Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : नमो की 'हुंकार रैली'से दूर रहे कई वरिष्ठ नेता

0
0

modi in muzaffarpur
रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ गठबंधन के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसकी झलक भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर में सोमवार को आयोजित 'हुंकार रैली'में साफ दिखाई दी। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता न केवल मंच से गायब थे, बल्कि रैलीस्थल पर भी कहीं नहीं दिखाए दिए। हालांकि भाजपा के कोई नेता अब तक स्पष्ट रूप से इस मामले पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। वैसे कुछ लोग इसे लोकसभा के टिकट से भी जोड़कर देख रहे हैं। मुजफ्फरपुर में मोदी की हुई रैली में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सी़ पी़ ठाकुर, पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह और अच्युतानंद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हुए।

पार्टी के एक नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि अब तो मोदी (नमो) की हवा चल रही है, तब भाजपा के कई नेता इस तरह तरफदारी में लग गए हैं जैसे वही नमो के सबसे बड़े पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब बिहार के मंत्रिमंडल में अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह थे, तब भी उन्होंने खुलकर नमो का पक्ष लिया था और आज भी ले रहे हैं, जबकि कई ऐसे अवसरवारदी नेता हैं जो बिहार में मंत्री पद पर रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के योग्य बताते थे। पार्टी नेता ने कहा कि सी.पी. ठाकुर भी नमो का खुलकर समर्थन करते रहे हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों की उपेक्षा हो रही है। 

वैसे गिरिराज सिंह ने नाराजगी को नकारते हुए कहा कि कहीं कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं तो नमो की अगवानी करने पटना हवाईअड्डे पर गया था।"लोजपा के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य नमो को प्रधानमंत्री बनाना है, इसके अलावा और कुछ नहीं है। लोकसभा टिकट के विषय में पूछने पर सिंह ने कहा कि पार्टी अगर बेगूसराय से टिकट देगी तब वह जरूर लड़ेंगे। 

इधर, नाराज नेताओं का यह कहना है कि लोजपा के साथ गठबंधन के बाद उन्हें भाजपा समर्थक सवर्ण मतदाताओं के नाराज होने की आशंका है। वैसे अश्विनी चौबे भागलपुर से और अच्युतानंद वैशाली के टिकट के दावेदार हैं। 

कांग्रेस के साथ विलय से टीआरएस ने किया इंकार

0
0
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने सोमवार रात कांग्रेस के साथ विलय से इंकार किया और आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने को लेकर कोई वादा करने से भी इंकार कर दिया। टीआरएस की महासभा की बैठक में यह फैसला किया गया कि अगर कोई पार्टी गठबंधन के लिए कहती है तो फिर इस मुद्दे पर विचार करने के लिए टीआरएस के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति का गठन किया जाएगा।

टीआरएस का यह फैसला कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह लोकसभा की 17 और विधानसभा की 117 सीटों पर नजर बनाए हुए है। पार्टी प्रमुख क़े चंद्रशेखर राव ने बैठक के बाद कड़े रुख का संकेत दिया। बैठक में फैसला किया गया कि वरिष्ठ नेताओं की एक समिति किसी दल द्वारा गठबंधन के लिए संपर्क किए जाने की स्थिति में इस मुद्दे पर विचार करेगी।

राव ने केंद्र और कांग्रेस के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पर राष्ट्रपति की अनुशंसा से पहले ही संप्रग सरकार आंध्र को विशेष दर्जा देने के लिए अध्यादेश लेकर आ गई जबकि नए राज्य तेलंगाना को इससे वंचित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह एक अलोकतांत्रिक कदम था जिसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। कांग्रेस के साथ विलय के संदर्भ में पिछले साल उनकी ओर से दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर राव ने कहा कि उन्होंने यह भरोसा उस स्थिति के लिए दिया था जब तेलंगाना का गठन बिना शर्त किया जाता। राव ने केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के उस कथित बयान को लेकर आलोचना की जिसमें कहा गया था कि टीआरएस दूसरी आम आदमी पार्टी बन जाएगी।

अदालत के बाहर सुब्रत राय पर स्याही फेंकी गई

0
0

subrat roy
दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय के परिसर के बाहर मंगलवार को एक वकील ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के ऊपर स्याही फेंक दी। खुद को ग्वालियर का बता रहे वकील मनोज शर्मा (44) ने सुब्रत के कार से उतरते ही उन पर स्याही फेंक दी। सुब्रत सुरक्षाकर्मियों और मीडिया की भीड़ के बीच न्यायालय परिसर में दाखिल हो रहे थे।

शर्मा वही शख्स हैं जिन्होंने 2011 में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी पर चप्पल फेंकने की कोशिश की थी। शर्मा ने कहा, "सुब्रत चोर हैं और उन्होंने गरीबों का पैसा लूटा है, इसलिए मैंने सुब्रत पर स्याही फेंकी।"पुलिस इस घटना के बाद शर्मा को अपने साथ ले गई।

लखनऊ में 28 फरवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद सुब्रत को सोमवार को दिल्ली लाया गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने सुब्रत के न्यायालय के अदालत में उपस्थित नहीं होने पर 26 फरवरी को सुब्रत के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था।

सुब्रत रॉय पुलिस हिरासत में ही रहेंगे

0
0
 सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और समूह के दो निदेशकों की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है. कोर्ट ने कहा है कि सुब्रत रॉय और सहारा के अन्य निदेशक तब तक पुलिस हिरासत में रहेंगे जब तक सहारा समूह निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए किसी ठोस योजना के साथ सामने नहीं आता.


अदालत ने कहा, "हम सहारा के प्रस्ताव से ख़ुश नहीं हैं. सहारा निवेशकों का पैसा लौटाने की किसी ठोस योजना के साथ सामने नहीं आया है."अदालतने यह भी कहा, "आप नकद में भुगतान नहीं कर सकते क्योंकि यह कानून के ख़िलाफ़ है. आपको डिमांड ड्राफ़्ट या चेक से ही भुगतान करना है."

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सहारा की महिला निदेशकों को पुलिस हिरासत से छूट दी गई है. सुब्रत रॉय समेत अन्य सभी निदेशक दिल्ली में ही पुलिस हिरासत में रहेंगे. इससे पहले सहारा मंगलवार को यूपी पुलिस ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था जहां अदालत परिसर में पहुँचते ही एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी. इसी हंगामे के बीच अदालत में पेश हुए सुब्रत रॉय ने अदालत से बिना शर्त माफ़ी मांगी लेकिन साथ ही कहा कि पिछली सुनवाई में अदालत में पेश न होने पाने की वजह जायज थी.

सहारा प्रमुख ने सर्वोच्च अदालत को भरोसा दिलाया कि सभी निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा. उन्होंने अदालत से इसके लिए और समय की मांग की. इससे पहले उनके वकील राम जेठमलानी ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए दो महीने का समय मांगा था. सुब्रत रॉय ने अदालत से कहा, "मुझे आप पर पूरा भरोसा है और अगर मैं आपके आदेश का पालन न करूं तो आप मुझे दंडित कीजिए."सुब्रत रॉय ने यह भी प्रस्ताव रखा कि सेबी को जो उन्होंने बैंक गारंटी दी है उसे भी भुनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "मैं हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करता हूं कि कृपया हमें बचा लीजिए."

अदालत ने सहारा प्रमुख को कहा कि अगर आप अपनी इन बातों को लेकर गंभीर होते तो आज इन सबकी नौबत नहीं आती. सर्वोच्च न्यायालय ने अपना रुख कड़ा करते हुए यह भी कहा कि सहारा को निवेशकों का सारा पैसा आरबीआई के पास जमा करना होगा.

मुशर्रफ के देशद्रोह मामले की सुनवाई टली

0
0

pervez musharraf
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर देशद्रोह के मामले की सुनवाई मंगलवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि मामले की सुनवाई कर रहे विशेष अदालत के न्यायाधीश वकीलों द्वारा कार्यवाही का बहिष्कार किए जाने के कारण अदालत नहीं पहुंचे। अब मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।

डॉन ऑनलाइन के अनुसार, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के प्रतिनिधि वकीलों ने सोमवार को अदालत में हुए बम हमले और गोलीबारी के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया था। हमले में कम से कम 11 लागों की मौत हुई थी, जिसमें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रफकत अवान भी शामिल थे। इसके अलावा 29 लोग हमले में घायल भी हुए थे।

पूर्व सैन्य प्रमुख मुशर्रफ पर 2007 में संविधान का उल्लंघन करने और देश में आपातकाल लागू करने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज है, जिसके लिए उन्हें सजा-ए-मौत भी हो सकती है। रजिस्ट्रार अब्दुल गनी सूमरो ने विशेष अदालत के न्यायाधीश के अदालत न पहुंच पाने के बाद मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने कहा कि वकीलों ने एक सप्ताह के लिए अदालती कार्यवाही के बहिष्कार का आह्वान किया है। कसूरी ने कहा कि अदालत परिसर में अब खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर होगी, तो मुशर्रफ अदालत में पेश नहीं होंगे।

वरिष्ठ पत्रकार टी. वी. वेंकटाचलम का निधन

0
0

pti logo वरिष्ठ पत्रकार टी.वी. वेंकटाचलम का मंगलवार को निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने अपने जीवन के छह दशक पत्रकारिता के पेशे में गुजारे थे। वेंकटाचलम (85) ने मात्र 19 साल की उम्र में पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) में 30 वर्षो तक काम किया और 79 साल की उम्र तक पत्रकारिता में सक्रिय रहे। पत्रकारिता के पेशे से संन्यास लेते समय वह नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक थे।

वेंकटाचलम 80 के दशक में कुआलालंपुर में पीटीआई के संवाददाता थे। वह दिल्ली में पीटीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर भी रहे थे। वेंकटाचलम के परिवार में उनके बेटे टी.वी. श्रीराम हैं। श्रीराम भी पेशे से पत्रकार हैं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मार्च )

0
0
धूल से निजात दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

sehore news
सीहोर। ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से मंडी रोड बंद हो जाने के कारण वार्ड क्रमांक 25 सुभाष नगर स्टेशन रोड से इन दिनों भारी वाहनों को निकाला जा रहा है। यह मार्ग पहले से ही खस्ताहाल था, लेकिन इन दिनों मार्ग पर निकाले जाने वाले भारी वाहनों के कारण क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है। रोड पर भारी वाहन के प्रवेश को निषेध करने की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक रहवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, व्यापारी कवीन्द्र साहू, आशु त्यागी, नरेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र वर्मा, बबलू शुक्ला, चेतन वर्मा, भूपेन्द्र बगवईया, प्रवीण पटेल मनोज वर्मा, भूरुलाल मालवीय, योगेन्द्र सिंह बघेल, पप्पू यादव आदि कालोनी के लोगों का कहना है कि मार्ग काफी जर्जर स्थिति में वाहनों के निकलने के कारण यहां पर हर रोज दुर्घटनाओं के साथ उड़ती धूल क्षेत्रवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मार्ग पर प्रवेश निषेध कराकर इस मार्ग को एप्रोज रोड की तरह पक्का करने की गुहार लगाई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कत से छुटकारा मिल सके। 

