Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

नीतीश, लालू बिहार का विकास नहीं होने के लिए जिम्मेदार: पीएम नरेंद्र मोदी

$
0
0
लालू प्रसाद के गृह क्षेत्र में उन पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उन्हें तांत्रिक और उनकी पार्टी राजद को राष्ट्रीय जादू टोना पार्टी बताते हुए बिहार के विकास का छह सूत्री कार्यक्रम पेश किया जिसमें युवाओं और कमजोर तबके के लोगों को आगे बढ़ाने की बात कही गई है।

राज्य के चुनाव में जाति और आरक्षण के मुद्दे हावी रहने से राजग के प्रभावित हो सकने की चर्चा के बीच प्रधानमंत्री ने विकास के मुद्दे को प्रमुखता देते हुए 'बिजली, पानी और सड़क'और राज्य के हर परिवार को 'कमाई, पढ़ाई और दवाई'का वादा किया। छपरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य की समस्याओं के लिए बड़े भाई (लालू प्रसाद) और छोटे भाई (नीतीश कुमार) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केवल राजग ही राज्य में विकास ला सकता है।

महागठबंधन के 'बिहारी बनाम बाहरी'मुद्दे पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं में बेरोजगारी के चलते उनके राज्य से पलायन करने के लिए मजबूर होने का मुद्दा उठाया। लालू और नीतीश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह परमआदरणीय लोकतांत्रिक नीतीशजी और सबसे बड़े तांत्रिक लालूजी से पूछना चाहते हैं कि किसने बिहार के युवाओं रोजी रोटी के लिए राज्य से बाहर पलायन करने को मजबूर कर बाहरी बनाया।  

जाति और समुदाय से ऊपर उठकर युवा मतदाताओं को भाजपा की ओर आकर्षित करने का प्रयास करते हुए मोदी ने कहा, बिहार की जनता जानना चाहती है कि बिहारी युवाओं को किसने बाहरी बनाया। बिहार के मेरे युवाओं को किसने बाहर ढकेला। इन्होंने पिछले 25 वर्षों में बिहार में दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। अपने ऊपर लालू द्वारा किये जा रहे तंज के जवाब में मोदी ने कहा, लालूजी आप काले या सफेद कबूतरों की बली देने या धुंआ छोड़ने या धूल उड़ाने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर आपको ऐसा करना है तब आपको अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल की बजाए राष्ट्रीय जादू टोना पार्टी रख देना चाहिए और पार्टी का मुखिया होने के नाते तब आप विश्व के सबसे बड़े तांत्रिक हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र जनता के आशीर्वाद से चलता है, तांत्रिक के तंत्रमंत्र से नहीं।

उन्होंने जनता से सवाल किया कि आठारहवीं सदी की मानसिकता वाला कोई व्यक्ति क्या बिहार का विकास कर सकता है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वह बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से ऐसे लोगों को चुन चुन कर बाहर कर दें। उल्लेखनीय है कि एक तांत्रिक के साथ वीडियो के कल सामने आने से नीतीश कुमार विवादों में घिर गए हैं और इससे उनके प्रतिद्वन्द्वियों को उन्हें निशाने पर लेने का नया मौका मिल गया है। उनके विरोधियों का दावा है कि लालू से छुटकारा पाने के लिए नीतीश तब तांत्रिक के पास गए थे। इस घटना पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि अभी तक महागठबंधन में केवल तीन खिलाड़ियों. बड़ा भाई लालू, छोटा भाई नीतीश और मैडम सोनिया गांधी को ही जानते थे। लेकिन पहली बार मुझे यह जानकारी मिली कि एक चौथा खिलाड़ी भी है और वह एक तांत्रिक है। महाअवसावादी इस गठबंधन में अब चार खिलाड़ी हैं। मोदी ने सवाल किया कि क्या लोकतंत्र में इस तरह के तमाशों को जारी रखने की अनुमति दी जा सकती है। राजद प्रमुख का नाम लिये बिना उन्होंने लालू द्वारा गया में एक सभा के दौरान माइक मैकेनिक को धमकी देने की आलोचना की और उनके इस आचरण को कमजोर वर्ग पर हमला बताया।

प्रधानमंत्री ने चाय बेचने वाले के रूप में अपनी सामान्य पृष्ठभूमि के संदर्भ में कहा, मैंने हाल ही में टीवी पर एक घटना देखी जिससे मैं स्तब्ध रह गया। अभी भी ऐसे लोग हैं जो राजा महाराजा की तरह व्यवहार करते हैं। बिहार में एक नेता भाषण देने आए, और माइकवाले को धमकी देने लगे तथा कहा कि वह उसे मंच से नीचे फेंक देंगे। उन्होंने कहा, अभी आप सत्ता में भी नहीं आए हैं और गरीब के बच्चों को जमीन पर फेंक देने की बात कह रहे हैं। माइकवाला आपके लिए एक व्यक्ति हो सकता है। मेरे लिये वह मेरे समुदाय से संबंध रखता है। क्या आप गरीब के बच्चों को इस तरह यातना देंगे? आप उन्हें जमीन पर फेंक देंगे। मोदी ने कहा कि पहले रेलवे के अधिकारी भी चाय बेचने वाले को इस तरह प्रताड़ित करते थे।

बिहार चुनाव में भाजपा अत्यंत पिछड़ा वर्ग पर खास ध्यान दे रही है। भाजपा स्वयं मोदी को अत्यंत पिछड़े समुदाय घांची तेली के व्यक्ति के रूप में पेश कर रही हैं जो इस वर्ग से आने वाला पहला प्रधानमंत्री है। मोदी ने कहा कि राजनीति में लालू केवल दो बेटों को आगे बढ़ाने में मेहनत कर रहे हैं। उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के अलावा और किसी की परवाह नहीं है। क्षेत्र में चाकलेट फैक्टरियों को बंद किये जाने के लिए महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने वादा किया कि राजग अगर सत्ता में आई तो वह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के वास्ते राज्य सरकार से औद्योगिकीकरण की योजना का खाका बनाने के लिए एक समिति बनाने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव के कारण युवाओं को दो जून की रोटी के लिए अपने बूढ़े मां बाप को छोड़ कर राज्य से पलायन करने को बाध्य होना पड़ रहा है।

मोदी ने कहा, जब मैं विकास की बात करता हूं तब मैं छह बातों पर जोर देता हूं। उन्होंने कहा कि यह छह सूत्री कार्यक्रम किसानों को सिंचाइ सुविधा और गांव तथा उद्योगों को बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा, अगर आपने पिछले 25 सालों में ऐसा किया होता तब बिहार की तकदीर बदल गई होती। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने छपरा के स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के तहत विषाक्त भोजन खाने से 23 बच्चों के मारे जाने की घटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में इतना साहस नहीं था कि वह इन पीड़ितों के घर जाते।

उन्होंने कहा, नीतीश रात दिन मुझे याद करते रहते हैं । उनकी यह भक्ति सराहनीय है। लेकिन बेहतर यह होता कि वे गरीबों, वंचितों, दलितों और पिछड़े वर्गो के बच्चों पर ध्यान देते। मोदी का यह छह सूत्री कार्यक्रम नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय’ की काट के रूप में देखा जा रहा है। नीतीश ने सात निश्चय के तहत बेरोजगारी भत्ता, रोजगार में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण, हर घर को पाइप से पेयजल की आपूर्ति और बिजली मुहैया कराने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि राजग विकास के मुद्दों की बात कर रहा है लेकिन महागठबंधन के नेता केवल उनपर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं। वे केवल मोदी, मोदी चिल्ला रहे हैं। मोदी ने ये किया, मोदी ने वो किया। मोदी ऐसा है, मोदी वैसा है। मोदी जो भी हो लेकिन देश की जनता का उसे आर्शीवाद प्राप्त है।  उन्होंने कहा कि लालू, नीतीश को अपने 25 साल के शासन का हिसाब किताब जनता को देना होगा और जब वह 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए आयेंगे तब वह अपने पांच साल के शासन का हिसाब देंगे। मोदी ने बिहार में राजग सरकार बनने का विश्वास व्यक्त किया और कहा कि छपरा की यह रैली नहीं बल्कि परिवर्तन का मेला है। उन्होंने कहा, इस चुनाव नतीजे केवल बिहार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए दो दिवाली लायेंगे। यह साफ नजर आ रहा है कि आठ नवंबर को मतदान के दिन बिहार किस तरह दिवाली मनायेगा।

हांफती जिंदगी और त्योहार...!!

