Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

बिहार : दीघा थाना के सामने से 19 विस्थापित परिवारों को भी जमीन

$
0
0

  • पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से 12 साल से विस्थापित हैं
  • कुर्जी दियारा क्षेत्र में गड्ढे में जमीन मिलने से असंतुष्ट

land-less-bihar
पटना। पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-1 में है दीघा थाना। आरंभ में उत्तर दिशा में अवस्थित था दीघा थाना। दीघा थाना के सामने दक्षिण की ओर सड़क किनारे 19 परिवार रहते थे। यहां पर लोगों का मकान और दुकान थी। पूर्व मध्य रेल परियोजना से 19 परिवार विस्थापित हुए थे। इन परिवारों को भी पुनर्वासित करने का निर्णय सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक में ले रखी थी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दीघा बिन्द टोली के लोगों को खास महाल भूमि पर बसा दिया। इस तरह विभाग ने अपने राज्यादेश संख्या- 524 (6)/रा० दिनांक-08.04.13 द्वारा पटना जिला के पटना सदर अंचल में मौजा-दीघा, थाना संख्या-1/2 में प्रति परिवार 03 डिसमिल की दर से कुल 205 परिवारों को पुनर्वासित कर दिया। 

विभिन्न खाता एवं खेसरा की कुल रकबा-06.15 एकड़ खास महाल भूमि पर लाभान्वित परिवारों को लीज डीड के निबंधन शुल्क माफ करने की स्वीकृति दी गयी। इसके पूर्व मंत्रिपरिषद् की बैठक में 23 एजेंडों पर निर्णय लिया गया। आज विस्थापित लोग आए थे कुर्जी दियारा क्षेत्र में। प्रशासन द्वारा गड्ढे में जमीन देने से आक्रोशित थे। उनका कहना था कि गंगा नदी का पानी हेल जाएगा। इस बाढ़ से बहुत क्षति होगी। यह हरेक साल का बवाल होगा। अभी तक 8 फीट मिट्टी की भराई नहीं की गयी है। जहां पर हमलोगों को जमीन दी जा रही है वहां पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना ही चाहिए। लीज पर तीस साल के लिए जमीन दी जा रही है।

बिहार : बिन्द टोली से तिनका उठाकर झोपड़ी बनाने की कवायद शुरू करेंगे

$
0
0
  • प्रशासन द्वारा बिजली खंभा लगाया जा रहा है
  • रामधीरज महतो का कहना है कि दिन में नाम और रात में गायब हुआ

rehablitation-bindh-tola
पटना। कुर्जी दियारा क्षेत्र में 205 परिवारों को बसाया जा रहा है। इनमें बिन्द टोली के 186 परिवार और दीघा थाना के सामने सड़क के किनारे रहने वाले 19 परिवारों को 30 साल के लिए लीज पर दी जा रही है। एक परिवार को तीन डिसमिल जमीन दी जा रही है। प्रशासन द्वारा भूमि सीमांकन करने के बाद मिली तीन डिसमिल जमीन पर लोग बांस गाड़ना शुरू कर दिए है। 

कई दशक से बिन्द टोली में तिनका जोड़-जोड़कर लोग झोपड़ी बनाए थे। अब झोपड़ी पर वज्रपात होने वाला है। इसके पहले लोग झोपड़ी तोड़ना शुरू कर दिए हैं। अब नये सिरे से तिनका जोड़-जोड़कर झोपड़ी बनाने की कवायद में जुट गए हैं। एक पत्रकार ने कहा कि नेतागीरी के कारण लोगों को लाभ नहीं मिला। तत्कालीन डीएम ने इंदिरा आवास योजना से मकान बनाकर देने का वादा किए थे। वर्तमान डीएम ने 8 फीट मिट्टी भरकर बसाने का वचन दिए थे। आवाजाही करने के लिए पीपापुल भी बनाने को कहे थे। जो वादे के अनुसार पूर्ण नहीं कर सके। अब केवल शौचालय,पेयजल और बिजली की व्यवस्था की जा रही है। 

बिन्द टोली में रहने वाले रामधीरज महतो का कहना है कि दिन के उजाले में सूची में नामदर्ज था। रात के अंधेरे में नाम लुफ्त हो गया। इसका मतलब है कि अभी भी प्रशासन द्वारा सूची को दुरूस्त ही नहीं किया गया है। इसके कारण लफड़ा बरकरार है। उन्होंने कहा कि विवाहित दो पुत्र हैं। खुद मियां और बीबी हैं। कायदे से तीन लोगों को जमीन मिलनी चाहिए। अब तो एक को भी नहीं मिल रही है। बिन्द टोली में जमीन का स्वामीत्व बरकरार है। फिर भी लोगों द्वारा इंसाफ नहीं किया गया।

बिहार : पूर्व मध्य रेलवे के सेवानिवृत बी0र्तिकी का निधन

$
0
0
b-tirki-died
पटना। उत्तर बिहार के नरकटियागंज में कार्यरत थे बी0र्तिकी। चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में नरकटियागंज जंक्शन से सेवानिवृत हुए थे। इसके बाद पटना में रहते थे।आज बुधवार को अंतिम सांस लिए। अपने पीछे विधवा सहित तीन बच्चों को छोड़ गए। 

गैर ईसाई के मकान में ईसाई परिवार किराया पर रहते थे। इस मकान में निधन होने के बाद तुरंत ही पार्थिव शरीर को बांसकोठी क्रिश्चियन काॅलोनी में लाया गया। बच्चों की मौसी रहती हैं। शाम को बांसकोठी से शव यात्रा करके अंतिम संस्कार के लिए लिया गया। कुर्जी पल्ली के प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में पार्थिव शरीर के साथ अंतिम संस्कार का मिस्सा फादर दोमनिक,येसु समाजी ने अर्पित किया। इसके बाद ईसाई धर्मरीति के अनुसार कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। इस अवसर भारी संख्या में मृतक के परिजन और अन्य लोकधर्मी उपस्थित थे।

पर्यावरण व स्वास्थ्य का संदेश देने के लिए एवरेस्ट विजेताओं ने चलाई समुद्र में साइकिल

$
0
0
  • ·       टीम में दो एवरेस्ट विजेता एक मि. इंडिया शामिल
  • ·       स्वस्थ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्टॉप क्लाइमेट चेंज का संदेश देने के लिए देश के युवाओं ने स्वस्थ भारत अभियान के बैनर तले रचा इतिहास
bycicling-under-water-swasthy-bharat-abhiyan
गोवा/ सच कहा गया है कि यदि कुछ करने का जुनून हो तो वह काम पूरा होता ही है। ऐसा ही कारनामा आज गोवा के समुद्र में देश के 8 युवाओं ने कर दिखाया। भारत में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी ग्रुप ने समुद्र के अंदर उतरकर साईकिल चलाई हो। आज यह कारनामा स्वस्थ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर नरिन्दर सिंह की टीम ने कर दिखाया है। सात सदस्यों के साथ नरिन्दर सिंह ने गोवा के ग्रांडे आइलैंड के तलहटी पर उतरकर साइकिल चलाया। सभी सदस्यों ने 100 – 100 मीटर की दूरी तय की। 16.40 फीट की गहराई में उतरकर स्वस्थ भारत अभियान के सदस्यों ने साइकिल चलाई।

bycicling-under-water-swasthy-bharat-abhiyanएक ओर जहां वैश्विक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पर चिंतन किया जा रहा है वही दूसरी तरफ भारत में स्वस्थ भारत अभियान के बैनर तले युवाओं की इस टोली ने दुनिया को स्टॉप ग्लोबल वार्मिंग, मिसयूज़ ऑफ़ एंटीबायोटिक्स, नो योर मेडिसिन, बेटी बचाओ बेटी पढाओं व ड्रग्स फ्री पंजाब का सन्देश दिया। एवरेस्ट विजेता नरिंदर सिंह की अगुवाई में 8 सदस्यों की टीम में एवेरेस्ट पर झंडा लहरा चुके रामलाल शर्मा, पंजाब पुलिस में क्राइम ब्रांच में एएसआइ दलजिन्दर सिंह, मि. इंडिया (बेस्ट फिजीक) परमजीत सिंह, जेसन फर्नांडिस, किथ फर्नान्डिस, आरोन फर्नांडिस व वेनीलान लुइस जैसे जांबाज स्कूबा डाइवर शामिल थे। अपनी जीत पर उत्साहित टीम लिडर नरिन्दर सिंह का कहना है की हमलोग दुनिया को ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरों के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि देश -दुनिया के लोग अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति जागरूक हों। एवरेस्ट विजेता व मिसन सपने बॉलीवुड रियल्टी शो में सलमान खान, शिद्धार्थ मल्होत्रा,कारन जौहर आदि के साथ काम कर चुके रामलाल शर्मा का कहना है की मैं देश -दुनिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश देने के लिए समुद्र में साईकिल चलाने उतर रहा हूँ।

