Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

भारत-पाक डीजी स्तर की बातचीत शुरू

$
0
0
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार टकराव और तनाव के बीच दिल्ली में डीजी स्तरीय बातचीत शुरू हो गई है। बातचीत बीएसएफ मुख्यालय में हो रही है। इसके लिए पाकिस्तानी रेंजर्स का 15 सदस्यीय दल बुधवार को ही दिल्ली पहुंचा था।

इस दल की अगुवाई पाकिस्तान रेंजर्स के डीजी मेजर जनरल उमर फारुख कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में होने वाली मुलाकात में बीएसएफ का नेतृत्व डीजी डी के पाठक कर रहे हैं। भारत पाक के बीच होने वाली इस बैठक में बीएसएफ के 23 सदस्यीय दल में गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सर्वे ऑफ इंडिया के अफसर भी मौजूद हैं।

शिवसेना ने जैन समुदाय को मीट बैन पर दी धमकी

$
0
0
महाराष्ट्र में मीट बैन को लेकर शिवसेना ने जैन समुदाय पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में जैन समुदाय को धमकी दी गई है। सामना में लिखा है कि जैन समुदाय मुस्लिम तुष्टिकरण की राह पर ना जाएं।

साथ ही लिखा गया है कि धर्म के नाम पर शाकाहार को जैन समुदाय थोप रहा है। सामना में ये भी लिखा गया है कि जैन समुदाय ही मीट बैन के लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है कि जैन समाज के पर्व पर्यूषण के दौरान मीट बिक्री पर बैन लगाया गया है।

मुंबई में जहां 4 दिन का बैन लगा है वहीं नवी मुंबई में 2 दिन का बैन लगाया गया है। वहीं मीरा रोड-भयंदर पर भी 2 दिन का मीट बैन लगा है।

आने वाले वक्त में वक्त अंग्रेज़ी, चीनी, हिन्दी का दबदबा बढेगा : नरेंद्र मोदी

$
0
0
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दी के महत्व को रेखांखित करते हुए कहा कि अगर उन्हें हिन्दी नही आती, तो उनका क्या होता। साथ ही उन्होंने देश की हर मातृभाषा को अमूल्य बताते हुए कहा कि हिन्दी उन सभी को साथ लाए और अपने को समृद्ध बनाए।


पीएम मोदी ने भोपाल में 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए आगाह किया कि भाषा की भक्ति बहिष्कृत करने वाली नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह सम्मिलित करने वाली होनी चाहिए, सबको जोड़ने की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाषा के दरवाजे बंद नहीं होने चाहिए, क्योंकि जब-जब ऐसा हुआ है, वह भाषा विकसित होने के बजाय ठप हो गई है।

उन्होंने कहा कि भाषाशास्त्रियों का मानना है कि 21वीं सदी के अंत तक विश्व की 6,000 में से 90 प्रतिशत भाषाएं लुप्त हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम इस चेतावनी को नहीं समझें और अपनी भाषाओं के संरक्षण के प्रयास नहीं किए तो हमें ऐसा रोना पड़ेगा, जैसे डायनासोर या कई अन्य जीव-जन्तु एवं पेड़-पौधों की प्रजातियों के लुप्त होने पर रोना पड़ रहा है।

विकसित हो रही डिजिटल भाषाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा, आने वाले दिनों में डिजिटल दुनिया में अंग्रेजी, चीनी और हिन्दी का दबदबा बढ़ने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भाषाओं का अनमोल खजाना है। इन भाषाओं को हिन्दी से जोड़ने पर राष्ट्रभाषा और ताकतवर होती जाएगी।

उबर मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश निरस्त

$
0
0
उच्चतम न्यायालय ने राजधानी के उबर कैब बलात्कार मामले में गवाहों के फिर से तलब किए जाने का दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश आज निरस्त कर दिया।

न्यायमूर्ति अनिल आर दवे और न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की खंडपीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ पीड़तिा की अपील स्वीकार कर ली। पीडिता ने उच्चतम न्यायालय में दायर अपील मे इस मामले मे उसके साथ सभी 13 गवाहों को गवाही के लिए फिर से बुलाए जाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी।

अपीलकर्ता की यह दलील थी कि बलात्कार के आरोपी शिव कुमार यादव का यह पैतरा उन्हें मानसिक रूप से उत्पीडित करने के लिए था।

हवालाबाज़ हिसाब मांग रहे हैं: नरेंद्र मोदी

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के हवाबाज़ी वाले बयान पर जवाबी हमला करते हुए कहा है कि काले धन के मसले पर हुई सख़्ती से 'हवालाबाज़'परेशान हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उनमें से ज़्यादातर वादे सिर्फ़ हवाबाज़ी ही निकले.

