Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

उत्तर प्रदेश में जल्द होगी साइबर लैब की स्थापना

0
0
cyber-lab-in-uttar-pradesh
मेरठ, 30 जनवरी, उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध को रोकने के लिए जल्द ही साइबर लैब की स्थापना के साथ साथ लखनऊ और नोएडा में साइबर थानों की स्थापना करायी जायेगी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इसके साथ ही सरकार ने महिलाओं की शिकायतों को दर्ज कराने में उनकी सहायता के लिए सभी थानों में कम से कम दो महिला कांस्टेबल तैनात कराने के निर्देश दिये हैं। सूत्रों ने बताया कि अफसरों को लम्बित मामलों की विवेचनाओं का निस्तारण अभियान चलाकर जल्द करने के साथ तहसील दिवसों में आने वाले भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों के प्रार्थना पत्र का निस्तारण शीघ्रता से कराने के लिए आगामी सात फरवरी से दो माह का अभियान चलाने की भी हिदायत दी गई है।

अधिकारियाें से कहा गया है कि प्रदेश के थानों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्राथमिकता सुनिश्चित करायी जाये। यह प्रयास किया जाये कि प्रदेश के कम से कम 272 थानों में प्रथम चरण में सीसीटीवी कैमरे अवश्य शीघ्र स्थापित हो जायें। सूत्रों के अनुसार अफसरों से कहा गया है कि साम्प्रदायिक घटना का अंदेशा होने पर समय से आवश्यक कदम उठाते हुए क्षेत्राधिकारी एवं परगना अधिकारियों समेत सभी थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। 

उन्होंने कहा कि अफसरों को साम्प्रदायिक घटनाओ पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण करने के साथ ही दर्ज मामलों की विवेचना कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की भी हिदायत दी गई है ताकि साम्प्रदायिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। साथ ही प्रदेश की जेलों से सम्भावित अपराध की रोकथाम के लिए समस्त कारागारों में जैमर तथा सीसीटीवी शीघ्र लगाये जाने के भी कार्रवाई करने के भी अफसरों को निर्देश दिये जा चुके हैं। 

हिलेरी के 22 ईमेल को सार्वजनिक नहीं करेगा अमेरिका

0
0
hilery-clinton-22-mail-will-not-be-disclose
वाशिंगटन.30 जनवरी, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पूर्व विदेश मंत्री एवं राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन के निजी सर्वर के जरिये भेजे गये 22 ईमेल में संवेदनशील गोपनीय जानकारियां होने की खुफिया विभाग के अधिकारियों की सूचना को पहली बार सही ठहराते हुए इन ईमेल को जारी नहीं करने का निर्णय लिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किरबी ने कल कहा कि श्रीमती क्लिंटन के 22 ईमेल को सार्वजनिक नहीं करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि इनमें अति गोपनीय जानकारियां है। उन्होंने कहा कि इन ईमेल को जब भेजा गया था तब उन्हें गोपनीय के तौर पर चिह्नित नहीं किया गया था। अब विदेश मंत्रालय यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि जब यह मेल भेजे गये तब भी क्या ये जानकारियां अति गोपनीय स्तर की थीं। यह घोषणा ‘इओवा कॉकसस’ के तीन दिन पहले की गयी है जब राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पहली बार मतदान होना है। श्रीमती क्लिंटन की इस पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी ही पार्टी के बर्नी सैंडर्स के साथ कांटे की टक्कर है। श्रीमती क्लिंटन के प्रचारक ने विदेश मंत्रालय ने इस फैसले को नौकरशाही मतभेद का परिणाम बताते हुए सभी ईमेल को सार्वजनिक करने की मांग की है। इससे पहले भी कुछ सूचनाओं को हटाकर 1300 से अधिक ईमेल जारी किये जा चुके हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय नेताओं और सरकारी अधिकारियों के निजी विचार भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब ईमेल की पूरी श्रृंखला पर रोक लगा दी गयी है। 

श्रीमती क्लिंटन के विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए निजी सर्वर के जरिये आधिकारिक ईमेल भेजने को लेकर प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की है और उनके खिलाफ जांच की भी मांग की है। न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी समेत राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल कई नेताओं ने उन पर मुकदमा चलाने की मांग की है। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के अध्यक्ष रिंसे प्रीबस ने एक बयान जारी करके कहा ,“श्रीमती क्लिंटन ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक प्रयासों को खतरे में डाल दिया है।” संघीय जांच ब्यूरो ने श्रीमती क्लिंटन के सर्वर और अन्य कंप्यूटर उपकरणों को कब्जे में लिया गया है लेकिन अपनी जांच का ब्योरा देने से इनकार कर दिया है। श्रीमती क्लिंटन हालांकि हमेशा से यह कहती आ रही हैं कि उन्होंने कभी भी गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं किया। विदेश मंत्रालय अदालत के आदेश के बाद उनके लगभग 30 हजार ईमेल को जारी कर चुका है। मंत्रालय को कल तक सभी ईमेल जारी करने के आदेश दिये गये थे। इस बीच विदेश मंत्री जॉन कैरी ने श्रीमती क्लिंटन के ईमेल पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों के अनुरोध पर उनके ईमेल को सार्वजनिक करने पर रोक लगायी गयी है। उन्होंने कहा, “मैं तकनीकी पहलु या ईमेल की सामग्री के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता क्योंकि यह हमारा काम नहीं है। हम इस बारे में कुछ भी नहीं जानते, यह दूसरे के हाथ में है।” 

भारी हिमपात के कारण कश्मीर में कई मार्ग बंद

0
0
श्रीनगर, 30 जनवरी उत्तरी कश्मीर में भारी हिमपात के कारण आज कुछ मार्गों को बंद कर दिया गया। बंद किये गये मार्गों में कुछ ऐसे मार्ग भी शामिल है जो सुदूरवर्ती गांवों को जोड़ते है। बांदीपुरा से गुरेज शहर तक 85 किलोमीटर लम्बा मार्ग गत वर्ष दिसम्बर से भारी हिमपात के कारण बंद है। 

सूत्रों के अनुसार नियंत्रण रेखा (एसओसी) के निकट स्थित शहरों जैसे केरान,करनाह और माचिल को जोड़ने वाले कई मार्गों को ताजा बर्फबारी और फिसलन होने की वजह से बंद किया गया है। माचिल में करीब तीन फुट,सधाना टॉप में चार फुट,जी-गली में पांच फुट,गुरेज में एक फुट,राजदान में करीब तीन फुट और केरान में लगभग आधा फुट तक बर्फबारी हुई। जिला प्रशासन स्वचालित मशीनों के जरिये सड़को पर बर्फ हटाने के काम में लगा है। ताजा हिमपात के बाद कश्मीर घाटी के सभी ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी)

0
0
जिला सिंचाई आयोजना तैयार करने के लिए
  •  विदेश मंत्री, मुख्यमंत्री सहित विधायक देगें सुझाव

पानी की एक-एक बून्द को उपयोगी बनाते हुये हर एक कृषक की भूमि को सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पीएमकेएसवाय के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यशालाऐं आयोजन एवं सर्वे का कार्य सीहोर जिले मे प्रारंभ हो चुका है। ग्राम पंचायतो में हो रहे सर्वे के साथ जिला सिंचाई आयोजना तैयार करने के लिए कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने जिले के सांसद एवं विदेश मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज, सांसद श्री मनोहर उटवाल, श्री आलोक संजर, बुधनी विधान सभा क्षेत्र विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, विधायक आष्टा श्री रंजीत सिंह गुणवान, विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय से बहुमूल्य सुझाव मागें हैं । जिले के कृषको को जिला सिंचाई आयोजना के माध्यम से वर्ष 2021 तक प्रत्येक कृषक के लिए कृषिको और अधिक लाभ का धन्धा बनाने के लिए प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना से लाभांवित करने का कार्य किया जावेगा। जिले के माननीय जनप्रतिनिधियो के अनुभवो एवं सुझावो को जिला सिंचाई आयोजना मे सम्मिलत करने के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये है। 

उद्यमिता विकास कार्यक्रम. ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान द्वारा प्रषिक्षण कार्यक्रम

