Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

टमाटर की कीमतों में वृद्धि मौसमी : पासवान

$
0
0
tomato-price-sesional-paswan
नयी दिल्ली, 23 नवम्बर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि परिवहन सम्बन्धी समस्याओं तथा कई स्थानों पर भारी वर्षा के कारण टमाटर की कीमतें बढ गयी है। श्री पासवान ने राज्यों के खाद्य सचिवों के सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि टमाटर की कीमतों में वृद्धि मौसमी है। उन्होंने कहा कि आलू, प्याज, और टमाटर के उत्पादन में कमी नहीं आई है फिर भी इनके मूल्य में वृद्धि परिवहन संबंधी समस्याओं तथा तमिलनाडु एवं कुछ अन्य स्थानों में भारी वर्षा के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि देश में 50 से भी कम बडे व्यापारी हैं जो प्याज बाजार को नियंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर की जमाखोरी नहीं की जा सकती क्योंकि दो तीन दन के बाद ये खाराब होने लगती है1 खाद्य मंत्री ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा के कृषि, खाद्य एवं अापूर्ति, वित्त एवं वाणिज्य मंत्रालय के सचिवों की अब हरेक सप्ताह बैठक होगी। उल्लेखनीय है कि टमाटर की खुदरा कीमत 50 रूपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गयी है। 

श्री पासवान ने मांग के अनुरुप दालों की आपूर्ति नहीं होने की चर्चा करते हुए कहा कि देश में दालों का उत्पादन 172 लाख टन है जबकि खपत 225 लाख टन की है। लगभग 45 लाख टन दाल का आयात किया जाता है, इसके बावजूद 11 लाख टन दाल की कमी रह जाती है। उन्होंने कहा कि दालों की कीमतों में वृद्धि की रोकथाम को लेकर जमाखोरी के खिलाफ कड़ाई से कदम उठाये गये और इसकी भंडारण सीमा निर्धारित की गई। गत 19 अक्टूबर से दो नवंबर के दौरान दालों की जमाखोरी के खिलाफ की गयी छापेमारी में एक लाख 30 हजार टन दाल जब्त की । केवल महाराष्ट्र में 87 हजार टन दाल जब्त की गयी। खाद्य मंत्री ने कहा कि सरकार दालों का आयात नहीं करती है और यह काम निजी क्षेत्र के अधीन है । उन्होंने कहा कि सरकार दाल की मांग और आपूर्ति के अंतर को कम करने का प्रयास कर रही है। 

कांग्रेस ने रेलवे का किया बेडा गर्क : सुरेश प्रभु

$
0
0
congress-destroy-indian-railway-suresh-prabhu
बलिया 23 नवम्बर, केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेल के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि देश में सबसे अधिक समय तक राज करने के बावजूद कांग्रेस रेलवे के विकास के लिए जरूरी कदम उठाने में असफल रही । बलिया-छपरा रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के उदघाटन के अवसर पर श्री प्रभु ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने रेलवे में जरूरत के लिहाज से निवेश नहीं किया । मोदी सरकार को कांग्रेस से विरासत में आर्थिक कंगाली मिली मगर उसने अपने पहले ही बजट में रेल में सुधार और विकास के क्रान्तिकारी कदम उठाये । उन्होने दावा किया कि इसके सार्थक नतीजे सामने आये है । रेल बजट में जब हमने रेलवे में साढ़े आठ लाख करोड निवेश की बात कही तो विरोधी दलों ने खिल्ली उड़ाई मगर हमने बजट के आठ दिनों के भीतर ही डेढ करोड निवेश का प्रबंध कर लिया । रेल मंत्री ने कहा कि कार्यो को त्वरित तरीके से निपटाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है । कांग्रेस सरकार में रेलवे सीमित क्षेत्रो पर ध्यान देती थी मगर अब देश के हर क्षेत्र में रेल के विकास और सुविधाओ की बढ़ोत्तरी पर काम किया जा रहा है । 

रेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस की परम्परा को समाप्त कर जनतंत्र पर फोकस किया है । अब भारतीय रेल जनता के करीब जा रही है । ट्रेनों की लेट लतीफी के लिए भी कांग्रेस सरकारो को जिम्मेदार ठहराते हुये उन्होने कहा कि कांग्रेस ने रेल के आधुनिकीकरण का काम नही किया । उन्होने कहा कि रेल दोहरीकरण में केवल उत्तर प्रदेश में ही 454 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है । देश में 123 रेल ओवर ब्रिज बनाये जा रहे है । मोदी सरकार में अच्छे दिन आने की चर्चा सोशल साईट पर भी होने लगी है । फेस बुक पर कमेंट आ रहा है कि एक साल में रेल में सुधार दिखने लगे है । केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछली सरकार दस वर्ष से उत्तर प्रदेश को हर साल एक हजार करोड़ देती थी,मोदी सरकार ने इस साल राज्य को 4200 करोड़ दिया है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल विकास की रफ़्तार बढ़ेगी और अगले बजट में भटनी-औड़िहार रेल प्रखंड के दोहरीकरण व इंदारा-दोहरीघाट छोटी लाइन के आमान परिवर्तन के लिए व्यवस्था होगी । 

पर्यावरण संरक्षण के लिये वनों को बचाना जरूरी : शिवराज

$
0
0
save-jangel-shivraj-chauhan
भोपाल, 23 नवंबर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये वनों को बचाना जरूरी है। वन नहीं बचे तो इन्सान भी नहीं बचेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज प्रशासन अकादमी में दो दिवसीय मुख्य वन संरक्षक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में वन मंत्री डॉ.गौरीशंकर शेजवार भी उपस्थित थे। श्री चौहान ने कहा कि भारत में पेड़-पौधों की पूजा की परंपरा रही है। पेड़ों की पूजा इस बात का प्रतीक है कि वनों के बिना जीवन अधूरा है। भारतीय संस्कृति कहती है कि प्रकृति का शोषण नहीं करें बल्कि दोहन करें। प्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है इसके पीछे संयुक्त वन प्रबंधन समितियों द्वारा किया गया बेहतर कार्य है। वनों को बचाने के लिये वनों को वनवासियों के रोजगार से जोड़ना होगा। वनोपजों का समर्थन मूल्य घोषित कर इसी दिशा में प्रयास किया गया है। बाँस मिशन के जरिये भी रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन संरक्षण के साथ विकास कार्य नहीं रुके इस पर ध्यान दे। वनवासियों की कठिनाइयों को समझकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाये। वन विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगायें। वन प्रबंधन में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाये। 

