Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

भाजपा विकास से देगी विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब : नंदकिशोर

$
0
0
bjp-will-reply-to-development-nand-kishore
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जनता दल यूनाईटेड. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के दुष्प्रचार अभियान का जवाब उनकी पार्टी अपने विकास, सुशासन और जनहित के कदमों से देना जारी रखेगी। श्री यादव ने आज यहां कहा कि बिहार में पंद्रह साल तक कुशासन की सरकार चलाने वाले राजद और चालीस साल तक देश में विकास विरोधी सरकार चलाने वाली कांग्रेस जैसी पार्टियां भी साल-सवा साल की केंद्र सरकार के बारे में गलतबयान करती फिर रही है कि वादे पूरे नहीं हुए। जिस जदयू ने दो साल के भीतर इन दोनों दलों से मिलकर बिहार को गर्त में धकेल दिया, वो भी अपनी नाकामी छिपाने के लिए बढ़-चढ़कर झूठे आरोप लगा रहा है। उन्होंने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बेमेल गठबंधन का नया नारा है ‘न खुद काम करेंगे, न केंद्र को करने देंगे, जनता को बरगलाएंगे और झांसा देकर फिर सरकार बनाएंगे ’। 

भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता बिहार और जनहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर खेत में पानी की योजना को साकार करने के लिए पचास हजार करोड़ की सिंचाई योजना शुरू की है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा बिहार के किसानों को होगा। बिहार में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए खगडि़या और रोहतास में फूड पार्क का शिलान्यास हो चुका है। बरौनी खाद कारखाना के पुनरोद्धार के लिए केंद्र पांच सौ करोड़ रुपये लगा रहा है। बिहार में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए करों में रियायत की घोषणा प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर रैली में ही कर चुके हैं। इन सबके बावजूद महगठबंधन की पार्टियां लोगों में भ्रम फैलाने के लिए लगातार झूठी बयानबाजी कर रही है। 

श्री यादव ने कहा कि अगले तीन साल में देश के जिन 18, 500 गांवों में बिजली पहुंचाई जानी है, उनमें सबसे ज्यादा गांव बिहार के हैं। मात्र साढ़े तीन महीने के भीतर देश के दस करोड़ लोग सामाजिक बीमा के दायरे में लाए जा चुके हैं। इसी तरह गैस लाइन परियोजना, बिहार में रेल मार्गों का दोहरीकरण और रेल पुलों के निर्माण पर देश के किसी भी राज्य से ज्यादा आवंटन हुआ है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के लिए विकास मुख्य मुद्दा है और पार्टी लोगों के सामने केंद्र के करीब सवा साल के काम को लेकर जा रही हैं, दूसरी ओर महागठबंधन के लोग जनता के सामने बाल-नाखून लेकर जा रहे हैं। भाजपा जनता के सामने बिहार के विकास का एजेंडा रख रही है जबकि महागठबंधन की पार्टियां जनता के सामने उस जाति रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का एजेंडा रख रही हैं, जिसका काम बिहार सरकार ने अभी पूरा ही नहीं किया है।

श्री यादव ने दावा किया कि भाजपा बिहार में विकास का कमल खिलाना चाहती हैं, लेकिन महागठबंधन के लोग विकास को कभी लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) से झुलसा रहे हैं तो कभी तीर (जदयू का चुनाव चिह्न) से छलनी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की पोल खुल चुकी है, केवल जनता की मुहर बाकी है।

यादवों का वोट काटने के लिए हेलीकॉप्टर दे रही भाजपा : लालू

$
0
0
bjp-provide-helicopter-to-cut-yadav-vote
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने यदुवंशियों (यादव जाति ) से राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन को सबक सिखाने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा के लोग यादवों का वोट काटने के लिए कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर दे रहे हैं। 

श्री यादव ने आज यहां पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यदुवंशियों से दम दिखाने का आह्वान करते हुए अपने ख़ास अंदाज में कहा कि तुम (यदुवंशी) दबे-कुचले के हिफाजत करने वाले इंजन हो। दुश्मन को पहचानों। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में यदुवंशियों को जंगली कहने वालों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने पप्पू यादव का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर पर घुमने के लिए रुपए दिए जा रहे हैं ताकि राजद कार्यकर्ता को तोड़ा जा सके। भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (आरएसएस) के लोग पैसे के बल पर वोट तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं होने वाले है। उन्होंने कहा कि राजद के एक-एक कार्यकर्ता को महागठबंधन के पक्ष में मजबूती से खड़ा रहना है, ताकि भाजपा राज्य में नहीं फैल सके।

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद अध्यक्ष के उपस्थिति में ही जदयू से राजद को अधिक सीटें नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और कहा कि नेता का पद चले जाने के बाद हमलोग सोचते थे कि राजद को जदयू से सीटें तो अधिक मिलेगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए काम करने की अपील की है। 

