Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

बड़वानी(मध्यप्रदेश) की खबर (03 अगस्त)

$
0
0
अमानक उर्वरक का विक्रय प्रतिबंधित 

बड़वानी 03 अगस्त/जाॅच रिपोर्ट में अमानक पाये गए इन्सेक्टिसाइड इण्डिया लिमिटेड उधमपुर का उर्वरक इमिडाक्लोप्रिड 17ण्80ःैस् बेच नम्बर न्0077 का विक्रय जिले में प्रतिबंधित किया गया है। उप संचालक कृषि अजीतसिंह राठौड़ से प्राप्त जानकारी अनुसार उर्वरक का नमूना श्री नाथ कृषि सेवा केन्द्र ठीकरी से लिया गया था। जिसकी जाॅच गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भोपाल में करवाया गया था। इस रिपोर्ट में उर्वरक के अमानक पाये जाने पर उन्होने अनुज्ञापन अधिकारी की हेसियत से व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 26 में प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए धारा 19 (ए) के तहत अमानक घोषित उर्वरक स्कंध को तत्काल प्रभाव से जिले में क्रय/विक्रय/भण्डारण/स्थानान्तरण पर प्रतिबंध लगाया है। 

भारतीय शास्त्रीय नृत्य में आत्मा डोलती है जबकि अंग्रेजी नृत्य में शरीर-जान्हवी बेहरा

बड़वानी 03 अगस्त/सोमवार को स्पिक मैके बड़वानी के द्वारा आयोजित ओड़ीसी नृत्य की प्रशिक्षण कार्यशाला में हरसुख दिगम्बर जैन कान्वेंट स्कूल व कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी की बालिकाओ को संबोधित करते हुए जान्हवी बेहरा ओड़ीसी कलाकार ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य भारत के प्राचीन पारंपरिक नृत्य है, जो हजारो सालो से इस देश में चल रहे है। फिल्मी संगीत व नृत्य हम दो चार दिन में भूल जाते है, परन्तु शास्त्रीय नृत्य में भारत की आत्मा बसती है। अंग्रेजी डांस में शरीर डोलता है, लेकिन शास्त्रीय नृत्य में आत्मा डोलती है। शुभम पैलेस में कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती पूजन हरसुख दिगम्बर जैन स्कूल के उपाध्यक्ष नरेश काला, प्राचार्य श्री सहाय के साथ-साथ जितेन्द्र जैन, मीना जैन, गुरमीतसिंह गांधी, ओमप्रकाश जैन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में स्पिक मैके के स्थानीय संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत व संस्कृति के निःशुल्क प्रचार-प्रसार के लिए यह संस्था कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि कल मंगलवार को इसी प्रकार का कार्यक्रम 10 बजे वैष्णवी विद्या विहार बड़वानी में तथा दोपहर 12 बजे से कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल अंजड़ में होगा। 

उच्च शिक्षा विभाग की हुई वीडियो कांफें्रसिंग 

barwani news
बड़वानी 03 अगस्त/सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग की वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से कार्यो की समीक्षा की गई। एनआईसी बड़वानी के माध्यम से इस वीडियो कांफें्रसिंग में शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के प्राचार्य पीएस कापसे सहित जिले में संचालित अन्य महाविद्यालयो के प्राचार्यो ने भी भागीदारी की। वीडियो कांफें्रसिंग के दौरान जिले के शासकीय महाविद्यालयो में आनलाईन प्रवेश की स्थिति, विद्यार्थियो को प्राचार्य मैडल प्रदान करने की जानकारी, महाविद्यालयो में वेब वेव बेस उपस्थिति की स्थिति, स्थानान्तरित अधिकारियो-कर्मचारियो को कार्य मुक्त किया जाना, महाविद्यालयो में नेक मूल्यांकन की कार्यवाही की समीक्षा की गई। 

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अगस्त)

$
0
0
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार विकास कार्यो के लिये 2.95 लाख रूपये मंजूर
mandsaur map
मंदसौर 3 अगस्त 15/ विधानसभा क्षेत्र क्र.- 225 मल्हारगढ़ के विधायक श्री जगदीश देवड़ा की अनुशंसा पर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार विकास कार्यो के लिये 2 लाख 95 हजार रूपये मंजूर किये गये है। कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने इन विकास कार्यो के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं। इस संबध्ंा में जारी आदेशानुसार मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काचरिया देव में विद्युत मोटर एवं पाईप क्रय ंके लिये 75 हजार रूपये, ग्राम बाग्या मंे 1400 फिट पाईप क्रय एवं खुदाई कार्य हेतु 60 हजार रूपये, ग्राम उमरिया में 7.5 एचपी मोटर, 200 मीटर केबल, 25 पाईप स्टार्टर क्रय ंके लिये 1 लाख 35 हजार रूपये तथा ग्राम उदपुरा में 75 एमएम पाईप क्रय करने ंके लिये 25 हजार रूपये, इस प्रकार इन चार कार्यो के लिये कुल 2 लाख 95 हजार रूपये मंजूर कर दिये गये है। इस कार्यो के लिये निर्माण/कार्य एजेंसी भी नियुक्त कर दी गई है।

तीन पीडि़तों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर 
मंदसौर 3 अगस्त 15/ मल्हारगढ़ तहसील क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृतकों ंके निकटतम परिजनों को कुल 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गयी है। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत दी गई इस सहायता में मल्हारगढ़ तहसील ंके ग्राम भागी पिपल्यिा निवासी श्री दिलीप सिंह पिता श्री प्रेमसिंह की कुएं मंे गिरने से मृत्यु हो जाने ंके कारण मृतक के पिता श्री प्रेमसिंह वल्द कालूसिंह को एक लाख रूपये, ग्राम ढि़कन्या निवासी श्री भोपालसिंह पिता भंवरसिंह राजपूत की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने ंके कारण मृतक की पत्नी ंश्रीमती विमलकुंवर पत्नी स्व. भोपालसिंह को 50 हजार रूपये तथा ग्राम काचरिया कदमाला निवासी कुमारी सोना पिता राजमल कलार की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने ंके कारण मृतका के पिता श्री राजमल वल्द मोहनलाल कलार को 50 हजार रूपयेे, इस प्रकार तीनो प्रकरणों में कुल 2 लाखरूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गयी है। एसडीओ (राजस्व) मल्हारगढ़ ने आर्थिक सहायता मंजूरी आदेश जारी कर दिये हंै।
 
संकुल प्रभारी विद्यार्थियों ंके स्थायी जाति प्रमाण पत्र ंके संबंध में 7 अगस्त तक दें जानकारी
मंदसौर 3 अगस्त 15/ राज्य शासन ंके निर्देशानुसार 15 अगस्त ं2015 के पूर्व जिले ंके समस्त छात्र-छात्राओं ंके जाति प्रमाण पत्र बनाये जाना हैं। इस संबंध में संकुल प्रभारी प्राचार्यो द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस संदर्भ में एसडीएम मंदसौर ने अनुविभाग क्षेत्र ंके सभी संकुल प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे 7 अगस्त तक समस्त छा़त्र-छात्राओं ंके जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र तैयार कर सम्बंधित तहसीलदार/नायब तहसीलदार ंके हस्ताक्षर कराकर संबंधित लोक सेवा केन्द्र में अनिवार्य रूप से जमा करें और इस आशय की संपूर्ण जानकारी निर्धारित प्रारूप में एसडीएम कार्यालय को भी अवगत करायें। 

विश्व स्तनपान सप्ताह का तीसरा दिन
मंदसौर 3 अगस्त 15/ एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मंदसौर शहर अन्तर्गत आॅगनवाडी वार्ड क्रं 13 केंन्द्र कं्रं 01 बालागंज में स्तनपान सप्ताह अन्तर्गत धात्री माता के घर पर लोक संगीत का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओ को माॅ के दुध का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री विक्रमसिंह चैहान पर्यवेक्षक श्रीमति निलोफर मंसुरी तथा स्वास्थय सुपरवाईजर श्रीमति कान्ता भण्डारी उपस्थित रहै। परियोजना अधिकारी श्री विक्रमसिंह चैहान द्वारा बताया गया कि माॅ का पहला दुध बच्चे के लिये पहला टीका है तथा माॅ को छः माह तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिये माॅ के दुध के अलावा बच्चे को कुछ नही देना चाहिये  छः माह बाद बच्चे को स्तनपान के अलावा उपरी आहार भी देना चाहिये। पर्यवेक्षक श्रीमति निलोफर मंसुरी ने बताया कि बच्चे के जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान शुरू कर देना चाहिये क्योकि माॅ का पहला पीला गाढा दुध बच्चे के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने का काम करता है। यह पहले तीन दिन तक आता है जो बच्चो को बिमारीयो से लडने में मदद करता है। स्वास्थ पर्यवेक्षक श्रीमति कान्ता भण्डारी ने भी माॅ के दुध का महत्व बताया। कार्यक्रम में आंगनवडी कार्यकर्ता श्रीमति रीना लौहार कविता गवली तथा सहायिका इषरथ बी उपस्थित थी।  वार्ड क्रमाक 17 केंन्द्र कं्र 02 पर भी स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत धात्री माता के घर पर लोक संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सुश्री किरण मण्डलोई तथा कार्यकर्ता श्रीमति किरण सोनी सहायिका उषा कार्यक्रर्ता आदि उपस्थित थी।  

प्रेरणा पुरस्कार : पात्र दम्पत्ति को यदि पहली संतान बालक है तो 10 हजार रूपये और यदि बालिका है तो मिलेंगे 12 हजार रूपये
मंदसौर 3 अगस्त 15/ कम उम्र में विवाह एवं गर्भधारण, अधिक संतानों की उत्पत्ति एंव संतानों ंके मध्य कम फासला न केवल मातृ एवं शिशु मृत्यु का बढ़ाता है, अपितु इनके स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर पर भी विपरीत प्रभाव डालता है। शासन व प्रशासन इस विषय में काफी गंभीर हंै। इनके लिए महिला एंव बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, स्वागतम् लक्ष्मी योजना, गोद भराई, मंगल दिवस, अन्न प्राशन, लाडो अभियान, जननी सुरक्षा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है। किन्तु आज भी जनजागरण की जरूरत है। जिन लोगों द्वारा शासन व प्रशासन की भावनाओं ंके अनुरूप दायित्वपूर्ण मातृत्व का अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया है, उनको प्रोत्साहित करना भी अति आवश्यक है, ताकि ऐसे व्यक्तित्व समाज ंके लिए प्रेरणा ंके स्रोत बन सकें। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनसंख्या स्थिरता कोष से ऐसे दम्पत्तियों को प्रोत्साहित करने ंके लिए एक प्रेरणा पुरस्कार ंस्थापित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत दायित्वपूर्ण मातृत्व व पितृत्व का आदर्श प्रस्तुत करने वाले दम्पत्ति को 19 हजार रूपये तक की धनराशि राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) ंके रूप में प्रदाय की जायेगी तथा प्रेरणा पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। जिससे न केवल दम्पत्ति को नगद लाभ प्राप्त हेागा, अपितु मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में भी सुधार आयेगा। इससे लोग अधिक से अधिक परिवार नियोजन ंके स्थायी एवं अस्थाई साधनों का उपयोग करने ंके लिये प्रेरित होंगे। वर्तमान मंे परिवार नियोजन ंके कई स्थायी एवं अस्थायी साधन प्रचुर मात्रा में जगह-जगह सहज ही उपलब्ध है। जिनका उपयोग कर गर्भधारण को स्थायी व अस्थायी तौर पर रोका जा सकता है। जिसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता की अत्यंत जरूरत है। परिवार नियोजन ंके अस्थायी एंव स्थायी साधनों को अपनाने वाले हितग्राहियों को मजदूरी मुआवजा, नगद प्रोत्साहन एवं अन्य प्रोत्साहनो (ग्रीन कार्ड, मुफ्त ईलाज, शिक्षण शुल्क में माफी आदि) का प्रावधान भी शासन द्वारा किया गया है। 
पे्ररणा पुरस्कार ंके प्रावधान -इस पुरस्कार ंके लिये ऐसे दम्पत्ति पात्र होंगे, जिनमें महिला की 19 वर्ष आयु पूर्ण करने ंके पश्चात विवाह हुआ हो एवं पहली संतान का जन्म विवाह ंके दो वर्ष बाद हुआ हो। ऐसे दम्पत्ति को इस पुरस्कार ंके तहत, यदि पहली संतान बालक है, तो 10 हजार रू. एंव यदि पहली संतान बालिका है तो 12 हजार रूपये दिये जायेंगें तथा दूसरी संतान का जन्म पहली संतान ंके जन्म ंके तीन वर्ष बाद हुआ हो। वहीं दम्पत्ति द्वारा दूसरी संतान ंके जन्म ंके एक वर्ष ंके अंदर ही स्थायी परिवार नियोजन साधन अपना लिया गया हो। ऐसे दम्पत्ति को अतिरिक्त पुरस्कार राशि ंके रूप में दूसरी संतान यदि बालक है तो 5 हजार रूपये तथा दूसरी संतान यदि बालिका है तो 7 हजार रूपये राशि ंके राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) प्रदाय किये जायेंगे। इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा ंके नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (बीपीएल फेमिली) को ही प्रदान किया जायेगा।
पुरस्कार हेतु पात्रता की शर्ते - दम्पत्ति गरीबी रेखा ंके नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ंके सदस्य हो, महिला की उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो, विवाह ंके समय लड़की ने 19 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, पहली संतान विवाह ंके दो वर्ष ंके पश्चात हुई हो, दूसरी संतान पहली संतान ंके तीन वर्ष बाद हुई हो। दूसरी संतान ंके जन्म ंके एक वर्ष ंके अंदर दम्पत्ति ने स्थायी परिवार नियोजन अपना लिया हो।
पुरस्कार हेतु आवश्यक दस्तावेज - गरीबी रेखा ंके नीचे जीवन यापन करने का प्रमाण पत्र, मां का जन्म प्रमाण पत्र, विवाह का पंजीयन प्रमाण पत्र, पहली संतान का जन्म प्रमाण पत्र, दूसरी संतान का जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी परिवार नियोजन का प्रमाण पत्र (शासकीय चिकित्सालय), चरित्र प्रमाण पत्र। पात्र दम्पत्ति इन सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मंदसौर को प्रस्तुत कर सकतें है। इस योजना ंके संदर्भ में कलेक्टर श्री स्वंत्रत कुमार सिंह ने सीएमएचओ, जिला कार्यकम अधिकारी, महिला व बाल विकास विभाग तथा जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ ग्रामस्तरीय एवं खण्डस्तरीय अमले को निर्देशित करें कि वे लोगों को परिवार नियोजन ंके स्थायी साधनों का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु प्रेरित करें तथा आदर्श प्रस्तुत करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने ंके लिए प्रेरणा पुरस्कार ंके लिये नाम भी प्रस्तावित करें।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अगस्त)

