Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

अगले सप्ताह पाकिस्तान जा सकती हैं सुषमा स्वराज

$
0
0
sushma-may-go-to-pakistan-for-heart-of-asia-meet
नयी दिल्ली, 02 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच पेरिस में हुयी बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले सप्ताह हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रोसेज में हिस्सा लेने इस्लामाबाद जा सकती हैं। इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन सूत्रों से मिले संकेतों के अनुसार, श्रीमती स्वराज इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये पाकिस्तान जा सकती हैं। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिये 14 देशों की इस पहल में भाग लेने के लिये तीन सप्ताह पहले श्रीमती स्वराज को आधिकारिक रूप से निमंत्रण भेजा था। इस कार्यक्रम में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के भी भाग लेने की उम्मीद है। अधिकारियों ने श्रीमती स्वराज के कार्यक्रम के बारे में न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया लेकिन कहा कि इस बारे में जल्द ही निर्णय के बारे में जानकारी दी जायेगी। श्रीमती स्वराज यदि नहीं जाती हैं तो इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व अधिकारियों के स्तर पर हो सकता है।

मंत्री स्तरीय इस पांचवी बैठक की मेजबानी संयुक्त रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान करेंगे। कार्यक्रम में चीन, ईरान, अजरबैजान, कजाखस्तान, किर्गिज्स्तान, रूस, तुर्की, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात अौर तुर्कमेनिस्तान के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। पेरिस में इसी सप्ताह जलवायु परिवर्तन संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन से इतर हुयी श्री मोदी और श्री शरीफ की मुलाकात के बाद उम्मीद जतायी जा रही थी कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच बातचीत को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो सकता है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच इस समय तनाव बढ़ा हुआ है और उफा में बनी सहमति के बाद बातचीत रद्द होने के लिये दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। भारत का कहना था कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच उफा में बनी सहमति के अनुरुप सिर्फ आतंकवाद पर बातचीत होनी चाहिये लेकिन पाकिस्तान इस बात पर जोर दे रहा था कि इसमें कश्मीर मुद्दे को भी शामिल किया जाना चाहिये। 

जब विपक्ष के हंगामे से दुखी होकर लोकसभा से बाहर चले गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

$
0
0
when-pm-narendra-modi-walks-out-of-lok-sabha-after-ruckus-by-opposition
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह को पद से हटाने की मांग को लेकर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे से खिन्न होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सदन से बाहर चले गए। दरअसल, जनरल सिंह को पद से हटाने की मांग को लेकर लोकसभा में करीब 40 मिनट तक हंगामा होता रहा, और सदन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कई बार सांसदों से शांत रहने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई, जिसके बाद परेशान होकर नरेंद्र मोदी सदन से बाहर निकल गए। विपक्षी सांसद दलितों के खिलाफ 'अपमानजनक टिप्पणी'के लिए सिंह को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। मुद्दे पर हंगामा प्रश्नकाल के दौरान ही शुरू हो गया था, और विपक्षी सांसद मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के करीब पहुंच गए थे। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने विपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की और संसदीय कामकाज जारी रखने का आदेश दिया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला सदन में आगे की पंक्तियों में बैठे हुए थे। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने यह कहते हुए विपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की कि मंत्री पहले ही इस पर स्पष्टीकरण दे चुके हैं और इसलिए इस मामले को तूल देने का कोई अर्थ नहीं है। खैर, प्रश्नकाल हंगामे के बीच ही हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने का बार-बार अनुरोध किया था, लेकिन प्रदर्शनकारी सांसद शांत होने के बदले सदन से बहिर्गमन कर गए था।

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने माना, समाज में थोड़ी असहिष्णुता तो है

$
0
0
theres-some-amount-of-intolerance-in-country-says-venkaiah-naidu
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में सोमवार को स्वीकार किया कि समाज में थोड़ी बहुत असहिष्णुता है, जिसे उसी स्थान तक सीमित करने और उससे कड़ाई से निपटने की जरूरत है। मंत्री ने हालांकि कहा कि निपटने के बजाय इस मुद्दे को हवा दिया जा रहा है और भारत की किरकिरी कराई जा रही है। भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती को लेकर 'संविधान के प्रति प्रतिबद्धता'पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा, 'विभिन्न इलाकों में समाज में थोड़ी-बहुत असहिष्णुता है, जिसकी पहचान करनी है, उसे उसी जगह तक सीमित रखना है और उसके साथ कड़ाई से पेश आना है।'उन्होंने कहा, 'ऐसा करने के बदले हम उसे और तूल देने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे भारत की किरकिरी हो रही है और यह राष्ट्रहित में ठीक नहीं।'

नायडू ने कहा, 'सदन में जब असहिष्णुता पर चर्चा होगी अन्य वरिष्ठ सदस्य इसे ध्यान में रखेंगे। मैं केवल उनसे अपील कर रहा हूं। चलिए, हम एक दूसरे के साथ सहिष्णु हों और तभी हम लोगों के जनादेश के साथ सहिष्णु होंगे।'उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार, सबसे बड़ी सहिष्णुता संविधान का आदर लोगों के जनादेश का आदर है।'मंत्री ने कहा, 'इसका एक महत्वपूर्ण पहलू लोगों के जनादेश का आदर करना है। अन्य लोगों की आस्था का आदर करना है।'नायडू ने कहा कि विभिन्न सरकारों में असहिष्णुता की घटनाएं घटती रही हैं और यह ऐसा नहीं है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही ऐसी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा, 'ये सारी चीजें नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद रातोंरात नहीं हुईं। देश के विभिन्न हिस्सों में ये चीजें होती रही हैं। मैं किसी किसी चीज को उचित साबित करने का प्रयास नहीं कर रहा। दलितों पर अत्याचार क्या इससे पहले नहीं हुआ है?'

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा सलमान रुश्दी के उपन्यास 'सैटनिक वर्सेज'पर पाबंदी को एक गलती बताने वाली टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए नायडू ने कहा कि पुस्तकों पर पाबंदी व अहसासों पर पाबंदी के लिए एक समान नीति होनी चाहिए। नायडू ने कहा कि यह वक्त सभी लोगों के सोचने का है कि संविधान के जनक की उम्मीदों पर हम कितने खरे उतरे हैं। उन्होंने कहा, 'यह सभी की जिम्मेदारी है कि वे क्षेत्रीय असंतुलन, धर्म, जाति व पंथ तथा संसद में महिला आरक्षण से संबंधित जनता के मुद्दों का समाधान करें।'

अमेरिका और चीन ने ISIS को दोनों देशों के लिए खतरा माना

$
0
0
अमेरिका और चीन के वरिष्ठ अधिकारियों ने खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को दोनों देशों के लिए गंभीर खतरा मानते हुए इससे निपटने की दिशा में तालमेल को मजबूती देने के कदमों पर चर्चा की। यह जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से जारी की गई है। इस संदर्भ में व्हाइट हाउस का बयान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार सुसैन ई राइस और गह सुरक्षा एवं आतंकवाद रोधी मामलों में राष्ट्रपति की सहायक लीसा मोनेको की चीनी स्टेट काउंसलर गुओ शेंगकुन के साथ मुलाकात के बाद आया है।

बैठक का आयोजन प्रमुख रूप से साइबर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए किया गया था। बैठक के दौरान उन्होंने सितंबर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकारी यात्रा के दौरान की गई अमेरिका-चीन साइबर प्रतिबद्धताओं के पूर्ण पालन के महत्व को रेखांकित किया। यह बैठक साइबर अपराध एवं इससे जुड़े मुद्दों पर अमेरिका और चीन की पहली उच्च स्तरीय संयुक्त वार्ता के समापन पर हुई। एक दिसंबर को हुई इस वार्ता की सह अध्यक्षता गुओ ने अटॉर्नी जनरल लिंच आर गह सुरक्षा सचिव जेह जॉनसन के साथ की।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, राइस और गुओ इस बात पर सहमत हुए कि आईएसआईएस अमेरिका और चीन दोनों के लिए ही खतरा है। इन्होंने इस खतरे से निपटने के लिए आपसी तालमेल मजबूत करने के कदमों पर चर्चा की।

