Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

बिहार : अतिक्रमित बहुमंजिला भवन भूमि को मुक्त करने के बदले झोपड़ीपट्टी को ही उजाड़ने की साजिश

0
0
  • पटना उच्च न्यायालय के आदेश से एनएमसीएच द्वारा अधिग्रहित भूखंड को अतिक्रमण से करना है मुक्त 
  • आठ साल के बाद भी वुडकों के द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं

encloachment-patna-bihar
पटना सिटी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन, पटना सिटी कमिटी के मो0 नसीम अंसारी ने सरकार से मांग की है कि पटना सिटी अनुमंडल के वार्ड संख्या- 56 एवं 57 सादिकपुर कूड़ा तथा चैलीटांड़ नहर पर (स्लम घोषित) क्षेत्र के झोपड़पट्टीवासियों के लिए पक्का मकान निर्माण कार्य यथाशीघ्र आरंभ किया जाए। 

वर्ष 2007-08 में राशि उपलब्धः बेसिक सर्विस फोर अनबन पूअर(बीएसयूपी) के अन्तर्गत पड़ता है सादिकपुर कूड़ा । यहां पर 608 शहरी गरीब रहते हैं। इनको 608 फ्लैटनुमा घर बनाना था। निर्माण कार्य बुडको को सौंपा गया। वुडको के द्वारा सादिकपुर कूड़ा साईट सेलेक्शन किया गया। इस बीच पटना नगर निगम के द्वारा वर्ष 2007-08 में राशि उपलब्ध करा दी गयी । 608 कमरेनुमा मकान के लिए 12.62 करोड़ रूपए की राशि निर्माण कार्य के लिए वुडको को दे गयी। तब निर्माण स्थल पर वुडको ने एक भव्य बोर्ड लगा दिया। जो आज भी विराजमान है। पटना नगर निगम ने इस निर्माण कार्य का डीपीआर भी स्वीकृत कर दिया है। अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी निर्गत किये जा चुके है। 

पटना के जिलाधिकारी के मार्ग-दर्शनः पटना के जिलाधिकारी के मार्ग-दर्शन में अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी के निगरानी में पटना सदर अंचल कार्यालय द्वारा 622 लाभार्थियों की सूची भी तैयार करायी जा चुकी है,। बावजूद, इसके 8 साल से निर्माण कार्य प्रगति पर नहीं है। निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो सका। वर्ष 2007-08 से ही मामला लटका हुआ है।घोषित इस स्लम बस्ती में 80 प्रतिशत से अधिक महादलित ,दलित,शेष अति पिछड़े एवं पिछड़े जाति समुदाय से हैं। बताते चले कि पटना नगर निगम को ही निर्माण कार्य संबंधी संपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी है। विभागीय उपेक्षा भाव के कारण ही प्रगति कार्य पर ब्रेक लगा हुआ है। 

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाने में प्रशासनः एनएमसीएच के अधिग्रहित भूमि से सटा गैर मजरूआ आम नाला, पईन भूखंड है, जिसका प्लाॅट संख्या 755,757,759 तथा 1310 है। माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश से एनएमसीएच द्वारा अधिग्रहित भूखंड को अतिक्रमण से मुक्त कराना है। जबकि सच्चाई यह है कि एनएमसीएच द्वारा अधिग्रहित भूमि पर भू माफिया द्वारा भूखंड की खरीद बिक्री की गयी है। एनएमसीएच  के भूखंड पर बहुमंजिला भवन बना हुआ है। इनको छूने के बदले गैर मजरूआ नाला, पईन भूखंड पर बसे स्लम बस्ती के लोगों की झोपड़ी उजाड़ने पर प्रशासन अमादा है। शहरी गरीबों की झोपड़ी को उजाड़कर इस स्लम बस्ती से बेदखल कर प्रशासन माननीय उच्च न्यायालय में साक्ष्य अतिक्रमण मुक्त कर दिखाना चाहती है। वास्तव में जिला प्रशासन के द्वारा गैर मजरूआ आम भूमि एवं एनएमसीएच द्वारा अधिग्रहित भूमि का डिमार्केशन नहीं किया गया है।इसके आलोक में अतिक्रमित बहुमंजिला भवन भूमि को मुक्त करने के बदले झोपड़ीपट्टी को ही उजाड़ने पर है। इसी को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की योजना है। प्रशासनिक पदाधिकारी मात्र यही कहते हैं कि सारा भूखंड एनएमसीएच का है,। क्या सरकारी खतियान झूठ बोलते हैं? ये प्रशासनिक पदाधिकारी न्याय के साथ विकास को झूठलाना चाहते हैं।

शहरी गरीबों को पक्का मकान बनाकर देंः यदि सरकार हम शहरी गरीबों को पक्का मकान बनाकर दे दें। जैसी सरकार की मंशा है, तो हमलोग झोपड़पट्टी छोड़ देंगे, हमलोग कदापि विकास विरोधी नहीं हैं। अंत में हमलोगों की मांग है कि पक्का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किए जाए और लाभार्थियों की तैयार सूची के अनुसार पक्क आवास दिया जाए। शहरी गरीबों को उजाड़ने की प्रशासनिक साजिश की जांच कराई जाए और शहरी गरीबों को उजड़ने से बचाने का प्रयास सरकार द्वारा शीघ्र तेज किया जाए। 



आलोक कुमार
बिहार 

गया में प्रधानमंत्री मोदी की रैली आज

0
0
बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ गया में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। उनके साथ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी होंगे। दो हफ़्ते पहले मुज़फ़्फ़रपुर में हुई बीजेपी की रैली में पीएम ने नीतीश पर जमकर निशाना साधा था। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रही इस अहम रैली में प्रधानमंत्री के भाषण पर आम लोगों और राजनीतिक दलों की खास नजर रहेगी।

रैली के लिए बीजेपी ने काफी तैयारियां भी की हैं। पार्टी ने दावा किया है कि यह मुजफ्फरपुर में हुई रैली से बड़ी होगी। अगर देखा जाए तो यह रैली केवल बीजेपी के लिए ही नहीं, बल्कि उसके सहयोगी और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है। मांझी भी गया से ही ताल्लुक रखते हैं।

प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार में उनका यह दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 25 जुलाई को पटना का दौरा किया था और वहां कई केंद्रीय योजनाओं को शुरू किया था। गया के जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार अग्रवाल ने बताया, प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर गया में विभिन्न चौकियों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। दो हजार से कॉन्सटेबल और एक हजार पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को विशेष रूप से रैली की ड्यूटी में लगाया गया है। प्रधानमंत्री के लिए यह सुरक्षा बंदोबस्त एसपीजी द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा के अलावा है। शहर के लिए यातायात की योजना को मजबूत किया गया है। अग्रवाल ने बताया, 'हमने आज वाहनों के काफिले की गतिविधि का रिहर्सल किया। भीड़ से निपटने के लिए गांधी मैदान रैली स्थल पर 10 नए गेट बनाए गए हैं। इससे पहले वहां पर केवल तीन गेट थे। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। गेटों पर मेटल डिटेक्टर हैं। आज शाम तक सब इंतजाम हो जाएंगे।'

वहीं, पीएम की इस रैली को लेकर राज्य की सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) और विपक्ष बीजेपी के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि मोदी की रैली के लिए लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग को फाड़ दिया गया है और इनकी जगह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पेश करने वाले बैनरों को लगाया गया है, जिनमें नारा लिखा हुआ है - 'हम धोखा नहीं खाएंगे और नीतीश की जीत सुनिश्चित करेंगे।'

हालांकि जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने इन आरोपों का तुरंत खंडन किया और दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टरों को उतार दिया था और उनकी जगह प्रधानमंत्री के पोस्टरों को लगा दिया था। जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार, 'हमें दो जगहों से पोस्टर और होर्डिंग से जुड़ी शिकायतें मिली हैं। दो राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की ओर से दावे और प्रतिदावे किए गए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।'

बान की-मून ने बांग्लादेशी ब्लॉगर की हत्या की निंदा की

0
0

moon-condemnt-bangladesh-blogger-murder
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बांग्लादेश के ब्लॉगर नीलॉय नील की हत्या की निंदा की और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया। बांग्लादेश में अब तक चार ब्लॉगरों की हत्या की जा चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महासचिव के प्रवक्ता ने उनके बयान के हवाले से यहां शनिवार को बताया कि बान ने बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इन भीषण अपराधों और उनके प्रभाव को लेकर चिंता जताई। एक बयान के अनुसार, "उन्होंने बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया कि नील और दूसरे ब्लॉगरों के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी डर के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और दूसरे मानवाधिकारों का प्रयोग कर सकें।"

नील से पहले अविजीत रॉय की फरवरी में, वसीकुर रहमान की मार्च में और अनंत बिजॉय दास की मई में हत्या कर दी गई थी। किसी भी संगठन ने नील की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं अन्य तीन ब्लॉगरों की हत्या का आरोप अल-कायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) पर लगाया जा रहा है। स्वतंत्र विचारकों और लेखकों ने सरकार से आग्रह किया है कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने धर्मनिरपेक्ष लेखकों पर हमले के लिए धार्मिक कट्टरपंथियों को जिम्मेदार बताया।

केंद्र सरकार 'यूनियन ट्विटर गवर्नमेंट' : नीतीश

0
0

center-is-union-twiter-government-nitish
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को सही मायने में 'यूनियन ट्विटर गवर्नमेंट'कहा जा सकता है। उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया जिले में आयोजित परिवर्तन रैली से कुछ घंटे पूर्व कही। दिलचस्प बात यह है कि नीतीश ने भी मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधने कि लिए ट्विटर का ही सहारा लिया है। नीतीश ने ट्वीट किया, "आखिरकार हमें ऐसी सरकार मिल गई है, जिसे यूनियन ट्विटर गवर्नमेंट कहा जा सकता है। केंद्र सरकार ट्विटर पर ही सुनती है, काम करती है और ट्विटर पर ही प्रतिक्रिया देती है।" दूसरी तरफ बिहार के नए राज्यपाल रामनाथ कोविंद की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर भी नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

नीतीश ने नई दिल्ली से पटना लौटने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, "केंद्र सरकार ने राज्यपाल की नियुक्ति में पुरानी परंपरा का भी निर्वहन नहीं किया। राज्यपाल की नियुक्ति के मामले में मुख्यमंत्री से न राय मांगी गई और न ही नियुक्ति की जानकारी दी गई।"नीतीश ने बगैर किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि राज्यपाल को जाति विशेष के प्रतिनिधि के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इससे उनकी मंशा साफ हो रही है कि वे बिहार की राजनीति को किस गड्ढे में ले जाना चाहते हैं। राज्यपाल तो पूरे राज्य के लिए होते हैं। 

