Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

महिला संगठन ऐपवा और भाकपा-माले की पहल, बेबी देवी का सम्मान

$
0
0
  • 3 वर्षीय ऋषिकेश उर्फ घोंचू को अपहत्र्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने वाली महादलित महिला श्रीमति बेबी देवी रजक का कल कंकड़बाग टेम्पू स्टैण्ड पर होगा नागरिक सम्मान का आयोजन

bihar-aipwa-awrded-bebi-devi-rajak
पटना, 4 फरवरी 2016, 13 दिसंबर 2015 को अपने ननिहाल ट्रांसपोर्ट नगर, जकरियापुरद्ध के मोहल्ला-शिवनगर से अपहृत्त तीन साल के बच्चे ऋषिकेश उर्फ घोंचू को विगत को 30 जनवरी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करानेवाली महादलित समुदाय की महिला बेबी देवी रजक का नागरिक सम्मान किया जा रहा है. महिला संगठन ऐपवा और भाकपा-माले के संयुक्त बैनर कल कंकड़बाग टेम्पू स्टैण्ड पर आयोजित होनेवाले सम्मान समारोह में भारी तादाद में महिलाएं, बच्चे और स्थानीय नागरिक भी शामिल होंगे. यह जानकारी भाकपा-माले के पटना नगर कमेटी के सदस्य पन्नालाल सिंह व ऐपवा नेत्राी अनुराधा सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होने बताया कि बहादुर महिला बेबी देवी रजक ने अपनी जान पर खेल कर अपने मायके करोड़ीचक, फुलवारी निवासी आशा देवी और विजय दास के घर में डेढ़ महीने से छुपा कर रखे गए इस मासूम बच्चे को अपने पड़ोसियों और परिजनों की मदद से न केवल बरामद किया बल्कि बेहद सूझबूझ से काम लेते हुए बच्चे को नुकसान पहुंचाने या वहां से लापता कर देने की कोशिशों को भी नाकाम कर दिया. 

विदित हो कि भाकपा-माले और उसके महिला संगठन ऐपवा ने भी ऋषिकेश को खोज व बरामदगी की मुहिम चला रखी थी और 28 दिसंबर को कंकड़बाग क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पर्चा बांटने व पोस्टर लगाने के जरिए नागरिकों से भी इस मुहिम में शामिल होने की अपील की. इस मामले में पुलिसिया लापरवाही के खिलाफ 10-11 जनवरी को  कंकड़बाग टेम्पू स्टैण्ड पर ही बच्चे के पिता समेत तीन माले नेताओं ने अनशन पर भी बैठे. माले नेता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक, उम्र-करीब 60 वर्ष और अपने दो बच्चों, बहुओं व पोते-पोतियों से भरे-पूरे परिवार की मुखिया बेबी देवी रजक पटना नगर निगम के वार्ड 32 में चांगर मुहल्ले की निवासी हैं. वे भाकपा-माले की पुरानी सदस्य हैं. करोड़ीचक, फुलवारी उनका मायका है. पति लक्ष्मण रजक की मृत्यु के बाद भी उन्होंने कपड़ा धोने-इस्त्री करने का काम नहीं छोड़ा. वे एक मिलनसार, संकल्पशील, साहसी और हर वक्त मददगार महिला के बतौर जानी जाती है. अपहत्र्ताओं के चंगुल से बच्चे ऋषिकेश उपर्फ घोंचू को मुक्त करा लेना इसी की मिसाल है.       
भाकपा-माले के पटना नगर सचिव संतोष सहर ने कहा कि मासूम बच्चों का अपहरण-हत्या या उनपर हिंसा की कोई भी घटना मानवता के प्रति जघन्यतम अपराध है. सवाल महज किसी एक ऋषिकेश या घोंचू का नहीं है, घोंचू, गोलू, भोलू, गुडि़या और ऐसे ही हजारों नाम वाले लाखों बच्चे गायब हैं. आए दिन बच्चों के साथ हिंसा, अपराध, अपहरण, छेड़खानी, बलात्कार की सैकड़ों घटनाएं घट रहीं हैं. ऐसे मामलों में पुलिस, प्रशासन, सरकार व कानून का रवैया जगजाहिर है.  उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य और इसके प्रति पुलिस के लापरवाही भरे रवैये के खिलाफ नागरिकों को जबरदस्त इस मुहिम चलानी होगी और इस मुहिम में बहादुरी व दिलेरी दिखाने वाली अपनी माताओं, बहनों, भाईयों व बच्चों का हौसला भी बढ़ाना होगा. ‘‘ऋषिकेश उर्फ घोंचू को अपहत्र्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने वाली बेबी रजक का नागरिक सम्मान समारोह’’ ऐसा ही एक जरूरी काम है. 

कल से आम लोगों के लिए खुलेगा ऑटो एक्सपो

$
0
0
auto-expo-will-be-open-to-the-public-from-tomorrow
ग्रेटर नोएडा 04 फरवरी, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज 13वें ऑटो एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन हो गया जिसके बाद कल से यह आम लोगों के लिए खुल जायेगा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में रंगारंग समारोह के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी तथा केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत गीते ने यहाँ एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो का उद्घाटन किया। आम लोग तथा कारोबारी 05 से 09 फरवरी के बीच यहाँ जा सकते हैं। कंपनियों की लांचिंग और प्रदर्शन का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया था। कुल 20 वैश्विक लांचिंग समेत दो दिन के दौरान 80 से ज्यादा वाहन लांच किये गये हैं। इसके अलावा कुछ हाल ही लांच किये गये तथा कुछ भविष्य में लांच किये जाने वाले मॉडल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उद्घाटन के मौके पर दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने साफ कह दिया कि पर्यावरण के मुद्दे पर सरकार कोई समझौता नहीं कर सकती और वह 01 अप्रैल 2020 से देश में भारत स्टेज (बीएस)-छह मानक लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

हालाँकि, उन्होंने वाहन निर्माता कंपनियों को आश्वासन दिया कि सरकार यह लक्ष्य हासिल करने में उनकी पूरी मदद करेगी। वाहन निर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के अध्यक्ष विनोद के दसारी के इस अनुरोध पर कि सरकार 2020 तक बीएस-छह ईंधन मुहैया कराया जाना सुनिश्चित करे, श्री गडकरी ने कहा कि उद्योग काे ईंधन के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, ‘हम उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।’ श्री गीते ने कहा, “हम आपके लिए कोई संकट नहीं खड़ा करना चाहते हैं। इस संकट से निकलने के लिए जो भी सहयोग चाहिये होगा हम देंगे।” उन्होंने उद्योग से भी इस मसले पर सहयोग की अपेक्षा की। उद्घाटन के मौके पर सियाम, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा वाहन उद्योग के लिए कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एक्मा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुप्रीम कोर्ट का एमसीडी हड़ताल में हस्तक्षेप से इन्कार

$
0
0
supreme-court-refuses-to-intervene-in-mcd-strike
नयी दिल्ली 04 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कर्मचारियों की हड़ताल में हस्तक्षेप करने से आज इन्कार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह इस मामले कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी, क्योंकि संबंधित मामले की सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय कर रहा है। न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा, “जब मामला उच्च न्यायालय में सुना जा रहा है तो हम उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते। आपको यहां (शीर्ष अदालत) आने की जरूरत नहीं थी। हम उच्च न्यायालय के कामकाज को अपने हाथ में नहीं ले सकते।” 

