Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसम्बर)

$
0
0
आबकारी विभाग ने नष्ट की 15 लाख की शराब, मामला संदेह के घेरे मेें

jhabua news
झाबुआ/रायपुरिया---आबकारी विभाग पेटलावद द्वारा लंबे समय से जप्त की गयी शराब को स्थानीय मेला ग्राउंड पर डिस्मेंटल किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो पिक-अप वाहनांे में भरकर शराब की पेटियां मेला ग्राउंड स्थित मैदान के एक और नष्ट की गयी। जप्त की गयी शराब नष्ट करने के मामलें में आबकारी विभाग के अधिकारी संदेह के घेरे में आ गये है। मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय के निर्देश पर वर्ष 1999 से लेकर 2013 तक आबकारी विभाग द्वारा जप्त 200 पेटी देशी एवं 400 पेटी विदेशी शराब जिसका मूल्य 15 लाख रू है, को आबकारी विभाग ने नष्ट करना बताया है जबकि मैदान पर नष्ट करने के लिए केवल दो पिक-अप वाहनों में भरकर ही शराब लायी गयी जो की आम लोगों को गले नहीं उतर रही है क्योंकि लोगों व जनप्रतिनिधियों का कहना है, की केवल दो छोटे से वाहनों में भरकर नष्ट करने आयी शराब ऐसी कौने से ब्रंाड की है जिसका मूल्य लाखों में है। 

न पंचनामा बनाया और न ही स्पष्ट किया- बीते 14 वर्षो से जप्त आबकारी विभाग द्वारा शराब की पेटियों को नष्ट करने के लिए केवल दो छोटे वाहन में भरकर बाले बाल नष्ट करने के लिए मैदान मे पंहुचे। जनप्रतिनिधियांे का कहना है, की मौके पर न तो विभाग के अधिकारी द्वारा पंचनामा बनाया न ही वहंा मौजूद किसी भी मीडियाकर्मी को कोई जानकारी नहीं दी। जिससे आबकारी विभाग के इस नष्टीकरण पर ही सवाल उठ खड़े हुए है।

मीडिया पर बौखलाये आबकारी अधिकारी- इस बारे में जब पत्रकारों द्वारा विभाग के निरीक्षक के सी राईवाल से पूछा गया तो वे बगलें झांकने लगे और पत्रकारोें से नष्ट कि जा रही शराब के फोटों लिये जाने पर अनुमति की बात करने लगे। उनका कहना है, की इससे पहले भी यहां जप्त शराब लायी गयी थी जो सभी को मिलाकर कीमत लाखों में हो रही है। जबकि मामले में पूरी तरह सांठगांठ का अंदेशा सामने आ रहा है। नागरिकों का कहना है, की पेटलावद में बैठे आबकारी विभाग के अधिकारी आये दिन क्षैत्र के शराब माफियाओं के साथ उठते बैठते देखे जा सकते है हो सकता है किसी बड़ी साठगांठ के चलते शराब को अधिक मूल्य की बताकर नष्ट कर दिया गया हो और जप्त शराब किसी सेटिंग के चलते किसी माफिया को सप्लाय कर दी हो। इसी के साथ जब रायपुरिया में दो तीन माह तक शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग के अधिकारियों की देखरेख थी उस समय भी शराब माफियाओं की नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है।

सी एस सौलंकी-एसडीएम-पेटलावद- जब शराब नष्ट करने संबंधित सभी कागजात तैयार थे तो फिर मीडिया को बताने में आबकारी विभाग को क्या परेशानी है। मामले को मै दिखवाता हूं। के सी राईवाल-निरीक्षक-आबकारी विभाग-पेटलावद- शराब नष्ट करने की कार्यवाही तो पूरी हो जाने दो हमारे पास एक्जाई रिपोर्ट तैयार है। आॅफिस में पंहुचने के बाद मिल जायेगी। फोटो-मेला ग्राउंड के मामूली से ग्राउंड पर 15 लाख रू की शराब नष्ट की गयी जो किसी के गले नहीं उतर रही है।

75 वर्श आयु वर्ग के पेंषनरों का आज होगा सम्मान, आज मनावेगें पेंषनर दिवस

झाबुआ---गुरूवार को पेंषनर दिवस के अवसर पर जिला पेंषनर एसोसिएषन झाबुआ द्वारा अपने बुजुर्ग साथियों का सम्मान समारोह का आयोजन परम्परागत रूप से करेगा ।  जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 17 दिसम्बर को पेंषनर दिवस के अवसर पर एकलव्य भवन, पेंषनर कार्यालय परिसर में गरीमामय रूप  से जिले के 75 वर्श से अधिक  आयुवर्ग वाले पेंषनर साथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरूण षर्मा, एवं स्टेट बैंक आफ इण्डिया के बा्रंच मेनेजर द्वय श्री सिकरवार एवं श्री साहू तथा पूर्व सिविल सर्जन डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर विषेश रूप  से उपस्थित रह कर सम्मान समारोह मे मार्गदर्षन प्रदान करेगें । संगठन के संरक्षक भेरूसिंह राठौर,एमसी गुप्ता, बालमुकुंदसिंह चैहान, पी डी रायपुरिया, बीएल साकी, समीउद्दीन सैयद,पुश्पेन्द्र व्यास, अरविंद व्यास, मांगीलाल राठौर,श्रीनाथसिंह चैहान, डा.केके त्रिवेदी ,मांगीलाल सोलंकी, एवं रविकुमार रावल ने सभी पेंषनरों से अनुरोध किया है कि आज आयोजित होने वाले पेंषनर सम्मान समारोह में षामील होकर कार्यक्रम को सफल बनावें ।

