Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

देशप्रेमियों के लिए है ‘सत्यमेव जयते’ : आमिर खान

$
0
0
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने मशहूर टॉक शो ‘सत्यमेव जायते’ के दूसरे संस्करण के साथ लौट रहे हैं। वह कहते हैं कि यह संस्करण देशप्रेमियों के लिए है। शो में दर्शकों को बांधे रखने के लिए पूरा मसाला है इसलिए आमिर को टीआरपी की कतई चिंता नहीं है।

पहले संस्करण की तरह शो का दूसरा संस्करण भी 2 मार्च सुबह 11 बजे स्टार के विभिन्न चैनलों पर छह भाषाओं में सीधा प्रसारित होगा।अभिनेता से कहा गया कि आमतौर पर रविवार परिवारों के लिए फिल्म देखने का दिन होता है और इस पर उन्होंने कहा कि जिसे अपने देश की फिक्र है वह शो देखेगा। शो का पिछला संस्करण अनगिनत लोगों ने देखा था। यह शो के लिए एकदम सही समय है।

40 वर्षीय आमिर ने कहा कि मैं कहूंगा कि हमारा शो बहुत मनोरंजक है। इसमें प्रेम कहानी है। यह देश और देशवासियों के बीच की प्रेमकहानी है।
शो उस समय प्रसारित हो रहा है जब देश अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव के लिए कमर कस रहा है। टेलीविजन कार्यक्रमों की सफलता रेटिंग द्वारा मापी जाती है, लेकिन आमिर को रेटिंग सिस्टम में कतई यकीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि टीआरपी का कोई मतलब नहीं है। भारत की आबादी करीब 120 करोड़ है और रेटिंग रिकॉर्ड करने के लिए आपके पास महज 7,000 सेट हैं। आप उस आधार पर मुझे बताएंगे कि लोग क्या देख रहे हैं, तो आप ही बताइये यह कितना हास्यास्पद है...इसलिए मैंने स्वयं को टीआरपी से दूर रखा है। ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ ने मई 2012 में ‘सत्यमेव जयते’ से छोटे पर्दे पर कदम रखा। स्टार प्लस पर प्रसारित शो के पहले संस्करण ने कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा और बाल शोषण सरीखे संवेदनशील सामाजिक मुद्दों उठाए थे, जिसे दर्शकों से जबर्दस्त सराहना मिली। कुछ कड़ियों ने सबसे ज्यादा रेटिंग पाई। आमिर दूसरे संस्करण की पहली कड़ी बिहार में अकेले एक पहाड़ी काटकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी को समर्पित करेंगे।


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फरवरी )

$
0
0
रामप्रसाद वर्मा बचपन बचाओं आंदोलन के अध्यक्ष मनोनीत

झाबुआ-- बचपन बचाओं संगठन की विगत दिनों स्थानिय झकनावदा हाउस में संगठन के जिला संयोजक दिलीप सिंह वर्मा के आतिथ्य में बैठक संम्पन्न हुई । जिसमें झाबुआ नगर सहित जिले भर में बाल श्रमीकों से करवाई जा रही बालमजदूरी एंव बाल विवाह की रोक थाम के लिये चर्चा की गई । इस अवसर पर विगत दो साल से झाबुआ जिले की भंग पडी कार्यकारिणि का पुर्नगठन किया गया और रामप्रसाद वर्मा को सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ं। तथा कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । जिसमें अयुब अलि सैयद,नवीन बारोड उपाध्यक्ष,राजु गुर्जर कोषाध्यक्ष,़ऋषभ सुराना सचिव तथा दिनेश बैरागी सह सचिव मनोनीत किये गये । साथ ही कार्यकारिणी में कल्ला मेडा,दिपेन्द्र भूरिया,जितेन्द्र वर्मा,जरू डामोर,खुमली मेडा,पप्पू वाखला,अंजु वर्मा,शरमा वाखला को मनोनीत किया गया । बचपन बचाओं आंदोलन के पदाधिकारीयों ने नगर के समस्त व्यापारियों से अपिल की है  िकवे अपने प्रतिष्ठानों में बालश्रमिकों को प्रतिबंधित करें अन्यथा संगठन द्वारा आगामी दिनों मे प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से छापामार कार्यवाही की जायेगी और बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जायेगा ।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का विधानसभा स्तरीय अभ्यासवर्ग सम्पन्न 
  • नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये लोकसभा सीट जीताने का किया आव्हान 

jhabua news
झाबुआ--- केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये पूरा देष भाजपा पर निगाहे गढाये बैठा है और आगामी 55-60 दिनों में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिय झाबुआ-रतलाम की संसदीय सीट जो हमारे लिये कलंक रही हैे उसे इस चुनाव मे धो कर भाजपा का सांसद निर्वाचित कर मिषन 29 के तहत प्रदेष से नरेन्द्र मोदी को 29 पहिनाकर  उन्हे प्रधानमंत्री बनाना है । इस संसदीय क्षेत्र में जिस तरह विधानसभा की आठो सीटों पर भाजपा का परचम लहराया है उसका अनुकरण लोक सभा मे करने के लिये कार्यकर्ताओं को कडी मेहनत एवं अविराम प्रयास करना होगें । कांग्रेस मे षराब माफिया ही नेता बने हुए है और चुनाव आने पर वे क्षेत्र में कुत्ता छाप दारू बांट कर लोगों को भ्रमित करके वोट लेने मे अभी तक कामयाब रहे हे इस पर भाजपा को सतत निगरानी बनाये रखना होगी । कांतिलाल भूरिया जब से सांसद बने ही अभी तक 75 करोड की सांसद निधि का क्षेत्र के विकास के लिये उपयोग नही किया है । अपने साले साहब को सांसद निधि से 60 हजार के टेंकर बनवा कर डेढ डेढ लाख में घटिया टेंकर दिये है जो आज जर्जर अवस्था में पहूंच चुके है तथा उनका उपयोग ही नही हो पारहा है। कांतिलाल भूरिया ने 2008 के चुनाव मे लोगों से झुठ बोल कर रेल्वे लाइ्रन के नाम पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह एवं रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव को लाकर रेल्वे परियोजना का झुठा षिलान्यास करवाया है । केन्द्र सरकार के नेषनल हाई वे की हालत खराब होने के बाद भी सांसद ने कुछ भी कदम नही उठाया । उक्त बात शुक्रवार को स्थानीय मण्डी परिसर में विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता अभ्यासवर्ग  मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने मंडलों के बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं,पालक संयोजको, बीएलए2 एवं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं ।

jhabua news
विधानसभा स्तरीय अभ्यास वर्ग में मुख्यवक्ता के रूप में संगठनमंत्री मोहनगिरी, लोकसभा के प्रभारी पालक ईष्वर पाटीदार रतलाम, जिले के लोकसभा प्रभारी मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, महामंत्री प्रवीण सुराणा,विजय नायर,नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मूलचंद बामनिया,पूर्णकालिक जितेन्द्र भदौरिया, दोलत भावसार, मंण्डलअध्यक्ष गोपालिंसह पंवार, मेजिया कटारा, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, भूरू चैहान, केगू भाई, कल्याणसिंह डामोर,कीर्ति भावसार गोविन्द अजनार, मदन भूरा, किरणषर्मा, भानु भूरिया, भंवरसिंह बिलवाल सहित बडी संख्या में नपा के पार्षद एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने आगे कहा कि मध्यप्रदेष को षिवराजसिंह चैहन ने देष का नम्बर एक राज्य बनाया है तथा बिजली,पानी एवं सडकों का जाल बिछा कर प्रदेष का चहूंमुखी विकास किया है । उन्होने कांतिलाल भूरिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे इन दिनों प्रदेष सरकार की योजनाओं के षिलान्यास करके वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे है । कांग्रेस की केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए महंगाई, भ्रश्टाचार, आतंकवाद की जननी बताया । उन्होने कहा कि सरकार आपके ही वोटो से बननी है इस बारे मे घर घर जाकर वातावरण बनाने मे कोई कसर बाकी नही रखे अपने अपने बुथ पर भाजपा की जीत दर्ज कराने के लिये सभी प्रयास करना जरूरी है। इस अवसर पर संगठन मंत्री मोहनगिरी ने अपने विषिष्ठ अंदाज में कहा कि संवाद एक तरफा नही होना चाहिये । गाडी के दोनों पहिये होने पर भी वह चल पाती है ।उन्होने कार्यकर्ता के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि जो जमीन पर रह कर कार्य करता है वही जमीदार होता है,कुर्सियों पर बैठने वाले तो चैकीदर ही होते है । नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये उन्होने बुथस्तर से लेकर उपर तक सोपे गये दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाह करने की जरूरत बताते हुए कहा कि वोटर लिस्ट के अनुसार सभी घरों पर सम्पर्क करके जिले से कांतिलाल भूरिया को मोरडूण्डिया रवाना करने के लिये मेहनत करना होगी । श्री गिरी ने कहा कि सांसद के रूप मे कांतिलाल भूरिया ने स्वविकास किया है और मोरडूण्डिया में करोडो की कोठी बनाली है । जनता का विकास करने की बजाय वे जनता से झुठ बोल कर व भ्रमित करके वोट लेते रहे है। उन्होने प्रधनमंत्री सडक योजना के जनक अटलबिहारी बाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार देष को महंगाई,भ्रष्टाचार के सीवाय कुछ नही दिया है । उन्होने क्या,कब व कैसे करना है कि बारे में उपस्थितों को टिप्स देते हुए कहा कि सही दिषा, जगह व सही व्यक्ति का इस चुनाव में चयन करने के लिये भाजपा के पक्ष में जनता में वातावरण बनाना होगा ।सभी को सोपी गई जिम्मेवारी का ईमानदारी से निभाना है । श्री गिरी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि देष से 400 लाख करोड रूपये स्वीस बेंक मे जमा कर रखे है । उन्होने नरेन्द्र मोदी कोप्रधानमंत्री बनाने के लिये युवाओं सेआव्हान किया कि वे अपने परिवार सहित सभी को भाजपा के पक्ष मे मतदान के लिये प्रेरित करें । 

इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने  कहा कि नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाने के लिये हमे कडी मेहनत करके भाजपा के पक्ष में वातावरण बना कर चुनाव मे जीत दिलाना है ।कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया पर कटाक्ष करते हुए बिलवाल ने कहा कि उन्हे केन्द्र में आदिवासी विभाग का मंत्री बनाया किन्तु  इस वर्ग के विकास के लिये कुछ नही किया । कृषि मंत्री के रूप  में भी वे कृषि महाविद्यालय जिले को नही दिला पाये ।आदिवासी वित विकास निगम का पेसा भी लेप्स होगया ।6-6 बार बजट आगया किन्तु रेल्वे लाईन के लिये उन्होने कुछ भी प्रावधान नही करवाया । नेषनल हाईवे की खस्ता हालत से उन्हे कुछ भी लेना देना नही रहा है । जिले के विकास के लिये जो व्यक्ति कुछ नही कर पाया उसे इस बार सबक सिखाना है। बिलवाल ने केन्द्र की नीतियों के कारण आतंकवाद, नक्सलवाद, मंहागाई  का जिक्र करते हुए कहा कि आज देष की सीमायें भी सुरक्षित नही है पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर काट कर ले जाता है और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए है । घोटालो वाली इस सरकार के कारण देष तबाह हो रहा है ।कोयला घोटाले के पीएम ने फाईल ही गायब करवा दी है ।महंगाई एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिये नरेन्द्र मोदी ही एक मात्र विकल्प है और हमे कडी मेहनत करके भाजपा को लोकसभा में प्रचण्ड विजय दिलाना है । इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी पालक ईष्वर पाटीदार ने कहा कि लोकसभा जीतेंगें तो देष जितेंगें  और मोदी को प्रधान मंत्री बनायेगें ।उन्होने यहां के आदिवासी वर्ग की प्रसंषा करते हुए कहा कि पूरे देष मे जिन झाबुआ के मजदुरों ने रेलवे लाइ्रन बिछाई उसी का क्षेत्र सांसद की उदासीनता से रेल विहीन बना है । अब केवल एक ही विकल्प है कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर कांग्रेस के कुषासन से मुक्त करना है एवं केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाना है । प्रषिक्षणवर्ग को जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने भी सम्बोधित करते हुए आगाी 50-60 दिनों  को भारत के भाग्य के फैसले का समय बताते हुए विघानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कराने का आव्हान किया । जिला उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी मनोहर सेठिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में दो बाते मुख्य रही षिवराज का जादू और कार्यकर्ताओं की मेहनत। पूर्णकालिक भदौरिया ने प्रत्याषी चयन के पूर्व ही गाव गांव मे बैठके लेकर वातावरण बनाने का कार्य किया था उसी अनुरूप अभी से हमे चुनाव मे सांसद बनाने के लिये मेहनत करना होगी । उन्होने बुथ स्तर पर पेज प्रमुख की भूमिका के महत्व के बारे में बताया  तथा सभी मतदाताओं सेजीवित सम्पर्क करने की आवष्यकता प्रतिपादित की  । अभ्यासवर्ग को मनोज मंत्री, दोलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर, मूलचंद बामनिया नेसम्बोधित करते हुए भाजपा के कमल चुनावचिन्ह के प्रति लोगों मे जागरूकता पैदा करने एवं प्रचण्ड जीत दज्र्र कराने के लियेकार्य करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेष सिंगोड ने किया तथा आभार प्रदर्षन मेजिया कटारा ने व्यक्तकिया ।

विधायक ने किया निर्माण कार्यो का भूमि पूजन

झाबुआ--प्रदेष की शिवराजसिंह सरकार ने ढेरों जनकल्याणकारी योजनायें लागू करके प्रदेष एवं जिले को विकास की राह पर अग्रसर किया है । प्रदेष सरकार की योजनाओं का अधिक सेअधिक लाभ लेकर जिले के विकास में सभी सहभागी हो । उक्त उदबोधन विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शुक्रवार को रानापुर  विकासखंड के गा्रम पंचायत बगईबडी में 15.47 लाख केभारत भवन एवं 15 लाख की लागत की खेत सडक योजना के भूमिपूजन के अवसर पर उपस्थित गा्रमीणजनों को सम्बोधित करतेहुएकहीं । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भी प्रदेष सरकार की महत्वांकाक्षी योजनाओं के बारे मे विस्तार सेबताया । कार्यक्रम में सरपंच नब्बु बारिया, हरबन डामोर, नेमाभाईतडवी, दल्लुभाई, झितराभाई, रामू भाई, झांगू एवं पूर्व सोसायटी अध्यक्ष भीमा कामलिया सहित बडी संख्या में गा्रमीण जनउपस्थित थे ।

किसान कांग्रेस रथ यात्रा का जिले में हुआ स्वागत

झाबूआ--किसान कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष दिनेष गुर्जर के नेतृत्व में किसान कांग्रेस की जनसंदेष  रथ यात्रा दिनांक 26 फरवरी को दोपहर 4 बजे जिले के रानापुर में प्रवेष किया तथा वहां पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड एवं ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष चंदुलाल पडियार के नेतृत्व में कांग्रेसियों एवं किसानों ने प्रदेष किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेष गुर्जर,उपाध्यक्ष देवेन्द्र पटेल एवं पवन दिग्गी, का गर्मजोषाी से स्वागत किया। इस अवसर पर बस स्टैण्ड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक सभा का भी आयोजन किया गया। इसी तरह संध्या 5 बजे रथ यात्रा झाबुआ बस स्टैण्ड पहुंची वहां पर जिला कांगे्रस कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा एवं पूर्व विधायक जेवियर मेडा की उपस्थिति में कांग्रेसियों एवं किसानों ने इस रथ यात्रा स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रदेष किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेष गुर्जर ने इस अवसर पर उपस्थित किसानों एवं जनसमुदायों को संबोधित करते हुए कहाकि मध्यप्रदेष का किसान आज पुरी तरह त्रस्त है। भारतीय जनता पाटी ने किसानों से चुनाव के समय जो वादे किए वह उसे निभाने में पूरी तरह नाकाम रही है जबकि केन्द्र की कांग्रेस यूपीए-2 सरकार ने सोनिया गांधी,राहुल गांधी एवं प्रधानमंत्री श्रीमनमोहनसिंह के नेतृत्व में किसानों के साथ किए हुए एक-एक वादे का निभाया है तथा प्रदेष के किसानों के हित के लिए करोंडों का आवंटन दिया है किन्तु प्रदेष सरकार ने किसानों के हित में ऐसे कोइ कार्य नहीं किए जिससें उनको लाभ प्राप्त हो। प्राकृतिक आपदा जैसे ओला वृश्टि एवं अतिवृश्टि ,बैमोसम बरसात के कारण कई किसानों की रबी की फसले चैपट हो गई किन्तु प्रदेष सरकार द्वारा न तो कोई सर्वे करवाया गया और नही सहायता राषि वितरित की गई। प्रदेष सरकार द्वारा बोवनी के समय न तो कोई खाद वितरित की गई और न ही कोइ कीटनाषी वितरित की गई। श्रीगुर्जर ने कहा कि किसान प्राकृतिक आपदा से बहुत दुःखी है, अपने आप को किसानो के हितेशी बताने वाली सरकार ने आंखे मुंद रखी है तथा किसानों को बहुत कम मुआवजा देकर उनके घावों को ओर कुरेद रही है। जबकि हजारों किसान गेहूं ,चना ,मसूर ,जौ ,कपास आदि फसलों के नुकसान के कारण उनकी कमर टूट चुकी है। जिससें आम किसान कर्ज तले डूब चुका है। जिला कांगेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार ने कहा कि किसानों के लिए केन्द्र सरकार ने 72 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया गया था जिसका लाभ देष के लाखों किसानो का प्राप्त हुआ परंतु प्रदेष सरकार ने किसानों को जो ऋण माफ करने का वादा किया था वह उसे पूरा करने में नाकाम रही है। यह वादा भाजपा सरकार के चुनावी घोशणा पत्र तक ही सिमित रह गया। केन्द्र सरकार ने किसानों के हित मे अनेक कल्याण कारी योजनाएं बनाकर राज्य सरकार के मार्ग पर क्रियान्वन हेतु भेजी गई किन्तु राज्य सरकार की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण वह योजनाएं आम किसानों तक नहीं पहुच पाई। किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में ओलावृश्टि बेमोसम बरसात के कारण रबी की फसल पूरी तरह चैपट हो गई जिससे किसान परी तरह मायूस है।उन्होने कहा कि सरकार किसानों की आवाज नहीं सुनेगी तो जिले का किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन करने में भी पिछे नहीं रहेगा। स्वागत भाशण चंदुलाल पडियार ने दिया कार्यक्रम का संचालन सेवादल संगठक राजेष भटट ने किया।इस अवसर पर रानापुर मंे मानसिंह वसुनिया,वीरसिंह कन्हैयालाल चैहान,गोपाल सोनी तथा झाबुुआ में प्रवक्ता हर्श भटट,आचार्य नामदेव,जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर , वरिश्ट कांग्रेस नेता सिराजुददीन षेख,राजेष डामोर,कलजी पंडा,बबलू कटारा,नेवाभाई,नंदलाल चैधरी,नरसिंगसिंगाड,धनसिंग राठौर,रायसिंग सेहलोत सहित अनेक कांगेस पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे।

सांसद भूरीया पहूचे बालाजी घाम

झाबूआ--पूर्व प्रदेष कांगे्रस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद अपने झाबुआ प्रवास के दौरान स्थानिय कृशि विज्ञान केन्द्र स्थित बालाजी धाम मंदिर में पहुचे तथा वहां पर भगवान सिद्वेष्वर महादेव की महाआरती में सम्मिलित हुए। श्रीभूरिया जी ने वहां पर पूजा अर्चना कि तथा पूरे मंदिर का निरिक्षण किया। श्रीभूरिया जी ने वहां स्थित मंदिर के मातंगी ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठ कर चर्चा की तथा उनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की। मातंगी ट्रस्ट की मांग पर श्रीभूरिया ने मंदिर के बाउन्ड्रीवाल की फेन्सिंग  के लिए अपनी सांसद निधि से सहायता देने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर वहां पर फरियाली खिचडी , ठंडाई एवं प्रसादी का आयोजन भी रखा गया था। फरियाली खिचडी के लाभार्थी अजय रामावत थे तथा ठंडाई के लाभार्थी नरेन्द्र सौलंकी थे वहीं बूंदी के लडडू की प्रसादी के लाभार्थी प्रदीप भटट थे। इस अवसर पर ट्रस्ट के मणिकंात भटट , जयप्रकाष पुरोहित , राकेष त्रिवेदी , प्रदीप भटट, अजय रामावत , षषिकांत त्रिवेदी , मनीश त्रिवेदी , पंडित ओमप्रकाष चतुर्वेदी , संजय जोषी ,राठीजी एवं हर्श भटट सहित अनेक गणमान्य एवं श्रद्वालु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेष त्रिवेदी ने किया एवं आभार जयप्रकाष पुरोहित ने माना।

व्यापम महाघोटाले की सी.बी.आई जांच एवं अन्य मांगों को लेकर 01 मार्च 2014 को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी बंद आज

झाबुआ-- भारतीय जनता पार्टी के राज में व्यापम महाघोटाले की सी.बी.आई जांच एवं अन्य मांगों को लेकर 01 मार्च 2014 को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी बंद आज जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लाॅक कांगेस कमेटी द्वारा किया जा रहा है। इन घोटालों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण यादव के आव्हान पर पूरे प्रदेश में 01 मार्च शनिवार को प्रदेश व्यापी बंद का आव्हान किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश के साथ-साथ झाबुआ जिले को भी पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इस हेतु सभी ब्लाॅक स्तर पर भी पदाधिकारी को अवगत कर दिया गया है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है। श्रीपडियार ने बताया कि जिले मे रानापुर , मेघनगर सहित जहां-जहां पर हाट बाजार लगता है वहां पर गा्रमीणों की परेशानी को देखते हुए उस नगर को बंद से मुक्त रखा गया है तथा आवश्यक सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है। जिला कांग्रेस ने इस प्रदेश व्यापी बंद को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से अपील की है।

1 मार्च से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होगा
  • खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने के लिए जिले में सभी तैयारियाॅ पूर्ण

