Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

बिहार में कट्टर नक्सली गिरफ्तार,बड़ी संख्या में हथियार बरामद

$
0
0
गया,15 जनवरी बिहार में गया जिले के फतेहपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक कट्टर नक्सली को गिरफ्तार किया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कट्टर नक्सली महेन्द्र सिंह भोक्ता को कल लुटवा के निकट जंगल से गिरफ्तार किया गया। उसके पास ए के 56,102 कारतूस,दो मैगजीन और अन्य सामग्री बरामद की गयी। 

श्री मलिक ने बताया कि भोक्ता कई गंभीर नक्सली वारदातों में शामिल रहा है।वह 1990 से ही नक्सली संगठनों का सक्रिय सदस्य रहा है।वह संगठन में जोनल कमांडर के पद पर भी रह चुका है ।पैर में दर्द रहने के कारण वह नक्सली संगठन से बाहर निकला था। 

पेट्रोल 32 पैसे, डीजल 85 पैसे सस्ता

$
0
0
नयी दिल्ली 15 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने डेढ़ महीने में चौथी बार पेट्रोल तथा डीजल की दाम घटाये हैं। पेट्रोल की कीमत 32 पैसे तथा डीजल की 85 पैसे प्रति लीटर घटायी गयी है। नयी दरें आज आधी रात से प्रभावी होंगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 59.03 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जो फरवरी 2015 के बाद का इसका निचला स्तर है। 

वहीं, दिल्ली में डीजल 44.18 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जो सितंबर 2012 के बाद का इसका निचला स्तर है। हालाँकि, कीमतों में कटौती अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुरूप नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 12 साल के निचले स्तर पर 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर चुका है। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये के सवा साल के निचले स्तर तक लुढ़क जाने से भी पेट्रोल-डीजल ज्यादा सस्ता नहीं हो सका। माना जा रहा है कि नवंबर से अब तक तीन बार उत्पाद शुल्क बढ़ा चुकी सरकार एक बार फिर इन पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी कर सकती है और इसलिए भी तेल विपणन कंपनियों ने दाम कम घटाये हैं।

नीतीश से विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ने की मुलाकात

$
0
0
पटना, 15 जनवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ओनो रूल ने यहां मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री कुमार से श्री ओनो रुल ने शिष्टाचार मुलाकात की जो करीब एक घंटे तक चली। श्री कुमार से शिष्टाचार मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। 

बैठक में श्री कुमार ने सरकार द्वारा अपने संसाधनों से बन रहे पंचायत भवन की जानकारी उन्हें दी। उन्होंने हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन हो, इसके लिये विश्व बैंक से सहायता का अनुरोध किया। गैर समेकित कार्ययोजना जिलों में 250 की आबादी के बसावट तक पथों के निर्माण में भी सहायता के लिये मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया गया। 

कीर्ति आजाद समर्थक भाजपा के आठ पदाधिकारी निलंबित

$
0
0
दरभंगा 16 जनवरी बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दरभगा संसदीय क्षेत्र के सांसद और वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद के आठ समर्थकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है । पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिल्ली क्रिकेट संघ में वित्तीय अनियमितता को लेकर श्री आजाद ने कुछ दिन पूर्व संवाददाता सम्मेलन कर खुलासा किया था । इसी को लेकर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने श्री आजाद को निलंबित कर दिया था । इस निलंबन के विरोध में दरभंगा भाजपा ईकाई के कुछ संगठन के अध्यक्षों ने श्री आजाद के निलंबन का दरभंगा शहर में विरोध करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला जलाया था । इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का परिचालन भी बाधित कर दिया था । 

सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने इसी आलोक में दरभंगा जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा और शिवजी यादव ,महामंत्री अरूण सिंह , भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नंद किशोर झा ,कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष हीरा यादव , प्रशिक्षण मोर्चा के अध्यक्ष नरेन्द्र झा और सरहित प्रखंड के अध्यक्ष अखिलेश झा और एक अन्य पदाधिकारी वैद्यनाथ झा को निलंबित कर दिया । सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने निलंबित सभी पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है क्यों नहीं उनके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाये । जवाब नही देने पर उन्हें पार्टी से निष्काषित करने की चेतावनी भी दी गयी है । इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री आजाद के समर्थकों ने आज स्थानीय लहेरियासराय के सैदनगर में उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया है । 

मलेशिया ने आईएस के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया

$
0
0
क्वालालम्पुर, 16 जनवरी( रायटर) मलेशिया की पुलिस ने कल एक संदिग्ध आतंकवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया । आतंकवादी के पास से इस्लामिक स्टेट का साहित्य बरामद किया गया । आतंकवादी की गिरफ्तारी क्वालालम्पुर के एक स्टेशन से की गयी । पुलिस महानिदेशक खालिद अबू बकर ने ट्वीट कर बताया कि आतंकवादी की गिरफ्तारी कल जेलातिक स्टेशन से की गयी जो शहर के मध्य भाग के नजदीक स्थित है । पुलिस ने गिरफ्तार आतंकवादी का विस्तृत विवरण नहीं दिया है । 

जकार्ता के आतंकवादी हमले की घटना के बाद से मलेशिया में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है । इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है । सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सुरक्षा के कड़े उपाय किए गये हैं ताकि आतंकवादियों की घुसपैठ रोकी जा सके । 

जीएसटी पर कांग्रेस का रुख अनुचित - वेंकैया

$
0
0
 संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर कांग्रेस की शर्तों को अनुचित बताते हुए कहा है कि उसने सरकार में रहते हुए अपने विधेयक में ये शर्तें क्यों नहीं लगायी थीं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ संसद के बजट सत्र के बारे में बातचीत के बाद श्री नायडू ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए जब जीएसटी विधेयक लायी थी तो उसने ये शर्तें उसमें क्यों नहीं रखी थी । अब अचानक वह ये शर्त रख रही है । यह अनुचित है। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जीएसटी पर दिये गये बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार तो तैयार ही थी। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी ने कल कहा था कि यदि सरकार कांग्रेस की शर्त मानने को तैयार हो तो जीएसटी बिना किसी बाधा के पारित हो जायेगा। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि यह विधेयक काफी समय से लटका हुआ है और वह इस मुद्दे पर अपने विवेक का समझदारी से इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश का मूड समझना चाहिए लोग इस विधेयक को पारित कराना चाहते हैं क्योंकि इससे राज्य और केन्द्र दोनों को फायदा होगा। श्री नायडू ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के साथ बजट सत्र के बारे में चर्चा की है और वह प्रधानमंत्री के साथ भी बातचीत करेंगे। अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन इसके फरवरी के तीसरे सप्ताह में ही होने की संभावना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले यह सुझाव दिया था कि यदि कांग्रेस जीएसटी पर साथ आती है तो बजट सत्र पहले बुलाया जा सकता है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी)

$
0
0
चने की फसल हेतु किसान भाईयों को सलाह

जिन किसान भाईयों ने खेतों में चने की बुवाई की है वह चने की इल्ली से बचाव के लिए खेतों में अग्रेजी की टी (ज्) आकार की लकडी की खूटियां लगाए क्योंकि इन खूटियों का उद़देश्य पक्षियों को आसरा देना है। एक हेक्टेयर में 40-50 खूटियां लगाए व चने की घेंटी में जब दाना भर रहा हो तो भरते समय इन खूटियों को खेत से हटा देना चाहिए। यदि चने के खेत में चने में इल्ली एक वर्गमीटर क्षेत्र में 3-4 इल्लियां दिखाई दे तो प्रोफेनाफॉस क्लोरोपाइरीफॉस नामक दवा 1.5 लीटर मात्रा, 500-600 लीटर पानी में मिलाकर एक हेक्टेयर में स्प्रें करें। फसल संबधी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी या विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

प्रायोगिक परीक्षाओं की अवधि निर्धारित

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 2016 की नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाओं की अवधि निर्धारित कर दी गई हैं। हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि और शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2016 (नियमित एवं स्वाध्यायी) की परीक्षाएं निर्धारित समयावधि में सम्पन्न कराई जाएंगी जिनका कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 12 फरवरी से 27 फरवरी के बीच संस्था में सम्पन्न होंगी जबकि स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित केन्द्र में एक मार्च से 20 मार्च के बीच सम्पन्न होगी।

