Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

महिलाओं की सुरक्षा होगी सर्वोच्च प्राथमिकता : स्वाती

$
0
0

women-sefty-priority-maliwal
स्वाती मालीवाल ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर होगा। आरटीआई कार्यकर्ता रहीं मालीवाल ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। उप-राज्यपाल नजीब जंग द्वारा सोमवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी देते ही मालीवाल ने पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह की जगह ले ली।

तीन अन्य सदस्यों के साथ पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद मालीवाल और डीसीडब्ल्यू के कर्मचारियों ने पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की।  स्वाती मालीवाल ने पत्रकारों से कहा, "अब्दुल कलाम नहीं रहे, जो देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह हमेशा से मेरे प्रेरणास्रोत रहे। मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि देती हूं। देश को उन्होंने अप्रतिम योगदान दिया।"

मालीवाल ने आगे कहा, "कलाम कभी नहीं चाहते थे कि उनकी मौत पर राष्ट्रीय अवकाश हो, बल्कि वह अपने चाहने वालों से अतिरिक्त काम की अपेक्षा करते थे, इसलिए हमने देर तक कार्यालय खुला रखने और काम जारी रखने का निर्णय लिया है।"मालीवाल ने कहा कि वह जीबी रोड, संरक्षण गृह और तिहाड़ जेल का दौरा करेंगी औ महिलाओं की भलाई के लिए सिफारिशें देंगी।

Google बंद करेगा गूगल प्‍लस

$
0
0
गूगल अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट को अलवि‍दा कहने की तैयारी में है। गूगल ने चार साल पहले फेसबुक का मुकाबला करने के लि‍ए इसे लॉन्‍च कि‍या था। पि‍छले कई महीनों से गूगल अपने गूगल प्‍लस को खास बनाने के लि‍ए पूरा जोर दे रही थी। हालांकि‍, कंपनी को इसे लेकर खास रिस्‍पॉन्‍स नहीं मि‍ल पाया। कंपनी ने इसे अलग सर्वि‍स के तौर पर यूज कर रही थी, ताकि‍ गूगल से संबंधी दूसरी गति‍वि‍धि‍यों का इस्‍तेमाल आसानी से कि‍या जा सके। गूगल की इतनी जद्दोजहद के बावजूद यह पॉपुलर नहीं हो पाया। सोमवार को कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए गूगल प्‍लस को अलवि‍दा कहने की बात कह दी।

गूगल ने कहा है कि‍ आने वाले कुछ महीनों में गूगल प्‍लस को रीस्‍ट्रक्‍चर कि‍या जाएगा। इसके तहत दो प्रोडक्‍ट बनाए जाएंगे। एक प्रोडक्‍ट वेब स्‍ट्रीम्‍स के लि‍ए और दूसरा फोटो के लि‍ए होगा। इससे पहले गूगल प्रोडक्‍ट्स के भीतर कई कदम उठाए गए (जैसे कि‍ यूट्यूब विडि‍यो पर टि‍प्‍प्‍णी करना) जहां गूगल प्‍लस प्रोफाइल की जरूरत पड़ती थी। लेकि‍न इसे जारी नहीं रखा जा सकता।

गूगल के वाइस प्रेसि‍डेंट (फोटो एंड शेयरिंग) ब्रैडले होरोवि‍ट्ज ने अपनी कंपनी के ब्‍लॉग पर लि‍खा कि‍ लोगों ने हमें बताया कि‍ गूगल के सभी प्रोडक्‍ट्स का यूज एक ही लॉग इन से करना ज्‍यादा आसान है। गूगल ने कहा कि‍ आने वाले महीनों में आपको यूट्यूबल चैनल, लोगों से संवाद करने और अन्‍य चीजों के लि‍ए केवल एक ही गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। गूगल ने यह भी ऐलान कि‍या कि‍ वह गूगल प्‍लस कलेक्‍शन नाम से सोशल नेटवर्किंग में नए फीचर्स शामि‍ल करेगी। नए फीचर्स के जरि‍ए यूजर्स द्वारा बनाए गए टॉपि‍क जैसे स्‍नीकर, ग्‍लूटेन-फ्री रेसेपी आदि‍ पर पोस्‍ट पढ़ने के साथ-साथ उसे शेयर कर सकते हैं। फि‍लहाल, सोशल नेटवर्किंग का लोकेशन शेयरिंग सर्वि‍स

होरोवि‍ट्ज ने लि‍खा कि‍ हमारा मानना है कि‍ इन सब बदलावों से गूगल प्‍लस ज्‍यादा फोकस, ज्‍यादा कारगर और लोगों को ज्‍यादा जोड़ने वाला बन सकेगा। यह बदलाव इस बाद का संकेत भी देते हैं कि‍ गूगल प्‍लस का अंत होने जा रहा है जिसे फेसबुक की टक्‍कर में उतारा गया था।

गूगल यूजर्स को कंपनी के दूसरे प्रोडक्‍ट्स और सर्वि‍सेज का इस्‍तेमाल करने के लि‍ए गूगल प्‍लस अकाउंट पर साइन अप करना पड़ता है। लेकि‍न यह स्‍ट्रैटजी यूजर्स को पसंद नहीं आई। गूगल प्‍लस ने दांवा कि‍या है कि‍ 2013 अंत तक उनके पास 30 करोड़ एक्‍टि‍व यूजर्स थे, लेकि‍न स्‍टोन टैंपल कंसलटेंसी के मुताबि‍क बीते अप्रैल में गूगल प्‍लस के एक्‍टि‍व यूजर्स की संख्‍या घटकर 11.1 करोड़ रह गई।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का मुनाफा आधा, शेयर भाव में उछाल

$
0
0
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने 2015-16 की पहली तिमाही में 720.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही में कमाये गये शुद्ध लाभ 1405.12 करोड़ रुपये से 48.7% कम है। हालाँकि बैंक की कुल आय पहली तिमाही में 4.7% बढ़ कर 13,432 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय 12,825 करोड़ रुपये थी।

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (PNB) के मुनाफे में यह कमी डूबे कर्जों (एनपीए) के लिए ज्यादा प्रावधान करने की वजह से आयी है। इसने बीती तिमाही में डूबे ऋणों के लिए 1,811 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के 927.6 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है, मगर ठीक पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2015 में 3,834 करोड़ रुपये के प्रावधान की तुलना में आधे से कम है। बैंक का सकल एनपीए इसके कुल ऋणों का 6.47% हो गया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 5.48% था।

पिछली तिमाही के मुकाबले सकल एनपीए में स्थिरता आने से बाजार ने सकारात्मक संकेत लिया, जिससे इन नतीजों के बाद पीएनबी के शेयर में अच्छी तेजी दिखी। बीएसई में आज यह शेयर 6.70 रुपये या 4.95% की बढ़त के साथ 142 रुपये पर बंद हुआ।

अमरनाथ यात्रा के रास्ते में ग्रेनेड से हमला

$
0
0
अमरनाथ जाने वाले रास्ते में बुधवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की गाड़ी को निशाना बना कर ग्रेनेड से हमला हुआ। हमलावरों ने अनंतनाग-पहलगाम रोड पर इस वारदात को अंजाम दिया, जहां से होकर अमरनाथ यात्री गुजरते हैं। हमले में कुल आठ लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें 4 सीआरपीएफ के जवान हैं। मौके पर सीआरपीएफ और पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हमले के बाद अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं पर हमले की आशंका व्यक्त की गई थी। फिलहाल किसी श्रद्धालु के घायल होने की सूचना नहीं है। अनंतनाग में एक हफ्ते के भीतर यह दूसरा हमला है। इससे पहले 25 जुलाई को भी हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका था जिसमें एक आईसक्रीम वेंडर की मौत हो गई थी और पांच घायल हो गए थे।

इधर, पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 11.40 बजे पाकिस्तान के सैनिकों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में फायरिंग की। बताया जा रहा है कि सीमा पर तैनात आर्मी के जवानों ने भी जवाब में गोलियां चलाईं।

ब्रिटेन कोहिनूर हीरा वापस कर सकता है

$
0
0
भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज ने नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन के संभावित दौरे के समय विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा भारत को लौटाने का आज आह्वान किया. वाज का यह बयान कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ऑक्सफोर्ड यूनियन में दिए गए हालिया भाषण की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें उन्होंने ब्रिटेन से 200 वर्षों तक भारत पर बर्बर औपनिवेशिक शासन के लिए हरजाने की मांग की थी.

वाज ने कहा, 'मैं डॉ. थरूर के बयान और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके संदेश का समर्थन किए जाने का स्वागत करता हूं. मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत हूं. ये जायज आपत्ति है जिसका समाधान होना चाहिए.'एशियाई मूल के सबसे लंबे समय तक ब्रिटिश सांसद रहने वाले वाज ने कहा कि वित्तीय हरजाना देना एक जटिल, समय लेने वाली और संभावित रूप से निर्थक प्रक्रिया है. लेकिन कोहिनूर हीरे जैसी अमूल्य वस्तुओं को नहीं लौटाने के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता. 'मैंने कई साल तक इस मुहिम का समर्थन किया है.'मोदी का नवंबर में ब्रिटेन का दौरा होना है और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन मजबूत द्विपक्षीय संबंध बरकरार रखने के लिए असाधारण प्रयास कर रहे हैं.

वाज ने कहा, 'वह कितना शानदार पल होगा जब यदि प्रधानमंत्री मोदी अपनी बहुत दिनों से प्रतीक्षित यात्रा को संपन्न करते हैं और वह हीरे को लौटाए जाने के वादे के साथ भारत लौटते हैं.'मध्यकाल में आंध्रप्रदेश के गुंटुर जिले में कोल्लूर खान से कोहिनूर निकाला गया . एक समय इसे दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता था. मूल रूप से इस पर काकतीय राजवंश का मालिकाना हक रहा और उसने इसे एक मंदिर में देवी की आंख के तौर पर इसे स्थापित किया. इसके बाद यह कई आक्रमणकारियों के हाथों गुजरा और आखिरकार ब्रिटिश शासन में वहां पहुंचा. अब यह हीरा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताज का हिस्सा है. अभी तक ब्रिटेन इस हीरे को उसके मूल देश को लौटाने से मना करता रहा है.

गुरदासपुर में हमला करने वाले सीसीटीवी में कैद

$
0
0
पंजाब के गुरदासपुर जिले में कल जिन तीन आतंकवादियों ने हमला किया था, उन्हें मौत के घाट उतारे से जाने से पहले एक सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गई थीं. आज वह सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसे इस हमले के मामले में काफी अहम माना जा रहा है .

 करीब 14 सेकंड के वीडियो फुटेज में तीन लोग नजर आ रहे हैं जिन्होंने थलसेना की वर्दी पहन रखी है . उनकी पीठ पर बड़े-बड़े बैग हैं और वे ‘एके’ राइफलों से लैस नजर आ रहे हैं . वे कल सुबह 4:55 मिनट पर सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं .

गुरदासपुर के एसएसपी जी एस तूर ने आज बताया कि दीनानगर इलाके के तारागढ़ की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये तस्वीरें उस वक्त कैद हुईं जब तीनों आतंकवादी पाकिस्तान से लगी सीमा के पास बसे इस शहर में दाखिल हुए . तूर ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आतंकवादियों ने एक मिनी ट्रक के ड्राइवर से उसकी गाड़ी छीनने की कोशिश की थी और फिर एक चलती बस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी .

अपनी मारूति कार में सब्जियां खरीदने के लिए बाजार की तरफ जा रहा एक शख्स उनका निशाना बना. कार मालिक कमलजीत सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और सड़क पर फेंक दिया .

पंजाब पुलिस ने दीनानगर पुलिस थाना परिसर के पास से जब्त किए गए दो ग्रेनेडों को आज सुबह निष्क्रिय कर दिया . कल हुए हमले में एक एसपी सहित सात लोग मारे गए. कल आतंकवादियों और पंजाब पुलिस के बीच करीब 12 घंटे तक मुठभेड़ चली थी .

भारत पर हमले की योजना बना रहा है आईएसआईएस: रिपोर्ट

$
0
0
इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक आतंरिक भर्ती दस्तावेज के अनुसार अमेरिका को आर-पार की जंग के लिए उकसाने के मकसद से यह आतंकी समूह भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है। वह पाकिस्तानी और अफगान तालिबान को एक करना भी चाह रहा है।

'यूएसए टुडे'में मंगलवार को प्रकाशित एक खोजी खबर में पाकिस्तानी तालिबान के भीतरी लोगों से संबंध रखने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक से प्राप्त 32 पृष्ठ के उर्दू दस्तावेज का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, दस्तावेज में चेताया गया है कि भारत में हमले की तैयारियां चल रही हैं और उसमें भविष्यवाणी की गई है कि यह हमला अमेरिका को ऐतिहासिक टकराव के लिए उकसाएगा।

इसमें कहा गया है, अगर अमेरिका अपने तमाम सहयोगियों के साथ भी हमला करने की कोशिश करता है, जो वह नि:स्संदेह करेगा, तो उम्मा (मुसलमान) एकजुट होंगे, जिससे अंतिम लड़ाई होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वर्ड के एक विद्वान ने दस्तावेज का स्वतंत्र रूप से अंग्रेजी में अनुवाद किया है और कुछ सेवारत तथा कुछ सेवानिवृत्त खुफिया अधिकारियों ने इसका सत्यापन किया है।

याकूब फांसी की सज़ा बरकरार, फांसी तय

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच ने मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेमन की क्य़ूरेटिव पिटीशन की दोबारा सुनवाई करने की अर्जी खारिज कर दी है. इसका सीधा मतलब है कि अब याकूब मेमन की फांसी तय है और याकूब मेमन के पास फांसी से बचने के लिए अब कोई अदालती रास्ता नहीं रह गया है.