याचिकाकर्ता की दलील थी कि उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और नगर निगम कर्मचारियों के बीच विवाद के हल के लिए कोई प्रभावकारी आदेश नहीं दिया है। याचिकाकर्ता का कहना था कि उच्च न्यायालय ने केवल सरकार को नोटिस जारी किया है और एक सप्ताह के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है इसीलिए उसे शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है, लेकिन खंडपीठ इन दलीलों से संतुष्ट नजर नहीं आई और याचिका खारिज कर दी। गौरतलब है कि राजधानी के तीनों नगर निगमों के डेढ़ लाख से अधिक कर्मचारी अपने बकाये वेतन के भुगतान को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं और पूरी दिल्ली में कूड़ों का अम्बार दिखने लगा है।

बिहार : भाजपा ने पंचायत चुनावों में दलितों के लिए आरक्षण बढ़ाने की मांग की

$
0
0
bjp-demand-more-reservation-for-sc-st-in-bihar-panchayat-election
पटना 04 फरवरी, बिहार की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सरकर से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति-जनजाति के मौजूदा आरक्षण कोटे को बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने के साथ ही झुग्गी -झोपड़ियों में स्वच्छ पेयजल और अन्य सुविधायें मुहैया कराने की मांग की है । विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष राज्य की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 24 घंटे के उपवास के पहले दिन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के कोटे में कई अन्य पिछड़ी जातियों को शामिल किया है । इससे अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के कोटे में हकमारी हो रही है । उन्होंने कहा कि राज्य में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व अनुसूचित जाति-जनजाति के मौजूदा आरक्षण कोटे को बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया जाना चाहिए । डॉ कुमार ने कहा कि राज्य की झुग्गी-झोपड़ियों में गुजर-बसर करने वाले लोगों को राज्य सरकार अभी तक व्यवस्थित नहीं कर सकी है जिसका खामियाजा इन इलाकों में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है । सरकार अपनी मर्जी से जब चाहती है तब अतिक्रमण के नाम पर इन इलाकों के लोगों को अमानवीय ढ़ंग से उजाड़ देती है । उन्होंने कहा कि मौसम की मार का भी ख्याल नहीं रखा जाता है और कड़ाके की ठंड या चिलचिलाती धूप में भी उन्हें बेघर कर दिया जाता है । इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ ही अन्य सुविधाऐं भी मिलनी चाहिए । 

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि हाल के दिनों में महागठबंधन की सरकार ने दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर भी नया कर थोप दिया है । नवीन कर थोपे जाने से प्रदेश के लोगों में काफी आक्रोश है । उन्होंने कहा कि कपड़े पर कर लगा दिया गया है और बिहार देश का पहला राज्य है जहां इस पर कर लगा है । इसी तरह डीजल और पेट्रोल पर वैट के माध्यम से टैक्स बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस रूख से आम जनता परेशान है। डॉ कुमार ने कहा कि राज्य सरकार एकतरफ राजस्व चोरी रोक नहीं पा रही है और दूसरी तरफ लोगों पर अतिरिक्त कर थोपा जा रहा है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या दो पर प्रतिदिन आने और जाने वाले वाहनों से नाका पर कर वसूली नहीं की जा रही है जिसका खुलासा कैमूर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में किया है । प्रतिवर्ष 1800 करोड़ रूपये राजस्व की चोरी हो रही है । उन्होंने कहा कि सरकार को दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर तत्काल कर वापस ले लेना चाहिए । प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में हत्या,अपहरण,बलात्कार और डकैती की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है । प्रदेश के लोगों के लिए अब यह आम बात हो गयी है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के लोगों से सुशासन का वादा किया था जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है । राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपने वादे के अनुरूप शांति और खुशहाली बहाल करनी चाहिए । 

डॉ कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की धान क्रय नीति के कारण आज किसानों में घोर निराशा व्याप्त है । धान क्रय की घोषणा के ढ़ाई माह के बाद भी अभी तक पांच प्रतिशत धान की खरीद नहीं हो सकी है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस नीति के कारण मजबूर होकर किसान औने -पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं । पिछले वर्ष ढ़ाई लाख टन धान के बकाये की राशि अभी तक किसानों को नहीं मिली है । गत वर्ष धान के बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण पटना जिले के मनेर के किसान गजेन्द्र सिंह और गया जिले के राम भरत शर्मा को आत्महत्या करनी पड़ी थी । इस तरह के कई अन्य मामले भी प्रतिवेदित हुए थे । इससे पूर्व पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा)के कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान ,पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ,पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ,शाहिद अली खां, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल , राज्यसभा सांसद डा.सी.पी.ठाकुर ,विधायक नंद किशोर यादव समेत बड़ी संख्या में नेताओं ने लोगों को संबोधित किया । 

जदयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी निर्विरोध निर्वाचित

$
0
0
chandreshwar-prasad-elected-bihar-mlc
पटना 04 फरवरी, बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए हुए उप चुनाव में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी निर्विरोध चुन लिये गये । बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने आज यहां बताया कि 11 फरवरी को होने वाले उप चुनाव के लिए एक मात्र जदयू के श्री चंद्रवंशी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था । नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन आज उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया । 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू के विधान पार्षद एवं पूर्व मंत्री डॉ. भीम सिंह के इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कारण विधानसभा क्षेत्र की यह सीट खाली थी । इस सीट को भरने के लिए ही उप चुनाव कराया गया । श्री चंद्रवंशी का कार्यकाल छह मई 2018 तक होगा । 

भाजपा का धरना-प्रदर्शन ढ़कोसला : तेजस्वी यादव

$
0
0
bjp-attracting-people-tejaswi-yadav
पटना 04 फरवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धरना प्रदर्शन को ढ़कोसला करार दिया और कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए जानबूझ कर ऐसा नाटक किया जा रहा है। श्री यादव ने आज यहां कहा कि भाजपा के नेता राज्य सरकार के खिलाफ लगातार भ्रामक प्रचार में लगे हैं जबकि सरकार अपना काम बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में अपराध की घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज के बारे में इनका क्या कहना है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित कई राज्यों बिहार से बढ़कर अपराध हो रहे हैं लेकिन भाजपा के बिहार के नेता केवल राज्य को बदनाम करने में लगे हैं। उप मुख्यमंत्री ने महंगाई मोर्चे पर केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार आम लोगों के लिए बल्कि पूंजीपतियों के लिये काम कर रही है। भाजपा किसानों की दुश्मन है और किसानों को लूटकर पूंजीपतियों की जेबें भरी जा रही है। उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थो में कमी नहीं करने पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमते 70 फीसदी कम हो गयी लेकिन भाजपा सरकार ने जनता को 10 फ़ीसदी भी फायदा नही दिया। 

चांडी सरकार का कार्यकाल केरल के ‘सुनहरे दिन’: सदाशिवम

$
0
0
chandi-government-s-kerala--glory-days-sathasivam
तिरुवनंतपुरम, 05 फरवरी, केरल विधानसभा से विपक्षी दल वाम लोकतांत्रिक मोर्चा(एलडीएफ) के बहिर्गमन के बीच राज्यपाल जस्टिस पी सदाशिवम ने उम्मेन चांडी सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल को राज्य के ‘सुनहरे दिन’ बताया। बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछले पांच वर्ष के दौरान शुरु की गई कोच्चि मेट्रो, लाइट मेट्रो, कन्नूर हवाईअड्डे और विझिनजाम बंदरगाह जैसी कई बड़ी ढांचागत परियोजनाओं का जिक्र किया। अपने ढाई घंटे के भाषण में उन्होंने कहा कि केरल की 12.3 प्रतिशत वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। 

