Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

बिहार : श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू मनायेगी जननायक की जयंती

0
0

  • भाजपा की याचिका खारिज

jdu-will-celebrate-jannayak-jayanti-in-shri-krishna-memorial-hall
पटना 22 जनवरी, पटना उच्च न्यायालय ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल को 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित करने के लिए जनता दल यूनाईटेड (जदयू) को आवंटित किये जाने की चुनौती देने ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की याचिका को आज खारिज कर दिया । न्यायमूर्ति के.के.मंडल की पीठ ने इस संबंध में बिहार भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए 24 जनवरी को जदयू को एसके मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती समारोह आयोजित करने की अनुमति प्रदान की । इस मामले में बिहार सरकार का पक्ष रखते हुए अधिवक्ता ने कहा कि जदयू की ओर से हॉल आवंटित करने के लिए भाजपा से पूर्व राशि जमा की गयी थी और पार्टी की ओर से इस संबंध में अनुरोध भी किया गया था । 

अधिवक्ता ने कहा कि भाजपा को एक माह पूर्व ही सूचित कर दिया गया था कि समारोह के लिए हॉल जदयू को आवंटित कर दी गयी है । भाजपा की ओर से हॉल आवंटन के लिए जमा की गयी राशि को भी लौटा दिया गया था । सरकार की ओर से अधिवक्ता ने कहा कि भाजपा को जब इस मामले में एक माह पूर्व ही सूचना दी गयी थी तो समारोह के कुछ दिन ही शेष रहने पर याचिका क्यों दायर की गयी । भाजपा का पक्ष रखते हुए पार्टी के अधिवक्ता ने कहा कि सरकार जानबूझ कर समारोह आयोजित करने के लिए उनके दल को हॉल आवंटित नहीं की है । उन्होंने कहा कि पार्टी ने आबंटन के लिए राशि भी जमा कर दी थी और इसकी प्राप्ति रसिद भी दल को दिया गया था । 

रक्षा मंत्री ने विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया

0
0
रांची, 23 जनवरी  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने झारखंड की राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर पर विश्व का सबसे बड़ा और भारत मेें सबसे ऊँचा तिरंगा फहराया। इस अवसर पर आज यहां बिरसा मुंडा फुटबाॅल स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में श्री पर्रिकर ने देश के तीसरे और झारखंड के पहले रक्षा शक्ति विश्व विद्यायल का आॅनलाइन शिलान्यास किया। 

उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद बोस के जन्मदिन पर देश का सबसे ऊँचा, सबसे बड़ा, भव्य और सुन्दर घ्वज का आनावरण करने का उन्हें अवसर मिला, इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति अभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में आज 23 जनवरी को 26 जनवरी का उत्साह और उमंग देख रहा हूँ। श्री पर्रिकर ने परमवीर चक्र विजेता एलबर्ट एक्का के इस पावन भूमि पर रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया और यह देश का तीसरा राज्य है जहां यह विश्वविद्यालय खुल रहा है। उन्होंने कहा झारखंड ने देश को बहुत कुछ दिया है और देश का 50 प्रतिशत खनिज इसी राज्य में मौजूद है इसके बावजूद जितनी उन्नति इस प्रदेश में होनी चाहिए उतनी उन्नति नहीं हुई है लेकिन अब आने वाले दिनों में बदलाव दिखेगा। उन्होंने कहा कि दो वर्ष में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय कार्य करना शुरू कर देगा1 उन्होंने कहा कि आज रक्षा के क्षेत्र में भी बुद्धि की जरूरत है क्यों कि साइबर एज का जमाना है। उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र और विश्वविद्यालय के लिए जो भी मदद चाहिए वह मदद देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी मंदिर पर भगवान शिव का मंदिर है। 

बम की सूचना के बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया

0
0
मुंबई 23 जनवरी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से मुंबई आने वाली उड़ान में बम होने की सूचना के बाद गो एयर के विमान को आज नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतार लिया गया। विमान कंपनी गो एयर की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि भुवनेश्वर से मुंबई के लिये सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर उडान भरने के बाद विमान में बम होने की सूचना मिलने पर उसे नौ लगभग साढ़े नौ बजे नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया । 

बयान में बताया गया कि नागपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा बलों ने विमान की जांच की । जांच के दौरान विमान से न ही कोई बम और न ही किसी तरह की रहस्यमय सामान पाया गया। गो एयर के अधिकारियों ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस को लेकर देश भर में सतर्कता बढ़ाई गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस्लामिक स्टेट के पांच संदिग्ध समर्थकों को कल लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई और मेंगलूर से गिरफ्तार किया था और नाै अन्य लोगोेे को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। 

फाइलें सार्वजनिक करना ऐतिहासिक कदम

0
0
नयी दिल्ली, 23 जनवरी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह सहित कई नेताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक कदम उठाया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अाज ट्वीट करके नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करके देश के इतिहास में आज के दिन को उल्लेखनीय बना दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने भी ट्वीट करके कहा “नेता जी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के ऐतिहासिक और साहसिक फैसला लेने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं और अपने साहस,बहादुरी और देशभक्ति से असंख्य युवाओं को प्रेरित करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं|” 

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया शुरू कर जनता से किए अपने एक और वादे को पूरा कर दिया है। नेता जी की फाइलों के पहले सेट को उनकी जयंती पर सार्वजनिक करके देश के इतिहास में यह दिन एक और यादगार दिन बन गया है। 

हवाई अड्डे पर 19 लाख का सोना बरामद

0
0
अहमदाबाद 23 जनवरी गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियो ने आज शारजाह से आये एक विमान के एक यात्री के पास से करीब 19 लाख रूपये मूल्य का सोना जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया । 

विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यूनीवार्ता को बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एयर अरबिया की उडान संख्या जी9 483 से आये यात्री की तलाशी ली और उसके पास से 711 ग्राम सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोने की कीमत लगभग 19 लाख रुपये आंकी गयी है । गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है । 

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शिमला में हाईअलर्ट

0
0
शिमला 23 जनवरी हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी के मद्देनजर शिमला में हाई अलर्ट जारी किया गया है। 

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक भजन देव नेगी ने आज बताया कि पठानकोट हमले और एजेंसियों द्वारा दी गयी चेतावनी को ध्यान में रखते हुये संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि जम्मू कश्मीर की सशस्त्र पुलिस राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी। इसके साथ ही जम्मू में इस गणतंत्र दिवस परेड में हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल भी हिस्सा लेगी। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी)

0
0
जिला के आरबीएस दलों का प्रशिक्षण संचालित

राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त आरबीएस के दलों का पांच दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर 21 जनवरी 2016 से संचालित किया जा रहा है जिसमें आरबीएसके दलों में सम्मिलित समस्त चिकित्सक,ए.एन.एम.,फार्मासिस्ट प्रषिक्षण प्राप्त कर रहें है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन तथा चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अरविंद सिन्हा द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2015-2016 कुल उपचारित बच्चों की संख्या 122 है जिसमें बाल हृदय के 32, कटे-फटे होंठ के 31, क्लफ फूट के 32, काॅकलर इम्पलांट के 4, कमर की नीचे 9 की ज्वाइंट से संबंधित बीमारियों के 5, दंत रोग से संबंधित 9 तथा अन्य बीमारियों से संबंधित बच्चों का इलाज किया जाकर इलाज पर करीब 40 लाख रूपए की राषि अब तक व्यय की जा चुकी है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाॅक स्तर पर तैनात समस्त दलों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों एवं आंगनबाडि़यों का भ्रमण कर बच्चों की विस्तृत जांच की जाती है तथा आॅपरेषन के योग्य चिन्हित बीमारियों के बच्चों का इलाज कराया जाता है। प्रषिक्षण प्राप्त कर समस्त दल के अधिकारी कर्मचारियों को जांच एवं बीमारियों को चिन्हित करने में जरूरी मदद मिलेगी। प्रषिक्षण के सफलतापूर्वक आयोजन में जिला आरबीएसवके समन्वयक सुश्री दीनू शर्मा का योगदान है। 

