Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

अमेरिका ने अपने कमान्डरों को दी हवाई हमले की अनुमति

$
0
0
us-given-permission-to-its-commander-for-airstrike
वाशिंगटन, 22 जनवरी, अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी सेना के कमान्डरों को इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले की अनुमति दे दी है। पेन्टागान ने इराक और सीरिया के बाद कल पहली बार अफगानिस्तान में भी अपने सैनिक कमान्डरों को इस्लामिक स्टेट को लक्ष्य कर हवाई हमला शुरू करने की अनुमति दी । 

अमेरिका के विदेश विभाग ने पिछले सप्ताह इस्लामिक स्टेट खोरसान ग्रुप को विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने की घोषणा की थी। अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान में पहले भी हवाई हमलों की छूट थी किन्तु वह यह हमला केवल असाधरण परिस्थितियों में अपने सुरक्षा के लिए कर सकती थी।

रेल नेटवर्क से जुड़ेगे बंगलादेश, भूटान, भारत और नेपाल

$
0
0
bangladesh-bhutan-india-and-nepal-connected-rail-network
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, बंगलादेश, भूटान, भारत और नेपाल ने उपक्षेत्रीय सहयोग काे बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए जल संसाधन एवं पनबिजली विद्युत परियोजनाओं के प्रबंधन के लिये एक विशेषज्ञ समूह गठित करने और चारों देशों को रेल नेटवर्क से जोड़ने संबंधी दक्षेस क्षेत्रीय रेल समझौते पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बंगलादेश की राजधानी ढाका में दक्षेस के उपसमूह बीबीआईएन के संयुक्त कार्यसमूह की 19 एवं 20 जनवरी को हुई तीसरी बैठक में यह निर्णय हुआ। 

जलसंसाधन प्रबंधन और बिजली/पनबिजली पर संयुक्त कार्यसमूह ने भावी परियोजनाओं के संबंध में विद्युत खरीद फरोख्त और इंटर ग्रिड कनेक्टिविटी मेें सहयोग पर पिछली बैठक की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए निर्णय किया कि एक विशेषज्ञ समूह गठित किया जाये जो जलसंसाधन प्रबंधन तथा खास परियोजनाआें, बिजली के व्यापार, अंतर ग्रिड कनेक्टिविटी, बाढ़ की भविष्यवाणी एवं अन्य क्षेत्रों में सहयोग की रूपरेखा पर विचार करे। कनेक्टिविटी एवं पारगमन पर संयुक्त कार्यसमूह की बैठक में बीबीआईएन मोटर वाहन कानून के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी और कुछ सिफारिशें भी की गयीं। बैठक में दक्षेस रेल समझौते के मसौदे की तर्ज पर बीबीआईएन रेल समझौते की संभावनाओं पर विचार विमर्श शुरू करने पर सहमति जतायी गयी। यह भी तय किया गया कि बंदरगाह एवं सीमाशुल्क स्टेशनों के बारे में प्राथमिकता से निर्णय लिये जायें।

शेयर बाजार में 14 सप्ताह की सबसे बड़ी तेजी

$
0
0
sensex-takes-the-biggest-leap-in-14-weeks
मुंबई 22 जनवरी, यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दरों में फिलहाल कटौती नहीं करने के संकेत के मद्देनजर विदेशी बाजारों में लौटी तेजी से उत्साहित निवेशकों की घरेलू स्तर पर की गयी चौतरफा लिवाली के सहारे आज सेंसेक्स 14 सप्ताह की सबसे बड़ी 473 अंक की एकदिनी तेजी लेकर 24 हजार अंक के पार पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले साल 05 अक्टूबर के बाद की एकदिन की सबसे बड़ी 473.45 अंक (1.98 फीसदी) की छलांग लगाकर 24 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 24435.66 अंक पर बंद हुआ। पिछले दिवस यह 20 महीने बाद पहली बार 24 हजार अंक के नीचे बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 145.65 अंक यानि दो फीसदी उछलकर 7400 अंक के मनावैज्ञानिक स्तर के ऊपर 7422.45 अंक पर रहा। ईसीबी के अध्यक्ष मारियो द्राघी के उस बयान से विदेशी बाजारों में आयी तेजी से घरेलू शेयर बाजार के प्रति निवेशकों की निवेशधारणा मजबूत हुयी जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि मौद्रिक नीति में फिलहाल कोयी बदलाव नहीं होगा। 

अगली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। उनके बयान से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में मजबूती दर्ज की गयी और यह पांच फीसदी की बढ़त लेकर 13 साल के निचले स्तर से उबरने में सफल रहा। इससे भी दुनिया भर के शेयर बाजारों को समर्थना मिला, जिसका असर सेंसेक्स और निफ्टी पर दिखा। सेंसेक्स की 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गयी। एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, मारुति और गेल के शेयर करीब आठ फीसदी तक उछले। विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 2.01 फीसदी, जापान का निक्की 5.88 फीसदी, हांगकांग का हैंगसैंग 2.90 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.11 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.25 फीसदी चढ़ गया। दूरसंचार समूह की करीब ढाई फीसदी की गिरावट को छोड़कर बीएसई के अन्य 19 समूहों के शेयर बढ़त में रहे। धातु समूह के शेयर सबसे अधिक 4.32 फीसदी चढ़े। वहीं, तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुयें, बैंकिंग और ऑटो समूह में भी 3.65 फीसदी तक की मजबूत रही। बीएसई में कुल 2822 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 2060 में लिवाली और 598 में बिकवाली हुयी जबकि 164 में स्थिरता रही। एनएसई में कुल 1437 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1197 में बढ़त और 212 गिरावट पर रहे जबकि 28 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

रोहित वेमुला पर मोदी ने कहा मां भारती ने खो दिया अपना लाल

$
0
0
a-mother-has-lost-his-son-modi
लखनऊ 22 जनवरी, हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनको इस बात का बेहद अफसोस है कि मां भारती ने अपना एक लाल खो दिया है। डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान दलित छात्र का जिक्र करते भावुक हुये श्री मोदी ने यहां कहा “ रोहित की खुदकुशी से पीडा महसूस करता हूं। मां भारती ने रोहित के रूप में अपना एक लाल खो दिया है। ” गौरतलब है कि हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी से क्षुब्ध छात्रों द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। 

छात्रों का आरोप है कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय के दबाव में हुयी कार्रवाई की वजह से वेमुला को आत्मघाती कदम उठाने के लिये विवश होना पडा। रोहित वेमुला की खुदकुशी काे लेकर सियासी तूफान खडा हो गया। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता छात्रों से मिलने के लिए हैदराबाद पहुंचे। कांग्रेस,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और तृणमूल कांग्रेस ने घटना को लेकर केंद्र में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुये मामले में सख्‍त कार्रवाई की मांग की है। बालीवुड के कई सितारों ने भी दलित छात्र की खुदकुशी पर अफसोस जताया है।

कौशल विकास और स्टार्टअप इंडिया युवाओं को बनायेगा स्वालंबी : नरेन्द्र मोदी

$
0
0
startup-india-kaushal-vikash-suport-india-modi
लखनऊ 22 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास और स्टार्टअप इंडिया पर जोर देते हुये आज कहा कि इन योजनाओं के जरिये बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सकता है। डा़ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि आर्थिक विकास के सपने को पूरा करने के लिये निजी क्षेत्र की भूमिका को नजरअंदाज नही किया जा सकता। श्री मोदी का भाषण शुरू होते ही कुछ छात्रों ने नारेबाजी कर व्यवधान डालने की कोशिश की मगर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे तत्काल बाहर कर दिया हालांकि इन छात्रों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही किया गया । उन्होने कहा,‘इस मिशन को पूरा करने के लिये कौशल विकास और स्टार्टअप इंडिया महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इन योजनाओं की मदद से युवा नौकरी तलाशने के बजाय दूसरों को रोजगार मुहैय्या कराने में सक्षम बन सकते हैं।’ श्री मोदी ने कहा कि देश में एक लाख 25 हजार से अधिक बैंक शाखाओं को निर्देश दिये गये हैं कि वह कम से कम एक दलित,एक पिछडे और एक महिला को स्टार्टअप के लिये पैसा मुहैय्या करायें जिससे तीन लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया जा सकेगा। इसके लिये मजबूत इरादे की जरूरत है बाकी व्यवस्थायें अपने आप जुड जायेंगी। 

