Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

जदयू का चुनाव चिह्न तीर के स्थान पर चक्र करने पर विचार : नीतीश

0
0
chakra-instead-of-arrow-will-be-jdu-symbol
पटना,03 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड(जदयू)चुनाव चिह्न तीर को बदलकर चक्र करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। श्री कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के तीर के ही तरह अन्य दलों के चुनाव चिह्न होने की वजह से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है ।उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि तीर के ही तरह के चुनाव चिह्न दूसरे दलों के भी होने की वजह से जदयू को हजारों मतों का नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का चुनाव चिह्न तीर-धनुष है जो जदयू के तीर के समान है ।उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच चुनाव चिह्न बदलने पर गंभीरता से विचार-विमर्श चल रहा है और उम्मीद है जल्द ही इसे बदल दिया जायेगा। 

इस बीच,पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चुनाव चिह्न को लेकर भ्रम की स्थिति होने की वजह से पार्टी को चार सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि चुनाव आयोग से उसे चक्र चुनाव चिह्न मिल जायेगा। श्री त्यागी ने कहा कि जनता दल के विभाजन से पहले उसका चुनाव चिह्न चक्र ही था।जनता दल का जदयू और जनता दल सेकुलर के रुप में विभाजन हुआ था।उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में आयोग से मिलकर चुनाव चिह्न चक्र आवंटित करने का जल्द ही आग्रह करेगी। एक जदयू नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी को चुनाव चिह्न में भ्रम हो जान की वजह से करीब 15 हजार मतों का नुकसान हुआ।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि जदयू को चक्र चुनाव चिह्न दे दिया जाता है तो भ्रम की स्थिति नहीं होगी और पार्टी को नुकसान नहीं होगा। 

औरतों की इज्जत करता हूं, इसलिए उनका फेवरेट हूं : शाहरुख

0
0
women-loves-me-becouse-i-respect-women-shahrukh-khan
मुंबई 03 दिसंबर, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि वह औरतों की इज्जत करते हैं इसलिए सब लड़कियां उन्हें प्यार करती हैं। शाहरूख ने कहा,“ मैं जो करता हूं, वो कोई भी लड़का करेगा या वो मेरी स्टाइल को कॉपी करेगा तो उसकी गर्लफ्रेंड मुझसे ही प्यार करेगी न।” उन्होंने कहा,“ मेरी इमेज और रेपुटेशन रोमांटिक हीरो की बन गई है। कई बार तो इस बात का निर्देशकों पर भी दबाव रहता है। इसलिए वे मेरी फिल्मों में रोमांस का एंगल डालते हैं। मैं सिर्फ कहानी और किरदार को जीता हूं, बाकि तो निर्देशक, टेक्नीशियंस और कैमरामैन इसे निखार कर सामने लाते हैं। 

मेरी इमेज भले ही रोमांटिक एक्टर की हो लेकिन अंदर से मैं एक्शन स्टार हूं।” शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी वाली फिल्म 18 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है । शाहरुख ने कहा,“ मेरी और काजोल की जोड़ी को सबने बहुत पसंद किया है। हम अपने काम को लेकर सामान्य विचार रखते हैं। हमें पता नहीं कि हम अच्छे लग रहे हैं। शायद इसलिए भी स्क्रीन पर ज्यादा अच्छे लगते हैं।कई बार हमारे रोमांटिक सॉन्ग फैंस को एक जैसे भी लगते हैं। जैसे हाल ही में आया ‘गेरुआ’ को ‘सूरज हुआ मद्धम’ से जोड़ा जा रहा है। दरअसल, प्यार का इजहार एक जैसा होता है इसलिए शायद कई बार गाने एक जैसे भी लगते हैं ।

तमिलनाडु के लिए एक हजार करोड़ रुपये की घोषणा

0
0
modi-releaf-for-chennai
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु के लिए आज एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल राहत राशि की घोषणा करते हुए इस राज्य के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और राज्य को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चेन्नई शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार तत्काल इस राशि को जारी करेगी। पहले जारी की गई 9 अरब 40 करोड़ रुपये की राशि से यह ज्यादा है। मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने कहा कि जरूरत के इस समय में केन्द्र सरकार तमिलनाडु के लोगों के साथ है। इससे पहले सुश्री जयललिता ने प्रधानमंत्री से राज्य में राहत कार्य चलाने का आग्रह किया क्योंकि लगातार बारिश के कारण इस राज्य में भारी नुकसान हुआ। श्री मोदी ने यहां के निकट अराक्कोनम में राजली नौसेना हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों की फोटो प्रदर्शनी देखी और बाढ़ की स्थिति के बारे में अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने चेन्नई,कांचीपुरम और तिरुवलूर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और बारिश के कारण हुए नुकसान को देखा। राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने चेन्‍नई और तमिलनाडु के अन्‍य हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। तमिलनाडु के राज्‍यपाल डॉ. के. रोसैया को भेजे संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, “तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और अन्‍य हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण हुई मौतों और बुनियादी सुविधाओं के भारी नुकसान के समाचार से मुझे बेहद दुख पहुंचा है।”

श्री मुखर्जी ने लिखा, “ राहत और बचाव के प्रयास जारी हैं और मुझे विश्‍वास है कि तमिलनाडु की जनता इस त्रासदी का साहस और गरिमा के साथ मुकाबला करेगी। मैं इस त्रासदी में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति समवेदना और इस आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति व्‍यक्‍त करता हूं।”  इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और आंध्र प्रदेश समेत बाढ़ से प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन देते हुये कहा है कि केंद्र सरकार प्रभावित लोगों के बचाव एवं राहत कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में चर्चा का जवाब देते हुए यह आश्वासन दिया। लोकसभा में नियम 193 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा हुई जबकि राज्यसभा में द्रमुक की सदस्य कनिमोझी द्वारा दिये गये नोटिस पर अल्पकालिक चर्चा हुई। गृहमंत्री ने दाेनों सदनों को बताया कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और वह कल आंध्र प्रदेश तथा पुड्डुचेरी भी जायेंगे। केंद्र सरकार ने इन इलाकों में राहत कार्य एवं बचाव कार्य के लिये सेना, नौसेना, वायुसेना और राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की टीमों को भेजने के साथ चिकित्सकों की टीमें भी भेज दी हैं और एक-दो दिन के भीतर एक केंद्रीय दल बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने जायेगा और उसकी रिपोर्ट के बाद उनकी अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में अतिरिक्त सहायता देने के बारे में निर्णय लिया जायेगा।

