Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

कांग्रेस का विधायक पर रासुका लगाने के विरोध में कल राजभवन तक मार्च

$
0
0
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पार्टी के वाराणसी से विधायक अजय राय पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत की गयी कार्रवाई के विरोध में कल राजभवन तक मार्च निकालेगी ।  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां कहा कि प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौंपेंगा जिसमें श्री राय से रासुका हटाने तथा उन्हें रिहा करने की मांग की जायेगी ।

मार्च में कांग्रेस महासचिव तथा उत्तर प्रदेश में पार्टी के मामले के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, सांसद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री, विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रदीप माथुर , विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान , सभी विधायक, पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक तथा प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।

गंगा के दो सौ तटों पर एक साथ सफाई अभियान

$
0
0
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत आज गंगोत्री से गंगासागर तक के दो सौ तटों में एक साथ सफाई अभियान चलाया। उत्तराखंड के कोटी काॅलोनी, नई टिहरी देव प्रयाग, ऋषिकेष, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के कानपुर, वाराणसी के सुप्रसिद्ध अस्सी घाट, सुबह-ए-बनारस, इलाहाबाद में नैनीघाट, झुसी घाट, बिहार के पटना, आरा, बक्सर, मोकामा तथा झारखंड के साहेबगंज के दो सौ तटों पर गायत्री परिवार के हजारों कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 

गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पाण्ड्या ने इस वृहद सफाई अभियान की शुरुआत हरिद्वार के सप्त सरोवर स्थित पाण्डव घाट से करते हुए कहा कि गायत्री परिवार अपने दीर्घकालीन योजना के तहत गंगोत्री से गंगासागर तक की सफाई का कार्य कर रहा है। माँ गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गंगोत्री से गंगा सागर तक को पांच अंचलों में बाँट कर कार्य किया जा रहा है। अभी तक इस अभियान के तीन चरण समाप्त हो चुके हैं। चौथे चरण के अंतर्गत गंगा के तटीय स्थानों के दोनों छोरों में पांच सौ साइकिल टोलियां निकाली जा रही हैं जो पांचों अंचलों में कार्य करेंगी।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सफाई अभियान चलाया। इन युवाओं ने पढ़ाई के अतिरिक्त सेवा सफाई के लिए गंगा के तट पर पहुंचे थे। इस अभियान में एनएसएस के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफाई अभियान शांतिकुंज के अंतेःवासी कार्यकर्त्ताओं, विभिन्न प्रशिक्षण सत्र एवं नवरात्र साधना करने आये साधकों के साथ मिलकर किया। इस अभियान में पांच साल के बच्चे से लेकर 85 के बुजुर्ग युवा तक ने गंगा में फंसे कूड़े, करकट आदि हटाकर सफाई की।

स्टेडियम की और जा रहे हार्दिक पटेल पुलिस हिरासत में

$
0
0
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां रविवार को राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान स्टेडियम की तरफ बढ़ रहे हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पटेल आरक्षण को लेकर चलाये जा रहे पाटीदार आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक ने इससे पहले मैच के दौरान विरोध प्रदर्शन की धमकी दी थी और इसी के मद्देनजर पुलिस ने एहतियातन यह कदम उठाया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने हार्दिक की धमकी को गंभीरता से लेते हुये स्टेडियम में भी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। साथ ही रात 10 बजे से ही मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की जा चुकी थी।

 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए राजकोट स्टेडियम की किलेबंदी कर दी गई थी और शहर में भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी मनीषा चंद्रा ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और मैच को शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होनें बताया कि इसके अलावा स्टेडियम के आस पास दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी, राज्य पुलिस रिजर्व बल की तीन कंपनियां, आरएएफ की एक कंपनी, रैपिड एक्शन फोर्स की सात टीमें और पांच पुलिस अधीक्षक तैनात किए गए हैं।

उर्दू शायर मुनव्वर राणा ने लौटाया साहित्य अकादमी सम्मान

$
0
0

लेखकों द्वारा साहित्य अकादमी सम्मान लौटाने के क्रम में रविवार को एक नाटकीय मोड़ तब आ गया, जब उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने टीवी पर सीधे प्रसारण के दौरान अपना साहित्य अकादमी सम्मान लौटा दिया और साथ में एक लाख रुपये का चेक भी दिया। राणा ने घोषणा की कि वह भविष्य में किसी भी तरह का सरकारी सम्मान ग्रहण नहीं करेंगे।