इस मौके पर वन मंत्री डॉ. शेजवार ने कहा कि वनवासियों का समग्र विकास संयुक्त वन प्रबंधन के माध्यम से किया जा रहा है। वन ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिये वन रक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। वनों के विकास एवं संरक्षण में क्षेत्रीय अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रमुख सचिव वन दीपक खांडेकर ने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता के अनुरूप विभाग पर्यावरण और वन संरक्षण का कार्य करेगा। आरंभ में प्रधान मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार ने सम्मेलन के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में संयुक्त वन प्रबंधन, वन्य-प्राणी प्रबंधन, वन संरक्षण और वन क्षेत्रों में आजीविका के साधन बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। 

भ्रष्टाचार से निपटने के लिए लोकपाल जरूरी : केजरीवाल

$
0
0
lokpal-needed-for-anti-corruption-kejriwal
नयी दिल्ली, 23 नवंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकपाल विधेयक का पुरजोर समर्थन करते हुए आज कहा कि यह भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जरूरी है। श्री केजरीवाल ने यहां अलीपुर में आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में पार्टी के आलोचकों पर बरसते हुए कहा कि जब आप का गठन हुआ था तो लोगों ने उसका मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के खिलाफ कई साजिशें हुई हैं और अब पार्टी इसकी आदी हो चुकी है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से ज्यादा काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कामकाज की तुलना केंद्र की मोदी सरकार की कामकाज से की जानी चाहिये। आप की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में श्री केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, आशुतोष और कुमार विश्वास ने हिस्सा लिया। आप की राष्ट्रीय परिषद् की गत मार्च में हुई पिछली बैठक में बागी नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर निकाल दिया गया था। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् प्राथमिक नीति निर्धारक संस्था है और इसमें 350 सदस्य हैं। 

अच्छे दिनों के लिये मोदी समय निकाल कर ग्रामीण इलाकों में जायें : राहुल गांधी

$
0
0
modi-need-to-go-to-villege-rahul-gandhi
सहारनपुर 23 नवम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि “अच्छे दिन ” का नारा देने वाले श्री मोदी को विदेश यात्राओं से समय निकाल कर ग्रामीण इलाकों में जाकर हकीकत से रूबरू होना चाहिये। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में अपने मिशन 2017 का आगाज करते हुए श्री गांधी ने गन्ना किसानों की समस्यायों को लेकर सहारनपुर में आयोजित कांग्रेस की पदयात्रा का नेतृत्व करते हुये कहा “श्री मोदी लन्दन के दौरे पर है और मै खेतो में मजदूरों और किसानो से मिलने आया है।” जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर पटनी मे पदयात्रा के दौरान श्री गांधी ने किसानों, मजदूरों और महिलाओं से सीधा संवाद किया।

बाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुये श्री गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले श्री मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे मगर मेरा मानना है कि जिस दिन मजदूरों, दलितों, महिलाओं की स्थिति सुधरेगी। वह दिन हमारे लिए अच्छे दिन के समान होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 70 हजार करोड रूपये किसानो के कर्ज माफ कर दिये थे। मनरेगा के अन्तर्गत सौ दिन रोजगार की गारण्टी हमारी सरकार ने दी। श्री गांधी ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर चुटकी लेते हुये कहा कि श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने पर कहा था कि वह उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा बदल देंगे। अभी उनके पास डेढ साल का मौका है। वह किसानों का बकाया भुगतान कराये और बन्द चीनी मिले खुलवाये। 

विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में बोपन्ना की ‘एंट्री’

$
0
0
bopanna-in-top-10-ranking
नयी दिल्ली, 23 नवंबर, वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खिताब पाने से चूके भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 पुरूष युगल खिलाड़ियों में पहुंच गये। भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी बोपन्ना को वर्ष के आखिरी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने लाजवाब प्रदर्शन का फायदा रैंकिंग में मिला है और अब वह तीन स्थान उठकर नौंवें स्थान पर पहुंच गये हैं। 35 वर्षीय बोपन्ना के 5530 रेटिंग अंक हैं। 

बोपन्ना अपने रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्जिया के साथ लंदन में हुये वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में हार गये थे। इसी के साथ उन्होंने सत्र का अंत चार खिताबों के साथ किया। वह युगल रैंकिंग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी भी हैं। अन्य भारतीयों में अनुभवी लिएंडर पेस अपने 41वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि पूरव राजा एक स्थान गिरकर 93वें स्थान पर खिसक गये हैं। 

पुरूष एकल रैंकिंग में भारत के यूकी भांबरी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं और वह अपने 91वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि डेविस कप खिलाड़ी साकेत मिनैनी दो स्थान उठकर 171वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता सोमदेव देववर्मन अपने 179वें स्थान पर बरकरार हैं। महिला युगल रैंकिंग में अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ इस वर्ष 10 खिताब जीत चुकीं सानिया मिर्जा 11355 रेटिंग अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि अंकिता रैना महिला एकल रैंकिंग में 243वें स्थान पर बरकरार हैं और एकल में भारत की शीर्ष खिलाड़ी भी हैं। 

लालू खुद मेरे गले पड़े थे : केजरीवाल

$
0
0
lalu-take-me-self-kejriwal
नयी दिल्ली, 23 नवंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा खा चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से गले मिलने पर आज सफाई देते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी लेकिन राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष ने उन्हें खींचकर गले लगा लिया था। श्री केजरीवाल ने यहां आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद बैठक के इतर संवाददाताओं से कहा कि वह भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति के मुद्दे पर श्री लालू प्रसाद के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, “श्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में श्री लालू यादव ने मुझसे हाथ मिलाया और फिर मुझे गले लगा लिया। मैंने अपनी तरफ से कोई पहल नहीं की।” श्री लालू यादव के साथ किसी तरह के गठबंधन से इन्कार करते हुए उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है। 

उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख का भ्रष्टाचार का इतिहास है और हम हमेशा उनका विरोध करेंगे। श्री लालू प्रसाद के दो बेटों को नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया है। उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बने हैं। राजद अध्यक्ष के गले मिलने के कारण पिछले कुछ दिनों से श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में इन दोनों नेताओं के गले मिलने के पोस्टर भी लगाये हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोग खूब चटखारे ले रहे हैं। श्री केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी 2019 में होने वाले आम चुनावों की होड़ में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, “हम 2019 की दौड़ में शामिल नहीं हैं। चार साल पहले हममें से किसी ने भी चुनावी राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा था। यह यात्रा किसी चमत्कार से कम नहीं है।