छात्रों को जिंदगी की समस्याओं से जूझने की नसीहत देते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के लिये कुछ कर गुजरने का उनका जज्बा देश को बुलंदी के रास्ते पर ले जा सकता है। जीवन में कुछ पाना अथवा बनना मुश्किल काम नही है मगर कुछ कर गुजरने का इरादा सबसे मुश्किल काम है क्योंकि इसमें धैर्य और लगन की जरूरत होती है। छात्रों से डा़ अंबेडकर के आदर्शो को अपनाने की अपील करते हुये श्री मोदी ने कहा कि बेहद गरीबी और सामाजिक उपेक्षा के बावजूद बाबा साहब ने अपने भीतर की संकल्प शक्ति को विचलित नही होने दिया। संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर एेसे पहले भारतीय थे जिन्होने अमेरिका में अर्थशास्त्र से डाक्ट्रेट किया था। उनके पास अच्छे जीवन यापन की अपार संभावनाये थी। दुनिया के कई मुल्कों ने उनके लिये अपने दरवाजे खोल रखे थे। दुनिया की तमाम सुख सुविधाओं का त्याग कर उन्होने दलित, पिछडे और शोषित वर्ग के उत्थान का रास्ता चुना। इसके लिये उनका सूत्रवाक्य था “ शिक्षित बनो,संगठित बनो, संघर्ष करो ” । उनका आशय था कि शिक्षा से जीवन में सही फैसले लेने में मदद मिलती है जबकि संगठित होकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई जा सकती है। संघर्ष अपने आप से भी करना पडता है। 

श्री मोदी ने कहा कि छात्र जीवन से निकल कर वे जीवन के दूसरे कालखंड में प्रवेश करेंगे और सफलता के नये आयाम स्थापित करेंगे मगर उन्हे यह नही भूलना चाहिये कि उनकी इस सफलता के पीछे समाज के निम्न से निम्न वर्ग का भी अहम योगदान है। समाज के इस तबके उत्थान के लिये उसे हरसंभव प्रयास करना चाहिये। भारत को दुनिया के सबसे जवान देश बताते हुये श्री मोदी ने कहा कि देश में 65 फीसदी से अधिक आबादी 35 साल से कम उम्र की है। इस नाते हमारे सपने भी जवान है और देश के लिये मर मिटने वाले भी जवान है। युवा शक्ति हमारे लिये अनमोल है। सूचना प्रौद्योगिकी बढते इस्तेमाल को लेकर उन्होने कहा कि गूगल युग में हर छोटी बडी जानकारी हमे मिनटों में मिल जाती है। सूचना के श्रोत अपार है मगर उसमें अपने काम का छांटना तनिक मुश्किल भरा काम है। अपने उपयुक्त चीजों को छाटने की विधा शिक्षकों से मिलती है। इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने चरित्र निर्माण पर बल देते हुये कहा कि छोटे मन से कोई बडा नही हो सकता और टूटे मन से कोई खरा नही हो सकता। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके लखनऊ आगमन से यहां के छात्रों का उत्साह बढा है। बाद में श्री मोदी विधानभवन के समक्ष स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर महासभा के कार्यालय गये जहां उन्होने डा अंबेडकर के अस्थिकलश पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्री मोदी को डा अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की गयी। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो गये। 

असम में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : गोगोई

$
0
0
congress-fight-alone-in-assam-gogoi
नयी दिल्ली, 22 दिसम्बर, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि कांग्रेस उनके नेतृत्व में असम विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी लेकिन वह चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को सत्ता से बाहर रखने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों में सहमति बनें। श्री गोगोई ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम में सत्ता विरोधी लहर नहीं है। सत्ता विरोधी लहर तब होती है जब कोई सरकार जनता के काम नहीं करती। राज्य में थोड़ा बहुत सत्ता विरोधी स्थिति हो सकती है क्योंकि परिपूर्ण कोई नहीं होता। 

उन्होंने दावा किया उनके 15 साल के कार्यकाल में असम में जमकर काम हुआ है और वह अपने काम की उपलब्धियों को सबके सामने रखने को तैयार हैं। उन्होंने कहा “मैं असम में अपनी सरकार के 15 साल के कार्यकाल पर श्वेतपत्र लाने को तैयार हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में यदि हिम्मत है तो वह अपने 20 माह की उपलब्धि पर श्वेतपत्र जारी करें।”  श्री गोगोई ने आने वाले असम विधानसभा चुनाव को अपने और श्री मोदी के बीच सीधी टक्कर करार देते हुए कहा “ असम विधानसभा चुनाव में श्री मोदी भाजपा के कमांडर और मैं कांग्रेस के जनरल के रूप में काम करूंगा। इस लिहाज से इस चुनाव में श्री मोदी और मेरे बीच सीधी टक्कर होगी।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी पद की गरिमा के अनुसार व्यवहार नहीं कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करने पर श्री मोदी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी आंतरिक मामलों से निबटने की बजाए बाहरी मामलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। श्री मोदी को समझना चाहिए कि असम को आईआईटी डाॅ. मनमोहन सिंह ने ही दी है। 

एक सौ सफलतम महिलाओं के सम्मान में राष्ट्रपति ने दिया भोज

$
0
0
president-pranab-invite-100-success-women
नयी दिल्ली 22 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने समाज के विकास एवं कल्याण में उल्लेखनीय योगदान करने वाली एक सौ सफलतम महिलाओं के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की पहली वर्षगांठ पर आज राष्ट्रपति भवन में एक भोज का आयोजन किया। इन एक सौ महिलाओं का चयन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के सहयोग से किया गया है। इसके लिए देश भर में एक अभियान चलाया गया था और आम जनता से सुझाव मांगे गए थे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इन महिलाओं के चयन के लिए पिछले वर्ष 20 दिसंबर तक अभियान चलाया गया था। इससे इन महिलाओं को पहचान और स्‍वीकृति मिलेगी जो देशभर में अपने समुदाय में कुछ अलग कर रही हैं। इन महिलाओं के चयन के लिए 20 श्रेणियां बनाई गयी है। 

पुरस्कार की प्रक्रिया पिछले वर्ष जुलाई में हो गई थी जिसमें मंत्रालय के इस क्षेत्र के विषेशज्ञों ने पूरे भारत की हजारों सफल महिलाओं के संघर्ष पर अनुसंधान किया। इस सम्मान के लिए 447 नामांकन प्राप्त हुए तथा उनमें से शिक्षा वर्ग में सुश्री ललिता निझावन सहित 200 महिलाओं के नाम का चयन किया। फिर इन नामों को मंत्रालय की वेबसाइट पर डाल दिया गया और उन पर एक सख्त प्रक्रियागत त्रि-स्तरीय आॅनलाइन सार्वजनिक मतदान किया गया और शीर्ष 100 सफल महिलाओं को चुना गया। दिल्ली की ललिता निझावन की महिलाओं एवं बच्चों, खासकर, लड़कियों के कल्याण के लिए 1992 में राजस्थान के बांसवाडा क्षेत्र में समाज के वंचित वर्गों के लिए एक स्कूल खोला। बांसवाड़ा में 346 स्कूल खोले गए हैं जिनमें 42 हजार बच्चे पढ़ते हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र में 345 स्कूल खोले गए ,जहां 12 हजार बच्चे पढ़ते हैं। इन स्कूलों से भारी संख्या में डाॅक्टर, इंजीनियर, नर्स और सरकारी अधिकारी निकले हैं। 

झारखण्ड : राज्य के विकास में किसी प्रकार की राजनीति नहीं

$
0
0
no-politics-in-development-said-raghubar-das
रांची , 22 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य के विकास में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। श्री दास ने हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखण्ड के कण्डसार पंचायत में सरकार की महत्वकांक्षी ‘योजना बनाओ अभियान’ के तहत आयोजित पंचायत चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अगामी बजट में योजना बनाओं अभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा चयनित योजना को शामिल करने जा रही है। सरकार की सोच है कि योजनाएं गांव के ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार बनायी जाय और उसका क्रियान्वयन स्थानीय ग्रामीणों के लाभ के लिए हो। इसी के तहत योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले में नवोन्मेष कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत गरीब एवं निर्धन तबके के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजिनियरिंग में दाखिले के लिए प्री-कोचिंग दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उपलब्ध संसाधन गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के निर्माण, चयन और क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लूट की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कण्डसार पंचायत के ग्रामीण पंचायत प्रबन्धन समिति द्वारा मिलकर गांव के विकासन्मुखी योजनाओं का चयन करें ताकि आने वाले दिनों में कण्डसार हजारीबाग जिले का आदर्श गांव बने। राज्य और देश का विकास शहर के विकास से नहीं वरण गांव के विकास से ही संभव है। गांव के विकास के लिए कृषि सहित छोटे-छोटे उद्योगों को विकसित करना होगा। खेती के लिए वर्षा के पानी का संचय करना जरूरी है। इसके लिए डोभा, तालाब, चेकडैम आदि के निर्माण के लिए योजना बनायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की गयी है। इस योजना में बागवानी को भी शामिल किया गया है। किसानों के खेती प्रभावित होने पर फसल बीमा योजना के तहत उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा अतिमहत्वपूर्ण है। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान में ग्रामीण महिलाओं को सहभागिता महत्वपूर्ण है। सरकार ड्रापआउट छात्राओं को विद्यालय में फिर से दाखिले के लिए अभियान चला रही है । दिसम्बर 2017 तक सभी विद्यालयों में फर्नीचर, प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। रोजगार के लिए तकनीकी शिक्षा के लिए सभी जिलों में कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की जा रही है। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से गांव का विकास करने के लिए हर जिला में मोबाईलवैन चलाया जाएगा। श्री दास ने कहा कि सरकार पारदर्शी शासन, जवाबदेह प्रशासन के लिए कटिबद्ध है। सेवा का अधिकार अधिनियम का समयबद्ध अनुपालन नहीं होने पर बीडीओ, सीओ के वेतन से कटौती की जाएगी। ग्रामीण किसी भी प्रकार की शिकायत 181 टाॅल फ्री नं. पर कर सकते हैं। सरकार सभी लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। 

