Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

गोलियों की बौछार के बीच नही हो सकती शांति पर चर्चा : प्रणव

$
0
0
peace-talk-not-possible-under-the-shadow-of-bullets-pranab
इम्बार्गो : आज शाम सवा सात बजे के बाद प्रकाशित प्रसारित करें। नयी दिल्ली 25 जनवरी वार्ता राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पाकिस्तान के साथ जटिल मुद्दों को बातचीत से सुलझाने पर आज जोर दिया लेकिन कहा कि गोलियों की बोछारों के बीच शांति पर चर्चा नही हो सकती। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुये श्री मुखर्जी ने आतंकवादी ताकतों पर कडा प्रहार किया और कहा कि यह बिना किसी सिद्धांत की लडाई और एक कैंसर है जिसका इलाज तीखी छूरी से करना होगा। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा ‘हमे अपने पडोसियों के साथ शांतिपूर्ण वार्ता से अपनी भावनात्मक और भू राजनीतिक धरोहर के जटिल मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करना चाहिये और यह जानते हुये एक दूसरे की समृद्धि में विश्वास जताना चाहिये कि मानव की सर्वोत्तम परिभाषा दुर्भावनाओं से नही बल्कि सदभावना से दी जाती है1‘ श्री मुखर्जी ने कहा कि असहमति दूर करने सभ्य तरीका संवाद है जो सही प्रकार से कायम रहना चाहिये लेकिन हम गोलियों की बौछार के बीच चर्चा नही कर सकते। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्थिरता में चिंताजनक वृद्धि के कारण व्यापक हिस्सों में अभूतपूर्व अशांति है और आतंकवाद की बुराई ने युद्ध को इसके सबसे बर्बर रूप में बदल दिया है ।इस भयानक दैत्य से अब कोई कोना अपने को सुरक्षित महसूस नही कर सकता। राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद उन्मादी उद्देश्यों से प्रेरित है, नफरत की अथाह गहराईयों से संचालित है। यह उन कठपुतलियों द्वारा भडकाया जाता है जो निर्दोष लोगों के सामूहिक संहार के जरिये विध्वंस में लगे हुये है। यह बिना किसी सिद्धांत की लडाई है,यह एक कैंसर है जिसका इलाज तीखी छूरी से करना होगा। आतंकवाद अच्छा या बुरा नही होता यह केवल बुराई है। श्री मुखर्जी ने कहा कि भयानक खतरे के दौरान हमे अपने उपमहाद्वीप में दुनिया के लिये एक पथप्रदर्शक बनने का ऐतिहासिक अवसर मिला है। मैत्री की बेहद जरूरतवाले विश्व के लिये हमारा उदाहरण अपने आप एक संदेश का कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी महत्वपूर्ण स्थिरता की बुनियाद तथा मान्यता प्राप्त सीमाओं को नकारते हुये व्यवस्था काे कमजोर करना चाहते हैं। अगर अपराधी सीमाओं तोडने में सफल हो जायेंगे तो हम अराजकता की ओर बढ जायेंगे। विभिन्न देशों के बीच विवाद हो सकते हैं और पडोसियों के बीच विववाद की संभावना अधिक होती है जिसे संवाद से ही दूर किया जा सकता है।

अरूणाचल में राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र की हत्या : कांग्रेस

$
0
0
arunachal-president-rule-killed-democracy-congress
पटना 25 जनवरी, कांग्रेस ने अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के नरेन्द्र मोदी सरकार के निर्णय को लोकतंत्र और संघवाद की हत्या बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने यह घोषणा की थी कि वह संविधान में किये गये प्रावधान के अनुरूप केन्द्र और राज्य के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए संघीय ढ़ाचा को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि अपनी घोषणा के विपरीत मोदी सरकार ने अरूणाचल प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी सरकार को हटा कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय लिया है। 

श्री मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र सरकार के इस निर्णय का कड़ा प्रतिरोध करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र के इस निर्णय से नरेन्द्र मोदी के उस दावे की पोल खुल गयी जिसमें उन्होंने कहा था कि केन्द्र और राज्यों की सरकार ..टीम इंडिया.. के रूप में एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का निर्णय तब और भी दुर्भाग्यपूर्ण जब उच्चतम न्यायालय में भारतीय जनता पार्टी की आेर से जबर्दस्ती दूसरे दलों में फूट डालकर उसके विधायकों को अपने पक्ष में किये जाने का मामला विचाराधीन है। 

खोखले दावों से नहीं आता कानून का राज : नंदकिशोर यादव

$
0
0
no-law-and-order-nand-kishore-yadav
पटना 25 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदेश में कानून का राज होने के दावे को खोखला करार दिया और कहा कि सिर्फ दावों से कानून का राज स्थापित नहीं हो सकता। श्री यादव ने आज यहां कहा कि सूबे में अपराधियों के मंसूबे इतने बढ़ गये हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून का राज के दावों को सरेआम खुली चुनौती दी जा रही है। उन्होंने राजधानी में आज सुबह एक युवती की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पूरी राजधानी में चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावों को धत्ता बताते हुए अपराधी दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दे रहे हैं। 

अपराधियों ने ऐसा दुस्साहस तब किया है, जब गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे शहर में हाई एलर्ट है। इस वारदात ने राजधानी में सुरक्षा के दावों की भी कलई खोलकर रख दी है। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी दावे पर दावे किये जा रहे हैं कि बिहार में कानून का राज है। मुख्यमंत्री के दावों के विपरीत रोज सूबे में कहीं न कहीं हत्या, अपहरण, रंगदारी जैसी बड़ी वारदातें हो रही हैं। राजधानी पटना का हाल है कि यह ..क्राइम कैपिटल.. बनता जा रहा है जबकि इक्की-दुक्की वारदातों के उद्भेदन और कुछ गिरफ्तारियों के बाद सरकार के मुखिया अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। 

हत्या के मामले में जदयू विधायक की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
ramesh kushwaha
सीवान 25 जनवरी, बिहार में सीवान जिले की एक सत्र अदालत ने हत्या के मामले में आज जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की जमानत याचिका खारिज कर दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) सुभाष प्रसाद ने यहां मामले में सुनवाई करने के बाद विधायक श्री कुशवाहा को जमानत की सुविधा देने से इंकार कर दिया। जदयू विधायक इस समय जेल में बंद है। इससे पूर्व विधायक श्री कुशवाहा ने पटना उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान विधायक को आत्मसमर्पण करने के बाद नियमित जमानत याचिका दाखिल करने काे कहा था। 

अदालत के आदेश पर करीब एक माह पूर्व विधायक ने आत्मसमर्पण करते हुए नियमित याचिका दाखिल की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत पर आज फैसला सुनाया है। उल्लेखनीय है कि जून 1997 में सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र निवासी शिवाजी दुबे नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इसी मामले में विधायक को नामजद अभियुक्त बनाया गया थी। 

दरभंगा अभियंता हत्याकांड के एक अन्य अभियुक्त की कुर्की जब्ती

$
0
0
bihar map
शिवहर 25 जनवरी, बिहार के दरभंगा जिले में एक माह पूर्व निजी सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताआें की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में अभियुक्त अभिषेक झा के घर आज पुलिस ने कुर्की जब्ती की। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के श्यामपुर भंटहा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अभिषेक झा के घर पुलिस की एक विशेष टीम ने कुर्की जब्ती की। 

इससे पूर्व रविवार को मामले के अन्य अभियुक्त मुकेश पाठक और नीकेश दुबे की पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना के मरूआबाद स्थित संपत्ति की पुलिस ने कुर्की जब्ती की थी। उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर को सशस्त्र अपराधियों ने निजी सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंता मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी । 

