Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये केन्द्र करे पहल : चंपत राय

$
0
0
center-should-take-initiative-to-build-ram-temple-champat-ray
अयोध्या 07 फरवरी, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से आह्वान किया है कि वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये जरूरी कदम उठाये। विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने आज यहां कहा कि अयोध्या में मंदिर तो हजारों हैं परन्तु भगवान राम की जन्मभूमि एक है। इसलिए भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने मशविरा दिया कि रामजन्मभूमि मामले के समाधान के लिये उच्चतम न्यायालय को एक विशेष बेंच का गठन करना चाहिये जो छह महीने के भीतर अपना फैसला दे। 

श्री राय ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि राम मंदिर के साथ देश के करोडों लोगों की आस्था और विश्वास जुडा हुआ है। केन्द्र को इस मामले में जल्द से जल्द कुछ करना चाहिये। इस बीच, विहिप नेता ने दावा किया कि देश में यदि मुस्लिम आबादी का डीएनए जांचा जाये तो इनमें सौ फीसदी हिन्दू साबित होंगे क्योंकि बाबर जैसे शासकों के समय बडी तादाद में हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कर उन्हे मुस्लिम बना दिया गया। उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिम सबसे ज्यादा मुस्लिम शासकों द्वारा नकारे गये और उन्होंने इस आबादी के उत्थान के लिये कुछ नहीं किया।

प्रधानमंत्री ने पारादीप तेल शोधक संयंत्र को किया समर्पित

$
0
0
pm-modi-dedicated-to-paradip-refinery
पारादीप 07 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पारादीप तेल शोधक संयंत्र काे आज देश को समर्पित किया। पारादीप तेल शोधक संयंत्र के निर्माण की योजना 1996 में ही बना ली गयी थी लेकिन इसका शिलान्यास चार साल बाद मई 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इस परियोजना को पूरा होने में करीब 16 साल का लंबा समय लगा। पूर्णत स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस संयंत्र की क्षमता प्रतिवर्ष एक करोड़ 50 लाख टन की है। भारतीय तेल निगम लिमिटेड (आईओसीएल) के एक अधिकारी मुताबिक दुनिया भर के अत्याधुनिक संयंत्रों में शामिल पारादीप संयंत्र सस्ते उच्च सल्फर वाले भारी कच्चे तेल का शोधन कर सकती है। 

संयंत्र में प्रति वर्ष 56 लाख टन डीजल, 37.9 लाख टन पेट्रोल और 19.6 लाख टन केरोसिन-एटीएफ , 7.90 लाख टन एलपीजी और 12.1 लाख टन पेटकोक का उत्पादन होगा। उन्होंने बताया कि संयंत्र के निर्माण 28 लाख टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जितने में कम से कम 30 एफिल टावर का निर्माण किया जा सकता है। इसके साथ इसमें 11.6 लाख मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है तो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा के निर्माण में इस्तेमाल की गयी कंक्रेट से तीन गुणा अधिक है। संयंत्र निर्माण में 2400 किलोटर पाइप का इस्तेमाल किया गया है। संयंत्र से उत्पाद की पहली खेप गत साल 22 नवंबर को भेजी गयी थी। पहली खेप में डीजल , किरासन तेल और एलपीजी था। संयंत्र में 3800 करोड़ रुपये की लागत से इथाइलिन रिकवरी यूनिट ,मोना इथाइलिन ग्लाइकोल निर्मित करने की भी योजना है। यह कार्य 2020-2021 तक पूरा होगा।

लोकतंत्र मजबूत होगा तभी गरीब और वंचित वर्ग मजबूत होंगे : नीतीश

$
0
0
only-democracy-will-strong-poor-and-labour
पटना 07 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जब संसदीय लोकतंत्र मजबूत होगा तभी़ गरीब और वंचित वर्ग के लोग मजबूत होंगे । श्री कुमार ने यहां बिहार विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह सह विधानमंडल के सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद नव निर्वाचित सदस्यों को सलाह देते हुए कहा कि विधानसभा में इस बार 98 सदस्य पहली बार चुनाव जीतकर आये हैं । पहली बार जीत कर आये सदस्यों के लिए कार्य संचालन की बेहतर जानकारी होनी चाहिए और इसी को देखते हुए सदस्यों के प्रबोधन का कार्यक्रम रखा गया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने जिन्हें चुन कर भेजा है उन्हें किस तरह से जन समस्याओं से जुड़े प्रश्न को सदन के अंदर उठाना चाहिए और कार्य संचालन के संबंध में भी जानकारी होनी चाहिए । नव निर्वाचित सदस्यों के लिए इस तरह का यह पहला अनुभव होगा । उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित सदस्यों के मन के अंदर यदि किसी भी तरह का प्रश्न हो तो वे बेझिझक उसे सदन में पूछ सकते हैं । 

श्री कुमार ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में बगैर किसी संकोच के अपनी बात रखनी चाहिए । उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि वह भी सबकुछ जानते है तथा प्रश्न को अगले सत्र में उठायेंगे,के इंतजार में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसदीय परम्परा में सदस्य पारंगत हो जायें यही वह चाहते हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी विषय पर वस्तुपरक विचार रखने चाहिए । कामयाब होने के लिए स्पष्ट और वस्तुपरक विचार रखना जरुरी होता है। उन्होंने कहा कि आम सभा और संसदीय संस्थाओं में अपना विचार व्यक्त करने में अंतर होता है । संसदीय संस्थाओं में नियम एवं प्रक्रिया के अनुरुप ही विचार व्यक्त किये जाते हैं । विधानसभा की कार्यसंचालन नियमावली को बेहतर ढंग से पढ़ने की जरुरत है । श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा के कार्यसंचालन नियमावली की समझ होने पर सदस्य को कब प्रश्न पूछना चाहिए,इसकी उन्हें जानकारी मिल जायेगी । सदन के अंदर अध्यक्ष पर सदस्यों की निगाहें टिकी रहती हैं और इस पर बैठे कोई भी व्यक्ति सभी को नियम के अनुरुप बोलने का अवसर देते हैं। सदस्यों को अप्रासांगिक बातें पूछने से परहेज करना चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रबोधन कार्यक्रम से नियमों की जानकारी होती है । प्रश्न और शून्य काल के बारे में सदस्यों को अच्छी तरह से समझना चाहिए । सदस्य जब बेहतर ढंग से नियमावली को समझेंगे तभी वह अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ ही राज्य की समस्याओं को उठा सकते हैं । इसके लिए सजग होने के साथ ही सदन में मौजूद रहने पर स्वयं अवसर मिलेगा । श्री कुमार ने कहा कि संसदीय प्रणाली सर्वश्रेष्ठ शासन प्रणाली है । जनता अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार बनाती है और लोगों की मर्जी से सरकार चलती है। इसका दुरुपयोग होने पर अगले चुनाव में जनता उसे धूल चटाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती है। उन्होंने कहा कि लोगों को चुने हुए प्रतिनिधियों से अपेक्षाएं होती हैं तथा उन पर भरोसा भी होता है। जनप्रतिनिधियों का व्यवहार और आचरण अच्छा होने से क्षेत्र के लोग भी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद में आचार समिति का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने आचार संहिता बनाने में अहम भूमिका निभायी ।जो आचार संहिता बनायी गयी है वह सभी जनप्रतिनिधियों के लिए है । उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे को दलीय सीमा में नहीं बांधा जा सकता और उसे प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए । कई समस्याएं ऐसी होती हैं जो दबी रह जाती हैं ,लेकिन सदन में आने से जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र का हल्ला- हंगामा एक हिस्सा है ,लेकिन इसकी भी एक सीमा है। 

