Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74226 articles
Browse latest View live

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जनता को धन्यवाद किया

$
0
0
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राज्य की आम जनता को धन्यवाद किया है। 
cpi logo
आज प्रेस को जारी अपने बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता सदा से अन्याय के खिलाफ जोरदार संघर्ष करती रही है। बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा नहीं देकर केन्द्र की सरकार इसकी उपेक्षा करती रही है। केन्द्र सरकार द्वारा गठित रघुराम राजन कमिटी ने भी आर्थिक रूप से बिहार को पिछड़ा मानकर यह प्रमाणित कर दिया है कि स्पेशल राज्य का दर्जा देने की बिहार की मांग अनुचित नहीं है बल्कि वाजिब है। अगर आन्ध्र प्रदेश के नव विभाजित मांग सीमान्ध्र को स्पेशल राज्य का दर्जा बिना मांगे दिया जा सकता है तो बिहार भी इसके लिए उपयुक्त राज्य है और सर्व प्रथम इसे ही स्पेशनल राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था। बिहार की आम जनता ने इसी भावना से आज बिहार को बंद करके केन्द्र सरकार को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि अगर शीघ्र ही केन्द्र सरकार बिहार के इस मांग की पूत्र्ति नहीं करती है तो भविष्य में केन्द्र सरकार के भेद-भाव पूर्ण नीति के खिलाफ आन्दोलन तेज करेगी। 
कम्युनिस्ट नेता ने अपने बयान में कहा कि आज के बंद में सभी जिला में किसान-मजदूर, छात्र नौजवान और महिलाओं ने  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में झंडा और बैनर के साथ रोड पर उतर कर बिहार बंद को सफल बनाया। भोजपुर में 25 और सुपौल में 32 लोगों के अलावे अन्य जिलों  में भी लोगों की पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसे बाद में छोड़ दिया गया।
पटना राजधानी में भी पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकत्र्ताओ एवं नेताओं ने जुलूस निकाल। जुलूस जनशक्ति परिसर से निकला और शहर के मुख्य सड़कों से गुजरता हुआ शहीद भगत सिंह चैक तक गया।   

बिहार : सत्याग्रह करने वालों से संवाद भी करते हैं मुख्यमंत्री

$
0
0
nitish on dharna
पटना। मुख्यमंत्री सत्याग्रह करने वालों को तवज्जों नहीं देते हैं। सत्याग्रह करने वालों से संवाद भी करना नहीं चाहते हैं। इसका नतीजा सामने है। आंदोलन करने वालों का मनोबल घटता ही चला जाता है। अब खुद मुख्यमंत्री आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं।

अगर कोई मुख्यमंत्री सत्याग्रह करना शुरू कर दें। तब शुभ सकेंत होता है कि यह मुख्यमंत्री जनता और राज्य के प्रति वफादार है। तब जाकर लोग स्नेह करने लगते हैं। आपने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ही देख लें। जनता से पूछ कार्य किया करते थे। मानों जनता के ही होकर रह गए। लोकपाल को विधान सभा में नहीं रख पाने और लागू न कर सकने के कारण गद्दी छोड़ गए। इसमें हमारे मुख्यमंत्री नीतीश बाबू पीछे हैं। एक तो मुख्यमंत्री होकर विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की मांग पर आंदोलन करने पर उतारू हैं।
अपना बिहार के नीतीश बाबू ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर सत्याग्रह किए। खुद गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्याग्रह कर रहे हैं। इसके पहले बिहार बंद की पूर्व संध्या पर थाली पीटे। इसके पहले शनिवार की सुबह राज्य भर में प्रभात फेरी निकाली और शाम सात बजे थाली पीटा गया। मुख्यमंत्री ने खुद अपने आवास के बाहर आकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ थाली पीटे।

फेसबुक पर एक दिन में 8 मित्रों के मुंह पर ताले लगाने वाली चांदनी अग्रवाल कहती हैं कि इस तरह के बिहार बंद से कुछ नही होगा नीतीश बाबू । हिम्मत है तो एक दिन फेसबुक पर हड़ताल और बंद करवा के देखिये । कैसे तुरंत विशेष राज्य का दर्जा मिलता है । वहीं बिहार की जनता मुख्यमंत्री के साथ नहीं हैं। कारण कि मुख्यमंत्री जी सूबे की जनता की समस्याओं के निराकरण करने के लिए जनता दरबार लगाते हैं। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जनता से मिलते और जनता की समस्याओं को दूर करने का आदेश निर्गत करते। वहां पर क्या होता है। आवेदन लिए जाते हैं। कम्प्यूटर में लॉड करते और संबंधित विभाग के अधिकारी के पास अग्रसारित कर देते। आप पटना आए तो अब जिले के दफ्तर में चक्कर लगाए।

मुख्यमंत्री जी बहुत ही ताव में भूमि सुधार आयोग बनाए। आयोग के अध्यक्ष डी.बंधोपाध्याय ने अनुशंषा करके मुख्यमंत्री को सुपुर्द कर दिए। मगर मुख्यमंत्री अनुशंषा को लागू करने के बदले रद्दी नौकरी को सुपुर्द कर दिए। इस तरह के मुख्यमंत्री को कौन सपोर्ट करेगा? एक बार कहते हैं कि केन्द्र सरकार ने बिहार को विशेष का दर्जा मिल गया है। मिठाई बांटी गयी। तो फिर आंदोलन करने की जरूरत क्या है?


आलोक कुमार
बिहार

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने चेतावनी दी

$
0
0
यूक्रेन के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर टर्किनोव ने कहा कि उन्होंने देश की सेना को युद्ध के लिए सतर्क कर दिया है और चेतावनी दी है कि देश में किसी भी सैन्य हस्तक्षेप का परिणाम युद्ध होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यूक्रेन के एक टेलीविजन चैनल पर अलेक्जेंडर ने कहा कि उन्होंने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, एयरपोर्ट और अन्य सामरिक बुनियादी ढांचों पर भी सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए हैं।

रूसी संसद द्वारा राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन में रूसी हितों के लिए सेना का प्रयोग करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के कुछ घंटों बाद देर रात की गई घोषणा में अलेक्जेंडर ने कहा कि रूस को कोई भी आक्रामक गतिविधि करने को अधिकार नहीं है।

इस बीच यूक्रेन के प्रधानमंत्री अर्सेनी येतसेन्युक ने कहा कि रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव से फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने रूसी सैनिकों को दक्षिणी क्रीमिया में स्थित बेस में वापस भेजने का आग्रह किया था। अलेक्जेंडर ने कहा कि सैन्य हस्तक्षेप से युद्ध की शुरुआत होगी और रूस और यूक्रेन के बीच सभी संबंधों का अंत हो जाएगा।

आतंकवादियों के लिये बिहार बनी स्वर्गभूमि : मोदी

$
0
0

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पटना रैली में हुए धमाके लोकतंत्र के लिए एक बड़ा घाव है। रैली में हाल ही में राजग में शामिल हुए लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान भी मौजूद हैं।


नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि वाजपेयी सरकार ने मैथिली भाषा को खास पहचान दी थी। चंपारण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आखिर क्यों बंद पड़ी हैं मिलें, गन्ना किसान परेशान क्यों हैं, बिहार में सिर्फ 23 फीसदी घरों में शौचालय हैं, बिजली व्यवस्था बदहाल है, क्या प्रदेश और देश की सरकार आपको रोजगार दे सकती है, आखिर रोजगार के बिना कैसे चलेगा जीवन।

मोदी ने पटना रैली में धमाके का जिक्र किया और कहा कि राजनीतिक द्वेष की वजह से बेकसूर लोगों की हत्या हुई। वोट बैंक की राजनीति की वजह से असंवेदनशील हो चुके नेताओं से मुक्ति जरूरी है। उन्होंने कहा कि कमरे में तो कुछ नेता अच्छे से मिलते हैं, पर सार्वजनिक मंच पर दिक्कत हो जाती है। मोदी ने पूछा कि आतंकियों के लिये बिहार की धरती स्वर्गभूमि क्यों हैं और बिहार सरकार इस मामले पर नरम क्यों हैं। मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने सरदार पटेल की मूर्ति के लिये काफी लोहा भेजा है। उन्होंने कहा कि हुंकार किसी को नीचा दिखाने के लिये नहीं है, हुंकार तो अधिकार के लिये आवाज है, देश को बर्बाद करने वालों से बचाने के लिये है, बदलाव की आकांक्षाओं को लेकर आया है यह हुंकार। मोदी ने कहा तीसरा मोर्चा कहता है बस मोदी रोको, मोदी कहता है महंगाई रोको।

पुलिस ने रैली के दौरान मोदी की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, क्योंकि कहा जा रहा है कि मोदी इंडियन मुजाहिद्दीन के निशाने पर हैं। इससे पहले आईएम के आतंकी मोदी की पटना में हुई रैली में अपनी कारगुजारियों से हलचल मचा चुके हैं। बिहार इन दिनों पूरे देश के लिए राजनीति का केंद्र बना हुआ है। कांग्रेस इस असमंजस में है कि राजद से गठबंधन करें या जदयू से? कांग्रेस कोई फैसला नहीं कर पा रही है जबकि अकेले पड़ गए लालू कांग्रेस से गठबंधन के लिए बेचैन हैं। ऐसे में भाजपा की एक बड़ी रैली इन दलों के घाव पर नमक छिड़कने का कम कर सकती है।

भाजपा का दावा है कि मोदी की रैली में करीब चार लाख लोग शामिल होंगे। इससे पहले अक्टूबर में पटना में हुई मोदी की रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर दिया जा रहा है। हेलीपैड से मंच तक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड व गुजरात पुलिस का कब्जा होगा। इसके अलावा जोन के दस जिलों से लगभग सात हजार प्रशिक्षित जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।

स्कूल में दाखिले में भेदभाव मामले में सरकार को मिला सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

$
0
0
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस स्कूल में दाखिले के लिए एचआईवी पॉजिटिव बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव न बरते जाने की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई के बाद जारी किया गया है।


सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति बी.एस.चौहान की पीठ ने गैर सरकारी संगठन नाज फाउंडेशन की अपील पर नोटिस जारी किया। संगठन ने एचआईपी पॉजिटिव बच्चों के साथ स्कूल दाखिले में भेदभाव न बरते जाने और उन्हें स्कूल से न निकाले जाने के निर्देश देने की मांग की है। संगठन का कहना है कि एचआईपी पॉजिटिव बच्चों को सुविधाहीन माना जाना चाहिए।

मोदी का थर्ड फ्रंट और नीतीश पर हमला

$
0
0
बिहार की दूसरी रैली में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने जहां विरोधियों पर जोरदार हमला बोला, वहीं पार्टी के खाते में नए वोट जुड़वाने के लिए एक-एक कार्ड बड़ी संभलकर चल गए। उन्होंने पिछड़ी जाति से अपने संबंध का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी पार्टी को लोग ब्राह्मण-बनियों की पार्टी कहते थे, लेकिन आज वे एक पिछड़े को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर चौंक गए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश में बड़ी आबादी को खुले में शौच करना पड़ता है। मां-बहनों का खुले में शौच करना हम सबके लिए शर्मिंदगी का सबब है। नरेंद्र मोदी ने बिहार में औद्योगिक पिछड़ेपन, बेरोजगारी और बिजली की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए लोगों को बीजेपी की सरकार आने पर विकास का सपना दिखाया।

अपने भाषण के शुरू में उन्होंने भोजपुरी के दो शब्द बोले और इसके बाद कहा कि पिछली एनडीए की सरकार के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल कराया। राम विलास पासवान की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि वह हमारा विरोध करके गए थे, लेकिन उसके बाद जब कभी मिले प्यार से मिले कभी पाखंड नहीं किया। जब मिले प्यार हाथ मिलाया और अखबार वाले को देखकर हाथ छुड़ाया नहीं। परोक्ष रूप से नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता बंद कमरे में या खाने की मेज पर बड़े प्यार से मिलते हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से हाथ मिलाने में पसीना छूटता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोध अपनी जगह है लेकिन पाखंड के लिए कोई जगह नहीं है।

मिथिला क्षेत्र की आर्थिक बदहाली का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि मधुबनी के एक सज्जन से मेरा परिचय आया था। वहां के लोग बहुत मीठा बोलते हैं, क्या कारण है कि इस क्षेत्र के लोगों की जिंदगी में मिठास नहीं है? उन्होंने कहा कि यहां चीनी मिलों की वजह से खुशहाली थी लेकिन क्या कारण है कि ये कारखाने बंद हो गए? क्या हम इसे बदल नहीं सकते हैं? इसके बाद उन्होंने मखाना और कमल का रिश्ता बताकर वोटरों से बीजेपी को वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कमल के बिना मखाना कहां से आएगा। मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने कभी भी मखाना की खेती के विकास के लिए ध्यान नहीं दिया। अगर ध्यान दिया गया होता तो आज मखाना की खेती करने वाले किसानों की स्थिति बेहतर होती।

तीसरे मोर्च पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि इस मोर्चे में ज्यादातर वे राजनीतिक दल और लोग हैं, जिन्होंने हमेशा कांग्रेस को बचाने का काम किया है। मोदी ने कहा कि तीसरे मोर्च ने कभी देश का भला नहीं किया। तीसरा मोर्चा चुनाव का माहौल बिगाड़ सकता है, इसलिए इनसे सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर आतंकवाद को लेकर नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया।

बिहार में अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी पटना रैली के दौरान हुए बम ब्लास्ट राजनीतिक द्वेष के चलते कराए गए थे। उन्होंने कहा, 'मैं 27 अक्टूबर को पटना आया था। मेरा बिहार ने जिस प्रकार सम्मान किया, उसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। लेकिन, उसी समय राजनीतिक द्वेष के कारण निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। एक के बाद एक बम धमाकों ने पटना की धरती को लहूलुहान कर दिया। कोई कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले, बिहार की जनता ने ठान ली है। इतने बड़े हमले के बाद भी शांति, एकता और भाईचारे के दर्शन ने बिहार की जनता ने करवाए, उसके लिए मैं इस धरती को नमन करता हूं।'

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट ने कहा, 'मेरे मन में विचार आता है, किसी को बीजेपी या मुझसे विरोध हो सकता है। बीजेपी नेताओं को सुरक्षा मिले या न मिले, बेगुनाह लोगों को क्यों मारा जाए। मरने वाले भी तो मेरे ही बिहार के भाई-बहन हैं। मगर वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग इस दर्द को नहीं समझ सकते। ऐसी विचारधारा, ऐसे राजनेता, उनसे जितना जल्दी मुक्ति मिले, उतना ही देश का भला होने वाला है।'

मोदी ने कहा, 'आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं, खुदीराम बोस जैसे वीर सपूतों ने अपनी बलि दी थी। इस धरती को मैं नमन करता हूं। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र बाबू यहां से थे। यहां से हमारे जॉर्ज फर्नांडिस साहब सांसद रहे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी तबीयत जल्द ठीक हो और वह देश सेवा में फिर जुट जाएं।'

अपनी रैली की शुरुआत में मोदी ने कहा, 'यह हुंकार रैली है। किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं है। यह हुंकार बुराई से मुक्ति के लिए है। मैं हर जगह सबसे एक ही बात करता हूं। देश की समस्याओं का हल खोजने में लगा रहता हूं और यही मेरी प्राथमिकता है। हमारे विरोधियों की प्राथमिकता है मोदी का हल ढूंढ़ना, वे कभी भी देश का भला नहीं कर सकते।'

मुजफ्फरनगर की इस रैली में मोदी के साथ मंच पर रामविलास पासवान, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा और मुजफ्फरपुर से जेडी(यू) के बागी सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद भी मौजूद थे। हालांकि, रामविलास पासवान से गठबंधन की वजह से बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं ने इस रैली का बॉयकॉट किया।

2जी मामला में 4 अप्रैल को आरोपियों के बयान रिकॉर्ड होंगे

$
0
0
सीबीआई की विशेष अदालत ने 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोई और कारपोरेट जगत की कुछ शीर्ष हस्तियों के बयान रिकॉर्ड करने के लिए 4 अप्रैल की तारीख नियत की है.

