Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

संविधान की गलत व्याख्या और महिला विरोधी बयान दे रहे हैं गृह मंत्री: कविता कृष्णन

$
0
0
  • शराबबंदी लागू करने में ना-नुकूर नहीं करे नीतीश सरकार, महिला आरक्षण बिल को बजट सत्र में पास करे सरकार: ऐपवा
  • मानदेय कर्मियों खासकर महिला कर्मियों के मानदेय में वृद्धि के लिए किया जाएगा संघर्ष
  • ऐपवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 5 लाख सदस्यता भर्ती का करने गया लक्ष्य

anti-constitution-and-anti-women-hpme-minister-statement-kavita-krishnan
पटना 12 दिसंबर 2015, आज के राजनैतिक परिदृश्य में देश में बढ़ता सांप्रदायिक माहौल व तनाव बेहद चिंता का विषय है. आज देश में फासीवादी ताकतों द्वारा देश की साझी-संस्कृति को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसपर सरकारी सहमति है. सहिष्णुता की आड़ में असहिष्णु हिंसक वारदातों और प्रतिरोध करने वालों, एवार्ड वापस करने वाले बुद्धिजीवियों एवं संस्कृतिकर्मियों को राष्ट्रदोही घोषित करने जैसी कार्यवाइयों ने देश में अस्थिरता एवं भय का माहौल बनाया है. इस परिस्थिति में ऐपवा ने मोदी सरकार को सबक सिखाने और जोर का झटका देने के लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. 

देश के गृहमंत्री न केवल संविधान की गलत व्याख्या कर रहे हैं बल्कि लगातार महिला विरोधी बयान दे रहे हैं. वे धर्मनिरपेक्षता पर लगातार प्रहार कर रहे हैं, लेकिन यह हर कोई जानता है कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है. गृह मंत्री बयान दे रहे हैं कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक दलित के कहने पर राम ने सीता को बनवास भेज दिया. यह घोर महिला विरोधी बयान है और इसकी हम निंदा करते हैं. देश की पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार भी महिला आरक्षण बिल को लागू करने में लगातार आनाकानी कर रही है. इस मसले पर भाजपा व कांग्रेस के बीच एकता है. बजट सत्र में महिला आरक्षण बिल को पारित करवाने के लिए हम आंदोलन चलायेंगे और इस मसले पर केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का भी निर्णय लिया गया है.

सरकार महिला योजनाओं में लगातार कटौती कर रही है, इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. ठेका-मानदेय कर्मियों खासकर महिला कर्मियों के प्रति सरकार को रवैया उपेक्षापूर्ण है. हमने मानदेय कर्मियों की वेतन वृद्धि व स्थायी रोजगार के लिए संघर्ष को निर्णायक दौर में ले जाने का निर्णय किया है. बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों से दूर होती शिक्षा और इसके कारपोरेटीकरण के विरोध और उन्हें दूर करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने आदि कार्यभार ऐपवा के सामने है. महिलाओं के बुनियादी सवाल समान मजदूरी, सुरक्षा, सम्मान और सुरक्षित माहौल पर देश में भर में चल रहे आंदोलनों को और तेज करने का निर्णय लिया गया.
\
बिहार सरकार से पूर्णरूपेण शराबबंदी की मांग की. यदि सरकार इसमें ना-नुकुर करती है तो जोरदार आंदेालन चलाया जाएगा. नीतीश सरकार की मंशा दिख रही है कि वह केवल देशी शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहती है, लेकिन हम पूर्णतः शराबबंदी चाहते हैं. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ऐपवा की सदस्यता 5 लाख तक करने की योजना बनी है. खासकर युवा महिलाओं के बीच संगठन निर्माण व उनके सवालों पर आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया है. युवा महिलाओं बैठकों व सम्मेलनों के जरिए उन्हें संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा और ऐपवा की चैतरफा पहलकमदमी तेज की जाएगी.

दो दिवसीय बैठक में दिल्ली से कविता कृष्णन, आंध्रप्रदेश से नागमणि और अरूणा, पंजाब से इकबाल उदासी, उत्तरप्रदेश से विद्या रजवार व कृष्णा अधिकारी, कार्बी से प्रतिमा इगिबी व रेखा, झारखंड से गीता मंडल व ललिता, बिहार से सोहिला गुप्ता, शशि यादव, अनीता सिन्हा, सरोज चैबे, डाॅ. भारती एस कुमार एवं मीना तिवारी एवं अन्य ऐपवा की नेताओं ने भाग लिया.

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 दिसंबर)

$
0
0
IMA बना 56,510 अफसर तैयार करने वाला सैन्य संस्थान

uttrakhand news
देहरादून 12 दिसम्बर : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड  में अंतिम पग पार कर शनिवार को 469 जांबाज कैडेट्स भारतीय सेनाओं का हिस्सा बन गए।इंडियन आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह परेड में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर शामिल हुए। आईएमए की पीओपी में 137 रेगुलर कोर्स के कुल 382 जेंटलमैन कैडेट्स (एक्स एसीसी 57, डायरेक्ट एंट्री 104, एक्स एनडीए 221), 137 रेगुलर कोर्स के 50 फॉरेन जेंटलमैन कैडेट और 120 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के 87 जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट हुए। कुल 469 जीसी आईएमए के ऐतिहासिक चेटवुड हॉल के सामने ड्रिल स्क्वायर के बाद अंतिम पग पार करके सेनाओं का हिस्सा बने। आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली। वहीँ पांच मित्र राष्ट्रों के 50 विदेशी जीसी भी इस पासिंग आउट परेड से पासआउट हुए । जिनमे  अफगानिस्तान के 31 जीसी, मालदीव के छह, ताजिकिस्तान के 10, नेपाल के दो और श्रीलंका का एक जीसी ने आईएमए से अंतिम पग पार ‌किया। इस पासिंग आउट परेड के बाद देश की सेनाओं में सर्वोच्च ओहदा रखने वाले भारतीय सैन्य अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की संख्या 56,510 पर पहुंच गई। आईएमए ने स्थापना से लेकर अब तक देश पर मर मिटने वाले जांबाज अफसर तैयार करने में इतिहास कायम किया है। आईएमए की ओर से मिली जारी जानकारी के मुताबिक जून 2015 की पासिंग आउट परेड संपन्न होते ही देश की सेनाओं को मिलने वाले जांबाज अफसरों की संख्या 56,041 पर पहुंच गई थी। शनिवार को पासिंग आउट परेड में 469 नए युवा सेनाओं में अफसर बन गए। इसके साथ ही आईएमए से पासआउट अफसरों की संख्या 56510 पर पहुंच गई। न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी आईएमए का अलग स्थान  है। संस्थान से जून 2015 की पासिंग आउट परेड तक कुल 1813 फॉरेन जीसी पासआउट हो चुके थे।वहीँ  शनिवार को 50 नए फॉरेन जीसी के साथ ही यह संख्या 1863 पर पहुंच गई। इस बार  इस पासिंग आउट परेड के बाद देश की थल सेना इंफेंट्री को मिलेंगे सबसे अधिक अफसर मिले हैं . आईएमए की पासिंग आउट परेड से कुल 469 भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट हुए। इसमें से सबसे अधिक 132 अफसर इंफेंट्री को मिले। इसके बाद 99 अफसर आर्टिलरी को मिले। आर्मी सर्विस कोर को 34 अफसर मिल। आर्मी एयर डिफेंस को 27, इंजीनियर कोर को 26, सिग्नल्स को 23, मेकेनाइज्ड इंफेंट्री को 21, आर्म्ड कोर को 28, आर्मी ऑर्डिनेंस कोर को 25, इंजीनयर कोर को 26, इंटेलीजेंस को 7, एविएशन को 11 और आर्मी एजूकेशन कोर को 10 अफसर मिले।