प्राइस ने कहा, राइस ने चीन में मानवाधिकारों की स्थितियों पर अमेरिका की चिरकालिक चिंता जाहिर की। अमेरिकी और चीनी प्रतिनिधिमंडल व्यावहारिक द्विपक्षीय सहयोग को विस्तार देने के महत्व पर सहमत हुए। इसके साथ-साथ वे अमेरिका-चीन संबंधों को विकसित करते रहने की दिशा में हमारे मतभेदों से सीधे तौर पर निपटने के लिए भी सहमत हुए।
00

‘एंटी एजिंग’ दवा से जी सकेंगे 120 साल तक

$
0
0
ant-aging-medicine-makes-your-age-120
वाशिंगटन, 03 दिसंबर, वैज्ञानिकों ने एेसी ‘एंटी एजिंग’ दवाई बनाने का दावा किया है जिससे बढ़ती हुई उम्र में न सिर्फ चुस्त दुरुस्त रहा जा सकेगा बल्कि इसके इस्तेमाल से उम्र को 120 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। न्यूजीलैंड हैराल्ड में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने एक एेसी दवा की खोज की है जो कोशिकाओं में आॅक्सीजन के स्तर को बढाने में मदद के साथ ही कोशिकाओं के विभाजन की अनिवार्य प्रक्रिया को भी धीमा करती है। उम्र बढ़ने के लिए इन्हीं दो कारणों को प्रमुख माना गया है। 

कैलिफोर्निया में बक इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन एजिंग से जुड़े उम्र संबंधी मामलों के विशेषज्ञ एवं इस शोध के प्रमुख प्रोफेसर गॉरडन लिथगो ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से इस खास मुद्दे पर शोध कर रहे हैं और कई उत्साहवर्धक नतीजे सामने भी आए हैं लेकिन अभी किसी ठोस नतीजे तक पहुंचने से पहले कई अहम चरण पार करने है। उन्होंने बताया कि उम्र बढाने के लिए जिस लवण को दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा वह वास्तव में मधुमेह को नियंत्रित करने के काम आती है। इसका प्रयोग अभी गोलकृमी पर किया गया और यह बेहद सफल भी रहा है। शीघ्र ही इसका परीक्षण मनुष्यों पर भी किया जाएगा। प्रोफेसर लिथगो मनुष्यों पर किए जाने वाले इस परीक्षण को लेकर बेहद आशान्वित हैं। 

कल्चर प्रोग्राम ‘महक सितारयां दी’में पत्रकार सम्मानित

$
0
0
cultural-artist-awarded
नई दिल्ली। सोढ़ी म्यूजिक इंटरटेनर एंड पेरिस म्यूजिकल ईवन्टस् द्वारा ‘महक सितारयां दी’ प्रोग्राम का आयोजन दिल्ली हाॅट, जनकपुरी में किया गया।  इस प्रोग्राम में पंजाब के बहुरंगीय कल्चर की झलक साफ नजर आ रही थीं।  लोहड़ी एवं बैसाखी में पंजाबी लोकगीत देखने और सुनने को मिलते हैं, वैसे ही इस प्रोग्राम को देखने के बाद महसूस किया। 

इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरेश कुमार एवं बाॅडी बिल्डर मि. इंडिया, सांसी समाज के प्रधान सुभाष बिसैया, गुरू तेग बहादुर काॅलेज के चेयरमैन स. अवतार सिंह हित, गुरू तेग बहादुर काॅलेज  के मैनेजर विक्की मान, सुरजीत सिंह जितू दिल्ली प्रदेश सांसी समाज सेवा समिति के चेयरमैन रमेश राही, गणेश राही, राजू अनेजा, केशव अनेजा, रिंकू चंचल नागिया, शलेन्द्र मलिक, दीपक बिसैया, संदीप नागिया, रंधीर तंदी, डी एंड टी के अध्यक्ष सुरेश माल्हा एवं नरेश सांसी, सूरज नागिया, शंटी मलिक, सुमित सिंह छाइड़ी, राहुल सिंह छाइड़ी आदि उपस्थित थे। 

गायक पकंज नागिया, मास्टर अभिषेक बिसैया की गायकी ने सबका मनमोह लिया। एम.स्टार मलिक ने अपनी हैरत अंगेज इमेज और पाॅप सिंगिग का नजारा दिखाया। पजाबी गायकी के सुप्रसिद्व गायक सुरेन्द्र शिंदा ने ‘ऊँचा दर बाबे दा’ का भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। द्वारका दर्पण न्यूजपेपर के चीफ एडिटर सुरेश छाइड़ी को प्रोग्राम के आग्रनाइजर हंसराज नागिया ;मामाजी, एवं बलजीत सोढ़ी मेमेटों वरिष्ठ पत्रकार प्रेमबाबू शर्मा एवं सुनील सौरव एवं मिश्रीलाल लोधे को  सम्मानित किया। प्रोग्राम के अंत में मामाजी के छोटे सुपुत्र रिंकू चंचल नागिया की शादी की सालगिराह का केक काटकर सभी का धन्यवाद किया।  

फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस 'पर हावी सेंसर बोर्ड की कैंची

$
0
0
angry-indian-goddess-and-censor-board
भारत की पहली महिला मित्रता फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस'भारत में रिलीज़ से पहले ही 60 देशों में बेचीं जा चुकी है इसके बावजूद भारत में इस फिल्म के रिलीज़ को लेकर परेशानी हो रही है। बता दे की फिल्म पर सेंसर बोर्ड की खूब कैंची चली है। फिल्म के कई सीन काट दिए गए हैं।  फिल्मों में महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये गए अभिशाप शब्द हटा दिए गए हैं जबकि हाल ही रिलीज़ हुई  फिल्म में पुरूषों द्वारा इस्तेमाल किये गए अभिशाप शब्दों को ना काटते हुए 'ए'सर्टिफिकेट दे दिया गया है। इतना ही नहीं इस फिल्म में 'माल', 'आदिवासी'और 'इंडियन फिगर'जैसे शब्दों को फिल्म से निकल दिया गया है। जो फिल्म  पूरी दुनिया द्वारा सराही जा रही है उस फिल्म को अपने ही देश में रिलीज़ के लिए कठनाईओं से गुज़रना पढ़ रहा है। इन सब के अलावा सबसे एहम बात इस फिल्म में देविओं की तस्वीरों को धुंदला कर दिया गया है, इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड ने तो इस फिल्म के नाम से 'गौड़सेसेस'शब्द को भी हटाना को कहा था, भाग्यवश फिल्म के टाइटल पर कोई कैंची नहीं चली है।  

फिल्म एंग्री इंडियन गौड़ेसेस के प्रोडूसर गौरव ढींगरा ने इस बारे में बताते हुए कहा है ' सेंसर बोर्ड ने हमे  इस फिल्म में जितने भी सीन काटे हैं सब के सब हास्यास्पद हैं जिन्हें फिल्म से हटाने की कोई वजह ही नहीं है।फिल्म में कई शब्दों को म्यूट  किया गया है जबकि उन दृश्यों में उन शब्दों का होना ज़रूरी है। मुझे समझ नहीं आता जिस फिल्म को पूरी दुनिया पसंद कर रही है उसी फिल्म को अपने ही देश में रिलीज़ के लिए मुश्किलों का सामना क्यों करना पद रहा है। फिल्म में देवियों की तस्वीरों को धुंदला कर दिया गया है। क्या हमारा सेंसर सेंसर बोर्ड महिलाओं को अपनी आवाज़ उठाने का मौका नहीं देना चाहता है। जहाँ पूरी दुनिया की महिलाएं इस फिल्म को पसंद कर रही हैं और वही दूसरी ओर अपने ही देश में फिल्म पर कैंची चलाकर महिलाओं की आवाज़ को दबाया जा रहा है। 

