Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

मुबंई हमले को कयामत तक साबित नहीं कर पाओगे : हाफिज सईद

$
0
0
india-can-not-prov-my-role-in-mumbai-attacks-hafiz-saeed
इस्लामाबाद,14 दिसंबर, आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख और 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने एक बार फीर से भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए कहा है कि मुंबई हमले को कयामत तक साबित नहीं कर पाओगे। सईद का यह बयान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे के बाद आया है। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले को सात साल हो गये और अब साबित नहीं कर पाए तो कयामत तक भी इसे साबित नहीं पाओगे। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड ने सईद ने एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट की है जिसमें उसने कहा,“पाकिस्तान सरकार तो कुछ नहीं कहा, लेेकिन सुषमा को जवाब मैं देता हूं, तुम मुंबई हमले को सात साल तक साबित नहीं कर सके, कयामत तक इंशा अल्लाह साबित नहीं कर सकते।” 

सईद ने एक और ट्वीट कर कहा कि भारत मुंबई हमले का सबूत देने में नाकाम रहा है। वहीं दूसरी ओर मोदी ने खुद ही 1971 को सबसे खतरनाक आतंकवाद के रुप में स्वीकार किया है। इससे पहले उसने पेरिस में जलवायु परिवर्तन के दारौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुलाकात को लेकर पाक पीएम की जमकर खिंचाई की है। उन्होंने कहा,“ पेरिस में नवाज शरीफ को नरेंद्र मोदी के साथ गर्मजोशी से नहीं मिलना चाहिये था।” जमात-उद-दावा के प्रमुख सईद ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ कोई व्यापार नहीं ,कोई क्रिकेट नहीं और कोई बातचीत नहीं करना चाहिए। हाफिज सईद का यह वीडियो और ट्वीट ऐसे समय पर आया है, जब पाकिस्तान ने सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे के समय भरोसा दिलाया है कि वह जमात उद दावा के किसी आयोजन के प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं देगा।

संसद के अंदर हंगामा स्वीकार्य नहीं : राष्ट्रपति

$
0
0
uproar-in-parliament-not-acceptable-pranab
कोलकाता,14 दिसंबर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद के अंदर विपक्ष द्वारा जारी हंगामे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संसद के अंदर बहस के माध्यम से कामकाज करना चाहिए न की इसमें व्यवधान पैदा करना चाहिए। उन्होंने कहा,“ संसद के अंदर लगातार व्यवधान पैदा करना स्वीकार्य नहीं है। व्यवधान पैदा करने के लिए कई और अन्य जगह है।” श्री मुखर्जी ने यहां कोलकाता विश्वविद्यालय के शताब्दी हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,“मैंने हमेशा से यह कहा है कि संसद की कार्यवाही के लिए तीन डी डिबेट (बहस), डिसेंट (मतभेद) और डिसीजन (निर्णय) के अनुसार कार्यवाही करना चाहिये।” 

उन्होंने कहा कि इस तरह के लगातार हो रहे हंगामें से कुछ भी हासिल नहीं की जा सकती है। राष्ट्रपति ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा,“ बचपन में मेरे शिक्षक ने मुझे बताया था कि लोकतंत्र में इस तीन डी डिबेट (बहस), डिसेंट (मतभेद) और डिसीजन (निर्णय) का बहुत महत्व है। उसके बाद मैंने कभी भी चौथा डी डिस्रप्शन (व्यवधान, हंगामा) नहीं सुना।” उन्होंने भारत-जापान असैन्य परमाणु समझौते पर भी प्रसन्नतास जाहिर की और कहा कि हम पहले भी अमेरिका और रूस के साथ उनके विदेश मंत्री के कार्यकाल के दौरान असैनय परमाणु सहयोग समझौत पर हस्ताक्षर कर चुके है।

झुग्गियों को हटाना आपराधिक कृत्य: मालीवाल

$
0
0
remove-slams-is-crime-maliwal
नयी दिल्ली , 13 दिसंबर, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने राजधानी के शकूरबस्ती इलाके में रेलवे द्वारा 500 झुग्गियों को हटाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक आपराधिक कृत्य करार दिया है।  उन्होंने कहा कि झुग्गियों को हटाने से पांच हजार से भी अधिक महिलाएं एवं लड़कियां बेघर हो गई है और यह सब पुुरुषों द्वारा किये गये आपराधिक कृत्य के कारण हुआ है। मालीवाल ने ट्वीट करके कहा,“ मैंने शकूरबस्ती इलाके का दौरा किया। झुग्गियों को हटाने से यहां पांच हजार से भी अधिक महिलाएं एवं लड़कियां बेघर हो गई है। झुग्गियों को हटाने के दौरान लोगों से उनके छत बनाने का सामान प्लास्टिक सीट तक छीन लिया गया है।” 

उन्होंने झुग्गीवासियों के लिए वैकल्पिक जगह का इंतजाम किये बिना उनकी झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई पर सवाल खड़ा उठाते हुए कहा कि डीसीडब्ल्यू उनकी हालत का पता लगाने के लिए अन्य प्रभावित बच्चों के बयान दर्ज करवा रही है। रेलवे प्रशासन ने कल शकूर बस्ती में करीब 500 झुग्गियों को हटाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि झुग्गियों को हटाने से बेघर हुए एक बच्चे की मौत ठंड के कारण हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया, “इस कड़कड़ाती ठंड में रेलवे के अधिकारियों ने झुग्गियों को हटाने का काम किया जिससे एक बच्चे की मौत हो गयी। भगवान उन्हें माफ नहीं करेगा।” 

असम के बारपेटा में RSS ने मुझे मंदिर में घुसने से रोकाः राहुल

$
0
0
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि हाल की उनकी असम यात्रा के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बारपेटा में एक मंदिर में प्रवेश करने से रोका। राहुल ने कहा कि यह भाजपा की राजनीति का तरीका है जो ‘अस्वीकार्य’ है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कोल्लम में एक कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को नहीं बुलाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राज्य के लोगों का आपमान है। इस कार्यक्रम में मोदी हिस्सा ले रहे हैं। संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन करने के बाद राहुल ने संवाददाताओं से बातचीत में पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का विषय भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘ जब मैं असम गया था तब मैं बारपेटा जिले में एक मंदिर में जाना चाहता था। मंदिर के पास आरएसएस के लोगों ने मुझे प्रवेश करने से रोका। इस तरह से भाजपा काम करती है।’ राहुल ने कहा कि उन्होंने महिला को मेरे सामने खड़ा कर दिया और कहा कि मैं मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता। ‘वो मुझे रोकने वाले कौन होते हैं। ’

शुक्रवार को बारपेटा की यात्रा करने वाले राहुल गांधी ने कहा कि वह बाद में शाम को फिर मंदिर गए तब तक आरएसएस कार्यकर्ता वहां से जा चुके थे। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कल आरोप लगाया था कि भाजपा और आएसएस ने बारपेटा में राहुल को प्रवेश नहीं करने देने की साजिश रची है। चांडी के मुद्दे पर राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने (पीएम) हमारे मुख्यमंत्री को समारोह में जाने से रोका।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘ केरल के मुख्यमंत्री राज्य के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मुख्यमंत्री राज्य के लोगों की आवाज होते हैं और प्रधानमंत्री ने उस आवाज का अपमान किसा। यह हमें स्वीकार्य नहीं है।’ उल्लेखनीय है कि इस बारे में पिछले सप्ताह उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब पिछड़े इझावा समुदाय के संगठन एसएनडीपी ने कोल्लम में पूर्व मुख्यमंत्री आर शंकर की प्रतिमा के अनावरण करने से संबंधित समारोह में शामिल होने वालों की सूची में चांडी का नाम नहीं शामिल किया था। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शिरकत करनी है।

