Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

अल्पसंख्यक मॉडल पर बहस होनी चाहिए: गिरिराज

$
0
0
must-debate-on-minority-model-giriraj-singh
रांची, 09 दिसंबर, केन्द्रीय सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा कि देश में अल्पसंख्यक की परिभाषा तय होनी चाहिए। श्री सिंह ने यहां विकास भारती में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अल्पसंख्यक का क्या मॉडल होगा, इस पर देश में बहस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक तय करने का पैमाना प्रखंड, जिला या प्रदेश होगा, इसे तय किया जाना चाहिए क्योंकि आज किसी जिले में 76 प्रतिशत आबादी वाला भी अल्पसंख्यक कहलाता है। 

उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि देश में कहीं भी असहिष्णुता का वातावरण नहीं है और देश में हो रहे विकास से ध्यान बंटाने के लिए कुछ लोग असहिष्णुता का मुद्दा उठा रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में न्यायालय अपना काम कर रही है और जो बातें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को न्यायालय में कहनी चाहिए उसके लिए वह संसद में बातें कहने की बात कह रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद को चलने नहीं दे रही है और देश के विकास को बाधित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विदेशों में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाई है और पाकिस्तान भी बिना शर्त वार्ता के लिए राजी हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में कौशल विकास पर प्रधानमंत्री विशेष ध्यान दे रहे हैं और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया हो इसके लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 

बर्धन की हालत अब भी नाजुक

$
0
0
ab-bardhan-still-critical
नयी दिल्ली 09 दिसंबर, राजधानी के जी बी पंत अस्पताल में भर्ती भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व महासचिव ए. बी. बर्धन की हालत नाजुक बनी हुई है। श्री बर्धन को गत सात दिसम्बर को सांस लेने में दिक्कत के बाद पंत अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। तब से वह आईसीयू में ही हैं। 
भाकपा के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने श्री बर्धन के निधन की अफवाहों का खंडन किया और कहा कि सोशल मीडिया में इस तरह की गलत खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ट्वीट भी गलत है और उन्हें इस संबंध में पहले पुष्टि कर लेनी चाहिए थी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे श्री बर्धन के बारे में सोशल मीडिया में आ रही गलत जानकारी पर ध्यान न दें अौर पार्टी के आधिकारिक बयानों अथवा अस्पताल से प्राप्त आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। 

जीएसटी पर सहमति की हर कोशिश कर रही है सरकार : नायडू

$
0
0
government-trying-over-gst-naidu
नयी दिल्ली 09 दिसम्बर, संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर सहमति बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है तथा उसे इसमें ज्यादातर दलों का समर्थन मिल रहा है लेकिन कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। श्री नायडू ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए सभी के बीच सहमति जरूरी है अौर सरकार इसकेलिए हर संभव कदम उठा रही है। जनता दल यू, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य दलों ने इस विधेयक को अपना समर्थन देने की बात कही है। 

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का ही विधेयक है लेकिन वह इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है और बहानेबाजी बना रही है। श्री नायडू ने कहा कि उन्होंने कल भी श्री मल्लिकार्जुन खडगे और श्री वीरप्पा मोइली से बात की थी और उन्होंने कहा था कि वे उन्हें जल्दी ही पार्टी के रूख के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस विधेयक के बारे में अपने वादे को पूरा करना चाहिए ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह संविधान संशोधन विधेयक है इसलिए इसे संसद के संयुक्त सत्र में पारित नहीं कराया जा सकता। 

हस्तशिल्प क्षेत्र को कई स्तरों पर सशक्त बनाने की जरूरत : राष्ट्रपति

$
0
0
pranab mukherje
नयी दिल्ली 09 दिसम्बर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने हस्तशिल्प क्षेत्र में भारत को और सशक्त बनाने के लिए किफायती ऋण सहित कई स्तराें पर ठोस एवं सामूहिक कदम उठाने की आवश्यकता जताई है। श्री मुखर्जी ने दक्ष शिल्पकारों और दस्तकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 2012, 2013 और 2014 का शिल्प गुरू एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुये आज यहाँ कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद प्रसन्नता हुई है कि भारतीय हस्तशिल्प वस्तुओं के निर्यात में काफी बढ़ोतरी हो रही है। इतना ही नहीं, हस्तशिल्प क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की समीक्षा की गई है और एक व्यापक राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, जिसमें समग्र तरीके से हस्तशिल्प क्लस्टर के विकास के लिए समेकित दृष्टिकोण पर जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा, “मैं मानता हूँ कि हमें कई सारे स्तरों पर ठोस एवं सामूहिक कदम उठाने की जरूरत है, जिनमें इन क्षेत्रों के लिए बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से किफायती दरों पर ऋण तथा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हस्तशिल्प उत्पादों का संवर्द्धन शामिल है।” 


श्री मुखर्जी ने कहा कि 2014-15 में हस्तनिर्मित कार्पेट सहित भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात बढकर 36 हजार 189 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 30 हजार 614 करोड़ रुपये पर था। उन्होंने घरेलू बाजारों में हस्तशिल्प उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि देश के शहरी हिस्सों के साथ-साथ घरेलू बाजारों में भी हस्तशिल्प उत्पादों की पहुंच और बिक्री बढ़ी है। उन्होंने कौशल विकास, नयी डिजाइनों के विकास, प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाकर और कलस्टर स्तरों पर सुविधा केंद्रों के के माध्यम से कच्चे माल उपलब्ध कराकर शिल्पकारों और दस्तकारों को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि भारतीय शिल्पकार न केवल देश की कला और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि रोजगार सृजन करके अर्थव्यवस्था में महती भूमिका भी निभा रहे हैं। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वालों से अपील की कि वे भविष्य में भी अपनी शिल्पकला का जौहर दिखाते रहेंगे। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर 21 शिल्पकारों को शिल्पगुरू पुरस्कार और 59 को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। शिल्पगुरू पुरस्कार पाने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। 

पैगम्बर की शान में गुस्ताखी पर सजा के लिये केन्द्र बनाये कानून

$
0
0
post-law-for-coment-against-paigambar
मुजप्फरनगर 09 दिसम्बर, इंतजामियां कमैटी इत्तेहाद-ए-मिल्लत कांफेंस के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने आज कहा कि केन्द्र सरकार ऐसा कानून बनाये जिसमें कोई भी किसी समुदाय के पैगम्बर तथा धार्मिक गुरू की शान में गुस्ताखी की जुर्रत नहीं कर सके । मोहम्मद खालिद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पैगम्बर के बारे में आजकल ऐसे बयान आ रहे हैं जो किसी मजहब को जान बूझकर भडकाने वाले लगते हैं ।ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिये केन्द्र सरकार को कडे कानून बनाने की जरूरत है ।उन्होंनें कहा कि पैगम्बर की शान में हाल में एक व्यक्ति ने गुस्ताखी की है ।ऐसे लोग किसी धर्म को मानने वाले नहीं हो सकते ।इसलिये केन्द्र सरकार ऐसा सख्त कानून बनाये जिसमें कोई भी किसी धर्म के बारे में अपने निजी स्वार्थ के लिये गलत बात नहीं कर सके । 

