Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

प्रधानमंत्री विदेशों में गिड़गिड़ाना बंद करें : केजरीवाल

$
0
0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की महात्वाकांक्षी परियोजना 'मेक इन इंडिया'पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पीएम को 'मेक इन इंडिया'पर फोकस करने की बजाय 'मेक इंडिया'पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम को विदेशों में निवेश के लिए 'गिड़गिड़ाना'बंद करना चाहिए। इससे निवेश नहीं आएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ पर परोक्ष निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि भारत के निर्माण (मेकिंग इंडिया) के बिना यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता। केजरीवाल के इस बयान की भाजपा ने निंदा की है। भाजपा नेता मिनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली पर ध्यान देना चाहिए। दिल्ली का विकास होने पर देश का विकास हो जाएगा। उन्हें देश की चिंता नहीं करनी चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि ‘मेक इंडिया’ के लिए उसी तरह की जनहितैषी नीतियों की जरूरत है, जैसी आप सरकार ने शुरू की थीं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी संरचना, पानी, न्याय और सुरक्षा के क्षेत्र में निवेश करने पर भी जोर दिया। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सुरक्षा, न्याय और बुनियादी संरचना के क्षेत्र में निवेश के लिए ‘मेक इंडिया’ होना चाहिए। जनता हमारी सर्वश्रेष्ठ पूंजी है। उन पर निवेश कीजिए और दुनिया हमारे पीछे चलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘आप सरकार की जनहितैषी बिजली नीति ‘मेक इंडिया’ की ओर एक कदम है।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बिजली की दरों का भी उल्लेख किया, जिसे दिल्ली विद्युत नियामक आयोग :डीईआरसी: ने पिछले हफ्ते बढ़ाया नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हम ‘मेक इंडिया’ करते हैं तो दुनिया खुद ‘मेक इन इंडिया’ को अपनाना शुरू कर देगी। केजरीवाल ने डेंगू से निपटने में आप कार्यकर्ताओं के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे आप कार्यकर्ताओं पर गर्व है जो दिल्ली की सड़कों पर डेंगू से लड़ने में लोगों की मदद कर रहे हैं।’

सांसदों के लिए स्वतंत्र वेतन आयोग की पेशकश

$
0
0

सरकार ने जनता के प्रतिनिधि सांसदों के लिए अलग वेतन आयोग की पेशकश की है. रविवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि सरकार ने सांसदों के वेतन और भत्तों की सिफारिश के लिए तीन सदस्यीय विशिष्ट आयोग के गठन की पेशकश की है.

यह पेशकश मंत्रालय द्वारा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 29 सितंबर से दो दिवसीय अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन के लिए तैयार कार्यसूची नोट्स में मौजूद है. विज्ञप्ति के मुताबिक सांसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. 

मुख्य अनुदेशक और संसद में विभिन्न राजनैतिक दलों के सचेतक तथा राज्यों के विधायक सम्मेलन में शामिल होंगे. वैधानिक समितियों के प्रभावी कामकाज के लिए और विधानमंडलों में बेहतर समन्वय के लिए अंतर्दलीय संगोष्ठी के गठन पर भी चर्चा की जाएगी.

मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद का निधन

$
0
0

मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया। कैंसर से जूझ रहे 73 साल के अहमद का निधन आज सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में हुआ। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री का शोक संदेश मुंबई में बसे अहमद के शोकाकुल परिवार को भेज दिया गया है। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया।

अहमद को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद झारखंड के राज्यपाल का पदभार संभालने वाली द्रौपदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। अहमद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री दास ने कहा कि झारखंड के लोग उन्हें हमेशा याद करेंगे। 

तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने भी अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया। रोसैया ने दिवंगत नेता की पत्नी सैयद हसन तारा को भेजे गए संदेश में लिखा, आपके पति डॉ़ सैयद अहमद के अचानक निधन के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं।

पहला एस्ट्रोसैट उपग्रह PSLV C-30 का प्रक्षेपण

$
0
0
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अब से थोड़ी देर पहले एस्ट्रोसैट सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया गया। पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीकल सी-30 (पीएसएलवी सी-30) के ज़रिए एस्ट्रोसैट को लॉन्च किया गया। 1513 किलोग्राम वजन का एस्ट्रोसैट खगोल विज्ञान के अध्ययन के लिए पूरी तरह से समर्पित भारत का पहला सैटेलाइट है। अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और जापान के बाद ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत के एस्ट्रोसैट सहित सात उपग्रहों को ले जाने वाले रॉकेट के प्रक्षेपण की 50 घंटे पहले उल्टी गिनती शुरू कर दी थी। एस्ट्रोसैट की मदद से यूनिवर्स को समझने में मदद मिलेगी। इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने श्रीहरिकोटा से कल कहा था कि बिना किसी बाधा के उल्टी गिनती जारी है।