चेन्नई में सड़क,रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और चेन्नई हवाई अड्डे को छह दिसम्बर तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य के कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी भरने से कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये हैं। राज्य के दक्षिणी जिलों में भी कई हिस्सों में आज भी बारिश हुई और बारिश के कारण बिगड़े हालात के बीच दक्षिण रेलवे ने आज चेन्नई सेंट्रल स्टेशन और चेन्नई एग्मोर स्टेशन के बीच कई ट्रेनों को आज रद्द कर दिया । बाढ़ के कारण कई बैंको की शाखाओं में कामकाज प्रभावित हुआ है और बैंकों ने ग्राहकों का पैसों के लिए एटीएम मशीनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। सूत्राें ने बताया कि प्रशासन बाढ़ जैसी कोई स्थिति पैदा होने पर उससे निपटने के प्रयासों में लगा है। इस बीच भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) ने देश भर में संगठन के चार लाख से अधिक सदस्यों से बाढ़ पीडिताें की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। 

फीफा 2026 विश्वकप में खेल सकती हैं 40 टीमें

0
0
40-teams-will-play-in-fifa-2026-world-cup
ज्यूरिख, 03 दिसंबर, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के 2026 में होने वाले फुटबॉल विश्वकप में 40 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। फीफा की कार्यकारी समिति की सुधार पैकेज पर गुरुवार को हुई बैठक में विश्वकप के दौरान आठ टीमों के बीच हाेने वाले 32 मैचों को बढ़ाने पर विचार किया गया। अगर यह पैकेज स्वीकार हो जाता है तो फीफा के 209 संघों की सहमति के बिना ही यह नीति बन जाएगी। 

2026 में हाेने वाले फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी के लिए अगले वर्ष बोली लगाई जाएगी जिसमें अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको संभावित उम्मीदवार हैं। इनमें अमेरिका सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2013 में यूएफा के अध्यक्ष माइकल प्लातिनी ने भी विश्वकप में 40 टीमों को शामिल करने का सुझाव दिया था। 

अविभाजित भारत से लूटे गये‘कोहिनूर’पर पाकिस्तान का असली हक

0
0
pakistan-claim-on-kohenoor
लाहौर 03 दिसंबर, ब्रिटेन की महारानी के शाही ताज में जड़े प्रसिद्ध ऐतिहासिक हीरे ‘कोहिनूर’ पर अब तक भारत सरकार ही दावा पेश करती रही है लेकिन अब पाकिस्तान ने भी इस पर अपना मालिकाना हक दिखाते हुए इसकी वापसी की मांग की है। पाकिस्तान के एक अटार्नी जावेद इकबाल जाफरी ने आज बताया कि उन्होंने अदालत में इस संबंध में याचिका दायर की है कि 105 कैरेट के इस हीरे को पाकिस्तान को वापस दिया जाये । याचिका में कहा गया है कि ब्रिटेन अविभाजित भारत से जबरन कोहिनूर ले गया । कोहिनूर हीरा मौजूदा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तत्कालीन स्थानीय शासक का था। जाफरी ने लाहौर की एक अदालत में कल याचिका दायर की , जिसमें उन्होंने माैजूदा ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को प्रतिवादी बताया है। 

याचिका में टावर आॅफ लंदन में प्रदर्शित कोहिनूर को पाकिस्तान को लौटाने की मांग की गई है। ब्रिटेन के तत्कालीन उपनिवेश भारत के गर्वनर जनरल ने 1850 में इस हीरे को महारानी विक्टोरिया को तोहफे के रूप में देने का इंतजाम किया था। श्री जाफरी का कहना है कि कोहिनूर को वापस करके महारानी का कद और ऊंचा उठ जायेगा। यह हीरा अवैध तरीके से लिया गया था । इसे छीनना और लूटना एक निजी और अवैध हरकत थी, जिसे किसी भी कानून के तहत वैध नहीं ठहराया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 2010 में भारत के दौरे पर आये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने साक्षात्कार में कहा था कि कोहिनूर लंदन में ही रहेगा। उन्होंने कहा था कि अगर एक बार हीरे को वापस लौटाने की हामी भर दी जाये तो पता चलेगा कि पूरा ब्रिटिश संग्रहालय अचानक खाली हो गया। 

दिल्ली के विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने को मंजूरी

0
0
delhi-mla-salary-increase
नयी दिल्ली, 03 दिसंबर, दिल्ली विधानसभा ने विधायकों के वेतन और भत्तों को बढ़ाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। विपक्ष के विरोध और वाॅकआउट के बीच सदन ने विधायकों के वेतन और भत्ते बढ़ाने के विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। इसके बाद दिल्ली के विधायकों का हर माह सभी वेतन भत्तेे मिलाकर 2 लाख 35 हजार रूपए हो जाएगा। विधायकों का मूल वेतन 12 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही का भत्ता एक हजार रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए हो जाएगा। विधायकों की हर वर्ष वेतन वृद्धि पांच हजार रुपए होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे व्यावहारिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे विधायकों के लिए काम करने लायक स्थिति बनेगी। यात्रा भत्ता छह हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए और विधानसभा क्षेत्र में दफ्तर आदि के किराए के रूप में 25 हजार रुपए मिलेंगे। 

विधायकों के कार्यालय के फर्नीचर आदि के लिए एक कार्यकाल के दौरान एक लाख रूपये एकमुश्त दिया जाएगा। दफ्तर के अन्य साजो सामान के लिए भी पूरे कार्यकाल में एक बार 60 हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा लैपटॉप, माेबाइल फोन और प्रिंटर आदि के लिए भी प्रत्येक कार्यकाल के दौरान प्रत्येक विधायक को एक लाख रूपये की रकम दी जाएगी। विपक्ष के नेता बिजेंद्र गुप्ता ने विधेयक का विरोध किया है। जब विधेयक पेश हो रहा था तो वह सदन से उठकर चले गए। उन्होंने कहा कि वेतन में 400 फीसदी की वृद्धि समझ से परे है। बहुत से ऐसे काम है जिनको करना जरूरी है और इसके लिए खूब पैसे की जरूरत है सरकार को चाहिए कि वह प्राथमिकताएं तय करे। 

अब विधायकों को टेलिफोन बिल चुकाने के लिए भी प्रतिमाह आठ रुपये के स्थान पर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे और उनके दफ्तर के कर्मचारी के लिए प्रतिमाह 70 हजार रुपये की रकम दी जाएगी। विधायक अब लग्जरी गाड़ियों में घूमते नजर आएंगे। वेतन में संशोधन के बाद अब विधायकों को कार खरीदनें के लिए चार लाख रूपये की जगह 12 लाख रुपये का कर्ज मिल सकेगा, यहीं नहीं घूमने फिरने के लिए भी 50 हजार रुपये की जगह अब तीन लाख रुपये दिए जाएंगे, जिसमें यात्राएं भी शामिल होंगी, विधायकों की पेंशन भी सात रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 15 हजार रुपये प्रतिमाह हो गई है। 

पटना के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत 39 अधिकारी स्थानान्तरित

