Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू : जितेन्द्र सिंह

$
0
0
governor-s-rule-imposed-jnk-jitendra-singh
नयी दिल्ली, 10 जनवरी, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है। श्री सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा “अभी के लिए जम्मू और कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है।” इस सप्ताह गुरुवार को राजधानी में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से वहां मुख्यमंत्री पद खाली पड़ा हुआ है। 

जम्मू कश्मीर की सत्तारुढ़ पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कल बताया कि नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में अभी कम से कम चार दिन का समय और लगेगा। पीडीपी विधायकों ने श्री सईद की पुत्री सुश्री महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया है और राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है।

15 जनवरी को ही होगी विदेश सचिव स्तर की वार्ता : अजीज

$
0
0
foreign-secretary-level-talks-to-be-held-on-january-15-aziz
इस्लामाबाद, 10 जनवरी, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने आश्वस्त करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की बातचीत 15 जनवरी को ही संपन्न होगी। श्री अजीज ने आज संसद सत्र के दौरान कहा “भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के बीच इस्लामाबाद में 15 जनवरी को प्रस्तावित वार्ता अपने नियत समय पर ही होगी।” पाक दैनिक ‘द नेशन’ के मुताबिक सरकार ने भारत के पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले की जांच शुरु कर दी है। संसद के प्रश्नकाल सत्र के दौरान श्री अजीज ने कहा “दोनों देशों के बीच इस्लामाबाद में इस महीने होने वाली वार्ता में द्विपक्षीय वार्ता की अवधारणा के प्रकारों पर बातचीत की जाएगी। इस दौरान कश्मीर सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की जाएगी।” 

गत 25 दिसंबर को नावज शरफ के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्चर्यजनक रुप से लाहौर आगमन पर दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच वार्ता की गुंजाइश को बल मिला था। लेकिन फिर इस महीने की दो तारीख को पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से परिस्थितियां फिर से बिगड़ी हैं और दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय बातचीत पर अनिश्चितता बरकरार है। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख ने पठानकोट हमले की जांच में भारत के साथ सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। पाकिस्तान ने आज प्रधनमंत्री शरीफ की अगुवाई में हुई उच्चस्तरीय बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में यह कहा गया कि पाकिस्तान क्षेत्र से आतंकवाद को समाप्त करने के प्रति प्रतिबद्ध है और विश्वास व्यक्त किया गया कि दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय संपर्क से उत्पन्न सद्भाव कायम रहेगा और दोनों देश सार्थक समग्रवार्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाये रखेंगे।

पाकिस्तान के सुखाग्रस्त सिंध प्रांत में 33 बच्चों की मौत

$
0
0
33-children-killed-in-sindh-province-of-pakistan-sukhagrst
इस्लामाबाद 10 जनवरी, पाकिस्तान के सुखाग्रस्त सिंध प्रांत के थार मरुस्थल इलाके में छह और बच्चों की मौत हाे गयी जिससे इस माह बच्चों के मरने का आकड़ा 33 तक पहुंच गया, जबकि लगभग 200 बच्चे विभिन्न अस्पताल में भर्ती है। पाकिस्तान के डॉन अखबार के वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक कल डिपलो तालुका के दूरदराज के गांव में तीन बच्चों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी जबकि एक बच्चे की मौत थरपरकार जिले के मुख्यालय मीठी के सिविल अस्पताल में मौत हो गयी। इस से पहले नागरपार्कर, मीठी, इस्लमकोट और डिपलो से भी बच्चों के मरने की खबरे मिली है। 

प्रांतीय खाद्य मंत्री सैयद नासिर हुसैन शाह ने मीठी के अस्पतालों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। श्री शाह सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कायम अली शाह के द्वारा इस मामले को देखने के लिए गठित समिति के एक सदस्य भी है। श्री शाह ने कहा कि क्षेत्र में सूखे जैसी स्थिति है लेकिन मीडिया इसे बढा चढा कर दिखा रही है। उन्होंने दावा किया कि सिंध सरकार सूखाग्रस्त इलाको के स्वास्थ्य इकाइयों में पूरी तरह से अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जनवरी)

$
0
0
रैली के माध्यम से  प्रदूषण नियंत्रण के उपायो से अवगत कराया गया           

vidisha news
परिवहन विभाग के तत्वाधान में विदिशा जिले में भी पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आज रविवार दस जनवरी को जनजागरण रैली का आयोजन किया गया था। रैली को विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विदिशा नगर के कांच मंदिर समीप आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री ठाकुर ने कहा कि आज की सबसे बड़ी आवश्यकता प्रदूषण पर विराम लगाना है। उन्होंने इस अवसर पर सात बिन्दुयुक्त शपथ दिलाई। कार्यक्रम स्थल पर काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, सीएसपी श्री नागेन्द्र पटेरिया के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी मौजूद थे। परिवहन विभाग के द्वारा वाहनो से प्रदूषण तथा ध्वनि नियंत्रण के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्धेश्य से शनिवार को सनराईजर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। सीनियर वर्ग में कक्षा छह से दसवीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था। इस वर्ग में वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कुमारी दर्शिका जैन ने प्रथम तथा संस्था की ही छात्रा कुमारी इशिका पारिक ने तृतीय स्थान हासिल किया है। द्वितीय स्थान सनराइजर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल की कुमारी अंशिका सोनी ने और जूनियर वर्ग में कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थियों को शामिल किया गया था जिसमें प्रथम स्थान केन्द्रीय विद्यालय के मास्टर सागर शर्मा ने तथा सनराइजर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल की कुमारी तनुशी पटवा ने द्वितीय और कुमारी काजल मीना ने तृतीय स्थान हासिल किया है। इनके अलावा दोनो वर्गो में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालो को भी पुरस्कृत किया गया है।जनजागृति रैली के माध्यम से पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त बनाने में अपनी-अपनी सहभागिता निभाते हुए रैली में काॅलेज, स्कूलों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई। जनजागृति रैली माधवगंज से प्रारंभ होकर रेल्वे स्टेशन चैराहा, बालविहार होते हुए बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए कोतवाली में सम्पन्न हुई।

वाहन चालक सावधानियां बरतें, यातायात सप्ताह का शुभांरभ

यातायात के नियमों का आमजनों तक संदेश देने और वे उन नियमों का पालन करें इसी उद्धेश्य से आयोजित सड़क सुरक्षा जन जागरण सप्ताह का आज सिटी कोतवाली में शुभांरभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना लापरवाही से होती है जरा सी लापरवाही के कारण कई बार मानव जीवन संकट में आ जाता है। टेªक्टर और ट्रालियों पर रेडियम पट्ट्यिा लगाए जाने का कार्य सतत जारी रखने की बात कही। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि दिन प्रतिदिन वाहनो की तादाद बढ़ रही है अच्छी सड़के बन जाने से वाहनो की रफ्तारों में वृृद्धि हुई है यातायात नियमों की अनभिज्ञता से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्होंने यातायात के नियमों को आत्मसात कर उनका पालन करने की बात कही। इसी प्रकार की प्रेरणा अन्य को देने की भी अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से भलीभांति अवगत कराया जाए इसके लिए स्कूलों में शिविर आयोजन करने पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि नगर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए एकांकी मार्गो का निर्धारण किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम जिले में वर्ष भर चलते रहेंगे। इसमें आमजनों की महत्ती भूमिका है। बिना उनके सहयोग से बेहतर यातायात व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर पाना संभव नही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दो स्कूलों मेें इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और अध्ययनरत्् विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की बखूबी जानकारी दी जायेंगी।कार्यक्रम के दौरान यातायात सप्ताह अवधि के दौरान अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश देने का काम किया जाए। जिसके तहत स्कूली विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार एवं व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, एनसीसी के कैडेट और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन, एसडीएम सिरोंज टीम ने अपना मैच जीते