तीन दिवस में सभी लोगो के बैंक खाते खुलवाये-- कलेक्टर
  • ग्राम चैपाल में कलेक्टर ने सचिव को दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया जनपद अध्यक्ष राणापुर माना अजनार एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राणापुर ब्लाक के ग्राम जूनापानी एवं ग्राम छागोला में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे,नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री,इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। जननी सुरक्षा योजना में 14 सौ रूपये मिला या नहीं। ग्राम जूनापानी में ग्रामीणो ने राशन की दुकान से राशन वितरण में परेशानी होने पर हर दिन दुकान खुलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत में नई दुकान खुलवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। जूनापानी के राकेश ने कोदर फलिये में हेण्डपम्प लगवाने एवं हेण्ड पम्प का प्लेटफार्म बनवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने 15 दिवस में हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश एसडीओ पीएचई को दिये।

दलसिंह को ट्रायसिकल मिलेगी
विकलांग दलसिंह निवासी जूनागांव ने आवागमन के लिए ट्रायसिकल की मांग की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल ट्रायसिकल देने के निर्देश प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री मण्डलोई को दिये।

ग्रामीणो ने की रास्ते की मांग
जूनागांव के ग्रामीणो ने सार्वजनिक रास्ते का निर्माण करवाने की मांग की। निजी जमीन आने से रास्ते का निर्माण नहीं हो पा रहा था। कलेक्टर ने निजी व्यक्ति से बात कर रास्ते का निर्माण करवाने के निर्देश तहसीलदार राणापुर को दिये। देवल फलिये से स्कूल तक का रोड पूर्ण करवाने के निर्देश ई.ई. आरईएस को दिये। सभी हितग्राहियो को शौचालय निर्माण की मांग अनुसार कल से काम प्रारंभ करवाने के निर्देश एडीसनल सीईओं श्रीमती निशिबाला सिंह को दिये।

छागोला में कलेक्टर ने खेत में लगाई चैपाल
ग्राम छागोला में खुले मैदान में खेत में कलेक्टर ने चैपाल लगाई एवं जिन हितग्राहियो के खेत सड़क के काम स्वीकृत है उन्हें बताया गया ग्रामीणो ने गाॅव में पेयजल के लिए हेण्डपम्प की मांग रखी। कलेक्टर ने एसडीओ पीएचई को हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिये।

गैर आवासीय सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण 17,18 एवं 19 दिसम्बर को

झाबुआ---शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की कक्षा 9 वी एवं 10 वी में पढाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण माह दिसम्बर 2015 में 17, 18 एवं 19 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। अंग्रेजी का 17 दिसम्बर को, गणित का 18 दिसम्बर को, एवं विज्ञान का 19 दिसम्बर 2015 को प्रशिक्षण होगा। समस्त विकासखण्ड के उक्त विषयों से संबंधित शिक्षकों का प्रशिक्षण झाबुआ स्थित अकादमिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जावेगा। प्रत्येक शिक्षक अपनी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी का 20 का प्रपत्र लेकरउपस्थित होगे, एम.टी के द्वारा इसकी समीक्षा की जावेगी। माह अक्टूबर 2015 के प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को संबंधित विषय के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न उपलब्घ कराए गये है, प्रशिक्षण में इस पर चर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण हेतु समस्त शिक्षक,अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करने का दायित्व संबंधित प्राचार्य का होगा, प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको को उस दिवस का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाकर सेवा पुस्तिका में एन्ट्री की जावेगी। विशेष परिस्थिति में संकुल प्राचार्य की अनुशंसा पर सहायक आयुक्त अवकाश स्वीकृत कर सकेगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास,जिला शिक्षा अधिकारी एडीपीसी के द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस का सतत पर्यवेक्षण किया जावेगा।

निर्वाचन के दिन अवकाश घोषित

झाबुआ---मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम,उप निर्वाचन 2015 के कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसम्बर मंगलवार को मतदान होगा। मतदान के दिन त्रि-स्तरीय पंचायतो निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले कारखानो में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगण एवं प्रबंधकगण निर्वाचन के दिन अपने कामगारो के लिये कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करेगे। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु दो-दो घण्टें की सुविधा देगे, अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टें पूर्व बन्द की जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जायेगी ताकि कामगारों को मतदान करने की कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरंतरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुॅचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति देने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने व्यावसायियो को निर्देशित किया है। दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद/अवकाश हीं रखते हुए उसके स्थान पर निर्वाचन के दिन को बंद/अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारों को बार-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देगे।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा आर्थिक सहायता का चेक प्रदान

jhabua news
झाबुआ ---मुख्यमंत्री द्वारा 30 नवंबर को जनसंवाद यात्रा के दौरान खिमली बाई को उपचार के लिए राशि उपलब्घ करवाने की बात कही थी। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने रेडक्रास सोसायटी की ओर से तत्काल राशि स्वीकृत की एवं डाॅ. वी.एस.बघेल सचिव तथा पुरषोत्तम ताम्रकार प्रभारी रेडक्रास ने कल्याणपुरा निवासी बेसहारा निशक्त 80 वर्षीय वृद्धा श्रीमति खीमी बाई को उपचार हेतु रूपये पांच हजार की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।



म्ंादिर मे चोरी आरोपी गिरफ्त मे 

झाबुआ---फरियादी मांगीलाल पिता कालुजी राठौर, उम्र 65 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी ममन पिता बददा भुरिया, निवासी बटटा नवागांव का तेजाजी मंदिर में लगे एम्पलीफायर का चुराकर ले जा रहा था। फरि0 के चिल्लाने पर दर्शन करने आये फकीर चन्द्र व नंदाजी ने दौडकर मयएम्पलीफायर के आरोपी को पकडा। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 407/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ईमानदारी के साथ करें रिटर्न दाखिल , विभाग से डरने की जरूरत नहीं : अहमद

