Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : उच्च न्यायालय का फैसला , रूप नारायण को हटाने का आदेश रद्द

0
0
patna-hc-dismis-secretery-order
पटना 14 दिसम्बर, पटना उच्च न्यायालय ने रूप नारायण मेहता को उप महापौर के पद से हटाने वाले विभागीय आदेश को रद्द कर दिया है । न्यायमूर्ति ज्योति शरण की एकल पीठ ने श्री मेहता की रिट याचिका को मंज़ूर करते हुए शहरी विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसके तहत श्री मेहता को उप महापौर के पद से हटा दिया गया था । अदालत ने प्रधान सचिव के आदेश को गैर कानूनी करार देते हुए कहा कि यह आदेश राज्य सरकार का न होकर केवल एक विभाग के प्रधान सचिव का है जो बिहार म्युनिसिपाॅलिटी अधिनियम के खिलाफ है। 

उपमहापौर को तदर्थ स्थाई सशक्त समिति की तीन लगातार बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण हटाया गया था । अदालत ने हटाने की प्रक्रिया को उप न्यायिक प्रक्रिया मानते हुए न्याय निर्णय किया कि उप महापौर को हटाने का आदेश राज्य सरकार का होना चाहिए जो जांच आयुक्त का विभाग के मंत्री द्वारा लिए गए फैसले पर आधारित हो । गौरतलब है कि रिट याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि श्री मेहता को हटाने के बाद उप महापौर का जो चुनाव होगा उसका अंजाम इस रिट याचिका के फैसले पर निर्भर रहेगा । 

बसपा अपने दम पर लडेगी चुनाव: मौर्य

0
0
swami prasad maurya
जौनपुर, 14 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से कोई समझौता नहीं करेगी। श्री मौर्य ने आज यहां एक समारोह के बाद संवाददताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है और कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। आये दिन लूट और हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने केन्द्र में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सिर्फ जनता के पैसे की बंदरबांट की जा रही है जबकि विकास कार्य ठप है। 

वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर श्री मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी किसी दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर अकेले ही चुनाव लडेगी । इसके पहले खेतासराय बाजार में जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डा. अवधराज मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित एक सादे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए श्री मौर्य ने कहा कि पेशे से चिकित्सक डा. मौर्य ने विद्यालय की स्थापना की जो आज भी अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है। यहां के बच्चे देश में अपनी अलग पहचान बनायें। उन्होंने स्कूल को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया। 

पाठ्यक्रम में योग शामिल करने संबंधी याचिका की सुनवाई जनवरी में

0
0
hearing-on-yoga-to-add-in-curriculam-tomorow
नयी दिल्ली, 14 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय में देश के सभी स्कूलों में योग की अनिवार्यता और पाठ्यक्रम में शामिल करने संबंधी याचिका पर आगामी 12 जनवरी को सुनवाई करेगा। देश के सभी स्कूलों में योग की अनिवार्यता और पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए अदालत में जे. सी. सेठी ने याचिका लगाई थी। अगले महीने 12 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी। 

याचिकाकर्ता की दलील है कि स्वस्थ शरीर मौलिक अधिकारों की श्रेणी में आता है। इसलिए योग को अनिवार्य तौर पर पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। उनकी दलीलें सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को आश्वस्त किया कि वह इस याचिका पर 12 जनवरी को सुनवाई करेगी। न्यायालय ने इस मामले में केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन नोटिस के बाद भी याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। 

शकूर बस्ती मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय का सरकार,पुलिस और रेल मंत्रालय को नोटिस

0
0
delhi-high-court-ask-to-government-rail-and-police-on-sakoor-basti
नयी दिल्ली,14 दिसंबर, शकूर बस्ती में झुग्गियां हटाने के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और रेलवे को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है, न्यायालय ने पूछा है कि ऐसा करने से पहले सरकार, पुलिस और रेलवे ने अपने स्तर पर क्या इंतजाम और प्रयास किया, इसका विस्तृत ब्यौरा सौंपे। अदालत ने यह भी कहा कि यह पूरी प्रक्रिया बेहद अमानवीय है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब बिना पुनर्वास के किसी और बस्ती या झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा। 

शकूर बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर श्री केजरीवाल पहले ही रेलवे और केंद्र सरकार पर अमानवीय रुख अपनाने का आरोप लगा चुके हैं। इस दौरान छह माह की एक बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे पर यह गलत आरोप लगाया जा रहा है कि उसकी कार्रवाई के दौरान बच्ची की मौत हुई। सच यह है कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी। श्री सुरेश प्रभु ने इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले में श्री केजरीवाल से बात करेंगे। रेल मंत्री ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां पुलिस मौजूद थी ।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अचानक नहीं की गई थी। इसके लिए कई बार नोटिस दिया जा चुका था।

शकूर बस्ती के लिए केंद्र, आप सरकार जिम्मेदार : राहुल

0
0
bjp-aap-responsible-for-shakoor-basti-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, रेलवे की जमीन पर राजधानी की शकूर बस्ती में बनी झुग्गी झोपड़ियां हटाए जाने के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि वह संसद में उनका मामला उठायेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने झुग्गी बस्तीवालों से मुलाकात की और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि वह उनके पलायन का मसला संसद में उठायेंगे। इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर किये पोस्ट में मोदी सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने पोस्ट किया,“ शकूर बस्ती में जो हुआ है, उसके लिए मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। ” श्री गांधी ने संसद परिसर में आप के आज के प्रदर्शन के औचित्य पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जब दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है तो फिर यह धरना प्रदर्शन का नाटक क्यों किया जा रहा है। कांग्रेस ने भी शूकर बस्ती में झुग्गी झोपड़ियों को हटाये जाने के लिए भाजपा और दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया है,“ शकूर बस्ती में यह काम आम आदमी पार्टी और भाजपा सरकार ने मिलकर किया है। ” 

श्री केजरीवाल ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए इसके लिए दो एसडीएम सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने साथ ही श्री गांधी के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा ‘श्री गांधी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने अभी तक उन्हें यह नहीं बताया है कि रेलवे दिल्ली सरकार के नहीं बल्कि केन्द्र सरकार के अधीन है। ” दूसरी ओर रेलवे ने अपनी कार्रवाई को उचित बताते हुए कहा है कि जिस जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया है वह उसकी जमीन है। झुग्गीवासियों काे यह जगह खाली करने के लिए दो बार नोटिस दिया जा चुका था।

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

0
0
jharkhand-session-from-tomorow
रांची, 14 दिसंबर, झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरु हो रहा है और यह 22 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा के औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार शीतकालीन सत्र में कुल छह बैठकें होगीं और 19 और 20 दिसंबर को सदन की कोई बैठक नहीं होगी। 