बुधनी के 315 इंदिरा आवास हितग्राहियो को महात्मा गांधी नरेगा से मजदूरी के लिए 45.70 लाख का मिलेगा लाभ 
  • 28350 मानव दिवस के सृृजन से जाॅब कार्डधारी श्रमिको को मिलेगा रोजगार

sehore map
जनपद पंचायत बुधनी की ग्राम पंचायत मोगरा के इंदिरा आवास के हितग्राही अर्जुन पिता खुशीलाल ने बताया की उन्हे आवास निर्माण के लिए अनुदान राशि 70 हजार रू. के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना से 90 मानव दिवस के मान  से 14310 रू. का अतिरिक्त लाभ दिया गया है। जिससे अब वह गांव के श्रमिको के साथ काम कर अपना आवास बना रहे है। मजदूरी की राशि मिलने से उनके उपर पडने वाला अतिरिक्त वित्तीय दबाव कम हुआ है। जिससे वह अपने परिवार के लिए पक्का टिकाउ मकान बना पा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आर. आर. भोंसले ने बताया कि, वित्तीय वर्ष 2015-16 से इंदिरा आवास के हितग्राहियो को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम म.प्र. से  आवास निर्माण के लिए श्रमिको की मजदूरी का भुगतान कर लाभांवित किया जा रहा है। डा. भांेसले ने बताया की हितग्राही अर्जुन की तरह जनपद पंचायत बुधनी के 315 आवासहीनो को निर्माण के लिए महात्मा गांधी नरेगा से प्रति आवास 14310 रू. के मान से 45.70 लाख रूपये श्रमिको को मजदूरी भुगतान के लिए उपलब्ध कराये जा रहें है, 315 आवासो के निर्माण के लिए प्रति आवास 90 मानव दिवस के मान से 28350 मानव दिवस का सृजन होगा जिससे स्थानीय जाॅब कार्डधारी श्रमिको को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा। जनपद पंचायत बुधनी में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 98, अनुसूचित जाति वर्ग के 48, अल्पसंख्यक वर्ग के 29, अन्य वर्ग के 158 तथा इंदिरा आवास 3 प्रतिशत के 11 हितग्राहियो को महात्मा गांधी नरेगा से आवास निर्माण के लिए मजदूरी का भुगतान कर लाभ पहुचाया जा रहा हैं। 

पीएमजीएसवाय अंतर्गत 82.38 करोड़ से बनेगी 54 सड़के जुडेगे 57 गांव 
  • जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक हुयी आयोजित

sehore map
अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर श्रीमति उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता मे जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग एवं प्रधान मंत्री ग्रामीण सडक योजना के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री मोहन चैयरमैन, सांसद प्रतिनिधि श्री देवीसिंह परमार सदस्य जिला पंचायत श्रीमति बबीता ंिसह, श्री राजेश गौर, लक्ष्मीनारायण वर्मा, श्री तुलसीराम पटेल, श्रीमति त्रिसला, श्री अंबाराम मालवीय श्रीमति कृष्णागोपाल सिंह इंजीनियर, श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, श्रीमति भगवती वर्मा, श्री हरिसिंह देवडा, श्रीमति गायत्री, श्रीमति फिरका बारेला, श्रीमति दुलारी धुर्वे, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले (आई.ए.एस) के साथ समस्त संबंधित विभाग प्रमुख, उपस्थित थे। सामान्य सभा की बैठक मे महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय श्री वाय.के. सक्सेना ने बताया कि योजनांतर्गत विकास खण्ड सीहोर में आगामी चरण के लिए 66.89 किलोमीटर के 23 मार्ग, विकास खण्ड आष्टा में 53.25 किलोमीटर के 20 मार्ग, तथा विकास खण्ड इछावर मे 28.28 किलोमीटर के 11 मार्ग को बनाने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है जिससे 82.38 करोड़ की लागत से बनने वाली सडको से 57 गांवो को लाभांवित किया जाना प्रस्तावित है। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले ने सदस्यो की मांग पर उपसंचालक पशुपालन विभाग को निर्देशित किया की विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये जनप्रतिनिधियो को योजना तथा लाभांवित हितग्राही की सूची प्रदान करें। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सर्वे की जानकारी जनप्रतिनिधियो एवं ग्राम पंचायतो को अग्रिम रूप से सौंपने के निर्देश प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत श्री राय को दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्मकाल मे जल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए ग्रामवार कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश सामान्य सभा की बैठक मे दिये गये। विद्युत विभाग अंतर्गत फीडर सैपरेशन का कार्य करने वाले ठैकेदारो के कार्यो की माॅनिटरिंग करने के निर्देश बैठक मे दिये गये। 

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित होगी विशेष ग्राम सभाऐं
  • महात्मा गंाधी नरेगा अंतर्गत के लेबर बजट का ग्रामीणो की उपस्थिति होगा अनुमोदन 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले (आई.ए.एस) ने 26 जनवरी को जिले की समस्त ग्राम पंचायतो मे विशेष ग्राम सभा का प्रचार-प्रसार, मुनादी कराते हुये अनिवार्य रूप से आयोजन किये जाने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, को दिये है। 

मनरेगा के लेबर बजट का होगा अनुमोदन
26 जनवरी को आयोजित विशेष ग्राम सभाओ मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए तैयार लेबर बजट का अनुमोदन किया जावेगा। इस के साथ ही समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति मे प्लास्टिक थैलियो के उपयोग पर लगे प्रतिबंध, इंदिरा आवास योजना की प्रतीक्षा सूची एवं स्वीकृत हितग्राहियो के नाम का वाचन, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना पिछले 10 वर्षो में अद्योसंरचना विकास, आजीविका कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा, विद्युतिकरण, महिला सशक्तिकरण, सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं साफ सफाई, निवेश, कराधान, एवं पाॅच वर्षो के लिए ग्राम पंचायत के दृष्टिपत्र पर चर्चा के निर्देश दिये गये है।

ई.काॅन्टेंट एवं लर्निंग रिसोर्सेस पर कार्यशाला संपन्न 

22 जनवरी 16 को चंद्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर मे आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन प्रकोष्ठ एवं लाइब्रेरी द्वारा आयोजित E-CONTENT & LEARNINGRESOURCES विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला आयोजित की गई । कार्यषाला का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा जी के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीपप्रज्ज्वलन करके किया गया । उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डाॅ.व्ही.के.षुक्ल व डाॅ. पुष्पा दुबे ,विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग द्वारा माननीय नगरपालिका अध्यक्ष , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री जसपाल अरोरा जी व सांसद प्रतिनिधि श्री सुषील ताम्रकार जी का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.व्ही.के.शुक्ल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  कहा कि मुझे अत्यन्त गर्व महसुस हो रहा हे कि हमारे महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्रा को नगर की प्रथम नागरिक के रुप में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण व जिम्मेदार पद पर कार्य करने व महाविद्यालय को गौरवान्वित करने का अवसर मिला है । अपने उदबोधन मे श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा ने कहा कि मैंने इसी महाविद्यालय से षिक्षा ग्रहण की और यह मेरा सौभाग्य है एवं इसी षिक्षा का यह परिणाम  है कि मुझे शहर वासियों की सेवा का अवसर मिला है । वर्तमान समय में महाविद्यालय की सभी क्षेत्रों में चहॅंुमुखी उन्नति को देखकर अत्यन्त हर्षित और उत्साहित हूॅं । सीहोर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री जसपाल अरोरा जी ने कहा कि हमारा और आपका सहयोग सीहोर को स्वच्छ व साफ बनाये रखने मे सफल होगा । उन्होंने महाविद्यालय के विद्र्यािर्थयों ओैर प्राचार्य द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान पहल की प्रषंसा की । कार्यषाला  के  प्रथम  सत्र में उच्च षिक्षा  विभाग के E-RESOURCES के मुख्य  सलाहकार डाॅ. अजय  श्रीवास्तव  द्वारा E- LEARNING RESOURCES,Inflibnet ,N-list इत्यादि के बारे में बताया  गया डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया की E-RESOURCES का मुख्य उद्देष्य इन्टरनेट के माध्यम से ग्लोबल वल्र्ड से ज्ञान प्राप्त करना है । द्वितीय प्रायोगिक सत्र में डाॅ. श्रीवास्तव ने छ.सपेज ए जो यूजीसी का ही हिस्सा है, के माध्यम सेE-News, E-Journals, E-Books ईत्यादि प्राप्त कर पढ़ने वा डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया । शोध गंगा के द्वारा शोर्धािर्थयों के पूर्ण कार्य ,थिसेस ,षोधपत्र इत्यादि देखकर अपने शोधकार्य हेतु मार्ग दर्षन व संबंधित आवष्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है । उन्होनें Inflibnet का सदस्य बनने की पूरी विधि भी बताई एवं वार्षिक सांख्यिकी के आधार पर महाविद्यालय के सभी यूजर्स सदस्यो द्वारा E-RESOURCES से लिये गये लाभ की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है । सत्र  के  अन्त  मे आभार डाॅ.पुष्पा दुबे ने व्यक्त किया । इस कार्यषाला मे डाॅ. अनिल राजपूत आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन प्रकोष्ठ प्रभारी,  डाॅ. आयन्यास, डाॅ.उर्मिला सलूजा ,डाॅ.सुनंदा ढोक, डाॅ. आई.ए.दुर्रानी,डाॅ. ईला जैन व अन्य सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । 