समकालीन उर्दू कविता के एक बड़े नाम राणा रविवार को टेलीविजन (एबीपी न्यूज) पर एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इसमें कई लेखक और राजनेता भी शामिल हुए। इसी दौरान राणा ने कहा कि उन्होंने अपना सम्मान लौटाने का निर्णय लिया है और वह वर्तमान में देश के हालात से क्षुब्ध हैं। राणा ने कहा, 'मैं रायबरेली से आता हूं। मेरे शहर में राजनीति सड़क की नालियों में बहती है लेकिन मैं कभी उसकी परवाह नहीं करता।'उन्होंने कहा, 'लेखक और साहित्यकार किसी ना किसी पार्टी से जुड़े रहे हैं। कुछ लोग कांग्रेस तो कुछ लोग कथित तौर पर बीजेपी से जुड़े रहे हैं।'

राणा ने कहा, 'मैं एक मुसलमान हूं और कुछ लोग मुझे पाकिस्तानी करार दे सकते हैं। यहां देश के कई इलाकों में बिजली का कनेक्शन नहीं है, लेकिन मुसलमानों को यहां दाउद इब्राहीम से जोड़ा जाता है।'राणा को साल 2014 में उनकी किताब 'शाहदाबा'के लिए साहित्य अकादमी सम्मान से नवाजा गया था। पहले उन्होंने कहा था कि वे अपना सम्मान नहीं लौटाएंगे क्योंकि इससे भारत में बढ़ रही धार्मिक असहिष्णुता के मुद्दे का हल नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा, 'मैं यह कसम खाता हूं कि मैं भविष्य में कोई भी सरकारी सम्मान नहीं लूंगा, फिर भले ही किसी की भी सरकार सत्ता में हो।'अब तक लगभग 34 लेखक अपने साहित्य अकादमी सम्मान को लौटाने की घोषणा कर चुके हैं। उनका यह विरोध लेखक एम.एम. कलबुर्गी की हत्या और दादरी हत्याकांड जैसी घटनाओं के संबंध में है।

नेताओं के दोषी साबित होते ही जारी हो अधिसूचना: चुनाव आयोग

$
0
0
चुनाव आयोग ने संसद और राज्य विधानसभाओं से कहा है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे किसी जनप्रतिनिधि को आपराधिक मामलों में दोषी करार दिए जाने की स्थिति में उसे तत्काल अयोग्य ठहराने की अधिसूचना जारी की जाए। लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधानसभा के सचिवालयों को जारी निर्देश में आयोग ने कहा है कि कुछ मामलों में दोषी सांसद, विधायक को अयोग्य घोषित करने की अधिसूचना जारी करने में सदन के सचिवालय द्वारा देरी हुई है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई, 2013 के अपने फैसले में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 8 की उपधारा 4 को रद कर दिया था। इस प्रावधान के चलते सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को दोषी करार दिए जाने की स्थिति में ऊपरी अदालत में अपील के आधार पर अयोग्य ठहराए जाने से सुरक्षा मिल जाती थी। शीर्ष अदालत के आदेश के बाद से भ्रष्टाचार व कुछ और मामलों में दोषी करार दिए जाने के साथ ही किसी भी सदन के सदस्य की सदस्यता चली जाती है।

कोर्ट ने कहा कि देरी के कारण ऐसी स्थिति बनी, जहां अयोग्य करार दिया गया सदस्य भी सदन का सदस्य बना रहा जो संविधान के अनुच्छेद 103 तथा सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय कानून का उल्लंघन है। चुनाव आयोग ने संसद और राज्य विधानसभाओं से कहा है कि दोषी ठहराए जाने पर बिना किसी भेदभाव के अयोग्य ठहराने से जुड़े कानून को तत्काल क्रियान्वित किया जाए।

आयोग ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा एवं विधान परिषद के सचिवालयों को किसी सदस्य को अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने की सूचना तत्काल दी जाए। उसने कहा कि दोषसिद्धि के बारे में सूचना तथा इसके बाद अयोग्य ठहराए जाने की अधिसूचना में से हर एक में सात हफ्ते से अधिक का समय नहीं लगना चाहिए। न्यायालय के आदेश के बाद सबसे पहले 21 अक्टूबर, 2013 को कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रशीद मसूद को अयोग्य ठहराया गया। मसूद को इससे एक महीने पहले भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत ने दोषी करार दिया था। इसके बाद चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद 22 अक्टूबर, 2013 को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू नेता जगदीश शर्मा को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया।


दिल्ली: मंगोलपुरी में 400 झुग्गियां जलकर खाक

$
0
0
दिल्ली के बाहरी इलाके मंगोलपुरी में बीती आधी रात डीडीए ग्राउंड में बसी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से लगी कि करीब 400 झुग्गियां आग की चपेट में आकर खाक हो गईं। ख़बर है कि जब आग लगी तब वहां रहने वाले लोग सो रहे थे। जान की परवाह में झुग्गियों में रहने वाले लोग अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल पाएं।

 सूत्रों के अनुसार दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियों ने इस आग पर काबू पा लिया है। हालांकि आग किस वजह से लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। अच्छी ख़बर यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। 

