Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय अधिवेषन

$
0
0
regional-development-seminar
भारत विकास परिषद् क्षेत्र 3 के हिन्दी भवन, दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय अधिवेषन  में बोलते हुए परिषद् के राष्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण श्री रमेष गोयल ने उपस्थित तीनों प्रान्तों के सदस्यों व पदाधिकारियों को बताया कि पर्यावरण प्रकल्प के अन्तर्गत पौधारोपण  व तुलसी वितरण ही नहीं बल्कि स्वच्छता, प्रदषण (जल, वायु ,ध्वनि आदि) पर नियन्त्रण व रोकथाम, कागज बचाना, जल उर्जा संरक्षण, पोलीथिन प्रयोग को रोकना आदि अनेक विषयों पर हमें कार्य करना है। बढ़ते प्रदूषण के कारण वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी व उसके कारण हो रहे जलवायु परिवर्तन पर प्रकाष डालते हुए उन्हांेने कहा कि पूरा विश्व इससे प्रभावित व चिंतित है। 

गत दिनों फ्रांस में हुई कान्फ्रेंस इसका प्रमाण है। उन्हांेने कहा कि एक ओर असामयिक अति वर्षा के कारण बाढ़ आ रही है वहीं दूसरी ओर नदी जल व भू-जल लगातार घट रहा है जिसके लिए जल संरक्षण अति आवष्यक है। जल बचायेंगे तो बिजली स्वतः बचेगी क्योंकि जल आपूर्ति व घरों में टंकी भरने के लिए मोटरें कम चलेगी और इससे हमारा घन भी बचेगा। उन्हांेने कहा कि सौर उर्जा के अधिकाधिक प्रयोग के लिए सभी षाखाएं जनता को प्रोत्साहित करें जो सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगाकर व विज्ञतियां वितरित करके किया जा सकता है। दिल्ली भारत विकास परिषद् की गंगोत्री है परन्तु प्रदूषण के विशय में विश्व के सर्वाधिक प्रदूषिण नगरों में से एक है। 

स्वच्छता के लिए हमें केवल इतना संकल्प करना है कि कभी खुले में कूड़ा कर्कट नहीं डालेंगे और कूड़ादान या केवल निर्धारित स्थान पर ही डालेंगे। उन्हांेने कहा कि लकड़ी से बनी वस्तुओं व कागज का कम से कम प्रयोग करें ताकि वृक्ष कम कटंे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार वधवा ने की तथा सेवानिवृत आईएएस अधिकारी व पूर्व उप राज्यपाल तेजेन्द्र खन्ना मुख्य अतिथि थे। श्री गोयल ने जल चालीसा की प्रति श्री खन्ना को भेंट की जिस पर उन्होंने गोयल के सार्थक प्रयास की प्रषंसा की। जल चालीसा की प्रति सभी उपस्थित लोगों को वितरित गई। परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र मोहन भंडारी व यषपाल गुप्ता, राष्ट्रीय मन्त्री अर्चना सिंगल, विनीत गर्ग, आत्मदेव, राज कुमार जैन सहित क्षेत्र 3 की अध्यक्षा षषि आन्नद व तीनों प्रान्तों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


फिल्म सिक्स एक्स के फर्स्ट लुक लॉंच

$
0
0
movie-six-x
चंद्रकांत सिंह और शादाब खान ने अपनी फिल्म ‘सिक्स एक्स के फर्स्ट’ लुक लॉंच पर फिल्म के कलाकार और मेहमानो को आमंत्रित किया । ओशिवारा के मुंबई क्रीम पर। अनुस्मृति सरकार एअकीरा एरेशम ठक्कर एजाइद शेख एबेदिता बाग एश्वेता भारद्धाज एहेमंत पांडे एजाकिर हुसैन एअर्जुमन मुगल एसाजन अग्रवाल और कई लोग इस लॉंच पे आये। सभी को ट्रेलर बहुत पसंद आया। फिल्म में छः अलग अलग कहानी है जिसे छः निर्देशकों .चंद्रकांत सिंह एअली शाह ,रवि रावत कथूरिया एदेवेन्द्र जाधव एमंजीत मान और इरफान शेख ने निर्देशित किया है। फिल्म 2016 में रिलीज होगी।

नयेे वर्ष के संकल्प पर क्या सोचते बिग मैजिक टीवी स्टार

$
0
0
big-mazic-tv-stars-new-year
अनूप सोनी - (क्राईम फाईल और बिग मैजिक होस्ट)ने प्रेमबाबू शर्मा को बताया मैंने अभी जी सरजी में काम शुरू किया है। यह बिग मैजिक पर एक काॅमेडी व्यंग्य है। नया वर्ष जल्द ही आने वाला है, इसलिए नये साल पर मेरा रिजाॅल्यूशन मेरे काॅमिक कौशल को निखारना और आगामी वर्ष में इस विधा में और गहराई तक जाना रहेगा। 

