Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

अरविंद ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया : योगेंद्र यादव

0
0
अरविंद केजरीवाल से अलग होकर स्वराज अभियान शुरू करने वाले योगेंद्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जनता से धोखा करने वाला बताया है। योगेंद्र यादव आज बागपत में किसान यात्रा में शिरकत कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कभी कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले योगेंद्र यादव आज उनको धोखेबाज कहने से नहीं चूक रहे हैं। स्वराज अभियान के तहत किसान यात्रा लेकर बागपत के सुनहरा गांव पहुंचे योगेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है। मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद से वो जनता के किए वादों को भूल गये हैं। जनता को धोखा देने वाला लंबी दूरी तक नहीं चल सकता। इस दौरान योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान अभी मोदी को हराने का नहीं हैं। हम अभी मोदी को डराने का काम करेंगे।


जवान आतंकी को नहीं मारा होता तो होता बड़ा हमला: BSF

0
0
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादी हमले में किसी भी तरह की खुफिया जानकारी नहीं थी और यह अपेक्षाकृत सुरक्षित क्षेत्र माना जा रहा था। बीएसएफ के महानिदेशक डी.के. पाठक ने मीडिया को यहां बताया, "हमारे दो जवान शहीद हुए, 14 घायल हुए जिसमें एक की हालत गंभीर है।"उन्होंने कहा, "बस में मौजूद बीएसएफ के सिर्फ एक जवान के पास हथियार था, जिस पर हमला किया गया। अगर हमारे जवान ने आतंकवादी को नहीं मारा होता, तब आतंकवादी बड़ा संहार करते। जिस तरह से स्थिति पर काबू पाया गया, वह प्रशंसनीय है। उनकी वजह से कई जिंदगियां सुरक्षित हैं।"

पाठक ने कहा कि हमले को लेकर कोई खुफिया सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा, "पिछले 20 सालों में इस इलाके में कोई घटना नहीं हुई, यह अपेक्षाकृत सुरक्षित इलाका है।"इलाके में सुरक्षा प्रबंधनों पर एक नजर डालते हुए उन्होंने कहा, "हम हमारे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के पैटर्न में सुरक्षा कारणों से बदलाव कर रहे हैं।"

2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद पहली बार भारतीय सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में हुए हमले के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया। इस घटना में दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवा आतंकवादी की पहचान उस्मान ऊर्फ कासिम खान के रूप में हुई है जो पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है और लश्कर-ए-तैयबा से इसका जुड़ाव है। इस संगठन ने 2008 में मुंबई में हमला किया था। गुरुवार को बीएसएफ महानिरीक्षक राकेश कुमार ने जम्मू में सवांददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि इनका काफिला आतंकवादियों के निशाने पर नहीं था। उन्होंने कहा, "हमारा काफिले आतंकवादियों के निशाने पर नहीं था। वे हमारे वाहन के घटनास्थल पर पहुंचने के वक्त किसी और का इंतजार कर रहे थे।"

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

0
0
माॅकपोल का प्रदर्शन

vidisha news
विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हएम मशीनो का सीलिंग कार्य गुरूवार को किया गया है। उक्त ईव्हीएम मशीनो का माॅकपोल प्रदर्शन आज शुक्रवार को एसएसएल जैन काॅलेज में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों के समक्ष किया गया है। ज्ञातव्य हो कि विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए कुल 136 मतदान केन्द्रों पर मतदाता मतदान करेंगे। उक्त मतदान केन्द्रों पर उपयोग मंें लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीन और रिजर्व में 110 ईव्हीएम मशीने रखी गई है। उक्त सभी मशीनो में से दस प्रतिशत ईव्हीएम मशीनों का आज माॅकपोल के माध्यम से क्रियाशीलता का प्रदर्शन किया गया है। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी अहिरवार, सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी भी मौजूद थी। 

परीक्षा तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा वनरक्षक पात्रता परीक्षा 16 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई है। परीक्षा संबंधी पूर्व तैयारियों के परिपेक्ष्य में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में परीक्षा के नोड्ल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी भी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि परीक्षा संबंधी जो महत्वपूर्ण जबावदेही संबंधितों को सौंपी है उसका क्रियान्वयन पूर्ण सजगता और समयावधि में करेें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक सामग्री का उपयोग नहीं कर सकता है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि वनरक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 70 प्रश्न होंगे। उन्होंने ओएमआरशीट, परीक्षार्थियों की पहचान, केन्द्राध्यक्षों की चेकलिस्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो डुप्लीकेट प्रवेश पत्र लाते हंै तो उस पर परीक्षार्थी की फोटो लगी होना चाहिए  जिसका प्रमाणीकरण राजपत्रित अधिकारी अथवा नोटरी के द्वारा किया हुआ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मानदेय और परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले टीएडीए का भुगतान वन विभाग के अधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि वनरक्षक पात्रता परीक्षा 16 अगस्त रविवार की प्रातः 10 बजे से पूर्वान्ह 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले के बीस केन्द्रों पर एक साथ परीक्षा आयोजित की गई है। जिले मंे बनाए गए परीक्षा केन्द्रो और उन केन्द्रों पर शामिल होने वाली परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार से है। परीक्षा केन्द्र एसएटीआई डिग्री काॅलेज में एक हजार परीक्षार्थी शामिल हांेगे। इसी प्रकार एसएसएल जैन उमावि, वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एसएटीआई पाॅलिटेक्निक काॅलेज, ट्रिनिटी कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेन्टमेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उमावि और शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उमावि सहित पूर्व उल्लेखित परीक्षा केन्द्रों में क्रमशः छह-छह सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र सनराइजर्स उमावि, साकेत शिशु रंजन उमावि, शासकीय कन्या महाविद्यालय और साकेत एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सहित प्रत्येक में क्रमशः चार-चार सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। शासकीय केन्द्रीय विद्यालय में 350 परीक्षार्थी तथा सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला और सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर में क्रमशः तीन-तीन सौ, शासकीय उमावि बरईपुरा, शासकीय उमावि माधवगंज-दो और नालंदा एकेडमी उमावि, शांति निकेतन उमावि, शासकीय कन्या उमावि शेरपुरा सहित प्रत्येक में क्रमशः 250-250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जिले में अब तक 542.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 542.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 560.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। सात अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 1.5 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा एवं लटेरी में दो-दो मिमी, गुलाबगंज में एक मिमी और नटेरन में सात मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।  
           
पेंशनर्स के लिए मेडीकल चेकअप का आयोजन 

जिले के समस्त पेंशनधारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष शिविर 23 अगस्त को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि विगत दिनों जिला पेंशन फोरम की बैठक में ततसंबंधी  सुझावा उनके द्वारा दिया गया था के परिपेक्ष्य में उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर उनके लिए आयोजित किया गया है। शिविर जिला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगिरी में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। उपचार शिविर में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चेकअप कर उन्हंे दवाईयां प्रदाय की जाएगी। जिले के पेंशनधारियों से आग्रह किया गया कि वे मेगा मेडीकल केम्प में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर शिविर का लाभ लें। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ ऐश्वर्या मोदी, सर्जन डाॅ राजीव जैन और सुधीर जैन, त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ धर्मेन्द्र रघुवंशी, इन्दौर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ नितिन तोमर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ राहुल जैन, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ सुरेन्द्र सोनकर, महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ रेनु सोनकर, आंखो की जांच के लिए सदगुरू सेवा ट्रस्ट समिति के चिकित्सकगण और दांतो के परीक्षण हेतु भोपाल पीपुल्स डेंटल वेन भी मौजूद रहेगी। जनरल विशेषज्ञ डाॅ गौरव रघुवंशी और डाॅ प्रशांत जैन भी स्वास्थ्य केम्प में मौजूद रहेंगे।

डीजल पेट्रोल प्रदाय हेतु चिन्हांकन

कलेक्टर एवं जिला अनुज्ञापन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने नगरपालिका निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय पर क्रियाशील डीजल, पेट्रोल पम्पो के संचालकों को निर्देश प्रसारित किए है कि शासकीय कार्यो के लिए समय-समय पर डीजल, पेट्रोल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कानून व्यवस्था संबंधी वाहन एवं प्रोटोकाल एवं अन्य आकस्मिक व्यवस्था के लिए मेसर्स पलोड़ आटो सर्विस आईओसी कंपनी अस्पताल रोड़ से प्राप्त किया जाएगा। इसी प्रकार शासकीय जिला मुख्यालय के समस्त विभागों के वाहनों हेतु आवश्यक डीजल पेट्रोल मेसर्स शक्ति सेल्स सर्विस बीपीसी कंपनी अस्पताल रोड़ से और स्थानीय निर्वाचन, मुख्य निर्वाचन एवं समस्त निर्वाचन वाहनों के लिए आवश्यक डीजल पेट्रोल मेसर्स जालोरी पेट्रोल पम्प से उपलब्ध कराया जाएगा।

सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका के निर्वाचन संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। नवीन जारी आदेशानुसार अब सेक्टर अधिकारी श्री एमसी अहिरवार के जगह आत्मा परियोजना के संचालक श्री अरूण प्रताप सिंह को और श्री संजय श्रीवास्तव की जगह पीआईयू के इंजीनियर श्री आरएम खाॅन को तथा श्री बीएल पाठक की जगह अन्य पिछडा वर्ग के सहायक संचालक श्री एएस कुरैशी को दायित्व सौंपे है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

0
0
स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर  में 1000 व्यक्तिगत शोचालयों का निर्माण कार्य शुरू
  • जिला भाजपध्यक्ष  ने किया योजना का शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ---प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाबुआ नगर को भी मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा षहरी स्वच्छता मिषन के अन्तर्गत घर घर शौचालय के सपनों को साकार करने के लिये नगर के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में शौचालयों के निर्माण का कार्य षुरू किया गया है ।निष्चित ही यह झाबुआ नगर को आदर्ष एवं स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कल्पना को साकार करने वाला कदम है और इसका लाभ नगर के 1000 से अधिक परिवारों को मिलेगा । उक्त बात शुक्रवार को वार्ड नम्बर 13 माधोपुरा में  शौचालय निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहीं । नगर के वार्ड क्रमांक 13 में पार्षद श्रीमती प्रवेषिका भाबर की पहल पर नगरपालिका द्वारा प्रारंभ किये गये व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पार्षद सईदउल्ला खान, बबलु सकलेचा, महेषवर्मा, संतोष परमार, संजय डाबी, मुकेष अजनार, नपा निर्माणषाखा प्रभारी चेतन सोलंकी, वार्ड पार्षद श्रीमती भाबर, के अलावा बडी संख्या में वार्डवासी एवं भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित थे । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने इस अवसर पर कहा कि सरकार के शहरी स्वच्छता मिषन के तहत मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा नगर के गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले परिवारों के लिये  1 करोड से भी अधिक की लागत के 1000 से अधिक व्यक्तिगत शोचालयों के निर्माण के लिये सौगात दी गई है तथा इसी कडी में 100 शोचालयों के निर्माण का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ किया जाचुका है । नपा अध्यक्ष ने बताया कि नगर के सभी बीपीएल परिवारों से शौचालय निर्माण के लिये आवेदन सतत रूप  से प्राप्त हो रहे है  और इन सभी को इस योजना का लाभ दिया जावेगा । श्री बारिया ने बताया कि नगर के विकास की कडी में विगत दिनों छोटा तालाब स्थित कृष्ण बिहारी मंदिर के पास 3 लाख की लागत से बाउंडरी वाल के निर्माण का भूमि पूजन किया जाकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया  वही हाउंसिंग बोर्ड कालोनी  के पीछे रामदास कालोनी में विगत कई बरसों से नागरिकों को बिजली की समस्या से जुझना पड रहा था । नगरपालिका द्वारा साढे 7 लाख की लागत से 7 बिजली के पोल लगा कर तथा डीपी लगा कर इस कालोनी में बिजली का प्रदाय का षुभारंभ जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे, एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में तथा पार्षद सईदुल्लाखान, संजय डाबी, मुकेष अजनार,इरषादकुर्रेषी,बबल सकलेचा,भूपेंष सिंगोड,तथा विद्युत मंडल के अधिकारी श्री गुप्ता एवं जेई श्री मोहनिया, मन्नुभाई दारोगा एवं मोहल्ला वासियों की उपस्थिति में किया जाचुका है । वार्ड नम्बर 13 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर तैयार किये जाने वाले व्यक्तिगत शौचालयों के स्ट्रक्चर का भी जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे एवं नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने अवलोकन कर इसके निर्माण की पूर्ण जानकारी एवं तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की ।श्री बारिया ने नगर विकास के लिये करोडो की सौगाते देने के लिये मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान का धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।

माही परियोजना के संभागीय कार्यालय को जीरापुर ले जाने को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखी पाती 

