Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर संसदीय समिति औचित्यहीन : कांग्रेस

$
0
0
jayram ramesh
नई दिल्ली, 23 नवम्बर, कांग्रेस का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण विधेयक को वापस लेने के संबंध में जो बात रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कही है उसके बाद इस विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति का कोई औचित्य नहीं रह गया है। कांग्रेस चाहती है कि प्रधानमंत्री ने 31 अगस्त के अपने रेडियो कार्यक्रम में इस संबंध में जो बात कही थी उस पर खुद श्री मोदी अथवा उनके मंत्रिमंडल का ग्रामीण विकास मंत्री या कोई अन्य वरिष्ठ सदस्य संसद में अपना स्पष्टीकरण दे। सूत्रों के अनुसार 30 सदस्यीय संसदीय समिति की आज यहां हुई हंगामेदार बैठक में सदस्यों ने कांग्रेस तथा अन्य दलों की यह मांग जोर शोर से उठायी। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने समिति की बैठक में यह मामला उठाया और कहा कि जब श्री मोदी कह चुके हैं कि विधेयक वापस लिया जा रहा है तो इस पर संयुक्त समिति के बने रहने का अब कोई मतलब नहीं रह जाता। सूत्रों ने बताया कि समिति के अध्यक्ष एस एस अहलूवालिया के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के चार सदस्यों ने बैठक में कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री की बात का कोई मतलब नहीं है। उनका कहना था कि समिति का गठन लोकसभा अध्यक्ष ने किया है और समिति के सदस्य के नाते वे उनके प्रति जवाबदेह हैं। 

सूत्रों ने कहा कि करीब एक घंटे तक चली चर्चा के बाद समिति का कार्यकाल 23 दिसम्बर तक बढाने का अनुरोध करने का फैसला किया गया। संसद का शीतकालीन सत्र 23 दिसम्बर तक है। कांग्रेस के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर सरकार से संसद में बयान देने की मांग करेंगे। कांग्रेस सदस्यों ने बैठक में कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि यदि श्री मोदी की रेडिया पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की गयी घोषणा पर सरकार सहमत नहीं है तो उसे संसद में बयान देना चाहिए और कहना चाहिए कि प्रधानमंत्री की बात इस बारे में सही नहीं है। 

सदस्यों ने कहा कि यदि सरकार कहती है कि विधेयक को वापस नहीं लिया जाता है तो इससे साफ है कि यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर दिया गया था। सूत्रों ने कहा कि अब जो स्थिति बनी है उसे देखते हुए श्री मोदी को संसद में कहना चाहिए कि वह संशोधन के पक्ष में हैं अथवा इसके विरोध में हैं। 

झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट के दावा का हक नहींः उच्च न्यायालय

$
0
0
Allahabad-High-Court
इलाहाबाद,23 नवम्बर, इलाहाबाद उच्चन्यायालय ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-122 में बनाए गए फ्लैटों को वरीयता के आधार पर झुग्गी झोपड़ी वालों को आवंटित करने की मांग को लेकर दायर याचिका आज खारिज कर दी। इस संबंध में वीरेश कुमार यादव तथा कई अन्य द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर- 122 में कई फ्लैट बनाये गये लेकिन इसमें से झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट आवंटित नहीं किये जा रहे हैं। 

याचिका को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा.डी.वाई.चन्द्रचूड और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने कहा कि यह एक नीतिगत मामला है। अगर सरकार की कोई योजना नहीं है तो झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट आंवटित नहीं किये जा सकते। याचिका का नोएडा प्राधिकरण के अधिवक्ता शिवम यादव ने यह कहते हुए विरोध किया था कि झुग्गी झोपड़ी वालों को इन फ्लैट में आवंटन देने की कोई नीति नहीं है। 

आप 2019 के लोकसभा चुनाव की दौड़ में नहीं : केजरीवाल

$
0
0
aap-not-in-2019-parliamentry-election-race-kejriwal
नई दिल्ली,23 नवंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री एंव आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संंयोजक अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर विभाजन करने वाली राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की दौड में शामिल नहीं है। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुछ राजनीतिक प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए पार्टी ने कहा कि कि भाजपा का वास्तविक एजेंडा “असहिष्णुता” है और इसका मकसद राजनीतिक लाभ के लिए समाज को विभाजित करना है। 

श्री केजरीवाल ने अलीपुर में बैठक को संबाेधित करते हुए कहा,“हम 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की दौड में शामिल नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली जैसे परिणाम दिखाई दे सकते हैं।श्री केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को समाप्त करना पार्टी का मुख्य लक्ष्य बताते हुए कहा कि यह उनकी ही सरकार है जिसने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने एक मंत्री को पद से हटा दिया। श्री केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई में लोकपाल विधेयक को जरूरी बताते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पास कर दिया जाएगा। 

अमिताभ बच्चन का लीवर 25 प्रतिशत ही काम कर रहा

$
0
0
only-25percent-lever-workin-amitabh-bachchan
मुंबई, 24 नवंबर, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कहा कि खतरनाक हेपेटाइटिस बी के वायरस के देर से पता चलने के कारण उनके लीवर का 75 प्रतिशत भाग खराब हो गया है और अब वह 25 प्रतिशत लीवर के साथ जी रहे हैं। श्री बच्चन कल हेपेटाइटिस बी के प्रचार के लिए एक कार्यक्रम में कहा कि कोई भी व्यक्ति 12 प्रतिशत लीवर के साथ सामान्य जीवन जी सकता है। उन्हाेंने कहा “ हेपेटाइटिस बी का वायरस उनके शरीर में तब आया जब कुली फिल्म के दौरान वह घायल हो गये थे और कई लोगों ने उन्हें अपना खून दिया था और उसी में से किसी को हेपेटाइटिस बी था जिसके कारण उनके शरीर में इसका वायरस आ गया लेकिन उन्हें यह बहुत बाद में पता चला।” 

उन्होंने कहा“ बाद में स्वास्थ्य जांच में पता चला कि उनका लीवर 25 प्रतिशत ही काम कर रहा है।” उन्होंने कहा कि उन्हें समय पर अच्छा इलाज मिला जिसके वजह से वह ठीक हो गये लेकिन देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें समय पर दवा नहीं मिल पाती । श्री बच्चन ने कहा कि ग्रामीण इलाके में लोगों में जागरूकता फैलाने वालों से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुयी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
ज्ञान से बडा व्यक्ति का आचरण होता है  - के के त्रिवेदी
  • उत्साह के साथ मनाया श्री सत्यसाई जन्मोत्सव

jhabua news
झाबुआ---परमात्मा की भक्ति से आत्मा परमात्मा के बीच की दूरिया समाप्त हो जाती है और एकाकार की स्थिति निर्मित उत्पन्न होती है । ईष्वर के नाम अनेक है किन्तु उनके प्रत्ये कनाम के पिदे अनाम षक्तिया होती है । ईष्वर साकार एवं निराकार दोनो रूपो  को जानने का प्रयत्न करना चाहिये । सदगुरू के प्रवचन से ईष्वर की उस स्थिति का पता चलता है कि उसका अंष सर्वत्र विद्यमान है । गुरू हमेषा परमार्थ के लिये ही अपनी भूमिका का निर्वाह करता है ।सत्यसाई बाबा में चुम्बकीय आकर्शण होकर वे महान विभूति माने गये है । उन्होने परमार्थ के लिये गंगा-कावेरी जल परियोजना के माध्यम से सूखे रायलसीमा क्षेत्र के घर घर घर पेय जल पहूंचाने का स्थाई पारमार्थिक कार्य किया । हमारे चर्मचक्षु हमेषा चमत्कार देखने का प्रयास करते है । मानव मात्र में  सहिश्णुता,प्रेम व परमात्मा के अनुग्रह की लालसा बनी रहती है । अन्तर्चक्षु से यदि मनन करे तो हमे निष्चित ही सारी भा्रतियां दूर हो जावेगी । ऐसी भ्रांतियो का दूर करने वाला ही सच्चा गुरू होता है , दृश्टि यदि इन भ्रमों से दूर हो जाती है तो सारे भ्रम दूर हो जाते है । ओम के उच्चारण में ओकार की ध्वनि के अंतराल के बीच षांति का आभास होता है । ब्रह्म के दो रूपों में नाद ब्रह्म एवं स्थुल ब्रह्म  है और स्थुल ब्रह्म में हम साकार स्वरूप में देखते है । नाम जप करते है तो जीवन षांति व आत्मा के आनंद का प्रारंभ हो जाता है । ज्ञान से बडा व्यक्ति का आचरण होता है  आचरण यदि जीवन में नही उतरता है तो सब कुछ षून्य ही है । धर्म धारण करने की वस्तु है । जीवन मे जितना ष्वास का महत्व है उतना ही जीवन की सफलता के लिये गुरू पर अटूट विष्वास का होना होता है । गुरू के मुख से उनके वचनों को ताजगी एवं विष्वास के साथ ्रग्रहण कियाजाना चाहिये । जिनका हृदय पवित्र होता है वे महान होते है । प्रेम ही प्रसन्नता का नाम है । ज्ञान से श्रेश्ठ आचरण होता है और उससे भी श्रेश्ठतम प्रेम होता है । ईष्वरीय प्रेम आकाष में उन्मुक्त विचरण करने वाले पंक्षी की तरह है जबकि मनुश्य का प्रेम पिंजरी में बंद पक्षी की तरह होता है । पवित्र व्यक्ति वही होता है जो सबके सुख में सुख और सबके दुख में दुखी हो । स्वाध्याय,सत्संग एवं सेवा भाव तथा षरणागति  के लक्षण होने से मानव मानव कहलाने का अधिकारी होता है । उक्त प्रेरक आध्यात्मिक उदबोधन प्रो, के,के,त्रिवेदी ने 23 नवम्बर को रात्री में श्री सत्यसाई बाबा के 90 वे जन्मोत्सव पर उपस्थित साईभक्तों को संबोधित करते हुए कही । श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा 23 नवम्बर सोमवार को श्री सत्यसाई बाबा का 90 वां जन्मोत्सव धुमधाम के साथ मनाया गया । प्रातःकाल लक्ष्यार्चन एवं महा नारायण सेवा के बाद सायंकाल सत्यधाम पर नामसंकीर्तन का आयोजन किया गया । सर्वधर्म भजन के बाद प्रो. त्रिवेदी के बोद्धिक का आयोजन हुआ । पूरे सत्धाम को दुल्हनकी तरह सजाया गया । महामंगल आरती समिति संयोजक राजेन्द्र सोनी ने की इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया तथा बाबा के जन्मोत्सव पर केक काट कर एक दुसरे को बाबा के जन्मोत्सव की बधाईया दी गई । सात दिन तक चले सत्यसाई सप्ताह का आज समापन हुआ ।

नागर बा्रह्मण समाज ने अन्नकुट का आयोजन किया 

झाबुआ---नागर बा्रह्मण समाज द्वारा 21 नवम्बर षनिवार को उन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया । इस अवसर पर समाज जनों द्वारा प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक स्थानीय कलाजी मंदिर स्थित मंदिर में श्री हाटकेष्वर महादेव का रूद्र पाठ करते हुए अभिशेक किया । तथ आरती एवं नेवेद्य प्रसादी अर्पित की गई । कार्यक्रम में राजेष नागर, नारायण प्रसाद नागर, पंकज नागर,मितेष नागर, लक्ष्मीकांत नागर,प्रवीण नागर, षंषांक नागर, विट्ठन नागर, निलेष नागर ,गिरीष नागर, द्विजेन्द्र व्यास, रजनीकांत नागर आदि ने अन्नकुट आयोजन में सराहनीय सहभागिता की । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुभाश नागर ने सभी समाज जनों का आर्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर समाज जनों की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि हाटकेष्वर मंदिर के महादेव को कलाजी  महाराज के स्थानक के पास बिराजित करने व साई बाबा की प्रतिमा को हाटकेष्वर महादेव के स्थान पर स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया । जिसका समस्त व्यय नागर समाज द्वारा वहन करने का निर्णय भी लिया गया ।

लोकसभा उप निर्वाचन 2015 का परिणाम घोषित
  • संसदीय क्षैत्र 24 रतलाम से कांग्रेस अभ्यर्थी कांतिलाल भूरिया निर्वाचित घोषित

jhabua news
झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के लिए झाबुआ जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो के मतो की गणना स्थानीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में की गई। संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिए नियुक्त रिटर्निग अधिकारी झाबुआ कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा संपूर्ण संसदीय क्षैत्र के गणना परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी श्री कांतिलाल पिता नानूराम को 535781 मत मिले, भाजपा से अभ्यर्थी सुश्री निर्मला पिता दिलीपसिंह भूरिया जिला झाबुआ को 446904, जनता दल यूनाईटेड से श्री विजय हारी को 21549 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री कैलाश वसुनिया को 5339 मत, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के कसनसिंह चैहान को 14248 मत, समता समाधान पार्टी केे श्री जालमसिंह को 3303 मत प्राप्त हुए, निर्देलीय अभ्यर्थी पवनसिह डोडियार को 9198 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री जोसफ माल को 6601 प्राप्त हुवे। कुल विधिमान्य मत 1042923 डाले गये। उपरोक्त में से कोई नहीं नोटा विकल्प को 24342 मत प्राप्त हुवे। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेस से श्री कांतिलाल भूरिया को संसदीय क्षेत्र-24 रतलाम से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन परिणाम की घोषणा करने के बाद निर्वाचित उम्मीदवार को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतगणना स्थल पर रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षैत्र 24 रतलाम डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधिक्षक झाबुआ श्री संजय तिवारी, झाबुआ के प्रेक्षक श्री अमित कुमार  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर तीनो विधानसभा क्षेत्रो के सहायक रिटर्निग अधिकारी, सहित मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

जमीन विवाद मे हत्या 
       
झाबुआ---फरियादी नरिया पिता पेमा डामोर, उम्र 30 वर्ष निवासी फुटिया ने बताया कि आरोपी जामसिंह पिता बाबु डामोर, रामु पिता बाबु दिनेश पिता जामसिंह, बाबु पिता प्रेमा, काला पिता बाबु, टिटिया पिता जामसिंह निवासीगण ने फरि0 को बोले यह जमीन हमारी है गांव छोडकर चला जा कहकर एकमत होकर भुरा को मारने दौडे बीच-बचाव करने आया पिंजु को आरोपी जामसिंह ने जाने से मारने की नीयत से सिर में लटठ मारा, जिससे पिंजु पिता पेमा डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी फुटिया की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 715/15, धारा 302,147,148,149,341 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ--- फरियादी ने बताया कि वह सांई मंदिर के पास खडी थी। आरोपी प्रकाष पिता वेस्ता भिलाला, विषाल पिता खेमचंद सिंगाड, निवासीगण झाबुआ के मो0सा0 लेकर आये व चल तुझे आगे छोड देते है, कहकर मो0सा0 पर बैठाकर माधौपुरा स्कूल के पीछे नदी किनारे ले गये, चिल्लाने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर दोनों आरोपी प्रकाष व विषाल ने खोटा काम किया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 714/15, धारा 376(2)(जी) 323,506 ताहि व 3/4 लै0अप0से बा0का संर0 अधि0 2012 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध 
        
झाबुआ---फरियादिया पांगुबाई पति नारायण भाभोर, उम्र 35 वर्ष निवासी सातबिल्ली ने बताया कि मृतक नारायण पिता नागु भाभोर, उम्र 36 वर्ष निवासी सातबिल्ली को मन्नु व दितु ने लकडी व ईट मारकर चोंट पहूॅचाई, जिससे नारायण की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 45/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

khandwa news
खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने मंगलवार शाम आंेकारेष्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का दौरा किया तथा वहां आने वाले तीर्थयात्रियों के रूकने खाने व ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ओंकारेष्वर मंे शैगांव ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन किया कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सिद्धवरकुट जाकर वहां तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इससे पूर्व मोरटक्का से ओंकारेष्वर मार्ग पर निर्माणाधिन सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिए कि आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए मोरटक्का ओंकरेष्वर मार्ग के दोनों ओर सार्वजनिक सुविधा केन्द्र व शौचालयों का निर्माण निर्धारित गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराये। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में 2.07 करोड़ रूपये लागत से निर्मित हो रहे भोजन षाला भवन का निर्माण कार्य भी देखा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को तेजी से पूर्ण कराने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए। उन्होंने भोजन शाला की डिजाईन में आंषिक परिवर्तन करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि भोजन शाला के आसपास खुली जगह पर्याप्त रखी जाये ताकि भोजन के लिए प्रतिक्षारत श्रृद्धालुओं के रूकने के लिए टीन शेड आदि का निर्माण कराया जा सकें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देष दिए कि सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण शासकीय भूमि में ही किया जाये तथा यदि शासकीय भूमि पर कोई अतिक्रमण हो जो निर्माण कार्य में बाधक बने उसे तत्काल हटाया जाये तथा निर्माण को तीव्रता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मोरटक्का ओंकारेष्वर मार्ग पर निर्मित किए जाने वाले सार्वजनिक शौचालयों में पुरूषों व महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाये। इस कार्य के लिए बीआरजीएफ योजना के तहत पर्याप्त राषि उपलब्ध है। 

जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएॅं सुनी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने

khandwa news
खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. एम. के. अग्रवाल ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल, सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। खालवा निवासी टीकम प्रजापति ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उसकी एवं 11 अन्य मजदूरों की मजदूरी कुल रूपये 1 लाख 20 हजार का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को मामले की जांच कर ग्रामीणों की मजदूरी भुगतान कराने के निर्देष दिए। 

आवास निर्माण के लिए द्वितीय किष्त दिलायें
ग्राम पंचायत रेवाड़ा के ग्राम परेठी निवासी अंगूरी बाई भील, सुरेष पिता तुलसीराम निवासी पलवना तथा पुनासा तहसील के ग्राम मोहर निवासी जमील बी ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि इन्दिरा आवास योजना के तहत उन्हें आवास निर्माण के लिए 22500 रूपये की पहली किष्त प्राप्त हो गई है तथा यह राषि खर्च कर उन्होंने मकान निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। द्वितीय किष्त दिलाने का उन्होंने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कानूड़े को द्वितीय किष्त दिलाने के लिए निर्देषित किया। 

जांच कर, रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही करें
ग्राम भडंगिया तहसील खालवा निवासी ग्रामीणों ने गांव के रोजगार सहायक श्री राजेन्द्र तंवर की षिकायत करते हुए बताया कि उसने शासकीय नोकरी में रहते हुए बी.फार्मेसी की डिग्री प्राप्त कर ली है साथ ही इस पढ़ाई के लिए उसने शासन से छात्रवृत्ति भी प्राप्त की है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कानूड़े को निर्देष दिए कि इस षिकायत की विस्तृत जांच कर रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही करें। 

विकलांग कोटे से दिलवाई जाये इन्दिरा आवास कुटीर
खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम तिर्रा निवासी पन्नालाल पिता शंकर ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर बताया कि वह दोनों पेरो से विकलांग है व आवासहीन है। अतः उसे इन्दिरा आवास कुटीर 3 प्रतिषत कोटे से आवंटित की जाये। इसके साथ ही ग्राम मारवाड़ी रैयत निवासी रानी पति जगदीष ने भी अपनी विकलांगता के बारे में बताते हुए कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से इन्दिरा आवास कुटीर के लिए आवेदन दिया। उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कानूड़े को आवेदक की पात्रता के आधार पर कुटीर आवंटित करने के लिए निर्देष दिए।

खेत पर जाने के लिए रास्ता खोलने के निर्देष
ग्राम पंचायत खैगांव निवासी भोलू सिंह ने गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सीसी रोड व नाली निर्माण कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को कार्यवाही करने के निर्देष दिए। मूंदी थाने के अंतर्गत ग्राम आवलिया निवासी सुखराम व अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उन्हें उनके खेत तक जाने के लिए रास्ता दिया जाये। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा खेत पर जाने से उन्हें रोका जाता है। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने वन मण्डलाधिकारी को आवेदन भेजकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। 

पटवारी रिकार्ड में करायें सुधार
पंधाना तहसील के ग्राम चमाठी निवासी सावित्री बाई ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर षिकायत की कि उसके खेत में उसने मिर्ची नही बोई थी लेकिन पटवारी द्वारा उसके खेत में मिर्ची की फसल बोना प्रदर्षित किया गया है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने एसडीएम पंधाना को मामले की जांच कर रिकार्ड दुरूस्त कराने तथा दोषी पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए। 

हॉटल, लॉज, व धर्मषालाओं में रूकने वालो की देनी होगी जानकारी, धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष जारी

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष जारी कर सभी होटल, लॉज व धर्मषालाओं के संचालको को आदेषित किया है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति को ठहराने से पूर्व उसका प्रमाणिक पहचान पत्र अवष्य प्राप्त करंे तथा ठहरने वाले व्यक्तियों का विवरण संबंधी थानो को उसी दिन दिया जायें। जारी आदेष के अनुसार प्रत्येक मकान मालिक को अपने नए किरायेदारों तथा घरेलू नौकरो के स्वामियों को अपने नए घरेलू नौकरो की जानकारी संबंधित थाने में आवष्यक रूप से देनी होगी। आदेष का उल्लंघन करने पर दण्ड प्रक्रिया की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेष खण्डवा, हरसूद, पंधाना, मूंदी व ओंकारेष्वर के नगरीय क्षेत्रों में आगामी 16 जनवरी तक लागू रहेगा।

दिसम्बर माह के लिए खाद्यान्न शक्कर व नमक आवंटित

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता प्राप्त परिवारों तथा अन्त्योदय अन्न योजना से लाभान्वित होने वाले अति गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से दिसम्बर माह में वितरण हेतु गेहूं, चावल, शक्कर व नमक का आवंटन जारी कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि जिले में 200686 प्राथमिकता परिवार है तथा 33921 अन्त्योदय परिवार है। अन्त्योदय तथा प्राथमिकता प्राप्त परिवारों के लिए कुल 36981 क्विंटल गेहूं, 20345.60 क्विंटल चावल, 2346.07 क्विंटल शक्कर एवं 2313.55 क्विंटल नमक आवंटित किया गया है। श्री कोठारे ने बताया कि अन्त्योदय परिवारों को 1 राषन कार्ड पर 30 किलो गेंहू, 5 किलो चावल, सहित कुल 35 किलो खाद्यान्न 1 रूपये प्रति किलो दर पर वितरित किया जाएगा तथा एक राषन कार्ड पर 1 किलो नमक व 1 किलो शक्कर वितरित कि जाएगी। प्राथमिकता परिवारों को 3 किलो गेंहू व 2 किलो चावल सहित कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से 1 रूपये प्रति किलो दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दोनों तरह के परिवारों को 1 रूपये किलो दर पर नमक व 13.50 रूपये प्रति किलो दर पर शक्कर उपलब्ध कराई जाएगी।

3 दिसम्बर को मनाया जायेगा विष्व विकलांग दिवस
खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 दिसम्बर को विष्व विकलांग दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान जिले में निःषक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्षन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन किया जायेगा। निःषक्त व्यक्तियों के आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, तैराकी, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल, शतरंज की प्रतियोगिताएं शामिल है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल नृत्य, सामुहिक गान, संगीत, फेंसी ड्रेस जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाये । साथ ही निःषक्तजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजित किए जायेंगे। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री राजेष गुप्ता ने बताया कि खण्डवा के हिन्दू बाल सेवा सदन में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा अपरान्ह 3 से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

सूखा प्रभावित किसानो की बेटियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिलेगी सहायता 

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ 2015-16 अन्तर्गत सूखे से प्रभावित ऐसे किसान जिनके आर.बी.सी. 6 (4) के अन्तर्गत प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। उनके परिवार की कन्या के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह हेतु सहायता राशि 25000 रूपये प्रदान की जावेंगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सामुहिक विवाह का बंधन को शिथिल करते हुऐं, एकल विवाह हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई जाना हैं। इस हेतु आवेदक को आवेदन पत्र संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रो का सत्यापन कर प्रकरण स्वीकृति हेतु पदाविहित अधिकारी के कार्यालय में भेजा जावेंगा। पदाविहित अधिकारी ऐसे आवेदनो में कन्या के पात्रता के मापदण्ड एवं कन्या के विवाह होने की पुष्टि उपरंात राशि कन्या पिता माता या अभिभावक द्वारा दिये गये बैंक खाते में हस्तांतरित की जावेंगी। विवाह के उपरांत एक सप्ताह के भीतर कन्या के पिता एवं कन्या द्वारा उपयोग की गई राशि विवाह की पुष्टि हेतु प्रमाण पत्र विवाह के फोटो के साथ एक पंचनामा के साथ पदाभिहित अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिन कन्या अभिभावक को एकल विवाह हेतु सहायता राशि उपलब्ध राशि कराई गई हैं। उनके द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं विवाह संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करायें जाने पर आवेदक को जिस बैंक खाते के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई गई हैं, उस बैंक खाते में अन्य जमा राशि से उपलब्ध कराई गई सहायता राशि वापस प्राप्त की जावेंगी। खाते में राशि न होने की स्थिति में विदित प्रक्रिया से राशि वसूल की जावेंगी। योजना 31 मार्च 2016 तक ही प्रभावशील रहेगी। 

26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने के निर्देश

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - शासन द्वारा इस वर्ष डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 125 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। डॉ. अंबेडकर द्वारा प्रस्तुत संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था। शासन द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालय प्रमुखों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में 26 नवंबर को भारत के संविधान की उद्देश्यिका एक जगह एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पढ़ने तथा शैक्षणिक संस्थाओं में संविधान की जागरूकता हेतु निबंध एवं वाद-विवाद तथा भाषण प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षक निलंबित

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने के कार्य में संलग्न षिक्षक राजीव दुबे द्वारा लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासकीय कन्या उ.मा.वि. मूंदी में पदस्थ षिक्षक श्री दुबे का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय खालवा रहेगा।

अधिकारी, कर्मचारियो के आधार एवं पेन नंबर फीड कराएं

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस.डूडवे ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वित्तीय वर्ष 2016- 17 के लिा बजट का निर्माण नवीन आईएफएमआईएस एपलीकेषन के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु बजट मैड्यूल मंे बजट की इंट्री कर संबंधित बजट नियंत्रक अधिकारी को अनिवार्य रूप से भेजना सुनिष्चित करे। उन्हांेने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियो से कहा है कि अभी तक स्लिम पासवर्ड में अधिकारियो एवं कर्मचारियो के आधार नंबर एवं पेन नंबर अभी तक अंकित नही कराए गए है शीघ्र ही प्रवृष्टि कराना सुनिष्चित करे। यदि आधार नंबर एवं पेन नंबर की प्रवृष्टि नही कराई गई तो संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियो के इस माह के वेतन आहरित नही होेगे और इसकी समस्त जवादेही आहरण संवितरण अधिकारियो की होगी।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर को आयोजित होगी

sidhi news
सीधी 24 नवम्बर 2015     जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्ही.पी.एस. चैहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजस्व अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 12 दिसम्बर को आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर प्रकरण निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में राजस्व संबंधी प्रकरण के साथ ही भुअर्जन मुआवजा का वितरण, मनरेगा के अंतर्गत भुगतान, आधार का अधिक से अधिक पंजीयन कर उसकी सूची उपलब्ध करायी जाय। बैठक में सचिव जिला विधिक सहायता जेनुअल आबदीन, जिला पंचायत सीईओ मोहित बुन्दस, अपर कलेक्टर डा0 एम.पी.पटेल, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चैहान ने बताया कि 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता योग्य अपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउन्स प्रकरण एवं ऐसे आपराधिक मामले जिनका समझौते के माध्यम से निराकरण नहीं हो सकता उन्हें प्लीबार्गनिंग के अन्तर्गत, कुटुम्ब न्यायालय में विवाह पृथक करण एवं भरण-पोषण संबंधी मामलों का निराकरण, ग्राम न्यायालय एवं राजस्व न्यायालय आदि के प्रकरणों का निरारकण किया जाएगा। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत उपभोक्ताओं के मामले यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, मध्यान्चल ग्रामीण बैंक व बी.एस.एन.एल., नगर पालिका, जिले की समस्त पंचायतें, सहकारी संस्थाओं से संबंधित मुकदमें, पूर्ण समझौते हेतु प्रस्तुत किए जाने पर उनके द्वारा प्रदान की गई विभिन्न छूटों का नागरिक लाभ उठाएं। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरण के साथ ही भूअर्जन मुआवजा का वितरण, सूखा राहत राशि का वितरण, मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान, आईडब्ल्यूएमपी के प्रकरण, महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत, विद्युत विभाग द्वारा प्रकरण, नगर पालिका द्वारा जलकर राशि की वसूली, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरण, राजस्व अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए प्रमाणपत्र के प्ररकण, आधार का पंजीयन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार योजना के प्रकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसूति सहायता और राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण, आबकारी विभाग द्वारा जुर्माने के प्रकरण, कृषि विभाग द्वारा बीज विक्रय केन्द्रों को जारी किए गए लायसेन्स, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के लिए जारी किए गए पट्टे, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा नए नामों को जोड़ने की सूची, पंजीयन विभाग द्वारा स्टाम्प शुल्क के प्रकरण, आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी युवकों को स्वरोजगारी बनाने के प्रकरणों का निराकरण कर सूची उपलब्ध कराई जाय। 
  
जन सुनवाई में हीरा लेकर जमा कराने आया युवक, जनसुनवाई में 186 आवेदन प्राप्त हुए

sidhi news
सीधी 24 नवम्बर 2015     वैसे तो प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी कोई न कोई समस्या का निराकरण कराने के लिए दूर-दराज के ग्रामों से कलेक्टर के पास आते हैं लेकिन इस बार जनसुनवाई में एक अनोखा मामला देखने में आया और युवक की अच्छी मंशा भी समझ में आयी की वह अपने साथ लाए गए हीरा पत्थर से नीलामी द्वारा प्राप्त पैसों से अपने स्कूल का निर्माण एवं मरम्मत कराना चाह रहा था। कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा की गई जनसुनवाई में आज लकोड़ा ग्राम के सूरज सिंह बघेल हीरा पत्थर लेकर आये और कलेक्टर के पास जमा कराया तथा कहा कि इसकी नीलामी कर प्राप्त पैसों से गांव के स्कूल की मरम्मत कराई जाय। उपरोक्त हीरा 15.5 मिलीग्राम का है। कलेक्टर ने उपरोक्त हीरा पत्थर जिला कोषालय अधिकारी को चेस्ट में जमा करने के लिए दे दिया और कहा कि पत्थर की जांच पन्ना के हीरा अधिकारी से कराई जायेगी कि यह हीरा है या नहीं लेकिन वह उस युवक की इमानदारी और निःस्वार्थपरता पर अभिभूत थे कि जहाॅ आज लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं और अपना हितलाभ ही करना चाहते हैं यह युवक हीरा पत्थर से अपने गांव का सुधार कराना चाह रहा है। आज हुई जनसुनवाई में 186 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने उक्त आवेदनपत्रों को संबंधित अधिकारियों के पास निराकरण के लिए पे्रषित कर दिया। पुष्पराज का होगा इलाज और कलेक्टर ने दिया व्हीलचेयर- जनसुनवाई में बम्हनी ग्राम के पुष्पराज साहू का आज जनसुनवाई में आना बरदान साबित हुआ। उसने बताया कि वह घर में स्टोव फटने के कारण जल गया था जिसके कारण आधा शरीर उसका जल गया है अब वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता। अतः उसे सहायता दी जाय। कलेक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पुष्पराज का राज्य बीमारी सहायता योजनान्तर्गत उचित इलाज कराने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि पुष्पराज को आपरेशन कराने के लिए रीवा भेजा जाएगा जहाॅ आपरेशन के उपरान्त यह ठीक हो जाएगा। पुष्पराज साहू ने कलेक्टर से तात्कालिक सहायता के रूप में व्हील चेयर की मांग की इस पर कलेक्टर ने उसे व्हीलचेयर सौपी। आज हुई जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, खाद्यान्न के लिए कूपन बनवाने, भूअर्जन का मुआवजा दिलवाने, सूखा प्रभावित किसानों की सूची में नाम जुड़वाने, छात्रवृत्ति दिलवाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, हैण्डपम्प की मरम्मत करवाने, इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त दिलवाने, आशा कार्यकर्ता की भर्ती में हुई गड़बड़ी की शिकायत की जाॅच के आवेदन प्राप्त हुए। 

अपरिहार्य कारणों से निःशक्त विवाह का स्थल परिवर्तित अब स्टेडियम ग्राउन्ड में होगा विवाह
  • निःशक्त जोड़ों को विवाह सामग्री देने आगे आए समाज सेवी

