Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

लोजपा ने बीजेपी के साथ जाने के दिए संकेत

$
0
0

बिहार के क्षेत्रीय दल लोक जनशक्ति पार्टी ने गठबंधन को लेकर अभी भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन से बाहर आने का एलान कर दिया। साथ ही बीजेपी के साथ जाने के साफ संकेत भी दिए हैं। बुधवार को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पासवान ने कहा कि अब पार्टी ने गठबंधन को लेकर विकल्प खोल दिए हैं। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और राजद के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर पिछले काफी समय से लगातार बातचीत की जा रही थी लेकिन वे पार्टियां लोजपा को महत्व नहीं दे रही थी। लिहाजा, हमने बैठक में यह निर्णय लिया कि अब पार्टी दूसरे विकल्पों की तलाश करेगी।'


लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव बहुत नजदीक हैं और पार्टी के अस्तित्व के लिए वैकल्पिक गठबंधन से अब परहेज नहीं किया जाएगा। लोजपा अध्यक्ष ने बीजेपी के साथ गठबंधन के साफ संकेत दिए। पासवान ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी नेताओं का कोई विरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिन के भीतर गठबंधन के बारे में निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा , 'हम किसी भी पार्टी के साथ जाए लोजपा की विचारधारा कायम रहेगी। सभी जानते हैं कि पासवान सेक्युलर हैं, हमने एनडीए में रहते हुए गुजरात के सवाल पर इस्तीफा दे दिया था।'

 पासवान ने कहा कि वह गठबंधन पर बातचीत करने के लिए लालू से रांची जेल में भी मिलने गए। उन्होंने कहा, लालू जी को  जेल में देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। लेकिन लालू जी ने भी कोई सही प्रतिक्रिया नहीं दी। पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोजपा के साथ गठबंधन को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों सोनिया जी हम दो बार मिले, सीपी जोशी से भी मिले। लेकिन उनकी ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। इसी में कोशिश बहुत समय हो था, हमारी पार्टी छोटी है, हमें चुनावी तैयारी के लिए समय चाहिए। लेकिन, यह माना जा रहा था कि लोजपा कुछ है नहीं तो लोजपा ही ज्यादा कोशिश क्यों करें? '

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (26 फ़रवरी )

$
0
0
रेलवे स्टेशन शिफ्ट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

देहरादून, 26 फरवरी (निस)। देहरादून शहर की बढ़ती आबादी से बढ़ रहे जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए एमडीडीए ने प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराया है। इस अध्ययन का प्रस्तुतीकरण सचिवालय में मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया। प्रस्ताव के मुताबिक नये रेलवे स्टेशन का निर्माण निजी क्षेत्र की सहभागिता से किया जायेगा। रेलवे अधिकारियों के साथ इस बारे में बैठक कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जायेगा। इसके बाद केन्द्रीय रेल मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा जायेगा। यूडेक (उत्तराखण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कम्पनी लिमिटेड) द्वारा कराये गये अध्ययन के अनुसार रेलवे स्टेशन हर्रावाला शिफ्ट करने से शहर की भीड़ कम होगी। कनेक्टिविटी बेहतर होगी। शहर के बाहरी हिस्सों का विकास होगा। देहरादून से हर्रावाला तक की वर्तमान रेल लाइन पर ही एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा। इससे 10 मिनट में देहरादून शहर में प्रवेश हो सकेगा। उपाध्यक्ष एमडीडीए आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि देहरादून में रेलवे प्लेटफार्म बढ़ाने की गुंजाइश नहीं है। इस वजह से ट्रेनों की संख्या भी नहीं बढ़ रही है। जो ट्रेन आती है, उन्हें 6 रेलवे क्रासिंग या समपार से गुजरना होता है। इससे ट्रैफिक जाम होता है। कराये गये अध्ययन के अनुसार अभी तक 24177 यात्री प्रतिदिन स्टेशन पर आते-जाते हैं। यह संख्या वर्ष 2016 में बढ़कर 28372 हो जायेगी। अभी लगभग 470 गाडि़यां पार्क होती है, जो वर्ष 2016 में बढ़कर 913 हो जायेंगी। अभी 4 प्लेटफार्म और 18 रेलगाडि़यां हैं, जो वर्ष 2016 में बढ़कर 5 प्लेटफार्म और 20 रेलगाडि़यां हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि हर्रावाला रेलवे स्टेशन के नये डिजायन में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। 

महाशिवरात्री पर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण

ऋषिकेश/ देहरादून 26 फरवरी (निस)। बृहस्पतिवार को नीलकंठ सहित ऋषिकेश के तमाम शिववालयों में शिवभक्तों द्वारा किये जाने वाले जलाभिषेक के चलते जहां तमाम शिववालयों में शिवालयों के संचालको द्वारा पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं, वही पुलिस प्रशासन ने भी शिवभक्तों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह कमर कस ली है। जिसने नीलकंठ में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा हेतु सीसी कैमरे सहित रास्तों मे पुलिस की तैनाती वाकी टाकी के साथ की है। नीलकंठ में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों का काफिला बम भोले के उदघोष के साथ बुधवार की प्रातः से ही जाना प्रारम्भ हो गया था। जिनके कारण पूरा मणिकूट पर्वत शिवमय व बमबम भोले के उदघोष से गूंज रहा है। जहां लगभग 60 हजार से अधिक शिवभक्त देर सांय तक पहुंच चुके थे। बृहस्पतिवार को ब्रहम मुहूर्त में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों ने देर रात्रि से ही अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था। 7 किमी. पहाड़ी पर से होकर गुजरने वाले शिवभक्तों ने प्रातः से ही चढ़ाई प्रारम्भ कर दी। सुबह रेल से आए हजारों शिवभक्तों के कारण कुछ घंटों के लिए ऋषिकेश में यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। उधर मेला क्षेत्र में मन्दिर समिति की ओर से बैरिकेटिंग साउन्ड सिस्टम सीसी टीवी व पथ प्रकाश की व्यवस्था जहां की गई है वहीं मन्दिर से पुण्डरासू तक उर्जा निगम द्वारा पथ प्रकाश व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त कर लिया गया है जिससे शिवभक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शिवभक्तों की सुरक्षा हेतु जहां कडे बन्दोबस्त किये गये है वहीं टाकी वाकी से लैस पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। तथा मुनिकीरेती के घाटों पर तैराक पुलिस व महिला पुलिस भी शिवभक्तों को गंगा के अन्दर न जाने के निर्देश देती दिखी।

भाजपा ने की कैबिनेट मंत्री की बर्खास्तगी की मांग

देहरादून, 26 फरवरी (निस)। सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर एक युवती के साथ छेडछाड़ व उसे जान से मार देने की धमकी का मामला सामने आते ही भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और तत्काल प्रभाव से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की तथा कहा कि अगर अपने मंत्री पर दर्ज हुए मुकदमें के बारे में सरकार के मुखिया को कुछ नहीं पता तो उससे साफ हो गया है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। यह बात भाजपा नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय मंे एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर छेडाखानी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह तत्काल हरक सिंह रावत को बर्खास्त करे। उन्हांेने कहा कि कितनी हैरानी वाली बात है कि मुख्यमंत्री ने हरक सिंह रावत के मामले में कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है यह बात दर्शा रही है कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और राज्य में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है तथा राज्य मंे ‘वन मेन शो’ चल रहा है। उन्हांेने कहा कि अगर सरकार के मुखिया को अपने मंत्री के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें की सारी जानकारी आज तक नहीं मिल पाई तो उनकी खुफिया एजेंसियां क्या कर रही है यह अपने आपमें एक बडा सवाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ समय पूर्व कहा था कि उत्तराखण्ड में वह एक सर्जन नहीं बल्कि नाडी वैद्य बनकर आये हैं लेकिन अगर उन्हें अपने मंत्रियों की ही नाडी के बारे में कुछ नहीं पता तो उससे साफ हो जाता है कि वह राज्य में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने 9 फरवरी को दो हजार नियुक्तियों के लिए विज्ञप्तियां निकाली थी लेकिन लगातार इन विज्ञप्तियों मंे संशोधन हो रहा है और कई विभाग साफतौर पर लिख चुके हैं कि उनके यहां शून्य पद है। ऐसे में सरकार ने बेरोजगारों के साथ जिस तरह से खिलवाड किया है वह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि सरकार सिर्फ विज्ञप्तियां निकालकर अपनी छवि चमकाने व वोट पाने की राजनीति में लगी हुई है। उन्होंने हैरानी जताई कि उत्तराखण्ड भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां 26 दिन बाद भी मंत्रियों को विभाग नहीं बांटे गये हैं और मंत्री बिना विभाग के ही राज्य मंे बने हुए हैं ऐसे में कौन मंत्री के पास अपना काम लेकर जाये यह सबसे बडी समस्या आकर खडी हुई है। उन्हांेने कहा कि जब मंत्रियों के पास कोई काम ही नहीं है तो वह पिकनिक मनाने के अलावा और क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि सरकार से रोजगार मंाग रहे शिक्षामित्रों पर पुलिस ने लाठी चार्जकर 110 शिक्षामित्रों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जोकि सरकार की हिटलरशाही को उजागर कर रहा है। उन्हांेने मांग की है कि जेल में बंद महिला व पुरूष शिक्षामित्रों को सरकार तत्काल रिहा करे। श्री भट्ट ने सतपाल महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जो बयान दे रहे हैं वह उनकी बौखलाहट साबित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरटीआई से उन्होंने जानकारी ली थी कि पाॅलीहाउस में किस-किस ने सब्सिडी ली है और उन्होंने इस मामले में जांच बिठाने की मांग की थी जिस पर मंत्री अमृता रावत ने स्वीकारा था कि उन्होंने  सब्सिडी ली है तो इसमें भाजपा ने क्या बुरा कह दिया जिससे सतपाल महाराज उनके खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या उसे माफी मांगनी चाहिए जिसने विधानसभा में सब्सिडी लेने वालों पर जांच बिठाने की मांग की या फिर जिन्होंने सब्सिडी लेकर किसानों का हक मारा है। उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज न्यायालय जाने की धमकी दे रहे हैं जिस पर उनका कहना है कि वह उच्च न्यायालय नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट चले जायें वहीं पर वह सतपाल महाराज के हर सवाल का जवाब दे देंगे।

मुख्यमंत्री ने लोकनिर्माण विभाग की की समीक्षा, 15 मार्च तक हर हाल में सड़कें हों तैयार: हरीश रावत

