Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

लालू यादव के साले सुभाष यादव हुए पप्पू यादव की पार्टी में शामिल

$
0
0
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे साले सुभाष यादव सोमवार को पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जेएपी) में शामिल हो गए। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के दामाद ने भी बगावत कर दी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर परचा भर दिया। मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी में सुभाष यादव एक मिलन समारोह में जेएपी में शामिल हुए। 

सुभाष यादव के साथ लोजपा के राज्य महासचिव लल्लन सिंह, जद (एकी) विधायक मीना द्विवेदी समेत कई दूसरे दलों के नेता भी जेएपी में शामिल हुए। कांग्रेस और जद (एकी) के कुछ नेता भी जेएपी में शामिल हुए हैं। जेएपी बिहार विधानसभा चुनावों में तीसरे मोर्चे में शामिल पार्टी है। सुभाष यादव ने बाद में कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए उन्होंने पप्पू यादव से हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा- मैं पप्पू यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं। सुभाष ने लालू के खिलाफ कुछ नहीं कहा। उन्हें अपना ‘गार्जियन और राजनीतिक गुरु’ बताया। लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की और कहा कि दस वर्षों तक उन्होंने यादव जाति को नुकसान पहुंचाया और अब यादव वोट के लिए लालू प्रसाद से हाथ मिला लिया है। राजद के 1990 से 2005 तक 15 वर्षों के शासनकाल में सुभाष यादव और उनके बड़े भाई साधु यादव दो प्रमुख चेहरे हुआ करते थे। राबड़ी देवी के तीन भाइयों में सबसे छोटे सुभाष ने 2010 में राजद छोड़ दी थी। पिछला विधानसभा चुनाव वह विक्रमगंज सीट से लड़कर हार गए थे। 

साधु यादव भी अब लालू के साथ नहीं हैं। उन्होंने अपनी पार्टी गरीब जनता दल सेक्युलर बनाई है। इस बीच लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के दामाद द्वारा उनके खिलाफ बगावत किए जाने के बाद अब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी ने बगावत कर दी और सोमवार को बोधगया (सुरक्षित सीट) से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर परचा भर दिया। भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक श्यामदेव पासवान को टिकट दिया है। देवेंद्र मांझी ने कहा कि उन्हें महादलित समाज के दबाव के कारण मैदान में उतरना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपने ससुर और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की। देवेंद्र मांझी ने अपने ससुर के बारे में कहा-‘दलित और महादलित समाज का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी उन्हें सिर्फ 20 सीटें मिली। वह और क्या कर सकते हैं?’ उन्होंने कहा-‘मैं उनकी छवि नहीं खराब करना चाहता हूं और निश्चित रूप से मैं उनसे आर्शीवाद मांगूंगा।’ इधर पासवान के दामाद और दलित सेना के प्रमुख अनिल कुमार साधु ने कहा कि वह राजा पाकड सीट से पशुपति कुमार पारस के खिलाफ मैदान में उतरने की सोच रहे है। पारस लोजपा प्रमुख के छोटे भाई और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं दलित समाज से उन सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा जहां से लोजपा के प्रत्याशी मैदान में होंगे तथा रामविलास पासवान की पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए प्रचार करूंगा।’ 

शुुरुआती गिरावट के बाद बाजार में लौटा उत्साह

$
0
0
मौद्रिक समीक्षा पेश होने से पूर्व बाजार मेंं गिरावट का दौर नजर आ रहा था। लेकिन रिजर्व बैंक द्वारा रीपो दर मेंं 0.5 प्रतिशत की कटौती से बाजार मेंं उत्साह लौटता नजर आ रहा है। सुबह करीब 300 अंकों की गिरावट तक करने वाले घरेलू बाजार अब तेजी की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स दिन के 12:30 बजे करीब 70 अंकों की तेजी के साथ 25989 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 7907 के स्तर के साथ तेजी पर कारोबार कर रहे हैँ। उम्मीद जताई जा रही है कि अब इसके बाद मार्केट चढ़ेगा। छोटे और मिडकैप शेयरों में गिरावट का दौर जल्दी खत्म हो सकता है।

आधी रात को रांची में दो समुदायों के बीच फिर हिंसा, घरों में लगाई आग

$
0
0

झारखंड के रांची में सोमवार को आधी रात के समय फिर से हिंसा भड़क उठी। मिली जानकारी के अनुसार दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद डोरंडा थाना क्षेत्र के गौसनगर में कुछ लोगों ने दो घरों और एक ऑटो में आग लगा दी गई। क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रात में कई राउंड फायरिंग भी हुई। वहीं पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की लगातार अपील कर रही है।

इससे पहले झारखंड में चार मंदिरों के सामने मीट के टुकड़े पाए जाने के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई थी। पुलिस का मानना है कि यह किन्हीं अवांछित तत्वों की सोची समझी साजिश हो सकती है। पुलिस का कहना है कि यह किसी के द्वारा माहौल बिगाडऩे की कोशिश हो सकती है। इस मामले में अभी तक पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि माहौल में तनाव है, लेकिन उसके लिए तैयारियां पूरी हैं।

राज्य के पुलिस प्रवक्ता और एडीजी (ऑपरेशंस) एस.एन. प्रधान ने कहा, 'हम सभी घटनाओं पर पैनी नजर रख रहे हैं। फिलहाल, हम इस बात से इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि इन घटनाओं का बिहार में होने जा रहे चुनाव से कोई कनेक्शन नहीं है। रांची में रविवार को भी हालात तनावपूर्ण बने रहे लेकिन यहां कोई हिंसक घटना नहीं हुई।

आर्थिक प्रगति की नींव मनमोहन सिंह, नरसिम्हा राव ने रखी थी: शिवसेना

$
0
0
शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ की है. लेकिन लगे हाथ बीजेपी को यह भी बताने का प्रयास किया है कि मोदी एकमात्र प्रधानमंत्री नहीं हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं. उनसे पहले के प्रधानमंत्रियों ने भी भारत की बुनियाद बुलंद की है. शिवसेना ने याद दिलाया है कि 'लोकप्रिय तो जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी भी थे, जबकि उनके पास सोशल मीडिया नहीं था...'



शिवसेना के मुखपत्र 'सामना'में प्रकाशित संपादकीय में मंगलवार को कहा गया, "इसमें कोई संदेह नहीं कि (नरेंद्र) मोदी बहुत लोकप्रिय हैं, और (अमेरिका में) वह जहां भी गए, सब जगह 'मोदी-मोदी'के जोरदार नारे लगाए गए, लेकिन लोकप्रिय तो नेहरू और इंदिरा भी थे, वह भी उस वक्त, जब आज की तरह सोशल मीडिया भी नहीं था..."



शिवसेना के अनुसार, कांग्रेस की पीवी नरसिम्हा राव तथा मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों का योगदान भी भुलाया जाना मुमकिन नहीं है। संपादकीय में लिखा गया है, "प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी विदेशों में असाधारण रूप से लोकप्रिय हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत की आर्थिक प्रगति की नींव मनमोहन सिंह तथा पीवी नरसिम्हा राव ने रखी थी..."



संपादकीय में कहा गया है, "जिस वक्त देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा था, उन्होंने (मनमोहन सिंह तथा पीवी नरसिम्हा राव ने) देश की आर्थिक प्रगति को दिशा और आकार दिया था... भले ही वे हमारे राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन हम इस सच्चाई से नज़र नहीं फेर सकते, और उन्होंने तो ऐसा उन नाज़ुक हालात में किया था, जबकि उनका गठबंधन भी इस तरह मजबूत नहीं था..."



पार्टी के मुताबिक प्रसारण और टेलीकॉम के क्षेत्र में पहली बार क्रांति इंदिरा गांधी के कार्यकाल में ही हुई थी, जिसे उनके बेटे और उत्तराधिकारी राजीव गांधी आगे लेकर गए, और फोन को गांव-गांव तक पहुंचाने की दिशा में काम किया।



हालांकि इन 'कड़वी'साबित हो सकने वाली बातों के बाद शिवसेना ने बीजेपी के साथ मौजूदा रिश्तों को भी याद रखा है, और संपादकीय का अंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा से किया है, "(नरेंद्र) मोदी विदेशों में बहुत लोकप्रिय हैं, और भारत की वैश्विक पहचान बनने से हम सभी गौरवान्वित हैं... उन्हें (नरेंद्र मोदी) इस बात के लिए बधाई दी जानी चाहिए..."



गौरतलब है कि पिछले 25 साल से भी अधिक समय से सहयोगी रही शिवसेना एक साल के दौरान अपने संपादकीयों में बीजेपी की आलोचना करने को लेकर काफी मुखर रही है। दोनों सहयोगी दल पिछले ही साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अलग भी हो गए थे, हालांकि सरकार बनाने के लिए बाद में फिर एक साथ आ गए।

हिमाचल की विस्तृत खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
अल्पसंख्यक परिवारों को 51.33 करोड़ रूपये के ऋण वितरित
  • हि.प्र. अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम निदेशक मण्डल की 38वीं बैठक आयोजित

himachal news
शिमला, 29 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा) । हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम ने वर्ष 1997 से आज तक 3294 अलपसंख्यक परिवारों के व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु कुल 51.33 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किए हैं। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज यहां हि.प्र. अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निदेशक मण्डल की 38वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में निदेशक मण्डल की 37वीं बैठक की समीक्षा भी की गई तथा वर्ष 2012-13 के लेखों का अनुमोदन भी किया गया। डा. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध हैं, और इन लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि निगम ने 2039 अल्पसंख्यक व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिये 27.26 करोड़ रूपये जबकि 1255 विकलांग व्यक्तियों को 24.27 करोड़ रूपये के ऋण चार से सात प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाएं हैं, और महिला लाभार्थियों को ब्याज में 0.5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम इन वर्गों के लोगों को आसान शर्तों पर 10 लाख रूपये तक के ऋण प्रदान करवा रहा है। डा. शांडिल ने निगम द्वारा इस वर्ष ऋणों की 89 प्रतिशत की दर से वसूली पर संतोष जाहिर करते हुए निगम के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को इन समुदायों के लोगों तक पहुंचाने के लिये ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने तथा समय-समय पर अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों के दौरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 के दौरान लगभग 3 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किये जाएंगे और इसकी स्वीकृति की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है। बैठक की कार्यवाही का संचालन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री सी.एस. सिंह ने किया। विशेष सचिव (वित्त) श्री राजेश कुमार शर्मा, निदेशक मण्डल के सदस्य श्री तपेन्द्र सिंह सैनी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

आईएएस अधिकारी यूनुस की चंबा का उपायुक्त पद पर तैनाती 

शिमला, 29 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा) । आईएएस अधिकारी यूनुस को चंबा का उपायुक्त पद पर तैनाती दी गई है। वह एम सुधा देवी की जगह लेंगे, उन्हें निदेशक एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक) पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर को सचिव (गृह और विजिलेंस) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रदेश सरकार ने कुल 10 आईएएस और 2 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस अधिकारी दीपक सानन को अतिरिक्त मुख्य सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन, पर्यावरण, सांईस एंड टैक्नोलजी) लगाया गया है। उपमा चौधरी अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि एवं आईटी) को कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में तैनाती दी गई है, तरुण श्रीधर को अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्सनल, एमपीपी, ऊर्जा और बागवानी) के पद पर तैनाती दी गई है। संजीव गुप्ता अतिरिक्त मुख्य सचिव (पशुपालन) से हटाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (आईटी, आरपीजी एंड ट्रेनिंग, फॉरेन असाइनमेंट) बनाया गया है। आरडी धीमान के पास प्रिसींपल सैक्रेटरी (इंडस्ट्री, श्रम, खाद्य एवं सिविल सप्लाई) के साथ प्रिसींपल सैक्रेटरी (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज) का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। इसके अलावा ओंकार चंद शर्मा सचिव ( ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज) को सचिव (सामाजिक अधिकारिता) बनाया गया है। संदीप भटनागर निदेशक (एससी, ओबीसी) और निदेशक (आर्युवेद) के पास अब सिर्फ निदेशक आर्युवेद का कार्यभार रहेगा। साथ ही सरकार ने दो एचएएस अधिकारियों को भी स्थानातंरित किया है। धनबीर ठाकुर अब सिर्फ हरोली में एसडीओ सिविल का कार्यभार देखेंगे पहले उनके साथ एसडीओ सिविल ऊना का भी अतिरिक्त कार्यभार था। वहीं पृथी पॉल सिहं एसी टू डीसी ऊना को एसडीओ सिविल ऊना का कार्यभार भी सौंपा गया है।

