Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने खुद को मारी गोली

0
0
राष्ट्रीय राजधानी की 'लाइफलाइन'दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. गुरूवार रात यहां के सबसे व्यस्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में एक युवक ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जिसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 22 साल का शि‍बेश यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है. शिबेश ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी और नोएडा जा रहा था. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन ट्रेन बदलने के वक्त वह प्लेटफॉर्म पर एक किनारे खड़े होकर खुद पर गोली चला बैठा. उसे अपने सिर पर गोली मारने का प्रयास किया था. हालांकि वह निशाना चूक गया और गोली उसके कंधे पर लगी.

घटना ने दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा तंत्र पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. गोली चलने की आवाज सुनकर CISF के जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल युवक को अस्पताल भेजा. अब इस बात पर भी सवाल उठ रहा है कि आखिर वह मेट्रो स्टेशन के अंदर रिवॉल्वर ले जाने में कामयाब कैसे हुआ? घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

पता चला है कि वह अपने पिता के इलाज के लिए दिल्ली आया हुआ था. शिबेश के पिता अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. लोकल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसे रिवॉल्वर कहां से मिली और उसने खुद पर गोली क्यों चलाई.


दस लाख डॉलर के साथ बिहार में दो गिरफ्तार

0
0

बिहार के मधेपुरा जिला के भर्राही सहायक थाना क्षेत्र से पुलिस ने वाहन तलाशी अभियान के दौरान दो व्यक्तियों के पास से 10 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं।मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार मानिकपुरा चौक के पास वाहन तलाशी अभियान के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगो को 10 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मुरलीगंज निवासी मनीष कुमार तथा पूर्णिया निवासी नंदकिशोर प्रसाद के रूप में की गई है। इनके पास से तीन सिम कॉर्ड, पांच एटीएम कॉर्ड, एक पैन कॉर्ड तथा एक मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह रकम किशनगंज से लाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहीं बिहार विधानसभा चुनाव में खर्च करने के लिए तो नहीं लाया जा रहा था।

केंद्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक से 700 करोड का कर्ज मांगा

0
0

 मोदी सरकार मेक इन इंडिया के लिए प्रयासरत है। अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि केंद्र सराकर ने नई मंजिल परियोजना के तहत व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वर्ल्ड बैंक से 700 करोड रूपए का कर्ज मांगा है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक योजना से प्रभावित है और इसे दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में लागू करना चाहता है।



इसके साथ ही नजमा ने यह भी बताया है कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्कूलों और कॉलेजों में दाखिला भी दिलवाए जाने की बात सामने आई है। नजमा ने यह भी कहा है कि विश्व बैंक से कर्ज की मांग पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा मंत्री ने यह बात भी स्पष्ट की है कि विश्व बैंक को यह योजना भी बहुत ही पसंद आई है और इससे वह खुद भी प्रभावित है। यही नहीं वह जल्द से जल्द इस योजना को दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में लागू भी करना चाहता है।

जानकारी को जारी रखते हुए नजमा ने यह कहा है कि माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) योजना के अंतर्गत भी करीब 12 करोड लोगों को ना केवल आत्मनिर्भर बनाये जाने पर जोर दिया जाना है बल्कि साथ ही इस योजना के तहत महिलाओं पर भी विशेष रूप से जोर दिया जाना है।

प्रधानमंत्री ने झारखंड के खूंटी में सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन किया

0
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार झारखंड दौरे पर है। पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी जिला न्यायालय में यहां सौर परियोजना का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘मैं खूंटी जिले में 180 किलोवाट क्षमता वाली सौर विद्युत परियोजना का उद्घाटन कर खुशी महसूस कर रहा हूं। आज महात्मा गांधी की जयंती है और मैं इस सौर परियोजना का उद्घाटन करने इसलिए यहां आया हूं, क्योंकि गांधीजी हरित एवं स्वच्छ पर्यावरण में विश्वास करते थे।’ खूंटी जिला न्यायालय देश में अपने तरह का पहला परिसर है, जहां अब सौर बिजली का उपयोग होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हिस्सा लिया, जहां दुनिया भर के नेता पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिग और समुद्र के बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंतित थे। हमारे पूर्वजों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना कभी नहीं सिखाया, बल्कि मानवता के लिए भारत स्वच्छ पर्यावरण हेतु योगदान के लिए तैयार है।’ मोदी ने कहा कि झारखंड दुनिया को स्वच्छ पर्यावरण का रास्ता दिखा सकता है, क्योंकि राज्य कोयले के प्रचुर भंडार के वावजूद बिजली के लिए सौर ऊर्जा अपना रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सौर बिजली से खूंटी न्यायालय में न्याय निष्पादन में तेजी आएगी। कुछ वर्ष पहले न्यायाधीशों के एक सम्मेलन में एक न्यायाधीश ने धीमी न्याय निष्पादन प्रणाली के लिए अदालत कक्षों में बिजली के अभाव का जिक्र किया था।’ मोदी ने बिजली बिल घटाने के लिए लोगों से लेड बल्ब के इस्तेमाल की अपील भी की। मोदी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे अपने भाषण में कहा, ‘आज हम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहे हैं। महात्मा गांधी पर्यावरण से बहुत प्रेम करते थे। शास्त्रीजी ने ताशकंद में अंतिम सांस ली थी। मुझे ताशकंद में उनकी एक प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर प्राप्त हुआ था। देश 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनके योगदान को याद करता है। देश ने हाल ही में उस युद्ध का 50वां वर्ष मनाया है।’

NRHM घोटाला मामले में CBI ने मायावती से दो घंटे तक की पूछताछ

0
0

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से शुक्रवार को सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) घोटाले को लेकर पूछताछ की. 2007-12 के दौरान NRHM में अनियमिताओं का आरोप है. इस दौरान मायावती ही राज्य की मुख्यमंत्री थीं.सीबीआई ने दावा किया है कि उसे मायावती के खिलाफ नए सबूत मिले हैं. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को मायावती से हुई पूछताछ में करीब दो दर्जन सवाल किए गए. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने सीबीआई को दिए अपने जवाब में कहा कि उन्हें फैसलों के बारे में कुछ याद नहीं है. फाइलें दोबारा देखने पर ही वह कुछ बता पाएंगी.

मायावती से इस प्रोजेक्ट में मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति और मंत्रालयों को जोड़ने को लेकर भी सवाल पूछे गए. सीबीआई के दो ज्वाइंट डायरेक्टर मायावती से पूछताछ कर रहे थे. इस घोटाले की जांच के दौरान सीबीआई ने 74 एफआईआर दर्ज की हैं और 48 चार्जशीट भी फाइल की हैं. सीबीआई के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रोजेक्ट ऑफिसर नियुक्त किए गए थे, जिनके जरिए पैसों का हेरफेर कराया गया.

पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई ने पूर्व सीएम मायावती से पूछताछ करके 10,000 करोड़ रुपये के इस घोटाले की परतें खोलने में जुटी है. घोटाले में तत्कालीन प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप शुक्ला को जांच एजेंसी ने आरोपी बनाया है. आरोप है कि NRHM से जुड़े धन का नेताओं, नौकरशाहों और डॉक्टरों ने मिलकर गबन किया. इस मामले पर पर्दा डालने के प्रयास में करीब पांच लागों की मौत हो चुकी है. आशंका है कि उनकी हत्या की गई है. बसपा सरकार के समय यूपी के कैबिनेट मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को मामले में 3 मार्च, 2012 को गिरफ्तार किया गया था. वह अब भी जेल में हैं. कुशवाहा ने जमानत की अर्जी भी लगा रखी है.




नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने इस्तीफा दिया

0
0

नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने शुक्रवार को संसद में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप देंगे. कोइराला ने कहा, 'मैंने नए प्रधानमंत्री के चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दिया है.'कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के चेयरमैन केपी शर्मा ओली को नेपाल के नए प्रधानमंत्री होंगे.

नेपाली कांग्रेस के नेता सुशील कोइराला को 10 फरवरी 2014 को प्रधानमंत्री चुना गया था. बीते महीने राष्ट्रपति रामबरन यादव ने नए संविधान को अपनाने का ऐलान किया, जिसके बाद देश की सत्ता में यह परिवर्तन देखने को मिला.



 

जांच में खाद्य पदार्थों में मिले 12.5 प्रतिशत कीटनाशक

0
0

देशभर की विभिन्न खुदरा और थोक दुकानों से सब्जियों, फलों, दूध और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूनों में कीटनाशक के अंश पाए गए हैं। ये कीटनाशक स्वास्थ्य के लिहाज से काफी खतरनाक हैं। जैविक उत्पादों के नमूनों में भी कीटनाशक का पता चला है। इसका खुलासा सरकार की ओर से कराई गई जांच में हुआ है। वर्ष 2005 में शुरू हुई केंद्रीय योजना "कीटनाशक अवशेष निगरानी"के तहत पूरे देश से एकत्र किए गए 20,618 नमूनों में से 12.50 फीसद में कीटनाशक पाए गए। 2014-15 के दौरान एकत्र किए गए नमूनों की 25 प्रयोगशालाओं में जांच की गई। इनमें एसीफेट, बाइफेंथ्रीन, एसीटामिप्रिड, ट्राइजोफोस, मेलैथियन, मेटलैक्जिल, एसीटैमिप्रिड, प्रोफेनोस, काबार्सल्फान, और हेक्साकोनाजोल जैसे कीटनाशकों के अंश पाए गए हैं।


कृषि मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 18.7 फीसद नमूनों में कीटनाशकों के अंश मिले जबकि एमआरएल (अधिकतम अंश सीमा) 543 नमूनों (2.6 प्रतिशत) में पाया गया। एमआरएल की मंजूरी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकार दे रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि खुदरा और थोक बाजारों से एकत्र सब्जियों के 1180, फलों के 225, मसालों के 732, चावल के 30 और दलहन के 43 नमूनों में गैर-स्वीकृत कीटनाशक के अंश पाए गए।



मंत्रालय ने कृषि उत्पाद विपणन समिति, खुदरा दुकानों, बाजारों और जैविक दुकानों से सब्जी, फल, मसाले, लाल मिर्च पाउडर, करी पत्ते, चावल, गेहूं, दाल, मछली, मांस, अंडे, चाय, दूध आदि के नमूने जुटाए थे।

अमेरिका का सी-130 विमान अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल समेत 11 मरे

0
0

अमेरिका का एक सैनिक परिवहन विमान शुक्रवार को तड़के जलालाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में सवार सभी 11 व्यक्तियों की मौत हो गई। मरने वालों में अमेरिका के छह सैनिक और पांच नागरिक कांट्रैक्टर बताए गये हैं। अमेरिका सेना ने इसे दुर्घटना बताया है।

अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जलालाबाद के हवाई अड्डे पर हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने इस संभावना से इन्कार नही किया कि विमान दुर्घटना से उस समय वहां आसपास उपस्थित कुछ अन्य लोगों की भी मौत हो गयी होगी। अमेरिका के छह सैनिक और पांच नागरिक कांट्रैक्टर जिनकी दुर्घटना में मौत हुई है वे अफगानिस्तान में अमेरिका के नेतृत्व वाले अन्तर्राष्ट्रीय सैन्य बल में तैनात थे। तालिबान के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि विमान को उसके सदस्यों ने मार गिराया।



यह दुर्घटना कुंदुज शहर पर अफगानिस्तान की सेना के दोबारा कब्जे और तालिबान के वहां से शहर छोड़कर भागने के कुछ ही घंटे बाद हुई। अफगानिस्तान सेना ने कई दिन के संघर्ष के बाद इस शहर पर कब्जा किया था।


 

बिहार में आज सोनिया गाँधी की दो सभाएं

0
0

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आग़ाज हो रहा है। राज्‍य के भागलपुर और गया में आज कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की रैली हैं। इन चुनावों में कांग्रेस जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन के साथ 41 सीटों पर लड़ रही है।

बिहार चुनाव की तारीख़ों के एलान के बाद आज राज्‍य में कांग्रेस की यह पहली रैली है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने प्रचार अभियान के तहत भागलपुर के कहलगांव और गया के वजीरगंज में रैली को संबोधित करेंगी। यहां पहले चरण में 12 अक्टूबर को वोटिंग होनी है।

इससे पहले इसी महीने सोनिया गांधी ने पटना के गांधी मैदान में लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया था। महागठबंधन की पटना में आयोजित स्‍वाभिमान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि 'लोकसभा चुनाव के दौरान 56 इंच का सीना दिखाकर जो वादे किए गए, वे सब खोखले साबित हो गए।.. मैं बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई को और धार देने के लिए बिहार आई हूं। 

सोनिया ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी किसानों की जमीन छीनकर अपने चंद दोस्तों को देना चाहते हैं। केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, महंगाई बढ़ रही है, रुपये की कीमत गिर रही हैं।

भारत कश्मीर पर बातचीत करने के लिए गंभीर नहीं: पाकिस्तान

0
0

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी का कहना है कि पाकिस्तान की शांति पहल पर भारत का रुख गंभीर नहीं है और वह कश्मीर मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता।

मलिहा ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर एक प्रमुख मुद्दा है और पाकिस्तान, भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू नहीं होने दे रहा है। हालांकि, पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे को उठाता रहेगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अक्तूबर)