harish rawat cm
देहरादून, 26 फरवरी 2014 (निस)।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार क¨ भी देर रात तक प्रदेश में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे सड़क र्निमाण र्काय¨ं की वीडिय¨ कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाद्यिकारिय¨ं एवं ल¨क र्निमाण विभाग के मुख्य अभियंताओं के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने ल¨क र्निमाण विभाग अभियंताओं क¨ सख्त र्निदेश दिये कि प्रदेश की सड़क¨ं का पेचर्वक कार्य हर हाल में 15 मार्च तक पूरा करें, ताकि सड़कें आवागमन के लिए सुविद्याजनक ह¨ सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़क र्निमाण र्काय¨ं में तेजी लाने क¨ कहा। उन्ह¨ंने कहा कि ल¨.नि.वि. क¨ सड़क र्निमाण के लिए ज¨ भी संसाद्यन आवश्यक ह¨ं उसकी व्यवस्था जिलाद्यिकारी करेंगे। सभी अभियंता अपनी आवश्यकतायें उन्हें बतायें, सभी जिलाद्यिकारी क¨ इसके लिए र्पयाप्त द्यनराशि उपलब्द्य कराई गई है। मुख्यमंत्री ने जिलाद्यिकारिय¨ं से बी.आर.ओ. द्वारा र्निमित सड़क¨ं की भी नियमित समीक्षा करने का कहा। मुख्यमंत्री ने र्निदेश दिये कि तात्कालिक रूप से बीआरओ सड़क र्निमाण करने में असर्मथ ह¨ त¨ जहां पर सड़क मरम्मत की नितान्त आवश्यकता ह¨ वहां पर ल¨क र्निमाण विभाग बी.आर.ओ. के दिशा र्निदेशानुसार मरम्मत र्काय आरम्भ करे, ताकि सड़क¨ं की मरम्मत तुरन्त ह¨ सके तथा वे यातायात के लिए खुली रह सके। उन्ह¨ंने कहा कि बीआरओ क¨ आवश्यक संसाद्यन उपलब्द्य कराने के लिए वे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भी र्वाता करेंगे। मुख्यमंत्री ने र्निदेश दिये कि प्रत्येक दशा में प्रदेश भर की सड़क¨ं की मरम्मत व पुर्नर्निमाण का र्काय र्माच तक ह¨ इसके लिए सभी सम्बन्द्यित विभाग के अद्यिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे। शहरी क्षेत्र¨ं में वे स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करें तथा स्वयं सड़क¨ं की स्थिति का जायजा लें। सड़क¨ं की खराब स्थिति के कारण जनता क¨ ह¨ रही परेशानी से निजात मिले इसके लिए अभियान के रूप में इस र्काय क¨ द्यरातल पर लाया जाय। उन्ह¨ंने सड़क र्निमाण की प्रति दिन समीक्षा कर आख्या उपलब्द्य कराने के भी र्निदेश अद्यिकारिय¨ं क¨ दिये। मुख्यमंत्री ने सभी अभियंताओं से कहा कि इस सम्बन्द्य में यदि उन्हें कठिनाई ह¨ त¨ उसे संज्ञान में लायें। उनके द्वारा किये जा रहे र्काय¨ं की शासन के अद्यिकारिय¨ं, जिलाद्यिकारिय¨ं व सम्बन्द्यित विभाग के अद्यिकारिय¨ं के साथ प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। उन्ह¨ंने कहा कि सड़क र्निमाण र्काय¨ं के लिए संसाद्यन¨ं की क¨ई कमी नहीं ह¨ने दी जायेगी। इसके लिए ज¨ भी आवश्यकता है वह उपलब्द्य कराई जा रही है। उन्ह¨ंने कहा कि सड़क र्निमाण के लिए यदि वरिष्ठ अभियंताओं की तकनीकि सलाह की आवश्यकता ह¨ त¨ उन्हें वहीं बुलाया जाय ताकि र्काय प्रभावित न ह¨। सड़क¨ं का पेचर्वक 15 र्माच तक तथा अन्य मरम्मत र्काय अप्रैल तक निश्चित रूप से ह¨ जाय, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्ह¨ंने जनपदवार जिलाद्यिकारिय¨ं व अभियंताओं से पूरी स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के द©रान अद्यिकारिय¨ं द्वारा बताई गई कठिनाई का म©के पर ही निस्तारण किया। उन्ह¨ंने हरिद्वार सहित अन्य शहर¨ं की नगरपालिका की सड़क¨ं की मरम्मत का जिम्मा भी ल¨.नि.वि. क¨ देने क¨ कहा ताकि ये सड़कें भी ठीक दशा में आ सके। उन्ह¨ंने यह भी र्निदेश दिये कि जिन सड़क¨ं पर ज्यादा ट्रैफिक है, पहले उनकी मरम्मत की जाय। सड़क चाहे राज्य की ह¨, राष्ट्रीय राजर्माग की ह¨, बी.आर.ओ. की ह¨ अथवा नगर निकाय की उनकी मरम्मत र्निद्यारित अवद्यि में ह¨ जा, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्ह¨ंने र्निदेश दिये कि जिन सड़क¨ं का पुर्नर्निमाण ह¨ना है, उनके लिए अविलम्ब टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दें। सभी य¨जनाओं के ज¨ प्रस्ताव शासनस्तर पर लम्बित हैं, उनमें लगभग सभी क¨ स्वीकृति प्रदान ह¨ चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व बैंक व एडीबी द्वारा जिन सड़क¨ं व अन्य य¨जनाओं का पुर्नर्निमाण किया जाना है। उनके द्वारा भी प्रदेश की स्थिति के अनुरूप अपने नियम¨ं में छूट प्रदान की गई है, उनके स्तर से भी अब शीघ्र र्कायवाही की जायेगी। सभी जिलाद्यिकारी इस सम्बन्द्य में आपसी समन्वय से र्काय करें। उन्ह¨ंने कहा कि सड़क र्निमाण र्काय¨ं में लगे मजदूर¨ं के लिए खाद्यान्न, मेडिकल सुविद्या, लकड़ी आदि की र्पयाप्त व्यवस्था की जाय। यह सामग्री व सुविद्या उन्हें प्राथमिकता के आद्यार पर उपलब्द्य कराई जाय, ताकि इस र्काय में लगे श्रमिक¨ं क¨ कठिनाई न ह¨। उन्ह¨ंने र्निदेश दिये कि कनखल-लक्सर-पुरकाजी म¨टर र्माग के चैड़ीकरण का र्काय भी आरम्भ किया जाय। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र¨ं में जहां सड़क¨ं की सतह उठानी जरूरी ह¨ वहां इसकी व्यवस्था भी शुरू की जाय। उन्ह¨ंने स¨नाली नदी पर नये पुल का प्रस्ताव भी भेजने क¨ कहा। लक्ष्मण झूला-दुगड्डा-रथवाढांग म¨टर र्माग की मरम्मत के भी र्निदेश उन्ह¨ंने अद्यिकारिय¨ं क¨ दिये। इसके लिए भी द्यनराशि शीघ्र उपलब्द्य करायी जायेगी स¨नप्रयाग केदारनाथ सड़क र्निमाण के लिये ऊंची दरें प्राप्त ह¨ने के सम्बंद्य में उन्ह¨ंने र्निदेश दिये कि प्राप्त प्रस्ताव¨ं का गहन परीक्षण कर जिलाद्यिकारी व मुख्य अभियन्ता अपनी संस्तुति के साथ प्रस्ताव शासन क¨ भेजे र्काय की समय  सीमा व महत्वता क¨ देखते हुए इस पर शासन स्तर पर भी यह र्निणय लेने के भी उन्ह¨ंने र्निदेश दिये। उत्तरकाशी की सड़क¨ं की स्थिति का जायजा लेने के लिये उन्ह¨ंने बृहस्पतिवार क¨ मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव क¨ उत्तरकाशी जाने क¨ कहा वे वहा बीआरओ के अद्यिकारी की भी समस्याओं का समाद्यान करेगें। सड़क¨ं की मरम्मत र्काय में विलम्ब ने ह¨ इसके लिये उन्ह¨ंने जिलाद्यिकारिय¨ं से अपेक्षा की कि आपदा र्कायो से जुड़े विभाग के अभियन्तायाओं क¨ र्निवाचन ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। इस र्काय में अन्य विभागें के अद्यिकारिय¨ं क¨ सम्बद्ध किया जाय। अभियन्ताओं की भगीदारी इस र्काय में रखी जाय। पिण्डारी ग्लेशियर पैदल र्माग के मरम्मत व पुल¨ के र्निमाण की भी उन्ह¨ंने स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिये आवश्यक द्यनराशि उपलब्द्य कराने के र्निदेश अपर मुख्य सचिव क¨ दिये। सभी जिलाद्यिकारिय¨ं द्वारा इस अवसर पर अवगत कराया गया कि सड़क र्निमाण के लिये द्यनराशि उपलब्द्य करायी गई है। सामग्री आदि भी व्यवस्था कर ली गई है। सभी ने र्निद्यारित  अवद्यि तक सड़क¨ की मरम्मत का र्काय र्पूण करने का भर¨सा दिलाया। उन्ह¨ने कहा कि यदि सड़क र्निमाण के लिए र¨ड र¨लर¨ व अन्य मशीन¨ की जरूरत¨ं ह¨ त¨ उसकी भी तुरन्त व्यवस्था कर दी जाय इसके लिये उन्ह¨ंने मुख्य अभियन्ता क¨ जिम्मेदारी स©ंपी है। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश र्शमा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री डा. एसएस सन्द्यू, सचिव ल¨निवि अमित नेगी, अपर सचिव मुख्यमंत्री व ल¨निवि अरविन्द सिंह हयांकी सहित ल¨निवि के वरिष्ठ अद्यिकारीगण उपस्थित थे। 

राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री ने दी शिवरात्री की शुभकामनायें

देहरादून, 26 फरवरी 2014 (निस)। राज्यपाल डा़ कुरैशी सहित मुख्यमंत्री हरीश रावत व वित मंत्री डा इंदिरा हृदयेश पाठक ने महाशिवरात्रि के र्पव पर सभी प्रदेशवासिय¨ं क¨ र्हादिक शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने सभी ल¨ग¨ से मानव कल्याण के लिए त्याग और सर्मपण की भावना से र्काय करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में सभी र्पव¨ं क¨ आपस में मिलजुलकर मनाने की श्रेष्ठ परम्परा रही है और हमें इसी परम्परा क¨ आगे बढ़ाते हुए साम्प्रदायिक सदभाव क¨ और मजबूत बनाना है। उन्ह¨नें सभी प्रदेशवासिय¨ं की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करते हुए प्रदेश के विकास में सक्रिय सहय¨ग प्रदान करने का आह्वान किया है।

एशिया कप : रहीम का शतक, भारत के सामने 280 रनों की चुनौती

$
0
0

rahim century
कप्तान मुशफिकुर रहीम (117) के शानदार शतक और अनामुल हक (77) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार को खान साहिब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एशिया कप के 12वें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में भारत के सामने 280 रनों का लक्ष्य रखा है। अपने करियर का दूसरा शतक लगाने वाले रहीम की कप्तानी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 279 रन बनाए। कप्तान ने 113 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए। हक ने 106 गेंदों का सामना कर पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 49 रनों के कुल योग पर समसुर रहमान (7) और मोमिनुल हक (23) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद हक और रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। हक का विकेट 182 के कुल योग पर वरूण एरॉन ने लिया। इसके बाद कप्तान ने नईम इस्लाम (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस्लाम 231 के कुल योग पर आउट हुए।

इस्लाम की विदाई के बाद कप्तान ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया। यह आलोक कपाली के बाद किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज का भारत के खिलाफ पहला शतक है।  कप्तान का शतक पूरा होने के तुरंत बाद मोहम्मद समी ने नासिर हुसैन (1) को ज्यादा देर विकेट पर टिकने नहीं दिया लेकिन कप्तान ने एक बार फिर पारी को संवारने के प्रयास में जियाउर रहमान (18) के साथ छठे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी कर डाली।

रहमान का विकेट 270 के कुल योग पर गिरा जबकि समी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में रहीम 276 के कुल योग पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए। भारत की ओर से समी ने चार विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर, एरॉन और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली। भारतीय टीम 2010 के बाद पहली बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। उसने श्रीलंका में आयोजित टूर्नामेंट के 10वें संस्करण के फाइनल में श्रीलंकाई टीम को हराकर पांचवीं बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।

भारत ने 1984, 1989, 1991, 1995 और 2010 में एशिया कप खिताब जीता है। अंतिम बार भारत ने श्रीलंका में मेजबान टीम को 81 रनों से हराकर खिताब जीता था। उस मैच में दिनेश कार्तिक ने बल्ले से और आशीष नेहरा ने गेंद से चमकदार प्रदर्शन किया था।

दलित होने के कारण निशाना बनाया जा रहा : उदय नारायण

$
0
0

uday narayan chaudhary
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कथित तौर पर बागी हुए 13 विधायकों को अलग समूह के रूप में मान्यता देने के मामले पर बुधवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने इसे न्यायोचित बताते हुए कहा कि दलित परिवार का होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान राजद के 13 सदस्यों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र उन्हें मिला था जिसमें जनता दल (युनाइटेड) में विलय करने तथा अलग समूह के रूप में मान्यता देने का निवेदन किया गया था। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में विभिन्न वर्गो के लोगों से पूरे मामले को संपुष्ट करने के बाद पिछले 24 फरवरी को अंतरिम निर्णय लेते हुए इन विधायकों को एक अलग समूह के रूप में मान्यता दी गई। 

इस निर्णय को उन्होंने न्यायोचित और नियमानुकूल बताते हुए कहा कि इन्हीं में से नौ विधायकों ने 25 फरवरी को एक अलग पत्र लिखकर वापस करने का पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस पत्र पर भी वे मंथन कर रहे हैं और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। 

उन्होंने मंगलवार को उनके आवास पर किए गए पथराव की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना से वे मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें महादलित होने के कारण उन पर निशाना साधा जा रहा है। चौधरी ने खुद की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि बौखलाहट में वे लोग उनके परिवार पर भी हमला कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि राजद के 13 विधायकों के एक हस्ताक्षरयुक्त पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया था जिसके बाद अध्यक्ष ने उन्हें अलग गुट की मान्यता दे दी। इसके बाद राजद में नौ विधायक वापस पार्टी के साथ आने का दावा किया। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने विधानसभा अध्यक्ष चौधरी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर असंवैधानिक तरीके से मान्यता देने का आरोप लगाया था। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

$
0
0
कृषि मंत्री श्री बिसेन का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 27 फरवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 27 फरवरी को प्रात: 8 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेंगें और दोपहर 12 बजे बालाघाट पहुंचंगे। श्री बिसेन दोपहर 12.30 बजे बालाघाट के वार्ड नं.22 में डाईट परिसर में स्थित छात्रावास के प्रांगण में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगें तथा दोपहर 2.30 बजे ग्राम भानेगांव में शिवपुराण यज्ञ में शामिल होंगें। शाम 6 बजे वे वारासिवनी में शिवरात्री पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें तथा रात्री 8 बजे ग्राम रमपुरी में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगें। मंत्री श्री बिसेन रात्री 9 बजे रमपुरी से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगें। 

करेक्टीव सर्जरी शिविर में 700 से अधिक नि:शक्तों का किया गया पंजीयन
  • नई आशायें लेकर शिविर में आये पीड़ित

जिला प्रशासन द्वारा 25 फरवरी 2014 से 01 मार्च 2014 तक जिला चिकित्सालय बालाघाट में नि:शक्तजनों की सर्जरी के लिए विशाल करेक्टीव सर्जरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में बाहर से आये विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा स्थानीय डाक्टरों के सहयोग से जिला चिकित्सालय बालाघाट में जिले के नि:शक्तजनों का सर्जरी किया जायेगा । करेक्टीव सर्जरी शिविर में 25 एवं 26 फरवरी को 700 से अधिक नि:शक्तजनों का उपचार के लिए पंजीयन किया गया है। इनमें सर्व शिक्षा अभियान की शालाओं में अध्ययनरत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के नि:शक्त बच्चे भी शामिल है। इसमें से 120 नि:शक्तजनों को सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया है। जिले के दूर-दराज के नि:शक्त  लोग बड़ी आशायें लेकर इस शिविर में आये है। सर्जरी शिविर में खैरलांजी विकासखंड का एक व्यक्ति अपनी नाक का आपरेशन करने आया है। उसकी नाक इतनी लम्बी है कि उसे भगवान गणेश कहा जा सकता है। बाहर से आये प्लास्टिक सर्जन ने उसकी जांच कर उसे आश्वस्त कर दिया है कि उसकी नाम ठीक कर उसे सामान्य व्यक्ति जैसा बना दिया जायेगा। बैहर विकासखंड की एक बालिका को उसके परिजन जांच के लिए लेकर आये है। इस बालिका का जननांग नहीं है। प्लास्टिक सर्जन ने बालिका के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि एक छोटे से आपरेशन के बाद बालिका सामान्य हो जायेगी। सर्जरी शिविर में आर्थो सर्जन डॉ. ए.के. डे, प्लास्टिक सर्जन डॉ. आशिष धींगरा, डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता एवं जिला चिकित्सालय के डाक्टर्स द्वारा नि:शक्त जनों की जांच कर उनके आपरेशन किये जायेंगें। सर्जरी शिविर में आपरेशन के लिए आने वाले नि:शक्तजनों एवं उनके परिजनों के भोजन की व्यवस्था समाज सेवी संस्थाओं ने संभाली है। पूज्य सिंधी पंचायत बालाघाट, रोटरी क्लब बालाघाट, श्री त्रिलोकचंद कोचर की संस्था अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद तथा समर्पण संस्था द्वारा नि:शक्तजनों को भोजन कराने की जिम्मेदारी ली गई है। सर्जरी शिविर में नि:शक्तजनों को लाने की व्यवस्था जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा की गई है। नि:शक्तों को सर्जरी शिविर में आने के लिए कोई किराया नहीं देना है। इसके बाद भी नि:शक्तों को कोई साधन नहीं मिलता है तो वे किसी भी बस से शिविर में आ सकते है। उनके कोई किराया नहीं लिया जायेगा। बालाघाट बस एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगे ने बताया कि सर्जरी में आने वाले नि:शक्त के साथ उसके एक परिजन से बस में कोई किराया नहीं लिया जायेगा। सर्जरी शिविर में आने वाले नि:शक्तों एवं उनके परिजनों के ठहरने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। अर्पित संस्था को इस व्यवस्था के लिए आम्बेडकर भवन उपलब्ध कराया गया है। 

सैनिक कल्याण अधिकारी का 5 मार्च को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का आगामी 5 मार्च 2014 को बालाघाट आगामन हो रहा है। वे 5 मार्च को प्रात: 11 बजे विश्राम गृह बालाघाट में जिले में निवासरत सेवारत सैनिकों के परिजनों, भूतपर्व सैनिकों एवं सैनिकों की विधवाओं एवं उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उनके पंजीयन, गणना एवं पहचान पत्र जारी करने की कार्यवाही भी करेंगी। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 30 जोड़ो का विवाह
balaghat news
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिला अंत्योदय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन द्वारा गत दिवस बालाघाट में 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराया गया। इनमें 5 जोड़े बौध्द समाज के तथा 25 जोड़े सामान्य वर्ग के थे। इन जोड़ों को उपहार के रूप में 16 हजार रु. की सामग्री प्रदान की गई। जोड़ों को 6 हजार रु. की फिक्स डिपाजिट राशि भी प्रदान की गई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में श्री अजय चमकेल, श्री संजय मिश्रा, गुलशन भाटिया, संगीता रंगलानी, अजय सोनी, दिलीप चौरसिया का विशेष योगदान रहा। 