बिहार जंगलराज के कारण बदनाम : अमित शाह

0
0

bihar-jangal-raaj-amit-shah
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने यहां रविवार को कहा कि बिहार के लोग 15 वर्षों तक जंगलराज का अनुभव कर चुके हैं, और पूरे देश में बिहार बदनाम है। उन्होंने लोगों से केन्द्र सरकार के अनुकूल बिहार में सरकार बनाने की अपील की। शाह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा गया में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में नए कारखाने लगें, युवाओं को रोजगार मिले, युवाओं को बाहर न जाना पड़े, राजग सरकार ये सब करना चाहती है। मोदीजी बिहार के हर गांव में बिजली, पानी और रोजगारी पहुंचाना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि आज के ही दिन महात्मा गांधी ने 'अंग्रेजों भारत छोड़ो'का नारा दिया था और आज हम एकबार फिर 'बिहार जंगलराज छोड़ो'का संकल्प लेने की अपील करते हैं। उन्होंने जनता दल (युनाइटेड) के प्रचार अभियान पर पर भी निशाना साधा और कहा कि जद (यू) अपने प्रचार अभियान पर 300 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जो जनता का पैसा है। शाह ने कहा कि यह पैसा गांव में पेयजल पहुंचाने और विकास के लिए था, परंतु उक्त पैसा प्रचार में खर्च किया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार में राजग की सरकार बनेगी तभी यहां का विकास होगा। 

आप विधायक अलका लांबा पर हमला

0
0

ad_ppi_info_image_multiple
आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा पर रविवार को राजधानी दिल्ली में नशीले पदार्थो के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के दौरान अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला किया। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर पत्थर बरसाए, जिसमें वह घायल हो गईं। इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।" पुलिस ने बताया कि अलका को मामूली चोट आई हैं। वह चांदनी चौक से विधायक हैं।

अलका ने तड़के पांच बजे 'भारत छोड़ो आंदोलन दिवस'की याद में यमुना बाजार से मादक पदार्थो के विरोध में आंदोलन शुरू किया। उन पर कश्मीरी गेट इलाके में हमला हुआ। हमले के विरोध में आप नेता आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा, "मादक पदार्थो के खिलाफ आप की जंग तेज होगी। आप विधायक अलका लांबा पर ड्रग उत्पादक संघ ने हमला किया। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि अलका पर मिठाई की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति ने हमला किया और यह दुकान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की है। आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा, "स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि अलका लांबा पर हमला करने वाला व्यक्ति मिठाई की दुकान में काम करता है। दुकान के मालिक भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा हैं।"उन्होंने लिखा, "भीड़ में सिर्फ उन्हीं को निशाना बनाया गया। यह गहरी साजिश है। आप इसका जवाब देगी।"

बिहार चुनाव जंगलराज से मुक्ति का पर्व होगा : मोदी

0
0

bihar-election-jangal-raj-mukti-diwas-modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जंगलराज और अहंकारी व्यक्ति से मुक्ति का पर्व होगा। बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है, और प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रचार अभियान के तहत यहां रविवार को एक रैली को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, "मैं साफ देख रहा हूं कि बिहार की जनता ने दो फैसले कर लिए हैं। पहला फैसला एक आधुनिक नया बिहार बनाने का है। दूसरा फैसला परिवर्तन का है। 25 सालों से जिनके जुल्म, अहंकार और धोखाधड़ी को झेला है, उससे मुक्त होने का, जंगलराज से मुक्ति का पर्व आने वाला है।" 

मोदी की रैली को लेकर गांधी मैदान में सुबह से भीड़ पहुंचने लगी थी। गांधी मैदान में प्रवेश करने से पहले हरेक व्यक्ति की सुरक्षा जांच की गई। रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रामकृपाल यादव, उपेन्द्र कुशवाहा, राजीव प्रताप रूड़ी, राधामोहन सिंह सहित राजग के कई नेता और जनता दल (युनाइटेड) के कई बागी विधायक उपस्थित थे। 

समग विकास एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरुरी है मां का दूध-अखिलेश

0
0
awareness-for-mother-milk
तुलसीपुर ;बलरामपुर द्ध 9 अगस्त। राष्टृीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाये जा रहे सघन डायरिया नियं़त्रण पखवाड़ा एवं विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन अवसर पर सेव दी चिल्ड्ेन एवं विज्ञान फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्टाप डायरिया इनिसिएटिव कार्यक्रम के तहत जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर ब्लाक के ग्रामपंचायत ओड़ाझार व प्रेमनगर में डायरिया नियंत्रण एवं स्तनपान दिवस के समापन अवसर पर सामुदायिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में डायरिया के कारण निवारण तथा स्तनपान के महत्व पर विस्तर से चर्चा की गयी।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए परियोजना अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि डायरिया के कारण प्रत्येक वर्ष प्रदेश में करीब 37 हजार 312 बच्चों की मृत्यु हो जाती है जिसे हम थोड़ा सा प्रयास कर हम बचा सकते है। वही स्तनपान के महत्व पर चर्चा करते श्री त्रिपाठी ने बताया कि मां का पहला दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है इसे जरूर पिलाना चाहिए। उन्होने बताया कि स्तनपान को सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि हर मां -घर में या फिर बाहर काम करने वाली माता शिशुु को अपने दूध से वंचित न रखे ।उन्होने बताया कि नवजात शिशुओं में रोगों से लड़ने की क्षमता नही होती यह शक्ति शिशु को मां से मिलती है जिसमें जरुरी पोषक तत्व एन्टी बाडिज,हार्मोन्स,प्रतिरोधक कारक सहित तमाम आंक्सीडेन्ट होते है जो नवजात शिशु के समग्र विकास एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरुरी होते है। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा एवं आगनवाड़ी की भूमिका सर्वोपरि है इसके लिए मातृ समिती की महिलाओं को आगे आना होगा, सामुदायिक बैठको व गृह भ्रमण के माध्यम से सफल स्तनपान करने के लिए आत्मविश्वास जगाना होगा तथा स्तनपान से जुड़ी समस्याओं का निदान करना होगा।

ग्रामप्रधान श्रीमती सावित्री देवी ने बताया कि निश्चित तौर पर इस तरह की जानकारी समुदाय स्तर पर दे कर डायरिया एवं स्तनपान की समस्या से निजात पाया जा सकता है। वही हरिश्चन्द्र जी ने बताया कि निश्चित तौर पर समुदाय की जागरुकता के बगैर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सम्भव नही है। इस मौके पर ओड़ाझार की आशा राधिका देवी ने ओआरएस एवं जिंक का वितरण किया।वही परियोजन के सुनील कुमार ने बताया कि डायरिया के कारणें मे साफ सफाई एवं शुद्व जल न मिलना भी एक महत्वपूर्ण कारक है। प्रेमनगर में इस अवसर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। यहां ओमवीर सिंह न बताया कि मां का दूध शिशुओं को संक्रमणेां, कुपोषण,एनिमिया, अतिसार रतौंधी जैसी बीमारी से बचाता है। उन्होने साफ सफाई के महत्व पर भी विस्तार से बताया तथा शौच के बाद साबून से हाथ धोने पर जोर दिया। इस मौके पर एनएम, आशा,आगनवाडी के अलावा समुदाय के महिला पुरुष मौजूद रहे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (09 अगस्त)

0
0
गैरसैंण में सत्र चलने से पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं का होगा समाधानः कुंजवाल

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। आगामी 21 सितम्बर से गैरसैंण प्रस्तावित मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पास होने के साथ ही कई बिल पास होने के साथ कई संकल्पों पर चर्चा होगी। गैरसैंण में सत्र चलने से पर्वतीय क्षेत्रो की कई समस्याओं का समाधान होगा। तमाम मुद्दों पर चिन्तन मनन करने के लिये विधायकों, मंत्रियों के लिए गैरसैंण से उपयुक्त स्थान दूसरा नहीं हो सकता।  विधानसभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गैरसैंण मेें कैबिनेट की बैठक व विधानसभा भवन का शिलान्यास किया और वर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत श्री बहुगुणा के कामों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सत्र को लेकर खर्च की बात नहीं आनी चहिए। उन्होंने कहा कि गैरसैंण सत्र में कम से कम खर्च हो इसका प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि खर्चे की डर से गैरसैंण में सत्र न हुआ तो इससे लोगों को आघात पहुचेगा। श्री कुंजवाल ने कहा कि गैरसैंण में सुचारू रूप से सत्र चले और लोगों की भावनाऐं आहत न हों इस हेतु सभी को गम्भीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा 2016 का सत्र गैरसैंण में बन रहे विधानसभा भवन में चलेगा।

फिल्म नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखण्ड फिल्म एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर फिल्म नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म व्यवसाय की असीम संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार फिल्म विकास और फिल्म कलाकारों के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही फिल्म कलाकारों के लिए अंशदायी बीमा योजना लाने जा रही है, जिसमें दो पहलुओं पर विचार किया जायेगा। फिल्म कलाकारों का जीवन बीमा और दूसरा फिल्म से जुड़े तकनीशियनों के उपकरणों की क्षति होने पर बीमा कवर की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद का भी गठन किया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में उत्तराखण्ड फिल्म एसोसियेशन के अध्यक्ष एस.पी.एस.नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि राज्य गठन के बाद पहली बार किसी सरकार ने प्रदेश की फिल्म नीति को लागू किया है। इसके लिए फिल्म जगत से जुड़े सभी कलाकार राज्य सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करती है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार रणजीत रावत, समन्वयक सोशल मीडिया हरपाल रावत, फिल्म एवं कला जगत से जुड़े कलाकार प्रदीप भण्डारी, चन्द्रवीर गायत्री, राजेन्द्र रावत, हेमंत बुटोला, कान्ता प्रसाद, सोनिया आनन्द, दीपक रावत, जसपाल पंवार, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