चांडी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वह इससे काफी दुखी हैं। पंजाब के मुद्दे को उठाते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि राज्य में निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। पंजाब की अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार को निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप सब लोगों को पता है कि पंजाब में क्या हो रहा है। निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। यह पूरी तरह व्यवस्था से बाहर चला गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को अपने काम करने का तरीका बदलना होगा। उन्होंने कहरा कि केरल में जो हुआ वह लोगों को स्वीकार्य नहीं है, पंजाब में जो हो रहा है, वह लोगों को स्वीकार्य नहीं है, असम में जो हुआ , वह भी लोगों को स्वीकार नहीं है।

कल से होगा चुनाव में कालेधन को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

$
0
0
भारत समेत दक्षिण एशिया के सभी देशों में चुनाव में काले धन के बढ़ते अंधाधुंध इस्तेमाल को रोकने के लिए कल से यहां दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विश्व में चुनाव में काले धन के खिलाफ 20 सालों से मुहिम चलाने वाली संस्था “अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव सहायता” (आइडिया) तथा “अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्था” (आईआईडीएम) द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में भारत,पाक, बंगलादेश, भूटान, मलेशिया समेत कई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जहां चुनाव में काले धन के इस्तेमाल ने लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर दिया है। 

सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के अलावा देश की छह राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों को भी आमंत्रित किया गया है। आइडिया के महासचिव एवं बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री वाइस लेटरमे एवं एशिया क्षेत्र की निदेशक लीना तमांग तथा चुनाव आयोग के महानिदेशक सुदीप जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस सम्मेलन की जानकारी दी। यह पहला मौका है जब भारत में इस विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के अंत में एक घोषणा पत्र भी जारी किया जायेगा।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 दिसम्बर)

$
0
0
पीडि़त किसानों को राहत राशि का भुगतान सीधे समितियों से 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक में बताया कि जिले के पीडि़त किसानों को राहत राशि के भुगतान हेतु बैंको का चक्कर ना लगाना पडे़ इसके लिए जिले में नवीन व्यवस्था की गई है। जिसके तहत जिन किसानों के खाते काॅ-आपरेटिव बैंक में है उन किसानों के लिए उनकी समितियों के माध्यम से राहत राशि भुगतान की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि ऐसे कृषक जिनके बैंक खाते राष्ट्रीयकृत बैंको में है उन्हें राहत राशि के चेक काॅ-आपरेटिव बैंक से प्रदाय किए जा रहे है।  

प्रदर्शन
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि पीडि़त किसानों की सूची मय राहत राशि स्वीकृति की जानकारी अब पंचायत भवनों में भी चस्पा की जाएगी ताकि पंचायतवार पीडि़त किसानों को राहत राशि की जानकारी त्वरित प्राप्त हो सकें और वे संबंधित सहकारिता समितियों में पहुंचकर राशि प्राप्त कर सकें। टीएल बैठक में खाद, बीज, शौचालय निर्माण, आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र और हरित क्रांति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि शासन द्वारा आरबीसी के प्रावधानो में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार अब नदी, तालाब में नहाते वक्त यदि किसी की मृत्यु डूबने से होती है तो मृतक के निकटतम परिजन को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। 

फालोअप
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन ग्रामों का मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायको, कमिश्नर और स्वंय के द्वारा भ्रमण किया गया है उन ग्रामों की प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु आवेदन संबंधित विभागों को प्रेषित किए गए है जिस पर वे समय सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करंे। ऐसे विषय जिन पर जिला स्तर पर कार्यवाही संभव नही है उन मामलों को स्पष्ट रेखांकित करते हुए विभागाध्यक्ष से अद्र्व-शासकीय पत्र के माध्यम से पत्राचार किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने अधिकारियों से कहा कि वे पूर्व उल्लेखितों के द्वारा जिन ग्रामों का भ्रमण किया गया है वहां फालोअप संबंधी जानकारियां अधीनस्थ अमले से संग्रहित करते रहे।  बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक मेें अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, निकायों के अधिकारी एवं  जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

भारमुक्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज बासौदा एसडीएम आईएएस श्री चंद्रमोहन ठाकुर को भारमुक्त के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि श्री ठाकुर का स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर हो जाने के फलस्वरूप नवीन पदस्थापना स्थल पर उपस्थित होने हेतु कलेक्टर द्वारा आज भारमुक्त किया गया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि आगामी आदेश पर्यन्त तक कुरवाई एसडीएम सुश्री तृप्ति श्रीवास्तव बासौदा अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में श्री चन्द्रमोहन ठाकुर को आज भारमुक्त होने के उपरांत कलेक्टर श्री एमबी ओझा सहित अन्य अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। 

प्रवेश पत्र जारी

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2016 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके है कि जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी कुमार ने बताया कि प्रवेश पत्र संबंधित विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किए जा चुके है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बीईओ, संकुल प्राचार्य अथवा संबंधित विद्यालय से प्राप्त कर सकते है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रवेश पत्र प्राप्त नही होते है तो वे 31 दिसम्बर को जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में उपस्थित होकर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।

कार्यशाला बुधवार को 

राष्ट्रीय पल्स पोलियो के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 दिसम्बर बुधवार को किया गया है कि जानकारी देेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। उक्त कार्यशाला में समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, टीकाकरण के नोड्ल अधिकारी, कम्यूनिटी मोबिलाईजर सहित अन्य को उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

जागरूकता कार्यक्रम

जिले की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर 15 से 23 दिसम्बर तक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं विकास पर आधारित योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन आंगनबाडी के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा ततसंबंध में आज कैलेण्डर जारी किया गया है जिसमें जागरूकता कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को प्रसारित किए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने जिले में आंगनबाडी स्तर पर जागरूकता लाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा अनुसार पहले दिन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर रैली एवं जन्म दिवस का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता, तीसरे दिन आंगनबाडी केन्द्रो की साफ-सफाई, मरम्मत व सजावट संबंधी कार्य सम्पादित किए जाएंगे। जागरूकता के तहत 18 दिसम्बर को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पांचवे दिन खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 21 दिसम्बर को आंगनबाडी किचिन गार्डन उन्नयन के संबंध में, 22 को किशोरी मेला तथा अंतिम दिन 23 दिसम्बर को स्नेह सरोकार सम्मेलनों का आयोजन प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा।

युवा उत्सव का आयोजन 16 को

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 दिसम्बर को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में स्टेडियम परिसर में प्रातः नौ बजे से किया गया है। जिला स्तरीय युवा उत्सव में 15 से 35 आयु वर्ग के युवक-युवतियां भाग ले सकते है। जिन विधाओं में उत्सव का आयोजन, प्रतियोगिता आयोजित की गई है तदानुसार लोकनृत्य, सामूहिक लोक गीत, शास्त्रीय संगीत, हिन्दुस्तानी, कर्नाटक शास्त्रीय नृत्य मणिपुरी, ओडीसी नृत्य, कथक नृत्य, भरत नाट्यम, कुचीपुडी नृत्य, वाद्य यंत्र, सितार, बांसुरी, गिटार, मृदंग वीणा, तबला, हारमोनियम, लाईट एकांकी, नाटक व वक्रत्व कला के कलाकार भाग लेंगे। चयनित दल संभाग स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। इच्छुक कलाकार अपने आवेदन, पासपोर्ट साइज की फोटो, आयु प्रमाण पत्र 15 दिसम्बर तक जमा कर सकते है। ततसंबंध मंें अन्य जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 दिसम्बर)

$
0
0
मतदाता जागरूकता के लिये बैठक हुई आयोजित
  • नगर के व्यापारी तथा गैस एजेन्सी धारक करेंगे जागरूकता का कार्य 