राज्यपाल ने जैसे ही अपना भाषण शुरु किया तभी विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन और अन्य एलडीएफ सदस्य भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री उम्मेन चांडी और अन्य मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करने लगे। जस्टिस सदाशिवम ने विपक्ष से सहयोग की अपील की लेकिन इस पर भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सदन की कार्यवाही में सहयोग नहीं करता तो वे सदन से बहिर्गमन कर सकते हैं। इसके बाद विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गये। मौजूदा विधानसभा का यह आखिरी सत्र है क्योंकि राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने है।

‘मिलियन डालर बेबी’ युवराज पर रहेंगी निगाहें

$
0
0
million-dollar-baby-eyes-will-be-on-yuvraj
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह सहित आठ खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सत्र के लिए बेंगलुरु में छह फरवरी को होने वाली एक दिन की नीलामी में मार्की खिलाड़ी बनाया गया है। नीलामी में कुल 351 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी जिनमें से 230 भारत के और 121 विदेशी खिलाड़ी होंगे। नीलामी में उतरने वाले 351 खिलाड़ियों को 714 खिलाड़ियों के पूल में से चुना गया है। इशांत और युवराज के अलावा आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और आरोन फिंच, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल तथा वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को इस नीलामी के लिये मार्की खिलाड़ी बनाया गया है। 

नीलामी में इशांत और युवराज सहित 12 खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा गया है। इस नीलामी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं वह युवराज हैं जो आईपीएल के पुराने और अनुभवी खिलाड़ी हैं। युवी को आईपीएल का मिलियन डालर बेबी कहना भी गलत नहीं हैं क्योंकि 2014 के सत्र में जहां बेंगलुरू ने रिकार्ड तोड़ 14 करोड़ रूपये में युवी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया तो वहीं बेंगलुरू ने आईपीएल के आठवें सत्र में युवराज पर 16 करोड़ रूपये खर्च कर दिये। हालांकि दिल्ली का युवराज से जल्द ही मोह भंग भी हो गया और उन्होंने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को एक वर्ष के भीतर ही रिलीज कर दिया। अब युवी बतौर मार्की खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं और सभी की निगाहें इस बात पर लगी हैं कि नौंवें सत्र में वह रिकार्डतोड़ रकम पाते हैं या नहीं।

दिल्ली में आईएस का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

$
0
0
is-terror-suspect-arrested-in-delhi
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, दिल्ली पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। कल रात दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से गिरफ्तार हुए इस संदिग्ध आतंकवादी की पहचान मुबंई निवासी मोहसिन इब्राहिम के रूप में हुई। दिल्ली पुलिस के विशेष दस्ते ने संदिग्ध आतंकवादी के पास से 85 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। 

उसे अाज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध आतंकवादी सीरिया जाने की फिराक में था। पुलिस ने यह भी बताया कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए यह आतंकवादी फंड जुटाने का काम करता था। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार हुए आतंकवादी को भी इब्राहिम रुपये मुहैया कराता था। पुलिस इब्राहिम से और पूछताछ कर रही है।

कन्याकुमारी-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, पांच घायल

$
0
0
kanyakumari-bangalore-city-express-train-derails-five-injured
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के जोलरपेट्टई के पास कन्याकुमारी-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस ट्रेन आज तड़के पटरी से उतर गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। जोलरपेट्टई रेलवे स्टेशन से गुजरने के बाद ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई, जिसमें से चार बोगियां पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंडलीय रेलवे प्रबंधक, महाप्रबंधक और जिलाधीश घटनास्थल पर पहुंच गये है। फंसे हुए यात्रियों को बेंगलुरू पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया। 

यह हादसा बेंगलुरु सिटी स्टेशन से करीब 140 किलोमीटर दूर सोमन्याकानपट्टी और पतचूर के बीच तड़के करीब चार बजकर 15 मिनट पर हुआ। ट्रेन कन्याकुमारी से बेंगलुरु जा रही थी। हादसे के बाद से जोलरपेट्टई सेक्शन पर रेल यातायात बाधित हो गया है। दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई-बेंगलुरु वृंदावन एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस और लाल बाग एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये है। बेंगलुरु के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है: 08022156553, 08022156554, 08022873103। बेंगलुरु छावनी के लिए हेल्पलाइन नंबर 08023339162 है। 

विमान के ईंधन से महंगा है पेट्रोल : कांग्रेस

$
0
0
petrol-expensive-then-aircraft-fuel-congress
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, कांग्रेस ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बावजूद पेट्रोल विमान में इस्तेमाल होने वाले ईंधन से ज्यादा दर पर बिक रहा है। कांग्रेस ने कहा कि देश में उसी औसत से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने चाहिए जिस स्तर पर पर वैश्विक बाजार में तेल के दाम गिर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में पेट्रोल के दाम 59.95 रुपए प्रति लीटर है जबकि विमान का ईंधन 35.13 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 73 प्रतिशत तक गिर चुके हैं लेकिन देश में पेट्रोल की कीमत सिर्फ 17 प्रतिशत घटायी गयी है। 

पार्टी ने सवाल किया कि जब वैश्विक बाजार में तेल के दाम इस स्तर तक घटे हैं तो फिर देश की जनता को इसका लाभ क्यों नहीं मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले वर्ष फरवरी से कच्चे तेल के दाम 50.2 डालर प्रति बैरल से घटकर 30.3 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं लेकिन करों में बढोतरी किए जाने कारण लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। कांग्रेस ने कहा है कि वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 30 डॉलर प्रति बैरल था तो दिल्ली में पेट्रोल 29 रुपए की प्रति लीटर था। अब तेल फिर करीब उसी दर उपलब्ध है लेकिन सरकार डीजल 78 प्रतिशत तथा पेट्रोल 83 प्रतिशत ज्यादा दर पर बेच रही है। विपक्षी दल ने सवाल किया कि इस लाभ का फायदा आम आदमी को क्यों नहीं मिल रहा है।

सस्ता इलाज ढूंढे वैज्ञानिक : डॉ़ हर्षवर्द्धन

$
0
0
find-affordable-treatment-scientist-dr-harsh-vardhan
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ़ हर्षवर्द्धन ने जैव तकनीक के क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिकों से गंभीर बीमारियों का सस्ता इलाज ढूंढने का आह्वान करते हुए कहा कि आज कैंसर जैसे रोगों का इलाज इतना महंगा हो गया है कि लोगों को अपना घरबार बेचना पड़ रहा है। डॉ़ हर्षवर्द्धन ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय जैव तकनीक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि विज्ञान ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी प्रगति कर ली है लेकिन हम अभी तक मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का टीका नहीं खोज पाये हैं। कैंसर का इलाज इतना महंगा हो गया है कि लोगों को अपना घरबार बेचकर इलाज कराना पड़ रहा है। वैज्ञानिकों को सस्ता इलाज ढूंढने का प्रयास करना चाहिये ताकि लोगों को महंगे इलाज से राहत मिले। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि आजादी के बाद पिछले 68 साल में देश ने कई क्षेत्रों में शानदार प्रगति की है लेकिन अब भी 30 प्रतिशत बच्चे टीकों से वंचित हैं और कुपोषण एक बड़ी समस्या है। 