0
0
जिला कांग्रेस नें बापू एवं षास्त्रीजी को स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की

jhabua news
झाबुआ---देष के महान एवं अहिंसा के पुजारी राश्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देष के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादूर षास्त्री की जयन्ती षुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11.30 बजे जिला, ब्लाक एवं षहर कांग्रेस द्वारा पुश्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वकेन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भुरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की। कार्यक्रम के विषेश अतिथि पूर्व विधायक जेवियर मेडा एवं जिला सेवादल संगठक राजेष भटट थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्व. महात्मा गांधी एवं स्व. लालबहादूर षास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा सभी ने पुश्पाजंलि अर्पित की। तत्पष्चात सभी उपस्थित जनो द्वारा भी पुश्प अर्पित कर उन्हे पुश्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि महात्मागांधी सत्य एवं अहिंसा के पूजारी थे, उन्होने अहिंसात्मक आन्दोलन चला कर अंग्रेजो से भारत को मुक्ति दिलाई हमे उनके बताये रास्ते पर चल कर राश्ट्र निर्माण में सहयोग देना है। श्री भूरिया ने बापू एवं षास्त्रीजी के जयकारों के नारों के साथ उदबोधन देते हुए कहा कि राश्ट्र के विकास एवं खुषहाली के लिये बापू एवं षांस्त्रीजी ने जो सपने देखे थे उन्हे पूरा करना है जिनकी वजह से कांग्रेस है जिनके अथक प्रयासों से भारत को आजादी दिलाई आज उन्हे हम याद करने आये है इन कार्यक्रमों के आयोजन से मिल कर काम करने का अवसर मिलता है। हमे आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को मजबुत करना है। कांग्रेस हम सभी की पार्टी है और पार्टी को हमारी आवष्यकता है। हमें पूरी इमानदारी से मेहनत कर कांग्रेस को मजबूत बनाना है। गा्रम स्वराज की स्थापना के साथ देष को आजादी दिलानें मे गांधीजी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया वही प्रधानमंत्री के रूप में स्व. लालबहादूर षास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देष के किसानों व नौजवानों को दायित्वबोध से अवगत कराया था । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं ने ही आजादी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है। जहां महात्मा गंाधी ने सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चल कर भारत को अंग्रेजी षासन से मुक्त किया था वहीं देष के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर षास्त्री ने देष की रक्षा के लिए जवानों को सरहद पर डटे रहने पर एवं धरती पुत्र किसानों के लिए ‘‘ जय जवान, जय किसान’’ का नारा देकर दौनो की उपयोगिता को सिद्व किया। मेहता ने पार्टी की एकता पर बल देते हुए कहा कि लालबहादुर षास्त्री ने अपनी पूरी ईमानदारी और लगन से गरीबों की सेवा में अपना पूरा जीवन लुटा दिया। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि महात्मागांधी ने सत्य, अहिसंा, सादगी एवं ईमानदारी का रास्ता अपना कर जो मार्ग दिखाया है हमे उसका अनुसरण कर देष को समृद्ध एवं खुषहाल बनाना है। उन्होने षास्त्रीजी के बारे में कहा कि उनका सारा जीवन सादगी, ईमानदारी व सच्चे देषभक्ति का अनुपम उदाहरण है। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, जिला सेवादल संगठक राजेष भटट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा, विजय पांडे, अलीमुददीन सैयद, गजराजसिंह पुरोहित ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों के जीवन पर प्रकाष डाला तथा उनके बताए रास्ते पर चल कर राश्ट्र की सेवा में योगदान करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने किया एवं आभार हर्श भटट ने माना। इस अवसर पर जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, महिला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मालु डोडियार, कांग्रेस नेता मथियास भुरिया, सरदार सैयद, भारू मावी, बबलु कटारा, प्रषांत बामनिया, रिंकु रूनवाल, अनसिंग उमरिया वैजंती, अमनसिंह मेडा, जोगडिया भाई, विजय (पप्पु) चैहान, बहादुर बिलावल, दिपक डोडियार, जितेन्द्र मंडोड, कल्जी भाई, अपसिंह मोनिया, कलव खराडी, वेस्ता प्रताप सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य उपस्थित थे। जिला महामंत्री मनीश व्यास ने कहा की पार्टी की एकता पर बल देते हुए कहा की लालबहादूर षांस्त्री ने  गरीबों की सेवा में अपनी पूरी जिन्दगी अर्पित कर दी थी । प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने कहा कि महात्मागांधी ऐसेी हस्ती थी जिन्होने अहिंसा का आन्दोलन चलाकर अंग्रेजो के नाक में दम कर दिया तथा अंग्रेजो को मजबुर होकर भारत छोडना पडा  ।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर गुलाब भाबोर सुभाश व्यास आदि ने सबोंधित किया। कार्यक्रंम का संचालन एंव आभार जिला महामंत्री जितेंद्र अग्निहोत्री ने किया । इस अवसर पर राजेष डामोर रतनसिंह डामोर नानकिया भूरिया दिलीप भूरिया दल्ला भाई जेना भाई  तानसिंह कालीया वाखला भारु मावी पप्पू भूरिया लालू मावी आदि कार्यकर्ता एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

भगोर ग्राम पंचायत बनी झाबुआ की पहली खुले में शौचमुक्त पंचायत, ग्राम सभा में हुआ अनुमोदन

jhabua news
झाबुआ---गाॅधी जयंती के अवसर पर झाबुआ जिले की ग्राम पंचायत भगोर को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। ग्राम पंचायत परिसर भगोर में ग्राम सभा का आयोजन कर शौच मुक्त ग्राम पंचायत का अनुमोदन ग्राम सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर एडीसनल एसपी सीमा अलावा एडीसनल सीईओं श्रीमती निशिबाला सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर,सीईओ जनपद श्री अखिलेश यादव, सरपंच काशमीर भाबोर सहित ग्रामीण जन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि आज सद्भावना दिवस है। आज हम लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी की जयंती मना रहे है। गाॅधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है। वर्ष 2022 तक घर-घर में शैचालय के निर्माण कर भारत को खुले में शौच से मुक्त किया जाना है। जिले के ग्राम भगोर में शत-प्रतिशत शौचालय बन चुके है। अब सभी लोग शौच के लिए शौचालय का उपयोग करे। गाॅव को साफ-सुथरा रखे गाॅव को नशे से मुक्त रखे। कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कहा कि एक छोटा सा गाॅव भगोर खुले में शौच से मुक्त हुआ इसके लिए मै बहुत खुश हॅॅंू। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी ग्रामीणों से सभी तरह की बुराईयों सें दूर रहने का संकल्प लिया एवं गाॅव को निरंतर स्वच्छ बनाये रखने के लिए संकल्पित किया कार्यक्रम में सरपंच ने कहा कि गांव का कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करेगा तो उसे दण्डित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने खुले में शौच से मुक्त होने पर ग्रामीणों को बधाई दी एवं खुले में शौच करने के कारण होने वाली बीमारियों और दुष्परिणामों की जानकारी दी।