$
0
0
स्वतंत्रता दिवस में आन बान शान से लहराएगा तिरंगा-कलेक्टर

panna news
पन्ना 03 अगस्त 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने स्वत्रंता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहाॅ कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिन है, यह पूरे जिले में गरिमा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस दिन पूरे जिले में आन बान शान से तिरंगा लहराएगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित होगा। सभी अधिकारी सौपे गये दायित्व के अनुसार सभी तैयारियां करें। इसमें छोटी- छोटी बातांे का भी पूरा ध्यान रखे। समारोह में लाउड स्पीकर तथा माइक्रोफोन की व्यवस्था अच्छी रखे। समारोह हमें आकर्षक परेड तथा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पूरी तैयारी करें। जिला के साथ- साथ तहसील तथा गा्रम पंचायतो में भी समारोह पूर्वक स्वत्रता दिवस मनाये। सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन करें। कलेक्टर ने कहाॅ की जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से प्रारम्भ होगा जिसका समापन पुरूस्कार वितरण से होगा। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण तथा मुख्य नागरपालिका अधिकारी मैदान के समतलीकरण साज सज्जा, मंच तथा पंडाल व्यवस्था करें। वेरीकेटिंग के लिए वन मण्डाधिकारी उपयुक्त बांस और बल्ली 12 अगस्त तक उपलब्ध कराये। एस.डी.एम पन्ना पूरे समारोह की व्यवस्थाओं के प्रभारी होगे। परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम रिर्हसल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे से होगी। जिला शिक्षा अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कराये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय भावना से भरे गीत शामिल करें। उन्होने कहाॅ कि सभी  अधिकारी अपने कार्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी तथा कर्मचारियों को स्वत्रता दिवस समारोह में सम्मानित कराये इसके लिए प्रस्ताव 08 अगस्त तक अपर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करे। इसमें कार्यो के विवरण के साथ कर्मचारी के विभागीय जांच न्यायालयीन प्रकरण आदि न होने संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा उन्हें सम्मानित कराने की व्यवस्था तहसीलदार पन्ना करेगें इसमें जिला आबकारी अधिकारी उन्हें सहयोग देगे। समारोह स्थल में जनप्रतिनधियों अधिकारियों पत्रकार गणों, गणमान्य नागरिकों तथा आम जनता के बैठने की उचित व्यवस्था करे। समारोह का आंमत्रण पत्र समय पर वितरित कराये। प्रमुख व्यक्तियों को एस.डीएम. स्वयं आमत्रित करें। कलेक्टर ने कहाॅ की सभी कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे तक अनिवार्य रूप से ध्वजारोहरण कराये। ध्वजारोहण में ध्वजसंहिता के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करें। राष्ट्रीय ध्वज का नियत समय पर अवरोहण भी करायें। सभी कार्यालयों शालाओं तथा सार्वजानिक प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण भी करायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आईपी0 अरजरिया ने बताया कि परेड की रिहर्सल 06 अगस्त से प्रारम्भ होगी। इसमें चुने हुये दल शामिल रहेगें। इसमें शामिल विद्यार्थियों को रक्षित निरीक्षक के मार्गदर्शन में रिहर्सल के लिए नियमित रूप से भेजें। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल खरे ने समारोह के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, वन मण्डलाधिकारी  आर.सी. विश्वकर्मा, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जनसुनवाई तथा सीएम हेल्पलाईन में लापरवाही न बरतें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 03 अगस्त 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लगातार निर्देशों के बावजूद जनसुनवाई के आवेदन पत्रों के निराकरण की स्थिति में सुधार नही हुआ है। आमजनता बडी उम्मीद के साथ जनसुनवाई में आवेदन देती है। समय सीमा में उसका निराकरण न होने पर उसके मन में शासन के प्रति विश्वास घटता है। जनसुनवाई तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इनके प्रति बरती गई लापरवाही सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों ने 19 तथा 20 जुलाई को चलाए गए विशेष अभियान में शानदार कार्य किया। जिससे मतदाता सूची में आधार कार्ड लिंक करने के कार्य में पन्ना जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन पत्र भी भरवाए गए। इस योजना की लक्ष्यपूर्ति के लिए 9 अगस्त को पुनः एक दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। सभी एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके लिए पूरी तैयारी कर लें। इसमें तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर 9 अगस्त को निर्धारित मतदान केन्द्र में तैनात करें। प्रथम चरण के अभियान में जिन मतदान केन्द्रों में कम आवेदन पत्र तैयार कराए गए उन पर विशेष ध्यान दें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रथम चरण के अभियान में ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर ली गई है जिनके आधार कार्ड नही बने हैं। सभी एसडीएम प्रत्येक गांव में शिविर लगाकर इन व्यक्तियों के आधार कार्ड तैयार कराए। प्रतिदिन कम से कम 100 आधार कार्ड एक केन्द्र में दर्ज होना अनिवार्य है। इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा पटवारी को तैनात करें। सभी मतदाताओं के आधार कार्ड 30 अगस्त तक मतदाता सूची से लिंक कराए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले की विकेन्द्रीकृत वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। इसके लिए जिला स्तरीय तथा विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित कर दी गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय में तकनीकी सहायता दल तैनात कर दें। इनके द्वारा आमजनता से प्राप्त सुझाव के आधार पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्ययोजना तैयार करें। गत वर्ष वार्षिक कार्ययोजना में जिन कार्यो को शामिल करने के बावजूद उनके कोई कार्यवाही नही की गई थी उन्हें वर्तमान कार्ययोजना में शामिल करें। शासन द्वारा जन्म तथा मृत्यु की प्रत्येक घटना की जानकारी आॅनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। अब तक पंजीयन की जो जानकारी उपलब्ध है उसे 10 अगस्त तक आॅनलाईन दर्ज करा दें। इसके लिए जिला योजना अधिकारी यूजर आईडी तथा पासवर्ड की जानकारी प्राप्त कर लें। कलेक्टर ने कहा कि शालाओं में बनाए जा रहे शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा करके उसकी सूची 12 अगस्त तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जाति प्रमाण पत्र के विशेष अभियान के आवेदन पत्रों का शत प्रतिशत निराकरण करें। उन्होंने अभियान में छूटे हुए विद्यार्थियों की सूची न देने पर जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों से अतिक्रमण हटाने, मध्यान्ह भोजन के वितरण, सडकों में सुधार, राशि आहरित करने के बावजूद कार्य न करने वाले सरपंच तथा सचिवों से वसूली तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अनिल खरे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, सभी एसडीएम तथा सभी संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में अब तक 360.9 मि.मी. वर्षा दर्ज, वर्षा से किसानों की उम्मीदें जगी 

पन्ना 03 अगस्त 15/जिले में पिछले 15 दिनों से केवल छुटपुट वर्षा हो रही है। इससे सोयाबीन, मक्का, तिल, अरहर जैसे फसलों को तो कोई हानि नही हुई है। लेकिन पर्याप्त और गहरी वर्षा न होने के कारण धान की फसल प्रभावित हो रही है। अच्छी वर्षा न होने से धान की रोपाई में देरी हो रही है। पिछले 24 घण्टों में जिले में 50.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। आसमान में लगातार छाए बादलों तथा रूकरूक कर हो रही वर्षा से किसानों की उम्मीदें जाग उठी हैं। यदि वर्षा का क्रम अगले एक दो दिन जारी रहा तो धान की रोपाई में तेजी आएगी। जिले में एक जून से अब तक कुल 360.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख अरविन्द खरे ने बताया कि इस अवधि में तहसील पन्ना में 385.8 मि.मी., गुनौर में 508 मि.मी., पवई में 385 मि.मी., शाहनगर मंें 252 मि.मी. तथा अजयगढ में 273.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 374.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 428.8 मि.मी., गुनौर में 330 मि.मी., पवई में 430 मि.मी, शाहनगर में 422 मि.मी. तथा अजयगढ में 259 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 3 अगस्त को सर्वाधिक 85 मि.मी. वर्षा पवई तहसील में दर्ज की गई। इसी दिन पन्ना में 19 मि.मी., गुनौर में 73 मि.मी. तथा अजयगढ में 27 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। 

कर्मचारियों का डाटावेस प्रस्तुत करने के निर्देश

पन्ना 03 अगस्त 15/जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों से उनके अधीन अधिकारियों और कर्मचारियों का डाटावेस प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सभी शासकीय सेवकों के एमप्लाई डाटावेस तथा वेतन रिकार्ड डाटावेस की जानकारी दर्ज करके प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। इसके साथ साथ कार्यालय से सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पीपीओ की जानकारी दें। कार्यालय द्वारा वेतन देयकों को आॅनलाईन दर्ज करने के लिए उपयोग की जा रही सी.एस.एफ.एम.एस. सेवा तथा इन्टरनेट कनेक्शन की भी जानकारी जुलाई माह के वेतन देयक के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 

रेत खदानों की ई-नीलामी 6 अगस्त को

पन्ना 03 अगस्त 15/खनिज विभाग द्वारा रेत खदानों की आॅनलाईन विधि से नीलामी की जा रही है। जिले की 9 रेत खदानों की नीलामी की जाएगी। जिसमें मोहाना नम्बर एक, मझगायं, रामनई, पिपरिया, पुरैना, बडखेराकला, सिघासर, चन्द्रावल क्रमाक एक तथा कैथी खदानें शामिल हैं। इस संबंध में उप संचालक खनिज के.पी. दिनकर ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक ठेकेदार निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपना पंजीयन करा लें। केवल पोर्टल में पंजीकृत ठेकेदारों को ही बोली में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। ठेकेदार को अपना पंजीयन विभाग की बेवसाईट ूूूण्उचमचतवबण्हवअण्पद पर कराए। नीलामी की प्रक्रिया का निःशुल्क प्रशिक्षण भी क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केन्द्रों से दिया जा रहा है। इस संबंध में अन्य जानकारियां राहुल तिवारी मोबाईल नम्बर 9826845258 तथा रिकेश जैन मोबाईल नम्बर 9039745702 से प्राप्त की जा सकती हैं। ई-नीलामी की प्रक्रिया तथा नियमों की जानकारी कार्यालय समय में जिला खनिज कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती हैं।

उमरावन ग्राम के विवस्थापन में जमकर हुई दलाली रिश्वत देने वालो को मिला मुआवजा गरीब, मुआवजा से रह गये बंचित-

  • दस लाख के स्थान पर साढे सात लाख दिया गया मुआवजा, 

पन्ना।पन्ना टाईगर रिजर्व के अन्तर्गत बसे ग्रामिणो को टाईगर रिजर्व द्वारा अन्य स्थानो पर विस्थापन किया गया विस्थापन के नाम पर गरीबो के साथ भारी अन्याय हुआ जहा एक ओर फर्जी एवं दलाल लोगो को मुआवजा दिया गया है वही दुसरी ओर वास्तविक एवं स्थानीय रहवासियो को मुआवजा सें वंचित किया गया है जिसका मुख्य कारण वन विभाग द्वारा कराये गये सर्वे एवं बाटे गये मुआवजा में भी जम कर दलाली का खेल हुआ है ज्ञात हो की केन्द्र शासन द्वारा टाईगर रिजर्व के अन्दर रहने वाले ग्रामिण लोगो को अन्य स्थानो पर बसा कर उन्हंे सभी सुविधाये उपलब्ध कराने तथा जिस गंाव में रह रहे हो उसी के अनुसार जमीन मकान कुआं एवं अन्य सभी सामग्री का मुआवजा देने का प्रावधान था तथा 18 साल उम्र पार कर चुके प्रत्येक व्यक्ति को परिवार ईकाई मान कर 10 लाख रूपया प्रति व्यक्ति राशि देने के निर्देश थे लेकिन टाईगर रिजर्व के अधिकारीयो द्वारा उमरावन ग्राम के लोगो के साथ भारी भेद-भाव किया गया तथा जिन लोगो को मुआवजा राशि दी गई उक्त राशि सात लाख रूपये के मान से दी गई ओर नही उन्हे अनियत्र स्थान पर जमीन एवं रहने के लिये मकान की व्यव्स्था की गई इस प्रकार से ग्रामिण लोगो के साथ भारी अन्याये किया गया, लोगो ने बताया कि यहा पर सर्वे करने वाले अधिकारीयो ने उन्ही लोगो का मुआवजा बनाया जिन्हांेने कमीशन दिया अनेक लोग तो बाहरी होने के बावजूद मुआवजा राशि दी गई, लेकिन हम गरीब को मुआवजा नही दिया गया रूमा आदिवासी पिता स्वमी दीन उम्र 19 वर्ष, सीता पिता राम चारण वर्षा पिता जहान सिंह धर्मेन्द्र पिता रधुनाथ सिंह मंगल सिंह उर्मिला दिनेश निराशा राम कुवंर पप्पू पिता हर प्रसाद सहित अनेक आदिवासी गरीब मुआवजा से वंचित कर दिये गये इन्हे मुआवजा नही दिया गया है उसके बावजूद वन अमला जल्द से जल्द गंाव खाली कराने के लिये कह रहा है ग्रामिणो ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी धमकी भी दे रहे है यदि जल्द गंाव खाली नही किया तो हाथियो से मकान तोड दिये जायेगे, इस समस्या को लेकर उमरावन ग्राम के लोग कलेक्टर शिव नारायण सिंह चैहान से मिले थे, तांे कलेक्टर द्वारा ग्रामिणो को छः महिना तक ओर रहने की अनुमति दी है। गौर तलब है कि जहां एक ओर स्थानीय गरीब निवासीयो को मुआवजा से बंचित किया जा रहा है वही दूसरी ओर फर्जी निवासीयो को मुआवजा दे दीया गया है बाहरी लोगो को मिला मुआवजा विमला पति शुखलाल निवासी बरबस पुरा, पूरन सिंह पिता डीलन सिंह मोहन निवास, नारायण सिंह पिता डीलन सिंह मोहन निास पन्ना, सहित इस प्रकार के दो दर्जन से अधिक व्यक्ति है, जिनके नाम दूसरे ग्रामो मे दर्ज है तथा वही के निवासी है उसके बावजूद उन्हे मुआवजा राशि दी जा चुकी है

