Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74166 articles
Browse latest View live

सभी मदरसों, स्कूलों में फहराया जाए राष्ट्रीय ध्वज: हाई कोर्ट

$
0
0
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मदरसों में गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने तथा तिरंगा का सम्मान करने को अनिवार्य बनाने के लिए एक दिशा निर्देश जारी करने का आज सरकार को निर्देश दिया। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा है कि ध्वजारोहण का सम्मान हर विद्यालयों में होना चाहिए चाहे वह मदरसे हो या अन्य कोई अंग्रेजी स्कूल। 

न्यायालय ने इस याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब भी मांगा है। याचिका पर न्यायालय अगली सुनवाई 22 सितम्बर को करेगा। न्यायालय ने मुख्य सचिव को  समीक्षा करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश डा.डी.वाई.चन्द्रचूड और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने अलीगढ़ के अजीत गौड़ की जनहित याचिका पर आज यह आदेश दिया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि प्रदेश में मदरसों में ध्वजरोहण नहीं हो रहा है और तिरंगे अपमान किया जा रहा है जबकि अलीगढ़ के जिलाधिकारी की तरफ से प्राप्त सूचना को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और कहा गया कि अलीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर मदरसे में ध्वजारोहण किया गया तथा कहीं भी ध्वज के अपमान की सूचना नहीं है। 

अदालत ने कहा कि चूंकि जनहित याचिका में प्रदेश के समूचे मदरसों पर ध्वज के अपमान की बात कही गयी है। इस कारण इस याचिका पर जवाब दायर किया जाए। अब इस जनहित याचिका पर 22 सितबर को सुनवाई होगी।


श्रमिक संगठन आज से हड़ताल पर

$
0
0
सरकार के राष्ट्रहित और श्रमिकों के हित में हड़ताल पर नहीं जाने की अपील के बावजूद श्रमिक संगठनों के हड़ताल पर अडिग रहने और इसमें असंगठित क्षेत्र के कामगारों के भी शामिल होने के ऎलान से बुधवार को बैंकिंग, बीमा, परिवहन, सार्वजनिक उपक्रम, कोयला, खनन उद्योग, बिजली, बंदरगाह तथा डाक आदि सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने देशव्यापी हड़ताल के दौरान अपने कर्मचारियों की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है और गैरहाजिर रहने वालों के वेतन काटने की चेतावनी दी है। श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्रमिक संगठनों से राष्ट्रहित में हड़ताल पर नहीं जाने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन के लिए न्यूनतम वेतन अधिनियम में संशोधन करने का प्रस्ताव किया जाएगा और श्रमिकों के हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की 12 में से नौ मांगों पर लगभग सहमति बन चुकी है और रेलवे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, सरकारी कंपनियों में विनवेश और ठेका श्रमिकों के मुद्दे को छोड़कर सभी पर लगभग सहमति बन चुकी है। हड़ताल से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक श्रमिक संगठन ने हड़ताल में शामिल नहीं होने की घोषणा की, जबकि तीन चार ने तटस्थ रहने की बात कही और इस हड़ताल का असर बहुत कम रहेगा।

न्यूनतम वेतन 15000 हजार रूपए करने तथा श्रम सुधारों को लेकर इंटक, एटक, सीटू, भामस, हिमस, टीयूसीसी, सेवा, एक्टू, यूटक, एलपीएफ और कर्मचारियों के महासंघों ने हड़ताल का आह्वान किया है। रेलवे को इस हड़ताल से बाहर रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ इस हड़ताल में शामिल नहीं होगी। हड़ताल का आह्वान करने वाले संगठनों के नेताओं का दावा है कि सरकार की हटधर्मिता के कारण वे हड़ताल का रास्ता अपनाने पर मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग में जो आक्रोश है, उससे हड़ताल को न केवल व्यापक सफलता मिलेगी, बल्कि अन्य क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा। इन संगठनों से लगभग 10 करोड़ मजदूर जुडे हैं।

असंगठित क्षेत्र के मजदूर 15 हजार न्यूनतम मासिक मजदूरी की मांग को लेकर आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। यह पहला मौका है, जब असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे देश के 92 प्रतिशत मजदूर भी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। वर्किग पीपुल्स चार्टर द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बंधुआ मुक्ति मोर्चा के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में असंगठित क्षेत्र के 46 करोड़ मजदूरों का योगदान है, फिर भी उन्हें सरकार 15 हजार रूपए न्यूनतम मासिक मजदूरी देने को तैयार नहीं है।

