Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

पटना विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कामकाज पुरी तरह ठप्प

0
0
  • राज्यव्यापी चक्का जाम का गहरा असर, पटना विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कामकाज पुरी तरह ठप्प क्षात्रों छात्रो पर लाठी चार्ज, पुरानी वाईपास भी घंटो तक जाम, लाठीचार्ज के खिलापफ मुख्यमंत्राी का पुतला दहन। 

aisf-strike-patna-university
पटना विश्वविद्यालय- पटना काॅलेज में ए0आई0एस0एपफ0 के छात्रा नेताओं पर शनिवार को हुये जानलेवा हमले के खिलापफ आज के राज्यव्यापी चक्का जाम का गहरा असर रहा। राजधनी के अलावा बेगुसराय, मधेपुरा, मध्ुवनी, दंभगा, लखीसराय, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मुजफ्रपफरपुर, वैशाली, बक्सर, गया,अरवल, छपरा में भी बड़ी संख्या में ए0आई0एस0एपफ0 के छात्रा सड़को पर उतरे और यातायात व्यवस्था को घंटो प्रभावित किए। 
राजधनी पटना में ए0आई0एस0एपफ, आइसा, आॅल इण्डिया डि0ए0सो0 व दिशा के छात्रों ने दरभंगा हाउस, पटना काॅलेज, वाण्जिय काॅलेज, सायंस काॅलेज के बाद अशोक राजपथ पर मार्च करते हुए पीयू गेट पर जाम कर दिया। वही जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय को पुरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया था। पिरबहोर थानाध्यक्ष निशार अहमद के नेतृव में पहुँची पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रो पर लाठी चार्ज कर छात्रों को तीतर-वितर कर दिया। लाठी चार्ज से आक्रोशित छात्रों ने सयुक्त रूप से लाठी चार्ज के खिलापफ पीयू गेट पर मुख्यमंत्राी का पुतला दहन किया। लाठी चार्ज में ए0आई0एस0एपफ के पीयू अध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, आशुतोष कुमार चोटील है। 
वही ए0आई0एस0एपफ0 के छात्रों ने काॅलेज आॅपफ काॅमर्स गेट पर ओल्ड वाईपास लगभग 1 घंटे तक जाम किया। जाम को समाप्त कराने पटना सदर अनुमंडलाध्किारी रेयाज अहमद एवं सदर ए0एस0पी0 पी0 के0 मंडल पहुँचे तथा जाम समाप्त कराने का अनुरोध् किया छात्रों को राज्यपाल या शिक्षा मंत्राी से वार्ता का आशावसन देते हुए लंबी कतार का जीक्र किया छात्रों के अश्वासन पर जाम समाप्त किया।
वही पटना विश्वविद्यालय गेट पर ए0आई0एस0एपफ के राज्यउपाध्यक्ष निखिल कुमार झा एवं आईसा के राज्यपाध्यक्ष तारीक अनवर की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को संबोध्ति करते हुए ए0आई0एस0एपफ के राज्य सचिव सुशिल कुमार राज्य कार्यकारणी सदस्य आकाश गौरव, आईसा के सहसचिव मोखतार एवं निखिल, ए0आई0डी0 एस0 ओ0 के सरोज कुमार सुमन ने कहा कि ए0 आई0 एस0 एपफ0 के छात्रों पर जानलेवा हमला करने वाले छात्रा अभी तक गिरफ्रतार नहीं हुए हैं। पुलिस की मौजुदगी में छात्रों पर हमला होता है और पुलिस मूरक दर्शक बनी रहती है। इससे पता चलता है कि राज्य कि सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन खुलेतौर पर असमाजिक तत्वों को सरक्षण दे रही है। छात्रा जब आंदोलन करते है तो नीतिश सरकार कि पुलिस लाठियों के बल पर आंदोलन को कुचलना चाहती है ऐसा छात्रा समुदाय बर्दाशत नही करेंगा और आंदोलन तीव्र होगा। छात्रासंग चुनाव व व्यक्ति पर हमले से जुड़ा आंदोलन और तेज होगा। अंदोलन में ए0आई0एस0एपफ के जिला अध्यक्ष महेश कुमार, सचिव रूपेश सिंह, अभिषेक अंानद पुष्पेन्द्रप्रणय, राहुल कुमार, सुशील उमाराज, प्रभात कुमार, अदनान इमरान, प्रवेज असरअपफी, राजकपुर, जन्मे जय, आईसा के चन्द्रमणी रामजी यादव, दिशा के प्रियनंदा, विवेक, व आशुतोष सहित सकड़ो छात्रा शामिल रहे। 

मालदा में राजनीतिक रोटियां सेंक रही है भाजपा : कांग्रेस

0
0
bjp-politicise-malda-issue-congress
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा की घटना को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है लेकिन कानून व्यवस्था के मामले में राज्य सरकार की भी ढिलायी है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि जहां-जहां चुनाव होता है वहां भाजपा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास करती है। चाहे अयोध्या का मामला हो, मुजफ्फरनगर का हो और अब मालदा का। भाजपा वहां अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सभी को संयम दिखाने की जरूरत है और राजनीतिक दलों को भी स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिये। 

उल्लेखनीय है कि मालदा के कलियाचक में तीन जनवरी को हुई हिंसा में तथ्यों का पता लगाने के लिये भाजपा ने एक तीन सदस्यीय दल भेजा था लेकिन उसे रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। श्री सिंघवी ने कहा कि कानून व्यवस्था का मामला राज्य सरकार के अधीन आता है और यह उसे ही तय करना होता है कि किसी व्यक्ति या टीम को घटनास्थल पर जाने देना है या नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि राज्य सरकार भी कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक ढंग से नहीं संभाल पायी।

टल सकती है भारत -पाकिस्तान वार्ता

0
0
india-pakistan-foreign-secretary-level-talks-can-be-averted
नयी दिल्ली/पठानकोट, 11 जनवरी, भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता पठानकोट हमले के दोषियाें के खिलाफ कार्रवाई एवं आंतरिक सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए की गयी उच्च स्तरीय बैठकों के मद्देनजर कुछ सप्ताह के लिए टल सकती है। इस संबंध में देर शाम तक हालांकि कुछ भी आधिकारिक तौर पर साफ नहीं किया गया पर पाकिस्तान से आ रही रिपोर्टों के अनुसार पठानकोट हमले के मद्देनजर यह वार्ता कुछ सप्ताह के लिए टल सकती है। इस बीच पाकिस्तान ने भारत द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की प्रारंभिक जाँच पूरी कर रिपोर्ट भारतीय अधिकारियों को सौंप दी है और उसने विस्तृत जाँच के लिए संयुक्त जांच दल गठित किया है। संयुक्त जाँच दल में आई.बी. आई.एस.आई. तथा मिलिट्री इंटेलिजेन्स शामिल होंगे। संयुक्त जाँच दल के गठन का निश्चय प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया। इधर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें उनके हवाले से कहा गया था कि भारत ने प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता को रद्द कर दिया है। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को बातचीत की प्रक्रिया आगे बढाने के लिए पठानकोट हमले पर त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई करनी होगी। पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो टीवी के मुताबिक उच्च पदस्थ सूत्रों ने ‘द न्यूज’ को बताया कि भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर को वार्ता के लिए 15 जनवरी को इस्लामाबाद आना था लेकिन पाकिस्तान को इस यात्रा के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी गयी है आैर ऐसा अनुमान है कि भारत इस वार्ता को कुछ सप्ताह के लिए स्थगित करने की घोषणा भी कर सकता है। जियो चैनल ने अनुसार भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने हालांकि फिलहाल यह वार्ता स्थगित किए जाने से संबंधित किसी भी तरह की कोई जानकारी विदेश कार्यालय को नहीं दी है। द न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर पर संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहें हैं लेकिन इसमें भी वक्त लगेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर आज यहां नार्थ ब्लॉक में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर आंतरिक सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। हालांकि इस बैठक के निष्कर्ष के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है, पर ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में पठानकोट हमले की जांच में पाकिस्तान के सहयोग की प्रगति पर चर्चा की गयी।

पाकिस्तान ने पठानकोट हमले की प्रारंभिक जांच पूरी की

0
0
pakistan-completes-preliminary-investigation-of-pathankot-attackइस्लामाबाद, 11 जनवरी, पाकिस्तान ने भारत द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की प्रारंभिक जाँच पूरी कर रिपोर्ट भारतीय अधिकारियों को सौंप दी है और उसने विस्तृत जाँच के लिए संयुक्त जांच दल गठित किया है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया ने दी है। भारत ने हमलावरों द्वारा पाकिस्तान के कई लोगों के साथ मोबाइल फोन पर की गयी बातचीत की जानकारी पाकिस्तान को दी थी। 

भारत ने यह भी कहा था कि हमलावर प्रतिबंधित जैश ए मोहम्मद से संबद्ध थे। भारत द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार पाकिस्तान ने जाँच की किन्तु भारत ने जो टेलीफोन नम्बर दिए थे उनका पंजीकरण पाकिस्तान में नहीं है। जाँच एजेंसियाँ मामले में आगे की जाँच कर रही हैं। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के संघीय जाँच ब्यूरो को हमले की विस्तृत जाँच के लिए संयुक्त जाँच दल गठित करने का निर्देश दिया है। संयुक्त जाँच दल में आई.बी. आई.एस.आई. तथा मिलिट्री इंटेलिजेन्स शामिल होंगे। संयुक्त जाँच दल के गठन का निश्चय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया। प्रधानमंत्री ने संयुक्त जाँच दल के गठन पर सेनाध्यक्ष से भी परामर्श किया।

