Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 दिसम्बर)

$
0
0
vidisha news
विदिशा/ग्यारसपुर। ग्राम मानौरा में पाँच  दिन पहले शुक्रवार को कराए गए बोर के गड्ढे में से शनिवार को अचानक आग निकलना शुरू हो गई। आग निकलने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। प्रशासन और इंडियन आयल की टीम मौके पर पहुंची और ट्यूबवेल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार बोर से निकलने वाली गैस मीथेन हो सकती है। मानौरा के किसान राजेश साहू ने एक दिन पहले शुक्रवार को अपने खेत में बोर कराया था। इसमें140 फीट गहराई पर पानी निकल आया था, लेकिन पानी कम होने पर उन्होंने बोर की गहराई 425 फीट करा दी। जब इस बोर में लोहे की केसिंग डाली जा रही थी तब बेल्डिंग के दौरान चिंगारियों ने आग पकड़ ली। बोरिंग मशीन चला रहे कमर्चारियों ने साहू से कहा कि इस बोर में कुछ गड़बड़ है। इसलिए लोहे के बजाय प्लास्टिक की केसिंग डाली जाए। जब प्लास्टिक की केसिंग डाली गई तो वह भी गैस रिसाव के कारण ठीक से नहीं डल पा रही थी। बोरिंग में गड़बड़ स्थिति को देखकर मशीन आपरेटर मशीन सहित वहां से चले गए। गांव के ही एक व्यक्ति ने बोरिंग के पास माचिस जलाई तो आग भभक उठी। ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके बोरिंग के ऊपर एक तगाड़ी ढकी और गीली मिट्टी से उसे ढक दिया।

घास डालते ही उठती हैं लपटें
शनिवार को इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग खेत में बने ट्यूबवेल को देखने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्यूबवेल के मुंह के सामने घास या कचरा डालने पर आग की लपटें निकलना शुरू हो जाती हैं। लोगों का कहना था कि इस ट्यूबवेल से निकलने वाली आग काफी तीव्र होती है, जिसका प्रभाव काफी दूर तक महसूस किया जा रहा है।

इंडियन आयल टीम ने लिया जायजा
तहसीलदार बृजेश सक्सेना ने बताया कि बोरिंग से आग निकलने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर गई। माइनिंग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंची और इंडियन आयल की टीम को मौके पर बुलाया गया। तहसीलदार सक्सेना के अनुसार प्रारंभिक जांच में बोर से मीथेन गैस के रिसाव की पुष्टि हुई है। इसकी उपलब्धता का पता लगाने के लिए रविवार को बीना रिफायनरी की टीम को भी बुलाया जा रहा है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 दिसम्बर)

$
0
0
सोनी समाज के जिलाध्यक्ष पद पर महीला व पुरुश की नियुक्ती, पुश्पकरण सोनी होगें राश्ट्रीय संयोजक

jhabua news
झाबुआ---श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के प्रांतीय संयोजक पुश्पकरण सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को उज्जैन में श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के राश्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल सोनी, महासचिव दुलीचंद मेहसोना  विषेश रूप  से उपस्थित थे । दिन भर चली बैठक में समाज के उत्थान एवं संगठन को सक्रिय करने को लेकर विचार विमर्ष किया गया तथा प्रदेष के 7 जिलों के लिये समाज के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई । जिसमें राश्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल, एवं महासचिव दुलीचंद महसाना की सहमति तथा पुश्पकरण सोनी की अनुसंषा पर झाबुआ के श्री मेढ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष के पद पर नगर के ओम प्रकाष सोनी सिद्धड को तथा श्री मेढ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज महिला संगठन की जिलाध्यक्ष के रूप  में श्रीमती चंचला लक्ष्मीकांत सोनी को अध्यक्ष मनोनित किया गया है । सोमवार  को सादे समारोह में प्रांतीय संयोजक पुश्पकरण सोनी द्वारा  ओम प्रकाष सोनी सिद्धड को झाबुआ जिले के अध्यक्ष पद का तथा श्रीमती चंचला लक्ष्मीकांत सोनी को जिले की अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौपा गया । नव मनोनित अध्यक्ष द्वय का नगर के स्वर्णकार समाज की ओर से स्वागत करते हुए राश्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव का आभार व्यक्त किया गया । वही प्रांतीय संयोजक पुश्पकरण सोनी को भी प्रांतीय बैठक में अखिल भारतीय अजमीढ न्यास का राश्ट्रीय संयांेजक नियुक्त किया गया । नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ओम प्रकाष सिद्धड एवं श्रीमती चंचला सोनी ने इसके लिये समाज के पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के चहुमुखी विकास के लिये वे सक्रियता से कार्य करेगें तथा समाज में एकता स्थापित करने के लिये प्रभावी प्रयास किये जावेगें । अध्यक्ष द्वय ने बताया कि प्रांतीय संयोजक पुश्पकरण सोनी के निर्देषानुसार आगामी 15 दिनों में  पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का गठन कर लिया जावेगा तथा इसके साथ ही तहसील एवं खण्ड स्तर पर समाज की ईकाईयों का गठन कर पदाधिकारियों की घोशणा की जावेगी । ओम प्रकाष सोनी एवं चंचल सोनी के क्रमषः समाज के जिलाध्यक्ष एवं महिला जिलाध्यक्ष बनने तथा पुश्पकरण सोनी को राश्ट्रीय न्यास का संयोजक नियुक्त किये जाने पर  जिले की स्वर्णकार समाज के लोगों द्वारा बधाईया दी गई है ।

कर्मकार मण्डल योजना में मजदूरों के पंजीयन तीन दिवस में करवाये- कलेक्टर
  • देवीगढ एवं सजेली में विधायक एवं कलेक्टर ने चैपाल में सीईओ को दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ ---विधायक श्री कलसिंह भाभर, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम देवीगढ एवं ग्राम सजेली में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे,नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं, पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री,इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने चैपाल के दौरान जनता की समस्याएॅ सुनी। ग्राम सजेली में ग्रामीणो ने कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने तीन दिवस में सभी मजदूरों के नाम कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत कर तीन दिवस में प्रतिवेदन देने के निर्देश सीईओं जनपद को दिये।  कलेक्टर को ग्राम देवीगढ में ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। पात्र हितग्राहियों को राशि का भुगतान करवाने के निर्देश कलेक्टर ने सीईओं को दिये। राहत राशि का भुगतान खाते में हो गया है। चैपाल में कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो को बताया कि किसानो के बैंक खातों में सूखा राहत राशि का भुगतान हो गया है। राहत राशि का समायोजन ऋण वसूली में नहीं किया जाएगा। यदि किसी बैंक द्वारा इस राशि का समायोजन ऋण वसूली के लिए किया जाता है, तो तत्काल मुझे बताये। चैपाल में संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुन्तला डामोर, एसडीएम श्री बालोदिया सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

तीन युवा भाईयों का पुरोहिताभिशेक 27 को

jhabua news
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मेघनगर के संत अर्नोल्ड स्कूल प्रांगण में तीन युवा भाई आगामी 27 दिसम्बर को आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत धारण करेगें । आज की चकाचैंध सांसारिक भौतिकवादी युग में भी तीनों युवा ईष्वरीय वरदान प्राप्त कर प्रेम,षांति एवं दीन दुखियों की सेवा के लिये अपने आपको को ईष्वर को समर्पित करेगें । कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पीआरओ फादर राॅकी षाह ने बताया कि ब्रदर अष्विन माल जो कि केसी माल एवं निर्मला माल के सुपुत्र होकर अंतरवेलिया के निवासी है, ब्रदर जाॅनसन भूरिया निवासी अंतरवेलिया एवं ब्रदर जोस वसुनिया निवासी पंचकुई  मेघनगर का पुरोहिताभिशेक विषप  डा. टी जी चाकौ कैथोलिक उायसिस इन्दौर के कर कमलों द्वारा एवं विषप डा. बसिल भूरिया झाबुआ डायसिस, विषप डा0 देवप्रसाद गणावा उदयपुर की दीव्य उपस्थिति में संपन्न होगा । कैथोलिक डायसिस झाबुआ के लिये यही गौरवपूर्ण क्षण होगा जहां वर्श में दूसरी बार तीन युवा भाईयों का पुरोहिताभिशेक होगा । इससे पूर्व 2015 में ही डूंगरीपाडा चर्च में पांच भाइ्रयों का पुरोहिताभिशेक संपन्न हो चुका है । पुरोहिताभिशेक समारोह में लगभग 10 हजार से अधिक समाजजनों की साक्ष उपस्थिति में संपन्न होगा । उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी ।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में सावनसिंह पिता जामसिंह निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया।

आधार कार्ड बनवाये
मुकेश परमार निवासी ग्राम नौगांवा तहसील मेघनगर ने जनसुनवाई में बताया कि मनरेगा के तहत उसका वेण्डर परमार कृषि फार्म नौंगांवा नाम से जुडा हुआ है। उसने आधार नम्बर जुडवाने हेतु योग्य माध्यम से 29 सितम्बर 2015 को आवेदन प्रस्तुत किया था परंतु आज दिनांक तक आधार नम्बर उसके वेण्डर में नहीं जुडा है। मुकेश ने आधार नम्बर वेण्डर के साथ जुडवाने के लिए आवेदन दिया।

