Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

बाढ़ से हुए नुकासान का जायजा लेने पुड्डुचेरी पहुंचे राहुल

$
0
0
rahul-gandhi-visit-pussuchery
पुड्डुचेरी 08 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भारी बारिश अौर बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पुड्डुचेरी पहुंच गए। पुड्डुचेरी के लॉस्पेट हेलीपैड में पुड्डुचेरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए नामासिवायम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी, विधानसभा में विपक्ष के नेता वी वैथिलिगम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक और तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ई वी के एस ईलनगोवन ने श्री गांधी का स्वागत किया। 

श्री गांधी बारिश और बाढ़ से प्रभावित पुड्डुचेरी के रोडीर्पेटी, शानमुघानगर और किरुमामबक्काम क्षेत्रों का दौरा करेंगे और इसके बाद वह तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित कुडालूर जिले में भी जाएंगे। 

इंदिरा की बहू हूँ, किसी से नहीं डरती : सोनिया गांधी

$
0
0
i-am-indira-daughter-in-law-not-in-fear-sonia-gandhi
नयी दिल्ली, 08 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि वह स्वर्गीय इंदिरा गांधी की बहू हैं और किसी से डरती नहीं हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में निचली अदालत में पेशी को लेकर श्रीमती गांधी ने कहा, ‘‘मुझे किसी से क्यों डर लगेगा। आखिरकार मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं। मैं किसी से नहीं डरती।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या आप इस मामले को राजनीतिक प्रतिशोध से जुड़ा मानती हैं, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं इसका निर्णय आप लोगों पर छोड़ देती हूं।” 

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध का मामला करार देते हुए कहा, ‘‘ऐसे कई मामले हमने देखे हैं। श्री वीरभद्र सिंह से लेकर श्री पी. चिदम्बरम तक अनेक उदाहरण हमने देखे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दुर्भावना का सबसे बदतर उदाहरण हैं। शिकायतकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाने के लिए परोक्ष मुकदमे का इस्तेमाल कर रहा है।’’ 

14 नए हवाई अड्डों के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी

$
0
0
14-new-airport-india
नयी दिल्ली 08 दिसंबर, सरकार ने देशभर में 14 नए हवाई अड्डो की स्थापना करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि देश में 14 नए हवाई अड्डों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है। ये हवाई अडडे गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिर्डी तथा सिंधुदुर्ग, कनार्टक में शिमोगा, गुलबर्ग, हस्सन तथा बीजापुर, केरल में कन्नूर, पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, सिक्किम में पेक्यांग, मध्यप्रदेश में ग्वालियर और दतिया, उत्तरप्रदेश में कुशीनगर तथा पुद्दुचेरी में कराईकल में बनाए जाएगें। उन्होंने बताया कि ये हवाई अडडे ग्रीनफील्ड हवाई अडडा नीति के तहत बनाए जा रहे हैं। इसके तहत आवेदक को प्रस्ताव करना होता है। बिहार से इस नीति के तहत कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। 

श्री शर्मा ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार ने कोलकाता और चेन्नई हवाई अडडों को सरकारी निजी भागीदारी के तहत नहीं देने का फैसला किया है आैर पहले जारी किया गया अर्हता अनुरोध भी वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि हवाई अडडों से संबंधित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के सभी स्तरों पर निगरानी की जाती है। इसमें परियोजना योजना, अवधारणा, निष्पादन अाैर चालू करने का चरण भी शामिल है। इसके अलावा बजट पर भी प्रभावी नजर रखी जाती है। इसके लिए भारतीय हवाई अडडा प्राधिकरण के पास प्रभावी तंत्र है। यह तंत्र कार्यान्वयन, गुणवत्ता आश्वासन, व्यय की निगरानी अौर विनियामक व्यवस्था सुनिश्चित करता है। 

बिहार : भाजपा के हंगामें के कारण परिषद की कार्यवाही स्थगित

$
0
0
bjp-disturb-bihar-lagislative-clouncel
पटना 08 दिसम्बर, बिहार विधान परिषद में आज मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसानों को धान की खरीद पर बोनस दिये जाने की मांग को लेकर भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व ही स्थगित कर दी गयी । शून्य काल के दौरान भाजपा के संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख ने किसानों को धान की खरीद पर बोनस देने की मांग करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सरकार ने किसानों को धान की अधिप्राप्ति शुरु होने के साथ ही बोनस देने की घोषणा की थी । इस बार धान की खरीद शुरु हो गयी और अभी तक सरकार की ओर से बोनस दिये जाने की घोषणा नहीं की गयी है जिससे किसान परेशान हैं । इस पर परिषद में भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसानों को वर्ष 2013-14 में ढाई सौ रुपये जबकि वर्ष 2014-15 में 300 रुपये बोनस दिये गये । धान की खरीद शुरु होने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से बोनस दिये जाने की घोषणा नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि इस बार क्या कारण है कि सरकार की ओर से अभी तक बोनस नहीं दिया गया है। 

श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को धान की खरीद पर बोनस दिये जाने के संबंध में अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए । किसानों को बोनस दिये जाने का फैसला सरकार को अतिशीघ्र करना चाहिए जिससे कि किसानों को अपने धानों को बिचौलियों के हाथों बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े । श्री मोदी के इतना कहते ही भाजपा के सदस्य अपनी सीटों के समक्ष खड़े होकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे । भाजपा सदस्य किसानों को .. बोनस देना होगा , किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद .. के नारे लगाते हुए सदन के बीच में आ गये । सभापति अवधेश नारायण सिंह के बार-बार समझाने के बावजूद जब भाजपा सदस्य नहीं माने तब परिषद की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी । 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
चैम्पियन ने जीता सीपीएल चैम्पियन का खिताब
  • संतोष रावत मैन ऑफ द सीरीज, पिप्पी सरदार बने बैस्ट ऑफ बॉलर

chhatarpur news
छतरपुर। सोमवार की रात बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम मे खेले गए छतरपुर प्रीमियम लीग नाईट क्रिकेट टूनामेंट का फाईनल मुकाबला चैम्पियन क्रिकेट क्लब ने जीतकर सीपीएल के पहले चैम्पियन खिताब पर कब्जा जमा लिया। चैम्पियन क्रिकेट क्लब का मुकाबला घनघोर क्रिकेट क्लब से हुआ। फाईनल मैच विषेष न्यायाधीष भारत भूषण श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य मे खेला गया। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता ़ऋषि विलथरे भी विषेष रूप से मौजूद थे। जैसे ही चैम्पियन क्रिकेट क्लब ने मैच जीता पूरा स्टेडियम तालियो की गडगडाहट और आतिषवाजी से गूंज उठा टीम के समर्थको ने भी बैंड बाजे बजाकर जीत का जष्न मनाया। आयोजक मंडल की ओर से विजेता टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी और 31 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार दिया गया तो वही उपविजेता टीम को एक ट्रॉफी और 21 हजार रूपये भेट किए गए। 15 ऑबर बाले फाईनल मुकाबले मे घनघोर क्रिकेट क्बल ने टॉस जीता और चैम्पियन क्लब को पहले बैटिंग करने का मौका दिया। चैम्पियन के खिलाडियो ने निर्धारित 15 ऑबर मे 9 बिकिट खोकर 114 रन बनाये चैम्पियन के खिलाडी शुरू मे ज्यादा अच्छा प्रदर्षन नही कर सके लेकिन बाद मे उन्होने रन बनाने की गति तेज की और घनघोर क्रिकेट क्लब के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा। घनघोर क्रिकेट क्लब के खिलाडी 15 ऑबर मे 10 बिकिट खोकर केबल 79 रन ही बना सके। इस टीम ने पहले दो ऑबरो मे ही तीन विकिट खोदिये और फिर तू चल में आया करते हुए एक एक कर सारे खिलाडी पवेलियन लौट गऐ। टूर्नामेंट मे संतोष राबत को मैन ऑफ दि सीरीज के खिताब से नवाजा गया उन्हे ट्राफी के साथ एक बैट दिया गया जिस पर छतरपुर के सभी बरिष्ट खिलाडियो के हस्ताक्षर थे। पिप्पी सरदार को बैस्ट बॉलर का खिताब मिला उन्होने अपनी टीम के लिए कुल 17 बिकिट लिए। यहां भारत भूषण सिंह मानवेंद्र सिंह सोहराब खान कुलदीप सिंह राजपूत कुमारी पिंकी असाटी और निसार ने एम्पायर की भूमिका निभाई। जबकी जैकी उपेंद्र प्रताप सिंह लकी सुरेंद्र तोमर और श्री चौबे ने कांमेट्री कर दर्षको का खूब मनोरंजन किया। समापन मौके पर बच्चो ने चैन्नई बाढ पीडितो के लिए एक कार्यक्रम पेष किया और सहायता राषि भी जुटाई।
जल्दी खुलेगी जीएस अकाडमी
आयोजन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह लकी ने फाईनल मुकाबले के समापन पर बडी घोषणा करते हुए कहा कि छतरपुर मे जल्दी ही जीएस क्रिकेट अकाडमी की स्थापना की जायेगी। उन्होने कहा कि उनके बडे भाई पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुडडू भाभी नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुडडू सिंह की यह दिली इच्छा है कि छतरपुर के युवा खेल के क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्षन करे तथा देष विदेष मे छतरपुर का नाम रोषन करे इसके लिए जल्दी ही यहां खिलाडियो के लिए अकाडमी की स्थापना की जायेगी और अच्छे कोच नियुक्ति किये जायेगे जो नियमित रूप से खिलाडियो की प्रतिभा को उभारने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर यहां सीपीएल का आयोजन किया गया इसके पीछे उद्वेष्य उन खेल प्रतिभाओ को मंच और मौका देने का था जिनके पास हुनर तो है पर अवसर की कमी है। उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा इस पूरे आयोजन की रूपरेखा अभिषेक सिंह सेंगर अंसू ने तैयार की थी निष्चित रूप से अगले वर्ष और अच्छा आयोजन किया जायेगा। उन्होने इस मौके पर सभी का आभार प्रकट किया।

सम्मानित हुए खिलाडी
भाजपा महामंत्री पुष्पेद्र प्रताप सिंह गुडडू द्वारा आयोजित आईपीएल की तर्ज पर सीपीएल के अंतिम दिन छतरपुर के पूर्व प्रतिभावान 10 खिलाडियो का शाल श्रीफल और स्मृति चिंह भेट कर सम्मान किया गया। इन्हे विषेष न्यायाधीष भारत भूषण श्रीवास्तव ने स्मृति चिंह भेट किए गए सम्मानित खिलाडियो मे राघवेंद्र सिंह विलसन सुधीर जैन राहुल पित्रे मानवेद्र सिंह मानू भारत भूषण सिंह सोहराब खान विद्वयाधर नातू सोएब खान गुलाम खान और राजीब विलधरे शामिल है। कार्यक्रम मे जीतेंद्र सिंह डां सौरभ आंनद मिश्रा सुरेद्र तोमर रोहित सिंह तोमर अमित शर्मा नीतेंद्र खरे राघवेंद्र सिंह बुंदेला पप्पू राजा अनिवेष द्विवेदी गिरजा पाटकर डालडा मातेले ने विषेष भूमिका निभाई।

पति को एक साल की कठोर कैद, सास, ननद को अदालत ने किया बरी

छतरपुर। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एमके बाथम की अदालत ने पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोप में पति को दोषी करार दिया। पति को एक साल की कठोर कैद के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि बड़ामलहरा निवासी नेहा सोनी ने 14 मई 2013 को एसपी को लिखित शिकायत की। उसकी सादी 17 जनवरी 2011 को मनोज सोनी पुत्र स्वामी प्रसाद सोनी निवासी तमराई मोहल्ला छतरपुर के साथ हुई थी। सादी में उसके पिता ने 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये का सामान दिया था। दूसरी बिदा में जब वह अपनी ससुराल गई। ससुरालवाले उसे परेशान कर मारपीट करने लगे। पति मनोज शराब पीकर प्रताडि़त करता और मायके से एक लाख रुपये लाने की धमकी देता। रुपयो की मांग पूरी न होने से उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने जाॅच के बाद मनोज सोनी, कुसुम सोनी, सुनीता और बबीता सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एमके बाथम के अदालत ने आरोपी पति मनोज के दोषी करार दिया। आईपीसी की धारा 498ए में एक साल की कठोर कैद के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। सीजेएम श्री बाथम की अदालत ने मामले के शेष आरोपी कुसुम, सुनीता और बबीता को बरी कर दिया।

भाजपा के मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि घोषित, अभिषेक खरे बने छतरपुर नगर के अध्यक्ष

