Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

सात मार्च तक तेजपाल की याचिका पर सुनवाई स्थगित

$
0
0
बंबई हाईकोर्ट ने बंद कमरे में दलीलें सुनने के बाद महिला सहयोगी के यौन उत्पीड़न के आरोपी और तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी। तेजपाल की याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई होगी। इससे पहले आज अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत से बंद कमरे में सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा कि मीडिया में इस मामले में पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है, जिसके बाद न्यायमूर्ति यूवी बाकड़े आज जमानत याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई पर सहमत हुए थे।

अदालत की गोवा पीठ के सामने इस मामले को सुबह साढ़े दस बजे रखा गया और फिर इस मामले में बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई। शाम साढ़े चार बजे दलीलें पूरी हुईं। गोवा में गत नवंबर में तहलका के थिंकफेस्ट के दौरान एक कनिष्ठ महिला सहयोगी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 50 वर्षीय पत्रकार तेजपाल जेल में हैं।

गोवा अपराध शाखा ने तेजपाल के खिलाफ महिला पत्रकार से बलात्कार करने, उसका शील भंग करने और उसे यौन प्रताड़ना देने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया जिसके बाद तेजपाल ने जमानत मांगी है।
गोवा पीठ ने 18 फरवरी को तेजपाल को कोई तात्कालिक राहत देने से इंकार करते हुए मामले की सुनवाई आज के लिए नियत कर दी थी और अभियोजन पक्ष से उनके खिलाफ दाखिल आरोप पत्र की एक प्रति पेश करने को कहा था। फिलहाल तेजपाल यहां से 35 किमी दूर वास्को में साडा उप जेल में बंद हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मार्च )

$
0
0
अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गर्इ जनसुनवार्इ कार्यक्रम में कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 58 आवेदनों का निराकरण उनके द्वारा किया गया है वही 15 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। शेष  आवेदनो के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेेषित किए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुर्इ जन सुनवार्इ कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन प्राकृृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुर्इ फसलों की राहत राशि दिलायें जाने, बीपीएल में नाम जोड़े जाने, आर्थिक सहायता मुहैया करायें जाने और बैंकों से वित्त पोषण के आवेदन प्रस्तुत किए संबंधित आवेदकों को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा परिवीक्षावधि नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार मौजूद थे।

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य 25 मार्च से

जिले में विगत दिनों हुर्इ अतिवृृषिट, ओलावृृषिट के कारण राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पूर्व में जारी तिथि में संशोधन किया गया है अब 25 मार्च से 26 मर्इ की अवधि में उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय किया जायेगा।

सुपोषण से कुपोषण पर अंकुश 

सुपोषण से ही कुपोषण पर अंकुश लगाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागृृति हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 मार्च तक सतत जारी रहेंगे। कि जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने बताया है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्नेह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनके माध्यम से अति कम वजन एवं कम वजन के बच्चे और माताओं को कुपोषण से निजात दिलाने हेतु सुपोषण अतिआवश्यक है से अवगत कराया जा रहा है वही संबंधितों को आवश्यक दवार्इयां भी नि:शुल्क मुहैया करार्इ जा रही है। चिनिहत कुपोषित बच्चों के लिए एनआरसी केन्द्रों में भर्ती कराने की भी पहल सतत जारी है।प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रवार कुपोषित बच्चों एवं माताओं की प्रोफाइल तैयार की जा रही है ताकि उनकी निगरानी सतत की जा सकें। शिविरों के दौरान स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ग्रामीणजनों को हाथ धुलार्इ की छह तकनीकियों का बकायदा प्रयोग कर बतलार्इ जा रही है। 

गुजरात विवि चुनाव में एनएसयूआई के विजेताओं से मिले राहुल

$
0
0

rahul gandhi
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के गुजरात विश्वविद्यालय चुनावों में विजयी रहे प्रत्याशियों से मुलाकात की। 

एनएसयूआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राहुल ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और राज्य में पार्टी की छात्र इकाई के सामने अवसर और चुनौतियों पर बात की।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि एनएसयूआई ने गुजरात विश्वविद्यालय की 10 में से छह सीटों पर जीत हसलि की है। गुजरात विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण की 14 सीटों में से 9 सीटों पर भी एनएसयूआई ने कब्जा जमाया है। चुनाव पिछले महीने कराए गए थे।

छत्तीसगढ़ : जोगी अटके, महंत, साहू और करुणा क टिकट तय

$
0
0

ajit-jogi
छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, पर देश की राजधानी के गलियारों से आ रही खबरों के मुताबिक संशय अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। सूत्रों की मानें तो जोगी कहां से लड़ेंगे यह स्थिति होने के चलते उनका नाम अटक गया है, वहीं कोरबा से चरणदास महंत, बिलासपुर से करुणा शुक्ला और दुर्ग से ताम्रध्वज साहू के नामों सहित ज्यादातर सीटों में पर आम सहमति बना ली गई हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हाल में कांग्रेस में शामिल हुई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को बिलासपुर से पार्टी का प्रत्याशी बनाया जा सकता है। बताया जाता है कि जोगी ने बिलासपुर के बजाय कांकेर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इसलिए उनके नाम पर प्रदेश के नेताओं में सहमति नहीं बन पाई है। 

हालांकि छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने फिर दोहराया है कि जोगी अगर चुनाव लड़ते पार्टी को जरूर उसका लाभ मिलता। उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक संभव है जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है।

इस बीच छत्तीसगढ़ में कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर सहमति बनती दिख रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सरगुजा से रामदेव राम या प्रेमसाय सिंह, दुर्ग से ताम्रध्वज साहू या रविंद्र चौबे और बस्तर से दरभा घाटी में मारे गए कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बार उम्मीदवारों के चयन के लिए एक नया तरीका आजमा रही है। इस बार कांग्रेस ने मार्केट रिसर्च एजेंसी नील्सन इंडिया के साथ छत्तीसगढ़ समेत देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे कराया है। सर्वे एजेंसी अपने सर्वे के आधार पर संसदीय सीटवार ऐसे दावेदारों के नाम बताएगी, जो आगामी चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं। 

इस तरह के सर्वे के जरिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया कांग्रेस ने पहली बार अपनाई है। इसके मद्देनजर पार्टी हाईकमान के पास सभी 11 लोकसभा के लिए प्रत्येक सीटों पर एक से ज्यादा नाम पहुंचे हैं, इनमें से सर्वाधिक सशक्त प्रत्याशी को पार्टी चुनाव मैदान में उतार सकती हैं। जिनको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा है, उनमें शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की संभावित सूची :

राजनांदगांव : देवव्रत सिंह, दुर्ग : रविंद्र चौबे/ताम्रध्वज साहू, रायपुर : मो.अकबर/सत्यनारायण शर्मा, महासमुंद : धनेंद्र साहू/प्रतिभा पांडेय, बिलासपुर : करुणा शुक्ला, कोरबा : चरणदास महंत, सरगुजा : रामदेव राम/प्रेमसाय सिंह, कांकेर : अजीत जोगी, बस्तर : दीपक कर्मा/लखेश्वर बघेल, जांजगीर : शिव डहरिया, रायगढ़ : सरजियस मिंज

बिहार के पूर्वी चंपारण में हैंडपंप का पानी पीने से 11 छात्र बीमार

$
0
0

bihar map
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक विद्यालय में मंगलवार को एक हैंडपंप से पानी पीने के कारण 11 छात्र बीमार पड़ गए। सभी बीमार पड़े बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, धर्मपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सुबह बच्चे जब विद्यालय आए तब यहां लगे हैंडपंप का पानी पीया। पानी नीले के साथ ही बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत करने लगे और कुछ बच्चों ने उल्टियां की। फौरन सभी पीड़ित बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जुलाई महीने में सारण जिले के धर्मसती गंडामन गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह म्यांमार से स्वदेश लौटे

$
0
0

manmohan singh
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह म्यांमार के दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार की शाम स्वदेश लौट आए। वह तीसरे बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए म्यांमार गए थे। प्रधानमंत्री रहते हुए यह संभवत: उनकी अंतिम विदेश यात्रा थी।