मछली पालन पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

पशुपालन, मछली पालन और कुक्कुट पालन को किसानों के लिये अतिरिक्त आय का साधन के रूप में विकसित किए जाने की योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 0.1 हैक्टेयर जल क्षेत्रों में मत्स्य बीज संवर्धन के लिये 50 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जायेगी। किसानों के खेतों में बने हुए बलराम तालाब या छोटी संरचनायें जो 0.1 हैक्टेयर या उससे अधिक हों, उन जल संरचनाओं में हितग्राही मत्स्य बीज संवर्धन का कार्य कर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। इस कार्य के लिये राज्य सरकार द्वारा तालाब निर्माण और इनपुट के लिये 80 हजार रूपए की राशि उपलब्ध करायेगी। जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार गाँवों में किसानों के घर के आस-पास उपलब्ध पोखर, गढ्ढे, जिनकी न्यूनतम गहराई डेढ मीटर हो, उन्हें मत्स्य पालन हेतु विकसित कर किसान भाई आय का अतिरिक्त स्त्रोत विकसित कर सकते हैं।

सरकारी भूमि पर नियत खराब न करें - अनिल दवे 
  • गांव के बदलाव के लिए सामाजिक दबाब बनाना होगा -कलेक्टर  

sehore news
गांव को आदर्ष बनाने के लिए समर्पण से कार्य करें तथा सरकारी भूमि पर नीयत खराब न करें। उक्त बातें राज्सभा सदस्य सांसद अनिल माधव दवे सांसद ने आदर्ष ग्राम जहानुपर के हितग्राहियों को इंदिरा आवास योजना के आदेष पत्र व सांसद मद से स्वीकृत ग्राम की सोलर स्ट्रीट लाईट व जलषुद्वि सयंत्र का लोकापर्ण करते हुऐ कही । श्री दवे ने ग्राम पंचायत जहानपुर को लगभग दो बर्ष पूर्व सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहन चयनित किया था । लेकिन मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के विधानसभा क्षेत्र में के ग्राम जहानपुर में आषातीत सामाजिक बदलाव नहीं होने से कठोर वाणी का उपयोग करना पडा । ग्राम पंचायत में व्याप्त बुराई नषा तंबाखू,षराब के त्याग के लिए 28,29 जनवरी को षिवनेरी रामनगर में 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ, 28 जनवरी को ही जहानपर स्कूल में नैतिक षिक्षा की स्पेषल क्लास स्वंय अनिल दवे लेंगे। जहानपुर में जनकपुर प्रवेष द्वार बनाने के लिए भी श्रीदवे ने सांसद निधि से कार्य कराने की घोषणा की श्री दवे ने गांववासियों से गुजरात की तर्ज पर यहाॅं के स्कूल को सर्वोच्च दर्जा देने में मदद का अनुरोध किया। श्री दवे ने कहा कि स्वंय सेवी भाव से काम करने के लिए सभी को प्रेरित करेंगे,गंाव के अच्छे कार्यो को समाज में उचित स्थान मिले ऐसा प्रयास होगा । पूर्वप्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांवो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का जो सपना संजोया था उसे अब ग्राम धरातल पर उतारा जा रहा है , इसकी षुरूआत में ग्राम जहानपुर से कर रहा हॅूं । कलेक्टर डा0 सुदाम पंडरीनाथ खांडे ने कहा कि देष के 600 चुने हुऐ ग्रामों में से जहानुपर चयनित ग्राम हैं जहाॅं 4 महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर काम किया जा रहा है। हमारी प्रतिस्पर्धा 600 ग्रामोें से नहीं बल्कि 6 लाख गांवो के लिए आदर्ष बनने जा रही हैं। हमारे लिए सबसे बडी चुनौती सामाजिक दबाब हे। सामाजिक दबाब से ही नषा मुक्ति,जलसंरक्षण,स्वच्छ परिसर,पौधारोपण जैसे अनेक कार्य संभव है। कलेक्टर श्री खांडे ने कहा कि जब एक बर्ष बाद गांव का मूल्यांकन किया जावेगा तब गांव में सामाजिक दबाब का अभाव नही दिखना चाहिए ।

34 हितग्रहियों को इंदिरा आवास के स्वीकति पत्र दिये
राज्यसभा सदस्य अनिल माधव दवे ने संासद आदर्ष ग्राम पंचायत जहानपुर के हितग्राहियों को इंदिरा आवास योजना के आदेष पत्र व सांसद मद से स्वीकृत ग्राम की सोलर स्ट्रीट लाईट व जलषुद्वि सयंत्र का लोकापर्ण किया । जहानपुर को षीध्र ही पुस्तकालय व सामुदायिक भवन की सौगात मिलने जा रही है। इस अवसर पर मंच पर मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामराव भौंसले, एडीएम बृजेष सक्सैना,जनपद पंचायत सीइओ नवल मीना,तहसीलदार दिनेष तोमर आदि मौजूद थे। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामवासियों के अलावा सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

बिहार : दलीय आधार पर पंचायत चुनाव के सवाल पर राज्यव्यापी आंदोलन का निर्णय

$
0
0
  •  भाजपा के नक्शेकदम पर चल रही है बिहार की महागठबंधन सरकार
  • 25 जनवरी को गांव-पंचायतों में मशाल जुलूस, 29 जनवरी को प्रख्ंाड मुख्यालय और 9 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना
  • किसानों खासकर बटाईदार किसानों के धान क्रय के सवाल पर 24 जनवरी को चक्का जाम.

cpi-ml-logo
पटना 18 जनवरी 2015, भाकपा-माले राज्य कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्थायी समिति की बैठक आज संपन्न हो गयी. दो दिवसीय बैठक के ॅफैसलों की जानकारी माले राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने संयुक्त रूप से दी. नेताओं ने कहा कि पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर करवाने के सवाल पर हमने राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय किया है. इसके अलावा इसमें पंचायत चुनाव अभ्यर्थी के लिए शौचालय की शर्त वापस लेने की भी मांग की जाएगी. इन सवालों पर गांव-पंचायतों में 25 जनवरी को मशाल जुलूस, 29 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय और 9 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा. नेताओं ने कहा कि दलीय आधार पर चुनाव न करवाके और शौचालय की शर्त लादकर पंचायत चुनाव मे दलितों-गरीबों को बाहर करने की साजिश रची जा रही है, जबकि पंचायतों को और ज्यादा मजबूत व जवाबदेह बनाये जाने की जरूरत है. दलितों-गरीबों के संवैधानिक अधिकारों पर हमले का हमारी पार्टी और खेमस जबरदस्त प्रतिरोध करेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की महागठबंधन की सरकार भाजपा सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है. यह न केवल गरीबों से विश्वासघात कर रही है, बल्कि आम जनता पर महंगाई भी थोप रही है. नीतीश सरकार को महंगाई बढ़ाने, जरूरी सामानों पर टैक्स वृद्धि के लिए जनादेश नहीं मिला है. बटाईदारों-पट्टेदारों को किसान का दर्जा देनें, समय पर किसानों का धान खरीदने, 500 रु. प्रति क्विंटल बोनस देने आदि सवालों पर भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर से राज्यव्यापी आंदोलन चलेगा और आगामी 24 जनवरी को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गठित लागत मूल्य आयोग ने प्रति क्विंटल धान की पैदावार पर औसत लागत 1600 रु. तय तय किया था, लेकिन लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने का वादा करने वाली केंद्र सरकार ने लागत मूल्य आयोगों द्वारा निर्धारित लागत से भी कम 1410 रु. प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है तथा कृषि क्षेत्र में सरकारी निवेश व अनुदान घटाने और देशी-विदेशी पूंजी निवेश के लिए दरवाजा खोलने का निर्णय लिया है, जिससे कृषि संकट और भी ज्यादा गहरा होगा. वहीं बिहार की सरकार पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी छोटे-मंझोले किसानों, बटाईदारों से उनके जरूरत के समय दिसंबर-जनवरी में धान नहीं खरीद करने के लिए नियमों को और सख्त बना दिया है, जबकि धान खरीदने वाले नियमों को आसान करने की जरूरत थी. इस तरह बिचैलियों का राज बदस्तूर जारी रहेगा. हम इसकी जोरदार मुखालफत करते हेैं.