अगस्त क्रांति पर कांग्रेसियों ने दून में निकाली यात्रा, अगस्त क्रान्ति का दिन एक ऐतिहासिक दिन: मुख्यमंत्री
  • अमर शहीदों के बलिदानों के कारण ही आज आजादी की ले रहे हैं सांस: किशोर

uttrakhand news harish rawat
देहरादून, 9 अगस्त(निस)। मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अगस्त क्रान्ति का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत को भारत से निकालने के लिए राष्ट्र को अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया जो पूरे देश में गूंजा और इसी नारे को लगाते हुए लाखों नर-नारियों ने देश की आजादी के लिए करो और मरो के नाने के साथ बढ़चढ़ कर आजादी के आन्दोलन में भाग लेने का संकल्प दिया। जिसे देखकर बिटिश हुकूमत भयभीत हो गई और आन्दोलन को क्रूरता से दबाना शुरू कर दिया। अंगे्रजी हूकूमत ने आजादी के दिवानो ंपर लाठियां तथा गोलियां वर्षानी शुरू कर दी जिसमें अनेकों स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए तथा कई जेल में डाल दिये गये। इसके बावजूद भी आजादी के दिवानों ने हार नहीं मानी और दृढ निश्चय के साथ देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते चले गये तथा देश को आजादी दिलाई। रविवार को अगस्त क्रांति के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी-नेहरू-पटेल-अम्बेडकर यात्रा का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अगस्त क्रांति के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन रैली निकाली गई। रैली में प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप में सवार होकर काफिल के साथ निकल रहे थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा अगस्त क्रांति के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में अगस्त क्रान्ति के अमर शहीदों के बलिदानों के कारण ही आजादी की सांस ले रहे हैं। हमें राष्ट्र के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानियों को सदैव याद रखना चाहिए। हम अगस्त क्रान्ति के संघर्ष को कभी भुला नहीं सकते। हमें अगस्त क्रन्ति के शहीदों और महान क्रान्तिकारी नेताओं से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। यही हमारी अगस्त क्रान्ति के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर विधायक श्री हीरा सिंह बिश्ट, प्रदेष उपाध्यक्ष रविन्द्र जैन, षंकर चन्द रमोला, अब्दुल रज्जाक, महामंत्री नवीन जोषी, राजपाल खरोला, डाॅ0 के.एस. राणा, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी, राजपाल बिश्ट, जयपाल जाटव प्रदेष कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र षाह, सहकारिता विभाग के प्रमोद कुमार ंिसह, प्रदेष सचिव विनोद चैहान, महेष प्रताप राणा, संजय किषोर, सुनीता प्रकाष, ममता गुरूंग, दीप बोहरा, अनिल नेगी, प्रवक्ता लखपत बुटोला, गिरिराज किषोर हिन्दवान, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, षूरवीर सिंह सजवाण, डाॅ0 आर0पी0 रतूड़ी, विवेक खण्डूरी, मधु सेमवाल, सुरेन्द्र रांगड़, अनिल कुमार गुप्ता, आषा टम्टा, सेवादल के रामविलास रावत, एनएसयूआई के ष्यामसिंह चैहान, महिला महानगर अध्यक्ष कमलेष रमन, स्वाति नेगी, धर्म सिंह पंवार, कुंवर सिंह यादव, ललित मोहन जोषी, मीना बछवाण, कुंवरपाल सिंह, संजय जैन अमरजीत ंिसह, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, लालचन्द षर्मा, षांति जुवांठा, मधु थापा, सीमा, सरिता, षषिबाला, कै0 बलवीर सिंह, मेजर चैधरी, सुवर्शा पाॅल, बाला षर्मा, अंजना बालिया, सावित्री थापा, राधिका षर्मा, राजवीर सिंह, पुश्पा पंवार, लाखीराम बिजलवाण, विषाल मौर्य, अरूण चमोली, नत्थीलाल साह, सूरत ंिसह नेगी, याकूब सिद्धिकी, गिरीष पुनेड़ा, चन्द्रकला, सरोज षर्मा, पायल बहल, किरन तिवारी, कमला देवी, पार्शद बीना बिश्ट, मीना बिश्ट, गंगा क्षेत्री, कृश्णा चैहान, विपुल नौटियाल, गौतम डोगरा, सुरेष बिश्ट, सुनील पंवार, सुलेमान अली, नासिर हुसैन, रामकुमार वालिया, अनुराधा तिवारी, मनोज नौटियाल, कुसुम गुप्ता, ष्यामलाल आर्य, निलय कुकरेती, राजू बहुगुणा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता षामिल थे।  

बरम में उठी आपदा और आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सीएम के खिलाफ प्रदर्षन, हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत एकजुट हुये कार्यकर्ता 

पिथौरागढ़, 9 अगस्त(निस)। भाजपा ने सीएम की विधान सभा में हल्लाबोल कार्यक्रम के तहत बरम में आपदा घोटाला और स्ट्रींग आपरेषन की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग को लेकर प्रदर्षन किया। भ्रश्टाचार में घिरी प्रदेष सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। महासम्पर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनता को प्रदेष सरकार के घोटालों की जानकारी दी। कहा कि प्रदेष सरकार आपदा और आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच की संस्तुति करने से क्यों डर रही है। भाजपा की बरम मण्डल के आवाहान पर कार्यकर्ताओं ने महासम्पर्क अभियान के लिए रणनीति बनायी। विधान सभा प्रभारी जगत मर्तोलिया और मण्डल अध्यक्ष डम्बर सिंह चैंसर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्षन करते हुये क्षेत्रीय विधायक हरीष रावत से त्याग पत्र मांगा। इस मौके पर सरकार के खिलाफ आम जनता को जागरूक किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने कहा कि सीएम हरीष रावत के संरक्षण में हुये आपदा और आबकारी घोटाले के बाद धारचूला और मुनस्यारी की जनता का सिर षर्म से झूक गया है। पूरे प्रदेष में सरकार की बदनामी के साथ इस क्षेत्र के मतदाताओं को भी ग्लानि हो रही है कि उन्होंने विधायक के रूप में हरीष रावत को चुना। प्रदेष की आम जनता की खून-पसीने की कमाई को घोटालों की भेट चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास की जगह भ्रश्टाचार, गुण्डागर्दी का राज चल रहा है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बरम क्षेत्र में घर-घर जाकर महासम्पर्क अभियान के तहत घोटालेबाज हरीष रावत सरकार के कारनामों की जानकारी दी। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसानो, गरीबों और महिलाओं के लिए गये कार्यो की जानकारी आम जन को दी। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष डम्बर सिंह चैंसर, महामन्त्री पुश्कर सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य अमर चन्द, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार, भानी चन्द, कुन्दन परिहार, केषव दत्त भट्ट, रमेष भट्ट, महेन्द्र सिंह बिश्ट,चन्द्रा सुमत्याल, दीपा धामी, फकीर राम, गणेष राम, नारायण सिंह धामी, जीवन भण्डारी, नारायण चन्द, भरत परिहार, प्रयाग भट्ट, जीत राम आदि मौजूद थे। 

जिले में चार मोबाईल टावरों में बजने लगी घंटी
  • बेरीनाग,गंगोलीहाट,धारचूला में उपभोक्ता खुष, श्रेय सांसद अजय को

पिथौरागढ़, 9 अगस्त(निस)। सीमान्त जिले में चार मोबाईल टावरों ने आज से कार्य करना षुरू कर दिया है। इन नये मोबाईल टावरों के षुरू हो जाने से 15 हजार उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। भाजपा ने इसके लिए क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा का आभार जताया। क्षेत्रीय सांसद के हवाले भाजपा जिलाध्यक्ष खुषाल सिंह भण्डारी और जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया ने बताया कि बेरीनाग तहसील के पांखू और जाबुकाथल, गंगोलीहाट तहसील में बांस पटान, धारचूला तहसील में कुटेरा में निर्मित टावरों ने आज से कार्य करना षुरू कर दिया है। इन टावरों के षुरू होने से इन क्षेत्रों की जनता को पहली बार मोबाईल सुविधा का लाभ मिलेगा। भाजपा नेताओं ने इसका श्रेय सांसद अजय टम्टा को देते हुये कहा कि मोदी के डिजिटल इण्डिया के सपने को साकार करने के लिए सांसद निर्माणाधीन टावरों का कार्य षीघ्र पूर्ण करवाने में रूचि ले रहे है। उन्होंने कहा कि आठवें फेज के सभी टावरों का निर्माण समय पर हो। इसके लिए सांसद द्वारा बीएसएनएल के अधिकारियों को कडे़ निर्देष दिये गये है। 

एसएससी के प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी से अभ्यर्थी परेशान रहे

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी ) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई।  देहरादून में इस परीक्षा के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सुबह दस बजे शुरू हुई परीक्षा में मंगला देवी इंटर कालेज स्थित परीक्षा केंद्र पर कुछ प्रश्नपत्रों में मिस प्रिटिंग की समस्या से परीक्षार्थियों को जूझना पड़ा। वहीं, राजकीय कन्या इंटर कालेज स्थित केंद्र पर कुछ परीक्षा पत्रों में सवाल कम मिले, इसकी वजह से अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी। साथ ही उनका समय भी बर्बाद हुआ। हालांकि बाद में प्रशासन की टीम ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी और प्रश्न पत्र बदलवाए।

सड़कों से मलबा हटाने का कार्य जारी

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। लगातार हो रही बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्गों पर मौसम का खलल पड़ रहा है। बीती रात बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ व बैनाकुली में भूस्खलन के चलते मलबा आने से बंद है। हालांकि यात्री पैदल ही बदरीनाथ धाम जा रहे हैं। वहीं केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड यात्रा सुचारु है। सूबे में पिछले दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते यात्रा मार्गों पर मलबा आ रहा है। बीती रात बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग मुनकटिया में मलबा आने से बंद हो गया था। लेकिन, अब मार्ग को खोल दिया गया है। आज गौरीकुण्ड से 22, भीमबली से 53 व लिनचोली से 314 यात्री समेत कुल 493 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। वहीं बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ व बैनाकुली में भूस्खलन से बीती रात्रि से ही बाधित है। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है। बदरीनाथ के लिए बैनाकुली व लामबगड़़ में यात्री पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं। हेमकुंड यात्रा भी सुचारु है। आज गोविंदघाट से 150 यात्री हेमकुंड के लिए रवाना हुए। बारिश के चलते कई जगहों पर मलबा आने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए, अवरुद्ध मार्गों से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रविवार को कई स्थानों पर मौसम साफ रहा, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश हुई। 

सरकार की जनहितकारी योजनाओं की पुस्तिका प्रकाशित करेगी कांग्रेस

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछले विधानसभा चुनाव की घोषणाओं पर अमल नहीं करने वाले मंत्रियों को रिमाइंडर भेजेगी। पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के जनहितकारी योजनाओं के शासनादेशों का संकलन कर पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी। यह निर्णय चुनाव घोषणा पत्र समीक्षा एवं प्रचार समिति की बैठक में किया गया। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश सरकार के जनहितकारी योजनाओं के शासनादेशों का संकलन कर पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी। इससे आम जनता को सरकार के विकास कार्याे की जानकारी दी जाएगी। यह तय हुआ कि पार्टी की जिन घोषणाओं पर अब तक अमल नहीं हुआ, उनके बारे में संबंधित मंत्रियों को स्मरण कराया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि युवाओं में खेल प्रतिभा के विकास के लिए जिला, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के जरिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं लघु उद्यमों के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने और उनके उत्पादनों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी। 