कनारा के क्रिकेट ग्राउण्ड पर जारी अतर्राविभागीय कलेक्टर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन एसडीएम सिरोंज और एमपीव्ही ने अपने मैच जीते है। रविवार को टूर्नामेंट के तहत तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच प्रातः 9.30 बजे एसडीएम सिरोंज वर्सेज महिला बाल विकास विभाग के मध्य हुआ जिसमें एसडीएम सिरोंज की टीम ने 15 ओवर में 170 रन बनाए जबकि विरोधी टीम ने इतने ही ओवर में नौ विकेट पर 74 रन बनाए थे। दोपहर डेढ बजे से एमपीव्ही वर्सेज ई-गवर्नेंस लोक सेवा केन्द्र के मध्य मैच खेला गया जिसमें पहले वेटिंग लेते हुए ई-गवर्नेस टीम ने 15 ओवर में 95 रन बनाएं। जबकि समाचार लिखे जाने तक एमपीव्ही की टीम ने एक विकेट पर पांच ओवर में 50 रन बना लिए थे। तीसरा मैच दोपहर 4.30 बजे से एसडीएम सिरोंज वर्सेज एसडीएम लटेरी टीम के मध्य खेला जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जनवरी)

$
0
0
नव नियुक्त जिला व मण्डल अध्यक्ष का किया स्वागत

jhabua news
पारा--- भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष दोलत भावसार व पारा मण्डल अध्यक्ष ओकारसिह डामोर का स्वागत समारोह ग्राम नवापडा मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो ने भारत माता के चित्र पर पुष्पमाला अपर्ण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। जिला अध्यक्ष श्री भावसार ने कार्यकर्ताओ संबोधित करते हुए कहा की मे पार्टी व कार्यकर्ताओ के लिए दिन रात कार्य करुगा साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओ को जमीनी स्तर पर आम लोगो तक पहुचाने मे व पार्टी का जनाधार बढाने के लिए का काम सदेव करता रहुगा। इससे पहले जनपद सदस्य कुॅवर गजेन्द्र सिह राठोर ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष ओकार सिह डामोर ने कार्यकर्ताओ से एक जुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने का आहवान ।कार्यक्रम मे दिलीप कुशवाह,छितुसिह मेडा,कल्याण डामोर,भुपेश सिंगोड,लक्ष्मण नायक आदी उपस्थित थे। इससे पुर्व नव नियुक्त जिला व मण्डल अध्यक्ष का स्वागत व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, आंनद सरतलीया,भाजपानगर अध्यक्ष अमृत राठोर,जिला मंत्री दीलीप डावर,कुंजरसिह रावत,सोमला भाई दोलतपुरा, शुभम सोनी,सुरेश कोठारी,सेकू रावत,किशोर भाभर,सज्जाद भाइ्र बोहरा,सरपंच आम्बा सज्जनसिह अम्लीयार,दीलीप किराड, बसन्त भाई ,पलाश कोठारी,नाथु प्रजापत सहीत कई भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सर्व बा्रह्मण समाज ने चाणक्य स्मृति दिवस पर व्याख्यानमाला का किया आयोजन
  • चाणक्य युग निर्माता एवं संकल्प शक्ति के भंडार थे- डा. के के त्रिवेदी

jhabua news
झाबुआ---आचार्य चाणक्य युग निर्माता थे अद्भुद संकल्प शक्ति और पुरुषार्थ के बल पर चाणक्य मौर्य साम्राज्य के निर्माता बने । चन्द्रगुप्त की प्रतिभा का परिमार्जन कर उन्होने सम्पूर्ण देष में सुशासन की आधारशीला रखी । राजनीति ,धर्म,समाज,परिवार और व्यक्ति निर्माण की दृष्टि से इनका ग्रंथ अर्थशास्त्र  अद्वितीय है और चाणक्य नीति हर युग में प्रासंगिक है -उक्त विचार सर्व बाह्मण समाज द्वारा स्थानीय जगदीश मंदिर परिसर पर आयोजित चाणक्य स्मृति दिवस पर आयोजित व्याख्यानमाला के अवसर पर इतिहासविद् डा. के के त्रिवेदी ने प्रकट किये । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पण्डित गणेश प्रसाद उपाध्याय ने चाणक्य के जीवन की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए संगठित ब्राह्मण समाज की अवधारणा को प्रस्तुत किया । श्री विलास सारोळकर ने वर्तमान समय में राष्ट्रीय चरित्र एवं संस्कृति के अनुसरण की चर्चा की । जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि चाणक्य एक ऐसे राजनीतिज्ञ थे जिसने एक और मगध देश के नंदराजाओं द्वारा शासित राज्यसत्ताओं का विनाश कर उसके स्थान मौर्य साम्राज्य की प्रस्थापना की । तो दूसरी और कौटिल्य अर्थशास्त्र जैसे राजनैतिक विषय अपूर्व ग्रंथ की रचना कर संस्कृत साहित्य मे अपना नाम और काम अमर किया । समाज के सुनीलशर्मा ने कहा कि इनका पितप्रदत्त नाम विष्णुगुप्त था तथा अत्यंत कुशाग्रबुद्धि होने के कारण इनकी उपाधी चाणक्य अर्थात अत्यंत चतुर हो गई थी । इस अवसर पर  समाज के  जयंेद्र वैरागी ने अपने उदबोधन में चाणक्य हमेशा नदी किनारे कुटिया मे रहते थे जब एक विदेशी ने उनसे कहा कि आप मगध देश के प्रधानमंत्री होकर इस कुटिया में रहते है तब चाणक्य ने जवाब दिया कि जिस देश का प्रधानमंत्री झोपडी मे रहता है वहां के निवासी भव्य भवनों में निवास करते है ।  जिस देश का प्रधानमंत्री गंगनचुंबी अट्टालिकाओं में रहता है,वहां की जनता को झोपडी ही नसीब होती है । अष्विनीशर्मा, ने कहा कि  सभी आगन्तुको स्वागत करते हुए कहा कि चाणक्य और चन्द्रगुप्त का समय एक ही है । अंग्रेजी गणनाओं मेें इसा 325 वर्ष पूर्व मौर्य सामग्राज्य च्रदंगुप्त का समय बताया गया है ।यही समय चाणक्य का भी है । चाणक्य किसी पर भी एकदम विश्वास नही करते थे वे दृढ ईच्छाशक्ति वाले व्यक्ति थे तथा जिस बात को ठान लेते थे उसे पूरा करके ही छोडते थे कार्यक्रम के पूर्व चाणक्य के चित्र पर माल्र्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हे नमन किया गया ।  कार्यक्रम का संचालन समाज के अध्यक्ष हर्षभट्ट ने किया एवं आभार पण्डित आशीष चतुर्वेदी ने माना । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाज संरक्षक रमेश उपाध्याय, दिलीप आचार्य, पण्डित ओम चतुर्वेदी,राजेश कुमार पण्उिया, वीरेन्द्र ठाकुर, प्रकाश त्रिवेदी, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, विनोददत्त, जगदीश पंडा, अमित शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, आलोक भटृ, नीतिन भटृ, सुशील पंडा, प्रेमलता उपाध्याय, लीला पंडा, दीपा पंडा, अजय बैरागी, सहित बडी संख्या में समाज के महिला एवं पुरुषो ने सहभागिता की ।

