Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

अमरीका ने यूक्रेन में सैन्य दख़ल के प्रति दी रूस को चेतावनी

$
0
0
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन में किसी तरह के सैन्य दख़ल के प्रति रूस को चेतावनी दी है. ओबामा का कहना है कि यूक्रेन के भीतर रूसी सैनिकों की मौजूदगी संबंधी ख़बरों से वह बेहद चिंतित हैं.

यूक्रेन के कार्यकारी राष्ट्रपति ने रूस पर उसके क्रीमिया क्षेत्र में सैनिक तैनात करने और कीएफ़ को 'सशस्त्र संघर्ष'के लिए उकसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. वहीं क्रीमिया के रूस समर्थक प्रधानमंत्री ने रूसी अधिकारियों से इलाके में शांति क़ायम करने के लिए मदद मांगी है.

सर्हिए अक्सयोनोव ने एक बयान में कहा है, ''मैं रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपील करता हूं कि वे स्वायत्त क्रीमिया गणराज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए मदद करें.''

अक्सयोनोव की नियुक्ति क्रीमिया की संसद ने गुरुवार को ही की थी. उनका ये भी कहना है कि वे क्रीमिया के गृह मंत्रालय और सशस्त्र बलों का कामकाज भी अस्थायी तौर पर देख रहे हैं. उनका कहना है, ''सभी कमांडरों को मेरा आदेश और निर्देश मानना होगा. जो ऐसा नहीं करेंगे, मैं उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहता हूं.''वहीं यूक्रेन की नई कैबिनेट पहली बार शनिवार को बैठक करने वाली है जिसमें रूस के कथित सैन्य दख़ल से पैदा हुए संकट पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले, रूस के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ज़ोर देकर कह चुके हैं कि क्रीमिया में सैन्य गतिविधियां, यूक्रेन के साथ मौजूदा व्यवस्था के अनुरूप है.

इस बीच मिली ख़बरों में कहा गया है कि अज्ञात हथियारबंद वर्दीधारी लोगों ने क्रीमिया के एक अन्य हवाई अड्डे पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. यूक्रेन की मीडिया में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि 13 रूसी विमानों से लगभग 2,000 संदिग्ध सैनिक सिम्फेरोपोल के पास सैन्य ठिकाने पर उतरे हैं. इन ख़बरों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. सिम्फेरोपोल और सेवस्टोपोल के आसपास भी रूसी हथियारबंद वाहन और हेलीकॉप्टर देखे गए हैं. सिम्फेरोपोल से उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं जहां एयरलाइंस का कहना है कि प्रायद्वीप के ऊपर हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है.

गूगल ग्लास पहनकर सिर हिलाइए और हो गई पेंमेंट

$
0
0
 पेमेंट करने के लिए पर्स या स्मार्टफोन लेकर अब घूमने की ज़रूरत से जल्द ही निजात मिल सकती है. भविष्य में लोग सिर्फ़ अपने सिर को हिलाकर ख़रीदी गई किसी चीज़ के लिए भुगतान कर सकेंगे. हालांकि ऐसा करने के लिए आपको गूगल ग्लास पहनना होगा. इस सुविधा का फ़ायदा ईज़, ग्लासशोल, गूगल ग्लास एक्सप्लोरर जैसे ऐप की मदद से उठाया जा सकता है. अगर आपने गूगल ग्लास पहना है तो इन ऐप की मदद से आप सिर्फ़ दो बार सिर हिलाकर भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए दुकानदार के पास भी ऐसा ही आईओएस या एंड्राएड ऐप होना चाहिए.

फिलहाल इस तरह की सुविधा केवल वर्चुअल मुद्रा 'बिटकॉइन'के साथ उपलब्ध है, लेकिन इसके साथ काफी दिक्कतें हैं. बहुत कम कारोबारी ही वर्चुअल करेंसी को स्वीकार करते हैं. हाल में तोक्यो स्थित करेंसी बदलने वाले बाज़ार माउंट गॉक्स के नाकाम होने के कारण और बिटकॉइन का मूल्य गिरने के कारण इस पर भरोसा घटा है.

हालांकि ईज़ को उम्मीद है कि वो अपने "नॉड टू पे"सिस्टम का विस्तार कर उसमें यूरो और डॉलर जैसी परंपरागत मुद्रा प्रणालियों को शामिल कर लेगा. गूगल अपने ग्लास में लगातार नए संशोशन कर रहा है और ऐप जोड़ रहा है. क्लिक करें तस्वीर खींचने और वीडियो बनाने के लिए वॉयस कमांड के अलावा हाल ही में गूगल ने आंख मारने या पलक झपकाने से भी फ़ोटो खींचने का ऐप गूगल ग्लास में डाला है. गूगल का कहना है कि यह सुविधा वॉयस कमांड से भी ज़्यादा तेज और सुविधाजनक है.

इस गैजेट की मदद से कोई मैसेज भेजने के लिए उसे टाइप करने की जरूरत नहीं है. बस बोलते जाइए मैसेज टाइप होकर चला जाएगा. गूगल ग्लास आपकी आवाज का किसी दूसरी भाषा में अनुवाद भी कर सकता है.

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (28 फ़रवरी )

$
0
0
मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम 

हमीरपुर , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल  एक ो मार्च को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे, 2 मार्च को  सव-सैंटर पैंरवीं (बुढ़ाण) का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे, 3 मार्च को बिझड़ी ब्लाक कांग्रेस समिति की बैठक में शिकरत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 4 मार्च को उच्च पाठशाला से स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हुईं का लोहारली में 10 बजे, कठियाणा में 12 बजे, तथा समताणा में 2 बजे उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। 

बाबा बालक नाथ में कार पार्किंग जनता को समर्पित

हमीरपुर , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   उत्तरी भारत के सुप्रद्धि बाबा बालक नाथ मन्दिर में 68 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित कार पार्किंग आज मुख्य संसदीय सचिव ने विधिवत उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को समर्पित की।  उन्होंने बताया श्रद्धालुओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया । उन्होंने कहा कि इस कार पर्किंग के निर्मित होने से श्रद्धालुओं को 50 से 60 गाड्यिां खड़ी करनी की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं के ठहरने तथा अन्य व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का ट्रस्ट तथा सरकार की ओर से पूरा करने का आश्वासन दिया । 

क्षेत्रीय अस्पताल में चर्म रोग विषेषज्ञ ने पदभार संभाला, चर्म रोग से पीडि़तों रोगियों को उपचार हेतू सुविधिा

हमीरपुर , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   डॉक्टर नीरज शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल , हमीरपुर में चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ नीरज इससे पहले इन्दिरा गांधी मैडिकल कॉलेज, शिमला में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । उन्होंने बताया  कि डॉ नीरज शर्मा हमीरपुर शहर से संबन्ध रखते हैं।  डॉ नीरज शर्मा ने प्रवक्ता को बताया कि चर्म रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने बताया कि रोगियों को अपनी सेवाएं प्रदान कने के लिये तत्पर रहेंगे। 

मुकेश अग्रिहोत्री द्वारा 28 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना का शिलान्यास

himachal news
ऊना , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अमराली में 28 करोड़ लागत की महत्वाकांक्षी बीत एरिया उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। यह ऊना जिला की अब तक की सबसे अधिक लागत की उठाऊ सिंचाई योजना है जिसमें 18 नलकूपों की श्रृंखला के जरिए खेतों की प्यास बुझाई जायेगी। इस अवसर पर अमराली में भारी जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत बाथू से पानी उठाकर छेत्रां, अमराली व सिंगा में पहुंचाया जायेगा जहां से आगे खेतों तक पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बीत क्षेत्र के गांवों के लिए वरदान साबित होगा और इससे क्षेत्र में खुशहाली के नए दौर का सूत्रपात होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत बीत क्षेत्र के 9 गांवों - सिंगा, बीटन, छेत्रां, दुलैहड़, बाथू, अमराली, हीरा थड़ां, हीरां साहूवाल व हीरां के करीब 4 हजार किसानों की 1122 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।  इस सिंचाई योजना के तहत बाथू से प्रतिदिन 4 करोड़ 70 लाख लिटर पानी उठाकर अमराली, सिंगा व छेत्रां मेंं पहुंचाया जायेगा , जहां से किसानों के खेत की प्यास बुझाई जायेगी।

भाजपा नेताओं को बिना कुछ किए धरे श्रेय लेने की आदत
मुूकेश अग्रिहोत्री ने कहा इस प्रोजेक्ट की लड़ाई दिल्ली में हमने लड़ी, प्रोजेक्ट मंजूर करवाया लेकिन बिना कुछ किए धरे भाजपा नेता बैठे बैठाए इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेताओं ने अपने सत्ता के पांच साल में हरोली हलके के लिए कुछ किया होता तो उन्हें विधानसभा चुनावों में दो - दो सरकारों के मुयमंत्रियों को साथ लेकर गली - गली खाक नहीं छाननी पड़ती और चुनावोंं में शिकस्त नहीं खानी पड़ती। उन्होंने कहा कि जब भी कोई तोहफा वह हरोली हलके को दिलवाते हैं, तो हरोली के कुछ भाजपा नेता अगले दिन अखबारों में बयान दे देते हैं कि यह तोहप्ुा तो वह अपने सत्ताकाल में ही मंजूर करवा गए थे। उन्होंने कहा कि हरोली की जनता ऐसे नेताओं की हकीकत जान चुकी है। 

आठ सालों में दुगुनी हुई लागत
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासन में जब इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाई गई थी, तब इसकी लागत 14 करोड़ थी लेकिन पूर्व भाजपा सरकार ने इस बीत एरिया की प्यास बुझाने वाले इस प्रोजेक्ट को मंजूर करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए । वीरभद्र सरकार ने अब पुन: सत्ता में आने के बाद नए सिरे से इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करवाई तो 8 सालों के अंतराल में इसकी लागत भी दुगनी हो गई। उद्योग मंत्री ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत के समक्ष भी उन्होंने इस प्रोजेक्ट की जोरदार पैरवी की और श्री हरीश रावत के उत्तराखंड के मुयमंत्री बनने के बाद उनकी जगह केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री बने श्री गुलाम नवी आजाद से मिलकर उन्हें अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट से अवगत करवाते हुए बताया कि बीत क्षेत्र उनके निर्वाचण क्षेत्र हरोली का ऐसा इलाका है जहां आजादी के बाद न तो टयूवबैल लगे हैं और न ही कोई ऐसी सिंचाई योजना बन पाई है जो इलाके के खेतों की प्यास बुझाकर किसानों की जिंदगी में खुशहाली ला सके। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गुलाम नवी आजाद ने यह मांग स्वीकार करते हुए इस प्रोजेक्ट को हरी झंड़ी दिखाकर हरोली हलके को एक बड़ा तोहफा दिया। 
   
14 माह में हरोली को 50 करोड़ की आईपीएच स्कीमें
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 14 माह में हरोली हलके में आईपीएच की विभिन्न योजनाओं के लिए 50 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा बीत क्षेत्र के खेतों को पानी पहुंचाना एक बड़ा सकंल्प था और उन्होंने बीत क्षेत्र के किसानों से यह वायदा किया था कि उनके खेत प्यासे नहीं रहेंगे। यह वायदा फलीभूत हुआ है और पानी के लिए तरसती रही बीत की धरती अब पानी से लबालब होगी।उद्योग मंत्री ने कहा दुलैहड़ व टाहलीवाल में अलग अलग कनिष्ठ अभियंता बैठेंगे। नगडोली से बाथड़ी तक हरोली हलके में नलकूपों की तादाद 200 हो जायेगी। टाहलीवाल में अढ़ाई करोड़ से पेयजल की पुरानी पाईपें बदली गई हैं। उन्होंने कहा कि हरोली में 14 करोड़ से मिनी सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। जल्दी ही हरोली में एसडीएम कार्यालय काम करना शुरू कर देगा। तहसील कल्याण कार्यालय ने भी हरोली में काम करना शुरू कर दिया है। जल्दी ही बीटन में गुर्जर भवन का निर्माण किया जायेगा। हरोली हलके के लिए ओबीसी भवन पहले ही मंजूर हो चुका है। अमराली की सडक़ जल्दी ही चकाचक की जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल आईटी के लिए सलोह में जमीन ट्रांसफर कर दी गई है। सोसायटी पंजीकृत करवा दी गई है। केन्द्र को गारंटी राशि के रूप में 20 करोड़ रूपए की राशि जमा करवाई गई है।  इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी हरोली एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर,मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष शिव सैणी,  जिला परिषद सदस्य अमनदीप मोनी, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, छेत्रां के प्रधान फकीर चंद, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुरेखा राणा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुभद्रा देवी, सिंगा के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र नाथ चड्डा, जगतार सिंह, डीसी अभिषेक जैन, एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी, एक्सियन मुकेश हीरा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एक्सियन लारेक निर्माण, एक्सियन विद्युत सहित अनेक गणमान्य लोग उपसिथत थे। 

कलाकारों ने किया भदौड़ी व रोड़ा में ग्रामीणों को जागरूक 

ऊना, , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भदौड़ी व रोड़ा में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया। भदौड़ी के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान प्रेम सिंह व रोड़ा के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान शारदा देवी ने की। विभाग के कलाकारों में तेजिन्द्र बागी, सूरम सिंह, सोमनाथ, पूनम, विवेक कुमार, सुशील कुमार, धर्मपाल व अनिल कतनोरिया ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान करने के साथ-साथ नशाखोरी से दूर रहने का भी आह्वान किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन 500 से बढ़ाकर 550 रूपये कर दी गई है। इसके अलावा दिहाड़ीदारों, आंगनवाड़ी कार्याकर्ताओं व गृह रक्षकों के वेतन में भी इजाफा किया गया है। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ऊना जिला में एक साल के दौरान अरबों रूपये के विकास प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं जिनमें एक हजार करोड़ रूपये की स्वां तटीयकरण परियोजना, 122 करोड़ का ट्रिप्पल आईटी, 3 सौ करोड़ का फूड पार्क, 500 करोड़ का इंडियन ऑयल डिपो, 112 करोड़ का नया औद्योगिक क्षेत्र व 28 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना प्रमुख हैं। कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना, स्कूली बच्चों के लिए घर से स्कूल व स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन योजना, सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी अन्न योजना की भी जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग के चलचित्र चालक रूप लाल ने सरकार की विभिन्न स्कीमोंं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने जहां समूचे प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, वहीं स्वास्थ्य व निवेश के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश देश का अव्वल राज्य आंका गया है। 

रैड क्रॉस समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

ऊना , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   रैड क्रॉस समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज यहां उपायुक्त कार्यालय में डीसी अभिषेक जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि रैड क्रॉस समिति द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान 216 जरूरतमंद तथा बेसहारा लोगों को सहायतार्थ 11.50 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस अवधि में रैड क्रॉस समिति द्वारा 3000 पात्र लोगों को डैंटल किट भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि रैड क्रॉस लैब में किये जाने वाले विभिन्न टैस्टों के लिए पात्र व्यक्तियों को रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्धारित शुल्क में 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी।  डीसी ने कहा कि सेवा, समर्पण व सहभागिता का दूसरा नाम रैडक्रॉस है। उन्होंने रैडक्रास आंदोलन को एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या कोई दुर्घटना, किसी रोगी की जान बचाने के लिए आवश्यक दवाओं की जरूरत हो या खून की, सबसे पहले रैडक्रॉस को आशा भरी निगाहों से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस अपने गठन से लेकर आज तक अपनी सार्थकता को साबित करती आई है। आज दुनिया का कोई ऐसा मुल्क नहीं है जहां रैडक्रॉस की शाखाएं न हों। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रास को होने वाली आय से जरूरतमंदों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का आहवान किया कि रैड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ-चढ कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि रैडक्रास समिति को और भी सुदृढ़ किया जा सके। इस अवसर पर सीएमओ जी.आर. कौशल, जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी ‘आप’ के नेतृत्व को लेकर जंग के आसार 

धर्मशाला , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी ‘आप’ के नेतृत्व को लेकर जंग के आसार बन गए हैं। कांगड़ा से भाजपा के बागी सांसद डा. राजन सुशांत की ‘आप’ में एंट्री के बाद नेतृत्व को लेकर आशंकित हो उठे प्रदेश संयोजक देसराज शर्मा विद्रोही तेवर दिखाने लगे हैं। माना जा रहा है कि ‘आप’ हाईकमान को शीघ्र ही प्रदेश में दलगत गतिरोध को शांत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।डा. राजन सुशांत को कांगड़ा से ‘आप’ का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है, जबकि देसराज शर्मा पिछले दो सप्ताह से मीडिया के सामने बार-बार कहते आ रहे थे कि सुशांत को तो पार्टी में भी शामिल नहीं किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि देसराज शर्मा जिस समय गत दिवस सोलन जिला के बद्दी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कह रहे थे कि डा. सुशांत जैसे लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है, ठीक उसी समय दिल्ली में उन्हें (डा. सुशांत को) विधिवत् पार्टी में शामिल करने और कांगड़ा से प्रत्याशी बनाने की प्रक्रिया चल रही थी।पूर्व भाजपा नेता डा. राजन सुशांत पिछले कई वर्षों से राजनीति में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़े हुए हैं। यहां तक कि इस मामले में उन्होंने प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार को भी नहीं छोड़ा और उनके खिलाफ भी खुला विद्रोह कर डाला। भले इसके लिए उन्हें भाजपा से बाहर क्यों न होना पड़ गया। आम आदमी पार्टी को उनकी यही अदा पसंद आई और उन्हें पार्टी में शामिल कर कांगड़ा से प्रत्याशी बना दिया गया। ‘आप’ में शामिल होने के बाद पालमपुर (कांगड़ा) पहुंचे डा. सुशांत का समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करने का ऐलान करते हुए यह भी साफ किया कि पार्टी प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। उधर, देशराज शर्मा पार्टी में सुशांत की एंट्री पर विफर पड़े। मंडी में उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी शिकायत की कि राजन सुशांत के किसी समर्थक ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। मंडी के पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में कहा कि मंगलवार दोपहर उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि- राजन सुशांत कांगड़ा आ रहे हैं, उसके स्वागत के लिए आओ, नहीं तो तुझे मंडी में ही जान से मार देंगे। पत्रकारों के साथ बातचीत में देशराज का यह भी कहना था कि राजन सुशांत के ‘आप’ में शामिल होने को लेकर उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से कोई मेल नहीं आई है और न ही पार्टी में किसी सदस्य की कोई विशेष तौर पर स्वागत की प्रथा है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत जैसे नेताओं की मनमानी सहन नहीं की जाएगी।इसी दौरान यह भी सवाल उठाने लगे कि क्या देसराज शर्मा को आधिकारिक रूप से पार्टी का संयोजक बनाया भी गया है या नहीं ?  लेकिन इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि देसराज ने पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में संगठन की गतिविधियां बढ़ाने के लिए दिन- रात मेहनत की है और हजारों लोगों को पार्टी से जोड़ा है। संभवत: इसी कारण उन्हें उम्मीद थी कि प्रदेश में संसदीय चुनाव उनकी देखरेख में होंगे और उनकी संस्तुति पर ही प्रत्याशियों के टिकट तय होंगे। लेकिन सुशांत के आने के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश नेतृत्व को लेकर पार्टी में गतिरोध बढ़ेगा।

कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान में कल्याण विभाग निभा रहा अहम भूमिका

धर्मशाला , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में और मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह के कुशल नेतृत्व से राज्य में सेवा, सम्मान, सुशासन और समग्र विकास की एक नई पहल हुई है। सरकार हर निर्णय जन कल्याण की भावना से पे्ररित है और जनता के व्यापक हितों को साधता है। प्रदेश सरकार समाज कल्याण को विशेष प्राथमिकता दे रही है। समाज के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा अनेकों अहम् निर्णय लिए गये हैं। राज्य सरकार के कुल बजट का करीब 30 प्रतिशत समाज कल्याण  गतिविधियों पर व्यय किया जा रहा है। जिला कांगड़ा में इस वित्त वर्ष के दौरान करीब 38 करोड़ रूपये की राशि समाज कल्याण गतिविधियों पर व्यय की जा रही है। जिला में 54040 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत् लाया गया है। इनमें 29950 वृद्घ व्यक्तियों को वृद्वा पैंशन योजना, 15704 महिलाओं को विध्वा पैंशन योजना, 8587 अपंग व्यक्त्यिों को अपंग राहत भत्ता तथा 99 कुष्ठ रोगियों को पुनर्वास भत्ता योजना के तहत् लाया जा चुका है। जिला में करीब 34 करोड़ रूपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष  में व्यय की जा रही है। पिछड़े एवं गरीब वर्ग के परिवारों को आवास सुविधा जुटाने के लिए सरकार द्वारा गृह निर्माण अनुदान योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को मिलने वाली अनुदान राशि को वर्तमान सरकार द्वारा 48,500 रूपये से बढ़ाकर 75,000 रूपये किया गया है। जिला कांगड़ा में इस योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में 533 पात्र व्यक्त्यिों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा 4$20 करोड़ की राशि गृह अनुदान के रूप में वितरित की जायेगी। सक्षम युवा एवं युवितयों को अक्षम व्यक्त्यिों जिनकी अक्षमता 40 प्रतिशत से उपर हैं, के साथ विवाह करने के लिए विवाह अनुदान के रूप  साथ विवाह करने के लिए अनुदान के रूप में सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। जो 8000 रूपये से लेकर 15000 तक शामिल है। जो उनकी अपंगता की प्रतिशतता पर आधरित है। इस वित्त वर्ष के दौरान जिला में 43 सक्षम व्यक्तियों को अन्तर्जातीय विवाह हेतु 11 लाख 25 हजार रूपये की राशि विवाह अनुदान के रूप में वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त अक्षम व्यक्तियों को विवाह अनुदान के रूप में 3 लाख 20 हजार रूपये वितरित किये गये हैं। समाज से छूआछुत जैसे कलकं को समाप्त करने के लिए सरकार अन्र्तजातिया विवाह प्रणाली को प्रोत्साहित करने के उद्वे्ेश्य से वर्तमान सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि को 25, 000/- रूपये से बढ़ाकर 50,000/ रूपये किया गया है। विभाग द्वारा 60 से 79 वर्ष के वृद्व व्यक्तियों, विधवा महिलाओं, अपंग व्यक्तियों व कुष्ठ रोगियों को 500 रूपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जाती है। इसके अतिरिक्त 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के पैंशनरों को एक हजार रूपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जा रही है।प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए  एक वरदान साबित हुई है। इन योजनाओं की मदद से न केवल गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है बल्कि उनको एक सम्बल भी मिला है। 