स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान सीहोर (बैंक आॅफ इंडिया द्वारा प्रायोजित) 01 फरवरी, 2016 से छः दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रांरभ कर रहा है ।इस प्रषिक्षण में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु तत्पर विभिन्न प्रषिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं जिन्हें विभिन्न बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया है। प्रषिक्षण में सम्मिलित होने के लिए सीहोर जिले के बेरोजगार युवक युवतिंया 01 फरवरी, 2016 तक अपना रजिस्ट्रेषन संस्थान में करा सकते है। यह संस्थान बैंक आॅफ इंडिया द्वारा प्रायोजित प्रषिक्षण संस्थान है तथा यहाँ सभी प्रषिक्षण निःषुल्क दिये जाते हैं। इस संस्थान से प्रषिक्षित बहुत से युवा उद्यमी सीहोर जिले में अपना रोजगार स्थापित कर कार्य से लगे हुए है। यहाँ गरीबी रेखा मे नीचे रह रहे प्रषिक्षणार्थीयों को प्राथमिकता दी जाती है। सीहोर जिले के ग्राम के निवासियों के लिए यह रोजगार स्थापित करने की और पहला कदम हैं। रजिस्ट्रेषन हेतु 2 फोटोग्राफ , फाटोमुक्त आइडेंटिटी कार्ड एंव राषन कार्ड की प्रतिलिपि के साथ आप स्वयं स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान सीहोर संपर्क करें । 

ग्रामीण क्रीडांगन का लाभ लेकर युवक कर रहे है भर्तीयांे की तैयारी 
  • ग्राम पंचायत खडीहाट मंे बने खेल मैदान से युवा हो रहे लाभांवित 

sehore news
वर्ष 2010-11 में जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत खडीहाट में जब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से ग्रामीण क्रीडांगन खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा था तब किसी ने यह कल्पना भी नही की थी की इस मैदान में खेल-कूद कर आस-पास की ग्राम पंचायत के 19 युवक देश की सेना के लिए चयनित होगे।ग्रामीण क्रीडांगन का निर्माण कर ग्रामीण बच्चो को खेलने  के लिए मैदान उपलब्ध कराने की मंशा को लेकर महात्मा गांधी नरेगा में ग्रामीण क्रीडांगन उपयोजना का लाभ देकर लाभांवित करने का कार्य सम्पूर्ण देश के साथ जिले मे भी दिया गया है। विकास खण्ड आष्टा की ग्राम पंचायत खडीहाट में वित्तीय वर्ष 2010-11 में 4.86 लाख की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया गया तब जहां एक ओर स्थानीय जाॅब कार्डधारी श्रमिको को 122 रू. प्रतिमानव दिवस के मान से मजदूरी का भुगतान किया गया वही उन्ही श्रमिको ने अपनी ही ग्राम पंचायत के बच्चो के लिए खेलने का मैदान बनाया । पवन सिंह वर्मा, अरूण सिंह वर्मा, सचिन वर्मा, सावन यादव, जीवन प्रजापति, विशाल तोमर जैसे 19 युवा खेल मैदान मे दौड कूद की तैयारी कर भारतीय सेना मे चयनित होने के सफल हुये है। महात्मा गांधी नरेगा से निर्मित खेल मैदान का निर्माण इन युवाओ ने सार्थक किया।  आज इनकी सफलता को देखकर आस पडोस की ग्राम पंचायत के नवयुवक खेल मैदान मे भर्ती की तैयारी करते हुये देखे जा सकते है। 

वाहनों में शादी-ब्याह, धार्मिक यात्रा पर यात्रियों को ले जाने हेतु परमिट प्राप्त करना अनिवार्य

वाहन स्वामी स्टैज कैरेज परमिट पर बारात ढो रहे हैं, जिस कारण आम जनता को असुविधा होने के साथ-साथ मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों का भी उल्लंघन हो रहा है। समस्त वाहन स्वामियों से अपेक्षा की गयी है कि शादी-ब्याह, धार्मिक यात्रा, अनुबंधित पार्टी, मेला आदि के लिए नियमानुसार परिवहन कार्यालय से परमिट प्राप्त करें। स्टैज कैरेज अनुज्ञा पत्र के आधार पर ही शादी-ब्याह आदि सवारियां ढोते पाए जाने पर बिना परमिट माना जाकर संबंधित वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी वाहनों से मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान (संशोधन) अधिनियम 2015 की धारा-13 उपधारा (2) के अनुसार “चैगुनी” राशि वसूल की जाएगी।

बिहार में दलित उत्पीड़न की लगातार बढ़ती घटनायें अत्यंत चिंताजनक: कुणाल

0
0
  • कहीं दबंगों के हमले के शिकार हो रहे महादलित, कहीं भूख से हो रही मौतें

sc-st-position-bad-in-bihar-kunal
पटना 30 जनवरी 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि नीतीश सरकार बिहार में महादलितों के उत्थान के लिए पुरस्कार हासिल करने की जुगत में लगी है, लेकिन हाल के दिनों में दलित उत्पीड़न की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कहीं दलितों के उपर तेजाब से हमल हो रहे हैं, कहीं भूख से उनकी मौतें हो रही हैं और सरकार तमाशबीन बैठी हुयी है. यह अत्यंत शर्मनाक है.

उन्होंने कहा कि अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के बहादुरपुर गांव में जिस तरह दलित समुदाय के 10 लोगों पर दबंगों ने तेजाब फेंककर उन्हें जान से मारने की कोशिश की, वह दिखलाता है कि राज्य में दबंगों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य सरकार ने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. हत्यारों-दबंगों पर कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से ही उनका मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं वैशाली के लालगंज प्रखंड के शमसपुरा गांव में एक महादलित चैती देवी की भूख से मौत की भी खबर सामने आ रही है. 

उन्होंने कहा कि अररिया की घटना की जानकारी मिलने के उपरांत आज भाकपा-माले की राज्य कमिटी के सदस्य काॅ. पंकज सिंह ने पूर्णिया अस्पताल का दौरा करके घायल आनंदी ऋषिदेव व अन्य घायलों से मुलाकात की. आनंदी ऋषिदेव सहित 2 लोगों की हालत बेहद चिंताजनक है. घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. इनका अपराध बस इतना था कि जिस जमीन पर वे बसे हैं, उस जमीन से होकर रास्ता बनाये जाने का विरोध किया था. वैशाली में माले व अखिल भारतीय किसान महासभा की संयुक्त टीम ने शमसपुरा गांव का दौरा करके घटना की विस्तार से जानकारी ली. इस टीम में किसान महासभा के बिहार राज्य अध्यक्ष काॅ. विशेश्वर प्रसाद यादव, किसान महासभा के वैशाली जिला अध्यक्ष काॅ. अरविंद कुमार चैधरी, उपाध्यक्ष सीताराम भगत, पार्टी के प्रखंड सचिव काॅ. ललन श्रीवास्तव और अधिवक्ता विजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल थे.

जांच टीम ने कहा है कि महादलित महिला चैती देवी की भूख मौत से हुई है. 500 की आबादी वाले इस महादलित टोले में आधे परिवार के पास राशन कार्ड हैं ही नहीं. जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उनमें आधे से अधिक में परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नहीं है. जनवितरण प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त है. तीन-चार महीने में एक बार जनवितरण दुकान से महादलितों को कुछ दे दिया जाता है. हालत यह है कि गांव के अधिकांश लोग भूख व कुपोषण के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का खाद्य आपूर्ति विभाग, जनवितरण प्रणाली आदि तमाम सिस्टम या तो पूरी तरह से असफल हैं या उनमें घोर भ्रष्टाचार है. 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी)