31 अगस्त को होगा तीन नगर निकायों के लिए मतदान

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्द्धन ने तीन नगर निकायों में आकस्मिक रूप से रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों के लिए 20 अगस्त से एक सितंबर तक उपचुनाव की घोषणा कर दी। इसके तहत नगरपालिका पिथौरागढ़ के वार्ड संख्या-9 सेरा पुनेड़ी, नगर पंचायत सुलतानपुर पट्टी के वार्ड-चार नेतानगर व नगर पंचायत लक्सर के वार्ड-आठ आजाद नगर की रिक्त सीटों के लिए सदस्यों का उपचुनाव होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त को नाम निर्देशन पत्र लिए जा सकेंगे। इसके बाद 21 को दस से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और दो से शाम पांच बजे तक नाम वापसी होगी। 22 अगस्त को दस बजे से प्रतीक चिन्ह आवंटन, 31 अगस्त को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। साथ ही, एक सितंबर को सुबह आठ बजे से मतों की गणना की जाएगी।

ओएमआर स्कैन कॉपी 10 अगस्त को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। एआइपीएमटी में शामिल हुए अभ्यर्थियों का शीट के लिए इंतजार खत्म होता दिख रहा है। ओएमआर स्कैन कॉपी 10 अगस्त को एआइपीएमटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। अभ्यर्थी अपनी यूजर आइडी (पंजीकरण संख्या) व पासवर्ड डाल 11 अगस्त की मध्यरात्रि तक ओएमआर देख सकते हैं। इसके अलावा आंसर की 12 अगस्त को अपलोड की जाएगी। किसी भी गलती की सूरत में अभ्यर्थी 13 अगस्त मध्यरात्रि तक चुनौती पेश कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न या रिस्पांस के लिए उन्हें एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद एआइपीएमटी का परिणाम घोषित किया जा सकता है। पेपर लीक प्रकरण के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एआइपीएमटी की परीक्षा दोबारा आयोजित की गई। ऐसे में छात्र बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई को यूं भी 17 अगस्त तक नतीजे देने है।

मोबाइल टीम संभालेंगी जनस्वास्थ्य की कमान

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। राज्य के दूरस्थ क्षेत्र में जनस्वास्थ्य की कमान अब मोबाइल टीम संभालेंगी। चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग ने बीच का रास्ता तलाशा है। विभाग डाक्टरों की मोबाइल टीम बनाकर उन्हें पहाड़ भेजने की तैयारी में है। कुछ निश्चित समय के लिए यह टीम पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में जाएगी। जिसमें सभी चिकित्सक बारी-बारी ड्यूटी देंगे। प्रदेश में चिकित्सकों की कमी के चलते दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं जब-तब लड़खड़ाई रहती है। लंबे समय से कई डॉक्टर मैदानी क्षेत्रों में ही जमे हैं। विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद चिकित्सक पहाड़ चढ़ने को राजी नहीं। हाल ही में लोक सेवा आयोग के जरिए नए डॉक्टर मिले, लेकिन इनमें भी आधे ही डॉक्टरों ने ज्वाइन किया। तबादलों में भी दीर्घ ठहराव की अवधि पहले दस से बारह और फिर 14 बरस कर दी गई। ऐसे में डॉक्टर मैदान में ही जमे हैं और पहाड़ी क्षेत्रों की स्थिति खराब है। अब स्वास्थ्य विभाग ने नया तरीका ईजाद किया है। विभाग डाक्टरों की एक-एक टीम गठित कर उन्हें पहाड़ भेजने की योजना बना रहा है। वह मोबाइल टीम का हिस्सा बनकर वहां अपनी सेवा देंगे। इससे न सिर्फ डॉक्टर पहाड़ में सेवा देंगे, बल्कि मरीजों को भी समय पर इलाज मयस्सर होगा। 

ऋषिकेश क्षेत्र में विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित
  • -कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय

ऋषिकेश, 9 अगस्त(निस)। कांवड़ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऋषिकेश नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन ने तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। जबकि, टिहरी जनपद के मुनिकीरेती व पौड़ी जनपद के नीलकंठ व स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सोमवार को ही अवकाश रहेगा। पंचक खत्म होने के बाद तो कांवडि़यों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। पिछले तीन दिनों में रोजाना तीन लाख तक कांवडि़ए जलाभिषेक को नीलकंठ पहुंच रहे हैं। ऐसे में सोमवार को भी तीर्थनगरी में कांवडि़यों का सैलाब उमड़ने की आशंका है। वहीं इस बार 12 व 13 अगस्त को शिव त्रयोदशी का जलाभिषेक होगा। ऐसे में भारी भीड़ उमड़नी तय है। भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने ऋषिकेश नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी शासकीय व निजी स्कूलों में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि इस बावत जिलाधिकारी की ओर से विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। उधर, एसडीएम नरेंद्रनगर मनीष कुमार ने बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र मुनिकीरेती में फिलहाल सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। यदि भीड़ बढ़ती है तो आगे भी अवकाश के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। वहीं पौड़ी जिला प्रशासन ने भी कांवड़ मेला क्षेत्र नीलकंठ, स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला क्षेत्र में सोमवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि परिस्थिति को देखते हुए शिव तेरस पर भी अवकाश किया जा सकता है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी तीन दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। प्रभारी प्राचार्य द्वारा जारी आदेश में कांवड़ मेले को देखते हुए सोमवार, मंगलवार व बुधवार को अवकाश की घोषणा की गई है।

विरोध के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया जीटीएम सेंटर का शिलान्यास

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। जीटीएम सिटी सेंटर का शिलान्यास रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर सीएम श्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा परिवहन निगम के साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के घाटे को माफ किया गया है। सरकार का प्रयास है कि परिवहन निगम लाभ की स्थिति में रहे, इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को जीटीएम सिटी सेंटर का शिलान्यास पुराने बस अड्डे की भूमि पर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो लोग इस स्थान पर जीटीएम सेंटर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें इसका विरोध नहीं करना चाहिए। घाटे में चल रहे परिवहन निगम को लाभ की स्थिति में लाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा था, प्रदेश सरकार द्वारा इस घाटे को माफ किया गया, ताकि परिवहन निगम की स्थिति सुधर सकें। उन्होंने कहा कि सभी लोग विकास में सहयोगी बनें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजपुर क्षेत्र के विधायक राजकुमार मौजूद रहे। पीपीपी मोड़ पर बन रहा यह सेंटर उत्तराखंड का पहला सेंटर है जो कि जीटीएम ग्रुप द्वारा सरकार के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। सीएम के विजन के मुताबिक इस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम के मौके पर जीटीएम के चेयरमैन तुषार कुमार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, लालचंद शर्मा, सुशील राठी, अनिल गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।  

ओवरलोडिंग की समस्या पर नहीं लग पा रहा लगाम

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। देहरादून जिले के जौनसार-बावर इलाकें में वाहनों में ओवरलोडिंग की समस्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ओवरलोडिंग के चलते क्षेत्र के रूटों पर आए दिनों सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं लेकिन न विभाग चेत रहा है और नहीं वाहन चालक सबक सीख रहे हैं। जौनसार-बावर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था राम भरोसे है। वहां खस्ताहाल सड़कों पर ओवरलोडेड वाहन दौड़ रहे हैं, जो कि आए दिनों दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। एक तरफ खस्ताहाल सड़कों के चलते लोग दुर्घटनाओं में जान गवां रहे हैं, वहीं क्षेत्र में पर्याप्त बसें न चलने के कारण लोगों को यूटीलिटियों व अन्य चैपहिया वाहनों की छतों पर बैठकर जोखिम भरा सफर करना पड़ता है। परिवहन विभाग व प्रशासन के अधिकारी जौनसार बावर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने के दावे करते हैं, लेकिन हकीकत उससे काफी जुदा है। हर बार आरटीओ व जिलाधिकारी क्षेत्र के रूटों पर पर्याप्त बसें चलाने के दावे करते हैं लेकिन अमल नहीं होता। बसें संचालित न होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूटिलिटी में क्षमता से अधिक सवारी बैठने पर क्षेत्र में आए दिनों दुर्घटनाएं हो रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता विपुल अग्रवाल का कहना है कि क्षेत्र के रूटों पर न परिवहन निगम की बसों का पर्याप्त संख्या में संचालन हो पा रहा है और नहीं निजी बसों का। बसें न चलने के कारण ही यूटिलिटियों में ओवरलोडिंग की समस्या बनी रहती है। 

तेज हुई चकराता को अलग जिला बनाए जाने की मांग
  • -क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। देहरादून जनपद के जौनसार-बावर क्षेत्र को अलग जिला बनाए जाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने चकराता को अलग जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक ज्ञापन भेजा है। जौनसार-बावर क्षेत्र के अंतर्गत चकराता, कालसी और त्यूणी तीन तहसीलें आती हैं। सरकार ने इस क्षेत्र को तीन तहसीलों में तो विभक्त कर दिया है लेकिन तीनों तहसीलों के लिए अलग-अलग एसडीएम नियुक्त नहीं किए है। कालसी, चकराता और त्यूणी तहसीलों का जिम्मा एक एसडीएम के ऊपर है। तीनों तहसीलों के लिए अलग-अलग एसडीएम नियुक्त न होने से क्षेत्रवासियों को तहसील संबंधी कार्य करवाने के लिए खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जौनसार-बावर क्षेत्र के अंतर्गत दो ब्लॉक चकराता और कालसी आते हैं। जौनसार-बावर क्षेत्र की जनसंख्या ड़ेढ़ लाख के करीब है। यह क्षेत्र 460 वर्गमील में फैला है। जौनसार-बावर क्षेत्र की तीनों तहसीलों को मिलाकर अलग जिला बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। सरकार द्वारा इस दिशा में ध्यान न दिए जाने से लोगों में रोष है। क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर चकराता को जिला बनाए जाने की मांग तेज कर दी है। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने चकराता को पृथक जिले बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस दिशा में शीघ्र निर्णय लिए जाने की मांग की है। ज्ञापन में यंग माउंटेन क्लब के अध्यक्ष, चेतना क्लब अध्यक्ष, व्यापार मंडल चकराता के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर है। इन संगठनों का कहना है कि यह क्षेत्र अलग जिला बनाने के सभी मानक पूरे करता हैं उत्तर प्रदेश के समय से जौनसार बावर को अलग जिले बनाने की मांग की जा रही है, इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।  