इस अवसर पर कण्डसार पंचायत सहित आस पास के ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष स्थानीय एवं क्षेत्रीय समस्याओं को रखा गया। ग्रामीणों ने गांव के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रकित करने, गांव के सड़कों के पक्कीकरण, जर्जर विद्युत पोलों को बदलने, छड़वा डैम की मरम्मति कर जलापूर्ति करने, बली बांध के गहरीकरण, स्थानीय स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना आदि का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में मौजूद उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में योजना बनाओ अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए कृतसंकल्प है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

$
0
0
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा समय सीमा में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देष कलेक्टर ने दिए। बैठक में 5 जनवरी से 5 फरवरी 2016 तक आयोजित बाल सुरक्षा माह की समीक्षा की गई तथा 10 फरवरी 2016 को आयोजित राष्ट्रीय कृमीनाषक दिवस के आयोजन एवं शतप्रतिष सफलता हेतु सूक्ष्य कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देष कलेक्टर द्वारा दिए गए। बैठक में कलेक्टर डाॅ खाडे ने उर्पिस्थत अधिकारियों को निर्देषित किया कि कायाकल्प योजना अंतर्गत जिला अस्पताल एवं सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों  को गाइड लाइन अनुसार व्यवस्थित करें। कायाकल्प अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी डीएफआईडी भोपाल से डाॅ.परषुराम तिवारी एवं श्री फरीद द्वारा प्रस्तुत की गई। बैठक में बिना जानकारी दिए अनुपस्थित बुधनी बीएमओ डाॅ.बी.बी.देषमुख की अनुपस्थिति पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु कहा गया। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमांे की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा सूक्ष्य कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देष दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने जानकारी दी कि मिषन निदेषक के निर्देषानुसार सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर रहना सुनिष्चित करें वहीं निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार दौरा करें। बाल सुरक्षा माह की समीक्षा का पाॅवर पाइंट प्रजेंटेषन संभागीय समन्वयक माइक्रोन्यूट्रीएंट श्री मुकेष स्वर्णकार द्वारा प्रस्तुत की गई। 5 जनवरी से प्रारंभ हुए बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले को 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 1 लाख 41 हजार 511 बच्चों को विटामीन ए सीरप तथा आयरन सीरप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके विरूद्ध 16 जनवरी तक लगभग 70 हजार बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है जो निर्धारित लक्ष्य का 45 प्रतिषत रहा। कलेक्टर ने समस्त बीएमओ को निर्देषित किया कि 5 फरवरी तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देष दिए। वहीं 10 फरवरी 2016 से प्रारंभ हो रहे राष्ट्रीय कृमिनाषक दिवस का आयोजन किया जाना है जिसमें 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाषक स्कूलों में तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए समस्त बीएमओ तथा षिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया गया।

अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर का कार्यभार किया ग्रहण
  • श्री ए0के0 श्रीवास्तव मनरेगा, निर्माण, पंचायत प्रकोष्ठ, के रहेगें प्रभारी अधिकारी 

sehore news
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर डाॅ. आर.आर. भोसले ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यभार श्री ए.के. श्रीवास्तव द्वारा ग्रहण किये जाने के उपरांत कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। श्री ए.के. श्रीवास्तव को मनरेगा शाखा, निर्माण शाखा, विधान सभा, लोक सभा, आर्दश ग्राम, मूलभूत, 12 वाॅ, 13 वाॅ वित्त, पंच परमेश्वर, परफ्रारमेंस ग्राण्ट मद एवं पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौपा गया है। 

लोक सेवा आयोग परीक्षा में मोवाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित वस्तुओ पर रहेगा प्रतिबंध 

म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा 24 जनवरी 2016 रविवार को आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियो के लिए वर्जित वस्तुओ की सूची आयोेग द्वारा जारी की गई है। परीक्षा के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री राजकुमार खत्री ने बताया की परीक्षा मे परीक्षार्थियों द्वारा जूते-मोजे, चेहरे ढकने का स्कार्फ, रूमाल, दुप्पटा, एसेसरीज जैसे हेयर क्लिप, क्लचर, घंडी, हाथ मे पहनने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप मे पहने जाने वाले चस्मे, पर्स/वोलेट, टोपी, मोवाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं पठन सामग्री के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही होगी तथा उक्त वस्तुओ का उपयोग वर्जित रहेगा। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

$
0
0
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 24 को पांच केन्द्रों पर 2151 परीक्षार्थी शामिल होंगे

vidisha news
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2015 की परीक्षा 24 जनवरी रविवार को दो सत्रो में आयोजित की गई है। परीक्षा के मद्देनजर जिले में पांच केन्द्र बनाएं गए है इन केन्द्रों पर 2151 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिले में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में शुक्रवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा बैठक आहूत की गई थी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक मंे एसडीएम द्वय श्री आरपी अहिरवार, श्री मनोज वर्मा के अलावा नियुक्त किए गए परीक्षा केन्द्र प्रभारी तथा परीक्षा सामग्री वितरण और संग्रह के कार्यो को सम्पादन कराने हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए जिन अधिकारियों को जो-जो दायित्व सौंपे गए है उसका निर्वहन वखूबी समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन कर उनका अक्षरशः क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी पांचो केन्द्रों पर आवश्यकता के अनुरूप फर्नीचर और लाइट की व्यवस्थाएं पूर्व में सुनिश्चित की जाएं। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार से हटकर रोल नम्बरों की सूची चस्पा कराई जाए।

परीक्षा केन्द्र
पीएससी प्रारंभिक परीक्षा जिला मुख्यालय के जिन केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी उनमें एसएटीआई डिग्री में छह सौ परीक्षार्थी,  एसएटीआई पाॅली छह सौ परीक्षार्थी शासकीय कन्या (नोडल) महाविद्यालय में चार सौ परीक्षार्थी, सेन्टमेरी पीजी काॅलेज में चार सौ परीक्षार्थी और शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में 151 परीक्षार्थी शामिल है। प्रत्येक केन्द्र के लिए परीक्षा केन्द्र प्रभारी भी नियुक्त किए गए है। 

समय
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी प्रथम प्रश्न पत्र प्रातः 10 से 12 बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर दो बजे से सायं चार बजे तक का समय नियत किया गया है। दोनो सत्रो में आधा घंटा पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। प्रश्न पत्र के लिए निर्धारित समयावधि के उपरांत प्रवेश वर्जित रहेगा। 

कंट्रोल रूम
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसका संचालन कलेक्टेªट के अधीक्षक कक्ष से किया जाएगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-235305 है। कंट्रोल रूम 24 जनवरी रविवार की प्रातः आठ बजे से क्रियाशील हो जाएगा जो परीक्षा सामग्री वापसी तक जारी रहेगा। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधीक्षक श्री जेएस गौर होंगे। 

वर्जित वस्तुएं
परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के लिए आयोग द्वारा जो वस्तुएं वर्जित की गई है उनमें इलेक्ट्राॅनिक्स डिवाइज, परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में चप्पल व सेंडिल पहनकर आ सकते है। जूते मौजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। चेहरे को ढकने वाले स्कार्फ, रूमाल, दुपट्टा या अन्य प्रकार की कोई वस्तु वर्जित होगी। एसेसरीज जैसे हेयर क्लिप, क्लचर, घडी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, टोपी इत्यादि भी वर्जित रहेगी। 

परीक्षा में प्रवेश
ऐसे सभी परीक्षार्थी जिन्हें आयोग द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र धारक है उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवेदक के पास आयोग द्वारा निर्धारित किए गए फोटो परिचय पत्रों में से कोई एक मूल फोटो परिचय पत्र है (केवल आधार कार्ड हेतु मूल प्रति की जगह छाया प्रति मान्य की जाएगी) जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर एवं फोटो स्पष्ट नही है तो ऐसे आवेदकों को प्रवेश पत्र में छपे महत्वपूर्ण निर्देशों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। 