श्री कुमार ने कहा कि राजनीतिक लोगों को अपनी आलोचना से नहीं घबराना चाहिए । वोट की अहमियत है । उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि हैं तो उनमें जरुर कोई विशेष बात है तभी वह जनप्रतिनिधि हैं । सदन में बोलेंगे तो उनके क्षेत्र में संदेश जायेगा । उन्होंने कहा कि बीच-बीच में इस तरह के प्रबोधन का कार्यक्रम होना चाहिए जिसमें सभी की सहभागिता हो । विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 29 दिसम्बर 1920 को बिहार और उड़ीसा के राज्यपाल का प्रांत घोषित किया गया और श्री सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा पहले गवर्नर नियुक्त किये गये । वर्ष 1920 में परिषद भवन का निर्माण हुआ और यही भवन आज विधानसभा भवन के रुप में है। भारत सरकार के अधिनियम 1919 के तहत पुनर्गठित बिहार एवं उड़ीसा विधान परिषद में अब सदस्यों की संख्या 43 से बढ़कर 103 हो गयी । श्री चौधरी ने कहा कि 17 जनवरी 1921 को बिहार एवं उड़ीसा विधान परिषद की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली बनी और सरकार सदन के प्रति उत्तरदायी हुयी । इसके बाद सात फरवरी 1921 को अपने नव निर्मित भवन में निर्धारित प्रक्रिया एवं कार्यसंचालन नियमावली के अनुरुप परिषद की पहली बैठक हुयी । विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने भी विचार व्यक्त किये । 

मांझी उ प्र विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से हाथ मिला सकते हैं

$
0
0
manjhi-can-make-hand-anyone-in-up-election
दरभंगा 07 फरवरी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन कर सकती है। श्री मांझी यहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तेजाब पीड़िता से मुलाकात की और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की तारीफ की और कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ हाथ मिला सकती है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने देश में असहिष्णुता बढ़ने को स्वीकार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को इस पर लगाम लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। श्री मांझी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बचाव करते हुए कहा की उन्हें श्री मोदी और कुख्यात आतंकवादी दाऊद इब्राहीम के बीच पाकिस्तान में मुलाकात होने जैसे गंभीर आरोप आरोप लगाने के मामले में सबूत प्रस्तुत करना चाहिए। चाहिए ।उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करायी जानी चाहिए,तभी सच सामने आएगा । 

हम गावों को भी स्मार्ट बनायेंगे : नीतीश

$
0
0
we-will-make-smart-villege-nitish-kumar
पटना 07 फरवरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां रामगुलाम चौक (गांधी मैदान छोर ) पर 44 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित लोकनायक सेतु (चिरैयाटाड़ फ्लाइओवर) की ब्रजकिशोर पथ (एक्जीविशन रोड) का शाखा का उद्घाटन किया। श्री कुमार ने इस मौके पर कहा कि लोकनायक सेतु (चिरैयाटाड़ फ्लाइओवर) की ब्रजकिशोर पथ (एक्जीविशन रोड) के शाखा का उद्घाटन कर बेहद खुशी हो रही है। लोगों के आवागमन में कठिनाई को देखते हुये निर्णय लिया गया था कि लोकनायक सेतु पर एक फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा। कंकड़बाग से गांधी मैदान तक आने-जाने में लोगों को कोई कठिनाई नहीं होगी। फ्लाइओवर का लोकार्पण होने से यातायात सुगम हो गया है। लोगों को आवागमन में सुविधा हो गई, इसलिए सभी लोगों को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्जीविशन रोड के जाम से छुटकारा मिलेगा। एक के बाद एक निर्माणाधीन योजनायें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बेहतर अनुश्रवण से पूरी हो रही है। पहला 6 लेन का पुल गया में निर्मित हुआ है। जिसका उद्घाटन 20 फरवरी को होगा। उन्होंने कहा कि 5000 करोड़ रूपये की लागत से बन रही देश के सबसे बडे 6 लेन के पुल के कच्ची दरगाह से विदुपुर तक का कार्य प्रारम्भ हुआ है। 3000 करोड़ रूपये एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लिया गया है तथा 2000 करोड़ रूपये सरकार खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण पांच हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट का प्रचार करना होगा नहीं तो कुछ लोग ये कहेंगे कि यह पुल पैकेज से बन रहा है। ये लोग कच्ची दरगाह से विदुपुर पुल बनाने को लेकर गुमराह करना चाहते थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को स्मार्ट बनाया जायेगा। लोग उनके स्मार्ट सिटी को झांकने नहीं जायेंगे। उन्होंने चुनाव के पहले 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी,जिसमें पटना शहर नहीं था। भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ का चयन किया गया था। अब स्मार्ट सिटी को 20 शहरों में सिमटा दिया है। 100 स्मार्ट सिटी में हमारा नम्बर 61, 65 एवं 92 था। बिहार एवं उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर को स्मार्ट सिटी में नहीं लिया गया जबकि बिहार में 31 और उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 71 सीटें मिली। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मिलकर कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए पांच वर्षों में 500 करोड़ रूपया दिया जायेगा, प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ रूपये दिया जायेगा। स्मार्ट सिटी के लिए राशि बढ़ाई जानी चाहिये। हर राज्य की राजधानी को स्मार्ट सिटी में शामिल करना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने सात निश्चय को पूरा कर रहे हैं। सात निश्चय में से एक निश्चय को पूरा किया। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निश्चय पूरा हुआ। बाकी छह निश्चय को जल्द पूरे किये जायेंगे।तकनीकी शिक्षा, हर घर में बिजली का मुफ्त कनेक्शन, घर-घर नल का पानी, हर घर में शौचालय और गांव की हर गली तथा नाली को पक्का किया जायेगा। नौजवान को हुनर सीखायेंगे। शिक्षा का इंतजाम करेंगे। 12वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा में मात्र 13 प्रतिशत ही युवा जाते हैं, इसे उन्होंने चुनौती के रूप में लिया है। बारहवीं कक्षा के बाद कोई छात्र आगे पढ़ेगा तो उसे चार लाख रूपये शिक्षा रिण मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर घर में बिजली का मुफ्त कनेक्शन, घर-घर नल का पानी एवं हर घर में शौचालय, हर गली तथा नाली को पक्का किये जाने से स्मार्ट गांव बनेगा। लोग स्मार्ट शहर की ओर झांकने भी नहीं जायेंगे। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर बिहार सरकार का काफी ध्यान है। लोगों की जरूरतें पूरी होगी। श्री कुमार के मार्गदर्शन में बहुत सीखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र से मदद नहीं मिलने के बावजूद भी बिहार तरक्की कर रहा है। बिहार बिना केन्द्र से मांगे आगे बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार जो भी करे, स्मार्ट सिटी मिले या ना मिले। हम बिहार में स्मार्ट सिटी और स्मार्ट गांव बनायेंगे। 

