Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

नेगी को मिला आठ करोड़ का ‘जैकपॉट’, युवी पिछड़े

$
0
0
negi-gets-8k-jackpot
बेंगलुरु, 06 फरवरी , भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है , यह कहावत दिल्ली के युवा आलराउंडर पवन नेगी पर सौ फीसदी सही साबित होती है। 24 घंटे के अंदर 23 वर्षीय नेगी की किस्मत पूरी तरह बदल गई। नेगी को विश्वकप टीम में चुने जाने के अगले ही दिन आईपीएल नौ की नीलामी में 8.5 करोड़ रूपये की ऐसी भारी भरकम कीमत मिल गई कि बड़े बड़े दिग्गज हैरान रह गये। नेगी को कल ट्वंटी-20 विश्वकप के लिये घोषित 15 सदस्यीय टीम में आश्चर्यजनक रूप से शामिल किया गया था और आज आईपीएल नीलामी में उन्होंने युवराज सिंह जैसे धुरंधर को पछाड़ते हुये नीलामी के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी होने का श्रेय हासिल कर लिया। आईपीएल नौ के मार्की खिलाड़ी युवराज को सुबह सात करोड़ की कीमत मिली थी और तब ऐसा लग रहा था कि कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी युवराज तक नहीं पहुंच पाएगा लेकिन गत वर्ष युवराज को 16 करोड़ की कीमत पर खरीदने वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस बार भी एक चौंकाने वाला फैसला करते हुये नेगी को 8.5 करोड़ रूपये में खरीद लिया। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के ही स्पिनर नेगी ने अब तक तीन प्रथम श्रेणी, 19 लिस्ट ए और 56 ट्वंटी 20 मैच खेले हैं। वह आईपीएल में इससे पहले तक पिछले दो सत्रों में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की तरफ से खेले थे और उससे पहले के दो सत्रों में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे। नेगी का बेस प्राइस मात्र 30 लाख रुपये था। नीलामी में दो करोड़ रूपये का बेस प्राइस रखने वाले युवराज को जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने सात करोड़ रुपये में खरीदा तो आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन को भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 9.5 करोड़ रूपये की कीमत पर खरीदा। वाटसन इस तरह नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये।

राज्यों का सीएसटी क्षतिपूर्ति जारी करने का आग्रह

$
0
0
states-urge-center-to-compensate-loss-of-revenue-in-lieu-of-cst
नयी दिल्ली 06 फरवरी, राज्यों ने केन्द्र सरकार से केन्द्रीय विक्रय कर (सीएसटी) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किये जाने के मद्देनजर होने वाले राजस्व नुकसान की भारपाई पहले से जारी करने का आग्रह करते हुये सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को क्रियान्वित करने के लिए भी विशेष मदद देने की मांग की है। वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ बजट पूर्व चर्चा के दौरान राज्यों के वित्त मंत्रियों और उनके प्रभारियों ने ये मांग की है। बैठक में मौजूद अधिकांश राज्यों ने एकमत से केन्द्र से सीएसटी क्षतिपूर्ति जारी करने का आग्रह किया और इसके लिए वर्ष 2016-17 के बजट में प्रावधान करने की मांग की। 

इसके साथ ही राज्यों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर पड़ने वाले अतिरिक्त वित्तीय भार के वहन के विशेष मदद दिये जाने और 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार उधारी सीमा बढ़ाने की अपील की। बैठक के दौरान ओडिशा के वित्त मंत्री प्रदीप कुमार अमत ने कहा कि सीएसटी काे समाप्त करने से होने वाले नुकसान की पूरी भरपाई की जानी चाहिए और इसके लिए अगले वित्त वर्ष के बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए। पंजाब, उत्तर प्रदेश,असम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने भी इसी तरह का आग्रह किया। पंजाब के वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींगरा ने कहा कि वर्ष 2012-13 से बकाया सीएसटी क्षतिपूर्ति के भुगतान के लिए अगले वित्त वर्ष के बजट में पर्याप्त प्रावधान किया जाना चाहिए।

दाऊद से पाकिस्तान में मिले मोदी :आजम खां

$
0
0
modi-go-pakistan-to-met-davod-azam-khan
गाजीपुर, 06 फरवरी, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आफगानिस्तान दौरे के समय अचानक पाकिस्तान जाकर बंद कमरे में नवाज शरीफ के साथ दाऊद इब्राहिम से भी मिले। श्री खां ने आज यहां बडसरा गांव में एक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बिहार, बंगाल और प्रदेश को बजट नहीं दिया। क्योंकि यहां पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इन राज्यों में भाजपा को जब दुबारा आना नहीं है तो वे पैसा क्यों दें। उन्होंने ने दावा किया प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को पहले से भी कम सीट मिलनी है इसलिए केन्द्र सरकार हार मानकार पैसा नहीं दे रही है। 

श्री खां ने श्री मोदी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे आफगानिस्तान दौरे के समय अचानक से सुरक्षा एजेंसियो को ताक पर रखकर पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ के परिवार के साथ बंद कमरे में दाऊद इब्राहिम से मिले। जिसका सबूत उनके पास है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की आज देश मे गोश्त के नाम पर मुसलमानो को मारा जा रहा है, वही मोदी पाकिस्तान से पसमीना साल के बदले में कबाब लेकर आते है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पूंजीपतियों के दबाव में पाकिस्तान गये थे क्योंकि जिंदल को पाक में पाईप का कारखाना लगाना है।

प्रधानमंत्री 13 फरवरी को करेंगे ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह का शुभारंभ