हिमाचल प्रदेश की महिला व पुरूष टीम ने दो तांबे के मैडल झटके :
  • पहली बार भाग लिया हिमाचल का नाम ऊंचा किया :

चंबा , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   हिमाचल प्रदेश की लड़कियों व लडक़ों ने अपना दम दिखा दिया , पहली बार राष्टृीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने गई टीम ने दो तांबे के  पदक प्राप्त कर अपना दम दिखा गया ।  ड्ैगन बोट फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा पांचवी डै्गन बोट प्रतियोगिता का आयोजन 22 व 23 फरवरी 2014 को केरल राज्य के अल्लापुष्ज़ा में किया गया जिसमें पूरे देश की 17 टीमों ने भाग लिया । हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व श्री चमन ने किया हिमचल प्रदेश से 27 लडक़ों व लड़कियों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता में लक्ष्य 1000 मीटर, 500 मीटर, 250 मीटर की रेसों का रखा गया था। इसमें लड़कियों व लडक़ों के लिए एक जैसा ही था।  17 टीमों में जो पहले से ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले रही थी, हिमाचल की लडक़ों की टीम ने चमन कोच व गाईड मोहिन्द्र के नेतृत्व में भाग लिया व तांबे के पदक पर कब्जा कर सबको आशचर्यचकित कर दिया । वहीं पर हिमाचल प्रदेश की लड़कियों की टीम जो पहली बार डैगन बोट पर सवार हुई ने लक्ष्मी ठाकुर के नेतृत्व में वह कर दिखाया कि सब देखते ही रह गये, हिमाचल प्रदेश की टीम को तांबे का पदक मिला । इस प्रकार पहली बार भाग लेने गई टीम ने दो तांबे के पदक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश का नाम राष्टृीय स्तर पर रोशन किया है । 1000 मीटर की  रेस में हिमाचल की टीम पिछड़ गई, लेकिन 500 मीटर की दौड़ में पदक प्राप्त कर ही लिया ।  इसी प्रकार लडक़ों की टीम 1000 मीटर व 500 मीटर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने 200 मीटर में तांबे का पदक प्राप्त कर लिया ।    

होली उत्सव में जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता होगी- बेद प्रकाश उपाध्य 
  • -खण्ड स्तर की विजेता टीमें लेंगी भाग

हमीरपुर , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014, सुजानपुर  के दौरान जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता में जिला के विकास खण्डों की विजेता टीमें भाग लेंगी। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी।     उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर कब्बडी प्रतियोगिता के लिये चयन प्रक्रिया हेतू तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने जिला के सभी कब्बडी खिलाडिय़ों से आग्रह किया है कि वे अपने खण्ड में होने वाले प्रतियोगिता के लिये निर्धारित तिथियों के अनुसार प्रात: 10 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर चयन प्रक्रिया में भाग लें, चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये खिलाडिय़ों को दैनिक तथा यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लिये बिना किसी भी टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने खण्ड का नेतृत्व करने वाली टीम को होली उत्सव समिति द्वारा निर्धारित दर पर दैनिक तथा यात्रा भात्ता प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड भोरंज के लिये 5 मार्च को जाहू में , विकास खण्ड टौणी देवी के लिये 7 मार्च को गांव पौहंज, विकास खण्ड बिझड़  के लिये 9 मार्च को झिरारली , विकास खण्ड नादौन  के लिये 10 मार्च को बलडूहक , विकास खण्ड हमीरपुर के लिये 12 मार्च को खेल स्टेडियम, हमीरपुर, विकास खण्ड सुजानपुर के लिये 13 मार्च को चौरी में चयन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 

बस सहायकों के साक्षात्कार 1 से 12 मार्च तक

हमीरपुर, 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   बस सहायकों के पदों को भरने के लिये 1 मार्च से 12 मार्च तक हिमाचल पथ परिवहन निगम के मण्डलीय कार्यालय, हमीरपुर में साक्षात्कार आयोजित होंगे। यह जानकारी मण्डलीय प्रबन्धक, हिमाचल पथ परिवहन निगम, हमीरपुर दलजीत सिंह ने दी-उन्होंने बताया कि  बस सहायकों के पद के लिये प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यार्थियों को साक्षात्कार- पत्र उनके पते पर डाक द्वारा जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अभ्यार्थी को साक्षात्कार-पत्र प्राप्त न हुआ हो तो वह डीएम, एचआरटीसी, हमीरपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में व्यक्तिगत रूपये से आ कर या दूरभाष संख्या 01972-224485 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

महिन्द्र जीप के लिये  मोहरबंद दर आमंत्रित 

हमीरपुर, 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   उप निदेशक, एलिमेंटरी एजेकेशन, हमीरपुर के कार्यालय के वाहन महिन्द्र जीन नं0 48-0649 मॉडल 1996 जो उनके कार्यालय परिसर में जैसे है उसी आधार पर की बिक्री/नीलमी हेतू मोहर बंद दरें 3 मार्च को सायं 3 बजे तक आमंत्रित हैं। इच्छुक खरीददार/पार्टियां/बोलीदाता किसी भी कार्य दिवस में 10 बजे से 5 बजे तक निरीक्षण कर सकते हैं। यह जानकारी उप निदेशक, एलिमेंटरी एजेकेशन, ने दी। उन्होंने बताया कि अगर वाहन मांगी गई मोहरबंद दरों से किसी कारण नीलाम नहीं होता तब यह  तीन मार्च को हो मांगी गई दरों को खोलने उपरान्त सायं तीन बजे खुली नीलामी की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुली नीलामी में भाग लेने वालों को दस हजार रूपये की डिमांड ड्राफ्ट  निदेशक, एलिमेंटरी एजेकेशन, हमीरपुर के नाम धरोहर राशि के रूप में बोली से पूर्व जमा करवाना होगा। सफल बोली दाता की धरोहर राशि बोली गई राशि में समायोजित की जाएगी तथा अन्यों की बोली उपरान्त लौटा दी जाएगी । सफल बोलीदाता को बोली की 25 प्रतिशत राशि मौका पर जमा करवानी होगी और शेष राशि 5 दिन के अन्दर गाड़ी उठाने के साथ जमा करवानी होगी । बोली के दौरान किसी प्रकार के विवाद पर उप निदेशक, एलिमेंटरी एजेकेशन का निर्णय अन्तिम होगा तथा बोली को कोई कारण बताया सहमती या रद्ध करने का अधिकारी भी उनके पास आरक्षित होगा । 

छात्रों को इंटरनेट की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक: इन्द्रदत्त लखनपाल 
  • -शिक्षक विद्यार्थियों के चंहुमुखी विकास तथा नैतिक गुणों का विकास करें 

हमीरपुर, 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्य संसदीय सचिव, इन्द्रदत्त लखनपाल ने उप-मण्डल बड़सर के बीबीएन कॉलेज, चकमोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर आज अपने संबोधन में युवा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने तथा नशाखोरी से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और जीवन में उपलब्धियों की बुलंदियों को हासिल करें। लखनपाल ने युवाओं को अपनी उर्जा का सदुपयोग सकारात्मक गतिविधियों तथा समाज से बुराईयों को मिटाने के लिए करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व युवाओं का शोषण कर उन्हें नशे का गुलाम बनाने का कु-प्रयास कर रहे हैं, जिनसे उन्हें सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने चकमोह महाविद्यालय में भी शिक्षा का अच्छा माहौल बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि देश की नई पीढ़ी को बनाने और संवारने में शिक्षकों का अहम योगदान है तथा शिक्षकों को विद्यार्थियों के चंहुमुखी विकास तथा नैतिक गुणों का विकास करना चाहिए ताकि यह पीढ़ी समाज और राष्ट्र की जिम्मेदारियां संभालने में समर्थ हो सके । उन्होंने छात्रों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक व खेलकूद  गतिविधियों में भाग लें ताकि उनका सम्पूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर नई तकनीक का युग है और नई तकनीक के लिए सभी छात्रों को इंटरनेट की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का बोध विद्यार्थियों को किसी भी परीक्षा की तैयारी करने में सहायक सिद्ध होता है और विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से अपने लक्ष्य साधने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के युवा छात्रों का जीवन सबसे मनोरंजक है लेकिन साथ ही उन्हें अपने भविष्य और रोजगार की चिंता भी सताती रहती है। उन्होंने कहा कि बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए छात्र पढ़ाई के साथ अपने व्यक्तित्व को निखारें। उन्होंने कहा कि  युवा पाश्चात्य शैली में भले ही जीवन यापन करें लेकिन अपनी मूल संस्कृतिक को भी ध्यान में रखें क्योंकि व्यक्ति की पहचान तथा समाज का उत्थान अपने क्षेत्रकी  मूल संस्कृति का सक्रिया योगदान होता है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों को सुविधायुक्त बनाने के लिए अनेकों कारगर कदम उठाए हैं जिस कारण आज प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध हैं और हिमाचल प्रदेश आज देश में शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल शिखर बिन्दुओं को छू रहा है। उन्होंने कहा कि बीबीएन न्यासियों और जनता से कॉलेज विकास के लिये सुझाब देने का आग्रह किया ताकि कॉलेज में आधुनिक एवं बेहतरीन सुविधांए उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि बीबीएन ट्रस्ट की धनराशि का भी सदुपयोग होगा तथा कॉलेज के विकास पर भी राशि को प्रयोग में लाया जाएगा।  उन्होंने लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए कहा कि बीबीएन कॉलेज के  सरकारीकरण का मामला प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के साथ उठाया जाएगा। वार्षिक समारोह को चिरस्मर्णीय बनाने के लिए महाविद्यालय के विद्याथियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रभावशाली कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक गतिविधिों को बढ़ावा देने के लिये 11 हजार रूपये की राशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की । सीपीएस ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षण, खेल, सांस्कृतिक तथा अन्य युवा गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और सभी को उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश शर्म ने भी मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया और विधान सभा क्षेत्र बड़सर में किये जा रहे विशिष्ट कार्योंं के लिए सीपीएस को बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन भी पढक़र सुनाया। इस मौके पर ,उपमण्डलाधिकारी एवं अध्यक्ष बीबीएन मन्दिर तथा महाविद्यालय प्रबन्धन समिति सोनिया ठाकुर ने भी अपनी विचार रखें और कॉले को ट्रस्ट तथा प्रशासन की और से सहयोग प्रदान करने का अश्वासन दिया । इस अवसर पर मनजीत डोगरा, जिला परिषद अरबिन्द डोगरा, जिला कांग्रेस उपाध्क्ष सुदर्शन शर्मा, महासचि कमल पठानिया, सेवादल मीडिया प्रवक्ता नरेशलखन पाल, उप-मण्डलाधिकारी, वीपी आग्रिहोत्री,विशाल शर्मा, पवन कालिया, कै0 चौकस राम, निक्का राम, प्रेम सांगर, अश्वनी डटवालिया, अमीं चदं शर्मा के अलावा समस्त बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यासी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति और युवाओं के अभिभावकगण तथा अधिकारी गण उपस्थित थे।  

मुसलाणा कलां शिव मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित
  • महाशिवरात्रि पर्व पर देर रात संपन्न हुआ प्रतिष्ठा समारोह, जगराता भी आयोजित, शुक्रवार को किया भंडारे का आयोजन

himachal news
हरसौर (हमीरपुर), 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   बड़सर उपमंडल की ग्यारह ग्रां पंचायत के गांव मुसलाणा कलां स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्वार किया गया है तथा इसमें नई मूर्तियों की स्थापना की गई है। महाशिवरात्रि पर्व पर दिन भर चले प्रतिष्ठा समारोह के बाद देर रात तय मुहुर्त के अनुसार रात साढ़े आठ बजे इन मूर्तियों को विधिवत स्थापित किया गया। बड़सर शाहतलाई मार्ग पर बड़सर से सात किलोमीटर दूर मुसलाणा खड्ड पर बने पुल से ठीक उपर स्थित इस प्राचीन मंदिर में कुछ अरसा पहले शिवलिंग व मूर्तियां खंडित हो गई थी। तीन दिन पहले ही इन खंडित मूर्तियों को हटाकर उन्हें गोबिंद सागर में प्रवाहित किया गया और नई मूर्तियां जिनमें तीन फुट उंची मारबल की शिव पार्वती की प्रतिमाएं हैं तथा एक विशाल शिवलिंग व नंदी हैंं को स्थापित किया गया। इससे पहले इस नई मूर्तियों को लेकर एक शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गांव मुसलाणा कलां से शुरू होकर मरूढ़ा, बच्छरेटू, नघयार, ठेड़ू, चंबेह, खैरी, बड़सर, कुसाड़, भालत, हरसौर होकर फिर से मुसलाणा कलां पहुंची। बीच में इस बच्छरेटू के ऐतिहासिक व धार्मिक नौण में स्नान करवाया गया। गौरतलब है कि इस मंदिर की स्थापना चार दशक पहले गांव के किरपा राम शर्मा ने की थी। अब पूरे गांव के लोगों ने कई अन्य दानी सज्जनों के सहयोग से इस मंदिर परिसर को विशाल बना दिया है तथा पहाड़ी के आंचल में बसे इस खूबसूरत गांव में यह एक सार्वजनिक धार्मिक स्थल बन गया है। जीर्णोंद्वार के बाद अब इस मंदिर जो बाबा बालक नाथ को जाने वाले हजारों लाखों जातरूओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहता है में नई मूर्तियां स्थापित हो गई हैं । यहां पर एक शनि मंदिर का निर्माण भी जारी है। इस विशाल परिसर के निर्माण में गांव के सभी लोगों का योगदान रहा है। गांव के लटुरिया राम, रवि कुमार, हरिकृष्ण शर्मा, प्रेम भारद्वाज, सोमदत शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेश शर्मा, हरिकृष्ण शर्मा, लेख राज, देश राज, सुशील कुमार शर्मा, देव राज, प्रकाश चंद, जगदीश शर्मा, किशोरी लाल, सीता राम, रमेश कुमार, शंभु दत्त शर्मा, बिहारी लाल, प्रशोत्तम शर्मा आदि ने बताया कि इस परिसर को अब और अधिक निखारा जाएगा ताकि बाबा बालक नाथ को जाने वाले लाखों लोगों के लिए यह एक पड़ाव बन सके। उन्होंने इसके लिए सहयोग देने वालों का भी आभार जताया। 
                    
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

कुल्लू, 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।  33/11 केवी सब-स्टेशन के अन्र्तगत आने वाली 11 केवी उच्चताप क्षमता बाली विद्युत लाइ्रनों की मुरम्मत के लिए दिनांक 1 फरवरी,2014 को समस्त खराहल, सेउबाग, लगवैली, बबेली में सुबह 11 बजे से शाम 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन

$
0
0
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का शनिवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्हें एक फर्जी रक्षा सौदे के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद किए जाने के बाद 2001 में भाजपा अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा था। पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे लक्ष्मण को यहां एक निजी अस्पताल में शनिवार शाम को दिल का दौरा पड़ा। उनके परिवार में पत्नी सुशीला लक्ष्मण, तीन बेटियां और एक बेटा है।

उनकी पत्नी सुशीला भाजपा के टिकट पर 14वीं लोकसभा के लिए राजस्थान के जालौर से निर्वाचित हुईं थीं। आंध्रप्रदेश में एक दलित परिवार में जन्मे लक्ष्मण युवावस्था में राजनीति में आए और 1985 में आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बने। अप्रैल 1996 में वह राज्यसभा में पहुंचे। अक्तूबर, 1999 में वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में योजना और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री बने थे। बाद में उन्हें रेल मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गयी।

लक्ष्मण 2000 से 2001 तक भाजपा के शीर्ष पद पर रहे। ‘तहकला’ के एक स्टिंग ऑपरेशन में फर्जी रक्षा सौदे के लिए उन्हें एक लाख रुपए लेते हुए दिखाया गया था जिसके बाद राजग सरकार को बड़े स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। 2012 में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें उक्त मामले में दोषी करार दिया था। वह जमानत पर चल रहे थे। रिश्वतखोरी मामले में भाजपा अध्यक्ष पद से हटने के बाद लक्ष्मण राजनीतिक तौर पर अलग-थलग पड़ गए थे। 12 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए लक्ष्मण ने 1969 में जनसंघ की सदस्यता ली थी।

वह सात साल तक भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रहे और पार्टी के उपाध्यक्ष के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली। आपातकाल में जेल जाने वाले नेताओं में भी वह शामिल थे। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर जेडीयू का बंद

$
0
0
बिहार में राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राज्य को विशेष दर्जा की मांग को लेकर आज बंद बुलाया है। बंद का असर राजधानी पटना में सुबह से ही देखने को मिल रहा है। बंद को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। सुबह से ही कई सड़कें बंद हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।

बंद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निवास स्थान से गांधी मैदान तक करीब चार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। इस बंद को राज्य की समाजवादी पार्टी, सीपीआई और सीपीएम का भी समर्थन मिला हुआ है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र के सीमांध्र के तर्ज पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में हड़ताल की पूर्व संध्या पर शनिवार देर शाम अपने आवास पर थाली पीटी।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में पटना के 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास परिसर में नीतीश ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों विजय कुमार चौधरी और श्याम रजक, सांसद आरसीपी सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं तथा रघुराम राजन कमेटी के सदस्य एवं अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता के साथ देर शाम सात बजे से 7.05 तक थाली पीटी और नारे लगाकर इसकी मांग की।

बाद में नीतीश ने कहा कि विरोध इस बात का है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए इतने लंबे अभियान, सब जगह संकेत देने और संसद में इस बात की चर्चा करने तथा इसके लिए मापदंडों को बदलने की जरूरत है। रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जो कार्रवाई हो रही थी, उसे अचानक क्यों रोका गया।

चीन में रेलवे स्टेशन पर चाकू से 30 लोगों की हत्या

$
0
0
चीन के कनमिंग शहर में कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर 30 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल शहर के रेलवे स्टेशन में दिनदहाड़े कई हमलावर हाथ में चाकू लेकर घुस आए और वहां मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे इस हादसे में 130 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हमालवरों ने अचानक ही अंधाधुंध हमला शुरू कर दिया।

प्रशासन ने इसे सुनियोजित चरमपंथी हमला बताया है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि हमले को किसने अंजाम दिया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि पुलिस ने पांच हमलावरों को मार गिराया है और अन्य पांच की तलाश जारी है। साथ ही बताया कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित आतंकवादी हमला है।

बिहार : शिलापट्टी में मजदूरों का नाम लिखकर करेंगे प्रोत्साहन

$
0
0
labor promotion
गया। अभी तक नेताओं का ही नाम शिलापट्टी पर खोदा जाता रहा है। उसी तरह अमर शहीदों और वीर योद्धाओं का भी नाम शिलापट्टी पर लिख दिया जाता है। उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मजदूरों को भी अमर बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। 

अब किसी को अखबार में नाम छपवाने के लिए मोटर गाड़ी के नीचे आने की जरूरत नहीं है। अब आपको अमर बनाने और आपके नाम को जग रोशन करने की जिम्मेवारी सरकार ने उठा रखी है। मगर इसको लेकर आपको कुछ करना होगा। करना यह होगा कि सुशासन सरकार की किसी परियोजना में कम से कम 100 दिन तक अनिवार्य रूप से मजदूरी करना ही होगा। बस इतनी तक ही कार्य करना है। 