वैज्ञानिकों को आम आदमी की समस्याओं के निदान के लिये युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है। जैव प्रौद्योगिकी के जरिये कृषि, स्वास्थ्य, दवा, जैव ईंधन, हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाये जा सकते हैं। डॉ़ हर्षवर्द्धन ने कहा कि देश में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं और 2020 तक भारत में यह उद्योग 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। जैव तकनीक के क्षेत्र में देश में विश्वस्तरीय संस्थान हैं और वहां बेहतरीन काम हो रहा है। भारतीय वैज्ञानिक दुनिया में किसी से कम नहीं हैं और वे लोगों की समस्याओं का हल निकालने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को हर क्षेत्र में महाशक्ति बनाना चाहते हैं और सरकार ने जो कार्यक्रम शुरू किये हैं उनका परिणाम आने वाले दिनों में दिखायी देगा लेकिन इसके लिये हर किसी को अपनी भूमिका निभानी होगी।

पूर्वोत्तर के विकास से होगा देश का विकास : मोदी

$
0
0
north-east-development-will-develop-country-modi
डिब्रूगढ, 05 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कहा कि देश के विकास के लिए पूर्वोत्तर राज्यों का विकास बहुत जरुरी है और इसलिए अब असम में युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके पैदा किए जा रहे है और इससे राज्य में ‘सर्वानंद’ का माहौल व्याप्त होगा। श्री मोदी ने डिब्रूगढ़ के समीप लेपटकाटा में पूर्वोत्तर की पहली पेट्रो रसायन परियोजना ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलीमर लिमिटेड और नुमालीगढ़ रिफायनरी लिमिटेड परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करते हुए यह बात कही। नुमालीगढ़ परियोजना से स्वदेशी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से मोम बनाया जाएगा। गौरतलब है कि असम में विधानसभा के चुनाव कुछ महीनों बाद होने वाले है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केन्द्र के कई मंत्री पिछले दिनों राज्य का दाैरा कर चुके है। खेल एवं युवा मामलाें के मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने असम में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। वह असम भाजपा के अध्यक्ष भी है। 

उन्होंने कहा कि भारत के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोत्तर भारत का विकास आवश्यक है। इसके लिए केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर की ओर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि ‘मुद्रा’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ समेत केन्द्र सरकार की योजनाओं का लक्ष्य युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके पैदा करना है। केवल बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी रोजगार के मौके पैदा हुए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर काम कर रही है और केन्द्र और राज्यों को विकास के लिए मिलकर काम करना होगा। श्री मोदी ने कहा कि यह दोनों परियोजनाएं दो वजहों से काफी महत्वपूर्ण है। पहले इससे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होगा और दूसरा इससे असम के युवाओं के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इन दो परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने से देशभर में आनंद का माहौल है और असम में भी सभी तरफ आनंद (सर्बानंद) है। श्री मोदी ने समय पर इन परियोजनाओं के पूरी होने का महत्व बताते हुए कहा कि इससे राेजगार पैदा होगा। तेजी से देश का औद्योगिक विकास भारतीय युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के लिए जरुरी है। इस संबंध में उन्होंने ‘प्रगति’ पहल का जिक्र किया, जिससे करोड़ों रुपये की रुकी हुई परियोजनाओं को गतिशीलता मिल रही है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फ़रवरी)

$
0
0
रोजगार संवाद दिवस का आयोजन कर श्रमिको को दे कार्यो की जानकारी - आयुक्त मनरेगा 
  • वीडियो कांफ्रेसिंग कर महात्मा गांधी के क्रियान्वयन से संबंधित दिये निर्देश 

sehore news
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जिले मे चल रहे कार्यो की प्रगति के लिए आयुक्त मनरेगा श्री रघुराज राजेन्द्रन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। दिनांक 04.02.16 को आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में ग्राम पंचायतो मे चल रहे कार्य, संलग्न जाॅब कार्डधारी श्रमिक, मजदूरी भुगतान, जारी मस्टर रोल, आधार सीडिंग पूर्व लंबित कार्य तथा मोवाइल माॅनिटिरिंग सिस्टम की समीक्षा आयुक्त ने की। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए0के0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ डाटा मैनेजर श्री एच0एल0 वर्मा, सहायक उद्यानिकी अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत एवं आईपीपीई ब्लाक इछावर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री जी0एस0 अहिरवार उपस्थित थे। 

पूर्व लंबित कार्यो को तत्काल करे पूर्ण - 
आयुक्त मनरेगा ने वीडियो कांफ्रेसिंग मे निर्देशित किया की जिले में 7299 प्रगतिरत कार्य है, इन कार्यो के साथ  वित्तीय वर्ष 2012-13 से पूर्व के कार्यो की कार्यवार समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण करते हुये पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल में दर्ज करावे। हितग्राहियो को लाभांवित किया जावे, जिससे ग्राम पंचायत के जाॅब कार्डधारियो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकें।

रोजगार संवाद दिवस का हो नियमित आयोजन - 
श्री राजेन्द्रन ने समीक्षा करते हुये कहां की जिले मे 68614 क्रियाशील जाॅब कार्डधारी है, जिनमें से 7440 श्रमिक कार्यो मे संलग्न है, जो कि अत्यन्त कम संख्या है, वर्तमान मे जिले की 363 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी हुये है जो कि चिंता का विषय है। नियमित दौरे एवं कलस्टर स्तर पर समीक्षा बैठको के आयोजन के साथ ग्राम पंचायतो में रोजगार संवाद दिवस के क्रम में ग्राम सभाओ का आयोजन कर प्रत्येक जाॅब कार्डधारी को स्वीकृत कार्यो की जानकारी ’’प्रिय मित्र’’ पत्र के माध्यम से दिये जाने के निर्देश आयुक्त ने दिये।

मोवाइल माॅनिटरिंग मे लाये कसावट -
महात्मा गांधी नरेगा के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए लागू मोवाइल माॅनिटरिंग सिस्टम को क्रियाशील करने के निर्देश देते हुये श्री राजेन्द्रन ने कहां की सिस्टम में कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री का शतप्रतिशत रजिस्टेªशन कराना सुनिश्चित करें। जिले मे अभी तक 194 डिवाइस पंजीकृत है जो कि अत्याधिक कम संख्या है। सिस्टम के शतप्रतिशत लागू होने से जंहा एक ओर जाॅब कार्डधारियो की स्थल से उपस्थिति आॅन लाईन की जावेगी वही मूल्यांकन एवं भुगतान समय-सीमा पर होगा। 

लंवित मजदूरी का शीघ्र हो भुगतान- 
श्री राजेन्द्रन ने निर्देशित किया की वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के लंबित मस्टर रोल को शतप्रतिशत दर्ज कराते हुये लंवित भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें, मजदूरी भुगतान समय पर हो इसके लिए मस्टर रोलवार समीक्षा जनपद एवं जिला स्तर पर की जावे। आईपीपीई ब्लाक इछावर मे की गई कार्यवाही तथा लेबर बजट पोर्टल पर शीघ्र प्रविष्टियां करायी जाये। आने वाले वर्षाकाल के पूर्व वृक्षारोपण कार्य से संबंधित समस्त तैयारियां जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभी से की जावे जिससे निश्चित समय पर वृक्षारोपण कार्य किया जावे। 

आष्टा  एवं सीहोर जनपद पर व्यक्त की चिंता  - 
प्रगतिरत कार्य एवं जारी मस्टर रोल की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने निर्देशित किया की जनपद पंचायत आष्टा की 134 ग्राम पंचायतो मे 2164 कार्य प्रगतिरत है, जहां केवल 1557 श्रमिक कार्यरत है एवं 102 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी किये गये है वही जनपद पंचायत सीहोर की 144 ग्राम पंचायतो मे 1817 प्रगतिरत कार्य है जिनमे मात्र 997 श्रमिक संलग्न है तथा 104 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बुधनी में 564 कार्यो मे 162 श्रमिक, इछावर में 1574 कार्यो मे 1993 तथा नसरूल्लागंज में 1180 कार्यो मे 2731 श्रमिको कार्य पर लगाया गया है। इन कार्यो में मजदूरो की संख्या बढाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश आयुक्त श्री राजेन्द्रन ने दिये। 

