Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

नेपाल का संविधान हुआ पारित, देश 7संघीय प्रांतों में बंटेगा

$
0
0
नेपाल की संविधान सभा ने सात साल की लंबी कवायद और वार्ता के बाद आज जबर्दस्त बहुमत के साथ नए संविधान को मंजूरी दे दी। देश को सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा। संविधान सभा अध्यक्ष सुभाष नेमवांग ने 601 सीटों वाली सभा में 507-25 के अंतर से संविधान को पारित करने की घोषणा की। घोषणा के बाद सांसदों ने जश्न मनाते हुए हाथ उठाया। अब सांसदों के दस्तखत और संविधानसभा के अध्यक्ष की पुष्टि के बाद विधेयक नेपाल का नया संविधान होगा।

मूल अल्पसंख्यक समूहों के विरोध के बावजूद सभा ने संविधान को पारित कर दिया। इसके बाद नेपाल सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा। जातीय मूल के कुछ समूहों ने सीमाओं और प्रांतों के आकार पर विरोध जताया। अनुच्छेद और अनुसूची के अनुमोदन के बाद जब मतविभाजन हुआ तो पूरे संशोधित विधेयक को संसद में मौजूद 532 सांसदों में से 507 सांसदों का समर्थन मिला। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और यूएसपीएन माओवादी के सांसदों ने मसौदा संविधान का समर्थन किया। छोटी पार्टियों ने वोटिंग का बहिष्कार किया।

हिंदू समर्थक और राजा समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी नेपाल से जुड़े 25 सांसदों ने विधेयक के विरोध में मतदान किया। मधेश स्थित अधिकतर पार्टियों ने वोटिंग प्रक्रिया का बहिष्कार किया। उनकी संख्या 60 थी। वोटिंग की घोषणा के बाद नेमबांग ने सांसदों से शुक्रवार को दस्तावेज पर दस्तखत करने को कहा है।

एम एफ हुसैन के 100वें जन्मदिन पर गूगल का डूडल

$
0
0

सर्च इंजन गूगल ने दुनिया भर में मश्हूर भारतीय पेंटर एम.एफ. हुसैन को उनके 100वे जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी है। मकबूल फिदा हुसैन को 'भारतीय पिकासो'के नाम से भी जाना जाता है। एक कलाकार के तौर पर उन्हे सबसे पहले 1940 के दशक में ख्याति मिली। 1952 में उनकी पहली एकल प्रदर्शनी ज़्युरिक में हुई। इसके बाद उनकी कलाकृतियों की अनेक प्रदर्शनियां यूरोप और अमेरिका में हुईं। उनका जन्म 17 सितंबर, 1915 को महाराष्ट्र के पंढरपुर में हुआ।

हुसैन कई बार अपनी पेंटिंग्स को लेकर विवादो में भी रहे है। हुसैन कानूनी मामलों और अपने चित्रों को लेकर उसके खिलाफ मौत की धमकी मिलने के बाद एक श्रृंखला 2006 के बाद से आत्म निर्वासन में रह रहे थे। 2006 में उनकी देवी दुर्गा और सरस्वती के चित्रों के कारण उनके घर पर हमला हुआ था। तब से उन्होंने देश छोड़ दिया था और तभी से लंदन में रह रहे थे। फिर 2008 में भारत माता पर बनाई पेंटिंग्स के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे पर न्यायाधीश की एक टिप्पणी से उन्हें गहरा सदमा लगा कि, एक पेंटर को इस उम्र में घर में ही रहना चाहिए और उन्होंने इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय तक में अपील भी की। हालांकि इसे अस्वीकार कर दिया गया था। एम.एफ. हुसैन को 1991 में पद्म विभूषण मिल चुका हैं।

ब्रिटिश सेना के लिए आज होने वाले टी-20 चैरिटी मैच में धोनी भी खेलेंगे

$
0
0
ब्रिटिश सेना की ओर से गुरुवार को लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले टी-20 चैरिटी मैच में क्रिकेट वर्ल्ड के सितारे भाग लेंगे। इनमें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित वनडे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं। इस मैच का टाइटल ‘क्रिकेट फॉर हीरोज’ रखा गया है।

गौरतलब है कि इस मैच से विश्वभर के क्रिकेटर बीमार, चोटिल और गंभीर से रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन के लिये धन जुटाएंगे।  यह मैच 'हेल्प फॉर हीरोज'और 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड'टीमों के बीच खेला जाएगा।

हेल्प फॉर हीरोज टीम में हाल ही में भारतीय सेना की एलीट पैराब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण पूरा करने वाले एमएस धोनी के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी शामिल हैं। इसके कप्तान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास होंगे, जबकि महान सर इयान बाथम इसके मैनेजर होंगे।

दूसरी टीम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड है, जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, मैथ्यू हेडन, महेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम के मैनेजर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और कोच गैरी क्रिस्टन होंगे।

मैच से पहले धोनी और अन्य खिलाड़ियों की यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और रक्षा मंत्री माइकल फैलन मेजबानी करेंगे।

हेल्प फॉर हीरोज - एंड्रू स्ट्रॉस (कप्तान), एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद आफरीदी, हर्शल गिब्स, डेमियन मार्टिन, कॉरपॉरल जेक रे, जोनान पार्कर, ग्रीम स्वान, सिमॉन जोन्स, मैथ्यू होगार्ड, हैरेन वॉ।

