Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई में कलेक्टर ने किया आवेदनों का निराकरण

chatarpur news
छतरपुर/01 दिसम्बर/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के दूरदराज एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर आवष्यक समझाईष भी दी। उन्होंने कुछ आवेदकों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया एवं कुछ आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत करने का आष्वासन दिया। उन्हांेने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन सौंपते हुये समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में सीमांकन, अतिक्रमण, पेंषन न मिलने, परिवार
सहायता दिलाये जाने, राषन न मिलने आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में सामाजिक न्याय, कृषि, विद्युत वितरण कम्पनी, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी बेटी की षादी के लिये सहायता दिलाये जाने की मांग की। इस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि सूखा से प्रभावित किसानों की बेटियों की षादी के लिये 25 हजार रूपये की सहायता राषि प्रदान की जायेगी। उन्होंने उस महिला को भी सहायता राषि दिलाये जाने की बात कही। एक व्यक्ति ने बीमारी का उपचार कराने के लिये सहायता राषि की मांग की। जिस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सीएमएचओ डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता को आवष्यक निर्देष दिये। जनसुनवाई में कुछ आवेदन नियुक्ति दिलाये जाने एवं षस्त्र लायसेंस प्रदान करने के संबंध में प्राप्त हुये। इस पर कहा गया कि इन आवेदनांे पर जनसुनवाई के माध्यम से कार्यवाही नहीं की जाती। इसी तरह कुछ आवेदन पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त हुये। जिन पर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में जाने के लिये आवेदकों को सलाह दी गयी। एक व्यक्ति ने कहा कि उसका रास्ता बंद कर दिया गया है, जिसे खुलवा दिया जाये। इस पर आवष्यक कार्यवाही करने की बात कही गयी। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या अवस्थी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जय सिंह बरकडे, तहसीलदार श्री विनय द्विवेदी, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री भरत सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

किसानों से आयकर के घोषण पत्र न लें-मुख्यमंत्री
  • सूखा राहत राषि का वितरण षीघ्रता से करने के निर्देष

chhatarpur news
छतरपुर/01 दिसम्बर/प्रतिमाह आयोजित होने वाले समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फेंसिंग आज मंत्रालय भोपाल से आयोजित की गयी। वीडियो काॅन्फेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से कहा कि किसानों को सूखा राहत राषि का वितरण षीघ्रता से किया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों से आयकर के घोषणा पत्र भी इस साल प्राप्त नहीं किये जायंे। बिना घोषणा पत्र के ही किसानों को सूखा राहत राषि का वितरण सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने जिले के किसानों को 10 दिन में षतप्रतिषत सूखा राहत राषि वितरित करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सूखा राहत राषि वितरण का कार्य एक अभियान के रूप में पूरा किया जाये। इसके लिये सभी कलेक्टर्स गम्भीरता एवं चुनौती के साथ कार्य करें। उन्होंने सूखा राहत राषि वितरण की सतत माॅनीटरिंग करने के निर्देष दिये। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि जिले में 22 करोड़ रूपये की राषि किसानों के बैंक खातों में वितरित कर दी गई है। उन्होंने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये आगामी 19-20 दिसम्बर को षासन की विभिन्न योजनाओं में संषोधन करने के संबंध में कलेक्टर्स के सुझाव लिये जाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने वीडियो काॅन्फेंसिंग में भोपाल, सीहोर, नरसिंहपुर, भिण्ड, अषोकनगर, अनूपपुर, रतलाम, रीवा, सागर एवं उमरिया जिले के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। वीडियो काॅन्फेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री चैहान के साथ मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी मौजूद थे। स्थानीय वीडियो काॅन्फेंसिंग कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

16 पेंषनरों को पीपीओ वितरित

chhatarpur news
छतरपुर/01 दिसम्बर/जिला पेंशन अधिकारी श्री अनिल कुमार खरे द्वारा जिला पेंषन कार्यालय में 16 पेंषनरों को ससम्मान पीपीओ वितरित किए गए। 16 पेंशनरों में से 6 पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन एवं 4 पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के एक माह पूर्व ही पीपीओ वितरित किए गए। पेंशनर ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने पेंशनरों को भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में पेंशनर ऐसोसियेशन से श्री आरएल खरे, पेंशन कार्यालय से श्री विश्वकर्मा, श्री रूपोलिहा, श्री अरूण तिवारी एवं श्री कपिल उपस्थित रहे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
भाजपा संगठन के चुनाव स्थगित

sehore-map
सीहोर. भाजपा के प्रदेश भर में होने वाले संगठन के चुनाव को लेकर सीहोर जिले के चुनाव आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया की सीहोर नगर पालिका और शाहगंज नगर पंचायत के होने वाले चुनाव को दृष्टि गत रखते हुए जिला चुनाव प्रभारी भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला चुनाव प्रभारी ओम यादव एवं जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी के अनुसार सभी दस मण्डलों एवं जिले के भाजपा संगठन के चुनाव आगामी तिथि तक स्थगित कर दिए गए हैं।

विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम शाखा तथा रेड रिबन क्लब की ओर से आज 1 दिसंबर 2015 को छात्र-छात्राओं ने विषाल जनजागरूकता रैली निकालकर एड्स जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुती चंद्रषेखर आजाद शासकीय पी.जी. काॅलेज एवं शास. उत्कृष्ट उच्च.माध्य.वि़द्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रस्तुत की गई। जागरूकता रैली  अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रवाना होकर कोतवाली चैराहा,पान चैराहा,गांधी रोड,तहसील चैराहा,लिसा टाॅकीज होते हुए जिला चिकित्सालय सीहोर मेें पहंुचकर एन.एस.एस.पी.जी.काॅलेज एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती के साथ संपन्न हुई। इसके उपरांत छात्र-छात्रओं ने ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र में एड्स विषय पर परिचर्चा मंे भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता,जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा,सिविल सर्जन डाॅ.जी.सी.जोषी,पैथालाॅजिस्ट डाॅ.पी.एस.आर्मों,डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव,डिप्टी मीडिया आॅफिसर सुश्री उषा अवस्थी,आर्टिस्ट श्री आर.के.तुली,अर्बन स्वास्थ्य कार्यक्रम से स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती संजुलता भार्गव,एड्स नियत्रण् कार्यक्रम के सलाहकार श्री तिग्गा,पुष्पा साहू,श्री तकेसिंह सहित ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षु छात्रओं सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने जानकारी दी कि विष्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली में विभिन्न शासकीय स्कूलों के करीब 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस संबंध में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा ने बताया कि भारत उन देषों में शामिल है,जहां अभी एच.आई.व्ही.संक्रमित दस प्रतिषत से कम लोगों को ही एआरटी मुहैया हो पाती है। इसके साथ ही दवाओं की कमी की अपन समस्या तो है ही। सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता ने एड्स से बचाव पर जोर देते हुए इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एड्स को होने ही न दिया जाए इसके लिए जानकारी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क ग्रुप में सुईयों के जरिए नषे के आदी लोग शामिल होते हैं,इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध करने वाले लोग भी शामिल होते हैं। अगर हमें एचआईवी को फैलने से रोकना है,तो हमें इस प्रकार के लोगों के पुनर्वास और इलाज के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। आज आयोजित रैली में रेड रिबन क्लब शासकीय पीजी काॅलेज सीहोर,षासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर,महात्मा गांधी काॅलेज सीहोर,शासकीय कन्या पाॅलिटेक्नीक महाविद्यालय सीहोर ने रैली एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्राम जताखेड़ा एवं बिजौरी में भी नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए एनएसएस अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार राय,श्री दिनेष शर्मा,कलावती जाटव,मेघा परमार,षषांक मोहित विष्वकर्मा, स्वयं सेवी संस्था नषा मुक्ति केन्द्र से कृष्णकांत विष्वकर्मा,चैतन्य महाप्रभु संस्था से विनोद राजपूत,पीजी काॅलेज से श्रीमती नौरा,रूप कुमार,गल्र्स काॅलेज से सुश्री मंजरी अग्नीहोत्री इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
छात्रावासी बच्चो के साथ मुख्यमंत्री ने किया रात्रि भोज

jhabua news
झाबुआ---मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने जनसंवाद यात्रा के बाद रात्रि भोज छात्रावासी बच्चों के साथ किया। छात्रावासी बच्चो को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री श्री चैहान ने कहा कि बच्चों आप खूब पढाई करो डाॅक्टर इंजीनियर मुख्यमंत्री, कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जो आपकी इच्छा हो बनों आपको सुविधाएॅ उपलब्घ करवाने का जिम्मा मेरा है। सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तुम बस मेहनत में कमी मत करना। व्यावसायिक शिक्षा के लिए यदि प्रायवेट काॅलेज में प्रवेश लोगे तो भी फीस सरकार भरेगी। मेरी हर संभव ये कोशिश रहेगी कि मैं तुम्हें कोई भी कमी नहीं आने दुॅगा। बच्चों जिंदगी में संतुलन रखे खेलने के समय खेले, पढनें के समय पढे, एवं सोने के समय सोये। आप पढ लिखकर अच्छे नागरिक बने, स्वयं का अपने परिवार का एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। झाबुआ जिले में जनसंवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बालक छात्रावास भगोर एवं प्री मेट्रिक छात्रावास झाबुआ क्र.2 एवं 3 का निरीक्षण किया। छात्रों से चर्चा के दौरान दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। छात्रों से पूछा गया कि कम्बल और गद्दे कब दिये गये छात्रों ने कहा कि जुलाई में दिये गये। जिस पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने दी गई सामाग्री की प्रशंसा की एवं छात्रावास में एलसीडी टीवी एवं स्टडी टेबल देने के निर्देश दिये। बच्चों के साथ भोजन किया बच्चों के साथ भोजन कर प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चो ने भी सीएम के साथ भोजन कर हर्ष व्यक्त किया।

नागर की प्रथम पूण्यतिथि पर रोगियों को कराया भोजन, श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर किया नमन 