छतरपुर/भारतीय जनता पार्टी जिला छतरपुर के निर्वाचन अधिकारी रामदास मिश्रा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश निर्वाचन अधिकारी अजय प्रताप सिंह की सहमति से छतरपुर जिले के सभी उन्नीसों नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों की घोषणा की।  भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि छतरपुर नगर मण्डल का अध्यक्ष अभिषेक खरे और छतरपुर ग्रामीण का रघुनाथ शर्मा, महेवा मण्डल का अरूण पटैरिया, बिजावर मण्डल का राजीव दुबे भोले, ईशानगर गजेन्द्र सिंह, सटई रविकांत कुड़ेरिया, बड़ामलहरा सुनील मिश्रा, बक्स्वाहा राजकिशोर तिवारी छोटू, घुवारा का रूपनारायण पटैरिया, महाराजपुर दिलीप चैरसिया, हरपालपुर का महेश राय, नौगांव नगर रवि रिछारिया, नौगांव ग्रामीण रूपकिशोर पाठक, चंदला का हाकिम सिंह यादव, सरवई पंकज पाण्डेय, बारीगढ़ चन्द्रभान सिंह ठाकुर, राजनगर दयाशंकर पटेल, लवकुशनगर रामबहादुर गिरी और बमीठा मण्डल का दिनेश गौतम को मण्डल अध्यक्ष घोषित किया गया। छतरपुर नगर से संजय भारती, छतरपुर ग्रामीण रामस्वरूप यादव, महेवा मोहनलाल तिवारी, बिजावर, जगतराज सांडिल्य, ईशानगर मनोज मिश्रा, सटई सुन्दरलाल प्यासी, बड़ामलहरा डाॅ. रमेश असाटी, बकस्वाहा संदीप खरे लाला, घुवारा द्वारका प्रसाद असाटी, महाराजपुर जयप्रकाश सोनकिया, हरपालपुर बंशीलाल रैकवार, नौगांव नगर मनीष अग्रवाल, नौगांव ग्रामीण हरिश्चन्द्र द्विवेदी, चंदला सुनील दीक्षित, सरवई कुबेर द्विवेदी, बारीगढ़ राजेश सिंह, राजनगर शंकरलाल सोनी, लवकुशनगर बेदप्रकाश चतुर्वेदी और बमीठा मण्डल से श्री हरनारायण अवस्थी को जिला प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
अभिभावक अपने बच्चों की सेहत का ध्यान रखे, बीमार पडने पर तुरंत चेक कराए— पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स
  • — वार्ड क्रमांक 21 में मंगलवार को मंगल दिवस व अन्नप्राशन का आयोजन

neemuch news
नीमच। सुपोषण अभियान के अंतर्गत् अति कम वजन के बच्चों के लिए स्नेह शिविर का आयोजन दिनांक 7 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया जा रहा है। नीमच शहर के वार्ड क्रमांक 21 स्थित आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 33—34 में इस अभियान के अंतर्गत  मंगलवार को अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने की। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण  पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में श्री लोक्स ने नौनिहालों को अपने हाथों से दुध पिलाया गया और खीर खिलाई। उन्होंने इस मौके कहा कि यह बच्चों का देश भविष्य है। माता—पिता बच्चों की अच्छी परवरिश करे और स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आंगनवाडी केेंद्रों पर नियमित भेजे। बच्चों को सर्दी—जुकाम हो तो तुरंत अस्पताल ले जाए। अकसर देखने में आता है कि माता—पिता हल्की तबियत खराब होने पर बच्चों पर ध्यान नहीं देते है, बाद में बीमारी बडा रूप लेती है तो डॉक्टरों के पास जाते है। यह अभिभावकों की सबसे बडी लापरवाही है। इस मौके पर पर्यवेक्षक कलम्दा बामिनिया, आंगनवाडी कार्यकर्ता मोनिका हरित, कलावती कर्णिक, तरन्नुम शेख, अनिता मौर्य,  नीतू मौर्य ​सहित बडी संख्या में बच्चे और महिलाएं मौजूद थी। 

इन्हें प्रदान किए प्रमाण पत्र—
कार्यक्रम में पार्षद श्री लोक्स ने लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र अभिभावक रहमत अली, हुसैन अंजुम को प्रदान किए। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें
  
balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 08 दिसम्बर 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दत्ता, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

मैनाबाई के घर पहुंचेगी पात्रता पर्ची
जनसुनवाई में बालाघाट तहसील के ग्राम कोसमी की निवासी वृध्द महिला मैनाबाई उसे राशन दुकान से खाद्यान्न दिलाने की गुहार लगाने आई थी। मैनाबाई ने बताया कि वह बहुत गरीब है, उसका राशन कार्डै 20 अक्टूबर 2014 को बना गया है, लेकिन उसे पात्रता पर्ची नहीं मिली है। वह पात्रता पर्ची के लिए एक साल से पंचायत के चक्कर लगा रही है। सचिव कभी कहता है कि चार दिन में आ जायेगी तो कभी कहता है कि एक माह में आ जायेगी। लेकिन अब तक तक उसे पर्ची नहीं मिली है। मैनाबाई की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने उसे भरोसा दिलाया कि वह निश्ंचित होकर अपने घर जाये, पात्रता पर्ची चार दिनों के भीतर उसके घर पहुंचा दी जायेगी। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को मैनाबाई के दस्तावेजों का परीक्षण कर पात्रता पर्ची तत्परता के साथ उसके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिये है।

सरकारी सेवा में होने के बाद भी बेटा वध्द पिता को नही पाल रहा है
जनसुनवाई में कटंगी तहसील के ग्राम छतेरा गोंडीटोला का निवासी वृध्द उमेदसिंह इड़पाचे अपने नाती के साथ शिकायत लेकर आया था कि उसका पुत्र डोमन सिंह इड़पाचे कटंगी के कालेज में यू.डी.सी. के पद पर कार्यरत है। डोमन सिंह की पहली पत्नी का 10 वर्ष पहले निधन हो गया है। डोमनसिंह के पहली पत्नी से दो पुत्र है। एक पुत्र 17 वर्ष का आदित्य और दूसरा पुत्र 14 वर्ष का सौरभ है। दोनों पुत्र अपने मामा के गांव डोंगरगांव में रहते है। डोमन सिंह अपने वृध्द पिता एवं दोनों बेटों की देखभाल एवं पालन पोषण के लिए एक रुपया भी नहीं देता है। पिता द्वारा रुपये नहीं देने के कारण बड़ा बेटा 12 वीं के बाद एवं छोटा बेटा 8 वीं के आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा है। डोमन सिंह ने वर्ष 2010 में वारासिवनी के पास स्थित गांव नेवरगांव की यशोदा बाई से दूसरी शादी कर ली है। अब वह अपना पूरा वेतन दूसरी पत्नी यशोदा बाई को दे देता है। उमेद सिंह की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने कटंगी एस.डी.एम. को डोमन सिंह के विरूध्द भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने एवं उसके वेतन से एक निश्चित राशि हर माह उमेद सिंह के खाते में जमा कराने के निर्देश दिये है।

वृध्द मां को बेटे खाना नहीं देते, बहुएं मारती हैं
जनसुनवाई में लालबर्रा तहसील के ग्राम छेतरा की वृध्द महिला भुरकन बाई गजभिये शिकायत लेकर आई थी कि उसके तीन पुत्र सुकाजी, छन्नूलाल और हंसराज है। उसके पास 6 एकड़ जमीन थी, जिसे बेटों अपने नाम पर करा ली है। अब उसके बेटे उसे पालते नहीं है और खाने के लिए कुछ भी नहीं देते है। वह पड़ोसियों के यहां पर रहती है तो उसके बेटे पड़ोसियों से भी झगड़ा करते है। अब वह अपने बेटों के पास से अपनी जमीन वापस लेना चाहती है। भुरकन बाई की वृध्दावस्था को देखकर उसे सलाह दी गई कि वृध्दाश्रम में उसके रहने का इंतजाम कर दिया जायेगा। भुरकन बाई ने कहा कि वह एक साल तक वृध्दाश्रम में भी रह चुकी है, उसे वहां पर अच्छा नहीं लगता है। उसे उसकी 6 एकड़ जमीन वापस कर दी जाये। भुरकन बाई की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने वारासिवनी एस.डी.एम. को उसके बेटों के विरूध्द भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कराने एवं वृध्द मां को नहीं पालने पर उन्हें जेल भिजवाने कहा है।

लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा
जनसुनवाई में रजेगांव की सरपंच शिकायत लेकर आई थी लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के कार्यपालन यंत्री द्वारा गत दिवस रजेगांव में नये बने हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन उस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया और उनकी उपेक्षा की गई। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने रजेगांव के प्राचार्य से वस्तुस्थिति की जानकारी ली तो पता चला कि हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से कोई अनुमति नहीं ली गई है और न हीं कोई सूचना दी गई है। प्राचार्य ने बताया कि उन्हें अब तक भवन हस्तांतरित नहीं किया गया है और न ही भवन की चाबी दी गई है। इस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री श्री गढ़ेवाल द्वारा अपनी मनमर्जी से काम कराने को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को कार्यवाही के लिए लिखा है।

छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली
जनसुनवाई में एस.एम.देव मेडीकल कालेज बालाघाट में बी.एच.एम.एस. चतुर्थ वर्ष की छात्रायें शिकायत लेकर आई थी कि उनके द्वारा वर्ष 2014-15 में तृतीय वर्ष के कोर्स में प्रवेश लिया गया था। वे सभी छात्रायें अनुसूचित, जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से है। लेकिन उन्हें अब तक उन्हें तृतीय वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जिसके कारण वे अपनी शिक्षण शुल्क की राशि जमा नहीं कर पा रही है। कुछ ऐसी ही शिकायत लोकमान्य शिक्षण कालेज डोंगरिया के बी.एङ छात्र लेकर आये थे। उनका कहना था कि उनके छात्रवृत्ति के आवेदन आनलाईन पोर्टल पर अब तक स्वीकार नहीं हो रहे है। इन शिकायतों को सुनने के बाद कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रकरण की जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

कालेज की पढ़ाई के लिए मदद की गुहार
जनसुनवाई में छात्रा प्रतिभा बोपचे अपनी शिक्षा के लिए मदद की गुहार लगाने आई थी। प्रतिभा का कहना था कि वह परसवाड़ा तहसील के ग्राम दलवाड़ा की रहने वाली है। उसके पिता दोनों से विकलांग होने के कारण कोई व्यवसाय व काम नहीं कर पाते है। वह गरीबी से जूझते हुए 12 वीं पास कर कालेज में पहुंच गई है। उसने पी.जी. कालेज बालाघाट में बी.एस-सी. प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया हुआ है और वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसे छात्रवृत्ति जरूरी मिलती है, लेकिन वह उसकी परीक्षा फीस व भोजन का खर्च पूरा नहीं कर पाती है। अत: उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद की जाये। कलेक्टर ने प्रतिभा की समस्या सुनने के बाद उसे आश्वस्त किया कि उसकी दो हजार रु. की परीक्षा फीस व 600 रु. मासिक की दर से एक वर्ष की राशि उसके छात्रावास में उपलब्ध करा दी जायेगी और आगे भी उसकी पढ़ाई में व्यवधान नहीं आने दिया जायेगा।

पाईप एवं शौचालय सामग्री का भुगतान नहीं मिला
जनसुनवाई में साईराज ट्रेडर्स बालाघाट का तरूण साहू शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कोसमारा में सीमेंट पाईप सप्लाई किया था। जिसका 18 माह से अब तक भुगतान नहीं मिला है। इसी प्रकार खैरलांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत सेलोटपार में 100 शौचालय के लिए सामग्री प्रदाय की गई थी। लेकिन उसे अब तक 50 शौचालय की सामग्री का ही भुगतान किया गया है। इन पंचायतों के सचिव आजकल में भुगतान हो जायेगा कह कर टालते रहते है। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर भुगतान करवाने कहा है। जनसुनवाई में सिकन्द्रा नदीटोला की रामवती बाई जनश्री बीमा योजना की राशि नहीं मिलने, गर्राबोड़ी का दुर्योधन राउत व उकवा का सुखदेव उईके इंदिरा आवास योजना की 35 हजार रु. की पहली किश्त के बाद दूसरी किश्त नहीं मिलने तथा राजकुमार वाघमारे, शिवराम नागेश्वर व अनिल मेश्राम कन्या छात्रावास परिसर बालाघाट की अधीक्षिका श्रीमती अड़में द्वारा उनसे 20 दिनों तक बढ़ईगिरी का काम कराने के बाद उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं करने की शिकायत लेकर आये थे।

10 दिसम्बर को मानव अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन
  
मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आगामी 10 दिसम्बर 2015 को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में दोपहर 12 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का विषय सुशासन एवं मानव अधिकार रखा गया है। मानव अधिकार आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान ने बताया कि इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगें। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगें। कार्यशाला में मानव अधिकारियों की जानकारी देने के साथ ही सुशासन में उनकी उपयोगिता पर चर्चा की जायेगी। गणमान्य नागरिकों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से भी इस कार्यशाला में उपस्थित होने की अपील की गई है।

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता व सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
  