फल सब्जी मंडी एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, मंडी अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

sehore news
कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह आर्य, जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, बापूलाल मालवीय, सोभाल सिंह, मनोहर सिंह, गजराज सिंह, बोदर सिंह, लाडो बाई आदि ने कृषि उपज मंडी समिति आष्टा के प्रांगण के विस्तार हेतु प्रांगण से लगी निजी कृषि भूमि 25.89 एकड़ मडी समिति के उपयोग हेतु अधिग्रहित करने हेतु एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। वही इस अवसर पर आष्टा सब्जी मंडी के व्यापारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाहा के साथ आकर कलेक्टर कविन्द्र कियावत से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में श्री कुशवाहा ने बताया कि हमारी मांगों में खरीदी में आ रही दिक्कतों के चलते फिलहाल अस्थायी रूप से मार्केटिंग सोसाइटी में खरीदी के लिए जगह दी जा और स्थायी रूप से जगह की व्यवस्था की जा। जिससे खरीदी में व्यापारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ सके। मांग करने वालों में शाबिर भाई, अफजल भाई, जफर, इस्सूफ, शंकर पाटीदार और मनोज कुशवाहा आदि शामिल है।


विदेश अध्ययन यात्रा हेतु चार कृषक चयनित

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा के लिए जिले से चार कृषको का चयन राज्य स्तर पर किया गया था, जिसमें से ग्राम लसूडि़यापरिहार, विकास खण्ड सीहोर के कृषक श्री प्रहलाद त्यागी, फिलीपीन्स-तार्इवान, दल में चयन होने के फलस्वरूप आज कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने श्री त्यागी को दस दिवसीय विदेष यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया। श्री त्यागी योजना के उददेश्य को सफल बनाते हुए किसान विदेश अध्ययन यात्रा के दौरान विदेशो में की जा रही उन्नत खेती एवं उधानिकी गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। श्री त्यागी बैंकांक, मनीला टैगेटाय, लोस बैनोस, मजयाजय ताइपेर्इ, हिश्चु स्थानो का अवलोकन एवं भ्रमण कर खेती के नवीनतम कृषि पद्धतियो का ज्ञान अर्जन करेंगे। 

सीएम ओला पीड़ित किसानों के साथ राजनीति न करें-ह्देश राठौर

सीहोर। प्राकृतिक आपदा झेल चुके रोते हुए पीड़ित किसानों के साथ राजनीति न करें मुयमंत्री। उक्त विचार आम आदमी पार्टी जिला संयोजक ह्देश राठौर ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर व्यक्त किए। एक और जहां सीएम विकास के खर्च में से पीड़ित किसानो को मुआवजा देने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी और केन्द्र सरकार पर आरोप लगा कर 6 मार्च को मप्र बंद का आह्वान कर रहे हैं। ऐसे में एक सवाल सामने आता है कि क्या इनकी मंशा खरीफ की फसल में हुए धोके को दोहराने की है। ज्ञात हो की खरीफ की फसल भी अतीवर्षा के कारण खराब हो गई थी और तब भी सीएम साहब ने मुआवजे की घोषणा की थी और सर्वे भी कराया था, जिसका मुआवजा आज दिनाकं तक किसी भी किसान को नही दिया गया है। क्या इस बार भी किसानों को केन्द्र सरकार पर आरोप लगा कर किसानो के साथ राजनीति तो नही कर रहे हैं। 

सर्वे पर भी लगाए प्रश्न चिह्न
जिस प्रकार से फसलो का सर्वे किया जा रहा है उसे देख कर तो यह लग रहा है कि यह सब मात्र कागजी खानापूर्ती के लिए ही किया जा रहा है। बहुत से किसानो का कहना है कि सर्वे करने आ रहे अधिकारी-कर्मचारी एक ही स्थान पर बैठ कर पूरे गांव का आंकलन कर रहे हैं। जो पंचनामा बनाया जा रहा है उसमें किसानो से हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं और कर्मचारियों द्वारा उसे पेंसिल भरा जा रहा और उसकी कापियां भी किसानों को नही दी जा रही हैं। मनमर्ची से चल रहे इस सर्वे में किसान को पता ही नही चल रहा की कर्मचारी के अनुसार उसका कितना नुकसान हुआ है। 

भाज ा इछावर विधानसभा सम्मेलन स्थगित

सीहोर. इछावर विधानसभा क्षेत्र का आगामी 6 मार्च गुरुवार को होने वाला भाज ा सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए भाज ा जिला  ्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इछावर नगर और ग्राम बरखेड़ी मंे क्षेत्रीय सांसद और नेता  ्रति क्ष सुषमा स्वराज द्वारा आयोजित भाज ा कार्यकर्ता का सम्मेलन भाज ा द्वारा भारत बंद को लेकर उक्त सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। भाज ा जिला महामंत्री जगदीश मेवाड़ा  ने बताया कि संभवत: उक्त सम्मेलन आगामी 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा। 

6 मार्च को बंद रहेगा सीहोर जिला

सीहोर()केंद्र सरकार द्वारा राहत  ैकेज की घोषणा नहीं किए जाने  र  ्रादेशिक आव्हान  र सीहोर जिला भी आगामी 6 मार्च को बंद रहेगा। भाज ा के जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ने बताया कि ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। बर्बाद किसानों की मुआवजा देने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से राहत  ैकेज की मांग की गई है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए राहत  ैकेज नहीं दिए जाने  र भाज ा द्वारा  ्रदेश बंद का आव्हान किया गया है। इसके तहत सीहोर जिला भी आगामी 6 मार्च को बंद रहेगा। इस संबंध मंे भाज ा जिलाध्यक्ष श्री भाटी ने सभी व्या ारी भाइयों से किसानों के हित मंे अ ने संस्थान बंद रखने का आव्हान किया है। 

दुष्कर्म की जांच एफआईआर के बिना भी होगी

0
0
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बलात्कार पीड़ितों के संग व्यवहार करने के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय ने टू फिंगर टेस्ट पर भी रोक लगाई है. नए दिशा-निर्देशों के तहत सभी अस्पतालों में बलात्कार पीड़ितों के लिए एक विशेष कक्ष बनाने के लिए कहा गया है जिसमें उनका फॉरेसिंक और चिकित्सकीय परीक्षण होगा.

मंत्रालय ने टू-फिंगर टेस्ट को अवैज्ञानिक बताते हुए इस पर पाबंदी लगा दी है. इसमें डॉक्टर दो अंगुलियों के प्रयोग से यह जानने की कोशिश करते थे कि क्या पीड़िता शारीरिक संबंधों की आदी रही है. डॉक्टरों को पीड़ित को यह भी बताना होगा कि कौन-कौन से मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे और कैसे किए जाएंगे. ये सारी बातें डॉक्टरों को पीड़ित को उस भाषा में समझानी होगी जो उसे समझ में आती हो. बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किए हैं.

महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(एमजीआईएमएस) में क्लिनिकल फ़ॉरेंसिक मेडिकल यूनिट (सीएफ़एमयू) के इंचार्ज एसोसिएट प्रोफ़ेसर इंद्रजीत खांडेकर के एक शोध-पत्र के प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. खांडेकर का शोध 'यौन हिंसा के मामलों में फॉरेंसिक चिकिस्कीय जांच की दयनीय और भयानक स्थिति'पर था. जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस संदर्भ में नए दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए कहा था.

दि डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च (डीएचआर) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआई) ने कई विशेषज्ञों की सहायता से ये राष्ट्रीय दिशा-निर्देश तैयार किए हैं. ये दिशा-निर्देश आपराधिक हमलों वाले मामले के लिए तैयार किए हैं. माना जा रहा है कि इससे यौन हिंसा की शिकार महिलाओं को 'डरावनी'चिकिस्तकीय जांच से छुटकारा मिल सकेगा. यौन अपराधों के पीड़ितों को जिन मनोवैज्ञानिक-सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसमें उनकी मदद करने के लिए भी डीएचआर ने निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों में पीड़िता को मानसिक संताप से उबारने के लिए सलाह देने की बात कही गई है. ये दिशा-निर्देश यौन हिंसा पीड़ितों के लिए काम करने वाले सभी लोगों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.

डीएचआर और आईसीएमआर ने डॉ एमई ख़ान की अध्यक्षता में ये दिशा-निर्देश बनाने के लिए एक समूह का गठन किया था ताकि इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ज़िला अस्पतालों में इसका उपयोग किया जा सके. खांडेकर बताते हें कि इन दिशा-निर्देशों को जनता और विशेषज्ञों की राय लेने के लिए सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया गया था. ये दिशा-निर्देश 16 दिसंबर, 2013 को जारी कर दिए गए थे. खांडेकर कहते हैं, "देखा गया है कि बलात्कार पीड़ितों के साथ पुलिस में मामला दर्ज कराने के साथ ही पूर्वाग्रहपूर्ण बर्ताव होने लगता है. ऐसे लोगों के साथ पुलिस, डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का बर्ताव भी पूर्वाग्रह भरा होता है."

खांडेकर ने बताया कि नए निर्देशों के तहत किसी पीड़ित का मेडिकल टेस्ट करते समय कमरे में पीड़ित और डॉक्टर के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति नहीं रह सकता. लेकिन अगर डॉक्टर पुरुष है तो एक महिला अटेंडेंट भी कमरे में मौजूद रहना चाहिए. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार डॉक्टरों और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को ऐसे मामलों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए.

डॉक्टरों को बलात्कार शब्द का प्रयोग करने के लिए भी मना किया गया है क्योंकि 'बलात्कार'पारिभाषिक क़ानूनी शब्दावली का शब्द है. मेडिकल टेस्ट में इसका जिक्र करना ज़रूरी नहीं. पहले बलात्कार पीड़ित का मेडिकल टेस्ट पुलिस की मांग पर ही किया जाता था. अब यदि पीड़ित पुलिस में एफआईआर कराने से पहले अस्पताल जाती है तो डॉक्टरों को उसका परीक्षण करना चाहिए.

बलात्कार पीड़ित की चिकित्सा शुरू करने से पहले उसकी पूरी तरह से समझ-बूझ कर दी गई सहमति ज़रूरी होगी. इसके बाद उन्हें पुलिस को सूचित करना होगा. अगर पीड़ित की उम्र 12 साल से कम है या वह सहमति देने की स्थिति में नहीं है तो यह सहमति उसके अभिभावकों से लेनी होगी.

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (04 मार्च )

0
0
पेयजल और सिंचाई  पर में 170 करोड खर्च: बुटेल
  • 346 लाख की योजनाओं के षिलान्यास एवं लोर्कापण

himachal news
पालमपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    जिला कांगडा में पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं पर में 170 करोड रूपए खर्च किए जा रहे हैं, इससे जिला की 245 बस्तियों और 1500 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त 490 नए हैंडपंप भी जिला में स्थापित किए गए हैं।  यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने मंगलवार को पालमपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत बड़सर, जिया, बल्ला, राख, घमरोता, सकैड़ी और चौकी में  विभिन्न  कार्यक्रमों के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पालमपुर विस सभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्याकाल में  विभिन्न विकास कार्यों में 30 करोड़ से राषि व्यय की जा रही है। विधान सभा अध्यक्ष ने आज सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 3.30 करोड़ की लागत से बनी और बनने वाली  पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के उदघाटन व षिलान्यास किया। श्री बुटेल ने इसके अलावा अलावा आठ लाख की लागत से बल्ला नगरी में 250 केवी सब स्टेषन और, राख हाई स्कूल के सीनियर सकेंडरी स्तरोन्न का उदघाटन और 8 लाख की लागत से वन विभाग के सकैड़ी के निरीक्षण कुटीर के जीर्णोद्वार का  उदघाटन किया।बुटेल ने 114.21 लाख की लागत से जिया गोपालपुर पेयजल योजना फेस दो का षिलान्यास, 63 लाख की लागत से बनी जिया बडसर पेयजल योजना, 88 लाख की लागत से निर्मित पेयजल योजना कंलूड, 26.21 लाख की लागत से निर्मित पेयजल योजना घमरोता और 65 लाख की लागत से तैयार बहाव सिंचाई योजना फतेह चंद कूहल का उदघाटन किया। विधान सभा अध्यक्ष ने जिया उच्च विद्यालय की चारदीवारी के डेढ लाख, विद्यालय के भवन के षेष कार्य को पूरा करने के लिए सवा लाख, हरिजन बस्ती सिद्धपुर सरकारी सरायं भवन के डेढ़ लाख, सिद्धपुर सरकारी में ही मंदिर सरायं के लिए डेढ लाख तथा सिद्धपुर में तीन स्कूलों, राख के दो स्कूलों को सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11-11 हजार रूपए, राख स्कूल को दो कमरे, चारदीवारी के लिए डेढ़ लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष करूण षर्मा, कांगडा बैंक के निदेषक संजीव राणा, संतोष कुमार, ओंकार ठाकुर, विजय कुमार, ़ऋषि कुमार षर्मा, उपाध्यक्ष डा मदन, जिया के प्रधान झौंफी राम, उपनिदेषक उच्च षिक्षा देस राज विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री से हिमुडा उपाध्यक्ष की भेंट