उत्तराखंड फिर बना सेना को जांबाज देने में सर्वोच्च
हर घर एक फौजी की कहावत को चरितार्थ करते हुए एक बार फिर उत्तराखंड ने सेना को जांबाज देने में अपनी बादशाहत कायम की है। इस बार आईएमए की पीओपी में प्रदेश के 29 युवा पासआउट होकर सेना में अफसर बनेंगे। जनसंख्या के हिसाब से यह आंकड़ा अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ऊपर है। प्रदेश गठन के बाद से उत्तराखंड नंबर वन की पोजिशन पर कायम है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड से इस बार कुल 469 जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट हुए। सबसे अधिक 74 जीसी उत्तर प्रदेश के हैं। संख्या के हिसाब से हरियाणा के 67 जीसी पासआउट होंगे। उत्तराखंड, बिहार और राजस्थान के 29-29 जीसी पासआउट होंगे। पंजाब और केरल के 28-28 जीसी पासआउट हुए। आंध्र प्रदेश के नौ, असम के पांच, चंडीगढ़ के 3, छत्तीसगढ़ के 6, दिल्ली के 23, गुजरात का 1, गोवा के 2, हिमाचल प्रदेश के 12, जम्मू-कश्मीर के 16, झारखंड के 7, कर्नाटक के 11, मध्यम प्रदेश के 20, महाराष्ट्र के 24, मणिपुर के 8, मेघालय का 1, नागालैंड का 1, उड़ीसा के 2, तमिलनाडु के 12, तेलंगाना के 7, त्रिपुरा का 1, पश्चिमी बंगाल के 12 जीसी पासआउट होकर सेना का हिस्सा बनें। इन राज्यों में जनसंख्या के हिसाब से देखें तो उत्तराखंड से पासआउट होने वाले जीसी की संख्या सबसे ऊपर है

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
फ्रूट के खाली केरेट की आड मे लेजाई जा रही अवेध शराब जब्त

jhabua news
रानापुर---शनिवार दोपहर को करिब 3 बजे के लगभग अवेध रुप से गुजरात लेजाई जा रही लाखो रुपए मुल्य की अवेध शराब जब्त  पकडने मे रानापुर पुलीस को भारी सफलता मिली व तिन आरोपी गीरफतार किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सुचना पर दोपहर 3 बजे के करिब कालीका माता मंदिर चोराहे के पास से होकर गुजरात जा रही एक पीकअप मे फु्रट के खाली केरेट की आड मे अवेघ रुप से लाखो रुपए मुल्य की शराब लेजाई जारही थी। पकडी गई पीकअप मे 95 पेटी हेवर्डस 5000 बीयर की कूल 2280 नग टीन व 11 पेटी हेवर्डस कांच की बोतल करिब 2 लाख 18 हजार नो सो रुपए की अवेघ शराब जब्त कर तीन आरोपी जेनिया पिता सायर गलालियावाड,दिनेश पिता काॅजी भुरिया बर्मखेडा व जंगलीया खराडी रातिगर को हीरासत मे ले लिया हे।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ क्र 12  के माध्यम से
  • जि0सह0के0बैंक झाबुआ एवं संबंद्ध समितियो कुल 46 प्रकरणो का निराकरण
  •  6 लाख 15 हजार का ब्याज किया माफ

jhabua news
झाबुआ---म.प्र. उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री बी.सी.मलैया के निर्देषानुसार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ परिसर मे दिनांक 12.12.2015 को आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ एवं बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियो के झाबुआ जिले के 46 प्रकरणो मे  रू. 6.15 लाख ब्याज राषि मे छूट दी जाकर रू. 15.25 लाख राषि वसूल हुई । उक्त आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ में उपायुक्त सहकारिता श्री बबलू सातनकर, सुलहकर्ता सदस्य श्री यषवंत कुमार भण्डारी, श्री मनोज मेहता एडव्होकेट झाबुआ के द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों का समझौता कर निराकरण किया गया ।  लोक अदालत के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री विजयसिंह कुर्मी वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा बैंक एवं संस्थाओ के किसानो के कुल 46 प्रकरणो का निराकरण हेतु प्रस्तुत किये गये। समझौते हेतु प्रकरणों के प्रस्तुतीकरण मे सहयोग हेतु उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के श्री जी.एल.सोलंकी  एवं बैंक प्रधान कार्यालय से श्री एच.ए.के.पाण्डे श्री राजेष राठौर, मनोज कोठारी सहित जिले के शाखा प्रबंधक एवं संस्था कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

सौहाद्रपूर्ण वातावरण में जिले के सभी 11 मंडलों में संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर हुई रायषुमारी 
  • एक दो दिन में घोशित हो सकते है मंडल अध्यक्षों के नाम 

jhabua news
झाबुआ:-भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक निर्वाचन में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन के लिये जिले के सभी 11 भाजपा मंडलों में नियुक्त किये गये मंडल निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भाजपा के सक्रिय सदस्यों, समिति के नव निर्वाचित अध्यक्षो, भाजपा के सामान्य कार्यकर्ताओं एवं भाजपा विचारधारा के लोगों की रायषुमारी प्राप्त करके कम से कम 3 नामों का पैनल तैयार करने के लिये प्रक्रिया पूरे जिले में षनिवार को प्रातः 11 बजे से एक साथ षुरू हुई । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी मनोहर सेठिया द्वारा सभी सदस्यों को एक एक करके कक्ष में बुलाकर उनसे नगर मंडल के लिये अध्यक्ष पद के लिये योग्य व्यक्ति के नामों के बारे में जानकारी लेकर उसे लिपीबद्ध किया । वही हनुमान टेकरी पर भाजपा गा्रमीण मंडल झाबुआ के लिये रायषुमारी मंडल निर्वाचन अधिकारी पुरूशोत्तम प्रजापति ने प्राप्त की । दोनो ही स्थानों पर भाजपा के सदस्यों की आषातीत भीड दिखाई दी । हनुमान टेकरी पर तो भाजपा सदस्यों ने लम्बी लाईने लगा कर रायषुमारी के लिये अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया । इसी तरह रामा में निर्वाचन अधिकारी ष्यामा ताहेड ने कालिका माता मंदिर पर मंडल अध्यक्ष के लिये लोगों से रायषुमारी की । वही  थांदला में विजय चैहान ने नई मंडी में भाजपाई सदस्यों की रायषुमारी ली । मेघनगर के मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये फुटतालाब हनुमान मंदिर पर संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी  अनोखीलाल मेहता ने संपन्न करवाई । पेटलावद में कृशि उपज मंडी समिति पर निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सुराणा द्वारा आगन्तुक सभी सदस्यों से एक एक कर अध्यक्ष पद के लिये राय पुछी एवं रायषुमारी की प्रक्रिया पूर्ण की । रायपुरिया में भद्रकाली मंदिर पर विष्वास सोनी निर्वाचन अधिकारी ने संगठन के निर्देषानुसार मंडल अध्यक्ष के लिये रायषुमारी की । पारा में लखपुरा मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी दौलत भावसार द्वारा भाजपा के सक्रिय,साधारण एवं सभी  उपस्थित सदस्यों की राय जानी तथा उन्हे लिपीबद्ध किया । रानापुर में भेरू वडला मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी राजूडामोर ने मंडल अध्यक्ष के पद के लिये सभी उपस्थितों की राय लिपीबद्ध की । कल्याणपुरा के मकनाबाबा मंदिर पर निर्वाचन अधिकारी विजय नायर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों की एक एक को बुलाकर उनकी राय जानी तथा उसे लिपिबद्ध किया । वही खवासा में निर्वाचन अधिकारी धनसिंह बारिया द्वारा षंकर मंदिर पर संगठनात्मक निर्वाचन के लिये मंडल के सभी सदस्यों से एक एक के मान से राय जानी और उन्हे रेकार्ड किया । षनिवार को जिले के सभी 11 मंडलों में मंडल अध्यक्ष के लिये हुए संगठनात्मक निर्वाचन के बाद सायंकाल सभी निर्वाचन अधिकारियों द्वारा बंद लिफाफे में रायषुमारी एवं प्राप्त दावे आपत्ति आदि के रेकार्ड जिला भाजपा कार्यालय में सौपेे गये जिन्हे जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य  को  सौपा  जावेगा और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संभवतया 13 दिसम्बर को या इसके बाद  जिले के सभी 11 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की घोशणा इन्दौर में संगठनात्मक विचार विमर्ष के बाद प्राप्त पैनल के आधार पर की जावेगी । पूरे जिले में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मंडलों के संगठनात्मक निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई है । तथा निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त प्रत्येक पैनल में 3 या अधिक नाम हो सकते है । जिन पर संगठनस्तर पर विचार विमर्ष कर सर्वमान्य की नियुक्ति मंडल अध्यक्ष के पद पर होगी ।