एकीकृत बाल विकास परियोजना वारासिवनी के अंतर्गत ग्राम खुरसीपार व कोस्ते के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में सहायिका तथा ग्राम मोहगांव खुर्द के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे आगामी 15 दिसंबर 2015 तक प्रमाण के साथ दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। ग्राम खुरसीपार के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए सरिला वाहने को प्रथम, अर्पणा पटले को द्वितीय तथा ममता पंजरे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम कोस्ते के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में सहायिका के लिए ईशादेवी गेड़ाम को प्रथम, छाया बागड़े को द्वितीय तथा अनंदा तेकाम को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। ग्राम मोहगांव खुर्द के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता के लिए तोमेश्वरी मंदूरकर को प्रथम, प्रीति शेंडे को द्वितीय तथा माया बानेवार को तृतीय वरियता प्रदान की गई है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित
  
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में 09 दिसम्बर 2015 को होने वाली जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगति कर दी गई है। बैठक की नई तिथि निर्धारित होने पर सभी राजस्व अधिकारियों को सूचित कर दिया जायेगा।

मण्डला (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
जन सुनवाई में 77 आवेदकों ने प्रस्तुत किये आवेदन, एक हितग्राही को मिला उपचार

mandla news
प्रति सप्ताह होने वाली जन सुनवाई के अंतर्गत आज जिला योजना भवन के सभाकक्ष में जन सुनवाई की गई जिसमें 77 आवेदकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री लोकेश जाटव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ जे विजय कुमार द्वारा इन आवेदनों के निराकरण की पहल की गई। टॉप टेन के अंतर्गत चिन्हित आवेदनों को निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेजे गये। पौड़ी नैनपुर के निवासी  आवेदक बब्बूलाल देशराय जो कि टी.बी. से पीड़ित है उसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार प्रारंभ कराया गया । टॉप टेन के अंतर्गत चिन्हित 5 आवेदन 48 घंटे में निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेजे गये। टॉप टेन में जिन आवेदनों का चिन्हांकन किया गया उनमें औढारी की प्रेमवती बाई के पति की मृत्यु के बाद आम आदमी बीमा एवं जनश्री बीमा की राशि का भुगतान का आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घुघरी, रैयगांव निवासी सुरेश कुमार चन्द्रौल के धान खरीदी में धोखाधड़ी संबंधी आवेदन जिला आपूर्ति अधिकारी, माधोपुर के हजारीलाल नन्दा के मकान मुआवजा का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी बिछिया तथा मुक्की निवासी सुरेश मिश्रा के नकल दिलाये जाने के आवेदन को संबंधित अधिकारियों को 48 घंटे में निराकृत करने के लिये प्रेरित किया गया है तथा निराकरण की जानकारी आकांक्षा पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं। 

आधार कार्ड बनाने हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगेंगे शिविर

आधार अभियान के तहत स्कूल एवं आंगनबाड़ी में दर्ज शत प्रतिशत बच्चों के नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने के लिये हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में ऐसे बच्चों के आधार पंजीयन किये जायेंगे जिन्होंने पूर्व के शिविरों में अपना आधार पंजीयन नहीं कराया है। आधार पंजीयन नि:शुल्क किया जायेगा, आधार पंजीयन के लिये स्कूल एवं आंगनबाड़ी के बच्चों से किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं ली जायेगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार उमावि मोतीनाला, उमावि घुटास, उमावि रामनगर, उमावि दानीटोला, हाई स्कूल मोचा, उमावि लफरा, उमावि इन्द्री, उमावि हाथीतारा, उमावि पिपरिया, उमावि मंगलगंज, हाई स्कूल मानेगांव, हाई स्कूल विजयपुर बीजाडांडी, उत्कृष्ट उमावि बीजाडांडी, उमावि जमठार, उमावि मोहगांव, उमावि सागर, उमावि मधुपुरी, उमावि पौण्डी लिंगा, हवेली उमावि बम्हनी बंजर एवं उमावि सालीवाड़ा में 7 से 15 दिसम्बर तक विशेष शिविर लगाकर क्षेत्र की हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के बच्चों का पंजीयन किया जा रहा है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र टिकरिया, आंगनबाड़ी केन्द्र मोहनिया पटपरा, आंगनबाड़ी केन्द्र पुरवा, आंगनबाड़ी केन्द्र माली मोहगांव एवं आंगनबाड़ी केन्द्र उमरिया में 7 से 10 दिसम्बर तक विशेष शिविर लगाकर क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का आधार पंजीयन किया जा रहा है। 

सेवा में कमी पर नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी अदा करेगी क्षतिपूर्ति

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम द्वारा मोटर दुर्घटना के अंतर्गत परिवादी की सीमित मोटर सायकिल क्षतिग्रस्त होने के फलस्वरूप एवं सेवा में कमी होने के आधार पर बीमाकर्त्ता कम्पनी नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी को परिवादी खडदेवरी मवई निवासी नरबद सिंह वाटिया को 28 हजार 352 रूपये की क्षति पूर्ति सहित मानसिक क्षति के लिये पांच हजार एवं वाद व्यय एक हजार रूपये अदा करने के आदेश दिये हैं। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री एस के सरैया से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी नरबद सिंह की  बीमित मोटर सायकिल पंचर होने के कारण उसका अव्यस्क पुत्र रघुनंदन पैदल पंचर सुधरवाने ले जा रहा था कि इस दौरान फैजान बस सर्विस के चालक द्वारा टक्कर मारे जाने से मोटर सायकिल क्षतिग्रस्त हो गई तथा रघुनंदन दुर्घटनाग्रस्त हो गया तथा बाद में उसकी मृत्यु हो गई। बीमा कम्पनी के चालक के अव्यस्यक एवं लायसेंसधारी नहीं होने के तथ्यों को पुलिस रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेजों और प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान के आधार पर फोरम ने अमान्य करते हुये अनावेदक नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक को उपरोक्तानुसार कुल 34 हजार 352 रूपये परिवादी को अदा करने के आदेश दिये हैं। आदेश में कहा गया है कि यदि एक माह में भुगतान नहीं किया जाता तो 8 प्रतिशत ब्याज भी अदा करना होगा।  

नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग के प्रकरणों में मिलेगी छूट, शासन द्वारा दी गई छूट का लाभ उठाए नागरिक

12 दिसम्बर को श्री आर0के0 सिंह जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में नगरपालिका/नगर परिषद के प्रकरणों का निपटारा किया जावेगा। इस संबंध में नगरपालिका/नगर परिषद के प्रकरण में म0प्र0 शासन नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा छूट दिये जाने का आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की 50 हजार रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जावेगी। संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की  50 हजार रूपये  से अधिक तथा 1 लाख रूपये तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में राशि में 50 प्रतिशत छूट दी जावेगी। संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की  1 लाख  रूपये से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में राशि में 25 प्रतिशत छूट दी जावेगी। यह छूट मात्र एक बार ही दी जावेगी। यह छूट वित्तीय वर्ष 2014-15 तक ही बकाया राशि पर ही देय होगी। यह छूट मात्र लोक अदालत 12 दिसम्बर के लिए ही दी जा रही है। जिला रजिस्ट्रार श्री एच0पी0 बंशकार ने बताया कि यह छूट मात्र 12 दिसम्बर की नेशनल लोक अदालत को समझौता किये जाने के लिए ही लागू रहेगी। उन्होंने समस्त पक्षकार म0प्र0 शासन नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर प्रकरण का निराकरण नेशनल लोक अदालत में की जाने की अपील की है।

बीएसी एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों के लिये काउंसलिंग स्थगित

जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान मण्डला के तहत विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों के लिये 10 दिसम्बर को होने वाली काउंसलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। काउंसलिंग के लिये नवीन तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। 

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम ट्रेन स्थगित

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 9 दिसम्बर को जबलपुर से रामेश्वरम तीर्थ जाने वाली विशेष ट्रेन निरस्त हो गई है। तमिलनाडू में भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुये यह तीर्थ यात्रा ट्रेन निरस्त की गई है। नई तिथि की सूचना बाद में घोषित की जायेगी।  

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई में आये 50 आवेदन, कलेक्टर ने दिये त्वरित निराकरण के निर्देश

hoshangabad news
होशंगाबाद 08 दिसम्बर 2015: कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज जिला पंचायत सभागृह में संयुक्त जनसुनवाई की। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के लगभग 50 आवेदन प्राप्त हुये । कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इन आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये है। जनसुनवाई में एमपीईबी, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व आदि के आवेदन प्राप्त हुये । कलेक्टर ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए निराकरण के ठोस कदम उठावें तथा निराकरण की स्थिति से आवेदनकर्ता को भी सूचित किया जावें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री टीना यादव, डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

निःशक्तों को रोजगार दिलाने प्रयास करें: कलेक्टर

होशंगाबाद 08 दिसम्बर 2015: कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आदर्श क्लब की सदस्यों से भेंट कर उनसे निःशक्तजनों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पुर्णिमा एवं अमावस्या तथा जिन दिनों में नर्मदा नदी पर श्रृद्धालुओं की स्नान के लिए भीड होती है । उन दिनों नर्मदा नदी के घाटों पर निःशुल्क शेड एवं महिलाओं को वस्त्र चेंज करने के लिए शेड बनाये जावें। इसी तरह उन्होंने कहा कि जो श्रृद्धालु नारियल दान करते है। उनसे नारियल एकत्रित करके आंगनवाडी को दिये जायें ताकि कुपोषित बच्चों को पोषण युक्त आहार मिल सके। आदर्श महिला क्लब की सदस्यों ने कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को निःशक्ता के क्षेत्र में अवार्ड मिलने पर सम्मान करते हुए शुभकामनाऐं दी।

मन्दसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मगुरूओं की बैठक सम्पन्न

mandsaur-news
मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत एनएचएम हाॅल आरसीएच/एनआरएचएम मंदसौर में धर्मगुरूओं की दिनांक 08.12.2015 को बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण दिनांक   07 दिसंबर से 17 दिसंबर तक जिले में संचालित है को सफल बनाने के लिये धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख ने भाग लिया। जिले में 2 साल तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित है। किन्ही कारणों से उन्होने टीका नहीं लगवाया है या संपूर्ण टीकाकरण नहीं करवाया है, उन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। सभी धार्मिक गुरूओं ने संयुक्त रूप से अपील की सही समय पर निर्धारित तालिका अनुसार पूरे टीके लगवाकर शिशु को 8 जानलेवा बिमारीयों से बचाया जा सकता है। यह सारे टीके शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क उपलब्ध है। अब तो सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में शिशुओं को पेंटावेलेंट टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। यह 5 टीको का एक टीका हैै, जो पहले की अपेक्षा कही अधिक सुविधाजनक है। बच्चे का टीकाकरण कार्ड एवं तालिका स्वास्थ्य संस्था से दी जाती है, आपको सिर्फ एक जिम्मेदार माता-पिता का दायित्व निभाते हुए नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण स्थल पर ले जाकर बच्चे को टीके लगवाए सम्पूर्ण टीकाकरण से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक आर्शीवाद कोई नहीं हो सकता। जो सिर्फ आप अपने बच्चे को दे सकते है। आपके बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण प्रदान करने के अभियान का नाम है ‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’। तो आइए हम सब जन्म से लेकर 2 वर्ष के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण दिनांक 07 दिसंबर से 17 दिसंबर 2015 तक करवाकर मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाये। धार्मिक गुरूओं की बैठक में डाॅ. सुरेश सौलंकी जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री मनीष भद्रावले जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डाॅ.एम.एल. कश्यप जिला मिडिया अधिकारी, श्री राकेश शर्मा एम एन्ड डी आॅफिसर धार्मिक संस्थाओं से प्रजापति बृहमाकुमारी विश्वविद्यालय बहन समिता, गुरू सिंध सभा श्री वीरेन्द्रसिंह छाबड़ा, मकतबे मदार शिक्षक समिति श्री बाबू खां सिंगल, गायत्री परिवार श्री निर्मल मंडोवरा, वाल्मीकि समाज श्री राजाराम तंवर, पंचमुखी बालाजी महन्त श्री रामेश्वरदास महाराज, दशपुर विकास परिषद श्री कन्हैयालाल शर्मा, धर्म जागरण मंच श्री रविन्द्र कुमार पाण्डेय, दशपुर लोडिंग वाहन संघ मो. युसूफ नीलगर एवं पत्रकार संघ से ब्रजेश जोशी उपस्थित थे। सभी के मतानुसार मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में अपने बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करवाकर सफल बनाये।

विशाल नामाकन रैली के साथ भाजपा के नपाध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी श्री बंधवार व पार्षद प्रत्याशीयो ने नामाकंन दाखिल किया, जगह-जगह हुआ स्वागत

  • भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री काश्यप, सांसद श्री गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धाकड, विधायक श्री सिसोदिया सहित कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल

मंदसौर (निप्र) नगरपालिका परिषद मंदसौर के निर्वाचन हेतु मंगलवार को भाजपा के नपाध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी श्री प्रहलाद बध्ंावार व 40 पार्षद पद के प्रत्याशीयों ने एक साथ विशाल नामाकंन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुच कर अपने-अपने नामाकंन पत्र दाखिल किए श्री बंधवार ने भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष, रतलाम विधायक व मंदसौर जिला प्रभारी श्री चेतन्य काश्यप, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवीलाल धाकड , मंदसौर के क्षेत्रिय विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंदसौर के अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, नपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम गुप्ता, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी आदि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री स्वतंत्रकुमारसिंह एवं एसडीएम श्री श्रवणकुमार भण्डारी  के समक्ष नामाकंन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व भाजपा नगरमण्डल के तत्वाधान में भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशीयो व नपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री प्रहलाद बंधवार के समर्थन में नामाकंन पत्र दाखिल करने हेतु विशाल नामाकंन रैली मंदसौर नगर में निकाली गई। रैली के पूर्व भाजपा संगठन के प्रेरणा स्त्रोत पण्डित दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त पं.दिनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पूर्व श्री बंधवार के पं.दिनदयाल उपाध्याय उद्यान में पहुचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने पुष्पहार पहनाकर व जोश के साथ नारे बाजी कर उनका स्वागत किया। यह नामाकंन रैली पण्डित दिनदयाल उद्यान से प्रारंभ हुई इसके उपरान्त यह रैली गांधी चैराहा, पण्डित नेहरू बस स्टेण्ड, भारत माता चैराहा, कालीदास मार्ग, आजाद चैक, सदर बाजार, मण्डी गेट, सराफा बाजार, कनक घी चैराहा, शहर किला रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। मार्ग में नामाकंन रैली व भाजपा के नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्री प्रहलाद बधंवार सहित पार्षद प्रत्याशीयों का नगर के व्यापारिगणो व नगर के गणमान्य नागरिको ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। नामाकंन रैली में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं व नपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री प्रहलाद बंधवार का पुरे उत्साह के साथ स्वागत किया गया। गांधी चैराहा से लेकर युवराज क्लब तक नगर के व्यापारिगणों ने श्री बंधवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया बसस्टेण्ड व भारत माता चैराहे पर यहा के व्यापारिगणों ने अपनी दुकानो के बाहर आकर नामांकन रैली का अभिनदंन किया। कालदास के व्यापारिगणों ने साफा बाधकर व पुष्पहार पहनाकर श्री बंधवार व पार्षद पद के भाजपा उम्मीदवारो का स्वागत किया। आजाद चैक, सदरबाजार में श्री बंधवार का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। मण्डी गेट, सराफा बाजार में भी नामाकंन रैली की अगवानी की गई। सराफा के व्यापारिगणों ने अपनी दुकाने के बाहर आकर श्री बंधवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। पुरे शहर किला रोड पर श्री बधंवार का आत्मीय स्वागत हुआ। भाजपा के इन पार्षद प्रत्याशीयों ने भी किया नामाकंन दाखिल - भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशीगण सर्व श्री रमा माथुर, संध्या गोपाल चैधरी, यशवंत भावसार, अनीता भाम्बी, लिखीता गोड, निरान्त बग्गा, निर्मला लोकेश जोशी, आजाद भारत कोठारी, दिपीका निलेश जैन, नरेन्द्र बारिया, राम कोटवानी, सुनील जैन महाबली, विनोद डगवार, उषा कुवंर शक्तावत, सलीम भाई रेडिमेड, गुडडु गडवाल, सरस्वती रमेश ग्वाला, श्रवण रजवानिया, संध्या अरूण शर्मा, कुमारी रश्मी पिता शभ्भु सेन राठौर, राजकुमार गुप्ता, अगंुरबाला अशोक कर्नावट, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, ईरफान सिद्धीकी हुसेन, मुकेश खमेशरा, श्रीमती अमरेश अशोक चैधरी, ज्योती संजय पंवार, अजीजउल्ला खान, लता ब्रिजवानी, नसीब बी, सादिक हुसेन, राजेश नामदेव, पुलकीत पटवा, पुजा आसेरी, जुल्फीकार एहमद हुसेन शाह, विक्रम भेरवा, डाॅविजय कुमावत, सुनीता बाहेती, सुभाष गुप्ता, विध्या दशोरा, सुरेश नारायण जैसवाल ने भी विशाल रैली के साथ नामाकंन दाखिल किया। ये हुए नामाकंन रैली में शामील- नामाकंन रैली में पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व स्लेट पेन्सील कर्मकार मण्डल अध्यक्ष अजयसिंह चैहान, भाजपा नेता व वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद हसंराज कबाडी, जिला रेडक्रास सोसयटी अध्यक्ष रिप्पी चावला, भाजपा नेता गोपाल पटवा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी गुलाबनबी शेख, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका रामावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय सुराना, जिलामंत्री भगवानसिंह शक्तावत, विनोद शर्मा, नपाउपाध्यक्ष इन्द्रमोहन सैनी, मंदसौर जनपद पंचायत अध्यक्ष शांतीलाल मालवीय, सकल ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं.दिलीप शर्मा, भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राकेश जैन एमपी एग्रो, भाजपा नगर मण्डल महामंत्री विनय दुबेला, उपाध्यक्ष अशोक लवाणी, अमरजीतसिंह चावला, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील बंसल, जिला पंचायत सदस्य बसंत शर्मा, भाजपा नेता योगेश गुप्ता, पं.अरूण शर्मा, सकल वाल्मीकी समाज अध्यक्ष राजाराम तवंर, नपासभापतीगण राजेश पालीवाल, ओमप्रकाश सोनी, उमेश पारिख, रामेश्वर मकवाना, पूर्व पार्षद डाॅ दिनेश जोशी, मोहम्मद खलील खान, संजय मुरडिया, अशोक कर्नावट, रामप्रसाद सुरा, भाजपा नेता संजय तिवारी, दिनेश जाट, सुनील योगी, दिनेश नागर, गोरव प्रजापति, करणसिंह परिहार, अज्जु भाई सीतामऊ फाटक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक मोहम्मद शानु भाई, भयु भाई, अल्ताफ नागोरी, जाकिर नागोरी, लाला भाई अजमेरी, बादल शर्मा, प्रमोद सिंह जाट बादरी, रूघनाथसिंह चन्द्रावत अफजलपुर, पं.राजेश दिक्षीत मल्हारगढ, सुरेश रूपरा नारायणगढ, पुष्पेन्द्र भावसार, संजय जैन, आशीष बोथरा, विक्रम मेहता, कन्हेयालाल भाटी, मंगल राठौर, प्रसुन्न मण्डलोई, नितिन ब्रिजवानी, प्रकाश तवंर, रशीद रोदेवाला, दलपतसिंह डांगी, संजय गुप्ता टिटु, अन्तिम देवडा, राजेश गिरोठिया सीतामऊ, अनवर भाई पेटीवाला, ईमरान अब्बासी, फारूख अगवान, पप्पु चन्दवानी, राजेश राठौर, अशोक सोनी मेलखेडा वाला, प्रदीप पालीवाल मुनीमजी, राजेन्द्र खमेसरा, कान्जी पटेल, धीरज पाटीदार, बालचन्द्र देतवार, राजेश बोहरा, राजु अखेरिया, संदिप शर्मा पत्रकार, सुरेश होतवानी, हेमन्त सोलकी, मनीश नामदेव, दशरथ जैन, दिलीप भावसार, अशोक मारू आदि गणमान्य नागरिकगण नामांकन रैली में शामील हुए।

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
टीच नेक्स्ट द्वारा सामाजिक विज्ञान को समझना हुआ आसान

badwani news
बड़वानी 08 दिसम्बर/टीच नेक्स्ट द्वारा सामजिक विज्ञान विषय की विषय वस्तु को दृश्य-श्रव्य के माध्यम से आसानी से समझाया गया। प्रशिक्षण में हड़प्पा सभ्यता, मोहन जोदड़ो सभ्यता एवं उनका पतन, गुप्तकाल, मौर्यकाल, मध्यकालीन भारत का इतिहास, भारत में संसाधन, 1857 की क्रांति, स्वातंत्रोतर भारत की घटनाएं, भारतीय संविधान का निर्माण, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, आर्थिक प्रणाली एवं आर्थिक विकास एवं नियोजन, वैश्वीकरण के विषय में सचित्र जानकारी प्रदान की गई। उक्त प्रशिक्षण सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के निर्देशन में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मनीषा गौतम के मार्गदर्शन में दिया गया। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
चेन्नई बाढ़ पीडि़तों के लिए दी सहायता राषि

panna news
पन्ना- देश के महानगर चेन्नई में रिकार्ड तोड़ बारिश के चलते आई भीषणतम बाढ़ से लाखों परिवार प्रभावित हुए है। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में पीडि़त मानावता की मदद के लिए पन्ना की द्विवेदी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी आगे आई है। कम्पनी की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर जारी 5,000 रूपये की सहायता राशि का चैक अमित द्विवेदी ने पन्ना कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान को सौंपा है। इस दौरान श्री द्विवेदी ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए वे आवश्यकता अनुसार पन्ना से स्वयंसेवकों का एक दल भी चेन्नई भेजने तैयार है। इस पेशकश का कलेक्टर ने स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी कोई  आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर श्री चैहान ने बाढ़ पीडि़तों की सहायता हेतु स्वप्रेणा से द्विवेदी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी पन्ना की ओर से सहायता राशि दिये जाने की सराहना करते हुए कहा कि मुसीबत में फंसे लोगों के लिए हमारी  छोटी-छोटी मदद भी काफी बड़ी और कारगर साबित होती है। 

दिसंबर माह में लगेंगे परिवार कल्याण शिविर

पन्ना 08 दिसंबर 15/जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों के तहत जिलेभर में परिवार कल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने बताया कि पूरे दिसंबर माह में पुरूष तथा महिला नसबन्दी के शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आपरेशन करने के लिए डाॅ0 मीना नामदेव, डाॅ0 एच.एन. शर्मा, डाॅ0 आर.बी. सिंह डाॅ0 त्रिपाठी सतना को तैनात किया गया है। इसके साथ सहयोगी कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि माह के प्रत्येक सोमवार को अजयगढ तथा रैपुरा, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर, अमानगंज एवं पवई तथा शाहनगर में शिविर लगेंगे। प्रत्येक गुरूवार को अजयगढ तथा गुनौर एवं प्रत्येक शनिवार को अमानगंज, पवई तथा शाहनगर में शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ द्वितीय सोमवार को मोहन्द्रा, द्वितीय तथा चैथे बुधवार को सलेहा, चैथे सोमवार को मोहन्द्रा में शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन नसबन्दी आपरेशन किए जाते हैं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रत्येक शिविर में कम से कम 5 लक्षित दम्पत्तियों को प्रेरित कर उनके परिवार कल्याण आपरेशन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी शिविर प्रभारियों को नसबन्दी कराने वाले को शिविर तक ले आने तथा आपरेशन के बाद सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। 

आंगनवाडी केन्द्रों में स्नेह शिविर लगेंगे 19 दिसंबर तक

पन्ना 08 दिसंबर 15/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिलेभर में चिन्हित 34 आंगनवाडी केन्द्रों में स्नेह शिविर 7 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं। सुपोषण अभियान के द्वितीय चरण के तहत इन 12 दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुशीला कुसराम ने बताया कि कुपोषित तथा अतिकुपोषित शिशुओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्नेह शिविर में कुपोषित बच्चों तथा उनकी माता को दिनभर आंगनवाडी केन्द्र में रखकर विशेष पोषण आहार दिया जाता है। शिशुओं को प्रातः दोपहर तथा शाम में विशेष पोषण आहार दिया जाता है। माताओं को शिशुओं को स्वच्छ रखने तथा घर में उपलब्ध सामग्री से शिशुओं को उचित पोषण आहार देने के संबंध में जानकारी दी जाती है। शिविर में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें लोकगीतों एवं अन्य माध्यमों से महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत पन्ना विकासखण्ड में आंगनवाडी केन्द्र गडीपडरिया, जिगदहा, मकरंदगंज सिमरिया, देवेन्द्रनगर प्रथम तथा देवेन्द्रनगर द्वितीय, बृजपुर, हीरापुर तथा तिलगवा में शिविर लगाए जा रहे है। शाहनगर विकासखण्ड में बिलपुरा, बुद्धरोड, मेहगवा छक्का, सिमरीकला, बगरोड, जमुनिया, टिकुलपौडी तथा अजयगढ विकासखण्ड में बीरा, हरदी, बडी रूंध, धरमपुर, विश्रामगंज एवं पाण्डेयपुरवा में शिविर लगाए जा रहे हैं। गुनौर विकासखण्ड में आंगनवाडी केन्द्र पटनाकला, करहिया, सिठौली, कठवरिया, टिकरिया, रामपुर तथा पगरा एवं पवई विकाखण्ड में नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 10, कोठी, पिपरिया तिवारी, हडा तथा करही में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में चिन्हाकिंत 382 कम कुपोषित बच्चों का पोषण स्तर बढाने के प्रयास किए जाएंगे। 