22 दिसम्बर 2015 को सीहोर नगर पालिका के लिये आम निर्वाचन 2015 में मतदाताओ को जागरूक करने के साथ-साथ अधिक से अधिक मतदान करने के लिये दिनांक 14.12.2015 को श्री आर0आर0भोसंले, अपर कलेक्टर एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिको, किराना व्यापारी संघ, सीमेन्ट एंव लोहा व्यापारी सघं, कपड़ा व्यापारी संघ, ग्रेड मर्चेन्ट एसोसिएशन, गल्ला मंडी व्यापारी सघं, गैस व्यापारी संघ, केरोसीन व्यापारी संघ, शास0उचित मूल्य दुकानदार संघ एंव पेट्रोल डीजल विक्रेता संघ के प्रतिनिधियो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारी श्री सुरेन्द्र जैन जिला आपूर्ति अधिकारी, श्री सुनील शर्मा उप,सचां एंव सामाजिक न्याय सीहोर,श्री जी0एस0रघुवंशी, एंव व्यापारी संघठन के सदस्य अशोक जैन, वीरेन्द्र जैन, सुनील मोदी, आर0पी0उपाध्याय, अजय खण्डेलवाल, हरीश राठौर, के0एल0 माहेश्वरी, ए0जे0बग्गा,सज्जाद हुसैन, आशिक अली,मु0उल्फत अली, संजय शाह, राकेश शर्मा,राजेश, नितिन,एंव समस्त शास0उचित0मूल्य उपभोक्ता भंडार सीहोर उपस्थित हुऐं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा सभी को संबोधित करते हुयें बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान लक्षित मतदाताओं को ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ ;ैम्छैम्द्ध के माध्यम से निर्वाचन एवं निर्वाचन के महत्व से जागरूक किया जाना है। जिसके लिये सभी व्यापारी बंधु अपने अपने प्रतिष्ठान पर फ्लैक्स लगाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें। सभी व्यापारी उनके संपर्क में आने वाले क्रेताओं से भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें। मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये इलेक्ट्रानिक साधनों यथा मोबाईल मेसेज, व्हाटसेएप पर भी पारदर्शिता पूर्वक उपयोग करेगें। उपस्थित गैस एजेंसी/पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया कि बिल के पीछे ‘‘मतदान अवश्य करे मतदान आपका अधिकार है कि‘‘ सील लगायेगें ओर अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करेगें। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओ सें दिनांक 22.12.2015 को मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की है।

आष्टा के ग्राम पंचायत दरखेडा तथा ग्वाली के तत्कालीन सचिव हुये निलंबित
  • लापरवाही पर ग्राम पंचायत करमनखेडी, जीवापुर महोडिया, तथा भंवरीकंला सचिव को शोकाज नोटिस

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने  लापरवाही एवं अनियमितता पाये जाने पर जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत दरखेडा, के तत्कालीन सचिव श्री नारायण सिंह ठाकुर, तथा ग्राम पंचायत ग्वाली के तत्कालीन सचिव श्री हीरालाल आंवले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही अनुशासन हीनता व लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत करमखेडी, जीवापुर महोडिया एवं भंवरीकंला के सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। यह था मामला - ग्राम पंचायत दरखेडा के तत्कालीन सचिव श्री नारायण सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत दरखेडा मे पदस्थी के दौरान की गई लापरवाही एवं अनियमितता के कारण जनपद पंचायत आष्टा मे संबद्ध किया गया था। लेकिन श्री ठाकुर द्वारा नियम मुख्यालय जनपद पंचायत आष्टा में उपस्थिति नही दी गई तथा मनमानी ढंग से कार्य किया गया वही वर्तमान मे ग्राम पंचायत अरोलियाजावर के सचिव श्री हीरालाल आंवले द्वारा ग्वाली सचिव रहते हुये मनरेगा येाजनांतर्गत कपिलधारा कूपो के निर्माण में फर्जी दस्तावेज तैयार कर शासकीय राशि 3.27 लाख का गवन किया गया जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा से प्राप्त प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जनपद पंचायत आष्टा होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी आष्टा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार निर्मल भारत अभियान अंतर्गत हितग्राहियो को राशि का भुगतान की कार्यवाही न करने, जनपद स्तर पर आयोजित बैठको मे अनुपस्थित रहने पर जीवापुर महोडिया सचिव श्री जीतेन्द्र सिंह ठाकुर तथा ग्राम पंचायत करमनखेडी सचिव श्री रामसिंह ठाकुर, को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। वही ग्राम पंचायत भवंरीकंला सचिव श्री रंजीत सिंह मालवीय द्वारा स्थानांतरण उपरांत ग्राम पंचायत करमनखेडी के अभिलेख एवं चार्ज स्थानांतरण न सौपने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

महात्मा गंाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी एवं 

  • कर्मचारी संगठन भोपाल (म0प्र0) जिला शाखा सीहोर 
  • अभद्रता एवं विसंगत पूर्ण संविदानीति को लेकर मनरेगा कर्मियो ने सौपा ज्ञापन 

sehore news
जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जैन श्री महेश परमार द्वारा एपीओ मनरेगा एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्यौपुर श्री दीनदयाल मीणा द्वारा सहायक यंत्री के साथ किये गये अभद्र व्यवहार और मारपीट के साथ संविदा कर्मियो के लिए बनी विसंगत पूर्ण संविदा नीति को लेकर प्रदेश भर मे मनरेगा अधिकारी/कर्मचारियो ने जिला मुख्यालय मे उपस्थित होकर ज्ञापन सौपा। विरोध प्रदर्शन के लिए सीहोर जिले के समस्त मनरेगा अधिकारी/कर्मचारियो ने कलेक्टर डा. सुदाम खाडे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले को मुख्यमंत्री महोदय म.प्र.शा. भोपाल के नाम का ज्ञापन सौपा। जिला मुख्यालय मे जिला मनरेगा संविदाकर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री अंकुर शर्मा, जिला सचिव श्री प्रमोद राठौर, जिला महामंत्री श्री गुलाब अहिरवार एवं शैलेन्द्र वर्मा जिला कोषाध्यक्ष श्री भारत भावसार, जिला सहसचिव श्री भूपेन्द्र राजपूत, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमति शहनाज खातून के साथ समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला स्तर से मीडिया अधिकारी, वरिष्ठ डाटा मैनेजर, आॅडिटर, लेखापाल, डाटा एन्ट्री आपरेटर, जनपद पंचायत स्तर से सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, लेखापाल, कैशियर, सहायक मानचित्रकार, उपयंत्री, कम्प्यूटर आपरेटर एवं ग्राम पंचायत स्तर से रोजगार सहायको ने उपस्थित होकर ज्ञापन सौपा।

यह रही मुख्य मांग - 
मनरेगा संघ ने अपने ज्ञापन मे जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जैन एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्यौपुर द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार एवं मारपीट को संज्ञान मे लेते हुये शासन से पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की वही म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा नई संविदा नीति मे संविदा कर्मियो के साथ पक्षपात पूर्ण तथा एकतरफा नीति की समीक्षा कर पुनः संशोधित करते हुये कर्मियो के हित मे नीति निर्धारण के लिए ज्ञापन सौपा।

संविदा कर्मियो को तुगलकी फरमान -
संविदा कर्मी संघ सीहोर के जिला अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि, म.प्र. शासन की नई संविदा नीति के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग एवं मनरेगा अंतर्गत पदस्थ समस्त संविदा कर्मियो को बिना किसी पूर्व सूचना के पद से हटा दिया जावेगा, नियमितीकरण या किसी भी मांग को लेकर संविदा कर्मी प्रदर्शन अथवा न्यायालय नही जा सकेगें। विगत 10 वर्षो से संविदा पर पदस्थ कर्मियो के लिए शासन द्वारा नियमितीकरण के लिए संविदा नीति का निर्धारण नही किया गया है वही महगाई, मकान, स्वास्थ्य, आदि भत्तो से भी वंचित रखा गया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 दिसम्बर)

