Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74226 articles
Browse latest View live

परमाणु बम गिरा तो आप भी मारे जाएंगे सरताज अजीज साब: फारूख अब्दुल्ला

$
0
0
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के संरक्षक फारूख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के परमाणु हथियार वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने जवाब दिया है कि सरताज अजीज साब, यदि परमाणु बम गिरता है तो आप भी मारे जाएंगे। कृपया इस तरह की बातें न करें। उल्लेखनीय है कि अजीज ने यह बात हाल में भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक रद्द होने के बाद कही 

अजीज ने कहा था कि भारत इस प्रकार व्यवहार करता है कि मानो वह क्षेत्रीय महाशक्ति है, लेकिन हम भी एक परमाणु हथियार सम्पन्न देश हैं और हम जानते हैं कि खुद की रक्षा कैसे करनी है। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा कि "जब एक सीनियर डिप्लोमेट और पूर्व विदेश मंत्री परमाणु हथियारों की बात करता है तो सनकीपन दिखाई देता है। क्या मैं सरताज अजीज को हिरोशिमा और नागासाकी याद दिला सकता हूं ? वहां कितने हजारों लोग मारे गए? वहां एक इंच घास भी नहीं उगती। क्या सरताज अजीज जम्मू कश्मीर को बम से उड़ाना चाहते हैं? 

अब्दुल्ला ने कहा कि वार्ता न होना दुखद है। इसका अर्थ यह है कि फायरिंग जारी रहेगी। इसमें दोनों ओर से महिलाएं, बच्चे और लोग मारे जाएंगे। इससे क्या हासिल होगा। कुछ नहीं। वार्ता रद्द होने से हमें निराशा हुई है। जम्मू-कश्मीर के लोग सर्वाधिक निराश हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को हुर्रियत को नकार देना चाहिए। यह पाकिस्तान की देन है और पाकिस्तान उससे हमेशा बात करता रहता है। हुर्रियत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। 


गुजरात के हालात की जिम्मेदार गुस्से की राजनीति: राहुल गांधी

$
0
0
पटेलों के कोटा आंदोलन के दौरान गुजरात में हुई हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा कि यह मोदी की गुस्से की राजनीति का नतीजा है। जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर आए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां से 25 किलोमीटर दूर स्थित पंपोर शहर के एक गांव में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी गुस्से की राजनीति कर रहे हैं और ऐसी राजनीति का उल्टा असर होता है जो कि आप गुजरात में देख रहे हैं।

राहुल से गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा आरक्षण के लिए किए जा रहे आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बारे में पूछा गया था। इस हिंसा के कारण मंगलवार से अब तक नौ जानें जा चुकी हैं। राहुल ने कहा कि गुस्से की राजनीति से सिर्फ मोदी को ही फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि लोग लड़ें और गुस्सा फैलाएं। हम सब यह सच जानते हैं। हम (कांग्रेस) मानते हैं कि गुस्से से मोदी जी के अलावा किसी का फायदा नहीं होता। यह देश का, किसानों का, गरीबों का और उद्योगपतियों का फायदा नहीं करता और हमने यह कश्मीर में देखा है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस का विश्वास सभी को साथ लेकर चलने में है।

सेंसेक्स 517 पॉइंट और निफ्टी 157 की बढ़त

$
0
0
चीनी संकट के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की बदौलत सेंसेक्स, निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। वहीं, स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में भी तेजी आई।

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 516.53 (+2.01%) पॉइंट की बढ़त के साथ 26,231.19 पर तो निफ्टी 157.10 (+2.02%) पॉइंट चढ़कर 7,948.95 पॉइंट पर बंद हुआ।

निफ्टी फिफ्टी में शामिल कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर एचडीएफसी, केयर्न इंडिया, वेदांता, एनएमडीसी, अंबुजा सीमेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील, बीपीसीएल, ल्यूपिन, कोटक बैंक रहे। इन कंपनियों के शेयरों में 4 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक की बढ़त रही। सबसे ज्यादा गोता लगाने वाले शेयरों में भेल, बजाज ऑटो, टीसीएस, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयरों में 3.50 फीसदी तक की गिरावट रही।

बीजेपी और सहयोगी दलों में अगले हफ्ते तक होगा सीटों का बंटवारा

$
0
0
सूत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सितंबर के पहले हफ़्ते तक सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इससे पहले राष्ट्रीय लोक समता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह की मतभेद की ख़बर से साफ़ इनकार किया है। हालांकि कुशवाहा ने जल्द सीट बंटवारे की बात पर ज़ोर दिया। इससे पहले रामविलास पासवान की एलजेपी और कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बीजेपी को 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ने और बाक़ी की 141 सीटें सहयोगियों को देने की बात कही थी।