कलेक्टर ने की 137 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई

panna-news
पन्ना 08 दिसंबर 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान, एडीएम अनिल खरे तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने 137 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपचार सहायता, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न वितरण, मजदूरी भुगतान तथा भूअर्जन की राशि के भुगतान के आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का एक सप्ताह में निराकरण करें। साप्ताहिक टी.एल. समीक्षा बैठक में निराकरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।जनसुनवाई में कलेक्टर ने ग्राम रेगुवा के आवेदक कुदुवा साहू तथा हल्की साहू को लंबित पेंशन के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बताया कि आवेदकों को सितंबर 15 तक की पेंशन पोस्ट आफिस के माध्यम से तथा अक्टूबर एवं नवंबर माह की पेंशन बैंक खाते में जारी कर दी गई है। जनसुनवाई में ग्राम गडीकरहिया के किशोरी पटेल तथा 16 अन्य किसानों ने राहत राशि से अमानगंज स्टेट बैंक द्वारा ऋण राशि काटने की शिकायत की। कलेक्टर ने इस पर कडी आपत्ति जाहिर करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक को संबंधित शाखा प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंनेे कहा कि किसानों को प्राकृतिक आपदा में जो राहत राशि दी जा रही है बैंक उसमें किसी तरह की कटौती न करें। यदि उनके द्वारा राहत राशि में कटौती अथवा ऋणों की वसूली की गई तो दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई में राजकुमारी कोरी निवासी देवराभापतपुर तथा राजकुमारी कुशवाहा निवासी खपटहा ने परिवार कल्याण आपरेशन होने के बाद संतान होने की शिकायत की। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दोनों आवेदकों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में गुनौर निवासी ममता सेन ने इंदिरा आवास योजना की दूसरी किश्त तथा सुमन लाल एवं जगदम्बा खरे ने शौचालय निर्माण की राशि प्रदान करने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को तीन दिवस में राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम हिनौती के आवेदक शैलेन्द्र द्वारा पंचायत में जुलाई माह से मनरेगा का कोई भी निर्माण कार्य न चलने के बावजूद मस्टर रोल जारी होने एवं 12 व्यक्तियों के नाम से फर्जी मजदूरी भुगतान की शिकायत की। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दो दिवस में मामले की जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम कचनारा निवासी कल्याण सिंह द्वारा भूअर्जन का मुआवजा देने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि एक माह में मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ग्राम पटनाकला के भूअर्जन के कई आवेदन पत्रों के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि तीन दिवस में सभी किसानों के खाते में राशि प्रदान कर दी जाएगी। जनसुनवाई में पन्ना नगरपालिका की वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद द्वारा वार्ड के 83 व्यक्तियों के नाम खाद्यान्न पात्रता सूची से हटाने के कारण गरीबों को खाद्यान्न न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को पात्र व्यक्तियों के नाम तत्काल जोडने तथा सूची से नाम पृथक करने के लिए उत्तरदायी पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम विरवाही की आवेदिका केशकली द्वारा आवास योजना की दूसरी किश्त, मुल्लू रैकवार द्वारा उपचार सहायता तथा निःशक्त कुंवर बाई द्वारा बीपीएल सूची में शामिल करने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को 7 दिवस में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

पेयजल कार्यक्रम प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न, छात्राओं ने पेयजल संरक्षण एवं स्वच्छता पर निकाली रैली

panna-news
पन्ना 08 दिसंबर 15/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड पन्ना द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंर्तगत विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत पवई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया के भवन में किया गया। जिसमें रमेष प्रसाद पटेल प्राचार्य, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल पूर्व सरपंच एवं जन प्रतिनिधि तथा केदार महाराज विद्यायक प्रतिनिधि पवई के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम के पूर्व शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सिमरिया की छात्राओं द्वारा पेयजल संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर स्कूल रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा नारे की तख्तिओं के साथ नारे लगाते हुऐ पूरे गाॅव में भ्रमण कर नलजल योजना के विस्तार हेतु जनसहभागिता राशि देने, पेयजल संरक्षण तथा स्वच्छ ग्राम बनाने एवं नल कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित किया। जिससे हमारा ग्राम सिमरिया आदर्श जल ग्राम शीघ्र बने। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिला सलाहकार चंद प्रकाश गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के उदेश्यों के साथ जनसहभागिता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि महेवा को आदर्श गा्रम बनाने के लिये पेयजल संकट को शीघ्र दूर करना अति आवश्यक है। इस हेतु पीएचई विभाग द्वारा नलजल योजना की आवर्धन योजना बनाने हेतु सर्वे किया गया। जिसमें योजना की अनुमानित लागत का शासन के नियमानुसार तीन प्रतिशत जनसहभागिता राशि पेयजल उप समिति सिमरिया के बचत खाते में जमा कराने के लिए ग्रामवासियों एवं उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया गया। जिससे ग्राम के पेयजल संकट को दूर किया जा सके। जन सहभागिता राशि जमा करने हेतु उपस्थित समुदाय द्वारा सहमति दी गई। इस कार्यक्रम में राजकुमार पौरणिक, बाल चन्द्र जैन, आर.के. दोहरे उपयंत्री, रंजना रैकवार व अनुरूध चैरसिया विकासखण्ड समन्वयक पीएचई, स्कूल षिक्षिकों के साथ साथ प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

जरधोवा में मुख्यमंत्री से मिली स्व सहायता समूह की महिलाएं

panna-news
पन्ना 08 दिसंबर 15/जिलेभर में आजीविका मिशन परियोजना तथा पूर्व की डीपीआईपी परियोजना से हजारों महिलाएं जुडी हुई हैं। महिलाओं के समूह परियोजना से जुडकर स्वरोजगार सामाजिक चेतना तथा ग्राम विकास के कार्य कर रही हैं। गत दिवस ग्राम जरधोवा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान से समूह की महिलाओं ने भेंट की। उन्होंने ग्राम विकास की गतिविधियों की जानकारी दी।जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पीले एवं गुलाबी परिधान पहने स्व-सहायता समूहों की बहनों ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने जरधोवा ग्राम में संचालित स्व-सहायता समूहों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी षिवहरे ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि आजीविका मिषन अंतर्गत 16 समूहों के माध्यम से आजीविका गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके साथ-साथ रोजगार एवं पशुपालन के माध्यम से समूह से जुड़े परिवारो को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रगति पर प्रषन्नता व्यक्त की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार समूह के माध्यम से आगे बढ़ने हेतु षुभकामनाएं दी।

नेशनल मेगा लोक अदालत 12 दिसंबर को

पन्ना 08 दिसंबर 15/जिला न्यायालय परिसर में 12 दिसंबर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने  बताया कि मेगा लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर यान दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय राजस्व न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, प्ली-बारगेनिंग, विड्रावल क्रिमीनल, केसेस (एफ.आर.), सहकारिता केसेस, क्रिमीनल, समरी, विद्युत प्रकरणों, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, मोबाइल कम्पनियों, विभिन्न बीमा कम्पनियों के केसेस जिले में भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व प्रकरण, नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम विभाग, बैंक, विद्युत विभाग तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निपटाए गए प्रकरण से आपस में मधुर संबंध स्थापित होते हैं तथा व्यय व समय की बचत होती है। लोक अदालत में पारित आदेश व निर्णय की अपील नही होती है जिस कारण विवाद का अंतिम रूप निराकरण होता है। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में प्रकरण लंबित है उनसे अपील है कि नियत दिनांक के पूर्व संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करवाएं ताकि भविष्य में खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं।

होम स्टेट इंदिरा आवास योजना की राशि जारी

पन्ना 08 दिसंबर 15/इंदिरा आवास होम स्टेट योजना की दूसरी किश्त की राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि राशि जनपद पंचायतों के माध्यम से हितग्राहियों को प्रदान की जा रही है। जिन हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हो गई है वे निर्माणाधीन कुटीर के फोटोग्राफ जनपद पंचायतों में प्रस्तुत करके राशि की तत्काल मांग करें। उन्हें दूसरी किश्त की राशि तत्काल जारी कर दी जाएगी। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्राम पंचायत सचिव होम स्टेट से गत वर्ष स्वीकृत सभी आवासों के हितग्राहियों को इस संबंध में आवश्यक सूचना प्रदान करें। हितग्राहियों से फोटोग्राफ प्राप्त होते ही उन्हें बैंक खाते में दूसरी किश्त की राशि तत्काल जारी करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
जनसुनवाई मेें 89 आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आज 106 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा मौके पर 89 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम मेें विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

अमानक खाद के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पलों में से अमानक स्तर के पाए गए उर्वरकों के क्रय-विक्रय भण्डारण और परिवहन पर अनुज्ञापन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निर्माता कंपनी मै0 इफको कांडला गुजरात का उर्वरक नम्बर एनपीके व लाट नम्बर 02/08/2015 तथा मै0 हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड भरूच का उर्वरक डीएपी लाट नम्बर आई-8 अक्टूबर 15 तथा मैसर्स चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स लिमिटेड गढेपान कोटा का उर्वरक डीएपी  सितम्बर 2015 अमानक स्तर पर पाए जाने पर उपरोक्त उर्वरकों के क्रय-विक्रय एवं भण्डारण और परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

राहत राशि जमा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि पीडि़त कृषकों के बैंक खातो में राहत राशि जमा कराई जा चुकी है। उन्होंने पीडि़त कृषकों से आग्रह किया है कि वे बैंक में जाकर अपने बैंक खाते की पासबुक में इन्ट्री करा लें ताकि उन्हे कितनी राहत राशि मिली है कि जानकारी से भलीभांति अवगत हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने पीडि़त कृषकों से कहा कि राहत राशि की जानकारी देने में बैंको द्वारा यदि किसी भी प्रकार का असहयोग किया जा रहा है तो संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार अथवा एसडीएम की जानकारी में अविलम्ब लाए ताकि संबंधित बैंक के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें।

विष्व हिन्दी संस्थान द्वारा सम्मानित हुई विदिषा की साहित्यकार रेखा दुबे 

vidisha news
विदिषा-08 दिसम्बर 2015/विष्व हिन्दी संस्थान कल्चरल आर्गेनाईजेषन कनाडा के तत्वावधान में विदिषा की युवा लेखिका श्रीमती रेखा ओपी दुबे को नई दिल्ली में आयोजित एक विषेष समारोह में विष्व हिन्दी संस्थान के संस्थापक प्रो. सरन घई द्वारा सम्मानित-अभिनन्दित किया गया।  इस समारोह में हिन्दी जगत की प्रथम अनुपमेय कृति ‘‘खट्टे-मीठे रिष्ते’’ का लोकार्पण भी किया गया। इस कृति को भारत, कनाडा, फ्रांस, इग्लैंड, मारीषस के 66 रचनाकारों ने संयुक्त रूप से लिखा है, जिनमें विदिषा की युवा लेखिका श्रीमती रेखा ओपी दुबे का लेखन भी प्रमुखता से प्रकाषित हुआ है। इस अवसर पर विष्व हिन्दी संस्थान कनाडा के संस्थापक प्रो. सरन घई ने श्रीमती दुबे को प्रषस्ति पत्र भेंट करते हुए कहा कि ‘‘खट्टे-मीठे रिष्ते’’ नामक उपन्यास का प्रकाषन एक क्रमबद्ध कहानी के रूप में विष्व के 66 हिन्दी भाषा-भाषियों की सृजनधर्मिता का नायाब उदाहरण बन गया है। कार्यक्रम का आयोजन युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच नई दिल्ली द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारत के प्रो. विषंभर शुक्ल, वरिष्ठ साहित्यकार श्यामनन्दा नूर, रमेष सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में साहित्य जगत की हस्तियां शामिल हुई। साहित्य के इस महाकुंभ में श्रीमती रेखा ओपी दुबे के सम्मानित होने पर विदिषा के अनेक साहित्यकारों सहित सामाजिक संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
नागरिकों की परेषानियों का जनसुनवाई में किया गया निराकरण 
  • कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को दिए निर्देष

khandwa news
खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. एम. के. अग्रवाल ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल एवं श्रीमती माला श्रीवास्तव, सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में धनगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ भृत्य श्री योगेष गीते ने वेतन भुगतान न होने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को संबंधित भृत्य का वेतन भुगतान कराने के लिए निर्देष दिए।  