सोमवार सुबह प्रक्षेपित होने वाला यह रॉकेट अपने साथ 1,513 किलोग्राम वजनी 180 करोड़ रुपये की लागत वाले भारतीय एस्ट्रोसैट उपग्रह के अलावा अमेरिका के चार और इंडोनेशिया और कनाडा के एक-एक उपग्रहों को ले गया है। देश का पहला बहु-तरंगदैर्ध्य वाला अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह एस्ट्रोसैट ब्रह्मांड के बारे में अहम जानकारियां प्रदान करेगा। सोमवार को छह विदेशी उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत अंतरिक्ष अनुसंधान की दिशा में 50 वर्ष पूरा कर लेगा।

इसरो ने 2010 में एक साथ 10 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था, जिसमें भारत के दो काटरेसैट-2ए उपग्रह भी शामिल थे। आज यानी सोमवार को भारत ने तीसरी बार एक साथ सात उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है। उड़ान भरने के 22 मिनट बाद रॉकेट धरती की सतह से 650 किलोमीटर की ऊंचाई पर एस्ट्रोसैट को उसकी कक्षा में स्थापित किया जाना तय था। इसके कुछ ही मिनट के अंतराल पर शेष छह उपग्रह भी अपनी-अपनी कक्षा में स्थापित करना शेड्यूल है।

धोनी होंगे झारखंड पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर

$
0
0

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने रविवार को कहा कि झारखंड के पर्यटन का प्रचार-प्रसार इसके ब्रांड एंबेसडर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करेंगे.

दास ने यहां विश्व पर्यटन दिवस पर 'अनएक्सप्लोर्ड झारखंड-2105'कार्यक्रम में कहा, "2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 करोड़ की लागत से होने वाले मालुती के टेराकोटा मंदिरों के संरक्षण का अभियान आनलाइन शुरू करेंगे." दास ने कहा कि राज्य में पारिस्थितिकीय पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन, मेडिकल पर्यटन, एडवेंचर और खनन पर्यटन की पर्याप्त संभावनाएं हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपोलो अस्पताल को प्रतीकात्मक एक रुपये में जमीन दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमनाथ भारती की अग्रीम जमानत की अपील खारिज की

$
0
0

सोमनाथ भारती को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को झटका लगा. कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया. कहा कि पहले सरेंडर करें फिर, बेल मांगें. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शाम साढ़े छह बजे तक सरेंडर करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी. 

सोमनाथ की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने दलील दी कि एक परिवार टूटने की कगार पर है. अग्रिम जमानत दी जाए. लेकिन कोर्ट ने हर दलील खारिज कर दी. कहा कि अब यह कंडक्ट का मामला है. अपना आचरण देखिए. जब हाई कोर्ट ने आपको अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया था तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको क्या करना चाहिए था? कोर्ट ने कहा कि भागने से कुछ नहीं होगा. पहले आप सरडेंर कीजिए. फिर आपकी दलीलें सुनी जाएगीं.  



आप ने सोमनाथ से सरेंडर करने की अपील की है. आप नेता आशुुतोष ने कहा है कि मुझे सोमनाथ पर पूरा भरोसा है. उन्हें न्याय मिलेगा. वहीं, सोमनाथ की पत्नी लिपिका मित्रा ने टिप्पणी करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मामला अभी न्यायाधीन है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि सोमनाथ को सरेंडर कर देना चाहिए. वह खुद को और पार्टी को और शर्मिंदा न कराएं.

बसपा को बिहार में किंगमेकर बनने का भरोसा

$
0
0

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही खुद को किंगमेकर बनने का सपना बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी देख रही है। पार्टी के पदाधिकारियों की मानें तो बिहार में बसपा के सहयोग के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। पार्टी की इच्छा है कि चुनाव के दौरान बसपा को कम से कम इतनी सीटें जरूर मिल जाएंगी, जिससे वह किंगमेकर बनने की स्थिति में खड़ी हो सके। बसपा बिहार चुनाव में इस बार पूरा दम लगा रही है।