वन निगम के कर्मचारियों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता

शिमला, 29 सितंबर ( विजयेन्दर  शर्मा) । वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की अध्यक्षता में गत दिनों राज्य वन विकास निगम के निदेशकमण्डल की बैठक आयोजित की गई। निदेशकमण्डल ने निगम के कर्मचारियों को एक जनवरी, 2015 से 6 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान करने का मंजूरी दी। बैठक में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह का हिमाचल प्रदेश वन विभाग से खुली बोली के माध्यम से इमारती लकड़ी खरीदने वाली निजी पार्टियों के स्टॉक से इमारती लकड़ी की पासिंग नीति की पुन: बहाली के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। यह निर्णय हाल ही में मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया। इस निर्णय के अनुसार लकड़ी की पासिंग महानिदेशालय आपूर्ति एवं निपटान के मूल्य पर होगी। इससे निगम की आय में वृद्धि के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा।यह भी निर्णय लिया गया कि निगम में करूणामूलक आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाये। राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, निदेशकमण्डल के गैर सरकारी सदस्य व निगम के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

मात्र 10 इकाईयां ही उत्पादों के निर्यात में सक्षम

धर्मशाला  , 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  एडीसी सुदेश मोख्टा ने कहा है कि कांगड़ा जिला में इस वक्त करीब 40 हजार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयां उत्पादन में संलग्न है; किन्तु उनमें से मात्र 10 इकाईयां ही अपने उत्पादों के निर्यात में सक्षम है। सभी इकाईओं को अपने उत्पादों की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए ताकि कांगड़ा ग्रीन टी, कांगड़ा चित्रकला, शॉल, हर्बल उत्पाद, लकड़ी से बना फर्नीचर एवं जैविक मसालों को विश्व भर में पहचान मिल सके। वह आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्य्म इकाईयों के लिए स्थानीय डीआरडीए सभागार कक्ष में आयोजित एक दिवसीय निर्यात जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम हाल ही में शिमला में सूक्ष्म, लघु और मध्यम अध्ययन हेतु स्थापित क्षेत्रीय केन्द्र तथा जिला उद्योग विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया था। इसकी अध्यक्षता जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने की। इस अवसर पर भारतीय विदेश व्यापार संस्थान की प्रतिनिधि डॉ0 तमन्ना चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय केन्द्र के स्थापना उद्देश्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी जबकि महाप्रबंधक ओम प्रकाश जरयाल ने जिला के सम्भावित निर्यात उत्पादों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। डॉ0 तमन्ना चतुर्वेदी ने कहा कि कांगड़ा जिला में नवाचार को प्रोत्साहन देने तथा जिला से निर्यात हेतु सही उत्पादों को तलाशाने के अलावा राज्य से निर्यात होने वाले उत्पादों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए विभिन्न वाणिज्यिक सुझावों पर कार्य करने की आवश्यक्ता है। डॉ0 एमपी सिंह ने निर्यात प्रक्रिया, दस्तावेजीकरण और वित्तीय प्रबंधन पर आयोजित सत्र का संचालन किया।  

लोक निर्माण विभाग करेगा जिला में 277 करोड़ व्यय: उपायुक्त 
  • डीसी ने गिनाईं लोक निर्माण विभाग की उपलब्धियां

धर्मशाला  , 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  लोक निर्माण विभाग द्वारा जि़ला में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं पर इस वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह तक लगभग 196 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। यह जानकारी उपायुक्त रितेश चौहान ने आज यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला की विभिन्न सडक़ों को पक्का करने, नई सडक़ों, पुलों और नालियों के निर्माण एवं विभिन्न भवनों की मरम्मत एवं नए भवनों के निर्माण के लिए इस वित्तीय वर्ष में कुल 277 करोड़ रूपये व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। 150 किलोमीटर सडक़ को पुन: पक्का करने का लक्ष्य है; जबकि 156 किलोमीटर सडक़ को पक्का करने का लक्ष्य विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में रखा गया है। वर्षभर में लगभग 160 किलोमीटर लम्बी नई सडक़ों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके मुकाबिल अब तक 15 किलोमीटर नई सडक़ें बना ली गई हैं। चौहान ने बताया कि जिला में इस वित्तीय वर्ष में लगभग 13 नए बड़े पुल भी बनाए जा रहे है तथा लगभग 50 किलोमीटर सडक़ को खुला करने तथा डंगों के निर्माण का लक्ष्य भी रखा गया है, ताकि जिला में यातायात व्यवस्था बेहत्तर हो सके। उन्होंने कहा कि जिला में हर वर्ष पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण वाहनों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिसके चलते पुराने मार्गों को खुला करने एवं नए पुलों इत्यादि के निर्माण की आवश्यकता है। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को भी समय-समय पर सूचित किया जा रहा है तथा आवश्यकता अनुसार नए पुलों एवं पुराने तंग मार्गों को खुला करने के प्रस्ताव भी सरकार के समक्ष रखे जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि धर्मशाला तथा आस-पास के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की सडक़ों की सुधारीकरण योजना के तहत कंक्रीट सडक़ों के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे है। इस राशि से जिला मुख्यालय के साथ लगती लगभग 48 छोटी-बड़ी सडक़ों को इस विधि द्वारा निर्मित किया जा रहा है। यह कार्य प्रगति पर है तथा अत्यधिक खराब स्थिति में होने वाले मार्गों के निर्माण को इसमें प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य सडक़ पर पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहीद स्मारक से कोतवाली बाजार तक सडक़ के दोनों ओर फुटपाथ के निर्माण का खाका तैयार किया गया है जिसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई हि0प्र0 सडक़ मरम्मत योजना के अंतर्गत जिला में बनने वाले समस्त ग्रामीण मार्गों की समय-समय पर मरम्मत का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत सडक़ों के रख-रखाव के संदर्भ में स्थानीय निवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान आरम्भ किया जा रहा है, जिसे पंचायत स्तर से शुरू किया जाएगा। भविष्य में बनने वाले समस्त मार्गों के डिजाइन में भी परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार अब सडक़ें लोड एवं ट्रैफिक घनत्व के अनुरूप बनाई जाएगी। इसी के तहत पुलों एवं भवनों के निर्माण में भी आधुनिक तकनीक एवं डिजाइन को प्रयोग में लाया जाएगा। वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर, वरिष्ठ अभियंता पालमपुर डीआर शास्त्री, नुरपूर सत्यवत शर्मा, अधिशाषी अभियंता विजय चौधरी भी उपस्थित थे। 

2 को धर्मशाला में रहेगा वन-वे ट्रैफिक: अभिषेक

धर्मशाला  , 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  2 अक्तूबर को धर्मशाला में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के मद्देनजर यहां आने वाले क्रिकेट प्रेमियों एवं अन्य पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा वन-वे ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने बताया कि 2 अक्तूबर को कांगड़ा, पठानकोट इत्यादि की ओर से धर्मशाला आने वाले सभी वाहन वाया चैतडू-शिला धर्मशाला आएंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के पर्यटक वाहन दाड़ी एवं जोरावर स्टेडियम में पार्क किए जाएंगे। स्टेडियम के नजदीक साई मैदान में केवल विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है; जबकि स्थानीय डिग्री कॉलेज में मीडिया इत्यादि के वाहन पार्क किए जाएंगे। स्टेडियम में पांच स्थानों से      प्रवेश करवाने से पूर्व हर व्यक्ति का सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम में किसी भी प्रकार का भारी एवं खाने-पीने का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लगभग 1,250 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने आने वाले सभी क्रिकेट प्रेमियों से सहयोग की अपील की है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई ट्रैफिक एवं सुरक्षा से संबंधित असुविधा न हो। 

केन्द्रीय विद्यालय सलोह जिला का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान-उपायुक्त
  • केवी सलोह में हिन्दी पखवाडे के तहत आयोजित समापन समारोह के अवसर पर बोले अभिषेक जैन

ऊना, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  केन्द्रीय विद्यालय सलोह जिला का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है जिसे सरकार के कडे प्रयासों के बाद ही यहां स्थापित किया जा सका है। यह उदगार उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज हिंदी पखवाडा के तहत केन्द्रीय विद्यालय सलोह में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि केवी सलोह में शिक्षा हासिल करने के लिए इस क्षेत्र व आसपास के बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है तथा वर्तमान में पांचवी कक्षा तक चल रहे स्कूल में लगभग दो सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होने बताया कि अस्थाई तौर पर स्कूल को राजकीय माध्यमिक पाठशाला सलोह में चलाया जा रहा है तथा स्कूल का अपना भवन जल्द बने इसके लिए सरकार द्वारा भूमि को हस्तांतरित कर दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय जिला का एक अग्रणी स्कूल बने तथा यहां पढऩे वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए स्कूल में प्राधानाचार्य सहित 8 अध्यापकों की तैनाती कर दी गई है। उन्होने बताया कि स्कूल का अपना भवन जल्द बने इसके लिए उन्होने क्रियान्वयन एजैंसी बीएसएनएल को निर्देश जारी किए हैं। 
मिडल स्कूल सलोह में दो अतिरिक्त कमरों के लिए पांच लाख स्वीकृत उपायुक्त ने राजकीय मिडल स्कूल सलोह में अस्थाई तौर पर चलाए जा रहे केवी स्कूल के कारण हो रही कमरों की कमी को देखते हुए दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए डीसी फंड की ओर से पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। जबकि केवी स्कूल में फर्नीचर के लिए अढ़ाई लाख रूपये स्कूल फंड से स्वीकृत किए। इसके अलावा स्कूल में कम्प्यूटर लैब स्थापित करने के लिए 6 कम्प्यूटर खरीदने को भी डीसी ने मंजूरी प्रदान की। साथ ही स्कूल के शौचालय के लिए बने रास्ते को पक्का करने की मंजूरी भी प्रदान की। उन्होने बीडीओ हरोली को स्कूल के लिए स्वीकृत किए गए अतिरिक्त दो कमरों के निर्माण कार्य को अगले दो माह के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन को पांच साईन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि स्कूल की स्थापना के बाद यह पहला कार्यक्रम है। इससे पहले उपायुक्त ने हिंदी पखवाडे के तहत केवी सलोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र ने उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ये रहे मौजूद इस दौरान रोगी कल्याण समिति अस्पताल अनुभाग शाखा की अध्यक्षा डॉ0 आरूषि जैन, बीडीओ हरोली राज कुमार कंवर, सुरेखा राणा, विनोद बिटटू, मधु धीमान सहित सलोह पंचायत के प्रधान, घालूवाल पंचायत के उप-प्रधान सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

पॉलीटेक्रिक में गुणात्मक शिक्षा पर प्रथम अक्तूबर को बैठक 

हमीरपुर, 29 सितंबर  (विजयेन्दर शर्मा)।  गुणात्मक शिक्षा पर विभिन्न पाठशालाओं के मुखियों के साथ प्रथम अक्तूबर को राजकीय बहुतक नीकी संस्थान बड़ू में बैठक का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी उप निदेशक उच्चतर शिक्षा सोमदत्त संख्यान ने बैठक की तैयारियों  के बारे में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने पाठशालाओं के मुखियों से कहा कि वह बैठक में स्वयं भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित बैठक में किसी भी पाठशाला का प्रतिनिधि मान्य नहीं होगा।  जिला परियोजना अधिकारी एवं डाईट प्रधानाचार्य जगदीश कौशल ने बैठक में जानकारी दी कि गुणात्मक शिक्षा पर प्रथम अक्तूबर को आयोजित की जाने वाली बैठक की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में बीपीओ/बीईईओ तथा बीआरसीसी भी उपस्थित रहे। 
                 