सीधी 24 नवम्बर 2015     जिला मुख्यालय में 26 नवम्बर को आयोजित होने वाले निःशक्त विवाह कार्यक्रम का अपरिहार्य कारणों से स्थल परिवर्तित कर दिया गया है। अब विवाह स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगा। अब तक निःशक्त विवाह के लिए 25 जोड़ों द्वारा अपना पंजीयन करा लिया गया है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि निःशक्तजनों के विवाह के लिए 25 जोड़ों ने अपना पंजीयन कराया है। इन जोड़ों के विवाह के लिए समाज सेवी आगे आए हैं। उनके विवाह के लिए प्रत्येक जोड़े को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 5 हजार की सगुन सामग्री, चाॅदी की पायजेब, मंगलसूत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही सात नग वर्तन एव सात हजार रूपये का चेक गृहस्थी सामग्री खरीदने के लिए तथा कन्या के नाम से 10 हजार रूपये की एफडी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही यदि दोनों जोड़े विकलांग है तो निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत एक लाख रूपये और यदि एक वर या वधू विकलांग होने पर 50  हजार रूपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही बीपीएल पात्र निःशक्तजनों को इंदिरा आवास का लाभ और पात्र निःशक्तों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा। चार विकलांगों के स्वरोजगार के प्रकरण बैंकों में प्रेषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोड़े को दिलीप विल्डिकाम द्वारा कलर टीवी सेट, जे0पी0 सीमेन्ट बघवार द्वारा सिलाई मशीन, खाद्य विभाग द्वारा गैस सिलेण्डर एवं गैस चूल्हा, समाज सेवी चन्द्र मोहन गुप्ता द्वारा प्रेसर कूकर एवं कम्बल, पंचमुख प्रेस द्वारा प्रत्येक जोडे को पैन्ट शर्ट का कपड़ा, सव्यसांची सेन्टर द्वारा साड़ी एवं कुर्ता, व्यापारी संघ के अध्यक्ष लाल चन्द्र गुप्ता द्वारा साड़ी एवं जग, नव भारत प्रेस द्वारा दीवाल घड़ी आर.बी.सिंह द्वारा डिनरसेट, पुष्पराज सिंह द्वारा टेबिल फैन, अनिल गुप्ता द्वारा पानी की टंकी, अपना फिलिंग स्टेशन द्वारा एयर बैग, हाथ की घड़ी एवं जूता एवं चप्पल दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक जोड़े को कड़ाही, परात, कलश, मच्छरदानी, वाटर फिल्टर, कूलर, पेटी एवं सूटकेश, लालटेन, टार्च छाता एवं कपसेट प्रदान किया जाएगा।   

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
कलेक्टर द्वारा किया गया किशोर जी एवं बल्देव जी मंदिर का निरीक्षण

panna news
पन्ना 24 नवंबर 15/जिला मुख्यालय पर स्थित श्री जुगुल किशोर जी मंदिर एवं श्री बल्देव जी मंदिर का कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कराए गए कार्य में जल निकासी की व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने पर्यटन विकास निगम के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश की संबंधित आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार के साथ बैठकर सौन्दर्यीकरण कार्य को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए। मौके पर उपस्थित पर्यटन विकास निगम के उपयंत्री श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि श्री किशोर जी मंदिर में 96 लाख रूपये तथा श्री बल्देव जी मंदिर में 76 लाख रूपये की लागत से सौन्दर्यीकरण के कार्य स्वीकृत हैं।  किशोर जी मंदिर मंे परिसर निर्माण, बाउण्ड्रीबाल एवं डे सेल्टर के निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन करने के उपरांत आवश्यक सुधार किए जाने के निर्देश देने के साथ बनाए गए द्वार में अस्थाई फाटक लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार श्री बल्देव जी मंदिर में कराए जा रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए कि दोनों मंदिरांे में जहां भी मरम्मत की जरूरत है मरम्मत कार्य का एवं रंगरोगन का स्टीमेट तैयार करें। जिससे शीघ्र कार्य कराया जा सके। धर्मार्थ शाखा के प्रभारी श्री गुप्ता को निर्देश दिए कि किशोर जी मंदिर में अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधीजन से बात करें। यदि संभव न हो तो हाई कोर्ट से स्ट्रे बेकेट कराए। मौके पर उपस्थित मंदिर समिति के लोगों से चर्चा करने के उपरांत कहा कि साफ सफाई के लिए सेवाभावी युवाओं की तलाश करें जिससे मंदिर पूरी तरह स्वच्छ रहें। आवश्यकता होने पर सफाई करने वाले व्यक्ति का मानदेय बढाए जाने का प्रस्ताव भी दें। 

तीर्थदर्शन ट्रेन 8 दिसंबर को जाएगी रामेश्वरम् 

पन्ना 24 नवंबर 15/जिले के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभान्वित करने के लिए निःशुल्क तीर्थदर्शन ट्रेन 8 दिसंबर को रामेश्वरम् के लिए प्रस्थान करेगी। इस तीर्थ यात्रा में 234 यात्रियों को रामेश्वरम् जाने का अवसर प्राप्त होगा। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर एस.के. गुप्ता ने बताया कि तीर्थयात्रियों को तीर्थ यात्रा के दौरान आवास, भोजन तथा पेयजल की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। इसका लाभ वे ही व्यक्ति उठा सकते हैं जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हों तथा आयकर दाता न हों। एक व्यक्ति को केवल एक बार ही तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जाएगा। अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों को अपने साथ सहायक की भी सुविधा दी जाएगी। तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए शासकीय कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि प्राप्त कार्यक्रम अनुसार रामेश्वरम् जी की यात्रा 8 दिसंबर से 13 दिसंबर 2015 तक जाने वाली यात्रा के आवेदन 30 नवंबर तक प्राप्त कर 2 दिसंबर तक इस कार्यालय में हार्डकापी एवं साॅफ्टकापी भेजें। साथ ही आवेदन पत्रों का संधारण सूचीबद्ध करते हुए अपनी-अपनी तहसील स्तर पर सुनिश्चित करेंगे। 

मुख्यालय में रहने और कार्य करने पर ही मिलेगा वेतन-कलेक्टर
  • सभी अऋणी किसानों का एक माह में कराए फसल बीमा-कलेक्टर

panna news
पन्ना 24 नवंबर 15/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कृषि आदान की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं तथा कार्यक्रमों की विकासखण्डवार समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को फसल कटाई प्रयोग, कृषि यंत्रीकरण, सिंचाई प्रबंधन, मिट्टी परीक्षण तथा आधुनिक कृषि तकनीक किसानों तक पहुंचाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जब तक जिले के किसानों की स्थिति में सुधार न हो तब तक कृषि विभाग की उपलब्धियां बेमानी है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भ्रमण कार्यक्रम अनुमोदित कराके नियमित रूप से किसानों के बीच जाए। उनकी समस्याओं का समाधान करें तथा आधुनिक खेती की जानकारी दें। मुख्यालय में रहकर कार्य करने पर ही अधिकारियों को वेतन मिलेगा। यदि 7 दिन में निर्धारित मुख्यालय में रहना सुनिश्चित नही हुआ तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। शासन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके निर्वहन में शिथिलता सहन नही की जाएगी। मुख्यालय के निवास के पते की मोबाईल नम्बर सहित सूची उप संचालक कृषि के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराए। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा किसानों को फसल बीमा योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अऋणी किसानों की फसलों का शत प्रतिशत बीमा कराए। जिससे प्राकृतिक आपदा के समय किसानों को फसल हानि का मुआवजा मिल सके। खरीफ की फसल में बहुत कम किसानों ने फसलों का बीमा कराया। जानकारी के अभाव तथा मैदानी कृषि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जिले के किसान लगभग 150 करोड की फसल बीमा राशि से वंचित हो गए हैं। भविष्य में पुनः ऐसी लापरवाही न करें। कलेक्टर ने कहा कि शासन जिस कार्य के लिए हमे वेतन देता है उसे करना जिम्मेदारी है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का मूल कार्य खेती की बेहतरी तथा किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए उचित सलाह देना है लेकिन जिले में कार्यरत 77 में से केवल 12 आरएईओ ही निर्धारित मुख्यालय में रहते हैं। इनमें से भी केवल 5 ही ग्रामीण क्षेत्र के मुख्यालय मंे रहते हैं। सभी आरएईओ निर्धारित मुख्यालय में नियमित रूप से रहकर अपना कार्य करें। खेती से संबंधित आधुनिक तकनीक खाद के उपयोग, बीज की मात्रा, कीट नियंत्रण उपाय सहित किसानी से जुडी सभी महत्वपूर्ण बातों की अद्यतन जानकारी रखें। जब तक हमारे पास विभागीय योजनाओं तथा कार्यो की सही जानकारी नही होगी तब तक हम अपने कार्य में सफल नही होंगे। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी सक्रियता और कार्यो से हर किसान के बीच अपनी पहचान स्थापित करें। अभी केवल कुछ आरएईओ को ही किसान पहचानते हैं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार खेती है। यदि कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन तथा मछली पालन को बढावा मिलेगा तो गांव की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। वर्षा की अनियमितता के कारण पिछले तीन वर्षो से खेती प्रभावित हो रही है। ऐसे में किसानों को उचित फसल तथा सिंचाई प्रबंधन की जानकारी देकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उन्हें संकट से बचा सकते हैं। हर किसान की खेत की माटी का परीक्षण कराके उसके खेत का हेल्थ कार्ड बनाए। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में उप संचालक कृषि आर.एस. शर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की विकासखण्डवार जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर ने कृषि फार्म में खेती को बेहतर करने तथा कृषि यंत्रीकरण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। 

कमिश्नर 26 नवंबर को करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा

पन्ना 24 नवंबर 15/सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बहुविकलांगों को विशेष आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना की समीक्षा करेंगे। बैठक में कपिल धारा कूप निर्माण एवं सिंचाई पम्प स्थापना की प्रगति, ग्राम सडक योजना, खेत सडक योजना, ग्रामीण आवास योजना, ग्राम आरोग्य केन्द्र योजना, जननी सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सभी कार्यालय प्रमुखों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी तथा वर्ष 2014-15 की उपलब्धियों की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने की 138 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई

पन्ना 24 नवंबर 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने 138 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपचार सहायता, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न वितरण, मजदूरी भुगतान तथा भूअर्जन की राशि के भुगतान के आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का एक सप्ताह में निराकरण करें। साप्ताहिक टी.एल. समीक्षा बैठक में निराकरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जनसुनवाई से संबंधित सभी अधिकारी प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित रहकर इसमें भाग लें। आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण करें। जनसुनवाई में निराश्रित श्रीमती अर्चना अहिरवार द्वारा गरीबी रेखा में नाम शामिल करने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार पवई को तीन दिवस में उचित कार्यवाही करके आवेदिका का नाम सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम सिद्धपुर तथा तीन अन्य गांव के आवेदकों ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को तीन दिन में पेंशन का भुगतान कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम बल्दूपुरवा अजयगढ के राजेश कुमार अहिरवार द्वारा स्टेट बैंक शाखा अजयगढ में 4 माह से लंबित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण प्रकरण को मंजूरी दिलाने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को 7 दिवस में प्रकरण के निराकरण करके प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में अरविन्द्र सिंह यादव द्वारा देवेन्द्रनगर बांध की नहर निर्माण में अनियमितता तथा ग्राम बोरी के आवेदक द्वारा नहर निर्माण का मुआवजा प्रदान करने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को दोनांे प्रकरणों मेें उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दुर्घटना से पीडित सुग्रीव लोधी को श्रम विभाग की योजना से उपचार सहायता प्रदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में तीन हितग्राहियों ने शौचालय निर्माण की राशि तथा तीन हितग्राहियों ने कपिल धारा कूप निर्माण की मजदूरी प्रदान करने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 7 दिवस में राशि भुगतान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम नारायण सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता तथा संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

पत्थर खदानों की ई-नीलामी 11 दिसंबर को

पन्ना 24 नवंबर 15/शासन द्वारा प्रशासनिक कार्यो में आधुनिक सूचना तकनीक का लगातार उपयोग किया जा रहा है। प्रशासनिक पारदर्शिता की दृष्टि से खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज पदार्थो तथा रेत की ई-नीलामी की जा रही है। जिले की 16 पत्थर खदानों की ई-नीलामी 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक आॅनलाईन की जाएगी। इस संबंध में खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि नीलामी में फर्शी पत्थर खदान ग्राम उडला, खजुरूट, कठवरिया, कोठी, कुलगवां मडैयन, ढेसाई, पौडी, पटना, तुल्ला, इटौरा, रमगढा, तुल्ला, मझगायं, बाराकगरेका, देवरा भापतपुर तथा बिलाही की खदानें शामिल हैं। इसमें विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत ठेकेदारों को ही नीलामी में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यदि अन्य ठेकेदार नीलामी में भाग लेना चाहते है तो वे आॅनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। खनिज अधिकारी ने बताया कि रेत तथा गौण खनिज की आॅनलाईन खदान नीलामी के लिए विभाग द्वारा पोर्टल शुरू किया गया है। वेबसाईट ूूूण्उचमचतवबण्हवअण्पद पर इच्छुक ठेकेदार पंजीयन करा सकते हैं। ठेकेदारों को ई-नीलामी के संबंध में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला खनिज कार्यालय में भी इस संबंध में राहुल तिवारी मो.नं. 9826845258 तथा नागेन्द्र शुक्ला मो.नं. 8719096999 पर सम्पर्क करके ई-नीलामी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

पन्ना की धरा क¨ चूमेंगे हजारों तीर्थ यात्री “पृथ्वी परिक्रमा“ आज, देश के क¨ने-क¨ने से पन्ना जी पहुंचे हजारों सुन्दरसाथ

panna news
पन्ना। पद्मावती पुरी धाम पन्ना में महामति श्री प्राणनाथ जी के मंदिर में बीते तीन दिनों से तीर्थ यात्री सुन्दरसाथ के आने का तांता लगा हुआ है। पन्ना की धरा क¨ चूमने देश के क¨ने-क¨ने से तप¨भूमि पन्ना पहुंचे हजारों सुन्दरसाथ ने श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर में शरण लेकर सुबह 5 बजे से परिक्रमा की तैयारी शुरू कर दी है।   

जंगल में रहेगा मंगल श्रद्धालु करेंगे तप¨ भूमि की परिक्रमा
पृथ्वी परिक्रमा 25 नवम्बर क¨ प्रातः 5 बजे से शुरू ह¨गी। सर्वप्रथम गुम्मट जी मंदिर, बंगला साहब मंदिर, गुरूजी मंदिर के साथ-साथ बाई जू राज महारानी जू राधिका जी मंदिर के श्रृद्धा पूर्वक परिक्रमा कर इन चार¨ मंदिर में चिंतन, आरती, परिक्रमा संपन्न ह¨गी। तत्पश्चात सभी ल¨ग अपने-अपने घरों से प्रसाद तथा खाने पीने का सामान लेकर पृथ्वी परिक्रमा के लिए निकलेंगे। 

गुजरात एवं म.प्र. के ग्रामीण क्षेत्रों से पन्ना पहुंचे पद यात्री
प्राणनाथ प्यारे के जयकारे लगाते हुए गुजरात एवं मध्य प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में हांथ में झण्डा लिए और जयकारे लगाते हुए बीते द¨ दिनों से श्रद्धालु पन्ना पहुंच रहे हैं ज¨ कि 25 नवम्बर क¨ ह¨ने वाले पृथ्वी परिक्रमा में भाग लेकर अपने आपक¨ धन्य महशूस करेंगे। सैकड़ों किल¨मीटर से पैदल चलकर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि पृथ्वी परिक्रमा का इंतजार पूरे साल हम ल¨गों क¨ रहता है। आज से दस वर्ष पूर्व जब हमारी ट¨ली गुजरात से पन्ना आई थी त¨ यहां पहली बार इस परिक्रमा के रंग में रंगकर इस तप¨भूमि का चक्कर लगाया था और वह आनंद प्राप्त हुआ था जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती और उसी समय से श्री जी से बिनती की थी कि जब तक जीवन है और आपकी कृपा है त¨ प्रतिवर्ष हम ल¨ग इस तप¨भूमि का परिक्रमा कर अपने आपक¨ धन्य महशूस करेंगे।

यहां-यहां से तीर्थ यात्री करेंगे परिक्रमा
बिगुल बजने के साथ ही सभी पृथ्वी परिक्रमा कर रहे सुन्दर साथ ढ¨ल-मंजीरे के साथ गायन, बादन, नृत्य करते हुए क©आ सेहा, छत्रसाल गढ़ी ह¨ते हुए च©पड़ा मंदिर पहुंचेगे तत्पश्चात वहां विश्राम करते हुए महाआरती एवं प्रसाद के पश्चात श्रृद्धालु जन परम पावनी गंगा जमुना के दर्शन परिक्रमा के पश्चात पहाड़ी पार कर आगे बढ़े मदार साहब से ह¨ते हुए धरम सागर, अघ¨र के पश्चात खेजड़ा मंदिर पहुंचकर महा आरती एवं प्रसाद वितरण में श्रृद्धानवत भागीदारी कर रानी बाग, कमला बाई तालाब ह¨ते हुए किलकिला नदी पार करते हुए पुनः उसी स्थान पर पहुंचेगे जहंा से परिक्रमा शुरू की गई थी। प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलने वाली पृथ्वी परिक्रमा में देश विदेश से आए हजारों श्रृद्धालुजनों के साथ जिले व नगर के 15 हजार सुन्दर साथ की परिक्रमा सर्वधर्म समभाव की अनूठी मिसाल है तथा देखते ही बनती है। क्या बूढ़े बच्च्¨, महिलाए, किश¨र, युवक, युवतियां इस महा परिक्रमा में श्री जी की परिक्रमा कर संपूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा का यश लाभ, पुण्य लाभ कमती है तथा परिवार सहित पूरे विश्व की शांति एवं सुख समृद्धि की कामना करती है।