स्वच्छता महोत्सव में होगी खुले मे शौच मुक्त बुदनी विकास खण्ड की घोषणा
  • माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 8 फरवरी 2016 को दशहरा मैदान मे आयोजित होगा कार्यक्रम

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर डाॅ. आर.आर.भोसले ने बताया कि विकास खण्ड बुदनी में शत प्रतिशत 62 ग्राम पंचायतों के खुले में शौच से मुक्त होने पर स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08.02.2016 को दशहरा मैदान बुदनी में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखियां माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चैहान, होगें। शायं 03ः00 बजे से आयोजित स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री गोपाल भार्गव, जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाग लेगे। विकास खण्ड बुदनी की 62 ग्राम पंचायतो के 138 ग्रामो में ग्रामवासियो, स्वच्छतादूतो, निगरानी समितियो एवं विभागीय अमले द्वारा किये गये प्रयासो से खुले मे शौच के अभिसाप से मुक्ति पायी इस प्रयास को स्वच्छता महोत्सव के रूप मे मनाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामवासियो एवं जनप्रतिनिधियो को ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त बनाये रखने के लिए शपथ दिलायी जावेगी। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रतीक के रूप में स्वच्छता वैलून आकाश मे छोडा जावेगा। ग्राम पंचायतो को द्वितीय चरण में स्वच्छता कार्य के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन एवं स्माट विलेज बनाये जाने के लिए बजट एवं कार्यो की स्वीकृति की घोषणा मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा की जावेगी। खुले मे शौच मुक्त बनाने के लिए कार्य करने वाले सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्वच्छतादूत, निगरानी समितियो के सदस्यो तथा विशेष योगदान देने वाले जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियो का कार्यक्रम में सम्मान किया जावेगा।

PMKVY ने कुशल भारत के तहत 10 लाख पंजीकरण पूरे किए,

$
0
0
  • इनमें से 70 फीसदी योजना के लाॅन्च के बाद से अपना कौशल प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं।
  • उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, पश्चिमी बंगाल और आन्ध्रप्रदेश में अधिकतम पंजीकरण किए गए   

10-lakhs-registration-in-pmkvy
नई दिल्ली, 5 फरवरी, 2016ः कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की मुख्य परियोजना ;PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने आज 10 लाख पंजीकरण पूरे कर लिए। योजना का कार्यान्वयन इससे जुड़े 1012 प्रशिक्षण साझेदारों के नेटवर्क के माध्यम से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है।  योजना के तहत कुल 10,28,671 पंजीकरण किए गए हैं जिनमं से 70 फीसदी अपना प्रशिक्षण पहले से पूरा कर चुके हैं। योजना का कार्यान्वयन देश के सभी 29 राज्यों एवं 6 केन्द्र शासित प्रदेशों में किया गया है, और इसके तहत 596 जि़लों एवं 531 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है। यह योजना 29 क्षेत्रों में कौशल विकास की आवश्यकताओं को पूरा करेगी जिसमें तकरीबन 566 जाॅब रोल्स को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पहचाना गया है, जिनमें युवा अपना पंजीकरण करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। ये पाठ्यक्रम उन्हें कौशल प्रशिक्षण में अनुभव के द्वारा रोज़गार में सक्षम बनाएंगे, इनके द्वारा उन्हें अधिक कार्यकुशल बनाया जा सकेगा। 10 लाख के आंकड़े की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी ने बताया, ‘‘मैं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से मिली प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हूँ, दुनिया की यह सबसे बड़ी विकास योजना आज 10 लाख के आंकड़े तक पहुंच गई है और यह देखकर अच्छा लगता है कि कैसे हमारा देश माननीय प्रधानमंत्री के कुशल भारत दृष्टिकोण की दिशा में एकजुट होकर युवाओं को प्रेरित कर रहा है।’’  

‘‘यह उपलब्धि बड़ी संख्या में देश के युवाओं को कुशल भारत मिशन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना उन लोगों की मदद करेगी जो आर्थिक कमज़ोरियों के चलते अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। मुझे विश्वाास है कि यह योजना बहुत से लोगों के जीवन में नए द्वार खोलेगी।’’राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के चेयरमैन श्री एस. रामदोराई ने कहा, ‘‘10 लाख का आंकड़ा हमें एक उपलब्धि का अहसास कराता है और हमें इस दिशा में और प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। देश भर में 8749 सक्रिय केन्द्रों के माध्यम से हम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लागू कर रहें हैं, सेक्टर स्किल काउन्सिलों एवं प्रशिक्षण साझेदारों के सहयोग के बिना इस उपलब्धि को हासिल करना सम्भव नहीं था।’’ उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, पश्चिमी बंगाल और आन्ध्रप्रदेश में अधिकतम पंजीकरण किए गए हैं वहीं अधिकतम पंजीकरण वाले क्षेत्रों में शामिल हैं, लाॅजिस्टिक्स ;135615, कृषि ;90489 इलेक्ट्रोनिक्स ;82903 , ब्यूटी एण्ड वैलनैस ;72316 रीटेल ;65901 एवं आॅटोमोटिव ;61846।  कौशल विकास मंत्रालय ने एनएसडीसी एवं स्थानीय प्रशिक्षण साझेदारों की मदद से, राज्य सरकारों, सांसदों एवं विधायकों के सहयोग से देश भर में 410 कौशल विकास शिविरों का संचालन किया, ताकि युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इनमें से अधिकांश शिविरों में क्लासरूम कम लैब्स सैट-अप था, जिसके द्वारा आगंतुक प्रशिक्षण के प्रारूप को भली-भांति समझ सकते थे। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत सरकार की एक अनूठी पहल है, देश के 24 लाख युवाओं को अर्थपूर्ण, उद्योग जगत के अनुसार प्रासंगिक एवं कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना इसका उद्देश्य है। इस योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन पूरा होने पर सरकार की ओर से एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जो उन्हें अपने बेहतर भविष्य के लिए नौकरी सुरक्षित करने में मदद करेगा।  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में केंद्रीय मंत्रीमण्डल ने 20 मार्च 2014 को भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रमाणीकरण एवं मौद्रिक पुरस्कार योजना को मंजूरी प्रदान की। योजना का उद्घाटन 15 जुलाई 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर किया गया।  एक साल के अंदर देश के 24 लाख युवाओं को उद्योग जगत के अनुसार प्रासंगिक कौशल प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है। इस पहल के तहत उम्मीदवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन पूरा होने पर सरकार की ओर से एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जो उन्हें अपने बेहतर भविष्य के लिए नौकरी सुरक्षित करने में मदद करेगा। पहले से अनुभवी या कौशल प्राप्त उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा। अगर वे इस मूल्यांकन में पास हो जाते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से प्रमाणपत्र और मौद्रिक पुरस्कार दिया जाता है। यह मौद्रिक पुरस्कार सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानान्तरित किया जाता है। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना नए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की परिणाम उन्मुख कौशल प्रशिक्षण योजना है। राष्ट्रीय व्यवसायिक मानदण्डों और गुणवत्ता पैक्स के अनुसार सम्बद्ध कौशल साझेदारों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसे उद्योग द्वारा संचालित निकायों सेक्टर स्किल काउन्सिलों के द्वारा तैयार किया गया है। उम्मीदवारों का मूल्यांकन अधिकृत स्वतन्त्र मूल्यांकन एजेन्सियों के द्वारा किया जाता है। पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए मूल्यांकन एजेन्सी और प्रशिक्षण साझेदारों के बीच भूमिकाओं की ओवरलैपिंग की अनुमति नहीं दी जाती है।   एनएसडीसी के बारे में  राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एक अनूठी सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) है जिसकी 51 फीसदी इक्विटी निजी क्षेत्र के पास तथा 51 फीसदी इक्विटी केन्द्र सरकार के पास है। 2010 में गठित एनएसडीसी का संचालन पेशेवर रूप से एक गैर-लाभ कम्पनी के रूप में किया जाता है जिसमें 38 सेक्टर कौशल परिषदें तथा 249 से ज़्यादा प्रशिक्षण साझेदार हैं। देश के 517 जि़लों में इसके 3222 से ज़्यादा प्रशिक्षण केन्द्र हैं। एनएसडीसी 2022 तक 150 मिलियन भारतीयों को कौशल प्रदान करने हेतू प्रतिबद्ध है। 

