Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 फ़रवरी)

$
0
0
अवेध गोवंश परिवहन करने वाले फेक गए मरे हुए केडे

jhabua-news
पारा--देश भर मे चल रहे तमाम बखेडेा हिन्दुवादी संगठनो के प्रदर्शन असहिषणुता को लेकर बयान बाजी सभी की जड कही न कही गांेवश की हत्या को लेकर हे। जिले मे रंभापुर काकनवनी पीटोल आदी जगहो पर गोवश को लकर उग्र प्रदर्शन होगए हे बाबजुद इसके जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने गोंवश के अवेध परिवहन पर कोई रोक नही लगाई व  न ही अचानक फटने वाले इस बम को लेकर सजग हे। जिसका परिणाम यह हे कि हर दो चार दिन कही न कही जिले मे गोवंश की हत्या को लेकर मामला बनता हे ओर पुलिस मामले का प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर लेती हे वही गोवंश के अवेध परिवहन की तो बात की क्या प्रति दिन सेकडो की तादाद मे ट्रक पीकअप आदी वाहन से हजारो की संख्या मे गोवश का परिवहन गुजरात महाराष्ट्र प्रदेशो मे पुलिस प्रशासन की देख रेख मेे आपसी सदभावना से किया जाता हे। ऐसा ही एक मामला गत रविवार को प्रकाश मे आया जिसमे ट्रको व पीकअप मे ठुस ठुस कर लेजा रहे अवेघ गांेवश की मोत होने पर परिवहन कर्ता करिब तीन केडो को राजगड- राणापुर मार्ग व्हाया पारा मे ग्राम पिथनपुर के समीप घाटी पर फंेक गए।उक्त अवेघ गोंवश को धार जिले के मोहनखेडा राजगड के हाट बाजार से लाकर परिवहन कर्ता अन्यत्र स्थान पर लेजा रहे थे।जब गांव वालो को इस बाबत खबर मिली तो ततकाल घटना स्थल पर सेकडो की तादाद मे लोगो की भीड देखते ही देखते जमा होगई आका्रेशीत भीड ने गोवंश का परिवहन कर हे वाहनो का चक्का जाम कर दीया। इसी बिच पुलीस को खबर लग गई पुलीस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर जेसीबी मदद से गड्डा खुदवाकर  मृत गांेवश को गडवाया।इस मामले को लेकर सरपंच अनिल निनामा,इन्दरसिह व गांव वसीयो ने पुलीस को आपनी आपत्ती दर्ज करवाई व गोंवश के अवेध परिवहन को रोकने की मांग की हे।

11 फरवरी को नगर भाजपा मंडल मनायेगा समर्पण दिवस, 3-3 वार्डो के लिये एक एक प्रभारी की नियुक्ति की गई 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ की प्रथम बैठक जिला भाजपा कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । मंडल के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महामंत्री कीर्तिश भावसार, एवं आजीवन समर्पण निधि के नगर मंडल प्रभारी ओपी राय विशेष रूप  से उपस्थित थे । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा.श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ बैठक की कार्यवाही प्रांरभ करते हुए मंडल महामंत्री कीर्ति भावासर आगामी 11 फरवरी को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप  में मनाये जाने के साथ ही 18 फरवरी को सीहोर जिले के शेरपुर गा्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान बीमा योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में नगर मंडल से सहभागिता करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।  नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने अपने उदबोधन में नगरमंडल पदाधिकारियों से आव्हान किया कि आगामी 11 फरवरी को समर्पण  दिवस के अवसर पर नगर करे तीन सेक्टरों में विभाजित करके नगर के सभी 18 वार्डो में समर्पण निधि के लिये सहयोग राशि का एकत्रिकरण किया जाना है । इसके लिये उन्होने सेक्टरवार जिम्मेवारिया भी दी । साथ ही 18 फरवरी को चलो सीहोर नारे के साथ नगर से तीन बसों में भाजपा कार्यकर्ता 17 फरवरी की शाम को प्रस्थान करेगें । उन्होने आगे बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में छोटे वाहनों से पार्षदगण भी सीहोर प्रस्थान करेगें । आजीवन सहयोग निधी एवं सर्पण निधि के नगर मंडल प्रभारी ओपी राय ने 11 फरवरी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि पर स्थानीय वृदावन गार्डन में आयोजित समर्पण निधि के कार्यक्रम में सहयोगकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहने का आव्हान किया । उन्होने बताया कि हमे एक ही दिन में 1 लाख 40 हजार के वित्तिय लक्ष्य को पूरा करना है । समर्पण निधि एकत्रिकरण के लिये 3-3 वार्डो के लिये एक एक प्रभारी की नियुक्ति भी बैठक में की गई ।उन्होने समर्पण निधि एकत्रिकरण के लिये अभी से जुट जाने का आव्हान करते हुए टीम भावना से काम करने का आव्हान किया  तथा प्रत्येक सेक्टर मे व्यक्तिगत जनसंपर्क करने की आवश्यकता बताई ।

खवासा में पषु चिकित्सालय को पुराने स्थान पर स्थापित किए जाने की मांग को लेकर प्रषासन एवं सांसद को भेजा पत्र

झाबुआ---ग्राम खवासा के किसानों ने जिला प्रषासन से मांग की है कि कई वर्षों से बना हुआ खवासा नगर के मध्य स्थित पुराना पषु चिकित्सालय को पुनः चालू किया जाए एवं नवीन चिकित्सालय को हटाकर पुराने चिकित्सालय में ही स्थापीत किया जाए क्योंकि किसानों एवं अन्य लोगों को अपने मवेषियों के इलाज के लिए वहां ले जाना पडता है। कई बार ले जाने के साधन भी उपलब्ध नही होते है ऐसे में कई पषु तो मौत के षिकार हो जाते है तथा वहां पर नवीन चिकित्सालय के आस-पास कोई मेडिकल स्टोर न होने के कारण दवाई के अभाव में किसानों को इधर-उधर भटकना पडता है। पहले से बने हुए चिकित्सालय में काफी सुविधा उपलब्ध थी तथा वहां पर किसी को कोई भी परेषानी नही होती थी। इस संबंध में किसानों ने जिला किसाल कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड के नेतृत्व में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया को अपना ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होने इस संबंध में जिला पषु चिकित्सालय के उपसंचालक को भी आवेदन के माध्यम से सुचाना भेजी  है। हिरालाल पटेल, रामचंद्र पटेल, कमलेष भटेवरा उपसरपंच, आनंदीलाल पटेल, प्रेमसिंह चैधरी, ईष्वरलाल पाटीदार, आदि किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रषासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पषु चिकित्सालय का पुराने स्थान पर स्थापित किया जावे अन्यथा मजबूर होकर किसानों को आंदोलन का सहारा लेना पडेगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रषासन एवं पषु चिकित्सालय की होगी।

सर्राफा व्यवसायी विरोध स्वरूप 10 फरवरी को बंद रखेगें अपने प्रतिष्ठान, आजाद प्रतिमा पर देगें धरना 

झाबुआ---केन्द्र सरकार द्वारा  जारी आदेश के विरोध में सर्राफा एसोसिएशन झाबुआ एवं चांदी सोना व्यवसायी संघ के सभी सदस्यगण अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन एवं मध्यप्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के आव्हान पर 10 फरवरी  बुधवार को केन्द्र सरकार के द्वारा 2 लाख या अधिक की खरीदी पर पेन कार्ड की अनिवार्यता के आदेश के विरोध में अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कर अपना विरोध दर्ज करावेगें । सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष  महेशचन्द्र शाह, सचिव ओम प्रकाश सोनी, कोषाध्यक्ष चेतन सोनी, सरंक्षक पुष्पकरण सोनी, उपाध्यक्ष नीतिन जैन, महिपाल रूनवाल, मयंक रूनवाल, भव्य जेन, निर्मल मोदी, सुरेन्द्र मोदी ,गजेश पोरवाल, योगेश पोरवाल, महेश सोनी, कैलाश सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी,अमोल राव, प्रशांत राव आदि ने सभी चांदी सोना व्यवसायियों ने 10 फरवरी बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर प्रातः 11 बजे से सायं काल 5 बजे तक आजाद चैक मे आजाद प्रतिमा पर आयोजित धरने में शामील होने की अपील की है । एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शाह के अनुसार इस अवसर पर धरना प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से उक्त आदेश वापस लिये जाने की मांग की जावेगी ।

युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया ने स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण किए जाने पर जताई गहरी चिंता