बसपा बिहार में वर्ष 1995 से ही विधानसभा चुनाव लड़ती आ रही है लेकिन कभी भी उसको ज्यादा सीटें नहीं मिली। वर्ष 1995 में हुये चुनाव में बसपा को केवल दो सीट से ही संतोष करना पड़ा था।  1995 के बाद वर्ष 2000 में बिहार में हुये विधानसभा चुनाव में पार्टी को पांच सीटें मिलीं, तो 2004 में पार्टी को मात्र 4 सीटें ही मिल पाई। पिछले विधानसभा चुनाव में स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि बसपा का खाता भी नहीं खुला। 

उत्तर प्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद से ही बसपा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। 2014 में सम्पन्न हुये लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को काफी निराशा हाथ लगी थी। पार्टी उप्र में एक भी लोकसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पायी। वहीं रणनीतिकारों के अनुसार, बसपा की मुखिया मायावती को बिहार चुनाव से भी बड़ी उम्मीदें हैं। पार्टी का मानना है कि बिहार में अच्छे प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार से पार्टी का ग्राफ बढ़ेगा और इसका लाभ 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा।

पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी की नजर उन सीटों पर है, जहां बसपा ने पिछले चुनावों में अच्छा वोट हासिल किया था। ऐसी सीटों का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है और उन इलाकों में खासतौर से मायावती की रैलियों का आयोजन किया जायेगा। मायावती 9 अक्टूबर से बिहार में रैलियों को सम्बोधित करने की शुरूआत करेंगी।

बिहार चुनाव के प्रभारी रामअचल राजभर के अनुसार, पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी 100 से अधिक सीटों पर मजबूती के साथ लड़ रही है। सीटें कितनी मिलेंगी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना मानकर चलिये कि इस बार बिहार में बसपा के सहयोग के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। बसपा ही किंगमेकर होगी।

बिहार को नेता आयात की जरूरत नहीं: लालू

$
0
0

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने पर तंज कसा और कहा कि बिहार के विकास के लिए 'गुजरात मॉडल'और नेता आयात करने की जरूरत नहीं है।


लालू ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि हम बिहारी आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और योग्यता से परिपूर्ण हैं, विकास के लिए गुजरात मॉडल या नेता को आयात करने की जरूरत नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यहीं नहीं रुके, उन्होंने सोशल साइट फेसबुक के अपने वॉल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को नसीहत देते हुए लिखा कि अगर बिहार भाजपा के नेताओं को अपनी काबलियत पर शक है तो गुजराती चेहरों को आयात करने के बजाया खुद गुजरात निर्यात हो जाएं।



लालू ने आगे लिखा कि लालू नली-गली में मिट जाएगा, मगर मुट्ठीभर अभिजातों का एजेंडा बहुसंख्यक बहुजनों पर लागू नहीं होने देगा। बिहार में राजद, कांग्रेस और जनता दल (युनाइटेड) के सत्तारूढ़ महागठबंधन विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुका है, जबकि राजग ने अब तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।



उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लालू प्रसाद फेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय हो गए हैं और विरोधियों पर निशाना साधने के लिए इसका खूब प्रयोग कर रहे हैं। लालू हालांकि पहले सोशल साइटों की आलोचना किया करते थे।

नरकटियागंज विधायक को चुनाव लड़ने पर जान से मारने की मिली धमकी

$
0
0

बिहार के नरिकटयागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को चुनाव मैदान से नहीं हटने पर जान से मारने की धमकी मिली है. रश्मि वर्मा को चुनाव न लड़ने की हिदायत दी गयी है और कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें उनके दोनों बच्चों समेत जान से मार दिया जायेगा.

गौर हो कि बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है. इसके बाद रश्मि वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर ही चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. इसके बाद आज उन्हें धमकी भरा खत मिला है. रश्मि के पति के बड़े भाई भी इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. रश्मि शिकारपुर रजवाड़े की बहू हैं और इस रजवाड़े की इलाके में पैठ है. इससे पहले डेढ़ साल पूर्व हुए उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर जीती थीं.

आज सुबह दफ्तर खोलने के साथ ही उन्हें यह चिठ्ठी मिली. इसमें लिखा है कि चुनाव नहीं लड़ोगी तो तुम्हारी और बच्चों की जान के लिये अच्छा होगा. इसे हमारी दबंगई समझो या सलाह. क्योंकि रणनीति में सब जायज है. चिट्ठी की कॉपी पुलिस को देकर रश्मि वर्मा ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रश्मि वर्मा ने चिठ्ठी की एक कॉपी बीजेपी अध्यक्ष अमति शाह को भी भेजी है.

हज से लौट रहे मालदीव के राष्ट्रपति पर हमला, पत्नी घायल

$
0
0

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम और प्रथम महिला फातिमा इब्राहिम सोमवार को एक स्पीडबोट में ‘विस्फोट’ होने के बाद बाल-बाल बचे. सालाना हज यात्रा के लिए सऊदी अरब का अपना दौरा खत्म होने के बाद वे स्पीडबोट से आ रहे थे.