बिहार : श्रीमति बेबी देवी रजक का किया नागरिक सम्मान

$
0
0
  • ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव और राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे ने शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
  • बच्चों ने फूलों का दिया गुलदस्ता

bebi-devi-razak-honoured
पटना, 4 फरवरी 2016, 13 दिसंबर 2015 को अपने ननिहाल ट्रांसपोर्ट नगर, जकरियापुरद्ध के मोहल्ला-शिवनगर से अपहृत्त तीन साल के बच्चे ऋषिकेश उर्फ घोंचू को विगत को 30 जनवरी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करानेवाली महादलित समुदाय की महिला बेबी देवी रजक का आज कंकड़बाग के नागरिकों की ओर से सम्मानित किया गया. महिला संगठन ऐपवा और भाकपा-माले के संयुक्त बैनर तले कंकड़बाग टेम्पू स्टैण्ड पर आयोजित सम्मान समारोह में भारी तादाद में महिलाएं, बच्चे और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए. ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव और राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे ने शाल ओढ़ाकर बेबी देवी को सम्मानित किया. बच्चों ने भी बड़ी संख्या में फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर पटना नगर के सचिव संतोष सहर, ,भाकपा-माले के पटना नगर कमेटी के सदस्य पन्नालाल सिंह व ऐपवा नेत्राी अनुराधा सिंह आदि शामिल थे. जबकि इस आयोजन का संचालन माले के राज्य कमिटी सदस्य रणविजय कुमार ने की.

सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बहादुर महिला बेबी देवी रजक ने अपनी जान पर खेल कर अपने मायके करोड़ीचक, फुलवारी निवासी आशा देवी और विजय दास के घर में डेढ़ महीने से छुपा कर रखे गए इस मासूम बच्चे को अपने पड़ोसियों और परिजनों की मदद से न केवल बरामद किया बल्कि बेहद सूझबूझ से काम लेते हुए बच्चे को नुकसान पहुंचाने या वहां से लापता कर देने की कोशिशों को भी नाकाम कर दिया.  भाकपा-माले के पटना नगर सचिव संतोष सहर ने कहा कि मासूम बच्चों का अपहरण-हत्या या उनपर हिंसा की कोई भी घटना मानवता के प्रति जघन्यतम अपराध है. सवाल महज किसी एक ऋषिकेश या घोंचू का नहीं है, घोंचू, गोलू, भोलू, गुडि़या और ऐसे ही हजारों नाम वाले लाखों बच्चे गायब हैं. आए दिन बच्चों के साथ हिंसा, अपराध, अपहरण, छेड़खानी, बलात्कार की सैकड़ों घटनाएं घट रहीं हैं. ऐसे मामलों में पुलिस, प्रशासन, सरकार व कानून का रवैया जगजाहिर हैविदित हो कि भाकपा-माले और उसके महिला संगठन ऐपवा ने भी ऋषिकेश को खोज व बरामदगी की मुहिम चला रखी थी और 28 दिसंबर को कंकड़बाग क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पर्चा बांटने व पोस्टर लगाने के जरिए नागरिकों से भी इस मुहिम में शामिल होने की अपील की. इस मामले में पुलिसिया लापरवाही के खिलाफ 10-11 जनवरी को  कंकड़बाग टेम्पू स्टैण्ड पर ही बच्चे के पिता समेत तीन माले नेताओं ने अनशन पर भी बैठे.

माले नेता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक, उम्र-करीब 60 वर्ष और अपने दो बच्चों, बहुओं व पोते-पोतियों से भरे-पूरे परिवार की मुखिया बेबी देवी रजक पटना नगर निगम के वार्ड 32 में चांगर मुहल्ले की निवासी हैं. वे भाकपा-माले की पुरानी सदस्य हैं. करोड़ीचक, फुलवारी उनका मायका है. पति लक्ष्मण रजक की मृत्यु के बाद भी उन्होंने कपड़ा धोने-इस्त्री करने का काम नहीं छोड़ा. वे एक मिलनसार, संकल्पशील, साहसी और हर वक्त मददगार महिला के बतौर जानी जाती है. अपहत्र्ताओं के चंगुल से बच्चे ऋषिकेश उपर्फ घोंचू को मुक्त करा लेना इसी की मिसाल है.     

सलमान को बरी किया जाना न्याय का उपहास : रोहतगी

$
0
0
salman-to-be-acquitted-is-a-mockery-of-justice-rohtigi
नयी दिल्ली 05 फरवरी, महाराष्ट्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय में कहा कि 2002 के हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बरी किया जाना ‘न्याय का मजाक उड़ाना’ है। एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति जे एस केहर एवं न्यायमूर्ति सी नागप्पन की खंडपीठ के समक्ष हिट एंड रन मामले का तफ्तीश से विवरण दिया। उनकी दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने कहा कि यह साक्ष्यों पर आधारित मामला है, इसलिए वह सलमान खान को नोटिस जारी करने से पहले साक्ष्यों पर विचार करना चाहेगा। 

इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई 12 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। बम्बई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान को निचली अदालत के फैसले से राहत प्रदान करते हुए गत 10 दिसंबर को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। सलमान ने भी पिछले दिनों कैविएट दायर करके शीर्ष अदालत से आग्रह किया है कि इस मामले में कोई भी निर्णय या आदेश सुनाने से पहले उनका भी पक्ष सुना जाए।

जडेजा की रीवा से हुयी सगाई

$
0
0
jadeja-engagement-with-rewa
राजकोट, 05 फरवरी, टीम इंडिया के स्टार आलरांउडर रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को राजकोट में मैकेनिकल इंजीनियर रीवा सोलंकी से सगाई कर ली। जडेजा के अपने रेस्त्रां ‘जड्डूज़ फूड फील्ड’ में आयोजित सगाई कार्यक्रम में कुछ विशेष लोगों को आमंत्रित किया था। गुजरात के जामनगर के मूल निवासी जडेजा के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी मंगेतर रीवा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तथा वह फिलहाल सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। जडेजा ने रिंग सेरेमनी के बाद संवाददाताओं से कहा, “क्रिकेट में भाग्य हमेशा अहम होता है और अब मेरे साथ रीवा का भाग्य भी जुड़ गया है। मुझे उम्मीद है कि रीवा का भाग्य मुझे क्रिकेट और मेरी निजी ज़िदगी में बेहतर करने में मदद करेगा।” रीवा शहर के एक बड़े उद्योगपति हरदेवसिंह सोलंकी की इकलौती बेटी हैं। 