खेजड़ा मंदिर में श्रद्धालुओं क¨ मिलता है हलवा का प्रसाद
परिक्रमा कर रहे हजारों सुन्दरसाथ जब शाम ढलते खेजड़ा मंदिर पहुंचते हैं त¨ उन सभी पद यात्रियों क¨ विशेष प्रसाद के रूप में हलवा का प्रसाद दिया जाता है जिसक¨ श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा भाव से ग्रहण करते हैं।

तहसीलदार देवेन्द्रनगर की गुढागर्दी एवं तानाशाही के खिलाफ 3 दिसम्बर को देवेन्द्रनगर में विशाल जंगी प्रदर्शन- अब्दुल रमजान चैहान

panna news
पन्ना/ जिले के देवेन्द्रनगर तहसीलदार की गुढांगर्दी एवं अडैयलपन एवं तानाशाही के विरोध मे 3 दिसम्बर को जंगी प्रदर्शन देवेन्द्रनगर में राईस मिल, गल्ला मंडी के सामने लोग एकत्रित होगें एवं वहा सें मुख्य मार्गो सें होकर तहसील पहुंचेगे तथा आम सभा होगी तत्पश्चात समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा जायेंगा एवं प्रभारी तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ कार्यवाही करनें की मांग की जायेगी।श्री चैहान नें बताया की हमारी मुख्य मंागें यह होगी भिलसाय के गरीब दलितो को उसी जगह पर पुनः बसा कर के पट्टें आवंटन किये जायें, जिलेे की भूमिहीनो को पट्टंे तत्काल बाटें जायें। श्री अब्दुल रमजान चैहान नें बताया कि एक माह पूर्व भिलसाय मेें हरिजन, दलित गरीबो को प्रभारी तहसीलदार धुर्वे द्वारा समान्तसाहो सें पैसा लेकर बिना नोटिस दिये झुग्गी झोपडी गिराई गई एवं गृहस्ती का समान भी नष्ट कर दिया गया। उन्होनें कहा की दलित गरीबों उसी जगह पर पुनः बसाया जायें एवं मकान के पट्टें दिये जायें एवं प्रभारी तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ जांच करा कर कडी कार्यवाही की जायें तथा देवेन्द्रनगर तहसील के प्रभार सें मुक्त किया जायेें। पात्र लोगों के गरिबी लेखा के राशन कार्ड बनाये जायें पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा 5 हजार की मांग की जाती है। उसकी जांच करा कर कार्यवाही की जायें एक बत्ती कनेक्शन धारियो का बिल जो मनमाना आ रहा हैै उसका सुधार किया जाये तथा बृद्व बंचित है। उनका नाम बृद्वा पेंशन में जोडें जाये जिले का मजदूर  जो पलायान हो कर दिल्ली बाम्बे भाग रहें है, उनके लिये काम खोले जाये एवं मजदूरी बडाई जायेे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी वरिष्ट पत्रकार मनीष मिश्रा होंगें, कार्यक्रम का नेत्रत्व किसान मजदूर मोर्चा संघ के प्रदेशा अध्यक्ष अब्दुल रमजान चैहान करेगें कार्यक्रम के विशेष अतिथी शिवम पान्डेय अन्य लोग रहेगें।

मण्डला (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
जन सुनवाई में 87 आवेदकों ने प्रस्तुत किये आवेदन, पॉच आवेदनों का मौके पर ही निराकरण

mandla news
प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली जन सुनवाई के अंतर्गत आज जिला योजना भवन में कलेक्टर द्वारा चिन्हित टॉप 10 के आवेदनों में से पांच आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कराया गया। इनमें तीन आवेदकों के नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाये गये और दो नि:शक्तजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये। जन सुनवाई के अंतर्गत कलेक्टर श्री लोकेश जाटव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार को 87 आवेदकों ने अपनी समस्याओं एवं मांग से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का यथा संभव निराकरण किये जाने की पहल की गई तथा जिनमें जांच आदि की जरूरत थी उन्हें समय सीमा निर्धारित कर संबंधितों को भेजा गया है। टॉप टेन के अंतर्गत चिन्हित आवेदनों में से पॉच ऐसे आवेदन जिन्हें मौके पर निराकृत किया जा सकता था कलेक्टर ने तत्काल निराकृत कराये। इन आवेदनों में से जारगा के भगवान दास, वार्ड क्रमांक 14 नैनपुर के राजा परते और मांगा के जन्नीलाल परते ने अपने नि:शक्तता प्रमाण पत्र के लिये आवेदन दिया। कलेक्टर ने तत्काल मेडिकल बोर्ड से इनकी जांच कराकर नि:शक्तता प्रमाण पत्र जारी कराये। इसी प्रकार कन्हार के नि:शक्त विपतलाल को ट्रायसायकिल एवं नारायणगंज के श्रवण बाधित नर्मदा मांझी को जन सुनवाई में ही श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। आवेदक मचला के दुलीराम धुर्वे का नि:शक्तता पेंशन भुगतान, गणेश पटेल एवं अन्य ग्रामीण सुकतरा का ट्रस्ट मंदिर के मुआवजे संबंधी, सिंगारपुर के कलीराम एवं अन्य के ट्रांसफार्मर बदलने, डुडका के मनोहर एवं 59 मजदूरों के मजदूरी भुगतान और सिकोसी की प्यारी बाई भरणपोषण संबंधी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को 48 घंटे में निराकृत करने के लिये प्रेरित किया गया है तथा निराकरण की जानकारी आकांक्षा पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं। 

समाधान ऑन लाइन 1 दिसम्बर को

मुख्यमंत्री की समाधान ऑन लाइन 1 दिसम्बर 2015 को सायं 4 बजे से आयोजित की जायेगी। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं विभिन्न स्तरों पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जायेगी। सभी विभाग प्रमुखों को 28 नवम्बर के पूर्व वांछित जानकारी एनआईसी कक्ष में फीड कराने तथा वीडियो कांन्फ्रेसिंग के लिये निर्धारित तिथि और समय पर वांछित जानकारी के साथ एन.आई.सी.के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। 

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम जायेगी विशेष ट्रेन

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के रामेश्वरम तीर्थ के लिये जबलपुर से ट्रेन जायेगी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्ममंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 9 दिसम्बर 2015 को जबलपुर से रामेश्वरम यात्रा के लिये विशेष ट्रेन रवाना होगी जो 14 दिसम्बर को वापस आयेगी। यात्रा के लिये मण्डला जिले हेतु 102 बर्थ आवंटित की गई हैं। इस यात्रा का लाभ लेने के लिये 1 दिसम्बर तक संबंधित तहसील कार्यालय में आवेदन जमा किये जा सकते हैं। इस ट्रेन में तीर्थ दर्शन के इच्छुक बुजुर्ग तीर्थ यात्री यात्रा कर सकेंगे। इच्छुक तीर्थ यात्री आयकर दाता नहीं होना चाहिये तथा उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो, किसी संक्रामक बीमारी यथा टीबी, कांजेस्टिव, कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, अपर्याप्तता, मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो। पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत यात्रा कर चुके व्यक्तियों को दोबारा तीर्थ यात्रा की पात्रता नहीं होगी। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर यात्रियों का चयन कम्प्यूटर लाटरी सिस्टम से किया जायेगा। 

आर्थिक सहायता स्वीकृत

प्राकृतिक आपदा से मरने वाले के 2 व्यक्तियों के निकटतम वारसान को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवास द्वारा आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खिन्हा रैयत निवासी गनपत सिंह की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई जिससे उसके निकटतम वारसान के रूप में उसकी पत्नि गीता बाई को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार घोंटा निवासी भागवती बाई की सर्प दंश से मृत्यु हो गई थी, मृतिका के निकटतम वारसान उसके पुत्र कृष्ण कुमार को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त स्वीकृति नि:शुल्क सहायता राशि या भुगतान मांग संख्या 58 मुख्य शीर्ष 2245 प्राकृतिक, नैसर्गिक विपत्ति के कारण राहत के अंतर्गत विकलनीय होगी।

रूपंकर एवं ललित कलाओं के 10 पुरस्कार के लिए कलाकृतियां आमंत्रित 

उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी ने प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के नाम से स्थापित रूपंकर एवं ललित कलाओं के दस पुरस्कार के लिए कलाकारों से कलाकृतियाँ बुलाई हैं। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 21 हजार रुपये होगी। कलाकारों से मौलिक कलाकृति जो वर्ष 2013 के बाद सृजित हो बुलायी गयी है। एक कलाकार अधिकतम दो कलाकृति राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी 2016 में प्रदर्शित कर सकेंगे। इसके लिए 25 से 50 वर्ष तक के आयु के कलाकार प्रतिभागी होंगे। कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश के रूप में रुपये 200 नगद जमा करना होंगे। प्रदर्शनी की विवरणिका भोपाल के शासकीय महाविद्यालयों के ललित कला संकाय, प्रदेश के सभी शासकीय कला संकाय, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल, कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन, तानसेन कला वीथिका ग्वालियर, भारत भवन भोपाल एवं राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। कलाकृति उस्ताद अलाउद्दीन संगीत एवं संगीत कला अकादमी भोपाल में 1 से 31 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में स्वीकार की जा सकेंगी। फेस बुक तथा  एवं अन्य माध्यम से डाउन लोड आवेदन विवरणिका की फोटो प्रति भी प्रवेश-पत्र के रूप में स्वीकार होगी।

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
बीमा कम्पनियो की प्रीसिटिंग बैठक होगी 02 दिसम्बर को

बड़वानी 24 नवम्बर/व्यवहार न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री संजय कुमार गुप्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के अधिक से अधिक प्रकरणो के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीयकृत एवं प्रायवेट बीमा कम्पनियो की प्रीसिटिंग बैठक का अयोजन विशेष न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में 02 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे जिला न्यायालय बड़वानी में आयोजित की गई है। 

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये, 41 शिक्षको का कटा एक दिवस का वेतन

बड़वानी 24 नवम्बर/जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में शिक्षा गुणवता की मानीटरिंग विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर के द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के 41 शिक्षक शाला में अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अनुपस्थित शिक्षको का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती के द्वारा की गई है। 

इन शिक्षको का काटा गया एक दिवस का वेतन
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के शिक्षको का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही कर संबंधित की सेवा पुस्तिका में भी प्रविष्टि की जायेगी। उन्होने बताया कि विकासखण्ड बड़वानी के सहायक अध्यापक श्री दिनेश भड़ोले, श्रीमती सुनिता राठौड़, श्रीमती आशा चैहान का, विकासखण्ड राजपुर के सहायक अध्यापक श्री राधेश्याम अश्के, सुश्री अनुराधा चंदेल, संविदा शिक्षक वर्ग-3 श्री विशाल नागराज का, विकासखण्ड पाटी के सहायक अध्यापक श्री राजाराम राठौड़, श्री महेशचन्द्र राठौड़, श्री रफीक मंसूरी, श्री मोहनसिंग सोलंकी, श्रीमती झुमा कन्नौजे, श्रीमती अंतिमबाला साल्वे, संविदा शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती चन्द्रकांता सोलंकी, श्री करमचंद नरवरे, अध्यापक श्री जगदीश वर्मा, श्री कृष्णपाल भालसे का, विकासखण्ड राजपुर के सहायक अध्यापक श्री सुखलाल, श्री केशव यादव, श्री राजेश गुप्ता, श्री राधेश्याम अश्के, श्रीमती अनुराधा चंदेल, श्री दिनेश सोलंकी, श्री बाजल मेहरा, श्री राधेश्याम पाटीदार, सहायक शिक्षक श्री देवीसिंह डावर, श्री द्वारकाप्रसाद वर्मा, अध्यापक श्री मांगीलाल कमल, संविदा शिक्षक वर्ग -3 श्री श्यामसिंह तंवर का, विकासखण्ड ठीकरी के अध्यापक श्री शांतिलाल सनियर, श्री राजाराम मण्डलोई, श्री सुरेश चैहान, सहायक अध्यापक श्री दिलीप बड़ोले, शिक्षक वर्ग-2 श्री प्रमोद पचोरी, श्री सुरेन्द्र पाटीदार, बालसिंग डावर, श्री रामसिंग कन्नौजे, श्री हुकुमसिंह चैहान का एक दिवस वेतन काटा जायेगा। 

जनसुनवाई में आये 65 आवेदन

badwani news
बड़वानी 23 नवम्बर/प्रति मंगलवार को कलेक्टरेट कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में इस बार 65 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनो में व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदनो को संबधित विभागो को भेजकर समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है ।

शासकीय कर्मियो का हटवाया जाये अतिक्रमण
जनसुनवाई में कैथोलिक समाज के सचिव ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि कैथोलिक चर्च बड़वानी के बाउण्ड्रीवाल एवं गेट के सामने कुछ शासकीय कर्मियो ने अन्य लोगो के साथ अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। कुछ शासकीय कर्मियो ने तो इन मकानो को किराये तक पर दे दिया है। अतः इन अतिक्रमणो को हटवाते हुए छोटे हो गये मार्ग को पुनः पुराने स्वरूप में लाया जाये। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदन को तहसीलदार बड़वानी के पास भेजकर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये। 

छात्रवृत्ति की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में अरिहंत होम्योपैथी मेडिकल कालेज सेंधवा के 25-30 विद्यार्थियो ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि बीएचएमएस तृतीय वर्ष का पूरा सत्र समाप्त हो चुका है, किन्तु उन लोगो को अभी छात्रवृत्ति का भुगतान नही हुआ है। जबकि दूसरे शहर में उनके समकक्ष विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया है। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पास आवेदन भेजकर तत्काल निराकरण करवाने के निर्देश दिये। 

निरस्त बीपीएल राशन कार्ड को पुनः करवाया जाये बहाल 
जनसुनवाई में बड़वानी नगर के 8-10 वासियो ने पृथ्क-पृथ्क रूप से आवेदन देकर बताया कि कुछ दिनो पूर्व उनका बीपीएल का राशन कार्ड बिना किसी उचित आधार के निरस्त कर दिया गया। जिसके कारण उन्हे अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः उनका नाम पुनः बीपीएल सूची में जुड़वाया जाये। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदको को बताया कि एसडीएम कोर्ट की कार्यवाही को सुनने का अधिकार कलेक्टर न्यायालय को है, अतः वे अपना केस कलेक्टर न्यायालय में दर्ज करवाये। 

साहब काम बहुत बड़ा दिया है अब मानदेय भी बढ़ाये 
जनसुनवाई में मध्यान्ह भोजन के तहत रसोईयन का कार्य करने वाली कुछ महिलाओ ने उपस्थित होकर अनुरोध किया कि साहब आप लोगो ने रसोईयनो का कार्य तो अत्यधिक बढ़ा दिया है, अब बच्चो को दूध देने की जिम्मेदारी भी उन्हे सौंप दी हैं किन्तु मानदेय की राशि वही पुराने दर से दी जा रही है। अतः जिम्मेदारी बढ़ाने के साथ-साथ मानदेय की राशि भी बढ़वाई जाये। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने महिलाओ को बताया कि उनकी मंशा से उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया जायेगा। क्योंकि इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार शासन स्तर पर ही है। 

आरक्षित वर्गो के विद्यार्थियो को नही हो रहा है छात्रवृत्ति का भुगतान
जनसुनवाई में डाईट बड़वानी से डीएलएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे कुछ विद्यार्थियो ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ पढ़ने वाले अन्य वर्गो के विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया है। किन्तु अभी तक आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति का भुगतान नही हुआ है। बार-बार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से सम्पर्क करने पर जल्दी निराकरण करवाने का आश्वासन तो मिलता है, किन्तु अभी तक राशि का भुगतान नही हो पाया है। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदन को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजकर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करवाने व की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। 

मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

बड़वानी 24 नवम्बर/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरके श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता बार में किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओ को बताया कि वे अपने-अपने पक्षकारो से चर्चा कर मीडिएशन योग्य प्रकरणो को चिन्हित कर उन्हे न्यायालय के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मीडिएशन सेंटर को रेफर करवाये। उन्होने बताया कि विशेष रूप से कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित प्रकरणो एवं धारा 138 एनआई एक्ट चेक बाउंस के प्रकरण मीडिएशन सेंटर रैफर करे। जिला विधिक सहायता अधिकारी कुमारी अंकिता प्लास ने बताया कि इस अवसर पर जिला न्यायालय बड़वानी के विशेष न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री एके सौंदिया, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जीके शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री पीके मुकाती, सचिव श्री हेमेन्द्र कुमरावत, शासकीय अधिवक्ता श्री राजेश गोठवाल, श्री मनोज तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री केटी मण्डलोई श्री सैफी शाद एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। 

26 नवम्बर को होने वाला निःशुल्क नेत्र शिविर स्थगित

बड़वानी 24 नवम्बर/ लायन्स क्लब बड़वानी सिटी एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवम्बर को होने वाला नेत्र शिविर अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। लायन राम जाट एवं लायन महेश शर्मा ने बताया की आगामी नेत्र शिविर की नवीन तिथि बाद में घोषित की जायेगी। 

अधिकारी से अभद्र व्यवहार करने पर शिक्षक निलम्बित

बड़वानी 24 नवम्बर/सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती ने महिला प्राचार्य से अभद्र व्यवहार करने वाले प्राथमिक विद्यालय कोयडि़या के सहायक अध्यापक श्री दिलीप बड़ोले को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में श्री बड़ोले का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजपुर नियत किया गया है।

आधार कार्ड कैम्पो के संचालको को देना होगी नियमित जानकारी 

बड़वानी 24 नवम्बर/जिले के शत प्रतिशत वासियो को आधार पंजीयन करवाने हेतु जगह-जगह विशेष शिविर लगाये जा रहे है। जिसके कारण अभी तक जिले के 78 प्रतिशत वासियो का आधार पंजीयन हो चुका है। शेष रहे 22 प्रतिशत में अधिकांश संख्या 18 वर्ष से कम बच्चो की है। पूर्व से निर्धारित इन विशेष शिविरो में यदि आधार पंजीयन करने वाले दल के सदस्य समुचित मशीन लेकर नही पहुचेंगे तो उनकी मशीने जब्त कर कैम्पो में लगाई जायेगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित आधार पंजीयन कार्य में लगी कम्पनियो के संचालको की होगी। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने आधार पंजीयन संचालको को उक्त चेतावनी देते हुए जिला ई-गर्वनेंस सोसायटी श्री गौरव बंसल को भी हिदायत दी कि वे पंजीयन कार्य में संलग्न प्रबंधको से प्रतिदिन की रिपोर्ट ई-मेल या अपने वाट्स-अप पर प्राप्त करे। और यदि कोई संचालक प्रतिदिन 80 से 90 आधार कार्ड पंजीयन से कम कार्य करता है या शिविर से अनुपस्थित रहता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित करे। ई-गर्वनेंस सोसायटी प्रबंधक श्री गौरव बंसल से प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक जिले में 1161253 लोगो का पंजीयन हो चुका है। इसमें 16 हजार से अधिक की ऐसे वासियो की भी संख्या सम्मिलित है, जिनका पंजीयन विकासखण्ड पाटी में लगाये गये विशेष शिविरो के दौरान किया गया है। श्री बंसल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पाटी के समान विशे शिविर विकासखण्ड निवाली के ग्राम में भी लगाये जायेंगे। इसके तहत 27 से 30 नवम्बर तक ग्राम भुलगांव, दोंदवाड़ा, जोगवाड़ा, साकड़, वासवी, दिवानी, खेड़ी, मोरगुन, मोगरीखेड़ा, कुसमिया, बड़गांव में, 1 से 4 दिसम्बर तक ग्राम फुलज्वारी, वझर, सिदड़ी, सुलगांव, मंसूर, निवाली बुजुर्ग, निवाली खुर्द, गुमडि़या खुर्द, तलाव, सलून, डोंगल्यापानी में,  5 से 8 दिसम्बर तक घोडल्यापानी, कानपुरी, गवाड़ी, राजमलीवन, कन्नड़गांव, कुंजरी, राई, जामन्या, सेगवी, भूरापानी, चाटली तथा सिलदड़ में लगाया जायेगा। 

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई में आये 40 आवेदन 
  • विकलांग रोशनी बाई को मिले तत्काल 5 हजार रूपये एवं मिली ट्रायसाईकिल

hoshangabad news
होशंगाबाद 24 नबम्बर 2015: कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज जिला पंचायत सभागृह में संयुक्त जनसुनवाई की। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के 40 आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इन आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये है। जनसुनवाई में एमपीईबी, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, इंदिरा आवास आदि के आवेदन प्राप्त हुये । कलेक्टर ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए निराकरण के ठोस कदम उठावें तथा निराकरण की स्थिति से आवेदनकर्ता को भी सूचित किया जावें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एच.एस.मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

विकंलाग रोशनी बाई को मिले तत्काल 5 हजार रूपये एवं मिली ट्रायसाईकिल 
जनसुनवाई में बसंत टाकीज रोड झुग्गी बस्ती की श्रीमती रोशनी बाई पहुंची, उन्होने कलेक्टर से कहा कि उनके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां है जो कि बहुत छोटे है। उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है वे मेहनत मजदूरी करती है। उन्होने बताया कि विगत एक माह पूर्व निजी वाहन की टक्कर से उनकी दुर्घटना हो गई थी। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल एवं उनका एक पैर विकलांग हो गया था उन्होने कलेक्टर से आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी मदद मांगी । इस पर कलेक्टर ने रोशनी बाई को आदिवासी विकास की आदिवासी संकटापन योजना के तहत 5 हजार रूपये की राहत राशि देने एवं तत्काल ट्रायसाईकिल उपलब्ध करायी। कलेक्टर ने रोशनी बाई को नगर पालिका के माध्यम से निराश्रित पेंशन उपलब्ध कराने तथा स्वास्थ्य विभाग से उनका बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिये।
जनपद पंचायत सोहागपुर का गलचा  हुआ 100 प्रतिषत खुले में शौच से मुक्त
  • गांव का प्रत्येक व्यक्ति करता है शौचालय का उपयोग
  • जिले का चैथा ग्राम हुआ निर्मल ग्राम

hoshangabad news
होशंगाबाद 24 नबम्बर: सोहागपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गलचा 100 प्रतिषत खुले में शौच से मुक्त हो गई है। ग्राम पंचायत में निर्मल ग्राम बनने पर गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने ग्राम में आंगनवाडी भवन की स्वीकृति देते हुये कहा कि इस ग्राम में अब पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभांवित किया जावेगा। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत जिले का चैथा एवं जनपद पंचायत सोहागपुर का प्रथम ग्राम है जो निर्मल ग्राम हो गया है। उन्होने कहा कि निगरानी समिति सक्रिय होकर ग्राम को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिये निरन्तर प्रयास करे। उन्होने कहा कि ग्राम के हर घर में शौचालय निर्मित हो गये है, आवश्यकता है कि ग्रामवासी खुले में शौच न जाने का यह सिलसिला जारी रखे । उन्होनंे कहा कि ग्राम स्वच्छ रहता है तो पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा ग्राम में गंदगी न होने से बिमारियां भी उत्पन्न नही होती । उन्होनंे ग्राम वासियों से कहा कि वे आगे भी अपने ग्राम को निरन्तर स्वच्छ बनाने के लिये प्रयास करते रहे । इस अवसर पर  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मनोज उपाध्याय, सीईओ बलवान सिंह मवासे, जिला समन्वयक प्रीति बरकडे़ उपस्थित थी। प्रातः ग्राम में गौरव यात्रा निकाली गई जिसमंे स्कूल के छात्र-छात्रायें, सरपंच सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा संकल्प लिया गया कि जो भी व्यक्ति खुले में शौच अब करेगा उसे 200 रूपये का जुर्माना ग्राम पंचायत को देना होगा। एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय ने कहा कि गलचा जनपद पंचायत का पहला ग्राम है जो खुले में शौच से मुक्त हुआ है। अब आगे और भी ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त की जावेगी । जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मवासे ने ग्राम पंचायत की खुले में शौच की अवधारणा को बताया तथा कहा कि और भी ग्राम पंचायतों को जल्द ही खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा तथा पूरे जनपद पंचायत को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा । उन्होने ग्राम वासियों को बधाई दी। जिला समन्वयक प्रीति बरकडे ने कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से ही ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त हुई है। ग्रामवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर स्वच्छता की इस परम्परा को आगे भी बनाये रखेगे, उन्होने ग्रामवासियों से गंदगी के विरूद्ध जंग आगे भी लडने के लिये आव्हान किया । इस मौके पर अच्छा कार्य करने वालों को पुरूस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी । इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
योग जीवन का आधार-महासचिव डाॅ. पी.के.खरे 

छतरपुर-’’योग जीवन का आधार है। योग के बिना जीवन के किसी भी क्षण की कल्पना नहीं कर सकते । योग एक व्यवहारिक दर्शन है जिसकी न केवल वर्तमान समय में उपयोगिता है बल्कि भविष्य में भी उपयोगी बना रहेगा।’’ उक्त उदगार म.प्र.एवं छत्तीसगढ दर्शन परिषद के महासचिव डाॅ पी.के.खरे ने समापन सत्र में व्यक्त किये। सत्र की अध्यक्षता दर्शन परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष डाॅ. दीपा पाण्डे ने की । विषय विशेषज्ञ के रूप में डॅा. छाया राय, डाॅ.एस.एस.नेगी तथा श्री फूल चन्द्र जैन योगाचार्य उपस्थित रहे। अधिवेशन के आयोजन सचिव डाॅ. जे.पी.शाक्य ने बताया कि अधिवेशन के द्वितीय दिवस पर शोध संगोष्ठी में -डाॅ.राकेश सोनी अमरकंटक ने योग और बोध विज्ञान पर, डाॅ. नरेन्द्र बौद्ध सागर ने मानव चरित्र निर्माण में योग का अवदान, महेश निगम ने योग दर्शन और चिन्तवृत्ति निरोध, डाॅ.जाहिरा खातून भोपाल ने श्री अरविन्द का पूर्णाद्वैत योग,कु.सरला साहू, अतिथि विद्वान जबलपुर ने श्री अरविन्द का पूर्ण योग, डाॅ.आलोक दुबे ने योग की वर्तमान प्रासंगिकता, डाॅ. नेहा शाक्य जबलपुर ने योग परम्परा में प्राणायाम का स्वरूप प्रकार महत्व विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। चतुर्थ अकादमिक सत्र में  संदीप चैरसिया लखनऊ ने आधुनिक जीवन में योग दर्शन की प्रासंगिकता, श्री देवदास साकेत उज्जैन ने भारतीय पुरूषार्थ व्यवस्था का समसायिक औचित्य, डाॅ. कपिल नेमा जबलपुर ने योगदर्शन में यम और नियम का समसामयिक औचित्य, एवं डाॅ. राहुल वर्मा ने योग दर्शन की वर्तमान प्रासंगिकता विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डा.एम.एस.विमल छतरपुर ने बौद्ध धर्म में योग की अवधारणा, अंजली वर्मन ने पुरूषार्थ का महत्व, श्रीमति रश्मि पटेल जबलपुर ने दर्शन में योग का स्वरूप, डाॅ. देवेन्द्र जाटव जबलपुर ने योग एवं तनाव प्रबंधन, डाॅ. प्रशान्त शर्मा जबलपुर ने योग की प्रासंगिकता, डाॅ.ज्योत्सना द्विवेदी सतना ने वेदों में योग मीमंासा, मोनिका शिवहरे दिल्ली ने आत्मज्ञान हेतु इन्द्रियों की असमर्थता, रचना जैन जबलपुर ने मनोदैहिक बीमारियों के उपचार में योग की भूमिका, श्रीमती बबीता सिंह सीधी ने योग दर्शन की वर्तमान प्रासंगिकता, तथा पी.सी.चैरसिया छतरपुर ने वर्तमान समय में प्राणायाम की उपयोगिता विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भोपाल की डाॅ. जाहिरा खातून को योग की वर्तमान प्रासंगिता विषय पर सर्वश्रेष्ठ निबंध के लिये ’’युवा चिंतक पुरूस्कार’’ प्रदान किया गया। दर्शन परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने विचार विमर्श के बाद यह निर्धारित किया कि परिषद का आगामी अधिवेशन ग्वालियर में आयोजित होगा जिसका केन्द्रीय विषय ’’भारतीय नैतिक मूल्य एवं नैतिक समाज होगा।’’ अधिवेशन की समाप्ति पर आयोजन सचिव डाॅ. जे.पी.शाक्य ने आभार व्यक्त किया।

रात भर चला जबाबी कीर्तन का मुकाबला

chhatarpur news
गढ़ीमलहरा।नगर परिषद के मैरिज ग्राउंड में बीती रात मेला जलबिहार उत्सव समिति के तत्वाधान में जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक राजेश महतों ने किया।श्री महतों ने इस मौके पर कहा कि नगर परिषद द्वारा नगर के चहुंमुखी विकास के लिए जहां सतत प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं नगर की प्राचीन परंपराओं को भी अक्षुण्ण रखने का पूरा प्रयत्न किया जा रहा है।गढ़ीमलहरा वासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।कार्यक्रम में मप्र के जिला भिंड के दबोह से आई कल्पना दुबे एंड पार्टी तथा उप्र के उरई से आई राखी आजाद एंड पार्टी के बीच जबाबी कीर्तन का शानदार मुकाबला हुआ।पूरी रात चले मनोरंजक कार्यक्रम का बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भरपूर आनंद लिया।इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मोतीलाल अहिरवार, पार्षद सतीश चैरसिया, उमाशंकर चैरसिया, नरेंद्र चैरसिया, मिलन पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
मुख्यमंत्री आज विदिशा आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 25 नवम्बर बुधवार को विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार बुधवार की प्रातः 10.45 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.05 बजे विदिशा जिले के ग्राम दयानंदपुर में आएंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान सुबह 11.40 बजे दयानंदपुर से हेलीकाप्टर द्वारा सीहोर के लिए रवाना होंगे।

जनसुनवाई मंे हुआ अधिकांश आवेदनों का निराकरण 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 119 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र के द्वारा 45 आवेदनों का निराकरण किया गया है और शेष लंबित आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा में कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

व्यवस्थाओें का जायजा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के विदिशा दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं का आज मंगलवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम खामखेडाचैरासी में तैयार हो रहे हेलीपेड (एच पाइंट) का मौके पर निरीक्षण किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जीपी वर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

संविधान दिवस का आयोजन 26 को 

इस वर्ष भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 125वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। डाॅ अम्बेडकर द्वारा प्रस्तुत संविधान 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया था। शासन द्वारा प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। संविधान दिवस आयोजन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया है कि समस्त शासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थाओं में भारत के संविधान की उद्देशिका पढ़ी जाएगी। वही शिक्षण संस्थाओं में संविधान की की जागरूकता हेतु निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश जारी किए है।

अपील खारिज, अर्थदण्ड एक करोड़ 81 लाख 13 हजार 520 यथावत्

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के न्यायालय में अवैध उत्खनन के संबंध मेें अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा पारित निर्णय की अपील उत्खननकर्ता के द्वारा की गई थी। अपर कलेक्टर द्वारा अपीलोें की सुनवाई उपरांत खारिज करने के आदेश आज जारी करते हुए अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही को सही पाते हुए एक करोड़ 81 लाख 13 हजार 520 रूपए के अर्थदण्ड को यथावत रखा है। ज्ञातव्य हो कि अनुविभागीय अधिकारी शमशाबाद के द्वारा दिलीप पुत्र स्व नत्थू सिंह रघुवंशी निवासी पीतलमील चैराहा खरीफाटक रोड़ विदिशा को ग्राम मोहनपुरा तहसील शमशाबाद में स्थित खसरा क्रमांक 81/1 रकवा 20.301 हेक्टेयर शासकीय भूमि में से 720 घन मीटर कोपरा का अवैध उत्खनन का दोषी पाए जाने पर उत्खननकर्ता के खिलाफ एक लाख 55 हजार 520 रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया था। इसी प्रकार दिलीप सिंह द्वारा ही ग्राम संदलपुर तहसील बासौदा में स्थित शासकीय भूमि आराजी क्रमां 50/2 रकव 5.561 हेक्टेयर में 1539 घनमीटर गडडा कर अवैध रूप से मिट्टी कोपरा उत्खनन का दोषी पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी बासौदा द्वारा तीस लाख 78 हजार रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया था। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी बासौदा ने नीरज राजपूत पुत्र हरिसिंह राजपूत निवासी मल्हारगढ़ रोड़ मुंगावली तहसील मुंगावली जिला अशोकनगर के द्वारा ग्राम कुल्हार स्थित निजी भूमि आराजी क्रमांक 206/2 एवं 209/1 में बिना अनुमति के मिट्टी का उत्खनन किया जाना सिद्ध होने से उनके खिलाफ एक करोड़ 44 लाख रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया है। अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई के द्वारा विकार उल्हक उर्फ फैजान खां पुत्र मेहबूब खां निवासी कुरवाई, आशीष कपूर पुत्र मनोज कपूर निवासी विदिशा, रेहान खां पुत्र फैजान खां निवासी विदिशा, शाबाज खां पुत्र अब्दुल रसीद निवासी कुरवाई द्वारा ग्राम सिरावली के शासकीय सर्वे नम्बर एक रकवा 2.168 हेक्टेयर नदी बेतवा में अवैध उत्खनन खनिज रेत लगभग 20 डंफर अर्थात 80 ट्राली रेत का अवैध रूप से उत्खनन किया जाना सिद्ध होने से चार लाख 80 हजार रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। उक्त समस्त प्रकरणों की अपील अपर कलेक्टर न्यायालय में संबंधित पक्षकारों द्वारा की गई, अपर कलेक्टर द्वारा सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए कार्यवाही उपरांत अपीलो को खारिज कर कुल चार प्रकरणों में अधिरोपित जुर्माना राशि एक करोड़ 81 लाख 13 हजार 520 को यथावत् रखा गया है।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
  
balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 24 नवम्बर 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डभ्.एस. परस्ते ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