बुधवार को ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में असंगठित क्षेत्र के भी मजदूर भाग लेंगे। देशभर में मजदूरों की हड़ताल को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है जिसमें राज्य सरकार के कर्मचारियों को कार्यालय आने का आदेश दिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी हड़ताल के दौरान अनुपस्थित रहता है तो उसका वेतन काट लिया जाएगा। बुधवार को होने वाली हड़ताल को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को दफ्तरों में रूकने की इजाजत दे दी है। इस परिपत्र में राज्य सरकार के मंगलवार रात नाबान्ना, तोडी मैंसन और विकास भवन में अधिकरियों के रूकने का इंतजाम करने का निर्देश दिया है। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार ने लोगों से ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) और सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) और अन्य राष्ट्रीय मजदूर संघों के द्वारा की जा रही हड़ताल को विफल करने का आह्वान किया है।

 गोरखा मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने हड़ताल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। जीजेएम ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार के श्रम कानूनों और सुधारों के खिलाफ आहूत देशव्यापी हड़ताल में उनकी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी। जीजेएम के अनुसार, इन कानूनों से कथित तौर पर मजदूरों के अधिकारों का हनन होता है।

बीजेपी-आरएसएस समन्‍वय समिति की बैठक आज से, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल

$
0
0
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों की तीन दिवसीय बैठक आज यहां शुरू हो गई। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, संगठन के सभी वरिष्ठ नेता और आरएसएस से जुड़े अनेक संगठनों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीमंडल के कुछ महत्वपूर्ण सहयोगी भी शामिल होंगे। मोदी बैठक के अंतिम दिन शामिल होंगे। इस बैठक में भाजपा सहित संघ के संगठनों के बीच समन्वय बनाने पर विचार-विमर्श के साथ-साथ प्रमुख मुद्दों व केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। यह बैठक मध्यप्रदेश सरकार के मध्यांचल भवन में सुबह 9 बजे शुरू हुई।

सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार के कामकाज व भावी एजेंडा को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण है। संघ इसमें शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, व्यापार, मजदूर, किसान व आम आदमी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने संगठनों से मिली प्रतिक्रया को प्रधानमंत्री व विभिन्न मंत्रियों के सामने रखेगा। वह इन तमाम मुद्दों पर सरकार के सामने अपना भावी एजेंडा भी रख सकता है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व संगठन महामंत्री रामलाल हिस्सा लेंगे, जबकि विभिन्न विषयों पर चर्चा में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे। बिहार के चुनाव को लेकर भी अलग से चर्चा हो सकती है, लेकिन वह सामान्य ऐजेंडे में नहीं होगा।

संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा है कि बैठक में संघ के 25 वरिष्ठ नेताओं के साथ 15 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। संघ के कामकाज में विस्तार होने से इस बार बैठक में सबसे ज्यादा 93 प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह संख्या पिछली बैठकों से लगभग दो गुनी है। समन्वय बैठकें साल में दो बार जनवरी व सितंबर में होती हैं। इन बैठकों में संघ के विभिन्न आनुषंगिक संगठनों में कार्य करने वाले कार्यकर्ता अपने देश भर के प्रवास के दौरान हासिल की गई जानकारियों का आदान प्रदान करते हैं। इस तरह की पिछली बैठक लुधियाना में और उसके पहले दिल्ली में हुई थी। वैद्य ने साफ किया कि संघ की बैठकों में चुनाव पर चर्चा नहीं होती, लेकिन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा जरूर होती है।

वैद्य ने कहा कि इसमें सिर्फ सरकार की समीक्षा नहीं होगी, बल्कि सभी तरह की चर्चा होगी। बैठक में संघ प्रमुख तो पूरे समय मौजूद रहेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री अपनी अनुकूलता के हिसाब से कुछ समय के लिए बैठक में हिस्सा लेंगे। मध्यप्रदेश सरकार के मध्यांचल भवन में होने वाली इस बैठक में हाल में आए धार्मिक जनगणना के आंकड़ों, मजदूरों से जुड़े मुद्दों, शिक्षा में सुधार के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। वन रैंक व वन पेंशन के मुद्दे को किसी ने उठाया तो उस पर भी चर्चा हो सकती है।

राफेल सौदा: 6,966 करोड़ के सौदे को मिली मंजूरी

$
0
0
36 राफेल जेट विमानों की खरीद पर वार्ता में गतिरोध का हल हो जाने का संकेत देते हुए रक्षा खरीद परिषद ने इस दिशा में हुई प्रगति पर संतोष जाहिर किया और भारतीय वार्ताकार टीम से सौदे के सिलसिले में आगे बढ़ने को कहा. इसका मतलब है कि भारत और फ्रांस के बीच सरकार से सरकार स्तर के समझौता पर जल्द हस्ताक्षर होने की संभावना है ताकि लड़ाकू विमानों के लिए आखिरी अनुबंध का मार्ग प्रशस्त हो सके.