नीतीश सरकार के सात संकल्पों को पूरा करने के लिए बिहार विकास मिशन

$
0
0
nitish-bihar-vikash-mission
पटना 25 जनवरी, बिहार सरकार ने सरकार के सात संकल्पों को अगले पांच वर्षो में सही ढंग से क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार विकास मिशन का गठन किया है । मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया । उन्होंने कहा कि बिहार विकास मिशन एक शासी निकाय होगा जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे । सभी संबंधित विभागों के मंत्री ,मुख्य सचिव ,विकास आयुक्त ,वित्त विभाग के प्रधान सचिव,गृह विभाग के प्रधान सचिव ,सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ,पुलिस महानिदेशक के साथ ही सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव , विकास मिशन के निदेशक एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं सचिव इसके सदस्य होंगे । श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मंत्रिमंडल विभाग के प्रधान सचिव / सचिव विकास मिशन के शासी निकाय के सदस्य सचिव होंगे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन परामर्शी प्रशांत किशोर मिशन के शासी निकाय के सदस्य होंगे तथा वह उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए मिशन को सहयोग करेंगे । शासी निकाय को आवश्यकता के अनुसार नये उपमिशन गठन करने तथा गठित उपमिशन में बदलाव करने का भी अधिकार होगा । 

प्रधान सचिव ने कहा कि विकास मिशन को क्रियान्वित करने के लिए राज्यस्तरीय क्रियान्वयन कमिटी का भी गठन किया जायेगा जिसके अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव होंगे । उन्होंने कहा कि सभी विभागों के के प्रधान सचिव / सचिव इसके सदस्य होंगे जबकि मंत्रिमंडल विभाग के प्रधान सचिव/ सचिव इसके सदस्य सचिव होंगे । उन्होंने कहा कि शासी निकाय की बैठक दो माह में एक बार जबकि राज्यस्तरीय क्रियान्वयन कमिटी की बैठक माह में एक बार होगी । श्री मेहरात्रा ने कहा कि मिशन अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकेगा । मिशन की गतिविधियों में क्षमता को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने के इरादे से स्थानीय एवं वैश्विक संस्थाओं ,सरकारों तथा वित्तीय अभिकरणों से जहां सहायता लिया जायेगा वहीं उनके साथ साझेदारी की जा सकेगी । 

प्रधान सचिव ने कहा कि मिशन संस्थागत व्यवस्था को सुदृढ़ कर सकेगा तथा नवीन एवं बेहतर कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित कर सकेगा ताकि योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन त्वरित एवं प्रभावी रूप से सुनिश्चित हो सके । उन्होंने कहा कि मिशन सरकार के कार्यक्रमों के लिए अनुश्रवण तंत्र एवं कार्यप्रणाली को सुदृढ करने में सहायता प्रदान कर सकेगा तथा आंकड़ों के संग्रह ,उपयोग एवं प्रभाव के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग प्रोत्साहित कर सकेगा । इसी तरह मिशन के कार्यो के निष्पादन या मिशन से संबंधित किसी विषय पर परामर्श के लिए उप समितियों का गठन कर सकेगा । उन्होंने कहा कि मिशन क्षमता बढ़ाने एवं उद्यमशीलता विकास के लिए प्रशिक्षण ,शोध, वित्त और अन्य विषयों के संबंध में जहां व्यवस्था कर सकेगा वहीं अन्य संगठन के साथ सहयोग भी करेगा । 

श्री मेहरोत्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने एक अप्रैल 2016 से नयी मद्य निषेध नीति के तहत देशी शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए आवश्यक तैयारी करने की नीति को लागू करने की मंजूरी दी । उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2016 से देशी शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जबकि विदेशी शराब कुछ निर्धारित क्षेत्रों में ही बेचे जा सकेंगे । उन्होंने कहा कि देशी शराब के भंडार को 31 मार्च 2016 तक खत्म या नष्ट किया जाना है । 

बिहार में पूर्ण शराब बंदी होगी लागू : मस्तान

$
0
0
abdul jalil mastan
पटना 25 जनवरी, बिहार के उत्पाद एवं निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने आज साफ किया कि सूबे में शराब पूर्ण रुप से बंद होगी। श्री मस्तान ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले चरण में देशी और मसालेदार शराब बंद की जा रही है लेकिन वर्ष 2016 तक विदेशी शराब भी पूर्ण रुप से बंद कर दी जायेंगी क्योंकि सरकार की मंशा राज में पूरी तरह से शराब बंदी करना है। उन्होंने बताया की शराब बंदी से राजकोष में कोई नुकसान नही होगा बल्कि आमदनी बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा की यदि प्रदेश में सेल टैक्स की चोरी बंद हो जाये तो आमदनी में कोई कमी नही होगी। 

मंत्री ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में निबंधन शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नही की जायेगी बल्कि शहरी क्षेत्र और पैरीफेरल क्षेत्र में निबंधन शुल्क में वृद्धि करने का निर्णय सरकार ने लिया है। इसके पूर्व मंत्री श्री मस्तान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कार्यकर्ताओं को विकास कार्यों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। जदयू विधायक सरफराज आलम की गिरफ्तारी मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों को सरकार कभी बर्दाश्त नही करेंगी। पूर्णियां के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा और जदयू विधायक बीमा भारती द्वारा मरंगा थाना से अपराधी भगाने के बावत मंत्री ने कहा की इसकी तहकीकात चल रही है और दोषी पाये जाने पर दोनों पर कारवाई सरकार और पार्टी स्तर पर की जायेगी। 

शरद जोशी सम्मान से विभूषित हुए व्यंग्यकार माणिक वर्मा

$
0
0
manik-verma-got-sarad-joshi-samman
भोपाल, 25 जनवरी, सुविख्यात मंचीय कवि एवं व्यंग्यकार माणिक वर्मा को आज शाम भोपाल के रवीन्द्र भवन में राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान से विभूषित किया गया। यह सम्मान व्यंग्य, ललित निबन्ध, पत्र लेखन आदि विधाओं में जीवन पर्यन्त सृजन के लिए प्रदान किया जाता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस सम्मान के अन्तर्गत उन्हें दो लाख रुपए की राशि, सम्मान पट्टिका, शाल एवं श्रीफल प्रदान किये गये। उन्हें यह सम्मान मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने प्रदान किया। इस अवसर पर संचालक, संस्कृति राजेश प्रसाद मिश्र भी उपस्थित थे। 

माणिक वर्मा ने संस्कृति विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया एवं अस्वस्थता के बावजूद अनेक रचनाएँ सुनाकर श्रोताआें को आनन्दित किया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ, जिसमें देश-प्रदेश के दस जाने-माने कवियों ने हिस्सा लिया एवं रचना पाठ किया। इनमें डाॅ. सरिता शर्मा, अंजुम रहबर, दीपिका माही, गजेन्द्र सोलंकी, अशोक साहिल, बलराम श्रीवास्तव, मदन मोहन समर, सरदार मंजीत सिंह, अशोक भाटी और राजेश रावल शामिल थे। 

झारखंड के जमशेदपुर से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार

$
0
0
al-quada-terrorist-arrested-in-jamshedpur
जमशेदपुर 25 जनवरी, झारखंड के जमशेदपुर जिले में पुलिस ने अलकायदा के दो आतंकवादियों को आज गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुप टीमेफ्यू ने यहां बताया कि एक आतंकवादियों की पहचान अहमद मसूद अकरम शेख ऊर्फ मसूद ऊर्फ मोनू के रुप में की गई है। वह जिले के छातकीडी का रहने वाला है। दूसरे अातंकवादी की पहचान राजू ऊर्फ नसीम अख्तर के रुप में की गई है और वह जिले के मानगो का रहने वाला है। 
श्री टीमेफ्यू बताया कि आतंकवादियों के पास से एक नौ एमएम का पिस्ताैल, एक देशी कट्टा, पांच कारतूस , आतंकवादी मानसिकता को बढावा देने संबंधी सामग्री एवं साहित्य और मोबाइल बरामद किया गया है। 

सत्ता पक्ष-विपक्ष एवं जनता मिलकर करें विकास : रघुवर दास

$
0
0
joint-hand-make-development-raghubar-das
दुमका 25 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभाकामना देते हुए देश के अमर शहीदों को के सपनों को साकार करने के लिए सत्ता पक्ष,विपक्ष और आम जनता को राज्य के विकास में सहयोग करने की अपील की। श्री दास ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड के साहेबगंज में गंगा पुल निर्माण को लेकर निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। फरवरी या मार्च में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उक्त प्रस्तावित गंगा पुल निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सड़क निर्माण एवं परिवहन मंत्री नितिन गडगरी शीघ्र ही 3000 करोड़ रूपये की योजना का शिलान्यास करेंगे। साहेबगंज के उपायुक्त को एक हजार एक जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि साहेबगंज में बंदरगाह के निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। इससे जल मार्ग से आवागमन सुगम हो जायेगा और यह क्षेत्र व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में विकासित हो सकेगा। 

उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से पूर्वोतत्र राज्यों के विकास का भी मार्ग प्रशस्त हो जायेगा 1राज्य सरकार पूरी ईमान्दारी के साथ संतालपरगना सहित पूरे राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है। अब संतालपरगना की उपेक्षा नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने दुमका में रेल सेवा के विस्तार के संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने झारखंड में चल रही लंबित रेल परियोजनाओं को मार्च 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।इन लंबित रेल परियोजनाओं के पूरा हो जाने के बाद दुमका में रेल सुविधा भी बढ़ाया जायेगा। 

पद्म पुरस्कार की सम्पूर्ण सूचि !!!