प्रदेश में कृषि विभाग में बनी है कार्मिकों की कमी

देहरादून, 9 अगस्त(निस)। प्रदेश में कृषि विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के कई पद रिक्त पड़े हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े होने से विभाग में कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग रिक्त पदों को भरने को लेकर गंभीर नहीं है, जिस कारण यह पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। संयुक्त कृषि निदेशक 5 में से 2 पद रिक्त पड़े हैं। उप कृषि निदेशक-मुख्य कृषि अधिकारी के 18 में 4 पद रिक्त हैं। लेखाधिकारी के 2 में से 1 पद रिक्त है। सहायक निदेशक-कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के 68 में से 39 पद रिक्त हैं। सहायक लेखाधिकारी के 3 में से 1 पद रिक्त है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 6 में से 1 पद रिक्त है। वरिष्ठ वैक्तिक सहायक के 9 में से 4 पद रिक्त हैं। प्रशासनिक अधिकारी के 49 में से 4 पद रिक्त हैं। अपर सांख्यिकी अधिकारी के 29 में से 13 पद रिक्त पड़े हैं। लेखाकार के 20 में 12 पद रिक्त हैं। वैक्तियक सहायक के 14 में से 6 पद रिक्त हैं। अधिनस्थ कृषि सेवा वर्ग-एक के 236 पदों में से 69 पद रिक्त पड़े हैं। विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 54 में से 11 पद रिक्त हैं। अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-2 के 404 में से 52 पद रिक्त हैं। अन्वेषक कम संगणक के 44 में से 13 पद रिक्त हैं। संगणक-डाटा इन्ट्री आपरेटर के 4 में से 3 पद रिक्त हैं। मुख्य सहायक के 49 में से 4 पद रिक्त हैं। सहायक लेखाकार के 69 में से 53 पद रिक्त हैं। प्रवर सहायक के 82 में से 15 पद रिक्त हैं। मानचित्रक के 26 में से 8 पद खाली पड़े हैं। अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-3 के 483 पदों से 121 पद रिक्त हैं। कनिष्ठ लिपिक-कंप्यूटर आपरेटर के 88 में से 34 पद खाली पड़े हैं। कृषि रक्षा यांत्रिक के 22 में 18 पद खाली हैं। अनुरेखक के 37 में से 13 पर रिक्त पड़े हैं। वाहन चालकों के स्वीकृत 64 पदों में से 40 रिक्त हैं। चतुर्थ श्रेणी के 580 स्वीकृत पदों में से 277 पद रिक्त चल रहे हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े होने से विभाग में कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग रिक्त पदों को भरने को लेकर गंभीर नहीं है, जिस कारण यह पद लंबे समय से खाली पड़े हैं।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अगस्त)

0
0
सत्याग्रह कर रहे मजदूरो से मिलने   पहुंचे श्री भूरिया

jhabua news
झाबुआ---रामा विकासखण्ड के खरडूबडी ग्राम में मनरेगा का एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। मजदूरी के नाम पर जारी करे गए पैसे तालाब से जुड़े भ्रष्ट कर्मचारियों एवं डालो की मिली भगत से गायब हो गए हैं । खरडूबड़ी के 250 मजदूर जिन्होंने तालाब निर्माण करने में अपना खून पसीना बहकर मजदूरी की थी उन्हें वो पैसा आजतक नहीं मिला । इसी को लेकर मजदूरो ने जल सत्याग्रह का आंदोलन प्रारम्भ किया हैं । खरडूबडी के 250 से ज्यादा मजदूरो की लडाई मेपूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया भी मजदूरो की लड़ाई लड़ने के लिए  शामिल  गये है आज भूरिया दोपहर बाद खरडूबडी पहुंचे जहां ग्राम पंचायत पर एकत्रित मजदूरो ने अपनी पीडा सुनाई । इस पर भूरिया ने कहा कि कांग्रेस आपकी लडाई लड़ेगी  ओर आपकी मजदूरी का भुगतान करवाकर ही रहेगी । भूरिया के साथ जिला कांग्रेस प्रवक्ता  हष॔ भट्ट सहित क्षेत्र के ग्रामीण जन  भी मौजूद थे बडी संख्या मे महिला ओर पुरूष श्रमिकों ने भूरिया को अपनी -अपनी व्यथा सुनाई । गौरतलब है कि मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ने 9 लाख 99 हजार का का तालाब बनाया था जिसमे स्थानीय मजदूरो ने 6  से 12  हफ्ते काम किया था मगर उन्हें दो हफ्ते की मजदूरी देकर टाल दिया गया है अब अधिकारीयो ओर सचिव भुगतान हो जाने की बात कर रहे है जबकि श्रमिक मजदूरी मिलना नकार रहे है जबकि पारा की जिस बैंक आफ बडौदा मे श्रमिकों के खाते है वहा काम मैनेजर भुगतान ना होने की बात कह रहे है वही उन पर आरोप है कि मजदूरो की बैंक पासबुक  भी नही दे रहे है । भूरिया जी ने इस सम्बन्ध में आलाधिकारियों से भी बात करने का आश्वासन दिया तथा इस की पूरी जांच करने की बात की।

विष्व आदिवासी दिवस पर सत्यसाई समिति ने101 छात्राओं को कापी-पेन एवं फल का वितरण किया  
  • बालविकास कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन 

jhabua news
झाबुआ---परमात्मा किसी भी प्राणी से दुराग्रह नही रखता है । उसकी नजर में सभी एक समान है । श्री सत्यसाई बाबा ने जाति-पाति वर्ग भेद से परे हट कर गरीबों की सेवा करने के लिये अत्यधिक जोर दिया है । देष के बच्चें सुसंस्कारी हो, उनमें नैतिकता का बालपन से ही विकास हो तथा वे अच्छे संस्कारवान नागरिक बन कर देष की सेवा करें यही बाबा के द्वारा चलाये गये बाल विकास योजना का उद्देष्य है। बच्चों को अपनी पढाई पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिये, माता,पिता,गुरू का सम्मान करना चाहिये ताकि उनके आषीर्वाद उनके लिये पथ प्रदर्षक बने । उक्त उदगार श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा विष्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त रविवार को  दिलीपक्लब परिसर स्थित  कन्या आवासीय परिसर की 101 अदिवासी छात्राओं को कापियां, पेन एवं फल वितरण के लिये आयोजित कार्यक्रम में समिति की बाल विकास गुरू श्रीमती ज्योति सोनी ने व्यक्त किये । विश्व आदिवासी दिवस केेे उपलक्ष्य में श्री सत्यसाई सेवा समिति  की बाल विकास कन्विनर श्रीमती कृष्णा चैहान, छात्रावास अधीक्षिका  श्रीमती बसंती हटिला, समिति के सौभाग्यसिंह चैहान द्वारा रविवार को कन्या आवासीय परिसर में निवासरत 101 आदिवासी छात्राओं को प्रत्येक को एक एक पेन, कापी एवं फल का वितरण किया । इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती बसंती हटिला ने सत्यसाई सेवा समिति द्वारा किये जारहे सेवा कार्यो की प्रसंषा करते हुए कहा कि छात्रावास की आदिवासी छात्राओं को  उक्त उपहार भगवान की प्रसादी की तरह है और सभी छात्रायेें इस सामग्री का अपनी पढाई कार्य में सदुपयोग करेगी । अन्त में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

पूर्व झाबुआ महाराज नरेन्द्रसिंह से इंदौर में मिला शहर के नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल
  • राजमाता लक्ष्मीदेवी के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट की,
  • महाराज नरेन्द्रसिंह ने प्रतिनिधि मंडल से शहर की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की

jhabua news
झाबुआ---झाबुआ स्टेट के पूर्व महाराजा नरेन्द्रसिंह से मिलने शहर के वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल शनिवार सुबह निजी बस द्वारा रवाना हुआ एवं इदौर में खंडवा रोड़ स्थित उनके राज भवन में जाकर महाराज सिंह से चर्चा कर इस दौरान राजमाता लोक राज लक्ष्मीदेवीजी के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। प्रतिनिधि मंडल ने राजामाता की भूरी-भूरी एवं मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हंे नेपाल और इस मालवा क्षेत्र की प्रतिमूर्ति बताया। महाराज नरेन्द्रसिंह ने प्रतिनिधि मंडल से शहर की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि गत 31 जुलाई को इंदौर में राजमाताजी का देवलोक गमन हो गया था। उनके निधन पर संपूर्ण शहर में शोक की लहर छाई हुई है। पिछले दिनांे स्थानीय निजी गार्डन मंे राजमाता के निधन पर ‘एक शाम राजमाता के नाम’ श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के  विभिन्न संस्थाओं एवं समाजांे के सैकड़ांे प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर लक्ष्मीदेवीजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करने के साथ ही केंडल जलाकर उनके जीवन के संबंध मंे अपने भावभीने विचार व्यक्त किए गए।

इंदौर पहुंचा प्रतिनिधि मंडल
इसी क्रम में शहर के नागरिकांे का प्रतिनिधि मंडल शनिवार सुबह निजी बस द्वारा इंदौर के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधि मंडल में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यशवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर, राजवाड़ा परिसर एवं पैलेस गार्डन के संचालक तथा राज परिवार से विशेष लगाव रखने वाले नीरजसिंह राठौर, वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मीनारायण शाह, राज पंडित, राजूपत समाज के गोपालसिंह पंवार, चारण समाज के प्रतिनिधि, टेट एव लाईट एसोसिएशन से अजय पंवार, रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, मुस्लिम समाज के अब्दुल रहीम ‘अब्बु दादा’ सहित वरिष्ठ महिलाएं शामिल थी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम की एलबम सौंपी
खंडवा रोड़ पर उनके राज भवन परिसर में प्रतिनिधि मंडल द्वारा महाराज नरेन्द्रसिंह एवं उनके सुपुत्र कमलेन्द्रंिसह से चर्चा करते हुए राजमाताजी के निधन पर अपनी शोक एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा कहा गया कि राजमाताजी का निधन एक अपूरणीय क्षति है, उन्हांेने जो शहरवासियों को अभूतपूर्व प्रेम दिया, उसे कभी भूलाया नहीं जा सकेगा। उनका कृतिव्य एवं व्यक्तित्व काफी तारिफे काबिल था। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा महाराज सिंह को निजी गार्डन मंे आयोजित किए गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम की संपूर्ण विवरणी संबंधी एलबम सौंपी गई। एलबम का अवलोकन करने के बाद महाराज के सुुपुत्र कमलेन्द्रंिसह द्वारा इसके लिए प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया।

देवझिरी तीर्थ के विकास के लिए विशेष सहयोग देने का आश्वासन  
पूर्व झाबुआ महाराज ने प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए उनसे शहर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई है। इस दौरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा शहर के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे मंे बताने पर नरेन्द्रसिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही देवझिरी तीर्थ स्थल को ओर सुंदर बनाने के लिए यहां ट्रस्ट द्वारा निराश्रित बाल आश्रम खोले जाने एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के बारे मंे किए जा रहे कार्यों के बारे मंे बताया गया। नरेन्द्रसिंह ने कहा कि देवझिरी तीर्थ प्राचीन तीर्थ है यहंा सौदंर्यीकरण आवश्यक है। इसके लिए जो भी सहयोग आपको मुझसे चाहिए, मेेरे द्वारा प्रदान किया जाएगा। महाराज एवं उनके सुपुत्र कमलेन्द्रसिंह ने गणेशोत्सव के दौरान राजवाड़ा चैक के समीप होने वाले आयोजन एवं नवरात्रि में राजवाड़ा चैक पर गरबों ेक आयोजन के बारे में भी पूछा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने इन त्यौहारांे पर पधारकर कार्यक्रम मंे विशेष रूप से शामिल होने का निमंत्रण महाराज एवं उनके सुपुत्र दिया। जिन पर उनके द्वारा कहा गया कि वे समय मिलने के अनुरूप कार्यक्रमों मंे अवश्य पधारंेगे। प्रतिनिधि मंडल की यह चर्चा लगभग आधे घंटे तक चली।