काउंटर
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक काउंटर भी बनाया जाएगा जहां परीक्षार्थी अपनी महत्वपूर्ण सामग्री जैसे मोबाइल इत्यादि को सुरक्षित रख सकते है इसके लिए काउंटर पर रखी गई पाॅलिथिन में आवेदक की तमाम सामग्री सुरक्षित रखी जाएगी और उन्हें टोकन प्रदाय किया जाएगा।

डीएलसीसी की बैठक 29 को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक 29 जनवरी शुक्रवार को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव एवं लीड़ बैंक आफीसर श्री विजय गुप्ता ने बताया कि बैठक में मुख्यतः गत बैठक के कार्यवृत की पुष्टि, हितग्राही एवं रोजगारमूलक योजनाओं की वित्तीय बैंकवार प्रगति, नाबार्ड द्वारा पोटेशियल लिंक प्लान (पीएलपी) को प्रस्तुत किया जाएगा।

मैराथन दौड़ 24 को

गणतंत्र दिवस के परिपेक्ष्य में पावन पर्व के पूर्व 24 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। एनसीसी बटालियन के माध्यम से आयोजित मैराथन दौड़ पांच किलामीटर की होगी। एनसीसी कैप्टन मंजू जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि कर्नल एलएम कडंपाल के नेतृत्व में आयोजित मैराथन दौड़ में सीनियर एनसीसी कैडेट शामिल होगे। मैराथन दौड़ प्रातः सात बजे से टीलाखेड़ी के नवीन काॅलेज से प्रारंभ होगी। क्रं0/79/929/अहरवाल  
भारत पर्व का आयोजन गणतंत्र दिवस की संध्या पर सिंहस्थ पर आधारित रहेगी प्रदर्शनी

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर भारत पर्व का आयोजन जालोरी गार्डन में विदिशा में सायं छह बजे से किया गया हैै। कार्यक्रम स्थल पर जनसम्पर्क विभाग के द्वारा सिंहस्थ पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। भारत पर्व पर जिन कलाकारो के द्वारा प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी उनमें राष्ट्रीय गीत एवं भजन गायन श्री अशुतोष ठाकुर एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा, आजादी के तराने भोपाल के श्री मुकेश तिवारी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा, कौमी एकता एवं राष्ट्रीय गीत भजन, कव्वाली का गायन श्री कपूर नागर एवं सहयोगियों के द्वारा, इसके अलावा प्रतिभा खोज में चयनित स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुतियों प्रस्तुत की जाएगी जिसमें लोकगीत सिरोंज के मोहित सुमन एवं साथियों द्वारा, गायन कुरवाई के श्री सुरेन्द्र राजपूत और न्य सहयोगियों के द्वारा तथा लोकगीत श्री मोतीलाल प्रजापति एवं उनके साथियों के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी)

$
0
0
झाबुआ रतलाम सांसद भूरिया द्वारा पष्चिम रेलवे महाप्रबंधक व वरिष्ठ अधिकारियों से की रेल संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग

jhabua news
झाबुआ---आज 22जनवरी16 को इन्दौर में इन्दौर, उज्जैन और भोपाल संभागों के सांसदोें की पष्चिम रेलवे द्वारा एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें पष्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व वरिष्ठ अधिकारियो ने भाग लिया। उक्त मीटिंग में रतलाम-झाबुआ, अलीराजपुर के सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित समस्याओें को वरिष्ठ अधिकारियो के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें -

1. इन्दौर दाहोद रेल लाईन परियोजना - उक्त लाईन पर कुल खर्च 1640 करोड़ रू. है अभी तक इस पर 322 करोड़ रू. खर्च हो चुके है। यह राषि यु.पी.ए. सरकार के समय ही जारी की गई थी वर्तमान भा.ज.पा. सरकार द्वारा उक्त परियोजना को नुकसान की परियोजना मानते हुए किसी भी प्रकार की राषि का आबंटन नही किया जा रहा है तथा म.प्र. सरकार द्वारा भूमि अधिगृहण के मामले में बहुत ही धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिससे यह परियोजना का कार्य खटाई में दिख रहा है तथा आदिवासी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। इन बातों पर कांतिलाल भूरिया द्वारा अधिकारियों के समकक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा अतिषीघ्र इस परियोजना को पूर्ण करने की बात कहीं।
2. रतलाम बासवाड़ा डुगुरपुर लाईन- वर्ष 2015-16 में भारत सरकार द्वारा 120 करोड़ रू. का आबंटन किया गया उसके समक्ष 77.20 करोड़ खर्च हुए उक्त लाईन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा भूमि अधिगृहण की कार्यवाही बहुत धीमी गति से कर रही है। जिससे यह परियोजना में बिलम्ब हो रहा है। उक्त परियोजना पष्चिम रेलवे के अधीन न होते हुए यह नार्थ रेलवे के अधीन आता है।
3. छोटा उदयपुर धार परियोजना- अभी तक इस परियोजना पर जो राषि का आबंटन हुआ है। तथा जो भी कार्य है वो यु.पी.ए. सरकार के समय द्वारा ही स्वीकृत किया गया है। वर्तमान भ.ज.पा. सरकार द्वारा उक्त परियोजना को नुकसान की परियोजना मानते हुए किसी भी प्रकार की राषि का आबंटन नही किया जा रहा है तथा म.प्र. सरकार द्वारा भूमि अधिगृहण के मामले में बहुत ही धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिससे यह परियोजना का कार्य खटाई में दिख रहा है तथा आदिवासी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। इन बातों पर कांतिलाल भूरिया द्वारा अधिकारियों के समकक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा अतिषीघ्र इस परियोजना को पूर्ण करने की बात कहीं।
4. रतलाम क्यूटेªक का कार्य 15 अप्रैल 2016 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
5. प्लेटफार्म नं. 7 को मेंन लाईन बाम्बे से जोड़ा जाने के संबंधी सुझाव पर भी सहमति प्रदान की गई
6. रतलाम रेलवे स्टेषन को आर्दष रेलवे स्टेषन की सुविधाओ के संबंध में हो रही उपेक्षा को माननीय महाप्रबंधक द्वारा 31 मार्च तक सभी सुविधाआंे को प्रदान करने की सहमति दी गई है।
7. इन्दौर रतलाम अजमेर के मध्य मीटर गेज लाईन के समय पर 7 फेरे गाडि़या चलती थी जो गेज परिवर्तन के बाद दो फेरे ही रह गई है। इस पर महाप्रबंधक द्वारा आष्वसत किया है कि उक्त गाडि़यों का परिचालन पूर्व की तरह ही चालू किया जाएगा।
8. इन्दौर नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस नई गाड़ी चालू करने के संबंध में भी महाप्रबंधक द्वारा आष्वसत किया गया है।
9. मेघनगर में बलसाढ़-हरिद्वार के स्टोपेज की भी मांग की गई जो महाप्रबंधक द्वारा सहमति प्रदान की गई।
10. मेरे संसदीय क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले सभी रेलवे स्टेषनो के प्लेटफार्मो पर यात्री सुविधा बड़ाने के लिये कवर सेट टोयलेट एवं पीने का पानी तथा लाईट की पर्याप्त सुविधा के संबंध में मांग की गई जिसे महाप्रबंधक द्वारा अतिषीघ्र पूर्ण करवाने का अष्वासन दिया।
11. सिंहस्त को लेकर नागदा रेलवे स्टेषन पर हो रहे निर्माण कार्यो में देरी के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा आष्वासित किया गया कि सभी निर्माण कार्य 31 मार्च के पूर्व पूर्ण कर लिए जाएगे।
12. अनास और नाहरगढ़ में पूर्व में जो ट्रेंनो के जो ठहराव थे उन्हें वापस ठहराव करने के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा अतिषीघ्र कार्यवाही करने का आष्वासन दिया।
13. अलीराजपुर में पूर्व में संचालित आरक्षण कार्यालय जो विगत दो वर्षो से बंद है। उसे तत्काल चालू कराने के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है।
14. मेघनगर में ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने की सहमति प्रदान की गई।
उपरोक्त मांगों के अतिरिक्त श्री भूरिया ने कई सुपरफास्ट रेल के स्टापेज मेघनगर में करने एवं नई पेसेंजर गाडी चलाने की भी मांग की। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।

जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में 67वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर होगा झंडा वदंन

झाबुआ---राष्ट्रीय स्वाभिमान के महान पर्व गणतन्त्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर जिला कांग्रेस द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में दिनांक 26 जनवरी मंगलवार को प्रातः 9 बजे मा. कांतिलाल भूरिया सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा झंडा वंदन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं ब्लाॅक कांग्रंस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने बताया कि इस अवसर पर झंडा वंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया जावेगा तत्पश्चात मिठाई वितरण किया जावेगा। इस समारोह में जिला कांग्रेस कार्यवाहक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया सहित जिले के पूर्व विधायकगण, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, कार्यक्रर्ता, नगर के पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। कांगे्रस की सभी ब्लाक कमेटियों द्वारा आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भी प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष के संदेश का वाचन होगा। इस अवसर पर जिला कांगे्रस पदाधिकारी एवं कांगे्रसजन जिला कांगे्रस मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे।