गाॅव में निकली गौरव यात्रा
भगोर गाॅव में खुले में शौच मुक्त होने पर गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी शासकीय सेवक ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्ति के लिए नाटक का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम में एडीसनल सीईओ निशिबाला सिंह ने शौचालय निर्माण कार्य में आई कठिनाईओ और ग्रामीणो के सहयोग के बारे में बताया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जिले में 5 छात्रावासो को आईएसओ सर्टिफिकेशन करवाने के लिए आग्रह किया। जिले के ग्राम भुराडाबरा, वटठा खांदन, गोपालपुरा एवं अमरगढ गाॅव में भी गौरव यात्रा निकाली गई। एवं गाॅव को खुले में शौच से मुक्त रखने का सकल्प लिया गया।

सद्भावना शिविर एवं सह भोज का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ---ग्राम भगोर मे आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सद्भावना शिविर एवं सहभोज का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणो को मिलजुलकर सद्भावना से रहने के लिए कहां गया एवं ग्रामीणो के साथ अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने सहभोज किया। सहभोज में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर, एडीसनल एस पी सीमा अलावा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर प्रभारी डीपीसी श्री महेश पाटीदार, एडीसनल सीईओ श्रीमती निशिबाला सिंह सीईओ जनपद श्री यादव सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण,विद्यार्थी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

गुमशुदगी का प्रकरण पंजीबद्ध
        
झाबुआ--- फरियादी वानु पिता धुलिया भूरिया, उम्र 28 वर्ष निवासी पतरा ने बताया कि धुलिया पिता जोखा भूरिया उम्र 50 वर्ष निवासी पतरा, कक्का के खेत में जाने का कहकर गया था जो घर वापस नहीं आया। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान क्र0 09/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
        
झाबुआ--पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थाई वारंटी दरू पिता जुवानसिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी वानियामुनकी, जो कि फौ0मु0नं0 1554/2010, धारा 325,294,506,34 भादवि में फरार चल रहा था, को थाना कालीदेवी की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

विदिशा(मध्यप्रदेश) की खबर (02 अक्तूबर)

0
0
गंाधी जयंती के दिन पुलिस को मिला तोफा

VIDISHA NEWS
विदिशा।।  आज पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र चैधरी ने 12 आरक्षकों को लाल फीती लगाकर प्रधान आरक्षक का फीता लगाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र चैधरी ने कहा कि पुलिस वालों को जनता के साथ प्रेमवपूर्वक व्यवहार करना चाहिए, एवं इनको अपने परिवार का सदस्य समझना चाहिए। पुलिस वालों को महनत एवं ईमानदारी से कार्य करना चाहिए तभी उनकी क्षवि सम्मान जनक बनेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस वालो को योगा करना चाहिए एवं नियमित व्यायाम करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ्य एवं निरोगी रहें।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, आप लोगो की पदोन्नति हुई है, इसलिए आप लोग डबल मेहनत से अपने कर्तव्य को अंजाम दें एवं ईमानदारी से जनता की सेवा करें, क्योंकि पुलिस वाले जन सेवक होते है। कार्यक्रम मेे नगर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, आर.आई सौरभ तिवारी, नगर निरीक्षक कमलेन्द्र कलचुरी एवं पुलिस विभाग का स्टाॅफ भारी संख्या में मौजूद था।
सद्भावना षिविर का आयोजन 

vidisha news
आदिम जाति कल्याण विभाग विदिषा द्वारा अष्पृष्ता निवारण के उद्देष्य से विदिषा जनपद पंचायत के ग्राम हिरनई में दिनांक 02 अक्टू्म्बर 2015 को प्रातः 11 बजे से सद्भावना षिविर का आयोजन किया गया । षिविर में मुख्य अतिथि माननीय विधायक विदिषा श्री कल्याणसिंह ठाकुर, जनपद विदिषा अध्यक्ष ठाकुर ,कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा , पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र चैधरी, ए0डी0एम श्रीमति अन्जु पवन भादौरिया, जिला पंचायत सी0ई0ओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। षिविर में  अष्पृष्ता निवारण के महत्व पर सभी वक्ताओं ने प्रकाष डाला । जिला संयोजक श्री विवेक पाण्डेय ने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए षासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामवासियों को दी । कलेक्टर महोदय द्वारा समाजिक कुरीतियों से लडने के लिए षपथ दिलाई गई । एस0डी0एम श्री रामप्रकाष अहिरवार द्वारा नषा मुक्ति के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित जनप्रतिनिधियों , प्रषानिक अधिकारियों , एवं समाज के सभी वर्गो द्वारा एक साथ सहभोज कर समाजिक समरसता का उदाहरण प्र्रस्तुत किया । 

जब वृद्धजन सम्मान समारोह में सम्मानित हुई नन्ही बालिका

vidisha news
विदिषा-02 अक्टूबर 2015/अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला प्रषासन तथा श्री हरि वृद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान समारोह में जिले भर के सैकड़ों वृद्धजन तो सम्मानित हुए ही, साथ ही आठ वर्षीय एक नन्हीं बालिका भी सम्मानित-अभिनंदित और पुरस्कृत हुई। हुआ ये कि इस अवसर पर जब इस बालिका सौम्या शर्मा ने अपने मधुर गीत ‘‘ओ माँ तू कितनी अच्छी है.....‘‘ की प्रस्तुति दी तो सभी भावुक और अभिभूत हो उठे। बालिका ने जैसे ही गीत समाप्त किया, समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी बालिका के पास पहुंचे और बालिका की चरण वंदना करते हुए 500 रू. का नकद पुरस्कार प्रदान किया। एक वृद्ध सज्जन ने भी बालिका का चरण स्पर्ष कर नकद राषि भेंट की। समारोह में सम्मानित वयोवृद्ध प्रेस फोटोग्राफर आरके वासुदेव ने भी बालिका सौम्या को सम्मानित पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस नन्हीं-मुन्नी बालिका ने सिद्ध कर दिया कि उसे विदिषा की लता मंगेषकर तथा ‘‘वाॅइस आॅफ विदिषा‘‘ क्यों कहा जाता है।

‘‘ पुष्प महोत्सव अभियान के तहत पुष्प पौध रोपण का आयोजन‘‘

vidisha news
मध्य प्रदेष शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निर्देषानुसार फूलों खेती की खेती को बढावा देने के उद्धेष्य से पूरे प्रदेष में दिनांक 2 अक्टूबर 2015 से फरवरी 2016 तक पुष्प महोत्सव मनाया जायेगा। पुष्प महोत्सव का उद्धेष्य शासकीय संस्थानों के परिसर में, शहर के चैराहों पर पुष्प पौधों का रोपण कर सुन्दर एवं मनमोहक बनाया जाना है, पुष्पीय पौधे उद्यानिकी विभाग द्वारा निःषुल्क उपलब्ध कराये जायेगें, पौधों के रोपण हेतु गड्डों की खुदाई, सिचाई एवं सुरक्षा आदि का उत्तरदायित्व संबधित संस्थान का होगा। पुष्प महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिनांक 2 अक्टूबर 2015 को प्रातः 9.30 बजे रविषंकर तिराहा हास्पिटल रोड पर स्थापित रोटरी में माननीय विद्यायक श्री कल्याण सिंह जी दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह जी दांगी, माननीय नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टण्डन के कर कमलो द्वारा फूलदार पौधों का रोपण कर पुष्प महोत्सव का शुभांरभ किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक संचालक उद्यान एवं अनेक गणमान्य नागरिक तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जिले के साथ-साथ विकास खण्डों पर भी सार्वजनिक स्थलों पर पुष्प रोपण कर पुष्प महोत्सव का शुभारंभ किया।