bycicling-under-water-swasthy-bharat-abhiyan
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस टीम में हरियाणा के तीन, पंजाब के 1 व गोवा के 4 सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने समुद्र के अंदर जाकर साइकिल चलाई। टीम को लीड कर रहे नरिंदर सिंह, माउंट एवरेस्ट विजेता रामलाल शर्मा व मि. इंडिया( फीजिक ) परमजीत सिंह जहां हरियाणा की मिट्टी का नाम रौशन किया वहीं पंजाब पुलिस के क्राइम ब्रांच में एएसआई दलजिंदर सिंह पंजाब की खूसबू बिखेरने समुद्र में उतरे, जबकि दूसरी तरफ गोवा की ओर से मि. किथ फर्नांडिस व जेसन फर्नांडिस, ऐरिन फर्नांडिस और विनेलन लुइस इस मिशन को आगे बढाने का काम किया।
 
इस कार्य-योजना के बारे में स्वस्थ भारत अभियान से जुड़े पर्यावरण विशेषज्ञ धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया की इस पूरे इवेंट को करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम पर्यावरण व स्वास्थ्य चिंतन की धारा को और तीव्र कर सकें। इसमें जितने भी प्रतिभागी हैं सबके सब युवा हैं। युवा भारत के बीच इस तरह के संदेशों का प्रचार-प्रसार बहुत जरुरी है। यह बताते चलें कि जब अंडर वाटर साइकिलिंग टीम गोवा पहुंची थी तो उनका फ्लैग ऑफ महामहिम राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने किया था।
 
गोवा की राज्पाल महामहिम मृदुला सिन्हा ने समुद्र में साइकिल चलाने जा रहे युवाओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा था कि क्लाइमेंट चेंज, नो योर मेडिसिन, बेटी-बचाओ बेटी पढाओ, ड्रग्स फ्री पंजाब जैसे सामाजिक व जनजागरूकता वाले मुद्दों पर युवाओं की यह पहल सराहनीय है। अंडर वाटर साइक्लिंग टीम को फ्लैग ऑफ करते हुए महामहिम ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए बेटियों को मजबूत करना जरूरी है।

bycicling-under-water-swasthy-bharat-abhiyan
इस सफल आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत ही जरूरी संदेश हैं, जिसे देश के युवाओं के बीच ले जाना जरूरी है। इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नरिन्दर सिंह ने कहा कि महामहिम से आशीर्वाद मिलना हमलोगों के लिए गौरव की बात है। महामहिम का आशीर्वाद मिलने के बाद हमारी टीम में एक नव स्फूर्ति का संचार हुआ जिसका परिणाम आज की सफलता है।

इस पूरे आयोजन में सहयोग कर रहे एम्बे वैली के सीइओ विवेक कुमार ने इस सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि देश के युवाओं की यह पहल बहुत सराहनीय है और इस तरह के आयोजनों में वे आगे भी सहयोग करते रहेंगे। इस पूरे आयोजन में जिन लोगों का सहयोग मिला उनका आभार प्रकट करते हुए स्वस्थ भारत ट्रस्ट के चेयरमैन श्री आशुतोष ने कहा कि प्रतीक टंडन, श्याम पटेल, जाएंट साइकिल के सीइओ प्रवीण पाटिल, आइडिया क्रैकर्स के संस्थापक कनिश्क कश्यप व अमिताभ भूषण सहित तमाम मित्र सहयोग कर रहे हैं। इनके बिना इस तरह का जनसंदेशात्मक एडवेंचरस आयोजन के बारे में सोच पाना भी मुश्किल है। साथ ही उन्होंने मीडिया मित्रो से मिल रहे सहयोग की भी सराहना की। गौरतलब है कि स्वस्थ भारत अभियान पिछले चार वर्षों से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला रहा है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी)

$
0
0
जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 21 को

स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 21 जनवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए है। 

असहाय बच्चों को सामग्री का वितरण

vidisha news
पत्थर की खदानो में काम कर रहे बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया हैै और उनकी शिक्षा-दीक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। बच्चों के मां-बाप की सहमति से सभी बीस बच्चों को पुलिस लाइन में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में छात्रावास का उन्नयन कर रखा गया है। यहां उन्हें शैक्षणिक संस्था के शिक्षकों द्वारा हर रोज अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। सभी बच्चे छात्रावास में रह रहे है जिन्हें समय पर चाय, नाश्ता एवं भोजन के साथ-साथ पाठ्यपुस्तके एवं लेखन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। गुरूवार को सर्राफा एसोशिएशन व सर्राफा मित्र मण्डल के द्वारा असहाय बच्चों को वस्त्रों का वितरण किया गया हैै। जिसमंे स्वेटर, गद्दा, रजाई, तकिया, चादर क्रमशः बीस-बीस उपलब्ध कराई गई है। शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एमबी ओझा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मुन्ना भैया जैन, सर्राफा संघ के अध्यक्ष श्री राजेश सर्राफ, सचिव श्री केजी जौहरी सहित अन्य साथियों ने अपने हाथो से बच्चों को सामग्री प्रदाय की। कलेक्टर श्री ओझा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सर्राफा एसोशिएशन एवं मित्र मण्डल के द्वारा असहाय बच्चों को आवश्यकतानुसार सामग्री वितरण की गई है जो अनुकरणीय है। ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों नव वर्ष की सौजन्य भेंट के दौरान एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने सर्राफा संघ के पदाधिकारियों को इन बच्चों की जानकारी दी एवं इनकी मूलभूत जरूरतों के बारे में बताया के परिपेक्ष्य में सर्राफा एसोशिएशन एवं मित्र मण्डल के द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदाय किया गया।

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न, पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी को