चोरी की नियत से घर मे छुपा आरोपी पकडाया 

झाबुआ---फरियादी लालसिंह पिता दीता बामनिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी गोलु पिता रतना भुरिया, निवासी रंगपुरा का फरि0 के घर के पास में मनीष रावत के घर में ताला लगा था। आरोपी चोरी करने की नीयत से दिवार की आड में छुपा था, जिसको फरि0 द्वारा पकड लिया गया व अन्य दो साथी बरामदे में थे, भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 750/15, धारा 379, 511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीरिया मुद्दे पर पुतिन से मिलेंगे केरी

$
0
0
kerry-will-meet-putin-on-syria-issue
वाशिंगटन, 12 दिसंबर, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्जेई लाबरोव से मुलाकात कर सीरिया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने कहा कि श्री केरी सोमवार को पेरिस में सीरियाई संकट पर होने वाली बैठक में भी भाग लेंगे। 

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री केरी का शीर्ष एजेंडा संघर्ष विराम समझौते को लागू करने के लिए रूस की योजना पर भी लगी होगी। श्री अर्नेसट ने कहा कि श्री केरी श्री पुतिन के साथ आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जारी लड़ाई पर भी चर्चा करेंगे।

एक सप्ताह बाद सोना फिर हुआ 26 हजारी

$
0
0
gold-again-26-thousand-after-one-week
नयी दिल्ली 12 दिसंबर,  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर पीली धातु में तेजी और सफेद धातु की गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 290 रुपये चढ़कर एक सप्ताह बाद फिर 26000 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया, जबकि चाँदी 200 रुपये लुढ़ककर 33850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन तथा न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर सोना हाजिर 2.9 डॉलर की बढ़त के साथ 1074.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। इस कारण दिल्ली में बाजार खुलते ही पीली धातु की चमक लौट आयी। 

अमेरिकी सोना वायदा भी 1.7 डॉलर बढ़कर 1073.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबारियों ने बताया कि डॉलर में सप्ताहांत पर आयी नरमी और अमेरिका में सरकारी बांडों में रिटर्न गिरने से सोना चमका है, लेकिन यह चमक टिकाऊ नहीं है। उनका मानना है कि अमेरिका में अगले सप्ताह ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी का दबाव अब भी पीली धातु पर कायम है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी में गिरावट रही और यह 0.18 डॉलर फिसलकर 13.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

इस्लामिक स्टेट नहीं आईएसआई है बडा खतरा: बस्सी

$
0
0
isi-islamic-state-not-a-big-threat-bassi
नयी दिल्ली,12 दिसंबर, दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी का मानना है कि इस्लामिक स्टेट नहीं बल्कि सीमापार से आंतकवाद को शह दे रही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भारत को ज्यादा खतरा है। श्री बस्सी आज यहां एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में आतंकवाद के मसले पर चर्चा में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में मुबंई के पुलिस आयुक्त अहमद जावेद और बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त एन. एस. मेघारिख भी मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि तेजी से अपने पांव पसार रहे इस्लामिक स्टेट से भारत को कितना खतरा है श्री बस्सी ने कहा कि भारत में इस संगठन की कोई माैजूदगी नहीं है। देश काे असली खतरा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से है। भारत में अबतक जितनी भी आतंकवादी घटनाएं हुयी हैं उसमें अलकायदा और आईएसआई का ही हाथ रहा है। 

श्री बस्सी ने कहा कि आईएसआई के प्रति युवाओं में रुझान एक रुमानी रुझान है। वह आईएसआई के बारे में सुनकर कुछ अलग दुनिया की तस्वीर देखने लगते हैं जबकि हकीकत बहुत भयानक होती है। मुंबई के पुलिस आयुक्त ने कहा कि आतंकवाद के लिए लोगों को भड़काने में सोशल मीडिया का बड़ा हाथ रहा है। उन्हाेंने कहा कि सोशल मीडिया में ऐसे भड़काऊ भाषण और तस्वीरें अपलोड की जा रही हैं कि जिसे देखकर आम आदमी का भी दिमाग खराब हो जाए। ऐसे में युवाओं का आसानी से उनके चंगुल में आना बहुत स्वाभाविक है। बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त एस. मेघारिख ने कहा उनका शहर तो आईटी का केन्द्र है ऐसे में यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां सोशल मीडिया का किस पैमाने पर इस्तेमाल होता होगा। ऐसे में आतंकवाद का खतरा यहां भी कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पुलिस बल किसी भी खतरे से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देश में असहिष्णुता पर चल रही बहस के संदर्भ में सवाल पर उन्होंने कहा पुलिस कार्रवाई में इस तरह की बहस या धर्म कभी आड़े नहीं आता यह मुद्दा राजनीतिक और आम बहस भर के लिए है।

भाजपा चुनाव जीतने के लिए हिंसा भड़काती है: राहुल गांधी

$
0
0
bjp-violence-to-win-elections-rahul
गुवाहाटी, 12 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर चुनाव से पहले मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए दंगे और धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया और असम के लोगों को अगले वर्ष होने वाले चुनाव के मद्देनजर इस तरह की घृणित गतिविधियों से बचने की सलाह दी। श्री गांधी ने बारपेटा शहर से मेधिरतरी तक सात किलोमीटर की अपनी पदयात्रा के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा के पास लोगों को आपस में लड़ाने का ही फंडा है। भाजपाई नफरत और गुस्सा फैलाते हैं और भाइयों को आपस में लड़ाते हैं। भाजपा जानती है कि अगर लोग एक रहेंगे तो वह जीत नहीं सकती इसलिए जहां भी चुनाव होते हैं भाजपा हिंसा भड़काती है।” 