ऑक्सफैम इंडिया के द्वारा सम्मान समारोह के दौरान गुरूवार को योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने कहा कि समाज के असली निर्माणकर्ता यही लोग हैं। उन्होंने आगे कहा कि विभागीय स्तर पर हमने यह निर्णय लिया है कि 100 दिनों तक किसी परियोजना में काम करने वाले मजदूरों का नाम उस स्थान पर एक शिलापट्टी पर लिखा जाएगा। इससे मजदूरों को अलग से पहचान मिलेगी। 
   
labor promotion
इस अवसर पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पद्मश्री सुधा वर्गीज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास मिश्रा, ऑक्सफैम इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रविन्द कुमार प्रवीण, प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी, एकता परिषद बिहार संचालन समिति की सदस्य मंजू डंूगडुंग, दलित अधिकार मंच के प्रांतीय संयोजक कपिलेश्वर राम, प्रगति ग्रामीण विकास समिति के संजय कुमार प्रसाद आदि मिलकर मुजफ्फरपुर के षिवनाथ पासवान, समस्तीपुर के चन्द्रशेखर राय, बांका के भुनेश्वर तुरी, बांका के भोला यादव, हजारीबाग के एडमोन सोय, सीतामढ़ी के ब्रह्मदेव सिंह, सीतामढ़ी की शबनम प्रवीण, गया की सविता कुमारी, पटना की आरती कुमारी, गुमला की सुशीला तिर्की, हजारीबाग की गीता देवी और अनीता कुमारी, नालंदा की मालती देवी और कमला देवी के साथ अन्य को सम्मानित किया गया। कुल 47 समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सफैम इंडिया के द्वारा समय-समय पर लोगों को सम्मानित करने कार्य किया जाता है। इसके पहले महिला किसानों को भी सम्मानित किया गया है। इस बार सामाजिक सरोकारों को उठाने और अंजाम तक पहुंचाने में भूमिका अदा करने वालों को सम्मानित किया गया। जो समाज के रोल मॉडल बन गए हैं। जो चत्मकारिक कार्य करते हैं। ऐसे चत्मकार करने वाले लोगों को नमस्कार है। इनलोगों को स्मृति चिन्ह, प्रंशस्ति पत्र और शॉल भेंट किया गया। 




आलोक कुमार
बिहार 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मार्च )

$
0
0
चेक वितरण के साथ दी स्वच्छता की जानकारी

sehore news
सीहोर। ग्राम पंचायत में निर्मल भारत अभियान के तहत चेक वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेक वितरण के साथ ग्राम की सरपंच श्रीमती घीसी बाई वर्मा और सचिव राजकुमार नामदेव ने व्यक्तिगत तथा ग्रामीण स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा करते जानकारी दी। पालीथीन के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते सचिव श्री नामदेव ने कहा कि इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही है। खुले में शौच से होने वाली बीमारियों से सजग करते घटकों पर विषय रखा। खुले में शौच करने से बीमारियां बढ़ती रहती है। एक ग्राम मानव मल से एक करोड़ वायरस, दस लाख वैक्टिरिया, एक हजार परजीवी शिष्ठ तथा सौ परजीवी अंडे होते है जो स्वास्थ्य के नुकसान देह है। रोगाणु के संचार श्रृंखला की जानकारी दी। 

गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान सरपंच श्रीमती वर्मा और समाजसेवी जगदीश वर्मा ने कहा कि शुद्ध पेयजल के रख रखाव एवं बेकार पानी के निकास पर जानकारी देते छोटे बच्चों में होने वाली बीमारियों से सावधानी बरतने के उपाय सुझाया। हाथ धुलने का सही तरीका बताते हुए कूड़ा-करकट, गोबर आदि के निस्तारण की जानकारी दिया। कार्यक्रम के दौरान अनेक हितग्राहियों को योजना के तहत राशि के चेक वितरण किए। इस अवसर पर राम सिंह मंडलोई, कैलाश मंडलोई, अमर सिंह पटेल, जितेन्द्र, कमलेश, सुरेश दांगी, गिरवर वर्मा और सुनील पंडित शामिल थे। 

घर बैठकर न हो किसानों की तबाही का आंकलन-दांगी

सीहोर। आंधी बारिश और ओलों की मार से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। अब प्रशासन द्वारा इसका आंकलन कछुआ चाल से किया जा रहा है। इसको लेकर किसान कांग्रेस के नेता रघुवीर सिंह दांगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के जमोनिया, सेमरादांगी, दुपाड़िया, सतरोनिया, छापरी, डोबरा, मुगावली, शेखपुरा, मुगावली, रोला, सेमली, मुहाली, रायपुरा, दीपड़ा, राजूखेड़ी, सिराडी, जेतली, अतरालिया, झागरिया सहित कई गांवों में किसानों की पकी फसलों पर प्रकृति ने तबाही मचा दी है। कई गांवों में अभी तक सर्वे दल भी नही पहुंचा है। श्री दांगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सर्वे दल आंकलन करने बर्बाद किसानों के खेतों में जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा ले। घर बैठकर औपचारिकता पूर्ण सर्वे कार्य नही किया जाए। उन्होंने कहा कि बर्बादी के बाद किसानों के खेतों में कटी गई फसल सड़ने लगी है। वही खड़ी फसल भी सड़ने की कगार पर होने से पशुओं के लिये चारे की रही सही उ मीद भी धराशायी हो गई है। इस अवसर पर ग्राम के दशरथ मीना, अनीश, बबलू, मनोज पाटीदार, अजब सिंह मीणा, राधेश्याम, देवी सिंह, लक्ष्मण सिंह, आनंद पाटीदार, नारायण सिंह, महेश त्यागी, विनोद शर्मा, गीता बाई, दिनेश प्रजापति, अनिल गौर, सुनील गौर, होतम सिंह, जगदीश दांगी, चंदर सिंह मेवाड़ा सहित अन्य किसानों का कहना है कि फसलों में हुए नुकसान का सही आंकलन कर तबाह हो चुके किसानों को शीघ्र क्षतिपूर्ति की जाए नही तो किसानों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूर्व में हुई बर्बादी का अभी तक मुआवजा नही मिला है। पूर्व में भी सर्वे कार्य किया गया था, तबाह हुए किसानों का आंकलन सही नही होने के कारण अभी तक किसानों का मुआवजा नही मिला है। इस तरह की नौबत अब किसानों को नही आना चाहिए। श्री दांगी ने कहा कि आगामी चार मार्च को किसान कांग्रेस द्वारा शीघ्र मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।  


सेवा निवृत्त सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता को दी गई बिदाई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.गुप्ता को सेवा निवृत्त होने पर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समारोहपूर्वक बिदाई दी गई। इस अवसर पर नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.गुप्ता, सिविल सर्जन डा.टी.एन.चतुर्वेदी, आरएमओ  डाॅ.अनील शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।  सेवानिवृत्त सीएमएचओ डाॅ.आर.सी.गुप्ता ने बिदाई समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवाकाल के दौरान उन्हें विभागीय कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला, इसलिए शासकीय कार्य के संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई। इसके लिए उन्होेंने कार्यालय के कर्मचारियों सहित साथी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आर.एम.ओ.डाॅ.अनिल शर्मा सहित सभी वक्ताओं ने  डाॅ.आर.सी.गुप्ता के सादगी एवं सहजता की प्रषंसा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता का अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर डाॅ.आर.के.गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं सहित प्रषासनिक कार्याें के संचालन तथा क्रियान्वयन में साथी  कर्मचारियों का बेहतर सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त सीएमएचओ डा.आर.सी.गुप्ता के कार्याें की प्रषंसा की। इस मौके पर कार्यालय के अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त सीएमएचओ डाॅ.आर.सी.गुप्ता को स्मृति चिन्ह भंेट किया गया। बिदाई समारोह का संचालन जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा द्वारा किया गया।

नेत्रदान प्रेरक कमल झवर आज होगें सम्मानित 

sehore news
नगर के इकलौते नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर को आज समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में उनका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस में दर्ज हुआ है। यह सम्मान नमक चैराहे स्थित माहेष्वरी मांगलिक भवन में आज रविवार को अपरान्ह 4 बजे आयोजित होगा। समारोह के अतिथि पूर्व विधायक रमेष सक्सेना तथा विधायक सुदेष राय होगें । इस कार्यक्रम के संयोजक प्रकाष काका व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि षहर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा सेवा के संयोजक कमल झंवर पिछले कई वर्षो से नेत्रदान के क्षेत्र में सक्रिय हैं। अब तक वह 150 से ज्यादा नेत्रदान करवा चुके हैं। इसी उपलब्धि के कारण पिछले दिनों उनका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस में दर्ज हुआ है।श्री झवर की इस उपलब्धि से षहर का गौरव बड़ा है। इस कार्यक्रम में नागरिको से उपस्थिति की अपील करने वालों में अनिल पालीवाल ,कैलाष अग्रवाल ,राजकुमार गुप्ता ,उमेष षर्मा ,बाबूभाई मिस्त्री,राजेन्द्र षर्मा ,अषोक बियाणी, गोवर्धन दास मोर्य आदि षामिल हैं।

सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष ओला प्रभावित किसानों से मिलेंगी

सीहोर. विदिशा सांसद और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज 3 मार्च सोमवार को बुदनी विधानसभा के ओला प्रभावित किसानों केखेतों पर पहुंचेंगी। इसके बाद किसानों से भी मिलेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि  तीन मार्च सोमवार को नसरुल्लागंज के हाथीघाट में सुबह 11.30 बजे किसानों से मिलेंगी। इसके बाद सुबह 12.30 बजे सलकनपुर में किसानों से मिलेंगी। इसके बाद रेहटी के गांव मकोडिय़ा पहुंचेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ने रेहटी क्षेत्र के आसपास के किसानों से सलकनपुर और नसरुल्लागंज के आसपास के किसानों से हाथीघाट पहुंचने की अपील की है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मार्च )

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का दौरा कार्यक्रम


vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान दो मार्च रविवार को विदिशा आयेंगे और जिले में अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेंगे एवं पीडि़त कृृषकों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मुख्यमंत्री श्री चैहान के दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री श्री चैहान दोपहर 2.30 बजे हेलीकाप्टर से नौलास पहुंचेगे और ग्राम मूडरा में पीडि़त कृृषकों से चर्चा एवं क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लेंगे। इसी प्रकार दोपहर 3.40 बजे बाढे़र (शमशाबाद) में पहुंचकर पीडि़त कृृषकों से रूबरू होंगे और क्षतिग्रस्त फसल का अवलोकन करेंगे इसके पश्चात्् रायसेन जिले के लिए रवाना होंगे।

कंट्रोल रूम का गठन

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा जिला मुख्यालय पर अतिवृृष्टि एवं ओलावृृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों की जानकारी की प्राप्ति हेतु कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-237880 है जिस पर सर्वे उपरांत फसल क्षति की जानकारी कृृषकवार प्राप्त की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कंट्रोल रूम के संचालन हेतु दो पालियों में कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है। तैनात कर्मचारी प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर प्राप्त जानकारियां संग्रहित कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायेंगे।

पचास प्रतिशत से अधिक 125 ग्रामों की फसलें प्रभावित हुई

विदिशा जिले में गत दिवस हुई अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से 436 ग्राम प्रभावित हुए है। वही 192 ग्रामों की 25 प्रतिशत से अधिक तथा 125 ग्रामों की पचास प्रतिशत से अधिक फसलें प्रभावित हुई है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि 17 जनवरी को जिले की जिन तहसीलों में अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि के कारण फसलें प्रभावित हुई थी उन क्षेत्रों का सर्वे उपरांत पीडि़त कृृषकों के लिए छह करोड़ 29 लाख की राशि स्वीकृृत की गई है जिसमें से प्राप्त आवंटन चार करोड़ की राशि का वितरण कार्य गतिशील है। 
अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से तहसीलवार प्रभावित ग्रामांे की जानकारी -

तहसील
प्रभावित ग्रामों की संख्या
25 प्रतिशत से अधिक प्रभावित ग्राम 
50 प्रतिशत से अधिक प्रभावित ग्राम
विदिशा
118
60
-
गुलाबगंज
38
27
-
ग्यारसपुर
33
25
25
शमशाबाद
32
07
07
कुरवाई
75
35
39
सिरोंज
40
11
4
त्योंदा
05
-
-
बासौदा
52
17
38
लटेरी
25
10
5
नटेरन
18
-
7


436
192
125

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (01 मार्च )

$
0
0
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण
  • आज़ाद ने मातृ-शिशु अस्पताल की आधारशिला रखी

himachal news
शिमला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद ने आज मण्डी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डा. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (आरपीजीएमसी), टांडा में      150 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खण्ड का लोकार्पण किया।   श्री आज़ाद को मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर के साथ आरपीजीएमसी जाना था, किन्तु खराब मौसम के कारण वह मण्डी से टाण्डा नहीं जा सके। आज़ाद ने इससे पूर्व जोनल अस्पताल मण्डी में 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 100 बिस्तरों वाले मातृ-शिशु अस्पताल की आधारशिला रखी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जोनल अस्पताल परिसर मण्डी में तदोपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर, उत्तराखण्ड तथा हिमाचल प्रदेश के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट आवंटन को दोगुना कर दिया है। इन पहाड़ी राज्यों की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत निर्धारित समय सीमा में विकास कार्य करना कठिन है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहाड़ी क्षेत्रों की समस्याओं को भलीभांति समझते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में अन्य राज्यों की अपेक्षा कार्य समय केवल 6 से 7 माह के लिए ही मिलता है। केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश के अस्पतालों में दो ट्रॉमा केन्द्र तथा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में बर्न केन्द्र/इकाई स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘मैं हिमाचल प्रदेश को अगले चार वर्षों में विकास के सभी क्षेत्रों विशेषकर स्वास्थ्य क्षेत्र में आदर्श राज्य के रूप में उभरते हुए देखना चाहता हूं’। उन्होंने कहा कि देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान जैसे 6 स्वास्थ्य संस्थान विकसित किए गए हैं। इन अस्पतालों में आंकोलॉजी, कार्डियो-थोरेसिक, वैस्क्यूलर सर्जरी, न्यूरोलॉजी, नेफरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोएंटिरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी जैसी विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। टांडा भी इन्हीं संस्थानों में से एक है। इसी प्रकार का एक और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शिमला में      150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी अन्यथा विशेषज्ञ उपचार के लिए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ अथवा एम्स दिल्ली जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों से केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 90:10 के अनुपात में धनराशि स्वीकृत कर रही है, जबकि अन्य प्रदेशों को 75:25 के अनुपात में सहायता प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि शिमला तथा मण्डी में दो कैंसर संस्थान स्थापित किए जाएंगे तथा प्रदेश के पिछड़े एवं सीमान्त जिलों चम्बा और नाहन स्थित सिरमौर में 190-190 करोड़ रुपये व्यय कर दो चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश के समग्र विकास में मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री आज़ाद ने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह की दूरदृष्टि और गतिशील नेतृत्व के कारण ही हिमाचल प्रदेश प्रगति के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ‘मण्डी के रहने वाले पंडित सुखराम जी ने दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात किया और यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हिमाचल देश का पहला राज्य था, जिसने दूरसंचार के क्षेत्र में विशिष्ट प्रगति की और प्रदेश के प्रत्येक गांव में टेलीफोन सम्पर्क उपलब्ध है’। श्री आज़ाद ने कहा कि गत एक दशक में और विशेषकर यूपीए सरकार के कार्याकाल में देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया है। वर्ष 2004 से 2009 की अवधि में 18000 अस्पताल खोले गए और उनके कार्यकाल में 35 हजार स्वास्थ्य संस्थान खोले गए। अधिक से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों, एमबीबीएस चिकित्सकों और नर्सों सहित अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों की भर्ती के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद तथा नर्सिंग परिषद के मानकों में संशोधन किया गया। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य अधोसंरचना सुदृढ़ करने तथा गरीब लोगों को उनके घरों के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आरपीजीएमसी का सभी आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों सहित पूर्ण स्वास्थ्य क्षेत्र के रूप में विकसित होने से उनका सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘मैं सदैव टांडा चिकित्सा अस्पताल एवं महाविद्यालय को आईजीएमसी शिमला के साथ देश का प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान बनते देखना चाहता था और मुझे प्रसन्नता है कि मेरी मुख्य परियोजना साकार हुई है’। उन्होंने कहा कि वे विकास के क्षेत्र में कोई भेदभाव नहीं करते तथा शिमला और कांगड़ा में प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने मण्डी जिले के नेर चौक में ईएसआई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था ताकि प्रदेश के केन्द्रीय जोन में भी प्रमुख चिकित्सा संस्थान हो। ईएसआई अस्पताल को शैक्षणिक कार्यों के लिए जोनल अस्पताल मण्डी के साथ जोड़ा गया है और यह शीघ्र ही कार्य करना आरम्भ कर देगा। उन्होंने कहा कि श्री आज़ाद पहाड़ी राज्यों की समस्यओं से भलीभांति परिचित हैं और चम्बा तथा नाहन स्थित सिरमौर में दो चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा और प्रदेश के दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य अधोसंरचना विकसित करने के लिए उदार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के लोग उनके आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि टांडा में सुपर स्पेशियलिटी खण्ड के आरम्भ होने से कांगड़ा, चम्बा, मण्डी, हमीरपुर और ऊना के लोगों को उचित दामों पर बेहतर ईलाज की सुविधा होगी। स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वर्तमान बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 1050 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी परिसर में भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से शिमला के समीप घणाहट्टी में नया परिसर विकसित करने का प्रस्ताव है। यहां      150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दंत चिकित्सा एवं नर्सिंग महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला स्थित कमला नेहरू अस्पताल को भी पूर्ण मातृ-शिशु अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां माता एवं शिशु को तृतीय स्तर की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। प्रदेश में इस प्रकार का यह दूसरा अस्पताल होगा। पहले अस्पताल की आधारशिला आज मण्डी में रखी गई है।  इससे पूर्व, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश को दी गई उदार वित्तीय सहायता और प्रदेश में विशेष रूचि के लिए प्रदेश के लोग उन्हें सदैव याद रखेंगे। उन्होंने प्रदेश में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित स्वास्थ्य परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मण्डी तथा शिमला में दो कैंसर अस्पताल स्थापित करने पर 45-45 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने टांडा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री का टांडा में सुपर स्पेशियलिटी का लोकार्पण करने के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें 8 मार्च, 2014 को कांगड़ा आने का न्यौता दिया। उस दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी धर्मशाला में प्रदेश के लोगों को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने डॉं राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में ट्रॉमा केन्द्र खोलने और टांडा मेडिकल कॉलेज तथा आईजीएमसी शिमला में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 करने का आग्रह किया।  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव श्री सोहन लाल, जिला कांग्रेस समिति मण्डी के अध्यक्ष श्री पूरन चंद ठाकुर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मण्डी में उपस्थित थे।अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी ने टांडा से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से टांडा से धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।  निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. जयश्री, आरपीजीएमसी एवं अस्पताल टांडा के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल चौहान तथा कॉलेज के अध्यापक एवं कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय उपस्थित थे।

एड्स रोगियों को एआरटी केन्द्रों पर मिल रही नि:शुल्क दवाईयां : डॉ0 गुप्ता
  • मसरेहड़ व शिल्ला चौंक पर नुक्कड़ नाटकों से किया जनता को जागरूक

himachal news
धर्मशाला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  एड्स रोगियों को प्रदेश सरकार द्वारा एआरटी सेंटरों पर नि:शुल्क दवायें उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं तथा उन्हें इन सेंटरों तक आने-जाने का किराया भी दिया जाता है। वर्तमान में आईजीएमसी, शिमला, आरपीजीएमसी, टांडा तथा सिविल अस्पताल, हमीरपुर में एआरटी सेंटर कार्यरत हैं। इन केन्द्रों पर एड्स की जांच सम्बन्धी टेस्ट भी नि:शुल्क किये जाते हैं और यहां आने वाले व्यक्तियों को एड्स सम्बन्धी परामर्श भी दिया जाता है।    यह जानकारी देते हुये डॉ0 सुरेन्द्र निखिल गुप्ता ने बताया कि एड्स रोगी अगर नियमित तौर पर दवायें लेते रहें तो आम व्यक्ति की तरह जीवनयापन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय जिला में लगभग 2250 एड्स के रोगी हैं तथा 2000 रोगी एआरटी दवाईयां टांडा मैडिकल कॉलेज से ले रहे हैं। इससे पूर्व धौलाधार सांस्कृतिक कलामंच, बडोल द्वारा मसरेहड़ और शिल्ला चौंक में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को एड्स से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस अवसर पर बलदेव सिंह, चंद्र भारद्वाज, पुरूषोतम लक्की, पवन, सुनील, ज्योति, रूपाली कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों में भाग लिया। 