झाबुआ---मंगलवार को नागर समाज के वरिश्ठजन एवं समाजसेवी घासीराम नागर की प्रथम पूण्यतिथि पर जिला अस्पताल स्थित आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजनषाला में उन्हे भावभीनद श्रद्धांजंलि अर्पित करके उनका स्मरण किया गया तािा उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर समाजसेवी यषंवंत भंडारी, जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेष नागर,  नागर समाज के अध्यक्ष सुभाश नागर, सत्यसाई समिति के ओमप्रकाष नागर, जयेन्द्र बैरागी, विजय नागर, षषांक नागर,श्रीमती कलावती नागर, सोनाली नागर, बालकृश्ण नागर, षरतषास्त्री, राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों ने श्री नागर के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुश्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की । श्री नागर की प्रथम पूण्यतिथि पर उनके परिवार के सदस्यों द्वोरा जिला अस्पताल के मरीजों को भोजन करवाया गया । इस बारे में बताते हुए सुभाश नागर ने कहा कि स्वर्गीय घासीराम नागर ने पूराजीवन समाजोत्थान के साथ ही गलत रूढियों एवं परंपराओं के निर्मूलन के लिये काम किया तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी भूमिका का भुलाया नही जासकता है।

मुख्यमंत्री को पेंषनर संघ ने सौपा ज्ञापन

झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह के जनसंवाद कार्यक्रम में सोमवार रात्री को राजवाडा चैक पहूंचने पर  तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में  ब्लाक पेटलावद के  6 षिक्षक मूलचंद काग, भरतलाल नागर, गोविन्दसिंह राठौर रमणलाल चैहान, दयाराम पाटीदार, कृश्णसिंह चैहान सहित कई षिक्षकों को माननीय न्यायालय के आदेष होने के बाद भी क्रमोन्नति  का लाभ आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल से नही मिल पाया है । इस संबंध में पेंषनर एसोसिएषन द्वारा 11 सितम्बर को निवेदन किया गया किन्तु आज तक कोई कार्रवाही नही हुई है । ज्ञापन के अनुसार इससे पेंषनरों को  आर्थिक घाटा उठाना पड रहा है । सभी पेंषनर्स 75 साल की आयु पार करचुके है और वे अपने जीवन को लेकर भी चिंतित है। ज्ञापन में तीन सूत्रीय मांगों में मध्यप्रदेष राजपत्र 10 सितम्बर 2008 में प्रकाषित संकल्प के अनुसार जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत्तों को 32 माह के ऐरीयर की राषि का भुगतान एक मुष्त संभव नही हो तो किष्तों में भुगतान करने, वर्तमान न्यूनतम पेंषन 3025 से बढा कर 3500 निर्धारित करने तथा भोपाल में अन्य पंचायतों की तरह ही पेंषनर पंचायत  बुलाकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है । मुख्यमंत्री ने रतनसिंह राठौर को ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही करने का आष्वासन दिया है ।

पेंशनर महासंघ ने मुख्यमंत्री को जनसंवाद में सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ---जनसंवाद में राजवाडा चैक पर आये प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह को सेवा निवृत अधिकारी/कर्मचारी पेंषनर महासंघ जिला षाखा झाबुआ के अध्यक्ष गोपालकृश्ण षर्मा एवं जिला सचिव जयेन्द्र बैरागी एवं कोशाध्यक्षर एमके भट्ट ने ज्ञापन सौप कर जिला कोशालय पेंषन के अमले द्वारा पेंषनरों को लगातार परेषान एवं प्रताडित करने के बारे में ज्ञापन सौप कर कार्रवाही की मांग की है । ज्ञापन के अनुसार लगभग  10 पेंषनरों के पेंषन पेमेंट आदेष पिछले 6 माह से बैंकों को नही भेजे गये है एवं षासन एवं प्रषासन की बदनामी इन भ्रश्ट तत्वों के कारण हो रही है । पेंषन कार्यालय में बिना लिये दिये प्रकरणों का निराकरण नही होता है तथा बगैर किसी कारण के प्रकरण लंबित कर दिये जाते है । ज्ञापन में सम्पूर्ण लंबित प्रकरणा की जांच करवा कर बरसों से जम कोशालय कर्मचारियों को हटाये जाने की मांग करते हुए जिला प्रषासन को मासिक बैठक आयोजित करने के निर्देष का अनुरोध किया गया है । सौपे गये दूसरे ज्ञापन में  मुख्यमंत्री से वरिश्ठ नागरिक कल्याण आयोग में महासंघ के पदाधिकारियों को मनोनित करने,मध्यप्रदेष कम्रचारी कल्यषण मंडल के बोर्ड में केवल एक ही पेंषनर संघ के सदस्यों को मनोनित किया गया है अतः इसे भंग करके नये बोर्ड के गठन की मांग की गई है । निर्वाचन सर्वे एवं अन्य सामाजिक कार्यो के लिये पेंषनरों को नियुक्तकिया जावे, पुलिस विभाग में पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद अनावष्यक वसूलिया निकाल कर पेंषन व ग्रेच्यूटी रोकी जारही है उसे तत्काल रोका जावे । महासंघ के पत्रों का प्रत्युत्तर देने के लिये सभी विभागों को निर्देषित किया जावे । कोशालय एवं पेंषन कार्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति की जावे । पेंषनर की मृत्यु के बाद नियमित कर्मचारियों की तरह पेंषनर के परिवार को भी अनुग्रह राषि के रूप  में 50 हजार रुपये का भुगतान किया जावे । प्रदेष एसवं जिला स्तरों पर पेंषनर फोरम की नियमित बैठके आहूत की जावे । पेंषनरों की महंगाई राहत के आदेष नियमित कर्मचारियों के साथ ही जारी किये जावे , विधवा महिलाओं को मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना में आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जावे तथा असहाय वृद्धों की सामाजिक सुरक्षा में राषि की बढोत्री करने की मांग की गई ।

नवनिर्वाचित सांसद श्री भूरिया 5 से 4 दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर
  • संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का करेंगे आभार व्यक्त

झाबुआ---नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया अपने चार दिवसीय प्रवास पर झाबुआ एवं अलीराजपुर आएंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भूरिया दिनांक 04 दिसंबर शुक्रवार की शाम को नई दिल्ली से रवाना होकर दिनांक 05 दिसंबर शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे रतलाम संसदीय क्षेत्र के अलीराजपुर नगर पहुंचेंगे तथा दाहोद नाके से एक विशाल रैली के रूप में स्थानीय बस स्टैण्ड पहुचेंगे जहां अलीराजपुर विधानसभा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं नगर के गणमान्य द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया जाएगा। श्री भूरिया दिनांक 06 दिसंबर रविवार को थांदला विधानसभा के काकनवानी ग्राम पहुंचेंगे वहां भी उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। दिनांक 07 दिसंबर सोमवार को श्री भूरिया मेघनगर तहसील के ग्राम रंभापुर में मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे तत्पश्चात वे दोपहर में पेटलावद पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री भूरिया दिनांक 08 दिसंबर मंगलवार को दोपहर में थांदला में आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे तथा वहां से झाबुआ के लिए शाम को प्रसथान करेंगे। श्री भूरिया दिनांक 9 को नई दिल्ली पहुंच कर संसद में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुश्री भूरिया ने बताया कि श्री भूरिया के साथ राष्ट्रीय स्तर, प्रादेशिक स्तर एवं जिला स्तिरिय कांग्रेस पदाधिकारीगण, नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहंेगे। जिला कांग्रेस द्वारा श्री भूरिया के स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही है। ज्ञातव्य है कि श्री भूरिया ने रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर 24 अ.ज.जा. लोकसभा उपचुनाव में 88877 रिकार्ड मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस अवसर पर श्री भूरिया के द्वारा इस ऐतिहासिक जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा।

जिले में क्र्रिसमस की तैयारियां षुरू

झाबुआ---क्रिसमस पर्व को मनाने के पूर्व पूरे विष्व में 4 से 5 रविवार तक इसकी तैयारियां की जाती है, जिसे आगमन के रविवार कहते है। इन रविवारांे में विषेश रूप से प्रार्थना के द्वारा लोकधर्मी अपनी आध्यात्मिक तैयारियां करते है, गिरजाघरों में साज-सजावट और गौषालाएं बनाने की तैयारियां भी शुरू हो जाती है गौशाला वो पवित्र स्थान होता है जिसमें बालक येसु जन्म लेते है। अब से क्रिसमस पर्व के पहले तक संगीत दल ओर गायक मंडलियां हर ईसाई परिवार में जा कर गीत गाते हुऐ बालक येसु के जन्मोत्सव का संदेष देगेें।

क्रिसमस नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

jhabua news
झाबुआ---महागिरजा झाबुआ मे क्रिसमस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन बालक-बालिकाओं द्वारा किया गया कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बारह पल्लियों से नृत्य दलो ने प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन षिखा सिंगाडि़या और लीना मचार ने किया। निर्णायक दल मे फादर राॅकी षाह (पीआरओ झाबुआ डायसिस) फा. प्रताप बारिया (कला एवं संस्कृति निर्देषक झाबुआ) एवं सिस्टर किरण डामोर (निर्देषिका महिला आयोग झाबुआ) थे। प्रथम पुरूस्कार झापादरा पल्ली, द्वितिय पुरूस्कार संत अन्ना चर्च रतलाम, तृतीय पुरूस्कार ईषगढ़ और डुंगरीपाड़ा पल्ली को मिला। सांत्वना पुरूस्कार बड़ी धामनी, रानापुर, उन्नई, अंतोनपुरा, और थांदला पल्लियों ने प्राप्त किये। फा‐सोनु वसुनिया युवा निर्देषक झाबुआ एवं जयदीप डामोेर ने आभार प्रकट किया। सिस्टर‐ हेमंती, फा ‐निरंजन, सि‐ इग्नाषिया, सि‐मेरी, सि‐ आलिस, सि‐मंजुषा, सि‐प्रभा, राजेष डामोर, कपिल मेड़ा, अविनाष डाबी, पंकज भूरिया, निलेष ताहेड़, अजय वास्केल, जोय बारिया संध्या मैड़ा रानी कामलिया, महिमा मैड़ा आदि का विषेश योगदान रहा। फा‐ पीटर खराड़ी वी.जी., फा‐ अन्तोन कटारा, फा‐ सिलवेस्टर मैड़ा, फा‐ जामु कटारा, फा‐ प्रताप डामोर, फा‐ स्टीफन विषेश रूप से उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में रमेश रतोलिया निवासी खवासा तहसील थांदला ने बडे भाई राहुल की हाई टेंशन लाईन में मौत हो जाने से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। मथियास भूरिया जनपद सदस्य राणापुर ने जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ एवं पिटोल चेक पोस्ट के क्षैत्रीय परिवहन द्वारा गुजरात राज्य की निजी बसों को झाबुआ जिले में अवैध रूप से चलाई जाने पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। सुरेश पिता देवा निवासी खाटा पानी तहसील झाबुआ ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन का राशन कार्ड बनाने एवं विकलांग होने से मुख्यमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया। जुवानसिंह पिता खीमा निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने आदिम जाति जिला सहकारी संस्था मर्यादित झाबुआ के अध्यक्ष पद पर बिना सहमति के अध्यक्ष मनोनीत किये जाने से उचित जांच करवाई जाकर अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए आवेदन दिया। मुकेश पिता प्रभुलाल निवासी नई काॅलोनी रायपुरिया तहसील पेटलावद ने शिक्षा हेतु बैंक ऋण के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लीला बाई एवं शशि बाई रसोईयन शासकीय मीडिल स्कूल ग्राम टेमरिया विकासखण्ड पेटलावद ने अंशकालिक रसोयन पद का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। अगली जनसुनवाई में सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट में सुनवाई करेगे जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं के निराकरण में विलम्ब ना हो एवं उन्हें अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर ना लगाना पडे इसलिए सभी अधिकारियों को अगली जनसुनवाई में 8 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया है।