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी आरोपियों के बयान आज रिकॉर्ड करने वाले थे. लेकिन बयान दर्ज करने की तारीख 4 अप्रैल तय करते हुए उन्होंने कहा कि केवल आधा काम ही हो पाया है क्योंकि आरोपियों से पूछे जाने वाले सवाल तैयार करना एक लंबी प्रक्रिया है. बहरहाल, न्यायाधीश ने कहा कि वह आरोपियों को प्रश्नावली 4 अप्रैल को देंगे ताकि वह अपने लिखित जवाब एक सप्ताह के अंदर दाखिल कर सकें. उन्होंने कहा अन्य मामला (एस्सार ग्रुप और लूप टेलिकॉम के प्रमोटरों के खिलाफ) भी 4 अप्रैल के लिए ही सूचीबद्ध है. मैं तब तक दोनों मामलों में (सवालों की तैयारी) कर लूंगा. मैं दोनों पक्षों को प्रश्नावली दे दूंगा और वे एक सप्ताह के अंदर अपने लिखित जवाब सौंपेंगे.

विशेष न्यायाधीश ने यह भी कहा मैं सवाल इस तरह तैयार करने की कोशिश करुंगा कि आपका (आरोपियों का) काम आधे घंटे में हो जाएगा. अदालत ने मुख्य जांच अधिकारी और सीबीआई के पुलिस अधीक्षक विवेक प्रियदर्शी की गवाही के साथ ही 27 नवंबर 2013 को इस मामले में सीबीआई के गवाहों के बयान दर्ज करने का काम पूरा किया था.

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 मार्च )

$
0
0

मुख्यमंत्री ने किया बलद्वाड़ा में डिग्री कॉलेज एवं तहसील कार्यालय का शिलान्यास

virbhadr singh himachal pradesh
शिमला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि चम्बा तथा सिरमौर में 380 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता से दो मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिन्हें जिला अस्पतालों से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री आज मण्डी जिले के बलद्वाड़ा में राजकीय डिग्री कॉलेज एवं तहसील कार्यालय की आधारशिला रखने के पश्चात विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने राज्य में विकास की ठोस नींव रखी और आज प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सडक़ निर्माण के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष के दौरान प्रदेश 14 राजकीय डिग्री कॉलेजों को स्वीकृति प्रदान की है तथा प्रत्येक कॉलेज में अधोसंरचना विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान 325 स्कूलों को आरम्भ एवं स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनावों से 6 माह पूर्व कई कॉलेजों को आरम्भ किया, जबकि इनके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया। पूर्व सरकार ने बलद्वाड़ा, लड़भड़ोल, धर्मपुर तथा बिलासपुर में राजकीय डिग्री कॉलेजों को आरम्भ किया और इनके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया तथा न ही अधोसंरचना सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा को कांग्रेस सरकारों ने आरम्भ किया तथा अब टांडा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक आरम्भ किया गया है, जिस पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ईएसआई मेडिकल कॉलेज, नेरचौक को शीघ्र क्रियाशील बनाया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से जहां प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म, जाति एवं क्षेत्र के आधार पर भेदभाव पर विश्वास नहीं करती है, जबकि भाजपा ने राजनीतिक हित के लिए लोगों को इस आधार पर बांटने की कोशिश की है। श्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से प्रदेश के पूर्व सैनिक व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात में हुए विकास का श्रेय श्री नरेन्द्र मोदी को देते हैं, जबकि वहां पूर्व कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल से ही बेहतर अधोसरंचना उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेस पार्टी के महान एवं दूरदृष्टा नेता थे, जिन्होंने भारतीय संघ को जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अब भाजपा उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोहा एकत्र कर रही है ताकि चुनावों में इसका लाभ लिया जा सके। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सरकाघाट क्षेत्र के धोपी में उप तहसील भदरोटा को आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्री-फ्रेबिकेटिड ढांचे का उपयोग से उप-तहसील भवन का शीघ्र निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भदरोटा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल को आरम्भ करने की भी घोषणा की तथा जोगिन्द्रनगर-सरकाघाट सुपर स्टेट उच्च मार्ग के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को आरम्भ करने के लिए भूमि पूजन किया। पहले चरण में 17.15 किलोमीटर लम्बे सरकाघाट से भामला मार्ग पर 63.67 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे तथा दूसरे चरण में भामला से घुमारवीं तक 26.27 किलोमीटर लम्बे मार्ग के लिए 94.78 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके पश्चात्, मुख्यमंत्री ने सरकाघाट में मिनी सचिवालय के निकट नगर पंचायत द्वारा निर्मित की जा रही पार्किंग का शिलान्यास किया, जिस पर 239 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। पार्किंग के निर्माण का 50 प्रतिशत व्यय प्रदेश सरकार तथा 50 प्रतिशत नगर पंचायत सरकाघाट द्वारा वहन किया जाएगा। यहां लगभग 100 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पूर्व मंत्री श्री रंगीला राम राव ने इस अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की विभिन्न लम्बित मांगों को पूरा किया है। खण्ड कांग्रेस समिति गोपालपुर के अध्यक्ष श्री योग राज ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। विधायक श्री बम्बर ठाकुर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के सदस्य श्री चन्द्रशेखर शर्मा, हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रोमिला देवी, युवा कांग्रेस मण्डी के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, जिला महिला कांग्रेस हमीरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजना धीमान, एनएसयूआई सरकाघाट इकाई के अध्यक्ष श्री अखिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नेगी, एडीसी श्री गोपाल चंद, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री से पीटीए गैर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल की भेंट

शिमला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज मण्डी जिले के सरकारघाट के बलद्वाड़ा में हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक पीटीए कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य प्रधान श्री बेसरिया राम तथा उप प्रधान श्री जगदीप की अध्यक्षता में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से पीटीए गैर शिक्षक वर्ग के लिए ठोस नीति बनाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। 

लोकसभा चुनावों हेतु विभिन्न नोडल अधिकारी नियुक्त: डीसी

धर्मशाला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव-2014 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। यह जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी. पालरासू ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर की स्थापना की जा रही है। एआरओ (योजना) रविन्द्र कटोच जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी की सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आदर्श चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित मामलों के शिकायत निवारण के लिये तथा चुनाव व्यय सम्बन्धित मामलों के लिये जिला राजस्व अधिकारी शिव दत्त सिंह जिला स्तरीय शिकायत सेल के प्रभारी होंगे। उन्होंने बताया कि यह सेल डीआरओ कार्यालय में काम करेगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता सम्बन्धित शिकायतों हेतु इस सेल में दूरभाष संख्या 223318 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह सेल चुनावों की घोषणा होने के उपरांत कार्य करने लगेगा। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान जिला में शराब की जब्ती तथा अन्य सम्बन्धित मामलों के लिये सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त राकेश शर्मा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पालमपुर का विकास सर्वोच्च प्राथमिक्ता: बुटेल

बुटेल ने पालमपुर को दिये 3 करोड़ 74 लाख के तौफे

धर्मशाला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने सोमवार को पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत  3 करोड़ 74 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं के उदघाटन और  षिलान्यास किए। कार्यक्रमों के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सडक़, षिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी प्रदेष सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र की सभी पंचायतों को सडक सुविधा से जोड़ दिया गया है, और अब उनकी प्राथमिक्ता गावों से गावों को पक्के लिंक मागों से जोडऩे की है।बुटेल ने आज बंदला में नाबार्ड के तहत  2 करोड 81 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गल्लू से खिल सडक़ मार्ग का भूमि पूजन किया। इस सडक़ से दो पंचायतों के गल्लू, खिल, जंझाडा, बोहल, सोरन इत्यादि गांवों के 2 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। विधान सभा अध्यक्ष ने इसके बाद 52 लाख की लागत से गरांएं दी कूहल का उदघाटन भी किया, जिससे बंदला पंचायत के नच्छीर बटारका तथा बंदला गावों की लगभग 70 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। श्री बुटेल ने ग्राम पंचायत थला में 2 लाख 60 हजार से बने युवक मण्डल भवन, और साडा के तहत सवा पांच लाख की लागत से निर्मित बास्केटबॉल मैदान का लोकार्पण भी किया। इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत घुग्गर में 28.25 लाख से लगाए नलकूप का उदघाटन किया, इस नलकूप से घुग्गर और घुग्गर हार के हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पहले श्री बुटेल ने हाल में स्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय रजनाली और राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठषाला सिद्धपुर सरकारी का लोकार्पण किया। बुटेल ने इस अवसर पर 2.85 लाख की लागत से उच्च विद्यालय रजनाली में एक कमरे का उदघाटन करने के बाद सिद्धपुर सरकारी साढ़े 3 लाख की लागत से 250 केवी विद्युत सब स्टेषन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष करूण षर्मा, कांगडा बैंक के निदेषक संजीव राणा, प्रदेष षिकायत निवारण समिति सदस्य त्रिलोक कपूर, जयकिष्न, ओंकार ठाकुर, कुलदीप कुमार, उपनिदेषक उच्च षिक्षा देस राज विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रैत में 23 लाख से निर्मित होगा मध्य हिमालय जलागम समन्वय विकास कार्यालय

धर्मशाला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लोगों की सुविधा के लिए 23 लाख रुपए की लागत से बनेगा मध्य हिमालय जलागम समन्वय विकास कार्यालय। इस आशय की जानकारी उपाध्यक्ष, वन निगम, केवल सिंह पठानिया ने आज समन्वय कार्यालय भवन का रैत में शिलान्यास करते हुए दी। पठानिया ने इस अवसर पर बताया कि इस कार्यालय के बनने से परियोजना द्वारा इस क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 12 पंचायतों में मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की अधिकतर आवश्यकताओं को इस परियोजना के माध्यम से पूर्ण किया जा सकता है। इस परियोजना के द्वारा कृषि संबंधी कार्यों, भू-सुधार, भेड़ पालन, पशु पालन, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण सहित अनेक स्वरोजगार के कार्यों के लिए योजनाएं बनाई एवं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से स्वरोजगार हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को 2000 रुपए मासिक प्रति प्रशिक्षणार्थी भी प्रदान किया जा रहा है तथा वर्तमान में प्रदेश की 710 विभिन्न पंचायतों में यह परियोजना कार्यरत है।उन्होंने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के लिए अपनी ओर से 10 हजार रुपए की नकद सहायता राशि प्रदान की तथा खेल मैदान के निर्माण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक सामान्य उद्योग डी.डी शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील शर्मा, मध्य हिमालय जलागम परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक डा0 पवनेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा बैठक, 21 सैक्टरों में विभाजित होगा क्षेत्र

धर्मशाला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  राहुल गांधी के 8 मार्च को धर्मशाला प्रवास के दौरान इस क्षेत्र को 21 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने दौरे के आयोजन से संबंधित स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के हैलीकॉप्टर के उतरने के स्थान से लेकर विभिन्न समारोह स्थलों को सुरक्षा की दृष्टि से 21 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा तथा प्रत्येक सैक्टर के लिए एक-एक प्रशासनिक अधिकारी को बतौर सैक्टर अधिकारी तैनात किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि प्रत्येक सभा स्थल पर अग्निशमन दस्ते तैनात किए जाएंगे तथा उपयुक्त स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल एवं पार्किंग स्थलों की व्यापक व्यवस्था की जाएगी।सुधीर शर्मा ने जानकारी दी कि इस दिन चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, कांग्रेस के विधायक एवं कांग्रेस पार्टी से संबंधित विभिन्न पदाधिकारी, युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि तथा सेवादल के सदस्य भाग लेंगे।   इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के साथ सडक़ों की दशा को सुधारने, सुरक्षा उपायों, यातायात की सुचारू व्यवस्था, बिजली, पानी, शहर की सफाई, शौचालयों, सभा स्थल की साजो-सज्जा, मंच स्थल का निर्माण इत्यादि 20 से भी अधिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।बैठक में उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु, पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा, एसडीएम डॉ0 हरीश गज्जू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.आर. गुरंग, निदेशक नगर नियोजन संदीप कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अश्विनी चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अब आधार कार्ड लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा

ज्वालामुखी, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  अब आधार कार्ड लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोगों को पांचवें दिन ही आधार कार्ड मिल जाएगा। इस सुविधा से उन लोगों को शिकायत नहीं रहेगी, जिन्हें किसी कारणवश महीनों तक आधार कार्ड नहीं मिल पाता था। जानकारी के अनुसार आधार कार्ड सेंटर से आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के पांच दिन बाद कोई भी व्यक्ति कहीं से भी ऑनलाइन प्रिंट आउट निकाल सकता है। इससे पहले लोगों को तीन से छह महीने लग जाते थे। कई बार तो लोगों की शिकायत रहती थी कि एक साल हो गया, लेकिन उनका आधार कार्ड बनकर नहीं आया। कंपनी ने लोगों को सुविधा प्रदान की है कि आधार कार्ड सेंटर से किसी भी व्यक्ति का जैसे ही रिकार्ड लोड हो जाता है तो उसका आधार कार्ड का नमूना कंपनी के सर्वर पर डाल दिया जाएगा। जिसके बाद संबंधित व्यक्ति आधार कार्ड बनाते समय रसीद पर लिखे नंबर से अपने आधार कार्ड का नमूना ले सकता है। जिसका इस्तेमाल वह कहीं भी कर सकता है। देहरा स्थित आधार कार्ड सेंटर से यह सुविधा शुरू हो चुकी है। अनुमान के अनुसार अभी भी तीस फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं और जिनके बने हैं उन्हें समय पर मिल नहीं पा रहे हैं। इस बारे में बीडीओ देहरा मनीष कुमार ने कहा कि लोगों को अब आधार कार्ड पांचवें दिन मिल जाया करेगा। आधार कार्ड का कहीं से भी प्रिंट आउट निकाला जा सकता है। 

गेहूं सडऩे के कगार पर

ज्वालामुखी, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  ज्वालामुखी मंदिर के लंगर मेें श्रद्धालुओं की ओर से अर्पित कई क्विंटल गेहूं सडऩे के कगार पर है। मंदिर प्रशासन गेहूं को बचाने का प्रयास नहीं कर रहा है। जानकारी के मुताबिक ज्वालाजी लंगर में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार लंगर में दान देते हैं। इस दान में क रीब छह क्विंटल से ज्यादा का गेहूं इक_ा हो गया है, जोकि मंदिर प्रशासन की अनदेखी के कारण अब सडऩा शुरू हो गया है। इससे श्रद्धालुओं की आस्था पर भी गहरा आघात पहुंच रहा है। जल्द ही इसे बचाया न गया तो यह पूरी तरह से सड़ जाएगा और किसी उपयोग में नहीं आएगा। इधर, मंदिर लंगर इंचार्ज राणो देवी ने बताया कि श्रद्धालुओं की ओर से दान के रूप में दिया गया गेहूं स्टोर रूम में रखा गया है। इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है, इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। मंदिर अधिकारी अतिरिक्त कार्यभार देवी राम का कहना है कि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए गेहूं को खराब नहीं होने दिया जाएगा। इसे जल्द उपयोग में लाकर श्रद्धालुओं को ही अर्पित किया जाएगा। उधर, विधायक संजय रत्न का कहना है कि मंदिर प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान का सही उपयोग होना चाहिए। अगर इसमें कोताही होगी तो जवाब मांगा जाएगा।

मैड़ी में होला मोहल्ला मेला 8 मार्च से, एडीसी मेला अधिकारी नियुक्त

ऊना, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  अंब उपमंडल के मैडी स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह में उत्तरी भारत का प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला 8 मार्च से 18 मार्च तक मनाया जायेगा। 16 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म होगी जबकि 18 व 19 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद श्रद्धालुओं में बांटा जायेगा। मेले के सफल व सुचारू आयोजन के लिए डीसी अभिषेक जैन  ने एडीसी दर्शन कालिया को मेला अधिकारी  व एसडीएम अंब को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया है।
              
आग्रेय शस्त्र लेकर चलने पर रहेगी पाबंदी 
डीसी ने बताया कि समूचे मेला क्षेत्र को 9 सैक्टरों में बांटा जाएगा और हर सैक्टर में सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जायेंगेा।  मेले के दौरान व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी और यातायात, चिकित्सा, खाद्यान्न, सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । डीसी ने बताया कि प्रशासन, पंचायत समिति व बाबा बडभाग सिंह , मंजी साहिब व चरण गंगा के प्रबंधन को छोडकऱ मेले में लाऊड स्पीकरों, ब्रॉस बैंड, ड्रम, चिमटे इत्यादि बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि किसी किस्म का ध्वनि प्रदूषण न हो। मेले के दृष्टिगत 5 मार्च से 21 मार्च तक जिला में मेले में डयूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को छोडकऱ अन्य द्वारा किसी भी प्रकार के आग्रेय शस्त्र लेकर चलने पर भी पाबंदी होगी। 