मुद्रा ऋण योजना के बारे में दी जानकारी      

himachal news
हमीरपुर, 29 सितंबर।  जिला के अग्रणी बैंक द्वारा मुद्रा ऋण शिविर का आयोजन बचत भवन में किया गया। सरकार द्वारा बैंकों को 25 से दो अक्तूबर तक मुद्रा के अधीन सूक्ष्म उद्यम को ऋण देने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, इसी के तहत आज हमीरपुर में मैगा शिविर का आयोजन किया गया। इस मैगा ऋण शिविर की अध्यक्षता एडीएम रू पाली ठाकुर ने की । अपने संबोधन में रूपाली ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगारों को स्वरोजगार की दिशा में कदम उठाना चाहिए तथा इस के लिए बैंक उदारता के साथ ऋण उपलब्ध करवा रहे हैं, इस योजना का समुचित प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। मंडल प्रमुख पीएनबी सुबोध काला ने बताया कि इस योजना में हमीरपुर मंडल में 2000 लोगों को ऋण वितरित किए गए हैं। दस प्रतिशत वार्षिक दर पर मिलने वाला यह सब से सस्ता ऋण है। एक लाख तक इसमें कोई भी प्रतिभूति नहीं ले रहे हैं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न लाभांवित लोगों ने भी भाग लिया। इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत बैंकों की प्रत्येक शाखाओं को 25 लाभार्थियों को ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कन्या भ्रूण हत्या व अवैध अल्ट्रासांउड करवाने की सूचना देने वाले को एक लाख ईनाम-अभिषेक जैन
  • राजकीय महाविद्यालय ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोले डीसी

himachal news
ऊना, 29 सितम्बर: उपायुक्त अभिषेक जैन ने कहा कि अवैध तौर पर प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाने तथा कन्या भ्रूण हत्या करने वालों की सूचना लिखित या मौखिक तौर पर देने वाले लोगों को एक लाख रूपये की ईनाम राशि दी जाएगी। उन्होने बताया कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। इससे पहले सरकार द्वारा गुप्त सूचना देने पर दस हजार रूपये की राशि दी जाती थी। उपायुक्त आज राजकीय महाविद्यालय ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होने कहा कि जिला ऊना देश के उन सौ चुनिंदा जिलों में शामिल है जहां लिंगानुपात सबसे कम है। उन्होने बताया कि आज जिला का शिशु लिंगानुपात 875 है जो राष्ट्रीय औसत 918 से काफी कम है। उन्होने बताया कि जिला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए तीन स्तरीय टॉस्क फोर्स गठित की गई है तथा विभिन्न स्तरों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रतिमाह पैदा होने वाले शिशुओं के आंकडे को सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित करने के लिए गुडडी-गुडडा बोर्ड लगाए गए हैं, हर माह की दस तारीख को बालिका दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है जिसके तहत आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों, अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों सहित कम लिंगानुपात वाली पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पीसी पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशालाओं व शिविरों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान के साथ जोडने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाटसऐप ग्रुप तथा फेसबुक पेज भी बनाया गया है। उन्होने कहा कि शिक्षा संस्थानों में पढ़ रहे हमारे नौजवान सही मायने में एक ब्रांड एम्बेसेडर हैं जिनके माध्यम से जागरूकता का संदेश घर-घर तथा समाज के कोने-कोने तक पहुंच सकता है। उन्होने युवाओं से अपने आपको को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ जोडने का आहवान किया ताकि इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एक जन-आंदोलन खडा किया जा सके। कॉलेज विद्यार्थियों ने दिए कई अहम सुझाव उपायुक्त ने जब सभागार में बैठै विद्यार्थियों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को ज्यादा गतिशील बनाने के लिए अहम सुझाव देने को कहा तो बीए कक्षा की मोनिका ने गीत, संगीत व नुक्कड नाटकों को प्रयोग करने, बीएससी कक्षा के हेमन्त कुमार ने तीन से अधिक बच्चियों वाली माताओं को विशेष पहचान करने, एमसीए की रतिका ने महिला शिक्षा पर बल देने, पल्वी राणा ने पंचायती राज संस्थाओं को जोडने, मालती राणा ने पीटीए को जोडने, एमबीए कक्षा के पंकज शर्मा ने महिला पुलिस की तैनाती तथा रात्रि समय में महिलाओं के विशेष बसें चलाने, बीएससी के विनय कुमार ने बसों के भीतर बालिकों को बचाने का संदेश इत्यादि कई अहम सुझाव दिए। उपायुक्त ने इस अभियान के साथ पीटीए को जोडने पर दिए सुझाव पर तुरंत कार्य करने के लिए आदेश जारी करने की घोषणा भी की। भाषण में जागृति तथा नारा लेखन में आरती रही प्रथम इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एमसीए की जागृति पहले जबकि रतिका व मालती राणा क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेताओं को पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने के क्रमश: 51 सौ, 31 सौ व 21 सौ रूपये का नकद ईनाम तथा स्मृति चिंह प्रदान किए गए। इसी दौरान आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में बीसीए की रूचि ठाकुर पहले, एमबीए की दीक्षा ठाकुर दूसरे तथा बीसीए की आरती तीसरे स्थान पर रही। इन्हे स्मृति चिंह सहित क्रमश:11 सौ व 5-5 सौ रूपये के नकद ईनाम वितरित किए गए। उपायुक्त ने सभी विजेता विद्यार्थीओं पुरस्कृत किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 एसके चावला ने उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ये रहे मौजूद इस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 एसके चावला, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस रंजीत सिंह, कॉलेज के प्राध्यापक प्रो0 एसके बंसल, प्रो0 रवि राज, प्रो0 मीता शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
2 अक्टुबर को जिला कांग्रेस कार्यालय में बापू एवं षास्त्री को स्मरण कर पुश्पांजलि अर्पित की जावेगी

झाबुआ---देष की महान विभूति एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देष के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न लालबहादूर ष्शास्त्री की जयन्ती समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय पर  जिला, ब्लाक एवं शहर कांग्रेस द्वारा  आगामी 2 अक्टूम्बर षुक्रवार को प्रातः 11 बजे  पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जावेगी। उक्त जानकारी देते हुवे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला महामंत्री जितेंद्र अग्निहोत्री एवं जिला प्रवक्ता श्री हर्श भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष व पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्रीकलावती भुरिया सहित पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस , सेवादल , युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी पंच, सरपंच, तडवी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। श्रीभटट ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर भी यह कार्यक्रम बडी धुम-धाम से मनाया जावेगा।

भगवान से दूर करने वालों से भक्तों ने प्रभू सानिध्य प्राप्त कर भक्त का कर्तव्य निभाया ।
  • भक्त को मोह से दूर रहना चाहिये - पण्डित भैयाजी
  • पैलेस गार्डन में बह रही ज्ञान व भक्ति की बयार

jhabua news
झाबुआ---गुरू का त्याग करके भगवान के प्रति अगाध श्रद्धाभक्ति का अनुपम उदाहरण श्रीमती भागवत में दानवीर बली की कथा  में मिलता है । जो भी भगवान से दूर करें चाहे वह गुरू हो, माता-पिता हो, परिवार हो उससे दूरी बना लेना ही परम भक्ति है । बालि ने अपने गुरू षुक्राचार का त्याग किया तो मीरा ने तो कृश्ण के लिये अपने परिवार का ही त्याग कर दिया और भक्तराज प्रहलाद ने तो अपने पिता तक का त्याग करके परमात्मा के हृदय में स्थान प्राप्त किया। पैलेस गार्डन में व्यास परिवार द्वारा प्रायोजित 7 दिवसीय भागवत कथा में मथुरा से पधारे पण्डित संजयकृश्ण भैया जी ने भागवत कथा में गुप्त वृंदावन एवं प्राकट्य वृंदावन बताते हुए भरत चरित्र का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि दया करना षास्त्रों में लिखा है, किन्तु मोह करना कही भी उल्लेखित नही है। आज मनुश्य विभिन्न झंझावातों के चलते भोग नही छोड रहा है अपितु भाग उसे छोड रहे है । व्यास पीठ से संबोधित करते हुए पण्डित जी ने आगे कहा कि आज कलयुग मे लोगो को गाय पालन मे षर्म आती है, किन्तु कुत्ते को अपने पारिवारिक सदस्य की तरह पाला जाता है । उन्होने कहा कि अन्त समय में जिसका नाम मुख से निकलेगा वही जन्म होगा । इसलिये अन्तिम समय पर पुत्रादि परिवार का स्मरण करने की बजाय परमात्मा का श्रीराधे गोविन्द का नाम स्मरण करना चाहिये । भक्त अजामिल की कथा के माध्यम से उसके उद्धार की जानकारी देते हुए आगे कहा कि पापियों के लिये 28 हजार नरकों का प्रावधान है इसलिये नर्क व्याधि से बचने के लिये प्रभू का सतत स्मरण जरूरी है । प्रायष्चित करने के बाद संकल्प लेना चाहिये कि आगे से कोई पाप नही करेगें । उन्होने प्रहलाद चरित्र एवं हिरण्यकष्यपु बध की कथ सुनाई, वामन अवतार की कथा सुनाते समय उन्होने कहा कि भगवान पैसे संपत्ति से प्रसन्न नही होते भगवान सिर्फ हृदय के भावों के भुखे होते है । भागवत के आंठवें स्कंध मे विद्यार्थियों के आचरण का विस्तार से उल्लेख किया गया है ।गज और गा्रह की कथा, समुद्र मंथन, अमृत कलष प्राकट्य, मोहिनी अवतार की कथा के बाद भगवान वामन अवतार की कथा की व्याख्या करते हुए भूमिदान के महत्व को बताया । इस अवसर पर बाल कलाकार द्वारा बामन अवतार की प्रतिकृति के रूप  में प्रस्तुत किया गया । जिसकी भूरी भूरी प्रषंसा की गई । कार्यक्रम के अंत में  बीएस राठौर, बालमुकुन्दसिंह चैहान, एवं रतनसिंह राठौर का षाल श्रीफल से स्वागत किया गया ।

श्रीमद भागवत वांगमय स्वरुप है। इसमे भक्ति ज्ञान एवं कर्म की विशद व्याखा है- पण्डित षास्त्री
  • नगर मे दो मंदिरों पर हुआ भागवत कथा का समापन

झाबुआ---सोमवार को नगर में श्री गोवर्धननाथ जी हवेली स्थित गोवर्धननाथ मंदिर मे सीमामउ से पधारें विद्वान पण्डित विजय षंकर षास्त्री जी के मुखारबिंद से भागवत कथा का समापन हुआ  । श्रोताओं को समापन अवसर पर संबोधित करते हुए श्री षास्त्री ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण के बाद एक अत्यन्त ही सुखद अनुभूति प्राप्त होती है और श्रद्धालु मुक्तिमार्ग की ओर अग्रसर होता है ।उन्होने अन्तिम दिन सुदामा चरित्र, महाप्रलय का वर्णन, परीक्षित के द्वारा देय त्याग की कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद भागवत वांगमय स्वरुप है। इसमे भक्ति ज्ञान एवं कर्म के बारे में विस्तार से बताया गया है । ’भ’ से भक्ति, ’ग’ से ज्ञान, ’व’ से वैेराग्य, ’त’ से मरणी से भक्ति ज्ञान वैराग्य की त्रिवेणी है। इसके द्वारा भगवत प्राप्ति होती है। भागवत भक्तो की कथा है । कथा के समापन के अवसर पर मंदिर से भागवत जी की विषाल नगरषोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गेा से होती हुई गोवर्धन नाथ मंदिर पर सामपन हुई । बेंड बाजों के साथ निकली षोभायात्रा में भागवतजी को सिर पर रखकर प्रभाबेन चल  रही थी। जयघोश के साथ पूरा नगर भागवत मय बन गया ।
वही  स्थानीय षनिमंदिर स्थित धर्मषाला पर श्रीमद भागवत कथा का समापन आचार्य पं. अनुपानंद जी महाराज भगवताचार्य की कथा से हुआ । समापन अवसर पर चल समारोह के साथ भागवत जी की षोभायात्रा निकाली गई जिसमें यषंवत कन्हैयालाल जगदीष हेमराज, दिनेष रणछोडलाल, राजेन्द्र जगन्नाथ, सहित बडी संख्या में समाजजनों ने एवं महिलाओं ने षोभायात्रा मे भाग लिया । नगर भ्रमण के बाद कथास्थल पर यात्रा का समापन हुआ ।