शिमला,04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां हिमुडा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री यशवंत छाजटा ने भेंट की। श्री छाजटा ने उन्हें हिमुडा के माध्यम से लोगों की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
   
होली उत्सव में बैठने के व्यवस्था के लिये डयूटि मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति

हमीरपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014,  13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। उत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्यों का आयोजन किया जाएगा ।  सांस्कृतिक संध्यों के दौरान बैठने की निर्विघ्र व्यवस्था आयोजित करने के दृष्टिगत उपायुक्त एवं अध्यक्ष राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव  रोहण ठाकुर ने कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये डयूटि मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश जारी किये है। नियुक्ति आदेश के अनुसार एसडीमए नादौन, एसडीएम भोरंज, एसडीएम बड़सर  अति विशिष्ठट व्यक्तियों के ब्लाक की और तहसीलदार नादौन, तहसीलदार भोरंज वशिष्ट व्यक्यिों की जबकि तहसीलदार सुजानपुर और लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेस ब्लाक में बैठने की व्यवस्थाएं देखेंगे। 
             
जिला कुल्लू में लगाए जा रहे हैं परिवार नियोजन शिविर
    
कुल्लू  , 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।   स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मार्च माह में जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलदेव ठाकुर ने मार्च, 2014 में लगने वाले शिविरों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 5 व 31 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन, 6 व 27 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुन्तर, 7 व 26 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, 10 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा, 12 व 29 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, 13 व 28 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार, 14 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जिला के अरसु स्वास्थ्य केंद्र में 21 मार्च, 22 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमण्ड, 23 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नित्थर में परिवार नियोजन शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी इच्छुक दंपतियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

अल्ट्रासांउड मशीन स्थापित करने के लिए स्टेट मेडिकल कांउसिल से पंजीकृत करवाना अनिवार्य 

कुल्लू , 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. बलदेव ठाकुर ने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में अल्ट्रासांउड मशीन स्थापित करने के लिए स्टेट मेडिकल कांउसिल से पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज यहां पीसी और पीएनडीटी  के अंतर्गत आयेाजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण किए हुए अल्ट्रासांउड मशीन सुविधाएं लेना गैर कानूनी है, अगर कोई स्वास्थ्य संस्था बिना पंजीकरण किए मशीन का प्रयोग करते हैं तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी स्थानांतरित करने के लिए दोनों जिलों के जिला ऐप्रोप्रिएट अथॉरिटी से अनुमति लेना भी आवश्यक है। उन्होंने जिला में कार्यरत निजी स्वास्थ्य संस्थांओं से आग्रह किया कि अपने संस्थान में अल्ट्रासांउड मशीन का पंजीकरण एक्ट के तहत करवाएं। इस बैठक में जिला उप महान्यायवादी महेश सेन, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मदनलाल बंधु , शिशु विशेषज्ञ डॉ. अक्षत चंदेल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।  

कंकरीट से पक्के होंगे सम्पर्क मार्ग - सुधीर

himachal news
धर्मशाला, , 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा ने बताया कि तंगरोटी-रमेहड़ सम्पर्क मार्ग का निर्माण कंकरीट से किया जाएगा। वह तंगरोटी में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि भारी वर्षा के कारण आए दिन संपर्क मार्गों की हालत ठीक नहीं रहती है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके मद्देनजऱ प्रयास किया जाएगा कि अधिकांश सम्पर्क मार्गों का निर्माण कंकरीट से किया जाए। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च पाठशाला तंगरोटी में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं ताकि शीघ्र यहां भवन का निर्माण संभव हो सके। उन्होंने तंगरोटी में पेयजल समस्या के निदान के लिए एक अतिरिक्त ट्यूबवैल स्थापित करने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी उठाऊ पेयजल योजना निर्मित की जा रही है जिससे भविष्य में इस क्षेत्र के लोगों की पेयजल संबंधी समस्या का स्थाई हल हो जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही  राजकीय उच्च पाठशाला तंगरोटी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर तंगरोटी श्मशान घाट के निर्माण के लिए एक लाख, सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त अप्पर तंगरोटी में अतितिक्त उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी ताकि लोगों को घर-द्वार पर सस्ता राशन उपलब्ध हो सके। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को तंगरोटी के लिए बस चलाने के निर्देश दिए ताकि लोगों आने-जाने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि जदरांगल में बनने वाले आईटी पार्क से इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।   इससे पूर्व पंचायत प्रधान तंगरोटी अनिल कुमार, उप-प्रधान विजय, पूर्व प्रधान रविन्द्र चीनी ने मुख्यातिथि तथा अन्य लोगों का स्वागत किया।  इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य देसराज,  अधिशाषी अभियंता लोक निर्मण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पप्पी, अमित डोगरा, राकेश राणा, स्थानीय मुख्याध्यापिका श्रीमती कोरला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लोहरली, कठियाण और समताणा राऊपा से राबमापा में स्तरोन्नत
  • बड़सर विधान सभा क्षेत्र में सडक़ों के रख-रखाव पर 60 करोड़ रूपये व्यय होंगे

हमीरपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  शिक्षा मानव विकास का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण घटक है, इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मानव समाज के सर्वांगीण विकास तथा युवाओं के लिये रोजग़ार के अवसर बढ़ाने के क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक तथा उच्चतर शिक्षा की उपलब्धता तथा गुणवत्ता को बढ़ाने के अभियान को जारी रखा है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिये प्रदेश के छात्रों के हित में बड़ी संख्या में विद्यालयों को स्तरोन्नत किया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल ने आज बड़सर विधान सभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला, लोहरली, कठियाणा और समताणा को स्तरोन्नत कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं का दर्जा प्रदान करने उपरान्त जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का क्षेत्र के तीन स्कूलों को स्तरोन्नत करने का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आगामी वित्त वर्ष 2014-15 में स्कूलों में विद्यार्थियों को उच्च ज्ञानार्जन स्तर हासिल करवाने के दृष्टिगत सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग के विस्तार 618 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 848 उच्च विद्यालय तथा 5 स्मार्ट स्कूलों को आई.सी.टी.; स्कूल योजना (चरण-2) के दायरे में लाने का बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में राजीव गांधी डिजिटल योजना के अन्तर्गत 10वीं तथा 12वीं के 7,500 विद्यार्थियों को योग्यता के आधार पर नैट बुक्स  प्रदान किए जाएंगे। क्षेत्रीय विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र में सडक़ों के रख-रखाव पर आगामी वित्त वर्ष में 60 करोड़ रूपये व्यय किये जाएंगा।  उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी रोज़गार गारण्टी योजना महिला उत्थान के लिये बरदान सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा  हमीरपुर में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा का मुख्य संसदीय सचिव ने आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि इस कन्या महाविद्यालय के खुलने से लड़कियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा प्रदान होगी। मुख्य संसदीय सचिव ने राबमापा समताणा के स्तरोन्नत समारोह के उपरान्त समताणा में ही 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उप केन्द्र की आधारशिला भी रखी।  इस मौके पर कमल पठानिया, सुदर्शन शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस समिति, राजेन्द्र जार, बलदेव सिंह उप प्रधान, जोगिन्द्र सिंह अरविंद कौर जिला परिषद सदस्य ने भी जनसभा को संबोधित किया । इस मौके पर नरेश लखनला, योग राज कालिया, सुरजीत सिंह ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, डीपी अग्रिहोत्री, सुदर्शन सोनी, कै0 चौकस राम, डीएस जस्वाल, पवन कालिया, सन्तोष कुमार पठानिया, करता सिंह, कुलदीप सिंह, प्रेम सांगर, देव राज शर्मा, उप-निदेशक उच्चरत शिक्षा सोम दत्ता संख्यान, अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण विभाग प्यार सिंह धीमान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग भाग सिंह, प्रधानाचार्य रावमापा लोहरली आनन्त राम शर्मा, प्रधानाचार्य रावमापा कठियाणा चन्द्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य समताणा जगदीश रणौत , रावमापा कठियान के स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष  बलराज के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
        
मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री 5 मार्च को नादौन में 
         
हमीरपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 5 मार्च को जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एवं केंद्रीय वणिज्य एवं उद्योग मंत्री  संयुक्त रूप से नादौन के धनपुर में बुधवार दोपहर बाद 1:30 बजे स्पाईसज पार्क की आधारशिला रखेंगे।  यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 2:30 बजे नादौन से जंगलबैरी के लिये रवाना होंगे और वहां सायं 3 बजे चतृर्थ भारतीय रिजर्व बटालियान कै म्पस का उद्घाटन करेंगे तदोपरान्त सायं 3:30 बजे शिमला के लिये रवाना होंगे। 

25 लाख से होगा जोरावर स्टेडियम का जीर्णोद्वार

धर्मशाला, 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  शहीद जोरावर स्टेडियम सिद्धवाड़ी के जीर्णोद्वार पर 25 लाख रुपए व्यय होंगे। यह घोषणा शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने आज इस स्टेडियम के जीर्णोद्वार का शिलान्यास करने के उपरांत अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक स्टेडियम को आकर्षक एवं खेल प्रेमियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के एक छोर में डंगे के साथ दर्शकों को बैठने के लिए सीढिय़ों का निर्माण किया जाएगा तथा स्टेडियम से जल की निकासी की लिए ड्रेनेज सिस्टम निर्मित किया जाएगा। उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश देते हुए बताया कि स्टेडियम के सुधार का कार्य आईपीएच विभाग करेगा। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिद्धबाड़ी में जनसमस्याओं को भी सुना तथा लोगों की मांग के अनुसार पंचायत में एक अतिरिक्त हैंडपंप स्थापित करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान श्रीमती मधु धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा पंचायत की समस्याओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पप्पी, अमित डोगरा, राकेश राणा, अधिशाषी अभियंता विद्युत दीपक गर्ग, विद्युत अजय गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके उपरांत सुधीर शर्मा ने एनएसयूआई द्वारा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आयोजित उमंग कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने एनएसयूआई के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया। 
        
लोकसभा चुनावों हेतु विभिन्न नोडल अधिकारी नियुक्त : डीसी

धर्मशाला, ,04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    लोकसभा चुनाव-2014 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। यह जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी$ पालरासू ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर की स्थापना की जा रही है। एआरओ (योजना) रविन्द्र कटोच जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी की सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आदर्श चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित मामलों के शिकायत निवारण के लिये तथा चुनाव व्यय सम्बन्धित मामलों के लिये जिला राजस्व अधिकारी शिव दत्त सिंह जिला स्तरीय शिकायत सेल के प्रभारी होंगे। उन्होंने बताया कि यह सेल डीआरओ कार्यालय में काम करेगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता सम्बन्धित शिकायतों हेतु इस सेल में दूरभाष संख्या 223318 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह सेल चुनावों की घोषणा होने के उपरांत कार्य करने लगेगा।   उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान जिला में शराब की जब्ती तथा अन्य सम्बन्धित मामलों के लिये सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त राकेश शर्मा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