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में गुरूवार को राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएल आर्य, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ राजावत, विदिशा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मुन्ना भैया जैन के अलावा समस्त बीएमओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि 17 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। अभियान के पहले दिन बूथ सेन्टर पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप अधिक से अधिक पिलाई जाए के संबंध में की गई तैयारियां और पूर्व अनुभव पर विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले का एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। राष्ट्रीयव्यापी इस अभियान में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग लिया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व के अभियानों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए की गई रणनीति का क्रियान्वयन इस बार पुनः किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। आशाकार्यकर्ता और आंगनबाडी सहायिकाओं को कार्य क्षेत्रों के बच्चों की सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि क्रास माॅनिटरिंग में वे यह जान सकें कि कोई बच्चा पोलियो खुराक से वंचित तो नही रहा है। उन्होंने बूथो पर अभियान का शुभांरभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराए जाने हेतु उन्हें पूर्व में सूचनाएं संप्रेषित करने और अभियान में सहयोग प्रदाय की अपील की जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने सदस्यों के सुझाव पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक आंगनबाड़ी पर अमला उपलब्ध रहें और अभियान के पूर्व दिवस पर दिए जाने वाले खाद्यान्न सामग्री का वितरण उस दिन ना करते हुए 17 जनवरी को किया जाए। इसी प्रकार उनके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि अभियान के क्रियान्वयन में जिन शिक्षकों को दायित्व सौंपा गया है वे समय पर संबंधित शैक्षणिक संस्था में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 17 को अवकाश होने के कारण कही भी ऐसी परिस्थितियां निर्मित ना हो कि स्कूल में ताला लगा है। अतः ततसंबंध में प्राचार्यो को पत्र प्रेषित कर अभियान की महत्वता से अवगत कराते हुए शैक्षणिक संस्था खुलवाने के समुचित प्रबंध किए जाए।  अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि चुनाव की तर्ज पर अभियान का क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान, ड्यूटी चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए। श्रीमती भदौरिया ने कहा कि बूथ लेबल पर कम से कम 70 से 80 प्रतिशत बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई जाए। उन्होंने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को डोर-टू-डोर सम्पर्क कर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की जानकारी पूर्व में संकलित कर सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। ताकि बूथ पर आने वाले बच्चो को पोलियो ड्राप देने के उपरांत सूची में राइट का चिन्ह लगाया जा सकें। उन्होंने संबंधितों को बेहतर प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा जिला स्तर पर तय की जाए जिसमें जिला अधिकारी भी शामिल हो। डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ राजावत ने बताया कि भारत वर्ष पोलियो से विमुक्त किया जा चुका है किन्तु पड़ोसी देशो में पोलियो के लक्षण पाए गए है इस कारण से एहतियात तौर पर उक्त अभियान का क्रियान्वयन पूरे देश में एक साथ किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन हेतु तैयारियां जारी है। जिला स्तर की तर्ज पर अनुभाग स्तर पर भी बैठक आहूत कर अभियान को क्रियान्वित कराने वाले  अमले को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों और विभागीय अन्य अमले से कहा कि पोलियो खुराक बच्चों को देने तक सीमित ना रहे बल्कि कार्यो की जानकारी एमआईएस साफ्टवेयर में सतत अंकित की जाए। टीकाकरण अधिकारी डाॅ निर्मला तिवारी ने बताया कि पिछले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में 203667 लक्ष्य के विरूद्व 239327 बच्चों को कवर किया गया था। इस वर्ष भी हमारा लक्ष्य रहेगा कि जिले के सभी ग्रामों को कवर करते हुए निवासरत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप की खुराक दी जाए। मजरे टोलेर्, इंट भट्टे क्षेत्रों के बच्चे छूट ना जाए के लिए विशेष पहल की गई है। जिले में कुल 1809 पोलियो बूथ बनाएं जाएंगे जिसमें शहरी क्षेत्र के 265 और ग्रामीण क्षेत्र में 946 बूथ शामिल है। 646 सी टाइप के बूथ क्रियाशील रहेंगे इसके अलावा मोबाइल बूथ टीम की संख्या 28, ट्रांजिक्ट टीम की संख्या 49 है जो जिले के रेल्वे, बस स्टेण्ड को कवर करेगी। अभियान के क्रियान्वयन हेतु 3528 कर्मचारी तथा 248 सुपरवाईजर तैनात किए जाएंगे। अभियान की सघन माॅनिटरिंग के लिए सात नोड्ल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।

स्वरोजगार हेतु विशेष पहल

पुरातात्विक धरोहर उदयगिरी क्षेत्र के सौंदर्यकरण हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। उदयगिरी क्षेत्र के युवागणों को स्वरोजगार मुहैया कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की जा रही है ताकि आगंतुक दर्शकों को दैनिक उपयोगी सामग्री सुगमता से पर्यटन स्थल पर मुहैया हो सकें। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने गुरूवार को विदिशा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में उदयगिरी क्षेत्र में निवासरत 40 युवागणों को माॅटिवेट किया। उन्होंने युवागणों को बताया कि शासन की स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत उनके स्वरोजगार प्रकरण तैयार किए जाएंगे ऐसे युवागण जिनका घर मुख्य सड़क के किनारे है उन्हें घर में ही स्वरोजगार संचालन हेतु प्रबंध किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य के लिए सड़क के किनारे हट मुहैया कराए जाएंगे ताकि वे दिन में वे व्यवसाय कर सकें। उक्त बैठक में तहसीलदार श्री रविशंकर राय, जनपद सीईओ श्री शशिभूषण शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी)

$
0
0
आजाद प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर पठानकोट के शहीदों की भाजयुमों ने दी श्रद्धांजलि

jhabua news
झाबुआ ---भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा बुधवार की शाम को आजाद प्रतिमा  आजाद चैक पर जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक शांतिलाल बिलवाल,  प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह डामोर,भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, दिलीप कुशवाह, भूपेश सिंगोड,  मांगीलाल भूरिया,  राजेन्द्र सोनी, सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों की उपस्थिति में प्रदेश भाजयुमों के निर्देशानुसार पठानकोट-एयरबेस में आतंकी हमलों में हुए 7 शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए केण्डल लगा कर श्रद्धांजलि दी। इस  अवसर पर  जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने ने पठानकोट आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है एवं शहीदों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाए व्यक्त की है। उन्होने कहा कि आतंकवाद का कोई रंग और मजहब नहीं होता है। पठानकोट में हुआ आतंकी हमले की घटना पर दुर्भाग्यपूर्ण है। पठानकोट हमले के बाद सुरक्षा बलों का सर्च आॅपरेशन जारी है और आतंकवादियों को करारा जवाब दिया गया है। आतंकवाद से लड़ने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि देष के इन जांबाज सैनिकों के उपकार  को देश कदापि नही भुला पावेगा जिन्होने अपनी जान की बलि देेकर पठानकोट एवं देश की सुरक्षा के लिये अपना बलिदान दे दिया । सात सैनिकों ने अपने प्राणों की आहूति देकर वीर गति प्राप्त की है। उन्होने कहा कि पठानकोट में यदि आतंकवादी कामयाब हो जाते तो पूरा पठानकोट नेस्त नाबुत होसकता था । हमे अपनी सेना पर गर्व है । उन्होने इस हमले की देश की अखण्डता एवं अस्मिता को चुनौति बताते हुए आत्मीय नमन कर उनकी आत्मीय शांति एवं परिवारों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर कहा कि भारत सिर्फ पाकिस्तान के साथ ही नही बल्कि अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता हैं। हम शांति भी चाहते हैं लेकिन अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होने पडौसी देश पाकिस्तान को सचेत करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,विदेशमंत्री जहां पाकिस्तान के साथ दोस्ताना ताल्लुकात बढाने का सिलसिला शुरू कर रहे है उसके बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नही ले रहा है । हमारी सेना ने इस आतंकवादी हमले का मुष्तैदी से असफल किया है जिसमें हमारे देश के 7 सैनिक शहीद हो गये । उन्हाने समग्र भाजपा एव ंविधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से मृत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये । जिला भाजयुमों के अध्यक्ष भानू भूरिया ने पठानकोट की इस आतंकी घटना को पाकिस्तार की घृणित चाल बताते हुए देश पर सुनियोजित हमला बताया । आजाद प्रतिमा पर सभी ने अश्रुपूरित नेत्रों से मोमबतित्यों को जला कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की । कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल भूरिया ने किया तथा अंत में दो मिनट के मौन के बाद आभार प्रदर्शन दिलीप कुशवाह ने किया । उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश के 56 जिलों में एक साथ भाजयुमों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है ।

मार्निग क्लब के सदस्य कर रहे है ’’सूर्य नमस्कार’’ योग की प्रेक्टिस
  • प्रातः 5 बजे से कालेज मैदान पर लग जाता है तांता 