पाठनकोट आतंकी हमले के विरोध में युवा दिवस 12 जनवरी पर भाजयुमो बनायेगा विषाल मानव श्रृंखला

jhabua news
झाबुआ---प्रदेष संगठन के निर्देषानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आगामी 12 जनवरी युवा दिवस पर पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला मुख्यालय पर सुबह 10 बजे मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। इस दौरान विरोध प्रदर्षन में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों बांये हाथ पर काली रिबन बांधकर आतंक का विरोध करेगें। इसके साथ ही मानव श्रृंखला में जिला मुख्यालय के मुख्य मार्केट के दुकानदार, कोचिंग क्लासेस, सामाजिक संगठनो, स्कूल, विद्यालय, विश्वविद्यालय के छात्रों के संगठनो, खेल एसोसिएषन, धार्मिक गुरुओ के सभी पदाधिकारियों आदि से भी संपर्क किया जाकर विरोध प्रदर्षन के समय 12 जनवरी को काली रिबन बांधकर षामिल होने का आव्हान किया जायेगा। वही स्वामी विवेकानंद जयंति को लेकर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंति से लेकर 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोष की जयंति तक होगी, प्रतियोगिता में पंचायत वार्ड से टीमो का पंजीयन करके टीमो को पंचायत से जिला तक प्रतियोगिता होगी। विजेता टीम को जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक और जिलाध्यक्ष पुरस्कृत करेंगे। उक्त कार्यक्रम के संबंध में रणनीति बनाने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा की भाजपा कार्यालय हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी पर बैठक संपन्न हुई जिसमें उपस्थितजनों को भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने मार्गदर्षन दिया। बैठक में मोर्चे के दिलीप कुशवाह, हरू भूरिया, भानू भूरिया, मांगीलाल भूरिया व सभी युवा मोर्चा मण्डल के और जिले सभी पदाधिकारी  उपस्थित थे।

सेवा कार्यो के माध्यम से ही आनन्द की अनुभूति होती है- श्री चैहान
  • ध्यान के माध्यम से आनंद की अनुभूति होती है- ओम नागर
  • सत्यसाई समिति में अभ्यास मंडल में हुई आध्यात्मिक चर्चा

झाबुआ---श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा रविवार को प्रातः 10 बजे से विवेकानंद कालोनी स्थित श्री सत्यधाम पर अभ्यासमंडल का आयोजन किया गया । जिसमें धर्म, सेवा, शिक्षा एवं जनकल्याण को लेकर श्रोताओं के  प्रश्नों का समाधान करते हुए मानव मात्र के कल्यण के लिये आध्यात्म का महत्व, मानव सेवा माधव सेवा, साई संगठनों की भूमिका आदि विषयों पर करीब डेढ घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई तथा निष्कर्ष निकाला गया । चर्चा की शुरूवात करते हुए  सौभाग्यसिंह चैहान ने सत्यसाई बाबा के जीवन को मानव मात्र के कल्याण का संदेश बताते हुए कहा कि शिरडी साई अवतार, सत्यसाई अवतार एवं आने वाले प्रेम साई अवतार का कार्य देश काल के अनुसार अलग अलग होने के बाद भी तीनों कालखंडों में मानव सेवा के कार्यो के माध्यम से आध्यात्मिक  प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया गया है । श्री चैहान ने भारतीय संस्कृति के महत्व को बताते हुए सेवा कार्यो के माध्यम से ही आनन्द की अनुभूति होने की बात कहीं । उन्होने कहा कि सभी धर्मो के समग्र दर्शन का सार ही ईश्वरीय कार्य के रूप  में मानव मात्र की सेवा करना ही रहा है । उन्होने कहा कि मानव यदि सृष्टि का रहस्य जान लेवें तो वह जीवित ही नही रह सकता है । इस  अवसर पर ओम प्रकाश नागर ने ध्यान क्रिया के बारे में विषद व्याख्या करते हुए कहा कि इसके लिये प्रारंभिक सीढी मौन रहने का अभ्यास है । अपने विचारों को भटकने से रोक कर एकाग्र चित्त होने के बाद ही ध्यान लगना संभव नही है । कुविचारों एवं अन्य बाते इस समय मानव मष्तिष्क को झंझोडती रहती है इससे विचलित हुए बिना सतत अभ्यास के माध्यम से ध्यान लगाया जाने से ईष्वरीय साक्षात्कार का आभास मिलता है । स्वप्न मेें ईष्वरीय दर्शन बगैर ईष्ट की कृपा से नही हो पाते है । इस अवसर पर स्वामी विवेकानंदजी के जीवन चरित्र पर भी विस्तार से चर्चा हुई । नगीनलाल पंवार ने विवेकानंद एवं रामकृष्ण परमहंस के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि रामकृष्ण परमहंस का सानिध्य प्राप्त करके ही विवेकानंद अवतार तुल्य बने है । इस तरह गुरू का महत्व परमात्मा से भी अधिक होता है जो साक्षात ईश्वर की अनुभूति कराने में सक्षम रहता है । रामसिंह सिसौदिया ने भी नर सेवा नारायण सेवा पर अपने विचार व्यक्त किये । श्रीमती कृष्णा चैहान ने  साकार ब्रह्म एवं निराकार परमात्मा की कृपा एवं अनुग्रह के बारे में विस्तार से कथासार के माध्यम से बताया । शिवकुमारी सोनी ने भी चमत्कारों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि चमत्कार आध्यात्मिक आनंद को बढाते है वही परमात्मा के साक्षात सहायक होने का उदाहरण भी प्रस्तुत करते है । श्रीमती ज्योति सोनी ने ध्यान एवं मौन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ज्योतिध्यान के माध्यम से ध्यान साधना का प्रभाव हमे प्राप्त होता है । सेवा कार्य के बारे में उन्होने कहा कि पूजा से ज्यादा सेवा का महत्व होता है । इस अवसर पर शरद पंतोजी, राजेन्द्र सोनी, शुभदा पंतोजी, हिमांशु पंवार के अलावा बडी संख्या में अभ्यासमंडल में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया । महामंगल आरती एवं प्रसादी वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।