रक्षा मंत्रालय की शीर्ष खरीद परिषद की कल शाम यहां रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें रूस से 48 एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टरों की 6,966 करोड़ रूपये के सौदे को भी मंजूरी दी गई. साथ ही वायुसेना के लिए आकाश मिसाइलों की सात अतिरिक्त स्क्वाड्रन और नौसेना के लिए आठ चेतक हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी गई.

राफेल लड़ाकू विमानों पर रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वार्ताकार समिति ने डीएसी को अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि इसका मतलब है कि गतिरोध टूट गया है. वहीं, फ्रांसीसी रक्षा मंत्री जनी वाई ली के ड्रेइन के आज रात पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन उनकी यात्रा में विलंब है. रक्षा मंत्रालय अधिकारियों ने इस पर कुछ नहीं कहा है. सूत्रांे ने बताया कि वह जल्द ही यात्रा करेंगे.

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो चुका है : पूर्व राजदूत

$
0
0
अमेरिका में पाकिस्तान के एक पूर्व राजदूत ने कहा है कि पाकिस्तान को अब कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल नहीं है और उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से क्षेत्र में जनमत संग्रह कराने की मंजूरी मिलने की संभावना भी नहीं है। अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा, कश्मीर पाकिस्तान में एक भावनात्मक मुद्दा है। उसके नेता अपने लोगों को यह बताने में असफल रहे हैं कि पाकिस्तान को इस मुद्दे पर अब अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल नहीं है। हडसन इंस्टीट्यूट में दक्षिण एवं मध्य एशिया के मौजूदा निदेशक हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान वषरें से इस बात के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन मांग रहा है कि कश्मीर के भविष्य संबंधी विवाद को भारत के साथ वार्ता के जरिए सुलझाया जाए और कश्मीरी लोगों के बीच जनमत संग्रह कराया जाए। उन्होंने कहा कि भारत इस विवाद पर तब तक बात भी नहीं करना चाहता, जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद समाप्त नहीं हो जाता।

हक्कानी ने अमेरिकी थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर एक लेख में लिखा, अधिकतर पाकिस्तानी यह नहीं जानते हैं कि कश्मीर के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आखिरी प्रस्ताव 1957 में पारित हुआ था और यदि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में नए मतदान की बात करता है तो वह कश्मीर में जनमत संग्रह के लिए आज समर्थन हासिल नहीं कर सकता।

राजदूत के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान शक्तिशाली सेना के साथ टकराव की स्थिति में रहे हक्कानी ने कहा, यह स्वीकार करने के बजाए कि व्यापार बढाकर और सीमा पार यात्रा के जरिए संबंधों को सामान्य करना बेहतर होगा, पाकिस्तानी कट्टरपंथी ‘पहले कश्मीर’ के मंत्र पर अटके हुए हैं जो कि अवास्तविक है। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर रख पाकिस्तान को कहीं नहीं लेकर जाएगा लेकिन इसके नेताओं को लगता हैं कि उन्हें अपने देश में इस्लामियों और सेना का समर्थन हासिल करने के लिए इस रख पर बने रहना होगा।

हक्कानी के अनुसार भारत में कट्टरपंथी 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों जैसे जिहादियों के लिए पाकिस्तान के समर्थन को लेकर भारतीयों की कुंठा का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, इस बात को समझे बिना ‘पाकिस्तान को सबक सिखाने’ को लेकर केवल बातें होती हैं कि परमाणु हथियारों से सम्पन्न राष्ट्र को सैन्य सबक सिखाना कभी आसान नहीं होता। भारतीय उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिकियों की कुंठा से सबक ले सकते हैं।

पटना जंक्शन को बम से उडाने की धमकी

$
0
0

एसएमएस भेजकर किसी ने पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद से पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई है. मैसेज में लिखा है कि आज स्टेशन को उड़ा देंगे. बचा सकते हो तो बचा लो. ये संदेश सीआईडी के पुलिस अधीक्षक के पास सुबह के 6 बजकर 36 मिनट पर आया है. सुरक्षा कारणों से एसएमएम भेजने वाले नंबर को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

इसके बाद से आनन-फानन में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है साथी डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों ने पूरे स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया है. पूरा प्रशासनिक अमला इस समय स्टेशन में मौजूद है और हर कोने की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी तक एसएमएस भेजने की वाले का सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं भारी भीड़ होने के कारण प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एहतियातन के तौर पर कई रास्तों के बंद कर दिया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की धमकी प्रशासन के लिए काफी बड़ी चुनौती हो सकती है.