फसल क्षति के लिए दिलायें मुआवजा
खण्डवा तहसील के ग्राम पोखरकलां निवासी राधा बाई व कड़वा एवं पंधाना तहसील के ग्राम शाहपुरा निवासी काकू पिता रतन, ने जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से फसल क्षति की मुआवजा राषि बहुत कम मिलने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने खण्डवा व पंधाना के तहसीलदारों को मामले का परीक्षण कर क्षति अनुसार राहत दिलाने के निर्देष दिए। इसी तरह पिपलोद के ओमप्रकाष तथा विजय बहादूर ने भी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से फसल क्षति की मुआवजा राषि बहुत कम मिलने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने खण्डवा के तहसीलदार को मामले का परीक्षण कर क्षति अनुसार राहत दिलाने के निर्देष दिए। सिंगोट निवासी बाबुलाल ने अपनी फसल में हुई क्षति के लिए मुआवजा न मिलने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को मौका मुआयना कर क्षति अनुसार राहत दिलाने के निर्देष दिए। 

विद्युत कनेक्षन दिलाया जाये
खण्डवा तहसील के ग्राम पिपल्यातहार निवासी गुलाब सिंह सिंदे ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को बताया कि उनके द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर से कनेक्षन के लिए राषि जमा करा दी गई ह,ै लेकिन अभी तक उनके नाम कनेक्षन नही दिया गया है। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनी के उपयंत्री को निर्देष दिए कि आवेदक को तत्काल कनेक्षन दिलायें। हरसूद विकासखण्ड के ग्राम षिवरिया निवासी बुखारदास पिता लालचंद ने गांव के ही अनिल एवं कला बाई द्वारा आवेदक के खेत में कपिल धारा कूप दर्षाकर राषि निकाल लेने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कानूड़े को मामले की जांच कर दोषियों को दण्डित कराने के निर्देष दिए।

कपिल धारा कूप की द्वितीय किष्त एवं मकान क्षति की राहत राषि दिलाने के निर्देष
खण्डवा तहसील के ग्राम मोकलगांव निवासी सीताराम पिता शंकर ने कपिल धारा योजना के तहत कूप निर्माण की शेष राषि भुगतान न होने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कानूड़े को मामले की जांच कर शेष राषि भुगतान कराने के निर्देष दिए। खण्डवा तहसील के ग्राम रामपुरी रैयत निवासी गुलजार सिंह ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर आंधी तूफान में उसका मकान ध्वस्त हो जाने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने नायब तहसीलदार खण्डवा को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत दिलाने के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। 

खेत का रास्ता खुलवानें व खेत तक पानी पहॅुंचाने के निर्देष
ग्राम बिजोराभील निवासी रूपेष मण्डलोई ने अपने खेत में जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण रास्ता बंद होने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की तथा रास्ता खुलवाने की मांग की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को अतिक्रमण हटवाने के निर्देष दिए। पुनासा तहसील के ग्राम गेहलगांव निवासी मनोहर, सुभाष एवं रवि ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर उद्वहन सिंचाई योजना की लाईन बंद होने से किसानों को पानी न मिलने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने उपसंचालक कृषि को आवेदन पर तत्काल कार्यवाही कर किसानों के खेतों तक पानी पहॅुंचाने की व्यवस्था के लिए आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिए।

पंचायत की धांधलियों की होगी जांच
ग्राम छैगांवदेवी निवासी तुकाराम ने ग्राम पंचायत में की जा रही अनियमितताओं की षिकायत करते हुए धांधलियों की जांच के लिए कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत छैगांवमाखन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पंचायत के कार्यो की जांच कर अनियमितता के लिए जिम्मेदार कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। गणेष तलाई निवासी राजेष दुबे ने पटवारी द्वारा नक्षे की प्रमाणित प्रतिलिपि न दिए जाने की षिकायत कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से की, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को आवेदक को राजस्व नक्षा दिलाने के निर्देष दिए। 

शांति समिति की बैठक 12 को

खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - आगामी दिनों में मनायें जाने वाले पर्वो पर शांति व्यवस्था बनायें रखने के उद्देष्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 12 दिसम्बर को आयोजित की गई है। नगर दण्डाधिकारी खण्डवा श्री अरविंद चौहान ने बताया कि यह बैठक कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की गई है। 

राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतिगिता के लिए खिलाड़ी चयनित

खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि भोपाल मंे 10 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के लिए खण्डवा जिले से 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए खण्डवा जिले से श्री सिद्धार्थ हिरामनी, खो-खो प्रतियोगिता के लिए वैष्णवी सबकाले व प्रियांषी गुप्ता का चयन हुआ है। इसके अलावा बॉलीवाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में यामिनी मुसले एवं दिव्यानी सिंह, खो-खो बालक वर्ग में आयुष भावसार, ऐथेलेटिक्स बालिका वर्ग में रीनू , कनेष एवं कुमकुम दाड़कर का चयन हुआ है। 

राजीव गांधी खेल अभियान के लिए टीम चयनित

खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि राजीव गांधी खेल अभियान के तहत संभागीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले से टीम चयनित कर संभागीय खेलकूद अधिकारी को जानकारी भेजी गई है। बेडमिंटन के लिए चयनित टीम में टीना फूलमाली, मोनिका फूलमाली, हर्षिता, रजनी व सुप्रिया फूलमाली का चयन किया गया है। खो - खो प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम में खुषबू दषोरे, पूजा पटेल, स्नेहल गायकवाड़, प्रियांषी, प्रियल पालीवाल, वैष्णवी, जानवी, अनमोल सेनी, भूमिका पटेल, आरती वर्मा, विधिता राठौर व आरती उपाध्याय का चयन किया गया है। कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम में पूजा पाल, रष्मि पाल, अंकिता, साहिन, आरती, पूजा नरवरे, सोनिका एकले, तुलसी सेनी, कीर्ति व रीमा रावत का चयन किया गया है। बॉलीवॉल की टीम में पुनासा की मुष्कान केवट, पूर्णिमा, मुष्कान सोनी, रोषनी, वेदिका रघुवंषी, मिनाक्षी कुषवाह, पूजा बडोले, काजल यादव, श्रृष्टी पंवार, स्नेहा जायसवाल व निकिता पंवार शामिल की गई है। ऐथेलेटिक्स में 100 मीटर एवं शॉटपूट के लिए निकिता मालाकार, 200 मीटर दौड़ के लिए यषस्वी गुप्ता, 400 मीटर के लिए ऋतु मोहारे, 800 मीटर के लिए सकू , 1500 मीटर के लिए सुनिता, 3000 मीटर के लिए सरिता मोरे, लांग जम्प के लिए पूजा राजपाली एवं डिस्कस थ्रो के लिए दिप्ती बिड़ला का चयन किया गया है। टीम के मेनेजर मनोज कुमार गोलाइत रहेंगे। दल प्रभारी सुश्री दुर्गा वास्कले को बनाया गया है।

आधार पंजीयन संबंधी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 10 दिसम्बर तक करें

खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा में आधार किट पर कार्य करने हेतु ऑपरेटरों की परीक्षा का आयोजन आगामी सप्ताह में होना प्रस्तावित किया गया है। ई- गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा के जिला प्रबंाध्क ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आधार परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पोर्टल uidai.nseitexams.com  पर फॉर्म भरकर एमपी ऑनलाईन के अधिकत कियोस्क अथवा एसबीआई चालान के माध्यम से भुगतान कर आवेदन तथा चालान की प्रति इस कार्यालय को दिनांक 10 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
नगर परिषद मझौली के आम निर्वाचन 2015 के लिए श्री आर्य प्रेक्षक नियुक्त

सीधी 08 दिसम्बर 2015    अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0एम.पी.पटेल ने बताया कि नगर परिषद मझौली के आम निर्वाचन 2015 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एस.सी.आर्य आइएएस (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 पटेल ने बताया कि निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक श्री आर्य प्रथम चरण में 8 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक भ्रमण कार्यक्रम नियत है। प्रेक्षक श्री आर्य का दूरभाष नम्बर 9425041601 है। वे विश्राम भवन मझौली में ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रेक्षक श्री आर्य से व्यक्तिगत रूप से या उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

आधार पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 08 दिसम्बर 2015    अपर कलेक्टर डा0एम.पी.पटेल ने विकासखण्ड मझौली की ग्राम पंचायत थांेगा के सचिव हरिहर विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत डांगा, लामीपाठी के सचिव उमेश सिंह एवं ग्राम पंचायत जोवा बड़वाही के सचिव रामचरित्र केवट द्वारा आधार पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने और विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत में उपलब्ध इनवर्टर या बैटरी की व्यवस्था न करने पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अपर कलेक्टर श्री पटेल ने थोगा के सचिव हरिहर विश्वकर्मा को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि 2 दिसम्बर एवं 3 दिसम्बर को आधार पंजीयन कैम्प में विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहने पर वैकल्पिक विद्युत की व्यवस्था नहीं की गई जिससे आधार पंजीयन कैम्प की प्रगति वाधित हुई है। उन्होंने ग्राम पंचायत डांगा, लामीपाठी के सचिव उमेश सिंह को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि दिनांक 19 नवम्बर, 20 नवम्बर एवं 21 नवम्बर तथा 26, 27 एवं 30 नवम्बर को आधार पंजीयन शिविर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह अवरूद्ध रहने पर भी वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था नहीं की गई जिससे आधार पंजीयन कैम्प की प्रगति वाधित हुई। अपर कलेक्टर श्री पटेल ने ग्राम पंचायत जोवा, बड़वाही के सचिव रामचरित्र केवट को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि 22 एवं 23 नवम्बर को ग्राम जोवा में तथा 24 एवं 25 नवम्बर को बड़वाही में आधार पंजीयन शिविर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से अवरूद्ध रहने पर भी वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था नहीं की गई जिससे आधार पंजीयन शिविर की प्रगति बाधित हुई है। अतः तीनों सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 

जिला इकाई की बैठक 17 दिसम्बर को आयोजित होगी

सीधी 08 दिसम्बर 2015   जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक डा0 के.एम.द्विवेदी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गठित जिला इकाई की बैठक 17 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई है। जिला परियोजना समन्वयक डा0द्विवेदी ने बताया कि बैठक में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का युक्तियुक्तकरण, वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2016-17 के संबंध में चर्चा, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक ने 5 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये इनाम की घोषणा की

सीधी 08 दिसम्बर 2015    पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिन्दल ने 5 फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने जिस पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके 20 हजार रूपये इनाम की घोषणा की है। इनाम वितरण करने का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती जिन्दल ने बताया कि थाना रामपुर नैकिन के ग्राम मलदेवा के अतुल द्विवेदी पिता राममिलन द्विवेदी एवं अंकुल द्विवेदी पिता हीरालाल द्विवेदी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। उन्होंने थाना रामपुर नैकिन के ग्राम झगरी के शिव नरेश शुक्ला पिता रामनरेश शुक्ला की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये बृजेश कुमार साकेत पिता शिकरण साकेत की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपए एवं झगरी ग्राम की हाउसिंग बोर्ड कालोनी सीधी की श्रीमती विनीता शुक्ला पत्नी अवनीश शुक्ला की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। 

तीन शैक्षणिक सत्र की छात्रवृत्ति का भुगतान न करने पर प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 08 दिसम्बर 2015    जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर ने शैक्षणिक सत्र 2013-14, 2014-15 एवं 2015-16 की छात्रवृत्ति का शतप्रतिशत भुगतान न करने पर प्राचार्य एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर ने प्राचार्यों को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि आप द्वारा शतप्रतिशत छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान न कर घोर लापरवाही बरती जा रही है। समय-समय पर निर्देश देने के बाद भी छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए मानसिक रूप से परेशान होकर अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं। छात्रवृत्ति भुगतान कार्य को सर्वाच्च प्राथमिकता दी जाय और शतप्रतिशत छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाय। 

विद्युत चोर गए जेल

सीधी 08 दिसम्बर 2015    म0प्र0पू0क्षे0वि0वि0कं0लि0 के कार्यपालन अभियंता डी.के.खरे ने बताया कि कमर्जी थाना के ग्राम डिहुली के रामदरश मिश्रा पिता शिवनाथ प्रसाद मिश्रा एवं अमहा थाना कमर्जी के राजेन्द्र प्रसाद दुबे पिता अनिरूद्ध प्रसाद दुबे जो कि विद्युत चोरी करते पाए जाने पर विशेष न्यायाधीश (विद्युत) द्वारा 11 दिसम्बर 2015 तक के लिए जिला जेल भेज दिया गया है। 

विद्युत चोरो को भेजा जेल

सीधी 08 दिसम्बर 2015    म0प्र0पू0क्षे0वि0वि0कं0लि0 के कार्यपालन अभियंता डी.के.खरे ने बताया कि सीधीखुर्द के राज कुमार गुप्ता पिता नन्द कुमार गुप्ता को विद्युत चोरी करते पाए जाने पर 5 हजार 536 रूपये क्षतिपूर्ति राशि एवं राजीनामा राशि 500 रूपये जमा न करने के कारण विशेष न्यायाधीश विद्युत द्वारा 6 माह का सश्रम कारावास की सजा एवं 15 हजार रूपये अर्थदण्ड के रूप में दण्डित किया गया एवं आरोपियों को जेल भेज दिया गया। कार्यपालन अभियन्ता ने कहा कि विद्युत उपयोग करने के पहले वैधानिक कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपयोग करें ताकि समाज में आपकी प्रतिष्ठा बनी रहे। 