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की डेथ वारंट के खिलाफ दायर पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने याकूब द्वारा क्यूरेटिव पिटीशन पर दोबारा सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया है। इस बीच. महाराष्ट्र के गवर्नर ने याकूब की मर्सी पिटीशन खारिज कर दी है। महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर सीएम से मुलाकात करने विधानसभा पहुंचे हैं।

 सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के पहले हिस्से में कहा, ''याकूब के केस में सभी लीगल प्रोसेस सही तरीके से अपनाई गईं।''बता दें कि बुधवार को पिटीशन पर तीन जजों (जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस प्रफुल्ल पंत और जस्टिस अमिताभ रॉय) की बेंच ने सुनवाई की। डेथ वारंट को गैर कानूनी बताने वाली इस पिटीशन पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के दो जजों के बीच एक राय नहीं बन पाई थी। इसके बाद चीफ जस्टिस ने पिटीशन को तीन जजों की लार्जर बेंच को भेजा था। इस बीच, याकूब ने फांसी से बचने के लिए प्रेसिडेंट को एक और मर्सी पिटीशन भेजी है।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जुलाई)

$
0
0
पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक सभा का आयोजन 

chhatarpur news
छतरपुर/29 जुलाई/भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के निधन पर कलेक्ट्रेट में षोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डाॅ. कलाम के सम्मान में प्रदेश में सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहंेगे। 

क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी

छतरपुर/29 जुलाई/लोक षिक्षण संचालनालय के निर्देषानुसार षिक्षा विभाग द्वारा षिक्षा सत्र 2015-16 के दौरान विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन का कैलेण्डर जारी किया गया है। जिला षिक्षा अधिकारी जय सिंह बरकड़े द्वारा जिले के समस्त विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों एवं षैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को खेलों के आयोजन के संबंध में आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित् करने के निर्देष दिये गये हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि व्यायाम षिक्षकों को छात्र-छात्राओं की रूचि के अनुसार 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग समूह के तहत खेलों का अभ्यास कराने के निर्देष दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त स्कूलों में अनिवार्य रूप से खेल-कूद का पीरियड लगवाने तथा छात्र-छात्राओं को संकुल, विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में सहभागिता सुनिष्चित् कराने एवं 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर संस्थाओं में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देष भी दिये गये हैं। जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 29 एवं 30 जुलाई को षा.उ.मा.वि. हटवारा, 4 एवं 5 अगस्त तथा 29 एवं 30 अगस्त को षा.उ.मा.वि. क्रमांक 2 छतरपुर, 9 एवं 10 अगस्त को महाराजपुर, 22 से 24 अगस्त तक तथा 1 से 3 अक्टूबर तक षा.उ.मा.वि.क्र. 1, छतरपुर, 26 एवं 27 अगस्त को बिजावर, 8 से 10 सितम्बर तक बड़ामलहरा तथा 28 से 30 सितम्बर तक नौगांव में होगा। इसी तरह संभाग स्तर पर 6 से 8 अगस्त, 21 से 23 सितम्बर तथा 15 से 17 अक्टूबर तक टीकमगढ़, 10 से 12 अगस्त एवं 8 से 10 सितम्बर तक सागर, 18 से 20 अगस्त तक पन्ना, 2 से 4 सितम्बर तक एवं 27 से 29 सितम्बर तक छतरपुर, 15 से 17 सितम्बर तक दमोह, 1 से 3 अक्टूबर तक गढ़ाकोटा तथा 9 से 12 अक्टूबर तक खुरई में इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। राज्य स्तर पर विभिन्न चरणों तथा स्थानों पर 23 अगस्त से 16 नवम्बर तक खेल प्रतियोगितायें आयोजित होंगी।        

लव प्रताप सिंह उर्फ दिग्गी राजा जिला बदर घोषित 

छतरपुर/29 जुलाई/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने ग्राम कलानी थाना गढ़ीमलहरा निवासी 26 वर्षीय अपराधी लव प्रताप सिंह उर्फ दिग्गी राजा को 30 जुलाई 2015 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर गढ़ीमलहरा थाने के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों एवं छतरपुर षहर में वर्ष 2013 से लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने, अष्लील गालियां देने, चोरी, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। अपराधी दिग्गी राजा की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3-2 एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।

पीसीपीएनडीटी की बैठक सम्पन्न

chhattarpur news
छतरपुर/29 जुलाई/एसडीएम डी पी द्विवेदी की अध्यक्षता में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में पीसीपीएनडीटी की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सीएमएचओ डा. व्ही के गुप्ता, नोडल अधिकारी डा. लता चैरसिया सहित अधिवक्ता राजेन्द्र गुप्ता, षुभम महिला मण्डल की संतोष सक्सेना, चेतना संस्था के विनय श्रीवास एवं सलाहकार दीप्ति जैन उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान जिले में अवैध तरीके से संचालित एवं नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वाले सोनोग्राफी केंद्रों के बारे में चर्चा हुई। एसडीएम श्री द्विवेदी ने नोटिस जारी करने के बावजूद 90 दिनों की समयावधि में अनियमितता दूर न करने की स्थिति में सोनोग्राफी सेंटर के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करने की बात कही। सीएमएचओ डा. गुप्ता ने पीएनडीटी एक्ट के तहत छत्रसाल चैराहा में काॅम्पलेक्स की दूसरी मंजिल पर संचालित डा. राम बरन बौद्ध के सोनोग्राफी केंद्र को 30 दिनों में भू-तल पर स्थानांतरित करने के लिये नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि आगामी 1 अगस्त से सोनोग्राफी केंद्र के संचालन हेतु आॅनलाइन फाॅर्म-एफ भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है।      

गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

chhattarpur news
छतरपुर/29 जुलाई/जिला न्यायालय के अंतर्गत लंबित चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुयी। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों के निराकरण की कार्यवाही षीघ्रता से की जाये। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों को सजा दिलाये जाने के लिये अपराधों का निराकरण षीघ्रता से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों में 2008 से अब तक 67.74 प्रतिषत प्रकरणों में अपराधियों को सजा हुयी है। इसी तरह 2013 से 2015 के बीच सजा का प्रतिषत षत-प्रतिषत रहा है। उन्होंने सजा का प्रतिषत और अधिक बढ़ाये जाने के निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने प्रकरणों के निराकरण के संबंध में उपस्थित लोक अभियोजकों एवं सहायक लोक अभियोजकों को आवष्यक समझाईष दी। बैठक में डीपीओ एस के चतुर्वेदी, एडीपीओ केेके गौतम, लोक अभियोजक धीरज तिवारी,  ऋषि प्रकाष बिल्थरे, अरूण देव खरे एवं कु0 सरोज कुषवाहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विष्व स्तनपान सप्ताह हेतु मीडिया कार्यषाला कल

छतरपुर/29 जुलाई/विश्व स्तनपान सप्ताह के संबंध मंे नजर बाग स्थित एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया कार्यषाला का आयोजन 31 जुलाई को प्रातः 11.50 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने कार्यषाला के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।  

मांझी के 'हम'को राजनीतिक दल की मान्यता

$
0
0

manjhi-ham-regonised-political-party
निर्वाचन आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दे दी है। हम के मीडिया प्रभारी दानिश रिजवान ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग का इस संबंध का एक पत्र पार्टी को प्राप्त हो गया है। मांझी ने इस वर्ष जनता दल (युनाइटेड) से निकाले जाने के बाद 'हम'का गठन किया था। इसमें अधिकांश नेता जद (यू) के बागी विधायक हैं। 

उल्लेखनीय है कि मांझी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की घोषणा कर चुके हैं। इस तरह बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग में शामिल 'हम'तीसरी पार्टी है। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) भी राजग में शामिल हैं। 

माराडोना फीफा अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पर कर रहे विचार

$
0
0

maradona-will-fight-for-fifa-president
अर्जेटीना के फुटबाल दिग्गज डिएगो माराडोना ने कहा है कि अपने पिता के निधन से वह बिल्कुल निराश नहीं हैं और फीफा के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में दावेदारी पेश करेंगे। माराडोना ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार माराडोना ने कहा, "मुझे पता है कि वह ढेर सारी बातें बना रहे हैं। कोई नहीं जानता कि मैं अपने पिता के निधन पर कैसा महसूस कर रहा हूं। मुझसे मेरा अजीज छीन लिया गया है, जिसे मैं हमेशा अपने साथ समझ रहा था। इसे भुलाना आसान नहीं होगा।"

अपने मोबाइल फोन के जरिए अपलोड किए गए वीडियो में माराडोना फुटबाल के एक मैदान में खिलाड़ियों की पोशाक पहने बांए हाथ में फुटबाल पकड़े नजर आ रहे हैं। माराडोना ने वीडियो में अपने पिता के निधन पर कहा, "यह हताश करने वाला नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि मैं अर्जेटीना वासियों से या पूरी दुनिया से नाराज हूं। मैं बस एक बेटे के तौर पर दुखी हूं, और इसका दुख मुझे मृत्युर्पयत रहेगा।"

माराडोना ने आगे कहा, "मैं अर्जेटीना के नागरिकों से कहना चाहता हूं कि मैं बेहद मजबूत हूं, वे मेरा मनोबल नहीं तोड़ सकते, मेरे पास भारी संख्या में प्रशंसकों का समर्थन है। मैं पूरी तरह वापसी कर रहा हूं, मैं काम पर लौट रहा हूं, मैं फीफा में लौट रहा हूं और सबसे बढ़कर मैं अपने परिवार के लिए लौट रहा हूं।"इसी वर्ष 29 मई को हुए फीफा के अध्यक्ष पद के चुनाव में माराडोना ने जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन को अपना समर्थन दिया था, हालांकि अल हुसैन, सेप ब्लाटर के हाथों हार गए थे। ब्लाटर ने हालांकि कुछ ही दिन बाद फीफा अध्यक्ष पद से इस्ताफे की घोषणा कर दी।

पीएमओ ने भ्रष्टाचार से जंग में साथ नहीं दिया : संजीव चतुर्वेदी

$
0
0

pmo-never-support-sanjeev-chaturvedi
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संजीव चतुर्वेदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पर आरोप लगाया कि उसने हरियाणा तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनके भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में उनका साथ नहीं दिया। मैग्सेसे फाउंडेशन ने बुधवार को चतुर्वेदी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अंशु गुप्ता को साल 2015 का मैग्सेसे अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की। इसके बाद चतुर्वेदी ने टेलीविजन चैनल से कहा, "पीएमओ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में साथ नहीं दिया।"

एम्स के सतर्कता अधिकारी रह चुके चतुर्वेदी ने कहा, "असहिष्णु रवैया भ्रष्टाचार के खिलाफ होना चाहिए, न कि ईमानदार अधिकारियों के खिलाफ।"उन्होंने कहा, "जब मैं हरियाणा व एम्स में भ्रष्टाचार से जंग लड़ रहा था, तो मेरे खिलाफ तरह-तरह की झूठी बातें फैलाई गईं।"चतुर्वेदी ने कहा, "मेरी गलती यह थी कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग के दौरान मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा'के नारे को उसी रूप में ले लिया, जिस रूप में यह प्रतिध्वनित होता है।"

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जुलाई)

$
0
0
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सम्पन्न, पार्षद पद का एक नाम निर्देशन पत्र खारिज 

vidisha news
विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन 2015 के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आज सम्पन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा अध्यक्ष पद के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई है। संवीक्षा के दौरान प्रेक्षक श्री मोती सिंह, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया भी मौजूद थी। अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त सभी आठो नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए है। इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसरों के द्वारा पार्षद पदो के प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई है। वार्ड एक से दस तक के सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया कि वार्ड-तीन के लिए अभ्यर्थी रामकृष्ण का नाम निर्देशन पत्र प्रस्तावक ना होने के कारण खारिज किया गया है। शेष सभी अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए है।   

नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई
अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसके पश्चात् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य 31 जुलाई को किया जाएगा। मतदान 12 अगस्त बुधवार की प्रातः सात बजे से अपरान्ह पांच बजे तक का समय नियत किया गया है। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 16 अगस्त रविवार की प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगी।

रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम और कंट्रोल यूनिट का प्रथम रेण्डमाइजेशन आज कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के समक्ष सम्पन्न हुआ। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई उक्त कार्यवाही के दौरान प्रेक्षक श्री मोती सिंह, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, श्री आरपी अहिरवार के अलावा राजनीतिक दलों के और अभ्यर्थीगण मौजूद थे।प्रथम रेण्डमाइजेशन के संबंध में बतलाया गया कि ईव्हीएम टेªकिंग और मानिटरिंग सिस्टम का कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से किया गया है। जिसमें विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के कुल 136 मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम और कंट्रोल यूनिट का रेण्डमाइजेशन किया गया है। इस दौरान बतलाया गया कि रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से रिजर्व में ईव्हीएम और सीयू ने क्रमशः एक सौ दस और पचास रखी जाएगी।

सचिव निलंबित

शासकीय कार्यो में बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने एक सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि जनपद पंचायत नटेरन के ग्राम पंचायत वाढेर के सचिव दशरथ सिंह कुशवाह के द्वारा स्थानांतरण होेने के उपरांत कार्यभार नही सौंपने, निर्माण कार्य की राशि एक लाख तीस हजार रूपए आहरण कर कार्य ना कराने और खण्ड स्तरीय बैठकों में अनुपस्थित रहने पर श्री कुशवाह के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नटेरन जनपद पंचायत नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। 

मीडिया कार्यशाला आज

जिले में एक अगस्त से सात अगस्त तक स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाना है। सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों से मीडियाबंधुओं को अवगत कराने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन तीस जुलाई को किया गया है कि जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया कि मीडिया कार्यशाला जिला पंचायत के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होंने मीडिया कार्यशाला में सम्मिलित होकर बहुमूल्य सुझावों से अवगत कराने का आग्रह संबंधितों से किया है।

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

आमजनों को उनके कानूनन हको से अवगत कराने के उद्धेश्य से जिले में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन सतत जारी है। नगर के पेढ़ी स्कूल में आयोजित ततसंबंधी शिविर में स्कूली विद्यार्थियों को कानूनों के प्रावधानों से अवगत कराया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि शिविर के दौरान राष्ट्रीय चिन्ह एवं प्रतीक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है। प्रथम पुरस्कार कक्षा छटवीं के विक्रम विश्वकर्मा, कक्षा आठवीं के श्री गगन आर्य को द्वितीय और कक्षा छटवीं के आफाव शाह को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया है। इस दौरान शिक्षा प्राप्ति के मूल अधिकार की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में संस्था की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी मारावी सहित शिक्षकगण, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे। 

विशेष पुलिस अधिकारी का दायित्व

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन के दौरान नगरीय क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 434 कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। 

छात्रवृत्ति आवेदन अब 31 अगस्त तक

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं के लिए लागू प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व में 31 जुलाई थी जिसमें भारत सरकार के द्वारा संशोधन किया गया है। अब ततसंबंधी वर्ग के विद्यार्थी 31 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते है।

सैनिक भर्ती के आवेदन आॅन लाइन दर्ज होंगे

जिले में शीघ्र ही सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा कि जानकारी देेते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि जेसीओज एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को आॅन लाइन पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए आवेदकगण बेवसाइट पर आवेदन पंजीकरण कर सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।  

आवेदन आॅन लाइन फीड होंगे

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले आवेदनों को कम्प्यूटरीकृत आॅन लाइन फीड किया जाएगा। उक्त कार्यवाही जिले के समस्त कार्यालयों, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपदों के सीईओ के द्वारा स्थानीय स्तर पर की जाएगी और प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जुलाई)

$
0
0
अतिवृष्टि से किसानों की फसलों एवं घरों की नुकसानी का मुआवजा दिलानें की विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कलेक्टर को पत्र लिख कर मांग की 

झाबुआ---जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिष के  चलते किसानों की फसलो को नुकसान होना शुरू हो गया है । विधायक सुश्री निर्मला भूरिया से बुधवार को जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर अतिवृष्टि से हुई हानि का आकलन कर मुआवजा स्वीकृत करने की मांग की है । सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि उनके  जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान  अनेक स्थानो पर देखने मे आया कि विगत दिनो से जिले मे हो रही लगातार वर्षा से किसानो की फसलो, रहवासी मकानो एवं मवेषियो को भारी नुकसान पहुचा है। सुश्री भूरिया के पत्र अनुसार माही सिंचाई परियोजना डेम के गेट खोलने से भी माही नदी के तट के खेतो मे पानी भरने फसले नष्ट होने के साथ ही जिले की अन्य नदी-नालो मे अचानक अत्यधिक बाढ आने से उनके किनारो स्थित खेतो मे नदी-नालो का पानी का तेज बहाव से भरने एवं अनेक स्थानो पर तो खेतो मे ही नालो ने राह बना ली है । जिससे किसानो के खेत नालो मे तब्दील हो गये है, खडी फसलो को भारी नुकसान हुआ है किसानो के खेतो की मिट्टी नदी-नालो मे बह जाने  तथा अनेक स्थानो पर  कच्चे-पक्के मकान गिरने व मवेषियो के नुकसान की भी खबरे लगातार प्राप्त हो रही है। अनेक निस्तार तालाबो के टूटने की भी खबरे भी प्राप्त हो रही है। उन्होने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियो/कर्मचारियो का संयुक्त दल गठित कर किसानो की फसलो, मकानो, व मवेषियो की हुई क्षति का तत्काल आकलन कर प्रकरण तैयार करवाये जावे इस दल के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियो का भी सहयोग के लेकर तात्कालिक राहत प्रदान की जावे तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6‘4 के निर्देषानुसार यथाषीघ्र मुआवजा स्वीकृति हो इस हेतु प्रभावी कार्यवाही की जावे ।