झाबुआ में आयकर कार्यालय का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ---आयकर कार्यालय,झाबुआ का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार माथुर, मुख्य आयकर आयुक्त, इन्दौर के कर कमलों से बीएसएनएल भवन द्वितीय मंजिल, रतनपुरा, झाबुआ मे 30 नवम्बर कों हुआ। इस अवसर पर स्वागत भाषण श्री पी.सी. तिर्की, आयकर अधिकारी, झाबुआ के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होने बताया कि झाबुआ में आयकर कार्यालय की आवश्यकता क्यों हुई। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 2 करोड रू. के शुद्ध कर संग्रहण का लक्ष्य दिया गया था जो बिना किसी अतिरिक्त प्रयास से प्राप्त कर लिया गया। वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान उन्हें 2.5 करोड रू. के लक्ष्य बजट कलेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान झाबुआ आयकर कार्यालय को 4700 नयें करदाता बनाने का लक्ष्य भी दिया गया है, इस हेतु आयकर अधिकारी द्वारा कई स्थान पर करदाता जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किये गये। मुख्य अतिथि श्री वी.के.माथुर के द्वारा बताया गया कि झाबुआ एवं अलिराजपुर में कई प्रकार के खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्घ है। कपास,मक्का,सोयाबीन, महुआ इत्यादि का व्यवसाय अत्याधिक मात्रा में होने के कारण झाबुआ एवं अलिराजपुर जिलों से लगभग 5 करोड रू. का शुद्ध बजट कलेक्शन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त, उज्जैन श्री बी.एस.गहलोत, आयकर आयुक्त उज्जैन श्री एच.पी.मीणा संयुक्त आयकर आयुक्त, परिक्षेत्र रतलाम श्रीमती इला परमार, आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के महासचिव श्री जी.एस.राघव, आयकर कर्मचारी महासंघ उज्जैन प्रभार के अतिरिक्त सचिव श्री शांतिलाल शर्मा मंच पर उपस्थित रहे एवं इनके द्वारा भी उद्बोधन दिया गया। जिसमें बताया गया कि आयकर कार्यालय व्यापारी की सुविधा के लिये खोला गया तथा बताया गया कि प्रत्येक बुधवार को करदाता प्रातः 10 बजे से 01.00 बजे तक किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु बिना पूर्व अनुमति के स्थानीय आयकर अधिकारी एवं कर्मचारी से मिल सकते है। सी.ए.एसोशियन के श्री प्रमोद भण्डारी एवं कर सलाहकार परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री अनोखीलाल मेहता ने आयकर कार्यालय खुलने से व्यापारियों को होने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, आगर, नीमच, देवास, शाजापुर, धार, आदि जिलों के आयकर अधिकारी एवं कर्मचारीगण, कर सलाहकार परिषद एवं सी.ए.एसोशियन के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण, दोनो जिलों के व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित हुये।

हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए सअधिकार अभियान चलाये - मुख्यमंत्री श्री चैहान

झाबुआ---प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षैत्रो एवं झाबुआ नगर में 30 नवंबर को देर रात तक आमजन से जनसंवाद किया एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने में ग्रामीणो को आ रही समस्याओं को जाना। योजनाओं की मैदानी हकीकत से रूबरू हुए जनता से प्राप्त फीडबैंक के बाद मुख्य मंत्री श्री चैहान ने सर्किट हाउस झाबुआ में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जनसंवाद के दौरान प्राप्त हुए एक-एक आवेदन की वास्तविक स्थिति जानी एवं जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सअधिकार अभियान चलाये। हितग्राही को स्वीकृति के अनुसार योजना का लाभ मिल गया है यह भी सुनिश्चित करे। गा्रमीण विकास विभाग द्वारा संचालित आवास मिशन योजना, कपिलधारा कूप, मनरेगा, पेंशन योजना, पंच परमेश्वर योजना आदि योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर ग्रामीणो को लाभ दिलवाये। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में हर परिवार की पात्रता पर्ची जनरेट हो जाये, यह सुनिश्चित करे। ग्रामीण क्षैत्रो में जहां भी पेयजल की समस्या हो सकती है उसके लिए वैकल्पिक कार्य योजना बना ले। बंटवारा/नामांतरण के प्रकरणो में व्यक्ति को भटकना ना पढे यह सुनिश्चित करे। झाबुआ नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए स्वीकृत नवीन पेयजल योजना का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ करे शहर में शहरवासियो के लिये कम से कम एक उद्यान को पूर्णतः सुसज्जित करे। अधिकारी फील्ड में जाकर वास्तविक स्थिति जाने कि जनता परेशान क्यो है एवं उनकी परेशानी दूर करे। छात्रो को उच्चशिक्षा के लिए शिक्षा ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाये। यह सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन स्वीकृत कर बैंक से वितरण भी सुनिश्चित करे। जिले में चल रही शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार की आवश्यकता है। सिस्टम में सुधार करे, ताकि जनता को योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी ना हो। यदि मुझे यह पता लगा कि अधिकारी द्वारा हितग्राही को परेशान किया जा रहा है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री जी के सचिव श्री हरिरंजन राव, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, थांदला श्री कलसिंह भाभर, पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कमिश्नर राजस्व इन्दौर श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, सीईओं जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध 
        
झाबुआ--- फरियादी बच्चु उर्फ बसु पिता भुरा भुरिया, उम्र 55 वर्ष निवासी नवागांव ने बताया कि लडकी उम्र 14 वर्ष खेत पर कपास बिनने गयी थी। आरोपी मोहन पिता मंगा डामोर, निवासी नवागांव का आया व बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नियत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 728/15, धारा 363,366 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहरीले जानवर के कांटने से मोत
      
झाबुआ---फरियादी प्रकाश पिता चेनसिंह मुणिया, उम्र 27 वर्ष, वानिया मुनकी ने बताया कि मृतक बालु पिता मडिया मुणिया, उम्र 48 वर्ष निवासी वानिया मुनकी का जंगल में बारमासी काटने गया था। जहरीले जानवर के काटने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 44/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

भारतीय सिटिज़न सिक्युरिटी काउंसिल द्वारा सेमिनार आयोजन

$
0
0
seminar-citizen-councel
नई दिल्ली। भारतीय सिटिज़न सिक्युरिटी काउंसिल के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली में किया गया। इस सेमिनार का विषय इंगित करते हुए आये वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और 21 वीं सदी में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है । देश अपनी मध्यम वर्गीय शिक्षित पेशेवरों, अपने सांस्कृतिक प्रभाव, प्रवासियोँ, आर्थिक विकास और वैश्विक विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। दुनिया के हर प्रमुख धर्म भारत में प्रचलित है, और इसकी धर्मनिरपेक्षता और सांस्कृतिक परंपराओं की जड़ें भारत के गौरबशाली अतीत में बहुत गहरी हैं। भारत की राष्ट्रीय-सुरक्षा समस्याएँ इस प्रकार इस तरह अपने इतिहास , भूगोल, औपनिवेशिक विरासत , सामाजिक-सांस्कृतिक और जातीय- धार्मिक परंपराओं , जनसंख्या, और सामाजिक और आर्थिक असमानताओं के कारकों से उभरती हैँ। 

भारत कई दशकोँ से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से जूझ रहा है, जिसमेँ आंतरिक-सुरक्षा की चिंता प्रमुख कारण रहा है। आतंकवादी हमलों ने बड़ी हद तक देश को अस्थिर करने का प्रयास किया है। सरकारोँ ने आतंकवाद की इस बीमारी के उन्मूलन के लिए और साथ ही सांप्रदायिक, धार्मिक और जातीय संघर्ष के संबंधित चुनौतियों से निपटने एक व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा नीति विकसित करने केप्रयास किये हैँ। जब सरकार सुरक्षा नीतियों की अवधारणा के लिये विभिन्न हितधारकों से सुझाव आमंत्रित कर रही है तो मीडिया को एक आवश्यक योगदानकर्ता होना चाहिए। मीडिया आधुनिक युग में शासन-कला का एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है। यह राष्ट्र का चौथा स्तंभ'है जो उसके हितों, उद्देश्यों और लक्ष्यों को प्राप्त करने मेँ मदद करता है।  सूचना-क्रांति के उदय से तथा से 'अन्य माध्यम से युद्ध के उद्देश्यों को प्राप्त करने’ के लिए मीडिया के उपयोग के बाद, मीडिया नायकों और खलनायकों का निर्माण, और राक्षसोँ और दुश्मनों को बनाने व पोषित करने के रूप एक महत्वपूर्ण तत्व है।मीडिया द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर लोगों के बीच विश्वास-निर्माण के उपकरण के रूप में एक प्रभावशाली और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने से इसका महत्व बढ़ जाता है। 