जिनेन्द्र भक्ति में आजीवन लीन रहने वाली अरिहंत परमात्मा की शरणागत होती है-ऋषभचंद्रविजय  जी मसा
  • परमात्मा के खास बनने के लिये करेक्शन, कलेक्शन एवं कनेक्शन तीन बातों का होना जरूरी- रजत विजय जी मसा
  • त्रिदिवसीय भक्ति महोत्सव में नगर हुआ महावीर मय

jhabua news
झाबुआ--- जब दीव्य आत्मायें महाप्रयाण करती है तो परमात्मा के सानिध्य में उन्हे महानिर्वाण प्राप्त होता है । स्वर्ग में नंदीश्वर देवता उनकी अगवानी करते है और ऐसी दिव्यात्माओं के प्रयाण पर जैन धर्म संस्कृति के अनुसार महोत्सव मनाया जाता है । जबकि बहुतेरे जीवों के जाने पर मातम मनाया जाता है ।आत्मा के लिये ऐसे महोत्सव किये जाते है ताकि जिनेन्द्रभक्ति मे आजीवन लीन रहने वाली पूण्यात्मा अरिहंत परमात्मा के शरणागत होते है । झाबुआ नगर में भी स्वर्गीय रतनलाल रुनवाल के परमात्मा में विलीन होने के अवसर पर त्रिदिवसीय भक्ति महोत्सव भी इसी कडी में अभिनव एवं सार्थक प्रयास है । समाज में इससे भक्तिभावना एवं  लोकहित का भाव प्रकट होता है । उक्त आर्शीवचन आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., ने स्थानीय बावन जीनालय में त्रिदिवसीय  भक्ति महोत्सव के प्रथम दिन उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को संबोधित करते हुए कहीं । नगर में प्रातःकाल से हीे पूरा वातावरण महावीरमय हो गया,पूज्य ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा.,युवाप्रेरक मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रितियशविजयजी म.सा., साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., संघवणश्री जी म.सा. साध्ची तत्व लोचनाश्रीजी,  कैवल्य प्रियाश्री जी,  मनीषरसाश्रीजी,तत्वरूचिश्रीजी, हेमप्रभाश्रीजी,  प्रितीदर्शनाश्री जी, सम्यकदर्शनाश्रीजी,  मैत्रीदर्शनाश्रीजी, एवं सिद्धीदर्शनाश्रीजीे आदिठाणा की पावनतम निश्रा में झाबुआ शहर स्थित बावन जिनालय में स्व. रतनलालजी रुणवाल की स्मृति में पुण्य तिथि के अवसर पर नवीनकुमार, संतोषकुमार, मुकेशकुमार रुणवाल परिवार द्वारा त्रिद्विवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव के तहत शुक्रवार को प्रातः 9 बजे नवकारसी के बाद श्री गोड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से सामैया के साथ भव्य नगर प्रवेश जुलुस प्रारम्भ हुआ । चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नगर में प्रवेश किया तो हर जगह पूज्यश्री का गहूली एवं काम्बली ओडा कर भव्य स्वागत किया गया। थांदला गेट पर बोहरा समाज अग्निहौत्री परिवार सहित सर्व मसाज की ओर से मुनिश्री की कांबली ओढा कर स्वागत की रस्म पूरी की गई । चल समारोह राधाकृष्ण मार्ग से राजवाडा चैक लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए श्री आदिनाथ जैन मंदिर बावन जिनालय पहूंचा जहां मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन एवं भगवंत श्रीराजेन्द्रसूरिश्वर जी के चित्र पर माल्यार्पण, अतिथियों के अभिनंदन, स्वागत गीत , यशवंत भंडारी द्वारा स्वागत भाषण के साथ धर्मसभा का बौद्धिक एवं आध्यात्मिक आयोजन हुआ । धर्मसभा को संबोधित करते हुए .,युवा प्रेरक मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., ने अपनी ओजस्वी एवं तेजस्वी वाणी में  कहा कि इस संसार में हर किसी को खास बनने की चाहत होती है । सेवक अपने सेठ का खास बनना चाहता, पार्टी कार्यकर्ता मंत्री का खास बनना चाहतात है अर्थात हर कोई संसार में रिलेशन मेंटेन करना चाहता है। किन्तु बहुत कम ऐसे लोग होते है  जो भगवान का खासम खास बनु यह भाव रखते हो । मुनिश्री ने आगे कहा कि इस जगत में हम सभी खास तो कई बार बने है किन्तु परमात्मा के खास बन सके इसके लिये तीन रास्तों को अपनाना जरूरी है । प्रथम मार्ग है करेक्शन का अर्थात हमे अपने जीवन में व्याप्त सभी गलतियों एवं त्रुटियों को सुधारना होगा ।क्यो मानव मात्र भुल का पात्र होता है इसलिये जीवन के लेख को दुरस्त करना होगा । मुनि श्री आगे कहा कि दूसरा मार्ग होता है, कलेक्शन अर्थात जीवन में सद्मार्ग को जोडना, अच्छे संस्कारों को जीवन मे उतारना और तीसरा मार्ग है कनेक्शन का अर्थात परमात्मा के साथ पूरे मनोवेग के साथ जुड जाना । प्रतिदिन पूजा अर्चद्यना आराधना करते हो किन्तु कभी आपने यह सोचा है कि आपको परमात्मा के साथ कनेक्शन अर्थात जुडाव कैसा है ? मुनिश्री ने आगे कहा कि बाजारों में एलआईसी के विज्ञापन बोर्ड हर किसी ने देखे होगें जिसमे लिखा रहता है  जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी - ठीक यही रिश्ता परमात्मा के साथ होगा तो जिस तरह मछली का पानी से संबध रहता है, बिना पानी के उनका जीवन नही होता वैसा ही आत्मा का परमात्मा के साथ हो जावेगा । मुनिश्री ने आगे कहा कि हमे स्थाई कनेक्शन स्थापित करना है । भैंसे की तरह नही जो गर्मी में घंटे दो घंटे पानी में बैठ कर शीतलता प्राप्त करने के बाद फिर बाहर आजातीत है वे अस्थाई कनेक्शन नही होना चाहिये । मुनिश्री ने आगे कहा कि दुख एवं विपत्ति के समय ही हमे परमात्मा याद आते है । जबकि हमारा परमात्मा के साथ ऐसा कनेक्शन होना चाहिये कि मेरा मन  तुम साध लिनो की तरह ।  मेरा मन हमेशा आपमें ही एकाकार रहे यह कृपा परमात्मा की होनी चाहिये । मुनिश्री ने कहा की भगवान आदीनाथजी की आरती में महाराज कुमार पाल को भी स्मरण इसलिये किया जाता है क्योकि वे परमात्मा से पूरी तरह समर्पित थे उनका कहना था कि परमात्मा यदि तुम नही मिलते हो तो चक्रवर्ती का पद भी ठुकरादूंगा पर यदि तुम मुझे मिलते हो तो दास बनना भी मुझे स्वीकार है ।इस तरह प्रत्येक व्यक्ति को परमात्मा से तादात्म्य बना कर रखना चाहिये। उन्होने कहा कि एकता मे बडी शक्ति होती है  त्रिदिवसीय भक्ति महोत्सव निश्चित ही इस पावन धरा के लिये एक अनुकरणीय उदाहरण है । कार्यक्रम के पूर्व श्री संघ की ओर से दिलीपभंडारी, प्रदीप रूणवाल, राजमल राठौर, कैलाश श्रीमाल,प्रताप ग्रेवाल का शालश्रीफल से स्वागत किया गया । वही कार्यक्रम के अंत में श्रीसंघ एवं रूनवाल परिवार की ओर से यशवंत भंडारी,नवीन रूनवाल,सुभाषकोठारी, संतोष रूनवाल, भरत बाबेल, अनील रूणवाल, अभय धारीवाल,रिंकू रूणवाल, संतोष नकोडा, संजयकाठी, द्वारा ऋषभबाबजी, का कांबली ओढा कर अभिनंदन किया गया । इसी तरह श्रीमती श्यामुबाई रूनवाल, अंकिता रूनवाल, सुनिता रूनवाल,  अनुपमा मेहता,प्रमीला रूनवाल, सुनिता एवं सरिता रूनवाल द्वारा सभी सध्वीजी मसा का कांबली ओढा कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन संजय मेहता द्वारा किया गया । इसके बाद स्वामीवात्सल्य का आयोजन संपन्न हुआ 