ISIS की भारत में जंग छेड़ने का ऐलान

$
0
0
इराक और सीरिया में तबाही मचाने के बाद आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) ने अब भारत में जंग की धमकी दी है। आईएसआईएस ने अपनी किताब 'फ्यूचर इस्लामिक स्टेट बैटल्स'में इसका ऐलान किया है। साथ ही पहली दफा आतंकी संगठन ने पीएम मोदी का नाम लिया है। मोदी को धमकी देते हुए उन्‍हें हिंदू राष्‍ट्रवादी बताया।

आईएसआईएस ने किताब के जरिये साफ किया है कि वो सीरिया से बाहर आने के लिए तैयार है। वह भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत कई देशों में दखल देगा। पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र भी किया है और उन्हें इस्लाम का दुश्मन बताया। अपने ऑनलाइन मैनिफेस्‍टो में धमकी देते हुए आईएसआईएस ने यह भी कहा कि भारत में हिंदूवादी संगठन जंग के लिए तैयार है। मैनिफेस्‍टो में आईएसआईएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसमें लिखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री हथियारों की पूजा करते हैं। वह अपने लोगों को मुसलमानों के खिलाफ लड़ाने के लिए तैयार भी कर रहे हैं।

आईएसआईएस ने अपने प्रकाशन में पहली बार भारत की राजनीतिक स्थितियों के अध्ययन की बातों का जिक्र किया है। उन्होने लिखा है कि भारत में हिंदुओं का आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। भारत में गोमांस खाने वाले मुसलमानों की हत्या की जा रही है। आईएसआईएस ने यह भी कहा है कि अब वो हर देश में घुसपैठ करेगा। इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी कर ली है। योजना के तहत अब वे इराक और सीरिया से बाहर निकल कर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य एशियाई देशों में भी अपना खौफ बरपाने की फिराक में है। किताब में आईएस ने दादरी कांड के हवाले से भारत के राजनीतिक हालात का जिक्र भी किया है। इसके बाद से पहले से सतर्क चल रहीं भारतीय एजेंसियां टेरर-अलर्ट पर हैं। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

निर्भया केस का 'नाबालिग'दोषी जेल से छूटकर भी आजाद नहीं होगा

$
0
0
निर्भया गैंगरेप के नाबालिग गुनहगार को उसकी तय तारीख पर रिहाई नहीं मिलेगी। नाबालिग दोषी ने अपनी सजा पूरी कर ली है और उसे 22 दिसंबर को रिहा होना था। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने निर्णय लिया है कि 22 दिसंबर के बाद उसे किसी एनजीओ की निगरानी में रखा जाए और उचित शिक्षा दी जाए। अब 21 साल के हो चुके इस आरोपी को एक साल के लिए अब एक एनजीओ की निगरानी में रखा जाएगा। यानी उसकी जेल से तो रिहाई हो जाएगी लेकिन वह एनजीओ की निगरानी में रहेगा।

 अपराध के समय नाबालिग 18 साल का था और उसे तीन साल के लिए सुधार गृह में भेज दिया गया था। वहीं अपराध की जघन्यता को देखते हुए नाबालिग को दी गई सजा से कई लोग असंतुष्ट नजर आए। ऐसी मांग उठने लगी कि गंभीर अपराधों में शामिल नाबालिगों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए कानून में बदलाव किए जाने चाहिए। 16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया गैंगरेप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक आरोपी ने तिहाड़ जेल में ही फांसी लगा ली थी जबकि 4 लोगों को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। छठा आरोपी नाबालिग होने की वजह से जेल जाने से बच गया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात पंचायत चुनाव में झटका : कांग्रेस

$
0
0
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का लगातार मोह भंग हो रहा है। दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में पंचायत चुना में करारा झटका लगा है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी की नियमित प्रेस बीफ्रिंग में कहा कि मतगणना का काम अभी जारी है और अब तक प्राप्त परिणामों और रुझानों के अनुसार भाजपा को करारी हार मिल रही है। 

प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता किस तरह से गिर रही है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा राज्य की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के गृह नगर और निर्वाचन क्षेत्र में भी उसको तगडा झटका लगा है और इससे साबित हो गया है कि लोगों का मूड बदल रहा है।

बिहार : ईसा मसीह और पोप फ्रांसिस के समक्ष विनती शुरू

$
0
0
  • बेतिया धर्मप्रांत में 2 साल 5 महीने से बिशप पद रिक्त 
  • फादर अरूण अब्राहम को बिशप नियुक्त करने का आग्रह

pop-and-jesus-pray-starts
बेतिया। ईसाई समुदाय का उद्गम स्थान है बेतिया। राजा ध्रुव सिंह शसक थे। ईसाई कलीसिया द्वारा बेतिया के राजा से मानव सेवा करने की अनुमति मांगी गयी। इसे स्वीकार कर राजा ने रोम में बैठे पोप बेनेडिक्ट ग्प्ट को अनुमति प्रदान कर दी। पोप बेनेडिक्ट ने फादर जोसेफ मेरी, ओएफएम कैप को जिम्मेवारी सौंपा। फादर जोसेफ मेरी ने बेतिया को केन्द्र में रखकर सन् 1745 में बेतिया मिशन की बुनियाद डाली। इस तरह फादर जोसेफ मेरी को बेतिया मिशन के संस्थापक बनने का गौरव प्राप्त किए। 

और 370 साल का बेतियाः वर्ष 2012 में बेतिया की 15,891,000 में ईसाइयों की संख्या 5810 है। बेतिया का शानदार इतिहास है 370 साल। यहां के लोग संसारभर में फैले हैं। खुद को पुराना ईसाई समझते हैं। पिछड़ी जाति के ईसाई हैं। बच्चों का नामकरण अंग्रेजों के अनुसार ही है। जो किसी न किसी संत का नाम है। अब तो हिन्दी वाले नामकरण रखते हैं। सरकार से काफी संवाद और संघर्ष करने के बाद पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र निर्गत होता है। 

बेतिया धर्मप्रांत का सृजनः पटना धर्मप्रांत 10 सितम्बर 1919 में स्थापित। 3 अगस्त 1956 को पटना धर्मप्रांत के क्षेत्र से बाहर होकर भागलपुर धर्मप्रांत स्थापित। 6 मार्च 1980 को पटना धर्मप्रांत के क्षेत्र से बाहर होकर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत स्थापित। 7 अक्टूबर 1983 को पटना धर्मप्रांत के क्षेत्र से सुई ईरूइस आॅफ नेपाल स्थापित। 16 मार्च 1999 को पटना महाधर्मप्रांत का गठन। मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के क्षेत्र से बाहर होकर बेतिया धर्मप्रांत स्थापित। पटना महाधर्मप्रांत के क्षेत्र से बाहर होकर बक्सर धर्मप्रांत स्थापित। बेतिया के ही पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बेनेडिक्ट जौन ओस्ता और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जौन बी ठाकुर थे।

बेतिया धर्मप्रांत का प्रथम धर्माध्यक्ष विक्टर हेनरी ठाकुरः रायपुर धर्मप्रांत से आयात करके बेतिया धर्मप्रांत के बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर को लाया गया। जबकि अनेक योग्य पुरोहित थे। जो बिशप का दायित्व निर्वाह करने में सक्षम थे। फादर लौरेंस पास्काल, फादर काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता, फादर अरूण इग्नासियुस, फादर सेराफिम जौन आदि। खैर, 27 जून 1998 को विक्टर हेनरी ठाकुर को बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बनाया गया। बेतिया धर्मप्रांत में 5 साल 3 जुलाई 2013 तक बिशप रहे। इसके बाद पोप फ्रांसिस ने रायपुर धर्मप्रांत को रायपुर महाधर्मप्रांत गठन करके विक्टर हेनरी ठाकुर को पदोन्नत करके महाधर्माध्यक्ष बना दिया। वहीं बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक के रूप में फादर लौरेंस पास्काल को पद स्थापित कर दिया गया। फादर काजीटेन फ्रांसिस ओस्ता को 11 जुलाई 2014 को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत का बिशप बना दिया गया। मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप जे0बी0ठाकुर अवकाश ग्रहण कर गए। अब फादर अरूण इग्नासियुस और फादर सेराफिम जौन बच गए हैं। जो बिशप के योग्य है। 