इलैक्ट्रॉनिक और सामाजिक प्रिंट तथा सोशल  मीडिया के स्वयं अपने विविध निर्धारित लक्ष्यों के अलावा निर्धारित प्राप्त किये जाने वाले हित भी हैँ। यहाँ भी बदमाशों, अकुशल और लालची गिद्धों की उपस्थिति है। फिर भी, अपने सबसे अच्छे रूप में, मीडिया एक महत्वपूर्ण सेवा राष्ट्र को प्रदान करता है जो अनयत्र कहीं नहीं मिल सकती है. तथ्य यह है कि मीडिया राष्ट्रीय सुरक्षा की एक आवश्यक घटक है और सुरक्षा बलों के लिए एक शक्ति के गुणक की भूमिका निभा सकती है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की कवरेज, चर्चा और विश्लेषण के संबंध में भारतीय मीडिया ने  कभी-कभी राष्ट्रीय हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के वास्तविक मामलों के प्रति एक दु:खद असंवेदनशीलता प्रदर्शित की है। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अधिक दोष जाता है जो  “तीस सैक्न्ड के साउंड-बाइट्स"में जटिल राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को समेँटने का प्रयास करते हैँ। हमेँ मीडिया बिरादरी के साथ भारत के ‘राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरतों’ की समझ के महत्व और इसके द्वारा  एक स्थिर और कुशल सरकार को बनाए रखने में भूमिका अदा करने के महत्व पर जोर देना चाहिए। हमेँ चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरोँ का मुकाबला करने के लिए भारत में राज्य और मीडिया के बीच एक प्रभावी सहयोग की आवश्यकता की जरूरत को आगे रखना है। अपने समकालीन सुरक्षा चुनौतियोँ और आतंकवाद का मुकाबला करने की रणनीतियों में निभाने वाली भूमिका के साथ भारतीय मीडिया का वास्ता राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के निर्माण में अपरिहार्य हो जाता है।

शिक्षा मंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी मांग रखा- पैथ

$
0
0
aisf logo
संगीत एवं ललित कला के ैज्म्ज् पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर ।प्ैथ् के राज्य परिषद् के सदस्य परवेज़्ा अशरफी, आदित्य कुमार और भी ैज्म्ज् पास संगीत एवं ललित कला के अभ्यर्थियों ने माननीय शिक्षा मंत्री से मिला ।प्ैथ् के राज्य परिषद् के सदस्य परवेज अशरफी ने कहा कि सारे अभ्यर्थियों की आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी परन्तु आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग रोक लगा दिया।
विभाग से बातचीत के दौरान प्रधान सचिव के बताया गया आचार संगीता समाप्त होते ही पुनः प्रक्रिया को शुरू की जाएगी। इस तरीके का आश्वासन मिला। शिक्षा मंत्री ने सारी बातें सुनने के बाद बोले ललित कला एवं संगीत शिक्षकों का आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू की जाएगी।

बिहार : रोमन कैथोलिक राजन साह ने पोप फ्रांसिस से मांग की

$
0
0
  • महाधर्माध्यक्ष महरूम बेनेडिक्ट जौन ओस्ता

christian-news-biharपटना। भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के अल्पसंख्यक मोर्चा के राजन साह,प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी हैं। रोमन कैथोलिक राजन साह ने पोप फ्रांसिस से मांग की है कि पटना महाधर्मप्रांत के महार्धाध्यक्ष महरूम बेनेडिक्ट जौन ओस्ता को ‘संत’घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। पटना महाधर्मप्रांत के कुर्जी पल्ली के निवासी हैं राजन साह। फिलवक्त बांसकोठी किश्चिन कॉलोनी में रहते हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, बेतिया, बक्सर,भागलपुर और पूर्णिया धर्मप्रांत को मिलाकर पटना महाधर्मप्रांत बनता है। महाधर्माध्यक्ष बेनेडिक्ट जौन ओस्ता का जन्म 15 अगस्त 1931 को हुआ। इनके माता अन्ना जौन ओस्ता और पिता जौन ओस्ता हैं। दोनों की सहायता से अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘येसु समाज’ में 20 जुलाई 1950 में प्रवेश किए।  9 जून 1963 में ‘येसु समाजी’ के रूप में पुरोहिताभिषेक हुआ। पटना के धर्माध्यक्ष 6 मार्च 1980 को नियुक्त किए हए। 

पटना धर्मप्रांत के बिशप 21 जून 1980 को बने। 16 मार्च 1999 को आर्च बिशप नियुक्त किए गए। 1 अक्टूबर 2007 को आर्च बिशप पद से अवकाश ग्रहण किए। 30 जनवरी 2014 को निधन हो गया। 80 साल तक जीर्वित रहें। 2 फरवरी 2014 को दफनाए गए। 34 वर्षों तक पुरोहित बनकर कार्य किए। 27 वर्षों तक धर्माध्यक्ष बनकर ईसाई समुदाय का नेतृत्व किए। ‘येसु समाज’ में सक्रिय मैराथन पारी खेलकर 2007 में अवकाश ग्रहण किए। जेवियर शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एक्सटीटीआई) में विश्राम किए। यहां पर कुछेक दिनों से बीमार होने के बाद कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। 30 जनवरी 2014 को संसार से अलविदा हो गए। उनका अंतिम संस्कारी मिस्सा प्रेरितों की रानी ईश मंदिर,कुर्जी में 2 फरवरी 2014 को किया गया। कैडिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने मिस्सा किया। इनके साथ दर्जनों बिशप और पुरोहित भी मिस्सा में सहयोग दिए। उसी दिन शाम में एक्सटीटीआई में लेकर जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके आलोक में बिहार के धरती पुत्र आर्च बिशप महरूम बेनेडिक्ट जौन ओस्ता, येसु समाजी को ‘संत’घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो। 

बिहार : बेनीपट्टी की विधायक भावना झा ने मैथिली में शपथ ली

$
0
0
bhawna-jha-took-oath-in-maithili
पटना। आज 16 वें विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। सबसे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी,उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव आदि मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी। आज साढ़े तीन घंटे में 234 विधायकों ने शपथ ली। 8 विधायक गैर हाजिर थे।विधायक बसंत कुमार के निधन पर 1 सीट रिक्त है। प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने 5 भाषा में शपथ ग्रहण करने की व्यवस्था की। हिन्दी, मैथिली, संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी। 1-1 विधायकों ने उर्दू और अंग्रेजी में शपथ लिए। शेष विधायक हिन्दी,मैथिली और संस्कृत में शपथ लिए। 

आज बेनीपट्टी की विधायक भावना झा ने मैथिली में शपथ ली। हम, भावना झा, जे विधान-सभाक लेल सदस्य निर्वाचित भेलहूँ अछि, ईश्वरक शपथ लैत छी/ सत्य निष्ठा सँ प्रतिज्ञान करैत छी कि हम विधि द्वारा स्थापित भारतक संविधानक प्रति श्रद्धा आओर निष्ठा राखब, हम भारतक प्रभुता आओर अखंडता अक्षुणण राखब एवं जाहि पद केँ हम ग्रहण करय बला छी, ओकर कत्र्तव्यक श्रद्धापूर्वक निर्वहन करब। शपथ ग्रहण करने के बाद विधायक भावना झा ने कहा कि  बेनीपट्टी विधानसभा के मतदाताओं का बहुत बहुत धन्यवाद। भावना झा ही नहीं आप सब विधायक हैं , आप सबका साथ चाहिए कदम से कदम मिलाकर बेनीपट्टी के विकास के लिए। बाबा जी मिश्रा ने कहा कि बहुत निक आहाँक प्रयासा ।इससे मैथिल अपने को गौरवांबित महसूस कर रहें हैं ।आप क्षेत्र के विकास के लिए तो कृत संकल्पित हैं हीं ।हम लोग भी आपका हर कदम पर साथ देंगे ये भरोसा रखें।

बिहार विधान सभा में शपथ लेने के बाद मैथिली में शपथ लेने वाली भावना झा ने मोबाइल से फोटो खिंची। इस हरकत से प्रोटेम स्वीकर सदानंद सिंह ने फटकार लगाया। इस पर भावना झा ने कहा कि प्रथम बार चुनकर आयीं हैं। नियम की जानकारी नहीं होने के कारण मोबाइल से फोटो खींच ली। अब से नहीं होगा। इस बीच सर्वानुमति से विजय चैधरी को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष बनना निश्चित है। पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी के अध्यक्षीय आसन्न पर बैठेंगे। बुधवार को विजय चैधरी पदभार ग्रहण करेंगे। 

बांकीपुर गल्र्स हाई स्कूल से मैट्रिक और पटना वीमेंस काॅलेज से उच्च शिक्षा ग्रहण की हैं। डाॅ0 सुभाष झा से विवाह हुआ है। बिहार प्रदेश कांग्रेज कमिटी की सक्रिय सदस्य रही हैं नवनिर्वाचित विधायक भावना झा। बिहार प्रदेश कांगे्रस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने बधाई दी हैं और हर पग पर सहयोग करने का वादा किया है। 

चीनी युआन आईएमएफ के एसडीआर बास्केट में शामिल

$
0
0
chinese-yuan
वाशिंगटन 01 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चीन की मुद्रा युआन को विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) वाली मुद्राओं में शामिल करने का फैसला किया है। आईएमएफ ने सोमवार को बताया कि उसके कार्यकारी बोर्ड ने एसडीआर मुद्राओं वाले बास्केट की पाँच वर्षीय नियमित समीक्षा पूरी कर ली है और इसमें युआन को पाँचवीं मुद्रा के रूप में शामिल करने का फैसला किया गया है। युआन के अलावा अमेरिकी डॉलर, यूरो, जापानी येन और ब्रिटिश पाउंड इस बास्केट में पहले से शामिल हैं। 