$
0
0
padam-award-list
नयी दिल्ली 25 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए 112 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है, जिनकी सूची इस प्रकार है... 

पद्म विभूषण 
यामिनी कृष्णमूर्ति (शास्त्रीय नृत्य), रजनीकांत (सिनेमा), गिरिजा देवी (शास्त्रीय गायन), रामोजी राव (साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता), डा. विश्वनाथ शांता (चिकित्सा), श्री श्री रविशंकर (आध्यात्म), जगमोहन (लाेक प्रशासक), डा़ वासुदेव कलकुंते आत्रे (विज्ञान एवं इंजीनियरिंग), अविनाश दीक्षित (अमेरिका- साहित्य एवं शिक्षा), धीरू भाई अंबानी (मरणोपरांत- व्यापार एवं उद्योग)। 

पद्मभूषण 
अनुपम खेर (सिनेमा), उदित नारायण झा (पार्श्व गायन), रामजी सुतार (मूर्तिकला), एच. कन्हैयालाल (रंगमंच), विनोद राय (प्रशासनिक सेवा), वाई. लक्ष्मी प्रसाद (साहित्य एवं शिक्षा), प्रो. एन. एस. रामानुज तटाचार्या (साहित्य एवं शिक्षा), डा. बरजिंदर सिंह हमदर्द (साहित्य, शिक्षा एवं पत्रकारिता), प्रो. डा. नागेश्वर रेड्डी (उदर रोग विशेषज्ञ), स्वामी तेजोमयानंद (आध्यात्म), हफीज कांट्रेक्टर (वास्तुकार), रवींद्र चंद्र भार्गव (लोक प्रशासक), वेंकट रामा राव अल्ला (विज्ञान एवं इंजीनियरिंग), साइना नेहवाल (बैडमिंटन), सानिया मिर्जा (टेनिस), इंदु जैन (व्यापार एवं उद्योग), स्वामी दयानंद सरस्वती (मरणोपरांत- आध्यात्म), रॉबर्ट ब्लैकविल (अमेरिका - लोक प्रशासक), पलोनजी सपूरजी मिस्त्री (प्रवासी भारतीय - व्यापार एवं उद्योग)। 

पद्यश्री 
प्रतिभा प्रह्लाद (शास्त्रीय नृत्य), भिखुदान गढवी(लोक संगीत), एस सी सुपाकर(टेक्स्टाइल डिजाइनर), अजय देवगन(सिनेमा), प्रियंका चोपड़ (सिनेमा),पंडित तुलसीदास बोरकर (शास्त्रीय संगीत),डा सोमा घोष (शास्त्रीय गायन), निला माधव पांडा (फिल्म निर्देशक एवं निर्माता), एसएस राजामौली(फिल्म निर्देशक एवं निर्माता),मधुर भंडारकर (फिल्म निर्देशक एवं निर्माता ), एम वेंकटेश कुमार(लोक कलाकार), गुलाबी सपेरा (लोक कलाकार),ममता चंद्राकर (लोक संगीत), मालिनी अवस्थी (लोक संगीत),जय प्रकाश लेखीवाल (लघु चित्रकला), के एल गौड(पेंटिंग),बालाचंद्रन दत्तात्रेय मोंधे (फोटोग्राफी), नरेश चंद्र लाल (थियेटर) धीरेंद्रनाथ बेजबरुआ (साहित्य एवं शिक्षा),प्रह्लाद चंद्र तासा (साहित्य एवं शिक्षा), डॉ रवींद्र नागर (साहित्य एवं शिक्षा), दयाभाई शास्त्री (साहित्य एवं शिक्षा), डॉ संतेषीवारा भैरप्पा (साहित्य एवं शिक्षा), हलदर नाग (साहित्य एवं शिक्षा), कामेश्वरन ब्रह्मा(साहित्य एवं शिक्षा), प्रो पुष्पेष पंत (साहित्य, शिक्षा एवं पत्रकारिता), जवाहरलाल कौल (साहित्य, शिक्षा एवं पत्रकारिता), अशोक मलिक (साहित्य एवं शिक्षा), एम गोपीचंद (हृदयरोग चिकित्सा ), प्रो रविकांत (सर्जरी), डॉ रामहर्ष सिंह ( आयुर्वेद), शिव नारायण कुरील (बाल सर्जरी),डॉ सव्य साची सरकार ( रेडियोलॉजी), डॉ ए जी कृष्ण गोखले (हृदय रोग सर्जरी),प्रो टी के लाहिडी ( हृदयरोग सर्जरी), डॉ प्रवीण चंद्र (हृदयरोग चिकित्सा), डॉ दलजीत सिंह गंभीर (हृदयरोग चिकित्सा),डॉ चंद्रशेखर शेषाद्री (उदर रोग चिकित्सा), डॉ एम वी पद्मा श्रीवास्तव (न्यूरोलॉजी), अनिल कुमारी मल्होत्रा(होमोपैथी),डॉ सुधीर वी शाह (न्यूरोलॉजी),डॉ एम एम जोशी (नेत्ररोग चिकित्सा),डॉ जॉन एबनेजर (हड्डीरोग सर्जरी), डॉ एन यरलगड्डा (बाल सर्जरी),सिमन ओरांव (पर्यावरण),इम्तियाज कुरैशी (पाकशाला),पीयूष पांडे (विज्ञापन), सुभाष पालेकर (कृषि), रवींद्र कुमार सिन्हा (वन्यजीव संरक्षण), डा एच आर नागेंद्र(योग),एम सी मेहता (सार्वजनिक मामलों),एम एन कृष्णामणि (सार्वजनिक मामलों), उज्ज्वल निकम(सार्वजनिक मामलों),टी सेमा (सार्वजनिक मामलों)! डा सतीश कुमार(विज्ञान एवं इंजीनियरिंग),डॉ एम अन्नादुरै (विज्ञान एवं इंजीनियरिंग),प्रो दीपांकर चटर्जी (विज्ञान एवं इंजीनियरिंग), डॉ जी डी यादव(विज्ञान एवं इंजीनियरिंग),प्रो वीना टंडन ( विज्ञान एवं इंजीनियरिंग),ओंकारनाथ श्रीवास्तव (विज्ञान एवं इंजीनियरिंग), सुनीता कृष्णन (सामाजिक कार्य),अजय कुमार दत्ता (सामाजिक कार्य ), एम पंडित दास (सामाजिक कार्य), पी पी गोपीनाथ नायर (सामाजिक कार्य), एम एच डे ब्लिक (सामाजिक कार्य),सुधा ओली (सामाजिक कार्य ), डॉ टी वी नारायण (सामाजिक कार्य ), अरुणाचलम मुरुगंथन (सामाजिक कार्य), दीपिका कुमारी (तीरंदाजी), सुशील दोसी (कमेंट्री), महेश शर्मा (व्यापार एवं उद्योग), सुरेश श्रीवास्तव (व्यापार एवं उद्योग ), दिलीप सिंघवी (व्यापार एवं उद्योग), के एच गार्दा (व्यापार एवं उद्योग),श्रीप्रकाश चंद्र सुराना (शास्त्रीय संगीत मरणोपरांत),सईद जाफरी (ब्रिटेन में बसे भारतीय, सिनेमा, मरणोपरांत), माइकल पोस्टेल (विदेशी नागरिक, फ्रांस-पुरातत्व), सलमान ए एस खान (साहित्य शिक्षा-अमेरिका में बसे भारतीय),एच एल झांग (विदेशी नागरिक चीन-योग), पी के निकि (विदेशी नागरिक,सर्विया-योग), डा एस ए मेनन (विदेशीनागरिक यूएई सामाजिक कार्य),डा सुंदर आदित्य मेनन (यूएई में बसे भारतीय सामाजिक कार्य), अजयपाल सिंह बंगा (यूएई में बसे भारतीय, उद्योग व्यापार) 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जनवरी)