झाबुआ---विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने गुरूवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को पत्र लिख कर पेटलावद से माही परियोजना के संभागीय कार्यालय को जीरापुर राजगढ में ले जाने को लेकर पत्र लिख कर निवेदन किया है कि जिले के पेटलावद क्षेत्र की जीवनरेखा माही परियोजना के संभागीय कार्यालय को जल संसाधन विभाग द्वारा आर्थिक कारणों से पेटलावद से जीरापुर स्थानांतरित किया जारहा है ।उन्होने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उल्लेखित किया है कि लगभग 28 सालों तक कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में बद पडी जिले की इस महत्वपूर्ण माही सिंचाई परियोजना को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी द्वारा स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया जो कि उस समय अजजा आयोजिग के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे  एवं वे स्वयं उस समय पेटलावद विधायक थी, के अनुरोध पर अटलजी ने आदिवासी क्षेत्र की परियोजना होने से त्वरित सिंचाई योजना में जोड कर स्वीकृति प्रदान कराई थी । सही मायनों में यह स्व. दिलीपसिंह भूरिया के सपनों की परियोजना है । सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री को पत्र में यह भी लिखा है कि आप इस तथ्य से सहमत होगें कि प्रदेष सरकार एक कमर्षियल इस्टेबलिषमेंट नही होकर भारतीय संविधान के तहत जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार है जिसकाप्रमुख दायित्व संवधान की प्रस्तावना व नीति निर्देष सिद्धांतों के अनुसार जन जीवन को सुगम एवं उन्नत बनाना है । उन्होने पत्र में लिखा कि सिंचाई सुविधाओं का विस्तार एवंज ल की आसान उपलब्धता मान संसाधन के समग्र विकास व आर्थिक अन्नयन के लिये बहुत जरूरी है । सुश्री भूरिया ने आगे लिखा कि माही परियोजना अभी निर्माणाधीन हे एवं वर्तमान में नहरों के विस्तार का कार्य द्रुत गति से किया जारहा है जिनकी लंबाई लगभग 100 किलोमीटर है, इस परियोजना से वर्तमान सदवहन सिंचाई परियोजना भी तेयार की जाना है जिसके लिये पूर्व मेंभी पत्र लिख कर अनुरोध कर चुकी है । निर्मित नहरों में भी नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहूंचाने का भगीरथी कार्य किया जाना अभी शेष है । इस स्थिति में संभागीय कार्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने से परियोजना विस्तार एवं वास्तविक लाभ का कार्य पूरी तरह प्रभावित होगा । निर्मला भूरिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि किसानों के व्यापक हित में जनभावना अनुसार माही परियोजना के संभागीय कार्यालय कोयथावत पेटलावद में रखे जाने के लिये प्रभावी आदेष जारी कर इस अंचल के विकास में सहयोग प्रदान करें । सुश्री भूरिया द्वारा इस पत्र की प्रतिलिपि प्रदेष के ेजल संसाधन मंत्री जयंत मलैया को भी भेज कर जनभावनानुसार त्वरित निर्णय लेकर आदेष प्रसारित करने का अनुरोध किया है ।

हरदा में हुई रेल दुर्घटना को लेकर कांतिलाल भूरिया ने किया शोक व्यक्त

झाबुआ---जिला कांग्रेस द्वारा मंगलवार की रात को हरदा में हुई भीषण रेल त्रासदी में मृतको के प्रति शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्म शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह रेल प्रशासन की घोर लापरवाही का ही परिणाम है। उन्होने मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा राशि तथा दुर्घटना में गंभीर घायलों को तुरंत अच्छी चिकित्सा व्यवस्था  तथा उचित मूआवजा सहायता प्रदान किए जाने की मांग की। उन्होने कहाकि रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु को नैतिकता के आधार पर अपने पद से तत्काल इस्तिफा दे दे। जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से तथा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल प्रभर संभाला है तब से एक के बाद एक कई दुर्घटना हुई हैतथा रेल सुरक्षा तथा सुख सुविधाओं में भी भारी लापरवाही बरती जा रही है। जिससे यात्रा करने वाले आम जन का रेल सफर करना भी दुभर हो गया है। रेलों में चैरी, डकेती, यात्रीयों को दरवाजे से बाहर फेंकना जेसी घटनाओं में भी वृद्वि होती जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य सुरेश चंद्र जैन (पप्पू भैया), युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, प्रवक्ता आचार्य नामदेव एवं हर्ष भटट एवं जिले के समस्त मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी मृतकांे को श्रद्वांजली दी।

मासिक नेशनल लोक अदालत 22 को बैक ऋण वसूली के प्रकरणांे को किया जाएगा निपटारा

झाबुआ---जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय झाबुआ द्वारा मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव के निर्देशन के परिपालन में 22 अगस्त को झाबुआ में मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सहकारिता विभाग के अधीनस्थ बैंक ़ऋण वसूली संबंधी प्री-लिटिगेशन के प्रकरणांे का निराकरण किया जाएगा। यह लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश बीसी मलैया के मार्गदर्शन मंे आयोजित होगी। जिला सहकारी केदं्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ में खंडपीठ क्र. 5 लगाकर प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी सहकारी संस्थाएं झाबुआ के उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक बबलू सातनकर रहेंगे। सुलहकर्ता सदस्य के रूप में अभिभाषक मनोज मेहता एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी मौजूद रहेंगे।

5 माह से पेंशन प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक के पुत्र
  • भटकने को मजबूर, आर्थिक तंगी का करना पड़ रहा सामना

झाबुआ---आजादी के 68 वर्षों पश्चात् भी लालफिताशाही प्रशासन पर किस कदर हावी है कि जिले के एक मात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक के पुत्र और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े जयेन्द्र बैरागी की गत 5 माह से पेंशन प्रारंभ नहीं हुई है। जिसके लिए वे एक ओर भटकने को विवश है तो दूसरी ओर उन्हें पेंशन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी भी झेलना पड़ रहीं है। मामला इस प्रकार है कि 20 मार्च 2015 को जिला कोषालय झाबुआ से जयेन्द्र बैरागी का पेंशन संबंधी जरूरी पत्र आज तक भारतीय स्टेंट बैंक थांदला में नंहीं पहुंचा है। कोषालय के कर्मचारियों से पूछे जाने पर कहा जा रहा है कि पत्र पहुंचा दिया गया है। उन्हें झूठी जानकारी दी जा रहंी है। ज्ञातव्य है कि श्री बैरागी जिले के एक मात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नंदलाल बैरागी के पुत्र है। इसके साथ ही वे स्वयं भी आचार्य पुरस्कार प्राप्त है एवं शिक्षक अधिकारी-कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक संगठन के जिला सचिव, भारत स्काउट एवं गाईड के 30 बरसों से जिला सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों और कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी है। यहां कहने का आशय यह है कि जब राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक के पुत्र को इस तरह अपनी पेंशन पाने के लिए जद्दोजहद कर दर-दर भटकना पड़ रहा है तो सामान्य कर्मचारी की समय पर सुनवाई होती होगी, ऐसा इस मामले को देखने के बाद नहंी लगता है।

अधिकारी-कर्मचारियों से कर रहे संपर्क
श्री बैरागी ने बताया कि उन्हें 5 माह से अपनी पेंशन प्रारंभ होने का बेसब्री से इंतजार है। पेंशन के अभाव में उन्हे आर्थिक कठिनाईयों से जूझना पड़ रहा है। इसके लिए उनके द्वारा कोषालय एवं बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से सत्त संपर्क किया जा रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई अब तक नहीं हो पाई है। उन्होंने आगे बताया कि वे इसके लिए निरंतर संघर्षरत रहेंगे एवं अपने हित तथा अधिकारांे की लड़ाई लडते रहेंगे। अंत में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि सम्मान न दिला सकों तो अपमान ना करों, शिक्षक की अस्मिता से खिलवाड़ मत करो।

इनका कहना है
- आपके द्वारा मुझे इस संबंध मंे अवगत करवाया गया है। मैं इस प्रकरण को दिखवाती हूॅ। जिसके बाद जो भी उचित कार्रवाई करना होगी, वह की जाएगी। : ममता राव, प्रभारी पेंशन प्रकरण, जिला कोषालय झाबुआ

अधिकारों के लिए संगठित संघर्ष ही रास्ता- महंत दयारामदासजी
  • पूूजारी उत्थान एवं कल्याण समिति का संवाद सम्मेलन संपन्न

jhabua news
झाबुआ---अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करे। देवस्थानों की पवित्रता की रक्षा करना ही देव पूजकों का धर्म है। पुरातन काल से ही इसके लिए हमारे अग्रजों द्वारा प्रयत्न किए जाते रहे है। इसके लिए सिद्धांतों से समझौता न करें, भले ही समय लग जाए, किन्तु आपका प्रयत्न कामयाब होगा। उक्त उद्गार श्री पूजारी उत्थान एवं कल्याण समिति जिला झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित जिले के एक दिवसीय संवाद सम्मलेन में पिपलखूंटा के महंत दयारामदासजी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए इस सिद्धपीठ से जो भी सहयोग होगा, पूजारियों एवं महंतों के हितो की रक्षा के लिए किया जाएगा। आप अपना लक्ष्य बनाए रखिए।

इन्होंने भी व्यक्त किए विचार
सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बैरागी द्वारा पूजारी, महंतांे की सभी समस्याआंे का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। जयेन्द्र बैरागी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए समिति द्वारा प्रदेश स्तर पर किए गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गोविंददास बैरागी, बेकलदा, मंलेश्वरदास बैरागी झकनावदा, संजय बैरागी रायपुरिया, निर्मलदास बैरागी डाबड़ी द्वारा भी अपने विचार रखे गए।

श्रीमद् भागवत प्रदान की गई
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री हनुमानजी के समक्ष महंतजी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात सिद्ध पीठाधीश्वर का पाद पूजन, शाल-श्रीफल, उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया गया। महंतजी द्वारा श्री गोस्वामी, श्री जोशी, गोविन्ददास, मंलवेश्रदास एवं निर्मलदास को श्रीमद् भागवत आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की गई। ईश्वरदास बैरागी भगौर द्वारा आय-व्यय एवं प्रतिवेदन जगदीश बैरागी द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन शरत शास्त्री ने किया एवं आभार वैष्णव बैरागी समाज के झाबुआ मंडल अध्यक्ष जगदीश वैष्णव ने माना।

पूरे जिले से शामिल हुए प्रतिनिधि
पूजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम पूजारियों, महंतों, ग्रिह पूजकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें झाबुआ, रानापुर, पेटलावद, देहंडी, भगौर, बडी देहंडी, करडावद, बनी, टिमरिया, अंतरवेलिया, बेकलदा, कुभाखेडी, रजला, झकनावदा सहित जिले के अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या मंे प्रतिनिधि शामिल हुए।

भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीबद्ध परिवार में प्रसुति लाभ दे

झाबुआ---भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में छूटे हुए निर्माण श्रमिको को पंजीबद्ध करवाये एवं पंजीबद्ध सभी परिवारों को योजना की उपयोजनाओं में लाभान्वित करवाये। कर्मकार मण्डल योजना में पंजीबद्ध परिवार की महिला की यदि प्रसुति होती है, तो नियमानुसार उस महिला को 45 दिन एवं उसके पति को 15 दिन की मजदूरी तथा अन्य प्रसुति सहायता योजना का लाभ दिलवाये। सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य पेंशन योजनाओं में, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री आवास मिशन,इदिरा आवास योजना, पात्रता पर्ची इत्यादि के छूटे हुए पात्र परिवारो एवं हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलवाये। उक्त निर्देश आज 7 अगस्त को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक में दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर सहित मेघनगर जनपद के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं मेघनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतो के सचिव उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्राम पंचायतवार समीक्षा की एवं सचिवों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित सचिवों को नोटिस जारी करने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सीईओ जिला पंचायत श्री डावर को निर्देशित किया।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के शेष हितग्राहियो के बैंक खाता पोर्टल पर दर्ज होगे

झाबुआ----राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समग्र पोर्टल पर स्थानिय निकायों द्वारा चयनित पात्र परिवार की पहचान सुनिश्चित करनें एवं अपात्र परिवारो को पोर्टल से विलोपित करने हेतु पात्र हितग्राहियों के डाटा बैंस में अन्य जानकारी के साथ बैंक खाता नम्बर की प्रविष्ट भी की जाना है। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आपूर्ति अधिकारी को आदेशित किया है कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर जे.एस.ओ. लाॅगिन में बैंक खाता रहित पात्र परिवारों के नामों की सूची दुकानवार उपलब्घ करवाई गई है, ऐसे खाता रहित परिवारों की सूची उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को उपलब्ध करवाये, उचित मूल्य दुकान के माह अगस्त 2015 के सामग्री के वितरण के समय सूची में उल्लेखित पात्र परिवारों से ‘‘बैंक खाता नम्बर,आई,एफ.सी.कोड बैंक एवं शाखा के नाम की जानकारी प्राप्त करे। यदि किसी परिवार के किसी भी सदस्य का बैंक खाता नहीं खोला गया है, तो ऐसे परिवारों से उनके निवास का प्रमाण प्राप्त किया जाकर प्रत्येंक उचित मूल्य दुकान पर फाईल में संधारित कर रखें तथा निरीक्षण के समय अवलोकन कराये। उपरोक्तानुसार उचित मूल्य दुकान स्तर पर संकलित बैंक खाते की जानकारी साप्ताहिक रूप से सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्राप्त कर पात्र परिवारों के डाटा बैंस में प्रविष्टि करवाये। उचित मूल्य दुकान पर बैंक खाता नम्बर की जानकारी प्राप्त करने हेतु सूचना चस्पा की जाये तथा इसका स्थानिय स्तर पर प्रचार-प्रसार भी करवाये। उक्त कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आदेशित किया।