झाबुआ---आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंदजी के जन्म दिवस के अवसर पर मार्निग क्लब झाबुआ के सदस्यों द्वारा भी ’’ सूर्य नमस्कार’’ का कार्यक्रम स्थानीय डिग्री कालेज मैदान पर आयोजित किया जावेगा । इसी कडी में गुरूवार प्रातः 5 बजे से कालेज मैदान पर मार्निग क्लब के सदस्यों को योग गुरू जितेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा सूर्य नमस्कार की 12 स्टेप के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है । गुरूवार को कालेज मैदान स्थित चबुतरे पर बडी संख्या में मार्निग क्लब के सदस्यों ने एकत्रित होकर सूर्य नमस्कार योगाभ्यास किया । इस अवसर पर योग गुरू जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि  सूर्य नमस्कार के 12 आसनों में भुजंगासन,पर्वतासन सहित सभी मुख्य आसन एक साथ हो जाते है जो निरोगी शरीर बनाये रखने के लिये महत्वपूर्ण साधन है । योगक्रियाएं करने में  सरदारसिंह चैहान, राजेन्द्र सोनी, प्रेम अदीबसिंह पंवार, महेन्द्रशर्मा, भूपेश सिंगोंड, कमलेश पटेल, वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया, श्रीप्रकाश मिश्रा, यतिन्द्र नवलखा, नीतिन जैन, दिनेश बघेल, कांतिलाल भूरिया, अमीत जैन, महेन्द्र सोलंकी, दिनेशचन्द्र जैन, एएस मोरे, सुबोध पेंटर, कमलेश शर्मा, रवीन्द्र चैधरी, योगेन्द्रसिंह चैहान,महेश शाह, आदि ने प्रातःकाल में योगक्रियाओं के दौरान सूर्य नमस्कार योगासन को सीखा तथा अभ्यास किया । ज्ञातव्य है कि पिछले 2 दशक से अधिक समय से डिग्री कालेज मैदान पर प्रातःकाल 5 बजे से मार्निग वाॅक एवं योग का अभ्यास नियमित रूप  से हो रहा है ।  योगगुरू जितेन्द्र सोलंकी के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को योग भगावे रोग के महामंत्र को अंगीकार करते हुए प्रातःकाल टहलने एवं योगाभ्यास करने से दीर्घायु होकर शारीरिक व्याधियों से छूटकारा मिल जाता है तथा दिन भर मानसिक प्रसन्नता बनी रहती है ।

गा्रमीण मंडल अध्यक्ष ने सीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी गा्रमीण मंडल झाबुआ के अध्यक्ष हरू भूरिया ने बताया कि प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा किसानों के हित में संवेदनशीलता के साथ उन्हे भरपुर सहयोग एवं आर्थिक मदद दिये जाने में किसी भी प्रकार की कसर नही छोडी जारही है । उन्होने बताया कि अल्पवर्षा के चलते अंचल में जिन किसानों की फसले प्रभावित हुई थी उन्हे मुआवजा दिये जाने का काम अंचल मे त्वरित गति से ेचल रहा है । श्री हरू भूरिया ने  कहा कि किसानों के खातों में मुआवजा की रकम जमा की जारही है । प्रदेश सरकार द्वारा फसले प्रभावित होने पर प्रति हेक्टेयर 42 प्रतिशत के मान से तथा प्रति बीघा 1250 रुपये के मान से किसानों के खातों में मुआवजा राशि जमा की जारही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा  किसानों को राहत दिये जाने पर  मंडी उपाध्यक्ष  बहादूर हटीला, मेजिया कटारा, मांगीलाल भूरिया ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे किसानो के हित में उठाया गया अनुकरणीय कदम बताया है ।

शासकिय बालक हायर सेकेण्डरी स्कुल मे तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन

jhabua news
झाबुआ---स्थानिय हायर सेकेण्डरी स्कुल मे तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के तहत दिनांक 06.01.2015 को झाबुआ विधायक शांतीलाल बिलवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दोलत भावसार, शेलेष दुबें, हरू भुरीया, कल्याण डामोर, लक्ष्मण नायक, महेन्द्रसिह ठाकुर एवं पिटोल सरपंच काना गुण्डीया के स्वागत के साथ हुआ जैसे ही अतिथि स्कूल प्रंागण मे पहुचें स्कुली छात्र छात्राओं ने आदिवासी गणवेश में ढोल मंादल के साथ स्वागत किया फिर माॅ सरस्वती की आराधना दीप एवं पुष्प माला अर्पण कर विधिवत वार्षिक उत्सव का शुभांरभ किया। इसके बाद स्कुल स्टाफ द्वारा अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया तथा स्कुल में स्वागत भाषण स्कुल प्रभारी प्रार्चाय श्रीमति वर्षा चोरे ने किया। स्कुल का मंाग प्रतिवेदन स्कुल के वरिष्ठ अध्यापक श्री महेश ने किया जिसमे स्कुल कि विभिन्न मांगो के साथ स्कुल मे होने वाली गतिविधियों के बारे मे अतिथियों को अवगम कराया। जिसमे स्कुल का 2015 मे शत प्रतिशत 10 वी एंव 12 वी का रिजल्ट रहा एंव जिले मे स्कुल ने अपना नाम रोशन किया मांग पत्र मे वर्तमान स्कुल मे नवीन सत्र मे कृर्षि संकाय चालु करवाया जायें यहाॅ स्कुल एंव गाॅव मे काफी खेल प्रतिभाएं है परन्तु खेल मेदान के अभाव मे पिछड रही है। सभी अतिथियों द्वारा स्कुली बच्चों को अपने संक्षिप्त एवं शिक्षा क्षेत्र मे कठीनाई के समाधान वाले उद्बोधन से प्रेरणा दी। वही विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल द्वारा अपने चुनाव क्षेत्र मे शिक्षा के लिये सबसे ज्यादा काम पिटोल मे किया गया है। जिसमे पुराने छात्रावास भवन को नवीन प्रीमैट्रीक 50 सीट वाल छात्रावास का निर्माण छात्रावास की वाल बाउण्ड्री का निर्माण कन्या हाईस्कूल का हायर सेकेण्डरी मे उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कुल कि बाउण्ड्री वाल की वर्षो पुरानी मांग को पूरा किया गया। श्री विधायक बिलवाल ने यह आश्वासन दिया की अतिशिघ्र ही खेल मैदान की समस्या का समाधान एवं स्कुल मे पिछे के पानी की समस्या का समाधान किया जावेंगा। वार्षिक उत्सव के दुसरे दिन सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कुली बच्चों द्वारा डांस एवं नाटको का मंथन किया गया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में स्कुल बच्चों के अभिभाषकों के अलावा आसपास के ग्रामीण लोगों भी शामील हुयें। वार्षिक के तिसरे दिन पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा। जिसमे मुख्य अतिथी श्रीमति शकुन्तला डामोर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ एवं अध्यक्ष डाॅ अन्तिम बडोले मेडीकल आफिसर पिटोल के द्वारा सम्पन्न होगा एवं दिनांक 8 जनवरी की शाम को विधालय परिवार का स्नेह भोज होगा। प्रतिभावान छात्र है स्कुल का छात्र अध्यक्ष पंकज मन्नुसिंह बबेरीया- स्कुल का छात्र अध्यक्ष पंकज होने के साथ पैर से दिव्यांग होने के बावजुद भी पढने मे काफी प्रतिभावान है सभी अतिथियों द्वारा उसको भविष्य मे आगे बढने की कामना की।

जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा वर्ष 2016 के लिये संपूर्ण जिला झाबुआ की सीमा क्षेत्र के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है। जारी आदेशानुसार गणेश चतुर्थी 05 सितम्बर 2016 सोमवार को, नवरात्र प्रारम्भ (घट स्थापना) 01 अक्टूबर 2016 शनिवार को एवं दिपावली का दूसरा दिन (पडवा) 31 अक्टूबर 2016 सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय,उप कोषालय तथा बैंको के लिये प्रभावशील नहीं रहेगे। जिन शैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांको में परीक्षाऐ नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नहीं रहेगा। परीक्षायें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव रायपुर में झाबुआ की आदिवासी गुडिया की प्रदर्शनी लगेगी

झाबुआ---नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा रायपुर(छत्तीसगढ) में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी 2016 में झाबुआ जिले की प्रसिद्ध आदिवासी गुडिया, पिथोरा पेन्टीग, गलसन माला तीर कमान एवं बास से निर्मित सामग्री की स्टाॅल रायपुर में आयोजित युवा कृति में प्रदर्शनी लगाई जावेगी। उक्त कार्यक्रय में झाबुआ जिले से 02 युवाओं को रायपुर भेजा जा रहा है। उक्त जानकारी के एस.सोनगरा जिला युंवा समन्वयक ने दी।