छह विकेट से जीतकर बीएसआई कृष्णा ट्राफी के सेमीफाइनल में
  • प्रतियोगिता का सेमीफाइनल दौर से आज से
सीहोर। राज्य स्तरीय कृष्णा ट्राफी में स्पीन गेंदबाज वीरेन्द्र वर्मा की सटीक गेंदबाजी और मदन कुशवाहा की 40 रन की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत पहले क्वाटर फाइनल मुकाबले में बीएसआई क्रिकेट टीम ने सीहोर कोल्ड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में एनसीसीसी ने विदिशा क्रिकेट टीम को शिकस्त दी। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में कृष्णा ट्राफी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीहोर कोल्ड की पूरी टीम 92 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। इसमें अक्षय दुबाने 18 रन, निशांत पाराशर 15 रन और 14 रन अमित कटारिया ने बनाए। वहीं बीएसआई क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरु वर्मा ने चार विकेट, महेन्द्र शर्मा और गौरव खरे 2-2 विकेट एवं चेतन मेवाड़ा और अतुल त्रिवेदी ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसआई ने छह विकेट से सीहोर कोल्ड को हरा दिया। इसमें मदन ने 40 रन, कमलेश ने 15 रन और चेतन ने 12 रन बनाए। 

एनसीसीसी भोपाल ने विदिशा को हराया
इधर एक अन्य क्वाटर फाइनल मैच एनसीसीसी क्रिकेट टीम भोपाल ने विदिशा क्रिकेट टीम को 43 रन से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में एनसीसीसी ने 119 रन बनाए थे। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदिशा टीम 76 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई।

आज से शुरू सेमीफाइनल मुकाबला
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहला मैच क्वाटर फाइनल आरसीसी बैरागढ़ और उज्जैन कोल्ड एवं दोपहर में सेमीफाइनल मुकाबला एनसीसीसी भोपाल और इंदौर के मध्य खेला जाएगा। 

25 जनवरी से संतोष ट्राफी चयन शिविर

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में गोवा में आगामी पांच फरवरी को होने वाली संतोष ट्राफी के लिए शिविर का आयोजन 25 जनवरी से किया जाएगा। इस संबंध में एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना ने बताया कि इस दो दिवसीय चयन शिविर में मध्यप्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों के सीनियर फुटबाल खिलाड़ी शामिल होंगे। चयन शिविर की समाप्ति के उपरांत आगामी 27 जनवरी से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोच ललिता सैनी और प्रमोद शर्मा चयनित खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। चयन शिविर की सफलता के लिए एक समिति का गठन किया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी)

0
0
श्रीहरि वृद्धाश्रम को हुई अपूरणीय क्षति

vidisha news
विदिषा । स्थानीय श्रीहरि वृद्धाश्रम में विगत 10 वर्षों से, अर्थात वृद्धाश्रम की स्थापना के प्रथम दिवस से वृद्धाश्रम में निवासरत रहकर अपनी माताजी सहित समस्त वृद्धों की सेवा सुश्रुषा करने वाली 70 वर्षीय श्रीमती विमलाबाई पत्नि स्व. चन्द्रषेखर नामदेव निवासी झांसी का जिला चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान दुखद निधन हो गया। वृद्धाश्रम में उनकी भूमिका इतनी महत्वपूर्ण रही कि उनकी हैसियत एक प्रबंधक जैसी रही। श्रीमती विमलाबाई को करीब एक सप्ताह पूर्व अस्थमा की षिकायत के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था इसी के इलाज के दौरान ही उन्हें चिकित्सालय में ही हृदयाघात हुआ और वे स्वर्गवासी हो गईं। वृद्धाश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा वेदप्रकाष शर्मा उनकी गंभीर स्थिति की खबर पाकर तत्काल चिकित्सालय पहुंची और विमलाबाई ने श्रीमती शर्मा की गोद में अपने प्राणों का त्याग किया। श्रीमती विमलाबाई की 100 वर्षीय माताजी श्रीमती केषरबाई भी विगत 10 वर्षों से इसी श्रीहरि वृद्धाश्रम में रह रही हैं। इस प्रकार दोनो माँ-बेटी एक दषक से अर्थात वृद्धाश्रम के प्रारंभ होने के समय से वृद्धाश्रम में निवासरत रही हैं। श्रीमती विमलाबाई के पति का 20 वर्ष पूर्व देहवसान हो गया था। परिणामस्वरूप दोनो माँ-बेटी वृद्धाश्रम में रह रही थीं। श्रीमती विमलाबाई ने वृद्धाश्रम में वृद्धों की खूब सेवा की। उसी का पुण्यप्रताप रहा की उन्हें स्वयं अंतिम समय में किसी की सेवा की आवष्यकता नहीं पड़ी। सेवाभावी होने के कारण वे सभी वृद्धों में विषेष लोकप्रिय थीं। उनके दुखद निधन से वृद्धाश्रम शोकाकुल हो गया है। विमलाबाई के शव को चिकित्सालय से वृद्धाश्रम लाया गया और वृद्धाश्रम से आश्रम प्रबंधन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन समर्पित करते हुए उनकी अंतिम यात्रा निकाली। विश्राम घाट पर भी उन्हें प्रबंधन सहित अनेक लोगों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

फायनल रिहर्सल का कलेक्टर द्वारा जायजा

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर जारी रिहर्सल का शनिवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जायजा लिया। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली।कलेक्टर श्री ओझा ने रिहर्सल समारोह में शामिल विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट और गाइड के अलावा पहली बार शामिल हो रहे शौर्या दल के सदस्यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट और शैक्षणिक संस्था न्यू शांति निकेतन, एमएलबी, सरस्वती शिशु मंदिर किले अन्दर, सेन्टमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल, ट्रिनीटी कान्वेंट स्कूल और सनराइजर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई थी। आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री ओझा द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन के दौरान कार्यक्रमों में लयबद्धता बनी रहे वही झांकियों की थीम की संक्षेपिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आयोजन स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री आरपी अहिरवार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, शैक्षणिक संस्थाआंे के गुरूजन मौजूद थे।

स्वाइन फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण पर विशेष नजर रखें-कलेक्टर

जिले में स्वाइन फ्लू का उपचार, रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी कार्यवाही के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों से स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ-साथ निजी चिकित्सकों को अवगत कराने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया था। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कार्यशाला में कहा कि जिले में स्वाइन फ्लू के नियंत्रण हेुतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने स्वाइन  फ्लू होने के कारणों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होेंने निजी चिकित्सकों से कहा कि यदि उनकी क्लीनिक में यदि कोई स्वाईन फ्लू लक्षण से संबंधित कोई मरीज आता है तो इसकी जानकारी अविलम्ब जिला चिकित्सालय में देने का सहयोग करें ताकि मरीज पर सतत नजर रखी जा सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि जिला चिकित्सालय में स्वाईन फ्लू के मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है जिसमें तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कार्यशाला में एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वाईन फ्लू की केडेगरी, बीमारी के कारणों एवं उपाय और लक्षणों की विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर समेत अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे।

विशेष शिविर 30 को

सिरोंज के जन चिकित्सालय में गर्भवती माताओं की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन 30 जनवरी को किया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि गर्भवती माताओं की जांच एवं जटिल समस्याओं के निराकरण उद्धेश्य से आयोजित उक्त शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं विभागीय अन्य अमला मौजूद रहेगा।

टेमू फ्लू दवा निःशुल्क उपलब्ध

स्वाइन फ्लू के इलाज की टेमू फ्लू दवा संबंधित को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर्य ने बताया कि यदि किसी स्वाइन फ्लू मरीज को भी प्रायवेट इलाज के दौरान टेमू फ्लू दवा की आवश्यता है तो वह शासन द्वार अधिकृत किए गए भारत मेडीकल स्टोर, गांधी चैक, मस्जिद के सामने से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

हेवी वाहनों के नगर प्रवेश की समयावधि तय, प्रातः सात बजे से रात्रि सात बजे तक प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी किए गए नवीन आदेश में उल्लेख है कि शहर के व्यस्तम इलाकों में से प्रातः सात बजे से रात्रि सात बजे तक ट्रक, डम्फर, टेªक्टर-ट्राली आदि का परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश यात्री वाहन, फायर एवं एम्बुलेंस पर लागू नही होगा। जारी आदेश दो माह के लिए मान्य होगा। आपातिक सेवा से संबंधित वाहनों को एसडीएम विदिशा से अनुमति प्राप्ति उपरांत धीमी गति से नगर सीमा से निकल सकेंगे।