खाकी ने छोडी देश विदेश में अनोखी पहचान बुन्देलखंड क्षेत्र सहित पुरातत्व के है जानकार विदेशी भाषाओं का है अच्छा ज्ञान 

पन्ना।आज के समय में पलिस वालो की पहचान डंडा छाप पेशा के रूप मंे की जाती है क्योकी पुलिस वालो को सिफ अपराध एवं अपराधियो के संबंध में ही जानकारी होती है साथ ही पुलिस की नोकरी मंे 24 घन्टे डयटी रहती है इस लिए उन्हे अन्य कामो के लिये समय का आभाव रहता है लेकिन पुलिस में भी कुछ अधिकारी ऐसे होते है जो अपनी पलिस की डयूटी के साथ साथ देश के इतिहास एवं सामाजिक गति विधियो में रूची रखते है जिसके माध्यम से वे सामाज को नयी दिशा दे सके इसी प्रकार के पलिस अधिकारी रहे एस बी सिंह परमार है जो उप निरक्षक की नोकरी के साथ साथ इतिहास एवं पुरातत्व के संबंध में गहरी जानकारी रखते है इस संबंध मे उनके द्वारा पुस्तके भी लिखी जा रही है उनके पास खास कर बुन्देल खंड के पुरा तत्व महत्व एवं खजुराहो के मंन्दिरो के संबंध में विशेष जानकारी है उनके द्वारा खजुराहो में थाना प्रभारी के रूप में भी तीन वर्ष तक नोरी की है उस दौरान उन्होने पुलिस की नोकरी के साथ साथ आने वाले वरिष्ट अतिथियो के साथ गाईड के रूप में भी कार्य किया है श्री परमार को अंगे्रजी जापनी फृान्च सहित अनेक भाषाओ का अच्छा ज्ञान है श्री परमार को खजुराहांे में पदस्थी के दौरान अनेक वरिष्ठ अतिथियो द्वारा प्रसंसा लेख भी उलेखित किये गये है जिनमें मुख्य रूप से राजस्थान के चीफ जस्टिस श्री गुमान सिंह डी जी पी महारास्ट् सहित अनेक वरिष्ट अतिथियो ने उनके द्वारा पुरातत्व के संबंध में दी गई जानकारी के बाद प्रंसनीय बताया है

सोतेला पिता करता रहा अपनी ही मासूम नाबालिक से दुष्कर्म गांव वालो के सहयोग से हुआ मामला दर्ज 

पन्ना।जिले के कोतवाली थाना अन्तर्गत ग्राम लालीया निवासी एक सोतेला पिता अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि जगत राज गोड उम्र 40 वर्ष द्वारा अपनी ही 14 वर्षीय सोतेली बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है गंाव वालो के साथ कोतवाली आई लडकी ने ब्यान दर्ज कराते हुये बताया की मेरा पिता मेरे साथ गलत काम करता रहा डंा रिपोर्ट में लगभग छः माह का गर्भ बताया गया है ज्ञात हो की लालिया ग्राम निवासी सन्तोषी गोड का पति पूर्व में खत्म हो गया था तो उसने जगत राज को पति के रूप मे रख लिया था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला कायम कर लिया है

पूर्व सरपंच के आंतक से गांव छोडने के लिये मजबूर है ग्रामवासी पुलिस अधिक्षक से लगाई न्याय की गुहार
डकेतो को संरक्षण दे रहे है पूर्व सरपंच एक सेकडा ग्रामिणो ने लगाया आरोप 

पन्ना।जिले के बृजपुर थाना अन्तर्गत ग्राम रहुनिया निवासी लगभग एक सेकडा ग्रामिण महिलाओ सहित पुलिस अधिक्षक कार्यालय आ कर आवेदन के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुये बताया की साहब हम लोग ग्राम रहुनिया के पूर्व सरपंच खज्जू राजा उर्फ जगदेव सिंह एवं उसके साथियो से भारी परेशान है उन लोगो ने हमारा गंाव में रहना मुशिकिल कर दिया है हम लोग उन लोगो की प्रताडना से गांव छोडने को मजबूर है ग्रामिणो ने आवेदन के माध्यम से बताया की उक्त आरोपी हमारी पुस्तेनी जमीन जबर जस्ती छीन कर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत कलेक्टर पन्ना को की गई थी उससे उक्त लोग बुराई मान कर आये दिन मार पीट कर रहे है आरोपी गणो के डकेतो से भी संबध है जिन्हे इन्के द्वारा संगरक्षण दिया जाता है तथा धमकी दी जाताी है की तुम लोगो का कत्ल करा देगें आये दिन गांव वालो के साथ मार पीट की जाती है ग्रामिणो ने बताया की खज्जू राजा पूर्व में सरपंच था तथा इस बार चरण सिंह सरपंच बना और उसका समर्थन हमलोगो द्वारा किया गया तो उसकी भी चुनावी रंजिश खज्जू राजा मानता है खज्जू राजा के साथी दिलीप सिंह लाल साहब सुरेन्द्र सिंह चैहन सिंह छोटे सिंह द्वारा आये दिन हम ग्राम वासियो के साथ मार पीठ की जाती है तथा प्रताडित किया जाता है

बृजपुर थाना पुलिस का है संरक्षण - गामिणो ने बृजपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपी यो संरंक्षण देने का भी आरांेप लगाया ग्रामिणो का कहना है की उक्त संबंध में अनेको बार बृजपुर थाना में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती बृजपुर थाना प्रभारी तथा प्रधान आरक्षको द्वारा आरोपीयो का ही पक्ष लिया जात है फिल हाल पुलिस अधिक्षक द्वारा ग्रामिणो को कार्यवाही का आश्वासन दिया है तथा एस डी ओपी से जाच करा कर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये है।  आवेदन देने वालो में मुख्य रूप से उधम सिंह, प्रीतम सिंह, दद्दू सिंह प्रकाश मिजाजी कुसुम बाई कमलेश बाई सोमवती सहित लगभग एक सेकडा ग्रामिण साथ रहे।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अगस्त)

$
0
0
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जिम्मेदारी से करें: कलेक्टर

chhatarpur news
छतरपुर/03 अगस्त/आगामी 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की तैयारी जिम्मेदारी पूर्वक करें। यह निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन होगा। मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्षन किया जाये। उन्होंने अवगत कराया कि इस बार परेड की रिहर्सल पुलिस लाईन स्थित मैदान पर 5 अगस्त से कराई जायेगी। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसाबंदियों का सम्मान किया जायेगा। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर लें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिये कार्यालय प्रमुख अधिकारी पहले से ही सीईओ जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों की सूची भेज दें। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले सायंकालीन कार्यक्रम के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। इसके पूर्व टीएल बैठक में भी उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नाबालिकों को वाहन देने वाले अभिभावकों के हुये चालान

छतरपुर/03 अगस्त/पुलिस कण्ट्रोल रूम में आयोजित बैठक में लोगों की मांग पर पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार ने यातायात प्रभारी के पी सिंह परिहार को नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने तथा बिना हेल्मेट वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये थे। निर्देष के पालन में यातायात प्रभारी श्री परिहार द्वारा सुबह 7 बजे से पन्ना नाका पर चैंिकंग लगाकर नाबालिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। साथ ही उनको वाहन देने वाले अभिभावकों के विरूद्ध भी कार्यवाही कर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर प्रत्येक से 2-2 हजार रूपये षमन षुल्क वसूल कर कुल 20 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान बिना हेल्मेट वाहन चलाते पाये जाने पर 553 वाहन चालकों के चालान कर 1 लाख 39 हजार 500 रूपये षमन षुल्क वसूल किया गया। नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों द्वारा बताया गया कि माता द्वारा कोई सामान मंगाने पर बच्चों द्वारा वाहन की मांग की जाती है। वाहन न देने पर बच्चे घर का काम करने से मना कर देते हैं। चेकिंग के दौरान महिला कर्मचारियों की मदद से वाहन से स्कूल या टयूषन जाने वाली नाबालिक छात्राओं पर भी कार्यवाही की गई है। यातायात प्रभारी ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

चेयरमैन का खजुराहो भ्रमण 6 से 8 अगस्त तक

छतरपुर/03 अगस्त/विष्व मानव अधिकार आयोग एवं राहत केंद्र नई दिल्ली कार्यालय के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ डाॅ. एस के सामी आगामी 6 से 8 अगस्त तक खजुराहो क्षेत्र के भ्रमण करेंगे।      

त्रुटिरहित मतदाता सूची एवं आधार लिंक करने हेतु निर्देष

छतरपुर/03 अगस्त/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा है कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के उद्देष्य से आधार नंबर को ईपिक कार्ड से लिंक किया जाना है। इस हेतु जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ तथा नगरीय निकायों के सीएमओ को पूर्व में आदेष जारी कर आवष्यक निर्देष दिये गये थे, किंतु अभी भी जिले में आधार कार्ड बनाने एवं ईपिक से लिंक करने की प्रगति काफी कम है। अतः कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने ईपिक कार्ड से आधार को लिंक कराये जाने के कार्य को अभियान के तौर पर योजनाबद्ध तरीके से कराने के निर्देष जारी किये हैं।        

निःषक्तजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित करने हेतु षिविर लगेंगे

छतरपुर/03 अगस्त/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा स्पर्ष अभियान के तहत चिन्हित निःषक्तजनों को षिविर लगाकर कृत्रिम उपकरण ट्रायसाइकिल, वैषाखी, श्रवण यंत्र एवं बिलाण्ड स्टिक इत्यादि वितरित किये जायेंगे। षिविरों को आयोजन 12 अगस्त से 11 सितम्बर तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक होगा। विभाग के उप संचालक आर पी खरे ने बताया कि 12 एवं 13 अगस्त को मेलाग्राउण्ड बिजावर में, 17 एवं 18 अगस्त को जनपद पंचायत कार्यालय बड़ामलहरा में, 20 अगस्त को जनपद पंचायत कार्यालय बक्स्वाहा में, 24 एवं 25 अगस्त को जनपद पंचायत कार्यालय नौगांव में, 27 एवं 28 अगस्त को जनपद पंचायत कार्यालय राजनगर में, 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय लवकुषनगर में, 3 एवं 4 सितम्बर को हायर सेकण्डरी स्कूल बारीगढ़ में तथा 10 एवं 11 सितम्बर को हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक 2 छतरपुर में षिविर लगाकर चिन्हित निःषक्तजनों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया जायेगा।     

बिहार : छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण एवं बेरोजगारी चरम पर

$
0
0
aisf logo
सरकार के छात्र विरोधी नीतियों के कारण पटना सहित पूरे बिहार के छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण एवं बेरोजगारी चरम पर है। प्रतिवर्ष लाखों छात्र-छात्राएँ अपनी बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सुदूर गांव-कस्बों से पटना आते हैं। लेकिन सरकारी छात्रावासों की संख्या कम होने के कारण छात्र-छात्राओं को सहारा निजी लाॅज ही बन जाता है। कई मकानों में ‘‘नाॅट एलाउ फाॅर स्टूडेन्ट्स’’ का बोर्ड लगाकर छात्रों को हिकारत की नजर से देखा जाता है वहीं लाॅज संचालक विद्यार्थियों से अधिक पैसा उगाहने के लिए हर दूसरे, तीसरे माह तरह-तरह के फरमान जारी करते हैं। छात्रों द्वारा रूम रेंट देने कमंे किसी कारणवश एक से दो दिन देरी होने पर लाॅज संचालकों द्वारा रूम खाली करो की धमकी, गाली, मारपीट जैसी अमानवीय व्यवहार आम बात बन गई है। वहीं निजी गल्र्स हाॅस्टलों की स्थिति नाकरीय के साथ-साथ भयावह भी है, गल्र्स हाॅस्टलों के एक रूम में तीन से चार बेड लगाया जाता है और प्रति बेड चार चार से पाँच हजार रुपया वसूला जाता है। हद तो तब हो जाती है जब उसे अपने रूम में खाना नहीं बनाने दिया जाता है। जहाँ मजबूरन उसी हाॅस्टल के मेस का खाना, खाना पड़ता है चाहे खाना कैसा भी बना हो! इसके साथ ही कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है, जिसे शब्दों ब्याँ करना मुश्किल है। बेरोजगारी के कारण आत्महत्या को हमारे नौजवान विवश हो रहे हैं। सरकारी नौकरी किसी सपने से कम नहीं है। वे मजबूर होकर प्राईवेट नौकरी करने के लिए भटक रहे हैं। किसी तरह नौकरी मिल भी जाती है तो उनको सिर्फ तीन से चार हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। वहीं छात्रों के अभिभावक अपना जमीन- जायदाद बेच या गिरवी रख खेती-मजदूरी अथवा आधा पेट खाकर अपने नौनिहालों को पढ़ाई-लिखाई हेतु पैसा व्यवस्था कर भेजते हैं। उनका मेहनत से अर्जित पैसा लाॅज संचालकों द्वारा बेरहमी से लूट लिया जाता है। काँफ्रेंस को संबोधित करते हुए पटना महानगर सचिव सुशील उमाराज ने कहा कि-
अनुमानतः पटना में 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राएँ निजी लाॅज में रहते हैं। आवश्यकता है इन सभी छात्रों के लिए सरकारी छात्रावासों की संख्या बढ़ाई जाए एवं रूम रेंट कन्ट्रोल एकट बने जिससे मनमाने तरीके से बढ़ रहे रूम रेंट पर लगाम लगाई जा सके तथा छात्र-छात्राओं के आर्थिक एवं मानसिक शोषण से मुक्त किया जा सके।अगामी 5 अगस्त को 11 बजे दिन से पटना के गांधी मैदान से हजारों छात्र राजभवन में शामिल होंगे। इस आंदोलन को लेकर ।प्ैथ् से जुड़े छात्र लगातार संपर्क अभियान, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ सभा कर व्यापक संख्या में छात्रों को गोलबंद कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं का भी काफी सहयोग मिल रहा है जो 5 अगस्त के राजभवन मार्च में देखने को मिलेगा। काँफ्रेंस में उपस्थित मुख्य रूप से महेश कुमार, रणजीत पंडित, राजकपूर, शैलेश मिश्रा, संदीप कुमार, रौशन कुमार आदि थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अगस्त)