झाबुआ ----राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के फलस्वरूप प्रस्तावित नवीन व्यवस्था अन्तर्गत चिहिन्त पात्र परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत अंत्योदय एवं बीपीएल परिवारो के अलावा अब तक 22 श्रेणियों के परिवारो व व्यक्तियों को पात्र परिवारो के रूप में चिन्हित किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 1 मार्च से एक रूपये किलो गेहूॅ,चावल एवं एक रूपये किलो नमक अन्त्योदय बीपीएल एवं 22 श्रेणियों में चिन्हित पात्र परिवारो को दिया जाएगा।
इन्हे मिलेगा लाभ

अन्त्योदय अन्न योजना में सम्मिलित परिवार।
बी.पी.एल सूची में सम्मिलित परिवार
चिन्हित श्रेणियों के गैर बीपीएल व्यक्ति एवं उन पर आश्रित परिवार एवं सदस्य जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल किया गया है।
1 मध्यप्रदेश भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक।
2.  सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पंजीकृत हितग्राही।
3.  अनाथ आश्रम, निराश्रित/विकलांग छात्रावासों में निवासरत बच्चे।
4.  निःशुल्क संचालित वृद्धाश्रमों में निवासरत वृद्धजन।
5. ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत भूमिहीन,खेतिहर मजदूर।
6.  ग्रामीण क्षेत्र में वनाधिकार पटटेधारी।
7.  शहरी क्षेत्रो में साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना में पंजीकृत व्यक्ति।
8.  शहरी क्षेत्रो में हाथ ठेला चालक कल्याण योजना में पंजीकृत व्यक्ति।
9.  शहरी क्षेत्रो में पंजीकृत घरेलू कामकाजी महिलाएं।
10. शहरी क्षेत्रो में पंजीकृत फेरीवाले।
11. रेलवे में पंजीकृत कुली।
12. मण्डियों में अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी।
13. बन्द पडी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक (बन्द मिलों में से मात्र उन मिलों के पूर्व नियोजित श्रमिकों को सम्मिलित किया जाना है, जिनमें श्रमिकों के भुगतान निराकरण न होने के कारण लंबित है।)
14. बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 अंतर्गत परिचय पत्र धारी बीडी श्रमिक।
15. समस्त भूमिहीन कोटवार।
16.  कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अतर्गत पंजीकृत बुनकर एवं शिल्पी।
17.  नगरीय निकायों में पंजीकृत केशशिल्पी।
18.  पंजीकृत बहुविकलांग एवं मन्दबुद्धि व्यक्ति।
19.  एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति।
20.  मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जाति के परिवार।
21.  मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जनजाति के परिवार।
22.  पंजीकृत मछुआरे।  
           
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार पात्र परिवारों की दो श्रेणियां है। 1. अन्त्योदय अन्न योजना परिवार एवं  प्राथमिकता परिवार, अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों को 07 अथवा 7 से कम एवं 7 से अधिक सदस्य के रूप में विभाजित किया गया है। 07 से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को ‘‘बी.पी.एल. श्रेणी प्रदाय की गई है। शासन के निर्देशानुसार अन्त्योदय अन्न योजना के ऐसे परिवार जिन की सदस्य संख्या 07 अथवा 07 से कम है उनको 35 किलोगाम खाद्यान्न प्रतिमाह प्रदाय किया जाएगा। साथ ही अन्त्योदय अन्न योजना के ऐसे परिवारो जिनकी सदस्य संख्या 08 अथवा अधिक है, अर्थात जो बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत चिन्हित है, उन्हें प्राथमिकता परिवार की श्रेणीयों की तरह 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य प्रतिमाह दिया जाएगा।
      प्राथमिकता परिवार के रूप में चिन्हित समस्त 22 श्रेणियों के परिवारों को खाद्यान्न 05 किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह दिया जाएगा।
      मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का क्रियान्वयन 01 मार्च 2014 से किया जाना है, इस हेतु शासन से आवंटन प्रदाय किया जा चूका है। ऐसे परिवार जो कि अन्त्योदय अन्न योजना अथवा प्राथमिकता परिवार के रूप में पात्रता रखतें है। लेकिन उनका सत्यापन समग्र पोर्टल पर नहीं किया गया है, ऐसे परिवारों को भी उनकी पात्रतानुसार माह मार्च 2014 से खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया अपनाकर किया जावेगा, जो इस प्रकार है।
1.    ऐसे समस्त पात्र परिवारों से स्थानीय निकाय द्वारा इस आशय का घोषणा-पत्र प्राप्त किया जाएगा की जिले के निवासी है, और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के प्रावधानों के अनुरूप अन्त्योदय अन्न योजना अथवा प्राथमिकता परिवारों के रूप में चिन्हित श्रेणी के सदस्य है, एवं उनके परिवार के सदस्य संख्या का घोषणा पत्र भरकर देना होगा।
2.  घोषणा पत्र प्राप्त करने के पश्चात संबंधित परिवार को पात्रतानुसार खाद्यान्न सामग्री दिए जाने के लिए पात्रता पर्ची निर्मित करने के लिए समग्र पोर्टल पर परिवार की श्रेणी की प्रविष्टि करना भी आवश्यक होगा।
3.   इसके पश्चात निर्मित पात्रता पर्ची संबंधित परिवार को दी जाएगी, जिससे वे अपने क्षेत्र की उचित मूल्य दुकान से प्रात्रतानुसार खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगा।
4.    स्थानिय निकाय द्वारा उपरोक्त कार्यवाही आवेदन प्राप्त करने के दिन ही पूरी करनी होगी, जिससे कि आवेदक को अनावश्यक रूप से भटकना न पडे।
5.    ऐसे समस्त परिवारों को आगामी माह के खाद्यान्न आवंटन से पूर्व समग्र पोर्टल पर सत्यापित करने की जिम्मेदारी भी स्थानीय निकाय/विहीत प्राधिकारी की होगी एवं इन परिवारों के घोषणा -पत्र में त्रुटि पाए जाने पर स्थानीय निकाय द्वारा वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
6.     इस प्रकार जिन अतिरिक्त परिवारो को खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा उनके लिए आवंटन की मांग 20 तारीख तक खाद्य विभाग द्वारा की जावेगी।
    पात्रता पर्ची का निर्माण एवं वितरणः-
    समग्र पोर्टल पर सत्यापित परिवारों की पात्रता पर्ची हेतु खाद्य विभाग द्वारा दो दिवस में निकाली जाकर प्रत्येक परिवारो को स्थानिय निकाय एवं सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से वितरीत की जावेगी।
    पात्रता पर्ची को संबंधित परिवार के मुखिया को दी जावेगी एवं द्वितीय प्रति हस्ताक्षर/अंगुठा निशान लेकर इस पावती के रूप में रिकार्ड हेतु स्थानिय निकाय के कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। यदि किसी परिवारो की पात्रता में संशोधन से खाद्यान्न की मात्रा में परिवर्तन होता है, तो ऐसे परिवार के लिए आवश्यकतानुसार नवीन पात्रता पर्ची बनाकर संबंधित परिवार के राशनकार्ड में पुरानी पर्ची के उपर ही चस्पा किया जावेगा। यह कार्य शासकीय उचित मूल्य के विक्रेता द्वारा किया जावेगा। यदि किसी परिवार की पात्रता में कोई परिवर्तन नहीं होता है, तो नवीन पात्रता पर्ची नहीं दी जावेगी।
    किसी कारणवश पात्र परिवार के पास राशनकार्ड नहीं होने अथवा राशनकार्ड फटने/गुमने/विकृत हो जाने की स्थिति में पात्रता पर्ची राशनकार्ड का काम करेगी एवं ऐसे परिवारों को खाद्यान्न सामग्री देने से मना नहीं किया जावेगा। ऐसे परिवारो के लिए उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पात्रता पर्ची में सामग्री वितरण का उल्लेख किया जावेगा। उचित मूल्य दुकानदार द्वारा स्टाॅफ एवं वितरण पंजी पूर्ववत संधारित की जावेगी। वितरण रजिस्टर में पात्र परिवार को समग्र आई.डी क्रमांक के साथ पात्र परिवार की श्रेणी विरतण खाद्यान्न मात्रा का उल्लेख आवश्यक रूप से किया जाकर खाद्यान्न प्राप्त करने वाले परिवार के सदस्य के हस्ताक्षर/अंगुठा अनिवार्य रूप से करवायें जावेगे।

सुश्री कविता पाटीदार राज्य मंत्री जिले के भ्रमण पर

झाबुआ ---म.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री कविता पाटीदार राज्य मंत्री दर्जा जिला झाबुआ के भ्रमण पर रहेगी एवं 1 मार्च को महिला जाग्रति शिविर में भाग लेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुश्री पाटीदार 28 फरवरी को झाबुआ पहंुचकर रात्रि विश्राम करेगी। 1 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे झाबुआ में डीआरपीलाईन सामुदायिक भवन में आयोजित महिला जाग्रति शिविर में भाग लेगी। 2 मार्च को प्रातः 09ः00 बजे झाबुआ से भोपाल के लिए रवाना होगी।

राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा आमंत्रित
      
झाबुआ --- जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) की उपधारा (2) के अन्तर्गत मंदिरा के अवैध परिवहन में जप्त शुदा, राजसात किये गये वाहनो के निवर्तन हेतु टेण्डर/बोली के माध्यम से नीलाम/निराकृत किये जावेगे। राजसात किये गये वाहनो के संबंध में निविदा की शर्ते एवं निविदा फार्म तथा अन्य जानकारी अवकाश के दिनों को छोडकर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में 7 मार्च को 12ः00 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला झाबुआ से निविदा फार्म क्रय/प्राप्त किये जा सकते है। राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु टेण्डर की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदायें 7 मार्च को समय दोपहर 02ः00 बजे तक जिला आबकारी कार्यालय जिला झाबुआ में जमा की जाना अनिर्वाय होगा। निर्धारित दिनांक एवं समय पश्चात प्राप्त होने वाली निविदाएं ग्राहय नहीं की जावेगी। प्राप्त निविदाएं इसी दिन सायकाल 4ः00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में उपस्थित निविदादाताओं/ बोलीदारो अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोली जावेगी। निविदादाताओं/बोलीदारों की अनुपस्थिति निविदा खोलने की प्रक्रिया में बाधक नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में संपर्क करे।

महा शिवरात्री पर देवझिरी में जुटे हजारो शिवभक्त, मित्र मंडल द्वारा वितरित की गई फरियाली खिचडी की प्रसादी 

jhabua news
झाबुआ--- प्राचीन चमत्कारिक तीर्थ स्थल एवं संत सिंगाजी महाराज की तपोभूमि देवझिरी पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी भव्याति भव्य रूप से गुरूवार 27 फरवरी को पवित्रपर्व महाशिवरात्री पर आध्यात्मिकता के साथ पर्व को समारोह पूर्वक आयोजित किया गया । परम्परागत रूप  से इस बार भी बण्टू अग्निहोत्री मित्र मंडल एण्वं कलावती भूरिया मित्र मंडल द्वारा महा शिवरात्री पर देवझिरी में भगवान संकट मोचनमहादेव के दरबार में महा जलाभिषेक ,महारूद्र पाठ एवं पूजा अर्चना, महा मंगल आरती का आयोजन किया गया। रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मित्र मंडल की ओर से प्रातः10 बजे से आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुको सम्मानपूर्वक फरियाली साबुदाना खिचडी का वितरण कलावती भूरिया एवं बण्टू अग्निहोत्री द्वारा किया गया। देवझिरी में भव्यातिभव्य तरिके से महाशिवरात्री पर्व मे हजारों की संख्या में शिवभक्तों पधारे तथा भगवान के दरबार मे मत्था टेक कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कांतीलाल भुरिया सुरेश जैन(पप्पु जैन)शांतीलाल पडियार कल्पना भूरिया विक्रांत भूरिया, मांनसिंह मेडा एवं नगर के गणमांन्य नागरिको ने भी इस कार्य में हिस्सा लेकर धर्मलाभ लिया। मित्र मंडल के सुरेन्द्र गरवाल,हितेश कांठी, रिंकू रूनवाल, सोरभ कोठारी, युसुफ बागवान, सत्यनारायणशर्मा, नाना भाई, राजा कोठारी, वरूण मकवाना, धुमा भाई, गटाक महोदिया,लोकूमाली, ट्विंकल महोदिया, आदि ने जिले की धर्मप्राण जनता को फरियाली खिचडी वितरीत कर धर्मलाभ लिया।

