Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

वेतन आयोग और ओआरआेपी के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये : जेटली

$
0
0
rs-1-10-lakh-crore-for-pay-commission-and-orop-jaitley
नयी दिल्ली 05 फरवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सातवें वेतन आयोग और  वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने के लिए अगले वित्त वर्ष के बजट में 1.10 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा। श्री जेटली ने वित्त मंत्रालय से जुड़े सलाहकार समिति के साथ बजट पूर्व चर्चा के दौरान चालू वित्त वर्ष में वित्तीय घाटा को लक्ष्य के दायरे में रखने की प्रतिबद्धता जताते हुये कहा  पहली बार ऐसा हुआ कि व्यय बजट प्रस्तावों से अधिक रहा है। इस वर्ष अधिक व्यय करने के बावजूद हम वित्तीय घाटा नियंत्रित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक मुद्रा स्कीम के तहत दो करोड़ छोटे उद्यमियों को 90 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण दिये गये हैं। 

वर्ष 2015-16 में सूखा प्रभावित राज्यों को अब तक सबसे अधिक सहायता दी गयी है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है तथा इस क्षेत्र में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए अधिक प्रोत्साहन दिया जायेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी गति से बढने वाली अर्थव्यवस्था बन चुकी है, लेकिन इसकी क्षमता इससे अधिक गति से बढ़ने की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी भी अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, लेकिन भारत का निर्यात प्रभावित होने के बावजूद दुनिया की प्रमुख वित्तीय संगठनों ने हमारे देश को सबसे तीव्र गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बतायी है।

राजग का बिहार में विधि-व्यवस्था समेत अन्य ज्वलंत मुद्दो को लेकर संघर्ष

$
0
0
nda-wil-protest-nitish-against-law-and-order
पटना 05 फरवरी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों और विधि-व्यवस्था के विरोध में आज विधानमंडल से लेकर सड़क तक संघर्ष करने की घोषणा की । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष राज्य की ज्वलंत समस्याओं और विधि-व्यवस्था को लेकर 24 घंटे के उपवास पर बैठे विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार के उपवास को दूसरे एवं अंतिम दिन समाप्त कराया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी आवाज को उठाने के कई तरीके हैं और उसमें उपवास भी है। श्री मोदी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के करीब ढाई माह हो गये हैं और इस दौरान प्रदेश की ऐसी भयावह स्थिति हो गयी है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती । दरभंगा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की दिनदहाड़े कार्यस्थल पर ही हत्या कर दी गयी और अभी तक इस हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार मुकेश पाठक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिर्फ खानापूर्ति के लिए इस हत्याकांड के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और अभी तक इस मामले में भी सूत्रधार दुर्गेश शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिर्फ दिखाने के लिए कुछ लोगों की धर-पकड़ की गयी है। उन्होंने कहा कि न तो अभियंता और न ही स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों को सरकार की ओर से किसी तरह का मुआवजा मिला है । श्री मोदी ने कहा कि पूरे राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और लोग भय के माहौल में रह रहे है। प्रदेश में जब उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ थी तब 16 हजार लोगों को सजा मिली थी । अपराधियों के मन में डर था जिसके कारण अपराध का कही भी नामो निशान देखने को नहीं मिला करता था । पूर्व उप मुख्यमंत्री ने महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि सुपर सीएम के दरबार में जाने से सभी मामले सलट जाते है । अपराधियों को भी यह अच्छी तरह से पता है। उन्होंने कहा कि राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि-व्यवस्था है जो अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। 

श्री मोदी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति-जनजाति के मौजूदा आरक्षण कोटे में वृद्धि करने की मांग की । अनुसूचित जाति-जनजाति का कोटा बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार यदि चाहे तो विधानमंडल का विशेष सत्र भी बुला सकती है। महागठबंधन के घटक राजद को यह डर है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के मौजूदा कोटे में वृद्धि किये जाने से पंचायत चुनाव में खड़े उनके उम्मीदवार नहीं जीत पायेगे । विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि राज्य में पंचायत शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है और वे इसके लिए सरकार से गुहार लगा रहे है। सच्चाई यह है कि राज्य सरकार का खजाना पूरी तरह से खाली हो चुका है और वह केन्द्र सरकार पर दोषारोपण कर रही है। उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत केन्द्र 60 प्रतिशत और राज्य 40 प्रतिशत राशि देती है । राज्य सरकार अपना अंश दान नहीं दे पा रही है जिसके कारण शिक्षकों का वेतन लंबित है। पिछले साल की तुलना में केन्द्र से बिहार को चार सौ करोड़ रुपये की राशि अधिक मिली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि .. बिहार में मचा हाहाकार है , लेकिन सत्ता में बैठे लोगों के लिए बहार है.. । उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग कष्ट झेल रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी मंत्री को बहार दिखायी पड़ रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राज्य सरकार कैसा बहार लाना चाहती है जहां प्रतिदिन राज्य के सभी जिलों में हत्या , लूट, अपहरण ,बलात्कार और रंगदारी नहीं देने पर घटनाएं प्रतिवेदित हो रही है। 

श्री पांडेय ने कहा कि धान का क्रय अब समाप्त होने के कगार पर है और अभी तक किसानों के लिए बोनस की घोषणा नहीं की गयी है। राज्य के किसान परेशान है । उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर धान की खरीदारी नहीं हो सकी है जिसके कारण किसान बिचौलियों के हाथ औने-पौने दाम पर धान को बेच रहे है। राशि नहीं मिलने से किसानों की बेटियों की शादियां नहीं हो पा रही है वहीं उनके बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है । बिहार की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर ही निर्भर है। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डा. कुमार ने कहा कि प्रदेश में लोगों के समक्ष कई ज्वलंत समस्याएं हैं जिनमें विधि-व्यवस्था और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति-जनजाति के मौजूदा कोटे में आरक्षण को बढ़ाना शामिल है । उन्होंने कहा कि राजग विधानमंडल सत्र के दौरान इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा वहीं सड़क पर भी आंदोलन चलाया जायेगा । डा. कुमार ने कहा कि आठ फरवरी को फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को लेकर पार्टी की ओर से महापंचायत बुलायी गयी है। इसी तरह 11 फरवरी को दरभंगा जिले में पांच हजार एकड़ में हुये जल-जमाव की समस्या को लेकर वहां के किसानों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जायेगी । उन्होंने कहा कि शाहबाद क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत लगाया जायेगा । इसी तरह गन्ना किसानों की बकाये राशि की भुगतान को लेकर सीतामढ़ी , पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण और शिवहर में चरणवद्ध आंदोलन चलाया जायेगा । उन्होंने कहा कि जबतक प्रदेश के लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता राजग की ओर से संघर्ष जारी रहेगा । इससे पूर्व केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव , राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान , लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा.सत्यानंद शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया । 

फिल्मों का मेला 19 फरवरी से पटना में

$
0
0
film-festival-in-bihar-19-th
पटना 05 फरवरी, बिहार के कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में पटना फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आगामी19 फरवरी से किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्य के निदेशक सत्य प्रकाश मिश्र ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 19 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय आयोजन के लिए तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। महोत्सव का ‘लोगो’ गंगा में पायी जानी वाली डॉलफिन पर रखा गया है । महोत्सव को हर वर्ष किये जाने की योजना बनायी जा रही है । महोत्सव का उद्घाटन समारोह पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में 19 फरवरी को आयोजित किया गया है। 

