Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

बिहार : अब आप लोग पैदल नहीं चल सकते हैं, रेलगाड़ी पर चढ़कर चलें

$
0
0
bihar-rail
पटना। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो लिंक द्वारा गंगा नदी रेल-सह-सड़क महासेतु, पटना पर ट्रायल इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पाटलिपुत्र स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया। मौके पर सम्मानित अतिथिगण रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, कौशल विकास,उद्यमिता राज्य मंत्री और रामकृपाल यादव उपस्थित थे। 

दुल्हन की ट्रायल इंजन को सजा दी गयी थी। इंजन पर ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, कौशल विकास,उद्यमिता राज्य मंत्री और रामकृपाल यादव चढ़े थे। इनके साथ एनडीए के समर्थक भी थे। मीडियाकर्मी भी साथ में थे। लोगों को हाथ हिलाकर स्वागत किए। वहीं इंजन पर चढ़े लोग पीएम नरेन्द्र जिन्दाबाद का नारा बुलंद कर रहे थे। 

बताते चले कि 1997-98 के बजट में प्रस्ताव किया गया था। अनुमानित लागत 600 करोड़ था। 2002-2003 में निर्माण शुरू हुआ। सितम्बर 2006 में रेल से रोड को जुड़ा गया। तब संशोधित लागत बढ़कर 2921 करोड़ कर दिया गया। मार्च 2015 समय सीमा तय किया गया। अभी भी रिपिट कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। कुछ दिनों के बाद सवारी गाड़ी चलाने का प्रस्ताव है। 

भारी संख्या में लोग ट्रायल इंजन को देखने पहुंचे। छोटे बच्चों में काफी उत्साह था। पुलिस और दरबान को तैनात कर दिया गया है। आगे बढ़ने पर रोक लगा रहे थे। इससे आगे नहीं जा सकते हैं। तैनात दरबान का कहना है कि अब आप लोग पैदल नहीं चल सकते हैं। कुछ दिनों के बाद रेलगाड़ी पर चढ़कर जाइएगा। 

विस्थापन के दंश झेलने वाले बिन्द टोली के लोग भी आए थे। विस्थापन का दर्द दिल में हैं। मगर मजबूरी में चेहरे पर मुस्कान बिखेड़ रहे थे। इन लोगों का कहना है कि सरकार गंगा किनारे नहीं पुनर्वास करें। कुर्जी स्थित दियारा में पुनर्वास करने का मन सरकार बना ली है। यहां पर एक तरफ पानी, तो दूसरी ओर रोड है। इसके बीच में बिन्द टोली के लोगों को बसाया जा रहा है। इन लोगों का कहना है कि बेहतर जगह पर सरकार पुनर्वास करें। वहीं जलालपुर के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। रोड और नाला निर्माण करने की मांग कर रहे हैं। अगर दोनों मांग को पूर्ण नहीं की जाती है तबतक रेलगाड़ी को बढ़ने नहीं देंगे। सबसे बुरा हाल टेसलाल वर्मा नगर के लोगों का है। इनको चहारदीवारी के अंदर ढकेलकर कैद कर दी गयी है। यहां के लोग सत्याग्रह किए और माननीय पटना उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज किए। यहां के सुनील कुमार का कहना है कि पटना उच्च न्यायालय में महेन्द्र गुप्ता के माध्यम से याचिका दायर किया गया था। माननीय न्यायालय ने 6 माह के अंदर पुनर्वास कर देने का आदेश निर्गत किया था। इस बीच महेन्द्र गुप्ता का निधन हो गया। इसके कारण मामला रसातल में चल गया। इससे परेशानी बढ़ गयी है। 



आलोक कुमार 
बिहार 

बिहार : क्रांति दिवस के अवसर पर जन-संसद में उठाया सवाल

$
0
0
  • तकरीबन 4 करोड़ बिहारी ग्रामीण मजदूर सम्पतिविहीन

jan sansad
पटना। बिहार विधान सभा का चुनाव सामने है। सही निर्णय लेने के लिए आपको यह जानना चाहिए कि सामाजिक, आर्थिक जातीय जनगणना के अनुसार तकरीबन 4 करोड़ बिहारी ग्रामीण मजदूर सम्पतिविहीन वंचित हैं। आज स्कली और विश्वविघालयी शिक्षा की खास्ता हालात पर काई चर्चा नहीं हो रही है। कंगाली के अवस्था में आ चुके किसानों के हालात पर भी कोई राजनीतिक बहस नहीं है। पिछले 25 वर्षों के ‘विकास’ में अफसर,नेता और उनके मित्र ठेकेदारों ने बेशुमार धन अर्जित किया है। 

आम आदमी (यूनाइटेड) के तत्वावधान में रविवार को कारगिल चैक,गांधी मैदान,पटना में आयोजित ‘जन-संसद में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। क्रांति दिवस के अवसर पर जन-संसद में सवाल उठाया गया कि 67 वर्षों के कांग्रेसी,भाजपाई तथा जनता परिवारीय शासन में किए गए विकास के दावों के बावजूद आधी ग्रामीण आबादी आवासहीन एवं वंचित क्यों? छोटे एवं मध्यम किसान बदहाली और कंगाली से आत्महत्याओं के लिए मजबूर क्यों? वर्तमान सरकार ने अफसरों,नेताओं एवं उनके ठेकदारों को जनधन लूटने की खुली छूट और मनमाने शासन का अधिकार क्यों दिया है? क्या नीतीश कुमार वोटबैंक की राजनीति के लिए अति पिछड़ी जातियों के लिए नौकरियों में आरक्षण के लिए बने सूची में अपेक्षाकृत मजबूत एवं धनी पिछड़ी जातियों को गैरकानूनी तरीके से जोड़कर असली वंचितों की हकमारी कर सामाजिक अन्याय नहीं कर रहे हैं? क्या हमें एक नयी राजनीतिक पहल कर भ्रष्ट अफसरशाही मुक्त प्रशासन एवं जनपक्षीय विकास की शुरूआत नहीं करनी चाहिए?

जन संसद में यह भी चर्चा हुई कि बिहार में भाजपा या नीतीश किसी का भी सरकार बने। आम जनता के लिए क्या अंतर पड़ता है? इन्हें जनता के सवालों से कोई मतलब नहीं है। अगर होता तो सात सालों के सांझा शासन में वंचितों की समस्या दूर हो सकती थी। आवासविहीनों को जमीन और घर मिल गया होता। बच्चों को अच्छी स्कूली शिक्षा मिलती, अफसरों का भ्रष्टाचार खत्म हो जाता। पुलिस का जुल्म कम हो जाता। कुछ औघोगीकरण हो पाता। बस वैसे काम किए गए जिससे अफसरों, ठेकेदारों और नेताओं को लाभ हो, भ्रष्ट पूंजीपतियों को लाभ हो। आम लोग प्रतिदिन कमजोर हो रहे हैं। सत्ता तथा धन से दूर ले रहे हैं। 

चर्चा में बसंत कुमार चैधरी (वरीय अधिवक्ता एवं संयोजक), प्रो. नवल किशोर चैधरी, किशोरी दास, उस्मान हलालखोर, रूक्साना कुरैशी, मो. हैसामुद्दीन अंसारी, राम संदेश राय, आरिफ रजा मासूमी, सत्येंीन अंसारी, राम संदेश राय, आरिफ रजा मासूमी, सत्येंद्र सिंह, मो.आसिक कव्वाल उर्फ चांद पुतली, रवि कुमार, हसमैन अंसारी, उदय प्रताप सिंह, रेयाजद्दीन बरखू, नसीम अहमद, डा0 सत्यनारायण शर्मा, पन्ना लाल, लोकेश कुमार, प्रियंका एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। 



आलोक कुमार
बिहार 

स्वास्थ्य : अल्जाइमर से बचाती है तिरछा सोने की आदत

$
0
0

cross-sleep-prevent-alzimers
यदि आप पेट या पीठ के बल सीधा सोने के बजाय तिरछा सोने की आदत डालते हैं, तो अल्जाइमर और पर्किं संस जैसे न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से बच सकते हैं। एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। अध्ययन के मुताबिक, तिरछा सोने से दिमाग में मौजूद हानिकारक रासायनिक विलेय या अपशिष्ट विलेय भली प्रकार निकल जाते हैं। दिमाग में अपशिष्ट विलेय या रासायनिक विलेय के जमा होने से अल्जाइमर और दूसरे न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ जाता है।

अमेरिका के न्यूयार्क स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर के शोधकर्ता मैकेन नेडेर्गार्ड ने कहा, "यह पहले ही पता चल चुका है कि नींद के दौरान खलल पड़ने से अल्जाइमर की बीमारी और याददाश्त खोने का खतरा बढ़ जाता है। हमारी शोध में इससे संबंधित जो नई बात सामने आई है, वह है सोने का तरीका भी इस विषय में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।"

नेडेर्गार्ड ने कहा, "तिरछा लेटकर सोना एक आरामदायक तरीका है और ज्यादातर लोग ऐसे सोना पसंद करते हैं। शोध में भी यह बात सामने आई है कि जागने के दौरान दिमाग में जमा होने वाले मेटाबॉलिक अपशिष्ट विलेय या हानिकारक रायायनिक विलेय को निकालने के लिए हमने तिरछा लेटकर सोने के तरीके को अपनाया है।"अध्ययन के निष्कर्ष में बताया गया कि सोने का तरीका चुनना या अपनाना आराम करने की एक जैविक क्रिया है, जो जागने के दौरान दिमाग में जमा होने वाले मेटाबॉलिक अपशिष्ट को निकालने के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

झारखंड के बाबा बैद्यनाथधाम में मची भगदड़, 11 की मौत

$
0
0

11-piligrim-died-in-jharkahnd-baidynath-tempel
झारखंड के देवघर जिले के बेलाबगान के पास सोमवार को मची भगदड़ में कम से कम 11 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। हिंदू कलेंडर के अनुसार श्रावण माह के दूसरे सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन के लिए यहां रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। राजधानी रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित देवघर में भगदड़ मचने की घटना सोमवार तड़के पांच बजे के लगभग हुई। पुलिस ने बताया कि मंदिर से करीब चार किलोमीटर दूर बेलाबगान के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और इसी दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ में करीब 11 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। 