अभियान चला कर नगर पालिका ने बहादूर सागर की जलकुंभी को बाहर निकालने का काम किया शुरू 
  • जिला भाजपाध्यक्ष एवं नपा अध्यक्ष की भूमिका की हो रही प्रसंषा 

jhabua news
झाबुआ---नगर के बहादुर सागर तालाब में गर्मी के दिनों में बेतहाषा फैल चुकी जल कुंभी को हटाने के लिये राजगढ नाका मित्र मंडल के नेतृत्व में नगर की चार संस्थाओं  राजगढ नाका मित्र मंडल, नगरपालिका झाबुआ, उर्स कमेटी एवं त्रिवेणी परिवार द्वारा सामुहिक पहल के चलते एक वृहद अभियान चला कर बडे तालाब की जलकुंभी को निकाला गया था किन्तु फिर भी तालाब में  कुछ जलकुंभी यत्र यत्र रह जाने से वे फिर से बडी मात्रा में बडे तालाब में फैल रही थी । त्रिवेणी परिवार के सुषील पंडा द्वारा जब इस बारे में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया से चर्चा कर इससे भविष्य में फिर से तालाब की सुंदरता नष्ट होने के बारे में बताया तो उन्होने इसे गंभीरता से लिया और  श्री दुबे एवं श्री बारिया के संयुक्त प्रयासों से बारिष के कारण पूरे भर चुके बहादूर सागर तालाब में बह कर फैलने वाली जलकुंभी को निकालने के लिये  नगरपालिका के माध्यम से युद्ध स्तर पर मंगलवार से कार्य शुरू कर दिया गया । बुधवार को जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे एवं नपा अध्यक्ष श्री बारिया की उपस्थिति में  बहादूर सागर से फैलचुकी जलकुंभी को निकालने का काम शुरू किया गया । नगरपालिका के सफाई प्रभारी चेतन सोलंकी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय सफाईकर्मियों के दल जिसमें महेष, बंटी,गुलाब,गगन,बाहदरू,मोतीलाल आदि ने कडी मेहनत से तालाब में नाव एवं अन्य स्त्रोतों से जलकंुभी को बाहर निकालने का काम प्रारंभ कर दिया तथा बडी मात्रा में तालाब से जलकुंभी को बाहर  निकाल कर उसे ट्रेक्टर के द्वारा ट्रीचिंग गा्रउंड तक फिकवानें का काम शुरू किया गया हे । श्री दुबे एवं श्री बारिया ने बताया कि बडे तालाब में  एक भी जलकुंभी को नही रहने दिया जावेगा इसके लिये नगरपालिका द्वारा 7 दिनों को विषेष अभियान चलाया जारहा है । ज्ञातव्य है कि हाल ही में हुई बारिष से बहादूर सागर लबालब भर चुका है तथा पानी भी बहना शुरू हो चुका है जिससे जलकुंभी जो तेजी से फैलती है को निकाल कर तालाब को साफ करने का अनुकरणीय प्रयास नगरपालिका द्वारा किया जारहा हे जिसकी नगर में प्रसंषा की जारही है ।

स्वास्थ्य एवं संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज जिले के भ्रमण पर

झाबुआ---जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेष के स्वास्थ्य एवं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रातः 11 बजे हेलिकाप्टर से झाबुआ के एक दिवसीय भ्रमण पर आरहे है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री विषेष हेलिकाप्टर से आज 30 जुलाई को झाबुआ पहूंचेगें  तथा जन प्रतिनिधियों से भेंट करेगें । उसके बाद वे माछलिया जाकर  स्वर्गीर्य दिलीपसिंह भूरिया के निवास पर जाकर उनके परिवार से भेंट करेगें  उसके बाद जिला मुख्यालय पर आकर विभागीय अधिकारियों से भेंट करेगें तथा विभागीय जानकारियों के आधार पर समीक्षा करेगें । श्री मिश्रा दोपहर 3 बजे जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं मंडल पदाधिकारियों की बैठक कर पार्टी गतिविधियों के बारे में चर्चा करेगें तथा सायंकाल 4 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें ।

गुरूपूर्णिमा पर होगा गुरूपूजन- भंडारा प्रसादी का वितरण किया जावेगा 

झाबुआ ---श्री रामकृष्ण सेवा समिति झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा महोत्सव बडे धुमधाम से मनाया जावेगा । समिति द्वारा बताया गया कि थांदला गेट स्थित एकलव्य सांस्कृतिक भवन में 31 जुलाइ्र गुरूपूर्णिमा पर प्रातः गुरू पूजन,हवन एवं संत्संग का अभिनव आयोजन होगा । गुरूदेव श्रीरामकृष्ण परमहंस जी की आकर्षक झांकी बनाई जाकर साज सज्जा की जावेगी  जिसके लिये ेतेयारिया अन्तिम चरण में है । इस अवसर पर दोपहर 12-30 बजे से सायंकाल 4 बजे तक कन्या भोज एवं विकलांग केन्द्र के मुक बधीर बच्चों को भोजन कराया जावेगा तथा भंडारा प्रसादी रखी जावेगी । नगर की धर्मप्राण जनता से इस आयोजन में सहभागिता कर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है ।

कलाम  को सलाम कार्यक्रम आयोजित कर एपीजे को दी गई श्रद्धांजलि

jhabua news
झाबुआ---कलाम तुम्हे सलाम कार्यक्रम में नगर के गणमान्य जनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्थानीय पैलेस गार्ड में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारत रत्न एवं देष के 11 वें राष्ट्रपति ए पी जे अब्दूल कलाम को स्मरण कर पुष्पाजंलि अर्पित कर मोमबत्तिया जला कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में प्रो. केके त्रिवेदी ने अब्ूल कलाम आजाद के जीवन वृत पर प्रकाष डालते हुए कहा कि यदि दिल में जज्बा हो तो एक अखबार बेचने वाला बच्चा भी आगे चल कर देष का राष्ट्रपति बन सकता है । उन्होने अब्दूल कलाम के जीवनसंघर्ष का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि देष के महान सपुत एपीजे अब्दूल कलाम ने देष की सुरक्षा के लिये एक साईंिटंस्ट के रूप  में जो अविरल काम किया तथा मिसाईल मेन के रूप  में अपने आप को स्थापित करके यह सिद्ध कर दिया कि देष की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये काम करके देष को आगे बढाया जासकता हेै । इस अवसर पर साहित्यकार मांगीलाल सोलंकी ने भी कलाम साहब को सलाम प्रस्तुत करते हुए उनके झाबुआ जिले के भ्रमण के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उन्हे विस्मृत नही किया जा सकता है ।उन्हे पदमभूषण, भारत रत्न जैेसे सम्मान से नवाजना देष के हर नागरिक का सम्मान है । समाज सेवी यषवंत भंडारी ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कलाम साहब पर अपनी आषु कविता सुनाते हुए उन्हे युग दृष्टा एवं महान पुरूष बताते हुए कहा कि जब धरती कई बार फरियाद करती है तो कहीं जाकर एक कलाम पैदा होता है । जेन समाज के प्रदीप रूनवाल ने भी कलाम साहब को देष का  महान व्यक्तित्व बताते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की । मनीष व्यास ने अपने प्रेरक उदबोधन में एपीजे अब्दूल कलाम को देष का महान सपूत बताते हुए उनके आदर्षो को हर एक लिये अनुकरणीय बताया । संकल्प ग्रुप की सुप्रिमो श्रीमती भारती सोनी ने अब्दूल कलाम को देष का महान षिक्षा शास्त्री महान वैज्ञानिक बताते हुए उनकी षिक्षा प्रणाली को युवा वर्ग के लिये एक प्रेरणा स्त्रोत बताया । जयेन्द्र बैरागी ने भी महामना अब्दूल कलाम को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसा व्यक्तित्व देष में बहुत कम  पैदा हुआ है । बैरागी ने जिले में 2006 जुलाई में उनके कालीदेवेी विकासखंड में जेट्रोफा अवलोकन का जिक्र करते हुए कहा कि वे बडे ही सहज एवंसरल व्यक्तित्व के धनि रहे है। कार्यक्रम का संचालन नीरजसिंह राठौर ने करते हुए कलाम साहब को सलाम देते हुए कहा कि आज पूरा देष उनके असामयिक बिछोह से गमगीन है वे सादगी पसंद इंसान होकर हर किसी के लिये प्रेरणा के स्त्रोत हेै। घर में नौकर नही होने पर खुद अपने हाथो से आगंतुको को जल पान कराते थे । । हर दिल द्रवित है तथा उनकी चिर बिदाई देष के लिये एक अपुरणीय क्षति  है । कार्यक्रम के पूर्व में एपीजे अब्दूल कलाम के चित्र के समक्ष मोमबत्तिया जला कर उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की गई तथा अंत में सभी ने खडे होकर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मीयषांति की प्रार्थना की । इस अवसर पर अजय रामावत, घनष्याम बेैरागी, हर्ष भटृ, राजेन्द्र सोनी, बहादुरभाटी, भेरूसिंह चैहान विनोद जायसवाल,षैलेन्द्रचैरे, पंकज मोगरा, जितेन्द्र पटेल,श्री भिडे, राधेष्याम पटेल,अब्दूल रहीम, एबी सिंह,श्री डावर,मनोज जैेन विकास षाह सहित बडी संख्या गणमान्यजन उपस्थित थे ।

’’झाबुआ के खिलाडी इंदौर में पावरलिफ्टिंग ट्रायल देगे’’

झाबुआ---दिनांक 31 जुलाई एवं 01 अगस्त को इंदौर में स्व. लक्ष्मीनारायणजी वर्मा की स्मृति में होने वाले म0प्र0 पावर लिफटिग चैम्पियनषीप में राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी द्वारा प्रषिक्षित झाबुआ के खिलाडी  विभिन्न भारवर्गो में अपना प्रदर्षन करेगे । ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले मेडलिस्ट खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्षन कर सकेगे । खिलाडियों के दल को नगर के गणमान्य नागरिको एवं खेल संगठनों द्वारा शुभकामनाएं दी गई । श्री वाजपेयी द्वारा वर्षो से विभिन्न खेलो हेतु खिलाडियों को प्रषिक्षित कर तेयार किया जाता रहा है एवं विभिन्न खेलो में खिलाडियों द्वारा जिला, संभाग, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्षन भी किया जाता रहा  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी ।

प्रेस क्लब द्वारा पूर्व राश्ट्रपति डाॅ. कलाम का भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
   
झाबुआ---प्रेस क्लब झाबुआ द्वारा स्थानीय प्रेस क्लब कार्यालय थांदला गेट पर देष के पूर्व राश्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर प्रेस क्लब पदाधिकारियांे द्वारा पुश्पांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता, उपाध्यक्ष दौलत भावसार, महासचिव ओमप्रकाष षर्मा, सदस्यगण ललित पारिक, रवि झाला, विकास वैरागी, चंदु प्रेमी, सुरेष मुथा, हरिओम षर्मा, राजेन्द्र उपाध्याय, मोहनसिंह सोलंकी, राजेष जयंत, पीटर बबेरिया, राजेन्द्र सोनी, बी.के.सिंह सहित बडी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। पत्रकारों ने पूर्व राश्ट्रपति अब्दुल कलाम को पुश्पांजलि अर्पित करते हुए उनके झाबुआ जिले के संस्मरण इस अवसर पर बतायें। प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व राश्ट्रपति अब्दुल कलाम का निधन देष के लिये अपूरणीय क्षति है। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि पूर्व राश्ट्रपति अब्दुल कलाम एक कर्मवीर योद्धा थे जिन्हे मिसाईल मेन के नाम से जाना जाता था उनकी भावनानुसार उनके निधन पर भारत सरकार द्वारा छुटटी नही रखी गई क्योंकि वे कर्मप्रधान व्यक्तित्व थे तथा कर्म में विष्वास रखते थे। इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव ओम षर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व राश्ट्रपति एक सच्चे देषभक्त थे एवं उनके आचार विचार व व्यवहार युवाओं के लिये समर्पित थे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनिट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिले में अब तक कुल 585.7 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री पाटीदार ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 585.7 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 287.9 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 22.1 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 29.4 मि.मी., पेटलावद तहसील में 17.0 मि.मी., थांदला में 25.0 मि.मी., रानापुर में 25.0 मि.मी, मेघनगर में 10.0 मि.मी एवं रामा विकासखण्ड में 38.0 मिमी वर्शा दर्ज की गई।

धन्ना के इलाज के लिए एक लाख 65 हजार रूपये स्वीकृत

झाबुआ---म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत श्रीमती धन्ना पति हुमा भुरिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चैरी तहसील झाबुआ को वाल्व रिपलेसमेंट का इलाज करवाने के लिए 1 लाख 65 हजार  रूपये संचालक ग्रेटर कैलाश हास्पिटल ओल्ड पलासिया, ग्रेटर कैलाश रोड इन्दौर, 452001 को स्वीकृत किये गये है।

कलेक्टर ने पेटलावद मे की योजनाओ की समीक्षा

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने आज 29 जुलाई को पेटलावद मे शासकीय योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की।बैठक मे ब्लाक स्तर के अधिकारियो से विभागवार योजनावार समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे एसडीएम श्री जाधव सहित ब्लाक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे लाडली लक्ष्मी योजना ,मुख्यमंत्री आवास मिशन, मुख्यमंत्री मजदूर  सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ,पेंशन योजना के हितग्राहियो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर थी। आरोपी सूरज पिता अमरसिंह पटलिया, निवासी झाबुआ का आया व फरि0 का बुरी नीयत से हाथ पकडा। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 497/15, धारा 354 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादी नईमषेख पिता दिनमोहम्मद शेख, उम्र 40 वर्ष, निवासी बामनिया ने बताया कि अज्ञात बदमाष फरि0 की दुकान का ताला तोडकर 02 पेटी देषी षराब व नगदी 20,000/-रूपये कुल मश्रुका 23,000/-रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 217/2015, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ज्योति पिता रोक कामलिया, उम्र 38 वर्ष, निवासी  काकनवानी ने बताया कि घर के आंगन में रखी सफेद कलर की बोलेरो जीप क्र0 एम0पी0-45-बीबी-0440 कीमती 2,50,000/-रूपये की अज्ञात बदमाष चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 140/2015, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जुलाई)

$
0
0
विश्व स्तनपान सप्ताह ंके संबंध में मीडिया कार्यशाला आज
mandsaur map
मंदसौर 29 जुलाई 15/ जिला कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह वर्ष 2015 ंके अवसर पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज (30 जुलाई को) दोपहर 12 बजे मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित अधिकारी कर्मचारी इस कार्यशाला में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

