Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मनरेगा पर मोदी सरकार ने यू-टर्न लिया : राहुल गांधी

$
0
0
modi-govt-took-a-u-turn-on-mnrega-rahul
नयी दिल्ली, 02 फरवरी, कांग्रेस उपध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पहले मोदी सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की तीखी आलोचना करती थी लेकिन अब यू-टर्न लेकर राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम बताकर वह इसकी उपलब्धियों पर वाह-वाह लूट रही है। श्री गांधी ने मनरेगा के दस साल सफलातपूर्वक पूरा होने पर आज ट्वीट करके कहा कि मनरेगा को कांग्रेस सरकार की असफलता का जीता जागता स्मारक बताने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अब इसकी सफलता की प्रशंसा कर रही है और इसे राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम बताकर उत्सव मना रही है। उन्होंने इसे श्री मोदी की राजनीति सूझ बूझ का विशिष्ट उदाहरण बताया है। सरकार ने इस कार्यक्रम के लागू होने के दस साल की पूर्व संध्या पर कल दावा किया था कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान मनरेगा में नए सिरे से जान फूंकी गई थी। इस कानून की एक दशक की उपलब्धियों को उसने राष्ट्रीय गौरव और उत्सव का विषय बताया और कहा कि आने वाले समय में इसे और सरल बनाया जाएगा तथा गरीबों के लिए सतत संपत्ति के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष मनरेगा को गरीबी खत्म करने में कांग्रेस की ‘असफलता ’ का ‘जीता जागता स्मारक’ बताया था। उन्होंने संसद में कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा था, “क्या आपको लगता है कि मैं इस योजना को समाप्त कर दूंगा। मैं राजनीति में इतना कमजोर नहीं हूं कि मैं इस तरह का कदम उठाऊं। यह गरीबी से निबटने का आपकी असफलता का जीता जागता स्मारक है। मैं गाजे बाजे के साथ इस योजना को जारी रखूंगा।” 

कांग्रेस ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की इस संदर्भ में जारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इस योजना की प्रशंसा करते हुए मोदी सरकार कहती है, “अब तक मनरेगा पर 3,13,844.55 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और इसमें से 71 प्रतिशत राशि श्रमिकों को पारिश्रमिक के रूप में दी गयी। इसमें अनुसूचित जाति के श्रमिकों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ी है जबकि जनजाति के श्रमिकों की संख्या में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। महिला श्रमिकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हाे रही है। इससे सतत और स्थायी परिसंपत्ति का निर्माण हुआ और इसके जरिए 65 प्रतिशत से ज्यादा काम कृषि तथा इससे जुड़ी गतिविधियों में हुआ है।” पार्टी का कहना है कि मनरेगा की तीखी आलोचना करने वाली मोदी सरकार इसे अब गौरव का विषय बता रही है और मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है, “मनरेगा रोजगार उपलब्ध कराने वाला दुनिया की सबसे बड़ा कार्यक्रम है और इसके क्रियान्वयन से गरीबी 32 प्रतिशत घटी है और एक करोड़ 40 लाख लोग इसके कारण गरीबी की चपेट में आने से बचे हैं। ” मनरेगा की शुरूआत दस साल पहल कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने की थी और आज के ही दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दो फरवरी 2006 को आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले के बंदलापल्ली गांव में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस कार्यक्रम की सफलता का दशक पूरा होने पर अनंतपुर के बंदलापल्ली गांव में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने श्री मोदी द्वारा इस कार्यक्रम की सफलता को स्वीकार करके इसको लेकर उत्सव मनाना अच्छा संकेत बताया। 

पंचायत चुनाव में शौचालय की शर्त वापसी जनांदोलनों की जीत: माले

$
0
0
  • महादलित प्रेम का ढोंग करती है नीतीश सरकार, छात्रवृत्ति नहीं देने की वजह से उड़ीसा में 60 दलित छात्रों का जीवन अधर में.

cpi ml logo
पटना 2 फरवरी 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पंचायत चुनाव में बिहार कैबिनेट द्वारा शौचालय की शत्र्त को वापस लेना जनांदोलनों की जीत है. भाकपा-माले ने इस गरीब विरोधी फरमान के खिलाफ पूरे बिहार में आंदोलन चलाया था और 25 जनवरी को विभिन्न गांव-पंचायतों में मशाल जुलूस और 29 जनवरी को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देने का काम किया था. जिसके दबाव में सरकार ने अपने कदम पीछे खींचे हैं.

उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह अराजनीतिक कदम था, जिससे गरीबों व वंचित समुदाय के लोगों को पंचायत चुनाव से बाहर धकेलने की कोशिशें की गयी थीं. साथ ही हमारी मांग है कि पंचायतों को कारगर व मजबूत बनाने के लिए इसे दलीय आधार पर करवाना चाहिए था, ताकि पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जवाबदेह बन सकें. लेकिन इस मांग को सरकार अनसुनी कर रही है और इस प्रकार पंचायत चुनाव में पैसे के कारोबार, जोड़-तोड़ आदि को प्रोत्साहन देने में लगी है.

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार का महादलित प्रेम ढोंग के सिवा कुछ नहीं है. उड़ीसा के राजधानी इंजीनियरिंग काॅलेज में पढ़ने वाले 60 दलित बच्चों का भविष्य सरकार की लापरवाही की वजह से आज अधर में अटक गया है. काॅलेज प्रशासन के बारंबार आग्रह के बावजूद बिहार सरकार ने इन छात्रों की छात्रवृत्ति काॅलेज में जमा नहीं करवाई है. जिसकी वजह से काॅलेज प्रशासन ने इन सभी 60 बच्चों को पिछली 8 जनवरी को ही काॅलेज व हाॅस्टल से बाहर कर दिया है. इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के इन छात्रों के सामने कोई रास्ता नहीं रह गया था. इनमें 18 छात्र पूर्वी चंपारण और 42 पश्चिम चंपारण से हैं. काॅलेज प्रशासन सभी पैसा मिल जाने के बाद ही इन छात्रों को काॅलेज में प्रवेश देगी. माले सचिव ने कहा कि बिहार सरकार को इस पर तत्काल पहलकदमी लेते हुए छात्रों की रिइंट्री करवानी चाहिए. ऐसी लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी..

शेयर बाजार में दो सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट

$
0
0
largest-decline-of-the-stock-market-in-two-weeks
मुंबई 02 फरवरी, कच्चे तेल की गिरावट से एशियाई बाजारों के लुढ़कने और घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को यथावत रखने से हतोत्साहित निवेशकों द्वारा बैंकिंग, धातु, ऑटो, तेल एवं गैस समूहों में की गयी भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार में करीब दो सप्ताह की सबसे बडी एकदिनी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी 285.83 अंक अर्थात 1.15 फीसदी की एकदिनी गिरावट लेकर 24539 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100.40 अंक यानि 1.33 फीसदी टूटकर 7500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7455.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 25 में गिरावट दर्ज की गयी जबकि मात्र पांच बढत बनाने में सफल रहे। चीन में विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर आँकड़े से दुनिया के इस सबसे बड़े उपभोक्ता देश से मांग घटने की आशंका और अति आपूर्ति के दबाव में कच्चे तेल के गिरने से एशियाई बाजारों में बिकवाली हुयी। इससे घरेलू शेयर बाजार में भी तेल एवं गैस और धातु समूह के शेयर भी करीब पांच फीसदी तक लुढ़क गये। 