बिहार : विवादास्पद टिप्पणी बिहार सरकार की वेबसाइट से हटायी गयी

0
0
remove-controvarsial-issues-on-bihar-government-web-site
पटना 11 जनवरी, बिहार सरकार ने कांग्रेस की आपत्ति के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सम्बंध में विवादास्पद टिप्पणी अपनी वेबसाइट से हटा दी है । बिहार सरकार की वेबसाइट के स्टेट प्रोफाइल (परिचय) में बिहार के इतिहास का जिक्र करते हुए अन्य बातों के साथ उल्लेख किया गया था कि इमरजेंसी (आपातकाल) का विरोध करने पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बर्ताव अंग्रेजों के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ किये गये व्यवहार से भी खराब था। सरकारी वेबसाइट में जन नेता जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व वाले आंदोलन (1974) की चर्चा करते हुए बताया गया था कि कैसे इस आंदोलन को दबाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके छोटे पुत्र संजय गांधी ने इमरजेंसी का सहारा लिया । इसमें यह भी लिखा गया था कि इमरजेंसी लागू होते ही तमाम आंदोलनकारी नेताओं को रातोंरात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । जेपी को तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया, जहां कई खूंखार अपराधी थे।

कांग्रेस ने जब सरकारी वेबसाइट पर पूर्व प्रधानमंत्री के सम्बंध में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विरोध किया तब उसे आज वेबसाइट से हटा दिया गया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचन्द्र मिश्रा ने वेबसाइट से आपत्तिजनक अंश को हटाने के निर्णय को सरकार का सराहनीय कदम बताया और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने न सिर्फ कांग्रेसजनों की आहत भावना को समझा बल्कि स्व0 इंदिरा गांधी के प्रति आदर को भी फिर से प्रकट किया है । श्री मिश्रा ने कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी किस तरह से सरकार की वेबसाइट पर आयी इसकी जांच यदि मुख्यमंत्री करा लें तो ज्यादा बेहतर होगा । जिस वेबसाइट पर पूर्व प्रधानमंत्री के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी थी वह किसी पार्टी की नहीं बल्कि सरकार की है । उन्होंने कहा कि महापुरूषों के सम्बंध में ऐसी टिप्पणी किसी सरकारी वेबसाइट पर होना आश्चर्य की बात है । कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री कुमार जिस तरह के व्यक्ति हैं उससे यह लगता है कि उनकी जानकारी के बगैर यह सब हुआ होगा । उन्होंने कहा कि श्री कुमार जिन दिनों बिहार में भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के साथ भी मिलकर सरकार चला रहे थे उस समय स्व0 इंदिरा गांधी का भव्य स्मारक बनाया गया और प्रतिमा लगायी गयी थी । कांग्रेस के लोग यह समझते हैं कि स्व0 गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के प्रति श्री नीतीश कुमार का विशेष आदर का भाव रहा है । 

हार से भाजपा और उसके सहयोगी नहीं ले रहे सबक : तेजस्वी

0
0
bihar-bjp-not-took-lession-tejaswi-yadav
पटना 11 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने जंगलराज के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: और उसके सहयोगी दलों की ओर से लगातार हो रहे हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि नकारात्मक प्रचार के कारण चुनाव में मिली हार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक के लोग सबक नहीं ले रहे हैं और अभी भी नकारात्मक राजनीति ही कर रहे हैं।  श्री यादव आज अपने फेसबुक पर 'दिल की बात'श्रृंखला में कहा कि बिहार ने देश को सदा ही सकारात्मक राह दिखा कर राजनीति की नयी दिशा तय की है । बिहार को बदनाम करने की असफल कोशिश करने वाली मित्र मंडली (भाजपा और उसके सहयोगी) के लोग विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक हार से शायद उबर भी नहीं पाए होंगे कि फिर से अपने चिर परिचित ढर्रे पर चल पड़े हैं । उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है ..जंगलराज के कसीदे पढ़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री तक बिहार में आयात किए गए । एक से बढ़कर एक ‘चाणक्य’ और रणनीतिकार चुनावी महासमर में जंगलराज का जुमला भुनाने के लिए उतारे गए । बेतहाशा धनबल, बाहुबल, साम्प्रदायिकता से लबरेज़ छल और चकाचौंध , जाने क्या कुछ उढ़ेल नहीं दिया गया बिहार के विधानसभा चुनाव में । पर नतीज़ा शून्य । बिहार की जनता ने इतिहास रचते हुए लगभग 75 फीसदी विधानसभा सीटों पर महागठबंधन और उसकी जनहितकारी और समावेशी नीतियों को ही चुना ..। 

श्री यादव ने कहा कि जंगलराज के जुमले को बिहार की जनता ने अपना अपमान माना और लम्बे समय से बिहार की जनता को इस अपमानजनक उपाधि से नवाज़ने वालों को उनका सही स्थान दिखा दिया । बिहार की बौद्धिक एवं न्यायप्रिय जनता ने भाजपा द्वारा बिहार को जंगलराज कह कर देश भर में दुष्प्रचारित करने की कोशिश को नाकाम करते हुए ये बता दिया कि बिहार के सच्चे हितैषी कौन है और उनको पूर्ण बहुमत के साथ बिहार की सत्ता सौंप दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कहावत है कि दूध का जला छांछ भी फूँक फूँक कर पीता है लेकिन राजग के नेता किसी और ही मिट्टी से बने हैं । नकारात्मक चुनाव प्रचार के कारण हारे राजनीति के तथाकथित दिग्गज इसके बाद भी कोई सबक लेने से साफ इंकार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक की अपनी रजनीति से यही सबक लिया है कि जो जनता के मर्ज़ के सही नब्ज़ को पकड़ ले, सच्चा राजनेता वही है। ज़मीन, मजदूर, किसान और गरीब से कटे राजग के हवा हवाई नेता जनता के मनोभाव को कभी भी समझ नहीं पाते हैं और यदि वे ऐसा कर पाते तो जान जाते कि बिहार की जनता को जंगलराज के आधारहीन एवं तथ्यहीन जुमले से किस सीमा तक चिढ़ है । श्री यादव ने कहा कि इससे ना सिर्फ ब्रांड बिहार की मानहानि होती है बल्कि कॉर्पोरेट से लेकर अप्रवासी बिहारी तक बिहार में पूंजी निवेश करने से कतराने लगते हैं । अपनी गर्त में जाती राजनीति को पुनः चमकाने के लिए छिछले आरोपों के जरिये ब्रांड बिहार की चमक को कुरेद कर उतारने का प्रयास करना कितना सही है । ऐसी अपरिपक्व एवं नकारात्मक राजनीति से हानि बिहार के मान की होती है और बिहार की जनता की होती है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी स्वार्थों से प्रेरित होकर विभिन्न प्रभावशाली वर्ग अपने समर्थित संगठनों से अपने - अपने स्तर पर यह प्रचारित करने में लीन हो गए हैं कि बिहार में अपराध तेज़ी से बढ़ रहा है । सनसनी पैदा करने के लिए आपसी सम्पत्ति विवाद, पारिवारिक रंजिश आदि के कारण होने वाली हत्याओं की असली वजह छुपाकर इस प्रकार पेश किया जाता है कि जैसे वे संगठित अपराध का हिस्सा हों और उसे सरकार का संरक्षण प्राप्त हो । 

श्री यादव ने कहा कि नकारात्मक राजनीति और सनसनी पैदा करने की नीतियों को जनता दो माह पूर्व नकार ही चुकी है, पांच वर्ष बाद भी पुनः नकार देगी, इसे लेकर वे पूरी तरह आश्वस्त रहें । उन्होंने कहा कि विपक्ष में जिन्हें अपनी ‘प्रशासनिक प्रतिभा’ को लेकर ज्यादा ही विश्वास है, वे इसे केंद्र में आजमाएँ जहाँ कुशल प्रशासकों का घोर अभाव है। वैसे भी देश की राजधानी दिल्ली जहाँ कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है वहां अपराध दर क्या है ये किसी से छिपा नहीं है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के सुरक्षा ठिकानों पर आतंकी हमले हो रहे है, पुलिस अधीक्षक का अपहरण हो जाता है और देश की माटी पर बार-बार पाकिस्तानी झंडे फहराये जा रहे है । उन्होंने कहा कि अब वह बगैर राजनीति किये ईमानदारी से पूछना चाहते हैं कुछेक ऐसी घटनाओं के कारण यदि बिहार में जंगलराज है तो क्या फिर देश में भी जंगलराज एवं आंतकराज बताया जाना चाहिये । श्री यादव ने कहा कि.. बिहार में नकारात्मक राजनीति के दिन अब लद गए हैं । बिहार चुनाव में जनता से मिले विश्वास को लेकर हम आत्ममुग्ध होकर बैठे नहीं हैं । हम सभी चुनौतियों को समझते ही नहीं पहचानते भी है. बिहार सरकार ने चंद दिनों में ही अपनी कार्यशैली और कुशलता से विकास के समावेशी एजेंडे को आगे बढ़ाया है । बहुत ही कम समय में दूरदर्शी सोच के साथ समाजोपयोगी निर्णय लिए हैं जो मील के पत्थर साबित होंगे..। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विपक्ष से कतई यह उम्मीद नहीं करते हैं कि वे सरकार के कार्यों का बखान करें या प्रशंसा में कसीदे गढ़ें लेकिन हर मुद्दे पर बेवजह विरोध भी नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से बिहार में अपराध भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम है जबकि बिहार की जनसंख्या उन राज्यों से कहीं ज्यादा है । बिहार विकास का नया इतिहास रचने का इच्छुक है । अब यहां नकारात्मक राजनीति के लिए कोई स्थान नहीं है । 