देवघर के जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मंदिर में जलार्पण के लिए सोमवार तड़के से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। मंदिर से लगभग 10 किलोमीटर पहले ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं के बीच कतार में आगे जाने की होड़ लगने की वजह से मंदिर से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर भगदड़ मच गई। देवघर का शिव मंदिर 12 ज्योतिर्लिगों में से एक है। भगवान शिव के भक्त यहां श्रावण माह में गंगाजल चढ़ाने आते हैं। सुल्तानगंज से कांवड़िये गंगा जल उठाते हैं और 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिग पर आकर जलार्पण करते हैं। 

मोदी के 'डीएनए'बयान के जवाब में नीतीश का 'शब्द वापसी अभियान'

$
0
0

nitish-will-send-modi-50000-dna-sampel
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर में दिए गए 'डीएनए'वाले बयान को वापस लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'शब्द वापसी अभियान'चलाएंगे। इसके तहत 50 लाख लोगों के हस्ताक्षर और 'डीएनए सैंपल'प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे। नीतीश ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदीजी का डीएनए वाला बयान बिहार और बिहार वासियों का अपमान है। लोकतंत्र में जनता सवरेपरि है, अब इस विषय का फैसला जनता की अदालत में होगा।" उन्होंने कहा, "शब्द वापसी के इस अभियान में कम से कम बिहार के 50 लाख लोग हस्ताक्षर अभियान से जुड़ेंगे और जांच के लिए अपना सैंपल भी मोदी जी को भेजेंगे।" 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, "29 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में 'स्वाभिमान रैली'के साथ इस अभियान का प्रारंभ किया जाएगा तथा सितंबर में अभियान के दूसरे चरण में शब्द वापसी के लिए हस्ताक्षर और सैंपल भेजे जाएंगे। इस अभियान के तहत राज्य के चार-पांच क्षेत्रों में स्वाभिमान रैली आयोजित की जाएगी।"नीतीश ने कहा कि गया रैली में प्रधानमंत्री का बिहार को 'बीमारू'और इसके लोगों को 'बदकिस्मत'बताना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अपमानित करने वालों को यहां की जनता माकूल जवाब देगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अगस्त)

$
0
0
सामान्य अवकाश घोषित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका निर्वाचन मतदान तिथि 12 अगस्त को निकाय क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है ताकि मतदातागण सुगमता से मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें।

कामगारो के लिए अवकाश

विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए मतदान 12 अगस्त को होगा। इस दिन जिला मुख्यालय पर संचालित कारखानो में कार्यरत कामगारों के लिए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने के निर्देश श्रमायुक्त द्वारा जारी कर दिए गए हंै ताकि कामगार भी अपने मताधिकार का उपयोग सुगमता से कर सकें। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातो दिनों कार्यरत हैं वे पूर्व परम्परानुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु दो-दो घंटे की सुविधा देंगे, अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घंटे पूर्व बंद की जाएगी एवं दूसरी पाली में निर्धारित समय से दो घंटे पश्चात् प्रारंभ की जाएगी ताकि कामगारो को मतदान करने में कठिनाई ना हों। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते हैं, उनमें जो पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुंचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित की जाए। विदिशा नगरीय निकाय के तहत मतदान क्षेत्रों में आने वाले दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत दुकान, संस्थान को निर्धारित दिन बंद, अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर मतदान के दिन को बंद, अवकाश रखेंगे तथा अन्य दुकान, संस्थान जिनका बंद निर्धारित नहीं है, वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देंगे। 

शुष्क दिवस घोषित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगरपालिका निर्वाचन को ध्यानगत रखते हुए निकाय क्षेत्र की सभी मदिरा दुकाने बंद रखने के आदेश जारी कर दिए है। निकाय क्षेत्र की मदिरा दुकाने आज सोमवार की शाम पांच बजे से मतदान तिथि 12 अगस्त को मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी। उक्त अवधि में देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश का पालन कराने की हिदायत आबकारी विभाग के अधिकारी को दी गई है।

निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया कि विदिशा नगरपालिका निर्वाचन को सम्पन्न कराने वाले मतदानकर्मियांे के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण 11 अगस्त की प्रातः नौ बजे से एसएसएल जैन काॅलेज परिसर में किया जाएगा। निकाय क्षेत्र के कुल 136 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 

मतपत्र
विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के मतपत्र श्वेत रंग के तथा पार्षद अभ्यर्थियों के मतपत्र पीले रंग के होंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक कंट्रोल यूनिट (सीयू) तथा अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग बैलेट यूनिट (बीयू) होंगे। 

माॅकपोल
विदिशा नगरपालिका के निर्वाचन हेतु मतदान 12 अगस्त की प्रातः सात बजे से  प्रारंभ होगा। इससे पहले सभी मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मियों के द्वारा प्रातः छह बजे से माॅकपोल का प्रदर्शन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के पोलिंग ऐजेन्टों से कहा गया है कि नियत मतदान केन्द्र पर प्रातः छह बजे के पूर्व उपस्थित हो ताकि माॅकपोल प्रक्रिया का अवलोकन उनके द्वारा किया जा सकें।

जिले में अब तक 592 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 592 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 565.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। दस अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 15.4 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि विदिशा में तीन मिमी, कुरवाई में 37.2 मिमी, सिरोंज में 70 मिमी, लटेरी में 10 मिमी और ग्यारसपुर में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य तहसीलों बासौदा, गुलाबगंज और नटेरन में वर्षा नगण्य रही।

संगोष्ठी 12 को

ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत शासकीय संजय निकुंज भटौली सिरोंज में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी सह प्रशिक्षण का आयोजन 12 अगस्त को महामाई मंदिर प्रागंण ग्राम पंचायत चैराखेडी में किया गया है। उद्यान अधीक्षक श्री आरपी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन के तहत कृषकों को उद्यानिकी विशेषज्ञो द्वारा उन्नत उद्यानिकी का प्रशिक्षण एवं पौधरोपण की विधियांे से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के कृषक भाईयों से आग्रह किया है कि वे ग्रीन इंडिया मिशन को जिले में सफल बनाने हेतु सहभागिता निभाएं। 

सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की विद्या परिषद ने कई अहम प्रस्ताव मंजूर

vidisha news
सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की विद्या परिषद ने कई अहम प्रस्ताव मंजूर किए है। दिनांक 10 अगस्त 2015 को सांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ शशिप्रभा कुमार की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक में नए कोर्स शुरु करने, ऑनलाइन कोर्स शुरु करने और जुलाई 2016 से पीएचडी आरंभ करने के प्रस्ताव मंजूर किए गए। सांची विश्वविद्यालय के वैकल्पिक शिक्षा केंद्र की गतिविधियों को विस्तार देने और भारतीय, तिब्बती और यूनानी के साथ एलोपैथिक चिकित्सा को मिलाकर सेंटर ऑफ इंटीग्रेटेड हीलिंग खड़ा करने पर भी बैठक में फैसला हुआ। सांची विश्वविद्यालय अहम विषयों पर लेक्चर्स की सीरीज भी शुरु करेगा। साथ ही जन-जन की जिज्ञासा से जुड़े विषयों पर सांची विश्वविद्यालय एक सप्ताह की कार्यशाला भी करेगा जिनमें दर्शनशास्त्र को आधार बनाकर उनके उपयोगी पक्ष को समझा जाएगा। सांची विश्वविद्यालय को हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका के साथ अकादमिक करार समेत कई MoU प्रस्तावों पर भी विचार हुआ। विद्या परिषद ने जुलाई 2016 से पीएचडी शुरु करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी। बैठक में बौद्ध दर्शन और भारतीय दर्शन पर दो समन्वित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एमए) शुरु करने को भी सैद्धातिक मंजूरी दे दी। बैठक में कुछ ऑनलाइन कोर्स तैयार करने पर भी विचार हुआ और शुरुआत संस्कृत के ऑनलाइन कोर्स से करने पर सहमति बनी। ग्रीन वास्तु बिल्डिंग और बुद्धिस्ट कम्युनिटी रेडियो कलेक्टिव पर दो नए पाठ्यक्रम को भी सैद्धातिक मंजूरी मिल गई। 21वी सदी में बुद्धिस्ट इंडीक कम्युनिकेशन थ्योरीज़ पर श्रीलंका के प्रोफेसर कंलीगा के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।  विद्या परिषद ने सांची विश्वविद्यालय के वैकल्पिक शिक्षा केंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए उसमें नए आयाम जोड़ने के सुझावों में पालकों और शिक्षकों के लिए दो दिन की कार्यशाला की सलाह दी। परिषद के सदस्यों ने आयुर्वेद, तिब्बती चिकित्सा, यूनानी एवं सिद्ध के साथ एलोपैथी को मिलाकर एक समन्वित चिकित्सा की दिशा में काम करने के लिए Center of integrated healing खड़ा करने की भी सलाह दी जिसे कार्यरुप में तैयार करने पर फैसला हुआ।  विद्या परिषद की बैठक में कई MoU प्रस्तावों पर भी विचार हुआ। विश्वविद्यालय आगामी महीनों में जन-जन की जिज्ञासा और लोकप्रिय विषयों पर लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों के लेक्चर की सीरीज भी शुरु करेगा जो मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में होगी। सांची विश्वविद्याल के ग्राम बारला स्थित अकादमिक परिसर में हुई विद्या परिषद की बैठक में कुलपति प्रो. डॉ शशिप्रभा कुमार के साथ कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति और विद्या परिषद सदस्य प्रो उमा वैद्य, मुंबई विश्वविद्यालय की प्रो. शुभदा जोशी, पुणे विश्वविद्यालय के प्रो. प्रदीप गोखले और सांची विवि के कुल सचिव राजेश गुप्ता शामिल हुए। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अगस्त)

$
0
0
ग्राम पंचायत स्तर पर समारोह पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

sehore map
ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक कराये जाने के निर्देष कलेक्टर डा. सुदाम खाडे द्वारा  समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जारी कर दिए गए हैं। जारी निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भवन को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित कर सरपंच, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियो की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 15 अगस्त को सुवह 6ः00 बजे स्कूलो एवं आगंनबाडी के बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, 7ः30 बजे प्रत्येक ग्राम पंचायत में झण्डावंदन के साथ संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री का संदेष 14 अगस्त को ग्राम पंचायत सचिव जिला कार्यालय से प्राप्त कर ग्राम पंचायत मे उपलब्ध करायेगा। वृक्षारोपण, बेटी बचाओ अभियान, जल संरक्षण, जनसंख्या नियत्रण, दहेज प्रथा, बाल कुपोषण को समाप्त करने तथा अन्य सामाजिक बुराईयो से निपटने के संदेष कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियो को दिये जायेगे।