एशियाई बाजार में कच्चा तेल कल करीब पांच फीसदी गिरने के बाद आज पुन: 53 सेंट उतरकर 33.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। रिजर्व बैंक की आज जारी चालू वित्त वर्ष की छठी और अंतिम द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में अल्पकालिक नीतिगत दरों को स्थिर रखने से ब्याज के प्रति संवेदनशील ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी समूह के शेयर 1.71 फीसदी तक गिर गये, जिससे बाजार दबाव में आ गया। इसके अलावा 100 शीर्ष कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी 1.74 फीसदी तक की गिरावट का असर भी बाजार देखा गया। विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.80, जापान का निक्की 0.64, हांगकांग का हैंगसैंग 0.76 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.95 फीसदी लुढ़का वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट पूरे सत्र उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ 2.29 फीसदी की तेजी पर रहा। बीएसई के दूरसंचार को छोड़कर 19 समूहों में बिकवाली हुयी। धातु समूह के शेयर सबसे अधिक 4.33 फीसदी लुढ़के। बीएसई में कुल 2808 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1843 में बिकवाली और 859 में लिवाली हुयी जबकि 106 में स्थिरता रही। एनएसई में कुल 1444 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ 1086 में तेजी और 315 में मंदी रही जबकि 43 में टिकाव रहा।

कुपोषण मिटाने समाज के सहयोग से चलेगा अभियान : शिवराज

$
0
0
eliminating-malnutrition-campaign-will-run-in-collaboration-with-community-shivraj
भोपाल 02 फरवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कुपोषण के कलंक को मिटाने के लिए व्यापक अभियान समाज के सहयोग से चलाया जायेगा। साथ ही बेटी बचाओ अभियान को नये स्वरूप में जन-आंदोलन बनाया जायेगा। श्री चौहान कल महिला एवं बाल विकास की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां-बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने इस संबंध में कार्य-योजना तैयार करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए विभाग को बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण समाज में दिखना चाहिये। इसकी सुनियोजित रणनीति बनायें। 

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रदेश में महिला उत्थान के किये जा रहे प्रयासों के बाद विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। विभिन्न प्रयास से परिवार के निर्णयों में महिलाओं की भागीदारी 82 फीसदी बढ़ी है। महिलाओं के बैंक खाते 9 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गये हैं। मुख्यमंत्री ने लाडो अभियान एवं अनमोल कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये विभाग को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण के कलंक को मिटाने के लिये विशेष अभियान चलाया जाये और उसमें समाज के समृद्ध लोगों का सहयोग लिया जाये। उनसे बच्चे या आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लेने एवं सहयोग देने की अपील की जाये। श्री चौहान ने सुपोषण अभियान में बच्चों को गोद लेने वाले 86 हजार लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सुपोषण अभियान में स्वच्छता, साफ पीने का पानी, टीकाकरण, स्तनपान आदि बातों को शामिल करने के निर्देश दिये।

दिल्ली महिला आयोग का बस्सी काे समन

$
0
0
delhi-commission-for-women-summons-bassi
नई दिल्ली, 02 फरवरी, दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी में महिलाओं से जुड़े अपराधाें का आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी को समन किया है । श्री बस्सी को भेजे गये नोटिस में आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने उन्हें आठ फरवरी को उपस्थित होकर सूचना देने में हो रही देरी का ब्योरा देने को कहा है । आयोग ने श्री बस्सी से राजधानी में पांच महीने के दौरान महिलाओं के साथ हुए अपराधों का ब्योरा मांगा था जिसे दिल्ली पुलिस उपलब्ध नहीं करा पायी । आयोग ने बार-बार भेजे पत्रों और नोटिसों के बावजूद कई माह बीत जाने पर आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराने को गंभीरता से लिया है । उसका कहना है कि आयोग द्वारा राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी नहीं उपलब्ध कराने से उसे दिक्कतें आ रही हैं । 

सुश्री मालीवाल ने नोटिस में कहा है कि पिछले साल उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ और दिसंबर में गृह मंत्रालय के महिला सुरक्षा के विशेष कार्य बल की बैठकों में आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराने का मामला उठाने और इस पर आश्वासन मिलने के बावजूद यह उपलब्ध नहीं कराया गया है । उस समय कहा गया था कि इसे तुरंत उपलब्ध कराया जायेगा लेकिन ऐसा कुछ नही किया गया । श्री बस्सी को आठ फरवरी को चार बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है । उनसे यह भी कहा गया है कि वह आवश्यक रिकार्ड पेश करें और यह भी स्पष्ट करें कि सूचना उपलब्ध कराने में अकारण इतनी देर क्यों की गयी ।

समलैंगिकता मामले में संशोधन याचिकाएं संविधान पीठ को सुपुर्द

$
0
0
amended-petitions-on-homosexuality-delivered-to-constitution-bench
नयी दिल्ली, 02 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिकता मामले में दायर सभी संशोधन याचिकाओं को आज संविधान पीठ के सुपुर्द कर दिया। मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने गैर सरकारी संगठन नाज फाउंडेशन एवं अन्य के वकीलों की संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद कहा कि इन याचिकाओं को पांच सदस्यीय संविधान पीठ को सौंपा जाता है। 

याचिकाकर्ताओं ने 2014 के प्रारम्भ में ही संशोधन याचिकाएं दायर की थीं और शीर्ष अदालत से आग्रह किया था कि वह अपने आदेश में संशोधन करे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के तहत समलैंगिकता को अपराधमुक्त कर दिया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने फैसला पलटते हुए धारा 377 बरकरार रखी थी। संशोधन याचिकाओं में उसके दिसंबर 2011 और जनवरी 2014 के फैसले को चुनौती दी गई है।

महबूबा ने सरकार बनाने से पहले केंद्र से विश्वास बहाली के उपायों की मांग की

$
0
0
mehbooba-seeks-some-confidence-building-majors-before-forming-government-in-j-k
जम्मू 02 फरवरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने से पहले वह केंद्र से जम्मू कश्मीर केंद्रित आपसी विश्वास बहाली के कुछ उपाय चाहती हैं । पार्टी सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग के साथ राज्यपाल एन एन वोहरा से करीब 45 मिनट तक चली मुलाकात के बाद सुश्री मुफ्ती ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह नयी सरकार को गति देने के वास्ते केंद्र से जम्मू कश्मीर के तीनों खित्तों के लिए आपसी विश्वास बहाली के उपाय चाहती हैं । हालांकि उन्होंने इन उपायों का खुलासा करने से इंकार कर दिया । 

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि रियासत की स्थिति अन्य राज्यों से बिल्कुल भिन्न है । यहां कई तरह के दबाव हैं । ऐसे में वह चाहती हैं कि केंद्र उनके साथ पूरी मजबूती के साथ खडा हो । पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी सुश्री मुफ्ती ने कहा कि उनके पास पिता जैसे अनुभव और दूरदर्शिता नहीं है । इसलिए वह चाहती हैं कि रियासत की जनता का विश्वास हासिल करने के लिए कुछ उपाय किये जायं । सुश्री मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को सारी स्थिति से अवगत करा दिया है ।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
कुछ दिन तो गुजारिये, अनादि नगरी उज्जैयिनी में
  • अंत्योदय मेला 5 फरवरी को मंदसौर के संजय गांधी उद्यान में

मंदसौर 2 फरवरी 16/ राज्य शासन की हितगा्रहीमूलक योजनाओं का जरूरतामंदों को समुचित लाभ दिलाने और उन्हे नई-नई योजनाओं की जानकारी देने के लिये मन्दसौर जिला मुख्यालय में 5 फरवरी को प्रातः 10 बजे से संजय गांधी उद्यान परिसर के पंडित मदनलाल जोशी सभागार मंदसौर में अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा। इस अन्त्योदय मेले के मुख्य अतिथि प्रदेेश के स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री एवं मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया करेंगे। मेले में मंदसौर के लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता व विधायक मल्हारगढ श्री जगदीश देवड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मेले में जिला पंचायत अध्यक्षता श्रीमती प्रियंका मुकेशगिरी गोस्वामी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंदसौर श्री शांतिलाल मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष मंदसौर श्री प्रहलाद बंधवार व नगर परिषद अध्यक्ष नगरी श्री रविशंकर सोनी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अन्त्योदय मेले में मन्दसौर जनपद पंचायत क्षेत्र एवं नगर पालिका मंदसौर सहित नगर परिषद नगरी के हितग्राहियों को सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांन्वित किया जायेगा। मेले में स्वास्थ्य संबंधी जांच शिविर एवं निःशक्तजन परीक्षण का आयोजन भी किया जायेगा। हितग्राहियों को मौके पर ही स्वीकृति आदि प्रदान की जायेगी। विकास कार्यो की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। इस संदर्भ में कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि वे अन्त्योदय मेला स्थल पर ही सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अपना विभागीय केम्प भी लगायें और उसमें चिकित्सा विशेषज्ञों एवं पैथाॅलाजी परीक्षण हेतु पेरामेडीकल स्टाॅफ की ड्यूटी लगायें। साथ ही सभी जिलाधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी भी मेला स्थल पर ही लगायें।

जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुये 12 शासकीय सेवकों का हुआ सम्मान

mandsaur news
मंदसौर 2 फरवरी 16/ जनवरी माह के अंत में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये जिले ंके 12 शासकीय सेवकों का सामूहिक सम्मान समारोह आज कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह शाॅल, श्रीफल और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) देकर इन सभी शासकीय सेवकों का सम्मान किया। मालूम हो कि जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुये 12 शासकीय सेवकों में श्री कचरूलाल जगावत, श्री सुल्तान सिंह चैहान, डा. प्रदीप शर्मा, श्री आनंदीलाल पंड्या, श्री रामेश्वर पालेचा, श्री लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार, श्री शब्बीर हुसैन खिलजी, श्री हीरालाल रावत, श्री छतर सिंह, श्रीमती शिव कुमारी चन्द्रावत, श्री शब्बीर हुसैन अगवान एवं श्री गोपाल कृष्ण कुमावत शामिल हैं।

राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 6 फरवरी को

मंदसौर 2 फरवरी 16/ संयुक्त कलेक्टर श्री प्रजापति ने आज बताया कि जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक शनिवार, 6 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में लंबित राजस्व व गैर राजस्वगत मामलों की समीक्षा की जायेगी। 

फसल सुरक्षा का चलेगा विशेष अभियान, मंडी ब¨र्ड अब नहीं करेगा ग्रामीण सड़क¨ं का निर्माण 
  • किसान¨ं क¨ मिली 20 हजार कर¨ड़ की सहायता, मुख्यमंत्री श्री च©हान ने की कृषि विभाग की समीक्षा

मंदसौर 2 फरवरी 16/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि किसान¨ं क¨ फसल¨ं के संरक्षण का मार्गदर्शन देने के लिये बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा। फसल सुरक्षा क¨ मिशन बनाया जायेगा। गत दिवस भोपाल में किसान-कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्ह¨ंने कहा कि विपरीत म©सम के कारण फसल हानि ह¨ने से बेहतर है कि पहले से सभी प्रकार के खतर¨ं अ©र विशेष रूप से कीट प्रक¨प का अनुमान लगाकर फसल¨ं की सुरक्षा करें। इस संबंध में किसान¨ं क¨ जागरूक बनाने के लिये 15 अप्रैल से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि अब मंडी ब¨र्ड ग्रामीण सड़क¨ं का निर्माण नहीं करेगा। इसके लिये उपलब्ध राशि ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क¨ उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्ह¨ंने कहा कि मंडी ब¨र्ड केवल मंडिय¨ं के अंदर अध¨संरचनात्मक व्यवस्थाअ¨ं क¨ सुदृढ़ करने अ©र फसल खरीदी की व्यवस्थाअ¨ं क¨ पूरी तरह पारदर्शी बनाने पर ध्यान दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान¨ं क¨ बिजली, अनुदान, फसल नुकसान पर राहत अ©र फसल बीमा राशि अ©र अन्य सहायता मिलाकर 20 हजार कर¨ड़ रुपये से ज्यादा की सहायता दी गयी है।

अनुदान आधारित य¨जनाअ¨ं के क्रियान्वयन में लायें सुधार
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय आइल सीड मिशन जैसे कार्यक्रम¨ं में हितग्राहिय¨ं का सत्यापन करवाने के निर्देश दिये। उन्ह¨ंने मैदानी स्तर पर केन्द्र की कृषि य¨जनाअ¨ं के अमल पर लगातार निगरानी रखने क¨ कहा। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश क¨ जैविक खेती में आदर्श राज्य बनाने के लिये किसान¨ं क¨ प्रेरित करने का अभियान चलाने के निर्देश दिये। वर्तमान में चल रही अनुदान आधारित य¨जनाअ¨ं के क्रियान्वयन पर असंत¨ष व्यक्त करते हुए श्री च©हान ने कहा कि इनमें अ©र अधिक सुधार लाने की जरूरत है। श्री च©हान ने कहा कि किसान¨ं क¨ मिल रही अनुदान राशि सीधे उनके खाते में जाये। इसमें विलम्ब नहीं ह¨ना चाहिये। राज्य सरकार कृषि आदान¨ं की खरीदी में दलाल¨ं की भूमिका क¨ समूल समाप्त करने प्रतिबद्ध है। श्री च©हान ने कहा कि वे कस्टम हायरिंग सेन्टर¨ं के संचालक¨ं से संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि नाबार्ड ने अपने अध्ययन में प्रदेश की कस्टम हायरिंग केन्द्र¨ं की स्थापना की प्रक्रिया क¨ आदर्श माना है। प्रदेश में 730 कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित किये गये हैं। अन्य राज्य¨ं के कृषि अधिकारी एवं विशेषज्ञ भी इस व्यवस्था का अध्ययन करने प्रदेश आ रहे हैं।

महिलाअ¨ं-बच्च¨ं से जुड़ी सेवाअ¨ं पर पहले वेब प¨र्टल ई-संचायिका का मुख्यमंत्री द्वारा ल¨कार्पण

मंदसौर 2 फरवरी 16/ महिला-बाल विकास विभाग द्वारा बनाये गये ई-संचायिका वेब प¨र्टल का गत दिवस भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने ल¨कार्पण किया। यह प्रदेश का पहला वेबप¨र्टल है, ज¨ मुख्यतरू स्वास्थ्य अ©र प¨षण संबंधी जानकारिय¨ं पर केन्द्रित है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य अ©र प¨षण से जुड़ी जानकारी ल¨ग¨ं क¨ आसानी से प्राप्त ह¨ सकेगी। इस म©के पर महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी उपस्थित थीं। वेबप¨र्टल क¨ एकीकृत बाल विकास संचालनालय ने तैयार किया है। ई-संचायिका वेबप¨र्टल के 5 भाग हैं। इसमें ई-लायब्रेरी चेप्टर में ई-बुक, संदर्भ, आईईसी अ©र प्रशिक्षण सामग्री के साथ ही वीडिय¨ अ©र फ¨ट¨ भी उपलब्ध रहेंगे। इसमें प¨षण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा अ©र विकास से जुड़े मुद्द¨ं पर अन्य विभाग की एवं अशासकीय संस्थाअ¨ं की आईईसी सामग्री क¨ उपलब्ध करवाया जायेगा। इस पर विभाग के प्रकाशन, आँगनवाड़ी न्यूज लेटर के नये अ©र पुराने अंक भी देखे जा सकते हैं। जागरूकता अ©र प्रशिक्षण संबंधी आॅडिय¨-वीडिय¨ संग्रह क¨ प्ले अ©र डाउनल¨ड भी किया जा सकता है। विभिन्न गतिविधि से संबंधित छायाचित्र भी इसमें संकलित रहेंगे। ई-लर्निंग परस्पर सीखने अ©र जानकारिय¨ं के आदान-प्रदान का आॅनलाइन मंच है। इसमें पूछ¨ अ©र जान¨, खेल¨ अ©र सीख¨ अ©र व्यंजन विधिय¨ं संबंधी जानकारिय¨ं का संकलन रहेगा। इसके जरिये उपय¨गकर्ता स्वास्थ्य प¨षण विकास की व्यक्तिगत स्थिति की जानकारी ले सकता है। साथ ही इससे संबंधित प्रश्न¨ं के उत्तर भी जान सकेगा। महिलाअ¨ं, बच्च¨ं अ©र किश¨रिय¨ं की प¨षण आवश्यकता क¨ ध्यान में रखकर व्यंजन विधियाँ भी दी गयी हैं। प¨र्टल के ई-चर्चा चेप्टर में प¨षण अ©र स्वास्थ्य से जुड़े अनुभव अ©र ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा सकता है। इसमें विभाग के मैदानी अमले द्वारा किये जा रहे नवाचार, विशेष प्रयास अ©र सफलता की जानकारी अ©र फ¨ट¨ उपलब्ध रहेगी। इसमें विषय-विशेषज्ञ¨ं से चर्चा कर स्वास्थ्य प¨षण एवं विकास के मुद्दे पर उनके विचार जान सकते हैं अ©र समाधान भी कर सकते हैं। मीडिया अपडेट चेप्टर में प¨षण, स्वास्थ्य, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं देखभाल पर आधारित आलेख¨ं का संकलन किया जायेगा। इसमें संदर्भ सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। आगामी कार्यक्रम चेप्टर में विभाग द्वारा किये जाने वाले आय¨जन, कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ ही पाॅवर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण, माड्यूल आदि की जानकारी रहेगी। वेब प¨र्टल के जरिये सुझाव भी दिये जा सकेंगे। ई-संचायिका का उपय¨ग आमजन के अलावा लक्षित हितग्राही, जन-प्रतिनिधि, विषय-विशेषज्ञ, नीति निर्माता, श¨धार्थी, अशासकीय संस्था के साथ ही अन्य विभाग भी कर सकते हैं।