बैठक में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर, काॅ. धाीरेन्द्र झा, केंद्रीय कमिटी सदस्य काॅ. नंदकिशोर प्रसाद, रामजतन शर्मा, मीना तिवारी, राजाराम सिंह, रामेश्वर प्रसाद, केडी यादव, महबूब आलम, सरोज चैबे, शशि यादव, जवाहर लाल सिंह, इंद्रजीत चैरसिया, महानंद, संतोष सहर, अनवर हुसैन, मनोहर तथा कई जिला सचिवों ने भाग लिया.

खान मार्किट के नाम को लेकर व्यापारियों ने सलमानखान को भेजा कानूनी नोटिस

$
0
0
leagal-notice-to-salman-khan
एक्टर सलमान खान द्वारा अपने पोर्टल खान मार्किट ऑनलाइन.कॉम से खान मार्किट का नामहटाने की खान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांग को कोई तवज्जो नहीं दिए जाने के बाद आजखान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अपने अध्यक्ष श्री संजीव मेहरा की ओर से श्री सलमान खानको एक कानूनी नोटिस भेज कर आगाह किया है की यदि सात दिनों में उन्होंने अपने पोर्टल सेखान मार्किट का नाम नहीं हटाया तो मजबूर होकर एसोसिएशन को उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाईकरनी पड़ेगी !

सलमान खान ने गत 27 दिसंबर को अपने 50 वें जन्मदिन पर खान मार्किट ऑनलाइन.कॉमवेब पोर्टल लांच किये जाने की घोषणा की थी ! पोर्टल में खान मार्किट के नाम का उपयोग करनेपर खान मार्किट के व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताते हुए उनसे खान मार्किट के नाम का उपयोगन करने की मांग की थी ! देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडियाट्रेडर्स (कैट) ने खान मार्किट के व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए गत 3 जनवरी कोसलमान खान को एक पत्र भेजकर आग्रह किया था की खान मार्किट के व्यापारियों की कईपीढ़ियों ने अपनी मेहनत से इस मार्किट की गुडविल बनायीं है लिहाजा उनके अधिकार औरउनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री खान को अपने पोर्टल से खान मार्किट का नाम हटादेना चाहिए !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की 10 से ज्यादा दिन बीत जाने केबावजूद  अपने पोर्टल से नाम हटाना तो दूर श्री खान ने कैट के पत्र पर कोई जवाब देना भी जरूरीनहीं समझा जिससे उनके अड़ियल और बेरूखी के रवैय्ये का पता चलता है जिसे व्यापारियों कीभावनाओं और उनके मूल अधिकारों की कतई भी परवाह नहीं है ! श्री खान के इस रवैय्ये सेव्यापारियों को बेहद निराशा हुई है !

खान मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव मेहरा ने बताया की श्री सलमान खान कोभेजे कानूनी नोटिस में एसोसिएशन ने उनके द्वारा खान मार्किट के नाम का उपयोग करने कोधोखा देने की नीयत बताया है जिससे खान मार्किट के नाम को लेकर लोगों में भ्रम उत्पन्न होऔर स्वे श्री सलमान खान अथवा उनके सहयोगी खान मार्किट के प्रतिष्ठित नाम का उपयोगकरते हुए किसी भी प्रकार के उत्पाद अपने पोर्टल के माध्यम से बेच सकें ! इस से जहाँ खानमार्किट में काम कर रहे व्यापारियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी वहीँ दूसरी ओर उपभोक्ताओं कोभी इस मार्किट के ब्रांड के विषय में संदेह बनेगा !

श्री खान को भेजे नोटिस में यह भी कहा गया है की खान मार्किट का नाम यहाँ के व्यापारियों केसाथ एक लम्बे समय से सम्बध्द है और खान मार्किट की वर्तमान गुडविल यहाँ के व्यापारियोंद्वारा गत 65 वर्षों में अथक मेहनत करके बनायी गयी है ओर उसका लाभ कोई भी व्यक्ति बहुतहलके तरीके से ले ले फिर वो चाहे श्री सलमान खान का वेब पोर्टल ही क्यों न हो , यह कतईस्वीकार नहीं किया जायेगा ! श्री खान द्वारा खान मार्किट ऑनलाइन .कॉम का उपयोग सीधे तौरपर खान मार्किट से भ्रामक समानता रखता है और लोगों के मन में मार्किट और वेब पोर्टल केबीच एक प्रकार के रिश्ते का सन्देश देता है जो एक प्रकार से धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है !इससे ये भी जाहिर होता है की यह पोर्टल या तो खान मार्किट के व्यापारियों का है अथवाव्यापारियों ने इसे स्पांसर किया है जो की वास्तविकता है ही नहीं  और सीधे सीधे उपभोक्ताओंको खान मार्किट के नाम के माध्यम से आकर्षित करने का एक षड़यंत्र है !ऐसा जान बूझ करकिया गया है  जिससे खान मार्किट की विश्वस्तरीय गुडविल के द्वारा लाभ कमाया जा सके जोप्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से खान मार्किट के व्यापारियों के हितों को नुक्सान पहुंचता है !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया ने कहा की श्री सलमान खान द्वारा खान मार्किट केनाम का उपयोग अपने आर्थिक लाभ के लिए एक प्रकार से खान मार्किट के पुरातन स्वरुप काअपहरण है और कहीं न कहीं प्रसिद्द स्वतंत्रता सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान जिनके सम्मानमें इस मार्किट का नाम खान मार्किट रखा गया, के साथ अपने को जोड़ने की चेष्टा भी है ! खानमार्किट एक बाज़ार ही नहीं बल्कि अपने आप में एक संस्थान है और इस पर किसी भी प्रकार काअनधिकृत कब्ज़ा सहन करने के लायक नहीं है !

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जनवरी)

$
0
0
रेल परियोजना एवं सड़क परियोजनाओं को लेकर श्री भूरिया ने की रेलमंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात
  • केन्द्रीय मंत्री ने दिया जल्द कार्य पूर्ण करवाने का आष्वासन