27 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर ने कहा, “इस वर्ष के शुरुआती दो महीने बेहद खास और अच्छे रहे। मुझे लगता है कि दो महीनों में मैंने क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और सगाई के बाद मुझे पूरी उम्मीद है कि वर्ष के अगले दस महीने मेरे क्रिकेट जीवन में बेहद सफल साबित होंगे।” अपनी शादी के बारे में उन्होंने कहा, “मेरा क्रिकेट कार्यक्रम बेहद व्यस्त है लेकिन मैं अपनी शादी के लिये जरुर कुछ समय निकालने की कोशिश करूंगा।” राजकोट के कालावाड रोड स्थित उनके रेस्त्रां को सगाई के लिए खास तौर पर सजाया गया था। जडेजा ने अपनी भावी याेजनाओं के बारे में कहा, “विश्वकप में खेलने का हर क्रिकेटर का सपना होता है अौर मैं भी उम्मीद करता हूं कि मैं मार्च में शुरु हो रहे आगामी ट्वंटी-20 विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा।” उनकी मंगेतर रीवा का क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि वह भी अब क्रिकेट मैच देखेंगी। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के सचिव निरंजन शाह और राजकोट शहर के पुलिस आयुक्त मोहन झा भी इस कार्यक्रम में विशेष मेहमानों में थे। सौराष्ट्र क्रिकेट टीम को भी आमंत्रित किया था लेकिन खिलाड़ी रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल मुकाबले के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रह सके।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 फ़रवरी)

$
0
0
भाजपा की जिला स्तरीय बैठक 7 फरवरी को

झाबुआ---भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा 7 फरवरी रविवार को दोपहर 2 बजे जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारियों, सभी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियों, सभी मोर्चा व प्रकोश्ठ के पदाधिकारियों तथा समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की विषेश बैठक बाफना पब्लिक स्कूल परिसर मेघनगर पर आहुत की गई है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी को सीहोर जिले के षेरपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विषाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारियों को लेकर तथा जिले से अधिक से अधिक संख्या में किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता को लेकर 7 फरवरी रविवार को दोपहर 2 बजे से जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बाफना पब्लिक स्कूल परिसर मेघनगर में रखा गया है जिसमें जिले के विधायक षांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, समस्त जिला भाजपा के पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी, समस्त मोर्चा प्रकोश्ठो के पदाधिकारी, पूर्व जिला पदाधिकारीगण, जिले में निवासरत प्रदेष पदाधिकारी, मंडी समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक मंडल, समस्त नगरीय निकाय के भाजपा समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्शदगण, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक मंडल, सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पदाधिकारी, मीसाबंदी, सहित सभी अपेक्षितों को अनिवार्य रूप से इस महत्वपूर्ण बैठक में सहभागी होने की अपील की गई है। इस बैठक में प्रदेष भाजपा की और से पदाधिकारी उपस्थित रहकर मागदर्षन प्रदान करेंगे। श्री भावसार ने अपील की है कि समस्त संबंधित अनिवार्य रूप से निष्चित समय व स्थान पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनावें।

धूमधाम से मनाया जाएगा कृपाओं की माता मरियम का ग्रोटो

jhabua news
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पंचकुई चर्च में कृपाओं की मां मरियम का ग्रोटो पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मेघनगर रेलवे स्टेषन से 4 किमी दूर पहाडि़यों के बीच स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल में कृपाओं की माता मरियम की सुंदर प्रतीमा स्थापित है, जहां प्रतिवर्ष हजारों तीर्थ यात्री मां के प्रति श्रद्धा, मन्नत एवं मनोकामनाओं को लिये विभिन्न राज्यों से आते है। यह पर्व दिनांक 27 फरवरी रविवार दोपहर 1 बजे जुलूस के साथ प्रारंभ होगा एवं पंचकुई स्थित माता मरियम के ग्रोटो पहुंचेगा।

3 बिषप एक साथ भाग लेंगे
पंचकुई चर्च के संचालक फादर अमूदकणी एवं प्रवक्ता अजय गमार ने बताया कि पंचकुई स्थित मां मरियम की भक्ति में मिस्स पूजा करने पहली मर्तबा 3 बिषप उपस्थित रहेंगे। समारोह में मुख्य याजक बिषप डाॅ. बसील भूरिया, मुख्य प्रवचक बिषप टीजे चाको इंदौर एवं विषिष्ट अतिथि बिषप डाॅ. देवप्रसाद गणावा होंगे। वे अन्य एक सौ से अधिक पुरोहितों के साथ मिस्सा पूजा में भाग लेंगे।

विषेष प्रार्थना व नोविना
मां मरियम की भक्ति में दिनांक 29 जनवरी से रोजाना विषेष प्रार्थना एवं नोविना मिस्सा पूजा शाम साढ़े 5 सम्पन्न की जा रही है। नोविना भक्ति के दौरान दिनांक 4 फरवरी फादर जोस वसूनिया एसवीडी ने मुख्य याजक एवं फादर जामू कटारा ने मुख्य प्रवचक के बतौर मिस्सा पूजा में अन्य फादरगणों के साथ भाग लिया।

पर्व के दौरान विषेष बैठक व्यवस्था
ग्रोटो पर्व पर बैठने की विषेष व्यवस्था की गई है। ग्रोटो प्रांगण बैठने की पर्याप्त जगह नही होने से समीप के खेत में एलईडी प्रोजेक्ट के माध्यम से सीधा कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। जहां 5 हजार से अधिक लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है। उक्त जानकारी पंचकुई प्रवक्ता एवं झाबुआ कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

गुलरीपाडा के दो शिक्षक निलंबित, करवड प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव भेजा भोपाल

jhabua-news
झाबुआ---सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने आज क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया। हायरसेकेण्डरी स्कूल करवड में प्राचार्य के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर सहायक आयुक्त ने प्राचार्य संजय हक्कू के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजा है। लेखापाल ख्वासा का अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने एवं स्टाफ का वेतन नही देने पर एक दिन का वेतन काटने एवं अनुशानात्मक कार्यवाही करने के लिए नोटिस जारी किया ।सहायक आयुक्त ने मकोडिया, करवड जामली ख्वासा के स्कूलों में संचालित हो रही प्री बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया एवं स्टाॅफ को मार्ग दर्शन दिया। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर कानजी गामड एवं कालूराम औसारी सहायक शिक्षक गुलरीपाडा ब्लाक पेटलावद को सहायक आयुक्त नेनिलंबित कर दिया है।