युवाओं को कौशल विकास भत्ता सहित अन्य योजनाओं की दी जानकारी

ऊना, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा आज आईटीआई ऊना मेंं फोक मीडिया के माध्यम से कौशल विकास भत्ता सहित सरकार की उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल सीआर डांगी ने की।  विभाग के कैजुअल कलाकारों पूनम, राजकुमारी, सूरम सिंह, तेजेन्द्र सिंह बागी, सोमनाथ , रविन्द्र कुमार ने गीत व संगीत के माध्यम से जहां युवाओं का भरपूर मनारंजन किया वहीं अपनी कला के माध्यम से सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों व एक वर्ष के कार्यकाल में जनहित में लिए गए बेहतर निर्णयों तथा कौशल विकास भत्ता, राजीव गांधी अन्न योजना, सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को निगम की बसों में निशुल्क यात्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं का मंचन करके व्यापक प्रचार-प्रसार किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए  युवाओं को बताया कि सरकार चालू वित्त वर्ष में कौशल विकास भत्ता योजना पर 100 करोड़ रूपए खर्च करने जा रही है। पांच वर्षों में योजना पर 500 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजग़ार पात्र युवाओं को दो वर्ष की अवधि के लिये यह भत्ता दिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत 16 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पात्र शिक्षित बेरोजग़ार युवाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से कौशल विकास भत्ता दिया जा रहा है जबकि 50 प्रतिशत विकलांग होने की स्थिति में यह भत्ता 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से देय है। विभाग के  सहायक  रेडियो अभियंता सुमन शर्मा ने बताया कि कौशल भत्ता के लिए सरकार ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की है जबकि मिस्त्री, बढ़ईगिरी, पलंबर इत्यादि व्यवसायों में प्रशिक्षण के इच्छुक उमीदवारों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा प्राथियों को अपने दस्तावेज स्वयं सत्यापित करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। सुमन शर्मा ने सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी इस अवसर पर दी। 

शिक्षा  हब  बन रहा  है  हरोली  विधानसभा क्षेत्र  :  ओंकार शर्मा

ऊना, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र तेजी से शिक्षा हब  बनने की ओर अग्रसर है और हलके में शिक्षा का नेटवर्क लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। ओंकार शर्मा आज नए स्तरोन्नत सीनियर सकैंडरी स्कूल लोअर बढेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में यातिथि विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।बतौर मु उन्होंने कहा कि  122 करोड़ रूपए की लागत से देश का 12वां और हिमाचल प्रदेश का पहला भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान हरोली हलके के सलोह में खुलने जा रहा है। यह संस्थान 2020 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा और उच्च तकनीकी शिक्षा हासिल करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह संस्थान किसी वरदान से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल में केन्द्र द्वारा सलोह के लिए मंजूर किये गये जिला के दूसरे केन्द्रीय विद्यालय में कक्षाएं बैठ जायेंगी। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से हरोली हलके में शिक्षा सुविधाओं में बढ़ौतरी के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि  पूबोबाल के लिए सरकार द्वारा 4 ट्रेड की एक नई आईटीआई खोली गई है  और 4 करोड़ 32 लाख की लागत से इसका भवन निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा पिछले 14 माह के दौरान हरोली हलके में दर्जनों स्कूल अपग्रेड किए गए हैं।    नंगलकलां , छेत्रां, पोलियां , कुठार बीत ,नगडोली, लोअर बढेहड़ा,  बटकलां व अप्पर पंडोगा के हाई स्कूलों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिया गया है। ईसपुर, धर्मपुर , पंडोगा , गुरपलाह, भदोड़ी के मिडल स्कूलों को हाई स्कूलों के तौर पर स्तरोन्नत किया गया है। कर्मपुर का मिडल स्कूल पहली अप्रैल , 2014 से स्तरोन्नत होकर हाई स्कूल के रूप में कार्य करना शुरू कर देगा। बाथू के सीनियर सकैंडरी स्कूल में कार्मस की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से ईसपुर, सलोह व भदसाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में साईंस लैब का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी तरह करोड़ों रूपए खर्च करके पंजावर, नंगलखुर्द , हरोली व पालकवाह की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के भवन निर्माण कार्यों को तेजी प्रदान की गई है। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ओंकार शर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए और अपनी तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों को 1100  रूपए की राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सरोज शर्मा, पूर्व प्रधान व हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्य हंसराज शर्मा , डिप्टी डायरेक्टर सकैंश्री आरसी तबयाल, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राकेश कुमार , अप्पर बढेड़ा सीनियर सकैंडरी स्कूल के प्राचार्य सुरेन्द्र हीर, विक्रांत ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपसिथत थे। 

भोटा में पीएचसी और रैन बसेरा जनता को समर्पित 

हमीरपुर, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सीपीएस  इन्द्रदत्त लखनपाल ने  विधान सभा क्षेत्र बड़सर के तहत नगर पंचायत भोटा में 55 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 32 लाख रूपये की लागत से निर्मित रैन बसेरा का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया । इस अवसर पर जनसभा को  सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  भोटा नगर पंचायत में मल निकासी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत 8 करोड़ रूपये की डीपीआर स्वीकृति के लिये भेजी गई है जिसके पास होते ही मल निकासी योजना पर कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोटा में डॉक्टर के आवासीय भवन के प्राकलन का मामला तैयार कर स्वीकृति हेतू भेजा गया है । उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा बड़सर विधान सभा क्षेत्र के कठिायाण, समताना और लोहरली के राजकीय उच्च पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्रदान किया जिसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।  उन्होंने कहा कि पीएचसी भोटा को सीएचसी में स्तरोन्नत करने और भोटा में उप-तहसील खोलने का मामला मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष पुरजोर से उठाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि भोटा बस स्टैण्ड में आर रही समस्याओं का शीघ्र ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बजट को जनता के हित में पारित किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अपने एक वर्ष के कार्यकाल में अनेकों महत्वपूर्ण जनहित में निर्णय लिये गये। उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधान सभा विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिये विकास कार्यों में गति प्रदान की गई है। विधान सभा क्षेत्र में सभी प्रकार के विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से पूरे किये जा रहे हैं ताकि लोगों को क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इस मौके पर प्रेम कौशल मण्डी समिति अध्यक्ष , पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, सर्वजीत कौर अध्यक्ष नगर पंचायत भोटा, देशराज उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोटा ने भी जन सभा को संबोधित किया । इस अवसर पर नरेश लखनाल, कमल पठानिया, शरण प्रसाद, डॉ वीके धीमान बीएमओ, , अधीशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीसी धीमान, डॉ ख्याली राम गर्ग, कै0 चौकस राम के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 23 मार्च को

हमीरपुर, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  औरियण्टल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी बैंक) , हमीरपुर एवं रोटरी आई अस्पताल मारण्डा, पालमपुर के सौजन्य से 23 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से 3 बजे तक गुगा मन्दिर लहड़ा (गलोड़) के प्रांगण में आंखों के मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सिनियर सिटीजन कौंसिल, हमीरपुर के अध्यक्ष ज्ञान चंद शर्मा ने दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों का चयन मोतिया बिंद के ऑप्रेशन के लिये होगा, यदि रोगी सहमत होंगे तो उनके ऑप्रेशन रोटरी आई अस्पताल में करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्धन एवं आसहाय व्यक्तियों का आने-जाने का बस किराया, रहन-सहन  व खान-पान की व्यवस्था एक सहायक सहित तथा ऑप्रेशन , लैंस , दवाईयों आदि का खर्चा ओबीसी बैंक एवं सिनियर सिटीजन कौंसिल करेगी। 

5 मार्च को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि पक्का भरो 250 केवीए-। और 100 केवीए पक्का भरो-।। ट्रांसफामरों के तहत आने वाली बिजली लाईनों की मुरम्मत / रिकंडक्टिरिंग के कार्य के चलते पक्का भरो और कृष्णा नगर और आस-पास के क्षेत्र की बिजली 5 मार्च को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (03 मार्च )

$
0
0
 बंद मकान में चोरो का तांडव

देहरादून 3 मार्च । बंद मकानों के ताले चट ााने वालों ने अबकी कोतवाली विकासनगर के बाबूगढ़ इलाके में दस्तक देते हुए एक बंद मकान का ताला तोड़कर काफी माल  ार कर लिया। लौटने  र मकान मालिक ने जब मु य दरवाजे का ताला टूटा दे ाा तो उसके  ैरों तले जमीन ि ासक गई। उसे समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने अबकी बार उसके मकान को निशाना बनाया है।  ुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ निवासी मनोज चौधरी ि छले दिनों मकान बंद कर बाहर गए थे। बीती देर रात लौटने  र गेट  ाोलकर भीतर दाि ाल हुए तो मु य दरवाजे का ताला टूटा मिला। भीतर का नजारा दे ाा तो हैरानी से उनके माथे की शिकन बढ़ गईंर्। सूचना  र  हुंची  ुलिस ने चोरों के छोड़े आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। आलमारी तोड़कर उसके भीतर से गहने नगदी आदि चोरी कर लिए गए थे। वहीं किचन, बाथरूम आदि में लगे कीमती नलों की टोटियां भी चोरी कर ली गईं।  ुलिस को दी तहरीर में उन्होंने  ानी की टोटिंया, गले की चेन, टॉप्स एवं अंगुठी आदि चोरी होना बताया है। उधर वसंत विहार थाना क्षेत्र के संगम विहार में बिजली चोरी का मामला  ्रकाश में आया है। इस संबंध में उ संस्थान के जेई सूर्य  ्रकाश  ो ारियाल की ओर से आरो ी के ि ालाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।  ुलिस को दी तहरीर में उनका कहना कि संगम विहार निवासी शैलेन्द्र वर्मा के मकान में छा ेमारी के दौरान मैन वायर  र कट मारकर बिजली चोरी का मामला  कड़ा गया है। 

छात्रों तक नशा  हुंचाने वाला दबोचा 

देहरादून 3 मार्च ।  छवादून इलाके में निजी संस्थानों में  ढ़ रहे छात्रों तक नशीला सामान  हुंचाने के धंधे का भण्डाफोड़ किया गया है। दरअसल लंबे समय से एक युवक के यह कृत्य किए जाने की शिकायत  ुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद  ुलिस ने मु ाबिरों को इस ओर लगाया। कल देर रात मु ाबिर की सूचना के आधार  र  ुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।  ुलिस ने आरो ी को जब कब्जे में लिया तो वह राम ुर स्थित एक निजी संस्थान के युवाओं को नशा  हुंचाने आ रहा था। उससे हजारों की चरस के साथ ही  ्रतिबंधित नशे की गालियां भी बरामद की गई हैं।  सहस ुर  ुलिस थाना  ्रभारी यश ाल सिंह बिष्ट ने बताया कि सहारन ुर के मनिहारन निवासी असीम  ुत्र जहीर को  कड़ा गया है। इसके कब्जे से ११० ग्राम चरस व १४२८ नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।  ुलिस सूत्रों के अनुसार लंबे समय से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि इलाके के निजी संस्थानों के छात्रों में नशे की लत बढ़ रही है और इसके  ीछे सहारन ुर के एक युवक का हाथ है जो कि छात्रांे को नशीला  दार्थ मुंहमांगी कीमत  र बेचा करता है। कल देर रात मु ाबिर से मिली सूचना के आधार  र असीम को उस समय गिर तार किया गया, जब वह बाइक  र सवार हज़कर नशा तस्करी करने के लिए संस्थान के गेट  र  हुंचा ही था।  ूछताछ मंंे  ता चला कि छात्रों को वह लंबे समय से इसी तरह नशा उ लब्ध कराया करता था। सहारन ुर से ही एक दवा विक्रेता से वह नशीली दवाएं ारीदा करता था। थाने में असीम  र एनडी ीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

फेसबुक अकाउंट : युवती की अश्लील तस्वीर अ लोड 

देहरादून 3 मार्च । युवती की फेसबुक अकाउंट हैक कर अज्ञात की ओर से युवती की अश्लील तस्वीर अ लोड कर दी। इस संबंध में  ीड़िता की ओर से  ुलिस को शिकायत दी गई। साइबर सैल की ओर से की गई जांच में एसा कृत्य करने वाले के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है। नेहरू कालोनी थाने में इस संंबंध में फिलहाल अज्ञात के ि ालाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हालांकि सूत्रों की माने तो युवती की अश्लील तस्वीर अ लोड करने वाले युवकों में से कुछ को हिरासत में लेकर  ूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो विकासनगर क्षेत्र से ऐसा किया जाना सामने आ रहा है।  ुलिस के अनुसार रेसकोर्स निवासी युवती ने ि छले दिनों एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर किसी ने अश्लील तस्वीर अ लोड कर दी है। 

 ्रेमनगर के लोगों का डीएम कार्यालय में  ्रदर्शन 

देहरादून 3 मार्च । दी क नौडियाल की एक दर्दनाक हादसे में मौत को आज तीसरा दिन गुजर रहा है। स्थानीय लोगों का गुस्सा अभी भी उफान  र दे ाा जा रहा है। शुक्रवार की देर रात हुए इस हादसे में शराब के नशे में धुत्त तीन युवकों ने कार से दी क को टक्कर मार दी थी। इसके बाद ज मी दी क को कार बैक करते समय कुचल डाला। श्याम ुर में लोगों ने घरों को ही हॉस्टल का रू  देकर वहां बाहरी युवाओं को भारी सं या में  नाह दी हुई है, ऐसा बताते हुए स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह जमकर हंगामा काटते हुए अवैध हॉस्टलों को बंद करने की मांग  ुलिस से की थी। आज एक बार फिर  ्रेमनगर के लोगों ने श्याम ुर में संचालित हो रहे अवैध हॉस्टलों  र कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों का एक  ्रतिनिधिमण्डल आज सुबह जिलाधिकारी कार्यालय  र  हुंचा, अवैध हॉस्टलों को बंद करने की मांग को लेकर  ्रदर्शन किया गया। लोगों का कहना कि श्याम ुर में कई ऐसे मकान हैं जहां  र कि अवैध हॉस्टल संचालित हो रहे हैं। ऐसे हॉस्टलों  र जिला  ्रशासन मुस्तैदी से अंकुश लगाए। कहा गया कि हॉस्टलों में बाहरी युवा अधिकांश सं या में रह रहे हैं। रात रात तक इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ा रहता है। स्थानीय निवासी के अनुसार आस ास के निजी संस्थानांे में  ढ़ने आए बाहरी युवाओं ने श्याम ुर के मकानों में  ाुले हॉस्टलों  र निवास बनाया है। ऐसे छात्रों को रात बिरात तक हुड़दंग करते दे ाा जाता है। शराब अथवा अन्य नशा ऐसे युवाओं में आम बात हो गई है। इससे  ूरे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना रहता है। स्थानीय युवतियों का घर से निकलना दुर्भर हो र ाा है।  ्रदर्शन करने वालों में  ्रेमनगर, श्याम ुर, ठाकुर ुर की महिलाएं और  ुरूषा शामिल रहे। लोगों ने बताया कि  ुलिस ने जिस हॉस्टल को सीज करने की कार्रवाई की थी, वह फिर से  ाुल गया है। अब जिला  ्रशासन से ऐसे अवैध हॉस्टलों को बंद कराने की मांग की गई है। 

आठ लोगों  र नामजद मुकदमा 
श्याम ुर के जिस मकान में छात्रों के  ीजी रहने की बात कही गई, कल देर रात स्थानीय लोगों ने  थराव किया। इस संबंध में मकान मालिक सु ादेव सिंह की ओर से विजयलक्ष्मी, कमला, महेश्वरी, राधा देवी, सुशीला था ा, स ना, शकुंतला देवी, बलवीर सिंह व १०-१२ अन्य लोगों के ि ालाफ एकराय हज़कर इंर्ट-लाठी-डंडे लेकर घर घुसने और ि ाड़की दरवाजे व अन्य सामान के साथ ही किराएदार की स्कोडा कार क्षतिग्रस्त करने का आरो  लगाते हुए कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