त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन
  • पत्रिका की विधि-विधानपूर्वक की गई पूजन

jhabua news
झाबुआ---विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिश्ठित जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में स्व. रतनलाल रूनवाल की स्मृति में त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव में परम् पूज्य आचार्य श्री रविन्द्र सूरीष्वरजी मसा के सुषिश्य जीवदया प्रेमी श्री ऋशचन्द्र विजयजी मसा एवं मुनिश्री रजतचन्द्र विजयजी मसा आदि ठाणा साधु-साध्वी मंडल अपनी निश्रा प्रदान करेंगे। महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का रविवार को सुबह बावन जिनालय में श्री संघ के पदाधिकारियों द्वारा विधि-विधानपूर्वक पूजन कर विमोचन किया गया। सुबह 9 बजे श्री संघ के सदस्यों की उपस्थिति में सर्वप्रथम पत्रिका की केसर, कंकु, अक्षत एवं पुश्प से विधिवत् पूजन सुश्रावक संजय मेहता द्वारा करवाई गई। पश्चात् श्री संघ के उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी, सचिव भरत बाबेल, अनिल रूनवाल,  अमित सकलेचा, मुकेष रूनवाल, मुकेष संघवी, सुनील राठौर, अभय दख, सुभाश कोठारी, राजेन्द्र संघवी, सुरेन्द्र कांठी, मानमल रूनवाल, अमित मेहता, हेेमेन्द्र बाबेल, योगेन्द्र नाहर, नवीन रूनवाल, संतोश रूनवाल, रितेष मेहता, गौरव रूनवाल, अर्पित कांकरेचा, रिंकू रूनवाल, अजय रूनवाल आदि द्वारा आमंत्रण पत्रिका लिखकर मुर्हुत किया। मुर्हुत में सर्वप्रथम झाबुआ मंडन श्री ऋशभदेव भगवान, श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ, श्री महावीर स्वामी, श्री गणधर मंदिर दादावाड़ी, श्री नाकोड़ा पाष्र्वनाथ मंदिर, श्री मोहनखेड़ा, भोपावर, अमझेरा आदि तीर्थों सहित आसपास के क्षेत्रों के श्री संघों को पत्रिकाएं उपस्थित सदस्यों द्वारा लिखी गई। पश्चात् आयोजक परिवार द्वारा षहर के सभी जिनालयों में भगवान को भाव से आमंत्रण देेते हुए पत्रिकाएं अर्पित की गई।

मसाद्वय प्रदान करेंगे निश्रा
श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने बताया कि स्व. रतनलाल रूनवाल की स्मृति में 22 से 24 जनवरी तक त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके लाभार्थी श्रीमती ष्यामुबाई रूनवाल परिवार रहेगा। इस महोत्सव में ज्योतिश सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्र विजयी मसा एवं मुनि श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा अपनी पावन निश्रा प्रदान करेंगे। वे 22 जनवरी को साधु-साध्वी मंडल सहित षहर में प्रवेष करंेगे। यहां श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर से उनका भव्य मंगल प्रवेष होगा। मसा तीन दिनांे तक यहीं रहकर महोत्सव में अपनी निश्रा प्रदान करंेगे।

20 जनवरी को जनहित को लेकर तथा योजनाओं का लाभ नही मिलने पर होगा सम्मेलन 
  • आपकी  आवाज संगठन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ---प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रशासनिक स्तर पर होने वाली लेतलाली एवं योजनाओं का लाभ गरीब जनता को नही मिलने को लेकर गठित गैर राजनैतिक संगठन ’’ आपकी आवाज’’ द्वारा रविवार को एक नीजि होटल में  प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें संगठन के अध्यक्ष एनयूके पिल्लई, नाथुभाई डामोर अध्यक्ष मजदूर संघ, निसार मोहम्मद एवं आशिक हुसैन उपाध्यक्ष द्वय, एवं मसूरीअली एवं मनोज भानपुरिया महासचिव की उपस्थिति में संगठन के अध्यक्ष एनयूके पिल्लई ने  बताया कि आदिवासी प्रधान झाबुआ जिले में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एण्वं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में हो रही लापरवाही तथा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितगा्रहियों को नही पाने को लेकर आगामी 20 जनवरी को नगर के सामुदायिक भवन में विशाल जनसम्मलन का आयोजन किया जारहा है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विमलेश चैधरी एवं राष्ट्रीय महासचिव  संतोष पाण्डेय करीब 5000 से अधिक लोगों को संबोधित करेगें तथा  उत्कृष्ठ मैदान से हजारों की संख्या में लोगों द्वारा विशाल रैली निकाली जाकर  उन्हे ज्ञापन सौपा जाकर जिले की गरीब आदिवासी जनता को योजनाओं का लाभ नही मिल पाने को लेकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये मांग की जावेगी । श्री पिल्लई ने बताया कि  जिले में जरूरत मंदों एवं बेरोजगार युवकों को शासन की योजनाओं के अनुसार ऋण सुविधा का लाभ नही मिल पारहा है और उनके प्रकरण आफीसों से बैंक और बैंक से आफीसों में घुमते रहते है और योजना का लाभ नही मिल पाने  से लोगों को आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो रही है । श्री पिल्लई के अनुसार  जिले में विधवा पेंशन, इन्दिरा आवास आबंटन, शौचालय निर्माण, मनरेगा, कूप निर्माण आदि योजनाओं  की राशि का भुगतान नही होने से हितगा्रही परेशान हो रहे है ।उन्होने बताया कि कलेक्टर को ज्ञापन सौपे जाने के बाद  भी यदि योजनाओं का लाभ त्वरित रूप  से हितगा्रहियों को नही मिल पाता है तो संगठन जनहित में आगे भी लडाई लडने में पीछे नही रहेगा । श्री पिल्लई के अनुसार आगामी 20 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में हरियाणा, पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश आदि से भी पदाधिकारी सम्मेलन में शिरकत करके संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान करेगें तथा लोगों मे जनजागृति का कार्य करेगें । श्री पिल्लई ने कहा कि उनका आन्दोलन पूरी तरह से गैर राजनीतिज्ञ होकर  गरीबों के हित में संघर्ष करने वाला संगठन है । इस अवसर पर श्री पिल्लई ने जिले में शौचलाय निर्माण में होने वाली धांदलियों एवं आधारकार्ड बनाने में लिये जारही राशि का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासनिक अक्षमता के चलते इस तरह व्यवस्थाओं में घालमेल चल रहा है । उन्होने मीडिया से आव्हान किया कि वे गरीबों की हित की  बातों को प्रमुखता से स्थान देते हुए जनकल्याण के कार्यो में ’’आपकी आवाज संगठन को सहयोग प्रदान करें । कार्यक्रम का संचालन  मंसूरअली ने किया तथा आभार प्रदर्षन महासचिव मनोज भानपुरिया ने व्यक्त किया ।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---पुलिस थाना कालीदेवी के द्वारा आरोपी बहादुर पिता कालु मेडा, निवासी उमरकोट के कब्जे से 22 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 660/-रू0 की जप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 05/16, धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

झाबुआ---थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने आरोपी सलीम पिता असरूद्दीन शेख, उम्र 35 निवासी राजापुरा को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखकर हार जीत का दाव लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी को सट्टा पर्ची व नगदी 1135/-रू0 सहित गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 18/16, धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घायल की ईलाज के दोरान मोत 

झाबुआ---फरियादी दिपक निगम, तैनात एमवाईएच अस्पताल इंदौर ने बताया कि जोगु पिता लालु गामड, निवासी भाबिया बयडी की एक्सीडेंट में आयी चोंटों के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 01/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अग्नी दगधा की ईलाज के दोरान मोत 

झाबुआ--- फरियादी धर्मेन्द्र पिता सुखराम सिसौदिया, तैनात चिकि0 झाबुआ ने बताया कि मृितका रचना पति महेश, उम्र 25 निवासी नवापाडा की जलने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 01/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार में अपराध व दलित-गरीबों पर बढ़ते हमले की घटनायें चिंताजनक: कुणाल

$
0
0
cpi-ml-condemn-law-and-order-in-bihar
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में अपराध और दलितों-गरीबों पर बढ़ते हमले की घटनायें बेहद चिंताजनक है. बिहार की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ जदयू-राजद की सरकार बनाई थी, वह कहीं से पूरी होती नहीं दिख रही. उन्होंने वैशाली में एएसआई की हत्या की घटना की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि दरअसल गरीबों-दलितों के हत्यारों को सजा नहीं देने और कोर्ट द्वारा एक-एक कर बरी करवाए जाने की घटनाओं ने सामंती-अपराधियों का मनोबल बढ़ाया है. बाथे से लेकर बथानी तक के जनसंहारों के हत्यारे बरी कर दिए गए. आंदोलनकारी नेताओं को जेल में डाल दिया गया. फिर भी बिहार की जनता ने न्याय की उम्मीद में नीतीश कुमार को बहुमत दिया, लेकिन अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के गृह जिले में पुट्टु मांझी की हत्या कर दी गयी, अतरी में दलितों के उपर हमला किया गया, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश दलितों-गरीबों की जितनी बात कर लें, लेकिन सामंती ताकतों से ही दरअसल इन लोगों ने गठजोड़ कर रखा है. इस सरकार को अपनी सामंती पक्षधरता छोड़नी होगी. 