0
0
जिपं की स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन

vidisha news
जिला पंचायत की छह स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन आज सम्पन्न हुआ। अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सदस्यांे के निर्वाचन की जानकारी देते हुए बताया कि सभी छह स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ हैै। शिक्षा समिति में छह सदस्य शेष अन्य समितियों में क्रमशः सात-सात सदस्यों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने पर सभी निर्वाचित घोषित किए है। इससे पहले पीठासीन अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने जिपं की स्थायी समितियों के गठन एवं संख्या की जानकारी से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी सहित अन्य सदस्यों को अवगत कराया। सदस्यों की आम सहमति से पांच समितियों में क्रमशः सात-सात सदस्य और एक समिति में छह सदस्य शामिल करने के निर्णय अनुसार प्रत्येक समिति के लिए निर्धारित सदस्य संख्या के अनुरूप नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिला पंचायत की स्थायी समितिवार निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों की जानकारी देते हुए बताया है कि कृषि समिति में सर्व श्री माखन सिंह, प्रियंका पाठक, माधवी संजीव, कोमल बाई, गीता सिंह, सुभाषनी और अकरम सदस्य शामिल है। इसी प्रकार शिक्षा समिति में श्री गोपाल जाटव, कोमलबाई, गीतासिंह, गीताबाई लोधी, प्रियंका पाठक, पूजा बोहत, संचार तथा संकर्म समिति में अकरम खां, कैलाश रघुवंशी, सरदार सिंह, माधवी माथुर, माखन सिंह, सुभाषनी और कमलाबाई, सहकारिता एवं उद्योग समिति में सरदारसिंह, कमलाबाई, गोपाल जाटव, अकरम खां, कैलाश रघुवंशी, ताहिर मोहम्मद, कलाबाई सहरिया, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति में माधवी माथुर, कोमलबाई, गीतासिंह, गीताबाई लोधी, प्रियंका पाठक, ज्योति यादव, कलाबाई सहरिया और वन समिति में कैलाश रघुवंशी, गोपाल जाटव, कमला बाई, वीर सिंह यादव, पूजा बोहत, माखन सिंह, सरदार सिंह सदस्य शामिल है। 

शहीदो को श्रद्वांजलि अर्पित

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में आज 30 जनवरी को कलेक्टेªट के प्रागंण मेें कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री दीपक आर्य समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नियंत्रक कक्ष का गठन

रबी फसलों को कीट व्याधि प्रकोप से बचाने हेतु किसान भाईयों को सामायिक सलाह देने के उद्धेश्य से जिला स्तर पर नियंत्रक कक्ष एवं दल का गठन किया गया हैै कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल पाठक ने बताया कि नियंत्रक कक्ष एवं दल के प्रभारी सहायक संचालक श्री एनपी प्रजापति होंगे और श्री डीके गुप्ता तथा संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए गए है। कृषक बंधु फसलों में यदि किसी भी प्रकार की कीट व्याधि प्रकोप संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो श्री प्रजापति के मोबाइल नम्बर 9826543901 पर अथवा श्री गुप्ता के मोबाइल नम्बर 9826753768 पर सीधे सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

कुष्ठ पखवाडे का आयोजन

vidisha news
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ पखवाडा का आयोजन जिले मेें किया जाएगा। सप्ताह के दौरान कुष्ठ जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। कुष्ठ पखवाडे का शुभांरभ कार्यक्रम आज जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था। जिसे सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने कहा कि अभियान के दौरान कुष्ठ रोग से पीडितों का सर्वे कार्य किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में नए 56 कुष्ठ रोगियों का चिन्हांकन किया गया है। कुष्ठ रोग उन्मूलन की दवाओं का सेवन कर 71 मरीज रोग से मुक्त हुए है। वही 63 मरीजों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में शीघ्र ही शल्य क्रिया हेतु मरीजों का चयन करने के लिए विशेष केम्प का आयोजन किया जाएगा। डाॅ आर्य ने बताया कि विकृति वाले कुष्ठ रोगियों को प्रशिक्षण जारी है। कार्यक्रम को सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर, डाॅ एचआर अहिरवार, डाॅ रमेश सोनकर और डाॅ हंसा शाह ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सप्ताह भर आयोजित होने वाली गतिविधियों की भी जानकारी दी गई।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी)

0
0
भाजपा जिलाध्यक्ष ने थांदला एवं खवासा मंडल के पदाधिकारियों की घोषणा की

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा शनिवार को भाजपा मंडल थांदला एवं खवासा के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है । जिला मीडिया प्रभारी  राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भावसार द्वारा थांदला मंडल के पदाधिकारियों के नामों की,की गई धोषणा के अनुसार थादला भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर रहेगें । दो महामंत्रियों के पद पर राजेश वसुनिया नाहरपुरा खेजडा एवं रादू डामोर वट्ठा को लिया गया है । 6 उपाध्यक्षों के लिये बाबु निनामा काकनवानी, हेमेन्द्रशर्मा थांदला श्रीमती कामिनी अरविंद रूनवाल थांदला, भगवानलाल पाटीदार परवलिया,कडवा कटारा हेडावा को उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है । थांदला नगर अध्यक्ष के पद पर महेश नागर को नियुक्त किया गया है । मंडल मंत्री पद पर कीगा जामसिंह डामोर गोरिया खांदन, सेवला भूरिया मोरझिरी, मीरा लक्ष्मण हरिनगर, भरत कटारा भीमकुंड, पारस तलेरा थांदला एवं गोपाल बैरागी थांदला को जिम्मेवारी सौपी गई है । मंडल के कोषाध्यक्ष अनील भंसाली थांदला रहेगें । कार्यालय मंत्री का दायित्व विष्णु सोनी थांदला को तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व राकेश सोनी थांदला को सौपा गया है । इसके अलावा थांदला मंडल में 43 कार्यकारिणी सदस्य, 8विशेष आमंत्रित सदस्य  के नामों की भी घोषणा की गई है । श्री भावसार के अनुसार खवासा भाजपा मंडल में अध्यक्ष रमेशचन्द्र बारिया,  6 मंडल उपाध्यक्षों में श्रीमती जैनीबाई खवासा श्रीमती ममता चरपोटा भामल, दलसिंह गरवाल सेमलिया नारेला, बहादूर मेंडा पाटडी, खुमचंद डामर परवाडा, एवं गिरधारी वसुनिया धुमडिया को उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है । 2 मंडल महामंत्री में गोपाल चैहान खवासा एवं  कमल चावडा के नाम घोषित किये गये है । मंडल कोषाध्यक्ष सचिन चोपडा को बनाया गया है । 6 मंडल महामंत्रियों में बहादूर भूरिया सरपंच मादलदा, उदयसिंह जाधव भामल, श्रीमती जीवलता बहादूर आर्य मादलद, श्रीमती कमला राजु संगत, श्रीमती एतरीबाई डामर खवासा एवं कालु अमलियार सरपंच रतनाली को दायित्व सौपा गया है । कार्यालय मंत्री राजेन्द्र जाट एवं मीडिया प्रभारी संजय भटेवरा खवासा को बनाया गया है इसके अलावा खवासा भाजपा मंडल में कार्यकारिणी में 69 सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यो रूप  में 9 पार्टी कार्यकर्ताओं को लिया गया है । जिला भाजपाध्यक्ष के अनुसार शेष रहे भाजपा मंडलों की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा यथाशीघ्र पृथक से की जारही है ।

जिला कांग्रेस बापू को भावभीनी श्रृद्वाजंली -शहीद दिवस पर शहीदों को किया स्मरण

jhabua news
झाबुआ---जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 69वी पूण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम बापू के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलीत किया गयज्ञं ततपश्चात बारी बारी से उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रृद्वासुमन अर्पित कर अपनी अपनी भावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित की। इस अवसर पर देश के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे भी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई ।सभी ने बापू के बताये गये मार्ग पर चल कर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का सकल्प लिया इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य एवं अहिंसा की नीति पर चलकर राष्ट्र को अंग्रेजों से मुक्त कराने व देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।उन्होने मानवता का पाठ पूरे विश्व को पढाया। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी देश के विकास कार्यक्रमों के लाभ समाज की अंतिम पक्ति में खडे व्यक्ति को पहुंचाना चाहते थे। इसी में वे विकास कार्यो की वास्तविक सफलता मानते थे। ऐसी दषा में अंतिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाना ही बापू को सच्ची श्रृद्वाजंली होगी। जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा कि बापू ने सर्व धर्म समभाव व भाई चारे को सत्य के पथ पर चलकर जो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर सकंल्पित भाव से हमे आगे बढना होगा। हम गांधी जी को एक प्ररेणा शक्ति के रूप में हमेशा महसुस करेगें। वरिश्ठ कंाग्रेस नेता मानसिह मेडा ने महात्मा गांधी मानवता का पुजारी बताते हुए कहा कि हमे अपने जीवन में अनुसरण कर गरीब एवं जरूरत मंदों की सहायता देने में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भट्ट ने किया एवं आभार ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री संतोश पंवार ने माना। इस अवसर पर माना भाई सरपंच पिपलिया, बाबु भाई सरंपच गडवाडा, कैलाष सरपंच नवागांव, हर्श जैन, अन्नु गणावा, कालू मुनिया, हरीष डामोर, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला किसान कांग्रेस की कार्यकारणी भंग, नई कार्यकारणी की जल्द ही घोशणा