अपहरण कर किया बलात्कार 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपने मामा के यहां ग्राम सुरीनाला जाने के लिये बस स्टेण्ड पर खडी थी आरोपीगण भंवरसिंह पिता कान्दु भूरिया, दिनेश पिता कान्दु भूरिया,  बदिया भूरिया व फुलसिंग भूरिया निवासीगण कालापीपल आये व बोले इसको ले चलों भंवरसिंह की पत्नी बनायेंगे कहकर जबरन पकड़कर गुजरात जाने वाली जीप में बिठा लिये, बाद गुजरात ग्राम अंजार में आरोपी भंवरसिंह ने एक टापरे में रखा व मर्जी के विरूद्ध बलात्कार किया, बाद मौका पाकर मैं भागकर अपने माता-पिता के पास आई व घटना बताई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 109/14 धारा 366,376,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक षाम आजाद के नाम--कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ---अखिल भारतीय साहित्य परिशद के बैनेरतले स्थानीय पेलेष गार्डन में एक षाम आज़ाद के नाम कार्यक्रम हिन्दी के सषक्त हस्ताक्षर डाॅं. रामषंकर ’‘चंचल‘‘ के मुख्य आतिथ्य, एजाजनाजी धारवी की अध्यक्षता एवं सेवा निवृत प्रधानाध्यापक (भगोर) के श्री जयंतीलाल जी राठौर के विषेश आतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिशद के जिला संयोजक भेरूसिंह चैहान ‘‘तरंग‘‘ थें। कार्यक्रम की षुरूआत श्रीमती उमा अग्निहोत्री ने सरस्वती वंदना से की । अपने उद्बोधन में श्री जयंती लाल राठौर ने बताया कि षहीद चंन्द्रषेखर आजाद ने देष की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। लेकिन षासन-प्रषासन एवं आमजन द्वारा आज़ाद जयंती व पुण्यतिथि पर उन्हंे स्मरण का समय नहीं हैं। साहित्यिक संस्थाओं द्वारा संगोश्ठी व काव्य गोश्ठी के माध्यम से षहीदों कों कम से कम स्मरण तो कर ही लिया जाता है। यह भी अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भेरूसिंह चैहान ‘‘तरंग‘‘ ने ‘‘आज़ाद वह कहलाया‘‘ अपनी सषक्त काव्य रचना के साथ ही वर्तमान राजनीति व नेताओं पर प्रहार करते हुए गली-गली में घुम रहे है नेता जी मेरे गांव में मांग रहे है वोट सभी से खडेे़ हुए चुनाव में। काव्य रचना से वाहवाही लूटी। डाॅ. रामष्ंाकर ‘‘चंचल‘‘ ने राश्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत काव्य रचना प्रस्तुत की। एजाज नाजी धारवी ने राश्ट्र को समर्पित गज़ल की प्रस्तुती दी। सुश्री कीर्ति देवल ने आज़ाद का स्मरण करते हुए षिवरात्री होने पर षिव-भजन से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। समाज सेवी नीरज राठौर ने आज़ाद पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। इस मौके पर अव्य साहित्य कारो ने भी अपनी रचनों कि प्रस्तुती दी । कार्यक्रम का संचालन भेरूसिंह चैहान तरंग एवं आभार व्यक्त किया प्रदीप व्यास ने। इस अवसर के.सी.टेलर. अब्बूदादा, उमराव भाई आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 फ़रवरी )

$
0
0
सरकार ने लिए हर वर्ग के लिए लोक लुभावन फैसले 

uttrakhand news
देहरादून,28 फरवरी। राज्य कैबिनेट ने प्रदेश के बिजली और पानी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए आम आदमी को कांग्रेस की ओर लुभाने का प्रयास किया है। कैबिनेट की इस बैठक में राज्य के लोगों को पानी, बीआरओ व आईटीबीपी को खनन में छूट, पर्वतीय इलाकों में ओद्यौगिक इकाईयों को छूट, उच्च शिक्षा में 200 शिक्षकों का नियमितिकरण, आपदा प्रभावित पांच जनपदों के दुकानदारों को नुकसान पर भरपाई, ऊर्दू पढ़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था, शिक्षा मित्र व शिक्षा आचार्याें को स्थायी नियुक्ति, घर के ऊपर से गुजरने वाली बिजली तारों के शिफटिंग पर छूट, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व वक्फ विकास को 8 गुना धन, सहित सफाई कर्मचारियों के वेतन में पांच सौ रूपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी सहित दून विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन, दो नई नगर पालिकाएं व दो नगर पंचायत का निर्माण एवं प्रदेश में पांच लाख रूपए वार्षिक आय से नीचे वाले सभी राशन उपभोक्ताओं के लिए सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने अल्प एंव मध्यम आय वर्ग के जल उपभोक्ताओं को विभिन्न श्रेणियों में जलकर को माफ करते हुए 32 करोड़ रूपए की राहत दी है। इस साल यह छूट आपदा राहत मद से दी जाएगी। अगले वर्ष से इस संबंध में बजटीय व्यवस्था की जाएगी। सरकार के इस फैसले से दो लाख 61 हजार जल उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। पिछली कैबिनेट में पिथौरागढ़, चमोली व उत्तरकाशी जनपद में सड़क निर्माण के लिए बीआरओ एवं आईटीबीपी को खनन के लिए 125 रूपए प्रति टन के हिसाब से तय करते हुए निविदा में छूट दी गई थी। अब रूद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपद में भी आपदा के कार्याें को देखते हुए यह छूट दी गई है। वहीं पर्वतीय क्षेत्र में कार्य कर रहे सूक्ष्म एंव लघु उद्योगों के लिए प्रदेश के अन्दर या बाहर से सामग्री क्रय करने पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। इसी तरह बिक्री में भी 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।वहीं इनको टेण्डर प्रक्रिया में भी छूट का ऐलान किया गया है।  उच्च शिक्षा विभाग में अंको के आधर पर वंचित रहने वाले सभी 200 शिक्षकों को नियमितिकरण का निर्णय लिया गया है। आपदा प्रभावित इलाकों में तिलवाड़ा से केदारनाथ धम के बीच क्षतिग्रस्त हुई 2909 दुकानों का वर्गीकरण करते हुए उनके लिए भुगतान एवं ़ऋण की व्यवस्था की गई। कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया कि इसी तर्ज पर आपदा प्रभावित अन्य चार जनपदों चमोली, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ मंे भी नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। लेखपालों का स्केल बढ़ाकर उन्हें पर्वतीय पटवारियों के समकक्ष वेतनमान दिया जाएगा। साथ ही पर्वतीय पटवारियों को जो पुलिस व्यवस्था का भी काम करते हंै, उन्हें अलग से मानदेय मिलता रहेगा। मंत्री परिषद ने यह भी निर्णय लिया कि स्कूल में 15 से अधिक बच्चे यदि ऊर्दू पढ़ने की मांग करते हैं तो वहां एक ऊर्दू अध्यापक की स्थाई नियुक्ति की जाएगी। बीएड टीईटी उत्तीर्ण 1898 पदों में 1 हजार पदों का इजाफा करते हुए एक अप्रैल तक नियुक्ति दे दी जाएगी। 1900 बीटीसी प्रशिक्षित, शिक्षा मित्रों का नियमितिकरण किया जाएगा, 1278 प्रशिक्षण ले रहे बीटीसी प्रशिक्षितों को भी नौकरी दी जाएगी एवं बिना प्रशिक्षण के शिक्षा मित्र के रूप में कार्यरत 1400 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शिक्षा आचार्य के 310 एवं शिक्षा मित्र के छह सौ पदों को भी स्थाई करने का फैसला ले लिया गया है। बिना प्रशिक्षण वालों को प्रशिक्षण के दौरान उचित मानदेय भी दिया जाएगा। वहीं लंबित विद्युत बिल के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक मूल बिल जमा कराने पर अधिभार से छूट दी गई है। इसके अलावा घर से गुजरने वाली किसी भी प्रकार कि विद्युत लाइन को अन्यत्र परिवर्तित करने पर अब 40 फीसदी धनराशि सांसद व विधायक निधि से, 30 प्रतिशत पिटकुल द्वारा एवं शेष 30 प्रतिशत उपभोक्ता द्वारा वहन की जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अल्पसंख्यक कल्याण निगम एवं वक्फ विकास निगम के माध्यम से स्वरोजगार के लिए अब तक डेढ़ करोड़ रूपए नियम किए जाते थे, मंत्रीमण्डल ने इस धनराशि को बढ़ाकर दस करोड़ रूपए करने का फैसला लिया है। साथ ही प्रदेश में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के वेतन मे ंपांच सौ रूपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है। दून विवि का नाम परिवर्तित करते हुए महर्षि वाल्मीकि दून विश्व विद्यालय रखने का निर्णय लिया गया है। मंत्रीमण्डल ने पिथौरागढ़ जनपद के मंुनस्यारी क्षेत्र को नगर पंचायत, धारचूला को नगर पंचायत से नगर पालिका, अल्मोड़ा जनपद के चैखुटिया को नगर पंचायत एवं उत्तरकाशी जनपद के नौगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका करने का निर्णय लिया है। खाद्य विभाग में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत शामिल दो श्रेणियों अन्त्योदय एवं बीपीएल को प्रतिमाह 35 किलोग्राम राशन दो व तीन रूपए प्रतिकिलो की दर से मिलेगा। इस श्रेणी में राज्य के 61.94 लाख उपभोक्ता शामिल हैं। शेष उपभोक्ताओं के लिए उत्तराखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रारम्भ करते हुए पांच लाख रूपए वार्षिक आय तक के उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 6.10 रूपए प्रतिकिलोग्राम की दर से दस किलो गैंहू व 8.45 रूपए की दर से पांच किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा।