$
0
0
आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चैहान का सम्मान कल्लीपुरा फाॅर्म हाउस पर भाजपा नेताओं द्वारा किया

झाबुआ---आलीराजपुर क्षैत्र के लोकप्रिय विधायक नागरसिंह चैहान के 38 वें जन्मदिवस के अवसर पर उनका सम्मान करने हेतु कल्लीपुरा फाॅर्म हाउस पर चुन्नु शर्मा के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोबट विधायक माधौसिंह डावर, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा नेतागण सर्वश्री दौलत भावसार, ओम शर्मा, ओ पी राय, संजय श्रीवास, जितेन्द्र पटेल, गणेष प्रजापत, पुरूषोत्तम प्रजापत, औद्योगिक इकाई के अध्यक्ष प्रफुल्ल गादिया, मेगजी अमलियार, पार्षदगण कमलेष मचार, सुनिल शर्मा, पप्पू कटकानी, लाखन सोलंकी, अजय पोरवाल, रामचंद्र भाबर, रमसू पारगी, दिलीप कुषवाह सहित राजवाडा मित्र मंडल के समस्त सदस्यगण इस अवसर पर उपस्थित थे। आलीराजपुर विधायक नागरसिंह के सम्मान में इस अवसर पर केक भी काटा गया। सम्मान के अवसर पर चैहान ने बोलते हुए कहा कि आप सबका स्नेह और आर्षीवाद इसे तरह बना रहे और मैं जनता की सेवा करता रहूं। सम्मान समारोह आयोजित करने पर उद्योगपति ब्रजेष ( चुन्न ) शर्मा के प्रति कृतज्ञता भेंट की। इस अवसर पर माधौसिंह डावर ने कहा कि हम आने वाले पांच साल तक नागरसिंह का सम्मान समारोह एवं जन्मदिन मनाते रहे। पेटलावद विधायक ने इस अवसर पर केक काटकर नागरसिंह चैहान को केक खिलाया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने पुष्पमाला पहनाकर नागरसिंह का सम्मान किया। इस अवसर पर सहभोज का आयोजन भी किया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

jhabua news
झाबुआ---भाजपा के प्रदेष संगठन महामंत्री अरविंद मेनन के निर्देष पर सम्पूर्ण झाबुआ जिले के मतदान व सेक्टर केन्द्र पर मंगलवार व षनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्देष दिया गया था। उस निर्देष के तहत वार्ड क्र. 10, 11 व 12 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर महामंत्री कीर्ति भावसार, नगर उपाध्यक्ष महेन्द्र तिवारी, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार की उपस्थिति में स्थानीय जेल बगीचे के बालाजी हनुमान परिसर में भाजपा कार्यकर्ता व जनता को आमंत्रित कर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा के पष्चात उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता, जनता जनार्दन व भक्तों को भाजपा की तरफ से चने व चारोली दाने की प्रसादी वितरणी भी गई। इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया को अपना वर्जन देते हुए भाजपा कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता व जनता के लिये भाजपा का यह अभिनव कार्यक्रम है जिसकी नगर में षुरूआत की जा चुकी है इसी प्रकार नगर के प्रत्येक सेक्टर केन्द्र व मतदान केन्द्रो पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी नगर महामंत्री कीर्ति भावसार ने दी।

31 माह का एरियर किष्तों में भी लेने का पेंषनर तैेयार- मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
  • पेंषनर्स पंचायत बुलाने का किया गया निवेदन 

jhabua news
झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन द्वारा प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के झाबुआ आगमन  पर  संगठन के जिलाअध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं प्रचार मंत्री राजेन्द्रकुमार सोनी द्वारा प्रदेष के पेंषनरों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिये स्थानीय पैलेस गार्डन में आयोजित पंचायत सम्मेलन के दौरान ज्ञापन प्रस्तुत करकें मांगों के निराकरण की मांग की गई । ज्ञापन के अनुसार विभिन्न पेंषनर्स संगठनों से बरसों से लम्बित मांगों के लिये समय समय पर धरना,ज्ञापन आदि के माध्यम से प्रदेष सरकार का ध्यान आकर्षिक किया गया है किन्तु सारे प्रयास विफल सिद्ध हुए हे । फलतजः प्रदेष के लगभग 3 लजाख पेंषनरों एवं उनके आश्रितों में व्यापक असंतोष है । ज्ञापन मे मुख्यमंत्री से मांग की गई कि मध्यप्रदेष राजपत्र दिनांक 10 सितम्बर 2008 में प्रकाषित संकल्प के अनुसार जनवरी 2006  से पूर्व सेवा निवृतों को 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक कुल 32 माह की एरीयर राषिका भुगतान नही किया गया है । यदि सरकार एक मुष्त एरियर की राषि प्रदान करने में असमर्थ हो तो उक्त राषि किष्तों में भुगतान के लियेभी पेंषनर सहमत है । ज्ञापन में वर्तमान न्यूनतम पेंषन 3025 से बढा कर 3500 निर्धारित करने का अनुरोध किया गया ।ज्ञापन में मुख्यमंत्री से पूर्व में वृद्धजनों की भोपाल में  पंचायत  बुलाई गई थी तब आष्वस्त किया गया था कि पेंषनरों की पंचायत भी शीघ्र बुलाई जावेगी अतः आवष्वासनानुसार पेंषनरों की भी पंचायत शीघ्र बुलवाई जावे । श्री राठौर ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन देते समय यह वचन दोहराया कि 32 माह के एरीयर की रकम को सभी पेंषनर किष्तों में भी भुगतान लेने को तैयार है, मुख्यमंत्री ने ज्ञापन पर प्रभावी कार्यवाही करने का आष्वासन भी दिया ।

जिला कांग्रेस द्वारा की गई ब्लाॅक अध्यक्षों की नियुक्तियां

झाबुआ ----जिला कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निद्रेशानुसार व पूर्वकेन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया की सहमति एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने शहर एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों की नियुक्त की । जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि-

झाबुआ नगर अध्यक्ष - देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री
झाबुआ ग्रामीण     - हेमचंद्र डामोर
रानापुर शहर   - वेभव अग्रवाल
रानापुर ग्रामीण  - कैलाश डामोर
रामा ब्लाॅक   - फतेसिंह रालु भाबर
पारा ब्लाॅक   - रतन सिंह खेमता डामोर
झकनावदा ब्लाॅक  - अयादीन पटेल
पेटलावद शहर  - सुरेश मुथा
पेटलावद ग्रामीण  - मन्नालाल हामड़

की नियुक्तियां की गई है तथा इनसे अपेक्षा की गई है कि अपने-अपने क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय स्थापित कर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाये जाने में पूर्ण योगदान देंवे। तथा जिला कांग्रेस को विश्वास है कि वे सब पूर्ण लगन निष्ठा एवं सक्रियता के साथ इस पद का निर्वहन करेंगे। साथ ही समय-समय पर ब्लाॅक/शहर कांगे्रस संगठन की गतिविधियांे से जिला कांगेस कमेटी को अवश्य अवगत कराते रहेंगे। श्री भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल काॅलोनी स्थित अपने निवाास पर रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलालजी पडियार एवं युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया आदि की उपस्थिति में उन्हे नियुक्ति पत्र सोंपे गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, सेवादल संगठक राजेश भट्ट, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंग डामोर, प्रकाश राका, चंदुभाई पडियार, कांग्रेस नेता यामीन शेख, अग्निनारायण सिंह राठौर, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, पारसिंग डिंडोर, कांग्रेस नेता गोपाल सोनी, बाबूलाल काग, जितेन्द्र राठौर, प्रदीपसिंह तारखेडी आदि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री आर्य 04 अगस्त को श्रम सम्मेलन को संबोधित करेगे

झाबुआ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य 03 एवं 04 अगस्त को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे।  प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 03 अगस्त को सायं 7.00 बजे झाबुआ पहुचकर रात्रि विश्राम करेगे। अगले दिन 04 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे शहीद चंन्द्र शेखर आजाद महाविद्यालय खेल मैदान पर आयोजित श्रमिक सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेगे एवं 04.00 बजेे झाबुआ से रतलाम के लिये प्रस्थान करेगे।

स्वतंत्रता दिवस के लिए सभी विभागों को दायित्व सौंपे, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी संबंधी बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ --- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए दायित्व सौंपे गये। बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त को पुलिस लाइन मैदान झाबुआ में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यो, प्रधानाध्यापकों को दायित्व सौपा गया। समारोह स्थल की तैयारी का कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग,नगरपालिका एवं फारेस्ट विभाग को निर्देषित किया गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम.झाबुआ को सौपा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन एक समिति द्वारा किया जाएगा। समिति को निर्देषित किया गया है,कि ऐसे ही कार्यक्रमों का चयन किया जाये जो कि राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करे। समारोह के लिये अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को पुलिस लाईन में आयोजित की जाएगी जिसमें सभी सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी कार्यालय प्रमुख 15 अगस्त की रात्रि को षासकीय कार्यालयों पर विद्युत व्यवस्था करे एवं राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुनसिंह डावर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जिला चिकित्सालय में पानी की समस्या तीन दिवस में हल करे --कलेक्टर
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ----कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में पेयजल की समस्या एवं साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जताई। जिला चिकित्सालय की पेयजल व्यवस्था तीन दिवस में सुचारू करने के लिए सिविल सर्जन एवं ई.ई.पीएचई को निर्देशित किया। अस्पताल की गंदगी पर नाराजगी जाहिर की एवं सफाई व्यवस्था ठीक नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त कर ब्लेक लिस्टेड करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिये। टी.एल.बैठक के प्रकरणो पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं करने पर एसडीओ फारेस्ट के विरूद्ध शासन को लिखने के लिए निर्देश दिये। पाॅलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए सभी एसडीएम को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

नोडल अधिकारी के साथ खाद्यान्न पर्ची की समीक्षा करे
जिले की हर ग्राम पंचायत में सभी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा। सभी एसडीएम अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारी के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित करे कि किसी भी गाॅव में एक भी पात्र व्यक्ति खाद्यान्न /पात्रता पर्ची से वंचित ना रहे। उक्त निर्देश आज 3 अगस्त को कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्र जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन जाति प्रमाण-पत्र के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विकेन्द्रीकृत जिला योजना 2016-17 ग्राम मास्टर प्लान, के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ---विकेन्द्रीकृत जिला योजना 2016-17 ग्राम मास्टर प्लान के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण आज 3 अगस्त  को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में योजना के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी जिला योजना अधिकारी ने पावर पाइंट के माध्यम से दी। विभागीय अधिकारियों को बताया गया कि विकेन्द्रीकृत योजना के तहत विगत वर्षो में बनाई गई योजना में लिये गये कार्यो को ही प्राथमिकता से करवाये। यदि गांव की आवश्यकता को देखते हुए कोई नया काम लिया जाता है तो उसे पहले योजना में शामिल करवाने के बाद ही स्वीकृत करे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को योजना विभाग का आईडी पासवर्ड अलग से दिया गया है। विभागीय अधिकारी पर क्लिक करने के बाद सेक्शन में क्लिक करे। उसके बाद जिस वर्ष हेतु रिस्पोंस प्लान बनाया जा रहा है उसका चयन कर योजनावार ओपन होगा। इस प्रकार विभागीय अधिकारी योजना के स्वीकृति एवं अन्य जानकारी देख सकते है। प्रशिक्षण कार्यशाला में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

छेडछाड कर की अशलील हरकते  

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह दैनिक भास्कर की गाडी में बैठकर सब्जी खरीदने सब्जी मंडी थांदला जा रही थी। आरोपी महेन्द्र पिता कमलसिंह ठाकुर, निवासी इंदौर ने अकेली देखकर गाडी नाले के पास ले गया व छेडछाड कर अष्लील हरकते की, विरोध करने पर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 166/15, धारा 354,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कृषि मंत्री राधा मोहन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

$
0
0
राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने आज कहा कि किसानों से जुड़े एक सवाल के जवाब को लेकर कुछ सदस्यों द्वारा कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है जो विचाराधीन है।  

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ललित मोदी प्रकरण में उन पर लगाये जा रहे आरोपों की जवाबी प्रतिक्रिया पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विशेषाधिकार हनन को लेकर चल रही तीखी नोक झोक के बीच जनता दल यू के के.सी. त्यागी ने कहा कि कृषि मंत्री ने भी विशेषाधिकार का हनन किया है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि किसानों की आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग और उनका नपुंसक होना है। श्री त्यागी ने कहा कि इससे उनकी और उनके किसान समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। श्री राधा मोहन को सदन में बुलाकर पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने किसानों के बारे में असंवेदनशील शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया। 

समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने भी इस बारे में अपने नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि इस गैर जिम्मेदाराना जवाब के लिए कृषि मंत्री को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।  इस पर श्री कुरियन ने कहा कि सदस्यों के इस आशय के नोटिस मिले हैं और सभापति इन पर विचार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री ने किसानों की आत्महत्या के बारे में पूछे गये एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि किसानों की आत्महत्या के कारणों में प्रेम प्रसंग और नपुंसकता भी शामिल है। उनके इस जवाब की राजनीतिक दलों और संगठनों ने आलोचना की थी और इसे लेकर विवाद भी चल रहा है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (03 अगस्त)

$
0
0
एक नील ऐसा भी, जिसने कबाड़ी को बेच डाला क्षतिग्रस्त पुल 
  • यूजेवीएनएल में है भ्रष्ट नील, मनेरी डैम साइड के पुल बेचने का है आरोप 