लोकसभा चुनाव 2014 :बैंक अधिकारियों को प्रत्याशियों का खाता तत्काल खोलने के निर्देश
आगामी समय में होने वाले 16 वीं लोकसभा के चुनाव 2014 के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में आज बैंक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, श्री दीपक आर्या एवं बैंक के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लोक सभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के बैंक खाते में तत्काल खोलें। प्रत्याशियों का खाता खोलने के लिए बैंक में एक विशेष काउंटर बनाना होगा। खाता खोलने के साथ ही प्रत्याशी को चेक बुक भी तत्काल देना होगा। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्याशी के खाते से 10 लाख रु. से अधिक का लेनदेन होने पर तत्काल इसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दें।  बैंक अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि चुनाव के दौरान वे ए.टी.एम. में डालने या अन्य कार्यों के लिए बड़ी रकम एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जायें तो उसके दस्तावेज साथ में रखें। बैंक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा ले जाये जा रहे नगदी में अन्य किसी व्यक्ति की नगदी शामिल न हो।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पवर कड़ी निगरानी रखने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान अपना सभी व्यय नये खाले गये खाते से ही करना होगा। 

बी. चन्द्रशेखर को कलेक्ट्रेट में दी गई बिदाई
balaghat news
बालाघाट से स्थानांतरित होकर भोपाल में दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक बनाये गये श्री बी. चन्द्रशेखर को आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से बिदाई  दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री व्ही.किरण गोपाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, श्री दीपक आर्या एवं सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। श्री चन्द्रशेखर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उनका बालाघाट में 11 माह का कार्यकाल यादगार रहेगा। उनके द्वारा जो भी बेहतर हो सकता था वह करने की पूरी कोशिश की गई और उसमें यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भरपूर योगदान मिला। उन्होंने कहा कि बालाघाट के लिए आने वाला कल और भी बेहतर होगा। नये कलेक्टर किरण गोपाल में सारी संभावनायें एवं क्षमता है जो बालाघाट को अच्छे से अच्छे से प्रशासन देगी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वे इस मामले में भाग्यशाली है कि उन्हें श्री चन्द्रशेखर द्वारा तैयार किया गया प्लेटफार्म विरासत में मिला है। श्री चन्द्रशेखर द्वारा बालाघाट जिले में जो भी नये कार्य एवं प्रोजेक्ट शुरू किये गये है उनको वे आगे बढ़ायेंगें और अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगें। उन्होंने निवृत्तमान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर को शुभकामना देते हुए कहा कि दुग्ध संघ में उनके नवाचार देखने को मिलेंगें और म.प्र. का सांची दुग्ध उत्पाद गुजरात के अमूल से भी आगे निकलने में सफल होगा। 

जिले में चने की फसल नुकसान से बची
balaghat newsमौसम में आये बदलाव के बाद भी बालाघाट जिले में ओला वृष्टि नहीं हुई है। जिसके कारण जिले में रबी फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा है। उप संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया एवं आत्मा परियोजना के संचालक श्री एस.एस. मरावी ने गत दिवस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रबी फसलों का जायजा लिया। जिले में चने की फसल का अच्छा उत्पादन होने का अनुमान है।


महाशिवरात्री पर्व पर नर्मदानगर शिवमंदिर में सामूहिक रूद्राभिषेक एंव महामृत्युजंय महायज्ञ

बालाघाट। महाकाल सेवादल समिति द्वारा ग्रहयोग नर्मदा नगर के तत्वाधान में महाशिवरात्री पर्व पर सामूहिक रूद्राभिषेक एंव महामृत्युजंय यज्ञ का आयोजन आज नर्मदानगर चैक स्थित शिवमंदिर में किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन पं. विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रो. अरविन्द्रचन्द्र तिवारी ज्योतिषाचार्य के मार्गदर्शन में प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक रूदाभिषेक एंव भस्म आरती शिवसांई मंदिर में आयोजित की गई है। प्रातः 8 से 11 बजे तक नर्मदानगर चैक स्थित शिवमंदिर में सामूहिक रूद्राभिषेक एंव दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महामृत्युजंय महायज्ञ का निःशुल्क आयोजन किया गया है। उज्जैन से पधारे आचार्य पं. कमलकांत शर्मा एंव पं. हरीश जोशी द्वारा दोपहर 11 से 2 बजे तक कालसर्प योग, पितृदोष, ग्रहणयोग, विषयोग, अंगारकयोग, चांडालयोग, केमद्रुमयोग, दरिद्रयोग की शांति एंव राहू, केतू, गुरू एंव अन्य ग्रहो की शांति पूजा सम्पन्न कि जायेगी। सांयकाल 6 बजे से 108 दीपो से नर्मदानगर शिव मंदिर में महाआरती का आयोजन भी किया गया है। महाकाल सेवा समिति एंव ग्रहयोग ज्योतिष केन्द्र की ओर से सभी श्रध्दालुओ को इस आयोजन का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

$
0
0
गरीब के द्वार आवेदन पत्र लेने पहुंचा प्रशासन
  • बीपीएल तथा पेंशन के लिए हर ग्राम पंचायत में लगे शिविर
  • पन्ना जिले की अनूठी पहल संभाग भर में होगी लागू-कमिश्नर

panna news
पन्ना 26 फरवरी 14/पन्ना जिले में प्रशासन की अनूठी पहल के रूप में प्रत्येक ग्राम पंचायत में आमजनता से एक ही दिन में बीपीएल एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन पत्र किए गए।  सभी ग्राम पंचायतों के साथ सभी नगरीय निकायों में आयोजित इन शिविरों में बीपीएल तथा पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त कर इनका मौके पर निराकरण किया गया। इसके साथ-साथ जन समस्याओं से जुडे अन्य आवेदन पत्र भी प्राप्त किए गए। इन शिविरों के साथ स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर सभी गर्भवती माताओं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई। सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर, कलेक्टर आर.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने जिलेभर में आयोजित इन शिविरों में भाग लिया। अमानगंज नगर पंचायत में आयोजित शिविर में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र बागरी ने कहा कि आमजनता को मौके पर लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नई पहल की गई है। इससे गरीबों को बीपीएल सूची में नाम शामिल कराने तथा पेंशन योजनाओं से लाभान्वित होने का मौका मिला है। सिमरिया, मोहन्द्रा, पवई तथा अमानगंज में विभिन्न शिविरों में भाग लेने के बाद कमिश्नर श्री माथुर ने कहा कि बीपीएल एवं पेंशन के लिए सर्वाधिक आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं। पन्ना जिले में कलेक्टर श्री मिश्रा की पहल पर यह अनूठा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत एक ही दिन में आवेदन पत्र प्राप्त कर उनका निराकरण किया जा रहा है। इन शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए सात दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है। पन्ना जिले की इस पहल को सागर संभाग के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।  जिलेभर में आयोजित इन शिविरों में हजारों की संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनके साथ आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1225 गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। सिमरिया में आयोजित शिविर में कमिश्नर श्री माथुर ने भी आशा कार्यकर्ता श्रीमती लीलावती से ब्लड पे्रशर की जांच कराई। शिविरों के संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि इन्हें सफल बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। विधान सभा चुनाव में सेक्टर आफीसर के रूप में तैनात जिला अधिकारियों को भी प्रत्येक सेक्टर में शिविरों को सफल बनाने के लिए तैनात किया गया है। इन सभी शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों को संकलित करके कम्प्यूटर मंे दर्ज किया जाएगा। इनका परीक्षण करके एक सप्ताह मंे निराकरण किया जाएगा। पात्र हितग्राही को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। अपात्र हितग्राही को भी इसकी सूचना दी जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि इन शिविरों के साथ आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 1225 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अगले माह पुनः सभी ग्रामों में शिविर लगाकर शेष गर्भवती माताओं के भी स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। लगातार प्रयास करके शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। इन शिविरों को सफल बनाने में सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी तथा जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों ने लगातार अभियान की मानीटरिंग की। एक ही दिन में हजारों हितग्राहियों को लाभान्वित करने का यह अनूठा प्रयास है। 

स्वास्थ्य शिविर में हुआ 2231 का उपचार 
  • जिलेभर में लगे स्वास्थ्य शिविरों में हुआ 1225 गर्भवती माताओं की जांच

panna news
पन्ना 26 फरवरी 14/प्रशासन द्वारा आमजनता से बीपीएल तथा पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए 26 फरवरी को जिलेभर में शिविर लगाए गए। सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आयोजित इन शिविरों के साथ स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए। इन शिविरों में 2231 हितग्राहियों की जांच और उपचार किया गया। इन शिविरों में 1225 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें आयरन की गोलियां प्रदान की गई। सिमरिया, मोहन्द्रा, पवई तथा अमानगंज के शिविरों में सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर, कलेक्टर आर.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने भी भाग लिया। कमिश्नर श्री माथुर ने सिमरिया शिविर में आशा कार्यकर्ता से रक्तचाप की जांच कराई। उन्होंने ग्राम आरोग्य केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं तथा गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य रक्षा की जानकारी ली।  कमिश्नर श्री माथुर ने कहा कि प्रत्येक गर्भवती माता का अनिवार्य रूप से पंजीयन कराएं। उनके खून की जांच कराकर एचबी. कम होने पर नियमित रूप से आयरन की गोलियां दें। गर्भवती माताएं खाना खाने के बीच में ही आयरन की गोलियां खाएं। गर्भवस्था के दौरान स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं। प्रसव के लिए जननी एक्सप्रेस तथा 108 संजीवनी के माध्यम से अस्पतालों में पहुंचे।  कलेक्टर श्री मिश्रा ने शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य रक्षा के संबंध में कहा कि खून की कमी की दशा में प्रसव होने पर माता और शिशु दोनों को खतरा रहता है। गर्भवस्था में अच्छा और पौषक भोजन करें। आयरन की गोली का नियमित सेवन करें। माता के स्वस्थ रहने पर शिशु भी स्वस्थ होगा।  शिविरों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में 7 ग्राम से कम एचबी वाली 188 महिलाओं तथा 7 ग्राम से अधिक एचबी पाली 1037 महिलाओं को दवाई दी गई। शिविरों में 1225 गर्भवती माताआंे को 200 आईएफए टेबलेट प्रदान की गई। इन शिविरों के बाद प्रत्येक ग्राम में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 

अवैध कोयला परिवहन पर दो ट्रकों में 20 लाख का जुर्माना

पन्ना 26 फरवरी 14/खनिज पदार्थो के अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत खनिज एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा दो ट्रक कोयले का अवैध परिवहन करते हुए पकडे गए। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने बताया कि ट्रक क्रमांक पीबी-13ए/एफ-9365 चालक निरंजन सिंह तथा ट्रक क्रमांक पीबी-13ए/एफ-9377 चालक गोवर्धन सिंह को जप्त किया गया। इन्हें अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण निवारण नियम 2006 के तहत प्रकरण दर्ज कर नोटिस दिया गया। दोनों वाहनों पर कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा जुर्माना लगाया गया। निरंजन सिंह चालक ट्रक क्रमांक पीबी-13ए/एफ-9365 पर 19 लाख 98 हजार 900 रूपये तथा गोवर्धन सिंह चालक ट्रक क्रमांक पीबी-13ए/एफ-9377 पर 12 लाख 5 हजार 600 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। 

स्टाप डेम निर्माण के लिए राशि जारी

पन्ना 26 फरवरी 14/बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज योजना के तहत जनपद पंचायत पवई में दो तथा जनपद पंचायत शाहनगर में 7 स्टाप डेमों के निर्माण के लिए 4 करोड 63 लाख 81 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत बडखेराकला के चांदनपुर में स्टाप डेम निर्माण के लिए 99 लाख 22 हजार रूपये, ग्राम पंचायत महोड के छोटी महोड में स्टाप डेम निर्माण के लिए 97 लाख 84 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत बीरमपुरा के बाघिन नदी बीरमपुरा में स्टाप डेम निर्माण के लिए 35 लाख 43 हजार रूपये, ग्राम पंचायत पुरैना के केन नदी पुरैना में स्टाप डेम निर्माण के लिए 45 लाख 16 हजार रूपये, ग्राम पंचायत खमतरा के पहरूआ घाट केन नदी में स्टाप डेम निर्माण के लिए 43 लाख 60 हजार रूपये, ग्राम पंचायत महगंवा छक्का के उमेही नदी महगवां छक्का में स्टाप डेम निर्माण के लिए 28 लाख 73 हजार रूपये, ग्राम पंचायत रमगढा केन नदी शिवघाट में स्टाप डेम निर्माण के लिए 37 लाख 28 हजार रूपये, ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द के गाडीघाट बसाटा नाला में स्टाप डेम निर्माण के लिए 29 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत महेबा के पतने नदी चकराघाट महेबा में स्टाप डेम निर्माण के लिए 47 लाख 55 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। यह राशि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग पन्ना को जारी की गई है। 

मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार अन्तर्गत मिलेगा 5 लाख तक का ऋण

पन्ना 26 फरवरी 14/प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत एस.सी. जैन ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजनान्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वर्ग के ऐसे कारीगरों एवं शिल्पियों को जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हो, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, जिसने पूर्व में किसी अन्य हितग्राहीमूलक योजना का लाभ प्राप्त नही किया हो एवं किसी बैंक अथवा संस्था का कालातीत ऋणी न हो। अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु 5 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। इच्छुक कारीगर/शिल्पी जो स्वयं का कोई ग्रामोद्योग स्थापित करना चाहते हो वे प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत कार्यालय पन्ना से कार्यालयीन समय में आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। आवेदक को अधिकतम 5 लाख तक के ऋण की पात्रता होगी। जिसमें कुल परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 25 हजार तक जो भी कम हो अनुदान की पात्रता होगी। साथ ही शेष बैंक ऋण राशि पर 5 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान 5 वर्ष तक अधिकतम राशि 24 हजार रूपये प्रतिवर्ष देय होगी। किसी भी प्रकार का ग्रामोद्योग अथवा सेवा उद्योग लोहारगीरी, बढाईगीरी, कुम्हारी, बांस वर्तन निर्माण, साईकिल मरम्मत, मोटर वाईडिंग, रेडियो टी.व्ही. मरम्मत, डीजल इंजन मरम्मत, आभूषण निर्माण, फर्नीचर निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, पापड/अचार निर्माण, मिष्ठान भण्डार, चाय दुकान, जूता-चप्पत निर्माण/ मरम्मत, नाई, सैलून, लाॅड्री, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, झाडू निर्माण आदि अनेक प्रकार के ग्रामोद्योग की स्थापना हेतु ऋण उपलब्ध कराया जावेगा।  