$
0
0
काल व परिस्थिति के लिहाज से एक ही अवसर किस तरह विपरीत रुप धारण कर सकता है, इसका जीवंत उदाहरण हमारे तीज - त्योहार हैं। बचपन में त्योहारी आवश्यकताओं की न्यूनतम उपलब्धता सुनिश्चित न होते हुए भी दुर्गापूजा व दीपावली जैसे बड़े त्योहारों की पद्चाप हमारे अंदर अपूर्व हर्ष व उत्साह भर देती थी। पूजा के आयोजन के लिए होने वाली बैठकों के साथ पंडाल तैयार करने की प्रारंभिक तैयारियों को देख हम बल्लियों उछलने लगते थे। दुर्गा पूजा के चार दिन हम पर त्योहार की असाधारण खुमारी छाई रहती थी। 

विजयादशमी के दिन एक साल के इंतजार की विडंबना से हम उदासी में डूब जाते थे। लेकिन मन में एक उम्मीद रहती थी कि चलो दुर्गापूजा बीत गया, लेकिन अब दीपावली  के चलते फिर वैसा ही उत्साहवर्द्धक माहौल बनेगा। बेशक असमानता की विडंबना तब भी थी, लेकिन शायद तब त्योहारों पर बाजार इस कदर हावी नहीं हो पाया था। बड़े होने पर जरूरी खर्च की जद्दोजहद के चलते त्योहार की परंपरा का निर्वाह मजबूरी सी लगनी लगी। क्योंकि बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद त्योहार के अतिरिक्त खर्च के लिए पाई - पाई जुटाना एक मुश्किल व दुरुह कार्य साबित होता है। अक्सर तमाम प्रयासों के बावजूद इतनी राशि का जुगाड़ नहीं हो  पाता कि खुद नहीं तो कम से कम परिवार के सदस्यों को त्याहोर के दौैरान अवसाद की त्रासदी  से बचा सकें। इसी के साथ बड़े त्योहारों के दौरान असमर्थ, असहाय व वंचित लोगों खास कर बच्चों की बेबसी इस मौके पर मन में असह्य टीस व बेचैनी पैदा करने लगी। इसकी बड़ी वजह शायद दिनोंदिन त्योहार पर बाजार का हावी होते जाना है। एेसे मौकों पर बाजार की ओर से  एेसा परिदृश्य रचने की कोशिश होती है कि मानो पूरा देश त्योहार की खुशियों से झूम रहा है। लेकिन क्या  सचमुच एेसा है। सच्चाई यह है कि  बमुश्किल 25 प्रतिशत अाबादी ही बड़े त्योहारों का खर्च वहन कर पाने की स्थिति में है। खास तौर से सरकारी कर्मचारियों का वह वर्ग जो इस अवसर पर बोनस व एरियर समेत तमाम मद की मोटी राशि के साथ लंबी छुट्टियों की सौगात से भी लैश रहता है। इनके लिए त्योहार एक अवसर है  जिसका भरपूर भोग कराने के लिए बाजार  तैयार खड़ा है। भ्रमण , सैर - सपाटा व मनोरंजन समेत तमाम विकल्प इस वर्ग के सामने उपलब्ध है। लेकिन शेष आबादी के लिए त्योहार तनाव व असवाद का कारण  बनते जा रहे हैं। क्योंकि न्यूनतम आवश्यकताओं के लिए हांफती जिंदगियों के पास  त्योहार काअतिरिक्त खर्च जुटाने का सहज साधन नहीं है। बड़े त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में होने वाली आत्महत्या की घटनाएं भी शायद इसी वजह से होती हैं। बेशक एेसे मौकों पर सामाजिक संस्थाओं की ओर से गरीबों के बीच वस्त्र वितरण आदि कार्य़क्रम भी आयोजित किए जाते हैं, लेकिन जो सार्वजनिक मंचों से एेसे दान लेने का साहस नहीं जुटा सके, उनका क्या। 

 इस एकपक्षीय परिवर्तन का असर समाज के हर वर्ग के साथ मीडिया में भी दिखाई देता है। ज्यादा नहीं दो दशक पहले तक एेसे मौकों पर मीडिया का पूरा फोकस समाज केउस वंचित तबके की ओर रहता था , जिसके लिए त्योहार मनाना आसान नहीं। जो चाह कर भी इस खुशी में शामिल नहीं हो पाता। लेकिन बदलते जमाने में मीडिया भी एेसा माहौल तैयार करने में लगा है कि देखो , दुनिया कैसे त्योहार की खुशियों में डूब - उतरा रही है। बात दुर्गापूजा की हो या दीपावली की रंग - बिरंगे कपड़ों से सजे लोग बाजारों में खरीदारी करते दिखाए जाते हैं। कहीं गहने खरीदे जा रहे हैं तो कहीं एेशो - आराम का कोई दूसरा साधन।विशेष अवसर पर विशेष खरीदारी के लिए विशेष छूट के वृहत विवरण से बाजार अटा - पटा नजर आता है। हर तरफ अभूतपूर्व उत्साह - उमंग  का परिदृश्य रचा जाता है। लेकिन क्या सचमुच एेसा है...। समाज के कितने फीसद लोग त्योहारों पर एेसा कर पाते हैं। त्योहारों की खुशियों से वंचित तबके की अब कोई चर्चा न होना किसी वि़डंबना से कम नहीं।



 लेखक: तारकेश कुमार ओझा 

द. अफ्रीका ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती

$
0
0
मुंबई में वानखेड़े की पिच पर पांचवें और निर्णायक वनडे में टीम इंडिया के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के सामने ढेर हो गए. दक्षिण अफ्रीका के 439 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे भारतीय टीम 224 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया पांचवां वनडे 214 रन से हार गई और इसी के साथ वनडे सीरीज भी 3-2 से गंवा दी. घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी हार है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भारत में पहली बार किसी वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका भारत में अपनी चार वनडे सीरीज हार चुका है और एक ड्रॉ रही है. वहीं, भारत भी अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है.  वैसे, टीम इंडिया यूएई के शारजाह मैदान पर श्रीलंका से 245 रन से हार चुकी है. 

जैसा कि विशेषज्ञ बता रहे थे, वानखेड़े के इस मैच में टॉस की अहम भूमिका साफ दिखी. अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फैसला एकदम सही साबित हुआ. अफ्रीकी टीम के तीन बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस और कप्तान एबी डिविलियर्स ने शानदार शतक जमाया. तीन शतकों के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन का स्कोर खड़ा कर लिया. जवाब में भारतीय टीम 36.1 ओवर में महज 224 रन पर ही ढेर हो गई.

भारतीय टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को भेदने उतरी तो शिखर धवन और रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला. लेकिन रोहित शर्मा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 16 के स्कोर पर इमरान ताहिर को कैच थमा बैठे. कोहली आए और चलते बने. 7 के स्कोर पर कोहली डी कॉक के हाथों लपके गए. इसके बाद उतरे रहाणे ने शिखर धवन के साथ मिलकर थोड़ी उम्मीद जगाई. शिखर धवन जब 60 रन बनाकर आउट हुए तो ये उम्मीद भी धूमिल पड़ गई. तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी और भारत की जीत की उम्मीदें यहीं खत्म हो गईं.

रहाणे 58 रन में शानदार 87 रन बनाकर कैच आउट हो गए और अपने साथ भारत की जीत की उम्मीद भी पवेलियन लेते गए. रैना आए और 12 रन बनाकर पवेलियन लौटते बने. अक्षर पटेल बस 5 रन जोड़ पाए और हरभजन तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कप्तान धोनी अपने इन खिलाड़ियों को आते-जाते देखते रहे. नौंवें विकेट के रूप में जब धोनी भी 27 रन बनाकर आउट हुए तो भारत के लिए हार बस एक औपचारिकता बनकर बची रह गई. इसके बाद 36वें ओवर में मोहित शर्मा आखिरी विकेट के रूप में बिना खाता खोले लौटे तो इसके साथ ही भारतीय टीम मैच और सीरीज दोनों हार गई. वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से अपने नाम कर ली. इससे पहले दो मैचों की टी-20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका पहले ही जीत चुका है. अब भारत को सारी उम्मीदें 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी.

मुंबई क्रिकेट संघ के मैदानकर्मियों ने इस मैच के लिए जो पिच तैयार की थी उससे भारतीय टीम प्रबंधन नाखुश था. एमसीए सूत्रों ने बताया, टीम प्रबंधन चाहता था कि ऐसी पिच तैयार की जाए जिससे स्पिनरों को थोड़ी मदद मिले. क्योंकि यह भारतीय आक्रमण के मुख्य हथियार हैं लेकिन मैच के लिए पूरी तरह से सपाट विकेट तैयार कर दिया गया. 

11 साल बाद गीता आज पाकिस्तान से वापस भारत आ रही है

$
0
0
पाकिस्तान में रह रही मूकबधिर भारतीय महिला गीता पाकिस्तान से आज सुबह भारत के लिए रवाना हो गयी है. वह सुबह करीब 10:20 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल पहुंचेगी. उसके साथ इदी फाउंडेशन के 5 सदस्य भी हैं. गीता आज अपने घर लौट पाएगी क्योंकि दोनों देश की सरकारों ने उसकी स्वदेश आने की यात्रा को अंतिम मंजूरी दे दी है.

गीता ने भारत आने की खबर पर उसके पिता जर्नादन महतो ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं जब गीता यहां पहुंचेगी तो गांव में दिवाली मनायी जाएगी. पूरे गांव में त्योहार सा माहौल हो जाएगा.  गीता ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं अपने वतन लौट रही हूं जिसकी मुझे काफी खुशी है. मुझे पाकिस्तान की हर चीज की याद आएगी लेकिन मैं यहां के लोगों से स्काईप में बात करूंगी. अपने मंदिर को वह अपने साथ लेकर आ रही है जो उसे इदी फाउंडेशन की याद दिलाता रहेगा. उसने कहा कि मैं अपने घर वालों से मिलने का इंतजार कर रही हूं. मैं अपनी मां को गले लगा लूंगी जैसा की बजरंगी भाईजान में नजर आया था.