किसानों का समसामयिक सलाह

मंदसौर 29 जुलाई 15/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास ंके उप संचालक श्री जामरे ने आज बताया कि जिले में विगत दिनों से हो रही वर्षा से खेतों में जल भराव की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसी स्थिति मंे कृषक अपने खेतों से जल निकासी की व्यवस्था करें, जिससे फसलों में पीलापन नही आये तथा मिट्टी में पर्याप्त वायु संचार हो सके। वर्तमान में बादल युक्त मौसम होने से कीट व्याधि की संभावना हो सकती है। अतः किसान अपने खेतो का नियमित भ्रमण कर फसल की कीटव्याधी पर नजर रखें और आवश्यक होनें पर अर्थात सेमीलूपर कीट की 2 इल्ली 1 मीटर लम्बी कतार मंे होने पर ही कीटनाशक दवाई का उपयोग करने की सलाह दी है। विस्तृत जानकारी ंके लिये कृषि विभाग ंके क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
जिले में अबतक औसत 609.4 मि.मी. वर्षा दर्ज
      
मंदसौर 29 जुलाई 15/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 609.4 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में जिले ंके सभी अंचलों में 13.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 564.2 मिमी, सीतामऊ में 672.2 मिमी, सुवासरा में 708.2 मिमी, गरोठ में 684.5 मिमी, भानपुरा में 673.0 मिमी, मल्हारगढ मे 458.0 मिमी, धुधंडका में 694.0 मिमी, शामगढ में 677.2 मिमी, संजीत में 452.0 मिमी एवं कयामपुर में 511.0 मिमी. इस प्रकार कुल 6094.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 178.0 मिमी, सीतामउ में 132.2 मिमी, सुवासरा में 224.6 मिमी, गरोठ में 174.0 मिमी, भानपुरा में  97.6 मिमी, मल्हारगढ मे 180.0 मिमी,, धुधंडका में 262.0 मिमी, शामगढ में 226.0 मिमी, संजीत में 177.0 मिमी एवं कयामपुर में 126.6 मिमी, इस प्रकार कुल 1778.0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी। मालूम हो कि जिले ंके गांधीसागर बांध का जलस्तर 29 जुलाई 2015 को 1309.00 फिट दर्ज किया गया है।

नगर परिषद सुवासरा का आम निर्वाचन 2015, आम निर्वाचन सम्पन्न कराने ंके लिये श्री कौरव सामान्य प्रेक्षक नियुक्त
  
मंदसौर 29 जुलाई 15/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा विगत 20 जुलाई को प्रदेश ंके अन्य स्थानों सहित मन्दसौर जिले की नगर परिषद सुवासरा ंके आम निर्वाचन 2015 का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद सुवासरा का आम निर्वाचन सम्पन्न कराने ंके लिये राज्य प्रशासनिक सेवा मध्यप्रदेश ंके सेवानिवृत अधिकारी श्री मदनलाल कौरव को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।  श्री कौरव सर्किट हाउस मंदसौर में चंबल कक्ष मंे ठहरेंगे। प्रथम 28 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेंगा व द्वितीय चरण 12 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेंगा। उक्त चरणों में प्रेक्षक श्री कौरव सुवासरा नगर परिषद निर्वाचन में भ्रमण पर रहेगे। प्रेक्षक श्री कौरव ंके मोबाइल नम्बर 9425028818 है।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जुलाई)

$
0
0
प्रभारी मंत्री ने की 50 लाख रु. से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा
  • गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

balaghat news
बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज जिले में विभिन्न निर्माण विभागों द्वारा कराये जा रहे 50 लाख रु. से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, दक्षिण सामान्य वन मंडल के वनमंडलाधिकारी श्री अशोक कुमार एवं निर्माण विभागों के अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि किसी भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। निर्माण कार्य तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए। यदि निर्माण ऐजेंसी या ठेकेदार को निर्माण कार्य में जिला स्तर पर कोई परेशानी ओ रही हो तो जिला प्रशासन के मुखिया को इससे अवगत कराया जाये। यदि समस्या प्रदेश शासन के स्तर की हो तो उसे उनके समक्ष लाया जाये। ऐसी सभी परेशानियों को दूर किया जायेगा। उन्होंने समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि वे बड़े निर्माण कार्यों की वर्तमान प्रगति से संतुष्ट नहीं है। निर्माण कार्यों को पूर्ण करने की गति को और बढ़ाया जाये। 

नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने अधिकारियों से कहा कि जो ठेकेदार टेंडर लेने के बाद कार्य प्रारंभ करने में विलंब करता है, उसके विरूध्द त्वरित कार्यवाही करें। गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने की कार्यवाही करें। गुणवत्ताहीन कार्य जिस उपयंत्री की देखरेख में किया जा रहा हो उसके विरूध्द तत्काल निलंबन कार्यवाही की जाये और उस विभाग के कार्यपालन यंत्री को भी कारण बताओ नोटिस देकर उससे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये। बैठक में नगर पालिका बालाघाट के बड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.एस. परिहार बिना सूचना के मुख्यालय से गायब है। इस पर प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका अधिकारी डी.एस. परिहार के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर घिसर्री नदी एवं बाघ नदी पर बनाये गये पुलों के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर उनका औपचारिक रूप से आवागमन के लिए शुभारंभ कराने कहा। उन्होंने वन मंडलाधिकारी से रेंजर कालेज से बजरंग घाट तक सड़क निर्माण की अनुमति देकर उसे बनाने कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए राशि उपलब्ध है। इस कार्य के लिए वन विभाग को ही निर्माण ऐजेंसी बनाया जा सकता है। बैठक में कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने बताया कि उनके द्वारा नियमित रूप से निर्माण कार्यों की मौके पर जाकर जांच की जाती है। गत दिवस रेलवाही में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के कार्य के निरीक्षण में पाया गया कि ईटों की जुड़ाई रेत-सीमेंट न करके मिट्टी से कर दी गई है। इस पर कार्य की देखरेख करने वाले उपयंत्री पनका के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग की सड़कों, म.प्र. राज्य सड़क विकास प्राधिकरण की सड़कों, वृहत नल-जल योजनाओं, उच्च स्तरीय पुलों, शाला भवन, कालेज भवन, छात्रावास भवन, नगरीय क्षेत्रों के अंदर बनाये जा रहे गौरव पथ, जल संसाधन विभाग द्वारा बड़े तालाबों एवं जलाशयों का निर्माण व नहरों की लाइनिंग के कार्य की समीक्षा की गई। 
रोगी कल्याण समिति की बैठक में की गई स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा, प्रत्येक वार्ड में लगेंगें सी.सी.टी.व्ही. कैमरे 
जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में आज रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में जिला चिकित्सालय बालाघाट की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की गई । बैठक में म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे, कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, दक्षिण सामान्य वन मंडल के वनमंडलाधिकारी श्री अशोक कुमार प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय जैन एवं सिविल सर्जन डॉ. संजय धबड़गांव मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय बालाघाट की रोगी कल्याण समिति के पास वर्ष 2014-15 के अंत में 27 लाख 3 हजार 307 रु. की राशि शेष थी। चालू वर्ष 2015-16 में  30 जून 2015 तक समिति के पास 29 लाख 94 हजार 706 रु. की राशि उपलब्ध है। समिति के नाम से 10 लाख रु. की फिक्स डिपाजिट है। समिति को चालू वर्ष में 30 जून तक पैथोलाजी जांच से एक लाख 36 हजार 650 रु., सायकल स्टेंड ठेका से एक लाख 60 हजार रु., मासिक किराये से 9 हजार रु., प्रशिक्षण से एक लाख 22 हजार रु. तथा निविदा फार्म से 9 हजार रु. की आय हुई है। चालू वर्ष में समिति द्वारा अब तक विभिन्न मदों में कुल एक लाख 45 हजार 251 रु. की राशि व्यय की गई है। प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे रोगी कल्याण समिति के पास उपलब्ध राशि से 10 लाख रु. की एक एफ.डी. और बना लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे  जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कारगर प्रयास करें। सरकारी अस्पताल की व्यवस्था इस तरह से होना चाहिए कि वह प्रायवेट अस्पतालों से प्रतिस्पर्धा में आगे रहे। मरीजों को अस्पताल में दवाओं से लेकर सारी सुविधायें मिलना चाहिए। अस्पताल परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम अच्छी तरह से कार्य करता होना चाहिए। मरीजों को भोजन गुणवत्तायुक्त मिलना चाहिए। वार्डों में मच्छरों को रोकने वाली जाली लगी होना चाहिए, मरीज  के बेड साफ-सुथरे होने चाहिए, पंखे सही हालत में होना चाहिए और बिजली की वायरिंग दुरूस्त होना चाहिए। मरीजों के आने वाले परिजनों के लिए बाहर खाना बनाने की सुविधा होना चाहिए। अस्पताल परिसर में अपशिष्टों के निस्तारण की उचित व्यवस्था और कपड़ों की धुलाई के लिए मशीन होना चाहिए। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बैठक में जिला चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में निगरानी रखने के लिए सी.सी.टी.व्ही. केमरे लगाने कहा और कहा कि यह कार्य पुलिस अधीक्षक की सलाह के अनुसार होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय बालाघाट में जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर शीघ्र प्रारंभ करने की मंजूरी मिल गई है। इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की तैयार शुरू कर दी जाये। इसके साथ ही उन्होंने ट्रामा सेंटर को भी शीघ्र प्रारंभ करने कहा।

नगर पंचायत लांजी के निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसा नगर पंचायत लांजी के अध्यक्ष एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिए आगामी 12 अगस्त को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा। नगरीय क्षेत्र लांजी में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए श्री आर.पी. बिसोने को को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री बिसोने सर्किट हाउस बालाघाट के कक्ष क्रमांक-3 में ठहरे है। श्री बिसोने से लांजी नगर पंचायत चुनाव के संबंध में कोई भी प्रत्याशी या मतदाता प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक मुलाकात कर सकता है। प्रेक्षक श्री बिसोने से दूरभाष नं. 07632-240079 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  

जिले में 423 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, गत वर्ष से 128 मि.मी. कम हुई है वर्षा
जिले के किसान बेसब्री से वर्षा का इंतजार कर रहे है। पिछले पांच दिनों से बालाघाट जिले में वर्षा नहीं हुई है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होने लगी है। वर्षा नहीं होने के कारण किसान धान का रोपा नहीं लगा पा रहे है। जिससे जिले में सूखा पड़ने की संभावना पैदा होने लगी है। जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 29 जुलाई 2015 तक 423 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 551 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। वर्षा के आकड़ों पर तुलनात्मक नजर डाले तो पता चलता है कि इस वर्ष बालाघाट जिले में गत वर्ष की तुलना में अब तक 128 मि.मी. कम वर्षा हुई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 548 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 219 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। चालू वर्ष में कटंगी तहसील में 505 मि.मी., बालाघाट में 529 मि.मी. एवं लांजी तहसील में 315 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। 

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जुलाई)

$
0
0
जिले की 8 अशासकीय संस्थाओ की मान्यता निरस्त हेतु अंतिम चेतावनी

barwani map
बड़वानी 29 जुलाई/जिले की 08 अशासकीय शालाओ में अध्ययनरत विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति मेपिंग, प्रोफाईल अपडेशन की जानकारी 31 जुलाई तक पूर्ण नही करने पर अशासकीय संस्थाओ की मान्यता निरस्त कर दी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी एसआर अचाले से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की श्रीराम विद्या मंदिर पलसूद, लार्ड रामा पब्लिक स्कूल ओझर, गुरूकुल द रियल इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंधवा, लायंस विद्या निकेतन सेंधवा, सेंधवा पब्लिक स्कूल सेंधवा, जैन पब्लिक स्कूल सेंधवा, पैरामाउण्ट एकेडमी बड़वानी एवं पैरामाउण्ट एकेडमी ठीकरी के द्वारा 31 जुलाई तक छात्रवृत्ति मेपिंग, प्रोफाईल अपडेशन न करने पर मान्यता निरस्त कर दी जायेगी। 

31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करे छात्रवृत्ति प्रोफाईल अपडेशन

बड़वानी 29 जुलाई/जिला शिक्षा अधिकारी एसआर अचाले ने बताया कि 28 जुलाई को शिक्षा विभाग के आयुक्त द्वारा ली गई वीडियो कांफें्रसिंग में अंतिम चेतावनी देेते हुए 31 जुलाई तक छात्रवृत्ति मेपिंग, प्रोफाईल अपडेशन के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ के प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि वे 31 जुलाई तक शत प्रतिशत बच्चो की मैपिंग एवं अपडेशन कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण करे। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जुलाई)

$
0
0
सेवा निवृत्त शासकीय सेवको के पेन्शन प्रकरण 31 जुलाई तक निराकृत करालें
sidhi map
सीधी 29 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिया है कि 31 मार्च तक सेवा निवृत्त शासकीय सेवको के पेन्शन प्रकरणों को शत्-प्रतिशत निराकृत किया जाय। साथ ही पेन्शन प्रकरण रजिस्टेशन की कार्यवाही 30 जून तक  की सीमा को बढाकर 31 जुलाई कर दिया गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दियें है कि 31 मार्च 2015 के पूर्व सेवा निवृत्त, मृत शासकीय सेवको के पेन्शन प्रकरणों का रजिस्टेशन 31 जुलाई 2015 तक अविलम्ब करायें जिससे शासन की मंशाअनुरूप पेन्शन प्रकरणों को शत्-प्रतिशत निराकृत कर पूर्व के लम्बित पेन्शन प्रकरणों को शून्य किया जा सकें। केवल न्यायालयीन एवं विभागीय जाॅच के प्रकरणों को छोडकर। यह भी निर्देशित किया जाता है कि निम्न प्रमाण पत्र कोषालय अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें कि ‘‘31 मार्च 2015 तक सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों के पेन्शन प्रकरण का निराकरण कर लिया गया है। अब शेष प्रकरण लम्बित नही है। उक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने की स्थित में कार्यालय प्रमुखों का माह जुलाई 2015 का वेतन आहरण नही किया जा सकेंगा।

जन सुनवाई मंे वीडियों कान्फे्रसिंग की व्यवस्था की जाय
सीधी 29 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दियें है कि प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित होने वाली जन सुनवाई में जनपद के सी.ई.ओ. एवं तहसीलदारों से सीधे संवाद करने के लिए वीडियों कान्फ्रेसिंग की व्यवस्था की जाय। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जन सुनवाई आयोजित की जाती है। जन सुनवाई कार्यक्रम में दूर दराज से आम जनता आवेदन पत्र लेकर पहुचती है। अधिकांश आवेदन पत्र पेन्शन,जमीन से जुडे बटवारें, नामांतरण एवं सीमांकन होने से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदार अपने मुख्यालय में उपस्थित रहते हैं। उक्त आवेदन पत्रों में तत्काल कार्यवाही सम्भव नही हो पाती है। अतः जिला पंचायत सभागार में वीडियों कान्फ्रेसिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाय। जन सुनवाई के दिन यह सभी कार्यालय से जुडे रहें।