म्यांमार की राजधानी नाय पयी ताव में शिखर वार्ता के अलावा उन्होंने वे ऑफ बेंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकॉनामिक कोआपरेशन (बिम्स्टेक) के सदस्य देशों के शिखर नेतृत्व की बैठक में हिस्सा लिया। वापसी के दौरान मनमोहन सिंह ने विमान में पत्रकारों के साथ बातचीत नहीं की।

एशिया कप : बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा

$
0
0

shahid afridi
एशिया कप के 12वें संस्करण का फाइनल श्रीलंका और मौजूदा चैम्पियन पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने मंगलवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 327 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 49.5 ओवरो में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे शाहिद अफरीदी, जिन्होंने तूफानी अंदाज में 59 रन बनाए। इसके अलावा अहमद शहजाद ने 103 और फवद आलम ने 74 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान ने 2007 में मोहाली में भारत के खिलाफ 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही। मोहम्मज हफीज (52) और शहजाद ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। हफीज 55 गेंदों पर आठ चौके लगाने के बाद विदा हुए। उनकी विदाई के बाद पाकिस्तान को मिस्बाह उल हक (4) और शोएक मकसूद (2) के रूप में दो बड़े झटके लगे। मिस्बाह को शाकिब ने आउट किया जबकि मकसूद को मोमिनुल ने चलता किया। ये विकेट 102 और 105 रनों के कुल योग पर गिरे। इसके बाद हालांकि फवद और शहजाद ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी निभाई। यह साझेदारी लगभग सात रनों के औसत से निभाई गई। 210 के कुल योग पर शहजाद, अब्दुर रज्जाक की गेंद पर बोल्ड हो गए। शहजाद ने 123 गेदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाया।

पाकिस्तान का पांचवां विकेट 225 रनों के कुल योग पर गिरा। अब्दुर रहमान (8)को महमुदुल्लाह ने चलता किया लेकिन इसके बाद मैदान पर जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना बांग्लादेश ने कभी नहीं की होगी। भारत के खिलाफ अपनी नाबाद 34 रनों की तूफानी पारी से आत्मविश्वास हासिल करने वाले अफरीदी ने सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। अफरीदी इस दौरान चोटिल भी हुए लेकिन उन्होंने अपनी पारी जारी रखी। जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की अवस्था में अफरीदी ने एक छक्का भी लगाया लेकिन एक रन चुराने के प्रयास में वह शाकिब के हाथों रन आउट कर दिए गए। उस समय पाकिस्तान का कुल योग 294 रन था। अफरीदी ने 25 गेंदों पर दो चौके और सात छक्के लगाए। उन्होने 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

इसके बाद बांग्लादेश को जीत की उम्मीद जगी लेकिन फवद ने पाकिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखा। फवद ने रज्जाक द्वारा फेंके गए 48वें ओवर में 18 रन लेकर अपनी टीम को जीत के बिल्कुल करीब पहुंचा दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रनों की जरूरत थी। शाकिब द्वारा फेंके गए 49वें ओवर में पाकिस्तानी टीम 10 रन जुटाने में सफल रही। अब अंतिम ओवर में उसे तीन रनों की जरूरत थी लेकिन फवद, अल अमीन हुसैन द्वारा फेंके गए इस ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। फवद ने 70 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। अंतिम दो गेंदों पर पाकिस्तान को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। उमर अकमल (नाबाद 14) ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 326 रन बनाए। अनामुल हक ने 100 रनों का योगदान दिया जबकि इमरुल कायेस ने 59, मोमिनुल हक ने 51 और कप्तान रहीम ने नाबाद 51 रन जोड़े। इसके अलावा तीन मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में लौटे हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 44 रनों की तूफानी पारी खेली। अपना दूसरा एकदिवसीय शतक लगाने वाले अनामुल ने 132 गेंदों का सामना कर छह चौके और चार छक्के लगाए। अनामुल ने इमरुल के साथ पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़े और अपनी टीम को मजबूत योग तक पहुंचाने के लिए आधार तैयार किया। इमरुल की 75 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं।

इमरुल का विकेट 150 के कुल योग पर गिरा और फिर अनामुल 204 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोमिनुल और रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। मोमिनुल ने 47 गेंदों पर छह चौके लगाए। मोमिनुल के आउट होने के बाद रहीम और शाकिब ने पाकिस्तानी आक्रमण पंक्ति की जमकर खबर ली और 34 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद साझेदारी की। रहीम ने 33 गेंदों पर आठ चौके लगाए जबकि तीन मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में लौटने वाले शाकिब ने 16 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल ने दो विकेट लिए जबकि एक सफलता मोहम्मद ताल्हा को मिली। पाकिस्तान ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रोकने के लिए कुल आठ गेंदबाज आजमाए लेकिन वह उसे 300 रनों तक पहुंचने से नहीं रोक पाई। यह बांग्लादेश का अब तक का सबसे बड़ा एकदिवसीय योग है।

चुनाव 2014 : खर्च सीमा में वृद्धि से माकपा नाखुश

$
0
0

sitaram yechury
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा में वृद्धि किए जाने से खुश नहीं है। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा, "हम खर्चे की सीमा में वृद्धि से खुश नहीं हैं।" उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग द्वारा उठाए गए कदम ने पहले से ही छोटी पार्टियों को लोगों तक पहुंचने से वंचित कर दिया है।"

पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य येचुरी ने कहा, "छोटी पार्टियों द्वारा दीवारों पर लिखे जाने और पोस्टर चिपकाने वाली गतिविधयों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं, लेकिन विज्ञापन और मीडिया के इस्तेमाल, पेड न्यूज पर कोई नियंत्रण नहीं है, और अब पैसा देकर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण भी तैयार किए जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में कुछ कदम उठाए जाएंगे।"

चुनाव के तारीखों की घोषणा पर येचुरी ने कहा, "नौ चरणों का चुनाव काफी लंबी प्रक्रिया है और जनता या पार्टियों के लिए ठीक नहीं है। हालांकि, हम पूरी तरह संतुष्ट हैं।"माकपा नेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव आयोग देशभर में निष्पक्ष चुनाव कराएगा।

विकसित भारत के लिए एक अवसर है चुनाव : मोदी नरेंद्र

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव विकसित भारत की आधारशिला रखने के लिए ऐतिहासिक अवसर है। मोदी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तारीख की घोषणा के किए जाने के बाद ट्विटर पर लिखा, "2014 का चुनाव विकसित भारत की आधारशिला रखने के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा। मैं आप सभी से भारत के लिए मतदान करने और सही उम्मीदवार का चुनाव करने की अपील करता हूं।"

उन्होंने कहा, "चुनावी बिगुल बज गया है। निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने के लिए शुभकामनाएं और लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए जनता को बधाई।"मोदी ने लगभग 10 करोड़ नए मतदाताओं का स्वागत करते हुए उनसे नौ मार्च को मतदाता सूची में नाम की जांच करने की मांग की है।

उन्होंने कहा, "मैं 10 करोड़ नए मतदाता का विशेष तौर पर स्वागत करता हूं। भारत के लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखने और मजबूत बनाने में आपको महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। नौ मार्च को सभी योग्य मतदाताओं को उनके पंजीकरण सुनिश्चित करने का एक मौका देने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर का इस्तेमाल किया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "मैं भारत की जनता से देश की उन्नति के सपने को साकार करने के लिए भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत देने और मिशन 272 प्लस पूरा करने की मांग करता हूं।"भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चुनाव जीतने की उम्मीद जाहिर की।  छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए राजनाथ ने कहा, "हमारा लक्ष्य 272 प्लस है और रैलियों में जनता से मिल रहे समर्थन से हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं।"

बिहार में मुख्यमंत्री आवास पर 800 लोग गिरफ्तार

$
0
0

nitish kumar
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने बुधवार को कोसी नवनिर्माण संघ के नेतृत्व में कोसी बाढ़ से प्रभावित हुए सैकड़ों लोगों ने पुनर्वास की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बाद में प्रदर्शन कर रहे 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) जयंतकांत ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र मुख्यमंत्री आवास के सामने कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। 