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड - ब्रेंडन मैक्कुलम, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, मेजर स्टॉर्म ग्रीम, अब्दुल रज्जाक, स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, शापूर जॉर्डन।

सऊदी राजनायिक आरोपी ने छोड़ा भारत

$
0
0
सऊदी अरब ने दो नेपाली महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोपी अपने राजनयिक माजिद हसन अशूर को वापस बुला लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि दो नेपाली नौकरानियों के साथ बलात्कार के आरोपी सऊदी दूतावास के प्रथम सचिव माजिद हसन अशूर ने भारत छोड़ दिया है और राजनयिक होने के कारण वह कूटनीतिक संबंधों पर विएना समझौते के प्रावधानों के अधीन आते हैं। ये दोनों महिलाएं उनके गुड़गांव स्थित आवास में काम करती थीं।

बलात्कार की शिकायत के 12 दिन बाद राजनयिक कल राजधानी दिल्ली से स्वदेश रवाना हो गए। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब के राजदूत को तलब करके कहा कि वह आरोपी राजनयिक से मामले की जांच में गुड़गांव पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए कहें। लेकिन अभी तक दूतावास की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं मिला।
जानकारों के अनुसार अगर सऊदी अरब अपने राजनयिक को वापस नहीं बुलाता, तो भारत के पास उसे ''पर्सोना नॉन ग्राटा" (एक ऐसा अवांछित व्यक्ति जिसका अब उस देश में रहना मुमकिन नहीं) घोषित करके निष्कासित करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। हालांकि दोनों ही देश आपसी मजबूत संबंधों के कारण इस स्थिति से बचना चाहते थे। उधर नेपाल ने भी भारत और सऊदी अरब के साथ मजबूत संबंध होने के कारण इस मामले में कोई कड़ा रुख नहीं अपनाया है।

लालू और नीतीश लोहिया की विरासत को अपमानित कर रहे हैं :अरुण जेटली

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार में महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वे समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया की विरासत को अपमानित कर रहे हैं। जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पंच क्रांति अभियान की शुरुआत करने के बाद कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव लोहिया की विरासत को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया जी के नाम पर राजनीति करने वाले हर शाम अब कांग्रेस के दफ्तर पर प्रेस कांफ्रेंस करते हैं।

उन्होंने कहा कि लोहिया हमेशा कांग्रेस के खिलाफ रहे जबकि ये दोनों नेता सत्ता के लिए कांग्रेस से मिल गए हैं।उल्लेखनीय है कि जनता दल यू और राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है। जेटली ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा का विजय रथ दौड़ा चला जा रहा है और यह अभियान बिहार में भी जारी रहेगा। विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद मध्य प्रदेश और राजस्थान के निकाय चुनावों में भाजपा ने झंडे गाड़े। दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत हुई और यहां तक कि उसने वामपंथियों के गढ़ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी सेंध लगायी है।

उन्होंने इस दौरान मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना एजेंडा खुद तय करता है और उस पर दिनभर चर्चा कराता है। राजनेताओं ने अब मीडिया के इस नए रूप के साथ जीना सीख लिया है। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी के असली एजेंडे को जनता के बीच ले जाने का काम कार्यकर्ताओं को करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे बिहार चुनाव में पूरी ताकत के साथ काम करें। इस दौरान पर्यटन मंत्री महेश शर्मा, खेल एवं युवा मामले के मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल, दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और भाजयुमो के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर मौजूद थे।

सजा का मजा...!!