परियोजनाओं का श्रेय लेने पर मोदी ने उडाया कांग्रेस का उपहास

$
0
0
modi-coment-on-congress-over-paradeep
पारादीप, 07 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस का उपहास उडाते हुये कहा कि वह उनके द्वारा शुरू की परियोजनाओं का श्रेय पार्टी खुद ले रही है । श्री मोदी ने यहां पारादीप तेल शोधक संयंत्र काे देश को समर्पित करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री के रूप में जिन परियोजनाओं का उदघाटन कर रहा हूं , उसे लेकर मेरे कांग्रेसी मित्र दावा करते हैं कि यह परियोजना उनकी परिकल्पना थी।” उन्होंने कहा कि पूर्व की बहुत सी परियोजनायें लोगों के विरोध, अदालती मामलों अथवा निविदा प्रक्रियाओं की वजह से लंबित रही जिसके कारण देश को काफी नुकसान भी हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘हम देश में एक नयी कार्य संस्कृति लाना चाहते हैं जिससे ऐसी परियोजायें समय पर पूरी हो और देश को नुकसान ना हो।” 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आज इस संयंत्र को देश को समर्पित कर बहुत खुश हैं लेकिन वह तब और खुश होते जब यह परियोजना 15 वर्ष पहले पूरी हो गई होती। उन्होंने कहा, “पारादीप तेल शोधक संयंत्र ओडिशा और यहां की जनता के लिये ‘विकास दीप’ और ‘भाग्य दीप’ होगा। यह संयंत्र राज्य की तकदीर बदलेगा और इसके जरिये लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।” पारादीप तेल शोधक संयंत्र के निर्माण की योजना 1996 में ही बना ली गयी थी लेकिन इसका शिलान्यास चार साल बाद मई 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इस परियोजना को पूरा होने में करीब 16 साल का लंबा समय लगा। पूर्णत स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस संयंत्र की क्षमता प्रतिवर्ष एक करोड़ 50 लाख टन की है। 

श्री मोदी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं के लिये उनकी सरकार ने मुद्रा योजना के तहत एक लाख करोड रूपये मंजूर किये हैं। उन्होंने कहा, “हम युवाओं को उद्यमिता के लिये प्रोत्साहित करने के साथ ही देश की तस्वीर बदलने के लिये उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं। हम चाहते हैं कि युवा रोजगार की ही तलाश ना करे बल्कि रोजगार सृजित भी करे।” 

इराक से अपहृत 39 भारतीय जीवित : सुषमा

$
0
0
indian-in-iarq-safe-sushma-swaraj
नयी दिल्ली, 07 फरवरी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में डेढ़ साल से अधिक पहले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के हाथों अपहृत 39 भारतीय नागरिकों के परिजनों को आज भरोसा दिलाया कि उनके परिजन जीवित हैं और उनकी रिहाई के प्रयास जारी हैं। श्रीमती स्वराज ने जवाहरलाल नेहरू भवन में इन लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा भी मौजूद थे। विदेश मंत्री ने इन लोगों की चिंताओं पर संवेदनशीलता व्यक्त की और उन्हें बताया कि हाल ही में हुई उनकी बहरीन यात्रा के दौरान उन्हें अपहृत भारतीय नागरिकों के जीवित होने की सूचना एवं उनकी रिहाई में सहयोग का आश्वासन मिला है। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले तक हमें परोक्ष रूप से सूचना मिल रही थी कि इराक के मोसूल से 2014 में अपहृत 39 भारतीय नागरिक जीवित हैं लेकिन बहरीन में उन्हें प्रत्यक्ष सूचना मिली है। वहां किसी भी अरब मंत्री ने भारतीय नागरिकों के मारे जाने की बात नहीं कही बल्कि दो मंत्रियों ने भारतीय नागरिकों के जीवित होने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कूटनीतिक प्रयासों पर समूचे अरब जगत ने वादा किया है कि वे इन भारतीय लोगों की रिहाई के लिये प्रयास करेंगे। बाद में विदेश मंत्री ने इन लोगों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। 

मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं : पासवान

$
0
0
pawan-demand-nitish0-resignation
पटना 08 फरवरी, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्त संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने आज कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं के कारण जंगलराज की वापसी से प्रदेश की हालात बदतर हो गयी है और ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं रहा गया है। श्री पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र और उनके संसदीय क्षेत्र के लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की जिस तरह से अत्याधुनिक हथियार ए.के. 47 से हत्या की गयी उसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। नीतीश सरकार के सुशासन की पोल अब खुल गयी है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है । राजनीतिक दलों के लोग , अभियंता , चिकित्सक और व्यापारी भी अब सुरक्षित नहीं रह गये हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की अब कोई चीज नहीं रह गयी है। महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता बड़ी-बड़ी घटनाओं के बाद भी सुशासन का दावा ठोक रहे है। 

श्री पासवान ने कहा कि एक हत्या होने के बाद अभी उस व्यक्ति का खून सूख भी नहीं पाता है कि दूसरी हत्या हो जा रही है। देश में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास की चर्चाएं हो रही है वहीं बिहार अपराध की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल राज की वापसी से स्थिति गंभीर हो गयी और ऐसे में अब मुख्यमंत्री श्री कुमार को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 1990 के दशक में बिहार की जो स्थिति थी वह पुन: लौट आयी है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री श्री कुमार और उनके सहयोगी अपनी पीठ थपथपा रहे है तथा विकास का ढिंढोरा पीटने में लगे है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के निकट लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या कर दी जाती है तो राज्य के दूर-दराज के इलाकों में क्या स्थिति है यह समझा जा सकता है। श्री पासवान ने कहा कि बृजनाथी सिंह के परिजनों ने इस हत्या को एक राजनीतिक साजिश बताया है । उन्होंने लोजपा नेता की हत्या की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने की मांग की । राज्य सरकार को तत्काल सीबीआई से जांच की अनुशंसा करनी चाहिए ,क्योंकि यह एक हाई प्रोफाइल मामला है। 