कार्यक्रम के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापना 16 दिसंबर को होगा जबकि 17 दिसंबर को इस पर चर्चा और मतदान होगा। कार्यक्रम के अनुसार 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री का प्रश्नकाल होगा और 22 दिसंबर को गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे। 

पाकिस्तान के सबंध में सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है : आनंद शर्मा

0
0
india-have-no-policy-against-pakistan-anand-sharma
नयी दिल्ली,14 दिसंबर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने आज कहा कि केन्द्र सरकार की पाकिस्तान के सबंध में कोई स्पष्ट नीति नहीं है। दोनों देशों के बीच कभी वार्ता शुरु होती है तो कभी रद्द होती है यह सिलसिला पिछले 18 महीनों से जारी है। श्री शर्मा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान यात्रा के बारे में आज ससंद में दिए गए बयान पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्हाेंने कहा कि पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण वार्ता की कांग्रेस भी हमेशा से पक्षधर रही है लेकिन ऐसी कोई भी वार्ता सतत और ठोस धरातल पर होनी चाहिए और इसमें भारत के हिताें को प्रमुखता से रखा जाना चाहिए। 

श्री शर्मा ने कहा कि सुषमा जी अपनी पाकिस्तान यात्रा को बड़ी कामयाबी बता रही हैं लेकिन कांग्रेस यह जानना चाहती है कि इसबार की द्विपक्षीय वार्ता में उन्होंने अफगानिस्तान से जुड़े भारतीय हितों, सीमापार व्यापार, मुंबई हमलों के दोषियों को सजा और दोनों मुल्कों की जनता के बीच संपर्क के मसले पर कोई चर्चा क्यों नहीं की। आखिर ऐसी क्या मजबूरी भी थी कि इन अहम मसलों पर भारत ने चुप्पी साध ली। 

उन्होंने कहा कि सुषमा जी का बार-बार यह कहना कि वार्ता को पाकिस्तान की सहूलियत के हिसाब से आगे बढ़ाया जाएगा बड़ा ही हैरान करने वाला है। पाकिस्तान की सहूलियत की बात हो रही है लेकिन वहीं अफगानिस्तान को नजरअंदाज किया जा रहा है। जबकि अबतक पाकिस्तान के साथ जितनी भी वार्ता हुई है उसमें अफगानिस्तान में सीमापार से आतंकवाद का मसला हमेशा से शामिल रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि काबुल में भारत के दूतावास पर तीन बार आतंकी हमला हो चुका है। क्या यह भारत के लिए कोई अहमियत नहीं रखता। 

इस बार की वार्ता में दूसरी बड़ी चूक आतंकवाद से निबटने के लिए एक संयुक्त तंत्र विकसित करने के बारे में काेई चर्चा नहीं किया जाना था। हवाना में हुए गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में दोनों देशों ने ऐसा तंत्र विकसित किए जाने का संकल्प लिया था। पर इस बार इसे भी नजर अंदाज किया गया। 

खुदरा महँगाई 14 महीने के उच्चतम स्तर पर

0
0
inflation-on-top-science-14-months
नयी दिल्ली 14 दिसंबर,  दाल, मसाले तथा अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के कारण नवंबर महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महँगाई लगातार चौथे महीने बढ़ते हुये 14 महीने के उच्चतम स्तर 5.41 प्रतिशत पर पहुँच गयी। महँगाई का इससे ज्यादा स्तर पिछले साल सितंबर (5.63 प्रतिशत) में दर्ज किया गया था। पिछले साल नवंबर में यह 3.27 प्रतिशत तथा इस साल अक्टूबर में पाँच प्रतिशत रही थी। इस साल जुलाई के बाद से लगातर खुदरा महँगाई बढ़ रही है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में खुदरा खाद्य मुद्रास्फीति भी लगातार चौथे महीने बढ़ते हुये आठ महीने के उच्चतम स्तर 6.07 प्रतिशत पर पहुँच गयी। 

अाँकड़ों के अनुसार, पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल नवंबर में दालों तथा इनके उत्पादों के दाम में सबसे ज्यादा 46.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इसके अलावा मसाले के दाम 10.53 फीसदी, मिठाइयों सहित खाने पीने के तैयार सामान के दाम 6.69 फीसदी तथा तेलों एवं वसायुक्त पदार्थों के दाम 6.59 प्रतिशत बढ़े। सब्जियाँ चार प्रतिशत तथा फल दो प्रतिशत महँगे हुये। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में सकारात्मक बेस अफेक्ट धीरे-धीरे कम होने से ईंधन एवं बिजली श्रेणी के उत्पाद भी साल दर साल आधार पर नवंबर में 5.28 प्रतिशत महँगे हो गये। शिक्षा की महँगाई दर 6.13 प्रतिशत तथा स्वास्थ्य सेवाओं की 5.31 प्रतिशत पर रही। 

पान तंबाकू तथा अन्य नशीले पदार्थों के दाम 9.50 फीसदी, कपड़े तथा जूते-चप्पल के 5.76 फीसदी, हाउसिंग के 4.95 फीसदी तथा घरेलू सामान एवं सेवाओं के 5.20 फीसदी बढ़े हैं।  सिर्फ चीनी तथा कॉन्फेक्शनरी उत्पादों की कीमतों में 8.62 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। रिजर्व बैंक ने भी इस महीने की 01 तारीख को जारी पाँचवीं मौद्रिक एवं ऋण नीति की समीक्षा में कहा था कि नवंबर और दिसंबर में खुदरा महँगाई बढ़ने की आशंका है जबकि इसके बाद इसमें थोड़ी नरमी आ सकती है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय में छापा संघीय ढांचे के लिए खतरनाक : नीतीश

0
0
raid-on-cm-office-against-federal-structure-nitish-kumar
पटना 15 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यंमत्री कार्यालय में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई) की छापेमारी को लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे के लिए खतरनाक बताया और कहा कि इस कार्रवाई ने केन्द्र और राज्याें के बीच सभी मर्यादाओं को भंग कर दिया है। श्री कुमार ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में सुबह सी0बी0आई0 का छापा घोर आश्चर्य का विषय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमारा जो संघीय ढ़ांचा है, वो परस्पर विश्वास और एक दूसरे के इज्जत पर निर्भर करता है इसलिये ऐसी चीजों के बारे में कोई भी कदम उठाने के पहले सारे चीजों को गौर करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसका संदेश लोकतांत्रिक एवं संघीय व्यवस्था के लिये काफी खतरनाक है इसलिये इन सब पहलुओं पर गौर किया जाना चाहिये। ये एक ऐसी विचित्र स्थिति है कि इसका तो कोई समर्थन कर ही नहीं सकता। इस छापेमारी से केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच अबतक की सारी मर्यादायें भंग हो गयी है। यह विचित्र बात है, सहसा यकीन नहीं होता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई आरोप है, जांच पड़ताल हो रही है ,तो जांच होनी चाहिये लेकिन यदि कहीं मुख्यमंत्री कार्यालय तक आप जा रहे हैं तो उसके लिये क्या मुख्यमंत्री को पूर्व सूचना थी, जानकारी थी। किसी चीज की जानकारी न होना और जो भी मामले हैं, क्या वे मामले अभी के पद को धारण करने से संबंधित है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व के मामले हैं तो और भी विचित्र बात है। उसके तो बहुत सारे तरीके हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनकर बिल्कुल सहसा यकीन नहीं होता है और घोर आश्चर्य का विषय है। 