भाकपा ने छात्रों पर किये गये हमले की निन्दा की

$
0
0
cpi logo
पटना, 10 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कल पटना कालेज के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर छात्रों पर किये गये हमले की निन्दा की है तथा राज्य सरकार से मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। 
आज यहां जारी अपने एक बयान में सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि समारोह में उपस्थित बिहार के षिक्षा मंत्री के सामने ऐसा अभद्र और अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया, यह एक शर्म की बात है। समारोह के समय कुछ छात्र पटना विष्वविद्यालय के कुलपति से मिलना चाहते थे और उनके सामने अपनी कुछ मांगें रखना चाहते थे। लेकिन कुलपति ने उन छात्रों से मिलने से मना कर दिया। इसी बीच कुछ उग्र छात्रों ने उन छात्रों पर हमला कर दिया जो कुलपति से मिलने की मांग कर रहे थे। हमले में कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये और उन्हें अस्पताल भेजा गया। छात्रों को खदेड-खदेड  कर पीटा गया। फिर भी षिक्षामंत्री मूकदर्षक बनकर सब कुछ देखते रहे यह अत्यन्त खेद की बात है। आये दिन ऐसी घटनाएँ पटना के विभिन्न कालेजों में होती रहती हैं। षिक्षा मंत्री को इस घटना पर खेद व्यक्त करना चाहिए और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए। 

बिहार : वाम छात्र संगठन का संयुक्त धरना

$
0
0
all-left-student-union-dharna
ए0आई0एस0एफ0 आईशा ए0आई0डी0एस0ओ0 तथा दिशा छात्र संगठन संयुक्त रूप से करेगें आन्दोलन। पटना काॅलेज में छात्रनेताओं पर हुए हमले के खिलाफ पटना वि0वि0 बंद कला अशोक राजपथ व ओल्ड बाइपास जाम करने का ऐलान, वामपंथी छात्र संगठनों की बैठक में राज्यव्यापी चक्का जाम संयुक्त तौर पर करने की बनी रणनीति।

पटना काॅलेज में शुक्रवार का छात्र नेताओं पर हुआ हमला पूरी तरह से प्रायोजित था। राज्य के अंदर कानून व्यवस्था के साथ कैंपस का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। कैंपस के अंद जिस तरीके से असामाजिक तत्वों को वि0वि0 प्रशासन एवं सरकार के संरक्षण दे रही है। जिस तरीके से कैंपस में भारी पुलिस बल भी मौजूदगी में  असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया, और पुलिस मूक दर्शक बनी रही यह देखा जा सकता है। छात्र नेताओं पर हुए हमले के दोषियों की गिरफतारी, अभिव्यक्ति पटना वि0वि0 में शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य ठप कराने का एलान किया गया। यूनीवसीटी बंद करने के बाद छात्र अशोक राजपथ भी जाम करेंगे। पटना में ओल्ड वाईपास भी जाम होगा। वहीं राज्य के अंदर कल होेन वाले राज्य व्यापी चक्का जाम संयुक्त तौर पर करने की रणनीति तैयार हुई। इसको लेकर आज पटना वि0वि मुख्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में आल आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;। आईशा आॅल इंडिया डी0एस0ओ0 दिशा के छात्र नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता आईश के रात्य उपाध्यक्ष तरीक अनवर ने की। मौके पर ए0आई0एस0एफ0 के राज्य सचिव सुशील कुमार आईशा के राज्य सह सचिव मुख्तार ए0आई0डी0एस0ओ0 के सरोज कुमार सुमन एवं दिशा से विवेक कुमार मौजुद रहें।

उत्तराखंड : पैसे वापस मांगे तो थामा दिया और 10 हज़ार का बिल

$
0
0
  • फ्रैक्चर पैर में डाली एक रॉड और बिल थमा दिया दो रॉड का महंत इन्द्रेश अस्पताल का कारनामा 
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का अस्पताल उड़ा रहे हैं मज़ाक

uttrakhand-medical-treatment
देहरादून  (राजेन्द्र जोशी ): मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं से आच्छादित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना इसलिए सूबे में लागू की ताकि किसी गरीब परिवार के पास यदि ऐसे समय पर धन ना हो जब उसको इलाज़ की जरुरत हो तो वह इस बीमा योजना का लाभ उठा सके. लेकिन कथित रूप से बनायीं गयी राजधानी देहरादून के नामी अस्पताल ही मुख्यमंत्री की इस योजना का मजाक बना रहे हैं साथ ही वे गरीब परिवारों का शोषण भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तब जानकारी में आया जब बीती अक्टूबर माह में उत्तरकाशी के नैताला निवासी कैलाश प्रसाद को पैर टूटने के इलाज के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल से महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल लाया गया. बकौल कैलाश प्रसाद उसके पास मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड था इसलिए वह खर्च को लेकर निश्चिन्त था. 

देहरादून के नामी गिरामी महंत इन्द्रेश  अस्पताल की दस्ता जब उन्होंने सुनाई तो एक बार तो हम भी आश्चर्य चकित हो गए कि क्या सेवा की बात करने वाले कथित अस्पताल भी ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को उनको देहरादून लाया गया और महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ तमाम जांच के बाद उनके पैर में दो रॉड डालने की वहां के डॉक्टरों व मेडिकल स्टोर संचालकों ने उनको सलाह दी और बताया कि अपने देश में बनी रॉड की कीमत 18 हज़ार व विदेशी रॉड की कीमत 25 हज़ार है. काफी मोल भाव करने के बाद वहां के डॉक्टरों व मेडिकल स्टोर संचालकों ने देश में निर्मित दो रॉड को 25 हज़ार में देने पर हामी भरी तब जाकर उनके पैर का ओपरेशन किया गया वहीँ ओपरेशन से पहले अस्पताल प्रशासन ने उनसे 10 हज़ार रुपये भी रखवा लिए. 