धन्य वर्जिन मेरी नामक कैथेडलः यहां के लोग प्रार्थना करते हैं कि बेतिया धर्मप्रांत में 2 साल 5 महीने से बिशप नहीं हैं। अभी बेतिया धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लौरेंस पास्काल हैं। अधिकृत रूप से सीधे पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बिलियम डिसूजा के अधीन है। धन्य वर्जिन मेरी चर्च में प्रार्थना करने यहां के लोग जाते हैं। इस समय लोग प्रार्थना में ईसा मसीह और पोप फ्रांसिस से विनती कर रहे हैं कि 2 साल 5 महीने से रिक्त बिशप के पद पर फादर अरूण अब्राहम को बिशप नियुक्त कर दें।

झारखंड सरकार ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित किया

$
0
0
कम वर्षा होने के कारण सूखे की मार झेल रहा झारखंड राज्य को सरकार ने भी पूरी तरह से सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए सरकार ने फसल को हुए नुकसान और अनावृष्टि को आधार बनाया है।

जानकारी के अनुसार बैठक में कैबिनेट ने राज्य में सूखे से संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने और केंद्रीय दल से स्थिति का आकलन कराने का अनुरोध करने का फैसला किया है। राज्य सरकार केंद्र से नेशनल डिजास्टर रीलिफ फंड (एनडीआरएफ) और स्टेट डिजास्टर रीलिफ फंड (एसडीआरएफ) से खर्च की अनुमति देने का अनुरोध करेगी।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की रिपोर्ट में भू-गर्भ जलस्तर में तीन मीटर या उससे अधिक की गिरावट की बात कही गयी है. जल संसाधन विभाग ने जलाशयों में पानी की कमी के कारण गंभीर जल संकट की आशंका जतायी है। अनाज और चारा की कमी की आशंका भी जताई गयी है।

लोकसभा में विकलांगों को 3000 रुपए मासिक पेंशन देने की मांग

$
0
0
विकलांग दिवस पर आज लोकसभा में विकलांगों के लिए बुनियादी सुविधाएं बढाने तथा 80 फीसद से अधिक विकलांग को तीन हजार रुपए मासिक पेंशन देने की मांग की गयी। शून्यकाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पी. के. श्रीमती टीचर ने विकलांगों की समस्याओं से जुड़ा मामला उठाया और कहा कि आंकड़ों के अनुसार देश में विकलांगों की आबादी कुल जनसंख्या के 2.6 प्रतिशत हैं और यह संख्या इससे भी अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि सभी विकलांगों के पास कार्ड नहीं है जिसके कारण उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है इसलिए पहले सभी विकलांगों को कार्ड उपलब्ध कराए जाएं और जो लोग 80 प्रतिशत से ज्यादा विकलांग हैं उनहें तीन हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाए। 

भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विकलांगों की स्थिति में सुधार लाने की जरूरत है और सरकार को उनके कल्याण के लिए उनके कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकलांगों के प्रति समाज का नजरिया बदलना चाहिए और उनके विकास की योजनाएं बननी चाहिए। 

राममंदिर का निर्माण सिर्फ अदालती आदेश या सहमति से : नीतीश

$
0
0
ram-mandir-order-by-court-or-common-senses-nitish-kumar
पटना,03 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण सिर्फ न्यायालय के आदेश या विभिन्न पक्षों की आपसी सहमति से ही हो सकता है। श्री कुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के अपने जीवनकाल में ही अयोध्या में राममंदिर बनाये जाने के बारे में दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)काफी दिनों से इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठा रही है लेकिन अब इस मसले को लेकर फायदा उठाने का उसका कोई प्रयास सफल नहीं होगा । मुख्यमंत्री ने कहा “अयोध्या में राममंदिर केवल न्यायालय के आदेश या विवादित भूमि पर दावा कर रहे विभिन्न पक्षों के बीच सहमति से ही बनाया जा सकता है।” 

श्री कुमार ने कहा कि राममंदिर निर्माण से जुड़े पक्षों को इस मसले पर आपसी सहमति बनाने का प्रयास करना चाहिए हालांकि भाजपा की इस मामले में सहमति बनाने की तनिक भी रुचि नहीं है।उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए रामलला के नाम का दुरुपयोग करती रही है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा“ भाजपा रामलला को पार्टी के कार्यकर्ता की तरह इस्तेमाल करती रही है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि विडंबना यह है कि भाजपा अयोध्या में राममंदिर निर्माण की बातें हमेशा करती है लेकिन वह कभी इसके लिए कोई तिथि घोषित नहीं करती ।

उन्होंने कहा कि श्री भागवत का बयान चुनावी लाभ के लिए इस मसले को जीवंत रखने की कोशिश मात्र है। उल्लेखनीय है कि श्री भागवत ने कल कोलकाता में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके जीवन में ही अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो जाये।उन्होंने युवाओं को इसके लिए बलिदान देने को तैयार रहने का भी आह्वान किया था। 

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने देशरत्न डा.राजेन्द्र प्रसाद को किया नमन

$
0
0
nitish-governor-condolance-dr-rajendra-prasad
पटना 03 दिसम्बर, बिहार में देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद की 131 वीं जयंती के अवसर आज कई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। राज्यपाल रामनाथ कोविन्द और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज देशरत्न डा.राजेन्द्र प्रसाद की 131 वीं जयंती के मौके पर उनका नमन किया । श्री कोविन्द और श्री कुमार ने यहां राजेन्द्र चौक स्थित डा.प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस मौके पर श्री कुमार ने चरखा काट रही महिला चरखा समिति की महिलाओं के बीच खादी का वस्त्र वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया । 

इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री राजेन्द्र घाट गये जहां डा. प्रसाद की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ,शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के अलावा कई गणमान्य लोगों ने भी प्रथम राष्ट्रपति को नमन किया और उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति गीत गाये । पटना में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक कार्यक्रम में डॉ प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी । राज्य में कई जगहों पर डॉ प्रसाद को श्रद्धांजलि दिये जाने की खबरें मिली हैं। 

बिहार के गरीबों व संघर्षशील जनता ने किया है बिहार के जनादेश का निर्माण: दीपंकर

$
0
0
  • धर्मनिरपेक्षता भारत के संविधान की आत्मा है. 
  • बिहार के विकास के वैकल्पिक एजेंडे के साथ वामपंथियों का संघर्ष जारी रहेगा, माले ने जारी किया पांच सूत्री संकल्प, जनकन्वेंशन में लिया गया 8 सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव
  • माले के जनकन्वेंशन में शरीक हुए सीपीआई, सीपीआइएम, एसयूसीआईसी के नेतागण
  • 1-6 दिसंबर तक सांप्रदायिकता विरोधी अभियान को सफल करने का आह्वान

dipankar-call-for-fight-bihar
पटना 3 दिसंबर 2015, भाकपा-माले की बिहार राज्य कमिटी ने आज भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर ‘जनादेश 2015- वामपंथ’ की भूमिका विषय पर राज्यस्तरीय जनकन्वेंशन का आयोजन किया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार के जनादेश ने पूरे देश को आश्वस्त किया है. लोकतंत्र व अमन-चैन में विश्वास रखने वाली जनता को राहत मिली है. बिहार के इस जनोदश का निर्माण बिहार के गरीबों, अकलियतों, महिलाओं, छात्र-नौजवानों और मजदूर-किसानों ने किया है, लाल झंडे ने किया है. इसके लिए हम पूरी बिहार की जनता को सलाम करते हैं.

उन्होंने कहा कि जो बिहार की राजनीति को पिछले 10 सालों से देख-समझ रहे हैं, उनके लिए इस जनादेश को समझने में कोई दिक्कत नहीं है. 2005 में भाजपा के साथ जब नीतीश कुमार बिहार की सरकार में आए थे, उन्होंने पहला काम किया था अमीरदास आयोग को भंग करने का. जिसका बिहार की जनता ने कत्तई स्वागत नहीं किया था. भाजपा को ही खुश करने के लिए नीतीश जी की सरकार ने अपने ही द्वारा गठित भूमि सुधार आयोग की सिफारिश को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. मुचकुंद दूबे आयोग की सिफारिशों के साथ भी वैसा ही किया था. भाजपा-जदयू शासन में रणवीर सेना द्वारा रचाए गए जनसंहारों के हत्यारों को थोक भाव में बरी कराया गया. महादलितों-अतिपिछड़ों तक भाजपा की ताकत बढ़ायी और बिहार में सांप्रदायिक माहौल निर्मित किया गया. फारबिसगंज जैसे गोलीकांड हुए, मुस्लिम युवाओं को प्रताडि़त किया गया. बिहार की जनता ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया और लगातार प्रतिवाद आंदोलन होते रहे. यह जनादेश जनता के उन्हीं आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है.