$
0
0
income-tax-bihar
दरभंगा 16 दिसम्बर, बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सैयद तारिक अहमद ने कहा कि सेवा की उत्कृष्टता के मूल मंत्र को लेकर विभाग अपने कर दाताओं को सम्मान एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । श्री अहमद ने आज यहां आयकर कार्यालय में आयकर सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आयकर दाताओं के आंखों में एक भी आंसू का कतरा न आये ,यही इस वर्ष का हमारा संकल्प है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करदाताओं के प्रति काफी संवेदनशील है और उसके निर्देश पर ही पूरे देश में प्रमुख केन्द्रों पर सेवा केन्द्र खोले गये है । इसी संकल्प के साथ आयकर दाताओं को सभी सुविधायें एक ही जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेवा केन्द्र खोला जा रहा है । 

मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि इन केन्द्रों के माध्यम से दिये गये सभी आवेदनों की पावती मिलेगी और इसकी ट्रैंकिंग कर आवेदन की स्थिति पता की जा सकती है। अगले तीन वर्षो के अंदर बिहार और झारखंड के सभी आयकर कार्यालयों में सेवा केन्द्र की स्थापना की जायेगी। उन्होंने वर्तमान केन्द्रों की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय पटना , भागलपुर, गया, बेगूसराय और पूर्णियां के अलावा झारखंड के रांची ,जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग, और देवघर में सेवा केन्द्र कार्यरत है । उन्होंने आयकर दाताओं से इस सेवा का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें विभाग से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं। उन्होंने लोगों से पूरी ईमानदारी के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करने एवं अपना आयकर देने का आह्वान भी किया । 

इस मौके पर मुजफ्फरपुर के आयकर आयुक्त संजय शिवम ने कहा कि मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के तहत आने वाले मुजफ्फरपुर ,समस्तीपुर ,मधुबनी, सीतामढ़ी , बेतिया, छपरा और सीवान में अगले वित्तीय वर्ष में सेवा केन्द्र खोला जायेगा । मार्च माह में बिहार के मोतिहारी में सेवा केन्द्र कार्यरत हो जायेगा । इस अवसर पर दरभंगा के सहायक आयकर आयुक्त अंशु सिन्हा , मुजफ्फरपुर के संयुक्त आयकर आयुक्त शादाब अहमद , आयकर अधिकारी एस़ एऩ झा , वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल तालूका ने भी अपने विचार रखे। 

सीबीआई छापेमारी की टाईमिंग पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाया सवाल

$
0
0
shatrughan-sinha-raise-question-on-cbi-raid-timing
पटना 16 दिसम्बर, बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) छापेमारी की आलोचना करते हुए इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाया है। श्री सिन्हा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर छापेमारी की निंदा करते हुए इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा , “ मैं आश्चर्य में हूं किसने ऐसी कार्रवाई करने की सलाह दी थी जबकि संसद का सत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री सिर्फ जन नेता ही नहीं है बल्कि लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। 

भाजपा सांसद ने एक अन्य ट्वीट में कहा , “ राजनीति में टाइमिंग का बड़ा ही महत्व होता है और छापा मारने का ये सही समय नहीं था। यह कदम हमारे लिए कहीं उल्टा ना पड़ जाए। श्री सिन्हा ने आगे कहा कि भगवान ऐसे लोगों को अच्छी समझदारी दे जिनकी वजह से पार्टी और हमारे नेताओं को शर्मसार होना पड़ा है। इस कदम को कहीं से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। हालांकि ये भी देखने की जरूरत है कि क्यों और किसने ये सब शुरू किया। प्रधानमंत्री पर श्री केजरीवाल के शाब्दिक हमलों पर उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिस तरह के भाषा का इस्तेमाल किया है , उसे सही नहीं ठहराया जा सकता। 

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय और आवास समेत कई स्थानों पर मंगलवार को सीबीआई छापेमारी के बाद से पूरे देश में राजनीतिक घमासान मचा है। 

संसद में जीएसटी बिल का समर्थन करेगी राजद

$
0
0
lalu yadav support gst
पटना 16 दिसम्बर, संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) बिल को समर्थन देने के सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की घोषणा के कुछ दिन बाद ही बिहार की गठबंधन सरकार में शामिल लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी अप्रत्याशित ढंग से बिल को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। बिल को पारित कराने के लिए राज्यसभा में बहुमत जुटाने के प्रयास में लगी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए राजद का समर्थन अप्रत्याशित है क्योंकि बिहार चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक-दूसरे के खिलाफ तल्ख बयान दिये थे। 

बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष के पुत्र तेजस्वी यादव ने आज कहा कि उनकी पार्टी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जीएसटी बिल पर समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल बिहार के साथ-साथ पूरे देश के लिए अच्छा है इसलिए इस मुद्दे पर हमलोगों ने सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है। इससे पहले सोमवार को औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने जीएसटी बिल पर केन्द्र की मोदी सरकार का समर्थन करने के संकेत दिये थे। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि हम हर अच्छे काम का समर्थन करते हैं। हालांकि केंद्र सरकार पर पिछड़े राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का मॉडल खतरनाक है। 