0
0
big-transfer-in-bihar-administration
पटना 03 दिसम्बर, बिहार सरकार ने आज पुलिस और प्रशासनिक महकमें में व्यापक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के 28 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 11 अधिकारियों के तबादले कर दिये। सामान्य प्रशासन एवं गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार सरकार ने पटना, कटिहार, गया, पूर्णियां,मधुबनी,दरभंगा, कैमूर,रोहतास,लखीसराय,सुपौल और किशनगंज के जिलाधिकारी तथा पटना,गया,सुपौल,शिवहर और लखीसराय जिलों के पुलिस अधीक्षकों का स्थानान्तरण कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार पटना की जिलाधिकारी प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा का स्थानान्तरण बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अपर मिशन निदेशक के पद पर किया गया है,वहीं गया के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल को पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह के पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पटना में सहायक के पद पर किया गया है जबकि गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को पटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ललनजी को कटिहार,नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल को पूर्णियां,दरभंगा के जिलाधिकारी कुमार रवि को गया,पूर्णियां के जिलाधिकारी बालामुरुगन डी को दरभंगा,पथ निर्माण के संयुक्त सचिव राजेश्वर प्रसाद सिंह को कैमूर, श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक उदय कुमार सिंह को लखीसराय,पंचायती राज के निदेशक बैजनाथ यादव को सुपौल,बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना गिरिवर दयाल सिंह को मधुबनी,किशनगंज के जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को रोहतास,बिहार कौशल विकास मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पंकज दीक्षित को किशनगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह,मधुबनी के जिलाधिकारी कुलदीप नारायण को पंचायतीराज का निदेशक, कैमूर के जिलाधिकारी देवेश सेहरा को बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक,रोहतास के जिलाधिकारी संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,लखीसराय के जिलाधिकारी गोपाल मीणा को श्रम संसाधन विभाग में नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक,कटिहार के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना निदेशक,सुपौल के जिलाधिकारी एम. रामचन्द्रुडु को प्राथमिक शिक्षा विभाग निदेशक तथा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर.लक्ष्मणन को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। 

अधिसूचना के अनुसार केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईएएस अधिकारी राघवेन्द्र भागलपुर जिले के नवगछिया,धर्मेन्द्र कुमार पश्चिम चंपारण के बगहा,योगेन्द्र सिंह को पटना सिटी नवदीप शुक्ला को भोजपुर जिले के आरा,सुब्रत कुमार सेन को पटना जिले के बाढ़,नवकिशोर चौधरी को जहानाबाद,जितेन्द्र गुप्ता को कैमूर जिले के मोहनिया,सुश्री रंजीता को मुजफ्फरपुर पश्चिम का अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है वहीं श्रीमती शैलजा शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार पटना की पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण ) गरिमा मलिक को गया का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सुपौल की पुलिस अधीक्षक श्रीमती किम को बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) 12 सहरसा के समादेष्टा(कमांडेंट),शिवहर के पुलिस अधीक्षक अश्चिनी कुमार को बीएमपी 14 पटना के समादेष्टा 
और लखीसराय के पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल को विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के पद पर स्थानान्तिरत किया गया है। 

इसी तरह, आर्थिक अपराध शाखा में पुलिस अधीक्षक कुमार एकले को सुपौल और बीएमपी 14 पटना के समादेष्टा स्वपना मेसराम जी को शिवहर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं बीएमपी 03 बोधगया के समादेष्टा अशोक कुमार को लखीसराय का पुलिस अधीक्षक के पद स्थानान्तरित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार बीएमपी एक पटना के समादेष्टा ललन मोहन प्रसाद को पटना का पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है जबकि विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर पदस्थापित पंकज कुमार राज को बीएमपी एक पटना का समादेष्टा के पद पर तबादला किया गया है। 

इलाज का खर्च देकर तलाक नहीं लिया जा सकता : सुप्रीम कोर्ट

0
0
divorced-can-not-be-given-the-cost-of-treatment--sc
नयी दिल्ली 03 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने अाज एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि पत्नी के इलाज में होने वाला खर्च देकर तलाक के लिए राजी नहीं किया जा सकता। न्यायमूर्ति एम वाई इकबाल और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की खंडपीठ ने तलाक से संबंधित एक मामले में कहा कि इलाज का खर्च देने के नाम पर बीमार पत्नी काे तलाक के लिए रजामंद करना गलत है। न्यायालय ने कहा कि पैसों की जरूरत के आधार पर समझौता करके शादी खत्म नहीं की जा सकती। खंडपीठ का कहना था कि हिन्दू विवाह अधिनियम के मुताबिक एक पति का यह कर्तव्य है कि वह बीमारी के वक्त अपनी पत्नी की सभी जरूरतें पूरी करे। खंडपीठ ने यह व्यवस्था उस फैसले के खिलाफ दी कि जिसमें एक महिला अपने पति से साढ़े 12 लाख रुपये लेकर तलाक देने को तैयार हो गई थी। 

महिला स्तन कैंसर से पीड़ित थी और उसे इलाज के लिए पांच लाख रुपये की जरूरत थी। न्यायालय ने कहा कि यह पति की जिम्मेदारी है कि वह अपनी बीमार पत्नी की चिंता करे, उसका इलाज कराए और उसकी सभी जरूरतों का ख्याल रखे। पत्नी के राजी होने पर भी पति उसे अकेला नही छोड़ सकता। हिंदू परंपरा के अनुसार किसी महिला का पति उसके लिए भगवान होता है। शीर्ष अदालत का कहना था कि पत्नी निःस्वार्थ भाव से अपने पति की सेवा करती है। ऐसे में जब पत्नी को अपने पति की सबसे ज्यादा जरूरत है तब वह उसे अकेला नही छोड़ सकता। न्यायालय ने पति को बीमार पत्नी के इलाज के लिए पांच लाख रुपये देने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई तब होगी जब महिला अपनी बीमारी से पूरी तरह ठीक हो जाएगी।

उत्तराखंड : चाय बगान की जमीन की खरीद को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म

0
0
  • एमडीडीए के एक चर्चित अधिकारी एक बार फिर चर्चाओं में !
  • देश की सुरक्षा से तो नहीं होगा खिलवाड़ !
  • 220 करोड़ में जो जमीन नहीं बिकी, आखिर सरकार दो हज़ार करोड़ में क्यों खरीदना चाहती है !

tea-garden-uttrakhand-land
देहरादून  (राजेन्द्र जोशी ):कितनी बिडम्बना है एक तरफ तो सरकार केंद्र सरकार से ग्रीन बोनस की मांग करती है और दूसरी तरफ हजारों पेड़ों को काट कर हरियाली को तहस-नहस करने पर आमादा है. एक तरफ देश की सीमा की तरफ विदेशी दुश्मनों को घुसपैठ तो क्या देखने तक की पाबन्दी है वहीँ दूसरी तरफ सरकार दुश्मन देश को ही देश के सर्वाधिक सुरक्षित इलाके में ठौर -ठिकाना दे रही है.और सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है जब कोई जमीन मात्र 220 करोड़ में आम बाज़ार में बिकने को थी तो सरकार उसमे से मात्र 1200 एकड़ के 1750 करोड़ दे रही है.
    