बिना हेलमेट के नही मिलेगा पेट्रोल
  
झाबुआ---म.प्र. मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल आॅयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेष 1980 की धारा 10 के अन्तर्गत झाबुआ जिले के समस्त पेट्रोल/डीजल पम्प अनुज्ञप्तिधारियों को कलेक्टर झाबुआ द्वारा आदेषित किया गया है कि दो पहिया वाहनों पर चलने वाले वाहन चालक विभिन्न कारणों से दुर्घटनाग्रस्त होते है, एवं प्रतिवर्ष इस तरह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कई चालकों की आकस्मिक एवं दुखद मूत्यू हो जाती है, सडक दुर्घटनाओं में हेलमेट नही पहनने वाले वाहन चालको के सर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यू हो जाती है। इसप्रकार की दुर्घटनाओं से भविष्य में लोगो की आकस्मिक मृत्यु न हो तथा दो पहिया वाहन चलाते समय दुर्घटना के षिकार न हो इसके लिये बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चालको की आदत पर सख्ती से रोक लगाई जाना आवष्यक है। इस हेतु जबभी दो पहिया वाहन चालक पेट्रोल/डीजल पंप पर पेट्रोल क्रय करने आयेगा, तो पेट्रोल/डीजल पम्प प्रबंधन, अनिवार्य रूप से यह देखेगा कि दो पहिया वाहन चालक सही तरीके से हेलमेट लगाकर वाहन लेकर आया है अथवा नही, बगैर हेलमेट के आने वाले दो पहिया वाहन चालक को जिले के किसी भी पेट्रोल पम्प मालिक अथवा कर्मचारी द्वारा पेट्रोल का प्रदाय नही किया जाये। पेट्रोल/डीजल पम्प मालिक दो पहिया वाहन चालको की जानकारी हेतु पेट्रोल डीजल परिसर में बैनर, बोर्ड, फ्लेक्स में इस प्रकार की सूचना बड़े बडे़ अक्षरों में लगाकर रखेगा जिसमें इस आदेष का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हो। इस आदेष का उल्लंघन आवष्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध होगा।

ई-उपार्जन साफ्टवेयर में पंजीयन एवं सत्यापन कार्य 15 फरवरी तक होगा
  • गेहू का समर्थन मूल्य 1525 घोषित

झाबुआ---रबी विपणन वर्ष 2016-17 में गेहूॅ के ई-उपार्जन हेतु किसानो का नवीन पंजीयन एवं विगत वर्ष के पंजीयन में गेहॅू के इस वर्ष बोये गये रकबे का सत्यापन कार्य 15 फरवरी 2016 तक पूर्ण किया जाना है इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है। शासन द्वारा इस वर्ष गेहू खरीदी का समर्थन मूल्य 1525 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। गेर्हूॅ-उपार्जन खरीदी केन्द्र पर 16 मार्च से 14 मई 2016 तक किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जावे। समयावधि में फील्डवेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर साफ्टवेयर में एन्ट्री हो जावे यह सुनिश्चित करे।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।

लूट का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादि मांगु पिता छगन भूरिया, उम्र 45 वर्ष निवासी खांदन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के पीछे खाट पर सो गया था। अज्ञात 6-7 बदमाश आये, घर का दरवाजा तोडकर अंदर घुसकर फरि0 व भाई थावरिया, लडके मुकेश, लडकी लीला के साथ पत्थर कुल्हाडी से मारपीट कर बंदूक जैसा धमका कर घर में रखी चांदी की रकम कंदोरा साकली, दो जोडी पायजेब एक झोला व कपडे, 01 मोबाईल सीम नं0 7024011244 का लूट कर ले गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 19/16, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खेत पर लगे सागोन के पेडो की चोरी 

झाबुआ--- फरियादि झांगु पिता तोलिया डामोर, निवासी फुलधावडी ने बताया कि आरोपी सकरिया पिता अदिया डोडियार, निवासी फुलधावडी ने फरि0 के खेत में लगे सागौन के 06 पेड काटकर ले गये। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 72/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---फरियादि भावसिंह पिता पिदिया निनामा, निवासी बावडी ने बताया कि जोगडिया पिता सुरसिंह निनामा एवं 10 निवासीगण बावडी के फरि0 के घर में घुसकर घर में रखा घरेलू सामान 02 बडे इंजन, 01 छोटा इंजन, तुफान जीप में चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 73/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु वध का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादि दलसिंह पिता मुनसिंह वसुनिया, उम्र 35 वर्ष निवासी ईटावा ने बताया कि आरोपी भगला पिता दलजी वसुनिया एवं अन्य 02 निवासीगण ईटावा के सफेद रंग के गाय व बैल को काट रहे थे। फरि0के जाने पर छोडकर भाग गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 18/16, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गौवंश का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- आरोपी कमलसिंह पिता बापू मेंडा, उम्र 35 वर्ष, निवासी कल्लीपुरा का अवैध रूप से टेम्पो क्र0 एम0पी0-45-जी-1080 में क्रुर्रतापूर्वक ठुस-ठुस कर 05 केडे, व 03 बैल भरकर गुजरात तरफ काटने के लिये ले जा रहा था, जिसे पकडा गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 35/16, धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध अधि0 व 11-घ पशु क्रुरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादी ने बताया कि मृतक वालचंद पिता संतु खराडी, उम्र 45 वर्ष निवासी फुटतलाब आते समय एक्सीडेंट हो गया था। गंभीर चोंट आने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 03/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

असांजे को रिहा किया जाना चाहिए : संयुक्त राष्ट्र

$
0
0
assange-should-be-released-un
लंदन. 05 फरवरी, संयुक्त राष्ट्र के एक पैनल ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को आज बड़ी राहत देते हुए कहा कि उन्हें रिहा कर देना चाहिए और ब्रिटेन तथा स्वीडन को उन्हें पांच साल से भी अधिक अवधि तक हिरासत में रखने के लिए मुआवजा देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के एक पैनल ने असांजे के पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए कहा है कि उन्हें ग़ैरकानूनी तौर पर हिरासत में रखा गया है। इस मामले पर बनाये गये संयुक्त राष्ट्र के पैनल के प्रमुख सिओंग फिल होंग ने कहा कि पैनल का मानना है कि असांजे को रिहा कर देना चाहिए और उनकी स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए। वर्ष 2012 में असांजे पर बलात्कार का आरोप लगा था। स्वीडन वापसी से बचने के लिए उन्होंने लंदन में इक्वेडोर के दूतावास में शरण ली थी। असांजे ने इन आरोपों से इन्कार किया था। उन्होंने अफगानिस्तान और इराक में युद्धों के बारे में अमेरिकी सेना की खुफिया फाइलों को जारी किया था जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गये थे। असांजे को यह भी डर था कि यदि स्वीडन उन्हें अमेरिका को प्रत्यर्पित करता है तो उन्हें वहां अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों को लीक करने के आरोपों का सामना करना पड़ेगा। ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र पैनल के निर्णय को बेतुका बताते हुए असांजे को न्यायिक भगोड़ा घोषित कर दिया है और कहा है कि वह दूतावास से निकलते ही उन्हें गिरफ्तार करके बलात्कार के आरोप का सामना करने के लिए स्वीडन को सौंप देगा।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हेमंड ने असांजे के संबंध में संयुक्त राष्ट्र पैनल के निष्कर्ष को बेतुका बताकर उसे खारिज किया है और कहा है कि ब्रिटेन इसे चुनौती देगा। उन्होंने कहा कि असांजे कानून से बचने के लिए इक्वाडोर के दूतावास में स्वयं पड़ा हुआ है । अत: यह कहना कि उसे नजरबंद किया गया है , पूरी तरह गलत है । ब्रिटेन का यह दायित्व है कि वह उसे कानून का सामना करने के लिए स्वीडन को सौंपे। इस बीच इक्वाडोर के विदेश मंत्री रिकार्डो पाटिनो ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र पैनल के निर्णय के बाद असांजे को लंदन में इक्वाडोर दूतावास से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इक्वाडोर कानूनी और राजनयिक ढंग से इस संबंध में अपने अगले कदम के बारे में विचार कर रहा है। असांजे ने संयुक्त राष्ट्र के पैनल का फैसला आने के बाद लंदन में इक्वाडोर दूतावास से वीडियो लिंक के जरिये पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें दूतावास से जाने की अनुमति दी जानी चाहिए और मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। असांजे ने कहा,“आज वास्तव में मुझे जीत मिली है और मेरे चेहरे पर खुशी लौटी है।” 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images