इसके बाद भोपाल में नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा, "एक वक्त था जब भारतीय जनता पार्टी के पास सिर्फ़ दो सांसद थे. उस वक्त के पीएम ने मजाक उड़ाया था. तब 400 सांसदों वाली पार्टी आज 40 पर पहुंच गई है."
हांलाकि मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया लेकिन उनके निशाने पर राजीव गांधी थे.

मोदी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा लोगों के खाते में सीधे गैस सब्सिडी पहुंचने से सब्सिडी लेने वालों की तादाद 5 करोड़ की संख्या कम हो गई. उन्होंने कहा, "सरकार की तिजोरी से पैसा पहले हवालाबाज़ों की जेब में जा रहा था. तो हवालाबाज़ लोग हमारा हिसाब मांग रहे हैं."

बिहार चुनाव: NDA में सीट बंटवारे पर पूर्ण सहमति

$
0
0
एनडीए की सहयोगी राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी और हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी को अधिकृत किया है। 

भाजपा के राज्‍य के चुनाव प्रभारी और केन्‍द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने इस मुद्दे पर विचार के लिए गुरुवार को नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेन्‍द्र कुशवाहा और हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी से अलग-अलग बातचीत की। बाद में कुशवाहा ने बताया कि उन्‍होंने सीट बंटवारे के बारे में अंतिम फैसला लेने के लिए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को अधिकृत करते हुए पत्र लिखा है और कहा है कि उनकी पार्टी उनके निर्णय का सम्‍मान करेगी।

अपनी पार्टी राष्‍ट्रीय लोकसमता पार्टी की ओर से एक पत्र लिख कर अमित शाह से कहा है कि जो भी तय करना है भारतीय जनता पार्टी तय करे हम लोग बिल्‍कुल उनके निर्णय से सहमत होंगे।
जीतन राम मांझी ने भी कहा है कि वे इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के फैसले को स्‍वीकार करेंगे क्‍योंकि उनकी पार्टी को प्रधानमंत्री और अमित शाह पर पूरा भरोसा है। जो बिहार के हित में होगा एनडीए के हित में होगा वो करेंगे ये दोनों शख्‍स यानी प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष इसके लिए हमने उनको अधिकृत कर दिया है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार चुनाव में सभी दो सौ 43 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
उधर, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी -मार्क्‍सवादी लेलिनवादी सहित छह वामपंथी दल आज सीटों के बंटवारे की घोषणा करेंगे।

जम्मू-कश्मीरः हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो जवान शहीद

$
0
0
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कल रात से जारी भीषण मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि यह मुठभेड़ कल रात श्रीनगर से लगभग 100 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा में लारीबल गांव के राजवाड़ा जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब वहां जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान चलाया। इसी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर स्वचालित हथियारों से अचानक हमला कर दिया।

सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड में राष्ट्रीय राइफल्स के दो जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ अब भी जारी है। खबर है कि कुछ आतंकवादी अब भी जंगलों में छुपे हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह मुठभेड़ ऐसे समय हुई है, जब संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से होने वाली गोलीबारी के मसले को सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में चल रही है।

एफटीआईआई के छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

$
0
0
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से गजेंद्र चौहान को हटाने को लेकर चल रहे आंदोलन के चौथे महीने में प्रवेश कर जाने के बीच गुरुवार को संस्थान के तीन छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। उधर मशहूर फिल्म निर्माता अडूर गोपालकृष्णन ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि वह ‘‘छात्रों को अपराधी’’ बनाने का प्रयास कर रही है। 

पुणे स्थित संस्थान के आंदोलनरत छात्रों को उस समय नया समर्थन मिला जब गोपालकृष्णन ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन सहित 190 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजा गया है। उन्होंने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि यह ज्ञापन प्रधानमंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी भेजा जाएगा। एफटीआईआई स्टुडेंट्स एसोसिएशन (एफएसए) के प्रतिनिधि रंजीत नायर ने पुणे में कहा, ‘‘हमारी भूख हड़ताल अनिश्चितकालीन है। तीन छात्रों… हीरल सवाद, अलोल आरोड़ा और हिमांशु शेखर को अगर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है तो दूसरे प्रदर्शनकारी उनकी जगह लेंगे।’’ 