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

$
0
0
विधानसभा अध्यक्ष डाँ.शर्मा ने विकास कार्यो की समीक्षा की

hoshangabad-news-26-february
होशंगाबाद/26,फरवरी,2014/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा ने आज इटारसी सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यो की समीक्षा की। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री गिरिजाशंकर शर्मा, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.शर्मा ने इटारसी के डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय को 160 बिस्तरों में तब्दील करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजने के निर्देश दिए। शासकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रावास की बाउण्ड्रीवाल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत पेयजल पाईप लाईन एवं सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा की। सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य साथ-साथ चालू रखे। सेतु निगम के अधिकारी को इटारसी एवं होशंगाबाद के ओवर ब्रिज दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया। आईएचएसडीसीपी योजना के तहत इटारसी में निर्मित होने वाले 249 मकानों का वितरण पात्रता अनुसार हितग्राहियों को करने के लिए निर्देशित किया गया। इन मकानों के आवंटन की प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए भी कहा गया। सीवर लाईन निर्माण के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया। सब्जी मंडी के विस्थापन की समीक्षा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने नामीनल पंजीयन शुल्क लेकर सब्जी विक्रेताओं को चबूतरे आवंटित करने के निर्देश दिए। शहर में निर्मित होने वाली उत्कृष्ट सड़क के संबंध में भी समीक्षा की गई। इस मौके पर आटो, टैक्सी बस स्टेंड, आडीटोरियम, अतिक्रमण हटाने, ओद्योगिक विकास, रैन बसेरा, मटन मार्केट निर्माण, सुअरों की समस्या, बांस डिपो, शराब दुकान आदि विषयों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। 

लोकसभा आम निर्वाचन-2014 की तैयारियों के मद्देनजर शासकीय सेवकों के अवकाश पर प्रतिबंध

होशंगाबाद/26,फरवरी,2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संपादन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में पदस्थ प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाशों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। अवकाशो पर प्रतिबंधित अवधि के दौरान आपात स्थिति में जरूरी होने पर जिले के सभी विभागों में पदस्थ प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों का अवकाश आवेदन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से स्वीकृत कराया जा सकेगा। इसी प्रकार जिले में विभिन्न विभागो में पदस्थ तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अवकाश अपर कलेक्टर होशंगाबाद से संबंधित विभाग प्रमुख की अनुशंसा उपरांत स्वीकृत कराये जा सकेंगे। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार से नियोजित अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश भी इसी प्रकार स्वीकृत किये जा सकेंगे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन द्वारा आदेशित किया गया है कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशो से अवगत कराए। निर्देशो की अव्हेलना की स्थिति में संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के साथ ही संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूध्द भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

शेष बची मदिरा दुकानो के लाइसेंसो के निष्पादन की कार्यवाही एक मार्च को होगी

होशंगाबाद/26,फरवरी,2014/ जिले की मदिरा दुकानों के लाइसेंसो के निष्पादन उपरांत शेष रही देशी तथा विदेशी मदिरा की फुटकर विक्री दुकानों/ एकल समूहो का निवर्तन/निष्पादन एक मार्च को दोपहर 2 बजे से होगा। इसके लिए टेंडर भरने की अंतिम तारीख 01 मार्च 2014 को दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति जिला आबकारी कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

फरवरी माह के वेतन देयक के साथ प्रमाण पत्र अंकित करना होगा

होशंगाबाद/26,फरवरी,2014/ जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे माह फरवरी के वेतन देयक के साथ अनिवार्य रूप से वृत्तिकर एवं आयकर कटोत्रा से संबंधित प्रमाण पत्र अंकित कर देयक कोषालय में प्रस्तुत करे। जिला कोषालय अधिकारी जी. डी. बड़ोदिया ने तदाशय की जानकारी देते हुए समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से कहा है कि वे फरवरी माह के देयक में जिन अधिकारियों/ कर्मचारियों के वृत्तिकर की कटोती की गई है, उन देयको में स्पष्ट रूप से प्रमाण पत्र अंकित करे कि उनका वर्ष 2013-14 का वृत्तिकर का संपूर्ण कटोत्रा हो गया है। इसी तरह से यह भी प्रमाण पत्र अंकित किया जावे कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के आयकर कटोत्रा की परीक्षण कर लिया है एवं आयकर कटोत्रे की परिधि में आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की विवरणी सत्यापित कर देयक के साथ सलग्न की गई है तथा निरंक आयकर संबंधी कर्मचारियों की विवरणी कार्यालय अभिलेख में सुरक्षित रखी गई है। 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था 1 मार्च से

होशंगाबाद/26,फरवरी,2014/ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था 1 मार्च 2014 से क्रियान्वित होगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति नरवरिया ने बताया कि नवीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार पात्र परिवारों को खाद्यान्न की पात्रता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार प्राथमिकता परिवाराें एवं अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों को 7 एवं 7 से कम तथा 7 से अधिक सदस्य के रूप में विभाजित किया गया है। इसके अनुसार 7 से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को बीपीएल (अंत्योदय) श्रेणी में रखा गया है। प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार अंत्योदय अन्न योजना के ऐसे परिवार जिनकी सदस्य संख्या 7 या कम है उनको 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रतिमाह तथा सदस्य संख्या 8 अथवा इससे अधिक है अर्थात जो बीपीएल (अंत्योदय श्रेणी) के अंतर्गत चिन्हित है उन्हें प्राथमिकता परिवार की श्रेणियों की तरह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रतिमाह दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्राथमिकता परिवार के रूप में चिन्हित समस्त 22 श्रेणियों के परिवारों को खाद्यान्न 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिमाह दिया जाना है। श्रीमती नरवरिया ने बताया कि जिले में 18246 एएवाय परिवार सत्यापित है, जिनके लिए प्रति परिवार 30 किलोग्राम गेहूं तथा 5 किलोग्राम चावल के मान से गेहूं 547 मीट्रिक टन तथा 91 मीट्रिक टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार समग्र पोर्टल पर संबंधित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका द्वारा वार्डवार कुल 5 लाख 57 हजार 512 को प्राथमिकता परिवार के अंतर्गत शासन द्वारा 22 श्रेणियों में चयनित कर सत्यापित किया है, उनके लिए 2230 मीट्रिक टन गेहूं एवं 558 मीट्रिक टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है। 

अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा संबंधी संभाग स्तरीय कार्यशाला  28 फरवरी को

होशंगाबाद/26,फरवरी,2014/ मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल के निर्णय अनुसार संभाग स्तर पर अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा कानून अधिनियम अंतर्गत मॉनीटरिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 28 फरवरी को प्रात: 10 बजे से नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद के हॉल में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि संभाग स्तरीय कार्यशाला में होशंगाबाद, बैतूल एवं हरदा जिले के शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत के अनिवार्य एवं नि:शुल्क शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होंगे।  कार्यशाला में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (मंत्री दर्जा) श्रीमती उषा चतुर्वेदी, सदस्य श्रीमती विजय शुक्ला, डॉ.रीता उपमन्यु, श्रीमती आशा यादव, श्रीमती आर.एच.लता, श्री विभांशु जोशी, उप सचिव डॉ.उमाशंकर नगायच एवं कलेक्टर होशंगाबाद श्री राहुल जैन उपस्थित रहेंगे।

अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

होशंगाबाद/26,फरवरी,2014/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद ने जिले में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भारतीय दंड संहिता प्रक्रिया की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं।  उक्त आदेश फसल कटाई के दौरान कृषकगणो द्वारा मुख्यत: हारवेस्टर का उपयोग बिना सुरक्षात्मक उपायों के करने के कारण खड़ी फसलों में होने वाली आगजनी होने तथा फसल कटाई के दौरान फसल कटाई के दौरान भूसा बनाने का कार्य बिना सुरक्षात्मक उपायों के करने को दृष्टिगत रखते हुए जारी किया गया है।  जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत आदेशित किया गया है कि समस्त हारवेस्टर संचालक एवं चालक जिले में स्थित किसी भी पुलिस थाने में अपना पंजीयन मय नाम, पता, मोबाईल नंबर के साथ करायेंगे। फसल कटाई के दौरान हारवेस्टर मालिक/चालक दो अग्निशमन यंत्र एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय साथ में रखेंगे। भूसे की मशीन के उपयोग के दौरान दो अग्निशमन यंत्र साथ रखे जाए। रात्रि में हारवेस्टर द्वारा फसल कटाई अथवा भूसा मशीन का प्रयोग करने पर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव अथवा कोटवार को पूर्व सूचना देनी होगी। हारवेस्टर/भूसा मशीन चालक/स्वामी बिना अग्निशमन यंत्र या सुरक्षात्मक उपायो के फसल कटाई या भूसा निकालने की कार्यवाही नहीं करे। जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन

होशंगाबाद/26,फरवरी,2014/ जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने रबी फसल की कटाई के दौरान हारवेस्टर,भूसा मशीन एवं नरवाई में आग लगाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं निगरानी के लिए ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया है। समिति में ग्राम पंचायत सरपंच को अध्यक्ष बनाया गया है।समिति में ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, पुलिस बीट प्रभारी,ग्राम सुरक्षा समिति द्वारा नामांकित दो सदस्य तथा ग्राम कोटवार को सदस्य बनाया गया है। समिति अपने क्षेत्र में उपरोक्त कारणो से आगजनी की घटना होने पर संबंधितो के विरूध्द धारा 188 के तहत संबंधित थानो में एफआईआर दर्ज करायेंगी। थाना प्रभारी शिकायत के आधार पर प्रकरण पंजीबध्द कर दोषी व्यक्तियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करेगा। ग्राम पंचायतो को निर्देशित किया गया है कि आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पूर्व से तैयारी रखे। ग्राम में मौजूद टैंकरों में हर समय पानी भरकर रखें। प्रत्येक ग्राम के आसपास 200 मीटर की परिधि में रोटावेटर द्वारा झाड़ी/नरवाई/कचरे की सफाई कराए।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

$
0
0
वनर्जी फुटवाॅल टूर्नामेन्ट : दिल्ली और नागपुर के बीच होगा फायनल मुकाबला

  • रिमझिम वारिष में हुये दोनों रोमांचक सेमीफायनल मैच

chhatarpur news
छतरपुर। बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम में चल रहे 47 वें अखिल भारतीय एसएन वनर्जी फुटवाॅल टूर्नामेन्ट में बुधवार को दो सेमीफायनल मैच खेले गये। रिमझिम वारिष के बीच हुये रोंमाचक मुकाबलों में दिल्ली ने कामटी को 3-2 से तथा सेन्ट्रल रेलवे नागपुर ने चक्रधरपुर झारखण्ड को 1-0 से षिकस्त देकर फायनल में प्रवेष कर लिया। अब गुरूवार को दोपहर दो बजे से दिल्ली और नागपुर के बीच फायनल मुकाबला होगा। आयोजन समिति के संगठन सचिव जीतेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीफायनल मैच के दौरान लाॅयन्स क्लब के डिस्ट्रक गवर्नर राजकुमार अग्रवाल कोरवा, डिस्ट्रक प्रेसिडेन्ट नीता अग्रवाल कटनी, रीजन चेयर पर्सन विनोद जायसवाल पूर्व डिस्ट्रक गवर्नर सत्येन्द्र शर्मा सतना, जोन चेयर पर्सन अविनाष तिवारी, नीटू चानना, विवेक उप्पल, संतोष गुप्ता, बार ऐसोसियेषन के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, पंकज पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हनुमान टौरिया सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव चनसोरिया, व्यापरी नेता लालू लालवानी विषेष रूप से उपस्थित रहे।  जैसे ही पहला सेमीफायनल मुकाबला यंग इकबाल स्पोटिंग क्लब कामटी और एम दिल्ली के बीच शुरू हुआ। आसमान में बादल छा गये और थोड़ी ही देर में रिमझिम वारिष शुरू हो गई। लेकिन न तो खिलाडियों के हौंसले कम हुए और न ही दर्षकों उत्साह। खचाखच भरे स्टेडियम में खिलाडी पूरी तनमयता के साथ अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्षन करते रहे। लेकिन दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं लगा सकी। अंत में टाई ब्रेकर से मैच का निर्णय हुआ जिसमें एम दिल्ली ने कामटी को 3-2 से षिकस्त दे दी। दूसरा मुकाबला सेन्ट्रल रेलवे नागपुर और चक्रधरपुर झारखण्ड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नागपुर ने झारखण्ड को 1-0 से हरा दिया। मैच के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू पूरे समय पवेलियन में बैठकर खिलाडि़यों का उत्साह बड़ाते रहे तथा वारिष के बीच हुये रोंमाचक मुकाबले में भारत स्वाभिमान मंच के जिला संयोजक उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी ने बेहतरीन काॅमेन्ट्री कर दर्षकों का खूब मनोरंजन किया। अब गुरूवार को दिल्ली और नागपुर के बीच दोपहर दो बजे से फायनल मैच खेला जाएगा। 


रोजगार मेले में 223 आवेदक चयनित

छतरपुर/26 फरवरी/रोजगार कार्यालय परिसर में आज आयोजित रोजगार मेले में  411 आवेदकों ने भाग लिया, जिसमें कुल 223 आवेदकों का चयन विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग पदों पर किया गया। जिसके तहत आईण्सीण्आईण्सीआईण् बैंक इंदौर द्वारा 39, शिवशक्ति बायोप्लांटेक जबलपुर व सागर  द्वारा 60ए धनवर्षा मेडीप्लांट लिमिटेड उरई द्वारा 30 आईण् एसण् एफण् एसण् रीवा द्वारा 74 एस के पटोठिया एंड एसोसिएट्स सागर द्वारा 10 एसण् बीण्आईण् लाइफ इन्सुअरंस छतरपुर  द्वारा 07, आईएलएंडएफएस नौगांव द्धारा 03  आवेदकों का चयन किया गया।

12 घंटे में जन सुनवाई में  शिकायती आवेदन का निराकरण
 

chhatarpur news
नौगाव [छतरपुर ]  नौगाव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिब्या अवस्थी ने गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के आवेदन का निराकरण 12 घंटे के अंदर किया। हुआ यह कि नगर में सी सी रोड का काम किया गया लेकिन पुराई नहीं कि थी।  वार्ड पार्षद व नेता भी   परेशान हो चुके थे।  इस बात कि जानकारी जनता ने गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रदेश अध्यक्ष को मिलने पर मंगलवार जन सुनवाई में कल दी।  एस डी एम् अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिब्या अवस्थी ने आवेदन पर तत्काल आदेश कर रोड के दोनों ओर पुराई करवा दी।  लोक निर्मार्ण विभाग के उप यंत्री। एस डी ओ को भी बधाई।  ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कि  जाना चाहिए क्यों कि ठेकेदार का काम   सरकारी मजदूर कर्चारीओ ने किया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