सघन दस्तरोग नियंत्रण कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता के बांटे गए पुरस्कार

27 जुलाई से 08 अगस्त तक संचालित सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अगस्त 2015 को आयोजित निबंध प्रतियोगिता के नगद पुरस्कारों एवं प्रषस्ति पत्रों का वितरण आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समारोह का समापन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिलीप कटेलिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता मंे प्रथम  पुरस्कार 1 हजार रूपए शास.उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्या. के छात्र रवि चैधरी को प्रदाय किया गया वहीं द्वित्तीय पुरस्कार 500/- रूपए शास. उत्कृष्ट उच्च. माध्य. विद्या. के छात्रा कुमारी पूर्ति शर्मा को तथा तृतीय पुरस्कार 250/- शास. कस्तूरबा उच्च.माध्य. विद्या. की छात्रा कुमारी संगीता चैधरी को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिलीप कटेलिहा द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सहभागी समस्त छात्रों को प्रषस्ति पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्राचार्य एवं षिक्षक स्टाॅफ सहित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि जिले में पखवाडे. के अंतर्गत लक्ष्य अनुरूप कार्य किया गया है। सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाडे़ के समापन समारोह को संबोधित करतेे हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिलीप कटेलिहा ने सभी छात्रों तथा स्कूलों के प्राचार्य,षिक्षा स्टाॅफ को निबंध प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओ.आर.एस.पैकेट एवं जिंक की टेबलेट का 99 प्रतिषत वितरण कर उत्कृष्ट उपलब्धि विभाग द्वारा प्राप्त की गई है। डॅा.कटेलिहा ने सफलता एवं सहयोग के  लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्कूल षिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती गौतमी गोलाईत,डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री जुनेद कमाल,षास.टैगोर हाईस्कूल के प्राचार्य श्री वी.एन.पाल,षास.महारानी लक्ष्मीबाई उच्च.माध्य.विद्या. की प्राचार्य श्रीमती सरीता राठौर, जिला स्तनपान सलाहकार सुश्री रेखा पचवारिया, जिला आईईसी सलाहकार शैलेष कुमार, प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी श्री आर.के.तुली, सहभागी स्कूल शास.उत्कृष्ट विद्यालय,षास.माॅडल हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल, षास.महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय, ग्वालटोली शास.हाईस्कूल, षास. सुभाष उच्च. माध्य. विद्यालय., अमरजीत सिंह उच्च. माध्य. विद्यालय, षास.टैगोर हाईस्कूल, सेंट एनी हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय सीहोर का शैक्षणिक स्टाॅफ एवं साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रभारी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अगस्त)

$
0
0
हजरत बाबा साहेब सोनगीरी सरकार का पहला उर्स 16 अगस्त से

jhabua news
झाबुआ---हजरत बाबा साहेब सोनगीरी सरकार का पहला उर्स 16 अगस्त से मनाया जावेगा।तिन दिनो तक चलने वाले इस उर्स मे देश के ख्याती प्राप्त कव्वाल अपना कलाम पेश करेगे वही बाबा साहेब के चाहने वाले उनके  सभी धर्मो के मुरीद अकीदत के साथ फुल व चादर पेश करेगे। उक्त जानकारी देते हुए बाबा साहेब आध्यात्मीक एवं चेरीटेबल ट्रस्ट आस्तान-ए-आलीया फतेगढ सोनगीरी के गद्दीनशीन उस्मान खान ने बताया की गत वर्ष 29 अगस्त की मध्यरात्री को बाबा साहेब के पर्दा लेने के बाद अस्तान-ए-आलीया पर यह पहला उर्स दिनांक 16 अगस्त से 18 अगस्त तक तिन दिनो तक बडी शानो शौकत व अकीदत के साथ मनाया जावेगा। जिसमे देश भर से सभी धमो र्के बाबा साहेब के चाहने वाले उनके मुरीद इस कार्यक्रम मे शिरकत करेगे। वही कई सुफी संत, मंत्री, नेतागण आदी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेगे।तीनो दिन खानकाह पर आने वाले सभी हर खास-ओ-आम के लिए लंगर का अयोजन भी किया गया हे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शाहशेद लाला ने बाबा साहेब के चाहने वालेा से अधिक से अधिक संख्या मे खानकाह पर पहुच कर सबाबे दारील हांसील करने के अपील की हे। 

ये होगे कार्यक्रम---दिनांक 16 अगस्त रविवार को परचम कुशाई, कुरआन ख्वानी व मिलाद शरीफ होगी। दिनंाक 17 अगस्त सोमवार को बाद नमाजे मगरिब के चादर पेश कि जावेगी वही रात्री नो बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमे  देश के मशहुर कव्वाल आातिश मुराद कर्नाटक,इरफान तुफैल जोधपुर,नसीमा परवीन जयपुर, व तनवीर कौसर बुरहानपुर अपने कलाम पेश करेगे। 18 अगस्त मंगलवार को कुल शरीफ व लंगर का आयोजन फज्र की नमाज के बाद रखा गया हे।

आस्ताने पर होती हे परेशानीयां दुर---हजरत बाबा साहेबा सोनगीरी सरकार के आस्तान-ए-आलीया खानकाह पर परेशान लेागो का रुहानी ईलाज होता हे स्वयं बाबा साहेब भी बडी संख्या मे अपने अनुयाईयो मुरीदो की परेशानी,हवाओ की बीमारीयो से त्रस्त लोगो का ईलाज खानकाह पर पहुचने पर चुटकी मे करदेते थे। आज भी बाबा साहेब के पर्दा लेने के बाद भी बडी संख्या मे परेशान लोग खानकाह पहुच रहे हे जहा हर प्रकार की बलाआ व परेशानीयो का ईलाज बाबा साहेब के करम से हो रहा हे।

झाबुआ से हे बाबा साहेब का नाता---हजरत बाबा साहेब सोनगीरी सरकार का अविभाजीत झाबुआ जिले से बहुत ही गहरा नाता हे बाबा साहेब का जन्म ग्राम करवड मे स्कुल के खेल शिक्षक लाल खां पठान के यहा हुआ व आरंभीक शिक्षा जोबट व अलीराजपुर मे करने के बाद पोलेटेक्नीक काॅलेज जावरा जिला रतलाम मे ईन्जीनियरीेग की परिक्षा पास कर लोक निर्माण विभाग सरदारपुर मे महत्वपुर्ण पद पर अपनी सेवाएं दी व वही से आध्यात्म की ओर रुझान आने से बाबा साहब दिवाने सरकार कपासन वाले के मुरीद बनगए।

भाजपा का रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान- 27 अगस्त से
  • हर  विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार महिलाओं का बीमा पंजीयन किया जावेगा 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान के निर्देषानुसार जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी मंडलों में 27 अगस्त से ‘‘रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान’’  में आयोजित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान में बूथ स्तर पर लक्ष्य बनाकर मंडल स्तर पर वृहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में भाईयों द्वारा बहनों की सुरक्षा एवं भविष्य में उन्हें बेहतर जीवन हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवानंे के लिए प्रेरित किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 11 हजार महिलाओं का बीमा पंजीयन करानें का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि पार्टी स्तर पर यह कार्यक्रम 27 अगस्त से रक्षाबंधन पर्व तक आयोजित होगा। अभियान के तहत योजना एवं कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, होर्डिंग्स, बैनर, पेम्पलेट, पोस्टर इत्यादि के माध्यम से किया जायेगा। श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के माध्यम से सुरक्षा कवच प्रदान किया है। भारतीय जनता पार्टी इन योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करनें का प्रयास करेगी। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार जिला भाजपा द्वारा जिले के सभी मंडलों  में अपने स्तर से उक्तानुसाररक्षा बंधन सामाजिक  सुरक्षा अभियान के तहत निर्दिष्ट कार्यवाही करने की अपील की है ।

38 गुरूजी बने संविदा शिक्षक, कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने की कार्यवाही

झाबुआ---म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा गारंटी शालाओं के गुरूजी को संविदा शिक्षक वर्ग 3 के पद पर नियोजन की कार्यवाही के लिए शासन द्वारा निर्देश प्रसारित किये गये थे। जिले में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की पहल पर गुरूजियों को संविदा शिक्षक वर्ग 3 में शामिल किया गया है। नियमानुसार पात्र गुरूजियों को संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पद पर संविलियन संबंधी आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने जारी किये है।शिक्षा गारंटी शाला के गुरूजी वर्तमान में पदस्थ संस्था प्राथमिक/सेटेलाईट शाला में जिसमें वह गुरूजी के पद पर कार्यरत है उसी शाला में ही संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ किये गये है।