केन्द्र की यूपीए सरकार का दस वर्ष का कार्यालय जनता के लिए निराशाजनक रहा

हमीरपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)। केन्द्र की यूपीए सरकार का दस वर्ष का कार्यालय जनता के लिए निराशाजनक रहा हैं जिसके चलते लाखों किसानों ने आत्महत्याएं ही हैं। यह बात किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश चंदेल ने हमीरपुर में बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यूपीए की पहली सरकार वर्ष 2004 में बनी थी उस समय के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक विकास की मुद्रा स्थिति बेहतर मानी गई थी जोकि एनडीए सरकार की देन थी लेकिन यूपीए सरकार के कार्यकाल में मुद्रा स्थिति के खराब होने से देश में 4 करोड़ बेरोजगार पैदा हो गए हैं। चंदेल ने कहा कि आज देश को बाहरी देश भी दबने की कोशिश कर रहे हैं जोकि देश हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में एक लाख 45 हजार किसान आत्महत्या के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की युपीए सरकार ने वर्श 2006 से स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को दबाकर रखा हुआ हैं जिसे आज तक लागू नहीं किया हैं। चंदेल अफसोस जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने खादों के दामों मे तीन गुणा वृद्धि कर दी है बीज महंगे कर दिए हैं तथा पेट्रोल प डीजल की कीमतों में बार बढ़ोतरी करने से आम किसान सोचने के लिए मजबूर हो गया हैं। उन्होंने कहा कि जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे तो भाजपा स्वामी नाथन रिर्पोट को लागू करेगी। चंदेल ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर किसान मोर्चा पूरे देश में अपना अभियान शुरू करने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनखड़ पूरी रूपरेखा बनाने में जुटे हैं जिसे हिमाचल प्रदेश सहित हर राच्य में लोकसभा चुनावों हर बूथ स्तर से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नरेन्द्र मोदी की सुजानपुर में हुई रैली का जनता में व्यापक असर हुआ है तथा देश में नरेन्द्र मोदी लहर चली है जिसके चलते भाजपा संगठित होकर प्रदेश चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी । चंदेल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को भी निराशाजनक बताया तथा कहा कि इस बार कहीं भी देखने को नहीं मिला है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार जनता में अपनी चमक दिखा पाई हो। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हुआ है कि मुख्यमंत्री एक जांच एजेंसी की तर्ज पर कार्य कर भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करवाने में जुटे हुए हैं तथा सरकार का प्रशासन का रूख भी उसी तरफ मोड़ दिया है तथा जनता व विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया  जा रहा हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के विकास कार्यो की सराहना की तथा कहा कि प्रदेश में उन्होंने एक समान विकास करवाकर जनता के हित में कार्य किया हैं जिसकी बदौलत लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ पटेल के लिए भाजपा ने लौह संग्रहण का कार्य पूरा कर लिया हैं तथा अब लोकसभा चुनाव को हर घर में दस्तक दी जाएगी ताकि चुनावों में कांग्रेस को करारी मात दी जा सके। 

कृषि और सम्बन्धित क्षेत्रों में अधिक से अधिक ऋण दें बैंक: डीसी
  • कैम्प लगा कर लोगों को ऋण योजनाओं बारे जागरूक करें

himachal news
धर्मशाला, 04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    कृषि और सम्बन्धित क्षेत्रों में अधिक से अधिक ऋण दें बैंक ताकि लोगों को स्वारोजगार सृजन के साधन उपलब्ध हो सकें । यह विचार उपायुक्त श्री सी पालरासू ने आज यहां पंजाब नैशनल बैंक जिला कांगड़ा अग्रणी बैंक सलाहकार समिति की बैठक के अवसर पर उपस्थित बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये प्रकट किये। उन्होंने बैंक अधिकारियों का आहवान किया कि वे विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगा कर आम जनता को अपनी ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान करें ताकि ग्रामीण स्तर के लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर उपायुक्त ने कहा कि ऋण प्राप्त करने वाले पात्र लोगों को बार-बार बैंको के चक्कर न काटने पडें इसके लिये ऋृण प्रक्रिया सरल बनाया जाये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को कृषि क्षेत्र, दुग्ध उत्पादन, भेड व बकरी पालन तथा मुर्गी पालन जैसे छोटे व्यवसायों हेतु योजनाओं को प्रचारित करने और व्यवसाय अपनाने वाले व्यक्तियों को उदार ऋण प्रदान करने के निर्देश दिये ताकि लोग इन क्षेत्रों में स्वारोजगार स्थापित करके अपनी आय में बढ़ौतरी कर सकें। मुख्य प्रबन्धक  बीएस पठानिया ने जानकारी देते हुये कहा कि कांगड़ा जिला के बैंकों में वार्षिक ऋण योजना 2013-14 के अन्र्तगत 1505 करोड़ की लक्ष्य था जबकि इसके अन्र्तगत 1368 करोड़ वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैकों के पास 13532 करोड़ जमा हैं तथा बैंको द्वारा लोगों उपलब्ध करवायें गये ऋणों में से 4098 करोड़ रूपये का ऋण शेष है । बैठक में रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश चंद ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जिला में विभिन्न स्थानों पर वर्ष 2016 तक 150 नई बैंक शाखायें खोलने के निर्देश दिये हैं तथा जिन क्षेत्रों में बैंक शाखा खोलना संभव नहीं है उन ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कारसपोडेंट लगाने के निर्देश दिये हैं ताकि सभी लोगों तक बैंकिंग सुविधा पहुंच सके।मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक आरएस रोहिल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बैठक सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर नावार्ड के डीडीएम श्री सुमन कुमार विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान में कल्याण विभाग निभा रहा अहम भूमिका

धर्मशाला, 04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में और मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह के कुशल नेतृत्व से राज्य में सेवा, सम्मान, सुशासन और समग्र विकास की एक नई पहल हुई है। सरकार हर निर्णय जन कल्याण की भावना से पे्ररित है और जनता के व्यापक हितों को साधता है। प्रदेश सरकार समाज कल्याण को विशेष प्राथमिकता दे रही है। समाज के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा अनेकों अहम् निर्णय लिए गये हैं। राज्य सरकार के कुल बजट का करीब 30 प्रतिशत समाज कल्याण  गतिविधियों पर व्यय किया जा रहा है। जिला कांगड़ा में इस वित्त वर्ष के दौरान करीब 38 करोड़ रूपये की राशि समाज कल्याण गतिविधियों पर व्यय की जा रही है। जिला में 54040 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत् लाया गया है। इनमें 29950 वृद्घ व्यक्तियों को वृद्वा पैंशन योजना, 15704 महिलाओं को विध्वा पैंशन योजना, 8587 अपंग व्यक्त्यिों को अपंग राहत भत्ता तथा 99 कुष्ठ रोगियों को पुनर्वास भत्ता योजना के तहत् लाया जा चुका है। जिला में करीब 34 करोड़ रूपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष  में व्यय की जा रही है। पिछड़े एवं गरीब वर्ग के परिवारों को आवास सुविधा जुटाने के लिए सरकार द्वारा गृह निर्माण अनुदान योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को मिलने वाली अनुदान राशि को वर्तमान सरकार द्वारा 48,500 रूपये से बढ़ाकर 75,000 रूपये किया गया है। जिला कांगड़ा में इस योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में 533 पात्र व्यक्त्यिों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा 4$20 करोड़ की राशि गृह अनुदान के रूप में वितरित की जायेगी। सक्षम युवा एवं युवितयों को अक्षम व्यक्त्यिों जिनकी अक्षमता 40 प्रतिशत से उपर हैं, के साथ विवाह करने के लिए विवाह अनुदान के रूप  साथ विवाह करने के लिए अनुदान के रूप में सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। जो 8000 रूपये से लेकर 15000 तक शामिल है। जो उनकी अपंगता की प्रतिशतता पर आधरित है। इस वित्त वर्ष के दौरान जिला में 43 सक्षम व्यक्तियों को अन्तर्जातीय विवाह हेतु 11 लाख 25 हजार रूपये की राशि विवाह अनुदान के रूप में वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त अक्षम व्यक्तियों को विवाह अनुदान के रूप में 3 लाख 20 हजार रूपये वितरित किये गये हैं। समाज से छूआछुत जैसे कलकं को समाप्त करने के लिए सरकार अन्र्तजातिया विवाह प्रणाली को प्रोत्साहित करने के उद्वे्ेश्य से वर्तमान सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि को 25, 000/- रूपये से बढ़ाकर 50,000/ रूपये किया गया है। विभाग द्वारा 60 से 79 वर्ष के वृद्व व्यक्तियों, विधवा महिलाओं, अपंग व्यक्तियों व कुष्ठ रोगियों को 500 रूपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जाती है। इसके अतिरिक्त 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के पैंशनरों को एक हजार रूपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जा रही है। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए  एक वरदान साबित हुई है। इन योजनाओं की मदद से न केवल गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है बल्कि उनको एक सम्बल भी मिला है। 
                 
उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं : डीसी

ऊना, 04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    जिला ऊना में 291 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1 लाख 26 हजार 961 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है और इन दुकानों में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है।  यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन  ने आज अपने कक्ष में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि समस्त जिला को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाया जा चुका है जिसके तहत जिला में एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय, राजीव गांधी अन्न योजना व अन्नपूर्णा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों अनुसार उपभोक्ताओं को प्रति मास की 10 तारीख तक खाद्याान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्धारित दामों व समय पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हों , यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिमास क्षेत्रीय निरीक्षकों द्वारा उचित मूल्य की दुकानों व खुले बाजार में निरीक्षण किए जाते हैं। दिसंबर, 2013 से फरवरी , 2014 तक जिला में 449 निरीक्षण किए गए व 84 लिखित चेतावनी दी गईं। जिला में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जा रही आवश्यक वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दिसंबर से फरवरी तक की अवधि में 9 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।  डीसी ने बताया कि जिला में 9 गैस एजेंसियों के माध्यम से 1 लाख 17 हजार 80 गैस कुनेक्शन धारकों को गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने जिला के सभी पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसियों में अग्रिशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने बैठक में कुंगढ़त में उचित मूल्य की नई दुकान खोलने की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश भी दिए ।  इस अवसर पर डीएफएससी यादवेन्द्र पाल, जिला सहकारिता निरीक्षक बीआर शर्मा, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति रजनी कालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

धर्मशाला की रैली में हरोली से हजारों लोग जायेंगे : राणा

ऊना, 04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा है कि 8 मार्च को धर्मशाला में होने जा रही कांग्रेस की रैली में उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के नेतृत्व में हरोली विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग भाग लेने जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विचार सुनने के लिए लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है । रणजीत राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरोली हलके से भेदभाव का काला दौर खत्म हुआ है और विकास के नए अध्याय के सूत्रपात हुआ है। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने 14 माह की अवधि में हरोली हलके के लिए अरबों रूपए की विकास योजनाएं मंजूर करवाकर अपनी दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का झूठा श्रेय लेने के आदी हो चुके हरोली भाजपा के नेताओं को अब समझ नहीं आ रहा है कि हरोली में खुले तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय व नए मंजूर हुए सब डिवीजन का श्रेय किस मुंह से लें। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हरोली में पहला एक्सियन बिठाने का श्रेय भी मुकेश अग्रिहोत्री को ही जाता है। 

माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 323 गैस कुनेक्शन स्वीकृत  : ईरा