निदेशक ने बताया कि महोत्सव के उद्घाटन के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया गया है ।उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिये अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों से अनुरोध किया गया है । महोत्सव का आयोजन डायरेक्टेट ऑफ फिल्म फेस्टिबल एवं नेशनल फिल्म अरकाइव पुणे ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है । श्री मिश्र ने बताया कि महोत्सव के दौरान दिखायी जाने वाली फिल्मों का चयन डायरेक्टेट ऑफ फिल्म फेस्टिबल द्वारा किया जा रहा है । इस महोत्सव में अलग-अलग भाषाओं की फीचर और नन फीचर फिल्में शामिल है। फिल्मों का प्रदर्शन राजधानी पटना के मोना एवं एलिफिंस्टन सिनेमा हॉल में किया जायेगा और इसके लिये कोई प्रवेश शुल्क नही लिया जायेगा । समारोह की उद्घाटन फिल्म राम सिंह चार्ली होगी जो सर्कस के कलाकारों के जीवन पर आधारित है । 

विश्वविद्यालय से मिलता है शैक्षणिक विकास का अंदाजा : कुशवाहा

$
0
0
university-gives-educational-development-vc
दरभंगा 05 फरवरी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 साकेत कुशवाहा ने जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा मात्र भवनों, संचिकाओं और आवंटनों में सन्निहित नहीं है बल्कि यह नई पौध के सपनों को पल्लवित-पुष्पित करता है और संवेदनशील इंसान को बढ़ने का उपक्रम है। प्रो0 कुशवाहा ने आज यहां विश्वविद्यालय के अधिषद् की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक विकास की नब्ज स्टाॅक एक्सचेंजों के व्यवहार से पता चलती है तो शैक्षणिक विकास का अंदाजा विश्वविद्यालयी गतिविधियों से लगाया जा सकता है। पूर्व के वर्षों में विश्वविद्यालयों की गरिमा किंचित खंडित हुई है, पर विनम्र कोशिश है कि विश्वविद्यालय की मान्य महिमा एवं परम्पराओं को पुनस्र्थापित किया जाये जिसमे आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राएं मूल जिम्मेवारी हैं जबकि अध्ययन-अध्यापन मूल चिंता। कुलपति ने कहा कि भारतीय शैक्षणिक परिदृश्य में इस विश्वविद्यालय की विशिष्ट पहचान कायम करने की दिशा में वह सतत प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में परम्परागत पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त बदलते परिवेश के अनुरूप कई नए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को लाए जाने के गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। सोशल वर्क, वूमेन स्टडीज, मीडिया, जनसंचार एवं पत्रकारिता, जरा विज्ञान, सेनिटेशन एण्ड वाटर मैनेजमेंट, अर्बन प्लानिंग, आईपीआर, साइबर लाॅ, लेबर लाॅ, मानवाधिकार, मिथिला पेंटिंग, मिथिला लोक संगीत, नेचुरोपैथी सरीखे उभरते विषयों के पाठ्यक्रमों के संचालन की योजना है। इन पाठ्यक्रमों को आवश्यकतानुसार सेल्फ फिनांस मोड के तहत चलाया जायेगा। मिथिला क्षेत्र के युवाओं को इन पाठ्यक्रमों का अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा । 

प्रो0 कुशवाहा ने सदस्यों से संस्थागत विकास की प्रतिबद्धता में सहयोग की अपील की। परिसर से जुड़े सभी व्यक्ति से उच्च स्तर के सामाजिक एवं नैतिक दायित्व की अपेक्षा की जाती है। विश्वविद्यालय की कार्य-संस्कृति में बदलाव आया है। यह विश्वविद्यालय अब बिहार के मानचित्र पर ही नहीं, अपनी उपलब्ध्यिों से विदेशों में भी चर्चा का केन्द्र बन रहा है । आज हमारी कार्य-संस्कृति उद्यतता और तत्परता का पर्याय बन गयी है। अधिषद् की बैठक में प्रतिकुलपति डा0 सैयद मुमताजुद्दीन ने वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए 1145,90,90,183 रूपये घाटे का बजट प्रस्तुत किया जिसे कुछ संसोधनों के साथ स्वीकृत कर राज्य सरकार को भेजने पर सहमति बनी। प्रो0 मुमताजुद्दीन ने कहा कि उक्त रूपये की मांग राज्य सरकार से बजट के माध्यम से की जा रही है। प्रो0 मुमताजुद्दीन ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालय आन्तरिक संसाधनों से आर्थिक स्वावलम्बन प्राप्त करने की स्थिति में नहीं है। 

नीतीश जाति आधारित शिक्षा और रोजगार देना चाहते हैं : मांझी

$
0
0
nitish-giving-cast-base-emloyement-manjhi
पटना,05 फरवरी, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(हम) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में जाति आधारित शिक्षा और रोजगार देने की योजना बनाने का महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि ऐसा करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनुवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं । श्री मांझी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 1952 में तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री सी राजगोपालाचारी ने भी इसी से मिलता-जुलता निर्णय लिया था तब उसका जोरदार विरोध किया गया था और उसे उन्हें वापस लेना पड़ा था।उन्होंने कहा कि देश में जाति व्यवस्था को तोड़ने की जरुरत है जबकि श्री कुमार जाति आधारित शिक्षा और रोजगार की योजना बनाकर इसे बढ़ावा दे रहे हैं। 

हम अध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार अम्बेडकर शोध संस्थान और पर्वत पुरुष दशरथ मांझी श्रम शोध संस्थान शुरू नहीं कर रहे हैं ।यदि मुख्यमंत्री इन दोनों संस्थानों को शुरु करवा देते हैं तो उन्हें दलित हितैषी कहा जायेगा। उन्होंने बिहार में जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर बड़ी संख्या में शिक्षक नियुक्त किये जाने का आरोप लगाया। श्री मांझी ने प्रदेश में धान क्रय घोटाला होने का भी आरोप लगाया और कहा कि धान खरीद की आखिरी तारीख 31 मार्च रखी गयी है और 27 लाख टन का लक्ष्य रखा गया है पर अब तक एक लाख टन धान भी खरीद नहीं खरीदा गया है। बिहार का अनाज अन्य राज्यों में जा रहा है। 

भाजपा आप के टकराव का खामियाजा भुगत रही जनता : हाईकोर्ट

$
0
0
bjp-aap-fight-delhi-suffering-delhi-hc
नयी दिल्ली 05 फरवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दस दिन से जारी दिल्ली नगर निगम(एमसीडी) की हड़ताल पर आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) शासित एमसीडी और आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली सरकार के मतभेदों का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। न्यायालय ने एमसीडी के वकील को तत्काल पीठ के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल का आज दसवां दिन है। हड़ताल की वजह से दिल्ली की सड़कों पर कूड़े का अंबार लग गया है , सरकारी अस्पताल और स्कूल बंद हो गये हैं। 

गत गुरुवार को नगर निगम प्रशासन ने हड़तालरत कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश देते हुए चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हड़तालरत कर्मचारियों ने इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए कहा कि जब तक उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। स्थानीय निकायों के मेयर ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात करके कर्मचारियों के फरवरी तथा मार्च के वेतन के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक की मांग की। 

बहानेबाजी बंद कर काम करें प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

$
0
0
do-work-don-t-make-excuses-rahul-to-pm
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को किसान, मजदूर और गरीब विरोधी करार देते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और कहा कि उन्हें बहानेबाजी बंद करके अब ठोस काम करना चाहिए। श्री गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों की यहां पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री को देश के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे उद्योगों की चिंता नहीं है, वह सिर्फ अपने चार-पांच उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। देश के बड़े बड़े उद्योगपति भी उनके पास आकर उनसे प्रधानमंत्री के बारे में शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा “देश में इस समय हालात बहुत खराब चल रहे हैं। किसान रो रहा है, मज़दूर रो रहे है, छोटे व्यापारी रो रहे हैं, यहां तक कि बड़े-बड़े उद्योगपति भी रो रहे हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा, “प्रधानमंत्री का काम बहाने बनाने का नहीं, देश को चलाने का होता है । प्रधानमंत्री को देश चलाने का काम शुरू करना चाहिये।” महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) के दस साल पूरा होने तथा इसमें की जा रही कटौती तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित प्रदेश अध्यक्षों के साथ चर्चा के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को गरीबों और किसानों के लिए काम करना चाहिए। इस काम में बहानेबाजी नहीं चलती है। 