स्व-र¨जगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने कार्य-य¨जना बनायें
  • वित्तीय सहायता का सर्वश्रेष्ठ माॅडल तैयार करें
  • मुख्यमंत्री श्री च©हान ने अनुसूचित जाति, जनजाति अ©र पिछड़ा वर्ग, वित्त विकास निगम¨ं की समीक्षा में दिये निर्देश

मंदसौर 2 फरवरी 16/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने अनुसूचित जाति, जनजाति अ©र अन्य पिछड़ा वर्ग के न©जवान¨ं क¨ स्व-र¨जगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने की जरूरत बताई है। उन्ह¨ंने अन्य राज्य¨ं में अनुसूचित जाति, जनजाति अ©र पिछड़ा वर्ग के लिये संचालित स्व-र¨जगार य¨जनाअ¨ं का अध्ययन कर, स्व-र¨जगार के लिये वित्तीय सहायता का सर्वश्रेष्ठ माॅडल तैयार करने के निर्देश दिये हैं। श्री च©हान गत दिवस मंत्रालय भोपाल में अनुसूचित जाति, जनजाति अ©र अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम¨ं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति अ©र अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाअ¨ं क¨ स्व-र¨जगार य¨जनाअ¨ं के द्वारा बड़ी संख्या में लाभान्वित किया जाये। इसके लिये उन्ह¨ंने वर्ग विशेष की आवश्यकताअ¨ं अ©र अपेक्षाअ¨ं के अनुरूप कार्य-य¨जना बनाने के निर्देश दिये। उन्ह¨ंने कहा कि स्व-र¨जगार य¨जनाअ¨ं के माध्यम से लाभान्वित करने के लक्ष्य¨ं क¨ व्यापक स्तर पर बढ़ाया जाये। उन्ह¨ंने स्व-र¨जगार य¨जनाअ¨ं के लक्ष्य¨ं क¨ कई गुना बढ़ाने के निर्देश दिये। श्री च©हान ने निगम¨ं द्वारा संचालित स्व-र¨जगार य¨जनाअ¨ं का व्यावसायिक गुणवत्ता के साथ संचालन की जरूरत बताई। उन्ह¨ंने कहा कि य¨जनायें व्यापक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का माध्यम बनें। इसकी प्रभावी रणनीति बनाई जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री राकेश अग्रवाल, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग श्री बी.आर.नायडू, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री अश¨क शाह, प्रमुख सचिव वित्त विभाग श्री आशीष उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल अ©र अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उपभ¨क्ता संरक्षण पर निबंध एवं प¨स्टर प्रतिय¨गिता

मंदसौर 2 फरवरी 16/ उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ अपने अधिकार¨ं के प्रति जागरूक करने की मंशा से उपभ¨क्ता संरक्षण विषय पर जिला एवं राज्यस्तर पर प¨स्टर एवं निबंध प्रतिय¨गिता की जा रही है। जिलास्तर की प्रतिय¨गिता 15 फरवरी तक कर ली जायेगी। प्रतिय¨गिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियाँ खाद्य संचालनालय क¨ 27 फरवरी तक भिजवाना है। जिल¨ं से प्राप्त प्रविष्टिय¨ं के आधार पर राज्यस्तर पर चयन ह¨गा। स्कूल¨ं में प¨स्टर एवं निबंध प्रतिय¨गिता 15 फरवरी तक ह¨गी। चुनी हुई प्रविष्टियाँ 20 फरवरी तक जिला खाद्य कार्यालय में जमा करवायी जा सकेंगी। संचालनालय में प्रविष्टियाँ 27 फरवरी तक जमा ह¨ंगी। विस्तृत जानकारी के लिये खाद्य कार्यालय से सम्पर्क करें।

पीडीएस में फरवरी का केर¨सिन आवंटित

मंदसौर 2 फरवरी 16/ मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा य¨जना में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत फरवरी माह के लिये केर¨सिन का आवंटन जारी कर दिया गया है। आवंटन की जानकारी उचित मूल्य दुकानवार समग्र प¨र्टल की वेबसाइट ूूू.विवक.उच.हवअ.पद पर भी प्रदर्शित है। प्रदेश में अंत्य¨दय अन्न य¨जना के 6 सदस्य वाले 14 लाख 32 हजार 600 परिवार हैं। य¨जना में 7 एवं 7 से अधिक सदस्य वाले परिवार की संख्या 2 लाख 61 हजार 991 है। इस प्रकार कुल 16 लाख 94 हजार 591 परिवार क¨ 5 लीटर प्रति परिवार के मान से 8,472.955 के.एल. केर¨सिन की पात्रता है। राज्य के 89 ट्रायबल ब्लाॅक वाली जनपद पंचायत के 20 लाख 86 हजार 110 परिवार क¨ 5 लीटर प्रति परिवार के मान से 10,430.550 के.एल. अ©र शेष अन्य 79 लाख 62 हजार 645 प्राथमिकता परिवार क¨ 4 लीटर प्रति परिवार के मान से 31,850.580 के.एल. केर¨सिन की पात्रता है। पिछले माह¨ं के केर¨सिन आवंटन के विरुद्ध शेष रहे स्टाॅक की मात्रा के समाय¨जन के बाद फरवरी माह के लिये 49 हजार 152 के.एल. केर¨सिन का आवंटन जारी किया गया है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
नीमच कामटी ने जीते सैमीफाईनल मुकाबले
  • बनर्जी टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला आज, स्मारिका का होगा विमोचन