इधर, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पांच वर्ष पहले कोसी में आई प्रलंयकारी बाढ़ में लाखों लोगों के घर तबाह हुए थे। बेघर हुए लोगों को आवास की सुविधा देने के लिए एक लाख घरों का निर्माण किया जाना है परंतु पांच साल बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ 12 हजार मकान ही बनाए गए हैं। 

कोसी नवनिर्माण संघ के नवल किशोर ने बताया कि हर साल कोसी में बाढ़ आने से नदी के तेज बहाव में सैकड़ों मकान तबाह होते हैं। इसके लिए पुनर्वास नीति बनाई गई है, लेकिन नीति के तहत पुनर्वास का काम किया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। 

उन्होंने कहा कि संघ ने तय किया है कि वह अपनी मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द आवासों का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। 

चुनाव 2014 : बिहार में 6 चरणों में संपन्न होगा चुनाव

$
0
0

bihar map
बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए छह चरणों में चुनावसंपन्न कराए जाएंगे। यह घोषणा भारत निर्वाचन आयोगने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को की। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव अप्रैल की सात, नौ, 10, 12, 17,24 और 30 और मई की सात और 12 तारीख को कराए जाएंगे। बिहार में तीसरे, पांचवें, छठे, सातवें, आठवें और नौवें चरण में मतदान कराया जाएगा। 

राज्य के सासाराम (अनुसूचित जाति), काराकाट, औरंगाबाद, गया (अनुसूचित जाति), नवादा और जमुई (अनुसूचित जाति) में 10 अप्रैल कोमतदानकराया जाएगा। 

मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर और जहानाबाद के लोग 17 अप्रैल को पांचवें चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

24 अप्रैल को छठे चरण में सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पुर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होंगे।

मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर (अनुसूचित जाति), बेगुसराय, खगड़िया लोकसभा सीट पर 30 अप्रैल को सातवें चरण में मतदान कराए जाएंगे। 

शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर (अनुसूचित जाति) और उजियारपुर में सात मई को आठवें चरण में मतदान संपन्न होगा।

वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज (अनुसूचित जाति) और सिवान में आखिरी चरण में 12 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। 

अहमदाबाद में केजरीवाल को पुलिस ने रोका

$
0
0

arvind kejriwal roadshow
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास मॉडल का सच उजागर करने निकले आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गुजरात पुलिस ने पाटन के राधनपुर में रोक लिया। बाद में पुलिस ने कहा कि केजरीवाल को हिरासत में नहीं लिया गया। केजरीवाल ने कानपुर रैली में की गई अपनी घोषणा पर अमल करते हुए बुधवार को गुजरात पहुंचे। गुजरात पहुंचने पर नर्मदा बांध समर्थकों ने जहां उन्हें काले झंडे दिखा कर विरोध जताया, वहीं पाटन के राधनपुर में उनका काफिला रोक लिया। पुलिस ने थोड़ी देर तक केजरीवाल को थाने में बिठाए रखा।

काफिले के रोके जाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं के तेवर और किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने फौरी तौर पर न केवल केजरीवाल को थाने से बाहर कर दिया, बल्कि यह सफाई भी दी कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था।

थाने से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने बाहर मौजूद मीडिया को बताया कि उन्हें इस बात की पहले से ही भनक थी कि नरेंद्र मोदी अपने लोगों को नर्मदा बांध समर्थक बना कर विरोध कराएंगे, कराया। सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया था और काफिला रोका गया।

केजरीवाल ने कहा, "गुजरात में विकास की पोल-पट्टी खुलती जा रही है। कहीं कोई विकास नहीं हुआ है। मोदी किसान और आम आदमी विरोधी हैं। यहां केवल अंबानी और अन्य बड़े व्यापारिक घरानों का विकास हुआ है।"

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
जनपद मुख्यालयों पर बैंकर्स की बैठक आज

neemuch map
नीमच, 5 मार्च 2014, कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के निर्देशानुसार आज 6 मार्च 2014 को जनपद मुख्यालयों पर सभी बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री डी एस रण्दा ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों कोे उक्त बैठक में उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। 

आचार संहिता क्रियान्वयन हेतु दल गठित

नीमच, 5 मार्च 2014,लोकसभा निर्वाचन–2014 को दृष्टिगत् रखते हुए आदर्श आचरण सहिता के क्रियान्वयन के लिए दल का गठन किया गया हैं। इस दल में संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका, नगर परिषद्, संबंधित क्षैत्र के थाना प्रभारी एंव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्त्रेत समन्वयक शामिल किए गए है। यह दल अपने–अपने क्षैत्र में आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी रहेगें, तथा संयुक्त रूप से क्षैत्र में निरन्तर भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करेंगें। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल ने यह भी निर्देश दिए है कि यह गठित दल किसी भी होर्डिस् अथवा प्रचार सामग्री जिसमें शासन अथवा स्थानीय निकायों की उपलब्धि प्रदर्शित हो, राजनैतिक व्यक्तियों के चित्रें सहित अथवा रहित हो, जो शासन, निकाय, स्थानीय निकायों द्वारा लगाए गए हैं, को तत्काल हटवाएंगें। यदि किसी क्षैत्र में कहीं भी आदर्श आचरण संहिता या सम्पति विरूपण अधिनियम का उलंघन पाया जाता है, तो उपरोक्त दल की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। दल द्वारा की गई कार्यवाही से प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत् कराया जाएगा।

अषासकीय विद्यालय पाठ्यक्रमों की सूची उपलब्ध कराएं

नीमच, 5 मार्च 2014,अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा कक्षा एक से 12 वीं तक संचालित पाठ्यक्रमों की सूची जिन अशासकीय संस्था प्रधानों द्वारा 4 मार्च 2014 तक उपलब्ध कराई गई है। उन अशासकीय विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला नीमच के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। जिन अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा सूची उपलब्ध नही कराई गई हैं। उन्हे कार्यालय द्वारा स्मरण पत्र भेज कर निर्देशित किया है, कि उनके द्वारा दो दिवस में सूची उपलब्ध नही कराई जाती है, तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होगें। सभी पुस्तक विके्रताओं से अनुरोध है, कि वे चस्पा की गई पाठ्यक्रमों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला नीमच के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में आकर अवलोकन कर सकते हैं।           

एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त वाहनों की निलामी 10 मार्च को

नीमच, 5 मार्च 2014, जिले के थाना जावद में एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्तषुदा वाहनों की नीलामी माननीय विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट एवं कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के आदेषानुसार 10 मार्च 2014 को प्रात: 11.00 बजे से तहसीलदार जावद के न्यायालय में नीलाम की जाएगी। नीलाम किए जाने वाले वाहन जावद थाना परिसर में अवलोकन कर सकते है। तहसीलदार जावद ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नियत दिनांक को अमानत राषि के रूप में सरकारी बोली की 25 प्रतिषत राषि जमा कराकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। उक्त के संबंध में अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में तहसीलदार न्यायालय जावद से प्राप्त कर सकते है। जिन जप्तषुदा वाहनों की नीलामी की जाना है, उनमें बजाज कावासाकी एवं एम.एल.फ्रीडम मोटर साईकल बिना नंबर की, मोपेड एम.पी. 14/एच 4355, हीरो होण्डा मोटर साईकल आर.जे.27 6 एम 7644, महेन्द्रा डी.आई जीप जी.जे. 02 ए.सी 4247, टेम्पो ट्रेक्स गामा जी.जे. 09 यू.ए. 0098, ट्रक एम.पी. 44 जी.ए. 0221, टाटा ट्रक आर.जे. 06 जी. 1734 तथा टेम्पो ट्रेक्स आर.जे. 06 सी. 2230 शामिल है। 