काश्त भूमि आवंटित करे
जनसुनवाई में रतनसिंह माल स्व. श्री नाथूसिंह माल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मीसाबंदी निवासी नारेला तहसील थांदला ने ग्राम रतनाली के निकट भूरा डाबरा की शासकीय रकबा 372.79 और जंगल मामूली झाडी काबिल काश्त जमीन 334.88 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन दिया। कुबेर पिता वसना ग्राम गुन्दीपाडा तहसील झाबुआ ने 12 बोर बंदूक लायसेन्स नम्बर 12/झा/81 का नामान्तरण करवाने के लिए आवेदन दिया। मीनाक्षी पति कमलेश सालवी निवासी रायपुरिया तहसील पेटलावद ने अतिथि शिक्षक वर्ग-03 के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। जनसुनवाई में मीनाक्षी ने बताया कि 2014-15 में उसने नवीन प्राथमिक विद्यालय रताम्बा संकुल रायपुरिया में अतिथि शिक्षक वर्ग-03 के पद पर कार्य किया था। इस सत्र 2015-16 में उसने पुनः आवेदन दिया था किन्तु इस बार किसी अन्य को शिक्षक पद पर नियुक्त कर लिया और उसे आवश्यकता नहीं है करके नौकरी से बाहर कर दिया उसे नौकरी की आवश्यकता है अतः अतिथि शिक्षक के पद पर उसने पुनः रखने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। विकलांग दम्पति खेलजी पिता मावी एवं कमतु पति खेलजी निवासी ग्राम पंचायत कल्लीपुरा तहसील झाबुआ ने विकलांग पेंशन राशि विगत दो वर्ष से खाते में जमा नहीं होने की शिकायत की एवं पेंशन राशि पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। टिटिया पिता जेमाल निवासी कल्लीपुरा तहसील झाबुआ ने विगत दो वर्ष से बंद वृद्धावस्था पेंशन पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। डेनु पिता केहजी परमार निवासी मिण्डल तहसील झाबुआ ने अति गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। नरसिंह पिता वेस्ता निवासी भूतबयडा ब्लाक राणापुर ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

ग्राम मोद भगत फलिया में स्नेह शिविर सम्पन्न
झाबुआ---ग्राम मोद में 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक स्नेह शिविर आयोजित कर विभिन्न गतिविधियाॅ की गई। अति कम वजन के बच्चों की माताओं कों आंगनवाडी केन्द्र पर बुलाकर पोषण आहार की जानकारी दी गई। शिविर पर्यवेक्षक श्रीमती माया नागर की उपस्थिति में एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती तिवारी के मार्ग दर्शन में संपन्न करवाया गया।

एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ---जिले के ग्राम अगेरा एवं जुनागाॅव तहसील रानापुर में सर्प दंश से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। मृतक सुरेश पिता खेलसिंह निवासी अगेरा तहसील रानापुर के वैध वारिस में उसके पिता खेलसिंह एवं मृतक हुमला निवासी जुनागांव तहसील रानापुर के वैध वारिस उसकी पत्नि सीबु बेवा को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।

बुरी नियत से हाथ पकडा 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह पैदल पैदल अपने घर जा रही थी कि आरोपी सकरिया पित हुरसिंह गामड, निवासी हिम्मतगढ का आया व बुरी नियत से हाथ पकड कर नीचे गिराने लगा। फरि0 के चिल्लाने पर हाथ छोड कर भाग गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 207/15, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हेड पंप के पास पडी मिलि लाश, हत्या की आंशका

झाबुआ--- फरियादिया रामकन्या पति पेमा मेंडा, उम्र 28 वर्ष, निवासी बाछीखेडा ने बताया कि उसका पति पेमा पिता पोटीया उर्फ मानसिंग मेंडा, उम्र 32 वर्ष 08ः00 बजे के लगभग दिनेश उर्फ दिनुलाला पिता प्रतापंिसंह चन्द्रावत निवासी बाछीखेड़ा से मिलने का कहकर घर से निकला था, जो काफी देर तक घर वापस नहीं आया, तलाश करने पर उसकी लाश स्कूल में लगे हंेडपंप के पास खून से लथ-पथ होकर पडी थी, किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से सिर में चोंट पहॅुचाकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 506/15, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कुल पडने गया लडका घर नही लेाटा

झाबुआ---फरियादी थावरिया पिता झितरा भुरिया, निवासी मर्गारूण्डी ने बताया कि मेरा लडका अनिल पिता थावरिया भुरिया माछलिया पढने गया था, जो घर वापस नहीं आया। प्रकरण में थाना पेटलावद में गुम इंसान क्र0 06/15, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा खेलते हुए आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ--- आरोपी अरूण पिजा मोहनलाल जैन, उम्र 23 वर्ष निवासी पेटलावद को पेटलावद की पुलिस टीम ने हार जीत का सटटा लिखते रंगे हाथों गिरफतार किया। आरोपी के कब्जे से एक डायरी, सटटा पर्ची व नगदी 860 रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 504/15, धारा 4 क धुत अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत

झाबुआ---फरियादी डाॅ0 अमित जैन सीएचउल अस्पताल इंदौर ने बताया कि मृतक कैलाश पिता शंभुलाल मंेडा, उम्र 35 वर्ष निवासी सारंगी की एक्सीडेंट में आयी चोटांे के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 57/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

निर्भया के माता पिता ने खुशी जतायी

$
0
0
nirbhaya-s-parents-delighted
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर, निर्भया के माता-पिता ने किशोर न्याय रेखदेख एवं संरक्षण विधेयक राज्यसभा में पारित होने पर खुशी और तसल्ली जतायी है। इस विधेयक के पारित होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये निर्भया के माता-पिता ने कहा कि विधेयक पारित होने पर उन्हें खुशी और तसल्ली है कि इससे आने वाले समय में बच्चियों को जघन्य अपराध से बचाने में मदद मिलेगी लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि निर्भया को न्याय नहीं मिल सका। दोनों ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात करके इस विधेयक को तुरंत पारित कराने का अनुरोध किया था। 

इस दंपति ने आज राज्यसभा की गैलरी में बैठकर विधेयक पर हुयी चर्चा काे सुना। राज्यसभा में पारित होने के साथ ही इस पर संसद की मुहर लग गयी है। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। विधेयक के कानून बन जाने के बाद 16 साल के किशोर को भी जघन्य अपराध करने पर वयस्क की तरह सजा मिल सकेगी। इस तरह का कानून नहीं होने के कारण ही निर्भया मामले के एक आरोपी को तीन वर्ष बाद बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया । इसके बाद देश में गुस्से का माहौल है और खुद निर्भया के माता-पिता ने दिल्ली में इसके खिलाफ आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया ।

बीएसएफ विमान हादसे में पायलट समेत सभी दस यात्रियों की मौत, जांच के आदेश

$
0
0
10-passengers-including-the-pilot-killed-in-bsfplane-crash--inquiry-ordered
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर, दिल्ली से रांची जा रहा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक चार्टर्ड विमान आज सुबह यहां आपात स्थिति में उतरते वक्त द्वारका इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट, सह पायलट और तीन अधिकारियों समेत सभी दस यात्रियों की मौत हो गई। मारे गए लोग बीएसएफ की इंजीनियरिंग टीम के सदस्य थे। यह हादसा इतना भीषण था कि इसमें विमान के परखच्चे उड गए। शुरुआती खबरों में इसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर आई थी लेकिन बाद में सभी दस यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की गई। इस विमान का इस्तेमाल कयी बार अति विशिष्ट लोगों को लाने ले जाने के लिए भी किया जाता रहा है। इस हादसे में विमान के मुख्य पायलट भगवती प्रसाद, सह पायलट राजेश शिवरेन और डिप्टी कमांडेंट डी कुमार समेत बीएसएफ की इंजीनियरिंग टीम के सदस्य श्री राघवेंद्र, छोटेलाल, एस एम शर्मा, रवींद्र कुमार, डीपी चौहान, सुरेंद्र सिंह और के. रावत मारे गए हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता कमांडेंट पराशर ने बताया कि यह हादसा द्वारका के पास शाहाबाद-मोहम्मदपुर रेल स्टेशन से कोई 50 मीटर की दूरी पर सुबह करीब दस बजे हुआ। बीएसएफ के ‘सुपरकिंग’ विमान ने सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के हवाईअड्डे से रांची के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही विमान का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया। विमान आपात स्थिति में वापस हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था कि उसी समय वह एक पेड और फिर हवाई अड्डे की एक दीवार से टकराकर एक टंकी में जा गिरा और उसमें आग लग गई । घटना की सूचना मिलते ही एबुंलेंस और 15 दमकल गाडियां तथा अापदा प्रबंधन टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह , उपराज्यपाल नजीब जंग, बीएसएफ के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त भी घटनास्थल पहुंचे। घटना स्थल पर भारी भीड जमा हो जाने के कारण पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पडी। राहत कार्य चलाने के लिए पूरे इलाके को घेर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गृहमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। विमान हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। नागर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दुर्घटना कम दृश्यता की वजह से हुई या फिर तकनीकी खराबी के कारण। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही दुर्घटना की असली वजह का पता चल सकेगा। बीएसएफ के पास तीन सुपरकिंग विमान है। आज जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसे बीएसएफ के बेेड़े में 1995 में शामिल किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विमान के आज यहां दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमे सवार सभी 10 लाेगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया साथ ही उनके परिजनों के प्रति गहरी समवेदना जतायी है। श्री मोदी ने कहा कि विमान दुर्घटना की खबर से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। उन्होंने मृतकों के परिजनाें के प्रति समवेदना जतायी। विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही दुर्घटनास्थल पहुंचे श्री राजनाथ सिंह ने यह दुर्घटना बहुत ही दुखद और स्तब्धकारी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति समवेदना जतायी। श्रीमती गांधी ने दिल्ली एयरपोर्ट के पास हुयी दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्ता की। 

