Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

वरिष्ठ अधिकारी चाहते तो सिधुरत्न का हादसा टल सकता था

$
0
0
26 फरवरी को सिन्धुरत्न हादसे में दो अधिकारी मनोरंजन एवं कपीश मुवाल की मृत्यु हो गई थी. मनोरंजन जमशेदपुर का रहने वाला था. उसके पार्थीव शरीर को उसके पिता जमशेदपुर लेकर आए. घर का सबसे बड़े बेटे की अचानक ऐसी मृत्यु माता पिता ने कभी सोची भी नहीं होगी. 

पर जो बात सबसे ज्यादा उन्हें तकलीफ दी वह यह कि शहीद मनोरंजन ने हादसे से तीन चार दिनों पहले ही यह आशंका जताई थी. मनोरंजन ने पश्चिमी कमांड के सीनियर अफसरों से कहा था कि सिन्धुरत्न और उसके सहयोगी पनडुब्बियों को संचालित करना बम पर तैरने जैसा है. मनोरंजन ने नेवल अफसर की ऑफिसर्स मेस में २२ फरवरी को बातचीत के दौरान यह बात कही थी. 

अफसर ने मनोरंजन के साथ हुई बातचीत का ब्योरा अपने साथियों से ई-मेल के जरिए साझा किया. लेफ्टिनेंट मनोरंजन को पता था कि सिन्धुरत्न को संचालित करना खतरनाक है फिर भी वो ड्यूटी पर गए क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था. अफसर के अनुसार मनोरंजन ने कहा था कि "सर हम बम पर तैरते हैं."इन पनडुब्बियों की बैट्री इतनी पुरानी है कि इसे चार्ज करने में दस गुना समय लग जाता है. मेहनत दस गुना फिर भी दस गुना गैस निकलता है. हाइड्रोजन बर्नर भी काम नहीं करते है. 

जब इस अफसर ने लेफ्टिनेंट मनोरंजन से पूछा इस मामले को कमांड के सामने क्यों नहीं उठाए तो मनोरंजन ने कहा "सर सभी को पता है. कमांडरों की कॉन्फ्रेंस में यह मुद्दा उठा था. 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
लोक सभा निर्वाचन 2014 : आदर्श आचरण संहिता का पालन करें राजनैतिक दल
  • जिले में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन होगा
  • जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनैतिक दलों एवं मीडिया के साथ बैठक

tikamgarh news
टीकमगढ़, 5 मार्च 2014। Òारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसÒा चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों साथ बैठक में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 सुदाम खाडे ने उनसे आदर्श आचरण संहिता का पालन करने का अनुरोध किया है। डा0 खाडे ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। सÒी राजनैतिक दल और उनके उम्मीदवारों तथा सभी संबंधितों को इसका पालन करना चाहिये। इसके साथ ही सम्पत्ति निरूपण अधिनियम का पालन Òी सख्ती से करना होगा। आचरण संहिता लागू होने के बाद कोई Òी दल, व्यä बिना अनुमति के रैली, सÒाएँ, जुलूस इत्यादि आयोजित नहीं कर सकेंगे। उन्हें कलेक्टररिटनि±ग आफीसर से अनुमति लेकर ही आयोजन करने होंगे। दीवारों, चौराहों पर जो पोस्टर, बैनर, झण्डे इत्यादि लगे हैं वे आचरण संहिता के उल्लंघन की सीमा में आते हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाये। सभी स्थानीय निकायों के माध्यम से यह कार्य सुनिशिचित किया जा रहा है । डा0 खाडे ने बताया कि राजनैतिक दल और व्यäयिों को एक-दूसरे पर व्यäगित लांछन लगाने से Òी बचना चाहिये। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में हुए विधानसÒा चुनाव के बाद आचरण संहिता के संबंध में आयोग ने निर्वाचन घोषणा-पत्रों के संबंध में नये दिशा-निर्देश दिये हैं। घोषणा-पत्र जारी करते समय राजनैतिक दल और अभ्यर्थी को जिन बातों का ध्यान रखना होगा, उनमें निर्वाचन घोषणा-पत्र में ऐसी कोई बात नहीं होगी जो संविधान में दिये गये सिद्धांतों और आदशो± के प्रतिकूल हो। संविधान में अधिष्ठापित राज्य के नीति निदेशक तत्व, राज्य को यह आदेश देते हैं कि नागरिकों के लिये विÒन्नि कल्याण संबंधी उपायों की रचना करें तथा निर्वाचन घोषणा-पत्र में ऐसे उपायों के वायदों पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती, तदापि राजनैतिक दलों को ऐसे वायदों से बचना चाहिये जो निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित करें या मतदाताओं पर उनके मताधिकार के प्रयोग में कोई अनुचित प्रÒाव डाले। घोषणा-पत्रों में वायदों के मूलाधार पर Òी विचार किया जाना चाहिये और उसके प्रयोजन के लिये वित्तीय अपेक्षाओं को पूरा करने के साधनों का व्यापक रूप से उल्लेख किया जाना चाहिये। मतदाताओं का विश्वास ऐसे वायदों पर मांगा जाना चाहिये, जिन्हें पूरा करना संÒव हो सके। डा0 खाडे ने बताया कि अंतिम निर्वाचक नामावली राजनैतिक दलों को शीघ्र उपलब्ध होगी। ऐसे प्रयास होंगे कि मतदान के 2-3 दिन पहले ही फोटोयुä मतदाता पर्ची मतदाताओं तक पहुँच जाये। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र के नये प्रावधानों के अनुसार उम्मीदवारों को शपथ-पत्र का कोई कालम खाली नहीं छोड़ना होगा। सोशल मीडिया की मानीटरिंग के लिये ई-मेल आदि की जानकारी देनी होगी। राज्य या राज्य के बाहर चल-अचल संपत्ति की जानकारी Òी देनी होगी। समस्त मतदान केन्æ में पेयजल, छाया, बिजली, रेम्प की व्यवस्था रहेगी। जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। 

पेड न्यूज के प्रति सतर्क रहे 
डा0 खाडे ने मीडिया प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे पेड न्यूज के प्रति सतर्क रहें तथा इस संबंध में आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने बताया कि पेड-न्यूज की मानीटरिंग के लिये जिले में एमसीएमसी गठित की गई है। राजनैतिक दलों को Òी पेड-न्यूज के मामले में स्व-नियंत्रण करना होगा। उन्होंने राजनैतिक दलों से इस बार मतदान का अधिकाधिक प्रतिशत बढ़ाने के लिये सहयोग का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को जोड़ने के लिये 9 मार्च को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपसिथत रहे।

चुनाव घोषणा के साथ ही जिले में, आदर्श आचरण संहिता लागू : कलेक्टर

टीकमगढ़, 5 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 सुदाम खाडे ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आज अर्थात 5 मार्च 2014 दिन बुधवार से जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है तथा परिणामों की घोषणा तक यह लोगू रहेगी। समस्त शासकीय कर्मी इस आदर्श आचरण संहिता को दृषिटगत रखते हुये अनिवार्य रूप से इसका पालन करेंगे। सभी शासकीय कर्मी निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तथा ऐसा कोर्इ कार्य नहीं करेंगे जो उनके निर्धारित कर्तव्यों के विरूद्ध हो।  

आज का तापमान

टीकमगढ़, 5 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेलिसयस तथा न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेलिसयस तथा न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
समाचार, दिनांक 05 मार्च 2014 : निर्वाचन आयोग ने की लोकसभा चुनाव की घोषणा
  • बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में 10 अप्रैल को होगा मतदान

balaghat map
15 वीं लोकसभा का कार्यकाल 31 मई 2014 को समाप्त होने जा रहा है। 31 मई के पहले 16 वीं लोकसभा का गठन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार म.प्र. की 29 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 10 अप्रैल, 17 अप्रैल एवं 24 अप्रैल 2014 को मतदान कराया जायेगा। लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में 10 अप्रैल 2014 को मतदान कराया जायेगा। 10 अप्रैल 2014 को म.प्र. के लोकसभा क्षेत्र सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा व होशंगाबाद में मतदान होगा। 17 अप्रैल 2014 को लोकसभा क्षेत्र मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, भोपाल एवं राजगढ़ में मतदान कराया जायेगा। 24 अप्रैल 2014 को लोकसभा क्षेत्र विदिशा, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा एवं बैतुल में मतदान कराया जायेगा। 

15 मार्च को जारी होगी अधिसूचना
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 मार्च 2014 को अधिसूचना जारी की जायेगी और अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगें। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2014 रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 24 मार्च को किया जायेगा। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी  26 मार्च 2014 को अपने नाम वापस ले सकेंगें। नाम वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों को 26 मार्च 2014 को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। मतदाता अपने प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 10 अप्रैल 2014 को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कर सकेंगें। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 16 मई 2014 को की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आदर्श आचार संहित का कड़ाई से पालन करें। बालाघाट, वारासिवनी, लांजी, बैहर एवं कटंगी के एस.डी.एम., सभी तहसीलदारों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इसमें बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट एवं सिवनी शामिल है। 

पेड न्यूज पर निगरानी के लिए एम.सी.एम.सी. कमेटी गठित
आगामी लोकसभा चुनाव 2014 जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, इंटरनेट मीडिया, केबल नेटवर्क में पेड न्यूज को प्रतिबंधित किया गया है। प्रचार माध्यमों में पेड न्यूज की निगरानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी.(मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी) का गठन कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटी के अध्यक्ष होंगें। इस कमेटी में अपर कलेक्टर बैहर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर परसवाड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर लांजी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर बैहर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर बालाघाट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर वारासिवनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर कटंगी तथा आकाशवाणी के जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी को इस कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटी द्वारा विज्ञापनों के सर्टिफिकेशन के कार्य करेगी और विभिन्न प्रचार माध्यमों में पेड न्यूज की स्कैनिंग का कार्य करेगी। यह कमेटी देखेगी कि इलेक्ट्रानिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन एम.सी.एम.सी. से सर्टिफिकेशन के बाद प्रसारित हुआ है या नहीं। मीडिया में पेड न्यूज पाये जाने पर उसके व्यय को प्रत्याशी के चुनाव व्यय में शामिल करने का कार्य यह कमेटी करेगी। 

शस्त्रों के लायसेंस निलंबित, शस्त्रों को थानों में जमा कराने के निर्देश
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिये है। लायसेंसी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्र थाने में जमा कराने के आदेश दिये गये है। थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे शस्त्र धारकों के लायसेंसी शस्त्र थानों में शीघ्र जमा करायें। 

निर्वाचन कार्य संचालन के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
आगामी लोकसभा चुनाव का कार्य जिले में सुव्यवस्थित एवं सुगमता से संपादित करने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम तत्काल प्रारंभ हो गया है और लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने तक 24 घंटे कार्य करता रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगा दी है और उन्हें निर्देशित किया है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन मुस्तैदी से करें।लोकसभा चुनाव कार्य के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम का प्रभारी खनिज अधिकारी श्री एस.जेड अली को बनाया गया है। श्री अली से मोबाईल नम्बर 9826854521 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में दूरभाष नं. 07632-240292 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में रात्री 10 से प्रात: 6 बजे तक के लिए वैनगंगा संभाग के उपयंत्री रामचन्द्र तिरपुड़े, सहायक ग्रेड-3 नागेन्द्र शर्मा एवं भृत्य रामप्रसाद देशमुख की डयूटी लगाई गई है। उपयंत्री रामचन्द्र तिरपुड़े से मो. नं. 9424390440 पर एवं नागेन्द्र शर्मा से मो. नं. 9424978894 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
लोक सभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित-अधिसूचना होगी 19 मार्च को जारी
  • चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू

पन्ना 05 मार्च 14निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलेभर में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश में तीन चरणों मेंं लोक सभा के चुनाव होंगे। खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में मतदान 17 अप्रैल को होगा। चुनाव की अधिसूचना 19 मार्च को जारी की जाएगी। इसी दिन से खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना में नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हो जाएगा। नामांकन पत्र 26 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे। इनकी जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान के लिए 17 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गर्इ है। मतगणना के लिए 16 मर्इ की तिथि निर्धारित की गर्इ है। निर्वाचन कार्य के लिए जिले भर में सतत कार्यवाही की जा रही हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है। यह सभी राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों, शासकीय कर्मचारियों पर लागू होगी। इसका उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। सम्पतित विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत भी लगातार कार्यवाही की जाएंगी। सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों तथा एसडीएम को निर्वाचन कार्य के संचालन एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों तथा कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू की गर्इ है। राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार ऐसा कोर्इ कार्य नही करेंगे जो विभिन्न समुदाय तथा जाति के बीच घृणा की भावना या तनाव पैदा करें। किसी व्यकित की व्यकितगत आलोचना न करें। धर्म, जाति तथा सम्प्रदाय के नाम पर वोट न मांगे। धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न करें। मतदाताओं को डराने, धमकाने, फर्जी मतदान तथा मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर चुनाव प्रचार न करें। सभा, जुलूस, रैली का आयोजन विहित प्राधिकारी की लिखित अनुमति से ही होगा। लाउड स्पीकर तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग लिखित अनुमति के बाद होगा। इनका उपयोग रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सभाएं केवल अनुमति प्राप्त स्थान पर ही आयोजित की जाएंगी। जुलूस तथा सभा की सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारी को भी अनिवार्य रूप से दें। सभा में शामिल होने वाले विशिष्ट व्यकितयों तथा वक्ताओं की भी सूची पुलिस को उपलब्ध कराएं। शासकीय कार्यालय, भवन तथा परिसर में चुनाव प्रसार सामग्री का प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निजी भवनों में मकान मालिक की लिखित सहमति के बाद प्रचार सामग्री प्रदर्शित करें। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से निष्पक्ष रहकर अपना विभागीय दायित्व तथा निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएं। किसी भी दल अथवा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार में भाग न लें। चुनाव प्रचार में भाग लेने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण नये कार्यो का भूमिपूजन नही होगा। निर्मित संरचनाओं का लोकार्पण भी नही किया जाएगा। नर्इ योजनाएं तथा कार्यक्रम इस अवधि में प्रारंभ नही किए जाएंगे। लेकिन संवैधानिक रूप से स्वीकृत योजनाएं तथा पूर्व से जारी कार्यो में कोर्इ रोक नही रहेगी। 

निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन के लिए होंगे सभी प्रबंध-श्री मिश्रा
  • आदर्श आचरण संहिता का करें पालन-जिला निर्वाचन अधिकारी 

panna news
पन्ना 05 मार्च 14कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों को लोक सभा चुनाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के लिए चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 19 मार्च को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित की गर्इ है। इनकी जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 17 अप्रैल तथा मतगणना के लिए 16 मर्इ की तिथि निर्धारित की गर्इ है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है। सभी राजनैतिक दल निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से पालन करें। इसका उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर लोक सभा की सदस्यता से वंचित करने तक का दण्ड दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव निष्पक्ष तथा शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।शासकीय भवनों तथा परिसरों में प्रदर्शित प्रचार सामग्री संबंधित व्यकित अथवा दल तत्काल हटा लें। सम्पतित विरूपण अधिनियम का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें। इसका उल्लंघन करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रात: 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में पन्ना जिले के तीन, कटनी जिले के तीन तथा छतरपुर जिले के दो विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं। लोक सभा क्षेत्र में 1826 मतदान केन्द्र तथा 16 लाख 77 हजार 526 मतदाता है। रिटर्निंग आफीसर का कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना करेंगे। चुनाव संबंधी जानकारी तथा शिकायतें दर्ज कराने के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम बना दिया गया है। ये 24 घण्टे कार्य करेंगे। इनमें प्राप्त शिकायतों का तय समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने पेड न्यूज, इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, नोटा बटन तथा मतदान एवं मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूची, मतदाता पहचान पत्र, मतदाता पर्ची, स्वेप प्लान के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम पवर्इ एम.एस. मरावी, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल, एसडीएम अजयगढ एन.आर. गौड तथा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं पत्रकार उपसिथत रहे। 

लापरवाह 6 एएनएम तथा 35 आशा कार्यकर्ता पद से पृथक

पन्ना 05 मार्च 14गत दिवस स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कृष्ण ने जिले का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम आरोग्य केन्द्रों को अधिक प्रभावी बनाने तथा उत्तरदायित्वों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए लगातार प्रयास करने के साथ लापरवाहों पर कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एल.के. तिवारी ने बताया कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने तथा कार्य में रूचि न दिखाने पर संविदा पर नियुकित 6 एएनएम को सेवा से पृथक करने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह लम्बे समय से कार्य पर अनुपसिथत रहने एवं कार्य में रूचि न दिखाने पर 35 आशा कार्यकर्ताओं को पद से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार एएनएम श्रीमती प्रीति सुमन मोहन्द्रा, अर्चना राठौर गुनौर, पूनम प्रजापति पटनाकला, राजाबार्इ वर्मा गंज, प्रीति शर्मा ककरहटी तथा अनीता वर्मा ककरहटी को पद से पृथक किया गया है। इसी तरह आशा कार्यकर्ता मीना अहिरवार कगरेकाबारा, अनीता प्रजापति बडी रूंढ, नरवद यादव बनहरी, मीनाक्षी तिवारी मनीपुर, कलावती कोंदर मझगवां, क्रांति नामदेव बनहरी, पुष्पा यादव पाठा, गायत्री लोध काजीपुर तथा रमा सोनी गंज को पद से पृथक किया गया है। रेखा गर्ग सिरी, नेहा सिंह सिरी, रशिम कुशवाहा सिमरी, मीना पटेल कंचनारा, रंजना आदिवासी झिपा, संजू तिवारी कटकहा, बंदना मिश्रा मेहदंवा, चंद्रलता तिवारी चिकलहार्इ, चाहूना राजा मुकेहा, मुन्नी पटेल बमुरहा, शांति चौधरी मुटमुरू, राजकुमारी सपेरा बंधूर, सुधा तिवारी हरद्वाही तथा मेनका रजक रानीपुरा को पद से पृथक करने आदेश दिए गए हैं। इसी तरह संकुनतला यादव मनकी, संगीता यादव अकोला, रोशनी सिंह पाठा, इशा गौड गुंजार, रीना आदिवासी गुढा, दिलासा बार्इ खिरवा, आरती तिवारी शाहनगर, ललता बार्इ बडखेडा, जलसा बार्इ बघवारकला, दिलासा बार्इ सिंह चौरा, विनोद बार्इ जमडा तथा पुष्पलता सिंह हरवंशपुरा को भी पद से पृथक किया गया है।        

मतदान का प्रतिशत बढाने के करें प्रयास-श्री गोविन्द

panna news
पन्ना 05 मार्च 14टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने लोक सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। एनआर्इसी केन्द्र में आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वेप प्लान के तहत लगातार प्रयास करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है। इसका कठोरता से पालन करें। सम्पतित विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम को तत्परता से लागू कराएं। चुनाव कन्ट्रोल रूम, सम्पतित विरूपण दस्ता, वीडियो निगरानी दल तथा उडन दस्ता को तत्काल सक्रिय करें। अधिकारियों के आचरण पर विशेष निगरानी रखें। निर्धारित प्रपत्रों में सम्पतित विरूपण, आदर्श आचरण संहिता संबंधी जानकारी प्रतिदिन आनलार्इन प्रस्तुत करें। मतदाता सूची में नाम जोडने की कार्यवाही तत्परता से करें। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिन व्यकितयों के स्थानान्तरण किए गए हैं उन्हें तत्काल भारमुक्त करें। कानून और व्यवस्था पर निगरानी के साथ शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के बडी मात्रा में लेनदेन पर सावधानी से निगरानी रखें। वीडियो कान्फ्रेसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी तथा संबंधित अधिकारी उपसिथत रहे। 

कुपोषण मिटाने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 05 मार्च 14प्रदेश में चलाए जा रहे स्नेह अभियान के तहत बच्चों एवं माताओं का कुपोषण पूरी तरह से मिटाने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत के सभागार में गत दिनों कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुपोषण मिटाने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करना होगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक आंगनवाडी क्षेत्र में कुपोषित बच्चे एवं माताएं पूर्व से चिनिहत हैं उनके परिवारजनों को उचित मार्गदर्शन देकर ही कुपोषण को मिटाया जा सकेगा। प्रत्येक परिवार में स्वच्छता एवं उचित आहार देने के लिए आदत डालनी होगी इसके लिए लगातार 12 दिनों तक प्रयास करने के बाद भी इस क्रम को निरंतर रखना होगा। इसमें महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य उन सभी विभागों सहयोग की आवश्यकता है जिनके कर्मचारी ग्रामीण अंचलों में कार्यरत है। उन सभी को अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों में जाकर उन्हें स्वच्छता एवं पोषण आहार की आदत डालनी होगी। बच्चाें को इस उम्र में क्या आहार देना चाहिए इसी प्रकार गर्भवती एवं धात्री माताओं को क्या-क्या भोजन स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है। इस बात के लिए भी उन्हें प्रेरित करना होगा कि वे बीमारियों से बचाव के लिए गर्भवती माताओं के साथ बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं। स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए दिए गए मार्गदर्शन को अपने जीवन में अपनाएं। जिससे स्वयं बीमार न हों और अपने बच्चों को भी बीमारी से बचा सकें। सम्पन्न हुर्इ कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एल.के. तिवारी, जिले में कार्य कर रही विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला उपसिथत रहा। 

बिहार में राजद के साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ तय

$
0
0
आमचुनाव की घोषणा के बाद लालू के राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। बिहार की 40 सीटों में से राजद 27 सीटों पर जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राकंपा को एक सीट दी गई है।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होने कहा कि गठबंधन के बाद बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों से डटकर मुकाबला किया जाएगा। लालू ने कहा कि आज सांप्रदायिक शक्तियों से देश की एकता और अखंडता को खतरा है, इसलिए सभी दलों को एकजुट होना आवश्यक है। लालू ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करना उनकी भूल थी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के हिस्से में सासाराम, किशनगंज, औरंगाबाद, सुपौल, हाजीपुर, पूर्णिया, पटना साहेब, नालंदा, समस्तीपुर, बाल्मीकीनगर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सीटें आई हैं जबकि राकांपा के उम्मीदवार कटिहार सीट से भाग्य आजमाएंगे।

गया में एक सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी दो दिनों के भीतर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी। 2004 के चुनाव में कांग्रेस-राजद-लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 29 सीटों पर कब्जा किया था। लेकिन 2009 में अलग-अलग चुनाव लड़ने के कारण राजद को चार, कांग्रेस को दो सीटें मिली और रामविलास पासवान नीत लोजपा का खाता भी नहीं खुल पाया। लोजपा ने हाल ही में इस बार के चुनाव में भाजपा नीत राजग के घटक के रूप में उतरने का फैसला लिया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
प्राकृतिक संसाधनों को पुर्नजीवित करने की अभिनव पहल अनुकरणीय है
  • दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले का शुभारंभ

झाबुआ--- ग्रामोंण जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि के लिए शिवगंगा ने 6 आयामों पर विशाल प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ रतलाम से आए गायत्री परिवार के विवेक चौधरी, सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. केके त्रिवेदी, रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी, बोहरा समाज के सदर नुरूददीनभार्इ बोहरा, मानव अधिकार आयोग मित्र प्रदीप रूनवाल द्वारा किया गया। शुभारंभ के पश्चात जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नवविज्ञान की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के बाद ग्राम समृद्धि मेले के विधिवत शुभारंभ हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक राजाराम कटारा ने अपने ओजस्वी उदबोधन में प्रदर्शनी एवं मेले के उददेश्यों पर विस्तृत प्रकाशा डालते हुए बताया कि इस मेले की तैयारियां शिवगंगा द्वारा एक माह से निरंतर की जा रहंी थी। करीब 60 हजार परिवारों को निमंत्रण देकर 52 हजार 200 परिवारों ने इस मेले में आने की सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि शिवगंगा इन्हें अपने प्रयासों से कर्इ ग्रामों में जो जल संरचनाएं की है, उसका सुखद परिणाम आज हमे प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार पिछले वर्ष मातानुवन कार्यक्रम के माध्यम से 300 से अधिक ग्रामों में शिवगंगा ने वृक्षारोपण कर इस क्षेत्र के ग्रामीणजन से सीधी सहभागिता की।

नर्इ जागृति लाएगा
अतिथि के रूप में पधारे श्री रूनवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवगंगा का प्रयास निशिचत रूप से अनुमोदनीय है। आज जल की कमी हो रहीं है, जंगल कट रहे है, ऐसे में यह मेला और प्रदर्शनी इस क्षेत्र के लोगों में नर्इ जागृति लाएगा। रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री भंडारी ने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि सरकारी स्तर पर विभिन्न प्रदर्शनी एवं मेले लगाए जाते है, परन्तु वे मात्र औपचारिकता भर रहते है। इन मेलो एवं प्रदर्शनी को लगाए जाने के पीछे जनहित की भावना छुपी नहीं रहती है,। इसी कारण इनका प्रभाव आमजन पर नहीं पड़ता है, जबकि शिवगंगा द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी एवं मेले के पीछे शिवगंगा के सूत्रधार महेशजी शर्मा का इस क्षेत्र के प्रति समर्पण भाव होना है।

समर्पित संत है महेशजी शर्मा
गायत्री परिवार के विवेक चौधरी ने कहा कि इतिहास गवा है कि जिन संतो ने अपने पांव से जमीन को नापा है और मन से इस भूमि की सेवा की है। वे ही महान हुए है। चाहे वह आदि शंकराचार्य हो चाहे विवेकानंद हो या चाहे महात्मा गांधी हो, यह क्षेत्र सौभाग्यशाली है कि उन्हें भी महेशजी शर्मा जैसा समर्पित संत प्राप्त हुआ है। जिसने अपने पांवों से इस जमीन को नापा है तथा इस क्षेत्र के भोलेभाल वनवासियों से सीधे जोड़े है। सेवानिवृत्त प्राचार्य डा.. त्रिवेदी ने कहा कि जब पृथ्वी का उदय हुआ, तब सबसे पहले जल आया। उसके बाद जंगल आया, पश्चात जानवर आए और अंत में भगवान ने नर और नारी को उत्पन्न किया। इन दोनो ने प्रकृति द्वारा ज्ञान फल को खाकर निरंतर अपने ज्ञान का विकास कर सभी क्षेत्रो ंमें नए-नए संसाधनों का निर्माण किया, परन्तु इसके साथ ही प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर मानव एवं प्रकृति के बीच में असंतुलन पैदा कर दिया, जिसकी खार्इ को भरने का सही कार्य शिवगंगा इस ग्राम समृद्धि मेले एवं प्रदर्शनी के माध्यम से कर रहीं है। बोहरा समाज के सदर श्री बोहरा ने कहा कि पिछले कर्इ वर्षों से इस क्षेत्र के लिए भारी राशि केंद्र एवं राज्य सरकार खर्च कर रहीं है, परन्तु सरकारी मशनरी में फैले भारी भ्रष्टाचार के कारण इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है और हम देख रहे है कि जो कभी हरा-भरा वन बाहुल्य हमारा क्षेत्र था, वो नंगी पथरीली पहाडियों में निर्मित हो गया। इस ग्राम समृद्धि मेले में यहां आकर यहां के ग्रामवासी जरूर कुछ सीखकर जाएंगे तथा इन 6 आयामों पर अपने ग्राम का विकास करेंगे, ऐसी मेरी शुभकामनांए है। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत नगर संयोजक राजेश मेहता, वरिष्ठ सदस्य विकास शाह एवं उल्लास जैन द्वारा श्रीफल भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल, शंभुसिंह पुरोहित, संतोष वर्मा, इंदौर से पधारे शिवगंगा प्रमुख हर्ष चौहान, राम शर्मा, संदीपजी, आदि सहित अनेकजन उपसिथत थे।