ये गुरूजी बने संविदा शिक्षक
विकासखण्ड झाबुआ के श्री पारंसिह बिलवाल प्रा.वि.मन्दिर फलिया मण्डली बडी, श्री पवेन्द्र सिह मेडा प्रा0वि0 माल फलिया भोयरा, श्री प्रेमसिंह भाबोर प्रावि. मनसुख फलिया बिल्लीडोज, श्री दलसिंह झणिया प्रावि. पालिया फलिया देवझरी पण्डा, श्री सतुरसिह भुरिया प्रावि. हक्कु फलिया कुण्डला, श्रीमती आशा तोमर प्रावि. पाटडी फलिया पिटोल, श्री नूरजी गुण्डिया प्रावि. पण्डा फलिया कालिया छोटा, श्रीमती गीता परमार प्रावि. कुण्डाल  फलिया बिसौली, श्रीमती नीता मेडा प्रावि. गल्लु फलिया डुमपाडा, श्रीमती मंजु डावर प्रावि. बिलवाल फलिया कुण्डला, श्री छगनसिंह बबेरिया प्रावि. गलिबोर फलिया कायोधारीया, श्री मकनसिंह मेडा प्रावि. मावी फलिया वडलिया, विकासखण्ड रामा के पारसिह जमरा प्रा.शा.डावर फलिया रेहन्दा, श्री लीमचन्द्र भुरिया प्रा.शा.गुण्डिया फलिया पाडलघाटी, विदेसिंह सिंगोड प्रा.शा गामोडनाका फलिया काकडकुआ, श्री रमेश मावी प्रा.शा.माल फलिया वागनेरा, भमरसिंह, प्रा.शा. तडवी फलिया सालरपाडा, श्री रतनसिंह चैहान प्रा.शा. डामरा फलिया साड, श्री मेहतान मेडा प्रा.शा. तडवी फलिया खेडा, श्री मानसिंह देवलिया प्रा.शा भगत फलिया झिरी, श्री मोहनसिंह प्रा.शा.नाका फलिया साढ, विकासखण्ड रानापुर के श्री रमेश मच्छार प्रावि. नागनखेडी पूंजा, श्री पारसिंह मेडा प्रावि. सिंगाडिया फलिया सुरडिया, श्रीमति बसन्ती बिलवाल प्रावि. बिलवाल फलिया डिग्गी, श्री बाथूसिंह सोलंकी प्रावि. सेमलिया फलिया छापरखण्डा, श्री करणसिह वसुनिया प्रावि. बोर फलिया पुवाला, श्री उमेशकुमार डबगर प्रावि. गटटु फलिया बन, श्री टिकमसिंह सिंगाड प्रावि. डुगरा फलिया वडलीपाडा, श्री वागुसिंह हटिला प्रावि. भुरीयाकुआ फलिया धामनीकटारा, श्री नरमसिंह वसुनिया प्रावि. कोटडा फलिया मातासुलाछोटा, श्री दिवानसिंह वसुनिया प्रावि. हटिला फलिया माता सुलाबडा, श्री लाला खपेड प्रावि. बिलवाल फलिया डिग्गी, श्रीमती मधु बारिया प्रावि0 अप्पा फलिया सजवानीबडी, श्री शेरसिंह परमार प्रावि. अजनार फलिया सोतियाजालम, श्री बसन्तसिंह हटिला प्रावि0 अवार फलिया समोई, श्री गुमानसिंह डामोर प्रावि. हटिला फलिया धामनीकटारा, श्रीमती रमिला अमलियार प्रावि. वाहडी फलिया वगई बडी, एवं श्रीमति सुन्दरी गावड प्रावि. पुजारा फलिया धामनीचमना को संविदा शिक्षक बनाया गया। 

संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना के परिवार के विद्यार्थी, को कोचिंग के लिए मिलेगे 20 हजार

झाबुआ---संनिर्माण कर्मकार कल्याण योजना अंतर्गत पंजीकृत परिवार के विद्यार्थी यदि व्यवसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षाओं के लिये कोचिंग लेते है तो प्रति विद्यार्थी 20000/- रू. के मान से कोंचिंग व्यय देने का प्रावधान है। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार कक्षा 12 वी में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि आगामी वर्ष में प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है तो अपना पंजीयन प्राचार्य जिला एवं खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट उमावि में कराये। कोंचिग का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 12 वी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे- कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ---सभी विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। जिला योजना अधिकारी विधायक निधि के कार्य विधायको से प्राप्त अनुशंसा के अनुसार करवाये। सभी एसडीएम जाति प्रमाण-पत्रो के प्रकरणो का निराकरण जल्द करे। उक्त निर्देश आज 10 अगस्त को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डाबर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्र जनसुनवाई जन शिकायत की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मतदाताओं के आधार से ईपिक कार्ड लिंक करने की प्रोग्रेस पर कलेकटर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम को कार्य में 2 दिवस में प्रगति करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आंगनवाडी भवन निर्माण की प्रगति पर नाराजगी जाहिर की एवं भवनविहिन आंगनवाडी को स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में लगाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिये। वर्ष 2010- 11 में स्वीकृत आंगनवाडी भवन का निर्माण कार्य अब तक अधूरा होने के कारण ई.ई. आरईएस एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को नोटिस जारी करने एवं सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत भवन 2004-05 का कार्य लेंटल लेबल पर होने के कारण सर्वशिक्षा अभियान के प्रभारी अधिकारी को नोटिस देने के लिए निर्देश दिये।

सभी छात्रावासो में रविवार को आधा घण्टा गारडनिंग कार्य करवाये--कलेक्टर
  • कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में किया वृक्षारोपण

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज 10 अगस्त को बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास (सर्किट हाउस) झाबुआ में वृक्षारोपण किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, बाल सरंक्षण समिति के अध्यक्ष श्री शैलेष दुबे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला  डामोर उद्यानिकी अधिकारी श्री विजय सिंह सहित अधिकारी एवं छात्रावास के बच्चों ने छात्रावास परिसर में फलदार पौधे रोपे। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उद्यानिकी स्वर्ण क्रांति अभियान के दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा किया गया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने इस अवसर पर सभी छात्रावासों में हर रविवार को आधा घण्टा गारडनिंग कार्य करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये। बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास झाबुआ में सामूहिक मेस व्यवस्था संचालित करवाने एवं जिले के सभी छात्रावासो में इंग्लिश कोचिंग एवं इन्टर नेट कनेक्टिविटी करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये ताकि छात्रावासी बच्चे आॅनलाइन आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाये।

पवन के इलाज के लिए एक लाख रूपये स्वीकृत

झाबुआ---मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना अंतर्गत पवन  पिता कन्हैयालाल साकला उम्र 06 वर्ष निवासी भगोर जिला झाबुआ को काम्पलेक्स कंजेनेण्टल डिसिज(टेट्ालाजी आॅफ फेलोटस) के उपचार के लिए 1 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। स्वीकृत राशि उपचार के लिए संचालक गोकुलदास हास्पिटल डाॅ. सरजु प्रसाद मार्ग इन्दौर, को प्रदान की गई है।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर अकेली थी। आरोपी सुरेष पिता रेसु वसुनिया, निवासी तलावफलिया मेघनगर आया व घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर जबरन बलात्कार किया व भाग गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 170/15, धारा 450,376,506 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादिया टिटाबाई पति तोलिया मेंडा, उम्र 40 वर्ष निवासी नवापाडा ने बताया कि आरोपी दीनू पिता रामचंद वसुनिया एवं अन्य-06 निवासी बेडावली के घर आये व एकमत होकर बोले तुम्हारा पति तोलिया मेंडा, दीनु वसुनिया की पत्नि निर्मला को लेकर भाग गया है। हम तेरे देवर गोरसिंह पिता दुबलिया मेंडा निवासी नवापाडा को ले जायेेगें कहकर जबरन अपहरण कर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 171/15, धारा 365,34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या का प्रयास करने का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- आरोपी ने अपना मकान पंकज को बेचा था जो खाली न करना पडे यह सोचकर हंसमुख लाल पंकज, निलेष के विरूद्व आवेदन लिख कर कीटनाषक दवाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 172/15, धारा 309,193 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पषु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध 
         
झाबुआ---आरोपी रमेष पिता सोमला बिलवाल, मन्नु पिता भुरजी निनामा निवासीगण लीमडाबरा(गुजरात) वाहन क्रमांक एमपी-45-जी-0484 में ठुंस-ठंुस कर कू्ररतापूर्वक 2 बैल, 2 गाय वध हेतु ले जा रहे थे। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 142/2015, धारा 11-घ पषु क्रूरता अधिनियम एवं 4,6,9 गौवंष प्रतिषेध अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 अगस्त)

$
0
0
कांग्रेस दिल्ली में उत्तराखंड के भाजपा सांसदों का घेराव करेगी
  • -केंद्रीय मंत्रियों का उत्तराखंड आने पर किया जाएगा घेराव

 देहरादून, 10 अगस्त (निस)। केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसके तहत दिल्ली में उत्तराखंड से भाजपा सांसदों का घेराव किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय मंत्रियों का उत्तराखंड आगमन पर घेराव किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्रदेश की उपेक्षा कर रही है। अर्द्धकुंभ के बजट के साथ ही केंद्र से उत्तराखंड को मिलने वाले बजट में कटौती की गई है। कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हरिद्वार व टिहरी से भाजपा सांसद भी केंद्र में उत्तराखंड की पैरवी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में राज्य के भाजपा सांसदों के दिल्ली स्थित आवास में 13 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर उनका घेराव करेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के उत्तराखंड आगमन पर उनका भी घेराव किया जाएगा। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की उपेक्षा तथा उत्तराखण्ड के भाजपा सांसदों द्वारा उत्तराखण्ड के हितों की रक्षा में लापरवाही बरतने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड के भाजपा सांसदों तथा केन्द्र सरकार के मंत्रियों के खिलाफ ’उत्तराखण्ड का हक दो, उत्तराखण्ड को न्याय दो’ आन्दोलन के तहत पहले चरण में ’’जवाब दो, हिसाब दो’’ आन्दोलन आरम्भ करेगी। जिसके तहत भाजपा सांसदों का उनके दिल्ली स्थित घरों में घेराव किया जायेगा तथा केन्द्र सरकार के मंत्रियों के उत्तराखण्ड आने पर उनके विरूद्ध जहां-जहां भी जायेंगे वहां कांग्रेसजन प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखण्ड की देश की रक्षा एवं विकास में अभूतपूर्व भूमिका है। जहां एक ओर हिमालय ने विदेशी आक्रांताओं को रोकने का काम किया है वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड ने मां गंगा-यमुना जैसी अनेक सुपुत्रियों को भी जन्म देने का काम किया है। हिमालयी क्षेत्र प्राणवायु के साथ-साथ लगभग 600 लाख लोगों को जीवन प्रदान करने का काम करता है। पूर्ववर्ती सरकारें विशेषकर कांग्रेस ने सदैव उत्तराखण्ड के हितों की रक्षा में कभी भी किसी तरह की कोताही नहीं की है। लेकिन जब से केन्द्र में भाजपा नीत सरकार बनी है वह राज्य के हितों पर कुुठाराघात कर रही है। जबकि गत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां से अभूतपूर्व सफलता मिली। गत लोकसभा चुनाव में जो वादे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड की जनता के साथ किये थे अब वे उन वादों से मुकरने का काम कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के सांसद मंुंह पर पट्टी लगाये बैठे हैं। 

दायित्वधारी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करेंः किशोर
  • -पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने ली सरकार के दायित्वधारियों की बैठक