उन्होंने कहा कि आज लालू प्रसाद मंडल-2 की बात कर रहे हैं. लेकिन मंडल-1 में भी केवल आरक्षण का मामला नहीं था, उसमें आर्थिक सशक्तीकरण, सामाजिक बदलाव का भी सवाल था. लेकिन गरीबों के राज के नाम पर अपराधियों का राज कायम किया गया और दलितों-पिछड़ों का बड़ा हिस्सा अलग-थलग पड़ गया. भूमि सुधार जैसे सवालों को लालू प्रसाद ने दरकिनार कर दिया. मंडल-2 में क्या होगा? देशव्यापी जबरदस्त झटका के बाद भी आरएएस अपनी सांप्रदािकय राजनीति से बाज नहीं आ रहा. अभी हाल में आरएसएस प्रमुख ने एक बार फिर से राममंदिर बनाने की बात कही है और लोकसभा में गृहमंत्री कह रहे हैं कि धर्मनिरपेक्षता संविधान में बाद में जोड़ा गया है. यह सही है लेकिन संविधान की तो आत्मा ही धर्मनिरपेक्षता है. जनादेश ने वामपंथियों को तीसरी ताकत के रूप में मजबूती से स्थापित किया है. हमने चुनाव के पहले जिन 21 सूत्री वैकल्पिक एजेंडे पर चुनाव लड़ा, उसके लिए संघर्ष को और मजबूती से आगे बढ़ाने की जवाबदेही अब हमारे कंधों पर हैं और हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं.

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य काॅ. अरूण कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार के जनादेश ने वामपंथियों को मजबूती प्रदान की है. यह जीत न केवल माले की है बल्कि पूरे वामपंथ की है. हम आने वाले दिनों में और मजबूती से इन सवालों पर एकताबद्ध होकर संघर्ष करेंगे. सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य काॅ. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमने चुनाव पूर्व जिन 21 सूत्री एजेंडों को सूत्रबद्ध किया था, वही हमारे मार्गदर्शक होंगे. बिहार की जनता के हक-अधिकार का संघर्ष लालू-नीतीश के भरोसे नहीं लड़ी जा सकती, उसे वामपंथ ही लड़ सकता है.

प्रो. भारती एस कुमार ने कहा कि बिहार के चुनाव में पूंजी के भारी खेल, चुनाव को दो ध्रुवीय बना देने के बीच भाकपा-माले की जीत का काफी महत्व है. हम इसका स्वागत करते हैं. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने राजाराम सिंह ने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद वामपंथ ने तीन सीटें जीतीं और कई जिलों में एक लाख से अधिक वोट पाये. यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि बिहार में वामपंथ ही बदलाव की असली ताकत है. कन्वेंशन को डाॅक्टर परमानंद पाल, लेफ्रिटनेंट जनरल यूएसपी सिन्हा ने भी संबोधित किया. अन्य वक्ताओं में भाकपा-माले विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम, आइसा नेता अजीत कुशवाहा, रणविजय कुमार, तरारी से माले विधायक नेता काॅ. सुदामा प्रसाद, ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने भी संबोधित किया.

अध्यक्ष मंडल में काॅ. कुणाल, काॅ. अमर, काॅ. धीरेन्द्र झा, काॅ. रामजतन शर्मा, काॅ. सरोज चैबे, काॅ. नईमुद्दीन अंसारी, काॅ. अरूण सिंह, काॅ. निरंजन कुमार, काॅ. रामेश्वर प्रसाद, काॅ. आरएन ठाकुर, काॅ. विशेश्वर यादव, काॅ. वीरेन्द्र गुप्ता, काॅ. मीना तिवारी, काॅ. नंद किशोर प्रसाद, आदि शािमल थे. वरिष्ठ माले नेता काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य भी मंच पर थे संचालन: काॅ. धीरेन्द्र झा ने किया. 

भाकपा-माले का पांच-सूत्री संकल्प
1. भाकपा-माले देश में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, शिक्षा-संस्कृति और संविधन पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ जनता के प्रतिवाद को और ऊंचाई पर ले जाने
2. आंदेालनकारी नेताओं पर से झूठे मुकदमों को वापस लेने, राजनीतिक बंदियों की तत्काल रिहाई और दलित-गरीबों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के लिए हर मोर्चे पर न्याय की गारंटी 
3. बिहार के सच्चे जनपक्षी विकास के लिए भूमि सुधार को संपूर्णता में लागू करने, कृषि विकास व बटाईदारों के अधिकार के लिए जनांदोलन को और तेज करने 
4. दलित गरीबों के वास-आवास व भोजन के अधिकार आंदोलन को सभी गांव-पंचायतों में फैलाने तथा 
5. शिक्षा-स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार और सम्मानजनक रोजगार के लिए जुझारू संघर्ष, और राज्य में रोजगार का अवसर बढ़ाने, बंद उद्योगों को चालू करने, कृषि आधारित व अन्य उद्योगों का जाल बिछान के लिए संघर्ष तेज करने का अपना संकल्प दुहराती है.

तमिलनाडु के बाढ़ पीड़ितों के लिए नीतीश ने भेजे पांच करोड़ रुपये

$
0
0
nitish-send-5-crores-for-chennai-flood
पटना, 0 3 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के वास्ते मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच करोड़ रूपये का चेक भेजा है । श्री कुमार ने तमिलनाडु में भारी बारिश से आयी बाढ़ से हुयी जान माल की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता दुख की इस घड़ी में तमिलनाडु की जनता के साथ है। 

हर कोई जानता है कि बिहार में बाढ़ से हर साल जान-माल की भारी क्षति होती है। मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को भेजे पत्र में लिखा कि है कि उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में तमिलनाडु बाढ़ से हुयी क्षति से शीघ्र उबरेगा। 

बिहार,रमध्यप्रदेश और गुजरात में जीत से कांग्रेस कर रही है वापसी : चौधरी

$
0
0
congress-making-comebac-ashok-chaudhary
पटना,03 दिसम्बर, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने गुजरात में नगर पंचायत,जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनाव में कांग्रेस की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आज कहा कि मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के उप चुनाव और बिहार में महागठबंधन की प्रचंड जीत से कांग्रेस की वापसी हो रही है। 

डाॅ चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सारे देश में वापसी के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिये बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से सत्ता में आने पर कालाधन वापस लाने,भ्रष्टाचार और मंहगाई पर अंकुश लगाने,प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं के लिये रोजगार सृजित करने तथा आम जनता के लिए अच्छे दिन लाने का वायदा किया था,उन्हें प्रधानमंत्री बने डेढ़ वर्ष से अधिक हो गये हैं,लेकिन आज तक जनता की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। 

उन्होंने कहा कि देश की जनता केन्द्र सरकार के झूठे वादों से तंग आ गयी है तथा उसे सबक सिखाने का निर्णय ले लिया है। मँहगाई का आलम यह है कि अरहर दाल और खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं तथा मध्य वर्ग का जीना दूभर हो गया है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
विश्व निःशक्त दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
  • निःशक्तजनों की प्रस्तुतियों को दर्शकगण एकटक देखते रहे

vidisha news
विश्व निःशक्त दिवस पर आज जिले के निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया था। यहां निःशक्त बच्चों के ने खेल-कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई। निःशक्तजनों के लिए पचास, सौ मीटर की दौड़, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इनके एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने पुरस्कृत किया। निःशक्त बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकगण एकटक देखते रहे। अतिथियों और दर्शकगणों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री सीएल पंथारे, श्री संदीप सिंह डोंगर, श्री छत्रपाल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और निःशक्त बच्चे, उनके पालकगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  