इसके पूर्व लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर भाजपा को अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की सबसे बड़ी पनाहगार पार्टी बता दिया । उन्होंने यहां तक कह डाला कि भाजपा के यहां डुबकी लगाने वालों के सभी दोष मुक्त कर दिए जाते हैं। श्री यादव ने कहा .. भाजपा को बाहुबली, हत्यारे, रंगदार, भ्रष्टाचारी एवं अपराधिक चरित्र के लोगों से कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते ऐसे असमाजिक तत्व उसके खेमे में रहकर कार्य करें..। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी-करनी का भयंकर फर्क देखो, जिन्हें पहले पानी पी पीकर कोसते थे अब उनको पूजते-पोषते हैं। राजद सुप्रीमों ने भाजपा को गुंडाराज और अपराध की जननी बताया।

पाक में मिशन अंजाम देने से पहले इस्लाम अपनाने वाला भारत का 'ब्लैक टाइगर'

$
0
0
black-tiger-accept-islam-before-mission
शायद आपको एक ऐसे भारतीय जासूस के बारे में कोई जानकरी न हो जिसने जासूसी करने के लिए इस्लाम अपनाई और पाकिस्तान की सेना में सैनिक अधिकारी की नौकरी भी की, लेकिन समय आने पर उसके अपने देश ने ही उसे पहचान करने से इनकार कर दिया  । यहां बात हो रही है पूर्व रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट रविंद्र कौशिक की। रविंद्र कौशिक एक ऐसा जासूस, जो भारतीय होकर भी पाकिस्तान की सेना में मेजर बना। राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले पूर्व रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट रविंद्र कौशिक की। इन्होंने पाकिस्तान में मिशन को अंजाम देने के लिए इस्लाम तक अपनाया था। रविंद्र कौशिक का जन्म 11 अप्रैल, 1952 को हुआ था और वे एक थिएटर आर्टिस्ट थे। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के अधिकारियों से हुई। उन्होंने उनका काम देखते हुए नौकरी का प्रस्ताव दिया। रॉ अधिकारी रविंद्र को पाकिस्तान में खुफिया एजेंट बना कर भेजना चाहते थे। बता दें कि पाक मिशन पर गए रविंद्र तब सिर्फ 23 साल के थे। पाकिस्तान जाने से पहले दिल्ली में करीब दो साल तक उन्हें ट्रेनिंग दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए उन्होंने इस्लाम धर्म तक अपनाया था। अधिकारियों ने उन्हें उर्दू, इस्लाम और पाकिस्तान के बारे में पूरी जानकारी दी थी। हालांकि, पंजाबी बोलने वाले इस जासूस को पाकिस्तान में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि वहां के अधिकांश इलाकों में पंजाबी बोली जाती है।

उल्लेखनीय है कि भारत तब पहले से चीन और पाकिस्तान की आंखों की किरकिरी बना हुआ था। 1971 में बांग्लादेश (इससे पहले पूर्वी पाकिस्तान था) बनने के बाद पाकिस्तान नए हमले की तैयारी में लगा हुआ था। 1975 में रविंद्र को पाकिस्तान भेजा गया। वहां उन्होंने कराची यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। नबी अहमद शाकिर नाम से पाकिस्तान की नागरिकता लेने और लॉ से ग्रैजुएशन करने के बाद रविंद्र पाकिस्तानी फौज में भर्ती हो गए। सेना में उन्हें प्रमोशन देते हुए मेजर रैंक दिया गया। उन्होंने स्थानीय लड़की अमानत से प्यार करने के बाद शादी कर ली। अमानत से उन्हें एक बेटी हुई। 1979 से 1983 तक उन्होंने सेना व सरकार से जुड़ी कई अहम जानकारियां भारत पहुंचाई। उस दौरान गृहमंत्री एसबी चव्हाण ने उन्हें 'ब्लैक टाइगर'खिताब दिया।
रविंद्र ने अपनी जिंदगी के करीब 30 साल परिवार से दूर ऐसे मुल्क में गुजारे, जहां के हालत एकदम उलट थे। कई बार पाकिस्तान राजस्थान की सीमा से हमला करने का मंसूबा बनाता था, लेकिन अहम जानकारी भारत को पहले ही मिल जाने से पाक के लिए यह मुमकिन नहीं हो पाता था। लेकिन दुर्भाग्य से 1983 में रविंद्र कौशिक से मिलने रॉ ने एक और एजेंट पाकिस्तान भेजा और वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के हत्थे चढ़ गया। लंबी यातना और पूछताछ के बाद उसने रविंद्र के बारे में सब कुछ बता दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान जाने के डर से रविंद्र ने भागने की कोशिश की, परन्तु क्षोभनाक बात यह है कि भारत सरकार ने उसकी वापसी में दिलचस्पी नहीं ली। आखिरकार रविंद्र को गिरफ्तार कर सियालकोट की जेल में डाल दिया गया। गौरतलब है कि पूछताछ में लालच और यातना देने के बाद भी उन्होंने भारत की कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। 1985 में रविंद्र कौशिक को मौत की सजा सुनाई गई। जिसे बाद में उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया। मियांवाली जेल में 16 साल कैद काटने के बाद 2001 में उनकी मौत हो गई। भारत सरकार ने रविंद्र से जुड़े सभी रिकॉर्ड नष्ट कर दिए। साथ ही रॉ को चेतावनी दी कि वह इस मामले में चुप रहे। रविंद्र के पिता इंडियन एयरफोर्स में अफसर थे। रिटायर होने के बाद वे टेक्सटाइल मिल में काम करने लगे। रविंद्र ने जेल से परिवार को कई चिट्ठियां लिखीं थी। इसमें वे अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों की कहानी बयान करते थे। एक पत्र में रविंद्र कौशिक ने अपने पिता से यह तक पूछा था - 'क्या भारत जैसे बड़े मुल्क में कुर्बानी देने वालों को यही मिलता है?'लेकिन यह सवाल तक अनुतरित है ।