नयी रक्षा खरीद नीति काे मंजूरी, मेक इन इंडिया पर जोर

0
0
new-defense-policy-approved-focus-on-make-in-india
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, मोदी सरकार ने डेढ़ साल से भी अधिक की मशक्कत के बाद नयी रक्षा खरीद नीति को आज मंजूरी दे दी जिसमें मेक इन इंडिया पर पूरा जोर देने के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने की बात कही गयी है। हालाकि इस नीति की अधिसूचना में अभी कुछ समय लगेगा और इसके अगले वित्त वर्ष के शुरू में ही अमल में आने की संभावना है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रक्षा खरीद परिषद् की यहां शाम हुई बैठक में नयी खरीद नीति को मंजूरी दे दी है । उन्होंने कहा कि इस रक्षा खरीद नीति के पहले दो अध्यायों में व्यापक फेरबदल किया गया है और इसमें सरकार की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया नीति पर जोर के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने, स्वदेशी डिजायन, क्षमताओं के विकास, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और लघु, मझोले तथा सूक्ष्म उद्योगों की रक्षा क्षेत्र में हिस्सेदारी बढ़ाने को खासा महत्व दिया गया है। 

श्री पर्रिकर ने कहा कि नयी नीति में खरीद प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और सौदों को पूरा करने में होने वाली देरी को दूर करने के लिए कई उपाय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नयी नीति में एक नयी श्रेणी भारत में डिजायन और विकसित तथा विर्निमाण यानी आईडीडीएम को जोड़ा गया है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि सेनाओं के लिए विभिन्न खरीद में भारत में ही डिजायन और विकसित उत्पादों पर जोर दिया जायेगा और उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि दागी कंपनियों से खरीद के बारे में अलग से दिशा निर्देश तैयार किये जा रहे हैं जिसमें कुछ समय लगेगा। इसके अलावा कंपनियों के प्रतिनिधियों के तौर पर काम करने वाले एजेन्टों को भी कानूनी मान्यता देने की व्यवस्था की जायेगी हालांकि अभी इन दोनों मुद्दों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। नयी नीति के अनुसार आॅफसेट व्यवस्था केवल 2000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदों में ही लागू की जायेगी। किसी उत्पाद के लिए केवल एक कंपनी के प्रस्ताव को तर्कसंगत कारणों के आधार पर जांचा परखा जायेगा। 

झारखण्ड : योजना बनाओ अभियान जनांदोलन के रूप में

0
0
make-scheems-revolution-raghubar-das
रांची, 11 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योजना बनाओ अभियान को जन आंदोलन के रूप में बदलना है और इसके लिए हम सभी को आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री ने आज राज्य के उपायुक्तों के साथ यहां प्रोजेक्ट भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता में है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। यह टीम वर्क है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में सभी को मिल कर काम करना है। हमें ऐसा झारखंड बनाना है, जो दूसरे राज्यों के लिए रोल मॉडल बने। श्री दास ने इसके लिए समयबद्ध कार्यक्रम भी तय किया। इसमें 17 जनवरी तक किस पंचायत में कौन जायेगा, यह तय करके ग्रामीण विकास विभाग को सूचित करना है। 19 से 26 जनवरी तक पंचायतों में योजना बनाने के लिए बैठक करनी है। इसमें मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, उपायुक्त, डीडीसी, जिला के अन्य पदाधिकारी, सिविल सोसाइटी के लोग, शिक्षाविद् चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि समेत अन्य लोग को बैठक करनी है। जिन पंचायतों में बैठक नहीं हो पायी उनमें 28 जनवरी से चार फरवरी तक योजना बनाने की बैठक निश्चित रूप से पूरी करनी है। इसके बाद आये सुझावों को बजट में शामिल किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बैठकों में ग्रामीणों की जरूरत के अनुरूप योजना बनानी है। इसमें आधारभूत संरचना, सिंचाई, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, बिजली आदि की जरूरत की जानकारी ग्रामीण देंगे। लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इससे बिचैलियों का काम समाप्त किया जायेगा जिससे जनता-शासन के बीच की दूरी कम होगी। शासन के प्रति उनका विश्वास बढ़ेगा। इसका असर हर चीज पर दिखायी देगा। जनता से सीधे जुड़ने से विधि-व्यवस्था भी बेहतर होने लगेगी। लोगों में विकास का संदेश जायेगा और यह एक जन आंदोलन का रूप लेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं पंचायत की बैठक में शामिल होंगे। वे पांच पंचायत की बैठक में शामिल होंगे। सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में, मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में पांच-पांच पंचायत में, विधायकों को 20-20 ग्राम पंचायतों में, डीसी से लेकर जिला के अन्य पदाधिकारियों को पांच-पांच पंचायत में, सिविल सोसाइटी और चेंबर प्रतिनिधियों को दो-दो पंचायत में, मीडिया प्रतिनिधि को दो-दो पंचायत में बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, संयुक्त सचिव, उप-सचिव आदि भी पंचायत में बैठक करेंगे। सांसद और विधायकों से डीसी स्वयं बात कर उनके कार्यक्रम को तय करेंगे।मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी उपायुक्तों से योजना बनाओ अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। उपायुक्तों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इससे संबंधित बैठक की जा चुकी है। इस दौरान उन्होंने सूखा और इंदिरा आवास योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने सूखे से संबंधित योजनाओं के कार्यन्वयन का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भेजने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रधान सचिव, योजना सह-वित्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव एन.एन. पांडे, ग्रामीण विकास प्रधान सचिव एन.एन. सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

इराक में दो बम विस्फोटों में 51 की मौत

0
0
51-died-in-iraq-bomb-blast
बगदाद ,12 जनवरी, इराक की राजधानी बगदाद के पूर्वी शिया बाहुल्य इलाकों में कल हुये दो जबरदस्त बम धमाकों में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गयी जबकि 100 के करीब लोग घायल हो गये। सुरक्षा सूत्रों ने जानकारी देते हुये बताया कि पहला हमला राजधानी के शिया बाहुल्य इलाके अलजदीदा में बने जवाहारा शापिंग मॉल पर हुआ। आतंकवादी हमलावरों ने पहले मॉल के बाहर खड़ी कार को बम से उड़ा दिया और उसके बाद मॉल के भीतर गोलीबारी करते घुसे एक हमलावर ने आत्मघाती बम विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इन भीषण हमलों में कम से कम 18 लोग मारे गये जबकि 40 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दूसरे हमले में हमलावरों ने शिया बाहुल्य मुकुददिया में दो बम विस्फोटों को अंजाम दिया जिसमें करीब 30 लोगों की जान गयी जबकि 50 अन्य घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि हमलों के बाद पूरे दियाला प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इलाके को सील कर दिया गया है। सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बम विस्फोटों के बाद हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच चले संघर्ष में सात सुरक्षा जवानों की भी मौत हो गयी। 

इस बीच आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने आनलाइन बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी शिया मुस्लिमों को निशाना बनाता रहा है। इस बम विस्फोट से एक दिन पहले ही राजधानी से करीब 65 किमी दूर बाक्युबा में एक रेस्टोरेंट के बाहर हुये कार बम धमाके में भी तीन लोगों की मौत हो गयी थी। इस हमले की जिम्मेदारी भी आईएस ने ली थी। इराक के आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल साद मान ने इस आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख जताते हुये इस हमले को पिछले तीन महीनों में सबसे बड़ा आतंकवादी हमला बताया है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी हमले के बाद शहर के उच्च किलेबंद क्षेत्र ग्रीन जोन को बंद कर दिया गया है जहां ज्यादातर विदेशी दूतावास या राजनीतिज्ञ रहते हैं। इसके अलावा राजधानी और उसके आस-पास कई प्रमुख सड़कों ,शापिंग मॉलों और पुलों को भी आतंकवादी हमलों की आशंका केचलते बंद कर दिया गया है। 

चीन के पूर्व मंत्री को 15 वर्ष का कारावास

0
0
ex-china-minister-get-15-years-prisment
बीजिंग ,12 जनवरी, चीन में एक स्थानीय अदालत ने पूर्व जनसुरक्षा उपमंत्री ली डोंगशेंग को भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाये जाने के बाद 15 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। एक स्थानीय टीवी चैनल ने आज बताया कि पूर्वोत्तर शहर तिआंजिन स्थित अदालत में ली के खिलाफ मुकदमा चल रहा था। उन पर 1996 से 2013 के बीच मंत्री रहते हुए पद और शक्ति का दुरुपयोग कर करीब 35 लाख डॉलर की धांधली करने का आरोप लगा था।