एनडी तिवारी ने रोहित शे ार को अ ना बेटा माना 

n d tiwari
देहरादून 3 मार्च ।  वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता नारायण दत्त तिवारी और रोहित शे ार के बीच चल रहे ि तृत्व विवाद  र हालांकि दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश के बाद हुए डीएनए  रीक्षण में तिवारी को रोहित का ि ता घोषित किया जा चुका है। मगर तिवारी अभी तक ऐसा नहीं मान रहे थे। वहीं आज दिल्ली में मीडिया से रूबरू हज़कर रोहित शे ार ने दावा किया कि एनडी तिवारी ने उन्हें (रोहित को) अ ना बेटा स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने आि ारकार रोहित शे ार को अ ना बेटा मान लिया है। तिवारी ने लंबे ि तृत्व विवाद के बाद रोहित को अ ना बेटा स्वीकार किया है। तिवारी ने रोहित को अ ने घर बुलाकर उनसे मुलाकात की। डीएनए टेस्ट में भी साबित हो चुका है कि रोहित एनडी तिवारी के जैविक  ुत्र हैं। याद हो कि रोहित ने वर्ष २००८ में दावा किया था कि वह एनडी तिवारी के  ुत्र हंै। किन्तु तिवारी इससे इंकार करते आ रहे थे। लंबी कानूनी लड़ाई और डीएनए टेस्ट के बाद कोर्ट ने फैसला रोहित के  क्ष में सुनाया था। कोर्ट ने अ ने फैसले में कहा कि रोहित कांग्रेस नेता एनडी तिवारी के ही जैविक  ुत्र हैं। मीडिया रि ोटोंर् के मुताबिक रविवार रात रोहित शे ार और नारायण दत्त तिवारी की मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया कि रोहित शे ार उनके ही बेटे हैं। हालांकि, उच्च न्यायालय के आदेश  र हुए डीएनए टेस्ट से यह  हले ही साबित हो गया था कि तिवारी ही शे ार के जैविक ि ता हैं। आंध्र  ्रदेश के राज्य ाल रह चुके कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता यू ी के साथ ही उत्तरा ाण्ड के भी मु यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी हालांकि हमेशा इसे नकारते रहे हैं।  

टिकट कालाबाजारी  र रेल विजिलेंस की छा ेमारी 

देहरादून 3 मार्च ।  रेल विजिलेंस टीम की छा ेमारी से रेलवे स्टेशनों  र हड़कं  मच गया। टिकटों की कालाबाजारी को लेकर दिल्ली की रेल विजिलेंस टीम ने अधिकारियों को साथ लेकर सुबह राज्य के तीन जगह रेलवे स्टेशनों  र एक साथ कार्रवाई की। छा ेमारी होने से तीनों रेलवे स्टेशनों में टिकट कालाबाजारी करने वालों में हड़कं  मच गया। सूत्रों की माने तो विजिलेंस टीम ने काफी गड़बड़ी  कड़ी है।  ाबर लि ाने तक विजिलेंस टीम की ओर से टिकट कालाबाजारी से जुड़े छह लोगों को कब्जे में लेकर  ूछताछ तेज किए जाने का  ता चला था। दिल्ली रेल विजिलेंस टीम ने हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून रेलवे स्टेशनों तीनों जगहों  र एक साथ छा ेमारी कार्रेह्लाई की। बताया गया कि दिल्ली विजिलंेस की टीम में शामिल अधिकारियों ने मुरादाबाद जीआर ी से कुछ अधिकारियों को साथ लिया और तड़के ही हरिद्वार दून और ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों  र औचक छा ेमारी शुरू कर दी। इस दौरान काफी सं या में टिकट काउंटरों  र जमे दलालों में हड़कं  मच गया। भागने की कोशिश की गई। मगर  ्रवेश द्वार के साथ ही तमाम ऐसे निकासी द्वार  र जहां से कि दलालों के भागने की आशंका थी, विजिलेंस टीम की घेराबंदी रही। दरअसल लंबे समय से दून, हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों  र टिकट की कालाबाजारी होने की सूचना मिल रही थी। शिकायत में टिकट काउंटरों  र घण्टों की कतार में  ाड़े होने  र भी गन्तव्य के लिए टिकट नहीं मिल  ाता था। लोगों को देर देर रात ही टिकट बुकिंग के लिए कतार लगानी  ड़ती है, जबकि दलालों की मुंहमांगी रकम देकर जेब भरने  र बड़ी आसानी से जहां का चाहो वहां का टिकट हासिल कर लो। विजिलेंस की इस छा ेमारी से दलालों व टिकट बुकिंग काउंटरों में हड़कं  रही। बताया जा रहा कि टीम ने तीनों जगह टिकट बुकिंग काउंटरों  र दस्तावेजों की  ड़ताल भी की। कुछ कागजों  र संदेह होने  र टीम ने अ ने कब्जे में लिया। बुकिंग काउंटर अधिकारियों से टिकट बुकिंग को लेकर थोड़ी बहुत  ूछताछ भी की। सूत्रांे की माने तो काफी गड़बड़ी  कड़ी गई है। भरोसेमंद सूत्रों की माने तो दलालों और टिकट बुकिंग काउंटर के कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत का भण्डाफोड़ हो सकता है। इंस् ेक्टर ऋषिकेश के अनुसार उन्हें इस छा ेमारी की जानकारी नहीं थी, वहीं दून जीआर ी थाना  ्रभारी का मोबाइल लगातार व्यस्त दि ााता रहा। 

विभाग बंटवारे को लेकर मंत्रियों का चढ़ रहा  ारा

देहरादून 3 मार्च ।   ूरा माह गुजर गया, मगर कांग्रेस की नई सरकार में मंत्रीगण अभी तक काम से महरूम बने हुए हैं। इस संबंध में जहां मंत्रियों में रोष बढ़ने लगा है। वहीं  ीसीसी अध्यक्ष यश ाल आर्य कहते हंै कि वे रविवार को इस संबंध में मु यमंत्री से मिले। यश ाल आर्य के अनुसार जल्द ही मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए जाएंगे। सूत्रों की माने तो देर शाम तक भी विभाग आवंटित किए जा सकते हैं। हालांकि मंत्रालय का बंटवारा न होने  र मंत्रियों में काम किए जाने को लेकर असमंजसता के हालात गहरा र ो हैं। किसी भी विभाग में मन मुताबिक काम नहीं हो  ा रहा है। कुर्सी में फेरबदल के साथ ही नए मु यमंत्री हरीश रावत ने  हले वाले मंत्रिमण्डल में कोई बदलाव न करने की बात कहते हुए तमाम आशंकाओं को दरकिनार कर दिया था। आते ही मु यमंत्री आ दा राहत और  ुनर्वास काम नि टाने को लगे। जबकि मंत्रियों में दिन ब दिन विभाग मिलने को लेकर कयासबाजियां होने लगी थी। एक मंत्री का कहना कि  ूरे एक माह का इंतजार काफी होता है। वैसे सूत्रों की माने तो ऐसे संकेत मिले हैं जो कि जल्द मंत्रियांे के  ोर्टफोलियो के मिलने को लेकर माना जा रहा है।  ीसीसी अध्यक्ष यश ाल आर्य का कहना कि मंत्रालय जल्द बांट दिए जाएंगे, अधिक इंतजार नहीं करना होगा। बता दें कि ि छले दिनों दिल्ली दौरे को निकलते हुए मु यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि उनके दिल्ली लौटने के बाद विभाग बांट दिए जाएंगे। जिसके बाद मंत्री मु यमंत्री के दिल्ली से लौटने का इंतजार कर रहे थे। दिल्ली से लौटने  र भी आज सोमवार दो हर तक इस ओर कोई फैसला नहीं आ सका था। वहीं आज एक बार फिर मु यमंत्री ने आ दा राहत कार्यों का जायजा लेने से अ ने दिन की शुरूआत की। लज़कसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के ठीक  हले राज्य सरकार राज्य की जनता कि दिलों में  हुंच बनाने की मंशा र ाती है। आज जहां मु यमंत्री नरेन्द्रनगर दौरे  र रहे और वहां उन्होंने आ दा  राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की। तोा दो हर बाद मु यमंत्री के चं ावत दौरे की  ाबर रही। जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। 

जंगल में छि ाते थे चोरी के वाहन, छह दबोचे

देहरादून 3 मार्च ।  हरिद्वार स्थित गंगनहर  ुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  ुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए चोरी के २२ वाहन बरामद होने का दावा किया है। छह चोरों को  कड़ने की बात कही गई।  ुलिस के अनुसार सभी चोर  लक झ कते ही वाहनों के ताले तोड़ने के माहिर थे। सभी दु हिया इलाके के एक जंगल से बरामद किए गए। कड़े गए चोरों में देवबंद निवासी बिलाल, हसीन, हाशिम ुर निवासी शमशाद, अंकित व ग फूर तथा भगवान ुर निवासी इंतजार बताए गए। दरअसल  ुलिस क्षेत्र में हो रहे ताबड़तोड़ दु हिया वाहनों की चोरियों को लेकर चौकसी बरत रही थी। मु ाबिरों को भी इस काम में लगाया गया था। देर रात मु ाबिर की सूचना के आधार  र इलाके के एक जंगल क्षेत्र के समी  संदिग्धों के दि ाने की सूचना  र  ुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान ये छह तो हाथ लग गए, जबकि दो शातिर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। बरामद वाहनों को कहां-कहां से उठाया गया था इस संबंध में  ड़ताल की जा रही थी। चोरी के बाद वाहनेां को जंगल में छि ा दिया जाता था।  

लि ट देकर लूट करने वाला गिर तार, कब्जे से मिला चाकू, लूटा गया  र्स व मोबाईल

देहरादून 3 मार्च ।  दून में सड़कों  र आवारा घूमने वाले जानवरों के लिए काम करने वाली एक संस्था के सदस्य को लि ट देने के बाद उसके साथ लूट करने वाले शातिर बदमाश को  ुलिस ने आज सुबह गिर तर कर लिया है। कल ही इस संबंध में  ीड़ित ने राय ुर  ुलिस को सूचना दी थी जिस  र  ुलिस ने लूट में गए मोबाईल को सर्विलांस  र लगा कर आरो ी को धर दबोचा।  ुलिस के अनुसार  कड़ा गया आरो ी  हले भी लूट के ही मामले में जेल जा चुका है। राजधानी में लूट ाट की घटनाएं लगातार बढ रही हैं। यहां होने वाली अधिकांश लूट ाट की होने वाली घटनाओं में स्थानीय युवकों की भी भूमिका सामने आने लगी है। अभी हाल ही में बसंत विहार और डोईवाला में भी कुछ लुटेरों को दबोचा गया था लेकिन लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही थीं। इधर राजेश्वर नगर निवासी अनू  राणा ने कल राय ुर  ुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात युवक ने उसे रास्ते में रज़क कर उसके  ास से मोबाईल एवं  र्स लूट लिया है। अनू  राणा  ी ुल्स फार एनीमल्स संस्था से जुडे़ हुए हैं और २३ फरवरी रात के समय अ ने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नाला ानी के निकट एक बाईक सवार से उन्हांेने घर तक जाने के लिए लि ट मांगी। युवक ने उन्हें अ नी बाईक में बिठा लिया लेकिन कुछ ही दूर जाने  र बाईक  ाराब होने का बहाना किया। बाईक से उतरते ही युवक ने अ ने  ास  हले से र ाा चाकू निकाल लिया और चाकू की नोंक  र अनू  राणा से उनका  र्स एवं मोबाईल लूट कर फरार हो गया। इधर आठ दिन बाद कल अनू  राणा ने  ुलिस को इस संबंध में जानकारी दी और अज्ञात युवक के ि ालाफ मुकदमा दर्ज किया। एसओ राय ुर मुकेश त्यागी ने लूट में गए मोबाईल को सर्विलांस  र लगाया और उसकी लज़केशन तलाशनी शुरू कर दी। आज सुबह ही  ता लगा कि मोबाईल की लज़केशन लाड ुर तिराहे के  ास मिल रही है। इस  ुलिस ने यहां वाहनंो की चैकिंग शुरू की तो लूट में शामिल आरो ी  ुलिस के हाथ लग गया।  ूछताछ करने  र  कडे़ गए युवक ने अ ना नाम जयवीर सिंह नेगी निवासी सालावाला बताया। जयवीर को गिर तार कर  ुलिस ने अनू  राणा को भी शिना त के लिए थाने बुलाया। अनू  राणा ने जयवीर की शिना त उसी लुटेरे के रू  में की जिसने उस रात उन्हें चाकू की नोंक  र लूटा था।  ुलिस के अनुसार जयवीर सिंह विक्रम एवं बसों में नंबर देने का काम करता है और इससे  ूर्व डालनवाला ें भी लूट के ही मामले मेें जेल जा चुका है। जयवीर की बाईक भी सीज कर दी गयी है जबकि अनू  राणा का मोबाईल एवं  र्स बरामद कर लिया गया है।

डालनवाला  ुलिस ने दबोचा वारंटी, चुनाव से  हले तेज होगी दबोचने की मुहिम

देहरादून 3 मार्च ।  लज़कसभा एवं  ंचायत चुनाव से  हले वारंटियांे के ि ालाफ शुरू की गयी कार्रवाई के तहत  ुलिस ने एक वारंटी को गिर तार किया है। डालनवाला  ुलिस के अनुसार डीएलरोड निवासी जय ाल उर्फ लाला  र आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज थी जिस  र उसे कई बार कोर्ट से स मन भेजा गया था लेकिन वह कभी भी तय तारी ा कार कोर्ट में  ेश नहीं हो रहा था। इस  र कोर्ट से उसके ि ालाफ गैर जमानटी वारंट जारी किए गए। कल रात  ुलिस ने जय ाल को उसके घर से गिर तार कर जेल भेज दिया है। मालूम हो कि लज़कसभा एवं  ंचायत चुनावंो को दे ाते हुए  ुराने बदमाशों एवं वारंटियों के ि ालाफ स त कार्रवाई करने की मुहिम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन अभी तक इस काम में तेजी नहीं आ  ाई है। समस्त थानों मंे वारंटियों की एक लंबी फेहरिस्त है जिसे आमतौर  र  ुलिसकर्मी भी कभी गंभीरता से नहीं लेते। अधिकांश मामलों में तो संबंधित थानों को यह तक नहीं मालूम रहता है कि वारंटियांे की गतिविधियां क्या हैं और उनके थानों से जेल गए लोग जमानत  र छूटने के बाद किस  ्रकार की गतिविधियांें में लिप्त हैं। हालांकि इस बार वारंटियों  र रहम दि ााने वाले  ुलिसकर्मियों के ि ालाफ स त कार्रवाई करने के अंदाज में एसएस ी के तेवर दि ााई दे रहे हैं।

वाहन चोर सक्रिय, घर से उड़ाई बाईक

देहरादून 3 मार्च ।  राजधानी में सक्रिय वाहन चोरियांे की बढ़ती घटनाआंे के बीच चोर गिरोह ने एक और बाईक चोरी कर ली है। इस बार भी चोरों ने घर के अंदर से ही बाईक चोरी कर डाली। वहीं एक अन्य मामले में बिजली चोरों के ि ालाफ भी कार्रवाई की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र आईडी ीएल गीतानगर निवासी दी क सिंह ने  ुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि उन्हेांने अ नी मोटरसाईिकल सं या यूके ०७वाई ९२७३ अ ने घर के अंदर ही  ाड़ी कर र ाी थी जो कि अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि बाईक चोरी की यह घटना २२ फरवरी को अंजाम दी गयी थी। इसके बाद उन्होंने अ ने स्तर  र बाईक को हर स्थान  र तलाशने का  ्रयास किया लेकिन जब बाईक कहीं नहंी मिली तो अज्ञात चोरों के ि ालाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं एक अन्य घटना में बिजली चोरों  र कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के ि ालाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बसंत विहार  ुलिस में दर्ज कराई गयी शिकायत जूनियर इंजीनियर सूर्य  ्रकाश  ो ारियाल की ओर से संगम विहार निवासी शैलेंद्र वर्मा के ि ालाफ मीटर से  हले केबल काट कर बिजली चोरी करने की शिकायत दर्ज की गयी है।

‘मामले फर्जी बता कर करेंगे हम अ ना इकबाल बुलंद’
  • शेरलॉक हो स की तर्ज  र दलीलें दे रही दून  ुलिस
  • छवि बनाना तो दूर, भीड़ में जान बचानी हो रही मुश्किल