इलेक्ट्रानिक बोटिग मशीन के डाटा को 15 अगस्त के पूर्व समाप्त करने हेतु 56 कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई
सीधी 29 जुलाई 2015कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के वेयर हाउस में उपलब्ध इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के डाटा को 15 अगस्त के पूर्व समाप्त करने हेतु एवं स्टाक रजिस्टर से भौतिक सत्यापन एवं ई.व्ही.एम.ट्रेकिंग साफटवेयर मंे इन्ट्री पूर्ण कर प्रमाण पत्र चाहा गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संजय गंाधी स्मृति महाविद्यालय स्थित वेयर हाउस के प्रभारी अधिकारी गोपद बनास के तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव एवं नोडल अधिकारी डाॅ. अरविन्द्र कुमार त्रिपाठी प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय को नियुक्त किया है। उक्त कार्य को समय सीमा पूर्ण कराने के लिए संजय गाधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय स्थित वेयर हाउस में निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों की डियूटी लगाई है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी जनपद पंचायत सीधी के उपयंत्री नन्द सिंह सुनकर, पी.एच.ई के उपयंत्री एस.के.दुबें, पी.डब्लू.डी. के उपयंत्री मिथिलेश श्रीवास्तव जल संसाधन संभाग क्र.1 के उपयंत्री गंगाप्रसाद, जनपद सीधी के उपयंत्री संजीव तिवारी, पी.डब्लू.डी के उपयंत्री विजय सिंह,राजबहादुर ंिसह, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी के उपयंत्री राघवेन्द्र द्विवेदी, राजेन्द्र वर्मा लोेक निर्माण सेतु निर्माण के उपयंत्री एन.के.लोधी, पी.के.रावत, जल संसाधन के उपयंत्री अजीत खरें, पी.एच.ई. के उपयंत्री पुष्पेन्द्र सिंह,श्रीचन्द्र द्विवेदी,भूपेन्द्र सिंह मरकाम,एस.के. यादव, सूरजपाल सिंह पवार, महान नहर संभाग के उपयंत्री भरत ंिसह बघेल,एन.सी. दुबे,अश्वनी कुमार द्विवेदी,वीरेन्द्र ंिसह,सुनील सिंह परिहार लोक निर्माण विभाग (भ/स.) के उपयंत्री कृष्ण कुमार मिश्रा, उपयंत्री कृष्ण कुमार मिश्रा, बाबूलाल गुप्ता, मंगलेश्वर द्विवेदी, रमाकान्त मिश्रा, भत्य संगमलाल केवट, खनिज शाखा के भृत्य रामानुज पाण्डेय, उपसंचालक कृषि के भृत्य भैयालाल केवट,ग्रामीण यंत्रिकी सेवा के भृत्य रामचरित्र ंिसह,महान नहर के भृत्य राजकुमार पटेल,परियोजना प्रशासक आदिवासी विकास के भृत्य केशव प्रसाद कुशवाहा, जल संसाधन के भृत्य लोकमणि उपाध्याय, रामदीन पनाडिया, महान नहर संभाग सीधी के भृत्य राजकुमार शर्मा, हनुमान प्रसाद केवट, महेश जायसवाल, गोपचन्द्र केवट, रमेश केवट,रामदयाल कोल जल संसाधन संभाग क्र1 के डाकरनर सुरेन्द्र कुमार वर्मा, राममिलन कहार, अशोक नवैत, उपसंचालक कृषि के भृत्य श्यामलाल कोल, राकेश वर्मा, पी.एच.ई. के भृत्य प्रेमलाल गुप्ता, सुन्दरलाल सोधिया गुलाब सागर मंण्डल के खलासी रामदास धोबी,छोटेलाल सोधिया, सहायक परियोजना प्रशासक कुसमी के भृत्य रामलाल केवट, अनुविभागीय अधिकारी कृषि के भृत्य गुलाब केवट, पंचायत एवं सामाजिक न्याय के भृत्य रविनन्दन सिंह, उप संचालक कृषि के भृत्य राजेश वर्मा, एवं जिला अभिलेखागार के भृत्य संतोष तिवारी की डियूटी लगाई गई है।

पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

सीधी 29 जुलाई 2015पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक संचालक ने बताया कि शैक्षणिक सत्र् 2015-16 के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को बढाकर 31 अगस्त 2015 कर दिया गया है। उन्होने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के आवेदन आफलाइन सीधे विभाग में जमा किया जावेगा। तथा कक्षा 9वी से कक्षा 10वी तक के आवेदन भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर आनलाइन रजिस्टर्ड कर विभाग में प्रस्तुत करना होगा। उन्होने बताया कि शैक्षिणक सत्र् 2015-16 में अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्र/छात्रा नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करेंगे तथा छात्र-छात्रा अपना आवेदन संम्बन्धित संस्था में जमा करेगें। एवं सभी आनलाइन आवेदन फार्म को बेरीफाइट कर कार्यालय में प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। समस्त शासकीय/अशासकीय संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि छात्र-छात्राओं के आवेदनो को प्राप्त करने हेतु आइ.डी. एवं पासवर्ड कार्यालय पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जा चुकी है।सहायक संचालक ने बताया कि अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 1 से कक्षा 8 तक आफ लाइन तथा कक्षा 9वी से कक्षा 10वी तक अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्रा आनलाइन आवेदन नेशन स्कालरशिप पोर्टल (ॅॅॅण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद) पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होने कहा कि समस्त शैक्षिणक संस्था प्रमुखो को सूचित किया जाता है कि उनके सस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के आवेदन (पी-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक) तैयार कराकर 25 अगस्त तक कार्यालय सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में भेजे।

विंध्यावैली प्रोजेक्ट अन्तर्गत स्व सहायता समूहो, ग्रामोद्योगिक इकाईयों को अपने उत्पादो के विपणन के लिए जोडने का सुनहरा अवसर

सीधी 29 जुलाई 2015जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. एम.पी. पटेल ने बताया कि म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रोजेक्ट विंध्यावैली के माध्यम से स्व सहायता समूहो तथा ग्रामोद्योग इकाईयों के थ्ण्डण्ब्ण्ळ उत्पादों का बाजार में प्रभावी रूप से विपणन किया जाता है। ताकि उन्हे नियमित स्वरोजगार उपलब्ध हो सकें प्रोजेक्ट से जुडने पर उत्पादकों का माल व्यापारिक दृष्टिकोण से आकर्षक,पैकेजिंग,गुणवत्ता,मानकीकरण और उचित दाम के आधार पर तैयार कर बाजार में विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जाता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.पटेल ने बताया कि जिले के एैसे स्वसहायता समूह, पंजीकृत ग्रामोद्योग इकाईयों जो थ्ण्डण्ब्ण्ळ ;थ्ंेज डवअपदह ब्वदेनउमत ळववकेद्ध वस्तुएं जैसे आटा,हल्दी,बेसन,मिर्ची,धनिया,गरम मसालें,पापड,अचार,अगरबत्ती एवं पीने का पानी आदि का उत्पादन करती हैं, वें विंध्यावैली प्रोजेक्ट से जुडकर अपने उत्पाद विक्रय कर सकती है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट  से प्राप्त करें अथवा जिले में पदस्थ उपसंचालक, प्रबंधक (खादी ग्रामोद्योग) जिला पंचायत कार्यालय से या मुख्यालय स्तर पर महाप्रबंधक विंध्यावैली,म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 74 अरेरा हिल्स केन्द्रीय विद्यालय के पास भोपाल से सीधे अथवा दूरभाष,मोबाइल नम्बर 0755-2552721, 7869601413, 7869601420 सम्पर्क करें।

डाटा इन्ट्री आपरेटर श्री खैरवार को चेतावनी जारी

सीधी 29 जुलाई 2015अपर कलेक्टर डाॅ. एम.पी.पटेल ने भू-अभिलेख कार्यालय मंे पदस्थ जूनियर डाटा इन्ट्री आपरेटर भाईलाल खैरवार को सी.एम.हेल्पलाइन की रिपोर्ट प्रदाय न करने पर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के लिए अन्तिमवार चेतावनी पत्र जारी किया है। अपर कलेक्टर डाॅ. पटेल ने चेतावनी पत्र में लिखा है कि सी.एम. हेल्पलाइन का सुचारू रूप से संचालन भोपाल स्थित काल सेन्टर के माध्यम से किया जा रहा है। जिसकी सतत् समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं करते हैं। प्रत्येक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की जाती है। जिसमें विशेष रूप से द्वितीय स्तर पर लम्बित शिकायत जिनमे प्रथम स्तर के अधिकारियों द्वारा निराकरण दर्ज न करने के कारण लम्बित दर्शित होती है। उक्त कार्य हेतु आपकी डियूटी लगाई गई है। लेकिन विगत 1 माह से जूनियर डाटा इन्ट्री आपरेटर भाईलाल खैरवार द्वारा किसी भी प्रकार की रिपोर्ट प्रदाय नही की गई और न ही कार्यालय से सम्पर्क किया गया। जबकि कई बार जानकारी के सम्बन्ध में संदेशवाहक,मौखिक एवं दूरभाष पर निर्देश दियें गयें किन्तु जानकारी अपेक्षित हैै। इससे स्पष्ट होता है कि आपको सौपे गये दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई है। तथा दिये गये निर्देशों का उलंद्यन किया गया है। अतः श्री खैरवार को अंतिमवार चैतावनी पत्र जारी किया गया है।

जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (डी.एल.सी.सी) की बैठक 31 जुलाई को आयोजित की जायेगी

सीधी 29 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 31 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 4 बजे से जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (डी.एल.सी.सी) की बैठक आयोजित की गई है।अग्रणी जिला प्रबंधक अमर सिंह ने बताया कि  बैठक में पूर्व बैठक की पुष्टि की जायेगी। जिले के प्रगति का प्रस्तुतीकरण- जमा राशि अग्रिम,सी.डी. अनुपात व वार्षिक साख योजना 15-16 की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। वसूली एवं ब्रिस्क साफटवेयर अप्लीकेशन, किसान के्रडिट कार्ड, एल.बी.आर. 2 एवं 3 का प्रेषण, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेन्शन योजना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी, एस.एस.ए. गावों मे बैकिंग सुविधा की प्रगति,फसल बीमा योजना,महिला स्व सहायता समूह की प्रगति, डी.पी.आई.पी. योजना की प्रगति, कृषक क्लब गठन की समीक्षा नई शाखाओं को सर्विस एरिया के आवंटन का अनुमोदन, आरसेटी. की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। साथ ही शासकी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

राहत राशि वितरण करने हेतु तहसीलों को 22 लाख 35 हजार का आवंटन जारी
सीधी 29 जुलाई 2015कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने प्राकृतिक अपदा से पीडित व्यक्तियों को राहत राशि स्वीकृत करने के लिए सम्बन्धित तहसीलों के लिए 22 लाख 35 हजार 808 रूपये का आवंटन जारी किया है।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि कुसमी तहसील को 8 लाख 75 हजार रूपयें, गोपद बनास को 2 लाख 50 हजार रूपयें,बहरी तहसील को 9 लाख 59 हजार 330 रूपये, रामपुर नैकिन तहसील को 1 लाख 41 हजार रूपयें 478 रूपयें एवं सिहावल तहसील को  10 हजार रूपये का आवंटन  जारी किया गया है।

वाहन चालक श्री मिश्रा एवं पाण्डेय की एक वेतन वृद्धि रूकी
सीधी 29 जुलाई 2015मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के. दीक्षित ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन के एम्बुलेंस के वाहन चालक अखिलेश कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट के एम्बुलेंस के वाहन चालक श्री के.के.पाण्डेय की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोक दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दीक्षित ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन एवं अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट की एम्बुलेस वाहन खराब होने के कारण वाहन चालक अखिलेश कुमार मिश्रा एवं के.के.पाण्डेय की डियूटी अग्रिम आदेश तक के लिए अपर कलेक्टर जिला सीधी के अधीन लगाई गयी थी। किन्तु दोनो वाहन चालकों द्वारा अपर कलेक्टर के समक्ष उपस्थिती प्रस्तुत नही किया इस कारण इनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। सम्बन्धित वाहन चालकों ने आवेदन प्रस्तुत कर बीमारी एवं अन्य घरेलू कारण बताते हुए डियूटी पर उपस्थित न होने विषयक आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर उन्हे वांछित अभिलेख चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करने के लिए लिखा गया किन्तु उक्त वाहन चालकों द्वारा वांछित अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया। अतःवाहन चालक अखिलेश कुमार मिश्रा एवं के.के.पाण्डेय की असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है।

नगर में स्वच्छता अभियान चलाने हेतु आज सुझावात्मक बैठक आयोजित होगी
सीधी 29 जुलाई 2015सीधी नगर को स्वच्छ,सुन्दर एवं हरा भरा बनाने के उदेश्य से कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलाएं जाने वाले स्वच्छता अभियान की कार्ययोजना पर विचार विमर्श करने हेतु आज 30 जुलाई को प्रातः11 बजे से नगर पालिका परिषद् में नगर पालिका के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। स्वच्छता अभियान की इस बैठक में नगर पालिका परिषद् के समस्त पार्षदों, शहर गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों,व्यापारी संघ,मांस विके्रता संघ,अधिवक्ता संघ,पत्रकार संघ,जन अभियान परिषद,समाजसेवी संस्थानों, एवं गैर राजनैतिक स्वच्छता,जागरूकता,अस्थाई समिति के समस्त सदस्यों को अमंत्रित किया गया है। बैठक में आगामी दिनों में शुरू होने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आमंत्रित जन सकारात्मक सोच के साथ नगर पालिका में वर्तमान साधन संसाधन को दृष्टिगत रखते हुए अपन-अपने सुझाव दें। नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने उक्त सभी गणमान्य जनों से अपील की है कि उक्त महत्वपूर्ण बैठक में अवश्य उपस्थित हों तथा क्लीन सीधी- ग्रीन सीधी का सपना साकार करें।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जुलाई)