झाबुआ---जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदलाल मेड ने प्रदेष किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेष गुर्जर एवं सांसद कांतिलाल भूरिया की अनुमति से जिला किसान कांग्रेस कमेटी का पुर्नगठन करने के लिए एवं सक्रिय लोगों को जोड़ने के लिए वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। श्री नंदलाल मेड ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के आठों ब्लाॅकांे में ब्लाॅक अध्यक्ष की नियुक्ति एवं जिला कार्यकारिणी की नियुक्ति प्रदेष किसान कांगे्रस अध्यक्ष दिनेष गुर्जर, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं जिले के वरिश्ठ कांग्रेस पदाधिकारी से चर्चाकर की जावेगी तथा सक्रिय किसान कांग्रेस पदाधिकारियों को जोड़कर जिले में किसान कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जाएगा तथा प्रदेष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देषों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने दी।

अपना खाताए भाग्य विधाता.रैली के जरिये दिया प्रधानमंत्री जन.धन योजना का संदेश 
  • ग्राम पिपलिया में आयोजित हुआ विशेष जनसंपर्क अभियानएएलडीएम प्रीतिश पांडे ने बताए ग्रामीओं को बैंक खाते खोलने के फायदे ।

jhabua news
झाबुआ....एक खाता आपके लिए कई फायदे लेकर आता हैए खाते में जमा पैसा ना चोरी हो सकता हैए ना गुमने का डर और ना ही किसी दूसरी तरह के नुकसान का डर  । बल्कि आपके जमा पैसे पर ब्याज भी मिलता हैए साथ ही नियमित उपयोग पर 1 लाख का बीमा भी । आपका एक खाता आपका भाग्य विधाता बन सकता हैए इसलिए कोशिश करें गांव में सभी खाते खुलवाएंए जिनके खाते खुल चुके हैं वे दूसरों को इसके फायदे बताकर उन्हें बैंक में खाता खोलने के लिए प्रेरित करें । यह बात ग्राम पिपलिया में  क्षेत्रीय प्रचार निदेशालयएसूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकारए झाबुआ द्वारा आयोजित विशेष जनसंपर्क अभियान में अग्रीणी बैंक मैनेजर प्रीतिश पांडे ने ग्रामीओं और बच्चों से कही । झाबुआ ब्लॉक के ग्राम पिपलिया में स्कूल मैदान पर आयोजित इस विशेष जनसंपर्क अभियान में सरकार की चार महती योजनाओं के बारे में ग्रामीओं को जानकारी दी । इसके लिए विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था । क्षेत्रीय प्रचार सहायक केडी भूरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जन.धन योजनाए बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओएस्वच्छ भारत अभियान और अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई । एलडीएम प्रीतिश पांडे ने प्रधानमंत्री जन.धन योजनाए जीवन ज्योति बीमा योजाए प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन के बारे में कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को विस्तार पूर्वक समझाया । वहीं बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओं विषय पर सीडीपीओ लक्ष्मी तिवारी ने ग्रामीओं को समझाते हुए कहा कि बेटी दो परिवारों को संवारती हैंए बेटी पढ़ेगीए आगे बढ़ेगी तो परिवार भी आगे बढ़ेगा । अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैंए इसलिए झाबुआ की बेटी की खूब पढ़े और जिले और देश का नाम रोशन करें । स्वच्छ भारत अभियान पर श्री सागर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि झाबुआ जिले में खर्चीली शादियां हो रही हैंए गांवों में भी मकान बन रहे हैंए लेकिन इनका कोई मतलब नहीं है । पांच लाख के मकान में शौचालय नहीं है तो वो घर किसी काम का नहीं । विवाह के बाद बहु से घुंघट निकलवाते हैं लेकिन शौच के लिए बाहर जाए तो ऐसी शर्म किस काम की । इसलिए अपनी बहु.बेटी की इज्जत के लिए गांव के हर घर में शौचालय का निर्माण करवाएं । और गांव में खुले में शौच से मुक्त करवाएं ।

रैली निकालकर दिया संदेश 
पिपलिया में हाईस्कूल से विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत रैली भी निकाली गईए ग्राम की सरपंच ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली में नारों के जरिये प्रधानमंत्री जन.धन योजना  और स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया । रैली में ग्रमीण जनएपिपलिया हाईस्कूल के शिक्षक और स्कूली बच्चे शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान योजनाओं से संबंधित प्रश्नत्तोरी का आयोजन भी किया गया । सही जवाब देने वालों को पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन झाबुआ के क्षेत्रीय प्रचार सहायक केडी भूरिया ने कियाए साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनोंए आमंत्रित अतिथियों का आभार भी माना ।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने रायपुरिया मंडल के पदाधिकारियों की घोषणा की

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा आज शनिवार को भाजपा मंडल रायपुरिया के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है । जिला मीडिया प्रभारी  राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भावसार द्वारा रायपुरिया मंडल के पदाधिकारियों के नामों की,की गई धोषणा के अनुसार रायपुरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया मोहनकोट रहेगें । दो महामंत्रियों के पद पर कुलदीपसिंह टिपोनिया तारखेडी एवं लक्ष्मण मालीवाडा को लिया गया है । 6 उपाध्यक्षों के लिये अनसिंह दायमा भेरूपाडा, कालुसिंह चैहान कमलखेडा, लखेन जानी गरवाखेडी, पंकज निमजा रायपुरिया, नन्दू भाभर देवली, एवं उर्मीलाबाई कन्नु मेडा को उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है । मंडल मंत्री पद पर गलिया छापरी, हरीराम पाटीदार जामली, दिनेश पाटीदार पिठडी, जीवन पाटीदार बनी, मोहन डामोर कुंभाखेडी एवं मंसुरी बाई सिंगाड बोलासा को  जिम्मेवारी सौपी गई है । मंडल के कोषाध्यक्ष महावीर जैन रहेगें । इसके अलावा रायपुरिया मंडल में 44 कार्यकारिणी सदस्य, 21 विशेष आमंत्रित सदस्य  एवं 21 स्थाई सदस्य के नामों की भी घोषणा की गई है । जिला भाजपाध्यक्ष के अनुसार शेष रहे भाजपा मंडलों की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा यथाशीघ्र पृथक से की जारही है ।

मंदिरा के अवैध संग्रहण विक्रय पर नियंत्रण के लिए टीम गठित

झाबुआ---जिले में मंदिरा के अवैध संग्रहण विक्रय एवं परिवहन के संबंध में विभिन्न स्त्रोतो से शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह आशंका भी व्यक्त की गई है कि शहरी एवं ग्रामीणा अंचनों में चोरी छिपे रेक्टीफाईड स्प्रिट से अवैध मंदिरा निर्मित की जा रही है। जिससे कभी भी जनहानि संभावित है। शासन के आबकारी राजस्व को सुरक्षित रखने की दृष्टि से यह आवश्यक है कि वैघ रूप से संचालित देशी/विदेशी मदिरा की अनुज्ञप्त दुकानों से केवल वैध रूप से प्रदायित मदिरा का ही विक्रय किया जावे। आगामी दिनांे में ऐसे स्थलो पर विशेष सर्तकता एवं कठोरता से अपराध नियंत्रण संबंधी प्रभावी कार्यवाही करने के लिए राजस्व पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने गठित कर पेटलावद थांदला वट्ठा मार्ग, पेटलावद थांदला, मेघनगर माण्डली मार्ग, पेटलावद-थांदला, मेघनगर मदरानी-काकनवानी मार्ग कालदेवी झाबुआ-फूलमाल पिटोल मार्ग,पारा रानापुर-कुन्दनपुर मार्ग पर आकस्मिक रूप से वाहन चैकिंग कर मदिरा के अवैघ परिवहन पर नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश दिये है। आबकारी वृत्त झाबुआ के लिए एसडीएम झाबुआ, एसडीओ पुलिस झाबुआ, थाना प्रभारी थाना रानापुर/कालीदेवी,कल्याणपुरा झाबुआ आबकारी उपनिरिक्षक वृत्त झाबुआ की टीम बनाई गई है।  आबाकरी वृत्त थांदला के लिए एसडीएम थांदला, एसडीओ पुलिस थांदला, थाना प्रभारी थाना थांदला मेघनगर/थांदला/काकनवानी, आबकारी उपनिरिक्षक वृत्त मेघनगर/थांदला, की एवं आबाकरी वृत्त पेटलावद के लिए एसडीएम पेटलावद, एसडीओ पुलिस पेटलावद, थाना प्रभारी थाना पेटलावद/रायपुरिया, आबकारी उपनिरिक्षक वृत्त पेटलावद की समन्वय समिति गठित की गई है। टीम गठित कर एडीएम झाबुआ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ को अपने मार्ग दर्शन में प्रभावी कार्यवाही करवाने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया है।