$
0
0
ओलावृृष्टि से 155 ग्रामों की फसलें प्रभावित 

vidisha news
गत दिवस जिले में हुई ओलावृृृष्टि के कारण 155 ग्रामों की फसलंे प्रभावित हुई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित क्षति को देखा। उन्होंने पीडि़त किसानों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि शीघ्र ही सर्वे दल आपके गांव में पहुंचेगे और सर्वे उपरांत राहत राशि वितरण का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि वे स्वंय एवं अधीनस्थ अमले के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षति का आंकलन शीघ्रतिशीघ्र करायें और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत करायें। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सिरोंज तहसील के 40 ग्रामों की फसलें प्रभावित हुई है इसी प्रकार लटेरी के 25 ग्राम, विदिशा के 30 ग्राम, ग्यारसपुर के 10 ग्राम, गुलाबगंज के 21 ग्राम, शमशाबाद के 20 ग्राम, त्योंदा के 5 ग्राम, बासौदा और नटेरन के दो-दो ग्रामों की फसलें प्रभावित हुई है। 

परिवहन मंत्री का दौरा कार्यक्रम

प्रदेश के परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 28 फरवरी की दोपहर 12 बजे  कुरवाई कीे रघुवंशी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यक्रम उपरांत दोपहर दो बजे भोपाल के लिए रवाना हांेंगे। 

नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने इस्तीफा दिया

$
0
0
नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नौसेना में हाल के हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है। सरकार ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। नेवल स्टाफ के वाइस चीफ एडमिरल आरके धोवन को नए प्रमुख की नियुक्ति तक नौसेना प्रमुख के रूप में कमान संभालने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना की पनडुब्बी सिंधुरत्न में हादसे में सात नौसैनिक जख्मी हो गए, जबकि दो लापता हैं। हादसे के समय वेस्टर्न कमांड के सर्वोच्च सबमरीन अफसर इन पर तैनात थे। पनडुब्बी का ट्रायल चल रहा था, लेकिन इस पर कोई विस्फोटक नहीं थे। पिछले सात माह में इसे मिलाकर भारतीय नौसेना के 10 युद्धपोत और तीन पनडुब्बियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं।

नौसेना के सूत्रों ने बताया कि मुंबई बंदरगाह पर आईएनएस सिंधुरत्न अभ्यास कर रही थी। उसी दौरान पनडुब्बी के बैटरी कक्ष में एक रिसाव हुआ और सवार नौसेनाकर्मियों का दम घुटने लगा। उन्होंने बताया कि नौसेना कर्मी बेहोश हो गए और उन्हें हेलीकॉप्टर से मुंबई में नौसेना के अस्पताल आईएनएस अश्विनी ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

पिछले साल मुंबई बंदरगाह पर आईएनएस सिंधुरक्षक डूब गई थी, जिससे उसमें सवार सभी 18 नौसेनाकर्मी मारे गए थे। रक्षामंत्री एके एंटनी ने नौसेना से इस मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। इस माह के शुरू में आईएनएस ऐरावत भी हादसे का शिकार होकर क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद इसके कमांडिंग अधिकारी को कमान ड्यूटी से अलग कर दिया गया था। आईएनएस ऐरावत एक उभयचर युद्धपोत है।

आईएएनएस सिंधुरक्षक के डूबने के बाद आईएनएस बेतवा भी हादसे की शिकार हुई। आशंका जताई जाती है कि पानी के अंदर किसी ठोस चीज से टकरा कर आईएनएस बेतवा दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। खदानों की सफाई करने वाली, भारत की अग्रणी पनडुब्बी आईएनएस कोंकण में विजाग में मरम्मत के दौरान आग लग गई थी और इसका अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। पश्चिमी कमान में हो रहे इन हादसों को लेकर चिंतित नौसेना मुख्यालय ने पश्चिमी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा को तलब किया था।

लोकसभा चुनाव से पहले ओपीनियन पोल पर प्रतिबंध लगाने की मांग

$
0
0
कांग्रेस ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध लगाए जाने चाहिये। कांग्रेस नेता अजय माकन ने आरोप लगाया है कि ओपीनियन पोल में काले धन का उपयोग होता है।कुछ पार्टियां इसमें काले धन का उपयोग कर रही हैं।इन पोल का कोई सही आधार नहीं है।अपने पक्ष में माहौल बनाने इन्हें प्रायोजित कराया जाता हैै। आए दिन विभिन्न चैनलों पर दिखाए जा रहे इन ओपीनियन पोल पर प्रतिबंध लगाने कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित अनुरोध किया हैं। स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे के बाद कांग्रेस का दावा और पुख्ता हुआ है।

गौरतबल है कि एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस चैनल का दावा है कि सर्वे करने वाली वंâपनियां पैसों के लिए नतीजों में उलटफेर करती हैं। समाचार चैनल ने दावा किया कि स्टिंग ऑपरेशन ने सर्वे करने वाली ११ एजेंसियों का पर्दाफाश किया है। चैनल का कहना है कि यह ऑपरेशन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। इसका पूरा विवरण चुनाव आयोग को भी उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि चैनल ने किसी राजनीतिक दल या खास सर्वे के बारे में जिक्र नहीं किया।

लोजपा के विधायक जाकिर हुसैन का पार्टी से इस्तीफा

$
0
0
बिहार में अररिया विधान सभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विधायक जाकिर हुसैन ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हुसैन ने यहां बताया कि उन्होंने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे से भटक गये हैं और इस कारण ही उन्होंने इस्तीफा दिया है।

बिहार विधानसभा में लोजपा के एक मात्र विधायक जाकिर हुसैन ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर आरोप लगाया कि पासवान अपनी सुख-सुविधा और परिवार के लिए साम्प्रदायिक शक्तियों से हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासवान सामाजिक न्याय के पैरोकार रहे हैं और दबे-कुचले की आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अब वह साम्प्रदायिक शक्तियों की गोद में बैठने को तैयार हो गये हैं।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

$
0
0
नीमच आगमन पर मुख्यमंत्री श्री चैहान का हुआ हार्दिक स्वागत 
    
neemuch news
नीमच 26 फरवरी 14/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आज नीमच की हवाई पट्टी पर शासकीय विमान से प्रातः 10.10 बजे आगमन हुआ। मुख्य मंत्री श्री चैहान के साथ हेलीकाप्टर में मुख्यमंत्री जी के सचिव श्री हरीरंजन राव साथ आए। हवाई पट्टी पर मुख्य मंत्री श्री चैहान का स्वागत पार्टी के संगठन मंत्री श्री बृजेश चैरसिया, श्री सज्जनसिंह, अनिल नागौरी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर संभागायुक्त उज्जैन संभाग श्री अरूण कुमार पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक श्री व्ही मधु कुमार, अपर कलेक्टर नीमच श्री पी आर कतरोलिया सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चैहान का आज नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम भगवानपुरा (डीकेन) में देष का सबसे बडे एवं 130 मेगावाॅट क्षमता के सौर उर्जा प्लांट के लोकार्पण के लिए जिले में आगमन हुआ। इसके साथ ही भगवानपुरा में जिला प्रशासन द्वारा आओं बनाए अपना मध्यप्रदेष सम्मेलन एंव जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला भी आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने नीमच में हवाई पट्टी के नवीनीकरण कार्य का किया लोकापर्ण
    
नीमच 26 फरवरी 14/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज नीमच में  हवाई पट्टी के उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया । लगभग 1700 मीटर लंबी यह हवाई पट्टी  लगभग 4.20 करोड रू लागत से  निर्मित हुई है । इस अवसर पर संभागायुक्त उज्जैन संभाग श्री अरूण कुमार पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक श्री व्ही मधु कुमार, अपर कलेक्टर नीमच श्री पी आर कतरोलिया, पार्टी के संगठन मंत्री श्री बृजेश चैरसिया, श्री सज्जनसिंह, अनिल नागौरी व अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नीमच आगमन पर हुआ हार्दिक स्वागत 
    
neemuch news
नीमच 26 फरवरी 14/गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज नीमच की हवाई पट्टी पर प्रातः  10.30 बजे आगमन हुआ। मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गुजरात के मुख्य मंत्री श्री मोदी का नीमच आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर व माल्यापर्ण कर स्वागत किया । इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त श्री अरूण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमार, अपर कलेक्टर नीमच श्री पी आर कतरोलिया सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित थे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (26 फ़रवरी )

$
0
0
प्रतिभा सिंह ने बंजार में किए कई उदघाटन

himachal news
 बंजार , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   सांसद प्रतिभा सिंह ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को कई उदघाटन किए। उन्होंने सैंज में लगभग 13 लाख रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और करीब 16 लाख से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोवाड़ के भवन का उदघाटन किया। उन्होंने लगभग 63 लाख की लागत से बनने वाले हाई स्कूल रोवाड़ के भवन का भी शिलान्यास किया। प्रतिभा सिंह ने चनौन में सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बंजार में पीडब्ल्यूडी उपमंडल कार्यालय भवन को भी जनता को समर्पित किया। चनौन स्कूल के भवन पर लगभग 71 लाख और पीडब्ल्यूडी उपमंडल कार्यालय पर 38 लाख खर्च हुए हैं। रोवाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लारजी-सैंज सडक़ के लिए दस करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। पार्वती जलविद्युत परियोजना-तृतीय में अभी तक 18 लोगों को स्थायी रोजगार दिया गया है और 21 अन्य लोगों को भी नौकरियां दी जाएंगी। प्रतिभा सिंह ने बताया कि आईटीआई सैंज के लिए भी ढाई करोड़ का प्रावधान किया गया है। रोपा-शांघड सडक़ के लिए 2.35 करोड़, रैला पेयजल योजना 70 लाख, पेयजल योजना पुखरी 22 लाख, पेयजल योजना सुचैहण के लिए 1.35 करोड़ मंजूर किए गए हैं। प्रतिभा सिंह ने सामुदायिक भवन कनौन के लिए दो लाख, शांघड़ पंचायत में सामुदायिक भवन एक लाख, धाउगी-भुसल सडक़ दो लाख, युवक मंडल कटाउगी एक लाख, बनाउगी सडक़ दो लाख, सामुदायिक भवन शाउगी तीन लाख, देवता पंडीर शाउगी सराय एक लाख अन्य विकास कार्यों के लिए भी धनराशि देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक कर्ण सिंह, बीडीसी अध्यक्ष प्रभा पालसरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जय बिहारी लाल, महासचिव मोती राम पालसरा, मंडी संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह और स्थानीय पंचायत प्रधान विमला ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर जिलाधीश राकेश कंवर, एएसपी निहाल चंद, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, अन्य विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने लोगों को शिवरात्रि की बधाई दी

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और शिवरात्रि हिमाचल प्रदेश में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने आशा जताई की यह पर्व लोगों के जीवन में शांति और प्रसन्नता लाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश के लोग प्राचीन समय से ही पारम्परिक उल्लास के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाते आ रहे हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भगवान शिव के घर के रूप में प्रसिद्ध है और प्रदेश में मनाए जाने वाले शिवरात्रि पर्व एवं उत्सव का विशेष महत्व है। उन्होंने आशा जताई कि शिवरात्रि का त्यौहार आपसी भाइचारे को सुदृढ़ कर प्रदेश के लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह का सृजन करने में सहायक सिद्ध होगा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली, ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री नीरज भारती, राजेश धर्माणी, विनय कुमार, जगजीवन पाल, नंद लाल, राहित ठाकुर, सोहन लाल, आई.डी. लखनपाल तथा मनसा राम ने भी प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

सुधीर शर्मा ने मसरेड़ में किया केकेसीबी का शाखा का शुभारंभ 

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला के समीप मंदल-मसरेड़ में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की जिला कांगड़ा में 13वीं शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा के आरंभ होने से इस क्षेत्र की 13 पंचायतों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, ऊना तथा लाहौल-स्पिति में कुल 189 शाखाएं कार्यरत हैं। इस बैंक की शाखा के शुभारंभ के अवसर पर आज लगभग 25 नए खातें खोले गए। उन्होंने बताया कि आज इस संस्थान के 25 वर्ष पूरे होने पर इस संस्थान का शुभारंभ किया गया है। इसके उपरांत सुधीर शर्मा ने आयकर विभाग कार्यालय के समीप दाड़ी में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की 19वीं संस्था का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कुल 21 संस्थान कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान में क्षेत्रीय केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डॉ0 संयम भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 एसएस जेना ने संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा तीसरी, पांचवीं और आठवीं का दाखिला प्रतिवर्ष 30 जून तक, दसवीं कक्षा का 31 अगस्त तक, 12 कक्षा का 28 फरवरी तक तथा 6 माह से 2 वर्ष की अवधि वाले व्यवसायिक कोर्स 30 जून तक प्रतिवर्ष किया जाएगा।  इस मौके पर उपमंडलाधिकारी  नागरिक) डा0 हरीश गज्जू, कांगड़ा सहकारी बैंक के एमडी हंसराज चौहान, अध्यक्ष जगदीश सिपहिया, कांगड़ा सहकारी बैंक रैत जोन के निदेशक अजीत महाजन, निदेशक नगरोटा जोन केशव कोरला, एजीएम श्रीमती नीरा परमार, पंचायत समिमि सदस्य श्रीमती ममता शर्मा, ढगवार पंचायत के प्रधान श्रीमती सुशील कुमारी, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंताओं सहित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पप्पी, योजना बोर्ड सदस्य अनुपमा शर्मा, बीना, अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रधान श्रीमती विमला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नूरपुर में रोजगार मेला एक मार्च को 

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा नगर परिषद के सामुदायिक हॉल, नूरपुर में एक मार्च, 2014 को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में रिक्त पदों के लिए 5वीं, 8वीं, 10वीं, दस जमा दो पास तथा आईटीआई इलैक्ट्रीकल, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रॉनिक्स तथा स्नातक पास शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक योग्य पुरूष एवं महिला उम्मीदवार अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के मल प्रमाण-पत्र, फोटा कॉपी सहित निवास स्थान का प्रमाण-पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण-पत्र और 3 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लेकर एक मार्च, 2014 को रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। 

    मेले और पर्व हमारी समृद्घ संस्कृति के परिचायक : बाली
  •     इंदौरा बस स्टैंड के लिए व्यय होंगे 50 लाख

