Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

नीतीश का 'डीएनए'विश्वासघात का है : सुशील मोदी

$
0
0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को
nitish-dna-not-trustworthy-sushil-modi
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार भी खुद को बिहार समझने लगे हैं जैसे आपातकाल के समय इंदिरा गांधी खुद को इंडिया समझने लगी थी, परंतु अब वह जमाना चला गया। उन्होंने कहा कि नीतीश का 'डीएनए'विश्वासघात का है, बिहार की जनता का नहीं। नीतीश कुमार द्वारा 'डीएनए'के संदर्भ में खुला पत्र जारी करने के विषय में पूछे जाने पर मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि विश्वासघात का डीएनए नीतीश कुमार का है, बिहार की जनता का नहीं। बिहार के लोग तो खुद आधा पेट खाकर भी अतिथि को भरपेट भोजन कराते हैं। अतिथि सत्कार बिहार का डीएनए है, लेकिन नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं को दावत देने के बाद सामने से थाली खींचकर साबित कर दिया था कि उनका डीएनए अलग है।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का डीएनए तो विश्वास, सद्भाव और अतिथि सत्कार का है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक डीएनए धोखा, तिरस्कार और अहंकार से बना है। उन्होंने लोहिया के गैर कांग्रेसवाद से लेकर भाजपा और महादलित नेता जीतनराम मांझी तक को धोखा दिया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की संगत का असर है कि नीतीश कुमार खुद को बिहार का पर्याय बताकर 11 करोड़ बिहारियों का अपमान कर रहे हैं। आपातकाल में इंदिरा गांधी भी स्वयं को भारत समझने लगी थीं। 

नीतीश ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक खुला पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है, "कुछ दिनों पहले बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आपने मेरे डीएनए पर जो टिप्पणी की, उससे मुझे और समाज के एक बड़े तबके को गहरी ठेस पहुंची है। मेरा मानना है कि आपके इन शब्दों से न सिर्फ बिहार बल्कि राज्य से बाहर रहने वाले लोगों ने भी खुद को अपमानित महसूस किया है।"

मध्य प्रदेश में 15 मिनट में दो रेल हादसे, 27 की मौत

$
0
0

within-15-miniutes-two-train-accident
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार देर रात 15 मिनट के भीतर दो रेलगाड़ियां पटरी से उतरकर काली माचक नदी में गिर गईं। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि दोनों हादसों में 27 यात्रियों की मौत हो गई लेकिन रेलवे के प्रवक्ता ने 12 मौतों की पुष्टि की है। मुम्बई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस भोपाल-खंडवा रेल खंड पर हरदा जिले के खिरकिया रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई। इस रेलगाड़ी के कई डिब्बे काली माचक नदी के पुल पर से गुजरते समय पटरी से उतरकर नदी में गिर गए। एक अन्य रेलगाड़ी जनता एक्सप्रेस के डिब्बे भी पटरी से उतरकर नदी में गिर गए। यह रेलगाड़ी पटना स्थित राजेंद्र नगर टर्मिनल से मुंबई जा रही थी। दोनों रेलगाड़ियों के कुल 21 डिब्बे नदी में गिरे। 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा को बताया कि हादसे की जांच चल रही है। दोहरे रेल हादसे की वजह अत्यधिक बारिश के कारण आई बाढ़ हो सकती है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बाढ़ की वजह से मिट्टी धसकने से पुल कमजोर हो गया हो और इसी वजह से यह हादसा हुआ हो। मध्य प्रदेश सरकार ने भी आशंका जताई है कि मिट्टी धसकने की वजह से यह हादसा हुआ है। प्रभु ने कहा कि बचाव का काम जारी है। स्थानीय लोग भी इसमें मदद कर रहे हैं। सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये तथा सामान्य रूप से घायल लोगों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे। 

हादसे के गवाह बने लोगों ने रोंगटे खड़े कर देने वाली बातें बताई हैं। जनता एक्सप्रेस में सवार अजय कुमार ने कहा, "बहुत तेज झटका लगा। मैं अपनी बेटी के साथ किसी तरह डिब्बे से बाहर आ गया लेकिन मेरी पत्नी डिब्बे में ही फंस गई। धीरे-धीरे डिब्बे में पानी भर गया। मैंने अपनी पत्नी को अपनी आंखों के सामने मरते देखा।"वाराणसी से खबर है कि रेल हादसे के बाद से ही अपनों का हाल जानने के लिए लोग रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए। रेलवे पूछताछ केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी में उत्तर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 05422503814, 05422504221, और 979485312 पर जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा मिर्जापुर में 85442-220095 तथा हरदा स्टेशन पर 09752460088 से भी जानकारी ली जा सकती है। 