ऊना, 04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    ऊना जिला में माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति की गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं के लिए 323 गैस कुनेक् शन स्वीकृत किए गए हैं, जिन पर सरकार द्वारा 1300 रूपए प्रति कनेक् शन अनुदान की दर से 4 लाख 19 हजार 900 रूपए व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। शेष लक्ष्य भी इसी वर्ष पूरा कर लिया जायेगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तंवर ने आज यहां दी। 

कुलदीप कुमार आज से दौरे पर

ऊना,  04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    : चिंतपूर्णी के विधायक व वित्त आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार 5 मार्च से 8 मार्च तक चिंतपूर्णी हलके के प्रवास पर रहेंगे । यह जानकारी देते हुए चिंतपूर्णी ब्लाकब कांगे्रस अध्यक्ष मासटर प्रीतम सिंह ने बताया कि कुलदीप कुमार 5 मार्च को 11 बजे बेहड़ लोहारा लोअर में स्वां प्रोजेक्ट द्वारा बनाई पुलिया का लोकार्पण करेंगे और 3 बजे अंब विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे। कुलदीप कुमार 6 मार्च को 11 बजे भरवाईं विश्राम गृह, 7 मार्च को पोलियां जसवालां विश्राम गृह व 8 मार्च को 11 बजे टकारला में जनसमस्याएं सुनेंगे।

चिन्तपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेला 31 मार्च से 9 अप्रैल तक

ऊना,  04 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)। छिन्नमस्तिका शक्ति पीठ चिन्तपूर्णी में 31 मार्च से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान सभी प्रकार के पॉलीथीन एवं थर्माेकोल से बने हुए सभी उत्पादों के प्रयोग पर सख्ती से प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अलावा इस अवधि के दौरान चिन्तपूर्णी मन्दिर परिसर तथा अन्य धार्मिक स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रहेगी और कड़ी निगरानी बरती जाएगी। एसडीएम अंब मेला अधिकारी व डीएसपी अम्ब मेला पुलिस अधिकारी होंगे। यह जानकारी एडीसी दर्शन कालिया ने चिन्तपूर्णी में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों तथा अन्य इंतजामों बारे समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर मंदिर में नारियल चढ़ाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त अस्थाई शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे तथा बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मेले के दौरान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इसके लिए 60 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों तथा 75 अतिरिक्त अस्थाई सेवादार तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस व होम गार्डस के जवान डियूटी पर तैनात रहेंगे।  एडीसी ने इस दौरान मन्दिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सुरक्षा इंतजामों में अपेक्षित सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि यहां आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा के दौरान सभी प्रकार के ऐसे खाद्य पदार्थो को लाने से गुरेज़ करना चाहिए जो पॉलीथीन में पैक किए गए हों। उन्होंने मेला अवधि के दौरान चिकित्सा सुविधाओं एवं दवाईयों, यातायात व्यवस्था बारे सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एक्सईएन लोक निर्माण, भरवाईं एस.एस. कुटलैहडिय़ा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.सी. सैणी, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी, नायब तहसीलदार भरवाईं प्रेम पाल कौंडल, एसएचओ चिंतपूर्णी मुकेश कुमार, सहायक अभियंता आईपीएच संतोष धीमान, निरीक्षक हिमाचल पथ परिवहन निगम लज्जा राम, प्रधान ग्राम पंचायत जवाल विद्या देवी सहित मंदिर के न्यासी उपस्थित थे।

बिहार आतंकवादियों के लिए स्वर्गभूमि तो गुजरात क्या है : नीतीश कुमार

0
0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. नीतीश ने आरोप लगाया है कि मोदी आतंकवादी हमले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी ने सोमवार को मुजफ्फरपुर में हुंकार रैली में कहा था कि बिहार आतंकवादियों के लिए स्वर्गभूमि बन गई है. मोदी ने अपने भाषण के दौरान पटना रैली के दौरान हुए बम धमाकों का जिक्र किया था. हालांकि, नीतीश ने मोदी का नाम लिए बिना उनके इस बयान की निंदा की.

नीतीश ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, 'कुछ लोग बिहार में हुए आतंकी हमले का फायदा उठाना चाहते हैं. वह आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं. वे हिटलर के अनुयायी हैं. मोदी ने बिहार के विकास पर झूठे आंकड़े पेश किए. मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं कि बिहार आंतकियों के लिए स्वर्ग है.'नीतीश की यह प्रतिक्रिया गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी की रैली के एक दिन बाद आई है. नीतीश ने मोदी पर कहा, 'चुनावी मौसम में जिनका जैसा विचार होता है, व्यक्त करते रहते हैं. बिहार के बारे में जो कुछ उन्होंने कहा है़ उसमें दम नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'जहां तक बिहार का प्रश्न है और प्रदेश के बारे में जो इल्जाम लगाए गए, उसे मैं खारिज करता हूं. अगर एक दो घटनाओं से कोई जगह आतंकवादियों के लिए स्वर्ग हो गई तो मैं पूछना चाहता हूं कि गुजरात में कितनी घटनाएं घटी हैं. हालांकि, मैं उन बातों को दोहराना नहीं चाहता हूं. देश में कई जगहों पर आतंकवादी घटनाएं होती हैं तो वो स्वर्ग नहीं बन जाते. आतंकवाद हमारे लिए एक चुनौती है.'

नीतीश इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'देश को हमेशा विभाजित करने की कोशिश हो रही है. कुछ लोग आतंकवाद को कम्युनल चश्मे से देखते हैं. ये लोग समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलना चाहते हैं.'बिहार के सीएम ने मोदी के भाषण को लेकर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'कल मैं भाषण देख रहा था. बातचीत में तारतम्य की कमी दिखी.'




ममता ने लोगों का भरोसा खोया : कांग्रेस

0
0

adhir ranjan choudhary
पश्चिम  बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख इमामों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इसलिए समर्थन मांग रही हैं, क्योंकि वह आम लोगों का भरोसा खो चुकी हैं। चौधरी ने एक कार्यक्रम के इतर यहां कहा, "ममता इमामों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से समर्थन इसलिए मांग रही हैं क्योंकि वह आम लोगों का भरोसा खो चुकी हैं।"

गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकसभा चुनाव में तृणमूल के लिए जमीन तैयार करने की बात करते हुए कहा था कि भारत ममता के नेतृत्व में बदलेगा, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी ने कहा कि ममता ही आदर्श प्रधानमंत्री साबित होंगी। 

साथ ही कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद नूर उर रहमान बरकती और दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी ममता का समर्थन किया है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे।

आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं कुछ लोग : नीतीश

0
0

nitish kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग देकर आतंकवाद की घटनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने जनता दल-युनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस के चुनाव पूर्व किसी प्रकार के गठबंधन को भी सिरे से खारिज कर दिया। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, "आतंकवादियों के एक-दो हमले होने के बाद वह क्षेत्र आतंकवादियों के लिए स्वर्ग नहीं बन जाता। कुछ लोग बिहार में हुए आतंकवादी हमले का फायदा उठाना चाहते हैं। वह आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं।" 


मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में न जाने कितनी आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को जो आंकड़े पेश किए गए वे भी गलत हैं। जहां तक शौचालय का प्रश्न है तो बिहार पहला राज्य है जहां लोहिया स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में शौचालय को लेकर अच्छा काम हो रहा है। 



चुनाव के पूर्व कांग्रेस के साथ किसी प्रकार के गंठबंधन को खरिज करते हुए नीतीश ने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता है। ऐसी खबरें उड़ाई हुई बात हैं। उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेस और गैर भाजपा दलों के इकट्ठा होने से लोगों को तकलीफ हो रही है।  नीतीश की यह प्रतिक्रिया मोदी की रैली के एक दिन बाद आई है। मोदी ने सोमवार को मुजफ्फरपुर की रैली में बिहार को आंतकवादियों के लिए स्वर्ग बताया था। 

तीस्ता जल संधि कठिन मुद्दा है : मनमोहन

0
0

manmohan singh bimtech
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से कहा कि तीस्ता नदी जल बंटवारा संधि के सामने काफी कठिनाइयां हैं, लेकिन यह संधि दोनों देशों के हित के लिए जरूरी है। मनमोहन सिंह ने बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेकि्न कल एंड इकनॉमिक कॉपरेशन (बिम्स्टेक) सम्मेलन के इतर मौके पर हसीना के साथ 25 मिनट लंबी वार्ता की।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हसीना ने सम्मेलन में तीस्ता विवाद का मुद्दा उठाया था, जिस पर मनमोहन सिंह ने कहा कि यह एक कठिन मुद्दा है, हम इसके समाधान का प्रयास कर रहे हैं।"मनमोहन सिंह और शेख हसीना म्यांमार की राजधानी नेपीडा में बिम्स्टेक सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं।

भारत, बांग्लादेश और म्यांमार के अलावा बिम्स्टेक क्षेत्रीय समूह में नेपाल, भूटान, श्रीलंका और थाईलैंड भी शामिल हैं। हसीना ने इससे पहले सम्मेलन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के साथ नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर संतोषजनक समझौता हो जाएगा। जल बंटवारे का मुद्दा दोनों देशों के बीच दशकों से विवाद का कारण रहा है।

थका हुआ मोर्चा है तीसरा मोर्चा : ममता बनर्जी

0
0
हाल में गठित तीसरे मोर्चे में ममता बनर्जी को शामिल नहीं करने से अविचलित ममता ने इसे थका हुआ मोर्चा करार दिया और उन्हें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनावों के बाद अलग तरह के संघीय मोर्चा का देश में शासन होगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का विकल्प भी खोल रखा है। उन्होंने कहा कि लोग निर्णय करेंगे। उन्होंने कांग्रेस या भाजपा के साथ किसी भी गठबंधन से इंकार किया और उम्मीद जताई कि चुनावों में लोग उनकी पार्टी को पुरस्कृत करेंगे।

उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं। कोई भी ताकत जिसमें कम्युनिस्ट हैं वह चलने वाली नहीं है, क्योंकि लोगों ने माकपा को खारिज कर दिया है। इसलिए यह तीसरा मोर्चा नहीं है बल्कि यह थका हुआ मोर्चा है। वह हाल में गठित तीसरे मोर्चे के बारे में बोल रही थीं, जिसमें वामपंथी दल, समाजवादी पार्टी, जदयू और जद (एस) सहित 11 दल शामिल हैं। यह पूछने पर कि क्या वह महसूस करती हैं कि उन्हें छोड़ दिया गया क्योंकि उन्हें तीसरे मोर्चे में शामिल नहीं किया गया तो ममता ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है।

भारत की तेजाब हमला विरोधी कार्यकर्ता लक्ष्मी अमेरिका में सम्मानित होंगी

0
0

lakshmi stop acid attack
भारत की 'स्टॉप एसिड अटैक'कार्यकर्ता लक्ष्मी '10 देशों से चुनी गई असाधारण महिलाओं'में से एक हैं जिन्हें अमेरिका के विदेश विभाग ने वर्ष 2014 के लिए मंगलवार को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला साहसिक पुरस्कार'प्रदान किया है। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा और उपविदेश मंत्री हीदर हिग्गिन्बॉटम कार्यक्रम में शामिल होंगी। उपविदेश मंत्री लक्ष्मी को सम्मान प्रदान करेंगी।

हर वर्ष यह पुरस्कार दुनिया भर की महिलाओं को उल्लेखनीय साहस का प्रदर्शन करने और शांति, न्याय, मानवाधिकार, लैंगिक समानता और महिलाओं की आधिकारिकता के मुद्दे पर निजी स्तर पर नेतृत्व करने के लिए दिया जाता है। वर्ष 2007 से शुरू इस पुरस्कार के तहत अमेरिकी विदेश विभाग अब तक 49 देशों की 76 महिलाओं को सम्मानित कर चुका है।