वहीं ये भी आशंका जताई जा रही है इस तरह एसएमएस भेजकर खुली चुनौती देना किसी की शरारत भी हो सकती है. फिर भी प्रशासन ने धमकी को गंभीरता से लिया है और पूरी  मुस्तैदी से रेलवे स्टेशन पर तैनात हो गया है.

ओएनजीसी, ऑयल इंडिया की 69 फील्ड्स की नीलामी होगी

$
0
0
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और ऑयल इंडिया की छोटी व मझोली 69 तेल फील्ड्स की नीलामी कर उन्हें निजी और विदेशी फर्मों को देने का प्रस्ताव आज मंजूर कर लिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीइए) ने इन फील्ड्स की नीलामी को आज मंजूरी प्रदान की. सार्वजनिक क्षेत्र की ये दोनों कंपनियां इन फील्ड्स को इसलिए लौटा रही हैं क्योंकि सरकार की सब्सिडी साझा करने की व्यवस्था के चलते इन फील्ड्स को विकसित करना आर्थिक दृष्टि से अव्यवहारिक है.

एक अधिकारी ने कहा कि इन फील्ड्स को राजस्व हिस्सेदारी या तेल व गैस हिस्सेदारी के आधार पर दिया जाएगा. कंपनियां सरकार को अधिकतम राजस्व हिस्सेदारी देने या तेल एवं गैस में अधिकतम प्रतिशत देने की पेशकश कर रही हैं और यह कंपनियों व सरकार दोनों के लिए ही फायदे का सौदा है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा 69 तेल फील्ड्स की नीलामी करने के निर्णय के बाद 70,000 करोड रुपये मूल्य के संसाधनों की बिक्री की जाएगी.

तेल क्षेत्र में पहली बार राजस्व हिस्सेदारी माडल पेश किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि उत्पादित गैस की बिक्री मौजूदा बाजार मूल्य पर की जाएगी, आबंटन पर कोई पाबंदी नहीं है. 69 छोटी व मझोली तेल फील्ड्स के लिए नीलामी में हाइड्रोकार्बन का उत्पादन करने के संबंध में आपरेटरों के लिए एकीकृत लाइसेंसिंग व्यवस्था शुरू की जाएगी. 

बिहार चुनाव की तारीख का ऐलान एक सप्ताह में

$
0
0
 चुनाव आयोग इस सप्ताह के आखिर अथवा अगले सप्ताह की शुरुआत में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो अगर इस सप्ताह चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ तो अगले सप्ताह के शुरू में हो सकता है।


पहली अधिसूचना के ऐलान के दिन से चुनाव आयोग आमतौर पर तीन सप्ताह का अंतराल रख सकता है। परंतु यह अंतराल चार सप्ताह का भी हो सकता है। कितने चरण में चुनाव होंगे, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बहुत कुछ केंद्रीय बलों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा हो रहा है। राज्यसभा विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।

अमेरिका में महेंद्र सिंह धोनी हुए सम्मानित

$
0
0
निजी दौरे पर अमेरिका आए भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर उनकी उपलब्धियों और जज्बे के कारण लोगों विशेषकर बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होने पर न्यूजर्सी में एक प्रस्ताव के जरिये सम्मानित किया गया। एडिसन की ‘एडिसन काउंसिल आफ द टाउनशिप’ ने धोनी को न्यूजर्सी की टोम्स रिवर सिटी में निजी समारोह में सम्मानित किया। एडिसन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अतुल हुक्को ने धोनी को प्रस्ताव पेश किया जिसमें ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट के महानतम फिनिशर में से एक’ होने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