मामला देहरादून की शान समझे जाने वाले चाय बगान का है, सबसे पहले यह जमीन  पंडित नारायण दत्त तिवारी के शासन काल में सुर्ख़ियों में आई थी लेकिन तब से लेकर आज तक इसका सौदा  नहीं हो पाया , कभी सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के नाम की भी चर्चाएँ आम हुई तो कभी किसी और के लेकिन तब से लेकर आज तक यह जमीन सुर्ख़ियों में रही है. चर्चा है कि बीते माह पहले तक चाय बगान की समूची जमीन देहरादून साहित दिल्ली व कोलकाता तक के जमीनों की दलाली करने वालों के पास एक सौदे के रूप में था और इसकी कीमत तब मात्र 220 करोड़ आंकी गयी थी लेकिन इतनी कीमत में भी ग्राहक नहीं मिल रहा था, क्योंकि इतनी बड़ी रकम लगाने वाले इस बात से संतुष्ट नहीं थे कि कैसे यहाँ खड़े हजारों पेड़ों को कटा जायेगा और कैसे इस जमीन पर खड़े चाय के पेड़ों को रौंदा जायेगा, और कैसे इस भूमि का भू-उपयोग बदला जायेगा. इन सब बातों को लेकर यह जमीन नहीं बिक पा रही थी, लेकिन केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के आते ही मसूरी देहरादून प्राधिकरण सहित जमीनों पर नज़र रखने वाले सफेदपोशों की गिद्ध नज़र से यह बच नहीं पायी और उन्होंने इस जमीन को खरीदने के राह में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए एमडीडीए के एक चर्चित अधिकारी को वो सारी प्रशासनिक व न्यायिक शक्तियों से लैस कर दिया ताकि वह इस जमीन के रास्ते में आ रही क़ानूनी अडचनों को दूर कर उनकी कमाई का मार्ग प्रशस्त कर सके, इसके बाद शुरू हुआ जमीन की बोलो का खेल शुरू, चर्चाओं के अनुसार पहले यह जमीन 2220 करोड़ में तय हुआ लेकिन हो हल्ला मचने के बाद यह भुगतान की राशि 1720 करोड़ पर जा पहुंची, और अब कुल जमीन हो गयी 12 00 एकड़. जबकि स्मार्ट सिटी के लिए मात्र 250 एकड़ भूमि की ही आवश्यकता बताई गयी है लेकिन एमडीडीए यह नहीं बता पा रहा है की वह शेष जमीन किसके किये और क्यों खरीद रहा है. गौरतलब हो कि चाय बगान की यह जमीन आर्केडिया,हरबंशवाला, अम्बीवाला, उम्मेदपुर,सेंवला, बनियावाला इलाकों में आती है. राजधानी में आजकल चर्चा का विषय बना चाय बगान को लेकर कहा जा रहा है कि इस डील में कई सफ़ेद कालर सहित सफ़ेदपोश लोगों का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है अन्यथा इससे सस्ती जमीन तो राजधानी देहरादून के आस पास ऋषिकेश में खंडहर हो चुकी आईडीपीएल की जमीन मिल सकती थी.   
   
वहीँ सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि चाय बगान की इस जमीन भारतीय मिलिट्री अकेडमी के पास ही स्थित है और यह संस्थान देश के सर्वाधिक सुरक्षित रक्षा संस्थानों में शुमार है यहाँ से पार्टी वर्ष सैकड़ों सैन्य अधिकारी पास आउट होकर देश की सेवा के लिए सीमाओं सहित अन्यत्र सेवा के लिए तैनात किये जाते हैं यही कारण है कि यह संस्थान देश के चुनिन्दा रक्षा संस्थानों में एक है. राज्य सरकार के अनुसार उसने चीन के विश्वविध्यालय के साथ चाय बगान इलाके में बनने वाले स्मार्ट सिटी के लिए समझौता करने का मन बनाया है. ऐसे में सैन्य अधिकारियों को चिंता है की इस बात की क्या गारंटी है कि चीन के लोग जो यहाँ विश्वविध्यालय बनाने आयेंगे उनके साथ उनकी गुप्तचर एजेंसीज के लोग नहीं आयेंगे जो चिंता जनक है. पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है जब आईएमए इस भूमि को पिछले कई सालों से मांग रहा है तो यह जमीन देशहित में उनको सौंप देनी चाहिए अन्यथा सरकार की जो योजना है उसके अनुसार यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो सकता है. क्योंकि सिक्कम व नागालैंड में तो हम चीन के एक कदम भी भारत की सीमा में प्रवेश पर फ्लैग मीटिंग व हो हल्ला मचा देते है और यहाँ तो हम स्वयं ही चीनियों को वह भी भारतीय सैन्य अकादमी के पास ही आमंत्रित कर रहे हैं जो देश की सुरक्षा के लिए कतई भी ठीक नहीं.
  
वहीँ तीसरी और सबसे विवादास्पद मामला यह है कि एक तरफ तो राज्य सरकार केंद्र से जंगलों को बचाने के एवज में ग्रीन बोनस की मांग करती अहि और दूसरी तरफ राज्य सरकार अपने ही यहाँ सैकड़ों सालों से देहरादून की शान रहे चाय बगान पर खुद ही कंक्रीट का जंगल उगाने के लिए इस चाय बगान क तहस नहस करना चाहती है. मामले में आप पार्टी के नेता अनूप नौटियाल का कहना है चाय बागानों में स्मार्ट सिटी नहीं बननी चाहिए इसके भयानक दुष्परिणाम भविष्य में सामने आयेंगे, उन्होंने कहा केंद की निति के अनुसार मात्र 200 एकड़ में स्मार्ट सिटी बन सकती है तो 1700 एकड़ जमीन हथियाने का औचित्य समझ से परे है.वहीँ भाजपा के नेता सतपाल महाराज ने कहा कि यह हैरिटेज श्रेणी में आता है और इसको उजड़ने के बाद चाय बागानों में काम कर रहे मजदूरों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो जायेगा वहीँ यहाँ निवास करने वाले जीव जंतुओं का जीवन भी खतरे में पड़ जाएगा और यहाँ की जैव विविधता खतरे में पड़ जाएगी. उन्होंने कहा चाय बगान को बचाया जाना चाहिए.

ज़िंदगी चैनल पर आधे अधूरे !!!