$
0
0
prime-minister-launched-make-in-india-week-on-february-13
मुम्बई 06 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 13 फरवरी को मुम्बई में ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री मोदी यहां एमएमडीआरए ग्राउंड के बांद्रा -कुर्ला काम्प्लेक्स में मेक इन इंडिया सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार और सीआईआई के सहयोग से औद्योगिकी नीति एवं संवर्द्धन विभाग प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी सोमवार को समारोह स्थल पर आयोजन से पहले सम्मेलन करेंगे। मेक इन इंडिया अभियान के एक हिस्से के रूप में इस आयोजन में डिजाइन, उन्नयन और निर्माण क्षेत्र में भारत की क्षमता प्रदर्शित की जाएगी। आयोजन में कई राज्यों के राज्यपाल,मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री , कई सरकारी विभाग, औद्योगिक इकाइयां और बड़े कार्पोरेट शामिल होंगे। 13 फरवरी की शाम श्री मोदी वर्ली मुम्बई के नेशनल स्पोटर्स क्लब में गणमान्य लोगों को संबोघित करेंगे।

राष्ट्रपति ने देखी नौसेना की समुद्री ताकत

$
0
0
president-viewed-navy-s-maritime-power
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज यहां बंगाल की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा में भारतीय नौसेना के जहाजी बेड़े का मुआयना किया और इसकी समुद्री ताकत तथा सामर्थ की झलक देखी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुए शक्ति प्रदर्शन में अमेरिका, चीन, फ्रांस और जापान जैसे शक्तिशाली देशों सहित 50 से भी अधिक नौसेनाओं ने हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना ने अपने इतिहास में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा(आईएफआर) का आयोजन किया है। इससे पहले वर्ष 2001 में मुंबई में आईएफआर का आयोजन किया गया था। भारतीय नौसेना का पहला बेडा निरीक्षण वर्ष 1953 में हुआ था और अब तक दस निरीक्षण हो चुके है तथा यह 11वां बेड़ा निरीक्षण है। 

भारतीय नौसेना के प्रमुख पोत आईएनएस सुमित्रा पर सवार तीनों सेनाअों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को जहाजी बेड़े की ओर से 21 तोपों की सलामी दी गई। श्री मुखर्जी के साथ श्री मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी आईएनएस सुमित्रा पर मौजूद थे। इसके साथ ही कई केन्द्रीय मंत्री, दस राज्यों के मुख्यमंत्री और तीनों सेनाओं के रिटायर्ड चीफ भी मौजूद रहे। प्रत्येक राष्ट्रपति अपने कार्यकाल में एक बार जहाजी बेड़े की समीक्षा करता है। समीक्षा में भारत के सभी प्रमुख पोतों सहित दोनों विमानवाहक पोत आईएनएस विराट और आईएनएस विक्रमादित्य भी शामिल रहे। 

भारत के पूर्वी तट पर पहली बार आईएफआर का आयोजन किया गया है। इसमें 36 देशों के युद्धपोतों, 24 देशों के नौसेना प्रमुख और अन्य के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। भारत और विदेशों के 100 पोतों ने आईएफआर में भाग लिया। पचास नौसेनाओं के आईएफआर में भाग लेने से भारत के दुनिया में बढ़ते सामर्थ और दूसरे देशों की नौसेनाओं के साथ मित्रता तथा तालमेल का पता चलता है। इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण चीन की नौसेना है जो पहली बार भारतीय नौसेना के साथ शामिल हो रही है। इसमें चीन ने अपने दो युद्धपोत भेजे है। पाकिस्तान की नौसेना को भी निमंत्रण भेजा गया था लेकिन उसने इसमें भाग नहीं लिया। इसके अलावा भारत के सभी पड़ोसी देश आईएफआर में शामिल हुए।

कृषि विवि के छात्र ज्ञान और कौशल से देश में खेती का समग्र विकास करेंगे : राज्यपाल

$
0
0
agriculture-student-develop-farmin-governor-bihar
भागलपुर 06 फरवरी, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आशा व्यक्त की है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के छात्र अपने ज्ञान एवं कौशल से प्रदेश और देश में खेती के समग्र विकास में सफल होंगे। श्री कोविंद ने आज यहां विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ कृषि के तकनीकी विकास,प्रसार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की उपलब्धियों के कारण देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति अर्जित करेगा। विवि के छात्र शिक्षा प्राप्त कर देश के सार्वजनिक,गैर सरकारी और निजी क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं। साथ ही वे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की देखरेख में भी कई कार्यो में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। 

राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2015 में परिषद ने इस संस्थान को मान्यता दी जो विवि की अच्छी शिक्षण व्यवस्था का सबूत है। उन्होंने कहा कि इस विवि ने बहुत कम समय में खेत और खेती से संबंधित समस्याओं को अपने शोध कार्यकमों में शामिल कर अच्छा नाम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के खेती के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बनाये गये कृषि रोड मैप से आज प्रदेश के किसानों को काफी फायदा हो रहा है और रोजगार के भी नये अवसर लोगों को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2016 को दलहन वर्ष घोषित किया गया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि विवि अपने कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य में दलहनी फसलों की उत्पादकता में तीव्र वृद्धि का भरपूर प्रयास करेगा। इस मौके पर झांसी कृषि विवि के कुलपति प्रो. पंजाब सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