देहरादून, 3 अगस्त।  भारतीय इतिहास में नल-नील का खूब जिक्र आता है ये दोनों भाई रामायण काल के महान इंजीनियर थे, जिन्होंने पुल बना कर भगवान राम को हिन्द महासागर को पार करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। लेकिन गजब देखिए कि देवभूमि उत्तराखंड में कई ऐसे नल-नील हैं जिन्होंने सेतु बनाने की जगह उल्टा पुलों को ही खुर्द-बुर्द कर डाला। ऐसे महान इंजीनियरों में शामिल हैं यूजेवीएनएल के जे.बी.सिंह। इस जे.बी. सिंह का जलवा इस कदर हावी है कि पुल बेचने के बाद भी प्रदेश के कई नामी राजनेता इस कलयुगी नील को उप महाप्रबंधक सिविल के पद पर बिठाने की जुगत में लगे हैं। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी शामिल हैं। आपदा से ग्रस्त उत्तराख्ंाड में हर साल पुलों के लिए सरकार करोड़ों रूपये जारी करती है लेकिन बिड़ंबना देखिए कि राज्य में पुलों का निर्माण सुस्त चाल से होता है, देर-सवेर कहीं पुल बन भी जाते हैं तो वो साल भर भी टिक नहीं पाते। लेकिन इस ओर ना तो विभाग कभी एक्शन लेता है और न ही सरकार। ऐसे में कई अधिकारी इस उदासीनता का फायदा उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला आया है उत्तरकाशी के भटवाड़ी में, जहां मनेरी डैम साइड में 2 करोड़ की लागत से 2012 में वैली ब्रिज बनाया गया। यह पुल 2013 की आपदा को झेल नहीं पाया और बाढ़ में बह गया। बाढ़ की भेंट चढ़े इस पुल पर यूजेवीएनएल के उप महाप्रबंधक जे.बी. सिंह की नजर पड़ी तो उन्हें जेब गरम करने के लिए यह अच्छा मौका मिला। गजब देखिए कि जनता की गाढ़ी कमाई से बने उक्त क्षतिग्रस्त पुल को जे.बी. सिंह ने बिना विभागीय औपचारिकता के कबाड़ी को बेचने की ठानी और उन्होंने इस क्षतिग्रस्त पुल का सौदा 20 लाख रूपये में में कबाड़ी से कर डाला। यह मामला 24 जनवरी 2015 को समाचार पत्रों  की प्रमुख खबर बनी तो विभाग में हड़कंप मच गया। लेकिन फिर भी क्षतिग्रस्त पुल को बेच डालने की बात किसी के भी हलक से उतर नहीं उतरी। आनन-फानन में अवर अभियंता मनेरी देवेंद्र सिंह नेगी एवं अधिशासी अभियंता एस.के. सिंह ने वैली ब्रिज का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान दोनों अधिकारियों ने पाया कि कबाड़ी का काम करने वाले फुर्कान नाम के एक शख्स को जे.बी. सिंह ने क्षतिग्रस्त पुल को 20 लाख रूपये में बेच डाला और कबाड़ी से मामला सुर्खियों में आने से पहले 6.5 लाख रूपये ले लिये थे। क्षतिग्रस्त पुल को बिना विभागीय औपचारिकताओं के बेचे जाने पर अवर अभियंता द्वारा थाना मनेरी को लिखित रूप सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त कबाडी को गिरफ्तार कर डाला। पुलिस की गिरफ्त में आये कबाड़ी ने यह दावा किया कि उसने क्षतिग्रस्त पुल को एक अधिकारी से 20 लाख में खरीदा है जिसमें से उसने 6.5 लाख रूपये अधिकारी को दे दिये हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन प्रबंध निदेशक जल विद्युत निगम ने एक जांच समिति का गठन किया। तीन सदस्यीय इस समिति ने जांच कर पाया कि जे.बी. सिंह द्वारा क्षतिग्रस्त पुल को बिना विभागीय औपचारिकता के कबाड़ी को महज 6.5 लाख रूपये में बेच डाला। जांच समिति ने अपनी जांच में पाया कि वैली ब्रिज सामाग्री के रख-रखाव, निरीक्षण एवं संरक्षण हेतु उप महाप्रबंधक जे.बी. सिंह व अधिशासी अभियंता एस. के. सिंह द्वारा लापरवाही बरती गई। जांच समिति ने यह भी पाया कि उक्त प्रकरण में उप महाप्रबंधक जे. बी. सिंह की भूमिका संदिग्ध है साथ ही विभाग को जे.बी.सिंह की भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के संदर्भ में जांच समिति द्वारा उनके कार्यकाल में किये गये कार्यों की निगम स्तर पर स्पेशल आॅडिट करने करने की संस्तुति भी कर डाली, इतना ही नहीं दोषी अधिकारी के विरूद्ध आरोपों का निर्धारण कर चार्जसीट दायर करने की भी संस्तुति की। विभागीय जांच समिति द्वारा जे.बी. सिंह को इस प्रकरण में दोषी पाया है लेकिन बिड़ंबना देखिए कि एक ओर टिहरी हाइड्रो डेपलपमेंट कर्पोरेशन यानि टी.एच.डी.सी से प्रतिनियुक्ति पर आये जे.बी. सिंह की करतूतों को देखते हुए वापस लेने से मना कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कुछ सफेदपोश इस कलयुगी नली को जल विद्युत निगम में उप महाप्रबंधक सिविल के पद पर बिठाने के लिए हर संभव कोशिशों में जुटे हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जे.बी. सिंह की पैरवी सफेदपोश क्यों कर रहे हैं, आखिर भ्रष्ट अधिकारियों के लिए उत्तराखंड पनाहगाह क्यों बन रहा है। इस सवाल को समझने की कोशिश कीजिये। 

मामला काफी गंभीर है। ऐसे अधिकारियों को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। जिस अधिकारी ने एक पुल को बेच दिया हो उस अधिकारी समायोजन कई सवाल खडे करता है। ऐसे अधिकारियों की विशेष जांच की जानी चाहिए। इस संबंध में तत्काल मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी। रविन्द्र जुगरान, पूर्व अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद 

उक्त अधिकारी को अभी मुख्यालय में अटैच किया गया है। जल्द चार्जशीट सौप दी जायेगी। जहां तक जांच समिति का सवाल है। जांच समिति की रिर्पोट को आधार बनाकर ही चार्जशीट दी जायेगी। जिसके बाद निर्णय शासन को लेना है। एस.एन. वर्मा, प्रबंध निदेशक, जल विद्युत निगम 

मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार है। पुल की खरीद फरोख्त को लेकर मैंने अपना पक्ष रख दिया है।  बैली ब्र्रिज को लेकर मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं थी। यह कार्य मेेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर था। अब शासन ही इस संबंध में निर्णय करेगा तब तक मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। जे.बी. सिंह, उप महाप्रबंधक, यूजेवीएनएल

दो महिला शराब तस्कर पकड़ी

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। सिटी पेट्रोल युनिट व सम्बन्धित थाना क्षेत्र की पुलिस ने मिली एक सूचना के आधार पर दो महिला शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सिटी पेट्रोल यूनिट व नेहरूकालोनी थाने की पुलिस रिस्पना पुल पर यातायात ड्यूटी पर मौजूद थे। इस दौरान सिटी पेट्रोल यूनिट को सूचना मिली कि दो महिला शराब तस्कर बस स्टाप पर आने वाली है। इस सूचना को संज्ञान में लेते हुए सिटी पेट्रोल यूनिट व थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बताये गये स्थान से दो महिलाओं को दो कट्टो सहित हिरासत मंे ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनसे 192 पव्वे देशी शराब बरामद की। इस पर पुलिस उन्हे थाने ले आयी जहंा पूछताछ में उन्होने अपना नाम माया देवी पत्नी मुकेश व छोटी पत्नी दीपक निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश बताया। महिल तस्करोें का कहना है कि वह देहरादून से शराब लेकर उसे मंहगे दामों में ऋषिकेश में बेचा करती है। पुलिस ने दोनो महिला तस्करों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

भारत की महान शिक्षा-परंपरा को पुनः स्थापित करेंः राज्यपाल
  • राजभवन में शुरू हुआ टाॅपर्स कानक्लेव

uttrakhand news
देहरादून, 3 अगस्त (निस)। उत्तराखंड राजभवन में ‘टाॅपर्स कानक्लेव’ के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि भारत तक्षशिला, विक्रमशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों की परंपरा का देश है। इस परंपरा को पुनः स्थापित किए जाने की जरूरत है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को अपनी संस्थाओं को उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थानों में बदलने के कार्य को चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन महज कान्फ्रेंस, सेमीनार या वर्कशाॅप नहीं है, बल्कि इसके साथ ज्यादा बड़ा उद्देश्य और लक्ष्य जुड़ा हुआ है, इसीलिए इसे ‘कानक्लेव’ के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। देश में अपनी तरह का पहला ‘टाॅपर्स कानक्लेव’ आज उत्तराखंड राजभवन में आरंभ हआ। ‘कानक्लेव’ के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल ने कहा कि इस आयोजन के जरिये टाॅपर्स को ऐसा माहौल उपलब्ध कराना है, जिससे वे देश और प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें। साथ ही, दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए ‘रोल-माॅडल’ बन सकें। उनमें रचनात्मकता के विकास, खुद की क्षमता के सही इस्तेमाल और अपने सांस्कृतिक परिवेश के प्रति समझ को बढ़ाने पर भी इस आयोजन में जोर दिया जाएगा। राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि इस ‘कानक्लेव’ के बाद प्रतिभागी युवाओं को अपने व्यक्तित्व में एक सकारात्मक बदलाव की अनुभूति होगी। राज्यपाल ने कहा कि शैक्षिक ढांचे में विश्वविद्यालयों का स्थान सर्वाेच्च रहा है। एक समय ऐसा भी रहा है जब दुनिया के विभिन्न देशों के छात्र भारत की संस्थाओं में पढ़ने आते थे, लेकिन 12वीं शताब्दी से इनमें गिरावट आनी शुरू हुई और आज भी हमारे सामने सवाल बना हुआ है कि क्या हमारी संस्थाएं ज्ञान के सर्वाेच्च केंद्र हैं? आज सर्वाधिक जरूरत इस बात की है कि नाॅलेज, रिसर्च और इनोवेशन को एक-दूसरे से गहराई के साथ जोड़ा जाए। रिसर्च से नया ज्ञान हासिल होगा और इनोवेशन को इस नए ज्ञान के जरिये सामाजिक-आर्थिक संपदा के रूप में परिवर्तित किया जा सकेगा। राज्यपाल ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालयों को सामाजिक-आर्थिक विकास के पथप्रदर्शक बनना चाहिए। शिक्षा केवल क्लासरूम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, वरन इसका विस्तार समाज और राष्ट्र तक होना चाहिए। विश्वविद्यालयों की गतिविधियों के साथ स्वच्छ भारत अभियान, आदर्श ग्राम, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों को भी जोड़ना चाहिए। साथ ही, भारत सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं में विश्वविद्यालयों की भूमिका नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ‘उच्च मस्तिष्क’ तैयार नहीं है, वरन ऐसी मनस्थिति तैयार करने की जरूरत है जो समाज और राष्ट्र के सामने खड़ी होने वाली चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत कर सके। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान हासिल करना और सक्षम व्यक्ति बनना भी नहीं, बल्कि यह राष्ट्र-निर्माण का जरिया बननी चाहिए। राज्यपाल ने चाणक्य नीति को उदधृत करते हुए कहा कि ज्ञान एक ऐसी संपदा है जिसे कोई चुरा नहीं सकता और जो बांटने पर बढ़ती है। राज्यपाल ने टाॅपर्स को याद दिलाया कि वे श्रेष्ठों में सर्वश्रेष्ठ हैं। इसलिए राज्य, देश और समाज उनसे ज्यादा अपेक्षाएं रखता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों स्मार्ट सिटी तैयार करने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन, आज स्मार्ट सिटी से पहले ‘स्मार्ट-पर्सन’ तैयार करने की जरूरत है जो नई प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, दोनों के साथ संतुलन बनाकर रहे। राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि यह ‘कानक्लेव’ टाॅपर्स के लिए बड़ा अवसर साबित होगी और उनमें नेतृत्व के गुण का विकास होगा। पहले दिन के दूसरे सत्र में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव डाॅ. आर.एस.टोलिया ने ‘गुड गवर्नेंस और लोकप्रशासन में मूल्य’ विषय पर व्याख्यान दिया। ‘कानक्लेव’ के जरिये टाॅपर्स को उत्तराखंड के विकास के साथ भी जोड़ने की तैयारी है। इसी क्रम में उन्हें प्रदेश की चुनौतियों से रूबरू कराया गया और उनसे समाधान भी पूछे गए। कुलपतियों और विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों में टाॅपर्स के सवालों के जवाब भी दिए। राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर पांच दिवसीय कानक्लेव की शुरूआत करने के बाद कुमायूँ वि.वि के कुलपति प्रो0 धामी ने इस आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डालकर टापर्स के साथ ही अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरक संदेश दिया। ‘टाॅपर्स कानक्लेव’ में श्रीदेव सुमन वि.वि. से पूनम डबराल, तकनीकी वि.वि. से रूपाली और रोहित थपलियाल, संस्कृत वि.वि. से रामानंद डबराल और शतानंद शर्मा, ओपन वि.वि.से ज्योति बांगा और पूजा भंडारी, मेडिकल एजुकेशन वि.वि. से आकांशा नौटियाल और मयंक भसीन, कुमाउं वि.वि. से मीना जोशी और तान्या साहा, पंतनगर वि.वि. से ज्योति पंवार और रितुषा तिवारी, आयुर्वेद वि.वि. से अनु वर्मा और निहारिका वर्मा, दून वि.वि. से गरिमा नौटियाल और अदिति खंडूरी, औद्यानिकी-वानिकी वि.वि. से श्वेता पोखरियाल और चेतनचिंदबर.एन शामिल हैं। पहले दिन के सत्रों में दून वि.वि. के कुलपति प्रो. वी.के.जैन, कुमाऊं वि.वि. प्रो. डी.एस. धामी, श्रीदेव सुमन तथा उत्तराखण्ड मेडिकल वि.वि. के कुलपति प्रो. डी.एस. रावत, तकनीकी वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. गर्ग, संस्कृत वि.वि. प्रो. महावीर अग्रवाल, औद्यानिकी-वानिकी वि.वि. मैथ्यू प्रसाद, आयुर्वेद वि.वि. प्रो. सत्येंद्र मिश्र, ओपन वि.वि. प्रो. सुभाष धूलिया आदि भी मौजूद थे।