मौलवियों ने कोल्हापुर के मुस्लिम महिलाओं को निगम चुनावों से दूर रहने को कहा है

0
0
मुस्लिम मौलवियों एक स्थानीय कमिटी जलिस-ए-शूरा-उलामा-ए-शहर ने शहर में आदेश जारी किया कि मुस्लिम समुदाय महिलाओं को कोल्हापुर नगर निगम (केएमसी) चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं करेगा। यह फरमान उन्होंने पिछले सप्ताह जारी किया जिसमें महिलाओं को चुनाव से दूर रहने को कहा गया है। 

मौलवियों के मुताबिक, मुस्लिम महिलाओं का चुनाव लड़ना उनके धर्म के खिलाफ है। वहीं दूसरी ओर इमामों के एक शीर्ष स्थानीय निकाय हिलाल कमिटी ने इस आदेश को संविधान के खिलाफ बताते हुए इसकी निंदा की है। हिलाल कमिटी ने कहा, “यह आदेश भारत के संविधान के खिलाफ है। ऐसे में इसका पालन नहीं किया जा सकता।” जलिस-ए-शूरा-उलामा-ए-शहर द्वारा 23 सितंबर को जारी आदेश में लिखा गया कि शरिया और दो दूसरे कानून इस्लाम में पाक हैं और महिलाओं को चुनाव में हिस्सा लेने से बचना चाहिए। हालांकि अभी तक 20 मुस्लिम महिलाएं इस चुनाव में हिस्सा ले रही हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी इस आदेश की निंदा की है। एनसीपी नेता फराज ने कहा, “यह एक हास्यास्पद और निंदनीय बयान है। मुझे हैरानी होती है कि जब महिलाएं चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं, तब यह लोग कहां थे। जो संविधान-विरोधी बात कर रहे हैं, हम उनका साथ नहीं देंगे। उन्हें पता होना चाहिए कि महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय की 200 से ज्यादा महिला पार्षद हैं।”

भाजपा के विजन डाॅक्यूमेंट में जनता को धोखा देने का है विजन: माले

0
0

  • 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने की बात कहने वाली भाजपा भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू करने का क्यों नहीं करती वादा? 
  • भाजपा के एजेंडे में बटाईदारों के हक-अधिकार पर एक शब्द नहीं.

cpi ml logoपटना 2 अक्टूबर 2015, माले राज्य सचिव कुणाल ने भाजपा द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के लिए जारी विजन डाॅक्यूमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें केवल जनता को और ज्यादा धोखा देने का विजन है. किसानों, भूमिहीनों, बेघरों, महादलितों समेत अन्य वर्गों के लिए उसके विजन डाॅक्यूमेंट में जो वादे किये गये हैं, वे महज चुनावी जुमला हैं. बिहार की जनता इसे देख-सुन रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सभी गरीबों को आवास के लिए 5 डिसमिल जमीन देने का वादा कर रही है. भूमिहीनों को खेती की जमीन भी उपलब्ध करायी जाए, उस पर वह पूरी तरह चुप्प है. जबकि जब बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार थी, तब डी बंद्योपाध्याय आयोग ने भूमि सुधार से संबंधित अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बिहार में 21 लाख एकड़ से अधिक फालतू जमीन है. यदि इसे भूमिहीन गरीबों में बांटा जाए तो प्रत्येक परिवार को कम से कम 10 डिसमिल जमीन हासिल होगी. यदि सच में भाजपा को गरीबों की इतनी चिंता होने लगी है तोे वह भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को मुकम्मल तौर पर लागू करने की बात क्यों नहीं कर रही है?

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का कहना है कि उसकी सरकार बनी तो किसानों को बड़ी राहत दी जाएगी. लेकिन पूरे देश की जनता ने देखा है कि किसानों के प्रतिरोध के बावजूद मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लेकर आई. क्या इसी तरह के अध्यादेशों से किसानों की भलाई होगी. भाजपा बटाईदार किसानों को किसान मानती ही नहीं है, उसके लिए बड़े भूस्वामी ही किसान हैं. इसलिए उसके विजन डाॅक्यूमेंट में बटाईदार किसानों के रजिस्टेशन व उनका कानूनी अधिकार दिलाने की बात सिरे से गायब है. साथ ही उसका कहना है कि समय पर ऋण अदा करने वाले किसानों से ब्याज नहीं लिया जाएगा. लेकिन आज बिहार के अधिकांश किसान महाजनी व बैंक के कर्ज से आत्महत्या कर रहे हैं. तमाम तरह के कर्ज की मंसूखी भाजपा के लिए कोई एजेंडा नहीं है.

बिहार को पिछड़ेपन से निकालने का वादा करने वाली भाजपा ठेका-मानदेय की नीति पर भी एक शब्द नहीं बोल रही. क्या ठेका-मानदेय की नीति को जारी रखते हुए बिहार में ठेका-मानेदय पर काम कर रहे लाखों लाख लोगों का कोई कल्याण हो सकता है. असल में इन नीतियों को बदलने का सवाल है. जबकि भाजपा खुले तौर पर काॅरपोरेटपरस्त नीतियों को बढ़ाने वाली पार्टी है.

छात्रों के लिए लॅपटाॅप, बालिकाओं के लिए स्कूटी आदि के लोकलुभावन नारे भी दरअसल गरीबों का वोट ठग लेने के लिए दिए जा रहे हैं. यदि सचमुच में उसे बिहार की शिक्षा की चिंता होती, तो वह मुचकंुद दूबे आयोग की सिफारिशों को संपूर्णता में लागू करने की बात कहती. इसके बजाए वह चंद चुनावी घोषणाएं कर रही है.

 महिलाओं की सुरक्षा का भी सवाल उनके एजेंडे में नहीं है. हत्यारों-अपराधियों पर लगाम लगाने, स्पीडी ट्रायल करके उन्हें सजा देने व इस तरह की घटनाओं के लिए संबंधित जिले के प्रशासन को जिम्मेवार बनाने और एक नई राजनीतिक संस्कृति विकसित करके ही महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा दिया जा सकता है.