गौरव गेरा - मैं नये वर्ष में किसी भी प्रकार के रिलाॅल्यूशन लेने में विश्वास नहीं करता। हालांकि, चुटकी और शाॅपकीपा का खुद का दिमाग है और उन्होंने पहले ही अपने रिजाॅल्यूशन के बारे में योजना बनाना आरंभ कर दिया है। चुटकी इस वर्ष छुट्टियों पर जाने की योजना बना रही है। उसकी गोवा से शुरूआत कर अपने आसपास कुछ फिरंगियों से घिरे रहने की योजना है। जबकि शाॅपकीपा 2016 में शीर्ष कुक बनने की योजना बना रहा है।

वरुण बडोला -नये साल पर मेरा संकल्प अपने सपनों को पूरा करने और ऐसे काम करने पर फोकस करना रहेगा जिन्हें समय की कमी या फिर अन्य कारणों की वजह से करने में मुझे झिझक होती थी। मेरी संगीत में काफी रुचि है और मैं इसे काफी समय दूंगा। मुझे बाइक्स चलाना भी पसंद है, और मैं आने वाले वर्ष में इसे एक गंभीर शौक बनाने की योजना के लिए काफी उत्साहित हूं। 

कविता कौशिक - मेरे लिये, वास्तव में परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ नहीं है और इस वर्ष मैंने ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बताने की योजना बनाई है। कई बार पूरे साल काम की प्रतिबद्धताओं के कारण, उनके लिए समय निकाल पाना कठिन हो जाता है लेकिन मुझे आशा है कि इस साल मैं इसे बदलूंगी।

आउट हुआ शिवाय का फर्स्ट लुक​

$
0
0
first-look-shivay
फिल्म ‘शिवाय’ का फर्स्ट शेड्यूल पूरा हो चुका है। अजय देवगन की फिल्म का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है। बता दें कि अजय देवगन न सिर्फ इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूयसर भी हैं। उनकी ये फिल्म अगली दीवाली पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अजय देवगन सुपर हीरो टाइप रोल कर रहे हैं जो फिल्म की हीरोइन साएशा सैगल की मदद करता है।

दंतेवाडा में पोस्टमैन का अपहरण के बाद ह्त्या

$
0
0

 छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में चार दिन पहले अगवा पोस्टमास्टर की नक्सलियों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। नक्सली 25 दिसंबर को उसे पुलिस मुखबिरी के शक में उसके घर से उठा कर ले गए थे। हत्या में मलगेर एरिया कमेटी के कमांडर आयतू का हाथ बताया जा रहा है। 25 दिसम्बर की शाम पालनार के मुर्गा बाजार से नक्सलियों ने पोस्टमैन का अपहरण किया था।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुआकोंडा थाना क्षेत्र के दूरदराज के गांव फूलपाड से नक्सली चार दिन पहले पोस्टमास्टर सुजीत पोडयामी को उसके घर से उठा कर ले गए थे। उसका शव आज सुबह परीया गांव में बरामद हुआ है। नक्सलियों को संदेह था कि सुजीत गोपनीय सैनिक है और वह उनकी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाता है। सुजीत के शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या के पहले उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया है। सुजीत की हत्या के पीछे मलांगिर एरिया कमेटी का हाथ होना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि तीन दिन तक जंगलों में घुमाने के बाद उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने लाश के पास पर्चे भी फेंके, जिसमें उन्होंने, सुजीत पर 2013 में पुलिस विभाग में गोपनीय सैनिक के रूप में भर्ती होकर पैसे के लालच में मुखबिरी का आरोप लगाया है। वही पालनार कैंम्प व टीआई कुआकोंडा के पास जाकर पैसे के लिए सरेंडर करवाता था। गले में लोहे के तार से फांसी लगाकर माओवादियों ने की पोस्टमैन की हत्या।

दो लफ्जों की कहानी 4 मार्च को ​ रिलीज़ होगी ​

$
0
0
do-lafjon-ki-kahani
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सिंघम में नज़र आनेवाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रिएंट्री करेंगी, दीपक तिजोरी की फिल्म दो लफ्जों की कहानी के साथ। साउथ की ये मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस इस फिल्म में पहली बार मिस्टर चार्ल्स यानी कि रणदीप हुड्डा के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में रणदीप हुड्डा बॉक्सर का किरदार निभाते नज़र आएंगे, जो फिल्म में एक अंधी लड़की के प्यार में पागल हो जाते हैं और उस लड़की का किरदार काजल निभा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये फिल्म 4 मार्च 2016 को रिलीज़ होगी 