केजरीवाल का प्रधानमंत्री पर जेटली को बचाने का आराेप ,इस्तीफा मांगा

$
0
0
ddca-row-modi-bats-for-jaitley-kejri-seeks-pm-s-resignation
नयी दिल्ली.22 दिसम्बर,  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से घिरे केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को बचाने का प्रधानमंत्री पर आराेप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। दिल्ली सचिवालय में 15 दिसम्बर को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मारे गये छापे और डीडीसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए जांच आयोग गठित करने के वास्ते दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में श्री केजरीवाल ने कहा कि श्री मोदी दिल्ली की हार की पीड़ा नहीं भूला पा रहे हैं और उन्हें तथा आम आदमी पार्टी को बर्बाद करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई का छापा मारकर अब श्री मोदी ने अपना ब्रह्मास्त्र चला दिया है। इसके बाद आगे क्या करेंगे। 

करीब साढ़े चार घंटे चली गर्मागरम बहस का जवाब देते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि आम चुनाव के बाद देश में मोदी लहर दिखाई दी थी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का विजयी रथ झारखंड , हरियाणा, महाराष्ट्र, और अन्य राज्यों से होता हुआ दिल्ली में आकर रूक गया था और इस हार को श्री मोदी भूला नहीं पा रहे हैं। दिल्ली चुनाव में भाजपा हारी ही नहीं उसका पूरी तरह सफाया हो गया। पंद्रह दिसंबर को इतिहास का काला दिन बताते हुए श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के आराेपो से घिरे श्री जेटली को प्रधानमंत्री बचा रहे हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मोदी का स्पष्ट संकेत, जेटली पद छोड़ें : विपक्ष

$
0
0
modi-indicated-that-jaitley-can-resign-opposition
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) में वित्तीय अनियमितताओं के विवाद में घिरे वित्त मंत्री अरुण जेटली के बचाव में आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को विपक्ष ने उनके (श्री जेटली) इस्तीफे का संकेत बताते हुये उन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ा दिया। विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में श्री जेटली के बचाव में दिये गये श्री मोदी के बयान को हाथोंहाथ लेते हुये कहा कि उनका स्पष्ट संकेत है कि जिस तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने हवाला कांड में इस्तीफा दे दिया था और अदालत द्वारा क्लीन चिट मिलने तक चुनाव भी नहीं लड़ा था, श्री जेटली को उसका अनुसरण करना चाहिये। सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने बैठक में कहा कि जिस तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री आडवाणी हवाला कांड में बेदाग साबित होने के बाद निखरकर आये, उसी तरह श्री जेटली भी इस विवाद में बेदाग साबित होंगे। श्री मोदी ने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस इस मुद्दे को उठा रही है। कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( माकपा) ने कहा कि श्री जेटली को श्री मोदी का संकेत समझना चाहिये और उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिये। 

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि श्री मोदी ने यह कहकर कि श्री जेटली उसी तरह बेदाग साबित होंगे जैसे श्री लालकृष्ण आडवाणी हवाला मामले में निकले थे, उन्हें इस्तीफा देने का इशारा किया है लेकिन शायद वह प्रधानमंत्री का इशारा समझे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि श्री आडवाणी ने हवाला कांड में नाम आने के बाद 1996 में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और अदालत से बेदाग साबित होने के बाद ही फिर चुनाव लड़ा था। इसी तरह प्रधानमंत्री ने श्री जेटली को भी इशारों में कहा है कि वह भी श्री आडवाणी की तरह इस्तीफा दें। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी ने श्री आडवाणी की तरह श्री जेटली के बेदाग साबित होने की बात कही है। हम उन्हें ध्यान दिलाना चाहते हैं कि श्री आडवाणी ने आरोप लगने पर लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था और बेदाग साबित होने तक चुनाव भी नहीं लड़ा था। डीडीसीए में घोटाले की जांच होने तथा यह मामला अदालत में पहुंच जाने के बाद श्री जेटली को अपना पद छोड़ देना चाहिये। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए भी ऐसा जरूरी है।

बिहार : हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद और नाती को जेल

$
0
0
manjhi-grand-son-arrested-in-murder
गया 22 दिसम्बर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के दामाद और नाती को हत्या के एक मामले में आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि कुमार ने यहां बताया कि मामले में मृतका के पति विक्की कुमार और विक्की के पिता जोगेन्द्र मांझी को जेल भेज दिया गया है । इससे पूर्व मामले में गिरफ्तार किये गये मृतका के पति विक्की को पुलिस गया के के विष्णुपद स्थित शमशान घाट लायी जहां पुलिस के अधिकारियों ने उससे लम्बी पूछताछ की । इस दौरान शमशान घाट में रहने वाले लोगों ने भी विक्की की पहचान की है।

इस बीच पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है जो तथ्य निकल कर सामने आयेंगे , उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। हालांकि आरोपी विक्की ने हत्या में अपनी संलिप्तता को अस्वीकार करते हुए फिर दुहराया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की बल्कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस पटना से आयी फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर ठोस सबूत जुटाने में लगी है । उल्लेखनीय है कि गया शहर के डेल्हा थाना के खरखुरा मुहल्ला निवासी और पूर्व मुख्यमंत्री जीनत राम मांझी की पुत्री और गया नगर निगम की वार्ड पार्षद सुनैना देवी की बहु सोनी देवी ने 20 दिसम्बर की रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी । घटना की रात ही आरोपी ने सोनी देवी का शव गया स्थित शमशान घाट में जला दिया । इसे लेकर सोनी देवी के पिता ने डेल्हा थाना में एक मामला दर्ज कराया था । 

सुशील मोदी ने सांसद कीर्ति आजाद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

$
0
0
sushil-modi-demand-action-against-kirti-azad
पटना 22 दिसम्बर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पर लगातार हमला कर रहे सांसद कीर्ति झा आजाद पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । श्री मोदी ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि बिहार भाजपा मजबूती के साथ श्री अरूण जेटली के साथ खड़ी है । पार्टी को असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करना चाहिए । उन्होंने फिर ट्वीट कर कहा कि भाजपा को श्री कीर्ति आजाद और अन्य पार्टी सांसदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए जो विपक्ष के हाथों में खेल रहे हैं और पार्टी को शर्मिंदा कर रहे हैं । भाजपा नेता श्री मोदी के दूसरे ट्वीट में दरभंगा के सांसद श्री आजाद के साथ ही पटनासाहिब के सांसद शत्रुघ्न सिंहा और आरा के सांसद राजकुमार सिंह भी निशाने पर हैं । श्री सिंहा और श्री सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी लाइन से हटकर बयान दिये थे जिसके कारण भाजपा को कई बार असहज स्थित का सामना करना पड़ा था । 

विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार से ही श्री आजाद ऐसे तीसरे सांसद हैं जिन्होंने पार्टी के लिए मुश्किलें काफी बढ़ा दी है । भाजपा के लिए श्री आजाद ने सांप -छछूंदर वाली स्थिति पैदा कर दी है । पार्टी के लिए न निगलते बन रहा है न उगलते । श्री आजाद लगातार डीडीसीए में हुए घोटाले को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पर परोक्ष रूप से हमला कर रहे हैं जिससे कांग्रेस और आम आदमी पार्टीको भाजपा को घेरने के लिए ताकत मिल रही है। श्री आजाद ने इस संबंध में आज यहां कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसक है ।उन्होंने कहा है कि न वह खुद खायेंगे और न किसी को खाने देंगे । प्रधानमंत्री भी भ्रष्टाचार के खिलाफ है और वह भी पिछले नौ वर्षों से डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं । उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार से है । 

भाजपा सांसद ने कहा कि श्री सुशील कुमार मोदी इस मामले को दूसरी तरफ से देख रहे हैं और शायद उन्हें डीडीसीए में घोर अनियमितताओं की जानकारी नहीं होगी इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ ट्वीट किया है । श्री मोदी को ट्वीट करने से पहले उनसे बात करनी चाहिए थी । उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के विरोध में और न ही श्री जेटली के खिलाफ कोई बयान दिया है । उन्होंने सिर्फ यही कहा है कि डीडीसीए में जब अनियमितता हुई थी उस समय श्री जेटली अध्यक्ष थे । 