श्री गांधी ने आरोप लगाया कि श्री मोदी बातें ज्यादा करते हैं, उनकी सरकार काम नहीं कर रही है। कमजोरों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गरीब, किसान और मजदूरों के लिए काम नहीं हो रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों ने उन्हें बताया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में गरीबों और किसानों के हितों के लिए जो नीतियां बनायी गयी थीं, उन्हें खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू की गयी समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के बजट में कटौती की है। उन्हें बताया गया है कि केंद्र में ही बल्कि विभिन्न राज्यों में भाजपा सरकारें मनरेगा तथा जन कल्याण की अन्य योजनाओं को कमजोर करने में जुटी हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में केरल, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु तथा केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की गयी और साथ ही मनरेगा के 10 साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को यह बताने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया कि मोदी सरकार किस तरह से मनरेगा में कटौती कर रही है। गौरतलब है कि श्री गांधी दो फरवरी को इस कार्यक्रम के दस साल पूरा होने पर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के बंदलापल्ली गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दो फरवरी 2006 को इसी गांव में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। 

विकास में बाधा बना मात्र‘एक परिवार’: मोदी

$
0
0
an-family-became-obstruction-of-development-modi
गुवाहाटी 05 फरवरी, गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पिछले आम चुनाव में हार का बदला लेने की नीयत से ‘एक परिवार’ गरीबों के हित में शुरू की गयी विकास योजनाओं में बाधा पहुंचा रहा है। श्री मोदी ने किसी का भी नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि राजनीतिक रूप से विरोधी होने के बावजूद अधिकतर विपक्षी दल और उनके नेता जनता के कल्याण के हित में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं लेकिन एक परिवार हर तरीके से काम में बाधा पहुंचाने का काम कर रहा है। पूर्वी असम के मोरान में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक परिवार ऐसा है ,जो संसद में कल्याणकारी नीतियों को पारित करने से रोककर लोगों से पिछले संसदीय चुनाव में हुई अपनी हार का बदला ले रहा है। राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार के लिए इतनी बाधाएं किसी भी विपक्षी पार्टी ने नहीं खड़ी की हैं। उन्होंने कहा,“ हम लोकसभा में विधेयक पारित कराने में सफल रहे लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस ने कार्यवाही बाधित कर दी। इस तरह की नकारात्मक राजनीति से किसी का लाभ नहीं होगा और विपक्ष को सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए।”

श्री मोदी ने साथ ही जोर दिया कि लोगों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को राजीनिक मतभेदों को दरकिनार करके मिलकर काम करना चाहिए । उन्होंने असम के चाय बागान के मजदूरों की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें आवास, पीने का स्वच्छ पानी और बच्चों की शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधायओं से भी वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आये ये मजदूर पीढ़ियों से यहां बसे हैं और उन्होंने ही असम टी को दुनिया में पहचान दिलायी। उन्होंने इस मौके पर चाय बेचने वाले अपने दिनों को भी याद किया और उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। श्री मोदी ने कहा,“ आपने राज्य में अलग अलग पार्टियों को वोट देकर सत्ता में आने का मौका दिया है। आप इस बार भाजपा को मौका देकर देखिये कि किस तरह आपकी जिंदगी बदलती है। किसी भी सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया लेकिन भाजपा अपना वादा पूरा करेगी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी के कई सांसद और विधायक मौजूद थे। रैली में 50 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए। 

युवराज, हरभजन, नेहरा पर भरोसा, नेगी चौंकाने वाला फैसला

$
0
0
indian-team-announce-for-t20-world-cop
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, भारतीय चयनकर्ताओं ने तीन अनुभवी दिग्गजों आलराउंडर युवराज सिंह, आफ स्पिनर हरभजन सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा पर भरोसा जताते हुये उन्हें मार्च में होने वाले आईसीसी आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप के लिये शुक्रवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल कर लिया जबकि युवा आलराउंडर पवन नेगी आश्चर्यजनक रूप से इस टीम में नया चेहरा हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय चयन समिति की लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद ट्वंटी 20 विश्वकप के लिये भारतीय पुरूष और महिला टीमों की घोषणा की। महेंद्र सिंह धोनी को पुरूष टीम का और मिताली राज को महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। विश्वकप के लिये जो 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है वही टीम एशिया कप में भी खेलेगी। चयनकर्ताओं ने चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया है। शमी चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और पवन नेगी जैसे नवोदित खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाजों उमेश यादव, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को विश्वकप टीम में शामिल नहीं किया गया। चयनकर्ता प्रमुख पाटिल ने टीम की घोषणा के बाद कहा“ हमने पूरी तरह विचार विमर्श करने के बाद सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। हमने खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को भी विचार में लिया और टीम इस तरह चुनी कि कोई भी खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर दूसरे की जगह ले सके।”

ठाकुर और पाटिल ने कहा“ भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया दौरे में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। हमने जो प्रयोग करने थे वे आस्ट्रेलिया में कर लिये थे। ट्वंटी 20 ऐसा प्रारूप है जिसमें आपको कम मौका मिलता है और इतने समय में आपको खुद को साबित करना होता है। बात चाहे गेंदबाजी की हो या बल्लेबाजी की। आपको कम मौकों में ही अपना प्रदर्शन करना है। इसलिये हमने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।” चयनकर्ता प्रमुख ने चोटिल शमी के बारे में कहा“ हमारे लिये अच्छी बात यही है कि अभी विश्वकप को लेकर 30 दिन का समय बाकी है। शमी अपनी चोट से उबर चुके हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं इसलिये हमने उन्हें टीम में चुना है। हम उम्मीद करेंगे कि वह पूरी तरह फिट होकर विश्वकप में उतरेंगे।” आस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी ट्वंटी 20 मैच में शतक बनाने वाले मनीष पांडे को नजरअंदाज किये जाने के सवाल पर पाटिल ने कहा“ यह कहना मुश्किल है कि उन्हें ड्राप किया गया है। मनीष ने आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह हमारे लिये भविष्य की उम्मीद हैं। हमने बैठक में एक दो नहीं लगभग सभी नामों पर चर्चा की और पूरी तरह विचार विमर्श करने के बाद ही इस सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया।” पाटिल ने कहा“ हम टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहते थे जो किसी के चोटिल होने पर उसकी जगह की भरपाई कर सकें।” लेग स्पिनर अमित मिश्रा के मुद्दे पर पाटिल ने कहा“ आप भावुक नहीं हो सकते। हमने परिस्थितियों के हिसाब से इन खिलाड़ियों को चुना है। हम अमित मिश्रा की काबिलियत का पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन जिस तरह की टीम की हमें जरूरत थी उसी के हिसाब से खिलाड़ियों को चुना गया।” 