बिहार में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर हो : तारिक अनवर

$
0
0
bihar-panchayat-election-should-be-party-based-tariq-anwar
पटना 08 फरवरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद तारिक अनवर ने बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराये जाने की मांग की । श्री अनवर ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में दलीय आधार पर ही पंचायत चुनाव कराये जाते है । इसी तर्ज पर बिहार में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से तत्काल कदम उठाया जाना चाहिए । राकांपा सांसद ने कहा कि दलीय आधार पर चुनाव होने से जिला परिषद अध्यक्ष , नगर प्रमुख और महापौर पद के लिए खरीद-फरोख्त और जोड़-तोड़ पर अंकुश लग सकता है। लोकतांत्रिक तरीका भी यही है। उन्होंने कहा कि दलीय आधार पर चुनाव होने से बाहुबली और अपराधी छवि के लोगों को रोकने में भी मदद मिलेगी । 

श्री अनवर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी उम्मीद से प्रदेश के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपार बहुमत देकर गद्दी पर बैठाया है, लेकिन प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है ,जो चिंता का विषय है। राज्य सरकार को विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में अत्याधुनिक ए.के. 47 का इस्तेमाल अपराधी कर रहे हैं जो पटना और दरभंगा की घटनाओं से उजागर हुआ है। 

मशहूर शायर निदा फाजली का निधन

$
0
0
noted-poet-nida-fazli-passes-away
मुंबई,08 फरवरी, मशहूर शायर और गीतकार निदा फाजली का आज यहां दिल का दौरा से पड़ने से निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे और पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। साहित्य अकादमी पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित श्री फाजली ने कई हिन्दी फिल्मों के लिए भी कई लोकप्रिय गीत लिखे इनमें “कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता,कभी जमीं तो कभी आसमां नहीं मिलता...’’ गीत काफी लोकप्रिय हुअा। 

उन्होंने जाने माने गजल गायक जगजीत सिंह के लिए भी एक से एक नायाब नज्में लिखीं। उनके पिता भी ऊर्दू के जाने माने शायर थे जो विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे जबकि श्री फाजली ने भारत में ही रहने का फैसला किया।

राज्यपालों का सम्मेलन मंगलवार से

$
0
0
conference-of-governors-starts-from-tuesday
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कल से शुरू हाे रहे राज्यपालों एवं उपराज्यपालों के 47वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे जिसमें आतंरिक एवं बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ प्रमुख विकास कार्यक्रमों को गति देने के बारे में चर्चा होगी। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में 23 राज्यपाल और दो उपराज्यपाल हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, पूर्वाेत्तर विकास मंत्री जीतेन्द्र सिंह, नीति अायोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भाग लेंगे। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सम्मेलन में आतंकवाद एवं उग्रवाद के संदर्भ में आतंरिक एवं बाह्य सुरक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार सृजन, स्वच्छ भारत अभियान, 2022 तक सबको आवास एवं स्मार्ट सिटी, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि, मेक इन इंडिया को गति देना तथा पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास एवं एक्ट ईस्ट पाॅलिसी पर चर्चा होगी।

बेगुनाहों को गिरफ्तार करने वालों पर हो कार्रवाई

$
0
0
action-againt-iinocent-victime-hrasment-islamic-organisation
नयी दिल्ली 08 फरवरी, देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने आतंकवाद के आरोप में बेगुनाह युवकों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा निर्दोष साबित होने वालों युवको को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है । जमात ए इस्लामी हिन्द , जमियत उलेमा ए हिन्द , जमियत अहले हदीश , आॅल इंडिया मुस्लिम ए मुशावरात , आॅल इंडिया मिल्ली कांउसिल और वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के नेताओं ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल में देश के कुछ हिस्सों से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस )से सहानुभूति रखने के आरोप में कुछ शिक्षित युवाओं और पेशेवरों को गिरफ्तार कर खौफ और नफरत का माहौल पैदा करने का प्रयास किया गया है । इन संगठनों के नेता मौलाना अली असकरी इमाम , मौलाना असद , मोहम्मद सलीम , अरसद रसीदी तथा कुछ अन्य नेताओं ने कहा कि हाल के वर्षों में जितने मुसलमानों को आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तार किया गया उनमें से एक प्रतिशत पर भी आरोप साबित नहीं हो सके लेकिन युवाओं को कई वर्षों तक जेल में रहना पड़ा और सामाजिक अपमान का शिकार होना पड़ा । उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में प्रोन्नति के लालच में गलत आरोप लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये और बेगुनाहों को मुआवजा दिया जाना चाहिये । इससे समाज में एक संदेश जायेगा तथा गिरफ्तारी में सावधानी बरती जायेगी । 

मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने आतंकवाद के नाम पर मकोका और यूएपीए के तहत की जाने वाली कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुये कहा कि वर्ष 2014 के दौरान 141 लोगों के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई । इनमें से केवल 18 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किये गये और शेष 123 लोगों को निर्दोष पाया गया । उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के आने के बाद आतंकवाद को लेकर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है और हिन्दूवादी एजेंडे को बढानेवालों के खिलाफ कठाेर कार्रवाई को रोका जा रहा है । उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं जिसके कारण भी केन्द्र में सत्तारूढ दल के लोग ध्रुवीकरण का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा आर्थिक क्षति पहुंचाने के इरादे से भी ऐसा किया जा रहा है ताकि इस्लाम को बदनाम किया जा सके । 

पाकिस्तान को घेरने में इस्तेमाल हो हेडली का खुलासा : कांग्रेस

$
0
0
hedli-statement-usefull-against-pakistan-congress
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार को मुंबई में 26-11 के आतंकवादी हमले के सूत्रधार डेविड हेडली के खुलासों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष पेश करके इसका इस्तेमाल पाकिस्तान को घेरने के लिए करना चाहिए। हेडली ने बम्बई उच्च न्यायालय को एक अमेरिकी जेल से वीडिया कांफ्रेंस के जरिए बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के भाषणों से वह बहुुत प्रभावित था और उसी के भाषणों ने उसे आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। 

मुंबई हमले के इस गुनाहगार ने न्यायालय से कहा कि इस हमले की रूपरेखा लश्कर ए तैयबा ने तैयार की थी। उसका यह भी दावा है कि नवंबर 2008 में मुंबई में हुए हमले से पहले इस तरह के हमले करने का प्रयास दो बार किया गया था। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस खुलासे के तथ्यों को न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया के समक्ष पेश करना चाहिए। 