दरअसल, लोजपा और रालोसपा ने बीते दिनों ही सीट बंटवारे के लिए बीजेपी एक सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा था कि सीट बंटवारे में देर करना ठीक नहीं। लोजपा और रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और अरुण कुमार ने पटना में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा था कि 243 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 102 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और शेष सीटें गठबंधन में शामिल दलों के लिए छोड़ देनी चाहिए।

इससे पहले रालोसपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी हाजीपुर में बड़ा बयान देते हुए बीजेपी को 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ने की नसीहत दी थी। साथ ही कुशवाहा ने अपनी पार्टी के लिए 67 सीटों की मांग की है। हालांकि बीजेपी आरएलएसपी को इतनी सीटें देने के पक्ष में नहीं है। उधर, एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला करने की मांग की थी। ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार में एनडीए की राह मुश्किल हो सकती है।

पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, 3 की मौत नौ हुए घायल

$
0
0
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को बिना किसी उकसावे के जम्मू एवं कश्मीर में की गई ताबड़तोड़ अंधाधुंध गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आर.एस. पुरा सेक्टर में ताबड़तोड़ अंधाधुंध गोलाबारी की। इसमें तीन नागरिकों की जान गई और अन्य नौ लोग घायल हुए हैं।

गोलाबारी में साईं खुर्द गांव निवासी सुभाष चंद्र (45) एवं बिमला देवी (42) और अब्दुल्लियन गांव निवासी पवन कुमार (55) की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार देर रात एक बजे फिर से गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान ने इलाके को निशाना बनाने के लिए स्वचालित बंदूकों और मशीन गन का भी इस्तेमाल किया। कई रिहायशी इलाके पाकिस्तानी गोलीबारी की चपेट में हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारत की ओर से पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया गया है।

पाकिस्‍तान परमाणु क्षमता के विस्तार पर ‘अंकुश’ लगाए: अमेरिका

$
0
0
अमेरिका ने पाकिस्तान और परमाणु हथियार रखने वाले सभी अन्य देशों से कहा है कि वे अपनी परमाणु क्षमताओं के विस्तार पर ‘अंकुश’ लगाएं। अमेरिका की इस सलाह से पहले दो अमेरिकी विचार समूहों ने कहा है कि पाकिस्तान के पास करीब एक दशक में परमाणु हथियारों का तीसरा सबसे बड़ा भंडार हो सकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हम पाकिस्तान समेत परमाणु हथियार रखने वाले सभी देशों से अपील करते हैं कि वे अपनी परमाणु क्षमताओं के विस्तार पर अंकुश लगाएं। किर्बी से शीर्ष अमेरिकी विचार समूहों की उस रिपोर्ट के बारे में सवाल किया गया था जिसके अनुसार एक दशक में पाकिस्तान के पास 350 से अधिक परमाणु हथियार होंगे और यह अमेरिका एवं रूस के बाद परमाणु हथियारों का तीसरा सबसे बड़ा भंडार होगा। प्रवक्ता ने इस प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।

स्टिमसन सेंटर और कार्नेजी एंडॉमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के दो जानेमाने विद्वानों टॉम डाल्टन और मिशेल क्रेपन द्वारा जारी 48 पृष्ठ की रिपोर्ट ‘ए नॉर्मल न्यूक्लियर पाकिस्तान’ कहती है कि देश के परमाणु शस्त्रागार को बढाने का मार्ग विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता के उन आश्वासनों से कहीं आगे जाता है जो उसके अधिकारियों और विश्लेषकों ने परमाणु उपकरणों के परीक्षण के बाद दिए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत की ओर से अपने वजूद को पैदा हो सकने वाले कथित खतरों के खिलाफ निकट भविष्य में एक अनिवार्य प्रतिरोधी के तौर पर अपनी परमाणु क्षमताओं को बनाए रखेगा। इसमें कहा गया है, ‘इस मोड़ पर पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व भारत के खिलाफ एक सामरिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने में सफलता का मार्ग चुन सकता है- यह प्रतिरोधक परमाणु शक्ति संपन्न होने के एक ऐसे रूख से जुड़ा है, जो सीमित परमाणु टकराव और किसी बड़े पारंपरिक युद्ध को रोकने के लिए काफी है। रिपोर्ट ने कहा कि वह वैकल्पिक रूप से, सभी मामलों में प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने में भारत के साथ प्रतिद्वंद्वता जारी रखने का मार्ग चुन सकता है, जिसके लिए पाकिस्तान के निकट और इससे दूर स्थित निशानों के खिलाफ असीमित परमाणु जरूरतें अपरिहार्य हो जाएंगी। ये चयन पाकिस्तान को वैश्विक परमाणु क्रम के दो एकदम अलग परमाणु भविष्य और स्थानों की ओर ले जाएंगे।