बिहार : खेमस और अखिल भारतीय किसान महासभा ने भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को सौंपा ज्ञापन

0
0
  • सभी गरीबों के लिए अविलंब वास-आवास, नया बटाईदारी कानून बनाने और बंद्योपाध्याय कमीषन की रिपोर्ट को संपूर्णता में लागू करने की मांग की गयी.
  • प्रतिनिधिमंडल में खेमस के महासचिव काॅ. धीरेन्द्र झा, तरारी से पार्टी विधायक सुदामा प्रसाद, खेमस के राज्य सचिव वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता थे शाामिल

bihar map
पटना 23 जनवरी 2016, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा-खेमस और अखिल भारतीय किसान महासभा के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार सरकार के भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी मिश्रा को अपना 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा और इस पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में खेमस के महासचिव काॅ. धीरेन्द्र झा, तरारी से माले विधायक सुदामा प्रसाद, खेमस के राज्य सचिव वीरेन््रद प्रसाद गुप्ता और खेमस नेता दिलीप सिंह शामिल थे.

प्रेस बयान जारी कर खेमस महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि हाल ही में प्रकाशित सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट बिहार में बढ़ रही भूमिहीनता-आवासहीनता की चैंकाने वाली तस्वीर पेश करती है. ऐसा इसलिए है कि भूमि सुधार की दिशा में सबसे पहले कदम उठाने वाला राज्य बिहार तकरीबन तीन दशकों से इस एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाले हुए है. बंद्योपाध्याय कमीशन की रिपोर्ट आने के बाद भूमिहीनों-बटाईदारों और गरीबों में जो आस जगी थी, उसे धूल-धूसरित कर दिया गया. इससे भूस्वामियों का मनोबल बढ़ा और बड़े पैमाने पर बेदखली की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इन वर्षों में बिहार की कृषि संरचना में कई मूलभूत बदलाव आए हैं. मसलन बिहार की आधी से ज्यादा खेती बटाई पर हो रही है. अर्धबटाई के पुराने पैटर्न समाप्त हो गये हैं और उसकी जगह नकदी-मनी बटाई ने ले लिया है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को इस मसले पर नई पहल लेनी चाहिए और भूमि सुधार से संबंधित नीतियों को प्रभावी बनाने के लिए ठोस व समयबद्ध कार्ययोजना बनानी चाहिए. भूमिहीनों-बटाईदारों व गरीबों के संघर्ष का संगठन होने के नाते हमलोगों ने निम्नलिखित मांग व प्रस्ताव भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के सामने पेष किये हैं.

1. बंद्योपाध्याय की अनुशंसा के मुताबिक हदबंदी की एकल कानूनी व्यवस्था बनायी जाए. पूर्णिया व चंपारण में भूमि केंद्रीकरण को देखते हुए किसान संगठनों के उचित प्रतिनिधित्व के आधार पर विशेष ट्रिब्यूनल बनाये जाएं.
2. जिन भूस्वामियों की जमीन हदबंदी के दायरे में आती है अथवा हदबंदी का मुकदमा चल रहा है, ऐसे भूस्वामियों की जमीन बिक्री पर रोक लगायी जाए.
3. हदबंदी-भूदान, लाल कार्ड और बासगीत पर्चाधारियों को दखल-कब्जा दिलाने का समयबद्ध अभियान चलाया जाए. तमाम शिकमीदारों को पुश्तैनी हक शिकमी का अधिकार दिया जाए.
4. मठ-मंदिर और वक्फ बोर्ड की जमीन की नाजायज बिक्री राज्य मेें धड़ल्ले से चल रही है और उक्त जमीन के दशकों से बटाईदार रहे लोगों की बेदखली हो रही है. ऐसी जमीन की बिक्री पर रोक लगे और बटाईदारों के हितों की रक्षा की जाए.
5. जो जहां बसे हैं, उन्हें बासगीत पर्चा देने की प्रक्रिया सरल बनायी जाए चाहे वह रैयती जमीन हो या फिर सरकारी. जिस जमीन का चरित्र बदल गया है, उस जमीन पर बसे लोगों को भी बासगीत पर्चा दिया जाए. सड़क के किनारे बसे लोगों अथवा जिन्हें भी सरकार विस्थापित करने का फैसला लेती है, उन्हें वैकल्पिक वास-आवास मिले. राज्य में 3 डिसमिल वास भूमि देने के अभियान की अद्यतन समीक्षा हो और सरकार श्वेत पत्र प्रकाशित करे. तटबंध के किनारे बसे और कटाव पीडि़त लाखों परिवारों का सर्वे कर उनके लिए स्थायी वास-आवास की गारंटी हो.
6. राज्य में हजारों एकड़ जमीन पर भूमिहीनों-गरीबों द्वारा बरसो-बरस से खेती की जा रही है. इन जमीनों पर उनका दखल-कब्जा बना हुआ है. ऐसी जमीन का सर्वे कर उनके नाम जमीन की बंदोबस्ती की जाए. राज्य में गैरमजरूआ आम और मालिक गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती बड़े पैमाने पर 70 व 80 के दशक में दबंगों व बिचैलियों ने अपने नाम करवा रखा है. ऐसी बंदोबस्ती की जांच कर उसे निरस्त किया जाए और उसे वास्तविक भूमिहीनों के बीच वितरित किया जाए. 
7. बिहार के स्कूल-काॅलेजों के पास कई लाख एकड़ कृषि भूमि है, उसकी अद्यतन स्थिति का अध्ययन हो और प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक उसे भूमिहीनों के बीच बटाईदारी के लिए लीज पर दिये जाएं. 
8. नदी-नाला और पोखरों की जमीन और उसके जलग्रहण क्षेत्र के संरक्षण के लिए विशेष कानून राज्य सरकार बनाये. वाटर कंजर्वेशन और रेन वाटर हार्वेस्टिंग का अदभुत प्रदेश बिहार में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. फलतः इन जमीनों पर भूमाफियाओं का दखल कब्जा तेजी से बढ़ रहा है.
9. बिहार के सभी बटाईदारों का निबंधन किया जाए, उन्हें तमाम तरह की सरकारी सुविधायें दी जायें और बटाईदारी के नए पैटर्न के आधार पर नया बटाईदारी कानून बनाया जाए. 
10. कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगे और अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नए मुआवजा कानून के आधार पर दिया जाए. जिस उद्देेश्य के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया और अगर उस उद्देश्य के तहत उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो उसे पुनः किसानों को लौटायी जाए. किसानों के मुआवजा के साथ-साथ उस पर आश्रित कृषि मजदूरों के लिए भी मुआवजे का प्रावधान हो.

पुस्तक समीक्षा : मानव जीवन के विशिष्ट क्षणों का दर्शन कराती कहानी संग्रह कुछ भूली-बिसरी यादें।

0
0
yaaden-pustak-samiksha
एस0पी0 महिला महाविद्यालय, दुमका के अंग्रेजी विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत डा0 मु0 हनीफ अकेला में कल्पनाओं की अनंत उँचाईयों को छू लेने की सारी संभावनाएँ (लगाातार प्रकाशित हो रही उनकी कृतियों को पढ़ने से)  दिख रहीं। समाज की वर्तमान विसंगतियों/रुढि़यों/प्रथाओं/विचारों को बड़े ही सहज तरीके से कागजों पर उकेरने की जादुई क्षमता का ही परिणाम है कि अथक वे लिखते ही जा रहे। साहित्यिक मर्मज्ञों, गंभीर पाठकों व भाषाई शिल्पकारों के स्वाद का बखूबी ज्ञान रखने वाले डा0 मु0 हनीफ अकेला पिछले कई वर्षों से साहित्य की विभिन्न विद्याओं में रचनाओं का सृजन कर रहे हैं। पत्थर के दो दिल (एक सामाजिक दृश्य) व कुछ भूली-बिसरी यादें (कहानी संकलन) हालिया प्रकाशित उनकी दो महत्वपूर्ण कृतियाँ हैं, जो इन दिनों बाजार की रौनक बनी हुई हैं। व्हेयर ...यू (अंग्रेजी कविता संग्रह) भी शीघ्र ही पाठकों के लिये उपलब्ध होने वाली है। बचपन से ही मेधावी रहे डा0 मु0 हनीफ अकेला मसलिया के एक छोटे से गाँव छैलापाथर के अत्यंत ही निर्धन परिवार से आते हैं, पैर में चप्पल नहीं रहने के बावजूद घर से विद्यालय तक 4-5 किमी की दूरी पलास के पत्तों का जूता तैयार कर व उसे पहनकर तय किया व प्रारंभिक शिक्षा (कुछ भूली-बिसरी यादें से) पायी। 