युवराज, नेहरा और हरभजन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के चयन पर पाटिल ने कहा“ चयनकर्ताओं ने हरभजन और अन्य सीनियर खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है। हरभजन को बेशक आस्ट्रेलिया में पूरा मौका नहीं मिला था लेकिन इस फार्मेट में वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हमने खिलाड़ियों को चुनते हुये उनकी फिटनेस और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को पूरी तरह ध्यान में रखा है। हम हमेशा घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को पूरा महत्व देते हैं।” टीम में स्पिनिंग आलराउंडर नेगी का चयन काफी चौंकाने वाला रहा। पांड्या और बुमराह तो आस्ट्रेलिया में भी खेले थे लेकिन नेगी को संभवत: आईपीएल के उनके शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में जगह मिल गई। दिल्ली के 23 वर्षीय नेगी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और निचले क्रम में सबसे उपयोगी बल्लेबाज हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की ओर से खेला करते थे। बुमराह और पांड्या को आस्ट्रेलिया में उनके शानदार प्रदर्शन और इससे पहले घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन का ईनाम मिल गया। अजिंक्या रहाणे आस्ट्रेलिया में चोटिल हो गये थे लेकिन उन्हें मनीष पांडे पर तरजीह दी गई। पांडे का दुर्भाग्य रहा कि आस्ट्रेलिया में आखिरी मैच में शानदार शतक बनाने के बावजूद वह विश्वकप टीम में जगह नहीं बना सके। एशिया कप बंगलादेश में 19 फरवरी से छह मार्च तक खेला जाना है जबकि विश्वकप आठ मार्च से तीन अप्रैल तक भारत की मेजबानी में होना है। पुरूष टीम के साथ साथ ट्वंटी 20 विश्वकप के लिये भारतीय महिला टीम की भी घोषणा की गई लेकिन संवाददाताओं ने महिला टीम को कोई तवज्जो नहीं दी और सारे सवाल पुरूष टीम को लेकर दागे गये। महिला विश्वकप पुरूष विश्वकप के साथ साथ खेला जाना है। 

पुरूष टीम इस प्रकार है जो विश्वकप और एशिया कप के लिये एक ही टीम है- महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्या रहाणे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, पवन नेगी, मोहम्मद शमी। 

विश्वकप के लिये महिला टीम- मिताली राज(कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, हरमनप्रीत कौर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, वी आर वनिता, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, तिरूषकामिनी एम डी, दीप्ति शर्मा और निरंजना नागराजन। 

महबूबा ने दिये संकेत, टूट सकता है भाजपा- पीडीपी गंठबंधन

$
0
0
bjp-pdp-coalition-mehbooba-mufti-signal
जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के बीच  सरकार बनाने को लेकर अबतक आम समहमति नहीं बनी है. दूसरी तरफ पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कार्यकर्ताओं को संकेत दिये हैं कि अगर भाजपा सरकार बनाने को लेकर राज्य की मौजूदा स्थिति पर ध्यान नहीं देती और हमारी मांगों पर गौर नहीं करती तो संभव है कि भाजपा - पीडीपी के बीच का रिश्ता टूट सकता है.  अपना रुख कडा करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज यह साफ किया कि अगर नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार राज्य के लिए विश्वास बहाली उपाय करके ‘‘अनुकूल माहौल'नहीं बनाती है तो वह जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार नहीं बनाएंगी. महबूबा ने आज यहां एक बैठक में पार्टी नेताओं से कहा, ‘‘कुछ समस्याओं के अंदर समस्याएं हैं. इन मुश्किलों का सामना करने के लिए, हमें (सरकार बनाने के लिए) सहयोग और अनुकूल माहौल की जरुरत है. अगर हमें वह मिलता है तो ठीक है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम आज की तरह आगे बढते रहेंगे .'अपने भाई तसादक मुफ्ती और वरिष्ठ पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग की उपस्थिति में उन्होंने संकेत दिये कि वह कोई वित्तीय पैकेज नहीं चाहती लेकिन विश्वास बहाली उपायों से समस्या के राजनीतिक पहलू पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.

महबूबा ने कहा, ‘‘यह पैसे का मामला नहीं है. कितना पैसा आया और कितना हमने खर्च किया? यह कब और कैसे आया? लेकिन मुद्दा यह है कि हम अनुकूल माहौल कैसे पैदा करेंगे ताकि नई सरकार को आगे बढने के लिए नया रास्ता तथा उत्साह मिले तथा लोगों में सदभावना पैदा हो.'उसकी टिप्पणियों ने राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाने को लेकर कडे रुख की ओर इशारा किया . पीडीपी अब ठोस कदम उठाने का मन बना रही है ऐसे में भाजपा के लिए परेशानियां बढ़ सकती है. पीडीपी चाहती है कि राज्य में सरकार गठन से पहले एक माहौल बनाया जाये ताकि लोगों को विश्वास हो कि यह उनकी सरकार है. महबूबा कोई भी कदम बगैर कार्यकर्ताओं की राय औऱ जनता के मिजाज को देखे बगैर नहीं लेना चाहती. यह राज्य महबूबा के पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के एक दिन बाद आठ जनवरी से राज्यपाल शासन के अधीन है. महबूबा मुफ्ती आसानी से सरकार गठन के लिए तैयार नहीं है वह पहले नेशनल पावर प्रोजेक्ट्स को राज्य सरकार को सौंपने और कई अन्य पैकेज को लेकर केंद्र से ठोस आश्वासन चाहती हैं.

लोजपा नेता बैजनाथी सिंह को एके-47 से भूना

$
0
0
ljp-leader-vrijanathi-singh-shot-dead-in-raghopur
राघोपुर के फतेहपुर के लोजपा नेता बैजनाथी सिंह को आज अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने दिन-दहाड़े कच्ची दरगाह के पास लोजपा नेता को एके -47 से गोली मारी , जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं उनके साथ स्कार्पियों में बैठे उनके दो अन्य रिश्तेदारों के घायल होने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक लोजपा नेता बैजनाथी सिंह अपनी स्कार्पियो से राघोपुर कच्ची दरगाह के इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर उनपर अचानक हमला बोल दिया. बैजनाथी सिंह लोजपा में काफी दिनों से सक्रिय थे. सूत्रों की मानें तो बैजनाथी सिंह को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का काफी करीबी बताया जाता है. बैजनाथी सिंह पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं. लोजपा नेता की पत्नी वीणा देवी 2000 में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं. वहीं इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा नेता के बेटे राकेश रंजन ने तेजस्वी यादव के खिलाफ

घटना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के पास से पुलिस को एके-47 के खोखे मिले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने आये थे. हत्या की खबर मिलते ही कच्ची दरगाह के स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने गांधी सेतु को भी जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कि और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.हालांकि बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद गांधी सेतु से जाम हटाया जा सका.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 फ़रवरी)

$
0
0
8 फरवरी को बुधनी विकासखंड होगा ओ.डी.एफ

sehore news
भोपाल संभाग के सीहोर जिले की बुधनी विकासखंड को पूर्णतरू खुले में शौच मुक्त होने का गौरव प्राप्त हो रहा है । खुले में शौच मुक्ति से कईं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हल स्वतरू हो जाता है । सीहोर के युवा कलेक्टर की पहल पर सीहोर जिले के बुधनी विकासखंड की सीमा में आने वाले ग्रामीणों को खुले में शौच से होने वाली हानि की जानकारी दी गई । उन्हें बताया गया कि डायरिया जैसी बीमारियों से अकाल मृत्यु खुले में शौच करने के कारण होती है। यही नहीं बल्कि पोलियो जैसी घातक बीमारियों का कारण खुले में शौच करना है । स्मरण रहे कि पोलियो फीको ओरल वायरस के कारण होता है जो खुले में शौच के कारण तेजी से पनपता है । खुले में शौच मुक्ति कार्यक्रम का केन्द्र बिन्दु भाग शौचालय निर्माण नहीं हैए बल्कि स्वच्छता में समुदाय की भागीदारी और व्यवहार में बदलाव पर ध्यान दिया जाना हैए प्रदेश कर हर जिला अपने सामाजिकए आर्थिक और सांस्कृतिक परिवेश के अनुसार अपनी पद्धति का चयन करने के लिये स्वतंत्र है । हाल ही में पश्चिम बंगाल के नादिया और मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र को पूर्णतरू खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है । बुधनी विकासखंड के संदर्भ में भी ग्रामवासियों और शासकीय अमले ने समग्र प्रयास कर विकासखंड को खुले में शौच से मुक्ति दिलाई है । 