हार के बावजूद हायतौबा मचा रहे भाजपा नेता बेशर्म हैं : लालू

$
0
0
lalu-yadav
दरभंगा,08 फरवरी, राष्ट्रीय जनता दल(राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बिहार में जंगलराज होने की रट लगाये रहने पर पलटवार करते हुए आज कहा कि भाजपा नेताओं की आदत अनर्गल बयानबाजी करने की रही है और इसी कारण जनता ने उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देकर अच्छा जवाब दिया था। श्री यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान जंगलराज आने का भय दिखाकर लोगों को भरमाने की खूब कोशिश की लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आयी और उन्हें करारी शिकस्त देकर सबक सिखा दिया । 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शर्म की कोई सीमा होनी चाहिए लेकिन भाजपा नेता पूरी तरह बेशर्म हैं और चुनावी हार के बाद भी जंगलराज-जंगलराज कहकहर हाय तौबा मचा रहे हैं । राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता अब भी चुनावी हार पचा नहीं पा रहे हैं । वे अब भी भटक रहे हैं लेकिन अगले साढ़े चार साल तक उन्हें सत्ता सुख नसीब होने वाला नहीं है । उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन की सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी । उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा “कुर्सी पर बैठ गये हैं अब हम लोग उतरने वाले नहीं हैं, चाहे कोई कितना भी जोर लगा ले ।

रांची के खादी मेले की धूम अब अमेरिका में: जयनन्दू

$
0
0
ranchi-khadi-in-world-jaynundru
रांची, 08 फरवरी, झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रांची के मोराबादी मैदान में लगाये गये खादी मेले की धूम अब अमेरिका तक पहुंच गया है। इसका सबसे बड़ा सबूत है, खादी मेले में इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा लगा स्टाल जो बता रहा है कि झारखण्ड ने खादी के विकास के लिए किस प्रकार अपने कार्य को गति दी है। झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनन्दू ने आज यहां सूूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टाटा हो या बिड़लाए सभी को इस मिट्टी ने सहयोग दिया तभी वे आज इस स्थिति में पहुंचे, क्योंकि झारखण्ड की धरती रत्नगर्भा होने के साथ साथ औषधियाे से भी भरी हुई है, जोकि झारखण्ड को अन्य राज्यों से अलग करती है। 

श्री जयनन्दू ने कहा कि जल्द ही इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स खादी के क्षेत्र में झारखण्ड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के साथ विशेष कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में खादी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को खादी मेले में 2 करोड़ रुपये से भी अधिक की बिक्री हुई जबकि फूड स्टॉलों ने तीन लाख रुपये तक का व्यवसाय किया। उन्होंने बताया कि एक सामान्य मेले को जमने में एक सप्ताह लग जाते है, यहां तो एक सप्ताह बीता ही नहीं और केवल एक दिन में इस प्रकार का व्यवसाय खादी के प्रति दिवानगी सिर्फ झारखण्ड में ही देखने को मिलती है। श्री जयनन्दू ने सभी से अपील की कि वे खादी को समझे, खादी को सम्मान करें, खादी हमारी परंपराओं में होनी चाहिए, ये हमारी विरासत है, यह स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक है। 

उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से आये खादी उत्पादकों एवं विपणन में लगे लोगों के मनोरंजन के लिए उन्हीं की संस्कृति के अनुरुप कलाकारों का दल भी रांची बुलाया जा रहा है जिससे उक्त राज्य की संस्कृति से वे अपना मनोरंजन भी कर सकें और झारखंडवासी भी अनुप्राणित हो। उन्होंने कहा कि 12 को चक्रपाणि सिंह रांची के खादी मेले में होंगे साथ ही 12 फरवरी को राजस्थानए मणिपुर और असम से सांस्कृतिककर्मियों का दल रांची पहुंच जायेगा। जिनके सांस्कृतिक धरोहरों का लुत्फ रांचीवासी उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि खादी मेले में आये सभी अतिथियों व स्टॉल लगानेवालों की सुरक्षा का ख्याल रांचीवासियों ने ही संभाल रखा है जो अन्यत्र देखने को नहीं मिलता। उन्होंने खादी मेले के भव्य आयोजन में भरपूर सहयोग देने के लिए राज्य सरकारए सरकार के विभिन्न विभागों एवं खासकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का विशेष रुप से आभार जताया। 

हाफिद सईद के निर्देश पर काम करता था हेडली

$
0
0
headley-was-working-on-the-direction-of-hafid-saeed
मुंबई, 08 फरवरी, मुम्बई आतंकवादी हमले के दोषी डेविड कोलमैन हेडली ने आज बहुत बडा खुलासा किया कि वह हाफिज सईद के निर्देश पर ही काम करता था और इस हमले से पहले दो बार और आतंकवादी हमले को अंजाम देने की कोशिश की गयी थी लेकिन किसी न किसी वजह से ये दोनों नाकाम हो गयीं। हेडली ने अमेरिका की एक जेल से मुंबई की विशेष अदालत को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये दिये गये बयान में स्वीकार किया कि वह हाफिज सईद के कहने पर आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के सदस्य मीर साजिद से मिला था। साजिद मीर के कहने पर उसने भारत में घुसने के लिए अपना नाम दाऊद गिलानी से नाम बदलकर डेविड हेडली रखा था और उसके कहने पर वह मुंबई में सात बार हमले की रेकी करने आया था। हेडली ने साथ यह भी खुलासा किया कि मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले से पहले भी दो बार हमले का प्रयास किया गया था। पहली कोशिश सितंबर 2008 में की गयी थी लेकिन जिस नाव में आतंकवादी बैठे थे ,वह डूब गयी । इसके बाद अक्तूबर 2008 में भी हमले की कोशिश नाकाम हो गयी थी। दोनों बार असफल रही कोशिशों में भी वही 10 आतंकवादी शामिल थे जिन्होंने 26/11 के हमले को अंजाम दिया। हेडली ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण के दौरान उसकी मुलाकात हाफिज सयीद से हुयी थी और वह उसके भाषण से बहुत अधिक प्रभावित हुआ था। उसने अदालत को बताया कि हाफिज सईद और साजिद मीर आदि चाहते थे कि वह भारत में ही रहे और वहां कोई व्यापार करे ताकि वहां से आतंकवादियों को मदद दी जा सके। हेडली के वकील महेश जेठ मलानी ने अदालत के बाहर बताया कि अदालत के समक्ष भारतीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लगभग आज 50 प्रश्न हेडली से पूछे थे । इन्हीं के जवाबों में हेडली ने स्वीकार किया कि वह 26/11 के हमले के पूर्व मुंबई में सात बार जा चुका था। हेडली मुंबई हमले के दोषी करार दिया गया है और वह अमेरिका में 35 साल की जेल की सजा काट रहा है। उल्लेखनीय है कि हेडली की आज पहली बार मुंबई की एक अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गवाही शुरू हो गई है। उसे मुंबई आतंकवादी मलों के मामले में सरकारी गवाह बनाया गया है। अदालत में फिलहाल मुख्य साजिशकर्ता सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जिंदाल पर मुकदमा चल रहा है।