सीएम ने पूर्व विधायक के निधन पर शोक जताया 

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीताल के पूर्व विधायक खड़क सिंह बोरा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्व0 बोरा एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुयी है।

जमीनी फर्जी वाडा कर ठगी करने का आरोपी दबोचा

uttrakhand news
देहरादून, 3 अगस्त (निस)। जमीनी फर्जी वाडे का अंजाम देकर मंे लाखों की ठगी करने के आरोपी को एसआईटी व बसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है। सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आई.जी.गढ़वाल संजय गुज्ंयाल ने बताया कि बीती 23 मार्च को लेह में तैनात एक सैन्यकर्मी नरेन्द्र प्रसाद पुत्र विद्यादत्त निवासी पौड़ी गढ़वाल ने अपने साथ हुए जमीनी फर्जी वाड़े में प्रकाश चन्द पुत्र भगतराम  द्वारा लाखों ठगे जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। शिकायती पत्र के माध्यम से नरेन्द्र प्रसाद ने बताया था कि उसके और प्रकाश चंद्र के बीच अच्छे सम्बन्ध हो गये थे। नरेन्द्र प्रसाद का कहना था कि प्रकाश चन्द्र ने कुछ दिनों बाद उसे आरकेडिया ग्रांट मंे एक भूमि दिखाते हुए उससे एक बीघा जमीन का सौदा 9 लाख रूपये में कर लिया तथा एग्रीमेन्ट के दौरान उससे 1लाख 25 हजार रूपये ले लिये। बाद में वादी को पता चला कि उसके साथ धोखा धड़ी की गयी है। मामले की जांच के जांच में जुटी पुलिस ने पाया कि आरोपी प्रकाश चन्द्र ने जमीन के मूल मालिक के नाम से नकली कागजात तैयार कर उसका सौदा पीडि़त पक्ष के साथ कर दिया। जबकि मूल मालिक ने इस बात से इन्कार करते हुए बताया कि उन्होने कोई भी सौदा पीडि़त के साथ नहीं की है। प्रकाश चन्द्र के खिलाफ जमीनी फर्जीवाड़ा करने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

‘आपदा स्मरण स्थल’ बनाए जाने को मंत्री व एक विधायक ने दी सहमति
  • -इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने की थी सरकार से मांग 

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने 16 जून को ‘उत्तराखंड आपदा स्मृति दिवस’ घोषित किए जाने एवं केदारनाथ क्षेत्र में ‘उत्तराखंड आपदा स्मरण स्थल’ बनाए जाने की अपनी मांगों पर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विधायक की ओर समर्थन दिए जाने पर आभार जताया है। अनूप नौटियाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को भेजे पत्र में जून 2013 की उत्तराखंड आपदा के स्मरण और मृतकों को सम्मान देने का हवाला देकर उक्त मांगें रखी थीं। गत 9 जून को मुख्यमंत्री को भेजे गए अनुरोध पत्र में अनूप नौटियाल ने कहा था कि 16 जून 2013 की तारीख उत्तराखंड के इतिहास में हमेशा एक खौफनाक याद की तरह पूरे देशवासियों के दिलो-दिमाग पर हावी है। इस दिन उत्तराखंड में आई आपदा को पूरी दुनिया में वर्तमान तक आईं आपदाओं में से एक महाआपदा कहा जाना गलत न होगा। प्रकृति के इस रांैद्र रूप की चपेट में आने से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाली चारधाम यात्रा केे दौरान राज्य ही नहीं अपितु देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से आए करीब 10 हजार श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। पत्र में यह बात भी साझा की गई कि दुनिया में कुछ जगहों पर अनायास ही किसी आपदा या अन्य कारणों से लोगों की जान जाने पर उनकी यादों को संजोए रखने के लिए हादसे की तिथि और स्थान पर बने स्मृति स्थल पर उन्हें याद किया जाता है। 26 नवम्बंर 2008 में मुबंई में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में चवार्ड हाउस में एक म्यूजियम बनाया गया है। 9 नवम्बर 2011 को अमेरिका के न्यूयार्क में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में अमेरिका की सरकार ने एक एजुकेशनल ऐतिहासिक म्यूजियम का निर्माण किया है। इन स्थानों पर हर साल तय दिवस पर परिजन और देशवासी अपने लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचते हैं। अनूप नौटियाल ने बताया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने अनुरोध पत्र की प्रति राज्यपाल, प्रदेश के समस्त सांसदों एवं विधायकों को भी प्रेषित की थी। जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप प्रदेश के शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने उनकी उपरोक्त मांगों पर अपनी सहमति जताते हुए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को भेजे पत्र में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रामनगर की विधायक अमृता रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मेरी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किए जाने का आग्रह किया है। अनूप नौटियाल ने शिक्षा मंत्री एवं विधायक का आभार जताते हुए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से मामले में शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा की है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि आपदा मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने एवं प्रदेश हित में उठाई गई उनकी दोनों मांगों पर प्रदेश सरकार शीघ्र ही सकारात्मक पहल करेगी। 


सीएम की चेतावनी के बाद ओवरहेड टैंक से उतरे रमसाकर्मी
  • -सेवा बहाली की मांग को लेकर पांच रमसाकर्मी पांच दिनों से चढ़े थे ओवरहेड टैंक पर 

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। सेवा बहाली की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से पवेलियन मैदान स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़े पांच रमसाकर्मी मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद टंकी से उतर आए। गत दिवस मुख्यमंत्री द्वारा चेतावनी दी गई थी कि हमें टंकी पर चढ़ने वाले नहीं बल्कि काम करने वालों की जरूरत है। सीएम ने कहा था कि सरकार द्वारा चुडि़याला में हुई कैबिनेट की बैठक में रमसाकर्मियों को आउटसोर्सिंग के जरिए समायोजित करने का जो निर्णय लिया गया है, यदि टंकी पर चढ़े रमसाकर्मी सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक नीचे नहीं उतरे तो सरकार इस निर्णय को भी वापस ले लेगी।  मुख्यमंत्री कड़े तेवर देखते हुए पवेलियन मैदान स्थित पानी के ओवरहेड टैंक पर सेवा बहाली की मांग को लेकर चढ़े पांच रमसाकर्मी छटवें दिन ओवरहेट टैंक से नीचे उतर आए। रमसाकर्मी बहाली की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं। उनके द्वारा परेड मैदान में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा रमसा के बजट में कटौती किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य में माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रमसाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी थी। सेवा समाप्त किए जाने के बाद रमसाकर्मी आंदोलनरत हैं, उनके द्वारा परेड ग्राउंड में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। आंदोलनरत रमसाकर्मियों का कहना है कि वे चार साल तक स्कूलों में सेवा देते रहे। अब उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया, जबकि विभागीय अधिकारी, शासन, सीएम और शिक्षा मंत्री तक समायोजित करने की घोषणाएं कर चुके हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री से बात तक नहीं करने दी जा रही है। उनका कहना है कि अब उन्हें बहुद्देशीय कार्मिकों के रूप में तैनाती की चर्चा सुनने को मिल रही है, लेकिन इसे वे स्वीकार नहीं करेंगे। बीते बुधवार को मांगों को लेकर पांच रमसाकर्मी पवेलियन मैदान स्थित पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए थे। सीएम की चेतावनी का रमसाकर्मियों पर असर हुआ, और सोमवार को ओवरहेड टैंक में चढ़े पांचों रमसाकर्मी 134 घंटे बाद नीचे उतर आए। मुख्यमंत्री के ओएसडी आनंद बहुगुणा एवं मुख्य सचिव राकेश शर्मा द्वारा रमसाकर्मियों को टंकी से उतरने पर उनकी मांगों से संबंधित जीओ जारी करने का आश्वासन दिया गया। ओवरहेड टैंक से नीचे उतरते ही रमसाकर्मियों ने सरकार के पक्ष में नारेबाजी करते हुए आभार व्यक्त किया। रमसाकर्मियों के ओवरहेड टैंक से उतरने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। 

ले.ज. बलवंत सिंह नेगी बने आईएमए के नए कमांडेंट

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) को एक अंतराल के बाद कमांडेंट मिला। लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी को अकादमी का नया कमांडेंट बनाया गया है। मई में लेफ्टिनेंट जनरल मानवेंद्र सिंह के आइएमए के कमांडेंट पद से रिटायर हो गए थे। तब से आइएमए के कमांडेंट का पद रिक्त चल रहा था। इसका प्रभार पिछले दो माह से डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल वाईएस महिवाल के पास था। आज लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी को अकादमी का नया कमांडेंट बनाया गया।

एक डिप्टी और आठ असिस्टेंट कमांडेंट पासआउट हुए

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। मसूरी स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ( आइटीबीपी) प्रशिक्षण अकादमी में 41 जीओएस कंबटाइजड कोर्स के तहत एक डिप्टी कंमांडेंट और आठ असिस्टेंट कमांडेंट आज पासआउट हुए।आज सुबह मसूरी स्थित आइटीबीपी प्रशिक्षण अकादमी में 41 जीओएस कंबटाइजेशन कोर्स की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। अकादमी के निदेशक आइजी आनंद स्वरूप ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट निमिशा यादव को बेस्ट इनडोर और बेस्ट ओवरआल ट्रेनी की ट्राफी, जबकि असिस्टेंट कमांडेंट खड़ती विवेक नाथूजी को बेस्ट आटड डोर ट्रेनी की ट्राफी दी गई। इस दौरान आइटीबीजी के जवानों ने करतब दिखाए। पास आउट होने वालों में डिप्टी कमांडेंट निमिशा यादव, असिस्टेंट कमांडेंट अरुण नेओग, असिस्टेंट कमांडेंट खंडती विवेक नाथूजी, असिस्टेंट कमांडेंट हर्ष वी कुमारन, असिस्टेंट कमांडेंट मद्दि भरत, असिस्टेंट कमांडेंट सुमन गुरुंग, असिस्टेंट कमांडेंट श्रीनिवासु पी, असिस्टेंट कमांडेंट रोहिणी हमपाउल और असिस्टेंट कमांडेंट ओ महेश शामिल हैं। 

गृह कलेश चलते फांसी लगाकर दी जान

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। डोईवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने गृह कलेश चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ( 50 वर्ष) निवासी केशवपुरी बस्ति डोईवाला मजदूरी करता था। किसी बात को लेकर उसका घर में झगड़ा हो गया। इसके चलते उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को इसका पता सोमवार सुबह चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस बनाएगी इन्दिरा प्रियदर्शिनी मंगल दल

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। प्रदेश महिला कांगे्रस अध्यक्ष सरिता आर्य की अध्यक्षता में महानगर कांगे्रस कमेटी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि महिला कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा राजधानी देहरादून में महिलाओं की एक बैठक अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में लंेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा इन्दिरा प्रियदर्शिनी मंगल दलों का गठन किया जाएगा। बैठक में केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। भाजपा के दुष्प्रचार का किस तरह जबाव देना है, महिलाओं को एक आक्रामक रणनीति अपनाये जाने के टिप्स उनके द्वारा दिए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रही महिला योजनाओं को घर-घर तक पहुॅचाने के लिए इन्दिरा प्रियदर्शिनी मंगलदल बनाये जायंेगे। इन मंगल दलों के माध्यम से सरकार की उपब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए  कमलेश रमन ने बताया कि महिलाओं के लिए जो योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, उनका पूरा जिम्मा महिला कांगे्रस लेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पांच सासंद बने हैं, लेकिन उत्तराखण्ड में बजट लाने में वे लाचार हैं, ऐसे सासंदों को पद छोड़ देना चाहिए, जो प्रदेश के जनता के प्रति वफादार न हो। मुख्यमंत्री की विकास की कार्यशैली से भाजपा बौखलाई है। बैठक में नजमा खान, खष्टी बिष्ट, सुर्वषा पांल, गरिमा दसौनी,पुष्पा पाठक, विमला मन्हास, मीना रावत, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, सुन्दरी गैरोला, सुशीला गुरूंग, खष्टी बिष्ट, गीता, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

हिमालयी समाज एवं पर्यावरण हेतु उपयोगी शोधकार्य की महत्ती आवश्यकताः डा. ध्यानी

देहरादून, 3 अगस्त (निस)। पं. गोविन्द बल्लभ पन्त हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा के प्रथम वैज्ञानिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डा. पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने संस्थान के मुख्यालय एवं चारों क्षेत्रीय इकाईयों (हिमालच प्रदेश, श्रीनगर - उत्तराखण्ड, सिक्किम एवं अरूणाचल प्रदेश) से आए हुए संस्थान के 34 वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि बदलते सामाजिक एवं पर्यावरणीय परिवेश में वैज्ञानिकों को अपने शोध कार्यों को प्रकाशन के इतर समाज के निर्धन वर्ग हेतु उपयोगी बनाने हेतु अधिकाधिक प्रयास करने होंगें।  उन्होंने संस्थान की स्थापना के 25 वर्षों के सफर पर दृष्टि डालते हुए कहा कि इस अवधि में संस्थान द्वारा सम्पूर्ण हिमालय की ज्वलंत पर्यावरणीय समस्याएॅं जैसे - बंजर भूमि सुधार, जल संरक्षण एवं जल स्त्रोतों के पुर्नजीवन, भूस्खलन की रोकथाम, जन-सहभागिता द्वारा जैव-विविधता संरक्षण, कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि, जड़ी-बूटियों का कृषिकरण, कम लागत की पर्यावरण मित्र तकनीकों द्वारा ग्रामीण कृषकों का आर्थिक उन्नयन, इत्यादि के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय शोध कार्य को जन-जन तक पहुॅंचाने हेतु विशेष प्रयास करने होंगें ताकि जन-सामान्य इससे लाभान्वित होकर उनमें पर्यावरण संरक्षण हेतु अभिरूचि विकसित हो सके।  उन्होंने आवाह्न किया कि संस्थान के षोध कार्यों मंे आगामी पंचवर्षीय योजना में आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा जिससे कि वैज्ञानिक एकजूट होकर पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान तलाशने की दिशा में अपना अधिकाधिक योगदान कर सकेंगें।  इस अवसर पर सभी वैज्ञानिकों ने संस्थान के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु महत्वपूर्ण सुझाव रखें।  मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि हिमालय के विभिन्न क्षेत्रों की पर्यावरणीय समस्याएॅं एवं संभावनाएॅं भिन्न हैं।  अतः क्षेत्रीय जन-सरोकारों के मद्देनजर शोध-परियोजनाएॅं विकसित की जाएं ताकि राज्य सरकारों एवं अन्य लाभार्थियों तक शोध परिणामों को पहुॅंचाने में आसानी हो सके।