$
0
0
लुट के दो आरोपी को पकडने मे मिली पुलीस को सफलता, ढाई ढाई हजार का ईनाम था दोनो पर घोषीत

jhabua news
पारा---करिब दस माह पुर्व पारा राजगड राडे पर सब्जी बेचने वाले से दात्याघाटी पर हुई लुट की वारदात के दो फरार ईनामी आरोपी मुखबिर की सुचना पर काफी मश्शकत के बाद जंगल से पुलीस को पकडने मे कामयाबी मिली । प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा पुलिस चोकी प्रभारी को शनिवार की सुबह मुखबिर से सुचना मिली की दात्याघाटी पर हुई लुट की वारदात के दो ईनामी आरोपी जंगल की पगडंडी के रास्ते घावलीया से राजगढ की ओर जारहे हे।पुलिस ने तत्काल एस डीओ पी एस पी के निर्देश मे पारा चोकी प्रभारी बी आर बघेल प्रघान आरक्षक रुपसिह भुरीया मुनेन्द्र सिह कुशवाह,आरक्षक अशोक सिह ,चन्दन सिह व दलबल सहीत घावलीया के जंगल के पगडंडी मार्ग पर घेराबंदी की व दबिश देकर काफी मश्शकत के बाद लुट के दोनो फरार अरोपी भुवान पिता दल्ला मेडा व टेटु पिता दल्ला मेडा निवासी घावलीया को पकड लिया व रविवार को अदालत मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमाड पर लिया हे।ज्ञात के की दोनो अरोपी सगे भाई हे।इस बडी सफलता पर एस पी संजय तिवारी ने पुलीस दल को बधाई दी हे।

ये थी घटना---लक्ष्मण पिता गोविंद माली निवासी राणापुर सब्जी विके्रता अपनी पीकअप से ड्रायवर संजय व साथी कान्हा के साथ शकरकंद बेचने के लिए राजगड जारहा था कि प्रातः करिब 6 बजे के लगभग दात्याघाटी मे सडक पर पत्थर रखे हुए मिले जिनको हटाने के लिए ये सभी लोग पीकअप से उतरे व पत्थर हटाने लगे तभी तिन चार लोगो इन को पत्थर मारनें लगे।जिससे लक्ष्मण व संजय के सिर व शरीर पर चोट आई व घायलो के पास से 10 हजार रुपए नकद व सोने की चेन व इन्टेक्स कम्पनी के मोबाईल की लुट की।घटना के तिन चार दिन बाद दिल्लु पिता खुमसिह मेडा ने बताया की गुमान पिता नरसिह मेडा,भुवान व टेटु मेडा तिनो ने मिलकर लुट की हे लुटी गई चेन भुवान व टेटु के पास हे।दिनांक 9 नवम्बर 15 को गुमान पुलिस की गिरफ्त मे आया। पुलीस मे अपराध क्रमांक 93/15 की धारा 394 मे अपराध दर्ज हे।
     
प्रतिभा पर्व बना मजाक दोपहर तक पेपर नही हुए वितरित

jhabua news
पारा---शासन शिक्षा की गुण बत्ता मे सुघार लाने के लिए कितने भी प्रयास करे जिले मे बेठे सरकार के नुमाईदे इसके लिए कितने कटी बद्ध व स्कुल शिक्षा व्यवस्था के प्रति कितने जवाब दार व संजीदा हे इस का अंदजा इस बात से लगाया जा सकता हे। कि दिनांक 14 दिसम्बर से प्रदेश भर के प्राथमिक व माध्यमिक स्कुलो मे प्रतिभा पर्व मनाया जा रहा हे जिसमे सभी स्कुलो मे प्रतिभा परिक्षा ली जा रही हे। परिक्षा का समय प्रातः11 से 1 बजे तक का शासन के आदेशानुसार निर्धरित हे। किन्तु विडम्बना की बात हे कि जिस परिक्षा का पेपर 11 बजे तक निर्धारित समयानुसर शुरु होना चाहीथा।उस पेपर का स्कुलो को वितरण भी 11ः30 बजे तक भी नही किया जा सका था ।सुत्रो के अनुसार प्रतिभा पर्व के पेपर ही 11 बजे तक संकुल केन्द्रो पर नही पहुचे थे। वही संकुलो द्वारा स्कुलो को पेपर का मात्र एक एक सेट ही दिया गया शेष पेपर की छात्र संख्या अनुसार फोटो कापी करवाकर परिक्षा लेना संस्था प्रमुख की जवाब दारी हे। जबकी 12 बजे तक पेपर का वितरण नही होसका था वही एक दिन मे निधारीत समय के अनुसार तिन पेपर की परिक्षा ली जाना हे। संसथा प्रमुख आखिर कब फोटो कापी करवाएगा व कब अपनी दुर दराज के अंचल की संस्था मे पहुच कर परिक्षा निर्धारीत समय मे पुर्ण करवाएगा। इसमे संसय हे।

ये हे संकुलो की हालत---पारा मे दो संकूल हे एक कन्या संकूल व दुसरा बालक संकुल। कन्या संकूल मे 27 प्राथमिेक विधालय व 6 माध्यमिक विधालय हे वही बालक संकुल मे 30 प्राथमिक विधालय व 5 माध्यमिक विधालय हे। जो नगर सहीत आसपास के करिब 15 से 20 किलोमिटर के दायरे मे आते हे।

यह हे प्रतिभा पर्व का टाईम टेबल---निर्धरित समय 11 से 1तक कक्षा 6 मे हिन्दी,अंग्रेजी व संस्कृत की परिक्षा हे।  दोपहर 2 बजे 4 बजे तक कक्षा 7 व 8 मे हिन्दी ,अंग्रेजी व संस्कृत की परिक्षा हे। वही 4 से 5ः30 तक कक्षा 8 को छोड कर अध्यापको को मुल्यांकन व डाटा इन्र्टी प्रपत्र तैयार करना हे।

ये कहना हे इनका---ये समस्या जिला मुख्यालय से ही हुई हे इसे जेसे भी हो मेनेज कर रहे हे इसके अलावा क्या कर सकते हे।

पेटलावद विस्फोट जांच में भ्रष्टाचार

झाबुआ---पेटलावद विस्फोट के बाद जांच के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। झाबुआ जिले के एवं जिले के आस पास तथा धार जिले के  लायसेन्स धारियों के लायसेन्स जांच के नाम पर एसआइटी द्वारा जांच की जा रही है तथा उनके द्वारा सही लायसेनस  धारियों  को डराया धमकाया जा रहा है। उक्त आरोप जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया द्वारा लगाया गया है। सुश्री भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया है सुत्रों से जानकारी उन्हे प्राप्त हुई है कि एसआईटी एवं अन्य जांच ऐजेन्सीयों द्वारा जांच के नाम उनसे अवैध रूप से पैसा वसुली की जा रही है। तथा उनसे लाखों रूपये की मांग की जा रही है तथा न देने पर उनके खिलाफ किसी भी तरह का प्रकरण दर्ज करने की धमकीयां दी जा रही है। सुश्री भूरिया ने बताया कि ईमानदार लायसेन्सधारी भी जांच ऐजेन्सीयों के धेरे में आ चुके है। सुश्री कलावती भूरिया ने बताया कि इस तरह की जांच से तो मृतकों की आत्मा को शंाति प्राप्त नहीं होगी तथा मृतकों के परिवार अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है। किसी लायसेन्सधारी द्वारा उक्त कार्य कई वर्षो पूर्व बन्द कर दिया गया उन्हे भी परेशान किया जा रहा है। जांच में भी कईतरह की लीपापोती की जा रही है दोषियों एवं फर्जी लायसेन्सधारीयों को पैसा लेकर बचाने का कार्य किया जा रहा है। सुश्री भूरिया ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त प्रकरण में एसआईटी की जांच को सन्देशास्पद बताते हुए सीबीआई से जांच की मांग की है जिससे की भ्रष्ट जांच अधिकारीयों को बेनकाब किया जा सके तथा विस्फोट से जुडे अन्य लोग के खिलाफ भी कार्यवाही हो सके।  वर्तमान चल रही जांच से मृतकों के परिवार एवं क्षेत्र की जनता इस जांच से पुरी तरह संतुष्ट नहीं है। ऐसे में वर्तमान में चल रही जांच में कई तरह के प्रश्नचिन्ह लग चुका है,ऐसे में निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच ही एक मात्र विकल्प है।