आरटीआई के प्रावधानों से अवगत हुए अधिकारी, कर्मचारी
  • धारा-चार आरटीआई की जान-राज्य सूचना आयुक्त

vidisha news
मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी ने बुधवार को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की निहित बिन्दुओं की जानकारी जिले के अधिकारी, कर्मचारियों को दी। राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा-चार अधिनियम की जान है। धारा-चार के तहत ही बेसिक जानकारी प्रसारित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों एवं विभागीय स्टाफ की समुचित जानकारियां 17 बिन्दुओं के तहत जिले की बेवसाइट पर अपलोड़ की जाए। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अधिनियम का मुख्य उद्धेश्य पारदर्शी व्यवस्था, भ्रष्टाचार विमुक्त कार्यप्रणाली का क्रियान्वयन है। उन्होंने बताया कि अधिनियम के दायरे में सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर भी लोक सूचना अधिकारी का गठन किया गया है। श्री त्रिवेदी ने सूचना के अधिकार के तहत मुहैया कराए जाने वाले दस्तावेज, इलेक्ट्राॅनिक और सामग्री के रूप में दी जाने वाली जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया। राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत आवेदन सीधे कार्यालय में अथवा डाक से प्रेषित किए जा सकते है। प्रत्येक आवेदन के साथ आवेदक स्वंय का पता लिखा लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य किया गया है। यदि लिफाफा संलग्न नही है तो संबंधित लोक सूचना अधिकारी आवेदक को पता अंकित लिफाफा संलग्न करने के लिए कह सकता है यदि लिफाफा संलग्न करने से आवेदक द्वारा कोताही अथव मना किया जाता है तो आवेदन आवेदक को मूलतः लौटाया जाए। आयुक्त श्री त्रिवेदी ने बीपीएलधारियों को जानकारी प्राप्ति में दी गई सहूलियतों को भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि बीपीएलधारी जिस क्षेत्र का रहवासी होगा उसी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कार्यालयों में बीपीएल कार्ड सूचना के अधिकार के तहत मान्य किया जाएगा अर्थात निकाय क्षेत्र का बीपीएल आवेदक यदि किसी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय में बीपीएल कार्ड के आधार पर कार्यालयीन जानकारी प्राप्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत करता है तो वह मान्य नही किया जाएगा। अन्य प्रत्येक के लिए आवेदन के साथ दस रूपए का पोस्टल आर्डर, स्टाम्प अथवा नगद राशि जमा करनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकार तहत प्राप्त आवेदन अधिकतम एक विभाग को अंतरण किया जा सकता है। अंतरण किए गए विभाग को मूलतः आवेदन के साथ-साथ उल्लेखित फीस भी अंतरण करनी होगी। राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत किन-किन बिन्दुआंें पर जानकारी नही दी जा सकती है पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाधिकारी और कर्मचारियों ने  सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में अपनी शंकाओं का समाधान आयुक्त श्री त्रिवेदी से जाना। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए जिले के बाल वैज्ञानिक चयनित हुए

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन विगत दिनों देवास में किया गया था जिसमें जिले के बाल वैज्ञानिकों ने प्रदेश स्तर अव्वल स्थान हासिल किया है और वे सभी आगामी राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन जो 27 से 31 दिसम्बर तक चंडीगढ में आयोजित किया गया है के लिए चयनित हुए है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती चारूलता सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर और सीनियर दोनो वर्गो में जिले के प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। सीनियर वर्ग में ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल की छात्रा कु सूयांशी अग्रवाल ने गु्रप चेंजिंग क्रोपिंग पेटर्न एण्ड कार्बन फूट इन विदिशा पर शोध कार्य प्रस्तुत किया जो प्रदेश स्तर पर प्रथम था। सीनियर वर्ग में ही नवांकुर हायर सेकेण्डरी स्कूल बासौदा की छात्रा कु प्रिया शर्मा ने शहरी क्षेत्र में गौरेया के विलुप्त होने के कारण शोध प्रस्तुत किया। जूनियर वर्ग में ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल के छात्र देव चावला ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है इनके द्वारा स्थानीय क्षेत्र में मौसम से जुड़ी बीमारियों पर अध्ययन शोध कार्य किया गया है। विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाईयां दी।

दावे आपत्तियां प्राप्ति की अवधि बढ़ी

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2016 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि फोटो निर्वाचक नामावली के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्त करने की पूर्व अंतिम तिथि 30 नवम्बर में वृद्धि की गई है जिसके अनुसार अब दावे आपत्तियां 15 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएगी। सभी बूथ लेबव आफीसर अपने-अपने मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन समय पर बैठेगे और दावे आपत्तियो के आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरे हुए प्राप्त करेंगे।  युवा मतदाता विशेषकर जिनकी आयु एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष हो रही है उन सभी से अनुरोध किया गया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में प्रमुखता से जुडवाए इसके लिए फार्म-6 अब तक यदि भरा नही है तो अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक जमा कराएं और बीएलओ से प्राप्ति रसीद अवश्य लें।

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) श्री एमबी ओझा ने विदिशा जिले की कृषि उपज मंडी समितियों के उप निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कृषि उपज मंडी समिति बासौदा के लिए रिटर्निंग आफीसर बासौदा तहसीलदार श्री शत्रुघ्न सिंह चैहान को तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर अतिरिक्त तहसीलदार बासौदा श्रीमती निधि वर्मा को इसी प्रकार कृषि उपज मंडी समिति लटेरी के लिए रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया को और सहायक रिटर्निंग आफीसर नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को नियुक्त किया है।

वायु सेना भर्ती रैली सतत जारी, पहले दिन पांच हजार चार सौ आवेदक शामिल हुए

जिला मुख्यालय पर वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है एसएटीआई के परिसर में आयोजित भर्ती रैली के पहले दिन गु्रप वाई (गैर तकनीकी) के लिए 19 जिलो के अभ्यर्थी शामिल हुए। सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी डाॅ नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पहले दिन पांच हजार चार सौ आवेदक शामिल हुए। स्कीन टेस्ट के उपरांत तीन हजार दो सौ आवेदक परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से पहले टेस्ट में तीन सौ आवेदक उत्तीर्ण हुए है जिनका शुक्रवार को द्वितीय टेस्ट लिया जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 दिसम्बर)

$
0
0
नपा ने षुरू किया विषेष स्वच्छता अभियान

jhabua news
झाबुआ---नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एम आर निंगवाल के मार्गदर्षन में तथा कमलेष जायसवाल के नेतृत्व में नगरपलिका के जहांगीर कुरैषी एवं राकेष कटारा द्वारा वार्ड क्रमांक 11 से विषेश स्वच्छता एवं सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। प्रथम दिन वार्ड क्रमांक 11 में नगरपालिका की विषेश टीम लगाई जाकर नालियों की सफाई करवाई गई। वही नगरपालिका अध्यक्ष के अनुसार पूरे नगर के 18 वार्डो में विषेश स्वच्छता अभियान को तत्परता से चलाया जाकर प्रत्येक वार्ड में टीम लगाकर सफाई अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप दिया जावेगा। नगरपालिका सीएमओ निंगवाल के अनुसार नगर के सज्जन रोड स्थित छोटा तालाब एवं बहादुर सागर में सफाई अभियान तेजी से चलाया जाकर स्वच्छ झाबुआ सुंदर झाबुआ के सपनों को साकार किया जायेगा।