रिपोर्ट में पाकिस्तान के लिए परमाणु हथियार से जुड़ी पांच पहलों का जिक्र किया गया है। इनमें पाकिस्तान के ‘पूर्ण स्पेक्ट्रम’ प्रतिरोधक क्षमता की अपनी घोषणात्मक नीति से हटकर ‘रणनीतिक’ प्रतिरोधक क्षमता की ओर बढने की बात कही गई है। इसके साथ ही इसके उसके द्वारा निलंबित प्रतिरोधक क्षमता वाली स्थिति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने और छोटी दूरी तक परमाणु आयुध ले जाने वाले वाहकों और रणनीतिक परमाणु हथियारों के उत्पादन को सीमित करने की बात है।

पूर्व सैनिक करेंगे सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार

$
0
0
1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए पूर्व सैनिक शुक्रवार को जंतर-मंतर पर जुटेंगे और सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। पूर्व सैनिकों ने 'वन रैंक वन पेंशन'मांग लंबित होने की वजह से सरकार द्वारा 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद में रखे गए कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

आयोजकों ने 1965 की जंग के पूर्व नायकों और उसमें शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को शुक्रवार अपरा? जंतर-मंतर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पिछले 75 दिनों से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में फिर लहराया देश विरोधी झंडा

$
0
0

 पिछले कई शुक्रवार की तरह इस जुमे पर भी जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी झंडे लहराए गए। श्रीनगर के जामिया मस्जिद के पास कुछ लोगों ने नमाज के बाद झंडा दिखाया। प्रदर्शनकारियों ने इस बार झंडे पर 'WE Are JKIS'लिख रखा था। इससे पहले शुक्रवार को ही 'ISIS COMING SOON'लिखा हुआ झंडा लहराया गया था। बता दें कि पिछले 7 हफ्ते से लगातार शुक्रवार के दिन घाटी में झंडा दिखाए जाने की घटना हो रही है।


पुलिस अफसरों के मुताबिक, आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे फहराने के पीछे 12 लड़कों का ग्रुप है। सीनियर पुलिस अफसरों के मुताबिक इंटेलीजेंस इनपुट और सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज और फोटो के आधार पर इस ग्रुप से जुड़े लोगों की पहचान कर ली गई है और इन पर लगातार निगाह रखी जा रही है। इंटेलिजेंस एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि इस ग्रुप को आखिर फंडिंग कहां से हो रही है।


नीतीश कुमार की घोषणा: महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, बेरोजगारों को भत्ता

$
0
0
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने के साथ ही नीतीश ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए नई घोषणाएं कर दी हैं. अपनी पांच सालों की भावी योजना में जहां मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण देने का ऐलान किया है वहीं युवा बेरोजगारों को स्वयं सहायता भत्ता देने की बात कही है. नीतीश ने कहा कि महिलाओं को अधिकार देने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है.

पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा महिलाओं को आरक्षण देने के अलावा 20 से 25 साल की आयु के बेरोजगारों को नौ माह तक एक-एक हजार रुपए सहायता भत्ते के रूप में दिए जाएंगे. इस भत्ते की वजह से युवाओं को रोजगार तलाशने में मदद मिलेगी. कई बार रोजगार तलाशने के क्रम में पैसे की कमी आड़े आती है, इससे ये परेशानी दूर होगी. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने घोषणा की कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करेंगे. इसकी मदद से 12वीं के विद्यार्थी चार लाख रुपये तक के लोन का लाभ उठा सकेंगे. सरकार इसके ब्याज में तीन फीसद की सब्सिडी देगी. हर प्रखंड में रोजगार के लिए युवाओं का पंजीकरण होगा, साथ ही कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हर घर बिजली लगातार, अभियान के तहत सभी गांवों और बसावटों का विद्युतीकरण किया जाएगा. राज्य के सभी घरों में पाईप जल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. हर शहर, घर, गाँव और बसावटों तक पक्की सड़क होगी और नालियों का निर्माण करवाया जाएगा.