नया एसडीआर बास्केट 01 अक्टूबर 2016 से अस्तित्व में आयेगा और इस दिन से युआन का विनिमय दुनिया में कहीं भी मुक्त रूप से हो सकेगा। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लगार्ड ने कहा “एसडीआर बास्केट में युआन को शामिल करने का कार्यकारी बोर्ड का फैसला चीनी अर्थव्यवस्था को वैश्विक वित्तीय तंत्र के साथ जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह चीन की मौद्रिक और वित्तीय व्यवस्था में वहाँ की सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों में की गयी प्रगति का भी प्रमाण है।”

मोदी के साथ भेंट रही अच्छी: नवाज शरीफ

$
0
0
modi-meeting-the-best-nawaz-sharif
इस्लामाबाद, 01 दिसंबर,  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल पेरिस में भारत के प्रधानमंत्री के साथ अपनी भेंट को अच्छी बताया और पाकिस्तानी चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इससे बातचीत का रास्ता खुलना चाहिए। दोनों नेताओं की भेंट कल जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के बाहर लांज में हुई और दोनों एक दूसरे का अभिवादन कर साथ बैठे। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि दोनों नेताओं की भेंट से आगे का रास्ता खुला है। 

पाकिस्तान के समाचार पत्र “डान” ने लीड पाकिस्तान के प्रमुख तौकीर शेख के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं की बैठक इसलिए हुई कि दोनों इसे अधिक समय तक टाल नहीं सकते थे। इसके अलावा कुछ शुभचिंतक भी चाहते थे कि दोनों नेता एक दूसरे से मिलें। दोनों नेता एक दूसरे के साथ केवल दो मिनट रहे और उनके बीच किसी विशेष विषय पर बातचीत नहीं हो सकी। भेंट सद्भावपूर्ण रही। दोनों नेताओं की भेंट इससे पहले रूस के उफा में हुई थी और इस बैठक में एक दूसरे के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता पर सहमति बनी थी लेकिन यह वार्ता स्थगित कर दी गयी थी और इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था।

सातवें वेतन आयोग लागू करने से वित्तीय बोझ का असर नहीं : राजन

$
0
0
no-impact-of-the-financial-burden-on-implementing-the-seventh-pay-commission-rajan
मुंबई 01 दिसंबर, रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिये सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से अर्थव्यवस्था की वित्तीय स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा। श्री राजन ने चालू वित्त वर्ष की पांचवीं ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा कि वेतन आयोग की सिफारिशों से जो अतिरिक्त बोझ पड़ना है उसका इंतजाम अधिशेष राजस्व अथवा खर्चों में कटौती करके किया जायेगा। वेतन आयोग ने अपनी सिफारिशों में 23.6 प्रतिशत बढ़ोतरी की बात कही है। सातवां वेतन आयोग एक जनवरी 2016 से लागू होगा। इसके लागू होने पर 2016-17 के दौरान 102100 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जो वित्त वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.65 प्रतिशत होगा। 

छठे वेतन आयोग के लागू करने पर (जीडीपी) का 0.77 प्रतिशत भार पड़ा था। श्री राजन ने कहा कि मोटे तौर पर वेतन आयोग लागू करने से अतिरिक्त वित्त भार बढ़ेगा किन्तु इसको अतिरिक्त राजस्व अथवा खर्चों में कटौती कर वहन कर लिया जायेगा ताकि वित्त व्यवस्था मजबूती के रास्ते पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को वेतन आयोग की सिफारिशों की पहले से ही उम्मीद थी इसलिये वित्तीय मजबूती के रास्ते पर बने रहने के दिशा में कदम उठाये गये हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में वित्तीय घाटा जीडीपी के 3.9 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य रखा है। इसे अगले वित्त वर्ष में घटाकर साढ़े तीन प्रतिशत और वित्त वर्ष 2017-18 में घटाकर तीन प्रतिशत पर लाया जायेगा। समाप्त वित्त वर्ष में यह जीडीपी का चार प्रतिशत रहा था।

कार्बन उत्सर्जन नियंत्रित करे विकसित देश : माेदी

$
0
0
control-carbon-emissions-developed-countries--maedi
पेरिस 01 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित देशों से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का आह्वान करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में किसी भी समझौते पर पहुंचने का आधार हमारी समानता के सिद्धांत के साथ अलग अलग जिम्मेदारियाें को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्धता का होना चाहिये। कॉन्फ्रेस ऑफ पार्टिज (सीओपी 21) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “यह केवल ऐतिहासिक जिम्मेदारी का सवाल नहीं है। विकसित देशों के पास कार्बन उत्सर्जन में कमी करने का अधिक विकल्प है। हम उम्मीद करते हैं कि विकसित देश महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करेंगे और उन्हें हासिल करेंगे क्योंकि उनमें प्रभावों को सहन करने की अधिक गुंजाइश है। ” 

श्री मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक भारत को सवा अरब लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ना होगा, जिनमें से 30 करोड़ लोगों तक आज भी उर्जा की पहुंच ही नहीं है। उन्होंने कहा “हम 2030 तक 2005 के मुकाबले 35% तक कार्बन उत्सर्जन कम करेंगे। 2030 तक हमारी ऊर्जा जरूरतों का 40 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा से पूरी होगा। ” प्रधानमंत्री ने कहा “ हम नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल के जरिए अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। उद्हारण के तौर पर 2022 तक हम 175 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन करेंगे। हम 2.5 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड कोे अवशोषित करने के लिए अपने वन क्षेत्र को बढा रहे है। ” उन्होंने कहा कि हम जीश्वाम ईंधन पर अपनी निर्भरता को कम कर रहे हैं। 

जहां भी संभव है हम ईंधन के स्रोतों को बदल रहे हैं और जन परिवहन प्रणाली में भी बदलाव ला रहे हैं। श्री मोदी ने कहा “हमारी प्राचीन मान्यता है कि मानव जाति और पृथ्वी का अटूट रिश्ता है। प्रकृति और इंसान की भलाई को अलग-अलग करके नहीं देखा जा सकता।” उन्हाेंने कहा “ हम अगले कुछ दिनों में पृथ्वी का भविष्य तय करेंगे। हमें सही मायनों में वैश्विक सहयोग की जरूरत है, हम उम्मीद करते हैं कि विकसित देश इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करेंगे और उसे आगे भी बढ़ाएंगे।” श्री मोदी ने कहा “सभी तक ऊर्जा पहुंच और बेहतर जीवन एक सार्वभौमिक आकांक्षा है जिसके लिये पर्यावरण को स्वच्छ रखना पड़ेगा।”

गैर सब्सिडी रसोई गैस महंगा, विमान ईंधन सस्ता

$
0
0
non-subsidized-lpg-cylinder-costly-jet-fuel-cheap
नयी दिल्ली 01 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने के साथ ही विमान ईंधन के दाम में 526.50 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गयी वहीं गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपये महंगा हो गया है। 

नयी दरें आज से लागू हो गयी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ऑर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने आज बताया कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 606.50 रुपये और विमान ईंधन 44320.32 रुपये प्रति किलोलीटर मिलेगा। पेट्रोल और डीजल के दाम में कल क्रमश: 58 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 46.55 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।

मोदी सरकार ‘असहिष्णु’ पाकिस्तान से सबक ले : राहुल

$
0
0
government-intolerant-take-lessons-from-pakistan-rahul
नयी दिल्ली 01 दिसम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर देश में असहिष्णुता की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसे पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी सबक लेना चाहिए, जहां सहिष्णुता के अभाव में सदैव अस्थिरता का माहौल रहा है। श्री गांधी ने असहिष्णुता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि देश में असहिष्णुता की घटनाएं होती रहीं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी सरकार ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना गंवारा नहीं समझा। उन्होंने सरकार से देश में सहिष्णुता कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि श्री मोदी को आम आवाम की आवाज सुननी चाहिए। 

उन्हाेंने कहा कि सहिष्णुता पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी रही है और श्री मोदी को पाकिस्तान से सीख लेनी चाहिए, जहां सहिष्णुता के अभाव में सदैव अस्थिरता का माहौल रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार एक ओर तो ‘मेक इन इंडिया’ का नारा देती है और दूसरी ओर सत्तारुढ़ पार्टी के सांसद लोगों को पाकिस्तान चले जाने की सलाह देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक शब्द कहना उचित नहीं समझा। श्री गांधी ने उत्तर प्रदेश के दादरी कांड का जिक्र करते हुए अखलाक की मौत को दिनदहाड़े हत्या की संज्ञा करार देते हुए कहा कि इतने महत्वपूर्ण मामले पर भी प्रधानमंत्री की चुप्पी अनेक सवाल खड़े करती है। उन्होंने कथित रूप से विवादित बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाने को लेकर भी श्री मोदी की आलोचना की।

बिहार विधानसभा के 215 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली

$
0
0
215-mla-took-oath-in-bihar-assembly
पटना 01 दिसम्बर, बिहार विधानसभा के 215 नवनिर्वाचित सदस्यों को आज भोजनावकाश से पूर्व सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी । विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने सबसे पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी । इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत नीतीश मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली । 

मंत्रियों के बाद भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: विधायक दल के नेता डा0 प्रेम कुमार, जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के वरीय सदस्य विजय कुमार चौधरी और भाजपा के नंदकिशोर यादव समेत 215 सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी । इसके बाद सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी गयी । भोजनावकाश के बाद शेष 27 सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी । 

आईएसआई एजेंट एजाज के तार बिहार से जुड़े होने के पुख्ता प्रमाण

$
0
0
isi-agent-linked-ejaj-to-bihar
आरा(बिहार) 01 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट से गिरफ्तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट एजाज उर्फ कलाम के तार बिहार के भोजपुर जिले से जुड़े होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं । एजाज ने तीन वर्ष पूर्व भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अजीमाबाद गांव के रहने वाले शमशेर की पुत्री से शादी रचायी थी । शमशेर अजीमाबाद में रजाई बनाने का काम कर किसी तरह अपना गुजर-बसर करते हैं । शादी के बाद एजाज कुछ दिन तक अजीमाबाद में अपने ससुर के घर पर ही रहता था । उस दौरान अजीमाबाद के कुछ लड़के भी उसके सम्पर्क में आये थे । शमशेर के घर एजाज की शादी करवाने में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के कपड़ा व्यवसायी हुसैन ने अगुआ की भूमिका निभाई थी । 