0
0
adhe-adhure-on-zindgi-chainal
शो ‘भागे रे मन’ की सफलता के बाद, जिं़दगी अपनी दूसरी फिक्शन सिरीज-आधे अधूरे पेश करने के लिए तैयार है। संबंधों, बेवफाई, और एकतरफा भावनाओं की आकर्षक अवधारणा के साथ, इस शो में नये युग की महिला पर प्रकाश डाला जायेगा जो खुद को गहराई से छूती है, जानती है कि वो कौन है और उसे इसे लेकर कोई शर्मिंदिगी नहीं है। कपूरथाल में स्थित, आधे अधूरे में प्रमुख नायिका जस्सी की जिंदगी पर आधारित  है। शो का प्रसारण 14 दिसंबर से रात 9ः50 बजे शुरू किया जा रहा है और यह अपने दर्शकों को शानदार कहानी और अपारंपरिक कथा से बांधने का वादा करता है। 

इस शो के साथ जानेमाने निर्माता और निर्देशक अजय सिन्हा टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। वे हसरतें, जुस्तजू और अस्तित्व-एक प्रेम कहानी जैसे कई एतिहासिक शोज बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। अजय की प्रोडक्शन टीम आनंद फिल्म्स द्वारा निर्मित आधे अधूरे जस्सी की कहानी है जिसमें उसके द्वारा महसूस की जाने वाली भावनाओं और विभिन्न परिस्थितियों जिसमें कि वह फंसी हुई है, के बीच परफेक्ट संतुलन बिठाने के संघर्ष को दिखाया जायेगा। फिर चाहे वो परफेक्ट पत्नी की भूमिका अदा कर रही हो या फिर बहू अथवा भाभी की। जस्सी की मुख्य भूमिका खूबसूरत सोनाली निकम द्वारा निभाई जा रही है। इस शो में गीता उदेशी, रोहित भारद्वाज, प्रियंका खेड़ा, मोहक खुराना आदि जैसे मशहूर कलाकारों ने अभिनय किया है।

सुश्री प्रियंका दत्ता, क्लस्टर हेड-जिं़दगी एवं जी अनमोल ने कहा, ‘‘हमारी पहली ओरिजनल फिक्शन सिरीज भागे रे मन को मिले जोरदार प्रतिसाद के बाद, हमें भरोसा है कि दर्शक आधे अधूरे का भी आंनद उठायेंगे। यह शो आधुनिक भारतीय महिला की उसकी जिंदगी को देखने के नजरिये के बारे में बताता है और उसका एक ही मंत्र है कि अपने दिल की सुनो।‘‘ दमदार कहानी, कहानी में वास्तविकता, अपांरपरिक अवधारणा और बेमिसाल परफाॅर्मेंस अब जिं़दगी के समानार्थी बन चुके हैं। हमने अगले ओरिजनल फिक्शन शो आधे अधूरे के साथ कहानियों के विशिष्ट ब्रांड में एक कदम आगे बढ़ाया है। इसमें असली संबंधों को दिखाया गया है जोकि दर्शकों को मानसिक एवं भावनात्मक दोनों तरह से आकर्षित करेंगे और हमारे पास टेलीविजन के सबसे निडर निर्माता अजय सिन्हा हैं जोकि इस शो को बना रहे हैं। हम अपने दर्शकों के लिए बस संवेदनशीलता और वास्तविकता के साथ कहानी को पेश करते हैं।‘‘

टेलीविजन पर अपनी वापसी के विषय में अजय सिन्हा ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कटेंट की बात आने पर सीमाओं से परे जाने की कोशिश की है और बेहतरीन कहानियां पेश की हैं। सामान्य जीईसी से अलग और अपने कंटेंट के लिए समीक्षात्मक प्रशंसा प्राप्त करने वाले चैनल जिं़दगी के लिए शो बनाना मेरे लिए चुनौती थी। हम ऐसा शो बनाना चाहते थे जोकि आधुनिक भारतीय महिलाओं के सार को सामने लेकर आये-असली महिला जिसे हम अपने आसपास देखते हैं। कास्टिंग, स्क्रीनप्ले, लोकेशंस, आॅरिजनल साउंडट्रैक सभी गुणवत्तापूर्ण होंगे और निश्चित रूप से इसे टेलीविजन पर दिखाये जाने वाले शोज से अलग करेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी मेरे सभी पुराने शोज की तरह इसकी कहानी और किरदारों को पसंद करेंगे।‘‘​

‘‘भूत है’’ फिल्म करेगी अंधविश्वासों से पर्दाफाश

0
0
bhoot-hai-hindi-movie
एच. पी. फिल्मस् के बैनर तले निर्मित मल्टी स्टारर फिल्म हिंदी फिल्म ‘‘भूत है’’ मे 50 से ज्यादा बड़े कलाकारों को साईन किया जा रहा है। इस फिल्म मे सीनियर एक्टरांे को लेना भी कंपनी का मकसद है। ‘‘चाईना गेट’’ जैसी फिल्मों में सीनियर एक्टरांे कों सम्मान दिया गया उसी की भांती सीनियर एक्टरों सम्मान देना फिल्म ‘‘भूत है’’ साबित करेगी। निर्माता फते पारीक व डी. के. श्रोफ ने बताया की इस फिल्म का लक्ष्य केवल फिल्म बनाकर सिनेमा घरांे तक पहुंचाना नहीं है बल्कि इस फिल्म के माध्यम से हमारा मकसद समाज में अधंविश्वास को जड़ से खत्म करना ही असली मकसद है। फिल्म सह-निर्माता व कास्टिंग डायरेक्टर. डी. क.े श्रोफ ने बताया की इस फिल्म के माध्यम से उन बुजुर्ग कलाकारों को मान व सम्मान दिलाना चाहते हंै। जिन्हांेने हमारे समाज को बुराई रहित बनाने के लिऐ समस समय पर देश को हमेशा अच्छे मेसेज देकर देश व फिल्म जगत को जिंदा रखा है। 

डी. के. श्रोफ बड़ी बड़ी फिल्मांे की कास्टिंग करके ओल्ड व नयू चेहरों को सम्मान दिलाने के लिए चैरिटी भी चलाते है। फिल्म के डायरेक्टर एन. एस. पाचाल ने बताया की हमारा प्रोडक्शन कई सालांे से फिल्म जगत में नऐ कलाकारों की प्रतिभा निखाने का काम करता है। इस फिल्म में देश की चारांे दिशाओं के नऐ कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाऐगा और अकेले हरियाणा से 25 प्रतिशत कलाकार लिए जाऐंगे। प्रोडक्शन ने नऐ कलाकारों के लिऐ आँडिशन शुरू कर दिऐ है। फिल्म में हैमत पाडै , मुकेश तिवारी , मिलन गुणा, रजाक खान, सहजाद खान, सुनील पाल, विजू खोटे, सीताराम पाचाल, सरोफ, एस एस डोगरा, अनूज शर्मा, हबीब मनसूरी , संतोष कुमार, अनंद जोग आदि फाईनल हो गऐ हंै। बहुत जल्द ही नऐ व पुराने कलाकारों को कास्ट कर के फिल्म ‘‘भूत है’’ की शूटिंग जनवरी मे शुरू की जाएंगी। मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात हरियाणा, यूपी मे होना तय है। सह-डायरेक्टर राजेश पांचाल हैं जिन्हें हरियाणवी फिल्मों में बहुत अच्छा योगदान पिछले 25 सालों में दिया है। फिल्म मंे 4 गाने है जिन्हें बड़े सिंगर गा रहे हैं। म्यूजिक सिद्धार्थ ने दिया है। कैमरा डैनियल व विकास सिंगरोहा व सह-कैमरामेन अजय निर्माण आदि कर रहे हैं। फिल्म भूत है को जुलाई 2016 मे आलइंडिया मेरिलीज होना तह है