दिल्ली के औरंगजेब रोड़ अब एपीजे अब्दुल कलाम रोड कहलायेगा

$
0
0
औरंगजेब रोड (लुटियन जोन) को अब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा। शुक्रवार को एनडीएमसी काउंसिल की बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। इस प्रस्ताव को अब स्वीकृति के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा जाएगा। इसके साथ ही दूसरे मार्ग के नामों को भी बदलने का रास्ता साफ हो गया है। एनडीएमसी अब चौराहों के नाम को भी बदल कर शहीदों के नाम पर रखेगी।

औरंगजेब रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव सांसद मीनाक्षी लेखी, महेश गिरि, आप के ट्रेड विंग के नेता विपिन रोहिला की तरफ से लाया गया। सड़कों के नाम बदलने के मामले में इससे पहले कई आवेदन खारिज किए जा चुके हैं। यही नहीं इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से साफ दिशानिर्देश हैं कि किसी भी ऐतिहासिक रोड का नाम बदला नहीं जाएगा। नियम में यह भी व्यवस्था है कि अगर काउंसिल चाहे तो इस पर विचार किया जा सकता है। लुटियन जोन में कोई ऐसी सड़क नहीं बची है, जिसका नामकरण नहीं हुआ हो।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर का कहना है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सबसे लोकप्रिय शख्सियत थे, इसलिए उनके नाम पर विचार किया गया और काउंसिल के सभी तेरह सदस्यों ने इस पर सहमति जताई। इस संबंध में कानूनी राय भी ले ली गई है। रोड का नाम बदलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एनडीएमसी की छह सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं। लुटियन जोन में ज्यादातर रोड के नाम आजादी के बाद रख दिए गए थे, जिनमें से एक औरंगजेब रोड भी है। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड पर कुछ सांसदों के घर हैं। औरंगजेब रोड नाम बदले जाने को लेकर पहले विवादों में रह चुका है।

सैनिक शिविर में ट्रेनिंग के दौरान गलती से ग्रेनेड फटने के कारण 12 जवान घायल

$
0
0
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित सेना के शिविर में शनिवार को हुए धमाके में करीब एक दर्जन जवान घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रशिक्षण के दौरान 'आकस्मिक'ग्रेनेड विस्फोट होने की वजह से यह हादसा हुआ। इस दौरान तीन सैनिक घायल हो गए। 

गौरतलब है कि नावेद के बाद पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद के जिंदा पकड़े जाने से बौखलाए पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार को आरएसपुरा व अरनिया सेक्टर में रिहायशी इलाकों पर 82 एमएम के मोर्टार दागने के साथ भारी गोलीबारी की। इसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांवों पर हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में एक दर्जन से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी का भारत ने भी कड़ा जवाब दिया, जिससे सीमा पार सियालकोट में भी नौ लोगों की मौत हो गई और 48 लोगों के घायल होने की सूचना है।

राजन ने नीतिगत दरों में कटौती का संकेत दिया

$
0
0
रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने नीतिगत दर में कटौती का संकेत देते हुये कहा है कि केन्द्रीय बैंक अभी भी समायोजन के दौर में है और मुद्रास्फीति तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों के आधार पर आगे निर्णय करेगा। राजन ने कहा कि हमने यह नहीं कहा है कि (नीतिगत दर में कटौती पर) हमारा काम पूरा हो गया। हम आंकड़ों के आधार पर आगे निर्णय करेंगे।

राजन ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति है जो कि अन्य अर्थव्यवस्थाओं में नहीं है। हमने इस साल अब तक तीन बार दर में कटौती की है और अभी भी हम ताल मेल बिठाने के चरण में है। हमारी आने वाले आंकड़ों पर नजर रहेगी और उसकी के अनुरूप आगे फैसला करेंगे।

राजन ने यह भी कहा कि दर तय करने के लिये मौद्रिक नीति समिति बनाने के मुद्दे पर रिजर्व बैंक की सरकार के साथ सहमति बन गई है। इसकी जल्द घोषणा की जायेगी। राजन यहां कांसास सिटी फेडरल रिजर्व की जैकसन होल आर्थिक संगोष्ठि में भाग लेने आये हैं। यह वही समिति है जिसमें राजन ने एक बार बहुचर्चित दस्तावेज पेश किया था जिसमें उन्होंने 2007-08 में विश्व बाजार में वित्तीय संकट का अनुमान व्यक्त किया था। उस समय राजन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री थे। नीतिगत दर में और कटौती को लेकर राजन पर लगातार सरकार और उद्योग जगत का दबाव बना हुआ है।

प्रधानमंत्री ने और राष्ट्रपति ने दी देशवासिओं को रक्षाबंधन की बधाई

$
0
0

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुओं के त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, "राखी का धागा भाई और बहन को प्यार और विश्वास के कभी न टूटने वाले बंधन में बांध देता है. आओ, हम सभी देश की महिलाओं, विशेष रूप से बच्चियों की भलाई में स्वयं को समर्पित करने का प्रण करें."


इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जो भाई के कल्याण के लिए बहन के प्यार और भाई द्वारा जीवन भर बहन की रक्षा करने का प्रतीक है.

भारत अगले सात सालों में बिजली उत्पादन दोगुना करने में होगा सक्षम: पीयूष गोयल

$
0
0
 केंद्रीय कोयला एवं उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताया है कि भारत आगामी सात वर्षों में अपना विद्युत उत्पादन दोगुना करने में सक्षम होगा। गोयल ने कहा कि ‘ हम भारत के प्रत्येक नागरिक को चौबीसों घंटे बिजली मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि हम डीजल से उत्पन्न बिजली को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में यह दु:ख की बात है कि हमें कई हजारों करोड़ रुपए डीजल से उत्पन्न विद्युत पर खर्च करने पड़ते हैं जो काफी मंहगा है। इसका वित्तीय बोझ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश के लोगों को उठाना पड़ता है।’  उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘ इनके स्थान पर ताप, गैस, परमाणु या अक्षय उर्जा का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है और इससे काफी मांग पैदा होगी।


मुझे भरोसा है कि आगामी सात वर्षों में भारत अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता 10 खरब इकाइयों से बढ़ाकर 20 खरब इकाइयां कर लेगा।’  गोयल ने कहा, ‘इससे उस समस्या का हल हो जाएगा जिसका सामना संयंत्र कर रहे हैं और इससे 17,500 मेगावॉट में से अक्षय उर्जा की काफी बड़ी मात्रा खपत करने में मदद मिलेगी जिसे हम स्थापित कर रहे हैं।’  उन्होंने कहा, ‘मेरी चिंता है कि उत्पादन लागत कम करने की आवश्यकता है। हमें बिजली की चोरी कम करने और तकनीकी नुकसानों को कम करने की आवश्यकता है।’

मुलायम की पार्टी को लालू ने महागठबंधन में पांच सीटें देने का ऐलान किया

$
0
0
आने वाले सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बने धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन में शामिल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) को महागठबंधन की पांच सीटें देने की घोषणा की। लालू ने कहा कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के बीच आपसी सहमति से सीटों के बंटवारे बाद बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से बाकी बची तीन सीटें देने के साथ वह अपने हिस्से की दो सीटें सपा के उम्मीदवारों के लिए छोड रहे हैं। इससे पहले ये सीटें शरद पवार के दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लिए छोड़ी गई थी।

बीती 12 अगस्त को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, कांग्रेस के बिहार प्रभारी सीपी जोशी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास सात सर्कुलर रोड पर एक संवाददाता सम्मेलन में इन तीनों दलों के बीच सीटों के तालमेल को लेकर आपसी सहमति बनने की घोषणा करते हुए कहा था कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से जेडीयू और आरजेडी सौ-सौ सीटों और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बाकी बची तीन सीटों के बारे में कहा था 'हमें उम्मीद है कि एनसीपी हमलोगों के साथ आएगी।

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हाल में संपन्न चुनाव जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और एनसीपी ने साथ मिलकर लड़ा था। एनसीपी ने महागठबंधन में अपने लिए तीन सीट छोड़े जाने पर नाराजगी जताते हुए इसे अपने साथ धोखा बताया और तीसरे मोर्चे के गठन के लिए वामदलों और दूसरी पार्टियों से वार्ता शुरू कर दी है।

सानिया मिर्ज़ा खेल रत्न पुरस्कार से से सम्मानित

$
0
0

 टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि जीतू राय सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने अर्जुन पुरस्कार हासिल किए।


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सानिया को पुरस्कार प्रदान किया। वह मैरून रंग की साड़ी और नीला ब्लेजर पहने हुए थी। दरबार हाल में में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने पुरस्कार प्राप्त किया। दरबार हाल में तब खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लिएंडर पेस के बाद सानिया देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने वाले दूसरी टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्हें यह पुरस्कार तब दिया गया जब अदालत में उन्हें खेल रत्न दिए जाने को लेकर सवाल उठाए गए हैं। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार भी वितरित किये। क्रिकेट रोहित शर्मा, मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा और धाविका एम आर पूवम्मा पुरस्कार हासिल करने के लिए उपस्थित नहीं थे। सेवानिवृत्त न्यायधीश वीके बाली की अगुवाई वाली समिति ने कुल 17 नामों को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की थी।