डिप्टी रेंजर ने ले लिया 5 हजार रु.
जनसुनवाई में ग्राम बनेरा का निवासी हरिचंद सोनवाने शिकायत लेकर आया था कि वह अपने गांव में घर पर लकड़ी का फर्नीचर बनाने का काम करता है। गत दिवस डिप्टी रेंजर श्री वासनिक उसकी अनुपस्थिति में घर पर आये थे और उनके द्वारा घर में बने रखे बनाये गये सोफा सेट को जप्त करने की बात कही गई। जब वह अपने घर पहुंचा तो उसे सारी बात बताई गई। इस पर वह डिप्टी रेंजर श्री वासनिक के पास संदीप सामिल वारासिवनी का बिल लेकर गया तो उन्होंने उससे 5 हजार रु. की मांग की गई। उसने श्री वासनिक को 5 हजार रु. की राशि भी दे दिया। इसके बाद भी श्री वासनिक ने कहा कि उसके द्वारा दिया गया लकड़ी का बिल फर्जी है और उसे देर रात तक बिना काम के बैठाये रखा गया। इतना नहीं डिप्टी रेंजर श्री वासनिक द्वारा न तो सोफा सेट की जप्ती बनाई गई और न ही उसके नाम का पी.ओ.आर. काटा गया है। हरिचंद की इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने दक्षिण वन मंडल के वनमंडलाधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने एवं दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने कहा है।

धान की खरई जलने पर मुआवजा देने की मांग
जनुसनवाई में लांजी तहसील के ग्राम बोथली का निवासी किसान रमेश बनोटे शिकायत लेकर आया था कि उसके पास 8 एकड़ खेत है। उसके द्वारा इसमें धान की खेती की जाती है। धान 18 नवम्बर 2015 को उसके खेत में रखी धान की खरई(पूंजना) आग से जलकर नष्ट हो गई है। इससे उसे एक लाख 50 हजार रु. की धान का नुकसान हो गया है। उसने सोसायटी से 40 हजार रु. का ऋण लिया हुआ है। उसके द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना में सतपुड़ा ग्रामीण बैंक से मकान बनाने के लिए 60 हजार रु. का ऋण लिया है। अब वह इस ऋण को कैसे अदा करेगा। तहसील कार्यालय लांजी में आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई भी उसके खेत में आग से हुई फसल क्षति का सर्वे करने नहीं आया है। इस पर कलेक्टर ने लांजी तहसीलदार को रमेश को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कर पात्रता के अनुसार राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिये है।

नीजी स्कूल संचालक ने शिकायतर् कत्ता पर किया हमला
जनसुनवाई में लांजी तहसील के ग्राम साडरा की उषा दिवाकर रणदिवे शिकायत लेकर आई थी कि उनके पति द्वारा 03 नवम्बर 2015 को जनसुनवाई में बापू आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक राजेन्द्र रणदिवे की शिकायत की गई थी के उनके स्कूल में टायलेट, बाउंड्रीवाल एवं खेल का मैदान नहीं होने के कारण स्कूल के बच्चे उनके घर के सामने गंदगी करते है। राजेन्द्र रणदिवे द्वारा अपने पुत्र हितेश के साथ मिलकर उसके पति, ससुर एवं बच्चों को घर में मारा-पीटा गया कि कलेक्टर को शिकायत क्यों की। उनके द्वारा पुलिस में शिकायत भी की गई । लेकिन पुलिस द्वारा राजेन्द्र रणदिवे के साथ मिलकर उल्टा उनके खिलाफ ही प्रकरण बना दिया गया है। उषाबाई की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शासन के मापदंड पूरे नहीं करने वाले स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

राशन कार्ड को बेच देने की शिकायत
जनसुनवाई में ग्राम जराही का निवासी राजेश बोरकर शिकायत लेकर आया था कि उसके ग्राम का रोहिदास गजभिये अपनी पत्नी सेसाबाई, पुत्र जितेन्द्र, हितेन्द्र व पुत्र वधु ज्योति के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में रहता है। लेकिन उसके द्वारा ग्राम जराही का बी.पी.एल. कार्ड बना लिया गया है। रोहिदास को वृध्दावस्था पेंशन भी स्वीकृत हो गई है। इतना ही नहीं उसने अपना बी.पी.एल. राशन कार्ड गांव के किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है। उस व्यक्ति द्वसारा हर माह रोहिदास के राशन कार्ड पर सस्ते दाम का अनाज उठाकर शासन को क्षति पहुंचाई जा रही है। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने किरनापुर के तहसीलदार को प्रकरण की जांच दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

क्रमोन्नती का लाभ नहीं मिला
जनुसनवाई में राजेन्द्र कुमार डोंगरे शिकायत लेकर आया था कि वह माध्यमिक शाला किरनापुर में सहायक अध्यापक के पद 22 मार्च 2002 से पदस्थ है। वह विकलांग है। शासन के नियमों के अनुसार उसे 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम क्रमोन्नती मिलनी चाहिए थी। लेकिन उसे अब तक इसका लाभ नहीं दिया गया है। उसे 500 रु. का विकलांगता भत्ता एवं 350 रु. का परिवहन भत्ता भी मिलना चाहिए। लेकिन उसे इन लाभों से अब तक वंचित रखा गया है। राजेन्द्र की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये है।

पांच माह का वेतन भुगतान कराने की मांग
जनसुनवाई में सहायक अध्यापक सविता टेकाम शिकायत लेकर आई थी कि वह समनापुर रेल्वे के प्राथमिक शाला घोंडगाटोला में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है। स्वास्थ्य खराब होने पर उसके द्वारा दिसम्बर 2014 से जनवरी 2015 के बीच में अवकाश लिया गया था। लेकिन बिना कारण के उसका 05 माह का वेतन रोक दिया गया है। उसका रोका गया वेतन उसे दिलाया जाये। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये है।

सूखा प्रभावित किसानों की मदद के लिए आगे आये कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक
  • मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

म.प्र. के सूखा एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए कृषि महाविद्यालय मुरझड़-वारासिवनी के प्राध्यापकों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर सराहनीय पहल की है। कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के अधिष्ठाता डॉ. पी.के. बिसेन के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन सूखा एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद के लिए देने का निर्णय लिया। आज 24 नवम्बर को डॉ. पी.के. बिसेन एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने एक दिन के वेतन की राशि 22 हजार 566 रु. का चेक कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए सौंपा है। कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की इस पहल से यह संदेश दिया है कि वे भी मुसीबत के समय में किसानों के साथ खड़े है। कलेक्टर ने महाविद्यालय के स्टाफ की इस पहल की सराहना की और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन दान में देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

आकाशीय बिजली से मृत बालिका के परिवार को 4 लाख रु. की सहायता मंजूर
  
लालबर्रा तहसील के ग्राम बरघाट की निवासी बालिका  काजल की 01 जुलाई 2015 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण वारासिवनी की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती हर्षिका सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अनुसार उसके वारिस पिता कमलेश को 4 लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की है। यह राशि कमलेश के बैंक खाते में शीघ्र ही ई-पेमेंट के द्वारा जमा करा दी जायेगी।

30 नवम्बर को बालाघाट में रोजगार मेला का आयोजन
  
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से जिला रोजगार कार्यालय बालाघाट के तत्वावधान में आगामी 30 नवम्बर 2015 को बालाघाट में रोजगार मेला(जाब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मेले का लाभ उठायें। जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.के. मेश्राम ने बताया कि 30 नवम्बर 2015 को जिला रोजगार कार्यालय बालाघाट में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस मेले में देश एवं प्रदेश की विभिन्न कंपनियों द्वारा अनेक पदों के लिए योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस मेले में कक्षा 8 वीं, 10 वीं एवं 12 वीं पास 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवा शामिल हो सकते है। युवाओं को रोजगार मेला में अपनी शैक्षणिक व अन्य योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति साथ में लेकर आना होगा।  चयनित आवेदकों को नियमानुसार वेतनमान, भत्ते, आवास एवं अन्य सुविधायें प्रदान की जायेंगी।

प्रतिभा पर्व का 14 से 16 दिसम्बर 2015 तक होगा आयोजन
  
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिभापर्व 2015-16 के अंतर्गत प्रदेश के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 14 से 16 दिसम्बर 2015 को प्रतिभापर्व आयोजित किया जायेगा। प्रतिभापर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का विभागीय स्तर पर जायजा लिया जावेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल. साहू ने विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयको को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विकासखण्ड मे प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, एस.एम.सी. के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियो को पत्र लिख कर चौपाल में व डौंडी पीटवाकर प्रतिभा पर्व के दिन उपस्थिति रहने की सूचना दें। प्रतिभा पर्व मे शैक्षिक तथा बाल केबीनेट की गतिविधियो का संचालन तथा परीक्षा परिणाम से पालको को अवगत कराने 16 दिसम्बर 2015 को प्रत्येक शाला मे पालक शिक्षक संघ की बैठक अनिवार्यत: आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है।

32 उच्च श्रेणी शिक्षकों ने स्वीकार की पदोन्नती
  
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 24 नवम्बर 2015 को उच्च श्रेणी शिक्षक से प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नती के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.लाल ने बताया कि दिनांक काउंसिलिंग में 32 उच्च श्रेणी शिक्षकों ने प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति स्वीकार की है। इन पदोन्नत प्रधान पाठकों के आदेश जारी कर दिये गये है। पदोन्नती के उपरांत रेखलाल सिहोरे को पानगांव, डी.सी. बघेल को रतनारा, ठाकुरदास पटले को रिसेवाड़ा, मक्खनलाल दमाहे को कटंगी, आर.एल. रहांगडाले को कुकड़ा, देवलाल रहांगडाले को नेवारा, भेजेन्द्र कुमार चौधरी को फोगलटोला, हेमचंद चौधरी को पिंडकेपार, आर.के. हाथीमारे को बेनेगांव, गेंदलाल कावड़े को खुरसीपार, फगलाल चौहान को अतरी, योगलाल डोहरे को चुटिया, लक्ष्मीप्रसाद जामेरिया कोकुम्हली, कृष्णकुमार डोंगरे को वरूड, दिलीप कुमार बंसोड़ को नेवरगांवकला, हरिप्रसाद गेडाम को आगरवाड़ाटोला, आर.डी. बंसोड़ को सतोना, चन्द्रकांता मेश्राम को लोहामारा, शिवपाल सिंह मेरावी को  सिवनघाट, सुशीला कुभरे कोसेलवा, रामलाल हनौते को पाथरगांव, छगनलाल टेकाम को बोनकट्टा, जैफरीन बाग को आमगांव, गंगाराम घोरमारे को बोरगांव, मेहतलाल भलावी को  बम्हनी, कोमलचंद गुर्दे को वारी, किरण ज्योतिषी को फुलचुर, संतोष कुमार निकोसे को सालेटेका, गजेन्द्र नागदौने को टेमनी, संतलाल उईके को पादरीगंज, कृष्णा कावड़े को बम्हनवाड़ा एवं रोहित कुमार भलावी को माध्यमिक शाला कटोरी में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ किया गया है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
नारी निकेतन प्रकरण में अब एसआईटी करेगी जांच 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में संवासिनियों के तथाकथित शोषण के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी टीम के गठन की कवायद तेज हो गई है। आज सीएम हरीश रावत ने नारी निकेतन मामले की एसआईटी से जाँच कराने के निर्देश देते हुए शासन को एसआईटी कोगठन करने को कहा। मंगलवार को यहां बीजापुर गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नारी निकेतन मामले की अग्रिम जांच एसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी से करवाने के निर्देश दिए। आज अधिकारियों संग बैठक कर सीएम ने मामले की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा अब तक मिले सभी तथ्यों से अवगत कराये जाने पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नारी निकेतन की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए और वहां रहने वाली संवासिनियों के सम्मान व सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मामले में किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव एस राजू, सचिव डा.भूपिंदर कौर, डीएम रविनाथ रमन, एसएसपी सदानंद दांते, निदेशक समाज कल्याण वीएस धानिक, एडीएम झरना कमठान आदि मौजूद रहे। 

नैनीसार भूमि प्रकरण पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी और नैनीसार बचाओ संघर्ष समिति समेत स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित नैनीसार में ग्राम समाज की 352 नाली भूमि एक पूंजीपति संस्था को दिए जाने का विरोध तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने आज यहां सीएम आवास कूच का ऐलान किया था। परेड मैदान में रैली निकलते ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। वहीं इससे पूर्व परेड मैदान पर धरनास्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को व्यापार के नजरिए से देख रही है। किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अफसरों और सरकार की मिलीभगत से प्रदेश की सरकारी जमीनों को माफियाओं को औने-पौने दाम लेकर बेचा जा रहा है। कहा कि सरकार के इस फैसले से नैनीसार के स्थानीय गांवो के लिए खतरा पैदा हो गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल बनाने के नाम पर इस प्रकार की जमीनों को पूंजीपतियों को दिए जाने का विरोध किया जाएगा। 

पीएचएमएस के चुनाव में धांधली का आरोप 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। पीएचएमएस के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा. डीपी जोशी ने चमोली, पौड़ी, रूद्रपुर जिलों के चुनाव निरस्त कराने और इन जिलों में संघ के पदों के लिए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। मुख्य चुनाव अधिकारी को इस बाबत अवगत करा दिया गया है। आज यहां देहरादून में पत्रकार वार्ता आयोजन कर डा. जोशी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजे गए पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि चुनाव के दौरन कुछ जिलों में चुनाव प्रक्रिया में धांधली हुई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त जिलों में सौ फीसद मतदान होना धांधली को उजागर करता है। इसलिए यहां दोबारा चुनाव कराया जाना चाहिए। कहा कि कुछ जनपदों में फर्जी वोटिंग की गुप्त सूचनाएं भी आ रही हैं। यह बताया जा रहा कि डाक्टर लाइफ मेंबर्स न होते हुए भी कुछ लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया। इसके लिए मतदाता पत्रों की फोटोकाफी का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा कुछ जिलों में लगभग सौ प्रतिशत मतदान या एक तरफा मतदान होना भी फर्जी लगता है। डा. जोशी ने अनुपस्थित सदस्यों का टेलीफोनिक मतदान करना दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और आइंदा ऐसा होने पर उचित कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता बताई। 

फार्मासिस्ट बेरोजगारों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे बेरोजगार फार्मासिस्टों ने अब आंदोलन को उग्र रूप दिए जाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। बातचीत में धरनारत डिप्लोमा एलोपैथिक फार्मासिस्टों ने कहा कि जब तक उनकी मांगांे का समाधान नहीं किया जाता तब तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। फार्मासिस्टों ने कहा कि सरकार की ओर से उनके आंदोलन की उपेक्षा की जा रही है, जिससे वे शीघ्र ही सीएम आवास कूच जैसा कड़ा कदम उठा सकते हैं। फार्मासिस्ट एलोपैथिक एसोसिएशन के बैनर तले बेरोजगार डिप्लोमा धारकों ने आज धरनास्थल पर कहा कि सरकार लगातार उनके मांगो को अनसुना करती आ रही है। जिसे अब किसी भी दशा में और बर्दास्त नहीं किया जा सकता। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2010 के आधार पर 220 नए पदों का सृजन होना है। वहीं राज्य बनने के बाद 1765 उपकेन्द्रों में से 539 उपकेन्द्रों पर फार्मासिस्टों के पद सृजित कर नियुक्तियां दी गई थी। मगर आज भी 1226 उपकेन्द्रों पर फार्मासिस्टों के पद रिक्त चल रहे हैं, सरकार इसे अनदेखा करती आ रही है। 