उन्होंने कहा कि पूरी दुनियां में अमन-चैन कायम रहे इसके लिए इंतजामियां कमैटी ने 11 दिसम्बर को यहां एक कार्यक्रम रखा है जिसमें सभी अमन पसंद लोगों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में देवबंद, कांधला, सहारनपुर, मेरठ से मौलाना आयेंगे। उन्होंने कहा इजरायल को सबसे बडा आतंकवादी मुल्क बताया और कहा कि अमेरिका इसके लिये उसे समर्थन दे रहा है ।खाडी के देश अमेरिका के पिछलग्गू बने हुये हैं ।फलीस्तीन एक ऐसा देश है जिस पर दुनियां में सबसे ज्यादा जुल्म हो रहे है। जब तक फलीस्तीन की समस्या हल नहीं होती तब तक दुनियां से आतंकवाद नहीं खत्म हो सकता। 

गांधी सेतुु के समानांतर तुरंत पुल बने : सी पी ठाकुर

$
0
0
parellel-gandhi-setu-bridge-must-make-c-p-thakur
नयी दिल्ली 09 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद डा सी पी ठाकुर ने पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल के निर्माण के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने की आज मांग करते हुये कहा कि उत्तर एवं दक्षिण बिहार को जोडने वाले महात्मा गांधी सेतु की जर्जर स्थिति तथा उस पर लग रहे जाम के कारण न सिर्फ आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है बल्कि निर्धारित समय पर शादियां नहीं हो पा रही है। डा ठाकुर ने इस संबंध में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के बाद कहा कि पिछले सप्ताह सेतु पर लगे भयंकर जाम के कारण कई दुल्हों को पूरी रात जाम में फंसे रहने के कारण उस दिन उनकी शादी स्थगित करनी पड़ी। इतना ही नहीं रास्ता नहीं मिलने की वजह से आये दिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिलायें रास्ते में प्रसव करने को बाध्य होती है। 

उन्होंने बताया कि श्री गडकरी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर एक आधुनिक पुल के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार धनराशि देने के लिए तैयार है वशर्ते बिहार सरकार पुल निर्माण की लिखित अनुमति दे दे। उन्होंने बताया कि गांधी सेतु का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1984 में उद्घाटन किया था और इसके कुछ वर्षाें के बाद ही इसमें तकनीकी खामियां उत्पन्न हो गयी , जिसके बाद से लगातार इस पर मरम्मत का कार्य चलता रहता है जिसके कारण बडी संख्या में दोनो ओर वाहन फंस जाते हैं और जाम लग जाता है। डा ठाकुर ने कहा कि इस पुल के निर्माण काे लेकर किसी भी पक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए और वैकल्पिक पुल के निर्माण के लिए तुरंत सकारात्मक दिशा में पहल की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर ही मोकामा के निकट बने राजेन्द्र सेतु की स्थिति भी जर्जर है और उस पर मरम्मत का काम चल रहा है जिसके कारण उत्तर और दक्षिण बिहार को जोडने की कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है। 

भाजपा नेता ने कहा कि गांधी सेतु न :न केवल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोडने का संपर्क मार्ग है बल्कि नेपाल को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने का यही एक मार्ग है। इस मार्ग से रक्सौल और वीरगंज के रास्ते मुख्य रूप से नेपाल को पेट्रोलियम और दूसरी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाती है। डा ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नये पुल के निर्माण के दिशा में सकारात्मक पहल करने का अनुरोध करते हुये कहा कि वे जरूर इस दिशा में कदम उठायेंगे जिससे आम लोगों को दिन प्रतिदिन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा। 

व्यापमं मामले में एसटीएफ ने दर्ज किए 212 प्रकरण

$
0
0
212-case-impose-in-vyapam
भोपाल, 09 दिसंबर, मध्यप्रदेश सरकार ने आज विधानसभा में बताया कि प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं मामले की पूर्व में जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इस मामले में 13 जुलाई 2015 तक कुल 212 प्रकरण दर्ज किए। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत की ओर से पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने बताया कि व्यापमं के संबंध में मप्रएसटीएफ और प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में दिनांक 13 जुलाई, 2015 तक कुल 212 प्रकरण पंजीबद्ध हुए। एसटीएफ ने अपनी जांच में ऐसे सभी सरकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया है, जिनके आरोप में शामिल होने के साक्ष्य थे। 

श्री गौर ने अपने जवाब में बताया कि उच्चतम न्यायालय ने व्यापमं मामले में दिनांक नौ जुलाई को आदेश देकर आगे की विवेचना कार्यवाही के लिए सीबीआई को निर्देशित किया है, इसलिए जिन प्रकरणों में अंतिम चालान न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए हैं, उन प्रकरणों में कौन अंतिम गवाह या आरोपी होगा, यह सीबीआई द्वारा अंतिम चालान प्रस्तुत करने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। 

भारत में आतंकी हमले से युद्ध भड़क सकता है: अमेरिका

$
0
0
अमेरिका ने चेतावनी दी है कि भारत में आतंकवादी हमला पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू होने का कारण बन सकता है। अमेरिकी उप-विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने एक समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गैरइरादतन युद्ध की आशंका अमेरिका के लिए चिंता का एक कारण है। 

उन्होंने कहा, “यह असली चिंता का कारण है। किसी घटना विशेष के कारण छिड़ा गैरइरादतन संघर्ष जानबूझकर शुरू किये गये युद्ध से ज्यादा बुरा होता है और कई बार यह इतना बढ़ जाता है कि नियंत्रण से बाहर हो जाता है।” 

इसी तरह के संघर्ष की आंशका के बीच उन्होंने कहा, “ भारत और पाकिस्तान बातचीत का रास्ता निकाले, तनाव कम करें और अंत में एक सहयोगपूर्ण रिश्ते की तलाश करें, यह काफी महत्वपूर्ण है।” पूर्व वकील एवं पत्रकार श्री ब्लिंकेन ने दक्षिण एशिया में परमाणु हथियार के माहौल पर अमेरिकी चिंताओं पर रोशनी डाली और कहा, “भारत, पाकिस्तान और पूरे विश्व में सामरिक स्थिरता हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।” 

पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन समेत चार लोगों को आजीवन कारावास

$
0
0
shahabuddin-life-imprisonment
सीवान 11 दिसम्बर, बिहार में सीवान जिले की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित तेजाब हत्या कांड में राष्ट्रीय जनता दल(राजद)के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत चार लोगों को आज आजीवन कारावास की सजा सुनायी है । विशेष अदालत के सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन को हत्या, अपहरण ,साजिश और साक्ष्य मिटाने के आरोप में आजीवन कारावास तथा 30 हजार रूपया का जुर्माना भी किया । अदालत ने तीन अन्य नामजद अभियुक्त को अपहरण और मारपीट के आरोप में आजीवन कारावास समेत 10-10 हजार रूपये का अर्थ दंड की सजा सुनाया ।