सत दिनो तक बहेगी धर्म की गंगा

jhabua news
पिटोल - सात दिनों से धर्म की गंगा बही पिटोल मे स्थानिय राधाकृष्ण मंदिर पर विगत 7 दिनों से भागवत कथा चल रही जिसे श्योपूर से पधारें आर्चाय भागवत भूषण की उपाधी से अलंकृत श्री खेमराज जी षास्त्री जी के मुखारविन्द से संगीतमय श्रीमद भागवत का मार्मिक वर्णन बडी ही सहजता से किया। इस भागवत कथा का आनन्द श्रोताओं द्वारा संगीत की धुनों पर भजनों के माध्यम से थिरक कर लिया गया। इस भागवत के प्रथम दिन श्री खेमराज जी षास्त्री द्वारा गोकर्ण उपाख्यान दिया जिसका वर्णन विस्तृत रूप से किया। इस कथा मे धुव्र चरित्र, प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार,श्रीराम जन्म अवतार, श्री कृष्ण जन्म अवतार, श्री कृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन पूजन को झांकियोे के माध्यम से समझाया। भागवत कथा के छटे दिन कंस वध, रूकमणी विवाह, का वर्णन किया, सातवे दिन भगवान कृष्ण कि द्वारका मे शेष लिला, सुधाम चरित्र का मार्मिक वर्णन किया जिसमे श्रोता भाव विभोर हो गयें। इसके पश्चात भागवत कथा के यजमान श्री श्री 1008 श्री महंत साकेत वासी श्री रामकुमारदास जी त्यागी के कृपा पात्र षिष्य श्री सुखनन्दन जी नागर एवं रामेष्वर प्रसाद नागर तथा समस्त नागर परिवार एवं नगर के सभी धार्मिक लोगो द्वारा भागवत जी कि बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया जिसमे नगर के सभी धर्म प्रेमी जनता धार्मिक भजनोें पर नाच उठे इस संगीतमयी कथा को सुनने के लिये उज्जैन, इन्दौर, थांदला, पेटलावाद, निजामपूर महाराष्ट, राजस्थान से प्रतापपुर, छिच, बासवाडा, गुजरात के दाहोद कटला आदि स्थानों से बडी संख्या मे श्रोता इस संगीतमयी कथा को सुनने आये थे। इस संगीतमयी कथा को श्री षास्त्री जी के साथ संगीत मण्डली के श्री महावीर जी, हारमोनियम वादक, तबला वादक नरेन्द्रजी, ओक्टोपेड वादक श्री गोविन्द जी, आदि भजन गायकों ने इस कथा का श्रोताओं को आन्नदित किया।

दूध पैकेंट वितरित नहीं करने पर जनशिक्षक अमरसिंह बारिया को नोटिस जारी

झाबुआ---प्रभारी अधिकारी एम.डी.एम जिला पंचायत झाबुआ द्वारा भगोर संकुल अंतर्गत क.मा.वि. एवं बालक मा.वि. का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि शाला के कक्ष क्रमांक 02 में पन्द्रह बोरी (प्रत्येक में 25 पैकेट) दूध पाउडर अवितरीत रखा है। इससे स्पष्ट होता है कि संकुल की सभी शालाओं में दुध पाउडर का वितरण नहीं किया गयाहै साथ ही स्टाक पंजी भी अवलोकन नहीं कराई गई। एम.डी.एम.का सीतला माता समूह भी मीनू अनुसार भोजन वितरित नहीं कर रहा है। किन्तु इस बारे में वरिष्ठ को अवगत नहीं कराया गया है। जनशिक्षक अमरसिंह बारिया द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना की माॅनिटरिंग एवं क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए डाॅ.अरूणा गुप्ता ने नोटिस जारी किया है एवं तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है। साथ ही अवितरित दूध पाउडर की कीमत की वसूली वेतन से करने के लिए संबधित अधिकारी को निर्देश दिये गये है।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। ग्राम पंचायत देवली के पंच एवं ग्रामीणो ने देवली के पटवारी क्वार्टर आबादी के पास बनवाने के लिए आवेदन दिया। झितरा पिता भीमा निवासी ग्राम लम्बेला तहसील राणापुर ने भूमि की खसरा नकल के लिए आवेदन दिया। गोपाल पिता भूरा निवासी ग्राम साड़ तहसील झाबुआ ने शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय पिता सरदारसिंह ग्राम पिथनपुर तहसील झाबुआ ने हाईस्कूल पिथनपुर में चैकीदार के पद पर नियुक्ति दिलवाने के लिए आवेदन दिया। नाथू पिता नाना निवासी ग्राम मातापाडा विकासखण्ड पेटलावद ने इंदिरा आवास एवं कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद के ग्रामीणो ने मेन रोड पर्र इंमारत के उपर लगे मोबाइल टावर को हटवाने के लिए आवेदन दिया। दरू पिता रादू निवासी ग्राम सुरडिया तहसील राणापुर ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम कयडावद के ग्रामीणों ने गाॅव के माल फलिये में आंगनवाडी केन्द्र खुलवाने के लिए आवेदन दिया।

2 अक्टूबर को मंदिरा दुकाने बंद रहेगी

झाबुआ---शासन द्वारा 02 अक्टूबर 2015 को गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस होने के कारण जिले की समस्त देशी/विदेशी मंदिरा की दुकाने तथा झाबुआ स्थित टूरिस्ट मोटल एफ.एल-3 रेस्टोरेन्ट बार को 02 अक्टूबर 2015 को बन्द रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी द्वारा संबंधित व्यवसायियों को आदेशित किया गया है।

स्कूलो में पौधे लगाये एवं विद्यार्थियो को पर्यावरण से जोडे
  • ईको क्लब शिक्षको का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ----आज स्थानीय शहनाई गार्डन झाबुआ में ईको क्लब प्रभारी शिक्षको का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शकुन्तला डामोर ने कहा कि स्कूल के हर बच्चे को पर्यावरण संबंधी जानकारी होना चाहिए। इस लिये बच्चों को स्कूल में पर्यावरण से जोडने के लिये पौधा रोपण अवश्य करवाये। सेवानिवृत्त प्रोफेसर डाॅ. के.के. त्रिवेदी ने कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। स्वच्छ पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेड-पौधे होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय हरित कोर योजना भोपाल के सिनियर सांईटिस्ट आॅफिसर श्री एमडी मिश्रा एवं श्री दिलीप चक्रवती ने राष्ट्रीय हरित कोर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के स्कूलो के ईको क्लब प्रभारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

5 गैस एजेन्सियो को नोटिस जारी

झाबुआ----डाॅ. अरूणा गुप्ता कलेक्टर जिला झाबुआ ने जिले में संचालित 05 गैस एजेंसीयों 1- थोक उपभोक्ता भण्डार ( भ्च्ब्स् ) गैस एजेसी झाबुआ, 2-तुलसी इण्डेन गैस एजेन्सी ( प्व्ब्स्) रानापुर, प्रेमश्री गैस एजेंसी ( ठच्ब्स्) पिटोल झाबुआ, आकांक्षा गैस एजेन्सी ( प्व्ब्स् ) थांदला, नेहा गैस एजेन्सी ( प्व्ब्स्)बामनिया पेटलावद के गैस सिलेण्डर भण्डार गोदाम वर्तमान में घनी आबादी वाले क्षैत्र के बीच में आ जाने के कारण दुर्घटना की आशंका है। जन सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुये गैस एजेंसी के गोदाम को आबादी क्षेत्र से दूर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर नियमानुसार 30 दिवस में स्थानातंरित करने हेतु संबंधित गैस एजेंसीयों को सूचना पत्र जारी किया है। उक्त 05 गैस एजेंसियाॅ फार्म एफ में पुनः आवेदन प्रस्तुत कर विस्फोटक नियंत्रक भोपाल से नियमानुसार अनुमति प्राप्त करे। गैस एजेंसी के मालिक द्वारा समय-सीमा में गोडाउन स्थानांतरित करने हेतु कार्यवाही नहीं की जाती है तो उनके विरूद्ध सभी अनुषांगिक नियमों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिये गैस एजेंसी मालिक व्यक्तिशः उत्तरदायी होगे।

इलाज के लिए राशि स्वीकृत

झाबुआ----राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कु0 संध्या पिता रामसिह निवासी ग्राम नौगांवा तहसील मेघनगर को व्हीएसडी.सर्जिकल क्लोजर का इलाज करवाने के लिए 90 हजार रूपये संचालक सिनर्जी हास्पिटल सेक्टर न. 74 सी मेघदूत गार्डन के सामने इंन्दौर को स्वीकृत किये गये है।

विस्फोटक पदार्थ अधिनियम मे अपराध पंजीबद्ध 
        
झाबुआ--- उनि भागीरथ बघेल, तैनात थाना कोतवाली झाबुआ ने बताया कि अज्ञात आरोपी 13 नग लाल रंग के डेटोनेटर छड, 15 पीले रंग की छड, 4 नग स्टील छड, 150 टूटे-फूट पाईप, 90 सफेद पाईप जयराम के खेत में फेंक कर चला गया। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 590/15, धारा 3/4 विस्फोटक अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टेक्टर के निचे दबने से मोत
         
झाबुआ---फरियादी रालु पिता मगन मेंडा, उम्र 35 वर्ष निवासी अमरपुरा ने बताया कि आरोपी कमल पिता बन्नेसिंग राजपुत, टेंकर का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर पलटी खिला दिया, जिससे जगदीश पिता मांगीलाल निवासी बडनगर की दबने के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 184/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर छोडने के बहाने किया बलात्कार

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह उसके बाबा की लडकी के साथ बाजार करने के बाद घर जाने के लिये खडी थी, आरोपीगण सुनिल पिता समसु निनामा, अर्जन पिता सामजी निनामा एवं अन्य दो निवासीगण पिपलीपाड़ा दो मोटर सायकल पर आये व बोले घर छोड देगें कहकर नेगडिया जंगल ले जाकर उसके साथ सुनिल व बाबा की लडकी के साथ अर्जन ने बलात्कार किया, बंधक बनाकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 206/15, धारा 363,366,376,506,342,323,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादि रमेश पिता गोरिया निनामा, उम्र 35 वर्ष निवासी पिपलोदा बडा ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 17 वर्ष तेजाजी का नाटक देखने गई थी। आरोपी मो0सा0 पर बैठाकर बहला-फुसलाकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 207/15, धारा 363,366 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

तालाब मे डुबने से मोत

झाबुआ--फरियादी शैतान पिता दिता वाखला, उम्र 22 वर्ष निवासी छोटा घोसलिया ने बताया कि मृतिका काली पिता फक्कु वाखला, उम्र 06 वर्ष निवासी छोटा घोसलिया तालाब में नहाने गयी थी। पानी में डुबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 29/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत
         
झाबुआ--फरियादी रमेश पिता मन्नु भुरिया, उम्र 33 वर्ष निवासी बडी विहार ने बताया कि मृतक रसिया पिता मन्नु भुरिया, उम्र 35 वर्ष निवासी बडी विहार की एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोंट से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 34/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
जिला पंचायत की सामान्य बैठक आज

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक 30 सितम्बर बुधवार को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सायं चार बजे से प्रारंभ होगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा बैकिंग योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण आज

प्रधानमंत्री मुद्रा बैकिंग योजना के हितग्राहियों को शिविर आयोजित कर ऋण वितरण की कार्यवाही तीस सितम्बर बुधवार को जिला पंचायत मंे दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मुद्रा बैकिंग योजना की जानकारी देने के उद्धेश्य से शिविर का भी आयोजन किया गया है।

जनसुनवाई में 69 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 89 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत कर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 69 आवेदनों का निराकरण किया शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थे।

सद्भावना शिविर दो को

अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन दो अक्टूबर को विदिशा विकासखण्ड के ग्राम हिरनई में प्रातः 11 बजे से किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्पृश्यकता निवारणार्थ एवं अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्ग में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु कानून में किए गए प्रावधानों के अलावा इन वर्गो के उत्थान हेतु संचालित योजना एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु पुनरीक्षित कार्यक्रम जारी