हेडली ने साथ मुम्बई हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की संलिप्तता की ओर भी इशारा किया है। उसने अदालत को बताया कि 2006 में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था, जहां मेजर अली नाम के एक अधिकारी ने उससे पूछताछ की और उसने ही उसे रिहा कर दिया। मेजर अली ने ही आईएसआई के अधिकारी मेजर इकबार से हेडली का परिचय कराया। हेडली ने अदालत को बताया कि पहले वह भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए कश्मीर जाना चाहता था लेकिन जकीर उर रहमान लखवी ने उसे वहां भेजने से मना कर दिया। उसने कहा कि आतंकवादियों का कहना था कि भारतीय इस्लाम के दुश्मन हैं। उसने जांच एजेंसी द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि डाॅक्टर तहव्वुर हुसैन राणा ने स्कूल में उसके साथ पांच वर्ष तक पढ़ाई की थी। । बाद में राणा पाकिस्तानी फौज का रावलपिंडी में डाॅक्टर बन गया और उसने उसे भारत का वीजा दिलाने में मदद की। उसने यह भी बताया कि मेजर अली सोचता था कि वह भारत से सूचना देने में उनके लिए फायदेमंद रहेगा। डेविड और अवकाश प्राप्त मेजर अब्दुर रहमान पासा पाकिस्तान-अफगान सीमा पर विदेशी जैसे दिखने के कारण गिरफ्तार कर लिये गये थे। हेडली ने बताया कि उसके पास दो पासपोर्ट थे। उसका एक पासपोर्ट दाऊद गिलानी के नाम पर था, जिसे उसने अमेरिकी अधिकारियों को डेविड हेडली के नाम पर नया पासपोर्ट बनाने के लिए दे दिया। भारत में घुसने के लिए मीर साजिद ने उसे अपना नाम बदलने की सलाह दी थी और 2005 में उसने अपना नाम डेविड कोलमैन हेडली रख लिया। नया पासपोर्ट मिलने पर वह पाकिस्तान गया , जहां उसे मुम्बई की रेकी करने और वहां एक कार्यालय खोलने का काम सौंपा गया। 

हेडली ने बताया कि पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में एक आतंकवादी प्रशिक्षण के दौरान उसकी मुलाकात हाफिज सयीद से हुयी थी। हेडली ने बताया कि उसका बचपन पाकिस्तान में बीता और उसकी पढ़ाई पाकिस्तानी आर्मी स्कूल में हुयी थी तब उसका नाम दाऊद गिलानी था । उसने यह भी कहा कि वह आतंकवादी हमले के बाद सात मार्च 2009 को भारत आया था। हेडली ने बताया कि वह भारत में आठ बार आया जिसमें सात बार वह मुंबई आया और यहां की रेकी की तथा नक्शा बनाकर पाकिस्तान में भेज दिया। डेविड को पाकिस्तान जाने के समय अक्तूबर 2009 को शिकागो में गिरफ्तार किया गया था और मुंबई हमले के मामले में अमेरिका की एक अदालत ने उसे 2013 में दोषी करार देते हुए 35 साल की सजा सुनायी । फिलहाल 55 वर्षीय हेडली अमेरिकी जेल में है। 

10 दिसंबर 2015 को डेविड सरकारी गवाह बनना स्वीकार किया था और उसे 8 फरवरी को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराना था और उसी आदेश के तहत हेडली ने आज सुबह ही विशेष अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। गौरतलब है कि मुंबई में 26/11 को हुए आतंकवादी हमले में 167 लोग मारे गये थे और 309 से अधिक लोग घायल हो गये थे। गवाही शुरू होने के पूर्व आतंकवादी जिंदाल के वकील ने गवाही का विरोध किया जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। बयान के दौरान अदालत ने हेडली के वकील महेश जेठमलानी तथा अन्य अमेरिकी अधिकारी भी उपस्थित थे। बाद में जिंदाल के वकील ने भी प्रश्न पूछने की इजाजत मांगी।

भेदभाव वाले टैरिफ पर रोक, उल्लंघन पर 50 लाख का जुर्माना

$
0
0
ban-on-tariif-by-trai
नयी दिल्ली 08 फरवरी, दूरसंचार नियामक ट्राई ने नेट निरपेक्षता का समर्थन करते हुये इंटरनेट पर कंटेन्ट, ऐप, आदि के उपयोग के लिए टेलीकाॅम कंपनियों के अलग-अलग टैरिफ के अनुसार शुल्क वसूलने पर रोक लगा दी है और इसका उल्लंघन करने वालों पर 50 हजार रुपये दैनिक तथा अधिकतम 50 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया है। 

ट्राई के अध्यक्ष आर.एस. शर्मा ने टेलीकाॅम कंपनियों के भेदभाव वाले टैरिफ पर आज आदेश जारी करते हुये संवाददाताओं से कहा कि इंटरनेट पर जो कुछ भी उपलब्ध है उसके लिए अलग-अलग शुल्क नहीं वसूला जा सकता है और नियामक का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। हालाँकि, उन्होंने कहा कि आॅपरेटरों द्वारा पहले से जारी इस तरह के विशेष टैरिफों को छह महीने में समाप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। 

बंगलादेश से नहीं हो रही घुसपैठ : माणिक सरकार

$
0
0
no-cross-border-entry-manik-sarkar
अगरतला 08 फरवरी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने आज दावा किया कि राज्य में पड़ाेसी देश से बंगलदेश की तरफ से घुसपैठ नहीं हो रही है और अपने स्वार्थ को साधने के लिए कुछ गुट ऐसे आरोप लगा कर दोनों देशों के रिश्तों में कडवाहट पैदा करना चाहते है। एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में पहुंचे श्री सरकार ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से सीमावर्ती राज्य त्रिपुरा के सांप्रदायिक सौहार्द और धार्मिक अखंडता को बिगाड़ने का प्रयास है। श्री सरकार ने कहा, “तोगड़िया एक अच्छे नेता हो सकते हैं लेकिन उन्हें बंगलादेश से अवैध घुसपैठ और देश में कानूनी रूप से रहने के लिए मुस्लिम समुदाय का डीएनए परीक्षण कराने जैसे बयान नहीं देना चाहिये। उनका यह बयान राज्य में अशांति फैलाने के लिए काफी है। लेकिन मुझे विश्वास है कि त्रिपुरा की जनता इस तरह के बयानों को तव्वजों नहीं देगी। 