$
0
0
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ के अध्यक्ष पद पर
  • गौरसिंह वसुनिया पुनः निर्विरोध निर्वाचित घोषित

jhabua news
झाबुआ---जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि के निर्वाचन हेतु संचालक मण्डल की प्रथम बैठक आज दिनांक 25.01.2016 को बैंक भवन पीलीकोठी झाबुआ पर रिटर्निंग अधिकारी बी.एल.मकवाना द्वारा आयोजित की गई जिसमे अध्यक्ष पद पर श्री गौरसिंह वसुनिया पुनः निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये एवं उपाध्यक्ष पर पद श्री भारचन्द्र भूरिया एवं श्री भूपेन्द्रसिंह राठौर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किय गये ।  


भील सेवा संघ अध्यक्ष अजनार का पदग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ

jhabua news
झाबुआ---भील सेवा संघ इन्दौर संभाग किशनपुरी झाबुआ के नव नियुक्त अध्यक्ष मुकेश अजनार का सोमवार को पद ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे,  नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, सचिव हरबन डामोर, उपाध्यक्षद्वय नब्बुसिंह नाना बारिया, बुचा हटिला, सदस्य बाबु डामोर, कालु टोकरिया, बलवंत मेडा, हरू भूरिया, पार्षद सईदुल्लाखान, मनीष महेष्वरी, मांगीलाल भूरिया, सुनील ताहेड, प्रकाश मेडा, इरशादकुर्रेशी, शांतिलाल पालिवाल, संजय डाबी सहित बडी संख्या में   जनसमुदाय उपस्थित थे । विधायक शांतिलाल बिलवाल, शेलेष दुबे, धनसिंह बारिया, इरशादकुर्रेशी, आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश अजनार का पुष्पमालाओं से स्वागत किया तथा उनके नेतृत्व में भील सेवा संघ की गतिविधियों को तेजी से चलाने का आव्हान किया ।   कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक राजेन्द्रसिंह बारिया ने किया ।

गणतंत्र दिवस समारोह काॅलेज ग्राउण्ड पर होगा

झाबुआ---गणंतत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह षासकीय चन्द्रषेखर महाविद्यालय कालेज ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि  कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। उसके बाद शासकीय विभागों की झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण होगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागों के षासकीय सेवकों शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह की समाप्ति के बाद दोपहर 12 बजे वृद्धा आश्रम एवं विशेष आवश्कता वाले बच्चों के लिए कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन विकलांग केन्द्र रंगपुरा में किया जाएगा।

भारत पर्व में भगौरिया नृत्य की होगी प्रस्तुति

झाबुआ --- 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय झाबुआ में सायं 6.30 बजे से राजवाडा चैक पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व में भगौरिया नृत्य आम्बा-साम्बा नृत्य बेटी बचाओं नाटक एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों की प्रस्तृति दी जाएगी। भारत पर्व में इस वर्ष झाबुआ में भगोरिया आदिवासी लोक नृत्य, की प्रस्तुति झाबुआ के युवा दल द्वारा दी जाएगी। यह दल छिंदवाडा में आयोजित युवा उत्सव में प्रदेश में प्रथम रहा है एवं फरवरी माह में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार करते हुए नाटकों का मंचन भी स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाएगा।

विशेष भोज का होगा आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन सभी स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रो एवं छात्रावासों/आश्रमों में खीर-पूडी, सब्जी हलवा, लडडू बना कर बच्चों को खिलाया जाएगा।

हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे--कलेक्टर
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

jhabua news
झाबुआ---आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट वि0 झाबुआ में किया गया। नये मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किये गये। कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन किया एवं मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए यह मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। अधिक से अधिक युवा एवं पात्र मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना इसका मुख्य उद्देश्य है हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। खास करके शहरी मतदाता कार्यक्रम में विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को मतदाता सूची मे नाम जुडवाने एवं हर स्तर के निर्वाचन में मतदान करने की बात कही। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने शपथ दिलाई। मतदाता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने बताई। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है। मतदाता जागरूकता से मतदान करेगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। अन्य देशो एवं अपने देश में मतादिधकार के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में एडीएम श्री दिलीप कपसे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी, शासकीय सेवक सहित मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ बी.एल.ओ सुपरवायजर, मास्टर ट्रेनर एवं शासकीय सेवको को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एडीएम श्री कपसे ने किया।

26 जनवरी 2016 से ग्राम सभाओं का होगा आयोजन

झाबुआ---गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से ग्राम सभाओं का चरणबद्व तिथियों में आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में गांव के विकास के लिए चर्चा की जाएगी व्यक्तिगत साफ सफाई, घरों की साफ सफाई एवं जलस्त्रोतों तथा राजमार्गो एवं पचांयत अन्तर्गत लगने वाले हाट बाजारों, नालियों आदि की साफ सफाई पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त सघन राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अवधि के दौरान समग्र स्वच्छता की उपलब्धियों पर समारोह आयेाजित किये जायेंगे। समारोह के दौरान ऐसे सगंठनों/व्यक्तियों जिनके व्दारा स्वच्छता अन्तर्गत कार्य किया गया है,उन्हें सम्मानित किया जावेगा। खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायतों के सभी गंाव में संरपच की  अध्यक्षता में गौरव यात्रा निकाली जायेगी। जिन पंचायतो में सी.सी.रोड का कार्य शेष है उनका प्रस्ताव ग्राम सभा से पारित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों को प्रदाय की गई सामग्री जैसे कम्प्यूटर ,प्रिंटर ,टेलिविजन आदि के उपयोग की समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभा में ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं पोषण तथा बच्चो की शिक्षा व टीकाकरण संबंधी जानकारी भी दी जाएगी एवं ग्राम पंचायत का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इस बार ग्राम सभ में पात्रता पर्ची की सूची का वाचन भी किया जाएगा।

24 से 29 जनवरी तक बालिका सुरक्षा कार्यक्रम होगे

झाबुआ--- 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2016 से प्रारंभ कर 29 जनवरी 2016 तक स्वावलम्बी सुरक्षित बालिका की थीम के साथ विभिन्न आयोजन किया जाना है। साईबर क्राइम, पर कांउसलिंग आदि विषय पर महाविद्यालय उच्चतर हायर सेकण्ड्री स्कूलों मै कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इस अवसर पर आज मानव श्रृंखला आयोजित कर संकल्पअपर कलेक्टर द्वारा दिलाया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली सो रही थी। आरोपी गोवर्धन पिता लुणा भाभर, निवासी जप्तीपाडा का दरवाजा खोलकर आया व उसके साथ छेडखाने करने लगा, चिल्लाने पर मुंह दबाकर जबरन खोटा काम किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 38/16, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधडी का अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ---फरियादिया कसना पिता जलिया वाखला, उम्र 46 वर्ष निवासी लंबेला ने बताया कि आरोपी दलिया उर्फ दिलीप पिता फतिया मेडा, निवासी रेता ने फरि0 के साथ रूपये डब्बल कराने की नियत से बैंक में अपने खाते में रूपया जमा कराता रहा एवं घोखाधडी की गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 22/16, धारा 420 भादवि 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जनवरी)