लखनऊ मेट्रो रेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी

$
0
0
lucknow-metro-passed-by-central-cabinet
नयी दिल्ली 22 दिसम्बर, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ में मेट्रो रेल की करीब सात हज़ार करोड़ की योजना को आज रात मंजूरी दे दी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गयी ।इस योजना के तहत लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक 22,878 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा शुरू होगी जिसमे 22 स्टेशन होंगे । भारत सरकार इसके लिए 1300 करोड़ रुपये शेयर और ऋण के रूप में देगी । 

यह योजना लखनऊ मेट्रो रेल निगम द्वारा लागू होगी जिसमें भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आधा-आधा स्वामित्व होगा । इस परियोजना के तहत 19 ,438 किलोमीटर मार्ग जमीन से ऊपर होगा जबकि 3,440 किलोमीटर भूमिगत होगा। तीन मेट्रो स्टेशन भूमिगत होंगे । यह परियोजना मेट्रो रेलवे कानून 1978 तथा रेलवे कानून 1989 एवं मेट्रो रेल परिचालन कानून 2002 के तहत लागू होगी । लखनऊ की आबादी 50 लाख से अधिक है और यहां 14.24 लाख वाहन हैं जिनमें से 80 प्रतिशत दो पहिया वाहन तथा 14 प्रतिशत कारें हैं । शहर में 82.35 प्रतिशत की दर से सालाना वाहनों की संख्या में इजाफा होता है। 

बिहार ने केन्द्र से ग्रामीण परियोजना के तहत 920 करोड़ की मांग की

$
0
0
bihar-demand-920-crores-to-center
पटना 21 दिसम्बर, बिहार सरकार ने आज केन्द्र से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना (एनआरएलपी) के तहत 920 करोड़ रूपया तुरंत आवंटित करने की मांग की । ग्रामीण विकास विभाग की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह से मुलाकात की और उनसे एनआरएलएम के तहत 750 करोड़ और एनआरएलपी के तहत तत्काल 170 करोड़ रूपया आवंटित करने की मांग की । उन्होंने कहा कि एनआरएलएम और एनआरएलपी के तहत राशि आवंटित की जाती है तो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत बिहार में बड़ी संख्या में काम करने वाले मजदूरों को लाभ मिलेगा । 

श्री कुमार ने केन्द्रीय मंत्री से मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने का भी आग्रह करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमते बढ़ गयी है और इसी को देखते हुए मजदूरी में भी वृद्धि होनी चाहिए । उन्होंने इंदिरा आवास योजना के लाभान्वितों की नयी परिभाषा के कारण बिहार में 38 लाख परिवार इससे वंचित हो गये है । केन्द्र सरकार को इसका भी ख्याल रखना चाहिए । उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर इंदिरा आवास योजना के तहत केन्द्र से मिलने वाली मदद को भी बढ़ाने का आग्रह किया । 

अनुपस्थित पाये जाने वाले डाक्टर होंगे बर्खास्त : तेज प्रताप

$
0
0
absent-doctor-will-be-discharge-tejaswi-yadav
पटना 21 दिसम्बर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज कहा कि अनाधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित पाये जाने वाले डाक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया जायेगा । श्री यादव ने यहां मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में कहा कि सभी अस्पतालों में चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की होगी । क्षेत्रीय अपर निदेशक और मुख्यालय स्तर पर गठित निरीक्षण दल सतत औचक निरीक्षण करेगा । उन्होंने कहा कि कार्य में अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों को सेवा से बर्खास्त किया जायेगा । वहीं सत्य निष्ठ और लगन से काम करने वाले पदाधिकारियों को विभाग प्रोत्साहित करेगा । 

स्वास्थ्य मंत्री ने अवैध दवा कारोबार को रोकने के लिए भी सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा कि सिविल सर्जन इस पर निगरानी रखे और अवैध दवा करोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें । उन्होंने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति की चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कार्यो में पारदर्शिता लायी जाये और दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर.के.महाजन और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेन्द्र श्रीवास्तव समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे । 

पलामू हजारीबाग और दुमका में नये मेडिकल कॉलेज

$
0
0
palamu-hazaribag-dumka-have-new-mediacla-college
रांची.22 दिसम्बर, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि राज्य में सरकारी चिकित्सा सुविधाएं पहले से ज्यादा सुदृढ़ हुई हैं और भविष्य में राज्य के नागरिकों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। श्री चंद्रवंशी आज यहां सूचना भवन स्थित सभागार में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 72 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को प्रदान की जाने वाली अनुदान की राशि डेढ लाख रुपए से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी गयी है। इतना ही नहीं कैंसर के इलाज के लिए चार लाख रुपए तथा गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए पांच लाख रुपए तक की स्वीकृति का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री निःशुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना के तहत गरीबों का मुफ्त में पैथोलोजी एवं रेडियोलॉजी जांच की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए निःशुल्क टेलीफोन हेल्पलाइन भी शुरू किया है जिसका नम्बर 108 है। पलामू हजारीबाग और दुमका में नये मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भवन निर्माण के लिए भूमि एवं परामर्शी का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही कार्य भी प्रारंभ हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि धनबाद स्थित पीएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी विभागों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राज्य के 18 सदर अस्पतालों के लिए अतिरिक्त 244 रिम्स में स्थापित दंत चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 115ए राज्य खाद्य संरक्षा सेवा के लिए 85 तथा अन्य अस्पतालों में नियुक्ति के लिए 100 चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों के पदों का सृजन किया गया है। जल्द ही ये नियुक्तियां हो जाएंगी। वैसे सरकार ने 306 नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों का पदस्थापन कर दिया है। संविदा पर नियुक्त जिला स्तरीय लगभग 900 एएनएम की नियमित नियुक्ति भी की गई है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव के लिए 1400 रुपए एवं शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिला को 1000 रुपए दिया जाता है। अप्रैल 2015 से अब तक कुल 2,56,967 महिलाओं का जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव कराया गया। अप्रैल 2015 से अब तक जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कुल 1,67,804 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क दवाए 1,56,978 महिलाओं को निःशुल्क खाना एवं 1,39,843 को निःशुल्क जांच और 1008 महिलाओं को निःशुल्क रक्त की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मातृत्व के साथ.साथ शिशु स्वास्थ्य पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इसका नतीजा यह है कि राज्य में शिशु मृत्यु दर 36 रह गई है ,जो राष्ट्रीय औसत ;40 से कम है। इसके अलावा परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रमए कन्या भ्रूण हत्या निषेध कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम,सहिया सामुदायिकरणए गुणवत्ता यकीन कार्यक्रमए प्रचार.प्रसार कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम,राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रमए नर्सिंग कार्यक्रम,कुष्ट निवारण कार्यक्रम,अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम, यक्ष्मा निवारण कार्यक्रम वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम और एकीकृत रोग नियंत्रण कार्यक्रम में पिछले एक वर्ष में उल्लेखनीय उपलब्धि रही है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री चंद्रवंशी ने बताया कि रांची में नवनिर्मित सदर अस्पताल 31 मार्च 2016 से चालू हो जाएगा। पहले इसे 200 शैया वाले अस्पताल के रूप में प्रारंभ किया जाएगा। इसका संचालन खुद राज्य सरकार करेगी। फिलहाल इसके लिए आवश्यक सामग्री के क्रय की प्रक्रिया चल रही है। 

विशेष : प्रेम और करूणा का संदेश है पैगम्‍बर का इस्‍लाम { बारावफात पर आज विशेष }

$
0
0
ईश्‍वरी दूत, इस्‍लाम के जनक, पवित्र कुरान के प्रेणता और मुसलमानों के नबी पैगम्‍बर हज़रत मोहम्‍मद का एक और जन्‍म दिन पूरी दुनियां मे मनाया जा रहा है।ये अवसर है उनसे प्रेरणा लेने का, सबक लेने का, और समूचे विश्‍य मे शान्‍ति वा अमन का वह पैगाम देने का जिसके लिये उन्‍होने खुद को समर्पित किया । दरअसल मोहम्मद का अर्थ होता है जिसकी अत्यंत प्रशंसा की गयी हो ।रेतिले अरब रेगिस्तान मे जन्म लेने वाले मोहम्‍मद ने इस सूने
रेगिस्तान से एक नये संसार का र्निमाण किया, एक नए जीवन दर्शन का , एक नई संस्कृति और एक नई सभ्यता की बुनियाद डाली ।इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी संदेशवाहक मोहम्मद के ज़रिये ही ईश्वर ने इस संसार को पवित्र कुरान दिया ।ऐतिहासिक दस्‍तावेंजों के मुताबिकक उन्हें ये ईश्वरी संदेश मक्का की पहाडि़यों पर जिब्राइल नाम के फरिश्‍ते के ज़रिए हासिल हुआ । आपके संदेशों ने तीनों महादूीपों एशिया ,अफ्रीका और यूरोप के जीवन वा विचार पर अपना अभूतपूर्व प्रभाव डाला ।उनहोने अपने जीवन मे प्रेम , करूणा , आत्मसंयम , अनुशासन, क्षमादान , मूल्यों  का सम्मान और समानता का जीवंत प्रमाण दिया ।पूरी चौदह सदियां और चार दशक बीत जाने के बाद भी उनके संदेश आज भी इंसान के लिए प्रेरणा हें ।है।मोहम्मद वह है जिन्होने हमेशा सच बोला, सच और इंसानियत का साथ दिया । ।यूं तो सभी बड़े धर्मों ने एक ही तरह के सिध्दांत का प्रचार किया है।लेकिन इस्लाम के पैगम्बर ने मानवता के सामाजिक उत्थान के लिए भाईचारे और मानव समानता के सिद्धांत को अमल मे लाकर व्यवहारिक रूप मे इंसान के सामने पेश किया है ।
                         