सर्वविदित है कि बिहार में गरीबों के जनसंहारियों को भाजपा ने संरक्षण दिया है. ऐसे में जनसंहारियों को उचित दंड व पीडि़तों को न्याय दिलाने की बात तो भाजपा कर भी नहीं सकती. भाजपा के बड़े नेता गरीबों के हत्यारों को बचाने वालों में रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के यह चुनावी जुमला बिहार की जनता समझ रही है. भाजपा गठबंधन हो या फिर जदयू-राजद का गठबंधन इनकी नीतियां एक जैसी हैं. इनके विकास माॅडल में न तो कोई रोजगार सृजन है और न ही गरीबों का कोई अधिकार है. इसके बरक्स माले व वामपंथ वैकल्पिक नीतियों के साथ चुनाव के मैदान में है. भूमि सुधार आयोग, मुचकुंद दूबे आयोग की सिफारिशों को संपूर्णता में लागू करने के प्रति वचनबद्ध है. ठेका-मानदेय की नीति को समाप्त करके स्थायी रोजगार हमारा एजेंडा है.

विशेष : कानून को जनता अपने मे हाथ ले, इसकी गम्भीरता चिन्तनीय

0
0
एक टी.वी. चेनल पर दिनांक 30 सितम्बर को समाचार दिखाया गया कि कानपुर मे एक युवक ने स्वयं को पाकिस्तानी आंतकवादी घोषित किया था। इसकी प्रतिक्रिया मे आम-जनता ने उसे पीट-पीट कर मार डाला और गंगा मे फेक दिया। यद्यापि देश के किसी भी नागरिक को कानून को स्वयं हाथ मे लेने का अधिकार नही है और आम-जनता को भी यह अधिकार नही है कि वह किसी व्यक्ति के दण्डात्मक कृत्य पर सामूहिक रूप से स्वयं ही दण्ड दे दें। लेकिन इस समाचार से देश के समक्ष दो प्रश्न उत्पन्न होते हैं। एक तो यह कि देश की आम-जनता अब यह वर्दाश्त करने वाली नही है कि कोई भी व्यक्ति स्वयं को आंतकवादी कह कर भय का वातावरण निर्मित करे और पाकिस्तान के नाम पर अपना वर्चास्व स्थापित करे। जनता यह भी समझती है कि इस मृतक युवक के द्वारा कथित रूप से पाकिस्तानी आंतकवादी स्वयं को कहने पर पुलिस को यदि खबर भी की जाती तो ज्यादा से ज्यादा पुलिस उससे पूंछतांछ करती और फिर हंसी-मंजाक मे कही गई बात मान ली जाती, जांच उपरान्त उसे छोड़ दिया जाता। यदि वह सच मे ही पाकिस्तानी समर्थक आतंकवादी होता हुआ पाया जाता तो, पुलिस पूंछतांछ मे काफी समय जाया करती और फिर कई वर्षोंं तक न्यायालय मे मुकदमे की ट्रायल चलती रहती, वह भी वी.आई.पी. की तरह बड़े राॅब से जैल मे रह कर मेहमानदारी करता रहता, तब कहीं जा कर मुकदमे का फैसला होता। उदाहरणतः हम कश्मीर मे देखते रहते हैं कि कुछ युवक भीड़ के स्वरूप मे एक ओर पकिस्तानी अथवा आई.एस.आई.एस. के झण्डे खुले आम लहराते रहते हैं, पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हैं और हिन्दुस्तान को मुर्दाबाद कहते हैं तथा इनके सामने कश्मीरी पुलिस खड़ी-खड़ी तमाशा देखती रहती है और कवड्डी-कवड्डी की तरह खेल होकर सारा प्रदर्शन हिन्दुस्तान की जमीं़ पर आया-गया हो जाता है। इसी तरह की खबरें आगरा व कानपुर से पूर्व मे सुनने को मिलती रही हंै। चंूकि ऐसा होता रहता है और दूसरे तथा-कथित अन्य लोग भी पाकिस्तान के नाम पर स्वयं को आंतकवादी कहते हुये उस जैसी हरकत करने से बाज नही आते हैं। इस कारण इन खबरों से भारत का मजबूर कानून और निरीह प्रशासानिक व्यवस्था का परिणाम बना कानपुर की आम-जनता का यह आक्रोश भरा क्रोध, जिसने यह निर्णय लिया कि जो भी स्वयं को पाकिस्तानी आंतकवादी कहेगा, उसका यही हश्र होगा।

कानपुर की उक्त घटना से दूसरा सन्देश यह मिलता है कि आम-जनता की आस्था, बर्तमान न्यायालयीन व्यवस्था के प्रति क्षींण हो रही है। मुम्बई का आंतकी हमला मे अजमल कसाव का प्रकरण कई वर्षोंं तक अदालत की देहरी से बाहर ही नही निकला और वह जैल मे बिरयानी खाता रहा, लोकसभा पर हमला करने वाला अफजल गुरू का मुकदमा, मुम्बई बम ब्लास्ट का मामला और ऐसे ही अनेकों आंतकवादियांे के मुकदमे न्यायालयों मे कई-कई वर्षों से लम्बित बने रहै और आंतकवादी आरोपी जेल मे ठाठ से मेहमानदारी करते रहै हैं। प्रश्न यह है कि देश के बिरूद्ध युद्ध छेड़ने वाले इन आंतकवादियों के मुकदमे अदालतों मे वर्षों लम्बित बने रहने के कारण क्या इस देश को न्याय दे पाये ? देर से न्याय मिलना

, न्याय नही मिलने के समान है और न्याय जगत के लोग नारा लगाते हैं, ‘‘जस्टिस डिलेड जस्टिस डिनाईड।’’ 
अदालतों मे मुकदमों की संख्या बढ़तीं ही जा रहीं हैं, फैसला होते होते युग बीत जाते हैं। न्याय मिलने की संवेदनशीलता कमजोर होती जा रही है। दीवानी मुकदमों का तो न्यायालय मे दायर होना अब बहुत ही कम होता जा रहा है, क्यों कि एक पीढ़ी दायर करती है और दूसरी पीढ़ी फैसला सुनती है। न्यायालयों मे अवकाश सर्वाधिक होते हैं, गर्मियों की छुटिट्यां, सर्दियों की छुटिट्यां, दिवाली छुटिट्यां, शनिवार की छुटिट्यां, आखिर क्यों ? क्यों नही प्रत्येक शनिवार न्यायालय अपना काम करतीं है ? म.प्र. मे ‘‘नाॅन-वर्किंग सटर्डे’’ की औचित्यता क्या है ? न्यायाधीशों को अपार सुविधायें, आकर्षक वेतन के बाद भी मुकदमों के निपटारे मे बिलम्ब क्यों ? प्रत्येक शनिवार अपर जुडीसियरी व लाॅवर जुडीसियरी मे मुकदमों की सुनवाई क्यों नही होती है ? क्यों नही आतंकवादियों के मुकदमे एक वर्ष मे और अपील छः माह के अन्दर निपटाने का कानून बनाया जाता है ? डर है कि सस्ता एवं सुलभ न्याय की जगह दूरस्थ एवं दुर्लभ न्याय न हो जाये।  



liveaaryaavart dot com

लेखक- राजेन्द्र तिवारी, अभिभाषक, छोटा बाजार दतिया
 फोन- 07522-238333, 9425116738
इ मेल : rajendra.rt.tiwari@gmail.com
नोट:- लेखक एक वरिष्ठ शासकीय अभिभाषक एवं राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक विषयों के समालोचक हैं। 