राणापुर में 532 एवं झाबुआ में 1800  घोषणा पत्र भरे गये, जनपद स्तर पर शिविर लगाकर की गई कार्यवाही

झाबुआ---जिले में खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत पात्रता पर्ची से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को जोडने के लिए जनपद स्तर पर शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के घोषणा पत्र भरवाने के लिए कलेक्टर डाॅ. अयणा गुप्ता ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आदेशित किया है। विगत 6 अगस्त को जनपद पंचायत राणापुर एवं झाबुआ में शिविर आयोजित किया गया एवं छूटे हुए हितग्राहियों से पात्रता पर्ची के लिए घोषणा पत्र भरवाये गये। राणापुर जनपद के शिविर में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री गामड एवं सीईओ जनपद श्री रघुवंशी ने 523 हितग्राहियों के घोषणा पत्र भरवाये झाबुआ में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी बरडे एवं सीईओ जनपद श्री यादव ने 1800 हितग्राहियो के घोषणा पत्र भरवाये।

कलेक्टर की पहल से आये सार्थक परिणाम, थांदला में 6466, झाबुआ में 5073 एवं राणापुर में 4159 हितग्राही हुए चिन्हित

झाबुआ---विगत 1 माह से कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा किये जा रहे प्रयासों के सार्थक परिणाम अब आने लगे है। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा जिले में हर ग्राम पंचायत के शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करके शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। ग्राम पंचायत एवं नोडल अधिकारियों के प्रयास से थांदला जनपद पंचायत में सीईओं श्री पी.सी.वर्मा के नेतृत्व में कुल 6466 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया। जिसमें थांदला में वृद्धा वस्था पेंशन 1504, सा.सु. पेंशन 374, निःशक्ता पेंशन 157, विधवा पेंशन 580, पात्रता पर्ची के शेष 1710, सी.एम.आवास 478, इंदिरा आवास 686, रा.प. सहा. 42, अन्त्येष्टी एवं अनुग्रह सहा. 16, विवाह सहायता 13, आय.टी.डी.पी के 131, कपिल धारा कूप 302, नंदन फलोयान 32, वृक्षा रोपण 31, व्यक्तिगत शौचालय 390, छात्रवृति के 20, हितग्राहियो को चिन्हित किया गया।
राणापुर जनपद में सीईओ श्री रधुवंशी के नेतृत्व में कुल 4159 हितग्राही चिन्हित हुए है जिसमें 1 हजार हितग्राही विभिन्न पेंशन योजनाओं में 2400 हितग्राही पात्रता पर्ची के, 478 हितग्राही इंदिरा आवास मिशन एवं 280 हितग्राही मुख्य मंत्री आवास मिशन के चिन्हित हुए है। झाबुआ जनपद में 2000 हितग्राही पेंशन के, 2000 हितग्राही पात्रता पर्ची के, 724 हितग्राही इंदिरा आवास मिशन के, 349 हितग्राही मुख्यमंत्री आवास मिशन के चिन्हित हुए है। चिन्हित हितग्राहियों को पात्रतानुसार जल्द ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

स्तनपान सप्ताह के दौरान बताया स्तनपान का महत्व

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। स्तनपान सप्ताह के दौरान जिले में आंगनवाडी केन्द्र पर आने वाली माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को माॅ के दूध का महत्व बताया गया एवं बच्चे को कम से कम 2 वर्ष तक स्तनपान कराने के लिए सलाह दी गई छोटे बच्चे को 0 से 6 माह तक सिर्फ माॅ का दूध पिलाने के लिए कहा गया ताकि बच्चा स्वस्थ रहे एवं माॅ के दूध से पोषण प्राप्त कर उसमें बीमारियों से लडने की क्षमता का विकास हो सके।

बलात्कार के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी विजल पिता लुणा भाबर, निवासी हत्यापान थाना राजौद जिला धार एवं दिनेष पिता देवचंद मेंडा निवासी भीलकोटडा थाना रायपुरिया ने फरियादिया को गांधी चैक पेटलावद से उसके पति के पास छोडने का कहकर बोलेरो गाडी में बिठा लिया व आरोपी विजल बहला फुसलाकर औरत बनाने के लिये बदनावर ले गया व बदनावर में जबरन बलात्कार किया, उसके बाद देपालपुर ले गया। परिजन द्वारा तलाष कर लाने पर कायमी की गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 305/2015, धारा 363,366,376,34 भादवि एवं 3/4 लै0अप0बा0संर0 अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह घर में पढाई कर रही थी। आरोपी निलेष पिता दिता डामोर एवं प्रभु पिता प्रेमचन्द्र डामोर, निवासीगण ग्राम मुडत ने आवाज देकर बाहर बुलाया व मुंह में दुपट्टा बांधकर दोनों आरोपियों ने जबरन बलात्कार किया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 143/2015, धारा 376-डी भादवि एवं 3/4, 5-ए लै0अप0बा0संर0 अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना मे दो की मोत

झाबुआ---फरियादी कन्हैया पिता मानसिंह पाल, उम्र 23 वर्ष निवासी मछलईमाता ने बताया कि अज्ञात मैजिक वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर उसके पिता मानसिंह की मो0सा0को टक्कर कार दी, जिससे गंभीर चोंट आने से ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 235/15, धारा 304-ए भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी वजिया पिता टुडिया निनामा, उम्र 45 वर्ष निवासी नरवलिया ने बताया कि अज्ञात तुफान वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर उसके भतीजे टिटु को टक्कर मार दी, जिससे टिटु को गंभीर चोंट आने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 145/15, धारा 304-ए भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

0
0
भारत सरकार की ह्रदय योजना में शामिल कराने हेतु अर्चना दीदी ने मा. शिवराज जी से की भेंट
  • केन्द्रीय मंत्री मा. वैकेंया नायडू को लिखा पत्र 

burhanpur news
बुरहानपुर। सजग, सक्रिय विधायक एवं प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा बुरहानपुर शहर को ह्रदय योजना में सम्मिलित करने हेतु मा.मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान से भेंट की। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्रीजी से भोपाल में आग्रह किया कि भारत सरकार की ह्रदय योजना में बुरहानपुर को शामिल कराने हेतु अनुशंसा करने के लिए निवेदन पत्र सौंपा। श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री जी से भेंट में उन्हंे बताया कि बुरहानपुर में कुंडी भंडारा, असीरगढ़ किला, परकोटा दीवार, कबीर पंथ, सिख, सुफी संतांे के मकबरे, दरगाह मस्जिद, गुरूद्वारे, स्वामीनारायण मंदिर, बहुजी महाराज मंदिर, दरगाह-ए-हकीमी, जामा मस्जिद, पुरातात्विक धार्मिक हेरिटेज, प्राकृतिक सांस्कृतिक हेरिटेज सहित केन्द्र सरकार की ह्रदय योजना के लिए बुरहानपुर समस्त अहर्ताए पूर्ण करता है। भारत सरकार की इस योजना अंतर्गत देश के मात्र 12 नगरों को ही अब तक लाभ मिल सका है। म.प्र. में बुरहानपुर इस योजना के लिए पात्र नगर है। बुरहानपुर प्रदेश में इस योजना हेतु प्रथमतः प्रयासरत नगर है। सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के आगोश में कुंडी भंडारा, ताप्ती नदी का बजाड़ा झोन, ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान के केन्द्र स्थित है। ह्रदय योजना की प्रारंभिक अहर्ता अनुसार मूलभूत व्यवस्थाआंे में भी शहर स्वयं सक्षम बन सके ऐसा मुख्यमंत्री जी आपकी अनुशंसा से ही संभव हो सकेगा। श्रीमती चिटनिस ने मा. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान से आग्रह किया कि बुरहानपुर को ह्रदय योजना में हर हाल में शामिल कराने हेतु मा. वैकेंया नायडू जी को प्रदेश सरकार की ओर से विशेष आग्रह किया जाए। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मा. मुख्यमंत्री को बताया कि वे स्वयं भी ’’ह्रदय’’ योजना में शामिल करने हेतु पत्र लिख चुकी है। इस योजना में बुरहानपुर को शामिल हो जाने से क्षेत्र विकास के लिए ’’ह्रदय’’ मील का पत्थर साबित होगी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि मध्यप्रदेश में ताप्ती नदी पर स्थित बुरहानपुर एक ऐतिहासिक शहर है, जहां हिन्दू, सिख, जैन तथा बोहरा समुदाय के प्राचीन 50 से अधिक धरोहरें (तीर्थस्थल) मौजूद है। यह प्राचीनकाल से भारत का व्यापारिक एवं कृषि उत्पादक केन्द्र रहा है तथा मुंबई से लगभग 500 किमी दूर और दिल्ली, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद तथा अन्य दक्षिण राज्य के प्रमुख शहरों के लिए यातायात के साधन जैसे रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग से जुड़ा है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर शहर ताप्ती नदी किनारे स्थित सतपुड़ा पर्वत की तलहटी में बसा नगर है। जिसकी जनसंख्या 2.10 लाख है, इसका क्षेत्रफल 182 वर्ग किलोमीटर है। नगर का प्रमुख व्यवसाय कपड़ा उद्योग, लगभग 30 हजार से अधिक पॉवरलूम, केले का व्यापार, गन्ना, गेहूं, मिर्ची एवं कपास आदि है। नगर में प्राचीन तथा मध्यकॉलीन 50 से अधिक ऐतिहासिक धरोहर स्थित है, जिससे पर्यटन उद्योग की अपार संभावना है। बुरहानपुर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का सीमा वर्ती नगर होकर पर्यटन स्थल ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नर्मदा बांध स्थल से अंजता एलोरा की गुफाओं मुख्य मार्ग में स्थित ऐतिहासिक नगर है। मा.मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान से भेंट में श्रीमती चिटनिस ने स्मार्ट सिटी योजना के लिए भी अपनी मांग दोहराई। श्रीमती चिटनिस ने मा. शिवराज जी से बुरहानपुर के पक्ष में ऐतिहासिक, कृषि-उद्यानिकी, व्यापारिक, धार्मिक महत्व के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को उल्लेखित करते हुए ऐतिहासिक उपेक्षा का शिकार शहर बताया। स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कराने हेतु लिखे पत्र में श्रीमती चिटनिस ने लिखा है कि शिवराज जी आपके मुख्यमंत्री काल में ही पिछले पांच वर्ष अंतर्गत बुरहानपुर प्रदेश में 7वां स्थान बनाने लायक हुआ। आपसे मिले अपार सहयोग की बदौलत ही हम नगर को विकसित कर पाए जिससे स्मार्ट सिटी चैलेन्ज स्कोर कार्ड में 78 अंक प्राप्त करके 7 शहरो में अपना स्थान बना सके। उज्जैन को तो देश प्रदेश की विभिन्न योजनाआंे सहित सिंहस्थ विकास हेतु राशि उपलब्ध होती रही है। किंतु बुरहानपुर संभावनाओं से भरपूर और ऐतिहासिक शहर होकर वंचित हो जाए यह शहर की गहन उपेक्षा होगी। भारत सरकार द्वारा 100 नगरांे के चयन मंे से 98 का चयन किए जाने की खबर है। अब भी शेष 2 शहरों में बुरहानपुर का नाम जुड़वाने हेतु आपका आशीर्वाद प्रदान कर अनुग्रहित करें। अंत में श्रीमती अर्चना चिटनीस ने मुख्यमंत्री जी से इस बार ना सही तो अगले चरण में बुरहानपुर को स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत शामिल कराने का आग्रह किया। 