अदालत ने मो. शहाबुद्दीन को दो युवकों की तेजाब से नहलाकर हत्या किये जाने के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा 302, अपहरण के आरोप में 364 और षडयंत्र में शामिल होने के आरोप में 120 (बी) के तहत दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास तथा 30 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनायी । अदालत ने इसी मामले में तीन अन्य नामजद अभियुक्त राज कुमार साह, मो.आरिफ हुसैन और शेख असलम को भारतीय दंड विधान की धारा 364 (ए) और 323 के तहत दोषी करते हुए आजीवन कारावास तथा 10-10 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनायी है । इस बहुचर्चित तेजाब हत्या कांड में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह और बचाव पक्ष की ओर से अभय कुमार राजन ने सुनवाई में भाग लिया । अदालत ने इस मामले में नौ दिसम्बर 2015 को मो. शहाबुद्दीन समेत चार लोगों को दोषी ठहराया था । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोशाला रोड स्थित एक जमीन विवाद को लेकर चल रहे पंचायत के दौरान मारपीट की घटना हुयी जिसके बाद चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के तीन पुत्र गिरीश कुमार उर्फ निकू (24) , सतीश कुमार उर्फ सोनू (18) तथा राजीव रौशन का अपहरण कर लिया गया था । बाद में गिरीश और सोनू की की तेजाब डालकर हत्या कर दी गयी थी जबकि राजीव किसी तरह वहां से बचकर भाग निकला था। 

बहुचर्चित तेजाब हत्याकांड के इस मामले में चंदा बाबू की पत्नी कलावती देवी के बयान पर संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था। जांच के क्रम में घटना के चश्मदीद गवाह चंदा बाबू के तीसरे पुत्र राजीव रौशन ने अपने बयान में बताया था कि दोनों भाईयों की हत्या उसके सामने तेजाब से नहलाकर मो.शहाबुद्दीन के पैतृक आवास प्रतापुर में की गयी थी । बाद में 16 जून 2014 को तीसरे पुत्र राजीव रौशन की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । वर्ष 1990 में अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रखते हुए मो.शाहाबुद्दीन ने सीवान मंडल कारा से वर्ष 1990 और 1995 में जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा और उक्त चुनाव में वे विजयी रहे । मो.शहाबुद्दीन ने वर्ष 1996 , 1998, 1999 और 2004 में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से सीवान संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीता था । मो.शाहाबुद्दीन अपराधिक कारनामों के कारण वर्ष 2003 से मंडल कारा सीवान में बंद है । मो.शाहाबुद्दीन को छह मामलों में एक वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा सुनायी जा चुकी है जबकि चार मामलों में अदालत ने रिहाई भी की है ।

एनजीटी का फैसला: दिल्ली में अब नई डीजल कारों पर रोक

$
0
0
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने कहा है कि दिल्ली में किसी भी नई डीजल गाड़ी का पंजीकरण न किया जाए। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह अपने विभागों के लिए कोई भी डीजल गाड़ी नहीं खरीदें। एनजीटी इस फैसले से दिल्ली में नई डीजल कार की खरीद पर रोक लग जाएगी। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उठाये जा रहे कदमों में यह बेहद अहम है। इसके साथ ही एनजीटी ने दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन वाले कारों के फार्मूले पर सवाल भी उठाए हैं। एनजीटी ने कहा है कि इस प्रस्ताव के आने से लोग दो कारें खरीदने पर विचार कर सकते हैं। साथ ही एनजीटी ने कहा कि सरकार का यह प्रस्ताव राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण को कम करेगा इसके भी आसार कम हैं।

 दिल्ली सरकार का 1 जनवरी से तीन दिन ऑड और तीन दिन ईवन नंबर की कारें चलाने का प्रस्ताव है जबकि इतवार को सभी नंबर की कारें चल सकेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने वाहनों के लिए लागू किए जाने वाले सम-विषम फॉर्मूले के पहले चरण में 1-15 जनवरी के दौरान राजधानी की सड़कों पर छह हजार अतिरिक्त बसों को उतारने की घोषणा की है। इनमें से दो हजार बसें स्कूलों की होंगी।

इन बसों में से 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसके साथ ही ऑटो की संख्या भी दोगुनी करने की बात कही गई है। सार्वजनिक सेवाओं के विस्तार के तहत रेलवे से ईएमयू की फेरे बढ़ाने पर भी बात हो रही है। गाड़ियों के प्रदूषण सर्टिफिकेट की जांच और मजबूत तरीके से की जाएगी। कूड़ा जलाने पर 5 हजार रुपये का चालान किया जाएगा।

कारों पर प्रतिबंध से नहीं घटेगा प्रदूषण : सियाम

$
0
0
ban-on-vhacle-will-not-reduce-polution-siyam
नयी दिल्ली 11 दिसंबर, वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने आज कहा कि दिल्ली में कारों के चलाने पर आंशिक प्रतिबंध से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होगा। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आज यहाँ पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि दिल्ली सरकार के एक दिन सम और एक दिन विषम नंबर वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने के फैसले से शहर में हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं होगा। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए हमेशा कारों को दोषी ठहराया जाता है क्योंकि ऐसा करना आसान है। लेकिन, सच्चाई यह है कि हम भारत स्टेज (बीएस)-4 तक आ गये और हर चरण में वाहनों के उत्सर्जन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, इसके बावजूद शहर का प्रदूषण स्तर लगभग वहीं है। 

श्री माथुर ने कहा “पहले भी कारों पर नियामकों से प्रदूषण कम नहीं हुआ है और भविष्य में भी इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा।” आईआईटी कानपुर के अध्ययन का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुल प्रदूषण में कारों का योगदान महज 2.5 प्रतिशत है और यदि आधी कारों को रोजाना सड़कों से हटा भी दिया जाता है तो इससे प्रदूषण में महज 1.25 प्रतिशत की कमी आयेगी जो नगण्य है। इसकी बजाय उन्होंने बीएस मानक लागू होने से पहले बने वाहनों को हटाने तथा ट्रकों एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के लिए बीएस-4 मानक लागू करने की वकालत की। 

उन्होंने कहा कि शहर के प्रदूषण का ग्राफ सितंबर से दिसंबर के बीच हर साल बढ़ता है और इसके तीन प्रमुख कारण हैं। पहला मौसमी बदलाव जिसके कारण प्रदूषण फैलाने वाले गैसें और धूलकण हवा के निचले स्तर में ही बने रहते हैं। दूसरा, इस मौसम में पड़ोसी राज्यों में किसान धान की कटाई के बाद अवशेष जलाये जाते हैं जिससे दिल्ली की हवा भी प्रदूषित हो जाती है। इसके अलावा दिवाली और शादी-विवाह में बड़ी मात्रा में पटाखों के इस्तेमाल से भी प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। 

सरकार के बीएस-5 मानक 2019 से लागू करने के फैसले का सियाम ने स्वागत किया है जबकि बीएस6 के लिए श्री माथुर ने कहा कि इसे 2021 से लागू करने के लिए तकनीकी रूप से उद्योग जगत तैयार नहीं है। इसके लिए तकनीक तैयार करने में समय लगेगा और इसलिए 2023 से पहले इसे लागू करने से जो कंपनियाँ तकनीक में बदलाव नहीं कर पायेंगी उन्हें उत्पादन बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि तकनीक को हर मॉडल पर परखने और उसके लिए डिजाइन आदि तैयार करने में समय लगता है। दुनिया में जहाँ भी इन मानकों में बदलाव किये गये हैं उसके लिए हर चरण में कम से कम पाँच साल का समय दिया गया है। 