श्री कुमार ने कहा कि ऐसा करने के पीछे यदि किसी पर आरोप है तो उसकी जांच नहीं हो, मैं इसकी वकालत नहीं कर सकता हूॅं। जांच होनी चाहिये लेकिन जांच तरीके से होनी चाहिये। उसमें किसी प्रकार की बाधा भी नहीं आनी चाहिये लेकिन किसी भी चीज को करने का कोई तरीका हो। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर कोई मामला पहले का हो, उससे आज की स्थिति से कोई रिश्ता न हो तो भी आखिर इसका संदेश क्या जाता है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 दिसम्बर)

0
0
मतदाता जागरूकता के लिये बैठक हुई आयोजित
  • नगर के व्यापारी तथा गैस एजेन्सी धारक करेंगे जागरूकता का कार्य 

sehore news
सीहोर, 15 दिसम्बर,2015, 22 दिसम्बर 2015 को सीहोर नगर पालिका के लिये आम निर्वाचन 2015 में मतदाताओ को जागरूक करने के साथ-साथ अधिक से अधिक मतदान करने के लिये डाॅ आर.आर.भोसंले, अपर कलेक्टर एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिको, किराना व्यापारी संघ, सीमेन्ट एंव लोहा व्यापारी सघं, कपड़ा व्यापारी संघ, ग्रेड मर्चेन्ट एसोसिएशन, गल्ला मंडी व्यापारी सघं, गैस व्यापारी संघ, केरोसीन व्यापारी संघ, शास. उचित मूल्य दुकानदार संघ एंव पेट्रोल डीजल विक्रेता संघ के प्रतिनिधियो की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में अधिकारी श्री सुरेन्द्र जैन जिला आपूर्ति अधिकारी, श्री सुनील शर्मा उप संचालक एंव सामाजिक न्याय सीहोर, श्री जी. एस. रघुवंशी एंव व्यापारी संघठन के सदस्य अशोक जैन, वीरेन्द्र जैन, सुनील मोदी, आर. पी. उपाध्याय, अजय खण्डेलवाल, हरीश राठौर, के. एल. माहेश्वरी, ए. जे. बग्गा, सज्जाद हुसैन, आशिक अली, मु. उल्फत अली, संजय शाह, राकेश शर्मा, राजेश, नितिन एंव समस्त शास. उचित मूल्य उपभोक्ता भंडार सीहोर उपस्थित थेें । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा सभी को संबोधित करते हुयें बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान लक्षित मतदाताओं को ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ ;ैम्छैम्द्ध के माध्यम से निर्वाचन एवं निर्वाचन के महत्व से जागरूक किया जाना है। जिसके लिये सभी व्यापारी बंधु अपने अपने प्रतिष्ठान पर फ्लैक्स लगाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें। सभी व्यापारी उनके संपर्क में आने वाले क्रेताओं से भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेगें। मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये इलेक्ट्रानिक साधनों यथा मोबाईल मेसेज, व्हाटसेएप पर भी पारदर्शिता पूर्वक उपयोग करेगें। उपस्थित गैस एजेंसी/पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया कि बिल के पीछे ‘‘मतदान अवश्य करे मतदान आपका अधिकार है कि‘‘ सील लगायेगें ओर अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करेगें। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओ सें दिनांक 22.12.2015 को मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 दिसम्बर)

0
0
आंगनवडी कार्यकर्ता संघ की बेठक समपन्न

jhabua news
पारा---विगत दिनो आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ की बेठक का आयेाजन पेटलावद के गायत्री माता मंदिर परिसर पर किया गया। बेठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष गंगा गोयल ने की। बेठक मे पेटलावद परियोजना की कई कार्यकर्ताओ व सहायीकाओ ने अपने क्षेत्र की स्थानिय समस्याओ को विस्तार से अध्यक्ष के साने रखा जिस पर विस्तार से विचार विमर्श कीया गया। संध व कार्यकर्ता ओ द्वारा समय समय पर अपनी मांगो व समस्या के निराकरण को लेकर शासन व प्रशासन को ज्ञापन दिया गया किन्तु शासन प्रशासन के उदासीन रवेये ने कोई कारवाही की इस बात को लेकर कार्यकर्ताओ आको्रश व्यक्त किया।इस बाबत कार्यकर्ताओ की सहमती व संगठन के मायध्म से शासन व प्रशासन से अपनी मांगो का मनवाने के लिए सामुहिक हडताल व भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष रुबरु बातकर मांगो मनावाने की योजना बनाई गई। बेठक मे प्रत्येक सेक्टर की तिन तिन कार्यकर्ता ओ को अपने क्षेत्र के दायीत्व सोपे गए व जिले की प्रत्येक परियोजना मे इसी प्रकार की योजना लागु करने योजना तय कि गई।इस अवसर पर संघ की बंसती भुरीया,संगीता आंजना, कला जानी,शांती भुरीया,सुमन परमार,संगीता गरवाल,रेखा सिंगाड, सहीत कई कार्यकर्ता व सहायीका उपस्थित थी।