श्रीमती चिटनिस दो दिवसीय प्रवास पर

बुरहानपुर। क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) 8 अगस्त 2015 को बुरहानपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रही है। श्रीमती चिटनिस 8 अगस्त को प्रातः 12 बजे द्वारकापुरी स्थित निवास पर पहुंचेगी। दोपहर 2 बजे श्रद्धा कावड़ यात्रा हेतु आयोजित बैठक में भाग लेकर 3 बजे मेघावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। शाम 5 बजे नगर में पौधारोपण हेतु चयनित स्थलों की तैयारियों और पौधारोपण उपरांत व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगी। ज्ञात रहे विगत 8 वर्षांे से श्रीमती चिटनिस द्वारा जिले में हरियाली और पर्यावरण हेतु विशेष अभियान चलाकर जनसहभागिता से पौधारोपण कराया जाता रहा है। जिसके फलस्वरूप नगर के प्रमुख मार्गांे पर लगाए गए पौधे अब वृक्ष स्वरूप दिखने लगे है। धामनगांव, बंभाड़ा, कुंडी भंडारा, झांझर, इच्छापुर, फोफनार एवं लालबाग मार्ग, रेणुका मार्ग सहित अनेक क्षेत्रों में हरियाली को देखकर ही सहज रूप से श्रीमती चिटनीस के प्रयासों पर चर्चा होने लगती है। श्रीमती चिटनिस 9 अगस्त 2015 को प्रातः 9 बजे द्वारकापुरी स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं एवं जनता से भेंट कर समस्याओं के निदान हेतु उपस्थित रहेंगी। तत्पश्चात नवीन न्यायालय परिसर में पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर खंडवा हेतु प्रस्थान करेगी।  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अगस्त)

0
0
महात्मा गंाधी मनरेगा के ग्रीन इण्डिया मिशन के तहत, 801 हैक्टेयर मे होगा पौध रोपण 

कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में ग्रीन इण्डिया मिशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी मनरेगा अंतर्गत पर्यावरण सुधार एवं वृक्षारोपण कार्य को बढावा देने के लिए शासकीय एवं निजी भूमि पर वन, उद्यानीकी, रेशम, एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बांस, शहतूत एवं फलदार पौधो को रोपण किया जाना है जिसके लिए कार्य योजना तैयारी का जायजा लेने के लिए बैठक आयोजित की गई। ग्रीन इण्डिया मिशन की कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत, सहायक संचालक उद्यान एवं रेशम विभाग, वन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया कि जिले में शासकीय एवं हितग्राहियो की निजी भूमि पर लगभग 801 हैक्टेयर मे पौध रोपण का कार्य किया जावेगा जिसके लिए 13 कलस्टर बनाये गये तथा लगभग 1956 हितगा्रहियों के माध्यम से मिशन पर कार्यवाही की जावेगी। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भांेसले सहित कार्यपालन यंत्री ग्रा.या.सेवा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सहायक उद्यान अधिकारी मनरेगा, जनपद पंचायत के एपीओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एडीओ, एवं समस्त संबंधित विभागो के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुये।

आवास मिशन के बकाया दारो पर होगी बसूली की कार्यवाही

sehore news
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभा कक्ष में किय गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भांेसले सहित अग्रणी जिला प्रबंधक बैक आॅफ इण्डिया श्री किशोर कुमार तोलानी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बैक शाखा प्रबंधक एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में डा. भोंसले द्वारा समस्त बैक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि ऐसे आवास मिशन के हितग्राही जिन्होंने पूर्ण किस्त प्राप्त करने के बाद ऋण का पुर्न भुगतान नही किया है उनकी सूची शीध्र प्रदान करे ताकि उनके विरूद आर.आर.सी. जारी कर बसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। डा. भोसले ने बताया की हितग्राही द्वारा समय पर ऋण पुर्न भुगतान न करने पर शासन द्वारा अनुदान की राशि प्रदान की जाती और हितग्राही पूर्ण राशि का ऋणी हो जाता है। डा. भोसले ने समस्त एडीईओ को निर्देशित किया कि 20 अगस्त 2015 तक शतप्रतिशत लक्ष्य अनुसार प्रकरण बैको मे प्रस्तुत करें तथा बैक शाखा प्रबंधक 15 दिवस मे भीतर प्रकरण स्वीकृत कर वितरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

समस्त शासकीय सेवक आधार लिंक कराएं

राज्य शासन द्वारा समस्त शासकीय सेवकों से कहा है कि वे अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराएं। इसके साथ ही कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि इस आशय का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए कि उनके विभाग के जिले में सेवारत् सभी शासकीय सेवकों का आधार कार्ड लिंकेज हो गया है। आधार कार्ड को वोटर आई.डी. से जोडने की योजना के तहत मतदाता स्वयं एसएमएस करके अपना वोटर आईडी आधार कार्ड से जोड सकते हैं। इसके लिये वे ECILINK> Space>EpicNo&>ADHARNo को 51969 पर एसएमएस करें। इससे उन्हें एसएमएस के जरिये लिंक होने की सूचना भी मिलेगी। इंटरनेट पर “नेशनल वोटर सर्विस’’ पर जाकर भी कोई भी मतदाता घर बैठे या इंटरनेट कैफे जाकर अपना मोबाइल नम्बर या ई-मेल पता और आधार नम्बर वोटर आईडी से जोड सकता हैं। ई-मेल के जरिये भी कोई भी मतदाता अपना वोटर आईडी आधार कार्ड से जोड सकता है इसके लिये वह chiefelectoralofficemp@gmail-com पर ई-मेल कर सकते हैं।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (07 अगस्त)

0
0
हाईकोर्ट ने बंद की याचिका कहा पहले प्रमुख सचिव की जांच रिपोर्ट आने दो

देहरादून, 7 अगस्त(निस)। विदेशी शराब के लाइसेंस में बंदरबांट के स्टिंग को लेकर पिछली 22 जुलाई को दिल्ली से देहरादून तक हलचल मची थी। अब यह मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। पूर्व संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट ने स्टिंग के वीडियो में लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी । मामले की सुनवाई याचिका को बंद (क्लोज) करते हुए उच्च न्यायालय की डबल बैंच ने  याचिकाकर्ता से कहा है की अगर वो सरकार की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होते है तो वो न्यायालय का दरवाजा पुनः खटखटा सकते है। वहीं सरकार के महाधिवक्ता यू.के.उनियाल ने कोर्ट को बताया की मामले में प्रमुख सचिव ओम प्रकाश से छह हफ्ते में प्रारंभिक जाचं रिपोर्ट सरकार के सामने पेश करने को पहले ही  कहा गया है। गौरतलब हो कि हल्दवानी निवासी बहादुर सिंह बिष्ट ने हाई कोर्ट में दी याचिका में कहा गया है कि एफएल टू (विदेशी शराब) के थोक विक्रय का ठेका प्राइवेट फर्म को दिए जाने की डील का स्टिंग पिछले माह मीडिया में आया था। इस प्रकरण से प्रदेश के ईमानदार अधिकारियों तथा राजनीतिज्ञों के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश की छवि को धक्का लगा है। ऐसी गतिविधियों से आम जनता का सरकार से विश्वास उठ रहा है और कहा था की ऐसे मामलों से प्रदेश की छवि खराब हो रही है। याची के मुताबिक अनुसार जुलाई माह में एक स्टिंग ऑपरेशन की सी.डी.सामने आई थी जिसमें मुख्यमंत्री के तत्कालीन निजी सचिव मोहम्मद शाहिद को आबकारी ठेके के एवज में करोड़ों की डील करते हुए कैद किया गया था। मो.शाहिद को इसके बाद सरकार ने पद से हटा दिया गया था और केंद्र सरकार ने भी उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दी थी। इस सी.डी.को लेकर राजनीतिक घमासान खड़ा हो गया था। याचिका में उन्होने कहा कि यदि सीडी में दिखाए गए आरोप सच हैं, तो मामला गंभीर है। इसकी निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी जैसे सीबीआई या न्यायिक आयोग से करानी चाहिए थी।  जनहित याचिका दायर कर 23 जुलाई को सामने आई सी.डी.स्टिग प्रकरण की सीबीआई.जांच की मांग की थी लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। याचिकाकर्ता ने जनहित में मामले की जांच कराने का अनुरोध कोर्ट से किया है।बताते चलें कि भाजपा ने पिछले माह एक स्टिंग का वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आबकारी नियमों में बदलाव करने और निजी सचिव के माध्यम से शराब लाइसेंस बांटने में धांधली का आरोप लगाया था। मामले के  शुक्रवार को इस मसले पर जनहित याचिका को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ और न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ ने याचिका को बंद कर दिया है साथ में उन्होंने याची से कहा है कि अगर वो सरकार की रिपोर्ट से असंतुष्ट होते हैं तो दोबारा न्यायालय का रुख कर सकता है। 

वनकर्मियों के लिए फस्र्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

देहरादून, 7 अगस्त(निस)। उत्तराखण्ड वन विभाग के कर्मचारियों के लिए 108 आपातकालीन सेवा मुख्यालय में फस्र्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के वन कर्मचारी दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्रों में तैनात हैं तथा किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिये उनको फस्र्ट रिस्पांडर में प्रशिक्षित होना आवश्यक है ताकि वे आपातकालीन स्थितियों में स्वयं की अथवा अन्य लोगों के जीवन की सुरक्षा कर सकें। इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक डाॅ0 श्रीकांत चन्दोला ने कहा कि फस्र्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये हमारे विभाग ने निर्णय लिया है कि उत्तराखण्ड राज्य में तैनात सभी वन कर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया जाये। अगस्त माह में सम्पूर्ण गढ़वाल परिक्षेत्र में लगभग 1000 वनकर्मियों एवं ग्रामीणों, ग्राम सेवकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड वन विभाग कैम्पा के सौजन्य से सम्पन्न कराया जा रहा है तथा इसका उत्तरदायित उत्तराखण्ड राज्य में गत 7 वर्षों से अधिक की अवधि से 108 आपातकालीन सेवा का सफलतापूर्वक संचालन कर रही लाभरहित संस्था जीवीके ई.एम.आर.आई. द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रथम चरण में आयोजित किये गये इस कार्यशाला में आज कुल 36 कर्मचारियांे को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने कहा कि उत्तराखण्ड वन विभाग ने अपने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये एक नई पहल की है, जिसके परिणाम सकारात्मक होंगे। 108 आपातकालीन सेवा को सफल बनाने के लिये वन विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो कि वास्तव में सराहनीय है, जिसके लिये मनीश टिंकू ने वन विभाग का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मनीश टिंकू ने बताया कि जीवीके ई.एम.आर.आई. द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण के तीन मुख्य भाग हैं जो क्रमशः ट्राॅमा, मेडीकल एवं एन्वायरनमेन्टल इमरजेन्सीज पर आधारित है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग एवं 108 आपातकालीन सेवा के मध्य हुये एम.ओ.यू. के अनुसार वन विभाग का एक कर्मचारी चैबीसों घंटे-सातों दिन 108 सेवा के काॅल सेन्टर में तैनात रहता है एवं 108 सेवा के काॅल सेन्टर में प्राप्त होने वाली वन एवं वन्य जीवों से सम्बन्धित आपातकालीन परिस्थितियों के बारे में सम्बन्धित क्षेत्र के वन अधिकारियों को सूचित करता है, तथा अब तक 23 जनवरी 2010 से 31 जुलाई 2015 तक लगभग 3500 से अधिक वन एवं वन्य जीवों से सम्बन्धित आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक डाॅ0 श्रीकान्त चन्दोला, अपर प्रमुख वन संरक्षक परमजीत सिंह, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) अनिल दत्त, मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल गम्भीर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून पीके पात्रो, जीवीके ई.एम.आर.आई. 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू, डाॅ0 रिमान्त गुप्ता तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सैन्य मेले में प्रदर्शित किए गए अत्याधुनिक हथियार

uttrakhand news
देहरादून, 7 अगस्त(निस)। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने आज प्रातः महेन्द्रा ग्राउण्ड कैंट क्षेत्र में 14 रैपिड (एस) द्वारा आयोजित दो दिवसीय सैन्य मेले का उद्घाटन किया। इस मेले का आयोजन युवाओं में सेना के प्रति रुचि पैदान करने के उद्देश्य से किया गया है। देश की सुरक्षा सहित राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में भारतीय सैन्य बलों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है। हमारी सेना के पीछे प्रत्येक भारतवासी है। राज्यपाल ने सैन्य उपकरणों तथा हथियारों की सम्पूर्ण प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। अवलोकन करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि यह मेला प्रदर्शनी आगन्तुकों में सेना के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें समझाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में यह मेला और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस राज्य में औसतन प्रत्येक तीसरे परिवार से एक सदस्य के सेना में शामिल होने की गौरवशाली परम्परा रही है, राज्य के युवा इस अवसर का लाभ ले सकेंगे। युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिए सैन्य मेले का आयोजन एक बहुत अच्छा तरीका है। यह मेला युवाओं को आजीविका के अवसरों तथा सैन्य अधिकारियों की विशिष्ट जीवन शैली पर सिंहावलोकन का अवसर प्रदान करता है। मेला ग्राउण्ड पहुँचने पर मेजर जनरल एम.एस. घूरा द्वारा राज्यपाल का सैन्य परम्परा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सेना की ओर से लगाए गए सैन्य मेले का उद्देश्य युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इसके मद्देनजर सेना के हथियारों व उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में टैंक, आर्टिलरी गन और अत्याधुनिक हथियार प्रदर्शित किए गए। वहीं विभिन्न मोर्चों पर सैन्य गतिविधियों की जानकारी भी दी जा रही है। इसके अलावा फौज में करियर संबंधी जानकारियां भी दी जा रही है। 