$
0
0
हर्षोउल्लास के साथ मना 67वाँ गणतंत्र दिवस

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर उ0मा0वि0 केशवनगर में 67वाँ गणतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था उपाध्यक्ष डाॅ0 एस0 एन0 स्वर्णकार एवं मुख्य अतिथि श्रीमती राजश्री वैध के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया । इस अवसर पर विषेष अतिथि श्री धर्मनारायण चतुर्वेदी व श्री आन्नद यादव उपस्थित थे । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में भैया/बहिनों द्वारा दी गई मनोरम संास्कृति प्रस्तुति की सराहना की व संविधान के महत्व पर प्रकाष डाला व बताया की सभी को संविधान के नियमों का पालन करना चाहिए व राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नही पहुॅचाना चाहिए, बच्चों को अच्छे से पढना चाहिए व भारत के सर्वोच्च पद को प्राप्त कर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करना चाहिए । कार्यक्रम के अध्यक्ष ने संविधान के महत्व पर प्रकाष डाला, उन्होने भारत के स्वर्णीम इतिहास के बारे में बताया कि कैसे हमारे यहां महान राजा हुए उन्होने सम्राट अषोक के जीवन पर भी प्रकाष डाला और बताया कि सम्राट अषोक ने राष्ट्रीय चिह्न के रूप में अषोक चिह्न दिया जो कि शांति का प्रतिक है । तथा किस तरहां आक्रांताओं से महाराणा प्रताप, षिवाजी आदि ने लोहा लेकर देष की एकता व अखंण्डता को बनाये रखा । विद्यालय में इस अवसर पर भैया/बहिनों द्वारा हिन्दी व अग्रेंजी में भाषण दिये गये तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रमों का श्री गणेष जी की वंदना की मनोहर प्रस्तुति कर प्रारंभ किया ।  इसके उपरांत व्यक्तिगत गीत एवं छोटे भैया/बहिनों द्वारा क्षेत्रीय गीत ‘‘एक कली दो पत्तियों’’ द्वारा आसाम क्षेत्र की संस्कृति पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेन्द्र जी कुलश्रेष्ठ द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाष डाला व बताया की किस तरंहा डा0 बाबासाहब अवेंडकर ने देष के विकास के हेतु संविधान का निर्माण किया व हमें इन नियमों का पालन कर देष के निर्माण में सहयोग करना चाहिए । उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया गया व अतिथियों के मार्गदर्षन की सराहना की व भैया/बहिनो, अभिभावको, विद्यालय परिवार को स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी। अंत में अतिथियों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया ।

वन मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिक मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ने विदिशा जिला मुख्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ शेजवार ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर श्री एमबी ओझा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा भी साथ मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट और गाइड एवं शौर्या दल के दलों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। परेड का नेतृृत्व पुलिस आरआई ने किया। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। वन मंत्री डाॅ शेजवार ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा का शाल, श्रीफल से सम्मान किया।समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मंे जिला पुलिस बल के द्वारा लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए सिखाए जा रहे हैरतअंगेज मार्शल आर्ट एवं ताइक्वांडो का प्रदर्शन उनके द्वारा किया गया। वन मंत्री डाॅ शेजवार ने प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमा विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘जंग ना होने देंगे हम शांति के दूत.......’’, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल किला अन्दर के विद्यार्थियों ने ‘‘भारत की जुबानी........’’, वलभद्र स्कूल टीलाखेडी के विद्यार्थियों ने ‘‘अमर स्वतंत्र भारत...........’’, न्यू शांति निकेतन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘हम भारत के वीर सिपाही....’’, पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आयोजन स्थल पर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों की प्रस्तुति जिन विभागोे के द्वारा  की गई उनमें स्कूल शिक्षा, उद्यान, वन, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंचायत और मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति शामिल है।  मुख्य अतिथि डाॅ शेजवार ने कार्यक्रम के उपरांत उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को और शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय ख्याति अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं सांस्कृृतिक और झांकियों की प्रस्तुतियों में स्थान हासिल करने वालो को सम्मानित किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुए उक्त गरिमामय कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायकगण समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण सहित विभिन्न विभागांें के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

मध्यान्ह भोजन में शामिल
वन मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार गणतंत्र दिवस के पावन पर विदिशा नगर की बरईपुरा के स्कूल में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ भोजन किया। इस अवसर पर विधायक द्वय श्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्री कल्याण सिंह दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप सिंह डोंगर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

कक्षो का जायजा
वन मंत्री डाॅ शेजवार ने बरईपुरा के हाई स्कूल में नगरपालिका के सौजन्य से संचालित निःशुल्क कोचिंग के लिए किए गए प्रबंधों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने अवगत कराया कि गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्ति में कोई दिक्कते ना आए के लिए नगरपालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा ‘‘नई रोशनी एक पहल’’ कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया है इसके पीछे मंशा है कि विदिशा जिले के युवक युवतियां अधिक से अधिक इंजीनियरिंग मेडीकल काॅलेजों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हों। निःशुल्क कोचिंग में किए गए पुस्तकालय और फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने पर नगरपालिका की वन मंत्री ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।   

डायलेसिस सेन्टर एवं रोशनी क्लीनिक का शुभांरभ

वन मंत्री डाॅ शेजवार ने आज जिला चिकित्सालय में पहुंचकर शासकीय डायलेसिस सेन्टर एवं रोशनी क्लीनिक का फीता काटकर शुभांरभ किया। यहां उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक जिले में दो-दो डायलेसिस मशीन मुहैया कराई गई है। विदिशा व्यापार महासंघ के द्वारा इस क्षेत्र में पूर्व से किए जा रहे कार्यो पर उन्होंने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अनुकरणीय कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। वन मंत्री डाॅ शेजवार ने कहा कि राज्य सरकार ने निःशुल्क दवा, विभिन्न प्रकार के परीक्षण के बाद अब कैंसर के इलाज के लिए केमोथेरेपी प्रारंभ करने जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले से कहा कि जो दायित्व सौंपे गए है वे उसका अच्छे से अच्छा क्रियान्वयन करें। मरीजों को समय पर उपचार करने से उनकी दुआएं मिलती है। इस अवसर पर शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री एमबी ओझा समेत अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

झारखण्ड : गणतंत्र दिवस कि खबर दुमका से !!

$
0
0
67 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उप राजधानी दुमका के एतिहासिक पुलिस लाईन मैदान में दिन सोमवार (26 जनवरी 2016 ) को झंडोत्तोलन के बाद राज्य वासियों के नाम अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा- ग्रामीण विकास के लिये योजनाओं के निर्माण में ग्रामीणों की सहभागिता के मद्देनजर योजना बनाओ अभियान की अनुठी पहल हुई है शुरु। योजना का नाम ’’हमारी योजना हमारा विकास’’, रखा गया है। संताल परगना क्षेत्र जो कभी दौड़ में पिछड़ा था, राज्य के विकास को गति प्रदान करने में अब यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये निगरानी ब्यूरो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  (एसीबी) के रुप में पुनर्गठित किया गया है जिससे आशातीत सफलताएँ मिल रही हैं।

जीरो टाॅलरेंस नीति पर सरकार काम कर रही, भ्रष्ट पदाधिकारी चाहे वे जिस किसी भी स्तर के हों, उन पर कठोर कार्रवाई करने से सरकार कोताही नहीं बरतेगी-रघुवर दास 