नीतीश के अहंकार ने बिहार का बंटाधार किया : सुशील मोदी

$
0
0

बीजेपी से गठबंधन तोड़कर बिहार को कथित रूप से विकास की पटरी से उतारने के लिए नीतीश कुमार के 'अहंकार'को जिम्मेदार ठहराते हुए बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाने वाले नीतीश चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, बीजेपी किसी भी कीमत पर जंगलराज के पुराने दिन नहीं लौटने देगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार ने बिहार का बंटाधार कर दिया।


सुशील मोदी ने कहा, 'नीतीश कुमार के अहंकार के कारण बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटा, जिसके बाद बिहार के विकास की गाड़ी पटरी से उतर गई। नीतीश कुमार के अहंकार ने बिहार का बंटाधार कर दिया।'उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, 'लालू प्रसाद से हाथ मिलाने वाले नीतीश लाख प्रयास कर लें, बीजेपी किसी कीमत पर जंगलराज के पुराने दिन नहीं लौटने देगी, जिन दिनों को याद करके राज्य की जनता आज भी सहम जाती है।'

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सत्ता की लालसा में नीतीश कुमार भले ही उन पुराने दिनों को भूलकर लालू और कांग्रेस की गोद में चले गए हों, लेकिन बिहार की जनता उन दिनों को नहीं भूली है, जब फिरौती और अपहरण उद्योग बन गया था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज की सहभागी रही कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह कहने का कोई हक नहीं कि प्रधानमंत्री को बिहार की चिंता नहीं है। 10 वर्ष तक केंद्र में सत्ता में रही कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने बिहार की कभी चिंता नहीं की।

पंजाब में प्रदर्शन जारी, अर्धसैनिक बल तैनात

$
0
0
पंजाब के एक गांव में गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की घटना के विरोध में सिख जत्थेबंदियों का विरोध जारी है। राज्य के चार जिलों में एहतियात के तौर पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ है।


पवित्र पुस्तक के अपमान की घटनाओं के खिलाफ राज्य के विभिन्न स्थानों पर सिख संगठनों का धरना जारी है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त जतिंदर सिंह औलख ने मंगलवार को बताया, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और तरनतारन जिले में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इन जिलों में स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए अर्धसैनिक बलों की दस कंपनियों को रवाना किया गया है। बठिंडा जिले के गुरुसर महराज गांव में गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की एक और घटना सामने आई है।

पुलिस ने कहा, गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ पन्ने फटे हुए पाए गए। गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस ने बताया कि तरनतारन के नागोके स्थित एक गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान करने के कथित प्रयास में एक व्यक्ति को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान बुले नांगल गांव के मलकीत सिंह के रूप में हुई है। उसे तीन लोग लेकर कहीं गए हैं जिनका पता नहीं चल पाया है। डीआईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वेरोवाल थाने में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, 3 जवान घायल

$
0
0
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना के तीन जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को एक घर में आतंकवादियों के एक गिरोह के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उन्होंने तंगमार्ग तहसील के एक गांव में एक घर की घेराबंदी की।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जैसे ही घर पर निशाना साधा अंदर छिपे आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और तीन सैनिक घायल हुए हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सहिष्णुता बरतने की फिर अपील की

$
0
0
 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश में बढ़ती असहिष्णुता के बीच एक बार फिर देशवासियों से सहिष्णुता बरतने और असंतोष का सम्मान करते हुए मतभेदों को स्वीकार करने की अपील की। राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल के किरनहार में अपने आवास पर एनडीटीवी से कहा, ‘‘हमारी सभ्यता ने हमें सहिष्णुता अपनाने, मतभेदों को स्वीकार करने और असंतोष का सम्मान करना सिखाया है। यही वह भावना है, जिसने हमें एक रखा।’’


उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने जैसा कहा, हमें इस संदेश को समझना चाहिए और हमारी गतिविधियों, दैनंदिन क्रियाकलापों में यह प्रतिबिंबित होना चाहिए, फिर चाहे वह हमारी सभ्यता और संस्कृति की बात हो, हमारा व्यवहार, हमारा दृष्टिकोण और रवैया हो।’’ उनसे उनकी कल की सख्त टिप्पणी के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि क्या देश में सहिष्णुता और असंतोष की स्वीकार्यता समाप्त हो गई है। उनसे पूछा गया कि ऐसा बयान देने के पीछे उनकी क्या चिंताएं थीं।