व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने 8 और प्राथमिकी दर्ज की

$
0
0

8-more-case-in-vyapam
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को आठ और प्राथमिकी दर्ज की है। इस तरह सीबीआई अब तक 45 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। ये प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती और पीएमटी को लेकर है। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को कुल आठ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहली प्राथमिकी आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर दर्ज की गई है। इस प्रकरण में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। दूसरी प्राथमिकी आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2012 को लेकर है, जिसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

सीबीआई के अनुसार तीसरी प्राथमिकी पीएमटी 2010 को लेकर दर्ज करते हुए छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। चौथी प्राथमिकी में 20 लोगों को आरोपी बनाते हुए आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2013 को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है। पांचवी प्राथमिकी में दो लोगों को आरोपी बनाते हुए आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2012 को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है। सीबीआई ने बुधवार को छठी प्राथमिकी आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2012 को लेकर दर्ज की है। इस प्राथमिकी में नौ को आरोपी बनाया गया है। सातवीं प्राथमिकी पीएमटी 2009 को लेकर है। इस मामले में छह आरोपी बनाए गए हैं। आठवीं प्राथमिकी पीएमटी 2009 को लेकर ही है। इस मामले में भी छह आरोपी हैं। 

सीबीआई ने बुधवार को जो आठ प्राथमिकी दर्ज की है, उनमें से पांच स्थानीय पुलिस पहले ही दर्ज कर चुकी थी। तीन प्राथमिकी ऐसी है जो सीबीआई ने दर्ज की है। ज्ञात हो कि व्यापमं घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय ने नौ जुलाई को सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई द्वारा बुधवार को आठ और प्राथमिकी दर्ज किए जाने से अब तक दर्ज की गई प्राथमिकी की संख्या 45 हो गई है। 

इंदिरा सागर में जलस्तर अधिकतम होने से हुआ रेल हादसा : आप

$
0
0

alok agrawal aap
नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आलोक अग्रवाल का आरोप है कि इंदिरा सागर बांध के जलस्तर को समय से पहले अधिकतम स्तर तक भरे जाने की वजह से नर्मदा नदी का पानी बांध में न जाकर वापस लौटा और वह हरदा जिले की काली माचक नदी को उफान पर ले आया, जिससे पानी रेलवे पुल तक पहुंच गया। रेल हादसे की वजह सरकार की लापरवाही और मनमानी है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल-खंडवा रेलखंड के हरदा जिले के खिरकिया-हरदा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की देर रात को काली माचक नदी के पुल पर मुम्बई-वाराणसी (गाड़ी संख्या 11071) कामायनी एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर पटना-मुम्बई (गाड़ी संख्या 13201) जनता एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में 27 यात्रियों की मौत हुई है। कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

आप के प्रवक्ता अग्रवाल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि बांधों को भरे जाने के मेनुअल का हवाला देते हुए कहा कि इंदिरा सागर बांध नर्मदा नदी पर स्थित है और उसे 31 अगस्त तक 258 मीटर और 30 सितम्बर तक 262 मीटर तक भरा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इसके बावजूद बांध को मंगलवार की रात को 261 मीटर तक भर दिया गया। वहीं बारिश के चलते नर्मदा का जलस्तर बढ़ा और पानी बांध में नहीं जा सका, और पानी नर्मदा नदी में लगातार बढ़ा। इसका नतीजा यह हुआ कि नर्मदा का पानी हरदा जिले के खेतों में भरता हुआ छोटी नदियों तक आ गया। काली माचक नदी का जलस्तर भी बढ़ा और रेल पुल को डुबो दिया। साथ ही मिट्टी में कटाव कर दिया । अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस हादसे की वजह सरकार की नीति है। 

अग्रवाल ने कहा कि उनके पास जो जानकारी है उसके मुताबिक समय से पहले बांध को 261 मीटर तक भरा जाना अपराध है। उनका आरोप है कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ दिया गया, यही कारण है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां 14 घंटे बाद पानी का जलस्तर एकदम कम हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्रकारों ने बांध में पानी भरने और छोड़ने को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब था कि ऐसा नहीं है, बल्कि अतिवृष्टि के चलते पानी रेल पटरी के नीचे की मिट्टी को बहा ले गया। रेल हादसा भी इसी वजह से हुआ है। 