मालदीव के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए जबकि उनकी पत्नी को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल, विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि इंजन के हिस्से में विस्फोट हुआ.

भारत में मालदीव के उच्चायुक्त अहमद मोहम्मद ने बताया, ‘विस्फोट तब हुआ जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी हज के बाद हवाईअड्डे से वापस लौट रहे थे. राष्ट्रपति घायल नहीं हुए लेकिन उनकी पत्नी जख्मी हुईं और इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (आईजीएमएच) में उनका इलाज हो रहा है.'

जाने माने वरिष्ठ कवि-पत्रकार डॉ. वीरेन डंगवाल का निधन

$
0
0

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ वीरेन डंगवाल का सोमवार तड़के बरेली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 68 बरस के थे और बरेली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

डॉ. डंगवाल के निधन से साहित्य और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 5 अगस्त 1947 को टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में जन्मे डॉ. डंगवाल बरेली कालेज बरेली मे हिंदी के अध्यापक रहे थे। अमर उजाला कानपुर और बरेली के संपादक के रूप में उन्होंने लंबे समय तक काम किया था। कई पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी कर चुके थे। वह दुश्चक्र में श्रृष्टा सहित कई किताबें लिख चुके थे।

साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए उनका सबसे अधिक समय बरेली में बीता। हिंदी साहित्य की सेवा को देखते हुए 2004 में उनको साहित्य अकादमी सम्मान भी दिया गया था। कैंसर की चपेट में आने के बाद भी वह कई साल से लेखन में सक्रिय थे। कुछ समय पहले वह दिल्ली से बरेली आए थे और तबियत बिगड़ने के बाद उनको यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तड़के चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. डंगवाल ने अपने पीछे पत्नी डा. रीता डंगवाल, बेटे प्रफुल्ल और प्रशांत के साथ हंसता-खेलता परिवार छोड़ा है।

पंकज आडवाणी ने जीता 14वां विश्व खिताब

$
0
0

भारत के शीर्ष बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को विश्व बिलियर्ड्स खिताब पर कब्जा किया. आडवाणी ने फाइनल में सिंगापुर को पीटर गिलक्रिस्ट को हराया. यह आडवाणी का 14वां विश्व खिताब है.

आडवाणी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए गिलक्रिस्ट को 1168 अंकों के हराया. यह फाइनल मैच अधिकतम 300 मिनट का था और इस दौरान खिलाड़ी अधिक से अधिक अंक जुटा सकते थे. इसके साथ ही आडवाणी ने गिलक्रिस्ट के हाथों बीते सप्ताह प्वाइंट फारमेट चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला घोटाला मामले में CBI ने दी क्लीन चिट

$
0
0

कोल ब्‍लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्‍लीन चिट दी है। जांच एजेंसी ने मामले की सुनवाई कर रही पटियाला हाउस की विश्‍ोष अदालत को बताया कि उसे मनमोहन सिंह के ख़िलाफ़ ऐसे कोई सबूत नहीं मिले है, जिससे पता चले कि मनमोहन सिंह ने जिंदल ग्रुप को फायदा पहुंचाते हुए कोल खदान का आवंटन किया है।

जांच एजेंसी की इस दलील के बाद कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत मामले में आगामी 16 अक्‍टूबर को अपना फैसला सुना सकती है। इससे पूर्व सीबीआई ने विशेष अदालत में आरोप लगाया था कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा 'पूरी तरह से झूठे'हैं और सबूतों से पता चलता है कि उन्होंने टूजी स्पेक्ट्रम लाइसेंस आवंटन के मुद्दे पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गलत बातें बताकर उन्हें गुमराह किया था।

उल्‍लेखनीय है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोयला घोटाले के आरोपी मधु कोड़ा ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री और कोयला मंत्री मनमोहन सिंह ये नहीं कह सकते कि उनको अंधेरे में रख कर आवंटन किया गया। मनमोहन सिंह को सब कुछ पता था। वो ये नहीं कह सकते कि उनको कुछ पता नहीं था। मधु कोड़ा ने स्पेशल कोर्ट से मनमोहन को कोयला घोटाले में बतौर आरोपी कोर्ट समन जारी करने की मांग भी की थी।