उल्लेखनीय है कि ली का अपदस्थ चीनी सुरक्षा मंत्री झोउ योंगकांग के साथ संबंध था जिन्हें चीन के 70 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़े भ्रष्टाचार में शामिल होने का दोषी पाये जाने के बाद गत जून में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी। 

अवहेलना से पनप रहे चाइल्ड क्राइम की सजीव तस्वीर "गोल-गैंग ऑफ़ लिटिलस"

0
0
goal-gangs-of-litles
आज समूचे विश्व में जन सामान्य लोनली यानि अकेलापन और इग्नोरेंस यानि अवहेलना जैसी.बीमारियों का शिकार है,जो समय रहते इनका सोल्युशन  ढूंढ लेते हैं वो अपने परिवार या अपने प्रियजनों को अपने से दूर नहीं जाने देते ,अपनत्व देकर उनके ह्रदय में समाये.पी.एन ए.एंटरटेनमेंट प्रा.लिमिटेड प्रस्तुत  निर्माता दीपक जैन और निर्देशक वैभव विकास कृत फ़िल्म "गोल- गैंस ऑफ़ लिटिल"इसी ज्वलंत प्रॉब्लम पर पूरी.मुस्तैदी के साथ फोकस कर .रही है . अवि(अभिषेक जैन)सत्या(क्र्रिश) बल्ली ( विनय)बेनज़ीर(रौशनी वालिया ))देहरादून के जाने माने   दून इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं,तीनों  दोस्तों में कमाल की  ट्यूनिंग है और तीनों ही बहुत प्रतिभाशाली हैं.शायद उनकी इन्ही खूबियों की वजह से इस तिकड़ी को 'गैंग ऑफ़ मल्टी टॅलेंट्स'कहा जाता है.पूरे  स्कूल में इन्हें असाधारण तौर पर लिया जाता है.अवि के पिता गौतम (राहुल सिंह)बैंक  में जनरल मैनेजर हैं और माँ (गीतांजलि)घरेलू महिला है,मगर दोनों के पास अपने बच्चे के लिए  वक़्त नहीं है,अवि क्या करता है? उसकी पढ़ाई कैसी चल. रही  है ? उसकी सोसायटी कैसी है? भविष्य को लेकर उसकी अपनी क्या प्लांलिंग  है? इन अहम् मुद्दों को लेकर उसके माता -पिता को  कोई सरोकार नहीं है और ना ही उनके पास  अवि  के लिए समय  है.सत्या विलक्षण बुद्धि का मालिक है और हरफन मौला  भी,हर समय  कुछ  नया सोचना और कर गुजरना  उसकी प्रवृति है,बल्ली का पूरा का पूरा दिमाग इंजीनियरिंग वाला  है.इसीलिए  कबाड़ी की दुकानों में वह हर  समय .कुछ ना कुछ  ढूंढता  रहता है,बेनज़ीर लोअर मिडिल क्लास की लड़की  है वह  अपनी बहनों और मां के साथ रहती है पर सारा परिवार सौतेले भाइयों पर निर्भर है,अवि साइंस का  स्टूडेंट है, फिजिक्स में उसकी मास्टरी है,सत्या कैमेस्ट्री में तेज तर्रार है.ये चारों मिलकर एक ऐसे उपकरण की ईजाद  करना चाहते थे,जो लगातार बैंकों में हो रही सीरियल चोरी को रोक सके मगर बिना पैसों के यह संभव नहीं  है  इसलिए पॉकेट मनी और अनाथ गरीब बच्चों को  ट्यूशन  देकर जो पैसा अर्न होता है उससे ,सत्या, बल्ली और बेनज़ीर एक ऐसा उपकरण बनाते हैं   जिससे बैंकों की सीरियल चोरी को रोक जा सके.उपकरण.की ट्रॉयल अवि के कहने पर उसी बैंक  में की जाती है,जिसमें उसके पिता जनरल मैनेजर है.उपकरण के  सही रिजल्ट आने से पहले बैंक में चोरी  हो जाती  है.पुलिस के  इंवेस्टिकेशन पर उन्हें कुछ सबूत ऐसे हाथ लगते हैं कि  चोरी का इल्जाम अवि,सत्य और बल्ली की  गैंग्स पर आजाता  है और उन्हें जेल की सीखचों में बंद कर  दिया जाता  है जबकि 'लिटिल गैंग्स'बेक़सूर और इनोसेंट थी.क्या पुलिस असली चोरों की गैंग्स को  पकड़  सकी ?जब अवि के पिता को अपने बेटे की अप्रत्याशित हरकत का पता चला तो उनका  रुख क्या रहा?आखिर वो कौन से करण रहे जिनकी वजह से स्कूल के प्रिसिपल  (गोविन्द नामदेव)और स्टेट के मुख्यमंत्री बच्चों को  दोषी नहीं मान पाते और हस्तक्षेप करते हैं,? उनका उठाया हुआ कदम क्या कारगर साबित  होता है? प्रतिभाशाली. बच्चों को जब  सरकार पुरस्कृत करती हैं तब उनके पैरेंट्स को क्या अपनी गलतियों का एहसास होता  है ? इन्ही गंभीर गुथियों को  सिलसिलेवार सुलझाएगी चाइल्ड क्राइम और पैरेंट्स की और से की जारही  बच्चों  की अवेहलना पर सटीक  तस्वीर खींची  है-"गोल-गैंग्स ऑफ़ लिटिल.."में.
    
युवा निर्देशक वैभव विकास ने बताया-यूँ तो मैंने  अपने कैरियर  में कई फ़िल्में.की  हैं,मगर  "गोल -गैंग्स ऑफ लिटिल"मेरे लिए .बहुत  खास  है इसमें मैंने सायक्लोजिकल ढंग से एक गहरी समस्या को उठाने .का प्रयास किया  है.मझे  ख़ुशी  है मैं  स्क्रिप्ट के अनुसार अपने  काम  को  अंजाम  दे  पाया.मुझे पूरा विश्वास है कि यह फ़िल्म हरवर्ग को पसंद आएगी. अभिषेक जैन, रौशनी वालिया,दीपराज राणा, विजु खोटे, शहज़ाद खान,राहुल सिंह,माही भारद्वाज, बलविंदर सिंह,करन और गोविन्द  नामदेव. निर्माता दीपक जैन, निर्देशक वैभव विकास,कथा -ए. खरे,पटकथा-ए. खरे और वैभव विकास,डी. ओ.पी.-सलीम संगीत -सूरज..गीत - मौला

मध्य प्रदेश : मंडीदीप में आयोजित पत्रकार कार्यशाला सम्पन्न

0
0
  • प्रदेश में समाज सेवा के लिए संतोष गंगेले सम्मानित 

journalisam-workshop-mandidwip
भोपाल -गत दिवस मंडीदीप [रायसेन ] -एच ई जी ग्रेफाइड स्कूल में मंडीदीप प्रेस ऐसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाल  आयोजन रखा गया। जिसमे प्रमुख रूप से प्रशिक्षण देने के लिए नई दिल्ली से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  प्रेस काउंसिलिंग आफ आल इंडिया के मेंबर श्री राजीब रंजन]  बिशिष्ट अतिथि श्री संतोष गंगेले प्रांतीय अध्यक्ष गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश एबं  माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के पूर्व विभाग अध्यक्ष कमल दीक्षित]कायर्क्रम की अध्यक्षता वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधाबलव शारदा जी ने की।   

प्रदेश स्तरीय पत्रकारिता की कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री  राजीब रंजन  ने कहा की      पत्रकारिता में अपने जीवन तीस पेंतीस वर्षो के अनुभवों के आधार पर देश को बनाने में मिडिया की अहम भूमिका पर प्रकास डाला और बताया की आज कुछ लोगो ने मीडिया को व्यवसाय बना दिया हे जबकि एक समय था की गिने चुने अख़बार हुआ करते थे और उनमे खबर होती थी आज खबर होती क्या हे इसका विश्वास ही नही बचा हे संबाददाता पर प्रेस मालिको का दबाब विजनीस के लिए होता हे जबकि अख़बार या चैनल कोई विजनीस के लिए नही मिडिया चौथा स्तम्भ देश की वस्तु स्थिति को भांप कर जनता  की आबाज को सरकार तक पहुचने और सरकार की योजनाओ को पब्लिक तक पहुचने के लिए होते हे आज सम्बादाता के परिबार के लिए कोई प्रेस मालिक नही सोचता जबकि उसके परिबार    चलाने की जिम्मेदारी भी प्रेस मालिक की  है. 