एन एस पांचाल ने बताया कि हरियाणा के 25 प्रतिशत कलाकारों को काम करने का मौका दिया जा रहा है। इन्होंने ने कहा कि हरियाणा सरकार को चाहिए िकवह अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हरियाणवी कलाकारों और प्रोडक्शन को बचाने के लिए सबसिडी देने पर ध्यान दे। इस फिल्म में भी ज्यादातर दृष्यों का फिल्मांकन हरियाणवी संस्कृति पर ही किया जाएगा। एन. एस. पांचाल हरियाणवी, भोजपुरी, पंजाबी व हिन्दी फिल्मों में पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। इन्होंने हरियाणा में जन्म लेकर मुम्बई तक का सफर तय करके अपना लोहा मनवाया है। इनके कई सिरियल हिट रहे हैं जो साधना, संस्कार, सहारा वन, शक्ति और सनातन टीवी चैनलों पर प्रसारित हुए हैं।

स्वस्थ भारत अभियान ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

0
0
  • नकली दवाइयां बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

ashutosh k singh
नई दिल्ली/, आईबीएन 7 द्वारा प्रसारित ऑपरेशन ‘यमराज’ के बाद पूरे देश में नकली दवा बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। इस संदर्भ में स्वस्थ भारत अभियान ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ कर उनको सजा दी जाए। स्वस्थ भारत ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि नकली दवाइयां बनाना व बेचना उतना ही बड़ा जुर्म है जितना किसी का मर्डर करना। 

श्री आशुतोष ने कहा कि गोली चलाने वाला तो कम से कम सामने आकर गोली मारता है, उसकी पहचान संभव है, लेकिन नकली दवाइयों के माध्यम से लोगों को मौत के मुंह में ढकेलने वालों का चेहरा तो कोई पहचान भी नहीं पाता। ऐसे में इस तरह के कृत्यों में संलिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित अपने मांग पत्र में संस्था ने मुख्य रूप से चार बिन्दुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है- सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, नकली दवाई बनाने वालों के खिलाफ कड़े कानून का प्रावधान हो, ड्रग इंस्पेक्टरों को जवाबदेह बनाया जाए व जिले स्तर पर ड्रग टेस्टिंग लैब की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि कोई भी आम आदमी संदिग्ध दवा की जांच करा सके। इस पत्र की एक कॉपी केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार व ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भी प्रेषित किया गया है।

जलवायु परिवर्तन से खाद्य सुरक्षा पर संकट

0
0
climate-change-critical-for-food-security
नयी दिल्ली 04 दिसंबर, जलवायु परिवर्तन से होने वाले तमाम खतरों से दुनिया वाकिफ है लेकिन हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि जलवायु परिवर्तन का दूरगामी असर फसलों की पैदावार और खाद्य सुरक्षा पर भी पड सकता है। नेशनल सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च की नयी अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा के अंतर्संबंधों पर विस्तृत चर्चा की गयी है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन(सीओपी 21) के दौरान यह रिपोर्ट जारी की गयी। रिपोर्ट में बताया गया है कि बढ़ते तापमान और आर्द्रता में बदलाव के कारण खाद्य उत्पादन और परिवहन व्यवस्था बाधित होती है तथा खाद्य उत्पादों का संरक्षण स्तर गिरता है। 

रिपोर्ट तैयार करने में शामिल एनसीएआर की वैज्ञानिक क्लॉडिया टेबाल्डी ने कहा कि अगर ग्रीनहाऊस गैस का उत्सर्जन इतनी ही तेज रफ्तार के साथ होता रहा तो जलवायु परिवर्तन खाद्य पदार्थों के उत्पादन और उसके वितरण में सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभरेगा। रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन के अलावा कई अन्य कारक जैसे तकनीकी रूप से उन्नयन, जनसंख्या वृद्धि , संपदा का विभाजन और खाने के तौर तरीके में बदलाव आदि भी खाद्य सुरक्षा पर प्रभाव डालते हैं। आने वाले दशक में समाज में बदलाव और जलवायु परिवर्तन के कारण खाद्य सुरक्षा प्रभावित होगी।

चेन्‍नई में बारिश रुकने के बाद राहत-बचाव कार्यों में तेजी

0
0
चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में बारिश थमने के चलते बाढ़पीड़ित नागरिकों और बचाव एजेंसियों को राहत मिली है जबकि बाढ़ का पानी तेजी से घटने की उम्मीद बढ़ी है। बाढ़ से बेहाल चेन्नई के हालात में राहत के संकेत हैं क्योंकि वहां बारिश रुकी है और अडयार तथा कुंभ नदियों के जलस्तर में कमी आई है। राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता का ऐलान किया है।

 चेन्नई और उसके उपनगरों में बीते 100 साल में अप्रत्याशित बारिश से जनजीवन अभी भी पूरी तरह ठप पड़ा है। भारी बारिश की वजह से चेन्‍नई बेहाल है, लेकिन कुछ इलाकों में पानी कम हो रहा है। हालांकि बारिश का खतरा अभी भी बरकरार है। बाढ़ से प्रभावित हजारों लोगों को अब तक सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। एनडीआरएफ के डीजी ने बताया है कि कई इलाकों में पानी घटने से राहत व बचाव कार्यों को तेज करने में मदद मिलेगी। बारिश रुकने के कारण चेम्बरपक्कम, पोंडी और पुझाल झीलों से पानी छोड़े जाने में कमी आई जिसकी वजह से अडयार और कुंभ नदियों का जलस्तर तेजी से घटा। अडयार नदी चेन्नई के कई इलाकों से गुजरती हुई समुद्र में जाती है। चेम्बरमबक्कम और शहर के बाहर के इलाकों की झीलों में जलस्तर बहुत बढ़ जाने के बाद से अडयार नदी में बाढ़ आई।

मंगलवार को भारी बारिश के कारण मोबाइल फोन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुयी थी। वह आंशिक रूप से बहाल हो गयी है जबकि एटीएम जैसी अन्य सेवाएं अब भी बंद है। कल दिन भर बारिश रूकने के बाद, कोडमबक्कम, टी नगर और तमबरम सहित शहर के आसपास के कुछ इलाकों में रात में बारिश हुयी लेकिन शुक्रवार की सुबह में आसमान कुछ खुला सा नजर आया और लोग सड़कों पर निकले।