कुछ आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार की छवि खराब की जा रही है : जदयू

$
0
0
disturbing-bihar-image-jdu
पटना, 30 दिसम्बर, बिहार में महागठबंधन सरकार की अहम सहयोगी जनता दल यूनाईटेड(जदयू) ने आज कहा कि किसी राज्य में दो-चार आपराधिक घटनाओं को यदि जंगलराज का मापदंड मान लिया जाये तो बिहार से चार गुणा अधिक ऐसी घटनायें भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) शासित राज्यों में हो रही हैं ,तो वहां कौन सा राज कहा जायेगा। 

प्रदेश जदयू प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने यहां कहा कि बिहार में छिटपुट आपराधिक घटनायें तो उन दिनों भी घटती थीं जब प्रदेश में जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार थी लेकिन उस समय इतनी हायतौबा नहीं मचायी गयी । पिछले कुछ दिनों में घटी आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा के नेता दिल्ली से लेकर पटना तक हाय-तौबा मचा रहे हैं और जानबूझ कर ऐसा वातावरण बनाया जा रहा है जिससे बिहार की छवि खराब हो जाये। 

डॉ यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना रहा है और जहां कहीं भी आपराधिक घटनायें हुईं वहां पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि बिहार को बदनाम करने की भाजपा की साजिश कामयाब नहीं हो पायेगी और प्रदेश में कानून का राज भी रहेगा और चहुंमुखी विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब समझ रही है और आगामी चुनावों में भी भाजपा को कड़ी सजा देगी । 

पूर्वांचल विवि लगातार तीसरी बार बना चैम्पियन

$
0
0
purwanchal-university-won-third-time-cricket-tournament-darbhanga
दरभंगा 30 दिसम्बर, पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने लगातार तीसरी बार जीत लिया है। लीग आधार पर खेली गयी इस 14 दिवसीय प्रतियोगिता की शुरूआत से ही वी़ बी.एस पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपनी ख्याति के अनुरूप खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और शीर्ष पर रहते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने आज अपने अंतिम मैच में फकीर मोहन विश्वविद्यालय को 97 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम निर्धारित 40 वें ओवर के चौथी गेंद पर 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। पूर्वांचल विवि की ओर से आशुतोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाये और अपनी पारी के दौरान उसने 10 चौके के अलावा एक जबर्दस्त छक्का भी लगाया। आशुतोष के अलावा राहुल यादव ने भी 46 रनों की आकर्षक पारी खेली। 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 229 रन के जवाब में खेलने उतरी फकीर मोहन विश्वविद्यालय की टीम महज 132 पर सिमट गयी। पूर्वांचल टीम के गेंदबाजों के आगे फकीर मोहन विश्वविद्यालय के बल्लेबाज असहाय नजर आये और टीम के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल पर लगातार गिरते रहे। अंतत: पूरी टीम 132 के मामूली स्कोर पर ढेर हो गयी। पूर्वांचल की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। चौदह दिवसीय प्रतियोगिता पूर्वोत्तर क्षेत्र के 11 राज्यों की 44 टीमों ने हिस्सा लिया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डा.साकेत कुशवाहा ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर और बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष सैय्यद मुमताजउद्दीन अहमद और नीरज सिंह भी मौजूद थे। 

लालू के बयान से बिहार में सियासी पारा गर्म

$
0
0
political-mercury-high-in-birar-from-laloo-is-statement
पटना 30 दिसम्बर, बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय जनता दल:राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान ने राज्य में सियासी पारा को गर्म कर दिया है और विपक्ष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने का मौका दे दिया है । बिहार के एक पूर्व पुलिस महानिदेशक :डीजीपी: के कार्यकाल के दौरान पुलिस बल का मनोबल गिरने संबंधी राजद अध्यक्ष श्री यादव का बयान और कानून व्यवस्था को लेकर दी गयी उनकी नसीहत सहयोगी जनता दल यूनाइटेड :जदयू: को भी रास नही आ रहा है। वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी :भाजपा:, लोक जनशक्ति पार्टी :लोजपा:, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा :हम: और जन अधिकार पार्टी :जाप: को श्री यादव के बयान के कारण मुख्यमंत्री श्री कुमार पर हमला करने का मौका मिल गया है । जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर राजद अध्यक्ष श्री यादव की सलाह के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सुझाव का स्वागत है लेकिन मुख्यमंत्री को किसी के निर्देश की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यदक्षता किसी से छुपी नहीं है। सबकों मालूम है कि श्री कुमार ने बिहार को किस दौर से बाहर निकाला है।

जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष श्री यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सलाह देने का अधिकार किसी को भी है लेकिन पूरा देश जानता है कि सामाजिक जकड़न वाले राज्य बिहार में कानून का राज स्थापित होने का एहसास कराने वाले नेता श्री नीतीश कुमार ही है । उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर पूरा देश नीतीश कुमार से सीखता है। श्री कुमार ने दस साल में कानून का राज स्थापित किया और पुलिस का मनोबल ऊंचा उठाया है। उन्हें सिखाने की पात्रता किसी के पास नहीं है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हाल में अपराध की जो घटनाएं हुयी है वह दुखद तथा सरकार के लिये एक चुनौती है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर कार्रवाई के लिये पुलिस को खुली छूट दे रखी है । सरकार की नीति स्पष्ट है कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाये और चाहे अपराधी कितना भी रसूख वाला क्यों न हो उसे बख्शा न जाये । कानून का राज बनाये रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है । भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अपराध की बढ़ी घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देकर श्री यादव ने साबित कर दिया है कि वे ..सुपर सीएम .. है ।साथ ही श्री यादव ने यह बताने की कोशिश की है कि बढ़े अपराध के लिये श्री कुमार ही जिम्मेवार है क्योंकि गृह विभाग उनके पास है । उन्होंने कहा कि श्री यादव ने श्री कुमार को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश में जेल अपराधियों की ट्रेजरी बन गया है और वहां का जैमर फेल रहता है । 

श्री मोदी ने कहा कि श्री यादव यह कहना चाह रहे है कि जेलों का जैमर नही बल्कि श्री कुमार ही फेल हो गये है । आम लोगों से रंगदारी की धमकी और अपराधिक घटनाओं की सूचना मांग कर श्री यादव ने यह जता दिया है कि मुख्यमंत्री श्री कुमार कुछ नही कर सकते है और सरकार का वास्तिवक रिमोट उनके हाथ में ही है । यदि बिहार में व्यवसायियों , इंजीनियरों , डाक्टरों , बैकरो को सुरक्षा चाहिए तो उन्हें श्री यादव की शरण में आना होगा और वे ही उन्हें अभयदान दे सकते है । भाजपा नेता ने कहा कि लालू –राबड़ी के शासन काल में जिस तरह से अपहरण और फिरौती के मामलों का निपटारा मुख्यमंत्री आवास में होता था उसी तरह अब फिर से ऐसे मामलों का निपटारा श्री यादव अपने आवास से करना चाहते है । उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद उपद्रवियों पर कार्रवाई नहीं होने से पुलिस का मनोबल गिरने का आरोप लगाकर श्री यादव ने श्री कुमार पर ही निशाना साधा है । तत्कालीन डीजीपी अभयानंद को कार्रवाई करने से श्री नीतीश कुमार ने ही रोका था । उन्होंने कहा कि श्री यादव यह बताने की कोशिश कर रहे है कि श्री कुमार ने ही पुलिस का मनोबल गिराया था । श्री मोदी ने कहा कि जिलों में लुंज पुंज पुलिस अफसरों की तैनाती को लेकर भी श्री यादव ने श्री कुमार को घेरा है और उन्हें यह एहसास कराया है कि वे चौदह मंत्रियों के जबकि खुद सोलह मंत्रियों के सुपर सीएम है । उन्होंने कहा कि श्री यादव अब यह भूल गये है कि पिछले ढाई साल से वे भी सरकार में है और वर्तमान में भारी बहुमत के साथ गठबंधन की सरकार चल रही है । यदि पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है और जिलों में लुंज पुंज अफसर तैनात है तो इसके लिये वे भी जिम्मेवार है । उन्हें यह बताना चाहिए कि अपराधी एक बार फिर बिल से बाहर आ गये है और काबिल अफसर बैरक में चले गये है तो इसके लिये जवाबदेह कौन है । 

लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा0 सत्यानंद शर्मा ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव न तो बिहार के मुख्यमंत्री है और न ही डीजीपी लेकिन जिस तरह से वह लोगों से धमकी मिलने पर उन्हें फोन करने की बात कह रहे है उससे लगता है कि वह न सिर्फ सरकार बल्कि अपराधियों को भी अपने नियंत्रण में रखे हुए हैं । उन्होंने कहा कि श्री यादव ने पूर्व डीजीपी के बहाने श्री कुमार पर ही निशाना साधा है और यह बता दिया है कि पुलिस का मनोबल गिराने के लिए श्री कुमार ही जिम्मेवार हैं । हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'जहां कमबख्त मालिक हो, वहां फरियाद क्या करना'। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने अपराधियों से धमकी मिलने पर आम लोगों को इसकी सूचना उन्हें फोन पर देने की बात कह कर यह संदेश दिया है कि जिस तरह से पहले उनके राज में अपहरण के मामलों के निपटारे के लिए उनके घर पर सौदेबाजी होती थी उसी तरह अब फिर से इन सब के लिए उनके घर का दरवाजा खुला रहेगा । श्री मांझी ने कहा कि चुनाव से पूर्व ही उन्होंने राज्य की जनता को अगाह कर दिया था कि महागठबंधन को वोट देने से राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ेगी । मुख्यमंत्री श्री कुमार लाचार बने हुए है और उनकी कोई नहीं सुन रहा है । उन्होंने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री से बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की । 

जाप के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को स्वतंत्र रुप से काम करने की आजादी देने को कहा है , इससे स्पष्ट होता है कि इन अधिकारियों को काम करने की छूट नहीं है। श्री कुमार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अधिकारियों पर अंकुश क्यों और किसके इशारे पर लगाया गया है। सांसद ने कहा कि इसी तरह बिहार के एक पूर्व पुलिस महानिदेशक पर भी राजद अध्यक्ष ने सवालिया निशान खड़ा किया है जो श्री कुमार की पिछली सरकार की पसंद थे । उन्होंने कहा कि जिस सरकार में राजद शामिल है ,उसी के नेतृत्व पर श्री यादव सवाल उठा रहे हैं। इसका मतलब मुख्यमंत्री पर उन्हें (श्री यादव) भरोसा नहीं रह गया है। 

नीतीश को किसी के प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं : जदयू

$
0
0
nitish-not-need-any-certificate-jdu
पटना 30 दिसम्बर, जनता दल यूनाईटेड(जदयू)ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर महागठबंधन की एकता में दरार डालने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह अपना भ्रम दूर कर लें क्योंकि महागठबंधन के नेताओं के बीच कोई गलतफहमी नहीं पैदा होने वाली है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने यहां कहा कि श्री नीतीश कुमार बेतहरीन मुख्यमंत्री थे,हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री कुमार को किसी से प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है। 

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रदेश की कानून-व्यवस्था संबंधी बयान को लेकर कहा कि उनके सुझाव का स्वागत है लेकिन श्री कुमार विकास पुरुष हैं और जिस परिस्थिति से उन्होंने बिहार को बाहर निकाला है उसे देश और दुनिया जानती है,समझती है । उन्होंने कहा कि श्री मोदी श्री यादव के बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत करने का प्रयाास कर रहे हैं लेकिन वह अपना भ्रम दूर कर लें क्यों कि उनके प्रयासों से महागठबंधन में कोई दरार नहीं पड़ने वाली। उन्होंने कहा कि श्री मोदी इन दिनों ऐसी खबरें प्लांट करवा कर रहे हैं कि उन्हें केन्द्र में शीघ्र ही मंत्री बना दिया जायेगा लेकिन दिल्ली में उनकी दाल

विज्ञान के लिए राजीव की हुई आलोचनाएँ मनगढ़ंत: सोनिया

$
0
0
rahul-criticise-false-sonia-gandhi
कोट्टायम, 30 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि जिन लाेगों ने विज्ञान, सूचना एवं तकनीक पर जोर देने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आलोचना की और उन्हें निशाना बनाया, वे गलत साबित हुए। श्रीमती गांधी ने केरल के पंपाडी में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान(आरआईटी) के साल भर चलने वाले रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, “यह श्री गांधी का समय था, जब भारत ने कंप्यूटर एवं दूरसंचार के क्षेत्र में प्रवेश किया और बाद में सूचना तकनीक क्षेत्र में देश के अग्रणी बनने से उनका सपना पूरा हो गया। उनके लिए तकनीक व्यक्ति से अधिक महत्वपूर्ण था। यह सामाजिक सुधार एवं सशक्तिकरण का साधन था। इसीलिये उन्होंने पेयजल, दूरसंचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी मिशनों की शुरुआत की।” 

श्रीमती गांधी ने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले राजीव के लिए तकनीक सिर्फ हार्डवेयर से ही जुड़ा हुआ नहीं था। यह सॉफ्टवेयर से भी जुड़ा हुआ था। वह हमारी परंपराओं एवं रीति-रिवाजों के प्रति जागरूक थे और वह उसका सम्मान भी करते थे लेकिन वह आधुनिक और प्रगतिशील सोच को बढावा देने की भी वकालत करते थे। 