बिहार में दलित छात्रों की छात्रवृत्ति राशि के घोटाले की हो निष्पक्ष जांच : भाजपा

$
0
0
bjp-demand-investigation-sc-st-scholarship
पटना 06 फरवरी, बिहार की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए फर्जी संस्थानों और फर्जी छात्रों के नाम पर एक करोड़ तीन लाख रूपये से अधिक राशि का बंदरबांट किया गया है । भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2012-13 में नवादा जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति के 60 छात्रों का नामांकन बिहार के बाहर मध्यप्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब और कर्नाटक के 12 विभिन्न तकनीकी संस्थानों में दिखाया गया । जिन छात्रों का तकनीकी संस्थानों में नामांकन दिखाया गया उनमें देहरादून में 50 , बेंगलूरू में एक ,पंजाब के लेहरगगा में दो और भोपाल में सात शामिल हैं । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को निष्पक्ष एजेंसी से जांच करानी चाहिए । श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2012-13 में नामांकित छात्रों की छात्रवृत्ति तीन वर्ष बाद वर्ष 2015 में संबंधित तकनीकी संस्थानों को भेजी गयी । नवादा जिले के रोह ,सिरदला ,नरहट, नादिरगंज, हिसुआ, गोविंदपुर ,अकबरपुर और नवादा अंचल के 60 छात्रों का नामांकन संबंधित संस्थानों में दिखाया गया है । उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के निर्देश पर जांच के बाद पाया गया कि इस नाम और पते का उस अंचल में कोई भी नहीं रहता । 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन वर्ष बाद भोपाल ,देहरादून,बेंगलूरू और पंजाब के लेहरगगा स्थित 12 तकनीकी संस्थानों को एक करोड़ तीन लाख 27 हजार रूपये चेक के माध्यम से भेजे गये । जांच में यह भी पाया गया कि अधिकांश तकनीकी संस्थान फर्जी होने के साथ ही इन नाम पते पर कोई भी संस्थान इन स्थानों पर नहीं है । उन्होंने कहा कि भोपाल के एक तकनीकी संस्थान में नवादा जिले के नामांकित छात्र अमित कुमार का पता सासामुसा गोपालगंज दिखाया गया था और संस्थान के अनुसार छात्रवृत्ति की राशि गोपालगंज जिले से प्राप्त हुई थी । सरकार की सूची में छात्र अमित कुमार का नाम नवादा जिले में दिखाया गया है । श्री मोदी ने कहा कि सवाल यह उठता है कि छात्र अमित कुमार की छात्रवृत्ति की राशि संस्थान को गोपालगंज जिले से प्राप्त हुई तो फिर नवादा जिले से भेजे गये चेक की राशि कैसे निकासी हुई । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि छात्र एवं संस्थान फर्जी हैं तो फिर एक करोड़ तीन लाख रूपये किसे मिले । अभी तक फर्जी संस्थानों एवं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज क्यों नहीं की गयी है । उन्होंने कहा कि राज्य में दलित छात्रों के नाम पर करोड़ों रूपये का बंदरबांट कर लिया गया और दूसरी ओर दलित छात्र छात्रवृत्ति के अभाव में संस्थान से निकाले जा रहे हैं । 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण जिले के 60 अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र जो ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एक तकनीकी संस्थान में पढ़ रहे थे उन्हें भी छात्रवृत्ति की राशि समय पर भुगतान नहीं किये जाने के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । मीडिया में प्रमुखता से इस मामले को उठाये जाने के बाद राज्य सरकार ने तीन दिन पहले संस्थान को 17 लाख रूपये भेजे हैं । उन्होंने कहा कि अब सरकार इस मामले में गलत बयानी कर रही है कि संस्थान का कोड नम्बर गलत है । यह राशि किन छात्रों के लिए भेजी गयी है यह भी स्पष्ट नहीं है । उन्होंने कहा कि तीन-चार वर्षों के दौरान जारी की गयी छात्रवृत्ति राशि की उच्च स्तरीय जांच करायी जानी चाहिए । 

भाजपा बिहार को बदनाम और पुलिस का मनोबल तोड़ने में लगे रहते हैं : जदयू

$
0
0
bjp-degarading-bihar-jdu
पटना,06 फरवरी, जनता दल यूनाईटेड(जदयू) ने कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार को बदनाम करने का भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस दल के नेता प्रत्येक आपराधिक घटना के बाद हुई त्वरित कार्रवाई का कभी जिक्र नहीं करते। बिहार जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने यहां कहा कि भाजपा नेता खासकर सुशील कुमार मोदी अपराध की प्रत्येक घटना को लेकर बड़ी हायतौबा मचाते हैं और राज्य को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन अपराधियों के विरुद्ध की जा रही त्वरित कार्रवाई का वह कभी जिक्र नहीं करते। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और प्रत्येक घटना को गंभीरता से लेकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। 

श्री सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता बृजनाथी सिंह की कल पटना में हुई हत्या के तत्काल बाद पुलिस ने तहकीकात पूरा करते हुए आरोपी के नाम को सार्वजनिक कर दिया । इसके बावजूद श्री मोदी ऐसे मामलों में भी राजनीति करने की गुंजाइश निकाल लेते हैं जो उनके राजनैतिक दिवालियेपन को दर्शाता है ।उन्होंने कहा कि श्री मोदी अपने बयानों के जरिए बिहार के पुलिस अधिकारियों का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं और जो पुलिसकर्मी रात-दिन मेहनत करके किसी घटना का खुलासा करते हैं उन्हें वह नाकारा साबित करने में लगे रहते हैं । ऐसी बातें राज्य और पुलिसकर्मियों के हित में कतई नहीं हैं। 