उन्होंने बताया ओपरेशन के बाद जब मेरे एक परिचित डॉक्टर ने पैर का एक्स -रे किया तो पता चला कि पैर में जहाँ महंत इन्द्रेश अस्पताल के डॉक्टरों ने दो रॉड डाले जाने की बात की थी वहीँ उन्होंने केवल एक ही रॉड डाली थी जो कि एक्स-रे में साफ़ दिखाई दे रही थी. कैलाश प्रसाद ने बताया उनके द्वारा जब ओपरेशन करने वाले डॉक्टरों से शिकायत दर्ज की गयी और एक अतिरिक्त रॉड न लगाये जाने की बात कहते हुए साढ़े 12 हज़ार रुपये वापस मांगे तो उन्होंने उनके हाथ 10 हज़ार रुपये का और बिल थमा दिया. ताकि उनसे पैसे वापस न मांग सकूँ. उन्होंने बताया और हुआ भी वही मै गरीब आदमी अब कहां से इनको  पैसे लाकर देता. जबकि इससे पहले भी वे 10 हज़ार रुपये ले चुके थे. उन्होंने बताया मामला यहीं नहीं ख़त्म हुआ दो पैरों से सरपट चलने वाले मुझ जैसे व्यक्ति को महंत इन्द्रेश अस्पताल के डॉक्टरों ने विकलांग बना डाला है ओपरेशन के बाद मेरी एक टांग बड़ी व एक छोटी हो गयी है.     

छुट्टियां बिताकर स्वदेश लौटे राहुल गांधी

$
0
0
rahul-gandhi-return-india
नयी दिल्ली, 10 जनवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूरोप से छुट्टियां बिताकर आज स्वदेश लौट आये, श्री गांधी ने गत 28 दिसंबर को ट्वीट करके सबको नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि वह कुछ दिनों के लिए यूरोप की यात्रा पर रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया था कि वह यूरोप में किस देश की यात्रा पर जा रहे हैं। यह पहला मौका था जब उन्होंने ट्विटर पर अपने विदेश जाने की जानकारी साझा की थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष की इस वर्ष यह तीसरी विदेश यात्रा थी। 

इससे पहले वह फरवरी और मार्च में संसद के बजट सत्र के दौरान करीब दो माह के लिए विदेश किसी अज्ञात स्थान पर चले गए थे और इस दौरान आत्मिचिंतन किया था। उस समय पार्टी सूत्रों ने कहा था कि वह बैंकाक गए थे। कुछ माह पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी श्री गांधी एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका गए थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्री गांधी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें अपने विदेश दौरों के कारणों के बारे में देश को बताना चाहिये।

जीएसटी के बाद जीडीपी एक प्रतिशत बढ जायेगा : रूडी

$
0
0
gst-will-increase-gdp-rajiv-rudy
उदयपुर 10 जनवरी, केन्द्रीय कौशल विकास एवं संसदीय राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि जीएसटी विधेयक के लागू होने के बाद देश की सकल घरेलू आय में एक प्रतिशत की बढोतरी हो जायेगी। उदयपुर और चित्तौडगढ के एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आए श्री रूडी आज यहां महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सकल घरेलू आय बढने से आम आदमी की आमदनी बढेगी तथा देश में निवेश भी आयेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के बहुमत की वजह से यह बिल पास हो गया लेकिन राज्यसभा में बैठे हमारे मित्र सांसद इसके खिलाफ है और इसलिए यह विधेयक अटक गया हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल पर पिछले डेढ दशक से चर्चा हो रही हैं। 

सभी राज्य सरकारों ने इस विधेयक को पारित करने हेतु अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेगी और जीएसटी विधेयक को पारित करने के प्रयास करती रहेगी। देश में कौशल विकास पर चर्चा करते हुये श्री रूडी ने कहा कि इसके तहत बडे पैमाने पर काम किया जा रहा है और अब तक लगभग 1़ 4 करोड बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए गये है हालांकि इसमें सरकारी नौकरियां शामिल नहीं हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने देश में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर आई टी आई केन्द्र खोलने की योजना बनाई हैं जिससे युवाओं को रोजगार हेतु अधिकाधिक प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

मुफ्ती के फातेहा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

$
0
0
large-number-of-people-offer-fateha-to-late-cm-mufti
श्रीनगर, 10 जनवरी, जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोगों ने दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आयोजित चहर्रुम(चौथा) पर आज फातेहा पढ़ा। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष एवं श्री सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर से 50 किलोमीटर दूर दारा शिकोह पार्क में अपने पिता की कब्र पर नम आंखों से फातेहा पढ़ा। रेलवे ने लोगों के अनंतनाग तक पहुंचने और दिवंगत नेता के चहर्रुम में शामिल होने के लिए छह अतिरिक्त ट्रेन चलाने की घोषणा की है। श्री सईद का गुरुवार को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को दारा शिकोह पार्क में ही सुपुर्द ए खाक किया गया था। 

चहर्रुम के मद्देनजर पार्क में तथा उसके आसपास सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार कश्मीर घाटी और जम्मू के विभिन्न इलाकों से आज सुबह से लोग श्री सईद को फातेहा देने पार्क पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में पीडीपी नेताओं, विधायकों और अन्य पार्टियों के नेताओं ने श्री सईद को फातेहा दिया। किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जा रही है तथा शार्प शूटरों को भी ऊंची इमारतों पर तैनात कर दिया गया है। सुश्री महबूबा मुफ्ती और अन्य पीडीपी नेता फातेहा पढ़ने के बाद श्री सईद के आधिकारिक आवास गुपकर लौट गए, जहां दोपहर को शोक सभा का आयोजन किया जाना है। सुरक्षा कारणों से गुपकर रोड़ पर यात्री वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और वैध पास वाले वाहनों को वहां आने-जाने की अनुमति दी जा रही है।

पठानकोट हमले का सच जल्द सामने लाएंगे : शरीफ

$
0
0
/will-soon-bring-out-the-truth-of-pathankot-attack--sharif
इस्लामाबाद, 10 जनवरी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी से कहा कि उनका देश भारत के पठानकोट वायुसेना अड्डे पर गत सप्ताह हुए आतंकवादी हमले की तेजी से जांच कर रहा है और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा। पाकिस्तान की सीमा के समीप भारत के पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच 15 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे है। हालांकि दोनों पक्षों ने नियत समय पर बैठक होने की बात कही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से कल देर रात जारी बयान के अनुसार श्री कैरी ने श्री शरीफ से टेलीफोन पर बातचीत की। श्री कैरी ने उम्मीद जताई कि इस हमले से प्रस्तावित वार्ता रद्द नहीं होगी जोकि क्षेत्रीय सुरक्षा के हित में है। बयान में कहा गया है, “

प्रधानमंत्री ने श्री कैरी को बताया कि हम निष्पक्ष तरीके से तेजी से जांच कर रहे है और सच को सामने लाएंगे। दुनिया इस संबंध में हमारे प्रयास और ईमानदारी देखेगी।” श्री शरीफ ने श्री केरी को आश्वासन दिया है कि उनका देश आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने साथ ही वादा किया कि पाकिस्तान विदेशों में आतंकवादी घटनाआें को अंजाम देने के लिए किसी को भी अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं करने देगा। गत दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना अड्डे पर छह आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जो बाद में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। इस हमले में सात जवान भी शहीद हो गए। भारत ने पाकिस्तान से इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ शीघ्र और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए कहा है।

कानून व्यवस्था का ख्याल रखना जरूरी : नाईक

$
0
0
exchange-of-views-on-the-ram-janmbhumi-is-right-but-must-take-care-of-law-and-order-naik
वाराणसी, 10 जनवरी,  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि जनतंत्र में हर प्रकार के विचारों का आदान-प्रदान करना आवश्यक होता है, लेकिन इसको लेकर यदि कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इस तरह के मुद्दे पर निश्चित तौर पर विचार करना चाहिए । श्री नाईक आज यहां संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं द्वारा रामजन्म भूमि के मुद्दे पर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) परिसर में आयोजित सेमिनार पर हुए विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘देश में जंनतंत्र है और इस प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित कर अपने विचार व्यक्त करें तो उसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसमें किसी प्रकार से कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो निश्चित तौर पर उसपर विचार करना चाहिए।” 

उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि विचारों का प्रतिबंध लगाना गलत बात होगी। विचार अपने-अपने ढंग से लोग व्यक्त करते हैं। आर्थिक, धार्मिक तथा साहित्यिक विचारों में मतभेद हो सकते हैं। उसे व्यक्त करना जनतंत्र में निहित बात है, जो हो सकते हैं और होना भी चाहिए, लेकिन चर्चा का स्तर ऐसा हो जिसके आधार पर समाज को कुछ अच्छी दिशा मिले।” गौरतलब है कि राम जन्मभूमि मंदिर के मुद्दे पर एक संस्था द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में कल एक सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसका कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई समेत अनेक संगठनों ने यह कहते हुए जोरदार विरोध किया था कि विवादित मुद्दे पर शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित होने से माहौल खराब होगा।

भाजपा ने मनीष के बयान पर मनमोहन और एंटनी से मांगा जवाब

$
0
0
bjp-demands-manmohan-antony-clarify-on-manish-tewari-s-troops-remark-cong-distances-itself-from-its-leader-s-view
नयी दिल्ली,10 जनवरी, सेना की टुकड़ी के दिल्ली कूच करने से जुडे कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के हालिया बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी से जवाब मांगा है। हालांकि कांग्रेस ने खुद इस खबर को गलत बताते हुए श्री तिवारी के बयान से यह कहते हुए किनारा कर लिया है कि यह श्री तिवारी का निजी नजरिया हो सकता है। भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा है कि जब पार्टी इस खबर को पहले ही गलत बता चुकी है तब पार्टी के ही एक नेता का इस बारे में खुलेआम अलग तरह का बयान देना गंभीर मामला है जिसपर कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा है कि उस समय श्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और श्री एंटनी रक्षा मंत्री थे इसलिए उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह श्री तिवारी के बयान पर अपना रुख साफ करें। 

भाजपा प्रवक्ता ने श्री तिवारी के बयान के समय को लेकर भी सवाल उठाया है और कहा है कि ऐसा करने के लिए उन्हाेंने जाे समय चुना है उससे वह राजनीतिक रुप से एक संदिग्ध शख्सियत बन गए हैं। उन्होंने कल एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि वर्ष 2012 को 16-17 जनवरी की रात को सेना की दो टुकड़ी ने दिल्ली की ओर कूच किया था। उन्हाेंने इसे एक पुष्ट खबर बताते हुए यह भी कहा कि वह उस समय रक्षा मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य थे इसलिए इसकी सच्चाई से भली भांति वाकिफ हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन सच घटना थी। मौजूदा केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने इस बयान पर घोर अापत्ति दर्ज करते हुए इसे सिरे से खारिज किया है और कहा है कि श्री तिवारी को आजकल कुछ काम नहीं है इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं वह इस बारे में उनकी लिखी पुस्तक पढ़ लें सारी बातें समझ में आ जाएंगी।’

दुनिया हमें समझ नहीं पायी है: प्रधानमंत्री

$
0
0
world-have-not-understood-india-modi
नयी दिल्ली, 10 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसने विश्‍व को किसी साम्‍प्रदायिकता में बांधने का प्रयास नहीं किया है बल्कि उसे अध्‍यात्मिकता दी है। श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुंबई में चल रहे साहित्य सत्कार समारोह में जैन मुनि रत्‍नसुंदरसुरिस्वरजी महाराज की 300वीं पुस्तक 'मारु भारत, सारु भारत'का विमोचन करने के बाद कहा कि आध्यात्मिकता प्राचीन धार्मिक परंपराओं का आधार है और भारत को अपनी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज मुझे 300वें ग्रंथ के लोकार्पण का अवसर मिला। लेकिन कहीं पर लिखा गया है यह साहित्‍य की रचनाएं हैं। मेरा उसमें थोड़ा मतभेद है, यह साहित्‍य की रचनाएं नहीं है। एक संत की तपस्‍या, आत्‍मानुभूति, दिव्‍यता का साक्षात्‍कार और गंगा की तरह पवित्र मनोभाव हैं जिसे शब्द-देह मिला है। इसलिए एक प्रकार से वह रचना नहीं है, जो साहित्यकारों की तपस्‍या का परिणाम होती है, एक यह वाणी का संपुट है, जिसमें समाज के साक्षात्‍कार से निकली हुई पीड़ा का, संभावनाओं का और समाज जीवन को कुछ देने की अदम्‍य इच्‍छा शक्ति का परिणाम है।” 

उन्होंने कहा कि हम गर्व के साथ कह सकते हैं हिंदुस्‍तान के पास ऐसी महान परंपरा है, ऐसे महान संत-मुनि हैं जिन्‍होंने अपनी तपस्‍या, अपने ज्ञान का उपयोग राष्‍ट्र के भाग्‍य को बदलने के लिए किया और भविष्य के निर्माण के लिए अपने आप को खपाया है। श्री मोदी ने कहा, “हम वो लोग हैं, जिनको शायद दुनिया जिस रूप में समझना चाहिए अभी तक समझ नहीं पाई हैं। भारत एक ऐसा देश है जिसने विश्‍व को किसी साम्‍प्रदायिक में बांधने का प्रयास नहीं किया है। भारत ने विश्‍व को न सम्‍प्रदाय दिया है, न साम्‍प्रदायिकता। हमारे ऋषियों ने, मुनियों ने, परंपराओं ने विश्‍व को साम्‍प्रदायिकता नहीं, आध्‍यात्मिकता दी है। 

कभी-कभी सम्‍प्रदाय समस्‍याओं का सृजक बन जाता है, अध्‍यात्‍म समस्‍याओं का समाधान बन जाता है। हमारे पूर्व राष्‍ट्रपति ए. पी. जे. अब्‍दुल कलाम हमेशा कहते थे कि समस्‍याआं को समाधान करने के लिए मानवजाति का आध्‍यात्मिकरण होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिये सबको प्रयास करने की जरूरत है। हमारा देश गरीबी से मुक्‍त कैसे हो, सवा सौ करोड़ देशवासी स्‍वच्‍छ भारत के सपने को कैसे पूर्ण करें। पैंतीस साल से कम उम्र के करोड़ों नौजवान भारत के भाग्‍य को बदलने के लिए बहुत बड़ी शक्ति कैसे बनें। इन सपनों को साकार करने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करते रहना है।

महागठबंधन सरकार दो वर्ष से अधिक चलने वाली नहीं : पासवान

$
0
0
mahagathbandhan-governemnt-will-lost-in-two-years-paswan
पटना 10 जनवरी, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने आज दावा किया कि बिहार में सत्तारूढ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तथा जनता दल यूनाईटेड (जदयू )में वर्चस्व को लेकर लड़ाई शुरू हो गयी है और सरकार दो वर्ष से अधिक चलने वाली नहीं है । श्री पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन सरकार में राजद के सबसे अधिक विधायक हैं और इसी आधार पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सरकार पर दबदबा बना हुआ है । श्री यादव के एक पुत्र जहां उप मुख्यमंत्री बने हुए हैं वहीं दूसरे पुत्र स्वास्थ्य मंत्री हैं । उन्होंने कहा कि सरकार में किसी पद पर नहीं रहने के बावजूद राजद अध्यक्ष श्री यादव किस हैसियत से इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान,पटना का निरीक्षण किया और इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये । लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद अध्यक्ष के दवाब में काम कर रहे हैं । ऐसे में मुख्यमंत्री को दवाब में काम करना है तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि श्री कुमार विवश क्यों है और एक ..पपेट.. सरकार क्यों चला रहे है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार जब तक प्रदेश में रहेगी लोगों का जान-माल सुरक्षित रहने वाला नहीं है । बिहार की दुर्गति हो रही है ।