आंवटन के अभाव मे अध्यपको को नही मिला वेतन, षिघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की

पारा--- विकास खण्ड रामा के कई संकुलो मे अध्यापको को नवम्बर माह का भुगतान अलाटमेंट के अभाव के कारण नही हुआ हे। अध्यापको को षिघ्र वेतन भुगतान की मांग को लेकर राज्य अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ने इस संबध मे सहायक आयुक्त महोदय से दिनांक 11 नवम्बर को मुलाकात कर आवेदन दिया व षिघ्र भुगतान देने की मांग की हे। अध्यापक संघ के महासचिव दिनेष चोहान ने बताया की अकेले पारा क्षेत्र के अध्यापक ,संविदा षिक्षक व अतिथि षिक्षको के लिए कन्या संकुल पारा मे 12 लाख 79 हजार दो सो पेसठ रुपए व बालक संकूल के लिए 10 लाख रुपए कुल 23 लाख रुपए के लगभग आंवटन की आवष्यक्ता हे षेश जिन संकूलो का भुगतान नही हुआ हे उनके संकुलो के लिए संकुल वार अलग अलग माह नवम्बर 2015 के वेतन भुगतान के लिए आवंटन की मांग कर षिध्र वेतन भुगतान दिलावने का आग्रह कीया हे। इस अवसर पर  राज्या अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मण्डल मे ब्लो अध्यक्ष दिनेष टांक,गुलाब सिह डावर,मकन सिह पचाया,अवधेष षर्मा,बलराम क्षेत्रे,कलमसिह डुडवे,आदी उपस्थित थे।

झाबुआ एवं रानापुर बीआरसी. सहित शिक्षको को नोटिस जारी
  • कलेक्टर डाॅं. अ़रूणा गुप्ता ने प्रतिभा पर्व के दौरान की कार्यवाही

झाबुआ ----कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं एडीएम श्री दिलीप कापसे ने आज प्रतिभा पर्व के दौरान मिडिल स्कूल बस स्टेण्ड झाबुआ, बुनियादी स्कूल झाबुआ, प्राथमिक /मिडिल स्कुल आमलीफलिया, कन्या प्राथमिक विद्यालय ढेकलबडी मिडिल एवं प्राथमिक स्कूल टिकडीमोती, प्राथमिक स्कूल टिकडीजोगी प्राथमिक विघालय पाडलवा खोबरा फलिया का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक अव्यवस्थाएं पाये जाने पर बच्चो की दर्ज संख्या के अनुपात में उपस्थिति कम पाये जाने पर स्कूल में साफ - सफाई व्यवस्था नही पाये जाने पर बच्चे गणवेश में नही होने पर एवं बच्चो की पढाई सुचारू रहे,इसके लिये पलायन छात्रावास की व्यवस्था नही किये जाने के कारण रानापुर बीआरसी श्री मनीष पंवार तथा बीआरसी झाबुआ श्री संजय सिकरवार को निलंबित करने के नोटिस जारी किये । बुनियादी हायर सेकेण्डरी स्कूल झाबुआ की प्रधान पाठक श्रीमती वर्षा चैरे .श्री गजराजसिंह बघेल  संविद शिक्षक वर्ग तीन , प्राथमिक विघालय आमलीफलिया के सहायक अध्यापक वर्ग तीन श्रीमती सुनिता रावत, कन्या प्राथमिक विघालय ढेकलबडी की प्रधान पाठक श्रीमती शशी गुप्ता एवं सहायक अध्यापक श्रीमती सुनिता सिंगाड, प्राथमिक विघालय टिकडीमोती के सहायक अघ्यापक श्री खुमसिंह मकवान, टिकडीजोगी के प्रधान अध्यापक श्री शभुसिंह मैडा एवंम सहायक शिक्षक श्री सेख मुखतिआर को निलंबित करने के निर्देश एडीएम श्री दिलीप कापसे को दिये । ग्राम ढेकलबडी की आंगवाडी केन्द्र कार्यकर्ता श्रीमती अनिता भूरिया एवं सहायिका श्रीमती कलावती गोस्वामी को निलंबित करने एवं सीडीपीओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दियेे । ढेकलबडी के स्कूल में मिनू अनुसार मध्यान्ह भोजन नही दिये जाने पर समूह को हटाने के लिए सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये तथा स्कूल मे साफ - सफाई व्यवस्था एवं मध्यान्ह भेाजन की मानिटरिंग नही किये जाने के कारण प्राचार्य श्री आर, के, सोनी को सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये ।

गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण दे
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जुलाई माह से जो बच्चो अनुपस्थित है ऐसे बच्चो की पढाई पूर्ण करवाने के लिए गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश सभी संस्था प्रमुखो को दिये ।

स्कुलो में प्रतिभा पर्व हुआ आयोजन, प्रतिभा पर्व का आयोजन ,15 एवं 16 दिसम्बर को भी होगा

झाबुआ---जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन आज 14,दिसम्बर को किया गया । अगले दो दिन 15,एवं16 दिसम्बर, 2015 को भी प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किए जा सके। प्रतिभा पर्व की मानिटरिंग के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिला अधिकारियों की डयूटी लगाई है । 16 दिसम्बर को स्कुलो मेें बालसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दिन जन प्रतिनिधियों व बच्चो के पालको को आमंत्रित किया जाएगा, पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट के संबंध में चर्चा की जायेगी। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों की जानकारी भी दी जाएगी।

आमलीया माल में कलेक्टर ने लगाई चैपाल

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को मेघनगर ब्लाक के आमलीया माल  मे चैपाल लगाकर गा्रमीणों की समस्या सुनी एवं आवेदन प्राप्त किये । गा्रमीणों से पूछा कि राशन प्राप्त करने के लिए पात्रता पर्ची मिली या नही ,पेंशन मिल रही है या नही ,रोजगार गारन्टी के काम कितने हो रहे है किसी का कपिलधारा कूप एवं मुख्यमंत्री आवास कि राशि का भुगतान शेष तो नहीं है । गाॅव में पेय जल के लिए कोई समस्या तो नहीं। फसल नुकसानी का सर्वे पूर्ण हो गया है एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान होगा। गा्रम अगराल में एसडीएम.श्री बालोदिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चौपाल लगाई एवं गा्रमीणों की समस्या सुन समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये ।

अग्नि दग्घा की ईलाज के दोरान मोत

झाबुआ---फरियादी डाॅ0 एम0के0 गल अरविन्दो अस्पताल इंदौर ने बताया कि मृतिका रेखा बाई पति ईश्वर अग्रवाल, उम्र 22 वर्ष निवासी थांदला की जलने की अवस्था में इंदौर अरविन्दो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 103/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बहला फुसला कर किया बलात्कार

झाबुआ---- फरियादी ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 14 वर्ष मेघनगर ईट भटटे पर काम करने गयी थी। वहां पर साथ में काम करने वाला आरोपी तोलिया पिता कालु बारिया, निवासी पिपलीपाडा का बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से उसके घर ले गया व इच्छा के विरूद्व खोटा काम करता रहा बाद मौका देखकर भाग कर आयी, व माॅ बाप को घटना की बात बताई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 282/15, धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाजार करने गई लडकी घर नही लोटी अपहरण की आंशका

झाबुआ---फरियादी दरियावसिंह पिता नानसिंह मेंडा, उम्र 55 वर्ष निवासी भूतखेडी ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 14 वर्ष घर से बाजार करने रानापुर गयी थी, जो घर वापस नहीं आयी, शंका है कि आरोपी संदेही रामु पिता कालु बिलवाल निवासी पुवाला का औरत बनाने की नयीत से बहला-फुसलाकर ले गया होगा। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 499/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