मोटर मार्ग कई स्थानों पर बाधित 

देहरादून, 7 अगस्त(निस)। राज्य में बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग कई स्थानों पर बाधित है, जबकि बदरीनाथ, हेमकुंड, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सुचारु हैं।  राज्य में कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं पर हल्की बारिश। बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग जंगलचट्टी, चानी, मुनकटिया में मलबा आने से बंद हो रखा है। बदरीनाथ हाईवे बीती रात भूस्खलन से पातालगंगा में बंद हो गया था, जिससे बीआरओ के जवानों ने खोल दिया है। आज हेमकुंड साबिह के लिए गोविंदघाट से 125 तीर्थयात्री रवाना हुए। गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे खुला हुआ है। ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में देर रात से तेज बारिश से ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग पर ओणि बैंड के समीप मलबा आने से मार्ग तीन घंटे बंद रहा। वहीं, कुमाऊं मंडल में चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा व बागेश्वर में रात से ही झमाझम बारिश हो रही है।

भारी बारिश के चलते नदी नाले ऊफान पर 

ऋषिकेश, 7 अगस्त(निस)। मूसलाधार बारिश के कारण ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र के सभी नदी नालों में उफान आ गया है। ऋषिकेश में गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगी है। गंगा चेतावनी रेखा 335.50 से महज 30 सेमी नीचे बह रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पहाड़ों में भी लगातार बारिश के चलते गंगा की सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जिससे कुछ घंटों बाद ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा को पर कर सकती है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए गंगा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, भारी बारिश के कारण चंद्रभागा, सौंग, सुसवा नदी, बंगाल और ग्वेला नाले भी उफान पर आ गए हैं। यमकेश्वर की बीन और हेंवल नदी में उफान से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। बीन नदी के उफान से कांवड़ यात्रा प्रभावित हुई है, जबकि हेंवल नदी में उफान के कारण संपर्क बंद होने से कई स्कूल भी नहीं खुल पाए है। श्यामपुर के खदरी में बंगाल नाले के किनारे बसी बस्ती में नाले का पानी घुसने से कई झोपडि़यां जलमग्न हो गई है। 

प्रशिक्षण कार्यशालाओं का कार्यक्रम तय

देहरादून, 7 अगस्त(निस)। भाजपा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान के अंतर्गत जिलास्तर तक होने वाली प्रशिक्षण कार्यशालाओं का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। भाजपा प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रभारी भास्कर नैथानी ने बताया कि इसकी शुरुआत आठ अगस्त को देहरादून से की जाएगी। प्रशिक्षण सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को देहरादून महानगर, नौ को परवादून, पछवादून, नैनीताल, 11 को काशीपुर, कोटद्वार, 12 को रुद्रपुर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, 13 को पौड़ी, पिथौरागढ़, डीडीहाट, टिहरी, 14 को चमोली, 16 को पुरोला, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, रानीखेत, 19 को रुड़की और 20 अगस्त को हरिद्वार में कार्यशालाओं का आयोजन होगा। इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

पिछले शासनादेश में किया गया संशोधन 

देहरादून, 7 अगस्त(निस)। राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के रिक्त पदों विजिटिंग शिक्षक बनने को इच्छुक प्रशिक्षित बेरोजगारों को सरकार ने राहत दी है। उन्हें टीईटी-दो पास होने की अनिवार्यता से राहत दी गई है। शैक्षिक गुणांकों में टीईटी-दो और बीएड-एलटी प्रशिक्षण के अंक नहीं जुड़ेंगे। राजकीय विद्यालयों में एलटी और प्रवक्ता के रिक्त पदों पर विजिटिंग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीती 13 अप्रैल को जारी आदेश में संशोधन किया गया है। उक्त आदेश में एलटी के पदों पर विजिटिंग शिक्षकों के चयन के लिए शैक्षिक गुणांकों में टीईटी-दो के साथ ही बीएड-एलटी प्रशिक्षण के अंक जोड़ने का प्रावधान शामिल है। इस प्रावधान से अब शारीरिक शिक्षा में विजिटिंग शिक्षक बनने के पात्र अभ्यर्थियों को निजात मिल गई है। अब संशोधित आदेश में शारीरिक शिक्षा में विजिटिंग शिक्षक के लिए टीईटी-दो को छोड़ा गया है, साथ ही बीएड-एलटी प्रशिक्षण के स्थान पर बीपीएड, डीपीएड और व्यायाम के प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर शैक्षिक गुणांक निर्धारित किए जाएंगे। विजिटिंग शिक्षक की नियुक्ति अब एलटी और प्रवक्ता के सभी अल्पकालीन रिक्त पदों पर हो सकेगी। एलटी और प्रवक्ता के ऐसे रिक्त पद, जिनमें नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन उन्हें भरने में समय लग रहा है, ऐसे पदों पर स्थायी नियुक्ति होने तक अल्पकालिक नियुक्ति की जा सकेगी। विजिटिंग शिक्षकों की नियुक्ति की व्यवस्था जिसमें नियमित अध्यापक के कार्यभार ग्रहण करने, अवकाश से लौटने अथवा 89 दिन जो भी पहले हो तक अस्थायी रूप से की जाएगी। पिछले शासनादेश में इस बाबत भी संशोधन किया गया है। पहले जारी आदेश में नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल पदों पर विजिटिंग शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करने का प्रावधान किया गया था। चूंकि, ये नियुक्तियां अस्थायी होंगी, लिहाजा इस प्रावधान को हटाया गया है।

तबादले की समयावधि 31 जुलाई तक बढ़ाई गई

देहरादून, 7 अगस्त(निस)। तबादले की समयावधि एक बार फिर बढ़ाई गई है। इसे और एक महीना आगे 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। शासन ने कार्मिकों के तबादलों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की थी। यह अवधि बीत गई, लेकिन अब भी कई महकमों में तबादला प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इस वजह से कई महकमों को तबादला सूची बैक डेट पर 31 जुलाई को जारी करनी पड़ रही है। कार्मिक अपर सचिव रमेशचंद्र लोहनी ने बताया कि शासन ने वर्तमान सत्र के लिए तबादलों की समय अवधि 31 अगस्त तक दोबारा निर्धारित की है। शासन ने विभागाध्यक्षों को उक्त अवधि तक तबादला कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

केरल विस का सोसल सर्विस अध्ययन दल सीएम से मिला

देहरादून, 7 अगस्त(निस)। बीजापुर गेस्ट हाउस में केरल विधानसभा की सोसल सर्विस अध्ययन दल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। इस अवसर पर उŸाराखण्ड व केरल दोनों राज्यों में सामाजिक सेवाओं की स्थिति पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केरल के अध्ययन दल का उŸाराखण्ड आने पर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राज्य में अनुसचित जनजातियां दुर्गम क्षेत्रों में निवास करती हैं परंतु उनमें शिक्षा का उच्च स्तर है। अन्य राज्यों की तुलना में यहा जनजातियों की स्थिति बेहतर है। वन पंचायतों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जंगलों की रक्षा में वनपंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वनपंचायतों के माध्यम से वनों की रक्षा में स्थानीय सहभागिता तय की गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अध्ययन दल के सदस्यों को गंगाजल भेंट किया। केरल विधानसभा के अध्ययन दल ने मुख्यमंत्री को केरल आने के लिए आमंत्रित किया। दल में केरल के विधायक मोन्स जुसेफ, पुरूशन काडालडी, केएस सलीखा सहित दल के अन्य सदस्य, उŸाराखण्ड के अपर मुख्य सचिव एस राजू व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

कानक्लेव में जो कुछ सीखा उसे लोगों तक पहुंचाएंः राज्यपाल
  • -कहा, संवेदनशीलता बुद्धिमत्ता से ज्यादा जरूरी
  • -टाॅपर्स कानक्लेव का राजभवन में समापन

देहरादून, 7 अगस्त(निस)। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत की पहल पर राजभवन में आयोजित देश का पहला टाॅपर्स कानक्लेव आज सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में राज्यपाल ने टापर्स का आह्वाहन किया कि समाज के लिए वह व्यक्ति ज्यादा उपयोगी है जो बुद्धिमान होने के साथ-साथ संवेदनशील भी है। उन्होंने संवेदनशीलता को बुद्धिमत्ता से ज्यादा जरूरी बताते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ इस कानक्लेव में सीखा है, उसे दूसरे लोगों तक भी पहुंचाकर खुद को टीम लीडर के तौर पर प्रस्तुत करें। राज्यपाल ने कहा कि उद्घाटन के समय इस कानक्लेव के लिए जिन लक्ष्यों को निर्धारित किया गया था, संभव है उनमें से सभी हासिल न हुए हों, लेकिन प्रतिभागी टाॅपर्स ने अपने भीतर उल्लेखनीय बदलाव जरूर महसूस किया होगा। राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि अगली बार होने वाले टाॅपर्स कानक्लेव और ज्यादा बेहतर होंगे। टापर्स को भविष्य में सफलता के लिए कई मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी व्यक्ति अकेले दम पर न तो जिंदा रह सकता और न ही आगे बढ़ सकता है। जब हम बाहरी दुनिया का हिस्सा बनते हैं, तब इमोशनल क्वांटम (ईक्यू) ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। युवावस्था तक आते-आते किसी का आईक्यू कम तो किसी का ज्यादा होकर वहीं ठहर जाता है, लेकिन ईक्यू परिवर्तित होता रहता है, आप पायेंगे कि ईक्यू हमेशा ही आईक्यू से ज्यादा महत्वपूर्ण है। किसी भी परिपूर्ण जिंदगी के लिए यह जरूरी है कि युवा पीढ़ी अपने काम के साथ संवदेना के स्तर पर जुड़े। इसी स्तर का जुड़ाव अपने कार्य-परिवेश, सहकर्मियों और उस संस्था के प्रति भी होना चाहिए, जहां आप काम कर रहे हैं। जब आप पूर्णता के साथ नहीं जुड़ते तो फिर निर्धारित लक्ष्यों से भी दूर हो जाते हैं। ये तमाम बातें एक श्रृंखला की तरह है। काम के साथ संवेदनात्मक जुड़ाव, उस काम को करते हुए आपकी प्रसन्नता भी सुनिश्चित करता है। काम करते वक्त होने वाली प्रसन्नता आपके उम्दा प्रदर्शन की गारंटी देता है। इस पूरी प्रक्रिया में संवदेना का स्तर और बढ़ता है और व्यक्ति की दक्षता में बढ़ोत्तरी भी सुनिश्चित होती है। राज्यपाल ने कहा कि ईक्यू जीवन में सफलता को सुनिश्चित करने के साथ ही माननीय गुणों को उच्च स्तर तक लेकर जाता है। नई पीढ़ी यदि नेतृत्व करने में सफल होना चाहती है तो भी ईक्यू उनकी मदद करता है। उन्होंने टाॅपर्स से कहा कि ईक्यू और आईक्यू के साथ दक्षता भी महत्वपूर्ण है। इस वक्त टाॅपर्स को आत्म-विश्लेषण की जरूरत भी है ताकि आप अपनी खूबियों-खामियों तथा दृढ़ता और कमजोरियों को ठीक से समझकर जीवन के लक्ष्य निर्धारित करें और काम पर जुट जायें। आयोजन के लिए राज्यपाल ने दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके जैन और तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके. गर्ग का विशेष आभार जताया। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वे कानक्लेव के उद्देश्यों और उपलब्धियों के बारे में आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करें। समापन समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यक्रम को राज्यपाल की प्रेरणात्मक अभिनव पहल बताते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया और भरोसा जताते हुए कहा कि यह परम्परा भविष्य में प्रतिवर्ष और वृहद स्वरूप में उभर कर आयेगी, टापर्स के साथ इन्टरैक्टिव कानक्लेव से राज्य में शिक्षा प्रणाली को और मजबूत करने में निश्चित ही मदद मिलेगी। कार्यक्रम में मौजूद राज्य विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों से मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की कि वे विश्वविद्यालयों के लिए मौजूदा इन्फ्रास्ट्रक्चर का पूरा लाभ लेकर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करें। सभी वि.वि एक-दो इण्टर काॅलेजेज को गोद लेकर उन्हें सेंटर आॅफ एक्सिलैंस के रूप में विकसित करने का प्रयास करें। उन्होंने टापर्स  से निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि निरन्तर अध्ययन करते रहें इससे जीवन के जिस क्षेत्र में भी जायेंगे वहाँ सफलता के टिप्स और हिम्मत मिलती रहेगी। उन्होंने कठिन परिश्रम को चुनौतियों का सामना करने के लिए सबसे बेहतर साधन बताया। 
फोटो- टाॅपर्स कानक्लेव के समापन समारोह में बोलते राज्यपाल