झांकीयों एवं प्रदर्शनी का किया अवलोकन
मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर ने बताया कि मेले के प्रथम दिन आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जिन्हें झांकियोेंं एवं प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग बनाए गए प्रभारियों द्वारा झाकीयों से संबंधित समस्त जानकारियां दी गर्इ। मेला दोपहर 11 से रात मे भी चलेगा। प्रथम दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूषों ने पहुंचकर  6 आयामों के बारे जानकारियां प्राप्त की एवं अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। मेले में लगे झूले-चकरियों का भी बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने आनंद लिया।

भाजपा नगर मंडल की बैठक संपन्न हुर्इ  
  • पदाधिकारीयों ने लोकसभा में विजय होने का लिया संकल्प 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की एक वृहद बैठक स्थानीय हनुमान टेकरी परिशर में संपन्न हुर्इ।उक्त बैठक में नगर मंडल के पदाधिकारी सहित पालक संयोजक उपसिथत हुए। उपसिथत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी प्रदेष कार्यकारणी सदस्य दौलत भावसार ,जिला महामंत्री प्रवीण सुराना एवं नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार ने संबोधित किया। इस अवसर पर भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ नगर से लगाकर संपुर्ण संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल चल रहा है। भावसार ने उपसिथत कार्यकर्ताओ को आगाह किया कि संपुर्ण देष में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुमानी लहरे उठ रही है जिससे संपुर्ण विपक्ष तबाह होने वाला है पंरतु हम संसदीय क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में लहर उठा नही पाए तो जीवन भर पछाएगें। भावसार ने कार्यकर्ताओ से कहा कि चुनावी युद्धकाल की घोशणा हो चुकी ह ैअब प्रत्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता अपने अंदर सैनिक का भाव जाग्रत कर रणारण में भाजपा केा विजयी दिलाने हेतु एंव विपक्षी सेना केा रोदने हेतु अपने अपने मतदान रूपी बकरो पर डट जाए । भावसार ने कहा कि अभी नही तो कभी नही। उनने उपसिथत नगर मंडल के पदाधिकरीयों एवं कार्यकर्ताओ केा आजीवन सहयोग निधी का लक्ष्य पुर्ण करने पर आजीवन सहयोग निधी के जिला पालक होने के नाते उक्त सफलता पर सभी को बधार्इया दी। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराना ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता बुथ रचना एवं सेक्टर रचना के अनुसार संगठन को चुस्त एवं दुरूस्त करने के लिए अपने अपने कर्म क्षेत्र में जुट जाए जिस प्रकार हमने विधानसभा में सफलता प्राप्त करी है वही सफलता हमें लोकसभा में प्राप्त करना है। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले विधानसभा चुनाव में नगर के 26 मतदान केंद्रो में से 20 पर कांगं्रेस को परास्त करते हुए विजयी प्राप्त की थी हम सब कार्यकर्ता नगर मंडल की इस महत्व पुर्ण बैठक में संकल्प ले की लोकसभा चुनाव में 26 ही मतकेंद्रो पर भाजपा को विजयी श्री प्राप्त करायेंगें। इस लक्ष्य को सभी कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्रो पर जुट जाए। पंवार ने बताया कि नगर मंडल के तीन सेक्टर प्रभारीयों केा मनोनित किया हैनगर महामंत्री किर्ती भावसार,बबलु सकलेचा एवं युचा मोचर्ै के अमित पंवार केा नियुक्त किया है।पंवार ने बताया कि नगर मंडल में रिक्त पडे पदो पर कार्यकर्ताओ को मनोनित करने की अनुषंसाा होने पर उनके पद घाेंशित कर दिए जायेगें। नगर मंडल की महत्वपुर्ण बैठक में विजयीवृति कार्यकर्ता के रूप् में जितेंद्र भदौरिया ,नपा अध्यक्ष धनसिंग बारिया,थोकभंडार अध्यक्ष विजय नायर,महेंद्र तिवारी,बबलु सकलेचा एवं पार्शदगण सहित बडीसंख्या मे पदाधिकारी उपसिथत थे कार्यक्रम का संचालन गोपाल पंवार ने किया एवं आभार प्रदर्षन नगर महामंत्री किर्ती भावसार ने किया।

देवी अहिल्या का क्षेत्रीय कार्यालय शिघ्र होगा चालू

झाबूआ---देवी अहिल्या विश्वविधालय के सलाहकार समिती सदस्य डा. विका्रंत भूरिया एवं हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक 6625351334.3 दिनांक 21.03.2013 के परीपेक्ष में कार्य परीषद की बैठक दिनांक 13.02.2014 में लिये गये निर्णयानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय झाबुआ एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय ख्ांडवा में देवी अहिल्या विश्वविधालय के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाना है। उक्त महाविधालय के प्राचार्य क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी होंगे एवं क्षेत्रीय कार्यालय में निम्नानुसार कार्य सम्पन्न किये जावेंगे-
  • पूछताछ खिडकी विश्वविधालय के नाम पर के साथ
  • प्रश्न प्रत्र से संबंधित सभी समस्या
  • उपाधि वितरण
  • सभी प्रकार के आनलार्इन आवेदनों का निराकरण करना
  • छात्रो की समस्या समय-समय पर हल करना
  • क्षेत्रीय कार्यालय संबंधी कायोर्ं के लिए संबंधितों को नियमानुसार मानदेय का भूगतान भी किया जावेगा
  • 1 प्रार्चाय महोदय को 5000 रूपये
  • 2 प्रोफेसर  को 3000 रूपये
  • 3 सहायक ग्रेड 3 को 1500 रूपये का एक कर्मचारी
  • 4 चतुर्थश्रेणी कर्मचारी 1000 रूपये का एक कर्मचारी रखा जावेगा।

मुख्य मंत्री द्वारा बंद का आव्हान असंवैधानिक, 
  • जनता और किसानों के साथ धोखा : कांतिलाल भूरिया
  • किसानों को बिजली बिलों, फसलों, मकानों की हुर्इ क्षति में नहीं राहत

झाबुआ ---पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांगे्रस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार एवं हर्श भटट संयुक्त विज्ञपित जारी करते हुए कहा कि है कि पिछले दिनों में  हुर्इ ओलावृषिट के कारण प्रदेश के किसानों की रबी की फसलें गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि पूरी तरह बर्बाद हो गर्इं है। प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में आलोवृषिट और अतिवृषिट के लिए प्रदेश के किसानों को 2000 करोड़ रूपये की सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की गर्इ थी, लेकिन मुख्य मंत्री ने इस घोषणा को नजरअंदाज करते हुए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाते हुए 6 मार्च को प्रदेश बंद और 1 घंटे का चक्काजाम करने की घोषणा की है जो असंवैधानिक जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना है। एक तरफ जहां मुख्य मंत्री ने किसानों की फसलों के हुए नुकसान पर 15 हजार रूपये प्रति हैक्टेयर की राशि का मुआवजा देने की घोषणा की है वहीं तहसीलदार, पटवारी किसानों को प्रति हैक्टेयर केवल 9 हजार रूपये से ज्यादा की सहायता राशि न देकर इतिश्री कर रहे हैं। श्री भूरिया ने कहा है कि किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। किसानों की फसलों का अभी तक सर्वे नहीं किया जा रहा है, जबकि किसान पुत्र कहलाने वाले किसान हितैषी प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वयं घोषणा की थी कि 5 मार्च तक किसानों की फसलों की क्षति की सर्वे रिपोर्ट बुलार्इ जाएगी। वहीं प्रदेश में अतिवृषिट एवं ओलावृषिट से हुर्इ मकान, पशु हानि आदि की क्षति के बारे में भी अभी तक कोर्इ सर्वे आदि की तैयारी राज्य सरकार द्वारा नहीं की गर्इ है। मुख्य मंत्री ने घोषणा की थी कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही केंद्र सरकार को किसानों की फसलों की हुर्इ क्षति का मेमोरेंडम भेजा जाएगा, लेकिन बगैर मेमोरेंडम के ही केंद्र सरकार पर किसानों को राहत राशि के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रदेश के किसानों और प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। कांगे्रस पार्टी मुख्य मंत्री के इस कृत्य की घोर निंदा करती है। श्री भूरिया ने कहा है कि मुख्य मंत्री द्वारा 6 मार्च को बंद एवं चक्काजाम करने की यह घोषणा लोकसभा चुनाव में भाजपा को फायदा दिलाने की नियत से की गर्इ है और मुख्य मंत्री इस प्रकार की अशुद्व राजनीति कर प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रहे हैं। आपने कहा कि यदि प्रदेश का मुख्य मंत्री स्वयं ऐसा करेगा तो प्रदेश के किसानों और जनता का क्या होगा। आपने कहा है कि मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान नाटक-नौटंकी से बाज आएं और प्रदेश की जनता और किसानों की बर्बाद फसलों का सही आकलन कर वास्तविक प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दें और विज्ञापनों में अपनी छवि निखारने के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों की धनराशि न लुटायें। आपने कहा है कि सरकारी खजाने की राशि का उपयोग किसानों को राहत पहुंचाने में खर्च करें, जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके। श्री भूरिया ने कहा कि एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल हार्इवे राजमार्गों पर चक्काजाम प्रतिबंधित कर रखा है, वहीं प्रदेश के किसान पुत्र कहलाने वाले मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान किसानों की फसलों की क्षति के विरोध में स्वयं 1 घंटे का चक्काजाम कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहे हैं। उनका इस कृत्य असंवैधानिक है। जिला कांगे्रस ने चेतावनी देते हुए कहा कि चूुकि आज से ही आचार संहिता लग चुकी है और इस तरह के आयोजन में प्रषासन का भी भाजपार्इ करण  किया जा रहा है तथा प्रदेष की भोली भाली जनता को गुमराह करने का प्रपंच रच रहा है । जिला कांगे्रस से मांग की है कि मुख्य मंत्री द्वारा इस प्रकार के चक्काजाम के खिलाफ अनुषासनात्मक कार्यवाही होना चाहिए।

राख बुधवार मनाया (ऐश वेनस डे मनाया)

jhabua news
झाबुआ-- इसार्इ समुदाय सने स्थानीय कैथोलिक महागिरीजा घर में राख बुधवार के साथ ही चालिसे के पवित्र समय में प्रवेश किया। प्रात:6 बजे से प्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य याजक फादर पीटर खराडी व सहायक याजक फादर स्टीफन वीटी रहे, पवित्र बार्इबिल से उदबोधन में फादन ने वाचन कर इस दिन की महत्वता पर प्रकाश डाला एवं कहा कि ढोगियों कि तरह नही बल्की सच्चे हदय से उपवास करें, तत्पश्चात सर पर राख से क्रुस का निशान फादर द्वारा अनुयायियों को लगाया गया व ऐसा कर उन्होने याद दिलाया कि मिटटी की यह काया तेरी मिटटी में मिल जायेगी, माल खजाना, रिश्तेदारी नही काम कुछ आयेगी व जैसे करनी होगी तेरी साथ वही सब आएगी । अर्थात जीवन में प्रेम समर्पण, तपस्या येसु मसीह की शिक्षा पर चलना यही सच्चार्इ है। वैभव खराडी ने आगे की जानकारी देकर बताया कि इस दौरान दुखियों की सेवा दान, पुण्य के कार्य भी समाजजनों के द्वारा किए जाएगे प्रथम शुक्रवार से क्रुस याऋा प्रारंभ होगी। व यह दौर र्इसा मसीह के पुर्नजन्म पर्व अर्थात र्इस्टर पर्व तक चलेगी शाम 6 बजे दुसरी प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ व इस सभा में धर्मावलंबियों ने इसका लाभ लिया व अपने मन को न्यौछावर किया। र्इश्वर के चरणों में इस सभा के याजकगण फादर रिबेलो, फादर रोयल, फादर प्रताप कटारा रहे। जिसमें बताया गया कि प्रभु येसु ने हमारे पापों के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। जिन्होने हमारे पापों के लिए अथाह दुख सहा और सुली पर चढे। हमें अपने पालों के लिए पश्चाताप करना आवश्यक है। जिसके चलते इन चालिस दिनों में त्याग तपस्या कर अपने पापों के लिए क्षमायाचना करेंगे। आप अगर दान भी करते है तो गुप्त रूप से करें ।

प््राधान आरक्षक राजेन्द्र निलंबित

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 722014 से चौकी पारा से अनाधिकृत रूप से अनुपसिथत हो जाने के कारण प्र0आर0 267 राजेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। प्रकरण में प्राथमिक जांच किये जाने के निर्देश श्री के0एल0मीणा, र0नि0 झाबुआ को दिये गये हैं।    

छेडछाड के 03 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह शादी में से वापस आ रही थी, आरोपी रामचंद पिता मोवन गरवाल निवासी नारंदा आदि 01 ने उसको बुरी नीयत से हाथ पकडकर मुह दबा दिया, वह धक्का देकर छुट गर्इ, बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 4114, धारा 354-क,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि आरोपी बंटी पिता राजेन्द्र भाटी निवासी कानवन रोड पेटलावद ने दरवाजे पर लात मारकर उसके साथ बुरी नीयत से लिपट गया व विरोध करने पर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 7814, धारा 354,323,506 एवं 3-17 एसीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह नोतरे का कार्यक्रम देखने रामसिंह पणदा के घर गर्इ थी, आरोपी कैलाश पिता भावा आडिया भील निवासी मरगारूण्डी ने नाचते समय बुरी नियत से छाती दबार्इ। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 3514, धारा 354 भादवि व 78 ले.अप.बा.स.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीर पर चांैट पहूचां कर की हत्या 