जीवन के तमाम मोर्चों पर संघर्षों से जूझते हुए इन्होनें एक मुकाम हासिल किया जिसकी वानगी उनकी कहानी संग्रह में देखने को मिलती है। इन बातों का जिक्र इसलिये समीचीन प्रतीत हो रहा कि निरंतर परिवर्तित होती जा रही व्यवस्था में जो पीढ़ी सृजन का काम कर रही, उसमें समस्याओं से जूझते हुए लक्ष्य तक पहुँचने का वह माद्दा देखने को नहीं मिल रहा जिसकी उम्मीद की जाती है। आयुष्मान पब्लिकेशन हाउस, नई दिल्ली से प्रकाशित कहानी संकलन कुछ ’’भूली-बिसरी यादें’’, में कुल 17 कहानियाँ प्रकाशित हैं। कुछ भूली-बिसरी यादें, मास्टर साहब, आहुति, ये वादियाँ....ये फिजाएँ, कुछ हादसे ऐसे भी, सरहद, चले जाईय, हवस, किशन दादा, मुहब्बत की कसम, अनकरीब, धन्यवाद, सर जी धन्यवाद !, जितना आसान है उतना ही, रातों के अंधेरे में, झील के किनारे, हल्दी के रंग, अच्छा किया तूने। अपने-परायों से काँपते-भागते व उनके शोषण/अत्याचार से पूरे परिवार की तार-तार हुई इज्जत के बीच बोझिल बचपन को आग में तपाते हुए जहाँ एक ओर लेखक ने पारिवारिक पृष्ठभूमि में बीते दिनों का मार्मिक चित्रण कुछ ’’भूली-बिसरी यादें’’, के माध्यम से किया, वहीं ’’हल्दी के रंग’’, में प्रेमांध में एक युवती की अनब्याही संवेदनाओं की पराकाष्ठों को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया। ’’हल्दी के रंग’’, में लेखक ने दो अलग-अलग विचारधाराओं को एक साथ परिभाषित किया है। 

एक विचारधारा वह जो जमाने के हिसाब से रास्ता तय करती हो, दूसरी विचारधारा वह जो भाषा व संस्कृति की परिधि से अलग होना नहीं चाहती। व्यक्ति व व्यक्ति के विचारों में फर्क से संवेदनाओं की हो रही हत्या कहानी की धार को मजबूत बनाती है। चंदा प्रेमी नीमू से बेइन्तेहां प्यार करती हैं। महज संयोग ही था कि दोनों की मुलाकात अनायास एक पड़ाव पर होती है। परीक्षा के लिये सायकिल से केन्द्र की ओर जा रही चंदा की सायकिल खराब हो जाती है। काफी प्रयास के बाद भी वह उसे ठीक नहीं कर पाती है। इधर परीक्षा का निर्धारित वक्त हाथ से निकलता जा रहा है। कोई दूसरा विकल्प सामने मौजूद नहीं। वह काफी उदास हो चुकी है। इसी बीच एक अनजान शख्स नीमू का प्रवेश चंदा के जीवन में होता है। बिना किसी स्वार्थ के उसने चंदा की सायकिल ठीक कर दी। चंदा गन्तव्य की ओर प्रस्थान कर जाती है, किन्तु उसके मन-मस्तिष्क में नीमू छा जाता है। क्षण भर की मुलाकात ने दोनों को एक-दूसरे के काफी करीब ला खड़ा कर दिया। बारंबार मुलाकातें होती रही। नीमू भी अपने वायदे पूरा करता रहा। युवती अपनी माँ से नीमू का परिचय कराती है। काफी कम दिनों में ही वे सभी आपस में घुल-मिल गए। कहानी की नायिका एक दिन अपने प्रेमी के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखती है, अपनी माँ के विचारों से अवगत कहानी का नायक, नायिका के प्रस्ताव को अस्वीकार कर देता है। यहाँ भाषा व संस्कृति दोनों ही आड़े आ जाती है। भाषा व संस्कृति के आपस में मेल नहीं खाने का ही परिणाम रहा कि नीमू की माँ ने चंदा से अपने बेटे की शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। 

नायिका प्रेमी के साथ मर-मिटने की कसमें खाती रही, जबकि नायक अपनी माँ के निर्णयों की दुहाई देते हुए नायिका से खुद को अलग-थलग करता रहा। कहानी में नायक कमजोर दिखा जिसमें खुद निर्णय लेने की क्षमता का सर्वथा अभाव दिखा। प्यार किसी के भरोसे नहीं किया जाता नायक इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ था। चंदा से विवाह के बाद भी वह अपनी माँ के आचरणों को जीत सकता था। जिस भाषा व संस्कृति की दुहाई देकर नायक की माँ अपना पिण्ड छुड़ाती रही, नायिका ने कई-कई महीनों के अथक प्रयास कमोवेश उन समस्याओं पर विजय प्राप्त कर लिया था तथापि वह अपने प्रेमी को प्राप्त न कर सकी। कहानी का नायक प्रेम तो करना जानता था, किन्तु उसमें निर्णय लेने की क्षमता का सर्वथा अभाव दिखा। नायिका की शादी दूसरे लड़के से ठीक हो गई। हल्दी का रस्म अंतिम अवस्था में था तथापि नायिका ने दुःसाहस का परिचय देते हुए नायक को अपनाने का प्रयास किया। साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खायी। माँ के निर्णयों से लाचार नायक अपनी चंदा को अपने ही सामने दूसरे के साथ जाते हुए देखता रहा। यह क्षण काफी दारुण भरा था। नायक अंदर ही अंदर आँसु का घुँट पीता रहा। सबसे मार्मिक क्षण का स्मरण होते ही नायक पुराने दिनों की ओर लौट जाता है। उसके वस्त्र में पड़े हल्दी के छींटे आज भी चंदा के बेहद करीब उसे ले जाता है। ये वादियाँ....ये फिजाएँ, कुछ हादसे ऐसे भी, सरहद, चले जाईय, हवस, किशन दादा, मुहब्बत की कसम, अनकरीब, धन्यवाद, सर जी धन्यवाद !, जितना आसान है उतना ही, रातों के अंधेरे में, झील के किनारे भी अलग-अलग अर्थों को परोसती हुई अपने जगह पर पाठकों का ध्यानाकर्षण कराती हुई दिखलाई पड़ती हैं। आदर्श, प्रेम, समर्पण, करुणा व विछोह के माध्यम से मानव जीवन के विशिष्ट क्षणों का दर्शन कराती कहानियों में यह कथ्य सत्य प्रतीत होता है- ’’मैं तो चला अनजान राहों की ओर अकेला, हो सके तो एक मुट्ठी फूल चढ़ा देना’’,। कुल मिलाकर यह कहानी संग्रह पठनीय है।  
                                                                                           




पुस्तक का नामः-कुछ भूली-बिसरी यादें
लेखकः-मो0 हनीफ अकेला
पुस्तक का मूल्यः-250/-मात्र (कवर सहित)
प्रकाशकः-आयुष्मान पब्लिकेशन हाउस, नई दिल्ली
पृष्ठ संख्याः-119

वीर दास बन गए अंतरष्ट्रीय एजेंसी द्वारा साइन किया जानेवाले पहले भारतीय ​हास्य कलाकार​

0
0
veer-das
विश्व की सबसे बड़ी  टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी 'सी ए ए' द्वारा साइन किये जाने के बाद वीर भारत के पहले हसयकालकार  बन गए जिन्हे अंतराष्ट्रीय एजेंसी ने साइन किया हो। हाल ही में वीर ने अमेरिका के कॉमेडी टूर किया है। वीर ने कॉमेडी छेत्र में अबतक काफी लम्बा रास्ता तय किया है। हाल ही में अमेरिका की सबसे बड़ी कॉमेडी मैनेजमेंट कंपनी 'लेविटी एंटरटेनमेंट ग्रुप'ने वीर को साइन किया है। लेविटी एंटरटेनमेंट ग्रुप कंपनी के चार हिस्से हैं लाइव, प्रोडक्शन, टैलेंट मैनजमेंट और डिजिटल। वीर भारत के पहले ऐसे हास्यकालकार है जिन्हे  ब्रॉडवे के कैरोलाइन्स में परफॉर्म किया हो। 