पंचायतों में उपचुनाव हेतु आज से होगें नामांकन दाखिल

नीमच, 5 मार्च 2014, जिले में पचायत उपचुनाव के अन्तर्गत नीमच तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेडा में सरपंच तथा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के रिक्त 14 पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है। नाम निर्देशन पत्र आज 6 मार्च 2014 सेे संबंधित क्षैत्र के तहसीलदार एंव रिटर्निग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकेगें। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2014 है। नाम निर्देशन पत्रें की जॉच 14 मार्च 2014 को होगी। नाम वापसी 18 मार्च 2014 को तथा आवश्यक होने पर 27 मार्च 2014 को मतदान होगा तथा मतदान के बाद उसी दिन अपरान्ह तीन बजे से संबंधित मतदान केन्द्र पर मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा क्षैत्र की ग्राम पंचायत कुण्डला के वार्ड नम्बर 12, कुण्डवासा, के वार्ड नम्बर 12 तालाउ के वार्ड नम्बर 2 राजपुरा के वार्ड नम्बर 7, देथल के वार्ड नम्बर 14 तथा नीमच तहसील की ग्राम पंचायत बामनबर्डी के वार्ड नम्बर 19, बासखेडा के वार्ड नम्बर 3, उगरान के वार्ड नम्बर 12 व 14, कोठडी इस्तमुरार के वार्ड नम्बर 4 में रिक्त पंच पद पर उपचुनाव होना है। इसी तरह जावद तहसील की ग्राम पचंायत थडोद व परलाई के वार्ड नम्बर 8, दौलतपुरा के वार्ड नम्बर 4 व 11 में उपचुनाव होना है। इसके अलावा जनपद क्षैत्र नीमच की ग्राम पंचायत भाटखेडा में सरंपच के रिक्त पद पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए 27 मार्च 2014 को मतदान होगा। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से किया जावे– कलेक्टर सुश्री मीणा              

sidhi news
सीधी 05 मार्च 2014/–कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 की तिथियों की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभाव”ाील हो गई। आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से किया जावे। इस कार्य में राजनैतिक दल एवं मीडिया भी सहयोग करें। उन्होंने यह बात लोकसभा निर्वाचन 2014 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजनैतिक दलों, मीडिया प्रतिनिधियों, प्र”ाासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.चौरसिया, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार, प्र”ाासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा 2014 के निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। जिसके अनुसार सीधी संसदीय क्षेत्र में 10 अप्रैल 2014 को मतदान तथा 16 मई 2014 को मतगणना होगी। नाम निर्दे”ान पत्र 15 मार्च 2014 से भरे जाएंगे।  जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आर्दश आचरण संहिता का कड़ाई से पालन किया जावे । उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को व्यवस्थित व निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नाम निर्देशन पत्रें की प्राप्ति, समीक्षा और नाम वापसी के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान कार्य सम्पादित कराने हेतु मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्रदाय एवं वापिसी करने हेतु बनाये गये केन्द्रों पर पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें और गत विधानसभा चुनावों की अपेक्षा वितरण व सामग्री संग्रहण करने वाले कर्मचारियों की भी संख्या बढ़ाई जाये, जिससे मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्राप्त करने और वापिस करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने राजनैतिक दलों से अपेक्षा कि वह आदर्श आचरण संहिता के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेगें। संपत्ति विरूपण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1965 के प्रावधानों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल के रंगों अथवा प्रतीक चिन्ह से युक्त नारों आलेखों अथवा विज्ञापनों को शासकीय भवनों से दिए जावें। उन्होंने कहा कि एफएसटी और एसएसटी दलों के साथ समन्वय करते हुए संपत्ति विरूपण के मामलों में कठोर कार्यवाही की जावेगी। किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय, रेस्ट हाउस आदि का उपयोग किसी भी स्थिति में राजनैतिक व्यक्तियों अथवा दलों के द्वारा नहीं किया जा सकेगा। जनसभाओं के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी सभा स्थलों का चयन करके जिला निर्वाचन अधिकारी को सूची सौंपेगे। कोई भी राजनैतिक जनसभा, नक्कड़सभा बिना पूर्वानुमति के संभव नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन व्यय को नियंत्रित करने के लिए संवेदनशील है। इसके लिए आयोग द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए है। जिनका पालन किया जाना सभी प्रत्याशियों को अनिर्वाय होगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय की राि”ा 70 लाख रूपए की गई है। प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखे को आम जनता को जानकारी देने के उद्देश्य से ऑनलाईन भी प्रदर्शित किया जावेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति एक रूपयें प्रति पृष्ठ प्रत्याशी के व्यय की नकल प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के 30 दिवस के अंदर प्रत्याशी को संपूर्ण लेखा व्यय प्रस्तुत करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग समाचार पत्र पत्रिकाओं व इलेक्ट्रोनिक माध्यमों से अपने पक्ष में खबर या विज्ञापन प्रसारण को लेकर अतिसंवेदनशील है। इस पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सिर्टिफिकेशन एवं मोनीटरिंग कमेटी गठित की गई है जो पेड न्यूज पर नजर रखेगी तथा उस का मूयांकन कर राशि संबंधित प्रत्याशी के व्यय में सम्मिलित की जावेगी। 

कॉल सेंटर का टोल फ्री नम्बर
कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु जिला कलेक्ट्रेट में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका टोल फ्री नम्बर दूरभाष क्रमांक 251790 तथा 18002331790 है। 

लोक सभा निर्वाचन 2014 हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे 

सीधी 05 मार्च 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 को निर्धारित समय–सीमा में संपंन कराए जाने को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन संबंधी दायित्वों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदे”ाानुसार श्री अनिल खरे अपर कलेक्टर को सभी विभागों के कर्मचारियों का डाटावेस तैयार करने, डाटा का परीक्षण करने, मतदान तथा मतगणना दलों का गठन मतदान कर्मियों की व्यवस्था, सेक्टर, जोनल तथा माइक्रों आर्ब्जबर नियुक्ति, आचार संहिता का अधिकारियों–कर्मचारियों, उम्मीदवारों, राजनैतिक दल तथा मीडिया से पालन सुनिि”चत कराने, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, कानून व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। श्री सुधीर दे”ामुख कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को इलेक्ट्रांनिक वोटिंग म”ाीनों की व्यवस्था रेण्डमाइजे”ान, सीलिंग, परिवहन तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग म”ाीनों का संग्रहण एवं पोष्टर बैलेट पेपर चिपकाने के कार्य हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीधी को निर्वाचन कार्य हेतु सम्पूर्ण परिवहन व्यवस्था, मतदान कर्मियों/जोनल अधिकारियों हेतु वाहन व्यवस्था के साथ–साथ अन्य कार्यों के लिए वाहन की उपलब्धता सुनिि”चत करने,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण द्वारा चाही जाने वाली आव”यक जानकारी उपलब्ध कराने उनसे समन्वय स्थापित कर आगमन भ्रमण सुरक्षा एवं ठहरने की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री आर.के.“ार्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को लोक सभा निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति प्रि”ाक्षण, मतदान एवं मतगणना कर्मियों का प्रि”ाक्षण, प्रि”ाक्षण सामग्री का वितरण, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रि”ाक्षण कार्यक्रम, भ्रमण प्रतिवेदन प्राप्त कर परीक्षण उपरान्त प्रस्तुत करना तथा माइक्रो आर्ब्जबर के प्रि”ाक्षण कार्य, जिला कम्युनिके”ान प्लान तैयार कराने व इसे भारत निर्वाचन आयोग की बेबसाइड पर अपलोड कराने तथा एस.एम.एस. मानीटरिंग कराने, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाएं सुनिि”चत कराए जाने के कार्य हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी भू–अभिलेख को निर्वाचन संबंधी सामग्री का आंकलन, उपलब्धता एवं वितरण कराने, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त सामग्री का वितरण, वीडियो कैमरा, कम्प्यूटर प्रिंटर, आव”यक फार्म मटेरियल तथा अन्य निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता सुनिि”चत करने, चिन्हित प्रतियां तैयार करने, निर्वाचन लेखा की जॉच, मतदान एवं मतगणना कर्मियों को मानदेय का आंकलन के कार्य, सिंगरौली जिले से सामन्जस्य स्थापित कर निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्री आर.डी. चौधरी जिला कोषालय अधिकारी को मतपत्र, डाक मतपत्र मुद्रण, परिवहन, संधारण तथा आव”यकता अनुसार वितरण सुनिि”चत करने हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री “ारीफ सिद्दीकी सहायक जनसम्पर्क अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्दे”ाानुसार सूचना का आदान–प्रदान, पेड न्यूज पर नियंत्रण, पे्रस नोट तैयार करने, प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन प्रतिदिन समाचार पत्रें की कतरन उपलब्ध कराने, स्टैण्डिंग कमेटी/समस्त राजनैतिक दलों की समय–समय पर बैठक बुलाए जाने हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्री धीरेन्द्र राजपूत डी.आई.ओ. एन.आई.सी. को निर्वाचन कार्य हेतु आव”यक साफ्ट वेयर, हार्ड वेयर की उपलब्धता, निर्वाचन व्यवसाइट पर आव”यक जानकारियों को अपलोड करने तथा निर्वाचन संबंधी कम्प्यूटरीकरण का संपूर्ण कार्य का दायित्व सौंपा गया है। श्री के.डी.त्रिपाठी परियोजना प्र”ाासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुसमी को जिले में स्वीप प्लांन को तैयार करना, राज्य स्तर से अनपुमोदन करना एवं इसका कार्यान्वयन कराने का दायित्व सौंपा गया है। श्री एस.के. बरगैया महाप्रबन्धक प्रधान मंत्री ग्रा. सड़क योजना को जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों/मजरों टोलों से मतदाताओं को चिन्हित कर मतदान के लिए मतदान केन्द्रों तक आने के लिए प्रेरित करने का दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर विकास जिला पंचायत को निर्वाचन संबंधी ि”ाकायतों का पंजीयन, परीक्षण व प्रतिवेदन समय–समय पर प्रेषित करना तथा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से पी.जी.आर. की ि”ाकायतों का परीक्षण कराना एवं समय पर प्रतिवेदन अपडेट कराने हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है।
डा0 बी.बी.सिंह चौहान परियोजना अिाकारी जिला पंचायत को सेवा नियोजक/ निर्वाचन में संलन अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर के आवेदन प्राप्त करने, समय सीमा में जारी करने एवं उनके वापस प्राप्ति की समुचित व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपद बनास को मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए रूट चार्ट तैयार करने, निर्वाचन कार्य हेतु संलन वाहनों में ईंधन उपलब्ध कराने, ई.व्ही.एम. म”ाीनों के लिए दृढ़ कक्ष तैयार करने, मतगणना कक्ष तैयार करने, सामाग्री वितरण, वापसी के लिए पण्डाल एवं बैरिकेटिंग व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारियों की सहायता हेतु सहायक अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है।  

लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत पदाविहित अधिकारी पर “ाास्ति अधिरोपित

सीधी 05 मार्च 2014    कलेक्टर एवं द्वितीय अपील प्राधिकारी मध्यप्रदे”ा लोक सेवा गारंटी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदे”ाानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिहावल श्री सु”ाील कुमार गुप्ता पर मध्यप्रदे”ा लोक सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (2) के अंतर्गत 500 रूपये की “ाास्ति अधिरोपित की गई है।उलेखनीय है कि लोक सेवा गारंटी के तहत निर्धारित समय–सीमा में सेवाएं प्रदान नहीं करने के कारण उक्त कार्यवाही की गई।

पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

सीधी 05 मार्च 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदे”ाानुसार त्रि–स्तरीय पंचायतों में रिक्त सीटों के उप निर्वाचन 2013–14 उत्तरार्द्ध के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है। जारी आदे”ाानुसार ग्राम पंचायत रामपुर, पटेहराकला, पटेहराखुर्द, खैरही, रामगढ़, नौगवां द”रन सिंह, जमोड़ी सेगरान, पनवार बघेलान, पनवार चौहानन, बंजारी, अमरवाह, टीकट कला, कारीमाटी तथा खाम्ह हेतु श्री जे.पी.यादव तहसीलदार गोपद बनास को रिटर्निंग आफीसर तथा पंचायत एवं समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत सीधी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भनवारी, घोपारी, लौआ, खड़बड़ा, सैरपुर तथा रजगढ़ हेतु तहसीलदार बहरी श्री आर.एन.चौधरी रिटर्निंग आफीसर तथा समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत सिहावल को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत दियाडोल, नदहा, ठोंगा, सेंधवा, धुऑडोल, पथरौला चौहानन टोला, जोवा तथा देवरी के लिए तहसीलदार मझौली श्री डी.के.पाण्डेय रिटर्निंग आफीसर तथा समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत मझोैली को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत कोष्ठा कोठार, अहिरानटोला, चंदैनिया, हर्दिहा पवाई, बघवार, चोभरा दिविजय सिंह, उमरिहा तथा बड़ोखर के लिए तहसीलदार रामपुर नैकिन श्री रूपे”ा रतन सिंघई रिटर्निंग आफीसर तथा समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत टमसार, “ांकरपुर, भुइमाड़, सोनगढ़, गैवटा, करैल तथा गाजर के लिए प्रभारी तहसीलदार कुसमी श्री जीतेन्द्र वर्मा को रिटर्निंग आफीसर तथा समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत कुसमी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है।

जिला स्तरीय प्रिंट मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति गठित

सीधी 05 मार्च 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए जिला स्तरीय प्रिंट मीडिया एवं व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। जारी आदे”ाानुसार इस समिति के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। इस समिति में श्री आर.पी.तिवारी प्राचार्य “ाा0 उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक–1, डा0 धनन्जय सिंह वैज्ञानिक, डा0 जय सिंह वैज्ञानिक, डा0 अखिले”ा चौबे वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी को नियुक्त किया गया है। यह समिति प्रिंट मीडिया का अनुवीक्षण करेगी और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल के निर्वाचन से संबंधित विज्ञापनों/पेड न्यूज/निर्वाचन संबंधी समाचारों का संकलन कर करेगी तथा उसे जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी.) को प्रस्तुत करेगी। 

इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति गठित

सीधी 05 मार्च 2014   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए जिला स्तरीय इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। जारी आदे”ाानुसार इस समिति के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी होंगे। इस समिति में श्रीमती अदिति सन्यासी जिला रोजगार अधिकारी, डा0 चित्र आम्रवं”ाी सहायक प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति “ाासकीय स्व”ाासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं श्रीमती प्रीती त्रिपाठी विषयवस्तु वि”ोषज्ञ (आत्मा) उप संचालक कृषि को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक के लिए नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डा0 प्रभाकर सिंह एवं मोहम्मद सलीम प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति “ाासकीय स्व”ाासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा श्री रामाधार पाण्डेय प्राचार्य “ाा0हाई स्कूल कोतरकला को सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डा0 तरूण प्रताप सिंह डा0 अखिले”ा कुमार “ार्मा प्राध्यापक, श्री अजय सिंह चौहान ग्रंथपाल संजय गांधी स्मृति “ाासकीय स्व”ाासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को रात्रि 12 बजे से सुबह 9 बजे तक के लिए नियुक्त किया गया है। 

नवसाक्षरों की परीक्षा 9 मार्च को

सीधी 05 मार्च 2014    नवसाक्षरों के मूयांकन हेतु जिले में 9 मार्च 2014 को परीक्षा का आयोजन किया गया है। नवसाक्षर वह ि”ाक्षार्थी जो साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हांकित किए गए हैं वे परीक्षा में “ाामिल किए जाएंगे। इस आ”ाय की जानकारी देते हुए सचिव जिला लोक ि”ाक्षा समिति ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो 15 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं तथा स्कूल स्तर पर ड्रापआउट हो चुके हैं उन्हें अभ्यास कराकर इस परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। इस परीक्षा में वे व्यक्ति भी “ाामिल हो सकेंगे जो पूर्व में ि”ाक्षा प्राप्त कर चुके है किन्तु उनके पास किसी भी प्रकार का “ौक्षणिक प्रमाण– पत्र नहीं है तथा 15 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं वे इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र “ाासकीय विद्यालय होंगे तथा प्रधानाध्यापक परीक्षा केन्द्र प्रभारी होंगे। साथ ही समस्त गतिविधियों के लिए उत्तरदायी होंगे। 

सरपंच पद से पृथक 

सीधी 05 मार्च 2014 उपखण्ड अधिकारी सिहावल श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा पारित आदे”ा अनुसार जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत क्षेत्र अमिलिया के सरपंच गजराज सिंह को “ाासकीय राि”ा गबन करने के आरोप सत्य पाए जाने पर सरपंच पद से पृथक किए जाने संबंधी आदे”ा पारित किया गया है। यह कार्यवाही मध्यप्रदे”ा पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) के तहत कार्यवाही की गई।      