मातृत्व की आई (मिल्क) ग्रोटो पर्व धूमधाम से मनाया

jhabua news
झाबुआ---झाबुआ से 20 किमी दूर ग्राम नवापाड़ा नवीन में मातृत्व की आई माता मरियम का पर्व धूमधाम से मनााय गया। बताया जाता है कि माता मरियम को बालक येसु के साथ बेतलेहम छोड़कर मिस्त्र जाने का संदेश स्वर्गदूत द्वारा मिला, जब बेतलहम से जाते समय रास्ते में मां मरियम ने बालक प्रभु यीशु को स्तनपान करवाया था। उसी स्थान पर भव्य मंदिर बना हुआ आज भी है। उसी की यादगारी में यह मिल्क ग्रोटो स्थापित नवापाड़ा नवीन में किया गया। ग्रोटो पर्व के संयोजक केसी माल ने बताया कि यह पवित्र स्थान मातृत्व नी आई मिल्क ग्रोटो के नाम से प्रसिद्ध है। इस तीर्थ स्थान पर हर कोई जाति धर्म के बांझपन से निजात पाने हेतु मन्नत लेते एवं प्रार्थना निवेदन करते है, उन्हे सूनी गोद भर जाने की कृपा प्राप्त होती है। संयोजक केसी माल बताते है कि विवाह उपरांत 4 वर्ष से 35 वर्ष के अंतराल में जिनको बच्चे नही थे, बच्चों की चाहत पूर्ण हुई। समारोह का शुभारंभ गोपालपुरा चर्च प्रांगण से जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ और मातृत्व नी आई मिल्क ग्रोटो पहुंचे, जहां मिस्सा पूजा प्रारंभ हुई। समारोह के मुख्य याजक बिशप डाॅ. बसील भूरिया ने मरियम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मां मरिया की मध्यस्थता द्वारा कई लोगो की मन्नतें पूर्ण हुई। मां उनकी प्रार्थना सुनती है जो विश्वास पूर्वक मां से मांगता है। हम मां मरियम के मध्यस्थता द्वारा ईश्वर से मिले वरदानों के लिये धन्यवाद देने आए है। इस अवसर पर कैथोलिक चर्च के संचालक फादर अनिल केरकेट्टा ने बिशप डाॅ.बसील भूरिया, वीजी फादर पीटर खराड़ी, याजक वर्ग के अध्यक्ष फादर सिल्वेस्टर मैड़ा, थांदला डीन फादर अंतोन कटारा का स्वागत किया। मिस्सा पूजा के दौरान बाईबिल पाठ का वाचन सचिव एडवर्ड गणावा एवं अंकिता माल ने किया। इस अवसर पर पल्ली परिषद, माता मरियम समिति, सहायक पल्ली परिषद, सिस्टरगण, पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन फा. महेष नगेषिया,एवं आभार केसी माल ने माना। उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी।

स्कुलो में प्रतिभा पर्व के दौरान दो दिन हुआ मूल्यांकन, आज होगा बाल सभा का आयोजन

झाबुआ---जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन  14 एवं 15 दिसम्बर को किया गया । दो दिन प्रतिभा पर्व के दौरान छात्रों की परीक्षा आयोजित कर मूल्यांकन का कार्य किया गया। आज 16 दिसम्बर को स्कुलो मेें बालसभा का आयोजन किया जाएगा। जन प्रतिनिधियों व बच्चो के पालको को आमंत्रित किया जाएगा, पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षाशिक्षक से बातचीत कर बच्चों के रिजल्ट के संबंध में चर्चा की जायेगी। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों की जानकारी भी दी जाएगी।

पटवारी नामांतरण व बटवारे के प्रकरणों का निराकरण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट करे
  • कलेक्टर ने कालीदेवी की चैपाल में पटवारी को दिए निर्देश

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रामा ब्लाक के ग्राम कालीदेवी एवं हत्यादेली  मे चैपाल लगाकर गा्रमीणों की समस्या सुनी एवं  आवेदन प्राप्त किये । गा्रमीणों से पूछा कि राशन प्राप्त करने  के लिए पात्रता पर्ची मिली या नही ,पेंशन मिल रही है या नही ,रोजगार गारन्टी के काम कितने हो रहे है किसी का कपिलधारा कूप , इन्दिरा आवास एवं मुख्यमंत्री आवास कि राशि का भुगतान शेष तो नहीं है । गाॅव में पेय जल के लिए कोई समस्या तो नहीं। आंगनबाडी रोज खुलती है या नही, फसल नुकसानी का सर्वे पूर्ण हो गया है एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान किसानो के बैंक खाते मे होगा। ग्राम कालीदेवी की चैपाल में कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने पटवारी को निर्देशित किया कि नामांतरण/बटवारें के प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में कर रिपोर्ट करे। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रकरण के सभी पात्र हितग्राहियों के प्रमाण-पत्र देने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिये। कालीदेवी के डुंगरी फलिये में तालाब की पडल पुनः भरवाकर तालाब को दुरूस्त करवाने के निर्देश ई.ई. आरईएस को दिये।

बैंक प्रतिनिधि संजय सांकले को लगाई फटकार
ग्राम हत्यादेली में स्वीकृत सभी कपिलधारा कूप पुर्ण करवाने के लिए सचिव को निर्देशित किया। हत्यादेली में मुख्यमंत्री आवास मिशन के सभी प्रकरणों में बैंक लोन जारी करने के लिए बैंक मेनेजर को कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने समक्ष में निर्देशित किया। बैंक प्रतिनिधि संजय सांकले द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं हितग्राहियों के बैंक खाते नही खोलने पर फटकार लगाई। कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने एक सप्ताह में सभी हितग्राहियों के खाते खोलने एवं बैंक पासबुक में इन्ट्री करने के निर्देश दिये। ग्राम हत्यादेली में शौचालय निर्माण के लिए जिन-जिन हितग्राहियों ने मांग की उनके शौचालय स्वीकृत कर कल से काम प्रारंभ करवाने के लिए सचिव एवं सब इंजीनियर को निर्देश दिये।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में बालू पिता  कालिया निनामा निवासी बरखेडा तहसील झाबुआ ने स्वीकृत इंदिरा आवास योजना कि द्वितीय किश्त जारी करवाने के लिए आवेदन दिया। मंगू बदिया ,रालू पांगला, भूरजी खानिया, पप्पू रालू मगन ,रालू कसना ,पारसिंह ,नानजी हरसिंग एंव जामसिंह निवासी साड ब्लाॅक रामा रामसिंह बारिया निवासी भूतेडी ब्लाॅक रामा ने वन भूमि के पटटे अमान्य कर दिये जाने की शिकायत जनसुनवाई में कीकलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुन्तला डामोर को जाॅच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। छगन पिता गलजी निवासी ओचक तहसील मेघनगर ने बिना अनुमती के पंचायत द्वारा कृषि भूमि पर रोड निर्माण करने की शिकायत की । ग्राम भैंसाकराई तहसील झाबुआ के ग्रामीणो ने निस्तार तालाब निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया। सोहन निवासी झौसर मातापाडा पेटलावद ने जनसुनवाई मे बताया कि पेटलावद ब्लास्ट हादसे में उसकी  आॅखों की रोशनी चले जाने ,पैर में गंभीर चोटे आने से वह कार्य  करने में असमर्थ हो गया है। उसने पत्नी को रसोयन के पद पर नौकरी देने के लिए आवेदन दिये। पांगली पति केगू सिंगाडिया निवासी बलबन बडी तहसील झाबुआ ने साॅप काटने से पति कि मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। तडवी फलिया ब्लाॅक रामा के ग्रामीणों ने ग्राम बहेडी में बडे नाले पर सिंचाई तालाब निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया

मनोज खत्री एंव संजय हूक्कू को नोटिस जारी

झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुतला डामोर द्वारा 12 दिसम्बर को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राचार्य मनोज खत्री कन्या उच्चचतर माध्यमिक विद्यालय करवड एवं संजय हुक्कू बालक उच्चतर मा वि करवड सहायक आयुक्त की अनुमति के बगैर मुख्यालय से अनुपस्थित है एवं शाला प्रबंधन समिति को प्रदाय राशि का दूरूपयोग किये जाने पर डाॅ अरूणा गुप्ता ने दोनो प्राचार्यो को निलंबित किये जाने के लिए नोटिस जारी किया है। सहायक आयुक्त द्वारा मठमठ के हाई स्कूल के 12 दिसम्बर को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान  संचालन की सुचारू व्यवस्था पाये जाने पर स्टाॅफ की प्रशंसा की गई।

सिर मे कुल्हाडी मार कर किया हत्या का प्रयास 

झाबुआ---- आरोपी फरियादी कल्लु पिता पिदीया, उम्र 40 वर्ष निवासी बावडी माफी ने बताया कि आरोपी विनोद पिता अमनसिंह सिंगार, दिनेश पिता अमनसिंह, अमनसिंह पिता पिदीया, निवासीगण बावडी माफी के फरि0 को बोले तु कुंए से हमारा पानी क्यों खेत में दे रहा है, कहकर अश्लील गालियां दी व फरि0 की पत्नि लीला बाई को जान से मारने की नीयत से आरोपी विनोद ने सिर में कुल्हाडी मारी, जिससे लीला बाई को चोंट आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 756/15, धारा 307,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताला तोड की की लाखो की चोरी 

झाबुआ---फरियादी रामनारायण पिता वागमलजी गांधी, उम्र 74 वर्ष निवासी कयडावद ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरियादी के घर का ताला तोड कर अलमारी में रखे सोने के जेवरात 40 ग्राम व चांदी के जेवरात 175 ग्राम व नगदी करीब 1 लाख रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 496/15, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कुल गई लडकी घर नही लोटी अपहरण की आंशका

झाबुआ---फरियादी खीमराज पिता भग्गा खराडी, उम्र 36 वर्ष निवासी नवापाडा ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 16 वर्ष स्कूल सारंगी पढने गयी थी, जो अपने घर वापस नहीं आयी, आरोपी दिनेश पिता रमेश कटारा, निवासी सतुपाडा का बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 499/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत

झाबुआ----फरियादी कलसिंह पिता मिरू मुणिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी परवलिया ने बताया कि मो0सा0 क्र0 एम0पी0-45-एमबी-8807 का चालक बदिया पिता दितीया निवासी परवलिया का तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व पैदल जा रहे वाहिडया पिता दिता मुणिया, उम्र 55 वर्ष निवासी परवलिया को टक्कर मारकर चोंट पहुॅचायी, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 242/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त

झाबुआ--- थाना रानापुर की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी करमसिंह पिता वसना सिंगाड, उम्र 36 वर्ष निवासी छगोला के कब्जे से 40 क्वाटर देशी शराब कीमती 1200/-रूपये व 14 क्वार्टर आईबी अंग्रेजी शराब किमती 1400/-रूपये जप्त की गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 500/15, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संसद में गतिरोध पर मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना

0
0
parliament-logjam-pm-hits-out-opposition-parties
कोल्लम.15 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में जनता द्वारा खारिज किये गये लोग अब बाधाकारी राजनीति करके संसद का मजाक बना रहे हैं। श्री मोदी ने यहां केरल के पूर्व मुख्यमंत्री आर.शंकर की प्रतिमा का अनावरण करने के मौके पर आयोजित एक समारोह में कहा कि चुनावों के बाद जिन लोगों को सत्ता से उखाड़ फेका गया था और अब वे लोग संसद को भी चौपट करना चाहते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मात खाये लोग संसद को सुचारू ढंग से नहीं चलने देना चाहते है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां व्यवधान पैदा करने की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के उस संदेश को स्वीकार करने के अनिच्छुक है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र तीन ‘डी’ से चलता है डिबेट,डिसेंट और डिसिजन। विपक्षी पार्टियाें का भी तीन ‘डी’ में विश्वास है लेकिन ये ‘डी’ अलग है। उनका नारा ‘डिसरप्ट,डेस्ट्रोय और डिमोलिश’ है। श्री मोदी ने कहा,“ इस वास्तविकता के साथ वह पूरी तरह से सहमत है कि संसदीय लोकतंत्र ‘डिबेट,डिसेंट और डिसिजन’ से चलता है। हमारे मामले में हम चौथे ‘डी’ पर भी भरोसा करते है और वह ‘डेवल्पमेंट’ है।

जेटली की फाइलें तलाशने आयी थी सीबीआई. : केजरीवाल

0
0
cbi-came-to-search-the-files-of-jaitley-kejrival
नयी दिल्ली 15 दिसंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उनके प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की डीडीसीए से संबंधित फाइलें तलाशने के लिए मारा है जिसमें वह फंस रहे हैं। दूसरी ओर श्री जेटली ने श्री केजरीवाल के आरोपों को बकवास बताया है। श्री केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा“ सीबीआई अाज मेरे दफ्तर में क्यों आई है। कौन -सी फाइल ढूंढ रही है ,मुझे यह बताना जरुरी हो गया है। ये फाइलें डीडीसीए की हैं जिनमें श्री अरुण जेटली फंस रहे हैं। डीडीसीए में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। मैं इसकी जांच का आदेश देने वाला था।’’ श्री कुमार के खिलाफ सीबीआई छापे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा ‘ राजेन्द्र तो बहाना है, केजरीवाल निशाना है।’ 

श्री जेटली ने श्री केजरीवाल के आरोप के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कहा कि आज के छापे के बारे में श्री केजरीवाल ने जो सुबह कहा था वह गलत था और उन्होंने जो शाम को कहा वह पूरी तरह बकवास है और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। श्री केजरीवाल ने सीबीआई छापे के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा “मोदी जी मैं सीबीआई जैसे टटपुंजियों अौर गीदड भभकियों से डरने वाला नहीं हूं। अापको पता नहीं कि मैं किस मिट्टी का बना हूं। आखिरी सांस तक देश के लिए लडता रहूंगा।’’ उन्होंने कहा ‘ प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के लिए मुझसे माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि मैं अपनी जुबान सुधारुं। पर मैं कहना चाहता हूं कि मेरी ताे जुबान खराब है तुम लोगों के तो करम खराब हैंं। तुम अपने कुकर्मो की माफी मांगों तो मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांग लूंगा।’ 