त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन 2015 (उत्तरार्द्ध) हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए पुनरीक्षित कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में प्रारूप मतदाता सूची तैयार की जाएगी। तदानुसार एक अक्टूबर गुरूवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण की कार्यवाही की जाएगी। तीन अक्टूबर शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग की एक नवम्बर 2015 की स्थिति में तैयार अद्यतन निर्वाचक नामावली के दो सेट (अनुपूरक सूची सहित) जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर विधानसभा निर्वाचक नामावली को विकासखण्डवार भागों में पृथक-पृथक कर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। छह अक्टूबर मंगलवार को विधानसभा की भाग क्रमांकवार मूल निर्वाचक नामावली में अनुपूरक सूचियों का समावेश करना, उसमें ग्राम पंचायत, ग्राम और वार्ड को चिन्हित करना तथा आधार पत्रक तैयार करना, सात अक्टूबर को आधार पत्रक का मौके पर वार्डो की अधिसूचित सीमाओं के साथ मिलान करना, 12 अक्टूबर सोमवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता सूची तैयार करना, 13 अक्टूबर मंगलवार को निर्वाचक नामावली की प्रति (प्रारूप मतदाता सूची मुद्रण हेतु) वेण्डर को प्रदाय करना, 16 अक्टूबर शुक्रवार को चिन्हित मतदाताओं को वेण्डर द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के मोहल्ले में शिफ्ट कर प्रारूप मतदाता सूची में किया जाना, 19 अक्टूबर सोमवार को वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता सूची की चेकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 21 अक्टूबर बुधवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण द्वारा चेकलिस्ट की जांच करना एवं जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों का वेण्डर से सुधार कार्य करवाना, सुधरवाने के उपरांत चेकलिस्ट हस्ताक्षर कर वेण्डर को प्रदाय करना, 23 अक्टूबर शुक्रवार को वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन हेतु प्रारूप मतदाता सूची (चेक लिस्ट संशोधन पश्चात्) का मुद्रण कर निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करना। द्वितीय चरण में प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियां प्राप्त की जाएगी जिसमें 26 अक्टूबर सोमवार को मतदाता सूचियों के प्रकाशन के संबंध में संबंधित व्यक्तियों को पूर्व में सूचना भेजना तथा प्रचार-प्रसार करना। प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण, 30 अक्टूबर शुक्रवार को मतदाता सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन ओर दावे आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत, छह नवम्बर शुक्रवार को दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 12 नवम्बर गुरूवार को प्राप्त दावों तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख, 16 नवम्बर सोमवार को दावे आपत्तियों के निराकरण पश्चात् परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की पाण्डुलिपि एवं फार्म (क,ख,ग) वेण्डर को डाटा एंट्री हेतु उपलब्ध कराना, 18 नवम्बर बुधवार को वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा हस्ताक्षर के उपरांत चेकलिस्ट में संशोधन करवाना, 19 नवम्बर गुरूवार को वेण्डर द्वारा मतदाता सूची, अनुपूरक सूची सहित मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय किया जाना और 20 नवम्बर शुक्रवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन (रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा) एवं इसी दिन अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।

रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने त्रि-स्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन 2015 (उत्तराद्र्व) हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश में अनुविभागीय अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उस क्षेत्र के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा है।

निर्माणाधीन गौ-शाला का जायजा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विदिशा जिले में नवीन गौशाला संचालन के लिए की गई घोषणा के परिपालन में अब तक क्या कार्यवाही हुई है का आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर विदिशा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर भी मौजूद थे। तहसील गुलाबगंज के ग्राम सुआखेडी में निर्माणाधीन गौ-शाला में किए गए कार्यो का मौके पर जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप गौ-शाला के लिए आवश्यक कार्यो का सम्पादन शीघ्रतिशीघ्र किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि यह गौ-शाला प्रदेश में आदर्श गौ-शाला के रूप में जानी जाए इसके लिए अन्य राज्यों की गौ-शाला का भ्रमण कर वहां की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारियां प्राप्त कर उसी के अनुरूप कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गौ-शाला मंे बिजली की आपूर्ति सोलर सिस्टम द्वारा की जाएगी ताकि जल की आपूर्ति सतत बनी रहे।कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि गौ-शाला में उन्नत प्रजाति के पशुओं को भी रखा जाएगा। इसके लिए हरियाणा एवं पंजाब राज्य से अच्छी नस्ल की गाय लाई जाएंगी। गौ-शाला में रखे जाने वाले पशु धन की देखभाल की जबावदेंही ग्राम पंचायत के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग को संयुक्त रूप से सौंपी जाएगी। गौ-शाला में रखे जाने वाले पशुओं के लिए चारे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। गौ-शाला परिसर मंे ही हरा चारा सदैव मिलता रहे इसके लिए वर्शिम घास भी पैदा की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने गौ-शाला के निर्माण कार्यो को सम्पादित कराने वाली ऐजेन्सी से कहा कि कार्य समय सीमा में पूर्णगुणवत्ता से कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बोर खनन के पहले जल की उपलब्धता का परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। इस अवसर पर विदिशा एवं ग्यारसपुर के एसडीएम के अलावा, गौ संवर्धन बोर्ड के सदस्य, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

वाहनांे के प्रदूषण की जांच

मध्यप्रदेश प्रदूषण मण्डल के वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा विदिशा में आज वाहनों से होने वाले प्रदूषण का परीक्षण मशीनों से किया गया है। एसएटीआई के सामने नेशनल हाईवे रोड़ पर आयोजित जांच शिविर का शुभांरभ अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने फीटा काटकर किया। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि प्रदूषण से अनेक प्रकार की बीमारियां और प्रदूषण का संतुलन बिगड़ रहा है इससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की कि वे अपने वाहनो की सतत जांच कराते रहे ताकि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सकें मध्यप्रदेश प्रदूषण मण्डल की वैज्ञानिक श्रीमती सूफी एवं अन्य के द्वारा 25 दुपहिया और 16 चार पहिया वाहनों की जांच की गई। उन्होंने वाहनो से होेने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के उपायों से अवगत कराया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अतुल शाह, डाॅ सचिन गर्ग, एसएटीआई कालेज के प्रोफेसर सहित काॅलेजों के विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री आज विदिशा आएंगे

राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत 30 सितम्बर बुधवार को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार बुधवार की प्रातः साढे़ आठ बजे भोपाल से प्रस्थान कर दस बजे विदिशा आएंगे और यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे विदिशा से रायसेन जिले के लिए रवाना होंगे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

$
0
0
2 अक्टूबर 2015 को आयोजित होगी विशेष ग्राम सभाऐं

कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने 02 अक्टूबर 2015 को प्रत्येक ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किये है। म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6 के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 26 जनवरी, 14 अप्रैल, 15 अगस्त एवं 02 अक्टूबर को त्रिमासिक सम्मेलन ग्राम सभाओ के आयोजन के अनिवार्यतः निर्देश है। ग्राम सभाओ मे सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण के लिए संचालित पेंशन योजनाओ के पात्र हितग्राहियो का चयन किया जावेगा तथा लाभांबित हितग्राहियो का नाम सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जावेगा।  स्वच्छ भारत मिशन तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रमो की जानकारी ग्राम सभा मे आयोजित ग्राम वासियो को दी जावेगी। शौचालय निर्माण के लिए पोर्टल पर पात्र हितग्राहियो को शौचालय निर्माण से संबंधित जानकारी तथा निर्मल ग्राम बनाने के साथ खुले मे शौच से मुक्ति के लिए ग्राम सभा मे ग्रामीणो को प्रेरित किया जावेगा।

घर-घर जाकर साधिकार अभियान मे होगा हितग्राहियो का चयन 
  • 26 सितम्बर से 26 अक्टूबर 2015 तक चलाया जावेगा अभियान

हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिलाये जाने के लिए शासन द्वारा घर-घर जाकर चिहांकन के लिए साधिकार अभियान 26 सितम्बर से 26 अक्टूबर,15 तक जिले मे संचालित होगा। सीहोर जिले मे पूर्व मे कोई न छूटे कोई न रूठे अभियान चला गया था। उसी की भाॅति साधिकार अभियान का संचालन जिले मे किया जा रहा है। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व संबंधित मुख्य कार्य. अधि. जन. पंचा. एवं मुख्य नगर पालिका अधि. का अन्य विभागीय अधिकारियो के साथ समन्वय कर प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र मे निवासरत जिले वासियो के घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियो का चिहांकन कर लाभ दिलाने की कार्यवाही करेगें। 
                                                                                       
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
  • जिले के जनप्रतिनिधियो ने स्वच्छ सीहोर बनाने का लिया संकल्प 

sehore news
जिला पंचायत सभा कक्ष मे स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन को ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायतो मे शतप्रतिशत आवासो मे लागू करने के लिए जन प्रतिनिधियो की कार्य शाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर डा. सुदाम खाडे के साथ विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल, उपायुक्त राज्य जल एवं स्वच्छता मिशान श्री अजीत तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा, उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन, अध्यक्ष जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत, जिला, जनपद एवं नगर पंचायत सदस्य, तथा जिले के समस्त संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुये। कार्यशाला मे डा. भोसले ने कहा की जिले को स्वच्छ बनाने के लिए जहा एक ओर शौचालय के निर्माण के लिए ग्रामीण को प्रेरित कराते हुये कार्य कराया जाना है। वही जिनके घरो मे शौचालय का निर्माण हो चुका है उसके रख-रखाव एवं उपयोग के लिए भी जागरूक करने की आवश्यकता है। विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान ने कहा की जिले मे सबसे ज्यादा शौचालय विहीन परिवारो की संख्या आष्टा मे है लेकिन हम यह संकल्प लेकर जायेगे की सभी जनप्रतिनिधि एवं जिले वासी शौचालय के महत्व को समझते हुये शौचालय का निर्माण स्वप्रेरणा से कराये गये। विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र सिंह पटेल ने कहा की विधान सभा क्षेत्र मे सभी परिवारो मे शौचालय हो इसकी जन जाग्रति के लिए वे कार्य करेगेे तथा विधान सभा क्षेत्र इछावर को जिले की स्वच्छ विधान क्षेत्र बनाने का प्रयास करेगें। अपने उदवोधन मे कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने कहा की जिले मे अभी भी बहुत से परिवारो मे शौचालय निर्माण एवं उपयोग की प्रवृत्ति नही है। जो कि जन जागरूकता से पैदा होगी और इस के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो को आगे आकर सहायोग करना होगा। शौचालय का निर्माण शासकीय दायित्व नही बल्कि व्यक्तिगत जागरूकता का विषय है शौचालय के निर्माण एवं उपयोग से न केवल परिवेश स्वच्छ होता है वही वहुत सारी विमारियो की भी रोकथाम होती है। राज्य जल स्वच्छता मिशन के उपायुक्त श्री अजीत तिवाारी ने अपने उदवोधन मे कहा की प्रत्येक व्यक्ति जिस प्रकार शरीर को स्वच्छ रखता है उसी प्रकार उसको वातावरण को स्वच्छ रखने मे भी अपना सहयोग देना चाहिए। शौचालय से न केवल वातावरण स्वच्छ होता है वही नारी अस्मिता की भी रक्षा होती है। 

पैथ के हस्तक्षेप के बाद कालेज में नामांकन की तिथि बढ़ी

$
0
0
aisf logo
पटना: पी. जी में नामांकन को लेकर आज काॅलेज आॅफ काॅमर्स पटना मे छात्र - छात्राओं की अधिक भीड़ एका-एक बढ़ गई जिसके कारण नामांकन की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने लगी। एक ही नामांकन काउंटर रहने के चलते छात्रों को एवं नामांकन पदाधिकारी को परेषानी हो रही थी। ।प्ैथ् के हस्तक्षेत्र के बाद नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कालेज में नामांकन 30 सितम्बर से बढ़ा कर 01 अक्टूबर तक कर दी गई है वही छात्रों की संख्या एवं परेषानी को देखते हुए नामांकन काउंटर को भी बढ़ाने की बात हुई। 

।प्ैथ् के जिला अध्यक्ष महेष कुमार की बात काॅलेज आॅफ काॅमर्स पटना के प्राचार्य डाॅ बबन सिंह से हुई तो उन्होने ये सभी मामलों पर बात की। उन्होने कहा की नामांकन तिथि एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