देहरादून 3 मार्च । कुछ दिन  हले ही  ुलिस मु यालय में  ्रदेश के मुि ाया  ुलिस के मुि ाया के आगे मित्र  ुलिस को अ ना इकबाल बुलंद करने का नुस् ाा क्या दे गए कि  ुलिस इस इकबाल को हासिल करने के लिए हर स्तर  र उतर आई है। विडंबना तो यह है कि इकबाल बुलंद करना तो दूर उल्टे अब अ नी जान बचानी ही  ााकीधारियों के लिए मुश्किल होने लगी है। एक तरफ तो चोरियों एवं लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं ताबड़तोड़ बढते अ राधों के बीच कहीं दरोगा तो कहीं सि ाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर  ीटा जा रहा है। इन  रिस्थितियों में  ुलिस आ राधिक वारदातांे को फर्जी बता कर अ नी फजीहत न बचाए तो भला और क्या करे?  हला मामला जन द देहरादून के कोतवाली क्षेत्र का लेते हैं। यहां राज ुर रोड  र एक घड़ी की दुकान  र चोरों ने हाथ साफ कर दिए। ला ाों रू ए का माल लेकर चोर चं त हो गए और मजे की बात देि ाए बकायदा दुकान  र अ ने ही ताले ठोंक गए। बस इसी बात को  ुलिस ने अ ना इकबाल बुलंद करने के चुन लिया और  ूरी चोरी को ही संदिग्धता के दायरे में ला  ाड़ा किया। दलीलें भी ऐसी-ऐसी कि ‘शैरलॉक हो स’ भी  ानी मांगने लगे। इस दुकान  र चोरों ने अ ना ताला लगाया था, जिसकी भनक दुकान स्ेह्लामी को उस वक्त लगी जब वह सुबह दुकान  ाोलने के लिए रोज की तरह  हुंचे तो दूसरा ताला लगा मिला। दुकान  ाोलने  र  ता लगा कि दुकान से तीन सौ से अधिक घड़ियां चोरी की जा चुकी हैं।  ुलिस मौके  र  हुंची और शुरू हो गयी करमचंद जासूस की कारीगरी। चोरी के बारे में बात करने से अधिक  ुलिस यह जताने में लगी कि चोरी फर्जी है। दलील दी गयी कि यदि चोरों ने  ुराने ताले को काटा होगा तो उसका काटते वक्त उसका निकलने वाला चूरा भी मौके  र होना चाहिए था। इसके अलावा यह भी दलील दी कि चोरी करने के बाद आि ार क्यों कोई चोर गिरोह शटर गिरा कर नया ताला लगा कर जाएगा। जनाब यह हाईटैक जमाना है। चोर गिरोह भी आ की तरह नए-नए तरीके अ नाने लगे हैं। अब किसी गिरोह ने  ुराने ताले की जगह नया ताला लगा दिया तो क्या चोरी हुई हुई? आि ार चोरी को फर्जी बताने का ठोस कारण क्या है? अच्छा हो  ुलिस अ ना इकबाल बुलंद करने की बजाए घटनाओं की हकीकत को जानने का  ्रयास करे, यदि चोरी फर्जी भी है तो साबित करे कि आि ार फर्जी कैसे? हर बार किसी भी घटना को फर्जी बताने की आदत से ही यदि लाज बचानी हो तो अलग बात है। दूसरी घटना सहस ुर की है। यहां  शु तस्करों ने  ुलिस को जो नाच नचाया वह भी वाकई हैरान कर देने वाला है।  शु तस्करों के साथ  ुलिस की लुकाछि ी यहां चलती रहती है लेकिन कभी भी ऐसा नहीं लगा कि  ुलिस इन  शु तस्करों  र हावी रही हो। ताजा मामला सहस ुर के ति र ुर का है जहां  शु तस्करों की सूचना मिलने  र आधी अधूरी तैयारी के साथ  हुंुची  ुलिस टीम को अ नी ही जान बचानी मुश्किल हो गयी। बामुश्किल  ुलिसकर्मियों ने अ नी जान बचाई, हालांकि एक  शु तस्कर को  कड़ने में जरूर सफलता मिली लेकिन बाकी भाग निकले। यहां भी इकबाल बुलंद करने का  ्रयास अ नी ही जान की आफत बन गया था। इसी तरह रूड़की धनौरी क्षेत्र में चौकी  ्रभारी का जो हाल ग्रामीणों ने किया वह किसी भी  ्रदेश की  ुलिस की बदहाल होती हालत बयां करने के लिए काफी है। अ हरण के बाद युवक की हत्या करने के मामले में ग्रामीणों ने चौकी  ्रभारी की बुरी तरह से ि टाई की और दरोगा केा जंगल में भाग कर अ नी जान बचानी  ड़ी। यह कुछ चंद उदाहरण हैं जिनसे  ्रदेश की  ुलिस अ नी फजीहत करा रही है। घटनाओं की गंभीरता को दरकिनार कर  ुलिसगिरी झाड़ने का रौब कई बार महंगा  ड़ जाता है। ऐसे में इकबाल बुलंद करना तो दूर  हले अ नी जान बचाओ। दूसरे जन दांे मंे इकबाल बुलंद करने का चाहे जो भी तरीका अ नाया जा रहा हो लेकिन दून में तो घटनाओं केा छि ा कर, शिकायतें दर्ज न कर या फिर घटनाओं केा फर्जी बता कर मु यमंत्री के मूल मंत्र का अनुसरण करने का  ्रयास किया जा रहा है।  हले तक शिकायतें लि ाी नहीं जाती और उसके बाद यदि किसी तरह से कोई चोर-उचक्का हाथ लग गया तो एक ही दिन में ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज कर लिए जाते हैं। इकबाल ही तो बुलंद करना है, चाहे जैसे भी किया जाए। अ राध रूकें न रूकें इससे हमें क्या। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

$
0
0
कल रवाना होंगे नेशनल प्रतियोगिता के लिए 

sehore news
सीहोर। गत दिनों छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता पायका में ग्राम ढाबला केलवाड़ी के उभरते वेट लिि टर कुंवर विश्वजीत सिंह उमठ ने स्नेच 65. किग्रा एवं क्लान एंड जर्क 90 किग्र में वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा करने पर उनका चयन रांची में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। स्वर्ण पदक विजेता आगामी पांच मार्च को प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि विश्वजीत सिंह ढाबला केलवाड़ी के पूर्व सरपंच महेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र है। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमियों ने ग्रामीण प्रतिभा का स मान करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रमोद पटेल, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, शंकरलाल साबू, मदनलाल त्यागी, सुदेश राय, शैलेन्द्र पटेल, कैलाश परमार, रघुनाथ भाटी, जफरलाला, ओम वर्मा, सुरेन्द्र सिंह दरबार, बाबूलाल परमार, धर्मेन्द्र चौहान, नरेश मेवाड़ा, राधा वल्लाभ गुप्ता, अर्जुन परमार और आशीष गहलोत आदि शामिल है।  


50 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित

प्रभारी अधिकारी इंदिरा आवास योजना जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 मंे इंदिरा आवास एवं इंदिरा आवास होम स्टेड योजनान्तर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य मंे से 3 प्रतिशत अंतर्गत इंदिरा आवास के 71 एवं होम स्टेड के 40 सहित कुल 111 हितग्राहियंेा का चयन जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य अध्यक्ष जिला पंचायत, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर आर भोंसले द्वारा किया गया जिसमंे जिले के गरीब वर्ग के विधवा, विकलांग एवं आपदाग्रस्त हितग्राहियों को चयनित किया गया। चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र आज जिला पंचायत अध्यक्ष    श्री धर्मेन्द्रसिंह चैहान की अध्यक्षता मंे आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी एवं नस0गंज से आए 50 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामराव भोंसले उपाध्यक्ष श्री मायाराम गौर एवं जिला पंचायत सदस्य इमलेश जाट एवं परियोजना अधिकारी श्री योगेन्द्र राय उपस्थित रहे। 

जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 7 को

जिला जल एवं स्वच्छता समिति समग्र स्वच्छता अभियान एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की दिशा दर्शी एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक 7 मार्च.2014 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि इस बैठक में निर्मल भारत अभियान की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा, निर्मल ग्राम पुरूस्कार 2013 के आवेदन के संबंध में, मनरेगा से मस्टर प्रदाय पर तथा निर्मल भारत अभियान के क्रियान्वयन मे अन्य सहभागी विभागो के द्वारा/जनप्रतिनिधियों के द्वारा/शालाओं के द्वारा/अन्य ग्रामीण जनो के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर प्रोत्साहन/पुरूस्कार के संबंध मे चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर निर्मल भारत अभियान सेल में 01 कम्प्यूटर सिस्टम एवं 3 इन 1 प्रिन्टर निर्देशानुसार क्रय करने पर तथा अन्य विषय पर अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार चर्चा की जाएगी। 

दिशादर्शी अनुश्रवण समिति की बैठक मे रखे जाने वाले बिन्दु

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि इस बैठक में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत प्रदाय खाद्यान्न उठाव एवं वितराण तथा विभिन्न स्तर पर परिवहन व्यय राशि भुगतान, शाला स्तर पर प्रदाय भोजन प्रतिपूर्ति राशि, खाद्यान्न एवं रसोईयो के मानदेय भुगतान की राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र के संबंध मे, किचिनशेड सहभण्डारण कक्ष निर्माण तथा धुंआरहित चूल्हो का निर्माण एवं निर्माण की उपयोगिता प्रमाण पत्र के संबंध मे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शालाओ मे वितरण की जाने वाली विटामिन ‘‘ए एवं डी’’ वर्मिग की गोलियो एवं विद्यार्थियो के स्वास्थ्य कार्ड संधारण के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों एवं समिति सदस्यों से जानकारी के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्यतः उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

$
0
0
गाईड लाईन के संबंध में दावे-आपत्तियां अब 5 मार्च तक प्रस्तुत करें-श्रीनरवाल

neemuch map
नीमच, 3 मार्च 2014, कलेक्टर एंव गाईड लाईन निर्धारण समिति के अध्यक्ष श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा गाईड लाईन के संबंध में दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि अब 5 मार्च 2014 तक आगे बढा दी गई है। गाईड लाईन के संबध्ंा में  कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दावे-आपत्तियाॅ 5 मार्च 2014 को शाम 5.30 बजे तक जिला पंजीयक कार्यालय नीमच को प्रस्तुत कर सकते है। गाईड लाईन निर्धारण समिति की बैठक 3 मार्च 2014 को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की थी। जिसे सदस्यों के सुझाव पर स्थगित् कर दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि श्री हेमन्त हरित एंव सदस्य श्री आदित्य मालू ने प्रस्तावित गाईड लाईन के संबध्ंा में प्रस्तुत दावे आपत्तियों का निराकरण करने ,योजना क्रमांक-36 की कर्मचारी आवास कालोनी ,द्वारकापुरी ,गोकुलधाम, सहित अन्य क्षैत्रों की वास्तविक बाजार मूल्य प्रस्तावित गाईड लाईन से कम होने संबंधी सुझाव दिया। कलेक्टर श्री नरवाल ने कहा कि वर्ष 2014-15 की प्रस्तावित गाईड लाईन के संबंध में कलेक्टर की टीम जिन क्षैत्रों के सबध्ंा में दावे आपत्तियां प्राप्त हुई है। उन क्षैत्रांे में जाकर मौके पर यह देखेगें,कि गाईड लाईन बढ़ाई जा सकती है ? या नही ,कम की जा सकती है ? या नही,गाईड लाईन घटाना है या बढाना है ? और इस संबंध में अपना प्रतिवेदन समिति को प्रस्तुत करेगें। कलेक्टर ने कहा कि गाईड लाईन के संबध्ंा में किसी को कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वे 5 मार्च 2014 तक शाम पाॅच बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

नीमच, 3 मार्च 2014. अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड नीमच श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम भीमाखेड़ी तहसील जीरन जिला नीमच निवासी देवराज सिंह की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने से राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता रामसिंह राजपूत को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विदित हो कि एक दिसम्बर 2012 को 6 वर्षीय बालक देवराजसिंह पिता रामसिंह राजपूत की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो गई थी। 

समाधान आॅनलाईन आज 4 मार्च को

नीमच, 3 मार्च 2014. समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री की वीडियो कॉफ्रेंस का आयोजन मंगलवार 4 मार्च 2014 को सायं 4 बजे से कलेक्टेªट स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में किया जायेगा। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को अद्यतन जानकारी के साथ समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

निविदा तिथि निरस्त

नीमच, 3 मार्च 2014. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमच ने बताया कि उनके कार्यालय द्वारा मेगा राहत स्वास्थ्य षिविर हेतु पेथालाॅजी एवं अन्य सुविधाओं हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई है। संषोधित निविदा तिथि पृथक से जारी की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

$
0
0
कृषि मंत्री श्री बिसेन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचे, ओलावृष्टि से फसल क्षति का लिया जायजा
balaghat news
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेने ने आज 03 मार्च को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम देवरबेली, बेलगांव, सुनारककोड़ी, घोटी-घुसमारा का भ्रमण किया तथा ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राजकुमार कर्राहे एवं अन्य गण्मान्य नागरिक मौजूद थे। मंत्री श्री बिसेन ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों की हर संभव मदद करेगी। जिन किसानों की खरीफ एवं रबी दोनों फसल खराब हो गई है उनका कर्जा इस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे किसानों का ब्याज भी माफ कर दिया जायेगा और उसे मुद्दल राशि भी तीन किश्तों में जमा करने की सुविधा दी जायेगी। जिन किसानों की 50 प्रतिशत या इससे अधिक फसल क्षति हुई है उन किसानों को अगली फसल आने तक एक रुपये किलो गेहूं एवं एक रुपये किलो चावल दिया जायेगा। 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति वाले किसानों को बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 25 हजार रु. की राशि दी जायेगी। 

देवरबेली में पंचायत भवन का लोकार्पण
मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम देवरबेली में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन सुनारककोड़ी में 16 लाख 82 हजार रु. की पेयजल टंकी तथा ग्राम बेलगांव में हाई स्कूल भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बेलगांव में लोड़ामा नाले में स्टापडेम निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर देवरबेली के सरपंच श्री मोहितलाल यादव, बेलगांव के सरपंच अन्तुलाल आचरे एवं ग्रामीण जन मौजूद थे। ग्राम बेलगांव में ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की मांग रखी। मंत्री श्री बिसेन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर विचार किया जायेगा। 

balaghat news
देवरबेली पुलिस चौकी भी पहुंचे कृषि मंत्री
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने देवरबेली की पुलिस चौकी का भी मुआयना किया और नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात एस.एफ. के जवानों से उनकी समस्याओं एवं मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा की। मंत्री श्री बिसेन ने देवरबेली के बालक आश्रम के आदिवासी बच्चों के साथ भी वक्त बिताया और उनसे पढ़ाई व आश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। बच्चे भी मंत्री को अपने बीच पाकर खुश हो गये। 




कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कटंगी क्षेत्र को दी चार हायर सेकेंडरी स्कूलों की सौगात

म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 02 मार्च को कटंगी क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण के दौरान ओला वृष्टि से हुई फसल क्षति का जायजा लेने के साथ ही इस क्षेत्र में चार हायर सेकेंडरी स्कूलों की सौगात भी दी है। 

अर्जुननाला एवं हरदोली में खुलेगा हाई स्कूल
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम गोरेघाट, छतेरा, बम्हनी एवं सालेबर्ड़ी में आगामी जुलाई माह से हायर सेंकेंडरी स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन चारों ग्रामों में आगामी 01 जुलाई से हायर सेकेंडरी की कक्षा 11 वीं प्रारंभ कर दी जायेगी। उन्होंने कटंगी के अर्जुननाला एवं ग्राम हरदोली में आगामी जुलाई माह से हाई स्कूल प्रारंभ करने की भी घोषणा की। छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या के कारण अर्जुननाला एवं हरदोली में काफी समय से हाईस्कूल की मांग की जा रही थी। 

गोरेघाट में खुलेगा धान खरीदी केन्द्र
ग्राम गोरेघाट में ग्रामीणों एवं किसानों ने कृषि मंत्री को बताया कि उनके ग्राम में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की व्यवस्था नहीं होती है। जिसके कारण उन्हें दूसरे गांव की सोसायटी में धान बेचने ले जाना पड़ता है। किसानों की समस्या को देखते हुए मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम गोरेघाट में आगामी सीजन में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का केन्द्र प्रारंभ करने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा से किसान भी खुश हो गये। मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम गोरेघाट के छात्रावास भवन में बच्चों के पीने के पानी की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।

ग्रामीणों ने रखी बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण की मांग
ग्रामों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बड़पानी से देवरी के बीच एवं गोरेघाट से चिखली के बीच बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि इन दोनों स्थानों में से जहां पर भी पुल की लागत कम आयेगी वहां पर अंतरार्ज्यीय पुल का निर्माण कराया जायेगा। बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है और वे इस प्रस्ताव को मंजूर करायेंगें। 

हरदोली से गर्राचौकी तक बनेगी सड़क
विधायक श्री के.डी. देशमुख के प्रस्ताव पर मंत्री श्री बिसेन ने हरदोली से गर्राचौकी तक दो किलोमीटर की सड़क दो पुलों सहित बनाने की घोषणा की। इस सड़क के लिए ग्रामीणों द्वारा काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। 

ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का तेजी से सर्वे करने के निर्देश
  • जिले के 112 ग्रामों की 3614 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें प्रभावित

कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, लांजी, बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उप संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि वे जिले में ओलावृष्टि से चना, गेहूं, मटर, एवं अन्य फसलों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करें और किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सहायता राशि के प्रकरण शीघ्र तैयार करें। सभी तहसीलदारों एवं पटवारियों को भी निर्देशित किया है कि वे किसानों की फसलों को हुई क्षति का मुस्तैदी से आकलन करें। ओला एवं अतिवष्टि से प्रभावित किसी भी किसान की फसल सर्वे से छूटना नहीं चाहिए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 26 एवं 27 फरवरी को ओलावृष्टि से जिले के 112 ग्रामों के 3614 हेक्टेयर क्षेत्र की गेहूं, चना, सरसों, अलसी, मटर, मसूर व अन्य फसलों को क्षति हुई है। ओला वृष्टि से कटंगी तहसील के ग्राम अर्जुननाला, कालीमाटी, टेकाड़ी, चिकमारा, देवठाना, महदुली, खजरी, भोंडकी, कुड़वा, महकेपार, पाथरवाड़ा, चौखंडी, बालाघाट तहसील के ग्राम परसवाड़ा, लिंगा, बोरी, नवेगांव, नैतरा, बगदरा, कोसमी, भटेरा, देवरी, रतनारा, खैरगांव, खोड़सिवनी, गड़दा, परासपानी, तिलपेवाड़ा, लालबर्रा तहसील के ग्राम कोपे, चिल्लौद, नेवरगांव, पाथरी, धारावासी, मौसमी, डोहरा, बगदई, सेलवा, भांडामुर्री, टेंगनीखुर्द, बांदरी, कंजई, देवगांव, रानीकुठार, लोहारा, बड़गांव, टेकाड़ी, कटंगझरी, पिपरिया एवं परसवाड़ा तहसील के ग्राम परसवाड़ा, सेरपार, कुमनगांव, लिंगा, भीकेवाड़ा, कटंगी, कोसमी, उड़दना, लोहमारा, घोड़ादेही, अरंडिया, पोंगारझोड़ी, भोरवाही, धुर्वा, पोंडी, झिरिया, कुरेंडा, चीनी में चना, गेहूं एवं सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा फसलों के नुकसान का सर्वे करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। किसानों को राहत राशि के वितरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो करोड़ रु. की मांग का प्रस्ताव भेज दिया गया है। 

अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगें कोषालय कार्यालय

कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला कोषालय अधिकारी एवं वारासिवनी, बैहर, लांजी एवं कटंगी के उप कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे चालू मार्च माह में अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रखें और प्रत्येक दिन स्टाम्प वेंडरों को कोषालय से स्टाम्प का प्रदाय किये जायें। 31 मार्च को प्रति वर्ष वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाता है। माह मार्च में पक्षकारों द्वारा संपत्ति की खरीदी-बिक्री के दस्तावेजों का पंजीयन अधिक संख्या में होता है। जिसके कारण स्टाम्प की अधिक आवश्यकता होती है। इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा कोषालय अधिकारी एवं उप कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 31 मार्च 2014 तक शासकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रखें एवं वेंडरों को पर्याप्त संख्या में स्टाम्प उपलब्ध करायें। जिससे दस्तावेजों के पंजीयन में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। 

36 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया पी.पी.ओ. का वितरण
जिला पेंशन कार्यालय माह फरवरी 2014 में विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त 36 कर्मचारियों के पी.पी.ओ.(पेंशन प्राधिकार पत्र) तैयार किये गये है। इनमें से 13 कर्मचारी 28 फरवरी 2014 को ही सेवानिवृत्त हुए है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के हाथों इन कर्मचारियों को पी.पी.ओ. का वितरण किया गया। जिला पेंशन अधिकारी श्री जे.एस. पटियाल ने बताया कि 28 फरवरी 2014 को सेवानिवृत्त हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के फैज मोहम्मद, भारी मशीनरी संभाग के किसनलाल चौधरी, गोलकसिंह ठाकुर, पशु चिकित्स विभाग के भरतलाल पिछोड़े, राजीव सागर परियोजना के टी.आर. मेश्राम, बिरसा के शिक्षक झनकराम भिमटे, कृषि विभाग के रामसिंह नगपुरे, पुलिस विभाग के सीताराम नागवंशी, लोक निर्माण विभाग के चैतराम टेंभरे, जराहमोहगांव स्कूल के लेखापाल ओंकारसिंह मरावी, भू-अभिलेख शाखा के आनंद मेश्राम, पालीटेक्निक कालेज के  गुलाब नत्थुजी मसकरे तथा पशु चिकित्सा सेवा विभाग के खरगसिंह देशमुख को पी.पी.ओ. का वितरण किया गया है। पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके एम.एल.बी. स्कूल की किरण मिश्रा, भारी मशीनरी संभाग के नोहरलाल पटले, जयकुमार पटेल, स्व. सीताराम, अनारसिंह, बी.एल. बिसेन, पुलिस विभाग के डीमरलाल साहू, वैनगंगा संभाग के केशोराव हटोले, बाल विकास परियोजना परसवाड़ा की श्रीमती राहत बी. खान, मोहझरी स्कूल के हरिलाल उईके, भीड़ी स्कूल के किसनलाल परिहार, वन विभाग के राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, अतरसिंह मड़ावी, दिलीप कुमार गुप्ता, सुधाकर पटले, कुंडामोहगांव स्कूल के मुन्नालाल शरणागत, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मोहनलाल चौहान, मलाजखंड स्कूल की शिक्षक श्रीमती सेंटमेंट मुक्ति, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय किरनापुर के उमराव पालेवार, जगदीश चन्द्र सलेरिया, अमोली स्कूल के मनमोहन गिरी, पी.जी. कालेज बालाघाट के  स्व. श्री विजय सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के बलराजराव जायसवाल के पेंशन प्रकरण का निराकरण उन्हें पी.पी.ओ. प्रदाय कर दिया गया है। 

04 मार्च से पी.जी. कालेज में दो दिवसीय केरियर अवसर मेला का आयोजन

स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय जटारशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में आगामी 04 एवं 05 मार्च 2014 को विशाल जिला स्तरीय केरियर अवसर मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शिक्षित युवाओं के लिए उपयोगी सिध्द होगा और उन्हें रोजगार के क्षेत्र में नये अवसर सुलभ कराने में मददगार बनेगा। 04 मार्च को प्रात: 11 बजे नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी इस मेले का शुभारंभ करेंगें। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस मेले में कृषि, उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिस बल तथा स्थानीय  उद्योगपतियों द्वारा  चलाये जा रहे उद्योग जैसे मार्बल व फूड इंडस्ट्री, कम्प्यूटर, बैक, बीमा कंपनी आदि के स्टाल लगाये जायेंगें। इस मेले में प्रदेश एवं देश के अन्य स्थानों के उद्योग व कंपनियों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों के चयन के लिए उपस्थित रहेंगें। मेले के दौरान विशेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनायें एवं जानकारियां उपलब्घ करायेंगें। 04 एवं 05 मार्च को पी.जी. कालेज बालाघाट में आयोजित होने जा रहे इस मेले में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई है। 

आकाशवाणी द्वारा 04 मार्च को लोकधारा कार्यक्रम का आयोजन

आकाशवाणी बालाघाट द्वारा 04 मार्च को लोकगीत एवं लोकनृत्य पर आधरित कार्यक्रम लोकधारा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 04 मार्च को शाम 7 बजे से नूतनकला निकेतन के सभागार में प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में लखनऊ के कलाकार रंजुल जयंती गौतम और उनके साथियों द्वारा भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत किये जायेगें। इस कार्यक्रम में इंदौर के कलाकार अनुसूया बोरलिया और उनके साथियों द्वारा मालवी लोकगीत प्रस्तुत किये जायेंगें। लोकधारा कार्यक्रम के संपादित अंशो का प्रसारण 11 मार्च 2014 को आकाशवाणी बालाघाट से रात्री 10 से 11 बजे तक प्रसारित किया जायेगा। 

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

$
0
0
शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित मिलने पर जनशिक्षक पर भी होगी कार्यवाही

hoshangabad news
होशंगाबाद/3,मार्च,2014/ परीक्षाओं को देखते हुए विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। यदि कोई शिक्षक बिना अनुमति के विद्यालय से अनुपस्थित पाया जाता है तो शिक्षक के साथ-साथ जनशिक्षक पर भी कार्यवाही होगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा के दौरान दिए। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवंटित विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें। इस मौके पर सुदूर ग्राम सड़क योजना के संबंध में कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण विकास को निर्देश दिए कि वे दुरस्थ अंचल के पहुँच मार्गो को प्राथमिकता दें। खेत-सड़क योजना के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन खेतों में फसलें नहीं हैं वहाँ की सड़कें पहले बनाए। सड़क बनाने के दौरान खेतों से पानी निकासी का भी इंतजाम रखें। शहरी विकास अभिकरण केश शिल्पी योजना के हितग्राहियों का शत-प्रतिशत पंजीयन कर प्रकरण बनाएं। हितग्राही मूलक योजनाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि विभाग हितग्राहियों के बैंक खाते का नंबर सही-सही दर्ज कर प्रकरण बनाएं। सामाजिक न्याय विभाग विकलांग छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही में तेजी लाए एवं पेंशनधारियों के आधार नंबर 10 दिवस के भीतर समग्र पोर्टल पर दर्ज करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संस्थागत प्रसव योजना के तहत दी जाने वाली राशि का वितरण समग्र पोर्टल के माध्यम से करें। नगर पालिका होशंगाबाद न्यास कालोनी में पानी निकासी की व्यवस्था करें एवं मालाखेड़ी में सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे स्थित मकानों को जिनमें वर्षा के दौरान पानी भरा जाता है, विस्थापित कराएं। हाथ से मैला उठाने एवं ढोने वालो का सर्वेक्षण करें। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के पूर्व किसानो से गेहूं छानकर बुलावाएं। साथ ही खरीदी केन्द्रों पर भी गेहूं छानने की व्यवस्था रखे। कृषि उपज मंडियो में ही गेहूं तौलने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। नागरिक आपूर्ति निगम खराब बारदानों को वापस बुलाए एवं पर्याप्त संख्या में खरीदी केन्द्रों पर बारदाने उपलब्ध कराए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 6 मार्च से राशन दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराए। हितग्राहियों को फुड कूपन वितरण के लिए स्टॉल लगवाए। सभी कार्यालय प्रमुख सुनिश्चित करें कि उनके यहाँ पदस्थ सभी शासकीय सेवकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हों। साथ ही सभी अधिकारी निर्वाचन से संबंधित दी गई जबावदारियों के तहत कार्य प्रारंभ करे। सेक्टर अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी मेपिंग करे। 

उपभोक्ता फोरम का निर्णय, नकली पुखराज देने पर ज्वेलर्स पर जुर्माना

होशंगाबाद/3,मार्च,2014/ उपभोक्ता फोरम द्वारा एक प्रकरण में नकली पुखराज देने पर ज्वेलर्स पर जुर्माना किया गया है। जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनापुरा सिवनीमालवा निवासी अजीत गोर ने जिला उपभोक्ता फोरम में प्रकरण दर्ज कराया कि उसके द्वारा विक्षी अक्षत जेमस जैन ज्वेलर्स सराफा बाजार से 8.772 रत्ती का पुखराज 13 हजार 700 रूपए में खरीदा था। उसने बताया कि ज्वेलर्स ने उसे असली पुखराज कह कर दिया था जिस पर उसने विश्वास कर क्रय किया था। पंडित जी को दिखाने पर उन्होंने कहा कि यह नकली है तब उसने पुखराज को जेम्स इंटरनेशनल लेबोरेटी में शुल्क देकर चेक कराया इसके अलावा एक अन्य लेबोटरी में भी पुखराज को शुल्क देकर चेक कराया। दोनो लेबोरेटरी ने परीक्षण कर बताया कि यह नकली पुखराज है। इस आधार पर परिवादी ने फोरम में प्रकरण दर्ज कराया। फोरम ने विपक्षी को अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस भेजा लेकिन विपक्षी उपस्थित नही हुआ। फोरम के अध्यक्ष श्री आर.पी.एस.चौहान व सदस्य नरेश पवार एवं अंजलि मिश्रा ने एक पक्षीय निर्णय पारित कर लेंबोटरी की रिर्पोट को सही मानते हुए ज्वेलर्स को आदेश दिया कि ज्वेलर्स 30 दिन के अंदर परिवादी से पुखराज का विवादित नग वापिस लेकर परिवादी से ली गई कीमत 13 हजार 700 रूपए वापिस करे एवं उसे मानसिक प्रतारण हेतु 7 हजार रूपए व नग जाँच कराई के 1200 व 3 हजार इस तरह कुल 4200 रूपए व वाद व्यय के मद में 3 हजार रूपए 30 दिवस के अंदर दें।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 5 मार्च को

होशंगाबाद/3,मार्च,2014/ होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 5 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम होशंगाबाद में आयोजित होगी। 

प्रशासकीय स्वीकृति जारी

होशंगाबाद/3,मार्च, 14/ विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर अंतर्गत नगर पंचायत सोहागपुर में एक पानी का टेंकर क्रय करने हेतु 68207 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर होशंगाबाद द्वारा जारी की गई है। 

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र परिवारों के लिए खाद्यान्न का आवंटन

होशंगाबाद/3, मार्च,2014/ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था के तहत जिले के पात्र परिवारों के लिए 26315.82 क्विंटल गेहूं एवं 6152.73 क्विंटल चावल का आवंटन आदेश जारी किया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति नरवरिया ने बताया कि नवीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार पात्र परिवारों में बीपीएल एवं अंत्योदय श्रेणी के 7 एवं 7 से कम सदस्य वाले अंत्योदय परिवारों एवं प्राथमिकता परिवारों के सदस्यों के लिए 5114.70 क्विंटल गेहूं एवं 852.45 क्विंटल चावल आवंटित किया गया है। इसका वितरण 30 किलोग्राम गेहूं एवं 5 किलोग्राम चावल एक रूपए किलो के मान से किया जाएगा। इसी तरह अंत्योदय अन्न योजना के 8 अथवा 8 से अधिक सदस्य वाले परिवारों एवं प्राथमिकता परिवारो के 22 श्रेणियों के सदस्यों को प्रति सदस्य 4 किलोग्राम गेहूं एवं एक किलोग्राम चावल एक रूपए प्रति किलो ग्राम की दर से वितरित किया जाएगा। इसी तरह पात्र परिवारों के सदस्यों को प्रतिपरिवार एक किलो 500 ग्राम शक्कर 13 रूपए 50 पैसे की दर से तथा प्रतिपरिवार एक किलोग्राम नमक एक रूपए प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया जाएगा। 

काउन्टर स्थापित कर पात्रता पर्ची वितरित की जाएगी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था के तहत जिले के पात्र परिवारों को काउंटर स्थापित कर पात्रता पर्ची (फुड कूपन) वितरित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र व्यक्तियो को पात्रता पर्ची नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा वितरित कराई जाएगी। नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका या नगर पंचायत द्वारा अधिनस्थ टेक्स मोहर्रर, राजस्व निरीक्षक द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव उचित मूल्य की दुकानो पर विशेष काउंटर स्थापित कर पात्रता पर्ची वितरित करेंगे। पात्रता पर्ची संबंधित राशनकार्ड पर चस्पा की जाएगी। पात्रता पर्ची का वितरण 4 मार्च को बीपीएल, अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों को किया जाएगा। इसी तरह 5-6 मार्च को शासन द्वारा निर्धारित प्राथमिकता वाले 22 श्रेणियों के परिवारो को तथा 7 मार्च को बीपीएल एवं अन्य छूटे परिवारों को किया जाएगा। पात्र एवं प्राथमिकता वाले 22 श्रेणियों के परिवार के अतिरिक्त अब सार्वजनिक विरतरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से किसी भी प्रकार की सामग्री वितरित नहीं की जाएगी।

गेहूँ उपार्जन 25 मार्च से 26 मई तक होगा

होशंगाबाद/3,मार्च,2014/ प्रदेश में असमय वारिश एवं ओला वृष्टि के कारण राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में रवि विपणन वर्ष 2014-15 में गेहूँ का उपार्जन 25 मार्च 2014 से 26 मई 2014 तक किया जाएगा। गेहूँ खरीदी संबंधी पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नर्मदापुरम् संभाग में 18 मार्च से 19 मई तक गेहूँ खरीदी की जाना थी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