-नीलाक्ष “विक्रम”-

जमशेदपुर के बेल्डीह काली मंदिर के पास बम फटा

$
0
0
जमशेदपुर के बेल्डीह कालीबाड़ी मंदिर के पास रात करीब 8:15 बजे बम के फट जाने के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक से जोरदार आवाज़ आई और सभी लोग सहम गए. घटना की खबर मिलते ही जमशेदपुर के एसडीओ श्री अलोक कुमार, डीसी श्री अमिताभ कौशल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, जमशेदपुर के सांसद विद्युत् वरन महतो भी मौके पर पहुंचे.

सरयू राय ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रांची से बम निरोधक दस्ता बुला लिया गया है. इधर, एसएसपी अनुप टी मैथयू ने बताया कि सारे इलाके की घेरा बंदी कर दी गयी है. बम विस्फोट एक छोटे से कूड़ेदान में हुआ है. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है.


54 यात्रियों के साथ गुम हुए इंडोनेशियाई विमान का मलबा मिलने का दावा

$
0
0
indoneshian-crash-plane-recoverd
इंडोनेशिया के सुदूरपूर्व पर्वतीय प्रांत पापुआ में खराब मौसम के बीच उड़ान के दौरान एक विमान संपर्क टूटने के बाद 54 यात्रियों के साथ लापता हो गया। इनमें चालक दल के पांच सदस्यों के अलावा 44 वयस्क और पांच बच्चे शामिल हैं। इस बीच स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने पहाड़ पर एक दुर्घटनाग्रस्त विमान देखा है। इस खबर के बाद बचावकर्मी इस दूरदराज के इलाके में जा रहे हैं और वहां विमान की तलाश करेंगे। विमान की हवाई तलाश निलंबित कर दी गई और यह सोमवार को फिर से किया जाएगा।

विमान त्रिगाना हवाई सेवा का है। पापुआ की राजधानी जयापुरा स्थित सेनतानी हवाईअड्डे से इसने उड़ान भरी थी। यह दक्षिणी ओक्सिबिल शहर जा रहा था। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जेए बराता ने सीएनएन को बताया कि दोपहर 2.55 बजे विमान से संपर्क टूट गया। विमान से किसी तरह का आपात संदेश मिलने का भी कोई संकेत नहीं है। यह अभी साफ नहीं हो सका है कि विमान क्यों और कैसे लापता हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सेनतानी हवाईअड्डे से इसके उड़ान भरने के समय मौसम बिलकुल साफ था, लेकिन बाद में मौसम खराब हो गया।

पापुआ की तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख सुसांतो ने बताया कि ओक्सीबिल के पास मौसम खराब था, भारी बारिश हुई थी, तेज हवाएं चल रही थी और कोहरा भी लगा हुआ था जिसमें विमान ने उतरने से कुछ मिनट पहले हवाई अड्डा से संपर्क खो दिया। पापुआ के ज्यादातर हिस्से में जंगल और पहाड़ हैं। सुसांतो ने बताया कि लापता विमान की तलाश के लिए एक विमान भेजा गया, लेकिन अंधेरा होने के चलते हवाई तलाश निलंबित कर दी गई और यह सोमवार सुबह फिर शुरू होगा। आपको बता दें कि साल 1991 में शुरू हुई त्रिगाना हवाई सेवा की 14 उड़ानें अब तक हादसों का शिकार हो चुकी हैं। यूरोपीय संघ ने इसे 2007 से ही ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है।

पाकिस्तान : आत्मघाती बम धमाके में पंजाब के गृहमंत्री की मौत

$
0
0
punjab-home-minister-died-in-blast-in-pakistan
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गृहमंत्री शुजा खानजादा के आवास पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें खानजादा सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। 'रेडियो पाकिस्तान'ने खबर दी कि खानजादा के पैतृक गांव शादी खल में उनके राजनीतिक कार्यालय पर आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया जिसमें 71 साल के खानजादा और एक डीएसपी सहित 15 लोगों की मौत हो गई। इस विस्फोट में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए।