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के दायित्वधारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि सभी दायित्वधारी अपने-अपने जनपदों में होने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें। पार्टी स्तर पर 2 से 3 लोगों को विधानसभा स्तर अथवा ब्लाक स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। सभी दायित्वधारियों को पार्टी सदस्यता अभियान मंें सहयोग करने का भी अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं को दायित्व देकर सम्मानित किया है उनका कर्तव्य है कि वे सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ संगठन की गतिविधियों में भी सहयोग करें। बैठक में उपस्थित दायित्वधारियों द्वारा इस प्रकार की बैठक के आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दायित्वधारियों को जिम्मेदारी के साथ अधिकार दिये जाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व के साथ अधिकार दिये जायेंगे वे अधिकारियों से पूरी क्षमता से कार्य करवा सकेंगे तथा पार्टी को मजबूती मिलेगी। साथ ही दायित्वधारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने अध्यक्ष के इस निर्णय का भी स्वागत किया कि उन्होंने सभी मंत्रीगणों एवं दायित्वधारियों से सम्पत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सम्मान दिया है उनका कर्तव्य है कि वे पार्टी संगठन के निर्देशों का भी पालन करें तथा अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें। बैठक में जोत सिंह गुनसोला, कीर्ति सिंह नेगी, राजेन्द्र शाह, भूपेन्द्र लिंगवाल, विशाल डोभाल, विवेक खण्डूरी, बलराम सिंह नेगी, अनिल गुप्ता, सुशील राठी, रोशनलाल सेमवाल, बिट्टू कर्नाटक, धीरेन्द्र प्रताप, घनानन्द नौटियाल, केदार ंिसह रावत आदि ने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने किया। बैठक में बहादुर सिह फर्तियाल, संतोष चैहान, जगमोहन ंिसंह नेगी, पुष्कर दुर्गापाल, दिनेश कुंजवाल, प्यारेलाल हिमानी, सुधा शुक्ला, विजय लक्ष्मी गुर्साइं, मेजर एच.एस. चैधरी, कै0 बलवीर सिह रावत, रविन्द्र सिंह, विजय नारायण सिंह, सेवा सिंह, रमेश उनियाल, प्रभावती गौड़ आदि दायित्वधारी उपस्थित रहे। 

युवा कांग्रेसी सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं
  • -यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने सीएम हरीश रावत से भेंट की 

uttrakhand news
देहरादून, 10 अगस्त (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम आदमी की बेहतरी के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचे इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मेरा पेड़-मेरा धन योजना शुरू की गई है, जिसमें फल व चारापत्ती वाले वृक्ष लगाने पर बोनस दिया जायेगा। इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाय। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि को आर्थिकी से जोड़ने के लिए झंगोरा, मंडुवा व फाफर, जड़ी-बूटी कृषिकरण आदि के उत्पादन पर भी बोनस व अनुदान की योजनाएं शुरू की गई है। मेरे बुजुर्ग-मेरे तीर्थ योजना में अधिक से अधिक वृद्ध योजना का लाभ उठा सके, इसके लिए युवा जनपद स्तर पर जाकर जिलाधिकारियों से समन्वय कर अधिक से अधिक बुजुर्गो का पंजीकरण इस योजना में कराये। मुख्यमत्रंी श्री रावत ने कहा कि युवा शक्ति का उपयोग प्रदेश के विकास में होना चाहिए। युवा अपनी रचनात्मक कार्य से समाज को नई दिशा देने का काम कर सकते है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में रोजगार के लिए युवाओं का पलायन हो रहा है। सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से युवाओं को जोड़ने के लिए ग्रामीण स्तर पर युवाओं के समूह बनाये जाय। युवा संगठित होकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े, इससे हम एक नई मिशाल कायम कर सकते है। वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के साथ अन्य ऐसी कई योजनाएं है, जिनसे स्वरोजगार के लिए सहायता मिल सकती है। राज्य की नई ऊर्जा नीति का लाभ भी युवा उठा सकते है। हमने इस नीति में ग्राम पंचायतों को अधिकार दिये है कि योजनाएं बनाये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड को एक बेहतर राज्य बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इस अभियान में युवा शक्ति का अहम योगदान हो सकता है। इसलिए सभी युवा संगठित होकर प्रदेश के विकास के लिए आगे आये। प्रतिनिनिधिमण्डल में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी, उपाध्यक्ष विक्रम रावत, महासचिव प्रदीप तिवारी, शिवेश बहुगुणा, रामविशाल देव, विजय प्रताप रावत, मनोज कुकरेती, अंकुर रौथाण, ंगभीर रौथाण, विक्रम नेगी आदि उपस्थित रहे। 

भाजपा अपने पांचों सांसदों से इस्तीफा मांगेः सुरेन्द्र कुमार

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि भाजपा को अपने पांचों सांसदों से इस्तीफा मांग लेना चाहिए। क्योंकि उनकी चुप्पी राज्य के विकास को प्रभावित कर रही है। केवल जनता को दिखाने के लिए प्रदेश में नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों को यदि राज्य हित की इतनी ही ंिचता है, तो संसद में अपनी चुप्पी को तोडं़े, ताकि राज्यहित में केन्द्र सरकार कुछ लंबित प्रकरणों पर जल्द निर्णय ले। श्री कुमार ने कहा कि आज भाजपा नेताओं द्वारा जिस प्रकार का आचरण राजभवन मंे किया गया है, उससे राजभवन की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि राजभवन की अपनी गरिमा होती है, वहां पर शालीनता से भाजपा नेताओं को अपनी बात रखनी चाहिए। लेकिन लगता है कि केन्द्र में सरकार होने के नशे में चूर भाजपा नेताओं में अहंकार की भावना उत्पन्न हो गई है। इसी कारण वे संवैधानिक व्यवस्था की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में आज भाजपा के नेता राजभवन में गये, वह उनके मदमस्त अहंकार को बताता है। श्री कुमार ने कहा कि भाजपा के सांसदों को बजाय राजभवन या मुख्यमंत्री आवास जाने के दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास और संसद में अपनी बात रखनी चाहिए। प्रदेश की जनता ने पांच सांसद दिये है, लेकिन न तो मोदी सरकार ने यहां से किसी को मंत्री पद दिया और न ही यहां के लंबित प्रकरणों पर कोई निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुम्भ आने वाला है और केन्द्र की भाजपा सरकार ने अभी तक राज्य सरकार को कोई भी धनराशि जारी नहीं की है, जो भाजपा का प्रदेश के प्रति सौतेले व्यवहार को दर्शाता है। 

सिंचाई टैंकों का निर्माण ग्राम पंचायत की भूमि पर ही होः डीएम
  • -जिलाधिकारी ने ली भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि सिंचाई के लिए निर्मित किये जाने वाले टैंक यथा सम्भव ग्राम पंचायत की भूमि पर ही निर्मित किए जाएं। यदि किसी की व्यक्तिगत भूमि पर निर्माण किया जाता है तो सम्बन्धित व्यक्ति से सार्वजनिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पूर्व में अनुमति ली जाय ताकि निर्माण के पश्चात कोई व्यक्ति इसके सार्वजनिक प्रयोग के लिए ऐतराज न कर सकें। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बडे़ टैंक की अपेक्षा 2-3 छोटे-2 टैंक निर्मित किये जाएं तथा टैंक का दो तिहाई भाग जमीन में हो। उन्होने कहा कि टैंको की सुरक्षा हेतु उसके आस-पास थोड़ा तारबाड़ अवश्य कराई जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में पारदर्शिता के साथ-2 समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने निर्माण कार्य में लगे सभी कार्यदायी संस्थाओं को पिछले दो वर्ष में निर्मित किये गये सम्पूर्ण टैंकों का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, जिससे पूर्व में निर्मित टैंक पर ही कार्य निर्माण ना दिखाया जा सकें। भूमि एवं जल संरक्षण समिति के सदस्य शंकर चन्द्र रमोला ने वन विभाग की भूमि पर रिचार्जपिट निर्मित करने तथा क्षेत्र में सिंचाईं व भूमि संरक्षण के कार्यो को अधिक से अधिक कराने का सुझाव दिया। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम. खान, ब्लाक प्रमुख चकराता राजपाल सिंह एवं ब्लाॅक प्रमुख विकासनगर तारा देवी सहित समिति के सदस्य एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मलेशिया में फंसे उत्तराखण्ड के लोगो की सुरक्षित वापसी शीघ्र

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया है कि मलेशिया में फंसे उत्तराखण्ड के लोगो की सुरक्षित वापसी शीघ्र ही हो जायेगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रयासों से मलेशिया में फंसे उत्तराखण्ड के युवाओं की मदद के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री श्री रावत ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर राज्य के युवाओं की जल्द वापसी का अनुरोध किया है। इसके लिए दिल्ली में तैनात राज्य के स्थानीय आयुक्त एस.डी.शर्मा को निरंतर विदेश मंत्रालय के संपर्क में रहने के निर्देश दिये गये थे। आज विदेश मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को पत्र भेजकर अवगत कराया गया कि मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में भारतीय दूतावास द्वारा युवाओं से संपर्क किया गया और उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया गया है। शीघ्र ही मलेशिया में फंसे युवाओं की वापसी हो जायेगी। यह भी प्रयास किया जायेगा कि युवाओं की उत्तराखण्ड वापसी से पहले उन्हें संबंधित कंपनियों से वेतन भी दिला दिया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री रावत के सफल प्रयासों से ही संभव हो सका है।