$
0
0
किसानों को राहत देने मेें कोई कसर नही छोडूगा-मुख्यमंत्री श्री चैहान

shivraj chauhan in vidisha
अतिवृृष्टि, ओलावृृृष्टि से प्रदेश के बीस हजार से अधिक ग्राम प्रभावित हुए है। पीडि़त किसानों को राहत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान  ने सोमवार को विदिशा के अतिवृृृष्टि, ओलावृृष्टि प्रभावित ग्रामों की फसलों का जायजा लेेने के उपरांत ग्राम मूडरा एवं नौलास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्राकृृृतिक आपदा से ऐेसी बर्बादी कभी नही देखी है। संकट की इस घड़ी में किसानों की आंखो में आंसू नही आने दूंगा। प्रदेश मेें किसानों के पक्ष में ऐेसे निर्णय लिए जा रहे है जो आज तक किसी भी सरकार के द्वारा नही लिए गए होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो विकास कार्यो की गति को धीमा किया जायेगा और पीडि़त किसानों को अधिक से अधिक राहत मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि राहत राशि के लिए फिलहाल दो हजार करोड़ रूपए का प्रबंध सरकार द्वारा किया गया है आवश्यकता पड़ी तो इसे और बढ़ाया जायेगा। 

बीमा राशि
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि राहत राशि के साथ-साथ पीडि़त किसानों को बीमा की राशि समय पर मिले के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जायेंगे। इसके लिए उन्होंने क्राप कंटिग प्रयोग को अति गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि बीमा की आधी राशि की भरपाई राज्य सरकार करेंगी जो अविलम्ब जारी की जायेगी। 

किसान हितैषी निर्णय
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने पीडि़त किसानों के पक्ष में लिए गए निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि पीडि़त किसानों को खाद्यान्न गेहूं, चावल एक रूपए प्रति किलो के मान से प्रदाय किया जायेगा। बैंकों और साहूकारो की ऋण वसूली स्थगित की गई है, यदि कोई साहूकार जबरदस्ती वसूली करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी, इस साल का बैंक ऋण का ब्याज राज्य सरकार भरेगी, पचास प्रतिशत से अधिक जिन किसानों की फसलें क्षतिग्र्रस्त हुई है उनकी बेटियों की शादी के लिए 25 हजार रूपए देने, अगली फसल के लिए खाद, बीज जीरो प्रतिशत ब्याज पर मुहैया कराया जायेगा। 

कर्मचारियों को डी0ए0 की सौगात
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को भी केन्द्र के समान बढाये गए डीए का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कर्मचारियेां से कहा कि वे पूर्ण ईमानदारी से उदार रवैया अपनाते हुए सर्वे कार्य को शीघ्रतिशीघ्र पूरा कर राहत राशि वितरण करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान को विदिशा की इंजीनियरिंग काॅलेज एसएटीआई के कर्मचारियों द्वारा वेतन से संग्रहित की गई राशि 65 हजार रूपए का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु प्रदाय किया। कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह, कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। 

साधना सिंह ने भ्रमण कर किसानों का ढढांस बंधाया

sadhna singh in vidisha
विदिशा, दिनांक तीन मार्च 2014 -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने सोमवार को विदिशा विकासखण्ड के करीब डेढ दर्जन से अधिक ग्रामों का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त फसलों को देखा और शीघ्र ही राहत राशि दिलायें जाने का आश्वासन किसानों को दिया। श्रीमती साधना सिंह ने ग्राम बैस, उदयगिरी, सुनपुरा, गणेशपुरा, पिपरिया, निमखिरिया, ढफरखेड़ी, क्षीरखेड़ा, बागरी, खमतला ओर ढोलखेड़ी ग्राम में पहुंचकर पीडि़त कृृषकों से संवाद स्थापित करते हुए उन हर संभव मदद दिलायें जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री मुकेश टण्डन, श्रीमती मंजरी जैन और एसडीएम श्री ए0के0सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

1 जनवरी 2015 तक पुराने नोट बदले जाएंगे

$
0
0
साल 2005 से पहले जारी नोट अब एक जनवरी 2015 तक बदले जा सकेंगे। यह जानकारी आज जारी भारतीय रिजर्व बैंक के एक बयान से मिली। रिजर्व बैंक ने जनवरी के आखिर में 2005 से पहले जारी नोटों के वापस लिए जाने की घोषणा की थी और कहा था कि यह कदम जाली नोटों को प्रचलन से हटाने की एक कवायद है। उन्होंने कहा था कि 2005 के बाद जारी नोटों में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था है।

राजन ने कहा था कि इस कदम का मकसद मुद्रा को प्रचलन से हटाना नहीं है। यह सिर्फ कम प्रभावी नोट को हटाकर अधिक प्रभावी नोट को प्रचलन में लाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद जारी नोटों के पिछले हिस्से में प्रकाशन वर्ष काफी महीन अक्षरों में अंकित है, जिसकी नकल आसानी से नहीं की जा सकती है।

राजन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने काफी पहले इसके लिए सिफारिश की थी। इसे बस लागू अब किया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि इसका संबंध चुनाव से नहीं है। आरबीआई ने जनवरी में जारी बयान में कहा था कि 31 मार्च 2014 के बाद (आरबीआई) 2005 के पहले जारी सभी बैंक नोटों को वापस ले लेगा। एक अप्रैल 2014 के बाद से लोगों को उन नोटों को बदलने के लिए बैंक जाना होगा।

आरबीआई ने आम लोगों से अनुरोध किया कि परेशान न हों और वापसी प्रक्रिया में मदद करें। बहरहाल रिजर्व बैंक ने सोमवार को फिर से एक बयान जारी कर नोट वापस लिए जाने की तिथि को आगे खिसका कर एक जनवरी 2015 कर दी। बैंक के इस बयान के बाद आम आदमी अब एक जनवरी 2015 तक बिना चिंता किए इन नोटों का प्रयोग कर सकेंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

$
0
0
स्कूली बच्चों ने केंसर पीडितों के लिये जुटाई 68 हजार की राषि

jhabua news
झाबुआ--- मानव सेवा से बढकर कोई दूसरा सेवा कार्य नही है जिससे आत्मीय सुखद अनुभूति के साथ ही पीडितों को भी नई आस बंधती है। केंसर अब लाईलाज रोग तो नही कहा जा सकता किन्तु केंसर से पीडितों को यदि प्राथमिक स्तर पर ही उपचार मुहैया हो जावे तो रोगी का जीवन चक्र बढ सकता है। व्यसनों एवं तम्बाखु का सेवन मौत का आमंत्रण है। इसके निकोटिन से केंसर की संभावनायें बनी रहती है। अतः युवा पीढी को इस और विशेष ध्यान रखना होगा कि जीवन से अमूल्य कुछ भी नही है। उक्त उदगार सोमवार को स्थानीय न्यूू कैथोलिक मिशन  अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों एवं विद्यालय परिवार को संबोंधित करते हुए संस्था के प्राचार्य फादर स्टीफन व्हीटी ने केयरिंग साॅल्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर संस्था के नेशनल कोर्डिनेटर मनीष मिश्रा ने कहा कि केंसर पीढितों के लिये संस्था के बच्चों द्वारा धन एकत्रिकरण में जो सहयोग दिया गया है इसके लिये बच्चे एवं विद्यालय परिवार साधुवाद का पात्र है। श्री मिश्रा ने कहा कि जन सहयोग से प्राप्त राशि का पूरा सदुपयोग हो यह हमारा मुख्य सिद्धांत है और न सिर्फ केंसर बल्कि किसी भी बीमारी से पीडितों को हमारी संस्था आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। उन्होने कहा कि देश में 84 जिले में केन्द्र स्थापित है तथा अभी तक केंसर से पीडित की संख्या 967 पंजीकृत कर उन्हें समुचित सहायता दी जा रही है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि निस्वार्थ भाव से केवल सेवा को लक्ष्य बनाकर ही संस्था जन सेवा में कार्य कर रही है। संस्था को केन्द्र एवं राज्य सरकारों की और से किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद प्राप्त नही की जाती है और जनता द्वारा स्वेच्छिक रूप से प्रदत्त राशि का जन सेवा में उपयोग हो रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि संस्था के बच्चों द्वारा 80 हजार 68 रूपये की राशि आम लोगों के बीच जाकर प्राप्त की गई है। जो परोपकार की दिशा मेंअनुकरणीय कदम है। कांर्यक्रम के दौरान फॅाउंडेशन की ओर से मनीष मिश्रा ने नगर के सिद्धेष्वर कालोनी निवासी एक मरीज की पत्नी को 18 हजार की आर्थिक मदद प्रदान की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च से प्रारंभ होगी, किसान अपना पंजीयन एक खरीदी केन्द्र से दुसरे खरीदी केन्द्र पर स्थानान्तरित करवा सकता है

झाबुआ ----जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2014-2015 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी करने के लिये आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा विपणन सहकारी समितियों के 21 खरीदी केन्द्र खोले गये है। समर्थन मूल्य पर गेहॅू बेचने के लिये जिले के कुल 7384 किसानो ने पंजीयन कराया है। समर्थन मूल्य पर गेहूॅ की खरीदी 25 मार्च, 2014 से सभी खरीदी केन्द्रो पर प्रांरभ की जाऐगी। कृषक यदि अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र पर अपना किसान पंजीयन संशोधन करवाना चाहते है, तो आवश्यक दस्तावेज के साथ जिस खरीदी केन्द्र पर स्थानान्तरण करवाना चाहते है, वहां आवेदन देकर अपना पंजीयन स्थानान्तरित करवा सकता है। उक्त कार्य गेहूॅ खरीदी की तिथि पूर्व किया जाना है।

पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करे, मतदान कम क्यो हुआ है रिपोर्ट करे

झाबुआ ---कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस एवं सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वे अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रो का भ्रमण करे एवं भ्रमण संबंधि रिपोर्ट 6 मार्च को करे, कि किस मतदान केन्द्र पर मतदान कम हुआ है, किस मतदान केन्द्र पर महिलाओ का मतदान कम हुआ है। यदि मतदान कम हुआ है,तो उसका क्या कारण है। कोई मतदान केन्द्र वर्नेबल ओर क्रिटीकल है, तो उसका क्या कारण है। बैठक में पुलिस अधिक्षक श्री एसपीसिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस., उप पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एसडीएम पेटलावद श्री विष्णुकमलकर, एसडीएम थांदला श्री एनएस राजावत, सहित पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करे। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी पावर पाईंट के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने दी।

खुशहाली एवं समृद्धि के लिए लगाया जा रहा पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेला
  • तैयारियां जोरो पर, मनोरंजन के लिए लगेंगे झूले-चकरी

jhabua news
झाबुआ---झाबुआ जिले की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए शिवगंगा अभियान द्वारा पांच दिवसीय मेले का आयोजन को लेकर तैयारियां जोरो पर की जा रहीं है। इस हेतु जिले के गांव-गांव में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। नगरीय टीम भी प्रबंधन के कार्य में जुट गई है। पांच दिनों तक विभिन्न प्रकार के आयोजन के लिए समितियां गठित कर दी गई है। मेले में खास आकर्षण के रूप में इस बार झूले-चकरी एवं कृषि सबंधी अन्य स्टाॅल मेला प्रांगण में लगाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए शिवगंगा के राजाराम कटारा एवं नीरजसिंह राठौर ने बताया कि 5 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले ग्राम समृद्धि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में चल रहीं है। जिले के 700 गांवों में 60 हजार परिवारों को मेले में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। गांव में बैठकों में पंजीयन, वाहन, गटनायक, प्रवेशिकाओं आदि के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। बैठकों के दौरान गांव के लोगों में मेले को लेकर जबर्दस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों को यह भी बताया जा रहा है कि स्थानीय काॅलेज मैदान पर मेले में अनेक विषयों पर चर्चा के साथ-साथ झूले-चकरी एवं अन्य स्टाॅलों को लगाकर मनोरंजन की भी व्यवस्था की जा रहंी है।

शिवगंगा इंदौर की टीम ने किया निरीक्षण
ग्राम समृद्धि मेले की तैयारियांें को लेकर शिवगंगा इंदौर की टीम के सदस्यों ने रविवार को झाबुआ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने तैयारियांे संबंधी विभिन्न जानकारियां भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर झाबुआ के कार्यकर्ताओं से ली। इंदौर के जीएसआईटीएस के प्रोफेसर डाॅ. मिलिन्द्र डांडेकर, प्रो. संदीप नारूलकर, स्ट्रक्चर इंजिनियर डाॅ. निवास कटुम्बले, निर्माण विशेषज्ञ प्रमेन्द्र सिंघल इत्यादि विशेषज्ञों के दल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इन सभी ने शिवगंगा की तैयारियों में जुटी टीम से अलग-अलग जानकारी ली। कहां पर किस चीज की व्यवस्था की जा रहीं है एवं पांडाल निर्माण कैसे हो रहा है, ऐसी अनेक बातों को गहराई से देखा। इंदौर की टीम के सभी सदस्य तैयारियों से पूर्ण रूप से संतुष्ट नजर आए।

बनाए जाएंगे अलग-अलग पांडाल
शिवगंगा के विकास शाह ने बताया कि वृहद मेले को लेकर डोम एवं टेंट के अलग-अलग पांडाल तैयार किए जा रहे है। जिसमें 64ग्65 के चार डोम, 65ग्80 के दो डोम, 85ग्135 का एक डोम का निर्माण कार्यक्रम स्थल पर किया जा रहा है। 20 हजार वर्गफिट में भोजन पांडाल, 2 हजार वर्गफिट में सामग्री संग्रहण, वीआईपी के ठहरने एवं चर्चा करने के लिए दरबार एवं महाराजा टेंट दो सीव्स, काॅटेज, 4 ईपी टेंट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा मेला प्रांगण के लिए विभिन्न प्रकार के अलग-अलग स्टाॅलों की व्यवस्था की जा रहंी है। मेले में कृषि की चीजों को दर्शाने के लिए अलग से स्टाॅल लगाए जा रहे है। 6 आयामो को लेकर किए जा रहे मेले में लोगों को जानकारी देने के लिए इन स्टाॅलों का निर्माण भी हो रहा है। इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र गायत्री परिवार हरिद्वार से समग्र विकास की प्रदर्शनी का स्टाॅल, डाॅ. ़ऋषिकुमार इंदौर से बेल चरित्र झांकी एवं एलएनटी कंपनी मुंबई का स्टाॅल, जैन एरीकेशन इंदौर, जैविक कृषि का स्टाॅल लगाए जाएंगे।

नगरीय टीम की बैठक आयोजित, दायित्व सौंपे
28 फरवरी को शिवगंगा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मेले में होने वाले प्रबंधन को लेकर कई विषयों पर खुलकर चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं को दायित्व भी बांटे गए। पूरे मेले के लिए राजाराम कटारा को संयोजक बनाया गया। मुख्य प्रबंधक राजेश मेहता, उल्लास जैन बनाए गए। जल व्यवस्था का दायित्व प्रकाश मखोडि़यों को सौंपा गया। मेले के दौरान 6 आयामों पर लगने वाली झांकी एवं प्रदर्शनी का दायित्व भंवरसिंह भयेरिया को दिया गया। आतिथ्य व्यवस्था का काम सुखरामजी संभालेंगे। भंडारण का प्रबंधन हरीसिंह भाबोर को दिया गया। मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं दौलत गोलानी रहेंगे। इसी तरह भोजन प्रबंधन की व्यवस्था महेश शाह एवं भेरूसिंह चैहान को दी गई है।

मनोरंजन के लिए लगेंगे झूले-चकरी
पांच दिवसीय मेले में खुशहाली एवं समृद्धि के साथ जहां एक ज्ञान का यह पाठ पढ़ाया जाएगा। वहीं मेले में आने वाले ग्रामीण लोगों के लिए मनोरंजन के लिए झूले एवं चकरी भी लगाए जाएंगे। शिवगंगा के शैलेन्द्र पाटिल ने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के लिए पहली बार इस तरह का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। लगातार पांच दिनों तक विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा एवं इसी दौरान 6 आयामो पर लगने वाली झांकी प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजन ज्ञान भी अर्जित करेंगे। मेंले में झूले-चकरी के अलावा ज्ञानवर्धक पुस्तके एवं विभिन्न वस्तुओं के स्टाॅल लगाए जाएंगे।

डाॅ. प्रणव पंड्या 8 एवं 9 मार्च को रहेंगे मेले में
शिवगंगा के अतुल देशमुख ने बताया कि ग्राम समृद्धि मेले के अंतिम चरण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के कुलाधिपति डाॅ. प्रणव पंड्या 8 मार्च को झाबुआ पधार रहे है। श्री पंड्या शिवगंगा द्वारा आयोजित मेले में दो दिनों तक लोगों से रूबरू होकर ज्ञान का पाठ पढ़ाएंगे। श्री पंड्या इस अवसर पर 8 मार्च को संगोष्ठी में शामिल होकर गायत्री परिवार के विचारों से लोगों को अवगत करवाएंगे। 9 मार्च को डाॅ. पंड्या नगर के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर उनसे बातचीत करेंगे एवं इन सभी को इन 6 आयामों पर अपनी बात बताएंगे।