मोहम्मद स.स. ने जो भी संदेश दिया उसको अमल करके खुद पहले दिखाया भी था।इसी लिए दुनियां भर के समाज सुधारक आज भी उन्हें  अपना आदर्श मानतें है।महात्मा  गांधी से लेकर प्रोफेसर हर्गरोंज , जार्ज बर्नाड शॅा ,सरोजनी नायडू और जर्मन कवि गोयटे तकने साफ तौर पर कहा है कि मोहममद इस्लाम के पैगम्बंर ज़रूर थे लेकिन उनके सिध्दांत सभी धर्मों और सभी युगों के लिए आदर्श रहेंगें ।इस आधुनिक और वैज्ञानिक युग मे भी आज सामाजिक गैर बराबरी वा गोरे - काले को लेकर विवाद होता रहता है ।रंग भेद के खिलाफ खड़े होने  पर दक्ष्णि अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला का नाम भारत सहित संसार के दूसरे देशों मे बड़े आदर के साथ लिया जाता है।लेकिन मोहम्मद नाम के ईशदूत ने सदियों पहले रंग भेद के खिलाफ ना केवल मुहिम शरू की थी वरन इसको अमल मे भी ला कर दिखाया ।इस्लाम के आरम्भिक काल से लेकर आज तक नमाज़ के लिए अज़ान देना सम्मानित सेवा समझी जाती है।मुस्लिम इतिहासकारों का मत है कि मोहम्मद साहब ने मक्का विजय के बाद हज़रत बिलाल को अज़ान देने का हुक्म दिया था।ये सभी जानते हैं कि हज़रत बिलाल काले नीग्रो थे फिर भी उनको ये आदर दिया ।वह पवित्र कुरान की आयतों का हवाला देकर कहा करते थे कि ईश्व़र ने तुमको एक मर्द और औरत से पैदा किया और तुम्हा्री विभिन्ना जातियां वा वंश बनाये ताकि तुम एक दूसरे को पहचानो। वह कहा करते थे कि अल्लाह की नज़र मे राजा और रंक सब एक समान हैं।वैसे उनकी इस बात को सरोजनी नायडू के इन शब्दो  मे आसानी से समझा जा सकताहै।वह कहती हैं कि पैगम्बर मोहम्मद ने असल मे लोकतंत्र की शिक्षा दी और उसे व्यवहारिक रूप भी दिया ।वह कहती है कि जब मस्जिदों से अज़ान दी जाती है और इबादत करने वाले नमाज़ के लिए एकत्र हो कर एक लाइन मे खड़े होतें हैं तो असल लोकतंत्र दिखता है।इस लाइन मे अमीर वा ग़रीब के बीच कोई विभेद नही होता है।इबादतगाहों मे ऐसा जनतंत्र दिन मे पांच बार देखने को मिलता है।महत्मा गांधी ने कहा था कि मोहम्मद के इसी प्रकार के संदेशों ने संसार को भाईचारे की इंजील पढ़ाई है।हर साल हज के मौके पर भी समानता और बराबरी की ऐसी ही मिसालें देखने को मिलती हें।हज के मौके पर यूरोपवासी ही नही, अमरीकी,अफ्ररीकी,फारसी,जापानी,चीनी और भारतीय एक ही परिवार के सदस्य के रूप मे एकत्र होतें है।सब का लिबास एक जैसा होता है और सभी दो सफेद चादरों मे होते हैं,दिखावे वा आडम्बर का कोई स्थारन नही होता है।संसार मे महिलाओं को हक तब मिला जब उनके अधिकारों को कानूनी जामा पहनाया गया ।लेकिन आखिरी नबी ने 14 सौ साल पहले ही औरतों को सम्पत्ती मे अधिकार देने का एलान कर दिया था।
                      
इस आधार पर कहा जा सकता है कि मोहम्मद धर्मिक क्षेत्र की महान शक्सियतों मे सबसे ज़यादा सफल हुए ।571 ई. से लेकर 632 ई. तक का उनका पूरा जीवन मानव सेवा ,उसका उत्थान , उसकी आत्मा  को विकसित करना, उसे शिक्षित करना यानी इंसान को मुकम्मल इंसान बनाना ही उनके जीवन का मिशन था ।कई जगह उन्‍होने प्रकृति के सूक्ष्‍म निरीक्षण की भी वकालत की है।प्रकृति की हर संरचना चाहे वह सुडौल हो या बेडौल सब के लिये मोहम्‍मद साहब ने इंसान को कुछ न कुछ जरूर दिया है ।दुनियां आज पेड़ पौधें ,जल संरक्षण और बिगड़ते पर्यावरण पर मंथन कर भविष्‍य के लिये चिंता जता रही है ।लेकिन पैगम्‍बर ये बहुत पहले बता गये हैं कि पेड़ – पौधों का लालन पालन करना पुण्‍य का काम है ।इसी लिये वह ये भी बता गयें हैं कि इर्श्‍वर अपनी दी हुयी हर चीज का हिसाब भी लेगा । यूं तो मोहम्मैद स.स. के जीवन की शुरूआत यतीम बच्चे के रूप मे होती है , फिर हम आपको एक सताए हुए शरणार्थी के रूप में पाते हैं और आख़िर में हम यह देखते हैं कि आप एक पूरी क़ौम के दुनियावी और रूहानी पेशवा और उसकी क़िस्मत के मालिक हो गए हैं।आखरी नबी के जीवन दर्शन की पड़ताल करने पर ये बात सामने आती है कि इस्‍लाम धर्म केवल पूजा पाठ  की वकालत नही करता वरन देश ,समाज और इंसान के लिए समर्पित होना धर्म का दूसरा नाम है।अकारण खून खराबा ,बेगुनाहों का कत्लं करना ,किसी को उजाड़ना और किसी की सम्‍पत्‍ती हड़पने की इजाज़त धर्म नही देता है।देश ,समाज और मानवता के लिए समर्पित होना भी एक तरह की इबादत है।मोहम्‍मद स.स. ने वत न परस्‍ती को अहम इबादत की संज्ञा दी है।
                                
इसके बावजूद भी आज पूरी दुनिया में इस्लाम एक अलग तरह की अपनी गलत छवि से जूझ रहा है।जिस इस्‍लाम की बुनियाद अहिंसा और सदकर्म पर टिकी है उसी इस्लाम और मुसलमानों के प्रति एक धारणा बन गई है कि वे हिंसा और आतंकवाद में यकीन रखते हैं। सहिष्णुता और सद्भाव में उनका कोई यकीन नहीं। सीरिया और इराक में जिस तरह से आइएस के लड़ाके इंसानियत पर कहर ढा रहे हैं, वह इस्लाम और उसके पैगम्बर मोहम्मद साहब की तालीम तो नहीं है । बल्कि उनकी शिक्षाओं के खिलाफ है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जिहाद के नाम पर जो कुछ चल रहा है, इस्लाम की नजर से क्या उसे सही ठहराया जा सकता है? कुछ आतंकवादी संगठनों की गैर-इंसानी हरकतों से आज पूरा मुसलिम जगत शक के दायरे में है। इससे गैर-मुसलिम समाजों में मुसलमानों के प्रति संदेह और कुछ हद तक नफरत भी पनप रही है। जाहिर है इसका फायदा उठा कर दुनिया भर में एक तबका मुसलमानों की आक्रामक और बर्बर छवि पेश कर रहा है।इसके उलट इस्लाम धर्म और पैगम्बर मोहम्मद का सन्देश बिल्कुल स्पष्ट है कि आतंकवाद सभी प्रकार की हत्याओं से बड़ा अपराध है। पवित्र कुरान के अनुसार किसी की हत्या संपूर्ण मानवता की हत्या के समान है और किसी के जीवन की रक्षा संपूर्ण मानवता की रक्षा के बराबर है।सातवीं शताब्दी में इस्लाम आधुनिकता में सबसे आगे था और यह सामाजिक न्याय, आर्थिक समानता, लैंगिक समानता और जनतांत्रिक राजनीति पर आधारित था।दरअसल इस्लाम धर्म ने तो कई शताब्दियों तक विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में शान्ति और स्थिरता स्थापित की।ये सिद्धांत अभी भी बचे हुए हैं, इन्हें और मजबूत और प्रभावशाली बनाने की जरुरत है जिससे अपने स्वार्थ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने वाले तत्वों को पराजित और अलग थलग किया जा सके। कुछ भ्रमित और स्वार्थी तत्वों की गतिविधियों के चलते इस्लाम के दया, एकता, शान्ति, भाईचारे के सन्देश को नुकसान पहुंच रहा है ।सदियों से पैगम्‍बर मोहम्‍मद के आदर्श और पवित्र कुरान के संदेश हमारे सामने है फिर भी जश्‍न या खिराजे अकिदत पेश कर के ये सिलसिला चलता चला आ रहा है ।जब अमल की बात आती है तो वह दूसरे तरीके से दुनियां के सामने आता है ।लेकिन यहां ये कहा जा सकता है कि हमारे देश की ज्यादातर मुसलिम आबादी, कट्टरपंथी प्रवृत्तियों से हमेशा दूर रही है। वह आसानी से किसी के बहकावे में भी नहीं आती है।मजबूत सांस्कृतिक एकता, जीवंत और सुदृढ़ प्रजातंत्र के कारण भारत में आतंकवाद अपनी जड़ें गहरी नहीं जमा पाया है।जुल्‍म के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना और मानव कल्‍याण के लिये आगे आना ही सच्‍चा धर्म है ।

                          




liveaaryaavart dot com


*शाहिद नकवी *

व्यंग्य : सुंदर पिचाई पर कोई क्यों नहीं बनाता फिल्म...!!