बारिश रुकने के चलते चेमबरापक्कम, पोंडी और पुझल झीलों से पानी छोड़े जाने में तेज गिरावट आई और उसके कारण शहर से गुजरने वाली दोनों नदियों के जलस्तर में गिरावट आई। अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में पानी घट रहा है लेकिन एहतियात के तौर पर कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति पर रोक जारी रहने के कारण नागरिकों को थोड़ी परेशानी हो रही है। ढेर सारे लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलना अब भी दुभर है। दूध और समाचार पत्रों की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पायी है और बहुत से नागरिकों ने शिकायत की है कि सब्जियों की कीमत अब भी आसमान छू रही हैं। परिवहन सेवा में भी सुधार होने के संकेत दिख रहे हैं।

चेन्नई के नजदीक राजाली नौसेना वायु ठिकाने से आज सुबह सीमित व्यावसायिक उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उपनगरीय चेन्नई अरकोननाम रेलखंड पर ट्रेन सेवा आंशिक रूप से शुरू की गयी है। दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वे अब भी व्यस्त तमबरम-चेन्नई समुद्र तट पर सेवा बहाल करने के लिए काम में लगे हैं जो व्यापारिक और रिहायशी इलाकों से होकर गुजरती है। बस और रेल परिवहन बंद होने के बाद ज्यादा से ज्यदा संख्या में लोग चेन्नई मेट्रो में सफर कर रहे हैं। चेन्नई और आसपास के इलाकों में बारिश से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए तेज राहत और बचाव कार्य पर ध्यान केन्द्रित करते हुये एनडीआरएफ ने अपनी दस और टीमों को काम पर लगाया है और इसने अभी तक 9,000 लोगों को बचाया है।

बल के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि कुछ स्थानों पर जलस्तर में कमी आने पर आज हमारी टीमों के बचाव ज्यादा लोगों तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने 9,000 लोगों को बचाया है। पुणे और पटना से दस और टीमों को तमिलनाडु भेजा गया है। हमें उम्मीद है कि हालात में सुधार होने और संचार के बेहतर होने के कारण आज बेहतर परिणाम सामने आएंगे। एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के पांच टीमें चेन्नई पहुंच गईं। बल की 30 टीमें पहले से कार्यरत हैं। हर टीम में 40 सदस्य हैं। यह टीमें तमिलनाडु की राजधानी और पड़ोस के पुडुचेरी के इलाकों में काम कर रही हैं।

केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि की अध्यक्षता में एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए रक्षा, खाद्य, रेलवे, कृषि, स्वास्थ्य, दूरसंचार विभाग के मंत्रालयों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आपदा प्रंधबन समूह (सीएमजी) की एक बैठक भी प्रस्तावित है। दक्षिण-पूर्व रेलवे के सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश और पटरियों के डूब जाने के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

नीतीश सरकार केवल देसी शराब पर लगाएगी प्रतिबंध

0
0
नीतीश सरकार राज्य में फिलहाल सिर्फ देसी शराब पर ही प्रतिबंध लगाएगी। सूत्र के अनुसार राजस्व हानि के अंदेशे को लेकर ऐसा फैसला लिया जा सकता है। दोबारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी अगले साल 1 अप्रैल 2016 से लागू हो जाएगी।

 सूत्र के अनुसार फिलहाल जिन अफसरों को नीति बनाने के लिए आदेश दिया गया है उनको सिर्फ देसी शराबबंदी को लेकर कहा गया है। हालांकि सरकार इससे इनकार कर रही है। आबकारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी होगी, चाहे वो देशी हो या विदेशी। नीति जो भी बन रही हो लेकिन नीतीश कुमार की मंशा है कि पूरी तरह से शराबबंदी हो। अगर कहीं कोई भूल हुई होगी उसमें सुधार होगा। राजस्व की हानि होगी तो होगी। सरकार बनिए की दुकान नहीं है।

गुजरात के निकाय चुनावों में हारकर भी जीत गई कांग्रेस: शिवसेना

0
0
गुजरात स्थानीय निकाय के चुनावी नतीजों को कांग्रेस के लिए हार के बावजूद जीत वाली स्थिति करार देते हुए राजग के सहयोगी दल शिवसेना ने आज कहा कि ये नतीजे दिखाते हैं कि गुजरात की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री के पीछे नहीं खड़ी है और भाजपा को यह आकलन करना चाहिए कि नरेंद्र मोदी की होमपिच में आखिर ये खतरे की घंटियां बजनी क्यों शुरू हो गई हैं।

शिवसेना ने यह भी कहा कि इस बात का अध्ययन किया जाना चाहिए कि जब राज्य विकास के मामलों में अपने नंबर वन होने का दावा करता है तो भाजपा राज्य के ग्रामीण इलाकों में हार क्यों गई। शिवसेना ने कहा कि 20 साल तक सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस ने गुजरात के ग्रामीण इलाकों में शानदार वापसी की है, जहां यह 31 जिला पंचायतों में से 21 और 230 तालूका पंचायतों में से लगभग 110 में जीती है। जबकि भाजपा सभी छह नगर निगमों और 56 नगरपालिकाओं में से 40 में जीतकर शहरी इलाकों पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है।

बिहार विधानसभा चुनावों में हारने के बाद भाजपा को अब गुजरात के ग्रामीण इलाकों के स्थानीय निकायों में हार का सामना करना पड़ा है। यह हार एक ऐसे समय हुई है, जब राज्य में 12 साल तक शासन कर चुके नरेंद्र मोदी को दिल्ली गए हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा गया, निकाय चुनावों के नतीजे यही दिखाते हैं कि गुजरात की जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे नहीं खड़ी है। हालांकि भाजपा सभी छह नगर निगमों में जीती है लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि कांग्रेस हार गई है।

संपादकीय में कहा गया, नगर निगमों पर भाजपा का शासन होगा और जिला परिषदों पर कांग्रेस का। संक्षेप में कहें तो कांग्रेस इस चुनाव में हारने के बावजूद जीत गई है। भाजपा को अब यह आंकने की जरूरत है कि नरेंद्र मोदी की होमपिच पर खतरे की घंटियां बजनी क्यों शुरू हो गई हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल ने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक नया जीवन मिलना ठीक है लेकिन मोदी के गह राज्य में पार्टी के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जाना भारी चिंता का विषय है।

शिवसेना ने कहा, यह अध्ययन कराए जाने की जरूरत है कि यदि विकास के मामले में नंबर वन राज्य के रूप में पेश की जा रही गुजरात की तस्वीर सच्ची है तो फिर ग्रामीण इलाकों में लोग भाजपा के खिलाफ क्यों हो गए। शिवसेना ने कहा, लोकतंत्र में मतदाता सवोच्च होता है और इसने बड़े-बड़े नेताओं को उनका स्थान दिखा दिया है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस-मुक्त भारत का नारा दिया था लेकिन बिहार के बाद कांग्रेस अब गुजरात में भी बढ़ी रही है। संपादकीय में कहा गया, इन नतीजों ने कांग्रेस को खुश होने का मौका दे दिया है।