इस प्रस्ताव में क्रिकेट में धोनी की उपलब्ध्यिों का जिक्र था। इसमें 2004 में उनके पदार्पण से लेकर 2007 आईसीसी विश्व ट्वेंटी20, 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम की अगुआई करते हुए शानदार जीतों का वर्णन है। प्रस्ताव में कहा गया, अपने नेतृत्व कौशल, असाधारण आचरण और जज्बे, विनम्रता और मैदान पर प्रचार से दूर रहने के कारण धोनी सभी उम्र के बच्चों के लिए प्रेरणा है जिसमें न्यूजर्सी में दक्षिण एशिया के बच्चे भी शामिल हैं।

प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि एडिसन ‘ऑफ सीजन’ में घर से दूर धोनी का घर बन गया है। प्रस्ताव में कहा गया कि एडिसन के दक्षिण एशियाई माता पिता को धोनी की नेतृत्व क्षमता और विनम्रता अपने बच्चों में देखकर खुशी होगी जिससे कि वे दुनिया के बेहतर नागरिक बनें। इससे पहले रविवार को धोनी ने अमेरिका में टोम्स रिवर में सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की थी। धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने भी पूजा अर्चना की। इस मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और यह इस साल जनता के लिए खोला जाएगा।

जीडीपी, सेंसेक्स मोदी की ‘हल्की’ बातों से लुढक रहा है: नीतीश

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके ‘पैकेज’ को लेकर की गयी टिप्पणी पर कहा कि ऐसी हल्की बात अगर मुल्क के प्रधानमंत्री करेंगे तो मुल्क का क्या होगा, जिसके कारण देश का जीडीपी घट रहा है और सेंसेक्स लुढक रहा है.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिले में भाजपा नीत राजग द्वारा आयोजित एक परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के बिहार के विकास के लिए 2.70 लाख करोड रूपये के पैकेज की घोषणा को संदेह के घेरे में लाते हुए मोदी के यह कहे जाने कि यह बिहार के लोगों की आंखों में धूल झोंकना है, इस पर नीतीश ने कहा कि ऐसी हल्की बात अगर मुल्क के प्रधानमंत्री करेंगे तो मुल्क का क्या होगा. जिस प्रकार से सेंसेक्स लुढक रहा है और भारत की रेटिंग हो रही है, देश का जीडीपी घट रहा है. हमें लग रहा है कि वे परेशान जरूर हैं नहीं तो देश के प्रधानमंत्री भला ऐसी बातें करते.

मोदी ने नीतीश के 2.70 लाख करोड रूपये के पैकेज के बारे में कहा कि वित्त आयोग की सिफारिश पर केंद्र की सरकार अगले पांच साल में बिहार को 3.74 लाख करोड़ रूपये देने वाली है.

मोदी ने कहा, ‘‘आप (नीतीश) दे रहे हैं 2.7 लाख करोड़ और दिल्ली से जो आ रहा है, वह 3.74 लाख करोड़ रूपये है. यह पूछा जाना चाहिए कि 1.06 लाख करोड़ रूपये कहां जायेगा, बताएं. तो 1.06 लाख करोड़ रूपये चारे के लिए जायेगा क्या. चारे के खाते में लगेगा क्या. यह बिहार के लोगों की आंखों में धूल झांेकना है, बिहार के लोगों के साथ धोखा है.’’ उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दोषी करार दिये गए हैं.

नीतीश ने वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार बिहार को अगले पांच सालों में मिलने वाली 3.74 लाख करोड़ रूपये की राशि के बारे में कहा ‘संघीय ढांचा’ के अंतर्गत यह केंद्र सरकार को देना है, यह उसकी ‘ड्युटी’ है.

नीतीश ने कहा ‘वित्त आयोग की अनुशंसा से मिलने वाली राशि राज्य का आंतरिक संसाधन कहलाता है, प्रधानमंत्री जी. आप भी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और हम भी बैठकों में बोलते रहे हैं पर आप अब देश के प्रधानमंत्री हैं. आपकी जिम्मेदारी बदल गयी है. आपके कंधे पर पूरे देश का भार है. किसी भी बात को सही नजरिए में पेश किया जाना चाहिए. इस रूप में रखेंगे तो सामने आपकी समर्थक जनता क्या सोचती है वह मायने नहीं रखता देश के भर के लोग क्या सोचेंगे और आज वे क्या महसूस कर रहे होंगे.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसे बिहार को तोहफा बता रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि यह हमारा पैसा है.