झाबुआ---युवा कांग्रेस नेता डा. विक्रांत भूरिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह सरकारी विभागों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को प्रोत्साहन देने में लगी है तथा दलाली के रूप में करोड़ों रूपये भाजपा के नेता व मंत्रीगण हथियाने में लगे हुएं है। कांग्रेस शासन में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण एवं अन्य कई योजनाएं बनाकर गरीब एवं बेसहारा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए। जिसका लाभ आम एवं गरीब तबकों के लोगों को निरंतर मिलता रहा है, किंतु भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देष की कई सरकारी संस्थाओं को घडल्ले से निजीकरण किया जा रहा है जिसकी बागडोर पूंजीपतियों के हाथ में रहने से गरीबों को सुविधाओं का लाभ मिलना मुष्किल हो गया है।,जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट सहित जिले भर के कांग्रेस नेताओं प्रदेष सरकार द्वारा एक के बाद एक सरकारी संस्थाओं को नीजिकरण करने तथा आम गरीबों के स्वास्थ्य को भी अनदेखा करके प्रदेष में स्वास्थ्य सेवाओं का जो निजीकरण किया जा रहा है । कांग्रेस नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति और दीपक फाउंडेषन के बीच हुए एमओयू की समीक्षा के बाद यह माना कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद करना चाहती है तथा यह नीजिकरण के पीछे किसी पूंजीपति वर्ग का दबाव है और इस तरह के फैेसले जनहितैषी नही होकर पूरी तरह जनविरोधी है। जिला कांग्रेस ने झाबुआ एवं अलीराजपुर जिला चिकित्सालय को निजी हाथों में दिए जाने के विरोध में मुहिम शुरू कर दी है। जिला कांग्रेस ने मांग की है कि झाबुआ और आलीराजपुर के स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण किया गया तो जिला कांग्रेस मजबूर होकर आंदोलन की राह अपनाएगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रदेष सरकार, प्रशासन एवं संबंधित विभाग की होगी। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रदेष सरकार आम जनों की अपेक्षाओं पर खरा नही उतरी है तथा पूरे प्रदेष में भजपा नेताओं को उपकृत करने के लिये तरह तरह के रास्ते निकाल कर उन्हे उपकृत किया जारहा है । झाबुआ एवं आलीराजपुर प्रदेष का पिछडा आदिवासी जिला होकर यहां छोटी बडी बीमारियों के लिये गा्रमीण  आदिवासी सरकारी अस्पतालों पर ही आश्रित है। सरकार की एनआरएचएम योजना  में भी भंयकर भ्रश्टाचार हो रहा है तथा प्रचार-प्रसार के नाम से  अधिकारियों द्वारा व्यापक घोटाले किये जारहे है। यदि इसके बाद भी अब अस्पतालों को भी नीजि हाथों में सौप दिया तो निष्चित ही गरीब आदिवासियों पर कुठाराघात होगा जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नही करेगी और सडकों पर उतर कर आन्दोलन करेगी । जिला कांग्रेस ने सांसद कांतिलाल भूरिया के माध्यम से संसद में भी प्रदेष सरकार की इस हटधर्मिता को लेकर आवाज उठाने के लिये अनुरोध किया है और सांसद भूरिया भी आदिवासियों के हितों के लिये कोई भी कसर बाकी नही रखने का भरोसा दे चुके है । कांग्रेस ने प्रदेष सरकार  एवं स्वास्थ्य मंत्री से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है ।

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम की कक्षा में दिया आपदा प्रबंधन का प्रषिक्षण

jhabua news
झाबुआ---मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (ठैॅ) की कक्षा में डिस्ट्रीक्ट कमांण्डेट होमगार्ड की टीम द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय रानापुर में ठैॅ के विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाते हुए प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ आने पर किस तरह से कार्य किया जाता है। लांस नायक शांतिलाल, गंगासिंह च्टब् तथा मुकेश सोलंकी की टीम द्वारा राहत कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया गया तथा विभिन्न प्रकार की आपदा आने पर राहत कार्य हेतु सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। वही ठैॅ की कक्षा में स्थानीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल द्वारा भी संचालित कक्षा का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यार्थियों से परिचय किया। तथा फिल्डवर्क में आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा की तथा प्रस्फुटन समितियों एवं ठैॅ कक्षा की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम मुख्यमंत्रीजी की महत्वाकांक्षी योजना है इसे ग्राम स्तर पर ठैॅ  के विद्यार्थियों एवं प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं की सफल बनाने हेतु जन जागरूकता करते हुए मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम को भी सफल बनाना है। छात्र-छात्राओं द्वारा भी विधायकजी को फिल्डवर्क में आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया तथा शौचालय निर्माण में आने वाली परेशानियों पर चर्चा की । ठैॅ  कक्षा में जिला समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रवेश शर्मा ब्लाक समन्वयक, कृष्ण शर्मा प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, एवं सभी मेंटर्स , भरत नायक, जितेन्द्र कुमार बादल, महेन्द्रसिंह चैहान, प्रेमनारायण तिवारी, श्रीमति क्रान्ति व्यास उपस्थित रहे।

नदी मे तेरता मिला सात दिन के षीषु का षव पिटोल - इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर

jhabua news
झाबुआ कोतवाली के अन्र्तगत आने वाले पिटोल गाॅव मोद मे मोद नदी पर आज दोपहर 7 दिन पूर्व जन्मेएक बालक का शव तैरता हुआ बरामद हुआ। दरसल नदी मे नहाने मोद के कोटवार बहादुर सिंह अपने साथियों के साथ गये थे, तभी उन्होने बच्चे का शव ओर कुछ सामान तैरता हुआ पाया। चुकी नदी मे पानी बहुत कम था इसलिये ये शव नही डुब पाया था। कोटवार ने तुरन्त पिटोल चोकी पर इसकी सुचना दी इसके पश्चात पहुची पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल झाबुआ भेज दिया। इस पुरे घटनाक्रम एवं तस्वीरों को देखकर लग रहा है की बच्चा किसी सामान्य एवं धन्गढय परिवार का है ओर बच्चे हाथ एवं पैर पर निडील लगी है जिससे पता चलता हैकी उसका उपचार किया जा रहा होगा। लेकिन बडा सवाल यह है की महंगा डायपर पहना यह बच्चा आखिर मोद नदी तक कैसे पहुचा। बच्चे के शव के साथ ही एक पोटली बरामद हुई जिसमे बच्चे के दो तीन जोड महंगे कपडे है।

बाल विवाह रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

झाबुआ---बाल विवाह रोकथाम अभियान 2016 अन्तर्गत समस्त बाल विकास परियोजना में कन्ट्रोल रूप स्थापित किये गये है। कन्ट्रोल रूम 5 फरवरी से 30 मई तक नियमित प्रातः 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुले रहेगे। कन्ट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई हेै। जो बाल विवाह से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी बाल विकास, विकास खण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी को सूचित करेगा एवं परियोजना अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर महिला सशक्तिकरण कार्यालय को अवगत करावेगे।

यहाॅ करे बाल विवाह की शिकायत
बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला कार्यालय झाबुआ में श्री आर.एस.बघेल जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को मो.न. 960662451 एवं 07392-243452 पर एवं श्रीमती रूपाली जैन बाल संरक्षण अधिकारी को 9479989222 पर, परियोजना थांदला में श्री मगनसिंह कनेल परियोजना अधिकारी को मो0न0 9754507325 एवं 07390-283359 पर, परियोजना पेटलावद में श्री आर.एस. बघेल जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रभारी को 9630662451 एवं 07391-265865 पर, परियोजना मेधनगर में श्रीमती लीला परमार विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 07390-284420 पर, परियोजना झाबुआ में श्री अजयसिंह चोैहान सहायक संचालक प्रभारी को 9424061970 एवं 07392-245543 पर, परियोजना रामा में श्रीमती चन्दू चैेहान विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 9977008550 एवं 07392-282236 पर, परियोजना राणापुर में श्रीमती कल्पना सिसौदिया विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 9425943275 एवं 07392-283359 पर सूचित करे एवं बाल विवाह की रोकथाम में सहयोग प्रदान करे।

पेयजल के लिए संरक्षित जल का उपयोग सिंचाई के लिए ना हो सुनिश्चित करे
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ---समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रो जनसुनवाई, जनशिकायत  एवं सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जनशिकायत के प्रकरणो का निराकरण अभियान चलाकर करे एवं वर्ष 2015 के सभी प्रकरणो का निराकरण इस सप्ताह में करना सुनिश्चित करे। 31 दिसम्बर 2015 के पूर्व की जनशिकायत का प्रकरण यदि लंबित पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही होगी। वनाधिकार के प्रकरणों में पीडीए सर्वे 29 फरवरी तक करवाने के निर्देश वन मण्डलाधिकारी को दिये। जितने भी वन अधिकार पत्रधारी हितग्राही है, उनके कपिल धारा कूप निर्माण करवाया जाये। 26 फरवरी को निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाएगी। अतः अधिकारी तैयारी के साथ उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसी ट्रायबल समन्वय कर छात्रवृति के सभी बिलों का भुगतान करवाकर शाम तक सूचित करे। छात्रवृति एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के जिन हितग्राहियों के बैकर्स चेक जनरेट होते है, तो उन्हें तत्काल ट्रेजरी से प्राप्त कर हितग्राहियों के खातों में जमा करवाये। उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने बैठक में दिये।