$
0
0
मैने कई बार महसूस किया है कि बेहद सामान्य व छोटा लगने वाला कार्य करने के बाद मुझे लगा जैसे आज मैने कोई अश्विसनीय कार्य कर डाला है। वैसे सुना है कि भीषण रक्तपात के बाद चक्रवर्ती सम्राट बनने वाले कई राजा - महाराजा इसकी उपलब्धि के बाद मायूस हो गए। यह विडंबना सजा के मामले में भी हो सकती है। जघन्य से जघन्य  अपराध करने वाले अपराधी छुट्टा घूम सकते हैं तो सामान्य अपराध में ऊंची पहुंच वाले को सजा भी हो सकती है। अब पश्चिम बंगाल के एक विधायक का ही उदाहरण लें। शासक दल से संबद्ध इस विधायक को रेल संपत्ति यानी मोटी भाषा में कहें तो लोहा चोरी के मामले में अदालत से दो साल की सजा हो गई। सजा के साथ लगे हाथ फैसले पर तीन महीने के लिए स्थगनादेश भी मिल गया। जनाब इस बहाने कई दिनों तक सुर्खियों में छाये रहे। सवाल उठा अब विधायकजी का क्या होगा। उनकी विधायकी बचेगी या नहीं। पार्टी का उनके प्रति रवैया अब क्या होगा। लेकिन चैनलों पर हमेशा मुस्कुराते नजर आने वाले इन विधायक महोदय के लिए थोड़े दिनों में सब कुछ सामान्य हो गया। पार्टी ने भी संकेत दे दिया कि अदालत से सजा मिलने के बावजूद उसकी नजर वे सम्मानीय बने रहेंगे। और हो भी क्यों नहीं। आखिर मसला राजनीति से जो जुड़ा है। इससे पहले भी कई ताकतवर राजनेताओं को जेल जाते देखा तो लगा कि उनकी कहानी का अंत हो गया है। लेकिन कुछ दिन बाद ही जनाब अपने पुराने तेवर में नजर दिखाई देने लगे। जेल जाते हुए और बाहर निकलने के दौरान भी जनाब सुर्खियों में छाए रहे। फिर चैनलों व अखबारों में फूल – माला से लदे – फदे नेताजी हजारों समर्थकों के बीच मुस्कुराते नजर आए। सफाई दी कि उनके खिलाफ साजिश की गई। उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया गया। ऐसे मामलों पर आश्चर्यचकित रह जाना पड़ता है कि बेहद ताकतवर समझे जाने वाले लोगों के खिलाफ भी साजिशें चला करती है। बहरहाल ऐसे मामलों में राजनेताओं की जिंदगी जल्द पटरी पर आ गई।  और हो भी क्यों नहीं, यह कोई आम – आदमी की बात तो है नहीं  कि मामूली मामले  पर घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाए या आदमी आत्महत्या...। सोच कर भी हैरत होती है कि आखिर किन परिस्थितियों में विधायक जी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ होगा। जो लोहा यानी रेल संपत्ति चोरी जैसे तुच्छ मामले में भी इतने ताकतवर आदमी के खिलाफ आरोप साबित हो गया। अन्यथा आम धारणा तो यही है कि रेल संपत्ति चोरी मामले में किसी को सजा हो ही नहीं सकती। क्योंकि अदालत में इसे प्रमाणित कर पाना बेहद  मुश्किल काम है। रेल यानी दूसरे शब्दों में कहें तो लेबर टाउन में पले – बढ़े होने के नाते मैं रेल संपत्ति  चोरी की आट – घाट से भली भांति परिचित हूं। स्थानीय बोलचाल में इसे स्क्रैप व लोहा चोरी भी कहा जाता है। स्कूल में पढ़ने के दौरान इस क्षेत्र के कई दिग्गजों को नजदीक से देखने – जानने का मौका मिला। वैसे इस क्षेत्र में विचित्र समाजवाद दिखाई देता था। यानी इस गंदे तालाब में बाघ – बकरी एक घाट पर पानी पीते थे और छोटी से लेकर बड़ी मछलियां तक सुखी – संतुष्ट जीवन व्यतीत करती थी। सब काम मिल – बैठ कर आम सहमति व राजी – खुशी से होता था। इस लाइन से पैसा कमाने वाले बेहद सामाजिक जीवन तो जीते ही थे, कल्याणमूलक कार्यों में भी खूब हाथ – आजमाते थे। जैसे मंदिर या धर्मशाला का निर्माण या किसी सामाजिक आयोजन में मुक्त हस्त से दान। किसी भव्य मंदिर के दर्शन होते ही लोग कह उठते... यह फलां बाबू का मंदिर है...।  हालांकि नए जमाने के अंडरवल्र्ड की तरह कभी – कभार इनके बीच खून – खराबा भी हो जाया करता था। लेकिन कुल मिला कर ऐसा माना जाता था कि दुनिया की कोई ताकत शहर से रेल संपत्ति यानी लोहा चोरी बंद नहीं करवा सकती। लेकिन एक काल के बाद इस पर नकेल कसी और इस क्षेत्र के दिग्गजों को धंधा बदलने का मजबूर होना पड़ा। हालांकि सैकड़ों मामलों को देखने – समझने के अनुभव के बावजूद इससे जुड़े किसी मामले में किसी को सजा होते कभी नहीं देखा। लेकिन क्या कमाल कि एक माननीय को इस आरोप में दो साल की सजा हो गई। दरअसल यहां भी दर्शन शास्त्र का वही नियम लागू होता है कि ....।


 

 
तरकश कुमार ओझा 
खड़गपुर, मेदिनीपुर 

संपर्कः 09434453934, 9635221463

लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं। 

पेशावर में एयरफोर्स बेस पर हमला, छह आतंकवादी मारे गए

$
0
0
पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में शुक्रवार को तालिबानी आतंकियों ने वायुसेना के एक अड्डे पर हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ उनकी गोलीबारी हुई और छह आतंकी मारे गए। 

मेजर जनरल आसिम बाजवा ने ट्विटर पर बताया कि 10 आतंकवादियों ने पहले एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया और फिर वे शहर के बाहरी हिस्से में स्थित बड़ाबेर एयर बेस में घुस गए। बाजवा ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह शिविर के निगरानी कक्ष पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया कि आतंकियों ने सुबह शिविर के निगरानी कक्ष पर हमला किया। त्वरित प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंचा, उसने घेरा डाला और उन्हें अलग-थलग कर दिया। सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में छह आतंकी मारे गए। इस हमले में त्वरित प्रतिक्रिया दल के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने ईमेल के जरिए अपने एक बयान में कहा कि हमारी आत्मघाती इकाई ने यह हमला किया।

बाजवा ने बताया कि सुरक्षा बल शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे इलाके को सील कर दिया लेकिन गोलीबारी अब भी जारी है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना हवाई निगरानी कर रही है। आतंकवादी पेशावर को अकसर अपना निशाना बनाते रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में तालिबान के बंदूकधारियों ने सेना के एक स्कूल में हमला किया था जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए थे।



प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी दौरे पर

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर एक कार्यक्रम में कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत से काशी का भाग्य बदलेगा. उन्होंने कहा कि तकनीक की मदद से गरीबों के जीवन में सुखद बदलाव आएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि योजनाओं के जरिए गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने की कोश‍िश की गई है. उन्होंने कहा कि श‍िक्षा के जरिए ही गरीबों की दशा सुधर सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की, 'अपने बच्चों की पढ़ाई को हर हाल में प्राथमिकता दें.'