150 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुपर स्पेशयेलिटी अस्पताल लोगों को समर्पित

himachal news
धर्मशाला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    सुपर स्पेशयेलिटी अस्पताल टांडा से हिमाचल के अतिरिक्त अन्य राज्यों (जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब ) को भी लाभ मिलेगा। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं परिवहन मंत्री, जीएस बाली ने आज 150 करोड़ रुपए की लागत से बने अस्पताल का लोकार्पण करने के उपरांत पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। श्री बाली ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद व प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खराब मौसम के चलते टांडा नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जिला मंडी से वीडियो काफ्रैसिंग के माध्यम से उन्हें अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए कहा। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, गुलाम नबी आजाद ने  वीडियो काफ्रैंसिंग के माध्यम से ही आधा घंटा इस क्षेत्र के लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि यह सुपर स्पेशयेलिटी अस्पताल प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है तथा इसे अढ़ाई वर्ष के अल्पकाल में तैयार किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इस ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जी$एस बाली का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि 210 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में आठ विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा जिसमें हार्ट, गुर्दे, न्यूरो, कैंसर, डायबिटीज, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो से संबंधित रोगों के सघन उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल की धरातल मंजिल पर कैंसर ओपीडी, द्घितीय व तृतीय मंजिल में आपे्रशन थियेटर तथा चौथी व पांचवीं मंजिल पर अन्य रोगों की सामान्य ओपीडी स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की मुरम्मत इत्यादि के लिए सरकार समय-समय पर धन की व्यवस्था करती रहेगी। श्री बाली ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त करवाया है कि प्रदेश में शीघ्र ही 190 करोड़ रुपयों की लागत से जिला चम्बा व जिला सिरमौर के मुख्यालयों में मैडीकल कॉलेज खोल जाएंगे तथा दो अस्पतालों में ट्रॉमा सैंटर व वर्न यूनिट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा टांडा मैडीकल कॉलेज में मदर चायल्ड यूनिट के स्थापना की शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन भी दिया। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में केंद्र के सहयोग से स्थापित होने वाले स्वास्थ्य संस्थानों एवं अन्य योजनाओं के लिए प्रदेश द्वारा धन की भागीदारी को 25 प्रतिशत से कम करके 10 प्रतिशत कर दिया गया है। केंद्र सरकार एम्स स्तर की सुविधाओं से सम्पन्न सुपर स्पेशयेलिटी अस्पतालों को प्रत्येक मैडीकल कॉलेज के साथ स्थापित करने जा रही है जिससे आम आदमी को सघन रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में रेडियो थेरेपी, कार्डियोलॉजी तथा न्यूरोलॉजी की ओपीडी आगामी तीन माह के भीतर आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन विभागों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है, जो अपनी सेवाएं इस अस्पताल में शीघ्र ही आरंभ कर देगें। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु, कांगड़ा के विधायक पवन काजल, अतिरिक्त मुख्य सचिव विनय चौधरी, प्रधानाचार्य टांडा मैडीकल कॉलेज अनिल चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नीरज भारती ने थेड़ू में किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

धर्मशाला , 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्य संसदीय सचिव, नीरज भारती ने आज ज्वाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमला के गांव थेड़ू में गुरू रविदास योजना के अंतर्गत 2$40 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक पाठशाला थेड़ू में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत 3 लाख 15 हजार रुपए की लागत से निर्मित एक अतिरिक्त कमरे का भी उद्घाटन किया। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला थेड़ू को माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत तथा दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण और इस क्षेत्र के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी आश्वास दिया। श्री भारती ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रॉसफार्मर स्वीकृत किया गया है, जिसका शीघ्र कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने सडक़ों की मुरम्मत के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य झंडु राम, पंचायत प्रधान गणेश शर्मा, एसएमसी के प्रधान राजकुमार, मलकीयत सिंह, युवा उपाध्यक्ष रणदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्र द्वारा प्रदेश के लिए 280$15 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत

धर्मशाला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज यहां कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने राज्य के लिए 280$15 करोड़ रुपये की लागत की 12 जलापूर्ति एवं सडक़ परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 111$98 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। श्री शर्मा ने कहा कि स्वीकृत योजनाओं में धर्मशाला शहर के लिए 29$74 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, धर्मशाला शहर के लिए विभिन्न सडक़ों के लिए 20$95 करोड़ रुपये, रिवाल्सर शहर में विभिन्न सडक़ों के लिए 4$75 करोड़ रुपये, रामपुर शहर के लिए 19$14 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, नगरोटा शहर के लिए 11$01 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, कांगड़ा शहर के लिए 17$43 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, मण्डी शहर के लिए 82$18 करोड़ रुपये जलापूर्ति योजना, मनाली शहर के लिए 15$04 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, कुल्लू शहर के लिए 22$74 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, परवाणम शहर के लिए 7$47 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, नालागढ़ शहर के लिए 16$36 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना तथा बद्दी शहर के लिए 33$34 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना शामिल है।
केन्द्रीय मंत्रालय ने धर्मशाला शहर के लिए जलापूर्ति योजना के लिए 11$90 करोड़ रुपये, धर्मशाला शहर में विभिन्न सडक़ों के लिए 8$38 करोड़ रुपये, रिवाल्सर शहर में विभिन्न सडक़ों के लिए 1$90 करोड़ रुपये, रामपुर शहर के लिए जलापूर्ति योजना के लिए 7$65 करोड़ रुपये, नगरोटा शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 4$40 करोड़ रुपये, कांगड़ा शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 6$97 करोड़ रुपये, मण्डी शहर में जलापूर्ति के लिए 32$87 करोड़ रुपये, मनाली शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 6$02 करोड़ रुपये, कुल्लू शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 9$09 करोड़ रुपये, परवाणू शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 2$91 करोड़ रुपये, नालागढ़ शहर में मल निकासी योजना के लिए 6$55 करोड़ रुपये तथा बद्दी शहर में मलनिकासी के लिए 13$34 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई है। श्री सुधीर शर्मा ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय का इन प्रदेश के लिए इन योजनाओं को स्वीकृत करने तथा 111$98 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्घ होंगी।

शहरी विकास मंत्री का प्रवास कार्यक्रम

धर्मशाला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा 2 मार्च को प्रात: 11 बजे धर्मशाला क्षेत्र के पासू में 122$57 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पंतेहड़-बगली-पासू पेयजल योजना तथा दोपहर 12 बजे सिद्घबाड़ी में 64$47 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली गांव रसा-सिद्घबाड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत श्री सुधीर शर्मा एक बजे सिद्घबाड़ी में महिला मंडल बल्लां के भवन का शिलान्यास करेंगे तथा सायं 3 बजे इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में 21वीं वैटरन टेबल टैनिस प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। श्री सुधीर शर्मा 3 मार्च को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह, 10$30 बजे राजकीय उच्च पाठशाला झियोल, 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनेड, 11$30 बजे राजकीय उच्च पाठशाला रक्कड़, दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च पाठशाला चतेहड़ (योल), 12$30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कस्बा नरवाणा, एक बजे राजकीय उच्च पाठशाला कंड-करडियाना और 1$30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल सहित उपरोक्त सभी स्तरोन्नत हुए स्कूलों के समारोहों की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत सायं 3 बजे दाड़ी मेला मैदान के जीणोद्वार का शिलान्यास करेंगे।

रोजगार मेले में 239 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार

धर्मशाला , 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  श्रम एवं रोजगार विभाग के सौजन्य से नूरपुर में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक अजय महाजन ने की। इस मेले में बद्दी, नालागढ़, मोहाली, डमटाल, कंदरोड़ी इत्यादि 10 कम्पनियों ने भाग लिया। श्री अजय महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 11 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है जिसमें से तीन रोजगार मेले जिला कांगड़ा में आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि इस नूरपुर में रोजगार मेले के आयोजन बारे आग्रह किया था जिसके लिए उन्होंने उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में आने वाले समय में भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व उपनिदेशक रोजगार किश्न शर्मा ने मुख्यातिथि तथा बाहर से आई हुई कंपंनियों का स्वागत किया।जिला रोजगार अधिकारी केएस पटियाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 487 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण करवाया जिनमें से 239 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। कांगे्रस मंडल अध्यक्ष बलदेव पप्पी सहित काफी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।

वन उत्पाद की नीलामी 10 मार्च को

हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  वन रेंज नादौन तथा अघार में वन उत्पाद की नीलामी रेंज अधिकारी नादौन/आघार की अध्यक्षता में 10 मार्च को 11 बजे की जाएगी। यह जानकारी वन मण्डलाधिकारी, हमीरपुर अनिल जोशी (आईएफएस) ने दी। उन्होंने बताया कि रेंज नादौन में उच्च मार्ग 70 नादौन-हमीरपुर पर नादौन रेंज के टीका जलाड़ी में जड़ से उखाड़े हुए फास्ट ए/एक 0.600 मीट्रिक सफेदा के पेड़   की और रेंज अघार के टीका बधाणी में कचनार की लगभग 3 क्विंटल ईंधन योग्य लकड़ी की नीलामी की जाएगी। उन्होंने इच्छुक बोलीदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपने इच्छानुसार वन उत्पाद का निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोली से पूर्व बोलीदाताओं को 1000 रूपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी जो बोली उपरान्त वापिस कर दी जाएगी लेकिन सफल बोलीदाता की धरोहर राशि बोली गई राशि में समायोजित की जाएगा। उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिये रेंज अधिकारी नादौन/आघार से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

युकां हिमाचल प्रदेष के उस ब्यान पर कढ़ी प्रतिक्रिया

हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  विजय अग्नीहोत्री जिलाध्यक्ष भाजपा हमीरपुर व विधायक नादौन क्षेत्र व श्री विजय सोहारू व श्री राकेष ठाकुर महामंत्री जिला भाजपा ने एक संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री विक्रमादित्य, अध्यक्ष युकां हिमाचल प्रदेष के उस ब्यान पर कढ़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने श्री अरूण धूमल के सम्बंध में यह ब्यान दिया कि बह पहले पंच बनकर दिखायें फिर वह श्री वीरभद्र जो छठी वार मुख्यमंत्री बने के सम्बंध में ब्यान दें। अग्नीहोत्री ने कहा कि श्री विक्रमादित्य के इस ब्यान से सांमतषाही की बू आती है आज भी इनकी मानसिकता से राजषाही साफ झलकती है। श्री विक्रमादित्य को इस बात का पत्ता होना चाहिए कि लोकतंत्र में आम नागरिक अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से सवाल करने का  पूरा हक  रखते हैं। उनको यह याद होना चाहिए कि इस देष में लोकतंात्रिक प्रणाली लागू है न कि राजषाही। अग्नीहोत्री ने कहा कि श्री विक्रमादित्य को  अपने पिता को यह सलाह देनी चाहिए कि वह आम जनता में के मन में उठे सवालों का सही उत्तर जनता को दें न कि टालमटोल और इधर-उधर की बातें करके लोगों को अन्दोलित करने के लिए उकसायें।अग्नीहोत्री ने  कहा कि श्री अरूण धूमल प्रदेष का एक जिम्मेदार नागरिक है उसे मुख्यमंत्री से कोई भी सवाल पूछने का हक है, किसी भी जनप्रतिनिधि को जनता के सवालों का उत्तर देना उनका लोकतांत्रिक कर्तब्य बनता है। जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि जनप्रतिनिधियों के ऊपर लगने वाले किसी भी प्रकार के  भ्रष्टाचार  के आरोपों के वारे पूरी जानकारी ले सकें।विजय अग्नीहोत्री ने कहा कि यह बात समझ से परे है मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह पर आये दिन भ्रष्टाचार के सम्बंध मेें नये-नये खुलासे हो रहे हैं, चाहिए तो यह था कि वह इनकी किसी स्वतंत्र एजैंसी से निष्पक्ष जांच करवाते लेकिन उल्टा वह इन आरोपों के सही-2 उत्तर देने में भी सक्षम नही हैं। विजय अग्नीहोत्री ने श्री विक्रमादित्य को सलाह दी कि अपने पूरे परिवार पर लगेे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए अपने पिता श्री को राजी करें ताकि जनता के मन में उनके परिवार के प्रति जो घृणा पैदा हो रही उसका निदान हो सके।

बैंक क्षेत्र के विकास की किरण-जगदीश सिपहिया
  • नाल्टी में कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की 40वीं शाखा का शुभारम्भ

हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष जगदीश सिपहिया  ने आज हमीरपुर जिला के नाल्टी गांव में कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की 40वीं शाखा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक किसी भी क्षेत्र के विकास की किरण है तथा कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और लोगों को उत्तम बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बैंक की अर्जित कार्य पूंजी में सन्तोषजनक बढ़ौतरी हो रही है, जिसमें से आधे से अधिक ऋण के रूप में वितरित कर बैंकिंग सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए बैंक  लोगों को आधुनिक सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है, जिसके लिए प्रबन्धन तथा कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंंने कहा कि राज्य सरकार शहरी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि ग्रामीण इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शहरों की ओर पलायन न करें। ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाना इसी दिशा में एक कदम है इसी के दृष्टिगत कांगड़ा सहकारी बैंक की शाखाएं ग्रामीण स्तर तक खोली जा रही है  ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का और विस्तार हो। उन्होंने  लोगों का आह्वान किया कि वे बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि कांगउ़ा केन्द्रीय बैंक के माध्यम से  लोगों को अन्य बैंको की तरह सभी सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा बैंक आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंगउ़ा बैंक राज्य का अपना बैंक हैं तथा यह बैंक प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी बैंक की आवश्यकता होगी वहां सर्वे किया जाएगा और बैंक सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैक में लॉकर और एटीएम सुुविधा उपलब्ध है और मार्च से बैंक का एटीएम कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरांत अन्य बैंकों में भी प्रयोग में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बैंक हर वर्ग के उत्थान में अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है तथा भविष्य में ग्रामीण स्तर पर बैंक द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा लोंगों को बैंक से सम्बधित उपलब्ध करवाई जाने वाली समस्त जानकारियां मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने महिला मंडल नाल्टी तथा बरोटा को विकास के लिए 5-5 हजार रूपए दिए। केसीसी बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, निदेशक अनिल वर्मा तथा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमन भारती ने भी सम्बोधित किया तथा नाल्टी में बैंक की शाखा खोलने पर आभार व्यक्त किया। एजीएम मनोहर लाल दत्याल ने मुख्यअतिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए बैंक की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर हंस राज चौहान,निदेशक केसीसी बैंक रमेश चम्बयाल,निदेशक हिमफैड डा0आर सी डोगरा, पार्षद राजेश चौधरी, अश्वनी शर्मा,हमीरपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील,महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य नीलम,एजीएम सतवीर मिन्हास,ई0नरेश डोगरा,के अतिरिक्त अन्यगणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
                
छात्रवृति आनलाईन की सूचना 3 मार्च तक भेजें-सांख्यान

हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं/ उच्च पाठशालाओं के प्रधानाचार्य/ मुख्याध्यापक चालू वित्त वर्ष में छात्रवृति आनलाईन प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना की सूचना 3 मार्च 2014 को 2 बजे तक निर्धारित प्रपत्र पर भेजना सुनिश्चित करें। यह जानकारी उपनिदेशक उच्चतर सोम दत्त सांख्यान ने दी। उनहोंने बताया कि छात्रवृति आनलाईन की सूचना उसी दिन निदेशालय को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रपत्र शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर की वैवसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सूचना में देरी के लिए पाठशाला के मुख्यिा उत्तरदायी होंगे। 
                
हिमाचल को बनाएंगे शिक्षा का हब : लखनपाल    
  • हमीरपुर कालेज के मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, रंगारंग कार्यक्रमों ने सबको किया मंत्रमुज्ध

हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  राज्य में  विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं ताकि हिमाचल को शिक्षा का हब बनाया जा सके। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को हमीरपुर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है तथा स्कूलों में आईटी विषय को भी चरणबद्व तरीके से आरंभ किया गया है ताकि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में विद्यार्थी आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि आईआईटी, एम्स तथा आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की राशि दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर कालेज के विद्यार्थियों ने देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी एक अलग पहचान कायम की है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों को अनुशासन तथा कठिन परिश्रम करना नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक प्रकल्पों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने हमीरपुर के लिए कन्या महाविद्यालय स्वीकृत किया गया है इससे छात्राओं को पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे पहले कालेज के प्रिंसिपल पीसी पटियाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कालेज की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमीरपुर कालेज की स्थापना वर्ष 1965 में की गई थी तथा वर्तमान में कालेज में 3349 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मुख्यातिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको आत्म विभोर कर दिया गया। इस अवसर पर एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, सेवादल के मीडिया प्रभारी नरेश लखनपाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राकेश रानी, कैप्टन चौकस राम, उपाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, सेवादल के राजीव चोपड़ा, राजेश आनंद, रोशन लाल, देवराज वर्मा, किशोरी लाल, इंटक के जिला अध्यक्ष राजीव राणा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

होली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा    

हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  एसडीएम डा सीपी शर्मा ने शनिवार को सुजानपुर में होली उत्सव-2014 के आयोजन के लिए गठित समितियों के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें होली महोत्सव को आकर्षक बनाने तथा आवश्यक प्रबंधों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने बताया कि उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड तथा सुजानपर शहर की साफ सफाई के लिए भी उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

होली महोत्सव में लगेंगे झूले 

हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव के दौरान इस वर्ष भी मेला ग्राउंड में झूले लगाए जा रहे हैं इन झूलों की खुली नीलामी चार मार्च को दो बजे खंड विकास अधिकारी सुजानपुर के कार्यालय के समिति हाल में की जाएगी। यह जानकारी उपमंडल अधिकारी सीपी शर्मा ने देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में उपस्थित होकर अपनी अपनी बोली कर सकते हैं।

उद्योग मंत्री द्वारा रैंसरी में नए स्तरोन्नत स्कूल व झलेड़ा में चौक का उद्घाटन 

ऊना, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने शुक्रवार रात्रि झलेड़ा में बने खूबसूरत चौक, हाई मास्ट लाईट व रैंसरी में नए स्तरोन्नत सीनियर सकैंडरी स्कूल का लोकार्पण किया। नए स्तरोन्नत स्कूल में नए  शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी।  इस अवसर पर मुकेश अग्रिहोत्री ने रैंसरी में गलियों के निर्माण के लिए 3 लाख , गुरू रविदास मंदिर के लिए 2 लाख, यूथ क्लब को 21 हजार रूपए देने के अलावा रैंसरी में आयुर्वेदिक डिसपैंसरी खोलने व स्कूल के 3 कमरों के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि झलेड़ा के नवनिर्मित चौक को चंड़ीगढ़ की तर्ज पर और भी खूबसूरत बनाया जायेगा।  इस अवसर पर अपने संबोधन में मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि गांव व गरीब की सेवा उनका मुय एजेंडा है और इस एजेंडे को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।  बिना किसी की जात, बिरादरी, धर्म व राजनैतिक विचारधारा पूछे हर जरूरतमंद की मदद करने को वह सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि जाति, मजहब व क्षेत्रवाद के आधार पर लोगों को बांटने का काम भाजपा करती है जबकि कांग्रेस का एजेंड़ा प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण का है। 
 उद्योग मंत्री ने कहा कि वीरभद्र सरकार ने इस एक साल की अवधि के दौरान जहां पूरे प्रदेश के विकास को गति प्रदान की है, वहीं ऊना जिला की तस्वीर भी तेजी से बदली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद  मैहतपुर-अंब सडक़  के स्तरोन्नत कार्य में भी तेजी लाई गई । ऊना- गगरेट सडक़ को नेशनल हाईवे का दर्जा मिला। जिला ऊना को देश की सबसे बड़ी तटीकरण योजना का तोहफा  मिला जिसके तहत 922.48 करोड़ रूपये खर्च करके जिला में स्वां की सभी सहायक खडडों का तटीकरण किया जा रहा है। ऊना के निकट रामपुर में 500 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल डिपो खुलने वाला है। जिला के लिए एक सीएसडी डिपो  भी मंजूर हुआ है जिससे जिला की आर्थिकी को नए पंख लगेंगे। जिला के सलोह में 122 करोड़ लागत की प्रदेश की पहली ट्रिपल आईटी खुल रही है। झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने के लिए केन्द्र ने 25 करोड़ रूपए प्रदान किए हैं। ऊना में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का रिजनल सेंटर खुलने जा रहा है।  इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामदास मलांगढ़, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, कुटलैहड़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, पंचायत प्रधान उर्मिला शर्मा, युवा कांग्रेस नेता विवेक मिंका, विवेक शर्मा , राजू पराशर , जाने माने गायक मास्टर नितिन व उपनिदेशक सकैंडरी आरसी तबयाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

सलोह के केन्द्रीय विद्यालय में कक्षाएं इसी सत्र से, ट्रिपल आईटी का शिलान्यास जल्द : मुकेश अग्रिहोत्री