chhatarpur news
छतरपुर। छतरपुर की पहचान कहे जाने वाले एसएन बनर्जी फुटबाल टूर्नामेंट मे पांचवे दिन दो सैमीफाईनल मुकाबले हुए। जिसमे गोंदिया व हल्दवानी की टीम पराजित हो गई। यह दोनो टीमे काफी संघर्ष के बाद भी एक भी गोल नही लगा सकी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय नगर पुलिस अधीक्षक राजाराम साहू पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डां घासीराम पटेल बुंदेलखण्ड ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक अनुपम अग्रवाल बंटू की विषेष उपस्थिति मे खेले गए सैमीफाईनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। मैच का रोमांच इतना अधिक था कि सभी अतिथियो ने पूरे समय पवेलियन मे बैठकर मैच का न सिर्फ आनंद लिया बल्कि बीच बीच मे माईक से मैच की समीक्षा भी की। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रतीक खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ मे समिति के उपेंद्र प्रताप सिंह लकी जीतेंद्र सिंह नीरज भार्गव अंसू सिंह सेंगर बाॅबीराजा सोनू तोमर पार्षद राघवेंद्र सिंह बुंदेला ने सभी अतिथियो का बैच लगाकर और पुष्पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे कहा कि वे दो बार इस टूर्नामेंट मे शामिल हो चुके है और जो राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल बनर्जी टूर्नामेंट मे देखने को मिली है इससे वे काफी उत्साहित है। उन्होने टूर्नामेंट को अपने हाथ मे  लेकर संचालित करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुडडू नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुडडू सिंह का आभार प्रगट किया। श्री खरे ने बताया कि पहला सैमीफाईनल मैच सिटी क्लब गोंदिया महाराष्ट्र एवं मंडी फुटबाल क्लब नीमच के बीच खेला गया। जिस गोंदिया की टीम ने पिछले दो मैचो मे अच्छे खेल का प्रदर्षन किया था वह टीम सैमीफाईनल मे एक भी गोल नही बना सकी। जबकि नीमच की टीम मध्यांतर के पहले ही एक गोल बनाकर बढत ले चुकी थी। दूसरा मैच यंग इकबाल स्पोर्टिंग क्लब कामटी महाराष्ट एवं यूथ फुटबाल क्लब हल्दवानी उत्तराखण्ड के बीच खेला गया। कामटी की टीम ने मैच शुरू होते ही एक गोल लगाकर हल्दवानी की टीम पर दबाव बना लिया। दोनों टीमें पूरे समय मैदान पर संघर्ष करती रहीं लेकिन हल्दवानी की टीम कोई गोल नहीं बना सकी जबकि कामटी ने आखिरी मिनिटों में भी एक और अजेय गोल लगाया तथा फाइनल में प्रवेष कर लिया। अब तीन फरवरी को दोपहर दो बजे से बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में नीमच और कामटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर टूर्नामेंट समिति द्वारा प्रकाषित की गई, स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।

बाधित रहेगी जलापूर्ति
छतरपुर। हनुमान टौरिया एवं जानराय टौरिया पर बनी टंकियों से जिन इलाकों में जल की आपूर्ति की जाती है, उन क्षेत्रों में 3 फरवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी। नगर पालिका के उपयंत्री आरके गंगेले ने प्रेस को दी गई जानकारी में बताया कि जबाहर रोड स्थित खड़े हनुमान जी के पास पचेर घाट से आने वाली पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसमें सुधार कार्य के चलते हनुमान टौरिया व जानराय टौरिया पर बनी टंकियां नहीं भरी जा सकीं। जिस कारण इन टंकियों से 3 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी। श्री गंगेले ने बताया कि बाकी पूरे शहर में पानी की सप्लाई यथावत रहेगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
जनसुनवाई में अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा को 135 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा मौके पर 85 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कक्ष जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

योजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में क्रियान्वित आधार कार्ड, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र के अलावा स्कूली विद्यार्थियों के लिए संचालित योजनाओं और आंगनबाड़ी के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा सहित समस्त बीईओ, बीआरसी, लोक सेवा गारंटी केन्द्र के संचालक और प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में विद्यार्थियों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं एवं आधार कार्ड तैयार कराने का कार्य समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने विद्यालयांे में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्कूली की माॅनिटरिंग के लिए पृथक से कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया जाए। उन्होंने शासन द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में किसी भी प्रकार की कोर कसर नही छोड़ने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की सभी बालिका छात्रावासों में रह रही छात्राओं को तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि छात्रावास अधीक्षक छात्रावास परिसर में ही रहें। ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आंगनबाडी केन्द्र स्कूलों के अतिरिक्त कक्षो में शिफ्ट की जाए। ऐसे स्कूल जहां अतिरिक्त कक्ष नही है उनके निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाए। इसी प्रकार जीर्ण-शीर्ण शाला भवन जो मरम्मत योग्य है उनका मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाएं। शिक्षकों की उपस्थिति के लिए शासन द्वारा तैयार किया गया साफ्टवेयर ई-उपस्थिति में जिले के सभी शिक्षकों के मोबाइल नम्बर सर्वोच्च प्राथमिकता से अंकित कराए जाएं। इसी प्रकार इस शैक्षणिक सत्र में जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाना है उन्हें सत्र समाप्ति के पहले छात्रवृत्ति एवं जाति प्रमाण पत्र प्रदाय की कार्यवाही पूरी की जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त बीईओ, बीआरसी से कहा कि वे कार्यक्षेत्रों के स्कूलों का सतत भ्रमण कर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखें। विदिशा जिले में शिक्षा का स्तर बढ़े इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होेंने प्रतिभा पर्व के आधार पर प्रदेश स्तर पर जिले की ग्रेडिंग में हुए सुधार पर और अधिक ध्यान देने की बात कही। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि लटेरी भ्रमण के दौरान स्कूलों के निरीक्षण में कई प्रकार की खामियां मिली है जिन्हें दूर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पूर्व में ही निर्देश दिए गए है जिनका पालन कराया जाएं। उन्होंने कहा कि लटेरी क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा आपस में अटैचमेंट किया गया है। जिसकी सूची तैयार की जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी प्रकार का किसी भी विभाग में अटेचमेंट ना किया जाए। जिसका अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित हों। बच्चों की उपस्थिति के लिए प्रेरकों का सहयोग लिया जा रहा है। प्रेरकों को और दायित्व सौंपते हुए उन्हें शिक्षकों की उपस्थिति हेतु मेपिंग कार्य सौंपा जाए। बैठक में हमारी शाला ऐसी हो के लिए जिले के कुल 560 स्कूलों का चयन किया गया है जिसमें 280 प्राथमिक और 280 मीडिल स्कूल शामिल है। इन स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में ख्याति अर्जित हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। 

नगर में ट्रको के प्रवेश आदेश में संशोधन

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आवश्यक सामान (परचून) की आपूर्ति सतत बनी रहे को ध्यानगत रखते हुए विदिशा नगर सीमा में भारी वाहनो के प्रवेश के संबंध में पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन के आदेश जारी कर दिए है। नगर पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव और ट्रांसपोर्टा के आग्रह पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने विदिशा नगर में आवश्यक सामान आपूर्ति हेतु सामान लाने वाले ट्रको का नगर में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश देने की अनुमति आदेश जारी किए है अन्य के लिए पूर्व प्रसारित आदेश यथावत रहेगा।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा ने बेरखेडी जैतू के सात वर्षीय मास्टर शिवम अहिरवार पुत्र श्री शोभाराम अहिरवार की मौत की घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री आरपी अहिरवार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच प्रतिवेदन सात दिवस में अनिवार्यत प्रस्तुत करने के निर्देश जांच अधिकारी को दिए गए है। जिन बिन्दुओं पर जांच संपादित की जाएगी उनमें मास्टर शिवम की मृत्यु की घटना के कारण क्या रहें, मास्टर शिवम के पिता ने मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत सहायता हेतु कहां-कहां पत्र दिए? तथा उन पत्रों पर समुचित कार्यवाही हुई या नही? प्राप्त आवेदनों पर समुचित कार्यवाही नहीं होने के क्या कारण रहे? उनके लिए कौन-कौन अधिकारी एवं कर्मचारी दौषी है, जिला चिकित्सालय विदिशा में मास्टर शिवम के परिजनों द्वारा कब-कब आवेदन दिए तथा संपर्क किया गया तथा क्या उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया गया, मास्टर शिवम से प्राप्त आवेदन तथा चिकित्सालय में भर्ती होने पर जब यह प्रकरण संज्ञान में आया तो क्या-क्या कार्यवाही की गई, जिला चिकित्सालय में भर्ती होने पर किस चिकित्सक ने उपचार किया तथा शासन की योजनाओं से सहायता, उपचार प्राप्त हो इस हेतु क्या कार्यवाही सिविल सर्जन एवं चिकित्सक द्वारा की गई, जिला चिकित्सालय से मास्टर शिवम को क्या भोपाल हमीदिया चिकित्सालय या अन्य चिकित्सालय रिफर किया गया के अलावा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में सुझाव शामिल है।