शिक्षा आचार्याें ने मांगो के समर्थन में किया प्रदशन 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। शिक्षा मित्रों के रूप में समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे शिक्षा आचार्याें अनुदेशकों ने अब आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। मांगो को लेकर शिक्षा आचार्याें का आंदोलन आज भी परेड मैदान स्थित धरनास्थल पर जारी रहा। जबकि धरनारत शिक्षा आचार्याें ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना उग्र रोष जाहिर किया। शिक्षा आचार्य अनुदेशक संगठन का कहना कि ग्यारह माह पहले सरकार ने संगठन के कार्यकर्ताओं को शिक्षामित्र के रूप में समायोजित करने के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी। मगर आज तक शासनादेश जारी नहीं किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। जबकि सरकार को शिक्षा आचार्याें की मांगो पर कोई ठोस पहल कभी की शुरू करनी चाहिए थी। बताया कि पूर्व में प्रथम चरण में 1107 शिक्षा आचार्यो, अनुदेशकों को शिक्षा मित्र के रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियमानुसार आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप समायोजन किए जाने के निदेश दिए गए थे। जबकि अभी तक निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। 

पेंशन समस्या का समाधान न होने पर मजदूर यूनियन करेगा आंदोलन 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। पेंशनरों की समस्या का जल्द समाधान न होने की दशा में जल निगम जल संस्थान
मजदूर यूनियन से जुड़े उत्तराखंड पेयजल निगम से सेवानिवृत्त एवं मृतक आश्रित अगले साल सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया। परेड मैदान स्थित यूनियन के कार्यालय में आयोजित बैठक में पेंशनर्स संयोजक तथा यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष और सेवानिवृत्त कर्मचारी पीताम्बर दत्त ने कहा कि फील्ड कर्मियों में सेवानिवृत्ति से पूर्व शाखाओं में एसीपी, वेतनमान, महंगाई भत्ता अवशेष, छटें वेतनमान की पांचवी किस्त का भुगतान न होने से रोष बना हुआ है। कहा कि पेंशनरों की पेंशन का भुगतान योजना मद से न कर शासन से प्रदत्ता पेंशन निधि से किए जान, वर्ष 2006 से पूर्व के पेंशनरों की पुनरीक्षित पेंशन का एरियर शीघ्र भुगतान करने की मांग उठाई गई है। बैठक में बताया गया कि निगम और शासन के बीच निगम कर्मियों की समस्या के निवारण के लिए 15 दिसंबर को संयोजक मंडल की बैठक होना तय है। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान 
  • गुरू तेग बहादुर की जंयती के अवसर पर पढ़ाया सफाई का पाठ 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। गुरू तेगबहादुर की जयंती के अवसर पर आज यहां देहरादून में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित पार्क पर सफाई अभियान चलाया। मोर्चा के महानगर अध्यक्ष विपिन राणा ने कहा कि सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। राणा ने कहा कि अन्य जगह भी सफाई का अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान विपिन राणा ने कहा कि स्वच्छता अभियान को जन अभियान में तब्दील किए जाने की जरूरत है। सही मायने में तभी स्वच्छ भारत अभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि जातीय, क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर विचारों में स्वच्छता का भाव लाते हुए मन व विचारों से विद्वेश भावना का अंत करके ही अच्छे देश-प्रदेश का निर्माण होगा। इससे पूर्व घंटाघर पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर आसपास के वातावरण में सफाई की।

नैनीताल में जीप हादसे में तीन की मौत 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। नैनीताल के कोटली गांव के समीप तड़के हुई जीप दुर्घटना में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत चार होग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत शुरू किया। घायलों को वहां स्थानीय अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के भीड़ापानी से चालक समेत सात लोग जीप में सवार होकर कोटली गांव के लिए निकली। कुछ ही समय बाद जीप कोटली गांव के नजदीक मुख्य सड़क पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। गहरी खाई में गिरते ही जीप सवार घायलों में चीख पुकार मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी। खाई में उतकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। हादसे में पुतपड़ी गांव निवासी भुवन, दुर्गा देवी, और शष्टी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक समेत तीन अन्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया। बता दें कि कल ही पौड़ी में कार हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी। पर्वतीय इलाकों की सरपीली सड़क पर अव्यवस्थाओं के चलते आए दिन हो रहे हादसे भी सरकारी मशीनरी की नींद नहीं तोड़ पा रही है। 

बलात्कार के दो मामलों मंे आरोपियों पर केस 
  • झांसा देकर नाबालिग और युवती की अस्मत लूटी 
  • राजपुर और पटेलनगर थाना क्षेत्र की घटनाएं 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। द्रोण नगरी में महिला वर्ग की अस्मिता से खिलवाड़ की घटनाएं समाज को शर्मसार करती आ रही हैं। दो और ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। पटेलनगर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बालिका से एक युवक करीब आठ माह तक समय-समय पर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जबकि यहां राजपुर क्षेत्र में युवती से बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटेलनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय 15 वर्षीय युवती की ओर से शिकायत दी गई है। शिकायत के अनुसार लोहियानगर ब्रहमपुरी निवासी खालिद उम्र 20 वर्ष पुत्र शमीम से पहचान के चलते बातचीत बढ़ी। नाबालिग का आरोप कि खालिद शादी का झांसा देकर पिछले आठ माह से विभिन्न समय पर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इधर जब दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया मामले का खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी फिलहाल घर से फरार चल रहा है। जबकि थाना पुलिस ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर राजपुर क्षेत्र में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में पौड़ी गढ़वाल निवासी युवती की ओर से आकाश खान नाम के युवक पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस को शिकायत देते हुए युवती का कहना कि आकाश ने राजपुर रोड पर किराए की जगह लेकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस के अनुसार पीडि़ता का कहना कि बीती अप्रैल माह के समय आकाश ने उससे जबरन संबंध बनाए और इसके बाद भी कई बार झांसा देकर बलात्कार किया। युवती ने आकाश खान पर आठ लाख रूपए हड़पने का भी आरोप लगाया है। 

जमीन के सब्जबाग खिाकर 22 लाख हड़पे, डोइवाला पुलिस ने तीन ठग पकड़े 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। जमीनी धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इधर एसआईटी और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में काफी संख्या में जमीनी फर्जीवाड़ा के मामलों मंे पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की है। वहीं दूसरी ओर समय-समय पर ऐसे और फर्जीवाड़े सामने आ ही रहे हंै। यहां डोइवाला केातवाली में ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने षड़यंत्र और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में हरिद्वार की शिवालिकनगर निवासी आशा नेगी पत्नी राजेंद्र नेगी की ओर से शिकायत दी गई है। अपनी शिकायत में आशा का कहना कि जमीन खरीदने के लिए उन्हांेने रेसकोर्स निवासी उमेद सिंह से संपर्क किया था। उमेद सिंह ने मोहमपुर निवासी अनिल कुमार और विजेंद्र सिंह से मिलाते हुए बताया कि हर्रावाला और आमवाला में इनकी जमीन है जो ये बेचना चाहते हैं। दोनों जगह जमीन दिखाते हुए उसका सौदा हुआ। आरोप है कि दोनों जमीनों के एडवांस 22 लाख रूपए लेकर एग्रीमंेट करा लिया गया। मगर लंबा समय बीतने पर भी जमीनों के विक्रय पत्र तैयार नहीं कराए गए। बाद में संदेह होने पर अपने स्तर से छानबीन की तो मालूम हुआ कि दिखाई गई जमीने असल में किसी दूसरे की हैं। धोखाधड़ी का शिकार बनी महिला ने इसके बाद पुलिस थाने का रूख किया। इस संबंध मंे एसआईटी से जांच कराए जाने पर आरोपों की पुष्टि हुई। आज सुबह डोइवाला पुलिस ने ठगी के तीनों आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया। आईजी संजय कुमार गुंज्याल ने एसआईटी और पुलिस टीम को अलग-अलग ढाई-ढाई हजार के इनाम की पुष्टि की है। 

एक केजी चरस समेत दो धरे 

देहरादून, 24 नवंबर(निस)। देहाती इलाकों में धंधेबाज नशा तस्करी का लोभ नहीं छोड़ पा रहे। लगातार ही सहसपुर और विकासनगर में पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ की है। देर रात विकासनगर में और दो तस्करों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना कि आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दारोगा दिनेश कुमार देर रात हमराहों को साथ लेकर कैनाल रोड पर गश्त पर थे। इस दौरान वहां घूम रहे दो युवकों ने पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उनसे एक केजी चरस बरामद होने का दावा किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों में बड़कोट उत्तरकाशी निवासी नवीन कुमार से आठ सौ ग्राम और हिमाचल प्रदेश निवासी पे्रम सिंह से दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। 

दुकान की सीढ़ी पर मिला शव, हड़कंप 

देहरादू, 24 नवंबर(निस)। कनक चैक स्थित शापिंग कांप्लेक्स की सीढ़ीयों पर युवक का शव मिलने से सनसनी मची। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। कुछ ही देर बाद मृतक की पहचान यूपी के सुल्तानपुर निवासी धर्मराज के रूप में हो गई। डालनवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मराज का एक रिश्तेदार यहां गुजरोवाला में रहता है। शव की पहचान धर्मराज के रूप में करते हुए रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि बेरोजगारी से जूझ रहा धर्मराज शराब का आदी था और कुछ समय से बीमार चल रहा था। यहां परेड मैदान के समीप के लोगों से पूछताछ में पता चला कि धर्मराज अधिकांश समय परेड मैदान के आसपास बीताया करता था, लोगबाग उसे खाने को दे देते और वह समीप ही कहीं भी जगह मिलने पर सो जाया करता था। पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सहारनपुर से स्मैक लाकर बेचा करता था, पकड़ा गया 

देहरादून, 23 नवंबर(निस)। क्लेमेंटटाउन पुलिस ने आशारोड़ी चैकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान युवक को स्मैक तस्करी करते गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी से बरामद बाइक सीज कर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना कि शातिर युवक सब्जी बेचने का काम करना बताते हुए सहारनपुर और छुटमलपुर आदि जगहों से लंबे समय से प्रतिबंधित मादक पदार्थ लाकर यहां स्कूल, कालेज के छात्रों को बेचा करता था। आरोपी से छह हजार रूपए नगद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार चैकपोस्ट से गुजर रहे बाइक सवार से माॅरफिन बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना नाम बेहट निवासी सलमान पुत्र सलीम बताया। हाल मंे यह पटेलनगर के गोरखपुर में किराए पर रह रहा था। आरोपी से आठ ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि स्मैक तस्करी से वह मोटी कमाई कर चुका है। 

नाबालिग को बेचने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

देहरादून, 23 नवंबर(निस)। राजस्व क्षेत्र चकराता के सैजाड़ गांव से नाबालिग लड़की को पैसा लेकर बेचने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विकासनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कटार सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी मवाना मेरठ को आज गिरफ्तार किया गया। बीती दिनों सैजाड़ गांव निवासी नाबालिग को बेचने का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में पुलिस ने पीडि़त परिजनों की तहरीर के आधार पर पोस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ था। जांच के दौरान कटार सिंह पर लगे आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेशी के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। उधर दूसरी ओर सरकारी कार्य में बाधा डालने के एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विकासनगर पुलिस के अनुसार कुंजागं्राट निवासी रिजवान पर पुलिस से धक्का मुक्की, गाली-गलौज करने का आरोप था। बीती दिनों एक प्रकरण को लेकर छानबीन कर रही पुलिस से रिजवान ने बदतमीजी की थी। 

गुमशुदा नाबालिग लड़की आईएसबीटी से बरामद 

देहरादून, 23 नवंबर(निस)। बालावाला निवासी 15 वर्षीय युवती को अगवा करने वाले शातिर एक युवक को पुलिस ने आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। जबकि बालिका सकुशल बरामद कर ली गई। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है और इन दिनों मोहकमपुर में एक स्कूल में माली का काम करता था। इस दौरान युवती से पहचान बढ़ी, आरोपी कल ही युवती को अगवा कर अपने साथ लेकर जा रहा था। इस संबंध मंे बालावाला निवासी परिजनों ने रायपुर पुलिस को शिकायत दी थी। बताया कि बीती रोज उसकी नाबालिग बेटी एकाएक गुम हो गई। खोजबीन मंे भी उसका कुछ पता नहीं चला। एसओ रायपुर ओमवीर सिंह रावत के नेतृत्व में नाबालिग लड़की की तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी रोबिन विश्वास पुत्र शांतीराम विश्वास निवासी हुगली कोलकाता पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

सीएम ने किया द ग्रेट खली का शुभारम्भ

uttrakhand news
नई दिल्ली, 23 नवंबर(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित भारत केन्द्रित प्रो-रेसलिंग प्रतिभा कार्यक्रम ’द ग्रेट खली’ का शुभारम्भ किया। जिसे ’काॅन्टीनंेटल रेसलिंग इंटरटेनमंेट’ (सीडब्ल्यूई) नाम दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्ष 2016 में नेशनल गेम्स से पहले हल्द्वानी व देहरादून में ग्रेट खली द्वारा इंडियन रेसलिंग का डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ वर्जन लांच किया जायेगा। इसमें सीएम4यूथ कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को भी शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह हमारे लिए गोरव का विषय है कि द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) हमारे पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से तालुक रखते है और उनके द्वारा युवओं को प्रशिक्षित करने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जो संघर्ष से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करते है और अपनी जिंदगी की स्क्रिप्ट स्वयं लिखते है, उनके जज्बे को हम सलाम करते है। उन्होंने कहा कि ग्रेट खली युवाओं के लिये प्रेरणाश्रोत है और हमे उन पर नाज है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा शुरू किया गया यह अभियान युवाओं में नया जोश भरेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार युवाओं के लिए अनेक कार्य कर रही है और सीएम4यूथ कार्यक्रम से युवाओं को जोडा जा रहा है। जो समाज में रचनात्मक कार्यक्रमों का बहुत बड़ा अभियान चला रहे है। उन्होंने कहा कि युवा न सिर्फ हमारा भविष्य है बल्कि वे हमारा वर्तमान भी है। उन्होंने कहा कि एक युवा देश व युवा राज्य के विकास व बेहतरी के लिए युवओं को प्रात्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खली पारंपरिक खेल ’कुश्ती यानी रेसलिंग’ के आधुनिक प्रारूप को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि खली द्वारा इस कार्यक्रम को उत्तराखण्ड से शुरू करने से उत्तराखण्ड राज्य की प्रतिभाओं को आगे आने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ’’प्रो-रेसलिंग’’ उत्तराखण्ड के युवाओं में बेहद लोकप्रिय है। खली एक पहाड़ी गांव से बेहद मामूली श्रमिक से आगे बढ़ते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैै और उनका नाम विश्व के महानतम प्रो-रेसलर्स में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्चे समर्पण से सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि खली के इस प्रयास से ना सिर्फ लम्बी अवधि तक इस खेल को लेकर एक नया रोमांच पैदा होगा बल्कि इससे हमारे युवाओं में जागरूकता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही राज्य के युवाओं को अपनी मान्यता के लिए नया और शानदार मंच मिलेगा और वे प्रो-रेसलिंग की दुनिया में अपनी सफलताओं की कहानी को आगे ले जाने में भी सफल होंगे। इस अवसर पर द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत युवाओं के लिए जो कार्य कर रहे है वह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो निर्देश उन्हें दिए जायेंगे वे युवाओं के साथ मिलकर बढ़चढ़कर उस कार्य को करेंगे। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2016 में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी और देहरादून से ही रेसलिंग के डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। श्री खली ने कहा कि वे इस कार्यक्रम को देखने आने वाले युवाओं को टिकट में रियायत भी देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सीएम4यूथ कार्यक्रम एक बेहतरीन कार्यक्रम है और वे इसमें अपना पूरा योगदान देंगे। इस अवसर पर अपर स्थानिक आयुक्त एस.डी.शर्मा, सोशल मीडिया समन्वयक हरपाल सिंह रावत सहित खेल जगत से जुडे हुए अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।  