अपको बता दें कि गीता गलती से सीमा पार करने के बाद से करीब एक दशक से यहां मौजूद है. कहा जाता है कि गीता जब सात या आठ साल की थी, पाकिस्तान रेंजर्स को 15 साल पहले लाहौर रेलवे स्टेशन पर समझौता एक्सप्रेस में वह अकेली बैठी हुई मिली थी. पुलिस उसे लाहौर के चैरिटेबल ‘इदी फाउंडेशन'के पास ले गई और बाद में उसे कराची में एक आश्रय स्थल में रखा गया. गीता (23) एक दशक से अधिक समय से यहां इदी फाउंडेशन के आश्रय स्थल में रह रही है. इदी फाउंडेशन के फहद इदी ने कहा कि गीता सोमवार की सुबह पीआईए की उडान से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. फहद ने कहा, ‘‘उसके साथ मैं, मेरे पिता फैसल इदी, मेरी मां तथा मेरी दादी बिलकीस इदी जाएंगे.'

दिल्ली में आज से भारत अफ्रीका शिखर सम्मेलन होगा शुरू

$
0
0
आज से राजधानी दिल्ली में भारत अफ्रीका शिखर सम्मेलन शुरू होगा. यह सम्मेलन आज से शुरू होकर 29 अक्टूबर तक चलेगा. इस सम्मेलन में पीएम मोदी 40 देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. 

इस सम्मेलन में  करीब 40 देशों के प्रमुखों सहित 54 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. मुख्य सम्मेलन 29 अक्टूबर को होगा.  गौरतलब है कि अफ्रीका में भारत बड़े निवेशक की भूमिका में है. वहां लगभग 30 अरब डॉलर का भारतीय निवेश है.अफ्रीकी देशों से भारत की व्यापारिक साझेदारी भी अच्छी है. 

अफ्रीकी देशों से भारत का करीब 70 अरब डॉलर का व्यापार होता है. व्यापार और निवेश साझेदारी के अलावा भारत का ध्यान अपने मेक इन इंडिया अभियान को गति देने का भी है. आज सुबह 9 बजे इंदिरा गांधी स्पोर्टस कॉप्लेक्स में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी.

पाकिस्तान की ओर से 30 चौकियों पर गोलीबारी, 4 लोग जख्मी

$
0
0
जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ और हीरानगर की 30 चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात से जारी फायरिंग में रविवार को एक शख्स की मौत और 4 लोग जख्मी हो गए हैं. बीते रविवार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जम्मू में बताया, "सांबा जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कल (शनिवार) रात 9.20 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलीबारी शुरू कर दी थी जो अब भी जारी है."

अधिकारी ने कहा, "सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और आज सुबह तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही."पाकिस्तानी फौज की गोलीबारी की वजह से बचने के लिए भागते वक्त एक बुजुर्ग को सिर में चोट आ गई, जबकि अन्य लोग सुरक्षित जगहों पर शरण ले रहे हैं. इस क्षेत्र के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सांबा जिले के घायलों को बुलेटप्रूफ वाहन में जिला अस्पताल में ले गए हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बोबियां गांव में भी अंधाधुंध गोलाबारी की." गोलाबारी शनिवार को रात 11.30 बजे शुरू हुई.''कई दुधारू जानवरों के भी मरने और घायल होने की खबरें हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कहा, ''एक भी गोली दागी तो हमारी तरफ से चलने वाली गोलियों का हिसाब नहीं लेंगे.''

मासूम बच्चों से बलात्कार के दोषियों को बना दो नपुंसक : हाईकोर्ट

$
0
0
मद्रास हाईकोर्ट ने एक मामले की सुननाई के दौरान केंद्र से बच्चों से बदसुलूकी और बलात्कार के दोषियों को बधिया करने की सजा पर विचार करने को कहा है। अदालत ने बेहद तल्ख शब्दों में कहा, 'भारत के विभिन्न हिस्सों में बच्चों से गैंगरेप की विभत्स घटनाओं को लेकर अदालत बेखर या मूकदर्शक बना नहीं रह सकता।

जस्टिस एन किरुबकरण ने अपने आदेश में कहा, 'बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) जैसे कड़े कानून होने के बावजूद बच्चों के खिलाफ अपराध बदस्तूर बढ़ रह हैं।'साल 2012 और 2014 के बीच ऐसे अपराधों की संख्या 38,172 से बढ़कर 89,423 तक पहुंच गई है। जज ने कहा, 'अदालत का मानना है कि बच्चों के बलात्कारियों को बधिया करने से जादुई नतीजे देखने को मिलेंगे।'उन्होंने कहा कि इस बुराई में निपटने में ये कानून बेअसर और नाकाबिल साबित हो रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि रूस, पोलैंड और अमेरिका के नौ राज्यों में ऐसे अपराधियों को बधिया करने का प्रावधान है।

कोर्ट ने कहा, 'बधिया करने का सुझाव बर्बर लग सकता है, लेकिन इस प्रकार के क्रूर अपराध ऐसी ही बर्बर सजाओं के लिए माहौल तैयार करते हैं। बहुत से लोग इस बात से सहमत नहीं होंगे, लेकिन परंपरागत कानून ऐसे मामलों में सकारात्मक परिणाम नहीं दे सके हैं। कोर्ट ने तमिलनाडु के 15 वर्षीय एक बच्चे के यौन शोषण के आरोपी एक ब्रिटिश नागरिक द्वारा मामला रद्द करने के लिए दायर याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह दो बच्चियों से गैंगरेप के मामलों को संज्ञान में लेते हुए यह बात कही। हाईकोर्ट के जज ने ऐसे मामलों को 'खून जमा देने वाला'करार देते हुए कहा कि ऐसे क्रूर अपराधियों के लिए बधिया किया जाना ही एक सजा हो सकती है। जज ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि बच्चों से रेप करने के मामलों में सिर्फ 2.4 पर्सेंट लोग ही दोषी ठहराए जाते हैं।

आज थम जायेगा बिहार में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार

$
0
0

बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम जायेगा. इस चरण में छह जिलों की 50 सीटों के लिए बुधवार को वोट पड़ेंगे. इस चरण में लालू प्रसाद के दोनों बेटों समेत 808 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में 32 उम्मीदवार मैदान में हैं. एनडीए व महागंठबंधन दोनों बहुमत के लिए इस चरण को निर्णायक मान रहे हैं. 


चुनाव आयोग ने इस चरण के चुनाव की तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा  के इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के  जवान तैनात किये जायेंगे. मतदानवाले सभी क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की  तैनाती हो चुकी है. 



भूकंप से पाकिस्‍तान-अफगानिस्तान में अब तक 100 की मौत

$
0
0
पाकिस्तान का उत्तरी हिस्सा आज शक्तिशाली भूकंप से दहल उठा और इससे कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए. प्रभावित इलाकों में राहत अभियान के लिए सेना को तैनात किया गया है. ‘यूएस जियोलोजिकल सर्वे'के अनुसार 7.5 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र काबुल से 250 किलोमीटर दूर उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के जुर्म के करीब 213.5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के लिए रवाना हो गए हैं जहां वहां बचाव अभियान की निगरानी करेंगे. सेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

  खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत और संघ प्रशासित क्षेत्र (फाटा) में 96 लोग मारे गए हैं, जबकि पंजाब प्रांत में पांच और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चार लोगों की मौत हुई है. प्रांतीय आपदा मोचन प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि बचाव एवं राहत कोष का इस्तेमाल किया जाए. सभी सरकारी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है तथा प्रभावित इलाकों में जरुरी वस्तुएं भेज दी गई हैं.

खबर के अनुसार खैबर पख्तूनख्वाह के चितराल, स्वात, शांगला, डीर और बुनेर जिलों में कई इमारतें ढह गई हैं. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस भूकंप का झटका दिन में करीब 2:09 बजे महसूस किया गया. पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की भी जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, क्वेटा, कोहाट, और मालाकंड समेत पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सभी संघीय, नागरिक, सैन्य एवं प्रांतीय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि तत्काल अलर्ट घोषित किया जाए तथा सभी संसाधनों को एकसाथ लाया जाए ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. सभी एजेंसियों को कहा गया है कि वे अपने संसाधनों के साथ पहुंचे.

शरीफ ने गिलगिट बाल्टिस्तान के गवर्नर से भी कहा है कि वह राहत एवं बचाव तथा नुकसान के आकलन के लिए कबायली प्रशासन को तत्काल लगाएं. प्रधानमंत्री के निर्देश पर 24 घंटे काम करने वाले आपदा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जो सभी संघीय, नागरिक, सैन्य एवं प्रांतीय एजेंसियों के साथ समन्वय करेगा. शरीफ ने गवर्नर को यह भी निर्देश दिया कि वह तत्काल गिलगिट पहुंचे तथा राहत एवं बचाव अभियान की कमान संभाले.