पुरस्कार के लिए 5 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ---जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता सरंक्षण के क्षैत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना हेतु स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों आवेदन आमंत्रित किये गये है। राज्य स्तर पर 30 हजार 20 एवं 10 हजार के तीन पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र के दिये जायेगे। संभांग स्तर पर 6 हजार 4 एवं 2 हजार रूपये के तीन पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र के दिया जाएगा। संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए 10 फरवरी एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 5 फरवरी अंतिम तिथि नियत है। आवेदन संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए संभागीय कार्यालय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार के संचालनालय भोपाल में दिये जा सकते है।

दो मिनट का रखा गया मौन

झाबुआ---कलेक्टर कार्यालय में डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के कार्यालय के अधिकारी एवं शासकीय सेवकों ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के अवसर पर 2 मिनट का मौन रखा। जिले के अन्य सभी शासकीय कार्यालयो में भी बलिदान दिवस के अवसर पर दो मिनट का मोन रखा गया।

30 जनवरी को कृष्ठ निवारण दिवस मनाया गया

झाबुआ---राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस 30 जनवरी 2016 को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ प्रांगण में समस्त चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ डाॅ. अरूण शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक झाबुआ डाॅ. कौशल जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ डाॅ. एससी.बर्वे एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.सिसौदिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण किया। तदोपरांत संकल्प वाचन कर, निर्धारित समय पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रृृद्धांजलि अर्पित की गई तथा 1 से 13 फरवरी 2016 तक चलने वाले कुष्ठ निवारण पखवाडे का शुभारंभ किया।

टेमरिया में लोक कल्याण सह सूचना शिविर संपन्न

झाबुआ---पेटलावद ब्लाक के ग्राम टेमरिया में आज लोक कल्याण शिविर सह सूचना शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी ने ग्रामीणों से कहां कि यदि शासन की योजनाओं का लाभ लेने में आपकों कोई समस्या आ रही है, तो बताये आपकी समस्याओं का निराकरण कर शासन की योजनाओं का लाभ आपको दिया जाएगा। शिविर में सीईओं जनपद पेटलावद श्री रावत ने ग्रामीण विकास विभाग की, एसडीएम श्री सोलंकी ने राजस्व विभाग की, महिला बाल विकास विभाग की सीडीपीओं ने लाडली लक्ष्मी योजना की एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।

शिविर में 22 आवेदन प्राप्त

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित जनसमस्या से संबंधित 22 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष आवेदनो का निराकरण समय सीमा में करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया। शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित पुस्तक आगे आये लाभ उठाये वितरित की गई एवं जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा शासन की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।

एलआईसी ने मेघावी विद्यार्थीयो को सम्मानित किया

झाबुआ---भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 30 जनवरी को शा. बुनियादि हाई स्कूल झाबुआ में कक्षा 1 से 10 वी तक के मेघावी छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा संस्था के सभी कक्षाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री आशुतोष शर्मा, श्री दिपक गौधा सहायक प्रबंधक व प्राचार्य श्रीमति वर्षा, चैरे, संगीता गुप्ता, भूपेन्द्र किरार, सेवंती राठौर, श्रीमती अमलियार तथा संस्था का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राये उपस्थित थे। एलआईसी द्वारा छात्र विजय हिराज कक्षा 1ली , मंथन तोलसिंह कक्षा 2 री, काशीराम कमलसिंह कक्षा 3 री, कृष्णा शेखर कक्षा 4 थी, संजय शर्मा कक्षा 5 वी, विवेक श्री भगवान कक्षा 6 टी, पिल्लु तोलिया कक्षा 7 वी, भूपेन्द्र नागरसिंह कक्षा 8 वी, मुशरा सकीमशेख कक्षा 9 वी, निकिता मुकेश प्रजापत कक्षा 10 वी को सम्मानित किया गया।

शौचालय निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर 2 संचिव मुख्यालय तलब

झाबुआ---मुकेश बसौड संचिव ग्राम पंचायत बरोड एवं विजय मेडा संचिव ग्राम पंचायत गेलर छोटी, जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत बनाये जा रहें शौचालय निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने मुख्यालय से अनुपस्थित रहने तथा कलेक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी के निर्देशो की अवहेलना करने पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने दोनो संचिवो को 1 फरवरी को दोपहर दो बजे शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति सहित जिला मुख्यालय पर समक्ष में तलब किया है। प्रतिउत्तर संतोष जनक नहीं होने एवं नियत तिथि एवं समय पर समक्ष में अनुपस्थित होंने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

सरकारी नलकुप से पाईप की चोरी 
       
झाबुआ---फरियादि बी0पी0दुबे पिता पुरूषोतम नारायण, उम्र 57 निवासी सहयंत्री उप स्वा0 उप खण्ड झाबुआ ने बताया कि आरोपी नरसिंह पिता थावरिया भूरिया, निवासी नवागांव अवैध रूप से शासकीय हैंड पंप में से 15 नग पाईप, 14 नग राड व सिलेंडर निकाल कर घर ले गया व उक्त स्थान पर स्वंय का निजी मोटर पंप स्थापित कर पानी सिंचाई के लिए उपयोग कर रहा है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 54/16, धारा 379,430 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी रंजिश मे लगाई आग 

झाबुआ---- फरियादि राधु पिता पांगु सिंगाड, उम्र 40 वर्ष, निवासी गलती ने बताया कि आरोपी मानसिंह पिता मुला सिंगाड, निवासी गलती ने पुराने झगडे की बात को लेकर फरि0 के मांडवे में आग लगा दी, जिससे मांडवे में रखी कडबी व साल जल कर खाक हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 27/16, धारा 435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जलने से इलाज के दोरान मोत 

झाबुआ---मृतक अरूणा बेन पति कैलाश भाई खुनसिंह भाबोर, उम्र 22 वर्ष निवासी खेडा की जलने के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 02/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नालसा के 7 अलग-अलग स्कीमों के सफल संचालन के लिये डीएलएसए के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
0
dumka-nalsa-programe
तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडि़तों के लिये विधिक सेवाएँ, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकोें के लिये विधिक सेवाएँ बच्चों को मैत्रपूर्ण विधिक सेवाएँ और उनके संरक्षण के लिये, मानसिक रुप से बीमार और मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवाएँ, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी  क्रियान्वयन, आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण व प्रवर्तन तथा नशा पीडि़तों को विधिक सेवाएँ एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सेवाएँ के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) द्वारा लाँच सात योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मेडिटेशन संेटर (सिविल कोर्ट परिसर) दुमका में दिन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुमका ने दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। पीएलए के चेयरमेन अनन्त सिंह, डीजे-3 आशुर्तोष दूबे, सीजेएम राधा कृष्ण, एसीजेएम एस0एन0मिश्रा, डीएलएसए के सचिव अमरेश कुमार, एसडीजेएम सचिन्द्र बिरुआ, डीडीसी चितरंजन कुमार, सिविल सर्जन सहित अधिवक्ताओं, पत्रकारों, स्वयंसेवी/स्वैच्छिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कार्यपालक पदाधिकारियों, पारा लिगल वोलेन्टियर्स व पैनल लाॅयर्स मी मौजूदगी में  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा भारतीय संविधान के तहत प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि अपने साथ-साथ दूसरों पर भी ध्यान दे। 