सब इंजीनियरों की कार्यशाला होगी
बैठक में श्री चैधरी ने बताया कि जिले में सब इंजीनियरों को कार्य में आने वाली व्यावहारिक परेशानियों को दूर करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में पीएचई विभाग, पीडब्ल्यू डी, पी आई यू, आर ई एस एवं जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियरों की व्यावहारिक समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके लिए सभी ईई प्रोजेन्टेसन तैयार कर ले।

अनुभूति कैम्प के साथ आधार कार्ड भी बनेगे
अनुभूति अभियान के साथ कैम्प में आने वाले निःशक्तजनों के आधार कार्ड भी बनाये जायेगे। आधार रजिस्ट्रेशन के लिए वेण्डर की मशीन सहित कैम्प में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी आधार ई.गर्वेनेस मेनेजर को निर्देशित किया। आंगनवाडी केन्द्रो में दर्ज बच्चों के आधार कार्ड शत-प्रतिशत बनवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया। जनसुनवाई के प्रकरणो को एक सप्ताह के अंदर निराकृत करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये। आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए तालाबों में पेयजल के लिए संरक्षित जल का उपयोग सिंचाई के लिए नहीं छोडे। उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने संबंधित जिला अधिकारियों को टीएल बैठक में दिये।

प्रभारी मंत्री श्री आर्य जिले के भ्रमण पर

झाबुआ---जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य 12 एवं 13 फरवरी को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आर्य 12 फरवरी को सायं 6.00 बजे झाबुआ पहुॅचकर रात्रि विश्राम करेगे। अगले दिन 13 फरवरी को जिले में चैपाल का आयोजन कर आम जन से रूबरू होगे एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायत में गौरव यात्रा में शामिल होगे। उसके बाद झाबुआ से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगे।

रंगपुरा में लगा पहला अनुभूमि शिविर, निःशक्तजनों का किया गया चिन्हांकन
  • 18 फरवरी को दिया जाएगा शासन की योजनाओं का लाभ

jhabua news
झाबुआ ---शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे हुए निःशक्तजनों का चिन्हांकन करने एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर 26 फरवरी तक अनुभूति शिविर आयोजित किये जा रहे है। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की पहल पर जिले में आज 8 फरवरी का पहला अनुभूति शिविर झाबुआ ब्लाक में विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में आयोजित किया गया। विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। शिविर में एडीएम श्री दिलीप कपसे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर एसडीएम श्री अली, सीईओं जनपद श्रीमती निशिबाला सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित कर निःशक्तजनों के चिन्हांकन की कार्यवाही की। शिविर में आये दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनो से प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने पूछा यहाॅ आने में कोई परेशानी तो नहीं हुई एवं आपको किस तरह की निःशक्तता है।

8 स्टाॅलों पर हुआ पंजीयन
अनुभूति अभियान अंतर्गत झाबुआ ब्लाक की 68 ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र झाबुआ के 18 वार्डो के निःशक्तजनों का पंजीयन करने के लिए शिविर स्थल पर 8 काउण्टर बनाकर पंजीयन किया गया।

मेडीकल बोर्ड ने किया परीक्षण
शिविर में उपस्थित हुए निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर स्थल पर मेडीकल बोर्ड बैठा। मेंडीकल बोर्ड में सीएमएचओं डाॅ. अरूण कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे, डाॅ. निनामा, डाॅ. आईएस चोैहान, डाॅ अवासिया, डाॅ. अग्रवाल ने शिविर में आये दिव्यांगजनों(निःशक्तजनों)का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशक्ता संबंधी प्रमाण-पत्र जारी किये।

18 फरवरी को दिया जाएगा लाभ
शिविर में चिन्हाकित निःशक्तजनों को 18 फरवरी को आयोजित शिविर में आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणो का वितरण किया जाएगा एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी पात्रतानुसार दिया जाएगा। शिविर स्थल पर पीएचई, श्रम विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग ने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी एवं पात्र हितग्राहियों का योजनाओं में पंजीयन किया।

लाने ले जाने एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई
दिव्यांगजनों को शिविर स्थल तक लाने ले जाने में किसी तरह की पेरशानी का सामना न करना पडें इसके लिए परिवहन विभाग एवं पंचायतों द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई। शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनांे के भोजन एवं पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई।

आज 9 फरवरी को रामा में लगेगा शिविर
‘‘अनुभूति‘‘ अभियान के तहत प्रथम चरण में विकासखण्ड रामा में आज 09 फरवरी को शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड पेटलावद में 10 एवं 24 फरवरी 2016 को, विकासखण्ड मेघनगर में 11 एवं 17 फरवरी 2016 को,  विकासखण्ड थांदला में 12 एवं 26 फरवरी 2016 को, एवं विकासखण्ड राणापुर में 16 एवं 23 फरवरी 2016 को प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे।

थांदला ब्लाक की 5 ग्राम पंचायत हुई खुले में शौच से मुक्त, ढोल ढमाकों के साथ निकली गौरव यात्रा

jhabua news
झाबुआ---स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत छितरी हुई बसाहट में फलियों में बसे सबसे कम साक्षरता दर वाले झाबुआ जिले में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता आई है उसी का परिणाम है कि लोगो ने सहर्ष आगे आकर अपने घरो में शौचालयों का निर्माण करवाया एवं उनका उपयोग भी कर रहे है। खुले में शौच मुक्त होने से ग्रामीण समुदाय में खुशी की लहर देखने को मिली और ग्राम पंचायत स्तर पर ढोल झमाको के साथ गौरव यात्रा निकाली गई, गौरव यात्रा से समुदाय ने अपने आप को गौरवांन्वित महशूस किया। ग्राम पंचायत द्वारा समस्त परिवारों को शौचालय का उपयोग करना सुनिश्चित किया गया इन ग्राम पंचायत में मोर्निग फोलोअप के माध्यम से घर-घर में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। थांदला ब्लाक की 5 ग्राम पंचायतो को 5 फरवरी को पंचायतो में ग्राम सभा द्वारा खुले में शौच मुक्त की घोषणा की गई है। इन ग्राम पंचायतों सरपंचों को सम्मानित किया गया। इसके चलते अन्य ग्राम पंचायतों को प्रेरणा मिलेगी। ग्रामसभा के निर्णय पश्चात विकासखण्ड जिला एवं राज्य स्तरीय सत्यापन में खुले में शौच मुक्त पाये जाने पर ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त माना जायेगा।

ये पंचायते हुई खुले में शौच से मुक्त
विकासखण्ड थांदला की ग्राम पंचायत झारणी, थेथम, देवका झौसली एवं भीमपुरी को 5 फरवरी की विशेष ग्राम सभा में खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया।

अपहरण कर पांच दिनो तक जंग लमे किया बलात्कार 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी सोनिया उर्फ सुनिल पिता जितरिया पचाया, निवासी सुलेडी फरि0 को डरा धमका कर शादी करने के लिए मजबूर कर भगाकर ले गया व पिटोल के जंगल में 05 दिन तक रखा व जबरन बलात्कार किया, बाद आरोपी फरि0 को दिनांक 07.02.2016 को गुजरात ले जा रहा था। फरि0 के माता-पिता ने पिटोल बस स्टेण्ड पर पकडा। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 86/16, धारा 363,376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादि पिंजु पिता धन्ना खराडी, उम्र 50 निवासी गोला छोटी ने बताया कि लडकी इंदिरा उम्र 17 वर्ष 08 माह दिनांक 01.12.2015 को राजु पिता बाबु बहला-फुसलाकर कर अपहरण कर ले गया था। दिनांक 18.12.2015 को वापस फरि0 के सुपुर्द कर दिया था। दिनांक 21.01.2016 को आरोपी राजु पिता बाबु मेंडा, बाबु पिता नाथिया, पांगलिया पिता बाबु, रमसिया पिता बाबु, झांगु पिता बाबु निवासीगण डुमपाडा के मो0सा0 लेकर आये जबरन अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 82/16, धारा 363,366 (1) 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी जिंजु पिता रूमाल भाबोर एवं अन्य 01 निवासीगण नल्दी बडी के द्वारा फरि0 को बुरी नीयत से हाथ पकडा, चिल्लाने पर गांव के लोगों के आने पर दो लोग भाग गये व आरोपी जिंजु को पकडकर 100 डायल वाहन में थाने पर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0 क्र0 85/16 धारा 341,354-ए, 34  भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु वध का अपराध पंजीबद्व

झाबुआ---फरियादि मगु पिता हिंगा गरवाल, उम्र 55 वर्ष निवासी सेमलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के द्वारा सगाई की हुई औरत को ले जाने की बात पर से जान से मारने की धमकी दी, मारपीट कर गाय के बछडे को लटठ मारा, जिससे बछडा मर गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 30/16, धारा 294,426,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए घर से गायब 