लोकसभा निर्वाचन  कार्यक्रम घोषित, संसदीय क्षेत्र के लिए 10 अपै्रल को होगा मतदान 

सीधी 05 मार्च 2014    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री स्वाति मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव”ाील हो गई है। संसदीय क्षेत्र–11 सीधी हेतु 10 अपै्रल 2014 को मतदान संपन्न होगा। मतगणना 16 मई 2014 को संपन्न होगी। 

आप-बीजेपी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, बीजेपी दफ्तर में जमकर तोड़फोड़

$
0
0
अरविंद केजरीवाल को गुजरात में हिरासत में लेने से गुस्साये आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद बीजेपी और आप कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं की भिड़ंत इस कदर बढ़ गई कि दोनों ओर से कुर्सी और पत्थर फेंके जाने लगे। इस भिड़त में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। आप कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिये उन पर पानी की बौछार भी की गई।

इससे पहले आप के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थकों को गुजरात में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया। हालांकि कुछ देर तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। गुजरात के चार दिन के दौरे पर पार्टी के अन्य नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ यहां आये केजरीवाल को पुलिस ने राधनपुर के समीप हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में इन सभी को छोड़ दिया गया।

हालांकि पुलिस अधिकारियों ने आप नेताओं को हिरासत में लिये जाने की बात से इंकार किया और कहा कि पुलिस केवल संबंधित इलाके में रैली निकालने के लिये उनके अनुमति पत्र की जांच कर रही थी। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थकों को बुधवार को गुजरात में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया। हालांकि कुछ देर तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

मिशेल ओबामा के हाथों लक्ष्मी सम्मानित हुई

$
0
0
michel obama awarded laxmi
तेजाब हमलों को रोकने की मुहिम छेड़ने वाली भारतीय युवती लक्ष्मी को अमेरिका के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल वुमन ऑफ द करेज अवार्ड प्रदान किया गया है। स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन की सदस्य लक्ष्मी खुद तेजाब हमले का शिकार हो चुकी हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित एक समारोह में दिल्ली की लक्ष्मी ने मिशेल ओबामा के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। उनके साथ नौ और साहसी महिलाओं ने भी यह पुरस्कार अर्जित किया। इनमें फिजी की भारतीय मूल की रोशिका देव भी हैं।

लक्ष्मी तब महज 16 साल की थीं, जब नई दिल्ली के व्यस्त खान मार्केट के पास बस स्टैंड पर एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था। हमलावर और कोई नहीं उसके बड़े भाई का एक दोस्त था। लक्ष्मी ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने 2005 में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। विदेश विभाग ने बयान में कहा, 'तेजाब हमले की शिकार महिलाएं दोबारा सामान्य जिंदगी शुरू नहीं कर पाती हैं। वे पूरी जिंदगी विकृत चेहरे को छिपाती रहती है। वे स्कूल, कॉलेज या नौकरी पर जाना छोड़ देती हैं। सार्वजनिक रूप से लोगों से घुलना मिलना छोड़ देती हैं। कुछ आत्महत्या का रास्ता चुन लेती हैं। लक्ष्मी ने इसे नहीं छिपाया। उसने दुनिया का सामना किया।'

भारत की शीर्ष अदालत तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए लक्ष्मी ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया और करीब 27,000 हस्ताक्षरों के साथ एसिड की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इसके बाद अदालत ने एसिड की बिक्री को नियमित करने के आदेश दिए। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड की पीड़िता निर्भया को भी उसके अदम्य साहस के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2007 की शुरुआत के बाद से यह पुरस्कार दुनियाभर में महिलाओं के अधिकारों, समानता, सामाजिक विकास के लिए लड़ने वाली महिलाओं को दिया जाता है। इस बार लक्ष्मी और रोशिका देव के साथ अफगानिस्तान, माली, सऊदी अरब, जार्जिया, यूक्रेन, ग्वाटेमाला, ताजिकिस्तान और जिंबाब्वे की महिलाओं को भी इस सम्मान से नवाजा गया।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
ओला पीडि़त परिवारों को सरकार की मंषा केअनुसार मुआवजा मिलेगा–
  • नगर पालिका सीमा  क्षेत्र में तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने का अधिकारी नही–तहसीलदार

नौगॉव ;  प्राकृतिक आपदा में सरकार  के निर्देषानुसार नौगॉव एवं महाराजपुर तहसील  क्षेत्र  के समस्त ग्रामों में सर्वे कमेटियॉ गठित कर दी गई है।  इन कमेटियों में हका पटवारी, ग्राम सचिव, चौकीदार, ग्राम सहायक अधिकारी की टीम बना दी गई हैं जो तीन दिन  के अंदर अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को सौप देगी । उपरोक्त जानकारी पत्रकारों को  देते हुए तहसीलदार श्री भास्कर गाचले ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों  के ओलाबृष्टि एवं बर्षा के कारण फसले नष्ट हुई है जिनकी जानकारी मौका पर जाकर हासिल की जा रही है । नौगॉव तहसील में सर्वाधिक नुकसान हरपालपुर क्षेत्र में हुआ है । तहसीलदार ने कहा कि सरकार की मंषा के अनुसार हका पटवारियों पर बंधन कर दिया गया है प्रत्येक हका पटवारी को देनिक डायरी भरना होगी तथा जनता की समस्याओं को सीधे तौर पर निराकरण करना होगी अन्यथा उनके बिरूध्द विभागीय कार्यावाही संभव होगी । इस अवसर पर तहसीलदार ने यह भी बताया कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकारी योाजनाओं को जन–जन तक पहुॅचाया जा रहा है । पत्रकारों व्दारा पूॅछे जाने पर उन्होने कहा कि नगर पंचायत एवं नगर पालिका सीमा क्षेत्र में बढ़ रहे अतिक्रमण के लिए नगर पािालकायें ही जुम्मेदार है , नगर पंचायत एवं नगर पालिका सीमा क्षेत्र में तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने का अधिकार नही है ,यदि तहसीलदार अतिक्रमण हटाते है तो उनके विरूध्द माननीय न्यायालय प्रकरण दर्ज करते है जिसमें तहसीलदार की स्व्यं की जुम्मेदारी होेती है इसलिए नगर पालिका सीमा क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने में पुलिस , स्थानीय प्रषासन मदद करता है उसे हटाने का अधिकार नही है । तहसीलदार श्री भास्कार गाचले ने पत्रकारों को बताया कि माननीय जिला कलेक्टर छतरपुर ने जनता की समस्याओं को ध्यान  देकर नामान्तनरण प्रक्रिया सरल करते हुये हका पटवारियों को नामान्तनरण पंजी पर नामान्तरण करने का आदेष यथावत कर दिया है यदि नामान्तरनण  प्रकरणों में कोई आपत्ति आती है तो ऐसे प्रकरणों को राजस्व न्यायालय में हका पटवारी पैष करेगा । 

खजुराहो में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

  • नगरीय निकायों एवं पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में बनार्इ गर्इ रणनीति
  • निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जायेंगे स्थानीय निकायों के चुनाव : श्री आर परशुराम  