भाजपा संगठन के निर्वाचन को लेकर श्री मौर्य ने विषेश बैठक में दिये टिप्स
  • स्थानीय समिति एवं मंडल निर्वाचन के लिये चुनाव अधिकारी की घोशणा की गई 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बुधवार को दोपहर में अनास नदी के तट स्थित दुधेष्वर महादेव मंदिर परिसर में विषेश बैठक प्रदेष भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य की उपस्थिति में आयोजित की गई । इस अवसर पर जिले के विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, प्रदेष अजजा मोर्चा के प्रादेषिक महासचिव कल्याणसिंह डामोर,  जिले के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चे के अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोश्ठो के जिला संयोजकगण, नगरपालिका एवं नगरपरिशदों के भाजपा समर्थित अध्यक्षगण, मंडी समितियों के भाजपा समर्थित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, जनपदों में भाजपा समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,प्रदेष स्तरीय पदाधिकारीगण, जिले के सभी मंडल अध्यक्षो, विपणन सहकारी समिति के भाजपा समर्थित अध्यक्ष सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने इस बैठक में सहभागिता की । बैठक में  संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचेन अधिकारी अमरदीप मोैर्य ने विस्तार से मार्गदर्षन देते हुए बताया कि  इन चुनावों में उर्जावान एवं पार्टी के लिये निश्ठापूर्वक कार्यकरने वाले  पदाधिकारियों का चयन किया जावेगा तथा पूरी पार दर्षिता के साथ संगठन के निर्वाचन सम्पन्न कराये जावेगें । श्री मौर्य ने कहा कि भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर ऐसे लोगों का  निर्वाचन किया जावेगा जो सर्वमान्य होकर पार्टी को एकसूत्र में बांधे रखने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करें । जिला  भाजपा अध्यक्ष षैलैश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे सर्वानुमति से तय किये निर्णय के अनुसार 4,5,6 एवं 7 दिसंबर को जिले के सभी मंडलों में स्थानीय समितियों के निर्वाचन सम्पन्न होगें तथा समितियों  के चुनाव में दावे आपत्ती 8 दिसम्बर को प्राप्त किये जावेगें व 9 दिसम्बर को उनका निराकरण होगा । इसी तरह 10 एवं 11  दिसम्बर को जिले के सभी मंडलों के निर्वाचन संपन्न होगें । मंडलों के निर्वाचन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य द्वारा खवासा मंडल के लिये  धनसिंह बारिया, थांदला के लिये विजय चैहान, मेघनगर के लिये अनोखीलाल मेहता, पेटलावद के लिये प्रवीण सुराणा, रायपुरिया के लिये विष्वास सोनी, पारा के लिये दौलत भावसार, रामा के लिये ष्यामा ताहेड, रानापुर के लिये राजू डामोर, झाबुआ गा्रमीण के लिये पुरोशोत्तम प्रजापति, कल्याणपुरा के लिये विजय नायर तथा नगर मंडल झाबुआ के लिये मनोहर सेठिया को  निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है । श्री दुबे एवं अमरदीप मौर्य के अनुसार संगठन के निर्वाचन पूरी पारदर्षिता के साथ सम्पन्न किये जावेगें । इस बैठक को विधायक षांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर ने भी संबोधित किया ।

पिछले डेढ दषक से कालेज मैेदान पर किया जारहा है योगाभ्यास

jhabua news
झाबुआ---गुलाबी ठंड के बढने के साथ ही स्थानीय डिग्री कालेज के मैदान पर प्रातःकाल योगगुरू जितेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्षन में प्रातःकालीन योगाभ्यास करने वालों की संख्या में इन दिनों काफी इजाफा हो रही है । ठंड बढने के बाद भी प्रातःकालीन मार्निग वाॅक करने वाले लोगों द्वारा खेल मैदान में योगाभ्यास करने वाले वृद्धो से लेकर बच्चे तक इसमें सहभागी हो रहे है ।श्री सोलंकी के अनुसार प्रातः 7 बजे तक नियमित रूप  से योगाभ्यासी  यहां बैठ कर ताडासन, सर्वांगासन, अर्द्धमत्स्येन्द्रासन, वज्रासन, भा्रमरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपाल भांती एवं यौगिक क्रियाएं  करते है । योगाभ्यासी महेन्द्र षर्मा, संतोशराव देषमुख, महेषचन्द्र षाह, वीरेन्द्र सिसौदिया, भूपेष सिंगोड, दिनेषचंद्र जैन,अष्विन मुलेवा, नीतिन जैन, श्रीप्रकाष मिश्रा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अमरसिंह मौरे, प्रितेष जैन, योगेन्द्रसिंह चैहान, कांतिलाल भूरिया, रेमसिंह डामोर, कमलेष षर्मा, राजेन्द्र सोनी, रसूल ओहारी,सीताराम डामोर, सुबोध पेंटर, योगेन्द्र,  आदि द्वारा प्रतिदिन कालेज मैदान पर  आकर योगाभ्यास एवं मार्निग वाक किया जारहा है । खेल मैदान मे आये दिन विभिन्न आयोजन होते रहते है तथा टेंट आदि लगाने के बाद खोदे गये गड्ढों को पूरा नही जाता है जिससे अल सुबह मार्निंग वाक करने वालो को असावधानीवष कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । मैेदान मे आयोजन के बाद  खाने पीने की सामग्री के अलावा चाय के  कप ,प्लास्टीक की पानी खाली बोतले, एवं कचरा भी साफ नही किया जाता है जिससे से मेदान की सुंदरता को दाग लगता है । वही वाहन सीखने वाले भी बेतरित तरिके से यहां आये दिन वाहन चलाते रहते है जिससे युवा खिलाडी जो मैदान पर विभिन्न खेल,क्रिकेट आदि खेलते है को परेषानिया झेलना पडती है । पिछले डेढ दषक से अधिक समय से खेल मैदान के सीमेंट चबुतरे पर योगाभ्यासी लोगों द्वारा नियमित  योग क्रियाएं की जारही है । और इस चबुतरे पर टीन षेड लगाने की मांग पूर्व में भी मार्निंग क्लब के सदस्यों द्वारा की जाचुकी है तथा तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत को ज्ञापन भी सौपा गया था और उन्होने प्रकरण नगरपालिका को भेजा था किन्तु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही हो पाई है । साधन सुविधाओं के अभाव में भी मार्निंग क्लब के सदस्यगण नियमित रूप  से अपना योगाभ्यास कर रहे है निष्चित ही यह नगर के लिये गौरव की बात है ।

हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व विकलांग दिवस, हुआ निःशक्त प्रतिभाओं सम्मान

jhabua news
झाबुआ---विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर जिला स्तर पर कलेक्टर श्रीमति अरूणा गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2015 के अवसर पर इस वर्ष तीन दिवसीय (दिनांक 2, व 3 दिसम्बर 2015) आयोजन किया गया । आयोजन के द्वितीय दिवस 3 दिसम्बर 2015 को प्रातः 11.30 बजे से निःषक्तजनों की सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निःषक्तता की समस्त श्रेणीयों में आयुवर्ग वार चित्रकला एवं सांस्कृतिक प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निषीबाला सिंह पेरेन्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष यषवन्त भण्डारी, उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ की प्राचार्य श्रीमति आयषा कुरैषी, श्रीमति अर्चना राठौर श्री जयन्त बैरागी जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी जी पी ओझा मानव अधिकार आयोग के प्रदीप रूणवाल व मनोज जैन सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिसमें गायन नृत्य एवं अभिनय की विधाओं द्वारा निःषक्तजनों की मुख्यतः जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास के बालकों-बालिकाओं ने आयुवर्गग में निःषक्ततावार अपनी प्रस्तुतियों  से उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया  । इस अवसर पेरेन्ट्स सोसायटी फोर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज श्री यषवन्त भण्डारी ने अपन उद्बोधन में कहा कि, हम बहुत भाग्यषाली हे कि हमें निःषक्तजनों की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है निःषक्तजनों की सेवा में निरन्तर सेवारत रहने का संकल्प दोहराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निषीबाला सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि निःषक्तजनों की सेवा करना हमारा परम कर्तवय है और इस सेवा में हमारा सहयोग करने वाले व्यक्तियों एंव संस्थाआंे को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहाॅ उपस्थित निःषक्तजनों के चेहरे पर खुषी में आपकी निस्वार्थ सेवा के भाव स्पष्ट झलकते है और यही सबसे बड़ संतोष है । मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रदीप रूणवाल ने कहा कि यहाॅ उपस्थित हर ब्यक्ति किसी न किसी रूप में अलग प्रकार की शक्तियों से परिपूर्ण है और यही उसकी पूर्णता है । उत्कष्ट विद्यालय की प्राचार्या आयषा कुरैषी ने अपने प्रभावी और अेाज भरे उद्बोधन से निःषक्त बच्चों मेंमें उर्जा का प्रसार किया । परियोजना अधिकारी जी पी ओझा ने अपने उद्बोध्णन में फेसबुक के स्ंस्थापक मार्क जुकरबर्ग का उदाहरण देते हुए बताया कि वे भी कलर ब्लांईंडनेस से ग्रस्त है और उन्होंने एक नया किर्तिमान बनाया है षिक्षा के लिए 30 खरब रूपयों का दान देकर । सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एसन छात्रावास के बालक-बालिका, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया, आज़ाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, समन्वय सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उपसंचालक सामाजिक न्याय के गजेन्द्र सिंह पंवार, कुसुम कनेष श्रीमति गगरानी, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र व सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में अरूण महाकुड मयूर  वैंषम्पायन, प्रवीण भाबोर, मनोज वसुनिया, उमेष पटेल, बी एल अहिर, अरूण यादव, संगीता परमार एलिजाबेथ रावत, अरूण यादव, दलसिंह ढाॅंक महेष देवदा दीपक डामोर, कचरा, कमलेष  ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया । उपरान्त दो दिवस में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों खेलकूद ,सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को उपस्थित अतिथीयों के कर कमलों से पुस्कृत किया गया अंत में उपस्थित अतिथियों, पालकों अभिभावकों, षिक्षकों का व प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त जनांे साथ ही प्रेस व मिडिया का आभार कार्यक्रम के संचालक संस्था के प्रबन्धक शैलेन्द्र सिंह राठौर माना ।