$
0
0
जन्म तथा मृत्यु पंजीयन करें आॅनलाईन दर्ज-अपर मुख्य सचिव
  • सोशल मेपिंग करके बनाए विक्रेन्दीकृत वार्षिक योजना-श्रीमती पाण्डेय

panna news
पन्ना 29 जुलाई 15/वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन्म मृत्यु के पंजीयन तथा विक्रेन्दीकृत कार्ययोजना के संबंध में अपर मुख्य सचिव श्रीमती अजिता वाजपेयी पाडेण्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन्म तथा मृत्यु की प्रत्येक घटना को 14 अगस्त तक शत प्रतिशत आॅनलाईन दर्ज करें। इसके लिए जिला चिकित्सालय, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों को पासवर्ड तथा यूजर आईडी की जानकारी उपलब्ध कराए। उन्हें आॅनलाईन पंजीयन की पूरी जानकारी दें। वर्तमान वर्ष में जो पंजीयन आफलाईन दर्ज हुआ है उसे भी आॅनलाईन दर्ज कराए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हरवर्ष आमजनता से सुझाव तथा मांगे प्राप्त करके उसके आधार पर विक्रेन्दीकृत कार्ययोजना बनाई जाती है। इस अभिनव पहल को देश में सराहना मिलने के साथ मध्य प्रदेश को पुरस्कृत किया गया है। विभिन्न विभागों को प्राप्त मांगे आॅनलाईन दर्ज की गई है। प्रदेशभर में दर्ज 12 लाख से अधिक मांगों में से 6 लाख की पूर्ति की जा चुकी है। सभी कलेक्टर कार्यालय प्रमुखों की बैठक लेकर उन्हें विक्रेन्दीकृत योजना के संबंध में निर्देश दें। प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय के वार्डो में आमजनता से चर्चा करके सुझाव प्राप्त करने के लिए तकनीकी दल तैनात करें। इसमें स्थानीय कर्मचारी शामिल करें। सोशल मेपिंग तथा उपलब्ध संसाधनों की मेपिंग करके उसके आधार पर कार्ययोजना बनाए। इसमें सामाजिक अंकेक्षण तथा जेण्डर बजटिंग का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कई जिलों में आॅनलाईन विभागवार जो गतिविधियां दर्ज हैं उनमें से अधिकांश में अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। इनका परीक्षण करके आमजनता की मांग तथा उनकी उपयोगिता के आधार पर जानकारी दर्ज करें। ग्रामवासियों से चर्चा करके तथा स्वतंत्रता दिवस में आयोजित विशेष ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने बाद ही मांग को शामिल करें। विकेन्द्रीकृत कार्ययोजना बनाने के लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षण दें। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत में तैयार कार्ययोजना के अंतिम प्रस्तावों पर चर्चा जिला योजना समिति की बैठक में की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कार्ययोजना बनाते समय सहभागी विकास तथा वास्तविकताओं के आधार पर प्रावधान करें। जेण्डर बजटिंग करते समय महिला सशक्तिकरण तथा जनसंख्या में महिलाओं के अनुपात का ध्यान रखें। उन्होंने विकेन्द्रीकृत वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा संबंधित अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। 

स्वतंत्रता दिवस तैयारी बैठक 3 अगस्त को

पन्ना 29 जुलाई 15/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की रूपरेखा एवं कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में 3 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने समस्त कार्यालय प्रमुख तथा बैठक से संबंधितों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

बीमा योजना के लक्ष्यों की पूर्ति 14 अगस्त तक करें-आयुक्त श्री अग्रवाल

panna news
पन्ना 29 जुलाई 15/कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित टेली कान्फ्रेसिंग में आयुक्त संस्थागत वित्त श्री विवेक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लक्ष्यों की पूर्ति 14 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करें। इसके लिए आवश्यक होने पर विशेष अभियान चलाए। यदि हमने समय सीमा में हितग्राही को बीमा योजना से जोड दिया तो उसे नाममात्र के प्रीमियम पर 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए कलेक्टर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार रणनीति बनाकर लक्ष्यों की पूर्ति कराए। इसमें यदि बैंक अधिकारी किसी तरह की कठिनाई बताते है तो तत्काल अवगत कराए। प्रदेश को जो लक्ष्य दिया गया है उसे 14 अगस्त तक हरहाल में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि कई जिलों में जिला प्रशासन ने विशेष प्रयास करके बडी संख्या में बीमा सुरक्षा योजना के आवेदन पत्र बैंक शाखाओं में जमा किए हैं। शाखा प्रबंधक प्रत्येक आवेदन पत्र की पावती दें तथा इन्हें बीमा योजना से लाभान्वित करें। यदि इसमें किसी तरह की तकनीकी समस्या है तो वरिष्ठ बैंक अधिकारियों को अवगत कराए। बैंकर्स अपने बिजनेस करेस्पाडेंट को नियमित रूप से वेतन का भुगतान करें। जिससे खाता खोलने की कार्यवाही में कोई वाधा न आए। प्रधानमंत्री जनधन योजना के सभी खातों में रूपये डेविड कार्ड का वितरण करने के साथ इनके हितग्राहियों को प्रधानमंत्री बीमा योजना से लाभान्वित कराए। इस अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों तथा बैंक शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया जाएगा। वीडियो कान्फ्रेसिंग में भाग लेते हुए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कहा कि पन्ना जिले को 4 लाख 10 हजार 477 का लक्ष्य दिया गया है। इसके विरूद्ध प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 2 लाख 65 हजार 155 आवेदन पत्र बैंक शाखाओं में दर्ज करा दिए गए हैं। शेष खाता धारकों को एक सप्ताह में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित करने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसबीआई के कियोस्क से खाता खोलने में 20 रूपये की राशि ली जा रही है तथा जिले के कल्दा पठार क्षेत्र में 60 किलो मीटर के परिधि में बैंकिंग की सुविधा नही है। इस संबंध में आयुक्त श्री अग्रवाल ने कहा कि बैंक खाता खोलने में किसी तरह की राशि नही ली जाती है। जीरो बैलेंस पर खाते खोले जा रहे हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि जिन दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग तथा इन्टरनेट की सुविधा नही है उनके संबंध में तत्काल रिपोर्ट भेजे जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ साथ जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना से भी खाता धारकों से स्वैच्छा से आवेदन भरवाए। दुर्घटना की स्थिति में किसी खाता धारक के परिजनों को 2 लाख की सहायता मिलना बहुत बडी सुविधा है। अब तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित व्यक्तियों की सफलता की कहानी प्रकाशित कर इसका प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर बैंक शाखाओं को भेजे गए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन पत्रों की जानकारी उपलब्ध कराए। शीघ्र ही सभी प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक जिलों का भ्रमण करके इस कार्य की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम में एडीएम अनिल खरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रभारी अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सेठ तथा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। 

आत्मा परियोजना की बैठक स्थगित

पन्ना 29 जुलाई 15/परियोजना संचालक आत्म किसान कल्याण तथा कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्म परियोजना की बैठक 30 जुलाई को आहुत की गई थी। अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित की गई है। बैठक आयोजन के संबंध में पृथक से तिथि निर्धारित की जाएगी। 

शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख की राशि जारी

पन्ना 29 जुलाई 15/निर्मल भारत अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को अपने आवासों में शौचालय निर्माण कर लेने पर 12 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत गुखौर के बृजमोहन, सतेया बसोर तथा हल्के कुशवाहा को राशि जारी की गई है। ग्राम पचंायत रानीगंजपुरवा के रतू चैधरी, भूपत, रामदीन चैधरी, हरीलाल चैधरी तथा फूलचन्द्र वर्मा को राशि जारी की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गौरा के रामनरेश पटेल, सुरेन्द्र पटेल, ग्राम पंचायत सिलगी के किशोरीलाल पाल, राजाराम पाल, तिरसिया पाल, ग्राम पंचायत सिलधरा के असुन कुमार यादव, धनीराम यादव, जयराम यादव, कमता प्रसाद, केशचन्द्र यादव, प्रेमभईया यादव तथा शिवराम यादव को राशि जारी की गई है। ग्राम पंचायत कुडार के रामचरण, पुरूषोत्तम सिंह, सुरेश शंकर यादव, नारायण तथा रामस्वरूप यादव को राशि जारी की गई है। 

डेंगू की रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

पन्ना 29 जुलाई 15/जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. डी.पी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि डेंगू रोकथाम एवं उपचार के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने आम आदमी से अपील करते हुए कहा है कि डेंगू की बीमारी से संबंधित लक्षण जैसे तेज बुखार आना, शरीर में खून की कमी, शरीर पर लाल चतक्के, जोडों में दर्द होने की दशा में मलेरिया कार्यालय पन्ना में स्थापित नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क करें। नियंत्रण कक्ष में दूरभाष क्रमांक 07732-250105 स्थापित किया गया है। इसके अलावा जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. गुप्ता के मो. नं. 9425420772 पर भी सूचित कर सकते हैं। इस बीमारी से संबंधित सूचना मिलने पर नियंत्रण की कार्यवाही तत्काल की जा सकेगी। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (29 जुलाई)

$
0
0
28 के आदेश पर 27 से शोक, उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी का एक और नया कारनामा
  • पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर एक दिन बाद जारी किया शासनादेश
  • 27 की शाम को नहीं आधा नहीं झुकाया जा सका नेशनल फ्लैग

देहरादून। उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी की वजह से पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की मृत्यु पर 27 को राजकीय शोक घोषित नहीं किया जा सका। अगले रोज यानि 28 तारीख को राजकीय शोक के बारे में आदेश जारी किया गया। इतना ही नहीं, इस आदेश को 27 जुलाई से ही प्रभावी बताया गया है। अफसरशाही के इस कारनामे से 27 को उत्तराखंड में राजकीय शोक के तहत राष्ट्रीय ध्वज को आधा नहीं झुकाया जा सका। 27 जुलाई का शाम को ही डा. कलाम का निधन हो गया था। इसके बाद देशभर के मीडिया और सोशल मीडिया में निधन पर शोक व्यक्त किया जाने लगा। केंद्र सरकार ने तत्काल ही सात दिन के राजकीय शोक का एलान कर दिया। कई राज्यों की सरकारों ने भी राजकीय शोक के साथ ही स्व. कलाम साहब के सम्मान में एक दिन के लिए सरकारी संस्थानों और स्कूलों में 28 का अवकाश घोषित कर दिया गया। उत्तराखंड सरकार की ओर से भी स्व. डा. कलाम को श्रद्धांजलि दी गई। सरकार ने भी सात दिन के राजकीय शोक का एलान किया। कायदे से तो सामान्य प्रशासन विभाग को शाम को ही इस बारे में विधिवत आदेश जारी कर देना चाहिए था। लेकिन ब्यूरोक्रेसी सोती रही। किसी का इस ओर ध्यान भी नहीं गया। अगले रोज यानि 28 जुलाई की दोपहर में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से राजकीय शोक के बारे में विधिवत आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाता है। अहम बात यह है कि 28 जुलाई को जारी इस आदेश में कहा गया है कि यह राजकीय शोक 27 जुलाई से शुरू माना जाएगा। अब यह उत्तराखंड में ही हो सकता है कि राजकीय शोक भी पिछली तारीख से प्रभावी माना जाएगा। जाहिर है कि अफसरों के लापरवाह व्यवहार से उत्तराखंड में राजकीय भवनों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को 27 की शाम को नहीं झुकाया जा सका। अगर कोई ऐसा करता तो यह अपराध होता, क्योंकि उस वक्त तक राजकीय शोक के बारे में कोई औपचारिक आदेश जारी ही नहीं किया गया था।

जल्दी सो गए थे सचिव साहब
देहरादून। शासन स्थित सूत्रों ने बताया कि राजकीय शोक का आदेश जारी न होने के बारे में मुख्य सचिव एन. रविशंकर को 27 की रात में लगभग 10 बजे जानकारी हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव शैलेश बगोली से बात करने की कोशिश भी की तो उन्हें बताया गया कि सचिव साहब सो गए हैं। इसके बाद मुख्य सचिव भी बेचारे क्या करते। नतीजा यह रहा कि उत्तराखंड में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज 28 को ही आधा झुकाया जा सका। 

सीएम और मंत्री सब है परेशान
सूबे की अफसरशाही से सरकार के मुखिया हरीश रावत समेत कई मंत्री बेहद परेशान है। इन मंत्रियों का दर्द है कि अफसर उनकी बात सुनते ही नहीं हैं तो मुख्यमंत्री हरीश रावत कहते रहे हैं कि अफसर उनके आदेश की जलेबियां बना देते हैं। सीएम हरदा तो अपनी इस पीड़ा को कई बार सार्वजिनक मंचों से ही बयां कर चुके हैं। लेकिन अफसर हैं कि अपने अंदाज में ही काम करने पर आमादा हैं। अहम बात यह भी है कि भले ही मुख्यमंत्री और मंत्री अफसरों पर नाफरमानी का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन आज तक एक भी मामले में किसी भी अफसर के खिलाफ कोई एक्शन लेने का साहस कोई भी नहीं दिखा सका। अब अफसर ऐसा कर रहे हैं तो किसी को आश्चर्य भी क्यों होगा।

गन्ना किसानों के हितों के प्रति सरकार वचनबद्धः सीएम
  • - भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने सीएम से की भेंट

uttrakhand news
देहरादून, 29 जुलाई(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा गन्ना किसानों से जुड़ी कुछ समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हितों के प्रति वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक माह में राज्य सरकार गन्ना किसानों के भुगतान हेतु कुछ और धनराशि जारी करेगी। इसके साथ ही हमारा प्रयास है कि प्रदेश की सरकारी व गैरसरकारी चीनी मिले जल्द से जल्द किसानों का भुगतान करें। केन्द्र सरकार से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि गन्ना किसानों के भुगतान हेतु विशेष पैकेज जारी किया जाय, किन्तु अभी तक केन्द्र सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गन्ना किसानों के हित को देखते हुए राज्य सरकार अपने संसाधनों से अधिक से अधिक धनराशि जारी कर रही है। सरकार का प्रयास है कि गन्ना किसानों को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। इसके लिए कुछ नई योजनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। किसान यूनियन की मांगों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आपदा राहत का मुआवजा जल्द दे दिया जायेगा। जबकि अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को इसके लिए कोई भी धनराशि जारी नही की गई है। फिर भी राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी किया है। नहरों की आपासी में वृद्धि वापस लेने व किसानों को नहरों से पानी मुफ्त दिये जाने पर मुख्यमंत्री ने सचिव सिंचाई को निर्देश दिये कि इस संबंध एक कार्ययोजना तैयार की जाय। किसानों के निजी नलकूपों से बिल की वसूली निर्धारित मासिक बिल से नही, मीटर के आधार पर करने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने एम.डी. पावर कारपोरेशन को निर्देश दिये कि इसके लिए विद्युत नियामक आयोग से अनुरोध कर लिया जाय।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद सुशील राठी, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चै. राकेश टिकैत, प्रदेश प्रवक्ता विजय शास्त्री, विकेश, ओम प्रकाश, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

राज्य सरकार विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ रही

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। मलेथा से आये प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर गेस्ट हाउस में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री रावत को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन है। हमने कुछ अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशी है। लेकिन उसमें अभी थोड़ा समय लगेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार इस बात की पक्षधर रही है, कि कृषि भूमि और पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि समाज के हर वर्ग को उत्तराखण्ड के निर्माण व विकास में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि धरना, अनशन जैसेे कदम नहीं उठाये जाने चाहिए। आपसी संवाद से किसी भी समस्या का समाधान निकल सकता है। सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जनहित में निर्णय ले रही है। प्रतिनिधिमण्डल के संयोजक जगदम्बा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री श्री रावत से मलेथा क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर ज्ञापन भी सौपा। प्रतिनिधिमण्डल में समीर रतूड़ी, देव सिंह नेगी, खेम सिंह चैहान, ग्राम प्रधान शूरवीर सिंह बिष्ट, भूपति राणा, बलवन्त सिंह, हेमवती देवी, सीता देवी, विजय लक्ष्मी आदि शामिल रहे। 