धुमधाम से मनाया गया गोपाल प्रभू का जन्म दिन 

झाबुआ---स्थानीय गोपाल मंदिर में 22 जनवरी षूक्रवार को माता गोपाल प्रभू का 96 वां जन्म दिवस पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ हजारो भक्तों की उपस्थिति में धुमधाम से मनाया गया । आयोजन के लिये आसपास के क्षेत्रों से बडी संख्या में श्रद्धालुओं का प्रातःकाल से तांता लगा रहा । प्रातः 9 बजे से गुरूपाद पूजन प्रारंभ हुआ जो प्रातः 11 बजे तक चलता रहा ।प्रातः 10 बजे से ही गुरूभक्तों द्वारा भजन कीर्तन प्रारंभ किये गये ।भजनों में , औ विष्वपति  तारा विष्वासे मारो चाले छे डेहवार आओ मारा राम से आओ घनष्याम रे आजे आनंद म्हारा मन ना मंदिर मां गोपाल प्रेम थी पधार्या रे, गोपाल तारी प्रिते वधाया म्हारा प्राण रे,, एक बार मारा धेर आओ गोपाल जी, ओ मोहन प्यारा लागे आदि भजनों पूरे वातावरण को धर्ममय बना दिया । दोपहर साढे 12 बजे महामंगल आरती हुई इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया । ज्ञातव्य है कि  माता गोपाल प्रभू के आषीर्वाद एवं प्रेरणा से झाबुआ में भव्य एवं सुंदर मंदिर एवं कालोनी का निर्माण एक साथ किया गया । साथ ही भक्त परिवारों के लिये निवास बनाये गये । तथा इसे गोपाल कालोनी का नाम दिया गया ।  आज गोपाल मंदिर दीव्य और सुषोभित है। आध्यात्मिक ज्योति हमेषा यहां प्रज्वलित होती रहती है।  मंदिर और आवास अपने भक्त बालको के लिये मां की एक बहुत बडी सौगात है । रात्री 8 से 10 बजे तक जन्मोत्सव के उपलक्ष में विष्व कल्याण हेतु सामूहिक भजन किये गये । इस अवसर पर मंदिर को बिजली एवं पुष्पों से सजाया गया।

नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक काकनवानी को नोटिस जारी

jhabua news
झाबुआ---विगत 21 जनवरी को प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन एवं शासन की योजनाओं में स्वीकृत लोन प्रकरणो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य मंत्री आवास मिशन की समीक्षा में स्वीकृत एवं  वितरित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नर्मदा, झाबुआ ग्रामीण बैंक काकनवानी ब्लाक थांदला शाखा को प्रदाय लक्ष्य के विरूद्ध शाखा के माध्यम से आज पर्यन्त किसी भी प्रकरण में वितरण नहीं करवाया गया है। इस पर अत्यंत नाराजगी जाहिर की एवं शासन की अति महत्वाकाक्षी इस योजनान्तर्गत जिले के गरीब पिछडे हितग्राहियो को लाभान्वित किये जाने हेतु लक्ष्यो की पूर्ति करने में अनावश्यक विलम्ब की स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है।इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए शाखा प्रबंधक को प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है एवं वरिष्ठ कार्यालय को भी इस संबंध में अवगत करवाया जाकर बैंक अधिनियमों में प्रावधानिक दिशा निर्देशो के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लिखा है। बैठक में एलडीएम श्री प्रीतेष पाण्डे, विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थिति थे।

माण्डली के बाजार में लगा सूचना शिविर, ग्रामीणो को दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी

jhabua news
झाबुआ---जनसम्पर्क विभाग एवं जनपद पंचायत मेघनगर द्वारा ग्राम पंचायत माण्डली ब्लाक मेघनगर के हाट-बाजार में सूचना शिविर का आयोजन कर हाट में आने वाले ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि अपने जन-धन योजना के बैंक खातों में कम से कम तीन माह में एक बार लेन-देन अवश्य करे। पेंशन योजना इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास मिशन, लाडली लक्ष्मी योजना, नामातंरण,बंटवारे के प्रकरणो के निराकरण एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने में यदि कोई समस्या आ रही हो, तो बताये। ग्रामीणो ने पात्रता पर्ची प्राप्त करने एवं पेंशन स्वीकृति के लिए शिविर में आवेदन दिये। शिविर में प्राप्त आवेदनो का निराकरण 15 दिवस में करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को शिविर में निर्देशित किया गया।
शिविर में जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमति अनुराधा गहरवाल, डीईओ जनपद पंचायत मेघनगर श्री अशोक सैनी, पी.सी.ओ जनपद पंचायत मेघनगर श्री अशोक कुमार, सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास श्रीमती अस्मीता वास्केला, श्री दिनेश रोजगार सहायक, सचिव माण्डली श्री बच्चूसिंह मेडा, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता विनिता रूपम, सविता भुरिया, फतु भुरिया, कविता भुरिया, एवं सलीना मार्टीन एवं सरपचं ग्राम पंचायत माण्डली ने शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणो को अपने विभाग से संबंधित योजनाओ, की जानकारी दी एवं ग्रामीणो को योजनाओ से संबंधित साहित्य का विरतण भी किया गया।

करंट लगने से लडकी की मोत 

झाबुआ--- आरोपी नंदकिशोर पिता भेरूलाल बैरागी एवं अन्य 01 निवासीगण पेटलावद के मकान के छज्जे पर अवैध निर्माण के कारण केवी लाईन के करंट लगने से मृतिका अनिता की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 35/16, धारा 304,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

काॅलेज गई लडकी घर नही लोटी 

झाबुआ--- फरियादी चांदमल पिता रूपचंद चैधरी, उम्र 59 वर्ष, निवासी मेघनगर ने बताया कि लडकी रिया पिता चांदमल चैधरी, उम्र 21 वर्ष निवासी मेघनगर, झाबुआ काॅलेज जाने का कहकर गयी थी, जो घर वापस नहीं आयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान क्र0 02/16 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर जा रही थी। आरोपी थोमस पिता विलियम पणदा एवं अन्य 01 निवासीगण नवापाडा, जिसमें आरोपी देसाल पिता थाॅमस आया व मैं तुझसे शादी करूंगा कहकर बुरी नीयत से हाथ पकडा, इसी बात को लेकर आरोपीगणों ने फरि0 की माॅ को गलत इल्जाम लगाती, कहकर अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 25/16, धारा 354,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के सामने खाट पर सोई थी। आरोपी ऐमान पिता कालु कटारा, निवासी रन्नी का आया व जबरन पकडकर पास की झाडी में ले गया, चिल्लाने पर जाने से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 24/16, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पत्नि नही भेजने की बात पर लडकी का किया अपहरण  

झाबुआ---फरियादि हुरता पिता धन्ना वसुनिया, उम्र 35 वर्ष निवासी काछला ने बताया कि आरोपी दिवान पिता हुमा, हुमा पिता कालिया, दिता पिता कालिया, मुकेश पिता दिता, राकेश पिता हुमा निवासीगण कालाखुंट ने फरि0 का रास्ता रोककर तु हमारी औरत को क्यों नहीं भेजता कहकर मारपीट की व फरि0 की लडकी उम्र 20 वर्ष का अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 17/16, धारा 341,294,323,366,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दलित छात्र रोहित मामले में मोदी हो उठे भावुक

$
0
0
  • कहा, होगी न्यायिक जांच, बख्शें नहीं जायेंगे दोषी 
  • अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में तीन छात्राओं को दिया गोल्ड मेडल 

modi-immotional-for-rohit
लखनऊ (सुरेश गांधी )।हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर मचे घमासान के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंततः अपनी चुप्पी तोड़ ही दी। रोहित का याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो उठे। कहा, कारण अपनी जगह है। राजनीति अपनी जगह है। लेकिन सच्चाई यही है कि मां भारती ने अपना एक लाल खोया है। उसके परिवार पर क्या बीती होगी। मेरे देश के एक नौजवान बेटे रोहित को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रधानमंत्री ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि जो एक बात देश के भविष्य के लिए अनिवार्य है, वह शिक्षा ही है। बाबासाहेब जिस एक बात के लिए पूरी तरह से समर्पित थे, वह शिक्षा ही थी। श्री मोदी शुक्रवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 