यूकेडी ने घोषित की दल की सर्वोच्च सलाहकार समिति

uttrakhand news
देहरादून, 7 अगस्त(निस)। उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने वरिष्ठ नेताओं को दल की नीति निर्धारण व क्रियान्वयन प्रक्रिया में सम्मिलित किये जाने के लिए एक सर्वोच्च सलाहकार समिति एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की है। दल के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि संरक्षक मंडल में पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार, बीडी रतूड़ी, डा. नारायण सिंह जंतवाल को शामिल किया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में वेद उनियाल, सुरेन्द्र कुकरेती, शिवानंद चमोली, हरीश पाठक, पुष्कर पाल बिष्ट, गंगाधर सेमवाल, ओमी उनियाल, संुदरलाल सेमवाल, किशन सिंह मेहता, ललित बिष्ट, देवेन्द्र कण्डवाल, यतीन्द्र रूडोला, नंदन सिंह बोरा, मनमोहन सिंह नेगी, शैलेश गुलेरी, प्रकाश पांडे, भगत सिंह नेगी, भुवन कंडवाल, नरेन्द्र पाठक, हरिशरण शर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, नत्थीलाल सेमवाल, खडक सिंह बगडवाल, मोहनी बंगारी, डीडी मिश्रा, अब्बल चन्द्र श्रीकोटी, नारायण मेहर, डा. आर एम पंथनी, यशपाल रावत, हीराबल्लभ भटट, मोहन सिंह नेगी,राजकुमार कन्नौजिया, आनंद सिंह असगोला, केडी गुणवंत को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आठ अगस्त को बाबा मोहन उत्तराखंड की शहादत हुई थी और इस दिवस को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 18 अगस्त को दल के प्रेरणा पुरूष पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि को चेतना दिवस में रूप में मनाया जायेगा। 30 अगस्त को दल के शिल्पी स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी की पुण्यतिथि को एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। यह सभी कार्यक्रम जिला एवं ब्लाॅक मुख्यालयों में भी आयोजित किये जायेंगे। दल द्वारा संगठन की मजबूती के लिए उपरोक्त कार्यक्रम के बाद आठ सितम्बर को श्रीनगर गढ़वाल में केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी। पत्रकार वार्ता में काशी सिंह ऐरी, बीडी रतूड़ी, डीके पाल, सुनील ध्यानी, सुरेंद्र कुकरेती मौजूद रहे।

गुजरात में अगर नहीं डाला वोट तो लगेगा 100 रुपये का जुर्माना

0
0
मतदान को अनिवार्य बनाने वाली गुजरात सरकार ने अपने इस कानून को सफल बनाने के लिए वोट न डालने वाले मतदाताओं पर 100 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है. गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में वोट डालना अनिवार्य हो गया है. ऐसा करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य है.

राज्य सरकार ने गुजरात स्थानीय निकाय कानून, 2009 में संशोधन करके अनिवार्य मतदान का कानून बनाया है. सरकार वोट न डालने वाले मतदाताओं पर 100 रुपये का जुर्माना लगाने के अलावा सोशल सर्विस के तौर पर भी सजा दे सकती है. यही नहीं, सरकार तो वोट न डालने वाले लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने पर भी विचार कर रही है.

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'पहले 500 रुपये का जुर्माना तय किया गया था लेकिन उसके बाद विपक्ष के जबरदस्त विरोध के डर के चलते जुर्माने को घटाकर 100 रुपये कर दिया गया.'

अनिवार्य मतदान से छूट का भी प्रावधान रखा गया है जो...
1. बीमारी और दुर्बलता के कारण जो लोग वोट डालने नहीं पहुंच सकते. 
2. 75 साल से ज्यादा उम्र के लोग.
3. 75 फीसदी या इससे ज्यादा विकलांग. 
4. जो लोग पढ़ाई, एंट्रेंस या नौकरी के लिए किसी परीक्षा में व्यस्त हैं. 
5. जॉब इंटरव्यू के लिए जाने वाले लोग. 
6. शादी, अंतिम संस्कार या मेडिकल इमरजेंसी में फंसे हुए लोग. 
7. मतदान की तारीख से पहले जो लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हों. 
8. केंद्र, राज्य सरकार या प्राइवेट सेक्टर के तहत नौकरी करने वाले लोग, जिनका चुनाव से पहले ट्रांसफर किया गया हो.
 9. वोटिंग वाले दिन गुजरात में मौजूद न हों तो.


प्रधानमंत्री से महिलाओं को मंत्री बनाने के लिए नहीं कह सकते : कोर्ट

0
0

court-can-not-order-to-pm-states-for-women-appointment
सर्वोच्च न्यायालय ने उस अर्जी को खारिज कर दिया है जिसमें आग्रह किया गया था कि अदालत प्रधानमंत्री और सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से महिलाओं को मंत्री बनाने के लिए कहे। देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि वह चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकती। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एच. एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा, "क्या हम कह सकते हैं कि यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के लिए अच्छा होगा कि वे अपनी मंत्रिपरिषद में महिलाओं को जगह दें? अगर हमारी ऐसी इच्छा हो तो भी नहीं कह सकते। ऐसा करने के लिए अलग मंच मौजूद हैं।"

यह अर्जी तेलंगाना की विधायक डी.के.अरुणा ने दाखिल की थी। उनकी वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने अदालत से कहा कि उनकी मांग महिलाओं के लिए कोई निश्चित कोटे के बारे में निर्देश देने की नहीं है। उनकी सिर्फ यह गुजारिश है कि अदालत महिलाओं को मंत्री बनाने के लिए कहे। मीनाक्षी ने कहा कि ऐसा करना संविधान के सभी को समान अवसर और लैंगिक आधार पर भेदभाव न करने के प्रावधान के अनुरूप होगा। अरुणा ने अपनी अर्जी में कहा है था कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, नागालैंड, मिजोरम और पुडुचेरी लैंगिक असमानता के शिकार हैं क्योंकि यहां कोई महिला मंत्री नहीं है। अरुणा अविभाजित आंध्र प्रदेश में मंत्री रह चुकी हैं।

बिहार विधानसभा पटल पर रखा गया भागलपुर दंगे की जांच रिपोर्ट

0
0

bhagalpur-violence-report-in-bihar-assembely
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को वर्ष 1989 में हुए भागलपुर दंगे की जांच रिपोर्ट सदन पटल पर रखा गया। जांच रिपोर्ट में इस दंगे के लिए जहां तत्कालीन 125 अधिकारियों को दोषी पाया है वहीं सरकार को कई सुझाव भी दिए गए हैं। भागलपुर दंगे की जांच के लिए वर्ष 2006 में सेवानिवृत न्यायाधीश एस़ एऩ सिंह की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने नौ वर्षो के बाद इस वर्ष 28 फ रवरी को जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी।  सदन पटल पर रखे गए जांच रिपोर्ट में ऐसे 85 परिवारों की पहचान की गई है जिन्होंने दंगों के बाद भागलपुर से औने-पौने दामों पर जमीन और घर बेच कही अन्यत्र चले गए हैं। रिपोर्ट में ऐसे लोगों को सरकार द्वारा फिर से भागलपुर में बसाने की अनुशंसा की गई है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ऐसे लोगों को एक बार फिर बसाने की कोशिश करे। रिपोर्ट में इस दंगे के लिए तत्कालीन भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सहित 125 अधिकारियों की भी पहचान की गई है जो इस दंगे के लिए दोषी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है इनमें से कई अधिकारी अब बिहार के अलावे अन्य राज्यों में हैं या फिर सेवानिवृत हो चुके हैं।  उल्लेखनीय है कि 1989 में हुए भागलपुर दंगे में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1000 से ज्यादा लोग मारे गए थे जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।  रिपोर्ट पेश होने के बाद सरकार की ओर से तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई परंतु मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। 

मोदी ने कहा कि रिपोर्ट से स्पष्ट है कि कांग्रेस और राजद ने दंगाइयों को बचाने का काम किया है तभी 85 परिवार यहां से चले गए। उन्होंने नीतीश से पूछा कि अब सरकार ऐसे लोगों पर क्या कारवाई करेगी। 

वे गढ़ेंगे जुमले, हम गिनाएंगे किए काम : नीतीश

0
0

they-belive-jumla-we-produce-work-nitish
15वीं बिहार विधानसभा के आखिरी सत्र की समाप्ति के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब उन्हें जनता का सामना करना है। उन्होंने कहा, "वे (भारतीय जनता पार्टी) जुमलों के सहारे जनता के बीच जाएंगे और झांसा देंगे, लेकिन हम तो अपने किए गए कामों को लेकर जाएंगे।"विधानसभा परिसर में संवाददताताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "सत्र का समापन हो गया। यह बिहार विधानसभा का आखिरी और महत्वपूर्ण सत्र था। इसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक दोनों सदन के पटल पर रखे गए और स्वीकृत हुए। सबसे महत्वपूर्ण बात लोक शिकायत निवारण अधिकार विधेयक-2015 की स्वीकृति रही।" 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "सरकार किसी भी विषय पर सदन में चर्चा को तैयार थी, लेकिन विपक्ष तैयार नहीं था। मैं तो चाहता था कि प्रश्नोत्तर काल हो, लेकिन विपक्ष ने पूरे सत्र का समय गंवा दिया। खैर जो भी होना था, हो गया।"उन्होंने कहा, "अब हम सब जनता के दरबार में जाएंगे और राज्य के लोग ही फैसला करेंगे कि बिहार को किस ओर ले जाना है।" 

बात ऐसी हो जिसका नतीजा निकले : पाकिस्तान

0
0

result-oriented-talk-pakistan
पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी यह इच्छा है कि तमाम मुद्दों पर भारत से बातचीत सकारात्मक नतीजों को जन्म दे। इसमें जम्मू एवं कश्मीर का मुद्दा भी शामिल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कुआलालंपुर में यह बात कही।

'द न्यूज'के मुताबिक अजीज ने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते की नीति पर अमल कर रहा है। कोशिश यही है कि भारत से जम्मू एवं कश्मीर समेत सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर नतीजे देने वाली बातचीत हो। अजीज एसियान क्षेत्रीय फोरम की 22वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने कुआलालंपुर आए हुए थे।

कांग्रेस ने सुषमा पर हमले किए तेज, भाजपा का पलटवार

0
0

rahul attack sushma
कांग्रेस और देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच टकराव में कमी के कोई आसार नहीं नजर आ रहे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 'माहिर नटकिया'करार दिया, तो राहुल गांधी ने जानना चाहा कि भगोड़े ललित मोदी की मदद के एवज में सुषमा को कितना 'धन'प्राप्त हुआ था। भाजपा ने सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि लिखित भाषण पढ़ने वाली सोनिया को अगर लिखा हुआ न मिले तो वह भाषण भी न दे पाएं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा 25 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं सोनिया ने सुषमा द्वारा गुरुवार को की गई टिप्पणी पर करारा कटाक्ष किया। सोनिया ने सुषमा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "सुषमा स्वराज नाटक करने में माहिर हैं।" 

सुषमा ने गुरुवार को लोकसभा में कहा था कि उन्होंने ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज जारी करने के लिए ब्रिटिश सरकार से सिफारिश नहीं की थी। उन्होंने इस संबंध में स्वयं पर लगे आरोपों को 'गलत और बेबुनियाद'बताया था। सुषमा ने बाद में कहा था, "मैंने ललित मोदी की नहीं, कैंसर से पीड़ित उनकी पत्नी की मदद की थी। मेरी जगह अगर सोनिया रहतीं तो क्या करतीं?" शुक्रवार को राहुल ने कहा, "मेरी मां ने वैसा कुछ नहीं किया होता, जैसा सुषमा स्वराज ने किया। यह मामला दो देशों के बीच का है, अकेले सुषमा कैसे मदद करने का फैसला ले सकती हैं।"उन्होंने सुषमा से सवाल किया कि ब्रिटिश यात्रा दस्तावेज जारी कराने के बदले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के परिवार ने ललित मोदी से कितने रुपये प्राप्त किए थे?