नगर परिषद मझौली में आज अध्यक्ष पद हेतु 6 एवं पार्षद पद हेतु  70 नाम निर्देशन पत्र भरे गए

sidhi news
सीधी 08 दिसम्बर 2015    नगर परिषद मझौली के रिटर्निंग आफीसर एम.पी.बरार ने बताया कि आज 8 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम दिवस अध्यक्ष पद के  लिए 6 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं। इससे पूर्व अध्यक्ष पद के 7 नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। इस प्रकार से अध्यक्ष पद के लिए कुल 17 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं। रिटर्निंग आफीसर श्री बरार ने बताया कि आज 8 दिसम्बर को पार्षद पद के लिए कुल 70 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं। इससे पूर्व 31 नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। इस प्रकार से अब तक पार्षद पद के लिए कुल 101 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसम्बर)

$
0
0
सांसद भूरिया ने पेटलावद गुनहगार को बताया जिंदा, बयान से भाजपा के आरोपों की हुई पुश्टि

झाबुआ---पेटलावद ब्लास्ट कांड के मुख्य आरोपी राजेन्द्र कांसवा के बारे में भाजपा प्रदेषाध्यक्ष से लगाकर जिला स्तरीय भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाकर आरोपी का संबंध कांग्रेस से होना बताया था। इस बात की पुश्टि कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने यह बयान देकर कर दी है कि कांसवा अभी जिंदा है। अधीक्षक के बयान अनुसार अभी राजेन्द्र कांसवा की मृतक होने की घोशणा डीएनए रिपोर्ट आने के बाद कर दी गई है। उस बयान के बाद सांसद का यह बयान आना कि पेटलावद ब्लास्ट कांड का आरोपी अभी जिंदा है। इस बात को लेकर भाजपा नेताओं ने सीबीआई एवं प्रदेष सरकार से मांग की है कि सांसद कांतिलाल भूरिया ने यह बयान किस आधार पर दिया है बयान की प्रमाणिकता जांचने हेतु कांतिलाल भूरिया के बयान सीबीआई को लेना चाहिये और यह प्रमाणित करें कि जिंदा होने के बाद कांसवा कहां है। भाजपा नेता एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, सीसीबी बैंक के पूर्व चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया, आदिवासी नेता छीतुसिंह मेडा, अजजा मोर्चे के महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाष षर्मा आदि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि सांसद कांतिलाल भूरिया के बयानों की गहराई से जांच करना चाहिये कि इन्होंने किस आधार पर उसके जिंदा होने का बयान दिया है। इससे सिद्ध होता है कि राजेन्द्र कांसवा से कांग्रेस सांसद व उनके नेताओं के गहरे संबंध थे।

नारायणलाल  एवं सज्जनबाई की पूण्य स्मृति में आयोजित होगा निषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर 
  • नेत्र एवं दंतरोग परीक्षण एवं परामर्ष भी रहेगा उपलब्ध

झाबुआ---जनसेवा संघ झाबुआ के तत्वावधान में स्वर्णकार समाज के प्रादेषिक उपाध्यक्ष पुश्पकरण सोनी द्वारा मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए अपने स्वर्गीय माता पिता  नारायणलाल सोनी एवं श्रीमती सज्जनबाई सोनी की पूण्य स्मृति में 15 दिसम्बर को षासकीय चिकित्सालय परिसर झकनावदा में निषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्ष षिविर का आयोजन किया जारहा है । पुश्पक ज्वैलर्स के कमलेष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि  मंगलवार 15 दिसम्बर कोि आयोजित इस षिविर में प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सा विषेशज्ञ डा. रमेष भयल एवं डाॅ.श्रीमती मीना भायल द्वारा सभी प्रकार के रोगों की निषुल्क जांच कर परामर्ष दिया जावेगा तथा षिविर स्थल पर मरीजों को निषुल्क दवाईया प्रदान की जावेगी । षिविर में प्रसिद्ध दंत विषेशज्ञ डाॅ. वैभव सुराणा डेंटल सर्जन द्वारा भी दांतों के समस्त रोगों की निषुल्क जांच कर परामर्ष दिया जावेगा । वही दृश्टि नेत्रालय दाहोद के विषेशज्ञों की टीम द्वारा आंखों के सभी रोगी की जांच की जावेगी । इस अवसर पर आंखों की जांच के बाद जिन लोगों के नेत्र आप्रेषन होना है उन्हे दृश्टि नेत्रालय के वाहन से निषुल्क दोहद लाया ले जाया जावेगा, मरीज अपने साथ एक सहयोग भी ले जासकेगें । दाहोद में आप्रेषन, रहने खाने की निषुल्क व्यवस्था रहेगी । षिविर में मरणोपरान्त नेत्रदान के स्वेच्छिक घोशणापत्र भी भरवाये जावेगें । श्री सोनी ने अंचल एवं क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि मानव सेवा माधव सेवा के इस महान कार्य में सहयोग प्रदान करे तथा निषुल्क स्वास्थ्य षिविर का लाभ उठावें ।

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव सभी मंडलों में सम्पन्न
  • झाबुआ नगर मंडल की 8 समितियों के अध्यक्षों  की हुई घोशणा

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक निर्वाचन में 6 एवं 7 दिसम्बर को सम्पन्न हुए समितियों के निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रदेष भाजयुमो अध्यक्ष अमदीप मौर्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे के मार्ग दर्षन एवं महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर की देखरेख में जिले के सभी 11 मंडलों में संपन्न हुए ।मंगलवार को  नगर मंडल झाबुआ के निर्वाचन अधिकारी मनोहर सेठिया द्वारा  नगर के सभी नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्पन्न किये गये समिति चुनावों के परिणाम के अनुसार झाबुआ नगर के 18 वार्डो के समिति अध्यक्षों एवं सचिवों की घोशणा कर दी गई । तदनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 1 के लिये समिति अध्यक्ष सुनील पण्डा, वार्ड 2 के लिये अब्दुला, वार्ड 3 के लिये गुलरेज कुर्रेषी, वाडद्य 4 के लिये अनोखीलाल महोगिया, वार्ड 5 के लिये चेतना चैहान, वाडद्य 6 के लिये अर्पित जैन, वार्ड 7 के लिये कामील भाई, वार्ड 8 के लिये लीलत जैन, वार्ड 9 के लिये जितेन्द्र षर्मा, वार्ड 10 के लिये दिनेष बैरागी, वार्ड 11 के लिये राजू अजनार, वार्ड 12 के लिये  गजेन्द्र रिंकू सिसौदिया, वार्ड 13 के लिये अजय गणावा, वार्ड 14 के लिये राजश्री परमार, वार्ड 15 के लिये विवके मेडा, वार्ड 16 के लिये लक्ष्मी बेन, वार्ड 17 के लिये योगेन्द्र नाहर एवं वार्ड 18 के लिये राकेष षर्मा को समिति अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोशित किया गया है । इसी तरह श्री सेठिया ने  नगर के सभी अठारह वार्डो के लिये सचिवों की घोशणा की गई है जिसमें वार्ड 1 से महेद्यन्द्र पंवार एवं लोकेन्द्र कहार, 2 के लिये अनवर कुरेषी एवं नरेन्द्र पंवार, वार्ड 3 के लिये अजहरषाह एवं सादीक पप्पु, वार्ड 4 के लिये योगेन्द्र ब्रजवासी, वार्ड 6 के लिये भावना पालिवाल एवं आषीश देराश्री, वार्ड 7 के लिये जुनेदखान एवं अनीस मंसुरी, वार्डद्य 8 के लिये विक्रांत परमार एवं विमल दाणी, वार्ड 9 के लिये अमीत माली एवं सतीष कहार, वार्ड 10 के लिये रेखा सुनील षर्मा एवं गोपाल करमदिया, वार्ड 12 के लिये निवेदिता सक्सेना एवं मनीशा त्रिवेदी, वार्ड 14 के लिये सीता सोलंकी एवं उमंग जैन, को सचिव के पद पर निर्वाचित होने की घोशणा की गई है ।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में केशवसिंह निवासी कुन्दनपुर ने नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कुन्दनपुर से दुकान के विस्तारीकरण के लिए पांच लाख रू. का सी.सी.लोन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सेवा निवृत्त आरक्षक 20, निवासी मलिन बस्ती बरवेट तहसील पेटलावद के लक्ष्मण सिंह नंदाजी ने पेंशन का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राणापुर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुन्दनपुर में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 वी तक के बच्चों को वर्ष 2013, 2014 एवं 2015 की छात्रवृति का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। राजूबाई रसोईयन कन्या आश्रम करवड ने रसोइयन के पद पर पुनः नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में आये आवेदक दीपक पिता हमोर निवासी पेटलावद का सीमाकंन आज ही करके शाम को रिपोर्ट करने के लिए तहसीलदार पेटलावद को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आदेशित किया। श्रीमती शांति पति बालू निवासी देवीगढ तहसील थांदला ने नसंबदी आॅपरेशन में त्रृटि व लापरवाही से पुनः बच्चा हो जाने पर मुआवजा राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। निःशक्त सूरजमल पिता कालू निवासी रायपुरिया तहसील पेटलावद ने रोजगार उपलब्घ करवाने के लिए आवेदन दिया। बागलिया पिता जोखिया निवासी ग्राम भूतेडी विकासखण्ड रमा ने परमार फलिये की विद्युत लाईन जुडवाने के लिए आवेदन दिया। गुमान पिता भीलू निवासी जसोदा हिरजी तहसील झाबुआ ने कलमोडा से जसोदा हिरजी तक का रोड दुरूस्त करवाने के लिए आवेदन दिया।

शौर्या दल के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ---गाॅव-गाॅव में समाज को हिंसा एवं अत्याचार से बचाने के लिए जागरूक करने के लिए गठित शौर्या दल को कार्य एवं उत्तरदायित्व के संबंध में प्रशिक्षण देने के लिए महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों अधिकारो एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आज 8 दिसम्बर से जिले के सभी 6 ब्लाकों के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देने के लिए अपना होटल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ हुई। प्रशिक्षण 9 दिसम्बर को संपन्न होगा। प्रशिक्षण के बाद मास्टर्स ट्रेनर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के शौर्या दल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर एडीसन एस पी, सीमा अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस.जमरा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल, जनसम्पर्क अधिकारी अनुराधा गहरवाल, बाल संरक्षण अधिकारी रूपाली जैन स्थानीय परिवाद समिति अध्यक्ष श्रीमती अहिरवार सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम में एडीसनल एसपी सीमा अलावा ने महिला संबंधी कानूनों की जानकारी दी एवं विभिन्न क्राइमो की धाराओं को बताया। सभी से आहवान किया कि गाॅव की हर महिला को शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाये एवं बोलने में झिझक नहीं रखे। जो भी घटना हो, सच बताये।

अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को

झाबुआ---अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थानीय सामुदायिक भवन खेलकूद भवन डी.आर.पी. परिसर झाबुआ में प्रातः 11 बजे से ‘‘मानव अधिकार एवं सुशासन‘‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य म0प्र0 शासन द्वारा आम नागरिकों, गरीबों एवं असहाय व्यक्तियों के लिए बनाई गई योजनाओं को पूर्ण निष्ठा से क्रियान्वयन हेतु प्रेरित करना तथा नियमों के अनुरूप समयावधि में कार्यवाही सुनिश्चित करना तथा सुशासन स्थापित करना है।

गोपाल पुरस्कार के लिए कार्यक्रम 10 दिसम्बर को

झाबुआ----भारतीय नस्ल (देशी) पशु पालन को प्रोत्साहित करने हेतु गोपाल पुरस्कार योजना प्रदेश में लागू की गई है। जिले में उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु 10 दिसम्बर को कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा जिला झाबुआ के परिसर में प्रातः 9.00 बजे से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गायो के पशु मालिको को 08 दिसम्बर को सायं काल तक पशुपालन कार्यालय झाबुआ के प्रागंण में बुलाया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रूपये 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार रूपये 25 हजार, तृतीय पुरस्कार रूपये 15 हजार एवं 7 सांत्वना पुरस्कार प्रति पुरस्कार रू. 5 हजार दिये जायेंगे।

13 दिसम्बर तक समग्र पोर्टल पर छात्रों को मेप करके छात्रवृति वितरण सुनिश्चित करे-- कलेक्टर