republic-day-news-dumka
प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये निगरानी ब्यूरो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  (एसीबी) के रुप में पुनर्गठित किया गया है जिससे आशातीत सफलताएँ मिल रही हैं। जीरो टाॅलरेंस नीति पर सरकार काम कर रही है। भ्रष्ट पदाधिकारी चाहे वे जिस किसी भी स्तर के हों, उन पर कठोर कार्रवाई करने से सरकार कोताही नहीं बरतेगी। ग्रामीण विकास के लिये योजनाओं के निर्माण में ग्रामीणों की सहभागिता के मद्देनजर योजना बनाओ अभियान की अनुठी पहल शुरु की गई है। ’’हमारी योजना हमारा विकास’’, योजना का नाम रखा गया है। पंचायत स्तर पर चलने वाली इस योजना में 10 लाख रुपये तक की योजनाओं का निर्माण ग्रामस्तर पर ही किया जाएगा। इसके माध्यम से मनरेगा व चैदहवें वित्त आयोग अनुदान से जीवनोपयोगी बुनियादी सेवाओं में सुधार संभव हो सकेगा। दुमका के एतिहासिक पुलिस लाईन मैदान में 67 वें गणतंत्र  दिवस समारोह के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद राज्य वासियों के नाम संदेश में उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा संताल परगना क्षेत्र जो कभी दौड़ में पिछड़ा था, राज्य के विकास को गति प्रदान करने में अब यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से इसे जोड़ने के निमित्त 1179 करोड़ रुपये की लागत से 481 कि0मी0 पथ निर्माण की स्वीकृति दी गई है। मलूटी (दुमका) व कंचन गुफा (पाकुड़) जैसे पर्यटक स्थलों को इन सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होनें कहा बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार-2015 के विधानसभा से पारित हो चुका है और अब यह क्षेत्र अधिसूचित क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा। देवघर मंदिर में भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर में क्यू काॅम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। त्रिकुट पहाड़ को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की योजना पर कार्य जारी है। दुमका प्रक्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था के उन्नयन के लिये 500 शैया वाले मेडिकल अस्पताल के निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। राज्य के गरीब व साधनहीन व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सके इसके लिये वर्ष 2015 में औषधी नीति का गठन किया जा चुका है। इस नीति के तहत मरीजों को इन्डोर व आउटडोर दवा उपलब्ध करायी जाऐगी। शिशुओं को डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस , हेपेटाईटिस बी व हिब से बचाया जाएगा। नमामि गंगे परियोजना के तहत साहेबगंज जिले के छः प्रखण्डों में लगभग 25 हजार परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध कराया जा चुका है। 58 ग्राम खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये देवघर शहरी जलापूर्ति योजना चालू की जा चुकी है। साहेबगंज, पाकुड़, मिहिजाम, व जामताड़ा जैसे जिलों में यह योजना इसी वर्ष पूरी कर ली जाएगी। राज्यवासियों के नाम संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के स्तर को उँचा उठाने के लिये बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। 6 से 14 आयु वर्ग बच्चों के विद्यालय में नामांकन, ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये विद्यालय चलें अभियान-2015 की शुरुआत की गई है। बालिकाओं के लिये पहले पढ़ाई, फिर विदाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। बाल समागम व कस्तुरबा संगम के माध्यम से छात्र/छात्राओं को विद्यालय से जोड़ा जा रहा है। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों की कक्षा 8 की बच्चियों के लिये निःशुल्क टैब का वितरण किया जा रहा है। उन्होनें कहा दुमका में एक नये पाॅलिटेक्निक काॅलेज की स्थापना हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। देवधर में संताल परगना क्षेत्र का पहला कृषि महाविद्यालय स्थापित हो चुका है। कृषि विकास व किसानों की खुशहाली के लिये कृषि महोत्सव रथ यात्रा के सफल आयोजन से किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य उत्पादन व दूग्ध उत्पादन से संबंधित नई तकनीकों की जानकारी प्रदान की गई जिससे लाखों किसान लाभान्वित हुए। रेशम उद्योग की व्यापक संभावनाएँ संताल परगना में दिख रही है। केन्द्र सरकार के समक्ष गोड्डा में मेगा हेण्डलूम क्लस्टर के लिये एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है। 4725 रेशम उत्पादकों को उन्नत कीटपालन तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया है। वनों व वन्य जीवों के संरक्षण व प्रबंधन के माध्यम से राज्य पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिये झारखण्ड उद्यान समिति का गठन किया गया है। किसानों के आयश्रोत को बढ़ाने के लिये उनकी निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये मुख्यमंत्री जन वन विकास योजना प्रारंभ की गई है। पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय कार्यों के लिये मुख्यमंत्री पर्यावरण पुरुस्कार योजना शुरु की गई है। प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को इको-टूरिज्म से जोड़ने के लिये इको-टूरिज्म नीति अधिसूचित की गई है। ग्रामीण इलाकों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिये सभी प्रमण्डलों में ग्रामीण बस सेवा परिचालन हेतु मार्गों का चयन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत संताल परगना क्षेत्र के 63, उत्तरी छोटानागपुर के 55, पलामूू के 65 व दक्षिणी छोटानागपुर के 83 मार्गों को चिन्हित किया गया है। इस सेवा के परिचालन से राज्य की ग्रामीण जनता शहरों व जिला मुख्यालयों से जुड़ सकेगी और उनका विकास सुनिश्चित हो सकेगा। 04 जनवरी को भूमि बैंक की स्थापना से सरकार ने वर्ष 2016 का श्रीगणेश किया , जबकि 05 जनवरी 2016 को झारखण्ड उदय योजना में शामिल होने वाला झारखण्ड देश का पहला राज्य है। इस योजना के तहत राज्य में बिजली की समस्याओं को सुलझाया जाऐगा। मुख्यमंत्री ने कहा नेशनल डिजाईन इंस्टीट्यूट के सहयोग से राजधानी राँची में झारखण्ड इंस्टीट्यूट आॅफ क्राफट एण्ड डिजाइन की स्थापना का फैसला लिया गया है। इसके बन जाने से प्रतिवष्र 400 युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सकेगा। झारखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय व झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का शिलान्यास हो चुका है।

प्रत्येक स्कूल के बच्चों को 10-10 हजार रू0 दिए जाऐगें-मुख्यमंत्री

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या (25 जनवरी) पर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने वाले बच्चों को आशीर्वचन देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत बहुत ही अद्भुत देश है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि भारत  में हमने जन्म लिया है। उन्होनें कहा भारत के कण-कण मंे कला विद्यमान है। भारत के प्रति भारतीयों का जज्बा व विविधता हमारे देश की पहचान है। झारखण्ड की संस्कृति में देशभक्ति भरा हुआ है। यहाँ की संस्कृति गौरवशाली है। बच्चों में कला के प्रति रूझान देखकर उनकी दिनभर की थकान दूर हो गयी। उन्होनें कहा कि कला प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक स्कूल के बच्चों को 10-10 हजार रू0 दिए जाऐगें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धा भी होनी चाहिए। अगले वर्ष से इस कार्यक्रम में प्रथम होने पर दो लाख, द्वितीय होने पर 1 लाख तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली कला दल को 50 हजार रू0 पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे। राज्य की विश्व प्रसिद्ध तीरंदाज दीपीका कुमारी व किसान साईमन उराँव को पद्मश्री सम्मान से विभूषित किये जाने के केन्द्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा  केन्द्र सरकार इसके लिये धन्यवाद की पात्र है। कार्यक्रम में अपनी-अपनी प्रस्तुती देने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया। इस वर्ष सेवानिवृत होने वाली जेन्डर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका की छात्राओं ने उनका पारंपरिक जनजातीय रिति से उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात देवघर के कत्थक नर्तक संजीव परिहस्थ व उनके साथियों ने कत्थक नृत्य, होली चाईल्ड, दुमका की छात्राओं ने वन्दे मातरम्, एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की छात्राओं ने मरहबा, संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी के छात्रों ने दसांय नृत्य, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, दुमका की छात्राओं ने संदेषे आते हैं गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। झारखण्ड कला केन्द्र दुमका, कस्तुरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय गोपीकान्दर, सिदो कान्हू हाई स्कूल दुमका, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रानीष्वर, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरैयाहाट, तथा सेक्रेट हर्ट स्कूल, दुमका के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अंजुला मुर्मू तथा सुमिता सिंह ने किया। माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड श्री रघुवर दास के द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन, दुमका में स्वतंत्रता सेनानियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों का बहुमूल्य योगदान है। उनके दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि हमें आप को सम्मानित करने का सौभाग्य हर वर्ष मिलता रहे। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए लड़ी गई थी लेकिन आज भी हम सामाजिक विषमता से मुक्त नहीं हो पाए हैं इसलिए हमें इसके खिलाफ अभी भी संघर्षरत रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के अनुरूप समाज में व्याप्त विषमता को दूर कर देष शक्तिषाली राष्ट्र बनने की दिषा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने सवांददाता सम्मेलन को भी सम्बोधित किया तथा पत्रकारों को राज्य के विकास से संबंधित सरकार की नीतियों और उसके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने किया।