विदेश विभाग से जारी जीवनवृत्त के मुताबिक, लक्ष्मी जब 16 वर्ष की थीं, तब बस स्टैंड पर इंतजार करते समय उन पर जान-पहचान के एक व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया था। इस घटना से उनका चेहरा स्थायी रूप से विकृत हो गई थी। हमलावर उनके भाई का 32 वर्षीय दोस्त था। प्रेम निवेदन ठुकराने से नाराज युवक ने उनका चेहरा बिगाड़ने के लिए तेजाब फेंका था।

सामान्य जिंदगी की तरफ नहीं लौटने वाली तेजाब हमले की शिकार कई पीड़िताओं की तरह लक्ष्मी ने खुद को नहीं छिपाया और साहस दिखाते हुए तेजाब से हमले रोकने का अभियान चलाने लगीं। वह टीवी के राष्ट्रीय चैनल पर कई बार आईं और तेजाब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आवेदन पर 27000 हस्ताक्षर जुटाए। इतना ही नहीं वह अपने मामले को सर्वोच्च न्यायालय तक ले जाने में भी कामयाब हुईं।

लक्ष्मी की याचिका पर सर्वोच्च न्यायलय ने भारत सरकार और राज्यों की सरकारों को तेजाब की बिक्री का अविलंब विनियमन करने और संसद को तेजाब से हमला करने वालों के खिलाफ आसानी से मामला चलाने के लिए कानून बनाने को कहा। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है, "जीवन के गुजरते जाने के बीच लक्ष्मी की भारत भर में तेजाबी हमले की शिकार पीड़िताओं के लिए लड़ाई जारी है। वह मुआवजा बढ़ाने, प्रभावी अभियोजन और तेजाब से हमले रोकने और जीवित रह गई पीड़िताओं के पुनर्वास के लिए लड़ रही हैं।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मार्च )

0
0
जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर और नवविज्ञान की लगी प्रदर्शनी
  • ग्राम समृद्धि मेला आज से शुरू, 8 मार्च को आएंगे डाॅ. पंड्या 

jhabua news
झाबुआ-- झाबुआ की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए शिवगंगा ने 6 आयाम निर्धारित किए है। इन्हीें को लेकर ग्राम समृद्धि मेले का आयोजन 5 मार्च से शुरू हो रहा है। जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर एवं नवविज्ञान जैसे आयामो को लेकर प्रदर्शनी एवं झांकीयां बनकर तैयार हो चुकी है। इस मेले में जर्मन के डोम एवं झूले-चकरी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले की खास बात यह है कि जिले में पहली बार गैर सरकारी स्तर पर शिवगंगा अभियान द्वारा पहली बार इस तरह की अभिनव पहल कर प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजनों में जागृति लाने का प्रयास किया जाएगा। मेले की संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है। ग्रामीण कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से इस कार्य को सफल बनाने में काॅलेज मैदान में जुट गए थे एवं नगरीय शिवगंगा टीम प्रबंधन कार्य में जुटी हुई है। यह जानकारी देते हुए मेले के मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं राजेश मेहता ने बताया कि मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इंदौर से ृमंगवाए जर्मन के डोम एवं सादे डोम में 6 आयामों पर प्रदर्शनी लगाई जा रहीं है। जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर एवं नवविज्ञान पर झांकी एवं प्रदर्शनी के प्रभारी बनाए गए है, जो मेले में आने वाले ग्रामीण लोगों को जनजागृति का पाठ पढ़ाएंगे। जल की प्रदर्शनी के प्रभारी सवजीभाई बनाए गए है। जिसमें गांव का पानी गांव में कैसे रोका जाए, ऐसी 12 प्रकार की जल संरचनाओं का निर्माण किया गया है। जल को सहेजने के 9 प्रकार की भावनाओं का इसमें समावेश किया गया है। धार्मिक महत्व से लेकर शिवगंगा द्वारा वर्ष की जा रहीं गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। जंगल की प्रदर्शनी का प्रभारी फीकाभाई को बनाया गया है। 20 अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस प्रदर्शनी को अंतिम रूप दिया है। जिले में जंगलों की स्थिति के बारे में प्रदर्शनी में विस्तृत बाते बताई गई है। जमीन का प्रभारी सुरेश चैड़ावदिया को बनाया गया है। पूर्व के वर्षों में झाबुआ जिले की जमीन कैसी थी एवं यदि हम सच्ची लग्न से गांव की समृद्धि में अपना योगदान दे, तो भविष्य में झाबुआ की जमीन कैसी होगी, इस बात को दर्शाया गया। जन प्रदर्शनी के प्रभारी बापूभाई बिलवाल को बनाया गया है। इस प्रदर्शनी में जिले के लोगों के स्थिति को दर्शाया गया है, कैसे मानव अपना विकास कर सकता है, प्रदर्शनी में इस बात पर भी बल दिया गया है। जानवर की प्रदर्शनी का प्रभारी भूरूभाई भूरिया को बनाया गया है। जिले की परंपरा में कौन-कौन से प्रजाति के जानवर यहां पाए जाते थे और अब देखने को नहीं मिलते है, इनके समग्र विकास के लिए क्या-क्या जाना चाहिए, इसका समावेश किया गया। नवविज्ञान प्रदर्शनी का प्रभारी प्रवीण कटारा को बनाया गया है। इस प्रदर्शनी की बात यह है कि इसमें कृषि विज्ञान एवं अन्य कार्यों को वैज्ञानिक तरीके से करने संबंधी शिक्षा दी गई।

इंदौर के कला निर्देशक मलंकर ने बनाई आकर्षक झाकियां
jhabua news
इंदौर से आए सुप्रसिद्ध कला निर्देशक अजय मलंकर एवं अल्पना दीक्षित के निर्देशन में त्रि-आयामी संकल्पना झांकीयों का निर्माण किया गया। 6 आयामों पर झांकीयां बनाई गई, जो इस मेले की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। मंच पर विशेष साज-सज्जा के रूप में मलंकर एवं उनकी टीम द्वारा 6 आयामो का मिलाजुला एवं समृद्ध गांव की परिकल्पना करता हुआ आकर्षक मंच सज्जा की गई। मलंकर के साथ 8 सदस्यीय टीम झांकियों को आकर्षक बनाने का कार्य कर रहीं है। सभी की आस्था का केंद्र 8 फिट उंची शिव मंदिर झांकी का निर्माण किया गया है।

पांच दिनों तक संगोष्ठीयों का होगा आयोजन
5 से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले ग्राम समृद्धि मेले में ग्रामीणजनों एवं शिवगंगा कार्यकर्ताओं को 6 आयामो की बातों को विस्तृत रूप से बताने के लिए रोजाना शाम 4 से 6 बजे तक संगोष्ठीयों का आयोजन किया जाएगा। जिसमंे कृषि विज्ञान अधिकारी डाॅ. आईएस तोमर, जिला आयुर्वेद अधिकार सीएल वर्मा, गायत्री राष्ट्रीय युवा आंदोलन के कैलाशप्रसाद दुबे, कर्नाटक प्रदेश के पूर्व सांसद वसवराज पाटिल, इंदौर के प्रो. संदीप नारूलकर कोलहापुर महाराष्ट्र के काढ़ सिद्धेश्वर स्वामी एवं रामलता दुबे संगोष्ठी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर जिले के लोगों में जनजागृति लाने का प्रयास करेगे।

हजारों लोगों के आने की संभावना
jhabua news
ग्राम समृद्धि मेले में रोजाना 5 से 10 हजार ग्रामीणजनों के आने की संभावना है। माही से लेकर नर्मदा तक के सभी गांवों में 60 हजार से अधिक परिवारों को शिवगंगा के कार्यकर्ताओं द्वारा निमंत्रण दिया गया है। रानापुर, पारा, कालीदेवी, झाबुआ, पिटोल, कल्याणपुरा, मेघनगर, थांदला, पेटलावद, जोबट, आलीराजपुर, भाबरा, सोंडवा, कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीणजन अलग-अलग दिन मेले में प्रदर्शनी देखने एव ंसंगोष्ठी में भाग लेने जाएंगे। रोजाना करीब 2 से 3 हजार लोग मेलास्थल पर ही रात्रि में परिचर्चा एवं भजन-किर्तन करेंगे। इस प्रकार का सिलसिला 5 दिनों तक निरंतर जारी रहेगा।


मनोरंजन हेतु लगाए गए झूले-चकरी
 दिवसीय मेले को आकर्षित बनाने हेतु इस बार मेला प्रांगण में झूले-चकरी एवं खाद्य सामग्रीयों के स्टाॅल लगाए गए है। ग्रामीणों के साथ आने वाले बच्चें, बूढ़े एवं महिलाओं के लिए यह व्यवस्था पहली बार की गई है। नगर में इस तरह का मेला पहली बार लगाया जा रहा है। मेले को लेकर जहां ग्रामीणजनों में उत्साह का माहौल है, वहीं नगर में भी लोगों के बीच जिज्ञासा बनी हुई है। इस मेले में झूले-चकरी, मौत का कुआं एवं बच्चों के मनोरंजन की भरपूरी चीजे लगाई जा रहीं है।

झाबुआ-आलीराजपुर का नजरी नक्शा बनाया
मेले में जहां झांकीयां, प्रदर्शनियां लोगों को जनजागृति का पाठ पढ़ाएगी, वहीं आरएस नामदेव एवं सुधीर कुश्वाह ने शिवगंगा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक नजरीय नक्शा बनाया। जिसमें झाबुआ एवं आलीराजपुर क्षेत्र की प्रमुख-प्रमुख स्थलों को समावेश किया गया है। इसमें उन 52 गांवों को बताया गया है, जहां साप्ताहिक हाट बाजार लगते है। दोनो जिलों की नदियां, पर्वत श्रृंखलाए, पर्यटक स्थल, प्रमुख तीर्थस्थल एवं कई महत्वपूर्ण जानकारियों का इसमें समावेश किया गया है।

नगरीय टीम लगी प्रंबंधन में
पांच दिवसीय मेले को सफल बनाने में पिछले एक सप्ताह से नगर की शिवगंगा टीम विभिन्न कार्यों में जुटी हुई है। शिवगंगा के यशवंत भंडारी राजेश मेहता, विकास शाह, उल्लास जैन, नीरजसिंह राठौर, बहादुरभाई  डामोर, अतुल देशमुख, महेश शाह, अंतिम मालवीय, भेरूसिंह चैहान, शैलेन्द्र पाटील एवं अन्य कार्यकर्ता अपना महत्पूर्ण योगदान दे रहे है। इन सभी कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया गया है।

200 कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान
पाचं दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले को सफल बनाने के लिए गत 10 दिनों से 200 से अधिक शिवगंगा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। रोजाना वे काॅलेज मैदान की सफाई कर रहे है एवं 6 आयामों पर लगने वाली प्रदर्शनी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। कार्यकर्ताओ ंने काॅलेज पर जो बड़े-बड़े पांडाल बने है, उसके निर्माण में भी काफी मद्द की है। आवास व्यवस्था प्रकाश मखोडि़यों, पंजीयन व्यवस्व्था सुखरामजी, भोजन व्यवस्था हरीसिंह, अतिथि सत्कार सुशील शर्मा, प्रदर्शनी प्रभारी भवंरसिंह भयडिया ने कार्यो को अंतिम रूप दे दिया है। मेला संयोजक राजाराम कटारा ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेले के बाद पूरे मैदान में श्रमदान कर पूरे मैदान की साफ-सफाई की जा रहीं है।