सरकार मोबाइल फोन में पैनिक बटन ला रही है: मेनका गांधी

0
0

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि महिला सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी से कहा है अपने सेलफोन में पैनिक बटन लगाये।

छात्राओं की समस्याओं से जुडे मुद्दों पर 'छात्र संसद'को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा, इन फोनों में एक पैनिक बटन होगा। जो कि जीपीएस से जुडा होगा। हम फोन निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और इस प्रस्ताव को कुछ माह में क्रियांवित किए जाने की संभावना है। प्रशासन का मानना है कि आपात स्थिति में इस्तेमाल किए जाने वाले एप्प को जल्दबाजी में इस्तेमाल करने में लंबा समय लग सकता है और फोन में मौजूद एक बटन दबाना कहीं ज्यादा आसानी से और जल्दी किया जा सकेगा। इसपर लगा पैनिक बटन कुछ नंबरों पर एक एसएमएस भेज देगा। इसमें बटन दबाने वाले व्यक्ति की स्थिति से जुडी जानकारी भी आ जाएगी।

उन्होंने कहा, जब हमने इस बारे में सुझाव मांगे कि लडकियां खुद को सुरक्षित रखने के लिए और आपात स्थितियों से बचकर निकलने के लिए क्या कर सकती हैं, तो हमारे पास बहुत से विचार आये। इनमें विशेष किस्म के हार, ब्रैसलेट और अंगूठी पहनने का भी सुझाव था, जिसमें संदेश भेजने की व्यवस्था हो। हमें ऐसा क्यों करना चाहिए? क्या महिलाएं कैदी हैं, जो वे हमेशा इन उपकरणों के साथ चलें? हम ग्रामीण महिलाओं के बीच किस तरह से इन उपकरणों की उपलब्धता, संवहनीयता और उपयोग सुनिश्चित कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि इन उपकरणों की सीमाओं को देखते हुए सरकार सेल फोन में पैनिक बटन लगाने का विचार लेकर आई है।
 

बिहार : तंत्र ने सामाजिक कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया और पिटाई भी !!

0
0
warhsa-working-for-acid-attack
पटना। महाराष्ट्र की रहने वाली हैं वर्षा जावलेकर। महाराष्ट्र से आने के बाद वह बिहार को ही कार्यक्षेत्र चयन किया। वह आरंभ में एकता परिषद की कार्यकत्री थीं। सामाजिक कार्य करने के दरम्यान कतिपय अनबन होने से संबंध विच्छेद कर ली। तब भी वह स्वतंत्र रूप से कार्य करती ही रहीं। इस बीच वर्षा जावलेकर ने ‘परिवर्तन केन्द्र’ नामक गैर सरकारी संस्था निर्माण कर लीं। इस समय वह परिवर्तन केन्द्र की सचिव हैं। परिवर्तन केन्द्र द्वारा विशेष तौर पर एसिड अटैक पीडि़तों के बीच में कार्य किया जाता है। 

नवीनतम घटना यह है कि नवादा में रहने वाले मो. गयास खान की पुत्री सोनी परवीन और अफसरी परवीन पर बदमाशों ने 13 सितम्बर को एसिड थ्रो कर दिए। इससे दोनों बहने पीडि़त हो गयीं। फिलवक्त सोनी परवीन पी.एम.सी.एच. में और अफसरी परवीन सदर अस्पताल,नवादा में भत्र्ती हैं। दोनों की हालत खराब है। इस मसले में पुलिस ने मो. वेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। एक अन्य बदमाशा गिरफ्तार नहीं हो सका है। 

सामाजिक कार्यकत्री असरीता टोप्पो ने कहा कि पी.एम.सी.एच. में सोनी परवीन भत्र्ती हैं।चिकित्सकों ने  सोनी परवीन की गंभीर हालत को नजरांदाज कर रखा था। उसे जेनरल वार्ड में ही रखकर चिकित्सा किया जा रहा था। उसे स्पेशल केयर की जरूरत थी। 19 सितम्बर को परिवर्तन केन्द्र की सचिव वर्षा जावलेकर पी.एम.सी.एच. आयीं। सोनी की हालत देखकर चिकित्सक से बात करने गयीं। सोनी को आई.सी.यू. में भत्र्ती करके इलाज करने का आग्रह किया गया। इस पर चिकित्सक भड़क गए। चिकित्सकों का कहना है कि एन.जी.ओ.की सचिव ने चिकित्सक पर थप्पर रसीद कर दी। इसके बाद कनीय चिकित्सकों ने तथाकथित सचिव को जमकर ठुकाई कर दी गयी। 

अपने कुकृत्य को सही ठहराने के लिए कनीय चिकित्सकों ने पी.एम.सी.एच. में हड़ताल शुरू कर दी। पी.एम.सी.एच. प्रशासन ने एन.जी.ओ. की सचिव वर्षा जवालेकर पर मामला दर्ज कर दिया है। उस पर 2 गैर जमानती मामला दर्ज किया गया है। तब जाकर कनीय चिकित्सकों ने दो दिनों के बाद हड़ताल समाप्त कर दी। 
परिवर्तन केन्द्र की सचिव वर्षा जावलेकर ने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में लिखित मामला दायर किया हैं। आयोग ने 30 सितम्बर तक पी.एम.सी.एच.प्रशासन से मामले का जवाब देने को कहा है।वहीं इस मसले का लेकर महिला संगठन संगठित हो गयी हैं। महिला संगठन की अग्रणी नेता पद्मश्री सुधा वर्गीस ने आश्चर्य व्यक्त किया कि कनीय चिकित्सकों के दबाव में पी.एम.सी.एच.प्रशासन ने मामला दर्ज कराया है। जो गैर जमानती मामला है।  कनीय चिकित्सकों ने वर्षा जावलेकर को जमकर पिटाई कर दी है। उससे आज भी उभर नहीं पायी है। हाथ ऊपर नहीं उठा पाती हैं।किसी तरह से हाथ ऊपर उठाकर आपबीती दर्द को दिखा पाती हैं। पुरूष प्रधान देश में पुरूषों के द्वारा महिलाओं पर एसिड अटैक की जाती है। ऐसे ही पीडि़त लोगों के बीच में वर्षा कार्य करती हैं। अब पुरूष मानसिकता के कारण महिला वर्षा को प्रताडि़त किया जा रहा है। इसे हम महिला संगठन की बहनें बर्दाश्त नहीं करेंगे। परिवर्तन केन्द्र की सचिव वर्षा जावलेकर ने मांग की है कि इस एसिड अटैक कांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से किया जाए। 

गाँधी जयंती पर बिहार के क्रिस्चियन समाज ने प्रार्थना की !