श्री मोदी ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में कठिनाइयों से मुक्ति का रास्ता है। बाबासाहेब के योगदान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने इस देश को बहुत कुछ दिया है। प्रधानमंत्री ने छात्रों से जीवन में आगे देश के लिए समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों से ही नहीं आती। शिक्षित बनें, संगठित बनें और संघर्ष करने से पीछे नहीं हटें। सूचनाओं के अब कई शक्तिशाली स्रोत हो गए हैं। गूगल पर तो सारी जानकारी मिल जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं सुषमा वर्मा, प्रियंका गौतम और रत्ना रावत को गोल्ड मेडल प्रदान किया। मेडल देने के समय छात्रा सुषमा वर्मा जब मोदी के पैर छूने को झुकी तो उन्होंने भी तुरंत झुकते हुए उसके पैर की तरफ हाथ बढ़ा दिए। पीएम के पास समय की कमी के कारण इन तीन छात्राओं को ही उनके द्वारा मेडल दिलाये गए। पीएम के जाने के बाद अन्य छात्रों को कुलपति ने मेडल प्रदान किये।

modi-immotional-for-rohit
मोदी के खिलाफ लगे नारे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के लिए डायस पर पहुंचते ही उनके खिलाफ कुछ छात्र नारे लगाने लगे। इस पर प्रधानमंत्री के सुरक्षकार्मियों ने नारे लगाने वालों को तुरंत रोका। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए इन छात्रों ने कहा कि वे लोग हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में प्रधानमंत्री के अभी तक चुप रहने के कारण क्षुब्ध थे और इसी वजह से नारे लगाकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से विश्वविद्यालय पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के दौरे के बाद शुक्रवार दोपहर को लखनऊ पहुंचे। जहां उनकी अगवानी गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मेयर डॉ. दिनेश शर्मा आदि ने की। अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से प्रधानमंत्री मोदी अम्बेडकर विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए। इससे पहले अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया गया था।

भाजपा के नये अध्यक्ष को लेकर सर्वे, संजय जोशी पहली पसंद !

$
0
0
survey-for-bjp-president-sanjay-joshi-in-race
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं और तैयारियों के बीच सर्वे एजेंसी "ररबन वॉयस" (rurbanvoice.com) ने एक सर्वे कराया है. वेब आधारित ऑनलाइन तरीके से कराये गये इस सर्वे में दिनांक कुल 5844 लोगों ने ऑनलाइन मतदान में हिस्सा लिया. सर्वे में एजेंसी ने भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं से तीन सवाल पूछे थे. पहला सवाल था-

आप भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यकाल को किस रूप में देखते हैं.
इस सवाल का जवाब इस तरह मिला.
  • -    सर्वे में 1848 लोगों ने मौजूदा भाजपा अध्यक्ष के कार्यकाल को एवरेज यानी औसत कहा.
  • -    जबकि 1267 लोगों ने उनके कार्यकाल को बिलो एवरेज यानी औसत से नीचे करार दिया.
  • -    जबकि 1219 लोगों ने उनके कार्यकाल को एक्सीलेंट यानी बहुत अच्छा माना.
  • -    इस सर्वे में कुल 1191 लोगों ने उनके कार्यकाल को गुड यानी अच्छा बताया.
  • -    बाकी लोगों ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. 

 दूसरा सवाल था -
आप पिछले इन चार भाजपा अध्यक्षों में से किनके कार्यकाल को बेहतर मानते हैं.
इस सवाल के साथ विकल्प दिये गये थे - अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और लाल कृष्ण आडवाणी
इस सवाल के जवाब में
  • -    सर्वाधिक 1860 लोगों को नितिन गडकरी पसंद आये
  • -    जबकि 1320 लोगों को भाजपा अध्यक्ष के रूप में लाल कृष्ण आडवाणी का कार्यकाल पसंद आया.
  • -    कुल 1313 लोगों ने बेहतर भाजपा अध्यक्ष को तौर पर राजनाथ सिंह को वोट दिया.
  • -    जबकि मात्र 856 लोगों ने अमित शाह को पसंद किया.


इस सर्वे का अंतिम और सबसे अहम सवाल ये था.
आप भारतीय जनता पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष किसको देखना चाहेंगे.
इस सवाल के जवाब में
  • -    सर्वाधिक 85 फीसदी (4784) लोगों ने संजय विनायक जोशी को अगले अध्यक्ष के रूप में देखने की इच्छा जतायी.
  • -    जबकि दस फीसदी (540) लोगों ने मौजूदा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अगला अध्यक्ष देखने की इच्छा जतायी.
  • -    मतदान में हिस्सा लेने वालों में से तीन फीसदी (192) लोगों ने राजनाथ सिंह के पक्ष में मत दिया
  • -    और मात्र दो फीसदी (136) लोगों ने नितिन गडकरी के पक्ष में मतदान किया.


Name
Vote Count
%
Amit Shah
540
10%
Rajnath Singh
192
3%
Nitin Gadkari
136
2%
Sanjay Joshi
4784
85%

केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली महिला को जमानत

$
0
0
the-woman-who-threw-ink-on-delhi-cm-granted-bail
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर छत्रसाल स्टेडियम में एक समारोह के दौरान स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को आज जमानत मिल गयी । सुश्री अरोड़ा ने 17 जनवरी को स्टेडियम में सम-विषम योजना को सफल बनाने में दिल्ली की जनता का धन्यवाद करने के लिये आयोजित समारोह के दौरान श्री केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी । 

महिला को सोमवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। उसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई और रोहिणी स्थित अदालत में सुश्री अरोड़ा को जमानत दे दी गयी।

सिंधू और श्रीकांत सेमीफाइनल में, जयराम बाहर

$
0
0
sindhu-jayram-in-semifinal
पिनांग(मलेशिया) 22 जनवरी, विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू और नौंवें नंबर के पुरूष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने अपना विजय अभियान बरकरार रखते हुये शुक्रवार को यहां मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि अजय जयराम को हार का सामना करना पड़ा। तीसरी वरीय सिंधू ने इंडोनेशिया की गैर वरीय खिलाड़ी लिंडावेनी फेनेत्री को एकतरफा अंदाज में मात्र 29 मिनट में 21-10 21-10 से पीट दिया। सिंधू की विश्व रैंकिंग में 25वें नंबर की फेनेत्री के खिलाफ 10 करियर मुकाबलों में यह आठवीं जीत थी। दूसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चीन के हुआंग यूजियांग को 33 मिनट में 21-15 21-14 से पराजित कर दिया। 

श्रीकांत का विश्व में 76वीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहला करियर मुकाबला था। श्रीकांत के सामने अब सेमीफाइनल में मेजबान मलेशिया के इस्कंदर जुल्कारनैन जैनुदीन की चुनौती होगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइनल मैच में आठवीं सीड हांगकांग के का लोंग एंगुस को 36 मिनट में 21-11 21-15 से हराया। 10वीं वरीयता प्राप्त जयराम के सामने क्वार्टरफाइनल में पूर्व नंंबर एक और टॉप सीड मलेशिया के ली चोंग वेई मौजूद थे। चोंग वेई ने 35 मिनट में यह मुकाबला 21-16 21-16 से जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया जहां अब उनके सामने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो की चुनौती होगी। तीसरी सीड सुगियार्तो ने चीन के कियाओ बिन को 42 मिनट में 21-6 21-17 से हराया।

मोदी और मेरे बीच होगी टक्कर : गोगोई

$
0
0
fight-will-be-between-modi-me-gogoi
नयी दिल्ली, 22 दिसम्बर, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस राज्य विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी जिसमें उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सीधी टक्कर होगी। श्री गोगोई ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अागामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी लेकिन वह चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को सत्ता से बाहर रखने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों में सहमति बनें। उन्होंने आगामी चुनाव को उनके और श्री मोदी के बीच सीधी टक्कर करार देते हुए कहा “ असम विधानसभा चुनाव में श्री मोदी भाजपा के कमांडर और मैं कांग्रेस के जनरल के रूप में काम करूंगा। इस लिहाज से इस चुनाव में श्री मोदी और मेरे बीच सीधी टक्कर होगी।” 

उन्होंने दावा किया उनके 15 साल के कार्यकाल में असम में जमकर काम हुआ है और वह अपने काम की उपलब्धियों को सबके सामने रखने को तैयार हैं। उन्होंने कहा “मैं असम में अपनी सरकार के 15 साल के कार्यकाल पर श्वेतपत्र लाने को तैयार हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में यदि हिम्मत है तो वह अपनी 20 माह की उपलब्धि पर श्वेतपत्र जारी करें।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी पद की गरिमा के अनुसार व्यवहार नहीं कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करने के लिये श्री मोदी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी आंतरिक मामलों से निबटने की बजाए बाहरी मामलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। श्री मोदी को समझना चाहिए कि असम को आईआईटी डाॅ. मनमोहन सिंह ने ही दी है। श्री गोगोई ने कहा कि असम में सत्ता विरोधी लहर नहीं है। सत्ता विरोधी लहर तब होती है जब कोई सरकार जनता के काम नहीं करती। राज्य में थोड़ी-बहुत सत्ता विरोधी स्थिति हो सकती है क्योंकि परिपूर्ण कोई नहीं होता।