आपको बताते चले कि जब ।प्ैथ् के छात्र नामांकन काउंटर पर पहुँचे तो वहाँ काफी संख्या में छात्र - छात्राओं की भीड़ जमा थी और छा. - छात्राऐं इस कारण से काफी हंगामा कर रहे थे तभी ।प्ैथ् के जिला अध्यक्ष नें अपने स्तर से सभी छात्रों को प्रिंसिपल से हुई बातचीत को उनके समक्ष रखा तब जाकर छात्र राहत की साँस ली। आपको बता दे कि काउंटर पर आज सिर्फ इतिहास, राजनीतिकषास्त्र, सोषियोलाॅजी से संबंधित छात्र - छात्राओं को ही नामांकन हेतु कागजात लिये जा रहे थे वही बाकी विषयों से संबंधित कागजात कल जमा लिये जायेगा। जो छात्र अपना कागजात आज जमा कर चुके है वे कल चलान हेतु काउंटर पर 11.00 बजे जरूर आ जाए। 

राष्ट्रीय एकता के लिए क्षमा का सिद्धांत जरूरी: प्रणव मुखर्जी

$
0
0
nationali-unity-pranab-mukherjee
नई दिल्ली, 29 सितम्बर 2015, राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने जैन समाज के सर्वोपरि आध्यात्मिक पर्व पर्युषण एवं दसलक्षण महापर्व के समापन पर आयोजित क्षमापना दिवस पर कहा कि क्षमा एवं मैत्री का सिद्धांत राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी है। इस पर्व की आज अधिक प्रासंगिकता है। राष्ट्रपति ने क्षमापना दिवस पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। श्री मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में सुखी परिवार अभियान के प्रणेता एवं प्रख्यात जैन संत गणि राजेन्द्र विजयजी के नेतृत्व में जैन समाज के प्रतिनिधियों से विचार संगीति में उक्त उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री रामसिंह भाई राठवा, श्री राजकुमार जैन, सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के महासचिव श्री ललित गर्ग, सुखी परिवार अभियान के श्री अमित जैन, श्री राकेश कुमार जैन आदि उपस्थित थे। श्री ललित गर्ग ने गणि राजेन्द्र विजय की महत्वपूर्ण पुस्तक ‘हिंसा का अंधेरा: अहिंसा का प्रकाश’ एवं ‘योग के व्यावहारिक प्रयोग’ श्री प्रणव मुखर्जी को भेंट की। जिस पर श्री मुखर्जी ने कहा कि जैन समाज सदैव मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। भगवान महावीर के अहिंसा, अनेकांत व अपरिग्रह का सिद्धांत लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ़ता के लिए उपयोगी है। 

इस अवसर पर गणि राजेन्द्र विजय ने सुप्रसिद्ध दार्शनिक श्री वीरचंदजी राघवजी गांधी की 150वीं जन्म जयंती की चर्चा करते हुए कहा कि जैन समाज के गौरव एवं भारतीय संस्कृति के विश्व शांतिदूत श्री वीरचंद राघवजी का यह 150वां जन्मोत्सव वर्ष है। शिकागो में 1893 मंे हुए विश्व धर्म संसद में जैन समाज के एकमात्र आचार्य विजयानंद सूरिजी महाराज को इस सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण मिला था। पदयात्रा की मर्यादा के कारण वे नहीं जा सकते थे। इसलिए उन्होंने श्री राघवजी गांधी को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा। श्री राघवजी का संपूर्ण जीवन महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित रहा है। गणि राजेन्द्र विजय ने आचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरिश्वरजी द्वारा प्रारंभ किये गये संक्रांति महोत्सव के हीरक जयंती वर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि यह संक्रांति महोत्सव प्रतिमाह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश के अवसर पर मनाया जाता है। इसे मनाने की परम्परा का यह 75वां वर्ष है। इसे आयोजित करने का उद्देश्य समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा निर्मित करना है। यह भी अहिंसा की साधना का एक विशिष्ट उपक्रम है। आज हिंसा, युद्ध, आतंकवाद, सांप्रदायिक विद्वेष एवं अराजकता के वर्तमान दौर में अहिंसा एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को स्थापित करने में जैन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

इस अवसर पर सांसद श्री रामसिंह भाई राठवा ने गुजरात के आदिवासी अंचल में गणि राजेन्द्र विजय के प्रयासों से स्वस्थ समाज रचना की दृष्टि से किये जा रहे प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने आदिवासी जनजीवन में अहिंसा स्थापना के लिए किये गये प्रयत्न के साथ-साथ शिक्षा, सेवा और जनकल्याण के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

विशेष : तिरंगा, फेसबुक और डिजिटल इंडिया

$
0
0
digital-india-and-facebook
फेसबुक पर तिरंगे और नेट जैसी आकृति के पीछे प्रोफाइल पिक्चर को एडजस्ट करने की एक मुहिम सी चल पड़ी. जिसमें भारत के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. खेल की दुनिया से जुड़े लोग हों या फिर राजनीति, हां फिल्मी दुनिया के लोगों ने भी प्रोफाइल में डिजिटल इंडिया से खुद को जुड़ा हुआ दिखाया. दरअसल ये पूरी मुहिम सिलिकॉन वैली में गूंजी एक आवाज से शुरू हो गई थी. जिसमें विकास के लिए विश्वास था. लोगों के दिलों में डिजिटल होने की खुशी थी. पर ये डिजिटल क्या था, असल में इसके मायने क्या थे.  

क्या है डिजिटल इंडिया कार्यक्रम
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत शहरों को सड़क हाईवे की तर्ज पर ब्राडबैंड हाईवे से जोड़ा जाएगा. साथ ही सभी नागरिकों के लिहाज से टेलीफोन सेवाओं तक पहुंच भी सुनिश्चित की जाएगी. वहीं मुहिम के अगले कदम में सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम के तहत इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराई जाएगी. डिजिटल इंडिया के तहत शासन प्रशासन की नीति में सुधार के लिए ई गवर्नेंस की तकनीकि के चलन को बढ़ाया जाएगा और विकास दर को तेजी से सुधारने के लिए ई क्रांति यानि की विभिन्न सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप में लोगों को मुहैया कराया जाएगा. वहीं दूसरी ओर इस मुहिम तहत जरूरी जानकारियों से लोगों को रूबरू रखने के लिए इंफार्मेशन फॉर आल की नीति का पालन किया जाएगा. तकनीकि में विकास के साथ ही भारत सरकार का उद्देश्य यह भी है कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए प्रयोग होने वाले कल-पुर्जो का आयात शून्य कर दिया जाए मतलब यह भी है कि इनका उत्पादन भारत में ही किया जाए. रोजगार के लिहाज से डिजिटल इंडिया ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इंफार्मेशन टेक्नॉलाजी का प्रयोग नौकरियों के लिए किये जाने का निर्णय लिया है. शिक्षण पद्धति में सुधार के लिए प्रयास करते हुए स्कूल कॉलेज में स्टूडेंट्स समेत टीचर्स की हाजिरी को डिजिटल तरीके से व्यवस्थित किये जाने की योजना है.

मुहिम के आगाज पर क्यों उठे सवाल
प्रोफाइल पिक्चर्स तिरंगे के पीछे छिपने लगीं और कुछ लोग इसी बीच बहाना तलाशने लगे मुहिम को फ्लॉप करने का. हालांकि इन सबके अलावा कुछ लोग असल में जानना चाहते थे कि सच में ये मुहिम डिजिटल इंडिया से जुड़ी हुई है या फिर इसका उद्देश्य कुछ और ही है. दरअसल इस बात की हवा फैल गई कि जकरबर्ग डीपी को चेंज करने के साथ ही इंटरनेट डॉट ओआरजी के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. जिसके बाद मोदी को घेरने के लिए सोशल मीडिया पर भीड़ इकट्ठा होने लगी. पर फेसबुक द्वारा इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया जा चुका है. 

क्या है तिरंगे वाली डीपी की हकीकत
मुहिम मु्द्दे का रूप लेने लगी तो फेसबुक के प्रवक्ता ने हफिंगटन पोस्ट को बताया कि तिरंगे वाली डीपी और internet.org के बीच किसी तरह का कनेक्शन नहीं है. एक इंजीनियर ने कोड के हिस्से के शॉर्टहैंड नाम के तौर पर गलती से ‘internet.org profile picture’ शब्द का इस्तेमाल किया. लेकिन इस प्रॉडक्ट का internet.org के लिए रजिस्टर्ड सपोर्ट के साथ कोई कनेक्शन नहीं है.  फेसबुक ने कहा कि कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम कोड को बदल रहे हैं. यह डीपी पूरी तरह से डिजिटल इंडिया मुहिम के सपोर्ट के लिए ही है.

क्यों विवादास्पद है internet.org
Internet.org फेसबुक की एक विवादास्पद पहल रही है, जिसका उद्देश्य मुफ्त में बेसिक इंटरनेट की सर्विस ऐसे लोगों को उपलब्ध कराना है, जो इंटरनेट का फुल वर्जन इस्तेमाल कर पाने में सक्षम नहीं हैं. आलोचकों का कहना है कि फेसबुक की पहल का उद्देश्य दुनिया के गरीब लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि इंटरनेट का मतलब सिर्फ फेसबुक है.

डिजिटल इंडिया के साथ अपेक्षा की जा रही है कि विकास की रफ्तार में इजाफा हो जाएगा. पर इन अपेक्षाओं के बीच सवाल अभी किसानों के हितों को लेकर अटका हुआ है कि भला वे कैसे डिजिटल इंडिया मुहिम से लाभान्वित हो सकेंगे. फिलवक्त तो तिरंगे के साथ डीपी को रंगीन करते हुए मुहिम का स्वागत करने के लिए, एक नया इतिहास रचने के लिए आगे बढ़ते हैं. हां उम्मीद है, अपेक्षा भी और आशा भी कि डिजिटल इंडिया भारतवासियों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगी. क्योंकि आज भी गौर से विकसित मुल्कों की ओर देखने पर पता चलता है कि हम विकास की दौड़ में कितना पीछे हैं.





हिमांशु तिवारी 'आत्मीय'
संपर्क : 08858250015

बिहार : (Fibroma growth) का कहर संपूर्ण शरीर में फिबरोमा ग्रोथ

$
0
0
Fibroma-growth-in-bihar
पटना। वह पुत्र की हालत देख रही थीं। बुढ़ी आंख वाली माता मसीहा की तलाश कर रही थीं। हां, अजूबा रोग के शिकार हो गया है पुत्र। जो लोग बता दिए मां दौड़ जाती इलाज कराने । भीषण मंहगाई और इलाज करवाने में मां असमर्थ हो गयी थीं। पहले ही पतिदेव स्वर्ग सिधार गए थे। लाख प्रयास करने के बाद भी विधवा केशरी देवी को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन हासिल नहीं हुआ। निधन हो जाने के बाद पतिदेव का पेंशन के रूप में मात्र दो हजार रूपए मिल जाता था। इस राशि से बढ़ती मंहगाई में दिन दुनिया चलाने में असर्मथ हो जाती थीं विधवा। इसी चक्कर में मजबूर मां केशरी देवी भी दुनिया को अलविदा कह कर चली गयीं। इस समय तन्तुशोध से पीडि़त विनोद राम अकेले ही जिदंगी काट रहा है। 
  
राजधानी से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित दीघा नहर के किनारे किराये पर रहती थीं मुस्मात केशरी देवी।उनका विवाह रामाशीष दास से हुआ। दोनों के चार संतान हुए। 6 साल पहले शंकुतला देवी की अचानक मौत हो गयी। गा्रमीण परिवेश में रहने के कारण लोगों ने कहा कि उसे डायन निगल गया है। वह 40 वर्ष की थीं। मात्र नाजायज देखने के बाद आपत्ति दर्ज करने पर राजकुमार (12साल) को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। दोनों का सदमा से बेहाल केसरी देवी हैं। उनका एक लड़का शिवनाथ दास का विवाह हो गया है। 

दीघा नहर के किनारे रहते हैं। चना आदि बेचकर परिवार चलाते हंै। इसके बाद रोगग्रस्त विनोद कुमार हैं। जो अजूबा बीमारी की चपेट में आ गये हैं। 5 वर्ष की अवस्था से बीमारी के शिकार हो गए हैं। उसके शरीर पर गांठ उभरना शुरू हो गया। काफी दवाई कराने के बाद भी ठीक नहीं हो सका। कैन्ट रोड, खगौल पटना के डाक्टर रामवृक्ष सिंह (होमियोपैथ) से दिखाता है। अभी वह 30 वर्ष का हो गया है। कभी कभी काम करने जाता है। ऐसी बीमारी को देखकर लोग काम भी नहीं देते हैं। परिवार की स्थिति भयावर है। विनोद राम के पिता रामाशीष दास रेलवे में काम करते थे। 9 साल पहले देहांत हो गया। उनको पेंशन के रूप में दो हजार रूपए मिलता है। उसी से घर चलाया जाता है। नहर के किनारे रहने पर भी मकान मालिक दासू राय को मकान का किराया दो सौ रूपए देना पड़ता है। इसी में विनोद राम का इलाज भी करवाना पड़ता है। जब पैसा रहता है तो उसका इलाज होता है। पैसे के अभाव में ठीक तरह से इलाज संभव नहीं है। वह कहते कहते रोने लगती है कि राशि के अभाव में मां-बेटा भूखले सो जाते हैं। बगल में रहने वाला पुत्र शिवनाथ दास और उसकी पत्नी पूछने के लिए भी नहीं आते हैं। कई बार सरकार के पास लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन दिए परन्तु कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला।  