उन्होनें कहा नालसा व झालसा से प्राप्त निर्देशों के आलोक में उपरोक्त सात स्कीम्स  के सफलतापूर्वक संपादन के लिये 9-9 व्यक्तियों के कुल सात टीमों का गठन किया गया है जो विषयवार सूक्ष्तम जानकारियों को तो हासिल करेगें ही, क्षेत्र विशेष की समस्याओं के निष्पादन में भी महती भूमिका अदा करेगें। विदित हो प्रत्येक टीम में एक न्यायिक पदाधिकारी वतौर टीम लिडर काम करेगें जबकि उपायुक्त स्तर से चयनीत एक कार्यपालक पदाधिकारी को नोडेल आॅफिसर बनाया गया है। इस अवसर पर डीडीसी चितरंजन कुमार ने कहा भारतीय संविधान में श्वांस लेने से लेकर तमाम चीजों के लिये अधिकार और एक्ट बने हुए हैं। बिना संविधान के कोई भी कार्य करना किसी के लिये भी मुमकिन नहीं। उन्होनें कहा कोई भी योजना ऐसा नहीं जो सरकार व संविधान से अलग-थलग हो। सभी के लिये उपर से लेकर नीचे तक उसके क्रियान्वयन के लिये टीम होती है। उन्होनें कहा आजादी के बाद भी कोई विकास इस देश में नहीं हुआ कहना गलत है। आजादी के बाद इस देश में काफी कुछ बदलाव आया है। उन्होनें कहा अधिकार व कर्तव्य को एक साथ समझने की जरुरत है। 

इस अवसर पर एसडीजेएम सचिन्द्र बिरुआ ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 से 29 तक में मौलिक अधिकारों से लेकर अन्य अधिकारों की संपूर्ण व्याख्या की गई है। उन्होनें कहा अभिव्यक्ति के अधिकारों में  शिक्षा, समानता, आपसी भाईचारा तथा अन्य का जिक्र है। उन्होनें कहा हमारा संविधान कई देशों के संविधान का अध्ययन व उसका अवलोकन है। जहाँ एक ओर कुछ चीजें अमेरिका के संविधान से ली गई तो कुछ चीजें इंग्लैंण्ड व अन्य देशों से ली गई है। डीएलएसए के सचिव अमरेश कुमार ने कार्यशाला की औपचारिकता व नालसा द्वारा लाँच किये गए स्कीमों की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय स्तर पर एक टीम भावना से किये जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा अधिक से अधिक लोगों तक सुलभ न्याय पहुँच सके और लाभुक वर्ग निःशुल्क न्याय लोग पा सकें इसके लिये काफी कुछ न्यायिक स्तर पर प्रयास जारी हैं। डीजे-3 आशुर्तोष दूबे, पीएलए के अध्यक्ष अनंत ंिसंह अधिवक्ता पारस कुमार सिन्हा, अल्फ्रेड चेस्नेय ने भी प्रतिभागियों के समक्ष अपनी-अपनी बातें रखीं। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यशाला में सारे प्रतिभागी मौजूद थे। 

कामदुनी गैंगरेप-मर्डर केस : 3 दोषियों को फांसी, 3 को उम्रकैद की सजा

0
0
kamduni-rape-case-kolkata-court-sentences-3-convicts-to-death
कोलकाता: सनसनीखेज कामदुनी गैंगरेप और हत्या के दोषी तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई गई, जबकि तीन अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संचिता सरकार ने अमीनुल अली, सैफुल अली और अंसार अली को मौत की सजा सुनाई, जबकि इमानुएल इस्लाम, अमीनुल इस्लाम और भोला नासकर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। गैंगरेप और हत्या के दोषी पाए गए तीनों के वकील के इस तर्क को न्यायाधीश ने खारिज कर दिया कि यह विरलतम मामला है। न्यायाधीश ने अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर फैसला दिया। जज ने सभी दोषियों का नाम पुकारा, जिन्हें खचाखच भरे अदालत कक्ष में पेश किया गया, जिसके बाद सजा का ऐलान हुआ।

दो आरोपी रफीकुल इस्लाम और नूर अली को साक्ष्य के अभाव में गुरुवार को बरी कर दिया गया था। एक अन्य आरोपी गोपाल नासकर की पिछले वर्ष अगस्त में सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी। 7 जून, 2013 को अपने कॉलेज की परीक्षा देकर कोलकाता से करीब 50 किलोमीटर दूर उत्तर 24 परगना जिले में कामदूनी स्थित अपने घर को जब उक्त छात्रा लौट रही थी तब उसके साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

अभियोजन की तरफ से वकील दीपक घोष ने कहा कि सजा देते वक्त जिन परिस्थितियों में पीड़िता की मौत हुई और उसके निजी अंगों में जिस तरह के जख्म थे, उसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने अपराध के लिए कोई पश्चाताप नहीं दिख रहा है। न्यायाधीश ने छह दोषियों से बात की जिनमें से प्रत्येक ने दावा किया कि वे निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया गया है।

गांधी की तरह थे रोहित, उन्‍हें आवाज उठाने नहीं दिया गया : राहुल

0
0
rahul-gandhi-likens-rohith-vemula-to-mahatma-gandhi
हैदराबाद: दलित शोध छात्र रोहित वेमूला की आत्महत्या के मुद्दे पर आंदोलनकारी छात्रों के साथ खड़े होते हुए राहुल गांधी शनिवार को हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के आंदोलनरत छात्रों के साथ एक-दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। इसे लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष एक संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं। शुक्रवार आधी रात को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आंदोलनरत छात्रों के साथ लगभग दो घंटे बिताए और फिर उन्होंने करीब 2,000 छात्रों के साथ रोहित के जन्मदिन के अवसर पर मोमबत्तियां जलाईं। आज रोहित का जन्मदिन है और आज वह 27 वर्ष के हो गए होते। सुबह राहुल अनशन स्थल पर लौटे और आंदोलन कर रहे छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाई।

एनएसयूआई अध्यक्ष रोजी एम जॉन ने कहा, राहुल जी अनशन कर रहे हैं। पिछले कुछ सप्ताह में दूसरी बार परिसर के दौरे पर आए राहुल ने ट्वीट किया, आज मैं रोहित के दोस्तों और परिवार के अनुरोध पर यहां आया हूं ताकि इंसाफ के लिए उनके द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में उनके साथ खड़ा हो सकूं। राहुल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, सपनों और महत्वाकांक्षाओं से भरे एक युवा का जीवन संक्षिप्त हो गया। हम यह उसे, महात्मा गांधी की स्मृति को और हर उस भारतीय छात्र को समर्पित करते हैं जो पक्षपात और अन्याय से मुक्त भारत का सपना देखता है। विरोध प्रदर्शन स्थल पर रोहित की मां राधिका और भाई राजू भी मौजूद थे।

मैं आज इस बात से डरा हुआ हूं कि मैं एक हिंदू हूं : अनुपम खेर

0
0
shashi-tharoor-and-anupam-kher-had-war-of-words-on-twitter-as-kher-said-he-is-scared-to-say-i-am-hindu
    देश में 'बढ़ती असहिष्णुता'पर बीते साल अभिनेता आमिर खान के बयान के बाद फिल्म जगत से अनुपम खेर ने सबसे पहले और सबसे तीखी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन शनिवार को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने देश के मौजूदा हालात पर यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया है कि उन्हें यह कहने में 'डर'लगता है कि वह हिंदू हैं. दिलचस्प बात यह है क‍ि उनके ऐसा कहने के बाद ट्विटर पर उनके और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच ट्विटर वॉर भी छिड़ गया.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि वह अपनी धार्मिक पहचान जाहिर करने से डरते हैं. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब देश के हालात पर कुछ बॉलिवुड हस्तियां अपने डर के बारे में बताते हैं, तो वह कैसा महसूस करते हैं. इस पर अनुपम खेर ने जवाब दिया कि उनके पेशे में हर कोई डरा हुआ है और इसमें वह खुद भी शामिल हैं. खेर ने कहा, 'मैं आज इस बात से डरा हुआ हूं कि मैं एक हिंदू हूं. मैं यह कहने से डरता हूं कि अगर मैं तिलक लगाऊंगा, मैं गेरुआ कपड़े पहनूंगा तो मुझे RSS का आदमी या BJP समर्थक करार दे दिया जाएगा.' 

दूसरी ओर, दिग्गज अभिनेता के इस बयान के कुछ देर बाद ट्विटर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कम ऑन अनुपम, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. सिर्फ संघ टाइप का हिंदू नहीं हूं.’