सामूहिक सूर्य नमस्कार अब प्रातः 9 बजे से होगा

झाबुआ---राज्य षासन के निर्देषानुसार स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस 12 जनवरी 2016 युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिले की सभी षैक्षणिक संस्थाओं महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में 12 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे से 10.00 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में विसी के माध्यम से आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा निर्देश दिये गये है।

रेडियो पर होगा प्रसारण
सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रेडियों के सभी प्राईमरी चेनल एवं विविध भारती से होगी।  मुख्यमंत्री जी का प्री-रिकार्डेड संदेश कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के पूरे समय तक जिले के सभी आयोजन स्थलों पर रेडियों चलाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

कक्षा 5 वी से महाविद्यालय तक के छात्र होगे शामिल
इस आयोजन में कक्षा 5 वी से 12 वी तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होगे। इसमें किसी भी संस्था अथवा छात्र,छात्रा का भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा और इस हेतु किसी प्रकार की बाध्यता नही है। किन्तु स्वास्थ्य के लिए सूर्य नमस्कार बहुत लाभदायक है। अतः विद्यार्थी सहित आमजन भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले।

कृषि यंत्र एवं सिंचाई उपकरणो हेतु अब आवेदनो आॅन लाईन होगे, 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि नियत

झाबुआ---जिले मेें किसानो को कृषि यंत्रों को अनुदान पर उपलब्ध कराने हेतु नवम्बर 2015 से आॅंन लाईन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था लागू की गई है। अतः जिले के किसानो को वर्तमान में पूर्व में लागू व्यवस्था के स्थान पर आंॅन लाईन प्रक्रिया से आवेदन करना अनिवार्य होगा। आंॅन लाईन प्रक्रिया में कृषि उपकरण एवं सिंचाई उपकरण सम्मिलित किये गये है। जो कृषक विभाग की योजनाओं अंतर्गत जो किसान ट्रेक्टर एवं पांवर टीलर, सभी प्रकार के शक्ति चलित एवं स्वचलित कृषि यंत्र विद्युत एवं डीजल पंप, ड्रीप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम तथा सिंचाई पाईप लाईन पर अनुदान का लाभ लेना चाहते है वे तत्काल आॅन लाईन पंजीयन करा सकते है। इच्छुक कृषकों द्वारा आॅन आवेदन एवं पंजीयन एम.पी.आॅनलाईन के कियोस्क सेन्टर से 30 रूपये का निर्धारित शुल्क प्रदाय कर अथवा एम.पी.फारमर्स सब्सिडी ट्रेकिग सिस्टम पोर्टल पर ूूूण्उचेिजेण्उचण्हवअण्पद पर स्वयं के द्वारा निःशुल्क भी आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन के साथ जरूरी है खेती संबंधी दस्तावेज
जो किसान आवेदक है, उसके स्वयं के नाम भूमि का खसरा, खतोनी, स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति आवेदन के साथ अनिवार्य है। यदि कृषक ट्रेक्टर चलित कृषि यंत्र लेना चाहता है, तो उसके नाम पर ट्रेक्टर के पंजीयन की स्केन काॅपी भी अपलोड करनी होगी। आवेदन में हितग्राही को स्वयं का अथवा परिवार का मोबाइल नं. दर्ज करना अनिवार्य है। जिससे कि मोबाइल नं. पर समय समय पर कृषको को एस.एस.एस के माध्यम से उनके आवेदन स्टेटस की सूचना प्रदाय की जा सके। कृषक का आॅन लाईन आवेदन प्राप्त होने पर कृषक को एक पंजीयन क्र.यूनिक आईडी आवंटित की जावेगी। उक्त आईडी केवल कृषक के आवेदन का पंजीयन रहेगा। कृषक का योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने की पात्रता का निर्धारण पृथक से होगा।

हितग्राही चयन के लिए ये रहेगी प्रक्रिया
किसी भी सामाग्री हेतु प्राप्त आवेदनो की संख्या लक्ष्य से कम होने पर पात्र सभी आवेदकों को अनुदान की पात्रता होगी। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में आवेदन के प्राथमिकता के क्रम का निर्धारण कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ड्रा प्रद्वति से किया जायेगा। प्राथमिकता क्रम की सूची एम.पी.फामर्स ट्रेकिंग सिस्टम पर उपलब्ध रहेगी। लक्ष्य के अनुसार आवेदको को उक्त प्राथमिकता सूची अनुसार लाभ की पात्रता रहेगी। चयनित हितग्राहियों को उनके मोबाइल नं. पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना दी जावेगी। अभिलेखो का सत्यापन संबंधित ग्रा.कृवि. अधिकारी द्वारा एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया जावेगा। उक्त प्रक्रिया में वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी को एक लाॅगन्इन आई डी उपलब्ध रहेगी जिसके माध्यम से वह ट्रेंिकंग सिस्टम अन्तर्गत उसके संबंधित विकास खण्ड में चयनित सभी हितग्राहियों के अभिलेखों का सत्यापन करेगा एवं पात्र व अपात्र का निर्णय लिया जावेगा। एक बार अमान्य आवेदन को पुनः पात्रता नहीं होगी। सत्यापन के उपरान्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा फार्मर ट्रेकिंग सिस्टम में अभिलेख सत्य या असत्य होने की जानकारी दर्ज की जायेगी। सत्यापन के दौरान अभिलेख असत्य पाये जाने पर आवेदन निरस्त किया जावेगा।

सामाग्री का क्रय एवं देयको का प्रस्तुतिकरण
अभिलेख सत्य होने पर चयनित हितग्राही को एस.एम.एस के माध्यम से सूचना प्राप्त होने के पश्चात 21 दिवस के अन्दर सामाग्री अधिकृत संस्थाओं,विक्रेताओं से क्रय कर बिल एवं सामग्री का वितरण ट्रेकिंग सिस्टम पर दर्ज करना आवश्यक होगा। हितग्राही का सामाग्री का क्रय पंजीकृत अधिकृत विक्रेताओं अथवा एम.पी.एग्री,मार्कफेड से क्रय किया जा सकेगा। अनाधिकृत विक्रेता से सामग्री क्रय करने की स्थिति में कृषक को अनुदान पात्रता नहीं रहेगी। 21 दिवस के अन्दर सामाग्री का क्रय कर बिल एवं सामाग्री का विवरण ट्रेंिकग सिस्टम में दर्ज न कराने की स्थिति में यह माना जाएगा कि हितग्राही योजनान्तर्गत लाभ लेने का इच्छुक नहीं है। ऐसी स्थिति में उसका आवेदन निरस्त हो जावेगा। एम.पी.फारमर्स सब्सिडी ट्रेकिंग सिस्टम पोर्टल पर ूूूण्उचेिजेण्उचण्हवअण्पद पर पंजीयन में किसी प्रकार की कोई परेशानी या मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर विभागीय मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। एम..पी.फारमर्स सब्सिडी ट्रेकिग सिस्टम पोर्टल की नोडल ऐजेन्सी एम.पी.एग्रो शासन स्तर से अधिकृत है। जिले के समस्त ऐसे कृषक जो योजना का लाभ लेना चाहते है, अपना पंजीयन आंॅन लाईन 15 जनवरी 2016 तक आवश्यक रूप से कर ले निर्धारित तिथि के पश्चात आॅंन लाइन पंजीयन बंद हो जावेगा।