नेशनल हाई वे पर पेच वर्क का कार्य शुरू । भाजपा ने दिया धन्यवाद  

झाबुआ---इन्दौर अहमदाबाद राष्टृीय राजमार्ग की खस्ता हालत को लेकर झाबुआ से पिटोल तक के मार्ग पर पेंच वर्क करवाये जाने तथा मार्ग को व्यवस्थित करवाने को नेकर विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर एवं नेशनल हाई वे अथार्टी के अधिकारियों से भेंट करके 7 दिन के अन्दर झाबुआ से पिटोल तक के मार्ग को लेकर चर्चा कर आन्दोलन तक की चेतावनी दी  थी । नेशनल हाई वे के अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए झाबुआ से पिटोल तक के मार्ग के पैच वर्क को समयावधि में कराने के लिये भरोसा दिलाया है । जिला भाजपाध्यक्ष शेैलेष दुबे ने  भाजपा एवं अंचल की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

डिपलोमा ईन्जीनियर दो माह का एरीयर सी एम राहत कोष मे देगे

झाबुआ--डिप्लोमा इन्जी. एसो. के सम्भागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं प्रान्तीय प्रवक्ता इन्जीनियर धर्मेन्द्र सिह तोमर ने एक प्रेष विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हाल ही म.प्र. के कुछ जिलों में आई प्राकृतिक आपदा बेमोसम बरसात,ओले इत्यादि से किसानों की फसले नष्ट हो गई है। अतः इस आपदा की धडी में म.प्र. डिप्लोमा इन्जी. एसोसिएसन द्वारा किसानों के दर्द में सहभागी बनते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता राशि जमा करने का निर्णय लिया गया है, इस हेतु प्रान्ताध्यक्ष इन्जी. राजेश सिह तोमर द्वारा प्रदेश के समस्त संभाग अध्यक्षों एवंम जिला अध्यक्षों से विचार विर्मश कर यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के समस्त इन्जीनिर्यस अभी हाल ही में केन्द्र के समान 10ः वृ़िद्ध किये गये दिये महगाई भत्ते के माह जनवरी एवम् फरवरी दो माह के ऐरियर की राशि हमारे किसान भाईयों की सहायतर्थात मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करवाऐगे इस बाबद मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिख दिया गया है। अतः इसी तारतम्य में झाबुआ,धार,अलिराजपुर इत्यादि जिलें के समस्त इन्जीनिर्यस भी अपने दो माह के ऐरियर की राशि राहत कोष में जमा करवाऐगे। जिससे कि हमारे किसान भाईयों को राहत मिल सके। इस बाबत आज शाम 6 बजें एक प्रतिनिधीमण्डल प्रान्ताध्यक्ष इन्जी. राजेश सिह तोमर के नेतृत्व में मान. मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर यह प्रस्ताव रखेगा।

सर पर राख लगाकर करेंगे दुखभोग की शुरूआत

झाबुआ---स्थानीय महागिरजाघर में आज बुधवार से सर पर राख लगाकर इसाई धर्मावलंबी राख बुधवार पर्व मनाएंगे इसी के साथ यह राख हमें याद दिलाता है कि हम मिटटी से बने है और मिटटी में मिल जाऐंगे। आज बुधवार को सुबह 8 व शाम 8 बजे मिस्सा बलिदान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जीवन की सबसे बडी सच्चाई अर्थात म2त्यु की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा प्रभु येसु ने जिस प्रकार मनुष्य बनकर मानव जाति का ाउद्धार अपने प्राण त्याग कर मृत्यु को अपनाया उसी प्रकार मनमुष्य को अपने जीवन में आत्म समर्पण दयालुता, सच्चाई, विनम्रता के साथ जीवन का निर्वहन कर पविऋ मत्यु की ओर अग्रसर होना चाहिए। जानकारी देते वैभव खराडी ने बताया कि चालीसा के प्रथम शुक्रवार से ही पवित्र क्रुस यात्रा शुरू होगा जिसमें ईष्वर के पवित्र चैदह विश्रामों में व्यक्तिगत रूप से इसाई समाज के अनुयायी ईश्वर के उन क्षणों को याद करेंगे। इन चालिस दिनों तक ईसाई समुदाय के अनुयायी त्याग व तपस्या के साथ उपवास परहेज रखेंगे। जब ईश्वर ने क्रुस उठाकर समस्त मानव जाति  के लिए अपने प्राण त्याग दिए व हमें अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस चालीस दिनामें में कई प्रकार से प्रार्थना सभा का आयोजन होगा उपवास का कठिन दौर भी चलेेगा। पाप स्वीकार के साथ इसाई समुदाय अपने पापों की क्षमा याचना ईश्वर के समक्ष रख क्षमा प्राप्त करने हेतु प्रार्थना व त्याग के साथ समर्पित होंगे। आज से चालीसा प्रारंभ होगा जो जिसमें विशेष तौर पर क्षमा याचना की जाएगी।

माधोपुरा ग्रोटो त्योहार मनाया

रविवार को प्रातः . बजे स्थानीय माधोपुरा में पवित्र माता मरियम का त्यौहार बडे ही धुमधाम के साथ मनाया गया। बडी संख्या में स्थानीय व बहार से आए हुए इसाई समुदाय व समस्त समाज के लोगां ने यहां प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रार्थना के याजकगण फादरपीटर खराडी, फादर स्टीफन, फादर रिबेला, फा रोयल, फादर सिल्वेस्टर ने प्रार्थना सभा का संचालन  किया अंत में प्रसादी भोजन दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती शीला भूरिया, रोजी डामोर, , आशीष भूरिया, शैलेन्द्र भाबोर, राहींग डामोर, श्री वसुनीया व समस्त माधोपुरा निवासियों का सहयोग रहा।

बूरी नियत से हाथ पकडा छेडछाड 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि आरोपी गल्ला पिता भूरिया वसुनिया निवासी नवापाडा ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकडा व पकडकर नीचे पटक दिया, पेटीेकोट खोल दिया, अन्य एक आदमी के आने पर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 41/14, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाने पर 01 उप निरीक्षक, 01 प्र0आर0 एवं 01 आर0 को निलंबित किया गया:

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि उनि झिरमल सांवले तैनात थाना कोतवाली झाबुआ दिनांक 12/02/2014 से, प्र0आर0 50 जहीरूद्दीन, तैनात र0के0झाबुआ दिनांक 24/2/14 से  एवं आर0 183 राजेश, तैनात थाना मेघनगर दिनांक 03/01/14 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे थे। उप निरीक्षक झिरमल सांवले (सापल्या), तैनात थाना कोतवाली झाबुआ, प्र0आर0 50 जहीरूद्दीन, तैनात र0के0झाबुआ एवं आर0 183 राजेश, तैनात थाना मेघनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया। प्र0आर0 50 जहीरूद्दीन द्वारा चैकी झकनावदा ड्यूटी पर जाने के आदेश की अवहेलना की जाकर गैरहाजिर हो गया था। प्रकरण में प्राथमिक जाॅंच किये जाने हेतु क्रमशः अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, रनि झाबुआ एवं निरीक्षक भूपेन्द्रसिंह मौर्य, था0प्र0 मेघनगर को निर्देशित किया गया है।

जनसुनवाई में 76 आवेदन प्राप्त

झाबुआ--- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 1.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित 76 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेज दिये गये है। जनसुनवाई में हेमराज पिता नानू निवासी देवली तहसील पेटलावद ने अस्पताल का निर्माण कार्य स्वीकृत भूमि पर ही करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पिथनपुर के बारिया फलिये के ग्रामीणों ने फलिये में प्रा. शाला खोलने के लिए आवेदन दिया। मोहनपुरा ग्राम पंचायत की महिलाओं ने दिसम्बर माह से अब तक कि पेंशन का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। थावरिया पिता गुलचंद निवासी मोद तहसील जिला झाबुआ ने 4 माह से बंद वृद्धावस्था पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। मगु पिता धन्ना गामड निवासी दूधी तहसील झाबुआ ने कपिलधारा कूप स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत गामडी तहसील पेटलावद की ग्राम गरवाडा की रेत की खदान स्वयं सहायता समूह को दिये जाने के लिए ग्रामीणों एवं समूह की महिलाओं ने आवेदन दिया। भूराडाबरा के निवासी कम्मा ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। 

पंचायत निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित

झाबुआ---म0प्र0 पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम धारा-9 (2) (क) एवं म0प्र0 पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 28 की अपेक्षा अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पचायतों में 31  दिसम्बर 13 तक ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए पदो की पूर्ति हेतु तथा नवगठित पंचायतो एवं उन पंचायतों जिनका कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। तथा जिन ग्राम पंचायतों को आरक्षण से अतिरिक्त पद दिया गया है के आम/उप निर्वाचन 2013-14 उत्तरार्द्ध हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने के लिये, स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रो की सूची का प्रकाशन 6 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारिख 13 मार्च अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 14 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस होने की अंतिम तारीख 18 मार्च को अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जांच करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन का कार्य 18 मार्च को अथ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हो तो 27 मार्च को प्रातः 8.00 बजे से 3.00 बजे तक होगा। मतगणना 27 मार्च को मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के बाद की जाएगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 28 मार्च को खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 9.00 बजे से सारणीकरण के तत्काल बाद की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के मामले में 29 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे तक की जाएगी।

निर्माण कार्य के लिए प्रषासकीय स्वीकृति जारी

झाबुआ ---वर्श 2013-14 के लिए ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम म0प्र0 में प्राप्त तकनिकी स्वीकृति के द्वारा अनुषंसित प्रस्तावो के अनुसार जनपद पंचायत पेटलावद, मेघनगर एवं झाबुआ में निर्माण कार्यो के लिए प्रषासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जारी की गई है। जारी स्वीकृति आदेषानुसार जनपद पंचायत पेटलावद में निस्तार तालाब पिपलीवाली नाकी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भीलकोटडा में 49 लाख 53 हजार रूपये, निस्तार तालाब गुन्दीवाला निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कचराखदान में 34 लाख 93 हजार रूपये, निस्तार तालाब तीन थम्ब वाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कचरा खदान में 17 लाख 81 हजार रूपये, की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,झाबुआ को बनाया गया।

कांडा को गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में मिली जमानत

0
0
दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को आज जमानत दे दी। अदालत ने उसके दिल्ली छोड़ने पर रोक लगा दी। कांडा एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश यशवंत कुमार ने कांडा की जमानत याचिका मंजूर कर ली। अदालत ने कांडा को पांच लाख रुपये का निजी मुचलका और उतनी ही रकम की दो जमानत राशि भरने को कहा। अदालत ने इस बीच कांडा को निर्देश दिया कि वह बिना उसकी अनुमति के दिल्ली नहीं छोड़े और उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया गया है।

पुलिस ने सुनवाई के दौरान कांडा की जमानत याचिका का विरोध किया। पुलिस ने कहा कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। हालांकि, अभियोजन पक्ष की दलील का कांडा के वकील ने विरोध किया। उन्होंने न्यायाधीश से कहा था कि अगर उसे राहत दी गई तो वह अदालत के आदेश का पालन करेगा।

कांडा ने 17 फरवरी को इस आधार पर अदालत से जमानत की मांग की थी कि उसे अपनी बीमार पत्नी की देखभाल करनी है। उसने कहा था कि वह पिछले 18 महीने से न्यायिक हिरासत में है और इस मामले में जांच भी पूरी हो चुकी है। कांडा के वकील ने अदालत से यह भी कहा था कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके मुवक्किल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को भी हटा दिया है और पूर्व में उनकी जमानत याचिकाएं इस आधार पर खारिज की गई थीं कि उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिम्सटेक से आतंकवाद से मुकाबले के लिए मदद मांगी

0
0
बिम्सटेक क्षेत्र में आतंकवाद के बढ़ते खतरे के प्रति आगाह करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसका प्रभावी तरीके से मुकाबला करने के लिए सात देशों के इस समूह से ज्यादा सहयोग की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन देशों की सुरक्षा को अलग अलग करके नहीं देखा जा सकता. तीसरे बिम्सटेक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र को कई तरह की एक सी चुनौतियों - प्राकृतिक आपदा से लेकर आतंकवाद तक - का सामना करना पड़ रहा है जिसका समाधान सामूहिक तौर पर करना होगा ताकि एशिया और विश्व में शांति, समरसता, सुरक्षा और संपन्नता में महत्वपूर्ण योगदान किया जा सके.