बुधनी विकासखंड पूर्णतः खुले में शौच मुक्त
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत विकासखण्ड बुधनी को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है। इसके तहत समस्त 62 ग्राम पंचायतों के समस्त ग्रामों में योजनाबद्व कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया गया ।  प्रथम चरण मे ग्राम स्तर पर समुदाय के सहयोग से ग्राम का समुदायिक नक्शा तैयार कर घरो के नक्शे मे दर्शाकर शेष शौचालय विहीन घरों की संख्या निकाली गई। साथ ही ग्राम स्तर पर 10 महिला.10 पुरूष की निगरानी समिति का गठन व 1.1 स्वच्छता दूत का चयन किया गया। तत्पश्चात् घर.घर जाकर शेष शौचालय विहीन घरों का सत्यापन कार्य किया गया । यह कार्य ग्राम स्तर पर स्वच्छतादूतए ब्लाक स्तरीय स्वच्‍छता दल व समुदाय के सहयोग से किया गया। द्वितीय चरण मे पंचायत द्वारा शतप्रतिशत् शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवाये गये। साथ ही जनजागरूकता हेतु स्वच्छता रैलीएयुवा सभाएमहिला सभाए रात्रि चौपालए नुक्कड़ बैठकए स्वच्छता नारे लेखन आदि जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये गये । साथ ही स्कूल व आंगनवाड़ी में स्कूल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से छात्र.छात्राओं को भी प्रेरित किया गया। तृतीय चरण में ग्राम स्तर पर निगरानी समिति के द्वारा सुबह व शाम को गांवों में निगरानी की गई साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर खुले में शौच मुक्त रखने हेतु जुर्मानाएएवं अन्य योजनाओं से वंचित करने हेतु कडे़ नियम बनाये गये व ग्राम के मुख्य दीवार पर इसे लिखवाया गया और समस्त पंचायतों द्वारा खुले मे शौच करते पाये जाने पर जुर्माना वसूल भी किया गया। इस अभियान में महिलाओ व बच्चो व वृद्वो का विशेष सहयोग ग्राम स्तर पर लिया गया। निगरानी समिति मे स्वाभाविक नेताए बच्चेए वृद्धए महिलाओं को शामील किया गया जो सतत् ग्राम में निगरानी करते हैं । ब्लाक स्तर पर ब्लाक स्तरीय स्वछता दल का गठन किया गया जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुधनीए ब्लॉक समन्वयक एसबीएमए पंचायत समन्वयक अधिकारीए उपयंत्री शामिल किये गये। दल द्वारा समस्त पंचायतों मे लगातार समुदाय को प्रेरित करनाए शौचालय निर्माण मे तकनीकी सहयोग व समुदाय संचालित सम्पूर्ण पद्वति का प्रयोग किया गया। दल द्वारा समय समय पर निगरानी समिति को भी प्रेरित किया गया। ब्लाक स्तर प्रति सप्ताह प्रगति की समीक्षा की गई ।  स्वच्छ बुधनी बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई जिसमें नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को स्वच्छता कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए बैठक आयोजित कर रूपरेखा समझाई गई । 62 ग्राम पंचायतों के 138 ग्रामो में स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण समुदाय के सहयोग से समुदायिक नक्शा तैयार कर शौचालय विहीन घरों को चिन्हित किया गया। शौचालय निर्माण और उसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर पर 10.10 महिला पुरूषों की निगरानी समिति का गठन किया गया साथ ही स्वच्छता दूत नियुक्त किये गये। स्वच्छता दूतों द्वारा जनसमुदाय तथा ब्लॉक स्तरीय दल के सहयोग से घर . घर जाकर शौचालय विहीन घरो का सत्यापन कार्य किया । स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बुधनी विकास खण्ड को खुले मे शौच मुक्त बनाने के लिए किये गये सत्यापन कार्य में वित्तीय वर्ष 2015.16 में 1685 शौचालय विहीन घर चिन्हित किये गये। जिसमें शौचालय निर्माण किये जाने तथा पूर्व से निर्मित शौचालयों के उपयोग की जागरूकता लाने के लिए सीण्ईण्ओण् जिला पंचायत सीहोर द्वारा सेक्टर स्तर पर जनप्रतिनिधियोंए वरिष्ठ नागरिकोंए ग्रामीण जनोंए सरपंचए पंचए सचिवए निगरानी समिति स्वच्छता दल एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक और सभाओं का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैलीए युवाओं एवं महिलाओं की सभा एवं रात्रि चौपालए नुक्कड नाटक जैसे कार्य कर जनजागरूकता के कार्यक्रम संचालित किये गये। विद्यालयों तथा ऑगनवाडियों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़कर प्रभावी कार्य के लिए शिक्षकों के माध्यम से छात्र.छात्राओंए ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा महिलाओं को प्रेरित करने का कार्य किया गया।

पंचायतों मे बने स्वच्छता कोषए लगाये गये अर्थदण्ड
प्रत्येक ग्राम पंचायत में शौचालय विहीन एवं जीर्ण शीर्ण शौचालयों के निर्माण के लिए स्वच्छता कोष बनाये गये। ग्राम पंचायतों मे करारोपण अनिवार्य किया गया तथा खुले मे शौच जाने वाले व्यक्तियों के ऊपर जुर्माना लगा कर दण्डित करने का ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया गया। ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले उद्योगोए ठेकेदारो एवं बडे किसानो को मजदूरो के लिए शौचालय की व्यवस्था करने के संख्त निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत सलकनपुरए महुकलां एवं मरदानपुर ने स्वच्छता कोष तथा जुर्माना लगाकर मिली राशि से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के घरो मे शौचालय निर्माण कराया।

रोजगार संवाद दिवस का आयोजन कर श्रमिको को दे कार्यो की जानकारी - आयुक्त मनरेगा 
  • वीडियो कांफ्रेसिंग कर महात्मा गांधी के क्रियान्वयन से संबंधित दिये निर्देश 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जिले मे चल रहे कार्यो की प्रगति के लिए आयुक्त मनरेगा श्री रघुराज राजेन्द्रन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। दिनांक 04.02.16 को आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में ग्राम पंचायतो मे चल रहे कार्य, संलग्न जाॅब कार्डधारी श्रमिक, मजदूरी भुगतान, जारी मस्टर रोल, आधार सीडिंग पूर्व लंबित कार्य तथा मोवाइल माॅनिटिरिंग सिस्टम की समीक्षा आयुक्त ने की। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए0के0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ डाटा मैनेजर श्री एच0एल0 वर्मा, सहायक उद्यानिकी अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह राजपूत एवं आईपीपीई ब्लाक इछावर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री जी0एस0 अहिरवार उपस्थित थे। 

पूर्व लंबित कार्यो को तत्काल करे पूर्ण
आयुक्त मनरेगा ने वीडियो कांफ्रेसिंग मे निर्देशित किया की जिले में 7299 प्रगतिरत कार्य है, इन कार्यो के साथ  वित्तीय वर्ष 2012-13 से पूर्व के कार्यो की कार्यवार समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण करते हुये पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर पोर्टल में दर्ज करावे। हितग्राहियो को लाभांवित किया जावे, जिससे ग्राम पंचायत के जाॅब कार्डधारियो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकें।

रोजगार संवाद दिवस का हो नियमित आयोजन
श्री राजेन्द्रन ने समीक्षा करते हुये कहां की जिले मे 68614 क्रियाशील जाॅब कार्डधारी है, जिनमें से 7440 श्रमिक कार्यो मे संलग्न है, जो कि अत्यन्त कम संख्या है, वर्तमान मे जिले की 363 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी हुये है जो कि चिंता का विषय है। नियमित दौरे एवं कलस्टर स्तर पर समीक्षा बैठको के आयोजन के साथ ग्राम पंचायतो में रोजगार संवाद दिवस के क्रम में ग्राम सभाओ का आयोजन कर प्रत्येक जाॅब कार्डधारी को स्वीकृत कार्यो की जानकारी ’’प्रिय मित्र’’ पत्र के माध्यम से दिये जाने के निर्देश आयुक्त ने दिये।