मुख्य न्यायाधीश करेंगे सम-विषम योजना का पालन

$
0
0
cji-impliment-odd-even-rule-in-delhi
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर, दिल्ली में एक जनवरी से लागू होने वाली सम-विषम कार नंबर योजना से छूट मिलने के बावजूद भारत के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने इस नियम का पालन करने की आज इच्छा जताई। आम आदमी पार्टी(आप) ने एक ट्वीट में कहा, “मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर को भी छूट मिली हुई है लेकिन उन्होंने नए नियमों का पालन करने की इच्छा जताई है।” 

एक महीने पहले ही भारत के मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेने वाले जस्टिस ठाकुर ने सम-विषम कार नंबर योजना का स्वागत किया था और कहा था उन्हें इस योजना में कोई समस्या नहीं दिखाई दे रही। दूसरी ओर दिल्ली उच्च न्यायलाय ने इस योजना से वकीलों को छूट देने की याचिका आज खारिज कर दी। 

पंसारे हत्या मामला सत्र अदालत में स्थानांतरित

$
0
0
pansare-murder-case-transfer-to-session-court
कोल्हापुर, 30 दिसंबर, वामपंथी नेता गोविंद पंसारे हत्या मामले को मजिस्ट्रेट अदालत ने आज सत्र अदालत में स्थानांतरित कर दिया। इस मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी समीर गायकवाड 28 सितंबर से कलंब जिला केन्द्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में है। अदालत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गायकवाड़ को उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने की सूचना देने के बाद इस मामले को सत्र अदालत में स्थानांतरित कर दिया। हाल ही में 18 दिसंबर को प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट आर डी डांगे ने गायकवाड को 11 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उस समय गायकवाड को सुरक्षा कारणों से अदालत में पेश नहीं किया गया था। मजिस्ट्रेट वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गायकवाड से बात करना चाहते थे लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण बात नहीं हो पायी थी। 

आज भी जेल अधिकारियों ने गायकवाड को अदालत में पेश नहीं किया लेकिन वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट ने आरोपी को बताया कि उसके खिलाफ 14 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है इसलिए वह इस मामले को सत्र अदालत में भेज रहे हैं। उन्होंने आरोपी को बताया कि 13 जनवरी को अगली सुनवाई सत्र अदालत में होगी और उसे वहां उपस्थित होना है। मजिस्ट्रेट ने आरोपी को यह भी बताया कि अदालत जेल अधिकारियों को उसे सत्र अदालत में पेश करने के लिए पत्र देगी। उन्होंने यह भी बताया कि आरोप पत्र की एक प्रति बचाव पक्ष के वकील को दी गई है। पुलिस ने गायकवाड को हिरासत में लिये जाने के 90 दिन पूरे होने पर 14 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था। गौरतलब है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद पंसारे और उनकी पत्नी उमा पर 16 फरवरी को गोली चलायी गयी थी। श्री पंसारे की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गयी जबकि उनकी पत्नी बच गयी थी। 

मोदी ने की बुनियादी परियोजनाओं की समीक्षा

$
0
0
modi-take-review-for-scheems
नयी दिल्ली 30 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने दिल्‍ली, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्‍चिम बंगाल, ओडिशा, छत्‍तीसगढ़, महाराष्‍ट्र और तेलंगाना सहित कई राज्‍यों की सड़क, रेल, मैट्रो रेल, बिजली और खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्रों में महत्‍वपूर्ण बुनियादी परियोजनाओं की प्रगति की आज समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए हैदराबाद मैट्रो रेल परियोजना के सभी संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्रता और सर्वश्रेष्‍ठ संभव गुणवत्‍ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। समयबद्ध कार्यान्‍वयन के लिए आईसीटी आधारित, बहु-प्रारूप प्‍लेटफॉर्म-‘प्रगति’ के माध्‍यम से श्री माेदी की यह आठवीं समीक्षा बैठक थी। समीक्षा बैठक में पूर्वी माल परिवहन गलियारा और दिल्‍ली-हरियाणा-उत्‍तर प्रदेश पूर्वी मार्ग के अलावा कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया। 

प्रधानमंत्री ने म्‍यांमार में कालादन बहु-मॉडल पारगमन परिवहन और रिह-तेदिम सड़क परियोजना की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना भारत की ‘’एक्‍ट ईस्‍ट’’ पॉलिसी की मूल स्तंभों में से एक है। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण की दिशा में प्रगति और अंतिम सिरे तक लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) की भी समीक्षा की। 