ऊना, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सलोह मे 122 करोड़ रूपए की लागत से देश के 12वें और हिमाचल प्रदेश के पहले भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान का शिलान्यास जल्दी ही होगा। इसके लिए केन्द्र को 20 करोड़ रूपए की गारंटी राशि जमा करवा दी गई है। केन्द्र से एमओयू भी हस्ताक्षरित हो गया है और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज कांगढ़ स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुयातिथि शिरकत करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने देश में जिन 54 केन्द्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है, उनमें सलोह का केन्द्रीय विद्यालय भी शामिल है जिसमें इसी वर्ष अप्रैल से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी। इसके लिए भी जमीन हस्तांतरित कर दी गई है।  मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने अपने मापदंडों में विशेष छूट देकर ट्रिपल आईटी  हरोली विधानससभा क्षेत्र को प्रदान की है। इस संस्थान में कुल लागत का 50 प्रतिशत केन्द्र व 35 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करेगी जबकि 15 प्रतिशत निजी क्षेत्र की सहभागिता होगी। निजी क्षेत्र में इतनी राशि का प्रबंध करना भी एक चुनौती थी लेकिन उनके आग्रह पर मुयमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने हरोली हलके पर फिर दरियादिली दिखाई और निजी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश पावर करपोरेशन व प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अलावा आईटी सेक्टर की एक मल्टीनेशनल कंपनी रोल्टाज की ओर से 20 करोड़ रूपए की व्यवस्था भी करवा दी। यह गारंटी राशि केन्द्र के पास जमा करवा दी गई है। ट्रिपल आईटी के लिए सोसायटी भी पंजीकृत हो गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी समय इस प्रतिष्ठित संस्थान का शिलान्यास हो सकता है। यह संस्थान 2020 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा और उच्च तकनीकी शिक्षा हासिल करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह संस्थान किसी वरदान से कम नहीं होगा। यह ट्रिपल आईटी खुलने से हरोली का नाम पूरे विश्व के आईटी मानचित्र पर प्रमुखता से अंकित हो जायेगा और यहां के युवाओं को उच्च प्रोद्योगिकी शिक्षा के लिए खडगपुर या कानपुर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि देश के युवा यहां पढऩे आयेंगे।  मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि हरोली विधानससभा क्षेत्र के सलोह में ही जिला का दूसरा केन्द्रीय विद्यालय भी खुलने जा रहा है। यह विद्यालय आठ साल पहले खुलना था लेकिन पूर्व भाजपा शासन में हरोली को केन्द्रीय विद्यालय से वंचित कर दिया गया था और इस विधानसभा हलके के लिए मंजूर केन्द्रीय विद्यालय को तत्कालीन भाजपा सरकार ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा में खोल दिया था।  प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरोली हलके को उसका हक दिलाने की कवायद शुरू हुई और लंबी जद्दोजहद के बाद हरोली हलके के लिए केन्द्रीय विद्यालय मंजूर करवाया गया। उन्होंने कहा कि इसी सत्र से सलोह के केन्द्रीय विद्यालय में कक्षाएं शुरू हो जायेंगी और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक ये कक्षाएं किसी अन्य भवन में चलाई जायेंगी।  इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा व कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू भी उनके साथ थे। 

अजोली व अजनोली में महिलाओं को बताईं सशक्तिकरण की योजनाएं

ऊना, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की आज अजोली व अजनोली में गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटकों के जरिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा महिलाओं को जानकारी दी गई। अजोली के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान संदीप कुमार और अजनोली के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान सतपाल ने की। कलाकारों ने ग्रामीण महिलाओं को बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के लिए सहायता राशि को 21 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये, अंतरजातीय विवाह तथा विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचली परित्यक्त महिलाओं को विवाह अनुदान रशि बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य महिला कल्याण बोर्ड का गठन भी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण, खेल, संस्कृति और सामाजिक सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु हर वर्ष 5 महिलाओं को हिमाचल महिला पुरस्कार से भी नवाज रही है।  कलाकारों पूनम, राज कुमारी, सूरम सिंह, विवेक कुमार, अनिल कतनोरिया, तेजिन्द्र सिंह, धर्मपाल, परवीन कुमार तथा सोमनाथ ने पंजाबी, पहाड़ी व फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियों से ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन कलाकारों ने महिला सशक्तिकरण के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी प्रचार किया।   विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने ऊना जिला में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (01 मार्च )

$
0
0
उत्तराखंड़ में मुख्यमंत्री बदलने से बदले लोकसभा के समीकरण

देहरादून, 1 मार्च  । महीनो से चल रही कुर्सी की खींचतान में मुख्यमंत्री विजय पराजित हो गए और मुख्यमंत्री का ताज पाने में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत सफल हो गए। कांग्रेस के नेतृत्व परिवर्तन ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के समीकरणों को भी बदल कर रख दिया है। इस परिवर्तन से जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नये उत्साह का संचार हुआ है वहीं मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी को भी अपनी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों को परिवर्तित करने पर विवश होना पड़ा है। भाजपा ने हरीश रावत की प्रदेश में लोकप्रियता और जमीन से जुड़ाव को देखते हुए उत्तराखंड का राज्य चुनाव प्रभारी मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को बनाया है। भाजपा को विश्वास है कि उमा भारती की उत्तराखंड की भौगोलिक सिथतियों की जानकारी और लंबे अर्से से जुड़ाव का लाभ आम चुनाव 2014 में पार्टी को मिल सकता है। हालांकि इससे पहले उमा भारती स्वयं हरिद्वार लोकसभा सीट चुनाव से लड़ने का संकेत दे चुकी थी। लेकिन अब उनके चुनाव प्रभारी बनने से स्पष्ट है कि इस सीट पर भाजपा का कोर्इ अन्य नेता ही फार्इट करेगा। बताते चले कि उत्तराखंड राज्य में लोकसभा की कुल पांच सीटें है जिनके नाम क्रमश: टिहरी,पौड़ी गढ़वाल,अल्मोड़ा,हरिद्वार और नैनीताल है। टिहरी से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सांसद थे लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इससे त्यागपत्र दे दिया और अपने बेटे साकेत बहुगुणा को उप चुनाव लड़ाया जिसमें उन्हें भाजपा की महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह से मुंह की खानी पड़ी और ये लोकसभा सीट भाजपा के खाते में चली गर्इ। पौड़ी गढ़वाल सीट से कांग्रेस के सतपाल महाराज सांसद है। नैनीताल सीट पर कांग्रेस के ही केसी सिंह बाबा सांसद है जबकि हरिद्वार सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वयं और अल्मोड़ा सीट पर मुख्यमंत्री के करीबी कांग्रेसी प्रदीप टम्टा सांसद है। आम चुनाव 2009 में कांग्रेस प्रदेश की पांचो लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर इंतिहास बना दिया था और भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था। इसके चलते तत्कालीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी को अपना मुख्यमंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था। उन पर संगठन और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगा था और पांचों सीटें हारने का जिम्मेदार भी माना गया था।  लेकिन इस बार सिथति बिल्कुल उलट है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है। जैसे 2009 में भाजपा गुटबाजी और आपसी कलह का शिकार थी ठीक वैसे ही इस बार यहां कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी कलह चरम पर है। इसी गुटबाजी और आपसी कलह के चलते मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को बिना किसी गंभीर आरोप के अपने पद से हटना पड़ा है। विगत दो साल से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जितने भी चुनाव हुए है उसमें उसे बुरी तरह से हारना पड़ा है। पहले मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा खाली की गर्इ लोकसभा सीट पर उनका बेटा हारा फिर बाद में प्रदेश में हुए नगर निगम चुनाव में पार्टी की बुरी तरह हार हुर्इ। प्रदेश की छह में से पांच नगर निगमों पर भाजपा ने जोरदार जीत दर्ज की जबकि एक पर भाजपा का बागी उम्मीदवार जीता। इन परिणामों ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की कुर्सी की चूलें हिला दी थी और अन्तत: उन्हें हटना पड़ा। अब राज्य के मुखिया बने है हरीश रावत और उन पर लोकसभा चुनाव में पार्टी की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी आन पड़ी है। हालांकि रावत राजनीति में मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते है लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों उनके नाम चयन को लेकर केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के सामने विधायकों ने उनका विरोध किया और आधे घंटे में होने वाले फैसले को लेने में सात घंटे से अधिक का समय लगा उससे स्पष्ट है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए कोर्इ सकारात्मक परिणाम लाना मुख्यमंत्री के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। लोकसभा सीटों की दृषिट से देखे तो टिहरी से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा अपने बेटे साकेत के लिए फिर से टिकट मांग रहे है जबकि उनके बेटे के प्रति राज्य के आम लोगों में बेहद गुस्सा है। यदि उनको ये सीट मिलती है तो उनकी हार भी तय मानी जा रही है। पौड़ी सीट पर सतपाल महाराज का लड़ना तय है लेकिन उनके सामने इस बार भाजपा के कददावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी भाजपा से चुनाव लड़ सकते है यदि ऐसा हुआ तो उनको विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के बतौर चुनाव हराने वाली जनता की सहानुभूति मिलनी तय मानी जा रही है इसके साथ ही केन्द्रीय कांग्रेस सरकार के खिलाफ बना माहौल भी सतपाल महाराज के खेल को बिगाड़ सकता है। हरिद्वार में भी भाजपा की सिथति मजबूत मानी जा रही है क्योंकि यहां साधु सन्यासियों की संख्या ज्यादा है जिन पर मोदी का भगवा रंग चढ़ा हुआ है। वैसे यहां मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी पुत्री अनुपमा रावत या बेटे आनन्द रावत को भी चुनाव लड़ाने की जुगत में है यदि मुख्यमंत्री का कोर्इ परिजन चुनाव लड़ता है तो मुकाबला रोचक होगा। यहां से भाजपा के पूर्व केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानन्द और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक व पूर्व विधायक सुरेश जैन और पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री नरेश बंसल भी दावेदारी जता रहे है। चारों ही दावेदार वर्तमान में प्रदेश के मजबूत नेताओं में गिने जाते है। नैनीताल से इस बार भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और गदरपुर से विधायक अरविंद पांडे के नामों पर विचार कर रही है। कोश्यारी वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य है और उनका कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है। कोश्यारी को प्रदेश के सर्वाधित जमीनी पकड़ वाले नेता की हैसियत प्राप्त है तो अरविंद पांडे तीन बार से विधानसभा का चुनाव जीतने के चलते अपनी दावेदारी को मजबूत मान रहे है। इनकी तुलना में वर्तमान में कांग्रेस सांसद राजा केसी सिंह बाबा इस बार काफी कमजोर माने जा रहे है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि केन्द्र और राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो एंटी इंकबेसी फैक्टर है वह बाबा की राह की बड़ी रूकावट बन सकता है। इसी तरह अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा इस बार पिछड़े वर्ग से आने वाले अपने सोमेश्वर से तीसरी बार विधायक अजय टम्टा को उतारने पर विचार कर रही है। अजय टम्टा अल्मोड़ा के निचले तबके के साथ ही सवर्णो में भी अपनी गहरी पैठ रखते हंै जबकि कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा की नजदीकी मुख्यमंत्री से ज्यादा है इसलिए मुख्यमंत्री के कि्रयाकलापों का उनके चुनाव पर भी खासा असर पड़ने वाला है। एक दूसरी लेकिन अत्यन्त महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस राज्य की सत्ता में काबिज है लेकिन आपस में बुरी तरह बंटी हुर्इ है। नेतृत्व परिवर्तन से यह तो जरूर बदलाव हुआ है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की उपेक्षा से परेशान आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार हुआ है लेकिन सतपाल महाराज और विजय बहुगुणा के समर्थक अभी से हरीश रावत की सरकार को असिथर करने में जिस तरह से लगे है उससे पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में भी यह आपसी गुटबाजी थमने वाली नहीं है जिसका पूरा खामियाजा कांग्रेस को ही उठाना पड़ेगा। दूसरी तरफ भाजपा एक तो सत्ता से बाहर है इसलिए उसके साथ एंटीइंकबेसी फैक्टर जैसा कोर्इ मामला नहीं है। दूसरा गत दिनों चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जोरदार जीत ने कार्यकर्ताओं में भी उत्साह फूंका है। इसके साथ ही पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पिछले दिनों देहरादून में हुर्इ शंखनाद रैली ने भी पार्टी को अपनी जीत के प्रति आश्वस्त किया है। इसपर उमा भारती जैसी कुशल संगठनकर्ता के चुनाव प्रभारी बनने का भी भाजपा को पूरा लाभ मिलने की संभावना है।  बताते चले कि कांग्रेस में गुटबाजी विधानसभा चुनाव के बाद ही उभर कर सामने आ गर्इ थी। क्योंकि विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री और राज्य की राजनीति में अपना की गहरी पैठ रखने वाले हरीश रावत गुट के विधायक जीत कर आए थे लेकिन सतपाल महराज और विजय बहुगुणा ने आपस में मिलकर हरीश का पत्ता काट दिया था। विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को कुल 70 विधानसभा सीटों में से 36 हासिल करना अनिवार्य था लेकिन कांग्रेस को मिली 32 जबकि मुख्य विपक्षी भाजपा ने सबको चकित करते हुए 31 सीटें हथिया ली थी। चुनाव में तीन निर्दलीय और एक क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल को मिली थी जबकि 03 सीटे बहुजन समाज पार्टी को मिली थी। इसमें जो तीन निर्दलीय जीते थे वे तीनों ही कांग्रेस के बागी थे। देवप्रयाग विधानसभा से जीते मंत्री प्रसाद नैथानी सतपाल महाराज के समर्थक है तो लालकुंआ विधानसभा से इंदिरा हृदयेश के करीबी हरीशचंद दुर्गापाल ने विजय हासिल की थी,टिहरी से निर्दलीय के तौर पर दिनेश धनै ने बाजी मारी थी। इस चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। सबको लगा कि अब प्रदेश की बागडोर हरीश रावत को ही मिलेगी लेकिन एक सप्ताह तक चले रस्साकसी में मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने में बहुगुणा सफल रहे। हालांकि उस समय हरीश रावत ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन आला कमान के आदेश के आगे उनकी नहीं चली और मुख्यमंत्री की कुर्सी बहुगुणा ले उड़े। उस समय प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के तौर पर हरियाणा से राज्यसभा सांसद चौधरी वीरेन्द्र सिंह काम देख रहे थे। चौधरी वीरेन्द्र से बहुगुणा की नजदीकी मानी जाती थी। हरीश समर्थकों का कहना है कि उन्होंने आलाकमान को गुमराह किया और बताया कि प्रदेश के सभी विधायक बहुगुणा के समर्थन में है। इस तरह से हरीश का मामला लटक गया। दूसरी तरफ हरीश रावत के नाम पर सतपाल महाराज भी राजी नहीं थे। उनके समर्थक मंत्री प्रसाद नैथानी भी बहुगुणा के साथ थे। उस समय बहुगुणा की कमजोर सिथति इस बात से समझी जा सकती है कि वे मुख्यमंत्री बन तो गए लेकिन उनको विधायक बनने के लिए कौन सीट छोड़े यह तय नहीं हो पाया। अन्त में उन्होंने धनबल का प्रयोग कर भाजपा के सितारगंज से  विधायक किरण मंडल से इस्तीफा लिया और उस सीट पर विधायक निर्वाचित हुए। मुख्यमंत्री के खिलाफ झंडा उठाए लोगों ने उनको कमजोर करने के लिए उनके द्वारा खाली की गर्इ टिहरी लोकसभा उपचुनाव में उनके बेटे साकेत बहुगुणा को हरा कर उनको कमजोर साबित करने की सफल कोशिश की। हालांकि हरीश रावत ने उसके बाद विधायको की संख्या के आधार पर दबाव बनाया और अपने एक रिश्तेदार को राज्यसभा भेजवाया और दूसरे रिश्तेदार को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी दिलार्इ। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रावत की सभी मांगे तो मानी लेकिन अन्दरखाने रावत गुट के विधायको ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा जारी रखा। इसी बीच प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आर्इ प्राकृतिक आपदा ने मुख्यमंत्री की कुर्सी एक बार फिर से हिला दी। प्राकृतिक आपदा में मुख्यमंत्री की लापरवाही ने तो अपने विधायको को भी नाराज होने पर मजबूर कर दिया। आपदा के बाद राहत कार्यो में जिस तरह की लापरवाही मुख्यमंत्री की तरफ से की गर्इ उसने विजय बहुगुणा के सिंहासन को हिलाकर रख दिया। धीरे धीरे जहां बहुगुणा के खिलाफ राष्ट्रीय मीडिया ने मोर्चा खोला वहीं उनके अपने समर्थको ने भी उन पर आक्रोश जताया। इन सब गतिविधियों ने बहुगुणा का चेहरा बिगाड़ कर रख दिया। ये सब परेशानियां झेल रहे बहुगुणा के सामने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने देहरादून में रैली कर और बड़ी कठिनार्इ खड़ी कर दी। इस रैली में जिस तरह की भारी भीड़ उमड़ी उसने कांगे्रस आलाकमान के भी कान खड़े कर दिए। कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनावों का सामने करने जा रही पार्टी के लिए बहुगुणा को बनाए रखने पर पुनर्विचार करना मजबूरी बन गर्इ। अभी पार्टी आलाकमान बहुगुणा की रिपोर्ट ले ही रहा था कि कर्इ चैनलों के सर्वेक्षणों में आए परिणाम ने कांग्रेस आलाकमान की नींद उड़ा दी। इन सर्वेक्षणों में बताया गया कि जो माहौल इस समय प्रदेश में है उससे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है। उधर जैसे जैसे बहुगुणा के खिलाफ मामला बनता गया वैसे वैसे कांग्रेस ने प्रदेश में उनका विकल्प ढूढना शुरू कर दिया। इस बीच बहुगुणा ने सरकार को समर्थन दे रहे पीडीएफ के विधायको के माध्यम से आलाकमान पर दबाव भी बनाया लेकिन बहुगुणा की कुर्सी खिसकने की निशिचतता को देखते हुए अन्त में पीडीएफ ने भी कह दिया कि वो तो सरकार के साथ है मुख्यमंत्री के नहीं मुख्यमंत्री कोर्इ भी बने उससे उन्हें कोर्इ मतलब नहीं।

प्राकृतिक मौसम ठंडा,राजनीतिक पारा चढ़ा

देहरादून, 1 मार्च, । प्रदेश में प्राकृतिक मौसम ने आश्चर्यजनक करवट ली है और लगातार तीसरे दिन जारी भारी बरसात और बर्फबारी ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों समेत मैदानी स्थानों पर भी लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। वहीं लोकसभा चुनावों के कम होते दिनों  के साथ ही राजनीतिक लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही है जिससे राजनीतिक तापमान का पारा चढ़ान पर है। बात करते है पहले प्राकृतिक मौसम की। राज्य में पिछले तीन दिनों से बरसात का क्रम जारी है जिससे प्रदेश का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में जगह जगह बर्फबारी के सामचार है जबकि मैदानी जिलों बारिश की वजह से ठंड बढ़ने से जनजीवन अस्तव्यस्त होने की जानकारी मिल रही है। राज्य के गढ़वाल और कुमाउ मंडलों में कर्इ स्थानों पर भारी बर्फबारी से जगह जगह रास्ते बंद होने और ठंड के बढ़ने की सूचना के साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है। उधर मौसम विभाग के सूत्रों ने अगले दो दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने के संकेत दिए हैं। दूसरी तरफ राज्य के राजनीतिक जगत में लोकसभा चुनावों की हलचलों के चलते राजनीतिक पारे के चढ़ने की सूचना मिल रही है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने जहां चुनावी रफतार पकड़ ली है वहीं मुख्य विपक्षी भाजपा भी चुनावी ज्वार में तपने लगी है। पार्टी के सभी नेताओं को लग रहा है कि वह मोदी की लोकप्रियता की आंधी और कांग्रेस की केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की विफलताओं की आड़ में उपजे जनाक्रोश का लाभ लेकर संसद का सफर तय कर सकते है इसलिए  हर स्तर के नेता पार्टी सिंबल पर चुनावी समर में उतरने के लिए साम दाम दंड भेद के सभी जुगाड़ लगाने में व्यस्त है। उधर दिल्ली में सत्ता पाने से उत्साहित आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस भाजपा के चुनावी गणित को बिगाड़ने में लगातार लगी हुर्इ। पार्टी के कर्ताधर्ताओं ने लोगों को भाजपा और कांग्रेस की कमियों को बताने का अभियान छेड़ा हुआ है। लेकिन दिल्ली की सत्ता को छोड़कर भागने वाले आपा के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर लोगों के मन में आम आदमी पार्टी के लिए गुस्सा है। जगह जगह आपा के सदस्य लोगों को अरविंद केजरीवाल के लिए फैसलों को जनहित में उठाया कदम समझाने की कोशिश करते दिखार्इ देते हैं। दूसरी तरफ भाजपा ने भी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के अपनी योजना के तहत मोदी चाय चौपाल चर्चा और एक नोट एक वोट का अभियान छेड़ा हुआ है। इसके माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ता आमजन से व्यकितगत संपर्क साधकर उन्हें मोदी के प्रधानमंत्री बनने का फायदे गिनाते देखे जा रहे है।  उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने भी अपनी उपसिथति लोकसभा चुनाव में दर्ज कराने की कोशिश प्रारंभ कर दी है। इसके तहत एनडी तिवारी विचार मं चनामक गैरराजनीतिक संगठन ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनडी तिवारी लोकसभा चुनावों में अपनी उपसिथति दर्ज कराएंगे। इसके तहत श्री तिवारी आगामी 03 मार्च से अपने प्रभाव क्षेत्र नैनीताल लोकसभा सीट का दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे। तिवारी विचार मंच से प्राप्त जानकारी के प्रकाश में प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एनडी तिवारी इस लोकसभा चुनाव में अपनी महत्ता कांग्रेस आलाकमान को बताने की ठान ली है। यदि कांग्रेस ने उनको गंभीरता से नहीं लिया तो वे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में परेशानी में डाल सकते है। इस तरह देखे तो प्रदेश में प्राकृतिक मौसम के पारे में गिरावट के साथ राजनीतिक पारा अपने उफान पर है। 