फेडरर ने जोकोविच को 2016 में सतर्क रहने की दी सलाह

$
0
0
fedrer-warn-djokovich-in-2016
लंदन, 23 नवंबर, वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच को आगाह करते हुये कहा कि आगामी वर्ष उनके लिये सुनहरा नहीं साबित होगा। 34 वर्षीय स्विटजरलैंड के फेडरर ने कहा “हर समय इसी गति और लय में खेलते रहना आसान बिल्कुल नहीं है। बहुत कम अंतर, एक ब्रेक प्वाइंट से सारा परिणाम बदल सकता है। आप हमेशा जीतते ही नहीं रह सकते हैं और आखिर में अंतर बहुत कम ही रहता है। इसीलिये जोकोविच का यह वर्ष बेहद शानदार गुजरा है, मैं इस स्थान पर रह चुका हूं इसलिये मुझे पता है कि साल दर साल खुद को बरकरार रखना कितना चुनौतीपूर्ण रहता है।” 

उन्होंने कहा “जोकोविच दोगुने उत्साह के साथ आगे भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे लेकिन आप एक ही वर्ष की उपलब्धियों को बार बार दोहराते नहीं रह सकते है। यह इतना आसान नहीं होता है आपको शारीरिक और मानसिक रुप से खुद को लगातार फिट बनाये रखना पड़ता है। निश्चित तौर पर आने वाला समय उनके लिये मुश्किल साबित होगा।” 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने एटीपी फाइनल्स का खिताबी मुकाबला 6-3, 6-4 से गंवा दिया। इस जीत के बाद जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपना कॅरियर रिकार्ड 22-22 से बराबर कर लिया जो कि पहली बार हुआ है। 

28 वर्षीय जोकोविच के लिये यह वर्ष स्वर्णिम साबित हुआ है। उन्होंने वर्ष में यूएस, विंबलडन और आस्ट्रेलियन आेपन के रुप में तीन ग्रैडस्लैम खिताब सहित कुल 11 खिताब अपनी झोली में डाले। इस वर्ष खेले गये कुल 88 में से 82 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली। 

छब्बीस नवंबर को मनाया जायेगा संविधान दिवस

$
0
0
constitution-day-celebrate-on-26th-november
नयी दिल्ली, 23 नवंबर, सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर बनाने का फैसला किया है। इसी दिन वर्ष 1949 में संविधान को स्वीकार किया गया था और इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आज यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि इस साल संविधान निर्माता डॉ़ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी जा रही है। संविधान दिवस भी वर्षभर देशभर में चलने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा होगा। यह डॉ़ भीमराव अंबेडकर को एक श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के तौर पर संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभायी थी। 

मंत्रालय को संविधान दिवस समारोह के लिए नोडल मंत्रालय बनाया गया है। इस दौरान दूसरे मंत्रालय और विभाग भी कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे। संसदीय कार्य मंत्रालय ने इस मौके पर संसद भवन परिसर रोशनी से जगमगाने और संसद के दोनों सदनों की अलग-अलग विशेष बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को 26 नंवबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया है। 

25 डाॅलर प्रति बैरल तक उतर सकता है कच्चा तेल

$
0
0
petroleum-price-can-reduce-25-dollar-per-barrel
लंदन, 23 नवंबर, वेनेजुएला के तेल मंत्री का कहना है कि यदि तेल निर्यातक देशों का प्रमुख संगठन (ओपेक) अपनी मौजूदा नीतियों पर अड़ा रहा तो अगले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 25 डॉलर तक उतर सकता है। वेनेजुएला के तेल मंत्री ने रविवार को कहा कि ओपे कच्चा तेल की कीमतों को लेकर युद्ध की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के बीच खामोश नहीं रह सकता। कच्चा तेल बाजार में स्थिरता लाने के लिए उसे कदम उठाने होंगे। यह पूछे जाने पर कि यदि ओपेक अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करता है तो वह अगले साल कच्चा तेल की कीमत कहां आंकते हैं, उन्होंने कहा कि यह 25 डॉलर प्रति बैरल तक उतर सकता है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में 115 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को भी पार कर चुका कच्चा तेल उसके बाद से लगातार गिरावट में है। आज लंदन में ब्रेंट क्रूड 43.76 डॉलर प्रति बैरल तथा अमेरिकी क्रूड 40.64 डॉलर प्रति बैरल रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस सप्ताह ब्रेंट क्रूड भी 40 डॉलर से नीचे उतर सकता है क्योंकि अति आपूर्ति के साथ मजबूत अमेरिकी डॉलर लगातार इस पर दबाव बनाये हुये है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 नवम्बर)

$
0
0
कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने माना मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार

झाबुआ---रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं के साथ-साथ कांग्रेस के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और मैदानी कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस के मोर्चा संगठनांे महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार मानते हुए कहा है कि राज्य एवं केन्द्र में कांग्रेस के सत्ताविहिन रहते हुए भी कांग्रेसजनों ने जिस प्रतिबद्धता, समर्पण और उत्साह के साथ पार्टी को जीताने के लिए रात-दिन जो कड़ी मेहनत की है उसने कांग्रेस की भावी संभावनाओं की नींव रख दी है। जिन व्यक्तियों और संस्थाओं ने भी इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किसी न किसी रूप में कोई मदद की है उनके प्रति भी श्री भूरिया ने कृतज्ञता जाहिर की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को चुनाव प्रचार के दिनों में कांग्रेस को संतुलित कवरेज देकर उत्साहित किया, उसके लिए आभार माना है। आपने निर्वाचन तंत्र, पुलिस और प्रशासन को इस बात के लिए धन्यवाद दिया है।

संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने माना आभार

झाबुआ---उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया, कांग्रेस के चुनाव संचालक शंातिलाल पडियार और युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ नेता रमेश डोशी अधिवक्ता, के अलावा संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस कमेटियों के जिला अध्यक्षों- निर्मल मेहता (झाबुआ), सरदारसिंह पटेल (अलीराजपुर) और प्रभु राठौर (रतलाम ग्रामीण) एवं विनोद मिश्रा मामा (रतलाम शहर) तथा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आचार्य नामदेव और हर्ष भट्ट ने भी संसदीय क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों और उपचुनाव में पार्टी की मदद करने वाले सभी सहयोगियों और मीडिया के प्रति आभार प्रकट किया है। इन नेताओं ने कहा है कि इस उपचुनाव के समय आम कांग्रेसजनों में पार्टी के प्रति जो लगाव पुनः देखने को मिला है वह संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों में पार्टी की भावी चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने में सहायक होगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को अपनी यही एकजुटता और सक्रियता भविष्य में भी बनाए रखना होगी जिससे कि भविष्य के चुनावों में उसके पुराने दिन वापस लौट सके।

सेवा ही यज्ञ, तप और तीर्थ है- नगीनलाल पंवार
  • साई सप्ताह में छटवे दिन भी हुए नाम संकीर्तन