नीतीश का मतलब बिहार नहीं : राजग

$
0
0

bihar nda
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुली चिट्ठी के जवाब में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने भी बिहार के लोगों के नाम खुली चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में स्पष्ट कहा गया है कि नीतीश का मतलब बिहार नहीं है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर 'डीएनए'के संदर्भ में दिए गए बयान पर ऐतराज जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की तो राजग ने भी चिट्ठी के जरिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। राजग नेता राम विलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, सुशील मोदी और सी.पी. ठाकुर द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि मुख्यमंत्री का पत्र बहुत निराशाजनक है। 

नेताओं ने चिट्ठी में लिखा है कि पत्र में बिहार की उन्नति के विषय में कुछ नहीं लिखा गया है बल्कि बिहार की आवाज को एक आदमी की आवाज, एक मुख्यमंत्री और उसके हठ की आवाज बनाने की साफ , निंदनीय और सोची समझी साजिश की गई है।  चिट्ठी में कहा गया, "बिहार में लोगों को हांक कर अपने इशारों पर चलाने की कोशिश कभी कामयाब नहीं हुई है। हम विनम्रतापूर्वक कहना चाहते हैं कि 'बिहार नीतीश कुमार नहीं हैं और न ही नीतीश बिहार'हैं। मैं ही बिहार हूं, यह नीतीश का भ्रम है।" नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री का यह कदम बिहार के लोकाचार के अनुरूप भी नहीं है। बिहार तो लोकतंत्र, सहिष्णुता, संवाद और दूरदर्शी नेतृत्व की भूमि है। 

चिट्ठी में कहा गया है, "नीतीश से इतनी तो अपेक्षा की ही जा सकती है कि उनमें शब्दों और मुद्दों की समझ होगी। प्रधानमंत्री ने 26 जुलाई को मुजफ्फरपुर के अपने भाषण में मुख्यमंत्री की राजनीतिक यात्रा के बारे में एकदम सटीक और प्रासंगिक टिप्पणी की, जिसे हमारी (और अन्य कई लोगों की भी) राय में छल, कपट और एहसानफरामोशी के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।"नेताओं ने सफाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का बयान नीतीश कुमार के राजनीतिक डीएनए के बारे में था न कि बिहार के डीएनए के बारे में। नेताओं ने प्रधानमंत्री के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए मुख्यमंत्री से माफी भी मांगने की अपील की है।  राजग के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए बिहार हमेशा प्राथमिकता पर रहा है। 

न्यायालय का फैसला आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देगा : नवाज

$
0
0

court-help-nation-to-fight-terrerisam-nawaz
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि सैन्य अदालत स्थापित करने का सर्वोच्च न्यायालय का फैसला देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को 18वें तथा 21वें संविधान संशोधन को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, और देश में सैन्य अदालत गठित किए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया।

नवाज ने कहा कि पांच अगस्त पाकिस्तान की राजनीति, लोकतंत्र तथा इतिहास के लिए बड़ा दिन है तथा न्यायालय के फैसले से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा। उन्होंने कहा, "असाधारण परिणाम के लिए असाधारण फैसले की जरूरत है।"पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सैन्य अदालत गठित किए जाने का फैसला आतंकवादियों को हतोत्साहित करेगा।

शत्रुघ्न सिन्हा ने 'बिहार का गौरव'बताने पर नीतीश का जताया आभार

$
0
0

shatrughan-sinha-thx-to-nitish
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को एकबार फिर न केवल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की बल्कि मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें 'बिहार का गौरव'बताए जाने पर आभार भी व्यक्त किया। शत्रुघ्न ने ट्वीट कर नीतीश की प्रशंसा करते हुए कहा, "नीतीश कुमार ने मुझे 'बिहार का गौरव'बताया है। नीतीश कुमार की यह बात मेरे दिल को छू गई। इसके लिए मैं नीतीश का आभारी हूं।" उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री से उनके मतभेद हो सकते हैं परंतु मनभेद नहीं है। 

शत्रुघ्न ने एक अन्य ट्वीट में संसद से 25 कांग्रेसी सांसदों को निलंबित किए जाने की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि एक निलंबित सांसद तो संसद में थे भी नहीं।  उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवर्तन रैली के अगले दिन शत्रुघ्न ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। तब उन्होंने नीतीश को 'विकास पुरुष'बताते हुए उनकी सराहना की थी। इसके बाद जब बिहार में विवाद बढ़ा तब सांसद सिन्हा ने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताते हुए किसी भी तरह के कयासों पर विराम लगा दिया था। 