अंडरव‌र्ल्ड सरगना छोटा राजन इंडोनेशिया के बाली में पकड़ा गया

$
0
0
इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बाली में कथित अपराध सरगना छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कहा कि वे उसे निर्वासित करेंगे। बाली के पुलिस प्रवक्ता हेरी वियांतो ने कहा कि भारत में ‘छोटा राजन’ के नाम से पहचान पाने वाले राजेंद्र सदाशिव निखलजे का नाम दो दशक से इंटरपोल के मोस्ट वांटेड लोगों की सूची में था। वियांतो ने बताया कि राजन को रविवार को सिडनी से बाली हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से मिली जानकारी के बाद इंटरपोल के एक रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रांतीय राजधानी देंपासर में बाली पुलिस मुख्यालय में राजन से पूछताछ कर रही है और निर्वासन प्रक्रिया के लिए भारतीय राजनयिकों के साथ संपर्क में है। जब छोटा राजन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से करीब 968 किलोमीटर पूर्व में देंपासर पहुंचा तो उसके पास भारतीय पासपोर्ट था।

वियांतो ने कहा, 'इस शख्स पर भारत में 20 से अधिक हत्याओं में शामिल होने का संदेह है। हम उसे इस सप्ताह निर्वासित करेंगे।'देंपासर के पुलिस प्रमुख रीनहार्ड हैबोनारन नैंगगोलन ने इस बात की पुष्टि की कि वह मोहन कुमार नाम के पासपोर्ट के साथ इंडोनेशिया पहुंचा था। राजन ने इंडोनेशियाई पुलिस को बताया कि वह सात साल से ऑस्ट्रेलिया में छिपा हुआ था और छुट्टी मनाने के लिए गरुड़ इंडोनेशिया की उड़ान से बाली आया था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 अक्तूबर)

$
0
0
षरद पूर्णिमा की रात को राजवाडा चैक में संगीत की स्वर लहरियों पर थिरके हजारों पांव,
  • मित्र मंडल का किया गया गया सम्मान
  • मध्यरात्री में महाआरती के बाद बांटा गया केषरयुक्त दुध 

jhabua news
झाबुआ---षरद पूर्णिमा की रात को एक बार फिर राजवाडा चैक में हजारों पांव संगीत की स्वर लहरियों के बीच थिरक उठे, रात्री 9 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक राजवाडा मित्र मंडल एवं श्री देवधर्म राज नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित षरद पूर्णिमा पर आयोजित गरबा रास कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवक युवतियों एवं महिलाओं ने पूरी श्रद्धा के साथ सतत 3 घण्टे तक गरबा खेल कर नगर के इतिहास कोदुहराया । राजवाडा मित्र मंडल के संयोजक बृजेन्द्रषर्मा चुन्नु भैया के सौजन्य से देवेन्द्र चैहान अध्यक्ष, गोपाल नीमा, अजय सोनी, ओम प्रकाष षर्मा, संजय कटकानी, दिलीप कुषवाह, अजय पोरवाल आदि की उपस्थिति एवं मार्गदर्षन में षरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्शानुसार आयोजित षरद पूर्णिमा के गरबोत्सव में पूरा राजवाडा गरबा प्रेमियों एवं दर्षकोंु से खचाखच भर गया तथा दोहद गुजरात की राजू एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ कर एक गरबा गीत प्रस्तुत किये गये । संगीत के सतत प्रवाह के चलते हजारों पाव एक साथ थिरक उठे और पूरा वातावरण पावागढ जेसा आभास दे रहा था । रात्री ठीक 12 बजे गरबो का समापन होने के साथ ही  महामंगल आरती सम्पन्न हुई एवं हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप  में मेवा मिश्रित केषरिया दुध का वितरण किया गया । राजवाडा मित्र मंडल नव दुर्गाउत्सव समिति की अध्यक्ष देवेन्द्र चैहान ने नगर की जनता को षरद पूर्णिमोत्सव को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस वर्श पेटलावद ब्लास्ट कांड मे दिवंगत हुए लोगों की स्मृति में राजवाडा मित्र मंडल ने किसी भी प्रकार के पुरस्कार का प्रावधान नही करते हुए तथा किसी भी सेलेब्रिटी को कार्यक्रम में आमंत्रित नही करके 1 लाख 51 हजार की राषि पेटलावद त्रासदी के पीडितों के लिये सुरक्षित रखी तथा नगर की जनता से भी इस पुनित कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया था जिसका परिणाम यह रहा कि षरद पूर्णिमा तक उक्त राषि जन सहयोग के कारण 5 लाख से उपर पहूंच चुकी है तथा राजवाडा मित्र मंडल द्वारा उक्त राषि पेटलावद ब्लास्ट पीडितों की सहायतार्थ प्रदान करेगी । राजवाडा मित्र मंडल के इस अनुकरणीय कार्य का पूरे अंचल एवं जिले में स्वागत किया जाकर इसकी भूरी भूरी प्रसंषा की जारही है । श्री देवेन्द्र चाहान ने कहा कि राजवाडा मित्र मंडल में आयोजित 11 दिवसीय नवरात्रोत्सव में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप  से नगर के नागरिकों द्वारा दिये गये सहयोग के लिये मंडल उनका आत्मीय आभार व्यक्त करता है  ।

राजवाडा मित्र मंडल का किया गया सम्मान
नगर में पिछले 30 बरसों से राजवाडा मित्र मंडल एवं श्री देवधर्मराज नवरात्री महोत्सव समिति द्वारा उत्कृश्ठ करबा महोत्सव के आयोजन एवं पेटलावद हादसे में प्रभावितों की सहायतार्थ एक कदम हम चले एक कदम तुम चलों जेसे सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य को दृश्टिगत रखते हुए पत्रकार कल्याण परिशद द्वारा राजवाडा मित्र मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चैहान का षरद पूर्णिमा की रात्री को षिल्ड एवं प्रसंषा पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष प्रवीणकुमार सोनी, पियुश गादिया, अजय जैन, संदीप जैन, मनोज कुमार अरोर, आफताब कुर्रेषी, संभागीय प्रतिनिधि राजेन्द्रकुमार सोनी, अमीतसिंह जादौन, रामप्रसाद वर्मा, लेखनाथ आचार्य आदि पत्रकारगणों ने राजवाडा मित्र मंडल की अनुठी पहल तथा नगर की सांस्कृतिक,धार्मिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये सम्मानित कर  बहुमान किया । श्री चैहान ने प्रदत्त सम्मान के लिये पत्रकार कल्याण परिशद का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

षरद पूर्णिमा पर देवालयों में दर्षनार्थियों की लगी भीड, स्वर्णकार समाज ने मनाई अजमीढ जयंती

झाबुआ---षरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के देवालयों में भी पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ षरदोत्सव मनाया गया । मंदिरों में आकर्शक झांकिया बनाई जाकर भंगवान का श्रृंगार किया गया तथा बाल गोपाल को झुला झुलाया गया । राधाकृश्ण मार्ग स्थित श्री राधाकृश्ण सरकार के मंदिर में महंत मनीश बैरागी द्वारा भगवान का ष्वेत परिधान से किया गया मनमोहक श्रृगार निहारने के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा । वही श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में षरद पूर्णिमा के अवसर पर समाज के पितृ पुरूश भगवान अजमीढ जी की जयंती पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई गई । भगवान श्री सत्यनारायण का आकर्शक श्रृंगार पं. प्रदीप भटृ द्वारा किया गया । अजमीढ जयंती के अवसर पर समाज के अध्यक्ष रामेष्वर सोनी, सचिव नंदकिषोर ,मुख्य संयोजक मुकेष अग्रेाया, सरंक्षक बद्रीलाल सोनी, प्रदीप सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी, विनोद मिण्डीया महेन्द्र मिण्डीया, प्रदीप रूनवाल,श्रीमती कुंता सोनी, लक्ष्मी सोनी ,सुनिता सोनी,चंचला सोनी, राधा सोनी सहित बडी संख्या में समाज जनों ने मध्यरात्री 12 बजे भगवान की महामंगल आरती में भाग लिया तथा इस अवसर पर मीठे केषरिया दुध का वितरण किया गया ।मंदिर में रात्री 9 बजे से 12 तक महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किये गये । वही दषा नीमा समाज के चारभूजा मंदिर पर भीर पण्डित विष्वनाथ षुक्ला द्वारा भगवान का आकर्शक श्रृंगार किया गया । रात्री 9 से 12 बजे तक यहां भी भजन कीर्तनआयोजित हुए तथा रात्रि 12 बजे महा मंगल आरती के बाद दुघ एवं खिचडे की प्रसादी का वितरण किया गया । श्री गोवर्धन नाथ जी की हवेली में भी षरद पूर्णिमा उत्सव पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया । नगर के सभी देवालयों में मध्यरात्री में महामंगल आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।

श्री वाडी हनुमान मंदिर पर होगा मेवाडा माली समाज का अन्न्कूट
  • मेवाडा माली समाज की बैठक संपन्न

झाबुआ---मेवाडा माली समाज की बैठक श्री वाडी हनुमान मंदिर पर मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में समाज के सभी वरिश्ठजनों एवं युवा कार्यकारिणी के सदस्यों ने उपस्थित होकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व समाज के नगर सहित पूरे जिले में रचनात्मक, सामाजिक, सांस्कृतिक सहित अन्य क्षैत्रों में भागदारी बढाने के लिये रणनीति बनाई। बैठक में समाज के सदस्यों ने हर महीने समाज के युवा सदस्यों से एक निष्चित सहयोग राषि एकत्रित कर इसे आगामी समय में समाज की विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों के लिये खर्च करने की बात कही, उक्त सुझाव का सभी समाजजनों ने समर्थन किया। मेवाडा माली समाज के युवा समिति के अध्यक्ष दीपक गेहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेवाडा माली समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन श्री वाडी हनुमान मंदिर पर किया जायेगा, जिसमें समाजजनों के सहयोग से विषाल अन्नकुट आगामी 16 नवंबर ( लाभ पंचम ) को किया जायेगा। 