झाबुआ---फरियादि पिंजु पिता धन्ना खराडी, उम्र 50 निवासी गोला छोटी ने बताया कि लडकी उम्र 17 वर्ष 08 माह घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 20/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

परीक्षा देने गई लडकी घर नही लोटी

झाबुआ--फरियादि मोहनसिंह पिता कवरिया डिंडोर, उम्र 50 निवासी वागलिया फलिया, थांदला ने बताया कि लडकी कु0 रीना पिता माहनिया डिंडोर, उम्र 19 वर्ष निवासी वागडिया फलिया थांदला की झाबुआ परीक्षा देने जाने का कहकर गयी थी, जो घर वापस नहीं आयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में गुम इंसान क्र0 07/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिहार : पटना वीमेंस काॅलेज की छात्राओं के सवाल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

$
0
0
  • ए.आई.एस.एफ. ने यथाशीघ्र समाधान नहीं निकलने पर उम्र आंदोलन की चेतावनी दी।

womens-college-hunger-strike
पटना वि॰वि॰:- पटना वीमेंस काॅलेज की छात्राओं के फार्म भरने से वंचित किए जाने के खिलाफ आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने पटना वि॰वि॰ में भूख हड़ताल शुरू किया। स्नातक तृतीय व द्वितीय खंड की 319 छात्राओं के फार्म भरने से रोके जाने के खिलाफ शुरू हुए भूख हड़ताल में कई छात्र-छात्राएँ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। वहीं कई छात्राएँ रिले फास्ट पर है। अनिश्तिचकाली भूख हड़ताल में शामिल ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पीयू अध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्षे मुकेश कुमार, परवेज अशरफी, आलिया, बबिता कुमारी, चित्रा आनंद, विद्यानंद एवं शामिल है। वहीं प्रशंसा, श्वेता, निधि, निशा, नीतू, मिली, रिंकी, पूजा रिले फास्ट पर हैं। भूख हड़ताल पर बैठे छात्र- छात्राओं ने तत्काल मांगों की पूर्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं मौके पर मौजूद संगठन के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहा कि पटना वीमेंस काॅलेज की प्राचार्या ने मनमाने तरीके से टारगेटेड कर उन छात्राओं के फार्म भरने से रोक दिया है जो विगत सितंबर माह मंे काॅलेज की एक छात्रा से छेड़खानी के बाद छात्राएँ सड़क पर उतरी थी। प्राचार्या की हिटलरशाही फैसले मंे कुलपति भी शामिल हैं। 
जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि वि॰वि॰ अधिनियम में जब 15 प्रतिशत अटेंडेंस में छूट कुलपति को है तथा 5 प्रतिशत संस्थान को, तब कुलपति और प्राचार्य/प्राचार्या कैसे शिथिल कर सकते हैं। राजभवन एवं मुख्यमंत्री को मामले में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। अनशनकारी छात्रों के बीच कोई भी वि॰वि॰ अधिकारी आने या सुनने की जरूरत नहीं समझे। प्रतिकुलपति दो मिनट के लिए रुके फिर आगे बढ़ गए। आंदोलन के समर्थन में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाश गौरव, राज्य परिषद सदस्य सुशील उमाराज, चंदन कुमार, जिला सचिव रूपेश सिंह, पीयू सचिव प्रभात कुमार, विजय कुमार, रेखा, पूजा, राधा, विकास यादव मौजू थे।

बागमती बांध परियोजना के खिलाफ अनिश्चितकालिन सामूहिक अनशन

$
0
0
strike-for-baghmati-dam
चास-वास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद व माले नेता जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में सात वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं का अनशन 6फरवरी से बेनीबाद(मुज फ्फरफपुर ) में जारी है।अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी हो रही है और समाज के नागरिकों व राजनीतिक-  सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अनशन के समर्थन में सभा भी चल रही है।

सभा को माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने 6 फरवरी को,पाॅलिट ब्यूरो सदस्य व खेमस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने 7फरवरी को संबोधित किया ।माले विधायक सुदामा प्रसाद भी 9फरवरी को अनशन स्थल पर पहुँचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे ।

बागमती नदी बांध परियोजना पर तत्काल रिव्यू कमिटी गठित करे सरकार: माले

$
0
0
  • आंदोलनकारियों से वार्ता करे सरकार

make-review-comitte-on-baghmati-dam
पटना 8 फरवरी 2016, भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा है कि बागमती नदी बांध परियोजना पर सरकार को तत्काल रिव्यू कमिटी गठित करनी चाहिए. 60 साल यह पुरानी परियोजना आज नदी की संरचना बदल जाने की वजह से पूरी तरह गैरजरूरी व अप्रसांगिक हो गयी है, फिर भी ठेकेदारों के दबाव में सरकार का जल संसाधन विभाग बांध बनाने पर तुला हुआ है. इसकी वजह से सैंकड़ों गांव व लाखों परिवार प्रभावित होंगे. इस बर्बादी के बांध के खिलाफ किसानों व स्थानीय लोगों का जबरदस्त आंदोलन मुजफ्फरपुर के बेनीवाद में चल रहा है. सरकार केा आंदोलनकारियों-नदी के विशेेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों को लेकर तत्काल रिव्यू कमिटी बनानी चाहिए और तब तक बांध के निर्माण पर रोक लगानी चाहिए. माले नेता ने आगे कहा कि जहां तटबंध बन गया है, वहां के निवासियों के लिए पुनर्वास व मुआवजा का तत्काल प्रबंध किया जाना चाहिए. जल संसाधन विभाग ठेकेदारों के दबाव में आंदोलनकारियों से वार्ता तक नहीं कर रही है. हमारी मांग है कि जलसंसाधन विभाग के मंत्री व सचिव आंदोलनकारियों से अविलंब वार्ता करें और समस्या के समाधान के लिए कदम बढ़ावें.

पंचायत चुनाव दलीय आधार पर करवाने और अनाज के बदले पैसा योजना वापस लेने के सवाल पर कल पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों पर होगा धरना-प्रदर्शन माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि अपने आंदोलनों के बल पर गरीबों ने पंचायत चुनाव में शौचालय की शत्र्त से वापस हटने के लिए तो सरकार को विवश कर दिया है, लेकिन दलीय आधार पर चुनाव करवाने का सवाल अब भी बना हुआ है. हमारी पार्टी और खेग्रामस दलीय आधार पर चुनाव करवाने के सवाल पर पूरे बिहार में आंदोलनरत है. दलीय आधार पर चुनाव न करवाकर सत्ताधारी पार्टियां अपनी जिम्मेवारी व जवाबदेही से बच जाती हैं. इन्हें पंचायतों की जवाब देही लेनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ-साथ अनाज के बदले पैसा योजना वापस लेने का सवाल भी कल के धरना-प्रदर्शन की एक अन्य प्रमुख मांग है. पटना में गर्दनीबाग में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

नेपाल भारत सीमा पर नाकेबंदी खत्म, मधेसियों के रुख में आयी नरमी

$
0
0
nepal-india-border-blockade-ended-softening-in-stance-of-madhesis
काठमाण्डू, 08 फरवरी, नेपाल में संविधान में बराबरी के हक को लेकर आंदोलनकारियों ने अपने रुख में नरमी लाते हुए भारत-नेपाल सीमा से आर्थिक नाकेबंदी हटाने और आम हड़ताल को फिलहाल खत्म करने का आज फैसला किया। संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी माेर्चा के नेताआें सर्वश्री उपेन्द्र यादव, महन्त ठाकुर, राजेन्द्र महतो और महेन्द्र राय यादव ने यहां एक संयुक्त बयान में इस अाशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति और जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनता की राय के अनुसार आंदोलन कार्यक्रम में आम हड़ताल और नाकाबंदी को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। बाकी आंदोलन यथावत रहेगा। बयान में कहा गया कि मोर्चा को ताकतवर बनाने के लिये उसमें अन्य राजनीतिक दलों को शामिल करने के प्रयास किये जाएंगे। आंदोलन के भावी कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए लाठी जुलूस और मशाल जुलूस निकालने तथा हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही गयी है। 

मोर्चा के एक प्रमुख नेता एवं पूर्व सांसद जयराम यादव ने बताया कि मोर्चा के चारों नेताओं के बीच यहाँ हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। नेपाल में पिछले आठ माह से संविधान में मधेसी, थारू, अल्पसंख्यक और हिमालय क्षेत्र के आदिवासियों के हितों की अनदेखी के खिलाफ मधेसियों का आंदोलन जारी है। देश में 20 सितंबर को नया संविधान लागू होने के बाद मधेसी मोर्चा ने भारतीय सीमा पर नाकों को अवरुद्ध कर दिया जिससे देश में पेट्रोलियम पदार्थों एवं दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं का संकट खड़ा हो गया था। बाद में अंदरुनी एवं बाहरी दबाव के कारण नेपाल सरकार ने संविधान में समानुपातिक प्रतिनिधित्व और आबादी के हिसाब से परिसीमन की माँगों को लेकर दो संशोधनों को पारित कर दिया। इनके अलावा प्रांतीय सीमांकन और नागरिकता के मुद्दे पर बातचीत जारी है।