असहिष्णुता के लिए किसी सरकार को जिम्मेवार ठहराना उचित नहीं : मांझी

$
0
0
can-not-blame-government-for-intolarance-manjhi
पटना 16 दिसम्बर, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ‘असहिष्णुता’ को व्यापक शब्द बताया और कहा कि इसके लिए किसी सरकार को जिम्मेवार ठहराना सही नहीं है। श्री मांझी ने आज यहां कहा कि असहिष्णुता एक व्यापक शब्द है, इसे किसी खास वर्ग से जोड़कर देखना सही नहीं है। हमारे देश में विभिन्न धर्म, भाषा, क्षेत्र, लिंग, विचाराधारा के लोग रहते हैं। इन विविधताओँ के बीच हमारे देश में एकता और सद्भाव है। इसके बावजूद कई मौकों पर असहिष्णुता की बात आती है, तो ये कोई नया मामला नहीं है और ऐसी परिस्थितियों के लिये सरकार नहीं, समाज जिम्मेदार है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल होना कोई नई बात नहीं है। ये सदियों से रहा है लेकिन 
इसे किसी धर्म से जोड़ कर देश का माहौल खराब करना और इस मुद्दे पर राजनीति करना जायज नहीं है। देश में दलितों के नरसंहार होते हैं, आरोपी बरी भी हो जाते हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार होता है और लड़कियों से छेड़खानी की जाती है, तो क्या ये असहिष्णुता नहीं हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि दलित, आदिवासी और महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार क्या सहिष्णु हैं। 

श्री मांझी ने जोर देकर कहा कि किसी भी धर्म, भाषा, क्षेत्र, लिंग, विचाराधारा वाले लोगों से भेद-भाव नहीं करना चाहिये। न ही उसकी स्वतंत्रता में खलल डालनी चाहिये क्योंकि विविधताओं में एकता ही इस देश की खूबसूरती हैं। उन्होंने कहा कि असहिष्णुता की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए हमें मानसिकता बदलनी होगी तभी हम सामाजिक समरसता स्थापित कर सकेंगे। 

शुद्ध पेयजल एवं शौचालय निर्माण के लिये सरकार कृत संकल्प : नीतीश

$
0
0
government-determind-on-water-and-toilet-nitish-kumar
पटना, 16 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सरकार राज्य में सबके लिये शुद्ध पेयजल एवं हर घर में शौचालय निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिये कृत संकल्प है । श्री कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि ‘खुले में शौच से मुक्त’ बिहार निर्माण के सपने को साकार करना है । विभाग की ओर से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाकर शौचालय विहिन घरों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा शौचालय निर्माण योजना के लिये विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने के लिये नये सिरे से विचार करने की जरूरत है । मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को निदेश दिया कि विभाग के अन्तर्गत चलने वाली विभिन्न परियोजनाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिये सभी पहलुओं पर विचार करते हुये क्षेत्र की परिस्थितियों के अनुरूप विभिन्न मॉडलों का प्रस्ताव तैयार कराया जाये और क्रियान्वयन की रणनीति की भी समीक्षा की जाये ताकि लक्ष्यों के अनुरूप मिशन मोड में कार्य सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विभाग 15 जनवरी तक प्रस्ताव दे कि शुद्ध पेयजल और स्वच्छ बिहार के लक्ष्य को बेहतर तरीके से कैसे क्रियान्वित किया जाये। 

श्री कुमार ने कहा कि लोगों में जागरूकता आई है लेकिन उन्हें और अधिक जागरूक बनाने की जरूरत है, जिससे लोग जलापूर्ति एवं शौचालय निर्माण योजनाओं से जुड़ सकें । उन्होंने कहा कि नये प्रस्ताव में जन सहभागिता पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है ताकि लक्ष्य अधिक सरलता एवं सहजता से प्राप्त किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिये भी लोगों को जागरूक करना जरूरी है, जिससे शुद्ध पेयजल का सदुपयोग हो सके । उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर विचार करते हुये यदि संरचनात्मक परिवर्तन अथवा ढ़ांचागत परिवर्तन की जरूरत हो तो उस पर भी विचार कर प्रस्ताव तैयार किया जाये । बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव वित रवि मितल, सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंशुली आर्या समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। 

ऊर्जा के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के साथ करार को मंजूरी

$
0
0
approve-agreements-with-brics-in-the-field-of-energy
नयी दिल्ली 16 दिसंबर, ऊर्जा के क्षेत्र में कारगर आपसी सहयोग के लिए भारत और ब्रिक्स देशों के बीच करार को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक में आज इस करार को मंजूरी दी गयी। इस करार के तहत भारत, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका तथा ब्राजील के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त वैज्ञानिक तथा तकनीकी अनुसंधान करेगा तथा सेमीनार एवं लेक्चर भी आयोजित किए जाएंगे। 

इसके अलावा प्रोद्यौगिकी हस्तानान्तरण तथा क्षमता विकास भी होगा एवं ऊर्जा संरक्षण को भी कारगर बनाया जाएगा एवं ये देश अापस में अपनी श्रेष्ठ परम्पराओं एवं नीतियों को भी साझा करेंगे। मंत्रिमंडल ने भारत और स्पेन के बीच बंदरगाहों से जुड़े मामले में करार को भी मंजूरी दी है। इस करार से दोनों देश बंदरगाहों के विकास तथा समुद्री संस्थानों के छात्रों तथा शिक्षकों का आदान प्रदान भी होगा एवं बंदरगाहों को आधुनिकी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

पंचायतों का बैंक खाता खुलवाकर सीधे राशि ट्रांसफर होगी : नीतीश

$
0
0
dirct-fund-transfer-to-panchayat-account-nitish-kumar
पटना 16 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पंचायतों का बैंक खाता तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया है ताकि राज्य स्तर से सीधे उनमें राशि इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर की जा सके । श्री कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में पंचायती राज विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों के क्षमतावर्द्धन के लिये पदाधिकारियों, कर्मियों एवं तकनीकी कर्मियों की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करने और पंचायतों की राशि के उपयोग के लिये आगामी पांच वर्षों की योजना और वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतों के माध्यम से विभिन्न विभागों की जो योजनायें क्रियान्वित की जाती है, उनमें समन्वय स्थापित करने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय समूह गठित किया जाये । उन्होंने इसके साथ ही मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के सचिवों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने का भी निर्देश दिया । 