झाबुआ---सांसद कांतिलाल भूरिया ने विगत दिनों अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेष प्रभु एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अलग-अलग मुलाकात की एवं अपने संसदीय क्षेत्र के समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा पत्र द्वारा भी विस्तृत जानकारी दी। श्री भूरिया ने केन्द्रीय रेलमंत्री से रतलाम संसदीय क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी रेल परियोनाओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित कर इंदौर-गोधरा रेल लाईन व्हाया धार, सरदारपुर, झाबुआ एवं छोटा उदयपुर-धार रेल लाईन निर्माण जो कि धीमी गति से चल रहा है। उसे त्वरित तथा समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया है। उन्होने रेलमंत्री को यह भी अवगत कराया कि रेल परियोजनाओं ने अत्यधिक विलंब हो जाने के कारण इनकी निर्माण लागत कई गुना बड़ गई है। लेकिन वर्तमान परिस्थिति में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए ऐसा प्रतित होता है कि इसके निर्माण कार्य पूरा होना लगभग मुष्किल सा प्रतित हो रहा है। इसी प्रकार छोटा उदयपुर-धार रेल परियोजना का कार्य भी अत्यधिक मंथर गति से चल रहा है। दोनो ही रेल परियोजनाएं आदिवासी बहुल्य क्षेत्रों से होकर गुजरती है जिसका प्रत्यक्ष लाभ मेरे संसदीय क्षेत्र के आदिवासियों को लाभ अवष्य मिलना चाहिए। इसी प्रकार राजस्थान के डुंगरपूर से मध्यप्रदेष के रतलाम तक रेल लाईन पर भी शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। राजस्थान सरकार अधिगृहित भूमि को चार गुना कीमत किसानों को मुआवजे के रूप में दे रही है जबकि मध्यप्रदेष सरकार द्वारा किसानों को दो गुना मुआवजा राषि की दी जा रही है। भूमि अधिग्रहण कानून के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मंे बाजार कीमत का चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए इसलिए मध्यप्रदेष में रतलाम जिले की सैलाना तहसील में षिवगढ के किसान अपने वाजिब हक के लिए आंदोलन कर रहें है। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल्य है तथा किसानों को चार गुना मुआवजा तत्काल मिलना चाहिए। उन्होने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि किसानों के साथ अन्याय ना हो तथा उपरोक्त तीनों रेल परियोजनाओं का कार्य त्वरित गति से प्रारंभ होकर समय सीमा के भीतर पूर्ण हो इस हेतु ऐसा सुनिष्चित करने हेतु आप आवष्यक कदम उठाएंगे। रेल मंत्री ने श्री भूरिया को आष्वस्त करते हुए कहा कि इस ओर विषेष ध्यान देकर इन परियोजनाओं को त्वरित क्रियान्वयन के लिए आवष्यक कदम उठाए जाएंगे। श्री भूरिया ने केन्द्रीय राजमार्ग एवंे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिल कर रतलाम संसदीय क्षेत्र के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन (नेषनल हाईवे नं 59) जिसका की अधिकांष कार्य पूर्ण हो चुका है। किंतु अब यह कार्य कुछ महीनांे से बंद होने के कारण मंद गति से निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण इस क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों एवं यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। इस फोरलेन के धीमी गति से निर्माण कार्य चलने के कारण यहां कई गंभीर दुर्घगटनाएं भी हो चुकी है तथा कई लोगांे को अपनी जान से हाथ धोना पडा है तथा वर्तमान में इस रोड़ पर परिवहन का कार्य मुष्किल से हो रहा है। राजमार्ग पर पुल एवं पुलियों का निर्माण कार्य भी धीमी गति से हो रहा है तथा बीच-बीच की सड़कें भी अभी तक एक-दूसरे से जुड़ी हुई नहीं है। उन्होने श्री गडकरी से मिल कर इस फोरलेन को तुरंत ही त्वरित गति से कार्य प्रारंभ कर जल्द ही पूर्ण करवाने की मांग की है। जिससे कि यात्रियों को यात्रा करने में कोई कठिनाई न हो तथा यात्रा सुगम एवं सुरक्षित हो। श्री भूरिया ने कहा कि समय सीमा के भीतर यह कार्य पूर्ण हो जाए तो अच्छा रहेगा अन्यथा हमे मजबूर होकर जनांदोलन की राह अपनानी होगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार की होगी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने दी।

संसद श्री भूरिया का आज रानापुर में होगा सम्मान

झाबुआ----जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद कांतिलाल भूरिया के सांसद बनने के बाद पहली बार रानापूर आगमन पर उनका सम्मान किया जाएगा तथा इस अवसर पर एक विषाल किसान सम्मेलन का आयोजन भी स्थानीय बस स्टैण्ड पर दोपहर 12 बजे मंगलवार दिनांक 19 जनवरी को किया जाएगा। श्री भूरिया जी एक रैली के रूप में सभा स्थल पर पहुंचेगे तथा वहां पर वे सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाष डामोर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंदू भाई पडियार आदि ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

रंभापुर बीमा ग्राम घोषित, 50 हजार का चेक प्रदान किया

jhabua news
झाबुआ---ग्राम रंभापुर के स्थानीय ग्राम पंचायत भवन में कलेक्टर महोदय डाॅ. अरूणा गुप्ता के मुख्य अतिथि एवं श्री दिपक गोधा प्रबंधक विक्रय शाखा झाबुआ भारत सरकार एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के संयुक्त प्रयास से रंभापुर को बीमा ग्राम घोषित किया एवं जीवन बीमा योजना एवं भारत सरकार के विकास अधिकारी श्री बीएन भटेवरा एवं झाबुआ के बीमा अभिकर्ता श्री ओमप्रकाष शर्मा एवं गांव के बीमा अभिकर्ता श्री अनोखिलाल पडियार के सानिध्य में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती क चित्र पर माल्यपर्ण व दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प माला द्वारा सरपंच श्री बाबु गणावा, उपसरपंच श्री सुरेन्द्र पडवाल, पंच श्री मनोहर पारगी, गंगाराम डिगवाना एवं मिडीया के सहयोगी श्री पंकज रांका, देवीसिंह भूरिया, भूपेन्द्र बरमंडलिया, दषरथ कटठा व वरिष्ठ श्री भारतसिंह सांकला, नवलसिंह पडवाल आदि द्वारा किया गया। इस उपरांत श्री दिपक गोधा द्वारा अपने उद्बोधन में बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं श्री भटेवरा जी द्वारा बीमा योजना के लाभ, जन धन योजना, पेंषन योजना आदि योजनाओं पर प्रकाष डाला। कलेक्टर महोदय द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच श्री गणावा एवं सचिव श्री धुलिया गोयल को हेण्डपम्प खनन के लिए 50 हजार की राषि का चेक प्रदान किया गया। सराहनीय प्रयास के लिए श्री पडियार ने मुख्य अतिथि सहित सरपंच उपसरपंच को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया। बीमा ग्राम घाषित करवाने के लिए रम्भापूर ग्राम में घर-घर जाकर बीमा आग्रह की वस्तु है। इस दरमियान इस पंचायत को यह पुरस्कार बीमा कंम्पनी द्वारा दिया गया।एवं अन्त में ग्रामवासियों ने ग्राम की समस्याओ से अवगत कराया गया जिसके तहत प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र रम्भापूर में चिकित्सक सहित सम्पूर्ण स्टाफॅ की मांग की गई जो की आसपास के लगभग 30 गांव की जनता इस स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर रहती है स्टाॅफ व चिकित्सक के अभाव में गांव की गरीब जनता मंहगंे इलाज के मजबूर होकर गुजरात के दाहोद को जाना पडता है। उक्त समस्या के त्वरित समाधान का आषवासन दिया गया। खेल मैदान के सीमांकन, इंदिरा आवास योजना में आवास के लिए, बीपीएल सूची में नवीन नाम जुडवाने, पेेंषन योजना में नाम जुडवाने के लिए भी ग्रामिणों द्वारा आवेदन दिया गया। उक्त समस्त प्रकार के आवेदनों के लिए कलेक्टर डाॅ. गुप्ता द्वारा एसडीएम श्री बालोदिया, तहसीलदार श्री केएस गौतम व सचिव श्री गोयल को उचित कार्यवाही के लिए निर्देषित किया गया। 

पटवारी सभी अविवादित नामांतरण बटवारे एक माह में शत-प्रतिशत करे
  • सी.एम.हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे

झाबुआ----ग्रामीण क्षेत्र का आम आदमी कई समस्याओं के साथ अपना जीवनयापन करता है। आप सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करे कि जिस योजना में व्यक्ति पात्रता रखता है उसको लाभ दे। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि पटवारी के माध्यम से अपने क्षेत्र के अविवादित नामातरण बंटवारे के प्रकरणो का शत-प्रतिशत निराकरण हो जाये एक माह तक अभियान चलाकर स्वमोटो यह कार्यवाही सुनिश्चित करे। एक माह के बाद यदि अविवादित नामांतरण बंटवारे के लिए व्यक्ति भटकता पाया जाएगा तो एसडीएम,तहसीलदार एवं पटवारी को जिम्मेदार मानकर अनुशासनात्क कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने टी.एल. बैठक में दिये। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, संयुक्त कलेक्टर मण्डलोई जिला अधिकारी सहित एसडीएम एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में चैपाल के दोैरान दिये गये निर्देशो पर हुए क्रियान्वयन की समीक्षा की गई एवं चैपाल के निर्देशो पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। अब ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी चैपाल लगाई जाएगी। शहरी क्षेत्र में वार्डवार चैपाल लगाई जाएगी। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कर्मकार मण्डल योजना के शिविर लगाकर जितने हितग्राहियों का पंजीयन किया जाता है जानकारी गाॅंववार प्रतिदिन डिस्ट्रिक्ट झाबुआ के गु्रप में डाले। ई.ई.पीएचई को बंद पडे हेण्डपम्प को दुरूस्त करवाने एवं पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया। ओवरलोडिंग रोकने के प्लान पर काम नहीं करने पर आर टी ओं को नोटिस जारी कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले में ओवरलोडिंग रोकने के लिए 8 टीम गठित कर रूट तय कर 16 जनवरी से कार्यवाही करने के निर्देश आरटीओं को दिये थे। निर्देशानुसार कार्यवाही नहीं करने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की एवं आरटीओं को सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया है। बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने ई.ई जल संसाधन को निर्देशित किया कि तालाब एवं नहर निर्माण में यदि विस्फोटक का उपयोग किया जाता है, तो प्लान बनाकर कलेक्टर एवं एसडीएम को सात दिवस पूर्व अवगत करवाये। अवैघ रूप से यदि विस्फोट किया जाता है तो एसडीएम सख्त से सख्त कार्यवाही करे। बैठक में विभाग वार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जनशिकायत एवं सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