कांग्रेस और तृणमूल के सदस्यों ने लोस से आज भी किया बहिर्गमन

$
0
0
congress-tmc-bycott-parliament
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य वीरेंद्र सिंह पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और जनता दल यू के सदस्यों ने आज भी लोकसभा से बहिर्गमन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह मामला उठाने की कोशिश की लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें इसकी अनुमति नही दी और प्रश्नकाल शुरू कर दिया। इस पर कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। वे सरकार के खिलाफ नारों वाली तख्तियां लिये हुये थे। तृणमूल कांग्रेस और जदयू के सदस्य भी अपनी सीटों पर खड़े होकर कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे। 

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद श्री खड़गे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भदोही से भाजपा के सांसद ने हमारे सदस्यों के खिलाफ सदन में अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों पर भी अभद्र टिप्पणी की थी। अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने भी उनके बयान को अनुचित बताया है लेकिन फिर भी वह माफी मांगने को तैयार नहीं हैं और अपनी बात पर अड़े हुये हैं। श्री खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार चुप रहकर उनका समर्थन कर रही है और प्रधानमंत्री भी चुप हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिंह को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिये या फिर उन्हें निलंबित किया जाना चाहिये। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार समर्थन नहीं कर रही है, मंत्री ने खुद बयान को अनुचित बताया है। 

तृणमूल के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि अगर किसी के माफी मांगने से सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलती है तो इसमें क्या हर्ज है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य केवल अपनी बात करते हैं और एकतरफा कार्रवाई चाहते हैं। सदन में 543 सदस्य हैं और सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। श्री सिंह के बयान को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है लेकिन कांग्रेस के सदस्य बहाना बना रहे हैं। इस पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और जदयू के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये। इन दलों के सदस्यों ने कल भी इसी मुद्दे पर लोकसभा से बहिर्गमन किया था और फिर दिनभर कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था। 

नये माॅडलों के दम पर कारों की बिक्री 10.4 फीसदी बढ़ी

$
0
0
car-sale-increase-10-percent
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर, ग्रामीण इलाकों में माँग घटने के बावजूद शहरों में नये माॅडलों के ग्राहकों को लुभाने में सफल रहने से नवंबर में देश में यात्री कारों की बिक्री 10.39 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी के साथ 173111 पर पहुँच गयी। पिछले साल नवंबर में यह 156811 इकाई रही थी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के आज जारी आँकड़ों के अनुसार, इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री 1.58 प्रतिशत बढ़कर 866705 इकाई पर तथा स्कूटरों और स्कूटी की बिक्री 2.45 फीसदी की बढ़त के साथ 396024 इकाई रही। आँकड़े पेश करते हुये सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि साल दर साल आधार पर बेस अफेक्ट के कारण बिक्री बढ़ी है क्योंकि पिछले साल नवंबर में बिक्री काफी कम रही थी। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व होने के बाद भी इस साल अक्टूबर की तुलना में बिक्री काफी घटी है। अक्टूबर में देश में 194158 कारें, 1065856 मोटरसाइकिलें तथा 525138 स्कूटर और स्कूटी बिकी थी। 

श्री माथुर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की कमजोरी से छोटी कारों तथा मोटरसाइकिलों की बिक्री लगातार प्रभावित हो रही है। वहीं, एस्पायर, क्विड और बुलेना समेत अन्य नये लांच किये गये मॉडलों की शहरी क्षेत्रों में माँग बढ़ने से थोड़ी राहत मिली है। उद्योग सूत्रों के अनुसार तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और आँध्र प्रदेश में पिछले दिनों भीषण बारिश और बाढ़ के कारण दिसंबर में उत्पादन 10 से 15 प्रतिशत कम रह सकता है। इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि बाढ़ और बारिश से एक डेढ़ महीने तक उत्पादन प्रभावित रहेगा, विशेषकर कारों और ट्रकों का। उन्होंने कहा कि हुंडई, फोर्ड, अशोक लेलैंड और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों के प्लांट उन इलाकों में है। मुख्यत: उत्पादन में कमी इसलिए आयेगी क्योंकि इन कंपनियों के लिए कलपुर्जे बनाने वाली फैक्ट्रियों को बारिश और बाढ़ से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। 

श्री माथुर ने बताया कि वाहन उद्योग धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। इसमें लगातार 13वें महीने बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सातवाँ वेतन आयोग लागू होने से अगले वित्त वर्ष में बिक्री और बढ़ेगी। सियाम के आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में भारी तथा मध्यम औद्योगिक वाहनों का प्रदर्शन बेहतर बना रहा और इनकी बिक्री 24.75 प्रतिशत बढ़कर 20145 पर पहुँच गयी। हालाँकि, हल्के व्यावसायिक वाहन अभी भी संघर्ष के दौर में हैं और उनकी बिक्री 0.26 फीसदी बढ़कर 31621 इकाई रही। 

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के कमजोर रहने से मोटरसाइकिलों पर लंबे समय से दबाव था, लेकिन स्कूटरों और स्कूटी की बिक्री कमजोर पड़ने के बारे में पूछे जाने पर श्री माथुर ने कहा कि अभी देखना होगा कि यह कमजोरी जारी रहती है या आने वाले महीनों में एक बार फिर इसकी बिक्री जोर पकड़ती है। उल्लेखनीय है कि शहरी माँग पर निर्भर स्कूटरों और स्कूटी की बिक्री कई महीने से 20 प्रतिशत के आसपास बढ़ रही थी। यात्री, व्यावसायिक, दुपहिया और तिपहिया समेत सभी श्रेणी के वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 3.18 प्रतिशत बढ़कर नवंबर में 1654226 पर पहुँच गयी जबकि निर्यात 17.61 फीसदी घटकर 275639 इकाई रहा। 

26/11 हमला : डेविड हेडली को कोर्ट ने बनाया सरकारी गवाह

$
0
0
लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई की एक अदालत ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में सरकारी गवाह बनाया और उसे माफी दे दी। कोर्ट ने साफ किया कि हेडली को 26/11 हमलों में उसका और बाकी सभी आरोपियों का रोल बताना होगा और पूरी साजिश के बारे में जानकारी देनी होगी। उसे बताना होगा कि उसने और उसकी जानकारी के मुताबिक बाकी लोगों ने भारत के खिलाफ क्या-क्या गतिविधियां कीं और अभियोजन पक्ष के सभी सवालों के जवाब उसे देने होंगे। 26/11 हमले की साजिश और उससे जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ हेडली का बयान बेहद अहम रहेगा।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अतुल कुलकर्णी ने कहा कि यह डेवलपमेंट बहुत अहम है। इससे हमलों की साजिश पता चलेगी। डेविड हेडली ने इन आतंकी हमलों में अहम रोल अदा किया था। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अगले साल 8 फरवरी की रखी है।