पीएम मोदी ने कहा कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बावजूद गरीबों के लिए इसके दरवाजे नहीं खुले थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए गरीब बैंकों के दरवाजे तक पहुंचे. सरकार ने तो कहा कि जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे, लेकिन गरीबों ने करीब 30 हजार करोड़ रुपये खातों में जमा करवाए.

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज 18 करोड़ से ज्यादा गरीबों के पास बैंक खाते हैं.'उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने गरीबों के खाते तक नहीं खोले, वे मुझसे मेरी योजनाओं और कामों का हिसाब मांग रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा की चाबियां अपने हाथों से बांटीं. मोदी ने कहा कि जिन लोगों के पास अपना रिक्शा नहीं था, उन्हें ही कम ब्याज दर पर रिक्शा दिया गया है.

BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का हुआ दिल का ऑपरेशन

$
0
0
सीने में दर्द की शिकायत के बाद BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को गुरुवार रात कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके दिल का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल जाकर डालमिया से मिलने वालों में सौरव गांगुली भी शामिल थे. 75 वर्षीय क्रिकेट प्रशासक की पिछले कुछ समय से तबीयत ठीक नहीं है. परिवार के सदस्यों ने उन्हें बी एम बिड़ला हार्ट रिसर्च इंस्ट्टियूट में भर्ती कराया.

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘सीने में दर्द के बाद जगमोहन डालमिया को रात नौ बजे के बाद बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक मेडिकल टीम उनके इलाज में जुटी है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.’

अंतिम सूचना मिलने तक ब्लॉकेज पाए जाने के बाद डालमिया के दिल की सर्जरी की गई. अस्पताल में मौजूद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ब्लॉकेज के कारण डालमिया की हार्ट सर्जरी हो रही है.’ डालमिया को जब अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया, उस समय उनके पुत्र अभिषेक और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी साथ थे. खेल मंत्री (पश्चिम बंगाल) अरूप बिस्वास के अलावा CAB के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे.

समरजीत रंधावा का जल्द रीलिज होगा अलबम

$
0
0
samarjeet-randhava
सूफी गायिका समरजीत रंधावा का कहना है कि ‘ गायकी उनका गाॅड गिफ्ट में मिली है,इसके बाद में वह गायकी का रियाज कई घंटे करती है। यह बात उन्होंने अपनी नई अलबम ‘रूह दी फकीरी’ के जानकारी देते हुए कहीं।’ जिसे जी म्यूजिक रिलीज करेगा।

 कानपुर से जुडी समरजीत रंधावा सूफी ,कब्बाली और डिवोशनल सिंगर हैं। इन्होंने भारत में अनेकों शोज किये हैं।अब उनका अलबम ‘रूह दी फकीरी’सूफी गायकी को लेकर खासा चर्चाओं में है। पिछलंे दिनों संजू शर्मा के निर्देशन में विडियांे की शूटिंग मुंबई में समन्न हुई। समरजीत ने बताया की इस गीत का संगीत दिया है जतिंदर जीतू ने और गीत भी समरजीत ने ही लिखे हैं। मुझे उम्मीद है की ये अलबम सभी को बहुत पसंद आएगा।

समरजीत ने 2003 में अखिल भारतीय गंधर्व महाविद्यालय से संगीत विशारद व उस्ताद अफजल हुसैन खान निजामी,( रामपुर सहसवान घराना वाले ) से संगीत सीखा है 

भगवान विश्वकर्मा दिवस महोत्सव का आयोजन

$
0
0
vishwkarma-pooja-in-delhi
भगवान विश्वकर्मा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन मोतीनगर डीएलएफ केपिटल ग्रीन प्रोजेक्ट में हुआ। इस मौके पर मंत्रों के साथ भगवान विश्वकर्मा कि प्रतिमा स्थापित कर पूजा,अर्चणा व हवन के बाद में श्रीप्रसाद व भंडारे का वितरण किया गया। महोत्सव का आयोजन डीएलएफ,एल एंड टी व गुरू बिल्र्डस एंड डेवोलपर्स के तत्वाधान में हुआ। इस मौके पर भगवान श्री विश्वकर्मा से सभी ने प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने की विनती की।

इस मौके पर गुरू बिल्र्डस एंड डेवोलपर्स कुलदीप सिंह, एल एंड टी के अकुंर जैन,तजिन्द्रर सिंह,जसप्रीत सिंह,डीएलएफ के राजेश जैन के अलावा सरदार दलजीत सिंह,एम.एल.वर्मा,सी.पी सिंह,अरूण पात्रा,जगबीर सिंह,उमेश तोमर,जगजीत सिंह,आदित्य त्रिवेदी, के अलावा हजारों की सख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