खबरों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर एक मुलाकाती बनकर इमारत में घुसा। विस्फोट के कारण इमारत की छत ढह गई जिसमें मंत्री और करीब 30 अन्य लोग दब गए। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के सलाहकार सईद इलाही ने आत्मघाती हमले में गृह मंत्री की मौत की पुष्टि की। इलाही ने कहा, 'पंजाब के गृहमंत्री की आत्मघाती हमले में मौत हो गई।'खानजादा का पार्थिव शरीर अटक के जिला अस्पताल में ले जाया गया है।

सेना से रिटायर्ड कर्नल खानजादा इस्लामाबाद से करीब सौ किलोमीटर दूर शादी खल में अपने आवास पर जिरगा (बैठक) का आयोजन कर रहे थे, हमलावर वहां घुसने में कामयाब रहा और उसने खुद को बम से उड़ा दिया। रावलपिंडी क्षेत्र के आयुक्त जाहिद सईद ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों में पुलिस उपायुक्त शौकत शाह भी शामिल हैं। बम के कारण ढहने वाली इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है। 'डॉन न्यूज'ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए झांगवी ने खानजादा पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली। पंजाब के कानून मंत्री राना सनाउल्लाह ने संवाददाताओं से कहा, 'इमारत के जिस हॉल में बैठक चल रही थी, विस्फोट से वह ढह गया और मलबे में मंत्री सहित तीन दर्जन से अधिक लोग दब गए।'

ओवैसी ने पिछड़ेपन के मुद्दे पर नीतीश, लालू पर किया हमला

$
0
0
owaishi-in-bihar
ॲाल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को नीतीश और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर प्रहार करते हुए उन्हें बिहार के सीमांचल इलाके के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार ठहराया। किशनगंज में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीमांचल के विकास का दावा धोखा और झूठ का पुलिंदा है। इस क्षेत्र में पिछड़ापन आज भी बरकरार है।'उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नीतीश और लालू सीमांचल के पिछड़ेपन और लोगों के शोषण के लिए जिम्मेदार हैं।

हैदराबाद से तीसरी बार सांसद ओवैसी ने सीमांचल के पिछडे़पन के लिए कांग्रेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान एनडीए सरकार ने भी इस इलाके के लोगों की विकास के मामले में अपेक्षाओं की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सही मायनों में सीमांचल के विकास को लेकर गंभीर होता तो वह उसे गति देने के लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत एक विशेष विकास समिति का गठन किया होता।

ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केवल अपने पैतृक जिला नालंदा और राजधानी पटना को चमकाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अन्य राज्यों की तुलना में सीमांचल में आने वाले जिले विकास के मामले में पिछड़ गए हैं। उन्होंने सीमांचल के लोगों के लिए संघर्ष का वादा करते हुए आरोप लगाया कि नालंदा जिला में शिक्षा के अधारभूत संरचना के बेहतर विकास के कारण वहां से मैट्रिक की परीक्षा पास करने वालों को 12 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति पा लेते हैं, जबकि सीमांचल के जिलों के छात्र मात्र दो करोड़ रुपये पाते हैं।

मंत्री प्रेस वार्ता में व्‍यस्‍त, आरएसएस चला रही सरकार: नीतीश कुमार

$
0
0
बिहार चुनावों से पहले बिहार के मुख्‍यमंत्री केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र के मंत्री चुनाव आते ही रोज यहां प्रेस वार्ता करने में व्यस्त हैं। अब तक की योजनाओं में कुछ भी नया नहीं है । अभी तक का कोई भी वादा केंद्र ने पूरा नहीं किया है। सरकार के मंत्री अधिक से अधिक मीडिया कवरेज पाने में व्यस्त हैं, जबकि सरकार आरएसएस चला रही है।

बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की बात पर उन्‍होंने कहा कि बिहार में आकर विशेष दर्जा देंगे, अभी तक तो उसका कुछ स्वरूप दिखाई नहीं पड़ रहा बल्कि संसद में जवाब देते हुए मंत्रीजी ने कह दिया कि बिहार को विशेष दर्जा देने का सवाल ही नहीं। बिहार सम्‍मान समारोह को लेकर उन्‍होंने कहा कि, मुझे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री का निमंत्रण मिला है और हम उसमें शामिल होने जाएंगे।

सोमवार को अपने इस कार्यकाल को संभवत: अंतिम जनता के दरबार कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पटना हवाई अड्डे पर जाएंगे, लेकिन उनके साथ आरा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आरा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राज्य सरकार की ओर से पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह जाएंगे। नीतीश ने कहा कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम संभवतः आखिरी कार्यक्रम है।

नीतीश कुमार ने कहा कि 30 को महागठबंधन की स्वाभिमान रैली में गैर राजग दलों को भी आमंत्रित करने की बातचीत चल रही है। महागठबंधन की स्वाभिमान रैली ऐतिहासिक होगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महागठबंधन की कल एक और बैठक होगी, जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।