एफटीआईआई निर्देशक प्रशांत पथराबे से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि छात्रों से भूख हड़ताल का पत्र मिलने के बाद हमने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों को सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों को भी प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा भूख हड़ताल करने से अवगत करा दिया गया है। एफटीआईआई प्रशासन को लिखे पत्र में एफएसए ने कहा कि वे मौजूदा संकट का तुरंत हल चाहते हैं। इसलिए छात्रों के पास भूख हड़ताल पर जाने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि सरकार उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों पर ‘उदासीन’ है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने हालांकि कहा कि छात्रों के साथ बातचीत नाकाम रही क्योंकि छात्रों ने ‘‘बेहद कट्टर’’ रुख अपनाया। उन्होंने पणजी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुर्भाग्य से छात्रों ने काफी कट्टर रुख अपनाया। हम सभी मुद्दों के हल के लिए तैयार हैं। हमने उनके साथ कई बार बातचीत की है।’’ 

गोपालकृष्णन ने कहा कि गजेंद्र चौहान संस्थान के अध्यक्ष पद के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि संस्थान के संचालक मंडल के अध्यक्ष रंगमंच, पेंटिंग, कला आदि में से कोई गणमान्य व्यक्ति हों। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा अध्यक्ष संस्थान के संचालन का दावा नहीं कर सकते क्योंकि वह अपनी भूमिका को भी नहीं समझते। गोपालकृष्णन अतीत में इस संस्थान के निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि अन्य ने भी (एफटीआईआई परिषद के सदस्यों) समाज में कोई योगदान नहीं किया है। यह एक प्रमुख फिल्म संस्थान है जिसे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो कठिन दिनों में इसका संचालन कर सकें।’’ उन्होंने कहा कि आधी रात में छापा मारने के लिए परिसर में पुलिस भेजना यही दर्शाता है कि सरकार का इरादा ‘‘छात्रों को अपराधी बनाना है।’’ जानेमाने डॉक्यूमेंटरी निर्माता आनंद पटवर्धन ने आरोप लगाया कि शिक्षण संस्थानों को भगवा रंग देने की कोशिश की जा रही है और एफटीटीआई निकाय के अधिकतर सदस्यों में सिर्फ यही योग्यता है कि वे ‘‘भगवा एजेंडा से जुड़े हैं।’’ 

मुंबई ट्रेन विस्फोट मामला में 12 दोषी साबित, एक आरोपी बरी

$
0
0
मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में 188 लोगों की जान लेने वाले सात आरडीएक्स बम विस्फोटों के नौ साल बाद यहां की एक मकोका अदालत ने आज इस मामले में 12 लोगों को दोषी ठहराया । फैसला सुनाते हुए मकोका न्यायाधीश यतिन डी शिन्दे ने मामले में 12 आरोपियों को दोषी ठहराराया और एक अन्य आरोपी अब्दुल वाहिद शेख को बरी कर दिया ।

आज दोषी ठहराए गए 12 आरोपियों में कमाल अहमद अंसारी (37), तनवीर अहमद अंसारी (37), मोहम्मद फैसल शेख (36), एहतशाम सिद्दीकी (30), मोहम्मद मजीद शफी (32), शेख आलम शेख (41), मोहम्मद साजिद अंसारी (34), मुजम्मिल आलम शेख (27), सुहैल महमूद शेख (43), जमीर अहमद शेख (36), नवीद हुसैन खान (30) और आसिफ खान (38) शामिल हैं । हालांकि आजम चीमा और 14 अन्य मामले में अभी फरार हैं । सजा पर सोमवार को सुनवाई शुरू होने की संभावना है ।

गौर हो कि नौ साल पहले 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेन में सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिसमें 187लोगों की मौत हुई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यह धमाके प्रेशर कुकर बम से कराए गए थे। पहला धमाका दोपहर 4.35 के आसपास हुआ था, थोड़ी ही देर में माटुंगा, बांद्रा, खार, जोगेश्वरी, बोरीवली तथा भायंदर के पास उपनगरीय ट्रेनों में धमाके हुए। इन धमाकों में 188 लोगों की मौत हुई थी और 824 घायल हुए थे।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टर्मिनल का उदघाटन