‘‘द्विवेदी अभिनंदन ग्रंथ स्वयं में एक विश्व हिंदी सम्मेलन है’’: रामबहादुर राय

$
0
0
hazari-prasad-dwiwedi
‘‘ पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी युग निर्माता और युग प्रेरक थे। उन्होंने प्रेमचद, मैथिलीषरण गुप्त जैसे लेखकों की रचनाओं में संषोधत किए। उन्होंने विभिन्न बोली-भाशा में बंटी हिंदी को एक मानक रूप में ढालने का भी काम किया। वे केवल कहानी-कविता ही  नहीं, बल्कि बाल साहित्य, विज्ञान, किसानों के लिए भी लिखते थे।  हिंदी में प्रगतिषील चेतना की धारा का प्रारंभ द्विवेदीजी से ही हुआ।’’ यह उद्गार थे प्रख्यात लेखक व साहित्य आकदेमी के अध्यक्ष डा. विष्वनाथ प्रसाद तिवारी के। वे आज से 83 साल पहले छपे व आज दुर्लभ महावीर प्रसाद द्विवेदी अभिनंदन ग्रंथ के पुनप्र्रकाषन के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। राश्ट्रीय पुस्तक न्यास, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राश्ट्रीय स्मारक समिति, रायबरेली और राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएषन, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न इस समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात आलोचक प्रो मैनेजर पांडे कर रहे थे। इस आयोजन में पद्मश्री रामबहादर राय, प्रो. पुश्पिता अवस्थी, नीदरलैंड , अनुपम मिश्र और न्यास की निदेषक डा. रीटा चैधरी विषेश अतिथि थे। 

उल्लेखनीय है कि सन 1933 में काषी नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा आचार्य द्विवेदी के सम्मान में प्रकायिात इस ग्रंथ में महात्मा गांधी से लेकर ग्रियर्सन तक और प्रेमंचद से ले कर सुमित्रानंदन पंत व सुभद्रा कुमारी चैहान तक देष-दुनिया के सभी विषिश्ट लोगों ने आलेख लिखे थे। कई दुर्लभ चित्रों से सज्जित यह ग्रंथ उस दौर की भारतीय संस्कृति व सरोकार का आईना था। इस दुर्लभ पुस्तक को राश्ट्रीय पुस्तक न्यास ने फिर से प्रकाषित किया है जिसकी भूमिका प्रो. मैनेजर पांडे ने लिखी है। अपने उद्बोधन में प्रो. पांडे ने इस ्रगंथ को भारतीय साहित्य का विष्वकोष निरूपित किया। उन्होंने आचार्यजी की अर्थषास्त्र में रूचि व ‘‘संपत्ति षास्त्र’’ के लेखन, उनकी महिला विमर्षं और किसानों की समस्या पर लेखन में भूमिका पर विस्तार से प्रकाष डाला।  श्री अनुपम मिश्र ने पुस्तक में प्रस्तुत चित्रों को अपने विमर्ष का केंद्र बनया। उन्होंने नंदलाल बोस की कृति ‘‘रूधिर’’ और अप्पा साहब की कृति ‘‘मोलभाव’’ पर चर्चा करते हुए उनकी प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए। श्री मिश्र ने अच्छे कामों के केंद्र को विकेंद्रीकृत करने पर जोर दिया। 

नीदरलैड से पधारीं हिंदी विदुशी प्रो. पुश्पिता अवस्थी ने कहा कि इस ग्रंथ को कई-कई बार पढ़ कर ही सही तरीके से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदी का असली ताकत उन घरों में है, उन मस्तिश्कों में है जहां भारतीय संस्कृति बसती है। राश्ट्रीय पुस्तक न्यास की निदेषक व साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका डा. रीटा चैधरी ने कहा कि यह अवसर न्यास के लिए बेहद गौरवपूर्ण व महत्वपूर्ण है कि हम इस अनूठे ग्रंथ के पुनप्र्रकाषन के कार्य से जुड़ पाए। उन्होंने ऐसी विषिश्ट पुस्तकों का अनुवाद सभी भारतीय भाशाओं में करने  पर बल दिया। डा चैधरी ने कहा कि यह ग्रंथ हिंदी का नहीं बल्कि भारतीयता का ग्रंथ है और उस काल का भारत दर्षन है। 
प्रख्यात पत्रकार रामबहादुर राय ने इन दिनों मुद्रित होने वाले नामीगिरामी लोगों के अभिनंदन ग्रंथों की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे ग्रंथों को लोग घर में रखने से परहेज करते हैं, लेकिन आचार्य द्विवेदी की स्मृति में प्रकाषित यह ग्रंथ हिंदी साहित्य, समाज, भाशा, ज्ञान का विमर्ष करते हैं नाकि आचार्य द्विवेदी की प्रषंसा मात्र। उन्होंने इस ग्रंथ को अपने आप में एक ‘‘विष्व हिंदी सम्मेलन’’ निरूपित किया। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री गौरव अवस्थी ने महावीर प्रसाद द्विवेदी से जुड़ी स्मृतियों का एक पाॅवर पाईंट प्रेजेंटेषन किया, जिसमें बताया गया कि किस तरह से रायबरेली का आम आदमी, मजदर, किसान भी आर्चाय द्विवेदी जी को समझाता और सम्मान करता है। अंत में पत्रकार अरविंद कुमार सिंह ने इस ग्रंथ के प्रकाषन हेतु राश्ट्रीय पुस्तक न्यास व इस आयोजन के लिए रायबरेली की जनता को धन्यवाद किया। कार्यक्रम का ंसंचालन पंकज चतुर्वेदी ने किया। 