झाबूआ---कालिया पिता जोखिया भूरिया उम्र 50 वर्ष निवासी छोटी कोकावद का झाबुआ हाट-बाजार आया था बाद अपनी लडकी के यहां ग्राम रामा रूककर शराब पीकर अपने घर के लिये रवाना हुआ, घटनास्थल डूंगरी फलिया से 5 किमी दूर है, में मृतक की लाश कुए में मिली, किसी अज्ञात आरोपी के दवारा सिर में चोट पहुचाकर उसकी हत्या की गर्इ। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 3414, धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हिंदू भगवान के लिए करते 'नमो'का प्रयोग : पर्रिकर

$
0
0

manohar parrikar
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधायकों में 'नमो'के जाप पर बहस छिड़ने के बाद बुधवार को राज्य विधानसभा को बताया कि हिंदू समुदाय नमो शब्द का प्रयोग ईश्वर के लिए करता है। पर्रिकर ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक एलेक्सिओ रेजिनाल्डो द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "हिंदुओं के लिए 'नमो'भगवान का नाम है।" 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने संस्कृत का एक वाक्यांश 'नमो वासुदेवाय नम:'बोला और कहा, "नमो का मतलब नमस्कार है।"पर्रिकर ने कहा कि नमो शब्द हिदू देवता भगवान विष्णु का स्मरण करना है। उनके इस विचार पर लोरेंसो ने कहा कि पर्रिकर वास्तव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान से जोड़ रहे हैं जो कि स्वयं भी भगवान को 'नमो'के रूप में पुकारते हैं।

पर्रिकर ने हालांकि कहा कि लोरेंसो जिस नमो का उल्लेख कर रहे थे वह देश से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "एक तरह से नमो का मतलब कांग्रेस को अलविदा कहना है।"

आप समर्थकों का भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन, पथराव

$
0
0

arvind kejriwal
गुजरात में पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को पुलिस द्वारा रोके जाने की खबर फैलते ही बुधवार को आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय पर धावा बोल दिया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के भीतर से कुर्सियां फेंकी और पथराव किया। आप की नेता शाजिया इल्मी ने मीडिया को बताया कि पार्टी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंची थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनपर पत्थर फेंके।

अशोक रोड स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर जुटी आप कार्यकर्ताओं की भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को जल तोप से पानी की बौछार करनी पड़ी। राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के गुजरात में विकास के दावों की जांच करने के लिए चार दिवसीय यात्रा शुरू होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने उत्तरी गुजरात के एक गांव में केजरीवाल के काफिले को रोक लिया और थाने ले गई। इस घटना के थोड़ी देर बाद ही दिल्ली में प्रदर्शन शुरू हो गए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को महज 30 मिनट के बाद ही छोड़ दिया गया।

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से, तैयारी पूरी

$
0
0

bihar matric exam
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में गुरुवार से दसवीं (मैट्रिक) की परीक्षा प्रारंभ होगी। समिति द्वारा परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस वर्ष इस परीक्षा में करीब 14 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने बुधवार को बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए आवश्यक सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया है वे समिति की साइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के लिए राज्यभर में 1158 केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष 13़ 38 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 13 मार्च तक चलेगा। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के संचालन के लिए तथा परीक्षार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए पटना में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो चौबीस घंटे काम करेगा। 

हार की तरफ बढ़ रही है भाजपा : सिब्बल

$
0
0

kapil sibal
कांग्रेस नेता और केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव में जीत के द्वार पर खड़ी होने के दावे की खिल्ली उड़ाई। 

चुनाव आयोग द्वारा अप्रैल-मई में होने जा रहे चुनाव के तारीखों के घोषणा को देखते हुए सिब्बल ने कहा कि इतिहास दोहराने जा रहा है।

उन्होंने कहा, "भाजपा का इंडिया शाइनिंग दावा 2004 में फ्लाप रहा था, 2009 में चुनाव पूर्व सर्वेक्षण ने भाजपा को भरमा दिया था। इतिहास दोहराएगा।"

भाजपा अपने बलबूते 272 सीटें लाएगी : राजनाथ सिंह

$
0
0
rajnath singh
कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने राजधानी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने बलबूते 272 सीटें लाएगी और केन्द्र की सत्ता पर काबिज होगी।सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि आम चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक 8 मार्च को दिल्ली में बुलाई गई है। जिसमें रणनीति तय की जाएगी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह केंद्रीय चुनाव कमेटी तय करेगी कि मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय राज्य चुनाव कमेटी को लेना है, उनकी सिफारिश पर केंद्रीय चुनाव समिति लेगी।

बिहार के मधुबनी में दो गुटों में गेलीबारी, 2 की मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दो गुटों में संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई। संघर्ष का कारण वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार रामबाग क्षेत्र में सुबह एक चाय की दूकान पर दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में रिंकु यादव नाम के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे गुट के एक व्यक्ति बिहारी यादव घायल हो गया। 

घायल व्यक्ति को मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां दूसरे गुट के लोग पहुंचकर बिहारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करा दी गई है। 

प्रधानमंत्री पद के दावेदारों से मैं ज्यादा योग्य : नीतीश

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना दावा किया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले ज्यादा योग्य हैं।

नीतीश ने कहा कि आज जो लोग प्रधानमंत्री उम्मीदवार बने फिर रहे हैं, क्या उनके पास मेरा जितना अनुभव है? नीतीश ने बिना नाम लिए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग संसद का नेतृत्व करना चाह रहे हैं, क्या उन्हें संसद में बैठने का कोई अनुभव है? उन्होंने कहा कि राजनीति में मेरा लंबा अनुभव है और मेरे द्वारा किए गए कामों को देखिए।

नीतीश ने एनडीए में वापसी को सिरे से खारिज करते हुए कहा, मैं बिहार की मिट्टी में दफन हो जाऊंगा, लेकिन एनडीए में नहीं लौटूंगा। नीतीश ने कहा कि कांग्रेस ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव को ब्लैकमेल करने के लिए हमारे साथ गठबंधन की हवा फैलाई थी। कांग्रेस ने मुझे कई बार संकेत भेजे, लेकिन मैं कभी इच्छुक नहीं रहा। 
नीतीश ने कहा कि वह गैर-सेक्युलर नेता का समर्थन नहीं कर सकते हैं। हालांकि, विरोधी उन पर यह सवाल उठाते रहते हैं कि अगर वह मोदी के इतने खिलाफ थे सन् 2002 में गुजरात दंगे के वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार से इस्तीफा क्यों नहीं दिया था। तीसरे मोर्चे के सदस्यों सपा और अन्नाद्रमुक के नेताओं मुलायम सिंह यादव और जयललिता के प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, कि इसमें गलत क्या है? हर पार्टी जनता में ज्यादा से ज्यादा पैठ बनाने की कोशिश करती है।

नीतीश कुमार कई मौकों पर कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है और वह बिहार के मुख्यमंत्री के लिए समर्पित हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने ऐसा बयान देकर चौंका दिया है। बिहार में बीजेपी के साथ करीब 8 साल तक सरकार चलाने के बाद नीतीश ने मोदी को बीजेपी की चुनाव अभियान कमिटी का प्रमुख बनाए जाने के बाद गठबंधन तोड़ लिया था। 

शाजिया और आशुतोष को पूछताछ के लिए साथ ले गई पुलिस

$
0
0
बुधवार को दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय के बाहर आप-भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई खूनी झड़प के बाद दिल्‍ली पुलिस सख्‍त हो गई है। पुलिस 'आप'के नेता आशुतोष और शाजिया इल्‍मी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। सबसे पहले पुलिस आशुतोष को मॉडल टाउन स्थित पार्टी के ऑफिस से संसद मार्ग थाने पूछताछ के लिए ले गई। इस दौरान आशुतोष ने कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। पुलिस का कहना है कि वह आशुतोष को गिरफ्तार नहीं करेगी। 'आप'नेता शाजिया इल्‍मी को उनके घर से पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। शाजिया को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है।

जब पुलिस शाजिया के घर पहुंची थी, तो उनके घर के बाहर काफी संख्‍या में 'आप'कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और दिल्‍ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उधर, भाजपा ने आरोप लगाया है कि पूरा हंगामा आशुतोष की अगुवाई में किया गया था। भाजपाइयों ने गुजरात के गांधीनगर में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। 

झड़प मामले में गिरफ्तार किए गए 'आप'के 14 कार्यकर्ताओं को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है। 'आप'के इन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीजेपी दफ्तर के बाद प्रदर्शन करने को लेकर गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने 'आप'कार्यकर्ताओं से पूछा कि वे बुधवार शाम को भाजपा मुख्‍यालय के बाहर क्‍यों गए थे? कोर्ट में उनके वकील प्रशांत भूषण ने बताया कि भाजपाइयों ने 'आप'के कई कार्यकर्ताओं की पिटाई की थी। भाजपा मामले को चुनाव आयोग भी ले गई है। इसके बाद आयोग ने आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी कर दिया है। उधर, खुद आशुतोष की पार्टी की नेता शाजिया इल्‍मी ने भी उन्‍हें कठघरे में खड़ा किया है।

 बुधवार को दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय के बाहर आप-भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई खूनी झड़प के बाद दिल्‍ली पुलिस सख्‍त हो गई है। 'आप'के 14 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं। 33 कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं पर एफआईआर की गई है। दिल्‍ली पुलिस ने 'आप'के नेता आशुतोष, शाजिया इल्‍मी, प्रोफेसर आनंद कुमार सहित कई बड़े नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इन नेताओं की गिरफ्तारी भी हो सकती है। आशुतोष की सहयोगी शाजिया इल्‍मी ने कहा है कि आशुतोष को बुधवार को बिल्डिंग की दीवार पर नहीं चढ़ना चाहिए था।

यह झगड़ा बुधवार को चुनाव कार्यक्रमों का एलान होने के कुछ ही देर बाद गुजरात में अरविंद केजरीवाल के काफिले को रोके जाने के चलते शुरू हुआ। इसके विरोध में बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के बाहर 'आप'कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष हो गया। इस मसले पर गुरुवार को और क्‍या-क्‍या हुआ, यह नीचे पढ़ें-

 बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, हर्षवर्धन और नलिन कोहली ने गुरुवार को चुनाव आयोग से शिकायत की और बुधवार की झड़प की सीडी भी सौंपी। नकवी ने मीडिया को बताया कि आयोग ने हंगामा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने आयोग से 'आप'की मान्‍यता भी खत्‍म करने की मांग की है। नकवी ने कहा कि 'आप'का रवैया गुंडों जैसा है।' बुधवार को दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय के बाहर हुई झड़प के बाद कथित तौर पर भाजपाइयों ने गुजरात के भुज में केजरीवाल की कार पर हमला किया था। इसमें कार के शीशे टूट गए थे।

आप के प्रदर्शन का तरीका था गलत : राजमोहन गांधी

$
0
0

rajmohan gandhi
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता राजमोहन गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली मुख्यालय के बाहर बुधवार को भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प को गलत बताया। उनका कहना है कि पार्टी की ओर से प्रदर्शन को हिंसक रूप न देकर विरोध और बेहतर तरीके से किया जा सकता था। महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी को आप पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बनाना चाहती है।

यह पूछे जाने पर कि अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते होने के नाते अपनी पार्टी के हिंसक प्रदर्शन पर उन्हें क्या कहना है, उन्होंने आईएएनएस से कहा, "दिल्ली में भाजपा कार्यालय के बाहर जो हिंसक प्रदर्शन हुआ, वह पूरी तरह गलत है। आप इस प्रदर्शन को और बेहतर तरीके से कर सकती थी। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संयम बरतना चाहिए था।"

उन्होंने हालांकि यह भी कहा, "पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को गुजरात में आधे घंटे तक रोके रखना गलत था। इस बात को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्तेजना थी, फिर भी कार्यकर्ताओं को उग्र नहीं होना चाहिए था।"राजमोहन गांधी ने कहा, "केजरीवाल ने कहा है कि हमें हिंसक रास्ता नहीं अपनाना है, क्योंकि ऐसे में हम मुद्दों से भटक जाएंगे। विरोधी पार्टियां चाहती है कि आप मुद्दों से भटक जाए, इसलिए आगे भी हमें उकसाया जाता रहेगा। लेकिन उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता अब संयम बरतेंगे।" 

उल्लेखनीय है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए गुजरात में 30 मिनट तक थाने में बिठाए रखा गया था। इसके विरोध में आप समर्थकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया था। बाद में केजरीवाल ने घटना के लिए कार्यकर्ताओं की तरफ से क्षमा भी मांगी थी।

श्रीलंका ने 9 और भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

$
0
0

sri-lankan-arrested-indian-fishermen
श्रीलंकाई नौसेना ने गुरुवार को नौ और भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया। दोनों देशों के मत्स्य अधिकारों पर वार्ता के एक हफ्ते बाद ही दो दिनों में 41 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं। मत्स्य अधिकारों पर दूसरे चरण की वार्ता 13 मार्च को कोलंबो में होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नौसेना प्रवक्ता कोसाला वर्णकुलसूर्य ने कहा, "हमने मछुआरों और ट्रालरों को पुलिस के हवाले कर दिया है। वे श्रीलंका के उत्तरी जलक्षेत्र में अवैध रूप से मछलियां पकड़ रहे थे।"

आप सदस्यों की गिरफ्तारी, पार्टी ने लगाया पक्षपात का आरोप

$
0
0

asjia ilmi arrested
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पार्टी ने पुलिस पर पक्षपात कर आरोप लगाया। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वह आप के दो प्रमुख नेताओं की तलाश कर रही है। इधर, आप ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक प्रोफेसर सहित आप के उन 14 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, जो बुधवार शाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प में शामिल थे।

आप के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गुजरात में कुछ देर तक थाने में बिठाकर रखे जाने की प्रतिक्रिया स्वरूप भाजपा के दिल्ली मुख्यालय के बाहर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे थे, जिसको लेकर आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस आप के दो नेताओं शाजिया इल्मी और आशुतोष की तलाश कर रही है। दोनों नेता पार्टी में शामिल होने से पहले पत्रकार रहे हैं। दोनों नेता बुधवार को प्रदर्शन में शामिल थे। दो पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प हो जाने के बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए ठंढ में पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा। 