घड़ियाली आंसू बहाने से काम नहीं चलेगा : कांग्रेस

$
0
0
modi-shedding-crocodile-tears-congress
नयी दिल्ली, 22 दिसम्बर, कांग्रेस ने हैदाराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि इस मामले में घड़ियाली आंसू बहाने से काम नहीं चलेगा और उन्हें केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी तथा श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां कहा कि अब आंसू बहाने से रोहित को इंसाफ नहीं मिलेगा इसके लिए प्रधानमंत्री को ठोस कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे छात्रों का स्पष्ट कहना है कि प्रधानमंत्री की तरफ से इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सिर्फ बातें बनाने से काम नहीं चलेगा। लखनऊ में अम्बेडकर विश्विविद्यायल के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के रोहित वेमुला प्रकरण पर दिए गए भाषण पर श्री सुरजेवाला ने लिखा “मोदी जी के भाषण से युवकों में निराशा है। हमें उम्मीद थी कि श्री मोदी घडियाली आंसू नहीं बहाएंगे बल्कि न्याय करेंगे और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, विश्वविद्यालय के कुलपति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा अन्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।” 

उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने आज लखनऊ में डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अपने भाषण में दलित छात्र की आत्महत्या का जिक्र करते भावुक हुये श्री मोदी ने कहा “ रोहित की खुदकुशी से पीड़ा महसूस करता हूं। मां भारती ने रोहित के रूप में अपना एक लाल खो दिया है।” इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मुकुल वासनिक ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि रोहित की मौत के लिए दोनों केंद्रीय मंत्री समानरूप से जिम्मेदार हैं। दलित छात्र पर आत्महत्या के लिए मंत्रियों की तरफ से दबाव बनाया गया था इसलिए दोनों मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्री मोदी का काम करने का तरीका अड़ियल है। वह मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ही नहीं बल्कि अपने सांसदों और सरकार में सहयोगी दलों के नेताओं की भी नहीं सुनते लेकिन यह मामला गंभीर है और इसीलिए कांग्रेस इस मुद्दे को जोर शोर से उठा रही है। रोहित के मामले में उन्होंने भाजपा पर दलित विरोधी एजेंडे के तहत काम करने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में श्री मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

अपराधियों पर नकेल कसने में सरकार अक्षम : नंदकिशोर

$
0
0
nitish-fail-to-stop-crime-nand-kishore-yadav
पटना 22 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक नन्दकिशोर यादव ने बिहार में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए इसे राज्य सरकार की विफलता करार दिया है। श्री यादव ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में कानून का राज होने का दावा करते हैं लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। नीतीश सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही है। सरकार की अक्षमता के कारण आतंक का साम्राज्य लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी समाज के हर वर्ग पर कहर बरपा रहे हैं। व्यापारी, इंजीनियर, ठेकेदार, डाक्टर, पत्रकार सहित ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है, जो अपराधियों के निशाने पर नहीं हो। 

भाजपा नेता ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी के आरोपी विधायक के खिलाफ वीडियो फुटेज समेत तमाम सबूतों होने के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक और अंगरक्षक के साथ मारपीट करने और गंगा नदी में फेंकने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई के बदले सत्ताधारी दल के विधायक के दबाव में पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया जा रहा है। पटना में ज्वेलर रविकांत हत्या-कांड में शमिल गैंगस्टर की गिरफ्तारी होने के पहले ही पटना सिटी में स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार सोनी के पास रंगदारी की धमकी का फोन आ गया है। 

श्री यादव ने कहा कि अब तो प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। जहानाबाद में सत्ताधारी दल के जिला स्तर के पदाधिकारी ने टीवी चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला किया है। ऐसी सभी घटनाएं बिहार की दैनिक डायरी का हिस्सा बन गई है, फिर भी कानून के शासन की बात करना सरासर बेमानी है। 

बिहार : जदयू विधायक के खिलाफ मिला छेड़खानी का सबूत

$
0
0
evidence-against-jdu-ma--sarfaraz-alam
पटना 22 जनवरी, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के विधायक सरफराज आलम के खिलाफ डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़खानी के साक्ष्य मिलने के बाद सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) ने पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस दी है । रेल पुलिस अधीक्षक (पटना) पी0 एन0 मिश्रा ने आज यहां बताया कि मामले का अनुसंधान करने गयी टीम ने पीड़ित दम्पति का बयान लिया है जिसमें आरोपों का पूरी तरह समर्थन किया गया है । ट्रेन अधीक्षक साहिब सिंह ने भी विधायक की असभ्य हरकत के संबंध में लिखित शिकायत की है और विधायक की पहचान भी की है । उन्होंने बताया कि श्री सिंह ने इसकी भी पुष्टि की है कि विधायक श्री आलम ट्रेन में सीट नम्बर तीन पर बिना टिकट सफर कर रहे थे । श्री सिंह को इस कांड का गवाह बनाया गया है । श्री मिश्रा ने बताया कि जांच टीम ने पटना जंक्शन और कटिहार स्टेशन का सी0सी0टी0वी0 फुटेज प्राप्त कर इसका मिलान किया है, जिससे आरोप की पुष्टि होती है । उन्होंने बताया कि इन तथ्यों को देखते हुए श्री आलम को पूछताछ के लिए 23 जनवरी को शाम पांच बजे पटना जंक्शन रेल थाना में उपस्थित होने के वास्ते दण्ड प्रक्रिया संहिता 41(क) एवं 91 के अन्तर्गत नोटिस भेजी गयी है । 

रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक से पूछताछ के लिये वरीय पुलिस उपाधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर एवं पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है । उन्होंने बताया कि श्री आलम से पूछताछ के लिए प्रश्नावली भी तैयार कर ली गयी है । गौरतलब है कि श्री आलम के खिलाफ 12423 गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस के ए-4 कोच के यात्री इंद्रपाल सिंह बेदी ने रेल सुरक्षा बल :आरपीएफ: के गश्ती दल से लिखित शिकायत की थी कि जदयू विधायक ने उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी और दुव्यर्वहार किया है । उन्होंने आरोप लगाया था कि विधायक नशे में थे तथा उनके पास वैध टिकट भी नहीं था। श्री बेदी की शिकायत पर पटना जंक्शन रेल थाना में सोमवार को भारतीय दंड विधान की धारा-341, 323, 309,290, 504, 354ए और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । इसके बाद पटना के रेल पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिये दो सदस्यीय टीम का गठन किया था । श्री आलम पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री मोहम्मद तस्लीमउद्दीन के पुत्र हैं । उन्होंने दावा किया था कि वे न तो शराब पीते हैं और न ही उस दिन उन्होंने ट्रेन से यात्रा ही की थी । यह नीतीश सरकार और उन्हें बदनाम करने की विरोधियों की साजिश है । 

बिहार : रोहित के मामले में प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़े : लालू यादव

$
0
0
pm-breack-scilence-on-rohit-lalu-yadav
पटना 22 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रोहित बेमुला के आत्महत्या के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए जिससे की देश के लोगों को सच्चाई का पता चल सके । श्री यादव ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को इस मामले में अविलम्ब अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए । हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रोहित के मामले में दोषियों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई हुई है इस पर प्रधानमंत्री को खुल कर बोलना चाहिए । उन्होंने कहा कि रोहित के दोषियों पर हुई कार्रवाई के संबंध में देश जानना चाहता है । राजद अध्यक्ष ने महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के जोकीहाट से विधायक सरफराज आलम के पिछले दिनों ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला यात्री के साथ कथित रूप से अभद्रव्यवहार किये जाने के मामले में कहा कि इस तरह की हरकत को कतई वर्दास्त नहीं किया जायेगा । मां-बहन के साथ अभद्रव्यवहार करने वाला कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा । उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में जदयू भी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगा । 

श्री यादव ने बिहार विधानसभा के चुनाव में जदयू के लिए रणनीति तैयार करने वाले श्री प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का सलाहकार नियुक्त किये जाने पर कहा कि वह अच्छे व्यक्ति हैं और उन्हें पद का कभी लालच नहीं रहा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने सलाहकार नियुक्त करने से पहले इस मामले में उनसे परामर्श लिया था । अच्छे लोगों की सेवा लेना चाहते है । इसबीच स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि यदि जदयू विधायक श्री आलम अभद्रव्यवहार किये जाने के मामले में दोषी पाये जाते है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तो धर पकड़कर बंद कर देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित के आत्महत्या किये जाने के मामले में कल प्रधानमंत्री श्री मोदी से केन्द्रीय मंत्री एवं कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी । उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा था जिसमें विश्वविद्यालय में राजनीतिक दलों एवं सरकारों का हस्तक्षेप रोकने की मांग की थी । उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा था कि आत्महत्या करने वाला छात्र रोहित समेत पांच दलित छात्रों को निलंबित करने के लिए एक केन्द्रीय मंत्री ने हैदाराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पांच पत्र लिखे । केन्द्रीय मंत्री के दबाव के कारण ही दलित छात्रों को निलंबित कर दिया गया था। 
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images