कांग्रेस का निलंबन के विरोध में तीसरे दिन भी प्रदर्शन

$
0
0

congress-protest-against-suspended-mp
कांग्रेस ने लोकसभा में गुरुवार को तीसरे दिन भी अपने 25 सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी रखा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नेताओं ने विरोधस्वरूप अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी।

जनता दल (युनाइटेड) के विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई इसके नेता शरद यादव ने की और इसमें के.सी. त्यागी भी शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को 'जानबूझ कर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने'और बार-बार आग्रह करने के बावजूद सदन की कार्यवाही न चलने देने की वजह से कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया था।

पाकिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ जारी : राजनाथ

$
0
0

interrogation-continue-with-terrorist-says-rajnath
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि देश में उसकी और हमले की योजना तो नहीं थी। राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, "उधमपुर में बुधवार को गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ चल रही है। उम्मीद है कि हम आतंकवादी हमले को लेकर उसकी योजना के बारे में जान पाएंगे।"

राजनाथ ने उधमपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि सरकार आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को वीरता सम्मान देने के बारे में विचार कर रही है। बीएसएफ, जम्मू एवं कश्मीर की पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरकार शहीदों के परिजनों को सहायता राशि तथा घर के एक सदस्य को नौकरी देगी।

उन्होंने आतंकवादी को पकड़ने में ग्रामीणों के प्रयास की भी सराहना की, जिन्होंने इस दौरान अपनी जान की परवाह नहीं की। राजनाथ ने कहा, "हम राज्य सरकार से अपील करेंगे कि वह ग्रामीणों की बहादुरी के लिए उन्हें पुरस्कृत करे।"

पटना : भाजपा नेता के हत्यारे सीसीटीवी में कैद

$
0
0

bjp-leader-killer-captured-in-cctv-bihar
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों के चेहरे एक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। घटना के विरोध में जाम लगाया गया। भाजपा नेता धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता अविनाश कुमार गुरुवार सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आने के बाद सलीमपुर अहरा क्षेत्र स्थित अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। भाजपा नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अविनाश भाजपा मंडल के महामंत्री थे। 

हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के चेहरे कैद हो गए हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है। 

वहीं, हत्या के विरोध में दलदली रोड मंदिर के पास शव सड़क पर रखकर जाम लगाया गया। भाजपा नेता हत्यारों को तुरंत पकड़ने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधायक नितिन नवीन और केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में स्थानीय बाजार बंद हैं। क्षेत्र में तनाव का माहौल है। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (06 अगस्त)

$
0
0
गन्ना सत्याग्रह का पदयात्रा प्रारम्भ, किसानों को संदेश देता नरकटियागंज पहूँचा  

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चंपारण) गन्ना सत्याग्रह के पदयात्रा को लेकर सत्याग्रहियों ने महात्मा गांधी के प्रसिद्ध भितिहरवा आश्रम के आसपास के गांवों का दौरा किया। तदुपरान्त संयोजक गन्ना सत्याग्रह मनौवर आलम, सेवा धाम के सचिव राजू डे, महात्मा गांधी शोध संस्थान के निदेशक वीरेंद्र सोनी, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री विजय नारायण राव, युवा किसान महम्मद दिलशाद अपने सहयोगियों के साथ पद यात्रा पर निकल गए। सभी सत्याग्रही आश्रम के बाद मेघौली, माधोपुर-मौजे, अमोलवा, पंचरुखीया, बेलवा-बहुअरी होते हुये नरकटियागंज पहुंचे। सत्याग्रहियों ने केंद्र सरकार पर किसानो और मिलप्रबंधन के साथ बेरुखी का आरोप लगाया। संयोजक मनौवर आलम ने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री केंद्र सरकार ने चीनी कम कीमत पर आयात कर मिलहों को किसानो के सामने अपनी दलील रखने का मौका दे दिया। उधर किसान अपनी समस्या को लेकर चिल्लाते रहे उनकी आवाज़ नक्कारखाने मे तूती की आवाज़ बनकर रह गई। अंततोगत्वा गन्ना किसानो के पक्ष मे किसान व किसानपुत्रो को उतरना पड़ा है।उनका कहाँ है कि हमे राजनीति नही बल्कि किसानो के बकाए गन्ना मूल्य का कानूनन सूद समेत भूगतान चाहिए। क्षेत्र मे अभी करीब 70 हजार हेक्टेयर मे गन्ना की फसल खड़ी है इसलिए मिल प्रबंधन बेफिक्र है। आखिर गन्ना किसान जाएंगे तो कहाँ, उनकी उपज का एकमात्र खरीददार चिनिमील ही तो है। कृषि मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत सरकार मिलकर किसानो की कमर तोड़ने का पूरा षड्यंत्र कर चुके है। गन्ना सत्याग्रह आंदोलन से पूरे क्षेत्र मे जागरूकता तो बढ़ी है किंतू फिलहाल गन्ना किसानो को इसका सीधा लाभ होता नज़र नहीं आ रहा है। सत्याग्रहियों का कहना है कि चीनी मिले गन्ना से सिर्फ चीनी का उत्पादन नही करती है इसलिए चीनी की कीमत कम होने पर भुगतान का रोका जाना नाइंसाफी है। चीनी मिल के किसी कर्मी, कारख़ाना का कोई काम और धांधली कम हुई है क्या? नहीं न, इसलिए गन्ना किसानो के भुगतान नहीं होने तक गन्ना सत्याग्रह जारी रहेगा और यह  20 अगस्त 2015 तक चलेगा। सत्याग्रह मे शामिल होने वालों मे अनिरुद्ध प्रसाद चौरसिया, रामेश्वर गुप्ता, नंदकिशोर चौरसिया(सरपंच भितिहरवा) दिलशाद अहमद, वी एन राव, कारण, शरद कुमार, अमीरुद्दीन अहमद उर्फ बडाबाबू, धामु राम, पकड़ू, अवधेश शाह समेत दर्जनो किसान पदयात्रा मे शामिल हुए। 