पुलिस ने आप के दो प्रमुख पत्रकार नेताओं और प्रोफेसर आनंद कुमार सहित पार्टी के कुछ विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने कहा कि दो पार्टियों के बीच झड़प होने के बाद 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन पर गैर कानूनी रूप से जमा होने, हिंसा करने, सरकारी कर्मचारियों पर हमले और गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए मामले दर्ज किए गए। हालांकि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ को गुरुवार सुबह छोड़ दिया गया। आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली पुलिस पक्षपाती है, क्योंकि उसने किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया और केवल आप कार्यकर्ताओं को ही निशाना बनाया। उन्होंने पुलिस द्वारा प्रोफेसर आनंद कुमार को गिरफ्तार किए जाने पर हैरानी जताई।

सर्वोच्च न्यायालय में वकील आप के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने कहा, "ऐसा लगता है, जैसे पुलिस और भाजपा मिलकर आप को खत्म ही कर देना चाहते हैं।"इधर, चार दिवसीय दौरे पर गुजरात गए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और हिंसा न करने की अपील की है। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गुजरात के विकास के दावे का निरीक्षण करने गए केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "हम सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं। हमें इस तरह की घटनाओं के लिए तैयार रहना होगा। मैं अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि किसी भी स्थिति में वे हिंसा से दूर रहें।"केजरीवाल ने बुधवार की घटना के लिए कार्यकर्ताओं की तरफ से क्षमा भी मांगी थी।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 मार्च )

$
0
0
मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

शिमला,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  उद्योग और सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री  मुकेश अग्निहोत्री ने टीवीएस मोटर कम्पनी, जिला सोलन की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 12 लाख रुपये का चैक मुख्मयंत्री श्री वीरभद्र सिंह को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए टीवीएस मोटर कम्पनी का आभार व्यक्त किया।

अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला सम्पन्न

himachal news
शिमला,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि मेले एवं त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संास्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और इनका संरक्षण सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्सवों के आयोजन में हमें समृद्ध परम्पराओं की झलक देखने को मिलती है और इससे भाईचारा और एकता भी सुदृढ़ होती है। इनके आयोजन से युवा पीढ़ी को अपनी वैभवशाली संस्कृति की जानकारी मिलती है। राज्यपाल आज मण्डी में सप्ताह भर चले अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवा सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं और युवा पीढ़ी आधुनिक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप कार्य करती है, किन्तु आधुनिकता और पुरातन परम्पराओं के मध्य सामजस्य आवश्यक है, क्योंकि यह हमारी विशिष्ट संस्कृति की रीढ़ है। श्रीमती सिंह ने कहा कि देश भर में हिमाचल प्रदेश को भगवान शिव के निवास और समृद्ध देव संस्कृति के लिए जाना जाता है। इसकी झलक हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले मेलों, त्यौहारों और उत्सवों में देखने को मिलती है। युवा पीढ़ी को रीति-रिवाजों और परम्पराओं की जानकारी देना आवश्यक है ताकि समृद्ध संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए, ताकि वे परम्पराओं से भलीभांति परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग परिश्रमी हैं और स्थानीय देवी-देवता उनके जीवन का अभिन्न अंग हैं तथा इन महोत्सवों के माध्यम से लोगों की धर्म में आस्था प्रकट होती है। उन्होंने महोत्सव में स्थानीय देवी-देवताओं को आमंत्रित करने के लिए शिवरात्रि मेला आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। श्रीमती सिंह ने इससे पूर्व माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना की और पारम्परिक जलेब में भाग लिया।राज्यपाल ने मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेतओं को सम्मानित भी किया।उपायुक्त एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री देवेश कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया।मण्डलीय आयुक्त श्री ओंकार शर्मा, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

9 मार्च को हर मतदान केंद्र पर लगेंगे कैंप

कुल्लू,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  लोकसभा के आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से नौ मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि इस दिन सभी मतदान केंद्रों पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रदर्शित की जाएंगी ताकि सभी मतदाता अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज होने की पुष्टि कर सकें।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे नौ मार्च को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य जाकर अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज होने की पुष्टि कर लें। अगर किन्हीं कारणों से किसी मतदाता का नाम मतदाता सूचियों में दर्ज नहीं हो पाया है तो वह संबंधित मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष या निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पहले यानि नौ अप्रैल तक प्रारूप-6 पर आवेदन कर सकते हैं। 

पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवी प्रशिक्षण का आयोजन आरम्भ 

कुल्लू   ,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।      जिला कुल्लू के देवसदन में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवी प्रशिक्षण का आयोजन आरम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त कुल्लू कुमुद सिंह ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी के समक्ष अनेक चुनौतियां है, इसलिए युवाओं को सदैव सकारात्मक सोच के साथ जिन्दगी के लक्ष्य हासिल करने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को अपना अनुभव सांझा करने का मौका मिलता है, जिससे युवाओं को अपनी खामियों के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि युवाओं के व्यक्तित्व को निखारना है, ताकि वे भविष्य में प्रत्येक चुनौति का आसानी से सामना कर सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र कुल्लू समन्वयक लाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय युवा कोर योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवियों को मुख्य धारा से जोडक़र युवा शक्ति को राष्ट्रीय निर्माण के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सात जिला कुल्लू, मण्डी, बिलासपुर, उना, हमीरपुर, किन्नौर तथा लाहौल-स्पीति के 83 स्वयंसेवियों रिफैशर कोर्स में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर युवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू संजय शर्मा, मीडिया मंच के अध्यक्ष श्याम कुल्लवी, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू हंस राज सहित मीडिया कर्मियों ने भाग लिया।  

लोकसभा चुनाव हेतु उपमंडल स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी गठित: एसडीएम 

धर्मशाला,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    लोकसभा चुनाव- 2014 के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन एवं चुनाव के स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन के लिये उपमंडल स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है।  यह जानकारी देते हुये सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ0 हरीश गज्जू ने बताया कि इस कमेटी का क्षेत्राधिकार धर्मशाला उपमंडल होगा और यह कमेटी समय-समय पर बैठक आयोजित करती रहेगी। उन्होंने बताया कि वह स्वयं इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, तहसीलदार धर्मशाला व शाहपुर, नायब तहसीलदार हारचकियां, बीडीओ धर्मशाला व रैत, एसडीओ (दूरभाष) धर्मशाला, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (एनएच) उपमंडल शाहपुर, एसएचओ, शाहपुर, धर्मशाला व मैक्लोडग़ंज व विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस कमेटी के सदस्य होंगे। 

आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप ही जारी करें घोषणा पत्र: डीसी
  • शैक्षणिक संस्थानों में नहीं होंगी चुनावी रैली 

धर्मशाला,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  सभी राजनीतिक दल आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप ही अपने घोषणा पत्र जारी करें और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये अनुचित तरीके न अपनायें। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने आज लोकसभा चुनाव-2014 के आयोजन हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व स्टैंडिग कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया हैं। उन्होंने कहा कि प्रावधानों के अनुसार राजनीतिक दल या उम्मीदवार वायदा करते समय उनका तर्कपूर्ण औचित्य समझायेंगे और विस्तार से इस सम्बन्ध में बतायेंगे कि इन वायदों को पूर्ण करने के लिये वित्त किस प्रकार जुटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का विश्वास सिर्फ उन वायदों के आधार पर मांगा जाना चाहिये जिन्हें पूरा किया जा सकता हो और चुनावी घोषणापत्र में संविधान के आदर्शों और सिद्धातों के विरूद्ध कुछ नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र से किसी धर्म, समुदाय या जाति विशेष में कटुता या द्वेष फैलाने वाली बातें न कहीं जायें। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार किसी की निजी सम्पत्ति या दीवारों आदि पर सम्पत्ति के मालिक की अनुमति के बिना बैनर या नोटिस इत्यादि चस्पा नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि समस्त उम्मीवार यह सुनिश्चित करेंगे की उनकी पार्टी के कार्यकर्ता किसी दूसरी पार्टी के उम्मीदवार की बैठक या अन्य कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। सी पालरासू ने कहा कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार अपने जलसे या कार्यक्रम की पूर्व जानकारी स्थानीय पुलिस को समय पर देना सुनिश्चित करेेंगे ताकि इस से आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने सभी पार्टियों के उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे चुनाव के स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन के लिये चुनाव अधिकारियों से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन पार्टियां एवं उम्मीदवार अपने कैम्प को सादा रखें और इसमें किसी प्रकार के पोस्टर, झंडे व प्रचार सामग्री इत्यादि प्रदर्शित न करें और न ही किसी प्रकार के खाद्य पदार्थ यहां बांटे जायें। डीसी ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेंगे और किसी पार्टी या उम्मीदवार को को आपत्ति या शिकायत हो तो इस बारे चुनाव पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्राम गृहों, डाक बंगलों और अन्य सरकारी आवासीय सुविधाओं को किसी एक पार्टी द्वारा इस्तेमाल न किया जाये। उन्होंने कहा कि मंत्रालय और अन्य प्राधिकारी चुनाव के दौरान अपने ऐच्छिक निधि से किसी प्रकार के अनुदान व भुगतान इस दौरान न करें। उन्होंने बताया कि सरकारी खर्च से किसी प्रकार के विज्ञापन आदि भी जारी न किये जायें जिससे किसी पार्टी विशेष को लाभ पहुंच सकता हो। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार के तबादलों पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी और अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी का तबादला करना आवश्यक हो तो इसकी पूर्व अनुमति चुनाव आयोग से ली जाये। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने हेतु निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उम्मीदवार सहित केवल 5 लोग ही जा पायेंगे और नामांकन भरने आने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का जुलूस लेकर आने की इजाजत नहीं होगी और निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहन ही लाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के समय उम्मीदवार, उनका एजेंट, एक प्रस्तावक और एक अन्य व्यक्ति जो उनका वकील हो सकता है को ही आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों मे चुनावी रैली या अन्य आयोजन नहीं किये जा सकेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर, एडीएम राकेश शर्मा, एएसपी शिव कुमार, एसडीएम डॉ0 हरीश गज्जू, सीएमओ डीएस गुरूंग, डीपीआरओ मु0 अमीन शेख चिश्ती, नायब तहसीलदार निर्वाचन प्रताप ठाकुर और संजय कौल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

8 मार्च को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।      माईक्रोवेव फीडर 11 केवी के तहत आने वाली विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत एवं रिकंडक्टरिंग कार्य के कारण 8 मार्च को प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नम्बर 2 ई0 बलदेव चंद ने दी । उन्होंने कहा कि बिजली बंद रहने के कारण प्रताप होटल, कृष्णा नगर, पक्का भरो, श्याम नगर और झनियारा, घरान मसंदा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
      
होली के लिये स्थानीय कलाकारों की स्क्रीनिंग सम्पन्न    

हमीरपुर,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    13 से 16 मार्च तक आयोजित किये जाने वाली राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014 में सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिये आज बचत भवन में सांस्कृतिक समिति द्वारा कलाकारों की स्क्रीनिंग की गई।  इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति ने कलाकारों से आग्रह किया कि वे अपनी मूल संस्कृति को संजोए रखने के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि आने वाली पीढ़ीयों को भी अपनी मूल संस्कृति की पहचान मिले। इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी नीलम, प्रो0 एम एस मिश्रा, प्रो0 मनोज, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा उपस्थित थे। 

डीएसपी रमन शर्मा मीडिया सम्पर्क प्रभारी नियुक्त 

हमीरपुर,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    पुलिस अधीक्षक, हमीरपुर बीना भारती ने जानकारी दी कि उप-पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) रमन शर्मा को मीडिया सम्पर्क प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि रमन शर्मा को पुलिस विभाग से संबन्धित समस्त प्रेस विज्ञप्तियां जारी करने के लिये और विभाग से संबन्धित जानकारी देने के लिये  प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने समस्त पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे पुलिस विभाग से संबन्धित जानकारी हेतू उप-पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) को उनके दूरभाष नम्बर 01972-224338 और मोवाईल नं0  94181-81788 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 
                
राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव में विभिन्न खेलें आयोजित होंगी

हमीरपुर,06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव -2014,सुजानपुर 13 से 16 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। उत्सव के दौरान दिन के समय जनता का मनोरंजन करने के लिये विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी ।  उन्होंने बताया कि 14 मार्च को 11 बजे से 5 बजे तक पुरूषों व महिलाओं की रस्सा-कस्सी, म्युजिक चेयर व घड़ा तोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को 11 बजे से 5 बजे तक जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें विकास खण्डों की श्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी।  उन्होंने बतािया कि 16 मार्च को 2 बजे से कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।

भाजपा नेताओं ने संस्थान मंजूर करवाए तो दस्तावेज दिखाएं: मुकेश

ऊना, 06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।    उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहो9ी ने आज उन भाजपा नेताओं को कड़े हाथों लिया जो मीडिया में बयानबाजी करके सलोह में खुली ट्रिपल आईटी व केन्द्रीय विद्यालय का झूठा श्रेय बटोरने में जुटे हैं। सलोह में ट्रिपल आईटी का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि सलोह से केन्द्रीय विद्यालय उठाकर बंगाणा ले जाने वाले आज सलोह के लिए उनके द्वारा केन्द्र से मंजूर करवाए गए के न्द्रीय विद्यालय के साथ  साथ ट्रिपल आईटी का भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। मुकेश ने कहा कि अगर भाजपा नेताओं ने अपने राज में ये दोनों संस्थान सलोह के लिए मंजूर करवाए थे तो वे इस बारे केन्द्र सरकार के मंजूरी पत्र सहित तमाम दस्तावेज सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में हरोली हलके से हर स्तर पर भेदभाव होता रहा और भाजपाई इस अन्याय के ख्सिलाफ आवाज उठाने में नाकाम रहे। आज अगर हरोली हलके में गरीबों का इलाज हो रहा है, उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं तो भाजपाई शोर मचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपाईयों को उनका गांव व गरीब की सेवा का एजेंड़ा सहन नहीं हो रहा है और हरोली में करोड़ों रूपए की विकास योजनाओं को क्रियान्वित होते देखकर भाजपा नेता जनता की खुशियों में शरीक होने की बजाए आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय हरोली का है। राज हरोली का है। हरोली हलके में विकास व गरीब की सेवा का एजेंड़ा इसी तरह चलता रहेगा। इसके लिए भाजपाई लाख आंसू बहा लें कि हरोली को उसके हक मिलते रहेंगे।  उन्होंने कहा कि सलोह के केन्द्रीय विद्यालय की अधिसूचना जारी हो गई है और इसी अप्रैल से यहां कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। 