chhatarpur news
छतरपुर05 मार्चनवंबर 2014 में नगरीय निकायों के एवं जनवरी 2015 में सम्पन्न कराये जाने वाले पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर परशुराम की अध्यक्षता में खजुराहो के एक निजी होटल में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गर्इ। बैठक में नगरीय निकायों एवं पंचायतों के त्रि-स्तरीय निर्वाचन सफलतापूर्वक पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराये जाने की रणनीति तैयार की गर्इ। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर परशुराम ने कहा कि ग्वालियर के बाद यह दूसरी संभाग स्तरीय बैठक है। इस बैठक को आयोजित करने का उददेश्य यह है कि बैठक में मिले सुझावों एवं फीडबैक को स्थानीय निकायों के निर्वाचन को बेहतर बनाने में उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का पहली बार उपयोग किया जायेगा। मशीनों के पहली बार उपयोग करने को दृषिटगत रखते हुये बैठक में मिले सुझाव उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की कठिनार्इयों को दूर करने के लिये बैठक में मिले सुझाव उपयोगी होंगे। बैठक में संभागायुक्त श्री आर के माथुर, राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री गिरीश शर्मा, लेखा अधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, स्टाफ आफीसर सुतेश शाक्या, श्री एन के लच्छवानी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर डा. मसूद अख्तर, सागर श्री योगेन्द्र शर्मा, टीकमगढ़ डा. सुदाम पंडरीनाथ खाड़े, दमोह श्री स्वतंत्र कुमार सिंह एवं पन्ना श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ग्वालियर एवं छतरपुर के मास्टर ट्रेनर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर परशुराम ने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव नवंबर में सम्पन्न कराये जाने के लिये तैयारियों के लिये लोकसभा चुनाव के बाद पर्याप्त समय मिलेगा, जिसमें आवश्यक व्यवस्थायें पूरी कर ली जायेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय निकायों के चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुये कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों से भिन्न हैं। इन चुनावों में परिवर्तन एवं नवीनता लाये जाने के लिये आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि वैसे तो स्थानीय निकायों के निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत हमेशा ही ज्यादा रहा है। इस बार मतदान का प्रतिशत और अधिक ज्यादा रहे, इसके लिये प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने स्थानीय निकायों के चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन नगरीय निकायों का परिसीमन किया जाना है, उनकी कार्यवाही शीघ्र ही कर ली जाये। उन्होंने स्थानीय निकायों के निर्वाचन में र्इव्हीएम का प्रचार-प्रसार करने का प्लान भी सभी जिलों से देने को कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव नये तरीके से संपादित करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने के लिये आवश्यक तैयारी करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में संभागायुक्त श्री आर के माथुर ने अपने बहुमूल्य सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे। उन्होंने र्इव्हीएम के उपयोग करने के संबंध में विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री गिरीश शर्मा ने स्थानीय निकायों के चुनावों में आर्इटी के उपयोग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आर्इटी का उपयोग कर लोगों को जागरूक करने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, र्इ-मेल, फेसबुक, यू-टयूब, एसएमएस आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिलों से प्राप्त सुझाव, फोटोग्राफस एवं व्हीडियो वेबसाइट पर अपलोड करने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने र्इव्हीएम मशीनों की व्यवस्था व भण्डारण के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर ग्वालियर से आये हुये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा स्थानीय निकायों में उपयोग की जाने वाली र्इव्हीएम मशीनों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन की तरह अब आने वाले स्थानीय निकायों के निर्वाचन में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया जायेगा, लेकिन नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये बनार्इ गर्इ र्इव्हीएम लोकसभा एवं विधानसभा के निर्वाचन से कुछ अलग तरह की होंगी। र्इव्हीएम की कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गर्इ। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि र्इव्हीएम की कंट्रोल यूनिट में एक डीएमएम डिवाइस लगाया गया है। इस डिवाइस में र्इव्हीएम की सम्पूर्ण जानकारी सुरक्षित रखी जा सकती है। इस डिवाइस को अलग करके र्इव्हीएम को दूसरे चुनाव में उपयोग किया जा सकता है। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि कंट्रोल यूनिट में एक रिजर्व टाइम क्लाक आरटीसी का सिस्टम भी है। इसके माध्यम से समय की जानकारी मिलती रहेगी।

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
राजनैतिक दलांे के  दाधिकारियांे की बैठक स� न्न
  • जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वतंत्र एवं निष् क्ष
  •  निर्वाचन मंे सहयोग की कि अ ील

rajgarh news
राजग़ढ ०५ मार्च,२०१४   जिले मंे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन २०१४ के कार्यक्त्रमांे की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता  ्रभावशील हुई । स्वतंत्र एवं निष् क्ष निर्वाचन के लिये व्यवस्थाआंे और निर्वाचन की तैयारियांे की जानकारी राजनैतिक दलांे के  दाधिकारियांे को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा बैठक मंे दी गई । श्री शर्मा ने राजनैतिक दलांे के  दाधिकारियांे सहित सभी से स्वतंत्र एवं निष् क्ष निर्वाचन सम् न्न कराने हेतु सहयोग की अ ील की । इस मौके  र  ुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना,अ र कलेक्टर एवं उ  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार चौहान सहित राजनैतिक दलांे के  दाधिकारी  श्री  ्रेम विजयवर्गीय,श्री शैलेष गुप्ता,श्री राशिद जमील उ स्थित थे । उन्हांेने बताया कि लोकसभा निर्वाचन २०१४ मंे ३१ जनवरी,२०१४ तक कुल एक लाख ५६ हजार ११७ मतदाता मतदाता सूची मंे दर्ज है । सभी मतदाताआंे को ई ीक कार्ड जारी किये जा चुके हैं । इनमंे  ८ लाख १८ हजार ३८४  ुरूष,७ लाख ४१ हजार ७१५ महिला तथा १८ अन्य शामिल हैं । साथ ही उन्हांेने राजनैतिक दलांे के  दाधिकारियांे को जिले मंे निर्वाचन से संबंधित की गई व्यवस्थआंे एवं तैयारियांे की भी विस्तार से जानकारी दी । इसके  ूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा एवं  ुलिस अधीक्षक श्री सक्सेना जिला के  त्रकारांे से मुखातिब हुए एवं लोक सभा निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी और उनके  ्रश्नांे के उत्तर दिये तथा मतदान का  ्रतिशत ब़ढाने मंे महत्व ूर्ण सहयोग देने की अ ेक्षा व्यक्त की ।

प्रगति नगर सिपारा में सतसभा का आयोजन

$
0
0
satsabha news patna
पटना। सिपारा। सतसभा। 05 फरवरी 2014। बुधवार को प्रगति नगर  सिपारा में सतसभा का आयोजन हुआ। सभा में सुंदर जीवन कि ओर... प्रशिक्षण में 'देषप्रेम'अभियान के प्रतिपा दक वैज्ञानिक कुमार राजीव ने कहा कि हमारे सपनों का भारत नहीं बना है। हमारा मकसद है कि गुलामी की व्यवस्था को उखाड़ फेकना, अंगे्रजों की बनार्इ गंदी प्रणाली को खत्म करना और हम हिन्दुस्तान ी के द्वारा बनाए सहयोग प्रणाली विकसीत करना। 

यह इसलिए भी जरूरी है कि हम इतने परिपक्क हो गए हैं कि हम अपनी संस्कार अनुरूप प्रणाली का प्ररूप खुद निर्माण कर सकते हैं। समय के विकास के साथ-साथ अंग्रेजों ने अपने राष्ट्र में इस गुलामी की व्यवस्था को लात मार चुके हैं। जिन्हें हम अभी ढ़ो रहे हैं। संवैधानिक सर्वोेच्चता पर रहते हुए भी हम किसी कार्यलय में जा कर अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाएं और यह क्यों कहें मैं आर्इ कमिन सर? क्या यह ठिक है। हम इतना टैक्स देते है बदले में मौजुदा व्यवस्था हमे क्या देती है? इन छोटे लगने वाले गंभीर सबालो पर वि कचार करने का समय आ गया है। भारत राष्ट्र के सभी नागरिक समान है फिर हमारी मौलिक अवश्यकताओं में इतनी असमानता क्यों ? सबको समान शिक्षा, चिकित्सा, यातायात और सरकारी आवास उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सृजनात्म संधर्ष करना होगा। एैसी टैक्स प्रणाली विकसीत करनी होगी कि एक हाथ से ले तो दुसरी हाथ सुविधा दे। 

सभा में देशप्रेम अभियान के हमसफर नितेश कुमार, सोनु कुमार, प्रेम कुमार, नवल कुमार, मनोज कुमार, पुष्कर कुमार, समर्थक रामवृक्ष चौधरी. प्रिंस कुमार ने कहा कि भारत में इन्हीं योजनाओं को लागु कराने हेतु सतसभा लगाते हैं और लोगों को समय-जबान के पक्के, आचरण, अहार, व्यवहार को सर्वोत्तम करने का सपथ दिलाया गया।   