पंचायत राज संगठन की बैठक संपन्न

झाबुआ---राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राश्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन के निर्देषानुसार रविवार को झाबुआ ब्लाॅक के पंचायती राज संगठन की बैठक पूर्व विधायक कार्यालय पर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता राजीव गांध पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष मथियास भूरिया ने की, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणें को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायती राज में काफी बदलाव कर दिये गये है एवं जनप्रतिनिधियों के अधिकारों मैं कटौती कर दी गई जिस कारण से उन्हें काफी परेषानियों का सामना करना पडता है जबकि पूर्व में पंचायती राज मैं समस्त अधिकार जनप्रतिनिधियों के पास होते थे इस कारण उन्हें कार्य करने मैं आसनी होती थी। आज स्थिति काफी भिन्न् है। जनता के चुने हुए नुमाइंदे आज सिर्फ नाम मात्र को रह गये है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष श्री मथियास भूरिया ने कहा कि समस्त योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को अधिकारियों की मनमानी के कारण नही मिल पाता है और वे अपनी मूलभूत समस्याओं के का निराकरण नही कर पाते है। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की राश्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी नटराजन इस संबंध में पूरे देष में भ्रमण कर रही है एवं पंचायतों के अधिकारों के बारे में जानकारी देकर उनसे उनकी राय मांगी जा रही है ताकि इसमें और बदलाव किये जा सकते है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने सुझाव दिये। इस अवसर पर उपस्थित खीमा भाबोर, रतना डामोर, भरत भाई, मकना भाई, बाबु डामोर, माना डामोर, रतन भाई जनपद सदस्य, लालु भाई, दिलीप राठौर, गमु तडवी, वरदेसिंह, अविनाष पार्शद, नाथुभाई, धर्मेन्द्र, तेरसिंह भाई, रमेष, पाॅल मुणिया, अनसिंह भाई, टिहिया भाई,  तारसिंह जनपद सदस्य, विरेन्द्र मचार, राकेष भाबोर, धनुडा मेडा, मनीश भूरिया, मानसिंह हिहोर, जामसिंह आदि उपस्थित थे। आभार राजेष डामोर ने माना।

संत सदैव सदमार्ग पर चलने का ही उपदेष देता है- महंत भरतदास जी
  • राधाकृष्ण मंदिर पर पंच संतों का हुआ समागम

झाबुआ---स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री राधाकृष्ण सरकार के मंदिर में रविवार को गुजरात  के संतो का आगमन हुआ । मंदिर के पूर्व महन्त स्वर्गीय तुलसीदास बैरागी के सतत संपर्क में रहने वाले  पंधारे हुए पंच संतो का मंदिर के महन्त मनीष बैरागी एवं परिवार द्वारा स्वागत किया गया । नर्मदा विरक्त मंडल के महंत पूज्य भरतदासजी महाराज, चिकमंदी मंदिर चाणोद गुजरात, श्री नरसिंह मंदिर मण्डाल ढबोई गुजरात के पूज्य संत बालकदास जी महाराज, महंत कल्याणदास जी रामदेवपीर मंदिर ओरवाडा संतरोड गुजरात, महंत श्री अयोध्यादास जी ओरवाड गुजरात एवं महंत नारायणदास जी हनुमान मंदिर बोरी ने श्री राधाकृष्ण सरकार के मंदिर में संक्षिप्त प्रवास के दोरान धर्म चर्चा कर धर्माचरण पर चलने का आव्हान किया । इस अवसर पर  मंहत भरतदासजी चाणोद ने संदेष देते हुए कहा कि आप जो भी काम करते हो उसे प्रभू सेवा मान कर जनहित में सेवाभावना के साथ करे तो निष्चित ही प्रभु की कृपा सतत रूप  से प्रवाहित होगी ।जिस कार्य को भी करने की सोच बनाई है,े उस कार्य को प्रभु की उपस्थिति मान कर करेगें तो सफलता निष्चित ही प्राप्त होगी । संत की छबि आश्रम की बनी रहना चाहिये । संत सदैव सदमार्ग पर चलने का ही उपदेष देता है । सच्चा संत वही होता है जो परहित की भावना से अपने कर्तव्यों का संपादन करता है ।अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाह ही धर्म है  और यही सबसे बडी ईष्वर की भक्ति कही जाती है । गृहस्थाश्रम धर्म को धर्माचरण करते हुए निभाने वाला ही धर्माधिकारी होता है ।हर समय प्रेम मय जीवन जिओं और वसुदैव कुटुुंबकम की भावना से सर्वे सुखिना संतु सर्वे संतु निरामया की भावना से निष्कपट रह कर  अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिये । उन्होने सभी के आरोग्यमय जीवन की मंगल कामनायें भी की ।

संस्था द्वारा प्रस्फुटन ग्राम मंे किया 200 पौधों का रोपण, संगोष्ठि का आयोजन कर समझाया पौधों का महत्व 

झाबुआ---सातेर ग्राम विकास समिति ‘‘द्वारा म.प्र.जन अभियान परिषद् के मार्गदर्षन में एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से ग्राम नल्दी बडी में पर्यावरण संगोष्ठि एवं 200 पौघों का रोपण किया गया । जन अभियान परिषद् की जिला स्तर पर नवांकुर योजनान्तर्गत चयनित नवांकुर संस्था सातेर ग्राम विकास समिति द्वारा ग्राम नल्दी बडी में स्थानीय प्रस्फुटन समिति को 200 पौघें विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फलदार एवं छायादार 200 पौघों का वितरण संस्था प्रमुख हेमेन्द्र अग्रवाल द्वारा किया गया । वितरित किए गए पौघों को किसानों की खेतो की मेड पर लगाए गए जिससे भूमि का कटाव रौका जा सके। रोपित पौघों को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने ली। इस पौधा रोपण कार्यक्रम के पूर्व पर्यावरण पर एक संगोष्ठि भी आयोजित की गई जिसमें जन अभियान परिषद् के ब्लाक समन्वयक द्वारा ग्रामीणों का पौघों का महत्व एवं उसकी देखभाल किस प्रकार करना है इसके बारे में बताया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में जन अभियान के ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल , संस्था प्रमुख हेमेन्द्र अग्रवाल , भरत बामनिया, ग्राम सरपंचपति मंगु भाबोर, सहायक अध्यापक सादू बारिया , अतिथि षिक्षक रोहित भाबोर , प्रस्फुटन समिति के सचिव मानसिंग भाबोर , मोती भाबोर , रामसिंह भाबोर , नेमा भीलजी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

पषु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादि थवरलाल पिता रितु गणावा उम्र 29 वर्ष निवासी कसारबडी ने बताया कि आरोपी नंदु पिता अमरा डामोर एवं अन्य 1 निवासी नवापाडा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी-45-जी-1263 में कू्ररतापूर्वक 3 गाय वध हेतु ले जा रहा था। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 310/2015, धारा 11-घ पषु क्रूरता अधिनियम एवं 4,6,9 गौवंष प्रतिषेध अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिला पंचायत स्टेनो के घर चोरी 

झाबुआ---फरियादी अजय पिता विष्णु राम अरोरा उम्र 34 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात आरोपी उसके किरायेदार अजय कोडे के घर का ताला तोडकर घर में रखी 2 एलईडी टीव्ही0 चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 508/2015 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोयला नीलामी का तीसरा चरण मंगलवार से

0
0

coal-auction-on-tuesday-piyush-goyal
सरकार ने गत सप्ताह उन पांच प्रथम कोयला खदानों के लिए तकनीकी बोलीदाताओं की सूची जारी कर दी है, जिनकी नीलामी मंगलवार से शुरू हो रहे तीसरे चरण में की जाएगी। केंद्रीय बिजली और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने हाल में लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, "इन खदानों की ई-नीलामी 11-17 अगस्त, 2015 को किए जाने का प्रस्ताव है। खदानों के आवंटन की प्रक्रिया सितंबर 2015 तक पूरी कर ली जानी है।"

तीसरे चरण में 10 खदानों के लिए हिंडाल्को, जिंदल स्टील एंड पॉवर और वेदांता लिमिटेड जैसी कंपनियां बोली लगाएंगी। इन 10 में से छह खदानें ऐसी हैं, जिन्हें पिछली नीलामी में भी रखा गया था, लेकिन उनकी नीलामी नहीं हो पाई थी। इस नीलामी में रखी गईं सभी खदानें कैप्टिव श्रेणी की हैं, जिनका उपयोग अनियमित क्षेत्र द्वारा सीमेंट, एल्यूमीनियम, इस्पात और लोहा उत्पादन में किया जाएगा।

सरकार ने गत महीने इन 10 खदानों की नीलामी की सूचना संसद में दी थी। इन खदानों में कुल 85.819 करोड़ टन भंडार है, जिसमें से 35.626 करोड़ टन का खनन किया जा सकता है। इस बार की नीलामी में सरकार ने नियमों में एक बदलाव किया है, जिसके तहत किसी एक कंपनी की कई बोलियों को एक ही बोली माना जाएगा, जबकि पहले कंपनियों की विभिन्न बोलियों को अलग-अलग बोली माना जाता था। गोयल ने कहा कि गत सितंबर में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 204 खदानों का आवंटन रद्द करने के बाद अबतक 29 खदानों की निलामी से सरकार को करीब दो लाख करोड़ रुपये की आय हुई है।

राजग नेताओं ने नीतीश और लालू पर साधा निशाना

0
0

nda-leaders-attack-lalu-nitish-in-gaya
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की गया में रविवार को आयोजित 'परिवर्तन रैली'में शामिल सभी नेताओं ने जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा वहीं आगामी चुनाव में राजग की सरकार बनाने की लोगों से अपील की। रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, "पिछले 25 वर्षो से बिहार में लालू-नीतीश की सरकार 'कालिया नाग'बनकर बैठी है। द्वारिका से मोदी-अमित शाह चले हैं। कालिया नाग का अंत तय है।"