एजाज पाकिस्तान के इस्लामाबाद जिले के इरफानाबाद तारमंडी चौक का रहने वाला बताया जाता है । शादी के बाद वह अक्सर अपनी पत्नी को लेकर ससुराल अजीमाबाद आया करता था । ससुराल में उसकी पहचान वीडियोग्राफर के रूप में थी । हाल के दिनों में वह अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली में रह रहा था और जब वह मेरठ से दिल्ली जाने की फिराक में था तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एजाज की गिरफ्तारी के बाद उसके ससुर,सास और पुत्री को मेरठ पुलिस ने जानकारी लेने के लिये बुला लिया है । शमशेर का पुत्र आमिर इन दिनों अपने पिता का कामकाज देख रहा है । शादी के कुछ दिनों बाद तक एजाज उत्तर प्रदेश के बरेली में भी रहा था । एजाज के संबंध में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी शमशेर के घर छानबीन के लिये गयी थी । पुलिस ने शमशेर के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है । हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन अपने को अनभिज्ञ बता रहा है । 

केन्द्र सरकार मेरे परिवार को निशाना बना रही है : चिदंबरम

$
0
0
center-targeting-me-p-chidambaram
नयी दिल्ली/ चेन्नई, 01 दिसंबर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने उनके बेटे कीर्ति चिदंबरम के निवास स्थान समेत अन्य व्यावसायिक ठिकानों पर आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय के छापे पड़ने के बाद इसे दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करार दिया और केन्द्र सरकार पर उनके परिवार को बेवजह निशाना बनाने का आरोप लगाया। श्री चिदंबरम ने आरोप लगाया कि जब वह केन्द्र सरकार में वित्त मंत्री थे तो प्रवर्तन निदेशालय के एक तत्कालीन अधिकारी के साथ मंत्रालय का कुछ विवाद था और वही अधिकारी अब सरकार का एजेंडा तय कर रहा है। पूर्व वित्त मंंत्री ने एक बयान जारी कर कहा, “हमने कई बार यह साफ कर दिया है कि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य मामले में फंसी कंपनी से किसी भी तरह से संबद्ध नहीं था अौर उनकी किसी भी ऐसी फर्म में हिस्सेदारी नहीं थी। उनकी कंपनियां पेशेवर ढंग से संचालित होती हैं और जांच अधिकारियों के किसी भी सवाल का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं।” 

श्री चिदंबरम ने कहा, “यदि सरकार मुझे लक्ष्य बनाना चाहती है तो फिर प्रत्यक्ष रूप से करे, मेरे बेटे के दोस्तों को परेशान न करे, जो अपना व्यापार कर रहे हैं। उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।” पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह और उनका परिवार केन्द्र सरकार की ‘दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई’ का सामना करने के लिये पूरी तरह तैयार है। आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के निवास स्थान समेत कुछ व्यावसायिक ठिकानों पर छापे मारे। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि श्री चिदंबरम के कुछ व्यावसायिक स्थानों पर छापे मारे गये लेकिन छापे मारने वाले स्थानों के बारे में जानकारी नहीं दी गयी। आयकर विभाग ने इन कंपनियों द्वारा कर में हेराफेरी करने के मामले में तथा प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत छापे मारे। गत अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय ने कीर्ति से संबंधित एक कंपनी के निदेशकों को एयरसेल-मैक्सिस मामले में समन भेजा था। 

समरसता बिगाड़ने वालों को बख्शेंगे नहीं, बुद्धिजीवी सरकार का मार्गदर्शन करें : राजनाथ

$
0
0
government-will-not-tolarate-intolerance-rajnath
नयी दिल्ली, 01 दिसंबर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश में जानबूझकर असहिष्णुता का बनावटी माहौल बनाया जा रहा है और देश का आश्वस्त किया कि सामाजिक और धार्मिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कतई नहीं बख्शा जायेगा। गृहमंत्री ने देश के साहित्यकारों, लेखकों, कलाकारों, चित्रकारों, वैज्ञानिकों आदि से यह अपील भी की कि वे सहिष्णुता का माहौल बनाने के लिए सरकार का मार्गदर्शन करें और उन्हें वचन दिया कि सरकार उस पर जरूर अमल करेगी। श्री सिंह ने देश में असहिष्णुता की घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर लोकसभा में नियम 193 के तहत दो दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए कहा, “देश में असहिष्णुता का बनावटी माहौल बनाकर बेमतलब का वितंडावाद पैदा किया जा रहा है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि भारत दुनिया का सबसे सहिष्णु देश है।” उन्होंने कहा कि सहिष्णुता हमारी परंपरा है और हम किसी के दबाव सहिष्णु नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम सहिष्णु थे, सहिष्णु हैं और सहिष्णु रहेंगे।” 

गृहमंत्री ने कहा कि वह देश को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जो सामाजिक और धार्मिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसकी खैर नहीं है। उन्हाेंने कहा कि राजनीतिक परिदृश्य में सबसे अधिक असहिष्णुता का शिकार अगर कोई हुआ है तो वह भारतीय जनता पार्टी और व्यक्ति के तौर पर श्री नरेन्द्र मोदी। उन्होंने कहा कि कम से कम जनादेश का तो सम्मान किया जाना चाहिये। श्री सिंह ने असहिष्णुता बढ़ने के नाम पर अवॉर्ड लौटाने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनमें से कुछ लोगों ने लोकसभा चुनावों से पहले एक बयान जारी किया था कि श्री मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिये। अब उन्हें श्री मोदी को मिले प्रचंड बहुमत का आदर करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस देश में असहिष्णुता की तीन बड़ी घटनाएं देश का बंटवारा, आपातकाल और 1984 के सिख विरोधी दंगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब कश्मीर का अमर साहित्य जलाया जा रहा था तब ये लाेग कहां थे। जब लाखों कश्मीरी पंडितों को घाटी से खदेड़ा गया तब ये लोग कहां थे। गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सहिष्णुता पर बल नहीं दिया गया है बल्कि इसे अंगीकार किया गया है। यहां हर जाति, धर्म, पंथ और संप्रदाय को अपने परिवार का सदस्य माना जाता है। भारतीय संस्कृति ने पूरी दुनिया को एक परिवार मानकर ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया है। सहिष्णुता हमारी रगों में है, हमारी संस्कृति में है, हमारी परंपरा में है। इस परंपरा को इस धरती से कोई नहीं छीन सकता। 

गृहमंत्री ने कहा कि कुछ बनावटी और कागजी गोले दागे जा रहे हैं। यह विषय गंभीर है लेकिन देश के लिये आत्मघाती है। ऐसे बयानों से बचने की नसीहत देते हुए श्री सिंह ने सवाल किया कि कि क्या ऐसे बयान देकर हम दुनिया को यह संदेश दे रहे हैं कि यहां निवेश करने के लिये मत आइये। उन्होंने कहा कि पहले एक प्रकार के विचार के लोगों का आदर था। उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता की तीन बड़ी घटनायें हुईं हैं। पहली, देश का धर्म के नाम पर बंटवारा। दूसरी, विरोध की आवाज दबाने के लिये आपातकाल लगाना और तीसरी, 1984 के दंगे जिसमें अकेले दिल्ली में ही 2300 सिखों को जिन्दा जला कर मार दिया गया और 131 गुरुद्वारे नष्ट कर दिये गये। इसके अलावा हाशिमपुरा, मेरठ, भागलपुर के दंगे, तस्लीमा नसरीन को कोलकाता से भगाना, जयप्रकाश नारायण की आवाज़ दबाने के लिये आपातकाल में विपक्षी नेताओं को जेल में डाल देना भी असहिष्णुता के बड़े उदाहरण हैं और जिनके शासनकाल में ये घटनायें हुईं उन्हें भी उत्तर देना चाहिये। उन्होंने कहा, मैं नाज़ के साथ कहना चाहता हूँ कि सर्वाधिक सहिष्णुता भारत में ही है।” इसबीच श्री सिंह ने अरब देशों में इस्लामिक समुदायों में खूनखराबे का उल्लेख किया तो कांग्रेस और वामपंथी दल के सदस्यों ने मंत्रियों के विवादास्पद बयानों एवं सांप्रदायिक घटनाअों के बारे में उत्तर देने की माँग को लेकर हंगामा किया तथा बाद में सदन से वॉकआउट भी किया। श्री सिंह ने उनसे कहा कि उनके हर सवाल का उत्तर देने को तैयार है बशर्ते विपक्ष उन्हें धैर्य से सुने। गृहमंत्री ने दादरी की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस घटना के बाद केन्द्र सरकार ने एक परामर्श जारी करके उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मँगाई थी जिसमें राज्य सरकार ने इस घटना के सांप्रदायिक घटना होने, गोमाँस की या साजिश की बात स्वीकार नहीं की थी। रिपोर्ट में घटना के बारे में कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार सिफारिश करे तो केन्द्र सीबीआई से जाँच करा सकती है। उन्होंने नरेन्द्र दाभोलकर, गोविन्द पनसारे और एम.एम. कलबुर्गी की हत्या की घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस सनातन संस्था के सदस्य को दाभोलकर हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसे आतंकवादी संगठन घोषित करने के बारे में एक याचिका 2011 में बम्बई उच्चन्यायालय में दाखिल की गयी थी और 2013 में केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने अदालत को दिये एक हलफनामें में कहा था कि इस संस्था को प्रतिबंधित करने लायक सबूत नहीं मिले हैं। 

केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह के बयान के बारे में गृह मंत्री ने याद दिलाया कि उन्होंने उसी वक्त कहा था कि सभी को ऐसे बयान नहीं देने चाहिये जिनके बाद में भिन्न भिन्न अर्थ लगाना संभव हो। जनरल सिंह ने भी अपनी सफाई दी है लेकिन उसके बावजूद उनके प्रति असहिष्णुता बरती जा रही है। यह ना तो सरकार के प्रति न्याय है और ना ही देश के प्रति। उन्होंने कहा कि सरकार में अगर कोई असहिष्णुता आयी है तो भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गरीबी, गरीबों पर अत्याचार और गंदगी के प्रति आयी है। बेटियों पर अत्याचार को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से वह बुद्धिजीवियों को आश्वासन देते है कि समाज में किसी भी प्रकार की असहिष्णुता को बढ़वा नहीं दिया जाएगा लेकिन यह काम सरकार अकेले नहीं कर सकती हे। इसमें सभी का सहयोग चाहिए तभी समाज में समरसता का भाव आएगा। उन्होंने कहा कि वह देश के साहित्यकारों, कलाकारों, लेखकों, व्यंग्यकारों, चित्रकारों, वैज्ञानिकों से अपील करते है कि जब भी देश पर संकट आये हैं तब उन्होंने रास्ता दिखाया है। यदि उन्हें लगता है कि देश में असहिष्णुता की परिस्थितियां पैदा हो गयीं हैं तो वे आएं और मिल बैठकर मार्गदर्शन करें। सरकार उसे ठीक करने के लिए कदम उठाएंगे। श्री सिंह ने उनसे यह भी अपील की कि वे चाहें तो सरकार को आमंत्रित करें। वह अाने को तैयार हैं। देश में सहिष्णुता का माहौल बनाये रखने के लिए जो भी जरूरी होगा सरकार अवश्य करेगी। 

सब मिलकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना साकार करें : मोदी

$
0
0
ek-bharat-shreshth-bharat-modi
नयी दिल्ली 01 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों से एक सूत्र में बंधने का आह्वान करते हुए आज कहा कि हमें संविधान के मार्गदर्शन में पक्ष और विपक्ष से उपर उठकर निष्पक्षता के साथ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढने की जरूरत है। श्री मोदी ने डा भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में संविधान के प्रति वचनबद्धता पर राज्यसभा में तीन दिन से जारी चर्चा का समापन करते हुए कहा कि देश का संविधान केेवल कानूनी व्यवस्था नहीं है बल्कि सामाजिक दस्तावेज भी है इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम इसके सिद्धांतों और मूल्यों को अपने जीवन में ढालें। 
उन्होंने कहा कि समाज में समभाव और ममभाव की भावना से यह संदेश जाना चाहिए कि दलित भी हमारा भाई है और उसे अवसर मिले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सदन से यह बात उठनी चाहिए कि ऊंच नीच का कलंक हमारे माथे से मिटे और सब एकता के मूल मंत्र को आगे बढायें । 

श्री मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की चर्चा करते हुए कहा कि हमें सभी राज्यों की संस्कृतियों और भाषाओं को परस्पर जोड़ना होगा और इसके लिए हर राज्य को अपने यहां दूसरे राज्य की भाषा तथा संस्कृति का उत्सव मनाने की जरूरत है। उत्तर भारत में दक्षिण तथा दक्षिण में उत्तर भारत के राज्यों की भाषाओं में लिखी कविताओं और गीतों को नयी पीढी में लोकप्रिय बनाने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए। इससे हम पूरे देश को एक सूत्र में जोड पायेंगे और देश को श्रेष्ठ बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि हम सवा सौ करोड देशवासी सभी देशभक्त हैं और हमें अपनी देश भक्ति को प्रमाणित करने के लिए सबूत देने की जरूरत नहीं है। हम सब संविधान से बंधे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चर्चा नयी पीढी को संविधान और उसे बनाने वाले महापुरूषों के बारे में जानकारी देने के लिए करायी गयी है । इसका उद्देश्य नयी पीढी की संविधान की मूल भावना से परिचित कराते हुए इसके प्रति उनकी आस्था को बढाना है। उन्होंने कहा कि डा अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर हमें इन बातों से उपर उठना चाहिए कि संविधान का निर्माण करने वाले हमारी पार्टी के थे या दूसरी पार्टी के । संविधान सभा में कांग्रेस के काफी लोग थे लेकिन संविधान के निर्माण में सभी महापुरूषों का योगदान था और किसी के भी योगदान को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा था और हमें बिखरने के बहानों के बीच ऐसे काम करने होंगे जिनसे लोगों को परस्पर रूप से जुड़ने की प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि संविधान का जश्न और उत्सव मनाया जाना चाहिए क्योंकि यह हमें ‘तू और मैं ’ से बाहर निकालकर आपस में जुड़ने की शक्ति देता है और ‘हमें’ इससे बाहर निकलकर तथा एक होकर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढाना होगा। 

श्री मोदी ने 14 अगस्त 1947 को दिये गये डा राधा कृष्णन के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हाेंने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से बचने की सलाह दी थी और कहा था कि आजादी के बाद देश में गलतियों के लिए अंग्रेज नहीं बल्कि हम भारतवासी जिम्मेदार होंगे। उस समय संविधान निर्माताओं को संसद में आचार संहिता समिति बनाने की जरूरत महसूस नहीं हुई लेकिन बाद में यह समिति बनानी पड़ी । प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों को भी समान अवसर और रोजगार के लिए औद्योगीकरण को बढावा देने की वकालत की थी। उनका कहना था कि औद्योगिकरण ही कृषि संकट को दूर करने का उपाय है । बाबा साहेब का उस समय भी यह मानना था कि बढती आबादी और भूमि के सीमित होने के कारण देश में असंतुलन पैदा हो रहा है और इसे दूर करने की जरूरत है। जर्मनी के महान भारतविद् मैक्स मूलर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हम महान विरासत के धनी है और यही हमारी ताकत है जिसके बल पर हम नित्य नूतन कार्य करते हुए शक्तिशाली राष्ट्र का निमार्ण कर सकते हैं। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 दिसम्बर)

$
0
0
अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में रहेगा कर्मचारी

नगरीय निकाय निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक डाक और संदेशों को देने-लेने बाबत जिले के सभी कार्यालयों में अवकाश के दिनों में भी कम से कम एक कर्मचारी मौजूद रहेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा कार्यालय प्रमुखों को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं । कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैंै कि वे निर्वाचन अवधि में अधिकारी-कर्मचारियों के संबंध में निर्वाचन कार्यालय द्वारा सेवाएं देने की मांग पर तुरंत उपलब्ध कराएं और इस अवधि में किसी प्रकार के स्थानांतरण अथवा कार्यमुक्त आदि करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की सहमति अनिवार्य रूप से प्राप्‍त करें । 

आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के तहत प्रदत्त की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के सीहोर तथा शाहगंज नगरीय क्षेत्र की राजस्व सीमाओं के क्षेत्रों में किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर आग्नेश शस्त्रो एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर ना तो चलें और ना ही उनका प्रदर्शन करें के आदेश जारी कर दिए है। संबंधित क्षेत्रो में उक्त आदेश सात 27 दिसम्बर 2015 तक प्रभावशील होगा। जारी आदेश कानून एवं व्यवस्थाओं के कार्यो में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों और कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं अन्य लोक सेवकों पर लागू नही होगा। जारी आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्रो के साथ-साथ संबंधित राजस्व, निकाय, जनपद कार्यालयों के अलावा थाना कार्यालयो के सूचना पटल पर भी चस्पा कराई जाए इसके अलावा निकाय क्षेत्रो के प्रमुख सह दृष्टिगोचर सार्वजनिक स्थलो पर चस्पा कराने के निर्देश दिए गए है।

श्री शास्त्री द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ का भ्रमण 

sehore news
सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला - सीहोर का श्री सोमपाल शास्त्री, पूर्व कृषि मंत्री, भारत सरकार द्वारा केन्द्र का भ्रमण किया गया। केन्द्र पर प्रदर्षित तकनीकें जैसे क्राप कैफेटेरिया, गेंहूॅ की नवीन प्रजातियाॅ, चने की नवीन प्रजातियाॅ, मटर, लहसुन, प्याज व अन्य फसलों की नवीन प्रजातियों का प्रदर्षन, समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल, समन्वित कीट - व्याधि प्रबन्धन तकनीक, समन्वित पोषण प्रबन्धन तकनीक, अमरूद बागवानी, आॅवला बागवानी, आम बागवानी, सीताफल बागवानी आदि अवलोकन कर उपयोगी मार्गदर्षन दिया। इस दौरान श्री सोमपाल शास्त्री जी ने जिले के प्रगतिषील कृषकों से चर्चा करते हुए कृषि के साथ - साथ सहायक व्यवसाय को अपनने हेतु प्रेरित किया। साथ ही साथ आपने कृषि विज्ञान केन्द्र की सराहना करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र पर मक्का, गेंहूॅ, प्याज व लहसुन फसल में ब्राड बेड फर्रो तकनीक को प्रदर्षित करने की सलाह दी। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र की कार्यपालक संचालिका, श्रीमति शारदा फोगाट व प्रमुख श्री जे. के. कनौजिया, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक व प्रगतिषील कृषक उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केन्द्र की कार्यपालक संचालिका द्वारा श्री सोमपाल शास्त्री जी का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों से अवगत कराया गया। केन्द्र के समस्त वैज्ञानिको द्वारा जिले की कृषि को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र पर प्रदर्षित की गयी तकनीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र पर प्रदर्षित तकनीकों के प्रभाव उपरान्त केन्द्र के वैज्ञानिकों व प्रगतिषील कृषकों से चर्चा उपरान्त श्री सोमपाल शास्त्री जी ने केन्द्र द्वारा कृषकों के हित में किये जा रहे कार्याें की प्रषंसा करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु समन्वित कृषि प्रणाली के माॅडल, बाजार व्यवस्था व बाजार व्यवस्था अधारित कृषि व कृषि उपजों का अधिक मूल्य प्राप्त करने हेतु कृषक उत्पादक संगठन को गठित करने की बात कही। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 दिसम्बर)

$
0
0
दोपहीया वाहनो के पेट्रªौल में से निकला पानी

jhabua news
पिटोल---इन्दौर अहमदाबाद पिटोल बायपायस पर स्थित इण्डियन आयल कम्पनी द्वारा संचालीत पिटोलवाला पेट्रªौल पम्प पर तीन-चार दोपहरीया वाहनो के पेट्रोल में पानी होने कि शिकायत प्राप्त हुई जिसमे पम्प मालीक द्वारा पेट्रªौल में पानी नही होने के उपकरण द्वारा चेक करा दिया। वही उपभोक्ता जितेन्द मच्छार ने पेट्रªौल में पानी मिक्स बोटल लेकर पम्प मालीक के पास शिकायत करी जिसमे पम्प के मेनेजर ने पम्प मालीक से टेलीफोन पर उपभोक्ता की बात कराई गई। अब उपभोक्ता का कहना है कि पेट्रªोैल में पानी मिक्स कि समस्या का हल नही हुआ तो वो कलेक्टर एवं फुड विभाग के पास शिकायत लेकर जाएगा। 