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल का उदघाटन किया, जहां से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें भरी जायेंगी। मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया, जिससे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

देश के उत्तरी हिस्से के लिए विकास के वाहक के रूप में देखी जा रही 939 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का परिचालन और रखरखाव चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीएचआईएएल) करेगी, जो भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) और पंजाब एवं हरियाणा सरकार के बीच संयुक्त उद्यम है।

इस परियोजना में एएआई की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि पंजाब एवं हरियाणा की 24.5 और 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टर्मिनल के उदघाटन के मौके पर पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक कप्तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी अशोक गजपति राजू, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं अन्य लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी 18 सिंतबर को वाराणसी के दौरे पर आएंगे

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ सकते हैं. इससे पहले विभिन्न कारणों से प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा तीन बार रद्द हो चुका है. अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) ओम प्रकाश चौबे ने आज कहा कि 18 सितंबर को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में प्राथमिकी सूचना प्राप्त हो गयी है.

अपनी यात्रा के दौरान मोदी यहां डीएलडब्ल्यू मैदान से ‘समेकित विद्युत विकास योजना’ का उद्घाटन करेंगे और रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

बीजेपी के पूर्वांचल क्षेत्र और वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां एक सड़क को चार लेन करने की परियोजना की शुरूआत करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

ऑनलाइन IS के लिए भर्ती करने वाली भारतीय महिला गिरफ्तार

$
0
0
दुबई में रहकर इस्लामिक स्टेट के लिए भारतीय युवकों की ऑनलाइन भर्ती का अभियान चलाने वाली हैदराबाद की आफ्शा जबीन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार सुबह ही यूएई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। 

हैदराबाद की रहने वाली 37 वर्षीय जबीन उर्फ निको जोसेफ सोशल मीडिया पर खुद ब्रिटिश नागरिक बताकर युवकों को बरगलाती थी। उसे पति और बच्चों के साथ भारत लाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुबई से तुर्की के रास्ते सीरिया जाने के लिए निकले हैदराबाद के युवक सलमान मोहिउद्दीन की जनवरी में गिरफ्तारी में जबीन का पता चला था और उसे मामले में सह अभियुक्त बनाया गया था।

इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ने कड़ी मेहनत के बाद अबूधाबी में उसका ठिकाना खोज निकाला और प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे हैदराबाद प्रत्यर्पित कर लाया गया। उसे हैदराबाद एयरपोर्ट से ही हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर अदालत में पेश किया। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, सलमान ने बताया था कि उसने जबीन उर्फ निकी जोसेफ के साथ कई फेसबुक अकाउंट खोले थे। जबीन ने उसे आईएस में शामिल होने के लिए दुबई बुलाया था। अधिकारियों का कहना है कि दोनों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिये तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार और अन्य राज्यों के युवकों को बरगलाया और जेहाद के लिए आईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

सलमान ने कबूल किया था कि वह अमेरिका में खुद को ब्रिटिश बताने वाली मुस्लिम महिला निकी जोसेफ से मिला था, जो उसने खुद को दुबई की रहने वाली बताया था। वर्ष 2014 में इराक और सीरिया में आईएस के वर्चस्व के बाद सलमान और जबीन ने आईएस की गतिविधियों में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी। दोनों ने छद्म नाम से कई समूह फेसबुक पर बनाए और ऐसे आईएस से आकर्षण रखने वालों को लोगों से संपर्क साधा।

25 युवकों की अब तक हुई पहचान, जो सीरिया जाने के लिए निकले थे 
12 राज्यों के साथ केंद्र ने की थी चर्चा आईएस के खतरे पर अगस्त में 
11 युवक आईएस में शामिल हुए, जिसमें कथित तौर पर पांच मारे गए

हैदराबाद से कॉलेज की पढ़ाई की
जबीन बचपन में ही दुबई चली गई थी, लेकिन स्कूली शिक्षा के बाद भारत आकर शादान कॉलेज से उसने स्नातक किया। उसने देवेंद्र कुमार उर्फ मुस्तफा से शादी की। 

मक्का के मस्ज‍िद में क्रेन गिरने से 65 लोगों की मौत, 80 जख्मी

$
0
0
सऊदी अरब के मक्का में एक बड़ा हादसा हो गया है. मक्का में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.