राष्ट्रपति ने कहा कि इसकी वजह यह है कि पिछले सप्ताह पश्चिम एशिया के तीन देशों की उनकी यात्रा के दौरान उनसे विभिन्न भाषाओं, जातियों, धर्मों, रीति रिवाज, मान्यताओं और विविधताओं से भरे भारत की ‘कैमिस्ट्री’ के बारे में पूछा गया, जहां एक बहुत सफल बहुदलीय संसदीय लोकतंत्र प्रणाली है।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘तब मैंने उन्हें बताया कि शायद यह हमारी सभ्यता की भावना है जो हमें जोड़े हुए है और हमें बांधे रखती है और हम अपनी विविधता का जश्न मनाते हैं। यह हमारा हिस्सा है। हमारी सभ्यता ने हमें सहिष्णुता को बढ़ावा देना, मतभेदों को स्वीकार करना और असंतोष का सम्मान करना सिखाया है। इसलिए यही वह भावना है जो हमें जोड़े रखती है।’

दुर्गा पूजा के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘वे त्यौहार मनाएं और इसके साथ ही इस उत्सव के संदेश को अपने रोजमर्रा के जीवन और आचरण में अपनाएं।’

गोल्डमैन सैक्स के मुचुअल फंड कारोबार का रिलायंस करेगी अधिग्रहण

$
0
0
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले समूह रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट (आरसीएएम) ने वैश्विक कंपनी गोल्डमैन साक्श के भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार का 243 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने की आज घोषणा की। जो की यह सौदा पूरी से तरह नकद होगा। सौदे के तहत आरसीएएम 7,132 करोड़ रुपए की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति के साथ गोल्डमैन साक्श की सभी 12 म्यूचुअल फंड योजनाओं का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के साथ रिलायंस म्यूचुअल फंड सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (सीपीएसई) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की एकमात्र कोष प्रबंधक बन जाएगी।

आरसीएएम की मूल कंपनी रिलायंस कैपिटल ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों ने सौदे को मंजूरी दे दी है और इसके चालू वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। रिलायंस कैपिटल अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई है। कंपनी बीमा, ब्रोकरेज और संपत्ति प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्र में काम कर रही है।

गोल्डमैन सैक्स को पिछले साल सीपीएसई ईटीएफ के प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली थी। सरकार ने इसके जरिये विनिवेश कार्यक्रम के तहत 10 केंद्रीय उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बेचकर अब तक 4,000 करोड़ रुपए जुटाये हैं। इस सौदे से जहां एक तरफ आरसीएएम की स्थिति मजबूत होगी वहीं 13 लाख करोड़ रुपए  के भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग से एक और विदेशी कंपनी बाहर हो रही है। आरसीएएम रिलायंस म्यूचुअल फंड का परिचालन करती है और उसकी प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। इसमें म्यूचुअल फंड, पेंशन कोष आदि शामिल हैं।

गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में 2011 में बेंचमार्क म्यूचुअल फंड का 120 करोड़ रुपए में अधिग्रहण कर कदम रखा था। पिछले कुछ साल में कई विदेशी कंपनियां भारतीय म्यूचुअल फंड कारोबार से बाहर हुई हैं। इससे पहले, स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 2008 में भारत में अपना म्यूचुअल फंड कारोबार आईडीएफसी को बेचा था। फिडेलिटी ने 2012 में अपना म्यूचुअल फंड कारोबार एल एंड टी फाइनेंस को बेचा था जबकि पिछले साल एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने मोर्गन स्टेनले के भारतीय म्यूचुअल फंड कारोबार को खरीदा था। इसके अलावा, बिड़ला सनलाइफ ने आईएनजी म्यूचुअल फंड, कोटक एमएफ ने पिने ब्रिज म्यूचुअल फंड को खरीदा तथा प्रामेरिका ने डयूश्चे बैंक के भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार को खरीदा। देश में अभी 40 म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं जिनकी प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 133 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड भी गोल्डमैन साक्श इंडिया म्यूचुअल फंड संपत्ति को खरीदने में लगी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बहरहाल, इस सौदे से रिलायंस म्यूचुअल फंड को अपनी दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के बीच अंतर पाटने में मदद मिलेगी। वैश्विक स्तर पर गोल्डमैन साक्श ऐसेट मैनेजमेंट एक प्रमुख कोष प्रबंधक है जिसकी विभिन्न देशों में प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 1,190 अरब डालर से अधिक है। दोनों कंपनियों के बयान के अनुसार, रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट ईटीएफ समेत जीएसएएम इंडिया के भारत में म्यूचुअल फंड योजनाओं को 243 करोड़ रुपए (3.75 करोड़ डालर) में खरीदेगी। बयान में कहा, सौदा चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है जो जरूरी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।

रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक सैम घोष ने कहा, आरसीएम द्वारा यह अधिग्रहण अपने कारोबार को चुनिंदा अधिग्रहण के जरिये मजबूत करने की रणनीति की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है। जीएसएम इंडिया के पास अच्छी योजनाएं और प्रतिभाशाली टीम है। हमें विश्वास है कि साथ मिलकर वे एक-दूसरे के पूरक होंगी। गोल्डमैन सैक्स इंडिया के चेयरमैन एस चटर्जी ने कहा, जीएसएएम भारतीय ग्राहकों को निरंतर वैश्विक संपत्ति प्रबंधन सेवाएं देती रहेगी और भारतीय प्रतिभूतियों में प्रमुख निवेशक बनी रहेंगी। आरसीएम के सीईओ संदीप सिक्का ने कहा कि सौदे से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 0.5 फीसदी से अधिक की वद्धि होगी। उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम जीएसएम इंडिया के निवेशकों के लिये योजनाओं को सुचारू रूप से बनाये रखें। आगे हम इस प्रकार के और अधिग्रहण पर विचार करेंगे जिससे हमें मजबूती मिले और हमारा पोर्टफोलियो मजबूत हो।

बिहार में तीसरे मोर्चे के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार : पप्पू यादव

$
0
0
तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना बिहार में कोई सरकार नहीं बनने का दावा करते हुए मधेपुरा से विवादास्पद सांसद पप्पू यादव ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों गठबंधनों में से किसी के भी विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने की संभावना नहीं है. उनका मानना है कि चुनावों में न तो राजग को और न ही महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और ऐसी स्थिति में शीर्ष पद के लिए अपना नाम आगे किये जाने की उम्मीद कर रहे हैं. यह दावा करते हुए कि गरीबों और युवाओं के चेहरों पर केवल वह ही ‘‘मुस्कान ला सकते हैं’, उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को उनका समर्थन करना चाहिए .


पप्पू यादव ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘सभी जातियों के लोग उन दोनों- महागठबंधन और भाजपा से निराश हैं. इनमें से किसी को बहुमत मिलने का कोई प्रश्न ही नहीं है. तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना कोई भी गठबंधन सरकार बनाने में सफल नहीं होगा.’’ यादव ने कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है जिस पर राज्य भाजपा मुख्यत: टिकी थी तथा नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का गठबंधन काम नहीं कर रहा है. मोकामा के यादव बहुल घोश्वारी-बैजना में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पप्पू यादव के बिना कोई भी सरकार बनाने में सफल नहीं होगा. यदि ऐसा होता है तो मैं एक साल के भीतर क्षेत्र के लोगों की जिन्दगी बदल दूंगा.’’ पांचवीं बार के सांसद पप्पू यादव ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू अध्यक्ष शरद यादव को हराया था .

राजद से निष्कासित किए जाने के बाद पहले उनकी नजर भाजपा से गठबंधन करने पर थी, लेकिन अंत में वह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाले छह दलों के गठबंधन में शामिल हो गए. यह गठबंधन राज्य में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है . अपने 15 साल के राजनीतिक करियर में वह तेजी से पार्टी बदलते रहे हैं. वह लोजपा से सपा और फिर राजद में गए तथा अब वह नयी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं.

21 हजार रूपये तक के वेतन पर मिलेगा बोनस

$
0
0
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को औद्योगिक कर्मचारियों का बोनस बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति महीना कर दिया है. अब उन कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा, जिनका वेतन 21 हजार रुपये प्रति माह है, जबकि पहले यह सीमा 10 हजार रुपये थी. इसमें संशोधन के विधेयक को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

त्योहारो पर तोहफा के तौर पर मंत्रिमंडल ने बोनस भुगतान कानून, 1965 में संशोधन के लिए एक विधेयक पर विचार करने का फैसला किया है. इस प्रस्ताव के तहत बोनस प्राप्त करने के लिए वेतन सीमा मौजूदा 10,000 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 21,000 रुपये प्रति महीने किया गया है ताकि अधिक संख्या में कर्मचारी इसके पात्र बन सकें.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट: लड़कियों की 5 साल की उम्र में लड़कों के मुकाबले ज्यादा मौतें

$
0
0
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में आज बताया गया कि भारत में पांच साल से कम उम्र की लड़कियों की मौत इस उम्र के लड़कों की तुलना में ज्यादा होती है और भारत पुरषों की अधिक आबादी वाले देशों में शामिल है. संयुक्त राष्ट्र की ‘‘द् वर्ल्ड्स वुमन 2015’’ शीषर्क से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्वी एशिया, दक्षिण एशिया, ओशिनिया और पश्चिम एशिया में पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ी है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण एशिया में, मुख्य तौर पर भारत की वजह से 4 करोड़ 95 लाख पुरूष अधिक हैं. रिपोर्ट में बताया गया है,‘‘भारत में लड़कियों की अधिक मौत की वजह बेटों को वरीयता देना हो सकता है. माता पिता लड़कों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य का ज्यादा ख्याल रखते हैं.’’