उन्होंने भाजपा पर मतदाताओं से खोखले वादे करने का अाराेप लगाया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है, जिससे भाजपा की असलियत सबके सामने आ गई है। कांग्रेस नेता ने कहा, “मोदी ने गत वर्ष लोकसभा चुनाव के पहले बड़े-बड़े वादे किए थे। वह विधानसभा चुनाव से पहले फिर असम आएंगे और खोखले वादे करेंगे। तब लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि असम को विशेष दर्जा देने का क्या हुआ। काले धन को वापस लाने के बाद प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये डालने के वादे का क्या हुआ। श्री गांधी ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने श्री मोदी और भाजपा को नकार दिया तथा अगले वर्ष असम विधानसभा चुनाव में भी यही होगा। 

राज्य में तरुण गोगोई की सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “15 वर्ष पहले असम में हिंसा का माहौल था। तरुण गोगोई राज्य में शांति एवं समृद्धि लेकर आए। हिंसा जारी रहने के साथ विकास नहीं हो सकता।” पद यात्रा में श्री गांधी के साथ मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और असम कांग्रेस के प्रभारी सी पी जोशी के समेत कई लोग शामिल थे। इससे पहले उन्होंने यहां पत्रकारों से देश की राजनीतिक हालात तथा असम में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। श्री गांधी ने कल तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों से बातचीत की। इसके अलावा वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए।

अब अगले सप्ताह आयेगा जीएसटी विधेयक

$
0
0
gst-bill-will-come-next-week
नयी दिल्ली 12 दिसम्बर,  अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर सहमति नहीं बन पाने के कारण अब सरकार इसे अगले सप्ताह राज्य सभा में लेकर आयेगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो दिन की पाकिस्तान यात्रा के दौरान हुई गतिविधियों के बारे में भी अगले सप्ताह ही संसद के दोनों सदनों में वक्तव्य देंगी। वह अफगानिस्तान के बारे में इस्लामाबाद में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने वहां गयी थीं। जीएसटी विधेयक पर कांग्रेस अपनी मांगों को लेकर अड़ी है और सरकार के इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य नेताओं से बातचीत के बावजूद कोई सहमति नहीं बना पा रही है। 

राज्यसभा में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के हंगामे के चलते इस सप्ताह कोई भी कामकाज नहीं हो सका । सरकार एक और महत्वपूर्ण विधेयक भू संपदा विधेयक को भी अगले सप्ताह ही राज्यसभा में पेश करेगी। व्हिसलब्लोआर विधेयक और बाल श्रमिकों से जुड़ा विधेयक भी सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह के एजेन्डे में है। ये सभी विधेयक पिछले सप्ताह पेश किये जाने थे लेकिन सदन में हंगामे के कारण ये नहीं लाये जा सके। राज्यसभा में इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और देश में बढ़ रही असहिष्णुता के विषयों पर भी चर्चा हो सकती है। देश की राजनीति को गरमाने वाले असहिष्णुता के मुद्दे पर लोकसभा में पहले ही चर्चा हो चुकी है। शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से शुरू हुआ था और अब तक लोकसभा में केवल 6 विधेयक पारित हुए हैं तथा 6 नये विधेयक पेश किये गये हैं। राज्यसभा में केवल एक विधेयक पारित हुआ है और कोई नया विधेयक पेश नहीं किया गया है।

हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहते हैं : मोदी

$
0
0
wants-not-only-high-speed-train-but-high-speed-growth-also-modi
नयी दिल्ली,12 दिसंबर,  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ हाई स्पीड बुलेट ट्रेन ही नहीं बल्कि हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहता है। प्रधानमंत्री आज यहां जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भारत-जापान कारोबार प्रतिनिधि मंच को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जापान और भारत के बीच आर्थिक सहयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि वह चाहते है कि दोनों देश हाई स्पीड ट्रेन के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि तेज रफ्तार आर्थिक विकास के क्षेत्र में मिल कर कदम बढाएं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जापान की ओर से भारत में 35 अरब डॉलर के निवेश के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को इस पर जल्दी यकीन नहीं हुआ था लेकिन आज इस दिशा में हुयी प्रगति सबको सामने दिखाई दे रही है। श्री मोदी ने इस अवसर पर अपने मेक इन इंडिया अभियान का भी जिक्र किया और कहा कि इस अभियान के लिए जापान में 12 अरब डॉलर के कोष का सृजन किया गया है। इसके तहत ही जापान की सुजुकी कार कंपनी अपनी गाडियां भारत में बनाने के लिए राजी हो गयी है। ये गाड़ियां यहां बनेंगी और जापान को निर्यात की जाएंगी। 

उन्होंने इस अवसर पर जापान की अर्थव्यवस्था से मिले उत्साहनक संकेतो का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे समय में जबकि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य सुस्त है, जापान का आर्थिक तरक्की की ओर बढना सराहनीय है। उन्हाेंने कहा कि भारत प्रचुर संभावनाओं वाला देश है जहां उत्कृष्ट मानव संसाधन और तकनीक उपलब्ध है। जापान हर मोड़ पर भारत के साथ खड़ा रहा है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस मौके पर श्री मोदी की सराहना करते हुए कहा ‘श्री मोदी की आर्थिक नीतियां शिंकासेन (बुलेट ट्रेन) की तरह तेज रफ्तार, सुरक्षित और भरोसेमंद है और कई लोगों को एकसाथ लेकर चलने वाली हैं।” दोनों देशों की लोकतांत्रिक शक्ति का उल्लेख करे हुए श्री आबे ने कहा “एक शक्तिशाली भारत, जापान के लिए और एक ताकतवर जापान, भारत के लिए हमेशा से ही अच्छा माना जाता रहा है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर लगाम लगायें प्रधानमंत्री : जदयू

$
0
0
pm-stop-relegious-hrasment-nihora-prasad-yadav
पटना 12 दिसम्बर, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने दल (भारतीय जनता पार्टी :भाजपा:) के नेताओं और सहयोगी संगठनों के वैसे बयानों पर रोक लगाने का आग्रह किया है जिससे किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचता हो । जद (यू0) प्रवक्ता डा0 निहोरा प्रसाद यादव ने यहां कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से उसके मंत्री, सांसद और नेता के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हो या विश्व हिन्दू परिषद या हिन्दू सभा, उनके जहरीले बयान के कारण देश में माहौल बिगड़ जाता है । 

उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार के बिहारशरीफ में हिन्दू महासभा के एक नेता की टिप्पणी के कारण तनाव पैदा हो गया था । डा0 यादव ने कहा कि देश का संविधान किसी धर्म या धर्म गुरू के खिलाफ टिप्पणी की इजाजत नहीं देता है लेकिन इसके बावजूद भाजपा और उससे जुड़े लोग ऐसे बयानों के जरिये माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह और भी चिंता की बात है कि ऐसे बयानों पर प्रधानमंत्री भी चुप्पी साध लेते हैं । बेहतर होता कि केन्द्र सरकार ऐसे लोगों के विरूद्ध कानून के तहत कार्रवाई करती । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
लोक अदालत में 33 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण

vidisha news
विदिशा जिले में आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में 33 हजार 328 प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से हुआ है। इन प्रकरणों में नौ करोड़ 65 लाख 93 हजार 420 रूपए का आवार्ड पारित किया गया है।जिला मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत का शुभांरभ कार्यवाहन जिला न्यायाधीश श्री आरके सोनी ने किया। शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरण शामिल किए जाएं इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से समय, धन दोनो की बचत होती है और आपसी विवाद में सामंजस्य होता है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया मेें लोक अदालत का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि एक ही दिन में हजारो की तादाद में आम सहमति से निर्णय पारित होते है जो लोक अदालत की महत्वता को रेखांकित करते है। उन्होंने बताया कि जिन प्रकरणों में पुलिस के माध्यम से कार्यवाही सम्पादित की जानी थी उन प्रकरणों मंे शत प्रतिशत प्रयास किए गए है। यही कारण है कि करीब छह हजार दांडिक प्रकरण पहली बार शामिल किए गए है। प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय एवं कार्यवाहक जिला न्यायाधीश श्री आरके सोनी ने कहा कि दिन प्रतिदिन लोक अदालतो का महत्व बढ़ता जा रहा है। लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों में किसी भी प्रकार की अपील नही की जा सकती है। लोक अदालत में आम सहमति से होने वाले निर्णय सर्वमान्य होते है। ऐसे प्रकरण जो न्यायालयों में विचाराधीन थे और उन प्रकरणों में आम सहमति से लोक अदालत में निर्णय लिए गए है उनकी फीस लौटायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत निर्णय का सुगम और सरल माध्यम है। नेशनल लोक अदालत में आज शामिल जिन प्रकरणों में आम सहमति से निर्णय लिया गया उन प्रकरणों के दोनो पक्षकारों को वन विभाग के माध्यम से पौधे प्रदाय किए गए ताकि वे पौधे की देखभाल करते हुए सदैव लोक अदालत के निर्णय को साक्षी माने और सदैव समाज में समरसता का मार्ग सशक्त करें। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में कुल 56 हजार 601 प्रकरणों में से 33 हजार 328 प्रकरणों में आम सहमति से निर्णय पारित करते हुए नौ करोड़ 65 लाख 93 हजार 420 के आवार्ड पारित किए गए है। विभागवार निराकृत प्रकरणों में राजस्व के 21 हजार 924, ऊर्जा विभाग के लंबित 172, प्रीलिटिगेशन के 1312, एमएसीटी के 51, परक्राम्य लिखत अधिनियम धारा-138 के 110 तथा बैंक, बीएसएनएल, नगरपालिका के आठ सौ प्रकरण में आम सहमति से निर्णय पारित किया गया है। जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का संचालन सीजे श्री आलोक मिश्रा ने किया और आभार चतुर्थ सीजे श्रीमती नेहा बंसल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर न्यायाधीशगणों के अलावा अधिवक्तागण, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, नोड्ल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थे। 

गंगा आरती देख अभिभूत हुए शिन्जो

$
0
0
shinzo-overwhelmed-to-see-ganga-aarti
वाराणसी, 12 दिसम्बर,  वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शनिवार को गंगा आरती कुछ ज्यादा ही भव्य नजर आयी । ऐसा होता भी क्यों न, जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे देश की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में गंगा की महा आरती के अद्भुत, अलौकिक पलों के साक्षी बनने के लिए दशाश्वमेध घाट पधारे थे। दशाश्वमेधधाट पहंचने पर श्री मोदी और श्री शिन्जो ने बड़े ही आत्मीय भाव से काशीवासियों का अभिवादन किया। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच बड़ी तादाद में लोग उनकी झलक पाने को पहले से जुटे थे। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दशाश्वमेध घाट में अतिविशिष्ट अतिथियों की काफी गहमागहमी थी। दोनों प्रधानमंत्रियों ने पहले गंगा पूजन किया और अपने अपने देशों की समृद्धि की मंगल कामना की। बाद में दोनों ने घाट पर बनाये गये अजीमुश्शान मंच पर बैठकर गंगा आरती का अवलोकन किया। लाइट और साउंड से आरती को भव्यतम रूप दिया गया था।

गंगा आरती देख सुन कर अभिभूत श्री शिंजो मंत्रमुग्ध हो गये और शब्दों का अर्थ नहीं जानते हुये भी उनके हाथ कुर्सी के हत्थे पर थिरकने लगे । दोनों प्रधानमंत्रियों ने सेल्फी लीं ओर इन तस्वीरों को तत्काल ट्वीट किया गया। गौरतलब है कि गोधूलि बेला में काशी के दशाश्वमेघ घाट पर रोजाना होने वाली गंगा आरती अद्भुत होती है। आरती के लिये घाट की सीढ़ियों पर विशेष तौर से चबूतरो का निर्माण कराया गया था । चबूतरों पर प्रशिक्षित पण्डों द्वारा घण्टा-घड़ियाल एवं शंखों के ध्वनि के साथ गंगा की आरती एक साथ सम्पन्न की जाती है। इन पण्डों की समयबद्धता इतनी सटीक होती है कि आरती, पुष्प वर्षा एवं अन्य क्रिया एक समय में एक साथ होता है। खूबी यह होती है कि हर पात्र में 108 दीप होते हैं। इस मनोरम दृश्य का आनन्द लेने एवं आरती में सहभागी बनने के लिये देशी-विदेशी सैलानी एवं स्थानीय लोगों का आगमन घाट पर होता है। दर्शक घाट की सीढ़ियों एवं नौकाओं से इस आराधना का साक्षी बनने के लिये उत्सुक रहते हैं।

इसके पहले, जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम चार बजकर 22 मिनट पर बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया । इस मौके पर श्री यादव ने दोनों प्रधानमंत्रियों को शाल एवं पुष्प गुच्छ भेट किया। श्री शिन्जो ने बड़े ही अदब के साथ सिर झुकाकर सबको धन्यवाद दिया । देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी कहलाने वाली काशी के हवाई अड्डे पर नामचीन शहनाई वादको, कथक नृत्यांगनाओं और बौद्ध भिक्षुओ द्धारा अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से अगवानी की गई। इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने भी श्री शिन्जों और श्री मोदी को शाल भेंट किया। दोनों प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर पहले से ही स्टार्ट कारों पर सवार हो गये। रेंज रोवर्स, ऑडी, लैंड क्रूजर, बीएमडब्ल्यू और मर्सडीज सरीखी करीब 50 लग्जरी कारों का काफिला नदेसर इलाके में स्थित गेटवे होटल के लिए रवाना हुआ । होटल तक की करीब 22 किमी की सडक के दोनों ओर भारत तथा जापान का झंडा लिए खडे स्कूली बच्चों ने हाथ हिलाकर दोनों प्रधानमंत्रियों का पुरजोशी से स्वागत किया।
होटल में करीब 30 मिनट ठहरने के बाद वे द्वादश ज्योर्तिलिंगों में शुमार किये जाने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित दशाश्वमेधधाट पहुंचे। गंगा आरती का अवलोकन करने के बाद श्री मोदी द्वारा श्री शिन्जो के सम्मान में दिये जा रहे रात्रिभोज के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों का रात करीब साढे आठ बजे दिल्ली वापस लौट जाने का कार्यक्रम है। 