हज यात्रा की वजह से मक्का के काबा में बहुत ज्यादा तादाद में श्रद्धालु जमा थे. वहां की मुख्य मस्ज‍िद में निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान तेज हवा की वजह से क्रेन गिरने से हादसा हो गया. हज की वजह से मस्ज‍िद परिसर में प्रशासन की पूरी तैयारी थी, इसलिए राहत और बचाव का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है.

संसद आरएसएस की शाखा की तरह नहीं चल सकती: राहुलगाँधी

$
0
0
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर संसद के कामकाज में बाधा डालकर देश के विकास को रोकने का आरोप लगाए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को नजरअंदाज नहीं कर सकती. जीएसटी विधेयक रोकने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाने के लिए बीजेपी की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘संसद में कामकाज होना चाहिए, लेकिन इसके लिए चर्चा की जरूरत है. यह आरएसएस शाखा की तरह नहीं है. भारत विविधताओं का देश है न कि कोई बंद व्यवस्था जहां फैसले थोपे जा सकते हैं.’’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी नीत सरकार को समझना चाहिए कि संसद चर्चा के लिए मंच है और विपक्ष को अपनी बात और अपने विचार रखने की अनुमति दिए बिना कुछ भी थोपा नहीं जा सकता. उसे विपक्ष को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.’’ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नेतृत्व आम सहमति और चर्चा में भरोसा नहीं करता. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उम्मीद की थी कि कांग्रेस किसी सत्तारूढ़ पार्टी के समान काम करे.

उन्होंने कहा, ‘‘ विपक्षी पार्टी होने के नाते, कांग्रेस को संसद में अपने विचार व्यक्त करने की आवश्यकता है क्योंकि यह लोगों और उनकी आवाज का प्रतिनिधित्व करती है. लेकिन बीजेपी हमें अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दे रही.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जीएसटी पर अपनी बात रखने से रोका गया. राहुल ने कहा कि जीएसटी पर कांग्रेस ने पहल की थी और इस विधेयक में दो तीन मौलिक कमियां हैं जैसे 25 प्रतिशत की अधिकतम कर सीमा और विवाद समाधान तंत्र. इन मुद्दों के हल के लिए उचित चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जीएसटी विधेयक पारित कराना और इसका कार्यान्वयन दो भिन्न बातें हैं. उन्होंने कहा कि उचित तरीके से इसके कार्यान्वयन में कम से कम दो साल लगेंगे.

संसद के शीतकालीन सत्र के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस गरीबों, कमजोरों, आदिवासियों, दलितों, किसानों और श्रमिकों के हितों की रक्षा करती है और ऐसा करती रहेगी. उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना के बारे में पूछे गए एक सवाल को नजरअंदाज करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘ जिस तरीके से मैं अपने काम को देखता हूं, यह पार्टी को संगठित करना और इसे शक्ति तथा उर्जा प्रदान करना है.’’ उन्होंने बीजेपी नीत सरकार पर देश को केंद्रीकृत तरीके से चलाने का आरोप लगाया और कहा कि भूमि विधेयक के संबंध में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और उस मोर्चे पर बीजेपी को शिकस्त दी.

मोदी सरकार पर बरसते हुए राहुल ने कहा कि एनडीए सरकार के शासनकाल में कई ‘‘खतरनाक’’ घटनाक्रम हुए हैं. धनी और गरीबों के बीच की खाई गहरी होती जा रही है. ‘‘समुदायों के बीच जहर फैलाया जा रहा है.’’ उन्होंने मोदी पर झूठ बोलने और खोखले वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी नेता की आदत है कि उनके मन में जो आता है, वह बोल देते हैं और ‘‘उनकी बातों की कोई सीमा नहीं है...’’ भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘‘ना खाउंगा और ना खाने दूंगा’’ लेकिन अब उन्होंने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ ‘‘समझौता कर लिया है’’ और चिटफंड घोटाले की जांच धीमी हो गयी है.

राहुल ने कहा कि इसी प्रकार मध्य प्रदेश में व्यापमं के अलावा ललित मोदी मामला भी है जिससे विदेश मंत्री और राजस्थान की मुख्यमंत्री जुड़ी हुयी हैं. उन्होंने ‘‘सूट बूट की सरकार’’ टिप्पणी को दोहराते हुए कहा कि लोग ‘‘प्रधानमंत्री को 10 लाख रूपए का सूट पहने’’ देख सकते हैं. बिहार चुनाव के संबंध में राहुल ने कोई भविष्यवाणी करने से इंकार किया और कहा कि चुनावी प्रदेश में कांग्रेस का मजबूत गठबंधन है.