राजभवन 3 से 7 अगस्त तक आयोजित करेगा टापर्स काॅन्क्लेव

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का राजभवन देहरादून में 3 अगस्त से 7 अगस्त तक 5 दिवसीय टापर्स काॅन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। राजभवन देहरादून में राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल की पहल पर पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों के टापर्स छात्रों के साथ ही सम्बन्धित विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव अरूण कुमार ढौंडियाल ने बताया कि इस काॅन्क्लैव में प्रसिद्ध गणितज्ञ एवं कुलपति कुमाऊँ वि.वि प्रो.एच.एस.धामी, पूर्व मुख्य सचिव डा.आर.एस. टोलिया, प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एवं कुलपति, पंतनगर कृषि वि.वि डा0 मंगला राय, पर्यावरणविद अजय रावत, गढ़वाल वि.वि के लोक कला एवं संस्कृति केन्द्र के निदेशक डा0 डी.आर. पुरोहित, शिक्षाविद एवं कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो.वी.के. जैन, कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय डा0 पी.के.गर्ग अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा करेंगे। इस आयोजन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कुलपति कुमाऊँ वि.वि, दून वि.वि, उत्तराखण्ड तकनीकी वि.वि, उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक वि.वि, श्री देव सुमन वि.वि, गो.ब.पन्त कृ.एवं प्रो.वि.वि, उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी वि.वि, उत्तराखण्ड संस्कृति वि.वि, उत्तराखण्ड मुक्त वि.वि, हे.न.ब.चिकित्सा वि.वि से इस काॅन्क्लैव के उद्घाटन एवं समापन सत्र के अलावा व्याख्यान के दिवस पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। इस संबंध में राजभवन में आयोजित बैठक में सचिव श्री ढौंडियाल ने आयोजन व्यवस्थाओं का जायजा लेेते हुए बताया कि काॅनक्लैव का उद्देश्य प्रदेश के टापर्स में आत्मविश्वास जागृत करने, दक्षता विकास के लिए बेहतर माहौल एवं अवसर की उपलब्धता के साथ ही व्यक्तित्व विकास व विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बल दिया जायेगा। गुड गवर्नेंस, प्रशासन के नियम-कायदे व समस्यायंे, पर्यावरण परिवर्तन, संसाधनों का प्रबंधन, पर्यावरण एवं विकास के साथ ही देश और प्रदेश की संास्कृतिक विरासत और उत्तराखण्ड से सम्बन्धित मुद्दों पर भी मंथन होगा। इस दौरान छात्रों को अपना प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत करना होगा साथ ही छात्र इस दौरान शिक्षा व्यवस्था की खामियों पर भी अपने सुझाव देंगे। 5 दिवसीय इस आयोजन के दौरान छात्रों और विषय विशेषज्ञों द्वारा आपसी विचार विमर्श किया जायेगा साथ ही इस मंथन का उद्देश्य छात्रों को ऐसी शिक्षा देने का रास्ता बनाना है, जो आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित हो और रोजगार के नए रास्ते उपलब्ध कराने में सहायक हो। 

पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक जताया

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। भाजपा ने पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं ने दिवंगत डा. कलाम से जुड़े संस्मरण भी सुनाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने डा. कलाम के निधन पर 30 जुलाई तक पार्टी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित करने के निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित सभा में पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले में मृत पुलिस अधिकारी व जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने डा. कलाम को असाधारण प्रतिभा का धनी बताया। उन्होंने कहा कि वे जिस भी क्षेत्र में गए, वहां उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता सतपाल महाराज ने डा. कलाम से अपनी मुलाकातों की चर्चा करते हुए वैज्ञानिक समाज व राष्ट्र सेवा में उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने डा. कलाम के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश सुमन ध्यानी, मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल के अलावा सूरत राम नौटियाल, डा. अशोक सक्सेना, विनोद उनियाल, सौरभ थपलियाल अजेंद्र अजय, अभिमन्यु कुमार व उर्बादत्त भट्ट आदि शामिल हुए।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा दो लाख होगा

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में एपीएल के 50 हजार रुपये तक कैशलैस बीमा का दायरा बढ़ाकर दो लाख रुपये तक किया जाएगा। एक साल के भीतर 25 से 30 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। अगले तीन माह में जिला स्तर पर पटवारियों की भर्ती प्रारंभ होगी। 1800 महिला कांस्टेबल नियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर की तैनाती होगी। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इस वर्ष 600 से 700 नई सड़कें बनाई जाएंगी। पिछली सरकार के पांच साल में जितनी सड़कों पर काम हुआ, उससे दोगुनी नई सड़कों पर इसी एक वर्ष में काम होगा। रोपवे कारपोरेशन के माध्यम से प्रदेश में छह रोपवे बनाए जाएंगे। प्राइमरी, माध्यमिक से लेकर डिग्री कालेजों तक गेस्ट टीचर की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में एपीएल के 50 हजार रुपये तक कैशलैस बीमा का दायरा बढ़ाकर दो लाख रुपये तक किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय पर शिकायत निवारण रजिस्टरों का तीन बार औचक निरीक्षण किया जा चुका है। महिला उद्यमिता विकास निगम जल्द गठित होगा। निगम महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के वितरण के लिए रेडीमेड मार्केट उपलब्ध कराएगा। गैरसैंण और गरुड़ाबांज में लघु एवं मध्यम उद्योग नीति के तहत दो पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक विकास दर देश में सबसे ज्यादा है और प्रति व्यक्ति आमदनी में उत्तराखंड का देश में दूसरा स्थान है। इसके बावजूद विकास को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर असमानता है। असमानता की खाई पाटने को सरकार ने सामाजिक क्षेत्र में कई योजनाएं शुरू कीं। तमाम वर्गाे को सामाजिक सुरक्षा के लिए नई पेंशन शुरू की गई हैं। पालीटेक्निक, आइटीआई और इंजीनियंिरग कालेज बड़ी संख्या में खुले हैं, इन्हें सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दक्ष मानव संसाधन के मामले में उत्तराखंड अग्रणी राज्य होगा।

लघु विद्युत परियोजना का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। दून जनपद के जौनसार क्षेत्र अंतर्गत मटियावा खड्ड पर बनायी जा गयी लघु कुटीर जल विद्युत परियोजना धराशायी हो गई है। आधी अधूरी योजना के पाइप व अन्य सामान इधर उधर-पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर योजना को सुचारू कराने की मांग की है। डीएम को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि कालसी ब्लॉक अंतर्गत सैली खत के मटियावा, दोहा, जुसोऊ, बडोडा, शिबऊ, खोफटी, मरलऊ, डागूरा, घिघोंऊ गांवों को बिजली से रोशन करने के लिए यूपी शासनकाल मंे 1993-94 में मटियावा खड्ड पर लघु कुटीर विद्युत परियोजना स्वीकृत की थी, परियोजना तीन साल में बनकर तैयार हो गई थी। पांच साल तक ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया, लेकिन उत्तराखंड राज्य बनने के बाद इस योजना की शासन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। ग्रामीणों का कहना है कि मटियावा खड्ड पर बनी लघु विद्युत परियोजना का लोगों को शुरूआती दौर में लाभ मिला, लेकिन रखरखाव न होने से वर्तमान में अस्तित्व ही मिट गया है। आज योजना की हालत यह है कि पावर हाऊस के लिए पानी पहुंचाने को बनी पाइप लाइन टूटी पड़ी है। योजना के पाइप खड्ड में बिखरे होने के साथ मशीनें भी जंक खा गई है। विद्युत पोल व तारों में ऊर्जा निगम ने अपनी लाइन जोड़कर विद्युत व्यवस्था सुचारू करा रखी है। ग्रामीणों ने डीएम से परियोजना को दोबारा से सुचारू कराने की मांग की। 

सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश में चकबंदी की उम्मीद जगी

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अधिकारियों को चकबंदी अधिनियम को शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश के बाद प्रदेश में चकबंदी की उम्मीद जगी है। सीएम के निर्देश के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। उन्होंने अधिनियम तैयार करने में विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अधिनियम तैयार होने के बाद इसे कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। सीएम ने इस पर आम जनता से भी सुझाव लेने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट मंत्रियों एवं चकबंदी सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ प्रस्तावित चकबंदी अधिनियम के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्ट में हिमाचल, अरुणाचल सहित अन्य प्रदेशों की व्यवस्थाओं का भी अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाए। प्रत्येक जिले में चकबंदी प्रचार समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें जमीनों की श्रेणिया निर्धारित की जाएं तथा प्रोत्साहन के रूप में धनराशि की भी व्यवस्था रखी जाए। प्रथम चरण में 250 गावों को चिह्नित किया जाए। जिन गावों में चकबंदी हो, वहा पर सभी प्रकार की अवस्थापना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। भूमि सुधार के साथ ही भूमिहीनो को भूमि उपलब्धता पर भी ध्यान देने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने तथा लोगों को खेती से जोड़ने के लिये चकबंदी की व्यवस्था जरूरी है।

सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस 
  • -स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। स्वतन्त्रता दिवस को उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में  आज जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा के शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड में सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस पर जनपद के सभी कार्यालयों में 9ः00 बजे सुबह ध्वजारोहण किया जायेगा, तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा परेड ग्राउन्ड में प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण करने के साथ ही परेड की सलामी एवं अन्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत शहर के मुख्य चैराहों तथा सार्वजनिक स्थानों में बजाये जायेंगे तथा 14 व 15 अगस्त की सांय सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों में छोटे बल्बों की विद्युत मालाओं से नगर को प्रकाशमान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही प्रमुख पार्को व स्वतंत्रता सैनानियों तथा आंदोलनकारियों की मूर्तियों को साफ सूथरा रखने के साथ ही पौधारोपण को भी जनसमुदायों से जोड़ते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने मनोरंजनकर अधिकारी को निर्देश दिये कि वे स्थानीय केबल चैनल के माध्यम से देशभक्ति की फिल्में दिखाये जाना सुनिश्चित करायें। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को पूरे जनपद में मद्यनिषेध रहेगा। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये उक्त तिथि को कोई मदिरा की दुकान आदि खुले हुई नहीं पाई जानी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने वाले मुख्य खिलाडियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संस्कृति के रंगमण्डल संयोजक बलराज नेगी को जनपद के प्रत्येक ब्लाक स्तर से सहायक विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए महिला मंगल दल तथा नृत्यगान हेतु प्रत्येक ब्लाक से एक सर्वश्रेश्ठ टीम की चयन करने तथा जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में सूचना विभाग के समन्वय से गठित तीन सदस्य कमेटी जो प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान हेतु टीमों का चयन करेगी तथा पुरस्कार प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होने संस्कृति विभाग को यह भी निर्देश दिये कि वे 14 अगस्त को नगर निगम हाल तथा 15 अगस्त को परेड ग्राउण्ड में मंच के सामने अल्पना (ऐपण अथवा रंगोली) बनाने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने परेड ग्र्राउण्ड में पाण्डाल निर्माण, गड्ढांे को समतल करने तथा ट्रेक निर्माण को लोक निर्माण विभाग, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था जल संस्थान, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य षिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ ही खेल-कूद, वाद-विवाद, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए साथ ही  छात्र-छात्राओं को संक्षेप मे स्वतंत्रता सग्राम के इतिहास,ं षहीद एवं देष भक्तों के प्रेरक प्रसंगों से अवगत कराते हुए उनमें राष्ट्रीय चेतना व देशभक्ति विकसित करने का प्रयास किया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रतापशाह, सभी  उप जिलाधिकारी सहित  सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिनियुक्ति समाप्त किए जाने के बाद भी अवमुक्त नहीं हुए शाहिद

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। स्टिंग आपरेशन में फंसे मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव मोहम्मद शाहिद को प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त किए जाने के बाद भी छोड़ने को तैयार नहीं है। राज्य सरकार द्वारा उन्हें अभी तक अवमुक्त नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार मोहम्मद शाहिद पर लगे आरोपों की जांच होने तक उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त न किए जाने को लेकर केंद्र सरकार से पत्राचार करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ केंद्र में यूपीए शासनकाल से ही साथ रहे आइएएस अधिकारी मोहम्मद शाहिद हाल ही में एक स्टिंग आपरेशन की जद में आए हैं। इस स्टिंग आपरेशन में उन्हें एक व्यक्ति से आबकारी ठेके दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करते दिखाया गया है। इस स्टिंग की सीडी सामने आने के बाद से ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा जा रहा है। भाजपा ने लोकसभा में भी इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रकरण में सरकार की किरकिरी होने पर शासन ने मोहम्मद शाहिद से सचिव मुख्यमंत्री व सचिव आबकारी समेत अहम विभाग उनसे वापस ले लिए थे, उनके पास केवल सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी है। 25 जुलाई को इस संबंध में केंद्र ने गुजरात कैडर के आइएएस मोहम्मद शाहिद की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के निर्देश जारी किए और मोहम्मद शाहिद को तुरंत केंद्र में ज्वानिंग देने के निर्देश जारी किए। प्रदेश सरकार मोहम्मद शाहिद की प्रतिनियुक्ति रद्द न करने को लेकर केंद्र को पत्र भेजने की तैयारी कर रही है। इसमें केंद्र से यह अनुरोध किया जा रहा है कि जब तक स्टिंग प्रकरण की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक उन्हें प्रदेश से अवमुक्त न किया जाए। अब यह देखना है कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की इस दलील से संतुष्ट हो पाती है या नहीं।

घर के बाहर से कार चोरी

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। वाहन चोरों ने एक बार फिर घर के बाहर खड़ी कार पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार देहराखास निवासी प्रशान्त अरोड़ा पुत्र राजेन्द्र अरोड़ा ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उन्हांेने अपनी मारूती वैन रोज की तरह घर के बाहर खड़ी की हुई थी। जब वह सुबह उठे तो वैन नदारद देखकर हैरान हो गये। आस पास पूछने पर भी जब उन्हंे वैन का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने कोतवाली आकर वैन चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पांच किलो गांजे के साथ एक पकड़ा

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। लक्खीबाग चैकी पुलिस ने एक युवक को करीब 5.20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक नशा तस्कर क्षेत्र में भारी मात्रा में नशे की सामग्री के साथ आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सिंघल मण्डी तिराहे के समीप चैकिंग अभियान चला दिया। इसी दौरान पुलिस को सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस द्वारा उसे घेराबन्दी कर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। इस पर पुलिस उसे कोतवाली ले आयी। जहां पूछताछ में उसने अपना नाम गोपीपाल पुत्र गणेशपाल निवासी पश्चिमी बंगाल व हाल पता कुम्भद्वार, रेलवे स्टेशन, हरिद्वार बताया। आरोपी के अनुसार वह देहरादून में भिखारियों व स्कूलों के छात्रों को यह गांजा सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

महिला वरिष्ठ प्रबंधक से छेड़छाड़

देहरादून, 29 जुलाई(निस)। डालनवाला स्थित एक बैंक की महिला वरिष्ठ प्रबंधक ने बैंक के ही प्रबंधक पर छेड़छाड़ का आरोप लगया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू रोड स्थित एक बैंक की ही एक वरिष्ठ महिला प्रबन्धक ने बीते रोज कोतवाली डालनवाला में बैंक के पुरूष प्रबन्धक के खिलाफ अश्लील हरकत, गाली गलौज व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। पीडि़त महिला का कहना है कि उक्त बैंक प्रबन्धक द्वारा उसे काफी समय से परेशान किया जा रहा है। पहले तो उसने इस मामले को गम्भीरता से नहीं लिया और उन्होंने बैंक प्रबन्धक को समझाने की कोशिश की लेकिन जब बात हद से आगे बढ़ गयी तो उन्हें मजबूर होकर डालनवाला कोतवाली में बैंक प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पडा।