मोवाइल माॅनिटरिंग मे लाये कसावट
महात्मा गांधी नरेगा के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए लागू मोवाइल माॅनिटरिंग सिस्टम को क्रियाशील करने के निर्देश देते हुये श्री राजेन्द्रन ने कहां की सिस्टम में कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री का शतप्रतिशत रजिस्टेªशन कराना सुनिश्चित करें। जिले मे अभी तक 194 डिवाइस पंजीकृत है जो कि अत्याधिक कम संख्या है। सिस्टम के शतप्रतिशत लागू होने से जंहा एक ओर जाॅब कार्डधारियो की स्थल से उपस्थिति आॅन लाईन की जावेगी वही मूल्यांकन एवं भुगतान समय-सीमा पर होगा। 

लंवित मजदूरी का शीघ्र हो भुगतान
श्री राजेन्द्रन ने निर्देशित किया की वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के लंबित मस्टर रोल को शतप्रतिशत दर्ज कराते हुये लंवित भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें, मजदूरी भुगतान समय पर हो इसके लिए मस्टर रोलवार समीक्षा जनपद एवं जिला स्तर पर की जावे। आईपीपीई ब्लाक इछावर मे की गई कार्यवाही तथा लेबर बजट पोर्टल पर शीघ्र प्रविष्टियां करायी जाये। आने वाले वर्षाकाल के पूर्व वृक्षारोपण कार्य से संबंधित समस्त तैयारियां जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभी से की जावे जिससे निश्चित समय पर वृक्षारोपण कार्य किया जावे। 

आष्टा  एवं सीहोर जनपद पर व्यक्त की चिंता
प्रगतिरत कार्य एवं जारी मस्टर रोल की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने निर्देशित किया की जनपद पंचायत आष्टा की 134 ग्राम पंचायतो मे 2164 कार्य प्रगतिरत है, जहां केवल 1557 श्रमिक कार्यरत है एवं 102 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी किये गये है वही जनपद पंचायत सीहोर की 144 ग्राम पंचायतो मे 1817 प्रगतिरत कार्य है जिनमे मात्र 997 श्रमिक संलग्न है तथा 104 ग्राम पंचायतो मे शून्य मस्टर रोल जारी है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बुधनी में 564 कार्यो मे 162 श्रमिक, इछावर में 1574 कार्यो मे 1993 तथा नसरूल्लागंज में 1180 कार्यो मे 2731 श्रमिको कार्य पर लगाया गया है। इन कार्यो में मजदूरो की संख्या बढाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश आयुक्त श्री राजेन्द्रन ने दिये। 

स्वच्छता महोत्सव में होगी खुले में शौच मुक्त बुदनी विकास खण्ड की घोषणा
  • मुख्यमंत्री श्री चैहान के मुख्य आतिथ्य में 
  • 8 फरवरी को दशहरा मैदान मे आयोजित होगा कार्यक्रम

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर डाॅ. आर.आर.भोसले ने बताया कि विकास खण्ड बुदनी में शत प्रतिशत 62 ग्राम पंचायतों के खुले में शौच से मुक्त होने पर स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 8 फरवरी, 2016 को दशहरा मैदान बुदनी में किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान होगें। सायं 03ः00 बजे से आयोजित स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री गोपाल भार्गव, जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विकास खण्ड बुदनी की 62 ग्राम पंचायतो के 138 ग्रामो में ग्रामवासियो, स्वच्छतादूतो, निगरानी समितियो एवं विभागीय अमले द्वारा किये गये प्रयासो से खुले मे शौच के अभिसाप से मुक्ति पायी इस प्रयास को स्वच्छता महोत्सव के रूप मे मनाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामवासियो एवं जनप्रतिनिधियो को ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त बनाये रखने के लिए शपथ दिलायी जावेगी। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रतीक के रूप में स्वच्छता वैलून आकाश मे छोडा जावेगा। ग्राम पंचायतो को द्वितीय चरण में स्वच्छता कार्य के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन एवं स्माट विलेज बनाये जाने के लिए बजट एवं कार्यो की स्वीकृति की घोषणा मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा की जावेगी। खुले मे शौच मुक्त बनाने के लिए कार्य करने वाले सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्वच्छतादूत, निगरानी समितियो के सदस्यो तथा विशेष योगदान देने वाले जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियो का कार्यक्रम में सम्मान किया जावेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 फ़रवरी)

$
0
0
लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करें-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा और जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने आज शनिवार को ग्यारसपुर जनपद पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां 26 फरवरी को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला आयोजन के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री ओझा ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं अमले से कहा कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने खण्ड स्तरीय लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विशेष पहल करने की समझाईंश दी। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं में बैंको के माध्यम से किए जाने वाले वित्त पोषण की भी जानकारी योजनावार प्राप्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि शौचालय निर्माण के कार्य  में ग्यारसपुर विकासखण्ड में विशेष पहल की जाए। लक्ष्यपूर्ति में पिछडने के कारणों को भी उन्होंने सुना। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि 26 फरवरी को विदिशा एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत का संयुक्त अन्त्योदय मेला ग्यारसपुर में आयोजित किया गया है जिसमें अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने के भरसक प्रयास किए जाएं। उन्होंने खण्ड स्तरीय अमले को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतवार डोर-टू-डोर सर्वे कर इस बात का पता लगाया जाए कि अमुक व्यक्ति को शासन की किस योजना से लाभांवित किया जा सकता है। तदानुसार आवेदन प्रपत्र तैयार कराकर उन्हें अन्त्येादय मेला से लाभांवित कराया जाए। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने अब तक अन्त्योदय मेला के मद्देनजर जनपद में की गई तैयारियों की जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जो बैंको में लंबित है उन प्रकरणों में शीघ्र वित्त पोषण कराये जाने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। जिपं सीईओ श्री आर्य ने कहा कि अन्त्योदय मेला के दौरान जिन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन अथवा लोकार्पण किया जाना है कि सूची शीघ्र तैयार की जाए और उस सूची को जिला पंचायत में अविलम्ब उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जनपद क्षेत्र में शौचालय निर्माण की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए जनपदी खण्ड स्तरीय अमले को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि एक माह में आशातीत सफलताएं परलिक्षित नही हुई तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। 

कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री ओझा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित जनपद के लेखापाल श्री रमेश शर्मा और एई श्री बीएस सिंहल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूआरडी के श्री सिंहल की सेवाएं मूल विभाग को वापिस की जाए। समीक्षा बैठक के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, तहसीलदार श्री बृजेश सक्सेना, लीड़ बैंक आफीसर श्री विजय गुप्ता के अलावा जनपदीय अधिकारी, कर्मचारी और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

शिविर जारी

उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जिले में शिविरों का आयोजन जारी है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के डीई श्री समीर शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु उनके केन्द्र, जोन पर शिविर आयोजित किए जा रहे है। शिविरों में मीटर खराब, रीडिंग से संबंधित शिकायतों के अलावा बिजली बिल, नए कनेक्शनों की स्वीकृति या विद्युत कनेक्शनों में भारी वृद्धि, बकाया राशि की वसूली हेतु किश्तों का निर्धारण, स्थाई विच्छेदन के प्रकरणों का निराकरण, किसान अनुदान योजना से संबंधित आवेदनों पर स्थायी कनेक्शन जारी करना, कृषि पंपो के भार वृद्धि संबंधी शिकायतों का निराकरण, कृषि पंपो हेतु अस्थाई पंप संयोजनों की स्वीकृति, अस्थाई कृषि पंपो को स्थाई कृषि पंप में परिवर्तन की स्वीकृति एवं बिजली संबंधी अन्य शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के विदिशा संभाग में फरवरी माह की जिन तिथियों, स्थलों पर शिविर आयोजित किया जाएगा। उनमें नौ फरवरी को शमशाबाद में, दस को सतपाडा एवं सांईखेडा ग्राम में, 11 को दुनावा में, 12 को नटेरन एवं मुलताई में, 13 को मासोद में, 15 को भीलखेड में, 16 को कागपुर में, 17 को ग्यारसपुर में, 18 को हैदरगढ़ में, 19 को काजली में, 20 को मिर्जापुर एवं खडआमला में, 22 को जामगांव में, 23 फरवरी को अहमदपुर एवं रिघोरा में, 24 को चांदोराखुर्द में, 27 को इटावा में आयोजित किया गया है। उक्त ग्रामों के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि वे अपनी बिजली संबंधी शिकायतों का निराकरण शिविर के माध्यम से करा सकते है।