प्रधानमंत्री मोदी आयरलैंड और अमेरिका के सात दिनों के दौरे पर रवाना हुए

$
0
0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका की 7 दिनों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। दो देशों की इस यात्रा के दौरान पीएम आज पहले आयरलैंड पहुंचेंगे। बीते 60 सालों के दौरान ये पहला मौका है जब कोई भारतीय पीएम आयरलैंड जा रहा है। यहां पीएम अपने समकक्ष से मिलने के अलावा भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। आयरलैंड के बाद पीएम यूएस जाएंगे। पीएम बनने के बाद मोदी की ये दूसरी अमेरिकी यात्रा है। पीएम इस यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में हिस्सा लेंगे और सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सीट के लिए दबाव बनाएंगे। भारत अर्से से इसकी मांग कर रहा है।


प्रधानमंत्री 24-25 सितंबर को अमेरिका पहुंचेंगे। जहां वह संयुक्त राष्ट्र में सस्टेनेबल डेवेलपमेंट पर एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह न्यूयॉर्क में ही ग्लोबल सीईओ के लिए रखे गए डिनर में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद 26 सितंबर को मोदी कैलिफोर्निया जाएंगे, जहां विदेश मंत्रालय की ओर से भारत और अमेरिका के बीच उद्योग बढ़ाने के एक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे। 27 सितंबर को पीएम फेसबुक और गूगल के हेडक्वार्टर जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले सरकार ने अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदने के फैसले को हरी झंडी दे दी है। वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले इस सौदे को लेकर कुछ सालों से बातचीत चल रही थी। करीब 3 अरब डॉलर के इस सौदे के दौरान भारत-अमेरिका से 15 अपाचे हेलिकॉप्टर और 22 हेवीलिफ्ट चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे।

डॉ. कमल किशोर गोयनका को मिला 24वां व्यास सम्मान

$
0
0
kamal-goenka-get-vyas-awardहिंदी के प्रख्यात लेखक डॉ. कमल किशोर गोयनका को आज वर्ष 2014 के लिए 24 वें व्यास सम्मान से सम्मानीत किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनकी पुस्तक ‘‘प्रेमचंद की कहानियों का कालक्रमानुसार अध्ययन’’ के लिए दिया गया। पुरस्कार मिलने के बाद डा. गोयनका ने कहा “ मैंने यह कभी नहीं सोचा था की मुझे यह सम्मन मिलेगा। इस पुरस्कार के लिए मै आभारी हूं।” उन्होंने कहा कि प्रेमचंद के पूरे साहित्य को समझने की जरूरत है और उनके लेख चुनिंदा अध्ययन करने के लिए नहीं है। उन्होंने विभिन्न लघु कहानियों और उपन्यासों में तीन हजार के आसपास पात्रों को चित्रित किया है जोकि हमारे दैनिक जीवन से प्रेरित है। एक विशेष कहानी पढ़ कर किसी लेखक का विश्लेषण करना उसके व्यक्तित्व के साथ सरासर अन्याय है।

डॉ गोयनका ने हिन्दी साहित्य के बड़े साहित्यकारों में से एक मुंशी प्रेमचंद के लेखों का महत्वपूर्ण विश्लेषण किया है। इस मौके पर उन्हों हिंदी के प्रख्यात लेखक प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने एक प्रशस्ति पत्र और 2.5 लाख रुपये की नकद राशि के साथ सम्मानित किया 1991 में शुरुआत की गई व्यास सम्मान भारतीय नागरिक की उत्कृष्ट हिंदी कृति पर दिया जाता है। 

सोमनाथ को आत्मसमर्पण करना चाहिए : केजरीवाल

$
0
0
somnath-bharti-should-surrender-kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए क्योंकि वह पार्टी और अपने परिवार के लिए शर्मिंदगी की वजह बन रहे हैं। श्री केजरीवाल ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किये जिनमें उन्होंने कहा....'सोमनाथ भारती को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। 

वह भाग क्यों रहे हैं? वह जेल जाने से इतना क्यों घबरा रहे हैं? वह अब अपने परिवार और पार्टी के लिए शर्मिंदगी की वजह बन रहे हैं। उन्हें पुलिस का सहयोग करना चाहिए।'दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल श्री भारती की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया उसके बाद आज मुख्यमंत्री का यह बयान आया है। मालवीय नगर से आप विधायक भारती पर उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।

आडवाणी, जोशी और सिन्‍हा भी होंगे बिहार में बीजेपी के स्‍टार प्रचारकों में

$
0
0
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पार्टी से नाराज माने जा रहे शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रचार अभि‍यान का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और स्टार प्रचारकों की सूची भी बना ली गई है. बताया जाता है कि स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर लाल कृष्ण आडवाणी का नाम है. चौथे स्थान पर मुरली मनोहर जोशी को जगह दी गई है तो 'बिहारी बाबू'शत्रुघ्न सिन्हा को 30वें नंबर पर रखा गया है.

पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि पार्टी ने इन तीनों को स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटा दिया है. लेकिन सूत्रोंके मुताबिक आडवाणी, जोशी और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम इस सूची में शामिल है. जाहिर तौर ऐसा कर पार्टी चुनावी महौल में यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी में अंदरखाने सब ठीक चल रहा है. इस कदम को तल्ख हो चले रिश्तों में मिठास घोलने के कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शि‍वराज सिंह चौहान और पड़ोसी राज्य झारखंड के सीएम रघुवर दास का नाम भी शामिल है. इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी प्रचार का हिस्सा होंगी.