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समग्र पोर्टल पर विद्यार्थियों की मेंपिंग एवं छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी संकुल प्राचार्यो को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि वर्ष 2013-14, 2014-15 एवं 2015-16 की छात्रवृति का वितरण करने के लिए सभी विद्यार्थियों को समग्र पोर्टल पर मेप कर 13 दिसम्बर तक छात्रवृति का  वितरण सुनिश्चित करे। जिन संकुल प्राचार्यो द्वारा कार्य समयावधि में पूर्ण नहीं किया जाएगा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को सूखा पीडित किसानो को तत्काल राहत राशि वितरित करने के निर्देश भी दिये एवं मतदाता दिवस मनाने के लिए आवश्यक तैयारिया करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोडने तथा उन्हें ईपिक कार्ड वितरित करने के लिए निर्देशित किया।

आयशर चालक ने युवक को रोंदा

झाबुआ---फरियादी जिग्नेश पिता दर्शन भारती, उम्र 24 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि आयशर क्र0 एमपी0-09-जीएफ-3353 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व जितेन्द्र की मो0सा0 को टक्कर मारकर दी, जिससे जितेन्द्र पिता लक्ष्मण भारती, उम्र 18 वर्ष की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 401/15, धारा 279,337, 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि मैं घर के आंगन में खाट पर अकेली सोयी थी, कि आरोपी उदा पिता कमजी गणावा, निवासी देदला आया व खाट पर आकर बैठ गया व बुरी नियत से पैर पकड कर खिचे चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 247/15, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दहेज की मांग को लेकर विवाहीता को घर से निकाला

झाबुआ--- फरियादिया ओमश्री पिता रामबदन सेंगन, उम्र 23 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि फरियादी की शादी रिती रिवाज से आरोपी ओमसिंह पिता गिरेन्द्र सिंह एवं अन्य एक निवासीगण झाबुआ से हुई थी, शादी के बाद आरोपियों ने फरि0 को दहेज की मांग को लेकर फरि0 को प्रताडित कर अपने धर से भगा दिया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 745/15, धारा 498-ए, 506,34 भादवि एव ंदहेज प्रति0अधि0 1961 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरो ने माछलीया घाट पर ट्रक का काटा तिरपाल, दवाईयो से भरे कार्टुन उतारे

झाबुआ---फरियादी ओमप्रकाश पिता भुरालाल बलाई उम्र 45 वर्ष, निवासी राजगढ जिला धार ने बताया कि फरियादी दवाई के कार्टुन भरकर हालोल से इंदौर के लिये निकला था, जो माछलिया घाट क पास अज्ञात आरोपी ने ट्रक की तिरपाल काटकर दवाई के 810 कार्टुन उतार लिये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 200/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गौवंष काटने का अपराध पंजीबद्ध-आरोपी गिरफ्तार 

झाबुआ---- फरियादी कैलाश पिता रमेश कटारा, उम्र 38 वर्ष, निवासी सेमलिया ने बताया कि नरेन्द्र पिता बाबु परमार एवं अन्य चार आदमी निवासी सेमलिया के एक गाय को काट रहे थे कि फरियादी व अन्य लोगों के पहुचने पर कुल्हाडी व अन्य औजार छोडकर भाग गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 400/15, धारा 4,9 गौवंष अधिनियम 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुमशुदगी के तिन प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी मुलचंद पिता नानुराम अरड, उम्र 32 वर्ष निवासी गोविंदपाडा ने बताया कि गुम इंसान कु0 दिव्या पिता मुलचंद अरड, उम्र 21 वर्ष निवासी गोविंदपाडा की कस्बा पेटलावद से बिना बताई कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में गुम इंसान क्र0 58/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही तोलाबाई पति तारसिंह मुणिया, निवासी झाबुआ ने बताया कि गुम इंसान सुमित्रा पिता तारसिंह मुणिया, उम्र 19 वर्ष निवासी झाबुआ की अपने घर से बिना बताई कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में गुम इंसान क्र0 64/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य प्रकरण मे राजु पिता भुरा डामोर, निवासी कयडावद ने बताया कि गुम इंसान कनिता पति राजु डामोर, उम्र 19 वर्ष निवासी बडी कयडावद की अपने घर से बिना बताई कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना झाबुआ में गुम इंसान क्र0 65/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ---फरियादी प्रदीप पिता मेसु डामोर, सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतिका भावती पति विजय डिण्डोर, उम्र 25 वर्ष, निवासी नारंदा की जहरीली इवाई पीने से सीएच झाबुआ लाया गया था। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 48/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नौ अप्रैल से 28 मई तक होगा आईपीएल-2016

$
0
0
ipl-2016-to-be-orgaunised-form-april-9-to-may-28
नयी दिल्ली, 08 दिसंबर, देश में फटाफट क्रिकेट फार्मेट ट्वंटी-20 के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला संस्करण वर्ष 2016 में नौ अप्रैल से 29 मई तक आयोजित किया जायेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मंगलवार को अाईपीएल-2016 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। दिलचस्प यह है कि आईपीएल-2016 का पहला मुकाबला भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप के फाइनल मैच के पांच दिन बाद खेला जायेगा। 

यह आईपीएल का नौवां संस्करण होगा जिसका उद्घाटन समारोह आठ अप्रैल को मुंबई में आयोजित किया जायेगा जबकि आईपीएल-नौ का उद्घाटन और फाइनल मुकाबलों की मेजबानी भी मुंबई ही करेगा। वर्ष 2008 से शुरु हुये इस क्रिकेट टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में मुंबई इंडियंस टीम चैंपियन रही थी। बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि आईपीएल-9 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी अगले वर्ष बेंगलुरु में छह फरवरी को अायोजित होगी। उन्होंने बताया कि दोनों नयी टीमों राजकोट और पुणे के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिये 40 करोड़ रुपये से 66 करोड़ रुपये की सीमा होगी।

राहुल बताएं, उन्हें संविधान में विश्वास है या नहीं : रुडी

$
0
0
rahul-let-them-believe-in-the-constitution-or-not-rudy
नयी दिल्ली, 08 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने संसद में कांग्रेस के आज के हंगामे पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि उन्हें संविधान में विश्वास है या नहीं? श्री रुडी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने संसद में हंगामा किया, लेकिन यह नहीं बताया कि उसका मुद्दा क्या है, उसे यह संसद और राष्ट्र को बताना चाहिए। इस देश में न्यायपालिका स्वतंत्र है अौर अगर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अदालत ने तलब किया है तो उन्हें इसका जवाब देना चाहिए या ऊपरी अदालत में जाना चाहिए। 

संसद में कामकाज में बाधा डालने का कोई कारण नहीं बनता। उन्होंने कहा कि सरकार संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन मुद्दा तो बताना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या श्री गांधी यह चाहते हैं कि नेताओं को अदालती कार्रवाई से मुक्त कर दिया जाए? क्या नेताओं के खिलाफ कोई मामला नहीं चलाया जाना चाहिए? उन्होंने कहा, “राहुल जी को यह बताना चाहिए कि उन्हें संविधान में विश्वास है या नहीं है?” उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने आज संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, जिससे कोई कामकाज नहीं हो पाया। हालांकि सरकार ने दोनों सदनों में कहा कि वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

बदले की राजनीति करती थी कांग्रेसी सरकार: जेटली

$
0
0
congress-had-indulged-in-political-vendetta-jaitley
नयी दिल्ली 08 दिसंबर,  मोदी सरकार के बदले की राजनीति करने के कांग्रेस के आरोप को खारिज करते हुये वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला न्यायपालिका ने उठाया है और पार्टी को अदालत में जाकर अपनी बात रखनी चाहिए। राज्यसभा में कांग्रेस के भारी हंगामे की वजह से पांच बार के स्थगन के कार्यवाही पुन: शुरू होने पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह सरकार विपक्ष के साथ बदले की राजनीति कर रही है। इस पर श्री जेटली ने कहा कि यह सरकार किसी के साथ बदले की राजनीति नहीं कर रही है बल्कि यह काम कांग्रेस सरकार करती थी। उसने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ बदले की राजनीति से काम किया था। 

वित्त मंत्री ने श्री आजाद के बयान के बाद कांग्रेस सदस्यों के सदन के बीचोंबीच आकर हंगामा करने पर कडी आपत्ति जताते हुये कहा कि गलतबयानी करने के बाद इस तरह का रवैया उचित नहीं है। श्री आजाद के बयान से भ्रष्टाचार केन्द्र बिन्दु में आ गया है और सरकार अभी इस पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कल का मामला न्यायालय का है और कांग्रेस को वहां जाकर अपनी बात रखनी चाहिए। इससे पूर्व श्री आजाद ने कहा कि उप सभापति पी जे कुरियन सुबह से हंगामा करने का कारण पूछ रहे हैं, इसका बहुत बडा कारण है। सुबह से सदन में कामकाज नहीं हो सका है। उसका कारण दुखदायी है जो न:न सिर्फ कांग्रेस से बल्कि पूरे विपक्ष से जुडा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बदले की राजनीति से काम कर रही है। देश में जिस तरह का वातावरण दिख रहा है उससे लगता है कि दो तरह के कानून से देश चलाया जा रहा है। आम चुनाव के दौरान कांग्रेस मुक्त देश के साथ ही विकास और बडे बदलाव की बात की जा रही थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह सरकार पूरे विपक्ष से मुक्त देश चाहती है। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि सदन का पूरा मानसून सत्र बेकार चला गया। कोई चर्चा नहीं हुयी और न:न ही कोई विधेयक पारित हो सका। पूरे सत्र में एक केन्द्रीय मंत्री और तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों का मुद्दा उठा था जो भ्रष्टाचार से जुडा हुआ था। इसके बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन उसके बदले में विपक्ष पर कार्रवाई शुरू की गयी। श्री आजाद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के यहां उस दिन छापा मारा गया जब उनकी पुत्री की शादी होने वाली थी। कल की घटना भी उससे अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि द्रमुक, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, जनता दल सेकुलर के साथ भी बदले की कार्रवाई की जा चुकी है। तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के पिता एवं एक उर्दू अखबार के संपादक को उठा ले जाया गया। यह बदले की राजनीति ही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी को निचली अदालत में व्यक्तिगत रूप में पेश होने से छूट देने का अनुरोध करने वाली या़चिका को खारिज कर दिया था। कांग्रेस ने आज इसी संदर्भ में सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया।

सुषमा पाकिस्तान पहुँची, नवाज़ शरीफ से भी मिलेंगी

$
0
0
sushma-reached-pakistan-talks-with-nawaz-sharif
इस्लामाबाद, 08 दिसंबर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में सहायता के मुद्दे पर आयोजित पांचवे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिये आज शाम यहाँ पहुँची। यहाँ उनकी पाकिस्तानी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी और वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगी। श्रीमती स्वराज भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े पांच बजे इस्लामाबाद के हवाई अड्डे पर उतरीं जहाँ पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने उनकी अगवानी की। विदेश सचिव एस. जयशंकर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप एवं कुछ अन्य अधिकारी भी उनके साथ आये हैं। हवाई अड्डे पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह यहाँ खासतौर पर हार्ट आॅफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने आयीं हैं क्याेंकि यह अफगानिस्तान से संबंधित हैं। 

उन्होंने कहा कि वह यहाँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आैर अपने समकक्ष सरताज अजीज से मुलाकात करेंगीं। इन मुलाकातों में दोनों मुल्कों के संबंधों को सुधारने के प्रयास होंगे। वह आज रात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज द्वारा हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रोसेस सम्मेलन में भाग लेने वाले मेहमान मंत्रियों के स्वागत में आयोजित भोज में शामिल होंगी, जिसमें श्रीमती स्वराज की श्री अजीज से मुलाकात होगी। सूत्रों के अनुसार श्रीमती स्वराज कल सुबह नौ बजे से शुरू हाेने वाले इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी, जो लगभग ढाई बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम पांच बजे उनकी श्री अजीज के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक के बाद विदेश मंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी मिलेंगी और उसके पश्चात स्वदेश रवाना होंगी। सूत्रों के अनुसार श्रीमती स्वराज पाकिस्तानी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक के लिये कोई खास एजेंडा लेकर नहीं आयीं हैं। वह खुले मन से बात करेंगीं और चाहेंगी कि पाकिस्तान के मन का भी खुलासा हो। 

सूत्रों ने कहा कि भारत का पक्ष पहले से ही स्पष्ट है। वह हिंसा एवं आतंकवाद से मुक्त वातावरण में हर मुद्दे पर बातचीत के लिये तैयार हैं। इसलिये श्री अजीज के साथ बैठक में भारत की ओर से इसी लाइन पर बातचीत की जाएगी। हार्ट आॅफ एशिया सम्मेलन में इस बार का मुद्दा सुरक्षा एवं कनेक्टिविटी है। इसलिये भारत इस बात पर जोर देगा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान को अगर एक क्षेत्रीय व्यापारिक हब के रूप में विकसित किये जाने के हक में है तो उसे भारत एवं अफगानिस्तान के ट्रकों को सीधे भारत की अटारी वाघा सीमा तक आने की इजाजत देनी चाहिये। हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के अलावा अजरबैजान, चीन, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिजिस्तान, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधियों के भाग लेने की आशा है।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images