श्री केजरीवाल ने आज सुबह छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को ‘मनोरोगी और कायर’ बताया था और कहा था कि श्री मोदी उन्हें राजनीतिक तौर पर नहीं हरा पाए इसलिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस अभद्र टिप्पणी के लिए श्री केजरीवाल को मांफी मांगने को कहा है। सीबीआई ने श्री कुमार के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय तथा आवास पर छापे मारे और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए अपने मुख्यालय ले गयी।

दो लाख से अधिक के लेनदेन के लिए अनिवार्य होगा पैन

0
0
pan-card-will-be-necessary-for-transactions-more-than-two-lakh
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर, देश में काले धन को रोकने के लिये दो लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर पैन नंबर देना जरूरी होगा और सरकार जल्दी ही इसके लिए एक अधिसूचना जारी करेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा लोकसभा में चालू वित्त वर्ष की अनुदान मांगों और 2012-13 की अतिरिक्त मांगों पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में काले धन को रोकने के लिये सरकार ने कई कदम उठाये हैं। इसी के तहत अब दो लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर पैन नंबर देना अनिवार्य होगा। 

जल्दी ही इसके लिए अधिसूचना जारी की जायेगी। इससे पहले चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने सरकार पर विदेशों में जमा काले धन को स्वदेश लाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था। तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में विदेशों में जमा काले धन को स्वदेश लाने और हरेक देशवासी के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था लेकिन सरकार अब तक इसमें नाकाम रही है।

राजेन्द्र कुमार को पूछताछ के लिए ले गई सीबीआई

0
0
cbi-took-away-rajendra-kumar-for-questioning
नयी दिल्ली,15 दिसंबर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के कार्यालय और घर पर छापे मारे और देर शाम उन्हें पूछताछ के लिए अपने मुख्यायल ले गई । श्री कुमार के वकील एच एस फुल्का ने बताया कि श्री कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है ,सिर्फ पूछताछ के लिए ले जाया गया है। सीबीआई का आरोप है कि श्री कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। सीबीआई के अनुसार छापे के दौरान श्री कुमार के घर से तीन अचल संपत्तियों के दस्तावेज,2 लाख 40 हजार की नकदी और तीन लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद हुई हैं। 

प्रधान सचिव पर आरोप है कि वर्ष 2005 से 2007 के बीच दिल्ली सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में सचिव पद पर रहने के दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के कुछ पूर्व अधिकारियों की ओर से बनाई गई साफ्टवेयर कंपनियों को गलत तरीके से सरकारी ठेके देकर लाभ पहुंचाया। छापे से बेहद नाराज श्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तीखा हमला किया और कहा कि यह प्रधानमंत्री की कायरतापूर्ण कार्रवाई है। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई श्री कुमार के खिलाफ सबूत जुटाने नहीं आई थी बल्कि श्री जेटली की डीडीसीए से जुडी फाइलें तलाशने आई थी क्योंकि इस मामले में उनके फंसने का डर है। श्री जेटली ने उनके इस आरोप को बकवास बताया है।

मांझी ने भी कहा देश में है असहिष्णुता का माहौल

0
0
intolarance-in-exist-manjhi
पटना 15 दिसम्बर, असहिष्णुता को लेकर अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: के अंदर से भी आवाज उठने लगी है और अब लोक जनशक्ति पार्टी :लोजपा: के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा :हम: (सेक्यूलर) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी आज कहा कि देश में असहिष्णुता की बात से इंकार नहीं किया जा सकता । श्री मांझी ने यहां कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल है। यह बात अलग है कि यह कहीं अधिक दिख रहा है तो कहीं कम । उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए । 

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे माहौल में जो लोग देश छोड़ने की बात कर रहे हैं, वे भी गलत है । वह इसका समर्थन नहीं करते हैं । उन्होंने कहा कि यदि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा किसी वरिष्ठ नेता से होती है तो वह यह बात उनके सामने रखेंगे ताकि इसका कोई हल 
निकल सके । उधर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. प्रेम कुमार ने श्री मांझी के बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि देश में कहीं भी असहिष्णुता का माहौल नहीं है । पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने भी कहा था कि देश में असहिष्णुता का माहौल कहीं नहीं है । इसे राजनीतिक कारणों से बेवजह तूल दिया जा रहा है । देश में हर तरफ शांति और भाईचारे का वातावरण है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को अपनी बात कहने या रखने की इजाजत है लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं बोलना चाहिए जिससे लोगों की भावना आहत होती हों । 

“आधी आबादी के विकास के बिना समाज का विकास नहीं” : रघुवर दास

0
0
no-development-without-women-raghubar-das
रांची 15दिसंबर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि आधी आबादी का विकास किये बिना राज्य या समाज का विकास नहीं किया जा सकता है और राज्य सरकार बजट में महिलाओं को तरजीह दे रही है। श्री दास भारतीय जनता पार्टी की राज्य भर से आयी महिला इकाई के सदस्यों को अपने निवास पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव-गरीब को ध्यान में रख कर बजट तैयार किया जा रहा है।आपलोग भी महिला, बाल, गांव एवं गरीबों के विकास से संबंधित सुझाव दें, जिसको इस बार के बजट में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित के लिए काफी काम कर रही है। सरकार के काम एवं योजनाओं की जानकारी ग्रामीण लोगों तक पहुंचे इसके लिए संगठन को मजबूती से काम करना होगा।सरकार छोटी होती है और समाज बड़ा। अगर पूरा समाज लग जाये तो विकास को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा “हम सब देश भक्त हैं।सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा करके देशभक्ति की मिशाल बने हुए हैं।हम अपना कर्त्तव्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाये, यह भी देशभक्ति है। जरूरतमंदओं की सेवा करें, इससे आत्मिक संतुष्टि मिलती है। हमें देखना होगा कि मुहल्ले-टोले में कैसे बुनियादी सुविधा पहुंचे। राजनीति एक सेवा का मिशन है।बिना लालसा काम करना एक देशभक्त की पहचान है।” 