मोदी और आनंदी गुजरात भूमि घोटाले पर स्पष्टीकरण दे : कांग्रेस

$
0
0
pm-and-anandi-clarify-on-guj-land-scam
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, कांग्रेस ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल की बेटी अनार पटेल की हिस्सेदारी वाली कंपनी को कौड़ियों के दाम सरकारी जमीन दिए जाने का आरोप दोहराते हुए आज कहा कि पिछले दो-तीन दिन में इस मामले में जो नए खुलासे हुए हैं, उनकी गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा श्रीमती पटेल को चुप्पी तोड़नी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि यह मामला पूरी तरह से अनियमितता, भ्रष्टाचार और परस्पर हितों से जुड़ा हुआ है और इसको लेकर जो खुलासे हुए हैं उससे यह मामला और गंभीर हो गया है तथा श्री मोदी एवं श्रीमती पटेल को इसे लेकर चुप्पी तोड़नी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि श्री मोदी के मुख्यमंत्रित्वकाल में इस भूमि के आवंटन को लेकर नियमों में बदलाव हुआ है इसलिए प्रधानमंत्री को इस मामले में बयान देना चाहिए। उच्चतम न्यायालय द्वारा मामले को स्वत: संज्ञान में लेने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी न्यायालय की निगरानी में जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि किसको और किस वजह से फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया। इसका जवाब देश जानना चाहता है कि वन कानून का उल्लंघन किसको लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है।

कमजोर वैश्विक रुख से लुढ़का बाजार

$
0
0
weak-global-trend-leads-in-sensex
मुंबई 08 फरवरी, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आँकड़ों से पहले दिन भर उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद यूरोपीय बाजारों के 16 महीने के निचले स्तर पर आ जाने से अंतिम डेढ़ घंटे में हुई जबरदस्त बिकवाली के दबाव में आज घरेलू शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले दिन भारी गिरावट देखी गयी। बीएसई का सेंसेक्स 329.55 अंक टूटकर 24287.42 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101.85 अंक लुढ़ककर 7387.25 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का 03 फरवरी के बाद का निचला स्तर है। जीडीपी के आँकड़ों से पहले निवेशकों के सतर्क कारोबार के कारण मामूली बढ़त में खुला बाजार लगभग पूरे दिन कभी हरे तो कभी लाल निशान में रहा। इस दौरान इनमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। लेकिन, वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजार खुलते ही लुढ़क गये। अमेरिका में शुक्रवार को नेस्डेक के अक्टूबर 2014 के बाद के निचले स्तर पर आने से बने दबाव से यूरोपीय बाजार भी 16 महीने के निचले स्तर पर आ गये। एशियाई कारोबार में आधा फीसदी की बढ़त में रहा कच्चा तेल भी अचानक दो फीसदी गिर गया। 

इससे घरेलू बाजार में बड़ी कंपनियों में जबरदस्त बिकवाली शुरू हो गयी और अंतिम डेढ़ घंटे में सेंसेक्स लगभग 500 अंक गिरा। हालाँकि, अंतिम दो मिनट में यह करीब 100 अंक चढ़ा जिससे इसकी गिरावट 329.55 अंक पर सीमित रही। बाजार में बिकवाली चौतरफा रही। दूरसंचार, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और रियलिटी को छोड़कर शेष सभी समूहों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट निर्यात आधारित आईटी (1.95 प्रतिशत) और टेक (1.60 प्रतिशत) समूहों में रही। सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर फिसल गये। टाटा मोटर्स को सबसे ज्यादा 3.94 फीसदी का नुकसान हुआ। आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा, टीसीएस विप्रो और इंफोसिस भी दो प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के। छोटी और मझौली कंपनियों पर दबाव कम रहा। बीएसई का स्मॉल कैप 0.02 फीसदी उतरकर 10567.14 अंक पर और मिडकैप 0.23 प्रतिशत गिरकर 10311.10 अंक पर आ गया।

पठानकोट हमले में मसूद अजहर का हाथ नहीं : पाकिस्तान

$
0
0
pakistan-says-no-evidence-against-masood-azhar-in-pathankot-attack
इस्लामाबाद, 08 फरवरी, पाकिस्तान ने कहा है कि भारत में पंजाब के पठानकोट सैन्य हवाई अड्डे पर पिछले महीने आतंकवादी हमले में गैर कानूनी घोषित जैश-ए- मुहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का हाथ होने का कोई सबूत नहीं है। पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार जांच दल ने कहा है कि अजहर ने हमले की योजना बनायी या इसका आदेश दिया इसका भी कोई सबूत नहीं है।पठानकोट एयरबेस पर हमले की जांच के लिए छह सदस्यीय जांच दल का गठन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया था । भारत का दावा था कि यह हमला जैश-ए-मुहम्मद ने किया और आतंकवादी दक्षिणी पंजाब के जिले बहावलपुर से घुसे । 

भारत ने यह दावा मोबाइल फोन से हुई बातचीत के अाधार पर किया था । हमलावरों और पाकिस्तान स्थित आकांओं से हुई बातचीत का ब्योरा भारतीय गुप्तचर एजेन्सियों ने पाकिस्तान को दिया था । इसके बाद ही पंजाब में जैश-ए-मुहम्मद के विरुद्ध अभियान शुरु किया गया और उसके कार्यालय को सील कर दिया गया । उसके सदस्यों को हिरासत में भी लिया गया । भारत द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पाकिस्तान के जांच दल ने जांच की और अब अगर भारत कोई नया सबूत देता है तो पाकिस्तानी जांच दल के भारत भी जाने की संभावना है ।

मुम्बई हमले की साजिश में आईएसआई भी थी शामिल, पहले भी दो बार हुई कोशिश : हेडली

$
0
0
isi-was-also-involved-in-the-mumbai-attack-has-twice-tried-to-attack-on-city--headley
मुंबई, 08 फरवरी, मुम्बई आतंकवादी हमले के दोषी डेविड कोलमैन हेडली ने आज बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद के निर्देश पर काम करता था और इस हमले की साजिश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी शामिल था तथा इससे पहले भी दो बार हमले काे अंजाम देने की कोशिश की गयी थी। हेडली ने अमेरिका की एक जेल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए यहां मकोका की विशेष अदालत के समक्ष आज पहली बार अपना बयान दर्ज कराया। अदालत में फिलहाल मुख्य साजिशकर्ता सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जिंदाल पर मुकदमा चल रहा है। अबू जिंदाल का नाम मुम्बई हमले में शामिल आतंकवादी अजमल कसाब ने पहली बार लिया था। कसाब ने बताया था कि अबू जिंदाल ही उसका ‘हैंडलर’ था। अपने बयान में हेडली में मुम्बई हमले में शामिल कई पक्षों के नाम का खुलासा किया है। हमले में आईएसआई के शामिल होने की बात कहकर हेडली ने राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा दिया है। उसने अपने बयान में विस्तार से बताया कि किस तरह सुनियोजित तरीके से हमले काे अंजाम दिया गया और उसे इसके लिए कहां और किसने प्रशिक्षण दिया। हेडली ने बताया कि उसने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण जिया था। 

इसी शिविर में उसकी मुलाकात हाफिज सईद से हुयी थी। हाफिज इस शिविर में आतंकवादियों को जेहाद के बारे में बताता था और भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण था । हेडली ने अपने बयान में कई और आतंकवादियाें के नाम लिये हैं , जो इस शिविर में भाषण देने आते थे। हेडली ने साथ यह भी खुलासा किया कि मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले से पहले भी दो बार हमले का प्रयास किया गया था। पहली कोशिश सितंबर 2008 में की गयी थी लेकिन जिस नाव में आतंकवादी बैठे थे ,वह डूब गयी । इसके बाद अक्तूबर 2008 में भी हमले की कोशिश नाकाम हो गयी थी। दोनों बार असफल रही कोशिशों में वही 10 आतंकवादी शामिल थे, जिन्होंने 26 नवंबर 2008 के हमले को अंजाम दिया। हेडली को पाकिस्तान जाते समय अक्तूबर 2009 में अमेरिका के शिकागो में गिरफ्तार किया गया था और मुंबई हमले के मामले में अमेरिका की एक अदालत ने उसे 2013 में दोषी करार देते हुए 35 साल की सजा सुनायी थी । तब से 55 वर्षीय हेडली अमेरिकी जेल में है। हेडली ने 10 दिसंबर 2015 को मुम्बई हमले का सरकारी गवाह बनना स्वीकार किया था और इसी के तहत उसने पहली बार अपना बयान दर्ज कराया है।