निलम्बन आदेश

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर जो दो कर्मचारी प्रथम दृष्टया में दोषी पाए गए है उनके खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की गई है जिसमें सहायक ग्रेड-तन अंशुज वर्मा, संगणक कुलदीप निगम शामिल है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय क्रमशः बीएमओ कार्यालय बासौदा एवं त्योंदा नियत किया गया है।

मशहूर लेखक इंतज़ार हसैन नहीं रहे

$
0
0
famous-author-intzaar-hussain-died
लाहौर, 02 फरवरी, पाकिस्तान के मशहूर लेखक एवं पत्रकार इंतज़ार हुसैन का आज यहांं एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। भारत के बुलंदशहर के डिबाई में जन्मे और विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए श्री हुसैन जितना पाकिस्तान में लोकप्रिय थे उतने ही भारत में भी जाने जाते थे। वह दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती की एक कड़ी भी थे। श्री हुुसैन बीच बीच में भारत जाते थे और वहां के साहित्यिक समारोहों में भाग भी लेते थे। 

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार श्री हुसैन के जन्म की तारीख को लेकर विवाद था लेकिन बताया जाता है कि उनका जन्म सात दिसंबर 1923 को बुलंदशहर के डिबाई में हुआ था और 1946 में मेरठ से उर्दू में एम ए करने के बाद वह पाकिस्तान आ गए थे और यहीं बस गए । वह डॉन के स्तंभकार भी थे उनकी चर्चित पुस्तकों में बस्ती,खाली पिंजरा , दिन और दास्तां ,हिन्दुस्तान के नाम आखीरी ख़त शामिल हैं। उन्हें कई पुरस्कारों जिनमें फ्रांस का साहित्यिक सम्मान भी शामिल है से भी नवाज़ा गया था। भारत में साहित्य अकादमी ने उन्हें अन्तराष्ट्रीय प्रेमचंद फ़ेलोशिप प्रदान की थी

मनरेगा की आवंटित राशि में कटौती नहीं की जाएगी : जेटली

$
0
0
no-reduction-in-a-amount-allocated-under-mnrega-jaitley
नयी दिल्ली, 02 फरवरी, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इस साल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना या किसी सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की आवंटित राशि में कोई कटौती नहीं की जायेगी और अधिक विकास दर हासिल करने के लिए ग्रामीण इलाकों में सरकारी निवेश अधिक करना होगा। श्री जेटली ने आज यहां विज्ञान भवन में मनरेगा योजना के दस साल पूरे होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से ऐसी वित्तीय प्रणाली अपनाई जा रही थी, जिसमें बजट में योजना के लिए आवंटित राशि में बाद में कटौती की जाती थी लेकिन यह पहला साल होगा, जिसमें न केवल मनरेगा बल्कि किसी भी सामाजिक सेक्टर के लिए आवंटित योजना राशि में कोई कटौती नहीं की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाई मंदी के कारण भारत को अब ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी निवेश बढ़ाना होगा ताकि अधिक विकास दर प्राप्त हो क्योंकि निजी क्षेत्र से वांछित मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई आदि में अधिक निवेश करेगी। उन्होंने इन आशंकाओं को निराधार बताया कि मनरेगा को समाप्त किया जायेगा या उसमें कटौती की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में मनरेगा का बजट और बढ़ाया जाएगा।

नीतीश के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर मंच की जद यू की कवायद: वशिष्ठ

$
0
0
jdu-nitish-will-make-national-front-washishth-narayan-singh
पटना 02 फरवरी, बिहार विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन को मिली अपार बहुमत से उत्साहित सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण मंच बनाने की कवायद शुरु कर दी है। जद यू के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण मंच बने इसके लिए पार्टी के स्तर से प्रयास शुरु कर दिये गये है। जद यू को एक नया रुप देने का प्रयास किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के सात संकल्पों को पूरा करने में पार्टी अपना पूरा सहयोग देगी । इसके तहत घर-घर में शौचालय का निर्माण , बिजली कनेक्शन , मद्य निषेध समेत अन्य संकल्पों को पूरा करने का प्रयास चल रहा है। विधानसभा चुनाव के नतीजे से पार्टी को और गतिशील एवं अन्य राज्यों में विस्तार की संभावना बनी है । 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल , असम , उत्तर प्रदेश और केरल में होने वाले विधानसभा के चुनाव में मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगी । जद यू केरल में बेहतर काम कर रही है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार समेत अन्य कई नेता वहां जायेंगे । श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी विचारधारा वाले नेताओं के साथ पार्टी संपर्क में है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव में जिस तरह से महागठबंधन हुआ वैसा उत्तर प्रदेश में भी होगा, यह जरुरी नहीं है। हर राज्य की अपनी अलग-अलग परिस्थितियां होती है। हालांकि उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी स्वतंत्र निर्णय लेगी । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 14 फरवरी को राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की गयी है। इससे पूर्व पांच फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी तथा छह फरवरी को जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है। उन्होंने कहा कि जद यू का सदस्यता अभियान चार से छह माह तक चलेगा और इस बार वृक्षारोपण का कार्यक्रम नहीं चलाया जायेगा । 

बिहार : आयोग ने कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को नोटिस जारी किया

$
0
0
human-right-bihar-notice-to-chief-secretery-bihar
पटना 02 फरवरी, बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने उड़ीसा में भुवनेश्वर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के 60 दलित छात्रों को मिलने वाली छात्र वृत्ति राशि नहीं दिये जाने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य और बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने आज यहां बताया कि भुवनेश्वर स्थित एक इंजीनियरिंग कालेज के 60 अनुसूचित जाति -जनजाति के छात्रों को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली छात्र वृत्ति की राशि पिछले डेढ़ वर्षों से नहीं मिली । छात्रों को समय पर राशि के भुगतान नहीं होने से संस्थान की ओर से कल्याण विभाग को कई बार पत्र भी लिखा गया । श्री नीलमणि ने कहा कि संस्थान की ओर बार-बार पत्र लिखे जाने के बावजूद विभाग की ओर से राशि नहीं भेजी गयी । उन्होंने कहा कि समय पर राशि नहीं मिलने के कारण वहां पढ़ रहे छात्र काफी कठिनाईयों का सामना कर रहे है। 

मानवाधिकार के सदस्य ने इस संबंध में कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को 18 फरवरी तक जवाब देने को कहा है। साथ ही पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण जिलों के कल्याण विभाग के अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आयोग की ओर से 22 फरवरी को सुनवाई की अगली तिथि तय की गयी है। इसबीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले लोकनाथ कुमार जो भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग का छात्र है , उसने उनसे संपर्क कर अपनी पीड़ा बतायी है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर कॉलेज में छात्र वृत्ति की राशि बिहार सरकार की ओर से नहीं भेजे जाने के कारण वहां पढ़ रहे साठ छात्र सड़कों पर आ गये है। श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार उड़ीसा समेत अन्य प्रांतों में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र के लिए 50 हजार रुपये कॉलेज के लिए तथा दस हजार रुपये मेस के लिए देती है । उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से उड़ीसा समेत अन्य प्रांतों में पढ़ने वाले छात्रों को यह राशि कल्याण विभाग की ओर से नहीं दी गयी है जिसके कारण भुवनेश्वर के छात्रों के समक्ष ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। छात्र कल्याण पदाधिकारी के पास छात्र वृत्ति की राशि के लिए दौड़ लगा रहे है , लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। 

बिहार में लालू को सीएम का दर्जा मिले : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
lalu-should-get-constitutional-rank-sushil-kumar-modi
पटना 02 फरवरी, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि सत्तारुढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मेघालय की तरह ही बिहार में मुख्यमंत्री का संवैधानिक दर्जा दे देना चाहिए । भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से विधानसभा के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के लिए रणनीति बनाने वाले श्री प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर संवैधानिक दायरे में ला दिया है ठीक उसी तरह से राजद अध्यक्ष श्री यादव को भी मुख्यमंत्री का दर्जा दे देना चाहिए । 