देश की “पगड़ी” बचाने वाली ताकत हैं बेटियां : मृदुला सिन्हा

$
0
0
save-daughter-mridula-sinha
वाराणसी, 06 फरवरी, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने “बेटियों को देश की पगड़ी बचाने वाली ताकत” बताते हुए देशवासियों से इसे बचाने के लिए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की अपील की। वाराणसी के चौका घाट इलाके के सांस्कृतिक संकुल में आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का उद्घाटन करते हुए श्रीमती सिन्हा ने कहा कि सिर्फ नारों से काम नहीं चलेगा, उसे अमली जामा भी पहनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का असर अब देशभर में दिखने लगा है तथा आने वाले समय में और भी बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। बेटी के प्रति समाज के पुराने रवैये का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “समाज की नकारात्मक सोच के चलते सत्तर साल पहले गर्भ में ही मुझे मारने का प्रयास किया गया था, लेकिन पिता के प्रयासों से बच गई।” 

गोवा की राज्यपाल ने कहा कि श्री मोदी के प्रयासों का असर अब गांवों में भी तेजी से दिखने लगा है। वहां के लोग अपनी बेटियों को पढ़ाने के प्रति पहले से कहीं अधिक जागरूक नजर आते हैं। उन्होंने कहा, “अब गांव में भी बहुत-सी बेटियां स्कूटी चलाती दिखने लगी हैं। वह अपने पिता को पीछे बैठाकर जरूरी कामों के लिए ले जाती हैं। बिहार के वैशाली से आते वक्त ये नजारा देखा तो बहुत खुशी हुई।” उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए सिर्फ नारे लगाने से काम नहीं चलेगा, उन्हें सुरक्षा एवं शिक्षा देने का प्रयास एक संकल्प के साथ करना होगा। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” को स्वदेशी मंत्र बताते हुए कहा कि इससे समाज वास्तविक तौर पर मजबूत होगा। गोवा की राज्यपाल ने लोक गीतों की महत्ता बताते हुए कहा कि यह सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि इसमें समाज को जगारूक एवं मजबूत बानने की क्षमता है। 

इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनियां में देश का मान-सम्मान काफी बढ़ा है। प्रधानमंत्री को स्वदेशी के प्रचार का सबसे बड़ा “ब्रांड एंबेस्डर” बाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत हर क्षेत्र की अधिकतम उंचाईयों को छूने में सक्षम बनेगा। 

बिहार : ए.आई.एस.एफ. का भूख हड़ताल कल से

$
0
0
  • पटना वि.वि. अधिनियम की उड़ा रहे हैं धज्जियाँ, प्राचार्या की तानाषाही चरम पर, छात्राओं के आंदोलन पर चुप्पी तोड़े राज्यपाल व मुख्यमंत्री।

bihar-aisf-hunger-strike
पटना वि॰वि॰.:- आॅल स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) ने पटना वीमेंस काॅलेज में चल रहे आन्दोलन के अगले कड़ी में कल 8 फरवरी से अनिष्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। आज अदालतगंज स्थित जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के नेताओं ने कहा कि पटना वीमेंस काॅलेज प्राचार्य सिस्टर मेरी जेसी ने मनमाने तरीके से 319 छात्राओं के परीक्षा फार्म भरने से रोक दिया है। जबकि स्नातक तृतीय व द्वितीय खंड की परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्राओं का कसूर मात्र इतना है कि वे काॅलेज के षिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी के बाद तथा छात्राओं की सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतरी थी। प्राचार्या की तानाषाही की षिकार छात्राओं ने राज्यपाल के पास तीन बार मानवाधिकार आयोग, पूर्व मुखमंत्री लालू प्रसाद यादव से गुहार लगा चुकी है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं षिक्षा मंत्री से मिलने की कोषिष नाकाम रही। इस लंबे आंदोलन पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को चुप्पी तोड़ हस्तक्षेप करना चाहिए। 
छात्र नेताओं ने कहा कि पटना वि॰वि॰ कुलपति अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वि॰वि॰ अधिनियम को ताक पर रखकर रोज नए-नए फरमान कुलपति द्वारा जब जारी किये जा रहे हैं तो इस पर राजभवन खामोष क्यांे हैं वि॰वि॰ अधिनियम में यह बात दर्ज है कि 15 फीसदी अटेंडेंस में छूट कुलपति व 5 फीसदी संस्थान के प्रमुख दे सकते हैं तो उसे कुलपति षिथिल कैसे कर सकते हैं। काॅलेज के कई छात्राओं के पास मेडिकल सर्टिफिकेट मौजूद है। यह भी काबिले गौर है कि पटना वि॰वि॰ के मगध महिला काॅलेज एवं अन्य महाविद्यालय में जब अतिरिक्त कक्षाएँ चलायी गयी तो पटना वीमेंस काॅलेज मेे ंक्यों नहीं चलायी गई? पटना वीमेंस काॅलेज के छात्राओं के साथ हो रहे अन्याय प्राचार्य एवं कुलपति की तानाषाही के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर राज्य के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को चुप्पी तोड़नी होगी और छात्राओं के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए मामले में हस्तक्षेप कर कोई न कोई ठोस रास्ता निकालना होगा। 
छात्र नेताओं ने कहा कि पटना वीमेंस काॅलेज के छात्राओं साथ न्याय के लिए चल रहे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के आंदोलन सिर्फ उपस्थिति में कमी का आंदोलन नहीं है। यह आंदोलन प्राचार्या की मनमानी और कुलपति एवं प्राचार्या की तानाषाही का भी है जिसके खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। स्ंवाददाता सम्मेलन में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राष्ट्रीय छात्रा उपसमिति की सदस्य मिन्नु कुमारी, जिलाध्यक्ष महेष कुमार, पटना वि॰वि॰ अध्यक्ष संदीप कुमार एवं पटना वि॰वि॰ उपाध्यक्ष मुकेष कुमार मौजूद थे। 