वृक्षारोपण रोपण एवं कपिल धारा कूप में अनियमितता के चलते छापरखण्डा सचिव रोजगार सहायक एवं उपयंत्री पर होगी एफआईआर
  • वाग्लावाट के संचिव के रूके तीन इन्क्रीमेन्ट

jhabua news
झाबुआ---विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राणापुर ब्लाक के ग्राम वाग्लावाट एवं ग्राम छापरखण्डा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।  चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे,नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं, पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री,इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। ग्राम वाग्लावाट में ग्रामीणो ने कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने तीन दिवस में सभी मजदूरों के नाम कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत कर तीन दिवस में प्रतिवेदन देने के निर्देश सीईओं जनपद को दिये।  एवं कार्य के प्रति लापरवाह सचिव के तीन इन्क्रीमेंट रोकने के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया। सितम्बर एवं नवंबर माह में जन्म लेने वाली बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीयन नहीं करवाये जाने पर आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं को नोटिस जारी करने के निर्देश सीडीपीओ को दिये। चैपाल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पटवारी को निर्देशित किया कि गांव में आकर ग्रामीणो से निरंतर संपर्क में रहे एवं ग्रामीणों के अविवादित एवं फौती नामांतरण करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जननी सुरक्षा योजना का लाभ हितग्राही महिलाओं को देने के लिए महिलाओ का पंजीयन प्रथम माह में ही करवाने के निर्देश एएनएम को दिये। ग्रामीणों ने गांव में विद्युत ट्रासफार्मर लगवाने के लिए आवेदन दिया। गांव में तालाब बनवाने के लिए ग्रामीणो ने मांग रखी ग्रामीणो की मांग पर गाॅव में तालाब निर्माण कार्य करवाने के लिए ई.ई. आरईएस को निर्देशित किया गया। चैपाल में आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्रता पर्ची सभी को मिले यह सुनिश्चित करे। यदि परिवार के लोगो के नाम डबल लिखे है तो उनका नाम डिलीट करवाये। ग्राम छापरखण्डा की चैपाल में विधायक एवं कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मनरेगा के कार्यो की जानकारी ली। चैपाल में ग्रामीणो द्वारा बताये जाने पर वृक्षारोपण कार्य, कपिल धारा कूप योजना में वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने उपयंत्री, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव पर एफआईआर करवाने के निर्देश तहसीलदार एवं सीईओं जनपद राणापुर को दिये।  एवं रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त करने के लिए सीईओं जिला पंचायत को निर्देश दिये। चैपाल में पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी ने ग्रामीणो से पूछा कि पुलिस या गाॅव का कोई प्रभावशाली व्यक्ति आपको परेशान तो नहीं करता यदि करता है, तो हमें बताये। चैपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एसडीएम श्री अली सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 

अवैध शराब का प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबुआ---थाना पेटलावद के द्वारा आरोपी राधेश्याम पिता बाबुलाल लौहार, उम्र 33 वर्ष निवासी पेटलावद के कब्जे से 06 क्वाटर देशी प्लेन शराब, 03 बाॅटल बियर एवं 03 क्वाटर अंग्रेजी शराब कीमती 740/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना पेटलावद, में अपराध क्रमांक 14/16 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का  प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादि गुलशेख पिता मदरशेख, उम्र 31 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि गुम इंसान लालोक शेख, उम्र 28 वर्ष निवासी थांदला घर से बस स्टेड जाने का कहकर गया था, जो घर वापस नहीं आया बिना बताये कहीं चला गया है। प्रकरण में थाना थांदला में गुम इंसान क्र0 01/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी)

$
0
0
युवाओं के लिये थल सेना में भर्ती का अवसर

सेना भर्ती कार्यालय, ग्वालियर के माध्यम से 14 जनवरी  को छतरपुर में सेना में भर्ती की जाएगी। इसमें केवल सैनिक तकनीक की भर्ती होगी। भर्ती में रायसेन सहित राजगढ भोपाल, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, छिन्दवाडा और सीहोर के युवा भाग ले सकते हैं।

प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता परिवार में शामिल करने के निर्देश

sehore news
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में प्राकृतिक आपदा से वर्ष 2013-14 में प्रभावित ऐसे परिवार जिनकी फसलों की प्राकृतिक आपदा से क्षति 50 प्रतिशत या उससे अधिक हो को सम्मिलित किया गया है। प्राथमिकता परिवार की श्रेणी के तहत हितग्राहियों को अक्टूबर, 2016 तक योजना का लाभ दिया जाना है। इस सिलसिले में राज्य शासन के निर्णय के अनुसार खरीफ मौसम 2015 में अल्प वर्षा के कारण सूखा से प्रभावित किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्राथमिकता परिवार की श्रेणी में शामिल करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे परिवारों को प्राथमिकता परिवारों के रूप में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ जिले के राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा सूची प्रदत्त किये जाने के चालू माह से माह अक्टूबर 2016 तक दिया जावे। इस श्रेणी के अन्तर्गत केवल वे ही हितग्राही होंगे जो वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की किसी भी श्रेणी में सम्मिलित नहीं हैं।

सरकारी बैंकों में कल होगी हड़ताल

$
0
0
govt-banks-will-strike-tomorrow
नयी दिल्ली 07 जनवरी, भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों के साथ किये गये द्विपक्षीय करार के कथित उल्लंघन के विरोध में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों का एक समूह शुक्रवार को एक दिवसीय हडताल पर रहेगा। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) द्वारा आहूत इस हडताल में अधिकारी शामिल नहीं होंगे। निजी बैंकों और देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक में सामान्य कारोबार होगा। 

ऐहतियात के तौर पर अधिकांश बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 08 जनवरी को हडताल के दिन शाखाओं या कार्यालयों में कामकाज के लिए दिशा-निर्देशों के तहत सभी आवश्वक कदम उठाये जायेंगे। एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंटकचलम ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पाँच सहयोगी बैंकों के साथ किये गये द्विपक्षीय करार के उल्लंघन के विरोध में हड़ताल पर जाने की सूचना 28 दिसंबर को दी गयी थी। स्टेट बैंक के पाँच सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक आॅफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आॅफ मैसूर, स्टेट बैंक आॅफ पटियाला, स्टेट बैंक आॅफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एंड जयपुर शामिल हैं।

उत्तर कोरिया के विरुद्ध नये प्रतिबंध संभव

$
0
0
possible-new-sanctions-against-north-korea
संयुक्त राष्ट्र , 07 जनवरी, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के चौथे परीक्षण को लेकर उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई शुरू करेगी । सुरक्षा परिषद ने अपने इस निश्चय से उत्तर कोरिया के विरुद्ध और प्रतिबंध लगाने का संकेत दिया । उत्तर कोरिया ने कल हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था और उसके इस परीक्षण के बाद ही अमेरिका , जापान तथा दक्षिण कोरिया के अनुरोध पर कल रात सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलायी गयी । सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के परीक्षण को अपने प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया । 

सुरक्षा परिषद की बैठक में चर्चा के दौरान सदस्यों ने उत्तर कोरिया को आगे एक और परीक्षण से रोकने के लिए उसके विरुद्ध कार्रवाई शुरु करने की मांग की । यह जानकारी उरुग्वे के सदस्य ने दी । सुरक्षा परिषद ने इस संबंध में एक प्रस्ताव स्वीकार किया, जिसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन किया । अमेरिका के राजदूत सायंका पावर ने कहा कि उत्तर कोरिया के विरुद्ध नये प्रतिबंध लगाये जाने चाहिए । संयुक्त राष्ट्र महासचिव वान की मून ने कहा कि उत्तर कोरिया का नया विस्फोट चिन्ता की स्थिति पैदा करने वाला है । पश्चिम देशों के कई राजनयिकों ने भी इसे चिन्ताजनक करार दिया ।

अधिवक्ताओं को नहीं है हड़ताल का अधिकार

$
0
0
advocate-cannot-strike-jabalpur-high-court
जबलपुर, 07 जनवरी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय मानिकराव खानविलकर और न्यायाधीश के के त्रिवेदी की युगलपीठ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश का हवाला देते हुए आज कहा कि अधिवक्ताओं को हड़ताल पर जाने का अधिकार नहीं है। 

युगलपीठ ने इन्दौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उस आदेश को अवैध करार दिया है, जिसमें बार के हड़ताल के ऐलान का विरोध करने वाले अधिवक्ता की सदस्यता निलंबित कर दी गयी थी। इंदौर निवासी अधिवक्ता एके सेठी व उनके पुत्र राहुल एवं रिषभ सेठी के अलावा वनवारी लाल यादव की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि याचिकाकर्ता बार के फैसले के खिलाफ जाकर अदालतों में हाजिर हुये थे। जिस पर इंदौर बार एसोसिएशन ने 12 मई 2015 को उनकी सदस्यता समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। इन आदेशों की वैधानिकता को चुनौती देकर ये याचिकाएं दायर की गईं थी। 