पाकिस्तानी झंडा फहराने पर आसिया अंद्राबी के खिलाफ केस दर्ज

$
0
0
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराने की वजह से आसिया अंद्राबी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अंद्राबी के नेतृत्व में दुख्तरान-ए- मिल्लत की सदस्यों ने पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी झंडे फहराये थे।

यही नहीं अलगाववादियों और उनके समर्थकों ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए और गाने भी गाए। यह कार्यक्रम दुख्तरान-ए-मिल्लत की ओर से आयोजित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयोजन के बाद वाट्स ऐप तस्वीरें प्रसारित होने लगीं तब जाकर सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी मिली।

अमिताभ-जया साथ काम करेंगे बाल्की की फिल्म 'की एंड का'में

$
0
0
शमिताभ'फिल्म के निर्देशक आर बाल्की की आने वाली रोमांस और हास्य पर आधारित फिल्म 'की एंड का'में अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन नजर आएंगे। फिल्म में वे अमिताभ और जया की भूमिका में ही होंगे। करीना कपूर और अर्जुन कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की इस दंपति ने शूटिंग की है।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर लिखा है, मैं काम कर रहा हूं, पत्नी के साथ काम कर रहा हूं, आर बाल्की के लिए काम कर रहा हूं, उनकी नई फिल्म जो वह करीना कपूर और अर्जुन कपूर के साथ बना रहे हैं, की एंड का नाम से, और अगर आप बाल्की के बारे में कुछ जानते हैं तो आपको लगा होगा उनके फिल्म का नाम सबसे आकर्षक है। उन्होंने लिखा है कि यह अतिथि भूमिका है, जिसमें हम लोग अपनी भूमिका में हैं।

अमिताभ (72) ने शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी जारी की है, जिसमें एक तस्वीर में वे दोनों (अमिताभ और जया) अर्जुन के साथ नजर आ रहे हैं।

कोड़ा का मनमोहन सिंह को समन भेजने का अदालत से अनुरोध

$
0
0
कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत से इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मन भेजने का अनुरोध किया।

कोड़ा ने विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर के समक्ष मनमोहन सिंह और दो अन्य आरोपियों को सम्मन भेजने के लिए याचिका लगाई है।

अदालत झारखंड के अमरकोंडा मुर्गादंगल ब्लॉक को जिंदल स्टील और गगन स्पंज को आवंटित किए जाने से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। इस मामले में उद्योगपति एवं कांग्रेस नेता नवीन जिंदल, मधु कोड़ा, पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारि नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता और अन्य को आरोपी बनाया गया है। इन पर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अगस्त)

$
0
0
ग्राम पंचायत जताखेडा से हुयी ग्रीन इण्डिया मिशन की शुरूआत, स्वतंत्रता दिवस पर पौध रोपण कर मनाया गया पर्व

sehore news
जनपद पंचायत सीहोर में की ग्राम पंचायत जताखेडा मे स्वतंत्रता दिवस पर्व को पौध रोपण कर मनाया गया। 15 अगस्त के दिन  ग्रीन इण्डिया मिशन की शुरूआत ग्राम पंचायत से की गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. भोसले ने उपस्थित ग्रामवासियो को संबोधित करते हुये कहा की ग्रीन इण्डिया की अवधारणा तभी सार्थक होगी जब ग्रीन ग्राम पंचायत तथा घर-घर मे ग्रीन वाटिकाऐं लगायी जायेगी। उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारी तथा ग्रामवासियो द्वारा कार्यक्रम के दौरान अमरूद एवं आम के पौधो का रोपण किया गया। इस दौरान विधायक इछावर, श्री शैलेन्द्र पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती उर्मिला मरेठा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर श्री राजीव खरे, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पुरूषोतम जोशी, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मुकेश चैपडा, सहायक उद्यानिकी श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत, सहायक यंत्री, उपयंत्री, कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित हुये।

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 
  • जिला पंचायत में 17 अगस्त से 20 अगस्त 2015 तक होगा आयोजन 

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत खुले मे शौच से मुक्त हो चुकी ग्राम पंचायतो को द्वितीय चरण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से जोडने के लिए राज्य स्वच्छता मिशन एवं एमपी टास्ट के सहयोग से चार दिवसीय कार्यशाला का आयेाजन जिला पंचायत के सभा कक्ष मे किया जा रहा है। कार्यशाला मे प्रतिभागियो को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक श्री प्रमोद डबारासे, राज्य सलाहकार शैलेष मजूमदार द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आर.आर. भोसले ने कहा की ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बिना सम्पूर्ण स्वच्छता नही लायी जा सकती। इस प्रबंधन की विधि को जानकार ग्रामवासी जहा एक ओर वातावरण को स्वच्छ बना सकेगे वही दूसरी ओर गंदगी से उत्पन्न होने वाली बिमारियो से भी मुक्ति मिलेगी और प्रबंधन उपरांत उन्नत किस्म की खाद एवं वायोगैस का प्रबंध भी होगा। कार्यशाला मे जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, विकास बाघाडे, जिला समन्वयक समर्थन देवाशीष विश्वास, एमपी टास्ट से वासू मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सरपंच, पंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्वच्छतादूत एवं राज्य मिस्त्री को प्रशिक्षित किया जावेगा।