अहिंसा की ताकत से आएगी दुनिया में शांति: राजगोपाल

$
0
0

  • अहिंसा पर अंतर्राष्ट्रीय नाट्य कला कार्यशाला
  • 10 दिवसीय कार्यषाला का समापन 12 फरवरी को

non-violance-workshop-katni
कटनी। युवा पीढ़ी को रचनात्मक और अहिंसक समाज बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अहिंसक आंदोलन से जोड़ना होगा। अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कला एवं संस्कृति के प्रति भी जवाबदेह बनाने की जरूरत है। इस उद्देश्य को लेकर अहिंसा एवं नाट्य कला विषय पर कटनी के मानव जीवन विकास समिति के कैंपस में गांधीवादी जन संगठन एकता परिषद अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रही है। कार्यशाला में भारत के विभिन्न प्रदेशों से 30 युवा कलाकार एवं विदेशों से 25 युवा कलाकार भाग ले रहें है। 10 दिवसीय कार्यषाला का समापन 12 फरवरी को किया जाएगा।

कार्यषाला का शुभारंभ करते हुए प्रख्यात गांधीवादी एवं एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही. ने कहा कि पूरी दुनिया में अलग-अलग जगहों पर उभरती हुई छोटी हिंसा को खत्म करने के लिए बडी हिंसा का उपयोग, एक सिद्धांत बनता जा रहा है। हिंसा को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर हिंसा का उपयोग अगर लोग करते रहे, तो हमारी दुनिया का विनाष हो सकता है। उन्होंने कहा कि कहीं भी आग लगती है तो उसे बुझाने में पानी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। ठीक इसी तरह हिंसा को खत्म करने के लिए अहिंसा की ओर कदम बढ़ाने होंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस नाट्य कार्यशाला से प्रशिक्षित युवा अहिंसापूर्वक आगे बढ़ते हुए अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाकर शांति एवं समानता पर आधारित समाज निर्माण में भूमिका निभाएंगे।
  
कार्यशाला में जर्मनी और स्वीट्जरलैंड से आए युवा कलाकारों के मुखिया तोबियास ने कहा कि दुनिया में शांति लाने के लिए हम लोगों को आपस में कला और अहिंसक संस्कारों का आदन-प्रदान करना बहुत जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में कटनी महापौर शषांक श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शांति के लिए काम करने वाले लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला का आयोजन अच्छे समाज के निर्माण के लिए नींव के पत्थर की भूमिका अदा करेगा। कार्यषाला पहले दिन पूर्व विधायक सुनिल मिश्रा, पूर्व विधायक के.के. सिंह, एकता महिला मंच की नेत्री जिल बहन, नाट्य कला प्रषिक्षक जितेन्द्र पटनायक, गौरी कुलकर्णी एवं एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक अनीष कुमार ने संबोधित किया। कार्यषाला का संचालन एकता परिषद की राष्ट्रीय समिति के सदस्य संतोष सिंह एवं आभार निर्भय सिंह ने व्यक्त किया।

बिहार : वीमेंस काॅलेज गेट से 11 छात्राएँ सहित चैदह छात्र-छात्राएँ गिरफ्तार,

$
0
0
  • शाम 4 बजे कोतवाली थाने से हुए रिहा, आंदोलन के अगले चरण में सोमवार से भूख हड़ताल की चेतावनी। पटना वीमेंस काॅलेज प्राचार्य और पटना वि॰वि॰ कुलपति का पुतला दहन।

student-arrested-womens-college-patna
पटना, पटना वीमेंस काॅलेज से आज ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 11 छात्राओं सहित 14 छात्र-छात्राओं को कोतवाली थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहुँच पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर कोतवाली थाना ले गए, जिस समय छात्र-छात्राएँ पुतला दहन के पश्चात काॅलेज के समीप बस स्टाॅप पर खड़े थे। उसी वक्त कोतवाली थानाध्यक्ष ने ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार को बात करने को बुलाया। जब छात्र नेता वार्ता को पहुँचे तो थानाध्यक्ष ने पूछा कि क्यों रोज-रोज परेशान किए हुए हो। इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ छात्र नेताओं की तीखी बहस के क्रम में एकाएक गिरफ्तार होने लगी। बिना महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में छात्राओं को भी गिरफ्तार धक्का देते हुए किया गया। इससे पूर्व पटना वीमेंस काॅलेज गेट पर आज छात्र-छात्राओं ने पटना वि॰वि॰ कुलपति वाई॰सी॰ सिम्हाद्री एवं प्राचार्या सिस्टर मेरी जेसी का पुतला फूंक अपने आक्रोश का इजहार किया। स्नातक तृतीय व द्वितीय खंड के 319 छात्राओं के परीक्षा फार्म भरे जाने से रोकने को लेकर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बैनर तले छात्राएँ आंदोलित है।
शाम में 4 बजे कोतवाली थाने मंे गिरफ्तार ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, प्रिया कुमारी, अंजू कुमारी, जन्मेजय कुमार, शिप्रा सिंह, नूतन कुमारी, विजय कुमार, रोहिणी कुमारी, निधि कुमारी, रूही कुमारी, अपराजिता, अंजलि, मोनिका एवं मिनी को बांड भरा छोड़ दिया गया। आंदोलन के अगले चरण में सोमवार से पटना वि॰वि॰ परिसर में छात्र- छात्राओं द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि इन दमनात्मक कार्रवाइयों से आंदोलन थमेगा नहीं बल्कि और तेज होगा। ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पीयू अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को चुप्पी तोड़नी ही होगी। आंदोलन मंे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य पार्षद सुशील उमाराज, चंदन कुमार, अंकित कुमार, रिंकी, जया, कृति, किरण, वंदना, सोनी, प्रियंका, पूनम, पूजा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ शामिल थे।

दिहाड़ी श्रमिकों व मजदूरों के निहितार्थ उनके अधिकारों व सुविधाओं से संबंधित दी गई जानकारी

$
0
0
dumka-child-news
बच्चे विश्व जनसंख्या के लगभग एक तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। रंगभेद, लिंग, भाषा, धर्म या वंश का भेदभाव किये बिना उन्हें स्वस्थ, सामान्य व स्वतंत्र ढंग से तथा उनके हितार्थ परिस्थिति में उनके व्यक्तित्व विकास, उनकी क्षमता का शारीरिक, मानसिक, नैतिक व आध्यात्मिक विकास हो इसके लिये 20 नवम्बर 1959 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 सिद्धान्तों को अधिकथित किया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिकथित सिद्धान्तों के आधार पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के तत्वावधान में 7 स्कीम्स नालसा को लाॅंच किया गया है ताकि तमाम सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं के लाभुकों को उसका लाभ तो प्राप्त होता ही रहे साथ-ही-साथ उनकी जिन्दगी भविष्य में भी बेहतर कैसे बन सकती है के क्रियान्वयन की दिशा में एक मेगा प्रयास है। 

नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएँ और उनके संरक्षण के लिये) योजना 2015 के तहत दिन शुक्रवार को शहर के दुधानी पेट्रोल पम्प के समीप दिहाड़ी श्रमिकों व मजदूरों के बीच उनके निहितार्थ विभिन्न तरह की योजनाओं की जहाँ एक ओर जानकारी दी गई वहीं दूसरी ओर उनकी जरुरतों के हिसाब से प्राप्त होने वाले रोजगार व आय तथा सरकारी स्तर पर प्राप्त सुविधाओं की जानकारी भी दी गईं। इस अवसर पर श्रमायुक्त (नोडेल पदाधिकारी) दुमका सहित अधिवक्ता राकेश कुमार (रिटेईनर लाॅयर) अमरेन्द्र सुमन अधिवक्ता सह पत्रकार, राजेन्द्र कुमार व लाला ज्ञान प्रकाश (पैनल लाॅयर) तथा पारा लिगल वोलेन्टियर्स हीरालाल मंडल व रामधन मराण्डी मौजूद थे। सैकड़ों श्रमिकों के बीच बीमा व उसके फायदे से संबंधित जानकारियाँ दी गई। 

दुमका : अनाथ बच्चों के लिये कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

$
0
0
  • जरुरतमंद अनाथ बच्चों के बीच 121 कम्बल वितरित किये गए

cloth-distribution-dumka
दुमका प्रखण्ड के ग्राम रामपुर (चुक्कापानी) में नालसा 7 स्कीम्स के अन्तर्गत गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन व विधिक जागरुकता के तहत दिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली फेथ हेल्पिंग सोसायटी के प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुँचे ग्रामीणों के बीच गरीबी उन्मूलन के लिये जहाँ एक ओर विभिन्न स्तर पर किये जा रहे प्रयासों से लोगों को अवगत कराया गया वहीं दूसरी ओर शिक्षा व रोजगार पर विशेष फोकस के साथ ग्रामीणों को इससे निजात प्राप्त करने के तरकीब भी बतलाए गए। 

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, दुमका राधा कृष्ण, सब जज, डीएलएसए के सचिव अमरेश कुमार प्रशिक्षु न्यायिक दण्डाधिकारी निशिथ कुमार पीएलए के सदस्य सत्येन्द्र सिंह, अधिवक्ता सह पत्रकार अमरेन्द्र सुमन व होली फेथ सोसायटी के सचिव अल्फ्रेड चेस्नेय ने अपने-अपने उद्गार प्रकट किये। इस अवसर पर रेमण्ड चेस्नेय, संजय मराण्डी, मनोज सोरेन, विरेन्द्र किस्कु तथा पारा लिगल वोलेन्टियर्स जीरेश खिरहर व नवीन प्रसाद मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों ने 121 जरुरतमंद अनाथ बच्चों के बीच कम्बल का वितरण किया। डीडीसी दुमका ने समाज कल्याण के निहितार्थ उपरोक्त कम्बल को उपलब्ध करवाया।

उत्तराखंड और अरुणाचल औद्योगिक हब बनकर उभरे : कांग्रेस

$
0
0
uttarakhand-and-arunachal-emerged-as-the-industrial-hub
नयी दिल्ली, 06 फरवरी, कांग्रेस ने आज दावा किया कि उसके शासनकाल में उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में तेजी से प्रगति हुई है और दोनों राज्य औद्योगिक विकास के हब के रूप में उभर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर नीति आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए ट्वीट करके कहा कि उसके शासन वाले अरुणचल प्रदेश ने 20 प्रतिशत तथा उत्तराखंड ने 13 प्रतिशत की दर से प्रगति की है। 

पार्टी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को सामान्य रूप से कम औद्योगिक विकास वाले राज्य के रूप में देखा जाता है लेकिन इस पर्वतीय राज्य ने चावल मिल, फल प्रसंस्करण तथा संरक्षण और हथकरघा एवं हस्तकला के क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है। उत्तराखंड भी इसी तरह का पहाडी प्रदेश है और वहां कृषि के अलावा पर्यटन, जल विद्युत, सूचना तकनीक, जैव तकनीक, फार्मास्यूटिकल्स तथा आटोमोबाइल उद्योग की गति में तेजी आयी है। राज्य में हरिद्वार, पंतनगर तथा सितारगंज में अच्छा औद्योगिक विकास हुआ है और देहरादून ने सूचना तकनीक क्षेत्र में प्रगति की है।

अमेरिका ने परमाणु दुर्घटना क्षतिपूर्ति समझौते मे भारत के शामिल होने का किया स्वागत

$
0
0
us-welcomes-ratification-of-compensation-for-nuclear-damage-convertion-by-india
वाशिंगटन ,06 फरवरी, अमेरिका ने परमाणु दुर्घटना दायित्व पर अंतरराष्ट्रीय समझौते का भारत द्वारा अनुमोदन किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे वहां परमाणु रिएक्टरों के निर्माण में अमेरिकी कंपनियों की भागीदारी का मार्ग प्रशस्त होगा और कार्बन उत्सर्जन करने वाले ऊर्जा स्रोतों पर भारत की निर्भरता कम होगी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, “अमेरिका परमाणु दुर्घटना के लिए पूरक क्षतिपूर्ति समझौते (सीएससी) में शामिल होने के भारत के कदम का स्वागत करता है।” 

उन्होंने कहा कि सीएससी में भारत की सदस्यता से उस वैश्विक परमाणु जवाबदेही व्यवस्था की स्थापना में मदद मिलेगी जिसकी मांग परमाणु सुरक्षा कार्य योजना के तहत की जा रही थी। श्री किर्बी ने कहा कि इससे अमेरिकी कंपनियों का भारत में परमाणु रिएक्टरों के निर्माण का रास्ता भी खुल सकेगा। इससे बिजली के लिए भारत की कार्बन आधारित स्रोत्रों पर निर्भरता कम होगी और पर्यावरण के लिए बेहतर होने के साथ ही यह तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले इस देश को ऊर्जा सुरक्षा भी देगी।

सुधीर तैलंग का निधन, अंतिम संस्कार रविवार को

$
0
0
sudhir-tailang-died-funeral-on-sunday
नयी दिल्ली 06 फरवरी, देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का आज यहां अपने निवास पर लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। उनका अंतिम संस्कार कल अपराह्न दो बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जायेगा। वह पिछले करीब डेढ़ साल से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे। पिछले करीब एक माह से वह अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन चिकित्सकों के जवाब दे देने पर उन्हें घर ले आया गया था, जहां दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। आर.के.लक्ष्मण, सुधीर धर,अबु इब्राहिम और मिक्की पटेल जैसे कार्टूनिस्टों की तरह लोकप्रिय एवं चर्चित श्री तैलंग का जन्म राजस्थान में हुआ था और वहीं से उन्होंने पढाई-लिखाई की थी। उन्होंने बीएससी करने के बाद अंग्रेजी में एम.ए किया था। 

श्री तैलंग ने कार्टूनिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत ‘इलस्ट्रेटेड वीकली’ से की थी, हालांकि उन्होंने बचपन से ही कार्टून बनाना शुरू कर दिया था। उनका पहला कार्टून 10 वर्ष की उम्र में एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था। नब्बे के दशक के प्रारम्भ में ही वह ‘नवभारत टाइम्स’ में आ गये थे। राजनीतिक नेताओं पर बनाये गये उनके कार्टून देशभर में लोगों काे आकर्षित करते रहे। कार्टून के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2004 में पद्मश्री से अलंकृत किया गया था। श्री तैलंग कुछ साल इंडियन एक्सप्रेस में भी रहे। उन्होंने अपना सर्वाधिक समय ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में बिताया जहां वह देश के दिग्गज कार्टूनिस्ट के रूप में मशहूर हुए। हिंदुस्तान टाइम्स के बाद वह एशियन एज में चले गये थे। पिछले डेढ़ वर्ष से वह कैंसर से जूझ रहे थे। वर्ष 2009 में ‘नो प्राइम मिनिस्टर’ नाम से उनकी कार्टून की पुस्तक प्रकाशित हुई थी, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जुड़े कार्टून थे।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images