श्री दास ने कहा कि महिला आयोग की तर्ज पर जल्द ही जिला और प्रखंड स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा। इससे महिलाओं की छोटी-मोटी समस्याएं वहीं सुलझा ली जायेगीं।उन्हें इसके लिए रांची नहीं आना होगा। हर गरीब परिवार में महिलाओं को दो-दो गायें दी जायेगी जो उनकी आजीविका के लिए मददगार बनेंगी।हमारी सरकार ने जनजाति बहुल गांवों के विकास के लिए नयी योजना बनायी है। इसके लिए पहले चरण में 1000 गावों का चयन भी कर लिया गया है। उन्होंने महिला कार्यकर्त्ताओं से उन गांवों में जाकर सात से 10 महिलाओं की टीम बनाने को कहा। इस टीम को प्रशिक्षण दिया जायेगा और साथ ही योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। यह टीम गांव के विकास का सुझाव सरकार को देगी।सरकार कौशल विकास के लिए भी काफी काम कर रही है।पलायन रोकने में यह कदम कारगार साबित होगा। उन्होंने कहा“मजदूर को यदि हम राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दे दें, तो उनकी आमदनी बढ़ जायेगी। कुपोषण मिटाने के लिए सरकार ने पोषण सखी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए इनकी भर्ती शुरू होगी।प्रत्येक घर का सर्वे कर सूचि बनायी जायेगी. इसी आधार पर कार्ड बनाया जायेगा. आदिवासी, पिछड़ा, गरीबों, अल्पसंख्यकों आदि के लिए ज्यादा काम करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि गांव में महिला समिति का गठन किया जायेगा, जो यह बतायेगी कि कहां तालाब खोदना है, कहां चेक डैम बनाना है और गांव के विकास के लिए क्या किया जा सकता है।जांच करा कर सरकार इसे लागू करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के कारण ही देश में आैर राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। राज्य में जागरूकता की कमी है। मुख्यमंत्री ने कहा “सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेवारी महिलाओं पर है। केंद्र सरकार की ही तरह हमारी सरकार की छवि भी बेदाग रही है। झारखंड में कार्यप्रणाली बदल रही है। हम ईमानदारी और जुनून के साथ लग जायें, तो अगले पांच साल में झारखंड देश में औरअगले दस साल में दुनिया के समृद्ध प्रदेशों में शामिल हो सकता है।”

कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है। उन्हाेंने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में सुधार और विभाग द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की भी जानकारी दी।कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार गठन में महिला मोर्चा की अहम भागीदारी रही है।सरकार की योजनाओं को भी आम लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी है।उन्होंने भी विभाग द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में रांची की मेयर आशा लकड़ा, विधायक मेनका सरदार, गंगोत्री कुजूर, विमला प्रधान, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा पांडेय, सीमा शर्मा, मंजू रानी, सोनी हेंब्रम समेत महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्य समय बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्त्ता शामिल हुई। 

आर्थिक सशक्तिकरण में महिलाओं का योगदान राष्ट्रीय औसत से अधिक

0
0
women-conributing-more-then-national-average-in-development
भोपाल 15 दिसम्बर, आर्थिक सशक्तिकरण में महिलाओं का योगदान मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय औसत से अधिक है। वर्ष 2011 की जनगणना में प्रदेश की कुल महिला जनसंख्या के अनुपात में विभिन्न कार्यक्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की भागीदारी 32.60 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत महिलाओं की भागीदारी का प्रतिशत 25.5 है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 पर जेंडर संवेदीकरण प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए यह जानकारी दी। कार्यशाला महिला-बाल विकास, यू.एन. वूमेन और लायर कलेक्टिव राइट इनीशियेटिव द्वारा की जा रही है। आयुक्त ने बताया कि कार्यक्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिये सभी जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पदेन जिला अधिकारी बनाया गया है। अधिनियम 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जिले में महिला सशक्तिकरण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

उन्होंने बताया कि 51 जिले में आंतरिक परिवार समिति का गठन सभी विभाग में किया जा चुका है। गैर शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में भी आंतरिक परिवार समिति गठन की प्रक्रिया जारी। उन्होंने बताया कि सभी जिले और संभाग में अधिनियम-2013 के प्रति जागरूकता लाने की जानकारी देने प्रशिक्षण कार्यशाला की जा रही है। अधिनियम के क्रियान्वयन की नियमित मॉनीटरिंग और समीक्षा भी हो रही है। श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के ऐसे कार्यालय जहाँ 10 से कम कर्मचारी हैं वहाँ भी सभी 50 जिले में परिवार समिति गठित हो चुकी है। महिला सशक्तिकरण संचालनालय ने नेशनल लॉ युनिवर्सिटी के सहयोग से प्रशिक्षण का मैनुअल तैयार किया है जिसका उपयोग मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मैदानी अमले को प्रशिक्षण में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 2013 अधिनियम का कार्यरूप में प्रभावी कियान्वयन हो ताकि प्रत्येक महिला अपने को सशक्त और सुरक्षित महसूस कर सके। 

नेशनल लॉ इंस्ट्टियूट के संचालक प्रो. एस.एस. सिंह ने कहा कि कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये यह जरूरी है कि महिलाओं के साथ ही हर स्तर पर यह चुप्पी तोड़ने का यह भय समाप्त हो कि इससे बदनामी होगी। अधिनियम के पालन में संस्थागत जिम्मेदारी भी स्पष्ट होना चाहिए। यू.एन.वूमेन की सुश्री मंजू पांडे ने कहा कि आज महिलाओं की स्थिति में बदलाव आया है। लगभग 92 प्रतिशत महिलाएँ असंगठित क्षेत्र में काम कर रही है। अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि कानून के बारे में जागरूकता लाने के साथ ही उसके उपयोग के लिए लोगों के क्षमतावर्धन लाने के प्रयास करना होंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों के मांइड सेट और कार्य संस्कृति में भी बदलाव लाना होगा। उन्होंने कानून के क्रियान्वयन पर भी निरंतर निगरानी रखते हुए समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। सुश्री पांडे ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए की गई पहल की सराहना की। 

पाक में शाहीन 1-ए मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण

0
0
pakistan-launch-shahin-I-nuclear-missile
इस्लामाबाद.15 दिसम्बर, पाकिस्तान ने परमाणु अस्त्रों को ले जाने में सक्षम एवं 900 किलाेमीटर तक मार करने वाली शाहीन 1-ए बैलिस्टिक मिसाइल का आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस(आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, “रणनीतिक योजना विभाग, रणनीतिक बलों, वैज्ञानिकों और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियरों की मौजूदगी में अरब सागर में मिसाइल का परीक्षण किया गया।” 

राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। रणनीतिक योजना विभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मजहर जामिल ने भी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी।  गत सप्ताह पाकिस्तान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली शाहीन-3 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। यह मिसाइल 2750 किलोमीटर तक परमाणु अस्त्रों को ले जाने में सक्षम है। पाकिस्तान ने गत वर्ष शाहीन-1 और शाहीन-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया था।  काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशंस थिंक टैंक का अनुमान है कि पाकिस्तान के पास 110 से 120 परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त आण्विक सामग्री है। 