मयंक जैन का चयन मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम में

sehore news
सीहोर। देश और विदेश में अपनी तूफानी गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले शहर के उभरते तेज गेंदबाज मयंक जैन का एक बार फिर से मध्यप्रदेश अंडर-23 सीनियर क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। क्रिकेटर जैन सोमवार को इंदौर में होने वाले बीस दिवसीय कैंप में शामिल होने के लिए रवाना हुए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सह मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गत दिनों भोपाल में आयोजित क्रिकेट चयन के दौरान मध्यप्रदेश अंडर-23 क्रिकेट टीम की घोषणा की गई। जिसमें एक बार फिर से शहर के तेज गेंदबाज मयंक जैन का चयन प्रदेश की सीनियर टीम में किया गया। उन्होंने बताया कि क्रिकेटर जैन इंदौर में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में होने वाले क्रिकेट शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हो गए है। इसके बाद वो 10 अक्टूबर से कर्नल सीके नायडू ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि विगत वर्षों में शहर का नाम रोशन करने वाले मयंक किसी परिचय का मोहताज नहीं है, इन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के बल पर श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका में अपना जलवा बखेरा और रणजी ट्राफी में उम्दा प्रदर्शन कर चुके है। उनकी इस कामयाबी पर विधायक सुदेश राय, प्रमोद पटेल, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रवाल, उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, वीरू वर्मा, महेन्द्र शर्मा मन्दु, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, अनिल राय, अमित कटारिया, संतोष पांडे, कमलेश पारोचे, चेतन मेवाड़ा, गौरव खरे, विष्णु प्रजापति, नरेश आसुदानी, इरफान हुसैन, सुरेन्द्र रल्हन, संतोष खंडेलवाल, प्रियांशु दीक्षित आदि ने बधाई दी है।


पाकिस्तानी आतंकी नावेद का लाई डिटेक्टर टेस्ट की कोर्ट ने दी इजाजत

$
0
0
उधमपुर में पकड़े गए आतंकी मोहम्मद नावेद उर्फ उस्मान का मंगलवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में दिन में 11 बजे लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा। सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए को इस बात की इजाजत दी। कोर्ट में पेशी के लिए नावेद को जम्मू-कश्मीर से प्लेन से दिल्ली लाया गया था। इस बीच, एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि नावेद पाकिस्तान लौटकर लश्कर-ए-तैयबा के उन लोगों को मारना चाहता है, जिन्होंने उसे फिदायीन हमला करने के लिए भारत भेजा था। नावेद से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बीएसएफ की बस पर हमले से पहले उसे सफेद टैबलेट खाने को कहा गया था। इससे उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के नरसू नाला इलाके में नावेद ने अपने साथी के साथ बीएसएफ की बस पर हमला बोल दिया था। बाद में उसे गांववालों ने दबोचा था।

पूछताछ में पता चला है कि नावेद ने पांचवीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। उसे जुआ खेलने की लत है। लश्कर-ए-तैयबा के मौलवी से फैसलाबाद की मस्जिद में मिलने से पहले उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं था। मौलवी बशीर नावेद का मेंटर बन गया। उसे जिहाद के रास्ते पर आगे बढ़ाने लगा। उसे भारत में खासकर जम्मू-कश्मीर में मुस्लिमों पर कथित तौर पर हो रहे जुर्म के वीडियो दिखाए गए। उसने तीन कोर्स किए। पहला फिजिकल फिटनेस, दूसरा हथियार चलाने की ट्रेनिंग और तीसरी ट्रेनिंग में उसे फिदायीन हमले को अंजाम देना सिखाया गया। इसके बाद नावेद को 2 जून को हमले के लिए भेज दिया गया।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले लश्कर आतंकी नावेद के पकड़े जाने से जमात उद-दावा चीफ हाफिज मोहम्मद सईद बौखलाया हुआ है। उसने पिछले दिनों इस्लामाबाद में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआईएस के अफसरों के साथ मुलाकात कर इस बारे में बातचीत की थी।

तल्हा सईद को बीएसएफ पर हुए हमले के पीछे का संदिग्ध मास्टरमाइंड माना जा रहा है। नावेद ने पूछताछ में तल्हा का नाम लिया था। नावेद अभी एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की कस्टडी में है। उसे उधमपुर में आम लोगों की मदद से गिरफ्तार किया गया था। उसे पहले जम्मू लगाया गया था, जहां ज्वाइंट इंटरोगेशन सेंटर में उससे पूछताछ हुई। इसके बाद उसे श्रीनगर के अलावा उन इलाकों पर ले जाया गया, जहां वह और उसके साथी रुके थे। हाल ही में उसे एनआईए की टीम दिल्ली ले आई थी।