जनता दरबार में नीतीश ने 826 लोगों की समस्यायें सुनी

$
0
0
nitish-janta-darbar
पटना 08 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां जनता दरबार में 150 महिलाओं सहित 826 लोगों की समस्यायें सुनी। महागठबंधन सरकार के गठन के बाद दूसरी बार आयोजित जनता दरबार में श्री कुमार छह घंटे से अधिक समय तक रहे और इस दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये 826 लोगों की स्वास्थ्य, शिक्षा, सामान्य प्रशासन, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी,कला संस्कृति एवं युवा विभाग, संस्थागत वित्त निदेशालय तथा श्रम संसाधन विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना। पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों की शिकायत के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के मंत्री, प्रधान सचिव और सचिव को निर्देश दिये। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश,उद्योग तथा विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री जय कुमार सिंह, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला, कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री शिवचन्द्र राम और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

तेजस्वी नहीं आयोजित करेंगे जनता दरबार

$
0
0
tejaswee-not-organise-janta-darbar
पटना 08 फरवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज साफ शब्दों में कह दिया कि वह उप मुख्यमंत्री की हैसियत से अपने पूर्ववर्ती श्री सुशील मोदी की तरह अलग से जनता दरबार आयोजित नहीं करेंगे । श्री नीतीश कुमार के आवास पर आज आयोजित ..जनता के दरबार में मुख्यमंत्री.. कार्यक्रम में पहली बार शामिल हुए उप मुख्यमंत्री श्री यादव से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या वह भी श्री मोदी की तरह अलग से जनता दरबार लगायेंगे, इसपर उन्होंने कहा कि अलग से जनता दरबार लगाने का कोई मतलब नहीं है । उन्होंने कहा कि जनता दरबार में सभी अधिकारी मौजूद रहते है और लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाता है इसलिए अलग से उनका जनता दरबार आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है। श्री यादव ने कहा कि उनके घर के दरवाजा जनता के लिए सप्ताह के सभी सात दिनों खुले रहते हैं और वह तथा उनके पिता राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हर दिन आम लोगों की शिकायतें सुनते रहते हैं और उनके निराकरण की कोशिश करते हैं । 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री के उपस्थित होने के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है जिसमें सरकार का मुखिया सप्ताह में एक दिन लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याओें का समाधान करता है । उस जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित होते हैं जिससे जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में मदद मिलती है। श्री यादव ने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: की ओर से जंगल राज के लगाये जा रहे आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर की कि बिहार में जंगल राज तो नहीं लेकिन देश में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आतंक राज जरूर है । उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नकारात्मक राजनीति कर बिहार की छवि को खराब कर रहे हैं । भाजपा के लोगों को निराधार आरोप लगाने के बजाये जन हित के मुद्दों पर सरकार को सहयोग देना चाहिए । उप मुख्यमंत्री ने कहा श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार में कानून का राज कायम है । इस सरकार में चाहे कोई कितने ऊंचे पद पर हो या जितनी पहुंच रखता हो, कानून तोड़ने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई में देर नहीं होती है । उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर मामलों को निष्पादन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी । 

12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की चमक

$
0
0
wrestelers-shine-in-india-dominance
गुवाहाटी, 08 फरवरी, पहलवानों, तीरंदाजों, भारोत्तोलकों और तैराकों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत मेजबान भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में अपनी चमक और तेज करते हुये इन खेलों के चौथे दिन सोमवार को अपने पदकों की संख्या 48 स्वर्ण सहित 72 पदक पहुंचा दी। भारतीय पहलवानों ने इन खेलों में अपना दबदबा कायम रखते हुये कुश्ती मुकाबलों के अंतिम दिन पांच स्वर्ण पदक जीते और कुश्ती में अपना अभियान कुल 14 स्वर्ण और दो रजत पदकों के साथ समाप्त किया। भारत ने भारोत्तोलन में चार स्वर्ण,तैराकी में तीन स्वर्ण, तीरंदाजी में दो स्वर्ण,बैडमिंटन में दो स्वर्ण, साइक्लिंग में दो स्वर्ण,स्क्वैश में एक स्वर्ण और वुशू में एक स्वर्ण जीता। श्रीलंका 11 स्वर्ण सहित 61 पदकों के साथ दूसरे और पाकिस्तान चार स्वर्ण सहित 29 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। नेपाल ने भी अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत ने कुश्ती मुकाबलों के पहले दिन पांच स्वर्ण, दूसरे दिन चार स्वर्ण और तीसरे दिन पांच स्वर्ण जीते। 

भारतीय पहलवानों ने आरजी बरूआ स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में हुये कुश्ती मुकाबलों के तीसरे दिन दांव पर लगे छह स्वर्ण पदकों में से पांच अपने नाम किये। भारत ने कुश्ती में इन पांच स्वर्ण के अलावा एक रजत भी जीता। भारत ने महिलाओं के सभी आठों वर्गों में स्वर्ण जीते जबकि पुरूषों ने छह स्वर्ण और दो रजत जीते। शिल्पी श्योरण ने दिन का पहला स्वर्ण दिलाया। उन्होंने बंगलादेश की फरजाना शर्मिन को 63 किग्रा वर्ग के फाइनल में हराया। इसके बाद महिला पहलवानों में रजनी ने 69 किग्रा वर्ग में बंगलादेश की शिरिन सुल्ताना को जबकि निक्की ने श्रीलंका की डब्ल्यू वीरासिंह को 75 किग्रा वर्ग में हराकर सोना जीता। पुरूषों में मौसम खत्री को 97 किग्रा और प्रदीप को 74 किग्रा में स्वर्ण मिला जबकि मनदीप को 125 किग्रा वर्ग में रजत से संतोष करना पड़ा। भारोत्तोलन में विकास ठाकुर और कविता देवी ने स्वर्ण पदक जीतकर इन खेलों में भारोत्तोलन में मेजबान देश की स्वर्ण संख्या आठ पहुंचा दी। कविता ने 75 किग्रा वर्ग में स्नैच में 92 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 118 किग्रा सहित कुल 210 किग्रा वजन उठाया। विकास ने 85 किग्रा वर्ग में स्नैच में 140 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा सहित कुल 300 किग्रा वजन उठाया।

मधुबनी खादी ग्रामोद्योग : अब यादें ही धरोहर !

$
0
0
Heritage-memories-now-of-khandi
मधुबनी। गांधीजी के ग्राम स्वावलंबन की प्रतीक मधुबनी खादी ग्रामोद्योग में कभी हजारों बुनकरों ने इसे देश-विदेश में प्रतिष्ठा दिलाई थी। सूत बनाने के लिए तीन हजार से भी ज्‍यादा हाथ चरखों पर चलते थे। आज वहां सन्नाटा पसरा है। बेजार व्यवस्था की वजह से बापू की खादी ने यहां हार मान ली है। करीब पच्चीस एकड़ में सन 1962 में स्थापित खादी भवन खंडर बन चुका है। कभी मधुबनी की खादी देश के कोने-कोने में निर्यात की जाती थी, लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण आज आलम ये है कि यहां खादी का उत्पादन ठप हो गया और दक्षिणी भारत से यहां खादी आयात किया जाता है। यहां से जुड़े सैकड़ों बुनकर बेरोजगार हो चुके हैं, दर्जनों कारीगर दूसरे शहरों में पलायन कर चुके हैं, तो कुछ ने पेशा बदल लिया है। 

दुर्लभ कोकटी कपास के उत्पादन सह शोधन के लिए प्रसिद्ध कपसिया के मसलिन कपड़ा, ढाका के मलमल सदृश्य देशभर में मशहूर हुआ करता था। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 1921-1934 के दौरान यहां आते रहते थे। उनके नेतूत्व में 1934 के भयंकर भूकम्प के दौरान जनसेवा और नशा उन्मूलन कार्यक्रम के साथ ही स्वाधीनता सैनानियों की बैठक हुआ करती थी। राष्ट्रपति बनने के बाद जब वे 1958 में बिहार के मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह, दरभंगा महाराज के साथ आए तो इसे अपना कर्म क्षेत्र कहकर इसको नमन किया था। कुछ वर्ष पुर्व मधुबनी खादी को पुनर्जीवित करने एवं वर्तमान के स्थिति को जानने जब राष्ट्रीय खादी आयोग मुंबई की कुमुद जोशी आईं थीं तो उन्होंने इसको पुर्नजीवित करने के लिए एक करोड़ बीस लाख बतौर कर्ज मुहैया करवाने की घोषणा की, लेकिन वादा के क्रियान्यवन में किसी तरह की कहीं कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है। खादी ग्रामोद्योग के हालात ज्‍यों के त्‍यों ही बने हैं। 

प्रणव, मोदी, सोनिया, राहुल ने जताया कोइराला के निधन पर शाेक

$
0
0
pranab-modi-sonia-rahul-said-koirala-s-death-shaek
नयी दिल्ली, 09 फरवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर अाज शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा कि वह श्री सुशील कोइराला के निधन पर हृदय से शाेकाकुल हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि श्री कोइराला के साथ नेपाली कांग्रेस ने एक बड़ा नेता एवं भारत ने एक अमूल्य मित्र खो दिया जिसने दशकों तक नेपाल की सेवा की। उनकी सादगी हम सबके लिये प्रेरणादायी है। उनका निधन पीड़ादायक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। 