विनोद कुमार ने कहा कि संपूण शरीर में तन्तुशोथ हो गया है। उसपर चिउटी काटने से पता नहीं चलता है। इसको देखकर कोई काम नहीं देते हैं। यह भी कहा कि वह षादी करने को इच्छुक हैं। इस बीमारी की विकरालता के कारण कोई बाप अपनी बेटी को देना पसन्द नहीं करते हैं। दीघा बालूपर मोहल्ला के सामने निजी प्रैक्टिस करने वाले डाक्टर जयप्रकाश शर्मा, डी0एच0एम0एस0 ने कहा कि विनोद कुमार को फिबरोमा गा्रेथ हो गया है। इसके लिए नियमित ढंग से आठ से दस साल तक दवा-दारू करनी चाहिए। होमियोपैथ में इलाज संभव है। उसे बैंगन, कच्चा प्याज, लहसुन, खट्टा, लौंग, ईलाइची का सेवन नहीं करना चाहिए। यह बीमारी दुर्लभ हेै हजारों में एक व्यक्ति शिकार होता है।  
    
अभी हाल के दिनों में जियोग्रारफी चैनल में दिखाया गया कि एक वंदा के शरीर में एक नहीं अनेक गांठ उभर गया है। अनुमानित गांठ की वजन आधा से एक किलोग्राम तक होगा। आंख के बगल उभरे गांठ के कारण आंख लगभग ढंक ही गया। किसी और व्यक्ति के सहारे चल फिर रहा था। उसका शल्य चिकित्सा किया जाता है। एकएक नस को समूल निकाला जाता है। जो बहुत ही मंहगी इलाज है। 

1 पुरूष और 4 महिलाएं भी पीडि़त हैं। इसमें दानापुर में रहने वाली मां और बेटा भी हैं। रामजयपाल नगर,दीघा और सदाकत आश्रम के पास में रहती हैं। 

आलोक कुमार

डायग्नोस्टिक एवं रेडियोलोजी सेन्टर गरीबों को 30 प्रतिशत छूट : डॉ.सुशील गुप्ता

$
0
0
conssesion-in-digonaisi
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )। हमें आज बताते हुए समाज पर गर्व महसूस हो रहा है कि हमने महाराजा अग्रसेन अस्पताल के माध्यम से पिछले 30 वर्षों में गरीबों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाया है। प्रथम सुख निरोगी काया के सिद्धांत को साकार किया है। हमने 430 बिस्तरों के पंजाबी बाग़ के अस्पताल में 20 प्रतिशत बिस्तर गरीबों के लिए हमेशा निशुल्क उपलब्ध कराये है।गरीबों के लिए सभी प्रकार की सर्जरी भी हम निशुल्क करते हैं। वैश्य समाज के सेवा प्रकल्प में हम जल्द ही मेडिकल विश्विधालय शुरू करने जा रहे हैं। यह विचार महाराजा अग्रसेन अस्पताल के अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता ने द्वारका स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल के महाराजा अग्रसेन रोटरी डायग्नोस्टिक एवं रेडियोलोजी सेन्टर  उद्धघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रकट किये। उन्होंने कहा कि आज राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र के कमजोर वर्गों की समाजसेवा व चिकित्सा की उत्कृष्ट  मिसाल  महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट पंजाबी बाग द्वारा यह अस्पताल रोटरी के साथ जुड़कर स्वास्थ्य क्षेत्र में और अधिक लाभ गरीबों तक पहुंचाएगा। 

द्वारका स्थित अस्पताल में आज स्व. श्रीमती राजमन्ती देवी गुप्ता की पुण्य स्मृति में, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3010 के सौजन्य से महाराजा अग्रसेन रोटरी डायग्नोस्टिक एवं रेडियोलोजी सेन्टर का उद्घाटन रिबन काटकर और नारियल फोड़कर पुरे विधिविधान के साथ शुभारम्भ  किया गया। इस उद्धघाटन कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. मनोज देसाई (रोटरी इन्टरनेशनल डायरेक्टर 2015-17) अतिविशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्री सुशील गुप्ता (ट्रस्टी, द रोटरी फाऊण्डेशन) विशिस्ट अतिथि  सुधीर मंगला (डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011) श्री विनोद बन्सल (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एवं रोटरी इंटरनेशनल ट्रेनिंग लीडर) डाॅ. सुशील खुराना पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एवं डी.आर.एफ.सी., विशेष अतिथि डाॅ. एन. सुब्रमण्यम डिस्ट्रिक्ट गर्वनर इलेक्ट श्री रवि चौधरी, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नोमिनी, श्री राजेश गुप्ता पूर्व प्रधान रोटरी क्लब दिल्ली राजधानी का गंगा बिशन गुप्ता मुख्य सलाहकार महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट, अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट डाॅ.सुशील गुप्ता,कंट्रोल बोर्ड के सदस्य दरवेश बंसल,पूर्व प्रधान महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट रामकुमार गुप्ता ने आये सभी मेहमानों का फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस समारोह में महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष गुप्ता, मंच संचालक एवं महामंत्री अशोक गुप्ता, महामंत्री राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संयोजक समारोह समिति अशोक गोयल,डॉ चौधरी का उल्लेखनीय योगदान रहा। समारोह के अंत में स्वादिष्ट भोजनएवं व्यंजनों ने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। 

नीतीश कुमार की रैली में दिखाए जूते चप्पलें, लगे मोदी-मोदी के नारे

$
0
0

बिहार में सियासी सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, नेताओं की रैलियों से प्रदेश गूंजने लगा है. लेकिन मंगलवार को नवादा के वारिसलीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ. यहां कुछ लोगों ने पहले तो मोदी-मोदी के नारे लगाए और काले झंडे लहराए, वहीं बाद में स्टेज की ओर जूते-चप्पल भी लहराए. पुलिस ने 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.

बताया जाता है कि रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों की जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ कथ‍ित झड़प भी हुई. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 25 लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारिसलीगंज में जेडीयू उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रदीप कुमार के लिए प्रचार कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, दिन के करीब 12:30 बजे नीतीश कुमार जैसे ही मंच पर पहुंचे, भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने अव्यवस्था फैलानी शुरू कर दी. 'मोदी-मोदी'की नारेबाजी के बीच उन्होंने जूते-चप्पल दिखाने शुरू कर दिए. इसके बाद विरोध करते प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े और काली छतरी भी लहराई.

रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने प्रदर्शनकारियों से मुखातिब होते हुए कहा, 'मैं जानता हूं आप लोग कौन हैं. आप लोग संख्या में भी बहुत कम हैं. आपके लिए यही बेहतर है कि आप यहां से चले जाएं.'इस घटना के बाद खुद नीतीश कुमार ने जनता से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि आपका मुख्यमंत्री बोले. बाद में हंगामा शांत हुआ तो नीतीश ने अपना भाषण पूरा किया. बीजेपी की ओर से राजीव प्रताप रूडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जूते-चप्पल दिखाना सही नहीं है. लेकिन यह जरूर है कि लोग किसी बात से नाराज रहे होंगे.


मधेपुरा : नाम बड़े और दर्शन छोटे...!

$
0
0
  • - मधेपुरा विधानसभा सीट से राजद के प्रो चंद्रषेखर, सिंहेष्वर विस क्षेत्र से जदयू के रमेष ऋशिदेव, बिहारीगंज विस क्षेत्र से जदयू की डाॅ रेणु कुमारी कुषवाहा व आलमनगर विस क्षेत्र से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव जैसे कद्दावर नेताओं के बावजूद जिला अपेक्षित विकास से कोसों दूर है


bihar madhepura map
कुमार गौरव, मधेपुरा: 18 अगस्त को प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा में संपन्न हुए पीएम नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली के बाद कोसी क्षेत्र की राजनीति उबलने लगी है। एक ओर जहां भाजपाई पर्चियां बांटकर पूर्व में किये अपने कार्यों का ब्यौरा पेष कर रहे हैं तो दूसरी ओर खुद सीएम नीतीष कुमार जनता जर्नादन को झांसे में नहीं आने की अपील कर रहे हैं और विगत दस वर्शों में किये अपने कार्यों का वजीफा मांग रहे हैं। बात जिले की करें तो समाजवादियों की धरती रही मधेपुरा में बाहरी भीतरी सबने अपना भाग्य तो जरूर चमकाया है लेकिन जिले को चमकाने की घोशणा कर षायद राजनीतिक चकाचैंध में अक्सर भूल जाने की परंपरा अब भी कायम है। तभी तो जिले के चारों विधानसभा की कुल 15 लाख 26 हजार 646 आबादी आज भी जीवट मानव सभ्यता में जीने को मजबूर हैं। सड़क मार्ग से मुख्यालय आने के लिए एकाध प्रखंड को छोड़ दे ंतो बाकी प्रखंड से आना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। बिजली की समस्या भी लोगों को झटके देते रहती है। आज भी कुमारखंड, आलमनगर, चैसा, बिहारीगंज के कई ऐसे गांव हैं जहां बिजली पहुंची ही नहीं है। बाढ़ के समय इन प्रखंडों की स्थिति तो बेहद खराब हो जाती है। यह जिला कोसी नदी के मैदानी भाग में फैला है और सूबे के उत्तर पूर्वी क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है और अररिया, सुपौल, खगडि़या, भागलपुर, पूर्णिया और सहरसा की सीमा से सटा है। बावजूद इसके विकास की रोषनी जिले में प्रखर नहीं हो पायी है। मजेदार बात तो यह है कि चार विधानसभा सीटों में से तीन पर जदयू जबकि एक पर राजद का कब्जा है। मधेपुरा विधानसभा सीट पर राजद के प्रो चंद्रषेखर, सिंहेष्वर विस क्षेत्र से जदयू के रमेष ऋशिदेव, बिहारीगंज विस क्षेत्र से जदयू की डाॅ रेणु कुमारी कुषवाहा व आलमनगर विस क्षेत्र से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव जैसे कद्दावर नेताओं के बावजूद जिला अपेक्षित विकास से कोसों दूर है। जिले में षहरी आबादी कुल 67 हजार 967 है जबकि ग्रामीण हलकों की आबादी 14 लाख 58 हजार 679 है। जिले की अधिकांष आबादी गांवों में बसती हैं। वहीं अनुसूचित जाति की बात करें तो कुल 02 लाख 60 हजार 461 की आबादी अबकी बार असमंजस की स्थिति में होगी। जिले में कुल युवाओं की संख्या 07 लाख 76 हजार 706 है जबकि इनमें से 04 लाख 98 हजार 367 को ही कार्य मिला है। जबकि कुल आबादी में से 08 लाख 42 हजार 670 लोग आज भी बेरोजगार हैं। जिला कृशि आधारित है और विकास योजना की बातें यहां दम तोड़ने लगती हैं। यही कारण है कि राश्ट्रीय स्तर के नेताओं के होने के बाद भी जिले का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। रोजगार के नाम पर यहां कुछ खास विकास नहीं हो पाया है। 

अबकी बार पप्पू होगा पास: राजद से अलग हुए जन अधिकार मोर्चा के सुप्रीमो पप्पू यादव और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी का दम इस विस चुनाव में दिखने के आसार हैं। हल्ला बोलने व मोर्चा खोलने में सिद्धहस्त पप्पू यादव के राजद से अलग होने के बाद राजद के असल वोट बैंक में बिखराव के कयास लगाये जा रहे हैं जबकि हम सुप्रीमो की नजर जिले की ढ़ाई लाख की जाति विषेश की आबादी पर है और इसका संकेत उन्होंने हाल में संपन्न हुई रैलियों में दिया भी है। हालांकि जदयू जिले में रमेष ऋशिदेव को पचपनिया वोट बैंक का चेहरा बना सकता है। वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के करीब आईं बिहारीगंज की जदयू विधायक डाॅ रेणु कुषवाहा के लिए अबकी बार सीट मैनेज व डैमेज कंट्रोल करना कठिन डगर साबित हो सकता है। उधर, मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रषेखर को पप्पू यादव और उनके समर्थकों का सामना करना पड़ सकता है। पूर्व चुनाव में राजद के वोट बैंक में बिखराव नहीं होने का सीधा फायदा वर्तमान विधायक को मिला था जबकि पप्पू यादव के साथ अनबन के कारण उनकी लोकप्रियता में कमी आयी है और इसका फायदा विरोधियों को मिलने के पूरे आसार हैं। अलबत्ता सिंहेष्वर से जदयू विधायक रमेष ऋशिदेव व आलमनगर से जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव की स्थिति थोड़ी अच्छी जरूर कही जा सकती है। हालांकि सिंहेष्वर में भी भाजपा का जनाधार काफी बढ़ा है और हम, जन अधिकार मोर्चा व भाजपा की पकड़ अच्छी होने के कारण इनकी भी स्थिति बेहद अच्छी नहीं कही जा सकती है। कुल मिलाकर जदयू अपनी तीनों सीटें बचाने में किस हद तक कामयाब होगा ये तो भविश्य के गर्त में छिपा है लेकिन बुनियादी विकास कार्यों का न होना जदयू के इन विधायकों के लिए महंगा जरूर साबित हो सकता है।  

विशेष : ...तो क्या ये है रेप का कारण ?