उत्तराखण्ड को खिलाडि़यों के पसंदीदा स्थल के रूप में उभारने की होगी कोशिश: मुख्यमंत्री

uttrakhand news
देहरादून, 1 मार्च,(निस) । खेल की भावना का जीवन में होना भी जरूरी है। खेल से ना केवल अनुशासन आता है बलिक इससे व्यकितत्व में भी निखार आता है। फ्रीमा गोल्फ कोर्स, आर्इएमए में दूसरे सारा गर्वनर गोल्फ टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि उत्तराखण्ड को खिलाडि़यों के पसंदीदा स्थल के रूप में उभारा जा सके। देहरादून के अलावा कुछ अन्य स्थलों पर भी खेल आयोजन की योजना तैयार की जाएगी। इसमें कारपोरेट सोशियल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत औधोगिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडि़यों के उत्साह की सराहना की। ले.जन. मानवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री, अन्य विशिष्टगणों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। बताया गया कि दूसरे सारा गर्वनर गोल्फ कप टूर्नामेंट में 110 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसका आयोजन फ्रीमा गोल्फ कोर्स व सारा ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस आयोजन को इंडियन गोल्फ यूनियन द्वारा भी मान्यता दी गर्इ है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, सारा ग्रुप के चेयरमैन विजय धवन, ले.जन (से.नि.) टीपीएस रावत व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने किया मेला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण  

हरिद्वार, 1मार्च (निस)। जिलाधिकारी डी सेंथिल पांडियन ने मेला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मेला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उपसिथत डाक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफार्इ,दवार्इयां व डाक्टराें की उपसिथति अनिवार्य रूप से होनी चाहिये। मलिन बस्तीयों में टीम बनाकर नियमित रूप से टीकारण करवायें तथा डेंगू की समस्या को देखते हुये ब्लड बैंक हेतु सेंप्रेशन उपकरण यथाशीघ्र लगवाएं तथा इस सन्दर्भ में ब्यापक कार्ययोजना बनाकर तैयार करें। जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी 108 एम्बुलेंस, भोजन, टिकाकरण दवार्इयां आदि के बारे मे पूछने पर एक महिला ने बताया कि हम अपने घर से आटो आये है पर जिलाधिकारी ने उपसिथत डाक्टरों को निर्देश दिये कि मरिजो को मिलने वाली समस्त सुविधाओं की एक गार्डलाइन होनी चाहिये। समस्त मरिजों को अवगत कराया जाए कि 108 एम्बुलेंस सेवा नि:शुल्क उपलब्ध है इसका लाभ अस्पताल में आने जाने वाले मरिजों का मिलता है। इसके लिए मैनेजर की ब्यवस्था होनी चाहिये जो समस्त सुविधाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से  करे।  उन्होने कहा कि पूर्व के निरीक्षण के बाद अब चिकित्सालय की  व्यवस्थाओंं में काफी सुधार हुआ है। बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा जगह व स्टाफ की कमी बताये जाने पर जिलााधिकारी ने फोन द्वारा निमार्णाधीन अस्पताल के निमार्ण कर्ता एजेन्सी को निर्देश दिये कि माह मर्इ से पहले भूतल एवं प्रथम तल का निर्माण हो जाना चाहिये। उन्होन कहा कि डाक्टरों की कमी को देखते हुये संविदा पर नियुकित की जायेगी तथा जो काम बजट के अभाव में रूके है उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा  साथ ही  सुरक्षा की दृषिट से दो पी.आर.डी.तथा दो होमगार्ड के जवान भी चिकित्सालय में तैनात करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। निरीक्षण के दोरान चिकित्सालय के अधिकारी,कर्मचारी, नरेश चौधरी आदि उपसिथत थे।

रक्तदान संकल्प व यूथ सर्वे का विमोचन

देहरादून, 1 मार्च (निस) । युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकें रक्तदान संकल्प युवा संकल्प तथा यूथ सर्वे पुस्तक 2012-13 का विमोचन कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा आज एक स्थानिय होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में उपसिथत लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि रक्त का कोर्इ विकल्प नही है। इस नाते स्वैचिछक रक्तदान को और अधिक बढावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुस्तक में रक्त एवं उससे सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियों के माध्यम सेे जन सामान्य तक इसकी महत्ता को बढाने का प्रयास किया गया है। उन्होने कहा कि युवा देश का भविष्य है और हमारा युवा यदि सही दिशा मेंं जायेगा तो निश्चत ही देश का विकास होगा और देश स्र्वणीम युग मेें जायेगा। कहा कि हमें युवाओं और उनकी मन सिथति व भावनाओं को समझने का प्रयास करना चाहिए।उन्होने कहा कि युवा सर्वे में युवाओं से जूड़ी बातों को संकलित कर तैयार किया गया है। इस अवसर पर सचिव खेल कूद एवं युवा कल्याण डा. अजय कुमार प्रधोत ने कहा कि देश में आज भी 70 प्रतिशत आबादी युवाओं की है, तथा सभी विकसित देश युवाओं के बल पर आगे बड़े है। युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक होकर आगे आने के साथ ही अन्य नागरिकों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना होगा तभी हमारा देश वास्तव में एक विकासशील देश कहलाएगा। इस अवसर पर ऐकडमी आफ मैनेजमैन्ट स्टडी के यूनिट हैड एस.एन. जोशी, युवा कल्याण के उप निदेशक राकेश चन्द्र डिमरी उप निदेशक खेल अजय अग्रवाल सहायक निदेशक शकित सिंह, जयराज सहित भारी संख्या में युवा वर्ग, राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडैट व विभिन्न विधालयों से आये छात्र,छात्राएं भी उपसिथत थे।

प्रदेश भर के कारखानों में 4 मार्च को होगी गोष्ठी 

देहरादून, 1 मार्च (निस)। कारखाना, ब्वायलर्स के उप निदेशक आर.के.सिंह ने उत्तराखण्ड राज्य में समस्त कारखानों के प्रबन्धकों को आगामी 4 मार्च को अपने-अपने कारखानों में नियोजित श्रमिकों को उनके कारखानें में होने वाली सम्भावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए कारखानों में सेमीनार, गोष्ठी का आयोजन करने व सुरक्षा स्लोगन, बैनर एंव सुरक्षा से सम्बनिधत पोस्टर आदि लगा कर कारखानें में नियोजित श्रमिकों को सुरक्षा की व्यापक जानकारी दिया जाने के निर्देश दिये ताकि कारखानों में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिशिचत की जा सके।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मार्च )

$
0
0
मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण

सीधी 01 मार्च 2014     नगर पालिका परिषद सीधी के आम निर्वाचन 2014 के लिए अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु हुए मतदान की मतगणना आज संजय गांधी स्वशासी महाविद्यालय सीधी में प्रातः 9 बजे से की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतों की गणना हेतु 24 टेबिलें लगाई गई हैं। वार्ड क्रमांक एक से 6 तक के मतों की गणना कक्ष क्रमांक-5 में, वार्ड क्रमांक-7 से 12 तक के मतों की गणना कक्ष क्रमांक-6 में, वार्ड क्रमांक-13 से वार्ड क्रमांक-18 तक के मतों की गणना कक्ष क्रमांक-7 में तथा वार्ड क्रमांक-19 से वार्ड क्रमांक-24 तक के मतों की गणना कक्ष क्रमांक-8 में होगी। मतगणना हेतु नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रातः 8 बजे तक अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रवेश गेट क्रमांक-एक के स्टेज की ओर से होगा। अभ्यर्थी/गणना एजेन्टों के लिए गेट क्रमांक-2 के मुख्य द्वार से प्रवेश रहेगा। अधिकृत पास के बगैर किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा प्रातः 9 बजे के पश्चात मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल, ज्वनशील पदार्थ, तम्बाकू, अस्त्र-शस्त्र, मद्यपान मादक पदार्थ, ब्लेड कैंची, धारदार हथियार ले जाना वर्जित रहेगा। 

अनियमितता एवं कालाबाजारी करने पर विक्रेता पद से पृथक

सीधी 01 मार्च 2014     उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा विगत दिवस 22 फरवरी 2014 को आदेश पारित कर मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2009 के अंतर्गत शा0उ0मू0दुकान मड़वा के विक्रेता अशोक सिंह को पद से पृथक किया गया है। साथ ही संबंधित सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को निर्देशित किया गया है कि विक्रेता को पद से पृथक कर नए विक्रेता की नियुक्ति एक सप्ताह में की जाकर पालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सीधी को निर्देश दिए गए हैं कि विक्रेता के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3/7 के तहत एफ.आई.आर.दर्ज कराएं। पारित आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2009 के आवंटन प्राधिकार पत्र के 8, 11 खाद्यान्न की कालाबाजारी की राशि 3 लाख 61 हजार 712 रूपये की वसूली भू-राजस्व के बकाया की भाॅति किए जाने हेतु तहसीलदार गोपद बनास को आदेश की प्रति भेजी जाय।उल्लेखनीय है कि शा0उ0मू0दुकान मड़वा के विक्रेता के विरूद्ध अनियमितता संबंधी शिकायतें एवं कालाबाजारी कर उपभोक्ताओं को खाद्यान्न एवं केरोसीन का वितरण नहीं कराए जाने संबंधी शिकायतों की जाॅच कराई जाने पर संबंधित शिकायतें सही पाए जाने पर पद से पृथक किए जाने की कार्यवाही की गई। 

ऊर्जा,खनिज साधन एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल आज कुसमी आएंगे

सीधी 1 मार्च 2014/ऊर्जा, खनिज साधन एवं जन संपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल आज विकासखण्ड कुसमी आएंगे। श्री शुक्ल 2 मार्च  को प्रातः 10 बजे शासकीय वाहन से रीवा से प्रस्थान कर ग्राम पंचायत अमरौला के ग्राम जवारी टोला आएंगे। श्री शुक्ल दोपहर 1 बजे यहाॅ पर 6 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सोलर पावर प्लांट की स्थापना हेतु भूमिपूजन करेंगे। साथ ही ढाई लाख रूपए की राशि से निर्मित सोलर पम्प का लोकार्पण भी करेंगे। तत्पश्चात हैलीकाप्टर द्वारा कुसमी (सीधी) से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। 

हायर सेकेण्ड्री परीक्षा प्रारंभ, प्रथम दिन एक नकल प्रकरण बना

सीधी 01 मार्च 2014    माध्यमिक शिक्षा मण्डल वर्ष 2014 की हायर सेकेण्ड्री परीक्षा जिले के 56 परीक्षा केन्द्रों पर 01 मार्च से प्रारंभ हुई। परीक्षा के प्रथम दिन संभागीय निरीक्षण दल द्वारा नकल का एक प्रकरण बनाया गया। कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार गोपद बनास, रामपुर नैकिन,मझौली, कुसमी, चुरहट, सिहावल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। साथ ही अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण दल द्वारा किया गया।       

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली लागू

सीधी 01 मार्च 2014     मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा के आदेशानुसार जिले में एक मार्च 2014 से लागू की गई है। योजनान्तर्गत पात्र परिवारों को दो श्रेणी में अंत्योदय अन्न योजना परिवार तथा प्राथमिकता परिवार में विभाजित की गई है। अंत्योदय अन्न योजना परिवार जिनकी सदस्य संख्या सात या सात से कम है उन्हें 35 किलोग्राम प्रति परिवार प्रति माह खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।  प्राथमिकता परिवार के रूप में चिन्हित समस्त 22 श्रेणियों (भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत श्रमिक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, अनाथ आश्रम एवं निरीश्रित/विकलांग छात्रावासों में निवासरत बच्चे, निःशुल्क संचालित वृद्धाश्रमों में निवासरत वृद्धजन, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनान्तर्गत भूमिहीन खेतिहर मजदूर, वनाधिकार पट्टाधारी, शहरी क्षेत्रों के साइकिल रिक्शा चालक योजना में पंजीकृत व्यक्ति, हाथ ठेला चालक योजना में पंजीकृत व्यक्ति, घरेलू कामकाजी महिलाएं, फेरीवाले, रेलवे में पंजीकृत कुली, मंडियों में अनुज्ञप्ति धारी हम्माल एवं तुलावटी परिवार, बन्द पड़ी मिलों के पूर्वनियोजित श्रमिक, परिचय पत्रधारी बीड़ी श्रमिक, भूमिहीन कोटवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग में पंजीकृत बुनकर एवं शिल्पी, नगरीय निकायों में पंजीकृत केश शिल्पी, पंजीकृत बहुविकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति, एच.आई.व्ही.संक्रमित व्यक्ति, मध्यप्रदेश के समस्त अनुसूचित एवं जनजाति के परिवार) के परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से खाद्यान्न प्रतिमाह के मान से दिया जाएगा। स्थानीय निकायों जनपद पंचायत, नगरपालिका, नगर पंचायत द्वारा समस्त पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची प्रदाय की जाएगी। जिसमें परिवार का आईडी क्रमांक, मुखिया का नाम, पता एवं पात्रता अंकित होगी। इस पर्ची के आधार पर शासकीय उचित मूल्य दुकान से सामग्री प्राप्त की जा सकेगी। जिन परिवारों के पास समस्त 22 श्रेणियों के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त करने की पात्रता है, यदि उन्हें पर्ची प्राप्त नहीं हुई है ऐसी स्थिति में संबंधित स्थानीय निकाय से घोषणा पत्र प्राप्त कर भरकर उसी स्थानीय निकाय में जमा करना होगा। जिससे खाद्यान्न प्राप्त किया जा सके। किसी भी स्थिति में पर्ची प्राप्त परिवारों को खाद्यान्न से वंचित नहीं किया जाएगा।                         

विकास कार्यो में आमजन की भागीदारी है सामाजिक अंकेक्षण-श्री शुक्ला

sidhi news
सीधी 01 मार्च 2014     सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीण विकास में बरती जा रही पादर्शिता का द्योतक  है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.शुक्ला ने कहा कि ग्राम सभा ग्रामीण विकास का आधार है। ग्राम सभा के माध्यम से विकास कार्यो को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू किया जाता है। ग्रामीणजन सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। जनपद कुशमी  क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम सभा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ग्राम सभा को मजबूत करे। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत माह अप्रैल 2013 से दिसम्बर 2013 में किये गए निर्माण कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुशमी श्री जीवनलाल शर्मा तथा जिला अधिकारियों ने क्षेत्रान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री दिनेश गौतम ने बताया कि 24 फरवरी को ग्राम पंचायत दुबरी कला, पिपराही, ददरी, खखरा, टमसार, रौहाल, कुशमी, करैल में सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इसी प्रकार 25 फरवरी को चिनगवाह, बस्तुआ, हर्दी, कतरवार, रामपुुर, गाजर, कोड़ार, केशलार, 26 को ग्राम पंचायत डेवा, पोड़ी, लुरघुटी, भदौरा, धुपखड़, भगवार, भुइमाड़, रूदा। फरवरी 27 को ग्राम पंचायत खरबर, कोटा, कुन्दौर, शंकरपुर, दुआरी, सोनगढ़, मझिगवां। 28 को उमरिया, खैरी, आमगाॅव, मेड़रा, गोतरा, ठाढ़ीपाथर, गेवटा, जूरी तथा एक मार्च को अमरोला, गुडुआधार ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण की कार्यवाही की गई। सामाजिक अंकेक्षण में प्रेक्षक के रूप में आमजन भी शामिल हुए। ग्राम संपरीक्षा समिति द्वारा प्रतिवेदन का ग्राम सभा में वाचन तथा समस्त अभिलेखों व सूचनाओं का सत्यापन किया गया। ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रचलित कार्यो के संबंध में समस्त स्तर पर प्राप्त शिकायते भी ग्रामसभा के समक्ष प्रस्तुत कर शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही की गई। सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धजीवियों तथा आमजन की सहभागिता से सुदृढ ग्राम सभा का आयोजन किया गया। 

दरभंगा : ...और अब सडकों पर तंग नहीं करेगा पुलिसिया डंडा !

$
0
0
  • - आम जनता की सुविधा को ले प्रयास किये जा रहे हैं और पुलिस का आम जनता के साथ दोस्ताना रवैया हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है: आईजी
  • - आमतौर पर भीड भाड वाले इलाकों में वीआईपी गाडियों के परिचालन से आमजनों को काफी परेषानी होती है और लोग पुलिस तथा उनकी गाडी को कोसने से नहीं चुकते हैं

अब सडकों पर पुलिस और पुलिसिया सायरन की आवाज न तो आपको डरायेगी और न ही इन पुलिस गाडियों के पुलिस कर्मियों द्वारा हाथों में डंडा लेकर चलती हुई.गाडियों से सडकों पर आम जनता को हटाने के लिए संकेत देने की प्रक्रिया को ही अंजाम दिया जायेगा. दरअसल पुलिस और उनकी गतिविधियों को ले लगातार मिल रही षिकायतों के मद्देनजर दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अरविंद पांडेय ने आदेष जारी कर प्रक्षेत्र अंतर्गत पडने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को इस दिषा में सख्त कदम उठाने संबंधी आदेष निर्गत किया है. विषेश बातचीत में दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अरविंद पांडेय ने कहा कि आम जनता की सुविधा को ले प्रयास किये जा रहे हैं और पुलिस का आम जनता के साथ दोस्ताना रवैया हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर भीड भाड वाले इलाकों में वीआईपी गाडियों के परिचालन से आमजनों को काफी परेषानी होती है और लोग पुलिस तथा उनकी गाडी को कोसने से नहीं चुकते हैं. लिहाजा, विभाग ने आमजनों की सुविधा को प्रमुखता देते हुए पुलिस गाडियों के पुलिस कर्मियों द्वारा हाथों में डंडा लेकर चलती हुई गाडियों से सडकों पर आम जनता को हटाने के लिए संकेत देने की प्रक्रिया को नहीं करने का फैसला लिया है.     





live aaryaavart dot com

कुमार गौरव,  
मधेपुरा.