उन्होंने कहा हमारी संपन्नता की तरह हमारी सुरक्षा भी एक दूसरे से जुड़ी है - चाहे हमारे क्षेत्र में संचार के सामुद्रिक संपर्क की सुरक्षा का मामला हो या फिर आतंकवाद की निरंतर चुनौती या फिर अंतरराष्ट्रीय अपराध से सुरक्षा की बात. इस समूह में शामिल सात सदस्य देशों - भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, म्यामां, भूटान और नेपाल - में विश्व की 20 प्रतिशत से अधिक आबादी रहती है और इनका सकल घरेलू उत्पाद 2,500 अरब डालर है.

प्रधानमंत्री ने कहा बिम्सटेक क्षेत्र में बढ़ते आतंकवाद के खतरे के स्वरूप को देखते हुए इससे मुकाबले के लिए ज्यादा सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के अंग के तौर पर समूह को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद प्रतिरोध में सहयोग, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध में सहयोग और नशीली दवाओं के गैरकानूनी कारोबार के संबंध में सहयोग के जल्दी समर्थन करने और आपराधिक मामलों में आपसी कानूनी सहयोग पर बिम्सटेक सम्मेलन पर जल्दी हस्ताक्षर करने की कोशिश होनी चाहिए. इसके अलावा प्रत्यर्पण पर बिम्सटेक सम्मेलन के संबंध में वार्ता शुरू होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री ने बिम्सटेक देश व्यापार, आर्थिक सहयोग और संपर्क के क्षेत्र में उपलब्ध मौकों के बारे में भी बात की और कहा कि यह हमारे उज्जवल भविष्य का संकेतक है. उन्होंने कहा कि बिम्सटेक के सपने को साकार करने के लिए भौतिक और डिजिटल संपर्क अहम है और यह इस क्षेत्र में सहयोग और एकजुटता से संभव है. बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पर बंगाल की खाड़ी की पहल (बिम्सटेक) भारत की 1990 के दशक की पूर्वोन्मुख नीति की अभिव्यक्ति है. यह थाइलैंड की पश्चिमोन्मुख नीति के साथ शुरू हुई थी.

सिंह ने कहा कि इकट्ठा होने पर समूह न सिर्फ दक्षिण एशिया या दक्षिण-पूर्व एशिया जैसी संकीर्ण, पारंपरिक परिभाषा के दायरे से निकलेगा बल्कि एशिया के सबसे उल्लेखनीय और गतिशील खंड को जोड़ने का भी काम करेगा. उन्होंने कहा कि भारत बिम्सटेक सदस्यों के बीच भारत-म्यांमा-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग, कलादान बहु-स्वरूपीय पारगमन परिवहन परियोजना, एशियाई राजमार्ग नेटवर्क, आसियान संपर्क योजना और अन्य योजनाओं के जरिए भौतिक संपर्क बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा हम जल्दी ही म्यामां के लिए सीधा जहाजमार्ग शुरू करेंगे जिससे हमारे क्षेत्र में बढ़ते सामुद्रिक संपर्क में और इजाफा होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ नियम भी बनाने की जरूरत है ताकि अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में सुविधा हो. व्यापार एवं आर्थिक सहयोग के संबंध में सिंह ने कहा कि यह बिम्सटेक देशों की प्राथमिकता की सूची में उच्च स्तर पर रहेगा. उन्होंने वस्तु व्यापार पर बिम्सटेक मुक्त व्यापार समझौते को जल्दी पूरा करने और इसमें निवेश और सेवा क्षेत्र को भी जोड़े जाने के महत्व पर जोर दिया. उर्जा को एक अन्य प्राथमिक क्षेत्र बनाने के महत्व को रेखांकित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत और इसके कुछ पड़ोसी देश उर्जा ग्रिड के जरिए जुड़ रहे हैं और उन्हें इसका उर्जा सहयोग के मामले में क्षेत्रीय व राष्ट्रीय फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा हमें इसलिए अपने आपको एक दूसरे से पारेषण राजमार्गों और गैस एवं तेल पाइपलाइनों के जरिए जोड़ना चाहिए. साथ ही नवीन उर्जा के क्षेत्र में सहयोग के मौकों का परीक्षण भी करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि बेंगलुरू में जिस बिम्सटेक उर्ज केंद्र बनाने की योजना बनी है उसकी इसमें प्रमुख भूमिका होगी. पर्यटन को आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण स्रोत बताते हुए सिंह ने कहा कि यह अवाम और संस्कृति को भी जोड़ने का काम करता है.

प्रधानमंत्री ने 2015 को बिम्सटेक पर्यटन वर्ष घोषित करने का भी सुझाव दिया. इस क्षेत्र में मौसम पर आर्थिक निर्भरता और प्राकृतिक आपदा के प्रति संवेदनशीलता का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में सहयोग महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास नोएडा स्थित बिम्सटेक मौसम एवं जलवायु केंद्र तुरंत ही परिचालन में आ जाएगा. आज इस केंद्र के गठन के संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. सिंह ने घोषणा की कि भारत अपने यहां पारंपरिक दवाओं के अध्ययन के लिए बिम्सटेक छात्रों को दी जाने वाली 30 आयुष छात्रवृत्ति की पेशकश का नवीकरण करेगा. नयी दिल्ली में 2008 में हुए सम्मेलन में सिंह ने बिम्सटेक देशों के छात्रों के लिए 450 छात्रवृत्तियों की घोषणा की थी जो अब तिगुनी बढ़ गई है और यह भारत के बिम्सटेक भागीदारों को मिल रही है.

रिटायर्ड अधिकारी का सियाचीन ऑपरेशन पर खुलासा

0
0
सियाचीन ग्लेशियर को पाकिस्तान के नापाक इरादों से बचाने के लिए ढ़ाई दशक पहले चलाए गए अप्रैल 1984 के ऑपरेशन मेघदूत के दौरान उस सैन्य अभियान की अगवाई करने वालों में शामिल सेना के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी ने खुलासा किया है कि देश के राजनीतिक नेतृत्व ने उनके कदम एक खास जगह पर जाकर रोक दिए थे, जिसकी वजह से समस्या का नासूर बना रह गया।

अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर विजय चन्ना ने सियाचीन मसले पर सामने आने जा रही एक पुस्तक में कहा है कि अगर उस समय भारतीय सैनिकों के कदम ग्लेशियर की क्रेस्ट लाइन पर नहीं रोक दिए गए होते, तो वे उसे पार कर उस इलाके तक पर भी तिरंगा फहरा सकते थे, जहां बाद में पाकिस्तानी सैनिक आ बैठे। जाने-माने रक्षा संवाददाता नितिन गोखले ने अपनी पुस्तक सियाचीनः बियोंड एनजे 9842 में उस समय के राजनीतिक नेतृत्व के इस फैसले को सैन्य अधिकारियों के हवाले से उजागर किया है।

ऑपरेशन मेघदूत के तीस साल पूरे होने के अवसर इस पुस्तक का लोकार्पण होगा। पुस्तक के मुख्य अंशों के अनुसार ब्रिगेडियर चन्ना ने बताया कि हमें क्रेस्ट लाइन को पार कर दूसरी ओर नीचे उतरने की अनुमति नहीं दी गई। हमें एक बार उधर जाकर सदा के लिए यह अध्याय बंद कर देना चाहिए था। अगर हमें ग्यारी तक जाकर अपने पावं जमाने की छूट दे दी गई होती तो हमें ग्लेशियर पर कब्जा जमाए रखने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि हम वहां तक पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर चुके होते।

सियाचीन के उस रेखा को पार कर नीचे नहीं उतर पाने का सैन्य अधिकारियों को आज तक अफसोस है। ब्रिगेडियर चन्ना ने कहा कि निर्णय हड़बड़ी में नहीं लिए जा रहे थे। ऑपरेशन मेघदूत का फैसला बहुत सोच समझकर लिया गया था। प्रधानमंत्री तक उस समय शामिल थे। पर मेरा अफसोस बस इतना है कि हमे आगे नहीं जाने दिया गया। अवकाश ग्रहण करने के बाद नई दिल्ली की ग्रेटर कैलाश कालोनी में जीवन बिता रहे ब्रिगेडियर चन्ना ने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने आगे जाने पर जोर दिया था, हालांकि मैं इस पूरे खेल में बहुत अदना था। अगर हम आगे बढ़ गए होते तो आज जो नौबत पैदा हुई वह ना आती, लेकिन बेशक ये तो बड़े राजनीतिक फैसले थे।

ब्रिगेडियर विजय चन्ना गार्डस ऑफिसर रहे हैं और उनकी ख्याति साहसी और गैर परंपरागत रणनीतिकार के तौर पर रही है। ऑपेरशन मेघदूत के समय वह जिस यूनिट की अगवाई कर रहे थे वह तुरतुक में तैनात थी। ब्रिगेडियर ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की पुस्तक की ओर ध्यान खींचते हुए कहा कि मुशर्रफ ने खुद उसमें कहा है कि भारत ने हमारा इरादा भांप लिया था। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तानी सेना उन दर्रे पर कब्जा करने की तैयारी कर रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि हम जब बर्फ से लड़ने वाले कपड़े खरीदने के लिए विदेश गए थे तो पाकिस्तानी सेना पहले से यह काम कर रही थी। वे पहले ही स्नो सूट खरीद चुके थे।

ब्रिगेडियर चन्ना ने कहा कि सियाचीन यह सुनिश्चित करता है कि पाकिस्तान और चीन हमारे सिर पर आपस में नहीं मिल पाएं। इतना ही नहीं सियाचीन से यह भी सुनिश्चित होता है पाकिस्तान अकेला भी लद्दाख की नुब्रा घाटी में भारत के लिए समस्या पैदा न कर सके। जम्मू-कश्मीर के मानचित्र की ओर इशारा करते हुए सैन्य अधिकारी ने कहा कि सियाचीन को देखो, इसके बाद कराकोरम दर्रे और दौलब बेग औल्दी के इलाके को देखो। पाकिस्तान शांगशाम घाटी पहले ही चीन को दे चुका है। आप दुश्मनों को अपने को घेरने का मौका कैसे दे सकते थे।

कांग्रेस-आरजेडी गंठबंधन लगभग तय

0
0
बिहार में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर से पर्दा उठने ही वाला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू प्रसाद और कांग्रेस की ओर से जल्‍द ही गठबंधन का एलान कर दिया जाएगा. बिहार में लालू और लोजपा गठबंधन के टूटने के बाद से कांग्रेस के साथ तालमेल पर भी संशय की स्थिति बन गयी थी.

कांग्रेस की ओर से भी साफ नहीं किया जा रहा है कि बिहार में पार्टी लालू यादव के साथ जाएगी या नहीं. इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से कांग्रेस-राजद गठबंधन पर विनर्मतापूर्वक विचार करने की अपील की है.

लालू ने सोनिया गांधी से वे विनम्रतापूर्वक अपील करते हैं कि संप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए वे उनका साथ दें.  लालू ने कहा कि वे और उनके दल के लोग कोई बिकने वाले नहीं है. अगर सोनिया को उन पर विश्वास है तो बिहार और झारखंड में उन्हें यह लडाई लडने दें तथा सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करने के बाद वे केंद्र में फिर उन्हें सरकार बनाने में साथ होंगे.
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images