बैठक के बाद प्रधान सचिव पंचायती राज सुधीर कुमार राकेश ने बताया कि बैठक में यह निर्णय हुआ कि विश्व बैंक की सहायता से चल रही बिहार पंचायत सुदृढ़ीकरण परियोजना को तत्काल गतिशील बनाया जायेगा और पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तीव्र गति से कराने के लिए राशि की व्यवस्था की जायेगी । उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय हुआ सभी ग्रामों एवं उनमें अवस्थित सभी टोलों में बारहमासी सड़क, गली और नाली के निर्माण के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में पाइप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पंचायत भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे । मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि जो पंचायत सरकार भवन बन गये हैं, उन्हें सुसज्जित एवं कम्प्यूटरीकृत कर वहां से पंचायत सरकार के कार्यों का संचालन प्रारंभ किया जाये । पंचायती राज विभाग में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कमियों को शीघ्र पूरा करने के लिए वे प्रस्ताव दें और नियमावली तुरंत बनायें। 

बैठक में पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, 
प्रधान सचिव सचिव पंचायती राज सुधीर कुमार राकेश, प्रधान सचिव वित रवि मितल, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल 
कुमार, अतीश चन्द्रा और निदेशक पंचायती राज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

सीबीआई की तारीफ के बजाये आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं नीतीश : सुशील मोदी

$
0
0
nitish-supporting-criminal-sushil-modi
पटना 16 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए कि अक्सर बात करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली सरकार से जुड़े एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो :सी0बी0आई0: की तारीफ करने के बजाये आरोपी को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं। श्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि तीन हजार फोन काल की रिकार्डिंग और 50 अफसरों से मिले सबूत के बावजूद क्या किसी भ्रष्ट अफसर के खिलाफ केवल इसलिए छापे नहीं मारे जाने चाहिए कि उसे एक मुख्यमंत्री ने अपना प्रधान सचिव बना लिया है । उन्होंने कहा कि इस मामले में भी कानून को अपना काम करने देना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीबीआई की तारीफ करने के बजाये आरोपी को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं। 

भाजपा नेता ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और शारदा चिट फंट घोटाले के आरोपियों से घिरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोस्ती निभाने वाले श्री नीतीश कुमार अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार बतायें कि क्या सरकारिया आयोग ने केंद्र-राज्य संबंध को बेहतर बनाने के लिए किसी मुख्यमंत्री के दागी अफसर को कानून से ऊपर रखने की भी सिफारिश की है । 

श्री मोदी ने आगे ट्वीट कर कहा .. अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के मंच का इस्तेमाल कर ईमानदारी का चोला पहना । बच्चों की कसम खाकर उस चोले का रंग गाढा किया और जब झांसे में आकर दिल्ली की जनता ने उन्हें अपार बहुमत दे दिया, तब उन्होंने चोला फाड़ना-उतारना शुरू किया। पहले उनके मंत्री आरोपों में फंसे, फिर अफसर । उन्होंने दंतहीन और विवादास्पद लोकपाल बिल को पास कराया ..। 

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के 13 साल पुराने मामले में आरोपी आईएएस अधिकारी को प्रधान सचिव बनाया । उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को पटना आकर उन्होंने श्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में श्री लालू प्रसाद यादव से गले मिलकर ईमानदारी का तार - तार हुआ चोला भी उतार फेंका और प्रधानमंत्री के प्रति अपशब्द बोलने का गुरुमंत्र ले लिया..। 

झारखंड : सूखाग्रस्त इलाकों के किसानों को सरकार दे रही मदद

$
0
0
government-supporting-drought-efected-farmer-jharkhand
रांची, 16 दिसंबर, झारखंड के कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री रणधीर कुमार सिंह ने आज कहा कि गोरियाकरमा बरही में भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना राज्य की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं और इसके जरिए पूर्वांचल में दूसरी हरित क्रांति लाकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई जाएगी। श्री सिंह ने आज यहां सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में कहा कि राज्य सूखे के चपेट में है इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी की है किसानों को हर प्रकार की मदद उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही जल्द ही इस संबंध में केन्द्र से एक टीम भी आएगी जो यहां के हालात का जायजा लेकर केन्द्र को रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा,“ इस संबंध में मेरी बातें केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह से हो चुकी हैं। हमें लगता हैं इसके आधार पर राज्य को आर्थिक पैकेज मिलेगा जिससे हम किसानों को और मदद कर पायेंगे।” श्री सिंह ने कहा कि कृषि पशुपालन और सहकारिता को एक साथ मिलाकर एक विभाग बना दिये जाने से इस विभाग में क्रांति हुई हैं और इसका फायदा किसानों को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि विश्व मृदा दिवस के अवसर पर राज्य के 23840 कृषकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं ताकि किसान अपनी मिट्टी की जांच करा कर उसके अनुसार अपने फसलों का चयन कर सकें। 

उन्होंने कहा कि राज्य को एक दिसम्बर को ही सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया था। जिसके आधार पर राज्य के किसानों को राहत मिलनी शुरु हो गयी। इसके अंतर्गत रबी मौसम में किसानों को 62 हजार क्विंटल बीज वितरित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत किसानों को उनके फसलों की बीमा की राशि मुहैया करायी जा रही है। झारखंड राज्य अंतर्गत कृषि प्रक्षेत्र बलियापुर की 75 एकड़ भूमि 30 वर्षों के लिए नेशनल सीड कारपोरेशन लिमिटेड को दी जा रही हैं ताकि वे बीज का उत्पादन कर यहां के किसानों को लाभान्वित कर सकें। सिंचाई क्षमता में विस्तार के लिए 35 करोड़ की लागत से 260 सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया हैं। राज्य में जलनिधि योजना के अंतर्गत 167 डीप बोरिंग एवं 164 परलोकेशन टैंक का निर्माण किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को पलामूए गढ़वा और दुमका में लागू किया जा रहा हैं। 