नीतीश के नए राज्यपाल रामनाथ कोविंद की नियुक्ति पर नाखुशी जाहिर करने पर पासवान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक बड़े नेता, वकील और एक दलित को राज्यपाल बनाया गया है। नीतीश को उनका स्वागत करना चाहिए, लेकिन नीतीश-लालू विरोध कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस रैली में भीड़ को देखकर लगता है कि यहां रैली नहीं 'रैला'है।  उन्होंने कहा कि बिहार में 25 वर्षो में कोई काम नहीं हुआ। हम 1990 के पहले का बिहार नहीं बनने देना चाहते। साथ ही उसके बाद के उस बिहार को भी स्वीकार नहीं कर सकते, जिसमें लाठी में तेल पिलाया जाता था, जिसमें अपराध बढ़े। हम ऐसा बिहार चाहते हैं, जिसमें नौजवानों को रोजगार मिले, शिक्षा मिले, सामाजिक न्याय भी हो। यहां एक बेहतर सरकार बने।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिसकी वजह से वे लोग जातीय जनसंख्या की रपट जारी करने को मुद्दा बना रहे हैं, जबकि हकीकत है कि अभी जनगणना पूरी ही नहीं हुई है।  इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों को अपमानित करने की आदत बन गई है। एक दलित के बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठाया और नौ महीने बाद ही गद्दी से उतार दिया। मोदी ने महादलित को राज्यपाल बनाया तो ये भी लालू-नीतीश को नागवार गुजरा। उन्होंने आगे कहा, "आज भाजपा के साथ मंडल भी है कमंडल भी है। हिंदू भी हमारे साथ हैं और मुसलमान भी हैं।" 

पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने लोगों को मगही भाषा में संबोधित किया। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी के लिए सब कुछ खो दिया। उन्होंने कहा कि उन्हीं की योजना को अब नीतीश लागू कर रहे हैं परंतु जब हम लागू कर रहे थे तब वह गलत हो गए थे। उन्होंने कहा, "नीतीश ने पहले मेरा अपमान किया और अब राज्यपाल का विरोध कर रहे हैं। इसका जवाब आने वाले चुनाव में आप लोग वोट के द्वारा नीतीश को दें।"

प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब हो रहा है : लालू

0
0

pm-lost-mental-status-lalu-yadav
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं का वार-पलटवार भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रविवार को जहां गया की परिवर्तन रैली में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है, वहीं लालू ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। लालू ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "जैसे-ज्ैासे बिहार का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रधानमंत्री का मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है।" 

उन्होंने ट्वीट में लिखा, "नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के स्तर को गिराया है। अब उनके भाषणों को लोग मजाक में लेते हैं।"एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा, "प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? भूतकाल के भूत न बनें आगे देखें।"लालू ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में लड़ाई मंडल बनाम कमंडल के बीच होना है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "जो जंगलराज-2 का डर दिखाते हैं, वे खुद मंडलराज-2 से घबराए हुए हैं। यह मंडलराज-2 बनाम कमंडल राज होगा।"उल्लेखनीय है कि गया में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद का मतलब होता है 'रोजाना जंगलराज का डर।' 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अगस्त)

0
0
आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के परिवारों का सम्मान मिलना चाहिए : प्रताप सिंह
     

chhatarpur news
छतरपुर - भारत देष को आजादी दिलाने वाले प्रत्येक स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के परिवार के उत्तराधिकारियों, सदस्यों को भारत सरकार एवं  प्रदेष सरकार को बिषिष्ट नागरिक का दर्जा देकर उनका स्वाधीनता दिवस पर सम्मान करना चाहिए । साथ ही जो स्वतंत्रता संग्राम सैनानी देष में जीवित बचे है उनके स्वास्थ्य व  उपचार की सरकार को बिषेष सुविधाओं के साथ ध्यान देना चाहिए । 

उपरोक्त विचार बुन्देलखण्ड के बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह उर्फ नन्हे राजा ने गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन व्दारा  9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आन्दोलन की बर्षगाॅव पर  षहीदों की स्मृति में नौगाॅव स्थित बंगला नं0 60 पिपरी वार्ड नं0 1 में  आयोजित  बृक्षारोपण करने के बाद अपने सम्मान समारोह में कहीं ।  उन्होने कहा कि मध्य प्रदेष के अंदर गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन सामाजिक एवं भारतीय संस्कृति को बचाने का कार्य कर रहा है, इस संगठन का भारत सरकार के व्दारा सम्मानित होना चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा ने कहा कि देष को आजाद कराने वालें षहीदों के याद में गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने जो सामाजिक कदम उठाया है उसकी सराहना होना चाहिए तथा इस संगठन से जुड़े सभी पत्रकार बधाई के पास है । उन्होने छतरपुर जिला के पत्रकारों की लेखनी की भी सराहना की है । नौगाॅव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा -धीरेन्द्र षिवहरें ने कहा कि आज हम जो आजाद है उसमें लाखों भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की वीरगति के बाद प्राप्त हुई है, 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ों आन्दोलन की जो ष्षुरूआत हमारों पूर्वजों ने की थीं उसी कारण 15 अगस्त 1947 को हमारा देष आजाद हो सका । आज गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन ने जो बर्षगाॅठ मनाकर अपने बलिदान हुए षहीदों को याद किया उससे हमें इतिहास को जानने समझने की प्रेरणा मिलती है । इस अवसर पर स्थानीय प्रषासन की ओर से एसडीएम (राजस्व) श्री एस. एल. प्रजापति तथा महाराजपुर विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा  ने क्षेत्र के बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह (नन्हे राजा) का पुष्प मालाओं के साथ साथ षालश्रीफल से सम्मान कर उनका आषीर्वाद प्राप्त किया । षिक्षाविद श्री रमाषंकर मिश्र (मनीषी जी ) नौगाॅव, डा0 जे0एस0 परमार (कनाडा) ने इस राष्ट्रीय पर्व की भूरि भूरि सराहना की । इस अवसर पर महाराजपुर विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा का 86 वाॅ जन्म दिवस भी केक काट कर , तथा सम्मान कर मनाया गया । पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह के परिवार के लोगों ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया ।

इस आयोजन में नगर नौगाॅव के अनेक पार्षद, अधिकारी, राजनैतिक नेता, पत्रकार श्री के0के0 रिछारिया, श्री नन्हेराजा बुन्देला, राजेष षिवहरे, खेमचन्द्र आनंदा पेन्टर, कमलेष जाटव, संदीप सत्या, मानूराजा, निजामबाबा, अषोक जैन, सहित हरपालपुर के अनेक गणमान्यनागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजक नौगाॅव के बरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार संतोष गंगेले ने उपस्थित जन का स्वागत व आभार व्यक्त किया । 

व्यापमं घोटाला में जेल में बंद 70 आरोपियों ने मांगी इच्छामृत्यु!

0
0

vyapam-prisioner-wants-self-death
मध्य प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में गिरफ्तार किए जाने के बाद ग्वालियर केंद्रीय कारागार में बंद 70 आरोपियों ने राष्ट्रपति सहित पांच लोगों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि या तो उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए या इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए। पीड़ितों की न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता विनय हासवानी ने रविवार को संवाददाताओं को एक पत्र दिखाया, जिसमें पीएमटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार किए गए 70 लोगों के हस्ताक्षर हैं। यह पत्र राष्ट्रपति सहित पांच लोगों को भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि उन्हें बेवजह जेल में बंद रखा जा रहा है, साथ ही उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। 

हासवानी ने बताया कि जेल में बंद लोगों में हताषा और कुंठा बढ़ रही है। कई लोग तो ऐसे हैं जो आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह पत्र जेल से नहीं लिखा गया है, बल्कि पेशी पर आए पीड़ितों ने दस्तखत कर एक आवेदन दिया, जिसे उन्होंने स्पीड पोस्ट से शनिवार को भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि पीएमटी में हुई गड़बड़ी को लेकर गिरफ्तार किए गए लोग पिछले एक वर्ष से जेल में हैं। अभी तक अदालती कार्यवाही तक शुरू नहीं हो पाई है।

एक आरोपी उपेंद्र शर्मा के पिता का कैंसर का ऑपरेशन हुआ, मगर उन्हें भी जमानत नहीं मिली। पुलिस अभिरक्षा में उन्हें अस्पताल लाया गया था। इसी के चलते कई आरोपियों ने अपने अभिभावकों से इच्छामृत्यु की इच्छा जताई। हासवानी ने बताया कि इन छात्रों के अभिभावक के कहने पर इन्होंने राष्ट्रपति व अन्य को जमानत या इच्छामृत्यु की गुजारिश करते हुए पत्र भेजा है। इस पत्र पर सभी पीड़ितों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। 

बिहार 'बीमारू'राज्य नहीं : नीतीश कुमार

0
0

bihar-not-bimaru-state-nitish
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार को 'बीमारू'राज्य कहे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार कहते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को 'बीमारू'कह कर राज्य का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार पिछले 10 वर्षो से सभी क्षेत्र में विकास कर रहा है। पटना में रविवार को संवाददाताओं के संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'बड़का झूठा पार्टी'बताते हुए कहा कि अब तो भाजपा को यही कहना होगा। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी की आदत है जोर-जोर से झूठ बोलना। भाजपा के साथ गठबंधन था तो ठीक था। अब गलत हो गया। जब बात में दम नहीं होती तो ऐसे ही बात होती है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठे नेता को किसी पार्टी की सरकार को 'जंगलराज'कहना और जनता दल (युनाइटेड) का नामकरण करना शोभा नहीं देता। 

नीतीश ने कहा कि गुजरात दंगों के समय को भूल गए क्या? तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजधर्म निभाने की नसीहत दी थी। मोदी ने हमारी 10 वर्षो की सरकार में विकास न होने की बात कही। उस वक्त हमारे साथ भाजपा भी थी। क्या मोदी मानते हैं कि इन सालों में भाजपा का कोई योगदान नहीं था। नीतीश ने कहा कि जेल में लोगों को सुधारने के लिए भेजा जाता है। इसे सुधारगृह भी कहा जाता है। वहां भी योग सिखाया जाता है लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) कह दिया कि जेल जाने वाले लोग और बुरे हो जाते हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मंच पर बैठे थे, जो शायद खुद भी जेल जा चुके हैं। अमित शाह जेल गए हैं शायद उनके जेल के गुणों का फायदा लेने के लिए ही पार्टी का अध्यक्ष बनाया है।"उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री रविवार को गया में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए लालू और नीतीश पर जमकर हमला बोला था। 

मोदी सरकार का नया नारा-न काम करेंगे न करने देंगे : केजरीवाल

0
0

na-kam-karenge-na-karne-denge-kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) को काम नहीं करने दे रहे हैं। केजरीवाल ने राजधानी के बुराड़ी इलाके में कहा, "या तो हमें (आम आदमी पार्टी सरकार को) काम करने दीजिए या आप खुद (मोदी) कीजिए। अगर आप चाहते हैं तो हमारी एसीबी को ले लीजिए लेकिन कम से कम कुछ कीजिए तो।" उन्होंने कहा, "दिल्ली में हमारी सरकार बनने के तीन महीने के अंदर राजधानी से भ्रष्टाचार खत्म हो गया। लेकिन, 8 जून को नरेंद्र मोदी ने अर्ध सैनिक बल भेजकर हमारी एसीबी पर कब्जा कर लिया।"