फिलहाल मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका को लेकर अमेरिका में 35 साल कैद की सजा काट रहे हेडली ने मुंबई में एक अदालत में अज्ञात स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि वह माफी दिए जाने पर गवाही देने को तैयार है। विशेष सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम ने न्यायाधीश जीए सनप को बताया कि हेडली माफी दिए जाने पर सरकारी गवाह बनने को तैयार है। हेडली ने अदालत से कहा, मुझे अदालत में मेरे खिलाफ दाखिल आरोपपत्र मिला है। इसमें मुझ पर वही आरोप लगाए गए हैं, जिसके लिए अमेरिका में मुझ पर आरोप लगाए गए हैं। मैंने अमेरिका में अपना गुनाह कबूल कर लिया और मैंने स्वीकार किया कि मैं इन आरोपों में सहभागी था।

नवंबर में मुंबई सत्र न्यायालय ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में डेविड हेडली को आरोपी बनाने का फैसला सुनाया था। मुंबई पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने पूछा था कि हमलों में हेडली की भूमिका साबित होने के बावजूद पुलिस ने उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया था। फैसले के बाद विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा था कि हेडली एक साजिशकर्ता है और कोर्ट ने अर्ज़ी स्वीकार करते हुए कहा था कि 10 दिसंबर को वीडियो लिंक के जरिये उसे कोर्ट में हाजिर किया जाए।

हेडली ने 2006 और 2008 के बीच कथित तौर पर पांच बार भारत का दौरा किया और इस दौरान उसने ताज, ओबेरॉय होटल और नरिमन हाउस जैसी जगहों पर जाकर वीडियो फुटेज बनाए जिसे आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को निशाना बनाया था। मुंबई के प्रमुख स्थानों पर हेडली की ओर से टोह लिए आने के आधार पर ही लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया था।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आंतकी डेविड हेडली को लश्कर ए तैयबा का अंडरकवर एजेंट बताया जाता है और उन्होंने लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। 24 जनवरी 2013 को अमेरिका की संघीय अदालत ने हेडली को दोषी करार दिया था और मुंबई हमले में भूमिका के लिए 35 साल की जेल सुनाई गई थी।

एसोसिएट जर्नल के शेयर ट्रांसफर के फैसले को चुनौती देंगे शांति भूषण

$
0
0
नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कानून मंत्री और मशहूर वकील शांति भूषण ने एसोसिएट जर्नल के शेयरों को सोनिया और राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडियन को ट्रांसफर किए जाने को चुनौती देने की तैयारी में हैं।

शांति भूषण के मुताबिक, उनके पिता ने 1938 में एसोसिएट जर्नल के 300 शेयर खरीदे थे जो उन्हें अपने पिता से विरासत में मिले हैं। शांति भूषण का कहना है कि उन शेयरों का मालिकाना हक अब उनके पास है और इसे लेकर वे अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं।

शांतिभूषण का कहना है कि एसोसिएट जर्नल के शेयरों का इस तरह से ट्रांसफर पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्‍होंने शेयर अपने नाम पर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रक्रिया में वक्‍त लगेगा, लेकिन इसे चुनौती जरूर दूंगा।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 दिसम्बर)

$
0
0
आपदा पूर्व तैयारियों, प्रबंधन से अवगत हुए

vidisha news
जिला आपदा प्रबंधन योजना की वस्तुस्थिति, पूर्व तैयारियों और प्रबंधन के फ्रेमवर्क पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आज विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई थी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि जिला स्तर पर किए जाने वाले प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने विभागवार दायित्व सौंपने के लिए कोर समितियों का गठन करने के निर्देश दिए। श्री ओझा ने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यानगत रखते हुए जिला स्तरीय कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाए इसी प्रकार तहसील एवं ग्राम स्तर के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। प्राकृतिक आपदा के पूर्व किन-किन संसाधनो का ध्यान रखा जाए की सूची संधारित करते हुए सामग्री का समय-समय पर प्रायोगिक परीक्षण किया जाए। आपदा के दौरान बचाव दल, सुरक्षा दल और पीडि़तो को आपदा से निकालते हुए सुरक्षित स्थलों पर ठहरने के स्थान चिन्हिंत कर सूचीबद्ध किए जाए। उन्होंने कहा कि जिले में सामान्यतः अतिवर्षा के कारण बाढ़ आपदा परिस्थितियां निर्मित होती है इसके लिए पूर्व ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि को ध्यानगत रखते हुए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि आपदा के दौरान संचार साधन नेटवर्क विहिन हो जाते है ऐसी स्थिति में जिले में विशेष यंत्रो की पूर्ति कराई जाए। उन्होंने नगरपालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के साथ-साथ मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनियों के प्रमुखों केन्द्रो पर वायरलेस सेवा संधारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपदा आने के पूर्व सभी ऐसे विभाग, एनजीओ जो आपदा निपटान में सहयोग करेंगे कि कार्ययोजना बनाई जाए और संबंधितों का इस बात का भलीभांति ज्ञान हो कि आपदा के दौरान उन्हें कौन-कौन से दायित्वों का निर्वहन अतिशीघ्र करना है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले में प्राकृतिक, अप्राकृतिक आपदाओं के लिए पृथक-पृथक जिला स्तर पर तैयार की गई कार्ययोजनाओं का रेखांकित किया। उन्होंने आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों को क्षति ना पहुंचे इसके लिए स्थानीय स्तर पर सतत जागरूकता शिविरों के आयोजन पर बल दिया। आपदा प्रबंध संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर श्री जार्ज ने एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से आपदा का अभिप्राय, आपदा से खतरा, बाढ़, भूकंप, औद्योगिक एवं अग्नि दुर्घटना के संबंध में किए जाने वाले पूर्व प्रबंधन के उपायों को रेखांकित किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अपेक्षित कार्यो की वस्तुस्थिति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा में समय अतिमहत्वपूर्ण है हम कैसे शीघ्रतिशीघ्र पीडि़तों को मदद पहुंचा सकते है कि कार्ययोजना पूर्व में ही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा की आपदा के दौरान किस विभाग को क्या कार्य करना है कि पूर्व में ही भलीभांति जानकारी होना चाहिए ताकि वे किसी भी प्रकार के आदेश की प्रतीक्षा किए बिना अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने बाढ़ प्रभावित स्थलों का चिन्हांकन कर क्षेत्र के रहवासियों को बाढ़ से बचाव के उपायों की जानकारी स्थानीय सरल भाषा में देने की अपेक्षाएं व्यक्त की। यदि कही भूकंप, आगजनी अथवा औद्योगिक क्षेत्र में आपदा आती है तो सबसे पहले आमजनों को सूचना किस प्रकार प्रसारित की जाए की प्रायोगिक जानकारी स्थानीय रहवासियों को दी जाए। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकारगण मौजूद थे। इनके द्वारा ततसंबंध में किए गए प्रश्नांे का उत्तर डिप्टी डायरेक्टर श्री जार्ज के द्वारा दिए गए। 