आईटीबीपी की गाड़ी और कार की भिडं़त 

देहरादून, 28 फरवरी(निस)। शुक्रवार सुबह हरिद्वार रोड पर एक जगह आईटीबीपी के कापिफले की एक गाड़ी निजी कार से टकरा गई। निजी गाड़ी को भारी क्षति पहुंची। मौके पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर टक्कर मारने की जिम्मेदारी थोपते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दोनों गाडि़यां मौके पर ही सीज कर दीं।  खबर लिखने तक दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत चल रही थी। इंस्पेक्टर डोइवाला के अनुसार मणिमाई मंदिर के निकट दोनों गाडि़यों में टक्कर हो गई। आईटीबीपी की गाड़ी की टक्कर से स्विफ्ट डिजायर कार को भारी नुकसान पहुंचा। पुलिस का कहना कि तहरीर दिए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर विकासनगर में शादी में शरीक होकर हरिद्वार वापस लौट रहे प्रशांत तथा सुशील की बाइक लालतप्पड़ के समीप ट्रक को ओवरटेक करते समय दूसरी ओर खड़ी मैक्स गाड़ी से जा भिड़ी थी। इसमें प्रशांत की मौके पर मौत हो गई जबकि सुशील को गम्भीर हालत में उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल में भरती कराया गया। डोइवाला पुलिस के अनुसार मैक्स चालक को हिरासत में लिया गया है, जबकि मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जालंधर के शातिर ने बातों में उलझाकर 12 दुकानों में की ठगी 

देहरादून, 28 फरवरी(निस)। पटेलनगर पुलिस ने एक शातिर ठग को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पकड़े जाने के समय वह इलाके में एक और ठगी की घटना अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले वह अलग-अलग जगहों पर बारह दुकानदारों से सामान ठग चुका था। शुक्रवार को बड़थ्वाल चैक पर मूल रूप से जालंधर निवासी हाल मंे कौलागढ़ में रह रहे अमित कुमार पुत्र पन्नालाल को मारूति जैन गाड़ी संख्या पीबी08एटी-6816 के साथ गिरफ्तार कर लिया। उससे काफी मात्रा में ठगा गया माल भी बरामद हुआ है। एक एक्टिवा संख्या यूके07एएक्स-1454 भी बरामद हुई। दरअसल लंबे समय से पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि एक व्यक्ति दुकान पहुंचकर बड़े ही शातिराना अंदाज में सामान चोरी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने खुलासे के लिए एक टीम गठित कर काम पर लगाया। मुखबिर की सूचना के आधार पर जब आज पटेलनगर पुलिस ने बड़थ्वाल चैक पर संदेह होने पर अमित के हिरासत में लिया तो उसकी मारूति गाड़ी में रखे सामानों को देख संदेह और बढ़ा। पूछताछ में आखिर वह कुछ नहीं छिपा सका। पटेलनगर पुलिस के अनुसार अमित जगह-जगह घूमकर ऐसी दुकानों में पहुंचता था, जहां दुकान मालिक अकेला खड़ा होता। पहुंचकर वह दुकानदार से पहचान बढ़ाकर उसे बातांे में उलझाता। पटेलनगर के कारगी चैक के दुकानदार सुनील धीमान से वह सूट, फंेसी स्वेटर आदि ठग गया था। इसी तरह नेहरू कालोनी के धर्मपुर में जय दिलवाल, अमरनाथ से इी, राजपुर रोड से सुमित गांधी कारगी चैक से बबलू कुमार, शिमला बाइपास के दीपक कौशल, जीएमएस रोड से राजकुमारी, धामावाला बाजार के सचिन गोयल, राजपुर रोड के अमनदीप सिंह, लक्खीबाग के संदीप रावत तथा चकराता रोड के गिरीश कुकरेजा तथा सैयद मौहल्ला के गिरीश कुकरेजा से लाखों की ठगी कर गया था। इससे काफी संख्या में महिलाओं के सूट, पेंट कमीज, कुर्ते, बुटिक के सामान, कंबल, सोफा कवर, साड़ी आदि बरामद किए हैं।

अलकनंदा नदी में समाई आल्टो, पांच मरे , मुख्यमंत्री ने जताया शोक

देहरादून, 28 फरवरी(निस)। चमोली जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार पांच लोग उफनती अलकनंदा नदी में समा गए। खबर लिखने तक शवों की तलाशी का अभियान जारी था। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई थी। पुलिस सूत्रों की माने तो किसी के बचने की उम्मीद नहीं के बराबर है। राहत कर्मचारियों ने नदी में उतरकर काम जारी रखा था। सुबह बद्रीनाथ मार्ग पर यह हादसा होने की बात कही गई। एक जानकारी के अनुसार नन्दप्रयाग से जोशीमठ जा रही आल्टो कार बद्रीनाथ मार्ग पर कोडिया के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। खाई से होते हुए कार नीचे बह रही अलकनंदा नदी में जा समाई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने यह नजारा देखा तो पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस के अनुसार कार सवार सभी लोग तपोवन इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहां बचाव अभियान जोरों से शुरू किया गया। ईधर चमोली जनपद में “ाुक्रवार प्रातः पीपलकोटी के पास रा’ट्रीय राजमार्ग पर कोडिया गांव के समीप हुई वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री हरी”ा रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की “ाांति एंव दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ई”वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्र”ाासन को घटना की जांच एवं मृतकों के परिजनों को अनुमन्य अहेतुक रा”िा उपलब्ध कराने के निर्दे”ा दिये हैं।

पंचायत चुनाव पर रोक, चार सप्ताह में सरकार दाखिल करे जवाब 

देहरादून, 28 फरवरी(निस)। राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करना होगा। उच्च न्यायालय से फटकार खाने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में आई दैवीय आपदा का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल पंचायत चुनाव में रोक लगा दी है और सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कहा।  पंचायती राज एक्ट के अनुसार पंचायत चुनाव कार्यकाल खत्म हो जाने के छह माह के भीतर कराए जाने चाहिए और नई पंचायत का गठन किया जाना चाहिए। उत्तराखण्ड में तीस मार्च को पंचायत चुनाव के कार्यकाल को समाप्त हुए छह माह बीत रहे हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार पर हर हाल में पंचायत चुनाव कराने का दबाव था। मगर दैवीय आपदा, नए परिसीमन के कारण राज्य के अध्किांश इलाकों में वर्तमान समय में बर्फवारी होने के कारण मार्ग बाधित हैं। जिसको लेकर राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में रिट दाखिल करते हुए कहा था कि पंचायत चुनाव आगामी तीस जून तक टाल दिए जाएं। मगर सरकार को राहत न देते हुए उच्च न्यायालय ने हर हाल में चुनाव 29 मार्च तक सम्पन्न कराने के आदेश दोहराए थे। वहीं पंचायत चुनाव टाले जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार की संजीदगी इस बात से पता चलती है कि वह हर हाल में पंचायत चुनाव टालना चाहती है। इसलिए जब राज्य सरकार को उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली तो उसने आपदा का बहाना बनाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। पंचायत चुनाव टाले जाना पंचायती राज एक्ट का उल्लंघन है जो कि राज्य के हित में नहीं।  ईधर भारतीय जनता पार्टी के गढवाल संयोजक एवं पूर्व विधायक महेन्द्र भटट नें प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव कंे प्रति अपनायें गयें रवैये की भत्र्सना करतें हुयें मांग की कि सरकार चुनाव लडनें वालें उम्मीदवारों द्वारा अभी तक कियें गयें सम्पूर्ण खर्च को वहन करें। भाजपा नेता नें कहा कि सरकार द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया नामाकंन पत्रों की बिक्र्री सें प्रारम्भ कर दी थी अनेंको उम्मीदवारों नें  पंचायत चुनाव पर खर्चा करना प्रारम्भ कर दिया था। बार बार चुनाव पर संशय नें जहां उम्मीदवारांे का जानबूझ कर खर्च बढाया गया वहंीं अब चुनाव को जबरन षड्यंत्र कर रोक दिया गया। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक भटट नें सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र की इस छोटी एवं महतवपूण इकाई का गला दवा रही है। उन्होने सरकार सें मांग की कि चुनाव होनें तक पूर्व पंचायतो को बहाल किया जाय।

हल्द्धानी मीडिया सैन्टर को तकनीकी तौर पर बनाया जाएगा हाईटैक: हृदये”ा

हल्द्धानी, 28 फरवरी (निस)। प्रदे”ा की संसदीय कार्यमंत्री डा. श्रीमती इन्दिरा हृदये”ा ने बताया है कि कुमायू मंडल के प्रवे”ा द्वार हल्द्वानी में स्थापित मीडिया सैन्टर को हाइटैक बनाने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख की धनरा”िा स्वीकृति की गई है। इस धनरा”िा से हल्द्वानी के मीडिया सैन्टर को विधानसभा व सचिवालय में स्थापित मीडिया सैन्टरों की भांति तकनीकी तौर पर हाईटैक एवं आधुनिकतम बनाया जायेगा। उन्होने बताया कि मीडिया सैन्टर में कम्प्यूटर, लैपटाप नैट की सुविधाआंे के अलावा आधुनिकतम फर्नीचर स्थापित किये जायंेगे। मीडिया सैन्टर तकनीकी तौर पर दुरूस्त होने से इलैक्ट्रानिक मीडिया के लोग अपने समाचार एवं विजुवल अपने चैनल हैड को भेज सकेंगे, वही प्रिन्ट मीडिया के लोग भी अपने समाचार व फोटो अपने समाचार पत्रों को भेज सकेंगे। उन्होने बताया हल्द्वानी के साथ ही मंडल भर के पत्रकारों से समन्वय की भूमिका में कार्य करेगा। डा. हृदये”ा ने बताया कि इससे सरकारी योजनाओं के सतही एवं व्यापक प्रचार में गति मिलेगी वही पत्रकारों को समाचारों के त्वरित प्रे’ाण में भी सुविधा मिलेगी। उन्होने बताया कि मीडिया सैन्टर में सहायक निदे”ाक की तैनाती के साथ ही रिम्त सभी पदों पर कर्मचारियों की तैनाती हो गयी है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री की घो’ाणा के अनुरूप मीडिया सैन्टर का भव्य भवन भी हल्द्वानी में बनाया जायेगा। इस हेतु भूमि तला”ाने के लिए जिलाधिकारी को निर्दे”िात कर दिया गया है। जमीन की व्यवस्था होने के बाद भवन के स्टीमेट बनवाकर “ाासन से धनरा”िा आवंटित कराया जायेगा।

जिलाधिकारी टिहरी बने सचिव आपदा प्रबंधन

देहरादून, 28 फरवरी(निस) “ाासन ने जनहित में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना निते”ा कुमार झा को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव आपदा प्रबन्धन तथा प्रभारी, आपदा मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव कार्मिक रमे”ा चन्द्र लोहनी ने बताया कि “ाासन ने “ाहरी विकास निदे”ाालय के अपर निदे”ाक युगल कि”ाोर पन्त को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा निदे”ाक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी नैनीताल मो. नासिर को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उपजिलाधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है।

सुब्रत रॉय चार मार्च तक यूपी पुलिस की कस्टडी में रहेंगे

$
0
0
पेशी में देर होने पर सीजेएम आनंद कुमार के फटकार के बाद सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पुलिस कस्टडी में कोर्ट पेश हुए। जज ने देर से पेशी होने पर बहुत नाराजगी जताई। लखनऊ पुलिस ने सुब्रत रॉय की पुलिस कस्टडी मांगी। इसके बाद कोर्ट सुब्रत रॉय को चार मार्च तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि सुब्रत रॉय चार मार्च को हर हाल में सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाए। इससे पहले सुब्रत रॉय की पेशी में देरी होने पर सीजेएम भड़क उठे। उन्‍होंने पुलिस से पूछा कि दस मिनट की दूरी तय करने में इतना वक्‍त क्‍यों लग रहा है? जज ने कहा, 'कोर्ट दो घंटे से बैठी है और न तो पुलिस सुब्रत रॉय को लेकर आई है और न ही उनका कोई वकील आया है।'

जज के तल्‍ख रुख के बाद एसपी (ट्रांस गोमती) हबीबुल हसन दल-बल के साथ सहारा शहर पहुंचे। फिर, सुब्रत रॉय के वकील भी कोर्ट पहुंचे। इसी बीच कोर्ट परिसर में अचानक मुख्य अभियोजन अधिकारी लल्लन यादव की तबियत खराब। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद को सहारा इंडिया परिवार का प्रबंध कार्यकर्ता और मुख्य अभिभावक कहने वाले समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय शुक्रवार को आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए। लेकिन, अब वह किसी भी तरह 'हाउस अरेस्‍ट'होकर घर में ही रहना चाहते थे। इसके लिए उन्‍होंने बीमारी का दांव चला। सहारा अस्‍पताल के प्रमुख डॉ. एसपी कुमार के नेतृत्‍व में डॉक्‍टरों का एक दल उन्‍होंने अपने घर पर ही बुलवा लिया। डॉक्‍टर उनका मेडिकल परीक्षण करेंगे। सूत्र बताते हैं कि रॉय मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर घर में ही नजरबंद किए जाने का अदालती आदेश पारित करवाना चाहते हैं। उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट से पूछा भी है कि क्‍या वह घर में नजरबंद रहते हुए अपनी बीमार मां के साथ रह सकते हैं?