राज्य में 148 कृषि उपकरण बैंक स्थापित करने की योजना हैए जिसमें 111 की स्थापना हो चुकी हैए जिससे कृषक लाभान्वित हो रहे हैं। इधर झारखंड राज्य एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का गठन कर दिया गया है ये कारपोरेशन किसानों के हित के लिए वह हर संभव प्रयास करेगाए जिससे किसानों का हित व बड़े पैमाने पर फसलों का उत्पादन होता है। 

एससी तथा ओबीसी में और जातियों को शामिल करने के लिए विधेयक लाएगी सरकार

$
0
0
more-cast-will-be-added-in-sc-and-obc
नयी दिल्ली 16 दिसम्बर, केन्द्र सरकार चार राज्यों में कुछ और जातियों को अनुसचित जाति की सूची में तथा तीन राज्यों में अन्य पिछडा वर्ग की केन्द्रीय सूची में कुछ और जातियों को शामिल करने के लिए विधेयक लायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश 1950 में कुछ संशोधन कर छत्तीसगढ , हरियाणा , केरल , और पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति की सूची में कुछ और जातियों को शामिल किया जायेगा। इसके अलावा छत्तीसगढ , हरियाणा और केरल में ओबीसी की केन्द्रीय सूची में भी कुछ जातियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ओडिशा में दो जातियों को अनुसूचित जाति की सूची से हटाया जायेगा। 

इस विधेयक के कानून बनने के बाद इन समुदायों के लोग अनुसूचित जाति तथा ओबीसी सूची से जुडे लाभों का फायदा उठा सकेंगे जिनमें विभिन्न सामाजिक योजनाएं और छात्रवृति योजना भी शामिल हैं। छत्तीसगढ में सायस, साही, सारथी, सूत-सारथी और थंवर को एससी की सूची में शामिल किया गया है। हरियाणा में अहेरिया, अहेरी , हरि, हेरी , थोरी , तूरी और राय सिख को भी इस सूची में डाला गया है। केरल में पेरूवनन समुदाय को भी एससी सूची में रखने का निर्णय लिया गया है। ओडिशा में बारिकी और कुम्मारी को इस सूची से निकालने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम बंगाल में चेन समुदाय को इस सूची में डालने का निर्णय लिया है। 

जेटली ने इस्तीफे की मांग खारिज की

$
0
0
jaitley-refuse-resignation
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस्तीफा देने की कांग्रेस की मांग को खारिज करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। श्री जेटली ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि वह बिना किसी आधार के लगाये गये आरोपों का जवाब नहीं दे सकते। ये आरोप एक ऐसी राज्य सरकार और ऐसी पार्टी (आम आदमी पार्टी) ने लगाये हैं जो भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है। इनका कोई आधार नहीं है और असली मुद्दे को भटकाने के लिये वह ऐसा कर रही है। 

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापा मारा था। श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने ये छापे श्री जेटली से जुड़ी दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की फाइलों को हासिल करने के लिये मारे थे। उन्होंने कहा था कि श्री जेटली डीडीसीए मामले में फंस रहे हैं। कांग्रेस ने श्री केजरीवाल के इस बयान को देखते हुए श्री जेटली के इस्तीफे और मामले की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की है। 

प्रधान सचिव के दफ्तर के अलावा और कहीं छापा नहीं : सीबीआई

$
0
0
raid-only-at-chief-secretery-office-cbi
नयी दिल्ली,16 दिसंबर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे अाराेपो का खंडन करते हुए कहा हेै कि कल मारे गए छापे में केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार से जुडी फाइलें ही उठाई गई थीं इस दौरान न तो मुख्यमंत्री के कार्यालय की तलाशी ली गई और न ही उसे सील किया गया। मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल अौर उनकी आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीबीआई श्री कुमार के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यायल की फाइलें भी उठा कर ले गई है। 

सीबीआई की प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा की सीबीआई के खिलाफ यह गलत प्रचार किया जा रहा है । एेसा कुछ नहीं किया गया है। केवल श्री कुमार और श्री केजरीवाल के निजी सहायक की फाइलों की जांच हो रही है। सीबीआई ने यह सब उसे मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्वंय किया है। शिकायत की स्वतंत्र रुप से पुष्टि करने के बाद ही यह कदम उठाया गया । 

प्रवक्ता ने कहा कि छापे के दौरान किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री कार्यालय सहित सचिवालय के किसी भी हिस्से में जाने से नहीं रोका गया था। केवल श्री कुमार और मुख्यमंत्री के निजी सहायक के दफ्तर पर लोगों के आने जाने पर रोक लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि तय नियमों के अनुसार छापे के दौरान वहां निष्पक्ष प्रत्यक्षदर्शियों की मौजूदगी भी थी। 

सीबीआई ने कहा वह इस बात का पुरजोर खंडन करती है कि छापे के दौरान ऐसे कोई दस्तावेज जब्त किए गए जिनका जांच से कोई लेना देना नहीं था। कुछ लोग जांच एजेंसी की छवि बिगाडने के लिए लगातार कल से इस तरह की गलत बयानबाजी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जो भी फाइलें उठायी गई है उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा। 