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

vidisha news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के साथ-साथ विदिशा विधानसभा के उप चुनाव की घोषणा जारी करते ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गर्इ है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बुधवार को पत्रकारवार्ता आयोजित कर आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में की गर्इ तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन एफएसटी (उड़नदस्ता) का गठन किया जा चुका है। यह दस्ता मतदान दिनांक तक सातो दिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा। आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु प्रत्येक तहसील में एक-एक एमसीसी का भी गठन किया गया है। जिला मुख्यालय पर शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काल सेन्टर का भी गठन किया जा चुका है जिसका टोल फ्री नम्बर 18002337017 है जिसकी चार हंटिग लाइन एक साथ कि्रयाशील होगी। पेड न्यूज के नियंत्रण हेतु एमसीएमसी का भी गठन किया गया है जो प्रिन्ट इलेक्ट्रानिक और नेट के माध्यम से अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार पर नजर रखेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि विदिशा, रायसेन लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु मतदान की तिथि 24 अपै्रल 2014 तथा सागर लोकसभा क्षेत्र हेतु मतदान 17 अपै्रल को होगा। विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं के नौ लाख 23 हजार 658 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेगे जिसमें पुरूष मतदाता चार लाख 95 हजार 68 और महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 28 हजार 584 के अलावा अन्य नौ शामिल है। उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार 15 सौ से अधिक मतदाता किसी मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में शामिल है तो वहां समीप ही उप मतदान केन्द्र का गठन किया जायें। इस प्रकार जिले के छह प्रस्ताव आयोग को भेजे गए है जिसमें विदिशा शहर के चार मतदान केन्द्र, सिरोंज का एक और उप मतदान केन्द्र लाड़पुर शामिल है। 

स्वीप की बैठक सम्पन्न, नाम जुड़वाने हेतु नौ को विशेष कार्यवाही 

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के साथ-साथ विदिशा विधानसभा के उप चुनाव की तिथियां जारी करने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में स्वीप की प्रथम बैठक जिला पंचायत के सभागार में बुधवार को सम्पन्न हुर्इ। इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग की स्वीप प्रभारी श्रीमती सरोज परिहार के अलावा स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री एस0बी0सिंह के अलावा अन्य सदस्य और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने वोटर टर्न आउट बढाने हेतु स्वीप की भूमिका को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एक भी मतदाता वंचित ना हो जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज ना किया गया हो के साथ-साथ सभी मतदाता अपने मतो का प्रयोग करें के प्रति जनजागृृति कार्यक्रमों का आयोजन वृृहद पैमाने पर किये जायें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि नौ मार्च को ऐसे सभी मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही की जायेगी जिनके नाम अपरिहार्य कारणों से अब तक मतदाता सूची में अंकित नही किए गए थे। बीएलओ मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहकर संबंधित व्यकितयों से फार्म-6 को भरवायेंगे। उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों से कहा कि संस्थाओं में अध्ययनरत ऐसे विधार्थी जो 18 वर्ष के हो गए है उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से अंकित कराया जाये और उन्हें मतदान हेतु अभिप्रेरित किया जायें। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में ततसंबंधी जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किए जायें। 

लोक सम्पतित सुरक्षा दस्ता गठित 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 की घोषणा होने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मध्यप्रदेश सम्पतित विरूपण निवारण अधिनियम अंतर्गत लोक सम्पतित सुरक्षा दस्ता (दल) गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। नगरीय क्षेत्र हेतु गठित दस्ते में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत अधिकारी को दल का प्रभारी बनाया गया है इसके अलावा संबंधित पुलिस थाना प्रभारी और आवश्यकतानुसार अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गठित दस्ते का प्रभारी जनपद पंचायत के सीर्इओ होगे इसके अलावा संबंधित थाना प्रभारी और आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को शामिल किया गया है। 

जिले की राजस्व सीमाएं सायलेन्स जोन घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 को दृषिटगत रखते हुए मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रदत्त शकितयों का उपयोग करते हुए जिले की राजस्व सीमाओं को कोलाहल नियंत्रण क्षेत्र (सायलेन्स जोन) घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है उक्त आदेश 28 मर्इ तक जिले में प्रभावशील रहेंगे। इस दौरान विहित प्राधिकारी की लिखित अनुज्ञा के बिना जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 

विहित प्राधिकारी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियत अवधि में उपयोग हेतु अनुमति प्रदान करने हेतु जिन अधिकारियों को विहित प्राधिकारी घोषित किया है उनमें समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं अतिरिक्त एवं नायब तहसीलदार शामिल हैं। 

अनुमति
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के दौरान आमसभा, जुलूसों, प्रचार कार्य हेतु लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की अनुमति विहित प्राधिकारी से प्राप्त होने के उपरांत नगरीय क्षेत्र में सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक जबकि नगरपालिका, नगर पंचायत क्षेत्र से पृथक अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रात: 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिए अनुमति प्रदान की जायेगी। ट्रक, जीप, टेम्पों, आटो रिक्शा, तांगा आदि वाहनों से चुनाव प्रचार प्रसार की अनुमति आवेदन करने पर ही दी जा सकेगी। आवेदन पत्र में वाहन पंजीयन क्रमांक का उपयोग अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के निर्दिष्ट अवधि के पश्चात लाउड स्पीकर या संबंधित उपकरण के उपयोग की दशा में जप्त कर लिए जावेंगे। 

समस्त शस्त्र अनुज्ञपितयाँ निलंबित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 को दृषिटगत रखते हुए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा आम मतदाता अपने मतों का प्रयोग निर्भीकता एवं स्वतंत्रता से कर सकें को ध्यानगत रखते हुए शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत प्रदत्त शकितयों का उपयोग करते हुए जिला मजिस्टे्रट श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञपितधारियों को प्रदत्त शस्त्र अनुज्ञपितयाँ तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 28 मर्इ तक प्रभावशील रहेंगे।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश में अनुज्ञपितधारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मय आग्नेय शस्त्र संबंधित पुलिस थाना में जमा करायें जायें। 

कलेक्टे्रट प्रागंण में धारा 144 लागू

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 प्रकि्रया अवधि में कानून व्यवस्था बनाएं रखने व आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन को दृषिटगत रखते हुए जिला कार्यालय प्रागंण में धारा 144 के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। कलेक्टे्रट प्रागंण में धारा-144 दिनांक 28 मर्इ तक प्रभावशील रहेंगी। उक्त अवधि में कलेक्टे्रट प्रागंण में जनसभा एवं जुलूसों के प्रवेश पर रोक रहेगी। 

काफिले मेंं एक साथ तीन वाहनों की अनुमति

जिला मजिस्टे्रट श्री एम0बी0ओझा ने निर्वाचन संबंधी आचरण संहिता का पूर्णरूपेण पालन कराने, लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा लोक शांति, लोक सुरक्षा एवं जन साधारण के जीवन एवं सम्पतित की सुरक्षा के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धाराओं के तहत प्रदत्त शकितयों का उपयोग करते हुए काफिले में सुरक्षा वाहन को छोड़कर तीन से अधिक वाहनों के चलने की अनुमति नहीं होगी के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए है उक्त आदेश जिले में 28 मर्इ तक प्रभावशील होगा। जारी आदेश जिले के समस्त निवासियों एवं जिले में अस्थायी रूप से भ्रमण करने वालों पर प्रभावशील होगा। 

आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने दण्ड प्रकि्रया संहिता की धाराओं के तहत प्रदत्त की गर्इ शकितयों का उपयोग करते हुए जिले की राजस्व सीमाओं के क्षेत्रों में किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर आग्नेश शस्त्रो एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर ना तो चलें और ना ही उनका प्रदर्शन करें के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 28 मर्इ तक जिले में प्रभावशील रहेगा। जारी आदेश कानून एवं व्यवस्था के कार्यो में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों और कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं अन्य लोक सेवकों पर लागू नही होगा।

ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शकितयों का उपयोग करते हुए जिले के समस्त सराय, धर्मशालाओं, होटल एवं लाज के मालिकों एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि वे अपने होटल, लाज, सराय, धर्मशाला में ठहरने वाले व्यकितयों की दैनिक जानकारियाँ संबंधित थाना प्रभारी एवं निकटतम कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित रूप में प्रस्तुत करें। ततसंबंधी कार्यवाही संबंधितों को हर रोज आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी। उक्त आदेश जिले में 28 मर्इ तक प्रभावशील रहेगा। 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images