उपस्थिति दर्ज कराएं

एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा ग्रामीण के परियोजना अधिकारी ने बताया कि ग्राम भूतपरासी की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री विश्वकर्मा विगत दो माह से अनुपस्थित है ततसंबंध में उनसे कई बार पत्राचार किया गया किन्तु उनका जबाव प्राप्त  नही होने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती विश्वकर्मा को अंतिम चेतावनी विभाग के माध्यम से दी जा रही है कि वे अपने कर्तव्य पर सात दिवस के भीतर उपस्थित नही होती है तो उनके खिलाफ एक तरफा कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त की जाएगी।

नेशनल लोक अदालत आज

जिला न्यायालय के साथ-साथ तहसील न्यायालयों पर एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर शनिवार को किया गया है। जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभांरभ प्रातः 10.30 बजे जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रणजीत सिंह के द्वारा किया जाएगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में अब तक विभिन्न विभागों के लगभग 40 हजार 308 प्रकरण शामिल किए जा चुके है जिसमें आपराधिक शमनीय के 444, सिविल 764, चेक बाउंस 1087, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण 334, वैवाहिक, पारिवारिक विवाद 516, विद्युत के प्रीलिटिगेशन, पेडिंग 9872, नगरपालिका के 1500, राजस्व के 18387, बैंक के 5831 एवं बीएसएनएल के 1573 प्रकरण रखे जाएंगे। उक्त के अलावा जो पक्षकार राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरण निराकृत कराना चाहे वो भी जिला न्यायालय परिसर विदिशा में आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरण निराकृत करा सकते है।

भारमुक्त

जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरूप आज विदिशा जिला परिवहन अधिकारी का प्रभार श्रीमती रंजना भदौरिया को सौंपते हुए भारमुक्त हुए। 

देश की साझी-संस्कृति को तोड़ने वाली है मोदी सरकार: कविता कृष्णन

$
0
0
  • शराबबंदी लागू करने में ना-नुकूर नहीं करे नीतीश सरकार
  • ऐपवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में आरंभ

modi-government-destroying-unity-kavita-krishnan
पटना 11 दिसंबर 2015, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से पटना में शुरू हो गयी है. इस दो दिवसीय बैठक में दिल्ली से कविता कृष्णन, आंध्रप्रदेश से नागमणि और अरूणा, पंजाब से इकबाल उदासी, उत्तरप्रदेश से विद्या रजवार व कृष्णा अधिकारी, कार्बी से प्रतिमा इगिबी व रेखा, झारखंड से गीता मंडल व ललिता, बिहार से सोहिला गुप्ता, शशि यादव, अनीता सिन्हा, सरोज चैबे, डाॅ. भारती एस कुमार एवं मीना तिवारी एवं अन्य ऐपवा की नेतागण भाग ले रही हैं. बैठक को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णन ने कहा कि आज के राजनैतिक परिदृश्य में देश में बढ़ता सांप्रदायिक माहौल व तनाव बेहद चिंता का विषय है. आज देश में फासीवादी ताकतों द्वारा देश की साझी-संस्कृति को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसपर सरकारी सहमति है. सहिष्णुता की आड़ में असहिष्णु हिंसक वारदातों और प्रतिरोध करने वालों, एवार्ड वापस करने वाले बुद्धिजीवियों एवं संस्कृतिकर्मियों को राष्ट्रदोही घोषित करने जैसी कार्यवाइयों ने देश में अस्थिरता एवं भय का माहौल बनाया है.

ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि ऐपवा महिलाओं और जनता के बीच इन सांप्रदायिक शक्तियों के देश विरोधी साजिश को बेनकाब करेगी और प्रतिरोध की आवाज उठाने वालों के साथ अपनी आवाज बुलंद करेगी. बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों से दूर होती शिक्षा और इसका कारपोरेटीकरणका विरोध और उन्हें दूर करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने आदि कार्यभार ऐपवा के सामने है. महिलाओं के बुनियादी सवाल समान मजदूरी, सुरक्षा, सम्मान और सुरक्षित माहौल पर देश में भर में चल रहे आंदोलनों को और तेज करने का निर्णय लिया गया.

ऐपवा ने मोदी सरकार को सबक खिखाने और जोर का झटका देने के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. उन्होंने बिहार सरकार से पूर्णरूपेण शराबबंदी की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरका इसमें ना-नुकुर करती है तो जोरदार आंदेालन चलाया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता ऐपवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. भारती एस कुमार और श्रीमति सरोज चैबे ने की.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 दिसम्बर)

$
0
0
चेाकी प्रभारी के गाली गलोच को लेकर घरने पर बेठे कांग्रेसी

झकनावदा .......झकनावदा चौकी पर ग्रतरात्री मे चौकी प्रभारी रामजी मिश्रा द्रारा जनप्रतिनिधियो के साथ मोबाईल पर गालीगलौच और आये दिन नशे मे जनप्रतिनिधियो के साथ गालीगलौच करने का आरोप लगाते हुए कांग्रैसी मनेता और कार्यकर्ताचौकी प्रभारी को हटाने कि मांग को लेकर धरने पर बैठ गएण्ण्ण् तिन दिन मे जांच कर कार्यवाही का आश्वशन के बाद माने क्रांगेसीण् चौकी पर बडी संख्या मे धरने पर बैठ कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कीण्एंव चौकी प्रभारी को हटाने कि मांग करते रहैण्क्रांगेसीयो बात करने एसडीओपी राकेश व्यास पहुचे पंरतु क्रांगेसी नही मानेण्और धरने का ड्रामा दिनभर चलता रहाण्फिर वरिष्ट कांगेसीयो कि एसपी से बातचित और कार्यवाही के आश्वासन के बाद झापन एसडीओपी को सौपा और धरना समाप्त हुआण् धरने मे ब्लांक क्रांगेस अध्यश्र आयदान पटेल जिला पंचायत सदस्य अकमसिह डामर वरिष्ट नेता प्रदीपसिह तारखेडी अजय व्हौरा प्ररिश्रितसिह अजय व्हौराण्राजैश कांसवाजनपद सदस्य संजय मांडोतपवन अगास बाबु बोरघाटासंरपच राधेलाल वसुनिया राजु डामर सहित बडी संख्यां मे क्रांगेसी उपस्थित थेण्! क्या है पुलिस अधिकारीण् आवेदन प्राप्त हुआ जल्द ही जांच कर एसपी साण्को रिपोर्ट दुगां राकेश व्यास एसडीओपी पेटलावदण् मेरे खिलाफ आरोप निराधार और झुठे हैण् रामजी मिश्रा ३ण्ण्चौकी प्रभारी झकनावद

क्या कहते है जनप्रतिनिधी.......रात मे मेने चौकी प्रभारी को फोन लगाया तो गाली गलौच करने लगेण्अगर जनप्रतिनिधियो के ये हाल है आम जनता का क्या होता होगाण् -- अकमलसिह डामर जिला पंचायत सदस्य