सीबीआई ने झारखंड के बीरभूम के अमरकोंडा मुर्गदंगल कोल ब्लॉक आवंटन मामले में 2013 में एफआईआर दर्ज की थी। जांच एजेंसी के मुताबिक, आवंटन के लिए गलत जानकारियां दी गई थीं। चार्जशीट में 10 लोगों के अलावा 5 कंपनियों - जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL), जिंदल रियलटी प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल की ही गगन स्पांज प्राईवेट लिमिटेड और न्यू दिल्ली एक्जिम प्राईवेट लिमिटेड के साथ-साथ सौभाग्य मीडिया लिमिटेड को आरोपी बनाया गया था।

पंजाब में घुसे 15 से 20 आतंकी,दिल्ली निशाने पर

$
0
0

इंटेलिजेंस ब्यूरो की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से ट्रेनिंग हासिल कर चुके 15 से 20 आतंकी भारत में प्रवेश कर चुके हैं. आईबी ने आशंका जताई है कि ये आतंकी दिल्ली, पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में धमाकों की फिराक में हैं.

 इंटेलिजेंस ब्यूरो को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक हाल ही में आईएसआई ने पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी संगठनों के साथ मुलाकात की. इन मुलाकातों में भारत के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी साजिश रची गई. खुफिया सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने इन आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद दी और आक्रामक होकर काम करने की सलाह भी दी. खुफिया जानकारी के मुताबिक लगभग 15 से 20 आतंकियों को हाफिज सईद के देखरेख में ट्रेनिंग दी गई.



ट्रेनिंग के दौरान यह भी ध्यान रखा गया कि इन्हें भारत में कोई पहचान न ले. इसलिए इन्हें पाकिस्तानी पंजाब के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में 2 महीने तक पंजाबी भाषा और रीति-रिवाजों की ट्रेनिंग दी गई. यह ट्रेनिंग इन्हें खलिस्तान जिंदाबादके मुखिया रंजीत सिंह ने दी. इन आतंकियों ने पंजाब के रास्ते भारत में घुसने की योजना बनाई. इन्हें जम्मू-कश्मीर के रास्ते ट्रकों के जरिए हथियार भेजे गए हैं

मंगल ग्रह पर है पानी: नासा

$
0
0

दशकों से मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश कर रहे वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने सोमवार को मंगल ग्रह पर तरल अवस्था में पानी होने की पुष्टि की है।  उन्होंने बताया कि मार्स रिकानाससेंस ऑर्बिटर को मंगल पर तरल रूप में लवण पेरोक्लोट होने के सबूत मिले हैं। इनकी वजह से मंगल ग्रह के सतह और ढलानों पर लकीरें बनी हुई मिली हैं। बता दें कि पेरोक्लोरेट पानी की मौजूदगी में ही बनती है। 

वैज्ञानिकों का कहा कि परक्लोरेट नामक यह लवण बहुत -70 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी पानी को जमने से बचाता है। नासा के मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए लुजेंद्र ओझा ने बताया कि मंगल सूखा ग्रह नहीं है। हमारे रोवर ने वहां की मिट्टी के नमूनों की जांच में पाया कि वह आद्र हैं और उनमें भरपूर मात्रा में पानी है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में वे दावे के साथ कह सकते हैं कि मंगल पर पानी मौजूद है। 

 ओझा ने कहा कि मंगल पर गर्मियों के मौसम में जब तापमान -10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाता है तब पेरोक्लेरेट्स लकीरे बनाते हैं। वैज्ञानिक  भाषा में इन्हें रिक्यूरिंग स्लोप लिनिए (आरएसएल) कहते हैं। हालांकि, सर्दियों के मौसम में ये गायब हो जाते हैं। चार साल तक वैज्ञानिक इसके राज पर से पर्दा उठाने की कोशिश करते रहे। अब हमें पता चला है कि इनका निर्माण सूरज की गर्मी के आधार पर होता है। गहरी रेखाएं वसंत ऋतु के अंतिम समय में बनती हैं। गर्मियों में इनका विकास होता है और सर्दियों के आने के साथ ही ये गायम होने लगते हैं। इससे साबित होता है कि पानी खारा है। इसकी वजह है कि इसमें घुली नमक उसके हिमांक बिंदु को कम करते हैं।

दफन जिन्न को जगाने पर तुली राजनीति...!!