बिहार चुनाव: महागठबंधन के उम्मीदवारों का ऐलान, प्रत्याशि‍यों में 14 फीसदी मुसलमान

$
0
0
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन ने आज अपने उम्‍मीदवारों का ऐलान किया। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 242 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की, जबकि एक सीट पर उम्‍मीदवार का ऐलान बाद में करने की बात कही।

आरक्षण के मसले पर संघ की ओर से दिए गए बयान पर भी नीतीश ने बीजेपी और संघ को अड़े हाथों लिया। नीतीश ने कहा कि संघ देश के संविधान से इतर हो कर एक नया संविधान चाहते है। उन्होने कहा कि संघ चाहता है कि कुछ लोगों की कमेटी बन जाए और वो इस पर विचार करे कि किन लोगों को और कितने दिन के लिए आरक्षण मिलना चाहिए, जोकि सरासर गलत और संविधान के ख़िलाफ़ है। इसके साथ ही उन्‍होंने ताना मारते हुए कहा कि आरएसएस बीजेपी के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरह है।

नीतीश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन ने सीट बंटवारे में समाज के हर तबके को नुमाइंदगी दी है। सामान्‍य श्रेणी से 16 प्रतिशत, पिछड़े वर्ग से 55 प्रतिशत, एससी/एसटी वर्ग से 15, जबकि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय से 14 प्रतिशत उम्‍मीदवारों को टिकट दिए गए हैं। महागठबंधन उम्‍मीदवारों में 10 फीसदी महिलाएं भी हैं।

उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने उन्‍हें सीटों का ऐलान करने को कहा और लंबी चर्चा के बाद हमने सीटों का निर्धारण किया, इसलिए किसी को कोई शिकायत नहीं है। लिहाजा, हमारे गठबंधन में सीटों का कोई विवाद नहीं है। नीतीश ने आगे कहा, महागठबंधन विकास को सबसे बड़ा मुद्दा मानती है, लेकिन बीजेपी विकास की बात तो करती है, लेकिन समाज में विभाजन की राजनीति करती है। उन्‍होंने बीजेपी पर भ्रम पैदा करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया।

पोकरण सैन्य अभ्यास के दौरान मेजर की मौत

$
0
0
पोखरण फायरिंग रेंज में मंगलवार को एक हादसे में भारतीय सेना के मेजर ध्रुव यादव शहीद हो गए. बताया जाता है कि टैंक फायरिंग के दौरान दुर्घटनावश एक गोला फटने से मौके पर ही मेजर की मौत हो गई. इस हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, हादसे में कुछ जवानों को भी चोटें आई हैं. देश की सबसे बड़ी पोखरण फायरिंग रेंज में सेना की विभिन्न यूनिट्स का युद्धाभ्यास सामान्य तौर पर चलता रहता है. इन दिनों फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की 75 आर्मड का युद्धाभ्यास चल रहा है. बताया जाता है कि युद्धाभ्यास के दौरान टैंक से निकला गोला अपने लक्ष्य तक पहुंचने की बाजय वहीं फट गया.

गोले की चपेट में आए मेजर ध्रुव यादव की मौके पर मौत हो गई. जोधपुर में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि सेना की तरफ से इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. मेजर ध्रुव हरियाणा के रहने वाले थे और उनकी उम्र 32 साल थी.


रहस्यमय ढंग से लापता हार्दिक का पता चला

$
0
0
lost-hardik-patel-found
गुजरात के अरवल्ली जिले के तेनपुर में कल बिना अनुमति के एक सभा संबोधित करने के बाद पुलिस कार्रवाई के दौरान रहस्यमय ढंग से गायब हो गये पटेल अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक पटेल का आखिरकार आज पता चल गया। उन्हें अदालत के समक्ष पेश करने के लिए गुजरात हाई कोर्ट में कल मध्य रात्रि के बाद लगभग दो बजे बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (हेबियस कार्पस) दायर करने वाले कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक तथा वरिष्ठ अधिवक्ता बी एम मंगुकिया ने बताया कि हार्दिक ने उन्हें आज फोन तथा एसएमएस संदेश के जरिये बताया कि पुलिस ने उन्हें सुरेन्द्रनगर के धांगध्रा और मालिया के बीच छोड दिया था। वह मुश्किल में हैं। उन्होंने बताया कि वह हार्दिक के साथ दिनेश पटेल के साथ गाडी से उन्हें लेने जा रहे हैं। इस बीच हार्दिक ने एक स्थानीय चैनल से बातचीत में दावा किया कि उन्हें रात भर उनकी गाडी में रख कर इस बात की धमकी दी गयी थी कि वह अपना आरक्षण आंदोलन छोड दें। उधर गांधीनगर के रेंज हाई जी हंसमुख पटेल ने बताया कि उन्हें हार्दिक के मिलने की आधिकारिक सूचना नहीं है। उनका पता चलते ही उन्हें माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि पुलिस ने बार बार कहा था कि हार्दिक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था और वह भाग गये थे। हालांकि दिनेश पटेल ने दावा किया था कि उन्हें उनके आंखों के सामने पुलिस ने पकडा था। रात लगभग दो बजे न्यायमूर्ति एम आर शाह की अदालत में हार्दिक को सामने लाने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर होने के बाद उन्होंने इस मामले की सुनवाई की अगली तिथि कल यानी 24 सितंबर को तय कर दी। वकील श्री मंगुकिया ने पहले अदालत के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जयंत पटेल के पास अर्जी दी। उनके निर्देश पर न्यायमूर्ति शाह ने अपने आवास पर मामले की रात दो बजे के बाद सुनवाई की। इस मामले में गांधीनगर के रेंज आईजी हंसमुख पटेल तथा अन्य पुलिस अधिकारियों और राज्य सरकार को पक्षकार बनाया गया है। अरवल्ली जिले में सभा करने के बाद पुलिस ने वहां और अहमदाबाद में कार्रवाई कर हार्दिक के कई करीबी सहयोगियों समेत कम से कम 15 लोगों की धरपकड की। उनके पास से बरामद छह वॉकी टॉकी सेट और 17 मोबाईल फोन को भी जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला गांधीनगर में भेजा गया है।  गुजरात में पटेल अथवा पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे पास नेता हार्दिक की गत 25 अगस्त की गिरफ्तारी के दौरान हुई राज्यव्यापी हिंसा में दस लोगों की मौत हो गयी थी। उन्हें गत 19 सितंबर को सूरत में भी बिना अनुमति एकता यात्रा निकालने के प्रयास में पकडा गया था। हार्दिक और उनके सहयोगियों के खिलाफ अरावल्ली के आंबलियारा थाने में धारा 188 के तहत सरकारी आदेश को भंग करने का मामला दर्ज कराया गया है।