पिता पुत्र की गोली मार कर हत्या 

नरकटियागंज(पश्चिम चंपारण) नरकटियागंज अनुमंडल के साथी थाना अंतर्गत भभटा गाँव मे बुधवार की देर शाम पिता पुत्र को गोली मार दी गई। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न हुये मामले मे पूर्व पंचायत समिति सदस्य बोधा अंसारी और उनके पुत्र सज्जाद मियां की हत्या कर दी गई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना की खबर पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वहाँ पहूँच कर हालत पर नज़र रखे हुये है। इस बावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार से उनके सेल फोन 9431800078 पर करीब 2.38 मिनट पर संपर्क किया गया तो फोन नहीं उठाया गया। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारों ने बोधा अंसारी की हत्या सुनियोजित सजिस के तहत किया होगा। उल्लेखनीय है कि बोधा अंसारी बुधवार को एसडीओ के जनता दरबार मे अपने क्षेत्र के किसी व्यक्ति के साथ दबंगों के विरुद्ध शिकायत लेकर गया था। जिससे उत्तेजित विरोधियों ने उसे ठिकाने लगा दिया, उसके बाद उसके बेटे को भी गोली मार दी गई। 

ललित मोदी की मदद नहीं की : सुषमा स्वराज

$
0
0

never-help-lalit-modi-sushma-swaraj
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने में ब्रिटिश सरकार से सिफारिश नहीं की। मंत्री ने हालांकि, ब्रिटिश सरकार को मौखिक रूप से यह कहा था कि अगर ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज दिया जाने का फैसला किया जाता है तो इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध खराब नहीं होंगे। सुषमा ने यह भी कहा कि ललित को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने की सिफारिश को लेकर उन पर लग रहे आरोप गलत व आधारहीन हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने ललित को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए ब्रिटिश सरकार से न सिफारिश की, न उनसे अनुरोध किया।"ललित के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है, वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने सुषमा के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है।  सुषमा ने कहा कि वह पिछले 17 सालों से कैंसर से पीड़ित और पुर्तगाल में उपचाराधीन ललित की पत्नी की मदद कर रही थीं।

सुषमा ने कहा कि ललित की पत्नी का इलाज कर रहे संस्थान के निदेशक ने उनके पति की मौजूदगी की आवश्यकता को लेकर पत्र लिखा था। उन्होंने कहा, "मैंने ललित की मदद नहीं की, लेकिन उनकी पत्नी जो भारतीय नागरिक हैं, वह किसी अपराध में शामिल नहीं हैं। क्या एक औरत की मदद करना अपराध है?"सुषमा ने कहा, "अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेरी जगह होतीं तो क्या करतीं?"