सबका साथ सबका विकास केवल नारा नहीं, इसके लिये सरकार पूर्ण प्रतिबद्ध-रघुवर दास 

कृषि एवं किसान हमारे सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। जिले के जामा प्रखण्ड अंतर्गत मोहुलबना पंचायत स्थित बेलकुपी गांव के ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही। उन्होनें कहा कि गाँव में मनरेगा के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है इसी उद्देश्य से आपके बीच आया हूँ। किसानों और खेती के प्रति हमारी प्राथमिकता इसे दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पानी क्रान्ति लायेगे। खेतों का पानी खेत में गांव का पानी गांव में रहेगा। हम 2016 में वर्षा का जल नदी या नालों से होकर समुद्र की ओर नहीं जाने देंगे। रघुवर दास ने कहा कि योजना बनाओ अभियान की सफलता के लिए समाज के सभी वर्ग सामने आये। प्रत्येक पंचायत को विकास के लिए 70-80 लाख तक प्रावधानित है जो गांव की कार्यकारिणी की अनुमति से ही व्यय की जाएगाी। किसी को भी लूट की छूट नहीं होगी। श्री दास ने कहा कि सबका साथ सबका विकास केवल नारा नहीं है, यह शासन और विकास तक अंतिम से अंतिम आदमी की पहुँच हो के लिए प्रतिबद्धता भी है। यह हमारे पूर्वजों के स्वप्न को वास्तविक कार्य रूप देने का एक माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार हेतु सरकार पूरी तरह तत्पर है। फिलहाल सरकार ने 400 से अधिक डाॅक्टरों की नियुक्ति की है। सरकार बीएससी पास ग्रामीण छात्रों को दो वर्ष का प्रषिक्षण प्रदान कर ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में उन्हें नियुक्त करेगी। जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों को झोलाछाप डाॅक्टरों से मुक्ति मिलेगी। श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सभी हाई स्कूलों में गोदरेज के डेस्क बैंच सुनिष्चित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्ष में राज्य के सभी विद्यालयों में सुविधायुक्त प्रयोगषाला होगा। साथ ही बालिकाओं एवं बालकों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा सुनिष्चित की जाएगी। अगामी वर्षों में सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को फल और अंडे के साथ साथ दूध भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण योजना के निर्माण के लिए प्लानिंग दल को योजना बनाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बतलाया कि प्लानिंग दल के सदस्य प्रत्येक परिवार में जाकर यह पता लगायें कि परिवार में कितने लोग रोजगार मंे संलग्न हैं। कितनों के पास राषन कार्ड है। किन परिवार को सिंचाई के लिए किन साधनों की आवष्यकता है। मुख्यमंत्री ने योजना बनाने के लिए ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे। ग्रामीणों ने सिंचाई, एमडीएम, आदिवासी मामले, गांव की सड़क एवं नाली, सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदि में सुधार से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुभाव भी दिये। बेलकुपी गावं में योजना बनाओ कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा की बैठक में कुल 78 योजनाओं का चयन किया गया जिसमें प्राथमिकता के आधार पर 25 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसपर कुल 24 लाख तीन हजार रुपये व्यय किये जायेगंे प्राथमिकता के आधार पर तय किये गये योजना में गाय सेड 5, सुअर सेड 5, सिंचाई कूप 2, बर्मी कम्पोस्ट 2, डोभा निर्माण 1, वृक्षा रोपन 1, तालाब निर्माण 1, बकरी सेड 1, मुर्गी सेड 3, तालाबा जीर्णाेद्धार 1, मेड़बंदी 1, तथा 2 सोख्ता गड्डे के निर्माण की स्वीकृति दी गई। इन योजनाओं के तहत कुल आठ हजार नौ सौ मानव श्रम दिवस उतपन्न किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि 140 परिवारों वाला बेलकूपी गांव तीन टोलों क्रमशः बरसी टोला, तेतरिया टोला तथा पहाडि़या टोलों में है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झारखण्ड श्री दास के अलावा सूबे की कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, प्रधान सचिव सुनिल वर्णवाल, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी विपुल शुक्ला, डीडीसी एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।  

20 करोड़ 10 लाख 35 हजार 4 सौ 19 रू0 की लागत से तैयार तीन मंजिला समाहरणालय भवन, दुमका का उद्घाटन 
  • मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उद्घाटन 

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 25 जनवरी की दोपहर उप राजधानी दुमका में नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया। नवनिर्मित समाहरणालय भवन, दुमका के उद्घाटन सह लोकार्पण (25 जनवरी 2016) माह कृष्ण प्रतिपदा विक्रम सम्वत् 2072 इस अवसर पर मंत्री डा0 लुईस मराण्डी, जरमुण्डी के विधायक बादल पत्रलेख, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित मौजूद थीं। इस अवसर पर उन्होनें कहा अब संचिकाओं के लिये आम जनता को इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं। एक ही बिल्ंिडग के नीचे डीसी, एसपी व एसडीओ कार्यालय के रहने से आम नागरिकों की समस्याएँ जल्दी सुलझाई जाऐगीं। उन्होनें कहा  सक्षम एवं पारदर्शी प्रशासन सरकार का मुख्य उद्देश्य है। विदित हो, मुख्यमंत्री रघुवर दास के सतत पर्यवेक्षण से समाहरणालय भवन, दुमका का निर्माण एक वर्ष ग्यारह माह ग्यारह दिनों में पूरा कर लिया गया। 65 प्रतिशत से अधिक कार्य पिछले ग्यारह माह में ही पूरे किये गये। 25 जनवरी 2015 को राजवीर कंस्ट्रक्शन कम्पनी, राँची में साथ बिल्डिंग निर्माण कार्य का एकरारनामा तय हुआ था। एकरारनामे के अनुसार इसकी कुल लागत 20 करोड़ 10 लाख 35 हजार 4 सौ 19 रू0 थी। समाहरणालय भवन का शिलान्यास 13 फरवरी 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था। लोक सेवा को समर्पित यह भवन अपनी कार्यप्रणाली में पूरी तरह दक्ष हो, इसलिए इसे कारपोरेट कार्यालय के रूप में डिजाईन किया गया है। समाहरणालय भवन के 3 ब्लाॅक हैं जो कवर्ड काॅरिडोर से आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। तीन मंजिले ब्लाॅक को सेन्ट्रल ब्लाॅक के रुप में रखा गया है जो 1516 वर्गमीटर में फैला है। इस ब्लाॅक में बेसमेंट की सुविधा है जिसका स्ट्राॅंग रूम के रूप में उपयोग किया जा सकता है। उपायुक्त का न्यायालय, सभागार के अतिरिक्त कोषागार, जिला भविष्य निधि निर्वाचन, कल्याण, उत्पाद आदि के जिला स्तरीय कार्यालय इसी ब्लाॅक में होंगे। ब्लाॅक बी 1015 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तृत है जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, रजिस्ट्री, पेयजल, ग्रामीण विकास आदि कार्यालय उपलब्ध होंगे। ब्लाॅक सी भी 1015 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है। इस ब्लाॅक में जिला विकास अभिकरण तथा अभियांत्रिकी के कार्यालयों के साथ दो बड़े प्रशाल बनाये गये हैं, जो निर्वाचन या अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के समय उपयोग होंगे। तीनों ब्लाॅक में पेयजल की अनवरत आपूर्ति प्रावधानित है। समाहरणालय भवन के सामने की भूमि में लैण्ड स्केपिंग एवं आकर्षक फुलवारी विकसित की जाएगाी।

गणतंत्र दिवस का तोहफा,भारत ने जीता पहला 20- ट्वटी मैच

$
0
0
republic-day-gift-india-win-first-20-20-match
एडिलेड, 26 जनवरी, भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के लिये 26 जनवरी का दिन उनका गणतंत्र दिवस होने के कारण बहुत महत्वपूर्ण था लेकिन उपकप्तान विराट कोहली की नाबाद 90 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने कंगारूओं को पहले ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 37 रन से हराकर देश को गणतंत्र दिवस का बेहतरीन तोहफा दे दिया। भारत ने तीन विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद आस्ट्रेलिया को 19.3 ओवर में 151 रन पर निपटा दिया। 

भारत के लिये यह दोहरी खुशी वाला दिन रहा क्योंकि इसी मैदान पर आज ही इससे पहले भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलिया को पहले ट्वंटी 20 मैच में पांच विकेट से हराया। इस तरह भारत की पुरूष और महिला टीमों ने गणतंत्र दिवस पर देश को दोहरी सफलता का तोहफा दिया। टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे जीतने के सिलसिले को ट्वंटी 20 सीरीज के पहले मैच में बरकरार रखते हुये तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी करने वाले आशीष नेहरा और युवराज सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा जबकि पदार्पण मैच खेल रहे मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने अपनी अच्छी गेंदबाजी से वाहवाही लूट ली।