जाने किसने PM मोदी को सलाह दे दी : शत्रुघ्न सिन्‍हा

0
0
bjps-shatrughan-sinha-questions-presidents-rule-in-arunachal-pradesh-and-the-hurry-to-impose-it
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। इस बार मुद्दा अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगाने का है। शत्रुघ्न ने कहा, ‘हालांकि मुझे अपने डैशिंग और डायनैमिक एक्शन हीरो पीएम पर पूरा भरोसा है, लेकिन हैरानी होती है कि वे कौन से सलाहकार हैं, जिन्होंने पीएम को राष्ट्रपति शासन लगाने की सलाह दी है।’ उन्‍होंने ट्वीट कर यह भी लिखा है कि जब मामले की सुनवाई चल रही थी तो जल्‍दबाजी क्‍या थी। उन्होंने पुणे से फोन पर कहा, ‘नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं। ये सलाहकार हैं, जो कई बार गलत सलाह दे देते हैं, जिसका अंजाम गलत राजनीतिक कदम के रूप में निकलता है, जो निश्चित तौर पर पार्टी और सरकार के लिए ठीक नहीं है।’ 

यह कहे जाने पर कि उनके विचार पार्टी के प्रतिकूल हैं और उनसे असंतोष झलकता है, सिन्हा ने कहा, ‘मैंने हमेशा सच कहा है। मेरे निजी विचार कई बार हमारे लोगों से नहीं मिलते हैं, लेकिन, मेरी मंशा हमेशा पार्टी और देश के लिए अच्छे की रही है।’ अभिनय और राजनीति में सक्रिय सिन्हा ने कहा, ‘मैं उम्मीद, कामना और प्रार्थना करता हूं कि वे पार्टी के प्रति मेरी ईमानदारी और वफादारी को स्वीकार करेंगे ।’ आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में 24 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश भेजी थी, जिसे अगले ही दिन लागू कर दिया गया। अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। कोर्ट इसकी सुनवाई कर रहा है। हाल ही में अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के सामने एफिडेविट फाइल कर राष्‍ट्रपति शासन लगाए जाने के पीछे के कारण बताए हैं।

पठानकोट हमले के कारण भारत से वार्ता पर पड़ा असरः नवाज

0
0
nawaz-says-pathankot-terror-attack-slowed-down-indo-pak-talks
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को स्वीकार किया कि पठानकोट में भारतीय एयर फोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले से दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस हमले के कारण भारत से द्विपक्षीय वार्ता प्रभावित हुई है।  

गौरतलब है कि पठानकोट एयर फोर्स बेस पर आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक के बीच विदेश सचिप स्तर की वार्ता टल गई थी।  इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस हमले में सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे जबकि पांच आतंकवादी मारे गए थे।

GST का श्रेय कांग्रेस को, अब बिल पास कराने में भी करे मदद : जेटली

0
0
congress-should-see-reason-and-help-pass-gst-arun-jaitley
नई दिल्ली:वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस जीएसटी कानून की जरूरत को समझेगी और उसे संसद के बजट सत्र में राज्यसभा में इसे पारित कराने में मदद करनी चाहिए। संसद का बजट सत्र अगले महीने शुरू होगा। उन्होंने कहा, 'जीएसटी यूपीए का महत्वपूर्ण सुधार है। यदि इसे तैयार करने का श्रेय किसी को देना हो तो यह मैं उन्हीं को दूंगा। अब, यदि लेखक ही अपनी पटकथा के खिलाफ हो जाए तो मैं क्या कर सकता हूं.. मैं उनके पास गया हूं, मैंने उनसे बात की। मैंने उन्हें पूरा ब्योरा दिया और मुझे उम्मीद है कि वे इसकी वजह समझेंगे और जीएसटी पारित कराने के पीछे के तर्क को समझेंगे।'

द इकॉनोमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस सम्मिट में जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने तीन आपत्तियां उठाई हैं जो उसकी मूल भावना के विपरीत है, जिसे वह खुद लेकर आए। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर हर पार्टी जीएसटी विधेयक का सक्रिय समर्थन कर रही है। जेटली ने कहा, 'यूपीए के आरजेडी, एनसीपी और जेडीयू जैसे सहयोगी दल इसका खुलकर समर्थन कर रहे हैं।'मंत्री ने कहा, 'मुझे कोई वजह नहीं दिखती कि कांग्रेस को इस विधेयक के बारे में सोचना चाहिए। यदि विधेयक के किसी विचार पर कोई चर्चा करनी है तो निश्चित तौर पर मैं उनके साथ चर्चा के लिए तैयार हूं, हम दोषपूर्ण कानून बनाकर भावी पीढ़ी पर इसे नहीं थोप सकते।'

स्मार्ट सिटी को लेकर मोदी सरकार पर नीतीश कुमार का हमला

0
0
bihar-cm-nitish-kumar-attacks-centre-for-ignoring-bihar-in-smart-city-list
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में स्मार्ट सिटी बनाने से पलटने का केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व लिए गए अपने निर्णय से पलट गयी है। पटना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये नीतीश ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिये केन्द्र सरकार ने बिहार सरकार से प्रस्ताव मांगा था और सरकार की ओर से बाकायदा केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव भेजा गया था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पहले पूरे देश के लिए स्मार्टसिटी बनाने की बात कही थी। आज मात्र 20 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। केन्द्र सरकार ने शहरों की संख्या सीमित कर ली और बिहार के किसी शहर को उन्होंने स्मार्ट सिटी के रूप में नहीं लिया।

नीतीश ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार के शहरों में से कुछ शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए चयन किया था। चयन करने के बाद जो उन्होंने शर्त रखी और जिस प्रकार से प्रस्ताव रखा सब कुछ भेजा गया। विधानसभा चुनाव के पूर्व ही केन्द्र सरकार द्वारा निर्णय लिया जा चुका था। अपने तैयार कराये गये प्रस्ताव पर भी वे अमल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए मात्र 20 शहरों का चयन किया गया है जिसमें बिहार का कोई शहर नहीं है। यह उनकी मर्जी है।

नीतीश ने कहा कि स्मार्टसिटी बनाने का उनका फैसला है। इसके चयन के लिए मापदण्ड तय करने का उनका फैसला है और उसके बाद विभिन्न राज्यों में स्मार्टसिटी चयन करने का भी उनका ही फैसला है। उन्होंने कहा, ‘बिहार ने केन्द्र सरकार की सारी शर्तों को पूरा करते हुये प्रस्ताव भेजा था। उसके बाद भी अपने पूर्व के लिए गये निर्णय से पलटना उनका फैसला है। यही है अंधेर नगरी।’ विदुपुर 6 लेन पुल को लेकर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नीतीश ने कहा कि इस पुल का शिलान्यास नहीं होना है बल्कि रविवार को उसका कार्यारम्भ होगा। शिलान्यास विधानसभा चुनाव के पूर्व ही हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोष और एक-एक चीज के लिए परियोजना बनने के बाद इसका शिलान्यास हुआ था। शिलान्यास और कार्यारम्भ के बीच मात्र 4 महीने का समय लगा है।

नीतीश ने अपने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘ये लोग कहते हैं कि हर खंबे का शिलान्यास होगा। यही ये लोग कर रहे हैं। जब मेरे साथ थे तो कार्यक्रम में जाते नहीं थे और शिलापट्ट पर अपना नाम लिखने के लिए बाध्य करते थे। यह उन लोगों की आदत है।’ उन्होंने कहा कि दीघा से सोनपुर रेलवे सह सड़क पुल का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने बिना कुछ कराये करा दिया। नीतीश ने कहा कि जब वे रेल मंत्री थे तो पैसे का इंतजाम तथा मंजूरी कराकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से कार्यारम्भ कराया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांधी मैदान से रिमोट से कार्यारम्भ किया, तब दीघा से कार्य प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि हम नाम में नहीं काम में विश्वास करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी प्रचार करने के बाद भी विधानसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं हुआ तो ये लोग बिल्कुल हताशा में है। नीतीश ने आरोप लगाया कि दीदारगंज 6 लेन पुल जो बन रहा है, उसे रोकने की उन्होंने बड़ी साजिश की और कहा कि केंद्र सरकार बनायेगी। हमने कहा कि परियोजना तैयार है उसी पर काम हो लेकिन तैयार नहीं हुये। इसमें पांच वर्षों का समय लगता। उन्होंने कहा कि हम पांच साल से विदुपुर 6 लेन पुल के काम में लगे हुये थे। पहले कोशिश की कि पीपीपी मोड में आ जाये, पीपीपी मोड में नहीं आया तो राज्य सरकार ने एडीबी से कर्ज लेने के बाद सारी प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने कहा कि दीदारगंज 6 लेन पुल में एडीबी का भी पैसा लगेगा और राज्य सरकार का भी पैसा लगेगा।