सिकंदराबाद-मुंबई दुरंतो के नौ डिब्बे पटरी से उतरी, दो की मौत

$
0
0
मुंबई जा रही एक ट्रेन के नौ डिब्बे कर्नाटक के कलबुर्गी के निकट पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि यह हादसा कलबुर्गी से लगभग 20 किलोमीटर दूर मार्तुर गांव स्टेशन में हुआ। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा, सिकंदराबाद से मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के मार्तुर स्टेशन पर पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए।

सिंह ने बताया कि देर रात सवा दो बजे के आसपास ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और घायल लोगों को महाराष्ट्र के सोलापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए के मित्तल ने बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (मध्य सर्किल) इस संबंध में जांच करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि रेल के पटरी से उतरने का कारण क्या था। मित्तल ने बताया कि रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये और अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, घटनास्थल पर बचाव एवं राहत अभियान जारी हैं और चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर पहले ही पहुंच चुके हैं और मैं भी अभियानों की निगरानी करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।

प्रभु ने दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए टवीट किया, मैं दुरंतो हादसे से काफी दुखी हूं। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। चिकित्सकीय राहत एवं अन्य मदद तत्काल भेज दी गई है। रेल बोर्ड के अध्यक्ष से घटनास्थल पर रवाना होने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और चिकित्सकीय दल उनका उपचार कर रहा है। घायलों और मतकों के संतापग्रस्त परिवारों को अनुग्रह राशि दी जाएगी। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर चालू किए हैं।

गुलबर्ग का हेल्पलाइन नंबर 0847-2255066, 2255067, सिकंदराबाद का नंबर 040-27700968, सोलापुर का नंबर 0217-2313331, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नंबर 022-22694040, लोकमान्य तिलक टर्मिनस का नंबर 022-25280005 और कल्याण का नंबर 0251-2311499 है।

रेल प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेलगाड़ी ने अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी है और एक लाइन को फिर से चालू कर दिया गया हैं। रेल के पटरी से उतरने के कारण शुरूआत में दोनों लाइनें बाधित हो गई थीं लेकिन अब एक लाइन को चालू कर दिया गया है। कोई भी यात्री रास्ते में फंसा हुआ नहीं है।



मध्यप्रदेश के झाबुआ में सिलेंडर फटने से 30 की मौत, 150 घायल

$
0
0
 मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार सुबह एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद हुए एक अन्य विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।


झाबुआ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलवा ने बताया,"शनिवार सुबह पेटलावाद थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के करीब एक चाय की दुकान में धमाका हुआ, उसके बाद एक अन्य विस्फोट हुआ, जिसमें कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में 80 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हुए हैं।"प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने हादसे में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा, "विस्फोट की वजह गैस सिलेंडर का फटना है।"जब उनसे पूछा गया कि क्या विस्फोटक पदार्थों में विस्फोट हुआ है तो उन्होंने कहा, "यह जांच का विषय है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।"

 मुख्यमंत्री शिवराज ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "धमाके को लेकर लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। मैं इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मुख्य सचिव एंटनी डिसा को जांच के निर्देश दिए गए हैं।"मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही घायलों के समुचित उपचार का इंतजाम किए जाने की बात कही।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह जनजातीय इलाका है और बड़ी संख्या में मजदूर काम के लिए न्यू बस स्टैंड से अन्य स्थानों को जाते हैं। रोज की तरह शनिवार सुबह भी सेठिया चाय-नाश्ते की दुकान पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। तभी अचानक एक गैस सिलेंडर पटा। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वहां मौजूद कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद पास के ही एक मकान में धमाका हुआ, जिससे वह मकान पूरी तरह ढह गया। आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मकान में विस्फोटक पदार्थ रखे हुए थे, जिसके कारण वहां विस्फोट हुआ। लेकिन राज्य के गृह मंत्री गौर गैस सिलेंडर से विस्फोट की बात कह रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्हें पेटलावाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। कई घायलों को उपचार के लिए इंदौर व रतलाम भेजा गया है। हादसे के बाद से पेटलावाद में अफरा-तफरी का माहौल है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