इस बारे में बताते हुए वीर ने कहा है ' सच में ऐसी शानदार एजेंसी का देश  में होना बहुत ही अच्छी बात है जो आपके करियर को नए पड़ाव तक ले जाए। कॉमेडी, टीवी और फिल्म में वहाँ से बाहर एक मूल भारतीय आवाज के लिए एक वैश्विक जगह नहीं है।लेविटी एंटरटेनमेंट ग्रुप और मै मिलकर 2016 उस स्थान पर अपनी जगह बनाकर रहेंगे।' 

​मशहूर अभिनेता सोनू सुद करेंगें 6वंे ‘‘सेलीब्रेटी क्रिक्रेट लीग‘‘ (सीसीएल) की अगुवाई

0
0
sonu-sood-ccl
जनवरी को 6वां ‘‘सेलीब्रेटी क्रिक्रेट लीग‘‘ (सीसीएल) आयोजन होने जा रहा है। जिसकी घोषणा अभी हाल हीं में मुम्बई में मिडिया के समक्ष की गई। मशहूर अभिनेता सोनू सुद करेंगें 6वंे ‘‘सेलीब्रेटी क्रिक्रेट लीग‘‘ (सीसीएल) की अगुवाईरितेश देशुख, सुनील ट्टी, मीका सिंह, जिमी शेरगील और आयुष्मान खुराना भी होंगे टीम का हिस्सा

इस बार कुल आठ टीमें ‘‘सेलीब्रेटी क्रिक्रेट लीग‘‘ में हिस्सा लेगी जो एक दूसरे के साथ भिड़ेगीं। जिसमें टीम ‘‘पंजाब दे शेर‘‘ की अगुवाई मशहूर अभिनेता सोनू सुद करेंगें। टीम के कैप्टेन सोनू सुद के अलावा रितेश देशुख, सुनील सेट्टी,, हंस राज हंस, मीका सिंह, जिमी शेरगील, आयुष्मान खुराना, युवराज हंस, जस्सी गील और बाब्ल राॅय टीम में शामिल रहेंगें। इस टीम के ओनर पुनीत सिंह और नवराज हंस हैं वहीं मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेंहदी को टीम का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है। इस बारें में जानकारी देते हुए टीम ‘‘पंजाब दे शेर‘‘ के ओनर पुनीत सिंह ने कहा ‘‘मुझे आज बहुत खुशी है कि मै अपनी टीम टीम ‘‘पंजाब दे शेर‘‘ की घोषणा कर रहा हूॅ। मेरी इस टीम के कैप्टेन सोनू सूद है और इनके अलावा रितेश देशुख, सुनील सेट्टी, जिमी शेरगील और मिका सिंह जैसे कई और मशहूर बाॅलीवूड सेलीब्रेटीज भी इस टीम का हिस्सा होंगी। गौरतलब है ‘‘सेलीब्रेटी क्रिक्रेट लीग‘‘ (सीसीएल) के लिए मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नु को फ्रेंचाईजी बनाया गया है।

रणदीप हुडा ने डंपर ट्रक्स के नए लुक का अनावरण किया

0
0
  • बाॅलिवुड स्टार रणदीप हुडा ने युवाओं सं गंदगी न करने का आग्रह करने वाले पारले एवं एमटीवी के अभियान को समर्थन देने वाले डंपर ट्रक्स के नए लुक का अनावरण किया

randeep-huda-inaugrate-new-look
ः स्वच्छ भारत का सपना निरंतर संदेष के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है, जो कई टच प्वाईंट्स पर दिया जाए। इसलिए पारले एमटीवी जंकयार्ड प्रोजेक्ट गंदगी न करने का संदेष देने के लिए डंपिंग ग्राउंड के संकेत का प्रयोग कर रहा है। जल्द ही मुंबई एवं दिल्ली के डंप ट्रक्स रंगबिरंगे ग्रेफिटी लुक में डंक दैट जंक का मजबूत संदेष देंगे। इससे क्या मदद मिलेगी? गंदगी फैलाना एक खराब आदत है, जिसे बार बार रिमाईंडर देकर बंद करने की जरूरत है। कलरफुल डंप ट्रक विभिन्न षहरों में निरंतर गैरनिर्धारित डंपिंग ग्राउंड्स की याद दिलाएंगे। आॅन एयर मजबूत कम्युनिकेषन एवं सोषल मीडिया पर इंटरेक्टिव पुष के द्वारा ये ग्रेफिटी डंप ट्रक षहर में गंदगी रोकने एवं कचरे को गारबेज बिन में फेंकने का संदेष देंगे।

एमटीवी गंदी गलियों को कलात्मक क्षेत्रों में बदलने के मिषन पर है एवं इसने विभिन्न षहरों में यह अभियान चलाने के लिए पारले प्रोडक्ट्स के साथ पार्टनरषिप की है। स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देते हुए पारले एमटीवी जंकयार्ड प्रोजेक्ट ने हाल ही में सोषल मीडिया पर डंक दैट जंक के नारे के साथ जबरदस्त अभियान चलाया है। वायरल वीडियोज़ की श्रृंखला ने सोषल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें अग्रणी बाॅलिवुड एवं टीवी सेलिब्रिटीज़ रोचक चैलेंजेस जैसे डिज़ी डंक, ट्रैंपोलीन जंप डंक, ब्लाईंडफोल्ड डंक आदि के द्वारा जंक को डंक करते दिख रहे हैं। षाहरूख खान, फरहान अख्तर, वरुण धवन, सोनम कपूर एवं कई अन्य हस्तियों ने इस अभियान को सपोर्ट किया है, जिसे यूज़र जनरेटेड वीडियोज़ के द्वारा डेजिटल नेटिव्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, एवं इसने 10 लाख से अधिक इंटरेक्षन हासिल किए हैं। डंप ट्रक्स का पूरा मेकओवर डंक दैट जंक अभियान का विस्तार है। रेगुलर डंपर ट्रक्स में रंगबिरंगी ग्रेफिटी जंक को डस्टबिन में डंक करने का संदेष देंगी। इन रंगबिरंगी घंटा गाड़ियों का अनावरण आज राजधानी में प्रषंसकों की काफी भीड़ के बीच प्रतिश्ठित सांसद मीनाक्षी लेखी के द्वारा किया गया, जिनके साथ बाॅलिवुड स्टार रणदीप हूडा भी षामिल थे। 

रंगबिरंगे डंप ट्रक्स के बारे में मीनाक्षी लेखी, सांसद ने कहा, ‘‘भारत की सबसे बड़ी षक्ति यहां की युवा जनसंख्या है। मैं मानती हूं कि उनमें बदलाव लाने की षक्ति है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने भी युवाओं से देष के विकास में योगदान देने का आग्रह किया है। मुझे खुषी है कि इस तरह की ईवेंट्स में प्रतिभागिता इस दिषा में एक सही प्रयास है। हालांकि उनसे उस भाशा में बात करने की जरूरत है, जो वो समझते हैं एवं मुझे खुषी है कि एमटीवी जैसे युवा ब्रांड युवाओं को देष के लिए कुछ करने का संदेष रोचक एवं मनोरंजक रूप में देने के लिए आगे आ रहे हैं। जंकयार्ड प्रोजेक्ट उन्हें इस प्रक्रिया में षामिल करने और स्वच्छ सीपी एवं स्वच्छ भारत बनाने में मदद करने का बेहतरीन रास्ता है।’’

इस अभियान को अपनी मदद देते हुए नरेष कुमार- चेयरमैन, नई दिल्ली म्युनिसिपल काॅर्पोरेषन ने कहा, ‘‘आज हमारे देष को स्वच्छ एवं खूबसूरत बनाने की जागरुकता बढ़ाने के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को इतने मनोरंजक तरीके से आगे बढ़ते देखकर देष के युवाओं को भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ देष बनाने में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी। मुझे खुषी है कि हमने इसकी षुरुआत अपने खूबसूरत षहर दिल्ली में कर दी है।’’

इस अभियान को सपोर्ट करते हुए बाॅलिवुड स्टार रणदीप हूडा ने कहा, ‘‘कौन जानता था कि सफाई इतनी मनोरंजक हो जाएगी? एमटीवी को अच्छी तरह पता है बिल्कुल सामान्य चीजों को भी आकर्शक कैसे बनाया जाए। गंदगी फैलाना खराब है, लेकिन लोगों को उनकी आदत बदलने की सीख देना आसान नहीं है, खासकर तब, जब वो लोग युवा हों। पारले एमटीवी द जंकयार्ड प्रोजेक्ट एक षानदार प्रोजेक्ट है, जो इंटरेक्टिव एवं मनोरंजक है। एमटीवी अनूठे तरीके से अपने फैंस से जुड़ रहा है एवं उन्हें एक अच्छे लक्ष्य के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। चलिए डंकदैटजंक चैलेंज की बात करें- यह आसान है, इंटरेक्टिव है एवं मनोरंजक है। इसमें आष्चर्य नहीं कि इसके वीडियो सोषल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। मैं हर किसी से एवं यहां पर मौजूद हर युवा से आग्रह करता हूं कि वो आगे आए एवं भारत को देष स्वच्छ रखने के मामले में एक कीर्तिमान स्थापित करने के एमटीवी और पारले के प्रयास में सहयोग दे।’’