पुलिस का कहना है कि उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है, जबकि रॉय की ओर से सरेंडर किए जाने की बात कही जा रही है।सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश नहीं होने पर सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसे रद्द करने के लिए रॉय ने याचिका भी दी। लेकिन, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट रद्द करने की रॉय की याचिका पर सुनवाई नहीं की। गुरुवार को यूपी पुलिस भी उनकी गिरफ्तारी के लिए लखनऊ स्थित उनके घर पहुंची थी। ऐसे में उन पर काफी दबाव था।

रहस्यमय कारोबारी समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के बेटे सीमांतो रॉय ने दिल्‍ली के एक फाइव स्‍टार होटल में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर तारीखवार पूरा घटनाक्रम बताया। उन्‍होंने कहा कि उनके पिता सु्प्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक यूपी पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। सहारा परिवार के बारे में कुछ लोगों द्वारा गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सुब्रत रॉय ने स्वेच्छा से लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर किया है। सहारा परिवार ने हमेशा ही देश की प्रतिष्ठा को कंपनी से ऊपर रखा है। उन्‍होंने कहा, सुब्रत रॉय सहारा परिवार के 12 लाख कर्मचारियों के पिता समान हैं। इस पूरे प्रकरण से सहारा परिवार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सुब्रत रॉय कानून का पालन करने वाले व्यक्ति हैं और हमें देश के कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

सीमांतो ने बताया कि उनके पिता दिल्‍ली आए थे और वकीलों से मिले थे। लेकिन, उसी शाम उन्‍हें उनकी मां की तबीयत काफी खराब होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्‍हें लखनऊ लौटना पड़ा। उन्‍होंने इस बात की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को भी दी थी। इसके बावजूद कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया। गुरुवार की रात जब वह घर पहुंचे तो उन्‍हें घर पर पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिली। तब शुक्रवार सुबह उन्‍होंने सरेंडर कर दिया। लेकिन, एसएसपी प्रवीण कुमार के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में वारंट रद्द करने की अर्जी मंजूर नहीं होने के बाद लखनऊ पुलिस ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को यूपी पुलिस की टीम के सर्च ऑपरेशन के बाद सुब्रत रॉय ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए सफाई दी। इसमें उन्‍होंने कहा कि गुरुवार की शाम को मैं सहारा शहर में नहीं था। मां की बीमारी के संबंध में डॉक्टरों के एक पैनल से सलाह लेने के बाद अपने वकील से मिलने गया था। उन्होंने बताया कि मुझे पारिवारिक सदस्यों द्वारा पता चला कि पुलिस घर आई थी और उन्होंने मीडिया से कुछ कहा, जिसके बाद देश भर का मीडिया मुझे भगोड़ा घोषित करने पर तुला हुआ था। उन्‍होंने लिखा, 'क्या मैं भगोड़ा हू्ं? मुझे खुद से घृणा हो रही है। मैं इस तरह की नफरत और बेइज्जती सहन नहीं कर सकता, मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। कुछ नेगेटिव मानसिकता वाले लोग हैं जो लगातार मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। इनमें से कुछ वे मीडियाकर्मी हैं जिनको पहले सहारा से निकाला जा चुका है। वे एक ऐसे बेटे के व्यक्तित्व को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं, जो अपनी बीमार मां से भावानात्मक रूप से जुड़ा है। भगवान न करे कि मेरी अनुपस्थिति में मेरी मां को कुछ हो जाए तो मैं आजीवन ऐसे लोगों को माफ नहीं कर पाऊंगा।'उन्‍होंने कहा- मैं भागने वालों में से नहीं हूं, कानून का पालन करने वाला देश का सच्चा नागरिक हूं। मैं ऐसी चीजों को कभी पसंद नहीं करता।

श्रीलंका ने भारत को 2 विकेट से हराया

$
0
0
एशिया कप क्रिकेट के एक मैच में श्रीलंका ने भारत को दो विकटों से हरा दिया. श्रीलंका की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा संगकारा ने जिन्होंने 103 रन बनाए. संगकारा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका ने मैच के आख़िरी ओवर में जीत दर्ज की.

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ कुसल परेरा और थिरिमन्ने ने पहली विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की और एक मज़बूत नींव रखी. थिरिमन्ने 38 रन बनाकर आउट हुए. बाद में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए और एक समय श्रीलंका का स्कोर 43.1 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर 216 रन था.

श्रीलंका को मैच जीतने के लिए अभी भी 41 गेंदों में 48 रनों की ज़रूरत थी और उसके केवल तीन खिलाड़ी बाक़ी थे. लेकिन मैदान में संगकारा मौजूद थे जो भारत और जीत के बीच दीवार बनकर खड़े थे. संगकारा ने श्रीलंका को लगभग मैच जीता दिया था लेकिन 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर वो आउट हो गए. उस वक़्त श्रीलंका को नौ गेंदों पर सात रन बनाने थे और उनके आठ विकेट गिर चुके थे. लेकिन अगली तीन गेंदों पर श्रीलंका ने छह रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया. इस तरह आख़िरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए केवल एक रन की ज़रूरत थी. इससे पहले बांग्लादेश के फ़तुल्लाह में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी थी.

भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुक़सान पर 264 रन बनाए. भारत का पहला विकेट 33 रन पर गिर गया था, जब सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सिर्फ़ 13 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. दोनों ने बिना किसी दबाव के श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 97 रन जोड़े. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में बेहतरीन शतक लगाने वाले कप्तान कोहली इस बार 48 रन ही बना सके.

अजिंक्य रहाणे इस बार ज़्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए और 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा. शिखर धवन दुर्भाग्यशाली रहे और 94 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का भी लगाया. इसके बाद भारत के विकेट लगातार गिरते रहे. रायुडू ने 18 रन बनाए, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

रवींद्र जडेजा 22 और मोहम्मद शामी 14 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से अजंता मेंडिस ने चार और सेनानायके ने तीन विकेट लिए. भारत और श्रीलंका एशिया कप में अपना पहला मैच जीत चुके हैं. भारत ने बांग्लादेश को और श्रीलंका ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी.

पेट्रोल, डीजल में 60 पैसे और 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी

$
0
0
कच्चे तेल के ऊंचे दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 60 पैसे और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। नयी दरें मध्यरात्रि से लागू होंगी।

वर्ष 2014 में पेट्रोल के दामों में यह दूसरी वृद्धि है, जबकि डीजल में जनवरी 2013 के बाद से हर माह की जानी वाली यह 14वीं वृद्धि है। इस वृद्धि में राज्यों में लगने वाला वैट शामिल नहीं है। वास्तविक वृद्धि विभिन्न राज्यों में वैट के अनुरूप इससे अधिक हो सकती है।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम वैट सहित 73 पैसे बढ़कर 73.16 रुपये लीटर होंगे, जबकि मुंबई में इसका दाम 81.31 रुपये से बढ़कर 82.07 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा। दिल्ली में डीजल का दाम वैट सहित 57 पैसे बढ़कर 55.48 रुपये लीटर हो गया। मुंबई में डीजल 63.23 रुपये से बढ़कर 63.86 रुपये लीटर होगा।

पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा करते हुये कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डालर के मुकाबले रुपया कमजोर रहने से आयात महंगा हो गया। 

डीजल के दाम में 50 पैसे की वृद्धि सरकार के जनवरी 2013 में लिये गये निर्णय के अनुरूप की गई। सरकार ने तब फैसला किया था कि डीजल के दाम जब तक उसके बाजार मूल्य के बराबर नहीं हो जाते हैं तब तक उसमें धीरे धीरे वृद्धि होनी चाहिये। इंडियन ऑयल ने कहा है कि जनवरी 2013 के बाद से अब तक 14बार डीजल के दाम बढ़ाने के बाद भी कंपनियों को डीजल पर 8.37 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। इस दौरान डीजल में कुल मिलाकर 8.33 रुपये लीटर की वृद्धि हो चुकी है।

डीजल के अलावा कंपनियों को मिट्टी तेल पर 36.34 रुपये लीटर और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर 605.50 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है।

इंडियन ऑयल ने कहा है कि 4 जनवरी को पेट्रोल के दाम 75 पैसे बढ़ाये गये थे। उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल का दाम 116.04 डॉलर से बढ़कर 118.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 62.02 रुपये से गिरकर 62.12 रुपये पर आ गई।

गुजरात सांप्रदायिक दंगों पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं

$
0
0
भारत में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर चिंता जताते हुए ओबामा प्रशासन ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया कि 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों और इनमें मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित भूमिका को लेकर उसका रवैया नर्म हो गया है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने गुरुवार को कहा, 'मेरे विचार से भारत में सांप्रदायिक हिंसा के कई मामलों को लेकर हमारा रुख बिल्कुल साफ है। अगर आप इसकी समीक्षा करेंगे, तो यह आपके सामने साफ हो जाएगा।'

जेन साकी ने यह बात मानवाधिकारों पर सालाना रिपोर्ट 'कंट्री रिपोर्ट्स ऑन ह्यूमन राइट्स प्रैक्टिसेज'को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से पूछा गया था 'भारत में मानवाधिकारों पर पिछली रिपोर्ट्स में मोदी के नाम का जिक्र था और इस रिपोर्ट में उनका जिक्र क्यों नहीं है?'साकी ने कहा कि करीब एक दशक पहले गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्ष 2011 और 2012 की सालाना रिपोर्ट्स में मोदी का जिक्र था, लेकिन सांप्रदायिक दंगे में उनकी भूमिका के बारे में नहीं कहा गया था।

आडवाणी गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं

$
0
0
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होने के एक दिन बाद, बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को अपनी वर्तमान सीट गांधीनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।