$
0
0
sunder-pichai-film
80 के दशक में एक फिल्म आई थी, नाम था लव - मैरिज। किशोर उम्र में देखी गई इस फिल्म के अत्यंत साधारण होेने के बावजूद इसका मेरे जीवन में विशेष महत्व था।  इस फिल्म के एक सीन से मैं कई दिनों तक रोमांचित रहा था। क्योंकि फिल्म में चरित्र अभिनेता चंद्रशेखर दुबे एक सीन पर मेरे शहर खड़गपुर का नाम लेते हैं। पेसों की तंगी और परिजनों की डांट - फटकार की परवाह किए बगैर सिर्फ अपने शहर का नाम सुनने के लिए मैने यह फिल्म कई बार देखी थी। क्योंकि इससे मुझे बड़ा सुखद अहसास होता था। वैसे मैने सुन रखा था कि महान फिल्मकार स्व,सत्यजीत राय समेत कुछ बांग्ला फिल्मों में खड़गपुर के दृश्य फिल्माए जा चुके हैं। लेकिन तब मैने सोचा भी नहीं थी कि कालांतर में मेरे शहर को केंद्र कर कभी कोई फिल्म बनेगी और उसकी यहां शूटिंग भी कई दिनों तक चलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेन्द्र सिंह धौनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग देख हजारों शहरवासियों के साथ मुझे भी सुखद आश्चर्य हुआ। 

बेशक उस कालखंड का गवाह होने की वजह से मैं मानता हूं कि धौनी की फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी बिल्कुल किसी परीकथा की तरह है। कहां लेबर टाउन कहा जाने वाला खड़गपुर जैसा छोटा सा कस्बा और कहां क्रिकेट की जगमगाती दुनिया। एक नवोदित क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर उनके रेलवे की नौकरी के सिलसिले में शहर आने से लेकर कुछ साल के संघर्ष के बाद टीम में चयन और सफलता के शिखर तक पहुंचने का घटनाक्रम काफी हैरतअंगेज है। जिसकी वजह से धौनी व्यक्ति से ऊपर उठ कर एक परिघटना बन चुके हैं। उन पर बन रही फिल्म के बहाने जीवन में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग देख मेरे मन में दो सवाल उठे। पहला यही कि किसी फिल्म को बनाने में बेहिसाब धन खर्च होता है। जितने की कल्पना भी एक आम - आदमी नहीं कर सकता। दूसरा यह कि अपने देश में राजनीति , फिल्म और  क्रिकेट के सितारे ही रातों - रात प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंच कर वह सब हासिल करने में सक्षम हैं, जिसकी दूसरे क्षेत्रों के संघर्षशील लोग कल्पना भी नहीं कर सकते। मेरे मन में अक्सर सवाल उठता है कि क्या वजह है कि मेरे शहर के वे खिलाड़ी हमेशा उपेक्षित ही रहे , जो अपने - अपने खेल के धौनी है। 

क्रिकेट की बदौलत जीवंत किवंदती बन गए धौनी के आश्चर्यजनक उड़ान पर हैरान होते हुए मैं अक्सर सोच में पड़ जाता हूं कि यदि बात सफलता की ही है तो उन सुंदर पिचाई पर कोई फिल्म क्यों  नहीं बनाता जो इसी शहर के आइआइटी से पढ़ कर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। जबकि उनकी उपलब्धि का दायरा कहीं अधिक व्यापक है।  बेशक किसी की उपलब्धि को कम करके आंकना मेरा मकसद नहीं लेकिन यह सच है कि देश के लिए खेलने के बावजूद एक खिलाड़ी की उपलब्धियां काफी हद तक व्यक्तिगत ही होती है, जबकि इंटरनेट जैसे वरदान ने आज छोटे - बड़े और अमीर - गरीब को एक धरातल पर लाने का काम किया है। आइआइटी कैंपस जाने का अवसर मिलने पर मैं अक्सर ख्यालों में डूब जाता हूं कि इसी कैंपस में रहते हुए सुंदर पिचाई जैसे आइआइटीयंस ने पढ़ाई पूरी की होगी। जीवन के कई साल इसी शहर में उन्होंने गुजारे होंगे। कोई  नीरज उनकी सफलता को अनटोल्ड स्टोरी के तौर पर रुपहले पर्दे पर उतारने की क्यों नहीं सोचता ।






तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल) 
मेदिनीपुर 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

मुख्यमंत्री सहित आप के पांच नेताओं को नोटिस

$
0
0

aap-s-five-leaders-including-chief-minister-notice
नयी दिल्ली 23 दिसम्बर,दिल्ली उच्च न्यायालय ने वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा दायर मानहानि के दीवानी मामले के संदर्भ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) के पांच नेताओं को आज नोटिस जारी किया। उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार के वेणुगोपाल ने श्री जेटली द्वारा दायर मानहानि के दीवानी मामले पर कार्यवाही करते हुए श्री केजरीवाल और आप पार्टी के पांच नेताओं कुमार विश्वास, राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक बाजपेयी को नोटिस जारी किये हैं ,जिनका सविस्तार जवाब इन सभी को पांच फरवरी 2016 तक देना है। उच्च न्यायालय ने कहा “ आप के नेताओं को जारी नोटिस का लिखित जवाब तीन सप्ताह के भीतर देना है और इसके बाद वादी (श्री जेटली ) को दो सप्ताह में उत्तर देना होगा।”

इशान किशन : अभिभावकों के त्याग से बना क्रिकेटर

$
0
0
parents-sacrifices-made-cricketer-ishan-kishan
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर, अगले वर्ष जनवरी के अंत में बंगलादेश में होने वाले अंडर-19 विश्वकप के लिये भारतीय अंडर-19 टीम की कमान संभालने वाले बल्लेबाज इशान किशन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों की कड़ी मेहनत और त्याग को दिया है। अंडर -19 विश्वकप के लिये इशान को टीम की कमान सौंपी गयी है जबकि रिषभ पंत को उनका नायब बनाया गया है। बिहार में जन्में इशान से पहले सबा करीम, अमिकर दयाल, आशीष कुमार, राजीव कुमार राजा जैसे क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का गौरव बढ़ाया है। अपनी इस उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं इशान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों खासकर पिता और भाई की कड़ी मेहनत और त्याग को दिया है। 

बिहार में जन्में इशान महज सात साल की उम्र में जब बल्ले को थामा तो उनको पिता का समर्थन मिला जबकि बड़े भाई ने उनके लिए असमय ही अपने करियर को विराम दे दिया। इशान ने मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में बीसीए अकादमी में दाखिला लिया, जहां बंगाल के उत्तम मजूमदार ने उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाए। इशान बताते हैं कि उनके बड़े भाई राज किशन भी राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलते थे लेकिन उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने क्रिकेट से दूर होने का फैसला लिया और आज जब उन्हें यह नयी जिम्मेदारी दी गयी है वो खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं।

राष्ट्रपति करेंगे वेद पाठशाला का उद्घाटन

$
0
0
president-will-inaugurate-veda-pathsala
तिरुपति, 23 दिसंबर, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम(टीटीडी) की वेद पाठशाला का 25 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। टीटीडी न्यास बोर्ड के प्रमुख सी कृष्णमूर्ती ने कल यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“वेद हमारे हिंदू सनातन धर्म का आधार है और वेद संस्था का निर्माण करके अपने प्राचीन ग्रंथों का संरक्षण और उनका संवर्द्धन करने के लिए टीटीडी प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा, “पहली बार हमने ‘वैकुंठ द्वारम की स्थापना की और उसे लोगों ने बहुत पसंद किया। मुक्कोटि एकादशी के दिन 88 हजार श्रद्धालुओं ने वैकुंठ द्वार के दर्शन किए। इसी तरह बालाजी जलाशय, मालेेमागुडु और कई स्थानों में टैंक के निर्माण की भी योजना है।