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   मेले एवं पर्व हमारी समृद्घ संस्कृति के परिचायक हैं तथा इनके आयोजन से प्रदेश की प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। यह विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज इंदौरा के प्रसिद्घ शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्री महोत्सव का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन उत्सवों में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सद्कर्म करना चाहिए एवं सबके साथ सद्भावना के साथ रहना चाहिए। श्री बाली ने बताया कि इंदौरा क्षेत्र के लोगों की मांग पर नए बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा जिसपर 50 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि इंदौरा से जिला मुख्यालय को जोडऩे हेतु काठगढ़-इंदौरा-चामुण्डा-धर्मशाला नई बस सेवा आरंभ की जाएगी। श्री बाली ने इस अवसर पर गंगथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार युवाओं को घर-द्वार पर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्घ तरीके से एक-एक सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोल रही है तथा पूर्व में खोले गए इन संस्थानों में नए कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमा दो विद्यालयों में भी विभिन्न व्यवसायिक कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। इस अवसर पर काठगढ़ बाजार से मंदिर तक शोभा यात्रा भी निकाली गई। उन्होंने काठगढ़ मंदिर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में निर्मित किए जा रहे पार्क का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी  नागरिक) अश्वनी सूद, डीएसपी मनोज जोशी, मंडलीय प्रबंधक श्री सिपहिया, खाद्य आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री तोमर, इंदौरा ब्लॉक कांगे्रस के अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, मंदिर प्रबंधीकरण कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रतिभा प्रदर्शन हेतु आयु कोई मापदंड नहीं - बाली 

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   प्रतिभा प्रदर्शन हेतु आयु कोई मादंड नहीं है। यह विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन मंत्री, जीएस बाली ने आज इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में 21वीं वेटरन राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि नगरोटा में 6 टेबल टेनिस कोट का वातानुकूलित इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा ताकि युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर टेबल टेनिस के प्रदेशाध्यक्ष रितेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में 28 राज्यों के 5 संस्थानों के एक हजार प्रतिभागी और अधिकारी भाग ले रहे हैं जिनमें 200 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग में 40 वर्ष से अधिक आयु की 30 टीमें, 50 वर्ष से अधिक आयु की 32 टीमें, 60 वर्ष से अधिक आयु की 18 टीमें तथा 65 वर्ष से अधिक आयु की 14 टीमें भाग ले रही हैं। इसी प्रकार महिला वर्ग में 40 वर्ष तथा 50 वर्ष से अधिक आयु की 14 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सी$पॉलरासु, अधिशाशी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग क्रमश: दीपक गर्ग, विजय चौधरी, अजय गौतम, जिला युवा एवं सेवाएं अधिकारी एमपी भराडिय़ा, उद्योग विभाग के प्रभात चौधरी, मीडियो संयोजक रमेश मस्ताना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना हेतु समिति गठित : डीसी

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   आगामी लोक सभा चुनाव-2014 के दौरान जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के दृष्टिगत भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, श्री सी पालरासू ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित मामलों के निपटारे हेतु उपायुक्त इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि अतिरिक्त उपायुक्त कमेटी के संयोजक तथा पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, मुख्य अभियंता पीडब्लयूडी एवं आईपीएच व विद्युत, उप निदेशक शिक्षा, नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, समस्त चुनाव उम्मीदवार व तहसीलदार  निर्वाचन) इस कमेटी के सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी चुनावों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण आयोजन के लिये समय-समय बैठकों का आयोजन करेगी। 

आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर 28 फरवरी को पालमपुर में 

धर्मशाला , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   जिला कोषाधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी दी कि जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला के अंतर्गत आने वाले सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि आयकर अधिकारी पालमपुर के निर्देशानुसार 28 फरवरी, 2014 को प्रात: 10 से 12 बजे तक हि0प्र0 कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में उनके द्वारा समस्त आहरण व संवितरण अधिकारियों तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को आयकर से संबंधित प्रशिक्षण देने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी स्वयं व एक अन्य संबंधित कर्मचारी का निश्चित तिथि व समय पर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करें।

सुधीर शर्मा ने नवाजे मेधावी विद्यार्थी

धर्मशाला, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहरी राज्यों में न जाना पड़े। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि 6 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कॉलेज आडिटोरियम भवन को शीघ्र पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा 3 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है तथा कॉलेज में विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली मुरम्मत अथवा रखरखाव के लिए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करवा दी जाएगी। उन्होंने युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के अनुरूप अपने का तैयार करना है। उन्होंने धर्मशाला कॉलेज में पर्यटन और पत्रकारिता के व्यवसायिक कोर्स आरंभ करने की जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कॉलेज के मेधावी छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य आरपी चौपड़ा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कॉलेज में लगभग 4650 छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें से 2530 छात्राएं हैं। इसके अतिरिक्त इग्नो में 512 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के 15 बच्चों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न श्रेणियों में मैरिट हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त 323 बच्चों को 9 लाख 75 हजार रुपए की राशि बजीफे के रूप में प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए रूसा के तहत 47 करोड़ रुपए की योजना हिमाचल सरकार को भेजी गई है। इससे पूर्व कॉलेज के एससीए के उपाध्यक्ष मनदीप कौर ने मुख्यातिथि तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौक पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस समारोह में ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष सुरेश पप्पी, ओएसडी अमित डोगरा, विजय करण, ओएसए के प्रधान ललित शर्मा, पीटीए प्रधान यशपाल शर्मा, ओएसए तथा पीटीए के सदस्यों सहित कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य तथा प्राध्यापक एवं बच्चों के अभिभावक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

चैत्र मास वार्षिक मेलों की तैयारियां आरंभ, मुख्य संसदीय सचिव एवं उपायुक्त ने प्रबंधों की समीक्षा

हमीरपुर  , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   उत्तर भारत के प्रसिध्द सिद्ध पीठ श्री बाबा बालक नाथ जी की पवित्र गुफा दियोटसिद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक वार्षिक मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सभी प्रकार के प्रबन्धों की रूप रेखा तैयार करने के लिए मन्दिर न्यास द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रोहन ठाकुर ने की। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। बैठक में बाबा बालक नाथ न्यास के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभागों के जिला अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मेलों के दौरान श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। डी सी ने बताया कि मेलों के दौरान श्रद्वालुओं के मार्ग दर्शन खानपान चिकित्सा परिवहन पेयजल आपूर्ती तथा कानून व्यवस्था का विशेष प्रबन्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया मेला के दौरान मन्दिर परिसर एवं बड़सर उपमण्डल में हथियार लेकर चलने तथा सभी प्रकार के विस्फोटक पदार्थों पर भी प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त हिमाचल के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा राज्य में प्रतिबन्धित पॉलिथीन लाने तथा कूड़ा-कर्कट  फैलाने पर भी पूरी तरह प्रतिबन्ध लागू रहेगा।  दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिये सूचना पटल स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैरियर से ऊपर जाने वाले सभी वाहनों को परमिट जारी किये जाएंगे और इन परमिट को वाहनों पर इस प्रकार प्रदर्शित करना होगा कि तैनात पुलिस कर्मियों को इन्हें चैक करने में किसी प्रकार की बाधा न आए और न ही यातायात अवरूद्ध हो। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा तथा उन्हें जागरूक करने के लिये मेला अधिकारियों, सैक्टर अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा इसके अतिरिक्त सोलह अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। मेला के दौरान मन्दिर परिसर तथा मन्दिर क्षेत्र को 4 सैक्टर में बांटा गया है, जिसमें पहला सैक्टर पार्किंग से पुलिस बैरियर, दूसरा पुलिस बैरियर से लंगर भवन तथा अन्य मन्दिर परिसर के भीतर बनाया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा बूथ बनाया जाएगा जिसमें डा0 तथा बहुउदेशीय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। प्रत्येक सेक्टर में पेयजल तथा विद्युत आपूर्ती सुविधा की व्यवस्था होगी।  उपायुक्त ने कहा कि दुकानों में अग्रिशमन यंत्र लगाना अनिवार्य होंगे फायर अधिकारी जिसका निरिक्षण समय समय पर करेंगे। खाद्य निरिक्षक मेले के दौरान खाद्यान सामग्री का निरिक्षण करेंगे।  मेला अवधि के दौरान तीन नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये किये जा रहे हैं। इस अवसर मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत लखनपाल, एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी, एसडीएम सोनिया ठाकुर , डीएसपी लाल मन शर्मा, मंदिर अधिकारी सुरेश पटियाल, सहायक मंदिर अधिकारी आशोक कुमार, मंदिर न्यासी नरेश लखनपाल, पुरूषोत्तम चंद, प्रेम चंद संगर, कमल पठानिया, योगराज कालिया, केशव मेहर, कैप्टन सुरेंद्र सोनी, कैप्टन चौकस राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

होली उत्सव के लिए समितियिों का गठन-उपायुक्त रोहन ठाकुर

himachal news
हमीरपुर, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव -2014 सुजानपुर के सफल आयोजन के लिये उपायुक्त एवं अध्यक्ष राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव रोहन ठाकुर ने विभिन्न कार्यों के लिये उप-समितियों का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि समितियां होली उत्सव को सफल बनाने के लिये उप-समिति के संयोजक की अध्यक्षता में प्रबन्धन बैठकें आयोजित करेंगी।  यह जानकारी उन्होंने होली उत्सव के सफल प्रबन्धों के  लिये बुलाई गई जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एस-टू-डी स्मारिका के संयोजक होंगे जबकि  सदस्य डीएलओ, डीपीआरओ, डीआईओ, डीआरओ, जिला नाजिर सरकारी सदस्य तथा गैर सरकारी सदस्य कुलदीप सिंह बेदी अध्यक्ष बीसीसी, भंगबंत लबली महासचिव बीसीसी, विनय शर्मा सदस्य एपीएमसी, राज कुमार शर्मा महासचिव डीसीसी , लेख राज ठाकुर जिला परिषद सदस्य, शक्ति चंद राणा गांव पलाही, कर्नल आरसी गुप्ता अध्यक्ष सीटी कांग्रेस स्मरिका , विज्ञापन, संदेश  आदि का प्रिंटिग कार्य देखगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के लिये एडीसी संयोजग होंगे जबकि डीपीआरओ , डीएलओ, तहसीलदार सुजानपुर , जिला नाईजर सरकारी सदस्य तथा सुषमा शर्मा महासचिव महिला कांग्रेस, तिलक राज कश्यप, सदस्य ट्रेडरस वैलफेयर बोर्ड, लेख राज ठाकुर जिला परिषद सदस्य , विनय शर्मा, एपीएमसी सदस्य सुजानपुर, जोगिन्द्र ठाकुर वीडीसी सदस्य , त्रिलोक चंद वार्ड नं0 3 तथा अशोक राणा को गैरसरकारी सदस्य होंगे । उन्होंने बताया कि समिति उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थानीय तथा जिला के बाहर के कलाकारों की सक्रिनिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी , स्टाल, तथा झुला समिति के संयोजक एसडीएम होंगे जबकि अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता आईपीएच, अधिशाषी अभियंता विद्युत , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग यंात्रिकी सरकारी सदस्य तथा नगर पंचायत सुजान के अध्यक्ष और सचिव तथा कनिष्ठ अभियंता, फायर आफिसर, कुलदीप सिंह बेदी, भगबंत नेगी, विनय शर्मा, राज कुमार शर्मा, लेख राज ठाकुर, शक्ति चंद राणा, कर्नल आसी गुप्ता स्टालों, प्रदर्शनियों के लिये स्टाल उपलब्ध करवाएं जबकि मैदान में झुला के लिये मैकेनिकली चैकिंग कार्य देखेंगे। मंच सज्जा, बैठने तथा मेन गेट और टैंट के अलावा मैदान का सौंदर्यकरण के प्रबन्धों के लिये एसडीम हमीरपुर संयोजक होंगे तथाअधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता आईपीएच, अधिशाषी अभियंता विद्युत ,तहसीलदार सुजानपुर, डीएचओ, बीडीओ सुजानपुर, एसएचओ सुजानपुर, फायर आफिसर हमीरपुर, एमसी कटोच अधीक्षक एसडीएम कार्यालय हमीरपुर सरकारी सदस्य तथा अध्यक्ष एनएसी सुजानपुर, केएस बेदी, सुमन अटवाल, मधुवाला, सुमित्रा श्याल, सुरेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र पाल वर्मा, वीसी राणा, रमेश चंद तथा कृष्णस्वरूप उप-समिति में गैर सरकारी सदस्य नियुक्ति किये गये हैं। आवास तथा खान-पान के कार्य के लिए सहायक आयुक्त संयोजक होंगे तथा डी आर ओ, बीडीओ सुजानपुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुजानपुर, सचिव एन पी सुजानपुर, सहायक अभियंता विद्युत सुजानपुर सरकारी सदस्य जबकि ईच्छापूर्ण शर्मा, कै0 ईश्वर सिंह कौंडल,खुशी राम मैहरा, जैसी राम विमल, विजय कुमार, श्रवण राम,त्रिलोक चंद उप समिति के गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर खेल समिति के संयोजक होंगे तथा जिला खेल अधिकारी, उप अधीक्षक पुलिस, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सरकारी सदस्य जबकि अरूण मैहरा, उत्तम चंद, किशोरी लाल,अमर शक्ति, अश्विनी चौधरी, अमनदीप राणा, किशोर चंद,सुनील कुमार उपसमिति के गैर सरकारी सदस्य होंगे। पी ओ डी आरडीए भौजनालय समिति के संयोजक होंगे और बीडीओ सुजानपुर,अधीक्षक डी आरडीए हमीरपुर, डीएफएससी हमीरपुर, जिला नाजिर, सरकारी सदस्य जबकि राजेन्द्र सिंह चौधरी,अमर सिंह, गनन सिंह और पुर्ण चंद गैर सरकार सदस्य होंगे। सहायक आयुक्त पुरस्कार,स्मृति चिन्ह क्रय समिति के संयोजक होंगे तथा डीपीआरओ,डीआरओ,जिला नाजिर सरकारी सदस्य जबकि रमेश चौधरी,पृथ्वी चंद,केसर सिंह,निर्मल सिंह गैर सरकारी सदस्य होंगे। सहायक आयुक्त निमत्रण समिति के संयोजक होंगे तथा एच सी भाटिया,मिसलेनियस सहायक डीसी कार्यालय सरकारी सरकारी सदस्य जबकि बलवंत सिंह बबली,सुभाष राणा,अशोक कुमार, विनोद डढवाल गैर सरकारी सदस्य होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त वित्त समिति के संयोजक होंगे तथा जिला योजना अधिकारी,महाप्रवंधक उद्योग, डी आई ओ, बीडीओ हमीरपुर, समस्त विभागाध्यक्ष सरकारी सदस्य और सूबेदार जीत सिंह, पवन मैहरा,आरके पाठक,कै0 चमेल सिंह गैर सरकारी सदस्य होंगे। एसडीएम हमीरपुर तहबाजारी समिति के संयोजक होंगे तथा तहसीलदार हमीरपुर,जेई एनएसी,बीडीओ सुजानपुर, एसएचओ सुजानपुर, फिल्ड कानूनगो सुजानपुर, हल्का पटवारी सुजानपुर सरकारी सदस्य तथा  प्रधान/सचिव एनएसी सुजानपुर, मधुबाला,सुमित्रा स्याल,सुरेन्द्र गुप्ता, ईश्वर सिंह कौंडल गैर सरकारी सदस्य होंगे। टगआफवार , बेबीशो, फलावर शो,मैहंदी इत्यादि विविध प्रतियोगिताओं की आयोजन समिति के संयोजक एसडीएम हमीरपुर होंगे तथा जिला योजना अधिकारी, सचिव रैडक्रास,डीआईओ, जिला खेल अधिकारी,तहसीलदार सुजानपुर सरकारी सदस्य जबकि वीरेन्द्र बार्डन0 5,प्रोमिला देवी,कांशी राम,जसवीर सिंह,राजकुमार गैर सरकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि बीडीओ सुजानपुर रंगोली, सीएमओ बेबी शो,उपनिदेशक बागवानी फलावर शो,प्रभारी बागवानी प्रशिक्षण केन्द्र नेरी फलावर शो, डीएलओ तथा डीपीआरओ फैशन शो, उपनिदेशक पशुपालन डॉग शो,उपनिदेशक उच्च और प्रारम्भिक शिक्षा पेंटिग इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने की व्यवस्था करेंगे तथा विभिन्न विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं से सम्पर्क स्थापित करेंगे।
            