श्री सरकार ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा में बंगलादेश से किसी भी तरह की घुसपैठ होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है जोकि जनगणना रिपोर्ट से स्पष्ट हाेता है। उन्होंने दावा किया कि त्रिपुरा में किसी भी विदेशी नागरिक के अवैध तरीके से रहने की कोई गुंजाइश है। उन्होंने दोनों देश भारत और बंगलादेश की अगरतला से कोलाकाता वाया ढ़ाका के बीच बिना किसी बाधा के सड़क संपर्क शुरू करने की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे त्रिपुरा और बंगलादेश के बीच संंबंध और भी मजबूत हुआ है। श्री सरकार ने कहा, “हाल ही में दोनों तरफ के लोगों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों में महत्वपूर्ण सुधार हुअा है। इसमें तब और सुधार होगा जब अगरतला से बंगलादेश के अखौरा के बीच वायु संपर्क स्थापित होगा। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 फ़रवरी)

$
0
0
स्वच्छता समारोह दशहरा मैदान में हुआ आयोजित, करोडों़ के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

sehore news
बुदनी विकास खण्ड की 62 ग्रामपंचायतों के खुले में शौचमुक्त होने की घोषण  को दशहरा मैदान में स्वच्छता समारोह आयोजित कर मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भाग लिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने की। कार्यक्रम में बुदनी विकास खण्ड की 138 गांवों की 62 ग्राम पंचायतों में माननीय नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर प्रत्येक गांवों में शतप्रतिशत शौचालय निर्माण करने पर खुले में शौचमुक्त विकासखण्ड की घोषणा की गई । इस दौरान सात करोड़ की लागत से बने रेल्वे ओवर ब्रिज की तीसरी भुजा जो कि होशंगाबाद एवं बुदनी  से नसरूल्लागंज को जोड़ेगी का लोकार्पण माननीय मंत्री जी ने किया । वहीं शासकीय महाविद्यालय 3 करोड़ 15 लाख, शासकीय हाई स्कूल टीटीसी बुदनी 56 लाख,शासकीय बालक शाला बुदनी घाट से नर्मदा घाट का सड़क निर्माण 37.56 लाख, जनपद तिराहे से शासकीय माध्यमिक शाला बुदनी घाट तक सड़क निर्माण 3.65 करोड़, वार्डों में नाली निर्माण के 79.30 लाख सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। वहीं 23.43 करोड की लागत के कार्य जिनमें आईटीआई, बालक छात्रावास, बुदनी जलप्रदाय योजना, दशहरा मैदान में नवीन सामुदायिक भवन, मछवाई से जैत मार्ग तथा जैत से नारायण पुर मार्ग का चैड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया । दशहरा मेैदान में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गोपाल भार्गव ने दिव्यांग जनों को सम्मानित किया। संबोधित करते हुए कलेक्टर डा़ सुदाम खाड़े ने कहा कि 10 दिसंबर को विकास खण्ड के 62 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, सरपंच, सचिव एवं निगरानी के कार्यकर्ताओं ने एक जुट प्रयास कर विकास खण्ड को प्रदेश में नामांकित किया । प्रशासन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों ने आगे आकर काम किया जो कि सराहनीय है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेष के लोकनिर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा कि नीति, नेता एवं नियत सही हो तो विकास को कोई नहीं रोक सकता, प्रदेष  के मुखिया एवं बुदनी की लाड़ले श्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश को कृषि राज्य का दर्जा दिलाया बीमारू राज्य से मुक्ति दिलाकर मध्यप्रदेष को उभरते हुंए अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोपाल भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि बुदनी विकास खण्ड प्रदेश में इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र के बाद दूसरा स्थान है जो खुले में शौच से मुक्त होकर प्रदेष में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है सीहोर जिले के युवा कलेक्टर डाॅ सुदाम खाड़े  एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आर आर भोंसले के निरंतर मार्गदर्शन में विकास खण्ड खुले में शौचमुक्त होने में सफल हुआ है । कार्यक्रम में बुदनी विकास खण्ड को खुले में शौच मुक्त करने के प्रयास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उपायुक्त एवं पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी श्री अजीत तिवारी, वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवल मीणा एवं जनपद समन्वयक श्री योगेश राठौर को सम्मानित किया गया । स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेष के मंत्री ने स्वच्छता गाथा का विमोचन किया, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों का सम्मान करने के बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । इस अवसर मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेषन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफैड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, वनविकास निगम अध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा, जनपद अध्यक्ष श्रीमति विमला साहू, नगर परिषद बुदनी अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा राजपूत, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।    

10 फरवरी को आयोजित होगा राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस

10 फरवरी 2016  को आयोजित राष्ट्रीय कृमिमुक्ति  दिवस पर जिले के लगभग 3 लाख 39 बच्चांे को कृमिनाषन एलबेंडाॅजोल की गोली खिलाई जाएगी। जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे़ द्वारा दोपहर 12 बजे शासकीय जिला उत्कृष्ट वि़द्यालय सीहोर में किया जाएगा। लक्ष्य अनुरूप गोली खिलाने के निर्देष जिला स्तर से समस्त बीएमओ को जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 10 फरवरी 2016 को आयोजित राष्ट्रीय कृमिनाषक दिवस पर 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजाॅल की 400 मिलीग्राम की आधी गोली चूरा करके तथा 2 से 19 वर्षीय बच्चों को यह गोली चबाकर खानी है। ज्ञात हो कि कृमिनाषन कार्यक्रम के अंतर्गत शरीर में होेने वाली खून की कमी को दूर किया जा सकता है वहीं शरीर के पोषक तत्वों का भी उचित उपयोग होता है तथा शालाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि होती है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी 2016 को जिले के समस्त आंगनबाड़ी तथा समस्त शासकीय शालाओं में आयोजित किया जाएगा जिसमें बच्चों को गोली का सेवन करना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देष समस्त बीएमओ को दिए गए हैं। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि जो बच्चे  10 फरवरी को गोली खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 15 फरवरी 2016 को माॅपअॅप दिवस पर गोली खिलाई जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए शासकीय विद्यालयों के षिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षित कर एलबेंडाजाॅल की गोली का वितरण किया जा चुका है। इस संबंध में लक्ष्यअनुरूप बच्चों की सफलता के लिए जिला षिक्षा अधिकारी तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा अधीनस्थ समस्त अधिकारियों को अपने स्तर पर निर्देषित किया है।