जिला ऊना में 3. 63 लाख मतदाता, 54 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील
  • निष्पक्ष चुनाव व आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना होगी:  डीसी 

ऊना, 06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)। डीसी व जिला निर्वाचण अधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ऊना जिला में प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और जिला में आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जायेगी।  इस अवसर पर एसपी अनुपम शर्मा , एडीसी दर्शन कालिया , एसडीएम धनवीर ठाकुर , चुनाव तहसीलदार व नायब चुनाव तहसीलदार भी उपस्थित थे। डीसी ने बताया कि जिला ऊना में 3 लाख 63 हजार 764 वोटर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डालेंगे जिनमें 1 लाख 86 हजार 654 पुरूष व 1 लाख 77 हजार 110 महिला वोटर होंगे। जिला में सौ फीसदी मतदाताओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाये जा चुके हैं।  उन्होंने बताया कि कुटलैहड  विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 74 हजार 38 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जबकि ऊना विधानसभा क्षेत्र में 73 हजार 592  मतदाता, हरोली विधानसभा क्षेत्र में 73 हजार 516  मतदाता, चिंतपूर्णी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 72 हजार 452 मतदाता और गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 70 हजार 116  मतदाता और अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।  डीसी ने यह भी बताया कि जिला में 508 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिनमें 1112 मतदान केन्द्र संवेदनशील व 54 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास 720 ईवीएम उपलब्ध हैं जबकि जययरत केवल 610 ईवीएम की पड़ेगी। चुनाव प्रक्रिया में 2414 कर्मी तैनात होंगे जिनमें 508 प्रजाईडिंग आफिसर, 1524 पोलिंग आफिसर व 409 रिजर्व कर्मी होंगे।  इसके अलावा 30 मजिस्ट्रेट, 36 अधिकारी, 126 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी, 37 वीडियोग्राफर्ज की सेवाएं ली जायेंगी।चुनाव में 215 माईक्रो आबजर्वर भी तैनात होंगें।
  
कांग्रेस हमेशा हर वर्ग की सच्ची हितैषी रही है: डोगरा

ऊना, 06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)।  कांग्रेस हमेशा ही हर वर्ग को साथ लेकर देश व प्रदेश  के विकास में अहम भुमिका निभाती रही है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय डोगरा ने जारी एक ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस की सरकारों पर देश व प्रदेश लूटने का आरोप लगाते है, वह पहले अपने अंदर झांक कर दे ो कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देश व प्रदेश को किस ढंग से लूटा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही देश को तोडऩे का प्रयास किया है व कभी ईंट की, कभी लोहे की, तो कभी नोट की राजनीति की है। डोगरा ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर पिछले एक वर्ष में कांग्रेस के कार्यकाल में अभुतपूर्व विकास हुआ है और वहीं यूपीए की सरकार ने चिरलंबित पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पैंशन को लागू कर यह दर्शाया दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी भ्रामक ब्यानबाजी करके अपने किए हुए गलत कार्य पर पर्दा ड़ालने का प्रयास कर रहे है, जिसे देश की जनता व प्रदेश की जनता अब सहन नही करेगा। डोगरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश व प्रदेश की जनता को जो तौहफे दिए है, उनसे भाजपा में वौखलाहट पैदा हो गई है। इस वौखलाहट से आरोप प्रत्यारोप करने वाली पार्टी अब जनता को भ्रमिक नही कर सकती है और न ही जनता इनके बहकावे में आने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न कभी नोट की राजनीति की है और न ही कभी हिंदोस्तान की जनत को भडक़ाकर राजनीति की है, इसलिए भाजपा इन लोक सभा चुनावों में औंधे मुंह गिरेगी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के झूठे प्रचार का मुंह तोड़ जबाव देगी। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत और मशक्कत के साथ अखिल ाारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर वर्ग को तरजीह देते हुए उनसे बातचीत के माध्यम से घोषणा पत्र बना रहे है वह एक ऐतिहासिक कदम है इस से आम जनमानस की ाावनाओं और उनके द्वारा रखे गए तथ्यों के आधार पर इस घोषणा पत्र से देश को नई दिशा मिलेगी।

जिला की टोल नाकाओं के लिए नीलामी सम्पन्न

ऊना, 06 मार्च ( विजयेन्दर  शर्मा)। वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2016-17 के लिए जिला ऊना के टोल नाकाओं पर टोल टैक्स की उगाही के अधिकार के ठेके की नीलामी आज यहां उप आबकारी व कराधान आयुक्त, उत्तरी क्षेत्र, पालमपुर हितेश शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त, ऊना में आयोजित हुई। मैहतपुर टोल यूनिट की नीलामी 7 करोड़ 65 लाख में हुई जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 1 करोड़ 26 लाख रूपये अधिक है। यह जानकारी देते हुए सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त उज्ज्वल सिंह राणा ने बताया कि गगरेट टोल यूनिट के लिए अधिकतम बोली 5 करोड़ 50 लाख रूपये दर्ज हुई जो कि सरकारी मूल्य से 1 करोड़ 34 लाख 60 हजार रूपये कम है। इसलिए गगरेट टोल यूनिट को पैन्ड रखा गया है।

सेंसेक्स 225 अंक की मजबूती के साथ 21,502 के स्तर पर बंद

$
0
0
BSE
आज सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 6400 को पार कर लिया। एफआईआई निवेशकों की खरीदारी और चुनाव पहले की तैयारियों के चलते बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। आज सेंसेक्स 225 अंक की मजबूती के साथ 21,502 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72 अंक की उछाल के साथ 6,401 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी रही।

पावर, ऑयल ऐंड गैस और मेटल शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं ऑटो शेयरों में 1 फीसदी तक की बढ़त रही। हेल्थकेयर शेयरों में 0.2 फीसदी की गिरावट रही। जेपी एसोसिएट निफ्टी का टॉप गेनर रहा। कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। डीएलएफ, हिंडाल्को, बीपीसीएल और बीएचईएल के शेयरों में 4 से 5 फीसदी तक की तेजी रही।

सिप्ला निफ्टी का टॉप लूजर रहा। कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। विप्रो, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयरों में भी आधे फीसदी से 1 फीसदी तक की गिरावट रही। एशियाई बाजार तेज रुझान के साथ बंद हुए। जापान का निक्केई 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 15, 135 के स्तर पर जबकि हेंगसेंग आधे फीसदी की बढ़त के साथ 22, 703 के स्तर पर बंद हुआ। ताईवान वेटेड में 1 फीसदी जबकि शांघाई कंपोजिट में मामूली तेजी रही।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
भाजपा का प्रदेषव्यापी अद्ध दिवसीय बंद षत प्रतिषत सफल रहा
  • पूरे  जिले में  भाजपा ने धरना देकर मनमोहन सरकार को कोसा 

jhabua news
झाबुआ––– हाल ही में प्रदेष 49 जिलों में ओलावृष्टि एवं बारीष से किसानों की फसलों के नेस्तनाबुद होने तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान द्वारा केन्द्रकी मनमोहन सरकार से किसानों को राहत देने के लिये इस प्राकृर्तिक आपदा की घडी में संवेदनषीलता बताते हुए 5 हजार करोड के राहत पैकेज की मांग को नही मांगने तथा षिवराजसिंह चौहान को  प्रधानमंत्री डा. मनमोहनसिंह द्वारा मिलने का समय नही देकर  पूरे प्रदेष की 6 करोड जनता एवं किसानों का अपमान करने को लेकर भारतीयजनता पार्टी के प्रादेषिक आव्हान पर  झाबुआ जिले में भी प्रात: 6 बजे से दापेहर 1 बजे तक राज्यव्यापी बंद शत प्रतिषत सफल रहा । झाबुआ नगर में  बंद का व्यापक असर दिखाई दिया । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व मे भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगर में भ्रमण कर इस प्रदेषव्यापी बंद को सफल बनाने के लिये अपील की । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे ने बंद के उद्देष्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष मे आई प्राकृतिक आपदा से प्रदेष के 49 जिलो में किसानों की फसले बर्बाद होचुकी है । स्वयं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान ने अपनी सदाषयता का परिचय देते हुए प्रात:काल ही किसानों के खेतों में हुई नुकसानी का जायजा लेकर तत्काल ही 2 हजार करोड रूपयों की राहत राषि  जारी कर करके किसानोंको राहत देने के साथ ही पूरे प्रदेष में हुई किसानों की फसलों की बर्बादी को लेकर केन्द्र सरकार से 5हजार करोड का पैकेज मांगा तथा इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की किन्तु केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री ने राहत देना तो दूर मुख्यमंत्रीजी से मिलने तक का समय नही दिया और मात्र 34 करोड की राषी दी जो उंट के मुंह मे जीरे के समान है । श्री दुबे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस सौतेले व्यवहार से  प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेताओं के आव्हान पर गुरूवार को प्रदेष व्यापी अर्द्ध दिवसीय बंद का व्यापक असर दिखाई दिया । आधे दिन तक समुचा बाजार सुनसान रहा तथा व्यापरिक प्रतिष्ठानों ने पूरा सहयोग देकर बंद को सुल बनाया । श्री दुबे ने कहा कि झाबुआ जिले के सभी 33 स्थानों पर भाजपा का यह बंद शत प्रतिषत सफलरहा है । भाजपा ने अर्द्ध दिवसीय बंद को सफल बनाने पर सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

jhabua news
छतरी चोराहे पर भाजपा ने किया धरना प्रदर्षन –
केन्द्र की कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में जिला भाजपा द्वारा केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर प्रभावी धरने का आयोजन किया गया । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार धरने में  संगठन मंत्री मोहन गिरी, महामंत्री प्रवीण सुराणा, प्रदेष पदाधिकारी दौलत भावसार,भंडार अध्यक्ष विजयनायर, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा,  भूपेष सिंगोड, मांगीलाल भूरिया, बबलु सकलेचा पार्षद नन्दलाल रेड्डी, सईदुला खान, कीर्ति भावसार, जमुना वाखला, निर्मला अजनार,, रमेष जैन,मुकेष अजनार, सहित बडी संख्या मे नगर एवं जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर संगठनमंत्री मोहन गिरी ने अपने प्रेरक उदबोधन में  कहा कि इस देष का किसान भाय विधाता है और देष की तस्वीर एवं तकदीर का प्रणेता है । उन्होने कहा कि प्रदेष्ी की षिवराजसिंह सरकार ने किसानों के के हित मे कई कदम उठा कर अन्नदाता किसान के विकास के लिये योजनायें लागू की किन्तु  कुछ चिजे मानव के हाथ मे नही रहती है। प्राकृर्तिक आपदा के तहत आसमानी सुनामी से बोलों एवं बारिष से फसलें बबार्दद हो गई । पहले ही किसान सोयाबीन की फसल खराब होने से दुखी था  और गेहू की अच्छी फसल आने की संभावना के चलते खुष था किन्तु प्राकृर्तिक आपदा के वजा्रघात ने किसानों की खुषियों पर पानी फेर दिया । मुख्यमंत्री को जेसे ही रात्री में 2 बजे खबर लगी और उन्होने तत्काल कदम उठाते हुए मंत्रीमंडल के साथ किसानों के खेतो में जाकर फसलों की नुकसानी का जायजा लेकर राहत के लिये अपना पूरा खजाना खोलदिया और तात्कालिक रूप  से 2 हजार करोड की आर्थिक मदद मुह्रया कराइ्र किन्तु उक्त राष्ट्रीय आपदा  को देखते हुए मुख्यमंत्री ने केन्द्र की मनमोहन सरकार से 5 हजार करोड की मदद देने का अनुरोध किया किन्तु केन्द्र की कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मुख्यमंत्री की बात सुनना तो दूर उनसे मिलने के लिये समय ही नही दिया ।  उन्होने प्रदेष के  बासमती चांवल को भी केन्द्र की नीतियों के कारण मान्य नही करने पर भी उन्होने केन्द्र सरकार को आडे हाथ लिया ।श्री गिरी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बुथ स्तर तक कांग्रेस का सुपडा साफ करने तथा कांतिलाल भूरिया को हरवा कर मोरडूण्डिया भेजने की बात भी कही । विधायक “ाांतिलाल बिलवाल ने भी केन्द्र के सौतेले पन का जिक्र करते हुए  मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान की सदाषयता की प्रसंषा करते हुए प्राकृर्तिक आपदा में 2 हजार करोड की मदद देने तथा केन्द्र द्वारा प्रदेष के लिये 5 हजार करोड का पैकेज नही देने को लेकर कांग्रेस एवं केन्द्र सरकार कोआडे हाथ लिया ।उन्होने प्रदेष के मंत्रियो एवं भाजपा के विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री कोष मे एक एक माह का वेतन देने की जानकारी भी दी ।उन्होने कोग्रेस पार्टी को किसान विरोधी बताया ।  इसअवसर पर नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी केन्द्र की कांग्रेस सरकार की नीतियों एवं किसानों के हित भक्षण वाली सरकार बताया । 

jhabua news
विजय नायर ने भी अपने संबोधन में प्राकृर्तिक आपदा से किसानों पर हुए वज्राघात एवं प्रदेष सरकार की मदद वाली नीतियों के बारे बताते हुए केन्द्र पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया । दोलत भावसार ने भी अपने सम्बोधन में प्रदेष मे भाजपा की सरकार होने के बाद भी धरना देने की आवष्यकता क्यो महसूस हुई के बारे में बतताते हुए डा. मनमोहनसिंह एवं यूपीए सरकार पर आरोप लगाते हुए इस सरकार को नेस्तनाबूद कर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने पर सभी समस्यायें हल होने की बात कही ।उन्हाने कांग्रेस से बुथ स्तर पर हराने का आव्हान करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया पर भी कई आरोप लगाते हुए उन्हे किसान विरोधी बताया । महामंत्री प्रवीण सुराणा ने अपने सबोधन में मुख्यमंत्री राहत कोष मे सभी मंत्रियों एवंि वधायकों क्षरा एक एक माह के वेतन देने की बात कहते हुए कहा कि 24 अप्रेल केा कांग्रेस की सरकार के उखड जाने की भविष्यवाणी करते हुए  लोकसभा से भाजपा की प्रचण्ड विजय की संभावता बताते हुए मुख्यमंत्री का अपमान का बदला लेने की बात कही । इसअवसर पर गोपालसिंह पंवार, मेजिया कटारा,  अजय पोरवाल सहित बडी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत मे कीर्ति भावसार ने आभार व्यक्त करते हुए धरना समाप्ति की घोषणा की । जिला भाजपाध्यक्ष श्री दुबे के अनुसार पूरे जिले में धरना एवं अर्द्ध दिवसीय बंद शत प्रतिषत सफल रहा है । भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा के अनुसार कयाणपुरा,कालीदेवी रामा थांदला, मेघनगर, पेटलावद, सहित पेर जिले के कस्बो एवं गा्रमों में बंद का व्यापक असर रहा तथ भाजपाइ्रयों ने धरना देकर केन्द्र सरकार के सौतले व्यवहार पर आक्रोष जताया ।
  