$
0
0
rape-and-resion
चीख, सीत्कार और दुःख दर्द में लिपटी नारी की दशा के लिए भला कौन जिम्मेदार है. अभी कुछ ही देर पहले ही इस बात पर चिंतन कर रहा था कि आज कल रेप का कारण क्या है ? पोशाक, मानसिकता, या फिर मानवीयता में कमी. लगभग सभी पहलुओं में झाँककर देखा. अब अगर पोशाक यानी की अगर वेस्टर्न कल्चर वाले कपड़ों का हवाला देकर रेप की बात करें तो पैंसठ साल की वृद्धा के साथ रेप की आयीं ख़बरें इस बात को सिरे से खारिज करती हैं क्योंकि वो तो बिकिनी पहनकर सड़कों या मॉल में टहलेगी नहीं. 

वहीं दूसरी ओर पहनावे में अगर उँगलियाँ खड़ी करो तो मानसिकता पर पूरा का पूरा समाज उंगली करने लगता है. अब मानसिकता कैसे कुत्सित हो रही है इस पर यदि विचार करो तो लगता है टेलीविजन इसका कारण हैं. पर इस पर भी सवाल खत्म नहीं होता बल्कि और विस्तृत होता जाता है कि टीवी कैसे जिम्मेदार हैं जब मानसिकता ही गंदी है. लेकिन मैं कहीं न कहीं टीवी को रेप का कारण मानने और न मानने के बीच गफलत में फँसा हुआ हूँ. सीधी सी बात है कल की मुन्नी देवी जो फुल आस्तीन की पोशाक में डालियों के साथ पूरा गाना ख़तम कर देती थीं वो  आज सीधा अंदर आओ राजा कुण्डी मत खड़काओ राजा टाइप के गानों में खुद को परोस देंगी तो क्या होगा. 

अब आई मानवीयता की बात तो निश्चित ही इसमें कमी आई है. कल जरा सी जिन बातों में पूरा गाँव एकजुट होकर मुश्किल का सामना करने निकल पड़ता था आज वहां घरों में मातम पसरने पर भी कोई झाँक कर ये देखना मुनासिब नहीं समझता कि आखिर हुआ क्या है ? पर रेप का कारण कहीं न कहीं ये भी हो सकता है कि समाज अचानक से नारित्व के रूप में आये बदलाव को पचा नहीं पा रहा. कल की सुनयना आज पोशाक को बदलने के कारण सुन्नू हो गयी हैं. जिसके कारण लोगों की नज़रें कहें या मानसिकता कई सवालों के साथ तरह-तरह के आंकलन करने लगी है. फिर से सवाल नज़रों और मानसिकता पर आ टिका कि दोष किसका है. तो साहब आधुनिकता और सशक्तिकरण के जिस दावे के साथ महिलाओं को मजबूत दिखाने की कोशिशें की जाती हैं उनकी बुनियाद ही कमजोर है. स्त्री की बेहतर वेशभूषा हमेशा से साड़ी और तन को पूरी तरह से ढके हुए कपड़ों के साथ ही भारत में मानी जाती रही है. अब अचानक से शॉर्ट पैंट में नारीत्व को मार्केट में उतार दिया जायेगा तो सवाल उठना तो वाजिब है न. अब जो सवाल उठाएंगे उनके लिए कहा जायेगा कि पुरानी विचारधारा के हैं. एकदम सही बात है अनभिज्ञ चीजों से एकदम परिचित कराया जायेगा तो सिर चकरायेगा जरूर, इसमें नया क्या है. फिर जुबान से जुगाली करते हुए शब्द निकलेंगे कि देखिये कैसे कपड़े पहने हैं. कोई लाज शर्म ही नहीं है. 

वहीं विदेशों का हवाला जिस तरह से दिया जाता है तो साहब वहां विकास की, शॉर्ट पोशाक की एमएफजी डेट भी तो देखिये. काफी पुरानी मिलेगी. जिसे वहां के लोग पचाकर कब का छोड़ आये हैं. इसीलिए अगर वे भारतीयों को अगर भारतीयता के पुराने स्वरूप के साथ देखते हैं तो पीठ पीछे कहने से नहीं चूकते कि 'ब्लडी इंडियंस'. क्यों मानते हैं या नहीं. तो फिर से शुरुवात करनी होगी. नए सिरे से संस्कारों की फेहरिस्त बनानी होगी. और आधुनिकता को कुछ ऐसे पेश करना होगा जैसे कि हमें सदियों से इसी तरह से जीने की आदत है. शायद तभी स्थितियां सुधर सकती हैं...



liveaaryaavart dot com

हिमांशु तिवारी 'आत्मीय'
संपर्क : 08858250015

मुग्धा गोडसे सहित अनेक कलाकारों का जमावडा

$
0
0
mugdha-godse
मैं नियमित रूप से योग करती है,आने वाले समय में आने वाली बीमारियों के अलावा वह छारहरी बदन की नजर आये यह बात मुग्धा गोडसे ने नवरात्री के दौरान से बाजार में उपलब्ध होने वाले चिप्स जिसे  हार्ले फूड प्रोडक्ट्स को लांच किया के मौके पर कहीं। इस अवसर फिल्म और टीवी जगत से जुडे कलाकारों शिल्पा रायजादा ,एकता जैन और ऋचा सोनी आये वहीं पर फिल्म जगत से मुग्धा गोडसे ,परीक्षित साहनी और युविका चैधरी मौजूद थे।  

मुसौमिक मित्रा जो हार्ले फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि नवरात्रों के व्रत के दौरान ग्राहकों की माॅग पर चिप्स तैयार की गयी है। जो गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरने के साथ इन प्रोडक्ट्स में लो फैट ,नो जिलेटिन है और एक खास स्लोगन भी है ।चिप्स अलग अलग पैकिंग में उपलब्ध है,जो मुंबई के द क्लब में सभी मिलकर हार्ले फूड प्रोडक्ट्स ने लांच किया। सौमिक ने मीडिया को बताया की -बच्चे खुश तो हम खुश। 

आदील हुसैन का नया हुनर

$
0
0
Jackson Heights End Page Clean
खूबसूरत एवं प्रतिभाशाली अभिनेता आदील हुसैन की प्रतिभा सिर्फ उत्कृष्ट अभिनय तक ही सीमित नहीं है। हमें हाल में उनकी शख्सियत के बारे में कुछ अनछुये पहलुओं को जानने का मौका मिला। उनकी यह खासियत भारत में उनके प्रशंसकों को और आकर्षित करेगी। अभिनेता ने खुलासा किया कि यदि वह अभिनेता नही होते तो एक काॅन्सेप्ट आर्टिस्ट और डिजाइनर होते। आदील एक उत्कृष्ट कलाकार हैं और उन्हें खाली वक्त में कागज पर तस्वीरें बनाना बहुत पसंद है। 

स्केचिंग को लेकन जुनूनी अभिनेता ने जिं़दगी में हाल में शुरू हुए शो ‘जैक्सन हाइट्स‘ में जमशेद के बेमिसाल किरदार से आनंदित करना जारी रखा है। यह कहानी जमशेद (आदील हुसैन), सलमा (आमिना शेेख), मिशेल (मनिरा खान) और इमरान भट्टी (नोमान इजाज) के सफर पर केन्द्रित है, जोकि न्यूयाॅर्क स्थित जैक्सन हाइट्स में रहते हैं। इसमें जिंदगी को बेहतर बनाने और सपनों को पूरा करने के लिये उनके संघर्ष को दिखाया गया है। ये न सिर्फ अपने लिये, बल्कि अपने परिवारों के लिये यह संघर्ष कर रहे हैं। हल्का-फुल्का ड्रामा ‘जैक्सन हाइटस‘ को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है क्योंकि इसमें जुड़ाव बनाने वाली भावनाओं का नये ढंग से प्रदर्शित किया गया है।बहु-प्रतिभाशााली अभिनेता आदील को जमशेद के रूप में देखे ‘जैक्सन हाइट्स में’सोमवार से शनिवार, रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़िंदगी पर

साडी पहनना पंसद है: तमन्ना भाटिया

$
0
0
tamanna-bhatia
साउथ से बालीवुड तक की फिल्मों में धूम मचाने वाली तमन्ना भाटिया कि हाल में रीलिज फिल्म ‘बाहुबली’में देख गया और उनके काम को नोटिस भी किया गया। तमन्ना अपनी इस नई कामयाबी की काफी खुश भी है। बालीवुड में उनकी हिन्दी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ भले ही सफल ना रही हो ,लेकिन उसमें काम करके वह खुश है वह कहती है कि‘ मैं बतौर कलाकार फिल्मों में काम करती हॅू,उसकी सफलता और असफलता के बारे में नही सोचती। वैसे भी ऐसा कोई पैमाना नही है,जो फिल्म के बारे में जानकारी सके। 

तमन्ना हाल में ही दिल्ली में आयोजित एक साडी के फैशन शो में आई थी। घटिया स्तर के इस कार्यक्रम के आयोजको से प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने अनेक सवाल पूछे लेकिन आयोजको का नकारत्मक उतर से उनकी सोच के बारे मे समझ आया। लेकिन तमन्ना भाटिया ने हर प्रशन जवाब सहजता से दिया। तमन्ना व कविता कौशिक बाद में साडी पहने रैप पर भी नजर आईं। तमन्ना कहती है,कि साडी उनकी पंसदीदी पहनावे मे से एक है। 

कविता के रैप पर जलवे

$
0
0
kavita-kaushik
सब टीवी शो एफआईआर में इन्सपैक्टर चैटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक कहती है कि ‘मैेने आज जो भी काम किया उसे दर्शकों ने पंसद किया। इसमें दोराय नही कि शो एफआईआर ने मुझे लोकप्रियता के साथ एक अलग पहचान भी दी है। यह बात कविता ने श्री मीना ग्रुप आफ कंपनिज द्वारा आयोजित फैशन शो के मौके पर कहीं। इस मौके पर मीना ग्रुप ने अपने दो नए कलेक्शन काश एंव जोह रिवाज लांच किया। कविता ने कहा  कि ‘साडी नारीत्व का प्रेरणा स्त्रोत है। ‘काश’ के कलेक्शन में ऐसे चुम्बकीय क्षमता है। जो पूरी दुनियां आपकी और खींचेगी। ‘काश’  के परिधान बेहद साधारण होने बावजूद बेहद फैशनेबल भी है।

गौरतलब है कि श्री मीना ग्रुप आफ कंपनिज की शुरूआत 1996 में अभिनेता विनोद खन्ना ने की थीं। इस मौके पर कविता ने अपनी चिरपरिचित शैली में अपने शो के संवाद बोले और इसके बाद में रैप पर भी जलवे बिखेरे।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images