पेरिस समझौता:अब खत्म होगी जीवाश्म पर निर्भरता

$
0
0
paris-agreement-now-will-eliminate-dependence-on-fossil
पेरिस 12 दिसंबर, जलवायु परिवर्तन के कारण पूरी दुनिया पर छाये संकट को देखते हुए इसके समाधान के लिए साझा कदम उठाने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र की पहल से फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित सम्मेलन में वार्ताकारों ने समझौते का मसौदा तैयार कर लिया है। फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेन फाबियस ने आज पेरिस सम्मेलन में वैश्विक समझौते को पेश किया, जिस पर संयुक्त राष्ट्र के करीब 200 सदस्य राष्ट्र भारतीय समयानुसार रात करीब आठ बजे इस पर अपनी रजामंदी देंगे। अगर इस मसौदे पर सभी देशों की सहमति बन जाती है तो दो दशक से अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा, जब सभी अमीर और गरीब देश ग्रीनहाऊस के उत्सर्जन पर लगाम लगाने के प्रयास के लिए उठाये जाने वाले साझे कदम के लिए तैयार होंगे। इस मसौदे तक पहुंचने के लिए संयुक्त राष्ट्र को चार साल का लंबा समय लगा। 

पेरिस के बाहरी इलाके में स्थित आयोजन स्थल के मुख्य हॉल में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओल्लांद,अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी सहित माैजूद विभिन्न देशों के हजारों अधिकारियों से कहा,“ इतिहास के प्रति हमारी गहरी जिम्मेदारी है। अगर हम असफल हुए तो हम इस उम्मीद को दोबारा जगा नहीं सकते। हमारी आने वाली पीढी हमें इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी।” श्री फैबियस ने इस समझौते को महत्वाकांक्षी और संतुलित बताते हुए कहा कि यह दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित होगा। श्री ओल्लांद ने हालांकि यह भी संकेत दिया कि यह समझाैता सभी देशों के अनुकूल होगा। उन्होंने सभी देशों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे साझा जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस समझौते पर विचार करें।

वाजपेयी और मोदी देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री : जेटली

$
0
0
vajpayee-and-modi-country-s-best-prime-minister-jaitley
नयी दिल्ली 12 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताते हुये आज कहा कि कांग्रेस वंशवाद की राजनीति के अलावा किसी और की सत्ता को स्वीकार ही नहीं कर सकती। श्री जेटली ने ‘एजेंडा आज तक ’ कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस पिछले पांच दिनों से हर दिन नया मुद्दा उठाकर संसद काे चलने नहीं दे रही है जबकि उसका असली मुद्दा कुछ और ही है। देश में 60 वर्षाें तक राज करने और इस दौरान अधिकांश समय तक एक ही परिवार के हाथ में सत्ता रहने से वंशवाद की राजनीति चल पडी जिसके कारण कांग्रेस किसी दूसरे दल की सत्ता को स्वीकार ही नहीं करती है। 

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार का कोई लेना नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख के पद पर चार महीने पहले नियुक्ति हुयी थी लेकिन अब तक निदेशालय ने इस मामले की फाइल भी नहीं खोली है। कर का जो मामला होगा उसे आयकर विभाग देखेगा ।इस मामले को एक व्यक्ति ने अदालत में चुनौती दी थी और निचली अदालत ने इस पर समन जारी किया।समन जारी किए जाने को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी लेकिन न्यायालय ने इसे उचित ठहराया।अब इसके दो ही उपाय हैं या तो निचली अदालत की कार्रवाई का सामना किया जाए अथवा उच्चतम न्यायालय में इसे चुनौती दी जाये। 

वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। हर दिन नये मुद्दे को उठाकर संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जा रही है और मानसून सत्र जैसे हालात बनाए जा रहे हैं जबकि उच्च न्यायालय का निर्णय के आने से पहले संसद सुचारू तरीके से चल रही थी। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सरकार की ओर से कोई कार्रवाई हुयी हो तो उस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। मानूसन सत्र के दौरान कुछ मुख्यमंत्रियों और एक केन्द्रीय मंत्री को लेकर पूरे सत्र को नहीं चलने दिया गया अौर अंत में आकर जब इस मुद्दे पर चर्चा हुयी और सबकुछ साफ हो गया तो सत्र की अवधि ही समाप्त होगी। यह सत्र भी उसी दिशा में जा रहा है।

भारत में निवेश के माकूल माहौल का जापान फायदा उठाएगा : प्रणव

$
0
0
japan-will-take-advantage-of-the-favorable-investment-climate-in-india-pranab
नयी दिल्ली 12 दिसम्बर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि भारत की मौजूदा विकास दर निवेश के लिए माकूल है और उन्हें उम्मीद है कि जापान इस मौके का फायदा उठाएगा। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलने आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे का स्वागत करते हुए कहा कि जापान के साथ अपने संबंधों को भारत विशेष स्थान देता है, साथ ही उसे अपना एक रणनीतिक साझेदार भी मानता है। 

उन्होंने कहा कि भारत की विकास दर के मद्देनजर यहां निवेश के लिए माकूल माहौल है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जापान इस मौके का फायदा जरूर उठाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकार-दर-सरकारों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास किये हैं। भारत के बुनियादी संरचना के विकास में जापान प्रमुख साझीदार रहा है। श्री आबे ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने में श्री मुखर्जी के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग काफी महत्वपूर्ण पहलू है।

टर्निंग पिचों पर बल्लेबाजी में सुधार की जरुरत : रवि शास्त्री

$
0
0
india-need-improvement-on-turning-pitch-ravi-shahstri
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर, टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने भारत की मेजबानी में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मिली जीत के बावजूद शनिवार को कहा कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों को टर्निंग पिचों पर स्पिनरों का सामना करने के लिये अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है। भारत ने वनडे और ट्वंटी-20 सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 के अंतर से हराया था। शास्त्री ने बीसीसीआई टीवी से कहा, “भारतीय टीम में समस्या यह है कि हमारे खिलाड़ी ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन यह उनकी गलती नहीं है। कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहता है और इसलिये टर्निंग पिचों पर बल्लेबाजों को स्पिन का सामना करने के लिये काफी सुधार की जरुरत है।” पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “टीम के खिलाड़ियों ने पिछले दो वर्षाें के दौरान विदेशों में क्रिकेट खेला लेकिन जब वे स्वदेश वापस लौटे तो यही पिच उन्हें विदेशी लगने लगी जबकि इसी पिच पर वे खेलकर बड़े हुए हैं। लेकिन यह सबक है।” उन्होंने तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे की जमकर तारीफ की। 

उन्होंने कहा, “रहाणे को देखो। पहले टेस्ट में वह एक बार रक्षात्मक खेलते हुए और दूसरी बार आक्रामक शॉट खेलते हुए आउट हुआ लेकिन आपने दिल्ली में उन्हें खेलते हुये देखा। दिल्ली टेस्ट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और रक्षात्मक तथा आक्रामक दोनों तरह का प्रदर्शन किया।”  टीम इंडिया के निदेशक ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, ओपनर शिखर धवन, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, टीम इंडिया में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी तारीफ की। इस मौके पर वह युवा टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करने से भी नहीं चूके। शास्त्री ने कहा, “नौ दिसंबर 2014 को युवा खिलाड़ी विराट ने पहली बार एडीलेड में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली। एक साल बाद मैं कह सकता हूं कि वह टीम के ‘लीडर’ हैं और टीम के हर विभाग में सक्रिय है। वह सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं। कप्तान और खिलाड़ियों के बीच भरोसा होना बेहद जरुरी है” 