नीतीश कुमार नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि शत्रुघ्न बिहार के गौरव हैं। इसी क्रम में अप्रत्याशित रूप से उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा भी कर दी।

बिहार विधानमंडल परिसर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा और अपना वक्त गठबंधन प्रत्याशियों के प्रचार में लगाऊंगा। मैं चुनाव अभियान का नेतृत्व करूंगा।'नीतीश विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (युनाइटेड)-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। इस समय वह विधान परिषद के सदस्य हैं।

उन्होंने कहा, 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना यहां की जनता के साथ धोखा है। जनता को यह समझ लेना चाहिए कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किस तरह उनके साथ धोखा कर रही है। लोकसभा चुनाव में कहा गया था कि बिहार को विशेष दर्जा देंगे और सहायता करेंगे। 15 महीनों में तो कुछ नहीं हुआ। अब संसद में एक मंत्री ने कह भी दिया कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे।'उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा, 'शत्रुघ्न बिहारी बाबू हैं और बिहार के गौरव हैं। वे बेबाक अपनी राय रखते हैं। बिहार और देश में इनकी इज्जत है।'

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को विधानसभा चुनाव में जद (यू) का टिकट दिए जाने की संभावना से इनकार करते हुए नीतीश ने कहा, 'शत्रुघ्न जी से मेरी मुलाकात जरूर हुई है, लेकिन कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है।'

भूमि विधेयक पर भाजपा का यूटर्न

$
0
0
विवादास्पद भूमि विधेयक पर अपने रुख से पीछे हटते हुए भाजपा ने संप्रग के भूमि कानून के महत्वपूर्ण प्रावधानों को वापस लाने पर सहमति व्यक्त की जिसमें सहमति के उपबंध के साथ ही सामाजिक प्रभाव का मूल्यांकन करने के अलावा पिछले वर्ष अध्यादेश के जरिये नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए विवादास्पद संशोधनों को छोड़ना शामिल है। 

सूत्रों ने बताया कि संसद की संयुक्त समिति में भाजपा के सभी 11 सदस्यों ने आज संशोधन पेश किया जिसमें सहमति का उपबंध और सामाजिक प्रभावों का मूल्यांकन करना शामिल है। भाजपा के अपने पूर्व के रूख से पीछे हटने के साथ ऐसी संभावना है कि भाजपा सांसद एस एस आहलुवालिया के नेतृत्व वाली समिति सात अगस्त को आम सहमति से रिपोर्ट पेश करे।

सत्तारूढ भाजपा द्वारा संशोधन पेश करने के साथ पूर्ण सहमति का स्वर जाहिर करते हुए बैठक के बाद समिति में कांग्रेस के एक सदस्य ने कहा कि यह हमारे 2013 के कानून की तरह ही अच्छा है।   तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन और कल्याण बनर्जी ने बैठक से वाकआउट करते हुए कहा कि इसमें संशोधनों के बारे में आज सुबह जानकारी दी गई और इसका अध्ययन करने के लिए काफी कम समय मिला। आज छह संशोधनों पर चर्चा की गई जिस पर आम सहमति थी।  

राजग के विधेयक में 15 संशोधनों में नौ व्यापक प्रकृति के थे और इनका कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने विरोध किया था। कांग्रेस सदस्य ने दावा किया कि नौ में छह संशोधन जिसमें सहमति का उपबंध, सामाजिक प्रभाव का मूल्यांकन और निजी कंपनी के शब्द को बदलकर निजी निकाय करने के बारे में आज चर्चा की गई और इस पर आमसहमति बनी।

बिहार : पक्की नियोजन और नियमित वेतनमान की मांग करने वालों को मिली लाठी

$
0
0
  • शेखपुरा जिले के दीलिप कुमार की हाथ टूटने के बाद चढ़ा प्लास्टर 
  • लाठी की मार से निर्मल और बैजनाथ के बांह पर निशान

bihar-niyojan-employee
पटना। बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ आमरण अनशन पर हैं। 29 जुलाई से मकसुद अहमद, गोपाल यादव, मुरारी प्रसाद यादव, रामेश्वर प्रसाद चैरसिया, मंजय कुमार चन्द्रवंशी, रोहित रंजन आदि आमरण अनशन शुरू किए। इन अनशनकारियों में 6 की हालत खराब होने पर पी.एम.सी.एच. में भर्ती कर इलाज करवाया गया। हाॅस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद स्वास्थ्य लाभ करने घर प्रस्थान कर गए हैं। मंगलवार को पक्की नियोजन और नियमित वेतनमान की मांग करने वालों को पुलिसिया लाठी मिली। रोहतास के निर्मल कुमार आजाद और जमुई के बैजनाथ कुमार चैधरी की बांह पर लाठी की मार के निशान पड़ गयी। नालंदा की देवंती देवी भी घायल हैं। पुलिस ने 40 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। 

बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के प्रदेश संयोजक मंजय कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि वर्ष 2012-2013 में योजना एवं विकास विभाग,बिहार,पटना ने 7,639 नौजवानों को बहाल किया। मानदेय के रूप में 5 हजार रूपए अथवा 12 माह के 60 हजार रूपए देने की घोषणा की गयी। जो घोषणा ही साबित हुई । शैक्षणिक स्तर इंटरमीडियट पर बहाल होने वालों से गैर शैक्षणिक कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी। किसी को आर्थिक ,सामाजिक और बेरोजगारी गणना करने को दिया गया। इसके अलावे जन्म प्रमाण और फसल कटनी का भी दायित्व सौंपा गया। दुर्भाग्य से योजना एवं विकास विभाग,बिहार,पटना ने केवल 2 माह ही कार्य करने को दिया। इसके बाद विभाग के द्वारा नौजवानों को न काम और न ही दाम दिया जा रहा है। 

bihar-niyojan-employee
बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के प्रदेश संयोजक मंजय कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि कारगिल चैक, गांधी मैदान में जमकर आमरण अनशन संचालित है। इस बीच कैंडिल मार्च भी निकाला गया। इस अवसर पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। 2 अगस्त को थाली पीटकर प्रदर्शन किया गया। 3 अगस्त को बिहार विधान सभा के सामने प्रदर्शन करने जा रहे थे कि पुलिस ने घेरकर लाठी चार्ज कर दी। पुलिस की तानाशाही रवैया यह रहा कि न ही महिला और न ही पुरूष देखी बस लाठी चार्ज करते चले गए। 

सर्वश्री अनुज चैधरी, शंभु झा, मनोज कुमार,शिवकुमार, देवचन्द्र मिश्रा,शशि कुमार आदि ने माननीय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया गया है कि सरकार पर नियत्रंण करें। अव्वल सरकार ने हमलोगों को बहाल किया गया। 60 दिनों तक कार्य दिया गया। इसके बाद दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल बाहर कर दी। सरकार को खोलकर बोलना चाहिए था कि केवल 60 दिनों तक ही कार्य देंगे। ऐसा नहीं किया गया। कृपया हस्तक्षेप करके बहाली को नियमित कर दी जाए। 



आलोक कुमार
बिहार 

‘वाच टावर‘ से होगी आतंकियों की निगरानी

$
0
0
जी हां, कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका पर आईबी द्वारा अलर्ट जारी होने के बाद के श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी है। आतंकियों के प्लान पर पानी फेरने के लिए खुफिया पुलिस कांवडि़यों के भेष में ही घूमती नजर आयेगी। ये खुफिया पुलिस ‘वाच टावर‘ के जरिए कांवड़ यात्रा पा नजर रखेंगी। कांवडि़यों के बीच में ही रहकर ये जवान संदिग्धों के हाव-भाव, चाल-चलन व बातचीत को भापेंगे, विभिन्नता पाएं जाने अमूक व्यक्ति की इत्तला फौरन पुलिस मुख्यालय होगी

kanwar-servilance
वैसे भोले भक्त मुश्किलों से कहां डरते है। खासकर किसी की बनरघुड़की से तो कत्तई नहीं। बावजूद इसके भोले बाबा के भक्त कांवडि़यों को कोई डराएं उससे पहले खुफिया अलर्ट के बाद गृह मंत्रालय सजग हो गया है। पंजाब के गुरुदासपुर जैसी किसी वारदात को इंसान के दुश्मन आतंकी अंजाम दें पाएं उससे पहले उनके प्लान को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसिया चाक-चैबंद हो गयी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल में आतंकियों से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा तैयारियों का खाका भी भेजा है। जिसमें कावडि़यों की सुरक्षा किस रुप में किस तरह पुलिस को करना है इसके आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। पुलिस सूत्रों पर यकीन करें तो सुरक्षा कर्मी कावडि़यों के भेष में यात्रा में शामिल रहेंगे। इसके लिए उन्हें खास तरीके का प्रशिक्षण दी गयी है। कहा गया है कि वह बिना हो-हल्ला व अपनी पहचान बताएं कावडियों के साथ-साथ चलेंगे। इस दौरान जैसे ही कोई संदिग्ध हाव-भाव, बातचीत व चाल-चलन में अलग नजर आयेगा उसकी जानकारी बिना देर किए उपर के अधिकारियों तक पहुंचा दिया जायेगा। इसके लिए यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लगाएं सीसी कैमरे के जरिए भी निगहबानी होती रहेगी। 

यहां जिक्र करना जरुरी है कि याकूब की फांसी से पहले जिस तरह पाकिस्तान से आएं आतंकियों ने पंजाब के रघुदासपुर में हमला किया और बार्डर से लगातार आ रही सूचनाओं के बाद कयास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से आतंकी गुरुदासपुर की घटना को दोहराना चाहते है। यानी इस बार शिवभक्तों पर आतंक की काली नजर है। आतंक के आंका बम से डराना चाहते है, गोलियों से उन्हें थर्राना चाहते है। एक और गुरुदासपुर जैसा हमला करना चाहते है। कहा जा सकता है कि क्या आतंकियों का मकसद पूरे भारत को दहलाना है। क्या राजधानी से सटे जनपदों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के आसपास जिलों में खतरा ज्यादा है। इसके मद्देनजर पुलिस का दावा है आतंक के किसी भी मंसूबे को नाकाम करने की तैयारी पूरी कर ली है। रास्तेभर जगह-जगह सीसी कैमरे लगाएं गए है। हर 500 मीटर की दूरी पर पुलिस कैम्प बनाएं गए है। सावन के सभी सोमवारों पर विशेष चैकसी होगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी। इससे न सिर्फ आतंकी हमलों को टाले जाने की योजना है बल्कि यात्रा में शामिल शरारती तत्वों पर भी नजर रहेगी। क्योंकि पिछले दो-तीन सालों में देखें कांवड यात्रा के दौरान उपद्रव की भी कई घटनाएं हो चुकी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कांवडियों की संख्या दुगुनी होने का अनुमान है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार पूरे यूपी में 5 करोड़ से भी अधिक कांवडियां यात्रा में शामिल हो सकते है। 

संसद में गतिरोध पर सर्वदलीय बैठक बेनतीजा

$
0
0

all-party-meeting-result-without-result
नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद में गतिरोध समाप्त करने में नाकाम रही। कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ललित मोदी तथा व्यापमं मुद्दे पर इस्तीफे को लेकर अपने-अपने रुख पर कायम हैं। कांग्रेस ने ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापमं घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की, जबकि सरकार ने विपक्ष की मांग खारिज कर दी। 21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के प्रथम दो सप्ताह विपक्ष की मांग को लेकर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गए हैं। 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि सर्वदलीय बैठक गतिरोध समाप्त करने के लिए शुरू हुआ, लेकिन कांग्रेस इस्तीफे की अपनी मांग पर अड़ी रही। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पहले इस्तीफा फिर सदन की कार्यवाही की अपनी मांग पर अड़ी हुई है। हालांकि, अन्य पार्टियों की राय है कि सदन को चलने देना चाहिए और विभिन्न विषयों पर चर्चा कराई जानी चाहिए।"नायडू ने कांग्रेस पर सुषमा को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया और कहा कि यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अपने रुख पर कायम है।

उन्होंने कहा, "वास्तव में, कांग्रेस अपने रुख पर कायम है। यहां तक कि मानसून सत्र के पहले ही कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि वह भाजपा नेताओं के इस्तीफे तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। हम उन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं, जिसपर वह चर्चा कराना चाहते हैं।"नायडू ने यह भी कहा कि कांग्रेस सुषमा स्वराज को बदनाम करने के लिए अभियान चला रही है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, "पहले मंत्री को प्रतिक्रिया व्यक्त करने दीजिए। वह (सुषमा) लोगों के बीच अपनी बात रखने के लिए तैयार हैं। यहां तक कि जब जरूरत पड़ेगी, प्रधानमंत्री भी प्रतिक्रिया देंगे। 12 दिन बीत चुके हैं। अब तो संसद की कार्यवाही चलने दीजिए।"