केजरीवाल ने मोदी के "न खाऊंगा न खाने दूंगा"के नारे को आधार बनाकर कहा कि केंद्र सरकार का नया नारा है-"न काम करूंगा न करने दूंगा।"केजरीवाल ने बुराड़ी के 200 बेड के अस्पताल को 600 बेड वाला अस्पताल बनाने के मौके पर ये बातें कहीं। केजरीवाल ने कहा, "हम अपने वादे पूरे करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं। उधर भाजपा हमसे बदला ही लेने में लगी हुई है। हर महीन वे लोग (भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस) हमारे किसी न किसी विधायक को पकड़ लेते हैं। उन्होंने पूरी दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायकों को पकड़ने में लगा दिया है। उनके पास महिलाओं की सुरक्षा के लिए समय नहीं है।"

व्यापमं घोटाला में निष्पक्ष जांच हुई तो शिवराज पत्नी सहित जेल में होंगे

0
0

honest-investigation-will-sent-shivraj-and-wife-jail
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के काल में हुई नियुक्तियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे हमलों का कांग्रेस ने करारा जवाब देते हुए कहा कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच निष्पक्ष हुई तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही नहीं उनकी पत्नी साधना सिंह भी सलाखों के पीछे होंगीं। नगरीय निकाय के चुनाव प्रचार के सिलसिले में मुरैना पहुंचे कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए माना कि दिग्विजय सिंह के काल में पर्चियों पर नियुक्तियां हुई हैं, यह सही है, इन नियुक्तियों में न तो गड़बड़ी हुई और न ही भ्रष्टाचार हुआ है। यह नियुक्तियां गरीब और मजबूर लोगों की हुई, इसके बदले में किसी से रकम नहीं ली गई, मगर व्यापमं में जो हुआ है वह सभी जानते हैं। 

यादव ने सवाल किया कि अगर व्यापमं फर्जीवाड़े में मुख्यमंत्री का हाथ नहीं है तो फिर क्यों जगह-जगह घूमकर सफाई दे रहे हैं, अगर जांच सही हुई तो चौहान को अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सलाखों के पीछे जाना होगा। ज्ञात हो कि बीते दिनों उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने दिग्विजय सिंह के काल में हुई एक नियुक्ति को अवैध बताते हुए रद्द कर दिया था, साथ ही अन्य नियुक्तियों की जांच के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं भाजपा संगठन और सरकार से जुड़े लोगों ने दिग्विजय सिंह के कई नोटशीट जारी कर अवैध नियुक्तियों का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस लगातार व्यापमं घोटाले को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाती रही है। 

विचार : टीवी चैनलों को मीडिया की मर्यादाओं के पालन का निर्देश

0
0
liveaaryaavart dot com
सुनने में आया है कि सरकार ने पिछले दिनों कुछेक टीवी चैनलों को मीडिया की मर्यादाओं का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।दरअसल, हर टीवी चैनल या मीडिया से जुड़ा हर तंत्र किसी-न-किसी तरीके से अपनी प्रतिबद्धताओं/पूर्वग्रहों से ग्रस्त है।वजह साफ़ है।एकआध चैनल को छोड़ बाकी सभी चैनलों के कर्मचारी और एंकर पूर्ववर्ती सरकारों के समय में नियुक्त हुए हैं या फिर पूर्ववर्ती सरकारों  के रसूकदार महानुभावों और नेताओं द्वारा अनुशंसित होकर अधिकांश चैनलों में जगहें पा गए हैं।अब उन्हें नमक का हक तो अदा करना है न।इसीलिए पक्ष कमज़ोर होते हुए भी बड़ी चालाकी से डिबेट या खबर का रुख अपने आकाओं के पक्ष में मोड़ने में पेश-पेश रहते हैं।खबर रूपी समोसे को आप दोने-पत्तल में भी परोसकर पेश कर सकते हैं और चांदी की प्लेट में भी।प्रश्न यह है कि मीडिया का मन रमता किस में है?

समाचारों की तथ्यपरकता पर जब सम्पादक-एंकर अथवा मालिक की अपनी प्रतिबद्धताएं और आत्मपरकता हावी हो जाती है तो मूल समाचार के प्रयोजन अथवा उसकी असलियत का दब जाना स्वाभाविक है। मेरा सुझाव है कि वर्तमान सरकारको चाहिए कि वह ऐसी कुछ गैर-सरकारी चैनलों को बढ़ावा दे या फिर निर्माण करे जो इन पूर्वग्रह-ग्रस्त चैनलों के पक्षपाती रवैये का प्रतिकार कर सके।इस से फायदा यह होगा कि दर्शकों को विना किसी पूर्वग्रह के साफ-सुथरी,बेलाग और निष्पक्ष जानकारियां मिल सकेंगी।




डॉ. शिबन कृष्ण रैणा
अलवर 

विशेष : स्वतंत्र भारत में खबरों की आजादी...!!

0
0
intipendent news and india
आजादी के बाद से खबरचियों यानी मीडिया के क्षेत्र में भी आमूलचूल परिवर्तन आया है। पहले मीडिया से जुड़े लोग फिल्म निदेशकों की तरह हमेशा पर्दे के पीछे ही बने रहते थे। लेकिन समय के साथ  इतना बदलाव आया है कि अब इस क्षेत्र के दिग्गज बिल्कुल किसी सेलीब्रिटी की तरह परिदृश्य के साथ  पर्दे पर भी छाये रहते हैं।अपने ही चैनल पर अपना इंटरव्यू देते हैं और हमपेशा लोगों की बखिया उधेड़ने से भी बिल्कुल गुरेज नहीं करते। बदलते दौर में खबरें शानदार शाही नाश्ते की प्लेट की तरह हो गई है जिसमें कई प्रकार के कलरफूल मिठाईयां सजी होती है। खबरों की दुनिया में दुनिया की खबरें वाकई बड़ी दिलचस्प है। इनमें से कई खबरें इसके बावजूद सुर्खियां बनती है जबकि यह पहले से मालूम होता है कि कुछ घंटे बाद ही यह खबर बिल्कुल उलटी होने वाली है। जैसे भारत – पाक संबंधों में सुधार। दोनों देशों के कर्णधार जब – तब रिश्ते सुधारने की बातें करते हैं । 

बयान पर बयान जारी होते हैं। लेकिन फिर अचानक सीमा पर गोलियां तडतड़ाने लगती है और तनाव का पारा फूटने को होता है।रिश्तों का यह उतार - चढ़ाव देखते कई दशक बीत चुके हैं। आगे की तो ईश्वर ही जाने।  रोचक खबरों में माननीयों के खिलाफ निलंबन जैसी कार्रवाई भी शामिल है। आम आदमी खास तौर से सरकारी मुलाजिमो के शरीर पर निलंबन के नाम से ही झुरझुरी दौड़ने लगती हैं। बचपन में मैं भी स्कूल में निलंबन की कल्पना से सिहर उठता था। क्योंकि अक्सर मास्साब उद्दंड टाइम बच्चों को एक्सपेल्ड कर दिया करते थे।एक बार खुद अपने साथ ऐसी नौबत आई तो मैं मारे डर के बेहोश होते - होते बचा। लेकिन माननीयों के लिए इसके मायने कुछ और हैं। इससे तो उलटे उनके लोकप्रियता के नंबर बढ़ते हैं। 

आज खबर आई कि फलां माननीय के खिलाफ सदन में अमुक कारर्वाई की गई, लेकिन दूसरे दिन कार्रवाई के सम्मानजनक खात्मे की  सूचना भी आ जाती है और अल्पकाल के लिए दंडित हुआ माननीय सदन में कोई सवाल पूछता नजर आ जाता है। आम आदमी के लिए कुछ खबरें तो बिल्कुल चाट – पकौड़े की तरह होती है। मसलन किसी मशहूर अभिनेत्री का अफेयर फिर शादी या और अंत में तलाक। बेशक ऐसी सूचनाएं आम आदमी के लिए एकबारगी महत्व पूर्ण नहीं कही जा सकती। लेकिन इससे नीरस जिंदगी में चटपटा स्वाद तो मिलता ही है। ऐसे ही नून – तेल – लकड़ी की चिंता में दुबले हुए जा रहे मैंगो मैन माफ कीजिए आम आदमी के लिए किसी नामी खिलाड़ी या अभिनेता की दिनोंदिन बढ़ती कमाई की सूचना भी भोज की थाली में रखे आचार सा स्वाद देती है। बेशक फटीचरों का खून इससे जलता हो , लेकिन आम आदमी को  इस नारकीय जिंदगी में कम से कम यह कम सुकून तो मिलता है कि अपन भले अखबार वाले को समय पर पेमेंट न कर पा रहे हों,  लेकिन उसके पसंदीदा खिलाड़ी या अभिनेता – अभिनेत्री की कमाई पड़ोसी महिला की सुदंरता की तरह दिनोंदिन बढ़ती जा रही है । मैं अक्सर खबरों में देखता - पढ़ता हूं कि फलां अभिनेता की फिल्म अपने जन्म लग्न  यानी रिलीज होने वाले दिन ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई। 

बमुश्किल दो दशक पहले जब यह सुना था कि अपने अभिनय सम्राट अमिताभ बच्चन अब नई फिल्म साइन करने के  एक करोड़ लेने लगे हैं तो हाथों की अंगुलियां दातों तले खुद ब खुद चली गई थी। लेकिन अब तो फिल्म का नाम भले ही  न बोलते बने न सुनते , लेकिन  सौ करोड़ क्या हजार करोड़ की बात भी मामूली हो चली है। कुछ खबरों का अपना मजा है। खबरों की दुनिया में जब – तब यह समाचार भी देखने – पढ़ने को मिलता है कि देश के सबसे बड़े प्रांत यानी उत्तर प्रदेश के समाजवादी पुरोधा मुलायम सिंह यादव अपने मुख्यमंत्री बेटे से काफी नाराज है। अभी कुछ दिन पहले एक समारोह में उन्हें बेटे को डपटते देख मुझे अपने स्वर्गीय पिता की याद हो आई। कई बार मुझे लगा कि यदि बाबूजी सचमुच नाराज है तो बिटवा पर गाज तो गिरनी ही गिरनी है लेकिन एक चुनाव से चल कर अपना उत्तर प्रदेश दूसरे चुनाव के करीब पहुंच गया। लेकिन मुख्यमंत्री पद पर अखिलेश बाबू ही काबिज हैं।  




liveaaryaavart dot com

तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images