पेड न्यूज के लिये प्रेस कांफ्रेस संपन्न

झाबुआ –––भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोक सभा निर्वाचन 2014 में पेड न्यूज के संबंध में जानकारी देने के लिये आज 6 मार्च को प्रेस कांफ्रेस कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। प्रेस कांफ्रेस की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एसपी सिंह एम.सी.एम.सी. के सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, सहित मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

क्या है पेड न्यूज
भारतीय प्रेस परि”ाद ने ऐसे समाचार अथवा ऐसा निर्वाचन विष्ले”ाण जिसके प्रकाषन और प्रसारण के लिए ‘ाुक का भुगतान किया गया है, को पेड न्यूज माना है। समाचार जिसमें उलेख किया गया हो कि इनके कारण प्रतिद्वंदी उम्मीदवार चुनाव मैदान से लगभग बाहर है। पत्रे में एक ही साइज के समाचार फोटो के साथ ऐसे स्थान पर प्रकाषित हो, जहां सामान्यत: विज्ञापन प्रकाषित होते है। कुछ समाचार पत्रे में एक ही ले आउट, फोन्ट और प्रिन्ट आउट तथा फोटो के समाचार अलग–अलग पृ”ठो पर छपे हो। भारतीय प्रेस परि”ाद की मार्गदर्षिका के अनुसार सभी प्रकाषनो को न्यूज को स्प”ट रूप से सीमांकित किया जाना चाहिये तथा विज्ञापन से भिन्न होना चाहिये। ऐसे समाचार जो किसी उम्मीदवार के पक्ष में हो और उन पर किसी लेखक का नाम अंकित न हो। किसी समाचार पत्र में बैनर, हैडलाइन में प्रकाषित किया जाय कि अमुक पार्टी या उम्मीदवार इस बार चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। इससे संबंधित विस्तृत समाचार उस पत्र में कहीं भी प्रकाषित न हुआ हो। 

जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी के दायित्व
जिला एम.सी.एम.सी पेड न्यूज के मामले पाए जाने पर रिटर्निग अफसर को सूचित करेगी। सूचना के आधार पर रिटर्निग अफसर अभ्यर्थी को पेड न्यूज के व्यय को निर्वाचन व्यय में ‘ाामिल किये जाने के लिए नोटिस जारी करेगे। या उनके चुनाव खर्च में डीआईपीआर (डीऐवीपी एवं जनसम्पर्क) दरों के आधार पर गणना कर व्यय को ‘ाामिल करेगे। चाहे उम्मीदवार ने वास्तव में चैनल/अखबार को किसी भी राषि का भुगतान किया हो अथवा नहीं किया हो। जिला एम.सी.एम.सी. से संदर्भ प्राप्त होने पर प्रकाषन/प्रसारण/सीधा प्रसारण/षिकायत की प्राप्ति के 96 घंटों के भीतर रिटर्निंग आफिसर अथ्यर्थी को नोटिस देगे कि क्यो नहीं यह व्यय निर्वाचन व्यय में ‘ाामिल किया जाये। जिला एम.सी.एम.सी अपने फैसले से ‘ाीघ्र अभ्यर्थी/पार्टी को अपने अंतिम निर्णय से अवगत करायेगी। संबंधित अभ्यर्थी को एम.सी.एम.सी से नोटिस जारी होने के 48 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर एम.सी.एम.सी का निर्णय अंतिम होगा। यदि जिला स्तर एम.सी.एम.सी का निर्णय अभयर्थी के लिए स्वीकार्य नहीं है, तो वह निर्णय की प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर जिला एम.सी.एम.सी.को जानकारी देते हुए राज्य स्तर एम.सी.एम.सी के लिए अपील कर सकते है।

अपील की प्रक्रिया
राज्य एम.सी.एम.सी. अपील प्राप्त होने के 96 घंटे में प्रकरण का निराकरण करेगी। राज्य एम.सी.एम.सी अपने निर्णय से अभ्यर्थी और जिला  एम.सी.एम.सी को सूचित करेगी। एम.सी.एम.सी.के निर्णय के विरूद्ध अभ्यर्थी आदेष प्राप्त हाने के 48 घंटे में भारत निर्वाचन में अपील कर सकेगा। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम होगा। विज्ञापनो के सर्टिफिकेषन कार्य के लिये एम.सी.एम.सी. के दो सदस्य रिटर्निग अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारी विज्ञापनों पर विचार कर सर्टिफिकेषन के निर्णय करेगे।
षिकायतों की जांच/पेड न्यूज आदि की स्क्रूटिनी के लिये सभी सदस्य निगरानी व्यवस्था के तहत कार्य करेगे।
एम.सी.एम.सी. उपरोक्त कार्यो के अलावा जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत मीडिया संबंधी रेयूलेषन को लागू करने में भी सहायता करेगी। इसमें निम्नानुसार कार्य ‘ाामिल है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित राजनैतिक विज्ञापन(यह चेक करने के लिये कि विज्ञापन का प्रसारण एम.सी.एम.सी के सर्टिफिकेषन के बाद हुआ हो) यदि कोई विज्ञापन संबंधित अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत तौर प्रकाषित नहीं किया कराया हो तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रकाषक के विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 171 ‘एच‘ का उलंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी गठित

झाबुआ ––––लोकसभा निर्वाचन 2014 की कार्यवाही स्वतंत्र ‘ाान्तिपूर्ण, नि”पक्ष कराने, अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा आचार संहिता का पालन कराने के उदद्ेष्य एवं निर्वाचन में सहयोग के लिए रिटर्निग आफिसर की हैण्डबुक के अध्याय–11 की कण्डिका 11.13 के प्रावधानों के तहत झाबुआ जिले के लिए जिला स्तरीय स्टेडि़ग कमेटी का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया है। गठित कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक झाबुआ सदस्य, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी झाबुआ सदस्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ संयोजक अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ/थांदला/ पेटलावद सदस्य, सहायक रिटनिंर्ग आफिसर विधानसभा क्षैत्र क्र. 193 झाबुआ/194 थांदला एवं 195 पेटलावद सदस्य, मान्यता प्राप्त रा”ट्रीय राजनैतिक दल/राज्य स्तरीय दल के पदाधिकारी सदस्य, पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारी सदस्य, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाषन उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को समिति में सम्मिलित किया जावेगा।

प्रेमसिंह पिता शंभु मेडा जिला बदर

झाबुआ –––प्रेमसिंह पिता शंभु मेडा निवासी मोहनकोट थाना रायपुरिया तहसील पेटलावद को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत ने जिला बदर कर दिया है। अनावेदक को आदेष तामिल होने के दिनांक से 24 घण्टे के अंदर झाबुआ जिले की राजस्व सीमा व समीपवर्ती जिले अलीराजपुर,रतलाम,धार एवं बडवानी की राजस्व सीमाओं से एक व”र की अवधि के लिए बाहर चले जाने के लिए आदेषित किया है। अनावेदक आसपास के क्षेत्रे में विगत लंबे समय से जघन्य अपराधों में लिप्त है। जिससे जनता में भय व्याप्त है। जनता को भयमुक्त रखने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है।

त्रि–स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2013–2014 स्थगित

झाबुआ ––––लोकसभा निर्वाचन 2014 की घोषणा किये जाने के फलस्वरूप आगामी आदेश तक त्रि–स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2013–14 को निर्वाचन आयोग द्वारा स्थगित किया गया है।

24 अप्रैल को होगा मतदान जिले में धारा 144 लागू

झाबुआ –––निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 की घोषणा करने के साथ ही जिले में भी आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आज 6 मार्च को कलेक्टोरेट में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होनें निर्वाचन आयोग की वीडियों कान्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि जिले के झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद विधानसभा क्षेत्रे के लिए गठित फलाईग रक्वाड शहर में लगे पोस्टर व बैनरों को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। लोकसभा निर्वाचन में प्रति उम्मीदवार व्यय करने की राशि 70 लाख रूपये निर्धारित है। व्यय की निगरानी के लिए भी दल गठित किये गये है। साथ ही मीडिया द्वारा प्रचार–प्रसार किये जाने वाले व्यय पर निगरानी के लिए एमसीएमसी समिति का गठन कर लिया गया है।

यह रहेगा निर्वाचन कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग के अनुसार 29 मार्च से 5 अप्रैल तक नामांकन फार्म भरने का कार्य किया जाएगा। 7 अप्रैल को नामांकन पत्रें की समीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक कॉलेज झाबुआ में होगा। प्रेस कांफ्रेस में कलेक्टर श्रीमती कियावत ने बताया की संसदीय क्षेत्र–24 रतलाम में झाबुआ, आलीराजपुर एवं रतलाम तीन जिलों की कुल आठ विधानसभाऍं शामिल है। तीनों जिलों को मिलाकर कुल 1980 मतदान केन्द्र है जिसमें अलीराजपुर के 513, झाबुआ के 810 एवं रतलाम के 657 मतदान केन्द्र शामिल है। संसदीय क्षेत्र रतलाम में कुल 16 लाख 61 हजार 391 मतदाता है। जिसमें 8 लाख 49 हजार 648 पुरूष, 8 लाख 11 हजार 719 महिलाए एवं 24 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले के कुल 6 लाख 77 हजार 338 मतदाता है जिसमें 3 लाख 41 हजार 429 पुरूष, 3 लाख 35 हजार 896 महिलाएं एवं 13 अन्य मतदाता है। अलीरराजपुर जिले के कुल 4 लाख 35 हजार 351 मतदाता है, जिसमें 2 लाख 29 हजार 681 पुरूष,2 लाख 5 हजार 670 महिलाऍ शामिल है। रतलाम जिले के कुल 5 लाख 48 हजार 702 मतदाता है। जिसमें 2 लाख 78 हजार 538 पुरूष, 2 लाख 70 हजार 153 महिलाएं एवं 11 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले से संबंधित निर्वाचन संबंधी शिकायत करने एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 07392–243387 है। कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी श्री जी.पी.कुडे,  डिप्टी कलेक्टर झाबुआ मोबाइल नम्बर 9479423666 को बनाया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी श्री राजेश पटवा ई.ई. जल संसाधन झाबुआ मोबाइल नम्बर 9425060094 को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07392–243318 है। थांदला का दूरभाष नम्बर 07390–276162 एवं कंट्रोल रूम पेटलावद का दूरभाष नम्बर 07391–265447 है। जिले में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए फ्लाईंग स्कॉट टीम–9 स्टेटिक सर्विलेन्स टीम–6, वीडियों सर्विलेन्स टीम–03, एमसीसी टीम 3 एवं जिला स्तर पर एक मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति का गठन किया गया है।

9 मार्च को बीएलओं मतदाता सूची मतदान केन्द्र चस्पा करे

झाबुआ ––––सभी बी.एल.ओ अपने क्षेत्र के मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए अपने मतदान केन्द्र पर 9 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से अनिवार्य रूप से बैठे। अपने बूथ पर संबंधित क्षेत्र की मतदाता सूची चस्पा करे। मतदाताओं को निवा्रचन नामावली पढकर सुनाऐ। मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने बी.एल.ओ. के पास जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख ले यदि नाम संशोधित करवाना है, जुडवाना है अथवा अन्य जगह स्थानांतरित करवाना है, तो वह निर्धारित प्रपत्र भरकर बी.एल.ओ को दे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदाता सूची में संशोधन के निर्देश जारी किये गये है। उक्त निर्देश आज 6 मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से जिले के सभी बी.एल.ओ को दिये। विडियो कांफ्रेस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित एसडीएम एवं बीएलओ उपस्थित थे।