आज 12 दिसम्बर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

झाबुआ---म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री बी.सी.मलैया, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मार्गदर्शन में आज 12 दिसम्बर 2015 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10.00 बजे अथितियों द्वारा किया जायेगा। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के क्लेम वैवाहिक भरण-पोषण, व्यवहार वाद आपराधिक, राजस्व न्यायालय के राजस्व एवं आपराधिक, श्रम, विद्युत अधिनियम, बैंक ऋण निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत, चैक बाउन्स, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, भू-अर्जन, मोबाईल कंपनियों के प्रकरण, मनरेगा योजना के अन्तर्गत प्रकरण नगरपालिका के प्रकरण आदि प्रकरणो का निराकरण सुलह समझौता के माध्यम से किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय झाबुआ, तहसील मुख्यालय थांदला एवं पेटलावद में किया जावेगा।

प्रतिभा पर्व का आयोजन 14 ,15 एवं 16 दिसम्बर को होगा

झाबुआ---प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन 14,15,एवं16  दिसम्बर, 2015 को किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किए जा सके। प्रतिभा पर्व के दौरान शाला स्तर पर प्रतिभा पर्व का आयोजन कुल 3 दिवस में किया जाएगा, प्रथम व द्वितीय दिवस बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन किया जाएगा, तीसरा दिवस बालसभा के रूप में आयोजित किया जाएगा। बालसभा का संचालन शाला में गठित बाल-केबिनेट के द्वारा किया जाएगा। इस दिन जन प्रतिनिधियों व बच्चो के पालको को आमंत्रित किया जाएगा, पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट के संबंध में चर्चा की जायेगी। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों की जानकारी भी दी जाएगी।

जनसंवाद यात्रा के बाद गाॅवों में कलेक्टर ने लगाई चैपाल

झाबुआ---मुख्यमंत्री जी की जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ विगत 30 नवंबर को झाबुआ जिले से हुआ। मुख्यमंत्री जी ने झाबुआ जिले के ग्राम नवापाडा नवीन, गोपालपुरा, भगोर, कल्लीपुरा खुटाया एवं अंतरवेलिया के ग्रामीणों से जनसंवाद किया था। जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री जी को जो जनसमस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। उनका त्वरित निराकरण किया गया एवं आज 11 दिसम्बर को गांवो में पहुंचकर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने चैपाल लगाकर आवेदनो के निराकरण की स्थिति से आवेदको को अवगत करवाया। नवापाडा नवीन में दो सड़को का निर्माण ग्राम सूदूर सडक योजना में होंगा। फसल नुकसानी का सर्वे पूर्ण हो गया है एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान होगा। प्रायमरी स्कूल का प्रस्ताव मंजूर कर जल्द से जल्द स्कूल खोला जाएगा।

सांची दूध का पाउच किया सील
कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आंगनवाडी केन्द्र गा्रम नवापाडा नवीन का भी निरीक्षण किया। केन्द्र की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की एवं उपयोग की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी सांची का दूध पाउच समूह द्वारा आंगनवाडी केन्द्र नवापाडा नवीन 1 पर बच्चों को दिया जा रहा था। इस पर समूह संचालक पर एफआईआर के निर्देश कलेक्टर ने दिये। आंगनवाडी में दर्ज रेना पिता रामचन्द्र मानसिंक रोगी बालिका का उपचार करवाने तथा उसका विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए बीएमओ को निर्देश दिये। हरिजन मोहल्ला भगोर में पंच परमेश्वर योजना से नाली का निर्माण करवाने एवं मेन बाजार की रोड की नाली का निर्माण जल्द से जल्द करवाने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिये। कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत ने उचित मूल्य की दुकान कल्लीपुरा का निरीक्षण किया एंव व्यवस्थाएॅ देखी। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद के दौरान प्राप्त हेण्डपम्प संबंधी आवेदनो पर हेण्डपम्पों की स्थिति का जायजा लिया गया। एसडीओं पीएचई श्री दुबे ने कहा कि अभी गाॅवों में पर्याप्त हेण्डपम्प है। सभी हेण्डपम्प चालू है। जल स्तर की कमी आने पर तत्काल राइजर पाइप लगाकर हेण्डपम्प चालू कर दिये जायेगे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आंगनवाडी केन्द्र कल्लीपुरा, अंतरवेलिया का भी निरीक्षण किया केन्द्र पर बच्चों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की एवं आंगनवाडी केन्द्रो की व्यवस्थाएॅ सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया। ग्राम कल्लीपुरा में आंगनवाडी केन्द्र के सामने विद्युतवायर बहुत नीचे पाये जाने पर एमपीईबी के अधिकारी को लताड लगाते हुए तत्काल वायर हटवाने के लिए आदेशित किया। ग्राम अंतरवेलिया के आवेदक ने पटवारी द्वारा पैसे ले लेने के बाद भी सीमांकन नहीं किये जाने की शिकायत की। शिकायत की जांच करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने एसडीएम को दिये एवं आवेदक को 22 सितम्बर की जनसुनवाई में समक्ष में उपस्थित रहने के लिए कहा।

आयकर विभाग का सेमिनार संपन्न

झाबुआ----आयकर विभाग झाबुआ द्वारा 10 दिसम्बर 2015 को अलिराजपुर जिले की भाभरा, अलिराजपुर एवं जोबट तहसील में एवं आज 11 दिसम्बर को झाबुआ एवं राणापुर में अग्रिम कर संग्रहण एवं नयें करदाता बढाने के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया। जिले के आयकर अधिकारी श्री पी.सी.तिर्की ने अग्रिम कर जमा करने की विभिन्न तिथियों और जमा किया जाने वाली राशि का प्रतिशत के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही अग्रिम कर जमा नहीं करने के परिणामों के बारे में भी बताया। आयकर अधिकारी ने स्पष्ट किया कि झाबुआ एवं अलिराजपुर जिलों से अग्रिम कर के रूप में आयकर बहुत कम जमा किया जाता है। इस प्रकार जो करदाता अग्रिम कर कम जमा कराता हैतो विभाग द्वारा ब्याज एवं शास्ति आरोपित की जा सकती है। विभाग द्वारा ऐसे करदाताओं को चिहिन्त किया जा रहा है जिन्होने स्थाई लेखा संख्या तो ली है परन्तु आयकर विवरणी दाखिल नहीं कर रहे है। विभाग द्वारा ऐसे व्यक्तियों की व्यावसायिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और यदि ऐसे करदाता द्वारा विवरणी भरने में चूक पायी जाती है तो आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसे करदाता जो अपना व्यावसाय झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले में करते है किन्तु अपनी आयकरविवरणी अन्यत्र राज्यों एवं अन्य जिलों में दाखिल करते है उन्हें आयकर कार्यालय झाबुआ में ही अपनी आयकर विवरणी दाखिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस सेमिनार में जिले के आयकर अधिकारी श्री पी.सी.तिर्की एवं आयकर निरीक्षक श्री एल.आर. मीणा द्वारा ऐसे करदाताओं को अग्रिम कर जमा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा ऐसे व्यावसायी जो आयकर विवरणी दाखिल नहीं करते उन्हें भी समय पर आयकर विवरणी दाखिल करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर कर सलाहकार परिषद झाबुआ के श्री संजय व्यास,बलंत हाडा, मनीष कोठारी,ओमप्रकाश प्रजापती एवं संजय गांधी ने भी अपने विचार रखकर अग्रिम कर जमा करने एवं ऐसे करदाताओं जो रिटर्न जमा नहीं करते उन्हें रिटर्न जमा करने के संबंध में प्रोत्साहित किया।