माली में दस आतंकवादी मारे गए

$
0
0
ten-militants-killed-in-mali
आबिदजान, 23 दिसंबर, माली में फ्रांस की सेना के अभियान में आतंकवादी संगठन अल मौराबितो के दस आतंकी मारे गए। इस आतंकवादी संगठन ने 20 नवंबर को राजधानी बमाको में एक लक्जरी होटल रेडिसन ब्लू पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 19 लोग मारे गए थे। फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ 19 और 20 दिसंबर की रात को करीब चार घंटे तक अभियान चलाया गया। बयान में कहा गया है कि फ्रांस की सेनाओं ने कई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठन अल मौराबितो के खिलाफ माली के मेनाका क्षेत्र में एक अभियान चलाया। इस अभियान में 10 आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों के पास से भारी संख्या हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसम्बर)

$
0
0
दिनदयाल चलीत आस्पताल की गाडी सरकार को लगा रही चुना, नही रहता हे पुरा स्टाफ वाहन पर दवाईयो का भी रहता हे टोटा

jhabua news
पारा---ख्अनिल श्रीवास्तव, गांव गांव फलिए फलिए तक सब को सुलभ व प्राथामिक उपचार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने पंडित दिनदयाल उपध्याय के नाम से दिनदयाल चलीत उपचार योजना लागु कर प्रदेश के हर जिले के ब्लाको मे एन जी ओ के माध्यम से दिनदयाल उपचार का चलीत अस्पताल एन आर एच एम के अंर्तगत चालु किया जिससे की ग्रामिण जनता को अपने गृह क्षेत्र मे ही सामान्य बिमारीयो का उपचार मिल सके। लेकिन इन सेवाओ का नियमित रुप से संचालन नही हो रहा हे।बावजुद इसके अधिकारीयो का इस पर कोई ध्यान नही हे।

करोडो खर्च नतीजा सीफर----
झाबुआ जिले मे दिनदयाल चलीत अस्पताल का संचालन एन आर एच एम के अर्तगत जिला स्वास्थय अधिकारी व डी पी एम की देख रेख मे कम्युनिटी एक्शन थ्रु मोटीवेशन प्रोग्राम रीवा द्वारा किया जा रहा हे। जिले मे दिनदयाल उपचार चलीत अस्पताल की 6युनिटपेटलावद,थांदला,मेघनगर,कल्याणपुरा, रानापुर व रामा मे संचालीत कि जा रही हे।प्रति युनिट पर शासन द्वारा 1 लाख 38 हजार 333 रुपया गोली दवाई सहीत मय स्टाफ के प्रति माह की दर से दिया जारहा  हे।बावजुद इसके ड्रायवर सहीत चार आदमी के स्टाफ की ड्युटी होने के बाद भी एक ही आदमी सारा कार्य देखता हे पुरे स्टाफ की उपलब्घता कभी रहती हे ओर कभी नही। जिले के अधिकारीयेा का इस ओर कोई ध्यान नही हे। आदीवासी बहुल जिले मे हालत ओर भी खतरनाक हे।सरकार द्वारा करोडो रुपए खर्च करने के बाद भी जिन आदीवासीयो के लिए इस स्वास्थय योजना का संचालन किया जा रहा हे उन्हे अधिकारीयो व ठेकेदार एन जी ओ की सांठ गांठ के चलते इस योजना का लाभ नही मिल रहा हे।

नही मिलती हे दवाईया---
दिनदयाल चलीत अस्पताल मे अक्सर बिमारो को देने के लिए दवाईया उपलब्ध नही रहती हे।जो दवाईया उपलब्ध हे वह भी अमानक स्तर की हे दवाईया उपलब्ध नही होने के बाद भी दवाईयो के वितरण की कागजी खाना पुर्ति की जाती हे।  ग्रामीण को अक्सर यह कहते हुए सूुना गया हे की जब दवाई नही हे तो फिर आते क्यो हो क्यो फ्रि मे सरकार का डिजल जला रहे हो।

नही होता हे योजनाओ का प्रचार प्रसार---
दिन दयाल चलीत अस्पताल की युनिट को प्रति दिन अपने निर्धारीत रुट पर पुरे स्टाफ डाॅक्टर, लेबटेक्नेशियन, ए एन एम को लेकर जाना व मार्ग पडने वाले गांवो मे गांव के मुख्य चोराहे या अन्य कोई स्थान पर खडे रहकर वाहन मे लगे माईक से प्राचार कर गांव के बिमारो का प्राथमीक उपचार करना व वाहन मे लगे टीवी के द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओ का प्रचार करना हें।वाहन मे प्रचार के साधन तो उपलब्ध हे पर उनका उपयोग नही किया जाता हे  विडम्बना की बात यह हे कि यह सब नियम कानुन कायदे शासन व संचालन करने वाले एन जी ओ की फाईलो मे केद हे जिनका की आम जनता से काई सरोकार नही हे।अपने निर्धारीत रुट पर जाने वाली युनिट प्रति दिन पीकनीक मनाकर शाम को अपने गंतव्य स्थल पर लोट जाती हे। कुल मिला कर दिनदयाल चलीत अस्पताल सरकार के लिए सफेद हाथी साबीत होता जारहा हे।सरकार द्वारा जनता के उतम स्वास्थ्य के लिए खर्च किया जा रहे करोडो रुपयो का विभाग व एनजीओ के ठेकेदार जम कर बंदर बांट कर रहे हे।

नही होती हे चेकिंग---
सरकार द्वारा ग्रामीण स्वास्थय को लेकर चलाया जा रहा दिन दयाल उपचार चलित अस्पताल का वाहन विगत करिब पांच वर्षो से जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे घुम घुम कर आम जनता का उपचार करने का दवा कर रहा हे लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक कभी भी इस चलीत उस्पताल का आकस्मीक निरक्षण नही किया ओर न ही उपचार मे दि जाने वाली दवाईयो की गुणवता की कभी जांच की। सब कुछ आपसी सदभवना से मिल जुल कर तेरी भी चुप मेरी भी चुप की तर्ज पर दिन दयाल चलीत अस्पताल को जिले ग्रामीण क्षेत्रो मे चलाया जा रहा हे।
                    
ये कहना हे इनका---
पिछली बार इस प्रकार की कुछ शिकायत थी फिलहाल तो सब अपडेट हे फिरभी आप कहते हे तो मे दिखवा कर ठीक करवाती हु। : प्रीती राठोर, डी पी सी एन आर एच एम झाबुआ

अटलजी का जन्म दिवस सुषासन सप्ताह के श्रीगणेष के साथ मनाया जावेगा 
  • पूरे  सप्ताह तक होगें रचनात्मक कार्यक्रम

झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा 25 दिसम्बर को  पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस सुषान सप्ताह के रूप  में  मनाया जावेगा । मंगलवार को प्रदेष स्तरीय भाजपा पदाधिकारियों की बैठक से लौटने के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष भाजपा के निर्देषानुसार 25 दिसम्बर को प्रातः 11 ब जे से एम -2 हाल झाबुआ में प्रदेष के श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य विषेश अतिथि के रूप  में उपस्थित रह कर मार्गदर्षन प्रदान करेगें । श्री दुबे ने बताया कि अटलजी के जन्म दिवस के अवसर पर आगामी सात दिनों तक प्रत्येक मंडल स्तर पर विभिन्न रचनात्मक एवं सेवा कार्यो का संचालन किया जावेगा तथा पूरे सप्ताह तक अटलबिहारी के जन्म दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया जावेगा । इस अवसर पर जिले के विधायक षांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, भी उपस्थित रहेगें तथा संबोधित करेगें । श्री दुबे ने बताया कि 25 दिसम्बर को अटलजी के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के ठीक बाद प्रभारी मंत्री श्री आर्य पत्रकार परिशद को भी संबोधित करेगें तथा जन्म दिन को सुषासन सप्ताह के रूप  में मनाया जावेगा वही इस अवसर पर मंत्री श्री आर्य, सभी विधायकगण, भाजपा के पदाधिकारी स्थानीय विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा के 52 बच्चों के बीच जाकर उन्हे सम्मानपूर्वक भोजन करवायेगें । श्री दुबे के अनुसार 25 दिसम्बर को आयोजित अटलजी के जन्म दिवस समारोह पर एम टू में 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में  भाजपा के समस्त जिलापदाधिकारियों, सभी मोर्चो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी प्रकोश्ठो के जिला संयोजको, जिले के सभी मंडलों के सभी पदाधिकारियों, नव निर्वाचित स्थानीय समितियों के अध्यक्षो,ेे जिला पंचायत के भाजपा समर्थित सदस्यों, जनपदों के भाजपा समर्थित अध्यक्षो, उपाध्यक्षों, नगरपालिका एवं नगर परिशद के सभी भाजपा समर्थित अध्यक्षो, उपाध्यक्ष, पार्शद गणो, जनपदों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, मण्डी समितियों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, विपण सहकारी संस्थाओं के अध्यक्षो एवं उपाध्यक्षों आदि को अनिवार्य रूप से जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गई है । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने दी ।