 इसका मुख्य कारण पत्रकारों में एकता का आभाव एक स्थान के एक पत्रकार ने अपने अधिकारों की बात की तो उसकी छुट्टी हो जाती हे और अनेक दूसरे पत्रकार अपनी जुगाड़ लगाने लगते हे यही सबसे बड़ी विडंबना हे उनके साथ भोपाल से आये वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधाबलव शारदा ने भी अपने जीबन के तीस साल के अनुभवों को शयर कर बताया की एक पत्र अपनी जान जोखिम में डाल कर खबर  लाता और प्रेस में कैसे उन  खबरों तोड़ मरोड़ दिया जाता हे जिसे पहचानना भी मुशिकल होजाता हे.आज मिडिया का कुछ लोग अनेको प्रकार से दुरूपयोग भी करने लगे हैं जिससे हमे बचना हे और हमे अपनी जिम्मेदारी भी पूरी करनी हे ऐसी परिस्थिति में कई परेशानियां भी आती हे उनसे अपने बिबेक से हल करना होगा।   बिशिष्ट अतिथि - गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले ने कहा की पत्रकारिता के साथ -साथ प्रत्येक संपादक /पत्रकार को निःस्वार्थ भाव से  समाज सेवा को जीवन में स्थान देना चाहिए।   उन्होंने बताया की भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेस से अच्छा संस्थान कोई और नहीं हो सकता है।  साहित्य व पत्रकारिता के माध्यम से देश को आजादी मिली थी आज पुनः एक और आजादी की आवश्यकता है , ग्रामीण व कस्बाई पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ में लेकर पत्रकारों की मदद सम्मान और जो पत्रकार अपने कार्य को अंजाम देते हमारे बीच से चले जाते हे उनके लिए हमारे कर्तव्यो पर प्रकास डाला।    आयोजन कर्ता पत्रकारों को भी सम्मानित किया एवं व्रह्मकुमारी विश्विद्यालय आश्रम की भोपाल संभाग की संचालिका रीना बहन ने भी पत्रकारों की सही दिशा को समझ कर उसे तय करने पर जोर दिया और कहा की जब हमारी दिशा सही होगी तो दशा भी सही होगी।  माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के पूर्व विभाग अध्यक्ष कमल दीक्षित जी  ने आजादी और बर्तमान पत्रकारिता  अंतर को विस्तार से सझते हुए सामाजिक पत्रकारिता पर जोर दिया।  

इस अवसर पर  मंडीदीप प्रेस ऐसोसिएशनने समाज सेवा व सामाजिक समरसता के आयोजनो के लिए छतरपुर जिला से पधारे शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले को आयोजन समिति को और से सम्मानित किया गया।  समस्त अतिथियों एवं रायसेन भोपाल ओबेदुल्लागंज अकोदिया उज्जैन छिन्दबाड़ा खंडवा से आये समाज सेवी बी दी यादव सहित नगर के बरिष्ठ पत्र कारों एवं  कार्यक्रम में संचालन कर रहे संगीतकार कृष्ण पंडित   को मेमोरंडम भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका निभाने बाले अध्यक्ष हरभजन जांगड़े जिलाध्यक्ष प्रकास दुवे उपाध्यक्ष अश्शू खान कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा सचिव रोहित ठाकुर को मगणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले ने अपने संगठन की ओर से आयोजन समिति के सभी साथिओ को शील्ड व प्रमाण पत्र दे कर   सम्मानित किया।   मंडीदीप प्रेस ऐसोसिएशन ने आयोजन में पधारे सभी अतिथिओ व पत्रकारों को साहित्य व प्रतीक चिन्ह देकर सभी का आभार ब्यक्त किया।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जनवरी)

0
0
केन्द्रीय मंत्री के आगमन एवं कार्यकारिणी गठन को लेकर जिला भाजपाध्यक्ष ने ली सभी मंडलाध्यक्षों की बैठक 

झाबुआ ---जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा मंगलवार को जिले के सभी मंडल अध्यक्षों की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जानकारी देते हुए श्री भावसार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक एक केन्द्रीय मंत्री भ्रमण करके शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर जनता को योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में समीक्षा के साथ ही पार्टी संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी मिलेगें । इसी कडी में केन्द्रीय अजजा मंत्री मनसुखभाई वसावा  16 जनवरी की सायंकाल झाबुआ पहूंच रहे है । तथा उनके द्वारा 17 जनवरी को  विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जावेगा । केन्द्रीय मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों से चर्चा की गई । इस अवसर पर भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, कल्याणसिंह डामोर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अलावा रानापुर मंडल अध्यक्ष सूरसिंह हटिला, झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, झाबुआ गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष भूरुभाई, मेघनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, रामा मंडल अध्यक्ष बापू भूरिया, थांदला मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, खवासा मंडल अध्यक्ष रमेष बारिया, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया तथा पेंटलावद मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौर उपस्थित थे । भाजपा के सभी नवनियुक्त मंडलाध्यक्षों को शुभकामनायें देते हुए श्री भावसार ने भाजपा को जनजन तक पहूंचानें के लिये अपनी सक्रिय भूमिका निर्वाह करने तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहूंचाने के लिये वातावरण बनाने का आव्हान करते हुए निर्देशित किया कि सभी मंडलों में कार्यकारिणी के गठन के लिये प्रस्तावित नामों की सूची उन्हे 17 जनवरी तक अनिवार्य रूप  से अनुमोदनार्थ एवं अनुसंशा के लिये प्रस्तुत कर देवें ताकि पूरे जिले में मंडलस्तरीय पदाधिकारियों  कार्यकारिणी के गठन की कार्यवाही हो सकें । श्री भावसार ने सभी को खुलेमन से भाजपा के लिये कार्य करने का आव्हान भी किया

आतंकवाद के विरोध में युवा दिवस पर भाजयुमों ने बनाई मानवश्रृंखला

jhabua news
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार  विवेकानंद जी के जन्मतिथि पर  युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय राजवाडा चैक पर मानव श्रृंखला बना कर आतंकवाद के विरोध में  भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारियों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर पठानकोट एयरबेस के आतंकी हमले का विरोध दर्ज कराया गया । भाजयुमों के दिलीप कुश्वाह  द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश के 56 संगठनात्मक जिलों में विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बना कर आतंकवाद का विरोध प्रकट किया गया । स्थानीय राजवाडा चैक पर आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप  में जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया,राजेन्द्र सोनी, कल्याणसिंह डामोरा,लक्ष्मण नायक, बिट्टू यादव,  भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, दिलीपकुष्वाह, मांगीलाल भूरिया, हरू भूरिया, नीतिराजसिंह, बापू भूरिया सहित सैकडो की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मानव श्रृंखला बना कर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद की कोई जाति या धर्म नही होता है । आतकवाद को नेस्तनाबूद करने के भाजयुमो एवं युवाओं को आगे होना होगा । उन्होने कहा कि आतकवाद को प्रश्रय देने वालों को यह समझना होगा कि भारत कभी भी कमजोर होने वाला नही है और ऐसे तत्वों का जमकर मुकाबला कर इन्हे नेस्तनाबूद करने में कोई कसर बाकी नही रखेगा ।

सीडीपीओ महिला बाल विकास एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता होगी निलंबित, कलेक्टर ने चैपाल में दिये निर्देश

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने थांदला ब्लाक के ग्राम खोखरखांदन एवं ग्राम छोटी धामनी में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है।  चैपाल में चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता को बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राही के खाते में जमा नहीं हो पाई, कलेक्टर ने आवास योजना की राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश सीईओं जिला पंचायत को दिये। स्वास्थ्य विभाग की सेवाएॅ संतोषप्रद नहीं पाई जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे स्वास्थ्य सेवाएॅ ठीक करने के निर्देश दिये। गांव में जन्मी बालिकाओं के लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीयन नहीं करवाने एवं योजना की जानकारी नहीं होने के कारण आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं सीडीपीओ थांदला को निलबिंत करने के निर्देश कलेक्टर ने चैपाल में दिये। जिन हितग्राहियों के कपिलधारा कूप में पानी है, ऐसे सभी हितग्राहियों को नंदन फलोद्यान देने के निर्देश सीईओं थांदला को दिये। चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि गांव में कर्मकार मण्डल योजना में मजदूरों का पंजीयन नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर ने सचिव को जमकर फटकार लगाई तथा निर्देशित किया कि स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी हर ग्राम पंचायत में शिविर लगा कर यह सुनिश्चित करे कि सभी पात्र ग्रामीणो का भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन हो गया है एवं योजना में प्रसुति सहायता एवं अन्य लाभ पात्र परिवारो को देना सुनिश्चित करे। गांव के ऐसे लोग जो मिस्त्री का काम जानते है उन सभी मिस्त्रियों की सेवाएॅ थांदला ब्लाक में शौचालय निर्माण कार्य में लेने के लिए सीईओ जनपद थांदला को निर्देशित किया। चैपाल में एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ थांदला श्री वर्मा सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संचिव नवलसिंह निलंबित, सरपंच से होगी राशि वसूल, रोजगार सहायक एवं उपयंत्री को नोटिस जारी