बिग फिश वेंचर्स बाय उमंग तिवारी ने लाॅन्च किया मोबाइल ऐप्लीकेशन

$
0
0
big-fish-ventures-new-app
बिग फिश वेंचर्स ने उपभोक्ताओं को बुकिंग और भुगतान का सहज अनुभव प्रदान करने के लिए अपने मोबाइल ऐप्लीकेशन को उमंग तिवारी ने लाॅच किया है। उमंग तिवारी ने बताया कि ‘हम हमारे उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल के माध्यम से एक ऐसी सोशल कम्युनिटी पेश करना चाहते हैं, जिसके माध्यम से हम उन्हें नए आॅफर्स दे सकें, विभिन्न कार्यक्रमों एवं लाॅयल्टी बेनेफिट प्रोग्रामों के बारे में जानकारी दे सकें और उनसे फीडबैक ले सकें। यह तकनीक के द्वारा अब आपके फोन पर एक बटन के क्लिक के साथ ही  दुनिया की हर चीज़ पाना बेहद आसान हो गई है। और हर महीने आउटलेट्स के माध्यम से साठ हजार  लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। बिग फिश वेंचर्स आने वाले तीन 3 सालों में 3-4 मिलियन डाॅलर के निवेश की योजना बना रहे हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है और कोई भी ‘‘बिग फिश वेंचर्स’’ पर सर्च करके इस ऐप को ढूंढ सकता है। उपभोक्ताओं को सभी कैफे में प्रोमोशनल गतिविधियों एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाती है। पाॅइन्ट्स को किसी भी आउटलेट जैसे गरम धरम, जंकयार्ड कैफ, वाॅल्ट कैफे या कैफे पब्लिक कनेक्शन पर रीडिम किया जा सकता है। साथ ही बिग फिश वेंचर्स मोबाइल ऐप्लीकेशन पांच हजार  रीडिम्पशन पाॅइन्ट का आॅफर भी देता है जिसे हमारे किसी भी आउटलेट पर रीडीम किया जा सकता है, इन सब के लिए आपको इसे बस डाउनलोड करना है।

इस ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करने के फायदे
रिज़र्वेशन को आसान बनाता है,  सभी बिग फिश रेस्तरां का क्विक विजुअल पेश करता है और  कार्यक्रमों के बारे में सभी जानकारीऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के अलावा डिस्काउन्ट और प्रोमोशनल आॅफर देना मोबाइल ऐप बिग फिश वेंचर्स के तहत सभी कैफे और रेस्तराओं के लिए एक वन स्टाॅप रिज़र्वेशन और लाॅयल्टी ऐप होगा। यह उपभोक्ताओं को ऐसे पाॅइन्ट्स के आॅफर देगा जिन्हें अगली बिलिंग पर विशेष छूट या डील्स के रूप में भुनाया जा सकता है। उन्हें रिज़र्वेशन में भी प्राथमिकता दी जाएगी। ऐप मौजूदा उपभोक्ताओं के साथ जोड़कर कारोबार को बढ़ाने में भी मदद करेगा। यह एक ऐसा आतिथ्य ग्रुप हैं जिनके कई कैफे और रेस्तरां हैं। ऐसे में हम उपभोक्ताओं को एक ही ऐप के माध्यम से इन विभिन्न रेस्तराओं की सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करना चाहते हैं।

मलबे से 24 घंटे से ज्यादा समय बाद जिंदा निकला युवक

$
0
0
man-pulled-out-alive-after-taiwan-quake-more-than-130-people-still-trapped
तैनान, 07 फरवरी, ताईवान में जबरदस्त भूकंप से ध्वस्त हुई 17 मंजिली इमारत के मलबे से 24 घंटे से ज्यादा समय के बाद आज एक युवक को जिंदा बाहर निकाला गया। भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है और 130 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार 20 वर्षीय हुआंग कुआंग वेई को मलबे से जिंदा निकाला गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने बताया कि इस इमारत में 96 अपार्टमेंट थे और इसमें 256 लोग रहते थे। जब इमारत गिरी उस समय ज्यादातर लोग अंदर ही थे। दमकलकर्मी, पुलिस, सेना और अन्य लोग मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर निकालने में लगे हुए है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि वेई गुआन गोल्डन ड्रैगन नाम की इस इमारत के मलबे में कुल 132 लोग फंसे हुए है जिसमें से करीब 30 लोग मलबे में काफी गहराई में फंसे हुए है। 

गौरतलब है कि कल तड़के दक्षिणी ताईवान के तैनान शहर में रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता वाला भूकंप आया था। तैनान के मेयर विलियम लाई ने संवाददाताओं से कहा कि बचाव अभियान काफी मुश्किल है और मलबे को हटाने में काफी समय लग सकता है। उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान उन 29 लोगों को बाहर निकालने पर है जो बचावकर्मियों के नजदीक है।” ऐसा कहा जा रहा है कि इस इमारत के निर्माण में घटिया स्तर के स्टील और सीमेंट का प्रयोग किया गया होगा, जिससे भूकंप आने पर यह इमारत ढेर हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मलबे में से निकाले गए मृतकों में से एक दस वर्ष की बच्ची भी थी जो अपने पिता की बाहों में लिपटी हुई थी। बचावकर्ताओं ने मलबे में से 240 से ज्यादा लोगों को जिंदा निकाला। एक सरकारी अापातकालीन केन्द्र ने कल बताया कि 20 लाख की आबादी वाले इस शहर के नौ अन्य स्थानों पर भी इमारतें ध्वस्त हो गई जबकि पांच इमारतें एक तरफ झुक गई।