राजवाडा मित्र मंडल का किया गया सम्मान

झाबुआ---नगर में पिछले 30 बरसों से राजवाडा मित्र मंडल एवं श्री देवधर्मराज नवरात्री महोत्सव समिति द्वारा उत्कृश्ठ करबा महोत्सव के आयोजन एवं पेटलावद हादसे में प्रभावितों की सहायतार्थ एक कदम हम चले एक कदम तुम चलों जेसे सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य को दृश्टिगत रखते हुए पत्रकार कल्याण परिशद द्वारा राजवाडा मित्र मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चैहान का षरद पूर्णिमा की रात्री को षिल्ड एवं प्रसंषा पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष प्रवीणकुमार सोनी, पियुश गादिया, अजय जैन, संदीप जैन, मनोज कुमार अरोर, आफताब कुर्रेषी, संभागीय प्रतिनिधि राजेन्द्रकुमार सोनी, अमीतसिंह जादौन, रामप्रसाद वर्मा, लेखनाथ आचार्य आदि पत्रकारगणों ने राजवाडा मित्र मंडल की अनुठी पहल तथा नगर की सांस्कृतिक,धार्मिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये सम्मानित कर  बहुमान किया । श्री चैहान ने प्रदत्त सम्मान के लिये पत्रकार कल्याण परिशद का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

चुनाव प्रचार के लिए वाहन जूलूस की अनुमति एसडीएम देगे

झाबुआ----24-रतलाम लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में विभिन्न दलों के अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार प्रसार हेतु वाहन/आमसभा जुलूस आदि की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जावेगे। चुनाव प्रचार प्रसार हेतु वाहन/आमसभा/जुलूस आदि निकालने की अनुमति जारी करने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को एवं संपूर्ण जिले के लिए अपर कलेक्टर/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी झाबुआ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने अधिकृत किया है।

कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

झाबुआ---रतलाम लोकसभा उप निर्वाचन 2015 को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्य को सुगमता से सम्पन्न कराने के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की थाना क्षैत्रो के लिये 21 नवम्बर 2015 मतदान सामग्री जमा होने तक के लिये ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार श्री प्रवीण पाटीदार नायब तहसीलदार झाबुआ को थाना क्षैत्र झाबुआ के लिए, श्री दिनेश सोनी तहसीलदार रानापुर को रानापुर के लिए, कु.श्वेता जमरा सहायक भू-अधीक्षक को कल्याणपुरा के लिए, श्रीमती किरण गेहलोत नायब तहसीलदार झाबुआ को कालीदेवी के लिए, श्री अर्जुनसिंह राही तहसीलदार थांदला को थांदला काकनवानी के लिए, श्री कुशलसिंह गौतम तहसीलदार मेघनगर को मेघनगर के लिए, श्री बी.एस.कनेश तहसीलदार पेटलावद को पेटलावद के लिए, श्री अंतरसिंह कनेश नायब तहसीलदार पेटलावद को रायपुरिया थाना क्षेत्र के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त शासकीय सेवको को निर्देश दिये कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ/मेघनगर/थांदला/पेटलावद/अनुभाग में निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था तथा निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेगे तथा वे अपने अनुभाग में नियुक्त किये गये कार्यपालिक दण्डाधिकारी से समन्वय बनाये रखेगे एवं किसी भी घटना की जानकारी तत्काल जिला दण्डाधिकारी/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पुलिस कंट्रोल रूम को देगे। कार्यपालिक दण्डाधिकारी जिन थाना क्षैत्रो के लिये नियुक्त किये गये है, उन क्षैत्रो में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न कराने की व्यवस्था करेगे। जिसके लिये वे उस क्षैत्र के लिये पूर्णतः उत्तरदायी रहेगे। अपने-अपने थाना क्षैत्र में किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी, संज्ञान में आते ही तुरन्त जिला दण्डाधिकारी/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, पुलिस कंट्रोल रूम को देगे।

28 से लिये जायेगे नाम निर्देशन पत्र

झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम में नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्यवाही 28 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टोरेट झाबुआ में रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा लिये जायेगे। रिटर्निंग आॅफिसर की सहायता हेतु अधिकारी/कर्मचारियों का दल गठित किया गया है। नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्यवाही न्यायालय कलेक्टर, कलेक्टोरट झाबुआ में 28 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 11.00 बजे से संपादित की जावेगी।गठित दल के प्रभारी श्री सैयद अशफाक अली सहायक रिटर्निंग आॅफिसर रहेगे जिनके मार्गदर्शन एवं नियंत्रण निर्देशन में दल कार्य करेगा। दल में सहायक के रूप में श्री अमोद्य श्रीवास्तव प्रबंधक लोक सेवा ग्वारंटी झाबुआ, सुलभ खरे प्रबंधक ई-गवर्नेन्स झाबुआ, श्री एजाज कुरैशी सहा.ग्रेड-2 कलेक्टोरेट झाबुआ, श्री कमलेश जैन सहायक गे्रड-03 कलेक्टोरेट झाबुआ, श्री रंजीत मिश्रा सहा.ग्रेड-3 कलेक्टोरेट झाबुआ, श्री शेख लोक सेवा ग्यारंटी झाबुआ को शामिल किया गया है।

तीसरे दिन श्री संजय मोहरिर ने सूखे की स्थिति का जायजा लिया

झाबुआ---जिले में सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय मोहरिर आईएफएस 25 अक्टूबर से क्षेत्र का भ्रमण कर गाॅवो में पहूॅचकर सूखे की स्थिति का जायजा ले रहे है। श्री संजय मोहरिर आईएफएस ने आज 27 अक्टूबर को पेटलावद ब्लाक के ग्राम बैंगनबर्डी एवं पंथबौराली का भ्रमण कर वस्तुस्थिति जानी एवं किसानो से चर्चा कर सूखे के कारण उत्पन्न हुई समस्याएॅ पूछी। भ्रमण के समय उनके साथ पेटलावद तहसीलदार श्री कनेश सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेन कटने से मोत

झाबुआ---फरियादी बाबू सिंह पिता गिरधारी, उम्र 55 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात महिला की रेल्वे ट्रेक के खाम्बा नं0 27 मेधनगर व अनास के बीच पर ट्रेन से कटने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 01/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत

झाबुआ---फरियादी केगु पिता थावरिया भाबोर, उम्र 36 वर्ष निवासी गणेशपुरा ने बताया कि सुरेश पिता मीठिया भाबोर, उम्र 09 वर्ष निवासी गणेशपुरा की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 86/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरक्षण का मुद्दा एनडीए और महागठबंधन का चुनावी स्टंट : भाकपा

$
0
0
cpi logo
पटना, 27 अक्टूबर। बिहार विधान सभा चुनाव में विकास का ढोल पीटते-पीटते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नग्न जातिवादी राजनीति पर उतर आये हैं। तीसरे चरण के मतदान के पहले वह चुनाव सभाओं में अपनी जाति बता कर वोट मांगने लगे हैं। इससे पहले भाजपा नेताओं ने उन्हें ‘पिछड़ी जाति’ का बताकर वोट मांगा। पहले दो चरणों के मतदान में उनको लगा कि ‘पिछड़ी जाति’ का मंत्र नहीं चला, तब उन्होंने अपने को ‘‘अति पिछड़ा’’ बताना शुरू किया है। देष के प्रधानमंत्री को आम सभाओं में अपनी जाति बताकर वोट मांगना पडे़, यह दुर्भाग्य की बात है। यह भी कम दुर्भाग्य की बात नहीं है कि खुद प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी भाजपा ने चुनावी बहस को जनता के मुद्दों से हटा कर गैर-मुद्दों की ओर मतदाताओं को भटकाने का काम किया। उन्होंने बहस को साम्प्रदायिक दिषा में मोड़ने की भी कोषिष की। गोमांस को बहस का मुद्दा बना दिया। वह कोषिष कामयाब नहीं हुई तब आरक्षण को बहस का मुद्दा बनाकर जातिवादी राजनीति शुरू कर दी। आर॰एस॰एस॰ के प्रधान मोहन भागवत ने दो-दो बार बयान देकर ‘आरक्षण की समीक्षा’ करने की मांग कर दी जिससे यह बहस का मुद्दा बन गया। आरक्षण-विरोधी मतदाताओं को रिझाने के लिए दिये गये इस बयान से आरक्षण-पक्षी मतदाता भड़क गये। अब उनको रिझाने के लिए प्रधानमंत्री आरक्षण के पक्ष में ‘‘जान की बाजी’’ लगाने की बात कर रहे हैं। लेकिन बिहार में उनकी यह दोहरी चाल नहीं चलेगी। बिहार की जनता को याद है कि आरक्षण आंदोलन के दौरान भाजपा किधर थी। 
बहरहाल, इस चुनाव में आरक्षण कोई मुद्दा नहीं है। भागवत और भाजपा ने बिहार  के शासक गठबंधन ‘महागठजोड़’ को मनचाहा मुद्दा दे दिया। आरक्षण-पक्षी मतदाताओं के मन में यह आषंका तो पैदा हो ही गयी है कि अगर भाजपा जीतेगी तो आरक्षण पर खतरा पैदा होगा। इसलिए यह बहस का मुद्दा बन गया है और राज्य के शासको को इसी मुद्दे की आड़ में अपनी कमजोरियाँ छुपाने का मौका मिल गया है। जनता के मुद्दे दरकिनार हो गये है। जनता का मुद्दा यह है कि आज भी छह लाख परिवार बेघर भूमिहीन और 21 लाख परिवार भूमिहीन क्यों है? सीमांत और छोटे-मझोले किसान, जो कृषक समुदाय का 95 फीसद है, भीषण गरीबी क्यों झेल रहे है? कामगारों और छात्रों का राज्य से पलायन क्यों? बाढ़-सुखाड़ का समाधान क्यों नहीं? षिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में अराजकता क्यों? भ्रष्टाचार और अपराध बेलगाम क्यों? दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर सामाजिक अत्याचार क्यों? ऐसे सवालों पर सार्थक बहस की जगह गैर-जरूरी और भावनात्मक मुद्दों पर बहस को भटका कर दोनों शासक गठबंधन जनता की आँखों में धूल झोंक रहे हैं क्योंकि आम जनता  के असली मुद्दों पर बोलने के लिए इनके पास कुछ नहीं है। आरक्षण का मुद्दा तो भाजपा वाले एनडीए और जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन का सिर्फ चुनावी स्टंट है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 अक्टूबर)