कश्मीर समस्या के हल के लिए हटनी चाहिए धारा 370: अनुपम खेर

0
0
padma-bhushan-actor-anupam-kher-article-370-of-the-constitution
पद्म भूषण से सम्मानित अभिनेता अनुपम खेर ने एक बार फिर कहा कि कश्मीर के पेंचीदा मसले के हल के लिए इसे विशेष दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। खेर, जो कि स्वयं कश्मीरी पंडित समुदाय के हैं, ने आज गुजरात के दक्षिणी शहर सूरत में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस दिन धारा 370 हटा ली जाएगी कश्मीर की समस्या का हल हो जाएगा। देश के अन्य हिस्सों के लोगों को कश्मीर में बसने से रोकने वाली इस धारा ने वहां के लोगों का भी कोई भला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस धारा के हटने से कश्मीरियों का भी भला होगा।

ढाई दशक से अधिक समय पहले कश्मीर से कथित तौर पर भगा दिए गए कश्मीरी पंडितों के मुद्दे की भावुक लहजे में चर्चा करते हुए खेर ने कहा कि इस मामले में पिछले 26 साल में किसी ने कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अपने ही देश में शरणार्थी बन गए इन लोगों की ओर से पत्र के बाद पत्र सरकारों को लिखे गए और कई प्रतिनिधिमंडल भी अपनी बात रखते रहे पर नतीजा कुछ भी नहीं निकला।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वह कश्मीर समस्या के हल को लेकर मोदी सरकार से काफी आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि अब भी इस सरकार के पास इसके लिए दो तीन साल का समय है। ज्ञातव्य है कि खेर ने पिछले माह जम्मू में भी धारा 370 को हटाने की बात उठायी थी। उन्होंने तब कहा था कि जिस दिन पंजाब, गुजरात, बिहार और बंगाल समेत देश के अन्य हिस्सों के लोगों को भी कश्मीर में बसने की इजाजत मिल जाएगी उसी दिन कश्मीर की समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी।

 a

पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

0
0
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की देर रात से पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि होने के बाद ही इन पर बढ़ोतरी का एलान किया गया है. 

बताया जा रहा है कि जहाँ पेट्रोल की कीमतों में 1 रूपये प्रति लीटर की मजबूती की गई है तो वहीँ डीजल की कीमतों में 1.50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के द्वारा इन दोनों के ऊपर वैट बढ़ाया गया है जिस कारण यह इजाफा देखने को मिला है. 

गौरतलब है कि अगले माह पेश होने वाले बजट से पहले सरकार की मंशा थी कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जिससे की राजस्व बढ़ाया जा सके और साल 2015-16 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.

बिहार : माँ मरियम तीर्थयात्रा,मोकामा में 7 फरवरी को

0
0
  • 29 जनवरी से 6 फरवरी तक विशेष प्रार्थना एवं मिस्सा
  • 31 जनवरी को प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में

mother-marry-piligrim-mokama
पटना। प्रत्येक साल श्रद्धालु मोकामा नगरी जाते हैं। वहाँ पर माँ मरियम की भव्य प्रतिमा हैं। बिहार और अन्य पड़ोसी प्रदेशों से लोग माँ मरियम तीर्थयात्रा में भक्तिपूर्ण भाग लेते हैं और माँ मरियम की आराधना करते हैं। इस साल 7 फरवरी को माँ मरियम तीर्थयात्रा है। इसके आलोक में पटना धर्मप्रांत के 9 पल्लियों का चयन किया गया है। विभिन्न तारीख में नव दिसयीय प्रार्थना एवं मिस्सा की जाएगी। संध्या 4 बजे से प्रार्थना शुरू हो जाएगी। इसके बाद पवित्र मिस्सा होगा। जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को बरबीघा पल्ली में नोविना शुरू हो गया है। इसका विषय है मरियम,ईश्वर और कलीसिया की माँ। इस अवसर पर बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लुपुरा थे। 30 जनवरी को बाँकीपुर पल्ली में नोविना हुआ। मरियम परिवारों की आदर्श संरक्षिका विषय रहा। भागलपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कुरियन ने पवित्र मिस्सा किया। 31 जनवरी को कुर्जी पल्ली में नोविना होगा। मरियम लोहू गवाहों की रानी विषय रखा गया है। फादर अनुप,फादर राकेश और फादर जोआकिम (जुबिलेरियन) मिलकर मिस्सा करेंगे। 

1 फरवरी को हरनौत पल्ली में नोविना होगा। मरियम दुःखियों की सहायिका विषय रखा गया है। फादर जोस बाडासेरी,येसु समाजी है पटना येसु समाज के प्रोविंशिएल। पवित्र मिस्सा करेंगे। 2 फरवरी को बिहार शरीफ में मरियम पापियों की आशा विषय पर प्रकाश डाला जाएगा। बेतिया धर्मप्रांत के संचालक फादर लौरेंस पास्कल,येसु समाजी द्वारा पवित्र मिस्सा किया जाएगा। 3 फरवरी को बसौनी में मरियम पापियों की शरण विषय पर चर्चा की जाएगी। पुर्णिया धर्मप्रांत के विकर जेनेरल फादर फ्रांसिस तिर्की मिस्सा करेंगे। 4 फरवरी को मोकामा में मरियम प्रेरितों की रानी विषय पर रोशनी डाली जाएगी। पटना महाधर्मप्रांत के विकर जेनेरल फादर प्रेम प्रकाश मिस्सा करेंगे। 5 फरवरी को बाढ़ में मरियम शांति की रानी विषय पर चर्चा करेंगे। मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटन फ्रांसिस ओस्ता मिस्सा करेंगे। 6 फरवरी को त्रिपोलिया में मरियम ईश्वरीय कृपा की माता विषय पर चर्चा करेंगे। बनारस धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष यूजिन जोसेफ मिस्सा करेंगे।

बिहार : माँ मरियम तीर्थयात्रा के समय मुख्य याजक हैं

0
0
  • पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा
  • 7 फरवरी को 12 बजे दिन में माँ मरियम की भव्य शोभा यात्रा

mother-marry-journy
मोकामा। कैथोलिक चर्च,मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर आंडूस राजा ने जानकारी दी है कि 7 फरवरी को माँ मरियम तीर्थयात्रा आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा द्वारा 1 बजे दिन में महासमारोही यूखस्तिीय बलिदान अर्पित किया जाएगा। इसके पहले 12 बजे दिन में माँ मरियम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा नेतृत्व करेंगे।

पल्ली पुरोहित के अनुसार 6 बजे से पहला यूखरिस्तीय समारोह होगा। 9 बजे चंगाई प्रार्थना एवं मिस्सा बलिदान अर्पित करेंगे फादर हृदय राज।12 बजे दिन में माँ मरियम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा नेतृत्व करेंगे।1 बजे दिन में महासमारोही यूखस्तिीय बलिदान अर्पित किया जाएगा। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा,मुख्य अनुष्ठानकर्ता होंगे।

बिहार : भात में मिठ्ठा डालकर रसाव बनाया

0
0

    rice-and-sweet
  • कटोरा लेकर आते हैं और कटोरा में रसाव लेकर चले जाते

पटना। कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में संचालित है आंगनबाड़ी केन्द्र। दीघा बिन्द टोली की सेविका संगीता कुमारी और सहायिका रिंकु कुमारी कार्यरत हैं। विस्थापन के पूर्व बच्चों को बिन्द टोली में पढ़ती थीं। यहाँ पर भी सेविका पढ़ाती हैं और बच्चों को पोष्ट्रिक आहार बनाकर सहायिका खिलाती हैं। 

यहाँ की व्यवस्था है कि बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता है। अध्ययन करवाने वाली सेविका पढ़ाती हैं कम और कुर्सी से अधिक चिपकी रहती हैं। केन्द्र में रसाव बनाया गया। भात में मिठ्ठा डालकर मीठा करने था। वह रसाव में नहीं मिला। स्वाद का जायजा लेने पर पता चला।जबतक खाना बनता है तबतक बच्चे कटोरा लेकर बैठे रहते हैं। खाना बन जाने के बाद बच्चे केन्द्र से रफ्फू चक्कर हो जाते हैं।
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images