काेइराला परिवार एवं नेपाल के लोगों के प्रति वह शोकसंवेदना व्यक्त करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गांधी ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत नेपाल संबंधों को बेहतर बनाने में श्री कोइराला का योगदान चिरस्मरणीय रहेगा। श्री राहुल गांधी ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला के निधन पर नेपाल के लोगों के प्रति शोकसंवेदना व्यक्त करते हैं। एक प्रतिबद्ध लोकतांत्रिक नेता के रूप में उनका भारत से गहरा जुड़ाव रहा और उनके निधन पर हम सब शोकाकुल हैं।

पाकिस्तान में हिन्दू विवाह कानून का मसौदा मंजूर

$
0
0
hindu-marriage-act-in-pakistan
इस्लामाबाद, 09 फरवरी, पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली की एक समिति ने कल हिन्दू विवाह कानून के मसविदे को मंजूरी दे दी जिसमें विवाह के पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है । असेम्बली की कानून तथा न्याय संबंधी स्थाई समिति की बैठक में हिन्दू विवाह विधेयक 2015 पर विचार के समय नेशनल असेम्बली के पांच हिन्दू सदस्यों को भी बुलाया गया था। विधेयक के मसविदे को मंजूरी देते समय अंतिम क्षण तक बाधा डाली गयी किन्तु समिति में अंतत:दो संशोधनाें को स्वीकार किये जाने के बाद मसविदे को अंतिम रुप दे दिया। इसमें पूरे देश में लड़के और लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है । समिति के अध्यक्ष चौधरी महमूद बशीर वर्क ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि हिन्दू विवाह कानून को मसविदे को स्वीकार करने में अड़ंगेबाजी के कारण काफी विलम्ब हुआ। 

मुसलमान विशेषकर राजनीतिक नेता होने के कारण हमें इस प्रकार का व्यवहार शोभा नही देता। देश में मुसलमानों की आबादी 99 प्रतिशत है फिर हमें केवल एक प्रतिशत से भय किस बात का है । चौधरी वर्क तथा नेशनल असेम्बली के सदस्य डाॅ. रमेश कुमार बेकवानी विधेयक के मसविदे को पास कराना चाहते थे किन्तु अन्य पार्टियों की आपत्तियों के कारण इसमें विलम्ब हुआ। उनकी ओर से आपत्तियां उठायी जाती रहीं। सोमवार को भी हिन्दू लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के शगुफ्ता जुमानी तथा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अली मुहम्मद खां ने गंभीर आपत्ति की। समिति के अध्यक्ष ने इन आपत्तियों को खारिज किया। 

लश्कर और आईएसआई के बीच गहरी सांठगांठ : हेडली

$
0
0
deep-nexus-between-isi-and-let-headley
मुंबई, 09 फरवरी, मुंबई हमले के मास्टर माइंड डेविड हेडली ने आज दूसरे दिन इस बात का खुलासा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए -तैयबा के बीच गहरी सांठगांठ है और भारत में दहशत फैलाने के लिए पाकिस्तान के सभी आतंकवादी संगठन यूनाइटेड जेहाद कांउसिल के अधीन काम करते हैं। हेडली ने मुंबई हमले के सिलसिले में यहां की एक अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिये गये बयान में यह बात कही। हेडली के बयान के बाद मुंबई हमला मामले के विशेष सरकरी वकील उज्ज्वल निकम ने पत्रकारों को बताया कि हेडली 2008 से पहले कई बार मुंबई आ चुका था। एक बार वह अपनी पत्नी के साथ भी मुंबई आया था। उसने यहां पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन, नौसेना हवाई, पुलिस मुख्यालय, होटल ताज, होटल ओबराय और सिद्धि विनायक मंदिर की रेकी की थी। हेडली ने अदालत को बताया कि आईएसआई लश्कर-ए-तैयबा को वित्तीय, सैन्य एवं नैतिक मदद करता है। उसने इस संबंध में आईएसआई के चार अधिकारियों ब्रिज रियाज, कर्नल रियाज , कर्नल शाह, लेफ्टिनेंट हाम्जा और मेजर समर अली की पहचान की।

श्री उज्ज्वल निकम ने कहा कि जब हेडली से पूछा गया कि होटल ताज को विशेष रूप से क्यों निशाना बनाया गया तो उसने बताया कि होटल की दूसरी मंजिल पर वैज्ञानिकों का सम्मलेन होने वाला था इसीलिए इसे विशेष रूप से लक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि हेडली ने कोलाबा में भगत सिंह मार्ग का वीडियो बनाया था। उसने इस सड़क पर स्थित लियोपोल्ड होटल, पुलिस स्टेशन, दुकानें और रेस्त्रांओं का वीडियो बनाया था। हेडली ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के अवकाश प्राप्त मेजर अब्दुल रहमान पाशा से सलाह लिया करता था। सेना से अवकाश के बाद पाशा आतंकवादी संगठन अलकायदा के लिए काम कर रहे थे। उसने यह भी बताया कि उससे भारत के ऐसे रक्षा अधिकारियों की भर्ती के लिए कहा गया था जो पाकिस्तान के लिए खुफिया का काम कर सकें। उसे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी रिपोर्ट जुटाने के लिए भी कहा गया था। उसे अदालत में पाशा की फोटो दिखाई गयी जिसे उसने पहचान लिया। हेडली ने कहा कि पाशा के नेतृत्व में ही उसने वर्ष 2002 से 2004 तक हथियार चलाने का प्रशिक्षण लिया था। हेडली ने यह भी स्वीकार किया कि वह जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद का सर्मथक था और उसने 2007 में पाकिस्तानी लड़की से शादी की थी। 26/11 हमले के मामले में अमेरिकी जेल में बंद हेडली वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मोकाका के जज एस ए सनाप की अदालत में बयान दे रहा था। 

दिल्ली हाईकोर्ट ने आजाद-बेदी को दिया झटका

$
0
0
hc-reject-bedi-azad-plea
नयी दिल्ली, 09 फरवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई से अदालत की निगरानी में कराने संबंधी पूर्व भारतीय क्रिकेटरों कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी की याचिका को खारिज कर दिया। आजाद और बेदी ने डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग करते हुये उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायाधीश मनमोहन ने इस याचिका को खारिज करते हुये कहा कि सीबीआई ने गत वर्ष अक्टूबर में इस मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी थी। अदालत ने कहा“ अदालत का मानना है कि इस मामले में प्रारंभिक जांच पहले ही शुरू हो चुकी है और न्यायालय की निगरानी में जांच कराने के निर्देश सिर्फ इसलिये नहीं दिये जा सकते क्योंकि केंद्रीय मंत्री का नाम इस मामले में जुड़ा हुआ है।” केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से निलंबित सांसद आजाद और बेदी ने डीडीसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाये थे। इस मामले में पूर्व क्रिकेटरों ने डीडीसीए के पूर्व प्रमुख और मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और डीडीसीए के कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुये साथ ही कहा“ अदालत का यह भी मानना है कि विशेष जांच दल(एसआईटी) और अदालत की निगरानी में जांच दुर्लभ से दुर्लभतम मामलों में ही निर्देशित होती है और इस मामले में इसकी अनुमति इसलिये नहीं दी जा सकती क्योंकि याचिका में केंद्रीय मंत्री का नाम है।” 

उच्च न्यायालय ने साथ ही सीबीआई को इस मामले में कानून के दायरे में हर पहलू की जांच करने के भी निर्देश दिये। अदालत में बेदी की तरफ से दलील पेश करते हुये वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा कि क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोपों में एक केंद्रीय मंत्री का नाम शामिल है इसलिये सीबीआई पारदर्शिता और पूरी स्वतंत्रता के साथ मामले की जांच नहीं कर सकती है, और ऐसे में अदालत की निगरानी की आवश्यकता है। सीबीआई की ओर अतिरिक्त सालिसिटर जनरल नीरज किशन कौल ने आजाद और बेदी की याचिका का विरोध करते हुये कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो मामले की जांच कर रही है और निष्कर्ष तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने डीडीसीए से कुछ दस्तावेजों की मांग की है और कुछ गवाह भी चिन्हित किये हैं। कौल ने कहा“सीबीआई स्वतंत्र संस्था है और सिर्फ याचिकाकर्ता चाहते हैं कि अदालत मामले की जांच करे तो ऐसा नहीं हो सकता है। इसकी कोई जरूरत नहीं है। अपने निजी विवादों को सुलझाने के लिये ऐसी याचिकाएं इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं।” इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुये अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने भी याचिका का विरोध किया। पूर्व क्रिकेटरों आजाद, बेदी, मनिंदर सिंह, क्रिकेट कोच गुरचरण सिंह और दो अन्य ने यह याचिका दायर की थी और केंद्र सरकार से डीडीसीए को मिलने वाली सब्सिडी को बंद करने के निर्देश देने की भी मांग की थी। 