$
0
0
गृह सचिव ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

uttrakhand news
देहरादून, 27 अक्टूवर(निस)। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत बीती रात्री सचिव सूचना व गृह विनोद शर्मा द्वारा ग्राम सभा कोटीमैचक में चैपाल लगाकर गा्रमीणों की समस्या सुनी तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा कि नही उसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।
उन्होने ग्रामीण युवाओं से स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करने की अपील की उन्होने लेखपाल द्वारा मेन्टेन किये गये खतोनी रजिस्टर जांच की तथा लेखपाल से खतौनी में हो रही अद्यतन बदलाव(खरीद फरोक्त) से सम्बन्धित जानकारी की स्लीप भी रजिस्टर में चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होने लेखपाल को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर  गांव वालो के मध्य खसरा खतौनी को भी पड़ा जाय ताकि ग्राम वासियों को अपने खसरा खतौनी के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होने उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी से  229 बी में लम्बित वादों के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उप जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में इन धाराओं के तहत 170 मुकदमें लम्बित है। 107/116 के 60 मुकदमें लम्बित हैं, जिन पर निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। सचिव गृह ने लम्बित वादों को लगातार कोर्ट लगाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने विरासत सम्बन्धी सम्पत्ति के उचित बटवारा करने के निर्देश भी दिये। उन्होने लेखपाल से अपने नियुक्ति स्थल रामनगर डांडा में रहने के निर्देश दिये। सचिव गृह ने गांव वालों की मागं पर देवी बाला सुन्दरी मन्दिर के सौन्दर्यकरण के लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को सम्बन्धित प्रस्ताव तुरन्त तैयार करने के दूरभाष पर निर्देश दिये। उन्होने गावं वालों की पेयजल स्त्रोत को कवर करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। गांव में सिचांई की व्यवस्था हेतु ग्रामवासियों द्वारा एक ट्यूबेल स्थापित करने की मांग के सम्बन्ध में गृह सचिव द्वारा आश्वासन देते हुए सम्बन्धित को कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये जिन लोगों के क्षेत्र में आधार कार्ड नही बने है उनके आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाये जाय। उन्होने गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, स्कूलों में अधिकारी तथा कार्मिकों की उपस्थिति की बारे में विस्तार से गांव वालों से जानकारी प्राप्त की। थानों स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस से तेजपुर तक 2 किमी स्वीकृत सड़क के निर्माण में देरी  की गांव वालों ने सचिव से शिकायत की। ज्ञातव्य है कि यह सड़क स्वीकृत है, जिसमें कार्यदायी संस्था आर.ई.एस है। सचिव गृह ने कार्यदायी संस्था को हिदायत जारी करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जानकारी लेने पर बताया गया कि थानों डाॅक्टर तैनात है। सचिव गृह ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे साक्षात्कार करने के लिए बडे़ अधिकारियों को गांव का दौरा करने तथा विश्राम करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। हमारा गांव हमारा पहाड़ हमारा प्रदेश के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क पंहुचाने हेतु मेरा गांव मेरी सड़क योजना प्रारम्भ की है, इसके तहत गांवो में एक किमी लंबी सड़कों को विधायक, सांसद निधि से बनाया जा सकेगा। विधायक या सांसद से मंजूरी देने पर कुल लागत की साठ प्रतिशत् राशि राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी। गृह सचिव द्वारा आज प्रातः गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर ओ.पी.डी रजिस्टर की भी जांच की तथा वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत हुए तथा थाना रानीपोखरी का भी औचक निरीक्षण कर वहां के अभिलेखों की जांच कर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रंजीत सिंह वर्मा, किसान नेता हरपाल सिंह, ग्राम प्रधान अशोक सोलंकी, अधिशासी निदेशक शुगर मिल मनमोहन सिंह रावत, उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर सुमन कुटियाल, तहसीलदार ऋषिकेश प्रेमलाल, सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।

कांग्रेसियों ने महर्षि वाल्मीकि का किया स्मरण

uttrakhand news
देहरादून, 27 अक्टूवर(निस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि को प्राचीन वैदिक काल के महान ऋषियों की श्रेणी में प्रमुख स्थान प्राप्त है। उन्होंने संस्कृत भाषा के महान ग्रंथ रामायण की रचना की थी। उनके द्वारा रचित हिन्दू धर्म की महान कृति रामायण महाकाव्य प्रभु श्रीराम के जीवन और उनसे सम्बन्धित घटनाओं पर आधारित है जो जीवन के विभिन्न कर्तव्यों से परिचित करवाता है। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि द्वारा रचित पावन ग्रंथ रामायण प्रेम, त्याग, तप व यश की भावनाओं के महत्व को समझाता है तथा सद्मार्ग पर चलने की राह दिखाता है। उन्होने अपने आदर्श जीवन कर्म से सकल मानव समाज को मानवता का जीवन पथ दर्शाया तथा अपनी आत्मशक्ति को जाग्रत कर विश्व उपदेश्टा का महती कार्य किया जिसके लिए वे युगों-युगों तक याद किये जाते रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिष्ट के अलावा मथुरादत्त जोशी, राजेन्द्र शाह, पृथ्वीराज चैहान, लालचन्द शर्मा, कमलेश रमन, पुष्पा पंवार, अनिल नेगी, कुंवर सिंह यादव, सावित्री थापा, कुसुम गुप्ता, संजय पोखरियाल, धीरेन्द्र चैहान, धर्म सिंह पंवार, राकेश सिंह नेगी, अमरजीत ंिसह, टी.सी. भारती, अनिल रावत, अनुराधा तिवारी, सुलेमान अली, विशाल मौर्य, लता जज, बाला शर्मा, प्रकाश तिवारी, अरूण चमोली, विपुल नौटियाल, अधीर चमोली आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।  

शीघ्र शुरू होगी इन्दिरा अम्मा कैन्टीन: बंसल

अल्मोड़ा, 27 अक्टूवर(निस)। प्रदेश सरकार की अति महत्वाकाॅक्षी योजना इन्दिरा अम्मा कैन्टीन की शुरूआत जल्दी होगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज इसके लिये स्थानीय नगर पालिका के सामुदायिक भवन (डूडा भवन) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जनपदों के इन्दिरा अम्मा कैन्टीन खुलने जा रही है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में आज जनपद अल्मोड़ा में इसके लिये स्थान व भवन का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रत्येक जरूरत मन्दों को सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा की इस कैन्टीन में ग्रामीण क्षेत्रों से उत्पादित उत्पादों को भी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये की सम्बन्धित ठेकेदार से यथा शीघ्र भवन की मरम्मत आदि करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये की आस-पास की झाडि़या और कैन्टीन को जाने वाले रास्ते को भी ठीक कर लिया जाय। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल संस्थान को निर्देशित किया की भवन में विद्युत संयोजन एवं जल संयोजन की औपचारिकतायें समय से पूर्ण कर ली जाय। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी योजना चलाये जाने का निर्णय लिया गया है जिससे नगर वासियो के साथ-साथ जरूरत मन्दों एवं स्थानीय लोगों को सस्ती दर पर खाना उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा की इसके लिये नगर पालिका द्वारा भवन उपलब्ध करा दिया गया है इसका जल्द ही शुभारम्भ कर दिया जायेगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक मोहम्मद असलम, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नन्द किशोर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत दीन दयाल पांगती, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ए0के0 वर्मा आदि उपस्थित थे।

उर्वशी रौतेला भगवान का आशीर्वाद लेने टपकेश्वर मंदिर पहुंची

urvashi rautela
देहरादून, 27 अक्टूवर(निस)। यामाहा फेसिनो मिस दिवा उर्वशी रौतेला दून पहुंचने पर भगवान का आशीर्वाद लेने टपकेश्वर मंदिर गईं। उन्हें मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अपनी उपलब्धि पर बधाई दी गई और उत्तराखंड को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से गौरवान्वित करने के लिये सम्मानित किया गया। उर्वशी का अगला लक्ष्य होगा मिस यूनिवर्स 2015 है। राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उर्वशी ने कहा कि वे अगले दो दिन कोटद्वार का दौरा करेंगी और स्थानीय लोगों के साथ अपनी उपलब्धि की खुशी साझा करेंगी। उर्वशी झुकाव हमेशा सामाजिक कार्यों के प्रति रहा है और वह ‘उर्वषी रौतेला फाउंडेशन’ नाम के अपने एनजीओ के कार्यों में भी शामिल हैं। वह इस एनजीओ के सहयोगियों और संरक्षकों के साथ बातचीत करने जाएंगी। इसके अलावा एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह खेलों की सरगर्मी के लिये भी उत्साहित हैं। वह एक राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबाॅल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। वह वंचित बच्चों के साथ समय बिताने के लिए ‘हंस फाउंडेशन’ भी जाएंगी।उसका अगला पढ़ाव डीएवी पब्लिक स्कूल होगा जहां वह शिक्षकों और स्टूडेन्ट्स के साथ वार्तालाप करेंगी। उनके द्वारा छात्रों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और जीवन में नईं ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए सभी प्रयास करने हेतु प्रेरक भाषण दिया जाएगा। अपने गृहनगर की उर्वशी की यह यात्रा उसके जीवन का सबसे यादगार समय है जहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस गर्व और खुशी के मौके को साझा किया गया।