कांग्रेस मोदी सरकार की सफलता पचा नहीं पा रही : भाजपा

$
0
0
congress-not-accepting-bjp-sucess
नयी दिल्ली 07 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आरोप लगाया कि 5000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में जमानत पर चल रही कांग्रेस मोदी सरकार की सफलता को पचा नहीं पा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने मोदी सरकार के कामकाज पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये यहां कहा कि ,जहां कांग्रेस ने 10वर्षों तक देश के खजाने को दोनों हाथों से लूटा ,वहीं मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश के खजाने को भरने का काम किया है। उन्होंने कहा ,“ ज़ीरो लॉस की थ्योरी देने वाले मिस्टर ज़ीरो लॉस कपिल सिब्बल जी, देश में राजनीतिक हाशिये पर खड़ी कांग्रेस राजनीतिक शून्य की शिकार हो गई है और मोदी सरकार की सफलता से बौखलाकर 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे'की तरह लगातार ऐसे प्रलाप कर रही है। प्रधानमंत्री पर झूठे, बेबुनियाद और अनर्गल आरोप लगाना कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।” 

श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नाकारात्मक रवैय्ये के बावजूद विश्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि भारत के सकल घरेल उत्पाद की वृद्वि दर 7.8 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। विश्व बैंक का मानना है कि सुधारवादी नीतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी और इससे भारत की विकास दर भी 8 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। आंकड़े बताते हैं कि देश के सकल राजकोषीय घाटे में कमी आई है और भारत का विनिर्माण क्षेत्र फलफूल रहा है और देश के ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत और भारतवासियों का मान-सम्मान बढ़ा है, भारत में विश्व में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है और भारतीय अर्थव्यस्था दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करनेवाली बन गई है। 

श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की विकास और गरीब विरोधी नीति के बावजूद मोदी सरकार हर मोर्चे पर एक-के-बाद-एक सफलता के नए आयाम स्थापित करती जा रही है चाहे वह विदेश नीति का मामला हो, आर्थिक तरक्की का मामला हो, देश की सुरक्षा व्यवस्था को विकसित एवं चाक-चौबंद करने की बात हो या फिर देश के गरीबों और पिछड़ों को नवीन लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की बात हो। 

एक अरब समाधानों की मां है भारत : सत्यार्थी

$
0
0
kailash-satyarthi-book-ianugration
नयी दिल्ली, 07 जनवरी, नोबेल पुरस्कार विजेता और बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता कैलाश सत्यार्थी ने आज कहा कि देश को अगर सही मायनों में स्थायी विकास करना है तो हमारे नीति निर्धारकों को बच्चों को केंद्र में रखकर नीतियां बनानी चाहिये। श्री सत्यार्थी ने उनकी पुस्तक ‘आजाद बचपन की ओर’ के विमोचन के अवसर पर कहा कि बच्चों को केंद्र में रखे बिना देश के विकास की अवधारणा नहीं की जा सकती। विकास का रास्ता गुलामी से नहीं बल्कि आजादी, शिक्षा, मानवीय गरिमा से होकर गुजरता है और वही स्थायी विकास है। हमारी कार्यपालिका और सरकारों से ज्यादा हमारी न्यायपालिका ने बच्चों के अधिकारों के लिये काम किया है। 

उन्होंने कहा कि भारत में 18 साल से कम उम्र की जनसंख्या 41 प्रतिशत है लेकिन देश में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कुल सकल घरेलू उत्पाद का 0.4 प्रतिशत ही बजट खर्च किया जाता है जबकि दुनिया के अमीर देशों में यह चार प्रतिशत है। भारत 100 समस्याओं की धरती है लेकिन वह एक अरब समाधानों की मां है। भारत में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिले तो पुरस्कार की छवि ही बढ़ेगी। 

श्री सत्यार्थी ने कहा कि बाल मजदूरी और गरीबी में मुर्गी और अंडे जैसा रिश्ता है। दुनिया में 17 करोड़ बाल मजदूर हैं जबकि 20 करोड़ बेरोजगार हैं। अमेरिका जैसे विकसित देश में भी चार-पांच लाख लोग बाल मजदूरी करते हैं। यूरोप के कई देशों में पूर्वी यूरोप से लड़कियों को लाकर वेश्यावृत्ति करायी जाती है। बच्चों से मजदूरी करायी जाती है लेकिन उनके माता-पिता बेरोजगार रहते हैं। बच्चों से मजदूरी इसलिये करायी जाती है क्योंकि वे सस्ते मजदूर हैं और यूनियन नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि देश के कुछ लोगों ने पढ़लिखकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। अगर देश के शत प्रतिशत बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले तो भारत हर क्षेत्र में दुनिया को नेतृत्व देने का काम कर सकता है। 

कांग्रेसी नेता पोलू ने किया आत्मसमर्पण

$
0
0
congress-leader-polu-surrender
डालटनगंज, 07 जनवरी, झारखंड में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर निवासी आलोक मिस्त्री हत्याकाण्ड में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पोलू आज अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी विमलेश कुमार सहाय की अदालत में पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। 

गौरतलब है कि विगत तीन जनवरी को शाहपुर निवासी आलोक मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकाण्ड में पोलू मुख्य आरोपी है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पोलू के शाहपुर स्थित आवास और पेट्रोल पम्प पर जमकर तोड़फोड़ की थी। स्थानीय ग्रामीण पोलू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बना रही थी। इसी बीच आज उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। 

पठानकोट हमले पर चर्चा के लिए नवाज ने की उच्च स्तरीय बैठक

$
0
0
nawaz-called-meeting-for-pathankot
इस्लामाबाद, 07 जनवरी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने प्रमुख अधिकारियों के साथ आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक करके पठानकोट आतंकवादी हमले पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा हुई लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में पठानकोट हमले के संबंध में भारत की ओर से पाकिस्तान को दी गयी जानकारी पर भी चर्चा की गयी। भारत सरकार ने हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत वहां की सरकार को सौंपे हैं। 

इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी तथा खुफिया ब्यूरो के प्रमुख अाफताब सुल्तान समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हुए। भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुये स्पष्ट कर दिया है कि पठानकोट हमले को लेकर उपलब्ध कराये गये सुरागों पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के बाद ही द्विपक्षीय बातचीत की गाड़ी आगे बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि भारत की ओर बनाये गये दवाब के मद्देनजर ही यह उच्च स्तरीय बैठक की गयी है। 

हिटलर दीदी रति पांडे ने बेगूसराय में रखा कदम

$
0
0
rati-pandey-in-begusarai
हिटलर दीदी से सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री रति पांडे ने टेलीविजन पर अभी तक फुर्तीली और तेजतर्रार लड़की की भूमिका अदा की है और अब वे एंड टीवी के बेगूसराय में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हंै। अभिनेत्री को कोमल का चरित्र अदा करते देखा जायेगा। वे ठाकुर हवेली में नृत्य करती नजर आयेंगी। स्वभाव से जादूगरनी, कोमल को ठाकुर्स को अपनी छोटी उंगली पर नचाते हुये देखने का मौका मिलेगा। पर क्या यह सच होने वाला है? क्या कोमल ठाकुर्स के दिलों को जीतने में कामयाब होगी। 

रति को इससे पहले सख्त महिला के रूप में दिखाया गया था और अब वे साड़ी पहनने वाली युवा महिला के रूप में नजर आयेंगी जो बेगूसराय में एक एजेंडे के साथ प्रवेश करती है। रति कहती है, ‘‘मुझे इस कैरेक्टर में काफी संभावनायें दिखीं। यह ऐसा चरित्र है जो मैंने पहले करने का प्रयास नहीं किया और इसलिए मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित थी। दर्शकों को भी मुझे अलग लुक में देखने का मौका मिलेगा। शो में दमदार कलाकार हैं और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत प्रसन्न हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी हमारी तरह शो का आनंद उठायेंगे।‘‘