jhabua news
झाबुआ---पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं की ग्राम पंचायत छापरखण्डा जनपद पंचायत रानापुर में आयोजित चैपाल बैठक में समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत मनरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो में भुगतान प्राप्त नहीं होने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई शिकायत की जांच में पाया गया है कि 07 कपिल धारा कूपों,03 जलकुण्डी, 01 सार्वजनकि कूप, एवं 01 वृक्षारोपरण के कार्यो में हुए व्यय का भुगतान संबंधित श्रमिकों को प्राप्त नहीं हुआ है, साथ ही उक्त कार्यो पर व्यय के विरूद्ध मूल्यांकन में अंतर की राशि रू. 99 हजार 600 रूपये का भुगतान भी संबंधित श्रमिकों/सामग्री प्रदायकर्ता को नहीं हुआ है। तथा स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य में मौके पर वर्तमान में 01 भी पौघा नहीं पाया गया है, जबकि कार्य पर आॅनलाईन अनुसार राशि 8 हजार 792 रूपये का भुगतान हुआ है। जिससे स्पष्ट होता है कि तत्कालीन सरपंच /सचिव द्वारा अनियमित तरीके से राशि आहरण की गई है, जो कि वित्तिय अनियमितता होकर गबन की श्रेणी में आता है। मनरेगा अधिनियम के नियमों के विरूद्ध है। तत्कालीन सरपंच सचिव द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाकर पदीय कर्तव्यों का दुरूपयोग किया गया है। कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण श्री नवलसिंह वास्केल पूर्व सचिव ग्राम पंचायत छापरखण्डा वर्तमान में सचिव ग्राम पंचायत भोरकुण्डिया जनपद पंचायत रानापुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत रानापुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत छापरखंडा के तत्कालीन सरपंच श्री झेतुसिंह मोरी से पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धाराओं के तहत राशि वसूल की जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही एसडीएम द्वारा की जाएगी। ग्राम रोजगार सहायक अजय कलेश एवं उपयंत्री मनरेगा आर एल पालडिया को उक्त मामलों में दोषी पाते हुवे अपना उत्तर प्रस्तुत करने के लिये  कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 18 जनवरी 2016 को प्रातः 11 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने समक्ष में तलब किया है। प्र्रति उत्तर संतोष प्रद न होने व नियत तिथि को समक्ष में उपस्थित न होने की स्थिति में सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।

जनसुनवाई में लगी आवेदको की भीड, कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने सुनी समस्याएॅ

jhabua news
झाबुआ---आज मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। प्रकाश पिता अल्लू मोहनिया निवासी कुण्डला तहसील झाबुआ ने फसल बीमा की राशि दूसरे के बैंक खाते में डल जाने की शिकायत की एवं खाता नम्बर में सुधार करवाकर पुनः राशि उसके खाते में डलवाने के लिए आवेदन दिया। मानसिंग वेसता, देवीसिंह वेस्ता, कलसिंग वेस्ता, नानसिंग वेस्ता, राजू वेस्ता ने भू- अधिकार व ऋण पुस्तिका के आधार पर भूमि पटवारी रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया। चमन पिता महेश, संतोष पिता टिटिया, प्रेमसिंग पिता भिलजी निवासी अंतरवेलिया ने मुख्यमंत्री स्व.-रोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत ऋण का ऋण बैंक शाखा से भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। हमीद पिता याकुब एवं आबिद पिता करामत अली निवासी राणापुर जिला झाबुआ ने चालक परिचालक कल्याण योजना में खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची बनवाने के लिए आवेदन दिया।सवला निवासी ग्राम डिगी ब्लाक राणापुर ने मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। राणापुर के कुछ ग्रामीणों ने ग्राम मदनकुई में श्मसान घाट की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया। खूमसिंग पिता जग्गू निवासी आमलीपाडा तहसील झाबुआ ने सूखा राहत की राशि कम मिलने की शिकायत की।
ग्राम ढेकल बडी के उन्डव फलिया में विद्युत डीपी लगवाने के लिए आवेदन दिया। शिवम के इलाज के लिए मिलेगी राशि पेटलावद ब्लास्ट में घायल हुए शिवम पिता जगदीश राठौर ने बाम्बे हाॅस्पिटल के एस्टीमेंट अनुसार कान का इलाज करवाने के लिए राशि उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने प्रकरण में तुरंत फालोअप करते हुए तत्काल आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल राशि उपलब्ध करवाने के लिए आश्वस्त किया।

शिवांगी को मिलेगा रोजगार
विकलांग शिवांगी पिता राजेन्द्र कुमार भौसले निवासी आई टी-18 माही कालोनी पेटलावद ने रोजगार के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जनसुनवाई में डीपीसी को निर्देशित किया कि शिवांगी को कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय करडावद ब्लाक पेटलावद में कम्प्यूटर शिक्षिका के पद रोजगार उपलब्ध करवाये।

विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी एवं विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

jhabua news
झाबुआ---झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, एसपी श्री संजय तिवारी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने आज 12 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने रडियो पर प्रसारित निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार के पूर्व राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम, स्वामी विवेकानंद जी के सर्वधर्म सम्मेलन के भाषण के कुछ अंश एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के संदेश का प्रसारण भी किया गया।

श्रम विभाग के हर दिन दो गाॅवों में लगेगे शिविर, कर्मकार मण्डल योजना में ग्रामीणो का होगा पंजीयन

झाबुआ---चैपाल के दौरान मिले फ्रीडबेक के बाद कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने छूटे हुए ग्रामीणो का भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन करने के लिए एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो का पंजीयन करवाने के लिए श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही पंजीकृत परिवारो को प्रसुति सहायता योजना का लाभ देने के लिए शिविर में बीएमओं को उपस्थित रहकर लाभ देने के लिए निर्देशित किया।

अधिकारी करेगे विद्यादान 
बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने टी.एल.मीटिंग में सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब भी अधिकारी भ्रमण पर जाये, तो अपनी रूचि अनुसार किसी भी कक्षा में बच्चों को पढाये और जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करवाये। टीएल बैठक में स्कूलों में किचनशेड निर्माण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रभारी अधिकारी सर्वशिक्षा अभियान पर नाराजगी जाहिर करते हुए, किचनशेड की मानीटरिंग करने के लिए निर्देशित किया एवं अपूर्ण सभी निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। चैपाल में प्राप्त हुए आवेदनो की समीक्षा भी टी.एल बैठक में की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये। अब प्रति सोमवार को टी.एल. बैठक में चैपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की पंचायतवार 

सब इंजीनियर एवं सीईओ मेघनगर होगे निलंबित, कलेक्टर ने चैपाल में दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम हत्यादेली एवं ग्राम गडवाडा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। चैपाल में चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने कलेकटर डाॅ अरूणा गुप्ता को बताया कि गांव में पेंशन के पात्र हितग्राहियों को पेंशन नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त हितग्राही के खाते में जमा नहीं हो पाई, कपिलधारा कूप की राशि का भुगतान नहीं हुआ ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं में भी ग्रामीणो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद श्री माथुर एवं सब इंजीनियर श्रीनिवास को फटकार लगाई तथा दोनो को निलंबित करने की कार्यवाही करने के निर्देश सीईओं जिला पंचायत को दिये। साथ ही कपिलधारा कूप की राशि का भुगतान तीन दिवस में करने के निर्देश सीईओं जिला पंचायत को दिये। जिन हितग्राहियों के कपिलधारा कूप में पानी ऐसे सभी हितग्राहियों को नंदन फलोद्यान भी देने के निर्देश सीईओं मेघनगर को दिये। स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी हर ग्राम पंचायत में शिविर लगा कर यह सुनिश्चित करे कि सभी पात्र ग्रामीणो का भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन हो गया है एवं योजना में प्रसुति सहायता एवं अन्य लाभ पात्र परिवारो को देना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री आवास मिशन में हितग्राही वार आवास स्वीकृति प्रथम एवं द्वितीय किश्त के भुगतान की पंजी संधारण व्यवस्था के लिए एडीसीईओं मेघनगर की सराहना की एवं पूरे जिले में इसी तरह पंचायतवार पंजी संधारण के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिये। एसडीएम ग्राम हत्यादेली एवं ग्राम गडवाडा में शिविर लगाकर पेंशन योजना में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग योजना में पात्र सभी हितग्राहियों के नाम जोडकर सात दिवस में प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करे। ग्राम हत्यादेली में ग्रामीणों ने मोलिया फलिया के हेण्डपम्प में गंदा पानी आने की शिकायत की एवं गंदे पानी का सेम्पल बताकर शुद्ध पेयजल उपलब्घ करवाने के लिए कहां। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ई.ई. पीएचई को जांच कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जन्म मृत्यु पंजी नहीं बनाये जाने पर नारजगी जाहिर की एवं तीन दिवस में पंजी संधारित करने के निर्देश दिये।

हत्यादेली ने सभी 40 मिस्त्रियो को मिलेगा रोजगार
गांव में लगभग 40 मिस्त्री है सीईओ जिला पंचायत ने सभी मिस्त्रियों की सेवाएॅ थांदला ब्लाक में शौचालय निर्माण कार्य में लेने के लिए सीईओ जनपद थांदला को निर्देशित किया। 4 जनवरी से ग्राम हत्यादेली का स्कूल बंद होने पर बीआरसी को नोटिस जारी किया एवं एसडीएम तहसीलदार को विशेष परिस्थियों में अन्य स्कूलों से शिक्षको की व्यवस्था कर अध्यापन कार्य करवाने के निर्देश दिये। कोई भी स्कूल बंद पाये जाने पर संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