राष्ट्रपति ने 67वें गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा

$
0
0
president-hoists-tricolour-on-67th-r-day
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया और 21 तोपों की सलामी ली। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुवा ओलांद मुख्य अतिथि के रूप इस समारोह में मौजूद थे। श्री मुखर्जी के साथ श्री ओलांद राजपथ पर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने राष्ट्रपति से पहले उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा उनकी पत्नी सलमा अंसारी का स्वागत किया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेना प्रमुखों के अलावा अन्य गणमान्य अतिथियों से श्री ओलांद का परिचय कराया गया। राष्ट्रपति की ओर से शहीदों की विधवाओं को परमवीर चक्र से सम्मानित करने के बाद पारंपरिक परेड शुरू की गयी। 

उसके बाद देश की विराट सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक के साथ साथ पहली बार विदेशी सेना फ्रांस का मार्चिंग दस्ता भी भारतीय सैनिकों के साथ कदमताल करता नजर आया। फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष इससे पहले भी चार बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह की शोभा बढ़ा चुके हैं। पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। खुफिया एजेन्सियों की ओर से आतंकवादी हमलों के अलर्ट के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। परेड स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों को अभेद्य किले में तब्दील किया गया है।

संकीर्णता और भेदभाव की भावना से ऊपर उठना जरूरी : मायावती

$
0
0
mayawati-says-requisite-rise-above-pettiness-and-prejudice
लखनऊ, 26 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज कहा कि संविधान को उसकी मंशा के मुताबिक ईमानदारी पूर्वक अमल में लाने की परीक्षा आज भी जारी है । मायावती ने 67 वें गणतन्त्र दिवस पर लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हुये कहा कि इस पर खरा उतरने के लिए ख़ासकर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को संकीर्णता और भेदभाव की भावना से ऊपर उठना होगा। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बना और तभी से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर अमल शुरू हुआ और साथ ही शासक पार्टी के नेताओं की सही मानसिकता की परीक्षा भी होनी शुरु हुई। 

उन्होंने कहा,"वास्तव में संविधान को उसकी सही मानवतावादी मंशा के मुताबिक ईमानदारीपूर्वक अमल करने की परीक्षा आज भी लगातार जारी है और इस पर खरा उतरने के लिए ख़ासकर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को संकीर्णता व भेदभाव से जरूर ही ऊपर उठना होगा।"सुश्री मायावती ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में देश की जनता के जीवन में शांति व स्वतन्त्रता और भी ज़्यादा सही, सार्थक और बेहतर होगी।

डिजिटल इंडिया से लेकर मेक इन इंडिया सब की झलक थी झांकियों में

$
0
0
glimpses-of-digital-india-to-make-in-india-in-tabeleau
नयी दिल्ली,26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजपथ में आयोजित भव्य परेड में देश की सैन्य ताकत और बहुरंगी संस्कृति के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया ,स्वच्छ भारत और नमामी गंगे अभियान की भरपूर झलक देखने को मिली। संचार एंव सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी पूरी तरह से डिजिटल इंडिया थीम पर ही आधारित थी। इसमेंं डिजिटल इंडिया की अब तक की उपलब्धियों को दर्शाया गया था। झांकी के अग्र भाग में विभिन्न संचार उपकरण और पिछले हिस्से में ई- हेल्थ और ई- शिक्षा जैसे कार्यक्रमों को दर्शाया गया था।इन अभियानों की झलक विभिन्न मंत्रालयों की झांकियों के जरिए बखूबी पेश करने की कोशिश की गई। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की झांकी प्रधानमंत्री के सबसे लोकप्रिय अभियान ‘स्वच्छ भारत’ के मूल विषय पर आधारित थी। इस झांकी के सबसे आगे ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का प्रतीक चिन्ह महात्मा गांधी का चश्मा बना हुआ था। 

इसके जरिए यह दर्शान की कोशिश की गई थी कि महात्मा गांधी ने ही सबसे पहले स्वच्छ भारत का सपना देखा था। झांकी के पिछले भाग में गांवों,शहरों और स्कूलों आदि के सामूहिक प्रयास और मंत्रालय की ओर से उठाए गए कदमों से लोंगों को स्वच्छ ,हरे-भरे ,साफ-सफाई वाले वातावरण में आमोद-प्रमोद करते दिखाया गया था। विमान वाहक पोत विक्रांत और कलवरी पनडुब्बी की प्रतिकृति काे दर्शाती नौसेना की झांकी में ‘मेक इन इंडिया’ का प्रतीक चिन्ह ‘मशीनी शेर’ प्रमुखता से अंकित था। इसके जरिए यह बताने की कोशिश की गई थी कि सरकार स्वदेशीकरण को सर्वोच्च महत्ता देते हुए अपने शिपयार्डों में जंगी पोतों के निर्माण में 100 फीसदी देशी तकनीक को बढ़ावा दे रही हैं। हालांकि श्री मोदी के नमामी गंगे अभियान को किसी झांकी के जरिए प्रदर्शित नहीं किया गया था लेकिन स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से नमामी गंगे शीर्षक से पेश नाट्य नृत्य में इसे मधुर संगीत में लय बद्ध किया गया था।

सुखोई ने बाडमेर में मार गिराई संदिग्ध उड़ती वस्तु

$
0
0
sukhoi-shoot-out-of-suspicious-flying-objects-in-barmer
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, मंगलवार को जिस समय दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड चल रही थी ठीक उसी समय राजस्थान के बाडमेर में सीमा के पास एक सदिग्ध उड़ती वस्तु दिखने की खबर मिलते ही वायुसेना के सुखोई विमान ने चंद मिनटों में उसे मार गिराया। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध वस्तु को सुबह साढ़े दस से 11 बजे के बीच वायुसेना के रडार पर देखा गया था। वह गुब्बारे के आकार की कोई चीज थी। प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध उडती वस्तु देखे जाने की खबर ऐसे समय आयी जब दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड चल रही थी और उसमें फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे ऐसे में इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया और फौरन सुखाेई विमान को उस वस्तु के पीछे लगा दिया गया। 

चंद मिनटों में सुखोई ने उस वस्तु को खोज निकाला और मारकर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में जमीन पर किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। मार गिराई गई संदिग्ध वस्तु असल में क्या थी इसका पता लगाया जा रहा है बाडमेर में स्थानीय लोगों का कहना है कि संदिग्ध वस्तु एक बड़े गुब्बारे जैसी थी उसे मार गिराने के लिए सुखोई की ओर से पांच मिसाइलें दागी गईं। इन मिसाइलों के कुछ टुकड़े नीचे गुगड़ी गांव में भी गिरे, जिससे वहां अफतरातफरी मच गई।

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू

$
0
0
president-s-rule-in-arunachal-pradesh
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस संबंध में केन्द्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता के. एस. धटवालिया ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है और राज्य विधानसभा को आज यानी 26 जनवरी से निलंबित कर दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल से राज्य में संवैधानिक संकट पर संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की 24 जनवरी को हुई बैठक में राष्ट्रपति से अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अनुशंसा की गई थी।” उन्होंने कहा, “इस घोषणा के बाद अरुणाचल प्रदेश सरकार के सभी कार्य और कानून के तहत राज्यपाल को प्राप्त सभी शक्तियां राष्ट्रपति के अधीन रहेगी। ये सभी कार्य राष्ट्रपति की निगरानी, निर्देश और नियंत्रण में रहेंगे।” 

गौरतलब है कि 69 सदस्यीय सदस्यों वाली अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 47 विधायकों में 21 ने मुख्यमंत्री नबम तुकी को अपदस्थ करने के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के 11 विधायकों से हाथ मिला लिया था और उनके साथ दो निर्दलीय विधायक भी आ गये थे। राज्य में संवैधानिक संकट के मद्देनजर गत रविवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी और उसके बाद मंत्रिमंडल का यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया था।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images