मिलान मेले में दिखेगी मिथिला पेंटिंग

0
0
इटली के मिलान शहर में 05 दिसंबर से आयोजित दुनिया के सबसे बड़े खुदरा व्यापार मेले में बिहार की मिथिला पेंटिंग और उत्तर-प्रदेश के बेलबूटे समेत अन्य भारतीय हस्तशिल्प उत्पाद अपनी छटा बिखेरेंगे।  हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद् (ईपीसीएच) ने आज बताया कि आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े खुदरा व्यापार मेला ‘एएफ-एल आर्टिजियानो इन फिएरा’ में वह आकर्षक और मशहूर भारतीय उत्पादों के साथ भाग लेगी। मेले का आयोजन मिलान में 05 से 13 दिसंबर तक किया जायेगा। इसमें परिषद् इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) के साथ मिलकर हिस्सा ले रहा है। 

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री राकेश कुमार ने कहा, “इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के 11 सदस्यीय निर्यातकों का दल भाग लेगा। इनके अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पाँच अग्रणी हस्तशिल्पी भी भाग लेंगे और वहाँ अपनी कुशलता प्रदर्शित करेंगे। इसके लिए आँध्र प्रदेश के चाँदी के जरदोजी, बिहार की मिथिला पेंटिंग, जोधपुर की ऊँट की चमड़ी के आभूषण, छत्तीसगढ़ के काँसा एवं उत्तर प्रदेश का बेल-बूटे का काम शामिल है।” 

लखनऊ में आईआईटी कानपुर की शाखा खुलने की सम्भावना

0
0
देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक और शोध संस्थानों में शुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की एक शाखा लखनऊ में भी खुल सकती है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से अमौसी हवाई अड्डे के पास 20 एकड भूमि देने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास निगम के माध्यम से भेजा गया है। 
प्रस्ताव में कहा गया है कि युवाओं को शोध और प्रशिक्षण के लिए लखनऊ में परिसर की जरुरत है। 

सिख दंगा मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ दोबारा जांच के आदेश

0
0
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने आदेश दिया है कि चौरासी के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में सीबीआई टाइटलर के खिलाफ फिर से जांच करे। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई ने और पीड़ित पक्ष ने जो तथ्य अदालत के सामने दिए हैं, उसके मद्देन्रुार सीबीआई इस मामले की और जांच करे।

बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। लेकिन पीड़ित पक्ष ने इस रिपोर्ट के विरोध में अर्जी दी थी। पिछली सुनवाई में सीबीआई ने यू टर्न लेते हुए कहा था कि उसे अभी इस मामले में आगे और जांच करने की जरूरत है। ये मामला एक नवंबर 1984 का है जब दिल्ली के पुल बंगश इलाके में सिख विरोधी दंगों के दौरान तीन सिखों की हत्या हो गई थी। आरोप था कि टाइटलर ने भीड़ को भड़काया था। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने आदेश दिया है कि चौरासी के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में सीबीआई टाइटलर के खिलाफ फिर से जांच करे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

0
0
आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के तहत प्रदत्त की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए सीहोर तथा शाहगंज नगरीय क्षेत्र की राजस्व सीमाओं के क्षेत्रों में किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर आग्नेश शस्त्रो एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर ना तो चलें और ना ही उनका प्रदर्शन करें के आदेश जारी कर दिए है। संबंधित क्षेत्रो में उक्त आदेश 27 दिसम्बर 2015 तक प्रभावशील होगा। जारी आदेश कानून एवं व्यवस्थाओं के कार्यो में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों और कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं अन्य लोक सेवकों पर लागू नही होगा। जारी आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्रो के साथ-साथ संबंधित राजस्व, निकाय, जनपद कार्यालयों के अलावा थाना कार्यालयो के सूचना पटल पर भी चस्पा कराई जाए इसके अलावा निकाय क्षेत्रो के प्रमुख सह दृष्टिगोचर सार्वजनिक स्थलो पर चस्पा कराने के निर्देश दिए गए है।

विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

sehore news
जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम शाखा तथा रेड रिबन क्लब की ओर से गत दिवस छात्र-छात्राओं ने विषाल जनजागरूकता रैली निकालकर एड्स जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुती चंद्रषेखर आजाद शासकीय पी.जी. काॅलेज एवं शास. उत्कृष्ट उच्च.माध्य.वि़द्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रस्तुत की गई। जागरूकता रैली  अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रवाना होकर कोतवाली चैराहा,पान चैराहा,गांधी रोड,तहसील चैराहा,लिसा टाॅकीज होते हुए जिला चिकित्सालय सीहोर मेें पहंुचकर एन.एस.एस.पी.जी.काॅलेज एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती के साथ संपन्न हुई। इसके उपरांत छात्र-छात्रओं ने ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र में एड्स विषय पर परिचर्चा मंे भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता,जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा,सिविल सर्जन डाॅ.जी.सी.जोषी,पैथालाॅजिस्ट डाॅ.पी.एस.आर्मों,डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव,डिप्टी मीडिया आॅफिसर सुश्री उषा अवस्थी,आर्टिस्ट श्री आर.के.तुली,अर्बन स्वास्थ्य कार्यक्रम से स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती संजुलता भार्गव,एड्स नियत्रण् कार्यक्रम के सलाहकार श्री तिग्गा,पुष्पा साहू,श्री तकेसिंह सहित ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षु छात्रओं सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि विष्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली में विभिन्न शासकीय स्कूलों के करीब 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस संबंध में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा ने बताया कि भारत उन देषों में शामिल है,जहां अभी एच.आई.व्ही.संक्रमित दस प्रतिषत से कम लोगों को ही एआरटी मुहैया हो पाती है। इसके साथ ही दवाओं की कमी की अपन समस्या तो है ही। सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता ने एड्स से बचाव पर जोर देते हुए इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एड्स को होने ही न दिया जाए इसके लिए जानकारी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क ग्रुप में सुईयों के जरिए नषे के आदी लोग शामिल होते हैं,इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध करने वाले लोग भी शामिल होते हैं। अगर हमें एचआईवी को फैलने से रोकना है,तो हमें इस प्रकार के लोगों के पुनर्वास और इलाज के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। आज आयोजित रैली में रेड रिबन क्लब शासकीय पीजी काॅलेज सीहोर,षासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर,महात्मा गांधी काॅलेज सीहोर,शासकीय कन्या पाॅलिटेक्नीक महाविद्यालय सीहोर ने रैली एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्राम जताखेड़ा एवं बिजौरी में भी नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए एनएसएस अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार राय,श्री दिनेष शर्मा,कलावती जाटव,मेघा परमार,षषांक मोहित विष्वकर्मा, स्वयं सेवी संस्था नषा मुक्ति केन्द्र से कृष्णकांत विष्वकर्मा,चैतन्य महाप्रभु संस्था से विनोद राजपूत,पीजी काॅलेज से श्रीमती नौरा,रूप कुमार,गल्र्स काॅलेज से सुश्री मंजरी अग्नीहोत्री इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images