राहुल ने कहा, "सुषमाजी ने एक चतुराईभरा लेकिन बहुत खोखला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सोनियाजी होतीं तो वह भी यही करतीं। उनका पुत्र होने के नाते मैं कह सकता हूं कि सोनियाजी ललित मोदी की मदद कतई नहीं करतीं।"राहुल ने कहा, "जब भी कोई चोरी होती है, तो चोर पूरी गोपनीयता बरतता है। इस मामले में सुषमा ने पूरी गोपनीयता बरती। मंत्रालय में सुषमा के अलावा दूसरा कोई इस फैसले के बारे में नहीं जानता था, विदेश सचिव सुजाता तक से छुपाया गया।"उन्होंने संसद के बाहर कहा, "जब भी लूट-खसोट या चोरी होती है, आर्थिक हस्तांतरण होता है। यहां भी आर्थिक हस्तांतरण हुआ है। सुषमा के परिवार ने ललित मोदी से धन हासिल किया है। उन्हें देश को बताना चाहिए कि ललित मोदी ने खुद को जेल से बाहर रखने के लिए उनके परिवार को कितने रुपये दिए।"

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा 25 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का शुक्रवार को चौथा दिन था।  सोनिया और राहुल ने विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी निभाई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस सदस्यों ने शुक्रवार को फिर नारेबाजी की और ललित मोदी तथा व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चुप्पी तोड़ने की मांग की। सोनिया द्वारा सुषमा की निंदा किए जाने के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा, "वे लोग जो संसद में नहीं आ सकते, संसद में बोल नहीं सकते, वे संसद के बाहर ऐसा ही करेंगे। कुछ लोग जानते हैं कि कैसे संसद में बात रखी जाती है। सुषमा जी और सोनिया गांधी में यही अंतर है।"

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "सुषमा जी का भाषण उनके खिलाफ सबूत पेश करने के लिए विपक्ष के सामने चुनौती है। सुषमा जी के लिए भाषण देना बेहद आसान काम है, लेकिन बिना पढ़े सोनिया जी के लिए भाषण देना आसान नहीं है।"कांग्रेस सांसदों के निलंबन को निरस्त करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) तथा वाम सदस्यों के बहिर्गमन करने के बाद सिर्फ सत्तापक्ष के साथ लोकसभा की कार्यवाही सुचारु रूप से चली। वहीं राज्यसभा में लगातार तीसरे सप्ताह भी कार्यावाही बाधित रही।  ललित मोदी प्रकरण व व्यापमं मुद्दे पर सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच गरमागरम बहस के बाद राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। 

संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार देश को विकास के पथ पर अग्रसर करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस उसे विध्वंस की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने लोकसभा में कहा कि अगर कांग्रेस सांसद लोकसभा अध्यक्ष से मिलें और सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने देने का उनसे वादा करें, तो सरकार सांसदों का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव पेश करने को लिए तैयार है। 

मोदी सरकार की चमक खत्म होती जा रही है: राहुल बजाज

0
0
नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए शुक्रवार को देश के शीर्ष उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार की चमक फीकी पड़ रही है। उन्होंने नए कालाधन कानून पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल लोगों को परेशान करने के लिए किया जा सकता है। 
    
पूर्व में बजाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ही कुछ पहलों में खुद ही अड़चन खड़ा कर रही है जिसमें कारोबार में सुगमता की पहल भी शामिल है। काले धन कानून पर उन्होंने कहा कि इसका मसौदा प्रतिशोध की भावना के साथ तैयार किया गया है। ऐसी आशंका है कि लोगों द्वारा तीन माह की अनुपालन की अवधि के दौरान विदेशी परिसंपत्तियों का खुलासा करने पर इसका इस्तेमाल उनके खिलाफ ही किया जा सकता है।

बजाज ने एक साक्षात्कार में कहा कि हर कोई कह रहा है। आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, उस स्तर पर बैठे लोग वही हैं जो पहले थे। आपको परेशान किया जाएगा। बजाज ने इस बात पर चिंता जताई कि जो लोग संपत्ति की घोषणा करते हैं उन्हें भविष्य में अभियोजन से संरक्षण की कोई गारंटी नहीं है। बजाज ने कहा कि मैं इसकी घोषणा करता हूं तो बाद में आप कह सकते हैं कि आपकी घोषणा गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोग घोषणा करने के बजाय अदालत में लड़ाई करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं घोषणा नहीं कर सकता, मैं घोषणा नहीं करूंगा, मैं अपना मौका देखूंगा और उच्चतम न्यायालय जाऊंगा। पूरी जिंदगी मेरे साथ कुछ नहीं होगा। इस कानून का मसौदा की आलोचना करते हुए बजाज ने कहा कि मुझे लगता है कि इसे एक स्पष्ट मान्यता के साथ तैयार किया गया है, यह मेरी सोच है, मैं पूरे समूह की ओर से नहीं कहता। जिन लोगों ने यह किया है उनके साथ मेरी कोई सहानुभूति नहीं है। इस तरह यह प्रतिशोध की भावना के साथ किया गया है।

नए कानून के तहत एकबारगी अनुपालन खिड़की का लाभ उठाने वाले लोगों को 30 प्रतिशत का कर और इतनी ही राशि का जुर्माना देना होगा। बाद में विदेश में अघोषित धन पकड़े जाने पर कर और जुर्माने के तौर पर 120 प्रतिशत भुगतान वसूलने के साथ साथ 10 वर्ष तक की सजा की कार्रवाई हो सकती है।

टाइगर मेमन के 'बदले'वाले फोन से महाराष्ट्र का इनकार

0
0

mumbai-police-denies-tigare-phone-call
महाराष्ट्र सरकार ने इस बात से साफ इनकार किया है कि फरार माफिया मुश्ताक उर्फ टाइगर मेमन ने अपनी मां को फोन कर अपने भाई याकूब मेमन को मिली फांसी की सजा का बदला लेने की बात कही है। उच्च अधिकारियों ने शुक्रवार यह जानकारी दी। एक दैनिक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस ने भी टाइगर और उसकी मां के बीच फोन पर हुई ऐसी किसी बात से इनकार किया है।  डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने कहा, "हम इस बात को स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे पास ऐसी किसी बातचीत का ब्योरा नहीं है और यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसा कोई प्रतिलेख मुंबई पुलिस का नहीं है।"

दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार टाइगर मेमन ने कथित तौर पर 30 जुलाई को अपने भाई याकूब मेमन को फांसी लगने से एक घंटे पहले सुबह करीब 5.30 बजे अपने घर फोन कर अपनी मां हनीफ मेमन से बात की। बिलखती हनीफ से हो रही बातचीत में टाइगर ने कथित तौैर पर अपने भाई की मौत का 'बदला लेने'की कसम खाई। अभी यह साफ नहीं है कि किसने मां-बेटे की इस बात को रिकार्ड किया। 

बिहार में क्रिकेट के विकास का काम देखेंगे निरंजन शाह

0
0

niranjan-shah-watch-bihar-cricket-development
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह को बिहार में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों की देखरेख के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय अस्थाई समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसी तरह उत्तराखंड में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों की देखरेख के लिए जो अस्थाई समित गठित की गई है, उसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव एमपी पांडोव को दी गई है।

शाह के साथ गोवा क्रिकेट संघ के सचिव विनोद फडके, त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव सौरव दासगुप्ता, गुजरात क्रिकेट संघ के कार्यकारी सदस्य भरत झावेरी और बीसीसीआई के समन्यवयक रत्नाकर शेट्टी को बिहार में क्रिकेट के विकास का काम देखने की जिम्मेदारी मिली है।

इसी तरह पांडोव के साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव विशाल मारवाह, बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव सुबीर गांगुली, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विनोद शाह और बीसीसीआई समन्यवयक केवीपी राव को यह जिम्मेदारी दी गई है।

अविनाश की हत्या में भाजपा नेताओं का ही हाथ : राबड़ी देवी

0
0

bjp-involve-in-avinash-murder-rabri-devi
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अविनाश कुमार की हत्या में उन्हीं की पार्टी के नेताओं का हाथ होने का आरोप लगाया। पटना में शुक्रवार को संवाददताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "अविनाश की हत्या में भाजपा के नेताओं का ही हाथ है। सरकार पूरे मामले की जांच करवा रही है, जो भी सच होगा सामने आ जाएगा।" 

बिहार में आपराधिक घटनाओं की वृद्घि के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "एक ओर भाजपा के लोग अपराध करवा रहे हैं और दूसरी ओर वही लोग हंगामा भी कर रहे हैं।" उल्लेखनीय है कि पटना के सलीमपुर अहरा क्षेत्र के दलदली रोड में अविनाश कुमार (30) की गुरुवार सुबह उनके आवास से कुछ ही दूरी पर तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अविनाश भाजपा पटना मंडल के महामंत्री थे। 

अविनाश की हत्या को लेकर बिहार विधानसभा में भाजपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया तथा शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सलिमपुर अहरा में धरना पर बैठे।  इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

विचार : मानवता के दुश्मन आतंकवादी\भय बिनु होय न प्रीत !!!

0
0
terror-and-humanity
पाकिस्तानी आतंकवादी मोo नावेद उर्फ़ कासिम खान , उर्फ़ उस्मान जो ज़िंदा जम्मू श्रीनगर हाईवे पर आतंकीवारदात के बाद पकड़ा गया , उसके द्वारा यह स्वीकार करना की हिन्दुओं की हत्या करने में उसको मजा आता है , यह दिखाता है की विश्व में अभी भी किस हदतक धार्मिक अज्ञानता भरा है, जिस कारण व्यक्ति को दूसरे की हत्या करने में सिर्फ इसलिए मजा आता है की वह व्यक्ति किसी अन्य सम्प्रदाय से है । इस बीस साल के आतंकवादी पर गुस्सा भी आता है और दया भी । गुस्सा इसलिए की ये साक्षात  मौत  का  खेल  खेलने  वाला  यमराजस्वरूप  आतंकवादी  यदि  पकड़ा  नहीं  जाता  तो  कितना और तबाही मचाता ? 

दया इसलिए कि किस तरह आज विश्व के मासूम नौजवानों  को धर्म\सम्प्रदाय  के नाम पर गलत शिक्षा देकर इन्हें आतंकवादी तथा मानवता  का  महान दुश्मन बना दिया जाता है , जिसके पीछे की गलती इनके धर्मगुरुओं की है, जो धर्म की गलत  शिक्षा  देकर मासूम नौजवानों को मानवता के  राह से भटका देते हैं । यह तो मानना पडेगा की पाकिस्तान में सारे मुसलमान ऐसे ही नहीं होंगे जिनको दूसरे सम्प्रदाय के व्यक्ति की हत्या करने में मजा आता हो ? साथ ही आज जब पाकिस्तान खुद आतंकियों को निपटाने में लगा हुआ है , तो ऐसे में पाकिस्तान सरकार से भारत सरकार को यह  बात  करनी चाहिए की यदि आतंकवादी संगठन से निपटने में पाकिस्तान को भारत का सहयोग चाहिए तो भारत उसमें सहयोग करे । अन्यथा पाकिस्तान सरकार से ही पूछे की इसको रोकने का कुछ विकल्प है ?  

अन्यथा फिर "भय बिन होय न प्रीत"सिद्धांत को भारत अपनाये । साथ ही अब वह वक्त भारत में आ चुका है की भारत के सभी सम्प्रदाय के लोग आपस   में एक होकर       मानवता    के   लिए एक मिशाल  कायम  करते  हुए  आतंकवाद  तथा आतंकवादियों  को  धूल चटा  दे  , जिसके  लिए एक काम यह भी जरूरी है की भारत में साम्प्रदायिक नफ़रत की बात करने वाले जो दो-चार हिन्दू तथा मुसलमान हैं , उनको  भारत की    मीडिया  कोई  महत्व  न  दे अर्थात उनकी नफ़रत फैलाने वाली  बात को न्यूजपेपर तथा न्यूजचैनल के माध्यम से समाज में न पड़ोसा जाय   , ताकि  सभी  लोग  एक  जुटता  के  साथ  आतंकवाद  का  मुकाबला  कर  सके  । सभी सम्प्रदाय के शिक्षित लोग शायद अपने बच्चों को इसलिए नहीं पालते होंगे की वे या उनका बच्चा कभी भी राह चलते हुए आतंकवाद का शिकार हो । भारतीय मुसलमान ही आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए अपना सर्वाधिक वैचारिक योगदान दें ।




आमोद शास्त्री , 
दिल्ली । 
मोब =  9818974495 & 9312017281

तीज त्यौहार के दौरान महिलाओं को सौंदर्य टिप्स

0
0
shahnaz-hussain
गर्मियों के मौसम के बाद महिलाएंे वर्षा ऋतु का तीज उत्सव मनाकर स्वागत करती हैं, यह त्यौहार राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तरी राज्यों में काफी धूम-धाम से मनाया जाया जाता है। इस त्यौहार में विवाहित महिलाऐं उपवास रखकर अपने पति के चिरआयू तथा समृद्धि की कामना करती है। इस त्यौहार में महिलाएंे मेंहदी, चूड़ियां, बिंदी तथा सुन्दर परिधानों से सुसज्जित होती है तथा सौंदर्य इस त्यौहार का मार्मन्त अंग है। इस त्यौहार में कुछ प्राकृति आर्युवेदिक प्रसाधनों का प्रयोग करने से आपके सौंदर्य को चार चांद लग सकते है। प्राचीन समय में शारीरिक सौंदर्य के लिए घरेलू उबटन का प्रयोग किया जाता था। उबटन मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई तथा हल्दी के मिश्रण से बनाया जाता था। इन सबको पीसकर मिश्रण को नहाने से पहले शरीर पर लगाया जाता था। इसे नहाने के समय ताजे पानी से धोया जाता था जिससे शरीर की मृतक कोशिकाऐं हटाने में मदद मिलती थी जिससे शारीरिक त्वचा कोमल तथा मुलायम बन जाती है।
सबसे पहले शरीर की तिल के तेल से मालिश की जाती थी तथा उसके बाद उबटन लगाया जाता था जिसे आधे धंटे के अन्तराल के बाद नहाकर धो डाला जाता था। इस उबटन में विद्यामन विभिन्न तत्वों को रगड़ने तथा धोने से त्वचा की मृतक कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती थी तथा त्वचा में कोमलता तथा निर्मलता का निखार आ जाता था। 