अस्पताल में लगे आर ओ सिस्टम सफाई व्यवस्था हुई दुरूस्त, कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल हुआ फांलोअप

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने 1 जनवरी को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान पंजी संधारण, सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कर सिविल सर्जन एवं प्रशासक को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएॅ दुरूस्त करने के निर्देश दिये थे। जिला चिकित्सालय में उसके बाद साफ-सफाई व्यवस्था ठीक की गई एवं सतत निगरानी की जा रही है। पेयजल व्यवस्था के लिए नये आरओ सिस्टम लगा दिये गये है। कार्यालयीन रिकार्ड को अपडेट कर लिया गया है। दवाई भण्डार गृह का रिकार्ड भी निर्देशानुसार संधारित किया जा रहा है। फ्रिज की सफाई निरंतर की जा रही है। अब दो ड्रेसर प्रतिदिन नियमित संेवाएं दे रहे है। 

महिलाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार, 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ---भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलओं को अलग-अलग केडर में उत्कृष्टता के आधार पर प्रति वर्ष 08 मार्च को ‘‘नारी शक्ति पुरस्कार‘‘ महिला सशक्तिकरण के क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं ओर संस्थाओं को प्रदान किया जाता है। जिले की महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्था/संगठन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। विस्तृत विवरण भारत सरकार महिला बाल विकास की वेबसाइट पर उपलब्ध है एवं महिला सशक्तिकरण कार्यालय से भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। महिला सशक्तिकरण कार्यालय में प्रस्ताव पेश करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2016 रहेगी। उसके बाद प्रस्ताव मान्य नहीं किये जायेगे।

कृषि यंत्र एवं सिंचाई उपकरणो हेतु अब आवेदनो आॅन लाईन होगे, 30 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि नियत

झाबुआ---जिले मेें किसानो को कृषि यंत्रों को अनुदान पर उपलब्ध कराने हेतु नवम्बर 2015 से आॅंन लाईन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था लागू की गई है। अतः जिले के किसानो को वर्तमान में पूर्व में लागू व्यवस्था के स्थान पर आंॅन लाईन प्रक्रिया से आवेदन करना अनिवार्य होगा। आंॅन लाईन प्रक्रिया में कृषि उपकरण एवं सिंचाई उपकरण सम्मिलित किये गये है। जो कृषक विभाग की योजनाओं अंतर्गत जो किसान ट्रेक्टर एवं पांवर टीलर, सभी प्रकार के शक्ति चलित एवं स्वचलित कृषि यंत्र विद्युत एवं डीजल पंप, ड्रीप एवं स्प्रिंकलर सिस्टम तथा सिंचाई पाईप लाईन पर अनुदान का लाभ लेना चाहते है वे तत्काल आॅन लाईन पंजीयन करा सकते है। इच्छुक कृषकों द्वारा आॅन आवेदन एवं पंजीयन एम.पी.आॅनलाईन के कियोस्क सेन्टर से 30 रूपये का निर्धारित शुल्क प्रदाय कर अथवा एम.पी.फारमर्स सब्सिडी ट्रेकिग सिस्टम पोर्टल पर ूूूण्उचेिजेण्उचण्हवअण्पद पर स्वयं के द्वारा निःशुल्क भी आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन के साथ जरूरी है खेती संबंधी दस्तावेज
जो किसान आवेदक है, उसके स्वयं के नाम भूमि का खसरा, खतोनी, स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति आवेदन के साथ अनिवार्य है। यदि कृषक ट्रेक्टर चलित कृषि यंत्र लेना चाहता है, तो उसके नाम पर ट्रेक्टर के पंजीयन की स्केन काॅपी भी अपलोड करनी होगी। आवेदन में हितग्राही को स्वयं का अथवा परिवार का मोबाइल नं. दर्ज करना अनिवार्य है। जिससे कि मोबाइल नं. पर समय समय पर कृषको को एस.एस.एस के माध्यम से उनके आवेदन स्टेटस की सूचना प्रदाय की जा सके।
कृषक का आॅन लाईन आवेदन प्राप्त होने पर कृषक को एक पंजीयन क्र.यूनिक आईडी आवंटित की जावेगी। उक्त आईडी केवल कृषक के आवेदन का पंजीयन रहेगा। कृषक का योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने की पात्रता का निर्धारण पृथक से होगा।

हितग्राही चयन के लिए ये रहेगी प्रक्रिया
किसी भी सामाग्री हेतु प्राप्त आवेदनो की संख्या लक्ष्य से कम होने पर पात्र सभी आवेदकों को अनुदान की पात्रता होगी। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में आवेदन के प्राथमिकता के क्रम का निर्धारण कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ड्रा प्रद्वति से किया जायेगा। प्राथमिकता क्रम की सूची एम.पी.फामर्स ट्रेकिंग सिस्टम पर उपलब्ध रहेगी। लक्ष्य के अनुसार आवेदको को उक्त प्राथमिकता सूची अनुसार लाभ की पात्रता रहेगी। चयनित हितग्राहियों को उनके मोबाइल नं. पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना दी जावेगी। अभिलेखो का सत्यापन संबंधित ग्रा.कृ.वि. अधिकारी द्वारा एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया जावेगा। उक्त प्रक्रिया में वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी को एक लाॅगन्इन आई डी उपलब्ध रहेगी जिसके माध्यम से वह ट्रेंिकंग सिस्टम अन्तर्गत उसके संबंधित विकास खण्ड में चयनित सभी हितग्राहियों के अभिलेखों का सत्यापन करेगा एवं पात्र/अपात्र का निर्णय लिया जावेगा। एक बार अमान्य आवेदन को पुनः पात्रता नहीं होगी। सत्यापन के उपरान्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा फार्मर ट्रेकिंग सिस्टम में अभिलेख सत्य या असत्य होने की जानकारी दर्ज की जायेगी। सत्यापन के दौरान अभिलेख असत्य पाये जाने पर आवेदन निरस्त किया जावेगा।