झाबुआ’----मानव सेवा से बढकर कोई धर्म नही होता है । आपयदि पूजा -पाठ, तप, अनुश्ठान नही भी करे और केवल परहित के कामो के महत दरिद्रनारायण की निष्चन भाव से सेवा करेगें तो परमात्मा काफी प्रसन्न होते है । सेवैव यज्ञष्च,तपष्च तीर्थम् अर्थात सेवा ही यज्ञ, तप और तीर्थ है यह बात हमारे वेदों में हजारों साल पहले ही कही जाचुकी है और आज भी यह सामयिक है । श्री सत्यसाई बाबा तो भजन कीर्तन, पूजा,पाठ से बढ कर सेवा को ही सबसे बडा भक्ति मार्ग बताते है। बाबा ने स्वयं भी इसका उदाहरण प्रस्तुत करके जन सेवा के कार्यो के माध्यम से हजारों लाखों लोगों की तकलिफो के निवारण के लिये काम किया है । सेवा परमोधर्म यह बात महावीर स्वामी ने भी कही है । इसलिये हम सबकों चाहिये प्रति दिन किसी न किसी जरूरतमंद गरीब की सेवा में जरूर सलग्न रहे ताकि परमात्मा का अनुग्रह सतत प्राप्त होता रहे । उक्त उदबोधन सत्यसाई सप्ताह के छटवे दिन रविवार को समिति द्वारा आयोजित बोद्धिक कार्यक्रम में नगीनलाल पंवार ने व्यक्त किये ।  समिति द्वारा छटवे दिन भी रविवार को नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में साई भक्तों ने भाग लिया तथा भजनों की प्रस्तुतिया दी । महामंगल आरती मंगल यावले द्वारा उतारी गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया ।

देव प्रबोधिनी एकादषी को मंदिरों में हुए तुलसी विवाह के धार्मिक आयोजन

jhabua news
झाबुआ---षास्त्रों के अनुसार देव उठनी एकादषी से छह माह के लिये देवताओं का दिन प्रारंभ होता है । अतः तुलसी का भगवान श्री हरि विश्णु को षालीग्राम स्वरूप् के साथ प्रतीकात्मक विवाह कर श्रद्धालुओं द्वारा उन्हे बैकुण्ठ को विदा करने का परम्परागत पर्व रविवार को प्रबोधिनी अर्थात देव उठनी एकादषी को नगर के देवालयों में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया । मान्यता है कि हरि प्रबोधनी एकादषी  को  तुलसी जी पृथ्वी लोक से बैंकुंठ लोक मे चली जाती हे और देवताओं की जागृति होकर  उनकी समस्त षक्तियां पृथ्वी लोक में आकर कल्याणकारी बन जाती है । नगर के राधाकृश्ण मार्ग स्थित सत्यनारायण मंदिर में रात्री 8 बजे से स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा  तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । तुलसी जी के माता-पिता के प्रतिकात्मक रूप  में योगेष गोलिया एवं श्रीमती लता गोलिया ने कन्यादान की रस्म अदा की । पण्डित गणेष उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ भगवान षलिग्राम एवं माता तुलसी का मंत्रोच्चार के साथ परिणय संपन्न करवाया एवं सात फेरों की रस्म पूरी करवाई ।  इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती कुंता सोनी,कृश्णा सोनी, महिला अध्यक्षा लक्ष्मी सोनी, प्रमीला, विमला,राधा, रूकमणी,पुश्पा,चंचला सोनी,रजनी, दीपा, चंदा, सुषीला, षिवकुमारी सोनी मीना, पुश्पा कोठारी सहित बडी संख्या में महिलाओं ने अक्षत पुश्प  की वर्शा कर परिणय संस्कार के दौरान सिंचावनी की रस्म अदा की । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी प्रदीप भटृ ने तुलसी विवाह संस्कार में सराहनीय सहयोग प्रदान किया ।

चारभूजा मंदिर में भी हुआ तुलसी विवाहः-स्थानीय दषा नीमा समाज द्वारा स्थनीय समाज के चारभूजा नाथ मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । पण्डित विष्वनाथ षुक्ला ने वैदिक मंत्रों के साथ तुलसी विवाह की रस्म संपन्न करवाई । तुलसी जी के प्रतिमात्मक मातापिता के रूप  में विलास सारोलकर एवं श्रीमती सुशमा सारोलकर ने कन्यादान एवं सप्तपदी की रस्त का निर्वाह किया । कार्यक्रम में संजय षाह सहित बडी सख्या में समाज जनों ने भागीदारी की । तुलसी विवाह संपन्न होने के बाद महा आरती केसाथ ही प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया । वही स्थानीय गोवर्धननाथ जी हवेली में भी रात्री दस बजे से विधि विधान से तुलसी विवाह का  आयोजन पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ आयोजित हुआ ।

श्रद्धा और भक्तिके साथ हुई गो पालकों के निवास पर गोवर्धन पूजा

झाबुआ---दीपावली के दूसरे दिन गौ-वंष पालकों द्वारा गाय के गोबर से  गोवर्धन जी की स्थापना की गई थी । षास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीकृश्ण पर इन्द्र के कुपित हो जाने पर भगवान कृश्ण ने अपनी चट्टी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण करके ब्रजवासियों की रक्षा करके उन्हे दीपावली के दूसरे दिन गाय के गोबर से गोवर्धन की स्थापना करने तथा गौ पूजन करने से समभी व्याधियों एवं परेषानियों से मुक्ति का मार्ग बताया था । इसी परम्परा के अनुसार देव प्रबोधिनी एकादसी जिस दिन भगवान जागृत होते है के दिन गोवर्धन पूजा विधि विधान से कर गोवर्धन पर्वत के 11 दिवसीय पर्व के समापन के तहत आज गवली समाज सहित गौवंष पालकों द्वारा गोवर्धन पूजा की गई । श्रीमती यषोदाबाई गवली के अनुसार परम्परागत रूप  से उनके परिवार एवं जाति में भगवान श्रीकृश्ण के काल से ेही गोवर्धन पूजा विधि विधान से की जाती है तथा भगवान श्रीकृश्ण को कम्बल, लाठी के अलावा सभी मौसमी सब्जिया, फल, मीठाई आदि का नैवेद्य अर्पित करके विधि विधान से पूजा की जाती है । और इस पूजा के बाद ही वर्जित सब्जिया जिसमें मूली, मैथी, सिंगाडे, बैर, गाजर आदि षामील सेू खाने में उपयोग में ली जा सकती है । नगर में आज कई गोपालकों ने अपने घरों के आगे बनाये गये गोबर के गोवर्धन पर्वत की पूजा करके विधि विधान से उन्हे बिदा किया ।