आडवाणी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'उम्मीदवारों की पहली सूची कल घोषित हुई जिसमें मेरा नाम शामिल नहीं है। मैं आज यहां सतर्कता समिति की बैठक में शामिल होने गांधीनगर आया हूं जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि मेरी रूचि कहां है, लेकिन पार्टी अंतिम फैसला करेगी।'

गांधीनगर से पांच बार से सांसद आडवाणी को इससे पहले पार्टी ने राज्यसभा सीट का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने उच्च सदन में जाने से इंकार करते हुए चुनावी राजनीति में ही बने रहने का फैसला किया था।

आडवाणी गांधीनगर सीट से 1991, 1998, 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे। वर्ष 2009 में वह बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे और उन्होंने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश पटेल को 1.21 लाख वोटों के अंतर से हराया था।


मुरली मनोहर जोशी नरेंद्र मोदी के लिए वाराणसी सीट नहीं छोड़ना चाहते

$
0
0
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई पहली सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल किए गए हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेंच खुद पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की सीट को लेकर ही फंस गया है। दरअसल मोदी के लिए वाराणसी की सीट को लेकर चर्चा है, लेकिन वाराणसी सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी अपनी सीट को नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही कुछ सवाल भी खड़े होने लगे हैं। यह तमाम सवाल मोदी और जोशी के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं।

दरअसल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मोदी को वाराणसी से चुनाव लड़वाने के मूड में है। लेकिन जोशी इसको लेकर नाखुश हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि संघ की बात को इनकार करने की हिम्मत फिलहाल कोई नहीं कर रहा है। ऐसे में जोशी को यदि सीट छोड़नी पड़ी, तो उनकी भी हालत कुछ लालकृष्ण आडवाणी की तरह हो जाएगी, जिन्हें नजरअंदाज कर मोदी को पीएम प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था। इस मुद्दे पर उनकी नाराजगी सभी ने देखी।

वाराणसी सीट को लेकर भाजपा में भी भारी मतभेद है। सुषमा स्वराज के मुताबिक मोदी का वाराणसी से चुनाव लड़ना ठीक नही होगा। इसके लिए जोशी आडवाणी से भी मिल चुके हैं। बहरहाल, पहली सूची में जिन लोगों का नाम शामिल है, उनमें भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ेंगे। गोपीनाथ मुंडे बीड़ सीट से, किरीट सोमैया उत्तर-पूर्व मुंबई और दिलीप गांधी अहमदनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

आज राहुल और केजरीवाल यूपी के दौरे पर

$
0
0
 कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर कदम रखेंगे। राहुल जहां पूर्वांचल के दौरे पर हैं वहीं अरविंद केजरीवाल गाजिबाद के कौशांबी से रोड शो शुरू करेंगे और कल कानपुर में रैली को संबोधित करेंगे। 


कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक एक मार्च की सुबह में राहुल गांधी का विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए कार्यक्रम तय था। लेकिन अब वह पहले मिर्जापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की सद्‌भावना यात्रा को संबोधित करेंगे। उसके बाद उन्हें शाम करीब पांच बजे बनारस की भीड़ भरी सड़कों से होते हुए विश्वनाथ मंदिर ले जाया जाएगा, जहां वह रूद्राभिषेक करेंगे। वाराणसी में राहुल का रिक्शा चालकों की समस्याएं सुनने का भी कार्यक्रम है। 

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूकेंगे। `झाड़ू चलाओ बेइमान भगाओ` यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रोड शो के जरिए लोगों से सीधे रू-ब-रू होंगे। आज सुबह केजरीवाल कौशांबी में आप के दफ्तर से रैली की शुरुआत करेंगे। हापुड़, मुरादाबाद, बरेली में रोड शो करते हुए केजरीवाल हरदोई पहुंचेंगे जहां रात गुजारने के बाद 2 मार्च की सुबह उन्नाव के रास्ते अरविंद केजरीवाल कानपुर पहुचेंगे और सुबह 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे। 

3 मार्च को केजरीवाल इटावा और आगरा में रोड शो करेंगे। इस पूरे रास्ते रोड शो को हिट बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारियां की हैं। इस रोड शो के जरिए केजरीवाल यूपी के एक बड़े हिस्से के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करना चाहते हैं।

अब गठबंधन नहीं, 'लठबंधन'का समय : लालू यादव

$
0
0
बिहार की राजनीति में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हलचल बरकरार है। अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस से खुलकर अपनी नाराजगी जताई है। लालू के कहा है कि अब गठबंधन नहीं, 'लठबंधन'का समय है।

उन्होंने साफ किया है कि अब फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से बात नहीं होगी। लालू की यह नाराजगी बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को खटाई में डाल सकती है। लालू यादव ने यहां तक कह दिया कि उनकी पार्टी अब बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फरवरी )

$
0
0
सर्वे की प्रति पीडि़त कृृषकों को उपलब्ध कराई जायेगी-कलेक्टर श्री ओझा 
  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ओलावृृष्टि क्षेत्रों का जायजा

vidisha news
ओलावृृष्टि से जिन किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई का सर्वे शीघ्रतिशीघ्र गठित दलो के द्वारा किया जायेगा। पीडि़त किसानों को सर्वे की प्रतियां उपलब्ध कराई जायेगी। संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन पीडि़त किसानों के साथ है सर्वे उपरांत अतिशीघ्र राहत राशि का वितरण कार्य किया जायेगा का आश्वासन कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को ओलावृृृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान पीडि़त किसानों को दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी उनके साथ मौजूद थे। पीडि़त किसानों ने सिरोंज पहुंच मार्ग पर स्थित पड़रिया निचैन चैराहा पर किए गए चक्का जाम की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने मौके पर पहुंचकर किसानों का ढढांस बंधाया उनके आश्वासन पर किसानों ने चक्का जाम हटाया। कलेक्टर श्री ओझा ने भ्रमण के दौरान किसानों से कहा कि प्राकृृतिक आपदा पर किसी का बस नही चलता पीडि़त किसानों को शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप खाद्यान्न एक रूपए प्रति किलो के मान से प्रति व्यक्ति पांच किलो उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि राज्य सरकार बैंको का ऋण ब्याज सरकार अदा करेगी। प्रत्येक खेत पर सर्वे किया जायेगा। फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए क्राप कंटिग की जायेगी। जहां पानी की व्यवस्था होगी वहां ग्रीष्मकालीन फसलों के बीज भी शासन द्वारा मुहैया करायें जायेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम पड़रिया निचैन में पहुंचकर पीडि़तों से संवाद स्थापित किया और उनके क्षतिग्र्रस्त मकानों को देखा। उन्होंने यहां पीडि़तों से कहा कि आवश्यकतानुसार पाॅलिथिन उपलब्ध कराई जायेगी और खाने के लिए उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से गेहंू मुहैया कराया जायेगा। जिन व्यक्तियों का स्वास्थ्य ठीक नही है का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने गांव में ही चिकित्सक दल भेजने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने पालकी, ठर्र, मूडरा, नौलास क्षेत्र का भी भ्रमण किया और पीडि़त कृृषकों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में परेशान नही होने दिया जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जायेंगे। उन्होंने पीडि़त किसानों से फसल बीमा की राशि के लिए आवश्यक साक्ष्य के रूप में क्षतिग्रस्त फसलों की फोटो मोबाईल में कैद करने की सलाह दी। 

सर्वे दल
कलेक्टर श्री ओझा ने पीडि़त किसानों से कहा कि सर्वे दल गठित किए जा चुके है प्रत्येक दल में पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव और ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है। दल प्रत्येक खेत का सर्वे करेगा। उन्होंने सर्वे के दौरान पीडि़त कृृषकों को मौजूद रहने की सलाह दी ताकि सर्वे में किसी प्रकार की त्रुुटि ना हो सकें।

ओलावृृष्टि से 381 ग्राम प्रभावित 

गत दिवस हुई जिले में अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से 381 ग्राम प्रभावित हुए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि 25 प्रतिशत से अधिक प्रभावित ग्रामों की संख्या 187 है जबकि 50 प्रतिशत से अधिक प्रभावित कुल ग्राम 23 है। अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से तहसीलवार प्रभावित ग्रामांे की जानकारी -
तहसील
प्रभावित ग्रामों की संख्या
25 प्रतिशत से अधिक प्रभावित ग्राम 
50 प्रतिशत से अधिक प्रभावित ग्राम
विदिशा
118
65
-
गुलाबगंज
38
27
-
ग्यारसपुर
28
25
-
शमशाबाद
32
12
-
कुरवाई
25
08
-
सिरोंज
40
08
-
त्योंदा
05
सर्वे कार्य जारी
-
बासौदा
52
17
23
लटेरी
25
11
-
नटेरन
18
14

सायलेन्स जोन घोषित के आदेश जारी 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एम0बी0ओझा ने आगामी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यानगत रखते हुए जिले की राजस्व सीमाओं को कोलाहल नियंत्रण क्षेत्र (सायलेन्स जोन) घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 23 मई तक प्रभावशील होंगे। इस अवधि में विहित प्राधिकारी की लिखित अनुज्ञा के बिना जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध होगा। 

विहित प्राधिकारी
विदिशा जिले में पदस्थ समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार को उनके मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत कोलाहल अधिनियम के तहत विहित प्राधिकारी घोषित किया गया है। 

अनुमति
आमसभा, जुलूस एवं प्रचार कार्य हेतु विहित प्राधिकारी द्वारा लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की अनुमति निर्धारित अवधि हेतु प्रदाय की जायेगी आदेशानुसार  नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक का समय नियत किया गया है।

गुरूवार को 21.1 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज

गुरूवार को जिले में 21.1 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि अब तक 1632.7 मि0मी0औसत वर्षा हो चुकी है। गुरूवार को गुलाबगंज तहसील छोड़कर अन्य सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 21 मि0मी0, बासौदा में 20 मि0मी0, कुरवाई में 41 मि0मी0, सिरोंज में 38.1 मि0मी0, लटेरी एवं ग्यारसपुर में क्रमशः 21-21 मि0मी0 और नटेरन तहसील में 7 मि0मी0 वर्षा हुई थी। 

भारत में न्यायपालिका समेत हर ओर भ्रष्टाचार : अमेरिकी रिपोर्ट

$
0
0
अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में न्यायपालिका समेत सरकार के हर स्तर पर व्यापक भ्रष्टाचार है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी द्वारा कल जारी इस वार्षिक रिपोर्ट ( कंट्री रिपोर्ट्स ऑन ह्यूमन राइट्स प्रेक्टिसेज ) में कहा गया, ‘‘भ्रष्टाचार व्यापक स्तर पर है.’’ इस रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि आधिकारिक स्तर पर भ्रष्टाचार होने पर कानून आपराधिक दंड देता है लेकिन भारत सरकार ने कानून को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया और अधिकारी छूट का फायदा उठा कर भ्रष्ट कामों में लिप्त हो जाते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘सरकार के हर स्तर पर भ्रष्टाचार मौजूद है. सीबीआई ने जनवरी से नवंबर माह के बीच में भ्रष्टाचार के 583 मामले दर्ज किए हैं.’’  इसमें कहा गया है ‘‘केंद्रीय सतर्कता आयोग को वर्ष 2012 में 7,224 मामले मिले. 5,528 मामले वर्ष 2012 के थे और बाकी 1,696 मामले 2011 से बचे थे. आयोग ने 5,720 मामलों पर कार्रवाई की सिफारिश की थी.’’  