पारले एमटीवी द जंकयार्ड प्रोजेक्ट युवाओं को ‘स्वच्छता’ पर एक सोच रखने एवं संगीत एवं कला के द्वारा क्लीन अप अभियान चलाकर जमीनी बदलाव लाने का एक प्रयास है। अपने सफाई के अभियान को आगे बढ़ाते हुए पारले प्रोडक्ट्स ने एमटीवी के साथ पार्टनरषिप करके सबसे बड़ा युवा क्लीन अप अभियान चलाया है, जो देष के युवाओं को बढ़ावा देने के लिए टीवी, वेब, मोबाईल एवं आॅन-ग्राउंड गतिविधियों में सामंजस्य बढ़ाएगा। एमटीवी के इस अद्वितीय क्लीन अप अभियान को काफी सराहना मिली है, एवं इसे हाल ही में आयोजित एप्पीज़ एषिया काॅन्फ्रेंस में एषिया की सबसे प्रभावषाली प्रो-सोषल गतिविधि के रूप में गोल्ड प्राप्त हुआ है। 

सफाई को मनोरंजक बनाने एवं इसकी चर्चाओं को बढ़ावा देने के लिए एमटीवी ने ‘डंक दैट जंक’ अभियान चलाया है। इस अभियान में बाॅलिवुड एवं टेलीविज़न की सेलिब्रिटीज़ भी षामिल हो गई हैं एवं रोचक चैलेंजेस के द्वारा एक दूसरे को ‘डंक दैट जंक’ के लिए प्रेरित कर रही हैं एवं अन्य लोगों को इसमें भाग लेने के लिए नामांकित कर रही हैं, ताकि कचरे को डस्ट बिन में फेंका जा सके। इस अभियान का लक्ष्य गंदगी को खूबसूरती में तब्दील करना है। पारले एमटीवी ने भारत में 300 काॅलेजों एवं विभिन्न ग्रैफिटी और स्ट्रीट आर्ट एक्सपटर््स के साथ टाई अप किया है, ताकि चुने गए गैरनिर्धारित डंपिंग ग्राउंड्स को खूबसूरत ग्रैफिटी आर्ट प्रोजेक्ट्स एवं यूटिलिटी क्षेत्रों में तब्दील किया जा सके।

अपनी प्रकृति के अनुसार एमटीवी ने सफाई की इस गतिविधि को भी मनोरंजक बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट किया है। एमटीवी ने एमटीवी एक्ट के अंतर्गत पारले एमटीवी द जंकयार्ड प्रोजेक्ट लाॅन्च किया है, जो एमटीवी का प्रो-सोषल प्लेटफाॅर्म है, जो 365 दिन चलता है एवं विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर जागरुकता बढ़ाता है। 

इस्लामाबाद और काबुल तालिबान से एक साथ निपटें :अमेरिका

0
0
islamabad-and-kabul-to-deal-with-taliban-together-america
इस्लामाबाद, 23 जनवरी, अमेरिका ने पाकिस्तान के बाचा विश्वविद्यालय में हुए आतंकवादी हमले के परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से कहा है कि वे तालिबान आतंकवाद को एक चुनौती के रूप में लें तथा उन्हें एक साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करना चाहिये। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल एक बयान में कहा कि निष्कर्ष के रूप में कहा जा सकता है कि तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है और दोनों देशों को और अधिक प्रभावी ढंग से इस खतरे का सामना करना चाहिये। 

श्री अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका ने लंबे समय से अफगान सरकार और तालिबान के बीच सुलह की प्रक्रिया का समर्थन किया गया था। अमेरिका को दो दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के बीच बेहतर सहयोग की उम्मीद है। इस बीच अफगान तालिबान वार्ताकारों बताया कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया पर चर्चा की जायेगी हालांकि, शुक्रवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार और उसके शांति परिषद सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को खैबर-पख्तूनख्वा में बाचा खान विश्वविद्यालय पर प्रतिबंधित टीटीपी के एक समूह ने छात्रों और शिक्षकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमं 21 लोगों की मौत हो गयी थी। 

भारत ने बचाया सम्मान और दूसरा स्थान

0
0
india-beat-australia-secures-2nd-rankink-in-odi
सिडनी, 23 जनवरी, मनीष पांडे(नाबाद 104) के विपरीत परिस्थितियों में खेले गये आतिशी शतक, फार्म में चल रहे रोहित शर्मा के 99 और शिखर धवन के शानदार 78 रनों की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को पांचवें और आखिरी वनडे में शनिवार को छह विकेट से पराजित कर अपना सम्मान बचा लिया और साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान भी बरकरार रखा। भारत ने 49.4 ओवर में चार विकेट पर 331 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के सात विकेट पर 330 रन के विशाल स्कोर को पार कर लिया। 

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिये 13 रन की जरूरत थी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (34) ने छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर वह आउट हो गये। इसके बाद पांडे ने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया और चौथी गेंद पर दो रन लेकर भारत को यादगार जीत दिला दी। आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की यह सीरीज 4-1 से जीती। लेकिन टीम इंडिया ने अंतिम मैच जीतकर 26 जनवरी से शुरू होने वाली तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज के लिये अपना मनोबल ऊंचा कर दिया।

देश में सुरक्षा को लेकर चुनौतियां बढ़ीं : श्री रिजिजू

0
0
security-challenges-in-the-country-grew-mr-rijiju
ग्वालियर, 23 जनवरी, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कहा कि देश मेें सुरक्षा के लिहाज से चुनौतियां बढ़ गई हैं। ऐसे में हमें भी सुरक्षा बलों को उसी स्तर का प्रशिक्षण और उससे संबंधित सामग्री, उपकरण और सुविधाएं देना होंगी। श्री रिजिजू आज ग्वालियर से तीस किलोमीटर दूर स्थित सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) अकादमी, टेकनपुर में सहायक कमांडेंट सीधी भर्ती की दीक्षांत परेड की सलामी लेने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में अब चुनौतियां बढ़ने के साथ आतंकवाद का परिदृश्य भी बदल रहा है। वह रोज नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। हमें भी किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सीसुब के साथ ही हमें अन्य सुरक्षा बलों का भी ध्यान रखना होगा। बांग्लादेश सीमा पर तार फेंसिंग को लेकर उनके और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलग अलग बयान के बारे में पूछे एक प्रश्र के उत्तर में श्री रिजिजू ने कहा कि ऐसा कोई विरोधाभास नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से हमारे संबंध ठीक हैं। सीमावर्ती इलाकों में जमीन का हस्तांतरण करने का काम राज्य सरकार को करना होता है। 

पश्चिम बंगाल में सीमा रेखा पर लोग रह रहे हैं उन्हें राज्य सरकार विस्थापित कर जब हमें जमीन दे देगी, तब हम तार फेंसिंग का कार्य एक ही वित्तीय वर्ष में पूरा कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में जहां नदियां और घाटी हैं, वहां पर तकनीक के सहारे सुरक्षा देंगे। पठानकोट हमले में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और अन्य बलों के बीच समन्वय नहीं होने की बात पर श्री रिजिजू ने कहा कि सभी बलों के बीच में सही समन्वय था। उन्होंने कहा कि एनएसजी को और आधुनिक बनाने के लिए एक प्रस्ताव मंत्रालय के पास लंबित है। उन्होंने कहा कि एनएसजी और अर्ध सैनिक बलों के पास क्षमता की कमी नहीं है। कभी कुछ चूक हो जाती है, उसे विफलता नहीं कहना चाहिए। किरेन रिजिजू ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि देश को सुरक्षा बलों को ही नहीं जनता को भी सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने कहा कि देश में माहौल और परिस्थितियां जिस प्रकार की हैं, उससे सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह सुरक्षा पर ध्यान दें।