श्री पासवान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2016 बिहार के लिए संकट का साल साबित हो रहा है । प्रदेश के लोग मातम मना रहे हैं । उन्होंने कहा कि कहीं इंजीनियर तो कहीं पुलिस इंस्पेक्टर मारे जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक और विधायकों से रंगदारी मांगी जा रही है । उन्होंने कहा कि कोई ऐसा दिन नहीं है जब बलात्कार की घटनाएं नहीं हो रही है । रंगदारी अब आम बात हो गयी है । लोजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में रंगदार की सरकार बन गयी है जिसके कारण अपराधी अब बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे हैं । पूरे देश में बिहार में गिरती हुई कानून व्यवस्था की चर्चा हो रही है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ही उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री श्री कुमार जुमलों के बल पर सुशासन का दावा ठोक रहे हैं जबकि सच्चाई इसके उलट है । बिहार के लोगों ने 15 वर्ष तक लालू-राबड़ी और 10 वर्ष तक नीतीश सरकार को देखा है,इसके बावजूद लोगों को भ्रम में डालकर महागठबंधन के नेताओं ने सत्ता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व लोगों को आगाह किया गया था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जंगलराज-2 की वापसी होगी वह बात अब सही साबित हो रही है । श्री पासवान ने कहा कि पूरे बिहार में आतंक फैला हुआ है । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि .. दूध की रखवाली के लिए बिल्ली को लगा दिया गया है ..। महागठबंधन की सरकार के डेढ़ माह के कार्यकाल में ही लोग काफी परेशान गये । उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं । पार्टी सरकार की इस रवैये के खिलाफ शीघ्र ही आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगी । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और विधायक राजू तिवारी तथा अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । 

विपक्ष बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है : तेजस्वी

$
0
0
opposition-fake-propaganda-tejaswi-yadav
पटना,10 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज कहा कि विपक्ष ओछी राजनीति कर बिहार की गरिमामयी धरती को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। श्री यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि विपक्षी दलों की इस साजिश को नाकाम किया जायेगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिलजुलकर बिहार में न्याय के साथ विकास किया जायेगा । उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों से सरकार सख्ती से निपटेगी और राज्य में हर हाल में शांति कायम रखी जायेगी। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है ।आपराधिक घटनाओं में जो भी शामिल होगा उसके साथ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि नकारात्मक राजनीति से बिहार और देश का भला होने वाला नहीं है ।विपक्ष को सकारात्मक पहल करनी चाहिए और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए सबको मिलजुलकर काम करना होगा। 

बिहार : इंजीनियर हत्याकांड में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद

$
0
0
bihar map
दरभंगा 10 जनवरी, बिहार के दरभंगा में पंद्रह दिन पूर्व हुए दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार बहेड़ी की प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी और उसके पति संजय लालदेव की निशानदेही पर पुलिस ने आज इस कांड में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त कर कार्रवाई और तेज कर दी है । दरभंगा (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक दिलनवाज अहमद ने यहां बताया कि पति -पत्नी की इस मामले में कल जिले के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ की गयी । इस हत्याकांड के बाद पति-पत्नी के भूमिगत रहने पर स्थानीय पुलिस ने दरभंगा की एक अदालत में पांच जनवरी को गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का आग्रह किया था । वांरट निकलने पर भूमिगत पति-पत्नी पर कल लहेरियासराय स्टेशन पर अचानक पुलिस की नजर पड़ी और इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया । श्री अहमद ने बताया कि पिछले 26 दिसम्बर को सड़क निर्माण कार्य में लगे एक निजी कंपनी के इंजीनियर मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार की दिन दहाड़े कार्यस्थल पर ही हत्या कर दी गयी थी । गहन पूछताछ में पति-पत्नी से प्राप्त जानकारी के बाद पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों को ठहराये गये ठिकानों पर छापेमारी की । छापेमारी में यह भी पता चला कि जिस ठिकाने पर अपराधी ठहरे थे वह भाड़े पर रहने के लिए उन्हें दिलाया गया था । 

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत बहादुपुर थाना क्षेत्र के न्यू खाजा सराय स्थित दुर्गानंद के मकान पर छापेमारी की गयी । इसी मकान में रहकर अपराधियों ने घटना को अंजाम देने की योजना तैयार की थी । उक्त ठिकाने से इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल ,कपड़ा तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये हैं । स्थानीय पुलिस जब्त सामानों की गहराई से जांच करने में लगी हुई है । श्री अहमद ने बताया कि कांड से पूर्व अपराधी जिस किराये के मकान में रहकर पूरी योजना तैयार की थी उसी मकान के एक हिस्से में रह रहे पड़ोसी गौतम कुमार ने फोटो दिखाये जाने पर अपराधियों की पहचान करण और पिंटू के रूप में की । अपनी पहचान छुपाने के लिए अपराधी जहां करण और पिंटू के नाम से रहा करते थे वहीं अपने को पतंजलि संस्थान का सदस्य बताया करते थे । 

पुलिस उपधीक्षक ने बताया कि हत्याकांड में इस्तेमाल किये गये मोटरसाइकिल और अन्य दस्तावेजों की बरामदगी के बाद से छापेमारी तेज कर दी गयी है । इस मामले में अभी तक बहेड़ी प्रमुख मुन्नी देवी और उनके पति समेत 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है । इस मामले का मुख्य आरोपी मुकेश पाठक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा है । पुलिस मुकेश की गिरफ्तारी के लिये नेपाल से लगे बिहार के सीमावर्ती जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है । उल्लेखनीय है कि 75 करोड़ रूपये रंगदारी की मांग को लेकर 26 दिसम्बर को दरभंगा जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कम्पनी के दो इंजीनियरों की दिनदहाड़े कार्यस्थल पर ही हत्या कर दी गयी थी । 

लाल बहादुर शास्त्री की मौत से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक हों : अनिल

$
0
0
anil-shastri-demand-open-file-of-lal-bahadur-death
नयी दिल्ली, 10 जनवरी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री ने अपने पिता की संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से उनकी मृत्यु से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बड़े पुत्र श्री अनिल ने यूनीवार्ता से बातचीत में सवाल कहा “ताशकंद समझौते के लिए गए मेरे पिता को मुख्य शहर से 20 किलोमीटर दूर क्यों ठहराया गया था? उनके कमरे में काॅल बेल और प्राथमिक उपचार जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी , जो किसी भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकाल के लिए जरुरी और आधारभूत है।” 

उन्होंने कहा “मेरे पिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद उनके बाद की सरकारों ने बिल्कुल सौतेला व्यवहार किया और सच्चाई आज तक सामने नहीं आ सकी। मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फाइलों को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया है और उम्मीद है कि वह निराश नहीं करेंगे। जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक हो सकती हैं तो फिर मेरे पिता की क्यों नहीं।” वर्ष 1965 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के बाद ताशकंद समझौते के लिए गए तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images