नीतीश ने मोदी के आज के भाषण को सुनकर जनता के उनके पक्ष में और भी एकजुट होकर उनके पक्ष में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वोट देने का दावा करते हुए कहा ‘चिंता नहीं करें प्रधानमंत्री जी, राज्य को विभिन्न योजनाओं में 2.70 लाख करोड रूपये के पैकेज में जितनी राशि का प्रबंध करना होगा, इसके लिए अलग से आपसे पैसा नहीं मांगने जाएंगे.’ उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री का पौने चार लाख करोड रूपये केंद्र सरकार के देने का दावा कितना खोखला है क्योंकि यह देने का प्रश्न नहीं है बल्कि हमारी संघीय व्यवस्था में इसका प्रावधान है. यह केंद्र की कृपा नहीं है या उनकी कोई मर्जी नहीं है. हां उसे बढाना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं.’ नीतीश ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा से बिहार को होने वाले अनुपातिक दृष्टिकोण से 50 हजार करोड रूपये के नुकसान को लेकर उनसे तथा वित्त मंत्री से मिलकर ज्ञापन भी दे चुके हैं.

निर्भया कांड के दोषियों को अतिरिक्त 10 साल की सजा

$
0
0
दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए निर्भया कांड में सजा-ए-मौत पाए चारों मुजरिमों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डकैती के एक अलग मामले में दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई है. आरोपियों ने निर्भया से गैंगरेप से पहले लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

पटियाला हाउस कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रीतेश सिंह ने अक्षय कुमार सिंह, मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा को IPc की धारा 395 और 365 के तहत इस मामले में दोषी ठहराया था. फैसला सुनाये जाने के दौरान चारों मुजरिम कोर्ट में मौजूद थे.

छह लोगों ने 16 दिसंबर, 2012 को एक चलती बस में 23 साल की एक लड़की से गैंगरेप और उसकी हत्या से पहले एक बढ़ई के साथ मारपीट और लूटपाट की थी. लड़की की 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई थी. सभी आरोपियों मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को गैंगरेप और हत्या के मामले में लोअर कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. इस पर बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने मुहर लगाई थी. इन मुजरिमों की अपील फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र मंच पर उठाए गए कश्मीर मुद्दा को भारत ने खारिज किया

$
0
0
जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की पाकिस्तानी मांग को दृढ़ता से खारिज करते हुए भारत ने कहा है कि राज्य देश का अभिन्न अंग है और इसके नागरिकों ने लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित राज्य सरकार को चुना है। भारत ने यह मामला संयुक्त राष्ट्र में उठाने के लिए इस्लामाबाद की तीखी आलोचना की।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि पाकिस्तान को यह मालूम होना चाहिए कि यह मंच 'इंटर पार्लियमेंट्री यूनियन'का है, जहां पर 2030 के विकास एजेंडे पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने चौथे विश्व स्पीकर सम्मेलन में पकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने को सख्ती से खारिज कर दिया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रतिनिधि की इस मुद्दे पर टिप्पणी 'पूरी तरह से अप्रासंगिक'है।

संयुक्त राष्ट्र के एक अन्य मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाते हुए पकिस्तानी नेशनल असेंबली के कार्यवाहक स्पीकर मुर्तजा जावेद अब्बासी ने अपने भाषण में जनमत संग्रह कराए जाने के बारे में टिप्पणी की थी। सुमित्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का आजादी के समय से ही अभिन्न हिस्सा है और राज्य में पिछले कई सालों से चुनाव होते रहे हैं।

पाकिस्तान की जनमत संग्रह की मांग को कड़ाई से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने अपनी राज्य सरकार चुनने के लिए मतदान किया है। इससे ज्यादा लोकतांत्रिक और क्या हो सकता है।

समाजवादी पार्टी बिहार में अकेले लड़ेगी चुनाव, महागठबंधन से हुई अलग

$
0
0
समाजवादी पार्टी बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। गुरुवार को लखनऊ में हुए संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। सपा नेता शिवगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे से पहले समाजवादी पार्टी से कोई बात नहीं की गई। शिवगोपाल यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन धर्म के अनुरूप बात होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

शिवगोपाल ने कहा कि इससे समाजवादी पार्टी ने खुद को अपमानित महसूस किया है। उन्होंने कहा कि सपा बिहार में अपने दम पर चुनाव लडे़गी।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना कोई पाप नहीं है। वह फिर से यूपी की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से मिलेंगे। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव काफी पहले से ही जनता परिवार के गठबंधन से खफा चल रहे थे। दरअसल, मुलायम सिंह यादव बिहार में समाजवादी पार्टी को मिली 5 सीटों से नाराज थे।