किसान दिवस पर हुई 12 प्रस्फुटन ग्रामों में कृषक संगोष्ठि
  • गोबर खाद है खेत के लिए वरदान - श्री जी.एस. त्रिवेदी उप संचालक कृषि विभाग
  • जिले के 6 विकासखण्डों में हुआ किसान दिवस पर संगोष्ठि एवं पशु टिकाकरण का आयोजन

jhabua news
झाबुआ---म.प्र. जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से प्रस्फुटन ग्रामों में किसान दिवस पर संगोष्ठ कार्यक्रम एवं पशु टिकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें वीरेन्द्रसिंह ठाकुर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद्, दयाराम मुवेल ब्लाक समन्वयक, डाॅ0 गबला झणिया पशु चिकित्सा विभाग, डाॅ0 कैलाश वसुनिया पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किसानों को मार्गदशन दिया गया। उप संचालक कृषि विभाग श्री जी.एस. त्रिवेदी द्वारा जन अभियान परिषद् द्वारा गठित प्रस्फुटन समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा किए जा रहे कार्यो का लाभ जमीनी स्तर तक के लोगो को मिलता है। उन्होने बताया कि किसानों की आय का प्रमुख स्त्रोत खेती एवं पशु पालन है जिस पर उसका पुरा परिवार निर्भर रहता है । विभागों द्वारा किसानों को दिए जानें वाले प्रशिक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि वह खेती करने के उन्नत तरीकें सीख कर खेती को लाभ का धंधा बनाए तथा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाआंे जैसे स्प्रींकलर, ड्रिप सिंचाई, आदि में किसानों को दी जा रही सब्सिडी के बारे में बताया एवं किसानों को अधिक से अधिक गोबर खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा किसानों को मिट्टी परीक्षण के बारे में बताते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी दी गई।  सर्वप्रथम प्रस्फुटन ग्राम केसरिया में नवांकुर संस्था संस्कृति युवा मण्डल समिति एवं स्थानीय प्रस्फुटन समिति के सहयोग से किसान दिवस पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सरपंच कश्मीर भाबोर , नवांकुर संस्था के श्री राजेश वैरागी एवं स्थानीय समिति के सदस्यगण उपस्थिति रहे। प्रस्फुटन ग्राम हीरापुर में नवांकुर संस्था सातेर ग्राम विकास समिति एवं स्थानीय प्रस्फुटन समिति के सहयोग से किसान दिवस संगोष्ठि एवं पशु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भावला हटिला सरपंच, भलिया हटिला उपसरपंच एवं हेमेन्द्र अग्रवाल सातेर ग्राम विकास समिति नवांकुर संस्था की उपस्थिति में किया गया। इसी क्रम में प्रस्फुटन ग्राम अन्तरवेलिया में नवांकुर संस्था सुनिता शिक्षण सेवा संस्था के सहयोग से किया गया । इस दौरान समिति अध्यक्ष धनसिंग भूरिया , सरपंच गोरसिंग मेडा उपस्थित रहे। कृषक संगोष्ठि में उन्नत कृषि करने वाले कृषक रूपला भूरिया , मेहजी भूरिया , नाथिया झणिया , प्रेमचन्द्र मुणिया, कज्जु भाबोर का शाॅल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह विकासखण्ड थांदला के कसाडिया, हरिनगर, रन्नी, रामा के खाण्डियाखाल , नरवाली, रानापुर के डाबतलाई, कालापान, पेटलावद के सुअरपाडा, गोपालपुरा ओर रूणजी में किसान दिवस मनाया गया।

क्रिसमस के अवसर पर जिला कांग्रेस ने दी बधाई

झाबुआ---ईसाई समाज के लोगों को जिला कांग्रेस ने क्रिसमस की बधाई दी है। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री कांतिलाल जी भूरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के ईसाई समाज को क्रिसमस की बधाई देते हुवे कहा कि प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाने वाला क्रिसमस त्यौहार करूणा, दया स्नेह व प्रेम एवं अहिंसा तथा एक दूसरे से जुडने का तथा विश्व में भ्रातृत्व की भावना प्रसारित करने में ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान दिया। क्रिसमस के अवसर पर समस्त विश्व में परस्पर शांति एवं सौहार्द्रता फेले तथा पूरी मानव जाति करूणा एवं शांति के संदेश को अंगीकृत करे। सभी ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए उज्ज्वल एवं जाज्वल्यमय जीवन की कामना की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं सुरेशचंद्र जैन (पप्पू सेठ) ने अपने संदेश में ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाईयां देते हुए कहा कि प्रभु यीशु को क्रूर लोगों द्वारा किये गये अत्याचारों को शांतिपूर्वक सहते हुऐ एवं अहिंसा का संदेश दिया। वह प्रेम और करूणा की एक मिसाल है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने अपने संदेश में प्रभु ईशु के नव अवतरण दिवस को क्रिसमस पर्व के रूप में मनाने पर सभी समाजजनों को बधाई दी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेढा, जेवियर मेढा, रतनंिसह भाभोर, गंगाबाई बारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठा. जोरावर सिंह, नारायण भटट, हनुंमत सिंह डाबडी, रमेश डोशी, मानसिंह मेडा, प्रकाश रांका, चंदू पडियार, नगीन शाह,राजैन्द्र अग्निहोत्री, कालूसिंह नलवाया, विजय पाडें, रुपसिंह डामोर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, जिला सेवादल संगठक राजेश भटट, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, सुरेश मुथा, सलेल पठान, यामीन शेख, शलीम शेख, देवीलाल भानपुरिया, जोसफ पीटर मनीष व्यास, अलीमुद्दीन सैयद, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, पारसिंग डिंडोर, गंेदाल डामोर, मन्नालाल हामड़, कालु मुनिया, कैलाश डामोर, आयदान पटेल, केमता डामोर अग्निनारायण सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, राजेश डामोर, वैभव अगरवाल, गौरव शर्मा, जीवन ठाकुर महिला नेत्री कल्पना भूरिया, सायरा बानो, शीला मकवाना, रेखा मेडा, सायदा भाबोर, बेबी बारिया, मालू डोडियार, धापू गेहलोद, कलावती गेहलोद, मार्था डामोर, कांग्रेस नेता गौरव सक्सेना, बबलू कटारा, विजय भाबोर, जय मुनिया, अविनाश डोडियार, वरूण मकवाना, शंकर सिंह भूरिया, मालू डामोर, संता तेरसिंग, शांति राजेश, शारदा अमरसिंग, रमिला डामोर, आदि ने क्रिसमस की बधाई दी।

चोरी करने घर मे घुसा चोर पकडाया

झाबुआ---फरियादी मुकेश पिता पारसिंह वसुनिया, उम्र 25 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि आरोपी दिनु पिता बाबु वसुनिया, निवासी मेघनगर ने फरि0 के घर में दरवाजा खोलकर चोरी करने की नीयत से अंदर घुसा, फरि0 द्वारा चिल्लाने से भागने लगा पडोसियों की मदद से पकड लिया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 291/15, धारा 457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पचास हजार की अवैध शराब जब्त

झाबुआ--- पुलिस अधीक्षक, संजय तिवारी ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा आरोपी उदयसिंह पिता सलिया जामुनिया एवं अन्य 03 निवासीगण पिटोल के कब्जे से 34 बाॅटल बीयर, 106 क्वाटर देशी मदिरा, 30 क्वाटर किंग विस्की, 42 क्वाटर रम कुल कीमती 50,000/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 771/15, धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी रामसिंह पिता माला खराडी, उम्र 45 वर्ष, निवासी धनपुरा ने बताया कि लडकी उम्र 17 वर्ष को आरोपी संदेही मांगु पिता कालु परमार, निवासी कचराखदान का बहला फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 262/15, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादी अपसिंह पिता भूरा मचार, उम्र 48 वर्ष निवासी गवसर ने बताया कि मृतिका मंजु पिता कम्मा मचार, उम्र 17 वर्ष निवासी गवसर की घासलेट डालकर जलने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 57/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कीर्ति आजाद भाजपा से निलंबित

$
0
0
kirti-azad-suspended-from-bjp
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली को कटघरे में खड़े करने वाले पार्टी सांसद कीर्ति आजाद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज निलंबित कर दिया। बिहार के दरभंगा से सांसद श्री आजाद पिछले कई सालों से डीडीसीए में अनियमितताओं की बात करते रहे हैं लेकिन हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा श्री जेटली पर इस मामले में आरोप लगाये जाने के बाद उन्होंने फिर से यह मुद्दा उठाया और पार्टी नेतृत्व की मनाही के बावजूद गत रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर वित्त मंत्री से कई सवाल पूछे। 

पहले भाजपा के संगठन मंत्री रामलाल और फिर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें मामले को आगे न बढ़ाने की सलाह दी थी लेकिन वह नहीं माने और उसके बावजूद प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने संसद में भी इस मामले में जांच के लिए उच्च न्यायालय की देखरेख में एसआईटी के गठन की मांग की थी। इसके बाद ऐसी अटकलें लग रही थीं कि पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। आज संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिये स्थगित होने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images