अमिताभ बच्चन ने यूपी सरकार की 50 हजार की पेंशन को लौटाया

$
0
0

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मीडिया में प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाली हर महीने 50 हज़ार रुपये की पेंशन को वह और उनका परिवार नहीं लेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार ‘यश भारती’ तथा केन्द्र के ‘पद्म पुरस्कार’ हासिल करने वालों को 50 हजार रुपये मासिक पेंशन देने का फैसला किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं। बच्चन परिवार के इन तीनों सदस्यों को यह सम्मान मिल चुका है।


खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन ने बयान जारी कर कहा है कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रगुज़ार हूं, जिसने मुझे और मेरे परिवार को यश भारती से सम्मानित किया। साथ ही उनके इस निर्णय से भी खुश हूं कि सरकार 50 हज़ार रुपये पेंशन देने जा रही। सरकार से मेरा अनुरोध है की मेरे और मेरे परिवार को मिलने वाली राशि जनता के लिए खर्च की जाए। ऐसे लोगों को ये पैसे दिए जाएं जो ज़रूरतमंद हों।

अमिताभ बच्चन ने अपने बयान में यह भी कहा है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखेंगे और अनुरोध करेंगे कि उनके हिस्से के पैसों को ज़रूरतमंदों को दिया जाए। अखिलेश ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था कि हमारे यहां यश भारती से सम्मानितों को अब महीने का 50 हजार रुपये पेंशन देने का फैसला कैबिनेट ने किया है। अगर यश भारती मिल गया है तो पेंशन मिलेगी। यह पूछने पर कि अगर कोई यश भारती वापस कर दे तो भी क्या पेंशन मिलेगी, मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसी स्थिति समाजवादियों और सपा सरकार में कभी नहीं आएगी। मंत्रिपरिषद में इस सिलसिले में पारित की गयी नियमावली के तहत ऐसे लोग जिनकी जन्मभूमि अथवा कर्मभूमि उत्तर प्रदेश रही है और जिन्हें ‘यश भारती’ और ‘पद्म पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है, उन्हें पेंशन मिलेगी। इस नियमावली में संशोधन के लिये मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

शिव सेना पाकिस्तानी कलाकारों को महाराष्ट्र नहीं आने देंगे

$
0
0
शिव सेना ने कहा है कि वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी आगामी फिल्मों के प्रमोशन के लिए महाराष्ट्र नहीं आने देगी। शिव सेना ने आज यहां कहा,“हमने पाकिस्तान के किसी भी अभिनेता,क्रिकेटर या मशहूर हस्ती को कार्यक्रम पेश करने के लिए अथवा अपनी फिल्म का प्रमोशन के लिए महाराष्ट्र में प्रवेश नहीं करने देने का निर्णय किया है।” 

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और माहिरा खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’और ‘रईस’केे प्रमोशन के लिए मुंबई आने वाले हैं। ‘रईस’ में माहिरा के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान भी नजर आएंगे। शिव सेना ने इन कलाकारों को महाराष्ट्र में प्रवेश करने से रोकने का निर्णय किया है। इससे पहले शिव सेना ने गायक गुलाम अली के संगीत कार्यक्रम का भी विरोध किया था और उनके कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था।

दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 'कार फ्री डे', मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की अगुवाई

$
0
0
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और जाम की समस्या से निजात पाने हेतु जन जागरुक अभियान के तहत आज दिल्ली में 'कार फ्री डे'मनाया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर ''अब बस करें''के स्लोगन के साथ लाल किले से इंडिया गेट तक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ खुद भी रैली में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कहीं आने जाने के लिए साइकिल की सवारी एक बेहतर विकल्प है। दिल्ली में रास्तों पर साइकिल के लिए एक अलग ट्रैक हो तो बेहतर हो सकता है लेकिन प्रदूषण के स्तर और यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों को देखते हुए फिलहाल दिल्ली की सड़कों पर साइकिल चलाना खतरनाक है।

केजरीवाल ने कहा कि लोगों में निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करने और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए ही कार फ्री डे अभियान की शुरुआत की गई है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने इसके लिए दिल्ली मेट्रो से अपने परिचालन को बढ़ाने का अनुरोध किया है। सिसौदिया ने कहा कि सार्वजनिक बस सेवा में सुधार आने से अब कार फ्री डे अभियान को सफल बनाने में बहुत मदद मिलेगी। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि लोगों में जागरुकता लाने के लिए हर महीने की 22 तारीख को कार फ्री डे मनाया जाएगा।

आज के कार फ्री डे अभियान में आम लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने भी हिस्सा लिया और लोगों को लाने ले जाने के लिए कई स्थानों पर अपनी मुफ्त सेवाएं भी दी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे जिसके तहत लाल किले, चांदनी चौक और उच्चतम न्यायालय के पास रैली में हिस्सा लेने आने वालों के लिए निजी वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई थी। लाल किले से इंडिया गेट तक कार फ्री डे रूट पर निजी वाहनों पर रोक के कारण इस मार्ग पर 20 अतिरिक्त शटल बस सेवा चलाई गई। तिलक मार्ग पर रिहायशी आवासों में रहने वाले लोगों को रूट बंद होने से परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि अभियान एक अच्छी पहल है लेकिन त्योहार के दिन रूट बंद करने से दिक्कत आ रही है।

ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में व्यस्ततम घंटों के दौरान रोजाना लोगों के औसतन 90 मिनट ट्रैफिक जाम में बर्बाद हो जाते हैं और साढे ग्यारह करोड़ रुपये का ईंधन बर्बाद होता है। इन व्यस्ततम घंटों में वाहनों की रफ्तार पांच किलोमीटर प्रति घंटे तक सिमट जाती है। यह बड़ी समस्या है जिससे निपटने के लिए आम लोगों में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के इस्तेमाल की आदत डालनी जरुरी है। कार फ्री डे अभियान इसी को ध्यान में रखकर चलाया गया है।      

दिल्ली सरकार अब हर माह की 22 तारीख को कार फ्री डे विभिन्न मार्गों पर मनाएगी। इस कॉरिडोर के बाद अब नए कॉरिडोर पर कार फ्री होगा। इसके लिए दिल्ली सरकार चार कॉरिडोर पर विचार कर रही है। इन कॉरिडोर में कनॉट प्लेस आउटर रिंग, बीआरटी कॉरिडोर मूलंचद, शांतिपथ व द्वारका शामिल है। यातायात पुलिस की सलाह के बाद इस पर फैसला होगा। कार बेशक आपकी सहूलियत को बढ़ाती है, लेकिन सार्वजनिक वाहन से एक दिन का सफर आपकी सेहत को सुधार सकता है। सेहत ही नहीं एक दिन का कार फ्री डे समय और पैसे को भी बचाती है। तो बेहतर है कि भले ही एक दिन के लिए, लेकिन कार का मोह छोड़ा जाए...

केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में जाम लगाने में कार सबसे अधिक जिम्मेदार होती है। ट्रैफिक में कारों की हिस्सेदारी करीब 49 प्रतिशत होती है। दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत और ऑटो रिक्शा की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत होती है। मौजूदा समय में आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कारों का औसत प्रतिशत 44 है। अपोलो के इंटरनल मेडिसन विभाग के डॉक्टर नवनीत कौर ने बताया कि कार से सफर करने के एवज में सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करने वाले दिनभर में 300 से 500 कैलोरी बर्न कर लेते हैं। एक अनुमान के मुताबिक मेट्रो और बस से सफर करने वाले रोजाना एक हजार कदम पैदल चलते हैं। पैदल चलना दिल के लिए भी लाभदायक माना गया है जो बीपी को नियंत्रित रखने के साथ हृदय को भी मजबूत रखता है।

सीआरआरआई की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया गेट के पास के एक मार्ग कस्तूरबा गांधी मार्ग पर रोजाना 2226 किग्रा ईंधन की बर्बादी होती है। वहीं इस सड़क पर 6,442 किग्रा कार्बन का उत्सर्जन होता है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस मार्ग की तुलना में दस गुना अधिक ईंधन की बर्बादी होती है। सेंटर फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के सर्वे के अनुसार दिल्ली के रोजाना दस करोड़ रुपये ट्रैफिक जाम की वजह से जाया होते हैं। इंडियन सोसाइटी ऑफ साइक्रायटिक द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार दिल्ली का हर तीसरो व्यक्ति एक महीने में औसतन आठ से दस घंटे ट्रैफिक जाम में बिताता है। जाम मानसिक तनाव को बढ़ाता है, जो रोडरेज बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक है। वहीं सेंटर फाॠर ट्रासफाॠर्मिंग इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार औसतन एक आदमी के प्रतिदिन डेढ़ घंटे ट्रैफिक की वजह से खराब होते हैं।

मेट्रो और अन्य सार्वजनिक वाहनों से सफर करना अप्रत्यक्ष रूप से आपके बच्चे की सेहत के लिए उठाया गया आपका पहला कदम साबित हो सकता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार स्कूल जाते हुए बच्चे दो से चार घंटे के सीधे प्रदूषण के संपर्क में होते हैं। कार का मोह छोड़कर प्रदूषण कम करने के मुहिम शुरू की जा सकती है। लग्स फांडेशन ऑफ इंडिया के एक अध्ययन के अनुसार यदि प्रदूषण का स्तर इतना ही बना रहा तो अगले पांच साल में बच्चों को मुंह में मास्क लगाकर स्कूल जाना होगा। प्रदूषण सीधे रूप से उनके फेफड़े को प्रभावित कर रहा है।