सामाग्री का क्रय एवं देयको का प्रस्तुतिकरण
अभिलेख सत्य होने पर चयनित हितग्राही को एस.एम.एस के माध्यम से सूचना प्राप्त होने के पश्चात 21 दिवस के अन्दर सामाग्री अधिकृत संस्थाओं/विक्रेताओं से क्रय कर बिल एवं सामग्री का वितरण ट्रेकिंग सिस्टम पर दर्ज करना आवश्यक होगा। हितग्राही का सामाग्री का क्रय पंजीकृत अधिकृत विक्रेताओं अथवा एम.पी.एग्री/मार्कफेड से क्रय किया जा सकेगा। अनाधिकृत विक्रेता से सामग्री क्रय करने की स्थिति में कृषक को अनुदान पात्रता नहीं रहेगी। 21 दिवस के अन्दर सामाग्री का क्रय कर बिल एवं सामाग्री का विवरण ट्रेंिकग सिस्टम में दर्ज न कराने की स्थिति में यह माना जाएगा कि हितग्राही योजनान्तर्गत लाभ लेने का इच्छुक नहीं है। ऐसी स्थिति में उसका आवेदन निरस्त हो जावेगा। एम.पी.फारमर्स सब्सिडी ट्रेकिंग सिस्टम पोर्टल पर ूूूण्उचेिजेण्उचण्हवअण्पद पर पंजीयन में किसी प्रकार की कोई परेशानी या मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर विभागीय मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। एम..पी.फारमर्स सब्सिडी ट्रेकिग सिस्टम पोर्टल की नोडल ऐजेन्सी एम.पी.एग्रो शासन स्तर से अधिकृत है। जिले के समस्त ऐसे कृषक जो योजना का लाभ लेना चाहते है, अपना पंजीयन आंॅन लाईन 30 जनवरी 2016 तक आवश्यक रूप से कर ले निर्धारित तिथि के पश्चात आॅंन लाइन पंजीयन बंद हो जावेगा।

दो दिन में राशन वितरण नहीं किया,तो फूड इन्सपेक्टर होगा निलंबित

झाबुआ---विधायक कलसिंह भाभर, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कपसे, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम तलवली एवं ग्राम फुडतलाब में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। 

सभी अधूरे काम पूर्ण नहीं हुए तो सचिव से होगी वसूली

jhabua news
चैपाल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने अधूरे सभी काम पूर्ण करवाने एवं भुगतान करने के निर्देश दिये। काम का भुगतान नहीं होगा तब तक सचिव रोजगार सहायक एवं उपयंत्री के वेतन का आहरण नहीं किया जा सकेगा। ग्राम पंचायत में जितने भी अपूर्ण कार्य है सचिव 31 मार्च तक पूर्ण करवाये। यदि कार्य पूर्ण नहीं हुए तो सचिव से कार्य पर हुए व्यय की वसूली की जाएगी। ग्राम तलावली में मनेरगा के कार्यो का भुगतान सात दिवस में करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री आवास मिशन के सभी हितग्राहियों को आवास की किश्त का भुगतान करवाने के निर्देश दिये। ग्राम फुटतालाब में ग्रामीणो ने दिसम्बर माह का खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की इस पर कलेकटर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने फूड इस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए दिसम्बर एवं जनवरी माह का खाद्यान्न एक साथ वितरित करवाने के निर्देश दिये। यदि खाद्यान्न का वितरण दो दिवस में नहीं किया तो फुड इन्सपेक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिये।  चैपाल में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्रीमती शकुन्तला डामोर,एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक बस, 5 मैजिक, एक जीप जप्त ओवरलोडिंग पर आरटीओ ने की कार्यवाही

jhabua news
झाबुआ ---जिले में ओवरलोडिंग की समस्या से निजात पाने एवं सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। आरटीओ राजेश गुप्ता ने आज खवासा बामनिया मार्ग पर चल रही ओवरलोड 5 टाटा मेजिक वाहन एक बस, एक जेसीबी एवं एक जीप को जप्त कर जुर्माने की कार्यवाही की जेसीबी मालिक पर शेष 25 हजार टैक्स एवं लाइफ टाइम टैक्स भरने के लिए चालानी कार्यवाही की। बस मालिक पर 85 हजार टैकस भरने के लिए चालान काटा।

भारत पर्व पर प्रस्तुति के लिए आवेदन 22 जनवरी तक करे

झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि इस वर्ष भारत पर्व में प्रस्तुति देने के लिए स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाना है। अतः इच्छुक कलाकार अपनी इन्ट्री 22 जनवरी को सायं 5 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में भेज सकतें है।

दो अलग अलग दुर्घटना मे दो घायल की मोत  

झाबुआ--- फरियादिया पुष्पराज पिता मांगीलाल बसोड, उम्र 32 वर्ष, निवासी नौगांवा ने बताया कि वाहन क्र0 एम0पी0-43-बीडी-0779 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व दिनेश की मो0सा0 को टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे किशन पिता मानसिंह बसोड को टक्कर मार दी, जिससे आयी चोटों के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 16/15, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि नाथु पिता मंगला निनामा, उम्र 25 वर्ष, निवासी काकडकुंआ ने बताया कि टेªक्टर क्र0 एम0पी0-45-ए-3298 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व मैजिक जीप को टक्कर मार दी, जिससे उसमें बैठे भेरिया को सिर में चोंट आने के कारण मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 09/15, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तला तोड कर की हजारो की चोरी 

झाबुआ---फरियादि दिनेश पिता कन्हैयालाल, उम्र 55 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि कोई अज्ञात बदमाश फरि0 के घर का दरवाजा तोडकर अलमारी में से एक चांदी का आकडा 100 ग्राम, 10 चांदी के सिक्के, नगदी 25,000/-रू0 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 33/16, धारा 380,457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार : ए.बी. बर्धन की स्मृति में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा

$
0
0
cpi logo
पटना, 18 जनवरी। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्यात दिवंगत कम्युनिस्ट नेता कामरेड ए.बी. बर्धन की स्मृति में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आगामी 20 जनवरी को 12 बजे दिन से ‘जनषक्ति’ प्रांगण, अमरनाथ रोड, अदालतगंज, पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के तत्वावधान में में किया जा रहा है। 
कामरेड बर्धन स्मारक श्रद्धांजलि सभा में वामदलों के साथ-साथ अन्य लोकतांत्रिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है। अलावे, पार्टी कार्यकत्र्ताओं, ट्रेड यूनियन कर्मियों, विभिन्न जन संगठनों, बुद्धिजीवियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, दलित समूहों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रायः सभी जिलों से पार्टी के नेतृत्वकारी साथी सभा में षिरकत करेंगे। 
उक्त सभा में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा, सांसद, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने श्रद्धांजलि सभा में आने की सहमति प्रदान कर दी है और अन्य अनेक नेताओं से संवाद स्थापित किया जा रहा है जिनके आने की संभावना है।  यह जानकारी पार्टी के जनसंवाद अभियान विभाग के सचिव रामबाबू कुमार की ओर से आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी। 

अमित जानी पर फेंकी गई स्याही, पुलिस को अल्टीमेटम

$
0
0
ink-on-amit-jani-by-owesi-supporter
साल 2012 में मायावती की मूर्ति तोड़ने को लेकर विवादों में आए यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी पर प्रेस कांफ्रेस के दौरान एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. वहीं जानी ने स्याही फेंकने वाले को ओवैसी समर्थक बताया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना मुजफ्फर नगर मीडिया सेंटर में हुई. अमित जानी 13 फरवरी को मुजफ्फर नगर की सदर विधानसभा सीट में होने वाले उप चुनाव में निर्दलीय तौर पर मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से गौरव स्वरूप को टिकट देने के बाद अमित जानी ने सपा के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था.  

https://www.facebook.com/AmitJaniOFFICIAL/videos/1517800488513899/?theater 

तो क्यों ओवैसी समर्थक ने फेंकी स्याही 
दरअसल ओवैसी समर्थक द्वारा अमित जानी पर स्याही फेंकने का आरोप खुद अमित जानी की फेसबुक वॉल पर चस्पा किया गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अमित जानी ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए अकबरूद्दीन और असद्दुद्दीन ओवैसी को आतंकवादी बताया था. अमित जानी ने ओवैसी बंधुओं के साथ साथ सपा के कद्दावर मंत्री को भी आतंकवादी बताया था.

https://www.facebook.com/AmitJaniOFFICIAL/videos/1515262145434400/?theater

कमलेश और ओवैसी के लिए 10 नंबर का जूता पहनते हैं
https://www.facebook.com/AmitJaniOFFICIAL/videos/1515862808707667/?theater 