ईडी ने चिदंंबरम के बेटे के कार्यालय में मारे छापेे

$
0
0
ed-raid-on-chidambaram-son-office
चेन्नई.16 दिसम्बर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पूूूूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंंबरम के बेटे कार्ती चिदंंबरम के कार्यालय में आज छापे मारे।​ ​ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री कार्ती चिदंबरम ने आज शाम बयान जारी करके कहा,“जांच एंंजेसी के कुछ अधिकारी मेरे कार्यालय में आए। मुझे बताया गया कि अधिकारी मेरी तीन फर्म की जांच कर रहें हैं जिनमें से दो फर्म मेरे मित्रों की हैं। इन फर्मों का प्रबंधन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स करते हैं जबकि तीसरी फर्म के बारे में मैं कुछ नहीं जानता।” श्री चिदंबरम ने कहा,“ मैंने अधिकारियों के समक्ष यह स्पष्ट कर दिया है कि मैं अथवा मेरा कोई भी परिजन न तो इन फर्मों में शेयरधारक है और न ही निदेशक। हमारा इन फर्मों से किसी तरह का आर्थिक हित नहीं है।” 

श्री चिदंंबरम ने कहा ,“ इस बात में कोई संदेह नहीं है कि दो फर्म जो मेरे मित्रों के हैं, उनसे जो भी सवाल किए जाएंगे वे किसी भी सवाल का जवाब देगें। उन लोगों को इन फर्मों से जुड़े कोई दस्तावेज न तो मेरे कार्यालय में मिले और न ही वह लोग यहां से कुछ ले गए।” पूूर्व केन्द्रीय मंत्री के बेटे ने इन छापों पर नाखुुुशी जताते हुए कहा कड़े शब्दो में कहा,“मेरा मानना है कि मेरे कार्यालय मेंं आने और पूछताछ का कोई औचित्य नहीं है । 

आईएस को लेकर झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट

$
0
0
high-alert-in-jharkhand-for-isis
रांची 16 दिसंबर, कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को लेकर झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एस एन प्रधान ने यहां बताया कि आईएस को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के मद्देनजर राज्य के सभी जिले को अलर्ट किया गया है। 

उन्होंने बताया कि एटीएस तथा स्पेशल ब्रांच को भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। श्री प्रधान ने बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्रों और पश्चिम बंगाल और बंगलादेश की सीमा के निकट के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। 

मैगी के नमूनों की जांच मैसूरु की प्रयोगशाला में कराने के आदेश

$
0
0
sc-ask-to-examin-maggi-inmysoore-lab
नयी दिल्ली, 16 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने नेस्ले के मशहूर उत्पाद मैगी नूडल्स के नमूनों की मैसूरु आधारित प्रयोगशाला में जांच कराने के आज आदेश दिए। नेस्ले की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी पंत की खंडपीठ ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग(एनसीडीआरसी) ने मैगी नूडल्स के नमूनों की जांच के निर्देश दिए है और अब इसकी जांच मैसूरु के सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलजीकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लैब में कराई जाएगी। 

खंडपीठ ने जांच रिपोर्ट अदालत के सामने पेश करने के आदेश दिए। अदालत ने इस मामले में सुनवाई आगे भी जारी रखने के एनसीडीआरसी के आदेश पर भी रोक लगा दी। सर्वोच्च उपभोक्ता पैनल एनसीडीआरसी ने हाल ही में मैगी नूडल्स के 16 नमूनों को जांच के लिए भेजने का आदेश दिया था। नेस्ले ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर इस फैसले काे चुनौती दी थी। 

मेरी बेटी का नाम ज्योति है,नहीं है शर्मिंदगी" : निर्भया की माँ

$
0
0
my-daughter-was-jyoti-said-nirbhaya-mother
नई दिल्ली। आज से ठीक तीन साल पहले देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में एक युवा मेडिकल छात्रा गैंगरेप का शिकार बनी थी। बुधवार को इसी छात्रा की मां ने न्याय के लिए अपनी जंग जारी रखने का ऎलान करते हुए दो टूक कहा, मेरी बेटी का नाम ज्योति सिंह है और मुझे उसका नाम उजागर करने में जरा भी शमिंüदगी नहीं है। आपको भी उसका नाम लेना चाहिए। बुधवार को जंतर-मंतर पर निर्भया चेतना दिवस मनाया गया। जंतर-मंतर पर देश की जानी-मानी महिला हस्तियों के सामने निर्भया की मां ने कहा कि उन्हें बेटी का नाम लेने में कोई शर्म नहीं है। वह चाहती हैं कि उनकी बेटी को उसके नाम से ही जाना जाए। यहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बडी संख्या में कॉलेज की छात्राएं, महिलाएं और महिला प्रोफेसर शामिल थीं। मुम्बई से कार्यक्रम में हिस्सा लेने शबाना आजमी और जावेद अख्तर भी आए थे। अपनी बेटी को याद करते हुए आशा देवी और बद्रीनाथ ने मामले से जु़डे एक सबसे कम उम्र के आरोपी की रिहाई के खिलाफ भी लोगों से भावुक अपील की। 

गौरतलब है कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बनी छात्रा की घटना के 13 दिन बाद ही मौत हो गई थी,जबकि मामले में दोषी पाया गया सबसे कम उम्र का आरोपी (घटना के समय आरोपी नाबालिग था) की जल्द ही रिहाई होने वाली है। आशा देवी ने कहा, मैं नहीं जानती कि वह 16 साल का है या 18 का। मैं केवल यह जानती हूं कि अपराध इतना निर्दयतापूर्ण है तो सजा के लिए आयु की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, आखिर हमें क्या न्याय मिला। गैंगरेप की इस घटना की तीसरी बरसी पर कुसूरवार को छोडा जा रहा है। निर्भया की मां ने मंच पर पहुंचकर नम आंखों से बेटी को याद करके सरकार से चार मांगें की। उन्होंने नाबालिग दोषी की रिहाई से नाराजगी जताई। खफा होकर उसे समाज के लिए दरिंदा बताया। साथ ही अपनी बेटी पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि आखिर पीडा का शिकार होने वाले अपना नाम क्यों छुपाएं। हमें नाम छिपाने की कोई जरूरत नहीं है। शर्म वो करे, मुंह वो छिपाए जो हमारे साथ घिनौना अपराध करता है। हमारी बच्चियों को तकलीफ देता है। शर्म वो करे जो दोषियों को सजा नहीं दिलाता। शर्म वो करे जो दोषियों के लिए क़डे कानून नहीं बनाता। 