$
0
0
उस रोज न्यूज चैनल्स पर बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट पाने से वंचित रह गए उस बुजुर्ग को फूट – फूट कर रोते देखना एक विचित्र अनुभव रहा। वह बुजुर्ग किसी के पैरों में गिर कर मिन्नतें करने से भी गुरेज नहीं कर रहा था... उसके मुंह से बार – बार निकल रहा था... बाप रे, लूट लिया ... लूट लिया...। पता चला कि बेचारे की टिकट पाने के चक्कर में दो बीघा जमीन भी बिक गई। लेकिन अंतिम समय में टिकट कट गया। दूसरे सीन में कई ताकतवर राजनेताओं के बेटे – दामाद टिकट न मिलने पर अपने – अपने अभिभावकों की पार्टियों को कोस रहे थे। इसके लिए अपनी ही पार्टी के किसी नेता को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। आज पता चला कि फलां राजनेता के बेटे का टिकट कट गया, तो दूसरे दिन खबर आई कि अमुक नेता का दामाद बागी हो गया है। 

टिकट पाने से वंचित ऐसे असंतुष्ट ताल ठोंक कर दूसरे दल से मैदान में कूदने की हुंकार भर रहे थे। नाराज – विक्षुब्ध – असंतुष्ट नेताओं की सूची लगातार लंबी होती जा रही थी। न्यूज चैनल्स पर यह परिदृश्य देख कर हमें अपने बचपन की याद ताजा हो आई, जब स्कूल में हमारा रिजल्ट निकलता था। तब काफी कुछ ऐसा ही नजारा होता था। कोई पास हो गया तो कोई फेल। पास होने वाला भगवान का शुक्र मना रहा तो फेल होने वाला दहाड़े मार कर रो रहा है कि अब क्या मुंह लेकर घर जाएं। सचमुच चुनाव का बाजार भी एक परीक्षा ही तो है। जिसमें किसी को पास तो किसी को फेल होना ही है। अब आगे बढ़िए ...। एक चैनल पर 90 के दशक में सहसा चर्चा में आया एक राजनेता फिर हुंकार भर रहा है... मैने फलां का राजतिलक कर दिया है... इतना आसान है ... आरक्षण खत्म कर दीजिएगा....। जनता आपको जमीन में गाड़ देगी। ई सब मंडल विरोधी लोग हें। कुछ देर बाद ... यह कमंडल वालों की चाल है। एक और हेवीवेट नेता कह रहे हैं.. हम पिछड़ों और अतिपिछड़ों को आगे लाना चाहते हैं। लेकिन क्रीमीलेयर...। बैकवर्ड क्लासेस... अरे भई फारवर्ड क्लास में भी तो प्रगतिशील सोच वाले लोग हैं... हम ऊंची जातियों के पिछड़ों को आरक्षण देने पर भी विचार करेंगे। एक खास वर्ग की राजनीति करने वाला एक नेता कह रहा है... आबादी के लिहाज से हमें अपनी कम्युनिटी का 65 सांसद चाहिए। एक चैनल पर राजनेता से पूछा जा रहा है... आखिर फलां के दामाद का टिकट कटा कैसे... जवाब आया... देखिए उस सीट पर फलां समुदाय के लोगों की बहुतायत है... ऐसे में हम उसे टिकट देने का रिस्क कैसे ले सकते थे। दल – बदल की चर्चा छिड़ी तो एक राजनेता फट पड़े... अरे भाई , छोड़िए न... उ तो पहले भी दु बार पार्टी छोड़ कर भाग चुके हैं... समय बदला तो लौट भी आए। एक सवाल... अरे आपका दामाद ही आपकी पार्टी के खिलाफ हो गया... जवाब सुनिए... अरे भई... हमरा दु गो साला ही हमसे रुठ कर चला गया... क्या कीजिएगा...। अलग – अलग चैनल्स पर तरह – तरह का शोर ... हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हैं...। हमें सेक्युलर फोर्सेंस को मजबूत करना है...। कई घंटे तक लगातार इस तरह के बय़ान सुनते रहने के बाद मुझे लगा मानो समय सहसा 25 साल पीछे चला गया हो। क्योंकि तब की राजनीति का माहौल बिल्कुल ऐसा ही तो था। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ मंडल – कमंडल और अगड़े – पिछड़े की बातें। साले – दामाद के कारनामे सुर्खियां बनते थे। जहां नजर घुमाइए... बस सांप्रदायिकता और धर्मनिरपेक्षता का शोर। कहीं विकास की मांग उठी तो फौरन डपट दिया गया ... चोप्प... विकास ... विकास। हमें पहले सामाजिक न्याय और सेक्युलरिज्म चाहिए। इस मंडल – कमंडल ने न जाने कितने राजनेताओं को सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाया। गुमनाम से रहने वाले कई नेता प्रचार की रोशनी में आए औऱ देखते ही देखते माननीय हो गए। यह दृश्य देख कर मैं सोच में पड़ गया । क्या समय का पहिया फिर पीछे घूम गया है। पिछले 25 साल में हमारी राजनीति में कुछ भी नहीं बदला है। विकास – समता की तमाम बातों के बावजूद राजनीति जहां की तहां है। क्या देश – समाज फिर उसी अंधेरी सुरंग की ओर बढ़ रही है, जिससे एक दौर में बड़ी मुश्किल से निकल पाई थी। या हमारे राजनेता उस सुरंग से निकलना ही नहीं