राष्ट्रपति भवन में उपस्थित लोगों की सबसे अधिक तालियां सानिया को मिली जिन्होंने पदक, प्रमाणपत्र और 7.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया। वह सोमवार से शुरू होने वाले यूएस ओपन से पहले यहां केवल पुरस्कार हासिल करने के लिये आयी थी। अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को अर्जुन की प्रतिमा, प्रमाणपत्र और पांच लाख रुपये नकद दिए गए। इस बार भी पुरस्कार विवादों से घिरे रहे। कुछ एथलीटों और कोचों ने मंत्रालय से नियुक्त पैनल की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया। जब लग रहा था कि इस बार के समारोह से पहले कोई विवाद नहीं होगा तभी परा एथलीट एचएन गिरिशा ने सानिया को खेल रत्न देने की सिफारिश को कर्नाटक उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी।

गिरिशा को अब भी पुरस्कार मिलने की उम्मीद है वहीं कुश्ती कोच विनोद कुमार का मामला अदालत में लंबित है। विनोद ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके दावा किया कि वह अनूप कुमार की तुलना में द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने के अधिक हकदार है। सरकार से नियुक्त पैनल ने अनूप कुमार के नाम की सिफारिश की थी। यह अगले सप्ताह पता चलेगा कि उन्हें द्रोणाचार्य मिलेगा या नहीं।

स्टार निशानेबाज जीतू राय के लिये यह गौरवशाली क्षण था जिन्होंने पिछले दो वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर, हाकी स्टार पी आर श्रीजेश और पहलवान बबिता को भी अर्जुन पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों की सूची इस प्रकार है
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार - सानिया मिर्जा 
अर्जुन पुरस्कार 2015: पी आर श्रीजेश (हॉकी), दीपा करमाकर (जिम्नास्ट), जीतू राय (निशानेबाजी), संदीप कुमार (तीरंदाजी), मनदीप जांगड़ा (मुक्केबाजी), बबिता (कुश्ती), बजरंग (कुश्ती), रोहित शर्मा (क्रिकेट), के श्रीकांत (बैडमिंटन), स्वर्ण सिंह विर्क (रोइंग), सतीश शिवालिंगम (भारोत्तोलन), सांतोई देवी (वुशु), शरत गायकवाड़ (परा सेलिंग), एम आर पूवम्मा (एथलेटिक्स), मनजीत छिल्लर (कबड्डी), अभिलाषा महात्रे (कबड्डी), अनूप कुमार यामा (रोलरस्केटिंग)।

द्रोणाचार्य पुरस्कारः नवल सिंह (एथलेटिक्स परा खेल), अनूप सिंह (कुश्ती), हरबंस सिंह (एथलेटिक्स जीवनपर्यंत), स्वतंत्र राज सिंह (मुक्केबाजी जीवनपर्यंत), निहार अमीन (तैराकी जीवनपर्यंत)।

ध्यानचंद पुरस्कारः रोमियो जेम्स (हॉकी), शिवप्रकाश मिश्रा (टेनिस), टीपीपी नायर (वालीबाल)।

एम्‍स के हॉस्‍टल में MBBS प्र‍थम वर्ष की छात्रा की लाश पंखे से लटकी मिली

$
0
0
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) के हॉस्‍टल में एक छात्रा का शव पंखे से लटका मिला। मृतक छात्रा राजस्‍थान के बीकानेर की रहने वाली थी और MBBS प्र‍थम वर्ष की छात्रा थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच जारी है।

देर रात करीब ढाई बजे छात्रा के साथियों एवं अन्‍य छात्रों ने इसकी जानकारी एम्‍स प्रशासन को दी, जिसके बाद अस्‍पताल स्‍टाफ और हॉस्‍टल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और दिल्‍ली पुलिस को इस बाबत सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा की बॉडी को अपने कब्‍जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए मृतक छात्रा का मोबाइल अपने कब्‍जे में लिया, ताकि उसके हाथ कोई सबूत लग सके। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