जन्म मृत्यु पंजीकरण योजना को शतप्रतिशत लागू करें
  • -चिकित्सा सचिव ने बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक को दिए निर्देश

uttrakhand news
देहरादून, 10 अगस्त (निस)। सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. भूपिन्दर कौर औलख ने सचिवालय स्थित एफ.डी.आर.सी सभा कक्ष में जन्म, मृत्यु पंजीकरण से सम्बन्धित राज्य स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये हैं कि राज्य में जन्म मृत्यु पंजीकरण योजना को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए अनवरत रूप से पर्यवेक्षण करें।सचिव चिकित्सा डा. औलख ने कहा कि एस.एम.एस के द्वारा भी जन्म, मृत्यु पंजीकरण कराने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाय, जो बहुत ही सस्ता एवं सरल उपाय है। उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य से कहा कि वे समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करें कि अपने से सम्बंधित जिलाधिकारी से समन्वय कर जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करने के लिए समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित करायें। उन्होने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शीघ्र ही समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की जायेगी। डा. औलख ने योजना के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जन-मानस में व्यापक प्रचार प्रसार करने पर भी जोर दिया। बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य आर.पी. भट्ट ने बताया कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये साफ्टवेयर पर आन लाइन के साथ आफ लाइन पंजीकरण कराया जा सके, इस के लिए कार्य किया जा रहा है। श्री भट्ट ने सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को आश्वस्त किया कि योजना के लक्ष्य की प्राप्ति में उनके स्तर से कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उप निदेशक जनगणना भारत सरकार अजय खन्ना ने कहा कि शमशान घाट (क्रिमेनेशन ग्राऊन्ड) के केयर टेकर को शहरी क्षेत्रों के लिए नोटीफायर बनाया जाये जिससे लक्ष्य प्राप्ति में सुविधा होगी। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डी. गुंज्याल ने कहा कि इस अभियान को पुरा करने में पुलिस विभाग का सहयोग हर स्तर पर रहेगा। बैठक के दौरान सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के कोआडिनेटर रोहित जमाडा ने राज्य में जन्म, मृत्यु पंजीकरण की वर्तमान स्थिति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में निदेशक अर्थ एवं संख्या, निदेशक शहरी विकास, निदेशक शिक्षा, संयुक्त निदेशक सूचना राजेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
  • -सीएम के सचिव के स्टिंग आपरेशन व आपदा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग उठाई

uttrakhand news
देहरादून, 10 अगस्त (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव मोहम्मद शाहिद के स्टिंग आपरेशन व आपदा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर भाजपा विधायकों और पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों के प्रतनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें इस संबंध में सौंपे गए पिछले ज्ञापन की याद दिलाई। इससे पहले राजभवन के गेट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में राजभवन पहुँचकर राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। राज्यपाल से भेंट के दौरान भाजपा अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष द्वारा 25 जुलाई को सौंपे गये ज्ञापन का हवाला देते हुए आज के ज्ञापन में उल्लिखित चार माँगोें पर अपने विचार भी रखे गये। मांग पत्र में मुख्यमंत्री को पद से हटाये जाने, सी.डी. प्रकरण में आरोपित अधिकारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उस पर विधिक कार्यवाही करने तथा अन्य आरोपितों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने तथा सम्पूर्ण प्रकरण की सी.बी.आई. जांच की मांग की गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जरूरत पड़ने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह व राष्ट्रपति से भी इस मुद्दे को लेकर मुलाकत की जाएगी। इससे पहले राजभवन के गेट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। राज्यपाल से मिलने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, विधायक हरबंस कपूर, गणेश जोशी, पुष्कर सिंह धामी आदि शामिल थे। 

चोरी के ट्रक सहित एक पकडा 

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। ट्रक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को ट्रक सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी अभी भी पुलिस गिरप्त से बाहर है। पुलिस फरार आरोपी कर तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार विगत 6 अगस्त को थाना नेहरू कालोनी में नवादा निवासी इस्लाम पुत्र अमीर अहमद ने अपने ड्राइवर राजेश के घर के समीप से अज्ञात चोरों के खिलाफ अपना ट्रक संख्या यू.के-07सीए-5933 चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को सूचना मिली कि चोरी किया गया ट्रक मोथरोवाला, डोईवाला रोड पर जंगल के समीप में देखा गया है। इस सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापेमारी करते हुए चोरी किये गये ट्रक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुन्ना बैठा पुत्र बैजनाथ बैठा निवासी गोपालगंज, बिहार बताया। आरोपी मुन्ना द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसने यह ट्रक अपने साथी अवनीश निवासी दीपनगर के साथ मिलकर चोरी किया था तथा उनकी योजना ट्रक की नम्बर प्लेट बदलकर इसे यू.पी ले जा कर बेचने की थी। पुलिस ने आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ह,ै जबकि उसके साथी अवनीश की तलाश मंे छापेमारी की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में डिफंेस कालोनी चैकी इंचार्ज दीपक रावत, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र चैहान, कांस्टेबल सुनील राणा व ललित कुमार शामिल रहे। 

सोमवार को द्रोणनगरी हुई शिव की आराधना में सराबोर, टपकेश्वर व नीलकंठ महादेव में दिन भर रहा शिवभक्तों का तांता

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। सावन के दूसरे सोमवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश व देहरादून के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सिद्धपीठ टपकेश्वर व नीलकंठ महादेव मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा। अन्य मंदिरों में भी शिवभक्त भारी तादाद में अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना के लिए पहंुचे। पूरी द्रोणनगरी सोमवार की शिव की अराधना में सराबोर रही। सोमवार को देहरादून में टपकेश्वर मंदिर के साथ ही विभिन्न मंदिरों में तड़के से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में पूरी तरह से आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवालय में जलाभिषेक कर मनौतियां मांगी और शिवालय भोले भंडारी के जयकारों से गुंजायमान रहे। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। फलाहारी व निराहारी व्रत धारण कर श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचे। सुबह नौ बजे तक तो शिवालयों में भारी भीड़ हो गई थी। दिन भर शिवालयों में श्रद्धालुओं के आने और जाने का क्रम जारी रहा। मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के लिए सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ी। रात्रि एक बजे से सुबह दस बजे तक करीब सवा दो लाख कांवडि़ए नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर चुके हैं। भीड़ बढ़ने से मेला क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का बोलबाला भी बढ़ गया है। देर रात नीलकंठ में कांवड़ यात्रियों ने स्थानीय वाहन चालकों के साथ मारपीट कर वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी। इसके विरोध में सोमवार को वहां चालकों ने अपने वाहन खड़े कर दिए हैं। मोटर मार्ग पर दुपहिया वाहनों की भारी आमद से नीलकंठ मार्ग जाम हो गया है। भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने मेल क्षेत्र में डेरा दाल दिया है। झाड़खंड के देवधर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हुई भगदड़ को देखते हुए नीलकंठ में भी सतर्कता बरती जा रही थी। सोमवार को जलाभिषेक के लिए ऋषिकेश व आसपास के शिव मंदिरों में भी भारी भीड़ उमड़ी है।

जमीनी फर्जीवाड़े का चैथा आरोपी दबोचा

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। विकासनगर के कुंजापुरी क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विकलांग व्यक्ति की जमीन को बेचने के आरोपी को पुलिस ने सहारनपुर के बेहट से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। कुंजापुरी क्षेत्र में विकलांग व्यक्ति की जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार करने बेचने के मामले में आठ अगस्त को विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पीडि़त ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) को शिकायत की थी। शिकायत पर मामला सही पाए जाने पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सभी जेल में हैं। चैथे आरोपी कुंजापुरी निवासी शेर सिंह पुत्र मान सिंह के बेहट में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने वहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व ग्रंथी ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। विकासनगर क्षेत्र के डाकपत्थर गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी ने विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारियों पर कार्रवाई न होने पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस पूर्व ग्रंथी का काफी समय से गुरुद्वारा कमेटी से विवाद चल रहा है। करीब 27 साल तक डाकपत्थर गुरुद्वारे में ग्रंथी रहे जसदेव सिंह को करीब डेढ़ माह पूर्व ही निष्कासित कर दिया गया था। उन पर आरोप है कि वह गुरुद्वारे में रहकर व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। इस निष्कासन के बाद पूर्व ग्रंथी ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बाद विकासनगर, सहसपुर समेत विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियां जसदेव सिंह के खिलाफ हो गई। उन्हें गुरुद्वारे के आवास से भी बाहर कर दिया गया। साथ ही उनका सामान विकासनगर गुरुद्वारे में रखवा दिया गया। इसके खिलाफ उन्होंने विभिन्न गुरुद्वारे कमेटियों के 11 लोगों को नामजद करते हुए करीब पैंतालिस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे के अनुरूप कार्रवाई न होने से गुस्साये जसदेव सिंह ने एसडीएम विकासनगर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग भी की है। 

बदरीनाथ हाइवे कई स्थानों पर बंद

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद हो रखा है। इससे दो सौ यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। बीआरओ के जवान मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं। वहीं, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड यात्रा सुचारु है। बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। इससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाईवे लांमबगड़, बेनाकुली, परथाडीप, मैठाणा, छिनका में बंद हो रखा है। मार्ग बंद होने से करीब दो सौ तीर्थ यात्री मार्ग पर ही फंसे हुए हैं। बीआरओ के जवान मार्ग को खोलने में लगे हुए हैं। वहीं, सोमवार को हेमकुंड के लिए करीब सौ तीर्थयात्री गोविंदघाट से रवाना हुए। वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग सुचारु है। सोमवार की सुबह सोनप्रयाग से करीब दो सौ तीर्थयात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। वहीं, गंगोत्री हाईवे बीती शाम नालू पानी के पास बंद हो गया था। इससे रास्ते में करीब सात सौ तीर्थयात्री फंस गए थे। सोमवार की सुबह गंगोत्री हाईवे से मलबा हटा दिया गया है। यात्रा सुचारु हो गई है। वहीं, रात में यमुनोत्री हाईवे भी फूल चट्टी के पास बंद हो गया था, जिससे खोल दिया गया है। टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी में हल्की बारिश हो रही है। 

मलबा आने से कालसी-चकराता मार्ग बंद, चापनू के पास रोज आ रहा मलबा

देहरादून, 10 अगस्त (निस)। बारिश के चलते सोमवार की सुबह करीब आठ बजे कालसी-चकराता मार्ग पर चापनू के पास मलबा आ गया। इससे यहां मार्ग बंद हो गया। जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। भारी जाम के बीच अपने अपने कार्य से निकले लोग अधर में लटके नजर आए। इसकी सूचना तत्काल लोनिवि को दी गयी। सूचना पर लोनिवि की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। जिसके बाद दोपहर तक मार्ग को खोला जा सका। वहीं लोगों का कहना है कि इस स्थान पर आयेदिन मलबा आने से रास्ता जाम हो रहा है व प्रशासन इस बारे में हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