रमसा कर्मी पानी की टंकी पर चढे

देहरादून, , 29 जुलाई(निस)। सेवा बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) कर्मी देर रात से पवेलियन मैदान स्थित पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। केंद्र से बजट की कमी के कारण हटाए गए रमसा कर्मी 129 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। बीते रोज उन्हें सीएम से मिलने जाने से भी रोक दिया गया था। जिससे गुस्साये पांच रमसा कर्मी पवेलियन मैदान स्थित पानी की टंकी पर चढ गए। गौरतलब है कि बजट की कमी का हवाला देते हुए बाहर किए गए ये कर्मचारी केंद्र से बजट आवंटन की मांग को लेकर चार माह से आंदोलन कर रहे हैं। इनका कहना है कि वे चार साल तक स्कूलों में सेवा देते रहे। अब उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया है, जबकि विभागीय अधिकारी, शासन, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक समायोजित करने की घोषणाएं कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब मुख्यमंत्री से बात तक नहीं करने दी जा रही है। उनका कहना है कि अब उन्हें बहुद्देशीय कार्मिकों के रूप में तैनाती की चर्चा सुनने को मिल रही है, लेकिन इसे वे स्वीकार नहीं करेंगे। रमसा कर्मी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के समझाने पर भी नहीं माने। वे मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि सीएम लिखित आश्वासन दें तभी टंकी से उतरेंगे।

डा कलाम के निधन पर बाजार बंद

अल्मोड़ा, 29 जुलाई (निस)। बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर अल्मोड़ा बाजार बंद रखा गया। बाजार बंद होने के कारण खरीददारी के लिए दूरदराज से आए ग्रामीणों को भारी परेशानी हुई। व्यापार मदद संगठन के बैनर तले व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने डा. कलाम को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि डा. कलाम का जाना देश के लिए बड़ी हानि है। बुधवार की दोपहर तीन बजे नगरपालिका में सर्व दलीय शोक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के साथ स्थानीय लोगांे ने हिस्सा लिया। शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि हमने एक अमूल्य रत्न को खो दिया है। भारत को दुनियां के समक्ष सूपर पावर बनाने वाला हमें छोड़ गया है। जिसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि डा कलाम का जीवन चऱित्र पूरी दुनियां के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस दौरान कहा गया कि डा कलाम के बताए मार्ग पर चलकर ही भारत दुनियां में एक विशेष मुकाम हासिल कर सकता है।

अतिवृष्टि से अधिक अतिक्रमण ने हालात बिगाडे

द्वाराहाट, 29 जुलाई (निस)। बगवालीपोखर में अतिवृष्टि से ज्यादा अतिक्रमण ने हालात बिगाड़े। विद्युत ट्रांसफार्मर की आड़ में अवैध निर्माणों की बाढ़ से मुख्य नाला मलबे से चोक हो चुका है। ऐसे में तमाम गधेरों का बरसाती पानी बाजार तक पहुंचा तो निकासी न होने से स्थिति विकट हो गई। इधर एसडीएम ने विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर अन्यत्र शिफ्ट करने व राजस्व विभाग को अवैध निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश दे दिये हैं। इसी के तहत अतिक्रमण चिन्हित करने का काम तेज कर दिया गया है। दरअसल, कुछ वर्ष पूर्व विद्युत महकमे ने बगैर सर्वे के ही ड्रेनेज को बने नाले के पास ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया था। इसकी आड़ में धीरे-धीरे अन्य लोगों ने भी अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया। इससे नाला पूरी तरह चैक हो गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट कहते हैं, हर साल बरसात में यही चैक नाला मुसीबत का सबब बन जाता है। बीती रात भी भारी वर्षा के बाद निकासी न होने से बरसाती पानी बाजार में भर गया। इधर एसडीएम इला गिरी ने अधिकारियों को ट्रांसफार्मर अन्यत्र शिफ्ट तथा राजस्व महकमे को बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को दिन भर टीम अवैध निर्माण चिन्हित करने में जुटी रही। ताकि उन्हें ध्वस्त कर बरसाती नाला दोबारा खोला जा सके। इस मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश बुद्धिष्ठ, शिवनाथ गोस्वामी, आशुतोष लोहनी, कमल जोशी, भूपाल भंडारी, महेंद्र सिंह, प्रकाश भंडारी आदि मौजूद रहे। याद रहे बीते वर्ष भी अतिक्रमण हटाने को अभियान चला था। मगर नाला खुलवाने पहुंची जेसीबी को स्थानीय व्यापारियों ने विरोध के बाद बैरंग लौटा दिया गया था। 

देखरेख के अभाव में छात्रावास भवन जीर्ण-शीर्ण

बेरीनाग, 29 जुलाई (निस)। अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए गए छात्रावास के ताले आठ वर्ष बाद भी नहीं खुल सके हैं। देखरेख के अभाव में छात्रावास भवन जीर्ण-शीर्ण हो रहा है। अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए 10 वर्ष पूर्व बेरीनाग में छात्रावास स्वीकृत किया गया था। सात वर्ष पूर्व यह छात्रावास बनकर तैयार हो गया था। छात्रावास में 50 छात्राओं के लिए कक्ष बनाए गए हैं, जिस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई। छात्रावास बनने के बाद इसे लावारिश हालत में छोड़ दिया गया है। इससे भवन धीरे-धीरे जर्जर हाल हो रहा है। कमरों में की गई बिजली की फिटिंग जगह-जगह से उखड़ चुकी है। बताया गया है कि समाज कल्याण विभाग ने आज तक भवन का हस्तांतरण महाविद्यालय को नहीं किया है। हस्तातरण की कार्रवाई के लिए कई बार मांग की जा चुकी है। महाविद्यालय प्रशासन इन दिनों छात्रावास में रहने के लिए छात्राओं से आवेदन पत्र मांग रहा है। भवन हस्तांतरण के बगैर छात्रावास का संचालन कैसे होगा इसका जवाब महाविद्यालय प्रशासन के पास नहीं है। इस मामले में लोगों का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा हस्तांतरण की कार्रवाई में रूचि नहीं लिए जाने के कारण मामला लटका हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी पांडे ने बताया कि हस्तांतरण के लिए समाज कल्याण सचिव को पत्र भेजा गया है, लेकिन समाज कल्याण द्वारा इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है।

भाजयुमो ने किया कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन

नैनीताल, 29 जुलाई (निस)। झील विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है। बुधवार को संगठन कार्यकर्ता भारी संख्या में कमिश्नर कार्यालय में एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि प्राधिकरण ने बिल्डरों और रसूखदारों को निर्माण की छूट दी है, जबकि आम लोगों के घरों को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण की शह पर नालों के ऊपर भी मकानों का निर्माण किया जा रहा है। जबकि आमजन को उनकी जरुरत पूरी करने के लिये 1-2 कमरें भी नहीं बनाने दिये जा रहे। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ जांच नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। 

दो मेडिकल स्टोर और तीन पैथोलाॅजी संेटर सील

नैनीताल, 29 जुलाई (निस)। बुधवार की दोपहर प्रशासन ने बीडी पाण्डेय अस्पताल और बाजार स्थित मेडिल स्टोर में छापे मारे। इस दौरान खांमियां मिलने पर दो मेडिकल स्टोर और तीन पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया। बुधवार को जिलाधिकारी दीपक रावत टीम के साथ बीडी पाण्डेय अस्पताल पहुंचे। यहां अल्ट्रा साउंड सेंटर के दस्तावेजों में खामियां मिली। इसके बाद टीम ने बाजार स्थित मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटर की जांच की। इस दौरान लाइसेंस न होने और प्रतिबंधित दवा बेजने पर डीएम ने दो मेडिकल स्टोर और तीन पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया। पूरी कार्यवाही से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची हुई है।

सड़क हादसे में युवक की मौत

सितारगंज, 29 जुलाई (निस)। मंगलवार देर रात किच्छा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी था। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मुरादाबाद के हसनगंज बेलबाड़ी निवासी मुकेश यादव उम्र 30वर्ष पुत्र भीकम सिंह यादव बाइक से सितारगंज की ओर आ रहा था। इस बीच सामने से आ रहे एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मुकेश सडक पर जा गिरा। मुकेया के सिर में गंभीर चोटें आ गई। दुर्घटना के बाद वहां स्थानीय लोग जमा हो गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पुलिस व 108 के पहंुचने से पहले ही मुकेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पूर्णागिरि मार्ग पर रात को सफर न करने का अनुरोध

टनकपुर, 29 जुलाई (निस)। पूर्णागिरि मार्ग के जगह-जगह खराब होने के चलते तीर्थ यात्रियों को ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोनिवि को क्षतिग्रस्त मार्ग को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ समय से पूर्णागिरि मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। इस मार्ग के बाटनागाड़ में मलबा ठीक से न हटाने से वाहनों व लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है। पहाड़ व क्षेत्र में मामूली वर्षा से बाटनागाड़ व किरोड़ा मार्ग बाधित हो जाते हैं। पिछले दिनों पहाड़ में एकाएक वर्षा होने से किरोड़ा नाला उफान पर आ गया था। जिसमें दो बच्चे समेत उनके मौसा इसमें बह गए थे। अभी तक दोनो मासूम बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है। प्रशासन ने भी तीर्थ यात्रियों व क्षेत्र के लोगों से पूर्णागिरि मार्ग में रात्रि में सफर न करने का अनुरोध किया है। वही पूर्णागिरि क्षेत्र में बिजली व पानी संकट के चलते तीर्थ यात्रियों व लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने विभागों से सड़क, पानी, बिजली व अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र ठीक किए जाने के निर्देश दिए हैं।

जर्जर पुल की मरम्मत को लेकर प्रदर्शन

टिहरी, 29 जुलाई (निस)। चम्बा के नगर क्षेत्र के अंतर्गत गजा रोड स्थित जर्जर पुल की मरम्मत न होने से गुस्साए व्यापारी और छात्र नेता सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने नगर पंचायत व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जर्जर पुल दुर्घटना को न्यौता दे रहा है और उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। बुधवार को नगर के व्यापारी और छात्र नेता गजा रोड स्थित पुल पर एकत्र हुए और जर्जर पुल की मरम्मत न होने पर आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने कहा कि गजा रोड का पुल कई सालों से जर्जर स्थिति में है। पुल पर लगे लकड़ी के तख्ते सड़ चुके हैं और इसमें कई लोग गिर भी चुके हैं। अब इस पर आवाजाही खतरे से खाली नहीं है। इसके बावजूद नगर पंचायत व प्रशासन मौन बना हुआ है। व्यापारियों ने कहा कि इस पुल से वाहनों की आवाजाही के अलावा स्कूली बच्चों का आना-जाना भी होता है। जिससे कोई बडी दुर्घटना हो सकती है। नगर पंचायत व प्रशासन ने अब तक पुल की मरम्मत का कार्य नहीं किया है। कहा कि यदि पुल की मरम्मत का कार्य जल्द न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में व्यापारी नेता अजय रावत, दीवान सिंह कुंवर, कुलवीर सजवाण, गजपाल पंवार, बबलू सजवाण आदि शामिल थे।

छात्र नेताओं ने स्कूल बंद कराए

टिहरी, 29 जुलाई (निस)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर को नई टिहरी पीजी कॉलेज में खोलने की मांग को लेकर बुधवार को छात्र नेताओं ने शहर के सभी स्कूलों को बंद कराया। जिससे छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से छात्र नेता श्रीदेव सुमन विवि का परिसर नई टिहरी पीजी कॉलेज में खोलने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज छात्र नेताओं ने शहर के सारे स्कूल बंद करा दिए। साथ ही मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन और शासन तब भी न चेता तो वे अपना आन्दोलन और उग्र कर देंगे।

कर्मियों में गुस्सा फूटा

ऊधमसिंह नगर, 29 जुलाई (निस)। खंड शिक्षा अधिकारी गदरपुर के प्रशासनिक अधिकारी खजान सिंह को निलंबित किए जाने से शिक्षा विभाग के कर्मियों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने आला अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारी खजान सिंह को बिना पक्ष सुने निलंबित किया गया है व उनपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने तत्काल उनकी बहाली नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 

आदमखोर गुलदार ढेर

पौड़ी, 29 जुलाई (निस)। क्षेत्र के खिरसू ब्लॉक के जलेथा गांव के पास एक आदमखोर गुलदार को मार दिया गया है। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गत 19 जुलाई को दो गुलदार खेत में काम करते समय रामेश्वरी देवी को घसीटकर ले गए थे। जब इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरु की जिसपर कुछ ही दूरी पर महिला का धड़ तो बरामद किया, लेकिन सिर नहीं मिल सका था। इस घटना से भटोली ही नहीं मलेथा एवं अन्य समीपवर्ती गांवों में भी भारी दहशत का माहौल था। 20 जुलाई सुबह पांच बजे खेत की झाड़ी में महिला की खोपड़ी मिली। सिर का मांस गुलदार खा गया था। महिला का सिर मिलने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल लाया गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रातभर शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि दोनों गुलदारों को तत्काल मारा जाए। कल शाम शिकारी नवाब सैफ आसिफ खिरसू ब्लॉक के जलेथा गांव के पास मचान पे बैठे हुए थे। इस दौरान शाम को करीब छह बजे गुलदार आता दिखाई दिया, जिस पर शिकारी ने उसे गोली मार ढेर कर दिया। आदमखोर गुलदार के मरने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 

प्रदेश का अपना पंचायतीराज अधिनियम जल्द: मुख्यमंत्री

uttrakhand news
देहरादून,29 जुलाई (निस)। जल्द ही प्रदेश का अपना पंचायतीराज अधिनियम बनाया जाएगा। पूर्व की भांति 35 लाख रूपए की क्षेत्र पंचायत विकास निधि का प्राविधान किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को शासन स्तर से परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। बुधवार को बीजापुर में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के संगठन ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर विभिन्न मांगों के संदर्भ ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के विकास में त्रिस्तरीय पंचायतों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार क्षेत्र पंचायतों की समस्याओं से अवगत है और इन्हें दूर करने के लिए हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। जिलास्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से बीडीसी बैठकों में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया गया है। यहां तक कि डीएम की वार्षिक प्रविष्टि में भी यह भी देखा जाएगा कि उनके द्वारा कितनी बीडीसी बैठकों में भाग लिया गया। सीएम ने कहा कि उन्होंने स्वयं क्षेत्र पंचायत बैठक में भाग लिया था और आगे भी कुछ अन्य बीडीसी बैठकों में वे जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के संसाधन सीमित हैं परंतु विकास में त्रिस्तरीय पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र सरकार ने क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायतों को फंडिंग का दायित्व राज्यों पर छोड़ दिया है। राज्य विŸा व केंद्रीय विŸा की धनराशि पूर्व की भांति विकासखण्डों को यथावत आवंटित किए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार से संबंधित है। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाए। राज्य सरकार इस पर केवल अपनी संस्तुति दे सकती है। उŸाराखण्ड राज्य की भौगोलिक, सामाजिक व आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य का अपना पंचायतीराज अधिनियम जल्द ही अस्तित्व में लाया जाएगा।  साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों को 29 विषय सौंपने पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। ‘मेरा गांव मेरी सड़क’ योजना में विकासखण्डों की भूमिका को महत्वपूर्ण रखा गया है। अब जलनिकासी का काम भी इसमें रखने पर विचार किया जा रहा है। सरकारी अतिथि गृहों में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के रूकने के लिए जारी शासनादेश को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा, जोत सिंह बिष्ट व विभिन्न क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख उपस्थित थे।  
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images