इंदिरा स्टेडियम में खुलेगा कराटे प्रशिक्षण केन्द्र, जिम में आएंगे नए उपकरण: डीसी

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   इदिरा स्टेडियम, ऊना में जिमनेजि़यम के शौकीन युवाओं को खेल विभाग द्वारा संचालित जिम में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस जिम में कुछ नए उपकरण भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा युवाओं की सुविधा के लिए जिमनेजि़यम को वार्तानुकूलित किया जाएगा। यह निर्णय आज यहां डीसी अभिषेक जैन की अध्यक्षता में आयोजित जिला खेल परिषद की बैठक में लिये गये। इस जिम के लिए डीसी द्वारा 1 लाख रूपये की राशि भी मंजूर की गई । बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए, जिनकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने बताया कि इंदिरा स्टेडियम परिसर में 5 लाख की लागत से एक हाई मास्ट लाईट के अलावा दो सोलर लाईटें लगाई जाएंगी। इसके लिए प्रशासन राशि मुहैया करवाएगा। इसके अलावा स्टेडियम के एक कराटे प्रशिक्षण केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा और एस्ट्रोटफ में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन के लिए 24 नई हॉकी स्टिकें उपलब्ध करवाई जाएंगी जिन पर 50 हजार से अधिक राशि व्यय होगी। बैठक में डीसी ने कहा कि जल्दी ही इंदिरा स्टेडियम में बने तरनताल को आउटसोर्स के जरिए क्रियाशील किया जाएगा। जिला खेल परिषद की बैठक में जानकारी दी गई कि खेल छात्रावास और तरनताल के मरम्मत व रखरखाव के लिए 11 लाख रूपये की राशि और स्टेडियम में एक नए हैंडबाल कोर्ट के लिए 13 लाख रूपये की स्वीकृती खेल निदेशालय की ओर से प्राप्त हुई है। बैठक में जिला खेल परिषद के सचिव व जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी ने जिला में खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव भी रखे जिन्हें लेकर डीसी अभिषेक जैन ने उन्हें आश्वास्त किया कि प्रशासन द्वारा खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए भरपूर सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ईश्वर चौधरी, हॉकी ओलम्पियन दिपक ठाकुर, एएसपी वीरेन्द्र सिंह, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश शर्मा, जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष अरूण नैयर, राजकीय महाविद्यालय के खेल प्रभाग के प्रभारी प्रो. नंद लाल, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के वरिष्ठ सहायक रंजीत अटवाल सहित खेल परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे।

अभिषेक व संचित ने किया राष्ट्रीय प्रतिभा खोज का प्रथम स्तर उत्तीर्ण

himachal news
ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला के दसवीं के दो छात्रों अभिषेक कोहली व संचित धीमान ने एस.सी.ई.आर.टी. सोलन द्वारा नवम्बर, 2013 में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का प्रथम स्तर उत्तीर्ण कर लिया है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या अनूपा ने बताया कि यह दोनों छात्र अब एस.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा 11 मई को आयोजित होने वाली दूसरे स्तर की परीक्षा में भाग लेंगे। 

धर्मपुर व लोअर भदसाली में कलाकारों ने ग्रामीणों को बताई योजनाएं 

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर व लोअर भदसाली में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया। सैंकड़ों ग्रामीणों ने इन कार्यक्रमों का आनन्द लिया। धर्मपुर के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान सुभद्रा देवी व भदसाली के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान यशपाल सिंह ने की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धर्मपुर के उपप्रधान हरि चंद, वार्ड सदस्य सुषमा देवी, सीमा देवी, सुषमा कुमारी, तृप्ता देवी, निर्मला देवी व अर्चना रानी, लोअर भदसाली के उपप्रधान सुखदेव सिंह, वार्ड सदस्य मलकियत सिंह, गुरबचन सिंह, जगदीश राम, मुनक्का देवी, कैलाश देवी, शीला देवी, कनिका देवी व रचना देवी सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। विभाग के कलाकारों में तेजिन्द्र बागी, सूरम सिंह, सोमनाथ, पूनम, राजकुमारी, अरविन्द्र सिंह राजा, सुशील कुमार, धर्मपाल व अनिल कतनोरिया ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का भी बखान किया। इन कलाकारों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ ग्रामीणों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन 500 से बढ़ाकर 550 रूपये कर दी गई है। इसके अलावा दिहाड़ीदारों, आंगनवाड़ी कार्याकर्ताओं व गृह रक्षकों के वेतन में भी इजाफा किया गया है। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ऊना जिला में एक साल के दौरान अरबों रूपये के विकास प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं जिनमें एक हजार करोड़ रूपये की स्वां तटीयकरण परियोजना, 122 करोड़ का ट्रिप्पल आईटी, 3 सौ करोड़ का फूड पार्क, 500 करोड़ का इंडियन ऑयल डिपो, 112 करोड़ का नया औद्योगिक क्षेत्र व 28 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना प्रमुख हैं। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से यह भी बताया कि विगत एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने जहां समूचे प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, वहीं स्वास्थ्य व निवेश के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश देश का अव्वल राज्य आंका गया है। कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना, स्कूली बच्चों के लिए घर से स्कूल व स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन योजना, सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी अन्न योजना की भी जानकारी दी। विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने सरकार की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया। 

कार्यशाला में वन उत्पादों की तस्करी रोकने पर मंथन

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   वन उत्पादों की तस्करी की रोकथाम हेतु आज यहां विश्राम गृह पंजावर में पंजाब व हिमाचल के वन अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य तौर पर प्रदेश की वन सम्पदा को अवैध रूप से पंजाब की मंडी में ले जाने व इस पर पंजाब के वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पंजाब के होशियारपुर से आए वन मंडलाधिकारी ने अपने विभाग का पक्ष रखा और हिमाचल प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों को इस बारे अधिकाधिक सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में हमीरपुर वृत के अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस दिशा में और अधिक कारगर प्रयास करने के निर्देश दिए और कहा कि विभाग को अतिरिक्त गाडिय़ां व बेहतर संचार व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए वन मंत्री से आग्रह किया जाएगा। उन्होंने वन मंडलाधिकारी होशियारपुर द्वारा हिमाचल प्रदेश वन विभाग को यथासंभव सहयोग के लिए सहमति जताने पर आभार व्यक्त किया और पंजाब के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि पंजाब से अवैध रूप से आने वाली खैर की लकड़ी को भी हिमाचल के बैरियरों पर चैक किया जाएगा। इस अवसर पर बिलासपुर वृत के अरण्यपाल अनिल ठाकुर, ऊना के वन मंडलाधिकारी आर.के. डोगरा, नालागढ़ के वन मंडलाधिकारी एस.पी. सिंह, हमीरपुर के वन मंडलाधिकारी अनिल जोशी, नूरपूर के वन मंडलाधिकारी संजय सैन, देहरा के वन मंडलाधिकारी जे.सी. कटोच, होशियारपुर के वन मंडलाधिकारी विशाल चौहान, ऊना के सहायक अरण्यपाल मुनीष रामपाल व हमीरपुर के सहायक अरण्यपाल संजीव शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी 6 मार्च को

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   वर्ष 2014-15 के लिए ऊना जिला के टोल टैक्स बैरियरों की नीलामी 6 मार्च को सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त कार्यालय में 11 बजे होगी। यह जानकारी एईटीसी उज्ज्वल सिंह राणा ने आज यहां दी। 

अनुराग आज ऊना में करेगें खिलाडिय़ों को स मानित

ऊना, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर 27 फरवरी को स्थानीय इंदिरा मैदान में खिलाड़ी स मान समारोह में शिरकत करेगें। यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी  व महासचिव नरेंद्र कपिला ने दी। उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर दोपहर एक बजे जिला ऊना के क्रिकेट खिलाडिय़ों को स मानित करेंगेे। उन्होंने कहा कि जिला के अनेक खिलाडिय़ो ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। इन खिलाडिय़ो की प्रतिभा के स मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाएगा : उपायुक्त 
  • ग्रामीण विकास की योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन होगा सुनिश्चित

हमीरपुर 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और उन्हें निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के प्रयास किये जाएंगे। सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी। यह उद्गार उपायुक्त, हमीरपुर रोहन ठाकुर ने अपना कार्यभार संभालने के उपरान्त जिला प्रेस संवाददाताओं से रू-ब-रू होते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजना कौशल विकास भत्ता का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास के लिए नए प्लान भी तैयार किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें। उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस तथा सडक़, बिजली और पानी पर विशेष ध्यान केन्द्रित रहेगा। उन्होंने कहा दूर-दराज क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान करने के लिये प्रशासन जनता के द्वार पर कार्यक्रम पर वार्षिक कलैण्डर तैयार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया जाएगा। उपायुक्त रोहन ठाकुर 2009 बैच के आईएएस हैं। इससे पहले वह खण्ड विकास अधिकारी पच्छाद, उप-मण्डलाधिकारी बिलासपुर तथा एडीसी धर्मशाला में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

प्रतिभा सिंह ने बजौरा में किया पेयजल योजना का उदघाटन

कुल्लू, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   सांसद प्रतिभा सिंह ने बजौरा में लगभग 22 लाख रूपये की लागत से बनी उठाउ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के चालू होने से क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गावों के लोग लाभान्वित होंगे। प्रतिभा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल की देव संस्कृति के संरक्षण व संर्वेन के लिए 5 करोड़ रूपये का प्रावधान करके देव समाज को उच्च सम्मान दिया है। इसके अलावा देव संस्कृति के अभिन्न अंग माने जाने वाले बजंतरियों के लिए भी पारिश्रमिक की व्यवस्था की है। इनर सराज और आउटर सराज के देवी-देवताओं की सुविधाओं के लिए लारजी-औट सडक़ को भी बहाल किया गया है, जिस पर 50 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। सांसद ने बताया कि ग्राम पंचायत बजौरा में मनरेगा के तहत 12 लाख रूपये और ग्राम पंचायत हाट में 9 लाख रूपये खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने बजौरा व आसपास की पंचायतों के विभिन्न महिला मण्डलों व युवक मण्डलों के लिए लगभग 7 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। प्रतिभा सिंह ने शांति युवक मण्डल बंजर को एक लाख रूपये, वामना देवी मन्दिर सराय एक लाख रूपये, लक्ष्मी युवक मण्डल हाट 50 हजार, नारद मुनि मंदिर जेष्ठा एक लाख, वीर नाथ मंदिर न्यूल की सराय के लिए एक लाख रूपये, सराय भवन वीरनाथ सरोगी एक लाख, महावीर युवक मण्डल जरड़ 50 हजार रूपये, महिला मण्डल फल्टनाला 50 हजार, महिला मण्डल मशरोगी एक लाख, शिव युवक मंडल मशगां एक लाख और दुर्वासा ऋषि मन्दिर की दीवार के लिए भी एक लाख रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रतिभा सिंह का स्वागत करते हुए बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्ण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की योजनाएं स्वीकृत हुई है। इसी वर्ष बंजार के लिए 2 सीनियर सकेंडरी स्कूल, 3 हाईस्कूल तथा गाड़ा-गुशैणी क्षेत्र के लिए एक डिग्री कॉलेज मंजूर किया गया है। इन शिक्षण संस्थानों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष हरिचंद शर्मा, सदस्य बुद्धिसिंह, बंजार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जय बिहारी लाल, उपाध्यक्ष टैहल सिंह राणा, मण्डी संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने भी अपने विचार रखे। मशगां पंचायत के प्रधान शेर सिंह ने सांसद और अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रियव्रत वैद्य, अन्य विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 
    
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

कुल्लू, 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   33 केवी सबस्टेशन भून्तर में उच्च क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य के चलते 28 फरवरी को बिजली बाधित रहेगी। यह जानकारी आज जीएस कौंडल सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल भून्तर ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि भून्तर के समस्त शहर शमशी, बजौरा, शाड़ाबाई, हाथिथान, पारला भून्तर तथा मौहल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने भून्तर शहर के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

अनुसूचित जाति उप योजना के तहत ऊना में दिसंबर तक 19 करोड़ खर्च

ऊना, , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   अनुसूचित जाति के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जा रही अनुसूचित जाति उप योजना के तहत ऊना जिला मेें वर्ष दिसंबर, 13 तक 19 करोड़ 8 लाख 27 हजार रूपए खर्च करके 73 फीसदी उपलब्धि हासिल की गई है। यह जानकारी आज यहां अनुसूचित जाति उप योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अभिषेक जैन ने दी। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान इस उप योजना पर 26 करोड़ 23 लाख 42 हजार रूपए खर्च किए जाने हैं। उन्होंने कहा इस अवधि में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना में ऊना जिला को आबंटित 23 लाख 12 हजार रूपए और केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम में आबंटित 0.30 लाख रूपए के बजट को भी शत प्रतिशत व्यय किया गया है। बताया कि वर्ष 2012- 13 के लिए ऊना जिला को 18.82 लाख रूपए का बजट प्राप्त हुआ था जिनमें दिसंबर तक 8 लाख 39 हजार रूपए खर्च कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति उप योजना का मुय उदेश्य इस वर्ग के लोगों का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं सर्वांगीण उत्थान सुनिश्चित करना और सामान्य वर्ग व इस वर्ग के बीच असमानता को पाटना है। उन्होंने अधिकारियों को अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत आबंटित बजट खर्च करते समय यह सुनिश्चित करने को कहा कि इससे इस वर्ग के लोग लाभान्वित हों और विकास कायोँ की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि इस उप योजना के तहत जिला में जहां भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, वहां बोर्ड लगाकर यह स्पष्ट दर्शाया जाए कि यह स्कीम अनुसूचित जाति उप योजना के तहत निर्मित हुई है।  डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए कृत संकल्प है और कुल बजट का एक चौथाई हिस्सा इस वर्ग के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों पर खर्च किया जा रहा है।  उन्होंने कहा जिला ऊना में एससी की आबादी कुल जनसंया का 24.71 प्रतिशत है। जिला में कुल 758 गांव हैं जिनमें 40 प्रतिशत या इससे अधिक आबादी वाले 149 गांव हैं तथा 90 व्यक्ति या इससे अधिक आबादी वाले 191 गांव हैं। चालीस फीसदी या इससे अधिक आबादी वाले गांवों की कुल जनसंया 59,484 है जिनमें अनुसूचित जाति की आबादी 31, 297 है। जिला में 90 व्यक्ति या इससे अधिक आबादी वाले 191 गांवों की कुल आबादी 2 लाख 34 हजार 904 है जिनमें अनुसूचित जाति की आबादी 52 हजार 640 है। उन्होंने अधिकारियों को यह साफ हिदायत दी कि इस वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न विभागों को प्रदान बजट का कोई भी हिस्सा लैप्स होने की नौबत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पैसा लैप्स होने की सूरत में संबधित विभाग की जवाबदेही तय होगी।   बैठक में जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी चेतना खड़वाल, आईपीएच , पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के एक्सियन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लिंक रोड के लिए राशि मंजूर करने व स्कूल अपग्रेड करने पर आभार जताया