खेडापति हनुमान एवं प्राणरक्षक हनुमान मंदिर पर होगा छप्पनभोग अर्पण

झाबुआ---स्थानीय तुलसी गली स्थित श्री खेडापति हनुमान मंदिर पर तथा करडावद फोर लेन पर स्थित चमत्कारिक प्राणरक्षक हनुमान मंदिर में बेंडबाजो एवं आतिषबाजी के साथर छप्पनभोग अर्पण का कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैॅ । श्री खेडापति हनुमान मंदिर भक्त मंडल के ओम सोनी एवं पूजारी प्रकाष त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 25 नवम्बर को सायंकाल साढे पांच बजे बेंड बाजों एवं भव्य आतिषबाजी के साथ भगवान हनुमानजी को छप्पनभोग अर्पण का भव्य आयोजन किया गया है । इस अवसर पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया जावेगा । आयोजको ने नगर की धर्मप्राण जनता से इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है ।इसी तरह 25 नवम्बर बुधवार को प्रातः 9 बजे करडावद स्थित फोर लेन पर बिराजित प्राण रक्षक हनुमान जी को छप्पन भोग प्रसादी अर्पण की जावेगी । मंदिर के पुजारी  टीटू बदिया एवं आयोजक ओम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजे बाजे के साथ छप्पनभोग अर्पण, महा मंगल आरती एवं प्रसादी वितरण में अधिक से अधिक  संख्या में पधार कर धर्मलाभ लेवें ।

श्री सत्यसाई जन्मोत्सव पर लक्ष्यार्चन एवं नारायण सेवा हुई 

झाबुआ---श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा सोमवार को विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम पर श्री सत्यसाई बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक मंत्रोच्चार के साथ लक्ष्यार्चना का आयोजन किया गया जिसमें साईभक्तों ने हर मंत्र के साथ भगवान के चित्रों पर गेहू के दानों से अभिशेक किया । वही दोपहर 11 बजे से स्थानीय वनवासी कल्याण आश्रम पर बच्चों को मिठाई एवं फल का वितरण समिति संयोजक राजेन्द्र सोनी, नगीनलाल पंवार एवं श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा किया गया ।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने खोया आपा, अर्नगल आरोप मुख्यमंत्री व प्रषासन पर लगाये

झाबुआ---कांगे्रस के पूर्व प्रदेषाध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने निवास पर इलेक्ट्रानिक से जुडे मीडियाकर्मियों को बुलाकर एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारवार्ता के माध्यम से उपस्थित चैनल के प्रतिनिधियों से चर्चा में भाजपा सरकार के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान स्थानीय गुंडो के माध्यम से मेरी हत्या करवा सकते है इस प्रकार के निर्देष उन्होंने स्थानीय गुंडो को दिये है। वही यह आरोप भी लगाया कि पोलेटेक्निक काॅलेज पर रखी ईवीएम मषीनों में वे गडबडी कर सकते है। इसलिये हम पहरेदारी करने के लिये वहां पर सोयेंगे। भाजपा के वरिश्ठ नेताओं ने सामूहिक रूप से भूरिया के उक्त आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि वे अपनी संभावित हार को देखकर बौखला गये है और वे अर्नगल आरोप भाजपा सरकार के मुखिया एवं प्रषासन  पर लगा रहे है। तत्संबंध में हमारे प्रतिनिधि को वरिश्ठ आदिवासी नेता गौरसिंह वसुनिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाष षर्मा, जिला मंत्री ओ पी राय, झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल, महामंत्री प्रवीण सुराना, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, रामचंद्र भाबोर, भारत भूरिया आदि ने उक्त आरोप की कडी भत्र्सना करते हुए निंदा की।

आज 24 नवम्बर को प्रेक्षक की उपस्थिति में खुलेगा स्ट्राॅग रूम
  • 18 राउण्ड में होगी गणना कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने
  • मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ----संसदीय क्षैत्र उप निर्वाचन-2015 संसदीय क्षैत्र 24-रतलाम (अजजा) के लिये मतगणना आज 24 नवम्बर को प्रातः 08.00 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना के लिए शासकीय पाॅलिटेक्नीक काॅलेज, झाबुआ में स्थित स्ट्राॅग रूम प्रातः 7.00 बजे सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार एवं डाॅ. अरूणा गुप्ता, अभ्यर्थि,निर्वाचन अभिकर्ता, प्राधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में खोला जाएगा। लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतो की गणना आज 24 नवम्बर को होना है। मतगणना स्थल की व्यवस्थाएॅ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविधालय झाबुआ की व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतगणना की तैयारिया पूर्ण हो चूकी है। मतगणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेकनिक काॅलेज झाबुआ में तल पर मीडिया रूम बनाया गया है। प्रथम तल पर स्ट्रांग रूम गणना कक्ष एवं कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्टो की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना18 राउन्ड में पूर्ण होगी। मतगणना के लिये विधानसभा वार 18-18 टेबल लगाई गई है। विधानसभा क्षैत्र थांदला की गणना 16 राउन्ड में, पेटलावद की 17 राउन्ड एवं झाबुआ की 18 राउन्ड में पूर्ण होगी। राउन्ड वार निर्वाचन परिणामो की घोषणा पाॅलीटेक्नीक कालेज झाबुआ में की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डाबर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

झाबुआ जिले में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ
  • 60 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया

झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए रतलाम संसदीय क्षैत्र 24 के लिए आज 21 नवम्बर को विधानसभा क्षैत्र 193-झाबुआ, विधानसभा क्षैत्र-194-थांदला एवं विधानसभा क्षैत्र 195-पेटलावद में प्रातः 7ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक षांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। झाबुआ जिले में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 62  प्रतिषत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें में लगभग 64.08 प्रतिशत से अधिक पुरूष एवं लगभग 60.08 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र झाबुआ 193 में कुल 317 मतदान केन्द्र पर लगभग 52.21 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसी प्रकार विधानसभा क्षैत्र थांदला 194  में कुल मतदान केन्द्र 274 पर लगभग 73.01  प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। तथा विधानसभा क्षैत्र पेटलावद 195 में कुल 295 मतदान केन्द्र पर लगभग 62.05 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र झाबुआ में 53.7 प्रतिशत से अधिक पुरूष एवं लगभग 50.6 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया थांदला में लगभग 74.9 प्रतिशत  से अधिक पुरूष, एवं लगभग 71.3 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया। पेटलावद में लगभग 63.5 प्रतिशत से अधिक पुरूष एवं लगभग 60.05 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया। 