उन्होंने कहा कि मेघालय में चार मुख्यमंत्री को संवैधानिक दर्जा दिया गया है और उसी तरह बिहार में श्री यादव को यह दर्जा दे देना चाहिए । श्री मोदी ने राजद अध्यक्ष का नाम लिये बगैर कहा कि सुपर सीएम का हर मामले में हस्तक्षेप होता रहता है और संवैधानिक दर्जा मिलने से वह महागठबंधन के मुखिया को समय-समय पर अपनी राय भी दे सकेंगे । 

पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के घर शौचालय की अनिवार्यता समाप्त

$
0
0
toilet-not-mendetory-in-panchayat-election-nitish-kumar
पटना 02 फरवरी, बिहार सरकार ने मौजूदा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के घर में शौचालय होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुयी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया । उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए घर में शौचालय होने की अनिवार्यता मौजूदा चुनाव में समाप्त कर दी गयी है। 

श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 136 (1) में संशोधन करते हुए इसमें ढील दी है । उम्मीदवारों के लिए उनके घर में एक जनवरी 2016 तक शौचालय होने की शर्त रखी गयी थी । राज्य में एक करोड़ 65 लाख परिवार शौचालय विहीन है जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग चुनाव लड़ने से वंचित हो जाते । 

प्रधान सचिव ने कहा कि इसी तरह पेट्रोल एवं डीजल पर अधिभार की दर 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने की भी स्वीकृति दी गयी। इससे क्रियान्वयन से चालू वित्तीय वर्ष में करीब 25 करोड़ रुपये प्रतिमाह एवं आगामी वित्तीय वर्ष में लगभग 330 करोड़ रुपये प्रति वर्ष अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति संभव है। इसके अलावा कुछ अन्य निर्णय भी लिये गये है। 

दीघा रेल पुल पर ट्रेनों का परिचालन शुरु

$
0
0
digha-rail-bridge-starts
पटना 03 फरवरी, बिहार में बहुपतिक्षित दीघा रेल पुल पर ट्रेनों का परिचालन आज से शुरु हो गया । पूर्व मध्य रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा रेल पुल होते हुए बरौनी जंक्शन के लिए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी 08 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुयी । यह ट्रेन वाया हाजीपुर -शाहपुर पटोरी के रास्ते 12 बजकर 10 मिनट पर बरौनी पहुंचेगी । रेलवे ने इस रुट पर फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 

ट्रेन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ,पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , नंद किशोर यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के अलावा कई नेता पाटलिपुत्र जंक्शन से सोनपुर तक की यात्रा करने के लिए सवार हुए । इसबीच सारण जिले के भरपुरा गांव के लोगों द्वारा पहलेजा घाट स्टेशन का नाम बदल कर भरपुरा किये जाने की मांग को लेकर कल से प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीण आज भी पहलेजा घाट स्टेशन के निकट पटरी पर लेट कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस लोगों को समझाने के प्रयास में लगी है।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का निधन

$
0
0
balram jakhad

कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ का बुधवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलराम जाखड़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "बलराम जाखड़ जी एक लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने अपनी लंबी राजनीतिक यात्रा में हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया... मैं उनके निधन से दु:खी हूं... ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे..." बलराम जाखड़ वर्ष 1980 से 1989 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे और इस दौरान उन्होंने संसद संग्रहालय की स्थापना में भी योगदान दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के कैबिनेट में कृषिमंत्री के तौर पर भी सेवाएं दीं। बलराम जाखड़ 30 जून, 2004 से 30 मई, 2009 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
10 देषों में देखी जा रही विदिषा की रामलीला
  • 3 साल में दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखी विदिषा की रामलीला

vidisha news
115 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक श्रीरामलीला देष में ही नहीं बल्कि विदेषांे में भी श्रद्धा के साथ देखी जा रही है । इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के 10 देषों में इस रामलीला को श्रद्धालु देख रहे हैं । गूगल की रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो तीन साल के अंदर अब तक देष- दुनिया के 2 लाख से ज्यादा लोग रामलीला देख चुके है । मालूम हो कि दुर्गानगर निवासी इंजीनियर बलराम साहू , ई . सुविधा कम्पनी के संचालक ने वर्ष 2013 में वेबसाइट बनाई थी । यह वेबसाइट इंजीनियर बलराम साहू द्वारा निरूषुल्क डिजाईन एंव डेवलप कि गई है । और पिछले तीन साल से निरूषुल्क अपनी सेवायें दे रहें है । जिसमें उन्होंने श्रीरामलीला मेला समिति का इतिहास , पदाधिकारियों की जानकारी , जानकारी, रोज होने वाली रामलीला के वीडियो , मासिक कार्यक्रम सहित मेले का विधान अपलोड किया है । तभी से वह एक माह तक चलने वाली तमाम गतिविधियों के वीडियो आरे फोटो डालते है । आ रहे हैं । खास बात यह है कि विदेषो में विदिषा  की रामलीला के दर्षकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । वर्ष 2015 में जहां 9 देषों में रामलीला देखी जा रही थीं । इस साल एक देष और बढ़ गया जिससे उनकी संख्या 10 हो गई है । बलराम साहू के मुताबित इस वेबसाइट को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं । उनके अनुसार वेबसाईट देखने वालों में अमेरिका, ब्राजील, जापान , साउथ कोरिया, जर्मनी, रसिया, चीन सहित देष के यूपी ,  बिहार, हरियाणा, झारखंण्ड वेस्ट बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र  आदि राज्य शामिल है । 

विदेषों में बसे है षहर के लोग  
दुनिया के जिन देषों ओर महानगरों में रामलीला देखी जा रही है उनमें विदिषा और रामलीला से जुड़े परिवारों के परिजन ज्यादा है । जो विदेषों में जाकर नौकरी, व्यवसाय आदि में लगें हुए है । रामलीला के प्रधान संचालक चन्द्रकिषोर मिश्र षास्त्री कि बेटी हिमानी षुक्ला अमेरिका के न्यूजर्सी एडीसन में है । वह कहती है कि वह रामलीला इंटरनेट के माध्यम से रोज देखती है । प्रधान संचालक ने बताया रोज फोन करके रामलीला मेले से संबंधित चर्चा करती है । इधर बहरीन में नौकरी कर रहे विदिषा के हिमांषु जैन कहते हैं कि वह भले ही यहां नौकरी कर रहे हों लेकिन विदिषा की हर गतिविधि की जानकारी रखते हैं । इंटरनेट के माध्यम से रामलीला भी रोज देखते है।

आर्थिक सहायता जारी

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि बासौदा तहसील के ग्राम आकाडोंडा निवासी धीरज सिंह की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान थ्रेसर से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती ललिताबाई रघुवंशी को एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी की गई है जिसमें अत्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए भी शामिल है।

बिना अनुमति के नलकूप खनन नही होंगे

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में वर्तमान भू-जल स्तर में निरन्तर गिरावट एवं सक्रिय स्त्रोतो में जल प्रवाह की घटती स्थिति को देखते हुए आगामी माहो में पेयजल जल संकट की संभावनाओं को ध्यानगत रखते हुए जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलो को आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश 30 जून 2016 तक प्रभावशील रहेगा। उक्त अवधि में सक्षम अधिकारी से अनुमति बिना नलकूप उत्खनन प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर के द्वारा नलकूप उत्खनन के लिए अनुविभागीय अधिकारी को सक्षम अधिकारी का दायित्व सौंपा है। जारी आदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा नगरीय निकायों के पेयजल कार्य हेतु विभागीय नलकूप उत्खनन पर लागू नही होगा।

हृदय में छेद के मरीजो की जांच 

जिला चिकित्सालय में बाल हृदय योजना के तहत शून्य से 18 आयु तक के मरीजो की जांच हेतु विशेष शिविर चार फरवरी को जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि जांच शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। शिविर में एलएन मेडीकल काॅलेज एवं जेके हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम के द्वारा मरीजो का परीक्षण किया जाएगा।