कोई कुत्‍ते को भी पत्‍थर मार दे तो सरकार जिम्‍मेदार नहीं: वीके सिंह

$
0
0
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने आज कहा कि हरियाणा में दो दलित बच्चों की हत्या से सरकार का कोई लेना-देना नहीं। हालांकि अपनी बात के समर्थन में उन्होंने बेहद ही संवेदनहीन और विवादस्पद तर्क दे डाला। उन्होंने कहा, 'हर चीज़ के लिए सरकार जिम्मेवार नहीं, कहीं उसने पत्थर मार दिया कुत्ते को, तो सरकार जिम्मेवार है, ऐसे नहीं है।'

हरियाणा के सुनपेड़ गांव में दलित परिवार के घर हुए हमले को लेकर जब सिंह से पूछा गया तो, 'कभी स्थानीय घटनाओं को सरकार से मत जोड़िये। यह दो परिवारों के बीच मतभेद था, वह मतभेद किस रूप में परिवर्तित हुआ, कहां पर प्रशासन की नाकामी हुई, इसकी जांच की जा रही है।'हालांकि इसके बाद ही यह उन्होंने विवादित बयान दे दिया।

इस मामले में आरोपियों की ओर से भी सफ़ाई आई है। आरोपियों की पत्नियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि जिस समय ये घटना हुई सभी आरोपी अपने घरों में सो रहे थे और इस घटना के बारे में सभी को सुबह पता चला। उनका कहना है कि भला बच्चों को कोई क्यों मारेगा।

आरोपियों की पत्नियों ने कहा कि अगर जितेन्द्र के परिवार पर हमला करना ही होता तो तभी कर देते जब जितेन्द्र के परिवार ने तीन लोगों की हत्या की थी।आरोपियों की पत्नियों का कहना है कि जितेन्द्र का अपनी पत्नी से झगड़ा था, इसलिए उसने पत्नी और बच्चों को खुद जला दिया। अगर कोई बाहरी हमला करता तो सबसे पहले जितेन्द्र को मारता लेकिन वो तो पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें दबंग कहा जा रहा है जबकि उनके तीन लोग पहले मारे गए।

फरीदाबाद से सटे इस गांव में खुद को ऊंची जाति का मानने वाले लोगों ने कथित रूप से दलितों के घरों में आग लगा दी थी, जिसमें ढाई साल के वैभव और 11 महीने की दिव्या की मौत हो गई थी। बच्चों की 28 वर्षीय मां भी 70 फीसदी जली हुई हालत में जिंदगी की जंग लड़ रही है। बच्चों के पिता भी कई जगह से झुलसे हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के लिए रखी आधारशिला

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुंटूर जिले के उदनदरायुनिपलेम गांव में आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती की आधारशिला रखी। राज्य के वाणिज्यिक केंद्र विजयवाड़ा से करीब 40 किमी दूर स्थित उदनदरायुनिपलेम गांव में हुए इस शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, अशोक गजपति राजू, निर्मला सीतारमण, आंध्रप्रदेश तथा तेलंगाना के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मोदी अमरावती पैवेलियन गए, जिसके माध्यम से ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व के इस स्थान के विकास की गाथा, इसके वर्तमान और भविष्य के बारे में बताया गया है। सातवाहन शासकों के काल में अमरावती सत्ता का केंद्र था। चंद्रबाबू नायडू के आहवान पर राज्य के 16,000 गांवों तथा देश के प्रमुख तीर्थस्थलों से मिट्टी और पानी को यहां लाया गया है और राजधानी शहर के निर्माण में इसका उपयोग किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस विचार का उद्देश्य लोगों में अपनेपन की भावना जगाना है। सिंगापुर सरकार की एजेंसियों ने तीन स्तरीय राजधानी के लिए मास्टर प्लान तैयार किए हैं। तीनों स्तरों में सीड कैपिटल, कैपिटल सिटी और कैपिटल क्षेत्र शामिल हैं।

बिहार: मधवापुर प्रखंड में मुहर्रम के जुलुस के दौरान पथराव, इलाके में धारा 144

$
0
0
 बिहार के मधुबनी जिला के हरलाखी विधान सभा क्षेत्र के मधवापुर प्रखंड में भारत नेपाल सीमा पर दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन और मुहर्रम जुलुस को लेकर पूरे इलाके में तनाव है. लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए गए ऐसे तनाव ३०-४० वर्षों में देखने को नहीं मिला है जो इस वर्ष दुर्गा पूजा विसर्जन और मुहर्रम जुलुस के दौरान देखने को मिला है. 

गौर करने की बात यह है कि बिहार में चुनाव की सरगर्मी है. इस क्षेत्र के एसपी, कलक्टर और एसडिओ अपनी पूरी टीम के साथ इस इलाके में मौजूद थे और उनकी निगरानी में दुर्गा पूजा विसर्जन और मुहर्रम के जुलुस को निकाला गया. दुर्गा मूर्ति विसर्जन तो हो गया लेकिन मुहर्रम जुलुस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की बजह से स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने जुलुस को बीच में ही रुकवा दिया. पूरे इलाके में धारा 144 लगा हुआ है. 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images