बिहार : शुल्क वृद्धि मामले पर वि.वि. बैकफुट पर

$
0
0
  • शुल्क वृद्धि नहीं करने के लिखित आश्वासन पर एडमिट कार्ड बंटना हुआ शुरू, किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि पर जोरदार आन्दोलन की चेतावनी, छात्र आंदोलन को मिली जीत।
  • पूर्ववत्त रहेगी बी.एड. की फीस, कुलपति ने किया ऐलान।

aisf logo
पटना वि.वि.:- पटना वि.वि. के बी.एड. में फीस 1827 रुपये से बढ़ाकर 95,000 रुपये करने के विरोध में छत्रों के आन्दोलन के आगे वि.वि. प्रशासन ने कुलपति के आदेश से लिखित आश्वासन दे शुल्क वृद्धि से इंकार किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि शुल्क पुर्ववत्र्त रहेगा। अगर सरकार की कमिटी शुल्क में कोई फेर-बदल नहीं करती है तो वि.वि. शुल्क वृद्धि नहीं करेगा। पिछले दो दिनों से विभिन्न छात्र संगठन के नेताओं द्वारा भारी विरोध एवं आंदोलन चलाए जा रहे थे। आज पटना ट्रेनिंग काॅलेज कैंपस में ए.आई.एस.एफ, छात्र समागम, समावादी छात्र सभा, जन सरोकार, जे.पी.सी.वाई.एम., छात्र राकंपा, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र लोक समता, छात्र संगठन के द्वारा धरने का आयोजन किया गया एवं काॅलेज में एडमिट कार्ड वितरण पर रोक लगा दिया गया। इसी दौरान छात्रों को पटना वि.वि. के छात्रों के पूर्व के 80 फीसदी आरक्षण के सवाल पर तोड़ने की कोशिश की गई जिसके बाद छात्र नेताओं के सुझ-बूझ के कारण छात्रों की एकता टूटने से बच गई।

छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मौजूद अधिकारियों से मुलाकात में कहा कि शुल्क वृद्धि वापस ले, बी.एड. की सीटों को दुगुना किया जाये एवं पूर्व की भांति पी.यू. के छात्रों के लिए 80 फीसदी सीटों के आरक्षण समाप्त करने का जवाब दिया जाये। वार्ता में टाउन डी.एस.पी. कैलाश प्रसाद, पटना वि.वि. प्राॅक्टर जी.के. पिल्लई, पटना ट्रेनिंग काॅलेज के प्राचार्य खगेन्द्र कुमार मौजूद थे। छात्र संगठन के नेताओं ने एक सुर में ऐलान किया है कि अगर राज्य सरकार या वि.वि. प्रशासन बी.एड. कोर्स की फीस में आगे कोई छेड़छाड़ करेगी तो वि.वि. में उग्र आन्दोलन होगा। जिसकी जिम्मेवारी कुलपति की होगी। धरने की अध्यक्षता जनसरोकार के बबलू सम्राट ने की।

वार्ता तथा आज के धरने में ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार, महेश कुमार, संदीप कुमार, जे.पी.सी.वाई.एम. के प्रदेश अध्यक्ष राज सिन्हा, छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत कुमार, वि.वि. अध्यक्ष हिमांशु शेखर, नीतीश पटेल, प्रशांत पटेल, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह यादव, वि.वि. अध्यक्ष डाॅ. उज्जवल यादव, छात्र राकंपा के वि.वि. अध्यक्ष अमित सरावगी, प्रशांत यादव, छात्र लोक समता के प्रशांत, सौरभ, छात्र जन अधिकार के गौतम आनन्द, आजाद चांद आदि दर्जनों छात्र शामिल थे।

प्रख्यात कथाकार डा. महीप सिंह का निधन

$
0
0
eminent-storywriter-dr-maheep-singh-diedनयी दिल्ली 24 नवंबर, भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर ‘पानी और पुल’ जैसी कालजयी कहानी लिखने वाले वयोवृद्ध लेखक डा. महीप सिंह का आज यहां निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी , दो बेटे और एक बेटी है। डा. सिंह के मित्र एवं प्रसिद्ध कवि तथा नाटककार डा. नरेंद्र मोहन ने यूनीवार्ता को बताया कि साठ के दशक में हिन्दी में सचेतन कहानी के आंदोलन के सूत्रधार डा. सिंह काफी लंबे समय से बीमार थे और आज दोपहर करीब एक बजे उन्होंने अंतिम सांसे लीं। 2009 में भारत-भारती सन्यास से विभूषित डा. सिंह ‘संचेतना पत्रिका के संपादक थे और दिनमान, नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, जागरण और राष्ट्रीय सहारा जैसे अखबारों में राष्ट्रीय मसलों पर लेख भी लिखते थे। 

उन्होंने करीब 125 कहानियां लिखी थी तथा कई उपन्यास भी लिखे थे। वह दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर भी थे। हिन्दी के वयोवृद्ध लेखक रामदरश मिश्र, कमल किशोर गोयनका, हरीश नवल समेत कई लेखकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें एक बड़ा कथाकार बताया है। डा. सिंह राजेंद्र यादव के समकालीन लेखकों में से प्रमुख थे। उनके चर्चित उपन्यासों में ‘यह भी नहीं अभी शेष है।

भाजपा सांसद का मंदिर को लेकर संघ प्रमुख पर हमला

$
0
0
bjp-mp-attack-on-mohan-bhagwat
बलिया 24 नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राजनीतिक इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है जब पार्टी के किसी सांसद ने आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला तथा कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात अभी उठाकर मोदी सरकार को शहीद करने की साजिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने यहां कहा कि श्री भागवत तथा मंदिर आन्दोलन से जुडे पार्टी के सांसद विनय कटियार अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात उठा कर मोदी सरकार को शहीद करने की साजिश कर रहे हैं। इससे पहले राम मंदिर के सवाल पर उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह की सरकार को शहीद कर दिया गया था। गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल की श्रद्धांजलि सभा में श्री भागवत ने कहा था कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। यह जानते हुये कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र के मंत्री सामंतवादी तरीके से काम कर रहे हैं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का सही तरीके से क्रियान्यवन नहीं किया जा रहा है। बलिया में रेल मंत्री सुरेश प्रभु का कल कार्यक्रम केन्द्र सरकार के मंत्रियों के सामंतवादी तरीके से काम करने का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बलिया के तीन विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व वह करते हैं तथा तीन का बलिया से सांसद भरत सिंह करते हैं लेकिन शिलान्यास पट्ट पर भरत सिंह तथा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर का नाम ही दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के इशारे पर किया गया । उन्होंने कहा कि भाजपा के बडे नेता धर्मांन्तरण, घर वापसी, गो मांस का मुद्दा बेवजह उठाकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं। विपक्ष भी यही चाहता है कि भाजपा की ओर से ऐसे मुद्दे उठते रहें ताकि श्री नरेन्द्र मोदी के शुरू किये विकास कार्य प्रभावित हों तथा पार्टी की लोकप्रियता में कमी आये । 

श्री कुशवाहा ने कहा कि अन्दरूनी राजनीति तथा खींचतान के कारण भाजपा बिहार विधानसभा का चुनाव हार गयी। झारखंड तथा जम्मू कश्मीर में भी पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के मंत्री लगातार पिछडे सांसदों की उपेक्षा कर रहे हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय का कार्य होना था। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से चलने का आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र के मंत्री लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने की साजिश में लगे हैं। उत्तर प्रदेश से पार्टी के कम से कम तीस सांसद अपनी ही सरकार में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। श्री कुशवाहा ने कहा “ अच्छे दिन की बात हवा में है जमीनी सच्चाई कुछ और है।“ जनता ठगा महसूस कर रही है जिसका असर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पडेगा । 

कल कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों करेंगे संगम पर स्नान

$
0
0
kartik-snan-in-allahabad
इलाहाबाद 24 नवम्बर, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम तथा गंगा यमुना के अन्य स्नान घाटों पर लाखों श्रद्धालु कल स्नान करेंगे वहीं सायंकाल गंगा यमुना के तट दीपों की रोशनी से जगमगा उठेंगे। (कार्तिक पूर्णिमा) देव दीपावली पर कल बुधवार की शाम को संगम तट और गंगा यमुना के किनारे अदभुत नजारा होगा। हजारों शहरी दीप प्रज्वलित करेंगे और पूरा तट रोशनी से नहाया होगा।जिला प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली के प्रतीक के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी कर ली गई है। जिलाधिकारी संजय कुमार ने आज बताया कि संगम क्षेत्र को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने और यमुना नदी के जल को स्वच्छ रखने के मकसद से संगम क्षेत्र में देव दीपावली धूमधाम से मनाने की तैयारी की है। कल 25 नवम्बर की शाम को 4ः30 बजे भजन के साथ इसकी शुरूआत होंगी ।शाम पांच बजे से 5ः30 बजे के बीच दीपमालाएं प्रज्जवलित की जाएंगी और साढ़े पांच बजे गंगा आरती होगी । 

नगर की एक अन्य संस्था कार्तिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय एवं महासचिव शशांक शेखर पाण्डेय ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल की तरह इस वर्ष भी कल शाम छह बजे से यमुना तट स्थित बलुआघाट बारादरी पर कार्तिक महोत्सव का रंगारंग समापन समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान नाव द्वारा 21000 दीपदान किया जायेगा । संगीत संध्या कार्यक्रम के तहत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद के सहयोग से उड़ीसा के सत्यप्रिया पलाई की 12 सदस्यीय टीम रंगारंग ‘‘गोटीपुआ नृत्य “ प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर बलुआघाट बारादरी की सीढि़यों को दीपों से तथा गुम्बदों को रंगीन झालरों से सजाया जायेगा। विभिन्न आकृतियों में फूलों, रंगों एवं दीयों के माध्यम से रंगोली बनायी जायेगी। घाट पर भव्य आतिशबाजी के साथ माँ यमुना जी की भव्य महाआरती की जायेगी । कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विविध पात्रों से यमुना जी की महाआरती की जायेगी।

हिंदू पौराणिक कथा है कि त्रिपुरासुर ने देवताओं को हराया और आकाश में तीन नगर भी बसाये। इन तीन नगरों को संयुक्त रूप से ’त्रिपुरा’ का नाम दिया। कार्तिक पूर्णिमा को भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर का संहार कर दिया। इस नाते, कार्तिक पूर्णिमा का एक नाम ’त्रिपुरि पूर्णिमा’ भी है। शिव आराधना के लिए महाशिवरात्रि के बाद सबसे अधिक महत्व की दूसरी तिथि, कार्तिक पूर्णिमा ही मानी गई है। त्रिपुरासुर की मृत्यु पर देवों ने शिव के निर्देश पर इस दिन दीपोत्सव मनाया। काशी-कानपुर के गंगा घाटों से लेकर, जैन समुदाय के बीच कार्तिक पूर्णिमा आज भी ’देव दीपावली’ के रूप में ही मनाई जाती है। कार्तिक पूर्णिमा, तुलसी और देवों में प्रमुख कार्तिकेय के सारांश के रूप में उत्पन्न ’वृंद’ की जन्म तिथि है। देवउठनी ग्यारस से तुलसी विवाह शुरु हो जाता है। कार्तिक पूर्णिमा, तुलसी विवाहोत्सव सम्पन्न होने की तिथि है। मृत पूर्वजों को समर्पण की दृष्टि से भी कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। राधा और कृष्ण के रासोत्सव की तिथि भी यही मानी गई है। सं विनोद प्रदीप

कार्तिक पूर्णिमा, वैवत्सय की रक्षा के लिए भगवान विष्णु द्वारा मत्स्यावतार यानी मछली की देह धारण कर पृथ्वी पर अवतरित होने की तिथि भी है। वैवत्सय, सातवें मनु का नाम है। सातवें मनु से ही मानव प्रजाति का उद्गम माना गया है। गंगा स्नान के जरिए, मानव प्रजाति, सातवें मनु की रक्षा के लिए, मत्स्यावतार लेने वाले विष्णु का आभार भी प्रकट करती है। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान, शीत ऋतु से पहले का अंतिम गंगा स्नान होता है। इसे साधारण स्नान नहीं माना जाता। कार्तिक पूर्णिमा पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्थित गढ़ मुक्तेश्वर में विशेष मेला लगता है और विशेष स्नान होता है। कार्तिक पूर्णिमा को राजस्थान के पुष्कर में भी विशेष मेला लगता है और वहां स्थित पवित्र सरोवर में भी विशेष स्नान होता है। नदी स्नान के बहाने नदी तट पर हुआ सूर्य स्नान, इस दिवस पर विटामिन डी का खजाना लेकर आता है। यह, इस स्नान के लाभ का आधुनिक पक्ष है। ज्योतिष शास्त्र मानता है कि कार्तिक पूर्णिमा को भरुणी अथवा रोहिणी नक्षत्र होने की स्थिति हो, तो इस तिथि के लाभ का परिणाम और बढ़ जाता है।

भारत के पारंपरिक ज्ञानतंत्र ने भी स्नान के पक्ष में कई तर्क पेश किए हैं। स्नान, सिर्फ एक क्रिया नहीं, बल्कि जल के तीन कर्मकाण्डों में एक कर्मकाण्ड है। शेष दो कर्मकाण्ड, तर्पण और श्राद्ध हैं। स्नान का स्थान, भोजन से भी ऊंचा है। पुलस्त्य ऋषि कहते हैं कि स्नान के बिना न तो शरीर निर्मल होता है और न ही बुद्धि। मन की शुद्धि के लिए सबसे पहले स्नान का ही विधान है। भविष्य पुराण में श्री कृष्ण ने भी यही कहा है। इसी कारण, स्वस्थ मनुष्य के लिए स्नान कभी निषेध नहीं। पवित्र नदी, समुद्र, सरोवर, कुआं और बावडी जैसे प्राकृतिक जल स्त्रोतों से सीधे किए जाने वाले वरुण स्नान की महिमा तो वेद-पुराणों में भी है। भविष्य पुराण में गंगा स्नान की विधि भी बताई गई है। इन विधियों में नदी के साथ हमारे आचरण की स्वच्छता और पवित्रता स्वतः निहित है। 

अगली आर्थिक क्रांति भारत में : नरेंद्र

$
0
0
next-economic-revolution-in-india-modi
सिंगापुर 24 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को उड़ान भरने के लिए तैयार बताया और सिंगापुर के निवेशकों को अगली पीढ़ी के बुनियादी ढाँचा, स्मार्ट सिटी और कृषि क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुये आज कहा कि ‘भारत अगली आर्थिक क्रांति का द्वारा’ होगा और वह निवेश के जरिये इसमें भागीदार बन सकते हैं। श्री मोदी ने यहाँ भारत-सिंगापुर आर्थिक सम्मेलन में कारोबारियों को संबोधित करते हुये कहा, “पिछले 18 महीने से भारत में आर्थिक सुधार हो रहा है और इस दिशा में हम अंतिम चरण तक पहुँच चुके हैं। इसका उद्देश्य देशवासियों के सपनों को साकार करना है।” उन्होंने सिंगापुर को भारत की ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति का मूल घटक बताते हुये कहा कि दोनों देशों की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक निकटता हमारी संपत्ति है। भारतीय कारोबारियों का एक बड़ा हिस्सा सिंगापुर की कार्य-संस्कृति को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और सिंगापुर अफ्रीकी देशों में मिलकर काम कर सकते हैं। इसके अलावा दाेनों देशों के पास तीसरे देश के साथ गठजोड़ के माध्यम से काम करने के महत्वपूर्ण अवसर हैं। 

श्री मोदी ने आसियान आर्थिक समुदाय का उदाहरण देते हुये कहा, “इसने 60 करोड़ लोगों के लिए दो लाख करोड़ डॉलर का बाजार तैयार किया है। यह आगे भी दक्षिण एशियाई क्षेत्र में हमारे कारोबार को बढ़ाने के अवसरों का विस्तार करेगा।” उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल प्रयोगशाला है और सिंगापुर भारतीय निवेश के लिए शीर्ष गंतव्य भी है। उन्होंने सिंगापुर के निवेशकों को भारत की 100 स्मार्ट शहरों की परियोजनाओं में पाँच करोड़ किफायती आवास के निर्माण, रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण के साथ ही रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुये कहा कि उत्पादन और बुनियादी ढाँचा के क्षेत्र में भारत जैसी संभावना किसी अन्य देश में नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पूँजी निवेश में बढ़ोतरी की है। उसने राष्ट्रीय निवेश एवं बुनियादी ढाँचा कोष स्थापित किया है। उन्होंने कहा, “कॉर्पोरेट बौंड बाजार का विस्तार करने के उद्देश्य से कर मुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर बौंड शुरू किया जा रहा है। यह बुनियादी ढाँचा क्षेत्र को दीर्घकाल के लिए वित्त उपलब्ध कराने में सक्षम होगा। इसके लिए हमने सिंगापुर सहित कुछ देशों में रुपया आधारित बौंड जारी करने का निर्णय किया है। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर भारत का 10वाँ बड़ा वैश्विक और आसियान देशों में दूसरा बड़ा व्यापार साझेदार है। 
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images