संचालक उद्यानिकी ने किया फसल निरीक्षण

आज श्री महेन्द्र सिंह धाकड़ आयुक्त सह संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले में संचालित योजनाओ की समीक्षा की गई एवं कृषकों के खेतो पर जाकर निरीक्षण किया गया, ग्राम सारंगाखेडी विकासखण्ड सीहोर के कृषक श्री आनंद कुशवाह के खेत पर मल्चिंग तकनीक पर सब्जी उत्पादन एवं ड्रिप/स्प्रिंकलर का निरीक्षण किया एवं निर्माणाधीन पाॅलीहाउस का भी निरीक्षण किया। ग्राम किलेरामा विकासखण्ड आष्टा के कृषक श्री इन्दरसिंह परमार द्वारा मल्चिंग एवं उच्च तकनीक पर संधारित मिर्च की खेती का अवलोकन किया कृषक द्वारा चर्चा करते हुए यह अवगत हुआ कि कम पानी होते भी प्रति इकाई से क्षेत्रफल से बेहतर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इन्दर सिंह परमार ने अवगत कराया कि प्रति एकड मिर्च से लगभग 2-3 लाख  की मिर्च का विक्रय संभावित है। जबकि लागत मान 60-70 हजार रूपये प्रति एकड है। ग्राम जगन्नाथपुरा में स्ट्रावरी की खेती उद्यानिकी विभाग की सलाह एवं ड्रिप पद्वति का अवलोकन किया गया जहाॅ कृषक श्री अजय भाद्रावज जी द्वारा स्ट्रावेरी की खेती की संपूर्ण जानकारी दी गई एवं बेहतर लाभ से भी अवगत कराया गया। संचालक द्वारा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर संयुक्त संचालक उद्यान संभाग भोपाल श्री आई.बी.पटेल सहायक संचालक उद्यान जिला सीहोर श्री पुरूषोत्तम जोशी एवं श्रीमति भारती पाटिल ग्रा.उ.वि.अ. विकासखण्ड सीहोर, श्री दिलीप ंिसह परमार ग्रा.उ.वि.अ. एवं श्री ज्ञानंिसह बर्डे ग्रा.उ.वि.अ. विकासखण्ड आष्टा भी उपस्थित थे। 

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2016 की तैयारियां पूर्ण

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2016 की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 

परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण  
जिला शिक्षा अघिकारी सीहोर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा2016 के लिये कुल 95 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिनमें दो अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। (अ) अशासकीय सरस्वती विद्या मंदिर अदालत के पीछे सीहोर तथा (ब) अशासकीय भारती विद्या मंदिर बुदनी ।

अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र
जिले में अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या कुल 8 है। इन परीक्षा केन्द्रों पर स्वाध्यायी छात्र होने के कारण इन्हंें अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है,जिनके नाम निम्नानुसार है-
(1) शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर क्र1 सीहोर।      (2) शा.आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर।
(3) शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. बुदनी।                (4) शा. कन्या उ.मा.वि. बुदनी।
(5) शा. हाईस्कूल टी.टी.सी. बुदनी।             (6) शा. उ.मा.वि. कन्या आष्टा।
(7) शा. उ.मा.वि. कन्या नसरूल्लागंज।           (8) शा. उ.मा.वि. कन्या इछावर।

जिले के समस्त परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को कलेक्टर द्वारा परीक्षा की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता के साथ आयोजन किये जाने हेतु विशेष निर्देश जारी किये गये । म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा  अधिनियम 1937 के प्रावधान लागू किये जाने के निर्देश दिये गये है जिसमें परीक्षा केन्द्र पर अनुचित साधन का प्रयोग करना 100 मीटर की परिधि में आवछित व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिवंधित रहेगा । यदि केन्द्र पर नकल सामग्री या अनुचित साधनों का प्रयोग होते पाया जाता है एवं इस कार्य में सलग्न व्यक्ति / कर्मचारियो के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी । अधिनियम के प्रावधान के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि के अन्दर अनावश्यक व्यक्ति प्रवेश करने की चेष्टा करते है एवं अनुचित साधनों का प्रयोग करने या कराने में सहयोग करते हेै तो उनके विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करायी जावेगी । अनुचित साधनों का प्रयोग एवं इस कार्य में सहयोग करने या कराने वाले दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध अधिनियम के  अन्तर्गत तीन वर्ष के कारावास  एवं 5000/- रूपये की सजा का प्रावधान है । जिले के संवेदनशील परीक्षा  केन्द्रो पर प्रथम /दितीय श्रेणी के अधिकारी आब्जर्वर नियुक्त किये गये है। सभी एस.डी.एम. के निर्देशन में परीक्षा केन्द्रो पर निरीक्षण हेतु उडनदस्ते गठित किये गये है, इसके साथ ही जिला स्तर पर उडनदस्तो का गठन किया गया है । परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केन्द्रो का सतत् एवं सघन निरीक्षण करने के निर्देश जारी किये गये। परीक्षा अनिवार्य सेवा घोषित की गई है। जिसमें परीक्षा में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष/पर्यवेक्षक/लिपिक आदि परीक्षा कार्य से इन्कार करता है,तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 फ़रवरी)

$
0
0
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए

vidisha news
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी कुमार विगत दिनों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए है। उन्हंे यह पुरस्कार उनके शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यो, छात्र-छात्राओं के शैक्षिक चारित्रिक एवं सांस्कृतिक विकास में योगदान देने पर दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव डाॅ प्रशांत कुंठिया ने हैदराबाद के शिल्परामम् में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राचार्य जी कुमार को प्रदान किया है। नवोदय विद्यालय समिति नोएडा अंतर्गत देश के 596 जवाहर नवोदय विद्यालयों का संचालन किया जाता है। उक्त विद्यालयों में सें पांच प्राचार्यो को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सम्पूर्ण भारत के जवाहर नवोदय विद्यालय में से 32 नवोदय विद्यालयों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु चयनित किया गया था जिसमें शमशाबाद का नवोदय विद्यालय भी शामिल था। संस्था की श्रीमती संगीता कुमार, श्रीमती काव्या दुबे, श्री केपी कोरी के मार्गदर्शन में संस्था की छात्राओं द्वारा मनमोहक राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

समय सीमा बैठक सम्पन्न

आज टी.एल. बैठक में कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा ने विभागीय कार्यो को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये एवं हर विभाग के कार्यो की बडी सूक्ष्मता से समीक्षा की तथा अधिकारियो को निर्देश दिये कि शासकीय योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ पात्र हितग्राहियो को दिलवाने का पूर्ण प्रयास करे अच्छा काम करने पर प्रात्साहित किया जावेगा एवं काम नही करने वालो को वक्शा नही जावेगा । इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने एस.डी.एम सिरेांज श्री राकेश शर्मा, एस.डी.एम कुरवाई श्रीमती तृप्ती श्रीवास्तव एस.डी.एम. लटेरी श्री विवके रघुुवंशी, वि.वि.क. के उप महा प्रबंधक श्री समीर शर्मा, श्री विवके पांडे तहसीलदार शमशाबाद श्री संतोष विटोलिया, को.आॅ. बैक के महाप्रबंधक श्री विनय सिंह, नवोदय विधालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी कुमार, खनिज विभाग के श्री अरूण शर्मा, ए.डी.एम. के रीडर श्री कैलाश नारायण शर्मा, विमलेश सक्सैना, श्री रमेश मीना, श्री भगवान सिंह अहिरवार, श्री नारायण सिंह आदि को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images