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि सरकार ने बैठक बुलाई, लेकिन दुर्भाग्य से वह सदन को अपने नियमों व शर्तो पर चलाना चाहती है। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता। विपक्ष भी गतिरोध को खत्म करना चाहता है, लेकिन हमारी मांगें स्पष्ट है, पहले इस्तीफा फिर कार्यवाही।"वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि अधिकांश पार्टियों का मत है कि संसद की कार्यवाही चले, लेकिन यह सत्तारूढ़ पार्टी (भाजपा) तथा मुख्य विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) पर निर्भर करता है। बंदोपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास कई क्षेत्रीय मुद्दे हैं और उसपर हम संसद में चर्चा करना चाहते हैं। पूरा बंगाल बाढ़ से प्रभावित है। किसानों के भी मुद्दे हैं।"समाजवादी पार्टी (सपा) नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "यदि गतिरोध का कोई समाधान नहीं निकला, तो अंतत: संसदीय लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।"

बैठक में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद व मल्लिकार्जुन खड़गे, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी, जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के शरद यादव, सपा के राम गोपाल यादव तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार सहित विभिन्न विपक्षी पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया। सरकार की तरफ से बैठक में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली व वेंकैया नायडू उपस्थित थे।

व्यापमं घोटाला : सीबीआई में 5 और प्राथमिकी दर्ज

$
0
0

5-more-cases-in-vyapam
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को पांच और प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की। सीबीआई में अब तक दर्ज प्राथमिकी की संख्या अब 32 हो गई। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार को दर्ज की गई पांच प्राथमिकी में पहली प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 (द्वितीय) को लेकर है, इस मामले में दो को आरोपी बनाया गया है। दूसरी प्राथमिकी में अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है, जिसने वर्ष 2008 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक किया था। 

सीबीआई ने तीसरी प्राथमिकी में 24 लोगों को आरोपी बनाया है। यह आरोपी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2012 में हुई गड़बड़ियों में लिप्त थे। चौथी प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर दर्ज की गई है। इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने पांचवीं प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2012 केा लेकर दर्ज की है। इसमें दो लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

सीबीआई द्वारा सोमवार को दर्ज की गई पांच प्राथमिकी में मान्यता परीक्षा अधिनियम, धोखाधड़ी, साजिश सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें से कई मामले स्थानीय पुलिस और एसटीएफ द्वारा पूर्व में ही दर्ज किए जा चुके थे। सीबीआई ने व्यापमं घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर 9 जुलाई को शुरू की थी। सीबीआई द्वारा सोमवार को पांच और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद अब तक दर्ज प्राथमिकी की संख्या 32 हो गई है। 

केजरीवाल ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को कहा 'मोदी का एजेंट'

$
0
0

delhi-police-kejriwal-agent-kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को प्रधानमंत्री का 'एजेंट'बताया। उधर राज्य विधानसभा में एक समिति गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जो हिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में 'पुलिस की निष्क्रियता'की जांच करेगी। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें दिल्ली सरकार की प्रगति में 'रुकावट'पैदा करने वाले की संज्ञा दी और उनसे 'अवरोधक'वाला रवैया छोड़ने के लिए कहा। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा, "दिल्ली विधानसभा का यह एक दिन का विशेष सत्र न बुलाना पड़ता, यदि दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित होती।"

केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस में निचले स्तर के कर्मचारी एवं जवान अच्छा काम कर रहे हैं जबकि ऊंचे ओहदे पर बैठे भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के एजेंट बन गए हैं।"उनका इशारा दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी की तरफ था।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीनों सांसदों द्वारा सदन का बहिष्कार किए जाने के बीच प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव पारित होने के साथ ही तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित करने का रास्ता साफ हो गया, जो फरवरी, 2013 के बाद से महिलाओं के खिलाफ हुए हिंसा, यौन उत्पीड़न, पीछा किए जाने, घूरने जैसे अनसुने रह गए अपराधों के खिलाफ सुनवाई करेगा।

संसद गतिरोध : कांग्रेस के 25 सांसद निलंबित, विपक्ष ने की निंदा

$
0
0

25-congress-mp-suspended-from-parliament
मानसून सत्र के शुरुआती दिन से ही 'तीन इस्तीफों'के लिए हंगामा कर रहे कांग्रेस के 44 में से 25 सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया। अध्यक्ष के इस फैसले का विपक्ष ने कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अध्यक्ष के फैसले को भारत व लोकतंत्र के लिए एक 'काला दिन'करार दिया। इससे संकेत मिल रहे हैं कि विपक्ष की योजना संसद से लेकर सड़क तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने की है। महाजन ने जहां अपने फैसले को न्यायोचित ठहराया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने पांच दिनों तक लोकसभा का बहिष्कार करने की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी (आप) ने फैसले को स्वीकार किया है, लेकिन यह स्पष्ट किया है कि उसके द्वारा महाजन के फैसले की निंदा करने का मतलब कांग्रेस का समर्थन करना नहीं है। 

आज का दिन राजनीतिक तौर पर बेहद उथल-पुथल भरा रहा। संसद में गतिरोध को खत्म करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर अड़ी रही, जबकि सरकार ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस को केवल दो पार्टियों (वाम तथा जनता दल-युनाइटेड) का समर्थन है, जबकि बाकी सभी पार्टियां सदन में कार्यवाही चाहते हैं।  सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में हंगामा शुरू हो गया। राज्यसभा में हंगामे के बीच सुषमा स्वराज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दागी पूर्व आयुक्त ललित मोदी की मदद के अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया। 

सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा, "ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज प्रदान करने के लिए मैंने कभी ब्रिटिश सरकार से अनुरोध नहीं किया।"लोकसभा में भी हालात बदतर रहे। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा तख्तियां न लहराने की चेतावनी के बावजूद कांग्रेस सदस्यों ने तख्तियां लहराईं व नारे लगाए।  हंगामे के बीच प्रश्नकाल खत्म होने के बाद महाजन ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर को दो घंटे के लिए स्थगित कर दी। जब एक बार फिर कार्यवाही शुरू हुई, तो कांग्रेस सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद महाजन ने सदन की कार्यवाही में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के 25 सदस्यों को निलंबित किए जाने की घोषणा की। हंगामा कर रहे गौरव गोगोई, सुष्मिता देव, रंजीता रंजन, के.सी. वेणुगोपाल तथा दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के 25 सांसदों को नियम 374 (ए) के तहत निलंबित किया गया। सोनिया गांधी ने इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली।

मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "जब उनके सहयोगी घोटाले में फंसे हैं, तब मन की बात करने वाले ने मौन व्रत रख लिया है।"उन्होंने कहा, "अतीत में भाजपा द्वारा अपनाए गए आक्रामक रवैये को हम नहीं अपना रहे हैं, बल्कि हमें वर्तमान में भाजपा के बेशर्म रवैये के कारण यह रुख अपनाने को मजबूर होना पड़ा है।"कांग्रेस के सांसदों के निलंबन की तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने निंदा की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार विपक्ष को नहीं सुनना चाहती, तो सदन को नहीं चलने दिया जाएगा। सुदीप ने कहा, "संसदीय राजनीति के हित में हम 25 सांसदों के निलंबन का विरोध करते हैं। हम कल से लोकसभा में उपस्थित नहीं होंगे।"एक निलंबित सांसद गोगोई ने कहा कि अध्यक्ष के रवैये से आहत विपक्ष एकजुट हो गया है। उन्होंने कहा, "हमें तृणमूल, राकांपा तथा वाम का समर्थन मिला है, जिन्होंने कार्यवाही का पांच दिनों तक बहिष्कार करने का फैसला किया है।"

वहीं महाजन ने अपना बचाव करते हुए कहा, "सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए मैंने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया। मैं उन्हें सुबह से ही निलंबन की चेतावनी दे रही थी, लेकिन वे नहीं माने। बर्दाश्त की सीमा तब खत्म हो गई, जब एक सदस्य ने अध्यक्ष के सामने तख्ती लहराने का प्रयास किया।"

मोदी के 'मौन व्रत'पर सोनिया का हमला

$
0
0

sonia-attack-on-modi-on-scilence
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विवादित मुद्दों, विशेषकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा दो मुख्यमंत्रियों वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान से जुड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने इन तीनों के इस्तीफे की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, "संसद में बहुमत मिलने का मतलब यह नहीं कि इससे किसी को जवाबदेही से बचने का लाइसेंस मिल गया है।" सोनिया ने यह भी कहा कि बड़े स्तर पर हुई गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होने तक पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं होगा।

सोनिया ने पार्टी के आधिकारिक ट्विटर पृष्ठ पर लिखा है, "इतने सारे स्पष्ट सबूत सामने आ चुके हैं, जो विदेश मंत्री (सुषमा स्वराज) तथा दोनों मुख्यमंत्रियों का इस्तीफा लेने के लिए प्रधानमंत्री को पर्याप्त आधार देते हैं।"सुषमा के अतिरिक्त उनका निशाना राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर था। उन्होंने कहा, "जब भी किसी घोटाले में उनके सहयोगियों के शामिल होने की बात सामने आती है, 'मन की बात'करने वाला शख्स 'मौन व्रत'धारण कर लेता है।"

सोनिया ने कहा, "बड़े स्तर पर गलतियां करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही इस संबंध में कोई रचनात्मक चर्चा या अर्थपूर्ण प्रक्रिया का पालन हुआ है।"कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही का उदाहरण पेश करने का अवसर खो दिया। सोनिया ने कहा कि संसद की कार्यवाही तभी चल सकेगी जब सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा हो जाएगा। उन्होंने सरकार पर 'बेशर्म रवैया'अपनाने का आरोप लगाया।

सोनिया ने कहा, "मैं एक बात साफ करना चाहती हूं। हमारे आक्रामक तेवर का अतीत में भाजपा की तरफ से दिखाए गए आक्रामक तेवर से कोई वास्ता नहीं है। हम इस तरह का रुख सरकार के बेशर्म रवैये की वजह से अपनाने पर मजबूर हुए हैं। हम भी चाहते हैं कि सदन चले। लेकिन हमें इसमें कोई शक नहीं है कि गलत काम करने वालों के पद पर बने रहने तक कोई भी सार्थक चर्चा नहीं हो सकेगी।"

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (04 अगस्त)

$
0
0
जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई, मामला बलात्कार के बाद गर्भपात का 
  • एक डीएसपी ने गलत, दूसरे ने सही करार दिया केस , आईजी का हस्तक्षेप  

bihar map
नरकटियागंज(पश्चिम चंपारण) नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना और उसके अधिकारी क्या क्या गुल खिलाते है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब तीन वर्ष पहले की घटना को अन्य अनुमंडल पदाधिकारी ने असत्य करार देकर फ़ाइल बंद करा दिया था, उसे दूसरे एस डी पी ओ ने अपने पर्यवेक्षण मे सत्य करार दिया है। क्या है मामला चाँदनी देवी खातून के साथ बलात्कार और उसके बाद उसके गर्भपात का है। जिसमे रुपये के अनुसार पुलिस क्या क्या गुल खिलाती है वह सामने है। पीड़िता ने एसडीपीओ के पर्यवेक्षण के उपरांत बंद केस की फ़ाइल दुबारा खुलवाया आई जी से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर मामला सामने सही पाया गया।   उल्लेखनिय है कि पुलिस महानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के ज्ञापाँक 620 (पी)/सी आर दिनांक 13 अप्रैल 15, ज्ञापांक 1228/सी आर दिनांक 8 अप्रैल 12 को निर्देशित 4 विंदुओ पर मांगी गई रिपोर्ट की समीक्षा 6 अप्रैल 15 को पुनः की गई। इसके पूर्व मे अनुसंधान का पर्यवेक्षण प्रतिवेदन एसडीपीओ नरकटियागंज ने मामले को असत्य पाकर उसमे अंतिम प्रतिवेदन 371/14 18 सितंबर 14 को समर्पित कर दिया गया था। पुनः उस मामले की जांच कर उसके पर्यवेक्षण मे मामला सही पाया गया है। जिसके अनुसार सभी तथ्यो को ध्यान मे रखकर शिकारपुर थाना कांड संख्या 196/14 दफा 376, 313, 34 के नामजदो अमजद अली, रबड़ा खातून, शेख आरिफ़, शेख मोटर, शेख नसीम, शेख मुटुर की गिरफ्तारी और गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति मे कुर्की जप्ति की कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। अब देखना यह है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश का अनुपालन शिकरपुर पुलिस कितने दिनो मे करती है। अथवा अन्य मामलो की माफिक इस मामले मे भी  एसडीपीओ पर भारी साबित होंगे प्रभारी । 

ठाणे में 50 साल पुरानी इमारत ढही, 11 की मौत

$
0
0
महाराष्ट्र के ठाणे में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत की खबर है। घटना सोमवार की देर रात दो बजे हुई। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों की बारिश के कारण इमारत गिरी। जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात जो इमारत गिरी वह 50 साल पुरानी थी। अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके से 7 लोगों को बचाया जा चुका है। इस बीच, रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया है। बता दें कि पिछले हफ्ते भी ठाणे में एक इमारत गिर गई थी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि महानगरपालिका की ओर से इमारत खाली करने को लेकर नोटिस भी दिया गया था। पिछले दिनों कुछ लोगों ने इमारत खाली भी की थी, लेकिन फिर भी कई फैमिली इसमें रह रही थी जो सोमवार को हादसे का शिकार बनी। मुंबई के नजदीक ठाणे के ठाकुर्ली इलाके में पिछले हफ्ते 28 जुलाई को तेज बारिश के कारण एक तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई थी, जिसमें दब कर महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

सोमनाथ भारती के खिलाफ चलेगा मुकदमा

$
0
0

cases-against-somnath-bharti
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने पुलिस को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ पिछले साल खिड़की एक्सटेंशन में आधी रात को मारे गए छापे के संबंध में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। राजभवन के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, "उपराज्यपाल ने सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा चलाने की पुलिस को मंजूरी दे दी है। सोमनाथ एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और इसीलिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी जरूरी थी।"

भारती अन्य स्वयंसेवकों के साथ पिछले साल 15 और 16 जुलाई की दरम्यानी रात लगभग तीन बजे तड़के खिड़की एक्सटेंशन गए थे, जहां उन्होंने अफ्रीकी मूल के विभिन्न लोगों के घरों पर छापे मारे थे और उसके बाद अफ्रीकी महिलाओं ने आप स्वयंसेवकों पर छेड़छाड़ करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारती सहित 17 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images