दो बीईओ थांदला एवं मेघनगर को नोटिस जारी

झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुन्तला डामोर ने 10 दिसम्बर को उत्कृष्ट छात्रावास थांदला पोस्ट मेट्रिक छात्रावास थांदला, कन्या छात्रावास थांदला एवं कन्या शिक्षा परिसर मेघनगर का रात्रि में निरीक्षण किया। अव्यवस्था पाये जाने पर संबंधितो को नोटिस जारी किया। कन्या शिक्षा परिसर की सीट शत प्रतिशत नहीं भरने पर बीईओं थांदला श्री सोलंकी एवं बीईओ मेघनगर श्री बी.एस.नायक को नोटिस जारी कर शीघ्र ही सात दिवस के भीतर सीट पूर्ति करने के लिए आदेशित किया। सहायक आयुक्त ने हाई स्कूल पिपलिया का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य द्वारा बाउण्ड्रीवाल की मांग की गई। सहायक आयुक्त ने विद्यालय भवन की पुताई करवाने लाइट एवं पंखे लगवाने के निर्देश प्राचार्य को दिये।

आबकारी कार्यालय में वाहन हेतु निविदा आमंत्रित

झाबुआ---आबकारी कार्यालय झाबुआ में अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य के लिए वित्त वर्ष 2015-16 में किराये के आधार पर वाहन लगाने के लिए निविदा 16 दिसम्बर तक आमंत्रित की गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी कार्यालय झाबुआ में संपर्क करे।

पुलिस महानिरीक्षक श्री राठौर ने सैनिक सम्मेलन में भाग लिया

jhabua news
झाबुआ----आज 11 दिसम्बर को श्री कमलसिंह राठौर पुलिस महानिरीक्षक आई. पी. एस. म0प्र0 होमगार्ड जबलपुर द्वारा झाबुआ स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें श्री देवेन्द्र कुमार विजयवत डिवीजनल कमाण्डेट,होमगार्ड इन्दौर, पुलिस अधिक्षक झाबुआ श्री संजय तिवारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री मीणाजी एवं कार्यालय स्टाफ तथा 80 होमगार्ड सैनिक उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन श्री देवेन्द्र कुमार विजयवत डिवीजनल कमाण्डेन्ट, होमगार्ड इन्दौर द्वारा किया गया, आई.जी द्वारा जवानों से जिला झाबुआ के नाम के इतिहास के बारे में पूछा गया जिस पर सैनिक 218 गोपाल द्वारा बताया गया कि झाबुआ नाम स्वं.श्री झब्बु नायक जो कि झाबुआ के राजा थे के नाम पर जिला झाबुआ का नाम पडा। आई.जी.श्री राठौर द्वारा बताया गया कि योगा से स्वास्थ्य पर अच्छा असर पडता है अतः सैनिको को योगा नियमित कराना चाहिए। आई.जी ने सैनिको को समझाईस दी कि जीवनरक्षक बने, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, तथा रक्तदान करे। होमगार्ड विभाग द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में होमगार्ड जवानों को बताया। होमगार्ड जवान अन्य वर्दीधारी संस्था में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होते है, तो शासन द्वारा 30 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है। श्री देवेन्द्र कुमार विजयवत डिवीजनल कमाण्डेन्ट, होमगार्ड इन्दौर द्वारा भी होमगार्ड जवानो को डियूटी संबंधी समझाईश दी गई। श्री संजय तिवारी पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा होमगार्ड जवानों को थानों पर किस प्रकार की डियूटी करना होती है के बारे में बताया गया। आई.जी.द्वारा होमगार्ड जवानो की समस्याओं के के बारे में भी पूछा गया। सम्मेलन में श्री विनोद बोरासी प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड झाबुआ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं होमगार्ड जवानो का सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

ट्रक पलटने से मोत

झाबुआ---फरियादी अरूण पिता अमरसिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी पंथबोराली ने बताया कि ट्रक क्र0 एमपी0-09-केडी-6662 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर पलटी खिला दिया, नाथु गरवाल, निवासी पंथबोराली की मृत्यु हो गयी व अन्य को चोंटे आयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 250/15, धारा 279,337, 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टेम्पो के पलटने सेे मोत

झाबुआ----फरियादिया श्रीमती सोनु पति ध्यानपालसिंह यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि टेम्पो चालक प्रकाश पिता मथुरालाल पंचाल, निवासी थांदला का तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर पलटी खिला दिया, जिससे फरि0 के पति ध्याानपालसिंह यादव को सिर में गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 403/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 फांसी लगाकर की आत्म हत्या

 झाबुआ---फरियादी लुंजा पिता सुनिया डामोर, उम्र 35 वर्ष, निवासी काकनवानी ने बताया कि मृतक तुलेश पिता थावरिया डामोर, उम्र 21 वर्ष निवासी काकनवानी का घर में दरवाजा बंद कर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 58/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रुपया सवा दो साल के निचले स्तर पर

$
0
0
rupee-falls-to-over-2-years-low
मुंबई 11 दिसंबर, शेयर बाजार की गिरावट तथा बैंकों एवं तेल आयातकों की डॉलर लिवाली के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 17 पैसे लुढ़ककर सवा दो साल के निचले स्तर 66.89 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। गत दिवस यह 11 पैसे की तेजी के साथ 66.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। भारतीय मुद्रा आठ पैसे गिरकर 66.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार की आरंभिक तेजी के बल पर यह 66.74 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी। 

लेकिन, इसके बाद शेयर बाजार के लाल निशान में आ जाने से रुपये पर भी दबाव पड़ा और यह लुढ़कता हुआ 66.91 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के न्यूनतम स्तर पर आ गया। कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 17 पैसे गिरकर यह 04 सितंबर 2013 के बाद के निचले स्तर 66.89 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार की गिरावट के दबाव में रुपया टूटा है। बीएसई का सेंसेक्स आज 208 अंक लुढ़क गया।

सरकारी कार्यालयों के लिए डीजल वाहनों की खरीद पर रोक

$
0
0
restrictions-on-the-purchase-of-diesel-vehicles-for-government-offices
नई दिल्ली,11 दिसंबर, राजधानी दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण को कम करने करने के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने केन्द्र और राज्य सरकार से सरकारी कार्यालयों के लिए नए डीजल वाहन नहीं खरीदने के आज आदेश दिए। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि सरकारी कार्यालयों के लिए नए डीजल वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। 

उसने सम-विषम नंबर वाली गाड़ियों के दिल्ली सरकार के फार्मूले को नकारते हुए कहा कि इससे वायु प्रदूषण की समस्या से निजात नहीं मिलेगी। एनजीटी ने कहा कि एक जनवरी से लागू होने जा रहा यह नियम लोगों को दो कारें खरीदने के लिए बाध्य कर सकता है। गौरतलब है कि राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सम-विषम नंबरों के निजी वाहनों को वैकल्पिक दिन चलाये जाने का निर्णय लिया है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images