एनआईए के सूत्रों ने बताया कि अब तक की पूछताछ के दौरान नावेद बड़ी तेजी से अपने बयान बदलता रहा है। वह भारत में घुसने के बारे में पूछे जाने पर चार अलग-अलग रूट्स के बारे में बता चुका है। नावेद ने पाकिस्तान में दो आतंकी गुटों से ट्रेनिंग लेने की बात कबूली है। नावेद पूछताछ में जमाद-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद के बेटे तल्हा हाफिज से मिलने की बात भी कबूल चुका है। नावेद अपने बयान से जिस तरह के कन्फ्यूजन पैदा कर रहा है, वह लश्कर की आतंकी ट्रेनिंग का हिस्सा है।

तरक्की के आपसी सहयोग जरूरी-रघुवर दास

$
0
0
for-development-all-support-needed-raghubar-das
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तरक्की के लिए आपसी सहयोग की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि जन भागीदारी से किये गये कार्य स्थायी होते है और इससे आपसी सामंजस्य तथा समरसता बढ़ती है। श्री दास ने जमशेदपुर के लक्ष्मीनगर और प्रेमनगर में टाटा स्टील द्वारा विकसित पार्क का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तरक्की के लिए आपसी सहयोग काफी जरुरी है। जन भागीदारी से किये गये कार्य स्थायी होते है। उन्होंने आम जीवन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वच्छता में भगवान का निवास होता है इसलिए लोगों को चाहिए कि वह इस पार्क को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखें। 

उन्होंने बस्ती विकास समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पार्क के प्रबंधन की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार और कारपोरेट प्रशासन की नहीं बल्कि आम लोगों की भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर शहर ने चौड़ी एवं साफ सुथरी सड़कों पेड़ों, स्वच्छ पेजयल आदि की व्यवस्था के रुप में अपने शुरुआत से ही स्वच्छ शहर के सिद्धांतों को अपनाया है। समारोह के दौरान उपायुक्त डा० अमिताभ कौशल, वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी. मैथ्यू, टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन समेत कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

कच्चा तेल छह साल के निचले स्तर की ओर लुढ़का

$
0
0
crude-oil-lowest-price-last-six-years
दुनिया के तीसरे बड़े उपभोक्ता देश जापान की आर्थिक विकास की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण मांग प्रभावित होने की आशंका में आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल छह साल के न्यूनतम स्तर की ओर लुढ़क गया।

लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी क्रूड 70 सेंट गिरकर 41.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो पिछले छह साल के निचले स्तर के करीब है। इसी तरह ब्रेंट क्रूड वायदा भी 60 सेंट टूटकर 48.59 डॉलर प्रति बैरल बोला गया।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका में लगातार चौथे सप्ताह तेल कुओं की खुदाई जारी रहने के साथ ही ओमान में जुलाई के दौरान रिकॉर्ड 10 लाख बैरल उत्पादन की खबर से वैश्विक स्तर पर आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद में भी कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। 

सोमवारी पर एक लाख कांवड़ियों ने देवघर में किया जलाभिषेक

$
0
0
lakhs-kanwar-palce-water-in-devghar
पिछले सप्ताह हुए भगदड़ की घटना के बावजूद श्रावण की तीसरी सोमवारी के मौके पर बाबा वैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने के वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और बोल बम के जयघोष के साथ अबतक करीब एक लाख कांवड़ियां जलाभिषेक कर चुके है ।

मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अधिकारियों ने बताया कि तीसरी साेमवारी के मौके पर तड़के से ही करीब दस किलाेमीटर लंबी कतार लगी थी। उन्होंने कहा कि अबतक करीब एक लाख कांवड़ियां जलाभिषेक कर चुके हैं और जलाभिषेक का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले सप्ताह हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन की ओर से बाबा वैद्यनाथ के दर्शन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी थी जबकि करीब 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। 

इस बीच दुमका जिले के प्रसिद्ध वासुकीनाथ धाम में भी अबतक करीब 80 हजार कांवड़िया जलाभिषेक कर चुके हैं। 

नीतीश को समर्थन देकर लालू ने यादवों का विश्वास तोड़ा- पप्पू

$
0
0
lalu-breck-trust-to-join-nitish-pappu-yadav
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यादव जाति का नंबर वन दुश्‍मन बताया और कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को समर्थन देकर यादव समाज का विश्वास पूरी तरह खो दिया है। 

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक श्री यादव ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में मुख्मयंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ राजद सुप्रीमों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्री यादव को राज्य की जनता काफी पहले नकार चुकी है लेकिन अपने बेटों और परिवार की राजनीति बचाने के लिए राजद सुप्रीमों ने यादवों के स्‍वाभिमान को गिरवी रख दिया है। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमों ने रामलखन सिंह यादव, रंजन प्रसाद यादव, रामकृपाल यादव, देवेंद्र यादव समेत यादव के सभी वरिष्‍ठ और सम्‍मानित नेताओं को अपमानित किया है।

श्री यादव ने कहा कि अब उन्हें बदनाम करने के लिए दलाल कहकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यादवों के नंबर एक दुश्मन नीतीश कुमार के साथ दोस्‍ती गांठने वाले लालू प्रसाद यादव, खुद यादव हैं भी या नहीं इस पर शक होने लगा है।