बासित ने की गोगोई से मुलाकात

$
0
0
pakistani-high-commissioner-meets-assam-cm
गुवाहाटी, 07 फरवरी, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। श्री बासित ने श्री गोगोई के यहां स्थित आवास में मुलाकात करके उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया। श्री गोगोई की मेजबानी की प्रशंसा करते हुए श्री बासित ने कल शाम कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मधुर संबंध कायम होने चाहिए। 

पाकिस्तान उच्चायुक्त ने असम की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति और गुवाहाटी में चल रहे 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना की। श्री गोगोई ने कहा कि दोनों देशों के बीच नियमित बातचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच खेल, संस्कृति और संगीत संपर्क बढ़ाकर दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाया जा सकता है। श्री बासित ने असम और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भी वकालत की।

काेलंबिया में तीन हजार से अधिक गर्भवती महिलायें जीका संक्रमित

$
0
0
more-than-three-thousand-pregnant-women-infected-by-zika-virus-in-colombia
बाेगोटो 07 फरवरी, लातिन अमेरिकी देश काेलंबिया में तीन हजार से अधिक गर्भवती महिलायें जीका वायरस से संक्रमित है। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुएन मैनुएल सैंटोस ने आज कहा कि देश भर में तीन हजार से अधिक गर्भवती महिलायें जीका वायरस से संक्रमित है और इस बीमारी का लातिन अमेरिका के विभिन्न देशों में तेजी के साथ फैलना लगातार जारी है। श्री सैंटोस ने बताया कि देश भर में जीका संक्रमण के कुल 25 हजार 645 मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें से तीन हजार 177 गर्भवती महिलायें शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रशासन और अन्य लोग इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास में जुटे हुए हैं और संक्रमित लोगों को सहायता प्रदान किया जा रहा है। वहीं कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्री अलेजेद्रों गविरिया ने कहा कि जीका बीमारी से अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। देश में जीका संक्रमण के सबसे अधिक लगभग पांच हजार मामले नोर्ते द सनतेनदेर प्रांत में दर्ज किये गये है। गौरतलब है कि जीका बीमारी का अब तक कोई टीका और इलाज नहीं खोजा जा सका है।

असहिष्णु नहीं है भारत: तस्लीमा नसरीन

$
0
0
india-is-not-intolerant-taslima
कोझिकोड 07 फरवरी, विवादों में घिरीं बंगलादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन का कहना है कि भारत एक असहिष्णु देश नहीं है लेकिन यहां के कुछ लोग असहिष्णु जरूर हैं। गत चार फरवरी से डी सी बुक्स द्वारा आयोजित चार दिन के केरल साहित्य सम्मेलन में शामिल हुई सुश्री तसरीन ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र के वामपंथी नेता गोविंद पनसारे और कर्नाटक के लेखक कलबुर्गी की हत्या के विरोध में साहित्यकारों को सम्मान वापस करने का पूरा अधिकार है। 

उन साहित्यकारों को अपना विरोध प्रदर्शित करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि साहित्यकारों को सभी प्रकार की सांप्रदायिकता का विरोध करना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि महिलाओं के मामले में सभी धर्म निष्प्राय हैं।

झारखण्ड : सामंतशाही व कुछ खास लोगो द्वारा शिक्षकसंघ पर अपनी पकड़

$
0
0
  • बनाये रखने के उद्देश्य से फूटाज का अलोकतांत्रिक गठन 

siddhi-kahnu-university
सिदो कान्हू मुर्मू विवि के विभिन्न शिक्षक संघो से जुड़े शिक्षकों की एक बैठक दिन रविवार को उप राजधानी दुमका के शिवपहाड़ स्थित पंकज भवन में वरिष्ठ अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ एस के मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से वर्तमान फूटाज के गठन को अलोकतांत्रिक, सामंतशाही व कुछ खास लोगो द्वारा शिक्षक संघ पर अपनी पकड़ बनाये रखने के उद्देश्य से साजिश बतलाई गई। इस बैठक में कहा गया कि इसमें जानबूझ कर यहाँ के प्रमुख शिक्षक संघ के लोगो को भाग लेने से रोका गया। 

बैठक में एक शक्तिशाली लोकतान्त्रिक शिक्षक हित को सर्वोपरी मानने वाले संघ के निर्माण किया जायेगा, इसके लिए पुरे झारखण्ड के शिक्षको में जो फूटाज से असंतोष है उसको दूर किया जायेगा। 16 साल बाद फूटाज का वैधानिक गठन किया गया। इस बीच अवैधानिक रूप से संघ चलता रहा और अब जो चुनाव हुआ वह नये बोतल में पुरानी शराब के समान बनकर रह गया। संघ पर उन्ही लोगो ने कब्जा जमाये रखा जो पहले से काबिज थे। बैठक में डॉ गगन ठाकुर डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ हशमत अली, डॉ अमरनाथ झा, डॉ महेश्वर गोइत, डॉ निर्मला त्रिपाठी, डॉ संजीव कुमार, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन सिन्हा, डॉ इन्द्रनील मंडल और डॉ अजय सिन्हा उपस्थित थे।

बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लोजपा संसद में उठायेगी : पासवान

$
0
0
ljp-will-raise-the-issue-of-growing-crime-of-bihar-in-parliament-paswan
समस्तीपुर 07 फरवरी, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान ने आज कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को संसद में उठाया जायेगा। श्री पासवान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नीतीश सरकार विफल साबित हो रही है और उनकी पार्टी इस मुद्दे को संद में उठायेगी । उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओ एवं कार्यकर्ता समेत आम लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। लोजपा सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) , जनता दल यूनाइटेड (जद यू) और और कांग्रेस के महागठबंधन सरकार के शासनकाल में कानून- व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। 

उन्होंने बिहार में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद की कठपुतली बनकर अपनी सरकार चला रहे है, जिसके कारण बिहार के लोग दहशत की जिन्दगी जी रहे है। इसके पूर्व श्री पासवान समस्तीपुर जिला लोजपा कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से नीतीश सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं बढ़ते अपराध के खिलाफ आन्दोलन चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर समेत राज्य में बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है जिसके कारण युवाओं एवं मजदूर प्रदेश से पलायन कर रहे है। श्री पासवान ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों एवं कमजोर वर्गो के बीच पहुँचाने में विफल है। इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुषवाहा, नगर लोजपा अध्यक्ष उमा शंकर मिश्रा समेत कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

सामरिक लिहाज से जरूरी है सियाचिन पर मौजूदगी : पर्रिकर

$
0
0
presence-on-siachen-important-as-strategic-view-point-parrikar
विशाखापत्तनम, 07 फरवरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन पर सेना की मौजूदगी सामरिक रूप से जरूरी है और वहां हिमस्खलन के कारण 10 सैनिकों की मौत को इस क्षेत्र के विसैन्यीकरण से नहीं जोडना चाहिए। रक्षा मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह सोचा समझा निर्णय है और राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों से जुडा है। उन्होंने कहा,“ इस क्षेत्र में हमने हजारों सैनिक खोये हैं हालांकि अब बेहतर सुविधाओं की वजह से इस तरह की घटनाओं में कमी आयी है।” 

उन्होंने कहा कि वहां दस सैनिकों की मौत दुखद है लेकिन इसे सबसे ऊंचे रणक्षेत्र से सेना हटाने के साथ नहीं जोडा जाना चाहिए और इस तरह से इसकी व्याख्या नहीं की जानी चाहिए। यह प्राकतिक आपदा थी और अब इन सैनिकों के जीवित मिलने की संभावना बेहद क्षीण है। सेना प्रमुख ने भी यूनीवार्ता के साथ बातचीत में कहा ​कि इन सैनिकों का पता लगाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण और मशीन लगायी गयी हैं लेकिन इसमें समय लगेगा क्यों​कि यह आसान काम नहीं है। ये सैनिक बर्फ में काफी नीचे दबे हैं। इस काम में समय लग सकता है लेकिन काम को शीघ्र पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आजम सबूत पेश करें अन्यथा अखिलेश माफी माँगें : भाजपा

$
0
0
azam-proof-otherwise-akhilesh-apologize-srikanth
नयी दिल्ली, 07 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान माफिया डाॅन दाऊद इब्राहिम से मिलने के आरोप की भर्त्सना करते हुए आज मांग की कि वह इस बारे में सबूत पेश करे अन्यथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता से क्षमा याचना करें। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने यहाँ एक बयान में कहा कि मुख्‍यमंत्री श्री यादव हर मोर्चे पर बुरी तरह नाकाम रहे हैं। यही वजह है कि वह अपनी नाकामियों पर परदा डालने के लिए अपने करीबी मंत्री श्री खान के जरिए अर्नगल बयानबाजी करा रहे हैं। श्री मोदी की पाकिस्‍तान यात्रा के संबंध में समाजवादी पार्टी(सपा) के भ्रष्‍ट मंत्री आजम खान का बयान इसी इरादे से दिया गया है। श्री शर्मा ने श्री खान के आरोपों को अनर्गल और बेबुनियाद करार देते हुए उन्हें खारिज कर दिया। उन्हाेंने कहा कि श्री खान का बयान पूरी तरह तथ्‍यहीन और असत्‍य है। उन्होंने कहा कि श्री खान को प्रधानमंत्री की पाकिस्‍तान यात्रा के संबंध में लगाये गये अपने आरोपों को साबित करने के लिये सबूत पेश करना चाहिए अन्यथा गरीबों और युवाओं के उत्थान के लिए काम करने वाले श्री मोदी को बदनाम करने के लिए मुख्यमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

श्री शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था पूरी तरह खस्‍ताहाल हो गई है। उत्तर प्रदेश की विकास दर घटकर छह प्रतिशत से भी नीचे चली गई है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्‍टाचार और बेरोजगारी चरम पर है। राज्‍य के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। अपराध और बेरोजगारी से परेशान से बहुत से युवा पलायन करने को मजबूर हैं। बुंदेलखंड भयंकर सूखे की चपेट में है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बुंदेलखंड में लोग अपना पेट भरने के लिए घास खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार के राज में उत्तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था तार-तार हो गई है। राज्य अपराध नियंत्रण ब्‍यूरो की रिपोर्ट के अनुसार रोजाना औसतन 10 बलात्‍कार हो रहे हैं तथा हर आधे घंटे पर एक हत्या या फिर हत्‍या का प्रयास किया जा रहा है। राज्य में हर आधे घंटे पर किसी मासूम का अपहरण होता है और हर दिन 17 दंगे हो रहे हैं। इसीलिये हर मोर्चे पर बुरी तरह नाकाम सपा के नेता चार साल के शासन की विफलताओं से जनता का ध्‍यान हटाने को सपा नेताओं से बेहूदगी भरे बयान दिला रहे हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 फ़रवरी)