मैं महिलाओं को सलाह दूंगी कि  तीज के त्यौहार में आप आज के समय में भी प्राकृतिक घरेलू आर्युवैदिक पदार्थो का सहारा लेकर उबटन तैयार कर अपने सौंदर्य को चमका सकती है। अपने चेहरे को सुन्दरता के लिए आप घर बैठे सौंदर्य प्रसाधन बना सकती है। आप दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद तथा गुलाब जल मिश्रित कर लीजिए। इसमें आप सूखे पुदीने की पत्तियों का पाऊडर मिला लीजिए। (इसके चेहरे पर लगाने से चेहरे में प्राकृतिक आभा तथा चमक दमक आ जाएगी) इन सब तत्वों को मिश्रित कर के पेस्ट बना लीजिए तथा आंखों तथा होठों को छोड़कर बाकी पूरे चेहरे पर लगा लीजिए। इसे चेहरे पर 30 मिनट तथा लगा रहने दीजिए तथा बाद में स्वच्छ जाते पानी से धो डालिए। तीज के त्यौहार में बालों की सुन्दरता के लिए शुद्ध नारियल तेेल को गर्म करके इसे बालों तथा सिर की खाल पर लगा लीजिए इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर गर्म पानी को निचोड़ दीजिए तथा उस तोलियें को पगड़ी की तरह 5 मिनट तक सिर पर लपेट लीजिए। इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराइए। इस प्रक्रिया से बालों तथा सिर की खाल को तेल को थामें रखने में मदद मिलती है। इस तरह तेल को एक घंटा तक बालों में लगाने के बाद बालों को साफ पानी से धो डालिए। निर्जिव तथा थकी आंखों के लिए काटनवुल पैड को गुलाब जल में भीगो दीजिए तथा इसे आंखें बंद करके आई पैड की तरह प्रयोग करके 10 मिनट तक नीचे लेटकर आराम कीजिए। इससे आंखों की थकान मिटती है तथा आंखों में प्राकृतिक चमक आ जाती है। गुलाब की सुगन्ध का मस्तिक पर शन्तिवर्धक प्रभाव पड़ता है।

मेकअप:
तीज में महिलाऐं दुल्हन की तरह सजती, संवरती है इस त्यौहार में महिलाएं मेहन्दी पारम्पारिक पहनावें, गहने तथा सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करती है। तीज जैसे त्यौहारों को चकाचैंध रोशनी में मनाया जाता है तथा इसके सौन्दर्य के लिए आपको चमकीले रंगों की इत्यादि जरूरत होती है अन्यथा आप कांतिहीन दिखेंगी। सबसे पहले त्वचा को साफ करके इस पर तरल माॅइस्वराइजर लगाइए। तैलीय त्वचा के लिए अस्ट्रिन्जट लोपन का उपयोग कीजिए। कुछ मिनटों के बाद त्वचा के दाग धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई कीजिए। फांउडेंशन का उचित चुनाव करते समय अगर आपकी त्वचा काफी साफ है तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें। यदि आपकी त्वचा का रंग साफ है लेकिन पीला पड़ गया है तो गुलाबी टोन को छोड़कर मटमैले या बिस्किट रंग का चयन करें। सांवले रंग वाली महिलाओं के लिए भूरे मटमैले फाउंडेशन से बेहतर सौंदर्य प्राप्त कर सकती है। तीज जैसे विशेष त्यौहार के लिए आप गोल्ड फांउडेशन का चयन भी कर सकती है। इसे चेहरे पर लगाकर गीले स्पंज से ब्लेन्ड कीजिए। गालों को ब्लशर से चिन्हांकित कीजिए। इसे चीक्वोन पर लगाकर अहिस्ता से ऊपर तथा नीचे की तरफ घुमाऐं। इसके बाद चीक्कोन पर हल्के रंग हाइलाइटर लगाकर अच्छे तरीके से ब्लेड करें। रात्रि के समय ब्लशर रंगों का होठों के रंगों से मेल जरूरी नहीं हैं लेकिन टोन का रंग सामान्य एक जैसा होना चाहिए। 

यदि आपने नांरगी लपिस्टक लगाई है तो गुलाबी ब्लश से दूर रहिए।  आंखों की सुन्दरता के लिए आंखों की ऊपरी पलक पर हल्के भूरे प्रतिबिम्ब को लगाइए। क्रीम में गहराई के लिए गहरे भूरे आई शैडों का प्रयोग करें। आंखों को गहरे आई पेंसिल से सीमांकित करें। स्मज प्रभाव के लिए आंखों की ऊपरी परत पर गहरी आई शैडो भी अच्छा प्रभाव देती है। तीज के त्यौहार में ब्रान्ज शैडो को ऊपरी परत पर आईलाईनर को लाईन करने के लिए आप गोल्ड सिल्वर तथा ब्रान्ज शैडो का प्रयोग कर सकती है।  सामान्य भारतीय रंग के लिए आप लिपस्टिक में मूंगियां, लाल, गहरे लाल रंग की शेड की लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती है। गहरा गुलाबी रंग भी काफी जच सकता है। ज्यादातर त्वचा के रंगों में नारंगी शेड भी काफी सराही जाती है। किसी भी भारतीय त्यौहार में बिन्दी सौंदर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है। अपनी पोशाक से मिलती जुलती  चमकती बिन्दी का जरूर प्रयोग करें। चमकीले रत्नों से जड़ित तथा चमकीले रंगेों से सुसज्जित बिन्दी काफी आर्कषक दिखती है।  




शहनाज हुसैन
लेखिका अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ है।

व्यावसायिक जंग के बीच मोहब्बत

0
0
tashan-e-ishq-tv-show
कहा जाता है कि मोहब्बत और जंग में सब जायज है लेकिन क्या हो अगर एक ही समय पर प्यार भी हो और जंग भी? कुछ ऐसा ही मामला है ज़ी टीवी के अगले प्राइम टाइम ड्रामा ‘टशन-ए-इश्क’ की मुख्य नायिका ट्विंकल का है। 10 अगस्त सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित नया शो ‘टशन-ए-इश्क’में दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरेगा। 

से शुरू हो रहे इस शो में ट्विंकल का किरदार निभा रहीं है खूबसूरत अभिनेत्री जैस्मीन भसीन, जो इस शो में एक प्यारी पंजाबी कुड़ी के रोल में हैं। ट्विंकल पक्की ड्रामा क्वीन है। उसकी प्रेम कहानी आधुनिक पंजाब के शानदार नजारों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां अक्सर आपसी दुश्मनी और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ व्यवसायियों और उद्योगपतियों के बीच रिश्तों पर हावी हो जाते हैं। ट्विंकल की मां और उनके प्रेमी युवराज (ज़ायन इमाम) की मां - अनिता लुथरा और लीला तनेजा, आपस में प्रतिस्पर्धी बिजनेस वुमन हैं। दोनों एक दूसरे से पेशेवर और व्यक्तिगत स्तर पर हिसाब चुकता करने की फिराक में रहती हैं। क्या ट्विंकल का प्यार अपनी और युवराज की मां के बीच टशन से पैदा हुई उलझनों को पार कर पाएगा? आप भी ट्विंकल की उम्मीद के इस सफर पर चलने के लिए तैयार हो जाइए, जहां उसे सच्चे प्यार और खुशी की तलाश है! 

इस महत्वाकांक्षी शो का निर्माण ज़ी के कंटेंट इंजन एस्सेल विजन प्रोडक्शन लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। ‘टशन-ए-इश्क’ में दोनों प्रतिस्पर्धी मांओं लीला और अनिता के किरदार निभा रही हैं वरिष्ठ अभिनेत्रियां वैष्णवी मैकडोनाल्ड और ईवा ग्रोवर।  दोनों ने ही अपने टीवी करियर के दौरान बेहद सशक्त भूमिकाएं निभाई हैं और अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है।

अपने आगामी शो को प्रमोट करने आज दिल्ली पहुंचीं वैष्णवी मैकडोनाल्ड बताती हैं, ‘‘मैंने ज़ी टीवी के शो ‘चिंगारी‘ से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद मैंने ‘छोटी मां‘ और हाल ही में ‘सपने सुहाने लड़कपन के‘ में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। अब इस चैनल के साथ मेरा गहरा रिश्ता बन गया है। ‘टशन-ए-इश्क‘ में मैं लीला तनेजा का रोल निभा रही हूं जो ‘सपने सुहाने लड़कपन में‘ में मेरे शैल के किरदार से बिल्कुल अलग है। लीला एक स्वतंत्र पंजाबी महिला व्यवसायी है जो अपना सारा बिजनेस अपने दम पर चलाती है। यह रोल मेरे व्यक्तित्व से भी अलग है इसलिए मुझे इस किरदार के हावभाव और भाषा को पकड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। इसमें मेरा लुक भी एकदम नया है जो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है। इसमें पंजाबी बोली के लिए भी मैंने काफी होमवर्क किया और इसके लिए मुझे डायरेक्टर से पहले ही दिन तारीफें भी मिलीं। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है और मुझे यकीन है कि मेरे फैन्स मेरा यह नया अवतार जरूर पसंद करेंगे!‘‘

शो में अनिता लुथरा का किरदार निभा रहीं ईवा ग्रोवर कहती हैं, ‘‘अनिता के रोल के लिए मुझे एक्टिंग बिल्कुल नहीं करनी पड़ी क्योंकि एक स्वतंत्र और सशक्त पंजाबी महिला के किरदार से मैं आसानी से जुड़ गई। यह किरदार मेरे जैसा ही है, ऐसे में इसे निभाना बड़ा स्वाभाविक रहा। ज़ी टीवी पर वापसी करना एक शानदार एहसास है। इस शो में मैं अनिता लुथरा का रोल निभा रही हूं जो लीला की तरह होशियार और सशक्त महिला है, लेकिन इसमें खास बात यह है कि वह गलत काम करने से भी नहीं चूकती है। बस यहीं पर मेरे रील और रियल लाइफ किरदार अलग हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह रचनात्मक प्रयास जरूर पसंद आएगा।‘‘

फ्रेश युवा चेहरे जैस्मीन भसीन और ज़ायन इमाम इस शो में दो प्रेमी - ट्विंकल और युवराज के रोल में हैं। एक्टर सिद्धांत गुप्ता खुशमिजाज और मस्तमौला कुंज की भूमिका निभा रहे हैं जिसे ट्विंकल की मां अपनी बेटी के लिए एक आदर्श वर के रूप में पसंद करती हैं। इन कलाकारों के साथ ही मशहूर एक्टर्स बीना बनर्जी इस शो में प्रीतो जी के रोल में नजर आएंगी, वहीं अश्विन कौशल रमन तनेजा बनी हैं। निकी सरना के रोल में रिशिना कंधारी, ऊषा सरना के रोल में दीपिका अमीन और ट्विंकल के दादाजी के रोल में राम सेठी भी शामिल हैं। 

ज़ी टीवी के बिजनेस हेड श्री प्रदीप हेजमाडी ने कहा, ‘‘टशन-ए-इश्क हमारे भव्य ऐतिहासिक शो जोधा अकबर की जगह लेने जा रहा है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि इस नए शो पर हमने कितना विश्वास जताया है। टशन-ए-इश्क की खूबी इसकी पृष्ठभूमि में है, जिसमें आज के दौर का, मुकाबले से भरा, जोशीला पंजाब है। इसमें दिखाया गया कि सच्चा प्यार पाने की राह में अपनी मुश्किलें हैं, अपने टशन हैं। ऐसी पृष्ठभूमि, योग्य कलाकारों और एक ऐसी लड़की जिसका प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है, के साथ यह शो इस समय दिखाए जा रहे तमाम शोज से बिल्कुल अलग होगा। इसमें मनोरंजन के सारे मसाले हैं - इसमें कॉमेडी है, ड्रामा है और रोमांस है। यह ऐसा कॉन्सेप्ट है जो मेट्रो शहरों के नई पीढ़ी के दर्शकों से लेकर छोटे शहरों के लोगों को भी आकर्षित करेगा।’’

इस शो का थीम साउंडट्रैक ज़ी म्यूजिक ने तैयार किया है। अपने रोमांटिक गीतों के लिए मशहूर म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने इस शो के लिए कुछ शानदार धुनें बनाई हैं। क्या ट्विंकल और युवराज का रोमांस अपनी मांओं के बीच मतभेद का मुकाबला कर पाएगा? या फिर ट्विंकल की तकदीर में कुंज का साथ लिखा है? 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images