मेरी बेटी का नाम ज्योति सिंह था। आज से उसे सब ज्योति सिंह नाम से जानें। निर्भया के परिजनों ने नाबालिग कानून को बदलने की मांग करते हुए कहा कि जो मेरी बच्ची के साथ हुआ वह दूसरी बच्चियों के साथ नहीं होना चाहिए। सारे मुजरिमों को फांसी मिलनी चाहिए। उन्होंने ऎसे अपराधों के लिए तीनों स्तर पर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की भी मांग की। यहां आई बाल गायिका काव्या ने जैसे ही माइक से ओ री चिरैया, अंगना में फिर आना रे...गीत सुनाया, निर्भया की मां फफक-फफककर रो पडी। उसे बिलखते देख वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं।

नेपाल की राष्ट्रपति के काफिले पर मधेसियों का हमला,बाल बाल बची

$
0
0
nepal-president-attacked-by-madhesi
नेपाल की राष्ट्रपति के काफिले पर मधेसियों का हमला, पुलिस ने सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचायाकाठमांडू: नेपाल के नए संविधान में बदलाव की मांग को लेकर लगभग तीन महीनों के हिंसक आंदोलन के बाद मधेसियों ने बुधवार को नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के काफिले पर हमला कर दिया और एक प्रसिद्ध मंदिर पर पेट्रोल बम फेंका, जिसमें राष्ट्रपति गई थीं। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना यहां से लगभग 120 किमी दूर जनकपुर में घटी है।

तराई क्षेत्र की चार पार्टियों के गठबंधन 'मधेसी मोर्चा'के कार्यकर्ता सितम्बर में लागू हुए नवनिर्मित संविधान का विरोध कर रहे थे। मोर्चा ने राष्ट्रपति के दौरे का विरोध करने का निश्चय किया था, जो सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल पार्टी की हैं। पुलिस ने बताया कि मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता राष्ट्रपति के दौरे का विरोध करने के लिए जनकपुर की सड़कों पर उतर आए और उनमें से कई ने काले झंडे लहराए। उन्होंने राष्ट्रपति के कारों के काफिले पर पथराव किया और उनके वाहन को निशाना बनाया, लेकिन नेपाली सेना ने तत्काल उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े। राष्ट्रपति ने मीडिया को एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'मिथिला और जनकपुर में मेरी गहरी श्रद्धा है।'भंडारी मंदिर में लगभग 10 मिनट रहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश शाह ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। भारतीय राजदूत रंजीत राय भी मंदिर जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया। भंडारी को अक्टूबर में नेपाल का राष्ट्रपति चुना गया था।

डीडीसीए ने जेटली को दी क्लीन चिट

$
0
0
ddca-clean-chit-jaitley
नयी दिल्ली] 17 दिसंबर, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) ने अपने पूर्व अध्यक्ष अरूण जेटली को क्लीन चिट देते हुये उनके खिलाफ लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों काे बकवास करार दिया है। जेटली वर्ष 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। डीडीसीए ने बुधवार शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेटली के खिलाफ लगाए जा रहे सभी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप बकवास हैं। डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष जेटली के खिलाफ दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने राज्य क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। हालांकि दिल्ली और केंद्र के बीच चल रही इस राजनीतिक जंंग में दिल्ली क्रिकेट संघ ने पूर्व अध्यक्ष जेटली को क्लीन चिट देते हुये कहा है कि ये सभी आरोप निराधार हैं। 

डीडीसीए के मौजूदा अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा“ डीडीसीए के खिलाफ कई आरोप लगाए गये हैं और इसके लिये सफाई देने की जरूरत है।” उन्होंने कहा“ पहली बात तो यह है कि स्टेडियम के निर्माण में कुल 141 करोड़ रूपये का खर्च आया है। इस कीमत के बढ़ने की वजह यह है कि फिरोजशाह कोटला मैदान की क्षमता पहले 26000 थी लेकिन हमने इसे तोड़कर दोबारा बनाया। यह रजिस्ट्रार आफ कंपनी(आरओसी) में दर्ज है और इसके लिये ईपीआईएल दिया गया था। इसलिये सभी आरोप निराधार हैं।”

बिहार : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

$
0
0
inter-university-cricket-0starts-in-darbhanga
दरभंगा 17 दिसम्बर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तत्वाधान में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता आज से यहां आरंभ हो गयी। 17 से 30 दिसम्बर तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र की कुल 49 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से शीर्ष टीमों ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी जहां उनका मुकाबला दूसरे ग्रुप के शीर्ष टीमों से होगा। प्रतियोगिता का फाइनल आगामी 30 दिसम्बर को होगा। प्रतियोगिता के सभी मैच नागेन्द्र झा स्टेडियम, राज मैदान और मधुबनी जिले के आर.एन.कॉलेज मैदान में खेले जायेंगे । 

विश्वविद्यालय के कुलपति डा़ साकेत कुशवाहा और प्रति कुलपति प्रो . सैय्यद मुमताजउद्दीन ने आज यहां प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर डा़ कुशवाहा ने प्रतियोगिता में शिरकत कर रही सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>