$
0
0
बस दुर्घटना के घायलों को पांच-पांच हजार और मृतक के परिजन को दो लाख की मदद

vidisha news
विदिशा जिले के बरमढ़ी गांव के पास सिन्ध नदी के मोड़ पर रविवार की प्रातः ठाकुर टेªवल्स की बस अचानक पलटने के कारण बस में सवार घायलों के उपचार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा तत्काल की गई। कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। ततसंबंध में स्थानीय एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा और पुलिस अधिकारियों से जानकारियां प्राप्त की गई और घायलों को विदिशा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। नौ घायलों को विदिशा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जिनसे अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने स्वंय सम्पर्क किया और उनके उपचार के किए गए प्रबंधों के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने घायलों से सम्पर्क कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि उनका बेहतर से बेहतर इलाज के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने मौके पर घायलों को प्राथमिक आर्थिक सहायता के पांच-पांच हजार रूपए के चेक प्रदाय किए। दुर्घटना में मृतक श्री ज्ञान सिंह पुत्र मुन्ने गौर के परिजन को दो लाख रूपए की आर्थिक मदद का चेक प्रदाय किया गया। वही विदिशा जिला चिकित्सालय में भर्ती नौ घायलों को क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए की प्राथमिक आर्थिक सहायता के चेक प्रदाय किए गए है। जिनमें दया सिंह, जीवन, नत्थु, सालकराम, मंगलसिंह, हरिनारायण, शंकर, प्रकाश और रतिराम शामिल है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर इलाज के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जिला चिकित्सालय में इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, सिविल सर्जन  सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

नगरपालिका ने जीता कलेक्टर कप, साबिर की शतक भी नही जीता पाई जिला पंचायत को

vidisha news
स्थानीय कनारा ग्राउण्ड पर चल रही कलेक्टर कप प्रतियोगिता के फायनल में आज नगरपालिका ने टाॅस जीता, और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। जिसमें सचिन 43 और सौरभ के 56 रनों का योगदान रहा। इसका पीछा करते हुए जिला पंचायत 183 रन पर ही बना पाई जिसमें साबिर केे 15 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए पर टीम को जीता नही पाए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने खिलाडियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा की गई पहल प्रशंसनीय है। काम के बोझो के अलावा खिलाडियों में खेल भावना देखने को टूर्नामेंट के दरम्यिान मिली। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी ने खिलाडियो का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं सतत जारी रहना चाहिए। स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर कनारा क्लब के आयोजकों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम को कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार ने भी सम्बोधित किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने प्रतियोगिता को सार्थक बताते हुए कहा कि जहां अधिकारी, कर्मचारियों की खेलों के माध्यम से नवीन प्रतिभा परलिक्षित हुई है वही वे मानसिक दबावों से मुक्त हुए है। उन्होंने शारीरिक स्वच्छता के लिए खेलोें को अहम बताते हुए कहा कि जीवन में खेलों के महत्व को नकारा नही जा सकता। प्रतियोगिता के उपविजेताओं के संघर्ष को उन्होंने रेखांकित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारियों के बीच खेल भावना के माध्यम से पारस्परिक समन्वय स्थापित होता है। प्रशासन की मंशा के अनुरूप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष की अग्रणी भूमिका रही। आयोजन की सफलता कनारा क्लब के सचिव श्री संदीप सिंह डोंगर के बिना संभव नही थी। उन्होंने टीमों के खेल प्रदर्शन के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सतत जारी रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि किन्ही कारणों से मैं प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में शामिल नही हो सका, जिसका मुझे अफसोस है। अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा जिले में की गई नवीन पहल अनुकरणीय है। उन्होंने प्रतियोगिता के समन्वयकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन आगामी वर्षो में भी किया जाए। ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में 16 विभागों की टीमों ने भाग लिया था प्रत्येक टीम में प्रतियोगिता के दौरान नया उत्साह नजर आ रहा था। लगभग एक माह चली प्रतियोगिता में समूहवार लीग मैच हुए इसके उपरांत आज फायनल में जिला पंचायत और नगरपालिका अध्यक्ष एकादश के मध्य संघर्षपूर्ण मुकाबले में नगरपालिका विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को व्यक्तिगत प्रदर्शन के अलावा ट्राफियां प्रदान की गई। वही प्रतियोगिता में शामिल 16 टीमों के कप्तानों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। फायलन मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मैन आफ द मैच एवं बेस्ट बल्लेवाज जिला पंचायत के साबिर को एवं बेस्ट बाॅलर का खिताब नगरपालिका के गेंदबाज सौरभ और मैन आफ द सीरीज का खिताब एसपी-इलेवन के कप्तान श्री संजीव सिन्हा को दिया गया। आयोजन समिति के द्वारा एम्पायर, स्कोरर के अलावा अनुशासनात्मक टीम को सम्मानित किया गया। कनारा ग्राउण्ड पर नगर के अलावा अन्य जिलों के दर्शकगण मौजूद थे। जिन्होंने खिलाडि़यों का हौंसला अफजाई किया।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images