DU के छात्र संघ चुनाव में ABVP का सभी चारों सीटों पर कब्जा

$
0
0
दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में चारों पदों ABVP की जीत हुई है। सतेंद्र अवाना ने अध्यक्ष पद पर कब्जा कि तो अंजलि राणा ने सचिव, सनी डेढ़ा उपाध्यक्ष और सह सचिव के पद के लिए छत्रपाल की जीत हुई है। गौरतलब है कि पिछले साल भी DUSU पर ABVP का ही कब्जा रहा था और इस बार के चुनाव में भी ABVP ने कांग्रेस समर्थित NSUI और AAP समर्थित CYSS को हरा दिया।

दिल्ली विश्विद्यालय के चुनाव में इस बार कुल 43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जो पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा रही। डूसू में चार पदों के लिए मैदान में मौजूद 35 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना था। यहां 42 कॉलेजों के 127 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। पिछले कई सालों से बीजेपी समर्थित ABVP और कांग्रेस समर्थित NSUI के बीच मुकाबला होता आया है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी समर्थित CYSS भी मैदान में उतरी थी। जिसके बाद से चुनाव और भी काफी दिलचस्प हो गया।

JNU में चुनाव के नतीजे कल आएंगे। JNU में शुक्रवार को 22 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। गौरतलब है कि पिछले साल जहां DU में ABVP ने अपना परचम लहराया था तो वहीं JNU में AISA ने सभी 4 पदों पर जीत हासिल की थी।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी

$
0
0
बिहार चुनाव के मैदान में असदुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहदुल मुसलिमीन (एमआईएम) भी अपना भाग्य आजमायेगी. इस बात की घोषणा आज पार्टी अध्यक्ष ओवैसी ने की. 

उन्होंने कहा कि वे बिहार के सीमांचल क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारेंगे. हालांकि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सीमांचल की उपेक्षा सभी बड़ी पार्टियों ने की है. ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी चुनाव पूर्व कोई गंठबंधन नहीं करेगी. 

NDA में सीट बंटवारे पर बनीं सहमती

$
0
0
बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ से कौन सी पार्टी कितनी सीट से चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला हो चुका है। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर पर इसको लेकर हालांकि अभी भी बैठक जारी है। लेकिन सूत्रों की माने तो भाजपा ने सभी सहयोगी पार्टी को मनाने का फार्मूला तैयार कर लिया है। साथ ही सभी पार्टियां मान भी गई हैं। बताया जा रहा है कि बस थोड़ी देर में राजग की तरफ से इसकी औपचारिक घोषणा भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि नाराज चल रहे हम के सर्वेसर्वा जितेन राम मांझी को 15 सीटें दी गई हैं। जबकि उनको मनाने के लिए पांच और सीटों को दिया गया है लेकिन वे सभी भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ेंगे।

 सूत्र के अनुसार आज शाम तक अमित शाह इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इस मौके पर लोजपा के मुखिया रामविलास पासवान, रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, हम के मुखिया जितेन राम मांझी और बिहार भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा इस चुनाव में कुल 162 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। लोजपा को 41 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को कहा जाएगा। इसके अलावा तीसरी साझेदार पार्टी रालोसपा को भी 25 सीटें दी जाएंगी।

जापान में 5.4 तीव्रता का भूकंप

$
0
0
तोक्यो में आज सुबह मामूली तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर 49 मिनट पर आए 5.4 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र तोक्यो बे में था।

जापान मीटियोरोलॉजिकल एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई और भूकंप 70 किमी की गहराई पर आया था। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके की खबर के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूकंप शक्तिशाली नहीं था लेकिन उनके घरों में अलमारी में रखा सामान हिलने लगा था। एक महिला ने इस दौरान बिस्तर से गिर कर घायल होने की शिकायत की।

भूकंप की वजह से तोक्यो के सबवे में यातायात और ट्रेनों की आवाजाही रूक गई लेकिन जल्द ही सेवाएं बहाल हो गईं। सरकार ने बताया कि भूकंप से इलाके के परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उस जगह भी कोई असर नहीं पड़ा जहां क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र है। वर्ष 2011 में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था और फिर सुनामी उठी थी जिससे फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र को नुकसान पहुंचा था।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images