नेहरू को बदनाम करने वालों काे दंडित करेंगे : कांग्रेस

0
0
congress-vows-to-expose-and-punish-those-who-defame-nehru
नयी दिल्ली, 23 जनवरी, कांग्रेस ने मीडिया में आए उस पत्र को फर्जी और षडयंत्र करार दिया है जिसे कथितरूप से पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में 1945 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली को लिखा था। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी इस साजिश का खुलासा करेगी और दोषियों को दंडित करेगी। इस तरह के प्रयास को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस षडयंत्र में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मीडिया को भी आगाह किया कि इस तरह के फर्जी दस्तावेजों को सामने लाना अथवा उन्हें प्रचारित और प्रसारित करना भारतीय दंड संहिता में अपराध है। उनका कहना था कि जिस भी व्यक्ति ने यह अपराध किया है और जो लोग भी इस षडयंत्र में शामिल हैं उन्हें सामने आना चाहिए। कांग्रेस इस साजिश में शामिल लोगों की पहचान करके उन्हें अवश्य दंडित करेगी। एक अखबार में प्रकाशित इस पत्र के अनुसार पंडित नेहरू ने श्री एटली को 27 दिसम्बर 1945 को लिखा था कि नेताजी को रूस के नेता स्टालिन ने उन्हें अपने देश में आने की इजाजत दे दी है। 

इस पत्र पर जवाहरलाल नेहरू का नाम लिखा है लेकिन उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। श्री शर्मा ने कहा कि यह सब देश की जनता को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है ताकि स्वतंत्रता आदोलन से जुड़े महापुरुषों को बदनाम किया जा सके। उनका कहना था कि पंडित नेहरू न सिर्फ देश के पहले प्रधानमंत्री और आजादी के महानायक थे बल्कि वह विश्व राजनेता भी थे। मोदी सरकार द्वारा नेताजी से जुडे गोपनीय दस्तावेज जारी किए जाने के संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वह अपने शासन की कमियों को छिपाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके मार्गदर्शक संघ परिवार के पास यह दावा करने के लिए कुछ नहीं है। 

उनके पास इस तरह की धरोहर और विरासत नहीं है कि वह कह सके कि उसके लोगों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है। कांग्रेस नेताजी का सम्मान करती है। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं। कांग्रेस के लिए वह महान देशभक्त नेता रहे हैं और पार्टी देश की आजादी में उनके योगदान का सम्मान करती है। नेताजी की बेटी के बयान के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेताजी की बेटी की भावनाओं का आदर करती है और उनकी पुत्री को कांग्रेस चुनौती नहीं दे सकती। मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 20 माह के दौरान देश में असहिष्णुता बढी है। विभिन्न प्रांतों में छात्रों, अभिनेताओं और कलाकारों के बोलने एवं लिखने की आजादी पर अंकुश लगा है तथा एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह अच्छे लक्षण नहीं हैं।

जो अयोध्या में मंदिर बनाएगा वही देश पर राज करेगा : प्रवीण तोगड़िया

0
0
ram-mandir-maker-rulled-india-togadia
उज्जैन 23 जनवरी, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अन्तर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज फिर कहा कि जो दल अयोध्या में मंदिर बनायेगा और गौवंश वध बंद करायेगा, वही देश पर राज करेगा। उज्जैन में अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ में लगाये जाने शिविर का भूमि पूजन करने के बाद चारधाम मंदिर में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री तोगड़िया ने कहा कि लोकतांत्रिक पद्धति में बदलाव लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिंदू सुरक्षित रहे, इसके लिए विहिप अभियान चला रही है। वे किसी क्षेत्र में पीछे न रहें। 

उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाने वाले प्रशासनिक अधिकारी सड़क चौड़ीकरण में मंदिर हटा देते हैं, लेकिन अन्य सम्प्रदाय के धर्मस्थल नहीं हटा सकते। श्री तोगड़िया ने बताया कि दलित एवं गरीब वर्गो की शिक्षा एवं इलाज के लिये भी विहिप द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से अभी तक हजारों लोगों को सहायता दी गई है। ऐसे लोगों को शिक्षित करने के लिये कई जगह छात्रावास चलाये जा रहे हैं। 

अशोक वाजपेयी वापस नहीं लेंगे पुरस्कार

0
0
ashok-vajpeyee-will-not-take-back-award
नयी दिल्ली, 23 जनवरी, असहिष्णुता के मुद्दे पर साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले सुप्रसिद्ध कवि एवं संस्कृतिकर्मी अशोक वाजपेयी ने कहा कि अगर अकादमी उनके लौटाये गये पुरस्कार को वापस करती है तो वह उसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे। साहित्य अकादमी ने उन सभी लेखकों को पुरस्कार वापस भेजने का फैसला किया है जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में असहिष्णुता के मुद्दे पर पुरस्कार लौटा दिये थे। अकादमी के सूत्रों के अनुसार अभी अंग्रेजी की मशहूर लेखिका नयनतारा सहगल तथा राजस्थानी के लेखक नंद भारद्वाज को यह पुरस्कार वापस भेजा गया है। लेकिन मीडिया में आयी रिपोर्टों के अनुसार श्रीमती सहगल ने कहा है कि उन्होंने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। गौरतलब है कि श्रीमती सहगल ने जब यह पुरस्कार लौटाया था तो श्री वाजपेयी ने उसके अगले दिन ही अपना पुरस्कार लाैटाने की घोषणा की थी। 

ललितकला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री वाजपेयी ने यूनीवार्ता से कहा कि अकादमी की ओर से एक पत्र मेरे पास भी आया है जिसमें पुरस्कार को वापस लेने की बात कही गयी है लेकिन पुरस्कार वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं होता है। उन्होंने कहा कि अकादमी ने पुरस्कार लौटाने वाले लेखकाें को मुश्किल में डालने के लिए ही इस तरह के पत्र भेजे हैं। श्री वाजपेयी ने कहा है कि किसी भी संस्था में ऐसी कोई नीति नहीं होती है कि लेखक पुरस्कार लौटाये। इसीलिए अकादमी का यह तर्क हास्यास्पद है कि वह लेखकाें के लौटाये पुरस्कार को ग्रहण नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के संविधान एवं नियामावली में यह थोड़े ही लिखा है कि वह पुरस्कार की लौटायी गयी राशि स्वीकार करेगी। 

पिछले दिनों अपना 75वां जन्मदिन मनाने वाले श्री वाजपेयी ने कहा कि चाहे साहित्य अकादमी हो या सरकार सब में संवेदनहीनता व्याप्त है और दवाब में आने के बाद ही कुछ करती है, इसीलिए तो कन्नड़ साहित्यकार कलबुर्गी की हत्या के एक महीने बाद उसने निंदा प्रस्ताव तब पारित किया जब देशभर में इस घटना को लेकर व्यापक विरोध हुआ और प्रधानमंत्री ने भी एक दलित छात्र की आत्महत्या के इतने दिनों बाद चुप्पी तब तोड़ी जब देश के कई शहरों में छात्रों ने धरना प्रदर्शन किये। उन्होंने यह भी कहा कि असहिष्णुता का मुद्दा अभी भी बरकरार है और आये दिन देश में हो रही घटनाओं में इसे देखा जा सकता है। 

गौरतलब है कि प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी कल जयपुर साहित्य उत्सव में असहिष्णुता का मुद्दा उठाकर एक बार फिर इस बहस को तेज कर दिया है। श्री वाजपेयी हैदराबाद के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या के विराेध में भी अपनी मानद डी-लिट की उपाधि लौटाने की घोषणा कर चुके हैं। जो उन्हें 2013 में हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने दी थी। 

छेड़खानी के मामले में फंसे जदयू विधायक पार्टी से निलंबित

0
0
jd-u-mla-involved-in-molestation-case-suspended-from-party
पटना 23 जनवरी, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़खानी के मामले में फंसे बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के विधायक सरफराज आलम को आज पार्टी से निलंबित कर दिया गया । जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री आलम के पार्टी से निलंबन की जानकारी देते हुए कहा कि श्री आलम के आचरण से पार्टी की छवि धुमिल हुई है । उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी कृत्य से जिससे पार्टी या सरकार की छवि धुमिल होती है उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । 
सात सर्कुलर रोड पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी उपस्थित थे । गौरतलब है कि श्री आलम खिलाफ 17 जनवरी को 12423 गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार करने का आरोप है । महिला के पति की शिकायत पर पटना जंक्शन रेल थाना में 18 जनवरी को भारतीय दंड विधान की धारा-341, 323, 309,290, 504, 354ए और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । पुलिस ने आरोपों के संबंध में साक्ष्य जुटाने के बाद विधायक को आज पूछताछ के लिए पटना रेल थाना में बुलाया है । श्री आलम पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री मोहम्मद तस्लीमउद्दीन के पुत्र हैं ।
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images