ऊना, , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा व जिला परिषद सदस्य नीलम मनकोटिया ने पंजावर में लिंक रोड़ के निर्माण के लिए अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के तहत 39 लाख 6 हजार रूपए मंजूर करने के लिए उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने नगनोली हाई स्कूल को सीनियर सकैंडरी स्कूल के तौर पर स्तरोन्नत करने, लोअर पंजावर के प्राईमरी स्कूल को मिडल स्कूल करने व पंडोगा अप्पर के मिडल स्कूल को हाई करने के लिए भी उद्योग मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व भाजपा शासन में नगनोली से बाथड़ी तक एक भी स्कूल अपग्रेड नहीं किया गया था लेकिन प्रदेश में वीरभद्र सरकार बनने के बाद एक साल में हरोली हलके के दर्जनों स्कूल अपग्रेड किए गए हैं और यह हलका तेजी से शिक्षा हब बनने की दिशा में अग्रसर है। 

उद्योग मंत्री ने बदली लोअर बढेड़ा की तस्वीर: दिनेश शर्मा

ऊना, , 26 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लाक युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश युवा खेल बोर्ड के सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा है कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने जहां हरोली हलके को एक साल में अरबों के तोहफे दिए हैं, वहीं लोअर बढड़़ा के लोगों के प्रति अपने विशेष स्नेह को दर्शाते हुए इस गांव की तस्वीर भी बदल डाली है। आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोअर बढेड़ा में 5 नलकूप देने के अलावा हाई स्कूल को सीनियर सकैंडरी स्कूल के रूप में मुकेश ने स्तरोन्नत किया है। गांव में पेयजल व सडक़ नेटवर्क सुदृढ़ करने की दिशा मेंं ठोस कदम उठाए हैं। विकास कार्यों के लिए पंचायत को लाखों रूपए मुहैया करवाए गए हैं। इससे गांववासियों में खुशी की लहर है।

सत्यापित किया जाना चाहिए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण : केजरीवाल

$
0
0

  • विधायक को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं : केजरीवाल

arvind kejriwal
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि मीडिया घरानों द्वारा चुनाव पूर्व कराए जाने वाले सर्वेक्षणों का उचित तरीके से सत्यापन कराया जाना चाहिए।एक हिंदी चैनल द्वारा एक स्टिंग आपरेशन प्रसारित करने के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि यदि यह स्टिंग आपरेशन सही ठहरता है तो यह भारतीय मीडिया का एक स्याह पक्ष को उजागर करता है। स्टिंग आपरेशन में इस बात का संकेत दिया गया है कि लोगों के विचारों में राजनीतिक साजिश के तहत हेराफेरी की जाती है। आप नेता ने कहा, "इस में दिखाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी राजनीतिक पार्टियां लोगों के विचारों में हेराफेरी करने के लिए सेवाएं खरीदती हैं।"

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दर्जनों चुनाव सर्वेक्षण सामने आए हैं जिसमें भाजपा को सफलता के शिखरों के करीब पहुंचता दर्शाया गया है। केजरीवाल ने कहा कि समाचार प्रसारक मानक प्राधिकार (एनबीएसए) और एडिटर्स गिल्ड को स्टिंग आपरेशन की सच्चाई की जांच करनी चाहिए और हेराफेरी प्रसारित करने वाले चैनलों की भूमिका की जांच करनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी (आप) किसी भी विधायक को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी। इस आशय की घोषणा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दी।  केजरीवाल ने मीडिया को बताया, "हम किसी विधायक को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएंगे।" उन्होंने हालांकि यह साफ नहीं किया कि वे दिल्ली सहित अन्य पार्टियों के विधायकों या निर्दलीय के बारे में बात कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को गठन के बाद पहले ही चुनाव में अच्छी सफलता मिली और पार्टी ने 28 सीटों पर सफलता पाई। पार्टी ने कांग्रेस के बाहर से मिले समर्थन पर 49 दिनों तक सरकार चलाई, लेकिन जन लोकपाल के सवाल पर सरकार ने इस्तीफा दे दिया। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और 20 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

भाजपा-लोजपा गठजोड़ अंतिम चरण में

$
0
0

ram-vilas-paswan
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच गठबंधन अंतिम चरण में है और दोनों पार्टियां सीटों के तालमेल पर बातचीत कर रही है। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों के मुताबिक लोजपा शुरू में बिहार में 10 लोकसीटों की मांग कर रही थी और अब कम से कम आठ की मांग पर अड़ी हुई है। इससे पहले लोजपा ने बुधवार को कहा था कि वह गठबंधन के विकल्पों पर विचार कर रही है और 'भाजपा के साथ गठबंधन का विकल्प बंद नहीं हुआ है।'

पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा, "मौजूदा साझीदारों के साथ गतिरोध पैदा होने के कारण हम वैकल्पिक गठबंधन साझीदार की तलाश कर रहे हैं। सभी कदम..पार्टी के हित में उठाए जाएंगे और यदि वैकल्पिक गठबंधन बनाना है तो पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान फैसला लेना होगा।"

चिराग के पिता और लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, "हमने भाजपा का विकल्प खुला रखा है।"रामविलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी को लालू प्रसाद नीत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से लंबे समय से शिकायत है और कांग्रेस के साथ गठबंधन की वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा, "चुनाव द्वार पर है और उन्होंने (कांग्रेस और राजद) कोई फैसला नहीं लिया है, ऐसे में हम क्या करें। भाजपा सूत्रों ने हालांकि लोजपा के साथ गठबंधन को तय बताया और कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही घोषणा की जाएगी।

बांग्लादेश को हरा भारत ने जीत से किया शुरूआत

$
0
0

virat kohli
कप्तान विराट कोहली (136) और अजिंक्य रहाणे (73) की शानदार पारियों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को खान साहिब उस्मान अली स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर एशिया कप के 12वें संस्करण का जोरदार आगाज किया। भारत ने 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 रनों के कुल योग पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों-शिखर धवन (28) और रोहित शर्मा (21) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कोहली और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

इस साझेदारी के दौरान कोहली ने अपने करियर का 19वां एकदिवसीय शतक पूरा किया जबकि रहाणे ने चौथा अर्धशतक पूरा किया। 95 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले कोहली 267 रनों के कुल योग पर रुबेल हुसैन की गेंद पर देरी से स्ट्रोक खेला और अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली की 122 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के शामिल हैं। 

रहाणे का विकेट 272 रनों के कुल योग पर गिरा। वह सोहाग गाजी की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के अधूरे प्रयास में लपके गए। रहाणे ने 83 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। अंबाती रायडू आठ तथा दिनेश कार्तिक एक रन पर नाबाद लौटे। भारत ने 49 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच से भारत को चार अंक प्राप्त हुए। गुरुवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी जबकि शुक्रवार को भारत का सामना श्रीलंका से होगा। श्रीलंका ने मंगलवार को पाकिस्तान को हराकर चार अंक पाए थे। भारत और पाकिस्तान का सामना दो मार्च को होगा। एक मार्च को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा।

इससे पहले, कप्तान मुशफिकुर रहीम (117) के शानदार शतक और अनामुल हक (77) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 279 रन बनाए। अपने करियर का दूसरा शतक लगाने वाले रहीम 113 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए। हक ने 106 गेंदों का सामना कर पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 49 रनों के कुल योग पर समसुर रहमान (7) और मोमिनुल हक (23) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद हक और रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की।

हक का विकेट 182 के कुल योग पर वरूण एरॉन ने लिया। इसके बाद कप्तान ने नईम इस्लाम (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस्लाम 231 के कुल योग पर आउट हुए।

इस्लाम की विदाई के बाद कप्तान ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया। यह आलोक कपाली के बाद किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज का भारत के खिलाफ पहला शतक है। 

कप्तान का शतक पूरा होने के तुरंत बाद मोहम्मद समी ने नासिर हुसैन (1) को ज्यादा देर विकेट पर टिकने नहीं दिया लेकिन कप्तान ने एक बार फिर पारी को संवारने के प्रयास में जियाउर रहमान (18) के साथ छठे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी कर डाली।

रहमान का विकेट 270 के कुल योग पर गिरा जबकि समी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में रहीम 276 के कुल योग पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए। भारत की ओर से समी ने चार विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर, एरॉन और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय टीम 2010 के बाद पहली बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। उसने श्रीलंका में आयोजित टूर्नामेंट के 10वें संस्करण के फाइनल में श्रीलंकाई टीम को हराकर पांचवीं बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।

भारत ने 1984, 1989, 1991, 1995 और 2010 में एशिया कप खिताब जीता है। अंतिम बार भारत ने श्रीलंका में मेजबान टीम को 81 रनों से हराकर खिताब जीता था। उस मैच में दिनेश कार्तिक ने बल्ले से और आशीष नेहरा ने गेंद से चमकदार प्रदर्शन किया था।

देश को केसरिया क्रांति की जरूरत : नरेन्द्र मोदी

$
0
0

narendra modi in neemuch
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने हरित और श्वेत क्रांति देखी है, अब केसरिया क्रांति की जरूरत है। ऊर्जा केसरिया रंग की होती है। ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता से ही देश विकसित होगा। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सुदूर ग्राम भगवानपुरा (डिकेन) में मेसर्स वेलस्पन सोलर प्राइवेट लिमिटेड के देश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर मोदी ने विकास के मसले में मध्यप्रदेश की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि एक समय के बीमारू राज्य की शक्ल सूरत बदलकर शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की ही नहीं देश की बड़ी सेवा की है। उन्होंने बीते रोज नर्मदा को क्षिप्रा से जोड़ा था और आज धरती को अंबर से जोड़कर सौर ऊर्जा का यह संयंत्र प्रदेश को दिया है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक ऊर्जा के इतने संसाधनों के बावजूद देश ऊर्जा का संकट झेल रहा है। देश में 20 हजार मेगावट के ऊर्जा कारखाने बंद हैं। इसका एक बहुत बड़ा कारण कोयला उपलब्ध नहीं होना है। उन्होंने कहा कि यदि ऊर्जा के बारे में उदासीनता रही तो विकास के सपने पूरे नहीं होंगे। भारत को सामथ्र्यवान बनाना है तो मिशन मोड पर काम करना होगा। नई नीतियां बनाना होंगी। विकास पर्यावरण हितैषी होना चाहिए अन्यथा विकास संकट बन सकता है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में नरेन्द्र मोदी तथा शिवराज सिंह चौहान ने 151 मेगावट क्षमता के इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन किया। मेसर्स वेलस्पन सोलर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह परियोजना आठ महीने में पूरी की गई है। मध्यप्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा नीति के फलस्वरूप दो साल के भीतर इस वर्ष 1065 मेगावट उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा में अनुमानित हैं।

मोदी तथा चौहान ने ऊर्जा संयंत्र का अवलोकन भी किया। वहीं अंत में वेलस्पन के बालकृष्ण गोयनका ने आभार व्यक्त किया। समारोह में राज्य सभा सदस्य रघुनंदन शर्मा, योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, उर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी दीपक जोशी भी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मिल सकता है हीरा

$
0
0

diamond and bastarछत्तीसगढ़ में 6.5 करोड़ वर्ष पहले पश्चिम भारत में सक्रिय हुए ज्वालामुखी के अवशेष मिले हैं। रायपुर सहित राज्य के आसपास के इलाकों में बोरवेल में निकले पत्थरों के अध्ययन से इस बात की पुष्टि हुई है। इन्हीं पत्थरों के अध्ययन से पता चलता है कि बस्तर में हीरा मिल सकता है। यहां इसके अध्ययन की आवश्यकता है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भूवैज्ञानिक चेलापति राव ने सोमवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की भूविज्ञान अध्ययनशाला में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में यह बात कही।

भूविज्ञान अध्ययनशाला की ओर से 'रिसेंट रिसर्च इन अर्थ एंड एटमॉस्फेरिक साइंस'विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर कश्मीर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तलत अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में आईएनएसए के प्रोफेसर डॉ. धीरज मोहन बनर्जी थे। 

सेमिनार में उपस्थित युवा वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए डॉ. तलत ने कहा कि हिमालय, लद्दाख एवं काराकोरम जैसे क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा उपलब्ध है। यहां पर शोध की संभावनाएं भी अधिक हैं। ऐसे में युवा वैज्ञानिकों को इन क्षेत्रों में शोध के लिए आगे आना चाहिए।

नौसेना प्रमुख ने इस्तीफा स्वीकारने का अनुरोध किया था : एंटनी

$
0
0

a k antony
रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल डी.के.जोशी ने व्यक्तिगत रूप से उनका इस्तीफा स्वीकारे जाने का अनुरोध किया था और इसलिए उन्होंने इसे मंजूर कर लिया। एडमिरल जोशी ने पनडुब्बी हादसे के बाद बुधवार को पिछले कुछ महीने से नौसेना के पोतों में हो रही दुर्घटनाओं की नौैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। बुधवार की दुर्घटना में सात नौसैनिक घायल हो गए और दो लापता हैं। 

एंटनी ने मीडिया को बताया, "मैं पूरे घटनाक्रम से बेहद दुखी हूं। एडमिरल जोशी ने बुधवार को मुझसे मुलाकात की और मुझे अपना इस्तीफा सौंपा और तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकारे जाने का अनुरोध किया, इसलिए मैंने इसे मंजूर कर लिया।"रक्षा मंत्री ने कहा, "नौसेना प्रमुख पूरी घटना से दुखी थे और घटना की जिम्मेदारी ले ली।"

मुंबई से 80 किलोमीटर दूर अरब सागर में पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न के कंपार्टमेंट से अचानक धुआं निकलने लगा था, इस दौरान इसका समुद्र के अंदर परीक्षण चल रहा था। घायल नाविकों को मुंबई स्थित नौसैनिक अस्पताल आईएनएस अश्विनी में भर्ती कराया गया है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images