गडवाडा सचिव निलंबित
ग्राम पंचायत गडवाडा में हितग्राही मूलक निर्माण कार्य विगत तीन वर्षो से लंबित होने से, पेंशन के हितग्राहियों की पेंशन बंद हो जाने एवं पात्र व्यक्तियों को पेंशन नहीं देने एवं अन्य योजनाओं में भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं देने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पंचायत संचित को निलंबित करने के निर्देश दिये। गडवाडा के तडवी फलिया में हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिये। पीएचई तकनिशियन पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा हेण्डपम्प दुरूस्त नहीं करने की शिकायत ग्रामीणो ने की। ग्राम गडवाडा एवं हत्यादेली में पात्रता पर्ची बनवाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश तहसीलदार मेघनगर को कलेक्टर ने दिये एवं फुड इन्सपेक्टर पंचैली को निलंबित कर तहसीलदार को फूड विभाग का चार्ज देने के निर्देश दिये।

बच्चो ने सुनाये 7 एवं 9 के पहाडे
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने स्कूली बच्चों से एबीसीडी एवं 7 तथा 9 का पहाडा पूछा। बच्चों ने एबीसीडी एवं पहाडा अच्छे से बिना अटकें सुनाया। कलेक्टर ने बच्चों की सराहना की।

फरवरी माह में लगेगी फालोअप चैपाल
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने अब तक जितनी चैपाल लगाई है उन सभी गांवो में फरवरी माह में पुनः जाकर फालोअप चैपाल लगाकर आवेदनो के निराकरण की स्थिति जानेगी। इसके लिए एसडीएम को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये। यदि आवेदन लंबित पाया जाएगा, तो सीईओं जनपद एवं एसडीएम पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। चैपाल में एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ मेघनगर श्री माथुर सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

डाकन कहकर हथियार से पहुचाई चोट 

झाबुआ--- फरियादिया श्रीमती लता पति मंगलसिंह भुरिया, उम्र 32 वर्ष निवासी बामन सेमलिया ने बताया कि आरोपिया नर्मदा बाई पति मंगल सिंह निवासी बामन सेमलिया ने फरि0 को तु डाकन है तेरे को माताजी आती है, कहकर अश्लील गालियां देकर धारदार हथियार के मुठ से मार कर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 27/16, धारा 294,323,341,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह स्कूल जा रही थी। आरोपी आकाश बसोड, निवासी झाबुआ का आया व बोला तेरे मोबाईल नम्बर दे, मैं तुझसे बात करूंगा, कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 26/16, धारा 354 भादवि एवं 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत 

झाबुआ---आरोपी नबु पिता नाहर सिंह मुणिया, उम्र 28 वर्ष निवासी वडलीपाडा का अपने वाहन मो0सा0 क्र0 एम0पी0-11-एमआई-8117 को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर गिरा दी, जिससे पीछे बैठा जोगु पिता लालु, उम्र 21 वर्ष निवासी वडलीपाडा को गंभीर चोंट आने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 06/16, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

न्यायाधीश के घर नल की चोरी  
     
झाबुआ--- फरियादी रमेश पिता अमरसिंह बघेल, उम्र 36 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश प्रधान न्यायाधीश महोदय के शासकीय आवास में पिछे से दिवार फांदकर अंदर घुसकर 03 नल चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 25/16, धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को कृतज्ञ देश ने किया याद

0
0
nation-celebrates-youth-day-and-pay-tributes-to-swami-vivekananda
नयी दिल्ली 12 जनवरी, भारतीय दार्शनिक और आध्यत्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद को आज उनकी 153वीं जयंती के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र ने याद किया। स्वामी जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्वामी जी को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “ मैं परमपूज्य स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर सलाम करता हूं।” इस अवसर पर छत्तीसगढ के नयी राजधानी नया रायपुर में 20वें युवा दिवस का आयोजन किया गया है जिसे प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सम्बोधित करेंगे। इस समारोह मे हिस्सा लेने के लिए देश भर के अलग अलग हिस्सों से 6000 युवा पुहंचे हैं। 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा कई बन्य गणमान्य लोगों ने स्वामी जी को याद किया और युवाओं को बधाई दी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा “ स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है । स्वामी जी की शिक्षा आज भी व्यवहारिक हैं। ” श्रीमती गांधी ने स्वामी विवकानंद को देश का महान पुत्र बताते हुए कहा “ उनका जन्मदिन हमारे लिए एक अवसर है जब हम खुद को स्वामी जी के मानवता, करुणा और वैश्विक बंधुत्व के संदेश से जोड सकते हैं।”

मोदी 22 को वाराणसी में, दिव्यांगों को विशेष उपकरण भेंट कर बनाएंगे रिकॉर्ड

0
0
pm-modi-in-varanasi-on-january-22-will-distribute-aid-to-differently-abled
वाराणसी, 12 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी 22 जनवरी को 10 हजार से अधिक दिव्यांगों (विकलांगों) को विशेष उपकरण भेंट करेंगे, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा। जिला अधिकारी राजमणि यादव ने आज यहां बताया कि श्री मोदी के यात्रा का कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास आ गया है और उसके आधार पर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। अपर जिला अधिकारी (प्रॉटोकॉल) ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा सुबह लगभग 10 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर से लगभग साढ़े दस बजे डीजल इंजन रेल कारखाना (डीएलडब्ल्यू) परिसर पहुंचेंगे, जहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में सुबह लगभग पौने ग्यारह से पौने बाहर बजे के दौरान दिव्यांगों को विशेष उपकरण भेंट करने बाद उन्हें संबोधित करेंगे। 

इसके बाद वह बाबतपुर हवाई अड्डा लौटेंगे तथा वहां से पूर्वाह्न लगभग साढ़े 12 बजे विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। श्री यादव ने बताया कि वाराणसी जिले के आठ हजार से अधिक दिव्यांगों के पंजीकरण हो चुके हैं तथा उसकी प्रक्रिया अगले 16 जनवरी तक जारी रहेगी, जिससे लाभार्थियों की संख्या बढने की संभावना है, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा। उन्होंने बताया कि सुनने, बोलने, चलने, देखने आदि में मददगार लगभग आठ करोड़ रुपये के कृत्रिम अंग एवं विशेष उपकरण, जैसे मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, लैपटाप, स्मार्ट केन (छड़ी), व्हील चेयर आदि प्रधानमंत्री द्वारा भेंट किये जाएंगे।

चर्चा और असहमति के लिए सदन से बेहतर कोई मंच नहीं: सुमित्रा

0
0
house-is-a-better-platform-discussion-and-disagreement-sumitra
कोटा किनबालु, मलेशिया, 12 जनवरी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि संसदीय लोकतंत्र में प्रत्येक मुद्दे पर बातचीत की जा सकती है तथा चर्चा, वाद-विवाद और असहमति व्यक्त करने के लिए सदन से बेहतर कोई मंच नहीं हो सकता। श्रीमती महाजन ने मलेशिया के कोटा किनबालु में राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 23वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोक हित में डिसरप्शन (व्यवधान) और डिसाइड (निर्णय) करने की परेशानियों से बचने के लिए दो और ‘डी’ अर्थात डिसिप्लीन (अनुशासन) और डेकोरम (शालीनता)की बहुत जरूरत है। उन्होंने ‘सांसदों हेतु प्रबोधन और विकास’ विषय पर भाषण दिया । श्रीमती महाजन ने कहा कि यदि सांसदों को क्षमता विकास कार्यक्रमों के माध्यम से शक्ति सम्पन्न बनाया जाए तो इस उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है । सांसदों को समुचित जानकारी और सहायता दिए जाने की जरूरत है ताकि वे अपने मतदाताओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकें तथा लोकतंत्र को मजबूत और सुदृढ़ करने में सार्थक योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि सांसद न केवल लोगों के विचारों और उनके मतों का प्रतिनिधित्व करते हैं बल्कि सार्वजनिक राय और वाद-विवाद को एक अलग रूप देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्रीमती महाजन ने कहा कि सांसदों के लिए इन मुद्दों के बारे में विश्वव्यापी सोच और देशवासियों के नज़रिये की भी पर्याप्त जानकारी होना आवश्यक है । 

उन्होंने यह भी कहा कि संसद सदस्यों पर संसद में वाद-विवाद और चर्चा को ज्ञानप्रद बनाने की जिम्मेदारी रहती है और उन्हें सार्थक योगदान देते रहना चाहिए क्योंकि संसद की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के इस युग में उनके कामों पर चौबीसों घंटे जनता की नजर रहती है। लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज एक सांसद को जानकारी की आवश्यकता के साथ-साथ उसके सामने प्रक्रिया संबंधी बहुआयामी चुनौतियां भी होती हैं । जब तक सदस्यों को संसदीय कामकाज के विभिन्न पहलुओं के बारे में सुस्पष्ट जानकारी तथा समसामयिक मुद्दों के बारे में विभिन्न दृष्टिकोणों का ज्ञान नहीं होता तब तक प्रभावी निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में उनका विकास नहीं हो सकता । चूंकि, सदस्यों के पास विशिष्ट संसदीय मामलों में कार्यवाही करने के लिए उपलब्ध समय बहुत सीमित होता है इसलिए ये काम और भी मुश्किल हो जाता है । भारत की संसद के अनुभव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संसदीय संस्थाओं और उनकी कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अध्ययन संस्थागत अवसरों की लंबे अरसे से महसूस की जा रही जरूरतों को पूरा करता है। 

लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 2005 से संसद सदस्यों को सामयिक हित के विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान मालाओं का आयोजन किया जाता रहा है। इस व्याख्यान माला का मुख्य उद्देश्य सामयिक विषयों के बारे में उन्हें बहुमूल्य जानकारी प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि लोक सभा सचिवालय में एक विशिष्ट शोध, संदर्भ और पुस्तकालय सेवा है जो संसद सदस्यों को नियमित रूप से सहायता प्रदान करती है । जहां एक ओर शोध सेवा वर्तमान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बारे में सदस्यों को लगातार जानकारी देने का प्रयास करती है, वहीं संदर्भ सेवा सदस्यों द्वारा निर्धारित समय के भीतर उन्हें तथ्यात्मक, निष्पक्ष और अद्यतन जानकारी प्रदान करने की व्यवस्था करती है । उन्होंने कहा कि जुलाई, 2015 में संसद में अध्यक्षीय शोध कदम (अशोक) नामक योजना शुरू की गई जिसमें सांसदों को महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े मुद्दों को गहनता से समझने में मदद की जाती है।

नौ राज्यों की 12 सीटों के लिए उपचुनाव 13 फरवरी को

0
0
february-13-elections-for-the-12-seats-in-nine-states
नयी दिल्ली, 12 जनवरी, नौ राज्यों की 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 13 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश तथा कर्नाटक की तीन-तीन सीटें तथा बिहार , कर्नाटक, पंजाब , तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा की एक-एक सीट के लिए आज चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की । इन सीटों के मतदान के लिए अधिसूचना 20 जनवरी को जारी होगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 27 जनवरी है तथा नामांकन पत्रों की जांच 28 तारीख को की जायेगी। नामांकन 31 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 13 फरवरी को होगा तथा मतों की गिनती 16 फरवरी को होगी । 

जिन सीटों के लिए चुनाव होने हैं उनके नाम इस प्रकार हैं, मुजफ्फरनगर, देवबंद तथा बीकापुर (तीनों उत्तर प्रदेश) नारायण खेड (तेलंगाना) मैहर (मध्यप्रदेश) पालघर( महाराष्ट्र) खडूर साहब(पंजाब ) बीदर, हेब्बल तथा देवदुर्ग( कर्नाटक) अमरपुर( त्रिपुरा) तथा हरलाखी(बिहार) । इनमें पालघर तथा देवदुर्ग सुरक्षित सीट हैं । महाराष्ट्र में मतदाता सूची 16 जनवरी को प्रकाशित होगी जबकि बिहार तथा तेलंगाना की एक- एक सीट के लिए मतदान मौजूदा मतदाता सूची से ही होगा ।

सलविदंर से एनआईए ने दूसरे दिन भी की पूछताछ

0
0
nia-interrogat-slvidnr-on-second-day
नयी दिल्ली,12 जनवरी, पाठनकोट वायुसैनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले के मामले में संदेह के दायरे में आए गुरदासपुर के पुलिस अधीक्षक सलविदंर सिंह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दिल्ली मुख्यालय में आज दूसरे दिन भी पूछताछ की गई। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि अबतक की गई पूछताछ में श्री सलंविदर की ओर से दिए गए जवाब से वह संतुष्ट नहीं है क्योंकि उन्होंने जो कुछ बताया है उसमें कयी विरोधाभास हैं। उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी किया जा सकता है। एनआईए की टीम श्री सलविंदर को कल सुबह दिल्ली लाने के बाद सीधे अपने मुख्यालय में पूछताछ के लिए ले गई थी। उन्हें एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए बाकायदा समन जारी किया गया था। कल ऐसी भी खबर आई थी कि श्री सलविंदर के रासोइये को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और फिर दोनों के बयानों में किसी तरह के विरोधाभास की पड़ताल की जाएगी। लेकिन एनआईए के सूत्रों के अनुसार श्री सलविंदर से पूरी पूछताछ खत्म करने के बाद ही उनके रसोइये को तलब किया जाएगा। फिलहाल रसोइये और सलविंदर सिंह के मित्र से पंजाब में अलग से पूछताछ की जा रही है। 

श्री सलविंदर ने पंजाब पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया है कि पठानकोट हमले के एक दिन पहले वह सिखों के तीर्थ स्थल पंज पीर का दर्शन करके लौटर रहे थे कि उसी दौरान अातंकवादियों ने वायुसैनिक अड्डे से कुछ दूरी पर उन्हें और उनके साथियों को गाड़ी समेत अगवा कर लिया था। उनका कहना है कि आतंकवादियों ने कुछ देर बाद उन्हें ,उनके मित्र राजेश वर्मा और रसाेइये मदन गोपाल के साथ रिहा कर दिया था जबकि वाहन चालक की हत्या कर दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि आतंकवादी उनका मोबाइल फोन लेकर चले गए थे। इस घटनाक्रम के बारे में पंजाब पुलिस को दिए गए उनके बयान में कई विरोधाभास पाए जाने के कारण एनआईए ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया था। अपहरण की यह वारदात पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हमले के ठीक एक दिन पहले हुई थी लिहाजा सलविंदर पर पुलिस काे शक हुआ और उनसे पूछताछ शुरु कर दी गई। पठानकोट हमले के सिलसिले में एनआईए ने तीन मामले दर्ज किए हैं जिनमें से पहला मामला सलविंदर सिंह के अपहरण की घटना से जुड़ा है जबकि दूसरा मामला उनके गाड़ी चालक की हत्या से सबंधित है और तीसरा तथा सबसे अहम मामला वायुसैनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले से जुड़ा है।

पाकिस्तान पर इतनी जल्दी अविश्वास का कोई कारण नहीं: राजनाथ

0
0
pakistan-has-no-reason-to-mistrust-so-soon-rajnath
नयी दिल्ली, 12 जनवरी, पठानकोट आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की वार्ता पर छायी अनिश्चतता के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उम्मीद जताई कि पाकिस्तान इस हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा और अभी उस पर अविश्वास करने का कोई कारण नजर नहीं आता। श्री सिंह ने आज संवाददाताओं के इस बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में पाकिस्तान सरकार ने हमें आश्वासन दिया है और हमें अभी इंतजार करना चाहिए। 

उन्होंने कहा ,“ पाकिस्तान की सरकार ने हमें आश्वस्त किया है, इतनी जल्दी अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है। ” उल्लेखनीय है कि भारत ने पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर अातंकवादी हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने का हवाला देते हुए पाकिस्तान से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। भारत ने अपने दावे के समर्थन में पाकिस्तान को कुछ दस्तावेज भी सौंपे हैं। इसके बाद पाकिस्तान ने इस मामले की जांच की बात कही थी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच 15 जनवरी को वार्ता होनी है लेकिन भारत ने कहा है कि इससे पहले पाकिस्तान को पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। इससे इस वार्ता को लेकर अनिश्चतता की स्थिति बन गयी है।

दोस्ती का पैगाम लेकर पाकिस्तान गये नये उच्चायुक्त

0
0
new-high-commissioner-to-pakistan-with-a-message-of-friendship
नयी दिल्ली, 12 जनवरी,  विदेश सचिव स्तर की वार्ता को लेकर अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान के लिये नवनियुक्त उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले ने इस्लामाबाद रवानगी से पहले आज कहा कि वह पड़ोसी देश में अमन और दोस्ती का पैगाम लेकर जा रहे हैं। श्री बम्बावाले ने कहा, “मैं पाकिस्तान दोस्ती का पैगाम लेकर जा रहा हूँ, रिश्तों को सुधारना चाहता हूँ।” वह ऐसे कठिन समय पर इस्लामाबाद गये हैं जब पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की प्रक्रिया को पठानकोट आतंकवादी हमले से झटका लगा है। इस हमले की साजिश पाकिस्तान की धरती से रची गयी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हाल ही में लाहौर में अनौपचारिक माहौल में हुई मुलाकात में समग्र शांति प्रक्रिया को बहाल करने के क्रम में दोनों देशों के विदेश सचिव एस. जयशंकर और ऐजाज़ अहमद चौधरी की 15 जनवरी को बैठक तय हुई थी। पर पठानकोट हमले के कारण उस पर अनिश्चितता के बादल छा गये। 

भारत की ओर से बातचीत के होने या नहीं होने के बारे में हालांकि अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है, पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने संसद में बयान दिया है कि बैठक अवश्य होगी। भारत ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में बताया था कि विदेश सचिव स्तरीय बैठक पठानकोट हमले के सिलसिले में भारत द्वारा मुहैया कराये गये सबूतों के आधार पर त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई पर निर्भर करेगी। इस बीच ऐसी रिपोर्टें आयीं है कि पाकिस्तान सरकार ने एक संयुक्त जाँच दल का गठन किया है और कुछ जगहों में छापे मारे गये एवं गिरफ्तारियाँ भी हुईं हैं। एेसी भी रिपोर्ट है कि पाकिस्तान ने भारत को जाँच की आरंभिक रिपोर्ट भी सौंपी है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालाँकि कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात हुई थी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारत स्थिति पर पैनी निगाह रखे हुए है। ऐसी स्थिति में चीन एवं पूर्वी एशिया के विशेषज्ञ माने जाने वाले वरिष्ठ राजनयिक श्री बम्बावाले भूटान में राजदूत रहने के बाद पाकिस्तान जा रहे हैं।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images