हिमांशु तिवारी आत्मीय 
यूपी हेड, आर्यावर्त 

आलेख : मोदी के गुजराती पतंगे काशी के आकाश में खूब कटे

$
0
0
  • प्रतिस्पर्धा के बीच खूब लड़े पेंच, पूरे दिन भाक्काटे की रही गूंज   
  • देश भर में मकर संक्रांति की रही धूम, करोड़ों आस्थावानों लगाई डुबकी

makar-sankranti-kashi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात से आएं आकर्षक व रंग-बिरंगी डिजाइन वालें पतंग उनके संसदीय क्षेत्र काशी के आसमान में छाए रहे। मौका था मकर संक्राति पर पतंग उड़ाने का। इसके अलावा राजधानी दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड सहित देश के सभी भागों में आसमान रंग-बिरंगे पतंगों से भरा रहा। बच्चों और बुजुर्गों ने भी पतंगबाजी के खूब मजे लिए। इसी के साथ देशभर के शहर से लेकर देहात तक में लाखो-करोड़ों आस्थावानों ने दान-पूण्य का पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा, नदियों, तालाबों में स्नान किया। इस दौरान लोगों पर ठंड का कोई असर नहीं दिखा। उघारे बदन स्नान-ध्यान व सूर्य को जल देने के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना की। धर्म एवं आस्था की नगरी काशी, प्रयाग व हरिद्वार के घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर तिल और गुड़ का दान कर पुण्य की प्राप्ति की। पश्चिम बंगाल के गंगासागर में तो डूबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। जगह-जगह आयोजित होने वाले मेलों एवं अन्य सभी जगहों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। 

makar-sankranti-kashi
मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है जिसे देवताओं का दिन माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान कर भगवान सूर्य को जल देने के साथ ही तिल और गुड़ का दान देने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन किसान नयी फसल होने के अवसर पर अपने कृषि उत्पादों के साथ सूर्य की पूजा करते हैं। इस अवसर पर इलाहाबाद में गंगा-जमुना-सरस्वती के संगम पर लाखों लोगों ने स्नान किया। गंगा-यमुना के संगम के किनारे लेटे बजरंगबलि सहित सभी मंदिरों में लोगों की लंबी लाइनें दिखी। मकर संक्रांति के अवसर पर संगम स्नान की महत्ता के बारे में कहा जाता है, महाभारत काल में गंगा पुत्र भीष्म को अर्जुन ने अपने बाण से घायल कर दिया था। भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान था, इसलिए उन्होंने कहा था कि जब सूर्य उत्तरायण होगा, तभी वह अपने प्राण त्यागेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसी धार्मिक मान्यता है कि उत्तरायण सूर्य में प्राण त्यागने वाले को बैकुंठ की प्राप्ति होती है। पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप में हर साल लगने वाले गंगासागर मेले में आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी में डुबकी लगायी। तमिलनाडु में पोंगल का आयोजन कर लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। राज्य में लोगों तमिल माह ‘थाई’ का स्वागत करने के लिए रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाईं। घरों को पाम के पत्तों और फूलों से सजाया गया था। विशेष व्यंजन बनाए गए थे। 

हरिद्वार में हर-की-पैड़ी पर आज करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया। हरिद्वार पहुंचने वालों में ज्यादातर श्रद्धालु हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के निवासी थे। पंडितों का कहना है कि सूर्य के धनु से मकर राशि में जाने से ‘खरमास’ भी समाप्त हो जाता है और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। पंडित श्रीपति शास्त्री के मुताबिक, ‘‘जो लोग मकर संक्रांति की सुबह गंगा स्नान के बाद भगवान भास्कर को तिल का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं, उन पर भगवान भास्कर की कृपा बनी रहती है।’’ मकर संक्रांति के दिन चूड़ा-दही तथा तिलकुट खाने की भी परंपरा है। इस दिन तिल खाने और तिल दान में देने को भी शुभ माना जाता है। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर और अमरकंटक में नर्मदा नदी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। शरीर में तिल लगाकर वे नदी में डुबकी लगा रहे। इतना ही नहीं नदियों के तट पर स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना और दान-पुण्य भी किया। इसी तरह उज्जैन में क्षिप्रा नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की तो ओरछा में बेतवा नदी में पुण्य स्नान के बाद रामराजा के मंदिर में अराधना करने वालों की भारी भीड़ रही। गरीबों और जरूरतमंदों को दान भी किया किया गया। कोई गुड़-तिल के लड्डू तो कोई खिचड़ी दान में दी। 



(सुरेश गांधी)

मोदी-आेलांदे रखेंगे आईएसए के अंतरिम सचिवालय की आधारशिला

$
0
0

modi-hollande-will-lay-foundation-of-isa
नयी दिल्ली, 18 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद 25 जनवरी को गुड़गांव में सौर ऊर्जा वाले देशों के समूह इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए) के अंतरिम सचिवालय की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी और श्री फांसुआ ने पिछले साल पेरिस में हुये जलवायु सम्मेलन के दौरान 30 नवंबर को आईएसए को लांच किया था। यह कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित 100 देशों का समूह है जहां साल में करीब 300 दिन धूप खिली रहती है। आईएसए का सचिवालय गुड़गांव-फरीदाबाद सड़क पर ग्वाल पहाड़ी पर स्थित राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) के परिसर में होगा। 

श्री मोदी ने करीब एक साल पहले आईएसए की कल्पना की थी और उसके बाद इसे मूर्त रूप देने के लिये भारतीय अधिकारियों ने 100 से अधिक देशों के साथ बातचीत की थी। श्री ओलांद 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड़ में मुख्य अतिथि हैं। इस समारोह में इस बार फ्रांस की एक सैन्य टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है। यह पहला मौका है जब किसी विदेशी सेना के जवान राजपथ पर भारतीय सैनिकों के साथ कदमताल करेंगे।

267 अंक लुढ़ककर सेंसेक्स 20 महीने के निचले स्तर पर

$
0
0
sensex-plunger-by-267-points-to-a-20-month-low
मुंबई 18 जनवरी, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के साल 2003 के बाद के निचले स्तर पर आने से तमाम एशियाई बाजारों समेत घरेलू शेयर बाजार भी एक प्रतिशत से ज्यादा लुढ़ककर 20 महीने के निचले स्तर पर आ गये। बीएसई का सेंसेक्स 1.09 प्रतिशत यानि 266.67 अंक गिरकर 16 मई 2014 के बाद के निचले स्तर 24188.37 अंक पर आ गया। उल्लेखनीय है कि 16 मई 2014 को ही 16वीं लोकसभा के चुनाव परिणाम घोषित हुये थे जिसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बड़े बहुमत से जीता था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.17 फीसदी अर्थात् 86.80 अंक फिसलकर 30 मई 2014 के बाद के निचले स्तर 7351 अंक पर रहा। बिकवाली का दबाव इस कदर रहा कि बीएसई में 2867 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें सिर्फ 329 बढ़त बना सकीं। 2399 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुये, जबकि 139 के अपरिवर्तित रहे। छोटी और मझौली कंपनियों में भारी बिकवाली रही। बीएसई का स्मॉलकैप 4.05 प्रतिशत तथा मिडकैप 2.72 फीसदी लुढ़ककर क्रमश: 10345.81 अंक और 10062.35 अंक पर रहा। एनएसई में 1439 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1307 गिरावट में, 109 बढ़त में और 23 स्थिर बंद हुईं। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईरान के तेल निर्यात पर शनिवार को पश्चिमी देशों के प्रतिबंध हटा लेने के बाद आज बाजार खुलते ही कच्चे तेल की बेंचमार्क किस्म ब्रेंट क्रूड वर्ष 2003 के बाद पहली बार 28 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर गया। सिंगापुर में कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 27.67 डॉलर प्रति बैरल तथा अमेरिकी क्रूड 28.36 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया जो 2003 के बाद का इनका निचला स्तर है। इससे सभी प्रमुख एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। जापान का निक्की 0.54 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.50 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.02 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 3.51 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। हालाँकि, लाल निशान में खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09 फीसदी की बढ़त में रहा। घरेलू बाजारों में भी चौतरफा बिकवाली देखी गयी। बीएसई से सभी 20 समूह में गिरावट रही। सबसे ज्यादा 4.12 प्रतिशत एनर्जी समूह लुढ़का। तेल एवं गैस तथा रियलिटी समूहों में भी तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियाँ नुकसान में रहीं। रिलायंस इंस्ट्रीज के शेयर पाँच प्रतिशत से ज्यादा उतर गये। बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स में तीन फीसदी से ज्यादा जबकि सिप्ला, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एलएंडटी तथा डॉ. रेड्डीज लैब में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। हालाँकि, बाजार के रुख के विपरीत भेल के शेयर 4.29 प्रतिशत तथा टाटा स्टील के 2.76 प्रतिशत चढ़ गये।