महागठबंधन के 242 उम्मीदवारों की सूची जारी, लालू के दोनों बेटों को भी मिला टिकट

$
0
0
mahagathbandhan-annaounce-candidate-nitish
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन के 242 उम्मीदवारों के नामों की सूची आज जारी कर दी गयी, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल  के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों का नाम भी शामिल है । श्री कुमार ने यहां जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में 242 उम्मीदवारों की सूची जारी की । उन्होंने बताया कि एक उम्मीदवार का नाम अगले कुछ दिनों में घोषित कर दिया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवारों की सूची में समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है । उन्होंने बताया कि महागठबंधन ने 14 फीसद सीटें (39 सीट) सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दी  हैं जबिक अनुसूचित जाति जन जाति को 16 प्रतिशत (40 सीट), मुस्लिम को 14 प्रतिशत (33 सीट) और सबसे अधिक 55 प्रतिशत (134 सीट) पिछड़े वर्ग को दी गयी है । तीनों दलों ने 10 प्रतिशत सीट (25 सीट) पर महिला उम्मीदवारों को मौका दिया है ।

राजद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी को टिकट दिया है। तेजस्वी को राघोपुर से और तेजप्रताप को महुआ सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। दोनों ही पहली बार चुनावी अखाड़े में उतरेंगे । श्री यादव के दोनों बेटों के लिए जदयू ने राघोपुर के वर्तमान विधायक सतीश कुमार और महुआ के रविन्द्र राय का टिकट काट दिया है । हालांकि महुआ के विधायक पहले ही बागी हो गये थे और श्री जीतन राम मांझी के साथ चले गये थे जबकि जदयू की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने की भनक मिलने के बाद राघोपुर के विधायक पार्टी से नाता तोड़ कर भाजपा में चले गये हैं ।  श्री कुमार ने महागठबंधन के जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनमें कांग्रेस की ओर से बाल्मीकिनगर से मोहम्मद इरसाद हुसैन , रामनगर से पूर्णमासी राम, नरकटियागंज से विनय वर्मा ,बेतिया से मदन मोहन तिवारी, गोविंदगंज से ब्रजेश कुमार पांडेय, रीगा से अमित कुमार टुन्ना, बथनाहा से सुरेन्द्र राम, हरलाखी से मोहम्मद शब्बीर, बेनीपट्टी से भावना झा ,अररिया से अबदुर रहमान, बहादुरगंज - मोहम्मद तौसीफ आलम, किशनगंज से डा0 मो. जावेद आलम, अमौर से अब्दुल जलील मस्तान, कसबा से मोहम्मद अफाक आलम ,पूर्णियां से इन्दू सिन्हा ,कदवा 
से शकील अहमद खान, प्राणपुर से मोहम्मद तौकिर आलम, मनिहारी से मनोहर प्रसाद सिन्हा, कोढा से कुमारी पूनम पासवान, भोरे से अनिल कुमार, मांझी से विजय शंकर दूबे, हाजीपुर से जगन्नाथ प्रसाद राय, रोसड़ा से डा0  अशोक कुमार, बछवाड़ा से रामदेव राय प्रत्याशी बनाये गये हैं ।

इसी तरह कांग्रेस ने बेगूसराय से अनिता भूषण, कहलगांव से सदानंद सिंह, भागलपुर से अजित शर्मा, बरबीघा 
से सुदर्शन कुमार, बांकीपुर से कुमार आशीष, कुम्हरार से अकील हैदर, विक्रम से सिद्धार्थ, तरारी से अखिलेश प्रसाद सिंह, बक्सर से संजय कुमार तिवारी, मोहनिया से संजय कुमार पासी, चेनारी से मंगत राम, कुटुंबा से राजेश कुमार, औरंगाबाद से आनंद शंकर, गया टाउन से प्रियरंजन उर्फ डिंपल, वजीरंगज से अवधेश कुमार सिंह,गोविन्दपुर से पूर्णिमा यादव और सिकन्दरा से बंटी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images