छात्रा की पहचान खुशबू चौधरी के रूप हुई है, जोकि राजस्‍थान के बीकानेर की रहने वाली थी। उसने 10 जुलाई 2015 को ही एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा के रूप में संस्‍थान को ज्‍वॉइन किया था। खुशबू के दोस्‍तों का कहना है कि वह एक खुशमिज़ाज लड़की थी और बीती शाम वह अपनी दोस्‍तों के साथ शॉपिंग के लिए गई थी। उसकी एक दोस्‍त के मुताबिक, घटना के कुछ वक्‍त पहले तक वह दोस्‍तों के साथ सामान्‍य तौर पर बात कर रही थी। एम्‍स प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कहीं घटना के तार रैगिंग से तो नहीं जुड़े। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

रायपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की नक्सली ने धमकी दी

$
0
0
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की नक्सली धमकी से शुक्रवार की रात हड़कंप मच गया. रक्षा बंधन की वजह से स्टेशन पर भीड़ काफी ज्यादा थी. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई. एएसपी रायपुर नीरज चंद्राकर ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया था, फोन करने वाले की भाषा अस्पष्ट थी. उसने नक्सलियों द्वारा स्टेशन को उड़ाए जाने की बात कही थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पुलिस अफसरों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम में किसी महिला ने मोबाइल से फोन किया. अफसरों के अनुसार, फोन करने वाले की भाषा अस्पष्ट थी, उसने स्वयं को नक्सली बताते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन को बाम से उड़ा देने की धमकी दी. कंट्रोल रूम कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अफसरों को दी और उनके माध्यम से जीआरपी को इसकी जानकारी दी गई.

आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि जीआरपी को पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि मोबाइल नंबर 8085653241 से कॉल आया था. उन्होंने बताया कि पूरे स्टेशन की बम और डॉग स्क्वॉड से भी जांच कराई गई, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. राखी की वजह से भीड़ को देखते हुए स्टेशन में पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस सूचना के बाद चौकसी और बढ़ा दी गई है.

आरपीएफ के अफसरों ने जिस नंबर से धमकी दिए जाने की जानकारी दी, वह किसी 'सागर साहब'के नाम पर सेव है. ट्रू कॉलर पर सर्च में यही नाम आ रहा है. पुलिस अफसरों ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

पटना के गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और लालू यादव एक मंच पर

$
0
0
बिहार में चुनावी गहमागहमी के बीच जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन की गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमले किए। लालू ने कहा, 'मोदी जी दो रैलियों में भरपेट गाली देकर गए। मोदी जी में बहुत चिड़चिड़ाहट आ गई है।अब दो पिछड़ों के बेटे एक हुए हैं। यह जंगलराज पार्ट टू नहीं, मंडलराज पार्ट-टू है।'उन्‍होंने पीएम के विकास के दावे को गलत बताया और कहा कि अब बीजेपी हमें सीबीआई का डर दिखाना चाहती है। लालू ने आगे कहा, देश को स्‍मार्ट सिटी नहीं, बल्कि स्‍मार्ट गांव चाहिए।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'दुनिया की कोई ताकत अगर हमारे स्‍वाभिमान को ललकारेगी तो हम उसी तरह उसका उत्‍तर देंगे। नीतीश ने कहा, 'चुनाव के नजदीक आने पर पीएम मोदी को सरकार बनने के 14 महीनों के बाद बिहार की याद आई। पीएम ने सरकार बनने पर 100 दिन के भीतर विदेशों में जमा काला देश में वापस लाने का वादा किया था, लेकिन सरकार बने 14 महीने बीत गए, आज तक कुछ नहीं हुआ।'उन्‍होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मेरे डीएनए को गड़बड़ कहा, मैं बिहार का हूं। हमारा डीएनए वही है, जो हर बिहारवासी का है। अब कल से पीएम कार्यालय में बिहार के लोग अपना डीएनए सैंपल भेजेंगे। उन्‍होंने हमारे स्‍वाभिमान को ललकारा है। पीएम मुझे अहंकारी कहते हैं, लेकिन हमाीर रग-रग में स्‍वाभिमान है, जिससे हम समझौता नहीं कर सकते। नालंदा की धरती का डीएनए गड़बड कैसे? जिन लोगों का देश्‍ा की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं, वे डीएनए की बात करते हैं।'नीतीश कुमार ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, हमने जेपी के चरणों में बैठकर लोकतंत्र का पाठ पढ़ा और पीएम हमारा डीएनए खराब बताते हैं।