बिहार विधानसभा के लिए 243 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।  इसमें जेडीयू और आरजेडी ने 100-100 सीटें और कांग्रेस ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बाकी बची हुई तीन सीटों के लिए जनता परिवार ने एनसीपी को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया था। एनसीपी के मना करने पर इन तीन सीटों में लालू यादव के हिस्से की दो सीटें जोड़कर मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी को दे दी गईं। एसपी इतनी कम सीटें मिलने से नाराज थी। इसी को लेकर संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में शिवगोपाल यादव ने जनता परिवार के टूटने पर औपचारिक मुहर लगाई और कहा कि सपा बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

पाक अधिकृत कश्मीर की जनता भारत आने के पक्ष में

$
0
0
कश्मीर राग आलाप रहे पाकिस्तान को उसके ही कब्जे वाले कश्मीर में रहने वाले लोगों ने करारा जवाब दिया है। वहां से आ रही खबरों के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर के अधिकतर लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं।पीओके निवासियों ने अपनी भावनाएं अंजुमन-मिन्हाज-ए-रसूल के अध्यक्ष मौलाना सैयद अर्थर हुसैन देहलवी के सामने व्यक्त कीं, जिन्होंने हाल में इस इलाके का दौरा किया था और वहां के लोगों से मुलाकात की थी। देहलवी के मुताबिक पीओके के 99 फीसदी लोग भारत में शामिल होने के इच्छुक हैं।

अगर आज वहां कोई जनमत संग्रह हुआ तो उनका दावा है कि पीओके वासी भारत के पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पीओके ही नहीं बलूचिस्तान और कराची के लोग भी भारत से मधुर संबंधों के पक्षधर है। वह पाकिस्तान के पंजाबी प्रभुत्व वाले शासन के भारत विरोधी रुख से खासे नाराज हैं। मोदी सरकार ने बनाया मुरीद: पीओके के लोग पिछले साल सितंबर में जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ और मुश्किल में फंसे कश्मीरियों को बचाने के लिए भारत सरकार की त्चरित कार्रवाई से खासे प्रभावित हैं। इसी प्रकार इस साल नेपाल और भारत में आए भूकंप के झटकों के बाद भारत सरकार की तुरंत की गई कार्रवाई ने भी पीओके निवासियों को मोदी सरकार का मुरीद बना दिया हैं, क्योंकि एक ओर भारत सरकार ने अपने नागरिकों को बचाने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा दिया। वहीं दूसरी ओर कश्मीरियों की हितैषी का दावा करने वाली पाक सरकार अपने कब्जे वाले कश्मीर में कई दिनों तक झांकने भी नहीं गई।

2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले मुस्लिमों को सजा मिलना चाहिए: तोगड़िया

$
0
0
विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर से मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्‍होंने आरएसएस के मुखपत्र आर्गनाइजर के माध्‍यम से दी है. आर्गनाइजर में छपी लेख में तोगड़िया ने मुस्लिमों पर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने अपनी लेख में लिखा है कि दो से अधिक बच्‍चे पैदा करने को दंडात्‍मक कार्रवाई मानना चाहिए.

उन्‍होंने आगे लिखा, जो मुस्लिम दो से अधिक बच्‍चे पैदा करते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और उनकी सारी सुविधाएं छीन लेनी चाहिए. तोगड़िया ने अपने लेख में लिखा है कि जो मुसलमान परिवार नियोजन का पालन नहीं करते हैं उन्‍हें सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए. गौरतलब हो कि प्रवीण तोगड़िया अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्‍होंने इससे पहले भी कई बार इस तरह के विवादित बयान दिया है.

बाबा रामदेव का आटा नूडल्स लांच

$
0
0
बाबा रामदेव ने गुरुवार को ‘आटा नूडल्स’ प्रोडक्ट लॉन्च किया। देश में नेस्ले की नूडल्स मैगी पर बैन के बाद रामदेव ने मार्केट में नूडल्स लाने का एलान किया था। उन्होंने दावा किया है कि पतंजलि योग पीठ में तैयार हुआ नूडल्स आटे से बना है। लॉन्चिंग के मौके पर रामदेव ने हरिद्वार में लोगों को अपने हाथों से परोस कर खिलाया।