16 हजार की अवैध षराब जब्त

झाबुआ---- चैकी सारंगी थाना पेटलावद की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी पप्पु उर्फ तेजालाल पिता जगदीश, उम्र 26 वर्ष एवं अन्य 01 निवासीगण सारंगी को मो0सा0 क्र0 एम0पी0-एम0एफ0-8359 पर परिवहन करते उनके कब्जे से 400 क्वाटर देशी प्लेन शराब किमती 16,000/-रूपये व एक मो0सा0 जप्त की गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 494/15, धारा 34 (2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार
       
झाबुआ---थाना पेटलावद की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी लाला पिता साबिर एवं अन्य 05 निवासीगण बामनिया को अवैध रूप से हार-जीत का जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 2230/-रूपये जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 494/15, धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के बाहर खडी मोटर सायकल उठा लेगए चोर
        
झाबुआ---फरियादी पारस पिता नारायण निनामा उम्र 30 वर्ष, निवासी जामली ने बतया कि फरियादी अपनी मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो हिरो कंपनी की घर के बाहर खड़ी की थी। रात्री में अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये कीमती रूपये 20,000/- प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 253/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर से हजारो के समान की चोरी

झाबुआ----फरियादी दिपेश पिता अशोक राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि अज्ञात बदमाश फरियादी के घर से एक जोड पायजेब,एक सोने की अंगूठी, नगदी रूपये 5,000/- व साडि़यां चुराकर ले गये कुल मश्रुका रूपये 20,000/-प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 498/15, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के तिन प्रकरण पंजीबद्ध 
        
झाबुआ--- फरियादी केगु पिता बालू डामोर उम्र 38 वर्ष निवासी रूपारेल ने बताया कि फरियादी की लड़की उम्र 16 वर्ष को संदेही पप्पू अमलियार फरियादी के घर से बहला फुसलाकर औरत बनाने की नियत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 254/15, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लैं0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी आलीया पिता पिदीया उम्र 40 वर्ष, निवासी मियाटी, ने बताया कि फरियादी की लड़की उम्र 13 वर्ष को आरोपी राकेश पिता रायचन्द्र कतिजा बहला फुसलाकरऔरत बनाने की नियत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 406/15, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लैं0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पिन्जु पिता धन्ना खराड़ी उम्र 50 वर्ष निवासी गोला छोटी ने बताया कि फरियादी की लड़की उम्र 17 वर्ष को आरोपी राजू पिता बाबू मेड़ा निवासी डुमपाड़ा का झाबुआ बस स्टेण्ड से बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 753/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनांदोलन तेज करने का आह्वान: माले

$
0
0
  • डब्लूटीओ की बैठक में भारतीय हितों की दे दी गयी तिलांजलि, संगठन/आंदोलनों के विस्तार पर जोर
  • जनादेश का सम्मान करे नीतीश सरकार, माले के केंद्रीय कमिटी की बैठक दूसरे दिन भी जारी

protest-against-modi-government-by-cpi-ml
पटना 14 दिसंबर 2015, भाकपा-माले की तीन दिवसीय केंद्रीय कमिटी की बैठक के दूसरे दिन आज प्रेस को जानकारी देते हुए माले की पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. कविता कृष्णन, पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा और केंद्रीय कमिटी सदस्य काॅ. रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन पर बैठक में सहमति बनी है. नैरोबी में डब्लूटीओ की बैठक में मोदी सरकार पूरी तरह विकसित देशों के दबाव में आ गयी है. किसानों की सब्सिडी कम करने, शिक्षा-स्वास्थ्य के निजीकरण आदि की प्रक्रियायें और तेज हो जाएंगी. इसमें मोदी सरकार ने भारतीय हितों की पूरी तरह तिलांजलि दे दी है.

देश में लोकतंत्र व लोकतांत्रिक संस्थाओं पर तेज होते हमले पर भी बैठक में गहरी चिंता व्यक्त की गयी.  आज देश में फासीवादी ताकतों द्वारा देश की साझी-संस्कृति को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसपर सरकारी सहमति है. सहिष्णुता की आड़ में असहिष्णु हिंसक वारदातों और प्रतिरोध करने वालों, एवार्ड वापस करने वाले बुद्धिजीवियों एवं संस्कृतिकर्मियों को राष्ट्रदोही घोषित करने जैसी कार्यवाइयों ने देश में अस्थिरता एवं भय का माहौल बनाया है. इतिहास से लेकर शिक्षा-संस्कृति पर हमले व संस्थाओं के भगवाकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का निर्णय किया गया.

पार्टी ने अगुवा कैडरों और समूची पार्टी कतारों को वैचारिक-राजनैतिक रूप से गोलबंद किया है और कठिन-कठोर सांगठनिक काम चलाने का कार्य किया है. इसी राजनैतिक इच्छाशक्ति और सांगठनिक ताकत का असर हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा है। केंद्रीय कमेटी ने 18 दिसंबर, जो कामरेड विनोद मिश्र 17 वीं बरसी का दिन है, के लिए एक संकल्प-पत्र किया है और और 18 दिसंबर से 15 फरवरी तक सीमाबद्ध सदस्यता विस्तार और नवीनीकरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। पार्टी सदस्यता व ढांचे के विस्तार के अलावा जनसंगठन के मोर्चे के भी विस्तार की योजनायें ली जा रही हैं. खासकर ठेका-मानेदय कर्मियों, छात्र-नौजवानों की बड़ी संख्या को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. विभिन्न प्रदेशों के सम्मेलनों आदि विषय भी बैठक के एजेंडा में शामिल है.

ेकेंद्रीय कमिटी की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के जनादेश पर भी बात हुई. बैठक के हवाले से कहा गया है कि जनादेश का तकाजा है कि नीतीश सरकार जनता के सवालों को एड्रेस करे. 2005 में भाजपा के साथ जब नीतीश कुमार बिहार की सरकार में आए थे, उन्होंने पहला काम किया था अमीरदास आयोग को भंग करने का. जिसका बिहार की जनता ने कत्तई स्वागत नहीं किया था. भाजपा को ही खुश करने के लिए नीतीश जी की सरकार ने अपने ही द्वारा गठित भूमि सुधार आयोग की सिफारिश को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. मुचकुंद दूबे आयोग की सिफारिशों के साथ भी वैसा ही किया था. भाजपा-जदयू शासन में रणवीर सेना द्वारा रचाए गए जनसंहारों के हत्यारों को थोक भाव में बरी कराया गया. महादलितों-अतिपिछड़ों तक भाजपा की ताकत बढ़ायी और बिहार में सांप्रदायिक माहौल निर्मित किया गया. फारबिसगंज जैसे गोलीकांड हुए, मुस्लिम युवाओं को प्रताडि़त किया गया. बिहार की जनता ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया और लगातार प्रतिवाद आंदोलन होते रहे. यह जनादेश जनता के उन्हीं आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है. भेाजन का अधिकार भी एक महत्व्पूर्ण सवाल है. 

भूमि सुधार, बटाईदारों किसानों के रजस्ट्रिेशन, भोजन अधिकार, वास-आवास का अधिकार आदि सवालों पर भाकपा-माले विघानसभा के अंदर और बाहर संघर्ष को और तेज करेगा. आज से पटना के फुलवारी शरीफ के हरनीचक मोहल्ले में आरंभ हो गयी है. 59 सदस्यों वाली केंद्रीय कमिटी की बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से वरिष्ठमाले नेतागण भाग ले रहे हैं. माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य, बिहार राज्य के सचिव कुणाल, उत्तरप्रदेश के सचिव काॅ. रामजी राय, कविता कृष्णन, तमिलनाडु से कुमारस्वामी, वी शंकर, बांगर राव, उड़ीसा से युद्धिष्ठर महापात्रा, असम से रूबुल शर्मा, बंगाल से कार्तिक पाल, पार्थो घोष, राजस्थान से महेन्द्र चैधरी, दिल्ली से रवि राय, राजीव डिमरी, स्वप्न मुखर्जी, पंजाब से गुरूमीत सिंह, उत्तराखंड के राजा बहुगुणा, मीना तिवारी, कृष्णा अधिकारी, प्रभात कुमार चैधरी, प्रतिमा इंगपी, सरोज चैबे, रामजतन शर्मा, नंदकिशोर प्रसाद आदि नेता भाग ले रहे हैं.

बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी स्थापना की 90वीं जयंती मनायेगी

$
0
0
cpi logo
पटना, 14 दिसम्बर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना की 90वीं जयंती 26 दिसम्बर को पूरे देष में समारोहपूर्वक मनायेगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसम्बर, 1925 को कानपुर में हुई थी।  बिहार में मुख्य समारोह 30 दिसम्बर को पटना नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाष स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान होंगे। समारोह में सभी वामदलों तथा अन्य प्रगतिषील एवं वाम विचारधारा के समर्थक बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 

इसके पूर्व 26 दिसम्बर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी की स्थापना की 90वीं जयंती के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किये जायेंगे। सभी समारोहों के आयोजन की तैयारियाँजोर-षोर से चल रही है। 

वाणिज्यिक बैंकों का विलय रणनीतिक होना चाहिये : मुंद्रा

$
0
0
merger-of-commercial-banks-must-be-strategic-mundra
मुंबई 14 दिसंबर, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंद्रा ने वाणिज्यिक बैंकों के विलय का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि यह विलय फोकस्ड और रणनीतिक होना चाहिये। श्री मुंद्रा ने आज यहाँ एक कार्यक्रम में बैंकों के विलय का समर्थन तो किया, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि कमजोर व्यावसायिक बैंक का मजबूत बैंक में विलय करने से मजबूत बैंक कमजोर हो सकता है। 

उन्होंने कहा कि सिर्फ विलय के लिए विलय करने से लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कहा है कि वह बैंकों के विलय के लिए दबाव नहीं बनायेगी, लेकिन कुछ कमजोर बैंकों का मजबूत बैंक में विलय किया जा सकता है।

लगातार 13वें महीने थोक महँगाई शून्य से नीचे

$
0
0
from-last-13-month-wpi-inflation-is-below-zero
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, खाद्य पदार्थों तथा तिलहनों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के बावजूद रसोई गैस, पेट्रोल तथा डीजल सस्ता रहने से नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर लगातार 13वें महीने शून्य से नीचे रही। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में थोक महँगाई दर शून्य से 1.99 प्रतिशत नीचे रही जो इस साल जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। जनवरी में यह शून्य से 0.95 प्रतिशत नीचे दर्ज की गयी थी। 

वहीं इस साल अक्टूबर में थोक महँगाई शून्य से 3.81 प्रतिशत तथा पिछले साल नवंबर में 0.17 प्रतिशत नीचे रही थी। खाद्य पदार्थों की थोक महँगाई इस साल अक्टूबर के 2.44 प्रतिशत के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा होकर नवंबर में 5.20 प्रतिशत पर पहुँच गयी। इस वर्ग में मुख्य दबाव दाल और प्याज का रहा, जिनकी कीमत पिछले साल नवंबर की तुलना में क्रमश: 58.17 फीसदी और 52.69 फीसदी बढ़ गयी। वहीं, सब्जियाँ 14.08 प्रतिशत तथा गेहूँ 4.53 प्रतिशत महँगा हुआ। हालाँकि, आलू के दाम 53.72 प्रतिशत, चावल के 3.22 प्रतिशत तथा फलों के 2.35 प्रतिशत कम हुए। 

सवा दो साल बाद रुपया 67 रुपये प्रति डॉलर से नीचे

$
0
0
two-years-later-a-rupya-67-pase-down-against-usd
मुंबई 14 दिसंबर,  दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत रहने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे टूटकर सवा दो साल के निचले स्तर 67.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। दो दिन में भारतीय मुद्रा 38 पैसे फिसल चुकी है। पिछले कारोबार दिवस पर यह 17 पैसे गिरकर 66.89 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। मजबूत डॉलर के दबाव में रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 67.04 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। 

लेकिन, बैंकों की डॉलर बिकवाली से दोपहर से पहले यह 66.96 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। हालाँकि, इसके बाद तेल आयातकों की डॉलर की माँग से इस पर दबाव पड़ा और 67.12 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 21 पैसे टूटकर 03 सितंबर 2013 के बाद के निचले स्तर 67.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से रुपया टूटा है। हालाँकि, सेंसेक्स की 100 अंक से ज्यादा की तेजी ने इसे और लुढ़कने से बचा लिया।

कांग्रेस नेताओं से मिले जेटली, गतिरोध दूर होने के आसार नहीं

$
0
0
jaitley-met-congress-leaders-unlikely-to-ending-stalemate
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री एम. वैंकेया नायडु ने शीतकालीन सत्र में विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा के लगातार पांच दिनों से बाधित होने और इससे वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक के अटकने की आशंका के बीच आज कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के साथ चर्चा की लेकिन गतिरोध दूर होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। शीतकालीन सत्र में अब एक सप्ताह का ही समय बचा है लेकिन पिछले पांच दिनो से राज्यसभा की कार्यवाही किसी न: न किसी मुद्दे पर हंगामा की वजह से नहीं चल पा रही है। 

आज भी पंजाब के अबोहर में दो दलित युवकों के हाथ पैर काटे जाने और एक युवक की मौत होने से राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी की जिसकी वजह से कार्यवाही नहीं चल सकी। बार बार के स्थगन के बीच श्री जेटली और श्री नायडु ने संसद परिसर में कांग्रेस नेताओं के साथ गतिरोध दूर कर जीएसटी को पारित कराने पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में गतिरोध दूर करने पर आम राय नहीं बन पायी है और इस मुद्दे पर फिर से बैठक होने की उम्मीद है। ऐसा समक्षा जा रहा है कि श्री जेटली ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं को उनकी पार्टी द्वारा उठाये गये मुद्दों पर किये गये उपायों आदि से अवगत कराया। जीएसटी से पूरा देश एक बाजार बन जायेगा और इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद की जा रही है।

भारत के विकास के लिये राष्ट्रीय एकता आवश्यक : राष्ट्रपति

$
0
0
for-the-development-of-india-national-unity-necessary-pranab
कोलकाता 14 दिसंब,  राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि देश के विकास के लिये राष्ट्रीय एकता की पहचान काे बनाये रखना आवश्यक है। श्री मुखर्जी ने यहां इंदिरा गांधी मेमाेरियल लेक्चर आॅफ द एशियाटिक सोसायटी में आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता’ विषय पर अपने व्याख्यान में कहा कि भारत ने अपने वृहत आकार और विभिन्न विविधता के बावजूद सदियों से अपनी एकता की पहचान को बचाये रखा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ” 

उन्होंने कहा “राष्ट्रीय एकता का नींव सभी भारतीय के दिल और दिमाग में होना चाहिये। प्रत्येक भारतीय को यह पता होना चाहिये कि देश क्या है और इसके लिये क्या किया गया है। हमारे देश का एक लंबा इतिहास रहा है और यहां की मिट्टी में महान सभ्यतायें बढ़ी हैं।” उन्होंने कहा कि दुनिया के विभिन्न जगहों से यहां आकर भारतीय संस्कृति को बेहतरीन बनाने में योगदान देने वाले लोगों के बारे में प्रत्येक भारतीय को जानना चाहिये। विभिन्न धर्मों और यहां जन्म लिये महान संतो के ज्ञान को प्रत्येक लोगों के शिक्षा का हिस्सा होना जरुरी है।