ोाकसभा चूनाव के मद्दे नजर धारा 144 लागू

झाबुआ –––लोकसभा चुनाव 2014 के कार्यक्रम की घो”ाणा के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्ष आचार संहिता को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। 2 झाबुआ जिले में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाने से राजनैतिक पार्टीयों तथा व्यक्तियों द्वारा आमसभाओं एवं नुक्कड सभाओं का आयोजन किया जावेगा, जिनमें ‘ास्त्र लायसेंसधारियों द्वारा ‘ास्त्र लेकर सम्मिलित होने की पूर्ण आषंका है, असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध ‘ास्त्र लेकर चलने से कानून व्यवस्था भंग होने की आषंका भी है। 3. अतएव ऐसी परिस्थियों के निवारणार्थ एवं उपचारार्थ धारा–144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के प्रावधानों के अन्तर्गत प्रदत्त ‘ाक्तियों के उपयोग झाबुआ जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए कानून व्यवस्था,लोक परिषांति आपसी सदभाव स्थापित रखने के लिए जनहित में अस्त्र, ‘ास्त्रें, घातक हथियारों /पदार्थो, विस्फोटकों तथा आम सभाओं, जुलूसों के परिपेक्ष्य में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। 4. चूकि उपरोक्त परिस्थियों के निवारणार्थ एवं उपचारार्थ तत्काल रूप से प्रतिबंधात्मक आदेष प्रसाारित किये जाना अत्यावष्यक है। अत: ऐसी स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों एवं संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्ति”ा: सूचना देकर सुना जाना संभव नहीं है। अत: यह आदेष दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा–144 (2) के प्रावधानों के अन्तर्गत एक पक्षिय रूप से पारित किया जाता है। यह प्रतिबंधात्मक आदेष 05 मार्च 2014 से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक झाबुआ जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं के भीतर प्रभावषील रहेगां। 5 जिला दण्डाधिकारी झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जिले की सीमाओं के भीतर यह प्रतिबन्धात्मक आदेष जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र ‘ास्त्र, धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, बलम, भाला, छुरी,कटार, गुप्ती एवं घातक पदार्थो को न तो साथ लेकर चलेगा और न उनका सार्वजनिक प्रदर्षन करेगा और न ही उनका सार्वजनिक रूप से प्रयोग करेगा। आगन्तुको के स्वागत उत्सव एवं समारोह में किये जाने वाले हवाई फायर भी वर्जित रहेगे।
ब. वैध अनुज्ञप्तिधारी को छोडकर कोई भी व्यक्ति न तो बारूद एवं पटाखों का संग्रहण करेगा न उनका निर्माण करेगा न परिवहन करेगा और न ही उनका उपयोग करेगा। स. कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी (सम्बधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी) 48 घण्टे पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना कोई जुलूस नहीं निकालेगा। द. कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी (सबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी) 48 घण्टे पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये  बिना किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न तो किसी आमसभा का आयोजन नहीं करेगा और न ही इस हेतु टेन्ट, ‘ाामियाना इत्यादि ही लगायेगा। उ. इस प्रकार कोई भी व्यक्ति वैध अनुमति के बिना अस्त्र–षस्त्रें का परिवहन नहीं करेगा। इनमें लोहे के सरिया, हॉकी स्टिक, लोहे की जंजीरे, पाइ्रर्प, एयरगन इत्यादि भी सम्मिलित है। परन्तु यह प्रतिबन्धात्मक आदेष:– सुरक्षा एवं चुनाव व्यवस्था आदि के लिये कर्तव्य पालन के समय लगे सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस बल, नगर सेनिक बल आदि पर तथा विषि”ट व्यक्तियों, अधिकारियों एवं उम्मीदवारो की सुरक्षा हेतु लगाये पुलिस एवं अन्य ‘ाासकीय बल पर प्रभावषील नहीं होगा।
सिक्ख धर्म के अनुयायियों एवं विवाह समारोह के समय दूहे द्वारा धारण की गयी कटार पर प्रभावषील नहीं होगा।

10 मार्च से भगोरिया पर्व प्रारंभ होगा

झाबुआ ––अंचल का लोकप्रिय पर्व भगौरिया 10 मार्च से प्रारंभ होकर 16 मार्च तक चलेगा। कहां कब मनेगा भगौरिया क्र0 स्थान   विकासखण्ड  दिनांक   वार
1. कुन्दनपुर   रानापुर  10 मार्च 2014  सोमवार
2. रंभापुर   मेघनगर  –‘‘–   –‘–
3. पेटलावद  पेटलावद    –‘‘–   –‘‘–
4. मोहनकोट          –‘‘–  –‘‘–   –‘‘–
5. पिटोल   झाबुआ  11 मार्च 2014 मंगलवार
6. खरडू   –‘‘–   –‘‘–   –‘‘–
7. अंधारवाड  रानापुर  –‘‘–   –‘‘–
8 थांदला  थांदला  –‘‘–   –‘‘–
9  तारखेडी  पेटलावद   –‘‘–   –‘‘–
10. बरवेट   –‘‘–   –‘‘–   –‘‘–
11. कयाणपुरा  झाबुआ   12 मार्च 2014 बुधवार
12. ढेकल   –‘‘–   –‘‘–   –‘‘–
13. उमरकोट  पेटलावद  –‘‘–   –‘‘–
14. रंजला   रानापुर  –‘‘–   –‘‘–
15. मदरानी  मेघनगर   –‘‘–   –‘‘–
16. करवड   पेटलावद   –‘‘–   –‘‘–
17. बोडायता   पेटलावद  –‘‘–   –‘‘–
18. पारा   झाबुआ   13 मार्च 2014  गुरूवार
19. समोई   रानापुर  –‘‘–   –‘‘–
20 हरिनगर  थांदला  –‘‘–   –‘‘–
21. सारंगी   पेटलावद  –‘‘–   –‘‘–
22. कालीदेवी  रामा   14 मार्च 2014  ‘ाुक्रवार
23. भगोर   झाबुआ  –‘‘–   –‘‘–
24. मांडली   मेघनगर  –‘‘–   –‘‘–
25. वैकदा  पेटलावद  –‘‘–   –‘‘–
26. मेघनगर   मेघनगर  15 मार्च 2014  ‘ानिवार
27. बामनिया   पेटलावद   –‘‘–   –‘‘–
28.  रानापुर   रानापुर  –‘‘–   –‘‘–
29. झकनावदा  पेटलावद   –‘‘–   –‘‘–
30. झाबुआ   झाबुआ  16 मार्च  2014 रविवार
31. काकनवानी   थांदला   –‘‘–   –‘‘–
32. रायपुरिया   पेटलावद   –‘‘–   –‘‘–
33. ढोयावाड   रानापुर   –‘‘–   –‘‘–
जिला अलिराजपुर
कहां कब मनेगा भगौरिया
क्र0 स्थान   विकासखण्ड  दिनांक   वार
1. अलीराजपुर  अलीराजपुर  10 मार्च 2014  सोमवार
2. भाबरा   भाबरा   –‘‘–  –‘–
3. बडागुडा  जोबट   –‘‘–   –‘‘– 
4. आम्बुआ  अलीराजपुर  11 मार्च 2014 मंगलवार
5. बखतगढ  सोण्डवा   –‘‘–  –‘‘–
6. चांदपुर  कटठीवाडा   12 मार्च 2014 बुधवार
7. बरझर   भाबरा   –‘‘–   –‘‘–
8 बोरी   उदयगढ  –‘‘–   –‘‘–
9 खटटाली  जोबट   –‘‘–   –‘‘–
10. फूलमाल  अलिराजपुर   13 मार्च 2014  गुरूवार
11. सोंडवा  सोण्डवा  –‘‘–   –‘‘–
12 जोबट   जोबट   –‘‘–   –‘‘–
13. कटठीवाडा  कटठीवाडा  14 मार्च 2014 ‘ाुक्रवार
14. वालपुर   सोण्डवा  –‘‘–   –‘‘–
15. उदयगढ  उदयगढ  –‘‘–   –‘‘–
16. नानपुर   अलिराजपुर  15 मार्च 2014  ‘ानिवार
17. उमराली   सोण्डवा   –‘‘–   –‘‘–
18. छकतला   सोण्डवा  16 मार्च  2014 रविवार
19. सौरवा   अलिराजपुर  –‘‘–   –‘‘–
20. आमखुट   कटठीवाडा  –‘‘–   –‘‘–
21. कुलवट   सोण्डवा   –‘‘–   –‘‘–

ग्राम समृद्धि मेले में पहुंच रहे है हजारों ग्रामीण

झाबुआ––– शिवगंगा अभियान द्वारा आयोजित पाचं दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले शुरू हो गया है। जिसमें लाभ लेने हेतु झाबुआ, रानापुर, कालीदेवी, पिटोल, कुंदनपुर, कयाणपुरा, थांदला, पेटलावद, मेघनगर आदि क्षेत्रे ंके हजारों ग्रामीणजन मेले में शिरकत कर रहे है। इस दौरान वे मेला परिसर में लगाई गई 6 आयामों की झांकी एवं प्रदर्शनी का गहराई से अध्ययन कर रहे है। इन प्रदर्शनियों को विस्तृत बताने के लिए इनके प्रभारी ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के लोगों को विस्तृत जानकारी से अवगत करवा रहे है। इस दौरान बुधवार रात को जानवर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणजनों ने इस विषय से संबंधित परिचर्चा पर सवाल–जवाब किए। बकरी पंडित के नाम राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दीपक पाटीदार ने ग्रामीणजनों को जानवरो के रखरखाव एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। शिवगंगा के उलास जैन एवं विकास शाह ने बताया कि ग्राम समृद्धि मेले में ग्रामीणों के अलावा शहरी लोग भी बड़ी संख्या में कॉलेज मैदान पर पहुंच रहे है। जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नव विज्ञान पर लगी प्रदर्शनी को सभी गंभीरता से देख–परख रहे है और इन सभी प्रदर्शनियों के प्रभारियों से अपने मन में लालायित प्रश्नों को पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत कर रहे है।

बकरी पंडित से प्रभावित हुए ग्रामीणजन
ग्राम समृद्धि मेेले में बुधवार को जनवर प्रदर्शनी पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत सरकार द्वारा सम्मानित एवं बकरी पंडित के नाम से नवाजे गए दीपक पाटीदार ने बकरी पालने के संबंध में विस्तृत जानकारी से ग्रामीणजनों को रूबरू करवाया गया। उलेखनीय है श्री पाटीदार अपने निवास पर हजारों बकरियों का पालन पोषण करते है। उनके यहां 3–4 लीटर दूध देने वाली अनेक बकरियां भी विद्यमान है। बकरी पालन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री पाटीदार ने कहा कि बकरी गरीबों की गाय होती है, उसे नियम, संयम से रखा जाए तो बकरी से भी काफी आय अर्जित की जा सकती है। आपने कहा कि बकरी कई गरीबों की आजीवन का महत्वपूर्ण साधन बन चुकी है। बकरी पालन भी पूरे देश में एक अच्छा व्यवसाय सिद्ध हो रहा है। इस अवसर पर मेला कार्यक्रम के संयोजक राजाराम कटारा, भंवरसिंह भयडि़या, प्रकाश मखोडि़या, सुरेश चुड़ावदिया, सुखरामजी, सवजी भाई, हरीसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।

भंडारे का उठाया जा रहा लुत्फ
पाचं दिवसीय ग्राम समृद्धि मेेेले में रोजाना भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लोग भंडारे का लुत्फ उठा रहे है। भंडारा प्रसादी ग्रहण करने एवं उनकी पहचान के लिए ग्रामीणजनों को बकायदा शिवगंगा कार्यकताओं द्वारा पास जारी किए गए। इस व्यवस्था के प्रभारी सुरेश चुड़ावदिया ने बताया कि भंडारा प्रसादी बनाने के लिए रतलाम से हलवाई लोगों को बुलावाया गया है। 20 सदस्यों की इस टीम द्वारा प्रतिदिन शिवंगगा कार्यकर्ताओं को लज्जीत एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

अतिथियों का पहुंचना जारी
ग्राम समृद्धि मेले में देश के विभिन्न हिस्सो से अतिथियों का आना निरंतर जारी है। इसी कडी में कोलापुर (महाराष्ट्र) से काढ़ सिद्धेश्वर स्वामी, एमडीआई कॉलेज गुड़गांव के प्रोफेसर नीलू गुलर, अहमदाबाद के समाजसेवी सुनील त्रिवेदी, इंदौर के स्ट्रक्चर इंजिनियर श्री निवास कुटुंबले झाबुआ पहुंच गए है। गुरूवार रात को आयोजित होने वाली 6 आयामों पर संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इन सभी अतिथियों ने गुरूवार को झाबुआ पहुंचकर मेला प्रांगण में प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं इनके प्रभारियों से चर्चा की।

 लायसेंसी शस्त्र जमा कराने की अपील 

झाबूआ––वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही धारा 144 भी लागू हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।

झंासा देकर किया अपहरण 

झाबूआ–––फरियादिया शिपा पिता टिटिया कटारा, उम्र 22 वर्ष निवासी ईटावा ने बताया कि वह काम से थांदला आई थी, थांदला में आरोपी दिनेश पिता मोहन धमानिया, निवासी मोरझरी  बोला कि में ग्राम मोरझरी जा रहा हू, चल इटावा फाटे पर छोड दूंगा, कहकर मो0सा0 पर बैठा लिया व मो0सा0 जबरजस्ती देवीगढ़ से मदरानी–उमरादरा की ओर मोड दी, आज तुझे औरत बनाउंगा, कहकर मो0सा0 पर बैठाकर अपहरण कर ले गया, बाद उसके भाई को आता देखकर भाग गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 28/14, धारा 323,363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या कर रखा ला”ा पर पत्थर 

झाबूआ––मृतिका बुची पति लिम्बा गुण्डिया निवासी चोरा का, ग्राम मोद नदी, छोटी माण्डली व चौरा के बीच शव पडा मिला, मृतिका के देवर किडिया ने बताया कि लाश पर 20–25 किलो ग्राम का पत्थर छाती पर रखा था व महिला पंच के द्वारा अवलोकन कराते गुप्तांग व जांघो पर खुन पाया गया। किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करना पाया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 124/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जेवर सहीत नकदी की लूट

झाबूआ––– भूरा पिता बालू जाति भाभोर उम्र 45 वर्ष निवासी नगारी ने बताया कि वह खाना खाकर घर पर सोया था कि अज्ञात 04 चोर आये और सिर पर मुक्को से मारपीट किया एवं सोने चांदी के जेवर व नगदी 2500/– रू0 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 121/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images