रामदेव का कहना है कि हमारा टारगेट देश के लोगों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना है। लोगों को स्वदेशी चीजें अपनाना चाहिए। नेस्ले की मैगी बैन के बाद उन्होंने कहा था कि हमें ऐसी कंपनी नहीं चाहिए, जो आपके बच्चों को ज़हर खिलाती हो। रामदेव ने कहा था कि हम बच्चों को वही स्वाद और उनकी पसंद वापस लौटाने की कोशिश करेंगे। इस स्वदेशी नूडल्स में कोई नुकसानदेह चीज नहीं होगी। 

छोटी-बड़ी हर जंग के लिए तैयार: पाकिस्तान

$
0
0
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धमकाया है। गुरुवार को पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा, ''हम छोटी और बड़ी, सभी लड़ाइयों के लिए तैयार हैं। अगर भारत ने जंग थोपी तो हम माकूल जवाब देंगे।''दो दिन पहले इंडियन आर्मी के चीफ ने कहा था कि पाकिस्तानी सीमा पर कभी भी छोटी लड़ाई हो सकती है। इसलिए हमें हर पल सतर्क रहना होगा।

एक रेडियो प्रोग्राम के दौरान आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अमन चैन में विश्वास रखता है। लेकिन यह जानता है कि किसी हमले का जवाब कैसे देना है। उन्होंने कहा, ''हम अमन चाहते हैं। भारत अगर छोटी या बड़ी जंग शुरू करता है तो हम उसका जवाब देंगे।''उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने 1965 की लड़ाई में भारत को कड़ी टक्कर दी थी। उन्होंने कहा, ''हमारी सेना ने 1965 में लाहौर पर कब्जा करने के भारत के सपने को चूर-चूर कर दिया था। आगे भी हम यही करेंगे।''उन्होंने कहा कि देश का राजनीतिक नेतृत्व भी देश की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का बलिदान करने को तैयार हैं।

जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा है कि पश्चिम में हमारा पड़ोसी (पाकिस्‍तान) लगातार सीजफायर तोड़ रहा है और घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है। इस वजह से सीमा पर हमेशा हलचल रहती है। आने वाले समय में हमें काफी कम वक्‍त की वॉर्निंग पर कभी भी छोटी-छोटी लड़ाइयां लड़नी पड़ सकती हैं। इसके लिए हमें हमेशा बड़े पैमाने पर तैयारी के साथ मुस्‍तैद रहना होगा। 1965 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई के 50 साल पूरे होने के मौके पर दिल्‍ली में एक सेमिनार में आर्मी चीफ ने यह कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए हमें सतर्क रहना होगा।

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुनाथ झा का इस्तीफा

$
0
0
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुनाथ झा ने गुरुवार को पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्री झा ने लखनऊ से लौटने के बाद बताया कि राजद में उनके और उनके समर्थकों की हो रही लगातार उपेक्षा के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गयी है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी बातचीत समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव से हुई है और वह अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में चल रही है जिसमें सपा के महागठबंधन से अलग होने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतरी , 38 यात्री घायल

$
0
0
तमिलनाडु के कड्डालोर में शुक्रवार तड़के चेन्नई-मंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, 38 यात्री घायल हो गए। इनमें से कम से कम 25 महिलाएं हैं। हादसा रात दो बजे के करीब हुआ। 

ट्रेन नंबर 16859 चेन्नई-मंगलोर सेंट्रल एक्सप्रेस पूवनूर रेलवे स्टेशन के करीब पटरी से उतरी। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों से मुलाकात करने कड्डलोर के कलेक्टर एस. सुरेश कुमार पहुंचे। उधर, सुबह तक पटरी पर डिरेल हुए कोचों को हटा दिया गया। पुलिस ने किसी तोड़फोड़ की वजह से हादसे होने की आशंकाओं को खारिज किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कुल छह कोच पटरी से उतरे। हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों का रूट डाइवर्ट करना पड़ा। शुक्रवार दोपहर तक ट्रेनों की आवाजाही नॉर्मल होने की उम्मीद है।

आरबीआई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स बिल्डिंग में लगी आग

$
0
0
बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित भारतीय रिजर्व बैंक की इमारत में आज आग लग गई। दमकल विभाग के सूत्रों ने कहा कि आग से किसी के हताहत होने की कोई तत्काल खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि आग आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे इमारत की चौथे मंजिल पर लगी। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सूत्रों के मुताबिक आग लगने के कारणों की पुष्टि होनी अभी बाकी है। वही बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

Viewing all 74166 articles
Browse latest View live




Latest Images