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

देहरादून, 27 अक्टूवर(निस)। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर महानगर कांग्रेस की देहरादून इकाई ने कांग्रेस भवन से गाँधी पार्क तक बढ़ती महंगाई, उत्तराखंड के विकास में केंद्र सरकार द्वारा रोड़े अटकाए जाने के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान ने कहा कि बड़ी-बड़ी बात करके सत्ता में आने वाली भाजपा सभी मोर्चों पर असफल रही है। न इनसे महंगाई रुक रही है नही ये देश का माहौल संभल कर रख पा रहे हैं। दाल का मूल्य तक तो इनसे संभल नहीं पा रहा है, देश को ये क्या संभल पायेंगे। ये लोग तो बस अपनी पार्टी के साध्वी, साधू और जनरल को संभाल लें, पांच साल के केंद्र शासन में इनकी यही एक उपलब्धि होगी। इनके शासन की नीतियों को देखकर लगता है कि महंगाई तो जाने दीजिए इनसे अपनी पार्टी के जहर उगलते लोग भी नहीं संभल पाएंगे। भाजपा सरकार केवल चुनाव को ध्यान में रख कर उत्तराखंड को मिलने वाली सारी वित्तीय सहायताओं को रोक रही है। वो केवल इस इंतज़ार में है कि चुनाव के समय बिहार के तर्ज पर उत्तराखंड की जनता के समक्ष किसी बड़ी घोषणा का ऐलान करना चाहते हैं। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि विदेशों में सेल्फी खिंचवाने का शौक पूरा करने के बाद अब देश के लिए भी थोडा समय निकाले ताकि देश के बिगड़ते हालात से वे पूरी तरह अनजान न रहें।  इस अवसर पर कंचन रांगड़, अरुण चमोली, पण्डित विपुल नौटियाल, निशांत चतुर्वेदी, निलय कुकरेती, शशांक पाण्डेय, पंकज मेसन, श्रीनिवास, विनय, गौतम डोगरा , चन्दन लाल , देवेद्र , मनोज , महेश जोशी , प्रमोद गुप्ता ,मुकेश चैहान, राजेश पाण्डेय, मंजू त्रिपाठी, आतिफ शेख, हसन जैदी, गौतम कुमार, बाला शर्मा, चंद्रकांता नेगी, जयंती राजेश्वरी, करन चैहान  आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

आयकर कानून की समीक्षा के लिए समिति गठित

$
0
0
comitti-for-income-tax-revew
सरकार ने आयकर कानून 1961 के प्रावधानों की समीक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. वी. ईश्वर की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार समिति को इस कानून की उन व्याख्याओं और वाक्‍यांशों का अध्‍ययन और पहचान करना है जिनकी विभिन्‍न व्‍याख्‍याओं के कारण मुकदमेबाजी को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही उन प्रावधानों का भी अध्ययन और पहचान करना शामिल है जिससे कारोबारी माहौल को सरल बनाने में मदद मिल सके। समिति कर आधार और राजस्व वसूली पर कोई विशेष प्रभाव डाले बिना वर्तमान प्रावधानों और क्षेत्रों की पहचान करके कर नियमों में पूर्वानुमान और निश्चितता लाने के लिए विकल्प और संशोधनों का सुझाव भी देगी। समिति अपने कार्यों को विनियमित करने के लिए स्‍वयं अपनी प्रक्रियाएं निर्धारित करेगी। 

समिति उप समूह में भी काम कर सकती है और उप समूहों द्वारा तैयार किये गये मसौदों को फिर पूरी समिति मंजूरी देगी। समिति मसौदा सिफारिशों को सार्वजनिक करेगी। हितधारकों के परामर्श के बाद समिति अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देगी। समिति अपनी सिफारिशें समूहों में दे सकती हैं। समिति को 31 जनवरी 2016 तक अधिक से अधिक सिफारिशें देने के लिए कहा गया है ताकि उसे अगले वित्त वर्ष के बजट में समाहित किया जा सके। समिति का कार्यकाल उसके गठन की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए है। इसमें शामिल सदस्यों में पूर्व विधि सचिव वी.के. भसीन, चार्टर्ड अकाउंटेंट विनोद जैन, सलाहकार राजीव मैमानी, वरिष्ठ अधिवक्ता रवि गुप्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश पटेल, सलाहकार अजय बहल, निवेश सलाहकार प्रदीप पी. शाह, भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों (आईआरएस) अरविंद मोदी और डॉ. विनय कुमार सिंह शामिल हैं।

पार्टी के सदस्य नहीं हैं शौरी: वेंकैया नायडू

$
0
0
arun-shauri-not-bjp-member-naidu
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी द्वारा मोदी सरकार के कामकाज की आलोचना किये जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज स्पष्ट किया कि वह पार्टी के सदस्य नहीं हैं क्योंकि उन्होंने अपनी सदस्यता का नवीकरण नहीं किया है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जब संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू से श्री शौरी के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है लेकिन वह उनकी राय से सहमत नहीं हैं और न ही देश की जनता की यह अवधारणा है। पार्टी भी उनकी राय से सहमत नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या श्री शौरी पार्टी के सदस्य हैं तो उन्होंने कहा कि उनके पास इसकी जानकारी नहीं है। 

लेकिन भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी है। पार्टी के हर सदस्य को छह साल बाद अपनी सदस्यता का नवीकरण कराना होता है लेकिन श्री शौरी ने ऐसा नहीं किया और उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी है। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे श्री शौरी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला करते हुए कहा था कि लोग अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘मिस ’कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कम से कम वह एक बुद्धिमान व्यक्ति तो थे। उन्होंने साथ ही कहा कि यह अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री कार्यालय है।

लालू का मोदी पर बड़ा हमला , बताया देश का सबसे अज्ञानी प्रधानंमत्री

$
0
0
modi-most-illitrate-pm-lalu-yadav
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए आज कहा कि देश को अभी तक का सबसे अज्ञानी प्रधानमंत्री मिला है जिसे संविधान का ज्ञान नहीं है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री पर हमला करने के सिलसिले को जारी रखते हुए आज शाम एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए लिखा , ‘ देश को अभी तक का सबसे अज्ञानी प्रधानमंत्री मिला है.इसको संविधान का ज्ञान नहीं। खुद का परिवार नहीं वो गृहस्थ आश्रम के बारे में क्या समझेगा? । उन्होंने कहा , ‘ मोदी के मंत्रिमंडल, भाजपा और संघ को बिहार की जनता ने गोलबंद होकर खदेड़ दिया है. आठ नवम्बर के बाद ये लोग बिहार तो क्या देश में भी जाने से घबराएँगे।

राजद सुप्रीमों ने बड़ी संख्या में केन्द्रीय मंत्रियों के बिहार में जमे होने पर तंज कसते हुए कहा , ‘ मोदी के सभी केंद्रीय मंत्री हर ब्लॉक में कैंप कर कालेधन का वितरण कर रहे है. ये सब गड़बड़ी फ़ैलाने एवं वोट खरीदने के लिए डेरा डाले हुए है। उन्होंने चुटकीले अंदाज में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर ट्वीट करते हुए लिखा , ‘ अमित शाह को .. वॉट इज वॉट और वेयर इज वाट तक नहीं पता । श्री मोदी केवल राज्य को गुमराह कर प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को गिरा रहे हैं।

मोदी का तीखा हमला, नीतीश को दी लालू की सम्पित्ति जब्त कर स्कूल खोलने की चुनौती

$
0
0
modi-chalenge-nitish-seese-lalu-proprty
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विनाश से बचाने और राज्य के सौदे को विफल करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: को वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज चुनौती दी कि यदि भ्रष्टाचार के प्रति वह गंभीर हैं और भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति को जब्त कर स्कूल खोलने के अपने वादे पर कायम हैं तो सबसे पहले वह चारा घोटाले के एक मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की संपत्ति को जब्त कर उसमें स्कूल खोलने का साहस दिखायें । बिहार में चुनाव प्रचार के लिए लगातार तीसरे दिन आये श्री मोदी ने सीतामढ़ी, बेतिया और मोतिहारी में राजग उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव विकास बनाम विनाश  के बीच की लड़ाई है। एक तरफ विकासवाद का विचार है तो दूसरी तरफ विनाश का खेल। उन्होंने कहा कि राजग जहां विकास के मुद्दे पर है वहीं महागठबंधन के नेता तंत्र-मंत्र और भ्रष्टाचार में लिप्त है और राज्य को विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं ।

श्री मोदी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है और सरकार बनने से पहले ही जनता दल  यूनाइटेड :जदयू: और राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के नेता कैमरे के सामने राज्य का सौदा कर रहे हैं लेकिन संसद का काम रोक देने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस पर मौन हैं । उन्होंने कहा कि कहीं यह समस्या तो नहीं है कि कैमरे के सामने जो लेन देन हुई है उसमें उनका हिस्सा नहीं मिला । उन्हें कुछ तो बोलना ही चाहिए ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि लोगों को अपनी समस्याओं से मुक्त होना है तो उसके लिए एक ही जड़ी-बूटी काम 
आएगी और उस जड़ी-बूटी का नाम विकास है । उन्होंने कहा कि यह चुनाव कौन विधायक बने, कौन पार्टी जीते, किसकी सरकार बने, इतने सीमित काम के लिए नहीं है । यह चुनाव बिहार का भाग्य कैसा हो यह तय करने के 
लिए है। जनता को तय करना है कि वह अपना भविष्य किसके हाथ में देना चाहती है और किसपर भरोसा करती है । 