तारकेश कुमार ओझा 
खड़गपुर, मेदिनीपुर 



संपर्कः 09434453934, 9635221463


गूगल 500 स्टेशनों को फ्री वाईफाई देगा

$
0
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल के हेडक्वार्टर पहुंचे। जहां गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गूगल मैप पर आगरा व वाराणसी के घाट देखे। इस मौके पर मोदी ने गूगल अर्थ और स्ट्रीट व्यू के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गूगल अर्थ पर खगौल (बिहार की राजधानी पटना से लगा हुआ इलाका और एस्ट्रोनॉमर आर्यभट्ट के गांव) को पिनप्वॉइंट करने के लिए कहा। यहां आर्यभट्ट की ऑब्जर्वेटरी भी थी। इससे पहले पीएम मोदी ने पिचाई के साथ गूगल हेडक्वार्टर का दौरा किया। गूगल दुनिया का सबसे बड़ा इनटरनेट आधारित सर्च इंजन है। पीएम मोदी ने गूगल की नवीन प्रौद्योगिकी का स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया कार्यक्रमों में किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है इस पर भी गौर किया। यहां गूगल अर्थ के जरिये पीएम मोदी को वाराणसी में गंगा नदी की जूम-इन तस्वीर दिखाई गई।

गूगल मुख्यालय में पीएम ने पूछा कि क्या गूगल अर्थ पर खगौल को चिन्हित करके दिखाया जा सकता है। पटना के नजदीक स्थित खगौल में प्राचीन भारतीय खगोलविद आर्यभट्ट की वेधशाला थी। पीएम ने अपने संबोधन में गूगल के कर्मचारियों से कहा कि आप लोग एक नेक काम के लिए अपनी नींद कुर्बान कर रहे हैं., मैं सुंदर पिचई और गूगल का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय आएगा जब इंटरनेट व प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल होगा और इससे आम लोगों की जिंदगी में गुणात्मक बदलाव आएंगे। मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान रविवार को फेसबुक के बाद गूगल के मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्हें गूगल कंपनी द्वारा उत्पादित कुछ आधुनिकतम उत्पाद दिखाए गए और कंपनी द्वारा किए गए शोध कार्यों से रूबरू कराया गया।



उन्होंने कहा कि समय आएगा जब इसका (इंटरनेट व प्रौद्योगिकी का) सही इस्तेमाल होगा और यह जिंदगी में गुणात्मक बदलाव लाएगा और मैं यह साफ तौर पर देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी ताकत बन गई है। भारत का रेलवे गूगल से मिलकर 500 स्टेशनों पर हाइस्पीड इंटरनेट सेवा देने जा रहा है। इस प्रौद्योगिकी का बहुत लाभ हुआ है। मुझे उसका बहुत फायदा मिला है। नरेंद्र मोदी एप्प से लगातार संदेश व सुझाव मिलते हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ी ताकत बन गया है।

इस अवसर पर गूगल कर्मचारियों द्वारा महिला सुरक्षा सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए 15 घंटों की लगातार मेहनत से तैयार 55 एप्प की जानकारी मोदी को दी गई। मोदी ने कहा कि इस तरह के हैकाथन की संस्कृति भारतीय शहरों में भी विकसित होनी चाहिए ताकि युवा दिन रात मेहनत कर आम आदमी की समस्याओं के समाधान ढूंढ सकें। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपने जो मेहनत की है, हमारी सरकार समस्याओं के समाधान के लिए उनका उपयोग करेगी।



पिचई ने मोदी को स्ट्रीट व्यू और गूगल अर्थ के नेवीगेशन, सुरक्षा और अन्य बातों की जानकारी दी। पिचई ने इस अवसर पर कहा कि गूगल 11 भारतीय भाषाओं में एड्रॉयड लांच करने जा रहा है, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी की मातृभाषा गुजराती भी शामिल है।