भारत-जापान के बीच परमाणु सहयोग, बुलेट ट्रेन सहित 16 समझौते

$
0
0
16-agreements-between-india-and-japan-including-nuclear-cooperation-and-bullet-trains
नयी दिल्ली, 12 दिसम्बर, भारत और जापान ने अपने रिश्तों को नयी ऊंचाई देते हुए आज परमाणु सहयोग, रक्षा क्षेत्र तथा बुलेट ट्रेन परियोजना समेत 16 करारों पर हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच शिखर बैठक के दौरान 12 अरब डॉलर के भारत-जापान मेक इन इंडिया कोष बनाये जाने पर भी सहमति हुई। दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। श्री मोदी ने इस एमओयू को परस्पर विश्वास और रणनीतिक भागीदारी का एक नया प्रतीक बताते हुए कहा कि दोनों देशों ने अपनी सहयात्रा में नयी ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा, “दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग को लेकर हुआ करार केवल व्यावसायिक और स्वच्छ ऊर्जा का समझौता नहीं है, बल्कि यह शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दुनिया के लिए परस्पर विश्वास एवं रणनीतिक भागीदारी के नये मुकाम का प्रतीक है।’’ 

भारत और जापान के बीच बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी करार हुए। यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। करार के तहत बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान भारत को कुल 12 अरब डॉलर यानी करीब 80,400 करोड़ रुपये का कर्ज देगा। जापान की ओर से यह कर्ज 0.1 प्रतिशत की ब्याज दर पर 50 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा। इस पर पहले 15 साल तक कोई ब्याज नहीं चुकाना होगा। जापान बुलेट ट्रेन के लिए भारत को चरणबद्ध तरीके से प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी करेगा। श्री मोदी ने इसे एक ऐतिहासिक समझौता बताते हुए कहा कि इससे भारतीय रेलवे में क्रांति आएगी। उन्होंने कहा, ‘गति, भरोसे और सुरक्षा की दृष्टि के लिए मशहूर जापान की शिन्कान्सेन कंपनी के माध्यम से मुंबई-अहमदबाद रेलखंड पर हाईस्पीड रेल चलाने का फैसला कम ऐतिहासिक नहीं है।” मालाबार क्षेत्र में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच होने वाले युद्धअभ्यास में जापान के नियमित रूप से हिस्सा लेने के बारे में भी समझौते पर हस्ताक्षर हुए। मालाबार सैन्यअभ्यास एक साल के अंतर पर होता है। गत अक्टूबर में बंगाल की खाड़ी में हुए इस अभ्यास में जापानी नौसेना ने भी हिस्सा लिया था। इस अभ्यास के माध्यम से दोनों नौसेनाओं की क्षमता बढ़ेगी और वे हिन्द प्रशांत क्षेत्र में समुद्री चुनौतियों से मजबूती से निपट सकेंगे। 

श्री मोदी और श्री आबे ने सुरक्षा तथा रक्षा क्षेत्र में संवाद बढ़ाने तथा आदान-प्रदान कार्यक्रमों को ‘टू प्लस टू डायलॉग, रक्षा नीति संवाद , सैन्य संपर्क और तटरक्षक बलों के बीच सहयोग तथा संपर्क के जरिये आगे बढ़ाने की भी प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने वायु सेनाओं के स्तर पर वार्ता शुरू करने के निर्णय का भी स्वागत किया। भारत और अमेरिकी नौसेनाओं के बीच मालाबार अभ्यास श्रृंखला 1992 से चल रही है। इस अभ्यास में नौसेना विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ विमानवाहक पोतों से युद्ध अभ्यास भी करती है। भारत और जापान ने रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग का भी समझौता किया है। इसके तहत रक्षा तथा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों एक दूसरे को रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने के साथ साथ संयुक्त शोध, विकास और उत्पादन परियोजनाओं में हिस्सेदारी करेंगे। दोनों देशों ने एक दूसरे के कानूनों के तहत गोपनीय सैन्य जानकारी को बनाये रखने का समझौता भी किया। दोनों देशों के बीच परमाणु सहयोग पर एमओयू के अलावा दूसरे जिन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए उनमें दोहरे कराधान वर्जन संधि (डीटीएए), सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समझौते को लेकर अभिरुचि पत्र, दोनों देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच समन्वय बढ़ाने तथा केरल में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से सहमति ज्ञापन आदि महत्वपूर्ण हैं। 

भारत-प्रशांत क्षेत्र तथा दुनिया में शांति एवं समृद्धि के लिए विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को लेकर ‘भारत-जापान दृष्टिकोण 2025’ पर एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया। विजन 20125 के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए दोनों देशों ने एक व्यापक एवं ठोस मध्यम एवं दीर्घकालिक कार्ययोजना बनाने का फैसला किया है। बाद में, एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान परमाणु विदेश सचिव एस. जयशंकर ने परमाणु सहयोग करार के बारे में स्पष्ट किया कि परमाणु सहयोग की तकनीकी बारीकियों का निर्धारण करने और जरूरी आंतरिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। हालांकि उन्होंने समझौते के हस्ताक्षर के लिए कोई समय सीमा बताने से इन्कार कर दिया। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) से अलग रहने के बावजूद भारत के परमाणु कार्यक्रम के प्रति दुनिया का विश्वास कायम है और एनपीटी का असर भारत एवं जापान के परमाणु सहयोग समझौते पर कतई नहीं पड़ेगा। 

भारत की ऊर्जा जरुरतों को पूरा करेगी तापी परियोजना: अंसारी

$
0
0
tapi-project-would-meet-the-energy-needs-of-india-ansari
अशबागात, 12 दिसंबर, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी आज कहा कि दस अरब डॉलर की महत्वाकांक्षी तुर्कमेनिस्तान- अफगानिस्तान- पाकिस्तान- भारत(तापी) गैस पाइप लाइन परियोजना भारत की बढ़ती ऊर्जा जरुरतों को पूरा करेगी। इस परियोजना पर काम कल से शुरु होना है। डॉ. अंसारी ने तुर्कमेनिस्तान के तटस्थता देश के तौर पर 20 वर्ष पूरे करने के मौके पर ‘तटस्थता: शांति, सुरक्षा और विकास के नाम पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग’ विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने चार देशों की इस गैस पाइपलाइन परियोजना की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा, “मैंने कल तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें भरोसा है कि यह परियोजना पूरी हो सकती है। यह क्षेत्रीय सहयोग का बड़ा विचार है, जिसका सपना हमने देखा और अब तक यह पूरा नहीं हुआ है। मैं काफी आशावादी हूं कि कल की शुरुआत के बाद यह परियोजना पूरी हो जाएगी।” टीएपीआई पाइपलाइन के जरिये एक दिन में नौ करोड़ स्टेंडर्ड घन मीटर गैस का परिवहन किया जा सकेगा। इस पाइप लाइन के जरिये भारत और पाकिस्तान प्रत्येक को तीन करोड 80 लाख स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस तथा शेष मात्रा अफगानिस्तान को आपूर्ति की जायेगी। 1800 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन परियोजना का निर्माण कार्य तुर्कमेनिस्तान की सरकारी कंपनी तुर्कमेंगज करेगी। इस परियोजना के निर्माण के लिये वर्ष 2018 तक का लक्ष्य रखा गया है।