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर काॅलेज ग्राउण्ड पर हुआ निःशक्तजनों के खेलकूद का आयोजन
  • उत्साह और उमंग से निःशक्तजनों ने भाग लिया

jhabua news
झाबुआ---विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर जिला स्तर पर कलेक्टर श्रीमति अरूणा गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2015 के अवसर पर इस वर्ष दो दिवसीय (दिनांक 2, व 3 दिसम्बर 2015) आयोजन किया जा रहा है । आयोजन के प्रथम दिवस 2 दिसम्बर 2015 को स्थानीय महाविद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निःशक्तजनों में उत्साह देखा गया प्रातः से ही विभिन्न विकासखण्डों से निःशक्तजनों ने शासकीय महाविद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित निःशक्तजनों के सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी दौड़, निम्बु दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, 50 मीटर, 100 मीटर 200 मीटर दौड़ बैसाखी दौड़ गोला फेंक भाला फेंक, लम्बी एवं उॅची कूद में मुक बधिर, अस्थिबाधित दृष्टिबाधित, एवं मानसिक स्प से निःषक्तजन बड़ी संख्याॅं में महाविद्यालय प्रांगण में पहुॅचेे और बढ़ चढ़ कर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । खेलकूद प्रतियोगिता में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एसन छात्रावास के बालक-बालिका, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया, आज़ाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, समन्वय सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । श्रवण बाधितों की 50 मीटर, में बालक राकेष रावजी प्रथम व आकाष लोहार, पंकज नोकल अड़ विजेष रसूल, जगदीष परथिया परमार मूोहन गरवाल ने बालिका में सिमरन पांचाल, प्रथम द्वितीय रीता 100 मीटर में बालकसुषील अकलसिंह वेलसिंह भूरीया प्रथम व राकेष अड़ द्वितीय बालिका में सिमरन पांचाल, प्रथम द्वितीय जयतिका मनोरमा जलेबी रेस मे गोविन्द प्रथम व अष्विन झोडि़या द्वितीय चेयर रेस में अजय मुणिया प्रथम व प्रकाष ओहरिया द्वितीय बालिका में नुका निनामा व लिम्का सिंगाड़ द्वितीय रहे । अस्थि बाधितों की 100 मीटर में बालक विनोद वीरसिंह अड़ प्रथम व कालूसिंह कैलाष डामोर द्वितीय बैसाखी रेस में कैलाष बसु प्रथम विषाल डामोर द्वितीय  बालिकाओं में अन्जु सिंगू भूरीया़, हक्कु जालू गरवाल, विपुल चैनसिांह मण्डोड़ लक्ष्मी लाला मेड़ा प्रथम द्वितीय स्थान पर रहें । मंद बुद्धी  की 50 मीटर, में बालक गौरव सूरज भाबोर, शंकर, राजा तेवर फरादीन अली प्रथम व े 100 मीटर में बालक फरदीन प्रथम व राजा तंवर द्वितीय बालिका में प्रियंका शाह, प्रथम चेयर रेस मे वीनु डामोर प्रथम व अरविन्द दिमू मूणिया द्वितीय रहे । उक्त समस्त खेलकूद प्रतियोगिताएॅ सम्पन्न करवाने हेतु सहायक आयुक्त ने खेल शिक्षकों की प्राथमिकता से व्यवस्था की थी जिसमें कुलदीप धाबाई, ए एस खान योगेश गुप्ता नरेष राजपुरोहित और मनोज पाठक ने पुरे मनोयोग से समस्त प्रतियोगिताओं के लिए एक दिवस पूर्व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए मैदान बनाया और जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र व सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में अरूण महाकुड मयूर  वैंषम्पायन, प्रवीण भाबोर, मनोज वसुनिया, उमेष पटेल, बी एल अहिर, अरूण यादव, महेष देवदा की सहायता से खेलकूद प्रतियोगिताए सम्पन्न करवाई । कल आयोजन के द्विृतीय दिवस दिनांक 3 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा झाबुआ में जिला स्तरीय चित्रकला, एकल समूह गायन, एकल समूह नृत्य मोनोएक्टिंग ,इत्यादि ,का आयोजन किया जा रहा है उसके उपरान्त खेलकूद सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी निःषक्तजनों को पुरस्कृत किया जावेगा । । इस हेतु जिले की समस्त जनपद मुख्यालयों से निःशक्तजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु मूख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास का दायित्व निर्धारित किया गया । साथ ही सर्व सम्बन्धित विभागों जिले की शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य एवं विकलांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर जिले के अधिकाधिक विकलांगजनों को उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु आह्वान किया।

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्फुटन ग्राम, कल्याणपुरा एवं अन्तरवेलिया में

jhabua news
झाबुआ---म.प्र. जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन ग्रामों में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा एवं हाई स्कूल अन्तरवेलिया में जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, एड्स परामर्शदाता वाजिद कुरैशी , श्रीमति उमा वाष्र्णेय प्राचार्य , श्रीमति लाडकी अमलियार प्राचार्य , ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल तथा नवांकुर संस्था के श्री दिलिप भूरिया, दिनेश मोरी , धनसिंग भूरिया एवं स्कूल स्टाॅफ की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्विपप्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला समन्वयक द्वारा एड्स जागरूकता संगोष्ठि के सबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और कुरैशीजी द्वारा एच.आई.वी. एड्स क्या है कैसे फेलता है एवं एच.आई.वी. एड्स संक्रमण कैसे होता है और एच.आई.वी. की जाॅच कहा कराए जहा जिला चिकित्सालयों में एकीकृत परामर्श एवं जाँच केन्द्र (आई.सी.टी.सी.) के नाम से संचालित केन्द्रों में निःशुल्क जाँच सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम का संचालन श्री आई.एल.गुर्जर ने किया एवं आभार श्रीमति उमा वाष्र्णेय प्राचार्य द्वारा किया गया। 

विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को निःशक्त व्यक्तियों के लिए सामथ्र्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

झाबुआ---विश्व विकलांग दिवस 2015 के अवसर पर आज 2 दिसम्बर बधुवार को जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताऐं लकडी/बैसाखी दौड, इत्यादि खेल प्रतियोगिताए आयोजित की गई 3 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा में चित्रकला मेहंदी रंगोली सांस्कृतिक एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय खेलकूद सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन निःशक्तता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक रूप से अविकसित) एवं आयु वर्गवार (6 से 14 वर्ष 15 से 16 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक) में किया जावेगा। आज 3 दिसम्बर 2015 को कार्यक्रम उपरान्त दोपहर 1.30 बजे सें जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा झाबुआ में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।

5 दिसम्बर तक सभी कर्मचारियो का डाटा सत्यापन अनिवार्य

झाबुआ---वित्त विभाग द्वारा सभी बी.सी.ओ.तथा डी.डी.ओ. को अपने कर्मचारियों के डाटा का सत्यापन दिनांक 05 दिसम्बर 2015 तक अनिवार्यता करने के निर्देश दिये गये है। दिसम्बर माह से आई.एफ.एम.आई.एस.के माध्यम से कर्मचारियों को आॅनलाइन सुविधाये प्रदाय की जाना है। उक्त जानकारी प्रभारी कोषालय अधिकारी श्री मगन लाल सांकल ने प्रदान की।

मंदिरा दुकान समूह कालीदेवी के लिये टेण्डर प्रक्रिया संपन्न

झाबुआ---जिले के वर्ष 2015-16 की मंदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानो के एकल समूह क्रमांक जे.बी.यू. 4 मदिरा दुकान समूह कालीदेवी के लिये कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष, झाबुआ में आज 2 दिसम्बर को टेण्डर के माध्यम से निष्पादन की प्रक्रिया की गई। मंदिरा दुकान समूह कालीदेवी के लिए 3 व्यक्तियों द्वारा टेण्डर प्रस्तुत किये गये। जिसमें उच्चतम दर व्यावसायी प्रवीण कुमार मेलीवाड की 2 करोड 82 लाख प्राप्त हुई। उच्चतम दर का टेण्डर समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। टैण्डर समिति के समक्ष खोले गये। समिति में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डाबर, उपायुक्त आबकारी इन्दौर संभाग श्री विनोद रघुवंशी  सहायक आयुक्त आबकारी झाबुआ श्री विक्रम दीप सांगर उपस्थित थे।

स्कूलो का सहायक आयुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण, स्कूल बंद पाये जाने पर तीन शिक्षको पर होगी कार्यवाही

झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने आज 2 दिसम्बर को ग्राम उमरी के प्राथमिक विद्यालय एवं उमरी के तालाब फलिये के प्राथमिक विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोटला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय उमरी पूर्णतः बंद पाया गया एवं तालाब फलिया का प्राथमिक विद्यालय अतिथि शिक्षक के भरोसे चलता पाया गया। कार्य के प्रति लापरवाह शिक्षको पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक आयुक्त ने सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय उमरी सुषमा सावेलकर एवं सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय तालाब फलिया बाबूलाल परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबिन कर दिया है। साथ ही अतिथि शिक्षक प्राथमिक विद्यालय उमरी भूरी गडरिया को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोटला की व्यवस्थाओं की सराहना की। स्कूल की बालिका सुनीता पिता शंकर द्वारा मोगली उत्सव में राज्य स्तर पर भागीदारी किये जाने पर बधाई दी एवं सभी बच्चो को खेल एवं पढाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

बहला फुसला कर किया अपहरण  
         
झाबुआ---फरियादी कालु पिता रूपला रावत, उम्र 45 वर्ष निवासी कुडवास ने बताया कि लडकी उम्र 15 वर्ष खेत पर गयी थी। आरोपी दिनेश पिता नंदु कटारा, निवासी कुडवास बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 250/15, धारा 363,366 भादवि एवं 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images