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘सीवीसी ने शिकायतें दर्ज कराने के लिए टोल फ्री हॉटलाइन और सूचनाएं साझा करने के लिए एक वेब पोर्टल शुरु किया. गैर सरकारी संगठनों ने पाया कि घूस आम तौर पर जल्दी काम करवाने के लिए दी गई. इनमें पुलिस सुरक्षा, स्कूल में दाखिला, पानी की आपूर्ति या सरकारी मदद जैसे काम प्रमुख थे.’’ इसमें कहा गया कि समाज के संगठनों ने पूरे साल सार्वजनिक प्रदर्शनों और भ्रष्टाचार के व्यक्तिपरक खुलासे करने वाली वेबसाइटों के जरिए जनता का ध्यान भ्रष्टाचार की ओर खींचा.

रिपोर्ट के अनुसार, संसद ने दिसंबर में एक विधेयक पारित करके लोकपाल नामक एक निगरानी संगठन की स्थापना की, जो कि सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि गरीबी हटाने और रोजगार दिलाने के कई सरकारी कार्यक्रम खराब क्रियान्वयन और भ्रष्टाचार के कारण प्रभावित हुए. उदारहरण के लिए आरटीआई कानून के तहत सरकारी दस्तावेज हासिल करने के बाद एक याचिकाकर्ता ने महाराष्ट्र आदिवासी विकास विभाग के फंड में अनियमितता के आरोप लगाए. 13 जून को बम्बई उच्च न्यायालय ने इसकी जांच के लिए एक विशेष दल के गठन के आदेश जारी किए. इस मामले में आदिवासियों के कल्याण की राशि अन्य कामों में खर्च किए जाने का आरोप था.

पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह होंगे आज बीजेपी में शामिल

$
0
0
पूर्व थलसेना अध्यक्ष रिटायर्ड जनरल वीके सिंह आज बीजेपी में शामिल होंगे। वीके सिंह के साथ 100 से अधिक पूर्व सैन्य अफसर और जवान भी बीजेपी में शामिल होंगे। वीके सिंह का कहना है कि बीजेपी राष्ट्र हितकारी पार्टी है और एक सैनिक के नाते 42 साल तक देश की रक्षा करने के बाद अब वह इस पार्टी के जरिये देश की सेवा करना चाहते हैं।

वीके सिंह ने इससे पहले हरियाणा में नरेंद्र मोदी की रैली में उनके साथ मंच साझा किया था, तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। सेना प्रमुख के पद पर रहने के दौरान आयु के मुद्दे पर जनरल वीके सिंह की सरकार के साथ लंबी लड़ाई चली थी।

सुब्रत रॉय को पुलिस हिरासत में भी वीआईपी सुविधाएँ

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ से गिरफ्तार किए गए सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को पुलिस हिरासत में भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है उन्हें लखनऊ के सबसे बेहतरीन गेस्ट हाउस में रखा गया है। कल रात से ही सुब्रत रॉय को वन विभाग के गेस्ट हाउस में रखा गया है। गेस्ट हाउस में सहारा प्रमुख को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उन्हें तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उनका खाना बाहर से आ रहा है।

सुब्रत रॉय को गेस्ट हाउस में रखने की वजह से कुकरेल इलाके से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग का गेस्ट हाउस कुकरेल इलाके में है। इस वजह से पूरे पिकनिक स्पॉट को बंद कर दिया गया है। आमतौर पर वीकेंड पर यहां बहुत भीड़ रहती है, लेकिन सहारा प्रमुख की वजह से जो आज लोग यहां पिकनिक के लिए आए, उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

गौरतलब है कि 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारी के केस में बुरी तरह फंसे सहारा प्रमुख को 4 मार्च को सीधे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा और उसके बाद उनकी किस्मत का फैसला अदालत में ही होगा। सुप्रीम कोर्ट से हाथ जोड़कर की गई याचना, मां की बीमारी की गुहार और देश के प्रसिद्ध वकील रामजेठमलानी के कानूनी दांवपेंच भी इस बार सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी टाल नहीं सके।

सहारा की कंपनियां निवेशकों से वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए जुटाई गई 24 हजार करोड़ रुपये की राशि में से 19,000 करोड़ रुपये की राशि चुकाने के लिए गारंटी के रूप में सेबी के पास बिना कर्ज वाली कुछ संपत्तियों का मालिकाना हक जमा करने में असफल रही है। सहारा ने दिसंबर 2012 में हालांकि सेबी के पास 5,120 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे।

टीआरएस के कांग्रेस में विलय का फैसला तीन मार्च को होगा

$
0
0
टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा या नहीं, यह फैसला तीन मार्च को लिया जाएगा। विलय के सवाल पर उन्होंने यहां गुरुवार को कहा कि इस मुद्दे पर वह अकेले फैसला नहीं ले सकते।

राव ने कहा कि तेलंगाना विधेयक संसद में पारित होने के मद्देनजर भविष्य की रणनीति तय करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पोलित ब्यूरो एवं पार्टी के अन्य निकायों की संयुक्त बैठक तीन मार्च को होगी।

 कांग्रेस को उम्मीद है कि यदि तेलंगाना राज्य गठन हो गया तो राव टीआरएस के कांग्रेस में विलय का अपना वादा पूरा करेंगे। इस मुद्दे पर टीआरएस नेताओं में हालांकि मतभेद है। अपने समर्थकों के बीच केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की इस टिप्पणी के लिए आलोचना की है कि ''एक आदमी जो एक सरपंच का चुनाव तक नहीं जीत सकता वह तेलंगाना के बारे में ओछी टिप्पणियां कर रहा है।''

टीआरएस नेता ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि केंद्र सरकार खम्मम जिले के भद्राचलम संभाग के सात मंडल का सीमांध्र के साथ विलय का प्रयास कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। टीआरएस प्रमुख ने वादा किया कि तेलंगाना राज्य में सभी गरीबों को आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब परिवार के लिए मकान 125 वर्ग गज जमीन में बनाया जाएगा।

कांग्रेस को बिहार में 11 सीटें देने को तैयार लालू, 28 पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे

$
0
0
बिहार की राजनीति में पिछले कुछ हफ्ते से लगातार हलचल बरकरार है। अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया है वह कांग्रेस को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें देंगे, जबकि एक सीट एनसीपी को देने को तैयार हैं। राज्य की बाकी 28 सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार लाएगी। लालू ने कहा है कि अब कांग्रेस तय करे कि उसे क्या करना है। साफ है कि लालू प्रसाद यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर बयान देकर गठबंधन के बारे में कांग्रेस के पाले में गेंद डाल दी है। पिछली बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए आरजेडी ने सिर्फ चार सीटें ही छोड़ी थीं। वहीं गठबंधन पर होने वाले फैसले को लेकर हो रही देरी पर बोलते हुए लालू यादव ने शुक्रवार को कहा था कि अब गठबंधन का नहीं, 'लठबंधन'का समय है।

जेडीयू नेता साबिर अली ने कहा कि कांग्रेस मौकापरस्त पार्टी है…अब उसे समझ में आ गया है कि बिहार में आरजेडी की जमीन खिसक गई है, इसलिए कांग्रेस लालू से दूरी बना रही है। वहीं साबिर अली ने जेडीयू−कांग्रेस के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जो भी पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी, उनकी पार्टी उसके साथ जाएगी।

वहीं जेडीयू से निकाले गए नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि गठबंधन में लालू को अहमियत देनी होगी, तभी इस गठबंधन के फायदे होंगे। उधर, आरजेडी नेता मनोज झा जल्द से जल्द गठबंधन के ऐलान की बात कह रहे हैं, जबकि बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच दरार सामने आने से यह बात साफ हो गई है कि खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टियों का मोर्चा पूरी तरह से खोखला है।

बिहार में विशेष दर्जे की मांग को लेकर जेडीयू का 'थाली पीटो'अभियान

$
0
0
सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जहां बीजेपी ने शुक्रवार को रेल रोको आंदोलन किया, वहीं जेडीयू ने इसी मांग को लेकर रात में मशाल जुलूस निकाला। शनिवार को जेडीयू का 'थाली पीटो'अभियान है। पार्टी का कहना है कि वह इस अभियान के जरिये अपनी आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाना चाहती है। वहीं 2 मार्च यानी रविवार को पार्टी ने बिहार बंद बुलाया है। जेडीयू ने लोगों से उस दिन कोई भी काम न करने की अपील की है। पार्टी ने अन्य दलों से भी बंद में सहयोग करने की अपील की है।

जेडीयू के बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रदेशवासियों से दिल्ली तक बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की आवाज पहुंचाने के लिए शनिवार शाम सात बजे घर से बाहर निकालकर थाली बजाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर पूरा प्रदेश एकजुट है। उन्होंने बताया कि रविवार को इस मांग को लेकर बिहार बंद रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने सत्याग्रह करेंगे और वहीं बैठेंगे। बच्चे सुबह विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी निकालेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 5 मार्च से नीतीश 'संकल्प यात्रा'की शुरुआत करेंगे, वह पहले चरण में 8 मार्च तक विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन औसतन तीन सभाएं करेंगे।

जम्मू में सेना के अधिकारी ने खुद को गोली मारी

$
0
0

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सेना के एक अधिकारी ने कल शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बडगाम के धारमूना स्थित राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) शिविर में तैनात जूनियर कमीशंड अधिकारी एस. पाल सिंह ने अपने कमरे में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य सैनिक वहां पहुंचे और पाल को लहूलुहान हालत में पाया। 

     
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल अभी यह पता नहीं चला है कि किस वजह से पाल ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक तहकीकात कर रही है। उल्लेखनीय है कि सैनिकों को किसी प्रकार के तनाव से मुक्त रहने के लिये अधिकारी उन्हें योग और आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं कि जिसके बावजूद सेना में आत्महत्या की घटनायें थम नहीं रही है।  
     
कल की घटना से एक दिन पहले मानपसबल साफापोरा स्थित एक शिविर में एक सैनिक ने गोलीबारी की, जिसमें पांच सैनिक मारे गये तथा कई अन्य घायल हो गये। इसके बाद उसने खुद को भी मार कर आत्महत्या कर ली।

पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह हुए भाजपा में शामिल

$
0
0
पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह भाजपा में शामिल में शामिल हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की औपचारिक रूप से सदस्यता हासिल की. वीके सिंह के साथ कई और पूर्व सैन्य अफसर भाजपा में शामिल हुए. वीके सिंह काफी समय से भाजपा में शामिल होने का संकेत दे रहे थे. वीके सिंह ने कहा कि वो अपनी नई भूमिका में देश की सेवा करते रहना चाहते हैं.

वीके सिंह मई 2012 में भारतीय सेनाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. लेकिन उनकी रिटायरमेंट से पहले उनकी जन्मतिथि को लेकर ख़ासा विवाद हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था.

भाजपा में शामिल होने के बाद वीके सिंह ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम पार्टी को सशक्त बनाएंगे और आगे बढ़ा सकेंगे."इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना को उतना महत्व नहीं दिया जाता है, जितना दिया जाना चाहिए. उन्होंने आईएनएस सिंधुरत्न पनडुब्बी हादसे का ज़िक्र किया और केंद्र सरकार की आलोचना की.
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images