डॉ. अंसारी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए तुर्कमेनिस्तान की तटस्थता की नीति की प्रशंसा की जोकि मध्य एशियाई क्षेत्र में शांति और सहयोग की बात करती है। उन्होंने कहा कि तापी परियोजना तुर्कमेनिस्तान की तटस्थता की धारणा पर ही आधारित है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आज सुबह हुई संक्षिप्त मुलाकात पर डॉ. अंसारी ने कहा कि कोई आैपचारिक बैठक नहीं हुई लेकिन हम इस सम्मेलन में साथ थे। सम्मेलन के बाद उप राष्ट्रपति अशगाबात केन्द्र गए और वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले गत जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्कमेनिस्तान के दौर पर आये थे और उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था। बाद में तुर्कमेनिस्तान की छात्राओं ने उनके सामने हिंदी गीत की प्रस्तुति दी। 

पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी गिरावट की उम्मीद

$
0
0
petrol-disel-price-may-slash-down
नयी दिल्ली 13 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में गत सप्ताह आयी 12 प्रतिशत की गिरावट तथा भारतीय बास्केट में इसके आठ फीसदी से ज्यादा गिरने के कारण तेल विपणन कंपनियाँ मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम तीन से चार रुपये तक घटा सकती हैं। तेल विपणन कंपनियाँ पेट्रोल-डीजल की कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। पिछले पखवाड़े अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर अगले 15 दिन के लिए पेट्रोल-डीजल के मूल्य निर्धारित किये जाते हैं। 

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, 26 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में भारतीय बास्केट में कच्चा तेल की औसत कीमत 41.17 डॉलर प्रति बैरल रही थी जो गुरुवार को घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी। लंदन में 30 नवंबर को ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर प्रति बैरल था जो शुक्रवार को लगभग 38 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया। हालाँकि, इस दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 0.31 प्रतिशत जरूर कमजोर हुआ है, लेकिन कच्चा तेल की गिरावट इससे कई गुणा ज्यादा है। इससे तेल विपणन कंपनियों के पास पेट्रोल तथा डीजल के दाम में कम से कम तीन से चार रुपये तक कटौती का अवसर है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 60.48 रुपये तथा डीजल 46.55 रुपये प्रति लीटर है। 

शकूर बस्ती में रेलवे के अतिक्रमण हटाने के दौरान बच्ची की मौत

$
0
0
दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में झुग्गी ढहाने के दौरान सामने आई बच्ची की मौत की खबर रहस्य बनती जा रही है. रेलवे के डीआरएम अरुण अरोड़ा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोपहर 12 बजे शुरू हुई और शाम छह बजे खत्म हो गई. जबकि बच्ची की मौत 10 बजे के आसपास हो चुकी थी. इन दोनों घटनाओं का कोई संबंध नहीं है. शनिवार को रेलवे ने अतिक्रमण बताते हुए 500 झुग्गियां ढहा दी थी, जहां लोग बीते 20-25 साल से रह रहे थे.

दिल्ली पुलिस ने कहा है की सामान शिफ्ट करते वक्त एक पोटली बच्ची के उपर गिर गई. जब घरवालों ने देखा तो उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं कर रही है. वहीं, बच्ची की नानी ने बदिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में झुग्गी ढहाने के दौरान सामने आई बच्ची की मौत की खबर रहस्य बनती जा रही है. रेलवे के डीआरएम अरुण अरोड़ा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोपहर 12 बजे शुरू हुई और शाम छह बजे खत्म हो गई. जबकि बच्ची की मौत 10 बजे के आसपास हो चुकी थी. इन दोनों घटनाओं का कोई संबंध नहीं है. शनिवार को रेलवे ने अतिक्रमण बताते हुए 500 झुग्गियां ढहा दी थी, जहां लोग बीते 20-25 साल से रह रहे थे.

दिल्ली पुलिस ने कहा है की सामान शिफ्ट करते वक्त एक पोटली बच्ची के उपर गिर गई. जब घरवालों ने देखा तो उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं कर रही है. वहीं, बच्ची की नानी ने बताया कि जिस वक्त सामान हटाने को कहा गया तब उसकी सांसें चल रही थी. बच्ची छह महीने की थी. अरोड़ा के मताबिक बस्तीवालों को 15 मार्च को नोटिस दिया गया था कि 30 सितंबर तक जगह खाली कर दें, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. 12 दिसंबर को की गई कार्रवाई के लिए पुलिस ने साथ देने की पुष्टि की थी और कार्रवाई दोपहर 12 बजे के बाद की गई. कार्रवाई शाम तक पूरी हो गई थी, इसके बाद कुछ नहीं किया गया. हालांकि बस्तीवालों का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला.

केजरीवाल ने शनिवार शाम ही बस्ती का दौरा किया और बस्तीवालों से बातचीत के बाद दो एसडीएम सस्पेंड कर दिए. बस्ती से लौटकर ट्वीट भी किया और कहा कि बस्ती ढहाने वालों को भगवान कभी माफ नहीं करेगा. रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बस्ती पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों के रहने के लिए अस्थायी इंतजाम कर रही है. कांग्रेस नेता अजय माकन भी बस्ती गए और लोगों से मुलाकात की. माकन ने सवाल उठाया कि कार्रवाई 12 घंटे तक चली, केजरीवाल ने दखल क्यों नहीं दिया. उधर, केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

आप की पूर्व सदस्य शाजिया इल्मी ने बच्ची की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा कि केजरीवाल को आरोप मढ़ने की आदत हो गई है. बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी और वह रेलवे पर आरोप मढ़ रहे हैं. एसएडीम को सस्पेंड करने से पहले उन्हें जांच करानी चाहिए थी.

अरोड़ा के मताबिक बस्तीवालों को 15 मार्च को नोटिस दिया गया था कि 30 सितंबर तक जगह खाली कर दें, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. 12 दिसंबर को की गई कार्रवाई के लिए पुलिस ने साथ देने की पुष्टि की थी और कार्रवाई दोपहर 12 बजे के बाद की गई. कार्रवाई शाम तक पूरी हो गई थी, इसके बाद कुछ नहीं किया गया. हालांकि बस्तीवालों का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला.

केजरीवाल ने शनिवार शाम ही बस्ती का दौरा किया और बस्तीवालों से बातचीत के बाद दो एसडीएम सस्पेंड कर दिए. बस्ती से लौटकर ट्वीट भी किया और कहा कि बस्ती ढहाने वालों को भगवान कभी माफ नहीं करेगा. रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बस्ती पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों के रहने के लिए अस्थायी इंतजाम कर रही है. कांग्रेस नेता अजय माकन भी बस्ती गए और लोगों से मुलाकात की. माकन ने सवाल उठाया कि कार्रवाई 12 घंटे तक चली, केजरीवाल ने दखल क्यों नहीं दिया. उधर, केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

आप की पूर्व सदस्य शाजिया इल्मी ने बच्ची की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा कि केजरीवाल को आरोप मढ़ने की आदत हो गई है. बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी और वह रेलवे पर आरोप मढ़ रहे हैं. एसएडीम को सस्पेंड करने से पहले उन्हें जांच करानी चाहिए थी.


Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images