सोमनाथ भारती की आज होगी कोर्ट में पेशी

$
0
0

अपनी पत्नी की ओर से दर्ज घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले में बीते कई दिनों से गिरफ्तारी से बच रहे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने सोमवार रात को दिल्‍ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जानकारी के अनुसार, सोमनाथ को मंगलवार को द्वारका कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौर हो कि सोमनाथ कल रात करीब सवा दस बजे दिल्ली के द्वारका पुलिस थाने में सरेंडर करने पहुंचे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी से करीब सप्ताह भर से बचते फिर रहे सोमनाथ भारती ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के कुछ घंटों बाद सोमवार रात पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। भारती की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। भारती अपने वकीलों के साथ उत्तरी द्वारका थाने में पहुंचे। उनकी कार रात करीब 10.10 बजे थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस के समक्ष खुद को पेश किया।

मौके पर मीडियाकर्मियों के सामने भारती ने कार में बैठे बैठे भारतीय संविधान की एक प्रति लहराई जो उन्होंने अपने साथ ले रखी थी। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा की शिकायत पर उत्तरी द्वारका थाने में मामला दर्ज किया गया था। भारती ने कहा कि वारंट जारी था और मैं माननीय उच्चतम न्यायालय की ओर से मुझे समर्पण का आदेश देने तक कानूनी उपायों की मदद ले रहा था। आदेश का पालन करते हुए मैं यहां समर्पण करने आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं कानून से भाग नहीं रहा था। मैं भारत के संविधान में दिए गए कानूनी उपायों की मदद ले रहा था। भारती को कार से निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा और किसी पुलिसकर्मी ने उनको मदद की पेशकश नहीं की।

समर्पण करने से कुछ देर पहले भारती ने कहा कि यह भी बीत जाएगा और सच सामने आएगा। भारती के एक वकील ने कहा कि विधायक के पिता बीमार थे और इसलिए वह शाम तक समर्पण नहीं कर सके जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि भारती पुलिस से भाग नहीं कर रहे हैं, बल्कि उससे बच रहे हैं। उच्चतम न्यायालय से सोमनाथ भारती को राहत नहीं मिलने के कुछ देर बाद आज आप नेताओं ने पार्टी और खुद को ‘और शर्मिंदगी’ से बचाने के लिए उनसे तुरंत समर्पण करने के लिए कहा था। इससे पूर्व प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने मामले की सुनवाई गुरूवार के लिए स्थगित करते हुए कहा कि उन्हें सोमवार शाम तक पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया जाता है।

 

बम विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल पर हाई अलर्ट

$
0
0
 मुंबई के घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे और प्रसिद्ध ताज होटल पर आतंकवादी हमले की धमकी मिली है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सुरक्षा बढ़ा दी है।



ड्यूटी पर मौजूद हवाईअड्डे के प्रबंधक को सोमवार देर रात एक फोन आया था, जिसमें कहा गया कि हवाईअड्डे और हवाईअड्डे के बाहर स्थित ताज होटल पर हमला हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी को 'विशेष खतरा'बताते हुए उपरोक्त जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

यह धमकी ऐसे समय में मिली है, जब मुंबई में 7/11 को हुए सिलसिलेवार रेल बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिए गए 12 लोगों को बुधवार को सजा सुनाई जानी है। 

नौसेना को मिलेगा देश में बना युद्धपोत 'INS कोच्ची'

$
0
0

26/11 हमले के बाद देश के समुद्री इलाकों को सुरक्षित बनाने की दिशा में नेवी ने बड़ा कदम उठाया है। 30 सितंबर को कोलकाता श्रेणी की लड़ाकू जहाज "आईएनएस कोच्चि"नेवी में शामिल होने जा रहा है। उससे पहले मंगलवार को तीन हाईस्पीड नौकाएं समुद्र में तैनात होने वाली हैं।

महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना क्षेत्र के कमांडिंग फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल मुरलीधर पवार ने सोमवार को बताया कि अब यदि 26/11 जैसा अटैक दोहराने की कोशिश हुई तो समुद्र किनारे पहुंचने से पहले ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा। बताया जा रहा है कि आईएनएस कोच्चि में लेटेस्ट रडार सिस्टम लगाया गया है जो दुश्मन की मिसाइल को चकमा देने में सक्षम है।

बताया जा रहा है कि तीन हाईस्पीड नौकाएं मंगलवार से शामिल हो जाएंगी। इनमें लेटेस्ट कम्युनिकेशन सिस्टम, हैवी और लाइट मशीन गन लगी है। इसके बाद समुद्री सुरक्षा पूरी चाकचौबंद हो जाएगी। वहीं, पश्चिमी नौसैन्य कमान के क्षेत्र में आने वाले नौ राज्यों के मछुआरों में लगभग 65 हजार लोगों को बायोमैट्रिक आईकार्ड दिया गया है।

Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images