आईसीसी का प्रतिद्वंद्वी बोर्ड खड़ा करने की तैयारी कर रहे ललित मोदी

$
0
0

lalit-modi-makes-parrelel-icci-board
भारत में क्रिकेट प्रशासक रह चुके ललित मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रतिद्वंद्वी बोर्ड स्थापित कर विश्व क्रिकेट में आमूलचूल परिवर्तन लाने का दावा किया है। मोदी ने दावा किया है कि क्रिकेट का नया अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड ओलम्पिक से संबद्ध होगा तथा टेस्ट और टी-20 के नए टूर्नामेंट आयोजित करवाएगा और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय से उसका कोई लेना-देना नहीं होगा। आईसीसी के चेयरमैन इस समय भारत के एन. श्रीनिवासन हैं और मोदी को श्रीनिवासन का धुर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

आस्ट्रेलियाई समाचार समूह एबीसी के वेब पोर्टल पर सोमवार को मोदी के हवाले से कहा गया है, "हम क्रिकेट के बिल्कुल अलग सिस्टम के बारे में बात कर रहे हैं। इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है और मैंने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।"मोदी ने कहा, "मैं इसमें शामिल हूं। मैं पहली बार इसका खुलासा कर रहा हूं। इसकी रूपरैखा तैयार करने में मेरी भी भूमिका है। हमारी योजना सिर्फ टेस्ट और टी-20 क्रिकेट के आयोजन की है। एकदिवसीय पर विचार नहीं किया गया।"

उन्होंने कहा, "मेरे खयाल से आज के दौर में एकदिवसीय पूरी तरह व्यर्थ हो चुका है। मेरा विचार है कि सिर्फ टेस्ट और टी-20 खेले जाने चाहिए।"लगातार विवादों में घिरे रहे मोदी को इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) शुरू करने का श्रेय जाता है। हालांकि इन दिनों वह इंग्लैंड में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मोदी ने कहा, "हमने नए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड पर विस्तार से योजना तैयार की है। इस योजना को तैयार होने में वर्षो लगे हैं।"मोदी को आईपीएल के कमिश्नर पद से 2010 में हटाया गया। इसके बाद 2013 में मोदी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में प्रशासक के तौर पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया।

बिहार में राजनाथ करेंगे भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा'की शुरुआत

$
0
0

rajnath-start-pariwartan-yatra-in-bihar
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा निकाली जाने वाली 'परिवर्तन यात्रा'को पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, "बिहार में भाजपा की परिवर्तन रथ यात्राएं 12 से 27 अगस्त तक चलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 12 अगस्त को सोनपुर के हरिहर क्षेत्र में इस यात्रा का प्रारंभ करेंगे।" उन्होंने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण की परिवर्तन यात्राओं का प्रारंभ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और नितिन गडकरी करेंगे। 

पांडेय ने बताया कि यह यात्रा राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। परिवर्तन यात्राओं के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के तहत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सीधे जनता से मिलेंगे और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आमसभा का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पटना से 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए परिवर्तन रथ रवाना किया था। 

सुषमा से राहुल का सवाल : ललित मोदी से कितना पैसा लिया

$
0
0

rahul-ask-question-to-sushma
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में गतिरोध दूर करने का एक फार्मूला सुझाया है। उन्होंने कहा है कि जिस दिन सुषमा स्वराज यह बता देंगी कि उन्होंने ललित मोदी से कितना पैसा लिया है, उसी दिन संसद का गतिरोध दूर हो जाएगा। 

राहुल ने संवाददाताओं से कहा, "सुषमा जी को देश को बताना चाहिए कि उन्हें ललित मोदी से कितना पैसा मिला है। जैसे ही वह बताएंगी, समस्या समाप्त हो जाएगी।" 

कांग्रेस संसद के अंदर और बाहर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे के लिए मुहिम छेड़े हुए है। पार्टी का आरोप है कि इन्होंने देश के कानून को तोड़ने वाले पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की मदद की थी।

मोदी, मुलायम, सोनिया को राज्यपाल राम का बुलावा

$
0
0

up-governor-ram-naaik-call-sonia-modi
उत्तर प्रदेश में नए लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार के साथ दो-दो हाथ करने वाले राज्यपाल राम नाईक को अब उप्र के विकास की चिंता सताने लगी है। सूबे के विकास को लेकर फिक्रमंद नाईक ने उप्र के सभी सांसदों (लोकसभा व राज्यसभा) को पत्र लिखकर चर्चा के लिए राजभवन आने का बुलावा भेजा है। नए लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व राज्यपाल राम नाईक के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच मंत्री आजम खां के बयान ने भी आग में घी डालने का काम किया है। आजम ने रविवार को अपने एक बयान में कहा था, "राजभवन अब राजनीतिक भवन बन गया है।"

अपेक्षा की जा रही है कि राजभवन के न्योते पर आजमगढ़ से लोकसभा सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव, रायबरेली से सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अमेठी से सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजभवन पहुंचकर नाईक के साथ सूबे के विकास को लेकर चर्चा करेंगे। इन सारे दिग्गजों के अलावा बनारस संसदीय सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोदी खुद राजभवन आते हैं या नहीं। राजभवन के प्रवक्ता के मुताबिक, राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश के विकास पर विचार-विनिमय के लिए उत्तर प्रदेश से लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों (सांसदों) को आमंत्रित किया है। 

प्रवक्ता ने बताया, "उन्होंने सभी सांसदों को पत्र लिखा है कि एक साल की कार्यावधि में राजभवन में आप महानुभावों से मुलाकात नहीं हो सकी है। आप महानुभावों से मुलाकात कर मुझे प्रसन्नता होगी और राज्य के विकास के लिए सार्थक वार्तालाप भी हो सकेगा।"राजभवन के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि राज्यपाल ने ऐसे सभी सांसदों को पत्र भेजा है, जिनसे अभी तक उनकी भेंट नहीं हो सकी है। राज्यपाल द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने राज्य के अनेक जिलों का दौरा कर वहां के सामाजिक परिवेश तथा समस्याओं को जानने एवं समझने का प्रयास किया है। 

उन्होंने कहा है कि प्रदेश से संबंधित समस्याओं के बारे में राज्य सरकार से वार्ता भी करते रहे हैं और समय-समय पर सुझाव भी देते हैं। नाईक ने अपने पत्र में कहा है, "वे राज्य के 25 विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने के कारण राज्य विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा का स्तर और गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। संसद सदस्य अपने संसदीय क्षेत्र के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से संबंधित समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। जनप्रतिनिधि के तौर पर काम करते हुए उनके संसदीय क्षेत्र की राज्य सरकार से संबंधित परियोजनाओं व विकास कायरें के लिए उनके सुझाव स्वागत योग्य हैं।"

व्यापमं घोटाला : 3 और प्राथमिकी दर्ज, 26 आरोपी बनाए

$
0
0

vyapam-3-more-cases-file
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को तीन और प्राथमिकी दर्ज की है। इन प्राथमिकी में 26 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दर्ज प्राथमिक में दो पीएमटी को लेकर है और एक पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा को लेकर है। पहली प्राथमिकी पीएमटी 2004 को लेकर है, इसमें कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। दूसरी प्राथमिकी पीएमटी 2005 को लेकर है। इसमें 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन दोनों मामलों में ग्वालियर के पुलिस थाना झांसी रोड में 19 जुलाई 2014 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

सीबीआई के अनुसार तीसरी प्राथमिकी पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा 2012 में हुई गड़बड़ी को लेकर दर्ज की गई है। इसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में एसटीएफ ने भोपाल में सात मई 2015 को प्राथमिकी दर्ज की थी। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई जांच कर रही है। एक तरफ जहां वह परीक्षाओं में गड़बड़ी पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है, वहीं इस मामले से जुड़े लोगों की मौत के मामलों को भी जांच के दायरे में ले रही है। व्यापमं घोटाले में जहां पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से लेकर व्यापमं के पूर्व नियंत्रक पंकज त्रिवेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी व राजनीतिक दलों से जुड़े लोग जेल में हैं, वहीं राज्यपाल रामनरेश यादव पर एसटीएफ ने पूर्व में प्रकरण दर्ज किया था।

नेपाल : नए संविधान के खिलाफ प्रदर्शन, एक की मौत, कई घायल

$
0
0

protest-in-nepal-for-new-constitution
नेपाल के नए संविधान में देश को छह राज्यों में विभाजित किए जाने के प्रावधान के खिलाफ सोमवार को विभिन्न हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रदर्शनकारी छह प्रांतीय संवैधानिक मॉडल में संशोधन की मांग कर रहे हैं। नेपाल के राजनीतिक दल देश को छह प्रांतों में विभाजित करने के लिए शनिवार देर रात सहमत हो गए थे। लेकिन दक्षिणी मैदानी इलाके के कई राजनीतिक दल, देशज समुदाय, और महिलाएं अविभाजित व स्वायत्त क्षेत्र तथा प्रांतों की मांग कर रहे हैं। ये सभी रविवार से ही देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि सोमवार को सुरखेत जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से एक व्यक्ति मारा गया, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सरकार के फैसले के खिलाफ जिले में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़कने के बाद प्रशासन ने सुरखेत में कर्फ्यू लगा दिया है। नेपाल में फिलहाल पांच विकास क्षेत्र, 14 जोन और 75 जिले हैं। नई सीमांकन प्रक्रिया में कुछ क्षेत्र, जोन ओर जिले या तो मिला दिए जाएंगे और मूल जोन और जिलों से उन्हें बांटा जाएगा। सुरखेत बाजार पहले से आहूत बंद के कारण बंद रहा। एक भीड़ हिंसक होने और राजनेताओं के घरों पर पत्थबाजी करने के बाद पुलिस ने हवा में कई चक्र गोलियां चलाई।

भीड़ जब तितर-बितर नहीं हुई, तो पुलिस ने भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नेपालगंज स्थित एक अस्पताल ले जाया गया है। जुमला जिले में भी ऐसी ही तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने अविभाजित करनाली राज्य की मांग को लेकर सोमवार अपराह्न् पुलिस के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। विरोध प्रदर्शन सोमवार तड़के शुरू हो गया। स्थानीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने करनाली जोन को सुदूर पश्चिम क्षेत्र में मिलाने के निर्णय की निदा की। प्रदर्शनकारी एक एकजुट राज्य की मांग कर रहे हैं, जिसमें करनाली क्षेत्र के सभी जिले शामिल हों। प्रदर्शनकारियों ने जुमला जिला प्रशासन कार्यालय में तोड़फोड़ की और पुलिस वाहन मे आग लगा दी। उन्होंने जिले में नेपाली सेना की तैनाती के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रधानमंत्री ने गंगा के नाम पर ठगा : आजम खां