विपक्ष की आवाज दबाई जा रही : राहुल गांधी

$
0
0

voice-of-opposition-smashing-by-government-rahul-gandhi
कांग्रेस ने लोकसभा से अपने 25 सांसदों के निलंबन के विरोध में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन जारी रखा। राहुल ने केंद्र सरकार पर 'संसद में विपक्ष की आवाज दबाने'का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नेताओं ने विरोधस्वरूप अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। राहुल ने संवाददाताओं से कहा, "संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है।"

कांग्रेस सदस्यों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ ललित मोदी प्रकरण और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में कार्रवाई न करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा। सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे सदस्यों ने कहा कि वे अपने साथियों के निलंबन के खिलाफ तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक घोटाले में संलिप्त शीर्ष भाजपा नेता इस्तीफा नहीं दे देते। 

जनता दल (युनाइटेड) के विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई इसके अध्यक्ष शरद यादव ने की और इसमें के.सी. त्यागी भी शामिल हुए। जद (यू) अध्यक्ष शरद यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से कांग्रेस के सांसदों का निलंबन वापस लेने का आग्रह किया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "अध्यक्ष के फैसले ने सरकार और विपक्ष के बीच तनाव पैदा कर दिया है।"लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार को 'जानबूझ कर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने'और बार-बार आग्रह करने के बावजूद सदन की कार्यवाही न चलने देने की वजह से कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया था।

नीतीश का जंगलराज समाप्त होने का इंतजार : शाहनवाज

$
0
0

nitish-jangalraj-shahnawaz-hussain
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहा कि बिहार के लोग नीतीश और लालू प्रसाद के 'जंगलराज'के समाप्त होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजधानी पटना में राजनीतिक विरोधियों की दिनदहाड़े हत्या की जा रही है। शहनवाज ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अपने सहयोगी अविनाश कुमार की हत्या को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बिहार में जंगलराज है। दिन के उजाले में राजनीतिक विरोधियों की हत्या की जा रही है। ऐसे में नीतीश कुमार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं। बिहार के लोग इस 'जंगलराज'की समाप्ति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।" 

उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि क्या यही सुशासन है कि दिनदहाड़े राजनीतिक विरोधियों की हत्या की जा रही है। बिहार में अब सुशासन समाप्त हो चुका है। शहनवाज ने कहा कि भाजपा नेता की हत्या को लेकर पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने सरकार से 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। पटना के सलीमपुर अहरा क्षेत्र में सुबह पटना भाजपा मंडल इकाई के महामंत्री अविनाश की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

उधमपुर हमले में शहीद जवानों को वीरता पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश

$
0
0
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किए जाने के बाद आज केंद्र सरकार ने कहा कि सीमा पार से आतंकवादियों द्वारा प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने साथ ही कहा कि आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने में घुसपैठ की पांच कोशिशें हुई, जिनमें से चार को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया और आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में उधमपुर आतंकवादी हमले के संबंध में दिए गए बयान में बताया कि कल बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पकड़े गये एक आतंकवादी से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। उन्होंने साथ ही आतंकवाद का सख्ती से मुकाबला करने की प्रतिबद्धता भी जतायी।

सिंह ने कहा कि सरकार हमले में शहीद हुए बीएसएफ के दोनों जवानों को वीरता पुरस्कार देने पर विचार करेगी। साथ ही जिन निहत्थे ग्रामीणों ने अदम्य साहस दिखाते हुए एक आतंकवादी को पकड़ने में मदद की, उनको पुरस्कृत करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को सुबह करीब सात बजे उधमपुर शहर से 18 किमी दूर चिनानी तहसील में नरसू नाला के समीप जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में बीएसएफ की 59वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल एवं हरियाणा के यमुना नगर निवासी रॉकी तथा दूसरी बटालियन के कॉन्स्टेबल एवं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी शुभेन्दु राय शहीद हो गए। इस हमले में बीएसएफ के 14 अन्य जवानोयल हुए।

सिंह ने कहा कि इस हमले में संलिप्त दो आतंकवादियों मे से एक को मार गिराया गया जबकि दूसरे को स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने कहा कि पकड़े गए आतंकवादी को जम्मू लाया गया है जहां संबंधित अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए आतंकवादी ने अपना नाम मोहम्मद नावेद उर्फ उस्मान, निवासी फैसलाबाद, पाकिस्तान तथा अपने मारे गए साथी का नाम मोहम्मद नोमेन उर्फ नोमीन, निवासी बहावलपुर, पाकिस्तान बताया है। उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है कि पकड़े गए आतंकवादी की जांच से उनके काम करने के तरीके, सीमा पार से घुसपैठ और उद्देश्यों के बारे में विस्तत जानकारी मिलेगी।

साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार पूर्ण संकल्प के साथ अपने देश वासियों एवं सुरक्षा बलों की सुरक्षा के लिए आतंकवाद से सख्ती से निपटने हेतु प्रतिबद्ध है। गृह मंत्री के बयान से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ऊधमपुर में कल जो आतंकवादी हमला हुआ उससे पूरा देश एवं पूरा सदन चिंतित है।

गृह मंत्री ने कहा कि इस संबंध में चेनानी पुलिस थाने में शस्त्र कानून, गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक कानून तथा अन्य कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। आतंकवादियों के पास से दो एके 47 रायफल, मैगजीन, ग्रेनेड और गोलाबारूद आदि बरामद किए गए हैं। सिंह ने कहा हम इस हमले एवं जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को सीमा पार के आतंकवादियों द्वारा लगातार अस्थिर करने की कोशिशों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा संसद की ओर से शहीद हुए बीएसएफ के जवानों के परिवारों के प्रति मैं हृदय से शोक व्यक्त करता हूं एवं निर्थक हिंसा में घायल जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

सिंह ने कहा कि बीएसएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने क्षति को कम करने तथा हमले को विफल करने में अदम्य साहस का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि जवानों के इस साहसी कदम के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों को अनुग्रह राशि एवं नौकरी देने के अतिरिक्त सरकार तत्काल सभी को वीरता पुरस्कार देने के लिए भी विचार करेगी।

गृह मंत्री ने कहा हम विशेष रूप से उन निहत्थे ग्रामीणों के अदम्य साहस की प्रशंसा करते हैं जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर पूरी तरह हथियारों से लैस आतंकवादियों को बिना अपनी सुरक्षा की परवाह किए धर दबोचा। इस संबंध में उन ग्रामीणों को उनके इस साहसी कार्य की पहचान एवं पुरस्कत करने के लिए राज्य सरकार से हम अनुरोध करेंगे।

शारदा घोटाला : मित्रा की जमानत याचिका खारिज

$
0
0

madan-mitra-bail-rejected
पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायाधीश निशिता म्हात्रे तथा आशा अरोड़ा की खंडपीठ के समक्ष मित्रा के पक्ष में दलील पेश की। 

सीबीआई के वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि मित्रा एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और जमानत पर उनकी रिहाई से जांच प्रभावित हो सकती है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने मित्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी।

मित्रा को सीबीआई ने बीते साल 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया था, तब से लेकर आज तक वह जेल की सींखचों में कैद हैं। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी तथा आपराधिक विश्वासघात सहित कई अपराधों के तहत आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। 

सांसदों का निलंबन रद्द करने को किसी ने संपर्क नहीं किया : महाजन

$
0
0

no-one-contact-to-vacate-mp-suspension-sumitra-mahajan
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस के 25 सांसदों का निलंबन अपने आप वापस नहीं ले सकतीं और इसके लिए अभी तक किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है। लोकसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, "सांसदों का निलंबन रद्द करने के लिए न तो मेरे सामने कोई प्रस्ताव आया है और न ही किसी ने इसके लिए मुझसे संपर्क किया है। मैं खुद-ब-खुद इस बारे में कोई फैसला नहीं कर सकती।" इस बीच, निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस के सांसदों ने गुरुवार को भी इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया।

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुमित्रा महाजन के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने इसके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। इस पर महाजन ने कहा, "मैं इसे नियमों के हिसाब से देखूंगी।"कांग्रेस के 25 सांसदों को लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में पांच दिन के लिए निलंबित किया गया है।

मोदी डीएनए वाली बात वापस लें : नीतीश

$
0
0

modi-take-back-dna-statement-nitish-kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एकबार फिर 'डीएनए'मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डीएनए वाली बात वापस लेनी चाहिए। पटना के श्रीकृष्णपुरी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर डीएनए वाली बात वापस लेने की अपील की है। ऐसी टिप्पणी देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री के पद के अनुकूल नहीं है।" उन्होंने कहा, "मेरा तो डीएनए वही है जो बिहार के लोगों का है। मेरा डीएनए अलग नहीं है।" 