ग्राम सनोड में रैली तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से समझाया मिशन इन्द्र धनुष का महत्व

झाबुआ----विगत 2 दिसम्बर को ग्राम सनोड में क्षैत्रीय प्रचार निर्देशालय एवं स्वास्थ्य विभाग रानापुर के सहयोग से मिशन इन्द्र धनुष के अन्तर्गत एक दिवसीय जनजाग्रती संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन इन्द्र धनुष पर आम ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी, रैली में जनप्रतिनिधियों तथा आम ग्रामीण जन ने बडी संख्या में भाग लिया, रैली ग्राम के विभिन्न मार्गो से निकलकर सभा स्थल पर पहुॅची। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर तथा स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता व प्रशन मंच आयोजित किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागीयों को विभाग द्वारा जिसमें टिकाकरण का महत्व एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया गया। जन जागरूकता एवं नुकक्ड नाटक के माध्यम से समस्त ग्रामवासी एवं धात्री महिलाओं को टिकाकरण के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिलीप सिंघाड थे। इस अवसर पर डाॅ. एन.के. पठान मेडिकल आफिसर ने ग्रामीण जनो को टिकाकरण के महत्व कि जानकारी दी उन्होने कहा की 0 से 2 वर्ष के सभी बच्चें का टिकाकरण कराना अति आवश्यक है ताकि बच्चा 8 जानलेवा बिमारियों से बच सके। गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टिकाकरण होना चाहिये ताकि गर्भ में पल रहा बच्चा पूर्ण स्वस्थ हो। इस अवसर पर डाॅ. जगदीश भाबोर ने बताया की गर्भवती माताओं को अपने पोषण आहार के प्रति सजग रहना चाहिये ताकि बच्चा बौेद्धिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हो। इस अवसर पर क्षैत्रिय प्रचार सहायक के.के. ग्राठिया ने बताया की झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले के चयनीत ग्रामों में विभाग द्वारा मिशन इन्द्र धनुष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें ताकि आदिवासी बहुल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणो तक मिशन इन्द्र धनुष टीकाकरण की जानकारी पहुचाई जा सके। श्री गाठिया ने बताया की 6 बार आप लोगो को अस्पताल जाना है, और 7 टिके लगवाना है तथा 8 बिमारियों से मुक्ति पाना है। इस अवसर पर आम ग्रामीणों को नुक्कड नाटक तथा गीतों के माध्यम से टिकाकरण के महत्व को समझाया गया। स्वस्थ गर्भवती माता प्रतियोगिता में विजेता रही सरला नानो तथा स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में वैधान राठोड को अतिथी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री क्रिस्टोफर भुरिया क्षैत्रीय प्रचार सहायक झाबुआ ने किया।

राणापुर में पार्षद के उप निर्वाचन के लिए एसडीएम झाबुआ नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिला झाबुआ की नगर पंचायत रानापुर के पार्षद उप निर्वाचन 2015 हंेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर संपूर्ण निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न करने के लिए आदेशित किया है। तथा निर्वाचन मतदान दल का गठन/मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति/मतदान दलों का प्रशिक्षण एवं सुरक्षा कर्मियों को वाहन उपलब्घ कराना, मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुचाना एवं वापस लाने की व्यवस्था आदि करने के लिए आदेशित किया हैै

जिले के लिए स्थानीय अवकाश

झाबुआ---कलेक्टर द्वारा वर्ष 2015 के लिये संपूर्ण जिला झाबुआ की सीमा क्षेत्र के लिए 4 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार टंट्या मामा भील की पुण्य तिथि 4 दिसम्बर शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय/उप कोषालय तथा बैंको के लिये प्रभावशील नहीं रहेगा।

विश्व विकंलाग दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ---आज गुरुवार 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में निःशक्त जनो के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं खेल प्रतियोगिताओ तथा संास्कृतिक कार्यक्रम में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशिबाला सिंह जिला समन्वयक समेकित छात्रवृत्ति योजना श्री ज्ञानेन्द्र ओज्ञा, मानव अधिकार आयोग मित्र श्री प्रदीप रूनवाल एवं श्री मनोज जैन, समाजसेवी श्री यशवंत भण्डारी, श्रीमती अर्चना राठौर एवं श्री जयेन्द्र बैरागी ने बच्चो को संबोधित किया एवं बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र राठौर ने किया।

षासकीय कार्य में बाधा प्रकरण पंजीबद्ध 
     
झाबुआ---फरियादी दरियावसिंह पिता वेस्ता मुझाल्दा, उम्र 49 वर्ष नि0 एलआईसी आॅफिस झाबुआ ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता शंातिलाल अहेरिया, निवासी झाबुआ ने फरि0 को एलआईसी पाॅलीसी की राशी नहीं मिलने की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर बोला कि मेरा बीमा ओमप्रकाश शर्मा ने किया था। मैं उसे भी नहीं छोडुगा, कहकर शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 737/15, धारा 353,294,506 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

धार्मिक भावना को ठेस पहॅुचाने का प्रकरण पंजीबद्ध 
         
झाबुआ---फरियादी बसु पिता खुमचन्द्र भाबर, उम्र 28 वर्ष निवासी बोरवा ने बताया कि आरोपी देवचन्द्र पिता रूमाल अमलियार, निवासी बोरवा का आया व फरि0 से बोला कि तु बडा पुजारी बनता है। लोगों को बेवकुफ बनाता है, कहकर कालका माताजी की तस्वीर फेंक दी, जिससे वह फुट गयी, जिससे फरि0 की धार्मिक भावना को ठेस पहॅुची। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 393/15, धारा 295 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का प्रकरण पंजीबद्ध 
         
झाबुआ---पुलिस थाना कल्याणपुरा ने बताया कि मृतिका अनिता की शादी 08 वर्ष पहले आरोपी जबरिया पिता कसन हटिला, उम्र 23 वर्ष निवासी नवापाडा से हुई थी, तब से आरोपी शराब पीकर परेशान करता था, जिससे मृतिका ने तंग आकर जहरीली दवाई पी ली थी, जिसे ईलाज हेतु सीएच झाबुआ में भर्ती कराया गया। ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। मर्ग जाॅच पर से प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 244/15, धारा 306 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध 
      
झाबुआ---फरियादी भारत पिता धुलिया कटारा, उम्र 23 वर्ष, निवासी पांचखेरिया ने बताया कि मृतक धुलिया पिता दीता कटारा, उम्र 45 वर्ष निवासी पांचखेरिया की अज्ञात कारण से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 52/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images