श्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कल के थ्री इडियेट्स की पैरोडी पर कटाक्ष करते हुए कहा..हम ये तो जानते थे कि महास्वार्थबंधन में तीन दल हैं राजद, जदयू और कांग्रेस । नीतीश बाबू मुशायरे में भी थ्री इडिएट वाली बात ही क्यों लेकर आए ? वाह नीतीश बाबू वाह, क्या खेल है। एक हफ्ता बचा है मुशायरा कर लीजिए, आठ अक्टूबर के बाद रोज ऐसी कविताएं लिखते रहिए और आंसू बहाते रहिए। मेरी आपको शुभकामनाएं है..। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव और श्री नीतीश कुमार के बीच हर बात की प्रतिस्पर्धा चल रही है। सत्य से नाता छोड़ने, भाई-भतीजेवाद को बढ़ावा देने, अपराधीकरण करने समेत हर चीज में प्रतिस्पर्धा है । अब तो मनोरंजन करने में भी स्पर्धा हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, जरूरत बिहार को आगे बढ़ाने वाले सरकार की है और राजग इसके लिए तैयार है ।

मोदी के हमलों से तमतमाये नीतीश ने मोदी पर किया पलटवार

$
0
0
nitish-reply-on-modi-blame
जनता दल (यूनाईटेड) के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज चुनावी सभाओं में किये गये हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री का नेतृत्व खोखला और उनके विचार संकीर्ण हो सकते हैं,यह देखकर वह अचंभित और दुखी हैं । श्री कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट किया,“ देश के प्रधानमंत्री का नेतृत्व इतना खोखला और विचार इतने संकीर्ण भी हो सकते हैं, यह देखकर मैं अचंभित हूँ और दुखी भी| इस महान देश ने सदैव ऐसे नेता प्रस्तुत किए हैं जिनकी उदारता का उदाहरण हम अपने बच्चों को देते हैं और उन्हें गर्व से अनेकता में एकता का पाठ सिखाते हैं। इस देश में आज तक ऐसे कोई भी प्रधानमंत्री नहीं हुए जिन्होंने अपनी जाति या धर्म को अपना परिचय बना दिया हो। इसलिए जब मैं देखता हूं कि देश के वर्तमान प्रधानमंत्री सार्वजानिक तौर पर अपने धर्म और जाति को आधार बनाकर वोट मांग रहे हैं, दिल दहल जाता है। लगता है जैसे किसी बेहद पवित्र और गौरवशाली परम्परा के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। मैं इस बात का पुरजोर विरोध करता हूं।” 

मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया,“ यह कैसा नेतृत्व है। देश का प्रधानमंत्री कभी हिन्दू होने का दंभ भरता है, कभी पिछड़ा या अतिपिछड़ा होने का दावा करता है, तो कभी खुद को गुजराती व्यापारी बता आत्मविभोर हो जाता है। करोड़ों रुपये का सूट पहनता है, पूंजीपतियों से सांठगांठ रखता है, पर जब वोट मांगना हो तो गरीब चाय वाला होने का प्रचार करता है। लोगों की आंखों में धूल झोंकता है और दूसरी पार्टी अथवा धारा के नेताओं पर बेस्वाद तंज कसता है। आखिर यह कैसा नेतृत्व है, जो व्यक्ति लगातार अपनी जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र और भाषा के आधार पर नेता होने का दावा करे, वह देश कैसे चलाएगा।” श्री कुमार ने इसी क्रम में आगे लिखा ,“जब अटल जी बिहार आए थे, तो उन्होंने एक सभा में कहा था- आप बिहारी हैं तो मैं अटल बिहारी हूं।इस तरह के अनेक उदहारण हैं, जहाँ महान नेताओं ने अपने उदार व्यक्तित्व से विविधता से भरे इस देश के हर व्यक्ति, वर्ग, जाति, समुदाय, सम्प्रदाय, क्षेत्र और भाषा को छुआ है, उसे समाहित किया है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि अपनी सकुंचित सोच से इस देश की महान परम्परा को धूमिल न करें। लोकतंत्र में हार-जीत सामान्य बात है।अत: आप बिहार में हार रहे हैं,तो क्या हुआ,अपने दुर्भावों से देशवासियों का भरोसा मत गंवाइये।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान से बिहार की बेटियों का अपमान : मीसा

$
0
0
modi-degrade-bihar-daughter-misa-bharti
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की स्टार प्रचारक और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती ने ..बेटे-बेटियों को राजनीति में सेट.. करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर आज कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इससे बिहार की बेटियों का अपमान हुआ जिसके लिए उन्हे माफी मांगनी चाहिए । श्रीमती भारती ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीसरे चरण के लिए कल चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उनके लिए बेचारी बेटी को राजनीति में सेट करने का जो बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है। इससे न सिर्फ महिलाओं का बल्कि बिहार के आम आवाम को ठेस पहुंची है। राजद की नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए इस तरह के अशिष्ट शब्द का चयन किया और कहा कि लोकसभा के चुनाव में पराजित अपनी बेचारी बेटी को सेट करने की कोशिश में राजद अध्यक्ष हैं। चुनाव में पराजित होने से कोई बेचारा और बेचारी नहीं होता । उन्होंने सवालिये लहजे में कहा कि यदि चुनाव में पराजित उनकी नजर में कोई बेचारा या बेचारी होता है तो प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में एक बेचारी को क्यो इतना भारी भरकम मंत्रालय दिया गया है। 

श्रीमती भारती ने कहा कि श्री मोदी ने ऐसा बयान देकर नारी शक्ति का घोर अपमान किया है। प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के अनुरुप उन्हे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था । उन्होंने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य गिरिराज सिंह से भी नीचले स्तर का बयान प्रधानमंत्री ने दिया है। प्रधानमंत्री किसी दल के नहीं होते वह पूरे देश का नेतृत्व करते है। राजद की नेता ने कहा कि श्री मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे है इसलिए उनकी मानसिकता भी संघ की तरह महिला विरोधी है। श्री मोदी ने जिनके साथ सात फेरे लिये उन्हे भी अभी तक सेट नहीं किया है । इसी तरह उनकी माता जी भी सेट होने के इंतजार में है और प्रधानमंत्री को पहले अपनी पत्नी और मां को सेट करना चाहिए । उन्होंने कहा कि इसी तरह श्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए भी कई बार अपशब्द का इस्तेमाल किया है। 

श्रीमती भारती ने कहा कि नौबतपुर विधानसभा क्षेत्र जहां श्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान इस तरह की बातें कही है वह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आता है और इस क्षेत्र से सभी छह विधानसभा सीटों से महागठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब यह गांधी का देश नहीं रहा और अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा । 

राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने समाचार सेवा बेब साईट का शुभारम्भ किया

$
0
0
website launched
विदिशा -गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश ने अल्प समय में प्रदेश में अपनी पहचान बना ली है।  इस संगठन के उद्देश्य जन कल्याणकारी है।  पत्रकारिता के पुरोधा शहीद गणेश शंकर विधार्थी जी ने अपने जीवन काल में जो लिखा उसको अंग्रेजो को स्वीकार करना पढता था, उनका प्रताप समाचार पत्र देश की आजादी को समर्पित रहा। 

उपरोक्त विचार मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री राम पाल सिंह जी ने गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश की वेव पोर्टल - गणेशशंकरसमाचारसेवा डांट इन को [लांच ] शुभारम्भ करते हुए सर्किट हाउस विदिशा में रखे।   उन्होंने गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले के सामाजिक कार्यो की सराहना की साथ ही भारतीय संस्कृति के लिए चलते जा रहे जन जागृति उद्देश्यों के लिए बधाई दी। साथ ही कहा की यह वेव साईट प्रदेश व देश में सकारात्मक विचारो -समाचारो को प्रमुख स्थान देकर जन साधारण की आवाज बनेगी। वेव साईट को बनाने बाले श्री बलराम साहू जी ने मंत्री जी सहित सभी को बेव साईट के विस्तार से जानकारी दी। प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री के के रिछारिया जी ने सभी का स्वागत किया। 

गणेशशंकरसमाचारसेवा डांट इन  के शुभारम्भ अवसर पर विदिशा क्षेत्र के विधायक श्री  कल्याण सिंह ,नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोडन सिंह दांगी ,जिला कलेक्टर श्री एम बी ओझा ,सी एस पी श्री नागेन्द्र पटैरिया ,एस डी एम श्री आर के अहिरवार ,विदिशा जन सम्पर्क अधिकारी श्री बी डी अहिरवार ,जाने माने प्रेस फोटो ग्राफर श्री आर के ,विदिशा के वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश शर्मा ,आष्टा से आये प्रदेश महा सचिव श्री अमित मकोड़ी जी ने गणेशशंकरसमाचारसेवा डांट इन की सफलता के लिए अपने -अपने विचार रख कर शुभकामनाये दी है।  इसके पूर्व गिरधर गार्डन विदिशा में पत्रकारों का सम्मेलन ,विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।   जिसमे अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती अंजू -पवन भदौरिया जी मुख्य अतिथि रही , विदिशा जिला के 11 पत्रकारों को गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश की ओर से सम्मानीय भी किया गया। गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images