0
0
christian-socity-on-gandhi-birth-anniversary
पटना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 146 वां जन्मोत्सव है। इस अवसर पर कतिपय कारणों से अलग-अलग क्रिश्चियन चर्च चलाने वाले संचालकों ने भी हिस्सा लिए। जी, प्रार्थना के नाम पर जुटकर ईसाई समुदाय ने जमकर ईसा मसीह से दुआ कि मौके पर भारत के संविधान, संवैधानिक प्रमुखों, विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, प्रशासन व्यवस्था, संचार माध्यम, सेना, राजनीतिक दल, आर्थिक स्थिरता, साम्प्रदायिक सौहार्द, महिलाएँ, युवा, बच्चे, बीमार और गरीबों के लिए विशेष प्रार्थनाएँ की गयी।

पटना महाधर्मप्रांत के अन्तर्गत कुर्जी पल्ली में ईसाई समुदाय की जनसंख्या अधिक है। इसको ख्याल में रखकर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आज भी विशेष प्रार्थना सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कुर्जी पल्ली के प्रधान पुरोहित फादर जॉनसन केलकत,येसु समाजी के अनुसार प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी।‘यूनाइटेड क्रिश्चियन प्रेयर फॉर इंडिया’ के बैनर तले आयोजित की गयी। इस अवसर पर कतिपय कारणों से अलग-अलग क्रिश्चियन चर्च चलाने वाले संचालकों ने भी हिस्सा लिए। 3000 की संख्या में ईसाई समुदाय निष्ठापूर्वक प्रार्थना सभा में शिरकत किए। 

मौके पर पास्टर एम॰वी॰थोमस ने कहा कि भारत को स्वतंत्र करवाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य सपूतों ने कुर्बानी देकर मुल्क का आजाद करवाया। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूज़ा, येसु समाजी ने महात्मा गांधी के महान आदर्शों का हवाला देते हुए लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस प्रार्थना सभा में राजधानी के विभिन्न ईसाई सम्प्रदायों के सदस्यों ने भाग लिए। 4 घंटे तक चली प्रार्थना सभा में विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय संस्थाओं एवं ज़रूरतों के लिए प्रार्थना की। जैसे, भारत के संविधान, संवैधानिक प्रमुखों, विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, प्रशासन व्यवस्था, संचार माध्यम, सेना, राजनीतिक दल, आर्थिक स्थिरता, साम्प्रतायिक सौहार्द, महिलाएँ, युवा, बच्चे, बीमार और गरीबों के लिए विशेष प्रार्थनाएँ हुई। 

डॉ. एबीई पी॰ मैथ्यु ने इस तरह की सभा की अहमियत पर बल दिए। सामूहिक तथा व्यक्तिगत ज़रूरतों के लिए दुआ करना वक्त की मांग है। ऐसा करके आपसी एकता को मजबूत बनायी जा सकती है। पटना महाधर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर प्रेमप्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रार्थना सभा के आयोजकों और इसमें भाग लेने वाले लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। अंत में महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने आगत लोगों को विशेष आशीष दिए। इसके बाद राष्ट्रीय गीत गाकर विशेष प्रार्थना सभा की समाप्ति कर दी गयी।

खुदा के घर से निकली नफरत और जान लेकर शांत

0
0
  • वर्ष 2014 के जनवरी-जून में 250 दंगा
  • वर्ष 2015 के जनवरी-जून में 330 दंगा

election-and-riots
दादरी। दादरी के पुजारी महंत सुखलाल ने कहा कि 28 सितम्बर 2015 की रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच में बिसहाड़ा गांव के नौजवान आए और लाउडस्पीकर से जबरन एनाउंसमेंट कराए कि मोहम्बद अखलाख के पास बीफ पका है। कुछ टुकड़ों को इधर-उधर फेंक दिया गया है। इस तरह की एनाउंसमेंट को सुनकर 50 से अधिक नौजवान आ धमके। इन लोगों के हाथों में लाठी आदि था। आते ही मो.अखलाक और उसके पुत्र दानिश की पिटायी करने लगे। इस तरह की पिटाई से मौके पर मो. अखलाक की मौत हो गयी और उसके पुत्र दानिश अस्पताल में भर्त्ती है। दानिश की हालत खराब है। इस तरह के हादसे से परिवार वाले सदमे में आ गए हैं। एक मिनट भी गांव में रहना नहीं चाहते हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने हादसे के शिकार होने वाले परिवार को 10 लाख रू. मुआवजा दिए हैं। दानिश की बहन को पचास हजार रू.मिला है। परिवार वाले सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं।

वर्ष 2014 के जनवरी-जून माह तक 250 दंगा हुआ। वर्ष 2015 के जनवरी-जून माह तक 330 दंगा हुआ। सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में 133,महाराष्ट्र में 97,गुजरात में 74,कर्नाटक में 73 और राजस्थान में 72। अकेले उत्तर प्रदेश में 2012 में 118 दंगे में 39 लोगों की मौत हो गयी। 2013 में 247 दंगे में 77 लोगों की जान चली गयी। 2014 में 133 दंगे में 26 लोगों की मौत हो गयी। 2015 में 68 दंगे में 10 लोगों की जान चली गयी। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में 330 दंगे में 62 लोगों की जान चली गयी है। 

इस बीच गृह मंत्रालय ने यू.पी.के सी.एम.अखिलेश यादव से ग्रेटर नोएडा के हादसे की रिपोर्ट मांगी है। बीफ को जांच के लिए भेज दिया गया है। अबतक 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 नामजद फरार हैं। इसको लेकर राजनीति यौवन पर है।

तीसरे दिन भी जारी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल

0
0

ट्रांसपोर्टरों ने आज लगातार तीसरे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई है। हालांकि सरकार ने वर्तमान टोल प्रणाली को खत्म करने की उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया।

ट्रांसपोर्टरों की शीर्ष इकाई आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) द्वारा आहूत इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के दायरे से दूध, सब्जियों और दवाओं जैसी आवश्यक चीजों की आपूर्ति को बाहर रखा गया है। तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश सहित राज्यों से मिली बरों के अनुसार सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

एआईएमटीसी के अध्यक्ष भीम वाधवा ने कहा, टोल बैरियर मुक्त भारत के लिए हमारे सदस्य जंतर मंतर पर आज शांतिपूर्ण धरना देंगे। जब तक सरकार हमारी समस्या का कोई व्यावहारिक समाधान नहीं करती तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे। हम टोल भुगतान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम इसे वार्षिक रूप से किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक टोल संग्रहण प्रणाली जैसा कि सरकार ने वायदा किया है, व्यावहारिक नहीं है।
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images