मल्टी ब्रांड रिटेल में मिले एफडीआई की अनुमति : हरसिमरत

$
0
0
harsimrat-ned-permission-for-fdi-im-multi-brand-retail
नयी दिल्ली, 09 फरवरी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने खाद्य पदार्थों के उत्पादन में क्रांतिकारी बदलाव लाने तथा किसानों को आधुनिक तकनीक का फायदा पहुंचाने के लिये मल्टी ब्रांड रिटेल कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने की आवश्यक्ता पर बल दिया है। श्रीमती बादल ने आज यहां एसोचेम की ओर से आयोजित आठवें वैश्विक खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि खाद्यान्न उत्पादन और प्रसंस्करण के क्षेत्र में विश्व स्तर पर उपलब्ध नवीनतम तकनीक को देश में लाने के लिये जिन फसलों की यहां खेती की जाती है उनमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी जानी चाहिये । इस सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहल करने का अाग्रह भी किया है । उन्होंने कहा कि दुनियां की तमाम बड़ी कम्पनियों को अपनी प्रौद्योगिकी यहां लाने के लिये आमंत्रित किया जाना चाहिये जिससे किसानों को उसका व्यापक लाभ मिल सके। इससे किसानों को उनके उत्पाद का न केवल भरपूर लाभ मिलेगा बल्कि अच्छे बीज और कृषि से जुड़े अन्य संसाधान यहां आयेंगे। इसके लिये नीति और माहौल बनाने की जरूरत है ताकि विदेशी निवेश को आकर्षित किया जा सके। 

श्रीमती बादल ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र को बढावा देकर न केवल किसानों की आय बढायी जा सकती है बल्कि फलों और सब्जियों के नुकसान को रोका जा सकता है और पोषक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा कर कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां बिना पढे लिखे लोगों कों मामूली प्रशिक्षण से अच्छे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकते हैं । उन्होंने कहा कि हर वर्ष देश में 16 प्रतिशत फल , सब्जी और शीघ्र नष्ट होने वाले उत्पाद बर्वाद हो जाते हैं जिसका मूल्य लगभग 92000 करोड रूपये है । यह अजीब बिडम्बना है कि एक ओर व्यापक पैमाने पर खाद्यान्नों का नुकसान होता है वहीं दूसरी ओर भूख के कारण लोगों की मौत होती है और बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं । इस व्यवस्था को बदलने के लिये नई नीति बनाने की जरूरत है जिससे नुकसान को पूरी तरह से रोका जा सके । खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा कि देश की बढती आबादी को ध्यान में रखते हुये भविष्य की जरूरतों के अनुरूप नीति बनाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि फलों और सब्जियों के कुल उत्पादन का मात्र दो से तीन प्रतिशत का प्रसंस्करण किया जाता है जिसे कई गुना बढाने की जरूरत है । 

संविधान को दोषमुक्त रखने में सहयोग की प्रणव की अपील

$
0
0
pranab-apeeal-save-constitution
नयी दिल्ली, 09 फरवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संविधान को एक चिरस्थाई दस्तावेज बताते हुए संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों से इस ‘दस्तावेज’ को दोषमुक्त रखने में सक्रिय योगदान करने कि अपील की। श्री मुखर्जी ने राज्यपालों और उपराज्यपालों के 47वें सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा कि आजादी के बाद से राष्ट्र कदम-दर-कदम विकसित हुआ है। यह संविधान के सिद्धांतों के पूर्णरूपेण अमल किये जाने से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा,“ संविधान एक चिरस्‍थाई दस्‍तावेज है, जो हमारी अपेक्षाओं को प्रतिबिम्बित करता है और उन्हें प्राप्‍त करने के लिए तरीका उपलब्ध कराता है। हम सभी संवैधानिक पदों पर बैठे व्‍यक्तियों का कर्तव्‍य है कि हम इन अक्षय मूल शब्‍दों को दोषमुक्‍त रखें।” राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया, स्‍टार्टअप इंडिया, स्‍मार्ट सिटी मिशन और स्‍वच्‍छ भारत मिशन कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्‍वयन के लिए राज्‍य सरकारों के सहयाेग की अावश्यकता जताते हुए कहा कि संवैधानिक प्रमुख होने के कारण राज्‍यपाल इस क्षेत्र में सक्रिय सहयोग के लिए प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। उन्हाेंने कहा कि देश के लिए 2015 एक कठिन वर्ष था, क्योंकि विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था के धीमा होने, जलवायु परिवर्तन, बाहरी और आंतरिक सुरक्षा जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अंतरराष्‍ट्रीय सीमा वाले राज्‍य आतंकी हमलों से प्रभावित रहे। राष्ट्रपति ने कहा, “चुनौतीपूर्ण आंतरिक सुरक्षा के वातावरण ने हम सबको अपनी रक्षा क्षमताओं को उन्‍नत करने के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ ही हमें सभी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों को शांतिपूर्ण बातचीत और विचार-विमर्श से सुलझाने के प्रति अपने प्रयासों को जारी रखना होगा।” 

श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत लगातार दो बार कम वर्षा होने के कारण सूखे के बुरे प्रभावों का सामना कर रहा है। कम वर्षा होने से कृषि उत्‍पादन पर असर पड़ने की आशंका है। उन्होंने इस समस्या का युद्ध स्‍तर पर समाधान किये जाने आवश्यकता जताई। उन्होंने किसानों को मदद देने के प्रयासों को उच्च प्राथमिकता दिये जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि हाल ही में शुरू प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों को प्रौद्योगिकी की मदद से प्रभावी रूप से सहायता प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने कहा, “मौसम के प्रभाव से बचने के लिए हमें अपने कृषि अनुसंधान संस्‍थानों को सूखे की मार से बचने वाले खाद्यान्न और अन्‍य खाद्य सामग्री विकसित करने का कार्य करने के लिए प्रेरित करना होगा।” श्री मुखर्जी ने शिक्षा के स्तर में सुधार में योगदान के लिए राज्यपालों से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि इस समय राज्‍यों में 320 सरकारी विश्‍वविद्यालय और 140 निजी विश्‍वविद्यालय कार्यरत हैं। राज्‍यपाल इन संस्‍थानों में शिक्षा के गुणवत्‍ता में सुधार करने के लिए प्रेरक भूमिका निभा सकते हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश के नागरिकों को स्‍वस्थ, खुशहाल और उपयोगी जीवन बिताने का अधिकार है, लेकिन शहरों में तेजी से बढ़ते प्रदूषण ने इन अधिकारों में कुठाराघात किया है। पर्यावरण को हो रहे खतरों को कम करने के लिए समग्र बदलाव करने की आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने में राज्यपाल अपनी उत्प्रेरक भूमिका निभा सकते हैं। 

श्री मुखर्जी ने कहा कि वर्ष 2015 के इतिहास में सबसे गर्म वर्ष के रूप में दर्ज होने के कारण जलवायु परिवर्तन नीतिगत फैसलों में प्रमुख भूमिका में आ गया है। इसके बुरे परिणाम हाल ही में प्रकृति के असामान्‍य व्‍यवहार में देखे गए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि गत वर्ष चेन्‍नई में आई अभूतपूर्व बाढ़ के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी और इसके कारण हमें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। उन्होंने कहा, “हमें अपने आपदा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक वैज्ञानिक और तैयार स्थिति में रखना होगा ताकि आपदा की स्थिति में कम से कम नुकसान हो।” सम्‍मेलन के शुरूआती सत्र में उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, विदेश मंत्री, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष ने भाग लिया। सम्‍मेलन को केंद्रीय वित्‍त, शहरी विकास, रक्षा, मानव संसाधन विकास, श्रम और रोजगार (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍य मंत्री, कौशल विकास और उद्यमिता राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) भी संबोधित करेंगे। 

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन मुफ्त दिये जाने की मांग

$
0
0
women-wants-napkin-free-uttar-pradesh
लखनऊ 09 फरवरी , उत्तर प्रदेश में सभी महिलाओं को “ सेनेटरी नैपकिन ” मुफ्त दिये जाने की अनूठी मांग को लेकर आज यहां लडकियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि खासतौर से सभी ग्रामीण महिलाओं को “ सेनेटरी नैपकिन ” मुफ्त दिया जाए। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में नैय्या चेरिटेबुल ट्रस्ट के बैनर तले पांच सौ से अधिक महिलाओं, लडकियों ने प्रदर्शन कर यह अनूठी मांग रखी। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा। 

राज्य सरकार किशोरी सुरक्षा योजना के तहत कक्षा छह से 12 तक की बच्चियों को “ सेनेटरी नैपकिन ” दे रही है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जिस तरह छह से 12 तक की बच्चियों को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन दी जाती है उसी तरह सभी महिलाओं को यह मुफ्त उपलब्ध कराया जाए। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images