मजिस्ट्रियल जांच जारी, साक्ष्य, दस्तावेज से अवगत करा सकते है

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री एमबी ओझा के द्वारा मृतक मास्टर शिवम अहिरवार पुत्र श्री शोभाराम अहिरवार निवासी बैरखेडी जैतू की मौत के कारणों की जांच हेतु मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए है। जांच अधिकारी विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने बताया है कि तीन फरवरी से उनके द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। उक्त जांच की बिन्दुओं के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा दस्तावेंज प्रस्तुत करना चाहते है तो वे उपखण्ड मजिस्टेªट कार्यालय विदिशा में कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10.30 बजे से स्वंय उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

पट्टे निरस्त, राजस्व रिकार्ड में पुनः दर्ज की गई भूमि, तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संज्ञान में लेते हुए पट्टे की भूमि को बिना कलेक्टर की अनुमति के विक्रय करने पर जारी पट्टे आदेश को निरस्त करते हुए पट्टे की भूमि को पुनः राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की कार्यवाही की है वही पट्टे की भूमि को विक्रय के उपरांत नामांतरण की कार्यवाही करने वाले तात्कालीन तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए है। अपर कलेक्टर न्यायालय में दर्ज प्रकरण में सुनवाई के उपरांत पारित आदेश में उल्लेख है कि कुरवाई के पूर्व विधायक श्री श्यामलाल पंथी के पुत्रों को वर्ष 1998 में पट्टे जारी किए गए थे जिसमें मुकेश को सर्वे क्रमांक 148/4 रकवा दो हेक्टेयर, राकेश को सर्वे क्रमंाक 148/3 रकवा दो हेक्टेयर और राजेश को सर्वे क्रमांक 148/2 रकवा दो हेक्टेयर के पट्टे जारी किए गए थे पट्टेधारियों के द्वारा कलेक्टर से अनुमति लिए बिना दिल्ली एवं हरियाणा राज्य के नागरिकों को विक्रय किया गया है। जिसकी शिकायत जनसुनवाई में ग्राम इमलिया के श्री खुमान सिंह द्वारा 25 अक्टूबर 2011 को की गई थी। उक्त प्रकरण की गंभीरता को लेते हुए अपर कलेक्टर ने स्वंय संज्ञान में लिया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरवाई को जांच हेतु नियुक्त किया था। अनुविभागीय अधिकारी के पालन प्रतिवेदन पर न्यायालय में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान अवैध तरीके से पट्टे की भूमि विक्रय पाया जाने पर पट्टे की भूमि को निरस्त करते हुए राजस्व रिकार्ड में पुनः दर्ज कराई गई है। पट्टे की भूमि को विक्रय के उपरांत तात्कालीन तहसीलदार श्री मनीष शर्मा के द्वारा बिना जांच पड़ताल के नामांतरण की कार्यवाही सम्पादित करने पर तहसीलदार श्री शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।

अन्त्योदय मेला की तिथियां जारी

ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने और उनसे लाभांवित कराते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला के आयोजन की तिथियां कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी की जा चुकी है। जनपद पंचायत बासौदा एवं कुरवाई का संयुक्त अन्त्योदय मेला 19 फरवरी को कुरवाई के मेला ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है इसी प्रकार जनपद पंचायत विदिशा एवं ग्यारसपुर का संयुक्त अन्त्योदय मेला 26 फरवरी को ग्यारसपुर के तहसील प्रागंण में आयोजित किया गया है। उक्त मेले में संबंधित निकायों के हितग्राहियों को शामिल करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियो को दिए गए है। अन्त्योदय मेले में रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जनसम्पर्क विभाग के सूचना शिविर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। वही स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा उपचार केम्प भी लगाए जाएंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने अन्त्योदय मेला में हितग्राहियोें को लाभांवित की जाने वाली जानकारी और निर्माण कार्यो के लोकार्पण, शिलान्यास की एकजाई जानकारी विभागों के अधिकारियों को शीघ्र जमा कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

टू-व्हीलर चालक हेलमेट का उपयोग करें, पेट्रोल हेलमेटधारकों को ही दें

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के सभी पेट्रोल पंप के अनुज्ञप्तिधारियों को आदेश जारी किए है कि प्रत्येक दो पहिया वाहन चालक जब भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल क्रय करने आए तो उन ही वाहन चालकों को पेट्रोल प्रदाय करें जो हेलमेट लगाकार आते है। वगैर हेलमेट के आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को किसी भी स्थिति में पेट्रोल प्रदाय ना किया जाए। जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देेश उन्होंने संबंधितों को दिए है। इसी प्रकार पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया कि परिसर में जागरूकता के लिए बैनर अथवा बोर्ड लगाकर इस प्रकार की सूचना को बडे़-बडे़ अक्षरों में अनिवार्यत लगाएं।

असंचारी रोग निदान शिविर आज

असंचारी रोग दिवस चार फरवरी पर एक दिवसीय निदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया है। शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर ने बताया कि शिविर में डायबिटिज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, थायराइड जैसे असंचारी रोगो की जांच एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित रोगो से पीडितों से आग्रह किया कि वे शिविर में शामिल होकर लाभ उठाएं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 फ़रवरी)

$
0
0
कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु हुई कार्यषाला एवं बनाई मानव श्रृंखला 

sehore map
राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य मे षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा सीहोर मे कन्या भ्रूण हत्या रोकने के विषय पर कार्यषाला का आयोजन किया गया एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनषीलता बढाने एवं सकारात्मक वातावरण निर्माण करने हेतु स्वावलंबी सुरक्षित बालिका विषय पर निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया। जिसमे तीन षिक्षको की कमेटी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया गया। साथ ही मानव श्रृृंखला का निर्माण कर संकल्प का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम मे श्री चन्द्रभान तिवारी प्राचार्य कस्तूरबा विद्यालय, श्री अर्जुन राठौर पार्षद वार्ड 13, श्री कमलेष राठौर पार्षद वार्ड 15, श्रीमती मिथिलेष राठौर षिक्षिका, श्रीमती हीरावती उइके , श्रीमती अल्का तिवारी, एवं विषेषज्ञ के रूप मे सुरेष पांचाल परामर्षदाता जिला महिला सषक्तिकरण सीहोर, विनोद बडोदिया अध्यक्ष जन सेवा संकल्प संस्थान, श्रीमती षषि राठौर, संदीप मीना सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री बडोदिया ने कन्या भू्रण हत्या के दुष्परिणामों के बारे बताया एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी दी। परामर्षदाता सुरेष पाचंाल ने सषक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित लाड़ो अभियान, मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना, शौर्यादल, स्वागतम लक्ष्मी योजना आदि की जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मीना द्वारा बालिकाओं को केरियर संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बालकाओं को आत्मरक्षा के संबंध मे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्राए उपस्थित रही। कार्यषाला में उपस्थित छात्राओं कु0 मुस्कान राठौर, रक्षा पाराषर, निषा रेकवार, रन्नि राठौर आदि ने केरियर के विषय मे कई प्रकार के प्रष्न पुछे जिनका समाधान भी विषेषज्ञो द्वारा किया गया। बालिका सप्ताह के उपलक्ष्य मे इसी प्रकार जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर भी मानव श्रंखला एवं हस्ताक्षर अभियान, साईबर क्राइम के प्रति बालिकाओं को जागरूक करना,  बलिकाओं के घटते लिंगानुपात के प्रति जारूकता रेली, कैरियर काॅउंसलिंग संघ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा आयोग, सषस्त्र सेना चयन हेतु चिकित्सा सेवा बैंकिंग विधिक सेवा एवं तकनीकि सेवा के क्षेत्र मे, षिक्षा मीडिया प्रबंधन उद्यमिता, आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण एवं परामर्ष, सुरक्षित एवं स्वावलंबी बालिका विषय पर निबंध, चित्रकला, वादविवाद, स्लोगन लिखवाना आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images