$
0
0

pm-cheeted-on-ganga-azam-khan
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने यहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने गंगा की आस्था से जुड़े लोगों को गंगा के नाम पर ठग लिया। आजम इलाहाबाद तथा मिर्जापुर स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में शिरकत करने यहां आए। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी के नाम पर दो सौ करोड़ रुपये दिए जाने की भी खिल्ली उड़ाई। 

उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई के लिए जितनी रकम की जरूरत है, केंद्र सरकार से उतनी नहीं मिल रही है। इससे लगता है कि गंगा के नाम पर सिर्फ ठगा जा रहा है। सियासी बयानबाजी के जरिए कटुता फैलने की बात पर उन्होंने कहा कि इसके लिए मीडिया जिम्मेदार है। उन्होंने नसीहत भी दी कि मीडिया को गैर जिम्मेदार लोगों के बयान को तवज्जो नहीं देना चाहिए।  आजम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी सांसद निधि से एक साल में एक गली तक दुरुस्त नहीं करवा पाए। वाराणसी में जो भी काम हुए हैं, वे प्रदेश सरकार ने करवाए हैं। 

अतिक्रमण हटाने को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश के कद्दावर मंत्री ने कहा कि इसमें नेताओं व जनता का सहयोग मिलना चाहिए। लोकतंत्र में ज्यादती से काम नहीं चल सकता। उन्होंने दावा किया कि सपा के घोषणापत्र के अनुरूप ज्यादातर योजनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा दिए जाने की तैयारी चल रही है।

मुलायम के सांसद सदन में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे।

$
0
0

mulayam-will-not-support-congress
संसद में लगातार जारी हंगामे के बीच विपक्ष की एकता में दरार पड़ने की खबर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा है कि उनकी पार्टी के सांसद सदन में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के निचले सदन से गतिरोध खत्म करने का रास्ता निकालने के लिए सोमवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुलायम ने कहा कि सपा सांसद विरोध प्रदर्शन से अलग रहेंगे। वह चाहते हैं कि सदन चले। सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने यह भी कहा कि सदन का काम कांग्रेस नेतृत्व की मर्जी और सनक के हिसाब से नहीं चलेगा। 

इससे पहले लोकसभा में अध्यक्ष की आसंदी के निकट नारे लिखी तख्तियों के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ। नारेबाजी हुई। एक और दिन हंगामे की भेंट चढ़ता देख मुलायम सिंह यादव ने सुझाव दिया कि अध्यक्ष कोई रास्ता निकालने के लिए सभी सांसदों की एक बैठक बुलाएं। संसद का कामकाज देखने आए भूटानी प्रतिनिधिमंडल के सामने भी सांसदों ने हंगामा जारी रखा। सपा प्रमुख ने कहा, "आपको सुनिश्चित करना होगा कि सदन का कामकाज चल पाए। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि आपने किसी से बात नहीं की है।"

इसके जवाब में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह विभिन्न पार्टियों के सदस्यों से पहले ही बात कर चुकी हैं और अगर वे सहमत होते हैं, तो वह अब भी ऐसा करने को तैयार हैं। सुमित्रा महाजन ने कहा, "आप बस उनसे पूछिए कि वे तैयार हैं या नहीं। मैं तुरंत सदन की कार्यवाही स्थगित कर दूंगी और आप लोगों को बुलाऊंगी।"इसके बाद हंगामे और शोरशराबे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। दोपहर में दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने पर उपाध्यक्ष एम. थंबी दुरई ने कार्यवाही अपराह्न् 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सभी अश्लील वेबसाइट पर रोक संभव नहीं : केंद्र

$
0
0

all-porn-can-not-possible-to-ban-center
केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि वह केवल अश्लील बाल वेबासाइट पर रोक लगाना चाहती है। इससे अधिक करना उसके लिए संभव नहीं है। वह नैतिक पुलिस का चोला नहीं पहनना चाहती। महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने मुख्य न्यायाधीश एच.एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से कहा कि सरकार सभी के घरों में मौजूद नहीं रह सकती। वह नहीं देख सकती कि लोग निजी तौर पर अपने घरों में क्या कर रहे हैं। सरकार उनके मनोरंजन में दखल नहीं दे सकती। 

रोहतगी ने कहा कि यह ऐसा मामला है जिसमें खुद पर नियंत्रण की जरूरत होती है। सरकार अधिनायकवादी नहीं हो सकती। महान्यायवादी ने यह बातें सभी अश्लील वेबसाइट पर रोक लगाने की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहीं।

नरेंद्र मोदी असली आम आदमी : राजनाथ

$
0
0

narendr-modi-real-aam-aadmi-rajnath
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असली आम आदमी करार देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने एक ठोस शुरुआत की है और पांच साल के बाद उनका स्कोर कार्ड जबरदस्त होगा। राजनाथ ने एक पुस्तक विमोचन समारोह के मौके पर यहां कहा, "नरेंद्र मोदी के अंदर एक असली आम आदमी है और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने एक ठोस शुरुआत की है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके अनुभव से मैं यह कह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि पांच साल के बाद उनका स्कोर कार्ड भी जबरदस्त होगा।"

राजनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के साथ मोदी लिखित पुस्तक 'ज्योतिपुंज', 'सोशल हार्मोनी'तथा 'साक्षीभव'का लोकार्पण किया। इस मौके पर 'मोदी : कॉमन मैन्स पीएम'के नाम से मोदी की जीवनी का भी लोकार्पण किया गया। राजनाथ ने कहा, "हमें जीवन में सामाजिक समरसता के लिए पुस्तक पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह प्रत्येक भारतीय के डीएनए में है। केवल वही नहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के डीएनए में भी सामाजिक समरसता है।"

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा का नेतृत्व किया और चुनाव लड़ा, तो भाजपा को लोकसभा की 182 सीटें मिली और जब मोदी ने भाजपा का नेतृत्व किया तो साल 2014 के आम चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला।  राजनाथ ने कहा, "सामाजिक समरसता तथा शांतिपूर्ण सह अस्तित्व का डीएनए ही था, जिसके कारण हमने गठबंधन सरकार चलाने का फैसला लिया। इसलिए हमारे डीएनए पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। यह हमारी प्रतिबद्धता है न कि मजबूरी।"भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी लिखित पुस्तक देश के युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, "मोदी जी का जीवन एक खुली किताब है और उनपर कोई उंगली नहीं उठा सकता। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने कल्याणकारी राज्य की धारणा की शुरुआत की और उसका अभी भी पालन कर रहे हैं।"

फिर हंगामे की भेट चढ़ गई संसद की कार्यवाही

$
0
0

again-no-work-in-parliament
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। दोनों सदन स्थगित कर दिए गए। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से 'नजदीकी'संबंध की बात कही तो समाजवादी पार्टी ने संसद में विरोध प्रदर्शन में अब कांग्रेस का और साथ देने से मना कर दिया। कांग्रेस ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे और व्यापम घोटाले में शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर अड़ी रही। सदन के बाहर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस देश के आर्थिक विकास को नुकसान पहुंचाना चाहती है। सुषमा का मुद्दा तो बहाना है। कांग्रेस गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को पास नहीं होने देना चाहती।

सदन के बाहर ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। मोदी ने गया में राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की प्रशंसा की थी। राहुल ने इस पर कहा, "प्रधानमंत्री इस बात को भूल गए कि एक चोर का राजस्थान की मुख्यमंत्री के साथ व्यावसायिक संबंध है।"राहुल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी निशाने पर लिया। उन्होंने सुषमा स्वराज को संबोधित करते हुए कहा, "कृपया बताइये कि ललित मोदी ने आपके पारिवारिक खाते में कितना धन ट्रांसफर कराया है।"कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाता सम्मेलन में ललित मोदी से सीधे प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच रिश्ते के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान अमित शाह और ललित मोदी के साथ मिलकर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की थी। इस कोशिश का मकसद यह था कि नरेंद्र मोदी के एक उद्योगपति दोस्त को आईपीएल की फ्रेंचाइजी मिल सके।

इस बीच, संसद में लगातार जारी हंगामे के बीच विपक्ष की एकता में दरार पड़ने की खबर आई। समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा है कि उनकी पार्टी के सांसद सदन में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे।  लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के निचले सदन से गतिरोध खत्म करने का रास्ता निकालने के लिए सोमवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी।  सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुलायम ने कहा कि सपा सांसद विरोध प्रदर्शन से अलग रहेंगे। वह चाहते हैं कि सदन चले। सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने यह भी कहा कि सदन का काम कांग्रेस नेतृत्व की मर्जी और सनक के हिसाब से नहीं चलेगा। 

सोमवार को लोकसभा तीन बार स्थगित हुई। अध्यक्ष की आसंदी के निकट नारे लिखी तख्तियों के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ। नारेबाजी हुई। कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि विपक्ष की गैर मौजूदगी में सुषमा स्वराज का बयान देना गलत था। मानवीय आधार पर ललित मोदी की मदद की बात को सही नहीं ठहराया जा सकता। राज्यसभा भी विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी नोकझोंक के बाद सोमवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।  राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। 2 बजे के बाद भी हंगामे की वजह से सदन को स्थगित करना पड़ा।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद उप-सभापति पी.जे. कुरियन ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को बात रखने की इजाजत दी। आजाद ने सरकार पर पिछले तीन सप्ताहों के दौरान संसद के गतिरोध को खत्म करने के लिए कोई कोशिश न करने का आरोप लगाया। विपक्ष के आरोपों को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खारिज किया। सोमवार को दिन भर हंगामे की एक खास बात यह भी रही कि जब जनता दल युनाइटेड के के.सी. त्यागी ने बिहार के नए राज्यपाल की नियुक्ति के तौर तरीके पर सवाल उठाए, उस वक्त कांग्रेस सांसद हंगामा छोड़कर अपनी सीट पर बैठ गए। 

इस पर जेटली ने सख्त आपत्ति की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुन कर सिर्फ सरकार को ही नहीं बोलने दे रही है। यह सदन में व्यवहार का कैसा तरीका है। उप सभापति ने भी कहा कि उन्होंने सदन में ऐसा व्यवहार पहली बार देखा। किसी को चुनकर उसके लिए बाधा खड़ी करने को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images