नीतीश कुमार ने कहा, पीएम किस आधार पर बिहार में जंगलराज कहते हैं, मैं बता दूं कि आज बिहार में कानून का राज है। उन्‍होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, महाराष्‍ट्र, गुजरात, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा और दिल्‍ली में कानून व्‍यवस्‍था बेहद खराब है। वहां की कानून व्‍यवस्‍था तो बीजेपी के हाथ में है तो वहां हालात क्‍यों नहीं सुधरे? उन्‍होंने कहा, बिहार में अपराध का औसत काफी कम है। उन्‍होंने कहा, पीएम द्वारा बिहार को दिया गया 1 लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज जाली नोट जैसा है, जोकि देखने में तो नोट जैसा लगता है, लेकिन वह बाजार में नहीं चलता। उन्‍होंने स्‍वाभिमान रैली में बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिए जाने की मांग भी दोहराई।

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, यह सत्‍य, शांति और अहिंसा का संदेश देने वाली धरती है। यह चंद्रगुप्‍त और चाणक्‍य, गुरु गोविंद सिंह, संतों, पीरों और वीरों की धरती है। बिहार के लोग अपने स्‍वाभिमान के लिए हमेशा सचेत रहते हैं। कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में बहुत आनंद आता है। कभी बिहार की संंस्‍कृति का मजाक उड़ाते हैं, कभी डीएनए खराब बताते हैं, कभी बिहार को बीमारू बताते हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा बिहार के लोगों का सम्‍मान किया।

उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी की सरकार का एक चौथाई वक्‍त पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्‍होंने दिखावे के सियाय कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल एक करोड़ युवाओं का नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। भाजपा ने व्‍यापमं घोटाले के माध्‍यम से लाखों युवाओं का भविष्‍य नष्‍ट किया, तमाम परिवारों को बर्बाद किया। उन्‍होंने किसानों को खेती की कुल लागत से अधिक मूल्‍य देने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। मोदी सरकार, किसान विरोधी सरकार है। वह किसानों की जमीन छीनकर अपने चंद अमीर दोस्‍तों में बांटना चाहती है, लेकिन हमने इसकी लड़ाई संसद में लड़ी और मोदी सरकार को झुकना पड़ा। पीएम की गलत नीतियों की वजह से अर्थव्‍यवस्‍था बर्बाद हो रही है। रुपये की कीमत घट रही है और महंगाई बढ़ रही है।

सोनिया गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, पहले पाकिस्‍तान को पीएम मोदी बढ़कर खूब चुनौती देते थे, लेकिन आज पाकिस्‍तान सीमा पर गोलीबारी कर रहा है, लोग मर रहे हैं, लेकिन पाकिस्‍तान पर उनकी क्‍या नीति है? कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आगे कहा, जिन्‍होंने अपना 56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से इतने झूठे और खोखले वादे किए, क्‍या जनता उस पर विश्‍वास करेगी? भाजपा के झूठे वादे और उसकी सांप्रदायिक सोच के खिलाफ हम एक मंच पर आए हैं।

स्‍वाभिमान रैली में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि मोदी जी का जादू फेल हो चुका है और जादू बहुत लंबा नहीं चलता। उन्‍होंने सवाल करते हुए कहा, पीएम काफी बार विदेश गए, लेकिन वे देश के लिए क्‍या लेकर?

रैली से पहले लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'रैली में पूरे बिहार से लोग आ रहे हैं और लोगों का उत्‍साह देख बीजेपी घबराई हुई है। दो पिछड़े नेता एक मंच पर जुट रहे हैं।'इसके बाद लालू ने ट्वीट भी करते हुए कहा कि बिहारी आज बीजेपी को बता देंगे कि 'बिहारी लोग टिकाऊ है बिकाऊ नहीं। हमारी रगो में, DNA में अच्छे संस्कार बसतें हैं।'उन्‍होंने अगले ट्वीट में कहा, 'बीजेपी की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई से जनता में आक्रोश हैं। बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेड़ने एवं पटकने का मन बना चुका है।

कांबली और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ नौकरानी ने एफ़आईआर दर्ज करवाई

$
0
0
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया के ख़िलाफ़ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनकी नौकरानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. समाचार एजेंसी  के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 43 वर्षीय कांबली और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज की गई है.

कांबली की नौकरानी की शिकायत के बाद ये प्राथमिकी दर्ज की गई है.

नौकरानी सोनी सरसाल ने आरोप लगाया है कि कांबली दंपति ने तनख्वाह नहीं दी और जब उसने पैसे मांगे, तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने कहा, "कल (शनिवार) सोनी सारसल (30) ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि वेतन मांगने पर विनोद कांबली और उनकी पत्नी ने उन्हें अपने घर नहीं लौटने दिया और तीन दिन तक घर में बंधक भी बनाए रखा."पुलिस के अनुसार इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि विनोद कांबली और उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
Viewing all 74226 articles
Browse latest View live




Latest Images