इतिहास बदलने के लिए कर रहे हैं पाकिस्तान से वार्ता मोदी

0
0
for-change-history-talks-with-pakistan-modi
नयी दिल्ली/कोच्चि 15 दिसम्बर (वार्ता) पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू करने के सरकार के निर्णय को उचित ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह कदम इतिहास बदलने की कोशिश और आतंकवाद की समस्या का समाधान करने के लिए उठाया गया है । नौसेना की शक्ति का प्रतीक माने जाने वाले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर कोच्चि में सेना के तीनों अंगों के संयुक्त कमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि पडोसी देश को आतंकवाद पर उसकी प्रतिबद्धता के आधार पर परखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस रास्ते में कई चुनौतियां और बाधाएं हैं लेकिन देश की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा ,“ हम इतिहास को बदलने की कोशिश के तहत तथा आतंकवाद के खात्मे , शांतिपूर्ण संबंधों , सहयोग बढाने और क्षेत्र में स्थिरता व समृद्धि के लिए पाकिस्तान के साथ वार्ता कर रहे हैं। ” उन्होंने कहा ,“इस राह में कई चुनौतियां तथा बाधाएं हैं लेकिन यह कोशिश इसलिए जरूरी है क्योंकि हमारे बच्चों का भविष्य दाव पर लगा है । इसलिए हम उनकी मंशा को परखेंगे जिससे कि आगे का मार्ग प्रशस्त हो सके । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वातचीत इसलिए शुरू की गई है जिससे कि सुरक्षा विशेषज्ञ आमने सामने बैठ कर बात कर सकें।” उन्होंने कहा,“ हम सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे और आतंकवाद पर उनकी प्रतिबद्धता का आकलन करते रहेंगे।”

यह पहला मौका है जब संयुक्त सैन्य कमांडरों के सम्मेलन का आयोजन दिल्ली से बाहर और वह भी किसी विमानवाहक पोत पर किया गया है। श्री मोदी ने कहा,“ हम खुद को तब तक एक सुरक्षित राष्‍ट्र एवं सुदृढ़ सैन्‍य शक्ति नहीं कह सकते, जब तक कि हम घरेलू क्षमताएं विकसित न कर लें। इससे रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूती के साथ साथ देश में उद्योग, रोजगार और आर्थिक विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। ” उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख देशों की तरह भारत भी उच्च प्रौद्योगिकी पर जोर दे जा रहा है । ऐसे रक्षा बलों की जरूरत है जो न केवल वीर हो, बल्कि चुस्त, मोबाइल और प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित भी हो। सशस्त्र सेनाओं को अकस्‍मात होने वाले युद्धों को जीतने की क्षमातायें हासिल करने की जरूरत है, इसमें लम्‍बे समय तक चलने वाले युद्धों की परंपरागत तैयारी काम नहीं आयेगी। उन्होंने कहा ,“हमें अपनी क्षमताओं में डिजिटल नेटवर्कों एवं अंतरिक्ष संबंधी परिसम्‍पत्तियों की ताकत को भी पूरी तरह से शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही हमें उनका बचाव करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए, क्‍योंकि हमारे दु‍श्‍मनों के निशाने पर सबसे पहले वही रहेंगे।” 
उन्होंने कहा कि भारत परिवर्तन के एक रोमांचक क्षण से गुजर रहा है। देश में आशा , आत्मविश्वास का दौर चल रहा है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी इसमें दिलचस्पी ले रहा है। आज भारत विश्‍व में सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है। हमारे कारखाने फिर से उत्पादन में जुटे हुए हैं और देश भविष्‍य पर एक नजर रखते हुए उच्च गति से अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है। हर नागरिक अवसरों से भरा भविष्य देख सकता है और विश्वास के साथ बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकता है। भारत की समृद्धि और हमारी सुरक्षा के लिए यह स्थिति महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने कहा,“हमारी विदेश नीति में तेजी आई है और हमने परम्‍परागत भागीदारी को जापान, कोरिया और आसियान के साथ मजबूत बनाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, मंगोलिया और प्रशांत द्वीप समूह के साथ भी नई शुरूआत की गई है। भारत ने हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी पहुंच बढायी है और और पहली बार अपने समुद्री क्षेत्र के लिए एक स्पष्ट रणनीति व्यक्त की है। हमने अमेरिका के साथ रक्षा सहित एक व्यापक तरीके से अपनी भागीदारी को आगे बढ़ाया है। यूरोप में भी हमारी रणनीतिक साझेदारी मजबूत हुई है। भातर अपनी आर्थिक भागीदारी की क्षमता का पूरा उपयोग करने के लिए चीन के साथ नजदीकी संबंधों को आगे बढ़ा रहा है। 

श्री मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रक्षा बल किसी भी दुस्‍साहस का मुंहतोड़ जवाब देने एवं उसे विफल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा ,“हमारे परमाणु सिद्धांत के अनुरूप हमारा सामरिक शक्ति संतुलन मजबूत एवं विश्वसनीय है और हमारी राजनीतिक इच्‍छाशक्ति स्‍पष्‍ट है। हमने रक्षा खरीद की प्रक्रिया तेज कर दी है। हमने अनेक लम्बित अधिग्रहणों को मंजूरी दे दी है। हम किसी भी किल्‍लत को खत्‍म करने और प्रतिस्थापन के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सीमा पर बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विस्‍तारीकरण की गति को तेज किया जा रहा है और रक्षा बलों एवं उपकरणों की गति‍शीलता को बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने कहा,“ हम मौलिक नई नीतियों एवं पहलों के जरिये भारत में रक्षा विनिर्माण में बदलाव ला रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र इस चुनौती से निपटने के लिए कमर कस रहा है। निजी क्षेत्र ने बड़े उत्‍साह के साथ प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।” प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रमादित्य पर चढ़ने से पहले सुबह कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी का निरीक्षण किया, जहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनकी अगवानी की। सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना के परिचालन प्रदर्शन और समुद्री हवाई क्षमताओं का निरीक्षण किया। परिचालन प्रदर्शन में आईएनएस विक्रमादित्य से नौसेना के लड़ाकू विमान के उड़ने और उतरने का प्रदर्शन, युद्धपोत से मिसाइल फायरिंग करने, हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान की उड़ान, समुद्री कमांडों के परिचालन, आईएनएस विराट सहित युद्धपोतों की स्‍टीम् पास्‍ट आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रमादित्य के बोर्ड पर सैनिकों, नाविकों और वायु सैनिकों के साथ बातचीत की। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images