रूस में ब्लॉगर काे पांच साल की कैद

$
0
0
russian-blogger-5-years-imprisonment
मॉस्को 30 दिसंबर, रूस की एक अदालत ने यूक्रेन के मामले में रूस की दखलअंदाली की आलोचना समेत अन्य पोस्ट को चरमपंथी बयान करार देते हुए एक ब्लॉगर को पांच साल कैद की सजा सुनायी है। साइबेरिया के तोम्स्क क्षेत्र का रहने वाली ब्लाॅगर वादिम त्युमेनस्तेव (35)पर साथ ही तीन साल तक इंटरनेट इस्तेमाल न करने की पांबदी लगायी गयी है। रूस के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे बचाव में अपना पक्ष रखने के अधिकार का हनन बताया है। 

वादिम ने अपने ब्लॉग पर स्थानीय प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कई पोस्ट किये थे। उसने साथ ही पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों की कटु आलोचना की थी। उसने एक पोस्ट में लिखा है कि उसे यह बात समझ में नहीं आती कि आखिर आम रूसी नागरिक उनके खिलाफ क्यों लड़ने जायें। 

अदालत का कहना है कि वादिम ने स्थानीय बस के किराये में बढोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बिना पूर्व अनुमति के आयोजित बैठक में शामिल होने की लोगों से अपील की और ऐसा करके उसने सत्ता केा उखाड़े फेंकने की कोशिश की। तोमस्क में यूक्रेन के शरणार्थियों की मौजूदगी की शिकायत करते और उन्हें उनके देश वापस भेजने के संदेश वाले एक वीडियो का उल्लेख करते हुए अदालत ने कहा कि ऐसा करके उसने लोगों को यूक्रेन के शरणार्थियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई करने के लिए भड़काया। वादिम ने फैसले के खिलाफ अपील करने की बात की है। 

आॅड ईवन के मौके पर मेट्रो लगाएगी 365 अतिरिक्त फेरे

$
0
0
delhi-metro-will-take-extra-run-on-odd-even-day
नयी दिल्ली , 30 दिसंबर, राजधानी में दो दिन बाद शुरु होने जा रही सम-विषम कार नंबर योजना के दौरान यात्रियों की भीड़ को ढोने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल रोजाना 365 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि सम-विषम योजना के प्रायोगिक परीक्षण के 15 दिनों में कुल 198 मेट्रो गाड़ियों की सेवा ली जाएगी। इस दौरान इन गाड़ियों के रोजाना 365 अतिरिक्त फेरे यानी कुल 3192 फेरे होगें जबकि मौजूदा समय मेट्रेा रेल एक दिन में कुल 2827 फेरे लगाती है। 

यह योजना पहली जनवरी से 15 जनवरी तक लागू की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनो की संख्या और फेरे बढ़ाए जाने के साथ ही इस दौरान मेट्रो रेल स्टेशनों पर सुरक्षा गार्ड, ग्राहक सेवा केन्द्रों के कर्मचारियों और टिकट खिड़कियों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। रेलवे पटरियों और स्टेशनों की कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की कहीं भी भीड़ के कारण कोई असमान्य स्थिति उत्पन्न नहीं हो जाए। 

जेटली को नहीं मिली थी क्लीन चिट : कीर्ति आजाद

$
0
0
jaitley-did-not-get-clean-chit-kirti-azad
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने आज दावा किया कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में वित्तीय अनियमिततओं की जांच रिपोर्ट में वित्त मंत्री अरुण जेटली को क्लीन चिट नहीं मिली थी बल्कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश की गयी थी। श्री आजाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डीडीसीए में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने वाले गंभीर अपराध जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की रिपोर्ट में श्री जेटली और कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश की गयी थी लेकिन पिछले तीन वर्षों इस संबंध में कुछ नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने दावा किया था कि इस रिपोर्ट में श्री जेटली को क्लीन चिट दी गयी है। 

उन्होंने कहा कि एसएफआईओ की सिफारिश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे साबित होता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कानून से ऊपर है। उन्होंने कहा कि खेल संस्थाओं को आरटीआई के दायरे में लाने के लिये पिछली सरकार एक विधेयक लाना चाहती थी लेकिन कुछ नेताओं के दबाव के कारण तत्कालीन खेल मंत्री अजय माकन ऐसा नहीं कर पाये। श्री आजाद ने इस संबंध में श्री जेटली, बीसीसीआई के सचिव और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राजीव शुक्ला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फारुक अब्दुल्ला और प्रफुल्ल पटेल का नाम लिया। इनमें से श्री पटेल को छोड़कर बाकी सभी नेता बीसीसीआई से जुड़े हैं। दरबंगा के सांसद ने इस मौके पर श्री ठाकुर को भी आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वह एक साथ दो पदों पर नहीं रह सकते हैं। यह हितों के टकराव का मामला है। आप या तो सांसद रह सकते हैं या फिर खेल प्रशासक। 