भाजपा पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा, "कल तक यही लोग मुझे पीएम मैटेरियल बताते थे और भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद इनके लिए मैं अब किसी काम का नहीं रहा।"उन्होंने कहा, "हमारे खून और दिल व दिमाग में स्वतंत्रता की लड़ाई के मूल्य हैं जो लोगों ने स्थापित किए हैं। इनके (भाजपा) पूर्वजों ने तो स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा ही नहीं लिया, इसलिए इनसे कुछ उम्मीद करना बेकार है।"नीतीश ने प्रधानमंत्री के नाम बुधवार को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 'डीएनए'वाला बयान वापस लेने की मांग की थी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि एक समय नीतीश ने न्योता देकर भोज रद्द कर दिया। इसके बाद 17 वर्षो का भाजपा-जद (यू) गठबंधन तोड़ दिया। मोदी ने कहा था, "उस समय मुझे दुख हुआ था, लेकिन जब नीतीश ने जीतन राम मांझी जैसे महादलित के साथ भी ऐसा किया, तब मैंने सोचा कि उनके राजनीतिक डीएनए में ही कुछ गड़बड़ है।"मोदी विधानसभा चुनाव वाले इस राज्य में इसी माह तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। 

नगा समझौते से झलकता है केंद्र का अहंकार : सोनिया

$
0
0

naga-cmpromise-ignored-states-sonia-gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को एनएससीएन-आईएम के साथ नगा शांति समझौते से पूर्व पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मंत्रणा न किए जाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उसे 'अहंकारी'बताया। सोनिया ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया, "हम हैरान हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को विश्वास में लेने की सोची तक नहीं, जबकि ये राज्य इससे सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं।"

उन्होंने कहा, "यह केंद्र सरकार के अहंकार को दिखाता है। सीधे प्रभावित होने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श किए बिना कैसे एक समझौते को अंजाम दिया जा सकता है, भले ही समझौते को ऐतिहासिक करार दिया जा रहा हो।"कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार के इस कदम को मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों का अपमान बताया, क्योंकि उन्हें इस समझौते के बारे में बताया तक नहीं गया। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार और अलगाववादी नगा संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-आईएम) के बीच सोमवार को नगा शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

मैगी जल्द ही दुकान पर लौटेगी : पासवान

$
0
0

maggi-will-be-in-market-ram-vilas-paswan
देश में खाद्य सुरक्षा पर निगाह रखने वाली संस्था और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान की मैगी के बारे में अलग-अलग राय है। पासवान को उम्मीद है कि मैगी फिर से चमकेगी और दुकानों पर दिखेगी। पासवान ने एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा,"सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएफटीआरआई) ने अपनी जांच में मैगी को सुरक्षित पाया है। मेरे मन में यह बात आ रही है कि जल्द ही मैगी दुकानों की अलमारियों पर नजर आएगी। " ध्यान देने की बात यह है कि उपभोक्ता मामलों के मंत्री का बयान उस समय आया है जब खाद्य सुरक्षा की निगरानी करने वाली संस्था इस टेस्ट रिपोर्ट का कोई खास संज्ञान लेने से मना कर चुकी है।

पासवान ने साफ किया कि मैगी पर बैन के मामले में उपभोक्ताओं के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह चिंता भी जता दी कि इस तरह की बातें एक नकारात्मक धारणा को जन्म देती हैं जिसका असर भावी विदेशी निवेशकों के मन-मस्तिष्क पर अच्छा नहीं पड़ता है। पासवान ने कहा,"मैं चिंतित हूं। मैगी पर रोक के बाद लोगों की धारणा बदली है। विदेशी निवेशक भारत में निवेश करने से पहले दो बार सोचेंगे। हमारी साख दांव पर है। "पासवान ने एक उपमा से अपनी बात साफ की। उन्होंने कहा,"हम हर बात को यूं ही मानकर नहीं चल सकते। मैगी का पूरा प्रकरण वैसा ही है जैसे बारिश के बाद होता है--मिट्टी से बने बर्तन नष्ट हो जाते हैं लेकिन, स्टील और तांबे के बने बर्तन चमक जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैगी फिर से चमकेगी। "

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बुधवार को कहा था कि मैगी बनाने वाली नेस्ले इंडिया को इसके नूडल्स के मामले में क्लीन चिट नहीं दी गई है। मैगी पर रोक लगाने का पांच जून का आदेश आज भी कायम है, भले ही बताया जा रहा है कि कर्नाटक की एक मानी हुई प्रयोगशाला ने मैगी को सुरक्षित करार दिया है। इस बीच, गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डि सूजा ने भी प्रयोगशाला के परीक्षण नतीजों के प्रकाश में मैगी पर लगे प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images