राजन की एनपीए पर वरिष्ठ बैक अधिकारियों के साथ बैठक

$
0
0
rajan-holds-meeting-with-bank-officials-on-npa-issue
मुंबई 18 जनवरी, रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने आज बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जोखिम में फँसी परिसंपत्तियों का भार कम करने की दिशा में बैंकों द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों की समीक्षा की। केंद्रीय बैंक ने बताया कि बैठक में जोखिम में फँसी परिसंपत्तियों के प्रबंधन में आ रही चुनौतियों के बारे में भी चर्चा हुई। साथ ही इसके लिए आरबीआई द्वारा पिछले कुछ समय में बैंकों को उपलब्ध कराये गये साधनों तथा नियामकों में बदलावों की उपयोगिता की समीक्षा की गयी। 

इसमें ज्वाइंट लेंंडर फॉरम प्रक्रिया, दीर्घावधि परियोजना ऋण के लिए फ्लेक्सिवल रिस्ट्रक्चरिंग, रणनीतिक ऋण पुनर्गठन योजना तथा परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों को बैंकों द्वारा परिसंपत्ति की बिक्री के नियमों की समीक्षा की गयी। आरबीआई ने बताया कि बैठक में बैंकिंग तंत्र द्वारा इन साधनों के इस्तेमाल के तरीकों तथा इन्हें अधिक प्रभावी बनाने के लिए जरूरी सुधारों पर भी चर्चा हुई। उसने बताया कि बैठक में कई सुझाव सामने आये जिन पर आगे विचार किया जायेगा। श्री राजन के अलावा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर. गाँधी और एस.एस. मुंद्रा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

ओपेक की रिपोर्ट से चढ़ा कच्चा तेल

$
0
0
crude-oil-climbed-to-report-of-opec
लंदन 18 जनवरी, पेट्रोलियम निर्यातक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक द्वारा आज जारी रिपोर्ट में इस साल गैर-ओपेक देशों में पहले के अनुमान से ज्यादा उत्पादन घटने की बात कहे जाने के बाद कच्चा तेल वर्ष 2003 के बाद के निचले स्तर से उबरने में कामयाब रहा। ओपेक ने रिपोर्ट में कहा है “विश्लेषणों से संकेत मिलते हैं कि 2016 में बाजार आपूर्ति आधारित रहेगा। यह (कीमतों में) संतुलन की प्रक्रिया शुरू होने का साल भी होगा।” उसने कहा है कि इस साल गैर-ओपेक देशों में कच्चा तेल का उत्पादन छह लाख 60 हजार बैरल प्रतिदिन घट जायेगा। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट अमेरिका में आयेगी। यह अनुमान ओपेक द्वारा पहले जारी तीन लाख 80 हजार बैरल प्रतिदिन की गिरावट से बहुत ज्यादा है। 

इस बयान के बाद कच्चा तेल में उछाल देखा गया। सुबह सिंगापुर में कारोबार के दौरान साल 2003 के बाद के निचले स्तर 27.67 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़कने वाला ब्रेंट क्रूड लंदन में पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 33 सेंट चढ़कर 29.28 सेंट प्रति बैरल पर पहुँच गया। सिंगापुर में 2003 के बाद पहली बार 28.36 डॉलर प्रति बैरल तक उतरने वाला अमेरिकी क्रूड वायदा भी लंदन में 23 सेंट ऊपर 29.65 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कच्चा तेल पर अतिआपूर्ति का दबाव अब भी बना हुआ है। पश्चिमी देशों द्वारा निर्यात पर से प्रतिबंध हटाये जाने के बाद ईरान ने कहा है कि वह तत्काल अपना उत्पादन पाँच लाख बैरल प्रतिदिन बढ़ायेगा। इससे सुबह कच्चा तेल दबाव में रहा था। ओपेक ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले छह महीने तक कीमतें लगातार कम बनी रह सकती हैं। इसके अलावा ईरान से बढ़ने वाले उत्पादन के बारे में इस रिपोर्ट में कुछ भी नहीं कहा गया है। रिपोर्ट में गैर-ओपेक देशों में उत्पादन में जितनी कमी आने की बात कही गयी है उसकी तीन-चौथाई मात्रा में ईरान ने आपूर्ति बढ़ाने की बात कही है।

स्याही फेंकने वाली महिला को एक दिन की पुलिस हिरासत

$
0
0
woman-threw-ink-on-kejriwal-in-one-day-police-custody
नयी दिल्ली, 18 जनवरी,  दिल्ली सरकार की सम-विषम योजना को सफल बनाने में राजधानी के लोगों का धन्यवाद करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली महिला भावना अरोड़ा को आज एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। भावना को रोहिणी स्थित अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। 

दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला से इस मामले में पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड मांगी थी । भावना ने कल मुख्यमंत्री पर उस समय स्याही फेंकी थी जब वह छत्रसाल स्टेडियम में एकत्रित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे । दिल्ली पुलिस ने भावना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 186 , 353, 355 और 504 के तहत मामले दर्ज किये हैं। ये मामले सार्वजनिक कामकाज में बाधा पहुंचाने से जुड़े हैं और जमानती हैं ।

बाबरी विध्वंस मामले की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित

$
0
0
babri-demolition-case-hearing-adjourned-for-four-weeks
नयी दिल्ली, 18 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित 21 आरोपियों को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने की आपराधिक साजिश रचने के आरोपों से बरी किये जाने के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई उच्चतम न्यायालय में चार सप्ताह के लिए टल गई है। शीर्ष अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपील की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी। न्यायालय का यह स्थगनादेश उस वक्त आया जब विभिन्न पक्षों ने जरूरी दस्तावेज पेश करने के नाम पर कुछ समय मांगे। न्यायालय ने इनके वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई स्थगित की। सीबीआई ने इन आरोपियों को आपराधिक साजिश रचने के अभियोग से बरी किये जाने को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। 

विवादित ढांचा विध्वंस मामले में दो मुकदमे दर्ज हैं। पहला मामला श्री आडवाणी सहित उन नेताओं के खिलाफ दर्ज है, जो छह दिसम्बर 1992 को मस्जिद ढहाये जाने के दौरान मंच पर उपस्थित थे, जबकि दूसरा मामला विवादित ढांचा के इर्द-गिर्द जुटे कारसेवकों के खिलाफ है। जांच एजेंसी ने श्री आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार और अशोक सिंघल सहित 21 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं (153ए, 153बी और 505) के तहत आरोप पत्र दायर किये थे। निचली अदालत ने इन सभी को आपराधिक साजिश रचने के आरोपों से मुक्त कर दिया था।

सीएजी ऑडिट मामले में डिस्कॉम कंपनियों को नोटिस

$
0
0
cag-audit-case-sc-notice-to-discoms-companies
नयी दिल्ली, 18 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) से ऑडिट कराने के मामले में आज तीन डिस्कॉम कंपनियों से जवाब तलब किया। शीर्ष अदालत ने गैर सरकारी संगठन यूनाइटेड आरडब्ल्यूए ज्वाइंट एक्शन (ऊर्जा) और दिल्ली सरकार की अपील की सुनवाई के दौरान तीन डिस्कॉम कंपनियों - टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड- को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया। 

न्यायालय ने कहा है कि तीनों कंपनियां यह बताएं कि उनकी लेखाबही की ऑडिट क्यों नहीं कराई जानी चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने इन कंपनियों को राहत प्रदान करते हुए सीएजी से ऑडिट कराने के केजरीवाल सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया था, जिसे शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई है। मामले की अंतिम सुनवाई मार्च में होगी।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images