झारखंड में साहसी युवक ने गोलीबारी करते हमलावर को पकड़ा

$
0
0
criminal-captured-by-youth-in-jharkhand
धनबाद 30 दिसंबर,झारखंड में धनबाद जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाहीह में एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर रहे हमलावर को हिम्मत का परिचय देते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक बदमाश दिन-दहाड़े मोहम्मद शम्सुद्दीन अंसारी के घर में घुस गया और उसपर ताबड़-तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी। मोहम्मद अंसारी के भांजे ने इसी दौरान धक्का देकर हमलावर को गिरा दिया और उससे पिस्तौल छीन ली। 

उन्होंने बताया कि लोगों ने इसके बाद हमलावर की जम कर पिटायी कर दी। इसी दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर हमलावर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस बदमाश से पुछताछ कर रही है। 

फर्जीवाड़ा होता तो विराट भारत के कप्तान न होते : चेतन

$
0
0
if-fraud-happend-virat-never-been-caiptain-chetan-chauhan
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर, पूर्व भारतीय ओपनर और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने दिल्ली की टीमों में चयन के धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये बुधवार को कहा कि यदि ऐसा फर्जीवाड़ा होता तो विराट कोहली भारत के कप्तान नहीं होते। चेतन ने डीडीसीए में एक संवाददाता सम्मेलन में संघ के ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुये विराट का उदाहरण दिया कि वह सभी आयु वर्गों से निकलकर यहां तक पहुंचे हैं और यदि चयन में कोई फर्जीवाड़ा होता तो विराट भारतीय कप्तान नहीं बन पाते। 

उन्होंने कहा“ मैं इस बात को पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि चयन में पैसे के लेनदेन को लेकर हमारे पास न कोई शिकायत आई है और न ही हमारे पास ऐसी कोई जानकारी है। यदि किसी को इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत है तो वह हमें सबूत के साथ जानकारी दे। हम गंभीरता के साथ इसकी जांच करेंगे और सख्त कार्रवाई भी करेंगे। कोई कम से कम हमें यह तो बताए कि किसने कब, कैसे और कहां चयन के लिये पैसे मांगे हैं या फिर किसी तरह का ‘फेवर’ लेेने की कोशिश की है” 

बिहार की 54 राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने की मांग

$
0
0
tejaswi-meet-gadkari
नयी दिल्ली 30 दिसम्बर, बिहार सरकार ने राज्य के 54 राज्यमार्ग एवं बृहद जिला राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने , महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्माण के लिये 28 अरब रुपये देने , इस पुल के सामानान्तर एक अन्य पुल का निर्माण करने एवं साहेबगंज मनिहारी के बीच गंगा नदी पर एक पुल का निर्माण करने का केन्द्र से अनुरोध किया है । उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज यहां केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन दिया और उनसे इन परियोजनाओं को स्वीकृत करने तथा इसके लिये राशि आवंटित करने का अनुरोध किया । उन्होंने कोशी और सोन नदी पर भी पुल निर्माण का आग्रह भी किया । श्री यादव ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने हाजीपुर महनार बछवारा , हजीपुर महुआ ताजपुर समस्तीपुर दरभंगा , हाजीपुर वैशाली अरेराज बेतिया , आरा सासाराम तथा फतेहपुर ककोलत राजमार्ग को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की भी मांग की । राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग उपभाग का वार्षिक आवंटन 6 अरब रुपये से बढ़ाकर 40 अरब रुपये करने की आवश्यकता बताई है । 

श्री यादव ने कहा कि पटना बक्सर , पटना डोभी समेत अनेक सडक परियोजनायें जमीन अधिग्रहण संबंधी समस्याओं के कारण लंबित है । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पुराने दर पर जमीन लेना चहता जबकि किसान नये कानून के अनुसार अपनी जमीन देना चहते हैं । उन्होंने कहा कि सरकार सभी जिलों को चार लेन की सडकों से राजधानी पटना को जोडना चाहती है । वह ऐसी व्यवस्था चाहती है कि दूर दराज के क्षेत्रों से भी लोग पांच घंटे के अंदर पटना पहुंच जायें । उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी पर्यटक , धार्मिक , सांस्कृतिक स्थलों , मंडियों तथा कृषि उत्पाद से जुडे स्थानों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडना चाहती हैं । श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार सडक निर्माण के क्षेत्र में केन्द्र का पूर्ण सहयोग चाहती है और इसके लिये वह दोनों के बीच पूरा समन्वय चाहती है । 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images