बिहार : ‘कोई मइया रूठे नहीं और कोई बच्चा छूटे नहीं’, अर्पणा बैंक कॉलोनी, फेज- 2 में छूटा

$
0
0
gaya news
दानापुर। एक चिकित्सक दम्पति ने लगातार दूसरे माह भी बच्चों को पोलियो की खुराक दिलवाने से इंकार कर दिया। इंकार तुड़वाने स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के अधिकारी पहुंचे। उन दोनों अधिकारियों ने इंकार करने वाले चिकित्सक दम्पति से काफी चिरौली किए। तब भी चिकित्सक दम्पति टस से मस नहीं हुए। आखिरकार ने चिकित्सकों के जिद्द के आगे बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं दी सकी। इस तरह ‘ कोई मइया रूठे नहीं और कोई बच्चा छूटे नहीं’ नारा सफल नहीं हो सका। अर्पणा बैंक कॉलोनी, फेज- 2 में छूट गया।

महज चिकित्सक होने के नाते ही बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं दिलवायी।तब यह साबित होता है कि बच्चों को पोलियो की खुराक दिलवाने वाले अनपढ़ हैं। जो काफी दिनों से नियमित बच्चों को खुराक दिलवाने में नहीं हाथ खिंच रहे हैं। उनके सहयोग से देश पोलियो फ्री हो सका है। मगर ऐसे लोगों के कारण पोलियो पुुनः देश में दस्तक देना शुरू न कर दें। अभी खबर है कि सीरिया में पोलियो ने सिर उठा लिया है। हे! भगवान देश में पोलियो को नहीं आने देना। 

gaya news
एक तरफ पाकिस्तान, अफगानिस्तान,नाइजीरिया,इथोपिया,केन्या, सोमालिया व सीरिया जैसे देशों में जानेवाले लोगों को पोलियो वैक्सीन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पताल द्वारा जारी प्रमाणपत्र पर ही वीजा मिलेगा। यह भी ज्ञात हुआ है कि राजधानी के चार इलाकों में रहने वाले लोगों ने अपने बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने से मना कर दिया है। लोगों ने बताया कि खुराक निजी संस्थानों में पिला चुके हैं। ऐसा कहकर न पिलाने वालों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने वाले इंकार की श्रेणी में डाल देते हैं। 

इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हैं। एक टीम आती है जो इंकार करने वाले व्यक्ति को समझा बुझाकर इंकार तुड़वाते हैं।। आज एक टीम दानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आकर इंकार करने वाले के घर गए। राम जयपाल रोड से होकर अर्पणा बैंक कॉलोनी, फैज- 2 में रहने वाले डा. के.के.सिंह ने 2 बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं दिलवायी। चिकित्सक ने जनवरी 2014 और अब फरवरी माह में भी इंकार कर दिया है। इंकार तुड़वाने में असफल टीम लौट गयी। थकहार कर सुमचला देवी बैठी हैं। जो घर-घर में जाकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाती हैं।




आलोक कुमार
बिहार 

पटना-दानापुर मुख्य मार्ग को जाम से निजात दिलवाने में छूटे पसीने

$
0
0
bihar road jam
पटना। महज सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के वाहनों को संभालने में पुलिस नाकाम हो गयी गयी। पूर्व में पुलिस के द्वारा किसी तरह की नियोजन नहीं कर सकने के कारण मुख्य मार्ग जाम हो गया। जब पुलिस सक्रिय होकर मैदान में उतरी तबतक जबर्दस्त जाम हो गया था। इस तरह के काफी विलम्ब का खामियाजा सामान्य लोग हो रहे थे। खासकर परीक्षार्थी बिलविलाते रहे। आखिर काफी मशक्कत करने के बाद पटना-दानापुर मुख्य मार्ग को जाम से छुटकारा मिला। जाम से निजात दिलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।

शनिवार से परीक्षाओं का दौरः आज से परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया। करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से होगी। पहले दिन 10 वीं के विभिन्न वैकल्पिक विषयों की परीक्षा शुरू हुई। 12 वीं के परीक्षार्थी अंग्रेजी की परीक्षा दिए।

bihar road jam
इसी रूट में नामी विघालय अवस्थित हैः पटना-दानापुर मुख्य मार्ग पर मिशनरी और निजी स्कूल है।  अमीर बाप के पास वाहन है। इसके अलावे सरकारी बाबूओं के पास  सरकारी वाहन है। दोनों प्रकार के बच्चों को वाहन से ही स्कूल पहुंचाया जाता है। वहीं स्कूल के पास वाहनों को पार्किंग करने की व्यवस्था नहीं है। वाहन को रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। वह जैसा चाहते हैं वैसे ही खड़ा कर चले जाते है। स्कूल और प्रशासन के साथ तालमेल नहीं होने के कारण रोड पर बेढंगे वाहन खड़ा करने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है। पुलिस के पास शक्ति नहीं है कि बड़े बाप के और सरकारी बाबू के वाहन पर कार्रवाई कर सके।




आलोक कुमार
बिहार 

उत्तर प्रदेश में है आज रैलियों की बहार !!

$
0
0
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी की रैली लखनऊ में होगी, तो मुलायम इलाहाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कानपुर में चुनावी झाडू चलाएंगे।

भाजपा ने लखनऊ की विराट रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर होने वाली नरेन्द्र मोदी की ‘विजय शंखनाद रैली’ को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी के प्रभारी अमित शाह तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने रैली स्थल पर तैयारियों की समीक्षा के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में विजय शंखनाद श्रृंखला की यह आठवीं रैली होगी, जिसके साथ प्रचार अभियान का पहला चरण पूरा हो जाएगा। अमित शाह ने दावा किया है कि भाजपा की विजय शंखनाद रैली रमाबाई मैदान पर हुई अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। रविवार को दोहपर करीब एक बजे नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे।

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज इलाहाबाद के परेड मैदान में 'देश बचाओ, देश बनाओ'रैली को संबोधित करेंगे। यह चौथा मौका है जब नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव यूपी में एक ही दिन रैली कर रह रहे हैं। पूर्वाचल व अवध के दस जिलों की 11 लोकसभा सीटों पर दावेदारी पुख्ता करने के लिए खासी महत्वपूर्ण मानी जा रही इस रैली को सफल बनाने के लिए सपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। खराब मौसम के बावजूद माघ मेला क्षेत्र स्थित परेड मैदान में सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया गया है। नगर इस दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेगा। सपा की ओर से रैली में दस जिलों से पांच लाख से अधिक समर्थकों के शामिल होने का दावा किया गया है।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे कानपुर में रैली करेंगे। केजरीवाल गाजियाबाद से कानपुर के लिए सड़क के रास्ते निकले हैं। वह हरदोई, उन्नाव होते हुए कानपुर पहुंचेंगे। कानपुर के रामलीला मैदान में रैली करने के बाद केजरीवाल शाम को उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। यूपी के गाजियाबाद से आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रोड शो शुरू किया है। तीन दिन में वह 15 लोकसभा सीटों का सफर तय करेंगे। एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) मुकुल गोयल ने कहा कि चुनावी सीजन में सभी रैलियां सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएसी के अलावा आरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित होने के बाद नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में पहली बार रैली को संबोधित करेंगे। मोदी की यूपी में आठवीं व निर्णायक विजय शंखनाद रैली होगी। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह तथा मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज भी रामबाई मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। भाजपा का दावा है कि 15 लाख से अधिक लोग जुटेंगे। रैली में 29 ट्रेन, 4500 बसें व 15 हजार कारों के जरिए जनता जुड़ेगी।

समाजवादी पार्टी इलाहाबाद में रैली के जरिए सियासी ताकत दिखाएगी। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। रैली में जोरदार भीड़ जुटाने के लिए सूबे के कई मंत्री पहले से ही डेरा डाले हुए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे करिश्मा की आस आस लगाए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी कानपुर में जनसभा संबोधित करेंगे। कल दिल्ली से सड़क मार्ग से कानपुर रवाना हुए केजरीवाल ने कई स्थानों पर सभाएं की। अरविंद केजरीवाल की जनसभा को यूपी में आम आदमी पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत माना जा रहा है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (02 मार्च )

$
0
0
प्रदेश की विलुप्त होती शिल्प कला को बचाने हेतु राज्य में बनेगा अंर्तराष्ट्रीय शिल्प संस्थानः हरीश रावत

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहाड¨ं में म©जूद बेशुमार लेकिन विलुप्त ह¨ती जा रही शिल्पकलाओं क¨ पुनर्जीवित करने का बीडा उठाते हुए 100 कर¨ड़ रुपये की शुरुआती निघि से एक अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति का संस्थान ख¨लने के प्रस्ताव मंजूरी दी है जिसका लक्ष्य प्रारंभिक द¨ वर्षो में ही दस हजार हुनरमंद लोगों को विकसित करने का है। एक मुलाकात में मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि उनकी प्राथमिकता छ¨टे-छ¨टे प्रयास¨ं द्वारा स्थानीय स्तर पर ही र¨जगार के अवसर सृजित करने की है और इसी कड़ी में शिल्पकलाओं के पुर्नजीवन के लिये बागेश्वर जिले में उस स्थान पर संस्थान बनाया जायेगा जहां प्रसिद्ध शिल्पी हरिराम टम्टा का जन्म हुआ था। पत्थर¨ं क¨ अनूठे ढ़ंग से आपस में ज¨ड. कर मकान बनाने की पहाड़¨ं शैली, पत्थर और काष्ठ पर नक्काशी, लकड़ी के र्बतन बनाने की कला जैसी पहाड़¨ं की अनगिनत शिल्पकलाओं का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, इन प्राचीन विद्याओं क¨ ल¨ग आजकल छ¨ड़ते जा रहे हैं. इन्हें पुर्नजीवित कर हम हुनरमंद पैदा कर सकते हैं। रावत ने कहा कि इस संस्थान के जरिये पहाड़¨ं के विलुप्त ह¨ते जा रहे ढ़¨ल तथा अन्य वाद्ययंत्र¨ं क¨ भी पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जायेगा. उन्ह¨ंने कहा कि हैदराबाद में स्थित इसी प्रकार की एक संस्था से प्रेरित ह¨कर बनाये जाने वाले इस संस्थान क¨ स्थापित करने के लिये धन की कमी आडे नहीं आने दी जायेगी और इसके लिये केंद्र से भी मदद मांगी जायेगी। मुख्यमंत्री रावत ने उम्मीद जतायी कि इस संस्थान के खुलने के द¨ र्वष के भीतर विभिन्न कलाओं के कम से कम 10000 मिस्त्री तथा अन्य शिल्पी पैदा ह¨ जायेंगे ज¨ भविष्य में आर्किटेक्ट का पेशा भी अपना सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान के प्रशिक्षण में क©न-क©न सी शिल्प तथा कलाओं क¨ शामिल किया जाये, इसके लिये कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनायी गयी है जिसमें द¨ पूर्व आईएएस भी बत©र सदस्य शामिल किये गये हैं. हरीश रावत ने कहा, पहाड़¨ं में दलित¨ं के गांव के गांव खाली ह¨ना एक चिंता का विषय है और इन शिल्पकलाओं के जरिये र¨जगार पैदा ह¨ने से पलायन की समस्या पर भी नियंत्रण ह¨ पायेगा. चीड. के पेड़¨ं से हर साल जंगल¨ं में आग लगने और वातावरण खराब ह¨ने पर चिंता व्यक्त करते हुए रावत ने कहा कि इस समस्या पर लगाम लगाने के लिये उन्ह¨ंने वन विभाग क¨ खेती करने वाले ल¨ग¨ं क¨ भीमल और बांस के पेड¨ं की प©द्य मुफ्त में बांटने क¨ कहा है. रावत ने कहा कि चार साल तक पेड. की देखभाल करने वाले ल¨ग¨ं क¨ न केवल उससे चारापत्ती और लकड़¨ं जैसे सभी लाभ मिलेंगे बल्कि चार साल बाद सरकार उसे 100 रुपये प्रति पेड़ के हिसाब से ग्रीन बोनस भी देगी. इससे अलावा, जंगल¨ं में चीड़ के स्वतः उगने वाले पेड़¨ं की संख्या में भी कमी आयेगी. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कम उंचाई वाले क्षेत्र¨ं में भीमल और बांस की जगह पर नींबू और अखर¨ट और उससे भी नीचे आम के वृक्ष लगाये जा सकते हैं जिससे बंदर¨ं तथा अन्य जंगली जानवर¨ं के आबादी वाले इलाक¨ं में आने की समस्या भी दूर ह¨गी. रावत ने कहा कि अगर ये प्रयास 25 फीसदी भी सफल ह¨ जाये त¨ न केवल स्थानीय स्तर पर एक आर्थिक चक्र विकसित ह¨ जायेगा बल्कि ल¨ग¨ं का झुकाव खेती और पशुपालन की तरफ ह¨ जायेगा और पलायन भी रुकेगा. पहाड़¨ं में बेम©समी सब्जिय¨ं के उगने की खासियत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर राज्य में भी सब्जियों को क्लस्टर के रुप में उगाया जायेंगा. उन्ह¨ंने कहा कि प्र¨टेक्टेड क्लस्टर के रुप में उगायी जाने वाली इन सब्जिय¨ं की देखरेख के लिये एक ग्राम च©कीदार की व्यवस्था की जायेगी जिसे 100 रुपये दिये जायेंगे। उन्ह¨ंने कहा कि मंडुए जैसे पहाड़ी अनाज¨ं के उत्पादन क¨ भी बढ़ावा दिया जायेगा और यह फैसला लिया गया है कि इससे शराब बनाने वाले उद्यमिय¨ं क¨ प्रदेश में 25 फीसदी बिक्री अधिकार दे दिये जायेंगे. पहाड़¨ं में रहने वाले ल¨ग¨ं के स्वास्थ्य क¨ दवाइय¨ं की बजाय सेहतमद खाना खिलाकर ठीक रखने की वकालत करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वह राशन की दुकान¨ं के जरिये गेंहूं, चावल और चीनी के अलावा एक किल¨ मंडुआ, एक किल¨ काला भट्ट और द¨ किल¨ नमक भी प्रदान किया जायेगा. उन्ह¨ंने कहा कि इससे पहाड़¨ं में रहने वाले ल¨ग¨ं क¨ आयरन तथा आय¨डीन की समस्या से न केवल निजात मिलेगी बल्कि दवाइय¨ं पर ह¨ने वाले सरकारी व्यय क¨ भी 50 फीसदी तक कम किया जा सकेगा।

गंगा जीवन की शुद्धता का प्रतीक: सुशील कुमार शिंदे
  • गंगा का उपयोग योग के लिए हो भोग के लिए नहींः हरीश रावत

uttrakhand news
देहरादून, 02 मार्च, (निस)। रविवार को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय योग महोत्सव को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि गंगा जीवन की शुद्धता का प्रतीक है। हमारा कर्तव्य है कि हम गंगोत्री से गंगा सागर तक की इसकी स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में हाल ही में आयी आपदा के कारण पूरे देश को धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान वे स्वयं गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ क्षेत्र गये और वहां की तबाही को अपनी आंखों से देखा। आपदा से हुए नुकसान के लिए पुननिर्माण के लिए प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जिसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रदेश को एक हजार करोड़ की सहायता स्वीकृत की। उत्तराखण्ड अपने पुराने स्वरूप में शीघ्र लौटे इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शिंदे ने उत्तराखण्ड के सीमान्त क्षेत्रों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने तथा टनकपुर जालजीवी तक सड़क निर्माण के लिए सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए एवं हिमालयी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमारे सभी शंकराचार्य, सन्त महात्मा लगे हुए हैं। गंगा पर बड़े बांध न बने इसके लिए सरकार ने भी सन्तों की बात को ध्यान में रखते हुए लोहारी नागपाला जैसे प्रोजेक्टों पर काम रोक दिया है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन में आयोजित इस योग शिविर में आये विश्वभर के प्रतिनिधि मास्टर ट्रेनर बनकर अपने-अपने देशों में योग के प्रचार-प्रसार में भागीदारी निभायेंगे तथा गंगा को साफ रखने का सन्देश देंगे। उन्होंने क्लीन गंगा अभियान के लिए स्वामी चिदानन्द सरस्वती मुनि के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के सन्त हमारे ब्रान्ड ऐम्बेस्डर हैं। जो देश व दुनिया की योग व गंगा का सन्देश देते आये हैं। उन्होंने कहा कि गंगा हमे मानवता का सन्देश देती है। इसकी पवित्रता के लिए हम सभी को योगदान देना होगा। गंगा यमुना की पवित्रता से हमारे जीवन की पवित्रता जुड़ी है। उन्होंने कहा कि गंगा हमें जीवन का संदेश देती है। सर्वधर्म सम्भाव का भी संदेश देती है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गंगा हमारी सभ्यता व संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य करती है। हमें गंगा के प्रेम के संदेश को आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश को पिछले वर्ष गंगा की नाराजगी का सामना करना पड़ा। हम मां गंगा से ही प्रदेश के पुननिर्माण के लिए आगे का रास्ता मांग रहे हैं। हमारे सभी तीर्थ गंगा व यमुना के किनारे स्थित हैं। देश दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था गंगा पर है। उनके विश्वास से हम उत्तराखण्ड को 16 जून 2013 से पूर्व की स्थिति में लाने में सफल होंगे। इसमें केन्द्र सरकार का भी आशीर्वाद हमारे साथ हैं। मुख्यमंत्री रावत ने गंगा की पवित्रता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अप्रैल में प्रदेश के नदियों की किनारे पैदल यात्रा कर नदियों की पवित्रता के लिए जन जागरण में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा का उपयोग योग के लिए हो भोग के लिए नहीं। उन्होंने गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे का काली नदी के किनारे टनकपुर से जौलजीवी तक सड़क निर्माण एवं प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों को जोड़ने के लिए सम्पर्क मार्ग निर्माण की स्वीकृति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने इस अवसर पर भारत भूमि को ‘पीस आॅफ लैण्ड’ की बजाए ‘लैण्ड आॅफ पीस’ की संज्ञा दी। उन्होंने राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से हो रहे बदलाव के इस समय में प्रेम, शान्ति, साम्प्रदायिक एकता एवं वैश्विक भाईचारे को बहुत जरूरी बताया। श्री स्वामी जी के आह्वान पर सभी योगगुरुओं, योगाचार्यों एवं योग प्रशिक्षणार्थियों ने ‘योगीज फाॅर गंगा’ का उद्घोष किया और गंगा सहित विभिन्न नदियों एवं अपने-अपने देश की नदियों के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने दुनिया भर की धरती को हरीतिमा से भर देने की अपील भी की। इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव से सम्बन्धित पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। 

इस्लामाबाद में भीषण बम धमाके, जज समेत 11 की मौत

$
0
0
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए बम धमाकों में एक जज समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से ज्यादा घायल हुए हैं. कोर्ट परिसर में सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच भीषण फायरिंग हुई. इस घटना के बाद कोर्ट का कामकाज रोक दिया गया है. कोर्ट परिसर में कुछ और हमलावरों के छिपे होने की आशंका है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस्लामाबाद के एफ-8 इलाके में हुए बम धमाकों में एडिशनल जज रफाकत अवान भी मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि दो आत्मघाती हमलावर कोर्ट परिसर में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने हैंड ग्रेनेड भी फेंके. इसके बाद जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो हमलावरों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. इस हमले में 20 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. इन्हें पाकिस्तान इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती करा दिया गया है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह हमला उस वक्त हुआ जब कुछ लोगों ने पेशी के लिए कोर्ट आए एक कैदी को छुड़ाने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक कोर्ट परिसर में दो बम धमाके हुए. एक जज के चेम्बर के नजदीक और दूसरा एक अन्य दफ्तर के पास. धमाका होते ही कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. एक पुलिस ने कहा है कि यह आतंकवादियों की कार्रवाई हो सकती है. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद ने इस हमले के पीछे अपने गुट का हाथ होने से इनकार किया है. प्रवक्ता ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि उनका गुट शनिवार को घोषित सीजफायर का उल्लंघन नहीं करेगा.

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 मार्च )

$
0
0
करसोग में किया जाएगा मिनी सचिवालय का निर्माण: श्री वीरभद्र सिंह

करसोग, 02 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि करसोग में मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाएगा, जहां एक स्थान पर विभिन्न कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि पांगना में उप-तहसील खोली जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री आज मंडी जिले के करसोग में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर मिनी सचिवालय भवन के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गठन से लेकर अब तक राज्य में अभूतपूर्व प्रगति हुई है जिसका श्रेय राज्य में अधिकांश समय तक रही कांग्रेस सरकारों को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा. यशवंत सिंह परमार ने राज्य में विकास की ठोस नींव रखी और ठाकुर राम लाल ने विकास को आकार  देने में ठोस प्रयास किए। उन्होंने कहा कि वह अपने आपको खुश-किस्मत मानते हैं कि प्रदेश के लोगों के आशीर्वाद से वह रिकार्ड छठी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गठन के समय राज्य में 300 से भी कम स्कूल थे जबकि आज 18,000 शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र एवं संतुलित विकास पर विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने प्रदेश के चम्बा तथा मंडी जिलों का व्यापक दौरा किया है। उन्होंने कहा कि अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विकास परियोजनाओं का नियमित अनुश्रवण किया और लोगों की समस्याओं को निपटाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज सभी गांवों में बिजली एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 149 स्कूलों को बंद कर दिया था जबकि वर्तमान सरकार ने न केवल इन स्कूलों को पुन: आरम्भ किया बल्कि इस अवधि के दौरान लगभग 325 स्कूलों को स्तरोन्नत तथा आरम्भ किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सडक़ निर्माण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा आज डोडरा क्वार, पन्द्रह बीश क्षेत्रों को भी सडक़ सुविधा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि काशापाट के दुर्गम क्षेत्र को भी शीघ्र सडक़ सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 33,000 किलोमीटर से अधिक लम्बी सडक़े हैं जबकि प्रदेश के गठन के समय राज्य में केवल लगभग 300 किलोमीटर लम्बी सडक़ें थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मानना है कि सडक़ें राज्य के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य में नये जिलों के गठन की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसके लिए भारी वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की यह एक चाल थी ताकि लोगों का ध्यान विकास के महत्वपूर्ण मामलों से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एक मात्र लक्ष्य हिमाचल प्रदेश को अगले चार वर्षों में सर्वोच्च विकसित राज्यों में शामिल करना है। मुख्यमंत्री ने सेरी बंग्लो, महोग तथा बगशयाड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने ठोगी-तत्तापानी, ग्राम पंचायत चौरीधार में लाहणी, सनाहली में खनोरा तथा ग्राम पंचायत सराहन में प्राथमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर माध्यमिक पाठशालाएं करने की घोषणा की। उन्होंने छण्डयारा, रिछणी मतेहल, लालग तथा कुथेड़ माध्यमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर उच्च पाठशालाएं करने की भी घोषणा की। उन्होंने बखरोट तथा खील उच्च पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशयाड़ में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने कोटलू में नयी प्राथमिक पाठशाला आरम्भ करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करसोग में इलैक्ट्रिशियन तथा मोटर मैकेनिक के दो नये ट्रेड आरम्भ किए जाएंगे। उन्होंने सब्जी मंडी के निकट पुल तथा करसोग बाईपास के निर्माण की भी घोषणा की। श्री वीरभद्र सिंह ने करसोग मैदान में रामलीला मंच के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम ने इस अवसर पर कहा कि    प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि डा. परमार को यदि हिमाचल प्रदेश का निर्माता कहा जाता है तो     श्री वीरभद्र सिंह निश्चित तौर पर राज्य के ‘विकास मसीहा’ हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का 52 वर्ष का स्वच्छ एवं बेदाग राजनैतिक जीवन रहा है तथा दुष्प्रचार कर उनकी छवि को धूमिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने करसोग क्षेत्र के विकास के लिए उदार सहायता उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