लूट का अपराध पंजीबद्ध 
  
झाबुआ---फरियादी राधाकृष्ण पिता चुन्नीलाल श्रीवास्तव, उम्र 55 वर्ष, निवासी पाथर खेडा सारणी जिला बैतुल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वार्ना गाडी क्र0 एम0पी0-49-टी-0834 से गुजरात से इंदौर जा रहे थे कि सडक खराब होने से गाडी धीमी चला रहे थे। अज्ञात 3-4 बदमाश गाडी का दरवाजा खोलकर चाबी निकाल ली व चाकू दिखाकर डरा धमाकर कर पत्नी माया का मंगलसूत्र, चेन, व नोकिया मोबाईल सिम नं0 81098-53947 तथा 2 एटीएम कार्ड, दस्तावेज, व अन्य मोबाईल चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 713/15, धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

गुमशुदगी के तिन प्रकरण पंजीबद्ध
  
झाबुआ--- फरियादी जलीया पिता भावजी देवदा, उम्र 55 वर्ष, निवासी कालापान ने बताया कि उसकी लडकी संगीता पिता जलीया, उम्र 25 वर्ष निवासी कालापान घर से बिना बताये कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 56/15 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही मंगा पिता टिहिया मोहनीया, उम्र 48 वर्ष, निवासी गोपालपुरा ने बताया कि दल्लुबाई पिता राकेश मेंडा, उम्र 19 वर्ष निवासी गोपालपुरा गाय गोहरी देखने झाबुआ आयी थी, जो वापस नहीं आयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 57/15 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य प्रकरण मे श्याम पिता बाबुलाल त्रिवेदी, उम्र 25 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि रेणु पति श्याम, उम्र 23 वर्ष निवासी झाबुआ अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 58/15 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का  प्रकरण पंजीबद्ध
       
झाबुआ---अनकीबाई पति रमेश निनामा, उम्र 42 वर्ष निवासी बावडी की सिर में आई चोंटो के कारण प्राथमिक उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 100/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 नवम्बर)

$
0
0
लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha map
अपर कलेक्टर (विकास) श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।  बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। 

दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करें

जिले के सभी दो पहिया वाहन चालकों से पुलिस अधीक्षक द्वारा आग्रह किया गया है कि वे हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। ततसंबंध में उच्च न्यायालय द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसका जिले में अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि पूर्व मंे ही मोटरयान डीलरों को दो पहिया यान की बिक्री के समय आईएसआई मार्क हेलमेट दिया जाना अनिवार्य किया गया है। ततसंबंध में पुनः निर्देश प्रसारित किए गए है। सड़कों पर दो पहिया यान चालको के लिए उनकी सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनने की अनिवार्यतः की गई है। जिसकी समय-समय पर पुलिस विभाग के द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी।

सुपोषण अभियान तहत प्रशिक्षण जारी

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया है कि जिले में क्रियान्वित सुपोषण अभियान की निहित बिन्दुओं से अवगत कराने के उद्धेश्य से परियोजना स्तर पर प्रशिक्षण विभागीय एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को संयुक्त रूप से दिया जा रहा है। जिले की छह परियोजनाओं में संयुक्त प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर आयोजित किया गया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने बताया कि विदिशा जिले की नौ परियोजनाओं में कुल 45 स्नेह शिविरों का आयोजन दिसम्बर माह की नौ से 17 तारीख तक आयोजित किया जाएगा। पूर्व तैयारियों के मद्देनजर 23 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक परियोजना स्तर पर 45 गावं की आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्वेच्छा से कार्य करने हेतु आगे आए दो-दो पोषक मित्रो को प्रशिक्षित किया जाएगा। ततपश्चात् 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक जिला स्तर पर पोषण सहयोगिनी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यकर्ता एवं पोषक मित्रो को सुपोषण अभियान के उद्धेश्यों से भलीभांति अवगत कराया गया है और उनकी पूर्ति हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रसारित किए गए है। पूर्व में अथवा अभियान के दौरान अतिकम वजन के पाए जाने वाले बच्चों को एनआरसी से लाभांवित कराने के शत प्रतिशत प्रयास किए जाएं के भी निर्देश संबंधितों को जारी किए गए है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 को

जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को किया गया है। जिला एवं तहसील न्यायालय क्रमशः बासौदा, सिरोंज, कुरवाई एवं लटेरी में एक साथ आयोजित की गई है। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित नेशनल लोक अदालत की तैयारियां अंतिम दौर में है। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने जानकारी देेते हुए बताया है कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण से आमजन लाभांवित हो सकें इसके लिए प्री-सिटिंग बैठके सतत जारी है। उक्त लोक अदालत में सभी प्रकार के प्रकरणो का समावेश किया गया है। समस्त न्यायालयों में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इंस्टूमेट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा भू-अर्जन तथा नगरपालिका, नगर पंचायत आदि के प्रकरणांे का निराकरण किया जाएगा।

रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए आठ को रवाना होंगे, तीर्थ यात्रियों से आवेदन 30 तक आमंत्रित

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए आठ दिसम्बर  को स्पेशल टेªन विदिशा से रवाना होंगी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के द्वारा जिले को 337 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रामेश्वर तीर्थ दर्शन के लिए तीर्थ यात्री अपने आवेदन 30 नवम्बर तक स्थानीय तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। योजना का जिनके द्वारा पूर्व में लाभ लिया जा चुका है वे पुनः आवेदन ना करें। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ सात अनुरक्षक भी साथ जायेंगे।

साइबर हमले से सचेत रहे सेना : पर्रिकर

$
0
0
army-should-alert-of-cyber-attack-parirkar
नयी दिल्ली, 23 नवम्बर, पेरिस हमले के बाद दुनिया भर में सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे इस्लामिक स्टेट की सोशल मीडिया पर बढती सक्रियता को चिंता का विषय बताते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज सेना को किसी भी तरह के साइबर हमले के प्रति आगाह किया। रक्षा मंत्री ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा सेना की सिग्नल कोर के एक कार्यक्रम में कहा कि यह दुर्दांत आतंकी संगठन सोशल मीडिया का इस्तेमाल हथियार के तौर पर कर रहा है। संगठन विभिन्न देशों में अपने पैर जमाने के लिए इसी मंच के जरिये बड़े पैमाने पर सहानुभूति और समर्थन जुटा कर भर्ती अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा जिस स्तर पर यह काम हो रहा है उससे लगता है कि भविष्य की लड़ाई साइबर हमलों के रूप में हो सकती है। 

उन्होंने कहा,“मुझे इसके संकेत दिख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सेना को साइबर क्षेत्र में अपनी क्षमता बढ़ानी होगी जिससे कि इस तरह की हरकतों को रोका जा सकेे और इन कोशिशों का मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पैदल सेना को हटाया नहीं जा सकता लेकिन उसे इस तरह की प्रौद्योगिकी और उपकरणों से लैस करना होगा जिससे कि उनको दी जाने वाली जानकारी और सूचना में कोई बाधा न पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके। श्री पर्रिकर ने कहा कि साइबर हमले के तहत ‘इन्फोर्मेशन ब्लैकआउट ’ की स्थिति भी बनायी जा सकती है लेकिन हमें इन सब खतरों का तोड़ ढूंंढना होगा। इसके लिए अभेद्य प्रौद्योगिकी और तंत्र विकसित करने की जरूरत है।

अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता

$
0
0
up-congress-in-favor-of-contest-election-alone
नयी दिल्ली, 23 नवंबर, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नेता राज्य में बिहार की तर्ज पर महागठबंधन करने की बजाए पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के कांग्रेस विधायकों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने एक स्वर में राज्य में अकेले विधानसभा का चुनाव लड़ने की राय व्यक्त की है। बैठक में हुई चर्चा के दौरान नेताओं ने कहा कि पार्टी राज्य में मजबूत स्थिति में है और उसे अपने बूते पर चुनाव लड़ना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए कांग्रेस बिहार की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी महागठबंधन करने की रणनीति पर विचार कर रही है। 

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में कांग्रेस को 40 सीटें दी गयी थीं और उसने इन सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस बार पार्टी को पिछली बार से कई अधिक सीटें मिली थीं जिससे कांग्रेस बेहद उत्साहित है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के सहारनपुर दौरे के संबंध में उन्होंने कहा कि श्री गांधी किसानों, गरीबों और मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी यह लड़ाई संसद के भीतर और बाहर जारी है तथा वह पूरी ताकत के साथ यह लड़ाई लड़ रहे हैं।

नकवी ने शीतकालीन सत्र में जीएसटी पारित होने का भरोसा जताया

$
0
0
gst-will-pass-in-winter-session-naqwi
भावनगर (गुजरात), 23 नवंबर, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज विश्वास जताया कि कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक काे पारित कराने समेत देश के विकास और आर्थिक सुधारों से जुडे मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे और यह सत्र जन सरोकार की दृष्टि से प्रगतिशील साबित होगा। श्री नकवी ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) विधेयक, 2013 और व्हिसल ब्लोअर संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2015 भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित होंगे। उन्हें पूरा भरोसा है कि विपक्ष राजनीति से ऊपर उठ कर इन विधेयकों को पारित करने में भी सरकार का सहयोग करेगा। अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री का भी प्रभार रखने वाले श्री नकवी ने आज यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को पूरा भरोसा है कि शीतकालीन सत्र में कांग्रेस तथा अन्य दल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए देश के विकास से जुड़े विषयों और आर्थिक सुधारों से जुड़े विधेयकों को पारित कराने में सरकार का सहयोग करेंगे। 

श्री नकवी ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक, रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक, 2013 देश की तेज गति से विकास के लिए अहम हैं। जीएसटी कर सुधार के मामले में एक ऐतिहासिक कदम है जिससे पारदर्शिता आएगी। जीएसटी केंद्र और राज्य दोनों के लिए लाभदायक होगा। इस विधेयक से एकल वस्तु और सेवाओं का हस्तांतरण सुनिश्चित होने के साथ कई करों के बोझ को कम किया जा सकेगा। यह कर केंद्र और राज्य सरकारों के अनेक अप्रत्यक्ष करों का स्थान लेगा। केवल जीएसटी के लागू होने से भारत के विकास दर में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के एक से दो प्रतिशत तक की वृद्धि हो जाएगी। इसके लागू होने में देरी से देश की अर्थव्यवस्था को हजारों करोड़ रूपये का नुकसान प्रति वर्ष हो रहा है। श्री नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार जन कल्याण से जुड़े हर मुद्दे पर विस्तृत, सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार है। इसलिए विपक्ष भी मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में मिले ऐतिहासिक जनादेश का सम्मान करते हुए संसद के बहुमूल्य समय का सदुपयोग करने में सहयोग करे और देश के विकास में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र को सफल बनाने के लिए सभी दलों से बातचीत कर रही है और आगामी 25 नवंबर को इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमे संसद के कामकाज और सदनों को सुचारू रूप से चलाने के सम्बन्ध में चर्चा होगी। 

श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एन.डी.ए की सरकार ने देश के समावेशी और सभी तबकों के संपूर्ण विकास के लिए कदम उठाये हैं। मोदी सरकार में सभी धर्मो, सभी वर्गों के सामाजिक,आर्थिक, धार्मिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित सभी जरूरतमंदों का राजनैतिक-सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण हमारा लक्ष्य है। सभी अन्य वर्गों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय भी तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री ने कहा कि एकता, सौहार्द्र, भाईचारा, सहिष्णुता भारत के डी.एन.ए में है और कोई भी अप्रिय घटना इस ताने-बाने को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। भारत में सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए सभी को अपने राजनैतिक स्वार्थ अलग रखने होंगे। 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे केन्द्र सरकार : रजक

$
0
0
center-give-bihar-special-status-shyam-rajak
पटना 23 नवम्बर, महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से बिहार के पिछड़ेपन को देखते हुए विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की जिससे केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में 90 प्रतिशत केन्द्रांश तथा दस प्रतिशत राज्यांश सुनिश्चित हो सके । जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आज यहां कहा कि नीति आयोग के फैसले के आधार पर केन्द्र सरकार ने राज्य के 17 योजनाओं में राशि घटाकर अन्याय पूर्ण काम किया है । केन्द्र की सरकार अभी से ही बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने में लग गयी है । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार के प्रति केन्द्र सरकार का यह रवैया एक बार फिर से जगजाहिर हो गया है । 

श्री रजक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए एक लाख 25 हजार करोड़ रूपये विशेष पैकेज दिये जाने की घोषणा की थी । चुनाव समाप्त होते ही विशेष पैकेज की घोषणा हवा-हवाई तो हो ही गयी साथ ही बिहार सरकार पर केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्यांश बढाये जाने का फरमान जारी कर दिया गया । यह बिहार के गरीबी पर नमक छिड़कने के समान है । 

राजद विधायक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

$
0
0
bihar map
आरा 23 नवम्बर, बिहार में भोजपुर जिले के बड़हरा से राष्ट्रीय जनता दल( राजद) विधायक सरोज यादव के खिलाफ थाना प्रभारी को अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।श्री यादव ने हालांकि इस मामले को फर्जी बताते हुए एक साजिश करार दिया है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने आज यहां बताया कि श्री यादव ने जिले के चरपोखरी के थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता से हत्या के एक मामले में पैरवी की थी और वह जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन श्री गुप्ता ने जब विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात की तो विधायक ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी ।इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने जब उन्हें(पुलिस अधीक्षक)दी तो उन्होंने श्री यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