भारत-पाक वार्ता क्षेत्र में शांति और विकास के लिए जरूरी : सुषमा

$
0
0
indo-pak-dialogue-for-regional-peace-and-development-required-sushma
नयी दिल्ली 14 दिसंबर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत और पाकिस्तान के बीच समग्र वार्ता फिर से शुरू करने को सही ठहराते हुए आज कहा कि इन दोनों देशों के रिश्तों के कारण दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है और इस वार्ता से इस क्षेत्र में शांति और विकास का नया अध्याय शुरू होगा। श्रीमती स्वराज ने अपनी पाकिस्तान यात्रा तथा भारत-पाकिस्तान संबंधों में नये घटनाक्रम पर संसद के दोनों सदनों में दिये गये वक्तव्य में कहा कि सरकार पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों के प्रति वचनबद्ध हैं जिससे दक्षिण एशिया में शांति एवं विकास के लिए जो प्रयास इस सरकार ने शुरू किये थे उन्हें आगे बढ़ाया जा सके। 

विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि बैंकॉक में छह दिसंबर को दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच हुई वार्ता में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक पक्ष पर चर्चा नहीं हुई थी बल्कि राज्य में आतंकवाद और नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन पर बात हुयी थी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक पक्ष पर बातचीत के लिये अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि सितंबर और दिसंबर के बीच भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जमीन पर कुछ नहीं बदला है लेकिन पेरिस में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुयी बातचीत में उफा में बनी सहमति को आगे बढ़ाने पर बात हुयी। इसके बाद बैंकॉक में एनएसए स्तर की बातचीत के बाद अगला कदम उनकी पाकिस्तान यात्रा थी।

पाकिस्तान नौका मामले में डीआईजी लोशाली बर्खास्त

$
0
0
pak-terror-boat-coast-guard-dig-loshali-dismissed/india
नयी दिल्ली 14 दिसम्बर, पाकिस्तान की ओर से गत जनवरी में भारतीय समुद्री सीमा में घुसपैठ की कोशिश करने वाली आतंकवादियाें की नौका के मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से उलट बयान देने वाले तट रक्षक बल के उप महानिरीक्षक बी के लोशाली को उनके पद से हटा दिया गया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कोर्ट मार्शल की कार्यवाही के बाद श्री लोशाली को पद से हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस घटनाक्रम के बाद श्री लोशाली ने दावा किया था कि गत 31 दिसम्बर और 1 जनवरी की रात हुई इस घटना के दौरान उन्होंने ही आतंकवादियों की नौका को विस्फोट से उडाने का आदेश दिया था। दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय का कहना था कि नौका में सवार चार लोगों ने भारतीय जहाजों के द्वारा उसे घेरे जाने के बाद खुद ही नौका को विस्फोट से उडा दिया था। 

श्री लोशाली के बयान के बाद सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद श्री पर्रिकर को इस घटना पर सफाई देनी पड़ी थी। श्री लोशाली ने भी सफाई दी थी कि उन्होंने इस तरह का बयान नहीं दिया। एक अखबार ने श्री लोशाली के हवाले से लिखा था ,“ मुझे उम्मीद है कि आपको 31 दिसम्बर की रात याद होगी , हमने पाकिस्तान की एक नौका को उडा दिया था । मैं गांधीनगर में था और उस रात मैंने उस नौका को उडाने का आदेश दिया था । हम उन्हें बिरयानी नहीं खिलाना चाहते थे। ” बाद में अपनी सफाई में उन्होंने कहा ,“ वास्तव में यह आपरेशन मेरे तहत नहीं चलाया जा रहा था और तट रक्षक क्षेत्र के कमांडर इसे चला रहे थे और यह गोपनीय था मुझे इसकी जानकारी नहीं था । मैं फिर बताना चाहता हूं कि नौका में सवार लोगों ने खुद ही उसे उडा दिया और तट रक्षक बल ने इसे नहीं डुबोया था ।

कोलगेट : जांच पूरी न कर पाने पर सीबीआई को फटकार

$
0
0
supreme-court-reprimanded-cbi-failing-to-complete-investigation
नयी दिल्ली 14 दिसम्बर,  उच्चतम न्यायालय ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले की जांच समय से पूरी नहीं होने पर आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आड़े हाथों लिया, शीर्ष अदालत ने इसकी जांच के लिए सीबीआई को दिसम्बर 2015 तक का समय दिया था। अब न्यायालय ने इसके लिए 31 मार्च 2016 तक का समय निर्धारित किया है। 

इस मामले के आरोपी कारोबारी देवेन्द्र दर्डा ने कल यह कहते हुए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी कि मामले की जांच बेवजह लंबित है और उन्हें कारोबार के सिलसिले में विदेश जाना है। हालाकि उनकी याचिका विशेष अदालत ने खारिज कर दी थी।

हत्या के मामले में जद यू विधायक ने किया आत्मसमर्पण ,भेजे गये जेल

$
0
0
jdu-mla-surrender-in-murder-charge
सीवान 14 दिसम्बर, बिहार में सीवान जिले के जीरादेई से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने हत्या के एक मामले में आज अदालत में आत्मसमर्पण किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया । श्री कुशवाहा ने यहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इसके बाद अदालत ने श्री कुशवाहा की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उन्हे जेल भेजने का निर्देश दिया । 

उल्लेखनीय है कि सात जून 1997 को जिले के आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार में शिवजी दूबे को गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया था जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी । इस मामले में श्री कुशवाहा समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । 

प्रत्येक परिवार का एक सदस्य पैक्स से जुड़े : नीतीश

$
0
0
every-family-should-join-packs-nitish-kumar
पटना 14 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य से प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को प्राथमिक कृषि साख समिति से जुड़ने का आह्वान करते हुए आज कहा कि ऐसा होने से ही समाज का पूर्ण प्रतिनिधित्व पैक्सों में हो सकेगा। श्री कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में सहकारिता विभाग के माध्यम से राज्य के कृषकों एवं महिलाओं के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को पैक्स का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया जाये तभी समाज की पूर्ण भागीदारी पैक्सों में हो सकेगी। पैक्सों को सक्षम सेवाप्रदायी संस्था के रूप में विकसित करने के लिए इसे व्यवहारिक बनाना आवश्यक है। 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग सचेष्ट एवं सक्रिय रहे जिससे कोई भी इच्छुक आदमी, जो पैक्स की सदस्यता की योग्यता रखता हो, उसे पैक्स का सदस्य बनने में कोई अड़चन न आए तथा इसकी प्रक्रिया सरल हो। प्रत्येक परिवार से एक को पैक्स का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया जाये तभी समाज का पूर्ण प्रतिनिधित्त्व/भागीदारी पैक्सों में हो सकेगा। पुनः पैक्सों के प्रबंधकारिणी के सदस्यों को जिला स्तर पर ही प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि पैक्सों में गोदाम, चावल मिल निर्माण आदि आधारभूत संरचना के विकास के लिए योजना का कार्यान्वयन जारी रखा जाय। साथ ही पैक्सों का सही समय पर गुणवत्तापूर्ण अंकेक्षण सुनिश्चित कराया जाये। 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पैक्सों द्वारा किए जा रहे अधिप्राप्ति कार्य की भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों से सरल प्रक्रिया के तहत धान की अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाये एवं अधिप्राप्ति कार्य में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाये तथा प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाये। मुख्यमंत्री ने सब्जी तथा फल उत्पादकों को उनके उत्पादों का सही मूल्य प्राप्त होने के लिए इस क्षेत्र के उत्पादकों को संगठित कर उनके उत्पादों में मूल्य संवर्द्धन हेतु प्रसंस्करण इकाई की स्थापना एवं विपणन क्षेत्र में कार्य करने के लिए राज्य के सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता के प्रस्ताव की जानकारी ली और विभाग को इसके लिए गंभीर प्रयास करने के साथ ही इसे एक ब्रांड के रूप में विकसित कर विपणन का कार्य करने का निर्देश दिया है। बैठक में सहकारिता मंत्री श्री मेहता, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, वित्त आयुक्त रवि मित्तल, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार एवं अतीश चन्द्रा, सहकारिता सचिव चैतन्य प्रसाद तथा सहकारिता विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images