ःः हत्या की घटना करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं पांच  हजार रूपये का अर्थदण्ड:ः

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.02.2013 को शाम 4.30 बजे के बीच गा्रम पिपलीपाडा में आरोपी छत्तरसिंह पिता सुरपालसिंह बारिया उम्र 56 वर्ष निवासी पिपलीपाड़ा और उसकी पत्नी रस्सीबाई घर पर थे तभी आरोपी का पुत्र सेवन  घर पर आया और अपनी माॅ से कहने लगा कि तुम लोग मुझे हिस्से में कम जमीन दिये हो, मुझे मकान और जमीन में से और हिस्सा चाहिए, तभी पिता आरोपी छत्तरसिंह गालियां देते हुए अनाज की कोठी के नीचे से कुल्हाड़ी निकालकर लाया और सेवन को कहा कि तू हमेश हिस्सा के लिए झगड़ा करता रहता है आज तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा, करके जान से मारने की नियत से छत्तरसिंह ने सेवन को सिर पर कुल्हाड़ी मारा, जो गर्दन में एवं गर्दन के पीछे व मुंह पर चोट आयी थी। सेवन वही पर गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सेवन की पुत्री रेश्मा के चिल्लाने पर आस-पास के लोग आ गये, आरोपी छत्तरसिंह कुल्हाड़ी लेकर भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 23/2013, धारा 302 भारतीय दण्ड संहिता का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना उनि धीरज राज, चैकी प्रभारी अंतरवेलिया द्वारा की गई थी। प्रकरण में अपर सत्र न्यायाधीश झाबुआ द्वारा आरोपी छत्तरसिंह पिता सुरपालसिंह बारिया उम्र 56 वर्ष ग्राम पिपलीपाडा को भादवि की धारा 302 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत अपराध के आरोप में आजीवन कारावास से दण्डित किया गया एवं 5,000/-रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर तीन माह के कठोर कारावास से दण्डित किया गया।

सीर पर पत्थर मार की हत्या 

झाबूआ--फरियादिया जेताबाई पति बुचा डामोर उम्र 60 वर्ष निवासी गोलाछोटी ने बताया कि आरोपी लच्छु पिता रामा डामोर उम्र 55 वर्ष निवासी गोलाछोटी, 2- भोैलबाई पति लच्छु डामोर निवासी गोलाछोटी ने जमीन अपने नाम करवाने के लिये मृतक बुचा पिता रामा डामोर उम्र 65 वर्ष के घर गया था व पत्थर मारने दौडा था बाद रात में आरोपी व उसकी पत्नी फरियादी के घर में दरवाजा खोलकर अंदर घुसकर मृतक को सिर में पत्थर मारा बाद में फरियादी ने देखा कि मृतक को सिर में खुन निकल रहा है व मर चुका है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 114/14, धारा 452,302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या के 02 अपराध पंजीबद्ध:-

झाबूआ--आरोपी अरूण पिता रिवालाल बारिया, 2. मंजु पति प्रकाश चैहान निवासीगण मेघनगर को मृतक प्रकाश पिता भंवरसिंह चैहान उम्र 38 वर्ष ने अपनी पत्नी मंजु को आरोपी अरूण के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया जो आरोपियो ने हिजडा कहकर अपमानित किया था इस कारण से मृतक ने फांसाी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 40/14, धारा 306,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया समीना पति इकबाल खान मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी कालीदास मार्ग झाबुआ ने बताया कि आरोपी इकबाल पिता कालीखान 2. सिलिला पिता मुनिरखान मुसलमान निवासी धार ने दहेज में टीवी पैसे सोने की अंगुठी लाने के लिये रोजाना मारपीट व प्रताडि़त किया करते थे। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 115/14, धारा 498-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कांग्रेस के निष्कासित पदाधिकारियों की घर वापसी

झाबुआ-- आगामी लोकसभा चुनाव को मददेनजर रख कांग्रेस संगठन को सषक्त बनाने एवं मजबूती प्रदान करने के लिए जिला एव ब्लाक स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा हैं। वही विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से विरक्त होकर घर बैठे एवं पार्टी से पृथक कर दिये गये पदाधिकारियों की घर वापसी हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने प्रदेष प्रभारी मोहन प्रकाष एवं प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव से मंत्रणा कर सर्वश्री हेमचंद्र डामोर, देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ( बंटु भाई ), चंदनसिंह गेहलोद, अजहर ठेकेदार, रमेष मेडा को कांग्रेस में घर वापसी का निर्णय लिया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पडियार ने बताया कि उक्त कांग्रेसजन पूर्व की तरह कांग्रेस के लिए पूरे सम्मान व समर्पण भाव से कार्य करेंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी।

जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कि बेठको का आयोजन

झाबूआ---प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया  जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार बैठक  दिनांक 05 मार्च बुधवार को ब्लाॅक कांग्रेस खवासा स्थित कृषि उपज मंडी मंे प्रातः11 बजेे से होगी इसी दिन ब्लाॅक कांग्रेस सारंगी की बैठक दोपहर 01 बजे सारंगी स्थित कृषि  उपज मंडी पर रखी गई है। दिनांक 06 मार्च गुरूवार को जिला कांग्रेस की विषेष बैठक मेघनगर स्थित स्थित ग्राम फुटतालाब स्थित वनेष्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रातः 11.30 से रखी गई है। दिनांक 07 मार्च को रामा ब्लाॅक कांग्रेस की बैठक कालीदेवी स्थित अंबामाता मंदिर प्रांगण मे प्रातः 11 बजे से रखी गई है। इन बैठकों में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 को लेकर तथा बेमोसम बरसात, ओला-पाला प्रवाहित किसानों की फसलों को हुई क्षति बाबत्, तथा भारतीय जनता पार्टी के राज में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हो रहे भ्रष्टाचार तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा की जावेगी। इन बैठकों को प्रदेष कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलालजी भूरिया, जिला, कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ षांतिलाल पडियार, एवं पूर्वजिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन आदि मार्गदर्षन देंगें।, खवासा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कालूसिंह मुण्डिया, सारंगी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अग्निनारायणसिंह राठौर , रामा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह डामोर आदि ने कांग्रेस पदाधिकरियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सरपंच ,पंच ,तड़वी से इन बैठकों में षामिल होकर बैठकों को सफल बनाने की अपील की।

जिला कांग्रेस ने नियुक्त किये ब्लाॅक कांग्रेस प्रभारी

झाबूआ--प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतीलाल जी भूरिया की सहमति एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताआंे की अनुषंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ष्षांतिलाल पडियार क द्वारा ब्लाॅक झाबुआ , पेटलावद , सारंगी , खवासा, मेघनगर , थांदला, रानापुर , एवं रामा में ब्लाॅक  प्रभारी नियुक्त किये गये है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद  अग्निहोत्री , एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ ब्लाॅक में सुरेषचंद्र पुरणमल जैन (पप्पू सैठ), नारायण भटट , मार्था डामोर रानापुर ब्लाॅक में जोरावर सिह , जामसिंह डामोर , विजय पांडे , रामा ब्लाॅक में प्रकाष राका, वीरेन्द्र मोदी , पेटलावद ब्लाॅक में हनुमंत सिंह डाबडी ,चंद्रवीर सिंह लाला , सारंगी ब्लाॅक मंे विनोद पुरोहित , कलावती गेहलोत ,खवासा ब्लाॅक मे नगीन शाह, सलिम ष्षेख , थांदला ब्लाॅक में वीरसिंह भूरिया ,यामिन षेख ,मेघनगर ब्लाॅक में राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री , जोसफ पीटर ,देवीलाल भानपुरिया को बनाया गया है। जिला कांग्रेस ने सभी  प्रभारियों को बधाइ  दी एव निर्देषित किया गया है कि आप उक्त ब्लाॅक में जाकर ब्लाॅक कांग्रेस से समन्वय स्थापित कर प्रदेष एवं जिला कांग्रेस के निर्देेंषो का पालन करते हुए पार्टी की नितियांे के अनुसार दिये गए कार्यक्रम का क्रियान्वन सुनिष्चित करें।

विधानसभा स्तरीय सांसद ट्राफी टेनीस बाॅल क्रिकेट स्पर्धा संपन्न

झाबुआ--- डाॅ.विका्रंत भूरिया मित्र मण्डल द्वारा स्थानीय डी.आर.पी. लाइन मैदान पर रोमांच से भरपूर क्रिकेट फाइनल मेच वार्ड क्रमांक 17 एवं डी.आर.पी. लाइन के मध्य खैला गया। 6-6 ओवरों के इस मेच में टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 17  द्वारा 77 रन बनाकर 78 रन का लक्ष्य डी.आर.पी. लाइन को दिया। डी.आर.पी. लाइन से सधी बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवरों में 54 रन बना डाले। अंतिम 12 गेंदों में 23 रन बनाने थे तथा ऐसा लग रहा था के डी.आर.पी. लाइन आसानी से जीत जावेगी लेकिन क्रिकेट में अंतिम गेंद पर भी कुछ भी हो सकता है। एक के बाद 3 विकेट लगातार गीरते ही रनों की रफतार धीमी हो गई तथा अंतिम बाल होने तक डी.आर.पी. लाइन की टीम केवल 65 रन ही बना पाई । इस तरह 12 रनों से वार्ड नं. 17 की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। इसी मैदान पर रानापुर में खेले गए मेचों की विनर टीम का सेमीफाइन मेच  वार्ड क्रं. 17 से हुआ था। जिसमें वार्ड. क्रमांक 17 की टीम विजयी रही थी। इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल मेच कल्याणपुरा मेें खेले गये मेचों की विनर टीम का मुकाबला डी.आर.पी. लाइन झाबुआ के मध्य खेला गया जिसमें डी.आर.पी. लाइन विजयी होकर फाइनल में पहुंची थी। खिलाडियों का उत्साह वर्धन करने पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलालजी भूरिया , श्रीमति कल्पना भूरिया , डाॅ ष्षीना भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार व अनिल पंवार , पूर्व पार्षद सायरा बानो, प्रवक्ता हर्ष भटट आदि ने इस रोमांचक मेच का आनंद उठाया तथा खेल की सराहना भी की।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांतिलाल भूरियाजी ने उपस्थित खिलाडियों और दर्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल के प्रति आप लोगों का उत्साह को देखते हुए अगले वर्ष कबड्डी व तीरंदाजी स्पर्धा आयोजित की जावेगी। श्रीभूरिया ने कहाकि इस टूर्नामेंट का मकसद गा्रमीण युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर उसे निखारना तथा उनमें जागृति लाना है। उन्होनंे कहा कि खेल भावना ही सर्वोपरी है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी व असफल खिलाडी को ओर अधिक मेहनत कर अपनी क्षमता प्रदर्षित करने की प्रेरणा दी। विजेता टीम वार्ड नं. 17 झाबुआ के कप्तान वाहिद एवं टीम को सांसद भूरिया एवं डाॅ. विका्रंत भूरिया द्वारा सांसद ट्राफी एवं 51,000 हजार रूपयों का पुरूस्कार दिया गया वहीं उपविजेता टीम डी.आर.पी लाइन के कप्तान एवं टीम के सदस्य को 25,000 हजार रूपये व षिल्ड प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आषीष व सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर वाहिद को दिया गया , सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरूस्कार विजय भाबोर को दिया गया। फाइनल मेच के मेन आॅफ द मेच आका्रमक बल्लेबाज बबु रहे तथा मेन आॅफ द सीरिज प्रभाव रहे। इस अवसर पर मेच रेफरी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्षन डाॅ. विका्रंत भूरिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आषिष  भूरिया, गौरव सक्सेना, आचार्य नामदेव ,जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री , ऋषी डोडियार ,विनय भाबोर ,बबलु कटारा, प्रषांत बामनिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

एटीपी रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंचे बोपन्ना

$
0
0

rohan bopannaभारत के युगल विशेषज्ञ टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग मे 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बोपन्ना को चार स्थान का फायदा हुआ है। बोपन्ना ने अपने पाकिस्तानी जोड़ीदार अहसाम उल हक कुरैशी के साथ शनिवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप का युगल खिताब जीता था।

लिएंडर पेस युगल में भारत के सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी बने हुए हैं। वह 10वें स्थान पर हैं जबकि एक अन्य दिग्गज महेश भूपति छह स्थान के नुकसान के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पुरुष एकल में सोमदेव देवबर्मन और युकी भाम्बरी क्रमश: 78वें और 146वें क्रम पर बने हुए हैं। महिला युगल में सानिया मिर्जा 11वें स्थान पर कायम हैं।

टीआरएस का कांग्रेस में विलय नहीं

$
0
0

k chandrasekhar rao
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने कांग्रेस में किसी भी प्रकार के विलय से इनकार किया है। पार्टी प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के मौजूदगी में पोलितब्यूरो की हुई लंबी बैठक के बाद सोमवार रात घोषणा की गई कि पार्टी ने किसी भी तरह के विलय का फैसला नहीं लिया है। पार्टी ने पांच सदस्यों की एक समिति बनाई है जो दूसरे दलों के साथ गठबंधन पर विचार करेगी। 

इससे पहले 28 फरवरी को टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कहा था कि उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा या नहीं, यह फैसला तीन मार्च को लिया जाएगा। उधर, कांग्रेस को उम्मीद थी कि यदि तेलंगाना राज्य गठन हो गया तो राव टीआरएस के कांग्रेस में विलय का अपना वादा पूरा करेंगे। इस मुद्दे पर टीआरएस नेताओं में हालांकि मतभेद की बातें भी सामने आईं। 

एन.डी. तिवारी ने रोहित शेखर को पुत्र माना

$
0
0

n d tiwari
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी (एन.डी. तिवारी) ने सोमवार को आखिरकार स्वीकार कर लिया कि रोहित शेखर उनके पुत्र हैं। इस पितृत्व मामले में तिवारी लंबे समय से रोहित के दावे को खारिज करते रहे। रोहित उन्हें अपना असली पिता कहते हुए वर्ष 2008 में अदालत में वाद दायर किया था। तिवारी (90) को जैविक पिता बताने वाले रोहित शेखर (32) की दलीलों को हाल तक तिवारी खारिज करते रहे। हालांकि उच्च न्यायालय में 27 जुलाई 2012 की एक डीएनए रिपोर्ट पढ़ी गई जिसके मुताबिक, तिवारी के शेखर के जैविक पिता होने का दावा सही प्रतीत होता है।

तिवारी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "मैं रोहित शेखर को अपने पुत्र के रूप में स्वीकार करता हूं। यह दो साल पहले ही साबित हो गया था जब दोनों के डीएनए मैच हुए थे। मुझे अपने पुत्र पर गर्व है। अब मैं इस मामले को यहीं खत्म करता हूं और सार्वजनिक रूप से रोहित को अपना पुत्र स्वीकार करता हूं।"खबरों में बताया गया कि रोहित रविवार को रात करीब 11.30 बजे तिवारी से मिले। उस दौरान तिवारी अपने पुत्र से भाव-विह्वल होकर मिले और उसे चूमा। ऐसे पिछले कई वर्षो में पहली बार हुआ। यह बैठक करीब ढाई घंटे चली। 

रोहित ने कहा, "मुझे खुशी है कि तिवारी ने मुझे अपना पुत्र स्वीकार किया। अब हम हर तरह से 21 अप्रैल को यह मामला जीतेंगे।"दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में तिवारी की मध्यस्थता की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। इस मामले में शेखर की मां उज्ज्वला शर्मा ने बीच-बचाव से इनकार करते हुए कहा कि वे मुकदमा लड़ते रहेंगे। उल्लेखित दलीलों को ध्यान में लेते हुए अदालत ने मामले में अंतिम सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख तय की है।

भाजपा जितना गठबंधन धर्म निभाती है उतना कोई नहीं : पासवान

$
0
0
हाल में ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि वह भी मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जितना गठबंधन धर्म निभाती है उतना गठबंधन धर्म कोई भी पार्टी नहीं निभाती। मुजफ्फरपुर में भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है।

उन्होंने कहा कि कल तक लालू प्रसाद और नीतीश कुमार उनकी तारीफ करते थे, लेकिन आज जब गठबंधन नहीं हुआ तो वे गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जाति-पाति और मजहब के दायरे से निकलकर विकास की गंगा बहाई जाए। पासवान ने कहा कि बिहार के गांवों में आज लोग भूखे सो रहे हैं, गांवों में गरीबी है।
Viewing all 74226 articles
Browse latest View live




Latest Images