महागठबंधन से बेचैन हो गयी भाजपा -नीतीश

$
0
0
bjp-disturbed-with-mahagathbandhan-nitish-kumarबिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने आज कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों के महागठबंधन से भारतीय जनता पार्टी बेचैन हो गयी है और इसलिए अपने अंतिम अस्त्र के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस्तेमाल कर रही है । 

श्री कुमार ने यहां जदयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 30 अगस्त को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन की ओर से ..बिहार स्वाभिमान रैली.. का आयोजन किया गया है । भाजपा के कुनबे द्वारा बिहारी स्मिता पर जो हमले किये जा रहे है उसकी भावना का रैली के माध्यम से प्रकटीकरण होगा । उन्होंने कहा कि जदयू . राष्ट्रीय जनता दल  और कांग्रेस के बीच महागठबंधन होने से भाजपा में बेचैनी हो गयी है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बेचैनी में भाजपा अपने अंतिम अस्त्र के रूप में श्री मोदी का इस्तेमाल कर रही है और उसे उनके भाषण की तिथि को भी बदलना पड़ रहा है । झूठ का साम्राज्य अधिक दिनों तक नहीं चलता है । उन्होंने रैली को सफल बनाने के लिए पूरी एकजुटता के साथ ही मुस्तैदी से लगने की अपील की । 

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वशिष्ट नारायण सिंह ने कहा कि रैली को ऐतिहासिक बनाने की बड़ी राजनीतिक जिम्मेवारी सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर है । रैली ऐतिहासिक हो इसके लिए सभी को पूरी लगन के साथ लगने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को जदयू .राजद और कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक होगी जिसमें रैली को ऐतिहासिक बनाने पर विशेष चर्चा की जायेगी । 

श्रीलंका में संसदीय चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान

$
0
0
70-percent-poll-in-srilanka
श्रीलंका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज संपन्न हुए संसदीय चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो चार बजे तक चला।शुरूआती घंटों में हालांकि मतदान की रफ्तार धीमी थी लेकिन दिन चढ़ते -चढ़़ते मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। देश के विभिन्न भागों से 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है।

उत्तर तथा पश्चिमी प्रांतों एवं पुट्टलम जिले में भारी मतदान हुआ। चुनाव आमतौर पर शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रहा और लोगों ने अपनी पसंद की पार्टियों के प्रत्याशियों को वोट दिया। दो सौ 25 सदस्यीय संसद के चुनाव के मतों की गणना के लिए 1600 मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं। मतगणना केन्द्रों पर 70 हजार अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

शाम चार बजे उपलब्ध प्रांतीय आकडों के अनुसार त्रिनकोमाली ,कैंडी और नुवारा फ्लीया में 75 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गाले ,कालुतारा,गम्पाहा,केगाली और अनुराधापुरा में 70-70 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। मतदान के बाद पहले डाक वोटों की गिनती होगी और इसके बाद बैलेट बाक्सों के माध्यम से पड़े मतों की गिनती शुरू होगी।

विदेशी धरती पर लगातार देश का अपमान कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

$
0
0
विदेशी धरती पर लगातार देश का अपमान कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विदेश यात्रा के दौरान लगातार देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस बार उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में केन्द्र की पूर्व सरकार तथा देश के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी जब भी विदेश जाते हैं वह देश को नीचा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी कनाडा गए थे तो उन्होंने कहा था कि आज देश स्केम इंडिया से बदलकर स्किल इंडिया हो गया है। इसी तरह से चीन की यात्रा में उन्होंने कहा कि पहले लोग हिंदुस्तानी होने में शर्म महसूस करते थे। इसी तरह से जापान और अन्य देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह का बयान श्री माेदी विदेश में दे रहे हैं वह एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है और उनकी मन:स्थिति पर भी सवाल खडा करता है। श्री मोदी को समझना चाहिए कि देश से बडा प्रधानमंत्री नहीं होता और प्रधानमंत्री पद से बडा व्यक्ति नहीं हाता है। उनका कहना था कि देश में राजनीति की जा सकती है लेकिन विदेश में जाकर अपने घर को खराब बताना ठीक नहीं है।

यूएई के साथ दस खरब डालर के निवेश की संभावना संबंधी प्रधानमंत्री के बयान पर श्री सिंह ने कहा कि श्री मोदी जो कहते हैं वह बहुत विश्वसनीय नहीं है। देश की आर्थिक स्थिति पर उन्होंने कहा कि यह वहीं मोदी हैं जो चुनाव से पहले कहते थे कि एक डालर की कीमत 40 रुपए तक लाएंगे लेकिन आज एक डालर की कीमत 65 रुपए पहुंच गयी है। जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन को लेकर धरना दे रहे और अब आमरण अनशन पर बैठे पूर्व सैनिकों के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी मांग पूरी होनी चाहिए ।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images