खंड कांग्रेस समिति, करसोग के उपाध्यक्ष श्री धनीलाल महाजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 
खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री पृथ्वी सेन नेगी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। एनएसयूआई अध्यक्ष श्री रूप लाल, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संगठन सचिव श्री संजय मेहता, जिला कांग्रेस समिति की महासचिव श्रीमती कमला वर्मा, ग्राम पंचायत करसोग के प्रधान श्री टेक चंद, उपायुक्त श्री दिवेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नेगी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।      

वन सृष्टि की अनूठी सर्जना 

धर्मशाला, 02 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    कुदरत ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश को अमूल्य वन संपदा से नवाजा है जहां यहां के पर्यावरण और पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के साथ हमें शुद्ध और ताजा हवा भी प्रदान करते हैं। इस भव्य वन संपदा को हमें अपनी भावी पीढिय़ों के लिए संजो कर रखना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि दायित्व भी है। पृथ्वी पर प्राणी, अपना जीवन यापन तभी बनाए रख सकता है यदि हम प्रकृति की इस नेमत को यथावत बनाए रखें। हिमाचल प्रदेश 90 प्रतिशत आबादी गांव में बसती है जो आज भी अपनी दैनिक आवश्यकताओं जैसे घास, चारा, ईंधन, खाद, जड़ी बूटियों के लिए वनों पर निर्भर रहती है। उन्हें यह लाभ निरंतर प्राप्त हो इसके लिए प्रदेश सरकार सदैव प्रयासरत है और इसके संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्यक्रम चला रही है। वनों की दीर्घकालीन संरक्षण में लोगों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस लिए सरकार ने लोगों की वन संरक्षण में रूचि एवं भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए पेमेंट ऑफ इकोलोजिकल सर्विस की नीति अधिसूचित की है और वन विभाग के लिए 437 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है। हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्र 55673 वर्ग किलोमीटर है जिसमें से 37,033 वर्ग किलोमीटर भू-भाग वनों की श्रेणी में आता है। वन संरक्षण वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। प्रदेश सरकार ने 10 हजार हैक्टेयर वन क्षेत्र लेंटेना उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। वन विभाग लैंटेना उन्मूलन के लिए क्षेत्र विशेष को चुनेगा, जब एक बार किसी क्षेत्र से लैंटेना की सफाई की जाएगी तो उसे हमेशा लेंटेना मुक्त रखा जाएगा। सदाबहार वन हिमाचल की पहचान है यह वन फलों से परिपूर्ण हो और हर तरफ हरियाली हो इसके लिए प्रदेश सरकार समय-समय पर पौध रोपण का कार्यक्रम चलाती रहती है। प्रदेश में औषधीय पौधे की भरमार हो इसके लिए 91 प्रजातियों के 45 लाख जड़ीबूटियों के पौधे रोपित किए जाएंगे  और यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा कि इन वन औषधीय पौंधें का वैज्ञानिक दोहन हो। राष्ट्रीय मेडिसन प्लांट बोर्ड  के सहयोग से कांगड़ा, ऊना, चम्बा, कुल्लू, सिरमौर, लाहौल स्पीति व किन्नौर जिलों में वन औषधीय संपदा के विकास के लिए करोड़ों रुपये की लागत से परियोजनाओं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत सुन्दरनगर में गैर काष्ठ वन उत्पाद बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरपरेटेशन व अवेयरनेस केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक वर्ष हिमाचल की संजोयी हुई वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है। राज्य सरकार ने वनों को आग से बचाने के लिए नैशनल रिमोट सर्विसिंग सेंटर हैदराबाद के सहयोग से उपग्रह आधारित अग्नि सचेतन प्राणाली विकसित की है। इस व्यवस्था से वनों में आग की सूचना एसएमएस के माध्यम से तत्काल सम्बन्धित वन रक्षक तथा अन्य अधिकारियों तक पहुंच जाएगी जिससे वनों में आग को नियंत्रित करने तथा प्रभावी प्रबन्धन में मदद मिलेगी। हिमाचल इस नवीनता में अग्रणी है।  प्रदेश की जनता को भवनों, गौ-शालाओं के निर्माण, मुरम्मत, फेरबदल में ईमारती लकड़ी प्राप्त करने में पेश आ रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए टिम्बर वितरण नियमों को लोगों की अपेक्षा अनुसार दिसम्बर 2013 में संशोधित तथा अधिसूचित कर दिया गया है। अब हकदारों को गृह निर्माण के लिए 15 वर्ष तथा मुरम्मत के लिए पांच वर्ष के अंतराल में टीडी मुहैया करवाई जाएगी जो पहले क्रमश: 30 वर्ष व 15 वर्ष के बाद दी जाती थी। इसी प्रकार गृह निर्माण के लिए टीडी की मात्रा तीन घन मीटर से बढ़ाकर सात घन मीटर तथा मुरम्मत के लिए टीडी मात्रा को एक घन मीटर से बढ़ा कर तीन घन मीटर कर दिया है। वनों से निकटता के कारण मनुष्य और वन्य प्राणियों में परस्पर संघर्ष अपरिहार्य है। इसलिए वन्य प्राणियों द्वारा दी जाने वाली क्षति के मुआवजे की दरों में भी वृद्धि की गई है। इस वित्त् वर्ष से जंगली जानवरों के कारण मनुष्य की मृत्यु पर मुआवजा एक लाख रुपये बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये किया गया है।  गंभीर चोट के मामलों में मुआवजा राशि 33 हजार से बढ़ाकर 75 हजार तथा साधरण चोट के लिए मुआवजा राशि पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। 
महिला सशक्तिकरण पर व्यय किए जा रहे हैं 93 करोड़
  • 186 लाख से दो सवद्र्घन पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

धर्मशाला, 02 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए वचनबद्घ है। इस वित्त वर्ष में महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों के कल्याण पर 93 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने आज रक्कड़ में तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले महिला मंडल भवन के शिलान्यास अवसर पर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के समाजिक और आर्थिक विकास और उनके स्वास्थ्य, रोजगार तथा सुरक्षा से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए महिला कल्याण बोर्ड का गठन किया है। इस अवसर पर उन्होंने विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विधवा पुनर्विवाह की अनुदान अनुग्रह राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 21 हजार से बढ़ाकर 25 रुपए कर दी गई है। इससे पूर्व उन्होंने 122$57 लाख से निर्मित होने वाली पासू-ढगवार-बगली-घणा संवद्र्घन पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस पेयजल योजना के पूर्ण होने पर आस-पास के 42 गांव लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि योजना के लिए 11 टैंकों को निर्मित करवाया जाएगा तथा 20 किलोमीटर नई पाईप के माध्यम से जल वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना मांझी खड्ड पर निर्मित की जाएगी जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पासू में बनाया जाएगा। सुधीर शर्मा ने सिद्घबाड़ी में 64$47 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली रसा-सिद्घबाड़ी पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया। इस योजना के निर्मित होने पर 12 गांव लाभान्वित होंगे। यह योजना मलूणी खड्ड पर निर्मित की जाएगी तथा तीन नए टैंक निर्मित किए जाएंगे तथा 12 किलोमीटर नई पाईप लाईन बिछाई जाएगी। इस अवसर पर श्री सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश की 2500 बस्तियों का पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है तथा महत्वपूर्ण पर्यटन स्थालों में वाटर एटीएम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 के दौरान लघु सिंचाई योजना के कार्यान्वयन में 122 करोड़ रुपए व्यय किए जाने का प्रावधान किया गा है। 

पठानिया ने किया 25 केवी क्षमता के ट्रॉसफार्मर का उद्घाटन

धर्मशाला,   02 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    शाहपुर क्षेत्र में वि़द्युत उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए उच्च क्षमता के ट्रॉसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं। यह जानकारी उपाध्यक्ष, वन निगम केवल सिंह पठानिया ने आज चंगर क्षेत्र की मनेई पंचायत के गांव मोवा में एक लाख 47 हजार रुपए से निर्मित 25 केवी क्षमता वाले ट्रॉसफार्मर का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने यह ट्रॉसफार्मर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया का धन्यवाद किया।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मोवा गांव को सडक़ की सुविधा प्रदान करने के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसका शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस सडक़ के बनने से 12 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही मोवा गांव में हैंडपंप स्थापित कर दिया जाएगा।श्री केवल सिंह पठानिया ने बताया कि मोवा महिला मंडल भवन के लिए शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा इस क्षेत्र में आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी खोलने बारे मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से मामला उठाया जाएगा। इस अवसर पर मनेई की पंचायत प्रधान रेखा चौधरी, सामान्य उद्योग के निदेशक देवदत शर्मा, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष सुशील शर्मा, बलदेव सिंह, फौजा सिंह, नीना ठाकुर, श्रेष्ठा देवी, विक्रम सिंह, अशोक भारती, स्वरूप, इन्द्रजीत, हरबंस, बलजीत कौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

मनरेगा कामगारों को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ : सीपीएस   
  • बुढान के लिए सडक़ निर्माण के लिए दिए दिशा निर्देश
  • युवा क्लब को क्रिकेट किट, शमसान घाट के लिए दो लाख स्वीकृत

   हमीरपुर ,  02 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले से सम्मिलित दो लाख पैंतीस हजार परिवारों के अतिरिक्त मनरेगा कार्यकर्ताओं सहित डेढ़ लाख नए परिवार शामिल किए गए हैं। गंभीर बीमारी की स्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी परिवारों को एक लाख 75 हजार रूपये की वितीय सहायता का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सकरोह पंचायत में 22 लाख की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र पैरवी के भवन का उद्घाटन करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।  उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को 3841 स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से घर द्वार पर बेहतर एवं विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया गया है तथा उनमें आवश्यकतानुसार डाक्टर व अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को केडर संख्या को 1598 से बढ़ाकर 1793 किया गया है और 160 चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है।  उन्होंने बताया कि वर्तमान में 331 स्टाफ नर्सों, 130 फार्मासिस्टों, 99 प्रयोगशाला सहायकों, 30 आपरेशन थियेटर अटेंडेंट, 25 रेडियोग्राफरों तथा 95 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों को भरा गया है।   स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वर्तमान वित वर्ष के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 242 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है जो गत वर्ष से 24 प्रतिशत अधिक है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लघु उद्योग स्थापित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा इस के लिए भूमि की चयन प्रक्रिया आरंभ की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बुढान गांव के लिए सडक़ निर्माण की औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण की जाएं ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके अतिरिक्त विद्युत की बेहतर सुविधा देने के लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि दान करने वाले दीना नाथ, लेख राज, रमेश शर्मा को मुख्यातिथि ने सम्मानित भी किया गया। शमसान घाट के लिए दो लाख की राशि स्वीकृत की गई जबकि युवा क्लब को क्रिकेट किट प्रदान करने की भी स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर बीएमओ बीके धीमान, एक्सीयन लोक निर्माण विभाग पीसी धीमान, सेवादल के मीडिया प्रभारी नरेश लखनपाल, महासचिव पवन कालिया, कैप्टन चौकस राम, सेवानिवृत प्रिंसिपल डीपी अग्रिहोत्री, रिखी राम, पंचायत प्रधान बुद्वि चंद, उप्रधान प्रताप सिंह, विजय कुमार लखनपाल सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुकेश अग्रिहोत्री द्वारा  हरोली में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ
  • पहले ही दिन 36 लोगों को गृह निर्माण का तोहफा

himacha news
ऊना,  02 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली में नवसृजित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस कार्यालय के यहां ख्खुलने से अब विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पैंशनों व अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए हरोली हलके के लोगों को अब ऊना नहीं जाना पड़ेगा। उद्योग मंत्री ने हरोली में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय खुलने के पहले दिन ही गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 36 पात्र लोगों को गृह निर्माण के लिए 27 लाख रूपए की राशि भी प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने मुयमंत्री कन्यादान योजना व मुयमंत्री राहत कोष के तहत 20 लोगोंं को सवा पांच लाख रूपए के चैक व 19 महिलाओं को सिलाई मशीनें भी प्रदान कीं।  इस अवसर पर भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि बहुत कम विधायक अपनी उपलब्धियों में यह गिना पाते हैं कि केन्द्र सरकार से वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न योजनाएं मंजूर करवा कर लाए हैं लेकिन उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने पिछले 14 माह के दौरान केन्द्र सरकार से अपने चुनावी क्षेत्र हरोली के लिए करोड़ों रूपए की विकास योजनाएं मंजूर करवाने के साथ – साथ अनेक तोहफे जनता के लिए हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि 922 करोड़ की स्वां तटीयकरण योजना से हरोली हलके में भी स्वां की सभी सहायक खड्डें चैनेलाईज होने जा रही हैं। सिंगा व बाथू के बार्डर पर 300 करोड़ का फूड पार्क बन रहा है। सलोह के लिए केन्द्र से 122 करोड़ की ट्रिपल आईटी व केन्द्रीय विद्यालय मिला है। हरोली में साढ़े पांच करोड़ से केन्द्र ने मॉडल हेल्थ रिसर्च यूनिट प्रदान किया है। बीत एरिया के लिए केन्द्र ने 28 करोड़ की सिंचाई योजना मंजूर की है। अजौली - लालूवाल सडक़ के लिए केन्द्र ने सवा पन्द्रह करोड़ व बनखंडी - झलेड़ा सडक़ के लिए 25 करोड़ रूपए प्रदान किए हैं। केन्द्र ने टाहलीवाल में ईएसआई हस्पताल दिया है। टाहलीवाल में ही रसोई गैस की पाईप लाईन आ रही है जिसके लिए वन विभाग ने भी क्लीयरैंस दे दी है। पंडोगा में 112 करोड़ से बनने जा रहे नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी केन्द्र ने 50 करोड़ रूपए प्रदान किए हैं। कांगढ़ में 65 लाख से पर्यटन सूचना केन्द्र बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली हलका तेजी से प्रशासनिक केन्द्र बन रहा है। यहां एसडीएम कार्यालय खुलने जा रहा है। कुछ ही दिनों में बीडीओ कार्यालय भवन से एसडीएम हरोली अपना कामकाज शुरू कर देंगे। हरोली में 14 करोड़ से मिनी सचिवालय बनने जा रहा है। यहां सिविल हस्पताल के लिए 5 करोड़ 26 लाख रूपए कीराशि जारी हो गई है। इसके टैंडर भी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने हरोली हलके के लिए जिन विकास कार्यों की कभी कल्पना भी नहीं की होगी, हरोली हलके में उन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। 

हमारा एजेंडा विकास आगे बढ़ाना , भाजपाईयों का काम -विकास पर आंसू बहाना
                     
हरोली में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने भाजपाईयों को खूब आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने स्वयं अपने सत्ताकाल में हरोली हलके के लिए धेला खर्च नहीं किया और न जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाया, वे भाजपाई आज हरोली में विकास कार्यों की रफतार को देखकर आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपाईयों का काम विकास पर आंसू बहाना और हमारा एजेंडा विकास को आगे बढ़ाना है। उन्होंने शायराना होते हुए कहा -

अभी से आ गए आंसू उनकी आंख में, अभी तो छेड़ी भी नहीं दास्तां हमने । 
 उद्योग मंत्री ने कहा कि अभी तो हरोली ने विकास के मोर्चे पर बहुत आगे जाना है । भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा -  इब्तदाए इश्क है  रोता है क्या, आगे - आगे देख  होता है क्या। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि विकास न पचा पाने वाले कई भाजपाईयों को अखबारों में बयान देकर अपनी कुंठाए व्यक्त करनी की आदत पढ़ रगई है। ऐसी ताकतों को हरोली की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हरोली हलके के विकास को आगे बढ़ाने और एक साल में हरोली में हुए रिकार्ड विकास कार्यों को लेकर उन्हें भाजपाईयों से किसी प्रमाणपत्र को लेने की जरूरत नहीं है। हरोली के लोग विकास करवाने वालों को भी जानते हैं और षडय़ंत्रकारी व विकास विरोधी ताकतों से भी भली भांति परिचित हैं। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकु र, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, खादी बोर्ड के निदेशक पवन ठाकुरख् , खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिट्टू, बीडीसी के उपाध्यक्ष अश्विनी जसवाल, जिला परिषद सदस्य दर्शना कुमारी, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुरेखा राणा, सैनिक बोर्ड के निदेशक कै . शक्ति चंद, कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू, सिंगा के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र चड्ढ़ा, घालूवाल की प्रधान राजकुमारी, ललड़ी की प्रधान सुखविन्द्र, हरोली युवा कांग्रेस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, संदीप अग्रिहोत्री, एसडीएम धनवीर ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, हरोली के तहसील कल्याण अधिकारी  कुलदीप सिंह दयाल व ऊना की तहसील कल्याण अधिकारी सरोल पाठक, ,कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू , दुलैहड़ के प्रधान सुभाष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

कलाकारों ने अबादा बराना व जनकौर में बताईं कल्याणकारी योजनाएं 

himachal news
ऊना,  02 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत अबादा बराना व जनकौर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये लोगों को नशाखोरी से दूर रहने के साथ-साथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक किया। जनकौर के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान परमिला देवी जबकि अबादा बराना में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान स्वर्णी देवी ने की। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाएं तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।  कलाकारों में सूरम सिंह, तेजिन्द्र सिंह बागी, पूनम, राज कुमारी, सोम नाथ ,विवेक  व रविन्द्र कुमार ने जहां लोगों को नशे की बुराईयों से रूबरू करवाया, वहीं  पंजाबी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए लोगों को बताया कि किस तरह कौन सी कल्याणकारी योजना का फायदा उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकता है। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना , सामाजिक सुरक्षा पैंशन, कौशल विकास भत्ता योजना, अन्तर्जातीय विवाह तथा विधवा पुनर्विवाह योजना, तथा सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए पथ परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। लोगों द्वारा भी इन कार्यक्रमों के प्रति गहरी रूचि देखी गई। इस अवसर पर चलचित्र चालक रूपलाल व लिपिक बिंदर भारद्वाज ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ऊना जिला को एक साल की अवधि में जहां 922 करोड़ 48 लाख की स्वां तटीकरण योजना मिली है, वहीं पंडोगा मेें 112 करोड़ रूपये से नया औद्योगिक क्षेत्र, सलोह में 122 करोड़ से ट्रिप्पल आई टी, सिंगा में 300 करोड़ का फूड पार्क, ऊना के रामपुर में इंडियन ऑयल का डिपो स्थापित होने से जिला में आर्थिक समृद्धि के नए अध्याय का सूत्रपात होगा।

ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने बिहार को विषेष राज्य के दर्जें के सवाल पर छात्रों ने कराया बिहार बंद

$
0
0
  • ए॰एन॰ काॅलेज से डाकबंगला चैराहा तक मार्च जगह-जगह किया रोड जाम आर-पार का संघर्ष छेड़ने का ऐलान

aisf logo
पटना:- बिहार को विषेष राज्य के दर्जे के सवाल पर आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) के बैनरतेल सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सड़कों पर उतर अपने आक्रोष को जाहिर किया। छात्रों ने केन्द्र सरकार को आगाह किया कि वे इस मसले को हल्के में न ले अन्यथा छात्र भी आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार होगें। 
छात्रों ने प्रदर्षन की शुरूआत में सबसे पहले ए॰एन॰ काॅलेज के पास सड़क जाम कर दिया। सुबह नौ बजे से ही छात्रों द्वारा लगाए गए जाम का व्यापक असर दिखा। इस दौरान ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्रों ने एम्बुलेंस, मेडिकल दुकानों सहित आवष्यक सेवाओं को छोड़ बंद की अपील आम जनता से की। आम जनता ने छात्रों की अपील पर अपनी-अपनी दुकानों को बंद किया। इस दौरा बोरिंग रोड चैराहा बेली रोड, व इनकम टैक्स  पर जगह-जगह छात्रों ने सड़ जाम भी किया। छात्रों ने डाकबंगला चैराहा होते हुए गाँधी मैदान के समीप स्थित शहीद भगत सिंह चैक पर सभा के पश्चात जुलूस को समाप्त किया। 
बिहार बंद के दौरान ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, जिला सचिव सचिव आकाष गौरव,  महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, सचिव सुषील उमाराज, सह सचिव आषुतोष कुमार, जन्मेजय कुमार, राज्य पार्षद राजेष कुमार, रुपेष कुमार, साजन झा, आनन्द कुमार, दिवाकर झा, गोविन्द कुमार, विकास कुमार, संदीप सिंह, पुष्पेन्द्र शुक्ला, प्रदीप कुमार, अभिषेक दुबे सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहें। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images