इस बीच,श्री यादव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री झा से उनके संबंध अच्छे नहीं हैं इसलिए उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जब थाना प्रभारी से एक मामले की जांच की जानकारी लेनी चाही तो उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया ।थाना प्रभारी का यह व्यवहार शिष्टाचार के विपरीत था।उन्होंने कहा कि हत्या के एक मामले की जांच बहुत धीमी गति से चल रही है और पुलिस अभी तक एक भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 

विधायक ने कहा कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के बांध गांव के एक लडके की तीन महीने पहले हत्या कर दी गयी थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।थाना प्रभारी श्री गुप्ता आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार से 30 हजार रुपये मांग रहे हैं । 

बच्चों से जुड़े दो विधेयकों का विरोध : कैलाश सत्यार्थी

$
0
0
bill-relate-to-child-will-protest-kailash-satyarthi
नयी दिल्ली, 23 नवंबर, देश में बाल अधिकार से जुड़े अधिकतर राज्यों के आयोगों एवं जनसंगठनों ने संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले बाल श्रम (प्रतिबंध एवं नियंत्रण) संशोधन विधेयक तथा किशोर न्याय संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया है और इसे बच्चों के हितों के खिलाफ बताया है। नोबल पुरस्कार से सम्मानित बचपन बचाओं आंदोलन के नेता कैलाश सत्यार्थी ने आज यहां इस दोनों विधोयकों पर विचार-विमार्श के लिए आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन पर पत्रकारों को यह जानकारी दी। सम्मेलन का आयोजन बचपन बचाओ आंदोलन ने किया था जिसमें 14 राज्यों के बाल अधिकार आयोग, बाल एवं मजदूर संगठनों तथा श्र्रम एवं महिला तथा बाल विकास मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

उन्होंने कहा कि 29 साल बाद सरकार बाल श्रम को प्रतिबंधित करने के लिए विधेयक ला रही है लेकिन उसमें बाल मजदूरी को खत्म करने की बजाय उसे जारी रखने का ही प्रयास किया जा रहा है क्योंकि पहले 86 खतरनाक उद्योगों में बाल मजदूरों के काम पर रोक लगी थी, लेकिन अब सरकार ने केवल तीन उद्योगों को ही खतरनाक घोषित किया है जिसके कारण बाल मजदूरी खत्म नहीं हो पाएगी। 

श्री सत्यार्थी ने कहा कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राजनीतिक दलों के प्रमुखों तथा नेताओं एवं सांसदों को अलग-अलग पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाएंगे और प्रस्तावित विधेयकों को बाल अधिकारों के हितों के अनुरूप बनाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि बंधुआ मजदूरी उन्मूलन कानून की तरह बाल श्रम प्रतिबंध संशोधन विधेयक में भी बाल मजदूरों के पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए, अन्यथा इस विधेयक का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। 

श्री सत्यार्थी ने यह भी कहा कि किशोर न्याय संशोधन विधेयक को भी पारदर्शी बनाने की जरूरत है और किशोर अपराधियों की उम्र 18 वर्ष ही किया जाना चाहिए न कि 16 वर्ष जैसा कि प्रस्ताव विधेयक में किया गया है। उन्होंने कहा कि आज कार्यशाला में सभी प्रतिनिधियों ने इन मुद्दों पर विचार किया है और एक स्वर में दोनों विधेयकों में बदलाव की मांग की है। 

योजनाओं की धनराशि में कटौती, बिहार के साथ धोखा : कांग्रेस

$
0
0
harkhu jha
पटना,23 नवम्बर, बिहार कांग्रेस ने केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लिए राज्यों को मिलने वाली धनराशि घटाये जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी है । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ हरखु झा ने आज यहां कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य पर यदि यह कटौती लागू होगी तो वह और पिछड़ जायेगा। केन्द्र प्रायोजित 17 योजनाओं की राशि में कटौती करने के फैसले से सामाजिक क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ेगा जो बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए बड़ा धोखा होगा। 

डॉ झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जिन बातों पर जोर दे रहे थे,आज वह उन्हीं चीजों से पीछे हट रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव में जनता से जो वादे किये हैं,उन्हें वह अपने बलबूते पूरा करेंगे ।

गोगोई की संसद के समक्ष प्रदर्शन की धमकी

$
0
0
tarun-gogoi-warn-center
गुवाहाटी, 23 नवम्बर, असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज कहा कि केंद्र सरकार की ओर से असम में विकास परियोजनाओं के लिए कथित तौर पर धन राशि जारी नहीं किये जाने के विरोध में वह संसद भवन के समक्ष प्रदर्शन कर सकते हैं। श्री गोगोई ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “यदि आवश्यकता हुई तो मैं संसद भवन के समक्ष प्रदर्शन करूंगा।” वह राज्य के विकास कार्याें के लिए राशि आवंटित करने में कथित तौर पर केंद्र के विफल रहने को लेकर विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह संसद के शीतकालीन सत्र में प्रदर्शन कर सकते हैं। 

उन्होंने केंद्र पर असम के लिए धनराशि के आवंटन में कटौती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य द्वारा केंद्र को उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर सौंपे जाने के बावजूद धनराशि आवंटित नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में नॉन लैप्सेबल सेंट्रल पूल ऑफ रिसोर्सेज (एनएलसीपीआर) के तहत 237.14 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे जबकि वर्ष 2015-16 में सिर्फ 49.43 करोड़ रुपये ही आवंटित किये गये। वर्ष 2013-14 में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के लिए 237.14 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे जबकि 2015-16 में यह घटकर 18.60 करोड़ रुपये पर आ गया। 

भारत सरकार द्वारा अनुमोदित 619 परियोजनाओं के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 2645 करोड़ रुपये जारी किये। राज्य सरकार ने 2200 करोड़ रुपये के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र दाखिल किया है। श्री गोगोई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने काेई भी नयी परियोजना का अनुमोदन नहीं किया है। श्री गोगोई ने कहा, “गुजरात की तर्ज पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बावजूद कच्चे तेल के उचित बाजार मूल्य की रॉयल्टी का भी असम को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है जिस वजह से हमें 20000 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।” 

श्री गोगोई ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को राज्य के लिए केंद्र सरकार के राशि आवंटन पर खुली बहस के लिए आने के लिए राजग सरकार के केंद्रीय मंत्रियों को चुनौती दी। उन्होंने कहा, “मैं केंद्रीय मंत्रियों को बंद दरवाजे के पीछे नहीं बल्कि दूरदर्शन पर बहस के लिए आमंत्रित करता हूं जिसे सभी देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक श्वेत पत्र प्रकाशित करेगी जिसमें वर्तमान राजग सरकार और पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा किये गये धन आवंटन का ब्यौरा होगा। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images