उम्र प्रभाव से त्वाचा का बचाव करे: ओरिफ्लेम

$
0
0

oriflam-ageless
ईकोलेजन बढ़ती उम्र के प्रभाव से त्वचा को बचाने के लिए ओरिफ्लेम अपना नवीनतम उत्पाद ओरिफ्लेम इकोलेजन स्किन केयर रूटीन- त्वचा की देखभाल करने के लिए रोज़ाना इस्तेमाल किया जाने वाला बेहद आसान और शानदार है! यह प्लांट स्टेम सेल की खूबियों का इस्तेमाल कर आपकी त्वचा में कोलेजन उत्पादन बढ़ाता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती। बेहद क्रांतिकारी यह उत्पाद त्वचा को होने वाले नुकसान को ठीक करने की प्रकृति की कोशिशों को दर्शाता है।

35 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए बिल्कुल उपयुक्त यह महंगा और शानदार प्रदर्शन करने वाले ईकोलेजन स्किन केयर रूटीन में आते हैं 6 बेहतरीन उत्पाद, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि आपकी त्वचा को दिनभर की देखभाल मिले। इन उत्पादों को विशेष रूप से इस तरह विकसित किया गया है कि ये एक-दूसरे के पूरक के तौर पर काम करते हैं और आपकी त्वचा की विभिन्न समस्याओं को दूर करते हैं। इस पूरे सेट की कीमत 9500 रुपयेहै और इसमें, ईकोलेजन फोमिंग जेल वाॅश ईकोलेजन स्किन परफेक्टिंग टोन ,ईकोलेजन रिंकल करेक्टिंग आई क्रीम , ईकोलेजन रिंकल करेक्टिंग और लिफ्टिंग सेरम ,ईकोलेजन रिंकल करेक्टिंग डे क्रीम एसपीएफ , ईकोलेजन रिंकल करेक्टिंग नाइट क्रीम मुख्य है।

इरफ़ान खान अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट करेंगे अपना बर्थडे

$
0
0
irfan-birthday-celebraqtionहमारे जीवन में कुछ ऐसे पर्व होते हैं जिनका हम बेसब्री से इंतज़ार किया करते हैं। उन्ही पर्व में शामिल है जन्मदिन। हर कोई अपने जन्मदिन के मौके पर काम से छुट्टियां लेकर परिवार या दोस्तों के साथ वक़्त बिताना चाहता है। बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता इरफ़ान खान का भी यही मानना है।  7 जनवरी यानि इरफ़ान खान का  जन्मदिन। इरफ़ान अपना बर्थडे अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। इनदिनों वो जैसलमेर के छोटे शहरों में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वह अपनी शूटिंग जल्द ही ख़त्म करके घर लौटना चाहते हैं ताकि वह अपना बर्थडे अपने बच्चो के साथ सेलिब्रेट कर सकें। 

इरफ़ान से जुड़े सूत्र ने बताया है 'इरफ़ान इस बात का ख़ास  ख्याल रख राय हैं की वो अपना शूट समय से पहले खत्म हो जाए इसीके लिए वो ज्यादा समय और एक्स्ट्रा शॉट्स भी शूट कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इरफ़ान का यह वर्ष भी काफी व्यस्त होने वाला है। व्यस्त होने के बावजूद इरफ़ान किसी भी हाल में अपना जन्मदिन अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट काटना  चाहते हैं

बिहार : और इंदिरा आवास से निर्मित मकान भी स्वाहा होने के करीब

$
0
0
  • स्व0 रामजी महतो की विधवा सुगीया देवी हैं परेशान 
  • समानों को समेटने के दौरान सोहारण की हाथ में चोट

destroying-indira-awas-bihar
बिन्द टोली को खाली करवाने का प्रयास प्रशासन द्वारा जारी है। आज दूसरे दिन लोग स्वेच्छा से मगर भारी मन से समान हटाते दिखे। रामजी महतो और सुगीया देवी के नाम से इंदिरा आवास योजना से मकान बना है। दोनों के सहयोग से 2 बच्चे हैं। संभावित खतरे को भापकर परिवार वाले समान हटाने में लग गये हैं। समानों को समेटने के दौरान सोहारण की हाथ में चोट लग गयी। उसे हल्दी और चुना चढ़ाया गया है। सोहारण कुमार काफी दुखित हैं। पापा की मौत हो चुकी है। मां विधवा हो गयी है। इस बीच इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान को टूटने से विधवा हलकान है। 

इंदिरा आवास योजना से बने मकान को दिखाकर विधवा सुगीया देवी कहती हैं कि हमलोगों को योजना से मकान बनाने की रकम मिल गयी है। अब दोबारा रकम मिलने वाली नहीं है। उन्होंने डीएम संजय कुमार अग्रवाल से आग्रह किया है कि कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में प्राप्त जमीन पर इंदिरा आवास योजना से मकान बना दें।

बिहार : 100 साल से अबाध है बिन्द टोली

$
0
0
  • 110 साल की सहोदरी देवी ने खुरपी से ईंट निकाली, 30 साल लीज पर रहेंगे लोग

women-workir-bihar
पटना। पटना सदर प्रखंड के अन्तर्गत बिन्द टोली। बिन्द जाति के लोग 100 साल से रहते आ रहे हैं। पूर्व मध्य रेलवे परियोजना तहत एप्रोच रोड निर्माण करना है। सो बिन्द जाति के लोगों को विस्थापित किया जा रहा है। एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ता मांग करते हैं कि विस्थापन के पहले पुनवार्सित किया जाए। तो जिला प्रशासन ने जमीन की पहचान कर कुर्जी मोड़ से आगे कुर्जी दियारा क्षेत्र में विस्थापितों को पुनवार्सित कर दिया है। 30 साल की लीज पर 3 डिसमिल जमीन परिवार वालों को दिया गया है। यहां पर एक डिसमिल की कीमत 12 लाख रू0 है।

जिला प्रशासन ने हफ्ताभर का समय दिया है। फिर भी पुलिसिया दबाव जारी है कि लोग जल्द से जल्द बिन्द टोली को खाली कर दें। समान ढोने के लिए कई ट्रैक्टरों को भी झोंका गया है। ट्रैक्टरों से समान ढुलाने की व्यवस्था से लाभ उठाने का प्रयास जारी है। विधवा सहोदरी देवी के पतिदेव गुरूदयाल महतो की मौत हो चुकी है। दोनों के पांच पुत्र हैं। इनका नाम शिवलगन महतो,देवलगन महतो,राजेन्द्र महतो,राजकुमार महतो और बैजनाथ महतो है। शिवलगन महतो के 5,देवलगन महतो के 4,राजेन्द्र महतो के 4,राजकुमार महतो के 4 और बैजनाथ महतो के 3 पुत्र हैं। इन 18 भाइयों के सैकड़ों संतान हैं। कर दी गयी है। विधवा सहोदरी देवी 110 साल की हैं। बच्चे और सयानों के साथ 110 साल की विधवा सहोदरी देवी भी समान समेटने में लगी है। खुरपी के सहारे ईंट निकाल रही हैं। इसी टैक्ट्रर में भरकर समान कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में लाया जा रहा है। 

बिहार : पहली बार रोटी और सब्जी बनी कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में

$
0
0
  • रोटी और सब्जी का मजा लूटा मेघनाथ महतो के परिवार वालों ने
  • दिनभर भूख से बिलबिलाते रहे बच्चे और सयाने को मिली राहत

fod-in-bindh-toli-bihar
पटना। दिनभर के भागमदौड़ के बीच शाम को सब्जी और रोटी बनाने की कवायद शुरू की गयी। बच्चे और सयाने भूख से बिलाबिला रहे। ऊपर आकाश और नीचे बालू पर ही चैकी लगा दी गयी। मेघनाथ की पत्नी आलू काटने लगी। बगल में मेघनाथ की दादी बैठी है। सब्जी काटने के बाद चूल्हा को बाहर निकाला गया। लकड़ी के गड्डर खोलकर लकड़ी लाया गया। लकड़ी वाले चूल्हा पर ही रोटी और सब्जी तैयार किया गया। मेघनाथ महतो का कहना है हालांकि बिन्द टोली से कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में एलपीजी सिलेंडर लाएं हैं। मगर खुला आकाश होने के कारण एलपीजी का इस्तेमाल नहीं किया गया। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images